आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। सीएम डैशबोर्ड पर माह दिसंबर 2025 में विभिन्न विभागों को प्राप्त बी, सी और डी ग्रेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में प्राप्त बी ग्रेड की समीक्षा करते हुए डीएम ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंकवार लंबित लोन से संबंधित पत्रावलियों की समीक्षा करें तथा सबसे अधिक रिजेक्ट होने वाले आवेदनों का निस्तारण करना संबंधित बैंक के मैनेजर से सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा में डीएम को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा धनराशि की प्राप्ति हो गई है। अब कार्यों में तेजी लाकर विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाया जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में जो कार्य 80 से 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो गए हैं। उनको प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं से निरंतर समन्वय स्थापित करें तथा गृह जल संयोजन के कार्यों का तेजी से करना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टूल किट वितरण अपेक्षित लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित कराते हुए ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। रैंकिंग में ग्रेडिंग सुधार लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह योजना में रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसके अनुसार शत प्रतिशत सामूहिक विवाह कराना सुनिश्चित करें। सेतु के निर्माण में प्राप्त सी ग्रेड की समीक्षा में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं, इस महीने में ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार हो जाएगा। जीरो पॉवर्टी अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि विभागवार योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाए तथा पात्र लाभार्थियों का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए संबंधित विभाग द्वारा उनको योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 50 लाख से ऊपर की अनारंभ परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खरिहानी में पार्क हेतु आवास बनाने के लिए जमीन की उपलब्धता है। कार्यदायी संस्था तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी से संपर्क करें। बिलरियागंज थाने में आवास निर्माण, न्याय विभाग से संबंधित निर्माण तथा सैनिक कल्याण के निर्माण कार्यों को कार्यदाई संस्था तत्काल कार्यों को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़के निर्माणाधीन है। अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है तथा वह फोन भी नहीं उठाता है। जिस पर डीएम ने तत्काल ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देश दिया। इस समीक्षा बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित उत्तम हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डिलीवरी के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने और मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति संभाली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। जानकारी के अनुसार, प्रसूता को डिलीवरी के लिए उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने के बावजूद समय पर उचित इलाज और रेफर की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे महिला की मौत हो गई। प्रसूता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते अस्पताल के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जहरीली कफ सिरप मामले में मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों को बड़ा झटका देते हुए उनकी आपराधिक पुनरीक्षण याचिकाएं खारिज कर दी हैं। इन याचिकाओं के जरिए गौतम बुद्ध नगर की निचली अदालत द्वारा जारी समन आदेश को चुनौती दी गई थी। मामला मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित कफ सिरप से जुड़ा है। जांच के दौरान सिरप के नमूनों में जहरीला तत्व पाया गया। रिपोर्टों के अनुसार, उज्बेकिस्तान में इस सिरप के सेवन से 18 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। न्यायमूर्ति हरवीर सिंह ने पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कंपनी के निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 34 के तहत कंपनी के कार्यों और व्यावसायिक आचरण के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे केवल तकनीकी दलीलों के आधार पर जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े कानूनों को तकनीकी आपत्तियों के सहारे कमजोर नहीं किया जा सकता। घटिया और जहरीली दवाओं का निर्माण स्वास्थ्य प्रणाली के लिए गंभीर खतरा है। जांच में सामने आया कि कंपनी ने दवा निर्माण में औद्योगिक ग्रेड प्रोपलीन ग्लाइकोल का इस्तेमाल किया, जो पूरी तरह प्रतिबंधित है। साथ ही, कच्चे माल की शुद्धता से जुड़े आवश्यक प्रमाणपत्र भी कंपनी पेश नहीं कर सकी। हाईकोर्ट ने माना कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर द्वारा जारी समन आदेश में कोई कानूनी खामी नहीं है। अदालत ने कहा कि इस स्तर पर मजिस्ट्रेट को केवल प्रथम दृष्टया मामला देखना होता है, न कि पूरे साक्ष्यों का मूल्यांकन। मैरियन बायोटेक और उसके निदेशकों को ट्रायल कोर्ट में आरोप तय के चरण पर अपना पक्ष रख सकते है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि शुरु में शादी झूठा वायदा कर सेक्स संबंध बनाना अपराध है, किंतु सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इंकार करना बलात्कार का अपराध नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने कहा शादी का झूठा वायदा कर सेक्स संबंध बनाया है, इसे साबित किए बगैर किसी को अपराध का दोषी नहीं माना जा सकता। कोर्ट ने कहा कि सहमति से बालिग लड़की ने चार महीने में दो बार सेक्स संबंध बनाया और बाद में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर आपराधिक केस दर्ज कराया, इससे शादी का झूठा वायदा कर सेक्स संबंध बनाना साबित नहीं होता। एफआईआर में कोई भी आरोप एस सी/ एस टी एक्ट के अपराध का नहीं है और धमकी देने का भी कोई प्रमाण नहीं है।ऐसे में आपराधिक केस जारी रखना न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग होगा। कोर्ट ने अभिनाश शर्मा उर्फ अविनाश शर्मा की याचिका स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक केस कार्यवाही रद्द कर दी है। याची के खिलाफ आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने में शादी का झूठा वायदा कर बलात्कार का आरोप लगाते हुए एस सी / एस टी एक्ट के अपराध की एफआईआर दर्ज की गई थी। यह आदेश न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने दिया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि याची के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही मान लिए जाय तो भी उसके विरुद्ध कोई अपराध नहीं बनता। पीड़िता बालिग है सहमति से सेक्स संबंध बने हैं, जो अपराध की श्रेणी में नहीं आता। शेष निराधार आरोप लगाए गए हैं। सरकारी वकील ने कहा शादी का झूठा वायदा कर सेक्स किया गया जो गंभीर अपराध है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की नजीरो पर विचार करते हुए कहा कि दुष्कर्म का आरोप संदेह से परे साबित होना जरूरी है। शुरू से ही मंशा गलत होनी चाहिए। पीड़िता ने स्वयं चार महीने से सेक्स संबंध स्वीकार किया है।यह सबूत नहीं है कि शुरु में ही शादी का वायदा कर सेक्स संबंध बनाये।यदि सहमति से सेक्स संबंध बने हैं और बाद में अनबन के कारण दुष्कर्म का आरोप लगाने से अपराध नहीं होगा।
हरियाणा के झज्जर जिले में देर रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से से घायल हो गया। दोनों पुलिस कर्मचारियों का प्राइवेट हॉस्पिटल ऑस्कर में इलाज चल रहा है। एसटीएफ पुलिस टीम अवैध हथियार की सूचना पर गई थी। घटना देर शाम करीब पौने साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। जहां शहर के बायपास रोड सुर्खपुर मोड़ के पास अवैध हथियारों की सूचना पर पुलिस गई थी वहीं पर पुलिस की गाड़ी देखते ही 4 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करदी, वहीं जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम से एएसआई प्रवीण को गाेली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी कर रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि एएसआई प्रवीण की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। फायरिंग में एक पुलिस कर्मचारी को लगी गोली जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मचारी को गोली लगने से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत झज्जर शहर के ऑस्कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह पहुंचीं। डीसीपी क्राइम अमित दहिया झज्जर डीसीपी लोगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल बदमाशों की तलाश में पुलिस क ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मुठभेड़ से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
करनाल में कंबोपुरा क्षेत्र में नीलकंठ ढाबे के सामने हाइवे पार करते समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की, लेकिन कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। काम से लौटते वक्त हुआ हादसाहादसे में जान गंवाने वाली महिला मदनपुर गांव की सुमन देवी थी। उसकी उम्र करीब 35 साल बताई गई है। वह करनाल के असंल सिटी में काम करती थी और रोज की तरह काम खत्म करने के बाद अपने घर लौट रही थी। कंबोपुरा के पास नीलकंठ ढाबे के सामने वह हाइवे पार कर रही थी, तभी अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन आया और उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे ने बताया हादसे का मंजरमृतका के बेटे अजय ने बताया कि उसकी मां हर दिन इसी रास्ते से घर लौटती थी। घटना के समय वह नीलकंठ ढाबे के सामने से हाइवे पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और परिवार को सूचना दी और मदद के लिए आगे आए। पेड़-पौधों की देखभाल का करती थी कामसुमन देवी असंल सिटी में पेड़-पौधों की देखभाल का काम करती थी। मेहनत-मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। हादसे में उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बड़ी बेटी और दो बेटे शामिल हैं। इस हादसे ने तीन मासूम बच्चों से मां का साया छीन लिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजाहादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्च्युरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
गोरखपुर में मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर के मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ देखने को मिला। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे थे। पूरा मेला परिसर खचाखच भरा हुआ था। बच्चों का हो या बड़ों का, हर झूलों के टिकट काउंटर पर लोगों का हुजूम नजर आया। लोग झूले का आनंद लेने के लिए घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। इसके अलावा 'जलपरी शो', खाने- पीने के स्टॉल, महिलाओं से संबंधित श्रृंगार या अन्य दुकानों पर पर भी लोग की भीड़ उमड़ी रही। कॉस्मेटिक, अचार, बर्तन, वुडन आइटम, डेकोरेटिव आइटम, बच्चों के खिलौने, चश्मे और अन्य तमाम दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दिए। ड्रैगन झूले का मजा अलग-बोले विकास झूला झूलने आए विकास सिंह ने कहा- झूले तो सब अच्छे हैं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा मजा ड्रैगन झूले पर आता है। इसमें अलग ही मजा है। झूला जब ऊपर जाता है और ऊपर से नीचे आता है तो मन में जो सनसनाहट होती है, वो मजे में बदल जाती है। झूलने के बाद ऐसा लगता है कि आत्मा का मिला परमात्मा से हो गया। दिल का धड़कन बढ़ा देता जॉइंट व्हील झूला बलिया से आए प्रद्युम्न प्रजापति ने कहा- मेले में सबसे ज्यादा मजा ड्रैगन और जॉइंट व्हील झूला कर आता है। जब झूला ऊपर जाता है तो दिल का धड़कन बढ़ जाता है। लोगों की चीखें निकल जाती है। लोगों ने जमकर की खरीदारी दूर-दराज से आए लोगों ने झूले और मेले का आनंद लेने के साथ-साथ जमकर खरीदारी भी की। कॉस्टमेटिक, अचार, बर्तन, वूडेन आइटम, डेकोरेटिव आइटम, बच्चों के खिलौने, चश्मे और अन्य तमाम दुकानों पर लोगों का हुजूम नजर आया। सेल्फी से यादों को संजोया घूमने आएं लोगों ने जगह- जगह अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर सेल्फी ली। साथ ही वीडियो बनाकर यादगार पल को कैमरे में कैद किया। इसके अलावा तमाम लोगों ने इंस्टैंट फोटो स्टूडियों में भी फोटो खिंचवाई। लगातार होती रही सफाई मेले में स्वच्छता का भी खास ध्यान रखा गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से मंदिर या मेला में गंदगी न फैले इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी वहां लगातार जगह- जगह सफाई करते नजर आएं। सुरक्षा में पुलिस बल रही मुस्तैद सुरक्षा के मद्दे नजर भारी संख्या में पुलिस बल परिसर में मौजूद नजर आई। गेट से ही सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष पुलिस मुस्तैद दिखी। साथ ही खोया- पाया विभाग भी पूरी तरह एक्टिव रहा। किसी भी वास्तु या व्यक्ति के खोने पर तत्काल अनाउंसमेंट होता र
बर्रा पुलिस ने पिस्टल लगाकर युवक को अगवा करके 20 लाख रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज है, जबकि अन्य की तलाश में टीमें लगी है। पुलिस ने आरोपी को अंधा कुआं के पास से गिरफ्तार किया। पीड़ित की मां ने 6 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कराया था। 11 जनवरी को पीड़ित की मां ने दर्ज कराया था मुकदमा डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वैष्णवी विहार गुजैनी निवासी सुनीता सचान ने घाटमपुर के जवाहर नगर पूर्वी के माेनू सचान, ऋतिक प्रजापति, शिवम सचान उर्फ कंपट, हर्षित सचान, कृष्णा सैनी, आयुष तिवारी समेत अन्य के खिलाफ 11 जनवरी को मुकदमा कराया था। आरोप था कि उनका बेटा प्रियांशु सचान बर्रा स्थित सुमित मैगी प्वाइंट पर बैठकर चाय पी रहा था, तभी आरोपी मोनू सचान ने पिस्टल लगाकर अगवा कर करके अपने घर ले गए। जहां आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि उसकी मां से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी, जिसमें 20 लाख मिल गए और 20 लाख बकाया है। अगर एक घंटे में उसकी मां ने उसके बताए हुए खाते में रकम ट्रांसफर नहीं की तो उसकी हत्या कर दें। इतना ही नहीं बेटे काे पिस्टल देकर खुद की कनपटी में लगाने का दबाव बनाया। इनकार पर चाकू से वार किया, जो उसके चेहरे पर लगी। कहा, अगर रकम नहीं मिली तो उसकी हत्या करके घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए वीडियो भी वायरल कर देंगे। हालांकि प्रियांशु आरोपियों को गच्चा देकर वहां से भाग आया और फिर स्वजन ने घटना की जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी। इसी मामले में आरोपी आयुष तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
छतरपुर जिले में समलैंगिक विवाह का एक मामला सामने आया था। बुधवार को दोनों के परिजन अपने-अपने साथ ले गए थे। आज (गुरुवार) एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने परिजनों और पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने अपनी पार्टनर के साथ रहने की अनुमति और सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का कहना है कि वे दोनों अपनी मर्जी से साथ रहना चाहती हैं, लेकिन समाज और परिवार उनके रिश्ते का विरोध कर रहे हैं। उसने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने और अपनी जीवनसंगिनी से मिलवाने की अपील की है। पांच साल से थे संबंधजानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय काजल (बदला नाम) और 21 साल की रानी (बदला नाम) पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध में हैं। उनकी मुलाकात एक जलपान गृह में हुई थी। हाल ही में दोनों ने एक मंदिर में विवाह कर जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। इस दौरान काजल ने रानी की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। इस संबंध की जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों ने कड़ा विरोध किया था। युवतियों के घर से लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दस्तयाबी के बाद बुधवार को सिविल लाइन थाने में घंटों गहमागहमी रही, जहां पुलिस ने समझाइश देकर दोनों को उनके परिजनों के साथ भेज दिया था। गुरुवार को एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया कि थाना परिसर और घर पर उसके साथ मारपीट की गई है। उसने जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
आगरा से जुड़े दुग्ध उत्पाद कारोबार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को भोले बाबा डेयरी ग्रुप और उससे संबंधित फर्मों पर एक साथ कई शहरों में सर्वे शुरू किया गया। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की नकदी और कीमती आभूषण मिलने की सूचना है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह भोले बाबा डेयरी ग्रुप और उससे जुड़ी पांच कारोबारी फर्मों पर एकसाथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की। आगरा, कानपुर, सिरसागंज, धौलपुर, मथुरा, भरतपुर, अलीगढ़ और दिल्ली समेत कुल 35 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में 150 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। टीमों ने ग्रुप से जुड़े आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ प्रवेश किया। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण मिलने की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह सर्वे आयकर विभाग कानपुर जोन के प्रधान निदेशक (अन्वेषण) पीयूष कोठारी के निर्देश पर किया गया। आयकर उप निदेशक हार्दिक अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। लेन-देन और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच आयकर विभाग की टीम ने सर्वे के दौरान सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर जाने से रोक दिया। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया। दस्तावेजों, खातों, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। संभावित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। राजस्थान तक फैला नेटवर्क भी जांच में जांच टीम ने ग्रुप से लेन-देन करने वाली अन्य कंपनियों और ट्रेडर्स के रिकॉर्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। सिरसागंज स्थित पोहार मिल्क प्रोडक्ट्स के अलावा देसी घी बनाने वाली फर्मों का माल राजस्थान में खपाने वाले व्यापारियों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। बीकानेर के आशीष अग्रवाल ग्रुप, जोधपुर के मलानी ग्रुप और धौलपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भोले बाबा डेयरी पर भी कार्रवाई की गई। एक महीने में आयकर का तीसरा बड़ा सर्वे पिछले महीने दिसंबर में आयकर विभाग ने एपी ज्वेलर्स पर करीब 56 घंटे तक सर्वे किया था, जिसमें 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त स्टॉक की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 6 जनवरी को दिल्ली एनसीआर की टीम ने अलीगढ़ में सर्जिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई की थी। भोले बाबा डेयरी ग्रुप पर यह एक महीने में आयकर विभाग का तीसरा बड़ा सर्वे माना जा रहा है।
रामपुर के शाहबाद क्षेत्र स्थित मित्रपुर गांव में तालाब में डूबने से मासूम दीपांशु की मौत हो गई। तालाब की चारदीवारी न होने के कारण यह हादसा हुआ। गोताखोरों ने लगभग 18 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार, दीपांशु गांव के अन्य बच्चों के साथ बॉल खेल रहा था। खेलते-खेलते गेंद तालाब में जा गिरी। दीपांशु गेंद निकालने के लिए तालाब में उतर गया, लेकिन गहराई में चले जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया। अन्य बच्चों ने शोर मचाकर दीपांशु के परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने रात भर चले तलाशी अभियान के बाद अगले दिन सुबह शव को तालाब से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया। सीओ देवकी नंदन ने शव खोजने वाले गोताखोरों के कार्य की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि गोताखोरों ने कठिन परिस्थितियों में सराहनीय कार्य किया है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यदि तालाब के चारों ओर बाउंड्रीवाल होती और उसकी नियमित सफाई की जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीणों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तालाब की सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए तालाब के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को लेकर जल्द ही एक योजना तैयार की जाएगी।
सोनभद्र के मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर में दो सीटी स्कैन महिला कर्मियों ने तीन कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना 10 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पीड़ितों का आरोप है कि घटना के पांच दिन बाद भी उनकी प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है। पीड़ितों के अनुसार, वे सीटी स्कैन विभाग में अटेंडेंट और नर्स के पद पर कार्यरत हैं। 10 जनवरी की रात करीब नौ बजे वे अपने कमरे में सो रही थीं, तभी उनके दरवाजे पर गाली देने और पीटने की आवाज आई। दरवाजा खोलने पर नशे की हालत में तीन लोग खड़े मिले। आरोप है कि तीनों ने नाम पूछने के बाद कुछ कॉपी/कागजात मांगे और खुद को अस्पताल का प्रशासन बताया। जब पीड़ितों ने कहा कि उनके वरिष्ठ मौजूद नहीं हैं और सुबह बात की जाएगी, तो आरोपित जबरन कमरे में घुस गए। पीड़ितों ने बताया कि आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की और छेड़खानी की। विरोध करने पर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया और धमकी भी दी। घटना के तुरंत बाद, पीड़ितों ने 1090 पुलिस सेवा और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। पीड़ितों का कहना है कि कोतवाली मैं इसकी शिकायत की गई थी लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पीड़ित महिला कर्मचारियों का कहना है कि घटना के बाद से वह मानसिक रूप से आहत हैं और स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
सोनभद्र में शराब की दुकान से चोरी में 3 गिरफ्तार:लाखों की शराब और नकदी बरामद, आरोपियों को भेजा जेल
सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पकरहट में देशी शराब और बीयर की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बड़ी मात्रा में शराब और नकदी बरामद की है। पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पकरहट में नहर के रास्ते तीन संदिग्ध युवक ग्राम सिकरिया की ओर जा रहे हैं। मुखबिर ने आशंका जताई कि ये युवक चोरी की घटना में शामिल हो सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 10/11 जनवरी की रात करीब 12 बजे शराब की दुकान में चोरी की थी। वे दोबारा चोरी की नीयत से रेकी करने आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 14,160 नगद, दो पेटियों में 90 अदद देशी शराब (बंटी-बबली), एक झोले में 44 पीस देशी शराब और एक झोले में 16 कैन टबोर्ग बीयर बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान साहिद (21) निवासी ग्राम पगिया थाना करमा, ओमप्रकाश (19) निवासी ओईनी चौबे थाना करमा और प्रियांशु जायसवाल (19 ) मिल्लत नगर थाना ओबरा के रूप में हुई है।
रामलला को लगा लगा खिचड़ी का भोग, चढ़ी पंतग:मकर संक्रांति पर मनमोहक रहा रामलला का दरबार
राम नगरी में मकर संक्रांति का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भोर से ही श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई और तिल, गुड़, वस्त्र व अन्न का दान कर पुण्य अर्जित किया। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। सरयू तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। राम मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर खास तौर से पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान भक्तों की ओर से रामलला को पतंग भेंट कर पर्व की परंपरा को साकार किया गया। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न हुई, वहीं जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस दौरान विशेष तरह का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर रामलला का दिव्य रसायनों से अभिषेक कर उनको नूतन वस्त्र और अनेक प्रकार के दिव्य रत्नों वाले आभूषण पहनाए गए।पर्व के इस मौके पर सरयू के विविध घाटों सहित हनुमानगढ़ी और नागेश्वरनाथ आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को दान-पुण्य किया और रामलला के दर्शन के लिए मंदिर की ओर प्रस्थान किया। इस अवसर पर कनक भवन,हनुमानगढ़ी,मणिराम दास जी की छावनी, दशरथ महल,श्रीरामवल्लभाकुंज, रंग महल और रामलला सदन आदि मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को एक बार फिर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे भगवान कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उनके साथ परिक्रमा करते नजर आए। आध्यात्मिक माहौल में “जय श्रीराम” के जयघोष गूंजते रहे और पूरा परिक्रमा मार्ग भक्तिमय हो उठा। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भगवान कामदगिरि की परिक्रमा के दौरान जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा किए। भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। परिक्रमा मार्ग बाजार स्थित बच्चों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो बनाकर भेंट किया। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने के लिए परिक्रमा मार्ग स्थित स्थानीय लोग अपने-अपने घरों के सामने फूल लेकर खड़े रहे। देखिए 2 तस्वीरें... धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चित्रकूट समय-समय पर आते रहते हैं, क्योंकि उनका गुरुधाम भी चित्रकूट में स्थित है। इस पावन तीर्थ से उनका विशेष लगाव है। उनके आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनसे मिलने और आशीर्वाद पाने के लिए उमड़ पड़े। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हाल ही में जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे हवाई मार्ग से चित्रकूट पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम के बाद देर रात पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ की। परिक्रमा के दौरान कई श्रद्धालु मार्ग और विश्राम स्थल के आसपास मौजूद रहे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति से चित्रकूट में देर रात तक धार्मिक उल्लास और भक्तिमय वातावरण बना रहा। परिक्रमा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन और स्थानीय व्यवस्थाओं की ओर से भी सतर्कता बरती गई। रात्रि विश्राम के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार सुबह चित्रकूट से बांदा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे हनुमंत कथा में सहभागिता करेंगे।
मथुरा जंक्शन से 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण:युवक ट्रेन में बैठाकर आगरा की ओर फरार
मथुरा जंक्शन पर गुरुवार सुबह एक पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया। एक अज्ञात युवक महिला को झांसा देकर बच्चे को ट्रेन में बैठाकर आगरा की ओर फरार हो गया। इस घटना के बाद जंक्शन पर हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बच्चे के पिता की शिकायत पर जीआरपी थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ की टीमें बच्चे की बरामदगी और आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। वृंदावन निवासी रेशमा अपने पति एजाज के साथ गुरुवार सुबह आगरा स्थित मायके जाने के लिए मथुरा जंक्शन पहुंची थीं। उनके साथ उनके 12 वर्षीय और 5 वर्षीय दो बेटे तथा तीन वर्षीय एक बेटी भी थी। जंक्शन पर टिकट लेते समय एक युवक ने रेशमा को अपने लिए भी टिकट खरीदने को कहा। रेशमा ने युवक का टिकट ले लिया। टिकट लेने के बाद युवक रेशमा और उनके बच्चों के पीछे-पीछे प्लेटफॉर्म संख्या एक तक पहुंच गया। ट्रेन आने में कुछ समय शेष था, इसलिए रेशमा अपनी तीन वर्षीय बेटी को लघुशंका के लिए ले गईं। उन्होंने अपने दोनों बेटों को प्लेटफॉर्म पर ही छोड़ दिया। इसी दौरान, आरोपी युवक ने बड़े बेटे को उसकी मां को बुलाने के लिए भेज दिया। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, युवक पांच वर्षीय छोटे बच्चे को लेकर उसमें सवार हो गया और आगरा की दिशा में फरार हो गया। कुछ देर बाद जब रेशमा वापस लौटीं, तो ट्रेन रवाना हो चुकी थी और उनका छोटा बेटा प्लेटफॉर्म पर नहीं मिला। घबराई रेशमा ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तब तक ट्रेन काफी आगे निकल चुकी थी और आरोपी बच्चे को लेकर जा चुका था। रेशमा ने तत्काल अपने पति एजाज को फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एजाज और परिवार के अन्य सदस्य जंक्शन पहुंचे और जीआरपी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आगरा की ओर गई ट्रेन और संदिग्ध युवक के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चे को जल्द बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यूपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ गुरुवार को झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे के पैर छूने लगे। यह देख कमिश्नर ने उन्हें रोका और अपने दोनों हाथ जोड़ दिए। कमिश्नर विमल कुमार दुबे ललितपुर में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। राज्यमंत्री पंथ एक बड़ी माला लेकर कमिश्नर दुबे की अगुवानी करने पहुंचे। माला पहनाने के लिए मंत्री आगे बढ़े, लेकिन कमिश्नर ने उन्हें ही पहना दिया। इसके बाद मंत्री पैर छूने के लिए आगे झुके। घुटने तक उनके हाथ पहुंचे ही थे, कमिश्नर ने उन्हें रोका और हाथ जोड़ लिए। मंत्री और अफसर के बीच का ये अनूठा रिश्ता देख सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और डीएम सत्यप्रकाश समेत सभी वहां मुस्कुराने लगे। मंत्री और कमिश्नर भी मुस्कुराते नजर आए। 2 फोटो देखिए... अब जानिए पूरा मामला...दरअसल, गुरुवार सुबह झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे NH-44 पर स्थित केलगुंवा चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। करीब 11:30 बजे कमिश्नर के पहुंचने पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा भी वहां मौजूद थे। राज्यमंत्री ने पहले सदर विधायक को माला पहनाई। कुछ देर बाद, जब कमिश्नर, डीएम सत्यप्रकाश और एसपी मोहम्मद मुश्ताक के साथ पहुंचे, तो राज्यमंत्री ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। मंडलायुक्त ने माला लेकर स्वयं राज्यमंत्री को पहना दी। इसके बाद राज्यमंत्री ने उनके पैर छूने का प्रयास किया। डीएम बोले- जल्द ट्रैफिक के लिए खोला जाएगाडीएम सत्य प्रकाश ने बताया- पुल का काम लगभग एक लेन की तरफ समाप्त हो चुका है। जल्द इसको ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। थोड़ा सा काम बचा है, जो आज शाम तक हो जाएगा, नहीं तो कल तक तो पूरा हो ही जाएगा। कल या परसों में पुल के एक तरफ ट्रैफिक खोल दिया जाएगा। लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कमिश्नर ने राज्य मंत्री और डीएम की तारीफ कीकमिश्नर विमल कुमार दुबे ने बताया- ये हमारी एक लंबित परियोजना थी, जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया। इसके बाद मैंने इंस्पेक्शन किया। एनएचआई के अफसरों को मैं बधाई देता हूं, उन्होंने जो वादा किया था वो पूरा किया। जनप्रतिनिधियों और मंत्री जी ने भी निरंतर दौरा किया। डीएम लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने पूरी टीम लगा रखी थी। जनता को नए साल का ये बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। एक दो दिन में इस पुल को शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री मनोहर लाल पंथ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, दो घटनाएं पढ़िए.... मंत्री बोले- शराब पीकर पहुंचा, घरवाली ने लाठी से मारा, फिर मेरा पीना बंद बात 26 दिसंबर की है। मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी एक गांव में आवास के भूमि पूजन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ आवाज उठाई। कहा- 'अगर पति दारू पीकर आता है तो एक सटकिया (लाठी) खींचकर पीछे मारो। खटिया घर के बाहर डाल दो। एक बार मैं भी दारू पीकर घर आया था तो घर वाली ने लाठी मारी थी। इसके बाद मेरी दारू बंद हो गई।' कार्यक्रम में मंत्री पंथ ने एक महिला को आवास प्रमाण पत्र दिया। महिला घूंघट में थी। उन्होंने महिला से घूंघट हटाने को कहा। कहा- चेहरा दिखाओ, चेहरा, घूंघट हटाकर। इसके बाद महिला ने घूंघट हटाकर फोटो खिंचवाई। पढ़ें पूरी खबर... 'दे-दे प्यार दे' गाने पर योगी के मंत्री का डांस...VIDEO एक साल पहले ललितपुर में मंत्री ने दे-दे प्याद दे गाने पर जमकर ठुमका लगाया। शादी समारोह में पहुंचे मनोहर लाल पंथ गाना बजने पर अपने आप को रोक नहीं पाए। ऑर्केस्ट्रा की महिला सिंगर ने जैसे ही गाना शुरू किया, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मंच पर चढ़ गए। समर्थकों के साथ डांस करने लगे। पढ़ें पूरी खबर... ----------------------------------- ये खबर भी पढ़ें डिंपल के लिए आया हीरे का हार अखिलेश ने लौटाया:कहा- उन्हें गहनों का शौक नहीं; 48वें बर्थडे पर पूरी कहानी जब भारतीय राजनीति में दिखावा, लग्जरी और शानो-शौकत की होड़ मची है, तब एक ऐसी महिला जो इन सबसे कोसों दूर रहती हैं। विवादों से भी खुद को दूर रखती हैं। उनकी सादगी की मिसालें दी जाती हैं। यानी बिल्कुल सिंपल। पूरी खबर पढ़ें
पन्ना में ऑल्टो-स्विफ्ट की भिड़ंत, 5 घायल:4 कटनी रेफर, कचौरी मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से हादसा
पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के कचौरी मोड़ पर एक तेज रफ्तार आल्टो और स्विफ्ट कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। गुरुवार रात को हुए हादसे में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों में से चार को उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कटनी जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि एक का प्राथमिक उपचार शाहनगर में किया गया। दूर तक सुनाई दी टक्कर की आवाज हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उसमें सवार लोग फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। हर्ष राजपूत ने बताया कि चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें निजी वाहनों से कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया। क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया सूचना मिलने पर शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हुआ। पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
रामपुर में पोल्ट्री फार्म में भट्टी से लगी आग:6 हजार चूजे जिंदा जले, लाखों का नुकसान
रामपुर के शाहबाद क्षेत्र स्थित एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से लगभग 6 हजार चूजे जिंदा जल गए। इस घटना में फार्म मालिक को करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही आग पूरे फार्म में फैल चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही शाहबाद थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शाहबाद थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड को तुरंत भेजा गया था। हालांकि, फार्म मालिक की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पोल्ट्री फार्म के मालिक फाजिल ने बताया कि आग फार्म में लगी भट्टी के कारण लगी। उन्होंने कहा कि आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरा फार्म जलकर राख हो गया। फाजिल के अनुसार, लगभग 6000 चूजे जिंदा जल गए, जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। इस घटना के बाद अभी तक पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्थल का निरीक्षण नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि बड़ी संख्या में चूजों के जलने से क्षेत्र में संक्रमण या बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है, जिसके लिए तत्काल जांच की आवश्यकता है। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कल मौके पर जाकर जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मथुरा में 25 वर्षीय युवक पर चाकू हमला:शिवम गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र की कुशक गली में गुरुवार शाम करीब छह बजे एक 25 वर्षीय युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान कुशक गली निवासी शिवम (25 वर्ष) पुत्र राजेश के रूप में हुई है। शिवम के पिता राजेश ने बताया कि गुरुवार शाम शिवम के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन पर बात करने के बाद शिवम यह कहकर घर से निकला था कि वह दस मिनट में वापस आ जाएगा। लेकिन कुछ ही देर बाद कुशक गली के पास उस पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पिता राजेश मौके पर पहुंचे और शिवम को घायल अवस्था में देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय दोनों पक्ष नशे की हालत में थे। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, घायल युवक के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में शिवम की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का पूरा खुलासा किया जाएगा।
कुसमी पुलिस ने मोबाइल-नकद लूट के 2 आरोपी दबोचे:जंगल में ले जाकर की थी लूटपाट, न्यायिक रिमांड पर भेजा
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की कुसमी पुलिस ने मोबाइल और नकदी लूटने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक को काम का झांसा देकर जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना 30 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे हुई थी। पीड़ित देवलाल राम (18 वर्ष), जो ग्राम केदली का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि उसे दो युवक मिले थे। उन्होंने कुएं में मशीन डालने के काम का बहाना बनाकर उसे मजदूरी देने का वादा किया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सामरी रोड स्थित जंगल के पास ले गए। मोबाइल और 600 रुपये लूट लिए जंगल में पहुंचने पर आरोपियों ने मोटरसाइकिल रोकी और देवलाल को जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल के भीतर ले गए। वहां उन्होंने एक लकड़ी का डंडा दिखाकर उसे मारने और फेंक देने की धमकी दी। इसके बाद, आरोपियों ने देवलाल के जेब से उसका वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 600 रुपये नकद जबरन लूट लिए। उन्होंने किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद देवलाल जंगल से निकलकर सड़क किनारे काम कर रहे एक व्यक्ति से मिला। उस व्यक्ति ने दोनों लड़कों की पहचान सुलेमान (बाजारपारा कुसमी) और इस्तखार उर्फ बाबू (ग्राम नवडीहा) के रूप में की। पीड़ित की शिकायत पर कुसमी थाने में अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों सुलेमान और इस्तखार उर्फ बाबू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद, 15 जनवरी 2026 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण अब तक 24 लोगों की मौत के बाद हालात का जायजा लेने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान इंदौर में कांग्रेस नेताओं और नगरीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक को प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाई है। कांग्रेस ने प्रदेशभर के पार्षदों, महापौरों, नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के साथ राहुल गांधी की बैठक के लिए अभय प्रशाल और आनंद मोहन माथुर सभागार में कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। इसके लिए करीब एक हजार लोगों की मौजूदगी की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने बैठक को मंजूरी नहीं दी। कांग्रेस बोली- अनुमति नहीं मिलने से बैठक रद्दकांग्रेस के संगठन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा है। अब राहुल गांधी का इंदौर दौरा सीमित कार्यक्रम तक ही रहेगा। अब सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधीराहुल गांधी इंदौर पहुंचने के बाद पहले बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे, जहां वे दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे भागीरथपुरा पहुंचकर उन परिवारों से मिलेंगे, जिनके परिजनों की दूषित जल के कारण मौत हुई है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। राहुल गांधी का शेड्यूल 17 से 31 जनवरी तक कांग्रेस का प्रदेशव्यापी आंदोलनमध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 17 से 31 जनवरी 2026 तक चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। यह आंदोलन मनरेगा में बदलाव कर कानूनी अधिकारों की बहाली, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों और प्रदेश में बिगड़ती जल गुणवत्ता के विरोध में किया जाएगा। राहुल के दौरे से आंदोलन की शुरुआतआंदोलन का पहला चरण 17 जनवरी को होगा। इस दिन शहरी जिला कांग्रेस कमेटियां भागीरथपुरा की घटना और जल गुणवत्ता के मुद्दे पर जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास रखेंगी। यह उपवास सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। ग्रामीण जिलों में भी मनरेगा और जल गुणवत्ता को लेकर उपवास आयोजित किए जाएंगे। दूसरा चरण 18 से 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें जनजागरूकता अभियान, जल गुणवत्ता से जुड़े तथ्य और साक्ष्य जुटाने, दूषित जल स्रोतों, सीवेज लाइनों और औद्योगिक अपशिष्ट क्षेत्रों के आसपास पानी की जांच जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। यह खबर भी पढ़ें इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी से 24वीं मौत इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड के मामले में गुरुवार को एक और मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या अब 24 हो गई है। भागीरथपुरा में रहने वाली सुभद्राबाई पति बसंतराव पंवार (78) की एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह मौत हो गई। बेटे मनीष ने बताया कि 26 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद मां की हालत बिगड़ी थी। पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से नगपुरा मेला मैदान, ग्राम पंचायत कड़री में होगा। इसका आयोजन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और बेलतरा महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से जिले में पहली बार हो रहे इस महोत्सव का शुभारंभ 16 जनवरी को राज्य के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दिन लोक गायक चंदन यादव और लोक गायिका अल्का चंद्राकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव के दूसरे दिन, 17 जनवरी को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहेगी। इस दिन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अध्यक्ष रजनीश सिंह शामिल होंगे। शाम 6 बजे से लोक गायक अनुराग शर्मा और प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। तीन दिवसीय इस महोत्सव का समापन 18 जनवरी को होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव कै समापन 18 जनवरी को राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। समापन संध्या में लोकगायक अनुज शर्मा तथा लोक गायक हिलेन्द्र सिंह ठाकुर की प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी। लोक कलाकारों को मिलेगा मंच तीनों दिनों तक महोत्सव परिसर में लोकनृत्य, लोकगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पादों और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। बाँस व मिट्टी से बने शिल्प, पारंपरिक वस्त्र तथा पारंपरिक व्यंजन दर्शकों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा से परिचित कराएंगे। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच देना, ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा आमजन को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पागल कुत्ते के आतंक से 10 गांवों में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह से लापता कुत्ता पागल अवस्था में अपने गांव लौटा और महिला, बुजुर्ग, बच्चों समेत कई जानवरों को काटकर जख्मी कर चुका है। अब कुत्ते के हार्डवेयर दुकान में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव-गांव मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है। दरअसल, पागल कुत्ते का उत्पात बुधवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ। गुरुर ब्लॉक के ग्राम नारागांव में नवल बाई ने एक आवारा कुत्ते को अपने घर में आश्रय दे रखा था। कुत्ता एक सप्ताह से नजर नहीं आ रहा था। लेकिन जब वह गांव लौटा तो उसने बुजुर्ग नवल बाई, उनके तीन वर्षीय नाती और आस-पड़ोस के लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। करहीभदर में ईंट भट्ठे के पास देखा गया पागल कुत्ता बुधवार सुबह से शुरू हुआ पागल कुत्ते का तांडव देर शाम तक जारी रहा। करहीभदर के जनपद सदस्य लोकेश डड़सेना ने बताया कि गुरुवार सुबह ईंट भट्ठे के पास पागल कुत्ता फिर नजर आया। जिसे गांव के 15 से 20 लोगों ने मिलकर गांव से बाहर भगाया। इसके बाद कुत्ता सांकरा और करहीभदर से होते हुए नर्रा के जंगलों की ओर जाते हुए देखा गया। इसके बाद बालोद और गुरुर ब्लॉक के करहीभदर, कन्नेवाड़ा, मुजगहन, सोरर, हथौद, नर्रा, नारागांव, बरही, जामगांव और पर्रेगुड़ा गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया गया है। कन्नेवाड़ा सरपंच को काटा, हार्डवेयर दुकान में घुसा कन्नेवाड़ा निवासी मिथलेश ताराम ने बताया कि गांव में भय का माहौल है। पागल कुत्ते ने गांव की सरपंच शिवरात्रि नेताम को काट लिया। इसके बाद रामचरण और एक महिला को भी निशाना बनाया। इतना ही नहीं, कुत्ता बस स्टैंड के पास स्थित सौम्या हार्डवेयर दुकान में घुस गया। सीसीटीवी फुटेज में सौम्या अपने दादा को भीतर ले जाती नजर आ रही है। इसी दौरान सौम्या के दादा केदारनाथ चौरसिया ने डंडे से कुत्ते को खदेड़ा, जिससे वे बाल-बाल बच गए। बाद में कुत्ता दुकान के गोदाम में घुस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। कुत्ते ने पिल्ले को काट-काटकर मार डाला – उप सरपंच ग्राम नारागांव के उप सरपंच जगन्नाथ साहू ने बताया कि उनके गांव में सबसे पहले किराना दुकान जा रही देवंतीन बाई (35 वर्ष), फिर नवल बाई (55 वर्ष) और उनके तीन वर्षीय नाती को कुत्ते ने काटा। इसके अलावा शिशुपाल साहू और पुष्पा साहू को भी जख्मी किया गया। नारागांव, नर्रा और सांकरा को मिलाकर अब तक कुल 14 लोग घायल हो चुके हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर, जिला अस्पताल बालोद और धमतरी के अस्पताल में चल रहा है। उप सरपंच ने बताया कि पागल कुत्ते ने गांव के अन्य आवारा कुत्तों को भी काटा है। जिसमें एक माह के पिल्ले की मौत हो गई है।
मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय छात्रवास के कुछ वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थी खाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए देखा तो इसी के साथ-साथ दूसरे वीडियो में विद्यार्थी जिन बर्तनों में खाना बनता है उनमें से खुद खाना लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्सपायर बिस्किट का भी फोटो वायरल विश्वविद्यालय के इसी हॉस्टल का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बिस्किट पर एक्सपायरी डेट के अनुसार वह एक्सपायर हो चुका है। हालांकि हॉस्टल के चीफ वार्डन का इसको लेकर यही कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा होगा तो सही जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी । खुद खाना ले रहे छात्र जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है की छात्र खुद बड़े-बड़े ड्रम में से खाना ले रहे हैं, जबकि नियम अनुरूप अगर देखा जाए तो मैस के ठेकेदारों की जिम्मेदारी है कि छात्रों को उचित व्यवस्था के साथ खाना दिया जाए । जल्द करेंगे उग्र आंदोलन विश्वविद्यालय के छात्र नेता अक्षय बैसला ने कहा कि विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में छात्र-छात्राओं के साथ खाने को लेकर लंबे समय से शिकायतें चली आ रही हैं। कुछ हॉस्टल ऐसे हैं जिनमें पुराने टेंडर रिन्यू कर दिए गए हैं तो जिन हॉस्टलों में नए टेंडर हुए हैं उनमें भी मानक पूरे नहीं है। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन आंखें बंद करके बैठा है, हम छात्रों की सेहत के साथ इस प्रकार खिलवाड़ नहीं होने देंगे। हम जल्द इस प्रकार के प्रबंधन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन करेंगे इसके साथ ही हम खाद्य विभाग में भी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करने की मांग करेंगे।
कोरबा में ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेना दो लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। दो अलग-अलग घटनाओं में आग की चपेट में आने से दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक युवक भी झुलस गया। पहली घटना करतला थाना क्षेत्र के आमादाड़, रजगामार में हुई। यहां 57 वर्षीय गुरुवारी बाई ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अलाव ताप रही थी। देर रात अचानक वह आग की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई। उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतिका के रिश्तेदार लक्ष्मण सिंह अघोरिया ने बताया कि गुरुवारी बाई के बच्चे नहीं थे और एक माह पहले लकवा मारने के बाद से उनकी तबीयत खराब थी। परिजन प्रमिला अघोरिया के अनुसार, 12 फरवरी की शाम को गुरुवारी बाई अपने कमरे में आग जलाकर आराम कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। दूसरी घटना 5 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बस्ती में सामने आई। यहां 38 वर्षीय रूबी देवी घर के पास कुछ लोगों द्वारा जलाए गए अलाव के पास ठंड ताप रही थी। इसी दौरान अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। तत्काल लोगों की मदद से उन्हें शासकीय रानी धनराज कुंवर उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 15 फरवरी, गुरुवार को बिलासपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना में महिला को बचाने की कोशिश कर रहे 22 वर्षीय जगदीश कुमार नामक युवक भी झुलस गया था।
गढ़मुक्तेश्वर के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात एक 32 वर्षीय युवक ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, जब तक वे उसे बचा पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों पर पैसों का बनाता था दबाव मृतक की पहचान अंबेडकर नगर निवासी उमेश (32) पुत्र नरेश के रूप में हुई है। वह लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर शराब के लिए अपनी पत्नी व परिजनों पर पैसों का दबाव बनाता था, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी के पैसे न देने पर खुद को मारा चाकू परिजनों ने बताया कि उमेश ने अपनी पत्नी संगीता से शराब के लिए पैसे मांगे थे। जब पत्नी ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उमेश ने आवेश में आकर घर में रखे चाकू से खुद पर हमला कर लिया। गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य घटनास्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आवश्यक नमूने जांच के लिए एकत्र किए। मृतक की पत्नी संगीता ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि उमेश नशे का आदी था और मांग पूरी न होने पर ऐसे हिंसक कदम उठा लेता था। संगीता ने अपनी तहरीर में इसे आत्महत्या का मामला बताया है। हर पहलू से घटना की जांच कर रही पुलिस थाना प्रभारी धीरज मलिक ने जानकारी दी कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया, 'हमें युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। मृतक की पत्नी के अनुसार, नशे के लिए पैसे न मिलने के कारण युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।' हापुड़ की फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
बदायूं में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद:18 जनवरी को रविवार, 19 को स्कूलों में होगी पढ़ाई
बदायूं में भीषण ठंड के कारण कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब ये स्कूल 19 जनवरी को खुलेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार रात इस संबंध में निर्देश जारी किए। जिले में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है। रात का तापमान 06 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। बर्फीली हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पहले शासन स्तर से इंटरमीडिएट तक के स्कूल-कॉलेजों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। ठंड में कमी न आने के कारण अवकाश को एक बार फिर बढ़ाया गया है। यह अवकाश कक्षा 08 तक के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों पर लागू होगा। नए आदेश के अनुसार, 16 और 17 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। 18 जनवरी को रविवार होने के कारण, अब कक्षा आठ तक के स्कूल सीधे 19 जनवरी को ही खुलेंगे।
तोरण द्वार गिरने से घायल भोपाल रेफर:एयर एंबुलेंस से भेजा; ठेकेदार पर FIR, दो अधिकारी निलंबित
छतरपुर जिले के नौगांव में निर्माणाधीन तोरण द्वार गिरने से ग्राम विला निवासी संतोष अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर करने की सिफारिश की। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. गुप्ता ने अस्थि रोग विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार तत्काल कार्रवाई की। घायल संतोष अहिरवार को खजुराहो एयरपोर्ट से पीएमश्री एयर एम्बुलेंस के जरिए चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल भेजा गया। प्रशासन की इस त्वरित पहल से मरीज को समय रहते उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जा सका। संतोष अहिरवार आयुष्मान कार्डधारी हैं, जिसके चलते उन्हें भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिला। इस सुविधा से बिना किसी आर्थिक बोझ के उन्हें बेहतर इलाज तक पहुंचाया गया। प्रशासन के अनुसार छतरपुर जिले से अब तक कुल 11 गंभीर मरीजों को पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिल चुका है। यह सेवा आपात स्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो रही है। ठेकेदार पर एफआईआर, दो अधिकारी निलंबिततोरण द्वार गिरने की घटना के बाद कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने तत्काल जांच दल गठित किया था। जांच रिपोर्ट में ठेकेदार रमेश विश्वकर्मा को लापरवाह पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने नौगांव नगर पालिका के सीएमओ आर.एस. अवस्थी (राजस्व निरीक्षक) और उपयंत्री गगन सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया, क्योंकि वे निर्माण कार्य पर पर्याप्त निगरानी नहीं रख पाए। कलेक्टर के निर्देश पर नौगांव तहसीलदार ने ठेकेदार रमेश विश्वकर्मा (पिता नाथूराम विश्वकर्मा), निवासी वार्ड नंबर 14 नौगांव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मेला-मंडाई के दिन से लापता युवक का शव करीब 3 दिन बाद गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर एक स्टॉप डैम में तैरता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा का है। यहां गुरुवार दोपहर स्टॉप डैम में ग्रामीणों को पानी के ऊपर एक शव तैरता दिखाई दिया। इसकी सूचना दल्लीराजहरा पुलिस को दी गई। शव को बाहर निकाले जाने पर मृतक की पहचान चिपरा निवासी 27 वर्षीय प्रेमचंद ठाकुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद सोमवार दोपहर 3 बजे से लापता था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। डैम की सीढ़ी पर मिली शराब की बोतल - टीआई दल्लीराजहरा थाना प्रभारी संतोष कुमार भुआर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि शव तीन दिन पुराना होने के कारण मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। डैम की सीढ़ी के पास एक शराब की बोतल भी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। पिता के निधन के बाद मां का इकलौता सहारा था प्रेमचंद गांव के तामेश्वर सिन्हा ने बताया कि मृतक मूल रूप से डौंडी का रहने वाला था और चिपरा में अपने नाना-नानी के घर बचपन से रह रहा था। वह बिजली पोल लगाने का काम करता था। उसके पिता नवल सिंह ठाकुर का पहले ही निधन हो चुका है। एक बहन की शादी हो चुकी है और प्रेमचंद अपनी मां और परिवार का इकलौता सहारा था। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दो वर्षों से उसके विवाह के लिए रिश्ता तलाशा जा रहा था। लेकिन त्योहार के बीच इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी (वीबी जी राम जी) योजना के कांग्रेस के बढ़ते विरोध को देखते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा राम का नाम आते ही पता नहीं क्यों कांग्रेस परेशान हो जाती है। गांधी परिवार के नाम पर छह सौ से ज्यादा योजनाएं चल रही हैं, पर भाजपा ने कभी विरोध नहीं किया। कांग्रेस गांधी परिवार से आगे नहीं सोच पाती है, पता नहीं उन्हें राम के नाम से क्या समस्या है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी परिवार के नाम पर 600 योजनाएं हैं, कई पुरस्कार है। जैसे राजीव गांधी खेल पुरस्कार, उनका खेल से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है। इंदिरा जी के समय पहले राष्ट्रीय रोजगार गारंटी आई, फिर नाम नेहरु रोजगार हो गया फिर नरेगा और इसके बाद इसका नाम मनरेगा कर दिया। यह समय के साथ होता है। नई योजना में समय काल के अनुसार अहम बदलाव किया गया है। इधर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान मनरेगा को लेकर भी कांग्रेसी उपवास रखने और दिन भर विरोध करने की बात कह रही है। मनरेगा को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेसी 17 जनवरी को उपवास भी रखेंगे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि एक दिन देश का अन्न भी बचेगा। विजन 2047 के तहत बनाई योजनामंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह योजना विजन 2047 के तहत बनी है। इसमें एक शब्द रोजगार के साथ ही आजीविका शब्द जुड़ा है। इसमें व्यक्ति इसके लिए भी काम कर सकता है। मनरेगा पर अभी तक 11.74 लाख करोड़ खर्च किए हैं। सबसे ज्यादा खर्चा मोदी सरकार ने ही 8.53 करोड़ खर्च किया है। जबकि दस साल यूपीए की सरकार भी थी वह नहीं कर सकी। इसकी रिव्यू मीटिंग के बाद इसमें जो कमियां थी वह देखा गया और बदलाव किया गया है। शेष समय पर कलेक्टर को योजना को रोकने के अधिकार फसल काटने के दौरान कई बार मजदूर नहीं मिलते हैं। ऐसे में कलेक्टर को अधिकार दिए हैं कि राज्य सरकार किसी समय विशेष पर योजना को रोका जा सकता है ताकि मजदूर मिले। यह देश के हिसाब से कल्पना की गई है।
आजमगढ़ में बाइक पर स्टंटबाजी:दो बाइकों को किया गया सीज, लगाया गया 17000 का जुर्माना
आजमगढ़ जिले में बाइक से स्टंटबाजी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर स्टंटबाजी करने वाले आरोपियों की पहचान पुलिस ने शुरू कर दी। इसी क्रम में एक नाबालिग द्वारा दो पहिया वाहन से किए जा रहे स्टंट को देखते हुए बाइक सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ₹7000 का जुर्माना भी लगाया गया है। पहली घटना जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र की है। वहीं जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर स्टंटबाजी करने के मामले में गुजरात नंबर की बाइक सीज करने के साथ ही ₹10000 का जुर्माना भी लगाया गया है। जिले में लगातार स्टंटबाजी की घटनाएं बढ़ रही है। जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी समस्या हो रही है। एसपी ग्रामीण ने की आम जनता से अपील जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें। नाबालिग बच्चों को बाईक न दें। इसके साथ ही स्टंटबाजी जैसे खतरनाक कृत्यों से अपने बच्चों को दूर रखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार जिले की पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में आम जनमानस भी इसमें सहयोग करें जिससे की स्टंटबाजी की घटनाओं को रोका जा सके। बाइक से स्टंटबाजी से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में हम सभी की जागरूकता से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।
केशवाही मेले में खुलेआम चल रहा जुआ:वीडियो सामने आते ही पुलिस पहुंची, जुआरी मौके से भागे
शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र के बरतर गांव में मकर संक्रांति पर लगे दो दिवसीय मेले में खुलेआम जुआ खेले जाने का मामला सामने आया है। जुआ खेलते हुए युवकों का एक वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआ खेलने वाले युवक मौके से फरार हो गए। मेले के बीच बेखौफ खेल रहे थे जुआ वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मेले के बीच कुछ युवक बिना किसी डर के जुआ खेल रहे हैं। उनके आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने मोबाइल से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला सामने आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मेला स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी जुआरी भाग चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेला परिसर का निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। वीडियो के आधार पर पहचान कर रही पुलिस पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जुआ खेलने वालों की पहचान की जा रही है। वीडियो में दिख रहे चेहरों और स्थानीय जानकारी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। मेले में निगरानी पर उठे सवाल इस घटना के बाद सार्वजनिक मेलों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी ऐसे मामलों की चर्चा होती रही है, लेकिन इस बार वीडियो सामने आने से मामला उजागर हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार जुआरियों की तलाश जारी है।
प्रयागराज में आयोजित हो रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए मेरठ से हजारों कार्यकर्ता प्रयागराज के लिए निकले। इस दौरान भारतीय यूनियन टिकैत के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत भी मेरठ से ही चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए चले । पहले की पंचायतकिसानों ने प्रयागराज कूच करने से पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर किस पंचायत भी की। इस पंचायत में किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन ऑनलाइन माध्यम से अधिकारियों को भेजा, इसके साथ-साथ प्लेटफार्म पर ही रागनी बजाकर हुक्का जलाकर एसीएम सिविल लाइन के नाम ज्ञापन तैयार किया । समाधान नहीं तो उग्र आंदोलनबाकी टिकट के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन में जो समस्याएं हमने किसानों की उठाई है अगर उनका समाधान चिंतन शिविर में वापस आने से पहले नहीं होता है तो अगले आंदोलन की शुरुआत मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन से रेल रोको आंदोलन के माध्यम से की जाएगी। ये रहे मौजूद लखनऊ कूच करने वाले किसानों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, बाबा मेजर चिंदौड़ी, हर्ष चहल, सनी प्रधान सिसौला, बबलू, देशपाल, सत्येंद्र, विपुल, प्रिंस, मनोज आदि मौजूद रहे।
दमोह जिले के मगरोंन थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा फतेहपुर और बरी गांव के बीच सड़क पर हुआ। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर पड़े मिले घायल टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर घायल हालत में पड़े थे। स्थानीय लोगों ने 112 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बरी गांव निवासी 23 वर्षीय बबलू पिता चिंतु आदिवासी की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार 42 वर्षीय महेश पिता खलक सिंह, निवासी पैरवारा, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिजनों ने लगाए आरोप मृतक के पिता चिंतु आदिवासी ने बताया कि गांव का ही एक युवक उनके बेटे को जबरदस्ती बाजार ले गया था। बाद में उन्हें सूचना मिली कि बरी गांव के पास एक्सीडेंट हो गया है और उनके बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस युवक ने बेटे को साथ ले गया था, वह बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुरू की जांच मगरोंन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के कारणों और आरोपों की भी जांच की जा रही है।
विदिशा में गुरुवार को 56वें कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में इंडियन नेवी ने फरीदाबाद को 16 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक मुकेश टंडन, कलेक्टर अंशुल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी इस खिताबी मैच को देखने पहुंचे थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन नेवी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। टीम ने तेज शुरुआत की। मोहित अहलावत ने 25 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। कुंवर पाठक ने 29 रन और शुभम रोहिल्ला ने 23 रन का योगदान दिया। फरीदाबाद की ओर से प्रांजल सिंह ने 4 विकेट लेकर रन गति नियंत्रित करने का प्रयास किया। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फरीदाबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पारी संभाली। कृष्णा भदाना ने 55 रन, हर्ष यादव ने 60 रन और शिवांश मिश्रा ने नाबाद 54 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। हालांकि, अंतिम ओवरों में इंडियन नेवी के पूनम पूनिया ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ा। पूनम पूनिया ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके कारण फरीदाबाद की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। मंत्री प्रहलाद पटेल ने विजेता इंडियन नेवी और उपविजेता फरीदाबाद टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। पूनम पूनिया (इंडियन नेवी) को मैन ऑफ द मैच, अंशुल गुप्ता (कप्तान, इंडियन नेवी) को मैन ऑफ द सीरीज, मोहित अहलावत (इंडियन नेवी) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और प्रांजल सिंह (फरीदाबाद) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता के दौरान 398 चौके और 249 छक्के लगाए गए। गेंदबाज़ों ने भी प्रभाव छोड़ा और 224 विकेट गिरे। टूर्नामेंट में 3 शतक और 20 अर्धशतक देखने को मिले।
आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक महोत्सव काशीयात्रा 2026 का भव्य शुभारंभ गुरुवार को स्वतंत्रता भवन में हुआ। उद्घाटन समारोह साहित्य, संगीत, कला और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का एक जीवंत उत्सव बन गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्पिक मैके के तत्वावधान में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित तारापदा रजक ने पश्चिम बंगाल के पारंपरिक पुरुलिया छऊ नृत्य की सशक्त प्रस्तुति दी। युद्धकला के तत्वों, पारंपरिक मुखौटों और पौराणिक कथानकों से सुसज्जित इस नृत्य ने भारत की समृद्ध अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भली-भांति दर्शाया और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात राष्ट्रीय तानसेन पुरस्कार (2025) एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विश्वविख्यात संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य की मनमोहक संतूर प्रस्तुति हुई। उनकी आत्मीय और मधुर रचनाओं से सभागार दिव्य अनुभूति से भर उठा और युवा अभियंता मंत्रमुग्ध हो गए। इस बार आयोजित होगा कार्निवल प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि काशीयात्रा 2026 में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 1,800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्करण में पारंपरिक और समकालीन कला रूपों का अनूठा संगम, अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां और विविध छात्र-प्रेरित प्रतियोगिताएं शामिल हैं। काशीयात्रा 2026 का एक प्रमुख आकर्षण इंटरनेशनल कार्निवल होगा, जिसमें प्रसिद्ध ग्रैफिटी कलाकार डॉ. टॉय तथा चर्चित सितार वादक सेप्पे सितार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रतियोगिता 3 दिनों तक होगी महोत्सव के अंतर्गत अभिनय, बंदिश, क्रॉसविंड्स, एनक्विज़िटा, मिराज, नटराज, संवाद, तूलिका और ज़ायका जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें नाट्य, संगीत, नृत्य, क्विज़, फैशन, साहित्यिक कला, ललित कला एवं पाक-कला शामिल हैं। ये कार्यक्रम टेक्नो पैवेलियन, संस्थान परिसर, राजपुताना ग्राउंड, लेक्चर थिएटर (एलटी-3 एवं एलटी-4) तथा गोपाल त्रिपाठी ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे।
लखनऊ में फर्जीवाड़ा कर कंपनी के लाखों रुपए हड़पने वाले लेखाकार को कैसरबाग पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते करीब नौ माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे बुधवार दोपहर वाराणसी के प्रेमचंद्र कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरे से दबोचा। थाना प्रभारी कैसरबाग अंजनी मिश्र ने बताया कि आरोपी इंदिरानगर गाजीपुर निवासी प्रवीण गर्ग, कैसरबाग क्षेत्र में स्थित बीसीसी कंपनी में लेखाकार के पद पर तैनात था। कंपनी में लिखा पढ़ी और बैंकिंग कार्य में सुविधा के लिए डायरेक्टर ने उसे कंपनी के बैंक खाते के पासवर्ड दे रखे थे। परिवार समेत फरार हो गया आरोप है कि प्रवीण गर्ग ने इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए फर्जीवाड़ा किया और कंपनी के करीब 45 लाख रुपए अपनी पत्नी अंजना और बेटी भाव्या के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। मामले का खुलासा होने पर आरोपी 27 मार्च को परिवार समेत फरार हो गया था। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर कैसरबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार आरोपी करीब नौ माह से फरार था और अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बदायूं में बाइक पेड़ से टकराई:युवक की मौत, ससुराल जाते समय हुआ हादसा; पुलिस जांच में जुटी
बदायूं में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार बेकाबू मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के पास हुई। मृतक की पहचान कुंवरगांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर चाकुलर गांव निवासी जुगेंद्र (30) पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है। जुगेंद्र अपनी बुआ रामप्यारी के घर लाभारी गांव से अपनी ससुराल सालारपुर गांव जा रहा था। निजामपुर गांव के पास पहुंचते ही उसकी मोटरसाइकिल बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जुगेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जुगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण जुगेंद्र की मौत हुई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस द्वारा जुगेंद्र के परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद परिवार में मातम छा गया। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जुगेंद्र खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद अब तीन बेटियों और गर्भवती पत्नी कुसुम के भरण-पोषण की चिंता परिवार को सता रही है।
भदोही पुलिस ने साइबर ठगी के 1.24 लाख रुपए वापस:पीड़ितों ने खाते में रकम पाकर पुलिस का आभार जताया
भदोही पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए चार पीड़ितों के खातों में कुल 1 लाख 24 हजार 605 रुपए वापस कराए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपदीय साइबर सेल और साइबर हेल्पडेस्क थाना ज्ञानपुर तथा गोपीगंज ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें साइबर धोखाधड़ी, सोशल साइट के दुरुपयोग और एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर तत्काल एक्शन शामिल है। इन निर्देशों के तहत, जनपदीय साइबर सेल ने शिकायतकर्ता अली हसन के पूरे 93 हजार 555 रुपए वापस कराए। साइबर हेल्पडेस्क थाना ज्ञानपुर ने शिकायतकर्ता मनोज तिवारी के 21 हजार रुपए लौटाए। इसी प्रकार, साइबर हेल्पडेस्क थाना गोपीगंज ने शिकायतकर्ता अमित कुमार यादव के 8 हजार 550 रुपए और शुभम कुमार यादव के 1500 रुपए उनके खातों में वापस जमा कराए। अपनी खोई हुई धनराशि वापस पाकर सभी पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक, जनपदीय साइबर सेल और साइबर हेल्पडेस्क थाना ज्ञानपुर व गोपीगंज के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भदोही पुलिस के प्रयासों की सराहना की। भदोही पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ सावधानियां भी बताई हैं:- 1. साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। 2. किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड न करें। 3. वर्क फ्रॉम होम या शेयर ट्रेडिंग जैसे प्रस्तावों की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उन पर भरोसा करें। 4. यदि कोई अनजान व्यक्ति पैसों की मांग करे तो उसकी अच्छे से जांच करें और अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करें। किसी के बहकावे में न आएं। 5. यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गलती से आपके खाते में पैसे आ जाएं, तो उसे सीधे वापस न करें, बल्कि बैंक के माध्यम से ही लौटाएं। 6. अज्ञात व्यक्ति या अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
उज्जैन में 14 से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित श्री महाकाल महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को जनजातीय लोककलाओं, कलायात्रा और संगीतमय प्रस्तुतियों का अद्भुत संगम देखने को मिला। दिनभर चले सांस्कृतिक आयोजनों के बाद शाम तक महाकाल महालोक का वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया। यह पांच दिवसीय महोत्सव मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग, वीर भारत न्यास और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध जनजातीय परंपराओं को एक मंच प्रदान करना है। महोत्सव के दूसरे दिन डिंडोरी के अशोक कुमार मार्को और उनके साथी कलाकारों ने गोंड जनजातीय 'गुदुमबाजा' की प्रस्तुति दी। इसके बाद डिंडोरी के दयाराम और उनके दल ने बैगा जनजातीय 'कर्मा नृत्य' प्रस्तुत किया। सागर के मनीष यादव और उनके साथियों ने 'बरेदी नृत्य' तथा धार के मनीष सिसोदिया और उनके दल ने भील जनजातीय 'भगोरिया नृत्य' से दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में उज्जैन के मुकेश शास्त्री और उनके साथियों ने एक भव्य कलायात्रा निकाली। डमरू वादन दल की विशेष भागीदारी वाली यह यात्रा रामघाट से शुरू होकर हरसिद्धि पाल और बड़ा गणेश होते हुए श्री महाकाल महालोक पहुंची। शाम के सत्र में महाकाल महालोक में मुंबई की प्रसिद्ध टीम 'द ग्रेट इंडियन क्वायर' ने 'शिवा' नामक संगीतमय प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। लाइव पेंटिंग और संगीत के माध्यम से शिव तत्व को सजीव रूप में दर्शाया गया, जिससे पूरा परिसर शिवभक्ति में लीन हो गया।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एसआईआर के तहत दावे और आपत्तियां दर्ज करवाने के आखिरी दिन बीजेपी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा है। गहलोत ने भाजपा के इशारे पर वोटर लिस्ट में गलत तरीके से नाम काटने और जोड़ने का आरोप लगाते हुए अफसरों को चेतावनी दी है। गहलोत ने एक्स पर लिखा- भाजपा ने ऐसा दुस्साहस कर जनता और लोकतंत्र का अपमान किया है। मेरे निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा तक में ऐसा कुप्रयास किया गया है। मैंने राज्य निर्वाचन आयुक्त नवीन महाजन से फोन पर बात कर इस संबंध में जानकारी दी है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। आज का दिन काले अध्याय जैसागहलोत ने एक्स पर लिखा- आज का दिन राजस्थान में लोकतंत्र के लिए एक काले अध्याय जैसा है, जिसने भाजपा को बेनकाब कर दिया है। सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार ने प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदाता सूचियों में हेराफेरी का जो षड्यंत्र रचा है, वह शर्मनाक है। गहलोत ने लिखा- SIR प्रक्रिया के अंतिम दिन, एक सुनियोजित साजिश के तहत EROs के माध्यम से BLOs पर दबाव डाला गया कि वे कांग्रेस विचारधारा वाले मतदाताओं के नाम काटें। यहां तक कि फॉर्म-7 में पहले से डेटा भरकर BLOs को थमाया गया, जो सीधे तौर पर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर हमला है। कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों और BLOs ने इस लोकतंत्र की हत्या में शामिल होने से इनकार किया तो उन्हें सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने तबादलों की धमकी दी है। अफसर मर्यादा का पालन करें अन्यथा कार्रवाई होगीगहलोत ने लिखा- मैं उन अधिकारियों को भी स्पष्ट शब्दों में आगाह करना चाहता हूं, जो भाजपा के दबाव में संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, समय बदलते देर नहीं लगती। सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन अगर आपने नियम विरुद्ध कार्य किया, तो कानून के दायरे में आपकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और सख्त कार्रवाई होगी। संवैधानिक मर्यादा का पालन करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एमडी ड्रग बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह फैक्ट्री मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर चलाई जा रही थी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की टीम ने मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ के सुरजना गांव के पास नेशनल हाईवे से करीब 7 किलोमीटर अंदर सुनसान इलाके में दबिश देकर फैक्ट्री पकड़ी। कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, केमिकल और हाई-टेक लैब उपकरण जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फैक्ट्री पिछले करीब 6 महीने से संचालित हो रही थी। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी ने करीब 6 महीने पहले 15 लाख रुपए में यह मकान खरीदा था। इसी मकान और बाड़े में एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी। ड्रग बनाने का कच्चा माल इंदौर से मंगवाया जाता था। फैक्ट्री की देखरेख और काम के लिए एक व्यक्ति को मौके पर रखा गया था। गार्ड और मकान मालिक गिरफ्तारछापेमारी के दौरान सोनू सिंह उर्फ अकबर को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि वह फैक्ट्री में गार्ड और हेल्पर का काम करता था और बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखता था। इसके बाद सुरजना गांव के रहने वाले मांगीलाल धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया। जिस बाड़े में फैक्ट्री चल रही थी, वह उसी का था। उसने 15 लाख रुपए में जगह बेचने की बात मानी, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। फैक्ट्री का लिंक मंदसौर से जुड़ासोनू सिंह की जानकारी पर CBN की टीम मंदसौर पहुंची। रामटेकरी क्षेत्र के भगवत नगर में एक मकान में करीब 3 घंटे तक तलाशी ली गई। यह मकान ताराचंद कुमावत का बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। मौके से मिले उपकरण और बर्तनों से साफ है कि यहां पहली बार ड्रग नहीं बनाई गई थी। पहले भी कई बार एमडी ड्रग तैयार कर अलग-अलग जिलों और राज्यों में सप्लाई की गई होने की आशंका है। कार्रवाई में कुल 5.894 किलो मादक पदार्थ मिला, जिसमें 107 ग्राम एमडी पाउडर, 3.961 किलो एमडी क्रूड, 1.826 किलो अल्प्राजोलम शामिल है। इसके अलावा करीब 200 किलो प्रिकर्सर केमिकल, हाई-टेक लैब उपकरण, ड्रग बनाने के बर्तन और एक बाइक भी जब्त की गई। मुख्य आरोपी फरार, नेटवर्क की जांच जारीCBN के अनुसार मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। वह राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से मंदसौर में रह रहा था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कच्चे माल की सप्लाई, पैसों के लेन-देन और पूरे ड्रग नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
कानपुर में होमगार्ड को धक्का देकर चोर गुजैनी थाने से फरार हो गया। होमगार्ड उसे बाथरूम लेकर जा रहा था। आरोपी के फरार होने की जानकारी पर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई हैं। आरोपी को गुरुवार को जरौली फेस-टू स्थित बालाजी ज्वैलर्स से 3 किलो चांदी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि गुरुवार दोपहर को होमगार्ड राजकुमार उसे हवालात से निकालकर बाथरूम कराने के लिए ले जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने अचानक होमगार्ड को धक्का दिया और थाने से भाग निकला। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ज्वैलरी शाप चोरी में आरोपी कल्लू उर्फ विशाल को गिरफ्तार किया गया था। जो बाथरूम जाने के दौरान होमगार्ड को धक्का देकर भाग निकला, उसकी तलाश में टीमें लगाई हैं। 14 दिसंबर की देर रात हुई थी वारदात गुजैनी थानाक्षेत्र के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा की जरौली फेस-टू स्थित बालाजी ज्वैलर्स में 14 दिसंबर की देर रात शटर तोड़कर तीन नकाबपोश चोरों ने 36 मिनट में 3 किलो चांदी के जेवर पार कर दिए थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर 20 दिसंबर को घटना का खुलासा करके गुजैनी गांव निवासी विशाल गुप्ता उर्फ मन्नू बिहारी और गुजैनी के मायापुरम कच्ची बस्ती निवासी करन को जेल भेज दिया था। वहीं, वारदात में शामिल रहे अजय उर्फ बंटा, विशाल और कल्लू को 19 दिसंबर को चकेरी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था, जबकि बर्रा थाना क्षेत्र के शिवाजी पुलिया के पास रहने वाला कल्लू उर्फ विशाल फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश में थीं। गुरुवार को पुलिस ने कल्लू उर्फ विशाल को गिरफ्तार कर लिया और उसे गुजैनी थाने लाया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान वह थाने से फरार हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अतुल प्रधान को मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने से रोका गया। पुलिस ने उन्हें सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर रोका था। बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को सांसद के घर बुलवाकर विधायक प्रधान से मुलाकात कराई। इस मुलाकात के दौरान मृतक सोनू कश्यप की बहन विधायक अतुल प्रधान से लिपटकर रोने लगीं। विधायक प्रधान ने इस घटनाक्रम पर प्रशासन के रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त की। अतुल प्रधान ने आरोप लगाया कि पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है और पुलिस का व्यवहार संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका जा रहा है, जिससे वे उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं। विधायक प्रधान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस पीड़ित परिवार की पहले भी मदद की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच हो, जो माननीय न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है और पुलिस का व्यवहार बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। पुलिस का रवैया ऐसा है कि विपक्षी नेताओं को जबरन रोका जा रहा है और रोकने की सारी सीमाएं पार की जा रही हैं। हालात ऐसे हैं कि कई विपक्षी नेताओं को लौटना पड़ा, बल्कि सरकार पक्ष के कुछ लोग भी वापस चले गए। उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिल ही नहीं पाएंगे, तो उनकी मदद कैसे करेंगे। आप ही बताइए, हम लोग मदद के लिए आए हैं। यह संयोग ही है कि पीड़ित परिवार का घर हमारे सांसद के घर के नजदीक है, इसलिए हमने उन्हें बुला लिया। बुलाने के बाद उनसे बातचीत की जा रही है और हमारी पार्टी लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। अतुल प्रधान ने बताया कि अखिलेश यादव ने पहले ही दिन सबसे पहले विजयपाल कश्यप के परिवार से मुलाकात की थी। यह स्थान हमारे विधानसभा क्षेत्र के ज्वालागढ़ में है। हम लोग भी वहां पहुंचे थे और उसी दिन पीड़ित परिवार की मदद की गई थी। माननीय अखिलेश यादव ने अपनी ओर से पीड़ित परिवार के लिए 2 लाख रुपए का चेक भेजा है, जो पार्टी के पदाधिकारी एक-दो दिन में उनके घर जाकर सौंपेंगे। इसके अलावा पार्टी की ओर से अलग-अलग समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 18 तारीख को मेरठ कमिश्नरी में बड़ी पंचायत होगी, वहीं दौराला में भी कार्यक्रम रखा गया है। जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। सपा की मांग है कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच किसी माननीय न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।
कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गईं। जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। इसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया है। घटना गुरुवार देर रात 9 बजे के आसपास कुन्हाड़ी स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पुलिया की है। दोनों युवक बाइक से बूंदी रोड की तरफ से नयापुरा की तरफ आ रहे थे। बैलेंंस बिगड़ने से टकराई बाइककुन्हाड़ी थाना SHO कौशल्या गालव ने बताया- बाइक सवार युवक सुरेंद्र सिंह व दिलीप सिंह बूंदी रोड से नयापुरा पुलिया की तरफ आ रहे हैं। पुलिया पर बाइक की रफ्तार तेज थी। अचानक से बैलेंस बिगड़ा और बाइक सड़क किनारे बनी सेफ्टी वॉल से टकरा गईं। हादसे में युवक उछलकर सेफ्टी वॉल पर लगे बिजली के पोल से टकराकर सड़क पर गिर गए। हादसे में खेड़ली फाटक निवासी दिलीप सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महावीर नगर विस्तार योजना निवासी सुरेंद्र सिंह को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गढ़मुक्तेश्वर में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक के पेट में चाकू लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान उमेश (35) के रूप में हुई है। बताया गया कि गुरुवार रात संदिग्ध हालात में उसके पेट में चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और मोहल्ले के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत थाना बहादुरगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि चाकू कैसे और किन परिस्थितियों में लगा। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में सशस्त्र सीमा बल, सेक्टर मुख्यालय में आयोजित अंतर-सीमांत क्रिकेट प्रतियोगिता–2026 में चौथे दिन तीन मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में सीमांत एवं बल मुख्यालयों की टीमें खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन के साथ भाग ले रही हैं। पहले मुकाबले में सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय की टीम ने रानीखेत सीमांत मुख्यालय की टीम को 21 रन से पराजित किया। सिलीगुड़ी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ठोस रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी दबाव बनाए रखा। रानीखेत टीम ने रनों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अंतिम ओवरों में आवश्यक रन गति हासिल नहीं कर सकी। सेमीफाइनल में पहुंचा तेजपुर दिन के दूसरे मुकाबले में सीमांत मुख्यालय तेजपुर की टीम ने सीमांत मुख्यालय पटना को 28 रन के अंतर से हराया। तेजपुर की शुरुआत आक्रामक रही और बल्लेबाज़ों ने तेज रन बनाए। जवाब में पटना टीम को गेंदबाज़ी का सटीक सामना करना पड़ा और विकेटों के अंतराल में गिरने से पटना लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस जीत के साथ तेजपुर ने सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला भी तेज रहा जिसमें तेजपुर ने बल मुख्यालय नई दिल्ली की टीम को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मजबूत गेंदबाज़ी और सधी हुई फील्डिंग के कारण नई दिल्ली टीम जरूरी रन नहीं बना सकी। तेजपुर की इस जीत से सेमीफाइनल में मुकाबलों की तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। अंतर-सीमांत क्रिकेट प्रतियोगिता जवानों में शारीरिक फिटनेस, खेल कौशल, अनुशासन और आपसी समन्वय को प्रोत्साहन देने का माध्यम बन रही है। प्रतियोगिता में खेले जा रहे मुकाबलों से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और टीमवर्क बढ़ रहा है।
भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस बनकर लूट और अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक फ्लैट में घुसकर 5–6 युवकों ने खुद को पुलिस स्टाफ बताया, मारपीट की और एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर कैश, घड़ियां और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना हबीबगंज में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित राहुल गुप्ता के अनुसार, 11 जनवरी की शाम वह अपने फ्लैट पर दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान 5–6 युवक अचानक फ्लैट में घुसे और आते ही खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए डराने-धमकाने लगे। आरोप है कि युवकों ने चारों के साथ मारपीट की और कहा कि उन्हें एनडीपीएस के मामले में जेल भेज दिया जाएगा। भय का माहौल बनाकर आरोपियों ने कैश, घड़ियां और मोबाइल अपने पास रख लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने सभी को जबरन कारों में बैठाया। दो अलग-अलग वाहनों में पीड़ित और उसके दोस्तों को बैठाकर मिसरोद थाना क्षेत्र से आगे बायपास टोल रोड की ओर ले जाया गया। रास्ते में लगातार पुलिसिया कार्रवाई का डर दिखाकर और पैसों की मांग की जाती रही। आरोप है कि दबाव में पीड़ित ने अपने एक परिचित को फोन कर पूरी घटना बताई और पैसे लाने को कहा। बाद में एक पेट्रोल पंप के पास जैसे ही परिचित से बातचीत शुरू हुई, माहौल बिगड़ता देख आरोपी मौके से भाग निकले। जाते-जाते वे मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद पीड़ितों ने आपातकालीन नंबर पर कॉल कर सूचना दी और फिर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जिला अस्पताल परिसर की मॉर्च्युरी में एक एम्बुलेंस चालक ने सायरन बजाते हुए तेज गति से एम्बुलेंस चलाई। इस दौरान वहां मौजूद मृतक के परिजन और अन्य लोग एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एम्बुलेंस इतनी तेज रफ्तार में थी कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जिंदा लोगों के लिए भी नियमों का पालन होना चाहिए, लेकिन चालक ने एक शव के लिए इतनी लापरवाही से गाड़ी चलाई। यह घटना गुरुवार शाम 5 बजकर 8 मिनट 3 सेकंड पर हुई। एम्बुलेंस मॉर्च्युरी से एक शव को ले जाने के लिए आई थी। मृतक के परिजनों ने एम्बुलेंस चालक को फोन कर बुलाया था। चालक ने शव लेने के लिए सभी नियमों को ताक पर रखकर तेज गति से एम्बुलेंस चलाई। जब लोगों ने उसकी गति पर आपत्ति जताई, तो उसने बेपरवाही से कहा, डोंट वरी। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने चालक के इस रवैये की निंदा की। इस मामले पर एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव से बात की गई। उन्होंने कहा कि वे मामले का संज्ञान लेंगे और जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले ऐसे चालकों को समझाया जाएगा और यदि वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टोंक की उनियारा थाना पुलिस ने कई लोगों से लाखों रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी करने के मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 2 एंड्राइड फोन, 2 ATM कार्ड जब्त और एक एक बैंक पास बुक, चैक बुक, बाइक भी जब्त की है। आरोपी शातिर बदमाश है। वह लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोगों को कम राशि इन्वेस्ट करने में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ऑनलाइन साइबर ठगी करता था। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह अब तक कई लोगों से करीब पौने आठ लाख रुपए की ठगी कर चुका है। उनियारा सर्किल में बढ़ रही साइबर ठगी को देखते हुए SP राजेश कुमार मीना ने ASP रतनलाल भार्गव के निर्देशन में, उनियारा डीएसपी आकांक्षा कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम एवं ASI रतन लाल ने मय पुलिस जाप्ते ने साइबर ठगी पर अंकुश लगाने के लिए एक युवक को पकड़ा है। युवक ने कबूली वारदात आरोपी युवक राहुल (25)पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी कुण्डिया हाल शिव सज्जन कॉलोनी सवाई माधोपुर रोड उनियारा थाना उनियारा को डिटेन के आज गिरफ्तार के किया है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि 7 लाख 40 हजार रुपए की ठगी उनियारा सर्किल समेत अन्य जगह करना स्वीकार किया है। मुनाफा डबल करने का लालच देता था मोबाइल में टेलीग्राम चैनल बनाकर अनजान लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रुपयों का कई गुना मुनाफा करके वापस डालने का झांसा देकर साइबर ठगी करता था। आरोपी के झांसे में आने वाले लोगों के रुपयों को आरोपी राहुल मीणा ठगी की राशि अपने दोस्तो व परिचितों के बैंक खातों में कमीशन के आधार पर डलवाता था, फिर उनसे कुछ रुपयों परिचित खाता धारकों को देकर ठगी की राशि को ले लेता था।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अब्दुल नईम द्वारा बनवाए जा रहे स्कूल भवन को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने का मामला अब राष्ट्रीय राजनीति में गूंजने लगा है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। इमरान प्रतापगढ़ी बोले– ऊपर से दबाव बताकर स्कूल तुड़वायाकांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि बैतूल में एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बनवाया जा रहा स्कूल कलेक्टर ने यह कहते हुए तुड़वा दिया कि “ऊपर से बहुत दबाव है।” उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूरे मामले का संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। एक टीवी चैनल से बातचीत में प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि निर्माणाधीन स्कूल को तोड़ना शर्मनाक है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यही “सबका साथ, सबका विकास” है और क्या अब स्कूल भी नहीं बनने दिए जाएंगे। ओवैसी का आरोप– गलती सिर्फ इतनी कि वह मुसलमान हैंएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब्दुल नईम की गलती यह नहीं थी कि स्कूल अवैध था, क्योंकि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। ओवैसी के अनुसार उनकी असली “गलती” यह है कि वे भारतीय मुसलमान हैं और अपने गरीब हमवतन बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आए। सुप्रिया श्रीनेत का हमलाकांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा कि जो राज्य दलित और आदिवासी बच्चों को सिर्फ इसलिए शिक्षा से वंचित करता है क्योंकि एक मुसलमान उन्हें पढ़ाने की पहल कर रहा है, वह राज्य बर्बादी की राह पर है। पंचायत ने बताया अवैध निर्माण, जेसीबी से गिराया गया स्कूलयह विवाद उस समय शुरू हुआ जब भैंसदेही तहसील के ढाबा गांव में अब्दुल नईम द्वारा बनवाए जा रहे स्कूल को पंचायत ने बिना अनुमति का निर्माण बताते हुए जेसीबी से गिरा दिया। कार्रवाई एसडीएम अजीत मरावी के नेतृत्व में की गई। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पंचायत अधिनियम की धारा 55 के तहत की गई है। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई है और इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। घटना के बाद अब्दुल नईम कथित तौर पर डरे हुए हैं और इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई बयान देने से बच रहे हैं। सोशल मीडिया पर तेज बहसबैतूल का यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। विपक्षी दलों ने इसे सरकार की नीतियों और प्रशासनिक कार्यशैली पर सीधा हमला बताया है, जबकि सत्तापक्ष इसे नियमानुसार की गई कार्रवाई बता रहा है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चर्च चलाने, नाबालिग बच्चों को रखने और कथित धर्मांतरण गतिविधियों मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी डेविड चाको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने कई दस्तावेज और मोबाइल-लैपटॉप के साथ सोलर-प्रोजेक्टर जैसे डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह काम सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि संगठित तरीके से हो रहा था। इस मामले में कई लोगों की पूछताछ की जा रही है और पैसों के सोर्स की भी जांच हो रही है। यह मामला थाना लालबाग की पुलिस चौकी सुकुलदेहन के ग्राम धर्मापुर का है। जानिए पूरा मामला दरअसल, 8 जनवरी 2026 को थाना लालबाग की पुलिस चौकी सुकुलदेहन में एक शिकायत मिली। शिकायत में ग्राम धर्मापुर में चल रहे एक चर्च के बारे में बताया गया, जहां नाबालिग बच्चों को रखे जाने के साथ कथित धर्मांतरण जैसी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। शिकायत पर आरोपी डेविड चाको के खिलाफ छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। मौके से अहम सबूत मिले जांच के दौरान पुलिस को काफी अहम सबूत मिले। आरोपी के पास से कई दस्तावेज, रजिस्टर और अन्य सामग्री बरामद की गई। जांच में पता चला कि यह कोई अकेला व्यक्ति नहीं है, बल्कि यह एक संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहा था। पुलिस को इस नेटवर्क में सैकड़ों लोगों के शामिल होने के संकेत मिले हैं। पुलिस ने डिजिटल सबूत किए जब्त पुलिस ने डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं, जिनमें लैपटॉप, टैबलेट, आई-पैड और मोबाइल फोन शामिल हैं। इन डिवाइस से मिली जानकारियों के आधार पर कई अहम बातें सामने आई हैं। इसके अलावा दूरदराज के इलाकों में काम आने वाले प्रोजेक्टर भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत हजारों डॉलर बताई जा रही है। जांच में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चर्च में पैसा कहां से आ रहा था और क्या इसमें किसी तरह की अवैध गतिविधियां भी शामिल थीं। रायनांदगांव पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।
फोन पर बात कर कर रहे बोलेरो ड्राइवर ने बाइक सवार मां-पिता और बेटी को टक्कर मार दी। तीनों 20 मीटर घिसटते हुए वेल्डिंग की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी से टकरा गए। मामले में मां-बेटी गंभीर घायल हो गए। जहां मासूम का इलाज जारी है वहीं मां को पालनपुर (गुजरात) रेफर कर दिया। मामला जालोर के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के बिशनगढ़ से मांडवला की जाने वाले रास्ते का गुरुवार शाम 4:30 बजे का है। बिशनगढ़ पुलिस के अनुसार, बाइक सवार बाबूलाल चौधरी (27) उसकी पत्नी हवली देवी (23) व उसकी बेटी इशिका कुमारी (2) को बोलेरो ने टक्कर मार दी। बोलेरो जब्त कर ली गई है। ड्राइवर को डिटेन किया गया है। मामले में जांच जारी है। 2 तस्वीरों में देखें हादसा… ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल ने बताया- फोन पर बात करते हुए दुकान के बाहर खड़ा था। तभी अचानक धमाका हुआ और बाइक सवार परिवार घिसटता हुआ वेल्डिंग की दूकान के बाहर आकर गिरा। उनकी बाइक यहां खड़ी एक स्विफ्ट कार से टकरा कर रुक गई। बोलेरो का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। ऐसे में यह हादसा हुआ। मां को गुजरात रेफर किया हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत उपचार के लिए तीनों को जालोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि हवली देवी के सिर पर गहरी चोट आई है, हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से पालनपुर (गुजरात) रेफर किया गया। वहीं बच्ची का इलाज जालोर अस्पताल में जारी है।
गोरखपुर में सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और अनुरक्षण कार्य के कारण शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने प्रभावित उपभोक्ताओं को अग्रिम तैयारी रखने की सलाह दी है। इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति खोराबार के 11 KV सूबा बाजार फीडर, लोहिया इंक्लेव के 11 KV लालपुर टीकर फीडर, नेतवर के 11 KV बढ़या फीडर और मोतीराम अड्डा के 11 KV गहरा फीडर की आपूर्ति शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। कार्य का उद्देश्य सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग बताया गया है। शाहपुर सब-स्टेशन के विष्णुमंदिर, असुरन, खरैया और आदित्यपुरी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी शुक्रवार को अनुरक्षण कार्य प्रस्तावित है। असुरन चौराहे से लिटिल फ्लावर चौराहे तक तथा H.N सिंह चौराहे से मंझा टोला तक रखरखाव कार्य चलेगा। इसके चलते असुरन से H.N सिंह चौराहे तक, मंझा टोला और सम्पूर्ण आदित्यपुरी क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से जल व दैनिक जरूरतों की तैयारी पहले ही कर लेने की अपील की है। असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया गया कि सहायता और शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है।
विधवा महिला की जमीन पर अवैध मदरसा चलाने का आरोप:कानपुर में पुलिस आयुक्त के आदेश पर FIR, जांच शुरू
कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपनी जमीन पर अवैध मदरसा संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जाजमऊ के हिंदुस्तान कंपाउंड निवासी सीमा परवीन ने बताया कि वह मूलरूप से फतेहपुर की रहने वाली हैं। उनका निकाह वर्ष 1999 में मौलाना अहमद हसन से हुआ था। शादी के 21 साल बाद 2020 में कोरोना काल के दौरान उनके पति का निधन हो गया था। पति की मृत्यु के बाद, सीमा परवीन ने आरोप लगाया कि उनके पति की तलाकशुदा पत्नी अरफा खातून के बेटे अब्दुल हसन, उसकी पत्नी स्वालेहा और उनके परिवार ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने तीन महीने पहले जाजमऊ थाने में शिकायत की थी। उस समय, कुछ धार्मिक लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था और उन्हें दो महीने में उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया था। हालांकि, दो महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें उनका हक नहीं मिला। इसके बाद, सीमा परवीन ने न्याय के लिए पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई, जिनके आदेश पर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीमा परवीन के अनुसार, 2020 में पति की मौत के बाद जब वह 4 माह 10 दिन की इद्दत पूरी कर घर लौटीं, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया। उन्हें यह भी कहा गया कि शिकायत करने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों को कुछ बदमाशों का संरक्षण प्राप्त है। जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बागपत पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश समीर को गिरफ्तार किया है। समीर सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का निवासी है और उस पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक ने समीर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज आठ आपराधिक मामलों के चलते जिला बदर किया गया था। हालांकि, जिला बदर की समय सीमा समाप्त होने से पहले ही वह जिले की सीमा में घूम रहा था। सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
कानपुर के रावतपुर से घर जाने के लिए आटो में बैठे बर्रा निवासी प्रशांत दीक्षित के साथ लूट करने वाले लुटेरे को अरमापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बर्रा निवासी प्रशांत दीक्षित बीते दिनों रावतपुर चौराहे से बर्रा बाई पास के लिए आटो में बैठे थे। आटो में पहले से दो युवक सवार थे। आटो चालक बर्रा बाईपास की जगह आटो को अरमापुर इस्टेट ले गया।जहां पीछे बैठे दोनों युवक ने मारपीट कर प्रशांत से 2200 रुपए और मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपित आटो चालक सनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जबकि दूसरा आरोपित हिस्ट्रीशीटर बाबा अस्तरी उर्फ साहिल ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। वहीं गुरुवार शाम को पुलिस ने रावतपुर के मसवानपुर निवासी तीसरे आरोपित ऋषभ उर्फ आशू को विजय नगर के पास से गिरफ्तार किया है। बाबा अस्तरी रावतपुर थाने का है हिस्ट्रीशीटर बाबा अस्तरी उर्फ़ शाहिल के ऊपर रावतपुर थाने पर लूट, रंगधारी, मारपीट, बलवा, सहित अन्य कई गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज है। यह रावतपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके कई और भी साथी लूट और चोरी की घटनाओं में लिप्त है उनकी भी खोजबीन की जा रही है। अरमापुर थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेजा गया है। इसके दो अन्य साथी पहले जेल भेजे जा चुके है। इसके और भी अपराधी साथियों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। पकड़े गए सभी आरोपी शातिर लुटेरे है।
गाड़ी हटाने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला:सड़क पर गिरा, हालत गंभीर; जिला अस्पताल रेफर
हमीरपुर के मौदहा कस्बे में बुधवार देर शाम गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना मौदहा कस्बे के मराठीपुरा मोहल्ले की है। दुर्गापुरी मोहल्ला निवासी प्रशांत कुशवाहा ने अपनी चार पहिया गाड़ी मराठीपुरा स्थित मामा दूध डेयरी के पास सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान बाइक से आए कुछ युवकों ने उससे गाड़ी हटाने को कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और विवाद में बदल गई। विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवकों ने प्रशांत कुशवाहा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने घायल से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मेरठ फुटबॉल संघ के तत्वावधान में तोपखाना फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित दुर्गा सिंह ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में 15 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच ई-लाइट एफसी और जैनेक्स एफसी के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ के 10वें मिनट में जैनेक्स के कार्तिक ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। पांच मिनट बाद जैनेक्स को मिली पेनल्टी पर तुषार ने दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में ई-लाइट ने अंतर कम करने की कोशिश की, लेकिन जैनेक्स की डिफेंस लाइन मजबूत रही। 30वें मिनट में तुषार बाटला ने तीसरा गोल दागकर टीम को 3-0 से जीत दिलाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार रहे जिन्हें पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व. रविंद्र सिंह उर्फ टीटू की स्मृति में पुरस्कार दिया गया। दूसरा मुकाबला एजेक्स एफसी और रज्जन स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और स्कोर बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में एजेक्स के अर्पण ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के अंतिम चरण में कुणाल ने निर्णायक दूसरा गोल दागकर एजेक्स को 2-0 की जीत दिलाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अर्पण रहे। पहले मैच में मुख्य अतिथि मेरठ फुटबॉल संघ के संरक्षक उदय भान सिंह, महिपाल सिंह तोमर, सतीश तोमर एवं अजय तोमर रहे। वहीं दूसरे मैच में उपाध्यक्ष श्रीमती रिचा सिंह, अनीता त्यागी एवं रीटा वर्मा मौजूद रहीं। निर्णायक के रूप में गुरदेव सिंह, ललित वर्मा, जुबैर खान, दानिश अहमद, आकाश भटनागर और प्रिंस कुमार ने दायित्व निभाया। मैचों के दौरान सचिव ललित पंत, सह-सचिव हरीश ठाकुर, वरिष्ठ खिलाड़ी जय सिंह, लूकस, वेद प्रकाश, अशोक भटनगर, पॉल थॉमस, राजेंद्र सिंह रंजन, रामदास, सतीश सिंह, कौशल यादव, राम कुमार यादव, फुटबॉल कोच रामचंद्र, राजेंद्र प्रकाश व अमरनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे। कैश कॉलेज के फिजियोथेरेपिस्ट जीनियस त्यागी, मोहम्मद तल्हा और फैज काज़ी का सहयोग सराहनीय रहा। आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच चंदा एफसी और स्पार्टन एफसी के बीच एवं दूसरा मैच एमएफए एफसी व एबीसीडी एफसी के मध्य खेला जाएगा।
महिला को परिवार सहित गोली मारने की धमकी:अवैध संबंध न बनाने पर युवक करता था अश्लील बातें, मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद में एक महिला को अवैध संबंध न बनाने पर परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी गई है। थाना उत्तर क्षेत्र की निवासी महिला को एक युवक मोबाइल फोन पर लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शांति नगर निवासी राजेश कुमार उसे अपने मोबाइल फोन से कॉल करता था। आरोप है कि वह अश्लील बातें करता और अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था। महिला के इनकार करने पर आरोपित ने उसे और उसके पति-बच्चों को गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी दी, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर महिला ने अंततः थाना उत्तर पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से महिला और उसका परिवार भय के माहौल में है। क्षेत्र के लोगों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में बुधवार को कविता पाठ के दौरान 70 वर्षीय कवि की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कविता पाठ के दौरान वह असहज हुए और मंच से अचानक गिर पड़े। लोगों ने तुरंत उन्हें संभालकर इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। कविता पाठ के बीच अचानक बिगड़ी तबीयत टीकमगढ़ निवासी सत्यप्रकाश खरे ‘सत्य-सुधा’ 14 जनवरी को पृथ्वीपुर में आयोजित काव्य गोष्ठी में शामिल होने आए थे। वे मंच से अपनी कविता सुना रहे थे, तभी अचानक उनकी आवाज धीमी पड़ने लगी। कुछ ही पलों में वे असहज हुए और मंच पर गिर पड़े। मौके पर ही तोड़ा दम प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आयोजकों और उपस्थित लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की। उन्हें संभालकर इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। कवियों और साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि इस दुखद घटना के बाद निवाड़ी और टीकमगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। कई कवियों, साहित्यकारों और सामाजिक लोगों ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत संदेशों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। साहित्य जगत में शोक की लहर सत्यप्रकाश खरे ‘सत्य-सुधा’ साहित्य जगत का जाना-पहचाना नाम थे। वे एक संवेदनशील कवि होने के साथ-साथ सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी भी थे। टीकमगढ़ में उनकी अलग पहचान थी और वे अपनी सरलता और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
प्रतापगढ़ में जज के चालक की पिटाई:दबंगों ने सुनसान जगह ले जाकर पीटा, रास्ते के विवाद में हमला
प्रतापगढ़ में जिला न्यायालय के एक जज के चालक को गांव के कुछ लोगों ने पीटा है। यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र में शिवम मैरिज हॉल के पीछे नहर के पास हुई। पीड़ित चालक की पहचान रुद्र सिंह के रूप में हुई है। वह जिला न्यायालय में कोर्ट नंबर 31 के जज के चालक हैं। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने रुद्र को फोन कर बुलाया। इसके बाद उन्हें कार में बैठाकर एक सुनसान जगह ले गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रुद्र सिंह घायल हो गए। घटना के बाद रुद्र को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। पीड़ित के भाई विक्रम सिंह ने इस मामले में आरोप लगाए हैं। विक्रम के अनुसार, लीलापुर थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने साजिश रचकर रुद्र को फोन कर बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की। विक्रम सिंह ने चिराग और आयुष सहित दो अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था, लेकिन समय रहते लोगों के पहुंचने से रुद्र की जान बच गई।
कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय रक्षपाल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार 35 वर्षीय अरविंद मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों में भर्ती कराया गया। यह हादसा नगरिया से मल्लाह नगर आते समय हुआ। रक्षपाल की मोटरसाइकिल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली सोरों थाने के प्रभारी जगदीश चंद्र के अनुसार, मृतक रक्षपाल पुत्र शंकर मोटरसाइकिल (नंबर UP 87K 2416) चला रहे थे। उनके पीछे अरविंद पुत्र वैध रमन लाल कश्यप बैठे थे। बताया जा रहा है कि दोनों नशे की हालत में थे। घायल अरविंद को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सोरों पुलिस ने मृतक रक्षपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मॉर्च्युरी भेज दिया है। कोतवाली सोरों प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कुचामन सिटी के न्यू कॉलोनी स्थित कुचामन विद्या मंदिर प्रवेशिका विद्यालय में गुरुवार को ब्राह्मण छह न्याति समाज द्वारा संचालित विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी वैद्य नागरमल मिश्र की देखरेख में आयोजित इस प्रक्रिया में समाज के प्रबुद्धजनों ने आपसी सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। चुनाव में मनोज जोशी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि घनश्याम नवहाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी में लॉयन नरेंद्र जोशी व रविकांत सारस्वत को उपाध्यक्ष, संजय उपाध्याय को संयुक्त मंत्री, गिरीराज खरीट को कोषाध्यक्ष तथा राजेन्द्र सिखवाल को लेखा परीक्षक निर्वाचित किया गया। आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत, पुरानी कार्यकारिणी का आभार चुनाव प्रक्रिया से पूर्व निवर्तमान कोषाध्यक्ष गिरीराज खरीट ने पिछले कार्यकाल का आय-व्यय ब्योरा सदन के समक्ष रखा, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। निवर्तमान अध्यक्ष उमेश सर्राफ ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की और सहयोग के लिए समस्त समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। परशुराम सर्किल और छात्रावास भूमि पर हुई चर्चा बैठक के दौरान विप्र समाज के अध्यक्ष घनश्याम गौड़ ने समाज के प्रमुख प्रोजेक्ट्स जैसे परशुराम सर्किल निर्माण की प्रगति और छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद सभापति सुरेश सिखवाल ने सामाजिक एकता पर बल दिया और भरोसा दिलाया कि परशुराम सर्किल का निर्माण कार्य शीघ्र ही धरातल पर शुरू करवा दिया जाएगा। नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण और अभिनंदन नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में सभी को साथ लेकर चलने और संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया। चुनाव अधिकारी ने पूरी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में समाजबंधुओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण, साफा बंधन और मुंह मीठा कराकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान भंवरलाल पारीक, बालकृष्ण जोशी, सुरेशकुमार गौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद में दो बाइकों की भिड़ंत:किसान की मौत, एलएलबी छात्र गंभीर रूप से घायल
फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र में दानमंडी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एलएलबी का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। मृतक की पहचान जहानगंज थाना क्षेत्र के न्यामतपुर ठाकुरान निवासी 55 वर्षीय शत्रुघ्न सिंह के रूप में हुई है। वह गुरुवार शाम को अपनी बाइक से कुछ सामान लेने बाजार जा रहे थे। शत्रुघ्न सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। दूसरी बाइक पर सवार अमृतपुर थाना क्षेत्र के करनपुर दत्त निवासी विकास शर्मा भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। विकास एलएलबी की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने शत्रुघ्न सिंह को मृत घोषित कर दिया। विकास शर्मा का अस्पताल में उपचार जारी है। अस्पताल प्रशासन ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है और घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी है। मोर्चरी पर मृतक के परिवार आज लोगों ने बताया। फरवरी में मृतक के बेटे आदित्य की शादी है। शादी को लेकर परिवार के लोग खुश थे। अचानक से यह हादसा हो गया।
पानीपत जिले में जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में बन रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत 40 एकड़ में फैली छह अवैध कॉलोनियों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई में जिला योजनाकार विभाग ने दो अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त किया। इसके अतिरिक्त, 25 निर्माणाधीन मकानों, 20 डीपीसी (डैम्प प्रूफ कोर्स) और कच्ची सड़कों के नेटवर्क को भी खत्म किया गया। चार कॉलोनियों में बनाई जा रही चारदीवारी को भी गिराया गया है। तीन जेसीबी का हुआ उपयोग जिला नगर योजनाकार अधिकारी सुमित मलिक ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तीन जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। पानीपत, इसराना और समालखा क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। नोटिस के बाद हुई कार्रवाई विभाग ने इन मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए थे, लेकिन उन्होंने सरकार के आदेशों की अवहेलना की। इसके बाद, जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इसराना क्षेत्र में बलाना गांव, इसराना शिवाह, महाराणा और गढ़ी वाडा सहित लगभग 40 एकड़ में छह कॉलोनियां काटी जा रही थीं। जारी रहेगा अभियान जिला नगर योजनाकार अधिकारी सुमित मलिक ने अवैध निर्माण करने वाले मकान मालिकों और कॉलोनाइजरों को चेतावनी दी है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बढ़ावा नहीं देगी और ऐसे सभी निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मरम्मत के दौरान ईको कार में लगी आग:मिस्त्री झुलसा, दो अन्य वाहन भी चपेट में
मथुरा के सौंख अड्डा क्षेत्र स्थित पंजाबी पेच पर गुरुवार शाम मरम्मत के दौरान एक ईको कार में आग लग गई। इस घटना में एक मिस्त्री मामूली रूप से झुलस गया, जबकि आग की तपिश से पास खड़ी एक स्कूटी और ऑल्टो कार भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, पंजाबी पेच क्षेत्र में जाकिर नामक मिस्त्री कारों की मरम्मत का काम करता है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे वह एक ईको कार की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान अचानक कार से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ईको कार के पास खड़ी स्कूटी और ऑल्टो कार भी उसकी चपेट में आ गईं। आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत ईको कार को धक्का मारकर आगे कर दिया, जिससे पास खड़े अन्य वाहनों को अधिक नुकसान होने से बचाया जा सका। इसके बाद आसपास के मिस्त्री और स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के दौरान इसरार नामक मिस्त्री के पैर झुलस गए। हालांकि, उसे गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था। जाकिर मिस्त्री ने बताया कि जिस ईको कार में आग लगी थी, उसमें सीएनजी किट लगी हुई थी। मरम्मत के दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। आग की चपेट में आकर ईको कार पूरी तरह जल गई, जबकि स्कूटी और ऑल्टो कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।
चाय टपरी विवाद में पूर्व सरपंच की मौत:18 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में हुई मारपीट
रायसेन जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र में चाय की टपरी पर हुए विवाद के बाद पूर्व सरपंच देवी सिंह चौहान की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना 14 जनवरी की रात की है। पुलिस के अनुसार, बाड़ी के बाबई निवासी पूर्व सरपंच देवी सिंह चौहान चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। 14 जनवरी की रात करीब 9 बजे साईंखेड़ा बाबई क्षेत्र के मनीष उर्फ रघुराज धाकड़ से उनकी पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने देवी सिंह चौहान और उनके बेटे नीलेश चौहान के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में देवी सिंह चौहान को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में देवी सिंह चौहान किसी तरह बाड़ी थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी नीलम चौधरी ने तत्काल मेडिकल परीक्षण के निर्देश दिए। पुलिस घायल को बाड़ी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान अंदरूनी चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे और एसडीओपी नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने एक टीम गठित की गई। पुलिस ने 18 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी, उप निरीक्षक संजय यादव, शिवलाल सूर्यवंशी और देवेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। थाना बाड़ी में हत्या सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
ग्रेटर नोएडा सोसाइटी बालकनी में मिला युवक का शव:पुलिस हत्या-आत्महत्या के एंगल पर कर रही है जांच
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसाइटी में एक युवक का शव गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। उसका शव सोसाइटी की दूसरी मंजिल की बालकनी में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सिकंदराबाद के निजामपुर गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष पुत्र लीले के रूप में हुई है। मनीष बुधवार को अपने दोस्तों से मिलने के लिए सोसाइटी आया था और रात के समय वह ओक टावर की 19वीं मंजिल पर स्थित दोस्तों के फ्लैट में रुका था। वह हाईस्कूल पास था और गांव में खेती का काम करता था। बताया गया है कि मनीष ने दोस्तों के साथ पार्टी की और फिर दूसरे कमरे में सोने चला गया। गुरुवार सुबह उसका शव दूसरी मंजिल की बालकनी में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद से मनीष के दोस्त कथित तौर पर फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि पैरामाउंट सोसाइटी के ओक टावर की बालकनी में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोसाइटी के निवासियों ने आशंका जताई है कि उसे 19वीं मंजिल से फेंका गया होगा। एसीपी के मुताबिक, मनीष पहले भी कई बार ग्रेटर नोएडा अपने दोस्तों से मिलने आया था। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में घटना कूदकर आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
सहारनपुर नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में सुनियोजित विकास और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार शाम को महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड संख्या 13 नानकपुरम में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। महापौर ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। नानकपुरम पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। नानकपुरम के लोगों की काफी समय से सड़क और नाली निर्माण की मांग थी, जिसे पूरा होते देख उन्होंने नगर निगम और महापौर का आभार व्यक्त किया। इस परियोजना पर करीब 14 लाख रुपये की लागत आएगी। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि इस निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी। महापौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि नगर निगम सहारनपुर शहर के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। सड़कों, नालियों, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, पार्षद प्रतिनिधि नीरज दिवाकर, हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत अरोड़ा, भाजपा नेता सुमित अरोड़ा, प्रमोद कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे। सभी ने विकास कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
बड़हलगंज थाना क्षेत्र में पतंग उड़ाते समय करंट लगने से 10 वर्षीय उत्कर्ष की मौत हो गई। यह घटना मकर संक्रांति के दिन हुई, जब उत्कर्ष अपने ननिहाल तीहा मुहम्मदपुर आया हुआ था। उत्कर्ष, जो सरया महुलिया निवासी अनिल का पुत्र था, गुरुवार को पतंगबाजी कर रहा था। इस दौरान उसकी पतंग एक पेड़ में फंस गई। पतंग उतारने के लिए वह पेड़ पर चढ़ गया। करंट लगने से गई जान बताया जा रहा है कि जिस पेड़ पर पतंग फंसी थी, वहीं से विद्युत तार गुजर रहा था। पतंग उतारने की कोशिश में उत्कर्ष अनजाने में तार के संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह तार और पेड़ से चिपक गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। किसी तरह विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उत्कर्ष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी एक बहन है। थानाध्यक्ष सुनिल राय ने बताया ''सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया''।
रायसेन में अपहरण-मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार:आंखों में मिर्ची झोंककर जंगल में ले जाकर की थी वारदात
रायसेन पुलिस ने आंखों में मिर्ची झोंक कर अपहरण और मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर की गई। आरोपियों ने पीड़ित की आंखों में मिर्ची झोंककर उन्हें अगवा किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी हरिराम बैरागी निवासी ग्राम रामासिया ने 14 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को वह अपनी पत्नी इमरती, दामाद मूरत सिंह और अन्य परिजनों के साथ ऑटो से भोपाल से अपने घर लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे जाखा पुल और नीमखेड़ा के बीच आरोपी खिलान बैरागी ने अपनी वैन से उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद आरोपी कालूराम बैरागी, खिलान बैरागी, नंदू बैरागी, दीपक बैरागी, बिट्टू बैरागी, चंदाबाई बैरागी और भुरिया बैरागी ने फरियादी पक्ष की आंखों में मिर्ची झोंक दी। उन्हें ऑटो सहित अमरावत कचनीखेड़ी के जंगल में ले जाकर लाठी-डंडों और हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे और एसडीओपी नीलम चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र गोयल ने एक टीम गठित की। विवेचना के दौरान पुलिस ने कल्लू उर्फ कालूराम बैरागी (43) और दीपक बैरागी (25), दोनों निवासी ग्राम रायपुर रमासिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कल्लू उर्फ कालूराम के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक नरेंद्र गोयल, उपनिरीक्षक शैलेंद्र दायमा, प्रधान आरक्षक कुलदीप पाठक, प्रकाश चिढार, शशांक दीक्षित और साइबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
मेरठ में हत्या-अपहरण के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे बंद पारस सोम ने रूबी से प्रेम प्रसंग की बातों को स्वीकार किया है। गुरुवार को पारस के परिवार की तरफ से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ताओं ने पारस से मुलाकात की तो उसका पहला सवाल था- रूबी कैसी है? बाद में उसने परिवार के बारे में पूछा। उसे बताया गया कि केस ट्रांसफर के लिए याचिका डाली गई है। पारस बोला- रूबी कैसी है, कहां है पारस चुपचाप उनकी बात सुन रहा था। उसने कहा कि वह अखबार में पढ़ चुका है कि याचिका डाली गई है। कुछ पल वह चुप रहा, फिर अचानक बोला- रूबी कैसी है? जवाब मिलने के बाद उसने अपने परिवार और गांव के बारे में भी पूछा। इसके बाद अधिवक्ताओं ने उससे पूरा घटनाक्रम जाना। पारस ने स्वीकार किया कि उसका रूबी संग प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन रूबी के परिवार ने पहले ही उसकी शादी तय कर दी। 22 जनवरी को याचिका पर सुनवाई याचिका दायर होने के बाद गुरुवार को पहली बार पारस सोम से अधिवक्ता संजीव राणा व बलराम सोम ने मुलाकात की। इस दौरान पारस के एक रिश्तेदार भी साथ रहे। करीब एक घंटे तक तीनों पारस के साथ रहे। दोनों अधिवक्ताओं ने पारस को बताया कि वह नाबालिग है। कानून के लिहाज से उसका केस जेजे बोर्ड में चलना चाहिए। इसीलिए याचिका डाली है। 22 जनवरी को सुनवाई होगी। अब पूरी घटना को जानिए... 8 जनवरी की सुबह मेरठ के सरधना थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम कपसाड़ निवासी पारस सोम खेत पर अनुसूचित जाति की महिला सुनीता के साथ काम कर रही उसी बेटी रूबी को अगवा कर ले गया। विरोध पर उसने सुनीता पर बलकटी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में सुनीता की अस्पताल में मौत हो गई। सुनीता की मौत से गांव में तनाव सुनीता की मौत से गांव में तनाव फैल गया। पुलिस की 10 टीमें दोनों को तलाशने में जुट गईं। दो दिन तक दोनों को पुलिस तलाशती रही। 10 जनवरी की रात पुलिस को दोनों की सहारनपुर में मौजूद होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने पारस सोम को गिरफ्तार करते हुए रूबी को सकुशल बरामद कर लिया। पारस को जेल, रुबी को आशा ज्योति केंद्र भेजा 11 जनवरी को पुलिस ने पारस को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रूबी के बयान दर्ज होने के बाद उसे आशा ज्योति केंद्र भेजा गया। 12 जनवरी को आशा ज्योति केंद्र में काउंसलिंग के बाद रूबी परिजनों की सुपुर्दगी में घर भेज दी गई। 11 से जेल में बंद है पारस सोम अपहरण व हत्या के आरोप में पारस सोम 11 जनवरी से जेल की सलाखों के पीछे बंद है। उसे 19 नंबर बैरक जोकि मुलाहिजा बैरक है, उसमें रखा गया। रूबी के घर पहुंचने के बाद से गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। केवल कपसाड़ के लोगों को ही आधार कार्ड देखकर प्रवेश दिया जा रहा है। मीडिया की भी एंट्री बंद कर दी गई है। उम्र को लेकर याचिका हुई दायर पारस की उम्र को लेकर शुरु से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। उसको नाबालिग बताया जा रहा था लेकिन साक्ष्य ना होने के कारण कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब परिजनों ने उम्र से जुड़े साक्ष्य जुटाकर न्यायालय में याचिका दायर की है। तीन अधिवक्ताओं बलराम सोम, संजीव राणा और विजय शर्मा के पैनल ने वकालतनामा दाखिल किया है। न्यायालय ने 22 जनवरी की तिथि याचिका पर सुनवाई के लिए तय की है।
सरपंच के साथ दिनदहाड़े लूट और मारपीट:कार रोककर जातिसूचक गालियां दीं, सोने की चेन छीनी
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में सिलरा पंचायत के सरपंच के साथ दिनदहाड़े लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपियों ने उनकी कार रोककर हमला किया, जातिसूचक गालियां दीं और सोने की चेन छीन ली। पीड़ित की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादी संतोष जाटव (32), निवासी बरसौडी, वर्तमान निवासी कामंक्षा देवी मंदिर के पास करैरा, जो ग्राम पंचायत सिलरा के सरपंच हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2026 को करीब 11 बजे वे करैरा बाजार से अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान कामंक्षा देवी मंदिर के पास मंगल यादव निवासी मोटा, अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में तीन अन्य लोगों के साथ आया। उन्होंने सरपंच की कार के आगे गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया। आरोप है कि चारों आरोपियों ने गाड़ी से उतरते ही संतोष जाटव को जातिसूचक गालियां दीं और चमड़ा वाला कहकर कार से जबरन नीचे खींच लिया। एक आरोपी ने कट्टे जैसी वस्तु से सरपंच के सिर के दाहिने हिस्से पर वार किया, जिससे उन्हें चोट आई। इसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों के भागते समय मंगल यादव ने सरपंच के गले से करीब दो तौला वजनी सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट ली। घटना के समय बाबूलाल जाटव निवासी निचन टोला सिलरा सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने पूरी वारदात देखी। पीड़ित सरपंच की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने लूट, मारपीट, धमकी और जातिसूचक अपमान से संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में मृतक सोनू कश्यप के रिश्तेदारों सहित राजनीतिक दलों के लगभग 60 लोगों पर मुकदमा हुआ है। इन लोगों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, भीड़ जमा करने और हंगामा आदि करने का आरोप है। बता दें कि सरधना के कपसाड़, ज्वालागढ़ में निषेधाज्ञा लागू है। इस दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस एक्शन ले रही है।ज्वालागढ़ में सोनू की मौत होने के बाद एकत्र हुए लोगों ने हंगामा किया था। साथ ही पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी की थी। इसी के चलते इन लोगों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। भाषणबाजी, शोरशराबा कर रहे थे मेरठ के सरधना थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार उप निरीक्षक नितिन सारस्वत की तरफ से मुकदमा लिखाया गया है। बताया कि बीते मंगलवार को सूचना मिली थी कि ज्वालागढ़ गांव में मदनमती पत्नी सोमपाल सिंह के घर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रिश्तेदार इंद्रपाल पुत्र जगमत, उसके बेटे अंकित और गुड्डू सहित करीब 50 से 60 अज्ञात लोग मदनमती के घर पर एकत्र होकर भाषणबाजी और शोर-शराबा कर रहे थे।मुजफ्फरनगर का रहने वाला था सोनू पुलिस का कहना है कि मृतक सोनू उर्फ रोहित कश्यप जिला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला किला हनुमान चौक का निवासी था। वहीं आरोपी इंद्रपाल के ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी में होने की बात भी सामने आई है। पुलिस के अनुसार, जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद भीड़ एकत्र होने पर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी। स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और अभद्रता की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पीथमपुर के इंडस टाउन हाट मैदान में आयोजित चार दिवसीय प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार रात समापन हो गया। रात्रिकालीन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंदौर की चंदन नगर 11 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयनगर 11, पीथमपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में 130 रन का लक्ष्य दिया फाइनल मैच में चंदन नगर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 130 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जयनगर 11 निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। इसी के साथ चंदन नगर 11 ने ट्रॉफी जीत ली। 32 टीमों की भागीदारी, चार दिन चला टूर्नामेंट यह प्रतियोगिता रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी 2026 को हुई और 15 जनवरी 2026 को फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग शहरों से कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। क्लब बीते तीन वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। तौफीक बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चंदन नगर 11 के खिलाड़ी तौफीक ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। विजेता को 21 हजार का नकद पुरस्कार प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद का पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद प्रदान किए गए। इसके अलावा खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल भी दिए गए। आयोजक राजेंद्र वर्मा, दिलीप नरवरिया और आकाश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
गुरुग्राम जिले के एसटीएफ कार्यालय में आईजी सतीश बालन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हरियाणा में संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करनाल ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क से जुड़े रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार विदेशी निर्मित पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये आरोपी बुलेटप्रूफ वाहन में घूम रहे थे। बुलेटप्रूफ वाहन में यात्रा कर रहे थे सतीश बालन ने बताया कि एसटीएफ करनाल ने सबसे पहले रमन और लोकेश (निवासी ग्राम मुंदड़ी, जिला कैथल) को करनाल क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार किया, जब वे एक बुलेटप्रूफ वाहन में यात्रा कर रहे थे। इसके बाद 14 जनवरी को इसी मामले में वांछित शेष आरोपी बलराज उर्फ बलराम और रविंदर सिंह उर्फ रवि को थाना पुंडरी, जिला कैथल के क्षेत्र से पकड़ा गया। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए कर चुके थे काम सतीश बालन ने कहा कि जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े नेटवर्क के लिए भी काम कर चुके हैं।एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी अमेरिका में रहते हुए गंभीर संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे। कई वारदातों में शामिल 23 दिसंबर 2024 को स्टॉकटन, कैलिफोर्निया में गैंगस्टर सुनील यादव उर्फ गोलिया की हत्या में इनकी भूमिका सामने आई है, जिसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली गई थी।इसके अलावा, 18 अक्टूबर 2025 को फ्रेज़नो, कैलिफोर्निया में कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर पर हुए जानलेवा हमले की साजिश में भी आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है। विदेश से चला रहे थे नेटवर्क इस हमले में बनवारी गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई थी।जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेश से बैठकर हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे। रंगदारी न देने पर वे फायरिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटरपोल और अमेरिका की संबंधित एजेंसियों को औपचारिक सूचना देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय किया जाएगा।
जिले में चल रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच लंबे अवकाश के बाद माध्यमिक विद्यालय सोमवार से फिर से खुल गए। हालांकि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी बोर्डों से सम्बद्ध राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही संचालित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार बदले गए समय का कड़ाई से पालन कराया जाए। शासन ने यह कदम ठंड के बढ़ते प्रभाव और स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को देखते हुए उठाया है, ताकि विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के विद्यालय पहुँच सकें।अधिकारी भी मानते हैं कि अभी कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट बनी रहने की संभावना है, ऐसे में समय परिवर्तन से बच्चों को राहत मिलेगी।
नागौर जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। SP मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले में पहली बार NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर गणेशराम की करीब 25 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को सीज कर दिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गणेशराम (पुत्र भुराराम जाट) ने सींगड गांव की रोही स्थित खसरा नंबर 1893/175 में अपने पिता के खेत पर एक आलीशान मकान का निर्माण करवाया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इस आलीशान निर्माण में लगा एक-एक पैसा मादक पदार्थों की तस्करी की काली कमाई से जुटाया गया था। दिल्ली से मिली हरी झंडी, अब नहीं बचेंगे तस्कर सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने 18 दिसंबर 2025 को ऑपरेशन नीलकंठ के तहत इस मकान को फ्रीज करने की कार्रवाई की थी। इसके बाद जब्ती की विस्तृत रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority), दिल्ली को भेजी गई। दिल्ली में चली लंबी सुनवाई और पुलिस द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों के आधार पर प्राधिकारी ने संपत्ति सीजिंग के आदेश पर अंतिम मुहर लगा दी है। हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 10 गंभीर मामले आरोपी गणेशराम पुलिस की सूची में एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों के कुल 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अन्य तस्करों में भी खलबली मच गई है।
चित्तौड़गढ़ शहर में 17 जनवरी से रतनबाग में सनातन गौरव समिति, चित्तौड़गढ़ के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आस्था, भक्ति और उत्सव का केंद्र बनेगा। श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग और जीवन के मूल संदेशों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 351 कलशों के साथ होगी शोभायात्रा इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 17 जनवरी को 351 कलशों के साथ निकलने वाली भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा से होगा। शोभायात्रा प्रातः 9:30 बजे छबीला हनुमान जी मंदिर से शुरू होकर राणा सांगा बाजार और नई पुलिया होते हुए रतनबाग पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में 151 से ज्यादा गांवों की प्रभात फेरियां शामिल होंगी। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए चलेंगी। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और मंगल वाद्यों की गूंज से पूरा मार्ग भक्तिमय माहौल में डूब जाएगा। झांकियां और स्वागत की भव्य तैयारी शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, सुसज्जित बग्गियां, केसरिया ध्वज और आकर्षक धार्मिक झांकियां विशेष आकर्षण रहेंगी। भगवान महाकाल की भव्य झांकी श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र होगी। शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जाएंगे और पुष्पवर्षा, आरती व स्वागत मंचों के माध्यम से श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया जाएगा। सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मोहल्ला समितियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। केसरिया पताकाओं, दीपों की श्रृंखला और पुष्प सजावट से पूरा शहर धर्ममय उत्सव में बदल जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा और यज्ञ आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी तक हर रोज दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक ध्यानयोगी श्री श्री 1008 परमपूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी महाराज (उत्तम सेवा धाम, बांसवाड़ा) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा से पूर्व प्रतिदिन एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिदिन पांच जोड़े आहुतियां अर्पित करेंगे। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को शांति, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। कथा स्थल की विशेष व्यवस्थाएं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रतनबाग स्थित कथा स्थल पर विशाल और आकर्षक पांडाल का निर्माण किया गया है। धार्मिक और सांस्कृतिक थीम पर सजे इस पांडाल में हजारों श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है। भव्य मंच, सुंदर पुष्प सजावट, आकर्षक रोशनी, उत्तम ध्वनि व्यवस्था और विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, ताकि हर श्रद्धालु आसानी से कथा सुन सके। कथा स्थल पर महापुरुषों के चित्र भी लगाए गए हैं।
खरगोन जिले के सनावद स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त और बीमार प्रोफेसर के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उन्हें आतंकवादी संगठन से जुड़े फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए और लगातार दो दिन तक वीडियो कॉल पर मानसिक रूप से बंधक बनाए रखा। पीड़ित शशिकांत कुलकर्णी, सनावद पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के पूर्व इंचार्ज व्याख्याता हैं। 10 और 11 जनवरी को उन्हें वॉट्सऐप के जरिए एक व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने अपना नाम अमर सिंह बताया। कॉल करने वाले ने खुद को जांच एजेंसी से जुड़ा बताकर कहा कि उनके बैंक खाते में आतंकवादी संगठन से जुड़े 7 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। गुरुवार को इसकी शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। दिल्ली बुलाने का दबाव, बीमारी का दिया हवालाआरोपी ने पूछताछ के लिए पहले उन्हें दिल्ली बुलाने की बात कही। कुलकर्णी ने खुद को बुजुर्ग और बीमार बताते हुए वहां आने में असमर्थता जताई। इसके बाद आरोपी ने मामले के “निराकरण” के नाम पर अन्य खाते में 10 लाख रुपए RTGS करने का दबाव बनाया। घबराकर कर दी रकम ट्रांसफरबदमाश ने बताया कि दिल्ली में कुछ आतंकवादी पकड़े गए हैं और उनके खातों से 7 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है, जिसमें कुलकर्णी का खाता भी शामिल है। इस बात से घबराए प्रोफेसर ने 11 जनवरी को बताए गए खाते में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। अभी भी जारी है दबावकुलकर्णी के अनुसार आरोपी अब भी फोन कर रहा है और खाता फ्रिज न करने के बदले और पैसे मांग रहा है। लगातार कॉल आने पर उन्होंने साइबर सेल और संबंधित विभाग से संपर्क कर जानकारी ली, जहां से स्पष्ट हुआ कि ऐसा कोई मामला है ही नहीं, न कोई आतंकवादी पकड़ा गया और न ही दिल्ली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई हुई है। साइबर सेल में शिकायत, नंबर नहीं किया ब्लॉकपीड़ित ने पूरे मामले की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। कुलकर्णी ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर आरोपी का नंबर ब्लॉक नहीं किया है, ताकि वह यह समझता रहे कि पीड़ित अभी भी भ्रम में है और इससे साइबर सेल की कार्रवाई में मदद मिल सके। साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपीलयह मामला एक बार फिर बताता है कि डिजिटल अरेस्ट, जांच एजेंसी और आतंकवाद के नाम पर की जा रही साइबर ठगी से बुजुर्ग और अकेले रहने वाले लोग सबसे ज्यादा निशाने पर हैं। किसी भी संदिग्ध कॉल, वीडियो कॉल या पैसे की मांग पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करना जरूरी है।
रायसेन जिले के बरेली स्थित गुरुवार को नर्मदा नदी के मांगरोल घाट से स्नान कर अपने गांव मगरधा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्राली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्राली में बच्चे भी सवार थे। हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। यह घटना शाम करीब 4 बजे क्रॉसिंग के दौरान हुई। दुर्घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को नगर के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बरेली सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान एसडीएम संतोष मुद्गल और एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती सहित पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। घायलों में मगरधा निवासी लताबाई (50 वर्ष), सोनम (35 वर्ष), सुमन (34 वर्ष), वंदना (18 वर्ष), सीता (55 वर्ष), अंजू (19 वर्ष), गंगाबाई (70 वर्ष), खुशी (8 वर्ष), मानसी (14 वर्ष), हेमलता (40 वर्ष) और सौरभ (10 वर्ष) शामिल हैं। मढ़ैया बाड़ी निवासी नमकी बाई (40 वर्ष) और सौरभ (15 वर्ष) भी घायल हुए हैं। इनमें से चार गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आज एसआईआर और मनरेगा बचाओ संघर्ष को लेकर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी सहित सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक की। बैठक में कांग्रेस नेताओं को बूथों में मतदाताओं से संपर्क कर नाम जुड़वाने में मदद करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेसी गांव-गांव में मजदूरों से काम मांगने के लिए आवेदन कराएंगे। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने एसआईआर के नए गाइडलाइन को लेकर कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं मुख्य चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिख अविलंब जानकारी एवं विलोपित मतदाताओं की सूची मांगी गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पाटी के सभी बीएलए अपने-अपने बूथ के बीएलओ के साथ तत्काल संपर्क स्थापित कर प्रभावित होने वाले मतदाताओं की सूची प्राप्त कर बीएलओ के माध्यम से उनके दस्तावेजों को एप में अपलोड कराने में मदद करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा अनायास थोपे नये नियमों कारण बडी संख्या में गरीब और साधन विहीन मतदाता को मताधिकार से वंचित होना पड़ सकता है। गांव-गांव मांगा जायेगा रोजगारमनरेगा के स्थान पर केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गये वीबी-जी राम जी योजना के तहत कांग्रेस गांव गांव जाकर पंजीकृत मजदूरों को काम मांगने के लिए आवेदन लगवाएगी। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संघर्ष आंदोलन में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। टीएस सिंहदेव ने कहा कि लगभग 1 साल से मनरेगा के अंतर्गत काम ठप है। कांग्रेस के कार्यकर्ता गांवों में जाकर मनरेगा के पंजीकृत मजदूरों को काम मांगने के लिए प्रेरित करें। रोजगार के लिए प्रस्तुत आवेदनों को सार्वजनिक करें। इस बात की पूरी गारंटी है कि रोजगार देने में सरकार विफल साबित होगी और नयी योजना की आड़ में रोजगार की गारंटी देने वाले नियम को समाप्त करने के उसके प्रयास की पोल खुल जाएगी। पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मनरेगा हर हाथ को काम देने की रोजगार गारंटी स्कीम थी। उसके स्थान पर लाई गई योजना छलावा है। हम इस बात को रोजगार गारंटी के पंजीकृत मजदूरों तक ले जाएंगे। बैठक में पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, अजय अग्रवाल, जेपी श्रीवास्तव, डॉ. अजय तिर्की, विक्रमादित्य सिंहदेव, रामविनय सिंह, मो. इस्लाम, सिद्धार्थ सिंहदेव, विनय शर्मा, इंद्रजीत सिंह धंजल, प्रदीप गुप्ता पालू, बलराम यादव, अमित सिंहदेव, विक्रम सिंह, प्रदीप गुप्ता, नारद गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, विनित जायसवाल, अनीमा केरकेट्टा, विनित जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मानछत्तीसगढ़ में नए ब्लॉक अध्यक्षों के नियुक्ति का पत्र AICC ने एक दिन पूर्व जारी किया है। आज की बैठक में सरगुजा जिले के दसो सांगठनिक ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक के पूर्व टीएस सिंहदेव ने साी अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौंपा।कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने अतिशिघ्र कार्यकारणी गठन कर पार्टी की विचारधार के पक्ष में संगठन को मजबूत करने को कहा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- भाजपा वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करने का षड्यंत्र कर रही है। SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग कर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम भाजपा सुनियोजित तरीके से काट रही है। जूली ने कहा- अगर इतनी ही बेईमानी और फर्जीवाड़ा करना है, तो चुनाव का ढोंग बंद कर खुद को निर्वाचित घोषित कर दें। जनता के बीच जाने से आपको डर लगता है, इसीलिए आप चुनाव प्रणाली को दूषित कर रहे हैं। देश की चुनाव प्रणाली पर जो अंगुलियां उठ रही हैं, उसका कारण भाजपा का यही आचरण है। जूली ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा- नियमों को ताक पर रखकर थोक में फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। चुनाव कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं, ताकि पता चले कि हजारों फॉर्म कौन जमा कर रहा है? फॉर्म प्रिंटेड हैं, जिनमें केवल नाम कटवाने वालों की जानकारी पहले से छपी है। शिकायतकर्ता ने आनन-फानन में फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। फर्जी आवेदन करने वालों पर मुकदमा दर्ज करेंजूली ने कहा- एक व्यक्ति को कितने नाम कटवाने का अधिकार है? यहां एक-एक व्यक्ति 500 से 700 नाम कटवाने के आवेदन दे रहा है। ऐसे लोगों पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए जो संविधान का मजाक बना रहे हैं। मैं 28 हजार वोटों से जीता, अब इतने ही नाम कटवाने के आए आवेदन... ये संयोग या साजिशउन्होंने कहा- मैं इस बार लगभग 28 हजार वोटों के अंतर से जीता हूं। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि गहरी साजिश है कि अलवर ग्रामीण में लगभग 28 हजार नाम कटवाने के ही आवेदन लगाए गए हैं। पिछले तीन दिनों में 4 हजार, फिर 12 हजार 500 और गुरुवार को 7-10 हजार और फॉर्म जमा किए गए हैं। यह लोकतंत्र का अपहरण है। अफसर संविधान की नौकरी करें, भाजपा की नहींप्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पर नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी। जूली ने कहा- बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और नियमों की पालना कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। यदि आप दबाव में काम कर रहे हैं या भाजपा के एजेंट बन गए हैं, तो नौकरी छोड़ दें। हम गलत करने वाले हर अधिकारी के खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहेंगे और विधानसभा सत्र (28 जनवरी) में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले कांग्रेस नेताSIR में गड़बड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा और मुख्य सचेतक रफीक खान ने नवीन महाजन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जांच की मांग करते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
सिरसा में आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर पर करीब 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आर्किटेक्ट ने पहले से 70 प्रतिशत रुपए लेने के बावजूद घर का काम बीच में छोड़ दिया। अब यह मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है। सिरसा के एफ-ब्लॉक निवासी मुनीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में स्थानीय आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर राज सिंह पर 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी राज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में मुनीश कुमार ने बताया, आरोपी राज सिंह, हिसार रोड का रहने वाला है। उसने उसे घर के आर्किटेक्चरल, इंटीरियर डिजाइन और संबंधित कार्यों के लिए पेशेवर सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। अप्रैल 2025 में काम शुरू हुआ और वादा किया था कि प्रोजेक्ट 31 अगस्त 2025 तक पूरा हो जाएगा। शिकायतकर्ता के अनुसार, राज सिंह ने अपनी विशेषज्ञता, कुशल टीम, फैक्ट्री सुविधा और समय पर ईमानदार काम पूरा करने का भरोसा दिलाया। उसने 3डी पीपीटी भी दिखाया और दावा किया कि सभी कार्य उसी डिजाइन के अनुसार होंगे और सजावटी सामान भी अनुबंध के तहत प्रदान किए जाएंगे। इन आश्वासनों पर भरोसा कर शिकायतकर्ता ने आरोपी को प्रोजेक्ट सौंप दिया। सितंबर तक 33 लाख रुपए दे दिए थे शिकायत में आरोप लगाए कि, आरोपी द्वारा किए गए सभी वादे झूठे थे, ताकि बड़ी रकम हथियाई जा सके। विश्वास में आकर उसने सितंबर 2025 तक 33 लाख रुपए आरोपी को सौंप दिए। यह राशि शर्त के साथ दी गई थी कि पैसा केवल उनके प्रोजेक्ट के लिए तय स्पेसिफिकेशन, डिजाइन, मात्रा और समय-सीमा के अनुसार इस्तेमाल होगा। राज सिंह ने डिजिटल मैसेज में 33 लाख रुपए मिलने की पुष्टि भी की। पैसे लेने के बाद काम धीमा रहा, 40 प्रतिशत काम ही पूरा किया था शिकायतकर्ता का आरोप है कि इतनी सारी रकम मिलने के बाद उसके यहां काम धीमा रहा। 2 दिसंबर 2025 तक साइट पर मात्र 40 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ, जबकि बड़ा हिस्सा शुरू ही नहीं हुआ। शहर थाना पुलिस का कहना है कि जांच अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी गई। जो सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में हुई सामान की चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिल चौहान और पीयूष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी हैं। पंचकूला सेक्टर-8 स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार स्टोर का मालिक ने 9 जनवरी को शिकायत देते हए बताया था कि उनके स्टोर पर तैनात दो सुरक्षा गार्ड पिछले काफी समय से स्टोर से सामान चोरी कर रहे थे। रिकार्ड मिलान के दौरान स्टोर से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान गायब पाया गया। जांच के बाद आरोपी साहिल चौहान निवासी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश, हाल किरायेदार मनीमाजरा को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया। 11 जनवरी को उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। रिमांड पर लिया दूसरा आरोपी साहिल से पूछताछ के दौरान इस वारदात में शामिल उसके साथी पीयूष का नाम सामने आया, जो उसी स्टोर में सुरक्षा गार्ड था। पुलिस ने 14 जनवरी को पीयूष को उसके पैतृक निवास हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी पीयूष को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह पता लगाएगी कि वे चोरी किया हुआ सामान किसे बेचते थे। वहीं, पहले आरोपी साहिल चौहान को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। सीएम ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्थित NTPC लिमिटेड के सुपर थर्मल पावर स्टेशन के क्षमता विस्तार (स्टेज-II) के भूमि-पूजन में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। साथ ही प्रदेश की प्रमुख उपलब्धियों, नवाचारों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। ₹20,446 करोड़ का पावर प्रोजेक्ट, 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री ने बताया कि गाडरवारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के 1600 मेगावॉट (2800 MW) क्षमता विस्तार को ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट की लागत ₹20,446 करोड़ है अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक के इस प्रोजेक्ट में एयर कूल्ड कंडेंसर होंगे। जिससे पारंपरिक कूलिंग टॉवर की तुलना में पानी की खपत एक-तिहाई कम होगी। वर्ष 2029-30 तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य है। सीएम ने प्रधानमंत्री को इनकी जानकारी दी ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026: प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया कि मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2026 को ‘कृषक कल्याण वर्ष’ के रूप में मना रही है, ताकि “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” का लक्ष्य हासिल किया जा सके।जनवरी से नवंबर 2026 तक विस्तृत कैलेंडर, 16+ विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इसमें मुख्य रूप से 10 संकल्प हैं जिनमें: प्राकृतिक-जैविक खेती, फूड पार्क/फूड प्रोसेसिंग, कृषि उद्योगों को सब्सिडी, किसानों की भागीदारी बढ़ाना मुख्य है। अगले 3 वर्षों में 30 लाख किसानों के खेतों में सोलर पंप स्थापना का लक्ष्य रखा है। अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट: 8 लाख करोड़+ का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट” आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था इसमें 8 लाख करोड़ से ज्यादा लागत की औद्योगिक/निर्माण इकाइयों का सामूहिक भूमि-पूजन किया गया था। ₹5,810 करोड़ के औद्योगिक व सड़क विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया था। इनमें 860 वृहद इकाइयों को ₹725 करोड़ निवेश प्रोत्साहन—सिंगल क्लिक से दिया गया। दुग्ध उत्पादन में उछाल: 25% बढ़ा कलेक्शन ‘नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश’—MMC जोन में भी सफाया
छ्त्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेताओं पर सरकार और सत्ता का पावर दिखाकर व्यापारी के साथ मारपीट और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम रजा उस्मानी ने कहा कि, BJP जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने व्यापारी चांडकमल सोनी को घर बुलाकर पीटा। वहीं दूसरे भाजपा नेता मनीष सुराना ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे सर्राफा व्यापारी डूंगर मल सोनी से गीदम पुलिस थाने में मारपीट करने की कोशिश की। थाने में पुलिस के सामने ही उन्हें गाली-गलौज कर धमकियां दीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, इन दोनों मामलों को लेकर पीड़ित व्यापारियों ने FIR भी दर्ज करवाई है। दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी ने आज गीदम में प्रेस वार्ता आयोजित की थी। प्रेस वार्ता में सलीम रजा उस्मानी ने कहा कि, भाजपा की सरकार में हर जगह गुंडागर्दी चल रही है। दंतेवाड़ा में भाजपा के जिला अध्यक्ष पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। बुजुर्ग व्यापारी के साथ मारपीट किए जाने की कांग्रेस निंदा करती है। हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। सरकार सुशासन का दावा करती है। लेकिन इस सरकार में हर जगह कुशासन है। जब से भाजपा की सरकार आई है क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसका प्रमाण गीदम में 2 भाजपा नेता सत्ता का पावर दिखाकर व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तूलिका कर्मा का आरोप है कि, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के संरक्षण में भाजपा के नेता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। इनकी सत्ता में व्यापारी इन्हीं के लोगों से सुरक्षित नहीं हैं। इस विरोध में कांग्रेस कमेटी 16 जनवरी को भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता का पुतला दहन करेगी। MLA बोले- आरोप बेबुनियाद कांग्रेस के इन आरोपों को दंतेवाड़ा विधानसभा के MLA चैतराम अटामी (BJP) ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ अलगर्न तरह की राजनीति कर रही है। 2 लोगों के व्यक्तिगत मामले को लेकर पूरी भाजपा पार्टी पर आरोप लगाना ये गलत है। उन्होंने कहा कि, भाजपा हमेशा से आम जनता के हित के बारे में सोचती है। हमारी सुशासन की सरकार है। कांग्रेस का आरोप है कि मेरे संरक्षण में गुंडागर्दी हो रही है, इन आरोपों को मैं खारिज करता हूं। संतोष गुप्ता ने आरोपों को बताया गलत पूर्व में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपना बयान देते हुए मारपीट के आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझपर लगे ये सारे आरोप गलत हैं। चांडकमल सोनी खुद मेरे घर आए थे। मैं पूजा करने जा रहा था। मैं उन्हें घर में बड़े आदर के साथ बिठाया। इसी बीच उन्होंने मेरे घर में ही मुझे गालियां दीं। मुझे धक्का मारा। उन्होंने मुझे जिला अध्यक्ष पद से हटवाने की बहुत धमकी दिए थे। मैं होटल के लिए हॉल किराए पर लिया हूं। यहां पार्किंग की भी समस्या है। इन्होंने होटल के पीछे पार्किंग बना रखी है। जब मैं कहता था कि गाड़ियों को पीछे खड़े करवाया करो तो वो मुझसे बहस करते थे। वहीं रेस्टोरेंट के लिए मैंने 20 हजार रुपए किराए पर लिया था। लेकिन पहले महीने में मुझे 22 हजार रुपए किराया देने को कहा था।ऊपर और नीचे दोनों दुकान और हॉल मिलाकर मुझे 42 हजार रुपए देने को कहा था। हालांकि, बाद में कुछ दूसरा तय हुआ। भाजपा कोषाध्यक्ष बोले- कांग्रेस आरोप को सिद्द करे भाजपा जिला बॉडी के कोषाध्यक्ष और BJP नेता मनीष सुराना ने कहा कि थाने में घुसकर व्यापारी के साथ गाली गलौज और मारपीट की कोशिश करने का मुझपर जो आरोप लगा है ये गलत है। मैं मेरे पारिवारिक मामले में पुलिस थाना गया था। हमारी निजी बातों को कुछ लोग फोन में रिकॉर्ड कर रहे थे। जिसका मैंने विरोध किया और थाना प्रभारी के सामने अपनी बात रखी थी। कांग्रेस मुझपर गुंडागर्दी करने जो आरोप लगा रही है उसे सिद्द करे। सर्राफा व्यापारियों ने SP को दिया ज्ञापन सर्राफा व्यापारी संघ ने इन दोनों मामलों को लेकर 15 जनवरी को दंतेवाड़ा SP गौरव राय से लीक है। उनसे सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
नकली पनीर की आशंका में 300 किलो पनीर जब्त:1 हजार लीटर पामोलीन तेल भी मिला; रजिस्ट्रेशन भी वैध नहीं
खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को एक स्थान पर छापा मारा और वहां से 300 किलो पनीर और 1 हजार लीटर पामोलीन तेल जब्त किया है। आशंका है कि पनीर नकली है जिसकी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई मूसाखेड़ी चौराहा स्थित मां कृपा डेयरी पर की गई। टीम को यहां पनीर, मिक्स मिल्क,मिल्क केक, घी और फ्रायोलिन पामोलिन तेल के सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही 1 लाख रु. कीमत का पनीर और 64 टिन पामोलीन (1 हजार किलो) जब्त किया है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए है। मौके पर इसका रजिस्ट्रेशन वैध नहीं मिला जिस पर आगामी आदेश तक के लिए यूनिट को बंद किया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी नमूनों को विस्तृत जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

