कहानियां उस दौर की जब यूपी की सड़कों पर दिन-दहाड़े गोलियां चलती थीं। गैंगस्टर्स की अपनी दुनिया और सत्ता थी। यही वो वक्त था जब श्रीप्रकाश शुक्ला ने दिनदहाड़े पूर्व विधायक की छाती में 126 गोलियां उतारी थीं। लखनऊ का रमेश कालिया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस को वर्दी उतारकर बाराती बनना पड़ा। गोरखपुर का अमित मोहन वर्मा, जिसके नाम से पूरे यूपी के डॉक्टर कांप जाते थे। फिर भी अपराधी कितना ही बड़ा क्यों न हो एक दिन अपने अंजाम को पहुंचता जरूर है। दैनिक भास्कर लेकर आ रहा है, एक नई सीरीज- ‘एनकाउंटर’। यूपी के कुख्यात गैंगस्टर्स के खौफ और उनके अंत की कहानियां… देखिए और पढ़िए कल, 3 नवंबर सुबह 6 बजे से…।
मौलाना आजाद मुस्लिम शिक्षक टी.टी. कॉलेज और मौलाना आजाद डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में फन कार्निवल ‘जायका-ए-आजाद’ का आयोजन हुआ। मेले में पारंपरिक और फास्ट फूड के महकते स्टॉल्स, विविध गेम्स ज़ोन और स्टूडेंट्स के उत्साह ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल अजीज, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान मेहर, अकादमिक निदेशक शकील परवेज, ट्रेजरार नौशाद खान, सदस्य मोहम्मद अबरार चुन्दड़ीगर, सरपरस्त शौकत अंसारी और दोनों कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्वेता अरोड़ा व डॉ. सपनासिंह राठौड़ सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। अध्यक्ष अब्दुल अजीज ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। जनरल सेक्रेटरी रिडमल खान मेहर ने कहा, ऐसे आयोजन छात्रों के प्रबंधन व व्यवहारिक ज्ञान को मजबूत बनाते हैं। अकादमिक निदेशक शकील परवेज ने विद्यार्थियों के नवाचार और दक्षता की प्रशंसा की। दोनों कॉलेजों की प्राचार्याओं ने अनुशासन, दक्षता व टीम वर्क के लिए विद्यार्थियों को सराहा और उत्साहवर्धन किया। जायका-ए-आजाद का उत्साह स्टूडेंट्स द्वारा गाजर हलवा, दूध फिणी, दाल पकोड़े, पानी पुड़ी, मोमोज़, कबूली, फ्रूट चाट, चना चाट, चाय-कॉफी समेत कई स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल लगाए गए। स्थानीय व्यंजनों से लेकर नई पीढ़ी के स्वाद की झलक देने वाले स्नैक्स तक, हर स्टॉल पर मेहमानों की भीड़ देखी गई। स्टूडेंट्स ने खुद व्यवस्थाएं, सेवा और आर्थिक प्रबंधन जिम्मेदारी संभाली, जिससे उनमें टीम वर्क व नेतृत्व क्षमता को नया मंच मिला।
यूपी में पहली बार सर्दियों में हमलावर भेड़िए:10 को खा गए, 40 को घायल किया; अब जोड़े में अटैक कर रहे
10 सितंबर, 2025 को बहराइच के मंझारा तौकली गांव में 4 साल की बच्ची ज्योति को भेड़िया खा गया। 2 दिन बाद बगल के गांव की 4 साल की संध्या को उठा ले गया। 20 सितंबर को अंकेश, 24 सितंबर को सोनी, 30 सितंबर को खेदन और उनकी पत्नी मनकी को मार दिया। 20 दिन के ही अंदर 6 मौतें। वन विभाग हाथ-पांव मारता रहा, लेकिन भेड़िए पकड़ में नहीं आए। बाहर से शूटर मंगाए गए। शासन की तरफ से आदेश मिला कि आदमखोर भेड़ियों को देखते ही गोली मार दी जाए। वन विभाग की टीम लगी, भेड़िए खोजे जाने लगे। एक के बाद एक 3 भेड़ियों का एनकाउंटर किया गया। चौथे भेड़िए के पैर में गोली लगी, लेकिन वह भाग गया। इन कार्रवाई के बाद लगा कि अब हमला बंद हो जाएगा। अक्टूबर में भेड़िए बस्तियों से दूर रहे, लेकिन जैसे ही नवंबर शुरू हुआ फिर से हमला शुरू कर दिया। एक के बाद एक 4 और बच्चों को मार दिया। इस तरह से 2 महीने के अंदर अब तक 10 लोगों को आदमखोर अपना शिकार बना चुके हैं। इन हमलों को लेकर कई सवाल खड़े हुए। माना जाता था कि बाढ़ आने पर भेड़ियों की मांद में पानी भर जाता है। इसलिए वो मानव बस्तियों की तरफ आते हैं। लेकिन, बाढ़ तो 2 महीने पहले खत्म हो गई। सर्दियों में पहले हमला नहीं करते थे, फिर इस बार क्यों? ज्यादातर हमलों में इस बार दो भेड़िए साथ देखे गए, ऐसा क्यों? क्या वन विभाग को नहीं पता चल पा रहा कि कितने भेड़िए हैं? आखिर अब शहर के लोग क्यों चिंतित हैं? सब कुछ एक तरफ से जानते हैं… 8 घंटे में 2 बच्चों का शिकार, जोड़े में आए भेड़िएबहराइच जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कैसरगंज थाना क्षेत्र में मल्लहनपुरवा गांव है। 28 नवंबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे 5 साल का स्टार घर के बाहर खेल रहा था। तभी गन्ने के खेत की तरफ से 2 भेड़िए आए। एक खड़ा रहा और दूसरे ने स्टार की गर्दन दबोची और ले भागा। गांव में हल्ला मचा, लोग लाठी-डंडा लेकर गन्ने के खेतों की तरफ भागे। कुछ देर बाद स्टार लहूलुहान हालत में मिला। उसकी दोनों हथेलियों को भेड़िए खा गए थे। घर के लोग बहराइच अस्पताल लेकर गए। वहां कुछ देर इलाज चला। फिर लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते में ही स्टार की मौत हो गई। इस घटना के करीब 8 घंटे बाद रात के डेढ़ बजे खोरिया शफीक गांव में हमला हुआ। यह गांव श्रावस्ती सीमा पर बसा है। बहराइच शहर से महज 5 किलोमीटर ही दूर है। यहां रामचंद्र की पत्नी रामादेवी 4 दिन पहले अपने मायके आई थी। तीनों बच्चों के साथ घर में सो रही थीं। तभी भेड़िया आया और 10 महीने की बेटी सुनीता को गोद से उठाकर भाग गया। बच्ची की चीख सुनने पर घर के लोग जागे और भेड़िए के पीछे भागे। लाठी-डंडों के साथ गांव के लोग इधर-उधर भागे। करीब डेढ़ घंटे बाद घर से 800 मीटर की दूरी पर बच्ची का छत-विक्षत शव मिला। भेड़िया उसे नोच रहा था। शहर से महज 5 किलोमीटर दूरी पर अटैकखोरिया शरीफ कोतवाली देहात इलाके में आता है। शहर से इस गांव की दूरी महज 5 किलोमीटर है। यह पहला मौका है, जब शहर से इतना करीब भेड़िए ने अटैक किया। इस हमले के बाद इलाके में डर की स्थिति है। शाम होते ही लोग बच्चों को घरों में कैद कर दे रहे। खेतों की तरफ भी अकेले नहीं जा रहे। इसके पहले भेड़िए के जो भी हमले हुए वह कैसरगंज थाना क्षेत्र और महसी के इलाके में हुए। दोनों ही जगह शहर से 30 से 40 किलोमीटर दूर रहे। पिछले साल भेड़ियों ने महसी तहसील को अपना ठिकाना बनाया था। उस वक्त 9 बच्चों को अपना शिकार बनाया था। इस साल महसी इलाके में भेड़ियों का आतंक नहीं रहा। सभी करीब 40 किलोमीटर दूर कैसरगंज तहसील की तरफ शिफ्ट हो गए। पिछले साल जुलाई-अगस्त में ज्यादातर हमला किया, लेकिन इस साल सितंबर से हमला शुरू किया। जबकि माना जाता है कि सर्दियों में भेड़िए अपनी मांद की तरफ वापस चले जाते हैं। इन हमलों को लेकर हमारे मन में कई सवाल उपजे, जैसे... इन सारे सवालों के जवाबों के लिए हमने वाइल्ड लाइफ से जुड़े कुछ एक्सपर्ट से बात की। भेड़ियों का भोजन खत्म हो रहाइन सवालों को लेकर हमने 22 साल से वाइल्ड लाइफ से जुड़े अजय दुबे से बात की। अजय कहते हैं- भेड़ियों का मुख्य शिकार खरगोश, हिरण, नीलगाय के बच्चे हैं। भेड़िए समूह में मिलकर इन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। कई बार जब इन्हें नहीं मार पाते, तो इनके छोटे बच्चों को उठा लेते हैं। लेकिन, अब वन विभाग को देखना चाहिए कि क्या भेड़ियों के ये भोजन उस इलाके में खत्म हो रहे? क्योंकि जो भी जंगली जानवर मांसाहारी होता है, वो इंसानों से बहुत बचता है। इंसानों की तरफ तभी आता है, जब वह बीमार हो गया हो या फिर उसे शिकार नहीं मिल रहा हो। अजय कहते हैं- हमने भेड़िए के हमलों को बारीकी से देखा और समझा। यह बात समझ आती है कि उनका फूड साइकल बदल रहा है। अब भेड़िए रात के बजाय दिन में हमला कर रहे हैं। इसका मतलब है वह इस बात से अभ्यस्त हो रहे हैं कि बच्चा ही उनका भोजन है। उनको इसकी आदत लग गई है। बिना किसी प्रतिरोध उन्हें अपना भोजन मिल जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों को इस पूरे मामले पर अध्ययन की जरूरत है। अजय लगातार बदलती भौगोलिक परिस्थिति को भी एक कारण मानते हैं। कहते हैं- हमें इस चीज को भी देखना होगा कि क्या जंगल लगातार कट रहे हैं? क्या जंगल की तरफ खेती बढ़ रही? क्या जहां जंगल हैं, वहां की जमीनों को पट्टा किया जाने लगा? ये सब भी कारण हैं। हमने कहा- क्या भेड़ियों को मारना इस समस्या का समाधान है?अजय कहते हैं- न इनका मरना उचित है, न इंसानों का मरना उचित है। सीएम योगी ने जब गोली मारने का आदेश दिया, तो मुझे अजीब लगा। क्योंकि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया जा सकता। वन विभाग के जो अधिकारी ड्यूटी पर लगे हैं, उन्हें इस पूरे मामले पर अध्ययन करने की जरूरत है। प्रशासन ने 4 भेड़ियों का एनकाउंटर किया, 3 की मौतबहराइच में भेड़ियों के अटैक की खबर जैसे ही सामने आई, वन विभाग एक्टिव हो गया। जहां हमला होता, वहां जाल लगाते, पिंजरा लगाते। बड़ी संख्या में कर्मचारियों की तैनाती होती। इन सबके चलते भेड़िए गांव बदलकर हमला करते। कई बच्चों की जान जाने के बाद प्रशासन ने दूसरी जगहों से शूटर बुलाए। आदमखोर भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश हुआ। 28 सितंबर को एक भेड़िए के पैर में गोली लगी, वह लंगड़ाते हुए भाग गया। 15 अक्टूबर को भिरगू पुरवा में एक भेड़िया मारा गया। 2 नवंबर को बभननपुरवा और 15 नवंबर को लोधन पुरवा में शूटर्स ने एक-एक भेड़िए का एनकाउंटर किया। भेड़िए बदला ले रहेजंग बहादुर सिंह उर्फ जंग हिंदुस्तानी बहराइच में ही कतर्निया घाट वाइल्ड लाइफ में 20 साल से जानवरों पर काम कर रहे हैं। वह कहते हैं- भेड़िए इंसानों से भी ज्यादा संवेदनशील होते हैं। वो तो इंसानों को देखकर भागते हैं, लेकिन अब हमला कर रहे हैं। इसके पीछे बदले की भावना है। इसके 2 कारण हैं, एक तो साथ के भेड़िए मारे जा रहे, दूसरा उनके वैकल्पिक ठिकाने कम हो रहे। पहले वो गन्ने के खेतों में ठिकाना बनाते थे। लेकिन इस वक्त गन्ने की कटाई शुरू हो रही, इससे भागकर हमला कर रहे। हमने कहा कि अब भेड़िए समूह में हमला करते हुए दिख रहे हैं? जंग हिंदुस्तानी कहते हैं- भेड़िए समूह में ही हमला करते हैं। जिस तरह से आदमी प्लानिंग करता है, ठीक उसी तरह से उनकी प्लानिंग होती है। जानवरों में यह गुण हाथी और भेड़िए के ही पास होता है। ये अलग-अलग भी अगर निकलें, तो शिकार मिलने पर आवाज देकर बुला लेते हैं। एक शिकार करता है और सभी मिलकर खाते हैं। जंग हिंदुस्तानी भेड़ियों के फूड चेन को लेकर कहते हैं- भेड़ियों के लिए चूहों का शिकार करना सबसे आसान रहता था। लेकिन, इस वक्त ज्यादातर चूहे अपनी बिलों में बैठ गए हैं। वहीं धान जमा कर लिया है। अब खाने के लिए बाहर नहीं निकल रहे। खरगोश की इस वक्त बहुत कमी है। हिरण और नीलगाय को भेड़िए शिकार नहीं बना पा रहे। इसी कारण मनुष्य के बच्चों का शिकार कर रहे। फिलहाल 30 नवंबर तक भेड़ियों ने 8 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। 40 लोग भेड़ियों के हमलों में घायल हो चुके हैं। वन विभाग की 28 अलग-अलग टीमें लगी हैं। 12 से ज्यादा जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं। थर्मल ड्रोन के जरिए भेड़ियों को खोजा रहा। लेकिन, भेड़ियों के हमलों को अब तक रोका नहीं जा सका है। ये कब तक रुकेगा, इस पर भी कोई कुछ नहीं कह सकता। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... भेड़िया 8 घंटे में 2 बच्चों को खा गया, बहराइच में बच्चे के दोनों हाथ चबाए, बच्ची को मां की गोद से ले गया यूपी के बहराइच में भेड़िए खूंखार हो गए हैं। 8 घंटे के अंदर 2 बच्चों को खा गए। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे 5 साल के मासूम को 2 आदमखोर भेड़िए घर से उठा ले गए। एक ने मासूम की गर्दन दबोची, दूसरे ने पैर। लोगों ने देखा तो लाठी-डंडे लेकर पीछे भागे। 500 मीटर दूर खेत में मासूम खून से लथपथ मिला। पढ़िए पूरी खबर...
सहारनपुर में एक महिला अपने प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई। महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, वो किसी ओर की नहीं होने देगी। आरोप है कि उसकी आरोपी युवक और बारात के लोगों ने पिटाई कर दी और अर्धनग्न कर दिया। वहीं, महिला ने बताया कि उसका कोर्ट में केस चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी उसका प्रेमी शादी कर रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना तीतरों क्षेत्र से रामपुर मनिहारान के गांव खटकाहेड़ी में सुनील की बारात आई थी। तभी उसकी पूर्व प्रेमिका पूनम को उसकी शादी की जानकारी मिली और वह भी बारात में आ धमकी। प्रेमिका ने मौके पर हंगामा करते हुए दावा किया कि उसका दूल्हे के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध रहा है। आरोप लगाया कि इस संबंध में दूल्हे के खिलाफ थाना गंगोह में पहले से मुकदमा दर्ज है, जो वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन बताया जा रहा है। प्रेमिका के पहुंचते ही शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मंडप में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही, जिससे बारातियों और परिजनों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को थाने ले जाया गया। फिलहाल शादी की रस्में रोक दी गईं और दोनों पक्ष थाने में मौजूद रहे। पूर्व प्रेमिका गांव खटकाहेड़ी पहुंची। जैसे ही महिला ने लड़की और उसके परिजनों को सच्चाई बतानी शुरू की। आरोप है कि उसी समय सुनील और बारात में मौजूद 40–50 लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। पीड़िता अनुसार, भीड़ ने पूनम के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें अर्धनग्न कर दिया। पूनम ने आरोप लगाया कि हमलावरों की मंशा उन्हें जान से मारने की थी। इसी दौरान जब पूनम को बचाने सोनू शर्मा पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सोनू शर्मा पर हुए हमले में उनकी जेब से 16 हजार रुपए लूट लिए और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई और कैमरे तोड़ दिए गए। पीड़िता पूनम ने डॉ.अनुज और अंकित व मुकेश को सुनील ने फोन कर इन सभी लोगों को बुलाया, जिसके बाद उनके इशारे पर पूरा हमला किया गया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पूनम व सोनू शर्मा का मेडिकल कराया गया।
इंदौर की सराफा चौपाटी का मामला:एमआईसी मेंबर बोले - प्रतिवेदन मिलने पर करेंगे दुकानों की जांच
इंदौर में पिछले कई दिनों से सराफा चौपाटी का मामला गरमाया हुआ है। यहां पर 69 दुकानों को ही परमिशन दी गई है। नगर निगम ने इन्हें नंबर भी अलॉट कर दिए हैं। हालांकि एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान का कहना है कि दुकानों की संख्या सराफा चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बनाई है। कई चौपाटी वाले मिले, प्रतिवेदन देने को कहा कई चौपाटी वाले आकर मिले हैं। इसके अलावा भी वे कई जनप्रतिनिधियों से मिले हैं। जिन चौपाटी वालों का कहना है कि उनकी दुकानें सालों पुरानी है, मगर उनका 69 दुकानों में नाम नहीं है। ऐसे चौपाटी वालों को कहा गया है कि वे नगर निगम में प्रतिवेदन दें। जांच कराएंगे, दुकानदारों से पूछताछ भी करेंगे वे बोले कि जो चौपाटी व्यापारी प्रतिवेदन देंगे उन दुकानों की जांच करवाई जाएगी। ये पता किया जाएगा कि वाकई उनकी दुकानें कितने सालों से यहां लग रही है। इसके साथ ही आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी ली जाएगी। जिसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। कई चौपाटी वालों ने अपनी चौपाटी को सालों पुराना बताया है। उन्होंने बताया कि जिन्हें यहां पर जगह नहीं मिलेगी उन्हें सराफा के आसपास के इलाके में ही अपना व्यापार चलाने के लिए जगह दी जाएगी। नगर निगम की टीम व अधिकारी भी पहुंचे थे सराफा चौपाटी में 69 दुकानों की सूची सामने आई। उसके बाद नगर निगम की टीम और अधिकारी रात में सराफा चौपाटी पहुंचे थे और उन ही चौपाटी वालों को सराफा में एंट्री दी गई, जिनके नाम सूची में थे। बाकियों को एंट्री देने से मना कर दिया गया था। इस दौरान उन्होंने हंगामा भी किया था।, जिसके बाद उन्हें समझाइश भी दी गई थी। तब कही जाकर मामला शांत हो सका था। हंगामे के अगले दिन चौपाटी वाले महापौर से भी मिलने गए थे। हालांकि मामले में महापौर ने कहा था कि जिन्हें जगह मिली है उनके लिए दूसरी जगह व्यवस्था की जाएगी। एमआईसी मेंबर ने भी किया था दौरा शनिवार को ही एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने सराफा चौपाटी का दौरा किया था। यहां उन्होंने अलग-अलग दुकान संचालकों से चर्चा की। जिन दुकानों पर पिज्जा-बर्गर, पावभाजी, वेज पुलाव बेचा जा रहा था उन्हें ये सब नहीं बेचने के लिए कहा गया था।
जोधपुर की देवनगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने आधी रात को बाइक पर घर लौट रहे दो युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस वारदात में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की घटना 27 नवंबर की है। परिवादी अमन और उसका साथी जावेद उर्फ टाइगर रात करीब 11:40 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रोटरी स्कूल के पास अचानक स्विफ्ट कार से उतरकर 5-6 लड़कों ने उन पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में जावेद के सिर पर और मुंह पर चोटें आईं, जबकि अमन भी घायल हो गया।। मामला दर्ज होने के बाद एसीपी रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में थाना अधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बिलाल खान उर्फ हवड़ा और अमजद खान उर्फ राणा मेहर को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर रविवार देर रात परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार इस बार शहर में 117 केंद्रों पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा होगी। हालांकि इस सूची में शिकायतों को लेकर सोमवार को स्कूल संचालक डीआईओएस कार्यालय में शिकायतों को लेकर आने लगे हैं। किसी स्कूल का सेंटर 30 किमी दूर बना दिया गया तो किसी स्कूल को छात्र क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थियों का केंद्र बना दिया गया है। हालांकि जारी सूची में चार दिसंबर तक आपत्तियों को लिया जाएगा, जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा समीक्षा कर केंद्र परिवर्तन पर विचार करेगी व बोर्ड को रिपोर्ट भेजेगी। इन स्कूलों की आई शिकायतेंबोर्ड की ओर से जारी अनंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची में शंकरबख्स इंटर कालेज, पाली के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र 30 किमी दूर एबी विद्यालय इंटर कालेज मालरोड में बनाया गया है। छात्रों के आने की शिकायत को लेकर प्रिंसिपल ने डीआईओएस कार्यालय में शिकायत सौंपी है। इसके अलावा बीएनएसडी इंटर कालेज, चुन्नीगंज में 2100 और हलीम मुस्लिम इंटर कालेज में 1800 और खालसा गर्ल्स इंटर कालेज, गोविंद नगर में दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को केंद्र बना दिया गया है। 30 दिसंबर तक पूरी होगी प्रक्रियाजेडी माध्यमिक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कानपुर मंडल के अंतर्गत छह जिलों में चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हें। इसके बाद जनपदीय समिति आपत्तियों पर संज्ञान लेकर केंद्र परिवर्तन पर विचार करेगी। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी की जाएगी। 91055 छात्र छात्राएं देंगे परीक्षा18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं व 12वीं कक्षा के 91055 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सत्र 2025-26 में 10वीं में 46,226 और 12वीं में 44,829 छात्र छात्राओं का नामांकन हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन सालों की तुलना में इस बार 10वीं में 4208 बच्चों का नामांकन घटा है।
नोएडा के पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। इसका पीपीटी प्रजेंटेशन तैयार किया जा रहा है। सीईओ के सामने इसे रखा जाएगा। यह अंडरपास एफएनजी एक्सप्रेसवे पर छिजारसी से सोरखा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनाया जाएगा। डिजाइन के आधार पर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। जिसके बाद बजट को फाइनल किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पर्थला गोलचक्कर पर इस समय सिग्नेचर ब्रिज बनाया हुआ है। यह सेक्टर-71 अंडरपास की तरफ से जाते समय किसान चौक की ओर आने-जाने के लिए बना हुआ है। अब इस सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाया जाएगा। यह अंडरपास एफएनजी एक्सप्रेसवे (फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) के रास्ते पर बनाया जाएगा। अभी एफएनजी एक्सप्रेसवे पूरा शुरू नहीं होने के कारण ट्रैफिक कम है, लेकिन इसके पूरी तरह से बन जाने पर यहां सिग्नेचर ब्रिज के नीचे गोलचक्कर पर जाम लगेगा। 710 मीटर लंबा होगा अंडरपासइसको देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने यहां का जायजा लेते हुए अंडरपास बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। अब प्राधिकरण ने अंडरपास बनाने की योजना तैयार कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह अंडरपास चार लेन का बनाया जाएगा। इस अंडरपास की लंबाई 710 मीटर की होगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ आसानी से जा सकेंगेअंडरपास के बनने से सिग्नेचर ब्रिज से किसान चौक जाने का रास्ता बेहतर हो जाएगा। अंडरपास से सोरखा की तरफ बिसरख पर बने पुल से होकर ग्रेनो वेस्ट की तरफ जा सकेंगे। मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ जाना आसान होगा। इस अंडरपास से फेज टू, सोरखा की तरफ से आकर छिजारसी के सामने से होकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ आसानी से जा सकेंगे। अभी छिजारसी के सामने थोड़ी जाम की समस्या होती है।
पंजाब कांग्रेस में फेरबदल की संभावनाओं के बीच पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को प्रधान पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं उनके साथ बतौर खेल मंत्री काम कर चुके परगट सिंह का नाम भी प्रदेश प्रधान के लिए रेस में चल रहा है। इसके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रताप सिंह बाजवा का नाम भी चर्चा में चल रहा है। पूर्व सीएम चन्नी को प्रधान बनाए जाने के सवाल पर परगट सिंह ने कहा कि उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इसके डिसीजन किसी और जगह होते हैं, उस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता। परगट सिंह को भी उम्मीद है कि अगर हाइकमान कोई फेरबदल करता है तो उनके नाम पर भी चर्चा हो सकती है। परगट सिंह लगातार दो बार विधायक व एक बार मंत्री बने हैं। वो सुलझे हुए नेता हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता। परगट सिंह विधान सभा से लेकर सड़क तक हर प्लेटफार्म पर पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते हैं। यही नहीं परगट सिंह राहुल गांधी के भी काफी करीबी माने जाते हैं। अखंड पाठ में माथा टेकने गए थे, इसे राजनीति से न जोड़ें परगट सिंह ने कहा कि चन्नी ने अपने घर में अखंड पाठ रखा था और उसमें सभी को आमंत्रित किया था। सभी नेता माथा टेकने गए। इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। चन्नी के विधानसभा इलेक्शन लड़ने और सीएम फेस के सवाल पर कहा कि बिना इलेक्शन लड़े भी कोई सीएम बन सकता है। यह तो पार्टी हाइकमान को तय करना होता है। राजा वड़िंग से दूरी बनाकर चलते हैं परगट सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री परगट सिंह का नाम भी प्रधान पद के दावेदारों में शामिल है। वे मौजूदा प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के विरोधी गुट में माने जाते हैं। लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के दौरान परगट सिंह भारत भूषण आशु के समर्थन में चुनाव प्रचार करते रहे। वहीं पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। परगट स्पष्टवादिता और संगठन में पकड़ परगट सिंह कांग्रेस सरकार (2017–22) में कैबिनेट मंत्री रहे और शिक्षा-खेल विभाग में कई फैसलों के कारण चर्चा में रहे। वे उन नेताओं में हैं जो फैसलों और नीतियों पर खुलकर बोलते हैं, चाहे पार्टी लाइन कुछ भी हो। यही कारण है कि पार्टी के भीतर कई नेता उन्हें एक प्रभावी और एक्टिव संगठनात्मक चेहरा मानते हैं। पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी तेज वड़िंग की कार्यशैली को लेकर असंतोष और लोकसभा चुनावों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन ने पंजाब कांग्रेस में नेतृत्व बदलाव के लिए जमीन तैयार कर दी है। इसी बीच चन्नी का बढ़ता राजनीतिक प्रभाव और दलित वर्ग में उनकी स्वीकार्यता भी बड़ा फैक्टर है। चन्नी ने नेताओं को अपने घर पर बुलाकर हाइकमान को यह संदेश भी दिया कि पंजाब में वो ही गुटबाजी को खत्म कर सकते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर बनाई थी आवाज-ए-पंजाब पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा और परगट सिंह अकाली दल से अलग हुए। दोनों ने मिलकर आवाज-ए-पंजाब पार्टी बनाई। लेकिन यह पार्टी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। उसके बाद दोनों ने कांग्रेस पार्टी में एंट्री की और 2017 का चुनाव लड़ा। परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पहले एक ही गुट के रहे हैं लेकिन नवजोत सिद्धू से उनकी ज्यादा देर नहीं चली। परगट सिंह की प्रोफाइल जन्म: 5 मार्च 1965 पिता का नाम: गुरदेव सिंह जन्म स्थान: जालंधर खेल: फुल बैक (डिफेंडर) परगट सिंह का राजनीतिक करियर 2012 में पहली बार जालंधर कैंट से अकाली दल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए 2017 में कांग्रेस ज्वाइन की और जालंधर कैंट से जीतकर विधायक व कैबिनेट मंत्री (शिक्षा और खेल) बने 2022 में तीसरी बार विधायक संगठन में विभिन्न पदों पर ज़िम्मेदारी शिक्षा व खेल सुधारों पर सक्रिय भूमिका पार्टी के भीतर स्पष्टवादिता के लिए पहचान स्पोर्ट्स करियर व उपलब्धियां भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक माना जाता था और उन्होंने फील्ड हॉकी में 'डीप डिफेंस' की अवधारणा का आविष्कार किया था। उन्होंने 1992 के बार्सिलोना और 1996 के अटलांटा ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी की थी। 1990 में एशियाई कप जीतने वाली टीम के कप्तान भी थे।
मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी के इस सीजन (दिसंबर से फरवरी) के बीच मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र में कोल्ड वेव के दिन सामान्य से ज्यादा रह सकते हैं। इन राज्यों में आमतौर पर कोल्ड वेव के दिन 4-6 होते हैं। जो कि इस बार 10 हो सकते हैं। IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा- इस सीजन मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के राज्यों में मिनिमम टेम्परेचर सामान्य से कम रह सकता है। इनमें देश के 15 से ज्यादा राज्य शामिल हैं। महापात्र के मुताबिक 3 से 5 दिसंबर के बीच ठंड और बढ़ने की आशंका है। दिसंबर से फरवरी के दौरान ला नीना (मौसमी बदलाव) की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। दूसरी तरफ साइक्लोन दितवाह के असर के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री तट के इलाकों में जमकर बारिश जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दितवाह कमजोर हो गया। बारिश का असर आज भी जारी रहेगा। बारिश के चलते सोमवार को चेन्नई एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द की गईं। कई इलाकों में पानी भर गया।
DDU के गौरव ने जीता सिल्वर मेडल:खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 5 हजार मीटर की लगाई दौड़
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी गौरव यादव ने सिल्वर मेडल जीत का यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। गौरव ने राजस्थान में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर की रनिंग की और दूसरे स्थान पर आए। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से शुरू है और 5 दिसंबर तक होगी। जिसके सातवें दिन गौरव ने यह कमाल कर दिया। बेहतरीन प्रदर्शन से किया क्वालीफाई यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने बताया कि गौरव यादव सत्र 2024-25 में बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज में बीए के छात्र हैं। उन्होंने पिछले साल आई आई टी भुवनेश्वर में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स मीट में अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था l यूनिवर्सिटी में होंगे सम्मानित गौरव यादव की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही गौरव यादव को विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित करने की घोषणा की है l इसके अलावा विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश मिश्र, उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल और प्रो अलोक कुमार गोयल, प्रो प्रत्युश दुबे,डॉ राज वीर सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ बृजेश कुमार और प्रो सुषमा पाण्डेय ने भी गौरव यादव की इस सफलता पर बधाई दी।
ग्वालियर में सहालग (शादियों का सीजन) आते ही पुलिस के लिए बच्चा चोर गैंग' सिरदर्द बन गई है। छह दिन में दो शादियों से 41 लाख रुपए के गहने, कैश चोरी कर चुके हैं। दोनों वारदात में बच्चा गैंग' के साथ कुछ वयस्क भी नजर आए हैं, लेकिन इनकी भूमिका सिर्फ निगरानी की रहती है। वारदात बच्चा गैंग' ही करती है, जिससे पकड़े भी जाएं तो कोई एक्शन न हो पाए।इन बच्चों की ट्रेनिंग इतनी टफ होती है कि यह बेहद शातिराना ढंग से वारदात कर निकल जाते हैं। यही कारण है कि यह बच्चा गैंग' पुलिस पर भारी पड़ती नजर आ रही है। पुलिस के पास घटना के CCTV फुटेज हैं, लेकिन पुलिस बच्चा गैंग' का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। सीधे शब्दों में कहें तो पुलिस अभी इन मामलों में खाली हाथ है।CCTV फुटेज मिले, पुलिस आगे नहीं बढ़ सकीशहर में छह दिन के अंदर दो वारदात हुई हैं। पहली वारदात 22 नवंबर को राज किशोरी गार्डन में हुई थी, जहां से भाजपा नेता की भतीजी व स्कूल संचालक महिला से 30 लाख के गहने चोरी हुए थे, तो दूसरी वारदात 5 दिन बाद 27 नवंबर को अभिनंदन वाटिका में रिटायर्ड बीएसएफ ऑफिसर के बेटे के फलदान में आए 11 लाख रुपए चोरी हुए थे। दोनों वारदात में पुलिस के पास CCTV कैमरे के फुटेज हैं, लेकिन पुलिस की जांच CCTV फुटेज तक सिमटकर रह गई है। उसके आगे कुछ पता नहीं चला कि बच्चे कहां से आए और कहां को चले गए। 27 नवंबर अभिनंदन वाटिका: बच्चा गैंग' ने चोरी किए लाख रुपएमहाराजपुरा थाना स्थित पिंटो पार्क सैनिक कॉलोनी में रहने वाले भुवनेश सिंह तोमर बीएसएफ से रिटायर्ड अधिकारी हैं। 28 नवंबर को उनके बेटे का लगुन-फलदान का कार्यक्रम अभिनंदन वाटिका में था। फलदान में मिले 11 लाख रुपए भुवनेश सिंह तोमर ने अपने पिता गजेन्द्र सिंह तोमर को रखने के लिए दे दिए थे। उन्होंने रुपए एक बैग में रखे और उसे एक कमरे में रख दिया और ताला लगाकर बाहर आ गए। कमरे की खिड़की से एक 9 से 10 साल का बालक अंदर गया और बैग जिसमें रुपए रखे थे उसे लेकर भाग निकला। कुछ देर बाद गजेन्द्र सिंह कमरे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे और बैग देखा तो वह गायब था। इस मामले में CCTV फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी है।राज किशोरी वैंकेट से 30 लाख के गहने हुए चोरीशहर में 22 नवंबर को गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क स्थित राज किशोरी गार्डन में भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया की भतीजी व स्कूल संचालक जागृति भदौरिया के पर्स से 30 लाख रुपए गहने (25 तौला सोना) चोरी हो गए थे। चोरी करने वाली गैंग का भी गोला का मंदिर पुलिस कुछ सुराग नहीं लगा सकी है। एक किशोर व नाबालिग युवती उनके बैग से गहनों से भरा डिब्बा चोरी करके निकल भाग थे। जिसका स्पष्ट CCTV फुटेज मिला था। हर साल 15 से ज्यादा होती हैं चोरियांग्वालियर में हर साल शादियों में चोरी की 15 से 17 वारदात होती हैं। जिसमें डेढ़ से दो करोड़ रुपए के गहने-नकदी चोरी होती हैं, लेकिन अभी तक पुलिस इस चोरी करने वाली बच्चा गैंग' को नहीं पकड़ पाई है। हर साल यह बच्चा गैंग' ग्वालियर में शादियों के मौसम में एक्टिव होती है और वारदात के बाद भूमिगत हो जाती है। आज तक एक भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।सूट-बूट पहनकर होते हैं शामिलवारदात से पहले यह बच्चा गैंग' शादियों में सूट बूट पहनकर शामिल होती है। जिससे इन पर कोई संदेह नहीं कर पाए। यह बच्चा गैंग के सदस्य शादी में स्टेज व जहां दुल्हन का रूम होता है वहीं आसपास सक्रिय होते हैं। पहले दुल्हन की मां व खास परिजन को सिलेक्ट कर टारगेट करते हैं। वारदात के बाद बिना देर किए यह मैरिज गार्डन से बाहर निकल जाते हैं। एएसपी अनु बेनीवाल का कहना है कि- अभिनंदन वाटिका में से 11 लाख रुपए चोरी होने के मामले में CCTV फुटेज से ही पुलिस आगे बढ़ रही है। कई क्लू मिले हैं जिसके आधार पर हमारी टीम जांच कर रही है। जल्द मामलों का खुलासा करेंगे।
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने अलग-अलग शहरों में भारत के खिलाफ जहर अगला। सरे में खालिस्तानियों ने निज्जर के होर्डिंग्स लेकर भारत के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला बनाकर उस पर लिखा कि इसने हरदीप निज्जर को मारा है। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थकों ने वैंकुवर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। खालिस्तान समर्थकों ने राजनाथ के उस बयान पर विरोध जताया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सिंध को अपना बताया था। खालिस्तान समर्थकों ने वहां पर हिंदोस्तान मुर्दाबाद व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मंदिर के बाहर करते रहे नारेबाजी ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खालिस्तानी समर्थक एक हिंदू मंदिर के बाहर जुटे। उन्होंने हाथों में हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर रखे थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी रखे थे। प्रधानमंत्री के पोस्टर पर हिंदू टेरेरिस्ट लिखा था। वो खालिस्तान के नारे लगा रहे थे। मंदिर के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन की वजह से श्रद्धालुओं परेशान हुए। स्थानीय निवासियों ने खालिस्तान समर्थकों के इस तरह मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने पर आपत्ति जताई और कहा कि अगर उनका विरोध भारत से है तो वो धार्मिक स्थलों के बाहर नारेबाजी क्यों कर रहे हैं। ऐसा करके वो लोगों के मन में भय पैदा कर रहे हैं। वैंकुवर में राजनाथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगे वैंकुवर में खालिस्तान समर्थकों ने 29 नवंबर को प्रदर्शन किया और अब उसे शेयर किया है। वीडियो पर खालसा दीवान सोसाइटी वैंकुवर कनाडा लिखा हुआ है। वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने राजनाथ सिंह को भी हिंदू टेरेरिस्ट कहा और कहा कि वो सिंध पर कब्जा करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।
भाषणों में बजट की कमी नहीं:लालगढ़ आरओबी के लिए अब बजट नहीं पवनपुरी के लिए 10 करोड़ रुपए कम पड़े
मुख्यमंत्री या सरकार के किसी मंत्री का भाषण सुन लो। सबके पास एक कॉमन लाइन है कि बजट की कमी नहीं है। मगर हकीकत कुछ अलग ही है। 2017 से बन रहे लालगढ़ आरओबी के लिए 37 करोड़ का टेंडर किया। आधा-आधा रेलवे-रुडसिको (राजस्थान शहरी पेयजल, सीवरेज और अवसंरचना निगम लिमिटेड) को देना था। अब तक एक रुपए नहीं आए। पवनपुरी आरओबी में 42 का प्रोजेक्ट था। 54 करोड़ का एस्टीमेट बना। बढ़ी हुई 10 करोड़ रकम की फाइल पेंडिंग। म्यूजियम सर्किल पर आरओबी का अब तक डीपीआर ही तैयार नहीं। ये हालात सरकार के आर्थिक हालात का बयां कर रहे हैं या इच्छा शक्ति का। जनता के बीच जब भी सत्ता से जुड़े नेता जाते हैं हर जगह एक ही बात सुनने को मिलती है कि बजट की कमी नहीं। मंत्री मुख्यमंत्री की ये कहते तारीफ करते रहते हैं कि सीएम ने पिटारा खोल दिया। बीकानेर के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा अक्सर यही बात दोहराते हैं मगर बीकानेर में लालगढ़,पवनपुरी समेत तमाम ऐसे उदाहरण है जो बजट की कमी से अटके हैं। कलेक्टर से लेकर आरएसआरडीसी भी बजट मांगते-मांगते थक गए मगर बजट अप्राप्त है। इसी वजह से लालगढ़ ओवरब्रिज का जो उदघाटन दिसंबर में प्रस्तावित था वो अब फरवरी तक भी हो जाए तो गनीमत है। प्रदेश के चुनिंदा आरओबी में अब शामिल हो जाएगा जो करीब 8 साल में भी पूरा नहीं हुआ। लालगढ़ आरओबी : रेलवे ने दो करोड़ दिए, रुडसिको ने कुछ नहीं 37 करोड़ का टेंडर हुआ था। 50 प्रतिशत रेलवे और 50 प्रतिशत रुडसिको देना था। ठेकेदार ने करीब 11 करोड़ का काम कर दिया। बिना भुगतान के अधिकारी उस पर काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। रेलवे ने अब तक 18.50 करोड़ में से 2 करोड़ दिए भी मगर रुडसिको ने एक रुपए तक नहीं दिया। आरएसआरडीसी टोल से आए पैसे से कुछ तो भुगतान ठेकेदार को कर चुका मगर पैसे ना होने से काम धीमा हो गया। ठेकेदार का धैर्य जवाब दे रहा है। अधिकारियों के दबाव में बस काम बंद नहीं हो रहा। म्यूजियम सर्किल की डीपीआर ही नहींम्यूजियम सर्किल पर सीएम ने आरओबी बनाने की मंशा जताई है। उससे पहले उसका सर्वे होना है कि आखिर यहां क्या प्लान हो। म्यूजियम सर्किल से पीबीएम और जयपुर रोड जाने के लिए कैसे दोनों ओर के ट्रैफिक को रास्ता आरओबी से मिल सके। जयपुर से आते वक्त क्या आरओबी से ही दीनदयाल सर्किल के लिए रास्ता मिलेगा। सर्वे के बाद इसकी डीपीआर बननी थी। डीपीआर में प्रस्तावित बजट भी बताया जाएगा। एक मोटे अनुमान में 100 करोड़ से ऊपर आ खर्चा आएगा। मगर हैरानी की बात है कि एक साल में अब तक ना सर्वे हुआ और ना ही डीपीआर बनी। अगले बजट तक अगर सीएम के पास इसकी डीपीआर नहीं पहुंची तो बजट में इसका प्रावधान नहीं होगा। म्यूजियम सर्किल पर अब जाम लगने लगा है। पीबीएम साइड जाने वाले वाहन पूरा रोड घेर लेते हैं और सीधे जयपुर रोड जाने वालों को रास्ता नहीं मिलता। पुलिस वालों को इसकी चिंता नहीं रहती जबकि यहां सबसे बड़ा ट्रेफिक पुलिसकर्मियों का जमावड़ा होता है। पवनपुरी आरओबी फाइल 3 माह से इंतजार मेंपवनपुरी आरओबी मुख्यमंत्री की बजट घोषणा है। प्रभारी मंत्री से लेकर तमाम नेता मुख्यमंत्री बजट घोषणा की समीक्षा करते हैं। समीक्षा में बजट की कोई बात नहीं करता। बिना बजट के ही अधिकारियों पर घोषणा पूरी होने का दबाव डाला जा रहा है। यहां सीएम ने 42 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। जब डीपीआर बनी तो 54 करोड़ लागत आई। अतिरिक्त 12 करोड़ रुपए की फाइल वित्त विभाग और अन्य विभागों के पास गई मगर वहां से कोई रिस्पांस नहीं। फाइल धूल फांक रही है। सरकार के रवैये से लगता है कि इस आरओबी के हालात भी लालगढ़ जैसे ना हो जाए जिसे पूरा होने में फिर 8-10 साल लग जाएं। हैरान करने वाली बात ये है कि जिस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री विधानसभा में मंजूरी देते हैं उस प्रोजेक्ट की फाइल को जयपुर में अधिकारी दबाकर बैठ जाते हैं। उस पर निर्णय ना होने से छवि सरकार की खराब हो रही है।
गोरखपुर में देश भर के अलग-अलग प्रदेशों से आए कबड्डी खिलाड़ियों के फिटनेस को देखते हुए जब उनका डाइट प्लान पूछा गया तो सबने अलग- अलग जवाब दिया। किसी ने रागी बॉल और इडली बताया तो किसी ने अंडा, दूध, दही और घी। हालांकि सबके जवाब में एक समानता थी कि उन्हें हाई रिच प्रोटीन फूड और हेल्दी खाना ही खाना होता है। साथ ही ऑयली खाना सख्त मना होता है। प्रदेश के बेसिक खाने में प्रोटीन गोरखपुर में ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर के 12 चुनिंदा टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन का मुकाबला चार टीमों, कर्नाटक वर्सेज गुजरात और हरियाणा वर्सेज छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया। इस दौरान इन खिलाड़ियों का डाइट पूछा गया तो पता चला कि हर प्रदेश के खिलाड़ी अपने डाइट में कुछ न कुछ अलग खाते हैं। जैसे कर्नाटक के कबड्डी प्लेयर रागी बॉल और इडली खाते। जबकि यूपी, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में अंडा, दूध, दही, दलिया और घी बताया गया। 10,12 इडली और चार अंडा डाइट प्लान में शामिल कर्नाटक के कबड्डी प्लेयर चेतन ने बताया- हम अपने डाइट में हाई रिच प्रोटीन फूड ही रखते हैं। इसमें हमारे यहां का मूल भोजन रागी बॉल और इडली शामिल होता है। साथ ही अंडा तो रहता ही है। उन्होंने बताया- इडली बहुत ही हेल्दी और हाई रिच प्रोटीन फूड है। एक टाइम पर हम 10 से 12 इडली खाते हैं। वहीं 2 रागी बॉल और दिन भर में चार अंडा हमारे डाइट प्लान का हिस्सा है। ऑइली फूड होता बैन चेतन ने बताया- हमारे डाइट में सिर्फ हेल्दी फूड ही शामिल है। घर का खाना खा सकते हैं। बाहर का ऑयली खाना एकदम बैन है। प्रोटीन से भरपूर खाना ही खाया जा सकता है। हमारे डाइट में चिकन- मटन भी शामिल है। गुजराती खाते अंडा, दूध और गुड़ गुजरात की टीम का एक प्लेयर ने बताया- हम अपने डाइट में अंडा, दूध और गुड़ रखते हैं। बाहर का खाना नहीं खाना होता है। घर का सिर्फ हेल्दी फ़ूड ही खा सकते हैं। हमें प्रोटीन से भरपूर चीजों को ज्यादा से ज्यादा खाना होता है। इसके लिए हम प्रोटीन पाउडर भी इस्तेमाल करते हैं। छत्तीसगढ़ के प्लेयर अभिजीत मलिक ने बताया- हमारा डाइट ड्राई फ्रूट बादाम, किशमिश, अंजीर और अन्य शामिल होता है। इसके अलावा देशी खाना दूध, दही और घी हम ज्यादा लेते हैं। ये सभी खाने प्रोटीन से भरपूर होते हैं। इसलिए हमारे डाइट प्लान में है। हम बाहर का खाना नहीं खाते। ऑयली खाने से तो एकदम दूर रहना पड़ता है। वहीं हरियाणा और यूपी के खिलाड़ियों ने भी यही जवाब दिया। फ्री टाइम में कोचिंग से करते अर्निंग कबड्डी के खिलाडियों ने बताया- जब उनका कोई टूर्नामेंट या मैच नहीं होता है तो पैसे कमाने के लिए वे स्कूल या फिर ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों के कोच के तौर पर काम करते हैं। ज्यादातर खिलाड़ी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर काम करते हैं। वहीं जिन्होंने कबड्डी के क्षेत्र में बेहतर किया है उन्हें स्पोर्ट्स कोटा में सरकारी नौकरी भी लगी है। कोई पुलिस में है तो कोई रेलवे में। इसके अलावा कुछ ने बताया कि उनका पूरा फोकस खेल पर ही होता है। समय- समय होने वाले टूर्नामेंट या किसी भी मुकाबले के लिए तैयारी में हमेशा लगे रहते हैं। अपने प्रैक्टिस पर ध्यान देते और बेहतर बनने की कोशिश करते रहते हैं।
कानपुर में इंटर के मेधावी छात्र रौनक पाठक ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना जूही यार्ड के पास हुई। परिजन इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में पढ़ाई के दबाव का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस अब छात्र का मोबाइल और लैपटॉप जांच करेगी। रौनक बृज किशोरी देवी मेमोरियल स्कूल में पढ़ता था और हाईस्कूल में सिटी टॉपर रहा था। उसने 97.04 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया था। उसका स्वभाव शांत और पढ़ाई में हमेशा आगे रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों के मुताबिक, रविवार को उसका फिजिक्स का प्री-बोर्ड का एग्जाम था। सोमवार की सुबह भी वह घर से यह कहकर निकला कि उसे कुछ सामान लेना है। सुबह करीब छह बजे वह बाइक लेकर निकला और थोड़ी देर बाद ही यह दिल दहला देने वाली खबर मिल गई। क्यों किया सुसाइड?पिता आलोक पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी भी हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है। पिता ने कहा कि वह बिना कुछ कहे चला गया… समझ नहीं आ रहा उसने ऐसा क्यों किया?” पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पढ़ाई का प्रेशर या किसी अन्य तनाव को लेकर उसने यह कदम उठाया होगा। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड के पीछे कारण जानने के लिए डिजिटल डिवाइसों की जांच की जा रही है। स्कूल में रहता था टॉपपड़ोसियों और शिक्षकों के मुताबिक, रौनक हमेशा आगे बढ़ने का जज्बा रखने वाला और बेहद होशियार लड़का था। स्कूल में हमेशा टॉप में रहता था। उसकी मौत से इलाके और स्कूल में गम का माहौल है। सभी की जुबान पर एक ही सवाल “ऐसा बच्चे को क्या दर्द मिला कि किसी से कह भी न सका?” जानिए पूरा मामला मृतक छात्र के पिता आलोक पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी हैं। पिता ने बताया- सोमवार सुबह 6.30 बजे रौनक बाइक लेकर कहीं निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो मैंने और बेटी ने उसे कॉल की। उसका फोन नहीं उठा तो हम लोगों ने उसके दोस्तों को कॉल मिलाई। रौनक का जब कहीं कुछ नहीं पता चला तो हम लोग घबरा गए। उसे आसपास खोजने के लिए निकले। जैसे ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो देखा कि रौनक की बाइक किनारे खड़ी थी। कुछ कदम आगे बढ़े तो पटरियों के पास रौनक का शव खून से लथपथ पड़ा था। बेटे की लाश देख मां बेहोश हुई बेटे की लाश देखते ही मां ललिता बेसुध हो गईं। होश आने के बाद वह लगातार यही कह रहीं कि ऐसी क्या मजबूरी थी, जो रौनक ने अपनी जान दे दी। उसके बिना अब हम लोगों का क्या होगा। इधर, हादसे की सूचना पर GRP मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। अभी उसकी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। रौनक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। -------------------- ये खबर भी पढ़िए- आगरा में 2 MBBS छात्रों की मौत:बाइक डिवाइडर से टकराई, 10 फीट उछलकर सिर के बल गिरे, हेलमेट चकनाचूर आगरा में सड़क हादसे में 2 MBBS छात्रों की मौत हो गई। दोनों बाइक से दोस्त के घर गए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया। फ्लाईओवर से उतरते समय तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। आशंका है कि किसी वाहन की टक्कर की वजह से बाइक बेकाबू हुई। मृतकों की पहचान हरदोई के तनिष्क गर्ग (22) और कमला नगर (आगरा) के विमल वाटिका के रहने वाले सिद्ध अग्रवाल (22) के रूप में हुई। दोनों एसएन मेडिकल कॉलेज से MBBS थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में सोमवार रात हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर पटाखा फेंककर धमाका किया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की। यह घटना दो पट्टीदार पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ी पाई गई। एक पक्ष ने डराने के इरादे से ढाबे पर पटाखा फेंका था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8:30 बजे रूधौली तिवारी गांव निवासी दिनेश तिवारी ने पुलिस को सूचना दी। दिनेश तिवारी हाईवे पर बालजी रेस्टोरेंट नाम से ढाबा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर किसी व्यक्ति ने तेज धमाके की आवाज पैदा की है। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती और कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गांव के ही धनंजय तिवारी, जो दिनेश तिवारी के पट्टीदार हैं, का शाम को उनसे कहासुनी हुई थी। आरोप है कि विवाद के बाद धनंजय तिवारी दो अन्य युवकों के साथ ढाबे पर पहुंचे और दिवाली में इस्तेमाल होने वाला तेज आवाज वाला पटाखा फेंक दिया। इस धमाके से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि फेंका गया पटाखा दिवाली में इस्तेमाल होने वाला ही था। पुलिस ने इस मामले में धनंजय तिवारी को हिरासत में ले लिया है। घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। सीओ सदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का है। इसमें शांति भंग करने और भय उत्पन्न करने के इरादे से ढाबे पर पटाखा फेंककर धमाका किया गया था। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कतर के दोहा में होने वाले ISSF विश्व कप फाइनल 2025 में हरियाणा को इस बार झज्जर की मनु भाकर और सुरूचि फौगाट से डबल उम्मीदे हैं। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल आज दोहा रवाना होगा। ISSF विश्व कप फाइनल में कतर के दोहा में 4 से 9 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। भारतीय दल में हरियाणा की मनु भाकर एकमात्र ऐसी शूटर हैं, जिन्हें दो इवेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। वे 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में भाग लेंगी। भारत को उनसे डबल उम्मीदें हैं। मोहाली में की मनु ने ट्रेनिंग भारत की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने कहा कि मोहाली में उन्होंने ट्रेनिंग हासिल की है। उन्होंने मोहाली शूटिंग रेंज की तारीफ करते हुए कहा कि, यहां पर काफी अच्छा एनवायरमेंट और इक्विपमेंट फैसिलिटी उन्हें मिली है जिसकी वजह से उनकी ट्रेनिंग भी काफी अच्छे से हुई है। इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ के मौसम की भी तारीफ की है। उन्होंने अपने अगले टारगेट के बारे में बताया कि आने वाले प्रतियोगिताओं को देखते हुए वह अपनी ट्रेनिंग को लेकर काफी सीरियस है और आने वाले कंपीटीशन को लक्ष्य बनाते हुए अपनी ट्रेनिंग को आगे बढ़ाया है। ओलिंपिक में मेडल यादगार पल मनु भाकर ने पिछले ओलिंपिक की उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि, वह पल केवल उनके लिए नहीं बल्कि उनकी पूरी टीम के लिए बेहद यादगार पल था। उन्होंने कहा कि उसे एक उपलब्धि के लिए बहुत सारे लोगों ने काफी मेहनत की थी और आखिरकार हमने वह अचीवमेंट हासिल की। उन्होंने कहा कि, आगे भी उनकी लगातार यह कोशिश रहेगी कि देश के लिए इसी तरह से वह बेहतरीन प्रदर्शन करें और लगातार देश का नाम ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ऊपर लेकर आए। सुरूचि बन चुकी है नंबर वन शूटर हरियाणा के झज्जर जिले के सासरोली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग की दुनिया में नया इतिहास रच चुकी है। 19 वर्षीय सुरुचि ने Munich ISSF World Cup (2025) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण जीतकर तीन लगातार विश्व कप गोल्ड की हैट्रिक पूरी की। जिसके बाद वह दुनिया की नंबर वन शूटर बन चुकी है। पहलवानी से शूटिंग की ओर सुरुचि का जन्म 28 अप्रैल 2006 को झज्जर के सासरोली गांव में हुआ। पिता इंदर सिंह फोगाट आर्मी से रिटायर्ड हैं, चाहते थे कि उनकी बेटी पहलवानी करे, लेकिन 13 साल की उम्र में हुए कंधे के फ्रैक्चर ने उनकी दिशा बदल दी। यहीं से उन्होंने निशानेबाजी को अपनाया और गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी भिवानी में कोच सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शुरू किया। कुश्ती के दौरान टूट गई थी गले की हड्डी इन्द्र फोगाट ने बताया कि जब सुरुचि का जन्म हुआ, तब कुछ दिन पहले ही डेप्थ ओलिंपिक में गांव के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे। तभी मन में ठान लिया कि बेटी को अच्छी पहलवान बनाना है। उन्होंने बताया कि वह 2019 में आर्मी से हवलदार से रिटायर हो गए। उस समय बेटी 12 साल की थी और आते ही बेटी सुरुचि को पहलवानी के लिए गांव के ही अखाड़े में ले जाने लगे। बेटी को पहलवानी करते 5 महीने ही गुजरे थे कि एक कुश्ती ने उन्हें झकझोर दिया। 13 साल की उम्र में शुरू की शूटिंग उन्होंने कहा कि गांव में ही अखाड़े में कुश्ती हो रही थी, बेटी के जीतने की टकटकी लगाए देख रहा था। उस दौरान बेटी के गले की हड्डी टूट गई और सब स्तब्ध रह गए। फिर करीब 6 माह में सुरुचि की हड्डी जुड़ी, लेकिन उसे दोबारा डर के मारे अखाड़े में नहीं उतारा। फिर कुछ समय बाद सुरुचि को स्पोर्ट्स में भेजने का मन में आया और 13 साल की उम्र में उसे शूटिंग करने भेजना शुरू किया। सुरुचि शूटिंग में रुचि लेने लगी और मन लगाकर शूटिंग करने लगी थी। 6 साल में ही बनी दुनिया की नंबर-1 शूटर सुरुचि ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह एक अच्छी पर्सन बने और देश दुनिया में नाम हो, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए पूरा मन लगाकर शूटिंग किया और दो साल में मेहनत रंग लाई और नेशनल में मेडल जीता। सुरुचि फोगाट ने बताया कि 2019 में उसने शूटिंग शुरू की थी और आज 6 साल में माता पिता के आशीर्वाद से वह देश और दुनिया में नंबर-1 शूटर बन गई हैं। सुरुचि ने कहा कि उसके माता पिता का जो सपना है, उसे पूरा करने के लिए वह जी जान से शूटिंग करती हैं और आगे भी तैयारी करती रहेंगी।
पंजाब के लुधियाना में पुलिस पक्खोवाल रोड पर बाठ कैसल में शादी समारोह में दो गुटों ने फायरिंग हुई। इस शादी समारोह में एक हौजरी कारोबारी वासु सहित जालंधर की महिला नीरू ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की गोली लगने से मौत हुई। वासु के साले पारुल के दावा है कि शादी समारोह में 50 से 60 फायर हुए है। लेकिन पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि 25 राउंड फायरिंग हुई है। इस केस में बड़ी बात यह है कि पुलिस के सीनियर अधिकारी इन दोनों गुटों की लड़ाई को गली के लड़कों की लड़ाई बता रहे है जबकि एक गुट के युवक शुभम अरोड़ा पर 15 मामले पहले दर्ज है और ये 16वां मामला अब फायरिंग का दर्ज हुआ है। अंकुर पर पहले से हत्या का केस वहीं दूसरे गुट के अंकुर पर पहले थाना कोतवाली में इरादा-हत्या का केस दर्ज है। इन खुंखार अपराधियों को मोहल्ले के लड़कों की लड़ाई कहना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। सूत्रों मुताबिक यह भी पता चला है कि प्रदेश में जिसकी सरकार होती ये लोग उन्हीं नेताओं के करीबी बन जाते है। चुनाव में रैलियों में इन्हीं के कंधों पर युवाओं को इकट्ठे करने का दारोमदार नेताओं ने दिया होता। 9 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारइस केस में अभी तक पुलिस ने अंकुर गैंग के सरगना और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये वह लोग है जो सीधे तौर पर गोलीबारी में शामिल थे। मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। वर्चस्व की दुश्मनी बनी फायरिंग का बड़ा कारणयह घातक झड़प शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा और अंकुर गैंग के बीच लंबे समय से चल रही दुश्मनी का नतीजा थी। जो पिछले दो वर्षों से सुलग रही थी। 16-17 मार्च, 2024 की मध्यरात्रि को सुभानी बिल्डिंग चौक के पास हुई गोलीबारी में पहले भी तनाव बढ़ गया था, जिसमें शुभम मोटा और उसका सहयोगी नदीम घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों गैंगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अंकुर को 15 जून, 2024 को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। शुभम पर है पहले से 15 पर्चे दर्जसूत्रों के अनुसार, शुभम मोटा ने पिछली घटना को अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया था और वह बदला लेने की फिराक में था। शुभम मोटा जिस पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी सहित 15 मामले दर्ज हैं। वह करीब 1 साल पहले ही जेल से बाहर आया है। उसका आपराधिक रिकार्ड 2015 का है जब 18 साल की उम्र में उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। बाद में उसने पुनीत बैंस के साथ मिलकर अपना गैंग बनाया, लेकिन दोनों में दुश्मनी हो गई। जिसके बाद दोनों में कई हिंसक झड़पें होती रही। लापरवाही के लिए दूल्हा गिरफ्तारपुलिस ने दूल्हा वरिंदर कपूर को भी उसी एफआईआर में लापरवाही के लिए बुक किया गया है। कपूर दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी और हिंसा की आशंका से पूरी तरह वाकिफ होने के बावजूद उसने दोनों समूहों को अपनी शादी में आमंत्रित किया। जिससे मेहमानों की जान खतरे में पड़ गई। जमानती अपराधों के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद, कपूर ने अभी तक जमानत नहीं ली है। मेहमान की भूमिका संदिग्धगोलीबारी में घायल हुए मेहमानों में से एक जतिंदर कुमार डाबर की भूमिका भी जांच के दायरे में है। पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि डाबर जो शादी में अंकुर के साथ था। वह जानता था कि दोनों गैंग हथियारबंद हैं। सुरक्षा या पुलिस को सतर्क करने के बजाय डाबर ने कथित तौर पर अंकुर और शुभम मोटा के बीच समझौता कराने का इरादा किया था। क्योंकि वह दोनों समूहों से परिचित था। उसकी इन हरकतों पर अब गहन जांच चल रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया जाएगा। शुभम अरोड़ा पर इन थानों में हुए पर्चे दर्ज30 अक्तूबर 2015 को थाना दरेसी की पुलिस ने धारा IPC 323,341,506,307,324 के तहत मामला दर्ज किया था। 1 जनवरी 2017 को थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने धारा IPC 323,452,427,148,149 के तहत मामला दर्ज किया था। 13 मई 2017 को थाना दरेसी की पुलिस ने धारा IPC 452,427,506,148,149 के तहत मामला दर्ज किया था। 11 जुलाई 2017 थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने धारा IPC 323,324,341,148,149,342 के तहत मामला दर्ज किया था। 4 मई 2018 को थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज किया था। 13 मई 2018 को थाना हैबोवाल की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज किया था। 21 अगस्त 2018 थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया था 12 अक्तूबर 2019 को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने धारा IPC 307,452,323,506,34 के तहत मामला दर्ज किया था। 12 फरवरी 2020 को थाना मोती नगर की पुलिस ने IPC की धारा 307,323,324,325,326,321,148,149 के तहत मामला दर्ज किया था। 09 मार्च 2020 को सिटी खन्ना-2 की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 के तहत मामला दर्ज किया था। 05 जुलाई 2020 को थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने जेल अधिनियम IPC 42,45,52(1)A के तहत मामला दर्ज किया था। 04 जून 2021 को थाना मोती नगर की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया था। 26 जून 2022 को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 और IPC 307,148,149,506,120b के तहत मामला दर्ज किया था। 09 जुलाई 2022 को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 और IPC 307,336,166,120b के तहत मामला दर्ज किया था। 21 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली की पुलिस ने आरम्स एक्ट 25 और IPC 307,323,507,166,148,149,201 के तहत मामला दर्ज किया था। 30 नवंबर 2025 को थाना सदर की पुलिस ने BNS की धारा 109,103, 191(3),190, आरम्स एक्ट 25,27 के तहत मामला दर्ज किया है। अंकुर पर दर्ज FIR17 मार्च 2024 को डिवीजन नंबर 1 में FIR दर्ज की गई। 30 नवंबर 2025 को थाना सदर की पुलिस ने BNS की धारा 109,103, 191(3),190, आरम्स एक्ट 25,27 के तहत मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। 'बात खरी है' मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा। सरकार को जगाने के लिए पूतना बनी विधायककांग्रेस विधायक सेना पटेल राक्षस का रूप धरकर विधानसभा आ गई। आलीराजपुर के जोबट से विधायक सेना पटेल पूतना बनी। गले में सिरप की शीशियों की माला लटका ली और कहने लगी- 'मैं पूतना हूं, मैं भाजपा की सरकार हूं, मैं बच्चों को मारने आई हूं। मैं चूहे बनकर बच्चों का काटने आई हूं'। दरअसल, ये छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से हुई बच्चों की मौतों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन था। कांग्रेस के इस पॉलिटिकल ड्रामा के डायरेक्टर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रहे। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पूतना से संवाद किया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस प्रदर्शन का मकसद सरकार को जगाना है। आरोप लगाया कि सरकार किसी की नहीं सुन रही है। न बेरोजगारों की सुन रही, न किसानों की सुन रही। इसलिए यह प्रदर्शन करना पड़ा। इधर, सरकार ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की इस फिल्म को फ्लॉप करार दिया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इस मामले मे सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। जरूरी कार्रवाई भी की जा चुकी है। अब इस मामले को उठाना बेवजह है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के पास कुछ काम ही नहीं है। इसलिए ये सब करना पड़ रहा है। फिर सुर्खियों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। शिवपुरी में लगाए दरबार का उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री उससे कहते हैं- लुगाई चाहिए। जिस पर शख्स शरमाता है, फिर सिर हिलाकर हामी भरता है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि शादी तो हमारी भी नहीं हुई भैया, तुम्हें कहां से दे दे। इससे पहले भी सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे की शादी के दौरान उज्जैन में भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात निकली थी। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री सीएम डॉ. मोहन यादव की इस बात के लिए तारीफ कर रहे थे कि उन्होंने सीएम होते हुए भी अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाद में कराई। इस पर मंच पर बैठ योग गुरू बाबा रामदेव उठे, उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हाथ से माइक लिया और कहा कि आपकी शादी भी सामूहिक विवाद में ही कराएंगे। बाबा रामदेव की इस बात पर जमकर ठहाके गूंजे। भाजपा विधायकभार्गव बोले- जो सरकार में हैं उनसे पूछो भाजपा विधायक गोपाल भार्गव का अजीब बयान सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, विधानसभा पहुंचे गोपाल भार्गव आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण की बेटी पर दिए बयान पर बोल रहे थे। उन्होंने संतोष वर्मा के बयान को गलत बताया और उसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। लेकिन जब मीडिया ने उनसे कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो इस पर गोपाल भार्गव ने कहा- अभी जो लोग सरकार में हैं, उनसे पूछो। गोपाल भार्गव भाजपा के सीनियर नेता हैं। 9 बार के विधायक हैं। हालांकि इस बार मंत्री नहीं बन पाए। अब लोग कह रहे हैं कि ये उसी की खींझ तो नहीं? आखिर क्यों गोपाल भार्गव खुद को सरकार का हिस्सा नहीं मान रहे हैं। जनता ने पूछे सवाल, सांसद ने पुलिस को आगे कर दिया छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू से जब ग्रामीणों ने शराब की अवैध बिक्री की शिकायत की तो उन्होंने मंच से ही पुलिस की क्लास ले ली। इसे यूं भी कह सकते हैं कि पुलिस को आगे कर दिया। उन्होंने मंच से ही कार्यक्रम में मौजूद उमरानाला चौकी के प्रभारी को आगे बुलाया और कहा कि ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं। आप कार्रवाई क्यों नहीं करते। जब पुलिसकर्मी ने कहा कि कार्रवाई करते हैं तो उन्होंने जनता से पूछा कि क्या पुलिस कार्रवाई करती है। इस पर जनता ने इनकार कर दिया। इस पर सांसद ने जनता को लेकर कहा कि ये हमारे माई-बाप हैं। ये झूठ नहीं बोलेंगे। फिर उन्होंने पुलिस से कहा कि आप शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई कीजिए। अब लोग कह रहे हैं कि अवैध शराब बिक्री कोई आज से नहीं हो रही है। सांसद भाजपा के हैं, सरकार भाजपा की है। ऐसे में पहले कार्रवाई क्यों नहीं कराई गई। अव्वल तो ऐसी शिकायत आना ही नहीं चाहिए थी। बात खरी है सीरीज की ये कड़ी भी पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री को याद आई 'औकात', मंच पर हुए भावुक: भाजपा विधायक बोले- सिंधिया बहुत तेज चलते हैं अशोकनगर के चंदेरी से भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना वंदे भारत ट्रेन से की है। उन्होंने कहा कि सिंधिया बहुत फास्ट चलते हैं। बिल्कुल ऐसे जैसे वंदे भारत छूट गई हो। नौजवान तक महाराज के साथ नहीं चल पाते। बहुत तेजी से चलते हैं। विधायक की इस बात जमकर ठहाके गूंजे। पूरी खबर पढ़ें..
शहर का मौसम हर रोज नई करवट ले रहा है। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। अगर रविवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया था। एक दिन में अंतरात में न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से सुबह और शाम के समय शहर की जनता को अचानक एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो उसे 25.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। रविवार को अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ऐसे में एक दिन के भीतर अधिकतम तापमान में भी 1.6 डिग्री की कमी आई है। तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगामौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर मंडल में फिलहाल तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। लेकिन जिस तरह से उत्तर भारत के अन्य इलाकों में तापमान गिर रहा है। उससे लगता है कि लानीना सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही उत्तरी ध्रुव की ध्रुवीय भंवर कमजोर होने के कारण ठंडी हवाएं उत्तर भारत में आ रही हैं। इन सभी वजहों से दिसंबर में अच्छी सर्दी पड़ने की संभावना है। दित्वाह साइक्लोन डिप्रेशन में हुआ तब्दीलमौसम विशेषज्ञ ने बताया कि दित्वाह साइक्लोन डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। इसके कारण बादल आ सकते हैं जो कि तापमान में उतार चढ़ाव का कारण बनेंगे। बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाएं निरंतर आ रही हैं। लेकिन साथ में बंगाल की खाड़ी की हलचल के चलते आने वाली पूर्वी हवाओं के कारण दिन का तापमान नहीं नीचे गिर रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के बाद गिरेगा तापमानबताया कि आने वालों दिनों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आना है, जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फवारी हो सकती है। जब बर्फवारी होगी तो गंगा के मैदानी भागों में तापमान गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। ऐसे में एक सप्ताह बाद गलन वाली ठंड पड़ने के आसार हैं।
3 से 7 तक चलेगी शीतलहर:पहले सप्ताह में शीतलहर, इसके बाद पूरे दिसंबर सामान्य रहेगी सर्दी
3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बीकानेर में शीतलहर पांव पसारेगी। इससे दो दिन में रात का तापमान 5 से 6 डिग्री तक नीचे गिरेगा। आने वाले दिनों में अचानक सर्दी न सिर्फ बढ़ेगी बल्कि ठिठुरन के हालात बनेंगे। मगर बाकी पूरा महीना सामान्य ही रहेगा। तापमान भी सामान्य से एक दो डिग्री ऊपर ही रहेगा। कोल्ड वेव के हालात कम रहेंगे। दिसंबर शुरू होते ही सर्दी रंग दिखाने की तैयारी कर चुकी है। उत्तरी हवाओं का दौर 3 दिसंबर से शुरू होगा जो 7 से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। संभावना है कि दो दिनों में ही रात का तापमान 6 डिग्री तक गिरेगा। आज ही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि 4 को ये तापमान 8 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस वजह से लोगों को शीतलहर से सतर्क रहना होगा। खासकर बुजुर्ग और बच्चों को शीतलहर की चपेट में आने से बचाना होगा। शीतलहर का मतलब साफ है कि बर्फीले पहाड़ों से होकर आने वाली हवाएं बीकानेर में बर्फ जैसा अहसास कराएंगी। इस बीच दिन का तापमान भी 27.4 डिग्री तक पहुंच गया। यानी दिन और रात के तापमान में दोगुने से कम अंतर बचा है। दिसंबर में वैसे कई विक्षोभ आएंगे मगर पश्चिमी राजस्थान में मावठ के आसार बहुत कम हैं। दिसंबर के अंत में जो विक्षोभ आएगा उससे कुछ बारिश की उम्मीद है। बाकी पूरा महीना सामान्य ही जाएगा। आएगा विक्षोभ, पारा बढ़ेगा कुछ दिन शीतल चलने के बाद फिर से बादलवाही होगी। ये दूसरे सप्ताह की शुरूआत में होगा। इसकी वजह से रात का तापमान बढ़ेगा। वापस तापमान 11 डिग्री और उससे ऊपर जा सकता है। वैसे दिसंबर के पहले सप्ताह में रात का सामान्य पारा 11 से 12 डिग्री के बीच होना चाहिए और दूसरे सप्ताह में 10 डिग्री तक। इसलिए सामान्य और उसके आसपास ही तापमान होगा। 10 साल में हर साल 5 डिग्री से नीचे गया पाराबीते 10 सालाें में ऐसा काेई साल नहीं गया जिसमें रात का तापमान 5 डिग्री के नीचे ना गया हाे मगर इस साल हालात अलग हैं वो भी तब जब सर्दी कुछ दिन पहले ही आ गई हाे। इस साल सर्दी ने अक्टूबर में ही रंग दिखाया। बीते 10 सालाें काे देखें ताे सबसे कम तापमान 2022 में 2.4 डिग्री तक पहुंच गया था और सबसे अधिक 8.4 डिग्री 2016 में रिकॉर्ड किया गया था।
कुटुंब न्यायालय ने पत्नी पर झूठे आरोप लगाकर तलाक मांगने आए पति को कड़ी फटकार लगाते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान पति पत्नी के वकीलों के सवालों का सामना नहीं कर सका और अपने हाथ पर बने टेटू को बार-बार छिपाता रहा, जिसके बाद कोर्ट ने उसके दावों पर संदेह जताते हुए मामला खारिज कर दिया। मामला इंदौर निवासी एक बड़े मोबाइल सर्विस सेंटर के व्यापारी और उनकी डॉक्टर पत्नी का है। दोनों ने जनवरी 2011 में आर्य समाज मंदिर, भागीरथपुरा में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद पत्नी ने एक संतान को जन्म दिया। आरोप है कि शादी के बाद पति और ससुरालजन डॉक्टर पत्नी को प्रताड़ित करने लगे। अनुसूचित जाति से होने के कारण उससे बाथरूम साफ कराना, 10 लाख रुपए की मांग करना और सफेद दाग की बीमारी को लेकर अपमानित करना शामिल था। पीड़िता कुछ समय बाद पति से अलग मकान लेकर रहने लगी, लेकिन व्यवहार में सुधार न होने पर पति 2017 में इंदौर छोड़ने का हवाला देकर पत्नी-बच्चों को छोड़ गया, जबकि बाद में वह शहर में ही दूसरी महिलाओं से मेल-जोल रखते पाया गया। पत्नी के विरोध करने पर पति ने 2020 में उस पर क्रूरता और बीमारी छुपाने जैसे आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। कोर्ट में पत्नी के पक्ष में मजबूत साक्ष्यसुनवाई के दौरान पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे और हाईकोर्ट अधिवक्ता डॉ. रूपाली राठौर ने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से कोर्ट में रखा। उन्होंने विवाह के फोटो प्रस्तुत कर बताया कि पत्नी के हाथों पर सफेद दाग शादी के समय से ही स्पष्ट थे, इसलिए बीमारी छुपाने का आरोप निराधार है। साथ ही पति की दूसरी महिलाओं से करीबी के फोटो भी दाखिल किए। पति से इन तथ्यों पर जवाब मांगा गया तो वह गोलमोल बातें करने लगा। इसी बीच महिला जज ने पति से हाथ पर बना टेटू दिखाने को कहा, जिसके बारे में पत्नी के पक्ष की ओर से दावा किया गया कि वह किसी अन्य महिला से संबंधित है। पति ने टेटू को आस्तीन से ढंक रखा था और दिखाने से मना कर दिया। वकीलों ने इस व्यवहार को पति की चालाकी बताते हुए कोर्ट में प्रतिकूल अनुमान लगाने का निवेदन किया। कोर्ट का निर्णयफैमिली कोर्ट ने माना कि पत्नी द्वारा कोई क्रूरता नहीं की गई, बल्कि पति ही पत्नी और बच्चों को छोड़कर गया। न्यायालय ने कहा कि पति अपने दोष का लाभ नहीं ले सकता और झूठे आधार पर तलाक नहीं दिया जा सकता। अदालत ने पति की तलाक याचिका पूरी तरह खारिज कर दी। पीड़िता के वकीलों ने कहा कि कोर्ट ने सभी साक्ष्यों की जांच कर स्पष्ट कर दिया कि पति की याचिका मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण थी। पत्नी को न्याय मिला है। ये खबर भी पढ़ें... झूठा कोर्ट वारंट…SP ने सही माना, दिव्यांग टीचर हिरासत में इंदौर जिला कोर्ट का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने शिक्षक पति के खिलाफ निरस्त हो चुके भरण पोषण वसूली के प्रकरण में झूठा वसूली वारंट निकलवा दिया। यही नहीं वह वारंट तामीली के लिए एसपी इंदौर तक पहुंच गया। कोर्ट के वारंट को देखकर एसपी ने टीआई को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
उदयपुर के चिकित्सा विभाग में एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। संयुक्त निदेश (जेडी) की कुर्सी की खींचतान जैसे-तैसे कुछ समय पहले ही थमी। लेकिन, सीएमएचओ पद और अधिकारों को लेकर अफसरों में जंग अभी तक थमती नहीं दिख रही है। अब सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय में क्षेत्र को लेकर विवाद सामने आया है। सीएमएचओ प्रथम डॉ. अशोक आदित्य पर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. ओपी रायपुरिया के क्षेत्र में घुसपैठ कर कार्रवाइयां करने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में दो सीएमएचओ की व्यवस्था के साथ ही कार्यक्षेत्र का बंटवार किया गया था। सीएमएचओ प्रथम को उदयपुर शहर, गिर्वा, झाड़ोल, ऋषभदेव, खेरवाड़ा, नयागांव, कोटड़ा व फलासिया का जिम्मा दिया गया। द्वितीय को बड़गांव, सायरा, कुराबड़, गोगुंदा, वल्लभनगर, भींडर और मावली सौंपा गया। लेकिन, सीएमएचओ प्रथम डॉ अशोक ने इस सीमा को लांघते हुए बड़गांव, सायरा क्षेत्रों में कार्रवाइयां कर नया विवाद पैदा कर दिया। अब ये मामला जयपुर मुख्यालय तक पहुंच चुका है। बड़गांव के डॉ. अशोक शर्मा के मामले में डॉ. अशोक से जांच करवाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा डॉ. अशोक की गोगुंदा में मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई और सायरा में नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। बीसीएमओ को निर्देश- डॉ. रायपुरिया के निर्देश पर ही हो कार्रवाई मामले को लेकर सीएमएचओ द्वितीय डॉ. रायपुरिया ने संयुक्त निदेशक डॉ. प्रकाश शर्मा और निदेशक पब्लिक हेल्थ जयपुर डॉ. रविप्रकाश शर्मा को शिकायत की है। डॉ. रायपुरिया का कहना है कि उच्चाधिकारियों से बात हुई है। अब इस तरह की स्थिति नहीं बने, इसलिए सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए हैं। डॉ. आदित्य से भी इस मामले पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। संयुक्त निदेशक शर्मा का कहना है कि डॉ. रायपुरिया के पास फाइनेंशियल पावर नहीं होने से ऐसी स्थितियां बन रही है। डॉ. अशोक और बामणिया में ढाई साल से कुर्सी की जंग उदयपुर में गत ढाई साल से सीएमएचओ पद को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान 5 बार सीएमएचओ बदल चुके हैं। अभी तक डॉ. अशोक आदित्य और पूर्व सीएमएचओ डॉॅ. एसएल बामनिया के बीच खींचतान चल रही थी। अब डॉ. ओपी रायपुरिया की भी एंट्री हो गई है। हालांकि, डॉ. रायपुरिया अभी तक खुलकर सामने नहीं आए हैं। दूसरी ओर, डॉ. बामनिया तीसरी बार फिर से पद संभालने के लिए हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इधर, डॉ. शर्मा को एपीओ करने के खिलाफ प्रदर्शन जारी, शर्मा बोले- नेता सड़क पर निकलें, जनता बताएगी चोर कौन बड़गांव सेटेलाइट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा को एपीओ करने के बाद शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण डॉ. शर्मा के समर्थन में एकत्र हुए और विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिस और एसडीएम लतिका पालीवाल मौके पर पहुंचीं। एसडीएम ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की बातें सुनीं। डॉ. शर्मा ने कहा, उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया। करोड़पतियों और नेताओं तक को लाइन में लगाया। उन्हें सीखाया कि उनकी भी उतनी वैल्यू है जितनी आम आदमी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्थानीय नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा- कांग्रेस-बीजेपी के नेता मेरे साथ सड़क पर निकलें। उन्हें लोग बताएंगे कि चोर कौन है। जब डॉ. शर्मा हॉस्पिटल से गुरुजी की तस्वीर और गाय माता का प्रतीक चिह्न लेकर रवाना हुए तो लोग भावुक हो गए और रोते हुए उन्हें रोकने लगे।
करनाल के शामगढ़ में स्थित मॉडर्न डेयरीज़ लिमिटेड में वजन (वेटमेंट) से जुड़ी बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया है। कंपनी में कार्यरत दो कर्मचारियों पर चोरी, फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगा है। पूरे प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब कंपनी प्रबंधन को बीती 7 नवंबर को दो वाहनों के वजन में असामान्य अंतर पाया गया। आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों कर्मचारियों ने मिलकर कागज़ों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की और दूध के टैंकरों से जुड़े वजन आंकड़ों को गलत तरीके से दर्ज किया। इन आरोपों के बाद कंपनी ने थाना तरावड़ी में शिकायत दी थी, जिस पर अब थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू हो गई है। कंपनी की आंतरिक जांच ने खोला पूरा खेल शामगढ़ स्थित मॉडर्न डेयरीज़ लिमिटेड में गांव शामगढ़ निवासी राजीव कुमार, जो वेटमेंट ऑपरेटर है, बी-शिफ्ट में 7 नवंबर को ड्यूटी पर था। उसी समय दुष्यंत, जो क्वेस कॉर्प. के तहत SAP ऑपरेटर है, वह भी ड्यूटी पर मौजूद था। कंपनी के प्रशासन प्रबंधक के. के. सिंह की शिकायत के अनुसार, दोनों ने मिलकर दो वाहनों के वज़न में हेराफेरी की थी। पहले वाहन का वजन 42,530 किग्रा दर्ज किया गया, जबकि वास्तविक वजन 42,280 किग्रा था। यहां 250 किग्रा का अंतर पाया गया। सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा दूसरे मामले में पकड़ा गया। दूसरे वाहन का वजन 35,430 किग्रा दिखाया गया था। जबकि उसकी जगह असल में उस समय फैक्ट्री में आया हुआ वाहन था, जिसके ड्राइवर अमर सिंह ने दोपहर 2 बजे प्रवेश किया था। राजीव और दुष्यंत ने गेट की प्रक्रिया रॉ मिल्क टेस्टिंग और रिलीज ऑर्डर को दरकिनार करते हुए इस वाहन को सीधे वेटब्रिज पर बुला लिया और वजन की एंट्री दूसरे वाहन नंबर पर चढ़ा दी। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी गुमराह किया गया प्रबंधक के. के. सिंह ने शिकायत में बताया है कि दोनों कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्ड को यह कहकर भ्रमित किया कि वे केवल “जांच के लिए वजन” कर रहे हैं और कोई स्लिप जारी नहीं होगी। लेकिन बाद में राजीव कुमार ने फर्जी वेट स्लिप तैयार की और सुरक्षा गार्ड के हस्ताक्षर की नक़ल कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। फुटेज से यह भी साफ है कि वाहन उस दिन वेटब्रिज पर गया ही नहीं। कंपनी की ओर से इन सभी फुटेज को सुरक्षित कर पुलिस को सौंपने की तैयारी कर ली गई है। राजीव के फोन से संदिग्ध लेन-देन का खुलासा कंपनी ने राजीव कुमार का फोन जांच में लिया, जिसमें कई संदिग्ध PhonePe ट्रांजैक्शन मिले। इन लेन-देन में जिन व्यक्तियों को पैसे भेजे या प्राप्त किए गए, वे कई दूध टैंकर चालकों से मिलते हैं जो फैक्ट्री में दूध सप्लाई करते हैं। इससे यह संदेह गहरा होता है कि दोनों कर्मचारी लंबे समय से इस तरह की हेराफेरी कर रहे थे। फोन रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि राजीव की दुष्यंत और विनीत कुमार के साथ बार-बार बातचीत और पैसों के लेन-देन हुए हैं। दुष्यंत के साथ की व्हाट्सएप चैट्स को राजीव ने डिलीट कर दिया था, लेकिन विनीत के साथ हुई चैट अभी भी फोन में मौजूद थी, जबकि विनीत ने अपने फोन से इसे हटाया हुआ था। दुष्यंत ड्यूटी छोड़कर भाग गया, राजीव को रोका गया घटना के बाद दुष्यंत लगभग 3 बजे बिना कारण बताए ड्यूटी से चला गया, जबकि उसकी शिफ्ट रात 10 बजे तक थी। दूसरी ओर, राजीव को कंपनी ने ड्यूटी पूरी होने तक रोका और उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पूछताछ में उसने माना कि उसने फर्जी स्लिप बनाई और सुरक्षा गार्ड के हस्ताक्षर की नक़ल की। 2,260 लीटर दूध की हेराफेरी का प्रयास कंपनी की प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया कि उस दिन दोनों आरोपियों ने लगभग 2,260 लीटर दूध (पहले मामले में 250 लीटर और दूसरे मामले में 2,010 लीटर) की हेराफेरी करने का प्रयास किया। बाजार मूल्य के अनुसार यह रकम करीब ₹1,13,000 बैठती है। कंपनी को आशंका है कि यह लोग पहले भी इसी तरह की हेराफेरी कर चुके होंगे। इसके लिए विस्तृत जांच की आवश्यकता है। दो बार नोटिस देने के बाद भी जांच में शामिल नहीं हुए आरोपी थाना तरावड़ी पुलिस के अनुसार, दरखास्त 9 नवंबर को थाना में प्राप्त हुई थी और दोनों आरोपियों राजीव कुमार और दुष्यंत को शामिल जांच के लिए दो बार नोटिस भेजा गया। लेकिन दोनों में से कोई भी थाने में पेश नहीं हुआ। इससे पुलिस को इनके खिलाफ प्रारंभिक जांच मजबूत करने में और आधार मिला। थाना तरावड़ी पुलिस ने FIR दर्ज की सब इंस्पेक्टर प्रवीन की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पाया गया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई जरूरी है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
ये हादसे नहीं सबक हैं:चालकों की लापरवाही छीन रही परिवारों की खुशियां
नेशनल हाईवे-27 पर बालिका छात्रावास के समीप रविवार देर शाम ऑटो व बाइक की टक्कर में गांव के रतनलाल धाकड़ (22) की मौत हो गई। बाइक पर उसके पीछे बैठा उसका मौसेरा भाई राहुल धाकड़ (21) घायल हो गया। रतनलाल और उसकी बहन की 5 दिसंबर को एक ही दिन शादी थी। वह शादी की खरीदारी करने बेगूं गया था, जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। रतनलाल गांव में ही एक निजी स्कूल में अध्यापन करता था। रतन की मौत का पता चलते ही पिता जमनालाल के साथ छोटी बहन यशोदा सदमे से अचेत होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने दोनों को काटूंदा अस्पताल में भर्ती कराया। जमनलाल ने एक बेटा व एक ही बेटी होने से दोनों की सगाई आंटा-संटा पंरपरा में समाज के एक ही परिवार में की थी। दोनों की 5 दिसंबर को शादी की तैयारी के साथ घर में विवाह की रस्में चल रहीं थीं। घोड़ी पर चढ़ने वाला रतन नाते-रिश्तेदारों के कंधों पर सवार होकर अंतिम सफर पर निकल पड़ा। गांव के किसी घर में आज चूल्हा नहीं जला। बीएसएफ के ASI को बस ने कुचला, 5 को है बेटे की शादी गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)| भोड़की गांव निवासी एवं बीएसएफ में एएसआई मनोज भार्गव (52) की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को गांव में किया गया। बीएसएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पहले युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। मनोज बीएसएफ में उड़ीसा में 116 बटालियन में तैनात थे। उनके बड़े बेटे विजय की शादी पांच दिसंबर को होनी है। इसीलिए दस दिन पहले छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे। वे शनिवार शाम शादी संबंधी खरीदारी के लिए सीकर जाने के लिए पोसाना टोलबूथ पर आए था। बेटा उन्हें गाड़ी से यहां छोड़कर गया था। यहां रोडवेज बस में चढ़ते समय नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। मनोज भार्गव के दो बेटे व एक बेटी है। बड़े बेटे विजय की पांच दिसंबर को शादी होनी है। घर में खुशी का माहौल था। सोमवार को बेटे का बान बैठने वाला था। इसी बीच मनोज की मौत की खबर आ गई। खबर सुनते ही घर में खुशी व उत्साह का माहौर करुण क्रंदन में बदल गया। शोकसभा में जा रहे थे दो परिवार, जीप खाई में गिरी, तीन की मौत पाली-बाली| थाना क्षेत्र के कुंडाल में सोमवार दोपहर पांच बोर सायरा से कुंडाल की ओर जा रही जीप का अचानक पीछे का पहिया निकल गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को बाली जिला अस्पताल लाया गया, जहां 13 गंभीर घायलों को पाली रेफर कर दिया गया। जीप में दो परिवारों के 28 लोग सवार थे, जो दो अलग-अलग जगहों पर होने वाली शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। कुंडाल सरपंच पिंटू गरासिया के अनुसार हादसे में तेरसी (45) पत्नी सुरताराम, कालाराम पुत्र लालाराम निवासी पांच बोर सायरा और सीता पत्नी दिनेश कुमार की मौत हो गई। बाली थाना अधिकारी पर्वतसिंह भाटी ने बताया कि जीप में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं। वाहन पेड़ से टकराकर रुका, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। एंबुलेंस और बाइक की टक्कर में दो मौसेरे भाइयों की जान गई भरतपुर| सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई एक दर्दनाक दुर्घटना ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। रूपवास रोड पर पंजाबी के नगला के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बहादुर सिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन सिंह (36) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों चक्का जी बर्रपुरा की निवासी हैं। एसआई करतार सिंह ने बताया किबहादुर और मोहन भरतपुर से घर का राशन लेकर लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। दोनों ही अपने-अपने परिवारों के कमाने वाले सदस्य थे। रूपवास सीएससी से एक्सीडेंट का एक मरीज को 108 एंबुलेंस आरबीएम अस्पताल लेकर जा रही थी। हादसे के बाद एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। एंबुलेंस में मौजूद मरीज के परिजन निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे। 108 एंबुलेंस के मीडिया प्रभारी भानूसोनी ने बताया कि एंबुलेंस एक्सीडेंट रेफर मरीज को रूपवास सीएससी से आरबीएम ला रही थी, तभी रॉन्ग साइड से आई बाइक ने टक्कर मार दी।
पौष संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में अजमेर संभाग की 500 से अधिक गो शालाओं में गायों के लिए गुड़ का दान किया जाएगा। गुड़ यूपी के सहारनपुर से पुष्कर के गुरुद्वारे में पहुंच रहा है। अब तक 10 ट्रकों से 250 टन यानी 2.50 लाख किलो से अधिक गुड़ पुष्कर पहुंच गया है तथा अभी और गुड़ के ट्रक आने बाकी हैं। यूपी से पुष्कर पहुंच रहे 40-40 किलो के गुड़ के कट्टों को गुरुद्वारा के बड़े में रखा गया। संक्रांति पुष्कर के गुरुद्वारे से ही सभी गो शाला संचालकों को गुड़ वितरण किया जाएगा। गुड़ वितरण के लिए पंजाब के मोगा जिलांतर्गत ग्राम बधनी कलां के बाबा प्रदीप सिंह करीब 100 सदस्यीय सेवादारों के साथ 8 दिसंबर को पुष्कर पहुंचेंगे। 9 से 14 दिसंबर तक सेवादार गुड़ वितरण की तैयारी करेंगे तथा सभी गो शालाओं की सूची तैयार कर संचालकों को सूचना देंगे। 15 दिसंबर को बाबा प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गो शाला संचालकों को गो वंश की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार गुड़ वितरण किया जाएगा। गुड लेने के लिए गो शाला संचालकों को अपने वाहन लेकर आना होगा। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में 12 संक्रांति मनाई जाती है। इसमें मुख्य है पौष संक्रांति। पौष संक्रांति इस बार 15 दिसंबर को है। माना जाता है कि इसी दिन से सर्दी का मौसम शुरु हो जाता है। ठंड से बचाव के लिए गायों को गुड़ खिलाया जाता है। इसके चलते पंजाब से बाबा प्रदीप सिंह की ओर से प्रतिवर्ष अजमेर संभाग की सभी गो शालाओं को पुष्कर गुरुद्वारे से गुड़ वितरण किया जाता है।
राजधानी रांची सहित राज्य भर के मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। कभी ठंड बढ़ रही है तो कभी तापमान बढ़ने से गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे (3-4) डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, मंगलवार को सुबह में कोहरा या धुंध बाद में आंशिक बादल छा सकते हैं। तापमान में गिरावट के बाद पांच दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। इधर, सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। कई स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। दिन भर लोग धूप के लिए तरसते नजर आए। सबसे अधिक अधिकतम तापमान चाईबासा में रिकॉर्ड वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया। 5 डिग्री तक जा सकता है कांके और मैक्लुस्कीगंज का पारा इधर, मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में फिर बड़ा उलटफेर होने के आसार हैं। क्योंकि, न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है। तीन से पांच दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है। रांची के मैक्लुस्कीगंज और कांके का पारा 5 डिग्री तक पहुंच सकता है। अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का भी असर दिखेगा। गर्म कपड़े पहन कर ही ठंड में बाहर निकलें झारखंड में मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव और ठंड को देखते हुए नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकले। पर्याप्त भोजन करके ही घर से निकले। शीत लहर के समय फ्लू चलना, सर्दी-खांसी, जुकाम के लक्षण हो जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या चिकित्सक से संपर्क करें। नियमित रूप से गर्म पानी का सेवन करें। ठंड से बेहोशी की स्थिति होने या जबान लड़खड़ाने पर बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
जालोर, 19 दिसम्बर 2017, दोपहर का वक्त जालोर के चितलवाना थाने के तत्कालीन एसएचओ तेजूसिंह राठौड़ को सूचना मिली कि सेसावा गांव के पास चलती कार में आग लग गई है। कार में सवार 2 महिलाएं बुरी तरह झुलस गई हैं। सूचना मिलते ही SHO तेजूसिंह राठौड़ ने तत्काल इलाके के तहसीलदार और एसडीएम सहित सभी उच्च अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। खुद भी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। हादसे से हर कोई हैरान थाथाना प्रभारी और चितलवाना तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कार में सवार दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। सड़क पर हुए इस हादसे से हर कोई हैरान रह गया। वहां के लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद कार पर पानी डाल आग को बुझाया। तब तक दोनों महिलाओं की मौत हो चुकी थी। कार चला रहा शख्स भी हल्का झुलसा है, जिसे हॉस्पिटल लेकर गए हैं। आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिलीपुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि सेसवाका के रहने वाले दीपाराम प्रजापत की कार में आग लग गई। वह घबराकर कार से उतर गया। देखते ही देखते आग भड़क गई। उसने और आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अंदर बैठीं दीपाराम की पत्नियां मालूदेवी (28) और दरियादेवी (25) को नहीं बचाया जा सका। शीशों पर काली फिल्म लगी थीलोगों ने पुलिस को बताया कि कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी, इसलिए अंदर बैठी दोनों पत्नियां दिखी नहीं। सिर्फ आग ही आग दिखी। कार में गैस की टंकी दिखी तो विस्फोट होने के डर से भी वो कार के ज्यादा करीब नहीं गए। दूर से ही पानी डालते रहे। कार के शीशे टूटे तो पता चला कि दो महिलाएं जिंदा जल गईं। पुलिस ने युवक का बैकग्राउंड चेक कियापुलिस ने हादसे में अपनी दोनों पत्नियों को गंवा बैठे दीपाराम का बैकग्राउंड चेक किया। सेसावा गांव में दीपाराम प्रजापति अपनी 2 पत्नियों के साथ रहता था। 10 साल पहले हुई थी शादीदीपाराम की पहली शादी करीब 10 साल पहले मालूदेवी से हुई थी। मालूदेवी भोलीभाली थी। दुनिया से बेखबर वह खुद में ही मस्त रहती थी। घर के काम भी धीरे-धीरे कर पाती थी। जिस समय दीपाराम की शादी मालूदेवी से हुई थी, तब वह काफी गरीब था और राजमिस्त्री था। किसी तरह मेहनत-मजदूरी करके गुजर-बसर कर रहा था। पहली शादी के बाद बदले दिनमालू से शादी के बाद दीपाराम के दिन फिर गए और वह मकान बनाने के ठेके लेने लगा। अब उसके यहां कई-कई राजमिस्त्री काम करने लगे थे और कुछ ही दिनों में दीपाराम अच्छा खासा कमाने लगा। रुपए आए तो उसके शौक भी बढ़ गए। उसने अपना बढ़िया मकान बनवा लिया। कार भी खरीद ली। इस बीच 7 साल पहले मालूदेवी से उसे एक बेटा पैदा हुआ। दीपाराम ने दूसरी शादी कर ली। इसकी वजह उसने बच्चे की अच्छी परवरिश करने को बताया। नाता प्रथा से दूसरी शादी कीदीपाराम नाता प्रथा से बाड़मेर के सिवाना के रहने वाले पीराराम प्रजापति की बेटी दरिया देवी उर्फ दौली को ब्याह कर लाया था। दूसरी शादी के बाद दरियादेवी से दीपाराम को एक बेटा व एक बेटी हुई। घटना वाले दिन वो दोनों पत्नियों को अरणियाली गांव में गहने दिलवाने लेकर गया था। वहां से दोनों पत्नियों के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दीपाराम की दूसरी पत्नी दौली का पिता पीराराम भी चितलवाना पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि घटना से पहली रात को दौली ने उसे फोन पर बताया था कि सुबह वो और दीपाराम गहने बनवाने के लिए जाएंगे। पुलिस को इस केस में सब कुछ सामान्य हादसे सा नजर आ रहा था... हालांकि अभी भी पुलिस को कई अहम सवालों के जवाब तलाशने बाकी थे कल राजस्थान क्राइम फाइल्स, पार्ट-2 में पढ़िए इन सभी सवालों के जवाब…
अंता उपचुनाव में भाजपा की हार और आगामी पंचायत व नगर निकायों के चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन सक्रिय हो गया है। अब भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई शुरू की है। हर सप्ताह तीन दिन दो मंत्री पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले (जून 2024) में भी भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही जनसुनवाई बंद हो गई थी। सुनवाई के पहले दिन सोमवार को डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने संयुक्त रूप से सुनवाई की। सुनवाई में 30 से ज्यादा परिवाद आए। दावा किया जा रहा है कि कई मामलों का समाधान अधिकारियों को मौके पर फोन कर तुरंत करवाया गया। मंत्री किरोड़ी ने महिला के हाथ पर लिख कर दिया आदेश- गौशाला के काम को कोई नहीं रोकेगा कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को अपने अंदाज में एयरपोर्ट रोड पर चाय की थड़ी पर जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने एक गौशाला को लेकर शिकायत की। इस पर कृषि मंत्री ने परिवादी महिला के हथेली पर लिख दिया कि कोई भी गौशाला के कार्य को नहीं रोकेगा। साथ ही अपने हस्ताक्षर भी किए और मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया। किरोड़ीलाल मीणा ने भरोसा दिलाया कि मेरी बात कटी तो खाट बिछाकर बैठ जाऊंगा। जनसुनवाई का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह लोगों के बीच जाकर जारी रहेगा। कैबिनेट मंत्री ने थड़ी पर बैठे लोगों के साथ चाय भी पी। सोम, मंगल व बुध को होगी सुनवाईभाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जनता के बीच संदेश देने की तैयारीसुनवाई में संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं और सुझाव सुने जाएंगे, ताकि ग्राउंड लेवल तक पार्टी की पकड़ और मजबूत हो सके। संगठन का मानना है कि यह व्यवस्था कार्यकर्ताओं के लिए ‘बूस्टर’ की तरह काम करेगी और संगठन को नई ऊर्जा देगी। जनता दरबार का शेड्यूल सुनवाई से एक दिन पहले तय होगा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए यूपी से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा का नाम भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल है। दिल्ली में भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए मंथन चल रहा है। इसमें यूपी से इन दोनों कद्दावर नेताओं के नाम भी चर्चा में हैं। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर इन दोनों नेताओं में से किसी की ताजपोशी होती है, तो वह यूपी से भाजपा के चौथे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। बिहार चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है। यूं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए पिछड़े वर्ग से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मनोहर लाल खट्टर जैसे बड़े नेताओं के नामों की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही है। लेकिन, बिहार चुनाव के नतीजों के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी तेजी से सामने आया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि आरएसएस, बजरंग दल, विहिप और भाजपा में करीब 40 साल का राजनीतिक अनुभव होने के कारण केशव इस पद के बड़े दावेदार बने हैं। आरएसएस के शीर्ष नेताओं के भी भरोसेमंद होने के नाते केशव मजबूत नाम हैं। उन पर संघ, भाजपा और मोदी सरकार एकमत हो सकते हैं। उधर, जानकार मानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस में सामान्य वर्ग से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा है। इसमें राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा के नाम पर भी मंथन हो रहा है। डॉ. शर्मा यूपी में भाजपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं। इसीलिए भाजपा डॉ. शर्मा के नाम पर विचार कर रही। पढ़िए ये खास खबर... केशव के पास बजरंग दल, आरएसएस के साथ भाजपा का अनुभवकेशव प्रसाद मौर्य ने बजरंग दल और आरएसएस से भाजपा में कदम रखा। वह विहिप के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक सिंघल के करीबी और भरोसेमंद रहे हैं। 2012 में पहली बार कौशांबी के सिराथू से विधायक चुने गए। 2014 में केशव फूलपुर से लोकसभा सदस्य चुने गए। 2016 में उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। 2017 में केशव के कार्यकाल में ही यूपी में भाजपा को रिकॉर्ड 312 सीटें मिलीं। उसके बाद केशव को डिप्टी सीएम बनाकर पीडब्ल्यूडी जैसा बड़ा मंत्रालय दिया गया। भाजपा ने रणनीति के तहत केशव को पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बनाया। 2018 में भाजपा ने लखनऊ में पिछड़े वर्ग की सभी जातियों का बारी-बारी से सम्मेलन कराया। उन सम्मेलनों का नेतृत्व केशव ने ही किया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि केशव पिछड़े वर्ग के बड़े नेता हैं। अगर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है, तो उत्तर भारत में पिछड़ी जातियों में अच्छा संदेश जाएगा। साथ ही पिछड़े वोटबैंक में भाजपा की पकड़ मजबूत होगी। इसका फायदा ना केवल यूपी के पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव, बल्कि अन्य प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मिलेगा। राजनाथ से मुलाकात के बाद फिर सुर्खियों में नामडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले सप्ताह दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। इससे पहले भी जुलाई के दूसरे सप्ताह में केशव ने राजनाथ से मुलाकात की थी। उसके बाद वह गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे। हाल ही में केशव की राजनाथ से मुलाकात के बाद एक बार फिर उनका नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और आरएसएस के लिए महत्वपूर्ण है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू से चुनाव हारने के बाद भी भाजपा ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाया। लगातार बढ़ रहा केशव का कदभाजपा पिछड़े समाज में पकड़ बनाने में जुटी है। इसीलिए केशव मौर्य का पार्टी की ओर से लगातार राजनीतिक कद बढ़ाया जा रहा। तीन दशक से लगातार पद पर हैं दिनेश शर्मा यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा बीते तीन दशक से लगातार राजनीति में सक्रिय हैं। तभी से वह सरकार और संगठन में किसी न किसी पद पर बने रहे। 1993 से 1998 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। राष्ट्रीय युवा आयोग के अध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों पर रहे। 2007 से मार्च- 2017 तक लखनऊ के महापौर रहे। 2014 में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए। इसी साल भाजपा के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय संयोजक बनाए गए। 2017 से 2022 तक यूपी के डिप्टी सीएम रहे। 2023 में फिर राज्यसभा सदस्य चुने गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा के चुनाव प्रभारी बनाए गए। ----------------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी में भाजपा क्या महिला अध्यक्ष देकर चौंकाएगी?,14 दिसंबर तक ऐलान, वरना 15 जनवरी के बाद फैसला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अब इंतजार तेज हो गया है। बीजेपी के 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी कुछ दिनों में पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 हो रहे हैं। इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की फुटबॉल टीम में फर्जी खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन्होंने न तो सेंटर जॉन और न ही ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लिया, फिर भी इनका खेलो इंडिया टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन हो गया। दरअसल, पिछले साल का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स इस बार हो रहे हैं, इसलिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पोर्टल में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की छूट दी, इसका फायदा उठा कर यूनिवर्सिटी ने फर्जी खिलाड़ियों का चयन कर दिया। यूनिवर्सिटी ने उठाया फायदा - खेलो इंडिया का आयोजन पिछले साल नहीं हो सका, इसलिए ऑल इंडिया खेलने वाले कई खिलाड़ी सरकारी नौकरी में लग गए। कुछ पढ़ाई छोड़ दी इसलिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ(AIU) ने टीमों के खिलाड़ियों को रिपलेसमेंट की छूट दी, ताकि ट्रायल से दूसरे खिलाड़ी को टीम में उनकी जगह ले सके। इसी का फायदा उठाते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने उन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जो ऑल इंडिया में गोल्ड लेकर आए, उनकी जगह पर चहेते बिना किसी ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेलने वालों को शामिल कर लिया, जबकि गोल्ड जीतने वाली अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भी कर रहे हैं, जो खेलो इंडिया टूर्नामेंट में खेलने के लिए लगातार यूनिवर्सिटी के प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। सेंटर जॉन व विवि गेम्स; टीम लिस्ट में अबूजर, मोसिन, सिद्धांत का नाम नहीं भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि साल 2024 में सेंटर जॉन और ऑल इंडिया फुटबॉल का टूर्नामेंट का आयोजन भी छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में हुआ, जिन्होेने ऑल इंडिया टूर्नामेंट में भी फर्जी खिलाड़ियों को खिला दिया। ऑल इंडिया में यूनिवर्सिटी को गोल्ड दिलाने वाले सुधीर यादव, अभिषेक निगम और राजीव राणा को खेलो इंडिया के लिए टीम से बाहर करते हुए उनकी जगह पर अपने चहते अबूजर, मोसिन और सिद्धांत लखेरा को पोर्टल पर नाम डालकर सलेक्शन किया। साल 2024 में हुए सेंटर जॉन और आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में टीम की लिस्ट देखी तो उसमें अबूजर, मोसिन और सिद्धांत लखेरा का कहीं भी नाम नहीं है। इसी तरह शूटिंग प्रतियोगिता में भी कई खिलाड़ियों के खेलो इंडिया में फर्जी खेलने की शिकायत आई है। खेले शुभांकित, सर्टिफिकेट रोनित को दिया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से पहले भी आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी कानपुर यूनिवर्सिटी ने फर्जीवाड़ा किया था। जहां ऑल इंडिया टूर्नामेंट में शुभांकित का सलेक्शन हुआ था, जिसने सेंट्रल जोन टूर्नामेंट भी खेला, लेकिन ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बाहर से रोनित को सीधे लास्ट फाइनल में खिला दिया, उसके बाद विजेता टीम का मेडल शुभांकित को दिया, जबकि सर्टिफिकेट रोनित को दिया। इसी तरह, यूनिवर्सिटी टीम में ऑल इंडिया के लिए टीम में कांति राज को खिलाया, लेकिन उनको भी केवल मेडल दिया, सर्टिफिकेट बाहर से आए खिलाड़ी राहुल को दे दिया। हमने तो खेलो इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक ही टीम भेजी है। ऐसा नहीं की किसी गलत खिलाड़ी को भेजा है। क्योंकि मैं खुद भी यूनिवर्सिटी एसोसिएशन का अध्यक्ष भी हूं।-विनय पाठक, कुलपति,छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
'गलत ट्रेन पकड़ना कोई बड़ी गलती नहीं है। किसी से ऐसा हो सकता। लेकिन इस छोटी गलती के लिए TTE, मेरी पत्नी आरती की जान ले लेगा, ऐसा कभी नहीं सोचा था। वह अपने मायके से दवा लेने दिल्ली जा रही थी। मैंने बरौनी - नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 25 नवंबर के लिए टिकट बुक करा दिया। ट्रेन 26 तारीख की सुबह 9 घंटे देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। लेकिन वो गलती से पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04089) में चढ़ गईं। यही गलती उनके लिए आखिरी साबित हुई। टीटीई ने गलत ट्रेन पकड़ने को लेकर झगड़ा किया। मेरी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया। मेरी पत्नी का शव इटावा में मिला। एक हाथ कटकर अगल हो गया, बाकी धड़ कहीं और मिला और पर्स कहीं और। ऐसी मौत भगवान दुश्मन को भी न दे जैसी मेरी पत्नी की हुई है। उस टीटीई को फांसी की सजा होनी चाहिए।' ये दर्द है कानपुर देहात के नेवी अफसर अजय सिंह का। अजय का आरोप है कि उनकी पत्नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्का देकर गिराकर मार डाला है। हम आपको अजय के घर से रिपोर्ट पढ़वाते हैं... पहले जानिए पूरा मामला कानपुर देहात की भोगनीपुर की रहने वाली आरती की लाश बुधवार 26 नवंबर को इटावा के भरथना के पास मिली थी। एक हाथ घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला था। साम्हो-भरथना स्टेशन के बीच पोल संख्या 1132 के पास आरती का शव मिला था। पटना आनंद विहार ट्रेन के S-11 कोच से महिला के गिरने की जानकारी एक यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दी। भरथना जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। मिले हाथ पर गर्म पट्टी बंधी थी। कुछ दूरी पर ब्लूटूथ पड़ा था। पर्स शव मिलने की जगह से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला जबकि मोबाइल की लोकेशन तीसरी जगह दिख रही थी। गुरुवार सुबह परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने कहा- यह सामान्य हादसा नहीं है। सवाल किया कि मौत सामान्य होती तो तीन अलग-अलग जगहों पर उसके सामान नहीं मिलते। ऐसा लग रहा कि उसे धकेला गया, धक्का देते समय उसने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया होगा। घर की इकलौती बहू थी आरती कानपुद देहात से करीब 25 किमी दूर पोखराया नगर पालिका में वार्ड गायत्री नगर अहरौली शेख है। नेवी में एसीओ अजय का इसी मोहल्ले में 2000 स्क्वायर फीट में मकान है। अजय, भगवान सिंह और सरोज सिंह के इकलौते बेटे हैं। 2014 में वह इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे। 12 जुलाई 2025 को उनकी पोस्टिंग सीकरा (मु्ंबई) में हुई थी। इसके पहले कोच्चि नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड मैं तैनाती रही। उनकी शादी 26 फरवरी 2020 को नौबस्ता कानपुर नगर की रहने वाली आरती यादव के साथ हुई थी। अजय बोले- मैं नहीं आ सका, इसलिए अकेले जा रही थी आरती अजय ने बताया- शादी के 5 साल तक कोई संतान न होने पर मैं आरती का दिल्ली में इलाज करा रहा था। 19 नवंबर को मुंबई के छत्रपति शाहूजी टर्मिनल से कानपुर सेंट्रल के लिए आरती के नाम से टिकट बुक किया था। चूंकि, 21 नवंबर को खुद मुझे चेन्नई के तंबारम जाना था, इसलिए मैं अपने घर नहीं आ पा रहा था। लिहाजा, मुंबई में आवास पहुंचते ही आरती ने मुझे मैसेज और कॉल कर कहा कि दिल्ली दवा लेने जाना है तो टिकट करवा दें। मैंने बरौनी जंक्शन से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में टिकट करा दिया। ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से रात 10:00 बजे दिल्ली के लिए जाती है । टिकट कंफर्म था। 9 घंटे की देरी से चल रही थी ट्रेन अजय ने बताया कि ट्रेन उस दिन 9 घंटे की देरी से चल रही थी। अगली सुबह 26 नवंबर को 7:00 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंची। वहां पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन भी खड़ी थी। गलती से आरती पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन रवाना होकर इटावा पहुंच रही थी। तभी टिकट को लेकर टीटीई संतोष कुमार से मेरी पत्नी से विवाद हो गया। ट्रेन में बैठे एक यात्री राज वैभव ने 139 पर सूचना दी कि एक महिला से टीटीई संतोष कुमार का काफी विवाद टिकट को लेकर हो रहा है। महिला का सीट नंबर 4 है। महिला रो रही है। उसके बाद टीटीई ने कब पत्नी को धक्का दे दिया इसका पता नहीं चला। सुबह पत्नी की लाश मिली। सपा जिलाध्यक्ष ने दी सूचना अजय के मुताबिक, पुलिस ने आधार कार्ड देखकर पुखरायां के रहने वाले सपा के जिलाध्यक्ष अरुण यादव को कॉल किया। उनका मकान मेरे घर के ठीक सामने है। सपा जिलाध्यक्ष से उन लोगों को जानकारी हुई। सूचना मिलते ही मेरे पिता कुछ लोगों को साथ लेकर इटावा पहुंचे। भरथना सामो फाटक के पास आरती का शव मिला। वहां से 4 किलोमीटर पहले पर्स भी पड़ा मिला। मोबाइल फोन शव से 60 मीटर दूर पड़ा है। मेरे ससुर अनिल कुमार ने टीटीई संतोष कुमार के खिलाफ जीआरपी थाना इटावा में शिकायत की है। टीटीई पर मेरी पत्नी को धक्का देकर गिराने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा- ऐसे टीटीई को नौकरी से निकाल देना चाहिए। उसने मेरी पत्नी की जान ले ली। प्रीती बोलीं- भाभी से मां की हुई थी बात अजय की दो बहनें हैं। एक का नाम है प्रीती यादव, दूसरी बहन पिंकी है। दोनों की शादी हो चुकी है। भाभी के बारे में बताते हुए प्रीती भावुक हो गईं। रुंधे गले के साथ प्रीति यादव ने बताया- मेरी भाभी से ज्यादा बात नहीं होती थी। मैं टीचर हूं, पढ़ाने जाती हूं, व्यस्तता रहती है। लेकिन घटना से एक दिन पहले मेरी मां से भाभी की बात हुई थी। वो अपने मायके में थीं, वहां से दवा लेने जा रही थीं। तभी टीटीई ने उनकी जान ले ली। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें ट्रेन से गिरकर नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत:इटावा में परिजन बोले- TTE ने धक्का दिया; 200 मीटर दूर मिला था हाथ इटावा में ट्रेन से गिरकर नेवी ऑफिसर की पत्नी की मौत मामले में TTE पर हत्या की FIR हुई है। परिजनों का आरोप है कि गलत ट्रेन में चढ़ने पर उनकी टीटीई से बहस हुई थी। गुस्से में टीटीई ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान में इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर के दिन भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इस दौरान मावठ (बारिश) थोड़ी कम होने की संभावना है, जिसके कारण दिन का तापमान औसत के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम केन्द्र, नई दिल्ली से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, दिसंबर से फरवरी तक इस सीजन में सुबह-शाम सर्दी तेज रहने का अनुमान है। उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में तेज सर्दी का असर देखने को मिलेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में सर्दी सामान्य रहने का अनुमान है। 3 से 5 दिसंबर को चूरू, झुंझुनूं और सीकर में कोल्ड-वेव (शीतलहर) चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जयपुर, अलवर, दौसा, नागौर समेत अन्य जिलों में कोल्ड-वेव का हल्का असर रहने का अनुमान है। इसके अलावा, दिसंबर-जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) से होने वाली बारिश भी इस बार औसत से थोड़ी कम होने का अनुमान है। हालांकि उत्तरी भारत में अच्छी बर्फबारी होने और वहां से सर्द हवा चलने से राजस्थान में इस बार कोल्ड-वेव का प्रभाव ज्यादा रहने का अनुमान है। तापमान में गिरावट, बढ़ी ठिठुरन राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। पिलानी, अलवर, उदयपुर, जोधपुर, चूरू, जालोर और सिरोही में कल न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। सोमवार को सबसे ज्यादा सर्दी लूणकरणसर में रही, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के पास फतेहपुर में कल न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7.4, गंगानगर में 7.8, नागौर में 8.8, पिलानी में 7.2, सीकर में 8.5, अलवर में 8 और झुंझुनूं में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकांश शहरों में अच्छी धूप खिली सोमवार को राजस्थान में अधिकांश शहरों में अच्छी धूप खिली रही, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। दिन के अधिकतम तापमान में कल मामूली उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। कल दिन में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया। अन्य शहरों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा: जालोर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जो हंगामे की भेंट चढ़ गया। पीएम मोदी ने कहा- संसद में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर पहुंच गईं। रेणुका ने कहा, ये छोटा और बिल्कुल नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है। काटने वाले और डसने वाले संसद में, कुत्ते नहीं। सपा प्रमुख अखिलेश ने पीएम मोदी को BLO की मौतों पर घेरा। VIDEO में पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में पहले दिन क्या-क्या हुआ?
'हम लोग टेंशन में मर रहे हैं। हमारे 5 लाख बर्बाद हो गए। कौन देगा? अब लड़की जाने कि उसने क्यों धोखा दिया। 28 नंवबर को बहुभोज था, लेकिन उससे पहले ही हमारा सब खत्म हो गया।' यह बात देवरिया के विशाल मद्देशिया ने 'दैनिक भास्कर' से कही। वे भलुअनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह वही विशाल हैं, जिनकी सुहागरात से पहले ही शादी टूट गई थी। 25 नवंबर को विशाल की शादी थी। अगले दिन सुसराल पहुंची दुल्हन ने सिर्फ 20 मिनट में ही विशाल के साथ रहने से इनकार कर दिया। घर के आंगन में मौजूद महिलाओं और रिश्तेदारों के सामने दुल्हन ने साफ कहा कि वह यह रिश्ता आगे नहीं निभाना चाहती। शुरुआत में परिवार को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ। सभी को लगा कि मजाक कर रही है, लेकिन वो अड़ी रही। सभी ने वजह जानने की कोशिश की, पर दुल्हन ने बिना कुछ बताए अपना फैसला दोहराया। ससुराल वालों ने काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर कायम रही। फिर दुल्हन के मायके वालों को बुलाया गया और गांव में करीब पांच घंटे चली पंचायत में दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। लंबे समय तक मनाने के बाद भी दुल्हन नहीं मानी। आखिरकार पंचायत की मौजूदगी में आपसी सहमति से लिखा-पढ़ी के बाद रिश्ता खत्म कर दिया गया। दूल्हे ने दहेज में मिले सभी सामान वापस कर दिए। दैनिक भास्कर ने दूल्हे विशाल मद्देशिया से बात की, जानना चाहा कि शादी टूटने की वजह क्या थी? किस बात पर दुल्हन बिगड़ गई? क्या आगे दोनों फिर एक हो सकते हैं? एक ही रट थी, मम्मी के पास जाना हैविशाल ने बताया- शादी के तुरंत बाद वो (दुल्हन) घर आते ही कहने लगी कि यहां नहीं रहना है। मुझे मम्मी के पास जाना है। उसकी एक ही रट थी मम्मी के पास जाऊंगी। उसको तो हम रखना चाह रहे थे, लेकिन वो रहना ही नहीं चाह रही थी। हमने विशाल से सवाल किया कि वजह क्या थी? इस पर विशाल ने कहा– लड़की ने मुझे कोई वजह नहीं बताई। उसने कहा मुझे अपने घर जाना है। यहां नहीं रहना तो मैंने कहा– जाओ। क्या परिवार को लेकर कोई मनमुटाव या मजबूरी ? इस सवाल पर विशाल ने कहा- नहीं, ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा है। सब बर्बाद हो गया है। पंचायत में हम लोगों ने सुलह-समझौता कर लिया। पूरा थाना आया था। हमारा गहना हम ले लिए। उसका सारा समान एसी, फ्रीज और टीवी, सब वापस कर दिया। वो लड़की ठीक नहीं थी, दूसरी शादी कर लेविशाल ने बताया- लड़की के मन में क्या था, उसके मन को हम नहीं जानते हैं? हमारा 5 लाख का नुकसान हुआ है। हमारी बहुत बेइज्जती हुई है। हमारे साथ धोखा हुआ है। वो लड़की ठीक नहीं है। सब बर्बाद हो गया। हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा है। हम क्या सोचें। थाने में लिखा-पढ़ी हो गई है। कोई डर या संकोच नहीं है। वो भी शादी कर ले। हम भी कर लेंगे। लड़की ने दोबारा फोन किया था विशाल ने कहा- 26 नवंबर की रात 10 और 11 बजे के बीच पंचायत हो रही थी। उस वक्त मुझे घर में बंद कर दिया गया था। पंचायत के बाद लड़की की दो-तीन बार कॉल आई। एक बार फोन पर आवाज नहीं आई थी। उसके बाद 27 नवंबर को दोपहर में 11 -12 बजे के करीब लड़की ने कॉल किया। कह रही थी कि हमको लेकर चलिए। अब हम कहां से लेकर आएं, हमारी जब इतनी बेइज्जती हो गई है। दूल्हे विशाल ने कहा- इतनी बेइज्जती होने के बाद हम उसे कहां से लेकर आएं? अब किसी भी कीमत पर लड़की को नहीं रखना है। हमारी पूरी इज्जत और मेहनत बर्बाद हो गई। वो अपनी मर्जी से चली गई। लड़की का कोई सिस्टम ही नहीं है। शादी में इतना पैसा लगा दिया, सब बेकार हो गया। शर्म के मारे दुकान नहीं खोल पा रहेविशाल ने बताया- हम लोग तो बर्बाद हो गए है। 5 लाख रुपए कुछ होता है। जो भी जमा पूंजी थी, सब लगा दिए है। हमारी इज्जत भी चली गई और पैसा भी। पहले हम उसे रखना चाहते थे, लेकिन वह रहना ही नहीं चाहती थी। अब हम नहीं रखेंगे। हमारी बहुत बेइज्जती हो चुकी है। उसके चक्कर में इतनी बदनामी हुई कि हम अपनी दुकान तक नहीं खोल पा रहे हैं। अब उसे वापस लाना ही नहीं है। उसने आगे कहा, वह बहुत खतरनाक निकली। कुछ भी हो, अचानक चली गई। हमारा मुंह नहीं देखा, लेकिन अपने मां-बाप का मुंह देख लिया। उसकी एक ही रट थी- ‘नहीं रहना है, मम्मी को बुला दो।’ हमें अब बिल्कुल मंजूर नहीं है। अगर वह दोबारा भी कहे तो भी हम उसे नहीं रखेंगे। वह हमारी जिंदगी खराब करके चली गई। बहुत बेइज्जती हुई है हमारी। बहुभोज के बाद चली जाती तो भी ठीक था, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुई। 28 तारीख को बहुभोज था, लेकिन उससे पहले ही हमारा सब खत्म हो गया। 6 महीने पहले तय हुई थी शादी देवरिया के भलुआनी में हर्ष चंद्र मद्धेशिया का घर है। घर में बेटा और पत्नी रहती हैं। हर्ष चंद्र की जनरल स्टोर की दुकान है। इसी दुकान पर बेटा विशाल भी बैठता है। 6 महीने पहले विशाल की शादी सलेमपुर की पूजा मद्देशिया से तय हुई थी। 25 नवंबर की शाम 7 बजे विशाल पूजा के घर बारात लेकर पहुंचा। वहां बारातियों का स्वागत हुआ। द्वार पूजा हुई। फिर जयमाल और रात में शादी की सारी रस्में हुईं। ............. ये खबर भी पढ़ें... सुहागरात से पहले दुल्हन मायके लौटी:देवरिया में ससुराल पहुंचकर 20 मिनट में शादी तोड़ी; दूल्हा बोला- इज्जत मिट्टी में मिल गई देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर की बारात ई-रिक्शा से निकाली गई, जो सादगी और सामूहिक सहयोग का उदाहरण बनी। भटहर मोहल्ले के निवासी दुर्गेश, पुत्र स्वर्गीय राम अवतार और रामवती, अपनी शादी के लिए डुमरिया लाला रवाना हुए। उनकी शादी स्वर्गीय बुल्लू प्रसाद और अनीता देवी की पुत्री कुमारी शिल्पी के साथ होनी है। पढ़िए पूरी खबर...
मध्यप्रदेश में 5 या 6 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू होगी। वहीं कोल्ड वेव यानी, शीतलहर भी चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। पहाड़ों में बर्फबारी होगी और फिर बर्फीली हवाओं का असर एमपी में दिखेगा। मंगलवार से रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ने वाली तेज सर्दी का असर दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक बना रहेगा। इससे पहले रविवार-सोमवार की रात में भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 6 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। बड़े 5 शहरों में इंदौर में सबसे कम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 9.4 डिग्री, ग्वालियर-उज्जैन में 12 डिग्री और जबलपुर में पारा 11.8 डिग्री रहा। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़ में 8.2 डिग्री, रीवा-नौगांव में तापमान 9.5 डिग्री रहा। शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा में पारा 12 डिग्री से नीचे रहा। दिन में ठंडक घुली...पारा 23 डिग्री तक आयादूसरी ओर, सोमवार दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बालाघाट का मलाजखंड सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी-शिवपुरी में 24.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, बैतूल में 24.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 25 डिग्री, टीकमगढ़ में 25.2 डिग्री भोपाल-धार में 25.6 डिग्री, रीवा में 25.8 डिग्री रहा। नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है सर्दीइस बार नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 1931 के बाद शीतलहर के यह सबसे ज्यादा दिन है। दूसरी ओर, 17 नवंबर की रात में पारा 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो ओवरऑल रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 30 नवंबर 1941 में तापमान 6.1 डिग्री रहा था। इंदौर में भी पारा 6.4 डिग्री ही रहा। यहां भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। 25 साल में पहली बार पारा इतना लुढ़का। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन बताती हैं, इस बार उत्तरी राज्यों में नवंबर के पहले ही सप्ताह में बर्फबारी होने लगी। इस वजह से ठंडी हवाएं प्रदेश में पहुंची। आखिरी सप्ताह में हवा की दिशा बदल गई। जिससे ठंड का असर कम रहा है। ठंड के लिए दिसंबर-जनवरी खासमौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त महत्वपूर्ण रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। इसलिए टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से दिसंबर में मावठा भी गिरता है। इससे दिन में भी सर्दी का असर बढ़ जाता है। अब जानिए दिसंबर में कैसी रहेगी ठंड? मौसम का ट्रेंड देखें तो दिसंबर में स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आते हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से दिन-रात के तापमान में गिरावट होती है। इस बार भी यही अनुमान है। इन जिलों में सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी 20-22 दिन चल सकती है कोल्ड वेवमौसम एक्सपर्ट की माने तो दिसंबर में प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं चलेंगी। जनवरी में यह 20 से 22 दिन तक चल सकती है। इसलिए रहेगा कड़ाके की ठंड का दौर ला नीना ने दिया ठंड को लंबा धक्का पहाड़ों पर जल्दी बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ाई ठंडी हवाएं 25% ज्यादा अंदर तक घुसी पश्चिमी विक्षोभ का लगातार सक्रिय रहना MP के 5 बड़े शहरों में दिसंबर में ऐसा ट्रेंड भोपाल में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका टेम्प्रेचरभोपाल में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड रहा है। 10 में से पिछले 5 साल से भोपाल दिसंबर में भीग रहा है। आधा से पौन इंच तक बारिश हो गई। इस बार भी बारिश होने के आसार हैं। दिसंबर में ठंड की बात करें तो 11 दिसंबर 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड है। 3 साल पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है। इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा पाराइंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पिछले साल तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पारा 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है। पिछले 4 साल से बारिश हो रही है। 31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर 1936 की रात में टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री रहा था। सर्वाधिक कुल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.1 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को हुई थी। ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दीग्वालियर में दिन में गर्मी तो रात में ठंड रहती है। पिछले 10 साल में यहां अधिकतम तापमान 26.2 से 31.6 डिग्री तक रह चुका है। वहीं, रात में पारा 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 26 दिसंबर 1961 को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिमी यानी 4.1 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.1 मिमी यानी 1.2 इंच हुई थी। जबलपुर में तेज रहता है सर्दी का असरजबलपुर में दिसंबर में बारिश होने का भी ट्रेंड है। 28 दिसंबर 1960 को दिन का तापमान 33.2 डिग्री पहुंच चुका है। 28 दिसंबर 1902 की रात में रात का तापमान 0.6 डिग्री रहा था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 1885 में सर्वाधिक मासिक बारिश 125 मिमी यानी 4.9 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 68.1 मिमी यानी 2.6 इंच 16 दिसंबर 1885 का है। उज्जैन में भी कड़ाके की ठंडउज्जैन में दिन का औसत तापमान 28.2 डिग्री और रात में 9.4 डिग्री सेल्सियस है। इस महीने औसत 4.6 मिमी बारिश होती है। पिछले पांच साल से उज्जैन में दिसंबर में बारिश हो रही है। 18 दिसंबर 2002 को दिन में टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 28 दिसंबर 1968 और 29 दिसंबर 1983 को रात में पारा 0.5 डिग्री पहुंच चुका है। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 119.4 मिमी यानी 4.7 इंच बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो 11 दिसंबर 1967 को 35.3 मिमी यानी 1.3 इंच बारिश हुई थी।
ऊपर Video पर क्लिक करें और देखें... आज यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों की कौन सी बात खरी है....
जोधपुर शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चौहाबोर्ड थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की दो स्कूटी बरामद की हैं। मामले में आरोपी नरपत प्रजापत निवासी हेमसिंह का कटला, थाना महामंदिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इससे पहले भी बैग, मोबाइल और वाहन चोरी की कई वारदातों में फरार था। उसके खिलाफ चोरी और मारपीट के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि 27 नवंबर को शंकर नगर निवासी शोभा व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि वह शुभम मार्ट के सामने सब्जी खरीद रही थीं। इसी दौरान उनकी एक्टिवा स्कूटी कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक के नेतृत्व में वाहन चोरी के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नरपत प्रजापत को दस्तयाब किया।पूछताछ में आरोपी ने चौहाबोर्ड थाना क्षेत्र में एक स्कूटी सहित बैग और मोबाइल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर दो चोरी की स्कूटी बरामद की गईं, जिन्हें आरोपी बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बताया आरोपी आदतन वाहन चोर है, जो सूखा नशा करता है और जोधपुर के विभिन्न इलाकों से खड़ी बाइकों को निशाना बनाकर सस्ते दामों में बेच देता है। आरोपी से पूछताछ में चोरी की और अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है।
2023 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम जातियों को साधने के लिए सामाजिक बोर्ड का गठन करके नेताओं को मंत्री का दर्जा दिया था। चुनावों में इन नेताओं ने अपनी जातियों के वोट बीजेपी को दिलाए और सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, सरकार ने इन बोर्ड को दो साल में बजट के नाम पर ठेंगा दिखाया। 9 समाजों के बोर्डों पर शून्य खर्च, सिर्फ अध्यक्षों को सुविधाएं विभिन्न समाजों के कल्याण के लिए बनाए गए 9 समाज कल्याण बोर्डों को सरकार ने दो साल में एक रुपया भी नहीं दिया। 8.34 करोड़ रुपए आवंटित होने के बावजूद किसी भी बोर्ड को राशि जारी नहीं की गई, जिसके कारण किसी भी समाज का एक भी व्यक्ति लाभान्वित नहीं हुआ। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रश्न क्रमांक 111 के जवाब में दी। सरकार ने अक्टूबर 2023 में दो वर्ष के लिए ये बोर्ड बनाए थे और 17 सितंबर 2025 को बिना किसी समीक्षा के सभी बोर्ड भंग कर दिए। बैठकें भी नाममात्र: 3 बोर्डों की एक-एक बैठक ग्रेवाल द्वारा बैठकों और रणनीति से जुड़े सवाल पर मंत्री ने बताया कि जिले स्तर पर किसी भी बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हुई। तीन बोर्डों ने 9 सितंबर 2024 को बैठक की। तीन बोर्डों ने फरवरी–मार्च 2025 में बैठक की। वहीं तीन ने 2025 में की, तीन ने एक भी नहीं की। ग्रेवाल का आरोप- समाजों के साथ धोखा विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मंत्री के उत्तर से स्पष्ट है कि समाजों को चुनाव में गुमराह करने के लिए बोर्ड बनाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि- भाजपा पदाधिकारियों को अध्यक्ष/सदस्य बनाकर वाहन, मानदेय, ग्रह-भत्ता व दूरभाष सुविधा दी गई, लेकिन बोर्ड के काम के नाम पर एक रुपए का भी उपयोग नहीं हुआ, समाजों के युवाओं, बेरोजगारों और हितग्राहियों के लिए न कोई योजना बनी, न कोई रणनीति, न कोई चयन। ग्रेवाल ने कहा कि अप्रैल 2023 में चुनाव वर्ष में 15 समाज बोर्ड बनाए गए थे, जिनमें से 9 कौशल विकास विभाग के अधीन रखे गए। महाराणा प्रताप, रजक समाज और तेलघानी कल्याण बोर्ड की बैठक नहीं महाराणा प्रताप बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति ही नहीं की गई, फिर बोर्ड भंग कर दिया गया। तेलघानी और जय मीनेष बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई। रजक और वीर तेजाजी बोर्ड में चार के स्थान पर सिर्फ एक–एक सदस्य नियुक्त किया गया। कर्मचारियों की आउटसोर्स नियुक्ति उनके गठन के डेढ़ साल बाद नवंबर 2024 में हुई और अप्रैल–अगस्त 2025 के बीच उन्हें भी हटा दिया गया।
मध्यप्रदेश के भोपाल के काजी कैंप में रहने वाली 60 वर्षीय रजिया बेगम इन दिनों स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर तनाव में हैं। उनके पास साल 1995 में जारी वोटर आईडी कार्ड तो है, लेकिन वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिल रहा। इस वजह से उनका सत्यापन रुक गया है और डर बढ़ता जा रहा है। रजिया को डर है कि कहीं उन्हें बांग्लादेश न भेज दिया जाए। रजिया की तरह ही कई ऐसे लोग हैं, जिनकी एसआईआर प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। किसी का दूसरे जिले में नाम था, लेकिन कई साल से भोपाल रहने की वजह से लिस्ट से नाम हट गया तो कई का नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है। ऐसे में तनाव बढ़ना लाजमी है। इसे लेकर दैनिक भास्कर ने एक्सपर्ट और भोपाल के उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता से बात की। डर की वजह क्या है? इसे कैसे दूर करें? यदि उनका नाम 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं है तो क्या वे आगे की प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे...ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में उन्होंने समझाया। सबसे पहले जानिये, क्या है SIRयह भारत चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है। इसमें वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है। इसमें 18 साल से ज्यादा के नए वोटर्स को जोड़ा जाता है। ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी है, जो शिफ्ट हो चुके हैं उनके नाम हटाए जाते हैं। वोटर लिस्ट में नाम, पते में हुई गलतियों को भी ठीक किया जाता है। BLO घर-घर जाकर खुद फॉर्म भरवाते हैं। आखिर डर क्यों? जानिये 2 मामले मामला-1 : भोपाल के कांजी कैंप की रजिया बेगम एसआईआर सर्वे नहीं होने से बीमार हो गई। 23 नवंबर को उन्हें ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन तक वे आईसीयू में रही। रजिया के बेटे सद्दाम ने बताया उन्होंने हर संभव सूची में नाम खोजा और रोज कलेक्टर कार्यालय जाकर भी जानकारी ली, लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मां दिनभर इसी तनाव में रहती हैं कि उनका नाम क्यों नहीं है। दैनिक भास्कर से बातचीत में रजिया ने रोते हुए बताया- 'लोग कहते हैं 'नाम नहीं होगा तो बांग्लादेश भेज देंगे… हमें बहुत डर लग रहा है… इसी टेंशन में मेरी तबीयत खराब हुई'। वोटर वेरिफिकेशन 11 दिसंबर तक चलेगा, इसके बाद क्या प्रक्रिया... सवाल- एसआईआर का नया शेड्यूल क्या है? जवाब- एसआईआर का शेड्यूल एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले 4 दिसंबर समय था, अब 11 दिसंबर तक डिजिटाइजेशन होगा। प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसंबर तक होगा और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी तक रहेगी। सवाल- सर्वे नहीं होने से लोगों में डर है। भोपाल में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे मतदाता आगे क्या करेंगे? जवाब- यदि वास्तविक मतदाता हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। यदि मतदाता अपना फार्म भरकर देता है, या बिना मेपिंग के भी फार्म भर सकता है। इसके बाद हम अपने लेवल पर पता लगाएंगे। यदि मेचिंग नहीं भी हुई तो नो मेपिंग की कैटेगिरी में शामिल कर फार्म डिजिटाइज कर देंगे। सवाल- नो मेपिंग कैटेगिरी में करने से क्या होगा?जवाब- जितने भी मतदाताओं के फार्म नो मेपिंग में करेंगे तो कुछ दस्तावेज मांगे हैं। इसके लिए 50 दिन का समय देंगे। फार्म के पीछे ही दस्तावेज के बारे में लिखा है। वे मांगे जाएंगे। सवाल- यदि किसी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है? या बाहर से आए और वहां नाम कट गया तो वे क्या कर सकते हैं? जवाब- नए शेड्यूल के हिसाब से 16 दिसंबर को नई मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। एक महीने तक दावे-आपत्ति का समय रहेगा। मतदाता के संबंधित जिले की लिस्ट में नाम जांचेंगे। नए सिरे से नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर देंगे तो नाम जोड़ दिया जाएगा।
गुरुकुल सिटी में भूखंडों के संभावित रेट तय:2 से 3 हजार रुपये वर्ग फीट के बीच होगी कीमत
नया गोरखपुर की पहली योजना गुरुकुल सिटी का संभावित लेआउट मंजूर होने के साथ संभावित रेट भी तय कर लिया गया है। यहां भूखंड 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक रहने की संभावना है। यानी किसी को नया गोरखपुर में जमीन लेनी है तो शहर में जो रेट है, उससे कम कीमत में ले सकेंगे। वर्ग फीट की बात करें तो 2 से 3 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट के बीच में रेट होगा। गोरखपुर शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए लोगों की आवासीय जरूरतों को पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से 6000 एकड़ जमीन पर नया गोरखपुर बसाने की तैयारी में है। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। 25 गांवों में यह जमीन अधिगृहीत की जानी है। वर्तमान में लगभग 200 एकड़ से अधिक जमीन की रजिस्ट्री GDA की ओर से कराई गई है। कुशीनगर रोड के तीन गांवों एवं शहर के उत्तरी क्षेत्र के तीन गांवों में अब अनिवार्य अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुशीनगर क्षेत्र में 400 एकड़ से अधिक जमीन लेने के लिए धारा 11 की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस विषय को रखा गया था। बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई है। 400 एकड़ में होगा गुरुकुल सिटी का विकासमानीराम क्षेत्र में विकसित होने वाली गुरुकुल सिटी का विकास 400 एकड़ में किया जाएगा। इसको लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। मानीराम, बालापार एवं रहमतनगर में गुरुकुल सिटी विकसित की जाएगी। गोरखपुर की यह आधुनिक सिटी बनने जा रही है। इसमें निजी विश्वविद्यालय से लेकर शिक्षण संस्थाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। बड़ा आवासीय क्षेत्र होगा। हरित क्षेत्र भी अच्छा-खासा रखा जा रहा है। रिजार्ट आदि के लिए भी जगह उपलब्ध होगी। चिलुआताल को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। जिससे इस योजना को चारचांद लगेंगे। निजी टाउनशिप भी हो रही विकसितरियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स की ओर से इसी क्षेत्र में एक निजी टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसके बगल में ही उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) की दूसरी बटालियन का भवन भी बनाया जा रहा है। गोरखनाथ विश्वविद्यालय भी इसी क्षेत्र में है। प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय यहां से नजदीक है। यह क्षेत्र गोरखपुर को नेपाल से जोड़ने वाले गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर स्थित है। लोगों के आवास का सपना पूरा होगाGDA के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन का कहना है कि इस योजना से लोगों के आवास का सपना पूरा होगा। यहां अपेक्षाकृत कम कीमत पर भूखंड मिल सकेंगे। संभावित रेट तय कर लिया गया है। उसी के आसपास योजना लांच की जाएगी। गुरुकुल सिटी में हर तरह की सुविधा होगी। इसका संभावित लेआउट बोर्ड में मंजूर हो चुका है। अब यहां विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे।
कैथल में अब ज्यादा गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही बच्चों का आईसीयू शुरू किया जाएगा। इस आईसीयू में एक महीने से ऊपर के बच्चों को ही दाखिल किया जाएगा, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे। उनको यहीं पर इलाज मिलेगा और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। वेंटिलेशन की होगी सुविधा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नागरिक अस्पताल में ही इसे जल्द शुरू करने की बात कही है। इस आईसीयू में विशेषकर उन बच्चों को दाखिल किया जाएगा, जिन्हें वेंटिलेशन की जरूरत होगी। सांस गंभीर बुखार व किसी तरह की जानलेवा बीमारियों से पीड़ित होंगे। यहां छोटे बच्चों के साथ-साथ उनके अटेंडेंट के तौर पर अभिभावकों को भी रहने की सुविधा होगी। दो साल पहले बंद हुआ बता दें कि करीब 2 साल पहले अस्पताल में बच्चों का आईसीयू चल रहा था, लेकिन बाद में सामान की कमी और जरूरी उपकरणों के न होने के चलते इसे बंद कर दिया गया था। उसके बाद से गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को प्राइवेट अस्पतालों में ही दाखिल करवाया जा रहा था। अब फिर से स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में इसको शुरू करने जा रहा है। अगले महीने शुरू हाेने की उम्मीद जिला नागरिक अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश कंसल ने बताया कि आईसीयू को शुरू करने से संबंधित तैयारी अस्पताल में शुरू कर दी गई हैं। दवाइयां, बेड व अन्य उपकरण जुटाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले एक महीने आईसीयू शुरू हो जाएगा। इसके बाद बच्चों का यहीं पर इलाज हो सकेगा और अभिभावकों को प्राइवेट अस्पतालों में बच्चों को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज खादी दिवस पर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स लेटर लिखेंगे। फतेहाबाद जिले में यह लेटर करीब एक लाख स्टूडेंट्स लिखकर भेजेंगे। स्कूलों में सादे कागज पर यह लेटर लिखवाया जाएगा। बाद में स्कूलों से इन्हें बीईओ ऑफिस और वहां से डीईओ ऑफिस भेजे जाएंगे। डीईओ ऑफिस से शिक्षा निदेशालय भिजवाया जाएगा। बाद में चयनित लेटर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेजे जाएंगे। इस लेटर में स्टूडेंट्स पीएम का आभार जताने का अवसर देने के लिए खादी ग्रामोद्योग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.बलप्रीत सिंह का भी आभार जताएंगे। बता दें कि, भारत में 2 अक्टूबर को खादी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को खादी को बढ़ावा देने के लिए मनाते हैं। जानिए... क्या लिखना है लेटर में मैं आपको सादर प्रणाम करता हूं। मैं आपके द्वारा खादी को देशव्यापी स्तर पर पुन: लोकप्रिय बनाने के प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट करना चाहता हूं। आपकी प्रेरणादायी सोच और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अंतर्गत खादी को जो सम्मान और पहचान मिली है, उससे हम छात्रगण अत्यंत उत्साहित और गर्वित हैं। आज खादी सिर्फ एक वस्त्र नहीं बल्कि एक राष्ट्र की भावना, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी सोच का प्रतीक बन चुकी है। स्कूलों में अब खादी पहनने की प्रेरणा दी जा रही है, जिससे हमें भारतीय संस्कृति को समझने और अपनाने का अवसर मिल रहा है। साथ ही, इससे ग्रामीण उद्योगों को भी बल मिल रहा है और अनेक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम विद्यार्थीगण आपके इस अभियान में सहभागी बनकर वोकल फॉर लोकल के संदेश को आगे बढ़ाएंगे। एक बार पुन: आपके प्रेरणादायक नेतृत्व और खादी को नया जीवन देने के लिए हम आपके आभारी है। आखिर में सभी स्टूडेंट नाम, स्कूल का नाम, पता और नंबर लिखेंगे। जिले में हैं करीब सरकारी व प्राइवेट करीब 900 स्कूल फतेहाबाद जिले में तीसरी से 12वीं कक्षा तक वाले करीब 900 स्कूल हैं। इनमें 620 स्कूल सरकारी हैं जबकि करीब 280 प्राइवेट स्कूल हैं। इन स्कूलों में पीएम को लेटर भिजवाने के लिए स्कूल मुखियाओं की जिम्मेदारी तय की गई है। लेटर लिखवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं-डीईओ फतेहाबाद की डीईओ संगीता बिश्नोई ने कहा कि स्कूलों में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लेटर लिखवाने के लिए सभी बीईओ के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देश पत्र भेजे गए हैं।
नमस्कार, कल की बड़ी खबर संसद के शीतकालीन सत्र की रही। सरकार ने राज्यसभा में माना कि पिछले दिनों देश में कई एयरपोर्ट पर साइबर हमले हुए। वहीं, दूसरी खबर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद से जुड़ी है। उनकी जीभ खींचने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने इनाम की घोषणा की। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर.. कल की बड़ी खबरें... 1. सरकार ने माना- देशभर के एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुए, विमानों को गलत सिग्नल मिले सरकार ने संसद में माना कि बीते दिनों देशभर के कई एयरपोर्ट पर GPS स्पूफिंग और सिग्नल से छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं हैं। इसका असर 800 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पड़ा। फ्लाइटस ऑपरेशन 12 घंटे से ज्यादा प्रभावित रहा। यह घटना 7 नवंबर को हुई थी। एडवांस साइबर सिक्योरिटी पर काम: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने राज्यसभा में बताया कि वैश्विक स्तर पर रैनसमवेयर-मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ा है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपने IT और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सेफ्टी के लिए एडवांस साइबर सिक्योरिटी अपना रहा है। पूरी खबर पढ़ें... 2. अखिलेश ने कहा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है, इमरान मसूद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विपक्ष के ड्रामा न करने' वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, PM मोदी देश के लोगों पर ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी डालते हैं कि वे एंटी-इनकंबेंसी को हराकर चुनावों में और मजबूत होकर उभर रहे हैं। यह EVM और इलेक्शन कमीशन का चमत्कार है। संभल में सोते-सोते BLO की मौत संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे टीचर की पत्नी उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी वह नहीं उठे तो परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इससे पहले 3 BLO ने सुसाइड किया, 3 की हार्ट अटैक से और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... 3. मंत्री निषाद की जीभ खींचने पर 5.51 लाख इनाम, करणी सेना जिलाध्यक्ष बोले- सिर अलग कर दूंगा यूपी के मंत्री संजय निषाद की जुबान खींचकर लाने वाले को करणी सेना ने 5 लाख 51 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। बलिया के करणी सेना जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा- अगर मेरे सामने मंत्री संजय निषाद आ गए तो राख लगाकर उनकी जुबान खींच लूंगा। अगर नौजवान कोई उनकी जुबान खींचकर लाता है कि उसे 5 लाख 51 हजार का इनाम दूंगा। दरअसल, बलिया के बासडीह में मंत्री निषाद ने कार्यकर्ता सम्मेलन में 29 नवंबर को कहा था कि बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे। यहां दलाली सिस्टम अभी भी चल रहा है। इसलिए यह जिला बर्बाद है। ' संजय निषाद ने टिकट बेच कर दलाली की' बलिया के करणी सेना जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- जो व्यक्ति खुद टिकट बेचकर पैसे कमाता है और निषाद वंश को गुमराह कर दलाली करता है, वह बलिया जैसे ऐतिहासिक जनपद को 'दलाल' कह रहा। निषाद वंश को बेचकर संजय निषाद अपने परिवार को पाल रहा है। यह वही 'बागी बलिया' है, जिसने 1942 में ही खुद को आजाद घोषित कर दिया था। मंगल पांडे, चित्तू पांडे तथा स्वर्गीय चंद्रशेखर जैसे महान व्यक्तित्व इस धरती से जुड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें... 4. अब हर मोबाइल में होगा साइबर सिक्योरिटी एप, चोरी हुए फोन का पता लगाएगा, फ्रॉड से बचाएगा अब हर नए स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी एप 'संचार साथी' पहले से डाउनलोड मिलेगा। सरकार ने सभी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है। इस एप को यूजर्स डिलीट या डिसेबल नहीं कर सकेंगे। पुराने फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह एप इन्स्टॉल हो जाएगा। यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा: चोरी का फोन होने पर IMEI चेक करके तुरंत ब्लॉक कर सकेंगे। फ्रॉड कॉल रिपोर्ट करने से स्कैम कम होंगे, लेकिन एप डिलीट न होने से प्राइवेसी ग्रुप्स सवाल उठा सकते हैं। भविष्य में एप और फीचर्स जुड़ सकते हैं, जैसे बेहतर ट्रैकिंग या AI बेस्ड फ्रॉड डिटेक्शन। पूरी खबर पढ़ें... 5. शीतकालीन सत्र शुरू: पीएम बोले- सदन में ड्रामा न हो, विपक्ष का SIR मुद्दे पर हंगामा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष से संसद चलने देने की अपील की। पीएम ने कहा कि विपक्ष बिहार चुनावों में हार के कारण बेचैन नजर आ रहा है। ड्रामा करने के लिए बहुत जगह है, जिसे ड्रामा करना है करे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। विपक्ष SIR पर चर्चा के लिए अड़ा: दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्ष चर्चा के लिए अड़ा है। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को बताया कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष से अपील कि वह इस पर कोई समय सीमा न थोपें। लोकसभा में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा संभव: वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर सरकार सदन में वंदे मातरम् पर 10 घंटे चर्चा करा सकती है। यह बहस गुरुवार-शुक्रवार को हो सकती है। पीएम मोदी खुद इसमें हिस्सा ले सकते हैं। 30 सितंबर को राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने इस चर्चा का प्रस्ताव रखा था। पूरी खबर पढ़ें... 6. चांदी एक दिन में ₹10,821 महंगी हुई, सोना ₹2,209 बढ़कर ₹1.29 लाख प्रति 10 ग्राम सोने-चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। 10 ग्राम सोना 2,209 रुपए महंगा होकर 1,28,800 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 10,821 रुपए महंगी होकर 1,75,180 रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी की कीमत 1,64,359 रुपए प्रति किलोग्राम थी। इस साल चांदी ₹89,163 महंगी हुई: इस साल अब तक सोने की कीमत 52,638 रुपए बढ़ी है। वहीं चांदी का भाव भी 89,163 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,75,180 रुपए प्रति किलो हो गई है। पूरी खबर पढ़ें... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... गोलगप्पा खाने को मुंह खोला, फिर बंद ही नहीं हुआ उत्तर प्रदेश के औरैया में गोलगप्पा खाते समय एक महिला का जबड़ा लॉक हो गया। उसने जैसे ही गोलगप्पा खाने के लिए मुंह खोला, मुंह खुला ही रह गया। महिला ने मुंह बंद करने का प्रयास किया। लेकिन बंद नहीं हुआ। इसके बाद महिला दर्द से छटपटाने लगी तो लोग उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने इलाज के बाद जबड़े को बैठाया है। महिला की हालत अब स्थिर है। पूरी खबर पढ़ें... फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 1. आज का एक्सप्लेनर- ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने 62 की उम्र में शादी की; बिन ब्याही मां के बेटे, 46 साल में पिता को खोज निकाला था 2. ‘रेप विक्टिम बेटी को कमरे में ले गए, छेड़छाड़ की‘: क्या जेल जाएंगे पूर्व CM येदियुरप्पा, सीक्रेट वीडियो-CCTV मिला; वकील बोले- सियासी साजिश 3. मंडे मेगा स्टोरी- पुतिन का मल-मूत्र भी उठा ले जाते हैं बॉडीगार्ड: किले जैसी सुरक्षित कार, खाने की जांच के लिए लैब; पुतिन का पूरा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल 4. उदित नारायण @70, कुमार सानू से कड़ा मुकाबला: म्यूजिक इंडस्ट्री में अकेले राज करने का था इरादा; किसिंग की वजह महिला फैंस की दीवानगी बताई 5. स्पॉटलाइट-वाइफ को खिलौना बताने वाले गिरिधर,जगद्गुरु रामभद्राचार्य कैसे बने: उपाध्याय, चौबे को कहा था नीच ब्राह्मण, दक्षिणा में किससे मांगे PoK, देखें वीडियो 6. जरूरत की खबर- बाजार में मिल रहा मिलावटी भुना चना: खाने से बढ़ता कैंसर का रिस्क, कैसे पहचानें, एक्सपर्ट से जानें सभी सवालों के जवाब 7. फिजिकल हेल्थ- क्या मसल्स में रहता है दर्द: हो सकता है मायल्जिया, इन 8 संकेतों से पहचानें, डॉक्टर से जानें मैनेजमेंट के 9 टिप्स 8. PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही: लोन सस्ते हो सकते हैं, कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटे; 6 बदलाव करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास बाजार का हाल ️ मौसम का मिजाज तुला राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे, किस्मत का साथ मिलेगा। कुंभ राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
मध्य प्रदेश क्राइम फाइल्स में आज बात भोपाल के उस हाई-प्रोफाइल रेप केस की, जिसने रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। भोपाल रेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट हाउस में 22 साल की एक लड़की से रेप का मामला देशभर की सुर्खियों में छा गया। आरोप रेलवे के ही दो सीनियर इंजीनियर्स पर लगा, लेकिन जब सच सामने आया, तो पूरी कहानी ही पलट गई। आखिर उस दिन भोपाल रेलवे स्टेशन के VIP रूम में क्या हुआ था? रेलवे के इंजीनियर्स इस केस में कैसे फंसे और उनका क्या हुआ? पढ़िए क्राइम फाइल्स पार्ट-1... एक फोन कॉल और मचा हड़कंप26 सितंबर 2020, दोपहर के करीब 1 बज रहे थे। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास खड़ी डायल-100 की गाड़ी में फोन की घंटी बजी। एक पुलिसकर्मी ने जैसे ही रिसीवर उठाया, दूसरी तरफ से एक लड़की की कांपती हुई आवाज आई- 'मैं... मैं भोपाल स्टेशन के VIP रेस्ट रूम से बोल रही हूं... मुझे मदद चाहिए, मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है।' गाड़ी में एक पल के लिए सन्नाटा छा गया। पुलिसकर्मी फौरन हरकत में आए और कुछ ही मिनटों में VIP रेस्ट रूम पहुंच गए। अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। सोफे पर सहमी हुई 22 साल की एक लड़की बैठी थी। उसका चेहरा सफ़ेद पड़ चुका था, आंखें डरी हुई थीं और हाथ कांप रहे थे। लड़की ने सिसकते हुए बताया कि उसके सीने और प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। पुलिस उसे GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) थाने ले गई, जहां उसने बताया कि रेलवे कर्मचारी राजेश ने उसे यह कमरा दिलाया था। सुबह 10 बजे राजेश और उसके एक साथी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं। जब होश आया, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। आनन-फानन में कार्रवाई और मीडिया में सनसनीरेलवे स्टेशन के VIP गेस्ट हाउस में रेप की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी। मामला इतना गंभीर था कि यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे देश में फैल गई। अगले दिन अखबारों की सुर्खियों में यही केस छाया हुआ था। रेलवे ने भी आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया और GRP ने उन्हें जेल भेज दिया। जब मामले की जांच शुरू हुई, तो कहानी में ऐसे-ऐसे मोड़ और किरदार सामने आए, जिसने इस केस की दिशा ही बदल दी। यह सिर्फ एक रेप का मामला नहीं, बल्कि उससे कहीं बढ़कर था। उस दिन सुबह क्या हुआ था?कहानी की शुरुआत 26 सितंबर 2020 को होती है। देश कोविड की पहली लहर से उबर रहा था और लॉकडाउन में घर लौटे लोग फिर से नौकरियों की तलाश में शहरों का रुख कर रहे थे। इन्हीं में से एक थी झांसी की रहने वाली 22 साल की हिना (बदला हुआ नाम), जो नौकरी की तलाश में अपने दोस्त के साथ भोपाल पहुंची थी। गेस्ट हाउस में एंट्री: कुछ देर बाद राजेश अपनी कार से वहां पहुंचा और हिना को अपने साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बने VIP डॉरमेट्री के कमरा नंबर-2 में ले गया, जो उसने पहले से बुक कर रखा था। राजेश ने हिना से कहा कि वह तैयार हो जाए, वह 10 बजे अपने 'सर' को इंटरव्यू के लिए लेकर आएगा। सुबह 10:00 बजे: राजेश अपने साथी आलोक मालवीय के साथ लौटा। वे अपने साथ फल, कोल्ड ड्रिंक और एक थैले में शराब की बोतल लेकर आए थे। राजेश ने हिना को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। हिना के मुताबिक, कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे चक्कर आने लगे और वह बिस्तर पर जाकर सो गई। दोपहर 1:00 बजे: जब हिना की नींद खुली, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने खुद को बिना कपड़ों के पाया, शरीर पर सिर्फ एक सफेद चादर लिपटी थी। उसके हाथ कांप रहे थे, सांसें तेज चल रही थीं। डर, शर्म, गुस्सा और बेबसी की मिली-जुली भावनाओं ने उसे घेर लिया। उसने हिम्मत जुटाकर अपना फोन उठाया और 100 नंबर डायल किया। जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्यपुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। रेलवे गेस्ट हाउस के कमरे से शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। पहली नजर में यह रेप का सीधा मामला लग रहा था। लेकिन तभी केस में पहला ट्विस्ट आया। गेस्ट हाउस के हेल्पर नर्मदा प्रसाद कल्लू के बयान ने कहानी पर संदेह पैदा कर दिया। आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूरदोनों ही आरोपी राजेश तिवारी और आलोक मालवीय ने कोर्ट में खुद को बेकसूर बताया। दोनों ने अपने-अपने तर्क कोर्ट के सामने रखे। राजेश तिवारी का पक्ष: आरोपी राजेश तिवारी ने बताया कि लड़की ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और तीन महीने बाद खुद फोन कर कहा कि वह परीक्षा देने भोपाल आ रही है। राजेश के अनुसार, वह सिर्फ उसे स्टेशन पर लेने गया था और गेस्ट हाउस में छोड़कर घर वापस आ गया था। आलोक मालवीय का पक्ष: वहीं, आलोक मालवीय ने कहा कि वह तो लड़की को जानता तक नहीं था। उसने आरोप लगाया कि GRP के तत्कालीन TI ने उसे झूठे केस में फंसाया है, क्योंकि उसने रेलवे क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे पुलिसकर्मियों के बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। मेडिकल रिपोर्ट ने पलट दी पूरी कहानीअब पूरा केस मेडिकल रिपोर्ट पर टिक गया था। जब रिपोर्ट आई, तो उसने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट के मुताबिक- लड़की के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी या अंदरूनी चोट के निशान नहीं थे। रेप की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं मिला। सबसे अहम, लड़की के कपड़ों या शरीर पर किसी भी आरोपी का DNA सैंपल नहीं मिला, जो ऐसे मामलों में एक निर्णायक सबूत होता है। मेडिकल रिपोर्ट ने इस केस को एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था, जहां कई सवाल अनुत्तरित थे। क्राइम फाइल्स के पार्ट-2 में पढ़िए
लातेहार के डीपीआरओ की मां की पुण्यतिथि मनाई गई
छतरपुर |छतरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग में रसोइया के साथ उसी विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक के द्वारा शारीरिक संबंध बनाने को लेकर पति की हत्या की साजिश रची थी, मामले को लेकर झारखंड राज्य रसोइया संघ की एक जांच टीम गांव पहुंची और पीड़ित परिजनों से उनकी समस्या से रु ब रु हुआ। इस संदर्भ में संघ के कपिल प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों एक रसोईया पर अनैतिक दबाव बनाने वाला पारा टीचर सत्यदेव विश्वकर्मा सहित चार अपराधी को जेल भेजा गया है। सत्यदेव ने रसोईया के पति को जान से मारने के लिए तीन अपराधी उसके घर पर रात में भेजा था। लेकिन रसोईया की बहन बाहर निकली तो देखा कि कोई अनजान आदमी दरवाजे पर खड़ा है पूछने पर अपना घर दूसरे गांव में बताया तब महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे गांव के अगल-बगल के लोग अपराधियों को पकड़ लिया। जांच दल ने जिला प्रशासन से मांग करती है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ताकि फिर कोई व्यक्ति रसोईया के साथ इस तरह के हरकत ना करें। साथ ही जांच दल ने यह भी मांग की है कि स्कूल का पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गया है इसलिए वहां जल्द से जल्द शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाए और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा की गारंटी किया जाए। जांच दल में झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ राज्य अध्यक्ष अनीता देवी प्रखंड सचिव उषा देवी तथा जिला कमेटी सदस्य कपिल देव प्रजापति उपस्थित थे।
पारा गिरने से ठंड बढ़ी, चौक-चौराहों पर आग ताप रहे लोग
भास्कर न्यूज | गढ़वा बढ़ती ठंड और गिरते तापमान से आमजन को राहत दिलाने हेतु कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था ने सराहनीय पहल करते शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई। संस्था की ओर से रंका मोड़, मझिआंव मोड़ समेत कई अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाए गए, जिससे राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को ठिठुरन से बड़ी राहत मिली। संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और पारा लगातार गिरते हुए जनजीवन प्रभावित होने लगा है। खासकर रात के समय ठंड का असर काफी बढ़ गया है, जिससे गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक और सड़क किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए सोसाइटी ने तुरंत अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। विकास कुमार माली ने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी केवल दहेज हत्या, बाल विवाह और समाज सुधार संबंधी गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्था हर उस कार्य में आगे रहती है, जो लोगों की जरूरत और समाज के विकास से जुड़ा हो। उन्होंने बताया कि हालिया ठंड को देखते हुए संस्था ने पूरे शहर में अलग-अलग लोकेशनों पर अलाव जलाने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।
प्राइवेट स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चों को दी जा रही फ्री शिक्षा
भास्कर न्यूज | गढ़वा झालुवा रोड स्थित एआरडी पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2026-27 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निदेशक पी के दूबे ने कहा कि विद्यालय को पूर्ण रूप से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की विशेष सुविधा उपलब्ध है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र से आनेवाले अभिभावक इसका लाभ जरूर उठाएं। कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों की टीम तैयार की गई है। विज्ञान विषय को अनुभवात्मक रूप से समझाने के लिए साइंस लैब, तथा तकनीक आधारित शिक्षण के लिए उन्नत कंप्यूटर लैब उपलब्ध है। जबकि केजी वर्ग के छात्रों के लिए ऑडियो-वीडियो क्लासरूम उपलब्ध है। वहीं छोटे बच्चों को खेल-खेल में सिखाने के लिए प्ले-वे मेथड (खेल विधि) के तहत गतिविधि आधारित शिक्षा दी जा रही है। प्रेस वार्ता मे निदेशक पी के दूबे, प्राचार्या आणिमा पांडेय के अलावे रागिनी कुमारी, रानी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, विभा कुमारी आदि उपस्थित थे।
ठंड में 6 से 8 घंटे की नींद जरूरी है: डॉ. असजद
गढ़वा | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें। गर्म पेय पिएं। वहीं अपने घर को गर्म रखें। सिर, कान, हाथ और पैर जैसे शरीर के संवेदनशील हिस्सों को ढककर रखें। गर्म और पौष्टिक भोजन खाएं। वहीं नियमित रूप से व्यायाम करें। घर में हवा आने-जाने के लिए उचित वेंटिलेशन रखें। वहीं हीटर का इस्तेमाल सावधानी से करें। ठंड के मौसम में शरीर को ठीक रखने के लिए 6 से 8 घंटे की नींद जरूरी है। ठंड के कारण कई बीमारियां हो सकती हैं। जैसे फ्लू, साइनसाइटिस, निमोनिया, और गले में खराश। इसके अलावा, लंबे समय तक अत्यधिक ठंड में रहने से हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान बहुत कम हो जाना) और शीतदंश (ठंड से ऊतक क्षति) जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं। जैसे टोपी, मोजे और दस्ताने। घर के अंदर गर्म और हवादार कपड़े पहनना सुनिश्चित करें। वहीं त्वचा को सूखापन से बचाने के लिए मॉस्चराइजर का उपयोग करें। संतुलित और पौष्टिक आहार दें। गर्म पेय पदार्थ और विटामिन सी से भरपूर फल जैसे संतरे का सेवन कराएं।
झाड़ियों से घिरी प्राथमिक विद्यालय
गढ़वा|झाड़ियों से घिरा यह प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर है, जो नया समाहरणालय के समीप स्थित है। देखरेख के अभाव में इस भवन के सामने झाड़ी उग गई है। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व इस विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया था। उस समय से इस भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
क्षत्रिय एकता के लिए संपर्क अभियान प्रारंभ
गढ़वा | जिला मुख्यालय के गोविंद प्लस टू विद्यालय (टाउनहॉल) के मैदान में 21 दिसंबर को आयोजित क्षत्रिय गौरव एकता मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत प्रखंड केंद्रों में गठित कमेटी से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही गांवों में आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव से इस अभियान की शुरुआत की गई जिसमें क्षत्रिय समाज के 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। सोमवार को क्षत्रिय महासभा की श्री बंशीधर अनुमंडल इकाई के अध्यक्ष इंदल सिंह की नेतृत्व वाली कमेटी के साथ बैठक की गई। इस दौरान भैंस बेड़वा, केतार प्रखंड के गंभरिया, बीजडीह,चंडी, सिंहपुर, खैरवा गांव में आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। केतार | प्रखंड के बांसडीह गांव में दो युवकों का सहायक आचार्य पद पर चयन हुआ है। गांव के शिवपूजन राम के पुत्र धीरेंद्र कुमार राम और परशुराम राम के पुत्र मदन कुमार ने सहायक आचार्य के पद पर चयनित होकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है। दोनों युवक इससे पहले आवास योजना के पंचायत सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे। आर्थिक रूप से बेहद साधारण और कमजोर परिवार से होने के बावजूद दोनों ने अपनी पढ़ाई और तैयारी को कभी नहीं रोका। कठिन परिस्थितियों के बीच लगातार मेहनत और परिश्रम के दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उनके चयन की खबर मिलते ही पूरे बांसडीह गांव में जश्न का माहौल बन गया है। गांव के लोगों का कहना है कि धीरेंद्र और मदन की सफलता क्षेत्र के युवाओं को बड़ी प्रेरणा देगी।
आलू, टमाटर, बैंगन और मिर्च की फसलों में नमी बनाए रखें किसान
गढ़वा | कृषि वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि ला नीना के कारण खरीफ में जिस तरह से अति वृष्टि हुई। उसी तरह से रबी में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। उत्तरी ध्रुव पर पोलर वोर्टेक्स सक्रिय होने के कारण वहां की ठंडी हवाएं यूरोप व मध्य एशिया होते हुए भारत तक पहुंच रही है। जिससे सामान्य से अधिक ठंड पड़ रही है। मौसम पूर्वानुमान अनुसार इस सप्ताह दिन का अधिकतम तापमान 25- 26 और रात का न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस सप्ताह के मध्य में कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फबारी के असर नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगले सप्ताह पारा और नीचे जाएगा और शीतलहरी चलेगी। शीतलहरी के दिनों में आधी रात के समय आसमान साफ रहने और हवा के धीमे होने पर पाला पड़ने का संयोग बनता है, जो गेहूं को छोड़कर सभी रबी फसलों को नुकसान पहुंचता है। ऐसी स्थिति में सभी फसलों में नमी की कमी न होने दें। सब्जी नर्सरी के पौधों को रात में पॉलिथीन से ढकें। वहीं दिन में हटा कर रखें। पाला पड़ने की स्थिति होने पर झुलसा से प्रभावित होने वाली फसलों जैसे आलू, टमाटर, बैंगन, मिर्च, सरसों, चना के खेतों के उत्तर- पश्चिम मेंड़ पर आधी रात में अलाव जलाना अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होता है। झुलसा रोग का आक्रमण होने पर अनुशंसित फफूंदनाशक जैसे रिडोमिल एम जेड 78 का 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर एक सप्ताह के अंतराल पर दो छिड़काव करें। रबी दलहन- तेलहन की बुवाई का समय समाप्त हो चुका है। अतः इन फसलों की बुवाई अति शीघ्र समाप्त करें। देर से बोई जाने वाली गेहूं की बुवाई भी 15 दिसंबर तक समाप्त कर लें! अब गेहूं में एचआई 1563, एचआई 1544, डीबीडब्ल्यू 107, एचडी 3118, एमएसीएस 6222, डीबीडब्ल्यू 314, डीबीडब्ल्यू 373 जैसे प्रभेदों का चयन करें। बुवाई के समय यूरिया 1.5 किलोग्राम, डीएपी 2 किलोग्राम, एमओपी (पोटाश खाद) 1.5 किलोग्राम प्रति कट्ठा की दर से उपयोग करें। साथ ही खरपतवार प्रबंधन हेतु पेंडीमेथिलीन 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर बुवाई के दूसरे तीसरे दिन छिड़काव करें।
कॉफी विद एसडीएम... पुस्तक विक्रेताओं के साथ होगा संवाद
भास्कर न्यूज | गढ़वा सदर अनुमंडल में नियमित रूप से आयोजित होने वाले कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम की आगामी कड़ी में इस बार पुस्तक विक्रेताओं और स्टेशनर्स को आमंत्रित किया गया है। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम मंगलवार को प्रातः 11 बजे अनुमंडल सभागार में आयोजित किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इस साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को समझना तथा समाधान के लिए त्वरित व व्यावहारिक पहल सुनिश्चित करना है। प्रत्येक सप्ताह किसी अलग समूह को आमंत्रित कर उनकी बातों को प्राथमिकता के साथ सुना जाता है। उन्होंने कहा कि पुस्तक व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों, पुस्तकों की आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण, शैक्षणिक सत्रों के दौरान आने वाली चुनौतियों तथा स्थानीय बाजार से जुड़े मुद्दों सहित सामाजिक कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन व पुस्तक विक्रेताओं के बीच बेहतर समन्वय पर भी विमर्श किया जाएगा। बता दें कि कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम आमजन के साथ साझेदारी पूर्ण संवाद का एक प्रभावी मंच बन चुका है। वहीं इसी क्रम में पुस्तक विक्रेताओं के साथ यह विशेष सत्र भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
भास्कर न्यूज| चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियुक्ति के लिए 300 नए शिक्षकों को पिछले शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों से नियुक्ति पत्र दिया गया था। उक्त कार्यक्रम में इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 1 से 5वीं एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 6वीं से 8वीं के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए अनुमोदित 300 शिक्षकों में इंटर प्रशिक्षित कक्षा 1 से 5वीं के लिए 176 सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं स्नातक प्रशिक्षित कक्षा छठवीं से आठवीं सामाजिक विज्ञान विषय में 100, भाषा विषय में 14 एवं गणित व विज्ञान विषय में 10 सहायक आचार्य को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शनिवार से ही जिले में नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी। शनिवार व सोमवार को सदर अस्पताल, चाईबासा में नवनियुक्त शिक्षक मेडिकल कराने पहुंचे। मेडिकल जांच प्रक्रिया व चिकित्सा प्रमाण-पत्र के लिए लंबी-लंबी कतारें व भीड़-भाड़ देखने को मिली। तो वहीं दूसरी ओर चाईबासा व्यवहार न्यायालय परिसर में शपथ-पत्र बनवाने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों की भीड़ -भाड़ लगी रही। शनिवार के दिन कुछ लोगों ने योगदान दे दिया था। किंतु सोमवार के दिन योगदान देने वाले नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या काफी अधिक रही। सभी कागजातों को दुरुस्त करने के बाद सुबह 9:00 बजे के बाद से ही कार्यालय के कॉरिडोर में भीड़ लगना शुरू हो चुका था। बारी-बारी से सभी सहायक आचार्य योगदान देने के बाद अटेंडेंस बनाने की प्रक्रिया में लग रहे। यह सिलसिला सोमवार को देर शाम तक चलता रहा। योगदान देने वाले नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे में खुशी व उत्साह देखने को मिला। योगदान के पश्चात सभी नवनियुक्त शिक्षक एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दिखे। योगदान देने के लिए नियुक्ति पत्र पे सहायक आचार्य को एक सप्ताह का समय दिया गया है। उसके उपरांत स्कूल अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
चित्रांकन प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को किया गया सम्मानित
भास्कर न्यूज | चाईबासा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम और सदर अस्पताल प्रबंधन चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में प्राधिकार की सचिव रवि चौधरी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सचिव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से प्रत्येक साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आज भी एचआईवी एड्स को लेकर गलत धारणाएं, सामाजिक कलंक व डर कई मरीजों के जीवन को प्रभावित करती है। जबकि सच यह है कि एचआईवी का समय पर पता लगाना, दवाइयां और देखभाल व्यक्ति को पूरी तरह सामान्य जीवन जीने में सक्षम बनाती है। इसलिए इस दिन का मकसद सिर्फ बीमारी के बारे में बात करना नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाना व समर्थन देना है। साथ ही यह भी स्वीकार करना है कि एड्स कोई अपराध या शर्म नहीं बल्कि चिकित्सा व संवेदना से संभाली जा सकने वाली बीमारी है। इस मौके पर एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें शामिल प्रतिभागियों ने इसके विरुद्ध अपनाई जाने वाली हिदायतों के संदेश को प्रसारित किया। सदर अस्पताल की ओर से उप सिविल सर्जन डॉ. शिवचरण हांसदा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। शिविर को सफल बनाने में अधिकार मित्र एजाज हुसैन, डी एल एस ए के सहायक मो. नदीम की भूमिका सराहनीय रही। एक अन्य कार्यक्रम में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल चाईबासा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में संबंधित विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां किशोरवय विद्यार्थियों ने इस विषय पर प्रावधानों को चित्रांकन के माध्यम से प्रस्तुत किया। श्रेष्ठ चित्रांकन को प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी व उप सिविल सर्जन डॉ. शिवचरण हांसदा ने सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
हल्की बारिश के साथ ठंड और बढ़ी प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था नहीं की
भास्कर न्यूज | सरायकेला सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार की सुबह से मौसम ने करवट ली हुई है। जिले के अधिकांश हिस्सों में घने बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी दर्ज की गई, जिससे ठंडक में वृद्धि हुई है। मौसम में ऐसे बदलाव के कारण घरों से बाहर निकलने वाले लोगों ने गरम कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। शहर की चाय की दुकानों पर लोग गर्मागर्म चाय की चुस्की लगाते नजर आए, जो ठंड को मात देने का एक पसंदीदा उपाय बन गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, आगामी दिनों में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि मंगलवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट आना शुरू होगी और 4 व 5 दिसंबर को तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस स्थिति के चलते जिले में एक बार फिर सर्दी की मार तेज होने वाली है। लगातार बढ़ रहे ठंड के बावजूद सरायकेला में न ही अलाव की व्यवस्था की गई है और न ही ठंड से कांपते लोगों के बीच कंबल का वितरण ही प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। सोमवार से बारिश के साथ बढ़ी ठंड से कंपकपी और बढ़ गई है।
दिंदली बस्ती जाने वाले सड़क पर गिरा बिजली का खंभा
सरायकेला | शेरे पंजाब चौक से दिंदली बस्ती जाने वाले रास्ते पर बिजली का खंभा गिर गया है। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। बिजली का खंभा गिरने की वजह से न सिर्फ आवाजाही बाधित हुई है, बल्कि जान-माल का खतरा भी बना हुआ है। लोग बिजली के टूटे हुए खंभे के नीचे से गुजर रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम व जेवीवीएनएल से शीघ्र खंभे को हटवाने की मांग की है।
आदित्यपुर वॉर्ड 15 और 16 में लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर
सरायकेला | सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को दिंदली बस्ती स्थित शिव मंदिर परिसर में शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। लोगों ने फॉर्म भरकर जमा भी किया। इस दौरान मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास व 50 वर्ष पूर्ण होने के बाद मिलने वाले पेंशन से संबंधित स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। शिविर में ऐसे कई भी उपस्थित थे जिन्हें पेंशन फॉर्म भरने के बाद भी पेंशन फॉर्म नहीं मिल रहा है। शिविर में सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड, जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लोगों ने आवेदन जमा किया। मौके पर पारुल सिंह, रवि भारती आदि मौजूद थे।
नागरिक समन्वय समिति ने 11 पाउंड का केक काटकर मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस
चाईबासा | नाई विकास मंच महिला मोर्चा के बैनर तले नाई समाज की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साल 2026 में कर्पूरी ठाकुर की जयंती और गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस में 1000 फीट की तिरंगा यात्रा निकालने के लिए सहमति व निर्णय लिया गया। साथ ही सभी को निर्देश दिया गया कि पूरे परिवार के साथ समाज के लोग तिरंगा झंडा यात्रा में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे। शहर के प्रत्येक मुहल्ला से बच्चे व बच्चियों की संख्या पूर्व में निर्धारित कर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि पता चल सकें कि स्वतंत्रता सेनानी की वेष-भूषा में कितनी संख्या में बच्चे मौजूद रहेंगे। इसकी सूची बनाने की जिम्मेवारी महिला मोर्चा को दिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्पूरी ठाकुर जयंती में पूरे चाईबासा में 20 तोरण द्वार बनाए जाएंगे। ताकि आयोजन को भव्यता से मनाया जा सकें। सरायकेला | नागरिक समन्वय समिति का 11वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को आदित्यपुर स्थित जे एस टावर में मनाया गया। केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत 11 पाउंड का केक काट कर किया गया। समिति के महासचिव अजीत कुमार ने समिति के विगत एक वर्ष के कार्यकाल की विवरणी प्रस्तुत की। जनहित में और अधिक उत्साह से काम करने की आवश्यकता बताई। वहीं, कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही छठ पूजा के दौरान नदी में डूब रहे युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए समिति के आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष निरंजन मिश्रा की सराहना की। आगामी 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने की बात कही। साथ ही बताया कि नासस के द्वारा आगामी 14 दिसंबर को गौरी घाट, सापड़ा में पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर विमल सिंह, जगदेव प्रसाद, उमेश दूबे, बीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अशोक सिंह, सकलदेव सिंह यादव आदि मौजूद थे।
अधिवक्ता अंबिका की पेंटिंग को मिला सम्मान
भास्कर न्यूज | सरायकेला कला अनंत है और यदि कला हृदय के भाव से जुड़ी हो तो स्वत: निखर जाती है। कुछ ऐसा ही कला का निखार सरायकेला कोर्ट के अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी की पेंटिंग कला में झलकता है। पेशे से वकील अंबिका की वाटर पेंटिंग कलर को शाकुंतलम शिखर सम्मान से नवाजा गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शाकुंलतम कला संस्कृति मंच द्वारा बीते 10 से 25 नवंबर तक आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी के वाटर कलर से बनी दो पेंटिंग दर्पण सुंदरी और ग्रामीण व्यक्ति का चयन निर्णायक मंडली द्वारा शाकुंतलम शिखर सम्मान के लिए किया गया है। इसके लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अंबिका चरण पाणी के पेंटिंग में झलकती है विशुद्ध ग्रामीण संस्कृति की झलक: अधिवक्ता अंबिका वर्तमान में सरायकेला व्यवहार न्यायालय में सहायक एलएडीसी के रूप में कार्यरत हैं। प्रतिदिन अधिवक्ता के कार्य और विधिक जागरूकता की व्यस्ततम प्रोफेशनल जिंदगी के बाद जीवन के अभिन्न अंग के रूप में जुड़े अपने हॉबी पेंटिंग के लिए समय निकालते हैं। प्रकृति की गोद में प्रकृति के साथ जुड़कर अपनी तुलिका से वास्तविक प्राकृतिक जीवन में रंग भरने का प्रयास करते हैं। जिसका परिणाम रहा है कि उनके पेंटिंग कला में विशुद्ध ग्रामीण संस्कृति और जीवन की झलक देखी जा सकती है। अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी की पेंटिंग को अन्य विभिन्न मंचों से भी सम्मान प्राप्त होता रहा है। अधिवक्ता अंबिका की इस उपलब्धि से क्षेत्र के उनके जानने वालों और अधिवक्ता समुदाय में विशेष खुशी की लहर देखी जा रही है।
हेंचाकोचा पंचायत में पुलिस ने अफीम विनष्टीकरण अभियान को चलाया
भास्कर न्यूज | सरायकेला चौका थाना क्षेत्र के हेंचाकोचा पंचायत में सोमवार को अफीम विनष्टीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास विशेष रूप से उपस्थित थे। अभियान के दौरान ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर चौका थाना प्रभारी सोनू कुमार ने स्पष्ट रूप से बताया कि अफीम की खेती कानूनन दंडनीय अपराध है तथा इससे सामाजिक और आर्थिक दोनों स्तर पर नुकसान होता है। इसी क्रम में वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों के बीच चना, गेहूं, सरसों और मटर के बीज का वितरण किया गया। ताकि वे रबी मौसम में वैध एवं लाभकारी फसलों की ओर प्रेरित हों। ग्रामीणों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिसमें लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। मौके पर चांडिल प्रखंड विकास पदािधकारी तालेश्वर रविदास, सशस्त्र सीमा बल-26 कैंप मतकमडीह के इंस्पेक्टर व जवानों तथा चौका थाना पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम मौजूद रही।
मोबाइल वैन से अब सुनी जाएगी लोगों की विधिक समस्याएं : प्रधान जिला न्यायाधीश
भास्कर न्यूज| सरायकेला झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां द्वारा संचालित मोबाइल लोक अदालत के विशेष मोबाइल वैन को जिला न्यायालय परिसर से औपचारिक रूप से रवाना किया गया। वैन को हरी झंडी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए के चेयरमैन रामाशंकर सिंह ने दिखाया। इस अवसर पर प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट बीरेश कुमार, एडीजे-1 चौधरी एहसान मोइज, एडीजे-2 बीके पांडे, एडीजे-3 दीपक मलिक, सीजेएम लूसी सोसेन तिग्गा, सचिव डीएलएसए तौसीफ मेराज तथा एसडीजेएम आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। अधिकारियों ने इसे विधिक जागरूकता और न्याय की आसान उपलब्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार यह मोबाइल वैन जिले के सभी प्रखंडों का एक माह तक भ्रमण करेगा। इसकी शुरुआत सरायकेला प्रखंड से की गई। वैन के माध्यम से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की विधिक समस्याओं को उनके द्वार पर ही सुना जाएगा, साथ ही निःशुल्क विधिक सलाह और सहायता प्रदान की जाएगी। मोबाइल लोक अदालत के संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता सुखमति हेसा तथा पीएलवी तारमणी बांदिया को नियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं दर्ज करेंगी और आवश्यक कानूनी परामर्श उपलब्ध कराएंगी।
जेकेएआई झारखंड चाईबासा ब्रांच की सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा 7 दिसंबर को
भास्कर न्यूज| चाईबासा जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में एक दिवसीय सीनियर ब्राउन बेल्ट की कराटे ग्रेडिंग परीक्षा जेकेएआई चाईबासा ब्रांच के मुख्य कराटे प्रशिक्षण केंद्र संत जेवियर कल्याण केंद्र के कम्युनिटी हॉल में 7 दिसंबर रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक आयोजित है। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमीते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली जाएगी। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को जेकेएआई झारखंड के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ब्लैक बेल्ट 6वीं डॉन जापान के द्वारा संचालित की जाएगी। इस परीक्षा को सफल बनाने में सेंसाई निरंजन कुमार दास एवं सेंपाई अंशु विश्वकर्मा सहयोग प्रदान करेंगे। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में लगभग 40 कराटेकार विभिन्न स्कूलों से भाग लेंगे। कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में भाग लेने वाले स्कूलों एवं कराटे प्रशिक्षण केंद्र का नाम संत जेवियर कल्याण केंद्र चाईबासा, संत जेवियर बालक विद्यालय चाईबासा, राजेश्वरी एनक्लेव कराटे केंद्र चाईबासा, संत जेवियर लुपंगुटू चाईबासा, संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा, डीएवी स्कूल चाईबासा, संत विवेका स्कूल चाईबासा है। यह जानकारी जेकेएआई झारखंड के अध्यक्ष सह मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।
अब हाइवे पर सड़क दुर्घटना में 1033 डायल करने पर तुरंत आएगी एंबुलेंस
सरायकेला| एनएच 33 पर हेल्पलाइन नंबर 1033 डायल करने पर एंबुलेंस की मदद मिलेगी। हाइवे पर कई लोगों की जान बचाने वाली एंबुलेंस सेवा शुरू हुई है। कई लोगों को जानकारी के अभाव में अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो वह तुरंत या तो निजी वाहन या तो पुलिस या फिर 108 एम्बुलेंस को फोन लगा देता है जबकि पाटा टोल प्लाजा पर 24 घंटा 1033 एम्बुलेंस मौजूद रहती है। जानकारी के अभाव में लोग उपयोग कम करते हैं। बता दें कि अगस्त 2014 में सड़क परिवहन मंत्रालय की पायलट परियोजना के तहत रांची से महुलिया तक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी। तब से लेकर अब तक एंबुलेंस के कारण सड़क हादसे में कई लोगों की जान बचाने की मदद मिली। इसके बाद यह एंबुलेंस सेवा 13 मार्च 2016 तक एग्रीमेंट के आधार पर चली। उसके बाद बंद हो गई थी। परंतु जगह-जगह टोल प्लाजा खोलने के बाद यह एंबुलेंस सेवा फिर से शुरू की गई है जो बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में पाटा टोल प्लाजा के कर्मी गौरव यादव ने बताया कि टोल प्लाजा के पास 24 घंटा एंबुलेंस रहती है, हाईवे पर कहीं भी सड़क दुर्घटना हो तो 1033 पर फोन करके एंबुलेंस सेवा लिया जा सकता है।
शिक्षा प्रेमी जयधर का निधन, शोक
चाईबासा| 1994 को टाटा कॉलेज चाईबासा विज्ञान संकाय से क्लर्क पद से सेवानिवृत्त तांतनगर प्रखंड के गिदबास निवासी जयधर सिंह बोयपाई का निधन हो गया। वह 100 साल के थे। उनका निधन सोमवार 1 दिसंबर को सुबह सात बजे दुम्बीसाई चाईबासा में हो गया। जयधर सिंह बोयपाई हो भाषा वारंगक्षिति लिपि गुरु कोल लाको बोदरी के परममित्र थे। वह हो हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के अच्छे जानकार एवं शिक्षा प्रेमी थे।
राजनगर हाट में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
राजनगर | विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सोमवार को राजनगर हाट मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएलवी भक्तू मार्डी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को एचआईवी और एड्स के बारे में सही जानकारी देना, संक्रमण के खतरे को समझाना तथा बचाव के उपायों को लेकर जन-जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि एड्स बीमारी समय पर जांच और उपचार नहीं कराने पर गंभीर रूप ले सकता है। उन्होंने सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने और किसी भी तरह की भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर पीएलवी रामेश हांसदा और राम सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रोटरी क्लब के शिविर में 6 यूनिट रक्त संग्रह
चाईबासा| रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा सोमवार को 162वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छह यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में प्रथम रक्तदाता सोनू तिवारी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सह रक्तदान शिविर के प्रायोजक एवं संयोजक गुरमुख सिंह खोखर एवं ब्लड बैंक के इंद्रनील ने संयुक्त रूप से प्रथम रक्तदाता सोनू तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर के संयोजक गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि मानव शरीर की रक्त की जरूरत किसी मानव के द्वारा किए गए रक्तदान से ही पुरी होती है l आज तक रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान शिविर में एक महिला रक्तदाता सोनू तिवारी सहित रोट्रेक्ट क्लब के सचिव विनय दोदराजका, शुभेंदु नायक, जगन्नाथ पॉल, सहदेव दास, अचल कुमार सहित छ: रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में रोटेरियन दीपक प्रसाद, सचिव हीना ठक्कर, सुशील मुंधड़ा, महेश खत्री, रमेश दत्तानी एवं ब्लड बैंककर्मियों का भी सराहनीय सहयोग रहा। चाईबासा| एचएलएल ने अपना पहला लाइफपाथ एचएलएल स्किल्स एंड कंरियर सेंटर मातकमहातू, महुल साई रोड, चाईबासा, झारखंड में उद्घाटित किया। इस केंद्र का उद्घाटन झारखंड सरकार के राजस्व, भू-अभिलेख, पंजीकरण एवं परिवहन मंत्री तथा चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा द्वारा किया गया। यह अवसर युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एचएलएल की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी एसके मीणा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व और लाभों की जानकारी दी। मौके पर एचएलएल की टीम विशाल सॉनी (डीजीएम) के नेतृत्व में, प्रो. योगेश कुमार, प्रणिता वैश्य और गौरव नेहरू भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।
गीता यज्ञ संस्कार व सामाजिक एकजुटता का प्रतीक : मुंडा
भास्कर न्यूज| सरायकेला गम्हरिया प्रखंड के विजय ग्राम स्थित राम बाबा आश्रम में तीन दिवसीय वार्षिक गीता जयंती यज्ञ समारोह का समापन सोमवार को पूर्णाहुति के साथ हुआ। शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा के साथ गीता जयंती सह यज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया था। तीन दिनों तक स्थानीय तथा दूरदराज के इलाकों से लाखों श्रद्धालु आश्रम पहुंचकर राम बाबा की समाधि पर माथा टेकने, हवन कुंड का दर्शन करने और महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ पड़े। समापन पर सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी आश्रम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि राम बाबा आश्रम में प्रत्येक वर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाला गीता यज्ञ आध्यात्मिक संस्कार और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गीता का उपदेश मानव जीवन को सही दिशा देता है और ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों का संवर्धन होता है। गीता जयंती के अवसर पर तीन दिनों तक अखंड गीता पाठ का आयोजन किया गया, जिसकी पवित्र ध्वनि से पूरा क्षेत्र गीतामय बना रहा। आश्रम परिसर में प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि वर्षों से यहां गीता जयंती पर आयोजित यज्ञ में भाग लेने से उन्हें अनोखी आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है। रविवार को यज्ञ के अंतिम दिन आश्रम के संचालक बाबा मृत्युंजय ब्रह्मचारी की अगुवाई में विश्व शांति और कल्याण की कामना के साथ विशेष हवन किया गया। वेदमंत्रों, जयघोषों और आहूतियों से पूरा वातावरण यज्ञमय हो उठा। ‘ओम नमो नारायण’ और ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ के उद्घोष के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई।
सिविल सर्जन ने कहा- ग्रास रूट वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें
भास्कर न्यूज| सरायकेला विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में एचआईवी पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को एड्स जैसी संवेदनशील स्वास्थ्य समस्या के प्रति गंभीरता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले ग्रास रूट स्तर पर काम करने वाली एएनएम, सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से समुदाय में जागरूकता फैलाने और संदिग्ध मामलों की पहचान करने में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। डॉ. सिंह ने कहा कि एचआईवी संक्रमण अब जागरूकता, समय पर जांच और सुरक्षित व्यवहार अपनाकर पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए लोगों तक सही जानकारी पहुंचानी चाहिए, ताकि समाज में फैली भ्रांतियों और अफवाहों को दूर किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एड्स पीड़ितों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव अस्वीकार्य है। स्वास्थ्य विभाग मानवता के आधार पर उनके साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हाड़ कंपाती ठंड... अलाव को लेकर सरकारी आदेश का इंतजार
मनोहरपुर| ठंड और शीतलहरी की वजह से मनोहरपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। सारंडा समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सारंडा के तिरिलपोसी में शिक्षक के अनुपस्थित रहने के चलते बच्चों ने स्कूल परिसर में आग तापते नजर आए। बाद में दोपहर का खाना खाकर वे अपने घर चले गए। भास्कर न्यूज| चाईबासा/ चक्रधरपुर उत्तर में हिमालय की वादियों में बर्फबारी और दक्षिण दिशा से दितवाह तूफान के असर से प. सिंहभूम कांप रहा है। हाड़ कंपाती इस ठंड में भी प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिसंबर तक प. सिंहभूम का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक चला जाएगा। ऐसे में अब तक जिले के किसी भी प्रखंड, अंचल या नगर परिषद क्षेत्र में अलाव की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है। सोमवार को मौसम में अचानक गिरावट आई है। 22 डिग्री तक तापमान रहा। सोमवार की सुबह बूंदाबांदी भी हुई। जबकि आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। शाम के चार बजे धूप दिखी। घना कोहरा व बादल के छंटते ही और पारा गिरेगा। नगर में अलाव व्यवस्था को लेकर अब तक सरकार या जिला प्रशासन से कोई आदेश नहीं आया है। जिस कारण व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि जल्द ही नगर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। विजय कुमार हांसदा, प्रशासक नगर परिषद चक्रधरपुर। प. सिंहभूम में मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से मौसम का पारा गिरता ही जाएगा। मंगलवार को अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री, बुधवार व गुरुवार को मौसम दो डिग्री और गिरेगा। शुक्रवार शनिवार को 26 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 9 डिग्री सेंटीग्रेड तक पारा गिरेगा। नगर परिषद द्वारा ठंड के जोर पकड़ते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। इसमें मुख्य चौक-चौराहों, अस्पताल, बस स्टैंड आदि स्थानों पर शासकीय अलाव जलाए जाते हैं। इससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें। इस बार तापमान में अधिक गिरावट होने के बाद भी यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है। आगे का मौसम : बादल छंटते ही पारा गिरेगा अलाव की व्यवस्था को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं आया है
हरीसुंदरपुर-लेदमाडीह मार्ग पर सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव
सरायकेला| गम्हरिया थाना अंतर्गत रापचा से हरीसुंदरपुर-लेदमाडीह मार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क किनारे नाले में एक युवक का शव बाइक सहित पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान चंपाईडीह निवासी सोम हेंब्रम के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात सोम हेंब्रम फुटबॉल खेल देखने गया था। आशंका जताई जा रही है कि देर रात घर लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटनास्थल से पुलिस को मृतक की बाइक जेएच05 सीजे/ 8609 क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है, जिससे स्पष्ट होता है कि हादसा काफी भीषण रहा होगा। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि रात के समय सड़क पर अंधेरा रहने और मार्ग के संकरे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सही वजह जानने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की अचानक मौत से चंपाईडीह और आसपास के इलाकों में शोक व्याप्त है।
डीएवी सेक्टर-4 में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने मन मोहा
सिटी रिपोर्टर | बोकारो डीएवी सेक्टर-4 में नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और मंच अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के कुंदन कुमार सीजीएम बीएसएल, शक्ति कुमार डीडीएमओ बोकारो, बीएस जायसवाल वाइस चेयरमैन, एलएमसी, अनुपाल सागर प्रिंसिपल डीएवी 8बी व ब्रह्मदेव एलएमसी मेंबर द्वारा किया गया। बच्चों ने अद्भुत अभिनय से सभी का मन मोह लिया। किसी ने स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाई, तो किसी ने पशु-पक्षी, फल सब्जी, कार्टून कैरेक्टर, प्रसिद्ध लजीज व्यंजन, परी व पौराणिक कथाओं के पात्र की प्रस्तुति दी। निर्णायकों में सेहर बानो प्रिंसिपल लायंस नर्सरी स्कूल, मानसी प्रिंसिपल रोटरी प्ले स्कूल व मधुलिका प्रिंसिपल किरण प्ले ग्रुप ने योगदान दिया।
केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम
भास्कर न्यूज | बोकारो थर्मल केन्द्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसकी अगुवाई विद्यालय के प्राचार्य बीआर डे ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीआर डे की। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने बच्चों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने, अफवाहों से दूर रहने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान की शिक्षिका सोनिया कर्ण ने छात्रों को एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां सरल भाषा में समझाईं। उन्होंने बताया कि जागरूकता, संवेदनशीलता और वैज्ञानिक जानकारी ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इमरान ने किया। प्रतिज्ञा का वचन विभा रानी श्रीवास्तव द्वारा कराया गया। जिसमें छात्रों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने एवं भेदभाव न करने की शपथ ली। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गईं, जिनमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का निर्देशन शशि भूषण पटेल ने किया। काव्य पाठ कक्षा 5 वीं की छात्रा जाह्नवी कुमारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रभात कुमार, राकेश पाठक एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही। अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों को जागरुकता को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
बीएड कॉलेज में नए सत्र का स्वागत, पूजा-अर्चना कर क्लास का शुभारंभ
सिटी रिपोर्टर | बोकारो स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज में सत्र 2025-27 के नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक समिति पटना के सचिव अशोक कुमार, शिक्षण संस्थान के सचिव रमाकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष बैद्यनाथ ठाकुर, सत्यनारायण सिंह चौधरी सहित कई लोगों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. शिव मूर्ति कुमार व प्रबंध समिति ने शिक्षा के महत्व, एक आदर्श शिक्षक बनने की प्रेरणा तथा शिक्षक मर्यादा की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों से नियमित रूप से क्लास करने व रहने-खाने की बेहतर व्यवस्था का आश्वासन भी दिया गया।
नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने जैनामोड़ से बोकारो तक निकाला एड्स जागरुकता रैली
जैनामोड़ | विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग व फार्मेसी की ओर से जैनामोड़ से लेकर बोकारो शहर तक व्यापक जागरुकता रैली निकाली गई। अभियान में प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग और फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज परिसर से निदेशक जकी आिर्फन, प्राचार्य प्रो. नितिन फिलिप, उप प्राचार्य प्रो. लिसा सैम आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। पहली रैली कॉलेज से जैनामोड़ चौक तक निकाली गई। जैनामोड़ चौक पर प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके, रोकथाम के उपाय तथा मिथकों के बारे में जानकारी दिया। छात्रों ने यह बताया कि एड्स एक गंभीर रोग है, परंतु समय पर जांच, सावधानी और उपचार से इससे बचाव संभव है। वहीं दूसरी रैली महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-4 से बोकारो मॉल तक निकाली गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन, जागरुकता गीत, संवाद और नारे प्रस्तुत किए। संस्थान के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी कॉलेज समाज हित के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। सिटी रिपोर्टर | बोकारो संयम व जीवन साथी के प्रति वफादार होकर ही एड्स से बचाव कर सकते हैं। यह कहना है सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद का। वह सदर अस्पताल बोकारो में उपाधीक्षक डॉ. एनपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विश्व एड्स दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सीएस ने कहा कि एड्स के प्रति वैसे संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है, जहां पर पॉकेट के रूप में सेक्स वर्करों के रहने का अंदेशा होता है। ऐसे लोगों को एड्स के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। इसके लिए बस स्टैंड, ट्रक स्टैंड सहित अन्य वाहनों के पार्किग स्थलों में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है। मौके पर कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार, डॉ. एके झा, मीरा सिंह, नितिन कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे। इधर, स्थाई बहाली में मांगे गए मेडिकल फिटनेस को लेकर सीएस कार्यालय के समक्ष लगभग 350 शिक्षकों की भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. प्रसाद ने तुरंत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनपी सिंह को आदेश दिया। उनके आदेश पर सभी शिक्षकों का मेडिकल फिटनेस सदर अस्पताल में शुरू हुआ। लगभग 270 शिक्षकों का मेडिकल फिटनेस पूरा हुआ। उपाधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि शिक्षकों के मेडिकल फिटनेस की वजह से कुछ असर ओपीडी पर भी पड़ा। चूंकि सदर अस्पताल में लगभग 1000 मरीज और शिक्षकों के पहुंचने से अस्पताल परिसर में भीड़ होने से अन्य चिकित्सकों को भी कार्य में लगाना पड़ा। इस वजह से कुछ समय के लिए ओपीडी पर भी असर पड़ा।
रोप स्किपिंग में एवीएम का शानदार प्रदर्शन
बोकारो | 30 नवंबर को डीपीएस चास में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 9 पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में बोकारो के कई विद्यालयों के साथ टक्कर थी, जिसमें आदर्श विद्या मंदिर के छात्रों ने विजय हासिल की। इनमें कक्षा 4 की आकृति कुमारी, रूही कुमारी, प्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, शौर्य राज, शिवम कुमार पॉल तथा कक्षा 6 की आरती महतो व स्वस्तिका गुप्ता ने 4 रजत व 5 कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस सफलता में पीटी शिक्षक पंकज गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस सफलता के लिए मारवाड़ी पंचायत समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा प्राचार्य ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कमजोरों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का प्रयास : मिनी
बोकारो | रोटरी क्लब मिडटाउन की ओर से स्वास्थ्य व दंत जांच शिविर का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में किया गया। डॉ. सुजीत दास ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच की तथा उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाएं प्रदान की गई। डॉ. प्रियंका लांबा ने बच्चों के दांतों की जांच व सुझाव दिए गए। अध्यक्ष मिनी स्टीफन कपूर ने कहा कि इस तरह के शिविर से समाज के कमजोर वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास है।
ईसीपी, बीसीए और लाइफस्टाइल बदलाव से झारखंड के हृदय रोगियों को मिली नई उम्मीद
रांची | पूर्व एम्स कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बिमल छाजेर के निर्देशन में लालपुर स्थित साओल हार्ट सेंटर में हृदय रोगियों को बिना सर्जरी लंबे समय की राहत मिल रही है। सेंटर के हेड महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले 14 वर्षों में झारखंड के हजारों मरीजों को ईसीपी, बीसीए और लाइफस्टाइल मॉडिफिकेशन से लाभ हुआ है। परंपरागत हृदय सर्जरी की तुलना में ये तकनीकें सुरक्षित, किफायती और जोखिम रहित साबित हो रही हैं। शर्मा के अनुसार ईसीपी से निष्क्रिय धमनियों को सक्रिय किया जाता है, जिससे ब्लॉकेज का दबाव कम होकर रक्त प्रवाह बेहतर होता है। वहीं, बीसीए तकनीक रक्तसंचार को सामान्य बनाकर धमनियों के कार्य को स्थिर करती है। इन उपचारों के साथ मरीजों को डॉ. छाजेर के सटीक डायग्नोसिस के आधार पर आवश्यक दवाएं भी दी जाती हैं। सेंटर में लाइफस्टाइल बदलाव को उपचार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है।
डीसी ने लगाया जनता दरबार, कई फरियादी पहुंचे, रखीं समस्याएं
रांची| उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा आयोजित जनता दरबार में सोमवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिला के सुदूर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए लोगों ने भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रमाण-पत्र निर्गमन, राजस्व से संबंधित मामले, जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ, विकास से जुड़ी विभिन्न शिकायतों को उपायुक्त के समक्ष रखा। जिसे उपायुक्त ने पदाधिकारियों को मामलों की प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लंबित शिकायत या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और आवश्यकता पड़ने पर स्थल निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए। आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत : उपायुक्त से जितेंद्र नाथ ने कहा कि वे जन्म से ही झारखंड के स्थानीय निवासी है। लेकिन मेरे पास अपनी कोई जमीन नहीं है। आवेदन देने के बाद सीओ ने आवासीय प्रमाण पत्र देने से इनकार कर दिया। डीसी ने तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।
बैंकों में जमा अनक्लेमड 1490 करोड़ रु. के खाता धारकों का पता लगाने का काम शुरू
विशेष संवाददाता | रांची रांची राज्य का इकलौता जिला है, जिसमें सबसे अधिक 269.34 करोड रुपए जमा है और इस राशि को लेने वाला कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर धनबाद है और उसके बैंकों में 167.36 करोड़ रुपया जमा है। पूर्वी सिंहभूम में 138.13 करोड़ रुपए और पश्चिमी सिंहभूम में 100.96 करोड़ रुपए जमा है। इसी तरह बोकारो में 93.54 करोड़ रुपए, चतरा में 33.53 करोड़ रुपए, देवघर में 45.52 करोड़ रुपए, दुमका में 36.75 करोड़ रुपए, गढ़वा में 22.89 करोड़ रुपए, गिरिडीह में 77.84 करोड़ रुपए, गोड्डा में 23.20 करोड़ रुपए, गुमला में 62.39 करोड़ रुपए, हजारीबाग में 75.35 करोड़ रुपए, जामताड़ा में 22.89 करोड़, खूंटी में 24.99 करोड़, कोडरमा में 25.10 करोड़, लातेहार में 22.33 करोड़, लोहरदगा में 23.40 करोड़, पाकुड़ में 21.07 करोड़, पलामू में 48.83 करोड़ और रामगढ़ में 59.71 करोड़ रुपए जमा है। इसी तरह साहिबगंज में 24.86 करोड़, सरायकेला खरसावां में 44.20 करोड़ और सिमडेगा में 26.77 करोड़ रुपए जमा है। इस तरह राज्य के 38 लाख 14579 खातों में 1490 करोड़ रुपया जमा है। केंद्र सरकार के निर्देश पर खाता धारकों की पहचान करने और उनके पैसे वापस करने के लिए बैंकों द्वारा ड्राइव शुरू किया गया है। खाता धारकों की पहचान करने के लिए राज्य में ड्राइव चलाया जा रहा है। बैंकों द्वारा लगातार सूचनाओं दी जा रही हैं कि इन इस बैंक में इतनी राशि अनक्लेमड पड़ी है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा।
आवश्यकता से अधिक पुलिस बल भेजे जाएंगे पैतृक विभाग
रांची | पुलिस मुख्यालय व अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में लंबे समय से जमे कर्मियों को हटाया जाएगा। इसे लेकर डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं से वहां पदस्थापित बलों की जानकारी मांगी है। जानकारी मिलने के बाद इन सभी की समीक्षा की जाएगी। जिन शाखाओं में पदस्थापित बलों की जानकारी ली जा रही है, उनमें एडीजी अभियान, आईजी अभियान, आईजी मुख्यालय, आईजी प्रशिक्षण, आईजी मानवाधिकार, डीआईजी बजट, डीआईजी कार्मिक, डीआईजी सड़क सुरक्षा, सार्जेंट मेजर पुलिस मुख्यालय शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मियों की सूची पर कहा गया है कि कई शाखाओं में आवश्यकता से अधिक पुलिसकर्मी-पदाधिकारी तैनात हैं।
झारखंड चैंबर: माइनिंग व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सचिवों से त्वरित कार्रवाई की मांग
रांची | झारखंड चैंबर की माइनिंग और एन्वायरनमेंट उप समिति की बैठक सोमवार को चैंबर भवन में हुई। इस बैठक में केंद्र सरकार के नए गजट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के आधार पर माइनर मिनरल व्यापारियों को राहत देने पर चर्चा हुई। बैठक से पहले समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वन व पर्यावरण विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने गजट के त्वरित अनुपालन और एनजीटी आदेशों के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। सचिव ने इस पर आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी। साथ ही, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव से भी संशोधित मानकों को लागू करने का आग्रह किया गया। चैंबर महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि झारखंड में छोटे खनन व्यापारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा नए मापदंड जारी होने से व्यापारियों को राहत मिल सकती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द अधिसूचना जारी करेगी, ताकि व्यापार सुचारू रूप से चल सके। बैठक में महासचिव रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन नीतेश शारदा, सदस्य डॉ. अनल सिन्हा, मोइज अख्तर, किशोर खेमानी, संदीप कुमार, ऋषि पोद्दार और अन्य मौजूद थे।
ज्यादा से ज्यादा लोग एचआईवी जांच कराएं, भेदभाव खत्म करें
विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल के ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे एचआईवी संक्रमण की रोकथाम और जागरूकता अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। उन्होंने कहा कि झारखंड एड्स नियंत्रण समिति लगातार राज्यभर में रोकथाम, जांच और परामर्श से जुड़े कार्यक्रम चला रही है, जिनसे आम लोगों को जोड़कर ही संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान को भी एचआईवी रोकथाम के साथ जोड़ते हुए कहा कि युवा वर्ग आगे आए और अधिक से अधिक रक्तदान करे, इससे राज्य में रक्त की कमी दूर होगी। एचआईवी मरीजों के प्रति भेदभाव खत्म हो राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कमलेश प्रसाद ने कहा कि समाज को यह समझने की जरूरत है कि एचआईवी से पीड़ित लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। ऐसे लोगों के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
109 करोड़ के अवैध निकासी मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट
अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने झारखंड में पर्यटन विकास निगम व ऊर्जा निगम के खाते से 109 करोड़ रुपए की फर्जी तरीके से निकासी के मामले में आरोपी कुशल बनर्जी के विरुद्ध विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। यह सप्लीमेंटरी (पूरक) चार्जशीट है, जिसे 28 नवंबर को दाखिल किया गया है। कुशल बनर्जी पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला है। वर्तमान में गिरफ्तारी के बाद से ही वह रांची के होटवार स्थित केंद्रीय कारा में बंद है। उसने इस मामले के किंगपिन के बारे में भी एसआईटी को जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार प्रयासरत है। इससे पहले सीआईडी ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के ही एक अन्य आरोपी अरुण पांडेय को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। सीआईडी की एसआईटी इस फर्जी तरीके से अवैध निकासी मामले की जांच कर रही है। एसआईटी का नेतृत्व आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के एसपी ऋषभ कुमार झा कर रहे हैं। एसआईटी अब तक इस मामले में दो बैंक मैनेजर सहित नौ को गिरफ्तार कर चुकी है। अनुसंधान में खुलासा... झारखंड आया था कुशल एसआईटी ने इस मामले के अनुसंधान में यह खुलासा किया है कि आरोपी कुशल बनर्जी कोलकाता से अपने अन्य साथियों के साथ झारखंड आया था। उसने विभागीय अधिकारियों को पहले झांसे में लिया। पूरी योजना के साथ उसने सबसे पहले पर्यटन निगम के तत्कालीन लेखापाल सह कैशियर गिरजा प्रसाद सिंह को अपने झांसे में लिया। गिरजा प्रसाद के माध्यम से ही उसने केनरा बैंक निफ्ट हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बिरसा चौक के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा से संपर्क किया। फिर उसने योजना के तहत खाते से राशि की निकासी की और उसे बंगाल के कई खातों में ट्रांसफर कर दिया। एसआईटी इस मामले में अबतक 50 करोड़ रुपए फ्रीज करा चुकी है। जिसे दोनों विभाग के नए बैंक खातों में जमा कराने के लिए कोर्ट से भी अनुमति मांगी गई है।
इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता 12 से
रांची | रांची यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज बास्केटबॉल (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी संत जेवियर्स कॉलेज रांची कर रहा है। आयोजन 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में विवि के अंतर्गत आने वाले सरकारी और एफिलिएटेड कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का समापन फाइनल मुकाबले के साथ 13 सितंबर को होगा। इसे लेकर तैयारी चल रही है।
कोलकाता व बेंगलुरु से मंगाए गए फूलों से बाबा श्याम का दिव्य शृंगार
मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे मोक्षदा एकादशी कहा जाता है, सोमवार को रांची में भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। इसे गीता जयंती के रूप में भी मनाई जाती है, क्योंकि इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध के समय अर्जुन को गीता का दिव्य उपदेश दिया था। शहर के श्री श्याम मंदिर और श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिरों में भव्य आरती, गीता पाठ, कीर्तन का आयोजन हुआ। कोलकाता व बेंगलुरु से मंगाए गए फूलों से बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मोक्षदा एकादशी पर्व उत्साह के साथ मनी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ श्याम प्रभु के दर्शन के लिए उमड़ी। कई अनुष्ठान हुए। रात 9 बजे पावन ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन आरंभ हुआ। हरमू रोड श्याम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब मोक्षदा एकादशी पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। 5:30 बजे की मंगला आरती में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए। मंगला आरती के बाद कोलकाता व बेंगलुरु से मंगाए गए विशेष फूलों से बाबा श्याम का दिव्य शृंगार किया गया। शाम 4:30 बजे पट खुलते ही फिर बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए। रात 9:30 बजे अखंड ज्योति प्रज्वलित कर संकीर्तन शुरू हुआ और प्रसाद वितरण रात्रि आरती तक चलता रहा। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, मनोज खेतान व अन्य मौजूद थे। इधर, पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में गीता जयंती हर्षोल्लास व आध्यात्मिक वातावरण में मनाई गई। सुबह मंगल आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विशेष पूजा-अनुष्ठान, भव्य शृंगार और ठाकुरजी को मेवा-मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया। गीता पाठ के दौरान भक्तों ने गहरे भाव से सहभागिता की।
आगमनकाल ‘नई शुरुआत’ का अवसर, मानवता को जोड़ने वाली राह को चुनें
इस्तांबुल में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान पोप लियो 14वें ने वर्ष 2025 के आगमन काल के लिए अपना संदेश दिया। संदेश में उन्होंने विश्वभर के ईसाइयों से शांति, संवाद और एकता की नई प्रतिबद्धता अपनाने की अपील की। पोप ने विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वे इस मौसम को ‘नई शुरुआत’ का अवसर मानें और मानवता को जोड़ने वाली राह को चुनें। उन्होंने कहा कि आगमन काल केवल क्रिसमस की प्रतीक्षा नहीं, बल्कि आत्म-मंथन और मानवीय संबंधों को पुनः निर्मित करने का अवसर है। अपने संबोधन में पोप ने नबी इसायास के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि मानवता को ‘प्रभु के पर्वत’ की ओर बढ़ने की आवश्यकता है-एक प्रतीक जहां से प्रकाश, न्याय और मेल-मिलाप की राह निकलती है। उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे अपने समुदायों में पुल-निर्माता बनें ना कि दीवारें खड़ी करने वाले। पोप लियो 14वें ने तीन क्षेत्रों में एकता को आज की सबसे बड़ी आध्यात्मिक और सामाजिक जरूरत बताया। इसमें चर्च के भीतर सामुदायिक मेल-मिलाप, विभिन्न ईसाई परम्पराओं के बीच ईक्यूमेनिकल सहयोग (विभिन्न ईसाई संप्रदायों के बीच एकता और सहयोग) और अन्य धर्मों के साथ सम्मानजनक संवाद। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि कई बार धर्म को संघर्ष का औजार बनाया जाता है, जबकि उसका वास्तविक उद्देश्य शांति और करुणा फैलाना है। आगमन काल, उनके अनुसार, दुनिया के घावों पर मरहम लगाने और आशा की लौ जलाने का समय है। अपने भीतर की हिंसा, क्रोध और विभाजन को हटाकर शांति को स्थान देने का समय रांची| आगमन काल का यह पवित्र समय केवल प्रभु के जन्म की प्रतीक्षा नहीं, बल्कि हृदय को तैयार करने का अवसर है। नबी इसायस, जिनका कार्य ईसा के जन्म से लगभग 765 वर्ष पूर्व हुआ, आज के पाठ में बताते हैं कि येस्से की जड़ से एक टहनी फूटेगी-वही मसीहा, जो ईश्वर द्वारा भेजा जाएगा और जो मानवता को शांति, न्याय और आशा देगा। उनका दर्शन एक ऐसी दुनिया का चित्र खींचता है जहां भेड़िया और मेमना साथ रहते हैं। यह आंतरिक शांति का प्रतीक है, जिसे मसीह हमारे भीतर स्थापित करना चाहते हैं। आगमन की तैयारी का अर्थ है-अपने भीतर की हिंसा, ईर्ष्या, क्रोध और विभाजन को हटाकर शांति को स्थान देना। सुसमाचार में हम देखते हैं कि येसु सदा पिता से संयुक्त रहते थे। उसी संयुक्तता से वे पिता की स्तुति करते हैं और अपने रहस्य सरल, विनम्र और बालक-से हृदय वालों पर प्रकट करते हैं। यदि हमारा जुड़ाव ईश्वर से सच्चा हो, तो वही ज्ञान और कृपा हम पर भी प्रकट होगी। यह समय हमें बालक-सा विश्वास, विनम्र हृदय, और सुनने वाली आत्मा के जैसा बनाना सीखाती है। पोप लियो 14वें फादर प्रफुल बड़ा संत अल्बर्टस कॉलेज, रांची
मारवाड़ी ब्राह्मण सभा ने अनुराग कृष्ण शास्त्री को किया सम्मानित
रांची | वृंदावन से पधारे भागवत किंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री को मारवाड़ी ब्राह्मण सभा की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने सदस्यों को सनातनी वचनों का श्रवण कराया और उनके द्वारा संचालित गुरुकुल के बारे में जानकारी दी। मौके पर सभा के पूर्व अध्यक्ष रवि शर्मा, किशन लाल शर्मा, महेंद्र शर्मा, नथमल शर्मा, भोपाली शर्मा, चेतन शर्मा, विनय जोशी, कमल शर्मा सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री श्याम बाल मंडल ने भी शास्त्री का स्वागत किया। दिनेश शर्मा, रजनीकांत शर्मा, अंकिता अग्रवाल, अंकित माटोलिया, सूरज सोनी मौजूद थे।
थैलेसीमिया पीड़ितों को रक्त और दवाइयों की सुविधा सुनिश्चित होगी
झारखंड के चलो अभियान के तहत थैलेसीमिया पीड़ितों, उनके परिजनों और रक्तदाताओं का 29 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कांके में झारखंड कांग्रेस के विधायक सुरेश बैठा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची और झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के नेतृत्व में थैलेसीमिया और रक्तदान से जुड़े मुद्दों पर दो स्मार-पत्र सौंपे। विधायक के प्रतिनिधि शमीम बरिहार की मौजूदगी में विधायक ने कहा कि आपकी मांगों का समर्थन है और इसे विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। उन्होंने रिम्स निदेशक और रांची सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि थैलेसीमिया-सिकल सेल पीड़ितों को हर हाल में रक्त और निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाए। शाम को प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात की। मंत्री ने भी थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्त और दवाइयों की सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में नदीम खान, शमीम बरिहार, संजय टोप्पो, देवकी देवी सहित अन्य 29 सदस्य शामिल थे। मंत्री व विधायक से मिला रक्तदाताओं का प्रतिनिधिमंडल

