ड्राफ्ट मतदाता सूची में छूट रहे पात्र नागरिकों के नाम जुड़वाने के लिए भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ नीरज सिंह ने मध्य विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने की पहल की। प्रत्येक बूथ पर 250 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य डॉ नीरज सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य प्रत्येक बूथ पर कम से कम 250 नए मतदाताओं को जोड़ना है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता सीधे घरों तक पहुंचकर पात्र नागरिकों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। रफी अहमद किदवई वार्ड में फॉर्म-6 भरवाए गए अभियान के तहत रफी अहमद किदवई वार्ड अंतर्गत स्कॉलर्स होम पोलिंग क्षेत्र के बूथ संख्या 332, 333, 334 और 335 पर घर-घर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान नए मतदाताओं से फार्म-6 भरवाए गए, जबकि नाम हटाने या संशोधन से संबंधित फॉर्म-7 और फॉर्म-8 की जानकारी भी नागरिकों को दी गई। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी तेज हुई कवायद मध्य विधानसभा के साथ-साथ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जानकीपुरम स्थित वार्ड द्वितीय में भी अभियान चलाया गया। यहां बूथ संख्या 411, 412 और 414 पर कार्यकर्ताओं ने व्यापक जनसंपर्क कर पात्र नागरिकों से फार्म-6 भरवाए और मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। लोकतंत्र मजबूत करने की अपील डॉ नीरज सिंह ने नागरिकों से अपील की कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित करें और इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं, ताकि हर योग्य नागरिक का मताधिकार सुरक्षित रह सके।
लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से असम के कामाख्या के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नई ट्रेन जल्द पटरी पर उतरने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और 18 जनवरी को ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है। ट्रेन की समय-सारिणी और आधिकारिक सूचना शीघ्र जारी की जाएगी। डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर तक चलेगी साप्ताहिक ट्रेन रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से चलकर कामाख्या होते हुए गोरखपुर, अयोध्या धाम और अंत में गोमतीनगर पहुंचेगी। साप्ताहिक सेवा के रूप में प्रस्तावित इस ट्रेन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रैक की व्यवस्था में जुट गया है। समय और कोच संरचना प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे गोरखपुर, सुबह 10:10 बजे अयोध्या और दोपहर 1:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। गोमतीनगर से वापसी का समय अलग से घोषित किया जाएगा। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी की बोगियां शामिल रहेंगी। श्रद्धालुओं को बड़ी राहत इस ट्रेन के शुरू होने से अयोध्या धाम और मां कामाख्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी और सुविधाजनक रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही, गोमतीनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन के साथ यहां से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। 26 जनवरी से गोमतीनगर होगा पुष्पक एक्सप्रेस का नया ठिकाना लखनऊ जंक्शन से मुंबई के बीच चलने वाली वीआईपी पुष्पक एक्सप्रेस को 26 जनवरी से गोमतीनगर स्टेशन पर शिफ्ट किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत यह ट्रेन गोमतीनगर से बादशाहनगर, सिटी और ऐशबाग के रास्ते संचालित होगी। रेलवे ने शिफ्टिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक और बेहतर बोर्डिंग सुविधा मिल सकेगी।
आजमगढ़ जिले में विगत तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए जिले के डीएम रविंद्र कुमार आधी रात को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बड़ा देव मंदिर और पुरानी कोतवाली के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में निराश्रित और जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल भी वितरित किया। इसके साथ ही जो भी अलावा ताप रहे गरीब और असहाय व्यक्ति थे। उन व्यक्तियों को रैन बसेरे में भी गाड़ियों में बैठ कर भिजवाया गया। बताते चले कि आजमगढ़ जिले में बुधवार की रात्रि से ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिले में सर्दी और गलन बढ़ रही है। जिसके कारण आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की देर रात्रि तक जगह-जगह बड़ी संख्या में लोग अलाव के सामने बैठे नजर आए। गुरुवार को सुबह से लेकर रात तक भीषण सर्दी और गलन जारी रही। जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग अलाव तापते नजर आए। गुरुवार को पूरे प्रदेश में जो सबसे ठंडा दो जिले हैं। उसमें आजमगढ़ और अयोध्या प्रमुख है। हालांकि कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। जिससे कि स्कूल जाने वाले बच्चों को इस भीषण सर्दी में समस्या का सामना न करना पड़े। सर्दी के साथ चल रही बर्फीली हवाओं से और अधिक सर्दी बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने दिए निर्देश जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रैन बसेरे की भी व्यवस्था को सही रखने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारो को अपने-अपने इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं जिससे कि आम जनमानस को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
लखनऊ में सीएनजी-पीएनजी हुई सस्ती:सीएनजी 75 पैसे और पीएनजी 50 पैसे कम, आज से लागू नई दरें
नए साल की शुरुआत में आम लोगों को राहत देते हुए ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की है। शनिवार से लखनऊ समेत कई शहरों में सीएनजी 75 पैसे प्रति किलो और घरेलू पीएनजी 50 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर सस्ती हो गई है। लखनऊ में सीएनजी 96 और पीएनजी 57 रुपये कटौती के बाद लखनऊ और आगरा में सीएनजी की नई कीमत 96 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में सीएनजी अब 94.25 रुपये प्रति किलो मिलेगी। घरेलू पीएनजी की बात करें तो लखनऊ और आगरा में इसकी नई दर 57 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर तय की गई है। कंपनी का दावा-स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की ओर कदम ग्रीन गैस लिमिटेड के डीजीएम (मार्केटिंग) प्रवीण सिंह के अनुसार, कंपनी सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत यह कदम उठा रही है। उनका कहना है कि सीएनजी और पीएनजी दोनों में की गई यह कटौती सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को राहत देगी, खासकर उन लोगों को जो रोजमर्रा के परिवहन और घरेलू जरूरतों में गैस का इस्तेमाल करते हैं। उपभोक्ताओं को क्या फायदा कीमतों में इस कमी से न सिर्फ वाहन चालकों का ईंधन खर्च घटेगा, बल्कि घरेलू रसोई गैस पर निर्भर परिवारों के मासिक बजट में भी थोड़ी राहत मिलेगी। नए साल की शुरुआत में आई यह कटौती आम लोगों के लिए एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंच गए हैं। शनिवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे अमित शाह के जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। इससे पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार रात करीब 10 बजे ही अपने दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंच चुके थे। दोनों नेता शनिवार सुबह 11:30 बजे 'माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन' (MGC2026) में हिस्सा लेंगे। एयरफोर्स स्टेशन पर शाह का भव्य स्वागत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के शनिवार रात 10:25 बजे जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम तय था, लेकिन वे देर रात करीब साढ़े बारह बजे यहां पहुंचे। उनके जोधपुर आगमन पर एयरफोर्स स्टेशन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शाह के स्वागत में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सीएम शुक्रवार रात करीब 10 बजे पहुंचे इससे पूर्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात करीब 10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। इन दिग्गजों ने की अगवानी गृह मंत्री शाह और सीएम शर्मा के स्वागत में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल भी शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व राज्यमंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, मेघराज लोहिया, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, ज्योति ज्याणी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित कई अधिकारियों ने भी अगवानी की। मुख्यमंत्री के स्वागत में फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई, अपूर्वा सिंह, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, रवि गहलोत और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रूपिंदर सिंह भी उपस्थित थे।
लखनऊ में चला ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान:बिना हेलमेट के नहीं मिला पेट्रोल, 102 बाइक चालकों का चालान
लखनऊ में शुक्रवार को बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान के तहत शहर के तीन प्रमुख पेट्रोल पंपों पर जांच हुई। बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने पहुंचे बाइक और स्कूटी चालकों को रोका गया, चालान काटे गए और पेट्रोल भी नहीं दिया गया। तीन प्रमुख पेट्रोल पंपों पर चला अभियान अभियान हिंदुस्तान एजेंसी पेट्रोल पंप (जिलाधिकारी आवास के पास), अवध ऑटोमोबाइल्स (हनुमान सेतु के पास) और रंजन सर्विस स्टेशन (हजरतगंज चौराहा) पर चलाया गया। यहां दोपहिया वाहनों की जांच की गई और बिना हेलमेट आए चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए मौके पर ही कार्रवाई की गई। कुल 102 दुपहिया वाहनों के काटे गए चालान जांच के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे बाइक और स्कूटी चालक मिले जो बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। अभियान के तहत कुल 102 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए। अधिकारियों ने चालकों को समझाया कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानून की मजबूरी नहीं, बल्कि उनकी जान की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। परिवहन और सप्लाई विभाग की संयुक्त कार्रवाई इस अभियान में परिवहन विभाग और सप्लाई विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। परिवहन विभाग की ओर से उप परिवहन आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र राधेश्याम, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रभात पांडे समेत अन्य अधिकारी मौके पर रहे। वहीं सप्लाई विभाग की ओर से जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी अभियान में शामिल हुए। इसके अलावा लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अभियान को समर्थन दिया। हेलमेट पहनने के लिए किया गया जागरूक अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मकसद सिर्फ चालान करना नहीं है, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाले हादसों में जान का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए आगे भी हेलमेट पहनकर ही दुपहिया चलाने की अपील की गई। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि शहर में ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
कानपुर के ग्वालटोली की रहने वाली एक युवती ने एसडीआरएफ में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मकान दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर हुसैनगंज थाने में केस दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही शोभित भल्ला को गिरफ्तार कर लिया। मेट्रीमोनियल साइट से हुई थी पहचान हुसैनगंज थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के अनुसार, वर्ष 2024 में युवती की पहचान मेट्रीमोनियल साइट के जरिए बहराइच के कोतवाली देहात नोवागढ़ी निवासी शोभित भल्ला से हुई थी। शोभित वर्तमान में बिजनौर स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में सिपाही के पद पर तैनात है। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया। होटल में बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध आरोप है कि एक दिन शोभित ने युवती को लखनऊ के हुसैनगंज-चारबाग स्थित रंगोली होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने शारीरिक संबंध बनाए। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का भरोसा दिया। मकान दिलाने के नाम पर 9 लाख ऐंठे युवती का आरोप है कि शादी के झांसे के दौरान शोभित ने लखनऊ में मकान दिलाने का लालच देकर अलग-अलग किस्तों में करीब 9 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी वह लगातार यौन शोषण करता रहा।
वृंदावन के केशव धाम में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक शुक्रवार को समाप्त हो गई। संघ प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें बांग्लादेश में हो रही हिंसा का शिकार हो रहे हिंदुओं को लेकर चिंता जताई। इसके अलावा जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं वहां RSS अपना संगठन खड़ा करे इस पर चर्चा की गई। केशव धाम में हुई मीटिंग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अहम बैठक वृंदावन के केशव धाम में हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत 4 जनवरी को वृंदावन पहुंच गए। 5 से 7 जनवरी तक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसके बाद 8 और 9 जनवरी को विभिन्न प्रकल्प प्रमुखों के साथ बैठक चली। जिसका समापन शुक्रवार देर शाम हो गया। बांग्लादेश में संघ खड़ा कर सकता है संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक की हुई 2 अलग अलग मीटिंग में क्या मुद्दे रखे गए इस पर कोई भी संघ पदाधिकारी या संघ से जुड़े व्यक्ति ने कुछ भी जानकारी नहीं साझा की। लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस मीटिंग में बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान प्रताड़ित हिंदुओं को लेकर चिंता जाहिर की गई। इसके साथ ही बांग्लादेश में भी संगठन खड़ा कैसे हो इसको लेकर मंथन किया गया। हिंदुओं की घटती संख्या पर जताई चिंता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में बांग्लादेश, पाकिस्तान में लगातार घट रही हिंदुओं की संख्या को लेकर चिंता जताई। बैठक में चर्चा की गई कि जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए वहां संघ अपना संगठन खड़ा करे। इसके साथ ही जल्द केंद्र सरकार से संघ के प्रमुख पदाधिकारी मिलेंगे और बैठक कर अपना एजेंडा सौंपेंगे। चंद्रोदय मंदिर जाएंगे संघ प्रमुख 6 दिन तक केशव धाम में रहने के बाद शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत दुनिया का बन रहे सबसे ऊंचे कृष्ण मंदिर चन्द्रोदय मंदिर जाएंगे। यहां वह दर्शन करने के बाद मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को खाना परोसेंगे। यहां करीब 3 घंटे तक रहने के बाद वह वापस केशव धाम आयेंगे। यहां से वह दोपहर 3 बजे रवाना होकर सुदामा कुटी के शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचेंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता को फुल कोर्ट फेयरवेल में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में अपराह्न 10बजे शुरू हुआ।इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली सहित सभी न्यायमूर्तिगण, महानिबंधक कार्यालय के न्यायिक अधिकारीगण व भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। न्यायमूर्ति गुप्ता के कृतित्व व व्यक्तित्व और उनके न्यायिक योगदान की सराहना की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। न्याय कक्ष के बाहर समारोह का सर्किट टीवी के जरिए सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी। इसके बाद सभी न्यायमूर्तियों के साथ ग्रुप फोटो सेसन भी हुआ। न्यायमूर्ति गुप्ता उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल में मुख्य न्यायमूर्ति नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है। इस आशय की अधिसूचना संयुक्त सचिव भारत सरकार जगन्नाथ श्रीनिवासन की तरफ से गुरुवार आठ जनवरी 2026 को जारी की गई। उत्तराखंड के मुख्य न्यायमूर्ति गुहानथन नरेंद्र के नौ जनवरी 2026 को सेवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद न्यायमूर्ति गुप्ता पद की शपथ लेंगे। न्यायमूर्ति गुप्ता का जन्म नौ अक्टूबर 1964 को हुआ। उन्होंने 1987 में लखनऊ विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की और छह दिसंबर 1987 को अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए। इलाहाबाद हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में 12 अप्रैल 2013 को उनकी नियुक्ति हुई और 10 अप्रैल 2015 को स्थायी न्यायमूर्ति के रूप में शपथ ली। उनका कार्यकाल आठ अक्टूबर 2026 तक है। न्यायमूर्ति गुप्ता रेंट कंट्रोल, संवैधानिक व सिविल मामलों के जानकार हैं। न्यायमूर्ति के रूप में इलाहाबाद हाई कोर्ट में कई महत्वपूर्ण फैसले दिए। वह प्रशासनिक समिति के सदस्य होने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। न्यायमूर्ति गुप्ता के उत्तराखंड में नया दायित्व संभालने के लिए कार्यमुक्त होने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधानपीठ में न्यायमूर्तियों का वरिष्ठता क्रम भी परिवर्तित हो जाएगा। कोलेजियम में मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के बाद क्रमश: न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी व न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा होंगे। मुख्य न्यायमूर्ति को छोड़ कर अन्य न्यायमूर्तियों की संख्या भी 81 हो जाएगी। लखनऊ खंडपीठ में यह संख्या 28 रहेगी। कुल स्ट्रेंथ फिर 110 हो जाएगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्तमान में न्यायमूर्तियों के कुल स्वीकृत पदों की संख्या 160 है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी की आरोपी एक कंपनी के निदेशक के पिता जगजीवन चौहान की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल की पीठ ने दिया है। गोरखपुर के थाना शाहपुर में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 319(2), 318(4) और 61(2) के तहत एक कंपनी पर आरोप लगाए गए हैं। कंपनी पर आरोप था कि उसने निवेशकों को 7% वार्षिक ब्याज का लालच देकर निवेश कराया और उस पैसे से निदेशकों ने संपत्तियां खरीदीं। आरोपी ने जमानत के लिए अर्जी दायर किया। तर्क दिया गया कि याची न तो कंपनी का निदेशक है और न ही कर्मचारी। उसे केवल इसलिए फंसाया गया है,क्योंकि वह कंपनी के एक निदेशक सुनील सिंह का पिता है और कभी-कभी कंपनी जाता था। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह 17 सितंबर 2025 से जेल में बंद हैं। जिस पर कोर्ट ने जमानत स्वीकार कर ली।
गोरखपुर के पुरूषोत्तम सत्संग मंडल की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने भक्तों को बताया कि भगवान श्री कृष्ण के अनेक पहलू हैं। सुरक्षा आचार्य ने पूतना का वध, उखल बंधन, कंस वध और अन्य लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को आनंदित किया। इस दौरान ज्यादा संख्या में भक्त मौजूद रहे। बड़े ही श्रद्धा भाव से सभी ने कथा सुनी। साथ ही भजनों पर झूम उठे। कन्हैया जैसी लीला कोई नहीं कर सकता कथा के दौरान कथा ने बताया कि श्री कृष्ण के अनेक रूप हैं। वे मां के सामने रूठने की लीला करने वाले बालकृष्ण है, तो अर्जुन को गीत का ज्ञान देने वाले कृष्ण। उनके मन में सबका सम्मान है, यह मानते हैं कि सभी को अपने अनुसार जीने का अधिकार है। कथा को आगे बढ़ते हुए कथाव्यास ने कहा कि कन्हैया जैसी लीला मनुष्य तो क्या कोई अन्य देव भी नहीं कर सकता। भगवान ने अपनी लीलाओं से जहां कंस की भेजे हुए विभिन्न राक्षसों का संहार किया। वहीं ब्रज के लोगों को आनंद प्रदान किया। भगवान भोले शंकर मदारी बनकर ब्रज की गलियों में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच गए। छोटे से लाल ने विशालकाय राक्षसी पूतना का वध कर दिया। भगवान थोड़े बड़े हुए तो ब्रज की ग्वालो-वालो के साथ माखन की चोरी करने लगे। लीला और क्रिया में अंतर होता सुरक्षा आचार्य ने बताया कि लीला और क्रिया में अंतर होता है, भगवान ने लीला की है। जिसको कर्तव्य का अभियान, सुखी रहने की इच्छा हो तो वह क्रिया कहलाती है, जिसको न तो कर्तव्य का अभिमान न ही सुखी रहने की इच्छा हो, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं। भगवान श्री कृष्णा ने वहीं लीला की जिससे सभी गोकुलवासी सुखी हुए। गोवर्धन प्रसंग से बताई कृष्ण की महिमा गोवर्धन लीला का कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि इंद्र को अपनी सत्ता और शक्ति पर घमंड हो गया था। उस गर्व को दूर करने के लिए भगवान ने ब्रजमंडल में इंद्र की पूजा को बंद कर गोवर्धन पूजा शुरू कर दी। इससे गुस्सा इंद्र ने ब्रज मंडल पर भारी बरसात कराई। प्रलय से लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्का उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया। 7 दिनों के बाद इंद्र को अपनी भूल का एहसास हुआ। साथ ही उन्होंने पूतना का वध, उखल बंधन, कंस वध और अन्य लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को आनंदित किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम सत्संग मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार द्विवेदी, यजमान परिवार प्रहलाद दास, रेखा गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, प्रमोद द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ल शालिनी वैश्य, सुरेश के साथ अन्य भक्तों की भीड़ महिलाएं और पुरुष और बच्चों की थी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने झांसी के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के हेमंत सोनी उर्फ चिंटू के विरुद्ध सी जे एम झांसी की अदालत में चल रही आपराधिक केस कार्यवाही पर रोक लगा दी है और शिकायतकर्ता सहित राज्य सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति एस के पचौरी की एकलपीठ ने याची के अधिवक्ता को सुनकर दिया है। इनका कहना है कि याची ने डी जी पी से 26सितंबर 21को पुलिस थाने में हुई अभिरक्षा में मौत की शिकायत की। जिससे नाराज पुलिस अधिकारियों ने शिकायतकर्ता रवींद्र कुशवाहा की मिलीभगत से याची के खिलाफ पांच महीने पहले घटित एक घटना की याची के खिलाफ झूठे आरोप में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस रिपोर्ट पर अदालत ने संज्ञान लेते हुए याची को सम्मन जारी किया है।केस कार्यवाही को याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई हैं कि पुलिस ने याची के खिलाफ दुरभिसंधि कर झूठी शिकायत कर केस कायम किया है। कोर्ट ने मुद्दा विचारणीय माना और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
अलीगढ़ में मीट कारोबार में बड़े पैमाने पर कर चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (SIB) ने अलीगढ़ की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री अल दुआ फूड प्रोसेसिंग समेत कुल 6 प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्च और सीजर की कार्रवाई की है। जांच में 200 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। मामला गंभीर देख फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर ही 1.15 करोड़ रुपए जमा कर दिए। लखनऊ से मिले इंटेलिजेंस इनपुट पर कार्रवाई राज्य कर मुख्यालय लखनऊ द्वारा कम कर भुगतान करने वाली फर्मों के डेटा विश्लेषण में गड़बड़ियां सामने आई थीं। इसके बाद इंटेलिजेंस-बेस्ड कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इन्हीं निर्देशों के तहत अलीगढ़ के मथुरा बाईपास स्थित अमरपुर कोंडला और मेहरावाल क्षेत्र में संचालित यूनिटों पर एक साथ छापा मारा गया। बिक्री कम दिखाकर फर्जी ITC का खेल जांच में सामने आया कि फैक्ट्री द्वारा बेचे गए माल के अनुपात में बिक्री बेहद कम दर्शाई गई थी। इसके साथ ही गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया गया। टीम को एक ऐसा गोदाम भी मिला, जिसका रिकॉर्ड विभागीय दस्तावेजों में दर्ज नहीं था। माल की कीमतें जानबूझकर कम दिखाई गईं और कर योग्य बिक्री को छिपाया गया। 30 से ज्यादा अधिकारियों की टीम अपर आयुक्त (ग्रेड-1) अलीगढ़ जोन के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त SIB की निगरानी में यह अभियान चलाया गया। उपायुक्त SIB के नेतृत्व में 30 से अधिक अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ 6 ठिकानों पर सर्च और सीजर की कार्रवाई की। मौके से बड़ी मात्रा में दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड (हार्ड डिस्क, कंप्यूटर डेटा) जब्त किए गए हैं। मीट निर्यात पर GST शून्य, फिर भी करोड़ों की कर चोरी मीट निर्यात पर जीएसटी शून्य होने के बाद भी करोड़ों की कर चोर की गई। दरअसल यह पूरा मामला ITC और घरेलू बिक्री का है। निर्यातकों को कच्चे माल और सेवाओं पर चुकाए गए जीएसटी का रिफंड मिलता है। जांच में आशंका है कि फर्जी फर्मों से फर्जी बिल बनवाकर करोड़ों का ITC क्लेम किया गया। इसके अलावा फैक्ट्री के बाइ-प्रोडक्ट जैसे चर्बी, खाल, हड्डियां और कुछ किस्म का मीट घरेलू बाजार में कैश में बेचे गए और रिकॉर्ड में नहीं दिखाए गए। इस बिक्री पर लगने वाला जीएसटी सीधे-सीधे चोरी किया गया। अभी बढ़ सकता है कर चोरी का आंकड़ा अधिकारियों के मुताबिक जब्त दस्तावेजों का मिलान स्टॉक और बैंक के लेन–देने से किया जा रहा है। फर्म स्वामी को सुनवाई का अवसर देने के बाद ही कर चोरी का अंतिम निर्धारण किया जाएगा। जांच पूरी होने पर कर चोरी की रकम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
11 जनवरी 2026, रविवार को दोपहर 10 बजे से शाम 4 बजे तक झीलों की नगरी भोपाल में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ‘‘कृषि कल्याण वर्ष’’ के शुभारंभ के अवसर पर दोनों कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। पहला कार्यक्रम आरटीओ कार्यालय तिराहा, कोकता बायपास पर आयोजित किया जाएगा। भोपाल से 601, विदिशा से 250 और रायसेन से 250 ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। जम्बूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से 12,000, सीहोर और रायसेन से 6,000-6,000, विदिशा से 4,000 और राजगढ़ व नर्मदापुरम से 1,000-1,000 कृषक भाग लेंगे। कुल 30,000 कृषक 800-900 बसों से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। जिसके चलते कल कई सड़कें डायवर्ट रहेंगी। पहला कार्यक्रम: ट्रैक्टर रैली दूसरा कार्यक्रम: कृषि कल्याण वर्ष का शुभारंभ जम्बूरी मैदान अन्य वाहन पार्किंग यातायात और ऑप्शनल मार्ग
सीबीआई की कोलकाता स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) बैंक भोपाल के साथ हुई करीब 13 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी तायल बंधुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भोपाल स्थित नाबार्ड के डीजीएम नंदू जे नायक की शिकायत पर की गई है। इस मामले के मास्टरमाइंड सेंधवा के निमाड़ एग्रो पार्क के संचालक अर्पित कुमार तायल, निकुंज तायल, अशोक कुमार तायल और अंकित कुमार तायल हैं। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने वर्ष 2019 में ग्राम जानली में एक एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर स्थापित करने के नाम पर नाबार्ड से 13.99 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 31 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई थी, जिसमें फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय की ओर से 10 करोड़ रुपए की सरकारी मदद भी मिलनी थी। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर ही लोन घोटाले की साजिश रची थी। प्रोजेक्ट के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने के बजाय आरोपियों ने अपनी ही दूसरी कंपनियों के साथ फर्जी समझौते किए ताकि बैंक से लोन की किस्तें जारी कराई जा सकें। जैसे ही बैंक ने वर्ष 2020 और 2021 के दौरान पांच किस्तों में पैसा जारी किया, आरोपियों ने उस रकम को प्रोजेक्ट में लगाने के बजाय दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर कर रकम हड़प ली। 2024 में एनपीए हुआ खाता तो खुली असलियत सीबीआई के अनुसार, लोन चुकाने के बजाय बार-बार संचालक प्रोजेक्ट की टाइम लिमिट बढ़ाने की बात कहकर बैंक के अफसरों को गुमराह करते रहे। समय सीमा बढ़ने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा ही नहीं हुआ। इसके बाद 29 सितंबर 2024 को यह लोन खाता एनपीए में तब्दील हो गया। इसके बाद बैंक ने ऑडिट कराने के बाद सीबीआई को कार्रवाई के लिए खत लिखा। जांच में पाया गया है कि इन चारों ने सरकारी धन का दुरुपयोग कर नाबार्ड को लगभग 12.99 करोड़ रुपए की मूल राशि और 44 लाख रुपए के ब्याज का नुकसान पहुंचाया। अब सीबीआई ने इन चारों पार्टनर्स समेत अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, दस्तावेजों की जालसाजी के आरोप में आईपीसी की धारा 420, 409, 467 और 468 के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 सी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। चार दिनों में दूसरा मामला चार दिन पहले नाबार्ड गुजरात के साथ 11 करोड़ की लोन धोखाधड़ी का मामला भी उजागर हुआ था। इसमें नाबार्ड गुजरात के साथ एमपी की कंपनी पार्वती एग्रो प्रोडक्ट के निदेशकों और बैंक अफसरों ने मिलीभगत कर सूरत के मंगरोल में एक मल्टीप्रोडक्ट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के नाम पर बैंक से 11 करोड़ का लोन लेकर हड़प लिया था। कंपनी ने सूरत के गुजरात एग्रो इंफ्रास्ट्रक्चर मेगा फूड पार्क में काजू, फ्रोजन फ्रूट, पल्प और रेडी-टू-ईट भोजन जैसी छह यूनिट लगाने का दावा किया था। इस मामले में भी सीबीआई कोलकाता की ईओबी यूनिट ने कंपनी के संचालकों रितेश जोशी और रघुनाथ पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये कंपनी एग्रीकल्चर डेवलपमेंट, फूड प्रोडक्ट, पीवीसी और इरिगेशन पाइप आदि का निर्माण करती है।
उप मुख्यमंत्री और वित्त व वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि वर्ष 1915 में बने आबकारी अधिनियम के कोई प्रावधान अगर आज की स्थिति में अव्यावहारिक है तो उसमें संशोधन किया जाएगा। यह बदलाव आज के समय के हिसाब से किया जाएगा जो समयानुकूल हो। उन्होंने एक हजार करोड़ रुपए की आबकारी बकाया राशि की वसूली के निर्देश दिए। ग्रामीण महिलाओं द्वारा शराब की दुकानों से संबंधित जो शिकायत प्राप्त होती है उसे गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण करें। 18 हजार करोड़ का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में आबकारी राजस्व का लक्ष्य 18 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। जिसे मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है। जिन मामलों में प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं, वहां विशेष प्रयास कर संपूर्ण राशि की वसूली करने के निर्देश दिये गए हैं। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने नई आबकारी नीति वर्ष 2026-27 पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में आबकारी राजस्व बढ़ाने, अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण तथा विभागीय कार्य प्रणाली को और मजबूत बनाने को लेकर दिए गए सुझावों के बीच कहा कि नई नीति के लिए सभी जिला अधिकारी अपने सुझाव लिखित में भी दे सकते हैं। किसी भी स्थिति में अवैध शराब का कारोबार नहीं होउप मुख्यमंत्री देवड़ा ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। संबंधित जिलों के अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। हाल ही में भोपाल, धार, ग्वालियर एवं रायसेन में की गई शराब जब्ती की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए बिना परमिट शराब के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी तय लक्ष्य को पूरा करें। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा शराब की दुकानों से संबंधित जो शिकायत प्राप्त होती है उसे गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी, इच्छाशक्ति एवं मजबूती से कार्य करें। जहरीली शराब की घटनाएं दोबारा न हों किसी जिले मेंउप मुख्यमंत्री देवड़ा ने जहरीली शराब की घटनाओं पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी जिले में इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। यदि ऐसी कोई घटना सामने आती है तो संबंधित जिला आबकारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे, क्योंकि ऐसी घटनाओं से सरकार की छवि धूमिल होती है। विभाग में लंबित विभागीय जांचों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण करने, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता एवं संभागीय उड़नदस्तों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को उच्चतर पदनाम देकर उनका मनोबल बढ़ाने के प्रयास जारी रखने की बात कही गई, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी हो सके।
भाजपा नेता रवि सतीजा पर रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे आरोपी अभिषेक बाजपेई के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। इसके साथ ही दूसरे आरोपी विमल को 30 दिन में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं। तय समय में विमल सामने नहीं आया तो उसके खिलाफ भी कुर्की आदेश जारी किया जा सकता है। अखिलेश दुबे समेत तीन आरोपी जेल में हैं भाजपा नेता रवि सतीजा पर फर्जी रेप केस करा कर 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में नौबस्ता पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों अभिषेक बाजपेई और विमल यादव के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दी थी। नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि रंगदारी वसूलने के इस मामले में अधिवक्ता अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव समेत अन्य लोग जेल जा चुके हैं, जबकि आरोपी अभिषेक बाजपेई और विमल यादव फरार चल रहे है। आरोपियों के खिलाफ वर्तमान में गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। दबिश के बाद भी दोनों हाथ नहीं लगे हैं। वह अपनी संपत्ति भी खुर्द बुर्द करना चाहते हैं, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कुर्की कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी। जल्द घोषित होगा 25-25 हजार का इनाम इस पर सुनवाई करते हुए सीजेएम सूरज मिश्रा ने अभिषेक बाजपेई के खिलाफ कुर्की आदेश जारी किए हैं, जबकि विमल को पुलिस के सामने पेश होने के लिए 30 दिनों का समय दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की गई है। जल्द ही आरोपियों पर इनाम घोषित होगा। वक्फ संपत्ति कब्जाने में आरोपी है सर्वेश दुबे वक्फ संपत्ति पर कब्जे के मामले में आरोपी सर्वेश दुबे का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज अनमोल पाल ने खारिज कर दिया है, यह उसका दूसरा प्रार्थना पत्र था। पहला प्रार्थना पत्र सर्वेश ने वापस लेते हुए नॉट प्रेस कर लिया था। मोईनुद्दीन आसिफ जाह शेख आसिफ जाह ने ग्वालटोली थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, धमकाने, रंगदारी वसूलने और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि सिविल लाइंस स्थित वक्फ शेख फखरुद्ददीन हैदर की संपत्ति पर अखिलेश व उसके साथियों ने धोखे से कब्जा कर लिया। जमीन 99 साल के पट्टे पर वर्ष 1911 में दी गई थी। संपत्ति वर्ष 2010 तक सिर्फ इस्तेमाल की जा सकती थी, उसे हस्तांतरित करने का अधिकार किसी को नहीं था। विजिलेंस की जांच के बाद वर्ष 2016 में एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी, इसमें चार्जशीट भी लग चुकी है। बेदखली की कार्रवाई चल रही थी लेकिन अखिलेश ने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों से वक्फ संपत्ति कब्जा ली। इसी मामले में सर्वेश भी आरोपी है। डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि सर्वेश की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है।
लव मैरिज से नाराज मां-पिता ने बेटी को मार डाला:सोनभद्र में गला दबाकर हत्या की, झूठा केस दर्ज कराया
सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पांडेय गांव में युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने मृतका के माता-पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उन्होंने अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव के दो लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। घटना बीते सोमवार की है, जब युवती का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मामले में मृतका के पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे ने गांव के दो व्यक्तियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। हालांकि पुलिस की गहन विवेचना, तकनीकी साक्ष्यों और परिस्थितिजन्य जांच में यह दावा झूठा निकला। गला दबाकर हत्या की थी पुलिस जांच में सामने आया कि युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी, जिससे उसके माता-पिता नाराज थे। परिवार ने उसकी शादी मिर्जापुर क्षेत्र में तय कर दी थी, लेकिन युवती अपने प्रेमी से ही विवाह करना चाहती थी। इसी कारण तय शादी टूट गई थी, जिससे माता-पिता को सामाजिक बदनामी का भय सताने लगा। इसी नाराजगी और कथित सामाजिक अपमान के चलते माता-पिता ने मिलकर सुनियोजित ढंग से बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता रामलखन और मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप में आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग डिप्लोमा कर रही छात्रा को बदनाम करने की नीयत से सहपाठी ने आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को भेज दी। आरोपी काफी समय से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर एमएम गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है और एमएम गेट थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग डिप्लोमा कर रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले सेवला निवासी छात्र से पहले उसकी मित्रता थी। इसी दौरान वीडियो कॉलिंग के बीच आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में आरोपी की गलत हरकतों के चलते छात्रा ने उससे संबंध खत्म कर लिए। इसके बाद आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब छात्रा ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके भाई के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक वीडियो भेज दी। इससे छात्रा और उसका परिवार गंभीर मानसिक तनाव में आ गया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
भूटान के प्रधानमंत्री पांच सितंबर को पत्नी के साथ राम जन्मभूमि दर्शन के लिए अयोध्या आए थे। उनके स्वागत में रामायण होटल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं पर कुल चार लाख रुपए खर्च किए गए। शासन ने इस व्यय के भुगतान की मंजूरी छह जनवरी को दी है। संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश (जवाहर भवन, लखनऊ) को भुगतान की स्वीकृति दी गई है। बाधवा नृत्य की प्रस्तुति के लिए आराधना गौतम को 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। वाद्यवृंद और कथक संयोजन के लिए ललित कुमार (वाराणसी) और सुरभि शुक्ला को 70-70 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम के उद्घोषक आशुतोष द्विवेदी को छह हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा किराये के मद में ललित कुमार को 11,500 रुपए और सूरज शुक्ला को 16,500 रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं मैसेज एमआर ट्रैवल्स, लखनऊ को 24,700 और 13,910 रुपए तथा तिरुपति होटल को 1,25,209 रुपए का भुगतान भी इसी व्यय में शामिल है।
भोपाल में ट्रक की चपेट में आया युवक, मौत:भानपुर चौकी के पास की घटना, सीमेंट से भरा था ट्रक
भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक 29 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना भानपुर चौकी के पास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मौके पर पुलिस चेकिंग चल रही थी। छोला थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान अमन साहू (29) के रूप में हुई है, जो सागर धाम कॉलोनी का रहने वाला था और मजदूरी करता था। हादसे के बाद अमन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार अमन उसे समय नशे की हालत मेंथा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमन कुछ समय से घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था और उसने 3–4 बार मौके पर चक्कर लगाए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के आईटी चौराहा स्थित रामाधीन सिंह उत्सव स्थल पर विराट हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सकल हिंदू समाज, रामदीन बस्ती, विवेकानंद, लखनऊ उत्तर विभाग की ओर सें आयोजित किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता को मजबूत करना, सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना और सनातन मूल्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन में समाज के हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी देखी गई, जिससे पूरा परिसर सनातन चेतना और सामाजिक एकता के भाव से सराबोर रहा। हिंदू सम्मेलन समाज को सशक्त बनाने का माध्यम मुख्य अतिथि सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू सम्मेलन समाज को चेतना के उच्च स्तर तक ले जाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने समाज को दो तरह की मानसिकता से जूझने की बात कही: वे लोग जिन्हें संस्कृति पर संकट का आभास नहीं, और वे जो केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर स्वयं को जागरूक मानते हैं। महाराज ने युवाओं में बढ़ती अंग्रेजी मानसिकता पर चिंता व्यक्त की और हिंदू धर्म को विश्व कल्याण से प्रेरित बताया। 3000 ऐसे हिंदू सम्मेलन करने का लक्ष्य मुख्य वक्ता अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सात प्रकार के कार्यक्रमों का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में बस्ती स्तर पर हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल अवध प्रांत में ही लगभग 3000 ऐसे हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य है, जो समाज के सहयोग से संपन्न हो रहे हैं।इस अवसर पर गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, अनिल, धनश्याम दास ,सचिन गुप्ता, वीर बहादुर, रमन निगम, संदीप वर्मा सहित सैंकड़ो गणमान्य शामिल हुए।
बरेली में आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई:धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
प्रेमनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई 8 जनवरी को थाना प्रेमनगर में मिली एक लिखित शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि पोस्ट में धार्मिक प्रतीकों को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया था, जिससे समाज में तनाव फैलने की आशंका उत्पन्न हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित फेसबुक अकाउंट और मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई। शिकायत मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि एक फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट के माध्यम से समाज में तनाव फैलाने का प्रयास किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि अकाउंट प्रेमनगर क्षेत्र के एक निवासी द्वारा संचालित किया जा रहा था। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रेमनगर पुलिस टीम ने आरोपी को हार्टमैन कॉलेज के पास स्थित मदरसे के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पोस्ट करने की बात स्वीकार की और इसे अपनी गलती बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या समाज को बांटने वाली सामग्री पर पुलिस की कड़ी नजर है। ऐसे मामलों में तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ललितपुर में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:दो महीने पहले हुई घटना में पुलिस ने की कार्रवाई
ललितपुर पुलिस ने दो महीने पहले नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी के निर्देश पर पुलिस चौकी नई बस्ती के प्रभारी आलोक सिंह ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को नई बस्ती क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला लेडियापुरा निवासी 21 वर्षीय संजू यादव पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
अयोध्या के पूरा कलंदर थाने से गत 31 दिसंबर को गायब हुआ युवक एसएसपी फैजाबाद की सक्रियता और सर्विलांस टीम के सहयोग से ,एसओजी और पूरा कलंदर पुलिस ने तत्परता से बरामद कर लिया गया है। पीड़ित परिवार द्वारा पंकज पांडे की हत्या अथवा अपहरण की आशंका जताए जाने के बाद एसएसपी डाक्टर गौरव ग्रोवर ने तुरंत टीम गठित कर इस मामले की तत्परता से निस्तारण का आदेश दिया था। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गंगोली का पुरवा का रहने वाला 30 वर्षी युवक पंकज पांडे दिल्ली में नौकरी करता था। पिछले करीब 6 माह से घर पर रहता था। 31 दिसंबर को वह अपने घर से गायब हो गया और मोबाइल उसने अपने घर पर ही छोड़ दी थी।पीड़ित भाई मनोज पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। इस बीच सर्विलांस टीम को पंकज कर के कार की लोकेशन गाजियाबाद पहुंचने की मिली। गाजियाबाद टोल प्लाजा पर उसकी लोकेशन पुलिस को टोल प्लाजा की ऑनलाइन रसीद कटते ही मिल गई। सर्विलांस टीम को युवक की भनक लगने के बाद और वह सतर्क हो गई। पंकज पांडे ने अपनी कार गाजियाबाद में ही छोड़ दी और यहीं पर एक नया मोबाइल और सिम फोन ले लिया। बस उसकी इतनी सी चूक से पुलिस ने उसका पता लगा लिया। दूसरी और पंकज पांडे ने अपनी कार गाजियाबाद में छोड़ दी और वह ट्रेन से जयपुर चला गया। इस बीच पूरा कलंदर थाने की पुलिस जयपुर पहुंच गई और उसने सर्विलांस टीम के सहयोग से युवक को जयपुर से बरामद कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पंकज पांडे को बरामद करने के मामले में सर्विलांस टीम और पूरा कलंदर थाना पुलिस को बधाई दी है।बताते चलें कि अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाने में पीड़ित भाई मनोज पांडे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित परिवार का आरोप था कि या तो उसके भाई की हत्या कर दी गई है या तो उसका अपहरण कर लिया गया है।पूरा कलंदर थाना के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रकरण बहुत ही जटिल था पर सर्विलांस टीम की सहयोग और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर की तत्परता से इसका खुलासा जल्दी हो सका।
कुशीनगर के मजदूर की इंदौर में संदिग्ध मौत:शव गांव पहुंचा, परिवार में पत्नी और चार बच्चों पर संकट
कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के रतनवा ग्राम सभा के भरपटिया टोला निवासी विनोद राजभर की इंदौर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विनोद रोजगार की तलाश में इंदौर गए थे, जहां वे मजदूरी कर रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह लगभग 4:00 बजे उनकी मौत की सूचना परिजनों को मिली, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार, विनोद पूरी तरह स्वस्थ थे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार सदमे में है। शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे विनोद राजभर का शव उनके पैतृक गांव लाया गया। परिजनों, रिश्तेदारों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विनोद राजभर अपने चार भाइयों में तीसरे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मृत्यु से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है। परिजनों ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों ने विनोद को मिलनसार और मेहनती स्वभाव का व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि विनोद परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए ही बाहर मजदूरी करने गए थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस संदिग्ध मौत के कारणों की गहन जांच कराने और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध सीतापुर में दर्ज बलात्कार के मामले की पूरी केस डायरी तलब की है। इस मामले में न्यायालय ने कांग्रेस सांसद को राहत देते हुए ट्रायल प्रक्रिया पर अंतरिम रोक पहले ही लगा दी थी। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को निर्धारित है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने राकेश राठौर की पुनरीक्षण याचिका पर पारित किया। शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने निर्देश दिया कि जनपद का कोई जिम्मेदार क्षेत्राधिकारी मामले की केस डायरी के साथ अगली सुनवाई पर उपस्थित हो। अभियुक्त की ओर से न्यायालय को बताया गया कि उन्हें राजनीतिक कारणों से झूठा फँसाया गया है। यह भी तर्क दिया गया कि मामले में चार वर्ष बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं, राज्य सरकार ने याचिका का विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद पर पीड़िता ने सीतापुर के कोतवाली नगर में दुष्कर्म करने, धमकाने और सदोष परिरोध करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में मदद का लालच देकर चार सालों तक शारीरिक शोषण किया। इस मामले में कांग्रेस सांसद को जेल भी जाना पड़ा था, जिसके बाद हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका मंजूर हुई थी।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग:चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए
मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 136 पर गुरुवार दोपहर को गोरखपुर से दिल्ली जा रही यात्री बस के इंजन में अचानक आग लग गई। चालक की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, आग बस के निचले हिस्से में लगी। बस चालक राजेश कुमार यादव ने धुआं निकलते देख तुरंत बस को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को नीचे उतरने का आदेश दिया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। बस में मौजूद कंडक्टर का नाम अशोक पुत्र लालमन है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। बलदेव थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू किया। प्रारंभिक जांच में आग के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन बस को सुरक्षित तरीके से सड़क से हटवा दिया गया है। चालक राजेश कुमार यादव, ग्राम शकूर चैट, धनखटा, जिला संत कबीर नगर के रहने वाले हैं। उनके सतर्क कदमों की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई और यात्रियों की जान बचाई जा सकी।
गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) परिसर में डॉक्टरों के लिए बने 15 आवास, अमृत फार्मेसी, सुलभ शौचालय समेत अन्य भवनों के बिजली का भुगतान बीते 3 साल से सरकारी फंड से किया जा रहा है। अब तक करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का बिल सरकारी फंड से किया जा चुका है। यह खुलासा GMC में कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई EC की बैठक में हुआ है। इस दौरान जब डीन डॉ. कविता एन सिंह और हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन से इन बिल के भुगतान की जानकारी मांगी गई तो उनके पास कोई जबाव नहीं था। वहीं, बैठक के दौरान जब इस मुद्दे पर किसी के पास कोई ठोस जानकारी नहीं थी तो GMC डीन डॉ. सिंह ने कहा कि जैसा चल रहा है चलने दो। सब मीटर लगे हैं लेकिन रीडिंग नहीं ली गई कैंपस में मौजूद सभी आवास और भवनों में सब मीटर लगें हैं लेकिन आखिरी बार रीडिंग 2022 में ली गई थी। इसके बाद से इन भवनों में कई लोग आए और चले गए। कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो रिटायर्ड हो चुके हैं। अब 3 साल बाद जिम्मेदारों को याद आया है कि इन भवनों से बिजली का बिल लेना होता है। लेकिन, अब तक जो फंड सरकारी खाते से खर्च हुआ है उसके भुगतान की जिम्मेदारी किसकी होगी, यह तय नहीं हैं। तीन घंटे चली EC की बैठक में जब अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने पूछा कि यह जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की थी या कॉलेज प्रबंधन की तो ना डीन और ना ही अधीक्षक इसका जबाव दे सके। बिजली बिल के बजट की व्यवस्था हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के बिजली बिल का भुगतान सरकार से ग्लोबल बजट से होता है। वहीं, हॉस्टल के बिल का भुगतान कॉलेज प्रबंधन अपने ऑटोनॉमस बजट से करता है 26 नर्सिंग ऑफिसर्स के हुए गायब दूसरा सबसे अहम एजेंडा नर्सिंग ऑफिसर्स के लंबे समय से गायब रहने का था। उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने पेशकश की। इस पर कुछ सवाल-जवाब हुए। अध्यक्ष- 'क्या आपने, अपना होमवर्क पूरा कर लिया है?डीन- 'नहीं... नहीं पूरा किया है।'अध्यक्ष- 'तो फिर इस मुद्दे को एजेंडे में क्यों रखा गया है?' बैठक में सबसे ज्यादा जोर आउटसोर्स स्टाफ की अवधि बढ़ाने पर है। रेडियोडायग्नोसिस विभाग में सीटी स्कैन और एमआरआई जांच सही से रखने के लिए 4 सीटी और 4 एमआरआई टेक्नीशियन की सेवाएं पहले तीन माह बढ़ाई गई थीं। अब इन्हें 6 माह और बढ़ाने का प्रस्ताव है। वहीं कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग में एकमात्र परफ्यूजनिस्ट के मेडिकल छुट्टी और सेवानिवृत्ति को देखते हुए आउटसोर्स पर 1 हाई-स्किल्ड परफ्यूजनिस्ट रखने के फैसले को कार्योत्तर अनुमोदन के लिए रखा गया है। अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी हमीदिया अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना, एसएनसीयू और टेलीमेडिसिन सेंटर के लिए 5 कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्स एजेंसी के जरिए रखने और भुगतान एनएचएम बजट से करने पर भी मुहर लग सकती है। वहीं नॉलेज शेयरिंग मिशन बंद होने के बाद एमपी कॉन के कर्मचारियों के 4.95 रुपए लाख के लंबित भुगतान पर निर्णय लिया जाना है। बैठक में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का मुद्दा भी अहम है। अमृत फार्मेसी के पास 200–300 वर्गफुट जगह पर जन औषधि केंद्र खोलने को कार्योत्तर अनुमोदन प्रस्तावित है, जिससे मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी। आरआईआरडी में 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा इसके अलावा, फायर सेफ्टी ऑडिट और फायर एनओसी, अतिथिगृह के किराये को स्वशासी मद में जमा करने, बिजली-पानी के बकाया भुगतान की व्यवस्था, ई-ऑफिस के लिए टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ, और क्षय चिकित्सालय परिसर में 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे मुद्दे भी एजेंडे में हैं। साथ ही डीएसीपी और चयन वेतनमान से जुड़े दर्जनों चिकित्सकों के आदेश संशोधन पर भी चर्चा होगी।
गोरखपुर में ठंड बढ़ने और तापमान गिरने के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। BSA कार्यालय ने इसके लिए आदेश जारी किया है। बंदी सरकारी, सहायता प्राप्त, परिषदीय और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगी। UP, CBSE और ICSE बोर्ड वाले स्कूल भी इसमें शामिल हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला कई दिनों से शहर में तेज ठंड और शीतलहरी चल रही है। बच्चों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। स्कूल 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। इस दौरान नियमित पढ़ाई नहीं होगी। आगे की स्थिति मौसम के हिसाब से देखी जाएगी। BSA ने आदेश अधिकारियों को भेजा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी ने आदेश सभी अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन को भेज दिया है, ताकि बंदी का पालन हो सके। कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज और नोटिस के जरिए अवकाश की जानकारी देनी शुरू कर दी है। अभी ऑनलाइन कक्षाओं पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
कानपुर में साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक दंपत्ति को तीन दिन तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा और उनसे 17 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। यह घटना चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर इलाके में हुई है। पीड़ित बलवीर सिंह ने बताया कि 13 नवंबर 2025 की दोपहर उन्हें एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई और मुंबई की कोलाबा पुलिस का अधिकारी बताया। ठग ने बलवीर सिंह पर मुंबई के एक बैंक में अवैध लेनदेन का आरोप लगाते हुए उन्हें इसका जिम्मेदार ठहराया और जेल भेजने की धमकी दी। ठगों ने बलवीर सिंह की पत्नी हरजीत कौर को भी वीडियो कॉल पर आने को कहा। अगले तीन दिनों तक ठग लगातार वीडियो कॉल के जरिए दंपत्ति पर निगरानी रखते रहे। उन्हें एक मिनट के लिए भी मोबाइल से हटने या किसी से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान ठगों ने 14 नवंबर को 12 लाख 50 हजार रुपये और 15 नवंबर को 5 लाख रुपये ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। कुल मिलाकर, दंपत्ति से 17 लाख 50 हजार रुपये ठगे गए। बलवीर सिंह ने बताया कि ठगों ने उन्हें फर्जी वारंट दिखाकर और जेल भेजने की धमकी देकर यह राशि वसूली। इस घटना के बाद बलवीर सिंह बीमार पड़ गए हैं और बोलने में असमर्थ हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर में पुलिस ने सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया और सीएसपी किरण चौहान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। 20 वाहनों से काली फिल्म हटाई शुक्रवार को थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर और सूबेदार सुरेश सिसोदिया की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 20 कारों से नियमों के विरुद्ध लगी काली फिल्म को तुरंत हटवाया गया। नशेड़ियों और स्टंट बाजों पर भी कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सड़क पर हुड़दंग करने वाले और स्टंटबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान कर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रकरण तैयार कर सीधे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कार्रवाई के साथ-साथ लोगों में जागरूकता भी बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस ने शहर में डिजिटल और फिजिकल बैनर लगाए हैं, साथ ही ऑटो और बसों पर यातायात नियमों से जुड़ी जानकारी दी गई है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यातायात के प्रति सचेत करना और सड़क हादसों में कमी लाना है।
आलीराजपुर जिले के ग्राम मधुपलवी के पटेल फलिया में शुक्रवार देर शाम रुद्राक्ष वितरण के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। हालत नाजुक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है। पुरानी रंजिश में किया हमला छकतला चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि घायल युवक की पहचान राधेश्याम मोरी के रूप में हुई है। आरोपी हिम्मत मोरी ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से राधेश्याम के सिर पर वार किया। अचानक हुए हमले से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पांच साल पुराने विवाद में मारा पुलिस के अनुसार, करीब पांच साल पहले स्वयं सहायता समूह के तहत आंगनवाड़ी में खाना बनाने का काम हिम्मत मोरी से हटाकर राधेश्याम मोरी को दिया गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब हिंसक घटना में बदल गया। हालत गंभीर, गुजरात रेफर घटना के बाद घायल राधेश्याम को छकतला में प्राथमिक उपचार दिया गया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गुजरात के बोडेली रेफर कर दिया है। हिंदू सम्मेलन की तैयारी के दौरान हुई घटना बताया गया है कि 11 जनवरी को मधुपलवी में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन की तैयारियों के तहत कार्यकर्ता रुद्राक्ष वितरण कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने हमला कर दिया। आरोपी फरार, तलाश जारी पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हिम्मत मोरी घटना के बाद से फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जोधपुर के मंडोर स्थित साईं एनक्लेव समिति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मंडोर थाने में प्रदर्शन किया। लोगों ने बिल्डर पर मनमानी करने की बात कहते हुए मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए ली गई राशि विभाग में नहीं जमा कराने का आरोप लगाया। साईं एनक्लेव के लोगों का कहना है कि मंडोर में स्थित लगभग 300 फ्लैटों में करीब 1000 लोग निवास करते हैं। समिति के सभी फ्लैट वासियों से मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्व में निर्धारित राशि वसूल की जा चुकी है। इसके बावजूद बिल्डर ने जानबूझकर पीएचईडी द्वारा जारी डिमांड राशि जमा नहीं करवाई गई, जिससे सोसाइटी के निवासियों को मीठे पानी की सुविधा से वंचिच हैं। लोगों का आरोप है कि मीठे पानी की गंभीर समस्या को लेकर जब फ्लैटवासी इकट्ठी होकर अपने ही परिसर में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे, तो बिल्डर ने रात के समय ट्यूबवेल का पानी बंद करवा दिया। साथ ही लगभग 50 फीट बिजली तार कटवा दिए। ।लोगों का कहना है कि इस घटना के पश्चात उन्होंने मंडोर पुलिस थाना में सुबह उपस्थित होकर मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास किया गया, किंतु मुकदमा दर्ज न कर केवल परिवाद (शिकायत) दर्ज किया गया। इसके बाद तार चोरी एवं तार काटने संबंधी प्रकरण में भी शिकायत दी गई, परंतु उसमें भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। साईं एनक्लेव लोगों ने बताई ये समस्याएं साईं एनक्लेव समिति के लोगों ने प्रशासन एवं संबंधित विभागों से निष्पक्ष जांच, दोषी बिल्डर के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्रवाई तथा तत्काल प्रभाव से सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की है।
श्योपुर-पाली हाईवे पर शुक्रवार रात बगडुआ गांव के पास सड़क किनारे पड़े गिट्टियों के ढेर से बाइक फिसलने के कारण एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। भोगिका से लौटते समय हुआ हादसा सोंईकलां निवासी रिंकू मीणा (30) और लोकेश माहोर (30) शुक्रवार शाम भोगिका से बाइक से लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे बगडुआ गांव के पास सड़क पर फैली गिट्टियों पर बाइक फिसल गई। संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में युवक की मौत हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने रिंकू मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लोकेश माहोर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। गिट्टियों के ढेर से हुआ हादसा स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बगडुआ गांव के पास हाईवे किनारे लंबे समय से गिट्टियों का ढेर पड़ा हुआ है। इसकी गिट्टियां अक्सर सड़क पर फैल जाती हैं। रात के समय रोशनी कम होने से वाहन चालकों को ये गिट्टियां नजर नहीं आतीं, जिससे हादसे हो रहे हैं। मलबा हटाने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे किनारे पड़े गिट्टियों और मलबे को तुरंत हटाया जाए और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
बलरामपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, पुलिस ने भेजा जेल
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिकेत तिर्की को 9 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम कर्राडांड निवासी अनिकेत तिर्की ने वर्ष 2020 से शादी का वादा कर उसके साथ लगातार बलात्कार किया। अब आरोपी पीड़िता से संबंध तोड़कर शादी करने से इनकार कर रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर कुसमी थाने में अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान, पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर आरोपी अनिकेत तिर्की ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पेंड्रा क्षेत्र में एक होटल के बाहर वैष्णवी बस के स्टाफ ने रामदूत बस के हेल्पर पर हमला किया। शराब पिलाने की मांग को लेकर हुई इस मारपीट में हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना बीती रात की है, जब दुर्ग से अयोध्या जा रही रामदूत बस (UP42 DT 8976) के हेल्पर दिलीप कुमार तिवारी एक ढाबे पर भोजन कर रहे थे। वहीं खड़ी वैष्णवी बस (MP09 AJ 7239) के हेल्पर मिश्रा ने दिलीप को बुलाया। ड्राइवर पिंटू सिंह और स्टाफ प्रशांत ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर पीटा दिलीप के इनकार करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। वे दिलीप को बस में घसीटकर ले गए और लात-घूंसे मारे, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा और शरीर पर कई चोटें आईं। ढाबा मालिक और वहां मौजूद ग्राहकों ने बीच-बचाव कर दिलीप को बचाया। हमले के बाद आरोपी पेंड्रा की ओर भाग गए। उन्होंने दिलीप को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। घटना का वीडियो भी उपलब्ध है और कई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद हैं। पीड़ित दिलीप कुमार तिवारी ने थाना पेंड्रा में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के यौन अपराधों से जुड़े सुरक्षा कानून पॉक्सो एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह 'रोमियो-जूलियट क्लॉज' लाने पर विचार करे, ताकि सहमति से बने असली टीनएज रिश्तों (किशोर अवस्था) को इस कानून के कड़े प्रावधानों से बाहर रखा जा सके। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने शुक्रवार को कहा कि पॉक्सो जैसे सख्त कानून के बड़े पैमाने पर गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए यह जरूरी है कि सरकार प्रभावी कदम उठाए। कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस फैसले की एक प्रति कानून सचिव को भेजी जाए, ताकि कानून में संभावित सुधारों पर विचार किया जा सके। साथ ही एक ऐसा सिस्टम बनाया जा सके जिससे उन लोगों पर केस हो जो इन कानूनों का गलत इस्तेमाल करके बदला लेना चाहते हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार की उस याचिका से जुड़ा था, जिसमें उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उस आदेश में हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी को जमानत दी थी, जिसमें एक नाबालिग लड़की शामिल थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को गलत माना, लेकिन आरोपी को दी गई जमानत को बरकरार रखा। हाईकोर्ट बेल स्टेज पर मेडिकल एज तय नहीं कर सकता पॉक्सो कानून के दुरुपयोग पर चिंता फैसले में कहा गया कि जब किसी अच्छे और जरूरी कानून का इस्तेमाल बदले या निजी हित के लिए किया जाता है, तो इससे न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर होता है। कोर्ट ने यह भी कहा कि समाज में एक तरफ ऐसे बच्चे हैं जो डर, बदनामी या गरीबी के कारण चुप रह जाते हैं, जबकि दूसरी तरफ संसाधन-संपन्न लोग कानून का गलत फायदा उठा सकते हैं। कोर्ट ने वकीलों की नैतिक जिम्मेदारी पर भी जोर दिया और कहा कि उन्हें फालतू और बदले की भावना से किए जाने वाले मुकदमों के खिलाफ गेटकीपर की भूमिका निभानी चाहिए। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... नाबालिग के साथ यौन-अपराध में थोड़ा भी पेनिट्रेशन बलात्कार, बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- नाबालिग की सहमति होने पर भी यह जुर्म बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने पॉक्सो के मामले में फैसला सुनाते हुए कहा, 'नाबालिग के साथ यौन अपराध में थोड़ा सा भी पेनिट्रेशन बलात्कार माना जाएगा। ऐसे मामलो में नाबालिग की सहमति का भी कोई महत्व नहीं होगा।' पूरी खबर पढ़ें...
बालाघाट-गोंदिया हाईवे पर भमोड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम धान से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक लांजी क्षेत्र के कलपाथरी उपार्जन केंद्र से धान लेकर गर्रा वेयरहाउस जा रहा था। समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी मात्रा में शासकीय धान जलने से बच गया। टायर फटने से भड़की आग प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक (एमएच35के5729) का टायर अचानक फट गया। टायर फटने के बाद ट्रक के निचले हिस्से में आग लग गई, जो कुछ ही देर में फैलने लगी। चालक ने स्थिति भांपते ही ट्रक रोककर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखें 3 तस्वीरें... पुलिस की तत्परता से टली बड़ी क्षति घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के दौरान कुछ धान की बोरियां पानी में भीग गईं, जिससे उनके खराब होने की आशंका बनी हुई है। दूसरे वाहन में धान की शिफ्टिंग फिलहाल जले हुए ट्रक से धान को सुरक्षित निकालकर दूसरे वाहन में भेजने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि शासकीय नुकसान को कम किया जा सके। वाहनों की फिटनेस पर उठे सवाल स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में 1 दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य जारी है और बड़ी संख्या में ट्रकों से धान का परिवहन हो रहा है। इस दौरान ट्रकों में आग लगने और दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे परिवहन में लगे वाहनों की फिटनेस और जांच व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया- समय पर सूचना मिलने और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
दुर्ग में 15 दिन बाद FIR दर्ज:ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत, ड्राइवर पर गैरइरादतन हत्या का केस
दुर्ग जिले में एक सड़क हादसे के मामले में 15 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है। इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। पहले इसे दुर्घटना मानकर मर्ग कायम किया गया था, लेकिन विस्तृत जांच और चश्मदीद गवाहों के बयानों के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही को मौत का कारण मानते हुए गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। यह घटना जामगांव आर थाना क्षेत्र की है, जो 26 दिसंबर 2025 को हुई थी। ग्राम भैंसबोड निवासी 15 वर्षीय गौरव कुमार यादव अपने दोस्तों सौरभ चंद्राकर और वामेन्द्र चंद्राकर के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरने ग्राम रनचिरई खार गया था। ट्रैक्टर क्रमांक CG 07 DA 7842 को नोहर साहू चला रहा था। मिट्टी भरकर वापस लौटते समय दोपहर करीब 12:30 बजे भैंसबोड से बड़े नहर रोड, सतबहनियां माता के पास यह हादसा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर ड्राइवर नोहर साहू वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रॉली सहित खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे सौरभ, वामेन्द्र और ड्राइवर नोहर साहू ने कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि, ट्रैक्टर के पीछे बैठे गौरव यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसे में गौरव के दाहिने गाल, ठुड्डी, सीने और पीठ में गंभीर चोटें आईं। परिजन और साथी उसे तुरंत शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि गौरव की मौत मस्तिष्क में गंभीर चोट, अंदरूनी रक्तस्राव और सदमे की वजह से हुई, जिससे उसका दिल और शरीर का स्वायत्त तंत्र काम करना बंद कर दिया। पहले मर्ग, अब एफआईआर-जांच के बाद बदला एंगल घटना के बाद 27 दिसंबर 2025 को मर्ग कायम कर अकाल मृत्यु दर्ज की गई थी। प्रारंभिक तौर पर इसे दुर्घटना माना गया। लेकिन थाना जामगांव आर पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच में चश्मदीद गवाहों, मृतक के पिता धर्मेन्द्र यादव और अन्य गवाहों के बयान लिए गए। गवाहों ने स्पष्ट रूप से ट्रैक्टर ड्राइवर की तेज और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे की वजह बताया। इसके बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि ड्राइवर की घोर लापरवाही से हुई मौत का मामला है। आज दर्ज हुई FIR, ड्राइवर पर गंभीर धाराएं पूरी मर्ग जांच के बाद अब जाकर 9 जनवरी 2026 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। परिवार में मातम, न्याय की आस 15 वर्षीय गौरव यादव अपने परिवार की उम्मीद था। अचानक हुई उसकी मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का कहना है कि यदि शुरुआत में ही डा्रवइर की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाता, तो मामला पहले दर्ज हो सकता था। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद परिवार को न्याय की उम्मीद बंधी है।
फर्रुखाबाद में युवक की ट्रेन से कटकर मौत:याकूतगंज रेलवे स्टेशन पर हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आया
फर्रुखाबाद जनपद के याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक अज्ञात युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। यह घटना कानपुर-कासगंज रेलवे मार्ग पर याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास हुई। युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से कट गया, जिससे उसकी जान चली गई। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। युवक ने लाल बनियान और नीला लोअर पहना हुआ था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल मृतक युवक की पहचान कराने में जुटी है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। यह घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित याकूतगंज हाल्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास की है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला शुक्रवार शाम अनूपपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में करीब दो घंटे चली बैठक में जिले की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला अस्पताल के उन्नयन पर चल रही प्रक्रिया बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अनूपपुर जिला अस्पताल के उन्नयन से जुड़े प्रस्ताव और नए पदों की स्वीकृति व पदस्थापना का कार्य राज्य शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है। इन निर्णयों का लाभ जिले को शीघ्र मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती जारी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रदेशभर में 30 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा और स्टाफ की कमी दूर होगी। ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे टेलीमेडिसिन की सुविधा उन्होंने टेलीमेडिसिन सुविधा को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया, ताकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ले सकें। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील की। सिकल सेल, टीबी और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर फोकस डिप्टी सीएम ने सिकल सेल रोग, क्षय रोग (टीबी), मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर जैसे अहम स्वास्थ्य संकेतकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने इन क्षेत्रों में और बेहतर कार्य करने की जरूरत बताई। स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा बैठक में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, रोगी कल्याण समिति, दिव्यांग प्रमाण पत्र, टीकाकरण, सिकल सेल, रक्त अल्पता, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, पीआईसीयू, एसएनसीयू, एनआरसी, रक्त जांच, फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन सेवाएं, नेत्र जांच, मानसिक स्वास्थ्य जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीबी, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एम्बुलेंस सेवा और आयुष्मान कार्ड निर्माण जैसे विषयों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने रखी जिले की स्वास्थ्य रिपोर्ट इस मौके पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले की स्वास्थ्य संरचना, विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और निगरानी की जानकारी दी। उन्होंने सीएसआर और डीएमएफ मद से उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया।
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर स्वस्थ:इलाज के बाद लखनऊ से देवरिया जिला कारागार लाया गया
देवरिया जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर इलाज के बाद स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था। पीजीआई लखनऊ में उपचार के बाद शुक्रवार को चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया, जिसके बाद उन्हें पुनः देवरिया जिला कारागार भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी की रात अमिताभ ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां प्राथमिक जांच के बाद हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोरखपुर में चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) भेजा। एसजीपीजीआई में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। चिकित्सीय परीक्षण में सुधार पाए जाने के बाद शुक्रवार को एसजीपीजीआई प्रशासन ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसके बाद देवरिया पुलिस उन्हें लखनऊ से सुरक्षा के बीच वाहन द्वारा देवरिया लेकर पहुंची और देर शाम जिला कारागार प्रशासन को सौंप दिया। गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर बीते 10 दिसंबर से देवरिया जिला कारागार में बंद हैं। वह इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़ी जमीन के एक पुराने धोखाधड़ी मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। 6 जनवरी मंगलवार को ही सीजेएम न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि जमानत खारिज होने के बाद वह मानसिक तनाव में थे, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम उस वक्त हंगामा हो गया, जब मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-651 करीब 6 घंटे देरी से चलने की सूचना दी गई। फ्लाइट का समय अचानक बदले जाने से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर विरोध किया और एयरलाइंस पर मनमानी के आरोप लगाए। दरअसल, स्पाइसजेट की यह फ्लाइट जयपुर से शाम 6:15 बजे मुंबई के लिए रवाना होनी थी। तय समय पर यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए, लेकिन आखिरी वक्त में एयरलाइंस ने फ्लाइट का समय बदलकर रात 12:30 बजे कर दिया। अचानक हुई देरी के कारण यात्रियों को ठंड में घंटों इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें न तो समय पर स्पष्ट जानकारी दी गई और न ही पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गईं, जिससे नाराजगी बढ़ गई और स्थिति हंगामे में बदल गई। मामले पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से भी बयान सामने आया है। एयरलाइंस ने कहा कि तकनीकी कारणों के चलते फ्लाइट SG-651 में देरी हुई है। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए एयरलाइंस की ओर से रिफ्रेशमेंट और खाने का इंतजाम किया गया है। साथ ही यात्रियों को जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था भी की जा रही है। एयरलाइंस ने बयान में यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है और स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक कई यात्री एयरपोर्ट पर परेशान नजर आए और फ्लाइट के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
शामली में युवक की सड़क हादसे में मौत:शव के पास मिला शराब का पव्वा, जांच में जुटी पुलिस
शामली के कांधला थाना क्षेत्र में सड़क किनारे घायल मिले एक युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गांव मीमला निवासी चमन सिंह के पुत्र प्रताप (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना कांधला थाना क्षेत्र की खंद्रावली चौकी के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल प्रताप को कांधला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक के भाई सेटपाल ने बताया कि उनके छोटे भाई प्रताप की मौत सड़क हादसे में हुई है। पुलिस को घटनास्थल पर प्रताप के पास से एक शराब का पव्वा भी बरामद हुआ है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने शराब का सेवन किया था और इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हुआ। प्रताप अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गए हैं, जिनमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
खंडवा में कारोबारी से ज्वैलरी से भरे दो बैग लूटे:7 बदमाश थे, व्यापारी को घायल कर फायरिंग की
खंडवा जिले के पुनासा कस्बे में शुक्रवार शाम बाजार के बीच स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। सोलंकी मार्केट में स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक राकेश सोनी के साथ मारपीट कर बदमाश ज्वेलरी से भरे दो बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग भी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या सात बताई जा रही है। सभी आरोपी पूरी तैयारी के साथ आए थे। उनके पास लाठी, पत्थर, धारदार हथियार और देशी कट्टा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों की इन हरकतों से साफ है कि उन्होंने पहले से दुकान की रेकी की थी। फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए। ज्वेलरी दो बैग में रखकर घर जा रहे थे संचालकजानकारी के मुताबिक, कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक राकेश सोनी रोजाना की तरह शाम को दुकान बंद कर रहे थे। ज्वेलरी को उन्होंने दो बैग में रखा और घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। विरोध करने पर राकेश सोनी के साथ मारपीट की गई और दोनों बैग लूट लिए गए। पीछा करने पर की फायरिंग, बाजार में मची भगदड़लूट के बाद बदमाश धाराजी रोड की ओर भाग निकले। जब स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने उनका पीछा किया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग पीछे हट गए और बाजार क्षेत्र में भगदड़ जैसे हालात बन गए। व्यापारी गंभीर घायल, सनावद रेफरहमले में राकेश सोनी को सिर, पैर और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया, इसके बाद हालत गंभीर होने पर सनावद रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं और फिलहाल निगरानी में रखा गया है। एसपी-एएसपी मौके पर, जंगल और गांवों में सर्चिंगघटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। खंडवा एसपी मनोज राय और ग्रामीण एएसपी राजेश रघुवंशी तत्काल पुनासा पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। धाराजी रोड पर नाकाबंदी की गई। वहीं आसपास के गांवों और जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वाहनों की सघन जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।
मंदसौर जिले के पीपलिया मंडी में रेलवे फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार शाम को भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। यह विवाद स्थानीय रहवासियों और राजनीतिक दलों के बीच शुरू हुआ। शुरुआती बहस जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि वे स्थानीय नागरिकों के बुलावे पर मौके पर पहुंचे थे। उनका आरोप है कि अंडरब्रिज निर्माण के दौरान रेलवे फाटक के पास का मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। इससे रहवासियों और आम नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानी होगी। कांग्रेस ने निर्माण अवधि के लिए एक वैकल्पिक और नियमित मार्ग की व्यवस्था की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करायादूसरी ओर, रहवासियों और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर विकास कार्य में जानबूझकर बाधा डालने का आरोप लगाया। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अंडरब्रिज पीपलिया मंडी के लिए एक अत्यंत आवश्यक परियोजना है, जो लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या का स्थायी समाधान करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस विकास कार्य को राजनीतिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी बहस चलती रही। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। फिलहाल, पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अंडरब्रिज निर्माण को लेकर असमंजस और राजनीतिक बयानबाजी जारी है। देखिए तस्वीरें...
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11701/11702) का नाम बदलकर अब ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ कर दिया है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद यह बदलाव लागू किया गया है। इस नामकरण के जरिए रेलवे ने क्षेत्रीय संस्कृति, धरती से जुड़ाव और सामाजिक मूल्यों को सम्मान देने का संदेश दिया है। धरती और संस्कृति का प्रतीक है ‘मूक माटी’‘मूक माटी’ नाम छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की उस मिट्टी का प्रतीक है, जो बिना बोले भी अपनी समृद्ध परंपराओं, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक मूल्यों को जीवंत रखती है। रेलवे का कहना है कि यह नाम स्थानीय जनभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक प्रयास है। आचार्य विद्यासागर महाराज के विचारों से प्रेरणाट्रेन का नामकरण संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर महाराज के अहिंसा, सत्य, संयम और मानवता के विचारों से प्रेरित बताया गया है। रेलवे के अनुसार, यह नाम इस भावना को दर्शाता है कि रेल यात्रा केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि मानवीय और सामाजिक मूल्यों से जुड़ने का माध्यम भी हो सकती है। यात्रियों के लिए सब कुछ पहले जैसारेलवे ने साफ किया है कि नाम बदलने के अलावा किसी भी सेवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन नंबर: 11701/11702 (यथावत) रूट, समय-सारिणी और कोच संरचना: कोई बदलाव नहीं आरक्षण टिकट, चार्ट, NTES और अन्य यात्री सूचना प्रणालियों में अब नया नाम ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ दिखेगा। सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की पहलभारतीय रेल का कहना है कि वह आधुनिक और यात्री-केंद्रित सेवाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ‘मूक माटी एक्सप्रेस’ इसी सोच का प्रतीक है, जो यात्रियों को यात्रा के दौरान धरती, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का संदेश देती है
रामपुर में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने इस मामले में एक लेखपाल और एक कानूनगो को निलंबित कर दिया है, जबकि मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर ₹3.63 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है। यह मामला रामपुर जनपद के स्वार तहसील अंतर्गत ग्राम भगवंत नगर में सामने आया। मैसर्स गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़े पैमाने पर साधारण मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति द्वारा मौके पर किए गए स्थलीय निरीक्षण और दस्तावेजों की गहन जांच में खुलासा हुआ कि लगभग 3 लाख 32 हजार 640 वर्ग मीटर क्षेत्र में औसतन 2.5 मीटर गहराई तक मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। यह खनन नियमों का पूर्ण उल्लंघन था, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। उत्तर प्रदेश उप-खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम-58 के तहत गाबर रुद्रपुर हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को कुल ₹3 करोड़ 63 लाख 63 हजार 200 रुपये का नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय लेखपाल सचिन सक्सेना और कानूनगो अजय सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे 2 ओवरलोड वाहन और 6 डंपरों को सीज कर राणा शुगर मिल, स्वार परिसर में खड़ा कराया गया है। परिवहन विभाग ने इन पर ₹2.55 लाख का जुर्माना लगाया है। मौके पर मिली दो पोकलेन मशीनों पर भी अलग से ₹10 लाख का जुर्माना लगाया जा रहा है। खान निरीक्षक रामपुर की ओर से गाबर कंपनी समेत अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 173 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पाली शहर के महाराणा प्रताप चौराहा के निकट शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।केंद्र संचालक राजकुमार टांक ने बताया कि यहां बाजार मूल्य की तुलना में कम दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के सर्जिकल आइटम भी आमजन के लिए सुलभ होंगे। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को इलाज में आर्थिक राहत मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, भंवर राव, भंवर चौधरी, पुखजी पटेल, मुकेश गोस्वामी, केसर सिंह झाला सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 12 जनवरी को अपने प्रथम दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे। उनके स्वागत को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा संगठन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले की सीमा से लेकर हनुमानगढ़ी तक कुल 22 स्वागत पॉइंट बनाए जाएंगे, जहां कार्यकर्ता पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन करेंगे। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि “प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ता पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ भव्य स्वागत करेंगे।” प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 12 जनवरी को वाहनों के काफिले के साथ जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। स्वागत मार्ग पर प्रत्येक बिंदु पर तोरण द्वार सजाए जाएंगे। शंखनाद, पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। पूरे मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। हर स्वागत बिंदु पर करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का लक्ष्य तय किया गया है। विभिन्न स्थानों से वाहनों की कतारें काफिले में जुड़ती रहेंगी। जिले की सीमा पर बाराबंकी के रामसनेही घाट पेट्रोल पंप, बीपी मुंबई कुढ़ा, सादात चौराहा, लोहिया पुल, महोली, चौधरी चरण सिंह द्वार, मुबारकगंज चौराहा, रौनाही टोल प्लाजा, मंगलसी, कोट सराय धर्म कांटा समेत कई स्थानों को स्वागत पॉइंट बनाया गया है। वहीं महानगर सीमा में सहादतगंज स्थित गरुड़ द्वार पर अंबेडकरनगर के कार्यकर्ताओं की ओर से विशेष स्वागत किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन को लेकर भाजपा ने बैठक कर रणनीति तय करनी शुरू कर दी है। जिम्मेदारियों का बंटवारा कर कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोटा में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं मौका का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। घटना का पता लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना कोटा ग्रामीण के सांगोद थाना क्षेत्र की शुक्रवार रात 8 बजे की है। शहर और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम लगातार हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस को उसकी लोकेशन सांगोद के किशनपुरा गांव में मिली। इसके बाद शाम को पुलिस टीम ने आदिल मिर्जा को घेर लिया। इसी दौरान खुले इलाके में आदिल मिर्जा ने पुलिस को देख लिया। आमना-सामना होते ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने गोली मारी तो हिस्ट्रीशीटर की कार पर लगीपुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें आदिल मिर्जा की कार पर गोली लगी। इसके बाद आदिल मिर्जा कार से उतरकर गांव के खुले क्षेत्र का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया- हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को पकड़ने के लिए ग्रामीण और शहर पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही थी। आरोपी ने पुलिस को देखकर पहले फायरिंग की। उन्होंने बताया- सांगोद थाना पुलिस में आदिल मिर्जा के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने कहा- आदिल मिर्जा एक शातिर अपराधी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा- ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
सीकर की बलारां थाना पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुमेर सिंह उर्फ वसूली को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस के डर से आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद आज पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। बलारां थाना SHO विक्रम सिंह के अनुसार आरोपी सुमेर सिंह उर्फ वसूली (32) पुत्र ताराचंद जाट निवासी बैरास ने 6 जनवरी को लक्ष्मणगढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसे आज हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी जिले के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है। आरोपी वसूली गैंग का मुख्य सरगना है। जिसने 15 अगस्त 2025 को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बीएल ग्रुप पर फायरिंग करके बीएल ग्रुप के विकास कुमार को जान से मारने की कोशिश की थी। इस संबंध में विकास ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग गाड़ियों में लक्ष्मणगढ़ से केरु की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में छाजूओ की ढाणी के पास कैंपर गाड़ी में सवार लोगों ने हथियार दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद वह गाड़ी आगे आई और फिर विकास की गाड़ी को टक्कर मारी। कैंपर गाड़ी में सुमेर सहित अन्य बदमाश बैठे हुए थे। यह सभी हाथों में सरिए,पाइप और पिस्टल लिए हुए थे। ऐसे में विकास और उसके साथ बैठे नरेंद्र ने भागने की कोशिश की तो सुमेर ने जान से मारने के लिए अपनी पिस्टल से फायर किया। विकास नीचे झुक गया ऐसे में वह बच गया। इसके बाद नरेंद्र के पैर पर सरिए से मारा गया और विकास के पैर पर पिस्टल से फायर किया गया। साथ ही उनकी गाड़ी को भी तोड़फोड़ दिया गया। इस घटना के बाद से पुलिस ने मामले में वसूली गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मास्टरमाइंड लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार उसका पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए मास्टरमाइंड सुमेर लखनऊ, दिल्ली, पंजाब,असम, उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर तक फरारी काट कर आया। लेकिन पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दी जा रही दबिश की वजह से वह सरेंडर करने को मजबूर हो गया। जिसने 6 जनवरी को लक्ष्मणगढ़ कोर्ट में सरेंडर किया। गिरफ्तारी में सीकर की डीएसटी टीम के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। जो लगातार आरोपी के पीछे लग रहे और अंत में पुलिस के डर से आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: सीकर मे फायरिंग करने वाले सलवार सूट पहनकर छुपे:पुलिस गिरफ्तार कर उन्हीं कपड़ों में मौके पर लेकर पहुंची, युवकों पर जानलेवा हमला किया था सीकर में 15 अगस्त के दिन फायरिंग और युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए सलवार सूट पहना हुआ था।(पूरी खबर पढ़ें) सीकर में हवाई फायरिंग कर थार गाड़ी तोड़ी, एक किलोमीटर पीछा किया, युवक के पैर तोड़े सीकर के बलारां थाना इलाके में बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। इसके बाद एक किलोमीटर पीछा करके युवक की थार गाड़ी तोड़ी और उससे मारपीट कर पैर तोड़ दिए। पढ़ें पूरी खबर...
मंडला जिले के अंजनिया वन परिक्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बाघ का शव मिला। ग्रामीणों ने जंगल में बाघ को मृत देखा, इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। डॉग स्क्वायड से जांच, अंधेरे में हुई प्राथमिक पड़ताल वन विभाग ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच शुरू कराई। पूर्व सामान्य वनमंडल की डीएफओ प्रीता एसएम ने बताया कि शाम होने और अंधेरा होने के कारण केवल प्राथमिक जांच ही की जा सकी। जांच के दौरान बाघ के पिछले हिस्से में सड़न और चोट के निशान पाए गए हैं। करीब साढ़े तीन साल उम्र स्थानीय डॉक्टर द्वारा किए गए प्रारंभिक परीक्षण में बाघ की उम्र लगभग साढ़े तीन वर्ष बताई गई है। प्रथम दृष्टया यह एक युवा मादा बाघ होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। आपसी संघर्ष की आशंका डीएफओ प्रीता एस.एम. ने बताया कि बाघ के पिछले हिस्से में मिले चोट के निशानों को देखते हुए किसी अन्य बाघ के साथ संघर्ष की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता शनिवार सुबह होने वाले पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा। रिपोर्ट के बाद होगी आधिकारिक पुष्टि वन विभाग ने बताया कि शनिवार को वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत का कारण, उसकी सही उम्र की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।
सिविल अस्पताल में मरीजों-परिजनों को मिले 60 कंबल:गुड़िया फाउंडेशन ने ठंड से राहत के लिए किए वितरित
सिविल अस्पताल में गुड़िया फाउंडेशन न्यास ने एक कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। सर्दियों में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से यह पहल की गई। इस सेवा कार्य के तहत न्यास ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए जरूरतमंद परिजनों को कुल 60 कंबल भेंट किए। ठंड के इस कठिन समय में इन कंबलों ने मरीजों के लिए एक बड़ा संबल प्रदान किया। न्यास का प्रयास है,कि ठंड से राहत मिल सके गुड़िया फाउंडेशन न्यास की पदाधिकारी रेशमा निगम ने बताया कि सर्दियों में अस्पताल में इलाज के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि न्यास का प्रयास है कि उन्हें कम से कम ठंड से राहत मिल सके। निगम ने यह भी जोड़ा कि सामाजिक सहयोग और मानवीय संवेदना ही संस्था की मूल प्रेरणा है। संगठनों का सहयोग सें जरूरतमंदों के लिए बड़ी मदद कंबल पाकर मरीजों और उनके परिजनों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी। अस्पताल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों का सहयोग जरूरतमंदों के लिए बड़ी मदद साबित होता है।इस कार्यक्रम के माध्यम से गुड़िया फाउंडेशन न्यास ने यह संदेश दिया कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति जिम्मेदारी निभाना हम सभी का दायित्व है।
पीड़ित को वापस मिले 14 हजार रुपये:मऊ पुलिस ने साइबर अपराध से ठगी रकम वापस दिलाई
मऊ पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रानीपुर स्थित साइबर क्राइम पुलिस थाने ने एक पीड़ित को यूपीआई के माध्यम से गलती से ट्रांसफर हुए 14,000 रुपये वापस दिलाए हैं। जानकारी के अनुसार, नगपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ निवासी सतीश कुमार पुत्र गिरजा प्रसाद के खाते से भूलवश 14,000 रुपये एक अनजान व्यक्ति के खाते में चले गए थे। सतीश कुमार द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद, पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना रानीपुर की टीम सक्रिय हुई। टीम ने अथक प्रयास कर पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। अपनी धनराशि वापस मिलने पर सतीश कुमार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों और साइबर क्राइम पुलिस थाना रानीपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। आपके साथ भी कोई साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
गुरुग्राम पुलिस ने गाजीपुर से युवक को उठाया:साइबर फ्रॉड मामले में कोतवाली में पूछताछ जारी
गुरुग्राम पुलिस ने गाजीपुर के महुआबाग इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे स्थानीय कोतवाली पुलिस की मदद से की गई। युवक को शहर कोतवाली ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक नगर के पीरनगर का निवासी है। उस पर गुरुग्राम थाने में लाखों रुपये के साइबर फ्रॉड सहित कई मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस की टीम इन मामलों में कार्रवाई के लिए गाजीपुर पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस संबंध में बताया कि गुरुग्राम की पुलिस टीम गाजीपुर आई है और स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि युवक से पूछताछ अभी जारी है।
संभल में ढाबा कर्मचारी का शव पेड़ पर लटका मिला:10 घंटे से लापता था, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
संभल में एक ढाबे पर काम करने वाले अविवाहित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। युवक 10 घंटे से लापता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना संभल जिले की चंदौसी तहसील के बनियाठेर थाना क्षेत्र के मझावली शुगर गांव से आधा किलोमीटर दूर जंगल में हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है, जो बहजोई थाना क्षेत्र के जैरोई हयातनगर गांव का निवासी था। मुन्नालाल शुक्रवार सुबह 7 बजे से लापता था। ढाबे पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने पहले सोचा कि वह कहीं गया होगा। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई और दोपहर 12 बजे उसके परिजनों को सूचना दी गई। शाम 5 बजे एक व्यक्ति जंगल में शौच के लिए गया, जिसने मुन्नालाल को पेड़ से लटका देखा। उसने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा, पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता भगवान दास ने बताया कि उनका बेटा तीन-चार साल से इसी ढाबे पर काम कर रहा था और अविवाहित था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है, क्योंकि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। कार्यवाहक थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि जंगल में एक ढाबा कर्मचारी का शव पेड़ से लटका मिला है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के सही कारण का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
लखनऊ में ताल वेलफेयर एसोसिएशन ने 'ताल से ताल मिला' नामक एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया।यह कार्यक्रम निशातगंज स्थित ऑल इंडिया कैफ़ी आज़मी अकादमी में किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना, उनकी अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना और उनमें आत्मविश्वास विकसित करना था। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत एक सामूहिक उद्घाटन नृत्य से हुई। इसके बाद जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। मंच पर 'नमो नमो', 'हकुना मटाटा' और 'शेर खुल गए' जैसे नृत्य प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई नृत्यों के साथ ही, 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर', 'साधु और नर्तकी' तथा 'बुद्धा खूंसत' जैसी लघु नाटिकाओं का भी मंचन हुआ। इन नाटिकाओं के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए गए।इस सांस्कृतिक संध्या में विंटर-जिंग कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की परिकल्पना ताल की संस्थापक वैष्णवी भाटिया ने की थी, जिनका उद्देश्य कला के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाना है। इस आयोजन में कई संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। यूपीएल स्टूडियो कैफे ने बेस कैंप और कम्युनिटी पार्टनर की भूमिका निभाई। तत्सम मीडिया एंड ब्रांडिंग सॉल्यूशंस ने ब्रांडिंग और प्रमोशन का कार्य संभाला, जबकि वृंदा फिल्म्स क्रिएटिव और डिजिटल पार्टनर रहे। रॉयल कैफे और भाटिया होजरी ने भी कार्यक्रम को प्रायोजन और सहयोग किया।
गाजीपुर के बूढ़नपुर में दो संपर्क मार्गों का लोकार्पण:सदर विधायक ने 22 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया
गाजीपुर के बूढ़नपुर गांव में शुक्रवार को दो संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया गया। सदर विधायक जै किशुन साहू ने कुल 22 लाख रुपये की लागत से बनी इन सड़कों का उद्घाटन किया। इनमें 17 लाख रुपये की लागत से बूढ़नपुर से सराय शरीफ तक सीसी रोड का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, बूढ़नपुर गांव में 5 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है। बूढ़नपुर से सराय शरीफ सड़क मार्ग का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि से कराया गया है, जबकि गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य विधायक निधि से हुआ है। इन दोनों विकास कार्यों को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने अंजाम दिया है। इन विकास परियोजनाओं से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम में सदर विधानसभा के सपा अध्यक्ष तहसीन अहमद, विधायक प्रतिनिधि आदित्य यादव, ग्राम प्रधान सुभाष यादव, त्रिवेणी चौहान, हरिवंश यादव, हर्ष यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई:तीन अवैध अस्पताल सील, कई संचालक प्रतिष्ठान बंद कर भागे
सीतापुर में स्वास्थ्य महकमे ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और अस्पतालों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ, सीएचसी अधीक्षक और नायब तहसीलदार की संयुक्त टीम ने लहरपुर कस्बे में छापेमारी कर तीन अस्पतालों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया, जबकि दो अस्पताल संचालक कार्रवाई की भनक लगते ही अपने अस्पताल बंद कर फरार हो गए। सीएमओ के निर्देश पर टीम ने लहरपुर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। सबसे पहले हरगांव मार्ग, केशरी गंज स्थित जनता हॉस्पिटल की जांच की गई। जांच के दौरान अस्पताल से संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर टीम ने अस्पताल को तत्काल सील कर दिया। इसके बाद टीम ने वरदान हॉस्पिटल की जांच की, जहां अस्पताल संचालक किसी भी प्रकार के वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर इस अस्पताल को भी सील कर दिया गया। इसी दौरान अवैध अस्पतालों के खिलाफ चल रहे अभियान की सूचना मिलते ही श्री खाटू श्याम हॉस्पिटल का संचालक अस्पताल बंद कर मौके से फरार हो गया। जांच अभियान के तहत तहसील मार्ग स्थित नव जीवन हॉस्पिटल की भी जांच की गई, जिसका नवीन पंजीकरण बताया गया, लेकिन मौके पर न तो कोई मरीज मिला और न ही कोई डॉक्टर उपस्थित पाया गया। इसके बाद सीतापुर मार्ग स्थित सारा हॉस्पिटल की जांच की गई, जो बंद मिला। आगे बढ़ते हुए टीम ने सीतापुर मार्ग पर स्थित आर.ए. हॉस्पिटल की जांच की, जहां आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उसे भी सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अधिकांश अवैध अस्पताल संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं।कार्रवाई के संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान तीन अस्पतालों को आवश्यक प्रपत्र न मिलने के कारण सीज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गोमती नगर स्थित इंटरनेशनल बौद्ध संस्थान में विश्रुत मेमोरियल ट्रस्ट की ओर सें सातवां वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन दिवंगत विश्रुत की स्मृतियों को समर्पित था, जिसमें साहित्य, संवेदना और सेवा का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में लेखिका रीता जैन की दो पुस्तकों का विमोचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस दयानंद लाल ने की,जबकि स्वागत भाषण डॉ. अरुण कुमार जैन ने दिया। दयानंद लाल ने विश्रुत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कम उम्र में बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा किया। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. अरुण जैन विश्रुत के अधूरे सपनों को निष्ठापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं। 26 वर्ष की आयु में वाइस चेयरमैन का पद संभाला था मुख्य अतिथि आशुतोष शुक्ल ने परिवार और संस्कारों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने लेखिका रीता जैन की पुस्तकों 'स्त्री और कैक्टस' तथा 'सत्य समागम' का उल्लेख करते हुए अन्नप्राशन से मुंडन तक की परंपराओं और कोरोना काल में परिवार की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। विश्रुत ने मात्र 26 वर्ष की आयु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में वाइस चेयरमैन का पद संभाला था। उन्होंने अपने संसाधनों से सिंगापुर, बैंकॉक और नेपाल में लगभग 800 महिलाओं को शिक्षित और सशक्त किया। वर्ष 2006 से उन्होंने नेपाल में 16 बालिकाओं की संपूर्ण पढ़ाई, रहने-खाने और आवागमन की जिम्मेदारी भी उठाई। 4 फरवरी 2018 को 44 वर्ष की आयु में नेपाल में हृदयाघात से उनका निधन हो गया था। ट्रस्ट सामाजिक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहा डॉ. अरुण कुमार जैन, जो बलरामपुर चिकित्सालय से सेवानिवृत्त वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, पिछले 20 वर्षों से सत्य हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट का संचालन कर रहे हैं। वे निर्बल वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क फिजियोथैरेपी डिप्लोमा भी करवा रहे हैं और विश्रुत द्वारा शुरू किए गए सभी सामाजिक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।साहित्यिक सत्र में दयानंद पांडेय,संजय जायसवाल, करुणा पांडे और निवेदिता ने रीता जैन की रचनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विश्रुत की बहन श्रुति और उनका पुत्र भी उपस्थित थे।छात्रों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अयोध्या के जिलाधिकारी पर 7700 रुपये और नगर पंचायत गोसाईगंज पर 5500 रुपये का हर्जाना लगाया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर की गई है। न्यायालय ने पाया कि पिछली सुनवाई के दौरान आदेश दिए जाने के बावजूद जिलाधिकारी, अयोध्या ने मामले में कोई जवाब दाखिल नहीं किया। वहीं, नगर पंचायत गोसाईगंज ने न्यायालय के आदेश की पूर्ति के लिए जो जवाब दाखिल किया, वह बेमतलब पाया गया। इसके बाद खंडपीठ ने दोनों पर हर्जाना लगाने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति एके चौधरी की खंडपीठ ने यह आदेश लियाकत अली की जनहित याचिका पर दिया। याचिका में अयोध्या जनपद की गोसाईगंज नगर पंचायत में एक कथित तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है। पिछली सुनवाई के दौरान याचिका का विरोध करते हुए कहा गया था कि उक्त जमीन नॉन-जेडए प्रकृति की है और तालाब के तौर पर दर्ज नहीं है। इस पर न्यायालय ने जवाबी शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया था। मामले की अगली सुनवाई फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।
जोधपुर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- भारतीय संसद दुनिया की इकलौती ऐसी संसद बन गई है, जहां एक साथ 22 क्षेत्रीय भाषाओं में समानांतर अनुवाद की सुविधा शुरू की गई है। बिरला ने बताया- अब संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी 22 भाषाओं में सदन में सांसद विचार रख सकते हैं। उन्होंने कहा- भारत में लोकतंत्र की विविधताएं हैं। जब जनप्रतिनिधि अपनी मातृभाषा में जनता की भावनाओं को संसद में रखेंगे तो हमारा लोकतंत्र और अधिक सशक्त होगा। दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिरला जोधपुर आए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने संसद में हुए ऐतिहासिक बदलावों का जिक्र किया। सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकतसंसद की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- पिछले सत्र में संसद की प्रोडक्टिविटी रिकॉर्ड 111 प्रतिशत रही। उन्होंने भविष्य में भी सार्थक चर्चा की उम्मीद जताते हुए कहा- विचारों में सहमति और असहमति ही लोकतंत्र की असली ताकत है। मुझे आशा है कि भविष्य में भी सभी दलों के सांसदों के बीच संवाद बना रहेगा। युवाओं के लिए स्टार्टअप और नवाचार पर जोरजोधपुर में आयोजित हो रहे माहेश्वरी समाज के महाकुंभ (MGC-2026) का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने में हर समाज का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज में बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यापारी हैं। समाज के नौजवान अब नवाचार और नए स्टार्टअप के साथ आगे बढ़ें। जब सभी समाज इसी तरह योगदान देंगे, तभी प्रधानमंत्री के संकल्प को देश की 140 करोड़ जनता मिलकर पूरा कर सकेगी।
परिवार के साथ नैनीताल घूमने के बाद वापस लौटते समय झनकट के एक होटल में रुके एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। लखनऊ के आलमबाग निवासी 46 वर्षीय शैलेंद्र यादव अपनी पत्नी राधिका यादव पुत्र अभिमन्यु, पुत्री दृष्टि यादव और भांजा धनंजय यादव और उसके परिवार के साथ तीन दिन पूर्व नैनीताल घूमने आए थे। जो नैनीताल घूमने के बाद गुरुवार देर शाम खटीमा से पीलीभीत होते घर लौट रहे थे। कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते वह झनकट स्थित एक होटल में परिवार सहित ठहर गए। शुक्रवार की सुबह 6 बजे शैलेंद्र यादव की अचानक तबीयत खराब होने पर सीने में दर्द होने लगा। इस पर परिजन उन्हें उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शैलेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवा दिया। घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार को परिजनों द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम न कराने की बात कही। परिजनों ने एसडीएम को शव के पोस्टमॉर्टम न कराने का प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर एसडीएम और सीओ ने सीएमएस को बिना पोस्टमॉर्टम के शव परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए। परिजन शव को लेकर लखनऊ रवाना हो गए। फिलहाल मृतक के परिजन उत्तराखंड से जीवन भर ना भूलने वाला दुख लेके वापस गए।
जांजगीर-चांपा जिले में भूमि अधिग्रहण मुआवजे में 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अकलतरा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर राशि का गबन करने वाले 5 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार थे। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। ग्राम तरौद निवासी योगेन्द्र सिंह चंदेल ने 8 अप्रैल 2023 को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी भूमि के.एस.के. वर्धा पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई थी, जिसकी मुआवजा राशि 24 लाख रुपये थी। फर्जी आधार कार्ड से बैंक से निकाली मुआवजा राशि यह मुआवजा राशि बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन थी। इसी दौरान, अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी और उनके भाई के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाए। इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर डीसीबी बैंक जांजगीर में एक खाता खोला गया और पूरी मुआवजा राशि निकाल ली गई। इस मामले में अकलतरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान खाद्य विभाग से आधार संबंधी जानकारी जुटाई गई। इसके आधार पर संदेही दीपक दिवाकर और नरेश रत्नाकर को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने मिलकर बनाई थी फर्जीवाड़े की योजना पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े की योजना दीपक दिवाकर के ससुर शंकर लाल भारद्वाज, परमेश्वर पाटले और विश्राम भारद्वाज ने मिलकर बनाई थी। आरोपियों ने झूठे शपथ पत्र का उपयोग कर आधार कार्ड में नाम बदलवाए, फिर बैंक खाता खुलवाकर मुआवजा राशि आपस में बांट ली। पुलिस ने आरोपियों से फर्जी आधार कार्ड, बैंक दस्तावेज, मोबाइल नंबर और फोटो सहित अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
परंपरागत कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एक मजबूत आधार बन रही है। इसी क्रम में सहादतगंज स्थित जयपुरिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 400 लाभार्थियों को सिलाई मशीन और प्रेस का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह योजना परंपरागत कारीगरों के हुनर को सम्मान और रोजगार देने की सशक्त पहल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर कारीगर अपने कौशल के बल पर स्वावलंबी बने और सम्मानजनक जीवन यापन कर सके। सिलाई मशीन जैसे उपकरण मिलने से खासतौर पर महिलाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विधायक ने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे तकनीकी रूप से दक्ष बन सकें। प्रशिक्षण अवधि के दौरान 4500 रुपये का मानदेय भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 से संचालित इस योजना से अब तक प्रदेश भर में हजारों कारीगर लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन और प्रेस मिलने से कारीगरों की आमदनी बढ़ेगी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। विधायक ने लाभार्थियों से प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाकर अपने कार्य को व्यवसाय के रूप में विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में नई शुरुआत बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परंपरागत कारीगर, महिलाएं और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लुधियाना के सहनेवाल में गुरुवार रात चोरों ने अलग-अलग इलाकों में एक के बाद एक 5 दुकानों को अपना निशाना बनाया। बाइक सवार दो नौजवानों ने पूजा सामग्री चिकन बिरयानी,मिठाई,किरयाना और नाई की दुकान के शटर तोड़कर नकदी और कीमती सामान पर साथ ले गए ।चोरों ने बेहद शातिर तरीके से अलग अलग समय पर इन वारदातों को अंजाम दिया कहा कहा की चोरी सीसीटीवी में कैद हुए बाइक चोर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे और रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के स्कैच और पहचान की जा रही है। दावा किया गया है कि जल्द ही चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट वेस्ट ने कोल्ड स्टोर से पिस्ता डोडी चोरी के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरदोई, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुज रामकुमार के रूप में हुई है।बता दे कि यह मामला 22 सितंबर 2025 को सामने आया था, जब नैनीताल, उत्तराखंड के रहने वाले हरीश चंद्र ने कुंडली थाने में शिकायत दर्ज कराई। हरीश चंद्र वर्तमान में वाजिदपुर सबोली गांव सोनीपत जिले के एग्रो कोल्ड स्टोर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके कोल्ड स्टोर से पिस्ता डोडी की 10 बोरियां चोरी हो गई थीं। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कुंडली थाने में मामला दर्ज किया गया था। दो पहले हो चुके गिरफ्तार क्राइम यूनिट वेस्ट सोनीपत की अनुसंधान टीम के उप-निरीक्षक मनोज ने अपनी टीम के साथ इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। ये आरोपी हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी रणजीत और सूरज थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। 50 हजार हुए थे बरामद पहले गिरफ्तार किए गए रणजीत और सूरज से रिमांड अवधि के दौरान 50 हजार रुपए बरामद किए गए थे। अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान, पुलिस ने अब तीसरे आरोपी अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया है। अनुज को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रेवाड़ी जिले के नांगल तेजू बस स्टैंड पर 7 दुकानों के बाद शुक्रवार को तीन गांवों की पंचायत हुई। जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए चोरों को जल्द पकड़ने का अल्टीमेटम दिया। पंचायत ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। पंचायत में एसएचओ को भी बुलाया गया। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि बस अड्डे पर करीब 250 दुकानें हैं। जिनमें नांगल तेजू, रघुनाथपुरा और नांगल उमरा के अलावा अन्य गांवों के दुकानदार भी शामिल हैं। यहां पहले भी दो बार चोरी हो चुकी हैं। इस बार चोरों ने 7 दुकानों को निशाना बनाया। पुलिस एक सप्ताह बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। पहले वाली चोरियों के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में रोष जिससे ग्रामीणों और दुकानदारों में रोष है। नम्बरदार रामसिंह, भीम सिंह, विजय सिंह, सतपाल, विनोद सिंह, राजेश, रवि कुमार इत्यादि ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द चोरों को नहीं पकड़ा तो कमेटी आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेगी। जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी बावल थाने के एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंचायत ने अपने स्तर पर कमेटी बनाई है। जिसने चौकीदार रखने का निर्णय लिया है। पुलिस पहले भी पेट्रोलिंग करती थी और चौकीदार का पूरा सहयोग करेगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) 2023 की मुख्य परीक्षा की तिथि में संशोधन कर दिया है। आयोग की ओर से पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा आयोजित करने का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन एक फरवरी को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक 2024 परीक्षा पड़ने के कारण अभ्यर्थियों ने तारीख बदलने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए आयोग ने मुख्य परीक्षा अब 2 और 3 फरवरी को कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि 16 सितंबर 2025 को ही प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। 419 पदों क लिए 7509 अभ्यर्थी सफल हुए थे जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को हुई थी। इस परीक्षा में कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से कुल 4,54,589 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जानिए, क्या है परीक्षा का पूरा शिड्यूल आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार, संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 2 फरवरी को दो पालियों में यह परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक हिंदी एवं आलेखन की सब्जेक्टिव परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 4:30 बजे से 5 बजे तक सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण की वस्तुनिष्ठ परीक्षा कराई जाएगी। इसी तरह तीन फरवरी को 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हिंदी निबंध का पेपर होगा। 30 जुलाई को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर कीप्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों से 5 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद अब अभ्यर्थियों का रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर जारी किया गया था। नतीजे जारी होने से पहले या साथ में अंतिम उत्तर कुंजी को जारी नहीं किया गया था। अभ्यर्थियों ने आयोग से की थी यह मांग अभ्यर्थियों की इस जायज परेशानी को लेकर संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच ने आवाज उठाई थी। मंच की ओर से पंकज पांडेय के नेतृत्व में आयोग को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा तिथि बदलने की मांग की गई थी। लगातार दबाव और मांग के बाद आयोग ने इस पर संज्ञान लिया और तिथि परिवर्तन का नोटिस जारी कर दिया। पंकज पांडेय ने कहा, यह फैसला उन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत है, जो एक ही दिन दो परीक्षाओं के टकराव से परेशान थे। अब उम्मीदवार बिना किसी दबाव के RO/ARO मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। खबर अपडेट की जा रही है
दुर्ग पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कार्रवाई की है। सुपेला थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर चापड़ से हमला करने वाले एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त, नंदनी नगर में आयोजित मड़ई मेले से लगभग 400 लोहे के कड़े जब्त किए गए हैं। यह घटना 8 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे सुपेला थाना क्षेत्र में हुई। एक महिला ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के कारण दो युवक उसके घर में घुस आए। उन्होंने पहले अपशब्द कहे और फिर दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया। घर के अंदर घुसकर आरोपियों ने महिला की मां और बहन को भी गालियां दीं। उन्होंने महिला के बेटे सागर को जान से मारने की धमकी दी और लोहे का चापड़ लहराकर दहशत फैलाई। इसके बाद दोनों ने सागर को दौड़ा-दौड़ाकर हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसे चोटें आईं। घर में चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। लोगों को आता देख दोनों आरोपी अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 CJ 1478 से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, और पीड़ित परिवार ने तत्काल सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, नंदनी नगर क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने करीब 400 लोहे के कड़े जब्त किए, जो संभावित रूप से उपद्रव में इस्तेमाल हो सकते थे। कुख्यात आरोपी और अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी जय कुमार रेड्डी और एक विधि से संघर्षरत बालक को कस्टडी में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल लोहे का चापड़ और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। थाना सुपेला में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पहले से दर्ज हैं गंभीर अपराधपुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी जय कुमार रेड्डी कोई के खिलाफ थाना पुरानी भिलाई में वर्ष 2023 में बलवा और दोहरे हत्या का गंभीर मामला दर्ज है। वहीं थाना खुर्सीपार में भी 2025 में मारपीट और धमकी से जुड़े अपराध दर्ज हैं। लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण आरोपी को क्षेत्र का कुख्यात बदमाश माना जा रहा है। मड़ई मेले में असामाजिक तत्वों पर सख्ती इधर, दुर्ग पुलिस ने नंदनी नगर थाना क्षेत्र में 7 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित मड़ई मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विशेष पुलिस व्यवस्था तैनात की थी। मेले के दौरान असामाजिक तत्वों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे युवकों को रोका। 400 लोहे के कड़े जब्त, दी सख्त हिदायत पुलिस ने मेले में दहशत फैलाने की नीयत से लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे युवकों से करीब 400 लोहे के कड़े उतरवाकर जब्त किए। सभी को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रतनपुर बॉर्डर पर एनएच 48 पर पलटा गैस टैंकर:लीकेज से गैस का रिसाव, ड्राइवर घायल; हाईवे पर ट्रैफिक जाम
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर - अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर एक गैस टैंकर पलट गया। इससे हाईवे पर गैस का रिसाव होने लगा। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया है। करीब डेढ़ घंटे से हाइवे पर ट्रैफिक जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गई है। वही हादसे ने घायल ड्राइवर को भर्ती करवाया गया है। दरअसल एक गैस टैंकर उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाइवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर पास ही टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे से गैस का रिसाव होने लगा। गैस निकलने से वाहनधारी भी डर के कारण गाड़ियों को दूर ही रोक दिया। सूचना पर बिछीवाड़ा ओर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस रिसाव की वजह से ट्रैफिक को रोक दिया। भारी मात्रा में गैस रिसाव से आसपास भी लोग जाने से कतराने लगे। करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से हाइवे पर ट्रैफिक जाना लगा है। वही डूंगरपुर से दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची है, लेकिन गैस का रिसाव ज्यादा होने से दमकल की गाड़िया पहुंचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फायर प्रभारी धूलेश्वर, वाहन चालक शंकरलाल कटारा, फायरमैन प्रवीण प्रजापत, शांतिलाल डामरा, प्रदीप सुथार की टीम किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है। टैंकर पलटने से ड्राइवर घायल हो गया है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस ओर प्रशासन की टीम गैस रिसाव रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार को नर्मदापुरम के मंगलमय कॉलोनी में पहुंची। किराए के मकान में रहने वाले युवक अजय उर्फ बबलू अग्रवाल के घर 14 घंटे तक रही। रात 8.30 बजे 5 सदस्यीय टीम गाड़ी में बैठकर रवाना हुई। ईडी की टीम ने मीडिया से बात करने में परहेज किया। करीब 5 सदस्यीय टीम ने अलसुबह से ही अजय अग्रवाल के घर पहुंच गई थी। युवक रेत कंपनी का कर्मचारी है। टीम के जाने के बाद अजय अग्रवाल से जब दैनिक भास्कर ने पूछा तो उन्होंने कहा मुझे नहीं पता की ईडी की टीम मेरे घर क्यों आई। उन्होंने कहा मैं रेत कंपनी का कर्मचारी हूं। 22 साल से इसी फील्ड में नौकरी कर रहा हूं। वर्तमान में पॉवर मैक कम्पनी के नाके पर काम करता हूं। मेरी सैलरी 15 हजार है। 'स्टेटमेंट लिखकर मुझसे साइन कराए'ईडी की टीम ने मुझसे आरकेटीसी और रेत कारोबार से जुड़े लोगों के संबंध में सवाल पूछे। चार पेज पर अंग्रेजी में स्टेटमेंट लिखकर मुझसे साइन कराए। ईडी की टीम ने सुबह से ही अजय अग्रवाल के मोबाइल को पास रख लिया था। घर के बाहर बंदूकधारी सुरक्षा बल तैनात रहा। इस बीच किसी को भी घर के पास भी नहीं जाने दिया गया। बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बैतूल जिले के ग्राम डहरगांव स्थित भाजपा नेता जुबेर पटेल के फार्महाउस पर भी पहुंची थी। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से यह कार्रवाई जुड़ी बताई जा रही है। बैतूल और नर्मदापुरम में ईडी टीम के पहुंचने का कनेक्शन नहीं जुड़ पाया है।
पंजाब के लुधियाना में जगराओं में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हालांकि सड़क हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चला है। युवक सड़क पर बाइक सहित गिरा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जगराओं के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। हादसा जगराओं के कोठे खूजरा रोड पर शुक्रवार रात हुआ। मृतक बाइक सवार की पहचान जसप्रीत सिंह निवासी जगराओं के रूप में हुई है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार अनियंत्रित होकर गिर गई। युवक का सिर सीधे सड़क से टकराने से उसे गंभीर चोटें आईं। जिसके कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। खराब सड़क पर आए दिन हादसे लोगों का कहना है कि सड़क बहुत खराब है। इसके कारण यहां आये दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार इसको लेकर मांग की गई है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर दोपहिया वाहनों से चलना मुश्किल होता है। इसलिए इस हादसे में सड़क की खराबी भी जिम्मेदार हो सकती है। लोगों ने युवक को सड़क पर घायल देखा तो पुलिस को दी सूचना लोगों कहना है कि बाइक कैसे अनियंत्रित हुई यह नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने सड़क पर गिरी बाइक देखी। पास जाकर देखने पर युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा था और उसके सिर से लगातार खून बह रहा था। तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल जगराओं में रखवाया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसा खराब सड़क के कारण हुआ या किसी वाहन की टक्कर से स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा सड़क की खराब हालत के कारण हुआ या किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से, इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। थाना सिटी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की बदहाल हालत को तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
लखनऊ स्थित चकबन्दी आयुक्त कार्यालय के मीटिंग हॉल में चकबन्दी निदेशालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान कर्मचारियों में उत्साह देखा गया।चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, सहायक चुनाव अधिकारी दीपक कुमार और गोविन्द के निर्देशन में किया गया। निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार मतदान और मतगणना पूरी की गई। सूरज कुमार को संघ का अध्यक्ष चुना गया मतगणना के बाद सभी पदों के परिणाम घोषित किए गए।मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत सूरज कुमार को संघ का अध्यक्ष चुना गया। उनके नाम की घोषणा होते ही सभागार तालियों से गूंज उठा।पंकज यादव उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार यादव महामंत्री और देवेन्द्र कुमार संगठन मंत्री निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त, मो. जफर खां को संयुक्त मंत्री, अजय श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष और आलोक वर्मा को ऑडिटर चुना गया। संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं के समाधान और संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया। महामंत्री महेन्द्र कुमार यादव ने सभी कर्मचारियों, चुनाव अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि संगठन सामूहिक प्रयासों से नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
छिंदवाड़ा के पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में शुक्रवार से अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह उत्साह और जोश से भरा रहा, जहां मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र से आए खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जन जागरण मंच, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसे भारतीय कबड्डी फेडरेशन एवं मध्यप्रदेश कबड्डी संघ की मान्यता प्राप्त है। खास बात यह है कि यह आयोजन पिछले 35 वर्षों से लगातार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 12 जनवरी 2026, सोमवार को होगा। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिनके लिए शहर में खेल प्रेमियों का उत्साह है। दो स्तरों पर हो रही प्रतियोगिता आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। प्रथम चरण: जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, जो नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी। द्वितीय चरण: अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता, जो ओपन लीग पद्धति पर आधारित होगी। प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम तक खेली जाएगी। उद्घाटन के दिन खेले गए मुकाबलों में बाहरी राज्यों से आई टीमों के तेज रेड, मजबूत डिफेंस और शानदार कैच ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अखिल भारतीय ओपन लीग के पुरस्कार जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार
गोरखपुर बालाजी मंदिर में अष्टम मास स्थापना दिवस:सुंदरकांड पाठ और भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल
गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी मंदिर, निकट शेल टैक्स ऑफिस एवं विद्युत उपकेंद्र परिसर में बुधवार को मंदिर स्थापना के अष्टम मास पूर्ण होने पर सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से यह कार्यक्रम प्रतिमाह आयोजित धार्मिक श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे मंदिर स्थापना दिवस से ही बिना रुके जारी रखा जा रहा है। हर माह 9 तारीख को धार्मिक आयोजन की परंपरा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मणि तिवारी ने बताया कि मंदिर स्थापना के बाद यह संकल्प लिया गया था कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परंपरा अष्टम मास तक निरंतर रही है और समिति ने इसे आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। तिवारी के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से जोड़ना है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही बालाजी सरकार दरबार में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुंदरकांड पाठ के बाद हनुमान चालीसा और मंगल पाठ भी हुआ। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि तारामंडल क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचे। दोपहर तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर स्थापना के बाद से तारामंडल क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियां बढ़ी हैं। पहले यहां अलग-अलग मौकों पर छोटे आयोजन होते थे, लेकिन मंदिर निर्माण और समिति गठन के बाद कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से होने लगे हैं। समिति ने बताया कि मंदिर परिसर में नियमित पाठ, पूजा और साफ-सफाई का प्रबंधन भी समितिबद्ध तरीके से किया जा रहा है। समिति द्वारा संचालित व्यवस्था आयोजन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमितेश्वर कुमार दुबे (बबलू) और सचिव आशुतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम संचालन और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी संभाली। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन, प्रसाद वितरण, पेयजल और बैठने की सुविधा की व्यवस्था की गई थी। समिति ने बताया कि आयोजन के लिए स्थानीय लोगों और स्वयंसेवकों ने सहयोग किया। सक्रिय सदस्यों का योगदान कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्य अवनीश पांडे के साथ रंजन बाबा, रितेश त्रिपाठी, छोटू, प्रदीप साहनी, के.एन. सिंह और अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। क्षेत्र के रहने वाले लोगों की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। समिति ने बताया कि आगामी महीनों में भी इसी क्रम में धार्मिक आयोजन जारी रहेंगे। स्थापना दिवस को प्रतिमाह चिह्नित करते हुए सुंदरकांड, पाठ और भंडारे के साथ सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा।
सिरोह में कांडला राजमार्ग पर गैस टैंकर लीक:अनादरा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया
कांडला राजमार्ग पर अनादरा थाना क्षेत्र में एक गैस टैंकर लीक हो गया। यह घटना थाने से लगभग 500 मीटर दूर हनुमान मंदिर के पास हुई। गैस रिसाव के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है और यातायात को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार गुजरात से सिरोही की ओर आ रहा एक गैस टैंकर अचानक लीक हो गया। गैस रिसाव होते ही आसपास के होटल और ढाबों पर भगदड़ मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर, होटल और ढाबा संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। गैस लीक की सूचना मिलते ही अनादरा, रेवदर और सिरोही सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात को पूरी तरह से डायवर्ट करना शुरू कर दिया। लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी होटल और ढाबों को बंद करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने छोटे वाहनों और दोपहिया वाहनों को अनादरा से सेल्वाड़ा होते हुए रेवदर रोड की ओर मोड़ा। बड़े वाहनों को करौटी से आबूरोड की तरफ डायवर्ट किया गया। सिरोही सदर पुलिस ने कृष्णगंज चौकी की तरफ से स्वरूपगंज की ओर जाने वाले बड़े वाहनों का रास्ता भी बदल दिया है। इस घटना के कारण राजमार्ग पर दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। कई वाहन चालकों ने पास के होटलों और ढाबों पर शरण ली है। जिला प्रशासन ने गैस कंपनी के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है और उन्हें तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, ताकि गैस रिसाव को रोका जा सके और क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कांडला राजमार्ग पर यातायात को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके।
बसंत बहार कार्यशाला का समापन:गौरैया संस्कृति संस्थान ने सुरों और संस्कारों का संगम दिखाया
गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 'बसंत बहार' कार्यशाला का समापन हो गया है। इस कार्यशाला में सुरों और संस्कारों का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ लोकधुनों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागियों ने एकल गीत प्रस्तुत किए, जिसे मंच कलाकार बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अनुभव माना गया। कार्यशाला में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत 'देसवा आपन हम बचइबे, सब जतनिया कइके ना…' सिखाए गए। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों ने शिव विवाह से संबंधित पारंपरिक गीतों जैसे 'चलै महादेव गौरा बियाहन…' और 'आज हमका दिहू वरदान, चलो री गुइयां…' पर भी अभ्यास किया। पारंपरिक लोकगीतों की बारीकियां सिखाई गई लोक परंपरा के अन्य गीतों में 'राज जनक जी के गंगा नहाए…', 'सखि छोटी ननद बेंदे पे अङी…' और 'गोकुल में बाजेला बधइया…' शामिल थे। इन गीतों के माध्यम से बसंत के उल्लास को दर्शाया गया। प्रत्येक प्रस्तुति में भाव, लय और लोकसंस्कृति का स्पष्ट प्रदर्शन हुआ।यह कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई थी। ढोलक पर छवि प्रकाश और हारमोनियम पर आकाश तिवारी ने संगत दी। आयोजकों के अनुसार, सभी प्रतिभागियों का अंतिम अभ्यास प्रदर्शन अगले दिन निर्धारित है। 30 प्रतिभागी ने कार्यशाला में प्रशिक्षण लिया संस्था की उपाध्यक्ष आभा शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में अल्पना श्रीवास्तव, प्रतिमा त्रिपाठी, नीलम तिवारी, माधुरी सिंह, लता तिवारी, रीना सिंह, शशि सिंह, अवनीश शुक्ला, अमिता द्विवेदी, निकिता मिश्रा, रमा सिंह, सुषमा, कविता सिंह, नवनीता जाफा, गोपाली चंद्रा, सरिता अग्रवाल, वीना सक्सेना, साधना कपूर, सुनीता निगम और शशि वर्मा सहित कई महिलाओं ने एकल गायन प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लगभग 30 प्रतिभागी नियमित रूप से इस कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
गोरखपुर की विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली वितरण निगमों के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 पर केन्द्र सरकार की प्रस्तावित बैठक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि निजीकरण संबंधी कोई प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं होगा। समिति ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उपभोक्ताओं और किसानों के हित प्रभावित हुए तो देशभर में व्यापक आंदोलन होगा। समिति के अनुसार बिजली मंत्रालय ने 22-23 जनवरी को राज्यों के विद्युत मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक में डिस्कॉम निजीकरण के लिए वित्तीय पैकेज, फ्रेंचाइजी मॉडल और समयबद्ध लिस्टिंग जैसे प्रमुख विषयों पर विमर्श होगा। अमेंडमेंट बिल पर सहमति की कोशिश समिति ने बताया कि मंत्रालय इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के मसौदे पर राज्यों के बीच सहमति बनाने का प्रयास करेगा, ताकि इसे संसद के आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सके। सस्ती बिजली और सब्सिडी को लेकर चिंता गोरखपुर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण से पावर सेक्टर निजी घरानों की ओर झुकेगा और सब्सिडी तथा क्रॉस सब्सिडी समाप्त करने तथा कॉस्ट रिफ्लेक्टिव टैरिफ जैसे प्रावधान किसानों और गरीब उपभोक्ताओं के हित में नहीं होंगे। निजीकरण विरोध में 406 दिन से संघर्ष समिति ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी विगत 406 दिनों से निजीकरण के विरोध में संघर्षरत हैं और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता और सभी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई समाप्त नहीं होती। मंगलवार को प्रदेशभर के जनपदों और परियोजनाओं पर बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।
भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोवंश तस्करी का एक मामला सामने आया है। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस बात की खबर लगते ही नयागांव थाना पुलिस पहुंच गई। करीब तीन कंटेनर में गोवंश को भरकर भिंड शहर में स्थित गुरु गोशाला में रखी गई है। मामले को गो तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके पर नौ महिलाएं दो लड़कियां मिली थी। पुरूष मौके से भाग गए थे। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक कुलदीप सिंह तोमर के मुताबिक, नयागांव के ओझा गांव की बीहड़ में गोवंश तस्करी की सूचना मिली। इस पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां बढ़ी तादाद में गोवंश रोककर रखा गया। जब टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। इस बात की खबर मिलते ही पुरूष मौके से भाग खड़े हुए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर आई। पुलिस की मौजूदगी में गायों को भिंड लाएतीन कंटेनर को शहर से लाया गया। सभी गायों को पुलिस की मौजूदगी में गुरू गोशाला में भिंड लाया गया है। हालांकि मौके पर नौ महिलाएं दो लड़कियां मिली थी। ये सभी राजस्थान की होने की बात कह रही थी। परंतु महिलाएं व लड़कियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की गुजारिश की गई है। इस मौके पर बजरंगदल के जिला संयोजक भिंड कुलदीप सिंह तोमर के अलावा प्रांतक भदौरिया, शैलेष राजावत, करू राजावत, मोनू बघेल, गुल्ले पंडित, प्रदीप राजावत सरपंच, त्रिभुवन राजावत, प्रदीप तोमर कीरतपुरा समेत अन्य जन मौजूद रहे। मामले में नयागांव थाना प्रभारी वैभव तोमर का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। सभी गायों को गोशाला में रखवाया गया है। गोवंश की तस्करी न होकर गांव वालों द्वारा फसल नष्ट करने के कारण एकत्रित करके दूर भेजने की बात सामने आई है। किसी के द्वारा तस्करी संबंधी शिकायत नहीं की है। यद्यपि कोई शिकायत करता है तो मामले की जांच कराई जाएगी।
पानीपत जिले में सीआईए 3 पुलिस ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला साहिल उर्फ नेता के रूप में हुई है। बता दे कि यह गिरफ्तारी देसराज कॉलोनी में डीआरएम स्कूल के पास एक ऑफिस के बाहर फायरिंग और पर्ची फेंककर रंगदारी मांगने की घटना से जुड़ी है। देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने इस फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए बुधवार को रोहतक के बसाना गांव के सोहन उर्फ सोनू को सिवाह बस अड्डे के पास से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। सोहन के पास से दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। वारदात के लिए 60 हजार का दिया लालच पूछताछ में आरोपी सोहन ने कनाडा में रह रहे देसराज कॉलोनी के रहने वाले दीपक के कहने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। सोहन ने पुलिस को बताया कि दीपक ने उसे वारदात के लिए 60 हजार रुपए देने का लालच दिया था और हथियार भी उसी ने उपलब्ध कराए थे। फायरिंग कर दबदबा बनाने की कोशिश दीपक ने सोहन को बताया था कि उसका कॉलोनी का रहने वाला इंद्रजीत के साथ जमीन विवाद चल रहा है। दीपक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर बातचीत कर इंद्रजीत के ऑफिस के बाहर फायरिंग करवाकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की थी। सोहन ने दीपक के कहने पर यूपी के अमरोहा के साहिल से तीन देसी पिस्तौल और चार कारतूस लिए थे। आरोपी ने हथियार सप्लाई की बात कबूली प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने आगे बताया कि पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर आरोपी साहिल उर्फ नेता को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साहिल ने हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की है।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसकी देसराज कॉलोनी निवासी दीपक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। 3 देसी पिस्तौल लाकर दिए कुछ महीने पहले दीपक ने उसको देसी पिस्तौल दिलाने की बात कहते हुए इसके लिए अच्छे पैसे देने का प्रलोभन दिया था। दिसंबर माह में दीपक ने सोहन को उसके पास हथियार लेने के लिए अमरोहा भेजा था। दीपक ने उसके खाते में 6 हजार रूपए डाल दिए और उसने सोहन को 3 देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस लाकर दिए थे। कोर्ट ने भेजा रिमांड पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असलहा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। यह है पूरा मामला थाना तहसील कैंप में देसराज कॉलोनी का रहने वाला इंद्रजीत उर्फ सोहना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 31 दिसंबर को वह वधावा राम कॉलोनी स्थित अपने ऑफिस में था। सायं करीब 4 बजकर 45 मिनट पर भाई हीरे ने उसके पास फोन कर बताया कि देसराज कॉलोनी के राज नगर में डीआरएम स्कूल के पास स्थित उनके ऑफिस पर किसी ने गोली चलाई है। 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी सूचना पाकर ऑफिस पहुंचा और ताला खोलकर देखा एक कागज पड़ा मिला। पत्र के माध्यम से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई है। इसमें अपने आप को नीरज बवाना गैंग के सदस्य होना बताया है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो लड़के दफ्तर के पास खड़े होकर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे है। थाना तहसील कैंप में इंद्रजीत उर्फ सोहना की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
शुक्रवार को उज्जैन कलेक्टर रौशन सिंह ने ग्राम गंगेडी और राघौपिपल्या का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कुछ ग्रामीणों से बात की और एक स्कूल में जाकर बच्चो से भी मिले। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर से स्कूल की छुट्टियां नहीं करने की बात की। बच्चे बोले सर घर पर मन नहीं लगता स्कूल की याद आती है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट, ग्राम राघोपिप्लिया, ग्राम गंजेड़ी के सरपंच और ग्रामीण अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने शासकीय विद्यालय गंगेड़ी में छात्रों से चर्चा कर सभी को उनके भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों ने कलेक्टर सिंह से कहा कि ठंड के कारण स्कूल का अवकाश होने पर घर पर मन नहीं लगा, विद्यालय में आकर उन्हें अच्छा भोजन, मित्रों के साथ खेल-कूद का अवसर और पढ़ाई का अवसर मिलता है। छात्रा बोली- मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती हूं इस बीच एक छात्रा ने कलेक्टर से कहा कि मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती हूं। जिस पर कलेक्टर ने सभी बच्चों से उनके भविष्य को लेकर चर्चा की तो बच्चों ने आर्मीमैन, डॉक्टर ,इंजीनियर, पुलिस, ओलिंपिक खिलाडी और साइंटिस्ट बनने की बात की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम गंगेडी में संपत बाई परमानंद से चर्चा कर नल जल योजना से नल के जल की उपलब्धता की जानकारी ली। लाडली बहना योजना, खाद की उपलब्धता,बिजली की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में पुलिस विभाग की सुदृढ़ व्यवस्था और प्रभावी कार्यप्रणाली से दिव्य और भव्य अयोध्या में एक बार फिर सुशासन, सुरक्षा और मर्यादा का वातावरण स्थापित होता दिखाई दे रहा है। वहीं प्रदेश पुलिस की जन शिकायत निस्तारण प्रणाली(आईजीआरएस) में एक बार फिर अयोध्या परिक्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। एडीजी/आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार के कुशल निर्देशन और आईजीआरएस टीम की अथक मेहनत से परिक्षेत्र को मासिक रैंकिंग में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सबसे खास बात यह है कि परिक्षेत्र के सभी पांच जिलों अयोध्या, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी और सुल्तानपुर को भी अलग-अलग प्रथम रैंक मिली है। यह उपलब्धि पुलिस की जनता के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति और जन शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर देने के कारण प्रदेश भर में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का तेजी से समाधान हो रहा है। अयोध्या परिक्षेत्र में यह सफलता लगातार टीम वर्क और अधिकारियों की सक्रियता का नतीजा हैं।शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि फीडबैक लेने और डिफॉल्ट मामलों को न्यूनतम रखने में टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। एडीजी/आईजी प्रवीण कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता हमारी आईजीआरएस टीम की मेहनत और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व थाना प्रभारियों की समर्पण भावना का परिणाम है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि जनता की हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। हमारा प्रयास रहेगा कि अयोध्या परिक्षेत्र हर महीने इसी तरह अव्वल रहे और जनता का विश्वास पुलिस पर और मजबूत हो। पुलिस कर्मियों का मनोबल हुआ ऊंचा इस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने से परिक्षेत्र के पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। जिलों में थानों पर शिकायतों का त्वरित समाधान, फॉलो-अप और शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने की प्रक्रिया को और मजबूत किया गया है। रामनगरी अयोध्या सहित पूरे परिक्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक आयोजनों के कारण शिकायतों की संख्या अधिक रहती है, फिर भी टीम ने इसे चुनौती बनाकर सफलता हासिल की। यह उपलब्धि अन्य परिक्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनसेवा और पारदर्शिता ही उनकी प्राथमिकता है। आने वाले महीनों में भी इसी प्रदर्शन को बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। रैंकिंग में क्रमवार ऐसे है नाम बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर ने शत प्रतिशत प्राप्तांक हासिल कर टॉप में जगह बनाई है।
छतरपुर के चंदला नगर में दुकान से मोबाइल चोरी:नाश्ता करते युवक का फोन ले गया उम्रदराज व्यक्ति
छतरपुर जिले के चंदला नगर में एक दुकान से शुक्रवार को मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, विश्राम गृह चंदला स्थित नीलू अग्रवाल की समोसा नाश्ते की दुकान पर सुरेंद्र यादव नामक ग्राहक नाश्ता करने आए थे। उनका वीवो वाई16 (Vivo Y16) मोबाइल फोन चोरी हो गया। सुरेंद्र यादव नाश्ता करते समय अपना मोबाइल टेबल पर रखकर भूल गए और दुकान से चले गए। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति दुकान पर आया। नाश्ता करने के बाद उसने टेबल पर रखा मोबाइल उठा लिया और वहां से चला गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में मोबाइल चुराने वाला व्यक्ति उम्रदराज दिखाई दे रहा है, हालांकि उसकी वास्तविक पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस वीडियो के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों के आरोप के बाद अस्पताल प्रशासन ने कमेटी गठित कर दी, जो मामले की जांच करकेरिपोर्ट देगी। गौरा होटल के पास मानपुरा निवासी महिमा (28) पत्नी पवन सिंह राठौड़ को डिलीवरी के लिए शुक्रवार को परिजन उम्मेद अस्पताल लेकर आए थे। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद परिजनों को बताया गया कि महिला की सिजेरियन डिलीवरी करनी होगी। इसी दौरान महिमा का ब्लड प्रेशर हाई हो गया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कराया मामला शांतमहिला के साथ आए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। मृतका के परिजनों ने कमेटी में अस्पताल से बाहर के डॉक्टर्स को भी शामिल करने की मांग की है। इसके बाद महिला के परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही डेड बॉडी लेकर चले गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह मकवाना ने कहा- जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
टोंक में जिला स्पेशल टीम ने गत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के काली पलटन क्षेत्र में युवक की हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को 11 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश एवं कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि 6 जनवरी को मृतक का भाई फरियादी जिनत पुत्र अमजद अली निवासी बछेरों का घेर काली पलटन ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 6 जनवरी की शाम को मेरा भाई सोहेल उर्फ सोनू घर पर खाना खा रहा था, उसी समय दिलशाद उर्फ शाबू आया तथा बाहर से किवाड़ बजाकर सोनू को आवाज लगाकर बाहर बुलाया। जब सोनू उनकी आवाज सुनकर बाहर गया तो दिलशाद और फईम ने मेरे भाई पर चाकू से वार किए, चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं और पड़ोसियों ने बाहर जाकर देखा तो मेरे भाई के सीने में बायी तरफ चाकू का घाव था, उसमें से खून बह रहा था। इसके बाद आरोपी दिलशाद व फईम मोटर साईकिल से भाग गये, फिर पड़ोसियों की मदद से घायल भाई सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। दिलशाद व फईम मेरे भाई से आपसी मामले को लेकर रंजिश रखते थे, उसी रंजिश को लेकर दोनों आरोपियों ने चाकू मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर में विभिन्न जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख, अन्य तकनीकी साधनों की सहायता लेकर व परम्परागत पुलिस तरीकों से आरोपियों की तलाश की। इस बीच पुलिस ने आरोपी दिलशाद उर्फ खांबू पुत्र रईस खां (23) अब्बासी निवासी कुम्हारों की चौकी काली पलटन एवं फहीम पुत्र फरीद (25) निवासी कच्ची बस्ती धन्ना तलाई थाना कोतवाली टोंक को हनुमान नगर (जहाजपुर) जिला भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया । फिर यहां कोर्ट में पेश किया के 11 जनवरी तक रिमांड पर लिया। बाइक चोरी के शक में थी रंजिश कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि आरोपी फईम की लगभग 5 महीने पूर्व बाइक चोरी हो गई थी, आरोपी फईम को यह आशंका थी कि उसकी बाइक मृतक सोहेल उर्फ सोनू ने चुराई है। इसी बात को लेकर दोनों में 4-5 माह से आपस में कहासुनी व रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर 6 जनवरी को सोनू का मर्डर किया।
बड़वानी शहर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत ₹16 करोड़ की बड़ी पेयजल परियोजना का भूमि पूजन कुक्षी बायपास पर किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि अमृत 2.0 योजना छोटे और मध्यम शहरों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बड़वानी शहर के नागरिकों को रोजाना शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। कई सालों तक मिलेगा जल संकट से राहत सांसद सोलंकी ने बताया कि ₹16 करोड़ की यह परियोजना पूरी होने के बाद आने वाले कई वर्षों तक शहर को जल संकट से राहत मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास कार्यों के लगातार आगे बढ़ने की बात कही। नई पाइपलाइन और चार पानी की टंकियां बनेंगी नगर पालिका अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत शहर में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी और चार नई पानी की टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इससे जल वितरण व्यवस्था मजबूत और आधुनिक बनेगी। नपा अध्यक्ष बाेले- लंबे समय की मांग होगी पूरी नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि परियोजना पूरी होने के बाद हर घर तक रोजाना बिना रुकावट पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। कार्यक्रम के अंत में नगरवासियों ने काम शुरू होने पर संतोष जताया और उम्मीद व्यक्त की कि तय समय में परियोजना पूरी कर बड़वानी को स्थायी पेयजल सुविधा मिलेगी।
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक पर जान से मारने की नियत से हमला किया था। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, 8 जनवरी को फरियादी राजा पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी संतोषपुरा सुभाषनगर वार्ड ने थाने में शिकायत की। पुरानी रंजिश में रास्ता रोककर की मारपीट शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे वह अपने छोटे भाई मोनू अहिरवार के साथ मजदूरी कर घर लौट रहा था। जब वे संतोषपुरा में जुग्गा अहिरवार के घर के सामने पहुंचे तो जुग्गा और नरेन्द्र अहिरवार ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी।गालियां देने से मना करने पर जुग्गा ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। चाकू भाई मोनू अहिरवार के पेट में लगा। जिससे गंभीर चोट आई। फरियादी ने बीचबचाव करने पर नरेंद्र अहिरवार ने लोहे के पाइप से हमला कर फरियादी के दाहिने पैर की पिंडली और जांघ में गंभीर चोट पहुंचाई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल मोनू अहिरवार को तत्काल बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। पहले से दर्ज हैं 8 आपराधिक मामले शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई। टीम ने शुक्रवार को आरोपी जुग्गा उर्फ लखन पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी संतोषपुरा सुभाषनगर वार्ड को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और उसके कब्जे से वारदात में उपयोग चाकू बरामद किया गया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि चाकूबाजी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपी नरेंद्र फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जुग्गा के खिलाफ पूर्व से 8 मामले दर्ज हैं।

