डिजिटल समाचार स्रोत

राष्ट्रगीत के 150 साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम:आजादी की लड़ाई में वंदेमातरम ने देश को एक सूत्र में बांधा

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर आज सवाई माधोपुर के इंद्रा मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर कानाराम ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीपक जलाकर और महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने वंदे मातरम् थीम पर राष्ट्रभक्ति गीतों ओर गानों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया। कई कार्यक्रम हुए आयोजित इस दौरान गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के प्रोफेसर राजेश मीणा ने वंदे मातरम् गीत पर व्याख्यान दिया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत की प्रासंगिकता के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा था। यह गीत उनके बंगाली उपन्यास आनंदमठ में शामिल था, जो 1882 में प्रकाशित हुआ था। बाद में, रविन्द्रनाथ टैगोर ने इसे संगीतबद्ध किया और यह गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख गीत बन गया। 24 जनवरी 1950 को, भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया। यह बोले जिला कलेक्टर इस दौरान जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत के बारे में हमें जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह से यह गीत राष्ट्रीय गीत बन गया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस गीत ने किस तरह से पूरे देश को एकता के सूत्र में बंध दिया और पूरे देश मे वंदे मातरम् का जय घोष गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन हुआ। जिसके बाद जिला कलेक्टर एंव अन्य अतिथियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इंद्रा मैदान पर लगाई गई महापुरुषों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। वंदे मातरम् बाइक रैली इंद्रा मैदान से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस इंद्रा मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम की झलकियां...

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:43 pm

वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर मैराथन:कोटपूतली-बहरोड़ में प्रभारी मंत्री, सांसद ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपुतली में हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति, स्वदेश और एकता की भावना को मजबूत करना था। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मैराथन, बाइक रैली हुई इस अवसर पर रन, बाइक रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री विजय सिंह, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर और एसपी की उपस्थिति में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 'गीत से देशभक्ति की भावना प्रबल होती है' प्रभारी मंत्री विजय सिंह ने बताया- 'वंदे मातरम्' गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गीत 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचा गया था और यह देशवासियों तथा सैनिकों में जुनून और जोश का संचार करता है, जिससे देशभक्ति की भावना प्रबल होती है। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा- 1950 में राष्ट्रपति द्वारा इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में मान्यता दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस गीत के संपूर्ण व्याकरण को प्रतिबंधित कर इसे एक पैराग्राफ तक सीमित कर दिया था। 'राष्ट्रगीत ने देश के लोगों को शक्ति प्रदान की ' सांसद ने जोर दिया कि यह वही राष्ट्रगीत है जिसने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पूरे भारत के नागरिकों को एकजुट कर शक्ति प्रदान की थी, जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि 150 वर्ष बाद इस गीत को व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि इसका पूरा गान राष्ट्रीय हित में हो सके। यह आयोजन मानव संपदा और शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:42 pm

बूंदी महोत्सव शुरू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने किया उद्घाटन:तीन दिवसीय आयोजन में दिख रही लोक संस्कृति की झलक

बूंदी में तीन दिवसीय बूंदी महोत्सव शनिवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुरू किया। हाड़ौती की सांस्कृतिक धरोहर और राजस्थान की परंपराओं को प्रदर्शित करने वाला यह आयोजन 'छोटी काशी' बूंदी में लोक संस्कृति और उत्साह के साथ शुरू हुआ। गढ़ गणेश परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पूर्व राजपरिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। ध्वजारोहण के साथ महोत्सव का आगाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि बूंदी महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की जीवंत धड़कन है। यह आयोजन हमारी परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ने का सेतु है। जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि 'छोटी काशी' की यह भूमि सदियों से संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक रही है, और बूंदी महोत्सव इस गौरव को और ऊंचाई देता है। महोत्सव के पहले दिन बूंदी लोक रंगों से सराबोर हो गई। कलाकारों ने राजस्थानी परिधानों में कच्छी घोड़ी, गैर, कालबेलिया, तेरह ताली और चकरी नृत्य जैसी लोक प्रस्तुतियां दीं। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी लोक धुनों पर थिरकते नजर आए। विदेशी मेहमानों ने भी राजस्थानी पगड़ी और ओढ़नी पहनकर नर्तकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। गढ़ पैलेस में आयोजित कैनवास पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया। कलाकारों ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से बूंदी की स्थापत्य कला, चित्रकला और लोक जीवन को जीवंत किया। झरनों, बावड़ियों, हवेलियों और तारागढ़ किले के चित्रों ने पर्यटकों को बूंदी के गौरवशाली इतिहास की झलक दिखाई।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:42 pm

चंदौली में अधिवक्ता से मारपीट, VIDEO:कार सवार युवकों ने किया हमला, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर, 6 पर केस दर्ज

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के स्थानीय कस्बा में देर शाम को अधिवक्ता को मारपीट करके घायल करने का मामला सामने आया हैं। जिसमें कार सवार कुछ युवक अधिवक्ता अखिलेश तिवारी से मारपीट करते दीख रहे हैं। फिलहाल घायल का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा हैं। पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया हैं। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। सदर कोतवाली के स्थानीय कस्बा के लोहिया नगर निवासी अखिलेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को निमंत्रण करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान नगर के बैठक रेस्टोरेंट के पास संचालक अभिजीत सिंह से बातचीत कर रहा था। इस दौरान कार सवार कुछ लोग तेज रफ्तार से उनके बगल से गुजरे। जिनकी हरकत को देखकर टोक दिया। जिसके बाद लोग आग बबूला हो गए और मारपीट करने पर उतारू हो गए। इस दौरान नगर के सुरेश यादव, दीपक मौर्य, भानु राय, सुंदरम सिंह, पंकज जायसवाल और रिशु जायसवाल ने एक साथ हमला बोल दिया। जिसके चलते अखिलेश के सिर और जबड़े में गहरा चोट लगा हैँ। पीड़ित ने जिला अस्पताल में उपचार कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं ट्रामा सेंटर से उपचार कराने के बाद शनिवार को सदर कोतवाली पहुंचकर पीड़ित ने छह लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया। सीओ देवेंद्र कुमार ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तत्काल पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कहा कि मारपीट करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:42 pm

ट्रेन में 7 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ी:रेलवे डॉक्टर ने नरसिंहपुर स्टेशन पर तुरंत बचाई जान

शनिवार को लोकमान्य तिलक-जयपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) में यात्रा कर रहे एक सात माह के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मधुबन से यात्रा कर रहे मोहम्मद रोज के शिशु को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इसकी सूचना डिप्टी स्टेशन सुपरीटेंडेंट नरसिंहपुर को दी। सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. आर.आर. कुर्रे ने ट्रेन के नरसिंहपुर स्टेशन पहुंचते ही बच्चे की जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चे के फेफड़ों में संक्रमण है और वह गंभीर अवस्था में है। डॉक्टर ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को नेबुलाइजेशन उपचार दिया, जिससे उसकी स्थिति में सुधार आया। जबलपुर कंट्रोल से संपर्क कर ट्रेन में कम पावर सप्लाई के चलते कोच को आरपीएफ थाने के समीप लाया गया। यहां डॉ. कुर्रे ने बच्चे का आगे इलाज किया। उपचार के बाद बच्चे की तबीयत में उल्लेखनीय सुधार हुआ। बच्चे के परिजनों ने रेलवे प्रशासन और डॉ. आर.आर. कुर्रे का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रेल मदद के माध्यम से तुरंत चिकित्सा सहायता मिलने से उनके बच्चे की जान बच गई।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:41 pm

सीधी में लोकायुक्त का शिकंजा:5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, तीन दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप

रीवा लोकायुक्त टीम ने सीधी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को चुरहट तहसील के ग्राम टिकर खुर्द में पदस्थ पटवारी शिव प्रताप सिंह को 2,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पटवारी पर जमीन संबंधी प्रतिवेदन तैयार करने के एवज में 5,000 रुपये की मांग करने का आरोप है। यह तीन दिनों में लोकायुक्त की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। लोकायुक्त टीआई संदीप भदौरिया ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश सिंह ने 4 नवंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। राजेश सिंह के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर नायब तहसीलदार चुरहट ने स्टे आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद पटवारी को प्रतिवेदन तैयार करना था, जिसके लिए उसने राजेश सिंह से उनके पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने मामले की पुष्टि की और एक जाल बिछाया। शनिवार को कार्रवाई के दौरान पटवारी शिव प्रताप सिंह को शिकायतकर्ता से 2,000 रुपये की नकद राशि लेते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम आरोपी पटवारी को सीधी सर्किट हाउस ले गई, जहां उससे पूछताछ और आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, टीम अब पटवारी के मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य संबंधित दस्तावेजों की भी जांच करेगी ताकि रिश्वतखोरी की पुष्टि हो सके और इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की भूमिका का भी पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:41 pm

प्रखर-वक्ता कुलश्रेष्ठ व फिल्म निर्माता जानी 21 को जोधपुर आएंगे:प्रो. सोनाराम बिश्नोई की स्मृति में विशेष समारोह में होंगे शामिल

जोधपुर में राजस्थानी साहित्य के युग-पुरुष स्व. प्रोफेसर (डॉ.) सोनाराम बिश्नोई की स्मृति में 21 नवंबर को एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उनके स्मृतिग्रंथ समय री सबळी साख का विमोचन होगा, जिसमें देशभर के साहित्यकारों और गणमान्य जनों के विचार संकलित हैं। कार्यक्रम सरदारपुरा स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स में दोपहर 3 बजे होगा। प्रोफेसर सोनाराम बिश्नोई फाउंडेशन के संयोजक मानाराम बिश्नोई ने बताया कि इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रवादी विचारक सनातनी पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहेंगे। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ तीन बार प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव रह चुके हैं और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं। समारोह में शिरकत करने के लिए कुलश्रेष्ठ 21 नवंबर की दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और समारोह में शिरकत करने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। संयोजक बिश्नोई के अनुसार समारोह की अध्यक्षता हिंदूवादी फिल्म निर्माता अमित जानी करेंगे। अमित जानी, हाल ही में चर्चित फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता हैं। उनकी इस फिल्म ने देशभर में काफी चर्चा बटोरी थी और उन्हें कई विवादों का सामना भी करना पड़ा। स्मृतिग्रंथ में संकलित हैं साहित्यकारों के विचार समय री सबळी साख नामक यह स्मृतिग्रंथ प्रो. बिश्नोई की प्रेरक जीवन-यात्रा पर प्रकाश डालता है। इस पुस्तक में देशभर के साहित्यकारों और गणमान्य जनों के आत्मीय विचार शामिल किए गए हैं। समारोह में स्मृतियों को स्थाई स्वरूप देने के लिए फाउंडेशन द्वारा विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की जाएगी। प्रो. सोनाराम बिश्नोई का राजस्थानी साहित्य में योगदान प्रोफेसर डॉ. सोनाराम बिश्नोई जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में राजस्थानी विभागाध्यक्ष और राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रहे। उन्होंने राजस्थानी भाषा, साहित्य, इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया। विशेष रूप से लोकदेवता बाबा रामदेव और जाम्भाणी साहित्य पर उनका शोध कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। उनके निधन के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है जो उनकी स्मृति में किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा कारणों से सभी आगंतुकों को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने अपील की है कि आगंतुक दोपहर 3 बजे से पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें और प्रवेश कर लें। यह समारोह राजस्थानी साहित्य जगत के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा, जहां प्रो. बिश्नोई के साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान को याद किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:40 pm

भिवानी में पैरोल पर आए कैदी ने किया सुसाइड:खेत में जाकर निगला जहर, 2 साल से सजायाफ्ता, जनवरी में बेटे की मौत

भिवानी के गांव खरक कलां में एक पैरोल पर आए एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसका पता लगते ही खरक कलां पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर के रूप में हुई है। वहीं मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई। वहीं परिजनों ने मनबीर को भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटे श्यामवीर के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। तीन सप्ताह की पैरोल पर आया था मनबीरएसआई वीरेंद्र कुमार मृतक मनबीर भिवानी जेल में बंद था। जो 16 अक्टूबर को तीन सप्ताह के लिए जेल से पैरोल पर आए थे। पैरोल खत्म होने के बाद 7 नवंबर को वापस जेल जाना था। इसी दौरान 7 नवंबर को मनबीर ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक मनबीर के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। वहीं न्यायालय ने वर्ष 2019 में मनबीर को 10 साल की सजा सुनाई थी। वहीं मनबीर के बेटे तेजवीर की 31 जनवरी को मौत हो गई थी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:40 pm

उन्नाव में मकान निर्माण पर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO:जमकर चलीं लाठियां, दोनों ओर से कई लोग घायल, पुलिस ने कराया शांत

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के ग्राम लच्छीखेड़ा में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद लाठी-डंडों तक जा पहुंचा, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष के रामाधार पुत्र मिट्ठूलाल लोधी, राजरानी पत्नी सुरेश कुमार लोधी, सुरेश कुमार पुत्र गिट्टूलाल लोधी, जियालाल पासी पुत्र दुर्जन और 7-8 अन्य लोग गांव में मकान निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान, द्वितीय पक्ष के सर्वेश पासी पुत्र कल्लू, विनोद पुत्र कल्लू, नीलम पत्नी महेश और उनके 5-6 सहयोगियों ने निर्माण का विरोध किया। यह विरोध जल्द ही कहासुनी और फिर मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे कई लोगों को चोटें आईं। ग्रामीणों ने तत्काल मौरावां पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों के घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी मौरावां कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की झड़प को रोका जा सके। गांव के लोगों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से चल रहा था और पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो चुकी थी। हालांकि, इस बार मामला हिंसक हो गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:39 pm

टीकमगढ़ ब्लैकमेलिंग: दूसरी FIR में 6 छात्र आरोपी:पहली में 2 पर केस; पैसे मांगने की चैटिंग भी मिली

टीकमगढ़ में स्कूली बच्चों को ब्लैकमेल कर मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दूसरी FIR दर्ज की है। पहली FIR में दो लड़कों को आरोपी बनाया गया था, जबकि दूसरी FIR में छह लड़कों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में पैसे मांगने और धमकाने की मोबाइल चैटिंग भी सामने आई है। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि शुक्रवार रात आरके सोनी के बेटे की शिकायत पर दो लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अभिभावक आरके सोनी ने शिकायत में बताया था कि उनके बेटे के साथ पढ़ने वाले दो छात्रों ने पहले दोस्ती की, फिर उससे घर से पैसे मंगवाने लगे। सोनी ने आरोप लगाया कि जब तक उनका बेटा पैसे देता रहा, तब तक कुछ नहीं कहा गया, लेकिन पैसे लाने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों ने उनके बेटे से अब तक करीब 45,000 रुपये ब्लैकमेल कर वसूले हैं। आरके सोनी के बेटे की लिखित शिकायत के आधार पर दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 308(2) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद, पार्षद मोना जैन ने भी अपने बेटे के साथ की गई मारपीट और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत पर छह लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सचिन ठगन ने भी इसी मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उनके बेटे के साथ भी मारपीट और ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। शिकायत करने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ने पुलिस को मोबाइल चैटिंग के सबूत भी दिखाए हैं। इन चैट्स में आरोपियों द्वारा पैसे मांगने और मारपीट करने की धमकी साफ तौर पर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर कुछ और आरोपी लड़कों के नाम सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:39 pm

बहराइच में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला:एक दिन पहले मुंबई से लौटा, घर से दवा लेने की बात कहकर निकला था; गांव में कई चर्चाएं

बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक खाली मकान के पास मिला है। युवक की पहचान मैनुद्दीन (25) पुत्र साबिर के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले ही मुंबई से लौटा था। ग्रामीणों ने सुबह नित्य क्रिया के लिए निकलते समय शव देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, मैनुद्दीन चार माह पूर्व रोजी-रोटी के लिए मुंबई गया था और शुक्रवार दोपहर ही अपने घर वापस आया था। शुक्रवार की शाम को वह बाइक से दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मैनुद्दीन का शव गांव स्थित एक लंबे समय से खाली पड़े मकान के पास देखा। बताया गया कि मकान के अंदर एक चारपाई भी पड़ी थी, और उसकी मोटरसाइकिल मकान के बाहर खड़ी मिली। इस घटना से लोग सकते है वही परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना से गांव मे तरह-तरह की चर्चायें भी शुरू हो गई है। वही मृतक की एक बच्ची गोद मे वही पत्नी भी इस घटना से बदहवास है। पत्नी ने बताया की मृतक अपनी मोबाईल फोन भी घर पर चार्ज मे लगाकर छोड़ गया था। सूचना मिलने पर रिसिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:39 pm

बड़वानी हाईवे पर इमरजेंसी नंबर निजी व्यक्ति का:राहगीर परेशान, डेढ़ साल से नहीं मिल रही मदद

बड़वानी जिले में अंजड़ से ठीकरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। एनएचएआई द्वारा आपातकालीन मदद के लिए लगाए गए बोर्ड पर एक निजी व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया गया है, जिससे राहगीरों को इमरजेंसी में सहायता नहीं मिल पा रही है। निर्माण एजेंसी ने सड़क दुर्घटना या अन्य आपात स्थितियों में तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9755891399 बोर्ड पर लगाया है। यह नंबर जिले के राखी गांव निवासी सुनील नामक व्यक्ति का है। इस गलती के कारण सुनील पिछले डेढ़ साल से लगातार परेशान हैं। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बाद लोग उन्हें फोन करते हैं, जिससे तंग आकर उन्हें कई बार अपना मोबाइल बंद करना पड़ता है। सुनील ने बताया कि उन्हें रात-बेरात एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन आते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, अंजड़ से ठीकरी तक बने इस हाईवे के निर्माण में कई अनियमितताएं हैं। सड़क के अधिकतर हिस्सों पर लाइटें बंद रहती हैं, जिससे रात में हादसों का खतरा बना रहता है। मनवाड़ा गांव निवासी बाबूलाल काग ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। उन्होंने शुक्रवार रात 12 बजे हुई एक दुर्घटना का जिक्र किया, जिसमें घायलों ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए बोर्ड पर लिखे इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह सुनील को लगा। काग ने इसे निर्माण कंपनी की गंभीर लापरवाही बताया।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:38 pm

अलीगढ़ में चह रले अवैध ई-रिक्शा किए जब्त:शहर में लग जाता है भीषण जाम, ई-रिक्शा के लिए तय हैं रूट; पुलिस और नगर निगम ने की कार्रवाई

अलीगढ़ में बगैर अनुमति के चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया। नगर निगम और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन और इसके आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाया और यहां चलने वाले ई-रिक्शा के रूट व दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा मिले। जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है और आरोपी संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रर्वा की है। यातायात माह के तहत शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगता है जाम अलीगढ़ शहर में जाम की समस्या सबसे ज्यादा रहती है। जिसके कारण आमजनों और राहगीरों को आए दिन घंटों तक जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगर निगम ने ई-रिक्शा के संचालने के लिए रूट का निर्धारण किया है और सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद भी शहर में अवैध रूप से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है। अवैध रूप से बिना रूट के चलने वाले ई-रिक्शा के कारण जाम की स्थिति बनती है। जिसके चलते शनिवार को अभियान चलाया गया और सभी के रजिस्ट्रेशन चेक किए गए। इसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। संचालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाकर एक दर्जन से ज्यादा ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। वहीं संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि अवैध वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और लगातार इनकी चेकिंग जारी रहेगी। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के शहर में ई-रिक्शा का संचालन अवैध है। शहर में चलने वाले सभी ई-रिक्शा का रूट निर्धारित किया जा चुका है। बिना तय रूट के अगर कोई रिक्शा चालक सवारी बैठाकर घूमता नजर आएगा, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:38 pm

हरदोई गल्ला मंडी बाहर सड़क पर धान-मक्का:जाम से लोग परेशान, यातायात व्यवस्था प्रभावित, यातायात माह के दौरान व्यवस्था बदहाल

हरदोई में नवीन गल्ला मंडी के बाहर सड़कों पर धान और मक्का गिराए जाने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। आढ़तियों द्वारा सड़क पर ही बोरियां खाली करने से पूरे क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। यह स्थिति तब है जब प्रशासन यातायात माह के तहत लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंडी के बाहर सुबह से ही ट्रकों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग जाती हैं। आढ़ती सड़क पर ही अनाज की तौल करवाते हैं और धान-मक्का गिराने के बाद उसकी सफाई नहीं की जाती। इससे सड़क पर धूल और फिसलन बनी रहती है, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। कई बार दोपहिया वाहन चालक फिसलकर गिर भी चुके हैं। शहरवासियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और मंडी प्रशासन की कथित मिलीभगत से यह अव्यवस्था वर्षों से जारी है। शिकायतें मिलने पर भी ठोस कार्रवाई के बजाय केवल खानापूर्ति की जाती है। स्थानीय निवासी अनुराग और अनुज ने बताया कि मंडी के बाहर रोजाना घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को कार्यालय और स्कूल पहुंचने में देरी होती है। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी गेट के बाहर सड़क पर अनाज गिराने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही, वाहनों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:38 pm

सांसद करेंगे 'चंडीगढ चिंतन':सोशल मीडिया जरिए  चंडीगढ़ निवासियों से जुड़ेंगे सांसद मनीष तिवारी, लिखा पहला ऐपीसोड जल्द

सोशल मीडिया जरिए चंडीगढ़ निवासियों से जुड़ेंगे, सांसद मनीष तिवारी, लिखा पहला एपीसोड जल्द चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही चंडीगढ़ चिंतन शुरू करने जा रहे हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ के लोगों से वार्तालाप किया करेंगे। इसका ऐलान उनकी तरफ से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट डालकर किया गया है। इसके लिए बाकायदा तौर पर प्रोग्राम बनाया जा रहा है। जिसके तहत वह शहर निवासियों की राय भी जाना करेंगे और उनसे शहर के विकास में आ रही चुनौतियों और हो रहे काम की चर्चा किया करेंगे। उन्होंने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा..... चंडीगढ़ संवाद के एक नए युग में आपका स्वागत है। प्रस्तुत है “चंडीगढ़ चिंतन”, जिसका संचालन करेंगे आपके सांसद श्री मनीष तिवारी। यह एक ऐसा मंच है जहाँ शहर से जुड़ी पारदर्शी जानकारियां सांझा की जाएंगी, साथ ही विकास, चुनौतियों और भविष्य के अवसरों पर सार्थक संवाद होगा। प्रथम एपिसोड शीघ्र ही प्रसारित किया जाएगा। जुड़े रहिए हमारे साथ। यह साफ नहीं कैसे होगा प्रोग्राम अभी यह साफ नहीं किया गया है कि यह कार्यक्रम कैसा होगा, वह लाइव सेशन करेंगे या फिर पीएम मोदी के मन की बात की तरह वह अपनी बात लोगों तक रखेंगे। उनके नजदीकियों का कहना है कि इस बारे में वह खुद ही बता सकते हैं और वह विदेश गए हुए हैं। मगर हां वह लोगों से जल्द ही सोशल मीडिया पर जुड़ने जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:37 pm

SDM से कहा-मैडम आप झूठ बोल रही हो, VIDEO:आगरा में किसान नेता और SDM के बीच तीखी नोकझोंक, नजरबंद किया

आगरा की फतेहपुर सीकरी की मंडी पर अपनी फसल के साथ आत्मदाह करने जा रहे किसान नेता मुकेश डांगुर को पुलिस-प्रशासन ने नजरबंद कर दिया। पहले उन्हें घर में ही नजरबंद किया गया, इसके बाद उन्हें किरावली तहसील कार्यालय लाया गया। जहां SDM नीलम तिवारी से उनकी तीखी बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गुस्साए किसान नेता मुकेश डांगुर ने कहा-मैडम आप झूठ बोल रही हो।अब विस्तार से पढ़िये...किसानों को फसल का उचित मूल्य न मिलने और बिचौलियों की दलाली खत्म करने की मांग को लेकर किसान नेता मुकेश डागुर पिछले कई दिनों से फतेहपुर सीकरी और अछनेरा मंडी पर आंदोलन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जबकि बिचौलिए मोटी दलाली खा रहे हैं। इसके विरोध में उन्होंने शनिवार को फतेहपुर सीकरी मंडी में अपनी फसल को आग लगाने के साथ ही आत्मदाह की चेतावनी दी थी।इस पर पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गया। उन्हें शनिवार सुबह ही उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। जहां SDM से उनकी काफी देर तक नोकझोंक हुई। किसान नेता SDM कार्यालय पर काफी तेज आवाज में SDM पर बरस पड़े। SDM का ये था कहनाSDM किरावली नीलम तिवारी का कहना था-मुकेश डागुर ने दो दिन पहले भी अछनेरा मंडी में पहुंचकर गल्ला व्यापारियों के साथ अभद्रता की गई थी। इस मामले में व्यापारियों ने ACP अछनेरा व थानाध्यक्ष को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। SDM ने बताया-मुकेश डांगुर फतेहपुर सीकरी मंडी में 150 क्विंटल से अधिक बाजरा विक्रय के लिए लाए थे, लेकिन उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उक्त बाजरा का उत्पादन उनके खेत का नहीं है। भड़क गए किसान नेताइसी आरोप पर किसान नेता SDM पर भड़क गए। उन्होंने SDM पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा-आप मेरे साथ मेरे खेत पर चलिए और सबूत देखिए। किसान नेता को कई घंटे तक तहसील कार्यालय में नजरबंद करके रखा गया।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:36 pm

पार्किंग विहीन अस्पतालों पर कार्रवाई:जौनपुर में यातायात माह के दौरान 10 वाहन जब्त, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

जौनपुर में यातायात माह के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रवर्तन कार्रवाई में कुल 250 वाहनों का चालान किया गया और 10 वाहनों को जब्त किया गया। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्र और उनकी टीम ने पॉलिटेक्निक चौराहे से नईगंज तक एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य वे निजी अस्पताल और नर्सिंग होम थे, जिनके पास पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है या वे उसका सही उपयोग नहीं करते हैं। इन संस्थानों में आने वाले लोगों के वाहन अक्सर सड़क पर खड़े रहते थे, जिससे यातायात बाधित होता था। अभियान के तहत ऐसे संस्थानों को चेतावनी दी गई। साथ ही, 10 वाहनों को पुलिस लाइन यातायात कार्यालय लाया गया और उनके खिलाफ नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की गई। यातायात माह के दौरान, सड़क पर खड़े होकर दुर्घटना या जाम का कारण बनने वाले अन्य वाहनों को भी हटवाया गया और उनके मालिकों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गई। इस अभियान में लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाई गई। लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने और वाहनों के शीशों पर काली फिल्म न लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था। अभियान के दौरान काली फिल्म लगी गाड़ियों से फिल्म उतरवाई भी गई।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:36 pm

सिद्धार्थनगर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन:डुमरियागंज ब्लॉक में 600 बच्चों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक प्रांगण में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया। सुबह से ही बच्चों में खेल के प्रति उत्साह और ऊर्जा देखी गई। प्रतिभागियों ने मैराथन में हिस्सा लेकर खेल भावना और अनुशासन का संदेश दिया। सांसद जगदम्बिका पाल ने इस अवसर पर कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण, अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ शरीर-स्वस्थ मन का आधार है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए खेलों के प्रोत्साहन अभियान की सराहना की, जिसने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया है। समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया पाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में खेलों की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं, उन्हें केवल सही दिशा और अवसर की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और खेल को जन-जन तक पहुंचाना है। इस आयोजन में एसडीएम डुमरियागंज राजेश कुमार, सीओ बृजेश वर्मा, बीडीओ कार्तिकेय मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और इस आयोजन को स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। खेलों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मंच तैयार किया गया था। सभी प्रतिभागियों की सहभागिता की सराहना की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में सांसद खेल महोत्सव के तहत अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे विभिन्न खेलों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। ब्लॉक परिसर में आयोजित इस मैराथन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है। 600 बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने यह दर्शाया कि सिद्धार्थनगर के ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति गहरा रुझान है। जिससे उचित प्रोत्साहन मिलने पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:35 pm

श्रावस्ती में इलाज के दौरान नवजात की मौत:जिला अस्पताल के NICU में बच्चा बदलने की आशंका पर दो दिन पहले हंगामा, जांच जारी

श्रावस्ती के भिनगा संयुक्त जिला चिकित्सालय में बच्चा बदलने की आशंका को लेकर हुए हंगामे के दो दिन बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात का जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। दरअसल यह घटना बीते 6 नवंबर को हुई थी, जब एक प्रसव पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि ऑपरेशन के बाद पहले उन्हें लड़का होने की जानकारी दी गई, लेकिन कुछ समय बाद लड़की होने की बात कही गई। वहीं डीएनए टेस्ट के बाद बच्चे को परिजनों को सौंपने की बात कही गयी थी। प्रसव के लिए आई दोनों महिलाओं के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि ऑपरेशन के लिए उनसे 5,000 रुपये जमा कराए गए थे। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में बच्चों की अदला-बदली की आशंका को लेकर आक्रोश फैल गया था। बरदेहरा गांव निवासी शाकिर अली ने बताया कि उनकी घर की प्रसव पीड़ित महिला के ऑपरेशन के बाद बच्चा लाकर अस्पताल के गेट पर दिया गया। आधे घंटे बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें लड़का नहीं, बल्कि लड़की हुई है। शाकिर अली ने सवाल उठाया था कि यदि लड़की हुई थी, तो पहले लड़का क्यों दिया गया। वहीं, पहली प्रसव पीड़ित महिला के परिवार के असलम ने बताया कि दूसरी प्रसव पीड़ित महिला के ऑपरेशन के लिए 4,000 रुपये लिए गए थे, जबकि 1,000 रुपये कम थे। उनका आरोप है कि जब तक पूरे पैसे नहीं दिए गए, तब तक उनके बच्चे को ऑपरेशन के बाद बाहर नहीं निकाला गया। बाद में जब शेष 1,000 रुपये भी दे दिए गए, तो उन्हें बताया गया कि तुम्हारा बच्चा गया। श्रावस्ती जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर राजपाल सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि एक लड़का उनके पास आया था, जिसे आशंका है कि उसका बच्चा बदल दिया गया है। इस 'कन्फ्यूजन' की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि ऑपरेशन के नाम पर पैसे लेने के आरोप सही पाए जाते हैं, तो उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:35 pm

बुरहानपुर में 9-14 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह:मैराथन और बाइक रैली निकलेगी, योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगेगी

बुरहानपुर में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर 'न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है। यह सप्ताह 9 से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर होगी। इस न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इसका लक्ष्य नागरिकों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। सप्ताह के तहत 9 नवंबर को सुबह 8 बजे जिला न्यायालय परिसर से रेणुका माता परिसर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, 14 नवंबर को सुबह 10:30 बजे से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली जिला न्यायालय से शुरू होकर शनवारा होते हुए वापस जिला न्यायालय पर ही समाप्त होगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:35 pm

हमीरपुर में भीड़ ने साधु को पीटा:युवती के परिजनों पर मारपीट का आरोप, बाबा ने बताया- पुरानी रंजिश

हमीरपुर में एक बुजुर्ग साधु की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई है। आरोप है कि साधु एक युवक का संदेश एक युवती तक पहुंचाने गया था, जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों से शिकायत की और साधु की पिटाई कर दी गई। यह घटना बिवार थाना क्षेत्र के पारा गांव की है, जो 28 अक्टूबर को हुई थी। वीडियो की पड़ताल से यह जानकारी सामने आई है। युवती ने साधु पर एक 'शोहदे' का संदेश लाने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने साधु के साथ मारपीट की। हालांकि, कुछ लोगों ने साधु को बचाने का प्रयास भी किया। पिटाई का शिकार हुए साधु रमेश तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर झूठे आरोप लगाकर मारपीट की गई है। साधु ने अपनी तहरीर में सात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:35 pm

भीम वाहिनी का महा सम्मेलन 26 नवंबर को:संविधान और आरक्षण बचाने पर होगी चर्चा, छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

भीम वाहिनी द्वारा 26 नवंबर 2025 को 'संविधान बचाओ और आरक्षण बचाओ' महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों तथा आरक्षण की खाली सीटों के मुद्दे पर केंद्रित रहेगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य इन समुदायों के सामने आ रही चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना और उनके समाधान के लिए रणनीति तैयार करना है। इसमें विशेष रूप से आरक्षण की खाली पड़ी सीटों को भरने की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर, 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, बौद्ध भिक्षु प्रज्ञा रश्मि महाथेरा जी को उनके 50 वर्ष के चीवर धारण करने पर विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजन में अशोक कुमार, रमेश चंद, अशोक डीलर, सुधीर गौतम, मौनी, नरेंद्र तौली, मोहित कुमार, सुभा बंद एचोरा, प्रमोद कुमार, कुलदीप कुमार, बॉबी प्रधान, सुनील प्रधान, केपी गौतम, इंद्रजीत सिंह जारवा, विजय कुमार गौतम, सतवीर सिंह, सतपाल सिंह, केहर सिंह, सीताराम, टिंकू, वैद प्रकाश मौर्या, डॉ. श्यौदान सिंह, सागर कुमार, मोहन लाल निम, राकेश, बबली, योगेंद्र एड, रोहताश, महिपाल सिंह एड, मनोज कुमार एड, सिविल, चंद्रमुनि, शाह फैसल, जगदीश प्रधान, जितेंद्र कुमार, अरुणराज, राजेंद्र गौतम, प्रदीप कुमार, जगदीश गौतम, सुनील कुमार एड, अनिल कुमार एड, सूरजपाल बौद्ध, मोह सिंह नेताजी, नीचिन डीलर बलवीर संदीप सागर और गंगा राम गौतम सहित कई प्रमुख सहयोगी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:34 pm

रायबरेली में 8 दिन में 9 लाख राजस्व वसूली:यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गाड़ियों का ई-चालान, कई गाड़ियां जब्त

रायबरेली में यातायात पुलिस ने 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया है। यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के पहले 8 दिनों में लगभग 8 से 9 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का ई-चालान किया गया है, जबकि कुछ व्यावसायिक वाहनों को जब्त भी किया गया। अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई। यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए हिदायत दी कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि आपकी सुरक्षा में ही हमारी सुरक्षा है। 4 तस्वीरें देखिए... इस चेकिंग अभियान में किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जा रहा है, चाहे वह अधिवक्ता हो, नेता हो, पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक। गलती पाए जाने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों के सामने भी विशेष चेकिंग की गई, जहां बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दोपहिया वाहन चला रहे छात्रों को रोका गया। उनके माता-पिता को बुलाकर बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने देने की चेतावनी दी गई। छात्रों और छात्राओं को यातायात नियमों के पालन के निर्देश देते हुए पंपलेट भी वितरित किए गए। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भी नहीं छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त, ब्लैक फिल्म लगाकर फर्राटा भर रहे चारपहिया वाहनों को रोककर उनकी ब्लैक फिल्म हटाई गई और उनका ई-चालान किया गया। यातायात पुलिस का यह सघन अभियान लगातार जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:34 pm

पुस्तक 'भोजपुरी कहावतें की दुनिया' का विमोचन:गाजीपुर में के लिटरेचर फेस्टिवल में एलजी मनोज सिन्हा बोले, भोजपुरी हमारी लोकआत्मा की भाषा

गाजीपुर में भारत डायलॉग के तत्वावधान में आयोजित गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। यह कार्यक्रम नंद रेजिडेंसी और लंका मैदान परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने साहित्यकार संजीव कुमार गुप्ता की पुस्तक ‘भोजपुरी कहावतें की दुनिया’ का लोकार्पण किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि भोजपुरी हमारी लोकआत्मा की भाषा है, जिसकी कहावतें जीवन के गहरे अर्थों को सहजता से अभिव्यक्त करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज देश अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत युवाओं का देश है। उन्होंने गाजीपुर में ऐसे कार्यक्रमों को साहित्य और काव्य के क्षेत्र में युवाओं को उत्साहित करने वाला बताया। लेखक संजीव कुमार गुप्ता ने अपनी कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पुस्तक उनकी 12 वर्षों की सतत साधना का परिणाम है। दो खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक के पहले खंड में 1000 से अधिक कहावतों, मुहावरों और पहेलियों का शब्दार्थ व भावार्थ संकलित है। दूसरे खंड में चुनी हुई 111 कहावतों पर समसामयिक लेख शामिल हैं, जो गांव से लेकर अमेरिका की सिलिकॉन वैली तक की जीवन दृष्टि को जोड़ते हैं। लेखक ने कहा कि यह पुस्तक भोजपुरी भाषा की समृद्ध परंपरा को आधुनिक संदर्भों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह संजीव कुमार गुप्ता की पांचवीं पुस्तक है। इससे पहले उनकी चार कृतियाँ ‘वह जिसकी तुलना’, ‘मेरे शहर में’, ‘आव गवांल जाय’ और ‘स्वर्गीय अवध बिहारी जी’ पर आधारित जीवनी पाठकों और समीक्षकों द्वारा सराही जा चुकी हैं। संजीव गुप्ता पिछले 25 वर्षों से सेवा समर्पण संस्थान और बनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भोजपुरी समाज और संस्कृति के उस जीवंत लोकबोध को समर्पित है, जो समय के साथ और भी प्रासंगिक होता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:33 pm

हाथरस जिला अस्पताल के RO पानी में कीड़े:मरीजों ने गंदगी और दूषित पानी की शिकायत की, CMS ने किया निरीक्षण

हाथरस के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों ने RO वाटर में कीड़े मिलने की शिकायत की है। मरीजों ने वार्ड में गंदगी और दूषित पानी मिलने का आरोप लगाया। यह मामला अस्पताल के वार्ड नंबर 8 के पास का है। मरीजों का कहना था कि पीने के पानी में कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं और अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता। उन्होंने इस संबंध में डॉक्टरों और स्टाफ से शिकायत की। सीएमएस बोले कि नियमित रूप से होती है सफाई शिकायत मिलने पर बागला जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. सूर्य प्रकाश मौके पर पहुंचे। मरीजों से बातचीत के बाद RO वाटर को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई। CMS डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि RO पानी में कीड़े मिलने की कोई शिकायत है, तो इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ऊपर रखे टैंकों में नियमित रूप से ब्लीचिंग पाउडर डाला जाता है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:32 pm

नोएडा सड़क हादसे में युवती की मौत:मां के साथ फैक्ट्री जा रही थी, पीछे से बस ने मारी टक्कर

नोएडा में सड़क हादसे में एक युवती की जान चली गई। युवती अपनी मां के साथ इकोटेक थर्ड स्थित कंपनी में काम करने जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक बस ने युवती को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में लोगों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। साथ ही बस को कब्जे में लिया है। मामले में परिजनों की ओर से शिकायत दी जा रही है। युवती की पहचान सुजाता उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है। पिता श्रीपाल के साथ सरस्वती एनक्लेव में रहती थी। रोज की तरह शनिवार को भी अपनी मां के साथ फैक्ट्री में काम करने जा रही थी। इस दौरान क्रासा चौराहा पर पीछे से आ रही बस नंबर यूपी 17 टी 7666 ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि मां को टक्कर नहीं लगी। टक्कर लगते ही सुजाता दूर जा गिरी। उसके सिर , हाथ और पैर में चोट लगी। अचेत अवस्था में उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन शिकायत दे रहे है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:31 pm

रेवाड़ी में तेल टैंकर में लगी आग, केबिन पूरा जला:डीजल लेकर रोहतक जा रहा था, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

रेवाड़ी जिले के करनावास स्थित इंडियन ऑयल डिपो से डीजल भरकर रोहतक जा रहे एक टैंकर में गांव कमालपुर के पास अचानक आग लग गई। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, आग ने केबिन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई और तुरंत 112 पर सूचना दी। रिलायंस इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने की मददमौके पर पास की रिलायंस पेट्रोलियम इंडस्ट्री के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को टैंकर के मुख्य हिस्से तक फैलने से रोक लिया। केबिन जलकर राख, बड़ा विस्फोट टलाघटना में टैंकर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यदि आग टैंकर के डीजल भरे हिस्से तक पहुंच जाती, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था। फायर ऑफिसर ने दी जानकारीफायर ऑफिसर मामन चंद शर्मा ने बताया कि सुबह 11:35 बजे सूचना मिली कि इंडियन ऑयल का टैंकर जल रहा है। दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। इलाके में राहत की लहर, जांच जारीयह हादसा किसी बड़े विस्फोट से बाल-बाल बच गया, जिससे इलाके में राहत की लहर है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के सटीक कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:31 pm

साय कैबिनेट की बैठक 14 नवंबर को:धान खरीदी, जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सरकार की कई महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक का प्रमुख एजेंडा आगामी धान खरीदी सीजन की अंतिम समीक्षा रहेगा। इसके साथ ही खरीदी केंद्रों की तैयारियों, परिवहन व्यवस्था और भुगतान प्रक्रिया की प्रगति पर भी रिपोर्ट पेश की जा सकती है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि तय करने पर भी मंथन होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह सत्र नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और लोकहित से जुड़ी घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा होने के आसार हैं। गौरव दिवस की तैयारियों पर होगी चर्चा कैबिनेट में जनजाति गौरव दिवस के आयोजन की तैयारियों पर भी विचार किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के छत्तीसगढ़ आगमन की संभावना है। उनके कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग से जुड़ी कुछ प्रस्तावित नीतियों, ग्रामीण विकास योजनाओं और शिक्षा विभाग से संबंधित निर्णयों को भी मंजूरी मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री साय बैठक में अधिकारियों को समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दे सकते हैं, ताकि राज्य के किसानों और आम नागरिकों को सीधे लाभ मिल सके।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:30 pm

मुरादाबाद के हिन्दू कॉलेज में बिना यूनिफॉर्म-आईडी कार्ड प्रवेश बंद:अनुशासन और सुरक्षा के चलते प्रशासन ने लिया फैसला

मुरादाबाद। हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद में ड्रेस कोड को लेकर हुए हालिया विवाद के बाद कॉलेज प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। अब कॉलेज परिसर में बिना यूनिफॉर्म और पहचान पत्र के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। कॉलेज के प्रोफेसर जी.के. शर्मा ने बताया कि कॉलेज में ड्रेस कोड पहले से अनिवार्य था, लेकिन कई छात्र इसका पालन नहीं कर रहे थे। हाल ही में बाहरी छात्रों के कॉलेज में घुसने और मारपीट की घटनाओं के बाद प्रशासन ने यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। प्रोफेसर शर्मा ने कहा, पहले यह पहचानना मुश्किल होता था कि कौन छात्र हमारे कॉलेज का है और कौन बाहर का। अब हमने तय किया है कि बिना ड्रेस और आईडी कार्ड के कोई भी अंदर नहीं आएगा। प्रोफेसर शर्मा के अनुसार, पिछले चार-पांच दिनों से कॉलेज प्रशासन गेट पर अचानक चेकिंग कर रहा है। फॉर्म भरने या अन्य कार्यों से आने वाले छात्रों को दोपहर एक बजे के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई है। कॉलेज की ओर से ड्रेस से संबंधित जानकारी पहले ही टेलीग्राम ग्रुप पर साझा कर दी गई थी। इसके अतिरिक्त, एडमिशन के समय छात्रों से एफिडेविट भी लिया जाता है, जिसमें वे कॉलेज के नियमों और अनुशासन का पालन करने की शपथ लेते हैं। कॉलेज प्रशासन का मानना है कि इस नई व्यवस्था से बाहरी लोगों की पहचान आसानी से हो सकेगी और परिसर में अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:30 pm

पलवल में यूथ रेडक्रॉस का प्रशिक्षण शिविर:विजेता बच्चों को किया सम्मानित, उपाध्यक्ष बोले- हर कठिन समय में सहायता के लिए तत्पर रहते

पलवल में जिला यूथ रेडक्रॉस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एक निजी कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस शिविर के समापन पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सचिव बिजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में अंकुश मिगलानी ने विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में समाज के लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। वे लोगों को समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूक करते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना था। इसमें रेडक्रॉस के इतिहास, यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों और राज्य एवं जिला स्तर पर मानव हित में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को वर्ष-2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान, हेपेटाइटिस बी व सी, एच.आई.वी., सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा और ट्रैफिक नियमों की पालना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारी प्रदान की गई। कॉलेज के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने रेडक्रॉस को एक मानवीय संस्था बताते हुए उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस काउंसलर अंकित सिंह ने पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम के अंतिम दिन की रूपरेखा स्पष्ट की और विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। शिविर में रेडक्रॉस की प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:30 pm

युवक ने कट्टे से खुद को गोली मार आत्महत्या की:भिंड में नशे की हालत में सुसाइड, घर में पैसे और जमीन को लेकर विवाद था

भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के बरही गांव में 17 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपने पास रखे कट्टे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। मृतक की पहचान विवेक पिता चरण सिंह जाटव के रूप में हुई है। विवेक पिछले दो महीने से अपनी मां सुमन देवी के साथ मामा के घर बरही गांव में रह रहा था। जमीन विवाद में सुसाइड किया पुलिस जांच में सामने आया कि विवेक और उसकी मां के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद था। पिता चरण सिंह जाटव ने बताया कि पांच बीघा जमीन बेचकर मां के पास करीब 40 लाख रुपए थे, जिन्हें लेकर परिवार में मतभेद थे। विवेक इसमें से कुछ हिस्सा चाहता था। यह विवाद और पारिवारिक तनाव विवेक के आत्महत्या करने का मुख्य कारण माना जा रहा है। शुक्रवार देर रात विवेक ने शराब के नशे में अपने पास रखे 315 बोर के कट्टे से सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मामी ज्योति पत्नी योगेंद्र जाटव घर की छत पर पहुंचीं और विवेक को खून से लथपथ पड़ा देखा। घटना के समय विवेक के पिता नीचे आग ताप रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही सूचना मिलने पर फूप थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 315 बोर का कट्टा बरामद किया। शव को भिंड जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। शनिवार दोपहर शव परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। टीआई सतेंद्र राजपूत ने बताया कि युवक अपनी मां के साथ मामा के घर पढ़ाई में था। आत्महत्या के कारणों की पूरी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद और पारिवारिक मतभेद को मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:27 pm

झज्जर में धनखड़ ने किया राहुल गांधी पर कटाक्ष:बोले वोट चोरी का मामला टाय टाय फिश, कांग्रेस को बताया हवा हवाई पार्टी

झज्जर में आज भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनका “वोट चोरी” वाला मुद्दा पूरी तरह “टाय टाय फिश” हो चुका है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की चुनाव प्रक्रिया और बूथ स्तर की वास्तविकताओं की कोई जानकारी नहीं है। पत्रकारों से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि देश में हर बूथ पर एक-एक वोट की लड़ाई होती है, शाम तक कार्यकर्ताओं को पता चल जाता है कि किसे कितनी वोट पड़ी हैं। ऐसे में फर्जी वोट पड़ने का सवाल ही नहीं उठता। राहुल गांधी देश को भ्रम में डाल रहे : धनखड़ धनखड़ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार देश को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम का टाय टाय फिश हो चुका है, पूरा देश मुस्करा रहा है, किसी पर इसका असर नहीं है। दीपेंद्र के आरोपों पर धनखड़ ने दी नसीहत दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव पर लगाए गए आरोपों के सवाल पर धनखड़ ने कहा कि भाजपा की बूथ-स्तर की मजबूत संगठनात्मक व्यवस्था कांग्रेस के पास नहीं है। अगर कांग्रेस के पास भी भाजपा की तरह पन्ना प्रमुख होते, तो आज उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी पड़तीं। धनखड़ ने कांग्रेस को बताया हवा हवाई पार्टी उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, कांग्रेस हवा-हवाई पार्टी बन गई है। जब हमारे पन्ना प्रमुख बने, तो कांग्रेस कहती थी कि पन्ने फाड़ देंगे, लेकिन हुआ क्या? कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाए बिना देश को कोसती फिर रही है। ईवीएम और वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार ईवीएम पर उंगली उठाने” या “वोट चोरी का बहाना बनाने जैसे मुद्दों में उलझ जाती है, क्योंकि उनके पास अब जमीन पर न संगठन बचा है, न जनसमर्थन।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:27 pm

अजमेर दरगाह का उर्स 16 दिसम्बर से, प्रशासन अलर्ट:क्राउड कंट्रोल और एन्ट्री-एग्जिट पर बैठक में चर्चा, सीसीटीवी बढ़ाने का सुझाव भी मिला

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 814वां उर्स को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। शनिवार को उर्स को लेकर जिला कलेक्टर लोगबंधु के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और दरगाह से जुड़े लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। उर्स 16 दिसंबर से शुरू होगा। बैठक में जायरीनों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि 814वें उर्स को लेकर कलेक्ट्रेट में आज बैठक आयोजित की गई। उर्स मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर विभिन्न विभागों को कई दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में उर्स को और बेहतर करने के लिए सुझाव भी मिले है। सीसीटीवी को बढ़ाने के भी सुझाव मीटिंग में सामने आए, जिससे कि क्राउड को कंट्रोल किया जा सके। एंट्री और एग्जिट को और बेहतर करने को लेकर भी चर्चा की गई। जायरीनों के लिए और बेहतर सुविधा की जा सके इस पर भी चर्चा कर कई दिशा निर्देश दिए गए। चांद दिखने पर उर्स होगा शुरू दरगाह दीवान के पुत्र नसरुद्दीन चिश्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा- 814वां उर्स शुरू होने जा रहा है। उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर आज कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। दरगाह नाजिम की ओर से उर्स के प्रोग्राम और चार्ट सबके सामने रखा था। सभी विभागों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए। 16 से उर्स की शुरुआत हो जाएगी। वहीं चांद दिखने पर धार्मिक रस्मों के भी शुरुआत होगी और अगले दिन जन्नती दरवाजा भी खोल दिया जाएगा। चिश्ती ने कहा- इस बार सर्दी होने के कारण जायरीनों के लिए और बेहतर व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई है। दरगाह के आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:26 pm

हांसी में ई-रिक्शा चालक की मौत, सवारी घायल:तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर; रिक्शा के परखचे उड़े, ड्राइवर फरार

हिसार जिले के हांसी शहर में सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जबकि एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा 6 नवंबर की शाम करीब 7 बजे हांसी कोर्ट के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने पीछे से आकर ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय तिलक राज, निवासी रूप नगर कॉलोनी, हांसी, गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ ई-रिक्शा में बैठा यात्री पप्पू भी बुरी तरह से घायल हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को हांसी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। इलाज के दौरान तिलक राज की मौत हो गई। परिवार पर टूटा आर्थिक संकट मृतक तिलक राज के भतीजे पंकज ने बताया कि उनके चाचा किराए के मकान में रहते थे और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। उनके दो बेटे हैं — एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरे की 14 वर्ष है। तिलक राज की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है और अब घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा। बोलेरो चालक फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने उठाई सुरक्षा की मांग स्थानीय लोगों ने बताया कि हांसी कोर्ट रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनाग्रस्त परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:26 pm

मिर्जापुर का चुनार दुर्ग बनेगा हेरिटेज होटल:पर्यटन महानिदेशक राजेश कुमार ने दी जानकारी, विदेशी पर्यटक बढ़ेंगे

चुनार दुर्ग को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। यह जानकारी पर्यटन महानिदेशक राजेश कुमार ने चुनार दुर्ग के निरीक्षण के दौरान दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए बालू घाट की ओर से गंगा छोर वाला दुर्ग का मुख्य द्वार खोला जाएगा। इससे सोनवा मंडप और भर्तृहरि समाधि तक पहुंच आसान हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने दुर्ग के सोनवा मंडप, घड़ी, बावली और भर्तृहरि की समाधि सहित विभिन्न दर्शनीय स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने दुर्ग में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। वर्तमान में डाकबंगला कहलाने वाले भवन को धूपको रेस्टोरेंट के रूप में विकसित करने की योजना है, जबकि दुर्ग के दक्षिणी हिस्से को हेरिटेज होटल के रूप में संवारा जाएगा। राजस्थान के एमआरएस ग्रुप की सूर्यगढ़ कलेक्शन चुनार फोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दुर्ग को पीपीपी मॉडल पर हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार इवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कल्पना, वाराणसी के पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार सिंह और बलिया के पर्यटन अधिकारी रूपेश कुमार भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:25 pm

हरदा के पट्टाभिराम मंदिर में रजत शताब्दी महोत्सव:हवन में दी आहुतियां, कीर्तनकार बोले- बिना परिश्रम राम भक्ति मान्य नहीं

हरदा के प्राचीन पट्टाभिराम मंदिर में तीन दिवसीय रजत शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भक्तों ने विश्व कल्याण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना के साथ हवन कुंड में आहुतियां दीं। महोत्सव में शामिल होने देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। विदेश से आए भक्तों ने किया राम नाम का जपमहोत्सव के पहले दिन सुबह से देर रात तक विभिन्न आयोजन हुए। इनमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ दुबई से आए भक्तों ने भी भगवान राम के नाम का जप किया। दुबई से आईं भाग्यश्री गोडबोले ने बताया कि आयोजन के दौरान ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे सभी लोग दीपोत्सव मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हों। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्ति भाव से सेवा कार्य कर भगवान राम की आराधना कर रहे हैं। 'राम नाम तभी सार्थक जब सदाचार हो': कीर्तनकारआयोजन के प्रथम दिवस शहर की नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में इंदौर के राष्ट्रीय कीर्तनकार ऐवज भांडारे ने राम चरित्र और आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राम नाम का जप करने वाले व्यक्ति को अपने जीवन में सदाचार का पालन करना चाहिए, तभी यह जप सार्थक होगा। 'परिश्रम के साथ ही राम भक्ति करें'भांडारे ने राष्ट्रगुरु समर्थ रामदास स्वामी का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने प्रभु राम की भक्ति का मार्ग दिखाते हुए ईश्वर का ध्यान कर जीवन को धन्य करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को बाल्यकाल से ही ईश्वर का चिंतन और नामस्मरण करना चाहिए। कीर्तनकार ने यह भी कहा कि, बिना परिश्रम के की गई राम भक्ति मान्य नहीं है, क्योंकि भगवान राम ने अपने जीवन में कर्म करने वालों पर ही कृपा बरसाई है। उन्होंने संदेश दिया कि राम का जीवन हमें परिश्रम और मेहनत के साथ ही उनकी भक्ति करने की प्रेरणा देता है। आज रामायण के गीत, कल पूर्णाहुतिमंदिर के व्यवस्थापक दिलीप गोडबोले ने बताया कि शनिवार रात 8:30 बजे से अभय माणके द्वारा रामायण के गीत हिंदी और मराठी में प्रस्तुत किए जाएंगे। महोत्सव का समापन रविवार, 9 नवंबर को पूर्णाहुति के साथ होगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:25 pm

हाईवे पर खराब खड़े ट्रक में घुसा कंटनेर, 2की मौत:पनकी हाईवे पर हुआ हादसा, पहिए में फंसे चालक को पुलिस ने निकाला

पनकी हाईवे स्थित एटूजेड प्लांट के पास खराब खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर जा घुसा। हादसे में क्लीनर व महिला सवारी की मौत हो गई। घटना के समय ड्राइवर व क्लीनर ट्रक सही कर रहे थे, जबकि महिला हाईवे पर खड़ी हुई थी। हादसे में ट्रक चालक पहियों में फंस गया, पुलिस ने उसे निकाल कर हैलट में भर्ती कराया। एटूजेड प्लांट के पास हुआ हादसा पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि नौबस्ता–भौंती स्थित ए टू जेड कूड़ा प्लांट के पास शनिवार सुबह एक ट्रक खराब हो गया था। संत कबीर नगर के गांव कोनी निवासी ड्राइवर अरविंद यादव व अंबेडकर नगर, जलालपुर निवासी क्लीनर शमशाद ट्रक सही कर रहे थे। वहीं ट्रक में बैठी सवारी सिद्धार्थनगर निवासी शालू हाईवे किनारे खड़ी थी। इस दौरान बहराइच निवासी कंटेनर चालक निजामुद्दीन ने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। जोरदार टक्कर से ट्रक के नीचे लेटे क्लीनर शमशाद व शालू की मौके पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर अरविंद यादव ट्रक में फंस गया। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने फंसे ड्राइवर को निकाल कर शवों को पोस्टमार्टम भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:25 pm

नारनौल में दो शराब के ठेकों को किया सील:भिवानी से आई टीम, ठेकेदार ने लगाया दुकान दूसरी जगह जाने का बोर्ड

हरियाणा के नारनौल में भिवानी से आई एक्साइज विभाग की टीम ने जिला में दो शराब के ठेकों को सील कर दिया। वहीं नारनौल में ठेका सील होने के बाद ठेकेदार ने उस पर दुकान बंद होने का बोर्ड लगा दूसरी दुकान का एड्रेस दे दिया। इस बारे में डीईटीसी अनिल शर्मा ने कुछ बताने से मना कर दिया। जिला महेंद्रगढ़ में कम दाम पर शराब बेचने की शिकायत एक्साइज विभाग को मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर भिवानी से पहुंची टीम में शामिल डीईटीसी अजय सिरोहा व इंस्पेक्टर अमरजीत ने जिला महेंद्रगढ़ में शराब के ठेकों की जांच की। दो ठेकों में मिली अनियमितताएं टीम ने जिला में अटेली व नारनौल में करीब 12 से अधिक ठेकों को जांचा। जिसमें नारनौल में सिंघाना रोड पर नहर के पास बने दी ठेका पर कम दाम में शराब बेचना पाया गया। वहीं अटेली में भी एक ठेके पर कम दाम में शराब बेचना पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों ठेकों को सील कर दिया। ठेकेदार ने दे दिया दूसरी दुकान का एड्रेस वहीं नहर के पास के ठेकेदार ने नियमों को ताक पर रखकर सील हुए ठेके के शटर पर दूसरी दुकान का पता देते हुए लिखा है कि यह दुकान दो दिन के लिए सिंघाना राेड पर रेनबो अस्पताल के सामने सील कर दी गई है। मीटिंग में अभी नहीं दे सकते जानकारी इस बारे में नारनौल डीईटीसी अनिल सिहाग को बार-बार फोन करने पर उन्होंने फोन उठाया तथा कहा कि इस जानकारी से जरूरी मीटिंग है। वे बाद में बात करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:24 pm

पानीपत जंक्शन से नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू:रंगाई-पुताई से सजा स्टेशन, भाजपा पदाधिकारी करेंगे स्वागत

पानीपत रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। शनिवार दोपहर तीन बजे के लगभग फिरोजपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन पानीपत रेलवे जंक्शन से होकर गुजरेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन के आगमन को लेकर स्टेशन परिसर में विशेष तैयारियां की गईं। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्टेशन पर स्वागत की पूरी व्यवस्था की। नई वंदे भारत ट्रेन शनिवार दोपहर तीन बजे पानीपत स्टेशन पहुंचेगी, जहां यात्रियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक ट्रेन का स्वागत करेंगे। इस मौके पर स्टेशन पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का काम पहले से ही पूरा कर लिया गया था। स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म और मुख्य द्वार को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस नई ट्रेन से फिरोजपुर, पानीपत और दिल्ली के बीच यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। आधुनिक सुविधाओं, आरामदायक सीटों और तेज रफ्तार के कारण यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। वंदे भारत में बच्चों ने किया सफर पानीपत रेलवे जंक्शन पर पहुंची वंदे भारत ट्रेन संचालन के पहले दिन स्कूल के बच्चों के साथ अन्य लोगों दिल्ली तक सफर करेंगे। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह ट्रेन हर रोज नियमित रूप से चलेगी और यात्रियों की सुविधा के लिए इसके समय और स्टॉपेज को इस तरह तय किया गया है कि कामकाजी लोगों को आवागमन में आसानी हो। स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। स्टेशन पर सुरक्षा, सफाई और यात्री सुविधाओं को और बेहतर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराया सूची रविवार को जारी होगी। इसमें ​पानीपत से दिल्ली, अंबाला, कुरुक्षेत्र के साथ अन्य स्टेशन तक का किराया यात्रियों को पता लग सकेगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:21 pm

लखनऊ में मेयर से बोली महिलाएं नहीं उठ रहा कूड़ा:अधिकारियों को जनता के सामने लताड़ा,भड़की मेयर बोलीं खुद गाड़ी चलाकर उठाएंगी कूड़ा,मांगा स्पष्टीकरण

लखनऊ के विनीत खंड स्थित एक स्कूल में शामिल होने गई मेयर सुषमा खर्कवाल से स्थानीय महिलाओं ने कूड़ा गाड़ी नहीं आने की शिकायत कर दी। मौके पर मेयर आरडब्लूए अध्यक्ष अर्चना शुक्ला के घर पहुंची। यहां पर महिलाओं ने अपनी समस्या मेयर को बताया। नाराज मेयर ने डोर टू डोर कलेक्शन की कार्यदाई संस्था LSA और जोन 4 के ZSO पंकज शुक्ला को फटकार लगा दी। इस दौरान अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। इसपर मेयर ने स्पष्टीकरण मांग लिया। मेयर बोलीं, नगर निगम और LSA की जवाबदेही गाड़ी नहीं आती है LSA की क्या जवाबदेही है।पिछले डेढ़ साल से आप कूड़ा कलेक्शन का काम कर रहे। यहां पर क्यों प्राइवेट ठेली लगाकर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। इतनी महिलाएं बता रही है कि यहां से ठेलिया कूड़ा लेकर जाती है। मेयर ने मौके पर ZSO पंकज शुक्ला और LSA के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों ने ये क्या कर रखा है। कूड़ा कहां लेकर जाते हो,क्या धंधा चला रखा है। क्या आप लोगों ने इसकी शिकायत की। यहां पर LSA की गाड़ियां लगातार नहीं आ रही। आज LSA के जितने अधिकारी हैं। सभी को बुलाया जाए। मौके पर LSA के अधिकारी ने कहा कि यहां पर ठेली लगी रहती है। इसपर मेयर ने पूछा पंकज शुक्ला आप बताइए कि क्या यहां पर ठेली लगाने की रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी। कूड़ा उठाने का काम नगर निगम का है क्योंकि नगर निगम टैक्स लेता है, जब जनता का काम नहीं हो रहा है तो हम लोग टैक्स क्यों दें। मौके पर महिलाओं ने कहा कि हमारे घर के आगे कूड़ा रहता है। शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता। कोई भी कूड़ा नहीं उठाता है आए दिन की समस्या हो गई है बदबू के चलते हम लोग परेशान हो रहे हैं। अब थली वाले कूड़ा लाकर घरों के सामने डाल जाते हैं। मेयर ने बोली अब खुद उठवाऊंगी कूड़ा मेयर सुषमा खर्कवाल ने मौके पर नगर निगम के ZSO और LSA लिखित में जवाब मांगा। मैंने कहा कि आप लोग सुन लीजिए यह शहर आप लोगों का है इस शहर की सफाई की जिम्मेदारी हमारी सबकी आपकी है। उन्होंने कहा कि अवैध थैली वालों को कूड़ा मत दे। परेशानी झेल लें। अगर आपका कूड़ा नहीं उठ रहा है तो स्थानीय पार्षद को बताएं। अगर उससे भी समस्या का हल नहीं हो रहा है तो हमें बताएं। मेरा नंबर ले लीजिए। मैं आपके घरों के सामने से कूड़ा लेकर गाड़ी से जाऊंगी। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि कृपया आप लोग अवैध ठेली वालों को कूड़ा न दें। सिर्फ नगर निगम को कूड़ा दें। मेयर बोलीं जनता के साथ किया संवाद सुषमा खर्कवाल ने कहा कि गोमती नगर विनीत खंड-6 में आरडब्ल्यूए की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शुक्ला के आवास पर स्थानीय महिलाओं के साथ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर संवाद किया। क्षेत्र के विकास, स्वच्छता, मार्ग प्रकाश और पार्कों के रख-रखाव जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सहभागिता ही किसी भी क्षेत्र को सशक्त और व्यवस्थित बनाती है। जल्द ही संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इस मौके पर माननीय पार्षद संजय सिंह राठौर, क्षेत्र के सम्मानित नागरिक एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:20 pm

कलेक्ट्रेट परिसर में बुजुर्ग की मौत:कांग्रेस ने कहा- जांच दल बनाना जवाबदेही से बचने का प्रयास, मुआवजा देने की मांग

धार कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट पर क्षतिग्रस्त लोहे के दरवाजे के गिरने से हुई बुजुर्ग परसराम जाट की मृत्यु के मामले में अब राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि घटना के बाद प्रशासन ने जांच समिति तो बना दी, लेकिन मृतक के परिवार को अभी तक कोई राहत राशि नहीं मिली है। 'जांच दल गठन सिर्फ जवाबदेही से बचने का प्रयास'नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, क्षतिग्रस्त लोहे के दरवाजे के गिरने से बुजुर्ग की मृत्यु के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जांच दल गठित करना केवल अपनी जवाबदेही से बचने का प्रयास लगता है। 'हादसा नहीं, प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम'ठाकुर के अनुसार, यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि, यदि ऐसी घटना किसी अन्य क्षेत्र में या किसी आम नागरिक की लापरवाही से होती, तो अधिकारी इसे हत्या करार देते और संबंधित व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते। 'रेडक्रॉस से तत्काल मुआवजा दें'उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की मृत्यु परिसर में लगे शासकीय और जीर्ण-शीर्ण दरवाजे के कारण हुई है। अधिकारियों को रेडक्रॉस या किसी अन्य मद से तत्काल मुआवजा राशि स्वीकृत कर परिवार की सहायता करनी चाहिए थी। अजय सिंह ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परसराम जाट के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:20 pm

रायबरेली में सियार ने बच्चे पर किया हमला:घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत, वन विभाग की टीम गांव पहुंची

रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र के भीख गांव में शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई जब एक सियार ने चार वर्षीय अभय कुमार पर हमला कर दिया। बच्चा राजकुमार का पुत्र था। घटना उस समय हुई जब अभय शाम की सात नित्यक्रिया के लिए गांव के बाहर नाले के पास गया था। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह सियार को भगाया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को सबसे पहले जगतपुर सीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और अंततः मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अभय कुमार की मौत हो गई। घटना की खबर से पूरे भीख गांव में मातम छा गया है। डॉक्टर बोले- घायल बच्चा गंभीर हालत में था सीएचसी चिकित्सक लाइक अहमद ने बताया कि बच्चे को जानवर के हमले में गंभीर चोटें आई थीं। वन रेंजर रवि भारती ने कहा कि वन विभाग की टीम गांव भेजी गई है और सियार की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:17 pm

झारखंड पुलिस जवान की सड़क दुर्घटना में मौत:पलामू में 2009 से थे तैनात, पुलिस लाइन के पास हुआ हादसा

झारखंड पुलिस के जवान ओरिया हेंब्रम को शनिवार को पलामू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव पश्चिमी सिंहभूम के राजगंज भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम जवान ओरिया हेंब्रम पलामू पुलिस लाइन के गेट पर जख्मी हालत में पाए गए थे। उन्हें तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एमएमसीएच में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां अवर निरीक्षक नागेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उन्हें सलामी दी गई। ओरिया हेंब्रम वर्ष 1999 में झारखंड पुलिस में शामिल हुए थे। वे 2009 से पलामू जिले में पदस्थापित थे और मनातू, छतरपुर, दंगवार सहित कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। पिछले चार महीने से वे पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। ओरिया हेंब्रम के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजने से पहले, पुलिस मेंस एसोसिएशन ने दाह संस्कार के लिए परिजनों को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। उनके भतीजे और चाचा शव लेने के लिए आए थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद, परिचारी प्रवर सुरेश राम, परिचारी विमल कुमार चंद्रवंशी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जय प्रकाश पूरी, कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे, सचिव लालू उरांव, केंद्रीय सदस्य मोहम्मद इसराइल, अंकेक्षक सुनील कुमार, प्रक्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह सहित पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव समेत अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:16 pm

मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार:आरोपियों में एक नाबालिग शामिल, दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली

बरेली में शनिवार को थाना सुभाषनगर पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाश अंशुल सक्सेना और कुलदीप यादव गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके से पुलिस ने तमंचे, कारतूस, चोरी का सामान और नकदी बरामद की। चोरी के माल के बंटवारे के वक्त पुलिस ने घेरा शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था के गश्त पर थे। करेली मोड़ के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन वैली कॉलोनी में चोरी करने वाले आरोपी फतेहपुर से इटौवा जाने वाले रास्ते पर धीर सिंह के घर के पीछे चोरी के माल का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। घायल होकर गिरे बदमाश, एक फरार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अंशुल सक्सेना पुत्र विशाल सक्सेना निवासी शांति विहार और कुलदीप यादव पुत्र राम गोपाल यादव निवासी रविंदर नगर के रूप में हुई। दोनों के पैर में गोली लगी है। वहीं एक अन्य नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बरामद हुआ चोरी का माल और असलहा पुलिस ने मौके से दो तमंचे 315 बोर, छह कारतूस, एक जोड़ी चांदी की पायलें, एक चांदी का कमरबंद, दो स्मार्ट वॉच, 1270 रुपए नगद और अन्य सामान बरामद किया। अंशुल के पास से एक तमंचा, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, चांदी की पायलें और 420 रुपए नकद मिले। कुलदीप के पास से एक तमंचा, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, चांदी की कमरबंद और 500 रुपए मिले। नाबालिग के पास से चार जिंदा कारतूस 12 बोर, दो स्मार्ट वॉच और 350 रुपए नकद बरामद हुए। पुरानी चोरी का खुलासा दरअसल 30 अक्टूबर को ग्रीन वैली कॉलोनी निवासी भोजराज सिंह के घर में चोरी हुई थी। उन्होंने थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम उसी केस की जांच कर रही थी, जिसमें अब इन शातिरों की संलिप्तता उजागर हुई है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अंशुल सक्सेना पर लूट और चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना फतेहगंज पूर्वी, बारादरी और सुभाषनगर के केस शामिल हैं। वहीं कुलदीप यादव पर छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। एनकाउंटर में पुलिस की इस टीम को मिली सफलता थाना सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होराम सिंह, अशोक कुमार, पवन कुमार, रविंद्र, प्राशु संचान, अनुज कुमार सहित सिपाही कपिल वर्मा, अमित कुमार, अंकित नागर, अर्जुन, विनीत कुमार और लखमीचंद की भूमिका रही। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सुभाषनगर पुलिस ने 3 शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है। इन सभी पर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:16 pm

कोटपूतली कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर लेक्चर:रचनात्मकता, कौशल विकास और बहुभाषिकता को बढ़ावा देने पर दिया जोर

कोटपूतली राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ, चुनौतियों और भविष्य विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य वक्ता डॉ. प्रीति गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मौलिक सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रचनात्मकता, कौशल विकास और बहुभाषिकता को बढ़ावा देने को नीति का आधार बताया। डॉ. गुप्ता ने उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर भी विस्तृत चर्चा की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के विकास और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है। डॉ. सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सत्यवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत लागू सेमेस्टर पद्धति की जानकारी दी। डॉ. उर्मिल महलावत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का परिचय दिया। सहायक आचार्य डॉ. चंदन सिंघल ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि सहायक आचार्या बरखा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सह आचार्य देशराज यादव, सहायक आचार्य डॉ. माधुरी गंगावत और शीशराम मीना सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:14 pm

बठिंडा पहुंचे रेल राज्यमंत्री बिट्टू:बोले-तख्त श्री दमदमा साहिब रेल लाइन से जुड़ेगा, PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को चार वंदे भारत ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी कड़ी में, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के आगमन पर रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बठिंडा रेलवे जंक्शन पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि तख्त श्री दमदमा साहिब को भी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। यह वंदे भारत ट्रेन फिरोजपुर से चलकर बठिंडा, धुरी, अंबाला और कुरुक्षेत्र होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। रेल मंत्री बिट्टू ने इसे देशवासियों और विशेषकर पंजाब के लिए एक बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी तेज गति और आरामदायक ट्रेनों की बहुत आवश्यकता थी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस है ट्रेन बिट्टू ने वंदे भारत ट्रेन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इसमें ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जो दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हर डिब्बे में माइक्रोफोन लगे हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए एक विशेष मेडिकल टीम तैयार रहती है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार 2027 के चुनावों से पहले पूरे राज्य में ऐसे विकास कार्य कर रही है, ताकि यह दिखाया जा सके कि केंद्र सरकार पंजाब की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में तख्त श्री दमदमा साहिब को भी रेल मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:12 pm

फतेहाबाद नप कार्यालय के बाहर सोमवार से धरना देंगे पार्षद:विकास कार्य शुरू नहीं होने से खफा; सभी राजनीतिक दलों से मांगेंगे सहयोग

फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में धरने पर बैठे पार्षद अब सोमवार से अपना आंदोलन तेज करेंगे। सोमवार से पार्षद नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर बैठ कर रोष जताएंगे। अब धरने को और बड़ा बनाने के लिए सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों व राजनीतिक दलों का भी सहयोग लेंगे। बता दें कि, पार्षद लंबे समय से नगर परिषद के कार्यों में पारदर्शिता और विकास कार्यों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से उनमें रोष बढ़ता जा रहा है। अब पार्षदों ने निर्णय लिया है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। डीएमसी समस्याओं का समाधान नहीं बता पाए वार्ड नंबर 12 के पार्षद मोहन लाल नारंग, वार्ड नौ के पार्षद सुभाष नायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि नगर परिषद में कानून के अनुसार काम होने चाहिए। डीएमसी ने समस्याएं तो जानी हैं, लेकिन उनके समाधान को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। इस कारण समस्याओं का हल नहीं निकल रहा है। स्ट्रीट लाइट का ठेका खत्म हाे गया पार्षद नारंग ने कहा कि चिल्ली झील का मुद्दा नहीं सुलझा है। सोलर लाइटें लगी हुई हैं, उनकी कोई संभाल नहीं है। डिवाइडर बनाने में तकनीकी खामियां बरती गई। कोई मॉनिटरिंग कमेटी ही नहीं है। अब स्ट्रीट लाइट्स का ठेका खत्म हो गया है। नया टेंडर लगा ही नहीं है। लाइटें बंद हुई तो कौन जिम्मेदार होगा। सभी पार्टियों के अध्यक्षों से करेंगे समर्थन की मांग पार्षदों ने कहा कि हम सभी पार्टियों के अध्यक्षों से धरने के समर्थन की मांग करेंगे। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, आप व अन्य पार्टियों के अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे। सभी से आग्रह किया जाएगा कि शहर के विकास के लिए पार्षदों का साथ दें। अधिकारी समय पर हाउस की मीटिंग क्यों करवाते हैं। ऐसे मुद्दे उठाने की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:12 pm

विधायक का फोटो न होने पर कांग्रेसी भड़के:सरदार पटेल जयंती पर धमतरी में यूनिटी मार्च के दौरान विरोध

छत्तीसगढ़ के धमतरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित 'यूनिटी मार्च' पदयात्रा से पहले विवाद हो गया। 8 नवंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर में स्थानीय विधायक का फोटो न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। यह पदयात्रा विधायक के गृहग्राम से शुरू होनी थी। पुलिस ने हस्तक्षेप कर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। बता दें कि यह आयोजन जिला प्रशासन ने आयोजित कराया था। आमदी वार्ड के कांग्रेसी पार्षद ने आरोप लगाया कि बैनर में सभी जनप्रतिनिधि के फोटो थे लेकिन स्थानीय विधायक के नहीं थे। जिला प्रशासन का आयोजन जिला प्रशासन ने 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए इस 'यूनिटी मार्च' का आयोजन किया गया था। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और मीडिया प्रतिनिधियों से इसमें उत्साहपूर्वक शामिल होने की अपील की थी। अन्य जनप्रतिनिधियों के फोटो थे, पर विधायक के नहीं आमदी वार्ड क्रमांक 12 के कांग्रेसी पार्षद चीतेन्द्र साहू ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार विधायक का फोटो बैनर में होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि बैनर में कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों, यहां तक कि पूर्व सांसदों के भी फोटो थे, लेकिन विधायक का फोटो गायब था। इस बात को लेकर उन्होंने मंच पर जाकर सवाल-जवाब किए। पार्षद चीतेन्द्र साहू के मुताबिक, उन्हें जवाब दिया गया कि विधायक ओंकार साहू कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे, इसलिए उनका फोटो नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में लिखित में आपत्तिजनक आवेदन देंगे और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:11 pm

जींद में हिसार STF ने 2 बदमाशों को दबोचा:कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल बरामद; पुलिस को देख भागने का प्रयास

जींद जिले के उचाना उपमंडल के बड़ौदा गांव के रजबाहा के पास एसटीएफ हिसार की टीम ने दो युवकों से दो अवैध पिस्तौल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि एसटीएफ हिसार टीम अमित कुमार के नेतृत्व में सरकारी वाहन सहित गांव खटकड़ से नरवाना रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बड़ौदा मार्ग पर रजबाहा के समीप दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर तेजी से मुड़कर भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों से अवैध हथियार बरामद पकड़े गए युवकों की पहचान रोबिन निवासी गोहाना और गौरव उर्फ पंडित निवासी शेरपुरा, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान रोबिन से देसी पिस्तौल .32 बोर और दो जिंदा कारतूस, जबकि गौरव उर्फ पंडित से देशी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। लाइसेंस नहीं दिखा सके आरोपी पुलिस द्वारा जब दोनों से हथियारों के लाइसेंस मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों पिस्तौलों और कारतूसों को कब्जे में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एक दिन के रिमांड पर आरोपी पुलिस हिरासत में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने ये हथियार कहां से और किस उद्देश्य से हासिल किए थे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:11 pm

टोंक में रोडवेज ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत:ड्राइवर-कंडेक्टर मौके से फरार हुए; पुलिस ने बस जब्त की

डिग्गी कस्बे में शुक्रवार रात करीब पौने 8 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसा डिग्गी नुक्कड़ रोड पर होटल पुजारा के पास हुआ है। हादसे में बाइक सवार फतेह सिंह (38) पुत्र रामकरण बैरवा निवासी लावा है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बाद में पुलिस मौके पहुंची और रोडवेज बस को जब्त किया। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडेक्टर फरार हो गए। रोडवेज बस ने मारी टक्कर ग्रामीणों के अनुसार फतेह राम बैरवा शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था। शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे वह साथियों के लिए खाना लेकर बाइक से नुक्कड़ क्षेत्र की ओर जा रहा था। इस दौरान बीती रात करीब पौने आठ बजे केकड़ी की ओर जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार फतेहराम के टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। बाद में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और डिग्गी अस्पताल में ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर के दिया। जहां जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने उसका पोस्टमॉर्टम करके उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का आरोप- रोड लाइट नहीं जल रही थी ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय रोड लाइट नहीं जली हुई थी । यह भी हादसे का कारण हो सकता है। बाइक सवार रोडवेज ड्राइवर को स्पष्ट नजर नहीं आया होगा, इससे रोडवेज ड्राइवर बाइक के टक्कर मार बैठा। वहीं इस मार्ग पर घनी आबादी क्षेत्र में डिवाइडर होना चाहिए। डिवाइडर होता तो यह हादसा बच सकता था। दो बेटियां एक बेटा परिजनों के अनुसार फतेह सिंह के दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। फतेह सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में माहौल गमगीन हो गया। इनपुट: दीपांशु पाराशर, डिग्गी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:10 pm

नौगांवा में पंचायत के दौरान विवाद के बाद पथराव, VIDEO:दलित युवक से हुई मारपीट के बाद राजीनामा के लिए पहुंचे थे, 80 लोगों पर हमले का आरोप

बेटे को उठाकर ले जाने और मारपीट के मामले में राजीनामा को लेकर हो रही पंचायत में खूनी संघर्ष हो गया। घटना में समुदाय विशेष के लोगों ने दलित परिवार पर लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मामला अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र का है। नौगांवा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया- शुक्रवार दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव हुरू का बास शेरपुर में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। हादसे में घायल एक परिवार के 8 लोगों को नौगांवा सीएचसी में भर्ती कराया गया। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। पीड़ित ईश्वर चंद मेघवाल (63) ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया- 2 नवंबर की शाम 6 बजे उसके बेटे पवनदीप को राशिद, तारीफ और इमरान निवासी हुरू का बास शेरपुर अपनी थार गाड़ी में कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने ले गए। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसके बाद उसे शेरपुर और नाहरथला के बीच स्थित नहर के पास छोड़कर फरार हो गए। घर आकर पवनदीप ने पूरी घटना बताई। इसके बाद 4 तारीख को नौगांवा थाने में मामला दर्ज कराया। 7 नवंबर को बुलाई थी पंचायतपीड़ित ने रिपोर्ट में बताया-7 नवंबर को समाज के लोगों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान हाजी इस्माइल, अजरु, रिजवान, अलीजान, मौसम, तारिफ सहित 80-90 लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में ईश्वर चंद, दीवानचंद, अमन, मुकलेश, समोती, कविता, कृष्णा और मोनिका घायल हो गए। हाथ, सिर और चेहरे पर लगी चोटईश्वर चंद के सिर और हाथ में, दीवान के सिर पर और मुकलेश के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को अलवर रेफर कर दिया गया। आरोपियों की तलाश जारीनौगांवा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया-घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात है। अभी शांति बनी हुई है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ......... यह भी पढ़ें अलवर में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में पथराव हो गया। इसमें 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव की सुबह करीब 10:30 बजे की है।घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:10 pm

डूंगरपुर में लग्जरी कार से 23 कार्टन शराब जब्त:अहमदाबाद निवासी तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से गुजरात ले जा रहा था

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 'ऑपरेशन स्वच्छता' के तहत रतनपुर बॉर्डर पर एक लग्जरी कार से 23 कार्टन राजस्थान निर्मित शराब जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन स्वच्छता' चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए पाए गए। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए उसमें से शराब के 23 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने अहमदाबाद निवासी तस्कर शोहेब खान को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से आगे की पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:09 pm

प्रतापगढ़ में दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत:प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर हादसा, दूसरा चालक घायल होकर भागा

प्रतापगढ़ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार सुबह 11 बजे एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की टक्कर में यह हादसा हुआ। एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल होने के बाद फरार हो गया। मृतक की पहचान धीरज प्रजापति (26) निवासी रतनमयी बशीरपुर, दिलीपपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, धीरज प्रयागराज की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरा बाइक सवार भुपियामऊ चौराहे की दिशा से आ रहा था। कोहड़ा गांव के पास दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। जोरदार टक्कर के कारण धीरज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर भुपियामऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल धीरज को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर, फेरी का काम करने वाला दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह कोहड़ा गांव में किराए के कमरे में रहकर फेरी का काम करता है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:08 pm

हिंदू उत्सव समिति ने फिल्म ‘हक’ का किया समर्थन:कहा- तीन तलाक की सच्चाई दिखाती है ये फिल्म, शाहबानो केस से प्रेरित कहानी

इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘हक’ को लेकर जारी विवाद के बीच अब हिंदू उत्सव समिति भी फिल्म के समर्थन में आ गई है। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि यह फिल्म समाज के सामने सच्चाई दिखाने वाली है। इसमें शाहबानो प्रकरण के माध्यम से यह बताया गया है कि तीन तलाक की व्यवस्था ने मुस्लिम महिलाओं को किस तरह से पीड़ा दी और उनके अधिकारों को छीना। तिवारी ने कहा “देखिए, फिल्म ‘हक’ में शाहबानो प्रकरण को जिस रूप में दिखाया गया है, वह ऐतिहासिक घटना है। उस समय राजीव गांधी सरकार ने संसद में विधेयक लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था। फिल्म में यह दिखाया गया है कि तीन तलाक देकर पति ने किस प्रकार से अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया। हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच मुस्लिम महिलाओं से अपील करते हैं कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और समझें कि किस प्रकार तीन तलाक और हलाला जैसी प्रक्रिया उन्हें अपमानित करती रही है। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में विवाह सात जन्मों का बंधन माना गया है, जबकि फिल्म में दिखाई गई स्थिति यह बताती है कि वहां स्त्री को मात्र भोग की वस्तु समझा गया। तिवारी ने कहा कि जब तीन तलाक बिल संसद से पारित हुआ था, तब सिर्फ हिंदू समाज ही नहीं बल्कि देश की मुस्लिम महिलाओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी, क्योंकि उन्हें लगा कि अब उन्हें भी समान अधिकार और सम्मान मिलेगा। कोर्ट ने नहीं रोकी फिल्म की रिलीजफिल्म ‘हक’ को लेकर शाहबानो बेगम की बेटी सिद्दीका बेगम खान ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रिलीज रोकने की मांग की थी, लेकिन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि “किसी व्यक्ति का निजता और प्रतिष्ठा का अधिकार उसकी मृत्यु के साथ समाप्त हो जाता है, वारिस इसे नहीं पा सकते। जस्टिस प्रणय वर्मा ने अपने आदेश में कहा कि जब व्यक्ति जीवित नहीं रहता तो उसकी प्राइवेसी और प्रतिष्ठा का अधिकार भी समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया। फिल्म निर्माता बोले-कहानी काल्पनिकफिल्म निर्माता जंगली पिक्चर्स की ओर से अधिवक्ता अजय बागड़िया और ऋतिक गुप्ता ने कोर्ट में कहा कि ‘हक’ कोई बायोपिक नहीं है, बल्कि यह अंग्रेजी किताब ‘बानोः भारत की बेटी’ से प्रेरित एक काल्पनिक कथा है। उन्होंने कहा “फिल्म का उद्देश्य किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। यह समाज में महिलाओं के अधिकार और सम्मान को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाला प्रयास है। शाहबानो केस और फिल्म ‘हक’ का संबंधफिल्म ‘हक’, 1985 के चर्चित शाहबानो केस से प्रेरित है। यह वही मामला था जिसने तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को धार्मिक दबाव में आकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक लाने पर मजबूर कर दिया था। यही घटना आगे चलकर देश की राजनीति में बड़े बदलाव का कारण बनी और राम मंदिर का ताला खुलवाने तक की स्थिति आई। फिल्म रिव्यू – ‘हक’ जानिए कैसी है मूवी फिल्म ‘हक’ के निर्माताओं ने शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि यह मूवी जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो भारत की बेटी’ का फिक्शनल अडेप्टेशन है और शाह बानो केस से प्रेरित है। एक ऐसा विषय जो बरसों से बहस के केंद्र में रहा है धर्म, समाज और कानून के बीच महिला के अधिकारों की लड़ाई। डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा इस संवेदनशील विषय को भावनात्मक और यथार्थ के मेल में पिरोते हैं। फिल्म देखते वक्त एहसास होता है कि ये कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि उस संघर्ष की है जो हर पीढ़ी की कई औरतों ने झेला है।पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:06 pm

रेवाड़ी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तोड़ी ATM मशीन:छेनी-हथौड़े से तोड़ा शटर, मशीन में थे ₹25 लाख; पत्नी चंडीगढ़ में टीचर

हरियाणा के रेवाड़ी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ATM मशीन तोड़ दी। आरोपी इंजीनियर की पत्नी चंडीगढ़ में टीचर है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इंजीनियर ने देर रात छैनी- हथोड़ा लेकर एटीएम में एंट्री ली। अकेले का शटर का ताला भी तोड़ा। इसके बाद पैसे चोरी करने के लिए एटीएम मशीन को भी तोड़ दिया। एटीएम मशीन में करीब 25 लाख रुपए थे। सुबह ग्रामीणों ने जैसे ही एटीएम मशीन टूटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। इंजीनियर के पास से प्लास, चाबी पाने सहित कई उपकरण बरामद हुए। पुलिस और बैंक मैनेजर ने आरोपी इंजीनियर को एटीएम के अंदर ही पकड़ लिया। इंजीनियर ने कैसे ली एटीएम में एंट्री... चौकी इंचार्ज बोले- नशे की लत पूरी करने को तोड़ा एटीएमगढ़ी बोलनी चौकी इंचार्ज ASI महीपाल ने बताया कि आरोपी हेमंत कुमार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसकी पत्नी चंडीगढ़ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:05 pm

गिरिडीह बस स्टैंड पर यात्रियों से मारपीट:रंगदारी मांगने आए युवक; नगदी, चेन, मोबाइल छीन कर फरार

गिरिडीह शहर के बस स्टैंड परिसर में शनिवार को यात्रियों के साथ मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई। कुछ युवक ऑटो चालक से रंगदारी मांगने पहुंचे थे, तभी उन्होंने यात्रियों पर हमला कर दिया। इस दौरान यात्रियों को चोटें आईं और उनके नगदी, मोबाइल फोन तथा सोने की चेन छीन ली गई। जानकारी के अनुसार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा निवासी पंकज कुमार सिंह अपने परिवार के सदस्यों अर्चना सिंह, अंजली सिंह, रूपा सिंह, जोशन देवी और अभय सिंह के साथ एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। वे ऑटो से गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचे थे। ऑटो चालक से रंगदारी मांगने लगे इसी दौरान कुछ युवक वहां आए और ऑटो चालक से रंगदारी मांगने लगे। जब यात्रियों ने रंगदारी मांगने का विरोध किया, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई की। बदमाशों ने पंकज कुमार सिंह के गले से सोने की चेन, लगभग 20 हजार रुपए नगद और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। -ज्ञान रंजन, नगर थाना प्रभारी

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:04 pm

कुंडा में मादक पदार्थ तस्कर के घर पुलिस का छापा:लाखों की नकदी बरामद, नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई गई

प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंदीपुर गांव में शनिवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा के घर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। सीओ कुंडा के नेतृत्व में सुबह 9 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में टीम ने घर को चारों ओर से घेर लिया। तलाशी के दौरान अलमारियों और संदूकों सहित विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में नगद राशि मिली। मौके पर सीओ कुंडा, मानिकपुर थानाध्यक्ष और आबकारी विभाग के अधिकारी नोटों की गिनती में जुटे रहे। राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी रीना मिश्रा को पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया था। रीना मिश्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। अधिकारियों को राजेश मिश्रा के ठिकाने पर अवैध कमाई से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर यह छापा मारा गया। गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज सूत्रों के अनुसार, राजेश मिश्रा लंबे समय से गांजा और स्मैक की तस्करी में सक्रिय है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पत्नी रीना मिश्रा पर भी 5 मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन ने पूर्व में दोनों की लगभग 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। पुलिस ने बताया कि बरामद नकदी, दस्तावेज और मोबाइल रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है, ताकि तस्करी के नेटवर्क और उसके संपर्कों का पता लगाया जा सके। राजेश मिश्रा के तार प्रतापगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी जिलों और मध्य प्रदेश तक फैले होने की आशंका है। नकदी की गिनती पूरी होने के बाद बरामद रकम का पूरा ब्यौरा तैयार कर आवश्यकतानुसार आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:04 pm

गांधी की विचारधारा को जीवन में उतारें:आगरा यूनिवर्सिटी में शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य विभाग के गांधी अध्ययन केंद्र द्वारा जुबली हॉल में दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी आइक्ल्यूए नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है। जिसका विषय गांधी जी का मानवतावादी दर्शन एवं वैश्विक प्रासंगिता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आशु रानी ने की। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में गांधी जी की प्रतिमा है। छात्रों को उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारना चाहिए। मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने साउथ अफ्रीका में अपने करियर का त्याग हिंदुस्तान के लिए किया। हमें भी यही सोच रखनी होगी। उन्होंने कहा कि पहले राजनीति का धर्म होता था, अब धर्म की राजनीति होती है। हमने पढ़ा था कि राजनीति के रंग होते हैं, लेकिन अब रंग की राजनीति होती है। उन्होंने जोर दिया कि सफाई सिर्फ सड़कों या मोहल्लों की नहीं बल्कि जीवन से बुरी चीजों की भी सफाई होनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजय थे। मुख्य वक्ता भी इसी विद्यापीठ के प्रो. एएन सिंह थे।दो दिवसीय संगोष्ठी के पहले दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। संगोष्ठी सचिव डॉ. राजेश कुशवाह ने अतिथियों का परिचय दिया। संगोष्ठी संरक्षक प्रो. मो. अरशद, संगोष्ठी संयोजक डॉ. रनवीर सिंह, संगोष्ठी सह सचिव डॉ. राजीव वर्मा सहित यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:03 pm

NCRSA में हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव:रेलवे की पुरुष-महिला टीमों ने ग्वालियर और झांसी में दिखाया दम

हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (NCRSA) ने विशेष हॉकी मुकाबलों का आयोजन किया। देशव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत आयोजित इन मैचों में रेलवे की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला वर्ग का मुकाबला ग्वालियर के काम्पू स्टेडियम (एम.पी. गर्ल्स एकेडमी) में आयोजित किया गया। इसमें उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम ने एम.पी. एकेडमी हॉस्टल टीम का सामना किया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला, जिसमें खिलाड़ियों ने तेज गति और सटीक पासिंग का प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग का मुकाबला झाँसी के ध्यानचंद स्टेडियम में हुआ। यहाँ उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम ने यू.पी. बॉयज़ हॉस्टल, झाँसी की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति और उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। रेलवे ने देश को कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह आयोजन भारतीय हॉकी के 100 वर्षों के स्वर्णिम सफर को समर्पित है। इस सफर ने भारत को न केवल पदक और सम्मान दिलाए, बल्कि खेल के माध्यम से एकता और अनुशासन का संदेश भी फैलाया। हॉकी इंडिया के इस शताब्दी उत्सव के माध्यम से NCRSA ने खेल उपलब्धियों का सम्मान करने के साथ-साथ युवाओं को खेल भावना, मेहनत और समर्पण की प्रेरणा दी। यह आयोजन भारतीय हॉकी की गौरवशाली परंपरा और उसके भविष्य को समर्पित रहा। इसने दर्शाया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की एक प्रेरक शक्ति है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:02 pm

यूपी में भी एसआईआर का विरोध:विधायक आराधना मिश्रा बोलीं- संविधान में उल्लेख नहीं, ये भाजपा को जिताने की साजिश

कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने बताया कि एसआईआर को लेकर यूपी में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। प्रदेश भर में 17 लाख 88721 हस्ताक्षर इसके विरोध में हुए हैं। इसे दिल्ली भेजा जा रहा है। नवंबर के आखिरी में दिल्ली में एसआईआर के विरोध में एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में एसआईआर का कोई उल्लेख नहीं है। चुनाव आयोग की भाजपा को जिताने की ये साजिश है। पहले हरियाणा और अब बिहार में इसी तरह का खेला हो रहा है। कांग्रेस इसका पूरे देश में विरोध कर रही है। उन्होंने कहा यूपी में बीएलए-1 और बीएलए-2 का बूथ लेवल पर गठन कर लिया गया है। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि किसी भी वोटर का नाम लिस्ट से ना कटने पाए। किसी भी बालिग भारतीय का वोटर कार्ड बनाना चुनाव आयोग की ड्यूटी है। पर यहां उलटा हो रहा है। पहली बार भारतीय मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वोटर बनना है तो वह खुद जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा का एजेंट बन करके काम कर रहा है। एसआईआर के लिए जरूरी 12 दस्तावेजों में आधार कार्ड और राशन को मान्य नहीं किया गया है। जबकि 2014 के बाद से केंद्र में आई भाजपा सरकार आधार कार्ड को लेकर लगातार ये ढिढोरा पीट रही थी कि हमने सबसे अधिक आधार कार्ड बनाए और इसकी वजह से दलाली बंद कर दी। बिहार में 68 लाख लोगों के नाम काट दिए गए। इसी तरह हरियाणा में भी 25 लाख लोगों के नाम काट दिए गए थे। हरियाणा चुनाव भाजपा ने इसी साजिश के तहत जीती और अब बिहार में भी यही करना चाह रहे हैं। लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी भाजपा की इस साजिश को समझ चुके हैं। एसआईआर से सिर्फ मतदाताओं में भ्रम पैदा हो रहा : उज्जवल रमण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा एसआईआर को लेकर यूपी में भी हम अभियान चला रहे हैं। यदि यहां भी गलत तरीके से मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा एसआईआर का कोई फायदा नहीं है। इसकी वजह से वोटरों में भ्रम की स्थिति बन रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका देशव्यापी विरोध जारी रहेगा। एसआईआर का संविधान में कोई उल्लेख नहीं : किशोर लाल शर्मा अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी की तरह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। एसआईआर का संविधान में कहीं भी उल्लेख नहीं है। कांग्रेस पार्टी लगातार लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:02 pm

कांकेर में डेढ़कोहका जंगल की अवैध कटाई:वन विभाग को 70-80 पेड़ कटे मिले; ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के डेढ़कोहका गांव में 7 नवंबर को जंगलों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक, लंबे समय से घने जंगलों में चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई की जा रही थी, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। 7 नवंबर को ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और बड़ी मात्रा में जलाऊ लकड़ी जब्त की। वन अधिकारियों ने बताया कि लगभग 70 से 80 पेड़ों की कटाई की गई है। उच्च स्तरीय जांच की मांग हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में 1000 से अधिक पेड़ों की कटाई हो चुकी है। ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और कटाई में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि जंगलों को बचाया जा सके। वन अधिकारी बोले- कार्रवाई करेंगे वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश जोशी ने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। जहां भी अवैध कटाई की जानकारी मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहां जलाऊ लकड़ी मिली है वहां जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:01 pm

करनाल में युवक की मौत मामले में खुलासा:बीमारी से बताई जा रही थी मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि

करनाल जिले में असंध थाना क्षेत्र के गांव अरडाना के युवक की संदिग्ध मौत के मामले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पत्नी ने अपने पति की मौत का कारण बीमारी से होना बताया था, वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का कारण सामने आया है। परिजनों की माने तो घटना के बाद आरोपी भागते रहे और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर दबाव बनाते रहे थे। मृतक के भाई ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गले और चेहरे पर चोट के निशान असंध की कस्तूर सिंह कॉलोनी असंध में रहने वाला गांव अरडाना का कर्मबीर कुछ समय से मनसा देवी राइस मिल सालवन में मुनीम की नौकरी करता था। परिवार का कहना है कि कर्मबीर की पत्नी पूनम देवी (निवासी पहलवा जिला जींद) के साथ मनमुटाव रहता था। मृतक के भाई गांव अरडाना निवासी संजय के मुताबिक, बीती 12 सितंबर को सुबह चार बजे पूनम देवी का फोन आया और उसने बताया कि कर्मबीर कुछ बोल नहीं रहा, पता नहीं क्या हो गया है। जब संजय और उनका चचेरा भाई मौके पर पहुंचे, तो कर्मबीर मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने देखा कि उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान थे। डेड बॉडी को गांव से उठवाकर कराया पोस्टमॉर्टम परिजनों ने शव गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए ले आये, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर हत्या की आशंका जताई। पुलिस की गाड़ियां गांव पहुंची और शव को वापस असंध सरकारी अस्पताल ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद से ही पूनम देवी, उसकी मां रोशनी देवी, भाई मोहित निवासी पहलवा जिला जींद और प्रदीप निवासी असंध ने संदिग्ध व्यवहार दिखाया। संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी पत्नी परिवार का आरोप है कि कर्मबीर की मौत और तेरहवीं के बाद पूनम देवी लगातार संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी और विदेश भेजने की धमकी देने लगी। फोन पर उसके पास बार- बार कॉल आते थे, जिससे परिवार और अधिक संदिग्ध हो गया। दोनों बच्चे और जेवर लेकर चली गई मायके शिकायत में बताया गया कि 5 अक्टूबर को पूनम अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई। साथ में मकान की चाबी और जेवर भी ले गई। जाते हुए उसने कहा कि पुलिस कार्रवाई बंद करा दो, मैं आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती। परिवार के मुताबिक इसी दबाव से उनके शक को यकीन में बदलने का आधार मिला। परिजनों ने जताया जान का खतरा परिवार ने पुलिस से लिखित शिकायत में कहा है कि यदि उनके साथ कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार यही चारों लोग होंगे। उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। एसपी ऑफिस के आदेश पर खुली रिपोर्ट पहले पत्नी के बयान पर मौत बीमारी से होने की बात लिखी गई थी और जिसकी रिपोर्ट बना दी गई थी। लेकिन संजय की शिकायत के बाद पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई। जांच में सामने आया कि मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट रूप से गला दबाकर की गई हत्या आया है। पोस्टमॉर्टम और एफएसएल रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहर से नहीं पाया गया। एफएसएल और हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने राय दी कि मौत गले को दबाने (मैनुअल स्ट्रैंगुलेशन) से हुई है। मेडिकल बोर्ड की यही राय बाद में पुलिस को लिखित रूप से दी गई। पत्नी, सास, साले और पड़ोसी पर हत्या का शक शिकायतकर्ता संजय ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कर्मबीर की हत्या उसकी पत्नी पूनम, उसकी मां रोशनी देवी, उसका भाई मोहित और असंध निवासी प्रदीप ने मिलकर की है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 2:01 pm

पलवल में अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का विरोध:किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, बोले- बाजार भाव से कम मुआवजा स्वीकार नहीं

पलवल में अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334 के चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा दिया जा रहा मुआवजा बाजार भाव से बहुत कम है। इसी विरोध में किसानों ने रहीमपुर गांव के समीप धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे किसान पृथ्वी सिंह, विजयपाल, शिवनारायण और कप्तान सिंह ने सरकार द्वारा दिए जा रहे मुआवजे को 'किसानों की जमीन की लूट बताया। उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए आठ करोड़ रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। किसानों के अनुसार, इस राजमार्ग के आसपास जमीन का बाजार भाव लगभग आठ करोड़ रुपए प्रति एकड़ है, जबकि सरकार ने केवल 45 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया है। एनएचएआई कार्यालय के बाहर धरना किसानों का आरोप है कि सरकार अपनी मर्जी से उनकी जमीन के दाम निर्धारित कर रही है, जो उन्हें स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिला स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों तक अपनी मांग उठाई है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। किसानों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान अब नौ नवंबर को रहीमपुर में एक बड़ी पंचायत का आयोजन करेंगे। इस पंचायत में आसपास के किसान हिस्सा लेंगे और बड़े आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:59 pm

योगी सभा में बुलडोजर देखकर बोले-यूपी में माफिया हुआ पस्त:जब ये धड़धड़ाकर चलता है तो हड्‌डी और पसली एक हो जाती है

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं करने वाले हैं। पहली जनसभा पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी विधानसभा में की। इस दौरान कुछ लोग बुलडोजर से पहुंचे। उन्होंने बुलडोजर पर चढ़कर ही पूरा भाषण सुना। आसपास के घरों के लोग अपनी छत पर दिखाई दिए। टीन शेड पर बैठकर योगी का संबोधन सुना। यहां उन्होंने कहा- 'बिहार में निवेश आ रहा है। निवेश की पहली शर्त है- सुरक्षा। यदि अपराधी जीतेगा तो निवेशक पलायन करेगा, नौजवान पलायन करेगा। ऐसे ही अपराधियों के लिए हमने यूपी में बुलडोजर खड़ा कर रखा है। यह बुलडोजर यूपी के माफिया की छापी को रौंदते हुए चलता है, धड़धड़ाकर उसकी हड्‌डी और पसली एक हो जाती है। तब ही तो यूपी में माफिया और अपराधी हुआ है पस्त, नौजवान को रोजगार मिला है तो वह हुआ है मस्त। अब ये यूपी से बिहार की ओर मुड़ने वाला है। देश के दुश्मन भी अब समझ गए हैं। जो भी भारत की सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो समझो यमराज ने उसके लिए बुलावा भेज दिया है। सुरक्षा की गारंटी एनडीए की सरकार दे रही है।' बता दें कि योगी की दूसरी सभा पूर्वी चम्पारण के ही पिपरा विधानसभा में एनडीए के जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत के समर्थन में होगी। वहीं, आज की आखिरी सभा गया जिले की अतरी विधानसभा में होगी। कुछ तस्वीरें देख लीजिए... योगी के संबोधन की बड़ी बातें... 1. 14 नवंबर में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगीमोतिहारी से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में शनिवार को योगी ने कहा कि इस पावन धरा ने मां जानकी को शरण दिया। मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी की उपाधि से अलंकृत कर आजादी का महान योद्धा दिया। ऐसी पावन धरा को कोटि कोटि प्रणाम करते हुए अभिनंदन करता हूं। बिहार के चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो गया है। पहले चरण के चुनाव में बिहार की जनता ने साबित कर दिया है कि बिहार के अंदर अब लालटेन की धुंधली रोशनी में कोई अपराध नहीं कर पाएगा, बल्कि मोदी के नेतृत्व में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार की एलईडी की लाइट में जगमगाता बिहार तय कर चुका है कि 14 नवंबर में एक बार फिर एनडीए सरकार बनेगी। एनडीए सरकार का शंखनाद अभी से सुनाई दे रहा है। 2. पाप का कांग्रेस और आरजेडी बराबर के दोषीयोगी ने कहा- जिस बिहार का अपना गौरवशाली इतिहास रहा हो, जिसने नालंदा विश्वविद्यालय दिया हो, जिसने आर्यभट्‌ट और आचार्य चाणक्य जैसा महान आचार्य दिया हो। जिसने महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान किया हो, जिस बिहार में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने जन्म लिया हो, आखिर वह बिहार किसके कारण सबसे पीछे हो गया। इस पाप का दोषी कोई और नहीं है, इस पाप का कांग्रेस और आरजेडी बराबर के दोषी है। इन दोनों पार्टियों ने अपने स्वार्थ के लिए बिहार का उपयोग तो किया, लेकिन बिहार के विकास के लिए, नौजवानों की मेधा और ऊर्जा का उपयोग बिहार के विकास के लिए नहीं होने दिया। बिहार के नौजवान की प्रतिभा और मेधा का लोहा दुनिया मानती है, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी के लोगों की दलाली नौजवान की मेधा को कुंद कर देती थी। हताश और निराश बिहार का नौजवान पलायन के लिए मजबूर हो गया था। 3. निवेश की पहली शर्त है- सुरक्षाउन्होंने कहा- पिछले 20 साल में एनडीए की सरकार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की आधारशिला सुदृढ़ हुई है। इसी सुशासन की सुदृढ़ नींव के लिए बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार आवश्यक है। बहनों और भाइयों... याद कीजिए, आज बिहार में वह सबकुछ है जो बिहार को समृद्ध बनाने में सहायक हो सकता है। रोड की कनेक्टिविटी है, रेलवे की कनेक्टिविटी है, एयर कनेक्टिविटी है। मेट्रो की सुविधा है। आईआईटी, आईआईएम, एम्स, एनआईटी है, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की लंबी श्रृंखला खड़ी हो गई है। बिहार में निवेश आ रहा है। निवेश की पहली शर्त है- सुरक्षा। 4. अयोध्या में राममंदिर बना तो सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी बन रहायोगी ने कहा- मोदी जी का नेतृत्व है तो विरासत भी है और विकास भी है। याद कीजिए, कांग्रेस के लोग क्या कहते थे कि राम तो हुए नहीं, आरजेडी के लोग खानदानी माफिया को बचाने के लिए उसके दबाव में राम मंदिर की रथ यात्रा रोक देते हैं। इनका पार्टनर समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलाने का दुस्साहस किया था। फिर भी रामभक्त कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, लाठी गोठी खाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। मोदी जी ने नेतृत्व में यूपी की डबल इंजन की सरकार बनी तो अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन गया है। अयोध्या में मंदिर बना तो महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बन गया है। यात्री विश्रामालय निषादराज के नाम है, प्रसाद माता शबरी रसोई में बनता है। अब तो अयोध्या में हमारी संस्कृति को कृतज्ञता ज्ञापित करने की है, गिद्धराज जटायु की भी भव्य प्रतिमा की स्थापना हो गई है। रामसेतु के योगदान देने वाली गिलहरी की मूर्ति भी रामजन्म भूमि परिसर में लग गई है। यह भारत की परंपरा है। अयोध्या में राममंदिर बना तो सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर भी एनडीए सरकार बना रही है। 4. सुरक्षा की गारंटी एनडीए की सरकार दे रहीउन्होंने कहा- विकास कैसे होता है, याद कीजिए कांग्रेस और आरजेडी के समय गरीब को कुछ नहीं मिलता था। न राशन, रसोई गैस, न आवास कुछ नहीं मिलता था। मोदी के सरकार में भारत दुनिया की बड़ी ताकत बना है, आज का भारत मजबूत भारत है, मजबूर नहीं है। भारत अब दुश्मन को उसकी ही मांद में घुसकर मारता है। मोदी जी ने कहा था कि मार्च 2026 तक माओवाद और नक्सवाद का कमर तोड़ दी जाएगी। इनकी यमराज के घर की टिकट पक्की हो गई है। जो भी भारत की सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो समझो यमराज ने उसके लिए बुलावा भेज दिया है। सुरक्षा की गारंटी एनडीए की सरकार दे रही है। अब कोई दलाली नहीं कर सकता है, गरीब का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसान के खाते में जा रही है। याद कीजिए कांग्रेस के समय में एक रसोई गैस कनेक्शन के लिए 50 हजार रुपए देना पड़ते थे, फिर भी नहीं मिलता था। ये कांग्रेस की लोगों ने पुरुषों की हालत ऐसी बना दी थी कि वह न घर को होता था न घाट का। पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना में रसोई गैस कनेक्शन दिया। सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन मुफ्त दिया गया है। सरकार ऐसे ही होती है जो आपके साथ खड़ी हो सके। सुरक्षा, सुशासन, रोजगार और विकास भी दे सके। 5. केवल आरजेडी का परिवार सुरक्षित थायोगी ने कहा- आरजेडी, कांग्रेस की सरकार में कोई बहन, बेटी, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी सुरक्षित नहीं था। केवल आरजेडी का परिवार सुरक्षित था। इसलिए हमें किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनना है जो फिर से जंगलराज या माफियाराज लेकर आए। हमें किसी ऐसे अपराधी को नहीं चुनना है जो फिर से जंगलराज का समर्थक हो। मोतिहारी में महागठबंधन के खिलाफ 28 मामले चल रहे हैं, IPC और BNS की ऐसी कोई धारा नहीं, जिसमें उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। ऐसे अपराधी की जगह तो यूपी में बहुत अच्छी हो सकती है। ऐसे लोग यूपी में चुनाव लड़ते तो आज का यूपी उन्हें बर्दाश्त नहीं करता। अपराधी और माफिया किसी के सगे नहीं हुए है। ये किसी के सगे नहीं हुए, उनकी कोई जाति नहीं है, अपराध इनका पेशा है, अपराध के माध्यम से संपत्ति पर कब्जा करना अपना पेशा समझते हैं। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। ----------------------------- ये भी पढ़ें मोदी ने बच्चे के कंधे पर हाथ रखकर कविता सुनी...VIDEO:हौसला बढ़ाने के लिए चुटकी बजाते रहे; 4 वंदेभारत को हरी झंडी दिखाई पीएम मोदी ने वाराणसी से चार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा, “अब तो विदेशी यात्री भी वंदेभारत को देखकर अचंभित होते हैं। वंदेभारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। पहले क्या हम ये कर सकते थे? ये सब तो विदेश में होता था। अब हम कर रहे हैं, हमारे यहां बन रही हैं न।” पूरी खबर पढ़िए पीएम मोदी ने ‘नमः पार्वती पतये’ से भाषण की शुरुआत की। करीब 18 मिनट तक संबोधन दिया। पीएम ट्रेन में स्कूल के छात्रों से भी मिले। उन्होंने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान एक बच्चे ने पीएम को कविता सुनाई। पीएम ने बच्चे के कंधे पर हाथ रखकर कविता सुनी। बच्चे का उत्साह बढ़ाने के लिए वे लगातार चुटकी बजाते रहे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:58 pm

'वंदे मातरम् गीत नहीं, आजादी की लड़ाई का संग्राम है':भाजपा जिलाध्यक्ष बोलीं- इससे स्वराज्य का सपना जगा था; अस्पताल में प्रदर्शनी भी लगाई

वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं में दो दिवसीय जनजागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रमों की शुरुआत जिले के बीडीके अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर से की गई। शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि और जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान चिकित्सा विभाग, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। बोलीं- यह स्वतंत्रता संग्राम का प्राण था कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गान से हुई। पूरे माहौल में देशभक्ति का उत्साह और श्रद्धा झलक रही थी। हर्षिनी कुलहरि ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम का प्राण था। यह गीत वह स्वर था जिसने लाखों लोगों में स्वराज का सपना जगाया। उन्होंने कहा कि इसके 150 वर्ष पूरे होने का यह अवसर हमें अपने देश, समाज और संस्कृति के प्रति नए सिरे से सोचने और योगदान देने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रसेवा केवल शब्दों में नहीं, कर्मों में दिखाई देनी चाहिए। रक्तदान जैसी छोटी पहल भी किसी का जीवन बचाकर सच्ची देशभक्ति का परिचय देती है। कुलहरि ने जिले के युवाओं, छात्र संगठनों और महिला मंडलों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर समाजहित के कार्यों में योगदान दें। कलेक्टर बोले- मां तुझे नमन कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा कि यह आयोजन केवल स्मरण मात्र नहीं है, बल्कि यह ‘राष्ट्र जागरण’ का अवसर है। “वंदे मातरम्” का अर्थ ही है – ‘मां, तुझे नमन’। मातृभूमि की सेवा का सबसे श्रेष्ठ तरीका समाजहित के कार्यों में भागीदारी है। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जैसे वीरों की धरती से यह संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा कि राष्ट्रप्रेम केवल भावना नहीं, बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए। डॉ. गर्ग ने बताया कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिले में दो दिनों तक कई जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इनमें स्कूल-कॉलेजों में देशभक्ति निबंध प्रतियोगिता, जनपथ पर देशभक्ति रैली, ‘वंदे मातरम्’ समूहगान और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। साथ ही रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और स्वच्छता जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शनी भी लगाई कार्यक्रम के दौरान ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक यात्रा पर एक संक्षिप्त प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका को चित्रों और लेखों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। महिला स्वयंसेवी समूहों ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई। जिला प्रमुख कुलहरि ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए रक्तदान करना ‘वंदे मातरम्’ की भावना का वास्तविक सम्मान है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:58 pm

देवरिया माफी चौराहे पर बस-ऑटो की टक्कर:पांच घायल, दो की हालत गंभीर; पुलिस ने बस चालक को पकड़ा

बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र स्थित देवरिया माफी चौराहे पर शनिवार को एक बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बस्ती से मुंडेरवा की ओर जा रहा ऑटो (UP51C T0840) जैसे ही देवरिया माफी चौराहे पर पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस (UP53H T9277) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर जा गिरे। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि तीन अन्य यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुंडेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारु कराया और बस व उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:57 pm

अंबेडकरनगर स्कूल में बच्चों से लकड़ी ढुलवाई:स्कूल परिसर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला पहले भी उठा था

अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय उकरा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चों से लकड़ी ढुलाई करवाई जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने स्कूल प्रशासन और प्रधानाचार्य की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विद्यालय परिसर में लगे यूकेलिप्टस के कुछ पेड़ों की नीलामी हाल ही में हुई थी। नीलामी के बहाने स्कूल परिसर के अन्य पेड़ों की भी अवैध कटाई कर दी गई थी। वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच कर संबंधित लोगों पर जुर्माना लगाया गया था। प्रधानाचार्य ने बच्चों से लकड़ियां लदवाई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों ने अपनी यूनिफॉर्म में लकड़ियां उठाकर पिकअप वाहन पर रखी, जबकि शिक्षक और अन्य स्टाफ मूकदर्शक बने हुए थे। यह घटना शिक्षा के मंदिर में बच्चों से मजदूरी करवाने की गंभीर चूक के रूप में देखी जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि बच्चों से इस तरह की मजदूरी कराना निंदनीय है। लोगों ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीएसए ने संपर्क नहीं उठाया वायरल वीडियो के बाद प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। विभागीय चुप्पी ने इस मामले को और गहरा कर दिया है और सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर क्यों बच्चों के साथ यह गलत कार्य किया गया।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:56 pm

बालाघाट में सीएम राइज स्कूल का ऑटो पलटा:स्कूल जा रहे 12 छात्र-छात्राएं घायल, अस्पताल में मची चीख-पुकार

बालाघाट में शनिवार सुबह सीएम राइज स्कूल (सांदीपनी) के छात्र-छात्राओं को स्कूल ले जा रहा ऑटो पलटने से 12 विद्यार्थी घायल हो गए। हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों को जब अस्पताल लाया गया तो चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। दुर्घटना में घायल हुए बच्चों को सिर, हाथ, पैर, गर्दन, कमर और कान में चोटें आई हैं। दो बच्चों को टांके भी लगे हैं। घटना के बाद घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सीएसपी वैशाली सिंह कराहलिया ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों से मुलाकात की। स्वीरे देखिए... - - ये छात्र-छात्राएं हुए घायल

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:55 pm

डीएम विपिन जैन ने किया रिंग रोड का निरीक्षण:गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया जोर, कार्य में तेजी के दिए निर्देश

बलरामपुरजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शनिवार को निर्माणाधीन रिंग रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रिंग रोड के शुरुआती बिंदु से लेकर राप्ती नदी पर बन रहे पुल (पॉइंट 2.360) और बहराइच मार्ग (एनएच) पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज (पॉइंट 9.365) तक का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर परियोजना के नक्शे का अवलोकन कर प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि रिंग रोड शहर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए इसे समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बहराइच मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के एप्रोच कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी को यह भी निर्देश दिया कि कार्य के प्रत्येक चरण की नियमित निगरानी की जाए, ताकि रिंग रोड निर्धारित समय सीमा के भीतर जनता के लिए उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के समय सहायक अभियंता (एनएच) और एडीएसटीओ महेश चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:54 pm

आपदा, आपातकाल में बचाव को नागरिक सुरक्षा इकाई का गठन:औरैया में बनाई गई, सामाजिक रूप से स्वस्थ नागरिक होंगे शामिल

औरैया में नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत आपदा, आपातकाल और आकस्मिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा इकाइयों का गठन किया जाएगा। इन इकाइयों का उद्देश्य राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करना है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में ऑफिसर कमांडिंग के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। नागरिक सुरक्षा इकाई के लिए ऐसे नागरिकों का चयन किया जाएगा जो सामाजिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हों। साथ ही, वे किसी राजनीतिक दल से संबंधित न हों और उन पर कोई आपराधिक आरोप न हो। गैर-राजनीतिक लोगों को आपदाओं से परिचित कराया जाएगा डिप्टी कंट्रोलर जयराज तोमर ने अधिकारियों को इकाई गठन, सदस्यों की भर्ती, चयन, दायित्व और कार्यों के आवंटन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आंतरिक या बाहरी हमलों के दौरान राहत, बचाव और रखरखाव व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने पर भी चर्चा हुई। इसमें आवश्यक प्रशिक्षण और जमीनी स्तर पर प्रदर्शन (डेमो) के माध्यम से छात्रों, छात्राओं और गैर-राजनीतिक लोगों को आपदाओं से परिचित कराया जाएगा। स्कूली बच्चों के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा और नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:54 pm

फतेहपुर में बाइक टकराने पर दो युवकों में मारपीट:चौराहे पर झगड़े का वीडियो आया सामने, पुलिस कर रही तलाश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बाइक की मामूली टक्कर के बाद दो युवकों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। यह वायरल वीडियो बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे का बताया जा रहा है। ट्रैफिक जाम के दौरान एक युवक की बाइक दूसरे युवक से छू जाने पर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवक आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों युवकों को अलग किया। स्थानीय दुकानदार असलम ने बताया कि ललौली चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण यहां आए दिन छोटे-मोटे विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी लालमन सिंह ने जानकारी दी कि मारपीट को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:52 pm

सीजन की सबसे ठंडी रात, उज्जैन का तापमान 10.4 डिग्री:सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा को पहनाए गर्म कपड़े

उज्जैन में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शहर में रातें काफी सर्द हो चुकी हैं। बीती रात उज्जैन का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। सुबह-सुबह टहलने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते दिखाई दिए। ठंड बढ़ने के साथ ही सांदीपनि आश्रम में भी भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा के बाल रूप की सेवा-सुश्रुषा में बदलाव किया गया है। भगवान को सर्दी का एहसास न हो, इसलिए आश्रम में उनकी दिनचर्या में ऊनी वस्त्र, गर्म भोजन और संध्या के समय अंगीठी की व्यवस्था की गई है। साथ ही शाम को भगवान को गर्म दूध के साथ जलेबी का भोग भी लगाया जा रहा है। बाल रूप के अनुरूप होती है सेवा सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण और बलराम की सेवा बाल स्वरूप में की जाती है। पंडित कीर्ति व्यास के अनुसार पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने यहां 11 वर्ष की आयु में शिक्षा ग्रहण की थी। इसलिए आज भी उनकी बाल रूप में सेवा की जाती है। जैसे ही सर्दी बढ़ती है, भगवान को ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं और प्रतिमा के समीप अलाव की व्यवस्था की जाती है, ताकि ठंड का प्रभाव न पड़े। मकर संक्रांति तक जारी रहेगा यह क्रम पंडित व्यास ने बताया कि सूर्यदेव के उत्तरायण होने तक यह विशेष शीतकालीन सेवा जारी रहेगी। आश्रम में रोजाना शाम को अंगीठी जलाकर रखी जाती है और भगवान की सेवा-विधि में गर्माहट प्रदान करने वाले सभी आवश्यक उपाय शामिल रहते हैं। भगवान को गर्म दूध, गाजर का हलवा, जलेबी, गराडू का भोग सांदीपनि आश्रम में बाल रूप में विराजित भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा को ठंड के दिनों में गर्म कपड़े पहनाने के साथ ही भगवान की दिनचर्या में भी परिवर्तन हो जाता है। भगवान को ठंड शुरू होते ही सुबह भोग में गर्म मीठा दूध, गाजर का हलवा, जलेबी, गराडू के साथ भोग आरती में गर्म लड्डू, बाफले, दाल, चावल और सब्जी का भोग अर्पित किया जाता है। 11 वर्ष की उम्र में शिक्षा ग्रहण की थी मंदिर के पुजारी कीर्ति व्यास ने बताया कि करीब 5 हजार 200 से भी ज्यादा वर्ष पहले भगवान कृष्ण उज्जैन में महर्षि सांदीपनि से शिक्षा लेने आए थे। तब उनकी उम्र 11 साल 7 दिन थी। यहीं पर उनकी दोस्ती हुई थी सुदामा जी से और भगवान श्री कृष्ण ने 64 दिनों में 64 विद्या और 16 कलाएं आश्रम से प्राप्त की थीं।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:52 pm

झरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव:पत्नी छठ पूजा के लिए मायके गई हुई थी, घर के आंगन में पड़ी मिली लाश

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र स्थित ऐना तालाब के पास एक घर के आंगन में 45 वर्षीय चालो भुइंया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक पेशे से दिहाड़ी मजदूर था और घटना के समय घर पर अकेला था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी। सुबह तक घर से कोई हलचल न होने पर आसपास के लोगों ने झांककर देखा, जहां चालो भुइंया का शव आंगन में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना झरिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले के हर पहलू पर जांच में जुट गई है। फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं, परिवार के सदस्य इस घटना से सदमे में हैं। इस संबंध में झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:50 pm

मऊगंज में किराना दुकान से 12 हजार की शराब जब्त:नईगढ़ी टीआई बोले-अवैध कारोबार करते पकड़ाया दुकानदार, मामला दर्ज

मऊगंज की नईगढ़ी पुलिस ने शनिवार को ग्राम अतरेला में एक किराना दुकान से करीब 12 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने दुकान मालिक देवा उर्फ हीरालाल साकेत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अवैध शराब बेचते पकड़ाया दुकानदार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम अतरेला निवासी देवा उर्फ हीरालाल साकेत अपनी किराना दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर सउनि और आरक्षक सुरेंद्र प्रताप यादव ने दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान दुकान से 30 पाव देसी प्लेन शराब, 43 पाव देसी मसाला शराब और 24 बॉटल सुपर स्ट्रॉन्ग बियर बरामद हुई। आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज पूछताछ में आरोपी देवा साकेत शराब बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब जब्त कर ली और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत मामला दर्ज किया। जब्त माल को थाना लाकर मालखाने में सुरक्षित जमा कर दिया गया है। नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अवैध शराब कारोबार पर लगातार निगरानी रख रही है। क्षेत्र में ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि समाज में नशे के प्रसार को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:49 pm

राजगढ़ में ग्रामीणों ने निकाली बंदर की अंतिम यात्रा:हनुमान का स्वरूप मानकर भजन गाए, फूल बरसाकर दी विदाई

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के दिलावरी गांव में शनिवार को अनोखी घटना देखने को मिली। करंट लगने से मरे बंदर को गांव वालों ने भगवान हनुमान का स्वरूप मानते हुए डोल में सजाकर अंतिम यात्रा निकाली। भजनों की धुन पर महिलाएं गीत गा रही थीं और बच्चे फूल बरसा रहे थे। घटना शुक्रवार की है, जब एक बंदर बिजली के तारों की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसकी सेवा की, भोजन-पानी दिया, लेकिन देर शाम बंदर ने दम तोड़ दिया। खबर फैलते ही गांव में शोक का माहौल बन गया। बंदर की अनूठी अंतिम यात्रा शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बंदर के लिए फूलों से सजाया हुआ डोल तैयार किया। भक्ति गीतों के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। महिलाएं भजन गा रही थीं और बच्चे फूल बरसा रहे थे। सैकड़ों ग्रामीण शांति धाम में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। गांव के बुजुर्ग पटेल बिरम सिंह सौंधिया ने बताया कि हमारे धर्म में बंदर को हनुमान जी का स्वरूप माना गया है, इसलिए हमने उसे उसी श्रद्धा से विदा किया, जैसे किसी प्रियजन को दी जाती है। तस्वीरों में देखिए बंदर की अंतिम यात्रा...

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:47 pm

जांजगीर चांपा जिला अस्पताल से विचाराधीन बंदी फरार:ठगी के 20 से अधिक मामलों का आरोपी, प्रहरी को चकमा दिया

जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल से ठगी के 20 से अधिक मामलों का विचाराधीन बंदी पंचराम निषाद फरार हो गया। वह इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था और 8 नवंबर की सुबह प्रहरी को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि पंचराम निषाद को 7 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे डायरिया और बुखार के कारण जिला जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके साथ एक प्रहरी भी मौजूद था। आज सुबह डॉक्टर ने जांच के बाद दवाइयां लिखीं। जब प्रहरी दवा लेने गया, तो बंदी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। वहीं, जिला जेल खोखरा के जेलर ने बताया कि पंचराम निषाद को नवागढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। जेलर के अनुसार, कल उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ था, जिसके प्लास्टर के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह उसके फरार होने की सूचना मिली, जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। अस्पताल और जेल प्रभारी के बयान लिए गए है। पंचराम निषाद पर प्रदेश के कई जिलों में ठगी के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह छड़, गिट्टी और सीमेंट व्यापारी बनकर निर्माणाधीन मकानों के मालिकों को कम कीमत पर सामान देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करता था। 28 अक्टूबर से हिरासत में था आरोपी 28 अक्टूबर को आरोपी न्यायिक हिरासत मे जिला जेल भेजा गया था। 7 नवम्बर को उसके हाथ में मोच लगने के कारण उसके जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां से आज पंच राम भाग गया है। इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है आरोपी पहले भी जेल से फरार हो चुका है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक बंदी के भागने का तरीका स्पष्ट नहीं हो सका है। पंचराम की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:45 pm

हांसी की ऐतिहासिक आमटी झील बनी कचरा घर:राजा श्रीपाल की बेटी की शहादत से जुड़ी विरासत; अब बनी भैंसों का तबेला

हिसार जिले के हांसी शहर की ऐतिहासिक आमटी झील, जो कभी लोगों के सैर-सपाटे और मनोरंजन का प्रमुख केंद्र हुआ करती थी, अब प्रशासनिक लापरवाही के कारण बदहाली की शिकार है। यह झील राजा श्रीपाल की बेटी अमृति की शहादत से जुड़ी हुई है, लेकिन आज यह कचरे, गोबर और अव्यवस्था का प्रतीक बन चुकी है। इतिहास से जुड़ी वीरता की कहानीइतिहासकारों के अनुसार, वर्ष 1038 में हांसी पर राजा श्रीपाल का शासन था। जब तुर्क सेना ने शहर पर हमला किया, तो राजा की पुत्री अमृति ने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए इसी झील में कूदकर अपने प्राण त्याग दिए थे। उनकी स्मृति में इस झील को “अमृति तालाब” कहा जाने लगा, जो बाद में “आमटी झील” के नाम से प्रसिद्ध हुई। 2004 में हुआ था सौंदर्यीकरण, अब जर्जर हालातजनवरी 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने झील का उद्घाटन किया था। उस समय झील क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग, हरियाली, बैठने की बेंच और नौकायन की सुविधा उपलब्ध थी। शहर और आसपास के गांवों से लोग परिवारों के साथ यहां घूमने आते थे। लेकिन अब झील की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है — पानी की जगह कचरा भरा है, दीवारों पर गोबर के उपले लगे हैं और झील में भैंसें बंधी रहती हैं। सौंदर्यीकरण के वादे अधूरेमार्च 2023 में विधायक विनोद भयाना ने झील के सौंदर्यीकरण और पानी निकासी नाले के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया था। इसके बाद जुलाई 2025 में एसडीएम राजेश खोथ ने एक महीने में झील की सूरत बदलने का आश्वासन दिया था। लेकिन नवंबर तक भी झील की हालत जस की तस बनी हुई है। नशेड़ियों और आवारा तत्वों का अड्डा बनी झीलवर्तमान में झील परिसर में दिन के समय भी कोई रुकना पसंद नहीं करता। यहां नशेड़ियों और आवारा तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। झील परिसर के भीतर भैंसें बांधी जाती हैं और गोबर के ढेर फैले रहते हैं, जिससे पूरा वातावरण दूषित हो गया है। पूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने जताई चिंतापूर्व मंत्री सुभाष गोयल ने कहा कि आमटी झील सिर्फ एक तालाब नहीं, बल्कि हांसी के गौरवशाली इतिहास की जीवंत निशानी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो आने वाली पीढ़ियां इस ऐतिहासिक धरोहर को केवल कागज़ों में ही देख पाएंगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:45 pm

जोधपुर में महिला को पीटने वाला बदमाश गिरफ्तार:एक पहल जेल जा चुका, ट्यूबवेल खुदवाने के विवाद में किया था हमला

जोधपुर में महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियों ने ट्यूबवेल खुदवाने के विवाद में महिला पर हमला कर दिया था। देचू थाना पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि 11 सितंबर 2025 की सुबह प्रार्थी की माता मवेशी चराने गई थी। इस दौरान गांव के असरफ और उसके साथी ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी। लाठी से सिर पर वार किया था असरफ ने लाठी से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे गिर पड़ीं। इसके बाद आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़कर लज्जा भंग की। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच ट्यूबवेल खुदवाने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में दोनों ने हमला कर दिया।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:45 pm

कौशांबी में बेटों ने पिता-भाई को पीटा, मौत:संपत्ति विवाद में वारदात को दिया अंजाम, दोनों आरोपी बेटे फरार

कौशांबी जिले में संपत्ति विवाद को लेकर दो बेटों ने अपने पिता और बड़े भाई को लाठी-डंडों से पीटा। इस घटना में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद दोनों आरोपी बेटे फरार हो गए। यह घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले की है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पुत्र राम औतार के रूप में हुई है। उनके तीन बेटे ज्ञान, बीरेंद्र उर्फ जागो और विमलेश हैं। बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद ने अपनी संपत्ति बड़े बेटे ज्ञान की पत्नी प्रियंका के नाम कर दी थी। इसके अलावा, दुर्गा प्रसाद को अपने निसंतान भाई की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति भी मिली थी, जिसे वह अपनी बहू के नाम करने की तैयारी में थे। इसी बात को लेकर अन्य दो बेटों में नाराजगी थी। शुक्रवार शाम को इसी विवाद के चलते दोनों बेटों ने अपने बड़े भाई ज्ञान और पिता दुर्गा प्रसाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, ज्ञान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से दोनों आरोपी बेटे फरार हैं। करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें दुर्गा प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:43 pm

दतिया में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म:ग्वालियर ले जाकर कई दिनों तक बनाए संबंध; आरोपी गिरफ्तार

दतिया जिले के अतरेटा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने अपने ही गांव के युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर ग्वालियर ले गया, जहां एक कमरे में रखकर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का वादा कर ग्वालियर ले गया थाथाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, गांव का ही युवक मनोज जाटव पिछले कुछ समय से उससे बातचीत करता था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का वादा कर उसे अपने साथ ग्वालियर चलने के लिए तैयार कर लिया। मुरार में कमरे में रखकर किया दुष्कर्मपीड़िता के मुताबिक, आरोपी उसे 4 अक्टूबर को ग्वालियर के मुरार इलाके में एक निजी कमरे में ले गया। यहां उसने कई दिनों तक उसे रखा और शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। महिला भागकर घर पहुंची, की शिकायतआरोपी द्वारा शादी से इनकार करने के बाद, महिला किसी तरह मौका पाकर वहां से भागी और अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने परिजनों के साथ अतरेटा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिसपुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज जाटव के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को आज (शनिवार) न्यायालय में पेश करेगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:42 pm

सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती किनारे मिली लावारिस लाश:जोगिया के ककरही घाट के पास पुलिस ने शव कब्जे में लिया

सिद्धार्थनगर के जोगिया क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे ककरही घाट के पास एक लावारिस शव मिला है। ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर स्थानीय जोगिया उदयपुर कोतवाली को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव जानवरों द्वारा बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया था। इस कारण पुलिस काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कौतूहल बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी मीरा चौहान ने लावारिस शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:42 pm

कल से मुंबई के लिए एक और नई स्पेशल ट्रेन:जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से दोपहर 12.25 बजे होगी रवाना, सोमवार सुबह 7 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी

रेलवे ने यात्रियो की बढ़ती भीड़ और लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए मुंबई के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 नवंबर को जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से चलेगी, जो अगले दिन बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, सूरत समेत अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज रहेगा। रेलवे के पीसीओएम मदन देवड़ा और पीसीसीएम डॉ. सीमा शर्मा के निर्देश पर पीएम सेल की ओर से फेस्टिव और शादी की भीड़ को क्लियर करने के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। दुर्गापुरा स्टेशन से जाएगी रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता कमल जोशी ने बताया कि 9 नवंबर को गाड़ी संख्या 09729 दुर्गापुरा (जयपुर) स्टेशन से दोपहर 12:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी सोमवार सुबह 7 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09730 बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से 10 नवंबर को सुबह 10 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन अल सुबह 5:30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। 4 स्लीपर और 2 जनरल कोच लगाए है इस बीच ये दोनों ट्रेनों का वनस्थली (निवाई), सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली स्टेशन पर स्टॉपेज देगी। ट्रेन में 1 सेकंड, 9 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 4 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:41 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा:बुरहानपुर में स्थापित होगी प्रतिमा, सांसद बोले- सिंधी बस्ती चौराहे पर लगेगी

बुरहानपुर मेंं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में एकता पदयात्रा निकाली गई। 'एक भारत आत्मनिर्भर भारत' संदेश के साथ यह यात्रा बुरहानपुर विधानसभा के ग्राम लोनी से बहादरपुर तक संपन्न हुई। इस अवसर पर सांसद पाटील ने घोषणा की कि बुरहानपुर के सिंधी बस्ती चौराहा में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यात्रा का शुभारंभ सरदार पटेल और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा का समापन ग्राम बहादरपुर में एक सभा के साथ हुआ। गार्डन का नाम भी सरदार पटेल के नाम पर रखा जाएगामहापौर प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व महापौर अतुल पटेल ने प्रतिमा स्थापना पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि गुजर भवन के समीप स्थित गार्डन का नाम भी सरदार पटेल के नाम पर रखा जाएगा। सांसद बोले- पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगेसांसद पाटील ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति से भारत की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था, वही भावना इस एकता पदयात्रा की प्रेरणा है। इन पदयात्राओं का उद्देश्य जन-जन को सरदार पटेल के योगदान से अवगत कराना और युवाओं में राष्ट्रीय एकता की चेतना जगाना है। उन्होंने जोर दिया कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और उनके विचारों व निर्णयों में सदैव 'राष्ट्र प्रथम' की भावना दिखाई देती है। पाटील ने आगे कहा कि ये पदयात्राएं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय एकता के सूत्र को मजबूत करेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास को सरदार पटेल के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बताया। पटेल का जीवन समर्पण का संदेश देता है- डॉ. मानेभाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत संदेश देता है। देश भर में निकल रही ये पदयात्राएं युवा और समाज को उनके विचारों से जोड़ने का माध्यम बनेंगी। 'युवाओं को पटेल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए': मंजू दादूनेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि सरदार पटेल के कृतित्व और व्यक्तित्व से प्रत्येक युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने भारत के एकीकरण और रियासतों के विलय का कार्य कर देश की एकता को मजबूत किया। दादू ने बताया कि छोटी-छोटी रियासतों का विलीनीकरण कर एक सशक्त भारत बनाने में सरदार पटेल का अमूल्य योगदान रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:39 pm

नाबालिग से रेप के 3 दोषियों को 20 साल जेल:प्रतापगढ़ पोक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला, 76 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया

प्रतापगढ़ विशेष पोक्सो न्यायालय ने नाबालिग से रेप और ब्लैकमेल के मामले में तीन आरोपियों को दोषी ठहराया है। विशिष्ट न्यायाधीश डॉ. प्रभात अग्रवाल ने तीनों दोषियों को 20-20 साल के कठोर कारावास और प्रत्येक पर 76,000 रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है। दोषियों में दीपक पुत्र मोहनलाल कीर, दीपक पुत्र हीरालाल कीर निवासी ब्रह्मपुरी, धरियावद और इरफान पुत्र निशार खान निवासी सलूम्बर शामिल हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, ये घटना 21 जनवरी 2022 की रात को हुई थी। आरोपियों ने सड़क पर पीड़िता की मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया, उसका पीछा किया और मारपीट कर रुपए छीन लिए। इसके बाद वे पीड़िता को जबरन जंगल की ओर ले गए, जहां उसके साथ रेप किया और घटना का वीडियो बना लिया। बाद में, आरोपियों ने इस वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया। अभियोजन पक्ष ने न्यायालय में 22 गवाह और 135 दस्तावेज प्रस्तुत कर साक्ष्य स्थापित किए। अदालत ने अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा और पोक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया। राज्य की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक तरुणदास बैरागी ने पैरवी की। अदालत के इस फैसले के बाद, पुलिस संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सजा संबंधी आदेशों पर कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:38 pm

इसराना की बंजारा कॉलोनी में जलभराव, ग्रामीण परेशान:गलियों से निकलना हुआ दूभर; सरंपच से मिले कॉलोनीवासी, कार्रवाई की गुहार

पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में स्थित बंजारा कॉलोनी में पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बीच लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर सरकार विकास कार्यों को लेकर दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के लोग जलभराव और निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। गली में भरे पानी से लोगों का निकलना मुश्किलइसराना पुलिस थाने के सामने जीप रोड के पार स्थित बंजारा कॉलोनी में पिछले एक महीने से गली में पानी भरा हुआ है। कॉलोनी निवासियों का कहना है कि दो घरों से निकलने वाला पानी गली में जमा हो जाता है और निकासी बंद होने के कारण गली तालाब में बदल गई है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। निवासियों ने सरपंच से लगाई गुहारकॉलोनी निवासी राजवीर मालिक, नवीन कुमार, मास्टर सिकंदर, मास्टर विवेक, तकदीर सिंह पटवारी, सुरेश देशवाल, रामपाल बंजारा और रोशन बंजारा सहित कई लोग गांव इसराना के सरपंच राजेश जागलान से मिले और समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में जलभराव के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सरपंच ने किया निरीक्षण, जल्द कार्रवाई का आश्वासनसरपंच राजेश जागलान ने बताया कि उन्होंने सुबह कॉलोनी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ कार्यालय को कार्रवाई के लिए अनुरोध भेजा जाएगा और कॉलोनी की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। पांच साल से आबाद कॉलोनी में 70 मकानकॉलोनी निवासियों ने बताया कि बंजारा कॉलोनी पिछले पांच साल से आबाद है और यहां करीब 60 से 70 मकान बने हुए हैं। सभी लोग इसी गली से होकर गुजरते हैं, जिससे जलभराव की समस्या ने पूरे इलाके को प्रभावित कर रखा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:37 pm

मैहर में 2.5 लाख का गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार:कटनी से लाते समय पुलिस ने पकड़ी तस्करी

मैहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 लाख रुपये का अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई आईजी रीवा गौरव राजपूत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत की गई, जिसका उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना है। पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के निर्देशन और मैहर एसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने कुल 21.650 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000 रुपये बताई जा रही है। दिनांक 07 नवंबर 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति हीरो होंडा मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 19 ZJ 2302) से अवैध गांजा लेकर कटनी से मैहर क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने इंडियन कॉफी हाउस के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद, मुखबिर द्वारा बताई गई मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति कटनी हाईवे से मैहर कस्बे में प्रवेश करते दिखे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और ब्रिज के नीचे भट्ठा के पास तीनों को पकड़ लिया। उनके पास मौजूद तीन बैग से कुल 21.650 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सनत कुमार पटेल (26 वर्ष, निवासी मढ़करा, थाना रामनगर), अवनीश पटेल (27 वर्ष, निवासी मढ़करा, थाना रामनगर) और छोटू चौधरी (19 वर्ष, निवासी रहमतनगर, थाना बेलपहर, जिला झारसुगुड़ा, ओडिशा) शामिल हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब्त किए गए गांजे और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:37 pm

परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत:डिवाइडर से टकराई थी बाइक, अगले महीने बहन की शादी, पिता की भी एक्सीडेंट में हो चुकी है मौत

महवा के मनोहरपुर गांव के पास हिंडौन-महवा स्टेट हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र चौधरी (17) निवासी मालीपुरा गांव के रूप में हुई है। ये हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ जब सुरेंद्र महवा से अपने गांव लौट रहा था। परीक्षा देने महवा गया था युवक सलेमपुर थाना प्रभारी पांचू राम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया- युवक दसवीं की पढ़ाई ओपन से कर रहा था और परीक्षा देने महवा गया था। परीक्षा देने के बाद जब वो वापस आ रहा था तो मनोहरपुर गांव के पास विधायक जनसुनवाई केंद्र के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही तोड़ा दम उन्होंने बताया कि युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था जिसकी वजह से उसे सिर में गहरी चोट लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को विधायक सेवा केंद्र पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से महुआ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दौसा के पास युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस युवक के शव को वापस महुआ जिला अस्पताल ले आई और मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। इस घटना से पूरे मालीपुरा गांव में शोक की लहर है और और कई घरों में चूल्हे नहीं जले। अगले महीने होनी है बहन की शादी 20 अगस्त को सुरेंद्र की बहन सोनम चौधरी की सगाई हिंडौन के एक युवक के साथ हुई थी। अगले महीने शादी होनी थी जिसकी तारीख तय करने के लिए घर पर विचार-विमर्श चल रहा था। घर में खुशी का माहौल था और शादी की खरीददारी शुरू हो चुकी थी। लेकिन इस हादसे के बाद घर परिवार में मातम छा गया है। भाई की मौत के बाद बहन सोनम चौधरी बेसुध हो गई। 11 वर्ष पहले पिता की भी सड़क हादसे में मौत मृतक सुरेंद्र चौधरी अपनी मां का इकलौता बेटा था। 11 वर्ष पहले 2014 में सुरेंद्र के पिता की भी करौली में हुए एक सड़क हादसे में मौत चुकी है। सुरेंद्र के पिता अजय चौधरी ट्रक ड्राइवर थे। उनके जाने के बाद सुरेंद्र की मां खेती और मजदूरी करके घर का खर्च चलाती थी। सुरेंद्र भी पढ़ाई के साथ खेती करता था और मजदूरी करके घर खर्च में हाथ बटाता था। ये खबर भी पढ़े: बेटी की शादी से 5 दिन पहले पिता की मौत:ट्रेन की चपेट में आए, 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई घर में बेटी की शादी से पहले ही परिवार में मातम पसर गया। ट्रेन की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। मामला झुंझुनूं जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र का है। चिड़ावा पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है। मृतक की पहचान सुरेश कुमार सैनी (50) निवासी चिड़ावा के रूप में हुई है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:37 pm

कांग्रेस का आरोप-एसआईआर से वोटर लिस्ट में हेराफेरी:दिग्विजय बोले- बिहार में 62 लाख नाम काटे, सिंघार ने कहा- ब्राजील के मॉडल भी हमारे वोटर

राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले शनिवार को कांग्रेस ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार और भारत निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के नाम पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर रही है। कांग्रेस ने इस प्रक्रिया को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में विशाल रैली आयोजित की जाएगी और 5 करोड़ से अधिक हस्ताक्षरों के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और एसआईआर कमेटी के चेयरमैन सज्जन वर्मा मौजूद रहे। बिहार में 62 लाख वोटरों के नाम काटे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एसआईआर के नए नियमों में नागरिकों से नागरिकता का प्रमाण मांगा जा रहा है, जो गरीब, बेघर और वंचित वर्गों के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है, न कि नागरिकों से नागरिकता साबित करने की मांग करना। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बिहार में 62 लाख वोटरों के नाम काटे गए हैं, जिनमें अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। भाजपा इसे ‘घुसपैठ रोकने’ के नाम पर राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय 88 हजार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया गया था, जबकि एनडीए सरकार ने 2014 से अब तक केवल 2400 लोगों की पहचान की है, जो कुल का मात्र 3 प्रतिशत है। चुनाव घोषणा के दिन वोटर लिस्ट फ्रीज हो दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल होना निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है, लेकिन आयोग यह जिम्मेदारी निभाने में असफल रहा है। उन्होंने मांग किया कि वोटर लिस्ट मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में उपलब्ध कराई जाए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड को मान्य दस्तावेज माना जाए। जिस दिन चुनाव की घोषणा हो, उसी दिन मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाए। इसके बाद किसी का नाम न जोड़ा जाए और न हटाया जाए। ब्राजील की मॉडल भी अब हमारी वोटर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर मध्य प्रदेश में 50 लाख से अधिक वोटरों के नाम काटने की तैयारी है, जिनमें अप्रवासी, आदिवासी और अन्य वर्गों के लोग शामिल हैं। उन्होंने तंज कसा, “वोट चोरी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है, ब्राजील के मॉडल भी अब हमारे देश के वोटर बन चुके हैं। इससे बड़ा फर्जीवाड़ा और क्या हो सकता है।” उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस को इंतजार है कि चुनाव आयोग राहुल गांधी के साथ बैठक कर वोटर लिस्ट की समीक्षा कब करेगा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:36 pm

118 साल पुरानी खोंगसरा-टनल में जुगाड़ से चल रहीं ट्रेनें:लकड़ी के सहारे पटरी टिकी, 24 घंटे मॉनिटरिंग, 10-20 किमी की रफ्तार सीमा

कटनी-बिलासपुर सेक्शन की खोंगसरा टनल से ट्रेनें रेलवे के लिए इंजीनियरिंग से ज्यादा जुगाड़ और रिस्क मैनेजमेंट से चल रही है। 1907 में बनी यह यूरोपियन टनल अब 118 साल की हो चुकी है और रेलवे आज भी इसे लगातार निगरानी और लकड़ी के जुगाड़ के सहारे उपयोग कर रहा है। यहां रेलवे ट्रेनें सामान्य रफ्तार पर नहीं चला पाती। मालगाड़ी को अधिकतम 10 किमी/घंटा और यात्री ट्रेन को 20 किमी/घंटा से ही गुजारा जाता है। धीमी रफ्तार रेलवे की सावधानी नहीं, बल्कि टनल की उम्र और जोखिम का संकेत है। तीन शिफ्ट में 24 घंटे मॉनिटरिंग, सुरक्षा से ज्यादा मजबूरी टनल के दोनों सिरों पर परमानेंट पोस्ट हैं, जहां कर्मचारी पूरे साल, 24 घंटे, तीन शिफ्ट में तैनात रहते हैं। ये कर्मचारी दिन में तीन बार पटरियों के बीच की दूरी का मेजरमेंट करते हैं, क्योंकि दाईं ओर 7 डिग्री कर्व के कारण लाइनें खिसकने का जोखिम लगातार बना रहता है। एक छोटी सी मूवमेंट भी रेलवे के लिए अलार्म जैसा है। यही कारण है कि टनल में किसी भी दरार, पानी रिसने या लाइन में अंतर पर सेक्शन से लेकर जोन तक की टीम तुरंत एक्टिव हो जाती है। दीवार-पटरी के बीच मोटी लकड़ी का सपोर्ट टनल की सबसे बड़ी खासियत और जोखिम दोनों यह है कि ये लकड़ी के सपोर्ट पर चल रही है। दीवार और लाइन के बीच रेलवे ने मोटी लकड़ियों का सहारा लगा रखा है, जिससे पटरी का फैलाव रोका जा सके। ट्रेन गुजरने के बाद ये लकड़ियां ढीली पड़ती हैं, जिन्हें कर्मचारियों को हथौड़े से दोबारा टाइट करना पड़ता है। ट्रेन सुरक्षा का यह तरीका आधुनिक तकनीक नहीं, बल्कि जुगाड़ आधारित स्थायी व्यवस्था बन चुका है। दोनों पटरियों के बीच 15 गेज से ज्यादा अंतर खतरनाक दोनों लाइन के बीच की दूरी 1675 गेज होनी चाहिए। इसमें अधिकतम 15 गेज तक का अंतर सामान्य माना जाता है। इससे अधिक अंतर होने पर ट्रेन के ट्रैक से उतरने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लाइन के बीच का अंतर दिन में तीन से चार बार रजिस्टर में एंट्री की जाती है। बेस लाइन पर लगे बोल्ट और चाबी भी कसी जाती है। ढीले पड़ चुके लकड़ियों के सपोर्ट को भी हथौड़े से टाइट किया जाता है। ताकि पीछे आ रही ट्रेन सुरक्षित ढंग से निकल सकें। 1995-94 में बलास्ट हटाकर कंक्रीट लाइन लगाई, 1215 बेयरिंग से कसकर जोड़ा पहले टनल में 311 मीटर बलास्ट लाइन (रेल की पटरियों के नीचे बिछाई गई गिट्टी ) थी, लेकिन नीचे पत्थर होने के कारण गहराई कम थी और पानी जमा होता था। रेलवे ने 1995-94 में ब्लास्ट हटाकर कंक्रीट बेस बनाया और 52 किलो प्रति यूनिट वाली रेल पैनल को 1215 बेयरिंग से बोल्ट कर मजबूती दी। 1981 की दुर्घटना टनल से नहीं, भनवारटंक में हुई थी लोग 1981 की दुर्घटना को गलती से इस टनल से जोड़ते हैं, जबकि हादसा भनवारटंक स्टेशन के पास हुआ था। इंदौर-बिलासपुर पैसेंजर 8233 को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी थी। गौरेला के केए अंसारी (सीनियर एडवोकेट) इस दुर्घटना के चश्मदीद हैं। नई तीसरी लाइन के लिए नया टनल भी प्रस्तावित-पुरानी टनल जोखिम में बिलासपुर-पेंड्रा सेक्शन सबसे जोखिमभरा माना जाता है। कटनी-पेंड्रा तक तीसरी लाइन बन चुकी है, लेकिन पेंड्रा-बिलासपुर तक काम बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसकी वजह घाट, चढ़ाई और जोखिम है। इसीलिए नए प्रोजेक्ट में तीसरे टनल का प्रस्ताव है। इसके बनने से खोंगसरा में टनलों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो जाएगी। पुराने ब्रिज और टनल 100 साल बाद भी मजबूत, रेलवे की मॉनिटरिंग ने बचाए रखा सीनियर डीसीएम अनुराग सिंह ने कहा कि 118 साल पुरानी यह टनल अभी भी उपयोग में है, क्योंकि रेलवे इसे नीचे से ऊपर तक कई स्तरों पर मॉनिटर करता है। रेलवे का दावा है कि कई ब्रिज और टनल 100 साल बाद भी मजबूत हैं। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... भास्कर पर केशकाल टनल के अंदर की तस्वीर, VIDEO: रायपुर से 7 घंटे में पहुंचेंगे विशाखापट्टनम; 12 खतरनाक मोड़ पर नहीं चढ़ना होगा रायपुर-विशाखापट्टनम नेशनल हाईवे के तहत केशकाल घाटी में 2.8 किमी की टनल बननी है। इसका काम 22 जनवरी 2024 में शुरू हुआ था। दैनिक भास्कर में इसकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। काम पूरा होने की डेडलाइन जनवरी 2026 की है, लेकिन डेडलाइन से 1 साल की और देरी होने का पूरा अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:35 pm

जोहरान ममदानी को मेयर बनने पर बधाई:ममदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेयर बने

प्रमुख दक्षिण एशियाई सामुदायिक नेता और नासाउ काउंटी के पूर्व उप नियंत्रक दिलीप चौहान ने मेयर-निर्वाचित जोहरान ममदानी को उनकी जीत पर बधाई दी है। ममदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले दक्षिण एशियाई अमेरिकी, भारतीय अमेरिकी और मुस्लिम अमेरिकी मेयर बने हैं। सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के अजारी मूल के तथा न्यूयॉर्क निवासी प्रीतम शाह ने बताया कि ममदानी को 1,036,051 वोट मिले, जो कुल मतों का 50.4 प्रतिशत था। उन्होंने कुओमो को हराया। दिलीप चौहान ने इस जीत को समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत उन सभी अप्रवासियों के लिए है जो न्यूयॉर्क में न केवल रहने बल्कि यहां से संबंधित होने की उम्मीद में आए थे। चौहान ने इसे युवाओं, बुजुर्गों, दुकानदारों, टैक्सी चालकों, शिक्षकों और उन माता-पिता की जीत बताया जिन्होंने अपने बच्चों के बड़े सपने देखने के लिए कड़ी मेहनत की। जोहरान ममदानी के मेयर चुने जाने पर न्यूयॉर्क में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में खुशी, देखें फोटोज... चौहान के अनुसार, जोहरान ममदानी ने हमेशा उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है जो मायने रखते हैं, जैसे सामर्थ्य, निष्पक्षता और कामकाजी परिवारों के लिए गरिमा। उन्होंने कहा कि ममदानी ने वास्तविक लोगों के संघर्षों को सुना और स्पष्टता व साहस के साथ बात की। चौहान ने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि अप्रवासी सपने न्यूयॉर्क में न केवल जीवित रहते हैं, बल्कि शहर का नेतृत्व भी करते हैं। उन्होंने दिवाली के त्योहार का जिक्र करते हुए कहा कि ममदानी की जीत दिवाली के दीपक की तरह चमकती है, जो सभी न्यूयॉर्कवासियों के लिए आशा और समावेश का प्रतीक है। चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि ममदानी करुणा और दूरदर्शिता के साथ शहर का नेतृत्व करेंगे। दिलीप चौहान, जो अपनी वकालत के लिए और न्यूयॉर्क शहर के पब्लिक स्कूलों में दिवाली को आधिकारिक अवकाश बनाने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं, ने इस क्षण को पूरे दक्षिण एशियाई समुदाय के लिए एकता और गर्व का प्रकाश कहा।

दैनिक भास्कर 8 Nov 2025 1:34 pm