डिजिटल समाचार स्रोत

जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण:सुरक्षा, सीसीटीवी और अग्निशामक उपकरणों की व्यवस्था जांची; निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद।

कासगंज के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों और अग्निशामक उपकरणों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। यह मासिक आंतरिक निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत किया गया। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में साफ-सफाई और बिजली संचालन की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने नगर पालिका सोरों के वदरिया स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। यह परियोजना 16 लाख रुपये की लागत से संचालित की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता का हो और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सुश्री हर्षिता देवड़ा भी उपस्थित थीं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:43 pm

मऊ में मंत्री ने पीएम आवास स्वीकृति पत्र बांटे:शहरी योजना के 2000 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त

मऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मऊ के बहुद्देशीय भवन मंगलम में आयोजित किया गया। मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत नगर पालिका परिषद मऊ क्षेत्र के लगभग दो हजार लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। इनमें बड़ागांव और काझाखुर्द क्षेत्र की लगभग 650 महिलाएं भी शामिल हैं। कार्यक्रम में मंत्री ने इन महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से स्वीकृति पत्र सौंपे। देखिए तस्वीरें… मंत्री एके शर्मा ने कहा कि किसी भी कारण से योजना से वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों को भी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने पीओ डूडा को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे। मंत्री ने आवास निर्माण के दौरान नाली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनियोजित तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं ने मंत्री ए.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:42 pm

दीवार ढहने से मकान मालिक और मजदूर की मौत:पुराना कच्चा मकान गिराते समय हुआ हादसा, मलबे में दबे थे दोनों

सदर थाना क्षेत्र के आसेला रोत फला में एक कच्चे मकान की दीवार को गिराते समय अचानक ढह गई। मकान मालिक ओर मजदूर नीचे दब गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। सदर थाना एएसआई पोपटलाल ने बताया मनीष रोत निवासी आसेला रोत फला की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की गांव में उसके पुराने कच्चे घर को गिराने का काम चल रहा था। उसके पिता कांतिलाल रोत (60) कच्चे घर की दीवार गिराने का काम करवा रहे थे। मजदूर गौतमलाल (50) पुत्र धुला रोत निवासी आसेला एक दीवार को नीचे से खोदकर गिराने में लगा था। इस दौरान 15 फीट ऊंची मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई। इससे कांतिलाल ओर गौतमलाल दोनों मलबे के नीचे दब गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग मलबा हटाने में जुट गए। करीब आधे घंटे बाद दोनों के मलबे से बाहर निकाला जा सका। इसके बाद दोनों को डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों के शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। नया मकान बनाने के लिए पुराना मकान गिरा रहे थे कांतिलाल रोत का पुराना मकान कच्चा मिट्टी का बना होने से उसे गिराने का काम चल रहा है। इसे गिराने के बाद कांतिलाल नया पक्का मकान बनाने वाले थे, लेकिन इस हादसे से परिवार में मातम पसर गया। कांतिलाल के 3 बच्चे है। तीनों की शादी हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:42 pm

UGC कानून के विरोध में सवर्ण समाज का प्रदर्शन:जलेसर में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, कानून वापसी की मांग

एटा जिले के जलेसर कस्बे में सवर्ण समाज के दर्जनों लोगों ने यूजीसी कानून का विरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने यूजीसी कानून को 'काला कानून' बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि यह यूजीसी कानून सर्व समाज के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस कानून का दुरुपयोग हो सकता है, इसलिए इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च भी निकाला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कानून वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी इस कानून का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह इस काले कानून के खिलाफ हैं और इसके विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि यह कानून समाज को बांटने का काम कर रहा है और उन्होंने गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री का विरोध करने की बात कही। ज्ञापन सौंपने वालों में करणी सेना के अध्यक्ष वरुण राणा मिश्रा, अनुज प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, नागेंद्र कान्हा, रानू ठाकुर, रविंद्र सिंह और रामगोपाल सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:42 pm

किराए पर दी दो कारें होटल संचालक ने बेचीं:कानपुर में ट्रैवल्स संचालक ने दर्ज कराई प्राथमिकी, जांच शुरू

कानपुर के एक ट्रैवल्स संचालक ने वाराणसी के एक होटल संचालक पर अपनी दो लग्जरी कारें बेचने का आरोप लगाया है। संचालक ने ये कारें मासिक किराए पर दी थीं, लेकिन तीन महीने से भुगतान न मिलने पर जब वह वाराणसी पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ियां बेच दी गई हैं। इस मामले में कानपुर के चकेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। चकेरी के गिरिजा नगर निवासी कुलवीर सिंह अपनी ट्रैवल्स कंपनी चलाते हैं। उन्होंने अपनी हुंडई वरना और हुंडई ऑरा कारें लालबंगला निवासी सक्षम जायसवाल के माध्यम से वाराणसी के होटल प्रकाश पैलेस के संचालक हिमांशु गुप्ता को मासिक किराए पर दी थीं। तीन महीने तक कारों का किराया न मिलने पर कुलवीर सिंह और सक्षम जायसवाल वाराणसी स्थित हिमांशु गुप्ता के अस्सी घाट स्थित होटल पहुंचे। वहां उन्हें दोनों कारें नहीं मिलीं। पूछने पर हिमांशु ने बताया कि उसने सौरभ गुप्ता के साथ मिलकर दोनों कारें बेच दी हैं। जब कुलवीर ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने अपने नंबर बंद कर लिए। इसके बाद कुलवीर सिंह ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। कारों की बरामदगी के लिए एक टीम वाराणसी भेजी गई है। बरामदगी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:41 pm

बुलंदशहर में भाकियू का धरना शुरू:किसानों ने कलेक्ट्रेट पर ढोल बजाकर रखीं अपनी मांगें, आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने बुधवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक ट्रैक्टरों और हजारों की संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया। किसानों ने प्रशासन को पूर्व में ही ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। उनकी प्रमुख मांगों में ट्यूबवेलों के बिजली बिल माफ करना, खेतों में बिजली मीटर न लगाना और किसानों के बकाया का तत्काल भुगतान करना शामिल है। भाकियू पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रदर्शन के बावजूद सरकार इन समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह ने बताया कि जर्जर बिजली के तारों के कारण किसानों के पशुओं की लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और बिजली विभाग इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने खाद की अनुपलब्धता और बिक्री केंद्रों पर इसकी कालाबाजारी का भी आरोप लगाया। चौधरी अरब सिंह ने स्पष्ट किया कि किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है, जिसे भारतीय किसान यूनियन अब बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों का ठोस समाधान नहीं होता, तब तक किसान कलेक्ट्रेट का घेराव जारी रखेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:40 pm

नूंह पुलिस ने मारपीट और लूट के आरोपी को पकड़ा:नकदी, मोबाइल और घड़ी बरामद, राजस्थान से किया गिरफ्तार

नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुई लूटपाट की घटना का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मोहम्मद फैज नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताकर यात्रियों से लूट की थी। बता दे कि यह घटना 23 जनवरी की रात फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी की पहचान राजस्थान के बेला सीकरी के रहने वाले मोहम्मद फैज के रूप में हुई है।पीड़ित राजू और दिलशाद दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी शमशाबाद टोल प्लाजा के पास खराब हो गई। नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान लूटा इस दौरान उन्होंने मदद के लिए कॉल किया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।तभी मोहम्मद फैज अपने 4 साथियों के साथ एक बोलेरो कैंपर से वहां पहुंचा। उन्होंने पीड़ितों के साथ मारपीट की और उनसे 17 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और यूपीआई के माध्यम से 5,000 रुपये जबरन ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी ने दी साथियों की जानकारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, टोल रिकॉर्ड और तकनीकी जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए फैज को राजस्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और अपने फरार साथियों के बारे में भी जानकारी दी। धार्मिक संगठन का नाम बताकर की लूट पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल, सिम कार्ड, नकदी और एक घड़ी बरामद की है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह एक सुनियोजित लूट थी, जिसमें आरोपी ने धार्मिक संगठन का नाम इस्तेमाल कर यात्रियों को निशाना बनाया।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:40 pm

टीकमगढ़ बस स्टैंड पर पीने के पानी की टंकी लगेगी:नपा अध्यक्ष-सीएमओ ने किया निरीक्षण, टोंटियां बदलने के निर्देश दिए

टीकमगढ़ में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने बस स्टैंड का जायजा लिया। यह निरीक्षण बस स्टैंड पर पीने के पानी की किल्लत और लंबे समय से खराब पड़ी पानी की टंकी की शिकायतों के बाद किया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दुकानदारों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड पर पानी की टंकी सालों से बेकार पड़ी है, जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। प्यास बुझाने के लिए लोग मानवीय संवेदना समिति के गर्मी में लगाए जाने वाले प्याऊ पर निर्भर रहते हैं। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए नपा अध्यक्ष और सीएमओ ने तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने नई पानी की टंकी रखने और सभी नलों की टोंटियां बदलने के आदेश दिए हैं। साफ-सफाई और अधिकारियों की मौजूदगी निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड के पास बने पार्क की सफाई भी कराई गई। सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने दुकानदारों से अपील की कि वे बस स्टैंड परिसर में गंदगी न फैलाएं और सफाई बनाए रखने में सहयोग करें। इस दौरान पार्षद ध्रुव यादव, अनीस खान और जल विभाग के उपयंत्री सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:39 pm

विदिशा में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद:विधायक-एसडीएम ने किया प्रभावित गांवों का दौरा, सर्वे शुरू

विदिशा जिले में मंगलवार रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को विदिशा विधायक मुकेश टंडन और एसडीएम क्षितिज शर्मा ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और खेतों में फसलों को हुए नुकसान का मुआयना किया। विधायक मुकेश टंडन ने विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के हरऊखेड़ी, लश्करपुर, खैरुआ सहित गुलाबगंज क्षेत्र के हथियाखेड़ा, पटवारीखेड़ी, खिरिया, मुडरा, गणेशपुर, तेवरी और सिमराहर जैसे कई गांवों का निरीक्षण किया। उनके साथ विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा, ग्रामीण तहसीलदार अजय पाठक, ग्यारसपुर एसडीएम शशि मिश्रा और गुलाबगंज तहसीलदार पलक पीडिया समेत राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक टंडन ने बताया कि ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान लश्करपुर गांव में हुआ है। इसके अतिरिक्त हरऊखेड़ी, पटवारीखेड़ी और गुनवा सहित अन्य गांवों में भी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। मुकेश टंडन ने कहा कि भाजपा सरकार इस मुश्किल समय में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री एवं स्थानीय सांसद शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की गई है। उनके निर्देश पर प्रशासन द्वारा प्रारंभिक सर्वे शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो खेत-खेत जाकर नुकसान का आकलन करेंगी। विधायक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि दो दिनों के भीतर वास्तविक नुकसान की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद शासन स्तर पर किसानों को फसल बीमा और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि उन्हें जल्द से जल्द राहत मिल सके।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:39 pm

आचार्य प्रमोद कृष्णम हापुड़ पहुंचे:बोले- देश को तोड़ने की साजिश, एकता की जरूरत

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम बुधवार को हापुड़ पहुंचे। यहां उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से जुड़े विवाद पर अपनी राय रखी। आचार्य कृष्णम ने कहा कि कुछ ताकतें देश को जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर बांटकर कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता पर जोर दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्पष्ट किया कि देश की एकता से बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। उन्होंने जाति और धर्म के नाम पर होने वाले किसी भी भेदभाव को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जिसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता में निहित है। इस दौरान कल्कि पीठाधीश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से भी अपील की। उन्होंने कहा कि देश की एकता और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने भारत में जातियों के नाम पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के धरने और उससे जुड़े विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन को और अधिक संयम से काम लेना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि यह विवाद पहले प्रदेश स्तर तक सीमित था, लेकिन अब यह राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन चुका है, जो सनातन धर्म के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शक्तियां जानबूझकर ऐसे मुद्दों को हवा दे रही हैं, जिससे सनातन परंपराओं को नुकसान पहुंचे और समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो। उन्होंने सभी संतों, धर्माचार्यों और जिम्मेदार लोगों से संयम और समझदारी से काम लेने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:38 pm

हजारों की भीड़ में दुकान-मकानों पर बुलडोजर चला VIDEO:कस्बे में दूसरे दिन भी जेसीबी ने ढहाई पक्की दुकानें और मकान

अलवर में लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने ग्राम पंचायत की ओर से अलॉट दुकानों पर दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया। एक साथ 5-5 बुलडोजर ने पक्की दुकाने व दो मंजिला मकानों को जमींदोज कर दिया। कई जगहों से बड़ा अतिक्रमण हटाया गया। पालिका प्रशासन ने पूर्व में दुकान मालिकों को नोटिस भेज दिया था, जिसकी समयावधि खत्म होने के बाद नगर पालिका ने दुकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया जाने लगा है। यहां के लोगों का कहना है कि मालाखेड़ा रोड पर पूर्व में ग्राम पंचायत की ओर से दुकानदारों को ये दुकानें अलॉट की गई थी। फिर भी अतिक्रमण मानते हुए कार्यवाही की है। जिसका आमजन में विरोध भी है। वहीं अन्य लोगों का कहना है कि रास्ता चौड़ा होने से सबको राहत मिलेगी। दुकानदारों का कहना है कि दुकानें हमें ग्राम पंचायत से अलॉट की गई थी, जिनका हमारे पास पट्टा भी है। अगर ये अतिक्रमण में आती है तो पहले अलॉट क्यों किया। अगर इन्हें तोड़ना है तो हमें मुआवजा भी दिया जाए। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड़ एव कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पाण्डे ने बताया कि बावड़ी से भगतसिंह सर्किल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। जिसको लेकर अतिक्रमण की श्रेणी मे आने वाले दुकानों व मकानो को दूसरे दिन भी हटाया गया । दूसरे दिन दुकान मालिक ओर मकान मालिका स्वयं अपने स्तर पर चिन्हित की गई जमीन अतिक्रमण को हटाते हुए दिखाई दिए ।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:38 pm

छतरपुर में बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पहुंचे:कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखे गए 796 बॉक्स, 24 घंटे CCTV निगरानी

छतरपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच गए हैं। इन प्रश्न पत्रों को जिला पंचायत सीईओ और बोर्ड के प्रतिनिधि की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाया गया है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, छतरपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को रखा गया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, बोर्ड के प्रतिनिधि और डीईओ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। प्रश्न पत्रों को लाने वाले जीपीएस सिस्टम से लैस ट्रक के सभी इलेक्ट्रॉनिक और सामान्य लॉकों की जांच जिला पंचायत सीईओ ने स्वयं की। कुल 796 बॉक्स में अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। आगामी 6 और 7 फरवरी को इन प्रश्न पत्रों को केंद्रवार संबंधित पुलिस थानों में पहुंचाया जाएगा। वहां से परीक्षा के दिन इन्हें केंद्र अध्यक्षों और कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों की उपस्थिति में परीक्षा केंद्रों तक ले जाया जाएगा। प्रश्न पत्र भी कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही खोले जाएंगे। एमपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर केवल कलेक्टर प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति दी है। इसका उद्देश्य आवश्यक पासवर्ड, बच्चों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी तुरंत भेजना है। जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:37 pm

रिश्वत लेते पकड़े गए आरआई को 4 वर्ष की सजा:नामांतरण व रिकार्ड दुरूस्त करने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत,ACB ने किया था गिरफ्तार

सरगुजा में विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ममता पटेल की अदालत ने जमीन का नामांतरण करने व रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए 10 हजार रुपये लेते पकड़े गए नजूूल आरआई को चार वर्ष की सजा एवं पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। महिला द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सरगुजा एसीबी से की गई थी। अगस्त 2020 में आरआई को एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा था। जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त 2020 को सरगुजा एसीबी की टीम ने पटवारी कार्यालय फुंदुरडिहारी में तत्कालीन नजूल आरआई राजबहादुर सिंह को शिकायतकर्ता अर्चना खाखा से 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। नक्शा व रिकार्ड दुरूस्त करने मांगी थी रिश्वत अर्चना खाखा ने एसीबी सरगुजा से शिकायत की थी उसके पति राकेश खाखा ने ठाकुरपुर, अंबिकापुर 0.04 हेक्टेयर जमीन विक्रेता जानू अगरिया से वर्ष 2018 में खरीदी थी। उक्त जमीन का नामांतरण करने, नक्शा काटने एवं रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए तत्कालीन आरआई राजबहादुर सिंह ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। आरआई ने उक्त जमीन की नाप की एवं 10 हजार रुपये मांगा। अर्चना खाखा ने उसे 2 हजार रुपये दिये एवं शेष रकम रिकार्ड दुरूस्त करने के बाद देने के लिए कहा। अर्चना खाखा ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी से की थी। 07 अगस्त 2020 को सरगुजा एसीबी की टीम ने फुंदुरडिहारी पटवारी कार्यालय में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरआई राजबहादुर सिंह को शिकायतकर्ता अर्चना खाखा से 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरआई को जेल भेज दिया गया था तथा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जमानत पर छूटने के बाद निलंबन वापस कर दिया गया, और उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन कर ली। 4 वर्ष कारावास, 5 हजार अर्थदंड की सजा एसीबी की टीम ने प्रकरण विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सरगुजा की अदालत में पेश किया था। मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश ममता पटेल ने बुधवार 28 जनवरी को मामले में अपना निर्णय दिया है। अदालत ने रिश्वत लेने के आरोपी राजबहादुर सिंह को मामले में 4 वर्ष के कठोर कारावास एवं पांच हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:37 pm

मुख्यमंत्री ने 8 नए साइबर थानों का वर्चुअल लोकार्पण किया:चार जिलों में भारत रक्षित वाहिनी भी तैयार, साय बोले- पुलिसकर्मियों को सकारात्मक माहौल मिलेगा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से वर्चुअली जुड़कर 8 नए साइबर थाने, पुलिस आवासीय भवन और नए थाना भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों और जनता को इस काम के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 255 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। साइबर थाना, एसडीओपी कार्यालय, चौकी भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवन सुंदर और सुविधाजनक बनाए गए हैं। इन नए भवनों से पुलिसकर्मियों को सकारात्मक माहौल मिलेगा और वे अपने काम को और बेहतर ढंग से कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का मकसद है कि पुलिस और कर्मचारियों को बेहतर आवास और काम की सुविधाएं मिलें, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हो और सुरक्षा और बेहतर हो सके। 8 नए साइबर थाने शुरू गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में कई जगह साइबर थाने खोले जा रहे हैं। आज जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव समेत कुल 8 नए साइबर थाने शुरू किए गए। पहले ही पांच जिलों में साइबर थाने काम कर रहे हैं और भविष्य में जरूरत के हिसाब से और थाने बनाए जाएंगे। साथ ही चार जिलों में भारत रक्षित वाहिनी के कैंपस, नौ जिलों में नए थाना भवन, सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की चौकी और आवासीय भवनों का भी लोकार्पण हुआ। इन जिलों में पुलिस भवन और आवासीय भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने बालोद, महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, दुर्ग, सूरजपुर और कोरिया जिलों में पुलिस भवन, चौकी, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवनों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नए भवनों और थानों से पुलिस को काम करने में आसानी मिलेगी और दूरदराज के इलाकों तक सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ अधिकारी और कई विधायक व जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:36 pm

सपा MLA समेत काफूरपुर जाट आंदोलन के सभी आरोपी दोषमुक्त:केंद्र मं आरक्षण के लिए जाटों ने गाय-भैंस बांधकर 15 दिन बंद रखा था दिल्ली-लखनऊ रेलवे ट्रैक

केंद्र में जाट रिजर्वेशन के लिए 2011 में हुए काफूरपुर आंदोलन के सभी आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त करते हुए बरी कर दिया है। बरी होने वालों में अमरोहा की नौगावां सादात सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक समरपाल सिंह भी शामिल हैं। बता दें कि 5 मार्च 2011 को जाट समुदाय ने केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर अमरोहा (यूपी) के काफूरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन शुरू किया था। जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के नेतृत्व में जाट नेताओं ने अमरोहा के काफूरपुर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। जाट बिरादरी के हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे। अपनी गाय-भैंसें भी इन्होंने रेलवे ट्रैक पर लाकर बांध दी थीं और यहीं खाना बनाकर खाने लगे थे।यूपी में उस समय मायावती की सरकार थी। प्रशासन ने जाटों की नाराजगी को भांपते हुए कोई सख्त रवैय्या अख्तियार नहीं किया था। 15 दिन तक रेल ट्रैक बंद रहने की वजह से पूरे देश में लेकर परेशानी होने लगी थी। बाद में हाईकोर्ट ने जाटों को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रैक खाली कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद यूपी सरकार ने 19 मार्च 2011 को ट्रैक खाली कराया था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने तत्कालीन जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक और 1500 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। इसमें रेलवे एक्ट की धाराओं समेत विभिन्न धाराएं थीं। इसी मुकदमे में चौधरी समरपाल सिंह का भी नाम था। समरपाल सिंह इस समय अमरोहा की नौगावां सादात सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:35 pm

सीडीओ ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की:मैनपुरी में 4909 छात्रों को नहीं मिली धनराशि, जताया असंतोष

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खंड शिक्षाधिकारियों और जिला समन्वयक को विद्यालयों का मानक के अनुसार निरीक्षण करने तथा शिक्षकों व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया कि जनपद के 4909 छात्रों के खातों में अभी तक धनराशि नहीं भेजी जा सकी है। सर्वाधिक छात्र करहल और जागीर खंड शिक्षा क्षेत्र में 14-14 प्रतिशत तथा किशनी में 07 प्रतिशत शेष हैं। उन्होंने संबंधित खंड अधिकारियों को छात्रों के अभिभावकों की आधार सीडिंग कराकर धनराशि खातों में भेजने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में पाया गया कि जनपद के अधिकांश विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त हो चुके हैं। हालांकि, 129 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, 36 में टाइलीकरण, 51 में किचन सेट और कुछ विद्यालयों में बालक व बालिका यूरिनल का कार्य शेष है। नगर क्षेत्र के नगला सेवारामपुर, गणेशपुरा, नगला खीजा, नगला मूले और नगरिया देहात के कुछ विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का कार्य भी अधूरा है। सीडीओ ने इन पांचों विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल का आकलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 06 फरवरी तक होने वाली निपुण आकलन परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा। कक्षा-01 और 02 के छात्रों का आकलन डायट द्वारा निर्धारित ऐप के माध्यम से किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारियों को बच्चों में परीक्षा का भय न पैदा होने देने और निरंतर रिवीजन व अभ्यास कराने के निर्देश दिए गए। मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को समय पर भोजन, मौसमी फल और दूध उपलब्ध कराने के साथ ही मसाले व तेल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, प्राचार्य डायट मनमोहन शर्मा और समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:35 pm

लखनऊ में एलडीए बनाएगा 27 मंजिला अपार्टमेंट:1900 वर्गफुट के होंगे 384 लग्जरी फ्लैट; 29 जनवरी से शुरू होगा पंजीकरण, कीमत 1.11 करोड़ से

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहरवासियों को एक और बड़ी आवासीय सौगात देने जा रहा है। ऐशबाग इलाके में एलडीए 27 मंजिला रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ऐशबाग स्क्वायर बनाएगा। इस प्रोजेक्ट में करीब 1900 वर्गफुट क्षेत्रफल के 384 लग्जरी फ्लैट्स होंगे। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। फ्लैटों के लिए 29 जनवरी से 28 फरवरी तक पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण केवल एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होगा। 5% पंजीकरण शुल्क, लॉटरी से होगा आवंटन फ्लैट के अनुमानित मूल्य का 5 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह राशि 2.5 प्रतिशत रखी गई है। फ्लैटों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। चारबाग, मेट्रो और बाजारों से होगी शानदार कनेक्टिविटी एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार ऐशबाग स्क्वायर की लोकेशन शहर के लिहाज से बेहद प्राइम है। यह पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले क्षेत्र में बनेगा, जहां बड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन मिलना मुश्किल होता है। यहां से चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, साथ ही नाका, अमीनाबाद और आलमबाग जैसे प्रमुख बाजार बेहद करीब होंगे। ऑनलाइन डिमांड सर्वे के बाद मिली मंजूरी उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले ऑनलाइन डिमांड सर्वे कराया गया था। सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही परियोजना को अंतिम मंजूरी दी गई। करीब 17,910 वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले ऐशबाग स्क्वायर में 27 मंजिला के कुल 4 टावर होंगे। इसमें 3 बीएचके प्लस स्टडी श्रेणी के 384 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर फ्लैट का क्षेत्रफल लगभग 1900 वर्गफुट होगा और कीमत 1.11 करोड़ रुपए से शुरू होगी। स्विमिंग पूल से लेकर 600 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सोसाइटी में स्विमिंग पूल पार्क क्लब हाउस किड्स प्ले एरिया पावर बैकअप 600 से अधिक वाहनों की पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, निवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिसर में कॉमर्शियल दुकानें भी बनाई जाएंगी। 3 साल में निर्माण, 5 साल में मिलेगा कब्जा ऐशबाग स्क्वायर का निर्माण 3 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 5 वर्ष के भीतर आवंटियों को फ्लैट का कब्जा दे दिया जाएगा। आवंटन के बाद फ्लैट की राशि 36 महीनों की किश्तों में जमा करनी होगी। अगर कोई आवंटी 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करता है, तो उसे 4 से 6 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:35 pm

जबलपुर में किसानों ने उपज वापसी की मांग की:मूंग-उड़द का भुगतान 6 महीने से अटका, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में पहुंचे किसान

मध्य प्रदेश के शहपुरा में मूंग और उड़द की फसल का भुगतान 6 महीने से अधिक समय से लंबित होने से आक्रोशित किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर भेड़ाघाट स्थित एमएलटी मजीठा वेयरहाउस पहुंचे और अपनी उपज वापस दिलाने की मांग की। किसानों के अनुसार, शासन द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द का उपार्जन सेवा सहकारी समिति बसेड़ी के माध्यम से एमएसपी दर पर एमएलटी वेयरहाउस मजीठा में कराया गया था। उपार्जन को पांच से छह माह बीत जाने के बावजूद किसानों को अब तक उनकी फसल का भुगतान नहीं मिला है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। पीड़ित किसानों ने इससे पहले भी एसडीएम शहपुरा को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई थी। उन्होंने खून से लिखा पत्र देकर भी भुगतान की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज किसानों ने अब स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन भुगतान नहीं कर सकता, तो उनकी उपज उन्हें वापस की जाए। पूरा मामला यह है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल मूंग-उड़द का उपार्जन सहकारी समिति बसेड़ी के माध्यम से एमएलटी वेयरहाउस मजीठा में किया गया था। बाद में वेयरहाउस की जांच में अनियमितताएं और कम माल पाया गया, जिसके बाद समिति प्रभारी, वेयरहाउस संचालक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ किसानों के साथ धोखाधड़ी और खरीदी में घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई। अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप किसानों का आरोप है कि जांच में लगे कुछ अधिकारियों ने आरोपियों से मिलीभगत कर किसानों को ही फर्जी बताने की साजिश रची है। इसी कारण करोड़ों रुपए का भुगतान आज तक अटका हुआ है, जिसका सीधा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भुगतान या उपज वापसी को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:35 pm

रोहतक में गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराने का मामला:पुलिस ने 24 घंटे में पकड़े तीनों आरोपी, कल कोर्ट में पेश कर लेंगे रिमांड

रोहतक के पुराना आईटीआई मैदान में रात को खड़ी होने वाली गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में ही काबू कर लिया। पुलिस तीनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी, जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुराना आईटीआई मैदान में 27 जनवरी की रात 3 अज्ञात युवकों ने 4-5 गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराया था। इस मामले में गाड़ी के मालिकों ने आर्य नगर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। गर्वित की शिकायत पर दर्ज किया था केस पुलिस ने पटेल नगर निवासी गर्वित की शिकायत पर केस दर्ज किया था। गर्वित ने बताया कि वह रात को शराब ठेके के पास गाड़ी खड़ी करके घर चला गया। सुबह जब आया तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। गाड़ी से स्क्रीन, बुफर, एम्प, छोटा स्पीकर व अन्य सामान चोरी किया गया था। गर्वित की गाड़ी के आस पास खड़ी अन्य गाड़ियों के भी शीशे टूटे हुए थे। सीसीटीवी में दिखाई दिए 3 युवक गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाली जगह पर एक सीसीटीवी लगा हुआ था, जिसमें पूरा मामला कैद हो गया। सीसीटीवी में 3 युवक दिखाई दे रहे है, जो नशे की हालत में थे और उनसे खड़ा भी नहीं रहा जा रहा। इन्हीं तीनों युवकों ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराया था। आरोपियों की हुई पहचान गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले में पकड़े गए आरोपियों में प्रिंस पुत्र शम्भू दास निवासी गांधी कैंप, प्रेम पुत्र अच्छे लाल निवासी गांधी कैंप व तुषार पुत्र देवेंद्र निवासी साईंदास कालोनी गोहाना अड्डा के रूप में हुई। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को कल कोर्ट में किया जाएगा पेशआर्य नगर थाना एसएचओ बिजेंद्र ने बताया कि गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले में तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:34 pm

बालाघाट के महकापाठा में अनुभूति कार्यक्रम:स्कूली बच्चों ने जाना प्रकृति का महत्व; ली वन्यजीव संरक्षण की शपथ

बालाघाट के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के महकापाठा बीट में 'अनुभूति कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। इस शिविर में लामता, बुढ़ियागांव, चांगोटोला और बसेगांव के 112 स्कूली बच्चों को जंगल और वन्यजीवों के करीब लाकर पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया गया। जंगल भ्रमण और 'मैं हूं बाघ' थीम पर चर्चा कार्यक्रम की थीम 'मैं हूं बाघ' और 'हम हैं धरती के दूत' रखी गई थी। वनकर्मियों ने बच्चों को जंगल का भ्रमण कराया और पेड़-पौधों, औषधीय वनस्पतियों व वन्यजीवों के पगमार्ग (पैरों के निशान) की पहचान करना सिखाया। अधिकारियों ने बताया कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने के लिए बाघों का सुरक्षित होना क्यों जरूरी है। प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र रंगारे ने बच्चों को समझाया कि जंगल ही ऑक्सीजन, जल और वर्षा का मुख्य आधार हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने 'धरती के दूत' के रूप में पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करने की शपथ ली। विभाग का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना है। देखें तस्वीरें..

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:34 pm

UGC कानून का विरोध, सवर्ण समाज सड़क पर:विदिशा में रैली निकालकर पीएम-राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

विदिशा में यूजीसी के नए नोटिफिकेशन के विरोध में सवर्ण समाज, करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने इस कानून को सवर्ण समाज के लिए 'घातक' बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह यूजीसी कानून सामान्य वर्ग, ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के बीच मतभेद पैदा करेगा। उनका आरोप है कि इससे समाज में विवाद की स्थिति बनेगी और लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि इस कानून से सवर्ण समाज के बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और वे कानूनी रूप से कमजोर होंगे। महिलाओं ने विशेष रूप से कहा कि यह कानून न केवल उनके वर्तमान को प्रभावित कर रहा है, बल्कि उनके बच्चों के भविष्य को भी खतरे में डाल रहा है, जिसके कारण वे सड़कों पर उतरने को मजबूर हुई हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस यूजीसी नोटिफिकेशन को वापस नहीं लिया तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:33 pm

गवर्नमेंट कॉलेज में हवाई हमले, बम विस्फोट से हड़कंप:प्रशासन ने मॉकड्रिल कर परखी आपदा से निपटने की तत्परता

बूंदी के गवर्नमेंट कॉलेज में बुधवार को हवाई हमले और बम विस्फोट की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि, यह वास्तविक घटना नहीं थी, बल्कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक मॉकड्रिल थी। इसका उद्देश्य किसी भी संभावित हवाई हमले और बम विस्फोट की स्थिति से निपटने के लिए शहर की तैयारियों का आकलन करना था। दोपहर बाद कॉलेज में हवाई हमले और बम विस्फोट की खबर फैलते ही सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गईं और उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज को चारों ओर से घेर लिया। मॉकड्रिल के दौरान कॉलेज परिसर में हवाई हमले और बम फटने जैसे दृश्य निर्मित किए गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंचीं और तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। सिविल डिफेंस की टीम ने मॉकड्रिल में घायल दिखाए गए लोगों को स्ट्रेचर पर लादकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक, इस मॉकड्रिल में कुल 12 लोगों को घायल दर्शाया गया था, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा, उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे ऑपरेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉकड्रिल में शामिल विभिन्न टीमों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मॉकड्रिल के सफल समापन के बाद अतिरिक्‍त जिला कलेक्टर ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य शहर में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में विभिन्न सरकारी विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखना था। उन्होंने कहा कि यह मॉकड्रिल काफी सफल रहा और इससे सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी तैयारियों का आकलन करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकें।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:32 pm

एटा महोत्सव में 4 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू:SSP श्यामनारायण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

एटा महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसपी श्यामनारायण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि एसएसपी श्यामनारायण सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष देवेंद्र यादव बंटी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत प्रजापति और प्रोफेसर शुभम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। राजीव यादव बॉबी संयोजक और अनूप द्विवेदी सह-संयोजक की भूमिका में थे। प्रतियोगिता का पहला मैच दून पब्लिक स्कूल और सेंट पॉल्स स्कूल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि एसएसपी श्यामनारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व और नेतृत्व शक्ति का विकास होता है। उन्होंने छात्रों को खेलकूद में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एसएसपी ने इस बात पर जोर दिया कि खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल भावना का अर्थ किसी को गिराने या नीचा दिखाने की भावना नहीं, बल्कि निष्पक्ष और सम्मानजनक तरीके से मुकाबला करना है। इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी (अध्यक्ष), राजीव यादव (सचिव), अनूप दुबे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष/टीम कोच उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम), मनीष दुबे (संयुक्त सचिव), सुशील यादव प्रधान (संयुक्त सचिव), राजीव वर्मा (कोषाध्यक्ष) भी उपस्थित थे। सदस्यों में शिवकुमार द्विवेदी, प्रभात ललित नॉक्स, सत्येंद्र कश्यप, डॉ. अनुमित द्विवेदी, सेवाराम और फुटबॉल कोच मनोज कुमार शामिल थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:29 pm

कोरबा में असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट:किसान से ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर मांगे पैसे, ACB ने किया ट्रैप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर आरोपी ने किसान से घूस की डिमांड की थी। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किसान का नाम श्यामता टंडन है। वह ग्राम रलिया में रहता है। वह अपने खेत में ट्रांसफार्मर लगवाना चाहता था, जिसके लिए उसने विद्युत विभाग के दफ्तर में आवेदन दिया था। जिसके बदले असिस्टेंट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर ने 80 हजार रुपए की डिमांड की। किसान पहले ही असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपए चुका था। लेकिन बाकी 50 हजार रुपए वह नहीं देना चाहता था। इसके बाद उसने मामले की शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने बुधवार को आरोपी के घूस लेते ट्रैप किया। वहीं, अंबिकापुर में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले RI (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) को कोर्ट ने 4 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी आरआई ने पीड़ित महिला से जमीन का नक्शा काटने और रिकॉर्ड करेक्ट करने के बदले घूस की डिमांड की थी। कोरबा में रिश्वतखोर असिस्टेंट इंजीनियर अरेस्ट पहला मामला कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र का है। दरअसल, ग्राम रलिया के रहने वाले श्यामता टंडन के दोस्त के पिता का ग्राम दर्री में कृषक जमीन है। जहां ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आवेदन किया गया था। आवेदन के बाद असिस्टेंट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर ने मौके का निरीक्षण किया। असिटेंट इंजीनियर ने ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर चालान शुल्क के अलावा नाश्ता-पानी के नाम पर 80 हजार रुपए की मांग की। आरोपी पहले ही 30 हजार रुपए ले चुका था। बाकी 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। ऐसे में श्यामता टंडन ने मामले की शिकायत बिलासपुर एसीबी कार्यालय में की। शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया में आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप योजना बनाई गई। 28 जनवरी को शिकायतकर्ता श्यामता को 50 हजार रुपए के साथ आरोपी के दीपका स्थित कार्यालय भेजा गया। आरोपी ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, एसीबी टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद की गई। इस मामले में डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी ने दोहराया कि भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और रिश्वत मांगने की किसी भी घटना की तत्काल सूचना देने की अपील की गई है। अंबिकापुर में रेवेन्यू इंसपेक्टर को 4 साल की सजा दूसरा मामला सरगुजा के अंबिकापुर का है। जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर अंबिकापुर निवासी अर्चना खाखा ने 17 जुलाई 2020 को डीएसपी एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि साल 2018 में उनके पति राकेश खाखा ने सरगुजा जिले में खसरा नंबर 542/12 की 0.04 हेक्टेयर जमीन ठाकुरपुर निवासी जानू अगरिया से खरीदकर रजिस्ट्री कराई थी। भूमि का नक्शा कटवाने और रिकॉर्ड ठीक कराने के बदले राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत की जांच के दौरान आरोपी ने साफ कहा कि वह 10 हजार रुपये से कम एक भी रुपया नहीं लेगा। अगले दिन जमीन की नापजोख के बाद उसने फिर 10 हजार रुपए मांगे। इस दौरान प्रार्थिया ने 2 हजार रुपए दिए और बाकी 8 हजार रुपए नक्शा कटने और रिकॉर्ड ठीक होने के बाद देने की बात कही। एसीबी ट्रैप में गिरफ्तारी 7 अगस्त 2020 को एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप कार्रवाई की। अंबिकापुर के फुंदुलडिहारी स्थित पटवारी कार्यालय सह निवास में आरोपी राजबहादुर सिंह को अर्चना से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। न्यायालय का फैसला जांच पूरी होने के बाद 22 जून 2021 को आरोपी के खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान पेश किया गया। सुनवाई के बाद 28 जनवरी 2026 को न्यायालय ने राजबहादुर सिंह को 4 साल के कठोर कारावास और 5 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:28 pm

18 किलो डोडाचूरा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार:प्रतापगढ़ में 2.80 लाख का मादक पदार्थ, कार-बाइक भी जब्त

प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो 640 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जोधा, रंठाजना थाना टीम और जिला स्पेशल टीम (DST) ने की। घटना 27 जनवरी 2025 की है। रंठाजना थानाधिकारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम साकरिया से चेनियाखेड़ी जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान साकरिया की तरफ से एक बाइक और उसके पीछे एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने वाहनों को रोकने का इशारा किया, तो कार चालक ने गाड़ी को वापस घुमाने की कोशिश की। डीएसटी प्रभारी ने कार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार चालक ने वाहन को तेज गति से पीछे ले जाकर आगे बढ़ते हुए डीएसटी के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। टक्कर के बाद पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें 18 किलो 640 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मौके से बाइक सवार आसिफ पुत्र हबीब खां अजमेरी (25) निवासी गादोला, थाना रंठाजना और पर पीछे बैठे फैजान पुत्र दादू खां अजमेरी (30) निवासी गादोला, थाना रंठाजना, वहीं कार से लक्ष्मण पुत्र भीम मीणा (35) निवासी मोटीखेड़ी, थाना सुहागपुरा को गिरफ्तार किया।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:28 pm

सिंचाई विभाग का घूसखोर जेई पहुंचा सलाखों के पीछे:विजिलेंस की टीम ने स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट में किया पेश

मेरठ में दो लाख रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुए सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को बुधवार को विजिलेंस की टीम ने कोर्ट में पेश किया। विजिलेंस ने जूनियर इंजीनियर को पेश करते हुए स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट से रिमांड मांगा था, जिसे मंजूर कर लिया गया। इसके बाद जूनियर इंजीनियर को 14 दिन की रिमांड मंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पहले एक नजर पूरे मामले पर इंचोली निवासी धर्म सिंह की डीएस कॉन्ट्रैक्टर्स के नाम से फार्म है। वह उम्रदराज हैं, इसलिए उनके बेटे अंकुर सिंह उनका कामकाज संभालते हैं। उनके द्वारा लगभग 8 लाख रूपए का एक काम किया गया था। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर ब्रजराज सिंह ने पूरा पेमेंट कराने के लिए 3 लाख रूपए की रिश्वत मांगी। मंगलवार को अंकुर की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने ब्रजराज सिंह को 2 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 3.71 लाख के पेमेंट को मांगे 3 लाख रूपए शिकायतकर्ता अंकुर ने बताया कि ऑफलाइन टेंडर के जरिए 1 दिसंबर, 2025 को उन्हें गाजियाबाद के मछरी माइनर (0.800 किलोमीटर से 1.600 किलोमीटर दूरी तक) के पुनर्स्थापना का कार्य मिला था। 30 दिसंबर को काम पूरा हो गया और अंकुर ने पिता की तरफ से पेमेंट की फाइल लगा दी। 4,32,644 रूपए का पेमेंट भी हो गया लेकिन शेष पेमेंट जो लगभग 3.71 लाख रूपए था, उसका पेमेंट करने के लिए 3 लाख रूपए की रिश्वत मांगी और ना देने पर धमकी दी। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा बुधवार को विजिलेंस की टीम ने रिमांड के लिए जूनियर इंजीनियर ब्रजराज सिंह को स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रिमांड पर सुनवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का फरमान सुना दिया। विजिलेंस टीम शाम को जूनियर इंजीनियर को लेकर जेल पहुंची और दाखिल करा दिया। कोर्ट के बाहर परिजनों की लगी भीड़ इससे पहले विजिलेंस की टीम आरोपी ब्रजराज सिंह को लेकर कोर्ट पहुंची तो वहां परिजनों का जमावड़ा लग गया। ब्रजराज सिंह की पत्नी, मां और परिवार के अन्य लोग वहां मौजूद दिखे। सिंचाई विभाग के भी कुछ कर्मचारी भी परिवार के साथ मौजूद थे। पत्नी और मां को रोता हुआ देख परिजनों ने वहां से घर भेज दिया। उसके बाद विजिलेंस की टीम जूनियर इंजीनियर ब्रजराज सिंह को लेकर रवाना हो गई।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:27 pm

संभल बार एसोसिएशन चुनाव: 20 नामांकन दाखिल,10 फरवरी को मतदान:अध्यक्ष पद पर 3 सहित कुल 20 नामांकन, कल नाम वापसी का मौका

संभल जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इन चुनावों के लिए कुल 20 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल किए हैं। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन वापसी के बाद 10 फरवरी को मतदान होगा। बुधवार को संभल कोतवाली क्षेत्र स्थित मुंसिफ कोर्ट के बार रूम में जिला बार एसोसिएशन के आठ पदों के लिए दाखिल 20 नामांकन पत्रों की जांच की गई। अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल जब्बार, मोहम्मद नईम कुरैशी और शकील अहमद ने नामांकन दाखिल किया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चौधरी मजारुल हसन, मुख्तार फातिमा और वकील अहमद ने पर्चे भरे हैं, जबकि एक अन्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार ने दावेदारी पेश की है। सचिव पद के लिए सरफराज नवाज और वसीम अली ने नामांकन दाखिल किया है। संयुक्त सचिव पद पर दानिश अली, मुकेश और वीरेंद्र सैनी ने दावेदारी की है। कोषाध्यक्ष पद के लिए चार अधिवक्ताओं अकबर अली, इकरार हुसैन, कमलेश रानी और सैयद फारूक एहसद ने नामांकन कराया है। संगठन के ऑडिटर पद के लिए रविराज सिंह और कार्यकारिणी सदस्य के लिए फलक नाज, उवैस आलम व उरस सहित तीन नामांकन हुए हैं। एल्डर कम्युनिटी के सदस्य अब्दुल रहमान और मोहम्मद शाहनवाज ने संयुक्त रूप से बताया कि नामांकन 27 जनवरी को दाखिल किए गए थे, जिनकी जांच 28 जनवरी को हुई। 29 जनवरी को नाम वापसी होगी। इसके बाद 10 फरवरी को मतदान होगा, जिसमें कुल 307 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:26 pm

निषाद पार्टी ने कुशीनगर से पदयात्रा शुरू की:समान अधिकार, आरक्षण की मांग उठाई; 75 जिलों से गुजरेगी

निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश में समान अधिकार और संवैधानिक आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को कुशीनगर से एक पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा प्रदेश के सभी 75 जिलों से होकर गुजरेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं ने समाज में भेदभाव पैदा किया है, जबकि पहले सभी लोग मिल-जुलकर रहते थे, जैसे भगवान राम और निषादराज की मित्रता थी। यूजीसी बिल के विरोध से जुड़े सवाल पर डॉ. संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि देश के शिक्षा मंत्री इस पर अपना पक्ष पहले ही बता चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानून का उद्देश्य सबको समान अधिकार देना है और यदि कोई इसका दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. निषाद ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार देश के हर वर्ग के लोगों के हित में कार्य कर रही है। पार्टी का कहना है कि आजादी के समय अंग्रेजों से लड़ने वाले कई समाज आज भी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के अधिकार से वंचित हैं। निषाद पार्टी ऐसे पिछड़े और वंचित वर्गों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए यह अभियान चला रही है। डॉ. निषाद ने समाज में समानता और सभी लोगों के लिए अवसर होने पर जोर दिया। उनके अनुसार, आरक्षण और यूजीसी बिल अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि सदियों से लोग अनपढ़ रहे हैं और अंग्रेजों तथा मुगलों ने उन्हें सताया व उजाड़ा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि देश में 40% लोग भूमिहीन हैं, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर से शुरू हुई यह पदयात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकलेगी, जिसका लक्ष्य वंचितों को उनके अधिकार दिलाना है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:26 pm

गूगल गोल्डन बाबा बोले- आने वाली पीढ़ी हमें धिक्कारेगी:कहा- सरकार ऐसा कानून बनाए जो 'सर्व समाज' को स्वीकार हो, UGC की जरूरत नहीं

कानपुर की धरती एक बार फिर बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट से गूंज रही है। अपनी खास पहचान और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोज आनंद महाराज ने अब छात्रों के भविष्य और स्वर्ण समाज के हितों के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए केंद्र सरकार के नए यूजीसी बिल पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है,यह बिल स्वर्ण समाज के छात्रों के सुनहरे भविष्य के रास्ते में एक बड़ी बाधा बन सकता है, इसलिए इस पर पुनर्विचार करना समय की सबसे बड़ी मांग है। गोल्डन बाबा ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि, सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जो 'सर्व समाज' को स्वीकार्य हो। अगर आज इस बिल के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई, तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। वह इसे केवल एक कानून नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ एक बड़ा खिलवाड़ मान रहे हैं। इस विरोध को एक नई धार देने के लिए बाबा ने कानपुर में एक भव्य 'रथ यात्रा' निकालने की घोषणा की है। यह रथ पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को इस बिल के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा। हालांकि, बाबा ने अपने समर्थकों और संत समाज को एक कड़ा संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि,हमारा विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से मर्यादा में होगा। उन्होंने एक बेहद प्रभावशाली नारा दिया कि हम 'कानून को साथ में लेंगे, हाथ में नहीं'। इसका मतलब साफ है कि यह आंदोलन पूरी तरह से अहिंसक, सरल और प्रशासन के मार्गदर्शन में होगा। गोल्डन बाबा ने यह भी साफ कर दिया कि विरोध का तरीका शक्ति प्रदर्शन न होकर 'निर्मलता' और 'सरलता' वाला होगा। इसी कड़ी में समस्त संत समाज एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय जाएगा और वहां अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा। बाबा का मानना है,कि लोकतंत्र में अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से रखना ही सबसे बड़ा हथियार है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी इस आवाज को गंभीरता से सुनेगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:26 pm

महामंडलेश्वर ने की गौ हत्या बंद करने की मांग:फतेहगढ़ में बोले- कसाइयों को फांसी हो, पश्चिम बंगाल में आएगा बदलाव

फर्रुखाबाद में भारतीय गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण समिति दिल्ली के गौ रक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष और द्वारकाधीश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत रामेश्वर दास महाराज ने फतेहगढ़ के भोलेपुर मंदिर में गौ हत्या पर सख्त बयान दिया। उन्होंने पूरे भारत में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने और कसाइयों को फांसी की सजा देने की मांग की। महामंडलेश्वर ने कहा कि सभी कत्लखानों को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे अपने अधीन चल रहे कत्लखानों के लाइसेंस रद्द करें। उन्होंने गौ माता को वैदिक परंपरा की धरोहर बताते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने राज्य सरकार में संतों की भूमिका में आई जागृति की सराहना की, जिससे गौशालाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। महामंडलेश्वर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संतों के आने से गौशालाओं में बड़ा परिवर्तन आया है। महंत रामेश्वर दास ने कई गौशालाओं का दौरा करने के बाद बताया कि पिछले 10 वर्षों की तुलना में अब स्थिति बेहतर है। गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर गौशालाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों द्वारा भी गौ संवर्धन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनमानस से गौ माता के संवर्धन और संरक्षण में स्वयं से पहल करने का आह्वान किया। पश्चिम बंगाल को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की कि राज्य में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है और वहां भगवा ही नजर आएगा। उन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की भी मांग की। कोलकाता में आधे से ज्यादा बांग्लादेशीमहंत ने कहा की कोलकाता में वहां की राज्य सरकार आधे से ज्यादा बांग्लादेशियों को भरी थी। केंद्र सरकार की जागृति पर आज कोलकाता के अंदर जो बम पंथी विचारधारा की सरकारी बैठी हुई हैं। भारतीय जनमानस सनातनी हिंदू वहां पर निवास करते हैं। उनके साथ जो मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। जमीन व्यवसाय क्षेत्र राज्य सरकार वामपंथी विचारधारा के लोग सिमी संगठन आतंकवादी विचारधारा यह सभी लोग मिलकर हिंदुओं को उनके पद चिन्हों से भटकने का कार्य कर रहे हैं। मैं आशा रखता हूं कोई बंगाल और कोलकाता के हिंदू जागृत हो गए हैं। कहीं न कहीं कुछ दिनों के अंदर ही राज्य सरकार में बहुत बड़ा परिवर्तन आपको देखने को मिलेगा। समस्त भारतीय जनमानस समस्त संत समाज समस्त भारतीय जो गौ माता की उपासक हैं। जल्द ही कोलकाता और बंगाल के अंदर शांति की स्थापना दिखेगी। भगवा का रूप दिखेगा।भारतीय जन मानस की जागृति से पूरे बंगाल की दशा और दिशा बदलने वाली है। उन्होंने भारत माता के जयकारे भी लगाए। शंकराचार्य महाराज हमारे हिंदू समाज के आराध्य देव भगवान हैप्रयागराज में शंकराचार्य के चल रहे बवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर महंत ने कहा शंकराचार्य महाराज हमारे हिंदू समाज के आराध्य देव भगवान हैं। हम उनके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत करते हैं। हम तो तुच्छ साधु हैं भगवान के विषय में हमको बोलना उचित नहीं है। हमारी तरफ एक संत है दूसरी तरफ शंकराचार्य हैं। ऐसे मझधार में हम फंसे हुए हैं। आंतरिक शुद्धिकरण कर समाज को समरसता और शांति का संदेश दें उन्होंने भारत माता के जयकारे भी लगाए।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:25 pm

दुर्ग पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती:हिंदू राष्ट्र अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत, शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद पर बोले- स्नान के लिए नहीं, तामझाम के कारण रोके गए

गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बुधवार को दुर्ग आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत दुर्ग पहुंचे हैं। वे यहां भक्तों से मिलेंगे और आध्यात्मिक ज्ञान पर प्रवचन करेंगे। दुर्ग आगमन के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य ने उत्तर प्रदेश में जारी शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद से जुड़े विवादों पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद को स्नान के लिए नहीं रोका गया था, बल्कि वहां अत्यधिक तामझाम और अव्यवस्था के कारण उन्हें रोका गया। इस पूरे प्रकरण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इन विवादों के बीच जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिना स्नान के लौट रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराजप्रयागराज में चल रहे माघ मेले में 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान के दिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस अधिकारियों ने रथ के साथ जाने से रोक दिया था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से उनकी बहस हो गई थी। भक्तों से दुर्व्यवहार के वीडियो भी सामने आए थे। अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें संगम में स्नान करने से रोका गया। इसके बाद बुधवार 28 जनवरी को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने घोषणा की कि वे इस माघ मेला में स्नान नहीं करेंगे और उन्हें दुखी मन से मेले से जाना पड़ रहा है। दुर्ग के अंडा गांव में आयोजनजगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का विचार किसी के विरोध में नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को मजबूत करने के लिए है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व को शांति, सह-अस्तित्व और नैतिक मूल्यों का मार्ग दिखाता है। दुर्ग प्रवास के दौरान वे संतों, बुद्धिजीवियों और आम श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे तथा हिंदू राष्ट्र अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम दुर्ग जिले के अंडा ग्राम में आयोजित किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:22 pm

मैनपुरी DM ने रोका प्रॉपर्टी डीलर का कब्जा:शिकायत पर खुद मौके पर पहुंचे, जमीन की पैमाइश के दिए निर्देश

मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह जन शिकायतों, विशेषकर भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने कई भूमि विवादों में स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की है। उनके निर्देश पर सार्वजनिक भूमि से अनाधिकृत कब्जे हटाकर ग्रामसभा को सौंपे गए हैं। बिना अनुमति निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई निर्माण कार्य रुकवाए गए। खतौनी में दर्ज गलत नामों और गाटा संख्याओं को भी मौके पर सही कराया गया है। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को भूमि विवादों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर भेजकर कार्रवाई करेगी। अनाधिकृत कब्जा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सीमांकन और पैमाइश के बाद यदि दोबारा कब्जा किया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति को भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। इसी कड़ी में, जन-सुनवाई के दौरान रमईहार निवासी अनोखेलाल और रामकिशोर ने शिकायत की। उन्होंने बताया कि मौजा रमईहार में उनके गाटा संख्या-30 पर एक प्रॉपर्टी डीलर जबरन कब्जा कर रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से मामले की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रभारी तहसीलदार हरेंश कर्दम को तत्काल टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पैमाइश पूरी होने तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक बृजेश राठौर, अनिल कुमार सक्सेना, अनुज कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल अमित राजपूत भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:22 pm

उज्जैन में कुश्ती से राज्य स्तरीय खेलों की शुरुआत:अनुष्का और गौरव ने जीता स्वर्ण; कात्यायनी और गौतम के नाम रहा रजत

उज्जैन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत चार खेलों का आयोजन किया जा रहा है। राजमाता सिंधिया खेलो स्टेडियम परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता से इसकी शुरुआत हुई है। लोटी मैदान में मलखंब प्रतियोगिता चल रही है, जबकि आगामी दिनों में योगासन और रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा। दरअसल, भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में मंगलवार को खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025-26 का राज्य स्तरीय शुभारंभ हुआ था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। आयोजन में 1300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों के आवास, भोजन और परिवहन की समस्त व्यवस्थाएं शासन द्वारा की गई हैं। अनुष्का बौरासी और गौरव ने जीता स्वर्णउज्जैन में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के प्रारंभिक परिणाम भी सामने आए हैं। अनुष्का बौरासी और गौरव यादव (जबलपुर) ने स्वर्ण पदक जीता। कात्यायनी देवी (रीवा) और गौतम पटौना (उज्जैन) ने रजत पदक हासिल किया। भूमिका (उज्जैन), फरहान खान (छिंदवाड़ा) और पृथ्वी जोशी (इंदौर) को कांस्य पदक मिला। जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने बताया कि खेलो एमपी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण, शहरी और आदिवासी अंचलों से खिलाड़ियों को जोड़ना है। इस संस्करण में एक लाख से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। चयनित खिलाड़ी 28 खेलों में राज्य स्तरीय मुकाबलों में भाग ले रहे हैं। पारंपरिक और आधुनिक खेलों को बढ़ाना लक्ष्यउज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई खेलो इंडिया पहल से प्रेरणा लेकर प्रदेश स्तर पर खेलो एमपी की शुरुआत की गई है। इसका लक्ष्य कुश्ती सहित अन्य पारंपरिक और आधुनिक खेलों को बढ़ावा देना है। इससे पहले वर्ष 2023 में खेलो इंडिया का आयोजन हुआ था, जिसमें देश के 27 राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। उसी तर्ज पर खेलो एमपी को भी प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच बनाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:21 pm

सवाई माधोपुर में UGC बिल का विरोध:पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बोले, UGC बिल सवर्णों के लिए भस्मासुर

UGC एक्ट का देशभर में विरोध हो रहा है। जिसका असर अब सवाई माधोपुर में भी दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में आज सवर्ण एकता मंच सवाई माधोपुर की ओर से भारत सरकार की ओर लाए गये UGC एक्ट को वापस लेने और केन्द्र में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के सरलीकरण एवं आगामी पंचायत एवं निकाय चुनाव में EWS को लागू किए जाने की मांग की गई। इसे लेकर सवर्ण एकता मंच की ओर से बजरिया स्थित गौतम आश्रम में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बिल का विरोध प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया ने बताया कि दुख है कि वह जन्मजात भाजपा का सिपाही रहा हूं। उनकी 65 साल उम्र हो गई है। भाजपा के वटवृक्ष को सिंचने में कोई कसर नहीं रखी है। केंद्र में जो हमारी सरकार है वो सवर्ण समाज के बच्चों के लिए भस्मासुर का रोल अदा कर रही है। इस कानून से हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। इसलिए हम इसका विरोध करते हैं।पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाया ने कहा वह भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे, पूर्व प्रदेश का कार्यकारिणी का सदस्य और किसान मोर्चा का प्रदेश महामंत्री रहा हूं। अगर भाजपा की बिल को वापस नहीं लेती है तो उन्हें मजबूरन भाजपा से संबंध तोड़ना पड़ेगा और भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जब तक यह बिल वापस नहीं लिया जाता, तब इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस UGC एक्ट के द्वारा सामान्य वर्ग के युवाओं को आगामी भविष्य में होने वाले नुकसान एवं मानसिक प्रताडना का सामना करना पडेगा। इस एक्ट के कारण सामान्य वर्ग के युवाओं को बिना किसी जांच एवं बिना किसी जानकारी के शिक्षा से वंचित किया जा सकता है, जिससे युवा का कैरियर बर्बाद हो जायेगा। UGC एक्ट के कारण युवाओं में सुरक्षा का अभाव, पूर्वाग्रह की आशंका, शिकायत तंत्र का दुरूपयोग, झूठे आरोप, प्रमाण का बोझ, योग्यता बनाम आरक्षण, कट ऑफ में भारी अंतर भी इस एक्ट के कारण देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से सवर्ण एकता मंच इस एक्ट को वापस लेने की मांग करता है। वहीं श्री करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा EWS सर्टिफिकेट का सरलीकरण पूरे देश में राजस्थान की तर्ज पर किया जाए। जिससे सामान्य वर्ग का युवा ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके और पंचायती एवं निकाय चुनाव में EWS को लागू किया जाए।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:20 pm

चतरा में हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत:वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुख्य मार्ग किया जाम

चतरा जिले में जंगली हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाथियों के हमले में घायल हुए एक और युवक विकास भुइयां की हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। वन विभाग की कथित निष्क्रियता के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने चतरा-सिमरिया मुख्य मार्ग को कुंदरी के पास अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए और हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखने के लिए ठोस उपाय किए जाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे सड़क जाम नहीं हटाएंगे। हजारीबाग में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया कुंदरी क्षेत्र में हाथियों के लगातार हमलों से ग्रामीण भयभीत हैं। हाल ही में हुए इन हमलों में मनोज भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल विकास भुइयां ने भी हजारीबाग में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इन दो मौतों और कई पालतू जानवरों के मारे जाने के बाद सोनपुर और रामपुर के ग्रामीण प्रशासन से नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग और पुलिस प्रशासन केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। बीती रात भी हाथियों ने सोनपुर गांव में घुसकर कई पालतू जानवरों को मार डाला और फसलों को नुकसान पहुंचाया। अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे: ग्रामीण स्थानीय ग्रामीण अनिल सिंह ने वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम आती है और पटाखे लाने की बात कहकर चली जाती है, लेकिन फिर वापस नहीं लौटती। पुलिस भी आने का आश्वासन देती है, पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि वे अब केवल आश्वासनों से संतुष्ट नहीं होंगे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक मृतकों के परिजनों को चेक के माध्यम से मुआवजा और मारे गए मवेशियों का हर्जाना नहीं मिलता, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। सड़क जाम के कारण चतरा-सिमरिया मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उनकी रातों की नींद हराम हो चुकी है और अब वे अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग की टीम मौके पर आकर लिखित रूप से सुरक्षा की गारंटी दे। फिलहाल, प्रशासन और ग्रामीणों के बीच गतिरोध बना हुआ है। देखना होगा कि वन विभाग की नींद कब खुलती है और क्या ग्रामीणों को उनका हक मिल पाता है या नहीं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:19 pm

संभल के गुन्नौर में 24 दिन से किसानों का धरना:प्रशासन पर अनदेखी का आरोप, राष्ट्रीय महापंचायत की तैयारी

संभल के गुन्नौर स्थित धनारी राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन (असली, अराजनैतिक) का धरना आंदोलन 24वें दिन भी जारी है। 5 जनवरी से शुरू हुए इस प्रदर्शन में किसानों की मांगों पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से आंदोलनकारियों में रोष है। किसान नेता ऋषिपाल सिंह यादव ने बताया कि यह आंदोलन केवल किसानों तक सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता से जुड़ी उन समस्याओं के समाधान के लिए भी है जिनकी लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रशासन पर किसानों की आवाज को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। धरने पर बैठे किसानों ने गुन्नौर तहसील प्रशासन पर खनन माफियाओं और भू-माफियाओं के साथ मिलकर आम जनता का शोषण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अवैध खनन और भूमि संबंधी मामलों में प्रशासन निष्क्रिय है। किसानों ने आवारा गोवंश की समस्या भी उठाई, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। धरना स्थल पर विजय सिंह, ओमप्रकाश, मेघ सिंह, अतर सिंह, हरपाल सिंह, किशनलाल, गजराम सिंह, नंदपाल सिंह और पाल पूरन सिंह जैसे कई वरिष्ठ किसान नेता मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि मांगों पर स्पष्ट कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन (असली, अराजनैतिक) ने 31 जनवरी 2026 को एक राष्ट्रीय महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की है। इसमें देशभर के किसान नेता और संगठन शामिल होंगे, जहां आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी। किसानों का कहना है कि यह धरना उनके हक और न्याय की लड़ाई है। गुन्नौर तहसील प्रशासन के सामने अब किसानों की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की चुनौती है, अन्यथा आंदोलन और तेज हो सकता है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:19 pm

देवरिया से डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन:पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 30 जनवरी से होगी शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

देवरिया से डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15949 व 15950 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस के नियमित संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी 2026 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोमतीनगर से 1 फरवरी 2026 से प्रत्येक रविवार को संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 15949 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से रात्रि 9 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मराणहाट, शिमलगुड़ी, मरियानी, फरकाटिंग, दीमापुर, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट तथा बाराबंकी सहित प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करते हुए तीसरे दिन दोपहर 1:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। देवरिया सदर स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन सुबह 4:52 बजे निर्धारित है। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 15950 गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से शाम 6:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी सहित प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:40 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। देवरिया सदर स्टेशन पर इसका ठहराव सुबह 3:00 बजे रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन के संचालन से देवरिया सहित पूर्वांचल के यात्रियों को पूर्वोत्तर राज्यों तक सीधी, सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवा का लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:19 pm

पाली में महिलाओं ने भी किया ब्लड डोनेट:कैम्प में 51 युवाओं ने किया रक्तदान, ताकि जरुरतमंदों की जान बचाई जा सके

बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में बुधवार को सिकंदर भाटी एम्बुलेंस सेवा पाली एवं भाईजान ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। कुल 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में योगदान दिया। शिविर में अतिथि के रूप में बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. कैलाश परिहार, उपाधीक्षक डॉ. आर.के. विश्नोई, डॉ. बालगोपाल भाटी, डॉ. नूरैन मिर्जा, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, कांग्रेस नेता मेहबूब टी, अमजद अली रंगरेज, मोहसीन खत्री, उमर चढ़ावा तथा पूर्व उपसभापति राकेश भाटी मौजूद रहे। अतिथियों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त के लिए भटकना न पड़े। शिविर के दौरान जिशान अली रंगरेज, सिकंदर भाटी, मुनाजिर अली, इमरान तंवर, रिजवान चढ़ावा, जाहिद गौरी, जावेद सिरोहा, कलीम अख्तर सहित अन्य कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:18 pm

सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर का शव ऑफिस में मिला:संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

सहारनपुर के पटेल नगर निवासी 50 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सरदार प्रीतम सिंह का शव अंबाला रोड स्थित उनके कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि 27 जनवरी की सुबह प्रीतम सिंह नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे। दोपहर तक उनके वापस न लौटने और फोन कॉल का जवाब न देने पर परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान परिवार के सदस्य उनके कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का शटर आधा बंद था। अंदर देखने पर प्रीतम सिंह बेसुध अवस्था में मिले। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना कुतुबशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रीतम सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बसंत विहार कॉलोनी की एक प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था, जिसके कारण वे तनाव में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मृतक के बेटे के इंग्लैंड में रहने की जानकारी मिली है, जो पिता के निधन की सूचना मिलते ही भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:18 pm

दमोह में डंपर की टक्कर से दो युवक घायल:आंजनी गांव के पास हुई घटना, वाहन लेकर फरार हुआ आरोपी ड्राइवर

दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में आंजनी गांव के पास एक अज्ञात डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया है। घटना बुधवार शाम की है। बाइक से ग्राम खेजरा जा रहे थे युवक जानकारी के अनुसार, आंजनी की टपरियों निवासी छोटू (22) अपने रिश्तेदार बहादुर सिंह (40) के साथ बाइक से ग्राम खेजरा जा रहे थे। इसी दौरान आंजनी गांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक ड्राइवर लेकर फरार हो गया। दोनों घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और डायल 112 को सूचना दी। मगरोन थाना से पायलट दीनदयाल पटेल और एएसआई शिवकुमार कलासिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुंचाया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:18 pm

बांदा में रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार:लेटर लिखकर दी थी जान से मारने की धमकी, तमंचा और कारतूस बरामद

बांदा पुलिस ने एक दुकानदार से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। तिंदवारी थाना क्षेत्र में 26 जनवरी 2026 को एक दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 21 जनवरी 2026 को उसकी दुकान में एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में रंगदारी की मांग की गई थी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले 26 जनवरी 2026 को शनि पुत्र रनमत नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस मामले का वांछित अभियुक्त बबेरू रोड स्थित क्योटरा बहिंगा के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आज, 28 जनवरी 2026 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भानू पुत्र राजकुमार, निवासी अमलीकौर, थाना तिंदवारी, जनपद बांदा के रूप में हुई है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:17 pm

पालीवाल पार्क में 100 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा:पालीवाल पार्क और जोंस लाइब्रेरी में चल रहा सौंदर्यीकरण का काम, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

आगरा नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख एतिहासिक एवं सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में पालीवाल पार्क में 100 फीट ऊंचे फ्लैग पोल (ध्वज स्तंभ) के निर्माण की योजना बनाई गई है। जिस पर विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जोंस लाइब्रेरी के पास स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है।नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को पालीवाल पार्क एवं जोंस लाइब्रेरी में चल रहे पुनरुद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। कहा-निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी कार्य निर्धारित मानकों, तकनीकी मानदंडों एवं समय सीमा के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। कहा-पालीवाल पार्क शहर की ऐतिहासिक धरोहर है और यहां 100 फीट ऊंचे फ्लैग पोल की स्थापना से न केवल पार्क की भव्यता बढ़ेगी, बल्कि यह नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने पार्क में हरियाली, पाथवे, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जोंस लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों के पुनरुद्धार में उनकी मूल पहचान और वास्तुकला को सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।निरीक्षण के समय सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय अवर अभियंता हरी ओम सहित निर्माण विभाग के अधिकारी एवं आर्किटेक्ट भी उपस्थित रहे । अधिकारियों ने नगर आयुक्त को कार्यों की प्रगति से अवगत कराया तथा आवश्यक तकनीकी जानकारियां साझा कीं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:16 pm

चित्रकूट में किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनीं समस्याएं:अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के सख्त निर्देश, कहा- निस्तारण केवल कागजों तक सीमित न रहे

चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में 'किसान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके प्रभावी समाधान के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति, चकबंदी, नाला सफाई, नहर, लघु सिंचाई, ट्रांसफार्मर मरम्मत और बंदरों के आतंक से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रेलवे से संबंधित सड़क समस्याओं पर जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि इनका समाधान डीआरएम, प्रयागराज के कार्यक्षेत्र में आता है। उन्होंने कृषकों को उचित पैरवी के लिए एक बार व्यक्तिगत रूप से डीआरएम से भेंट करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने बीमा कंपनियों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के दावों का त्वरित भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उप-कृषि निदेशक को लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन सार्वजनिक करने का निर्देश दिया, ताकि प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। किसानों द्वारा पंचायत भवनों में सचिव और लेखपाल की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बैठक के लिए एक रोस्टर निर्धारित किया जा चुका है। संबंधित कर्मचारी तय रोस्टर के अनुसार ही ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहेंगे। अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि निस्तारण केवल कागजों तक सीमित न रहे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निस्तारित शिकायतों का रैंडम फीडबैक लिया जाएगा, और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में उप-कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, डीसी मनरेगा, किसान यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, यशवंत सिंह, देवेन्द्र सिंह और अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:16 pm

संभल में हेड कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत:रजपुरा थाने से डाक लेकर एसपी ऑफिर जा रहे थे, कार ने बाइक को टक्कर मारी

संभल में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल विकुल देव (35) की मौत हो गई। वह रजपुरा थाने से डाक लेकर बहजोई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा रहे थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। यह सड़क हादसा जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र में बहजोई रोड पर फरीदपुर तिराहा स्थित मंदिर के पास हुआ। विकुल देव पुत्र जयपाल सिंह, गांव चक फतेहपुर, थाना हीमपुर दीपा, जनपद बिजनौर के निवासी थे। लगभग 3 बजे दोपहर में, जब विकुल देव अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने विकुल देव के पैर में फ्रैक्चर और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चंदौसी के सीएचसी अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, बेहतर इलाज के बावजूद, सड़क हादसे के लगभग 2 घंटे बाद, शाम 5 बजे के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल विकुल देव की मृत्यु हुई है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:16 pm

सांसद की शिकायत पर जांच, 96 फीसदी अपात्र:पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रहा फर्जीवाड़ा, 550 में 533 अपात्र निकले

उदयपुर और डूंगरपुर के जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की सतर्कता के कारण एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। डूंगरपुर जिले की कई ग्राम पंचायतों में उन लोगों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा था, जो इसके पात्र ही नहीं थे। जब सांसद को इसकी भनक लगी और जांच हुई, तो आंकड़े बेहद चौंकाने वाले निकले। मामले में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने तथ्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि जिले की बारों का शेर, बोलाडरा, बटका फला और गुमानपुरा जैसी पंचायतों में भारी गड़बड़ी हो रही है। सांसद ने बकायदा एक सूची भी सौंपी और बताया कि जिन्हें लाभ मिल रहा है, वे डूंगरपुर के मूल निवासी ही नहीं हैं, बल्कि बाहरी लोग हैं। मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डूंगरपुर कलेक्टर को तुरंत जांच के आदेश दिए। कलेक्टर ने जब छानबीन करवाई, तो सांसद की आशंका सही साबित हुई। जांच के लिए कुल 550 लोगों की लिस्ट तैयार की गई और संबंधित तहसीलदारों को हर एक नाम की हकीकत जानने का जिम्मा सौंपा गया। जांच के बाद जो रिपोर्ट आई, उसने सबको हैरान कर दिया। जिन 550 लोगों की जांच हुई थी, उनमें से केवल 17 व्यक्ति ही पात्र पाए गए, जबकि 533 लोग पूरी तरह अपात्र निकले। अधिकतर मामलों में अपात्रता की सबसे बड़ी वजह यह थी कि ये लोग उस क्षेत्र के मूल निवासी ही नहीं थे और न ही इनसे कोई संपर्क हो पा रहा था। ग्राम पालगामडी, बारो का शेर, बोलाडरा, मानतफला, बटका फलां, मेताली, गुमानपुरा और सेरावाडा में पटवारी और तहसीलदार की जांच में लगभग सभी लोग फर्जी लाभार्थी निकले। इस खुलासे के बाद सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि न केवल इन अपात्र लोगों पर कार्रवाई हो, बल्कि इस साजिश के पीछे जो भी लोग शामिल हैं जिन्होंने इनके नाम लिस्ट में जोड़े, उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अभी तो जांच की शुरुआत हुई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और गांवों से ऐसे ही फर्जी नाम सामने आएंगे। सांसद डॉ रावत ने अपात्र लोगों तथा इनके नाम जोडने की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:15 pm

पिकअप वैन से 1258 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद:आलू के बोरों में छिपाकर ले जा रहा था अवैध शराब, चालक फरार

कोडरमा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। डोमचांच थाना क्षेत्र में आलू के बोरों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 1258 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा-गिरिडीह मुख्य सड़क के रास्ते एक पिकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी के निर्देश पर डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु पडिहारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कोडरमा-गिरिडीह रोड पर निरूपहाड़ी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वैन के चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को एक पेट्रोल पंप के आगे खड़ा कर दिया और फरार हो गया। पुलिस टीम ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली। वाहन के डाला में आलू के बोरों के बीच विभिन्न कंपनियों और मात्रा की कुल 1258 बोतल अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया। मौके पर वाहन का चालक, मालिक या कोई अन्य दावेदार नहीं मिला और न ही कोई वैध कागजात उपलब्ध कराए गए। बरामद शराब और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में डोमचांच थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी, इसे कहां पहुंचाया जाना था और इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाई गई है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:15 pm

डीडवाना में UGC नियमों के खिलाफ मौन प्रदर्शन:कहा- पहले धर्म के नाम पर समाज को बांटा गया, अब युवाओं का उलझाने की कोशिश

डीडवाना कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (सिंगरामऊ) ने UGC के 'प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस 2026' के विरोध में मौन प्रदर्शन किया। प्रदेशाध्यक्ष दलपत सिंह गच्छीपुरा के नेतृत्व में बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में महासभा के पदाधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर इन नियमों को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन में महासभा ने आरोप लगाया कि UGC के प्रस्तावित नियम संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 की मूल भावना के विपरीत हैं। असुरक्षा और अन्याय की भावना बढ़ रहीसंगठन के अनुसार 15 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ये प्रावधान उच्च शिक्षा में समानता के बजाय असमानता को बढ़ावा देंगे और समाज को वर्गों में विभाजित करेंगे। महासभा ने इसे सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर सीधा आघात बताया, जिससे उनमें असुरक्षा और अन्याय की भावना बढ़ रही है। ध्यान भटकाने के लिए नए नियम लाए गएप्रदेशाध्यक्ष दलपत सिंह गच्छीपुरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में चल रहे शंकराचार्य विवाद से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये नए नियम लाई है। गच्छीपुरा ने आरोप लगाया कि आगामी चुनावों को देखते हुए समाज को वर्गों में बांटकर राजनीतिक लाभ लेने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है। पहले धर्म के नाम पर समाज को बांटा गयादलपत सिंह ने दावा किया कि पहले धर्म के नाम पर समाज को बांटा गया, और अब युवाओं को वर्गों में उलझाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश में Gen-Z युवाओं के विरोध प्रदर्शनों का हवाला देते हुए कहा कि सत्ताधारी वर्ग इससे भयभीत है और इसी डर के कारण युवाओं को आपस में उलझाकर अपने स्वार्थ साधने का प्रयास किया जा रहा है।प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन नियमों को वापस नहीं लिया, तो महासभा पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर आंदोलन तेज करेगी। विशाल प्रदर्शन की दी चेतावनीयुवा नेता भरत सिंह ने भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में डीडवाना मुख्यालय पर एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शन में महेश सिंह बरनेल, राजपाल सिंह, नरपत सिंह हिराणी, दिलीप सिंह हिराणी, सुरेंद्र सिंह चितावा, भरत सिंह कुडली, धीरेन्द्र सिंह थानू, नरेंद्र सिंह देवराठी सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:14 pm

9 लाख की अवैध शराब पुलिस ने नष्ट की:नीमच में 2600 मामलों के जब्त मुद्देमाल पर चला रोड रोलर

नीमच जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के आदेश पर विभाग ने ग्राम भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में लगभग 9 लाख रुपये मूल्य की 4400 लीटर अवैध शराब और मदिरा निर्माण सामग्री को नष्ट किया। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज करीब 2600 प्रकरणों के निराकरण के लिए की गई। नष्टीकरण समिति की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने की। जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे के निर्देशन में जेसीबी और रोड रोलर की सहायता से शराब की बोतलों और न्यायालय से प्राप्त मुद्देमाल को पूरी तरह नष्ट किया गया। इस दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी एल सिंगाड़ा, आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर और दीपक आंजना सहित आबकारी विभाग, नगर पालिका तथा ट्रेचिंग ग्राउंड का स्टाफ मौजूद रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कानून का उल्लंघन करने पर जब्त की गई सामग्री को इसी प्रकार नष्ट किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:14 pm

गोंडा में 148 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन, 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह

गोंडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तीसरे चरण के तहत 148 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। परसपुर के भाव्या पैराडाइज मिझौरा में आयोजित इस कार्यक्रम में दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुआ है। कार्यक्रम के लिए कुल 166 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 148 जोड़ों का विवाह हिंदू और इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। मौलवी साहिबे आलम ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया है। देखिए तस्वीरें… गोंडा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, करनैलगंज के भाजपा विधायक अजय सिंह और कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवाह संपन्न होने के बाद, नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया और उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सभी जोड़ों को उपहार भी भेंट किए है। इस अवसर पर भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी गरीब परिवार की बेटी का विवाह रुके नहीं, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हो। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 60,000 रुपये की सहायता सीधे उनके खाते में दी जाती है। कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीबों और पिछड़ों की आवाज सुन रही है। उन्होंने बताया कि नकद राशि के अतिरिक्त, जोड़ों को चांदी की पायल, बिछिया, स्टील का डिनर सेट, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कन्या के लिए दो जोड़े कपड़े, वर के लिए एक जोड़ा कपड़ा, दीवाल घड़ी, सौंदर्य प्रसाधन किट और गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि अधिक से अधिक शादियां कराने का लक्ष्य रखा गया है ताकि सभी पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई दी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:14 pm

शंकराचार्य से दुर्व्यवहार पर तीर्थ पुरोहित महासभा का विरोध:माथुर चतुर्वेद परिषद ने सरकार से सार्वजनिक माफी की मांग की

मथुरा में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा और माथुर चतुर्वेद परिषद ने जगतगुरु शंकराचार्य के साथ माघ मेले में हुए कथित दुर्व्यवहार का कड़ा विरोध किया है। दोनों संस्थाओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में राज्य सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए इसे सनातन परंपरा का अपमान बताया। संस्था के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि शंकराचार्य के साथ किया गया व्यवहार एक सोची-समझी साजिश का परिणाम लगता है। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति और करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। पाठक ने मांग की कि राज्य सरकार इस पूरे प्रकरण पर सार्वजनिक रूप से शंकराचार्य जी से माफी मांगे। पाठक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब जगतगुरु शंकराचार्य माघ मेले से बिना स्नान किए लौट गए। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर शासन-प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उनके अनुसार, सरकार का दायित्व था कि वह शंकराचार्य जी का सम्मानपूर्वक स्वागत करती, उन्हें स्नान कराती और आदर के साथ विदा करती। प्रेस वार्ता में बताया गया कि दोनों संस्थाएं जल्द ही शंकराचार्य जी के समर्थन में एक औपचारिक पत्र जारी करेंगी। मामले की निष्पक्ष जांच और मार्गदर्शन के लिए माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मंत्री संजय चतुर्वेदी 29 जनवरी को शिवपुरी, इलाहाबाद में जगतगुरु शंकराचार्य से भेंट करेंगे। संस्थाओं ने यह भी स्पष्ट किया कि शंकराचार्य जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी निष्ठा और एकजुटता के साथ पालन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में गिरधारी लाल पाठक, नवीन नागर, लाला पहलवान, शिवकुमार चतुर्वेदी, अनिल पमपम और नीरज चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:14 pm

भिवानी में हेरोइन के साथ 2 आरोपी काबू:हिसार से खरीदकर लाए थे, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर होगी पूछताछ

भिवानी की एंटी नारकोटिक सेल ने 2 आरोपी मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम आरोपियों के कब्जे से 23.23 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत दोनों आरोपियों को पकड़ा है। एंटी नारकोटिक सेल भिवानी के उप-निरीक्षक अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त व पड़ताल ड्यूटी के दौरान बस अड्डा गांव जमालपुर क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पपोसा रोड जमालपुर स्थित सत्संग भवन के पास दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर रेड की गई। पुलिस टीम ने मौके से दो व्यक्तियों को मादक पदार्थ सहित काबू किया। 2 दिन के रिमांड परगिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव जमालपुर निवासी अवतार सिंह तथा सुरजीत के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 23.23 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना बवानीखेड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हिसार से लाए थे मादक पदार्थप्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अवतार सिंह नशा करने का आदी है, जबकि आरोपी सुरजीत के विरुद्ध पूर्व में एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ पीरावाली, हिसार क्षेत्र से लेकर आए थे। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त, आपूर्ति तथा एनडीपीएस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:13 pm

भारत-नेपाल से सटे गांव के ग्रामीणों को बांटे कंबल:शीतलहर से बचाव को प्रशासन सक्रिय, आपदा मित्रों ने उपकरणों का किया प्रदर्शन

श्रावस्ती जनपद में अचानक बदले मौसम और तापमान में गिरावट के चलते शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने के बाद प्रशासन द्वारा शीतलहर से बचाव के लिए लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र से सटे पिपरहवा गांव के लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कलेक्ट्रेट मे कंबल वितरित किए गए। वहीं जिलाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय स्वयं उपस्थित रहे और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल प्रदान किए। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शीतलहर की शुरुआत से ही प्रशासन द्वारा अलाव जलाने, कंबल वितरण एवं अन्य राहत कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ, जिसके चलते कंबल वितरण की गति और तेज कर दी गई है। वर्तमान में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, जिससे कुछ राहत मिली है। फिर भी प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ शीतलहर से बचाव के सभी आवश्यक उपाय कर रहा है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशों के क्रम में इस वर्ष पहली बार आपदा मित्रों ने जनपद की सभी तहसीलों में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। इस दौरान आपदा मित्रों ने अपने सहायक उपकरणों का प्रदर्शन करते हुए आपदा की स्थिति में प्रशासन के साथ मिलकर समुदाय की सुरक्षा का संकल्प लिया। आपदा मित्रों की सक्रिय भागीदारी से आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शीतलहर के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन या आपदा मित्रों से संपर्क करें।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:13 pm

प्रदेश में चल रही भ्रष्टाचार सरकार, चरम पर गुंडागर्दी:रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले, संविधान खत्म करने में लगी भाजपा, विकास के नाम पर जीरो

रोहतक में कांग्रेस शहरी ईकाई का विस्तार करने पर बनाई 31 सदस्यों की कमेटी के सदस्यों को कांग्रेस भवन में सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस शहरी जिलाध्यक्ष कुलदीप केडी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार व घोटालों की सरकार चल रही है। कुलदीप केडी ने कहा कि कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में भाजपा का पर्दाफाश करेगी। कांग्रेस सरकार के समय सड़कों का निर्माण करवाया गया था, लेकिन भाजपा सरकार के राज में गड्ढो में सड़क है। हर तरफ गदंगी के ढेर लगे हुए है। बदमाशी आज चरम सीमा पर है। लोगों से फिरौती मांगी जा रही है। हरियाणा भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी का अड्डा बन चुका है। भाजपा का काम जातिपाती में बांटना कुलदीप केडी ने कहा कि भाजपा का काम विकास करना नहीं, बल्कि जातिपाती में बांटना है। आज प्रदेश में हिटलरशाही चल रही है। संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस संविधान पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगी। मनरेगा में 8 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन भाजपा ने मात्र 2100 लोगों को काम दिया तो कहां विकास होगा। भाजपा विकास के नाम पर जीरो है। भाजपा ने लूट खसोट के सिवाय कोई काम नहीं कियाकुलदीप केडी ने कहा कि भाजपा ने कौन सा अस्पताल, यूनिवर्सिटी पिछले 11 साल में बनाई है। कौन सा रोड बनवाया है। भाजपा ने केवल लूट खसोट मचाई है, इसके अलावा कोई काम नहीं किया। भाजपा विकास के मामले में जीरो है। कुलदीप ने कहा कि इनेलो तो भाजपा की बी टीम है। पहले कांग्रेस बोल रही थी, अब भाजपा नेता खुद बोल रहे हैं। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सहित बनी 31 सदस्यों की कमेटी कुलदीप केडी ने कहा कि कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष समेत 31 सदस्यों की शहरी कमेटी बनाई है, जिसमें जिलाध्यक्ष के अलावा 4 जिला उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, एक आर्गेनाइजर जनरल सेक्रेटरी, 8 जनरल सेक्रेटरी, 16 सेक्रेटरी बनाए गए है। सभी मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:12 pm

मऊ में मोतियाबिंद शिविर, 150 मरीजों की जांच:52 ऑपरेशन के लिए चयनित, 36 वाराणसी भेजे गए

मऊ के डोमनपुरा स्थित एम ए ए फाउंडेशन परिसर में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविर का दूसरा चरण आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 150 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद, 52 मरीजों को ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। इनमें से 36 मरीजों को वाराणसी स्थित आर.जे. शंकरा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन जमाल अर्पण ने बताया कि रोटरी क्लब मऊ द्वारा आयोजित यह शिविर समाज के जरूरतमंद लोगों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मरीजों का लाभ उठाना उनके प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। अर्पण ने यह भी बताया कि चयनित मरीजों को वाराणसी स्थित आर.जे. शंकरा नेत्रालय में उच्चस्तरीय निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा प्रदान की जा रही है। क्लब के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा कि मोतियाबिंद जैसी बीमारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बड़ी समस्या है। रोटरी क्लब मऊ का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति पैसों की कमी के कारण रोशनी से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि इसी सोच के साथ यह निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें आने-जाने, भोजन और ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। डॉ. सिंह ने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रखने की बात कही। सचिव डॉ. एस खालिद ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब मऊ द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन शिविरों की श्रृंखला जारी रहेगी। अगला निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर आगामी 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम के सह-संयोजक रोटेरियन सौरभ बरनवाल ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी लोगों, उपस्थित मरीजों और सहयोगी संस्थान आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मऊ के कोषाध्यक्ष मनीष तानवानी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. असगर अली, रोटेरियन सचिंद्र सिंह, रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन तेज प्रताप तिवारी और अन्य रोटरी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:11 pm

चंदौसी में यूजीसी कानून के विरोध में प्रदर्शन:व्यापारियों-छात्रों ने पुतला फूंका, सरकार से कानून वापस लेने की मांग

संभल के चंदौसी में व्यापारियों और छात्रों ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए यूजीसी कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। सर्व समाज के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में कानून को वापस लेने की मांग करते हुए पुतला फूंका गया और नारेबाजी की गई। बुधवार दोपहर 2 बजे चंदौसी कोतवाली कस्बा क्षेत्र के फुब्बारा चौक पर बड़ी संख्या में व्यापारी और छात्र एकत्र हुए। उन्होंने इस कानून को यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए 'काला कानून' बताते हुए तत्काल प्रभाव से खत्म करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने समाज में भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की। प्रदर्शन में अभिनव शर्मा, मोहन गौतम, बंटू शर्मा, ललित वार्ष्णेय, बृजेश वार्ष्णेय, ऋतिक वार्ष्णेय, नितांत शर्मा, गौरव शंखधार, मोहित ठाकुर, सचिन वार्ष्णेय, कौशल उपाध्याय, अमोल शर्मा और शिवराम वत्स सहित कई लोग शामिल थे। व्यापारी अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि यह कानून उनके लिए 'काला कानून' है। उन्होंने तर्क दिया कि शिक्षण संस्थान ऐसे स्थान होते हैं जहां कोई जातिगत भेदभाव नहीं होता और सभी मिलजुलकर रहते हैं। उनके अनुसार, इस एक्ट से समाज में जातिभाव पैदा होगा, इसलिए सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। विकास उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी विशेष जाति, राजनीति या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। उन्होंने सभी को समान मानते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी के खिलाफ गलत शिकायत करता है, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने नए बदलाव को 'काला कानून' बताया क्योंकि उनके अनुसार, इसमें शिकायत की सत्यता जांचे बिना केवल एक पक्ष पर दबाव बनाया जा सकता है। उन्होंने कॉलेजों में बनने वाली समितियों में सवर्ण वर्ग के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग की ताकि निष्पक्षता बनी रहे। विकास मिश्रा ने यूजीसी के नए गजट को पूरी तरह से असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्र मैत्रीपूर्ण व्यवहार के साथ रहते हैं और किसी तरह का भेदभाव नहीं मानते। उनके अनुसार, इस कानून से सामान्य वर्ग के छात्रों में डर और भय का माहौल पैदा हो गया है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:11 pm

हरदोई रामलीला में रावण-कुंभकरण की तपस्या का मंचन:वृंदावन के कलाकारों ने दिग्विजय लीला प्रस्तुत की

हरदोई में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के दौरान बुधवार, 28 जनवरी 2026 को रावण, कुंभकरण और विभीषण की तपस्या तथा उनके दिग्विजय का सजीव मंचन किया गया। वृंदावन से आए कुशल कलाकारों ने रामलीला मैदान में यह प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंचन में रावण द्वारा अपने भाइयों के साथ ब्रह्मा जी की घोर तपस्या का दृश्य दिखाया गया। ब्रह्मा जी के प्रकट होने पर रावण ने अमरता और अजेय होने का वरदान मांगा, जिसमें उसने वानर और मनुष्य जाति को छोड़कर किसी से न मारे जाने की शर्त रखी। कुंभकरण ने छह मास की निद्रा का वरदान प्राप्त किया, जबकि विभीषण ने प्रभु भक्ति का वरदान मांगा। लीला में आगे दर्शाया गया कि दानव पुत्री मंदोदरी से विवाह के बाद रावण ने अपने पराक्रम से सोने की लंका पर विजय प्राप्त की। कथा के अनुसार, रावण के अहंकार और अत्याचार बढ़ते गए, जहाँ उसके पुत्र मेघनाद ने इंद्र को परास्त कर देवताओं को बंदी बना लिया। रावण द्वारा संतों को दिए गए कष्टों और उनके श्राप के प्रसंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। संतों ने श्राप दिया कि अत्याचारों से एकत्रित किया गया यही रक्त एक दिन रावण के विनाश का कारण बनेगा। इस अवसर पर मुख्य आयोजक श्री राम प्रकाश शुक्ला, श्री प्रेम शंकर द्विवेदी, विनीत मिश्रा और त्रिलोकी नाथ सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक व महिलाएं उपस्थित रहीं। कमेटी ने सूचित किया है कि 29 जनवरी 2026, गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से 'पृथ्वी पुकार' एवं 'श्री राम जन्म' की लीला का मंचन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:10 pm

झज्जर में मोटर बैरिंग बदलते समय लगा फंदा:युवक की मौत, कुई में रस्सा बांधकर उतरते समय हुआ हादसा

झज्जर जिले के गांव मारौत में मोटर ठीक करने के दौरान युवक को फांसी का फंदा लग गया। जिसके कारण युवक की मौत हो गई। घटना आज दोपहर बाद की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झज्जर के नागरिक अस्पताल में परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान रिंकू पुत्र नंदल के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गांव मारौत में छुछकवास के रोड पर रह रहे परिवार का बेटा दोपहर बाद खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान मोटर न चलने के कारण युवक कुई में रस्सा बांधकर उतरा था। उसी दौरान उसके गले में रस्सा उलझ गया और युवक की मौत हो गई। कुई में उतरते समय हुआ हादसा परिजनों ने बताया कि रिंकू खेत में पानी लगाने के लिए मोटर चला रहा था। लेकिन मोटर में कोई खराबी आ गई। जिसके बाद रिंकू मोटर की बैरिंग को देखने के लिए कुई में उतर रहा था। रिंकू ने कुई में उतरने के लिए रस्से का सहारा लिया था। सहारे के लिए लिया रस्सा बना फंदा परिजनों ने बताया कि रस्सी के सहारे कुई में उतरने के दौरान रस्सा गले में अटक गया और फंदा लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान पर शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक दो भाइयों में छोटा था। वह खेती बाड़ी का काम करता था।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:10 pm

भिंड में यूजीसी कानून के खिलाफ फूटा आक्रोश:तीन घंटे चली गहमागहमी, कलेक्ट्रेट गेट का कांच टूटा; अर्धनग्न प्रदर्शन, युवक की गिरफ्तारी पर बवाल

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यूजीसी कानून के विरोध में बुधवार को भिंड शहर में सवर्ण समाज का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। बड़ी संख्या में युवक और बुजुर्ग एकत्र हुए और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान अर्धनग्न प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा, गेट का कांच टूटना और एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से तीखी नोकझोंक जैसी घटनाएं सामने आईं। करीब तीन घंटे तक चले इस आंदोलन ने शहर में तनाव का माहौल बना दिया। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सवर्ण समाज के लोग धनमंतरी कॉम्प्लेक्स पर एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। रैली के दौरान युवाओं ने यूजीसी कानून को “काला कानून” बताते हुए विरोध जताया और कुछ युवकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया, जिससे शहर में गहमागहमी बढ़ गई। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने बैरीकेड हटाकर अंदर प्रवेश कर लिया। काफी देर तक ज्ञापन लेने कोई अधिकारी बाहर नहीं आया, जिससे आक्रोश और बढ़ गया। इसके बाद कुछ युवक कलेक्टर चेंबर की ओर बढ़े। गेट की चैनल खोलने के दौरान अंदर से लॉक होने के कारण धक्का-मुक्की हुई और कलेक्ट्रेट गेट का कांच टूटकर जमीन पर गिर गया। पुलिस बल ने तत्काल स्थिति संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया। इसी बीच पुलिस ने आंदोलन के दौरान गौरव दीक्षित बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले जाने की कार्रवाई की। यह खबर फैलते ही आंदोलनकारियों का आक्रोश भड़क उठा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया और “जेल भरो आंदोलन” की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस को कदम पीछे खींचने पड़े और गौरव दीक्षित बाबा को मौके पर ही छोड़ दिया गया। गौरव दीक्षित बाबा ने आरोप लगाया कि उन्हें एक स्थानीय नेता के इशारे पर पकड़ा गया और उनके खिलाफ पूर्व में भी कथित तौर पर फर्जी मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले ही भिंड एसपी से शिकायत की थी, जिस पर निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला था। गिरफ्तारी वापस होने के बाद आंदोलनकारियों ने एसडीएम और सीएसपी की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा। यूजीसी कानून के विरोध में यह आंदोलन करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। परशुराम सेना के जिला पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:10 pm

वृद्धा से घर में घुसकर मारपीट में 4 को कैद:संभल के गांव में पड़ोसियों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा था

महिला को घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटने की घटना में मुरादाबाद की अदालत ने 4 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उन्हें 3-:3 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषियों पर अदालत ने 15-15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामला संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव जेनेटा का है। घटना के समय यह मुरादाबाद जिले का ही हिस्सा था। जेनेटा में रहने वाले हातिम पुत्र काले ने अब्दुल रहीम पुत्र मौला बख्श, पप्पू पुत्र अब्दुल रहीम, आरिफ पुत्र अब्दुल रहीम, छोटा उर्फ मोहब्बत पुत्र अब्दुल रहीम के खिलाफ बनियाठेर थाने में FIR दर्ज कराई थी।इसमें हातम पुत्र काले ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट की। उसे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की सुनवाई मुरादाबाद ADJ-7 शैलेंद्र वर्मा की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष एडीजीसी नीलम वर्मा ने रखा। दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों का मूल्यांकन करने के बाद अदालत ने अभियुक्त अब्दुल रहीम और उसके तीन बेटों पप्पू, आरिफ और छोटा उर्फ मोहब्बत को दोषी करार दिया। अदालत ने चारों दोषियों को 3-3 साल के कठोर कारावास और 15-15 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:10 pm

किसानों की जमीन पर दूसरों के नाम दर्ज:सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़ी से ग्रामीण परेशान, मुआवजा भी गलत लोगों को

बैतूल जिले के आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत बोथी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनकी पैतृक खेती की जमीनों के सरकारी रिकॉर्ड में गंभीर गड़बड़ियां हैं। ग्रामीणों के अनुसार, उनकी जमीनों पर अन्य लोगों के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल बीमा जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही जमीन के रकबे में छह-छह लोगों के नाम दर्ज हैं। वे जिस जमीन पर वर्षों से खेती कर रहे हैं, उसके सरकारी दस्तावेजों में किसी और का नाम लिखा है। इसका परिणाम यह है कि फसल बीमा का लाभ उन लोगों को मिल रहा है जिनका नाम कागजों में है, जबकि खेती का वास्तविक खर्च और मेहनत स्थानीय किसान ही उठा रहे हैं। इस गड़बड़ी के कारण किसान न तो अपनी जमीन बेच पा रहे हैं और न ही उसे बटाई पर दे पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले सात-आठ वर्षों से लगातार इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, तहसीलदार ने भी मौके का दौरा किया था और किसानों को तहसील में केस फाइल करने के लिए कहा था। हालांकि, अधिकांश किसान आदिवासी और कम पढ़े-लिखे होने के कारण आवश्यक दस्तावेज तैयार नहीं कर सके। कई मामलों में किसानों के दावे निरस्त कर दिए गए हैं, जिससे उन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन से बेदखल होने का खतरा पैदा हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि ग्राम बोथी में राजस्व विभाग का एक विशेष शिविर आयोजित किया जाए ताकि खसरा-नक्शों में हुई त्रुटियों को सुधारा जा सके। ग्रामीणों ने इन गड़बड़ियों के लिए राजस्व अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ज्ञापन पर रामलाल पाटले, चंद्रजी पाटले, तुलसीराम उइके, प्रमलाल शेवरे, कमलसिंह, मुरन सिंह, जपरी और भालू ठाकुर सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने खसरे और नक्शे की गड़बड़ी दूर कर न्याय दिलाने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:09 pm

12.54 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का लक्ष्य:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को लेकर दी गई ट्रेनिंग

जनपद मऊ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 10 फरवरी 2026 को होने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर एक जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 12 लाख 54 हजार बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 फरवरी को अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को 13 फरवरी को माप-अप दिवस पर दवा दी जाए। यह कार्यक्रम सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होगा।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है, जिससे वे एनीमिया और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों के समग्र स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (एनएचएम) संतोष सिंह ने जानकारी दी कि अभियान की सफलता के लिए सभी ब्लॉकों में एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से निजी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया। साथ ही, सभी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की गोलियां और आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।डीईआईसी प्रबंधक अरविंद वर्मा ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्य और तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को 10 फरवरी से पहले एक गूगल लिंक के माध्यम से पंजीकृत करना होगा और अभियान के बाद उसी लिंक पर रिपोर्ट भरनी होगी।जिला समन्वयक अजय नारायण दूबे ने अभियान के बाद की रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक प्रपत्र निर्धारित समय सीमा में भरे जाएं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:08 pm

रघुवंशी गांव में माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता शिविर:महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांटे, रैली भी निकाली

करौली जिले के रघुवंशी गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एसबीआई फाउंडेशन और आंचल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने, सुरक्षित सैनिटरी उत्पादों के उपयोग, संक्रमण से बचाव और समग्र स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने सही माहवारी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। 240 प्रतिभागियों ने लिया हिस्साकार्यक्रम के दौरान एसबीआई संजीवनी- क्लिनिक ऑन व्हील्स के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। शिविर में जरूरतमंदों को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किए गए।इस जागरूकता शिविर में कुल 240 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से माई हेल्थ मैटर्स नारे के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।आयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को मजबूत करना है, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण हो सके। ग्रामवासियों ने एसबीआई फाउंडेशन और आँचल चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:07 pm

ओलावृष्टि से खेतों में पानी भरा, फसलों को नुकसान:खरगोन में गेहूं, चना, मक्का, पपीता फसल पर असर; कसरावद में 10 गांवों में नुकसान

खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र में ओलावृष्टि से 10 से अधिक गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं, चना, मक्का और पपीता जैसी फसलें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं। कसरावद के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में फसलों को अधिक क्षति पहुंची है। राजस्व विभाग ने बुधवार को क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए टीमें भेजीं। प्रारंभिक रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर फसल क्षति की पुष्टि हुई है। एसडीएम सत्येंद्र बेरवा ने बताया कि प्रभावित किसानों की फसल नुकसानी के प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी। किसानों ने राजस्व सर्वे दल को बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के बाद खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों के और खराब होने का खतरा बढ़ गया है। उनका कहना है कि इस समय अधिकांश फसलें पकने की अवस्था में हैं, और यदि बारिश जारी रही तो दानों की गुणवत्ता प्रभावित होगी तथा उत्पादन में भारी गिरावट आएगी। पटवारी अनिल पाटीदार ने प्रारंभिक सर्वे के आधार पर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल नुकसान की पुष्टि की है। एसडीएम सत्येंद्र बेरवा के निर्देश पर गवला, अहिल्यापुरा और छोटी कसरावद सहित अन्य गांवों में सर्वे टीमें भेजी गई हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:06 pm

सीधी अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण विवादों में घिरा:अब दो बार होगी शपथ; सचिव बोले- विधायक एक वर्ग का पक्ष ले रहे, ब्राह्मणों की अनदेखी

सीधी अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह दो महीने की देरी के बाद आयोजित तो हुआ, लेकिन यह पूरी तरह विवादों में घिर गया। मतभेदों के चलते समारोह अधूरा रहा और अब इसे दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह और उनके छह साथियों ने शपथ ली, जबकि सचिव और अन्य सदस्य दूसरे चरण में शपथ लेंगे। समारोह में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल पर गंभीर आरोप लगे हैं। अधिवक्ता संघ के सचिव रविंद्र गौतम ने कहा कि विधायक केवल एक विशेष वर्ग का पक्ष ले रहे हैं और ब्राह्मण समाज की अनदेखी कर रहे हैं। उनके अनुसार, संघ के भीतर चल रही खींचतान को सुलझाने के बजाय विधायक ने एक पक्ष का खुलकर समर्थन किया, जिससे विवाद और बढ़ गया। अध्यक्ष के व्यवहार पर उठे सवाल सचिव रविंद्र गौतम ने संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि अध्यक्ष अक्सर गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे संघ की गरिमा खराब हो रही है। इस मामले की शिकायत जिला न्यायाधीश से भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ढाई सौ से ज्यादा वकीलों ने बनाई दूरी विवाद का असर कार्यक्रम की उपस्थिति पर भी साफ दिखा। शपथ ग्रहण समारोह में कुल ढाई सौ से ज्यादा वकील शामिल नहीं हुए और केवल 60 अधिवक्ताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम निपटाया गया। इतनी बड़ी संख्या में वकीलों की अनुपस्थिति ने संघ के भीतर चल रहे भारी असंतोष को उजागर कर दिया है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:06 pm

कानपुर के आनन्देश्वर मन्दिर पहुंचे जूना अखाड़ा के महंत:कॉरीडोर कार्य का किया निरीक्षण, गंदगी और धीमाी काम देख हुये नाराज

कानपुर के आनन्देश्वर मन्दिर मंदिर मे जूना अखाड़ा के अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता प्रस्तावित कॉरीडोर का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। मंगलवार की देर रात महंत नारायण गिरी महाराज शहर पुहंच गये। इसके बाद दर्शन किये। बुधवार को उन्होंने मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रीनपार्क चौराहे पहुंच कर गेट बनाये जाने वाले स्थान का निरीक्षण किया। चौराहे पर लागाये जाने विशाल त्रिशूल वाले स्थान पर भी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान साधु संत भी मौजूद रहे। इसके बाद नरायण गिरी महाराज बाबा पहंचे। महाराज जी के साथ ब्रहाम्णों ने मंत्रोंउच्चारण के साथ मंदिर मे यहां दर्शन, पूजन किया। समाधि पूजन के बाद कन्याभोज कराया गया। मीडिया से बाद करते हुये उन्होने कहा कि कॉरीडोर के हो रहे कार्य से वो संतुष्ट नहीं है। कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। यहां तक गंगा के किनारे जाने पर देखा की गंदगी है। उन्होने कहां गंदगी देख लग रहा है, यहां कोई देखने वाला नहीं है। 4 महीने से नहीं लग सका जूना अखाड़ा का त्रिशूल … जूना अखाड़ा के हरिगिर महाराज ने कानपुर के परमठ मन्दिर के लिये विशाल त्रिशूल लगवाने के लिये भिजवाया था। बैंग्लौर की कंपनी ने इसको तैयार किया है। त्रिशूल की कीमत एक करोड रुपाये है। उन्होने कहा चार महीने से त्रिशूल रखा हुआ है। लेकिन अभी तक उसे लगाने की जगह नहीं मिल सकी है। महाराज जी ने कहा कि कॉरीडोर के निर्माण के लिये योगी जी के निर्देश होनें के बाद भी ठीक तरह से काम नहीं हो रहा है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:05 pm

युवराज मौत मामला: SIT ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट:7 दिन की जांच के बाद 600 पेज का जवाब, प्रशासन–पुलिस, प्राधिकरण पर गिरेगी बड़ी गाज

नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की कार डूबने से हुई मौत के मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है। सात दिन तक चली गहन जांच, सैकड़ों दस्तावेजों की पड़ताल और दर्जनों अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ के बाद तैयार यह रिपोर्ट प्रशासनिक सिस्टम की गंभीर चूक की ओर इशारा करती है। रिपोर्ट के आधार पर बड़े स्तर पर सख्त कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। 600 पेज की रिपोर्ट में सिस्टम की परत-दर-परत जांचएसआईटी को नोएडा प्राधिकरण, पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से करीब 600 पन्नों का लिखित जवाब सौंपा गया था। इनमें जलभराव की पूर्व जानकारी, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज प्लान, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, ड्यूटी रोस्टर, कॉल रिकॉर्ड, रेस्क्यू रिस्पॉन्स टाइम और मौके पर मौजूद अधिकारियों की जिम्मेदारियों का पूरा विवरण शामिल है। टीम ने हर दस्तावेज को क्रॉस-वेरिफाई करते हुए रिपोर्ट का हिस्सा बनाया। दो घंटे की देरी समन्वय की दिखी कमीजांच के दौरान सबसे गंभीर सवाल यह सामने आया कि युवराज को बाहर निकालने में लगभग दो घंटे क्यों लग गए। एसआईटी ने पाया कि हादसे के बाद शुरुआती समय में रेस्क्यू सिस्टम पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ। एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय की भारी कमी रही। कंट्रोल रूम से समय पर निर्देश नहीं दिए गए और मौके पर मौजूद टीमें हालात की गंभीरता को समझने में विफल रहीं। प्लान फाइलों में, हकीकत सड़क पर डूबीरिपोर्ट में यह भी उजागर हुआ है कि जिस प्लॉट में हादसा हुआ, वहां जल निकासी की स्थायी योजना पहले से प्रस्तावित थी, लेकिन वह सिर्फ कागजों तक सीमित रही। प्लॉट आवंटन से लेकर हादसे के दिन तक ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया गया। एसआईटी ने उस अवधि में तैनात रहे वरिष्ठ अधिकारियों, जूनियर इंजीनियरों और संबंधित विभागों की भूमिका को सीधे तौर पर जांच के दायरे में लिया है। नाम तय, जिम्मेदारी तय — अब फैसला सीएम के हाथसूत्रों के मुताबिक एसआईटी रिपोर्ट में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इसका अध्ययन करेंगे। माना जा रहा है कि दोषियों पर निलंबन, विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक मुकदमे तक के निर्देश दिए जा सकते हैं। युवराज की मौत से सिस्टम कटघरे मेंयुवराज मेहता की मौत अब सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का प्रतीक बन गई है। एसआईटी की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि यह मौत रोकी जा सकती थी अगर समय पर प्लानिंग, मॉनिटरिंग और रेस्क्यू सिस्टम ने अपना काम किया होता।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:05 pm

चंडीगढ़ की EWS कॉलोनियों में रहने वालों को मिलेगी राहत:जनता दरबार में प्रशासक कटारिया ने दिए संकेत, हटाया जा सकता है 12% ब्याज

चंडीगढ़ की ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में रहने वाले हजारों परिवारों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। लंबित किराया या मकान की किस्तों पर लिए जा रहे 12 प्रतिशत ब्याज हटाने को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने राहत देने के संकेत दिए हैं। यह मुद्दा आपकी आवाज पार्टी, चंडीगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जनता दरबार के दौरान प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के सामने रखा। ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से कमजोर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने कहा कि शहर की ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में रहने वाले ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। रोजगार और आमदनी सीमित होने के कारण वे समय पर मकान की किस्तें जमा नहीं कर पाते। ऐसे में प्रशासन बकाया राशि पर 12 प्रतिशत ब्याज वसूलता है, जिससे लोगों पर बोझ और बढ़ जाता है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कई परिवारों के मकान सील होने की नौबत आ गई। इस पर प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों से जुड़े इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में काम करने के निर्देश भी जारी किए। इस दौरान पहले से सील किए गए मकानों को बहाल करने की मांग भी रखी, जिस पर प्रशासक ने उचित समाधान का भरोसा दिलाया। मालिकाना हक देने की भी मांग पार्टी ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों के निवासियों को मकानों का मालिकाना हक दिए जाने का मुद्दा भी उठाया। चौहान ने कहा कि वर्षों से लोग इन मकानों में रह रहे हैं, लेकिन आज भी वे असुरक्षा की स्थिति में हैं। प्रतिनिधि मंडल ने शहर की कॉलोनियों में तेजी से बढ़ रहे नशे का मामला भी उठाया। चौहान ने कहा कि कॉलोनियों में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ रही है और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। इससे न सिर्फ उनकी जिंदगी बर्बाद हो रही है, बल्कि चोरी, मारपीट, लूट और हत्या जैसे अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग की, जिस पर प्रशासक ने विचार करने का आश्वासन दिया। ठेकेदारी प्रथा और रिश्वतखोरी का मुद्दा इस दौरान शहर में चल रही ठेकेदारी प्रथा से जुड़े शोषण का मुद्दा भी उठाया गया। चौहान ने आरोप लगाते बोला ठेकेदार बदलते ही कर्मचारियों से रिश्वत मांगी जाती है और मना करने पर नौकरी से निकालने का दबाव बनाया जाता है। हाल ही में एलआईसी के कई कर्मचारियों को इसी वजह से नौकरी से निकाला गया।इस पर प्रशासक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखा जाए और ठेकेदारी सिस्टम में हो रही गड़बड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:05 pm

राज्यपाल ने गहलोत राज के 9 बिल लौटाए:ऑनर किलिंग-मॉब लिचिंग के खिलाफ बिलों को वापस भेजा, 2 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के विधेयक भी

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पारित हुए 9 विधेयक (बिल) अलग-अलग कारणों से विधानसभा को लौटा दिए। राज्यपाल ने इन बिलों के कानूनी पहलुओं पर सवाल उठाते हुए वापस भेजा है। ये बिल साल 2019 से लेकर 2023 में पारित करवाए गए थे। वहीं, वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल के दौरान साल 2008 में पारित एक बिल भी लौटाया है। पिछली गहलोत सरकार के दौरान साल 2019 में ऑनर किलिंग और मॉब लिंचिंग के खिलाफ पारित दोनों बिल फिर से विचार करने के लिए लौटाए हैं। ऑनर किलिंग पर उम्रकैद और पांच लाख जुर्माने का प्रावधान था। मॉब लिंचिंग पर भी कड़ी सजा का प्रावधान किया गया था। इन दोनों बिलों के कई प्रावधान पहले आईपीसी में थे। राज्यपाल ने इन बिल के प्रावधान केंद्रीय कानूनों से टकराने के कारण लौटाए हैं। गहलोत राज में पारित दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बिल के प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए लौटाया है। वसुंधरा राजे सरकार में पारित राजस्थान धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2008 को सरकार पहले ही वापस लेने का फैसला कर चुकी है। इसकी जगह धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जा चुका है। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के जवाब में गहलोत सरकार लाई थी बिलकेंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में अभियान चलाया था। उस समय गहलोत सरकार केंद्रीय कृषि कानूनों की काट के तौर पर 2 नवंबर 2020 को कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार (राजस्थान संशोधन) विधेयक लेकर आई थी। 2 नवंबर 2020 को दोनों बिल पारित हुए थे। बाद में केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिए थे। केंद्रीय कानून के जवाब में राज्य के कानूनों की वैधानिकता पर उस समय भी सवाल उठे थे। केंद्र के कानून वापस लेने के बाद इन दोनों बिल का कोई औचित्य नहीं रह गया था। राज्यपाल ने दोनों बिल के कानूनी आधार और औचित्य नहीं होने का तर्क देते हुए वापस भेजा है। बिल लौटाने के पीछे कानूनी आधार, राज्यपाल पहले भी लौटाते रहे हैं बिलराज्यपाल पहले भी बिल लौटाते रहे हैं। अगर ​राज्य के किसी बिल के प्रावधान केंद्रीय कानूनों के प्रावधानों से टकराते हैं तो राज्यपाल इन्हें वापस भेज देते हैं। केंद्र और राज्य के बीच ​कानून बनाने को लेकर साफ प्रावधान है। राज्य केवल राज्य सूची के विषयों पर ही कानून बना सकते हैं। समवर्ती सूची में केंद्र और राज्य, दोनों कानून बना सकते हैं, लेकिन यहां भी केंद्रीय कानून ही मान्य होंगे। राज्य का कोई कानून केंद्रीय प्रावधानों को नहीं पलट सकता। वसुंधरा राजे सरकार के समय पारित धर्म स्वातंत्रय विधेयक को तत्कालीन राज्यपाल प्रतिभा पाटिल ने लौटा दिया था। इसके बाद यह बिल केंद्र सरकार में अटक गया था। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ही विधेयक बनता है कानून विधानसभा से पारित कोई भी बिल राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद ही कानून बनता है। राज्यपाल कानूनी, संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देकर बिल लौटा सकते हैं। राज्यपाल को बिल विधानसभा से मंजूरी के लिए भेजे जाते हैं, इसलिए लौटाया भी विधानसभा को जाता है। राज्यपाल के बिल रोकने की समय सीमा नहीं है। इसे लेकर कई बार कानूनी बहस भी छिड़ती रही है। बिल के प्रावधानों पर विधानसभा के जरिए सरकार से राज्यपाल स्पष्टीकरण मांग सकते हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:04 pm

तीसरी पास युवक के खाते में आए 50 लाख रुपए:एंटीक कॉइन बेचने के नाम पर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के लोगों को बनाया निशाना

अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरी क्लास पास साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में आए करीब 50 लाख रुपए फ्रीज कर दिाए हैं। आरोपी म्यूल अकाउंट के जरिए कई लोगों से ठगी कर चुका है। कोतवाली थाना एसएचओ रमेश सैनी ने बताया- साइबर सेल की तकनीकी सहायता से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रोड नंबर दो स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में एक युवक के खाते में संदिग्ध रूप से करीब 50 लाख रुपए जमा हुए हैं। सूचना के आधार पर बैंक से खाते की डिटेल प्राप्त की गई।जांच के बाद पुलिस ने असपाक (24) निवासी थाना इसनाका, जिला डीग को गिरफ्तार किया। आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है। एंटीक कॉइन बेचने के नाम पर ठगा प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एक सक्रिय साइबर ठगी गिरोह के साथ मिलकर काम कर रहा था। उसके खिलाफ पहले से ही ब्रजनगर थाने में ठगी का मामला दर्ज है। आरोपी अपने गिरोह के साथ मिलकर एंटीक कॉइन बेचने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ठगी की पुलिस के अनुसार आरोपी के खाते में आई राशि में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से करीब 16 लाख रुपये और पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति से करीब 10 लाख रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने दोनों पीड़ितों से संपर्क कर लिया है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी 5 लाख रुपये या उससे कम की अलग-अलग रकम खाते में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस के लिए हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी केवल तीसरी कक्षा तक पढ़ा-लिखा है, इसके बावजूद वह साइबर ठगी के गिरोह में एक एक्सपर्ट की तरह काम कर रहा था।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:04 pm

आईजी-कमिश्नर करीला मेले की तैयारियां देखने पहुंचे:अशोकनगर में क्रांकीट सीढ़ियां बन रहीं; सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

अशोकनगर में रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय करीला मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। इन तैयारियों के संबंध में बुधवार को माता जानकी धाम करीला में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्वालियर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना शामिल हुए। इस बार करीला मेले में पिछली बार की कमियों को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मंदिर परिसर में पहले लगी लोहे की सीढ़ियों को हटाकर कंक्रीट की नई सीढ़ियां बनाई जा रही हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान ये सीढ़ियां झुक गई थीं, इससे हादसा होने से टल गया था। जिसके बाद इन्हें बदलने का निर्णय लिया गया। निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है। पिछले वर्ष मेले में जाम की स्थिति निर्मित हुई थी। इससे निपटने के लिए इस बार दो नए वैकल्पिक मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। योजना के अनुसार, एक मार्ग से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा, जबकि दूसरे मार्ग से वे बाहर निकल सकेंगे, जिससे यातायात सुचारू रहेगा और जाम की समस्या नहीं होगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगेमेला परिसर के सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और वीआईपी आवाजाही के मद्देनजर पुख्ता पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए माता के दर्शन की बेहतर व्यवस्था भी की जाएगी। आयुक्त और आईजी ने मेला परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया। बैठक में करीला मेला की तैयारी और व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर साकेत मालवीय ने विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों के पालन प्रतिवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री और आईजी अरविंद सक्सेना ने करीला धाम पर मां जानकी माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सीढ़ी और अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:03 pm

बूंदी में रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने पर ड्राइवर गिरफ्तार:NH-52 पर 1KM तक लापरवाही और तेज गति से चलाया था लोडिंग वाहन

बूंदी में पुलिस ने रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाकर लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नवीन आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रामगंज बालाजी, बूंदी के पास हुई। कोटा से बूंदी की ओर आ रहे एक लोडिंग वाहन का ड्राइवर 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक गलत दिशा में लापरवाही और तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस टीम ने वाहन को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की। ड्राइवर ने अपना नाम प्रभुसिंह पुत्र देवीसिंह, निवासी गुढ़ा, थाना मसूदा, जिला ब्यावर बताया। उसके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं था। पुलिस ने मौके पर वाहन जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लियायह कार्रवाई अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना और जन-जागरूकता बढ़ाना है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:02 pm

कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:अस्पताल में मेडिकल स्टाफ ने ठुमके लगाए; बिजली सबस्टेशन में आग लगी, UGC के विरोध में मुंडन कराया

नमस्कार, कानपुर में आज (बुधवार) की बड़ी खबरें… यूजीसी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज के लोगों ने सिर मुंड़वाया। सीएसए विश्वविद्यालय में छात्रों ने पैदल मार्च निकला। यूजीसी का पुतला फूंका। बिग बॉस सीजन-19 के विनर गौरव खन्ना बोले- इस सीजन को जीतना आसान नहीं था। लोगों ने मुझे नीचे खींचना चाहा। बुराई की, ताने मारे, अपशब्द भी बोले। जूना अखाड़ा के संरक्षक नारायण गिरी महाराज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ पीएम की रेस में हैं। उनके साथ इंटरनेशनल षड़यंत्र भी हो सकता है। प्रयागराज माघ मेले में बटुकों ने भी पुलिस कर्मियों से मारपीट की। उनके बिल्ले नोचे। आरपीएच ओल्ड विद्युत उपकेंद्र में आग लग गई। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 6:00 pm

अफीम के 2.17 लाख के 310 पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार:धार में बिना अनुमति की थी खेती; खेत से भागने की कोशिश नहीं हुई सफल

धार के तिरला थाना पुलिस ने अवैध अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खेत से 310 हरे अफीम के पौधे जब्त किए, जिनका कुल वजन 11 किलो 640 ग्राम है। जब्त अफीम की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 17 हजार रुपये बताई गई है। तिरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बड़पीपली निवासी दिलावर पिता अब्बास पटेल (55) ने अपने खेत में अवैध रूप से अफीम के पौधे लगा रखे हैं। इस सूचना के आधार पर तिरला थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर दबिश दी। मौके पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति खेत से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिलावर पिता अब्बास पटेल, निवासी ग्राम बड़पीपली, थाना तिरला बताया। पुलिस ने आरोपी के खेत की तलाशी ली, जहां मटर की फसल की मेड़ पर लहसुन और धनिया के पौधों के बीच छोटे-बड़े अफीम के हरे पौधे पाए गए। पुलिस ने मौके पर सभी 310 पौधों को उखाड़कर गिना और विधिवत तौल कर पंचों के समक्ष जब्त किया। इस मामले में तिरला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी दिलावर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विवेचना जारी है। तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:59 pm

बूंदी के आजन्दा गांव में नाले से अतिक्रमण हटाया:कृषि भूमि के लिए पानी निकासी का रास्ता हुआ साफ

बूंदी जिले के आजन्दा गांव में एक किसान की कृषि भूमि से पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए सरकारी नाले से अतिक्रमण हटाया गया है। यह कार्रवाई आरआईडीसीओआर (RIDCOR) विभाग की ओर से पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। आजन्दा निवासी भूरालाल मीणा ने अपनी कृषि भूमि से पानी की निकासी में आ रही समस्या को लेकर जिला कलेक्टर बूंदी को प्रार्थना पत्र दिया था। उनकी यह भूमि पाटन तहसील के आजन्दा गांव में स्थित है। यह कृषि भूमि कोटा-लालसोट मेगा हाईवे के किनारे है। मेगा हाईवे के किनारे बनी यह ड्रेन (नाली) आरआईडीसीओआर विभाग के अंतर्गत आती है। इस ड्रेन पर अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही थी।अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए RIDCOR के परियोजना निदेशक, सवाई माधोपुर ने पुलिस जाब्ते की मांग की थी। आरआईडीसीओआर ने 12 दिसंबर 2025 को पत्र क्रमांक 8870 जारी कर 28 दिसंबर 2026 को मौके पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान देईखेड़ा थानाधिकारी दारा सिंह, नायब तहसीलदार राजेश जैन, कानूनगो धीबेश शर्मा और आजन्दा हल्का पटवारी बृजेश मीणा मौके पर मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:59 pm

कमेटी में दिग्गजों के नाम पर घिरे प्रवक्ता केबी त्रिपाठी:कांग्रेस प्रवक्ता बोले- 'जब पीएम और संसद पर ही सवाल हैं, तो फर्जी लिस्टों का क्या आधार?'

बरेली के निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के घर के बाहर जब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और 'गुरुजी' के नाम से चर्चित केबी त्रिपाठी पहुंचे, तो तीखे सवालों की बौछारो से सियासी गलियारा थर्रा उठा। इंटरव्यू उस समय बेहद विवादास्पद हो गया जब त्रिपाठी ने यूजीसी के नए नियमों को 'रातों-रात थोपा गया काला कानून' करार दिया। हालांकि, असली मोड़ तब आया जब उनसे पूछा गया कि 'जिस कमेटी ने ये नियम बनाए, उसमें आपकी ही पार्टी के दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे, फिर कांग्रेस चुप क्यों है?' इस पर त्रिपाठी ने सीधे जवाब देने के बजाय इसे सरकार की साजिश और लोकतंत्र की हत्या बताकर अपनी पार्टी का बचाव किया। भ्रष्टाचार, विवादित नियुक्तियों और राहुल गांधी की चुप्पी पर हुए इन तीखे सवालों ने इंटरव्यू को बेहद सनसनीखेज बना दिया है। UGC के नए नियम आजाद भारत का सबसे 'दुर्भाग्यपूर्ण दौर'बरेली के निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के आवास के बाहर मचे घमासान के बीच राजनीति और शिक्षा जगत का पारा चढ़ गया है। 'गुरुजी' के नाम से मशहूर और सिविल सर्विसेज कोचिंग के संचालक, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूजीसी (UGC) के नियमों में हुए रातों-रात बदलाव को उन्होंने आजाद भारत का सबसे 'दुर्भाग्यपूर्ण दौर' करार दिया है। लोकतंत्र या तानाशाही? रातों-रात वेबसाइट पर लोड कर दिया 'काला कानून'केबी त्रिपाठी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देश 'कियॉस' (अराजकता) की स्थिति में है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को ताक पर रखकर नियम बनाए जा रहे हैं। त्रिपाठी के मुताबिक, हमने किताबों में पढ़ा था कि कानून बनाने की एक प्रक्रिया होती है, लेकिन यहाँ तो यूजीसी ने रातों-रात रेगुलेशन जारी किया और वेबसाइट पर डाल दिया। क्या देश अब इसी तरह चलेगा? जनता में आक्रोश है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। अफसरों की पीड़ा और गुरुओं का अपमान: क्या यही है नया भारत?निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने पहुंचे त्रिपाठी को जब अंदर जाने से रोका गया, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि आज अधिकारी इस्तीफे दे रहे हैं और धर्मगुरुओं का मार्गदर्शन लेना यह पीढ़ी भूल गई है। बरेली की इस घटना को उन्होंने प्रशासनिक अराजकता का जीता-जागता उदाहरण बताया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसी क्या स्थितियाँ पैदा हो गई हैं कि अधिकारियों को इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं और विपक्ष को उनसे मिलने तक नहीं दिया जा रहा। भर्ती परीक्षाओं में 'अंधेरगर्दी': पीसीएस के रिजल्ट का पता नहीं, छात्र बेहालसिविल सर्विसेज की कोचिंग चलाने वाले त्रिपाठी ने छात्रों की बेचैनी पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश पीसीएस की मुख्य परीक्षा हो चुकी है, लेकिन परिणाम कब आएगा, इसका किसी को पता नहीं। चाहे राज्य लोक सेवा आयोग हो या संघ लोक सेवा आयोग, हर जगह अराजकता है। यूपीएससी में फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर चयन के मामलों ने सिस्टम की साख पर बट्टा लगा दिया है। जब 'अपनों' पर आई बात तो बोले- 'राहुल गांधी ने तो साफ कहा है लोकतंत्र खत्म'इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि यूजीसी की जिस कमेटी को वो 'काला कानून' बनाने वाली बता रहे हैं, उसमें उनकी अपनी पार्टी के दिग्गज नेता जैसे दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं, तो त्रिपाठी थोड़ा असहज दिखे। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सीधा जवाब देने के बजाय गेंद सरकार के पाले में डाल दी। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि संसद में कैमरे बंद कर दिए जाते हैं और कमेटियां मनमाने तरीके से बनाई जाती हैं। जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सीधे प्रधानमंत्री और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा दिए, तो फिर किसी लिस्ट का क्या मतलब रह जाता है? विपक्ष की भूमिका पर रार: क्या फर्जी है नेताओं की लिस्ट?जब उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या वो उस कमेटी की लिस्ट को फर्जी मानते हैं जिसमें कांग्रेस नेता शामिल हैं, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि आज देश में चुनाव आयोग और राष्ट्रपति भवन तक पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है, लेकिन सत्ताधीशों से सवाल पूछने के बजाय विपक्ष को कटघरे में खड़ा करना समझ से परे है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:58 pm

गुजरात जाती ग्रेनाइट-स्लरी का ट्रक रोका, ड्राइवर से मारपीट:बोला-एसोसिएशन कर रही अवैध वसूली; जवाब-चोरी करके ले जा रहा था

जालोर में ग्रेनाइट स्लरी को लेकर हंगामा छिड़ा हुआ है। स्लरी लेकर गुजरात जा रहे ट्रक को मंगलवार रोका गया और लोडिंग की पर्ची दिखाने को कहा गया। आरोप है कि पर्ची नहीं होने पर ड्राइवर से मारपीट की गई। ड्राइवर का आरोप है कि ग्रेनाइट एसोसिएशन अवैध वसूली कर रही है। जबकि एसोसिएशन का दावा है कि ट्रक ड्राइवर चोरी करके स्लरी ले जा रहा था। कोतवाली थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। बुधवार को ट्रांसपोर्टर-ट्रक ड्राइवर्स ने जालोर SP को ज्ञापन देकर ग्रेनाइट एसोसिएशन पर वसूली का आरोप लगाया गया और रोक लगाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या ट्रक ड्राइवर व ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे। स्लरी पर शुल्क हटा चुका प्रशासन जानकारी के अनुसार- जालोर में ग्रेनाइट उद्योग से निकलने वाली स्लरी (पाउडर) बड़ी मात्रा में गुजरात के मोरबी जाती है। जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन की ओर से हर एक ट्रक से 800 रुपए रसीद के तौर पर लिए जाते रहे हैं। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इस शुल्क को अवैध बताते हुए रोक लगाई थी। इसके बाद कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे और एडीएम राजेश मेवाड़ा ने निर्देश दिए थे कि अगले आदेश तक स्लरी पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाए। आरोप है कि रोक के बावजूद एसोसिएशन अवैध वसूली कर रही है। ड्राइवर को पीटा, पर्ची मांगी जानकारी के अनुसार- मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे शीतल ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक अशोक सिहाग की फैक्ट्री के पास प्लॉट से जानू खां के जरिए स्लरी भरकर ले जाया जा रहा था। इस ट्रक को वीर तेज ग्रेनाइट के पास रोक लिया गया। यहां ट्रक ड्राइवर से स्लरी की लोडिंग पर्ची दिखाने को कहा गया। आरोप है कि पर्ची नहीं कटवाने को लेकर ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक सहित संबंधित लोगों को थाने ले आई। इस दौरान ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशन रणवां सहित कई पदाधिकारी भी थाने पहुंचे। लंबी बहस के बाद एसोसिएशन ने पाउडर चोरी का आरोप लगाया और रिपोर्ट दर्ज करा दी। ट्रक ड्राइवर ने भी दर्ज कराया मामला कोतवाली थाने में ट्रक चालक धीरेंद्र सिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत की ओर से भी अवैध वसूली और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:58 pm

नौरोजाबाद पुलिस ने 336 शीशी कोरेक्स जब्त की:नशे के खिलाफ कार्रवाई में चार आरोपी गिरफ्तार

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 336 शीशी कोरेक्स कफ सिरप जब्त की है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार को की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निलेश गुप्ता, अंकित गुप्ता और सुजल गुप्ता, जो बन्ना नाला बरही के निवासी हैं, अपने घर में बिक्री के लिए नशीली कफ सिरप कोरेक्स रखे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर तलाशी ली, जहां से 10 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी निलेश गुप्ता ने बताया कि उसने यह सिरप अंशु गुप्ता से खरीदी थी। अंशु गुप्ता ग्राम देवगांव के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास खेत में बने मकान से कोरेक्स सिरप बेचता है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अंशु गुप्ता के खेत स्थित मकान पर दबिश दी, जहां से एक कार्टून में रखी 326 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद हुई। इस तरह पुलिस ने कुल 336 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, सुजल गुप्ता और अंशु गुप्ता बताए गए हैं, जो बन्ना नाला बरही, थाना नौरोजाबाद के निवासी हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:58 pm

डीग में छात्राओं AI समेत करियर से जुड़ी जानकारी दी:2 दिवसीय बूटकैंप में 28 गर्ल्स को मिला तकनीकी मार्गदर्शन

डीग में सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (CCS) और पीएंड जी बेटियां स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट के तहत STEM क्षेत्र की 28 छात्राओं के लिए आयोजित 2 दिवसीय बूटकैंप बुधवार को संपन्न हुआ। यह बूटकैंप डीग स्थित सुशीला देवी प्राइवेट इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया था। बूटकैंप का मुख्य उद्देश्य STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) क्षेत्र में छात्राओं की भागीदारी बढ़ाना, उन्हें आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना और करियर के नए अवसरों के प्रति जागरूक करना था। इसमें छात्राओं को STEM अवेयरनेस, करियर पाथवे, रिस्पॉन्सिबल सिटिजनशिप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कैनवा, रिज्यूमे बिल्डिंग और डिजिटल प्रोफेशनलिज्म जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने सत्र दिए। छात्राओं ने बूटकैंप में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्हें नई तकनीकी जानकारी मिली, करियर की स्पष्ट समझ विकसित हुई और आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। कई छात्राओं ने बताया कि उन्हें पहली बार STEM क्षेत्र में आगे बढ़ने के ठोस अवसरों, संभावनाओं और आवश्यक कौशलों के बारे में जानकारी मिली, जिससे उनके भविष्य की दिशा स्पष्ट हुई। सुशीला देवी प्राइवेट इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के निदेशक आर.पी. उपाध्याय ने CCS और PG के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कॉलरशिप और क्षमता निर्माण कार्यक्रम ग्रामीण तथा आर्थिक रूप से पिछड़ी छात्राओं में STEM शिक्षा के प्रति जिज्ञासा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। इन प्रोजेक्ट्स से छात्राओं को सही मार्गदर्शन मिलता है और वे अपने भविष्य के प्रति सशक्त सोच विकसित कर पाती हैं।यह दो दिवसीय बूटकैंप छात्राओं के समग्र विकास, डिजिटल सशक्तिकरण और रोजगार-योग्यता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इस अवसर पर सीसीएस टीम के अनिल कुमार मौर्य, भूपेंद्र सिंह, धर्मराज जोशी और कुणाल भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:56 pm

भीलगांव में हिन्दू सम्मेलन में 5 हजार लोग पहुंचे:प्रांत जन जागरण प्रमुख बोलीं- टीवी सीरियल्स और सोशल मीडिया परिवार तोड़ रहे, संस्कृति बचाए रखें

खरगोन जिले के भीलगांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। संघ और विश्व हिंदू परिषद के शताब्दी वर्ष अभियान के तहत हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 5000 मातृशक्ति और हिंदू समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में पूर्व महामंडलेश्वर अरुण गिरीजी महाराज और बलगांव के मौली बापू (लक्ष्मण गिरीजी महाराज) का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और पंच परिवर्तन के संकल्प पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर प्रांत जन जागरण प्रमुख भारती मालवीय ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करने के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को बचाना भी आवश्यक है। उन्होंने टीवी सीरियल्स और सोशल मीडिया के माध्यम से परिवारों को तोड़ने और रिश्तों को बिखेरने के प्रयासों के प्रति महिलाओं और परिवारों को सावधान रहने की चेतावनी दी। मालवीय ने हिंदू समाज से मंदिरों से जुड़ने और अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। शताब्दी वर्ष के इस आयोजन में सामाजिक समरसता का एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। सभी समाजों के लगभग 5000 हिंदू भाई-बहनों ने एक साथ बैठकर समरसता भोज ग्रहण किया। इस दौरान ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर एक ही पंक्ति में बैठे हजारों लोगों ने संघ के 'एक हिंदू-एक समाज' के मंत्र को साकार किया। कार्यक्रम के वक्ताओं ने राष्ट्रभक्ति, स्वदेशी जीवन शैली और नागरिक कर्तव्यों का बोध कराते हुए हिंदू समाज को संगठित होकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने का संकल्प दिलाया। अंत में उपस्थित जनसमूह ने संघ के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को बनाए रखने और सनातन धर्म के ध्वज को ऊंचा रखने की शपथ ली।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:54 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:फसल खराब होने पर किया सुसाइड, पेट्रोल डालकर महिला का चेहरा जलाया, UGC कानून के विरोध में खून से लिखा पत्र

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास… 1. उज्जैन में ओले से फसल बर्बाद, किसान ने की आत्महत्या उज्जैन में आंधी, बारिश और ओलों से फसल नष्ट होने से परेशान 30 वर्षीय किसान पंकज मालवीय ने आत्महत्या कर ली। खेत में उनका शव फांसी पर मिला। मौत से पहले उन्होंने खराब फसल का वीडियो और दर्द भरा गाना स्टेटस लगाया था। पंकज परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। पुलिस जांच में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर 2. कटनी में मुंह में भरा पेट्रोल...चेहरे पर छिड़क कर आग लगा दी कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते एक युवक ने 50 वर्षीय महिला के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार रात मझगवां छघरा गांव की है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर 3. इंदौर में दूषित पानी से 30वीं मौत: अब भी 3 मरीज ICU में भर्ती इंदौर में दूषित पानी से मौतों का आंकड़ा 30 पहुंच गया। भागीरथपुरा निवासी 62 वर्षीय लक्ष्मी रजक की इलाज के दौरान मौत हुई। क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी हुआ। फिलहाल 6 मरीज भर्ती हैं। मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए स्वतंत्र जांच के आदेश दिए और इसे गंभीर जनस्वास्थ्य संकट बताया। पढ़ें पूरी खबर 4. सिवनी मालवा में फेयरवेल के बाद खुली जीप के बोनट पर लड़कियों ने किया डांससिवनी मालवा में फेयरवेल पार्टी के नाम पर सांदीपनी स्कूल के छात्रों ने सड़कों पर जमकर स्टंट किए। जीप, कार और ट्रैक्टरों पर सवार छात्र तेज डीजे पर नाचते दिखे। छात्राएं बोनट पर बैठीं। यातायात नियमों की अनदेखी से राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ी। पढ़ें पूरी खबर 5. धीरेंद्र शास्त्री ने UGC विवाद पर कहा- भैया हम लोगों को बांटा न जाए UGC के नए नियमों पर देशभर में चल रही बहस के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समानता का संदेश दिया है। मुंबई स्थित बागेश्वर सनातन मठ में कथा के दौरान उन्होंने जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर ‘एक भारत, एक भारतीय’ का नारा दिया और समान अवसरों पर जोर दिया। पढ़ें पूरी खबर 6. सतना में भाजपा नेता ने युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटासतना के नागौद में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर युवती और उसकी मां से मारपीट का आरोप लगा है। देर रात हुए विवाद में दोनों घायल हुईं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना दुकान के गोदाम में हुई, जहां शराब पीने का भी आरोप लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर 7. रीवा में शिक्षिका ने बच्चों को डंडे मारे रीवा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका द्वारा कक्षा 2 के बच्चों की डंडों से पिटाई का वीडियो सामने आया है। बच्चों को लाइन में खड़ा कर बारी-बारी से मारा गया। मार से बच्चे तड़पते दिखे। घटना मंगलवार की है। स्कूल पर शैक्षणिक गाइडलाइन और मानकों की अनदेखी के आरोप लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8. उज्जैन में 100 एकड़ में बनेगा फूलों का मेगा क्लस्टर सिंहस्थ-2028 को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार उज्जैन में 100 एकड़ में पुष्प उत्पादन क्लस्टर विकसित करेगी। महाकालेश्वर सहित धार्मिक स्थलों की बढ़ती मांग को स्थानीय स्तर पर पूरा किया जाएगा। इससे परिवहन खर्च घटेगा और किसानों को स्थायी आय मिलेगी। यह पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की है। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9. रीवा में खून से पत्र लिखकर UGC कानून का विरोधप्रदेश में UGC के नए इक्विटी रूल के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और श्रावण सेना के नेताओं ने अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कानून वापस लेने की मांग की। नेताओं ने इसे समाज को बांटने वाला बताया और चेतावनी दी कि कानून नहीं हटा तो आंदोलन तेज होगा। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट 10. कल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का होगा सम्मेलन भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मेलन होगा, जिसमें 100 साल से ज्यादा उम्र के दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान होगा। इसमें करीब 150 फ्रीडम फाइटर के परिजन शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:53 pm

शाजापुर में जहर खाने से पहले युवक का वीडियो:बोला- ससुराल वालों ने मेरा घर बर्बाद किया, उन्हें मौत की सजा मिले; इंदौर रेफर

शाजापुर की द्वारका कॉलोनी निवासी गौरव शर्मा ने बुधवार को मुरादपुर रोड पर जहर खाकर सुसाइड करने कोशिश की। गौरव की हालत बेहद गंभीर है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। जहर खाने से पहले गौरव ने दो वीडियो रिकॉर्ड किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी इस स्थिति के लिए अपने ससुर और साले को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वीडियो में कहा- ससुर और साले ने की राजनीति बुधवार दोपहर को जहर खाने से पहले गौरव शर्मा ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन और मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई। गौरव ने वीडियो में कहा- मैं आज अपना जीवन समाप्त करने जा रहा हूं। मेरी इस स्थिति के लिए सिर्फ मेरे ससुर जिम्मेदार हैं, जिन्होंने मेरा घर-परिवार बर्बाद कर दिया। मेरे साले कपिल व्यास ने भी कभी नहीं चाहा कि किसी का घर बसे। पति-पत्नी के आपसी झगड़े में ससुर ने इतनी 'राजनीति' की कि मेरा जीवन बर्बाद हो गया। प्रशासन से अनुरोध है कि मेरे ससुर और साले को सजा-ए-मौत दी जाए। ससुराल पक्ष से चल रहा था विवाद पुलिस के अनुसार, बताया कि घटना के पीछे ससुराल पक्ष से चल रहा पुराना विवाद है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि गौरव और उनके ससुराल पक्ष के बीच पहले से ही तनातनी चल रही थी। युवक की पत्नी ने उसपर पहले मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं गौरव शर्मा ने भी अपने ससुर और साले के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के विवाद की फाइल पहले से खुली हुई थी। मुरादपुर-भरण रोड पर खाया जहर इसके बाद बुधवार दोपहर करीब गौरव बाइक से मुरादपुर-भरण रोड पर गया और जहर खा लिया। इसके बाद अचानक युवक की तबीयत खराब हुई और वह सड़क पर ही बेहोश हो गया। इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। इंदौर रेफर, जांच कर रही पुलिस इसके बाद निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया, वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस को गौरव शर्मा के दोनों वीडियो मिल चुके हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:52 pm

बिलासपुर पुलिस का बनेगा सशक्त ऐप...हाईटेक होगी पुलिसिंग:आईजी ने सरकंडा और कोनी थाने का किया निरीक्षण, खामियों को सुधारने एक सप्ताह का अल्टीमेटम

बिलासपुर रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय और जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकंडा और कोनी थाने के रिकार्ड्स की जांच की। साथ ही पीड़ितों से बातचीत भी की। आईजी गर्ग ने 'सशक्त' ऐप में चोरी और लावारिस वाहनों की एंट्री के काम को जल्दी से करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड्स और कार्यवाहियों में जो कमियां दिखाई दी, उनको एक सप्ताह में दुरुस्त कर रिपोर्ट देने कहा है। आईजी रामगोपाल गर्ग ने सरकंडा और कोनी थाने के साफ-सफाई, पुलिस अधिकारियों के अनुशासन और वेशभूषा को बारीकी से देखा। थाना परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने रिकार्ड्स भी चेक किए। इस दौरान थाने आने वाले पीड़ितों से उन्होंने बात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। जिसके बाद थाना प्रभारी को उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। आईजी ने थानों में पीड़ितों के लिए पर्याप्त पेय जेल व्यवस्था, साफ सफाई और समय पर उपस्थिति के लिए सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दी। पुलिसकर्मियों को महिलाओं और बच्चों से विनम्र और सभ्य व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थानेदारों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर, उनका वैधानिक निराकरण त्वरित किया जाए। हाईटेक पुलिसिंग पर दिया जोर निरीक्षण के दौरान आईजी ने थानों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अनुभव अभियान के तहत फीडबैक के लिए क्यूआर कोड लगाने और सशक्त एप में चोरी और लावारिस वाहनों की डेटा एंट्री जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग पुलिस की प्राथमिकता है और इसकी मॉनिटरिंग स्वयं एसएसपी करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हाईटेक करने और मोबाइल ऐप व आधुनिक तकनीकों के उपयोग में सक्षम बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस दिशा में काम शुरू हो चुका है, शीघ्र ही इसके परिणाम फील्ड में भी नजर आएंगे। कमियां दूर करने एक सप्ताह का अल्टीमेटम थानों के निरीक्षण में आईजी को कई खामियां मिली। थाने की साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की वेशभूषा देख आईजी ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया। रिकॉर्ड में मिली खामियों को दुरुस्त करने के लिए थाना प्रभारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह के साथ निर्माणाधीन एसपी कार्यालय की प्रगति देखने के बाद आईजी ने कहा कि ऐसे निरीक्षण अब रेंज में लगातार जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह भी उनके साथ रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:50 pm

बैतूल में 1100 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल बांटे:बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा; प्रांत संयोजक बोले- जेहादी ने छेड़ा तो अंतड़ियां निकाल लेंगे

बैतूल में बुधवार को बजरंग दल की भव्य त्रिशूल दीक्षा और शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान 1100 कार्यकर्ताओं को स्टील के त्रिशूल वितरित कर दीक्षा दी गई। कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में महिला सदस्य भी शामिल हुईं। इस मौके पर 500 नए सदस्यों ने भी अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने रखी। राष्ट्रीय संयोजक किसन प्रजापति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को जगाने और उसकी रक्षा के लिए यह शौर्य यात्रा निकाली जा रही है। शस्त्र धारण बहन-बेटियों की सुरक्षा और धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने सीता माता की रक्षा के लिए और भगवान कृष्ण ने द्रोपदी की रक्षा के लिए शस्त्र उठाया था, हम उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। 'हनुमान जी की तरह हाथ में त्रिशूल रहना चाहिए' प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हर समय खड़ा रहेगा और हिंदू समाज पर कोई संकट आता है तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संगठन की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हनुमान जी के हाथ में गदा हुआ करती थी, वैसे ही हिंदू समाज के युवाओं के हाथ में त्रिशूल भी रहना चाहिए। इसका उपयोग भी करना है, पर इसे संभलकर करना है। विवादित बोल: जेहादियों को दी चेतावनी मंच से बोलते हुए प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने एक विवादित बयान भी दिया। उन्होंने कहा, जब भी कोई जेहादी मां-बहन को छेड़ने का काम करेगा तो उसकी अंतड़ियां निकालने की जिम्मेदारी भी हमारी बनती है। उनके इस बयान पर आयोजन में मौजूद लोगों ने समर्थन जताया। कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री सुन्दर तिवारी, क्षेत्र संयोजक विष्णु वर्धन भट्ट, जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह रूनवाल सहित जिला और विभाग की टोली मौजूद रही।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:50 pm

पन्ना में 9 हजार वोटर्स के नाम काटने फर्जी शिकायतें:मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए 90 प्रतिशत आवेदन झूठे पाए गए

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मतदाता सूची के सुधार काम के दौरान मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए प्रशासन के पास बड़े पैमाने पर फर्जी आवेदन जमा किए गए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह एक सुनियोजित कोशिश थी, जिसमें खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में करीब 9,000 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन आए थे। इनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा आवेदन एक ही वर्ग के लोगों के खिलाफ थे। जब चुनाव अधिकारियों ने इन आवेदनों की बारीकी से जांच की, तो पता चला कि ज्यादातर शिकायतें पूरी तरह झूठी और गुमराह करने वाली थीं। शिकायतकर्ता ने ही खोल दी पोल इस मामले में तब नया मोड़ आया जब मुख्य शिकायतकर्ता बताए जा रहे अजयगढ़ निवासी मैयादिन कोदर ने खुद को इससे अलग कर लिया। मैयादिन ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर साफ कहा कि उन्होंने किसी का नाम हटाने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर ये फर्जी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। अफजल खान और निशार मोहम्मद जैसे कई पीड़ितों ने बताया कि वे सालों से यहां रह रहे हैं और सरकारी सेवाओं में रहने के बावजूद उनका नाम कटवाने की साजिश रची गई। फर्जी शिकायत करने वालों पर होगी कार्रवाई जिला उप निर्वाचन अधिकारी एम.आर. धुर्वे ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से नहीं हटने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआती जांच में 90 प्रतिशत से ज्यादा आवेदन फर्जी पाए गए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गलत जानकारी देकर फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:50 pm

हाइटेंशन लाइन बिछाने गड्ढे खोदने पर किसान नाराज:शिवपुरी में बोले- फसल हो रही बर्बाद; खेत ने निकल रहे जेसीबी, डंपर, मिक्सर

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अमारा गांव में बिजली विभाग द्वारा बिछाई जा रही हाइटेंशन लाइन किसानों के लिए समस्या का कारण बन गई है। खेतों में खड़ी फसलों के बीच टॉवर लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीण अरविंद यादव ने बताया कि इस समय खेतों में फसलें पूरी तरह खड़ी हैं। बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा टॉवर लगाने के लिए खेतों में गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इसके साथ ही, डंपर, जेसीबी और मिक्सर जैसे भारी वाहनों के लिए कोई अलग रास्ता न होने के कारण ये वाहन सीधे खेतों से होकर गुजर रहे हैं। इससे कई बीघा की फसलें कुचलकर नष्ट हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में पटवारी और ठेकेदार से बात की, तो उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें पता चला कि केवल उन्हीं किसानों को मुआवजा मिलेगा जिनके खेत में टॉवर लगाया जाएगा। रास्ते में भारी वाहनों से नष्ट हुई अन्य किसानों की फसलों के लिए कोई मुआवजा निर्धारित नहीं किया गया है। इस स्थिति से नाराज किसानों ने मांग की है कि जब तक खेतों में खड़ी फसल पककर कटाई के योग्य नहीं हो जाती, तब तक हाइटेंशन लाइन और टॉवर निर्माण का कार्य रोका जाए। किसानों का कहना है कि इससे उनकी मेहनत और फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:48 pm

10 वर्ष से पुराने प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश:राजस्व बोर्ड सदस्य किशोर कुमार ने डीडवाना कार्यालय का किया निरीक्षण

राजस्व बोर्ड के सदस्य किशोर कुमार ने बुधवार को डीडवाना उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व से संबंधित कार्यों और लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान किशोर कुमार ने कार्यालय की कार्यप्रणाली, लंबित प्रकरणों की स्थिति और अभिलेखों के संधारण की समीक्षा की। इससे पहले किशोर कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने 10 वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, 5 वर्ष पुराने प्रकरणों में नियमित रूप से ऑर्डर शीट लिखने और राजस्व बोर्ड से संबंधित फाइलों को समय पर भेजने पर जोर दिया। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के नोटिसों की समय पर तामील सुनिश्चित करने और कॉज लिस्ट में पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार, राजस्व बोर्ड के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, निजी सहायक मनोहर लाल और गोपाल चंद सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:48 pm

वीडियो में युवक बोला-ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए लिए:प्रतापगढ़ के होटल में पीया जहर, लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस; उदयपुर रेफर

प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में युवक ने जहर पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। इससे पहले युवक ने वीडियो बनाकर एक व्यक्ति पर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाया। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे खोज निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया। पुलिस को मिला वीडियोथाना अधिकारी शंभू सिंह झाला ने बताया-बुधवार दिन में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक युवक किसी व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाकर दवाई पीने का दावा कर रहा था। युवक की पहचान हितेश (24) पुत्र मांगीलाल निवासी कनोरा, थाना रठांजना के रूप में हुई। युवक प्रतापगढ़ आया था। जहां उसने एक होटल में वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया। लोकेशन ट्रेस कर युवक को खोजाथाना अधिकारी ने बताया-सूचना पर युवक की लोकेशन को ट्रेस किया गया। लोकेशन बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल की मिली। इस पर टीम होटल पहुंची। जहां पता चला कि युवक दूसरी मंजिल के 201 नंबर रूम में रुका है। टीम ने गेट तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची। जहां युवक अचेत हालत में मिला। इस पर उसे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती कराया। परिजनों के पहुंचने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। वीडियो में कहा-ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए लिएवीडियो में हितेश ने कहा- आज मैं सुसाइड कर रहा हूं। जिसकी जिम्मेदारी ना मेरे घरवालों की है। ना मेरे मम्मी-पापा की। ना मेरी पत्नी की है। ये जिम्मेदारी एक आदमी की रहेगी। जो हर रोज मुझे किसी बात पर ब्लैकमेल करके पैसा मांग रहा है। अभी तक मैं उसे दो लाख रुपए दे चुका हूं। तब भी वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। इसलिए जिम्मेदारी उसकी रहेगी। इसमें ना मेरी पत्नी का कसूर है। ना मेरे मम्मी पापा का। पुलिस ने बताया-हितेश तीन दिन पहले अपने बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। हितेश का पूरा परिवार खेती बाड़ी करता है। … यह भी पढ़ें सुसाइड की कोशिश से पहले बनाया VIDEO:पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाया, डेढ़ साल पहले पत्नी ने फंदा लगाकर दे दी थी जान झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में सुसाइड की कोशिश से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और युवक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। डेढ़ साल पहले युवक की पत्नी ने भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:47 pm

5 लाख iPhone से ज्यादा तेज 'ह्यूमन ब्रेन':एक्सपर्ट्स बोले- हर घर में 2 रोबोट होंगे; AI के राज खोले, विद्युत ने चौंकाया

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आंख मूंदकर भरोसा करना सही नहीं है। बेहतर परिणामों के लिए AI का इस्तेमाल सटीक ढंग से करना चाहिए। AI में भी गलतियां हो सकती हैं। मानव मस्तिष्क में 1500 टेराबाइट की हार्ड डिस्क से भी अधिक क्षमता मौजूद होती है। दूसरे शब्दों में कहे तो 5 लाख आईफोन की कैपेबिलिटी से ज्यादा तेज मानव ब्रेन है। यह कहना है राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के OSD, एडवाइजर रहे और कलाम सेंटर के संस्थापक सुजन पाल सिंह का। सुजन पाल सिंह लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित AI मंथन कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ आए हैं। दैनिक भास्कर ने उनसे खास बातचीत की। उन्होंने बताया- ह्यूमन इंटेलिजेंस को AI से कम मानना ठीक नहीं है। AI बिना कमांड के कोई कार्य नहीं कर सकता, जबकि इंसानी दिमाग स्वयं सोचने, समझने और सृजन करने में सक्षम है। इमोशंस की कमी के कारण AI कई बार निर्णय लेने में चूक कर सकता है। इंटरव्यू के प्रमुख अंश पढ़िए... सुजन पाल बोले- हर घर में होगा रोबोट सुजन पाल सिंह ने बताया- एलन मस्क के अनुसार आने वाले समय में हर घर में दो रोबोट हो सकते हैं, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि मानव मस्तिष्क रोबोट या AI से कहीं अधिक तेज और सक्षम है। मानव दिमाग AI की तुलना में लाखों गुना तेजी से कार्य करता है। इसकी प्रोसेसिंग क्षमता लाखों आईफोन से भी अधिक है। रोजगार पर AI के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा- कुछ नौकरियां जरूर बदलेंगी, लेकिन AI पूरी तरह से इंसानों की जगह नहीं ले सकता। अब जान लीजिए AI मंथन में शामिल एक्सपर्ट्स ने क्या कहा... बुजुर्गों में भी बढ़ रहा सोशल मीडिया एडिक्शन AI मंथन में दिल्ली के राइस फाउंडेशन के संस्थापक और एक्सपर्ट मधुकर वार्ष्णेय ने कहा- सोशल मीडिया अब एक तरह की लत बन चुका है, जो मानसिक अशांति को बढ़ा रहा है। पहले इसकी सबसे ज्यादा चपेट में टीनएजर थे, पर अब अधेड़ और बुजुर्गों को भी ये बहुत हद तक प्रभावित कर रहा है। नोटिफिकेशन हमारी कार्यक्षमता और मानसिक एकाग्रता को प्रभावित कर रहे उन्होंने कहा-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लगातार आने वाले नोटिफिकेशन हमारी कार्यक्षमता और मानसिक एकाग्रता को प्रभावित कर रहे हैं। आज लोग दैनिक जीवन में गूगल मैप, यूट्यूब, चैटबॉट, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स का अत्यधिक उपयोग कर रहे हैं, जिससे ध्यान भंग होना आम समस्या बन गई है। ऐसे में भोजन, चाय या विश्राम के समय सोशल मीडिया के उपयोग से बचना चाहिए। डिजिटल युग में ध्यान बनाए रखना चुनौती हालिया शोध के अनुसार डिजिटल स्क्रीन पर औसतन कोई व्यक्ति केवल 20 सेकेंड ध्यान लगा पाता है, इसके बाद वह किसी अन्य एप या काम में चला जाता है। यह मल्टीटास्किंग का भ्रम है, जिससे मानसिक उत्पादकता 40% तक घट जाती है। ये एक तरीके का 'माइंड डिस्ट्रेक्टर' है। मधुकर वार्ष्णेय ने कहा- AI उपयोगकर्ता की रुचि को समझकर उसी से जुड़ी सामग्री प्रस्तुत करता है। AI मानव व्यवहार से सीखता है, इसलिए रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता के साथ इसका सकारात्मक उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने डिजिटल डिटॉक्सीफिकेशन को लेकर भी टिप्स दी। AI मंथन में शामिल इनोवेशन के बारे में जाने.. AI मंथन में गोरखपुर के कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों द्वारा तैयार किया गया रोबोट ‘विद्युत’ आकर्षण का केंद्र रहा। यह रोबोट न सिर्फ लाइव जानकारी देता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर खुद को चार्ज भी कर लेता है। रोबोट को तैयार करने में करीब 4.5 लाख रुपए की लागत आई बीटेक फाइनल ईयर के छात्र अंकित कुमार सिंह ने बताया- इस रोबोट को तैयार करने में करीब 4.5 लाख रुपए की लागत आई है। रोबोट को किसी भी स्थान से रिमोट के जरिए नियंत्रित किया जा सकता है और यह लाइव फीड भी भेजने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि रोबोट 10 से 15 किलो तक का सामान उठाने में सक्षम है। हजारों मील दूर से ऑपरेट कर सकते है एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह करीब 4 घंटे 30 मिनट तक लगातार काम कर सकता है। खास बात यह है कि जब बैटरी 10% रह जाती है, तो यह रोबोट अपने आप चार्जिंग मोड में चला जाता है। विदेश यात्रा के दौरान हजारों किलोमीटर दूर रहन कर भी इसे ऑपरेट किया जा सकता है। इससे लाइव मॉनिटरिंग भी की जा सकती है। सबसे अच्छी खूबी ये है कि वहां से इंस्ट्रक्शन देकर इसे काबू भी किया जा सकता है। ---------------- यह खबर भी पढ़िए... लखनऊ में खाना, इलाज और आयोजन महंगा:नगर निगम में गंदे पानी की सप्लाई पर हंगामा, मेयर को माता जी कहकर रोए दलित पार्षद लखनऊ मेयर के सामने उनके ही दलित पार्षद रो दिए। सदन में डबडबाई आंखें लेकर पार्षद अमित चौधरी ने कहा- उन्हें न सदन में बोलने दिया जाता है और न ही वार्ड में काम करने दिया जाता है। मेयर का ओएसडी सारे काम कराता है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:46 pm

सिरसा में वकील-मेडिकल संचालक मारपीट का वीडियो वायरल:गिरफ्तारी की मांग पर बार का वर्क सस्पेंड चल रहा, आरोपी पक्ष बोला-कोई गलती नहीं

सिरसा में वकील केवल सिंह और मेडिकल संचालक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इसे मेडिकल संचालक की ओर से जारी किया गया है। वीडियो में वकील और मेडिकल संचालक कहासुनी से लेकर हाथापाई और एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। मेडिकल संचालक वकील पर डंडे बरसाता हुआ दिख रहा है। वकील केवल सिंह के साथ मारपीट मामले में आरोपी मेडिकल संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिरसा बार एसोसिएशन का वर्क सस्पेंड चल रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आज बुधवार को भी वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा। वहीं, आरोपी पक्ष से मेडिकल संचालक ने भी अपना पक्ष रखते हुए कि उसके भाई की कोई गलती नहीं है। किसी बात को लेकर हुई बहस हुई और बाद में हाथापाई हो गई। वकील ने अचानक उसके भाई पर हाथ उठा दिया। ऐसे में मामला बिगड़ गया। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में काउंटर के तरफ बाहर वकील केवल और अंदर मेडिकल संचालक व उसका भाई प्रमोद टाक खड़ा है। पहले दोनों आराम से बातचीत कर रहे होते हैं। आरोप है कि प्रमोद टाक ने कुछ गलत बोल दिया, जिससे वकील ने उसका कॉलर पकड़ लिया। इस पर दोनों में हाथापाई हो गई और एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। प्रमोद ने अपनी कुर्सी के पास पहले से डंडा रखा था और उसे उठाते ही वकील पर बरसाने शुरू कर दिए। वह डंडा वकील के सिर पर लगा और कुछ खून बहने लगा। इसके बाद वकील ने भी प्रमोद को काउंटर के ऊपर से पकड़कर बाहर खींचने की कोशिश की। इस पर दोनों में फिर थप्पड़ चलने लगे। वहां पर मौजूद मेडिकल संचालक ने बीच-बचाव भी नहीं किया और आसपास के लोग बीचबचाव को पहुंचे। मेडिकल शॉप में झगड़े के वीडियो से शुरूआत से लेकर अंत के फोटोज 17 जनवरी की घटना दरअसल, यह घटना 17 जनवरी की है और अग्रसेन कॉलोनी में ही प्रमोद टाक व उसके भाई की मेडिकल शॉप है। दोनों का किसी बिल को लेकर लेन-देन का मामला था। इस बारे में प्रमोद टाक ने पहले वकील को दो से तीन बार फोन किया और अपने पास बुलाया। वकील केवल सिंह उसके कहने पर चले गए और बिल मांगा। प्रमोद कहने लगा कि बिल तो घर भिजवा दिया है और पैसे दे दो। गाली देने पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद वकील एसपी से मिले और केस दर्ज किया। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पर वकीलों में नाराजगी है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:45 pm

काटली नदी की कोख से हटा 'अवैध' कब्जा:केड़ गांव में प्रशासन का महा-अभियान, 50 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल पर चला ट्रैक्टर, हाईकोर्ट में देनी है रिपोर्ट,

शेखावाटी की जीवन रेखा मानी जाने वाली काटली नदी के बहाव क्षेत्र को माफियाओं और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुढ़ागौड़जी के केड़ गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील प्रशासन का भारी अमला पुलिस जाब्ते के साथ नदी के पेटे में उतर गया। प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए लगभग 50 बीघा जमीन पर अवैध रूप से उगाई गई गेहूं की फसल को ट्रैक्टरों से तहस-नहस कर बहाव क्षेत्र को साफ कर दिया। पकने वाली थी फसल, कानून ने फेरा पानी केड़ गांव के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने करीब 50 बीघा भूमि पर कब्जा कर गेहूं की बुवाई कर रखी थी। फसल पूरी तरह लहलहा रही थी और कुछ ही दिनों में पककर तैयार होने वाली थी। ग्रामीणों को उम्मीद नहीं थी कि प्रशासन फसल कटने का इंतजार नहीं करेगा, लेकिन माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के सख्त निर्देशों के आगे अफसरों ने एक न सुनी। तीन से चार ट्रैक्टरों को एक साथ चलाकर पूरी फसल को मिट्टी में मिला दिया गया। मौके पर मौजूद कुछ किसानों ने भावुक अपील भी की, लेकिन कानून का पंजा रुकने को तैयार नहीं था। इस कार्रवाई की कड़वाहट और रफ्तार के पीछे मुख्य कारण हाईकोर्ट की सख्ती है। दरअसल, काटली नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर प्रशासन को कोर्ट में अपना जवाब पेश करना है। सूत्रों की मानें तो कोर्ट ने पिछली सुनवाई में जिला प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी। इसी जवाबदेही से बचने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारियों की फौज ने गांव में डेरा डाल रखा है। भारी पुलिस तैनात जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, केड़ गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि बहाव क्षेत्र में एक इंच भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैमाइश के दौरान सीमांकन के पत्थरों को फिर से दुरुस्त किया गया ताकि भविष्य में दोबारा कब्जा न हो सके। नदी का रास्ता रोकना पड़ा महंगा काटली नदी जो वर्षों से सूखे की मार झेल रही है, उसके प्राकृतिक बहाव क्षेत्र को खेतों में तब्दील कर दिया गया था। जानकारों का कहना है कि यदि भविष्य में अच्छी बारिश होती है, तो ये अतिक्रमण पानी के रास्ते में बड़ी बाधा बन सकते थे। प्रशासन की इस कार्रवाई ने क्षेत्र के अन्य अतिक्रमणकारियों में भी दहशत पैदा कर दी है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 5:45 pm