ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने तीन हाउसकीपिंग स्टाफ को टक्कर मार दी। यह घटना शुक्रवार सुबह सुपरटेक इको विलेज-2 सोसाइटी के पार्किंग रैंप पर हुई, जिसमें तीनों कर्मचारी घायल हो गए। सबसे पहले दो तस्वीरें देखिये अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला बिसरख पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे सुपरटेक इको विलेज-2 निवासी राहुल अपनी कार पार्किंग में ले जा रहे थे। इसी दौरान रैंप पर उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने तीन कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों की पहचान मनीराम (40, निवासी बुआरा, मध्य प्रदेश), राजू (40, निवासी सिलरा, मध्य प्रदेश) और मोनिका देवी (30, निवासी गजपुरा, मैनपुरी) के रूप में हुई है। ये सभी सोसाइटी में हाउसकीपिंग का काम करते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य बताई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक राहुल को हिरासत में ले लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र स्थित डेहरा गांव में गुरुवार को महिला और पुरुषों द्वारा एक दुकानदार पर लात-घूंसों और डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह दूध लेने जा रही थी तभी दुकान संचालक विजय नाम के युवक ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। महिला का कहना है कि उसने घर पर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर विजय को सबक सिखाया। वहीं दूसरी तरफ दुकानदार विजय ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते विरोधी पक्ष ने शराब ठेके के पास स्थित उसकी दुकान पर आकर जानबूझकर हमला किया। विजय का कहना है कि यह लोग एक राय होकर आए थे और लात-घूंसों तथा डंडों से मारपीट की, जिससे उसे चोटें लगी हैं। विजय ने भी मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। फिलहाल विजय मंदिर पुलिस थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार ने नई ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें दौसा जिले में 85 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। जिले में सबसे ज्यादा 15 ग्राम पंचायत महवा पंचायत समिति क्षेत्र में, जबकि सबसे कम 2 ग्राम पंचायत सिकराय पंचायत समिति क्षेत्र में बनाई गई हैं।
हापुड़ में धौलाना के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव में बुधवार रात एक एमबीबीएस छात्र ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, खून के नमूने और मृतक का मोबाइल व आईपैड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह को फोन पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उपनिरीक्षक परवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजपूताना स्कूल के पीछे सुंदर राघव के मकान में युवक खून से लथपथ अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला। उसके पास ही तमंचा और कारतूस भी पड़े थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों शिवकुमार और सौरभ को गवाह बनाकर फील्ड यूनिट प्रभारी रंजीत सिंह की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गवाहों ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय विक्रांत राघव उर्फ निक्की, पुत्र सुंदर राघव, निवासी न्यू वैष्णव कॉलोनी, खेड़ा के रूप में की। बताया गया कि परिवार की गैरमौजूदगी में उसने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की। पुलिस ने मृतक के हाथों से कंट्रोल सैंपल और खून के नमूने सील कर सुरक्षित किए। बरामद तमंचे की नाल में एक खोखा कारतूस फंसा मिला, जबकि चार जिंदा कारतूस पास ही पड़े थे। तमंचे से बारूद की गंध भी आ रही थी। मृतक का आईफोन और आईपैड भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के दौरान तीन बार गोली नहीं चली और चौथी बार गोली चलने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक द्वारा अवैध हथियार रखने और उसका प्रयोग करने के संबंध में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच कर रही है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कर्म की जांच की जा रही है। मोबाइल कल लॉक खुलने के बाद कुछ जानकारी हासिल हो सकती है।
ग्रेप-3 के तहत बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सोनीपत जिला प्रशासन व सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार सुबह बड़ी संयुक्त कार्रवाई शुरू की। जिले में चल रहे प्रदूषणकारी उद्योगों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर छापेमारी का अभियान छेड़ा है। कार्रवाई में जिले के शीर्ष अधिकारियों से लेकर पुलिस बल तक सभी को शामिल किया गया है। ग्रेप-3 की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया। प्रदूषण कम करने के लिए औद्योगिक इकाइयों में उत्सर्जन और नियमों की अनदेखी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लगातार अलग-अलग टीम जांच कर कार्रवाई कर रही हैं। शीर्ष अधिकारियों की निगरानी में उतरी 19 टीमें जिले में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की पहचान कर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई। टीमों ने उत्पादन प्रक्रिया, प्रदूषण नियंत्रण उपकरण और कचरा निस्तारण की स्थिति की बारीकी से जांच की। डीसी सुशील सारवान, डीसीपी नरेन्द्र कादियान और जिले के चार एसडीएम की अगुआई में कुल 19 टीमें मैदान में उतरीं। हर टीम को अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई। 55 अधिकारी और भारी पुलिस बल साथ इस अभियान में 55 अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल को भी शामिल किया गया। टीमों की सुरक्षा और कार्रवाई की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस तैनात की गई। सुबह 7 बजे राई रेस्ट हाउस में सभी अधिकारी एवं पुलिस बल को इकट्ठा किया गया, जहां मौके पर ही पूरी कार्रवाई की ब्रीफिंग दी गई। अधिकारियों को छापेमारी और जांच प्रक्रिया के लिए आवश्यक निर्देश समझाए गए। डीसी ने मौके पर ही गठित की टीमें, दिए निर्देश राई रेस्ट हाउस में ही तत्काल टीमें गठित की गईं। डीसी सुशील सारवान ने सभी टीमों को दिशा-निर्देश देते हुए सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद टीमें अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों की ओर रवाना कर दी गईं।
मुरादाबाद के पार्कर क्रिकेट अकादमी मैदान पर बिशप पार्कर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नेक्स्ट जेनरेशन ने 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में नेक्स्ट जेनरेशन का सामना पार्कर क्रिकेट अकादमी से था। टॉस जीतकर पार्कर क्रिकेट अकादमी के कप्तान काव्यांश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्कर क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवरों में 188 रन बनाए। टीम के लिए देव ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि कप्तान काव्यांश ने 38 रनों का योगदान दिया। नेक्स्ट जेनरेशन की ओर से आयुष ने 2 विकेट और नितिन ने 1 विकेट लिया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेक्स्ट जेनरेशन की टीम ने बिना कोई विकेट खोए जीत हासिल कर ली। टीम के सलामी बल्लेबाज अंश गौतम ने नाबाद 115 रन बनाए, वहीं आरिफ कमाल ने 62 रनों की पारी खेली। अंश गौतम को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर काव्यांश को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। बेस्ट बैट्समैन का खिताब अरीब को और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अहम को दिया गया। फाइनल मैच के दौरान कोच हिमांशु शर्मा, बदरुद्दीन सिद्दीकी, स्कूल के प्रिंसिपल डेविड जेम्स और यूपी क्रिकेट के सचिव विजय गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देवरिया के सलेमपुर में शुक्रवार सुबह टहलते समय कृषि विभाग के एक कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहे पर केंद्रीय विद्यालय के सामने यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोरखपुर के पिपराइच निवासी जनार्दन प्रसाद (43) पुत्र स्व. सुरेश प्रसाद के रूप में हुई है। जनार्दन प्रसाद चेरो में किराए के मकान में रहते थे और कृषि विभाग, चेरो में कार्यरत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जनार्दन प्रसाद रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान वह सड़क किनारे अचानक गिर पड़े। उन्हें गिरता देख आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है, हालांकि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। इस आकस्मिक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
सीतापुर में सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए यातायात पुलिस को हाईटेक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल की पहल पर यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने नवीनतम लेजर स्पीड टेस्ट गन मंगाई है। जिसके माध्यम से तेज रफ्तार वाहनों की पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह तकनीक उन्हीं शहरों में इस्तेमाल होती है जहां सड़क सुरक्षा को अत्याधुनिक स्तर पर ले जाया गया है। अब सीतापुर भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। यातायात पुलिस ने स्पीड गन का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल के दौरान मुख्य मार्गों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार मापी गई और निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर चलने वालों को चेतावनी देकर कार्रवाई की गई। यातायात निरीक्षक का कहना है कि यह उपकरण सड़क हादसों की रोकथाम के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, क्योंकि तेज रफ्तार अधिकतर दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है। यातायात पुलिस ने पहले चरण में तेज रफ्तार के मामलों में 20 दिनों में ही 359 चालान करते हुए 8.68 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। यह आंकड़ा बताता है कि शहर में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की संख्या कम नहीं है, और स्पीड टेस्ट गन का उपयोग करके उन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि शहर में ऐसे कई पॉइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां वाहनों की गति सीमा का अक्सर उल्लंघन होता है। इन स्थानों पर नियमित रूप से स्पीड गन का उपयोग किया जाएगा। साथ ही रात के समय भी विशेष चेकिंग की जाएगी। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई तकनीक के उपयोग से सड़क हादसों में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित होगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं, ताकि अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बालाघाट जिले के लामता में सात दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन हो गया। समापन के उपरांत श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पालकी में विराजित श्रीजी की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। एक हफ्ते से लामता में जैन धर्मावलंबियों की ओर से सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान श्री शांतिनाथ भगवान का पूजन अभिषेक और शांतिधारा के साथ ही श्री सिद्धचक्र महामंडल का पूजन किया गया। देखिए तस्वीर... पालकी में भगवान श्रीजी की प्रतिमा का नगर भ्रमण किया सात दिवसीय विधान के समापन के बाद हवन पूजन किया गया। इसके उपरांत भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-बाजे, रथ, घोड़े और बैंड-बाजे के साथ जैन धर्मावलंबियों ने पालकी में भगवान श्रीजी की प्रतिमा को उठाकर नगर भ्रमण किया। जगह-जगह भगवान का पूजन और आरती की गई। बाहर से आए कलाकारों ने सड़कों पर रंगोली बनाई, जिससे शोभायात्रा का मार्ग और आकर्षक हो गया। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली श्रीजी की शोभायात्रा का समापन जैन मंदिर में हुआ। इस सात दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान में बालाघाट, वारासिवनी, चांगोटोला, केवलारी, बैहर, पिंडरई, घंसोर सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में साधर्मी पहुंचे थे। पूरा सिद्ध चक्र मंडल महाविधान का पूजन, अभिषेक छत्तीसगढ़ के भिलाई से पधारे ब्रह्मचारी अंकित भैया के सानिध्य में संपन्न हुआ।
बलरामपुर में बिजली व्यवस्था होगी और सुदृढ़:3 नए उपकेंद्रों को स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा
बलरामपुर नगर और आसपास के तेजी से विकसित हो रहे आवासीय व औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग ने तीन नए उपकेंद्रों के निर्माण की योजना बनाई है। जिला मुख्यालय से तुलसीपुर, उतरौला, गोंडा और बहराइच मार्गों पर नए मोहल्लों और कॉलोनियों का लगातार विकास हो रहा है। इससे मौजूदा उपकेंद्रों पर भार बढ़ गया है। जिसके परिणामस्वरूप लंबी लाइनों के कारण फॉल्ट और बिजली कटौती की समस्याएं भी बढ़ी हैं। ऊर्जा विभाग ने वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद तीन स्थानों पर नए उपकेंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है। ये स्थान उतरौला मार्ग पर नहर बालागंज,तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर और बहराइच मार्ग पर सेखुईकुला चौराहे के पास हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन उपकेंद्रों के निर्माण से न केवल नगर की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। बल्कि घुसाह, विशुनापुर, बिजलीपुर, बलरामपुर देहात, कालीथान, महेशभारी और गोंदीपुर जैसे आसपास के गांवों को भी स्थिर बिजली मिल सकेगी। इन क्षेत्रों में आवासीय और औद्योगिक विकास के कारण आने वाले वर्षों में बिजली की खपत और बढ़ने की आशंका है। पिछले गर्मी के मौसम में भगवतीगंज उपकेंद्र पर अत्यधिक भार पड़ने के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति रोककर नगर को बिजली देनी पड़ी थी।विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते नए उपकेंद्रों का निर्माण नहीं हुआ, तो भविष्य में ऐसी समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं। इस संबंध में बिजली विभाग ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र लिखकर तकनीकी रूप से उपयुक्त और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाहर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।नहर बालागंज से जिला कारागार के मध्य, सेखुईकुला चौराहे के पास और तुलसीपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप से बिजलीपुर मंदिर के बीच भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी है। सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि जर्जर तारों और पुराने ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य पहले से ही चल रहा है।उन्होंने कहा कि नए उपकेंद्रों के बनने से शहर और उससे जुड़े गांवों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने जानकारी दी कि तीनों उपकेंद्रों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होते ही कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।इससे जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दीर्घकालिक मजबूती मिलेगी।
इंदौर में नगर निगम के कर्मचारी की मौत:दवा बाजार में बेसुध मिले थे, पुलिस जांच में जुटी
इंदौर के दवा बाजार में एक नगर निगम का कर्मचारी तीन दिन पहले बेसुध अवस्था में घायल पाए गए थे। उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, राजेन्द्र (65) पुत्र सुदंरलाल गौसर, निवासी शंकरबाग की गुरुवार रात 11 बजे एमवाय अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। उनके बेटे नितिन ने बताया कि तीन दिन पहले पिता के घर नहीं लौटने पर वह दरोगा से पूछने गए थे। पुलिस ने उस समय कोई जानकारी नहीं दी। बाद में किसी ने दवा बाजार में उन्हें पड़े होने की सूचना दी। उनके सिर में चोट भी थी, जिसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। राजेन्द्र नगर निगम में स्थायी कर्मचारी थे और कचरा गाड़ी पर काम करते थे। उनके बेटे नितिन यूनिवर्सिटी में कर्मचारी हैं। परदेशीपुरा में ड्राइवर की मौत परदेशीपुरा में एक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने परिचित के साथ इंदौर में खरीदारी करने आया था। वापस जाते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस के अनुसार, पंकज (40) पुत्र सिद्वनाथ चौधरी, निवासी पिपल्याराव, देवास को गुरुवार रात उनके परिचित शिवनारायण वर्मा नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई। शिवनारायण ने बताया कि वह कटलरी का काम करते हैं। पंकज पेशे से ड्राइवर थे और इंदौर में खरीदारी करने आए थे। उन्हें ईको कार से सामान लेने के लिए लेकर गए थे। रात में वे वापस पिपल्याराव जा रहे थे, तभी बाणगंगा इलाके में पंकज को कार चलाते समय घबराहट हुई। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एमवाय भेजा गया। शिवनारायण ने बताया कि पंकज को पहले भी दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनका ठीक से इलाज नहीं हुआ। संभवतः हार्ट फेल होने से उनकी मौत हुई है। पंकज के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और एक भाई हैं।
मुजफ्फरनगर में गन्ना सीजन शुरू होते ही ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालों से दुर्घटनाओं का सिलसिला तेज हो गया है। पिछले दो दिनों में दो बड़े हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये ट्राले 400 क्विंटल से अधिक गन्ना लादकर सड़कों पर चल रहे हैं, जिससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। ताजा मामला सोमवार, 15 नवंबर का है, जब रामराज क्षेत्र में 400 क्विंटल से अधिक गन्ना लदे एक ट्रैक्टर-ट्राले का संतुलन बिगड़ गया। यह ट्राला सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया। कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले 11 नवंबर, 2025 को भी गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर-ट्राले के पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में ऐसे दर्जनों हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं से चिंतित होकर मुजफ्फरनगर के गांव पीन्ना निवासी किसान और आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने 17 नवंबर, 2025 को लिखे इस पत्र में अवैध गन्ना ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है। मलिक ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि चीनी मिलें जानबूझकर 400 क्विंटल से अधिक गन्ना ट्रैक्टर-ट्रालों से मंगवा रही हैं, जो पूरी तरह अवैध है। उन्होंने यह भी कहा कि ये वाहन न तो टैक्स जमा करते हैं, न ही परिवहन विभाग की अनुमति लेते हैं और न ही इनका फिटनेस या बीमा होता है। 27 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी के निर्देश पर गन्ना विभाग ने सभी चीनी मिलों को ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसका कोई पालन नहीं हो रहा।ओवरलोड ट्रालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण परिवहन विभाग लाखों रुपए का जुर्माना लगाने के बावजूद प्रतिबंध नहीं लगा पाता। यदि आगे कोई हादसा होता है तो संबंधित चीनी मिल के केन जीएम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, क्योंकि अवैध वाहनों से गन्ना लदवाने की जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की है। सुमित मलिक ने बताया कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में मुख्यमंत्री, परिवहन आयुक्त, कमिश्नर सहारनपुर और जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को बार-बार पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हुआ। सुमित मलिक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि परिवहन विभाग, जिला गन्ना विभाग और चीनी मिलों को तत्काल सख्त निर्देश जारी किए जाएं तथा 400 कुंटल से अधिक गन्ना ले जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और आम नागरिक की जान बच सके। साथ ही सरकार को होने वाला टैक्स का नुकसान भी रुके।मुजफ्फरनगर जिले में इस समय सभी 9 चीनी मिलें चालू हो चुकी हैं और गन्ना डुलाई जोरों पर है। लेकिन यदि ओवरलोडिंग पर तुरंत अंकुश नहीं लगा तो आने वाले दिनों में और बड़े हादसे होने की आशंका बनी हुई है।
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों सहित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी का आचरण पुलिस विभाग की छवि का दर्पण होता है। इसलिए हर परिस्थिति में अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने डायल 112 कंट्रोल रूम, जी.डी. कार्यालय, शस्त्रागार, बैरकों और सुपर-22 का जायजा लिया। इस दौरान रिस्पांस समय, अभिलेखों के उचित रखरखाव और कर्मियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान, लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही, कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव समाधान भी किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक और आरटीसी मेजर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने प्रत्येक पुलिसकर्मी को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देने पर जोर दिया, और अनुशासन, पारदर्शिता तथा प्रोफेशनलिज़्म को पुलिस की पहचान बताया।
बीकानेर में बड़े जमीन विवाद में 5 FIR दर्ज:आरोप-पॉश कॉलोनी समता नगर की सरकारी जमीन को अपना बताकर बेचा
बीकानेर की सबसे महंगी और पॉश कॉलोनी समता नगर में सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचने के मामले में बीछवाल थाने में पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बीकानेर होटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने अब सभी मामलों की छानबीन शुरू कर दी है। बीछवाल थाने में 81 ए बी प्लॉट में रहने वाले सुखराम परिहार, डी-80 में रहने वाले कमलेश कुमार शर्मा, डी-19 में रहने वाले उमाशंकर माथुर, सी-112 में रहने वाले हेतराम बिश्नोई औरबी-107 में रहने वाले बाल किशन सैनी ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है। इन सभी में आरोप है कि बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें धोखाधड़ी करते हुए नगर विकास न्यास (अब बीकानेर विकास प्राधिकरण) की भूमि पर अपना स्वामित्व बताते हुए अपने स्वामित्व से अधिक भूमि का विक्रय पत्र जारी किया। इसी विक्रय पत्र के आधार पर इन लोगों ने जमीन खरीद ली। अब सरकारी रिकार्ड में ये जमीन नगर विकास न्यास की बताई जा रही है। इनके खिलाफ दर्ज हुई पांच FIR सभी एफआईआर में पुलिस ने बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर निर्मल कुमार भूरा, उत्तम कुमार भूरा, राजेश कुमार मेहरा, कमल कुमार बैद, देशनोक निवासी गजानन्द स्वामी, पूनम चंद, बीकानेर निवासी रामचंद्र सेठिया, बच्छराज, सुरेंद्र कुमार धारीवाल और अनिल कुमार नाई के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें निर्मल कुमार भूरा, उत्तम कुमार भूरा और राजेश कुमार मेहरा का नाम सभी एफआईआर में है, जबकि अन्य के नाम अलग-अलग मामलों में है। बीकानेर की महंगी कॉलोनियों में दरअसल, समता नगर बीकानेर-श्रीगंगानगर मार्ग पर अनाज मंडी के ठीक सामने स्थित है। इस कॉलोनी के पास ही पूर्व राजपरिवार की बड़ी सम्पत्ति है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। कॉलोनी में शहर के कई धनाढ्य परिवार और राजनीतिक व्यक्तियों के आवास भी है।
रीवा में बढ़ती ठंड के बीच एक बेघर गरीब की मौत हो गई। अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल चौराहा पर सड़क किनारे भीख मांगकर जीवन गुजर-बसर करने वाला व्यक्ति गुरुवार देर रात ठंड की चपेट में आ गया। सुबह उसकी लाश फुहारा के नीचे पड़ी मिली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक कई महीनों से उसी चौराहे पर रहता था। दिन में भीख मांगकर पेट भरता और रात होते ही अस्पताल चौराहे की फुहारा के नीचे कार्डबोर्ड और फटे कंबल के सहारे सो जाता था। गुरुवार रात को शहर का तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। माना जा रहा है कि वह ठंड सहन नहीं कर सका। सुबह राहगीरों ने उसे अचेत देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी अमहिया थाना पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से नाम-पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है। बेघर लोगों के लिए रैन बसेरे की मांग स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में कई बेघर लोग खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के लिए अस्थायी रैन बसेरा, कंबल वितरण और सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। अमहिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। हालांकि प्राथमिक तौर पर ठंड को ही मौत की वजह माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ एटीएस ने डिजिटल कट्टरपंथ के बढ़ते नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र से 4 नाबालिगों को पकड़ा है। ये सभी सुपेला के फरीद नगर इलाके के बताए जा रहे है। ये सभी पहले पकड़े गए दो किशोरों से जुड़े पाए गए। जांच में पता चला कि इन बच्चों को पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटर, हिंसक ऑनलाइन गेम, एन्क्रिप्टेड चैट और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर धकेल रहे थे। इससे पहले एटीएस ने फरीदनगर से 12वीं के एक छात्र को उठाया था, जिससे पूरा नेटवर्क सामने आने लगा। हालांकि एटीएस और दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने अब तक नाबालिगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है। हिंसक गेम और डार्क वेब बना था प्रमुख हथियार अधिकारियों के मुताबिक, इन किशोरों को ऐसे हिंसक ऑनलाइन गेम भेजे जाते थे, जिनमें टास्क के नाम पर हमले जैसी गतिविधियों की नकली ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके अलावा उन्हें डार्क वेब, VPN, एन्क्रिप्टेड साइट्स और कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल सिखाया गया। मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच में दर्जनों कोड-वर्ड, हटाई गई चैट, संदिग्ध ग्रुप कॉल और कट्टरपंथी कंटेंट मिले हैं। पहले से थी निगरानी, तकनीकी सबूत मिलते ही छापेमारी सूत्रों का कहना है कि एटीएस ने इन किशोरों से करीब दो साल पहले संदिग्ध गतिविधियों के चलते पूछताछ की थी। इसके बाद उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर साइलेंट सर्विलांस जारी था। जैसे ही तकनीकी प्रमाण मजबूत हुए, कार्रवाई कर इन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल छत्तीसगढ़ में युवाओं को टारगेट कर रहा था। परिजनों को नहीं था भनक, पढ़ाई के बहाने चल रही थी कट्टरपंथी चैट एटीएस के अनुसार, परिजनों को इस गतिविधि की बिल्कुल जानकारी नहीं थी। पढ़ाई के लिए दिए गए मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट का इस्तेमाल आईएसआईएस नेटवर्क से संपर्क के लिए किया जा रहा था। इंस्टाग्राम की फेक आईडी से नियमित चैट होती थी, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया जाता था। किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, 100+ लड़कों का ग्रुप बनाया था सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए किशोर आतंकी संगठन के ट्रेनिंग फेज के अंतिम चरण में थे। वे भारत के खिलाफ नफरत और हिंसक विचारों से भरे हुए थे और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह है कि उन्होंने 100 से अधिक लड़कों का एक ऑनलाइन ग्रुप बना लिया था। एटीएस अब इस ग्रुप में जुड़े बाकी नाबालिगों की तलाश कर रही है, क्योंकि कई बच्चे अभी भी इस नेटवर्क के संपर्क में हो सकते हैं।
उदयपुर के सेक्टर 9 इलाके में वीआईपी कॉलोनी के पास एक भंगार गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने दो बार-बार चक्कर लगाकर आग को काबू पाया। घटना सुबह 8: 30 बजे की है, जब गोदाम बंद था। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है। भंगार गोदाम में लकड़ियां, खराब टायर, कागज के गट्टे और प्लास्टिक की चीजें होने से बार-बार आग की बढ़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान गोदाम में गैंस की टकियां मौजूद नहीं थी, वरना बड़ा हो जाता। आस-पास की दुकानों में आग नहीं फैल जाए, इसके लिए दमकल की टीमें मौके पर लगातार डटी रही। आग की सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर जमा हुई भीड़ को हटवाया। उदयपुर-सलूंबर रोड पर सेक्टर 9 में वीआईपी कॉलोनी यह गोदाम भरत सिंधी का था। आग के चलते गोदाम में रखा सामान जलकर खत्म हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार गोदाम में 5 से 7 लाख का भंगार का सामान भरा हुआ था। सीएफओ बाबूलाल चौधरी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पारस समेत पास के स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां रवाना की गई। टायर और कागज-प्लास्टिक के सामान ज्यादा होने से आग की लपटे बार-बार रूककर बढ़ रही थी।
शाहजहांपुर की मीरानपुर कटरा पुलिस ने गोवध सहित 18 मुकदमों में वांछित 10,000 रुपए के इनामी आरोपी सानू को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में नहर पुलिया के पास एक मुठभेड़ के बाद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहजहांपुर के कांठ थाना क्षेत्र स्थित कमलनैनपुर गांव निवासी सानू पुत्र ताहिर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सानू मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सानू के खिलाफ गोवध, एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की वांछित सूची में था और उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। मीरानपुर कटरा थाने के एसआई सुखलाल और उनकी टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया। मीरानपुर कटरा थाना अध्यक्ष जुगल किशोर पाल ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही और जांच पड़ताल की जा रही है।
जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। मोहल्ले में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदला लेने की नीयत से बदमाश टेंट संचालक के घर और दुकान पहुंच गए। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे में उन्होंने दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, घर के बाहर खड़ी कार और ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की है। घटना सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड पीड़ित पूनम थदानी ने बताया कि घमापुर निवासी यश ठाकुर और उसके साथी कई दिनों से इलाके की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। 12 नवंबर की सुबह उन्हें रोकने पर बदमाशों ने धमकी दी थी। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यश ठाकुर चार साथियों के साथ थदानी परिवार के घर पहुंचा और पहले पत्थरबाजी, फिर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। परिवार को दी मर्डर की धमकी पूनम थदानी ने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दी गई और ऑटो में भी आग लगा दी गई। इस दौरान बदमाशों के परिवार वाले भी पुलिस के सामने धमकी देते रहे कि यदि शिकायत वापस नहीं ली तो उनके बेटे जय की हत्या कर दी जाएगी। परिवार दहशत में है। उन्होंने बताया कि घर के बगल स्थित प्लॉट पर भी बदमाश कब्जा करना चाहते हैं। इससे पहले भी दीवार तोड़ी गई थी और विरोध करने पर घर में घुसकर बच्चियों से छेड़खानी और मारपीट की गई थी। पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश घमापुर पुलिस ने पूनम और महेश थदानी की शिकायत पर यश ठाकुर सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई संतोष यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हथियारों के साथ उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।
प्रयागराज के मुंडेरा इलाके में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां कमरे में बुलाने पहुंची तो उसे फंदे पर लटकते देखा। घरवालों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। उसके बाद बॉडी को नीचे उतारा गया। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। यह घटना मुंडेरा धूमनगंज की पुष्पम नगर कॉलोनी में रात करीब नौ बजे की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला आंचल साहू, (17) झलवा स्थित एक कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसकी मां निर्मला देवी ने बताया- वह गुरुवार रात में घरवालों को खाना देने के बाद बेटी को देखने उसके कमरे में गईं। उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज न आने पर संदेह हुआ। घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और रोशनदान से झांककर देखा तो आंचल फंदे पर लटकी हुई थी। कई दिनों से गुमसुम रहती थी आंचल के भाई अंकुर उर्फ शैलेष ने बताया कि रात लगभग साढ़े आठ बजे आंचल ने खाना बनाया था। वह नानी को खाना देकर अपने कमरे में चली गई थी। कुछ देर बाद यह घटना सामने आई। वह बीते कुछ दिनों से गुमसुम रहती थी। मां के पूछने पर कुछ नहीं बताती थी। वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसका परिवार मूल रूप से कौशांबी के सरायअकिल का रहने वाला है, वहां पर पिता जगन्नाथ चाट की दुकान चलाते हैं। सूचना मिलने पर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
बाड़मेर पंचायती राज का पुनर्गठन को लेकर ग्राम पंचायतों को लेकर सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बाड़मेर जिले की 12 पंचायत समिति और आंशिक बायतु पंचायत समिति में कुल 270 ग्राम पंचायत नए बनी है। अब जिले में 340 ग्राम पंचायतों से बढ़कर यह आकड़ा 610 पहुंच गया है। दरअसल, बीते कुछ माह से ग्राम पंचायत के पुनर्गठन और पुन सीमांकन का काम चल रहा था। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से बीती रात बाड़मेर जिले के 117 पेज का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें बाड़मेर जिले की 12 पंचायत समिति और बालोतरा जिले की बायतु पंचायत समिति की बाड़मेर जिले मे आने वाली ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है।
आजमगढ़ की जेल से चेक बुक चुराकर 52 लाख 85 हजार रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन करने वाले दो आरोपियों की अपराध से अधिक संपत्ति दो बाइक को आजमगढ़ की कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है। जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और सीओ सिटी शुभम तोदी, कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पाण्डेय की टीम ने धारा 107 बीएस के अंतर्गत दाखिल प्रार्थना पत्र पर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश पारित किया गया। आजमगढ़ जेल में बंद रहे कैदी रामजीत यादव द्वारा जेल की चेक बुक चुराकर 52 लाख 85 हजार रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन किया गया था। इस मामले में आजमगढ़ की जेल के सुपरिंटेंडेंट आदित्य कुमार सिंह को शासन ने निलंबित भी कर दिया था। मामले की जांच के लिए पहुंचे डीआईजी शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने 8 घंटे तक मामले की जांच की थी। इस मामले में जेल अधीक्षक की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिनमें दो जेल के कर्मचारी थे जबकि दो जेल से छूटे बंदी थे। दो बाइक को किया गया कुर्क इस बारे में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों द्वारा जेल से निकाले गए पैसे से एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। न्यायालय में विवेचना दल प्रताप सिंह द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए इन दोनों वाहनों को कुर्क करने का निर्देश कोर्ट ने दिया था। जिसके आधार पर इन दोनों बाइक को जब्त किया गया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:एटा में ननिहाल जाते समय हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में नगला गूलर के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 18 वर्षीय युवक सागर तोमर को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे उसकी गंभीर हालत हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक को सड़क पर गंभीर घायल पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पिलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सागर कोवीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में ही पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पिलुआ थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के बाकानेर गांव में सर्दी से बचने के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां अलाव की आग अचानक एक मासूम को अपनी चपेट में ले चुकी है। बच्ची 30% तक झुलस गई और उसे गंभीर हालत में एमजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है। अलाव से खेलते-खेलते लगी आग, मासूम बुरी तरह झुलसी गांव में बढ़ती ठंड से बचने के लिए परिवार घर के अंदर अलाव ताप रहा था। इसी दौरान 4 साल की आराध्या पुत्री प्रवीण के कपड़ों में अचानक आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।परिजनों ने तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। एमजी हॉस्पिटल बांसवाड़ा में इलाज जारी स्थानीय हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए गुरुवार देर शाम उसे महात्मा गांधी अस्पताल, बांसवाड़ा रेफर किया गया।डॉक्टर्स के अनुसार उसके शरीर का लगभग 30 फीसदी हिस्सा झुलस गया है।बच्ची को बर्न वार्ड में भर्ती कर विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज जारी है। सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ रहा अलाव संबंधी हादसों का खतरा ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने की परंपरा बढ़ जाती है, लेकिन बच्चों की थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। हॉस्पिटल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बच्चों को अलाव से दूर रखने और सिंथेटिक कपड़े पहनाने से बचने की सलाह दी गई है।
राजसमंद में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण जल्द पूरा होगा। जिसके बाद सक्षम व योग्य वाहन चालकों के ही ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे। जिला परिवहन अधिकारी अभिजित सिंह के अनुसार ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण पूरा होने के करीब है। ड्राइविंग ट्रैक के आटोमेशन का कार्य मारूति सुजूकी गुडगांव द्वारा पूरा किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ओर से मारूति कम्पनी के बीच एमओयू हुआ है। 15 दिसंबर के बाद खोल दिया जाएगा ड्राइविंग ट्रैकड्राइविंग ट्रैक के फाउंडेशन का सिविल वर्क चल रहा है जो 10 से 15 दिसम्बर के बीच में कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद ड्राइविंग ट्रैक को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके पहले मेनुअल लाइसेंस बनते थे। इसके बजाय अब ऑटोमेटेड मशीन के माध्यम से कम्प्यूटराइज्ड लाइसेंस बनाए जाएंगे। जिसके ड्राइविंग टेस्ट के दौरान सारे नियमों का पालन करना होगा। फेल होने वाले को मिलेगा 7 दिन का टाइमपरिवहन अधिकारी ने इसे सड़क सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर 20 कैमरे लगेंगे। ये कैमरे वाहन चालक द्वारा वाहन चलाने के दौरान का ड्राइविंग मैप बनेगा। ड्राइविंग मैप के आधार पर सर्वर के माध्यम से ड्राविंग टेस्ट को फेल या पास किया जाएगा। फेल होने वाले वाहन चालक को 7 दिन का समय दिया जाएगा। इस दौरान टेस्ट में फेल होने वाला वाहन चालक दुबारा वाहन की चलाने की ट्रेनिंग लेने के बाद ट्रायल दे सकता है। इससे सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं में कमी आएंगी और वाहन चलाने में सक्षम व्यक्ति ही वाहन चलाएंगा।
जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायतों का महा-पुनर्गठन:51 नई पंचायतें बनीं, अब कुल संख्या 216 हुई
राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी अधिसूचना (दिनांक 21 नवंबर, 2025) के अनुसार, जिले में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। इस पुनर्गठन के बाद जैसलमेर जिले में अब ग्राम पंचायतों की कुल संख्या बढ़कर 216 हो गई है। इसमें भणियाणा और सांकड़ा में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। पुनर्गठन में सबसे अधिक नई ग्राम पंचायतें भणियाणा और सांकड़ा पंचायत समितियों में बनी हैं। भणियाणा में 25 नई ग्राम पंचायत पंचायत समिति भणियाणा: यहां अब कुल 58 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। यहां करीब 25 नई ग्राम पंचायतें सृजित की गई हैं। प्रमुख नई ग्राम पंचायतों के नाम हैं: मौलाना आजाद नगर, जुनेजा बस्ती, चैनपुरा, गंगोणी उम्मेदनगर, इस्लामपुरा, जीवराजगढ़, श्री करणगढ़, पारासर, श्यामपुरा, खींवसर-II, फूलासर, दूधली की ढाणी, भोपालगढ़, तेजगढ़, बोनाड़ा, अचलपुरा, गड़ी चम्पावत, जोगराजगढ़, श्री छोटसा नगर, काजासर मु. अमरसर, रावतपुरा, गोपालसर महेचान, हरियासर, प्रेमासर और शिवनाथसिंह नगर। सांकड़ा में 19 नई ग्राम पंचायत पंचायत समिति सांकड़ा: यहां अब कुल 42 ग्राम पंचायतें हैं। यहां करीब 19 नई पंचायतें बनी हैं। इनमें पाबुपाडिया बांकना, ढूडसर, सुजासर, सावा, चाचा, बरडाना, बडली नाथूसर, शहीद रायलीपुर, भोमसर, ओढाणिया, जसवंतपुरा, किशनपुरा, ढुहड़ा, केरालिया, झालरिया, पड़रोड़ा, लाठी, बारट का गांव और मोडरड़ी शामिल हैं। अन्य समितियों की स्थिति: फतेहगढ़: यहां 6 नई पंचायतों (सांविता, उत्तम नगर, अमरपुरा, जोगीदास का गांव, कोवड़ियासर, मेघा) के साथ कुल संख्या 23 हो गई है। मोहनगढ़: यहां कुल 14 पंचायतें हैं (करणीनगर नई सृजित)। सम: यहां कुल 36 पंचायतें हैं। नाचना: यहां कुल 15 पंचायतें हैं। जैसलमेर: यहां कुल 28 पंचायतें हैं। कुल पंचायत समिति 7- कुल ग्राम पंचायत 216 इस अधिसूचना के साथ ही जिले में ग्राम पंचायतों का नया स्वरूप तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आगामी पंचायती राज चुनाव अब इसी नए परिसीमन के आधार पर कराए जाएंगे।
हरियाणा में हिसार मार्केट कमेटी चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने अपने ही विधायक रणधीर पनिहार को झटका दे दिया है। विधायक ने इस पद पर अपने ही गांव पनिहार के सुरेंद्र बेदी की नियुक्ति करवाई थी। मगर नियुक्ति के तुरंत बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया था जिसमें वह आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश के पक्ष में वोटों की अपील कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा को जब पता लगा तो नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी और अब अचानक 2 महीने बाद भाजपा ने सुरेंद्र बेदी को हटाकर देवा गांव के मूल भाजपाई रविंद्र रोकी को नियुक्ति दे दी। वहीं पद से हटाए जाने के बाद से ही चेयरमैन का नंबर बंद आ रहा है। वहीं अपनी नियुक्ति के बाद रविंद्र रोकी ने कहा कि जो उनको जिम्मेदारी मिली है वह उसे बखूबी निभाएंगे। पनिहार को लगा बड़ा झटकासुरेंद्र बेदी को चेयरमैन पद से हटाकर भाजपा ने अपने ही विधायक रणधीर पनिहार को झटका दे दिया है। पनिहार ने सुरेंद्र बेदी की नियुक्ति करवाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाया था यहां तक की कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ प्रचार करने के बावजूद उनको चेयरमैन बनाकर कुलदीप की नाराजगी को भी नजरअंदाज किया था मगर भाजपा के सामने जब सच्चाई आई तब उनको चेयरमैन पद से हटा दिया। भाजपा ने इस कदम से साफ संदेश दिया है कि चुनावी फायदे के लिए इधर-उधर जाने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। 2024 चुनाव में बेदी ने चंद्रप्रकाश के लिए वोट मांगे थेसुरेंद्र सिंह कभी कुलदीप बिश्नोई और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार के करीबी होते थे। हालांकि, 2024 विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने आदमपुर में BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के खिलाफ प्रचार किया था और कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रप्रकाश के लिए वोटों की अपील की थी। भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए थे। अब BJP मार्केट कमेटी चेयरमैन की लिस्ट में सुरेंद्र का नाम आने पर कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भड़के गए थे। उन्होंने सुरेंद्र सिंह को आपराधिक किस्म का व्यक्ति बताया था और उसके खिलाफ चल रहे केसों का हवाला भी दिया था। जानिए विधानसभा चुनाव में चेयरमैन ने क्या कहा था... भूपेंद्र हुड्डा ने आदमपुर में अच्छा प्रत्याशी चुना : हिसार मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन सुरेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया था। आदमपुर में दिए गए उनके भाषण का वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा था मैं सबसे पहले चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने आदमपुर हलके में समझदार और मिलनसार प्रत्याशी दिया है। ये 36 बिरादरी की आवाज को उठाने वाले कैंडिडेट हैं। आदमपुर को पहली बार ऐसा प्रत्याशी मिला है।आदमपुर से धन्ना सेठों का घमंड तोड़ेंगे : सुरेंद्र सिंह ने कहा था, आज से हम यह प्रण लें कि 5 तारीख को इलेक्शन के दिन अपने आप को धन्ना सेठ समझने वालों का घमंड तोडे़ंगे। पंडित रामजी लाल के भतीजे चंद्र प्रकाश आपके बीच में कांग्रेस की टिकट से आए हैं। हमें यह नहीं देखना कि यह कौन है? यह आपके भाई हैं, आपके हितैषी हैं। 12 बजे भी यह लोगों का काम करेंगे : सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि चंद्रप्रकाश ऐसे उम्मीदवार हैं, अगर रात के 12 बजे भी इन्हें बुलाओगे तो ये काम के लिए हाजिर मिलेंगे। कुलदीप बिश्नोई से मिलने अगर आदमपुर से कोई दिल्ली जाता है, तो वह कहता है हमारे पास टाइम लेकर आना। चंद्रप्रकाश को जितवाकर भेजना : सुरेंद्र सिंह ने लोगों से चंद्रप्रकाश को जिताने की अपील की थी। कहा था कि इन लोगों को पता चलना चाहिए, आपके बीच में कौन आया है। आप सभी साथी मिलकर चंद्र प्रकाश को जिताने का काम करें। आदमपुर में हार गया था बिश्नोई परिवार विधानसभा चुनाव में भजन लाल परिवार 57 साल बाद हार गया था। 2024 में आदमपुर का गढ़ टूट गया था। कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रप्रकाश से नजदीकी मुकाबले में भव्य बिश्नोई 1768 वोटों से हार गए थे। सबसे बड़ा झटका बिश्नोई परिवार को बिश्नोई बाहुल्य गांव सदलपुर में लगा था। यहां सुरेंद्र सिंह ने चंद्रप्रकाश के लिए वोट मांगे थे। इस गांव में भव्य बिश्नोई को उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले 5500 वोट अधिक मिले थे। मगर 2024 में मार्जिन घटकर 3333 रह गया था। जो हार का बड़ा कारण बना।
धनबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई:कोयला कारोबारी एल.बी. सिंह और कुम्भनाथ सिंह के ठिकानों पर दबिश
धनबाद में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर के चर्चित कोयला व्यवसायी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के कई ठिकानों पर ED की टीम ने एक साथ छापेमारी की। सरायढेला के देवविला स्थित आवास, बैंक मोड़ के शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के घर समेत करीब आधा दर्जन लोकेशंस पर दबिश दी गई है। दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक बताए जाते हैं और हाल ही में उजागर हुए कोयला स्कैम की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की पहले हो चुकी है छापेमारी गौरतलब है कि लगभग दस साल पहले बीसीसीएल टेंडर घोटाले में CBI ने एल.बी. सिंह के घर छापेमारी की थी, जहां उन पर CBI टीम पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप भी लगा था। ताजा कार्रवाई के बाद कोयला कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में भी खलबली है। जबकि ED की टीम सभी ठिकानों से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं।
हाटा में मां की हत्या के दोषी बेटे को सजा:कोर्ट ने 5 साल का कारावास, 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकटिया गडेरी पट्टी गांव में मां की हत्या के मामले में अदालत ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया है। वर्ष 2023 में हुई इस घटना में आरोपी सौतेले बेटे को पांच वर्ष का कठोर कारावास और 20 हजार रुपये का अर्थदंड दिया गया है। यह कार्रवाई कुशीनगर पुलिस के 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत की गई, जिसका उद्देश्य प्रभावी पैरवी कर दोषियों को सजा दिलाना है। यह घटना वर्ष 2023 में हुई थी, जब गांव निवासी 40 वर्षीय मंजू देवी की उनके सौतेले बेटे दीपलाल भारती ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार, मंजू देवी ने दीपलाल को मोबाइल के लिए सिम कार्ड खरीदने के लिए 300 रुपये दिए थे। शाम को दीपलाल उन्हीं पैसों से शराब पीकर घर लौटा। मां द्वारा इस पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने उनसे झगड़ा किया। इसके बाद उसने मंजू देवी के बाल पकड़े और उन्हें घर के बाहर खींच लिया। फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उन पर कई बार हमला किया। गंभीर रूप से घायल मंजू देवी को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका की बेटी आसमनी ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय वह छत पर थी। मां की चीख सुनकर वह नीचे आई तो देखा कि मंजू देवी घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थीं और दीपलाल हाथ में चाकू लिए खड़ा था। आसमनी के अनुसार, आरोपी दीपलाल आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था और अपनी मां व बहनों से मारपीट भी करता था। परिवार का भरण-पोषण पिता श्रीकांत मजदूरी करके करते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी दीपलाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली हाटा में उसके खिलाफ मु.अ.सं. 607/2023, धारा 304(2) भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। दो वर्षों तक चली सुनवाई के दौरान कुशीनगर पुलिस और मॉनिटरिंग सेल द्वारा मामले की लगातार पैरवी की गई। उपलब्ध साक्ष्यों, गवाहों के बयान और केस डायरी के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया।इस मामले में विवेचक निरीक्षक निर्भय सिंह, अभियोजन पक्ष के एडीजीसी कृष्ण कुमार पांडेय (अपर जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट नं. 2), प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान और पैरोकार दुर्गेश यादव की भूमिका को सराहा गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दीपलाल शराब पीने का आदी था और आए दिन घर तथा मोहल्ले में विवाद करता था। वारदात वाली शाम भी पैसे को लेकर घर में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने मां पर हमला किया था।अदालत के इस फैसले से गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। मृतका की तीनों बेटियों ने कहा कि फैसले से उन्हें न्याय मिला है, हालांकि मां की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।
पंजाब के लुधियाना में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता ने ही बलात्कार किया। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पेट में दर्द होने पर मां को हुआ शक,चेकअप में हुआ खुलासा पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने चेकअप करवाया। जांच में पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है। पूछताछ करने पर पीड़िता ने मां को बताया कि करीब 4 महीने पहले उसके पिता आरोपी उसे अपनी फैक्ट्री में ले गया था, जहां उन्होंने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 4 महीने की है गर्भवती पीड़िता की मां के अनुसार बेटी के पिता ने उसके साथ कई बार गलत काम किया, जिसके कारण वह अब 4 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग आरोपी पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक चर्च और ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण के आरोप लगने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात दो पादरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि चर्च में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ हिंदू समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कही गईं, बल्कि राजस्थान सरकार को भी “शैतान का राज” बताकर राजनीतिक टिप्पणी की गई थी। यह मामला राजस्थान के नए धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत हाड़ौती संभाग में दर्ज होने वाला पहला मुकदमा है। थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली निवासी चंडी वर्गीश और कोटा निवासी अरुण जॉन के खिलाफ परिवाद प्राप्त हुआ था, जिसमें 4 से 6 नवंबर के बीच कैनाल रोड स्थित बीरशेबा चर्च में ‘आत्मिक सत्संग’ के नाम से लोगों को बुलाकर धर्मांतरण कराने के आरोप लगाए गए थे। इस संबंध में कुछ वीडियो और सोशल मीडिया लाइव के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को मुहैया कराए गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोपों से जुड़े कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर BNS 299 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 की धारा 3 व 5 में प्रकरण दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों योगेश रेनवाल, मुकेश शर्मा और हरिओम शर्मा ने शिकायत दी थी। रेनवाल ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान कई आपत्तिजनक बयान दिए गए और मंच से कुछ लोगों ने ईसाई धर्म अपनाने की बात भी स्वीकार की। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस अब सोशल मीडिया कंटेंट, कार्यक्रम से जुड़े लोगों तथा सत्संग में मौजूद हिंदू समुदाय के व्यक्तियों से भी पूछताछ करेगी।
करनाल में घरौंडा नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता की माता व पूर्व विधायक स्वर्गीय रूलिया राम की पुत्रवधु सुधा देवी का आज सुबह पौने 7 बजे निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। पहले इनको करनाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें 10 नवंबर को दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिज अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माता जी का पेट अपनी जगह से हिल गया था और उसका डॉक्टरों ने ऑप्रेशन भी किया था। वे रिकवर भी कर रही थी, लेकिन 19 नवंबर की शाम को अचानक तबियत खराब हो गई और उसके बाद रिकवर नहीं कर पाई और आज सुबह उनका निधन हो गया। अस्पताल की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शव सौंपा जाएगा। घरौंडा के शिवपुरी में 3 बजे दाह संस्कार होगा। 18 साल से पैरालाइज था माता जी को: हैप्पी लक चैयरमैन हैप्पी लक गुप्ता ने बताया कि उनकी माता जी 18 साल से पैरालाइज थी, उनको राइट साइड में पैरालाइज हुआ था। उनका इलाज भी करवाया गया था, वे ठीक हो गई थी, लेकिन उसके बाद से ही वे व्हील चैयर पर रहती थी। अच्छी तरह से खाना भी खाती थी और बातचीत भी करती थी। उनकी छत्र छाया और आशीर्वाद परिवार को मिलता रहता था। परिवार में कौन कौन है सुधा देवी के परिवार में हैप्पी लक गुप्ता उनके इकलौते पुत्र है और तीन बेटियां है। सभी शादीशुदा है। हैप्पी लक गुप्ता के पास दो बेटे है। सुधा देवी के पति लाला सोहन लाल गुप्ता समाजसेवी है और अग्रवाल समाज घरौंडा के संरक्षक है। लाला सोहन लाल गुप्ता वर्ष 2014 में बीएसपी की टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है लेकिन सफलता नहीं मिली। जानिए कौन है हैप्पी लक गुप्ता हैप्पी लक गुप्ता हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा नगरपालिका के चेयरमैन हैं। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए हैं और स्थानीय स्तर पर सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं। हैप्पी लक गुप्ता ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है। इससे पहले वे स्थानीय स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। वर्ष 2022 में जीता था चैयरमैन पद का चुनाव वर्ष 2022 के हरियाणा नगर निकाय चुनावों में भाजपा के टिकट पर घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार थे। चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP)के सुरेंद्र सिंगला से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन अंततः उन्होंने जीत हासिल की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनकी जीत पर बधाई दी थी। यह घरौंडा की 16वीं चेयरमैन चुनाव था। घरौंडा विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने उनके चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई। 2022 में कई रोड शो और जनसभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल ढांडा और राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार जैसे नेता शामिल हुए।
रोटावेटर की चपेट में आने से मासूम की मौत:बहराइच में घर के बाहर खेलते समय खेत में पहुंचा
बहराइच में गुरुवार शाम रोटावेटर की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। मासूम खेत में खेल रहा था। इसी दौरान चालक ने ट्रैक्टर को पीछे बैक किया। इसी दौरान मासूम रोटावेटर की चपेट में आ गया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर चालक ने ट्रैक्टर को आगे किया। जिससे मासूम का गला कटने से मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना जरवलरोड थाना क्षेत्र के रुदाईन ग्राम का है। दरअसल गुरुवार को मजरा बढइन पुरवा के मनोज का बेटा राहुल घर के सामने खेत में खेल रहा था। उसी समय खेत की जुताई का काम चल रहा था। खेलते-खेलते मासूम अचानक ट्रैक्टर के रोटावेटर के बहुत करीब पहुंच गया। देखते ही देखते मशीन में फंस गया। ट्रैक्टर रोकने से पहले ही बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
बालाघाट में ग्रामीण थाना क्षेत्र के चिखला स्थित एक ढाबे में 29 अगस्त की रात हुई चाकूबाजी के मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जु नगपुरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने अजय नगपुरे को तीन किलोमीटर पैदल चलकर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने इस मामले में अजय नगपुरे, उसके भाई कुंदन और साथी लोकपाल के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे। मुख्य आरोपी अजय की गिरफ्तारी के बाद भी कुंदन और लोकपाल अभी फरार हैं। घटना के समय की तस्वीरें... टीआई बोले- मुख्य आरोपी पर पहले से 5 अपराध दर्ज थाना प्रभारी अमित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अजय नगपुरे पर पहले से पांच अपराध दर्ज हैं और उसकी गुंडागर्दी से ग्रामीण परेशान थे। पुलिस ने आरोपियों की उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल वे ढाबे तक जाने और चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के लिए किया था। आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसकी गुंडा फाइल भी तैयार की जा रही है। जानकारी के अनुसार, घटना वाली रात अजय नगपुरे अपने साथियों के साथ चिखला के ढाबे पर पहुंचा था। वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबाकर्मी और एक अन्य युवक के साथ मारपीट की और उन पर चाकू से हमला कर दिया था।
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में मझेरा हाईवे NH27 पर 22 अक्टूबर की रात सड़क किनारे मिली लाश की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक युवक हंस ट्रेवल्स की बस से गिरा था और हादसे के बाद बस चालक ने बस रोकने के बजाय उसे भगा लिया। देहात थाना पुलिस ने बस चालक को आरोपी बनाकर बीएनएस की धारा 106(1) में मामला दर्ज किया है। घटना वाली रात डायल-112 को सूचना मिली कि मझेरा पुलिया के पास हाईवे किनारे युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की पहचान रामकुमार भारती (31) निवासी जिला सिद्धार्थनगर, यूपी के रूप में की। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। पुणे से घर लौट रहा था जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक दीपचंद्र ने मृतक के परिजन, बस स्टाफ और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। सभी ने बताया कि रामकुमार पुणे से अपने गांव लौट रहा था और हंस ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP09-PA-0302 में सफर कर रहा था। चलती बस से गिरा था युवक बस के हेल्पर फिरोज अहमद और स्टाफ अजमत खलील ने बताया कि रामकुमार ने पेशाब के लिए बस रुकवाने कहा था। हेल्पर गेट खोलने ही वाला था कि चालक सरफुद्दीन चौधरी ने बस को तेज चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाया। इसके कारण गेट के पास खड़ा रामकुमार सड़क पर गिर गया। चश्मदीदों ने बताया ड्राइवर ने बस नहीं रोकी हादसे की सूचना देने के बावजूद बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बस को झांसी की ओर भगा दिया। जिला अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत सिर में लगी गंभीर चोट को बताया गया। पूरी जांच में पाया गया कि हादसा बस चालक की तेज और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ। पुलिस ने चालक सरफुद्दीन चौधरी को आरोपी बनाकर बीएनएस की धारा 106(1) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अयोध्या के महाराजगंज क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में अदालत ने दो अभियुक्तों आर्यन सिंह और शिवम सिंह को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश नवम इंद्रजीत सिंह प्रथम ने फैसला सुनाते हुए दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। मामला वर्ष 2023 का है, जब महाराजगंज थाना क्षेत्र में यह घटना घटी थी। अभियोजन के मुताबिक, पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मानापुर गांव निवासी आलोक सिंह को नारा गांव के आर्यन और शिवम ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आलोक सिंह अपने साथी राजन सिंह के साथ 10 अक्टूबर को महाराजगंज थाने जा रहे थे। इसी दौरान पूराबाजार के पास आर्यन और शिवम ने उनकी कार रोक ली। बताया गया कि आर्यन ने तमंचे से फायर किया, जिससे गोली राजन सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने आर्यन और शिवम को जान से मारने के प्रयास के आरोप में दोषी करार दिया, हालांकि धमकी देने और गाली-गलौज करने के आरोपों में उन्हें बरी कर दिया गया। फैसला सुनाए जाने के बाद दोनों दोषियों को जेल भेज दिया गया है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व फाॅरेस्ट के सदर रेंज एरिया में गुरुवार शाम को तमिलनाडू से आए स्कूली विद्यार्थियों के ग्रुप को बाघिन एसटी 9 के दीदार हुए। काफी देर तक छात्र-छात्राओं ने टाइग्रेस को अपने कैमरे में कैद किया। ट्रैक पर टूरिस्ट की केंटरा और जिप्सी खड़ी रही। टाइग्रेस आसानी से उनके पास से निकली। इस दौरान स्टूडेंट्स ने टाइग्रेस को अपने कैमरे में कैद किया। शहर के निकट बारा लिवारी एरिया में टाइग्रेस एसटी 19 के दो शावक पानी पीते दिखे। आपस में अठखेलियां करते भी नजर आए। अलवर शहर में जयपुर रोड पर बेनामी आश्रम भूरासिद्ध हनुमान मंदिर नया वाला के निकट पहाड़ कीचोटी पर लेपर्ड बैठा दिखा। यहां आसपास के लोगों ने बताया कि लेपर्ड करीब एक घंटे तक वहीं बैठा रहा। लेकिन पहाड़ की चोटी पर होने के कारण बहुत साफ नहीं दिखा। फिर भी कैमरे में कैद हो गया। लेपर्ड को देखकर काफी लोगों की भीड़ जुटी रही।
गोंडा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की हिरासत में हुई संजय सोनकर (35) की मौत के मामले में परिजनों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। घटना को 16 दिन बीत जाने के बावजूद हत्या जैसे गंभीर आरोपों में नामजद तीनों निलंबित पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि इन accused के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ SC/ST Act के तहत भी मुकदमा दर्ज है। 4 नवंबर दोपहर 11:30 बजे RPF के तीन पुलिसकर्मी सब-इंस्पेक्टर करण सिंह यादव सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, सिपाही अमित ने संजय सोनकर को “पूछताछ” के नाम पर हिरासत में लिया था। देर रात 4 नवंबर को ही संजय की हिरासत में मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद तीनों पुलिसकर्मी शव को मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी में छोड़कर फरार हो गए। FIR और कार्रवाई की स्थिति 5 नवंबर को परिजनों ने नगर कोतवाली में हंगामा कर तीनों के खिलाफ मर्डर (हत्या) की FIR दर्ज कराई। मृतक की जाति के आधार पर SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। RPF ने तीनों पुलिसकर्मियों को 6 नवंबर को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। लेकिन 16 दिन बाद भी तीनों की गिरफ्तारी नहीं हुई। परिजन लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जांच अधिकारी सीओ नगर आनंद राय के अनुसार मामले की विस्तृत जांच चल रही है। बिसरा रिपोर्ट अभी नहीं आया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने परिजनों को यह भी कहा कि जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। परिजन लगातार प्रदर्शन और मांग के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मी लापता हैं। परिजनों का मानना है कि पुलिस मामले को दबाने या धीमा करने की कोशिश में है। वे चाहते हैं कि आरोपी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
यूपी की बड़ी खबरें:विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन और दो दिन नहीं, गर्भगृह में बदला जा रहा पत्थर
काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के स्पर्श दर्शन पर रोक शुक्रवार और शनिवार को भी रहेगी। गर्भगृह में पत्थर बदलने के कारण यह रोक गुरुवार तक लगी थी। दरअसल, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान बाबा के गर्भगृह में लगे संगमरमर को बदला गया था। उसी के आसपास गर्भगृह के अंदर की दीवारों को स्वर्ण जड़ित भी किया गया था। मंदिर में नियमित पूजन, दर्शन और पूजन सामाग्री की वजह से संगमरमर बदरंग हो गया है। कुछ जगहों पर यह खुरदुरा भी हो गया है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बीते बुधवार से पत्थर बदलना प्रारम्भ करा दिया। पढ़ें पूरी खबर... इटावा में भाई ने बहन की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, नशे में किए कई वार, खून देखकर बेहोश हुई मां इटावा में चचेरे भाई ने किशोरी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। शराब के नशे में युवक ने किशोरी पर एक के बाद एक कई वार किए। खून अधिक बह जाने से किशोरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के समय वह घर पर अकेली थी। पिता शादी समारोह में गए थे। मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मां दौड़कर घर पहुंची। बेटी को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा तो चीखकर बेहोश हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, हथियार के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पढ़ें पूरी खबर... झारखंड JSSC एग्जाम में पेपर आउट करने वाला अरेस्ट: UP STF ने गोरखपुर में पकड़ा गोरखपुर में झारखंड एसएससी (जेएसएससी) सीजीएल परीक्षा में पेपर आउट करने के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी को यूपी एसटीएफ ने शाहपुर इलाके से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शाहपुर के हनुमंत नगर कालोनी पादरी बाजार निवासी विनय साह उर्फ हरिहर सिंह के रूप में हुई। पढ़ें पूरी खबर...
बूंदी जिले के सुमेरगंजमंडी कस्बे में खाद वितरण के दौरान हंगामा हो गया। रबी की फसलों के लिए खाद की किल्लत से परेशान किसानों का जनसैलाब सहकारी समिति के बाहर उमड़ पड़ा। समिति में आए 1400 बैग खाद महज 3 घंटे में ही खत्म हो गए, जिसके बाद खाद लेने की होड़ में भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरगंजमंडी में भर्ती कराया गया। सुबह 10 बजे गेट खुलते ही मची भगदड़, महिलाएं गिरकर घायल; पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा बुधवार देर शाम किसानों को सूचना मिली थी कि समिति में खाद के कट्टे पहुंचे हैं। इसके बाद गुरुवार सुबह 6 बजे से ही दो हजार से अधिक किसान समिति कार्यालय के बाहर जमा होने लगे। जैसे ही समिति का गेट 10 बजे खोला गया, आगे कतार में लगने की होड़ में भारी भगदड़ मच गई। कई महिलाएं नीचे गिर गईं और भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गई। एक महिला को होश आने में 2 घंटे लग गए और एक को 5 टांके लगाने पड़े। घायल महिलाओं में मूर्ति बाई पत्नी रमेश बैरवा, सेंता बाई पत्नी हरिराम मीणा (टोकसपुरा), बद्री बाई पत्नी रामप्रकाश मीणा सहित दो अन्य शामिल हैं। स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था संभालते हुए 7 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। किसानों ने मंडी रोड पर लगाया जाम, एक घंटे तक नहीं पहुंचे सरकारी कर्मचारी इधर, सहकारी समिति ने घोषणा की कि शेष खाद का वितरण कृषि मंडी में किया जाएगा। किसान वहां भी बड़ी संख्या में पहुंच गए, लेकिन एक घंटे तक कोई सरकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। बाद में थानाधिकारी रामलाल मीणा और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी। समाधान के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। प्रशासन की देखरेख में खाद वितरण दोबारा शुरू हुआ और प्रत्येक किसान को केवल 2 कट्टे ही दिए गए, जिससे किसान असंतुष्ट दिखे। किसानों ने लगाया कालाबाजारी का आरोप घायल महिलाओं और किसानों का कहना है कि खाद की हर बार यही स्थिति रहती है। उनका आरोप है कि- थानाप्रभारी रामलाल मीणा ने कहा- खाद वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई थी। 5 महिलाएं घायल हुई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति बिगड़ने पर 7 व्यक्तियों को शांतिभंग में पकड़ा गया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल को 4th क्लास की स्टूडेंट अमायरा के सुसाइड मामले में नोटिस जारी किया है। CBSE की दो सदस्यीय कमेटी की जांच में सामने आया कि फोरेंसिक जांच से पहले ही घटना स्थल को धो दिया गया था, जिससे सबूतों से छेड़छाड़ की संभावना है। स्कूल ने 18 महीनों तक पेरेंट्स की बुलिंग शिकायतों को भी नजरअंदाज किया। सरप्राइज इंस्पेक्शन में सुरक्षा कमियों, कमजोर मॉनिटरिंग और राष्ट्रीय गाइडलाइंस के उल्लंघन का खुलासा हुआ। कमेटी ने गंभीर लापरवाही और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन मानकर गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्कूल से 30 दिन में जवाब मांगा है। बता दें कि 1 नवंबर को 9 साल की अमायरा ने अपने स्कूल नीरजा मोदी के 4th फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड और उससे पहले के CCTV फुटेज भी उसके माता-पिता को पुलिस ने दिखाए थे। सामने आए थे। कमेटी ने स्कूल को हेल्दी माहौल देने में नाकाम बतायाकमेटी की रिपोर्ट में एफिलिएशन बाय लॉज़ के बड़े उल्लंघन सामने आए हैं। बच्चों की सुरक्षा, बुलिंग रोकथाम और स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी गंभीर कमियां पाई गई। स्कूल को हेल्दी माहौल देने में नाकाम बताया गया और कहा गया कि संस्था कानूनी दायित्वों को निभाने में विफल रही। CBSE ने मैनेजमेंट से पूछा है कि एफिलिएशन बाय लॉज़ के चैप्टर 12 के तहत पेनल्टी क्यों न लगाई जाए ? संभावित पेनल्टी में चेतावनी, फाइन, एफिलिएशन डाउनग्रेड करना, सस्पेंशन या एफिलिएशन पूरी तरह वापस लेना तक शामिल है। ऐसे में अब स्कूल को 30 दिन में जवाब देना होगा। इसके बाद CBSE आगे की कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही CBSE ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों के लिए एग्जाम और एफिलिएशन बाय लॉज़ का पालन अनिवार्य है। जो सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। अन्य गाइडलाइंस का भी उल्लंघन मानाकमेटी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, NCPCR, NDMA और नेशनल बिल्डिंग कोड की गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हुआ है। इन गाइडलाइंस में बच्चों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और इमारतों की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक प्रोटोकॉल शामिल हैं। CBSE की रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 नवंबर को बच्ची के परिवार से हुई मुलाकात में यह भी सामने आया कि स्कूल ने 18 महीनों से बुलिंग की शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया। माता-पिता ने बताया कि क्लासमेट्स की ओर से अपमानजनक शब्द कहने, तानों और बार-बार परेशान करने की शिकायतें कई बार की गई। लेकिन स्कूल ने कोई रोकथाम या प्रोएक्टिव एक्शन नहीं लिया। परिवार ने स्कूल की एफिलिएशन रद्द करने और सख्त कार्रवाई की मांग की। फुटेज से साफ बच्ची ने मांगी थी मददCCTV फुटेज में सामने आया कि घटना से पहले 45 मिनट के भीतर बच्ची ने अपनी क्लास टीचर से 5 बार मदद मांगी थी। उसने डिजिटल स्लेट पर क्लासमेट्स द्वारा लिखी गई बातों की शिकायत की। लेकिन टीचर ने कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीचर ने क्लास में चिल्लाया भी, जबकि बच्ची लगातार हैरान, शर्मिंदा और बहुत परेशान नजर आ रही थी। इसके बावजूद उसे काउंसलर के पास नहीं भेजा गया, जो कि एंटी - बुलिंग प्रोटोकॉल, CBSE की गाइडलाइंस और पोक्सो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। बता दें कि 3 नवंबर को सरप्राइज इंस्पेक्शन पर भेजी गई CBSE की कमेटी ने पाया कि स्कूल में कई गंभीर खामियां थी। स्टूडेंट्स ID कार्ड नहीं पहन रहे थे, सेफ्टी और सिक्योरिटी कमेटी मौजूद नहीं थी। इसके साथ ही CCTV मॉनिटरिंग बेहद कमजोर थी, जबकि स्कूल में 5,000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। CBSE की टीम ने पाया कि स्कूल की मंजिलों पर सेफ्टी नेट नहीं लगाए गए थे। फ्लोर अटेंडेंट गायब थे, जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा कई राष्ट्रीय गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया। ये खबर भी पढ़िए- अमायरा की क्लास के CCTV में माता-पिता ने देखा सच:बोले- 35 मिनट तक बच्चों ने उड़ाया मजाक, 5 बार टीचर से बोली, किसी ने नहीं सुना जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में 4th क्लास की स्टूडेंट अमायरा ने सुसाइड क्यों किया? पुलिस इसका खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है। लेकिन सुसाइड से पहले का हर घटनाक्रम क्लासरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद है। (पढ़िए पूरी खबर)
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 372 दर्ज किया गया है, जो शहरवासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सर्दियों की शुरुआत के साथ यह प्रदूषण और भी खतरनाक हो सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरनगर में मुख्य प्रदूषक PM2.5 और PM10 का स्तर खतरनाक सीमा से काफी ऊपर है। अनुमान है कि PM2.5 का स्तर 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक है, जो फेफड़ों और हृदय को सीधा नुकसान पहुंचा सकता है। जिले में AQI में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। 15 नवंबर को यह 376 तक पहुंच गया था, जबकि 18 नवंबर को 318 दर्ज किया गया था। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि प्रदूषण का स्तर तेजी से बिगड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह-शाम शहर को धुंध की चादर ढक लेती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि AQI 300 से ऊपर होने पर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और हृदय रोगियों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। बच्चे और बुजुर्ग इस प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर अपने पेपर मिल और अन्य उद्योगों के लिए जाना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों में वेस्ट प्लास्टिक और पन्नी कचरा जलाया जाना प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण है। यह भी बताया गया है कि हरियाणा और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों से भारी मात्रा में वेस्ट कचरा और पन्नी मुजफ्फरनगर की औद्योगिक इकाइयों में सप्लाई किया जा रहा है, जिसका उपयोग ईंधन के रूप में किया जा रहा है। यह लापरवाही जिले में वायु प्रदूषण के संकट को और गहरा कर रही है।
मुरादाबाद में 2 कुख्यात बदमाशों के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद से SSP सतपाल अंतिल को सम्मानित किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। विभिन्न संगठन खास तौर पर व्यापारी वर्ग पुलिस की इस कार्रवाई से खुश है और पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहा है। मुरादाबाद में सभी प्रमुख कार कंपनियों के डीलर्स ने वासु अर्जुन हुंडई के एमडी विनय मोहन टंडन के नेतृत्व में SSP सतपाल अंतिल से मुलाकात की। कार डीलर्स ने कहा कि पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से व्यापारियों के मन में सुरक्षा की भावना और भी प्रबल हुई है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल कार डीलर्स और निर्यातकों ने 2 कुख्यात बदमाशों आसिफ उर्फ टिड्डा और इलियास दीनू के एनकाउंटर पर SSP के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। विनय मोहन टंडन ने एसएसपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग खुद को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रतिनिधि मंडल में मारूति कार के डीलर अमित कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे। बता दें कि 10 नवंबर को हुई एक मुठभेड़ में SSP सतपाल अंतिल ने वेस्ट यूपी के 2 कुख्यात बदमाशों आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू उर्फ इलियास को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ के वक्त आसिफ टिड्डा गैंग मुरादाबाद के 2 पीतल कारोबारियों को अगवा करने के लिए मुरादाबाद आया था। लेकिन ऐन वक्त पर इंटेलिजेंस एजेंसियों से इसकी सूचना मिलते ही मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ की मेरठ युनिट ने बदमाशों को घेर लिया था। इस पूरे ऑपरेशन को मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने खुद लीड किया था। ऑपरेशन के दौरान उनके जैकेट में एक गोली आकर धंसी थी। जिसमें वो बाल-बाल बचे थे।
सुप्रीम कोर्ट आज SIR के खिलाफ दायर की गई केरल सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगा। केरल में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसलिए राज्य सरकार ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को स्थगित करने की मांग वाली याचिका दायर की थी। याचिका में केरल सरकार ने कहा था कि कर्मचारियों की कमी के कारण चुनाव के साथ SIR करवाने से दिक्कतें बढ़ रही हैं। जब संवैधानिक चुनाव चल रहे हों, तो बेकार में जल्दबाजी करके सत्यापन की गुणवत्ता को कम करना, मताधिकार के लोकतांत्रिक अधिकार के खिलाफ है। दरअसल केरल में लोकल बॉडी इलेक्शन 21 दिसंबर तक पूरे किए जाने हैं। राज्य सरकारी का कहना है कि इस लेवल पर SIR को पूरा करने की कोई जरूरत नहीं, खासकर तब जब विधानसभा चुनाव मई 2026 तक होने हैं। केरल के अलावा तमिलनाडु और बंगाल भी SIR के खिलाफ याचिका लगा चुके हैं। इंडियन मुस्लिम यूनियन लीग की याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक SIR के खिलाफ अब तक 10 याचिकाएं लग चुकी हैं। इधर, देश में अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 99% (50.40 करोड़ से ज्यादा) वोटर्स को SIR फेज II के एन्यूमरेशन फॉर्म दिए जा चुके हैं। 10 करोड़ से ज्यादा फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। केरल हाईकोर्ट ने याचिका पर फैसला नहीं दिया था इससे पहले केरल हाईकोर्ट में चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि SIR एक देशव्यापी प्रक्रिया का हिस्सा है। यह आधे से ज्यादा पूरी हो चुकी है। इसे बीच में रोकने से अगले चुनाव चक्र की तैयारियां बाधित होंगी। जस्टिस वीजी अरुण की बेंच ने कहा था कि बिहार, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची की SIR को चुनौती देने वाली इसी तरह की याचिकाएं पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में हैं, इसलिए न्यायिक अनुशासन और शिष्टाचार के कारण हाईकोर्ट को इस मामले पर फैसला देने से बचना चाहिए। गुजरात में BLO की हार्ट अटैक से मौत, परिजन बोले- काम का बहुत दबाव था गुजरात के खेड़ा जिले में ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) के तौर पर काम कर रहे एक स्कूल टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिवार ने मौत का कारण वोटर रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े बहुत ज्यादा काम का दबाव बताया है। जिले के कपड़वंज तालुका के जम्बूडी गांव के रहने वाले BLO रमेशभाई परमार के भाई नरेंद्र परमार ने बताया कि सोते समय उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। कपड़वंज के नवापुरा गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले रमेशभाई को हाल ही में BLO की ड्यूटी दी गई थी। काम खत्म करने के बाद, वह बुधवार शाम करीब 7.30 बजे घर लौटे और फ्रेश होने के बाद फिर से पेपरवर्क करने लगे। क्योंकि उनके गांव में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है, इसलिए वह अपना काम खत्म करने के लिए मेरे घर आए। उन्होंने रात 11.30 बजे तक काम किया और अपने घर लौट गए। मृतक के भाई ने कहा- फिर वह रात का खाना खाने के बाद सो गए। जब वह सुबह नहीं उठे, तो हम उन्हें पास के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटी शिल्पा ने भी यही बात कही और आरोप लगाया कि उनके पिता BLO से जुड़े काम की वजह से प्रेशर में थे।
सोनीपत जिले में देर रात पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया गया। वारदात तब हुई, जब तीन युवक शादी से लौटकर गांव की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना अस्पताल से पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर थाना मोहाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है। शादी समारोह में बढ़ा विवाद सोनीपत के गांव गुहना के रहने वाले अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा का लड़का अजय पुत्र सुभाष और भांजा रोहित 19 नवंबर की रात मोहाना स्थित एक शादी में शामिल हुए थे। वहीं गांव गुहणा का अमन, अभी, अंकित और उनके 6–7 साथी मौजूद थे। अमन और रोहित के बीच पहले की कहासुनी के चलते वहां विवाद की स्थिति बनी, जिसके बाद तीनों युवक कुछ देर इंतजार के बाद वहां से निकल गए। लौटते समय दो स्कॉर्पियो ने पीछा किया रात लगभग एक बजे जब तीनों युवक रितेश के ढाबे से घर लौट रहे थे, तो पीछे से दो काली स्कॉर्पियो आईं। शिकायतकर्ता के अनुसार उनमें से एक स्कॉर्पियो अमन की थी। खतरा देखते हुए युवक गांव तिहाड़ की दिशा में मुड़ गए। गगन-शाद के पास गाड़ी रोककर हमला धार्मिक स्थल गगन-शाद के नजदीक पहुंचते ही अमन ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उनकी सलेरियो को रोक लिया। अजय के बयान के अनुसार अमन कुल्हाड़ी, अभी गंडासी, अंकित कुल्हाड़ी और अन्य साथी लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के साथ उतरे। तीनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और धमकी दी गई कि शिकायत की तो जान से मार देंगे। हमलावर हथियारों के साथ फरार हो गए। तीन युवक घायल, गाड़ी में तोड़फोड़ हमले में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और उनकी गाड़ी को भी क्षति पहुंची। घायल अवस्था में उन्हें BPS खानपुर कलां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल टीम ने उनकी MLR तैयार की। अस्पताल से थाना मोहाना पुलिस को सूचना भेजा गया कि तीनों घायल उपचाराधीन हैं। ASI राजकिशन और HC विजय ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल रिपोर्टें प्राप्त कीं और डॉक्टर से बयान हेतु फिटनेस राय ली। अजय पुत्र राज सिंह की MLR में कुल 5 चोटें दर्ज, जिनमें कुछ सर्जिकल और कुछ आर्थोपेडिक राय में भेजी गईं। अजय पुत्र सुभाष की MLR में कुल 3 चोटें दर्ज की गईं। रोहित की MLR में कुल 6 चोटें दर्ज, जिनमें ENT राय भी शामिल रही। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस डॉक्टर द्वारा बयान हेतु फिट बताने पर घायल अजय ने अपनी लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी। शिकायत के आधार पर थाना मोहाना में धारा 190, 191(2), 115(2), 117(2), 126(2), 324(4), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज किया गया।
मंडला जिले में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली। सुबह का न्यूनतम तापमान गुरुवार के मुकाबले लगभग 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, सुबह करीब 9 बजे तक जिले में घना कोहरा छाया रहा। इससे पहले गुरुवार को मंडला का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा था। दिन के समय मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया और दिन में ठंड से राहत महसूस की गई। पूर्वी मध्यप्रदेश में मंडला में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 22 नवंबर से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके कारण हवा के पैटर्न में बदलाव आ सकता है, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। फिलहाल, मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। जिले में बीते कुछ दिनों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान: 20 नवंबर: न्यूनतम 10.8C, अधिकतम 29.0C 19 नवंबर: न्यूनतम 10.1C, अधिकतम 29.0C 18 नवंबर: न्यूनतम 09.6C, अधिकतम 28.5C 17 नवंबर: न्यूनतम 09.4C, अधिकतम 27.5C 16 नवंबर: न्यूनतम 08.8C, अधिकतम 27.5C
उन्नाव के नवाबगंज में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह टहलने निकली महिला को राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कई अन्य वाहन भी उसके ऊपर से गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नवाबगंज कस्बे के दुर्गागंज मोहल्ले के पास हुई। 65 वर्षीय ऊषा, पत्नी सुरेंद्र कुमार, अपनी साथी रामरती के साथ राजमार्ग स्थित नहर तिराहे की ओर टहलने गई थीं। नहर तिराहे के पास राजमार्ग पार करते समय ऊषा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद पीछे से आ रहे कई तेज रफ्तार वाहन भी महिला के ऊपर से गुजर गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को राजमार्ग से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के बेटे अरुण और अमित सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीकानेर में रात का तापमान भी बढ़ा:न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, दिन में तीस के पार
बीकानेर में फिलहाल कड़ाके की सर्दी का इंतजार ही है। फिलहाल तापमान में कमी के बजाय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन में जहां तेज धूप गर्मी का एहसास करा रही है, वहीं रात में भी पारा लगातार बढ़ रहा है। बीते चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं दिन का पारा अब 31.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र में तापमान में गिरावट हुई है। लूणकरनसर में पिछली रात न्यूनतम तापमान महज 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले नागौर (7.4) से महज 0.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय हल्की धुंध नजर आ रही है लेकिन शहर में ऐसा नहीं है। बीकानेर शहर और गांव के न्यूनतम तापमान में करीब सात डिग्री सेल्सियस का अंतर चौंकाने वाला है। बीती रात बीकानेर शहर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि लूणकरनसर में ये महज 7.5 डिग्री सेल्सियस था। उधर, संभाग के चूरू में न्यूनतम तापमान अब 9.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में 12 डिग्री सेल्सियस रहा है। नवम्बर के तीसरे सप्ताह से बीकानेर में कड़ाके की सर्दी शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन शुक्रवार काे तीसरे सप्ताह की शुरूआत के बाद भी फिलहाल मौसम के सुर नरम ही प्रतीत हो रहे हैं। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वैसे भी बीकानेर में वर्तमान तापमान सामान्य के आसपास ही है। दिसम्बर और जनवरी के महीने में इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद की जा रही है।
भोपाल के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में शुक्रवार को 14वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'मेपेक्स 2025' शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली प्रदर्शनी में डाक विभाग का 78 साल का इतिहास 325 फ्रेम में दिखाई देगा। लोग 170 टिकट को प्रदर्शनी में देख सकेंगे। सुबह 10 से रात 8 बजे तक प्रदर्शनी चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद आलोक शर्मा करेंगे, जबकि 23 नवंबर को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री विश्वास सारंग रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मप्र डाक परिमंडल विनीत माथुर करेंगे। यह रहेगा प्रदर्शनी मेंप्रदर्शनी का मुख्य विषय 'भारत की विज्ञान यात्रा तथा आत्मनिर्भर भारत' है। यह मुख्य रूप से भारत के युवाओं एवं नौजवानों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने व भारत की 78 वर्षों की प्रगति को चित्रित करने के लिए रखी गई है। प्रदर्शनी में 170 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के कुल 325 फ्रेम प्रदर्शित किए जाएंगे। इन फ्रेमों के माध्यम से डाक टिकट संग्रहकर्ताओं द्वारा विज्ञान के अतिरिक्त भारतीय सेना, स्वतंत्रता पूर्व का भारत, होल्कर एस्टेट, अंतरिक्ष में विज्ञान यात्रा, 1857 से 1947 तक स्वतंत्रता संग्राम, रामायण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत रत्न अवार्ड, स्वच्छ भारत, मप्र टूरिज्म, भारतीय रेल आदि के साथ अन्य कई विषयों पर दुर्लभ डाक टिकटों व स्पेशल कवर का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी होंगीडाक टिकट प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं भी होंगी। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आमंत्रित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेपेक्स 2025 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। शुक्रवार को उमंग वेल्फेयर सोसायटी समूह गान, मेपेक्स 2025 का विशेष विरूपण, स्व. शंकर प्रसाद ताम्रकार पर विशेष विरूपण का विमोचन, इंदौर के फिलाटेलिस्ट ओपी केडिया की पुस्तक का विमोचन, बंसल एक्स्ट्रेकशन व एक्सपोर्टेशन प्राईवेट लिमिटेड के विशेष आवरण का विमोचन, एजीएम भेल सुनील सचदेवा द्वारा कार्यशाला एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण अनूपपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनें प्रभावित होंगी। थर्ड लाइन कनेक्टिंग के तहत विभिन्न तकनीकी कार्यों के लिए प्री-एनआई और नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते दो ट्रेनें एक हफ्ते के लिए पूरी तरह रद्द रहेंगी, वहीं दो अन्य ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। पूर्ण रूप से रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू ट्रेन शामिल है, जो 26 नवंबर से 02 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक रद्द रहेगी। आंशिक रूप से निरस्त की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन है, जो 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक उमरिया तक ही संचालित होगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक कटनी के बजाय उमरिया से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह रेलसेवा कटनी-उमरिया के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने अजमेर जिले की पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन की अधिसूचना जारी की है। अजमेर जिले में कुल 84 नई पंचायतों का गठन किया गया है। नई अधिसूचना के अनुसार, अजमेर की ग्रामीण में 29, पीसांगन में 9, भिनाय में 13, अराई में 2, सरवाड़ में 4, केकड़ी में 4, श्रीनगर में 10, सावर में 2, सिलोरा में 11 पंचायतों का गठन किया है। यह कार्रवाई राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है। इससे पहले, जिला कलेक्टरों को प्रस्ताव तैयार करने, सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित करने, एक माह के भीतर आपत्तियां आमंत्रित करने और उन पर सुनवाई करने का अधिकार दिया गया था। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, राज्य सरकार ने अजमेर से संबंधित प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है। चुनाव के बाद नई पंचायतों में काम शुरू होगा राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित ये नई पंचायत सीमाएं आगामी पंचायत चुनावों के बाद प्रभावी होंगी। चुनाव संपन्न होने के उपरांत पुरानी पंचायतें स्वतः समाप्त हो जाएंगी और नवगठित पंचायतें अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगी। यहां देखे पूरी लिस्ट....
रायबरेली में देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के मदाखेड़ा स्थित सई नदी पुल के पास लखनऊ–प्रयागराज राजमार्ग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक बस के सामने आ गया, जिसके कारण जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जिससे 15 लोग घायल हो गए। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। वहीं बस चालक भी घायल है। कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर बछरावां पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उन्नाव के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बस और ट्रक दोनों को कब्जे में लिया। ट्रक चालक, जो गंभीर रूप से घायल है, को भी हिरासत में लेकर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उन्नाव–रायबरेली सीमा के बीच हुई थी। मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है।
महेंद्रगढ़ जिला के कनीना सदर थाना के गांव रामबास में अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े घर का ताला तोड़कर नकदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भी रोष का माहौल है। पीड़ित परिवार ने थाना सदर कनीना में शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रामबास निवासी सूबेसिंह ने बताया कि वह 14 नवंबर अपनी पत्नी को लेकर अपने बेटे सुनील के पास मेरठ (उ.प्र.) गया था। बीते कल पीड़ित के भाई रामफल ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के बाहर तथा अंदर के दो कमरों के ताले टूटे हुए पड़े हैं। घर के अंदर अलमारी, बेड और संदूक का सारा सामान बिखरा हुआ था, जिसे देखकर लगता है कि चोरों ने बड़े आराम से घर की तलाशी ली है। चाचा के लड़के ने बुलाई पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पीड़ित के चाचा के लड़के सुनील कुमार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया और घटनास्थल के वीडियो व फोटो भी लिए। शाम को पहुंचा घर सूबेसिंह ने बताया कि वह 20 नवंबर को मेरठ से रवाना होकर शाम करीब 5 बजे घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि चोर उनके घर से लगभग 60 हजार रुपए नकद, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा कंपनी से मिले चांदी के सिक्के चोरी करके ले गए। पीड़ित ने बताया कि परिवार ने हर संभव प्रयास कर आसपास में पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस में दी शिकायत जिसके बाद पीड़ित सूबेसिंह ने थाना सदर कनीना में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, चोरी हुए सामान को बरामद करवाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर में सोशल मीडिया फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए एक शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, फिर महिला के फोटो इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट अपलोड कर दिए। महिला की शिकायत पर हजीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हजीरा थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय पीड़िता मोनिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि जुलाई में उसे इंस्टाग्राम पर ‘raviarya 4417’ नाम की प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी रवि आर्य ने उसका मोबाइल नंबर मांगा और महिला ने नंबर दे दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, फिर आरोपी महिला पर मिलने का दबाव बनाने लगा। महिला ने स्पष्ट कर दिया कि वह शादीशुदा है और इस तरह की बातचीत नहीं करना चाहती, लेकिन रवि आर्य नहीं माना। आखिरकार परेशान होकर महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया। फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश 16 नवंबर को महिला ने देखा कि आरोपी ने ‘raviarya 3050’ नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इस पर उसने महिला की दो फोटो पोस्ट कर दिए और साथ ही अश्लील एवं आपत्तिजनक कैप्शन लिखे। महिला ने इन पोस्ट के स्क्रीनशॉट ले लिए। इसके बाद आरोपी ने महिला को फोन कर बताया कि उसने जानबूझकर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो और गलत बातें डाली हैं और उसे जो करना है कर ले। इसके बाद पीड़िता को उसके नंबर से भी कॉल आने लगे। ग्वालियर पुलिस के अनुसार मामला गंभीर है और साइबर टीम भी इसमें सहायता कर रही है। पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के देवी नगला में बुधवार शाम हुए प्लॉट विवाद के बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों से चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। इनमें फायरिंग का मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव का भतीजा मोहकम सिंह भी शामिल है। पुलिस ने रिवॉल्वर के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। 260 वर्ग गज का प्लॉट न मिलने पर बोला था हमला देवी नगला में रोहन सिंह यादव का एक 260 वर्ग गज का प्लॉट खाली पड़ा है। वह उसमें अपने मवेशी बांधते हैं। यह प्लॉट पूर्व विधायक के भतीजे मोहकम सिंह यादव के मकान के ठीक सामने है। प्लॉट सामने हाेने के कारण मोहकम उसे बहुत दिनों से लेने के लिए दबाव बना रहा था। रोहन सिंह के बेटे अर्जुन ने बताया कि प्लॉट बेचने से मना करने पर यह हमला हुआ था। उनका कहना है कि बाहर से भी कुछ लोग बुलाए गए थे। भैंस खोलते समय बोला था हमला बुधवार करीब साढ़े चार बजे रोहन सिंह यादव का बेटा अर्जुन भैंस खोलने गया था, उसी समय उस पर हमला लाठी–डंडों और सरिया से मोहकम सिंह यादव ने अपने भाइयों और साथियों के साथ हमला बोला था। शोर सुनकर बचाने आए छोटे भाई नकुल पर भी हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में बचाने पहुंचे ताऊ के बेटे सोनपाल पर लाठी–डंडों और फावड़े से हमला कर बेहोश कर दिया। फायरिंग से टूटा पाइप और दीवार में घुसी गोलियां तीनों भाइयों को बचाने के लिए परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। तभी मोहकम सिंह यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलियों से रोहन सिंह के घर पर लगा पाइप टूट गया। गोलियां दीवार में घुस गईं। इस घटना में दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए। पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज किया मुकदमा घटना के मामले में पहली तहरीर रोहन पक्ष की ओर से दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उपद्रव हमला और बवाल को देखते हुए खुद ही दोनों पक्षों पर हमला, मारपीट, उपद्रव जैसी विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मोहकम पक्ष से सात और रोहन पक्ष से चार लोगों को नामजद किया गया है। वहीं, फायरिंग के आरोपी मोहकम की लाइसेंसी रिवॉल्वर, तीन कारतूस और तीन खोके भी बरामद किए हैं। पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने आरोप मोहकम सिंह, उसके बेटे हर्षित और सोमवीर व रोहन के बेटे सहदेव को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है। उधर, गुरुवार सुबह रोहन पक्ष के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस में मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। कानून व्यवस्था हुई प्रभावित, आरोपियों की तलाश जारी एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि महिलाओं के मामूली विवाद में पुरुषों के दखल से मामला बढ़ा और इलाके की कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। फायरिंग में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद कर उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी डीएम को भेज दी गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी स्थित काली माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरैया तालाब निवासी दीपक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दीपक ने गुरुवार रात किसी समय अपने घर से निकलकर काली माता मंदिर के समीप बम्बे पर लगे एक पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 7 बजे जब आसपास के लोग टहलने निकले, तो उन्होंने युवक को पेड़ पर लटका हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर आज (शुक्रवार) शाम को उदयपुर आएंगे। वह यहां 23 नवंबर को होने वाले रॉयल वेडिंग समारोह में शामिल होंगे। ट्रम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में ठहरेंगे। 21 से 23 नवंबर तक उनके और अन्य मेहमानों के लिए होटल के सभी 82 कमरे और 3 लग्जरी सुइट बुक किए गए हैं। ट्रम्प जूनियर 'महाराजा सुइट' में ठहरेंगे, जिसका एक दिन का किराया 10 लाख रुपए है। इसके साथ रॉयल सुइट भी बुक किया गया है, जिसका किराया 7 लाख रुपए है। उनके ठहरने के दौरान आम मेहमानों को यहां ठहरने की अनुमति नहीं होगी। वर्ष 2019 में ट्रेवल एंड लीजर मैगजीन ने उदयपुर के द लीला पैलेस को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से एक माना था। इस महाराजा सुइट में इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, उद्योगपति गौतम अडाणी आदि जैसी कई बड़ी हस्तियां ठहर चुकी हैं। महाराजा सुइट- 3585 स्क्वायर फीट में लग्जरी का अनुभव3585 स्क्वायर फीट में बने 'महाराजा सुइट' में मास्टर बेडरूम और इसमें अलग वॉक-इन वार्डरोब, स्टडी रूम, आलीशान लिविंग रूम, डायनिंग एरिया, किंग साइज जकूजी बाथटब सहित कई लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुइट में प्राइवेट स्पा और स्विमिंग पूल भी है। दीवारों और छत पर गोल्डन वर्क किया गया है, जबकि बेडरूम और डायनिंग टेबल सहित किचन में सिल्वर वर्क है। बेडरूम और डायनिंग रूम से पिछोला झील का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। मेहमानों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में कई तरह के इंटरनेशनल फूड परोसे जाते हैं। होटल में बनाया कॉरिडोर, मर्सिडीज-वेलफेयर कारें मंगवाईहोटल में ट्रम्प जूनियर सहित अन्य मेहमानों के आने-जाने के लिए अलग कॉरिडोर बनाया गया है। होटल में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस टीम सहित स्थानीय पुलिस बल तैनात है। होटल की एक भी गाड़ी को उपयोग में नहीं लिया गया है। मेहमानों के आने-जाने के लिए हरियाणा नंबर की लग्जरी कारें लाई गई हैं। 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग में होंगे शामिलडोनाल्ड ट्रम्प जूनियर शुक्रवार की शाम 5:15 बजे चार्टर प्लेन से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 6 बजे एयरपोर्ट से वे सीधे होटल लीला पैलेस जाएंगे। रात 8 बजे लीला पैलेस से जनाना महल में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात को होटल लीला पैलेस में ही रुकेंगे। वे 22 और 23 नवंबर को भी शादी समारोह में भाग लेंगे। उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को यह रॉयल वेडिंग होगी। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू के विवाह कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक चलेंगे। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक, रणवीर, माधुरी सहित कई सितारे आएंगेसूत्रों के अनुसार, 4 अलग-अलग चार्टर से बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडीज, वाणी कपूर, जाह्नवी कपूर और डायरेक्टर करण जौहर शादी में शरीक होने आएंगे। --- डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के राजस्थान दौरे की ये खबरें भी पढ़िए..रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज-जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस: बॉलीवुड स्टार भी करेंगे शिरकत उदयपुर में होने वाली रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड सेंसेशन जेनिफर लोपेज और फेमस सिंगर जस्टिन बीबर भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इनकी एक परफॉर्मेंस रखी गई है। हालांकि इनके ट्रिप और प्रोग्राम की डिटेल्स पूरी तरह सीक्रेट रखी गई है। पढ़ें पूरी खबर राजस्थान में रॉयल वेडिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे शामिल होंगे:बिजनेसमैन के बेटे की शादी में उदयपुर आएंगे, 21-24 नवंबर को रहेगा VVIP मूवमेंट उदयपुर एक बार फिर रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की चकाचौंध में डूबने वाला है। मौका है अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की शादी का। इस शादी में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर फैमिली के साथ पहली बार उदयपुर आ रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
बालोतरा में शालीभद्र महाराज ने 16 दिन बाद स्थानक भवन में संथारा पूर्ण किया। शुक्रवार को उन्होंने प्राण त्याग दिए। महाराज की बैकुंठ यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। भालीभद्र महाराज जयपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से जुड़े है। पांच बहनों के इकलौते भाई शालीभद्र महाराज ने 1994 में दीक्षा ग्रहण की थी। उन्होंने 5 नवंबर को अन्न-जल का त्याग करते हुए संथारा का पालन शुरू किया था। महाराज के अंतिम दर्शन करने के लिए श्रद्धालु स्थानक भवन पहुंचे। क्या होता है संथारा जैन धर्म में सबसे पुरानी प्रथा मानी जाती है संथारा प्रथा (संलेखना)। जैन समाज में इस तरह से देह त्यागने को बहुत पवित्र कार्य माना जाता है। इसमें जब व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु निकट है तो वह खुद को एक कमरे में बंद कर खाना-पीना त्याग देता है। जैन शास्त्रों में इस तरह की मृत्यु को समाधिमरण, पंडितमरण अथवा संथारा भी कहा जाता है। इसलिए ये प्रथा जैन समाज की सबसे पवित्र जैन धर्म के अनुसार आखिरी समय में किसी के भी प्रति बुरी भावनाएं नहीं रखी जाएं। यदि किसी से कोई बुराई जीवन में रही भी हो, तो उसे माफ करके अच्छे विचारों और संस्कारों को मन में स्थान दिया जाता है। संथारा लेने वाला व्यक्ति भी हलके मन से खुश होकर अपनी अंतिम यात्रा को सफल कर सकेगा और समाज में भी बैर बुराई से होने वाले बुरे प्रभाव कम होंगे। इससे राष्ट्र के विकास में स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा। इसलिए इसे इस धर्म में एक वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक विधि माना गया है। संथारा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पति के बाद पत्नी का भी संथारा पूरा:पति के निधन के 48 दिन बाद पत्नी ने देह त्यागा, डीजे के साथ निकली अंतिम यात्रा बाड़मेर के छोटे से कस्बे जसोल में पति के देहांत के बाद गुरुवार को गुलाब देवी (81) का संथारा संकल्प पूरा हो गया। गुरुवार सुबह 8 बजे उन्होंने प्राण त्याग दिए। (पूरी खबर पढ़ें...)
सिद्धार्थनगर में अवैध पनीर फैक्ट्री पर कार्रवाई:386 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, 10 नमूने जांच को भेजे गए
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील क्षेत्र के नागचौरी गांव में चल रही एक अवैध पनीर निर्माण फैक्ट्री पर गुरुवार को खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त (खाद्य) की अगुवाई में बनी संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मिलावटखोरी के संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में क्या मिला जांच टीम ने मौके पर स्वास्थ्य मानकों की गंभीर अनदेखी पाई। फैक्ट्री में बेहद गंदगी, अवैध सामग्री का अंबार और बिना मानक प्रक्रिया के पनीर बनता मिला। टीम ने पनीर, दूध, सोया मिल्क, सफॉलाइट, रानीपाल, स्किम्ड मिल्क पाउडर, रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल और सैकरिन सहित कुल 10 नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला भेजे। टीम ने मौके पर ही बड़ी मात्रा में मिलावटी उत्पाद 386 किलो मिलावटी पनीर, 178 लीटर मिलावटी दूध, 208 लीटर लिक्विड सोयाबीन नष्ट करवाए। वहीं 223 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर, 238 लीटर रिफाइंड पॉमोलिन ऑयल सीज कराया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये सभी सामग्री उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती थी। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह इकाई बड़े पैमाने पर मिलावटी पनीर और दूध तैयार कर सप्लाई कर रही थी।लैब रिपोर्ट आने के बाद संचालकों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में ये रहे शामिल इस दौरान कार्रवाई में सहायक आयुक्त (खाद्य) वीके पांडेय, सहायक आयुक्त आरएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश प्रसाद, जय प्रकाश, हीरा लाल, रंजन कुमार श्रीवास्तव, नीरज कुमार चौधरी शामिल रहे। वहीं टीम ने कहा कि जनपद में मिलावटखोरों पर ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
श्रावस्ती के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने मतदाताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता एक से अधिक गणना प्रपत्र भरता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक साल तक की जेल या जुर्माना हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में कई स्थानों पर दर्ज है, तो बीएलओ द्वारा उसे एक से अधिक गणना प्रपत्र दिए जा सकते हैं। हालांकि, मतदाता को केवल एक ही प्रपत्र भरकर बीएलओ को वापस करना होगा। एक से अधिक प्रपत्र भरने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-31 के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2026 को पात्रता तिथि मानकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत, 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। मतदाता इन प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को सौंप सकते हैं या ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। अंतिम निर्वाचक नामावली 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। यदि बीएलओ के दौरे के समय कोई घर बंद पाया जाता है, तो वे गणना प्रपत्र स्लिप के रूप में घर में छोड़ देंगे और कम से कम तीन बार जाकर फॉर्म प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। मतदाताओं को अपने गणना प्रपत्र में सभी विवरण सही-सही भरकर, नवीनतम रंगीन फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करके संबंधित बीएलओ को सौंपना होगा।
पंजाब के लुधियाना में बाबा थान सिंह चौक नजदीक एक आइसक्रीम पार्लर पर हमले की वीडियो सामने आई है। कुछ लोग दुकान से पानी और सोढे की बोतलें लेते है। पैसे आँनलाइन देते समय दुकानदार द्वारा उन्हें सर्वर खराब होने की बात कही गई और नकद पैसे देने को कहा। इसी बात से गुस्साए युवकों ने दुकानदार के कर्मचारी और दुकानदार से बदतमीजी की। मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसके कड़े मारे। कर्मचारी और पिता के साथ की अज्ञात लोगों ने मारपीट जानकारी देते हुए दुकान के मालिक गौरव ने कहा कि मेरी दुकान का नाम रायल आइसक्रीम है। कुछ अज्ञात लोग दुकान पर पानी और सोढा की बोतल खरीदने आए। मैं दुकान पर नहीं था। मेरा कर्मचारी और पिता दुकान पर थे। उन लोगों से जब सामान के पैसे नकदी के रूप में मांगे तो उन लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना की सीसीटीवी भी हमारे पास है। हमला करने वालों पर शराब पीकर आने का आरोप घायल कर्मचारी दीपक ने कहा कि जो लोग पानी की बोतल और सोढ़ा मांगने आए थे उन लोगों ने शराब पी हुई थी। उनसे जब पैसे नकदी के रूप में मांगे तो वह गालियां देने लगे। मालिक गौरव के पिता ने जब उन्हें कहा कि आप बहसबाजी ना करें। पैसे नहीं है तो कोई बात नहीं। इतने में वह लोग कहना लगे कि हमारे पास पैसे नहीं है जो करना है कर लो। उन लोगों ने बड़े मालिक को धक्का मारा। मैंने उन्हें रोका तो उन लोगों ने मेरे से मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने मेरे गुप्तांगों पर टांगें मारी। फिर बेसबाल से हमला किया। मारपीट कर वह लोग फरार हो गए। आज इस मामले में संबंधित थाना पुलिस को शिकायत भी देंगे।
सिंगरौली जिले ने सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायत निवारण में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नवंबर में जारी जिलेवार ग्रेडिंग में सिंगरौली ने 92.71 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ 'ए' ग्रेड प्राप्त किया है। यह प्रदर्शन समूह-1 जिलों में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान दिलाने वाला साबित हुआ है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। अक्टूबर में 1255 शिकायतें में 1175 शिकायतों का समाधान अक्टूबर में कुल 1255 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें से 1175 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। महिला थाना, गोभा और तिनगुड़ी चौकी ने 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। इसके अतिरिक्त, बरगवां, गढ़वा, शासन, खुटार और बधौरा थानों ने 95 प्रतिशत वेटेज स्कोर प्राप्त किया, जबकि अन्य थानों का प्रदर्शन भी 90 प्रतिशत से अधिक रहा। प्राप्त शिकायतों में 23 प्रतिशत भूमि विवाद से संबंधित थीं, जबकि 24 प्रतिशत मारपीट के मामले थे। पारिवारिक विवाद 9 प्रतिशत, आपसी विवाद 11 प्रतिशत और लेनदेन से जुड़े मामले 9 प्रतिशत रहे। महिला संबंधित शिकायतें 7 प्रतिशत और अन्य श्रेणियां 10 प्रतिशत थीं। इन शिकायतों में से 986 शिकायतें लेवल-1 पर, 152 लेवल-2 पर, 36 लेवल-3 पर और केवल 1 शिकायत लेवल-4 पर निराकृत की गईं। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक खत्री ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते, एसडीओपी गौरव पांडेय, देवसर एसडीओपी गायत्री तिवारी, चितरंगी एसडीओपी राहुल सैयाम सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी, साइबर सेल और शिकायत शाखा टीम की सराहना की। शिकायतों की नियमित निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई के कारण सिंगरौली जिले ने शिकायत निवारण में यह महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
जैसलमेर के पिथला गांव में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के मुख्य दरवाजे में करीब 3 फीट लंबा कोबरा फंसा हुआ मिला। कोबरा दरवाजे की झिरी में इस तरह अटका था कि न तो घर के अंदर कोई जा पा रहा था और न ही कोई बाहर निकल पा रहा था। रात के समय अचानक कोबरा दिखाई देने से परिवार के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। लेकिन मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर साहिल खान ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। सांप के चले जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। घर की दहलीज पर मिला कोबरा गुरुवार देर रात पिथला गांव में महिपाल सिंह के घर की दहलीज पर 3 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का जहरीला सांप आ गया। वो घर के दरवाजे में घुस गया। सभी सांप को देखकर डर गए। स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत स्नेक कैचर साहिल खान को सूचना दी। सूचना मिलते ही साहिल खान मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लेकर सावधानी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब कुछ मिनट की मशक्कत के बाद उन्होंने कोबरा को सुरक्षित रूप से दरवाजे से बाहर निकाला। इसके बाद सर्प को बिना किसी क्षति पहुंचाए दूर के जंगल में छोड़ दिया गया। अनहोनी हो सकती थी साहिल खान के समय रहते पहुंचने और सफल रेस्क्यू के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय पर सर्प को नहीं हटाया जाता तो किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती। लोगों ने साहिल खान के तत्परता और साहस की जमकर सराहना की। पिथला गांव में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है, जब किसी घर के मुख्य द्वार पर कोबरा इस तरह फंसा मिला हो। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के आसपास बढ़ते सर्पों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि लोग ऐसी स्थितियों में घबराए नहीं और सही कदम उठा सकें। पिथला गांव में देर रात घटित इस घटना के बाद पूरा क्षेत्र चर्चा में बना हुआ है। जहरीले सांप से बचाव के उपाय सांप काटने पर क्या करें (फ़र्स्ट एड) काटने के बाद क्या लक्षण हो सकते हैं इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचना जरूरी है।
छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी लगातार नई-नई तरकीबों के साथ बढ़ती जा रही है। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फार्म भरने के नाम पर ओटीपी मांगने का पैटर्न निकाला है। साइबर ठगों के इस पैटर्न की जानकारी होते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि फोन के माध्यम से निर्वाचन आयोग का कोई भी कर्मचारी किसी भी मतदाता से ओटीपी नहीं पूछता। ऐसा होने पर थाने में शिकायत कर सकते है। 6 महीने में 67 हजार लोगों से ठगी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, ये साइबर ठगों का पैटर्न है, इससे बचने की आवश्यकता सभी मतदाताओं को है। बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों के मुताबिक साइबर ठगों ने प्रदेश में जनवरी 2025 से जून 2025 तक 67 हजार 389 लोगों से 791 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई थी। साइबर ठग लगातार नए-नए पैटर्न से ठगी के वारदातों को अंजाम देते है। अब इस रिपोर्ट में विस्तार से जानिए साइबर ठगी के 10 नए पैटर्न और इनसे कैसे बचा जा सकता है। पहले पढ़े ठगों का SIR पैटर्न क्या है साइबर ठगों निर्वाचन कर्मी बनकर फोन करते है। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने की बात बोलकर झांसे में लाते है। बातचीत करने के दौरान ओटीपी मांगते है और ओटीपी नहीं देने पर वोटर लिस्ट से नाम कटने की धमकी देते है। वोटर लिस्ट से नाम ना कट जाए, इसलिए कॉलर उन्हें ओटीपी बता देते है और उनके अकाउंट से पैसा कट जाता है। 24 राज्यों में निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरने की प्रक्रिया करवा रहा है। कई राज्यों में इस पैटर्न पर ठगी के केस सामने आए है। अब पढ़े राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बचने के क्या उपाय बताए राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने एसआईआर पैटर्न के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों से बचने के लिए सुझाव दिए है। निर्वाचन आयुक्त के अनुसार एसआईआर के नाम पर यदि कोई व्यक्ति कॉल करता है और ओटीपी मांगता है, तो उसे तुरंत मना कर दें। इसके बाद भी कॉल करके दबाव बनाता है, तो उसे साफ-साफ कहें कि मैं कार्यालय जाकर बात करूंगा/करूंगी या अपने BLO से संपर्क करूंगा/करूंगी। अगर कोई व्यक्ति OTP मांगने के लिए दबाव डाले, धमकी दे या जोर डाले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने एसआईआर के नाम पर ओटीपी मांगने वालों का कॉल आने पर हेल्पलाइन नंबर: 1950 पर कॉल करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म @CEOChhattisgarh (फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम) पर टैग करने की अपील की है। अब पढ़े साइबर ठगी के 10 पैटर्न पैटर्न-1: फेक अकाउंट होल्डर स्कैम तरीका: यह साइबर ठगी का नया तरीका है, जिसमें ठग खुद को बैंक के बड़े ग्राहक के रूप में पेश करता है। पहले वह फोन पर बातचीत कर भरोसा जीतता है और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लेता है। इस स्कैम को करने के लिए ठग पहले बैंक अधिकारियों को मामूली बातों में डांटता है। डाटने के बाद पैसा पार्टी को देना है बोलकर पैसे बैंक अधिकारियों से ट्रांसफर करवाता है। पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए वॉट्सऐप में बैंक अकाउंट होल्डर के ऑफिस का फेक लेटर भेजता है। पैसे नहीं ट्रांसफर करने पर अकाउंट बंद करने की धमकी देता है। बैंक का बड़ा अकाउंट बंद ना हो, इसलिए बैंक अधिकारी पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। इस पैटर्न में रायपुर के बड़े बिल्डर और भाजपा नेता के बेटे के खाते से ठगी हो चुकी है। इन दोनो मामले में बैंक अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत की है। पैटर्न-2: फेक ई-चालान स्कैम तरीका: यह एक नया प्रकार का साइबर फ्रॉड है। इसमें ठग खुद को ट्रैफिक अथॉरिटी या पुलिस अधिकारी दिखाते हैं और लोगों को चालान भरने के नाम पर नकली एप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। यह एप असल में माल वेयर होता है, जो मोबाइल की संवेदनशील जानकारी जैसे SMS, बैंकिंग एप्स, OTP और पासवर्ड चुरा लेता है। ठग वॉट्सऐप, SMS या ईमेल के जरिए फर्जी चालान का मैसेज भेजते हैं और खुद को ट्रैफिक पुलिस या सरकारी अधिकारी बताते हैं। मैसेज में लिखा होता है कि आपकी गाड़ी से नियमों का उल्लंघन हुआ है और आपको जुर्माना भरना है। साथ ही इसमें एक APK फाइल (जैसे e-parivahan.apk) या लिंक दिया जाता है, जिस पर दावा होता है कि चालान की जानकारी देखने या भुगतान करने के लिए एप इंस्टॉल करें। जब यूजर एप इंस्टॉल करता है, तो यह फोन से संवेदनशील जानकारी जैसे SMS, कॉन्टैक्ट्स, बैंकिंग एप्स, पासवर्ड और OTP एक्सेस करने की अनुमति मांगता है। एक बार जब ठगों को ये जानकारी मिल जाती है, वे मोबाइल बैंकिंग या UPI के जरिए खाते से पैसे निकाल लेते हैं। पैटर्न-3: डिजिटल अरेस्ट स्कैम तरीका: यह एक तरह का साइबर फ्रॉड है। इसमें अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी, साइबर सेल एजेंट या किसी सरकारी जांच एजेंसी का सदस्य बताकर कॉल करते हैं। वे दावा करते हैं कि आपके खिलाफ कोई गंभीर मामला दर्ज है, जैसे अश्लील वीडियो शेयर करना, मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग्स से जुड़ा अपराध। साथ ही, वे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करके नकली पुलिस आईडी कार्ड, वारंट या कोर्ट ऑर्डर दिखाते हैं। वीडियो कॉल के दौरान वे ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर आपसे जुर्माना या जमानत राशि का भुगतान करने को कहते हैं। रायपुर में इस पैटर्न पर दर्जनों ठगी हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। अगर कोई आपको इस नाम पर धमकाता या डराता है, तो यह फ्रॉड है। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी साइबर सेल या पुलिस को सूचना दें। पैटर्न-4: फास्टैग स्कैम तरीका: इस स्कैम में ठग आपके फास्टैग से जुड़ी जानकारी या पैसे चुरा लेते हैं। इसके लिए वे फर्जी कॉल, SMS, वेबसाइट या QR कोड का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इनके झांसे में आकर अपनी डिटेल्स शेयर कर देते हैं, तो ठग आपका फास्टैग बैलेंस खाली कर सकते हैं। पैटर्न-5: जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम तरीका: इस स्कैम में साइबर ठग UPI उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाते हैं। सबसे पहले वे आपके बैंक अकाउंट में थोड़ा सा पैसा भेजते हैं। फिर वह आपको यह दिखाते हैं कि पैसा वापस करना है और कई बार विथड्रॉल या रिफंड की रिक्वेस्ट भेजते हैं। अगर आप इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करते हैं और अपना UPI पिन डाल देते हैं, तो ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं। पैटर्न-6: APK फाइल स्कैम तरीका: यह एक साइबर फ्रॉड है जिसमें ठग आपको किसी आधिकारिक संस्था जैसे बैंक, ट्रैफिक अथॉरिटी या सरकारी सेवा का नाम लेकर APK फाइल भेजते हैं। यह फाइल मोबाइल में इंस्टॉल करने पर मालवेयर एक्टिव हो जाता है और आपका संवेदनशील डेटा जैसे: SMS और कॉल्स, बैंकिंग एप्स और UPI पिन, पासवर्ड और OTP और कॉन्टैक्ट लिस्ट चुरा लेते है। इंस्टॉल होने के बाद स्कैमर आपके बैंक अकाउंट या डिजिटल वॉलेट से पैसे निकाल सकते हैं। पैटर्न-6: ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी स्कैम तरीका: यह एक साइबर फ्रॉड है जिसमें ठग आपको किसी ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म (जैसे शेयर, क्रिप्टो, फॉरेक्स या कमोडिटी ट्रेडिंग) के नाम पर फंसाते हैं। वे दावा करते हैं कि आप छोटी रकम निवेश कर तेजी से बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। फर्जी एप्स, वेबसाइट या कॉल के जरिए वे आपका भरोसा जीतते हैं और पैसा ले लेते हैं। कैसे पहचानें कि आपका डेटा कलेक्ट हो रहा है? एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इसे पहचानने का कोई एक तय तरीका नहीं है, लेकिन कुछ संकेत आपके फोन में बता सकते हैं कि आपका डेटा शायद कलेक्ट किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू के अनुसार, अगर आपके मोबाइल का डेटा चोरी किया जा रहा है, तो डेटा यूजेज अचानक बढ़ सकता है। कई ऐप्स आपका डेटा कलेक्ट करने के बाद इसे थर्ड-पार्टी सर्वर पर भेज देती हैं। जब यह प्रक्रिया होती है, तो आपका डेटा जल्दी खत्म होने लगता है। साथ ही, अगर फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगे, फोन अक्सर गर्म हो और ऐप्स असामान्य तरीके से काम करें, तो यह भी एक चेतावनी हो सकती है कि आपका डेटा कलेक्ट हो रहा है। अक्सर स्कैमर्स फर्जी या एडिटेड ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड दिखाकर आपको धोखा देते हैं। इसलिए अगर कभी भी ऐसी कोई विड्राल या रिफंड रिक्वेस्ट मिले, तो सावधान हो जाएं और इसे कभी स्वीकार न करें। 6 सालों में साइबर ठगी की घटनाएं 42 गुना बढ़ गई भारत में साल 2023 में 9.2 लाख से अधिक साइबर अपराध संबंधी शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें लगभग 6,000 करोड़ की आर्थिक हानि हुई। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह वर्षों में साइबर ठगी की घटनाएं 42 गुना बढ़ गई हैं। यह केवल तकनीकी समस्या नहीं रह गई, बल्कि आर्थिक और कानूनी चुनौती भी बन गई है। ठगी से प्राप्त धन को धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए मनी म्यूल, क्रिप्टोकरेंसी और हवाला नेटवर्क का सहारा लिया जा रहा है। इसके मुकाबले सरकारें साइबर सुरक्षा पर अरबों रुपए खर्च कर रही हैं। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (ICCC) ने 2025 के लिए अनुमान लगाया है कि भारतीयों को साइबर ठगी के माध्यम से 1.2 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। यह राशि बिहार राज्य के वार्षिक बजट के लगभग आधे के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि आम जनता को डिजिटल लेनदेन करते समय ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। केवल भरोसेमंद और लाइसेंस प्राप्त प्लेटफॉर्म पर ही ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग करना सुरक्षित है। छत्तीसगढ़ में 791 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में 791 करोड़ की साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। विधानसभा के पिछले सत्र में यह आंकड़े पेश किए गए थे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विधायकों के सवालों पर विधानसभा में बताया था कि राज्य के 67,389 लोगों ने 2023 से जून 2025 तक राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर 791 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 21,195 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है और 1,820 पीड़ितों का पैसा वसूल कर उन्हें वापस कर दिया गया है। अब पढ़े रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने क्या कहा दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया, कि साइबर ठगों के खिलाफ सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कई आरोपियों पर कार्रवाई भी की है। लोगों को भी इन साइबर ठगों से सचेत रहने और जागरूक होने की आवश्यकता है। साइबर ठगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ...................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... ड्राई-फ्रूट्स बेचने वाले साइबर-ठग, लिंक भेजकर उड़ाए रुपए: PM किसान योजना-बैंक ऑफर का झांसा, UP-बिहार समेत 6 राज्यों में नेटवर्क, 18 साल का हैकर मास्टरमाइंड रायपुर पुलिस ने देशभर में किसान योजना, बैंक ऑफर और RTO चालान के बहाने ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इन आरोपियों में कोई ड्राई फ्रूट्स बेचता है तो कोई मोबाइल दुकान चलाता है। 18 साल का हैकर मास्टरमाइंड है। वहीं सभी आरोपी 12वीं पास है। आरोपी APK फाइल भेजकर ठगी करते थे। पढ़ें पूरी खबर...
श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के वीरगंज बाजार में बुधवार देर रात जयसवाल ऑटो सर्विस सेंटर की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखे मोबिल ऑयल के डिब्बों में कई धमाके हुए, जिससे आग तेजी से फैल गई और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस आगजनी में दुकानदार को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। दुकान के मालिक मोतीलाल जायसवाल, जो पड़ोसी जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, ने बताया कि वह फोर व्हीलर के पार्ट्स रखते थे और उनकी मरम्मत का काम भी करते थे। वह पिछले करीब ढाई साल से श्रावस्ती के वीरगंज बाजार में यह दुकान चला रहे थे। दुकान के पास ही सो रहे फेरी वालों ने बताया कि धमाकों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। तब तक आग उनके कमरे तक पहुंच चुकी थी। कमरे में पांच लोग सो रहे थे, जिन्होंने किसी तरह पीछे का दरवाजा तोड़कर अपनी जान बचाई। आगे से निकलने का कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने अपने कपड़े और गाड़ी का कुछ सामान भी बाहर निकालने का प्रयास किया। फेरी वालों में घनश्याम, संजय सिंह, आकाश और अनिल सहित पांच लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि आगजनी में उनके लगभग 2 लाख रुपये के कपड़े जलकर नष्ट हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके इतने तेज थे कि आसपास के काफी दूर तक के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई थी। क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे मल्हीपुर थाना क्षेत्र के वीरगंज बाजार स्थित एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इस मकान में गाड़ी सर्विसिंग की दुकान और कुछ फेरी करने वाले लोग रहते थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दुकान में रखा मोबिल ऑयल और फेरी वालों का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें प्रथम दृष्टया विद्युत मीटर जलने से आग लगना पाया गया है।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार और वाइस चांसलर के सचिव दिल्ली रवाना हुए हैं। वह वहां पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनकी तरफ से पंजाब यूनिवर्सिटी के मौजूदा हालात और सीनेट चुनाव संंबंधी रह रही कार्रवाई संबंधी बातचीत की जाएगी। यह जानकारी पंजाब यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार YP Singh की तरफ से वीडियो बयान जारी कर दी गई है। रजिस्ट्रार YP Singh द्वारा दी जानकारी के अनुसार उनकी यह मीटिंग पहले से ही शेड्यूल थी। उन्होंने बताया कि हमने इस संबंधी प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को इस संबंधी अवगत करवा दिया गया है। रजिस्ट्रार ने प्रदर्शनकारियों से यूनिवर्सिटी का सुखद माहौल और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। यूनिवर्सिटी ने मांगा था 25 तक का समय, 26 को यूनिवर्सिटी बंद की दी गई है काल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा की तरफ से अब 26 नवंबर 2025 को फिर पंजाब यूनिवर्सिटी को बंद कर यहां प्रदर्शन का ऐलान किया है। मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से सीनेट के चुनाव की तारीख का ऐलान करने के लिए 25 नवंबर तक का समय मांगा था। अगर इस समय तक चुनाव का ऐलान नहीं होता है तो 26 नवंबर 2025 को पंजाब यूनिवर्सिटी की सभी कक्षाएं बंद करने के साथ साथ एकेडमिक बलाक में भी काम बंद किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी BJP के प्रदेश कार्यालय समेत जिला कार्यालयों का भी घेराव किया जाएगा। जिसकी तारीख की घोषणा भी जल्द हाेगी। पंजाब के 50 संगठनों के साथ स्टूडेंट ने की थी बैठक, उसमें लिए निर्णय.... सीनेट चुनाव का शेड्यूल उपराष्ट्रपति के पास भेज चुके वीसी सीनेट चुनाव का शेड्यूल यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर रेनू विज राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेज चुके हैं। मोर्चा और यूनिवर्सिटी के बीच में बातचीत के लिए एक कमेटी बनी हुई है, जिसकी लगातार बैठकें हो रही हैं। इसी कमेटी की तरफ से ही मोर्चा से 25 नवंबर तक का समय मांगा गया है और लिखित में सीनेट चुनाव की तारीख के ऐलान की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परीक्षा के परिणाम 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए है। इस साल टॉप-5 में लड़कों का चयन हुआ है। टॉप 10 में 2 लड़कियां आई है। पहले स्थान पर देवेश प्रसाद साहू ने जगह बनाई है। बताया जा रहा है 20 नवंबर की रात रिजल्ट जारी होते ही CGPSC की वेबसाइट कुछ देर के लिए क्रैश हो गई थी। इंटरव्यू के लिए कुल 643 अभ्यर्थियों चयनित हुए है। देखे टॉप-10 लिस्ट 643 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित नवंबर 2024 में PSC ने कुल 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में और मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक आयोजित हुई थी। 31 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा परिणाम जारी हुआ था। पदों से तीन गुना यानी 643 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए है। ‘फेसलेस इंटरव्यू’ पहली बार लागू जानकारी के मुताबिक, 10 से 20 नवंबर तक इंटरव्यू चलेगा। पिछले विवादों को देखते हुए इस बार PSC ने फेसलेस इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इंटरव्यूअर को उम्मीदवार की पहचान नहीं बताई गई है। सभी अभ्यर्थियों को कोड नंबर दिए गए है। इससे चयन प्रक्रिया और पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है। इन विभागों में होगी भर्ती PSC 2024 के माध्यम से 17 विभागों में भर्ती की जाएगी। इनमें प्रमुख पद है- राज्य सेवा के मुख्य पद अन्य महत्वपूर्ण पद सबसे अधिक पद आबकारी उप निरीक्षक के .................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... CGPSC घोटाला...37 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को नियुक्ति का आदेश: हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले को सही ठहराया, सरकार की अपील खारिज, पूछा-जांच अधूरी क्यों है छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने CGPSC भर्ती घोटाला मामले में सरकार की अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले को सही ठहराते हुए सरकार को 37 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की बेंच ने सुनवाई की। पढ़ें पूरी खबर...
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी राजा गांव मजरा निगोहां के पास सोमवार देर शाम एक धान के खेत की मेड़ पर मानव हड़्डियाँ और बाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। हड्डियों के पास मिले लंबे बाल, कपड़े और चप्पल देखकर गांव की सुशीला पत्नी फूलचंद रैदास ने आशंका जताई है कि ये अवशेष उनकी 16 वर्षीय लापता बेटी महिमा के हो सकते हैं। सुशीला ने ही सबसे पहले इन अवशेषों को देखकर पुलिस को सूचित किया था। महिमा 8 अक्टूबर से लापता है। परिजनों के मेले से लौटने पर महिमा घर पर नहीं मिली थी। दो दिन की तलाश के बाद, सुशीला ने 10 अक्टूबर को पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था। लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी महिमा का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। प्रभारी निरीक्षक नंद हौशिला यादव ने बताया कि खेत से कुछ मानव हड़्डियाँ बरामद हुई हैं। ये किसकी हैं, इसकी पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम और डीएनए जांच कराई जा रही है। सुशीला द्वारा अवशेषों को अपनी बेटी का बताए जाने के कारण जांच प्रक्रिया को गंभीरता से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट आज आनी है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मिले अवशेष महिमा के हैं या किसी और के। इसके आधार पर आगे की कानूनी और जांच संबंधी कार्रवाई की जाएगी। गांव में चिंता का माहौल है और महिमा के परिवारजन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
जबलपुर की कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम अनाज व्यापारी के मुनीम से 19 लाख रुपए लूटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों सगे भाई हैं। वे पेशेवर अपराधी नहीं हैं बल्कि आर्थिक तंगी के कारण लुटेरे बन गए। बुधवार शाम अनाज व्यापारी का मुनीम विजय साहू बैंक से 19 लाख रुपए निकालकर ऑफिस लौट रहा था। जैसे ही वह कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1 के पास पहुंचा, तभी दो युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसके हाथ से नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। ओमती पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उनके नाम और अन्य जानकारियां आधिकारिक रूप से जारी की जाएंगी। सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में दिखा कि लूट करने वाले कोई अनुभवी अपराधी नहीं हैं, जो मंडी में पहले भी आते-जाते रहते थे। इसी पहचान और पकड़ के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। क्यों रची लूट की साजिश जांच में पता चला कि दोनों भाई करीब छह साल पहले सीधी से जबलपुर आए थे। उन्होंने हाल ही में कारोबार भी शुरू किया था, लेकिन भारी घाटे के कारण आर्थिक हालात बिगड़ गए। मकान के लोन और पिता की दवाइयों के खर्च ने उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी। दबाव इतना बढ़ गया कि दोनों ने लूट की योजना बनाई। मंडी से मिली जानकारी से बनाया प्लान कारोबार के संबंध में दोनों भाई अक्सर कृषि उपज मंडी आते-जाते थे, उन्हें पता था कि अनाज व्यापारियों के पास लाखों रुपए का लेनदेन होता है। बुधवार को जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि मुनीम विजय साहू बैंक से बड़ी रकम निकालकर वापस आ रहा है, उन्होंने उसका पीछा किया और मौका मिलते ही हमला कर लूट को अंजाम दिया।
फिरोजाबाद में भारत सरकार लिखी कार नाले में गिरी:लोगों ने गेट तोड़कर कार सवारों को निकाला बाहर
फिरोजाबाद में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार एक कार नाले में जा गिरी। घटना झील की पुलिया के पास नाले की पटरी पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों लोगों को मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना थाना उत्तर क्षेत्र का है। कैसे हुआ हादसा... प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में थी। चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार सीधे नाले में जा गिरी। हादसे के बाद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। कार पर “भारत सरकार” लिखा देखकर कुछ ही मिनटों में घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर UP 83 DT 0974 बताया गया है। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन बुलवाकर कार को नाले से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की दोनों सवारों की स्थिति की जांच की गई। दोनों सुरक्षित पाए गए स्थानीय लोगों में आक्रोश स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिया और नाले की पटरी पर सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर हैं रेलिंग न होने से हादसे का जोखिम हमेशा बना रहता है लोगों ने प्रशासन से यहां तत्काल मजबूत सुरक्षा रेलिंग लगाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। फिलहाल कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं। पुलिस पूरी घटना के कारणों की जांच कर रही है और वाहन मालिक व चालक के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।
मिस यूनिवर्स-2025 फिनाले:राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा टॉप-12 से बाहर; टॉप-30 तक पहुंचीं
मिस यूनिवर्स 2025 का फिनाले थाइलैंड के इंपैक्ट चैलेंजर हॉल, पाक क्रेट में हो रहा है। इस साल राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। मणिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हुईं, लेकिन टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं। अगर मणिका जीततीं, तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतता है। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ये खिताब जीत चुकी हैं। मिस यूनिवर्स 2025 की टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है, जिनसे अब सवाल-जवाब किए जाएंगे। 4 प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप- 30 में शॉर्टलिस्ट कर ली गई हैं। भारत के अलावा चाइना, थाइलैंड, डोमिकन रिपब्लिक, ब्राजील, कोलंबिया, नीदरलैंड, क्यूबा, जापान, प्यूर्टो रीको, USA की कंटेस्टेंट्स भी टॉप- 30 में शामिल हो चुकी हैं। 4 साल की उम्र में सुष्मिता सेन से इंसपायर्ड हुईं एक इंटरव्यू में मणिका ने बताया- वो चार साल की थी और टीवी पर एक मूवी देख रही थीं। उसमें एक गाना चल रहा था। गाने में एक लेडी लाल साड़ी में एंटर करती हैं। जब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि ये लेडी कौन है तो उन्होंने जवाब दिया- वो ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की है, दुनिया से परे है। उसी समय मनिका ने डिसाइड कर लिया था कि उन्हें यही बनना है। मूवी थी मैं हूं ना और वो लेडी थी सुष्मिता सेन। सुष्मिता 1994 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। मां ने ब्यूटी पेजेंट के लिए मोटिवेट किया इंटरव्यू में मणिका बताती हैं कि उनकी मां टीचर हैं और उन्होंने ही हमेशा से मोटिवेट किया कि मणिका ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले। मां का कहना था कि सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करनी है। पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सा लेना है। वो कहती थीं कि मुझे टॉपर नहीं चाहिए, मुझे आलराउंडर चाहिए। कॉलेज में एडमिशन लेने के पहले वो तीन बार दिल्ली आईं। इसकी वजह थी 'इंडिया आर्ट फेयर।' ये दुनिया का सबसे बड़ा आर्ट एग्जिबिशन है। इसमें पूरी दुनिया के 2500 आर्टिस्ट हिस्सा लेते हैं। मनिका सरलिज्म यानी रहस्यमय और प्रतीकात्मक पेंटिंग करती हैं। ये कंप्लीट फाइन आर्ट नहीं है। ये फाइन आर्ट और फैंटेसी के बीच का है। इसके बाद उन्होंने स्केचिंग भी करना शुरू किया। फिर वो एक्रेलिक पेंटिंग भी करने लगीं। DU से BBA कर रही हैं मणिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। वो कॉलेज से BBA यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर रही हैं। इस दौरान वो पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स भी पढ़ रही हैं। Neuronova प्लेटफॉर्म शुरू किया मणिका ने न्यूरो डिसऑर्डर के बारे में जागरूक करने के लिए Neuronova प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य न्यूरोडायवर्जेंस के प्रति समाज की धारणाओं को नए रूप में पेश करना है। साथ ही, अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) जैसी कंडीशन्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। बोधि वृक्ष स्टाइल के कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा में आईं मणिका ने 19 नवंबर को थाईलैंड में जारी मिस यूनिवर्स 2025 के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में भारत को रिप्रजेंट किया। इस दौरान उन्होंने अपने गोल्डन नेशनल कॉस्ट्यूम से सबका ध्यान खींचा। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए मणिका ने ऐसा कॉन्सेप्ट चुना, जिसे इंटरनेशनल स्टेज पर शायद ही कभी देखा गया है। उन्होंने अपनी ड्रेस की जरिए उस दिव्य क्षण को दर्शाया जब राजकुमार सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया। जिसे उन्होंने द बर्थ ऑफ एन्लाइटनमेंट नाम दिया। उनके आउटफिट ने बौद्ध परंपरा के आध्यात्मिक पल को श्रद्धांजलि दी। होस्ट ने मणिका के स्टेज पर आते ही अनाउंस किया, 'ये लुक उस पवित्र पल का सम्मान करता है जब बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान मिला था।' मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 रह चुकी हैं 18 अगस्त, 2025 को जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मणिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा पहली रनर-अप और हरियाणा की मेहक ढींगरा दूसरी रनर-अप रहीं। ग्लामानन्द ग्रुप द्वारा आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की सिलेक्शन कमेटी में फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो, फिल्म डायरेक्टर फरहाद सामजी, एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला और एक्ट नाउ ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक राजीव के श्रीवास्तव शामिल थे।
24 अक्टूबर को रात 12 बजे प्रीतम दीदी को कहीं लेकर गया था। दूसरे दिन विजेंद्र सर का बेटा वेदांत उनको आष्टा छोड़ने गया था। इतनी रात वह कहां और क्यों लेकर गया, रातभर उसने दीदी काे कहां रखा, हमें कुछ नहीं पता। अगले दिन दीदी घर आई और सुसाइड कर लिया। यह कहना है जुजुत्सु (जापानी मार्शल आर्ट) की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम (35) की छोटी बहन रोशनी का। रोहिणी ने 26 अक्टूबर को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। बीएनपी थाना पुलिस ने रोहिणी के कोच विजेंद्र खरसोदिया और जुजुत्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। रोशनी ने कहा कि पुलिस से यही मांग कर रहे हैं कि वह पता लगाए, उस रात आखिर हुआ क्या था। मामले में प्रीतम के एकतरफा प्रेम की बात सामने आई है। दैनिक भास्कर ने अब तक जांच में क्या हुआ, इसे लेकर पुलिस और परिजनों से बात की, पढ़िए यह रिपोर्ट... प्राइवेट स्कूल में मार्शल आर्ट की कोच भी थी रोहिणीमार्शल आर्ट खिलाड़ी रोहिणी कलम के पिता महेश कलम बीएनपी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। रोहिणी आष्टा के निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच थीं और वहीं रह रही थीं। उन्होंने 2007 में खेल जीवन की शुरुआत की थी। 2015 से पेशेवर रूप से जुजुत्सु में भाग लेने लगीं। वह जुजुत्सु संघ की महासचिव भी थीं। चार बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थीं। उनकी आईपीएस बनने की इच्छा थीं। पुलिस की जांच- तनाव में थीं रोहिणीपुलिस जांच में सामने आया कि रोहिणी काफी तनाव में थीं। घटना वाले दिन भी आत्महत्या से पहले रोहिणी की प्रीतम सिंह से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद ही यह कदम उठाया। परिवार का कहना है कि 26 अक्टूबर को कोच विजेंद्र खरसोदिया ने रोहिणी की छोटी बहन को फोन किया। बताया था कि रोहिणी के कमरे में देखो, कुछ करने वाली है। बहन कमरे में पहुंची, तो बाहर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। बहन ने शोर मचाया तो अन्य लोग पहुंचे और से फंदे से नीचे उतारा। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला कि घटना की जानकारी मिलते ही कोच भी बेसुध हो गया था। बीपी बढ़ने के कारण वह दो दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रहा था। कोचिंग के दौरान प्रीतम से मुलाकात पुलिस के अनुसार 26 अक्टूबर को रोहिणी की मौत की सूचना मिली थी। पूछताछ में परिवार ने बताया कि रोहिणी कलम वर्ष 2009-10 से जुजुत्सु (मार्शल आर्ट्स) की ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट्स अकेडमी जॉइन किया था। बाद में उसने M.Ped तक पढ़ाई की। अकेडमी में विजेंद्र खरसोदिया उसके कोच थे। रोहिणी ने मार्शल आर्ट्स में नेशनल, इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते। साल 2022-2023 में म.प्र. जुजुत्सु संघ के महासचिव भी रही, जिसमें विजेंद्र खरसोदिया अध्यक्ष (कोच) हैं। इसी दौरान दो साल पहले रोहिणी की प्रीतम सिंह सोलंकी निवासी हाटपिपल्या देवास से पहचान हुई। प्रीतम सिंह भी म.प्र. जुजुत्सु संघ में उपाध्यक्ष था और अभी भी उसी पद पर है। रोहिणी की उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह सोलंकी से फोन पर बात होती थी। रोहिणी को मई महीने में पेट में तेज दर्द होने लगा था, तो विजेंद्र सिंह उसे इंदौर में डॉक्टर के पास ले गए थे, जहां डॉक्टर ने पेट में गठान होना बताया था। रोहिणी का जून महीने में ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह घर पर ही रहकर आराम कर रही थी। मर्जी से कहीं नहीं जा सकती थी रोहिणी परिजनों का आरोप- मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कियापरिवार ने बताया कि डॉक्टर ने उसे आराम करने के लिए बोला था, लेकिन उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह बार-बार फोन करके परेशान करते थे। ऑपरेशन के बाद भी कोच उसे ट्रेनिंग दिलाने के लिए बुलाते रहते थे। उस पर दबाव बनाकर रखते थे। बिना पूछे कहीं भी जाने नहीं देते थे। उन्हें जहां लेकर जाना होता था, वहां रोहिणी की मर्जी के बिना भी लेकर चले जाते थे। प्रीतम कभी भी उसे फोन लगाता रहता था। रोहिणी अगर प्रीतम का फोन नहीं उठाती, तो वह घर के अन्य सदस्य को फोन करके पूछता रहता था। रोहिणी को जब नैनीताल के टूर्नामेंट के लिए जाना था, तब वह फोन पर बात करते हुए कह रही थी कि प्रीतम को पता नहीं चलना चाहिए कि वह नैनीताल जा रही है, नहीं तो वह भी आ जाएगा। उनकी बातों से यह तो पक्का था कि वह रोहिणी के पीछे पड़ा था, लेकिन वह उससे दूर भाग रही थी। रोहिणी ने भी यह बात घर पर बताई थी कि वह उसके कोच और प्रीतम से परेशान हो गई है। कोच विजेंद्र खरसोदिया और प्रीतम सिंह से मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर रोहिणी ने सुसाइड किया है। रात 12 बजे बहन को कहां और क्यों लेकर गया था प्रीतम बहन बोली- दीदी को रात में कहीं लेकर गए थेरोहिणी की छोटी बहन रोशनी ने बताया कि सुसाइड के एक दिन पहले शुक्रवार रात 12 बजे प्रीतम दीदी को कहीं लेकर गया था। दूसरे दिन विजेंद्र सर का बेटा वेदांत उनको आष्टा छोड़ने गया था। इतनी रात वह क्यों लेकर गया? रातभर उसने दीदी काे कहां रखा? हमें कुछ नहीं पता। हमारी मांग है कि पुलिस पता लगाए कि उस रात क्या हुआ था। उनका कहना है कि दीदी कुछ समय से प्रीतम से दूरी बनाकर चल रही थी। उसे कुछ भी बताने से डरती थी। दीदी की पर्सनल लाइफ में वह ज्यादा दखल दे रहा था। दीदी उससे घुलना-मिलना नहीं चाह रही थी, पर वह मानने को तैयार नहीं था। प्रीतम कैसे परेशान करता था, यह तो ज्यादा पता नहीं, लेकिन दीदी उससे मेंटली परेशान हो चुकी थी, क्योंकि दीदी जब 25 अक्टूबर को घर आई थी, तो उन्होंने कहा था कि प्रीतम या विजेंद्र सर और वेदांत.... किसी का भी कॉल आता है, तो यह मत बताना कि मैं कब आई थी। कह देना कि दोपहर ढाई बजे घर आई थी, जबकि वह साढ़े तीन बजे घर आई थी। उसका कहना है कि पुलिस एक बार और आष्टा चलकर हमारे सामने दीदी के रूम की जांच करे। दीदी का लैपटॉप और मेमोरी कार्ड गायब है। दीदी के मोबाइल की मेमोरी फुल होने पर उन्होंने कुछ डेटा लैपटॉप पर अपलोड किया था। अब दोनों ही गायब है। मां ने कहा- प्रीतम चार बार आ चुका था घर मां बोलीं- अपने पैरों पर खड़े होने वाली थी बेटीरोहिणी की मां ममता कलम का कहना है कि प्रीतम का घर आना-जाना था, पर ज्यादा नहीं। इन दो साल में चार से पांच बार आया होगा। हमारी लड़की इस लाइन (प्रेम-प्रसंग) में नहीं थी। उसका सपना कुछ बनने का था अपने पैरों पर खड़े होने का था। जब भी हम सब उससे रिश्ते की बात करते तो वह बोलती थी कि नहीं पहले कुछ बनना है। उसका साफ सुथरा व्यवहार था। शादी के लिए चार साल पहले बोला था, लेकिन उसने कहा था, मेरी जॉब लग जाए, फिर मैं शादी कर लूंगी। पेट में गठान का पता चलने पर ऑपरेशन करवाया था। 15 बाद ड्यूटी जॉइन करने फोन आया। हमने कहा कि दो-तीन महीने हो जाएं, फिर आएगी। 20 दिन बाद फिर स्कूल से फोन आया, तो वह ड्यूटी पर चली गई थी। आष्टा में करीब तीन साल से वह कोच के पद पर पदस्थ थी। हमारी बेटी इन दोनों के कारण आज हमारे बीच नहीं है। दोनों आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। प्रीतम के एकतरफा प्रेम की बात आई सामनेआरोपी प्रीतम सिंह सोलंकी हाट पिपलिया देवास का रहने वाला है। कुछ वर्षों पहले हाट पिपलिया में कॉलेज में प्रोग्राम हुआ था। करीब दो साल पहले वह जुजुत्सु संघ का उपाध्यक्ष बना था। हालांकि उसे खेल का ज्यादा अनुभव नहीं है। जब भास्कर टीम ने पड़ताल की तो पाया कि आरोपी प्रीतम रोहिणी कलम से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रीतम रोहिणी को किसी से बात नहीं करने देता था। हर बात पर रोक-टोक करता था। इस कारण रोहिणी तनाव में थी। घटना से पहले भी प्रीतम से रोहिणी की बात हुई थी। पुलिस भी प्रेम प्रसंग के एंगल पर जांच की बात कह रही है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बोले- पद से हटा दिया हैमामले में जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सोनी से प्रीतम सिंह के बारे में चर्चा की गई, तो उनका कहना था कि प्रीतम सिंह की निष्क्रियता के चलते, उसे पांच माह पहले ही लेटर जारी कर हटा दिया गया था। हालांकि जब लेटर मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं ट्रैफिक में हूं। कॉल करने का कहकर काट दिया। विजेंद्र को 2008 से जानती थी रोहिणीविजेंद्र खरसोदिया मूलत: सोनकच्छ विधानसभा के डेहरिया साहू गांव का रहने वाला है। वह मार्शल ऑफ कोर्ट जुजुत्सु एसोसिएशन मप्र का प्रेसीडेंट और जुजुत्सु कोच है। पिछले कई वर्षों से वह देवास समेत आसपास के बच्चों को एसोसिएशन के तहत जुजुत्सु की ट्रेनिंग दे रहा है। वह बच्चों को प्रतियोगिता के लिए बाहर भी लेकर जाता है। रोहिणी का 2008 में उससे संपर्क हुआ था। प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि परिजनों के कथन और साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि रोहिणी कलम को उसके कोच विजेंद्र खरसोदिया और एक अन्य आरोपी प्रीतम सिंह लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण रोहिणी ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
हरियाणा के रोहतक के किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अन्नू रानी द्वारा मेरठ में अपनी शादी में की गई हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल राइफल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिस राइफल से हर्ष फायरिंग की गई थी, वो लाइसेंसी है और वह रोहतक से ही बरामद की गई। मेरठ पुलिस द्वारा प्रशासन से लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बताया गया है कि हथियार लाइसेंस कैंसिलेशन के लिए पुलिस की तरफ से रोहतक डीएम को पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि 18 नवंबर को मेरठ में अन्नू रानी उनके पति साहिल भारद्वाज ने अपनी शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अन्नू रानी और साहिल भारद्वाज के खिलाफ मेरठ के सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी अब जांच हो रही है। अब जानिए क्या था मामला मेरठ की इंटरनेशनल भालाफेंक खिलाड़ी और हरियाणा रोहतक की बहू अन्नू रानी की 18 नवंबर की रात मेरठ के द गॉड्स पैलेस रिसोर्ट में शादी थी। यहां रोहतक से किक बॉक्सर साहिल भारद्वाज बारात लेकर परिवार संग पहुंचे थे। अन्नू-साहिल ने इसी रिसोर्ट में सात फेरे लिए। जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन बने दोनों खिलाड़ियों ने स्टेज से हर्ष फायरिंग कर दी थी। राइफल से न्यूली वेड कपल ने हर्ष फायरिंग कर दिया। हर्ष फायरिंग पूरी तरह बैन हर्ष फायरिंग करते हुए इसका वीडियो भी शूट कराया। बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि हर्ष फायरिंग पूरी तरह बैन है। इसके बावजूद ओलंपियन खिलाड़ी ने स्टेज से सबके सामने हर्ष फायरिंग कर वीडियो शूट कराया। वीडियो वायरल होने के बाद सरधना थाना पुलिस की ओर से वायरल वीडियो के आधार पर अन्नू उनके पति साहिल पर मुकदमा लिखा गया है। राइफल जब्त जांच मे पता चला कि जिस राइफल से फायर किया वो लाइसेंसी है। पुलिस ने 20 नवंबर को राइफल जब्त कर ली है। अब पुलिस राइफल के लाइसेंस कैंसिलेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। पुलिस ने हवाई फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग कानूनन प्रतिबंधित है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साहिल और अनु की शादी की तस्वीरें... अब जानिए…अनु की गन्ना फेंकने से लेकर ओलिंपिक तक की कहानी
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह के भीतर लगातार छह हत्याओं ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बढ़ते अपराध ग्राफ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने मौदहा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया है। उनकी जगह चिकासी थाना प्रभारी संतोष कुमार को मौदहा कोतवाली की कमान सौंपी गई है। 27 अक्टूबर से शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला 1. 27 अक्टूबर – रीवन गांव: महिला का जला हुआ शव रीवन गांव के खेतों में गायत्री नाम की महिला का शव मिला था। पहचान छिपाने के लिए हत्यारोपियों ने चेहरे को जला दिया था। 11 दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। 2. 29 अक्टूबर – परछछ गांव: ऑनर किलिंग प्रेम प्रसंग के कारण रवि नाम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। यह मामला ऑनर किलिंग के रूप में सामने आया। 3. 2 नवंबर – कमहारिया गांव: पत्नी की हत्या क्रूर पति मोइन ने सोते समय लोहे की रॉड से अपनी पत्नी रोशनी की हत्या कर दी और दो साल के बच्चे को शव के पास छोड़कर फरार हो गया। 4. 4 नवंबर – मौदहा कस्बा: दयाराम की हत्या गहबरा चौकी के पास दयाराम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा, लेकिन पीड़िता की पत्नी ने मुख्य आरोपियों को बचाने और गलत लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाया था। 5. 13 नवंबर – रमना गांव: हाईवे किनारे न्यूड शव हाईवे किनारे एक महिला का नग्न शव मिला था। शिनाख्त उसके भाइयों द्वारा की गई। इस मामले में महोबा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और मृतका के पति पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने जांच के बाद सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 6. 20 नवंबर – करहीया गांव: चाची की कुल्हाड़ी से हत्या ताज़ा घटना में धर्मेंद्र नाम के युवक ने अपनी चाची कल्ली पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी और खून से सनी कुल्हाड़ी लहराते हुए फरार हो गया। इससे पहले कि पुलिस आरोपी तक पहुंचती, एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी को हटा दिया।
कौशांबी में पुलिस एनकाउंटर में 5 आरोपी गिरफ्तार:सर्राफा व्यापारी से लूटा गया सोना-चांदी बरामद
कौशांबी में बुधवार शाम सराय अकिल थाना क्षेत्र के सरैया मोड़ पर सर्राफा व्यापारी से हुई बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही सुलझा लिया। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। सर्राफा कारोबारी अंशु सोनी से बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। व्यापारी ने बताया था कि बदमाश लगभग 4 किलो चांदी, 23 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में कई टीमें गठित की गईं। जुगराजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गुरुवार देर रात सराय अकिल क्षेत्र के जुगराजपुर में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की।इस दौरान हुई मुठभेड़ में 5 आरोपी गिरफ्तार, 3 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, बोलेरो कार बरामद, घटना में लूटे गए सभी आभूषण 100% बरामद। सर्राफा व्यापारी अंशु सोनी ने कहा, पुलिस ने खुलासे के लिए 48 घंटे का समय मांगा था। लेकिन एसपी कौशांबी राजेश कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम ने 24 घंटे में ही घटना का पर्दाफाश कर दिया।
बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत:खेत से लौटते समय हुआ हादसा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें साइकिल से घर लौट रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग नेकराम की मौत हो गई। हादसा कटरा पुल के पास उस समय हुआ, जब नेकराम खेत से घर वापस आ रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नेकराम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी सांसें थम गईं। रात में क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े बुजुर्ग को देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में नेकराम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मानपुर थाना टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मिले निशानों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि नेकराम को किसी तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी होगी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थल निरीक्षण करते हुए शव का पंचायतनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने बताया कि नेकराम रोजाना की तरह रात में खेतों से लौट रहे थे और दुर्घटनास्थल से उनका घर अधिक दूर नहीं था। कुछ ही दूरी पर पहुँचने से पहले यह हादसा हो गया। नेकराम मेहनती किसान के रूप में जाने जाते थे, उनकी अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
धौलपुर SP विकास सांगवान ने बुधवार सुबह जिला अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। न्यायालय परिसर के पास स्थित यह सेंटर शहर में अपराधों की रोकथाम और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसपी सांगवान ने सेंटर में तैनात कर्मचारियों से उनके दैनिक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर व कॉल सेंटर की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की और कॉल रिस्पांस सिस्टम की दक्षता को परखा। इसके बाद एसपी ने शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फीड का लाइव अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और किसी भी घटना को समय पर रोकने के लिए लगातार सतर्क रहना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने निगरानी तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शहर की सुरक्षा के लिए तीसरी आंख हैं, इसलिए इनकी निगरानी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मैनपुरी में ईशन नदी के किनारे से 50 मीटर तक का अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को यह कार्रवाई शुरू की गई। जिलाधिकारी ने सिटी सीओ संतोष कुमार सिंह को नदी किनारे रह रहे लोगों की जानकारी जुटाने का जिम्मा सौंपा था। सीओ को इन लोगों के दस्तावेजों की जांच करने और उन्हें उनके मूल जनपदों में वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ईशन नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति निवास नहीं कर सकेगा। बताया गया है कि ये लोग बाहरी जनपदों से आकर कूड़ा बीनने का काम करते हैं। दरअसल, ईशन नदी की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त और सुरक्षित करने का अभियान शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग, नगर पालिका और जिला प्रशासन सहित सभी संबंधित विभागों ने मिलकर इस अभियान को गति दी है।
सीधी पुलिस ने एक किशोरी (15) को हैदराबाद से सुरक्षित बरामद किया है। किशोरी को नौकरी और बेहतर जीवन का झांसा देकर एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई, जब किशोरी के परिजनों ने थाना चुरहट में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने कॉल डिटेल से लोकेशन का पता किया पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और कॉल डिटेल के आधार पर लगातार जांच की। तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गुमशुदा किशोरी हैदराबाद पहुंच चुकी है। इस सूचना की पुष्टि होने के बाद थाना प्रभारी चुरहट, उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उप निरीक्षक आशा सिलावट भी शामिल थीं। टीम ने बिना समय गंवाए 1100 किलोमीटर का सफर तय किया। हैदराबाद पहुंचने के बाद, स्थानीय पुलिस की सहायता से लगातार प्रयासों के बाद किशोरी और आरोपी युवक को दस्तयाब कर लिया गया। किशोरी बोली- शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर बहकाया सीधी लौटने के बाद किशोरी ने अपने बयान में बताया कि उसे घर की परिस्थितियां और छोटे शहर का माहौल पसंद नहीं था। आरोपी युवक लगातार उसके संपर्क में था और उसे बड़े शहर में नौकरी दिलाने, अच्छी जगह रखने और बेहतर जीवन देने का झूठा सपना दिखाता था। उसी के बहकावे में आकर वह उसके साथ चली गई थी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नाबालिग किशोरी को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया है।
जालौन से 25 हजार का इनामी गिरफ्तार:पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, झांसी और उरई के थानों में केस दर्ज
जालौन पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी गोविन्द उर्फ गोलू राजपूत को गिरफ्तार किया है। डकोर पुलिस ने उसे कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित होने के कारण पकड़ा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। आरोपी गोविन्द उर्फ गोलू राजपूत डकोर थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 108/2025 सहित कई धाराओं में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कोटरा-उरई मार्ग पर ग्राम टिमरो पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस ने गोविन्द उर्फ गोलू राजपूत पुत्र पप्पू, निवासी ग्राम गौती, थाना एरच, जिला झांसी को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ डकोर, उरई और झांसी के विभिन्न थानों में कई गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर तैयारियों के चरम पर है। शुक्रवार को सर्किट हाउस में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में व्यापारियों, पार्षदों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में भव्य पुष्पवर्षा की जाएगी और पूरा मार्ग तिरंगे एवं पुष्प सज्जा से आच्छादित रहेगा। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक साबित होने वाला है। प्रधानमंत्री जब साकेत महाविद्यालय से गेट नंबर-11 तक पहुंचेंगे, तब पूरा मार्ग उत्सव का दृश्य पेश करेगा। व्यापारी और स्थानीय लोग स्वागत की तैयारी में स्वयं जुटे हुए हैं। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि यह आयोजन केवल स्वागत भर नहीं, बल्कि करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का उत्सव है। प्रधानमंत्री का आगमन अयोध्या की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा। फूलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था, बुकिंग रद्द प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। पुलिस प्रशासन ने राम मंदिर के दो सौ मीटर क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउस, होम स्टे और आश्रमों में 24 व 25 नवंबर को श्रद्धालुओं की अग्रिम बुकिंग रद्द करने का आदेश जारी किया है। केवल आमंत्रित अतिथियों के कमरों को छोड़ा गया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह आदेश उच्च स्तर से मिले निर्देशों के बाद जारी किया गया। राम पथ पर आवागमन प्रतिबंधित ध्वजारोहण के दिन सुबह छह बजे से अपराह्न ढाई बजे तक राम पथ पर वाहनों और पैदल आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। केवल चुने हुए आमंत्रित अतिथियों के वाहनों को ही अनुमति मिलेगी। अपराह्न ढाई बजे के बाद पैदल यात्रियों के लिए पथ खोला जाएगा, लेकिन दोपहिया व चारपहिया वाहनों पर रोक जारी रहेगी। इस दौरान कनक भवन, दशरथ राजमहल, रंगमहल और जानकी महल सहित अनेक मंदिरों में भगवान राम और उनके अनुजों की बारात भी निकाली जाएगी। श्रीराम निवास में 150 बेड की डारमेट्री तैयार ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा रामकोट स्थित श्रीराम निवास मंदिर में 150 बेड की आधुनिक फैब्रिकेटेड डारमेट्री तैयार की गई है। गुरुवार को महासचिव चंपतराय ने पूजनोपरांत इसका अनावरण किया। यह सुविधा समारोह में जुटे पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं की व्यवस्था को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस अवसर पर अमेरिकी उच्चायुक्त टिमोथी जे. गिलेन भी मौजूद रहे। उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का सम्मान किया और व्यवस्था की सराहना की।
खरगोन के चैनपुर थाना क्षेत्र के झिरन्या स्थित कंपोजिट शासकीय शराब दुकान में गुरुवार देर रात 20 से अधिक लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने दुकान में घुसकर सैकड़ों शराब की बोतलें तोड़ दीं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी दुकान के भीतर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 से ज्यादा लोग लाठी-डंडों के साथ शराब दुकान में घुसकर बोतलों को फोड़ रहे हैं। इस तोड़फोड़ में लाखों रुपये मूल्य की शराब नष्ट हो गई। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी सेमलिया गेहलोद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और आबकारी विभाग सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। इस तोड़फोड़ से लाखों रुपये की शराब के नुकसान का अंदेशा है। घटना में क्षेत्र के जयस (जय आदिवासी युवा संगठन) से जुड़े लोगों पर संदेह जताया जा रहा है। अवैध शराब की बिक्री पर हुआ था विवादजानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर में जयस ब्लॉक अध्यक्ष मगन जाधव के साथ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर ठेका कर्मचारियों ने कथित तौर पर अभद्रता और मारपीट की थी। जाधव को उनके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद ही देर रात तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। माना जा रहा है कि जाधव के साथ हुए विवाद और मारपीट के बाद आक्रोशित जयस कार्यकर्ताओं ने रात में शराब दुकानों पर तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी सेमलिया गेहलोद ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाकर दोनों घटनाक्रमों की जांच कर रही है। जाधव ने अवैध शराब परिवहन से जुड़े तीन नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। वहीं रात में दुकान पर हुए हमले में शामिल लोगों की भी पहचान की जा रही है।
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बांदा में आज भव्य एकता पदयात्रा आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। बाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ऑक्सीजन पार्क से जेएन डिग्री कॉलेज तक पदयात्रा भाजपा की यह एकता पदयात्रा ऑक्सीजन पार्क से शुरू होकर जेएन डिग्री कॉलेज तक पहुंचेगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सक्सेना के अनुसार, उपमुख्यमंत्री पाठक पदयात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद जेएन डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 5,000 से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है। उपमुख्यमंत्री के आगमन के लिए मेडिकल कॉलेज में विशेष हेलीपैड तैयार किया गया है। 12:55 बजे – राणाप्रताप चौक पहुंचकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, इसके बाद ‘रन फॉर यूनिटी’ में सहभागिता , जेएन डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित, 2:35 बजे – मुक्ता नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से पदयात्रा में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
सिरसा में फैक्ट्री संचालक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। राजस्थान से उसका दोस्त मिलने के लिए सिरसा आया हुआ था। इस बीच उसका दिल्ली के एक युवक से झगड़ा हाे गया। आरोप है कि दिल्ली वाले युवक के कहने पर कुछ युवक आ गए और उनके साथ झगड़ा करने लगे। उनके साथ मारपीट की। झगड़े में संचालक को कुछ चोटें आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में कुक्कडथाना निवासी हवासिंह ने बताया कि वह कुक्कडथाना में श्री कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चने की फैक्ट्री चलाता है। उसका दोस्त राजस्थान के भरतपुर निवासी उदयवीर आया हुआ था। 18 तारीख को शाम 6 बजे वह अपने घर पर था। उसी समय कुक्कडथाना का महेश और उदयवीर थार गाड़ी लेकर पहुंचा। उदयवीर गाड़ी में पीछे बैठा था। उसी समय महेश, अजय, महेंद्र, आत्माराम व अन्य को वह नहीं जानता। उन्होंंने उनकी थार गाड़ी का रास्ता रोक लिया और गालियां देने लगे। लाठी-डंडों से गाड़ी के शीशों पर चोट मारने लगे तो उसने गाड़ी भगा ली। कुछ देर बाद महेश, अजय, महेंद्र, आत्माराम व सागर ने अपने हाथों में लिए डंडों सहित उनके घर में घुस आए और चिल्लाने लगे। वह घर के आंगन में खड़ा था। इनको देखकर वह भागने लगा तो महेंद्र ने उसे लाठी मारी। अजय व बाकी ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। घर की डीवीआर ले गए, धमकी दी शिकायत में हवासिंह के अनुसार, सभी ने उस पर हमला कर दिया। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर उदयवीर व पड़ोसी विकास वहां आ गए और उनको देख वह भाग गए। जाते समय उसे धमकी देकर चले गए। उसके पास दिल्ली निवासी कपिल त्यागी का फोन पर मैसेज आया कि ऐसे ही घर में मजा चखाते हैं। घर की डीवीआर उखाड़ ले गए। उदयवीर व विकास ने उसे सरकारी अस्पताल नाथुसरी चौपटा ले गए। चोटें ज्यादा होने से उसे सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। इस मामले में डिंग थाना पुलिस ने धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 127(1), 333, 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अयोध्या में ट्रेन से कटने से व्यक्ति की मौत:रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, टक्कर लगने से गई जान
अयोध्या–प्रयागराज रेलखंड पर नैपुरा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नैपुरा गांव निवासी बालक राम (50) के रूप में हुई है। घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला बालक राम किसी कार्य से रेलवे लाइन पार कर रहे थे। उसी दौरान अचानक आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पूरा कलंदर पुलिस और जीआरपी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पूराकलंदर संजीव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान की पुष्टि हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। घटना गुरुवार शाम की है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने अभी बताया कि कुछ समय पहले मृतक बालक राम के बेटे की मौत हो गई थी बेटे की मौत की बाद से बालक राम डिप्रेशन में चल रहा है ऐसा ग्रामीणों द्वारा बताया गया है।
शहडोल के ब्यौहारी-मानपुर मार्ग पर एक युवक से मारपीट कर उसकी बाइक, 500 रुपए नकद और हेलमेट लूट लिया। तीन अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानपुर थाना क्षेत्र के बलौड निवासी बब्बू पिता बहोरी कोल (35) अपने रिश्तेदार को ब्यौहारी छोड़कर बाइक से मानपुर लौट रहे थे। ब्यौहारी-मानपुर मुख्य मार्ग पर पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका। मारपीट और लूट के बाद तीनों बदमाश फरार हो गया बदमाशों ने बब्बू के साथ मारपीट की और उनसे 500 रुपए नकद, हेलमेट और उनकी बाइक छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। बब्बू के पास मोबाइल नहीं होने के कारण वह तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दे पाए। कुछ दूर पैदल चलने के बाद उन्हें सड़क किनारे एक घर मिला, जहां से उन्होंने मदद ली। उन्होंने मोबाइल लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ ब्यौहारी थाने पहुंचकर बब्बू ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यौहारी-मानपुर मार्ग पर बीते दिनों एक युवती के साथ रेप की घटना भी हुई थी। उस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
झाड़ोल के किसानों का उदयपुर कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन:खाद कालाबाजारी और विभाग की अनदेखी का आरोप
उदयपुर शहर के कुम्हारों का भट्टा स्थित कृषि कार्यालय के बाहर झाड़ोल क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन खाद की कालाबाजारी और कृषि विभाग की कथित अनदेखी के खिलाफ किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में खाद की भारी कमी है, जबकि निजी दुकानों पर वही खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। इससे किसानों को मजबूरन महंगी दरों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों ने कृषि सेवा केंद्र कंथारिया में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक कमलेश शर्मा को नियम विरुद्ध तरीके से कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर लगाने का भी विरोध किया। झाड़ोल उप प्रधान मोहब्बत सिंह राणावत ने बताया कि खाद की कालाबाजारी रोकने और कृषि पर्यवेक्षक को वापस उनके मूल पद पर तैनात करने के संबंध में विभाग को कई बार ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।
गाजियाबाद में हवा लगातार प्रदूषित बनी हुई है। हवा में जहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में वायु प्रदूषण में आज पांचवे दिन भी गाजियाबाद पहले स्थान पर है, दूसरे नंबर पर गाजियाबाद से सटा मेरठ शहर है। इसके बाद हापुड़ व नोएडा की भी स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। इनके बाद दिल्ली का नंबर है। आसपास के जिलों में भी एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा है। गाजियाबाद समेत यूपी के 7 शहरों में एक्यूआई रेड जोन में भी भी बहुत अधिक पहुंच गया है, जहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। शहर में चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण है। सुबह के समय हल्की धुंध भी शुरू हो गई है। दिल्ली के अलावा यूपी के मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ और मुजफ्फरनगर की भी यही स्थिति है। लोगों को सांस लेने में लगातार दिक्कत हो रही है। आसपास के जिलों की हवा भी प्रदूषित हो चुकी है। आज सुबह तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री पहुंचने का अनुमान है। सुबह से हल्की धूप खिली है। दिल्ली और यूपी में इन जिलों का AQI सबसे अधिक आंखों में होने लगती है जलन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुमान अब एक्यूआई बढ़ने की अधिक संभावना नहीं है, यदि बढ़ता है तो ऐसे में सांस संबंधी रोगियों के लिए यह और अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और अस्वस्थता जैसी समस्या हो सकती है। गाजियाबाद के पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने बचाव के लिए सभी को बाहरी गतिविधियों के दौरान N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। वहीं, प्रशासन ने भी प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। ये हैं शहरों में पॉल्यूशन के बड़े कारण प्रदूषण की वजह पराली जलाना उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जाती है। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इससे किसानों को पराली का सफाया करने में परेशानी होने लगी। केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) अधिनियम 2021 के तहत पराली जलाने पर नियम लागू किए। इसके मुताबिक 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगता है।
कानपुर में 10वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोचिंग से घर लौटते वक्त उसकी स्कूटी सड़क पर इंटरनेट की टूटी केबिल में फंस गई। अचानक छात्र सड़क पर 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। आसपास मांस के टुकड़े और खून ही खून फैल गया। छात्र करीब आधे घंटे तक वहीं पड़ा तड़पता रहा। पीछे से आ रहे दोस्तों ने कोचिंग टीचर और परिवार के लोगों को कॉल करके सूचना दी और छात्र को गोविंदनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा गुरुवार रात रतनलाल नगर में हुआ। देखिए 3 तस्वीरें... अब पढ़िए पूरा मामला चिंटल्स स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था सार्थकगोविंद नगर 11 ब्लॉक के रहने वाले जतिन उर्फ चौधरी की दादा नगर में कचरी और चिप्स बनाने की फैक्ट्री है। परिवार में पत्नी सोनम और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सार्थक और छोटा बेटा साकार है। सार्थक रतनलाल नगर के द चिंटल्स स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। जबकि, उसका छोटा भाई क्लास 4 का स्टूडेंट हैं। पिता जतिन ने बताया- सार्थक रतनलाल नगर में अमन इंद्रा क्लासेज में कोचिंग करता है। गुरुवार शाम को 4 बजे सार्थक स्कूटी से कोचिंग पढ़ने के लिए गया। कोचिंग शाम 6 बजे तक चली थी। दोस्तों ने बताया- कोचिंग के बाद हम लोग बर्रा 4 पुल की ओर गए थे। सार्थक अपनी स्कूटी से था। जबकि हम लोग बाइक से थे। दोस्तों ने बताया- जब हम लोग जा रहे थे और जैना पैलेस के पास पहुंचे तो हमारे आगे सार्थक चल रहा था। अचानक पेड़ से टूटी हुई इंटरनेट केबिल में स्कूटी फंस गई। साथी छात्रों ने परिजनों को दी जानकारीस्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जबकि सार्थक करीब 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में देखकर दोस्तों के होश उड़ गए। वह रो रोकर राहगीरों से उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगने लगे। इस बीच एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक टीचर अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। वह मौके पर आए और छात्र की मां सोनम को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हादसा इंटरनेट केबिल में उलझ कर होने से हुआ है। तहरीर मिलने प कार्रवाई की जायेगी -------------------------ये खबर भी पढ़ें...दो युवकों के जबरन बाल काटकर घुमाया; हरदोई में सिर पर चौराहा बनाया, लोगों ने रोमियो बताकर की हरकत हरदोई में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने उन्हें ‘रोमियो’ बताकर जबरन उनके बाल काट दिए और सिर पर ‘चौराहा’ जैसी आकृति बना दी। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलग्राम क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर
देवास छात्रावास में संसदीय संकुल विकास परियोजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के ग्राम विकास आयाम के अंतर्गत 10 ग्रामों में विकास कार्यों की योजना बनाना था। इसमें ग्राम प्रमुखों, ग्राम समिति अध्यक्षों, सचिवों, कृषि विभाग के प्रतिनिधियों और अन्य वैचारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि यह परियोजना गांवों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करती है, जिसमें चयनित गांवों में सभी प्रकार की विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जाता है। सांसद ने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की और ग्राम प्रमुखों को दिए गए टास्क पेपर की जानकारी ली। उन्होंने समिति कार्यकर्ताओं से भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल साल्वी ने कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने कल्याण आश्रम द्वारा जनजाति समाज की सेवा में किए जा रहे कार्यों और संगठन के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। इस बैठक में सांसद मन्नालाल रावत, वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्यामलाल साल्वी, कृषि अधिकारी शिवदयाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रतनलाल कुमावत और दिनेश कुमार उपस्थित थे। साथ ही देवास संकुल अध्यक्ष हिम्मत राम जोशी, संकुल प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर, स्कूल के प्रिंसिपल नेपालसिंह झाला, आचार्यगण, पंचायत सरपंच, ग्रामप्रमुख, ग्राम समिति अध्यक्ष, सचिव और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

