अनूपपुर में नए साल को लेकर वाहन चेकिंग:ड्रिंक एंड ड्राइव और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की गई
अनूपपुर जिले में नए साल के जश्न के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव है। बुधवार शाम 6 बजे से ही सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, हुड़दंग मचाने वालों और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। ट्रैफिक प्रभारी विनोद दुबे ने बताया कि एसपी मोती उर रहमान के आदेश पर यह खास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे। चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर नए साल के आगमन से दो दिन पहले ही शहर के मुख्य रास्तों, चौराहों और जिले में एंट्री वाले पॉइंट पर कड़ाई बढ़ा दी गई है। सुरक्षित नया साल सुनिश्चित करने के लिए सामतपुर, अंडरब्रिज तिराहा और अमरकंटक तिराहा जैसे इलाकों में खास चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि हुड़दंगबाजी या ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई इस अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक तीन ऐसे ड्राइवरों को पकड़ा है जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। 'ब्रेथ एनालाइजर' मशीन से जांच करने पर जब नशा पक्का हो गया, तो पुलिस ने उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनकी गाड़ियां जब्त कर लीं। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई उन लोगों के लिए एक संदेश है जो नियमों को हल्के में लेते हैं। सुरक्षित जश्न मनाने की अपील पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान को भी जोखिम में न डालें। पुलिस का कहना है कि लोग शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर नए साल को खुशी और अनुशासन के साथ मनाएं। आने वाले दिनों में यह निगरानी और भी ज्यादा सख्त कर दी जाएगी।
प्रतिष्ठा द्वादशी देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आजादी का दिवस है। सभी रामलला के चरणों में नतमस्तक हैं, इससे अधिक आजादी क्या चाहिए| यह ऐसे नहीं मिला। इसके लिए विवादित भवन को गिरा कर टाट में रहना पड़ा। अब अगर सोए तो पुनः समस्त मंदिर चले जाएंगे। इसके लिए जागृत होना होगा| इसको स्थिर करने के लिए, गतिमान करने के लिए वर्तमान परंपरा और पीढ़ी के लोगों को जागृत होना होगा। यह बात जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कही। वे रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में बधवार को प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालक राम की कथा आगे विस्तार दिया। कहा कि ज्ञान की पराकाष्ठा लिए काग भुशुन्डिऔर देवाधिदेव महादेव अयोध्या की गलियों में महीनों घूमते रहे। अधर्म बढ़ता है तब भगवान मानव रूप में देह धारण करते उन्होंने कहा कहा वे बालक राम के दर्शन चाहते थे। संत प्रवर ने बंदउं बाल रूप सोइ रामू... चौपाई के माध्यम से बालक राम की वंदना की और बताया, कि निर्गुण औऱ सगुण में उतना ही भेद है जितना बर्फ औऱ पानी में है। जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने आगे कहा कि सगुण बालक राम के पास हाथ, पैर सब है। जब अधर्म बढ़ता है तब भगवान मानव रूप में देह धारण करते हैं औऱ सज्जनों की पीड़ा का हरण करते है। जग में नारायण कहाँ नहीं है यह पूछो। केवल भजन करते रहें औऱ साधु की संगति नहीं हुई तो अहंकार हो जाता है। भजन में साधु कृपा औऱ भगवत कृपा दो बातों का ध्यान रखना होता है जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे, तो मिल जाएगा वो सजन धीरे-धीरे गीत पर श्रोता झूम उठे। भजन में साधु कृपा औऱ भगवत कृपा दो बातों का ध्यान रखना होता है। असुर प्रवृत्ति का लक्षण बताते हुए कहा जो माता पिता व देवता को नहीं मानता, साधुओं सज्जनों से अपनी सेवा कराते है, ऐसे लोग मनुष्य देह में भी असुर हैं। जिसने अपने मन का मंथन कर भक्ति रूपी नवनीत में परिवर्तित कर लिया वह पुनः सांसारिक बंधनों में नहीं बंध सकता। रामजन्म तक की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अयोध्या में राम जन्म के पूर्व ही अधिकांश देवी देवताओं के विभिन्न स्वरूपों में आने की कथा की व्याख्या की और रामजन्म तक की कथा सुनाई। साथ ही श्री राम जन्मोत्सव भी मनाया गया, कापियां, चाकलेट, खिलौने आदि लुटाए और बांटे गए।जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य के व्यास गद्दी पर आसीन होने पर ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, धनंजय पाठक, टिन्नू, डॉ चंद्रगोपाल पाण्डेय, आदि ने पूजन किया।
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और भांजा गिरफ्तार:अवैध संबंध के चलते हत्या कर शव को सुनसान जगह फेंका
महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में श्याम सुंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि तीन बच्चों की मां ने अपने भांजे के साथ मिलकर अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की थी। मृतक का शव करीब 20 दिन पहले एक सुनसान इलाके में क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। मृतक की पहचान श्याम सुंदर सैनी के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, श्याम सुंदर की पत्नी गोमती और उसके भांजे सुजीत के बीच पिछले 8 महीने से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था। 10 दिसंबर की रात दोनों ने मिलकर श्याम सुंदर का रस्सी से गला घोंट दिया। पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया। जहां 11 दिसंबर को उसका शव बरामद हुआ था। मामले में बेटे कृष्णकांत ने अपनी मां और भांजे पर शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। उसने बताया था कि घर में चल रहे विवाद और झगड़ों के चलते उसके पिता की हत्या की साजिश रची गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू की। जिसमें सारा सच सामने आ गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी, पत्थर और ईंट भी बरामद कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि जांच में पत्नी और भांजे की संलिप्तता पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले में आगे की विवेचना जारी है
जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा संत एवं शिवयोग के आचार्य डॉ. ईशान शिवानंद दिल्ली के बाद अब जयपुर में हजारों साधकों को ललिता-रूद्र त्रिशती लेवल-3 की दीक्षा देंगे। आगामी 4 जनवरी को मानसरोवर स्थित, दीप स्मृति ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा। साधना शिविर में राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए 2000 से अधिक साधक भाग लेंगे। पिछले वर्ष आयोजित किए गए ललिता-रूद्र त्रिशती लेवल-2 शिविर में दीक्षा ले चुके साधकों के साथ-साथ सैकड़ों नए साधक भी शिविर में दीक्षा लेंगे। पूर्व में दीक्षा ले चुके साधकों ने बताई, कि ललिता रुद्र त्रिशती लेवल- 3 की पावन और शक्तिशाली ऊर्जा साधकों के जीवन में दिव्य परिवर्तन लाएगी,। तनाव, डिजिटल ओवरलोड और भावनात्मक थकान से जूझते लोगों के लिए यह साधना आंतरिक शक्ति के विकास, मानसिक-सामाजिक संतुलन स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी। शिविर आयोजक जय गुप्ता ने बताया कि माँ ललिता त्रिपुर सुंदरी और भगवान रुद्र की यह गहन साधना साधक के भीतर सुप्त आध्यात्मिक शक्तियों को जागृत करती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में स्पष्टता, स्थिरता आने के साथ-साथ आंतरिक शांति का अनुभव होता है। यह दीक्षा केवल साधना नहीं, बल्कि आत्म-उत्कर्ष और जीवन रूपांतरण की एक सशक्त, यात्रा है। यह अवसर विशेष रूप से उन साधकों के लिए है, जो केवल ज्ञान नहीं बल्कि अनुभूति के माध्यम से आध्यात्मिक उन्नयन की ओ
बुलन्दशहर में नववर्ष 2026 के आगमन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जनपद में पैदल गश्त की। गुरुवार को एसएसपी सिंह ने थाना कोतवाली नगर और कोतवाली देहात क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों, होटलों, ढाबों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ गश्त की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी पुलिस बल को दिए गए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। इस अभियान और पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल और क्षेत्राधिकारी यातायात पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बुलन्दशहर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने या डायल-112 पर दें। पुलिस ने नववर्ष का स्वागत शांति, सौहार्द और अनुशासन के साथ करने का आग्रह किया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दौरे पर पेंड्रा पहुंचे। दुर्गा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वे कांग्रेस की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजमती भानु के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गजमती भानु ने अपने संबोधन में कहा कि वे कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगी। उन्होंने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में भूपेश बघेल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ही बघेल ने इस क्षेत्र को जिला बनाने का वादा किया था। सत्ता में आते ही उन्होंने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर अपना वादा पूरा किया। भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है। बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार की तुलना कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार इस तुलना में काफी पीछे नजर आ रही है। उन्होंने किसानों की समस्याओं का भी जिक्र किया। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार धान खरीदी नहीं करना चाहती। उनके अनुसार, केवल भाजपा नेताओं का धान खरीदा जा रहा है, जबकि वास्तविक किसान परेशान हैं। पूर्व सीएम ने कथावाचकों और बाबाओं पर टिप्पणी की उन्होंने मंच से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सहित कुछ कथावाचकों और बाबाओं पर भी टिप्पणी की। मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार के दबाव में की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए।
मथुरा में तीन शातिर चोर गिरफ्तार:ट्रैक्टर ट्राॅली, सीमेंट और लोहे का गेट के साथ नकदी भी बरामद
मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। बरामद किए गए सामान में एक ट्रैक्टर ट्राली, एक लोहे का गेट, 18 कट्टे सीमेंट, एक गेहूं का कटर और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान कान्हा उर्फ कृष्णा पुत्र सत्तो सिंह, अजय पुत्र धर्मपाल और नीरज पुत्र तेजवीर सिंह के रूप में हुई है। ये सभी हाथरस जिले के मुरसान थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला अनि और करील के निवासी हैं। इन्हें आगरा-बरेली हाईवे पर हयातपुर कट के पास से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना जमुनापार में पहले से ही मु0अ0सं0 426/25 धारा 305, 303(2) बीएनएस और मु0अ0सं0 477/25 धारा 305 बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर इन मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अभियुक्त कान्हा उर्फ कृष्णा और अजय के विरुद्ध जमुनापार थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त नीरज का आपराधिक इतिहास अधिक लंबा है। उसके खिलाफ जमुनापार, राया और मुरसान थानों में चोरी, आवश्यक वस्तु अधिनियम और मारपीट से संबंधित कुल पांच मुकदमे पंजीकृत हैं।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी सेवानिवृत्त:राज्य शासन ने नहीं की स्थायी पदस्थापना, एएसपी को मिला प्रभार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस अधीक्षक एसआर भगत आज सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य शासन ने अब तक किसी नए अधिकारी की स्थायी पदस्थापना नहीं की है। अस्थायी व्यवस्था के तहत एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को जिले के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राजेंद्र जायसवाल ने आज ही एडिशनल एसपी पद का कार्यभार ग्रहण किया है। इसके तुरंत बाद उन्हें जिले के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया। इसी क्रम में, श्याम सिदार को गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीनों डिवीजन के एसडीओपी का प्रभार दिया गया है। वहीं, एएसपी ओम चंदेल और एसडीओपी दीपक मिश्रा को उनके पदों से रिलीव कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सब-इंस्पेक्टर हेमंत पाटले भी आज सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस विभाग में इन सेवानिवृत्तियों और तबादलों के कारण जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नए एसपी की स्थायी पदस्थापना कब तक होगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पेंड्रा में पुलिस अधिकारियों को भावपूर्ण विदाई इन अधिकारियों के सम्मान में पेंड्रा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिले के मुख्य मार्ग पर पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और अन्य अधिकारियों को आदिवासी लोकनृत्य की पारंपरिक धुनों के बीच नगर भ्रमण कराया गया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर पुष्प वर्षा की और पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। शहरवासियों ने अधिकारियों के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट किया। यह आयोजन विशेष रूप से एसपी भगत और सब-इंस्पेक्टर हेमंत पाटले की सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया गया। इसके अलावा, अतिरिक्त एसपी ओम चंदेल और डीएसपी दीपक मिश्रा का अन्य जिलों में स्थानांतरण हुआ।
संभल में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पहले एक टेंपो से टकराई और फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था और उसकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी। यह हादसा बुधवार शाम करीब 7 बजे संभल जनपद के थाना कैलादेवी क्षेत्र में आदमपुर रोड स्थित गांव मूसापुर के पास हुआ। मृतक की पहचान अमरोहा जनपद के आदमपुर निवासी अरुण कुमार (20) पुत्र गंगाशरण के रूप में हुई है। घायल दोस्त का नाम ओसपाल (25) पुत्र सतवीर है, जो कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव अमावती का रहने वाला है। अरुण राजमिस्त्री का काम करता था और अपने पिता के साथ काम में हाथ बंटाता था। वह अपनी ननिहाल में रहकर मामा के मकान का निर्माण करा रहा था। हादसे के वक्त वह अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गई। डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया, जबकि ओसपाल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। मृतक अरुण तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी दो महीने पहले ही थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव चाहुपुर डुप्टा निवासी मिथिलेश से हुई थी। उसकी मां का नाम सुमन है और बहनों के नाम स्वामी (16), रचना (18) और वैष्णवी (8) हैं। अरुण के पिता गंगाशरण ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ राजमिस्त्री का काम करता था। उन्हें हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मामा अशोक ने भी पुष्टि की कि अरुण उनका भांजा था और उसकी शादी हाल ही में हुई थी। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है और दूसरा घायल है। शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
5100 दीपकों से जगमगाया सीएचसी:श्रीराम मूर्ति स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ और हवन
देवरिया में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना दिवस पर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लार परिसर में भव्य आयोजन हुआ, जहां 5100 दीपकों से पूरा अस्पताल जगमगा उठा। सीएचसी लार परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। यहां भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी स्थापित की गई। प्रतिमा के समीप विधिवत पूजन-अर्चन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। चिकित्साधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ द्विवेदी और उनकी पत्नी मीरा द्विवेदी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा में भाग लिया। पंडित अखिलानंद तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई। इसके बाद अधीक्षक डॉ. बी.वी. सिंह के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ किया। इसमें रामविनय राय, उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ. विपिन, राघवेंद्र सिंह, छोटू सिंह, सुशील कुमार सिंह सहित कई अन्य कर्मचारियों ने सहभागिता की। सुंदरकांड पाठ के बाद हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने आहुतियां दीं। शाम ढलते ही अस्पताल परिसर में 5100 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। दीपों की रोशनी से पूरा सीएचसी लार परिसर आलोकित हो उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक काली प्रसाद, दिलीप मल्ल, अरुण कुमार सिंह, दिनेश कसेरा, विद्याधर पांडेय, विष्णुकांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. बी.वी. सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम मूर्ति स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी यह परंपरा जारी रहेगी, क्योंकि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और अस्पताल का वातावरण शुद्ध व शांत रहता है।
जालौन के कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा जालौन स्थित कान्हा होटल के सामने हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क पर पलट गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से जालौन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां गति नियंत्रण और सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
दमोह के न्यू दमोह में 28 दिसंबर को कचरे के ढेर में मिले शव के मामले में पुलिस ने बुधवार रात खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, यह प्रेम प्रसंग का मामला था जिसमें मृतक ने प्रेमिका के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या के बाद 27 दिसंबर को प्रेमिका ने अपने दो बच्चों के साथ मिलकर घर से तीन किलोमीटर दूर शव रात के अंधेरे में कचरे के ढेर में फेंक दिया था। अगले दिन रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। दोनों आठ साल से प्रेम प्रसंग में थे सीएसपी एचआर पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान बटियागढ़ निवासी सूरज बंसल के रूप में हुई है। उसकी प्रेमिका कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी महिला थी, जो दिल्ली में काम करती थी। दोनों के बीच पिछले 8 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के बच्चों से हुआ था विवाद मृतक सूरज बंसल का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था। वह कोई काम नहीं करता था और शराब पीता था, जिस कारण महिला के बड़े बेटे और एक नाबालिग बेटे को आपत्ति थी। शनिवार को उनके बीच विवाद भी हुआ था। पुलिस के मुताबिक, जब घर के सभी सदस्य काम पर गए थे, तभी सूरज बंसल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बैंक के बाहर भाइयों से 2.90 लाख की टप्पेबाजी:संदिग्ध महिलाएं सीसीटीवी में कैद, पुलिस कर रही तलाश
सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े टप्पेबाजी की बड़ी वारदात सामने आई है। इंडियन बैंक के सामने जमीन बिक्री के बाद बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे दो सगे भाइयों से शातिर महिलाओं ने 2 लाख 90 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित साहिल चांद निवासी महमूदाबाद ने बताया कि वह अपने सगे भाई निजामुद्दीन निवासी खुदागंज के साथ बुधवार दोपहर करीब 12:50 बजे इंडियन बैंक पहुंचे थे। दोनों भाइयों ने अपनी जमीन नफीसुन और मुन्नी बानो को बेची थी, जिसके एवज में उन्हें भुगतान मिलना था। बताया जाता है कि बैंक में साहिल चांद ने अपने खाते से 1 लाख 49 हजार रुपये जबकि निजामुद्दीन ने 1 लाख 40 हजार रुपये की निकासी की। कुल 2 लाख 90 हजार रुपये निकालने के बाद दोनों भाइयों ने रकम एक बैग में रख ली और बैंक से बाहर निकल आए। आरोप है कि बैंक के बाहर पहले से मौजूद तीन अज्ञात महिलाएं उनसे बातचीत करने लगीं। महिलाओं ने बातों में उलझाकर दोनों भाइयों का ध्यान भटका दिया। इसी दौरान चालाकी से बैग की चेन खोलकर उसमें रखी पूरी रकम निकाल ली। कुछ देर बाद जब भाइयों ने बैग चेक किया तो उनके होश उड़ गए। तब तक तीनों महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं। घटना के बाद पीड़ित दोनों भाई सीधे महमूदाबाद कोतवाली पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा इंडियन बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपित महिलाओं की पहचान की जा सके। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के परिजन नर्मदा परिक्रमा के दौरान बुधवार को हरदा जिले के हंडिया पहुंचे। इस धार्मिक यात्रा में उनके दोनों बेटे सपत्निक और बेटी-दामाद शामिल हैं। उन्होंने प्राचीन रिद्धनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन किया। शाम को रिद्धनाथ घाट पर नर्मदा जी की आरती की गई, जिसमें प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई। यह धार्मिक यात्रा 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर से शुरू हुई थी। परिक्रमा में मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु और उनकी नवविवाहित पत्नी डॉ. इशिता के साथ बड़े बेटे वैभव यादव, उनकी पत्नी शालिनी यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव और दामाद डॉ. आयुष यादव शामिल हैं। डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता का विवाह पिछले महीने 30 नवंबर को उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ था। शादी के 21 दिन बाद ही यह जोड़ा नर्मदा यात्रा पर निकला है। हरदा में है सीएम के बड़े बेटे का ससुरालहंडिया में दर्शन के बाद यह दल हरदा पहुंचा। चूंकि मुख्यमंत्री के बड़े बेटे हरदा जिले के ग्राम रोलगांव के दामाद हैं, इसलिए यादव परिवार ने अपनी बेटी-दामाद और उनके भाई-बहनों का अभिनंदन कर उनकी यात्रा के मंगलमय होने की कामना की। हरदा के सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के परिजनों का स्वागत किया। यह नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर से प्रारंभ होकर महेश्वर, गरुड़ेश्वर, भरूच, नर्मदा सागर संगम (खंभात की खाड़ी) और अमरकंटक होते हुए पुनः ओंकारेश्वर पहुंचेगी। इस दौरान वे कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन के साथ सेवा कार्य भी कर रहे हैं, जिसमें नर्मदा घाट पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण और दान-दक्षिणा शामिल है।
लुधियाना के फील्डगंज इलाके के प्राइवेट अस्पताल में 40 दिन की बच्ची साइबा की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत टीका लगाया जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कुछ दिन से खांसी जुकाम से परेशान थी और अस्पताल से उसकी दवाई चल रही थी। बच्ची के परिजनों ने थाना डिवीजन नंबर दो में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है। बच्ची की मां सोनिया का कहना है कि वो दोपहर में बच्ची को लेकर अस्पताल में आई तो डॉक्टर ने उसके टेस्ट करने को कहा। डॉक्टर ने उसके पैर में से खून निकालने के लिए टीका लगाया तो उसकी मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक बच्ची को अंदर रखा और उसके बाद कह दिया कि इसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ। बच्ची की मां ने कहा कि जब वो बच्ची को लेकर दूसरे अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत करीब एक घंटा पहले हो गई। उसने बताया कि जब वो दोबारा डॉक्टर के पास आए तो डॉक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। काफी समय तक डॉक्टर से बहस होती रही लेकिन वो अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने थाना डिवीजन नंबर दो में शिकायत दी। बच्ची को था इन्फेक्शन परिजनों का कहना है कि बच्ची कुछ दिन से बीमार थी और उसका इलाज इसी अस्पताल से चल रहा था। आज घर में उसकी आवाज नहीं आई तो उसे लेकर वो अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि उसे इन्फेक्शन है इसलिए टेस्ट करने पड़ेंगे। देर रात अस्पताल पहुंचे परिजन शिकायत मिलने के बाद पुलिस और परिजन अस्पताल में पहुंचे। परिजन देर रात तक अस्पताल के बाहर बैठे रहे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उनकी मरी हुई बच्ची को रेफर किया ताकि वो इससे पल्ला झाड़ सकें। उधर, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तो सिर्फ टेस्ट के लिए खून निकाला था और उसके बाद बच्ची को रेफर कर दिया था। जब बच्ची यहां से गई तब उसकी हालत गंभीर थी। लड़की पर यहां कोई टीका ही नहीं लगाया गया दोनों पक्षों को सुबह बुलाया है थाना डिवीजन नंबर दो के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत ले ली है और डॉक्टर से भी प्राथमिक पूछताछ की है। अब दोनों पक्षों को सुबह बुलाया है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता संदीप यादव उर्फ सावन उर्फ मोछा के खिलाफ अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय में गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संदीप यादव को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि क्यों न उन्हें जिला बदर कर दिया जाए। अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय में चला मामलाइस कार्रवाई के लिए आधार सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज की संस्तुति पर थाना प्रभारी जार्जटाउन की 29 दिसंबर की आख्या को बनाया गया है। आख्या में संदीप यादव को आपराधिक प्रवृत्ति का दुस्साहसिक व्यक्ति बताते हुए उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। लंबा आपराधिक इतिहास और दबदबा होने का दावापुलिस रिपोर्ट के अनुसार, संदीप यादव प्रयागराज के मालवीय रोड, मालवीय नगर (थाना जार्जटाउन) का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 38 वर्ष बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका लंबा आपराधिक इतिहास है और वह क्षेत्र में अपराध कर अपना वर्चस्व बनाए रखता है। पुलिस का दावा है कि उसके भय के चलते लोग न तो थाने में मुकदमा दर्ज कराने का साहस करते हैं और न ही उसके खिलाफ गवाही देने को तैयार होते हैं। धरना, चक्काजाम और पुतला दहन के आरोपआख्या में आरोप लगाया गया है कि संदीप यादव बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम और पुतला दहन करता रहा है। इसके जरिए वह आम लोगों को गुमराह कर भीड़ एकत्र करता है और उन्हें आक्रोशित व उत्तेजित कर सार्वजनिक व्यवस्था, कानून-व्यवस्था और यातायात को बाधित करता है। माघ मेला 2026 को लेकर प्रशासन की चिंतापुलिस ने आशंका जताई है कि आगामी माघ मेला 2026 के दौरान संदीप यादव आम लोगों को उकसाकर मेले के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब कर सकता है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन ने उसके खिलाफ समय रहते गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू की है। राजनीतिक पृष्ठभूमि और सपा से जुड़ावसंदीप यादव प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। वह समाजवादी युवजन सभा का पदाधिकारी बताया जाता है और उसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए गंभीर आरोपउधर गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू होने के बाद संदीप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर पूरी कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है। संदीप ने लिखा है... “योगी सरकार और जिला प्रशासन को श्रद्धेय नेता जी का शिविर इस कदर आंखों में चुभ रहा है कि नेता जी का शिविर मेला क्षेत्र में न लगने पाए, इसके लिए पूरी जल्दबाजी में मेरे ऊपर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर लगाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। अभी-अभी प्रशासन के लोग मेरे घर पर नोटिस चिपका कर गए हैं।” अब जवाब पर टिकी निगाहेंअपर पुलिस आयुक्त न्यायालय की ओर से जारी नोटिस के बाद अब संदीप यादव को अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा। यदि उसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उसके खिलाफ जिला बदर समेत अन्य कठोर कार्रवाई की जा सकती है। पूरे मामले ने प्रयागराज के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।
देवास में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य जिले के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना है। प्रभारी मंत्री देवड़ा ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि आम लोगों की छोटी-बड़ी हर समस्या को गंभीरता से सुना जाए और उसका समय पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निपटारा ऐसा हो कि नागरिक संतुष्ट होकर लौटें। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी काम गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाय के तहत बन रही सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि घटिया काम किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खराब काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने और मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने विधायकों के साथ मिलकर सड़कों का निरीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने जिले में किए गए नवाचारों—देवास जॉब पोर्टल, किलकारी अभियान, बाल वाटिका और ऑपरेशन त्रिनेत्रम—की सराहना की और कहा कि ये पहलें दूसरे जिलों के लिए भी उदाहरण बन सकती हैं। बैठक में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने पिछले दो वर्षों में हुए विकास कार्यों और आने वाले समय में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, समिति के सदस्यों ने भी जिले के विकास को लेकर अपने सुझाव रखे। इस बैठक में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, बागली विधायक मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, महापौर गीता अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
बलिया में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित:जगदम्बिका पाल बोले- मोदी अटल जी की विरासत मजबूत कर रहे
बलिया के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बुधवार शाम अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल ने किया। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में जगदम्बिका पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में अमेरिकी दबाव के बावजूद पोखरण में परमाणु परीक्षण कर विश्व को भारत की शक्ति का संदेश दिया था। पाल ने आगे कहा कि अटल जी ने संसदीय लोकतंत्र और विकास की जो नींव रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंह ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपना पूरा रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने अपने किए गए और भविष्य के कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बलिया के विकास को लखनऊ, बनारस और गोरखपुर के समान बनाने की बात कही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, जेल, सीसीयू वार्ड, फोरलेन, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, वायना-हल्दी बाईपास, कटहल नाला का सौंदर्यीकरण और विश्वविद्यालय भवन सहित कई विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। दयाशंकर सिंह ने बताया कि केवल भृगु कॉरिडोर के लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ है, लेकिन वह भी जल्द ही पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हर एक पैसे का हिसाब देने के लिए तैयार हैं।
रामपुर में बैंक सुरक्षा को लेकर एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। सिविल लाइन क्षेत्र के राधा टॉकीज स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा रात के समय बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित होती पाई गई। पैदल गश्त के दौरान मौके पर पहुंचे एसपी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और बैंक प्रबंधन को फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार, एसपी देर रात पैदल गश्त पर थे। इसी दौरान उनकी नजर राधा टॉकीज के पास स्थित PNB शाखा पर पड़ी, जहां अंदर बैंक कर्मचारी कार्य कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा के लिए कोई गार्ड तैनात नहीं था। बैंक जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की लापरवाही को देखते हुए एसपी ने मौके पर ही शाखा प्रबंधक को तलब किया। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड का न होना गंभीर चूक है। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि संबंधित संस्थानों को भी अपने स्तर पर सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। एसपी की सख्ती के बाद शाखा प्रबंधक ने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिना सुरक्षा गार्ड के रात में बैंक का संचालन तत्काल बंद किया जाएगा। साथ ही जल्द से जल्द सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा बैंक, एटीएम और अन्य संवेदनशील स्थानों की नियमित जांच की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद बैंक कर्मचारियों में भी सतर्कता देखी गई है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरदा में साल के अंतिम दिन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ:देश की खुशहाली और वसुधैव कुटुम्बकम का दिया संदेश
हरदा में साल के अंतिम दिन बुधवार शाम को हनुमान मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर सनातनी बंधुओं ने देश की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना के साथ यह आयोजन किया। शहर के सभी मंदिरों में शाम 7 बजे से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने एक साथ पांच-पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नई दिशा देना था। सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा पिछले चार सालों से क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और धर्म जागरण के उद्देश्य से साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ष के अंतिम दिन भी प्रमुख हनुमान मंदिरों में सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने सर्वधर्म समभाव और सनातन धर्म के मूल संस्कारों तथा विचारधारा के तहत 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया। संस्था के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में नई पीढ़ी पर पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव बढ़ रहा है। इसके कारण बच्चे अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कारों के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि साल के अंतिम दिन युवा ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के बजाय देर रात की पार्टियों, नशे और मांसाहार जैसे आयोजनों में शामिल होते हैं।उन्हें सनातन संस्कृति से जोड़ने रखने और भगवत भक्ति से जोडने जिले के सैकड़ों मन्दिरों में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
बैतूल आमला एयरफोर्स स्टेशन से चंदन के पेड़ चोरी के मामले में पुलिस की जांच में खामियां सामने आई हैं। न्यायालय ने आरोपियों की गिरफ्तारी को अवैधानिक मानते हुए उन्हें रिहा कर दिया। हालांकि, पुलिस का दावा है कि अदालत ने जमानत दी है, जबकि बचाव पक्ष का कहना है कि न्यायालय ने सीधे रिहाई का आदेश दिया है। यह मामला 16 नवंबर की रात का है, जब आमला एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री ग्रिल काटकर चार चंदन के पेड़ चोरी किए गए थे। चोरी हुए चंदन की कीमत 60 से 70 हजार रुपये बताई गई थी। थाना आमला पुलिस ने इस आरोप में संदीप शेंडे, पिंटू नागले और संजय कवरेती को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी का कारण नहीं बतायापुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, घटना के बाद गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद ग्राम पावल और वरुड क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से ग्राम कन्हडगांव के पास से चंदन की लकड़ी के पांच लठ्ठे और कटे टुकड़े बरामद किए गए। यह कार्रवाई थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर की टीम ने की थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस ने आरोपियों को उनकी भाषा में गिरफ्तारी के कारण नहीं बताए और न ही लिखित रूप में दिए। न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने से दो घंटे पहले तक नहीं दी गई थी। इसके अतिरिक्त, विवेचक ने गिरफ्तारी के ठोस आधार भी प्रस्तुत नहीं किए।चूंकि यह अपराध सात वर्ष से कम सजा वाला है, इसलिए अदालत ने ज्यूडिशियल रिमांड से इनकार करते हुए आरोपियों को रिहा कर दिया। दोबारा चाहे तो गिरफ्तार कर सकती है पुलिसन्यायालय ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस कानूनी औपचारिकताएं पूरी करती है, तो आरोपियों को दोबारा गिरफ्तार कर सकती है।अधिवक्ता ने जोर देकर कहा कि अदालत ने गिरफ्तारी को अवैधानिक मानते हुए सीधे रिहाई का आदेश दिया है। वहीं, पुलिस अभी भी इस बात पर कायम है कि अदालत ने केवल जमानत दी है, रिहाई नहीं।
रायसेन पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत गंगाबाई को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने सम्मानित किया है। उन्हें कार्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में उनके निरंतर प्रयासों के लिए सराहा गया। एसपी आशुतोष गुप्ता ने गंगाबाई को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि गंगाबाई पूरी मेहनत और लगन से कार्यालय में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था बनाए रखती हैं। पुलिस अधीक्षक गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा छोटे कर्मचारियों को आगे लाने और उन्हें प्रेरित करने का रहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बड़े अधिकारी तो अक्सर सभी की नजरों में रहते हैं, लेकिन जो छोटे कर्मचारी पूरे समर्पण और मेहनत से कार्य करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एसपी ने बताया कि कार्यालय में कुछ सफाई की कमी महसूस हुई थी। उन्होंने गंगाबाई को इस बारे में अवगत कराया, जिसके बाद सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आया और कार्यालय पहले से अधिक स्वच्छ और सुंदर दिखाई देने लगा। एसपी गुप्ता ने कार्यालय सहित पुलिस विभाग के सभी जवानों और कर्मचारियों से अपने कार्यालय, घर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील भी की।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोंडा जिले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष मनाने की अपील करते हुए शहर में पैदल मार्च किया। उन्होंने नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया है। इस दौरान एसपी जायसवाल ने व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने स्पष्ट किया कि रात में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी विनीत जायसवाल के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, नगर कोतवाल और सैकड़ों पुलिसकर्मी शहर के प्रमुख इलाकों में पैदल मार्च में शामिल हुए। उन्होंने दुकानदारों से चर्चा कर बाजारों में असुविधा न होने का आश्वासन दिया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने और हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। गोंडा पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों, नगर कोतवाल और राजपत्रित अधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता से किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। एसपी ने विशेष रूप से 'ड्रिंक एंड ड्राइव' अभियान चलाने पर जोर दिया ताकि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन न चलाए। इसके अतिरिक्त, अफवाहों के जरिए माहौल खराब करने की कोशिशों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अलग-अलग स्थानों की ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखे जा रही है जहां पर महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गई है।
लखनऊ में पॉश इलाके में आग:नाका के मोबाइल शॉप की छत से उठा धुंआ; लपटे देख लोगों में अफरा-तफरी
न्यू ईयर के आखिरी दिन लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आर्य नगर स्थित एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसके बाद गोदाम से धुएं का गुबार उठने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। आर्य नगर में गोदाम से उठा धुआं, मची अफरा-तफरी नाका हिंडोला क्षेत्र के आर्य नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गोदाम के ऊपर से घना धुआं निकलता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। बंसल मोबाइल के गोदाम में लगी आग आग नाका हिंडोला क्षेत्र में स्थित बंसल मोबाइल की दुकान और गोदाम में लगी है। बंसल मोबाइल इलाके में मोबाइल फोन के बड़े होलसेल सप्लायर के रूप में जाना जाता है। गोदाम के ऊपर बने हिस्से से लगातार धुआं निकलता रहा, जिससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नाका हिंडोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कराया। किसी के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों को दूर हटाया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने गोदाम में लगी आग को काबू में करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जनहानि नहीं, नुकसान का आंकलन जारी अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन का कहना है कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद नुकसान का विस्तृत आंकलन किया जाएगा। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की प्राथमिक वजह माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
कोंडागांव युवा कांग्रेस ने सहायक शिक्षकों के 2300 रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन कोंडागांव जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर नाग के नेतृत्व में कलेक्टर की अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक 3052/2025 सहित अन्य याचिकाओं में पारित आदेश का हवाला दिया गया है। उच्च न्यायालय ने 26 सितंबर 2025 को शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक पदों पर रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि संपूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया दो माह के भीतर पूरी की जाए। नियुक्ति प्रक्रिया दो माह में पूरी करने हाईकोर्ट ने दिया निर्देश जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग ने बताया कि सभी अभ्यर्थी लगभग दो वर्षों से योग्य होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित हैं। उन्होंने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और आर्थिक तंगी के बावजूद उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर की। न्यायालय ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया है। नाग ने आगे कहा कि सरकारी नौकरी पाना प्रत्येक बेरोजगार अभ्यर्थी का सपना होता है। यह पद अभ्यर्थियों के भविष्य और सामाजिक प्रतिष्ठा से जुड़ा है। कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा लगभग समाप्त होने वाली है, जिसके कारण यह भर्ती उनके लिए अंतिम अवसर है। ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है कि उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश का पालन करते हुए शिक्षक भर्ती 2023 के सहायक शिक्षक के सभी 2300 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया 1:3 के अनुपात में शीघ्र प्रारंभ की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग, महामंत्री रितेश पटेल, नरेंद्र देवांगन, कमलेश दुबे सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सहारनपुर में नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पूरे जनपद को 21 सेक्टरों और 6 जोन में विभाजित किया गया है। इन क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि नववर्ष के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और नागरिक सुरक्षित महसूस करें। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रमुख बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) की टीमें भी लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फायर पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए रात 2 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर 'नो-एंट्री' लागू की गई है। हाईवे और टोल प्लाजा पर लगे पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम की जांच पहले ही कर ली गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोगों को तुरंत सूचनाएं दी जा सकें। यातायात पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि कोहरे के कारण अनावश्यक रूप से वाहन लेकर बाहर न निकलें। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है। किसी भी प्रकार की शरारत,हुड़दंग या आपात स्थिति में तत्काल डायल-112 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क है और नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने के लिए हर स्तर पर तैयार है।
फर्रुखाबाद में नव वर्ष के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में, पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया और सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चलाया गया। फ्लैग मार्च फतेहगढ़ चौराहे से कानपुर रोड तक और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। अभियान के दौरान वाहनों की गहन जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। सीओ सिटी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन सभी स्थानों पर चेकिंग की जाएगी जहां नव वर्ष पर लोग एकत्र हो सकते हैं, जैसे चौराहे और तिराहे। पुलिस का उद्देश्य नव वर्ष के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहकर मनाएं। सीओ सिटी ने यह भी बताया कि नव वर्ष के दौरान शहर में लगातार गश्त और चेकिंग जारी रहेगी। होटल और रेस्टोरेंटों की भी देर रात तक चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ऊसरा अड्डा में मंगलवार रात एक हाईस्कूल छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 17 साल की छात्रा ने घर पर जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक छात्रा की पहचान शिवानी (17) के रूप में हुई है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी। वह ऊसरा अड्डा अजीतनगर निवासी शिव प्रसाद कठेरिया की बेटी थी। शिव प्रसाद राज्य भंडारण गृह सराय ऐसर में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल है। मंगलवार शाम करीब सात बजे शिवानी के पिता शिव प्रसाद ड्यूटी से घर लौटे थे। उस समय शिवानी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी और उसकी मां रसोई में खाना बना रही थीं। कुछ देर बाद शिवानी अचानक उल्टियां करते हुए कमरे से बाहर निकली और आंगन में गिर गई। शिवानी की हालत देखकर परिजन घबरा गए और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त की। प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद, रात करीब बारह बजे इलाज के दौरान शिवानी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पिता शिव प्रसाद ने बताया कि शिवानी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। उन्होंने कहा कि बेटी ने किस कारण से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सैफई ले जाते समय वह बार-बार 'सॉरी पापा' कह रही थी। शिवानी परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी। उनका परिवार मूल रूप से गाती उदी मोड़ का निवासी है। शिव प्रसाद ने यह भी बताया कि उनके चार बच्चों में सबसे बड़ा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
धमतरी में रामलला मंदिर स्थापना वर्षगांठ:भक्तों ने भजन-कीर्तन कर मनाई खुशियां, महाप्रसादी का वितरण
छत्तीसगढ़ के धमतरी में अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर की स्थापना वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शहर के मठ मंदिर के पास भक्तों ने भजन-कीर्तन का आयोजन किया और श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई। भक्तों ने बताया कि तिथि के अनुसार, अयोध्या में श्री रामलला की स्थापना पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी, जिसकी खुशी देशभर में मनाई जा रही है। धमतरी जिले में श्री रामलला की स्थापना को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। मठ मंदिर के पास श्री राम भक्तों ने बड़े धूमधाम से भजन-कीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम से पहले श्री राम-सीता की मूर्तियों की पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शहरवासियों और गणमान्य नागरिकों को वर्षगांठ के अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। श्री रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की वर्षगांठ पर राम भक्तों में उल्लास राम भक्तों ने इसे सनातनियों के लिए अत्यंत हर्ष का दिन बताया। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्षों तक श्री रामलला अपने दिव्य मंदिर से बाहर रहे और दो वर्ष पूर्व 22 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए। भक्तों के अनुसार, यह क्षण गौरव और आनंद का विषय है, और आने वाली पीढ़ियों को इस परंपरा से अवगत कराने के लिए प्रतिवर्ष पौष शुक्ल द्वादशी को यह वर्षगांठ मनाई जाती है। कुछ राम भक्तों ने स्पष्ट किया कि अयोध्या में 22 जनवरी को हुई स्थापना के अनुसार, तिथि के हिसाब से 31 दिसंबर को राम मंदिर की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई। इस उत्सव में मठ मंदिर के पास भंडारे और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भक्तों ने कहा कि राम भगवान के 500 वर्षों बाद अपने घर लौटने का उत्साह केवल देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में है, और यह आनंद कभी कम नहीं हो सकता।
डीएम विपिन कुमार जैन ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में एक विदाई-सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को अंगवस्त्र भेंट कर उनके दीर्घ सेवाकाल और योगदान की सराहना की। डीएम ने जनपद में एक नई और मानवीय परंपरा की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी का विधिवत विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही संबंधित कर्मी के समस्त देयकों का भुगतान पूर्ण कर दिया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस सम्मान समारोह के दौरान, ए.आर. कॉपरेटिव अमरेश मणि तिवारी, दो सेवानिवृत्त एएनएम मंत्रा देवी एवं तुलसी देवी, जिला मेमोरियल चिकित्सालय से सेवानिवृत्त अख्तर हुसैन तथा हनुमान को जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डीएम ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्ज्वल, स्वस्थ-सम्मानजनक भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन उनके अनुभवों-सेवाओं का सदैव सम्मान करता रहेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मिर्जापुर में नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी धाम में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, एसएसपी सोमेन बर्मा ने बुधवार शाम क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने सुरक्षा और सुगम आवागमन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) और क्षेत्राधिकारी नगर के साथ मिलकर नई व पुरानी वीआईपी मार्ग, कोतवाली मार्ग, मंदिर परिसर और गंगा घाट को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस बल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मौके पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सेवाभाव, शालीनता और सहयोग की भावना के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी के सुगम और सुरक्षित दर्शन प्राप्त हो सकें। इसके साथ ही, एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मंदिर, गंगा घाट और प्रमुख मार्गों पर सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। यातायात को सुचारु बनाए रखने तथा जाम की स्थिति से बचने के लिए भी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि नववर्ष पर श्रद्धालु सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर सकें। इस उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है तथा हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
हरदोई में नए साल की तैयारियां:होटल-रेस्टोरेंट सजे, बेकरी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़
हरदोई शहर नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। साल की आखिरी शाम को खास बनाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में व्यापक तैयारियां की गई हैं। सिनेमा रोड, लखनऊ रोड, सर्कुलर रोड और नुमाइश चौराहा क्षेत्र में विशेष रौनक देखी जा रही है। शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट जैसे वैभव लान, दयाल रेस्टोरेंट, बाबा समी, अन्नपूर्णा स्वीट्स और मिर्चाराम स्वीट्स सहित कई भोजनालयों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है। युवाओं और बच्चों में नए साल को लेकर उत्साह है। कई रेस्टोरेंट्स में युवाओं के लिए विशेष सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। कुछ चुनिंदा होटलों में डीजे नाइट और म्यूजिक प्रोग्राम की व्यवस्था भी की गई है। नए साल के जश्न को देखते हुए होटल-रेस्टोरेंट्स में पनीर टिक्का, मलाई चाप, स्पेशल तंदूरी आइटम और चाइनीज फूड की मांग बढ़ गई है। अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया गया है। नए साल का जश्न केक के बिना अधूरा माना जाता है, जिसके चलते शहर की बेकरी और मिठाई दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। अन्नपूर्णा स्वीट्स सहित कई दुकानों पर स्पेशल केक की वैरायटी उपलब्ध है। सिनेमा रोड और रेलवेगंज की बेकरी शॉप्स पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। दुकानदारों के अनुसार, ब्लैक फॉरेस्ट, बटरस्कॉच और पाइनएप्पल केक की सबसे ज्यादा मांग है। भीड़भाड़ और जश्न को देखते हुए हरदोई पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। नुमाइश चौराहा, सोल्जर बोर्ड समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ नए साल का स्वागत करने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि हुड़दंग, शराब पीकर वाहन चलाने या कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर के ऐतिहासिक पक्का घाट पर बुधवार शाम विंध्य हेरिटेज फाउंडेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भव्य गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जो स्वर्गीय पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव और गंगा सेवक आलोक मिश्र की स्मृति को समर्पित था। वर्ष 2017 से यह गंगा आरती निरंतर आयोजित हो रही है। कार्यक्रम में अपर आयुक्त विश्राम सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मां गंगा की आरती कर जनकल्याण की कामना की। इस दौरान लल्लू तिवारी, विभूति मिश्र, डॉ. शीला सिंह, सारिका चौरसिया, नितिन अवस्थी और अनिल यादव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन जय श्रीवास्तव ने किया। वक्ताओं ने गंगा आरती को केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक चेतना का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने विंध्य हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक और सामाजिक प्रयासों की सराहना की, जो नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रानी सिंह, शिवलाल गुप्ता, सोफिया शैला श्रीवास्तव और अजित उपाध्याय ने भजन, शास्त्रीय संगीत और लोकगीतों से मनमोहक समां बांधा। कलाकारों की प्रस्तुतियों से पक्का घाट का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने घाट के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्थरों से सजा यह घाट हमारी धरोहर है। कार्यक्रम में सभासद बाबा यादव, विजय कृष्ण गर्ग, किशुन लाल पहलवान और गोवर्धन यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
नए साल के अवसर पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों, पर्यटन क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष पुलिस ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक नव वर्ष का उत्सव सुरक्षित, संयमित और कानून के दायरे में रहकर मनाएं। जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीमें लगातार गश्त और निगरानी करेंगी। सतत पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई शराब पीकर वाहन चलाने, अत्यधिक तेज आवाज में डीजे/साउंड बजाने, सार्वजनिक स्थान पर अश्लील आचरण करने या किसी भी प्रकार की कानून-विरुद्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों का पालन, नशे में वाहन चलाने की रोकथाम, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चलती हुई गाड़ियों की औचक जांच के लिए सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। एसपी की अपील- सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं नया साल जिला पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर नव वर्ष का आनंद लें और कानून तथा व्यवस्था का सम्मान करें। किसी भी आपात स्थिति, उपद्रव या हुड़दंग की सूचना के लिए नागरिक पुलिस नियंत्रण कक्ष अथवा हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं, जिस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मैहर में 108 पीड़ितों को 1 करोड़ की मदद मंजूर:58 हितग्राहियों को 48 लाख 25 हजार का भुगतान किया गया
मैहर जिले में अत्याचार से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा बैठक की गई। बुधवार को कलेक्टर रानी बाटड की मौजूदगी में हुई जिला स्तरीय मीटिंग में बताया गया कि विशेष कानून (एट्रोसिटी एक्ट) के तहत 108 जरूरतमंदों को कुल 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार रुपए की मदद मंजूर की गई है। इसमें से 58 लोगों के बैंक खातों में 48 लाख 25 हजार रुपए पहले ही भेजे जा चुके हैं। अफसरों ने बताया कि 1 जनवरी से 30 नवंबर 2025 के बीच अनुसूचित जाति के 38 मामलों में 30 लाख रुपए और अनुसूचित जनजाति के 35 मामलों में 18 लाख 25 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। बाकी बचे 51 मामलों के लिए 53 लाख रुपए के बजट की मांग सरकार से की गई है। अच्छी बात यह है कि जिले में फिलहाल ऐसी कोई जगह नहीं है जिसे सुरक्षा के लिहाज से बेहद नाजुक या खतरनाक माना जाए। एक हत्या के मामले में 8 लाख की मदद की जिले में हुई एक हत्या के मामले में प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए की एकमुश्त मदद दी है। इसके साथ ही परिवार का खर्च चलाने के लिए हर महीने 22,500 रुपए का गुजारा भत्ता भी तय किया गया है। मृतक की पत्नी को सरकारी स्कीमों के जरिए खुद का काम शुरू करने में मदद की गई है और उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का बंदोबस्त भी किया गया है। पुलिस केस और कोर्ट-कचहरी की स्थिति कानूनी कार्रवाई की बात करें तो इस साल अब तक थानों में कुल 92 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें से 57 मामलों में पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। कोर्ट में फिलहाल कुल 246 मामले चल रहे थे, जिनमें से 17 का फैसला हो चुका है। इन 17 में से 5 मामलों में मुजरिमों को सजा मिली है, जबकि 229 मामलों की सुनवाई अभी भी कोर्ट में चल रही है। गांव-गांव में अधिकारियों की जानकारी देने के निर्देश कलेक्टर रानी बाटड ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर की तरह ही तहसील लेवल पर भी बड़े अधिकारी नियमित रूप से बैठकें लें। साथ ही, आम लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए जनवरी के महीने में सभी थानों में जागरूकता कैंप लगाने को कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल सहित पुलिस और प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
करैरा में शांति भंग करने पर युवक का जुलूस निकाला:एआई से अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में बुधवार को शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक न्यू तहसील के सामने मुख्य सड़क पर जोर-जोर से चिल्ला रहा था और गाली-गलौच कर रहा था, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। समझाइश के बाद भी नहीं माना युवक पुलिस गश्त के दौरान मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शांत होने के बजाय मारपीट पर उतारू हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीलेश जाटव (23) निवासी देवनगर, न्यू तहसील के पास, करैरा बताया। पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। बाद में थाने लाकर उसके खिलाफ इस्तगाशा क्रमांक 255/25 में धारा 170, 126 और 135(3)(1) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने निकाला जुलूस सार्वजनिक शांति भंग करने वालों को सख्त संदेश देने के लिए पुलिस ने आरोपी का कस्बे में जुलूस भी निकाला। इस मामले में एक और गंभीर आरोप सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी पर एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें फेसबुक पर डालने की शिकायत मिली है। साइबर सेल कर रही जांच थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे फिलहाल शांति भंग करने के मामले में जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को अधिकारियों-कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने नारेबाजी करते हुए एक विशाल रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इन मांगों में 'मोदी की गारंटी' को पूरा करना प्रमुख था। इस रैली में लगभग एक हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी थीं। राज्य की भाजपा सरकार ने वर्ष 2023 के चुनाव में 'मोदी की गारंटी' नाम से जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है। इसी असंतोष के चलते कर्मचारियों ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल की। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी तीन दिवसीय हड़ताल की समाप्ति पर, समस्त कर्मचारी नेताओं ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि 'मोदी की गारंटी' पूरी नहीं की गई, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जवाबदारी सरकार की होगी। सरकारी कार्यालयों में कामकाज रहा ठप इस तीन दिवसीय हड़ताल के कारण गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा और स्कूलों में भी पढ़ाई प्रभावित हुई। सभी अधिकारी-कर्मचारी 1 जनवरी से अपने काम पर लौटेंगे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट किया कि महंगाई भत्ता (डीए) कर्मचारियों का अधिकार है और अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से अनियमित रूप से डीए दिए जाने के कारण राज्य के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनभोगियों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।
नए साल को शांत और सुरक्षित बनाने के लिए शाजापुर यातायात पुलिस ने बुधवार रात से सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत शहर में हुड़दंग करने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चौराहों और मुख्य सड़कों पर जांच यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर जांच प्वाइंट बनाए हैं। यहां वाहनों को रोककर नियमों की जांच की जा रही है। पुलिस की यह मुहिम “रोको-टोको” अभियान के नाम से चलाई जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर फोकस अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सघन जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं, ताकि हादसों से बचा जा सके। नियम तोड़ने वालों पर चालान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने और तेज या अतिरिक्त हेडलाइट लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। कई जगह लगाए गए प्वाइंट यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि दुपाड़ा रोड, दुपाड़ा रोड तिराहा, टंकी चौराहा, धोबी चौराहा सहित कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा इंटरसेप्टर वाहन से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात 8 बजे तक ड्रिंक एंड ड्राइव का कोई मामला सामने नहीं आया। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया- शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान 1 जनवरी को भी जारी रहेगा, ताकि नए साल पर कोई अप्रिय घटना न हो।
उज्जैन में नए साल पर 'बजरंग बीट्स' का आयोजन:युवाओं ने धार्मिक धुनों पर थिरककर किया नववर्ष का स्वागत
उज्जैन में नए साल की पूर्व संध्या पर 'बजरंग बीट्स' नामक एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने धार्मिक धुनों पर थिरकते हुए नए साल का स्वागत किया। यह आयोजन सामान्य शोरगुल भरी पार्टियों से अलग था और इसका उद्देश्य तनाव तथा मानसिक अशांति से जूझ रही नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देना था। 'शांतम्' ध्यान केंद्र ने हनुमान परिवार के जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता की प्रेरणा से 'बजरंग बीट्स' का आयोजन किया। ध्यान केंद्र के संजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम गुरुवार शाम 7 बजे से 8 बजे तक कॉसमॉस मॉल, नानाखेड़ा में संपन्न हुआ। इसमें युवा, बुजुर्ग सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन में विशेष रूप से हनुमान चालीसा की चौपाइयों को गीत-संगीत के अनूठे संयोजन के साथ प्रस्तुत किया गया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने एक साथ भक्ति-संगीत पर नृत्य कर ध्यान में लीन हुए। आयोजकों के अनुसार, यह अनुभव केवल भजन सुनने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने प्रतिभागियों को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी के लिए 'मेंटल डिटॉक्स' के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और नए साल की शुरुआत शांति, संतुलन तथा सकारात्मक सोच के साथ करना था।
नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों आबूलेन और बेगमपुल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया, वहीं देर रात तक पैदल गश्त और पेट्रोलिंग जारी रही। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जाए। शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हाईवे से शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मोदीपुरम में खासतौर पर निगरानी बढ़ाई गई है, जहां संदिग्ध गतिविधि दिखने वाली गाड़ियों को रोककर सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा कमिश्नरी चौराहा और हापुड़ अड्डे पर भी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए है। अधिकारियों के अनुसार, नए साल के जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे चेकिंग के दौरान सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि नए साल का स्वागत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जा सके।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने नववर्ष 2026 के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पूरे जिले को चार अनुविभागों में बांटकर एक व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार की गई है। नववर्ष पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुल 150 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीओपी बलौदाबाजार, एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल कौशल किशोर वासनिक और उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर के नेतृत्व में सौंपी गई है। इनकी अगुआई में संबंधित थाना प्रभारी सुरक्षा प्रबंधों में सक्रिय रूप से जुटे हैं। 19 पेट्रोलिंग टीम कर रही गश्त पुलिस ने 19 पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की हैं, जो रात 8 बजे से लगातार गश्त कर रही हैं। गार्डन चौक, विभिन्न बस स्टैंड और अस्पताल चौक सहित 30 संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट लगाए गए हैं। पिकनिक स्पॉट्स पर स्पेशल सुरक्षा तैनात नववर्ष के पहले दिन गिरौदपुरी, बलार डैम और सोनबरसा जंगल जैसे प्राकृतिक स्थलों और पिकनिक स्पॉट्स पर भी विशेष सुरक्षा तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, रेसिंग करने और तेज आवाज वाले साइलेंसर का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। किसी भी असामान्य या संदिग्ध सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
प्रतापगढ़ में नेशनल हाईवे-56 पर एक पेट्रोल पंप मालिक की लापरवाही के कारण मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। पेड़ की टहनी गिरने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतापगढ़ से प्रतापपुरा जा रहे सतीश मीणा (निवासी प्रतापपुरा, सालमगढ़) और उनकी पत्नी गुड्डी बांसवाड़ा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक द्वारा कटवाई जा रही पेड़ की एक टहनी अचानक उनकी बाइक पर गिर गई। घटना के समय नेशनल हाईवे-56 पर पेड़ कटाई के दौरान न तो कोई चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए गए थे और न ही सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम किए गए थे। अत्यधिक यातायात वाले इस मार्ग पर हुई इस लापरवाही के कारण दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पेट्रोल पंप मालिक या किसी भी कर्मचारी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद नहीं की। बाद में, एनएच-56 से गुजर रहे एक कार चालक ने मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपनी कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार शाम 5 बजे तक उनका उपचार जारी था। घटना के तुरंत बाद मंगलवार शाम से ही 24 घंटे चलने वाला यह पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद कर दिया गया। पंप परिसर पर ताले लगे हुए थे और पेट्रोल पंप मालिक व स्टाफ मौके से नदारद थे। पीड़ित परिवार की ओर से कोतवाली थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नागदा बायपास रोड पर बुधवार दोपहर 12 बजे महाराणा प्रताप चौराहे के पास हादसा हो गया। यहां मंदसौर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई हैं। पुलिस के मुताबिक, जिस कार से टक्कर हुई है वह मंदसौर के एक रिटायर्ड मजिस्ट्रेट की है, जिसे उस समय उनका ड्राइवर चला रहा था और रिटायर्ड मजिस्ट्रेट पीछे बैठे थे। कॉलेज जाने के दौरान हुआ हादसाघायल छात्राओं की पहचान नागदा की रहने वाली खुशी यादव और उनकी छोटी बहन सोनाक्षी यादव के तौर पर हुई है। खुशी सरकारी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं और शनिवार को अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करने कॉलेज जा रही थीं। उनकी छोटी बहन सोनाक्षी, जो नौवीं क्लास में पढ़ती हैं, वह भी उनके साथ स्कूटर पर थी। जैसे ही दोनों बहनें चौराहे के पास पहुंचीं, कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों काफी दूर जाकर गिरीं। घायल बहनों का अस्पताल में इलाज जारीहादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया। बड़ी बहन खुशी की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, छोटी बहन सोनाक्षी का इलाज नागदा के अस्पताल में ही चल रहा है। डॉक्टर दोनों की सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। ड्राइवर फरार, पुलिस ने केस दर्ज कियापुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया केस पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सीडेंट करने वाली कार का नंबर (MP09 CR 4572) है। कार चला रहे ड्राइवर की पहचान 54 साल के सत्यनारायण सोलंकी के रूप में हुई है, जो मंदसौर के खानपुरा का रहने वाला है। पुलिस अब गवाहों के बयान और मौके की स्थिति के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बड़वानी शहर के अंजड़ नाके पर मंगलवार रात करीब एक घंटे तक भारी जाम लगा रहा। जाम में दो एम्बुलेंस फंस गईं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि इतने लंबे समय तक ट्रैफिक पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जाम में फंसी एम्बुलेंस जानकारी के अनुसार, रात करीब 7:30 बजे से अंजड़ नाके पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम इतना गंभीर था कि एम्बुलेंस सायरन बजाती रहीं, लेकिन उन्हें निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। करीब एक घंटे तक स्थिति जस की तस बनी रही। लोगों ने खुद संभाली व्यवस्था प्रशासन के न पहुंचने पर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने खुद मोर्चा संभाला। कई युवाओं ने आगे बढ़कर ट्रैफिक को नियंत्रित किया, वाहनों को हटाया और काफी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को जाम से बाहर निकाला। लाेग बोले- अकसर लगता है जाम स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अंजड़ नाका शहर का मुख्य प्रवेश मार्ग है और यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। इसके बावजूद यहां स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों का आरोप है कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। नेता प्रतिपक्ष बोले- ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने इस घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक घंटे तक एम्बुलेंस का फंसे रहना सिस्टम की गंभीर लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इस दौरान किसी मरीज की जान चली जाती तो जिम्मेदारी किसकी होती। राकेश जाधव ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। यातायात प्रभारी विनोद बघेल ने बताया अचानक अंजड़ नाके से यातायात का दबाव बढ़ गया था। थोड़ी देर जरूर लगी, लेकिन बाद में यातायात को सुचारू कर दिया गया।
ललितपुर में बुधवार दोपहर नाले में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि उनकी छोटी बहन को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। घटना सौजना थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा का है। जानकारी के अनुसार, गुढ़ा निवासी रामकिशन उर्फ सोनू बुनकर की बेटी दीक्षा बुनकर (12), बेटा सतेन्द्र (8) और छोटी बेटी सुहानी (4) बुधवार को अपनी दादी के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत पर गए थे। खेत में दादा-दादी और चाचा खाद डालने का काम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे तीनों बच्चे खेलते-खेलते खेत से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले के पास पहुंच गए। नाले के किनारे पत्थरों पर चलते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और तीनों बच्चे पानी में गिरकर डूबने लगे। उसी समय वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाते हुए तुरंत मदद के लिए दौड़ा। ग्रामीण ने सुहानी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दीक्षा और सतेन्द्र गहरे पानी में चले गए। दोनों को किसी तरह पानी से बाहर निकालकर तत्काल महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली महरौनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दीक्षा कक्षा 8 की छात्रा थी, जबकि सतेन्द्र कक्षा 4 में पढ़ता था। एक साथ दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गुढ़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नाले के किनारे काई जमी होने के कारण बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सौजना अजय कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से भाई-बहन की मौत हुई है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाड़मेर में धन्यवाद सभा में आए पोकरण से भाजपा विधायक और तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी ने महाबार गांव के मुस्लिम सरपंच से पूछा- कितने साल हुए मुस्लिम बने हुए को। इस पर सभा में से आवाज आई 15 साल हो गए। ये जवाब सुनकर प्रतापपुरी ने कहा- ये भारत देश है यहां पुनर्विचार की सुविधा है, यहां वापसी भी होती है और सम्मान भी होता है। इस पर सरपंच हंस पड़े और बोले- ऐसा है तो फिर से विचार करने पड़ेगा। इस पर सभा में आए सभी लोग हंस पड़े। इससे पहले विधायक ने जाति पूछकर लोगों से हाथ खड़े करवाए। इसके बाद हिंदू कितने हैं पूछा तो सभी हाथ खड़े कर दिए। तब प्रतापपुरी ने कहा- यही आपकी पहचान है। दरअसल, पंचायती राज पुनर्गठन और सीमांकन के बाद बुधवार को ग्रामीणों और सरपंच ने महाबार गांव में धन्यवाद सभा का आयोजन किया था। विधायक ने जाति पूछकर हाथ खड़े करवाएधन्यवाद सभा में अपने भाषण में प्रतापपुरी ने कहा- मैं इस जाजम पर परीक्षण करना चाहता हूं, उस परीक्षण में एक बड़ा संदेश देकर मैं अपनी बात समाप्त करूंगा। आप में से राजपूत कितने बैठे हैं हाथ खड़े कीजिए। इस पर 15 से 20 लोग हाथ खड़े करते हैं। इस पर प्रतापपुरी कहते हैं- क्षत्रियों की पहले भी आवश्यकता थी और अब भी आवश्यकता रहेगी। इसके बाद पूछते हैं- जाट समाज के कितने लोग बैठे हैं, हाथ खड़े कीजिए। एक हाथ खड़ा होने पर प्रतापपुरी ने कहा- एक भी लाख के बराबर है। इसके बाद मेघवाल समाज, भील समाज के लोगों से हाथ खड़े करवाए। इसके बाद प्रतापपुरी ने कहा- अपने-अपने समाज के नाम ले लो.... रबारी, जांगिड़, नाई, तेली समाज… इसके बाद प्रतापपुरी कहते हैं- इसमें क्या हुआ? जिसमें 50 हाथ खड़े हुए उनके चेहरे खिल गए, जिसके 2 हाथ खड़े हुए तो इधर-उधर देखने लगे। हमारे कितने लोग आए। विधायक बोले- हिंदू कौन है, हाथ उठाएंप्रतापपुरी ने कहा- अब हिंदू समाज के कितने लोग आए हैं, वो हाथ खड़े करो। इसके बाद सभी लोग हाथ खड़े करते हैं। इस पर प्रतापपुरी कहते हैं कि यही आपकी पहचान है...यह मत खोना। इसी प्रकार एक ही जाजम पर बैठे रहे तो हिंदुस्तान को रोकने वाली दुनिया में कोई ताकत नहीं है। आपको यही समझना है कि जातिवाद, परिवारवाद, पार्टीवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के साथ खड़ा होकर रहना है। मुस्लिम सरपंच से बोले- चौधरी के पास जाओ तुरंत न्याय मिलेगाप्रतापपुरी ने कहा- यहां मुसलमान भी एक-दो बैठे हैं, जो हमारे सरपंच हैं। इनसे पूछा कि कितनी पीढ़ी पहले वो क्या थे। इसके बाद प्रतापपुरी ने महाबार सरपंच फोटा खान से पूछा- कितनी पीढ़ी हुई है मुसलमान बने हुए को। इस दौरान सभा में बैठे लोगों में से कोई बोला- 15 साल हुए हैं। तब प्रतापपुरी ने कहा- सही न्याय करवाना है तो जाट के पास चले जाओ। सरपंच को 15 साल हुए हैं, उससे पहले हिंदू ही था। चौधरी तुरंत न्याय करते हैं। जोधपुर दरबार का भी न्याय करवा दिया था। हम तो क्या हैं। मुसलमानों को विचार करने पड़ेगा, उन्हें कन्वर्ट करके रखाप्रतापपुरी ने कहा- मुसलमानों को फिर से विचार करना ही पड़ेगा। यह देश भारत है। इसमें पुनर्विचार करने का मौका मिलता है और पुनर्विचार करने पर सम्मान भी मिलता है। घर वापसी करने वालों को मान और सम्मान मिलता है। इसलिए यहां के जो मुसलमान हैं, वो पुराने मुसलमान नहीं है। परिस्थिति उनके सामने खड़ी हुई। उनके सामने आतताइयों की तलवारें चली। उन्होंने हमारे हिंदुओं को कन्वर्ट करके रखा। वो मुसलमान भी भारत के नागरिक हैं। यहां जन्मे हैं, इनके पुरखे यहां के हैं। यहां पर खाया और पीया है। वो भी राष्ट्रवाद के लिए खड़े हाेंगे। भले हम मुसलमान हो, लेकिन हिंदुस्तान के मुसलमान हैं। विधायक ने कहा- देश के लिए जी जान देने का भाव पैदा करना पड़ेगा। लेकिन आप सबसे निवेदन करना चाहता हूं कि व्यक्तिवाद, जातिवाद, पार्टीवाद से उठकर राष्ट्रवाद को खड़ा करना पड़ेगा। तब आपको कोई रोक नहीं पाएगा।
बरेली में 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत को लेकर होटल, क्लब, रिजॉर्ट, पार्क, रेस्टोरेंट और मॉल में जबरदस्त जश्न चल रहा है। दूसरी तरफ, किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या हादसे को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। स्टेशन रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, वहीं प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। ADG से लेकर कमिश्नर तक सड़क पर, खुद संभाली कमानन्यू ईयर सेलिब्रेशन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, SSP अनुराग आर्य और पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी खुद फील्ड में नजर आए। इनके साथ एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एएसपी आशुतोष शिवम समेत करीब 2000 पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों और सेलिब्रेशन प्वाइंट्स पर पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ADG रमित शर्मा का सख्त संदेशएडीजी जोन रमित शर्मा ने मौके पर कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर किसी भी तरह का उत्पात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष नजर रखी जा रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह है। एडीजी रमित शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बरेली जोन के सभी जनपदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात जश्न मनाने वालों और 1 जनवरी को मंदिरों में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं- दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की कि लोग हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष मनाएं, लेकिन यह ध्यान रखें कि उनका उत्साह किसी और के जश्न में खलल न डाले। DIG अजय कुमार साहनी बोले- संवेदनशील इलाकों पर खास फोकसडीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रमुख चौराहों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी का निर्देश- अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंसपुलिस कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी ने साफ कहा कि सड़क जाम कर जश्न मनाने, शराब पीकर वाहन चलाने या सार्वजनिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शहर में हर आयोजन स्थल पर पुलिस मौजूद है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें एक्टिव हैं। SSP अनुराग आर्य ने VC में दिए कड़े निर्देशवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 31 दिसंबर की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर कानून-व्यवस्था के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।SSP ने स्पष्ट किया कि प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक आयोजनों और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस की मौजूदगी और ज्यादा दिखाई देनी चाहिए। ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती, मिशन शक्ति एक्टिवSSP अनुराग आर्य के निर्देश पर ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए अल्कोहल मीटर का कड़ाई से इस्तेमाल किया जा रहा है। मिशन शक्ति टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सड़क पर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर तत्काल एक्शन के आदेश हैं। बरेली पुलिस की अपील- सुरक्षित तरीके से मनाएं नव वर्षबरेली पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि नया साल जिम्मेदारी के साथ मनाएं। नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि सभी के लिए नया साल सुरक्षित, शांतिपूर्ण और मंगलमय बन सके।
जालौन में घर के सिलेंडर में लगी आग:पुलिस-फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, गैस रिसाव की आशंका
जालौन नगर के मोहल्ला घुआताल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक सूने घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और कुछ ही मिनटों में पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंच गई। जालौन कोतवाली में तैनात सिपाही जितेंद्र फौजी ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का जिम्मा संभाला। आग इतनी तेज थी कि सिलेंडर के फटने का खतरा बना हुआ था, लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो आग आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी और जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहल्ला घुआताल निवासी जय सिंह यादव पुत्र सीताराम के घर की है। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से घर में रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है।
नववर्ष को लेकर जशपुर पुलिस अलर्ट:नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई, 300 पुलिसकर्मी तैनात
नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। 31 दिसंबर की रात जिले को अपराध मुक्त और शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा और निगरानी योजना तैयार की गई है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांतिपूर्ण नववर्ष सुनिश्चित करने के लिए जिले में करीब 300 पुलिस कर्मियों और 50 से अधिक होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी, वहीं इंटरसेप्टर वाहन, स्पीड रडार और अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए ट्रैफिक और भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हुड़दंग या कानून उल्लंघन पर होगी तुरंत कार्रवाई पुलिस 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक जिले के सभी दर्शनीय व पिकनिक स्थल, होटल, ढाबा, रिसॉर्ट और पार्टी स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतेगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। डीजे बजाने पर सख्त नियम डीजे संचालन को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। निर्धारित समय और निर्धारित डेसीबल सीमा में ही डीजे बजाने की अनुमति होगी। नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की शांति भंग न हो। नशे में वाहन चलाने वालों की होगी जांच नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। शराब पीकर ड्राइविंग, तेज रफ्तार, हुड़दंग, साइलेंट जोन में शोर मचाने जैसी गतिविधियों पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नया साल खुशियों का है, हुड़दंग का नहीं। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है, कैमरे एक्टिव हैं। नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और नववर्ष 2026 को यादगार बनाएं।
शामली में चलती कार में लगी आग, चालक गंभीर घायल:राहगीरों ने बाहर निकालकर बचाया, हायर सेंटर रेफर
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के खंद्रावली अंडरपास के पास एक कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मुश्किल से उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायल चालक की पहचान कैराना निवासी शिवम के रूप में हुई है। घटना के समय आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में आग की लपटें देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिवम को कार से बाहर निकाला। शिवम को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि, उसकी हालत बिगड़ने पर उसे शामली के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल युवक के होश में आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध परिस्थितियां सामने आई हैं। जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित की कार से शराब की एक बोतल भी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में कुछ अन्य लोग भी हो सकते थे, जो घटना के दौरान अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
कानपुर देहात में शीतलहर के प्रकोप के बीच जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों पर तहसीलदार सिकंदरा रमेशचंद्र ने तहसील क्षेत्र में अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और ठहरने की सुविधाओं की गहनता से जांच की गई। कई स्थानों पर अलाव जलाने की स्थिति का भी जायजा लिया गया। तहसीलदार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान कोई भी निराश्रित, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में दुरुस्त रहें और अलाव नियमित रूप से जलते रहने चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में, तहसीलदार रसूलाबाद सुशील कुमार ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए। प्रशासन की ओर से शीतलहर के दौरान जनसामान्य की सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसका उद्देश्य ठंड के कारण किसी अप्रिय घटना को रोकना और जरूरतमंदों को समय पर राहत पहुंचाना है।
राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मार्च में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव कराए जाने की संभावना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने सभी कलेक्टरों को वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्यक्रम और पोलिंग बूथ बनाने के लिए गाइडलाइन भेज दी है। कलेक्टरों को भेजी गई गाइडलाइन में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए 15 अप्रैल से पहले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव कराने की समय सीमा तय की है। आयोग ने सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश भेजकर पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम तुरंत शुरू करने के आदेश दिए हैं। 1 जनवरी 2026 को 18 साल के होने वाले भी करेंगे वोटआयोग ने 1 जनवरी 2026 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को भी पंचायत चुनाव में वोटर बनाने के आदेश दिए हैं। आयोग ने वोटर लिस्ट के अपग्रेडेशन के कार्यक्रम के दौरान दावे और आपत्तियों की अवधि में ऐसे वोटर को चिह्नित करके उनके नाम जोड़ने को कहा है, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 साल हो गई है। पंचायत चुनाव के लिए तीन स्तर पर तैयार होगी वोटर लिस्टपंचायत चुनाव के लिए तीन स्तर पर वोटर लिस्ट तैयार होगी। इसमें ग्राम पंचायत की वार्ड वार वोटर लिस्ट तैयार होगी। पंचायत समिति और जिला परिषदों की वार्ड वार वोटर लिस्ट तैयार होगी। विधानसभा स्तर पर तैयार की गई वोटर लिस्ट के डेटा को ही राज्य निर्वाचन आयोग स्टेट लेवल एजेंसी के सॉफ्टवेयर से लेकर इन्हें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के हिसाब से अलग-अलग करके अपडेट करेगा। विधानसभा वार वोटर लिस्ट का डेटाबेस लेने और उन्हें पंचायत चुनाव के लिए तैयार करने को लेकर 2 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों की ट्रेनिंग रखी है। एक बूथ पर 1100 से ज्यादा वोटर नहीं होंगेराज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान वार्डों के गठन के लिए चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करने को कहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक एक बूथ पर 1100 से ज्यादा वोटर नहीं होने चाहिए। पंचायत के एक वार्ड में औसतन 300 से 400 वोटर होते हैं, इसलिए एक बूथ पर एक से ज्यादा वार्ड के वोटर होंगे। वोटर लिस्ट का 24 जनवरी तक भौतिक सत्यापन किया जाएगावार्ड के आधार पर वोटर लिस्ट बनाकर उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए प्रगणक (कर्मचारी) तैनात कर दिए गए हैं। इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वोटर लिस्ट वार्ड के परिसीमन के अनुसार हो। भौतिक सत्यापन का काम 24 जनवरी तक पूरा करना होगा। भौतिक सत्यापन के दौरान अगर यह पाया जाता है कि किसी का नाम संबंधित वार्ड की वोटर लिस्ट में नहीं है और दूसरे वार्ड में है तो ऐसी गलतियों को ठीक करने के लिए भी कहा है। भौतिक सत्यापन के दौरान वोटर लिस्ट में नए नाम जुड़वाने के लिए भी प्रेरित करने को कहा गया है। इस दौरान नए आवेदन लिए जाएंगे। ट्रांसजेंडर और सेक्स चेंज करवाने वाले होंगे थर्ड जेंडरकिन्नर (ट्रांसजेंडर) और सेक्स चेंज करवाने वाले वोटर अपने आप को स्त्री, पुरुष के रूप में प्रकट नहीं करना चाहें तो वे अपना लिंग थर्ड जेंडर के रूप में लिखवा सकते हैं। ऐसे वोटर अगर चाहें तो थर्ड जेंडर लिखा जा सकता है। 14 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के चुनाव एक साथ होंगे प्रदेश में 14 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के चुनाव एक साथ होंगे। प्रदेश में सभी पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। हालांकि सभी पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव एक साथ नहीं होंगे, जिन पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल पूरा नहीं होगा, उनके चुनाव बाद में होंगे।
बदायूं में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। एमएफ हाईवे पर उसावां थाना क्षेत्र के मंगल बाजार के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान करौरी सैदपुर गांव निवासी 38 वर्षीय नन्हे उर्फ कुंदन पुत्र लटूरी के रूप में हुई है। नन्हे मजदूरी करने के बाद बाजार से खरीदारी कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। मंगल बाजार के पास पहुंचते ही गन्ने से भरे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही उसावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नन्हे उर्फ कुंदन की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मंदसौर के गोल चौराहा इलाके में पारिवारिक विवाद में 3 लोगों को गोली मार दी गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सर्राफा व्यापारी दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में हुई है। एक अन्य पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मीणा और एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित सीनियर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दिलीप जैन छिंगावत व्यापारियों का सोना लेकर जेवर बनाने का काम करते थे। मंदसौर और आस-पास के लोगों का कई किलो सोना इनके पास था। देखिए, तीन तस्वीरें... खबर लगातार अपडेट की जा रही है...
दुर्ग पुलिस ने 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 31 दिसंबर 2025 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम रामपुर चोरहा, पानी टंकी के पास, अहिवारा रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस वाहन को आता देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपीयों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद इकबाल (40 वर्ष, निवासी डीएमसी तालाब, कुम्हारी), ब्रिजेश कुमार पासवान (27 वर्ष, निवासी रावतपुरा कॉलोनी, भाठागांव) और मोहम्मद नजरे आलम (38 वर्ष, निवासी रायपुर) बताए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 अल्प्राजोलम टैबलेट और 240 प्रॉक्सीलम स्पास कैप्सूल बरामद किए गए। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ये सभी दवाइयां नशे के रूप में उपयोग की जाती हैं और बिना वैध अनुमति के इनका विक्रय कानूनन अपराध है। आरोपियों ने नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करना स्वीकार किया। उनके खिलाफ थाना कुम्हारी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
आगरा के ट्रांस यमुना फेज-1 स्थित हिंद बली पीर शाह दरगाह से जुड़ा मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरगाह के पीछे बनी कोठरी को तोड़े जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन बुधवार को दरगाह पहुँचे और पूरे मामले पर प्रशासन को घेरा। दरगाह पहुँचकर सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि मजारों को किसी एक मजहब से जोड़ना गलत है। उनके अनुसार इस दरगाह पर मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू परिवार श्रद्धा के साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन खुद यह स्वीकार कर चुका है कि यह मजार सैकड़ों साल पुरानी है। सांसद सुमन ने आरोप लगाया कि मजार के पीछे बनी कोठरी को बिना किसी लिखित आदेश के तोड़ा गया, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँची है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद पीड़ित पक्ष की कोई सुनवाई नहीं की गई। रामजीलाल सुमन ने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों से जुड़े मामलों में प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। बताया जा रहा है कि दरगाह के पीछे बनी कोठरी को बीते 16 दिसंबर को तोड़ा गया था। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में नाराज़गी है।
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से पहली मौत दो-चार दिन पहले नहीं, बल्कि 10 दिन पहले 21 दिसंबर को हुई थी। भागीरथपुरा के श्मशान घाट के रिकॉर्ड से ये सच सामने आया है। यहां 21 दिसंबर को बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली 50 साल की सुमित्रा देवी का अंतिम संस्कार किया गया था, जो अपने बेटे से मिलने इंदौर आई थीं। भास्कर रिपोर्टर ने जब सुमित्रा देवी के परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि मौत से 10-12 दिन पहले ही उन्हें पेटदर्द की शिकायत हुई थी। परिवार ने उन्हें डॉक्टर को दिखाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इसके अलावा श्मशान घाट के रिकॉर्ड से ये भी पता चला कि 24 दिसंबर को 75 साल के संतोष बिगोलिया की दूषित पानी से मृत्यु हुई थी। उनके नाम के आगे मौत का कारण वृद्धावस्था लिखा है। सुमित्रा से पहले 5 और लोगों की मौत हुई थी, जिनके नाम के आगे मौत का कारण लिखा है- वृद्धावस्था। जो इस बात का संदेह पैदा कर रहा है कि मौतों का सिलसिला इससे कहीं पहले का हो सकता है। बता दें कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को पांच माह के बच्चे समेत 4 लोगों ने दम तोड़ा। एक महीने पहले ही बेटे-बहू के पास आई थींश्मशान घाट के रिकॉर्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर भास्कर रिपोर्टर ने कॉल किया तो भागीरथपुरा में रहने वाले सरोज कुमार ने उठाया। सरोज कुमार भागीरथपुरा में दो मंजिला मकान में पिछले साढ़े तीन-चार साल से रह रहे हैं। सुमित्रा देवी उनकी मुंहबोली बहन थीं, जो बिहार के मोतिहारी जिले की रहने वाली थीं। सरोज कुमार ने उन्हीं के कमरे के पास 10 बाय 10 के बंद कमरे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सुमित्रा का बेटा और बहू अपनी दो बेटियों के साथ इसी कमरे में रहते थे। बेटा यहां प्राइवेट जॉब करता है। एक महीने पहले यानी नवंबर के महीने में ही सुमित्रा बेटे-बहू से मिलने इंदौर आई थी। 12 दिन पहले तबीयत खराब हुई थीसरोज कुमार ने बताया कि मौत से 12 दिन पहले सुमित्रा देवी ने पेट दर्द और गैस की शिकायत की थी। परिवार के लोगों ने इसे सामान्य लेते हुए इलाज कराया। डॉक्टर के पास ले गए। मगर उनकी हालत खराब होती गई। मौत से एक दिन पहले उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। सरोज कहते हैं कि परिवार को समझ ही नहीं आया कि उनकी मौत कैसे हो गई? उनसे पूछा कि घर में गंदा पानी कब से आ रहा है? तो सरोज ने कहा कि 15 दिन पहले जो पानी आ रहा था, उसमें बदबू आ रही थी। दो दिन पहले ही जब नगर निगम की गाड़ी ने अनाउंस करना शुरू किया था कि पानी को उबाल लें, तभी से हम लोग पानी उबाल कर पी रहे हैं। सरोज ने वो पानी भी दिखाया, जो सुमित्रा के घर पर भरा गया था। उनकी मौत के बाद से ही ये पानी वैसा ही पड़ा है। श्मशान घाट के रिकॉर्ड में लिखा- वृद्धावस्था से मौतसुमित्रा की 21 दिसंबर को मौत हुई थी। इसके तीन दिन बाद 24 दिसंबर को 75 साल के संतोष बिगोलिया की दूषित पानी पीने से मौत हुई। परिजन के मुताबिक, उन्हें भी उल्टी दस्त की शिकायत थी। जिन लोगों की उल्टी दस्त से मौत हुई है, श्मशान घाट के रिकॉर्ड में उनके नाम के आगे लिखा है- वृद्धावस्था से मौत। सुमित्रा के पहले 5 और ऐसे लोग हैं, जिनके नाम के आगे वृद्धावस्था से मौत लिखा है। इससे इस बात की आशंका है कि मौतें 21 दिसंबर से पहले भी हो सकती हैं। बाहरी दूध पीने से 5 माह के बच्चे की मौतबुधवार को भागीरथपुरा में रहने वाले पांच महीने के अव्यान साहू की मौत हो गई। अव्यान के परिजन ने बताया कि उसे बाहरी दूध दिया जाता था। दूधवाला परदेसीपुरा और भागीरथपुरा के पास की दुकानों से दूध देने घर आता था। परिवार का कहना है कि दूधवाला इसमें दूषित पानी की मिलावट करता था। जिससे बच्चे की हालत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में पानी से मौतें…और सस्पेंशन-मुआवजे का सरकारी ड्रामा जो पानी जिंदगी देता है…वो ही मौत बन गया। क्योंकि सरकारी सिस्टम ने उसमें ‘जहर’ घोल दिया था। नलों के जरिये उसे इंदौर के भागीरथपुरा में घर-घर तक पहुंचा दिया। फिर शुरू हुई एक त्रासदी… एक के बाद एक मौतें। पिछले 4 दिन से घरों में लाशें पहुंच रही हैं। 10 जानें जा चुकी हैं। 150 से ज्यादा लोग जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
छिंदवाड़ा के लालबाग क्षेत्र में उमिया डोर्स के गोदाम में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा एक सिलेंडर फट गया, जिसके चलते गोदाम का गेट फाड़ते हुए आधा सिलेंडर बाहर आ गिरा अंदर भी अचानक आग भड़क गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से तत्काल आज पर काबू पाया गया लेकिन इस बीच गोदाम में खड़ी गाड़ी और आसपास का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, जिनके द्वारा आज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए काबू पा लिया गया। जिस तरह से ब्लास्ट हुआ था उससे बड़े जान माल के खतरे का आशंका था लेकिन स्थान खाली होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
बेमेतरा जिले में अवैध धान खरीद, भंडारण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की गई है। राजस्व और खाद्य विभाग की टीमों ने कई राइस मिलों और दुकानों की छापामारी कर 4,782 बोरी धान जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रुपये है। इस कार्रवाई में हनुमंत राइस मिल (खमरिया) से 488 बोरी, टीकाराम राइस मिल (भंसुली) से 294 बोरी, मान्या ट्रेडर्स (बीजा) से 3,500 बोरी, चेतन अनाज भंडार (बीजा) से 300 बोरी और बेदामी राइस मिल (बीजा) से 200 बोरी धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान के संबंध में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अवैध धान परिवहन और भंडारण पर होगी सख्त कार्रवाई जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध धान परिवहन और भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और मंडी समिति की टीमें स्वतंत्र और समानांतर रूप से क्षेत्रवार जांच करेंगी। बिना वैध दस्तावेजों के धान को तुरंत जब्त किया जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मुलमुला में व्यापारी का गोदाम सील इसी अभियान के तहत, ग्राम मुलमुला में फुटकर व्यापारी भोलाराम देवांगन के गोडाउन में छापामारी की गई। निरीक्षण के दौरान व्यापारी ने जानबूझकर गोडाउन की चाबी नहीं दी। जांच में पाया गया कि वहां लगभग 350 बोरी अवैध धान का भंडार किया गया था। किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज या अनुमति पत्र नहीं मिलने पर प्रशासन ने गोदाम को सील कर दिया। जिला प्रशासन ने किसानों और व्यापारियों से अपील की है कि वे धान उपार्जन, भंडारण और बिक्री केवल सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों और नियमों के अनुसार करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा- अवैध धान पर निगरानी जारी रहेगी कलेक्टर ममगाईं ने कहा, यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है। अवैध धान खरीदी और भंडारण पर निरंतर, नियमित और आकस्मिक निगरानी जारी रहेगी ताकि किसानों के हितों की रक्षा और पारदर्शी धान उपार्जन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
उकलाना क्षेत्र में ओल्ड एरिया आदर्श नगर के नाम पर बिना किसी वैध अधिसूचना के अधिकृत कॉलोनी दर्शाकर की जा रही रजिस्ट्रियों के मामले में उपायुक्त महेंद्र पाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस प्रकरण की जांच और कार्रवाई के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व), महानिदेशक राजस्व विभाग, महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग, महानिदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, राज्य सतर्कता ब्यूरो और राज्य रजिस्ट्रेशन महानिरीक्षक को भी शिकायत भेजी गई है। शिकायतकर्ता जगदीश ने जानकारी दी कि उन्होंने नगर पालिका उकलाना, नायब तहसीलदार उकलाना और जिला नगर योजनाकार हिसार से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत इस संबंध में जानकारी मांगी थी। लेकिन, किसी भी विभाग द्वारा कॉलोनी के अधिकृत होने से संबंधित कोई प्रमाणिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया गया। नगर पालिका के पास नहीं रिकॉर्ड ज्ञापन में कहा गया कि जिला नगर योजनाकार हिसार द्वारा जारी पत्र के माध्यम से नगर पालिका उकलाना से जानकारी मांगे जाने की बात कही गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्वयं संबंधित विभागों के पास भी कॉलोनी के अधिकृत होने का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद रजिस्ट्री दस्तावेजों में अधिकृत कॉलोनी लिखा जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। ज्ञापन में आशंका जताई गई कि इस प्रकार की रजिस्ट्रियों से आम नागरिकों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी हो सकती है तथा कॉलोनाइजर द्वारा धन वसूल कर बाद में गायब होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। इस पूरे मामले को जनहित, राजस्व सुरक्षा और आम नागरिकों के भविष्य से जुड़ा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
नर्मदापुरम से लापता युवक की लाश मिडघाट के जंगल में मिली। थोड़ी ही दूर उसकी बाइक भी जली पड़ी थी। पुलिस की हिरासत में चार लोगों ने इस बात को स्वीकारा। उन्होंने बताया कि झगड़ा होने पर वह युवक को जंगल ले गए और फिर वहीं पर उसे बाइक सहित जला दिया। बुधवार को एक हफ्ते बाद युवक का शव मिला है। ग्राम जावली से लापता चंदन पिता राजाराम नागवंशी (21) को मिडघाट के जंगल में ले जाकर मारा गया। थोड़ी दूर पर ही युवक की बाइक भी जली अवस्था में पड़ी थी। हत्या करने वाले जामली के ही हैं। उन्हीं के आधार पर सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान, माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके, बुधनी पुलिस की मदद से मौके पर पहुंचे। जंगल में युवक की अधजली लाश पड़ी मिली। सड़क से थोडी दूर उसकी बाइक जली हालत में मिली। कल होगा शव का पोस्टमार्टमपरिजन ने मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने देर शाम को पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधनी भिजवाया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक चंदन पिता राजाराम नागवंशी (21) निवासी जावली 23 दिसंबर से घर से लापता था। उसके परिजनों ने अगले दिन माखननगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक की तलाशी में पुलिस जुटी थी। एसपी सांई कृष्णा थोटा ने बताया तलाशी के दौरान गांव के कुछ युवकों के साथ लापता चंदन को देखा गया था। झगड़ा होने पर जंगल में ले जाकर जलायायुवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी बात पर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चंदन को मिडघाट के जंगल में ले गए। जहां जलाकर मारना स्वीकारा। उसकी लाश बरामद की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज करने की। कार्रवाई होगी। संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। 15 दिन में हत्या की चौथी घटनामाखननगर में पिछले 15 दिनों में हत्या की वारदातों में इजाफा तेजी से हुआ है। 15 दिन में सनसनीखेज तरह से हत्या करने की चौथी वारदात हुई है।
टीकमगढ़ के विजय राघव मंदिर में पिछले चार दिनों से चल रहा श्री रामचरित मानस पाठ और यज्ञ अनुष्ठान बुधवार शाम को भक्तिभाव के साथ पूरा हो गया। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस धार्मिक कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें मानस की हर एक चौपाई और दोहे पर यज्ञ में आहुतियां दी गईं। समापन के मौके पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नए साल पर सनातन धर्म समरसता यात्रा यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद अब 1 जनवरी को नए साल के पहले दिन मंदिर परिसर से 'सनातन धर्म समरसता पदयात्रा' निकाली जाएगी। यह यात्रा करीब 18 किलोमीटर लंबी होगी, जो विजय राघव मंदिर से शुरू होकर बगाज माता मंदिर तक जाएगी। इसमें शहर के लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल होंगे। 14 सालों से जारी है यह परंपरा मंदिर के महंत सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह पदयात्रा पिछले 14 वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति और समाज में एकता बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब लोग पश्चिमी संस्कृति की ओर भाग रहे हैं, यह यात्रा युवाओं और आम लोगों को अपनी सनातन परंपराओं और जड़ों से जोड़े रखने का एक प्रयास है। बगाज माता मंदिर में होगी महाआरती समिति के सदस्य रोहित जोशी ने बताया कि पदयात्रा के समापन पर बगाज माता मंदिर में महाआरती की जाएगी और सभी भक्तों को प्रसाद बांटा जाएगा। नए साल पर इस पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद है कि इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर पुण्य कमाएंगे।
नए साल 2026 के स्वागत में शहर ने बुधवार की रात एक बार फिर अपनी जीवंतता और उमंग का परिचय दिया। 31 दिसंबर की रात शहर के क्लब, होटल और रेस्तरां जश्न के अड्डे बन गए, जहां लोगों ने कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए धूमधाम से नए साल का स्वागत किया। शहर के प्रमुख स्थानों गैंजेस क्लब, लैंडमार्क, स्टेटस क्लब समेत कई पार्टी वेन्यू पूरी रात गुलज़ार रहे। डीजे की जोरदार धुनों पर युवाओं के साथ-साथ परिवारों ने भी थिरकते हुए पल-पल का आनंद लिया। हर जगह एक अलग अंदाज़ देखने को मिला - कहीं डिनर और लाइव संगीत का आयोजन था, तो कहीं ऊर्जा से भरपूर डांस फ्लोर थे। होटलों में विशेष नववर्ष बैंक्वेट और थीम पार्टियों का दौर चला। गली मोहल्लों में अपने अपने अंदाज में जश्न शहर में होटल व क्लब के अलावा गली मोहल्लों में भी लोग अपने अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। कमला नगर कालोनी के मैदान में युवाओं ने नए साल के स्वागत के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया है। देर रात तक अलग अलग टीमों के साथ मैच होंगे। इसके अलावा गली मोहल्लों में भी अपने अपने अंदाज में जश्न हो रहा है। शहर में रेस्टोरेंट्स भी नए साल की तैयारी के लिए तैयार हैं। अलग अलग थीम पर गुब्बारों के साथ सजावट भी की गई है। ठंड के बाद भी जोश में नहीं दिखी कमी ठंड की मार के बावजूद, लोगों के जोश में कोई कमी नहीं थी। गर्म कपड़ों और उत्साह के साथ लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती में खुद को डुबो दिया। आतिशबाजी के शो और मध्यरात्रि के उत्सव ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया। नए साल के जश्न में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख इलाकों और जश्न स्थलों पर पर्याप्त बल तैनात किया था, ताकि लोग बिना किसी डर के उत्सव मना सकें। लोगों ने पुराने साल की यादों को संजोते हुए नए साल का स्वागत नई उम्मीदों, नई ख्वाहिशों और नई ऊर्जा के साथ किया। सभी की यही कामना रही कि आने वाला वर्ष खुशहाली, शांति और समृद्धि लेकर आए।
सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में बुधवार सुबह पर्यटकों को जंगल का एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। दुबरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे दो नर बाघों के बीच अपनी सीमा (इलाके) पर कब्जे को लेकर लड़ाई हो गई। इस आपसी संघर्ष में दोनों ही बाघ घायल हो गए हैं। सफारी पर निकले पर्यटकों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरों में कैद किया। रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक, यह लड़ाई दुबरी परिक्षेत्र के बहेरवार बीट में हुई। भिड़ने वाले बाघों में एक की पहचान टी-56 के रूप में हुई है, जबकि दूसरा एक नया नर बाघ है जो हाल ही में इस इलाके में आया है। दोनों बाघ काफी देर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए अपनी जगह बनाने के लिए इनके बीच अक्सर ऐसी लड़ाइयां हो रही हैं। हाथियों और वनकर्मियों की टीम तैनात घटना के बाद रिजर्व प्रबंधन अलर्ट हो गया है। घायल बाघों की सुरक्षा और उन पर नजर रखने के लिए तीन हाथी, दो जिप्सियां और करीब 25 वनकर्मियों की टीम तैनात की गई है। वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बाघों की हालत पर पल-पल नजर रखी जा रही है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत इलाज दिया जा सके। बाघों की बढ़ती संख्या से बढ़ रहा टकराव एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि रिजर्व में बाघों की तादाद बढ़ने से आपसी संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ समय पहले भी नर बाघ टी-61 और मादा टी-60 के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें दो शावकों की जान चली गई थी। फिलहाल, घायल बाघों की निगरानी करना विभाग की पहली प्राथमिकता है।
हिसार जिले के उकलाना में सूरेवाला चौक से उकलाना बस स्टैंड तक लंबे समय से बंद पड़ी लोकल बस सेवा नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से एक बार फिर शुरू होने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित बस सेवा के पुनः संचालन से क्षेत्र के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह जानकारी हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने दी। हिसार-टोहाना रोड पर चलने वाली सभी बसें सूरेवाला चौक बाईपास से गुजर जाती है। जिस कारण लोगों को उकलाना मंडी तक पहुंचाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस बस के शुरू होने से उकलाना से सुरेवाला चौक और सुरेवाला चौक से उकलाना जाने वाली लोगों को इसका फायदा होगा। लोकल बस सेवा बंद होने लोग थे परेशान श्रीनिवास गोयल ने बताया कि रेलवे पुल निर्माण कार्य के चलते काफी समय पहले यह लोकल बस सेवा बंद कर दी गई थी। जिससे सूरेवाला चौक, आसपास के गांवों और उकलाना क्षेत्र के लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विद्यार्थियों, कर्मचारियों, व्यापारियों और बुजुर्गों को निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही थी। रोडवेज प्रशासन ने लिया बस सेवा शुरू करने का निर्णय उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की लगातार मांग और जनभावनाओं को देखते हुए उन्होंने इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक, हिसार से बातचीत की और लोकल बस सेवा की आवश्यकता से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने मामले पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए बस सेवा को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया। श्रीनिवास गोयल ने बताया कि लोकल बस सेवा बहाल होने से न केवल आमजन को आवाजाही में सुविधा मिलेगी, बल्कि निजी वाहनों पर निर्भरता भी कम होगी। जिससे ट्रैफिक दबाव और ईंधन खर्च में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यह बस सेवा क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोगों में संतोष और खुशी का माहौल उन्होंने हरियाणा रोडवेज प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर इसी प्रकार लगातार प्रयास करते रहेंगे। वहीं, लोकल बस सेवा के दोबारा शुरू होने की खबर से स्थानीय लोगों में संतोष और खुशी का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और व्यापारियों ने भी बस सेवा बहाल कराने के लिए श्रीनिवास गोयल और रोडवेज प्रशासन का धन्यवाद किया है।
भिवानी के सेक्टर 21 स्थित एक बर्तन साफ करने के जूना बनाने की फैक्ट्री में बुधवार देर शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं आग को देखकर आसपास के 5 जिलों से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई गई। इधर, मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीएसपी अनूप कुमार भी मौके पर पहुंचे। साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। लेकिन आग लगने के कारण काफी सामान जल गया। पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। पास की फैक्ट्रियों को भी खतरा सेक्टर 21 में स्थित फैक्ट्री नंबर 123 में आग लगी है। वहीं इसके आसपास में भी कई फैक्ट्री हैं, जिनमें भी आग का खतरा होने के चलते पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने सावधानी बरती है। साथ ही दूसरी फैक्ट्रियों में आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि किसी भी तरह आग समय रहते नियंत्रित की जा सके। इस आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। जिनकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग काफी तेज व फैक्ट्री के ऊपर तक फैली हुई होने के चलते आग होने के चलते 5 जिलों से बुलाई दमकल विभाग की गाड़ी डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 123 नंबर फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद हिसार, हांसी, महम, जींद और चरखी दादरी को भी सूचित किया गया है। यहां से करीब 20-25 गाड़ियां मंगवाई हैं। वहीं सभी जिलों से दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचेंगी। इसके अलावा दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा डीएसपी ने कहा कि हम 2 तरफ से इस पर पानी डाल रहे हैं। इसके नजदीक फैक्ट्रियां हैं। हमारा प्रयास है कि आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित रखा जाए। यह बर्तन साफ करने का जूना बनाने की फैक्ट्री है। प्राथमिक दृष्टि से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। फैक्ट्री में ऊपर और नीचे दोनों जगह आग लगी हुई है। जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास है। फैक्ट्री में गैस सिलेंडर होने की सूचना पर कहा कि आग पर काबू मिलते ही सबसे पहले सिलेंडरों को निकाला जाएगा।
सिंगरौली जिले के बैढ़न में एक पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल देने का मामला सामने आया है। बीजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद एक बुलेट बाइक का इंजन सीज हो गया, जिससे वाहन मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पेट्रोल में पानी मिलने का दावा किया पचखोरा निवासी विपिन कुमार इंडियन कॉफी हाउस में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाया था। कुछ ही दूरी चलने के बाद बाइक बंद हो गई। जब मिस्त्री को दिखाया गया तो जांच में पेट्रोल में पानी मिलने की बात सामने आई। मिस्त्री के अनुसार इसी वजह से इंजन सीज हो गया। बाइक की मरम्मत में करीब 10 हजार रुपए खर्च होने की बात कही गई है। प्रभारी इंस्पेक्टर बोले- उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मामले को लेकर नापतोल विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि यह उनका काम नहीं है और उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें पेट्रोल पंप संचालक की कोई गलती नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नियमों के अनुसार नापतोल विभाग को समय-समय पर पेट्रोल पंपों की जांच करनी होती है, ताकि पेट्रोल की मात्रा और गुणवत्ता सही बनी रहे। वहीं इस मामले में खाद्य अधिकारी पी.सी. चंद्रवंशी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लग सका। इससे लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है। लोगों में नाराजगी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर पेट्रोल जैसे जरूरी ईंधन की सही जांच नहीं होगी, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे। लोगों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की जाए।
प्रतापगढ़ में बुधवार शाम जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने पुलिस बल के साथ धमोतर दरवाजा से देवगढ़ दरवाजा तक नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कर्मचारियों को लगाई फटकार निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को नाले पर जगह-जगह अतिक्रमण, गंदगी और अधूरा निर्माण मिला। कई जगहों पर नाला पुरी तरह से खुला पड़ा था, जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा था। यह देखकर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद नगर परिषद कर्मचारियों को फटकार लगाई और लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। देवगढ़ दरवाजा पर कलेक्टर राजोरिया ने राजस्व विभाग की टीम से मौका रिपोर्ट के आधार पर जानकारी ली। उन्होंने गिरदावर प्रभुलाल मीणा से पूछा कि 24 तारीख को नपती के समय निर्माण अधूरा था या पूरा। गिरदावर ने बताया कि निर्माण अधूरा था। कलेक्टर ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए इस पर कलेक्टर ने नगर परिषद के जेईएन दुलीचंद सोलंकी से काम रोकने के आदेश के बावजूद निर्माण जारी रखने पर सवाल किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरी मौका रिपोर्ट तैयार कर जिम्मेदार ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। कलेक्टर ने यह भी पाया कि नगर परिषद ने अधिकारियों की रिपोर्ट के बिना एक सार्वजनिक शौचालय को क्षतिग्रस्त मानकर तोड़ दिया था, जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए। इसके अलावा, सभापति के पति प्रह्लाद गुर्जर की दो मंजिला इमारत भी नाले के पास आधी-अधूरी टूटी हुई मिली। नाले के ऊपर बनी इमारत को लेकर पूछे सवाल कलेक्टर ने नगर परिषद से पूछा कि इसे पूरा क्यों नहीं तोड़ा गया। तहसीलदार ने जवाब दिया कि विधानसभा में सवाल उठने के बाद इसे तोड़कर रिपोर्ट भेजी गई थी। कलेक्टर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नाले के ऊपर से पूरी इमारत तोड़ी जानी चाहिए थी। उन्होंने आयुक्त से मामले की फाइल मंगवाकर राजस्व विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं।
हांसी में नववर्ष 2026 के अवसर पर एक प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संत रामपाल महाराज को 'जन सेवा रत्न सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन टीम नरेश यादव और जिला हांसी सरपंच एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 1 जनवरी को होगा। बुधवार की शाम सेक्टर-1 स्थित पार्क एवेन्यू में मीडिया से बात करते हुए टीम नरेश यादव के संस्थापक नरेश यादव ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, सेवा भावना और जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। हांसी के पार्क एवेन्यू में होगा कार्यक्रम नरेश यादव के अनुसार, मुख्य समारोह 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे पार्क एवेन्यू, सेक्टर-1 में होगा। इस अवसर पर संत रामपाल महाराज को समाज सेवा और मानव कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जन सेवा रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हांसी को जिला बनाए जाने की खुशी में प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। नरेश यादव ने शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हांसी की सामाजिक एकता और सेवा संस्कृति को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रेसवार्ता में जिला हांसी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप कुमार लादी, ढाणी पाल के सरपंच सुरेंद्र, ढाणी केंदू के सरपंच सुरेंद्र सैनी और जेसीआई हांसी फोर्ट के प्रधान सर्वेश सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा टीम नरेश यादव के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
लखनऊ में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोर्स-को-आर्डिनेटर (आउटसोर्सिंग) की नियुक्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जीवाड़े के खिलाफ की गई शिकायत की जांच के बाद खुलासा हुआ। जांच में चयन प्रक्रिया को मानकों के विपरीत पाया गया। जिसके बाद आउटसोर्सिंग फर्म अवनि परिधि एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया- 29 अक्टूबर को कोर्स-को-आर्डिनेटर (आउटसोर्सिंग) की नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की शिकायत मिली। जिसके बाद 7 नवंबर 2025 को मामले की जांच एक अधिकारी को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने उपलब्ध साक्ष्यों और अभिलेखों के आधार पर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपी। 69 में से सिर्फ 21 अभ्यर्थी निकले पात्र जांच में सामने आया कि कोर्स-को-आर्डिनेटर (आउटसोर्सिंग) पद के लिए कुल 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से 65 अभ्यर्थियों के संबंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से पीसीएस मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने की सत्यापन सूची प्राप्त हुई। चार अन्य अभ्यर्थियों की जानकारी निदेशालय समाज कल्याण द्वारा दी गई। जांच में पाया गया कि 69 में से केवल 21 अभ्यर्थी ही पात्र थे, जबकि बाकी अभ्यर्थी पात्रता पूरी नहीं करते थे। पीसीएस मेन पास न करने वालों की भी नियुक्ति जांच में सामने आया कि पात्रता शर्तों के विपरीत ऐसे अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दी गई, जिन्होंने पीसीएस मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी। इसके लिए कूटरचित और फर्जी अभिलेख तैयार कराए गए। जांच में सामने आया कि भर्ती करने वाली फर्म अवनि परिधि एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने नियमों की अनदेखी करते हुए अपात्र अभ्यर्थियों को कोर्स-को-आर्डिनेटर के पद पर नियुक्त कराया। जांच के बाद गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
रेप के मामले में 2 साल से फरार आरोपी को बीकानेर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था, जिसे मंगलवार को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार- पीड़िता ने 28 अक्टूबर 2023 को नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी 27 अक्टूबर को स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। मामला गंभीर मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। पहचान बदलकर जयपुर में कर रहा था मजदूरीपुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा और बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर पुराने लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। एएसपी शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और सीओ सिटी अनुज डाल के सुपरविजन में नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की। लगातार तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद 30 दिसंबर को जयपुर क्षेत्र में एक डाई फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे आरोपी धनेश सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नागौर जिले के जसनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
छिंदवाड़ा शहर में देर रात चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जांच नाके पर शराब के नशे में पकड़ा गया वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि वाहन पर आगे-पीछे स्पष्ट रूप से “पुलिस” लिखा हुआ था, इसके बावजूद चालक को मौके पर रोका नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा वाहन क्रमांक MP 28 ZN 8688 को जांच के लिए रोका गया था। गाड़ी में दो युवक सवार थे और दोनों ही अत्यधिक शराब के नशे में थे। जांच के दौरान वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें नशे की पुष्टि हुई। इसी दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी तो पुलिसकर्मियों ने चालक को गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा। इसी का फायदा उठाते हुए चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले युवक ने अपने पिता को फोन कर पुलिसकर्मियों से बात भी कराई थी। बातचीत के दौरान यह दावा किया गया कि गाड़ी किसी पुलिसकर्मी के परिवार की है। हालांकि युवक के फरार हो जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया। घटना के बाद पुलिस की शुरुआती चेकिंग व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिस अभियान का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती करना था, उसी अभियान की शुरुआत में इस तरह की चूक से देर रात तक चलने वाले पूरे अभियान की गंभीरता पर संदेह पैदा हो गया है। फिलहाल पुलिस फरार वाहन और युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन इस घटना ने शहर में चल रहे यातायात और नशे के खिलाफ अभियान की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
छतरपुर की राम गली बजरिया में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोने की चेन लेकर भागा एक युवक पकड़ा गया है। व्यापारियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के राम गली बजरिया में स्थित सर्राफा व्यापारी संदीप सोमी की दुकान पर हुई। युवक दुकान से करीब 10 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो रहा था। चेन लेकर भागते देख, व्यापारी संदीप सोमी और अन्य व्यापारियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने भाग रहे युवक विक्रम साहब सिंह को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी विक्रम साहब सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
अनूपपुर जिले के कोतमा में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कोतमा थाने का घेराव कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अटल चौपाटी से थाने तक रैली भाजपा मंडल कोतमा, बिजुरी और राजनगर के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 01 स्थित अटल चौपाटी से रैली निकाली। रैली कोतमा थाना पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। एसपी के नाम दिया ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर एसपी के नाम एएसपी जगन्नाथ मरकाम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मंत्री एवं विधायक दिलीप जायसवाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। समाज में अशांति फैलाने का आरोप भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट जनप्रतिनिधियों की छवि खराब करने का प्रयास है और इससे समाज में तनाव व अशांति का माहौल बनता है। उन्होंने मांग की कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद इस दौरान भाजपा पदाधिकारी पुष्पेंद्र जैन, राजेश वर्मा, कमलेश चतुर्वेदी, सुषमा जोशी, रविंद्र शर्मा, अजय सराफ (नगर पालिका अध्यक्ष, कोतमा), अवधेश ताम्रकार, विजय पांडे और उमेश व्यवहार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भिवानी जिले के सिवानी मंडी में किसानों के लिए यूनिक किसान आईडी बनाने का अभियान शुरू किया गया है। जिसे 'एग्रीस्टैक' नाम दिया गया है। यह अभियान किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक लगभग 850 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। यह जानकारी एसडीएम विजया मलिक ने दी। एसडीएम ने बताया कि एग्रीस्टैक एक डिजिटल कृषि इको-सिस्टम है। इसके माध्यम से किसानों का एक समग्र और विश्वसनीय डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इस डेटाबेस में किसान की पहचान, भूमि रिकॉर्ड, फसल विवरण, आय, ऋण एवं बीमा इतिहास जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी। एग्रीस्टैक पोर्टल पर किया जा रहा रजिस्ट्रेशन उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र ने बताया कि गांव-गांव जाकर शिविरों के माध्यम से एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को सिवानी खंड के गांव किकराल व नलोई में शिविर लगाकर पंजीकरण किया गया और लोगों को यूनिक आईडी के प्रति जागरूक किया गया। एग्रीस्टैक का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसान, तेज और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि एग्रीस्टैक के तहत प्रत्येक किसान को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से पीएम-किसान, फसल बीमा, कृषि ऋण, सब्सिडी एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए सीधे किसान के बैंक खाते में पहुंचेगा। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, कागजी कार्यवाही कम होगी तथा पूरी प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी बनेगी। प्रशासन ने की किसानों से अपील प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर एग्रीस्टैक के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं, ताकि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ समय पर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कृषि अधिकारी डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. राजीव दलाल, महावीर सिंह, सोनू, मान सिंह, जयकरण, सुरेश और उदमी अजमेर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
हरियाणा के पानीपत शहर की देसराज कॉलोनी में एक हिस्ट्रीशीटर के कार्यालय के बाहर 2 नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाकर फिरौती संबंधित एक चिट्ठी भी कार्यालय पर फेंकी। इसमें उन्होंने 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। बदमाशों ने फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। यह पूरी वारदात क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा... 10 लाख की फिरौती दस दिन में चाहिए। नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। अपना हिसाब लगा ले। हम नीरज बवाना गैंग से हैं। पैसे कहां देने हैं, हम बता देंगे। हिस्ट्रीशीटर ने मामले की यह जानकारी दी... पुलिस बोली- पहचान नहीं हो सकीमौके पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि इंद्रजीत के ऑफिस में 2 लड़के हैं। पहचान में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने फायर किए हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं, जिससे पता चला कि दो लड़के हैं। उन्होंने कहा- एक स्लिप मिली है, जिसके माध्यम से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। आरोपी खुद को नीरज बवाना गैंग के मेंबर बताते हैं। उन्होंने पैसे न देने पर बाद में बताने की बात कही है। पुलिस अधिकारी ने पुरानी रंजिश को लेकर कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हरियाणा सरकार ने पानीपत जिले की इसराना विधानसभा क्षेत्र को नव वर्ष पर एक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मतलौडा गांव को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतलौडा गांव विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पैतृक गांव है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पंचायत मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर की। मतलौडा ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों और विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इस घोषणा पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नव वर्ष और उनके जन्मदिन पर मुख्यमंत्री द्वारा यह उनके क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने बताया कि मतलौडा की लंबे समय से चली आ रही नगर पालिका की मांग अब पूरी हो गई है। शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा- मंत्री मंत्री पंवार ने आगे कहा कि मतलौडा को नगर पालिका का दर्जा मिलने से क्षेत्र में सुनियोजित शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, स्ट्रीटलाइट, पार्कों का विकास, बाजारों का संरक्षण और अन्य नागरिक सुविधाओं के विस्तार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 'सबका साथ सबका विकास' के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। पंवार ने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि नगर पालिका बनने के बाद विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा, ताकि आम जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके।
सतना जिले के शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र से जुड़ा एक वीडियो बुधवार को सामने आया है, जिसमें सेवा सहकारी समिति का प्रबंधक महिला तहसीलदार प्रज्ञा दुबे के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है। यह मामला उस समय का है, जब खरीदी केंद्र में अनियमितताएं पकड़े जाने के बाद प्रबंधक वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रहा था। वीडियो में यह बोला प्रबंधक सामने आए वीडियो में समिति प्रबंधक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मेरा कुछ नहीं होगा… इतनी दूर से अधिकारी आई थी तो कुछ तो लिखेगी ही… टूर दिखाएगी।” इसके साथ ही उसने लगातार आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है। औचक निरीक्षण में खुली धान खरीदी की पोलदरअसल, मंगलवार को तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने सिंहपुर थाना प्रभारी अजय अहिरवार के साथ शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। उन्हें किसानों से धोखाधड़ी की शिकायतें मिली थीं। जांच में पाया गया कि धान की एक बोरी का वजन 41 किलो 200 ग्राम था, जबकि शासन द्वारा निर्धारित मानक वजन 40 किलो 600 ग्राम है। सील बंद बोरी दोबारा तौली तो 36 किलो निकलीअधिकारियों ने जब उसी धान से भरी और सील की गई बोरियों को दोबारा तौला, तो वजन घटकर मात्र 36 किलो रह गया। इस तरह प्रति बोरी करीब 5 किलो धान का अंतर सामने आया, जिससे खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। नमी और स्टोरेज में भी गड़बड़ीनिरीक्षण में यह भी सामने आया कि तौल के बाद धान की बोरियों को खुले में रखा जा रहा था। इससे धान की नमी 19 पॉइंट तक पहुंच गई, जबकि तय मानक 17 पॉइंट है। अधिक नमी होने से गुणवत्ता प्रभावित होने के साथ किसानों के भुगतान में भी दिक्कत आ सकती है। कार्रवाई की तैयारीनिरीक्षण के समय सहायक प्रबंधक हरिराम पांडेय मौके पर मौजूद नहीं थे। तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने पूरे मामले का पंचनामा तैयार कर लिया है। वीडियो पर उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में है। जिसे सजा मिलनी होती है वो तो इस तरह की बाते करेगा। तहसीलदार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन बना कर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में जिला युवा कांग्रेस ने D.Ed और B.Ed अभ्यर्थियों की लंबित नियुक्तियों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की गई है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि उच्च न्यायालय ने सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दो माह के भीतर जारी करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। हालांकि, दो वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने D.Ed और B.Ed अभ्यर्थियों की नियुक्तियों पर रोक लगा रखी है, जिससे हजारों योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित हैं। प्रदेश में 2300 सहायक शिक्षक पद खाली ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में वर्तमान में सहायक शिक्षकों के लगभग 2300 पद रिक्त हैं। इन पदों के खाली रहने से न केवल शिक्षित युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। युवा कांग्रेस के अनुसार, इस देरी से अभ्यर्थियों को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सहायक शिक्षक नियुक्ति को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी मोनिका मंडरे और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि यह मुद्दा केवल नियुक्ति का नहीं, बल्कि युवाओं के सम्मान और अधिकार से जुड़ा है। उन्होंने न्यायालय के आदेशों की अनदेखी को लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताया। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। संगठन ने यह भी कहा कि जब तक अभ्यर्थियों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक यह मुद्दा लगातार उठाया जाता रहेगा।
सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर हत्या मामले में आज (बुधवार को) बच्ची के परिजनों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार को न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा कि पुलिस इस पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा बीज वितरण निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा के नेतृत्व में पीड़ित बच्ची के परिजन चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मिला। इस दौरान परिवार के साथ एसडीएम अर्पित संगल, ब्लॉक समिति सदस्य अजीत, सरपंच डिंपल और भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत जाखड़ भी मौजूद रहे। बच्ची की मां बोली- न्याय मिलना चाहिए मुलाकात के दौरान बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की और सीएम से बोली कि, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्ची के साथ इस तरह की घटना न हो। वहीं, डबवाली पुलिस भी इस केस की चार्जशीट बनाने में लगी है। चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को कानून के तहत दोषियों को कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया और घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हरसंभव न्याय दिलाने की बात कही। यह था पूरा मामला जानिए ख्योवाली गांव का संजय 17 दिसंबर को गांव में शादीशुदा अपनी बहन कविता और कैलाश के पास आया था। शाम को वह गांव के बस अड्डे पर मौजूद था। शाम साढ़े 4 से 5 बजे के बीच बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी संजय ने अपने 14 वर्षीय भांजे से कहा कि बच्ची को लेकर आने के लिए बाइक दिया। इसके बाद किशोर बच्ची को बाइक पर आगे बैठाकर बस अड्डे पर ले आया। संजय तीनों को बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर चला गया। वहां खेतों में ले जाकर बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे इनका पता चला। रात्रि को बच्ची का शव गांव से बाहरी माइनर में पड़ा मिला था। इसके बाद परिजनों ने तीन दिन धरना दिया और सीएम से मिलने की मांग की। एसडीएम ने अपने फोन से परिजनों की बात करवाकर मनाया तो मामला सुलझा। पुलिस ने मामले में बच्ची की हत्या करने, पोक्सो, एससी-एसटी की धारा जोड़ दी।
दमोह के हटा थाना क्षेत्र के इटवा हीरालाल गांव में पुलिस ने एक ईंट भट्टे से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। बुधवार शाम पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य आरोपी त्रिलोक सिंह लोधी अपने दो साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। ईंट भट्टे की आड़ में हो रही थी शराब बिक्री हटा थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बुधवार शाम को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्रिलोक सिंह लोधी अपने ईंट भट्टे की आड़ में अवैध शराब का विक्रय कर रहा था। बुधवार देर शाम पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए आरोपी पुलिस के पहुंचते ही त्रिलोक सिंह लोधी और उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने ईंट भट्टे की तलाशी ली, जहां भट्टे के बीच खाली जगह में शराब की पेटियां छुपाकर रखी मिलीं। पुलिस ने मौके से 9 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 45,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी त्रिलोक सिंह लोधी और अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
आजमगढ़ में युवती की गला दबाकर हत्या का प्रयास:कोचिंग से लौटते समय की वारदात, पुलिस ने पकड़ा
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जब पीड़िता कोचिंग से घर लौट रही थी तो युवक ने रास्ते में रोक कर अपहरण करने के प्रयास के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से गला दबाकर पानी में डुबोने का प्रयास किया था। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की से ब्रेकअप होने के बाद आरोपी दुखी था। इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी को किया गया गिरफ्तार इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में घटना में शामिल आरोपी ज्ञानेंद्र पाठक जो कि शहर कोतवाली के पटखौली गांव का रहने वाला है। उसको हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है। वहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यूपी कैडर के 50 IPS अधिकारियों के प्रमोशन कर दिया गया है। 2001 बैच के IPS अफसरों को IG से ADG की रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इसमें लखनऊ और अयोध्या रेंज के IG शामिल हैं। यानी लखनऊ के IG तरुण गाबा और अयोध्या के IG प्रवीण कुमार अब ADG बन गए हैं। जल्द ही इन्हें नई तैनाती मिलेगी। इनके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार को भी प्रमोशन देकर ADG बना दिया गया। छह जिलों के पुलिस कप्तान समेत 13 IPS अफसर अब SP से DIG रैंक में प्रमोट किए गए हैं। सहारनपुर, मेरठ जिले के एसपी बने DIGSSP रैंक के 2012 बैच के 13 IPS अफसरों को भी प्रमोशन मिला है। इसमें सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी, मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा, पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव, मिर्जापुर के एसपी सोमेन वर्मा, गोरखपुर के एसएसपी राज करन नैय्यर और लखीमपुर के एसएसपी संकल्प शर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा इसी बैच के विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, सचींद्र पटेल, प्रताप गोपेंद्र यादव, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा और हेमराज मीणा का भी नाम शामिल है। 2008 बैच के DIG बने IG2008 बैच के 6 अफसरों को भी प्रमोशन मिल गया है। इसमें हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे किरण एस, आनंद सुरेश राव कुलकर्णी, एन कोलांची, अमित वर्मा और राजीव मल्होत्रा का नाम शामिल है। इसके अलावा 2013 बैच के 28 अफसरों को कालर बैंड यानी एसपी से एसएसपी की रैंक में प्रमोशन दे दिया गया है।
जयपुर में पहली बार सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आर्मी डे परेड का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी को आर्मी डे की मुख्य परेड जगतपुरा के महल रोड पर होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को इसकी रिहर्सल की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। रिहर्सल में हर दिन करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। परेड और रिहर्सल देखते हुए 1 जनवरी से महल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। आर्मी डे परेड की तैयारियों के तहत गुरुवार से महल रोड पर पूर्वाभ्यास शुरू होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान जगतपुरा पर एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक 8 घंटे सामान्य ट्रैफिक बंद रहेगा। कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और कई विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे। कल से महल रोड पर ट्रैफिक डायवर्टएनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर यातायात बंद रहने के कारण आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग महल रोड के समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। इस हिस्से में खुलने वाले आवासीय कॉलोनियों के गेट और छोटे रास्तों से किसी भी तरह का यातायात महल रोड पर नहीं आ सकेगा। खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षयपात्र की तरफ जाने वाला ट्रैफिक एनआरआई चौराहा से हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल और अक्षयपात्र की ओर जाने वाले वाहनों को बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से केंद्रीय विहार मार्ग पर भेजा जाएगा। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर डायवर्ट होगा ट्रैफिकअगर यातायात का दबाव ज्यादा होता है तो विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल की तरफ जाने वाले वाहनों को विधाणी चौराहे से महात्मा गांधी रोड की तरफ मोड़ा जाएगा। राणा सांगा मार्ग से अक्षयपात्र चौराहा और महल रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक द्वारकापुरा सर्किल या गौतम बुद्ध सर्किल से समानांतर मार्गों पर डायवर्ट रहेगा। इसी तरह गोनेर रोड से अक्षयपात्र चौराहा और महल रोड की ओर आने वाले वाहन डी-मार्ट सर्किल से समानांतर रास्तों का उपयोग करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम लोगों के वाहन हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर तय किए गए पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जा सकेंगे। लड़ाकू विमान, टैंक और मिसाइलों का होगा प्रदर्शनआर्मी डे परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड में नेपाल आर्मी बैंड भी हिस्सा लेगा। यह आयोजन सेना और आम लोगों के बीच जुड़ाव को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 15 जनवरी को ‘शौर्य संध्या 2026’, 1000 ड्रोन लेंगे हिस्साआर्मी डे परेड के मौके पर 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन होगा। इसका पूर्वाभ्यास 10 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम में फर्स्ट डे कवर का विमोचन, शहीदों के परिजनों का सम्मान, परंपरागत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित लाइट एंड साउंड शो होगा। इस दौरान 1000 ड्रोन का विशेष शो भी आयोजित किया जाएगा। भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में 8 से 12 जनवरी तक ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी8 से 12 जनवरी तक सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन कॉलेज परिसर में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमें आम लोग सेना की आधुनिक हथियार प्रणालियों और रक्षा तकनीक को नजदीक से देख सकेंगे।
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सकल हिन्दू समाज द्वारा बुधवार शाम को भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सड़कों पर श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम का जयघोष करते हुए गुजरे। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व वीर हनुमान के नाम की केसरिया ध्वजाएं लहराई गई। पूरा शहर प्रभु श्रीराम के जयकारों के गूंजायमान हो गया। शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर भक्तों का स्वागत किया। सैकड़ों भक्त इस शोभायात्रा में उमड़ पड़े। झांकियों ने इस शोभायात्रा में शामिल हुई झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा जिला मुख्यालय के मोहल्ला जिंसी शंकरपुरा चौराहा से रवाना हुई। इसमें अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्रतीक मॉडल, श्री राम परिवार की सजीव सी झांकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। शोभायात्रा कंपू से होकर श्री अग्रसेन सर्किल, हेमू कालाणी सर्किल, बड़ा कुआं, नौशे मिया का पुल, श्री राम मंदिर चंदन चौक, कचहरी, काफला बाजार, पांच बत्ती, सुभाष बाजार, घंटाघर, पटेल सर्किल होते हुए मोदी की चौकी पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान,राजेंद्र पराना, राजस्थान किन्नर अखाड़ा की प्रदेशाध्यक्ष तनीषा, भाजपा टोंक शहर मंडल के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया, प्रभू बाडोलिया, विष्णु शर्मा, शैलेन्द्र चौधरी, रमेश गढ़वाल, राजेश मंगल, विनायक जैन, ओम पांडे, राजेश शर्मा, पांचू लाल सैनी, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, शैलेंद्र चौधरी, राजेंद्र सैनी, राजेश मंगल, कालू बागड़ी, चरणसिंह चौधरी, हेमंत सैनी, सुभाष सैनी, कैलाश सैनी आदि शामिल थे।
नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिलेभर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की रात को लेकर पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहेगी। जिले के हर प्रमुख चौराहे, बाजार, होटल, रिसॉर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बुधवार शाम पुलिस लाइन से पेट्रोलिंग टीमों को रवाना किया और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात पुलिस विभाग ने नए साल की रात के लिए 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए हैं। जिले में कुल 72 बीट लगाई गई हैं, ताकि हर क्षेत्र पर बारीकी से नजर रखी जा सके। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3 विशेष महिला पेट्रोलिंग टीमों को भी मैदान में उतारा गया है। रक्षा टीम को भी स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया है, जो संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखेगी। डीजे बजाने और होटल को लेकर नियमों का कड़ाई से पालनएसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि कोलाहल अधिनियम के तहत तेज आवाज में डीजे बजाने, नियमों का उल्लंघन करने और रात में अनावश्यक शोर-शराबा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्टंटबाजों, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष नजर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ मौके पर ही चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है। सभी थानों के टीआई और स्टाफ रहे मौजूद31 दिसंबर की रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी (टीआई) अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग और फील्ड विजिट कर हालात की निगरानी करेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम से भी पूरी रात गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शांतिपूर्ण तरीके से सेलिब्रेट करने के निर्देशपुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं, अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। दुर्ग जिले में नए साल की रात सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आएगी। पुलिस की टीम कड़ाई के साथ फिल्ड पर मौजूद रहेगी। शांति व्यवस्था बनाने एसएसपी ने सभी को निर्देशित किया है।
पन्ना पुलिस ने होटल रिव्यू और क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। बुधवार को पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को घर बैठे लाखों कमाएं जैसे संदेशों के माध्यम से निशाना बनाता था।फाइव-स्टार होटलों के गूगल मैप पर रिव्यू के बदले पैसों का दिया लालच ठगी का यह मामला पवई थाना क्षेत्र के एक फरियादी से शुरू हुआ। आरोपियों ने उसे Home Earner नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। शुरुआत में फरियादी को फाइव-स्टार होटलों के गूगल मैप पर रिव्यू करने और हर रिव्यू के बदले 200 रुपए मिलने का लालच दिया गया। फरियादी से ठगे 4 लाख 98 हजार रुपए विश्वास जीतने के लिए फरियादी के खाते में शुरुआती तौर पर कुछ पैसे भी भेजे गए। जब फरियादी पूरी तरह से जाल में फंस गया, तो उसे 'क्रिप्टो ट्रेडिंग' के बड़े खेल में शामिल किया गया। एक फर्जी वेबसाइट पर उसे कृत्रिम मुनाफा (Artificial Profit) दिखाकर धीरे-धीरे 4 लाख 98 हजार 480 रुपए ठग लिए गए। जांच में सामने आया कि ठग केवल तकनीकी नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक दबाव का भी इस्तेमाल करते थे। वे शुरुआती छोटे भुगतान से विश्वास जीतते थे, फिर टास्क में गलती बताकर 'रेपुटेशन पॉइंट' बढ़ाने के नाम पर और पैसे मांगते थे। टेलीग्राम ग्रुप में अन्य सदस्यों के फर्जी प्रॉफिट स्क्रीनशॉट दिखाकर भी मानसिक दबाव बनाया जाता था।पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार साइबर सेल और पवई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डिजिटल ट्रांजैक्शन और टेलीग्राम अकाउंट्स का तकनीकी विश्लेषण किया। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उत्तर प्रदेश के महोबा, लखनऊ और दिल्ली से तीन मुख्य आरोपियों - ऋतिक साहनी (सिद्धार्थ नगर, यूपी), सिद्धांत श्रीवास्तव (महोबा, यूपी) और पंकज उर्फ राजेश मेहता (दिल्ली) को गिरफ्तार किया।
गौ तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार:जशपुर पुलिस ने झारखंड के गुमला से गिरफ्तार किया
जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह मामला जून 2025 में चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में सामने आया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को चौकी पंडरापाठ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास सड़क किनारे एक पिकअप वाहन (JH-13G-7780) दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि वाहन में 9 गौ वंशों को क्रूरतापूर्वक पैरों में रस्सी बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने 9 गौ वंशों को बरामद किया पुलिस ने सभी 9 गौ वंशों को बरामद किया, जिनमें से एक गौ वंश की मौके पर ही मौत हो गई थी। शेष 8 गौ वंशों को उपचार के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान 4 अन्य गौ वंशों की भी मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृत गौ वंशों का दाह संस्कार कराया। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी मौके से जब्त कर लिया गया। मामले में चौकी पंडरापाठ में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 तथा बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान जब्त पिकअप वाहन के पंजीयन नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची, जिसकी पहचान वाहन मालिक मोहम्मद फिरोज खान (उम्र 30 वर्ष), निवासी आजाद बस्ती, थाना गुमला, जिला गुमला (झारखंड) के रूप में हुई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर फरार आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सबूतों के आधार पर पता चला कि आरोपी झारखंड के गुमला जिले में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम वहां गई और आजाद बस्ती में उसके घर की घेराबंदी करके उसे हिरासत में लेकर जशपुर वापस लाया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बतौली क्षेत्र से गायें खरीदी थी और पिकअप वाहन में उन्हें गुमला ले जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और पुलिस आते ही वह वहां से भाग गया था। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्र में दर्ज गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गाय तस्करी में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
मुरैना जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बागचीनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 150 पेटी अवैध शराब जब्त की है। शराब कंटेनर में बनी सिक्रेट केबिन में छिपाकर ले जाई जा रही थी। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 6 लाख 30 हजार 200 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर बिछाया गया चेकिंग पॉइंटबागचीनी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटेनर क्रमांक RJ 18 GD 0063 में गुप्त केबिन बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने बागचीनी चौखटा पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। कुछ देर बाद उक्त नंबर का कंटेनर मुरैना की ओर से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जांच की गई। कंटेनर में मिली गुप्त केबिनपुलिस ने कंटेनर की बारीकी से तलाशी ली तो उसमें एक सिक्रेट केबिन बनी मिली। केबिन खोलने पर उसके अंदर 150 पेटी अवैध शराब रखी हुई पाई गई। जब कंटेनर में सवार दो लोगों से शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस तरह की शराब बरामद तस्करी की जड़ तक पहुंचने की कोशिशएसपी समीर सौरभ ने बताया कि कंटेनर में बने गुप्त केबिन से 150 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क और मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विकास को रफ्तार देने के लिए कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को कई नई सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इन नई सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों का शहर आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। मंत्री ने विधि-विधान से भूमिपूजन कर इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। करीब 12 करोड़ की लागत से बनेंगी तीन मुख्य सड़कें इस कार्यक्रम के दौरान तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें रानापुर-कुंदनपुर मार्ग से दोतड़ और नाड तक की सड़क (4.52 करोड़ रुपए), बुधाशाला से साससपुरा को जोड़ने वाला मार्ग (3.53 करोड़ रुपए) और मुख्य रोड से खंडाला की सीमा तक बनने वाली नई सड़क (4.1 करोड़ रुपए) शामिल हैं। इन सड़कों पर कुल मिलाकर लगभग 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा- विकास के खुलेंगे द्वार कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि हमारी सरकार गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि जब गांव में अच्छी सड़क पहुंचती है, तो न सिर्फ सफर आसान होता है बल्कि व्यापार और खेती-किसानी के लिए तरक्की के नए रास्ते भी खुलते हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया और जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर ने भी इन विकास कार्यों के लिए मंत्री का आभार माना। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने इस सौगात पर खुशी जाहिर की।

