प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र में एक अधेड़ पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक को रास्ते में रोककर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पीटा। हमलावर अधेड़ के घर में भी घुस गए और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना बाघराय थाना क्षेत्र के गोसाई का पनुली गांव में हुई। पीड़ित प्रेम कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में बताया कि आज वह सुबह 7 बजे करीब स्कूल की गाड़ी लेकर अपने घर से निकले थे। तभी गांव के रामकुमार मिश्र, परमेश्वर मिश्र, जितेंद्र कुमार मिश्र, मालती और बड़कऊ सहित कई लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया। प्रेम कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपियों ने पहले उन्हें गाली-गलौज की और फिर अचानक कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उनके सिर पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपनी जान बचाने के लिए जब वे भागकर घर पहुंचे, तो हमलावर उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए। घर में घुसकर आरोपियों ने प्रेम कुमार की पत्नी सुनीता देवी और बेटे अहुल मिश्र को भी बेरहमी से पीटा। उन्होंने घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया। प्रेम कुमार के चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित प्रेम कुमार मिश्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पूरे परिवार की जान को गंभीर खतरा है। बाघराय पुलिस ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर के दौरे पर है। इस दौरान बीती उन्होंने विभिन्न शादी समारोह में शिरकत की। वहीं मंगलवार सुबह कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी प्रशासनिक अमले के साथ शहर के दौरे पर निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इलाकों का दौरा कर साफ सफाई, बिजली- पानी, सड़क व अन्य सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं और शहर के विकास को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद कृषि मंत्री डॉ मीणा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर कानाराम ,नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर सहित SE बिजली निगम बीएल मीणा, SE पीएचईडी भगवान सहाय मीणा, PWD व अन्य विभागों अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. किरोड़ी ने नगर परिषद अधिकारियों को सब्जी मंडी की स्थिति सुधारने सहित नगर परिषद क्षेत्र में जगह जगह हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने सहित जगह जगह लीकेज होकर व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर परिषद को हाल ही में स्वीकृत हुई नवीन सड़को को गुणवक्ता के साथ एंव निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद आयुक्त देवेन्द्र कुमार जिंदल को निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जिला कलेक्टर को सभी कार्यो की सही ढंग से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। शहर के भ्रमण के दौरान डॉ. किरोड़ी ने जगह जगह स्थानीय लोगो से चर्चा की और शहर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रतलाम के रावटी में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बंद पड़े सीएम राइज स्कूल की बाउंड्रीवॉल की रेलिंग से लटका मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भानूप्रताप सिंह राठौर के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रावटी के मंडी रोड पर स्थित बंद पड़े सीएम राइज स्कूल की रेलिंग पर सुबह 6.30 बजे राहगीरों ने शव लटका देखा। उन्होंने तुरंत उसे गांव के युवक के रूप में पहचाना और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को बुलाया। सूचना मिलने पर रावटी थाने के सब इंस्पेक्टर एमआई खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक ने गमछे से फंदा लगाया था और उसका मुंह स्कूल की दीवार से सटा हुआ था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को फंदे से उतारा। मोबाइल मिला बंद, सुसाइड नोट नहीं मिलापुलिस की प्राथमिक जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात सामने आई है। शव पूरी तरह अकड़ गया था, जिससे संभावना है कि युवक ने देर रात फांसी लगाई है। मृतक की पेंट की जेब से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल मिला है, लेकिन वह स्विच ऑफ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीन भाइयों में सबसे छोटा थाजानकारी के अनुसार, मृतक भानूप्रताप (निवासी इंद्रा कॉलोनी) अविवाहित था। उसके दो बड़े भाई अमित और लक्की हैं। वह सबसे छोटा था। घर में मां हैं, जबकि पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। पुलिस कर रही जांचरावटी थाने के सब इंस्पेक्टर एमआई खान ने बताया कि युवक के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
उन्नाव में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है। शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों के वितरण के बाद डिजिटाइजेशन का 72.83 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया में अब तक कुल 2 लाख 16 हजार 314 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। हटाए गए मतदाताओं में वे लोग शामिल हैं जो स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं, सत्यापन के दौरान घरों में अनुपस्थित पाए गए और मृत मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि शेष लगभग तीन प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा होने पर यह संख्या और बढ़ सकती है। जिले की छह तहसीलों में कुल 23 लाख 25 हजार 53 मतदाता दर्ज हैं। विधानसभावार आंकड़े इस प्रकार हैं: बांगरमऊ (162) में 3,59,424, सफीपुर (163, अनुसूचित जाति) में 3,46,386, मोहन (164, अनुसूचित जाति) में 3,46,132, उन्नाव (165) में 4,33,034, भगवंतनगर (166) में 4,20,381 और पुरवा (167) में 4,19,696 मतदाता। एसआईआर अभियान में लगे कुल 2501 बीएलओ ने घर-घर जाकर सभी गणना प्रपत्र वितरित किए, जिनमें से 16,93,242 प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 63,406 मतदाताओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। वहीं, सत्यापन के दौरान 22,373 मतदाता अपने घरों में अनुपस्थित मिले, जिन्हें सूची से हटाया गया। इसके अतिरिक्त, 1,04,106 लोग स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित पाए गए। 24,619 ऐसे मतदाता भी हटाए गए जिनके नाम सूची में दो बार दर्ज थे। अन्य श्रेणी के 1,810 मतदाताओं के नाम भी सूची से बाहर किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि शेष बचे प्रपत्रों के अपलोड और सत्यापन के बाद मतदाता सूची और अधिक शुद्ध होगी। इस अभियान से निर्वाचन सूची को त्रुटिरहित बनाने में महत्वपूर्ण सहायता मिली है। निर्वाचन विभाग आगामी चुनावों से पहले अंतिम सूची को पूरी तरह से शुद्ध करने के लिए अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।
रोहतक की शास्त्री नगर कॉलोनी से गांव लाढोत व मकड़ौली की तरफ जाने वाले मुख्य कच्चे रास्ते पर एक कंपनी द्वारा अवैध कब्जा करने के खिलाफ लोग एकत्रित हुए और रोष प्रकट किया। लोगों ने निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार को ज्ञापन सौंपा और रास्ते से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे लाढोत रोड निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि लाढोत रोड से गांव मकड़ौली तक जाने वाला कच्चा रास्ता काफी चौड़ा है, जो बुजुर्गों की तरफ से छोड़ा गया था। लेकिन कुछ लोग रास्ते में 20 फुट तक कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। रास्ते में करीब 20 से 25 फुट तक पिल्लर डालकर दीवार बनाई जा रही है। ईश्वर सिंह ने कहा कि कुछ लोग सार्वजनिक रास्ते को घेरकर ग्रामीणों को परेशान कर रहे है। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से रास्ते के कब्जे को हटवाना चाहिए। निगम कमिश्नर से मुलाकात हुई है, जिन्होंने नक्शा बनाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आज कोई कंपनी आकर उनके रास्ते पर कब्जा कर रही है, जिसे ग्रामीण नहीं होने देंगे। ईश्वर सिंह ने कहा कि पहले यह जमीन पूर्व मंत्री रहे स्व. सेठ किशनदास की थी, अब जमीन के बारे में जानकारी नहीं है कि किसके पास है, लेकिन रास्ता तो सार्वजनिक है। इस रास्ते से लोगों का आना जाना लगा रहता है इसलिए रास्ते से अवैध कब्जे को हटवाया जाए। 60 फुट चौड़े रोड पर 25 फुट तक हो रहा कब्जा लाढोत रोड़ शास्त्री नगर निवासी संजय सुहाग ने बताया कि गांव की तरफ जाने का 60 फुट चौड़ा पक्का रास्ता है, लेकिन कोई कंपनी रास्ते में अवैध रूप से चारदीवारी बनाकर कब्जा कर रही है। सदरे के अनुसार जितना रास्ता बनता है, उतना रास्ता छोड़ना चाहिए। संजय सुहाग ने कहा कि कंपनी 20 से 25 फुट तक रास्ते को कब्जा रही है, जो गलत है। नगर निगम कमिश्नर ने जेई को कुछ दिन पहले भेजा था, लेकिन जेई ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि वह रास्ते से अवैध कब्जे को नहीं हटवा सकते। उनकी प्रशासन से मांग है कि रास्ते से अवैध कब्जे को हटवाया जाए। मामले में नगर निगम करवा रहा पैमाइश नगर निगम कमिश्नर डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि कुछ लोग रास्ते में अवैध कब्जे के मामले में मिलने आए थे। उन्होंने जेई की ड्यूटी लगाई है ताकि मौके पर जाकर देख सके कि कब्जा है या नहीं। अगर अवैध कब्जा हुआ तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
सिंगरौली जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में चितरंगी विधानसभा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप, जिले की तीनों विधानसभाओं - चितरंगी, सिंगरौली और देवसर - में चल रहे प्रथम चरण के पुनरीक्षण कार्य में चितरंगी ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। चितरंगी विधानसभा राज्य मंत्री राधा सिंह का गृह क्षेत्र है और जिले में सर्वाधिक मतदाता संख्या वाला क्षेत्र भी है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चितरंगी में 2,24,709 मतदाता पंजीकृत थे, जबकि सिंगरौली में 2,20,667 और देवसर में 2,10,407 मतदाता थे। अधिक मतदाता संख्या के बावजूद, बीएलओ और निर्वाचन टीम ने तीव्र गति से कार्य पूरा कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टीमवर्क का उदाहरण दिया जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में शुद्धता लाना, डुप्लीकेट या त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को हटाना और पात्र युवा तथा नए मतदाताओं को जोड़ना है। उन्होंने निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्वाचन अमले, विशेषकर बीएलओ, के प्रयासों की सराहना की और इसे टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। बैनल ने आगे कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी गति और जिम्मेदारी के साथ कार्य जारी है। इसका लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक मजबूत, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने बताया कि आगे के चरणों में भी व्यापक सत्यापन अभियान जारी रहेगा और नए तथा पात्र मतदाताओं को विशेष रूप से सूची में शामिल किया जाएगा। सिंगरौली जिले की प्रशासनिक टीम ने विश्वास व्यक्त किया है कि निर्धारित समयावधि के भीतर संपूर्ण जिले की मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन कर प्रकाशित कर दिया जाएगा।
अमरोहा के गजरौला इलाके में चोपला चौकी के सामने सोमवार रात करीब दस बजे दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार धनोरा से हसनपुर की ओर जा रही थी और दूसरी मुरादाबाद से दिल्ली की ओर। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने के कारण कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों कार सवारों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक कार चालक ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहा था। अचानक धनोरा की ओर से आ रही कार से तेज गति के कारण उनकी टक्कर हो गई। दोनों कारों के एयरबैग खुलने से उनमें सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं, हालांकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कारों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा कराया, जिससे यातायात सुचारु हो सके।
प्रयागराज के करछना में फौजी विवेक सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सुबह 7 बजे जानकारी मिलते ही चार टीमें गठित कीं और मात्र तीन घंटे के भीतर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सबसे पहले दिनेश कुमार यादव पकड़ा गया, जिसके पास से मिली जानकारी पर बाकी चार आरोपी एएसआई राजकमल पांडेय, सेना में हवलदार राजीव ठाकुर, राजू अग्रहरि और भाईलाल उर्फ भानु यादव भी हिरासत में आ गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कैसे सड़क पर मामूली साइड को लेकर हुआ विवाद हत्या में बदल गया। सिलसिलेवार पढ़िए- 1. दिनेश का दावा: ‘ओवरटेक में मामला भड़का’ सबसे पहले पकड़े गए दिनेश कुमार यादव, जो खुद को अधिवक्ता बताता है, ने कहा कि वह साथियों के साथ शादी से लौट रहा था। टोंस नदी पुल के पास आगे चल रही कार को कई बार हॉर्न देने पर भी रास्ता नहीं मिला। साइड मिलते ही उसने गुस्से में ओवरटेक कर कार रोक दी। नीचे उतरते ही विवेक से कहासुनी हुई और उसी दौरान किसी ने हमला कर दिया। उसने माना कि स्कॉर्पियो उसी की थी और वही चला रहा था। 2. एएसआई राजकमल: 'हमले किसने किया पता नहीं' दूसरा आरोपी राजकमल पांडेय मिर्जापुर पुलिस की रेडियो शाखा में हेड ऑपरेटर (सब इंस्पेक्टर रैंक) पर तैनात है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विवाद होते ही वह स्कॉर्पियो से उतरकर नीचे आया। विवेक ने खुद को फौजी बताया तो उसने भी पुलिस आईकार्ड दिखाया। उसके मुताबिक बहस अचानक बढ़ गई और किसी ने वार कर दिया। वह दावा करता है कि उसे नहीं पता चल पाया हमला किसने किया। 3. हवलदार राजीव इंदौर में तैनात, बोला ‘समझाने उतरा था’ तीसरे आरोपी राजीव कुमार ठाकुर सेना में हवलदार के पद पर तैनात है और मौजूदा पोस्टिंग इंदौर में है। उसने कहा कि वह सिर्फ मामला शांत कराने उतरा था, लेकिन विवाद पलभर में बढ़ गया। झगड़े के बीच विवेक पर हमला हुआ, हालांकि उसका दावा है कि उसने वार होते नहीं देखा। 4. राजू प्लाॅटर, ‘अफरा-तफरी में कुछ समझ नहीं आया’ चौथा आरोपी राजू अग्रहरि प्लाटिंग करता है। उसने कहा कि वह सिर्फ शादी में शामिल होने गया था। रास्ते में विवाद के दौरान धक्का-मुक्की और चिल्लाहट में अफरा-तफरी मच गई और कार से उतरा युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद वह घबरा गया और स्कॉर्पियो में बैठकर साथियों के साथ निकल गया। 5. भाईलाल उर्फ भानु: ‘वार करने वाले को नहीं देखा’ पांचवां आरोपी भाईलाल उर्फ भानु यादव टेंपो चलाने का काम करता है। उसका कहना है कि वह पीछे खड़ा था और केवल विवाद होते देख रहा था। किसने वार किया, यह उसे नहीं पता। कार चालक के गिरते ही वह भी साथियों के साथ स्कॉर्पियो में बैठकर भाग निकला। परिजनों ने लगाया आरोप, नशे में थे आरोपी मृतक के परिवार और चश्मदीद करन सिंह का दावा है कि सभी आरोपी नशे में थे। लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी मौके पर नहीं पकड़े गए, इसलिए मेडिकल से नशे की पुष्टि तत्काल संभव नहीं थी। फिलहाल पूछताछ में सभी ने शराब पीने की बात से इनकार किया। मर्डर का मोड़: साइड–रेस से मौत तक वारदात के वक्त फौजी विवेक टाटा पंच चला रहे थे, जबकि स्कॉर्पियो दिनेश चला रहा था। मामूली साइड न मिलने से शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनट में हत्या तक पहुंच गया। पुलिस का अगला एक्शन, खंगाल रही कुंडली पुलिस टीमें अब आरोपियों के बयान, चश्मदीद करन की गवाही, मोबाइल लोकेशन और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर पूरी वारदात की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। आरोपियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। उधर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो भी कब्जे में ले ली गई है। निलंबन की संस्तुति करते हुए भेजी गई रिपोर्ट उधर इस मामले में रेडियो शाखा की हेड ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद उसके निलंबन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। प्रयागराज पुलिस की ओर से मिर्जापुर पुलिस को हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। साथ ही उसके निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भी भेजी गई है। माना जा रहा है कि एक या दो दिनों में उसे निलंबित भी कर दिया जाएगा।
खेत से लौट रही महिला से दुष्कर्म:शहडोल में आरोपी गिरफ्तार; सुनसान जगह की वारदात
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। खेत से घर लौटते समय आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है। 22 वर्षीय पीड़िता अपने खेत से पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और सुनसान जगह का फायदा उठाकर खेत की ओर खींच ले गया। पीड़िता ने मदद के लिए चीख-पुकार की, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ पीड़िता जैतपुर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कई धाराओं में केस दर्ज थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी भी उसी गांव का रहने वाला है। पीड़िता के बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की पूछताछ और विवेचना जारी है।
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के बागान पाड़ा स्थित विष्णु कुमार अग्रवाल के बंद घर में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली। परिवार बेटी की शादी में पश्चिम बंगाल के आसनसोल गया हुआ था। चोरी का पता सोमवार देर शाम परिवार के घर लौटने पर चला। चोरों ने घर की बाहरी बाउंड्री फांदकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में प्रवेश किया। वे घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। अग्रवाल परिवार 29 नवंबर को बेटी की शादी के लिए आसनसोल गया था। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही पुलिस इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की। पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
गोंडा में मतदाता सूची के संकलन कार्य में लगी महिला बीएलओ और शिक्षामित्रों ने जिस तरह से दिन-रात मेहनत की, वह किसी चुनौती से कम नहीं था। प्रशिक्षण में जो दिशा-निर्देश दिए गए थे, उन्हीं के मुताबिक टीम ने काम को जमीन पर उतारा। लेकिन इस दौरान उन्हें कई ऐसी दिक्कतों से गुजरना पड़ा, जिनका अंदाजा बाहर से लगा पाना मुश्किल है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का कम जागरूक होना सबसे बड़ी चुनौती साबित हुआ। कई लोग फॉर्म भरने में सक्षम नहीं थे, तो कई बार उन्हें बार-बार समझाना पड़ा। हालात ऐसे बने कि जो लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे थे, उनके फॉर्म भी बीएलओ की टीम ने खुद भरकर दिए। 2 से 4 बार हर घर जाना पड़ा गोंडा सदर विधानसभा के बूढ़ादेवर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ पर तैनात महिला बीएलओ और शिक्षामित्र नीलम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने पूरे काम को सिर्फ 12–13 दिनों में पूरा कर लिया। इस क्षेत्र में कुल 781 वोट दर्ज थे, जिनके लिए टीम ने पहले दो दिन घर-घर जाकर फॉर्म वितरित किए। इसके बाद गांव में कैंप लगाकर फॉर्म भरवाए गए। नीलम ने बताया कि कई बार मतदाताओं को 2 से 4 बार समझाने और उनके घर तक जाने के बाद ही लोग फॉर्म भरने के लिए तैयार हुए। कभी-कभी रात 9 बजे तक करना पड़ा काम नीलम कहती हैं—“दिक्कतें बहुत आईं। गांव वाले जागरूक नहीं थे, सबको बार-बार बताना पड़ता था। कई दिनों में हम रात 9 बजे तक घर लौटे। लेकिन लोगों का सहयोग मिला, तभी काम समय से पहले पूरा हो पाया।” बीएलओ के मुताबिक, सुपरवाइजर और प्रशिक्षण में दिए निर्देशों के हिसाब से ही पूरा काम किया गया। लेकिन फील्ड में हालात उतने आसान नहीं थे। कई बार ग्रामीणों को समझाने में घंटों लग जाते थे। बावजूद इसके टीम ने हार नहीं मानी और फॉर्म भरवाने का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले पूरा करके दिखाया। बीएलओ ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से ही यह बड़ा काम संभव हो पाया।“अगर लोगों का साथ न मिलता, तो यह काम समय पर पूरा होना मुश्किल था। कई घरों में हमें दो-दो बार नहीं, बल्कि चार-चार बार जाना पड़ा। आखिर में सभी ने फॉर्म जमा कर दिया और हमारा काम सफल हुआ।”
बांसवाड़ा के कलिंजरा क्षेत्र से 19 दिन पहले लापता हुए चारों स्कूली दोस्त आखिर उदयपुर बस स्टैंड पर मिल गए। मुंबई जाकर मजदूरी करने निकले बच्चे रुपए खत्म होने पर वहीं रुक गए थे। उदयपुर बस स्टैंड पर मिले बांसवाड़ा से लापता 4 दोस्त उदयपुर में 19 दिन बाद बांसवाड़ा के कलिंजरा क्षेत्र से लापता हुए चारों स्कूली दोस्त सकुशल मिल गए। सभी मुंबई जाकर काम करना चाहते थे, लेकिन पैसों के खत्म होने पर उदयपुर में ही रुकना पड़ा। चारों ने पुलिस को बताया कि वे अब स्कूल नहीं जाना चाहते थे। परिजन पढ़ाई के लिए दबाव डालते थे और वे खुद कमाना चाहते थे, इसलिए बिना बताए घर से निकल गए। मुंबई जाकर सालभर मजदूरी करने की योजना भी उन्होंने पहले ही बना ली थी। खास बात यह रही कि चारों में केवल एक के पास मोबाइल था, जिसे रुपए जुटाने के लिए रास्ते में बेच दिया। इसी कारण उनसे किसी का संपर्क नहीं हो पाया और उनकी तलाश पुलिस के लिए चुनौती बन गई। ढाबे पर रुके नाबालिग, होटल में ठहरने नहीं मिली जगह नाबालिग होने के कारण वे होटल में रुक नहीं सके, इसलिए उदयपुर में एक ढाबे पर ही ठहरे रहे। इतने दिनों बाद चारों के मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। थानाधिकारी विक्रमसिंह के अनुसार चारों 13 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकले, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। रास्ते से ही बड़ोदिया चले गए और वहां से रोडवेज बस में बांसवाड़ा पहुंचे। बांसवाड़ा से दूसरी बस पकड़कर उदयपुर पहुंचे और वहीं ठहर गए। परिजन परेशान, 15 नवंबर को दर्ज कराई गुमशुदगी जब चारों देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए और 15 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। एक साथ चार स्कूली बच्चों के लापता होने से क्षेत्र में आशंकाएं और चर्चाएं फैल गईं। पुलिस ने खोजबीन के लिए 20 जवानों की तीन टीमें लगाई। पहली सूचना मुंबई से मिली, पर बच्चे नहीं मिले पुलिस को शुरुआती सूचना मिली कि बच्चे मुंबई में अपने एक परिचित के पास हो सकते हैं। इस आधार पर टीम मुंबई पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। पुलिस टीम तीन दिन तक मुंबई में रही और वागड़वासियों से भी संपर्क किया। इधर गांव में तलाश शुरू की गई तो बड़ोदिया में CCTV फुटेज में चारों बच्चे रोडवेज बस में बैठते दिखाई दिए। इसके बाद उनकी लोकेशन बांसवाड़ा और फिर उदयपुर में देखी गई। बस कंडक्टर ने भी दी अहम जानकारी रोडवेज के परिचालक रणजीतसिंह ने भी बताया कि चार बालक उदयपुर जाने वाली बस में चढ़े थे और रास्ते में आपस में ही उलझे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उदयपुर में बच्चों के होने की संभावना पर फोकस बढ़ाया। पुलिस ने 8 दिन उदयपुर में कैंप लगाया, 90 सीसीटीवी खंगाले सीआई विक्रमसिंह और डिप्टी संदीप सिंह ने टीम के साथ आठ दिन उदयपुर में रहकर तलाश जारी रखी। स्थानीय पुलिस की मदद से होटल, ढाबे, धार्मिक स्थल, रेन बसेरे और प्रमुख स्थानों पर 5,000 पम्फलेट चस्पा किए गए। पहले बच्चों के कैटरिंग का काम करने की जानकारी पर पुलिस ने उदयपुर के कैटरिंग संचालकों से भी संपर्क किया। इस दौरान पुलिस ने कुल 90 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज देखे। आखिर बस स्टैंड पर मिले सभी चार बच्चे लंबी खोजबीन के बाद उदयपुर बस स्टैंड पर चारों को देखा गया। पुलिस तुरंत पहुंची और चारों को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। परिजन अपने बच्चों को सकुशल देखकर भावुक हो उठे।
भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने रेप के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को बीएलओ बनकर पकड़ा।इस पर पुलिस से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।आरोपी चित्तौड़गढ़ में 15 और भीलवाड़ा में 5 साल से धोखाधड़ी के मामले में भी फरार चल रहा था।पुलिस से बचने के लिए ये नाम बदल कर अपनी एक महिला मित्र के साथ यूपी बरेली में फरारी काट रहा था। 6 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में फरार और स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहें है, इसी के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र में रेप के आरोप में 6 साल से एक व्यक्ति फरार चल रहा था, इस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। नाम बदल कर महिला मित्र के साथ रह रहा था गिरफ्तारी से बचने और पुलिस को चकमा देने के लिए ये नाम बदल कर अपनी एक महिला मित्र के साथ नवाबगंज बरेली यूपी में फरारी काट रहा था, लोकल पुलिसिंग,डेटा एनालिसिस और डिटेल पड़ताल के बाद पुलिस यूपी बीएलओ बनी ओर इस तक पहुंची ओर इसे गिरफ्तार किया,इस शातिर अपराधी से डिटेल पूछताछ की जा रही है। ये थे टीम में शामिल आरोपी को पकड़ने गई टीम में कोतवाल सुनील चौधरी , हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ओर मुकेश शामिल रहे ।
सिरसा जिले में उपभोक्ता पर बिजली निगम की महिला जेई द्वारा जूता फेंकने के मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को दी शिकायत दी है। शिकायत में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुर्व्यहार एवं मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। मगर वीडियो से पेंच फंस गया है। वीडियो में उपभोक्ता और जेई एक-दूसरे से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी और जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दरअसल, यह मामला सोमवार शाम का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें महिला जेई गुस्से में आकर उपभोक्ता पर जूता फेंकता हुए दिखाई दे रही है। उस दौरान उपभोक्ता दंपती और जेई के बीच तू-तड़ाक के बाद फिर विवाद हो गया था, जिसके बाद जेई ने डायल 112 को कॉल कर दी। डायल 112 दंपती को अपने साथ पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्ष बुला लिए, देर शाम तक कार्रवाई चली। इससे जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बिजली निगम की टीम उपभोक्ता के घर से मीटर उखाड़कर लेकर जाते हुए दिखाई दे रही है। उपभोक्ता रोहताश का आरोप है कि बिजली निगम की टीम चोरी चुपके आई थी, उस समय वह घर पर भी नहीं थे और न ही उनको पहले बताया गया। इसी 9 नवंबर को पिछला बिल क्लीयर किया था। अब फिर सवा माह का 32 हजार का बिल आया हुआ था। यहीं ठीक कराने बिजली निगम के कार्यालय में गए थे। वीडियो में जानिएं: उपभोक्ता और जेई में से कौन क्या कह रहा उपभोक्ता- अब बोल, तू कह रही थी कि शहर से निकलवा दूंगी। तेरी लुगाई चालू है। बोल, अब बोल। नौकर है तू मेरी। समझ गई, नौकर तू हमारी। जेई - हरामजादे। तेरी ....। इतना कहते ही महिला जेई ने अपने पांव से जूता निकाला और उपभोक्ता पर फेंककर मार डाला, जिससे उसका फोन नीचे गिर गया। सीसीटीवी में क्या नजर आ रहा सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बिजली निगम से दो कर्मचारी संत नगर स्थित उपभोक्ता रोहताश के घर जाते हैं। मीटर घर के बाहर ही लगा होता है और उसे उखाड़कर चले जाते हैं। उपभोक्ता का आरोप है कि किसी को मीटर उखाड़ने के लिए नहीं बताया। पिछला बिल क्लीयर किया हुआ है। ऐसे हुआ विवाद, जिससे मामला बिगड़ गया सिलसिलेवार जानिएं पूरा मामला उपभोक्ता रोहताश का कहना है कि पिछला बिल 14 हजार का आया था, वो 9 नवंबर को भरकर क्लीयर किया था। फिर सवा माह का 32 हजार रुपए बिल आ गया। सोमवार दोपहर बाद वह घर लौटा तो लाइट नहीं थी। बाहर देखा तो मीटर नहीं था। सीसीटीवी में देखा कि दोपहर करीब डेढ बजे बिजली निगम की टीम मीटर उखाड़कर ले आई। इस बारे में पता करने वह शाम को बस स्टैड रोड पर बनी सब डिविजन में गया। वहां से एसडीओ व जेई कमलेश से मिला, उनसे कहा कि हमने इसी माह को पिछला बिल क्लीयर किया था और अब ये 32 हजार एक्सट्रा बिल आया हुआ है और मीटर उखाड़ लिया। ऐसा क्यों। इस पर जेई कमलेश बोली, ये एवरेज बिल है। हमने पूछा कि जब पिछला बिल क्लीयर हो तो यह एवरेज कहां से आ गया। इसका क्या कारण। इस पर जेई अपने कमरे से एसडीओ के पास ऑफिस में चली गई। उन दोनों के बीच काफी नोंकझोंक हुई। इसका जवाब मांगने लगा तो जेई ने उस पर जूता फेंक दिया। उसका फोन नीचे गिर गया। जेई ने खुद ही डायल 112 को कॉल कर दी। कुछ देर में पुलिस आ पहुंची। रोहताश की पत्नी सुनीता बोली, 32 हजार का बिल आया है, कैसे भरेंगे। इसे ठीक कराने आए तो यह विवाद हो गया। उन पर जूता फेंका और पुलिस बुला ली। जेई बोली, एक नहीं कई मीटर उखाड़े, मारने आया तो पुलिस बुलाई इस मामले में जेई कमलेश का कहना है कि डिपार्टमेंट की ओर से रिकवरी अभियान चल रहा है। इसी के तहत उपभोक्ता रोहताश का मीटर उखाड़ा था, उसका बिल पेंडिंग था, उसे भरने के लिए उसको मैसेज किया था। जब उसने बिल नहीं भरा तो मीटर उखाड़ना पड़ा। ये एक नहीं, कई के मीटर उखाड़े गए हैं। ये उपभोक्ता शाम को कार्यालय में आ गया और बदतमीजी करने लगा। यह भी आरोप लगाया कि बहुत ज्यादा बोल रहा था और कहता कि बाहर आ तू। उसे मारने तक ऑफिस के अंदर आ गया तो पुलिस बुलानी पड़ी। इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
सीधी पुलिस को मेरठ में मिली नाबालिग लड़की:परिजनों को सुरक्षित सौंपा, गुमशुदगी का मामला सुलझा
सीधी पुलिस ने सोमवार को गुमशुदा नाबालिग को उत्तर प्रदेश के मेरठ से सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देश पर जिले में लंबित गुमशुदा मामलों की समीक्षा के बाद की गई। परिजनों ने थाना सीधी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। सीधी पुलिस टीम ने परिजनों से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई और संभावित ठिकानों पर तलाश की। तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए जांच आगे बढ़ाई गई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बालिका उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना फलाबादा क्षेत्र के ग्राम पिनाई में है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम तुरंत मेरठ रवाना हुई और नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालिका को उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया। इस सफल अभियान में थाना प्रभारी सीधी एसआर भगत के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दयाराम दुबे, प्रधान आरक्षक अखण्ड प्रताप पटेल और आरक्षक संजय द्विवेदी की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।
रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के डीही गांव में एक युवक को बंधक बनाकर 5 लोगों द्वारा बेल्ट से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आ गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और पीड़ित का पता लगाया जा रहा है। सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बंधक बनाकर खड़ा किया गया है। उसे चार-पांच लोग घेरकर लगातार बेल्ट से वार कर रहे हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित खुद को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। डर के कारण किसी ने नहीं बचायामौके पर दहशत का माहौल ऐसा था कि डर की वजह से आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। पीड़ित की लोकेशन तलाश रही पुलिसवीडियो सामने आने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित युवक का लोकेशन पता करने के लिए भी टीम को भेजा गया है, ताकि उसके बयान दर्ज कर पूरे मामले की असली वजह पता लगाई जा सके। पुराने विवाद में मारपीट की आशंकाप्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक और आरोपियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। वीडियो की होगी फोरेंसिक जांचपुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी, जिससे घटना के सही समय और स्थान की पुष्टि हो सके। गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने मामले में कड़ी वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
औरैया। राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय ने आवास विकास कॉलोनी स्थित टारगेट डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्हें संयमित जीवन शैली और स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत चर्चा के माध्यम से मार्गदर्शन दिया गया। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. योगेंद्र मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक स्वास्थ्य है, जीवन आसान है, लेकिन नासमझी से जीने पर बर्बादी निश्चित है। डॉ. मिश्रा ने सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के नियमों का पालन करने और प्रकृति प्रदत्त व्यवस्था के तहत नियमितता बनाए रखने को स्वास्थ्य का आधार बताया। डॉ. मिश्रा ने समझाया कि जितना सहज और संयमित रहा जाएगा, उतना ही स्वस्थ रहते हुए शांतिपूर्वक जीवन जिया जा सकेगा। इस चर्चा के क्रम में, योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने छात्रों को सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन और हास्य आसन का अभ्यास भी कराया। इसके अतिरिक्त, योग वैलनेस सेंटर में द्वितीय सत्र में लगभग पचास स्वस्थ और अस्वस्थ लोगों को बिना जांच और दवाइयों के केवल जीभ एवं आकृति देखकर स्वस्थ रहने की कला सिखाई गई। इस सत्र में कुल 45 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया, जिनमें 37 नए और 18 पुराने मरीज शामिल थे। इनमें 22 पुरुष और 23 महिलाएं थीं। यह जानकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया के योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा दी गई।
गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एक महीना पहले 4 करोड़ रुपये का अवैध कफ सिरप पकड़ा। यह अवैध धंधा यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, समेत कई प्रदेशों और बांग्लादेश तक फैला है। इस मामले में शासन की पैनी नजर है। जिसमें 10 दिन पहले आरोपियों का नाम निकालने के मामले में एसआईटी के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र सिंधु को 4 लाख रुपये की रिश्वत के साथ अरेस्ट किया गया। पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां डीएम ने औषधि विभाग से फर्मों की जांच कराई। इंदिरापुरम में पेंट की दुकान में फर्म चलती मिली, जबकि 6 फर्म बंद पाई गईं। गाजियाबाद में बनाया गया था स्टॉक सेंटर पुलिस जांच में सामने आया है कि तस्करों ने सिरप को चूने और सड़े चावल की बोरियों के नीचे छिपा रखा था। यह खेप गाजियाबाद से यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड और बंगाल होते हुए बांग्लादेश भेजी जानी थी। यह कार्रवाई सोनभद्र पुलिस की जानकारी पर की गई। वहां हाल ही में कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जो जांच में गाजियाबाद से भेजी गई निकली। बांग्लादेश तक जुड़े हैं गिरोह के तार एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के बांग्लादेश तक संपर्क हैं। पहले भी कई खेप वहां भेजी जा चुकी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि माल गाजियाबाद में तैयार कर बाहर भेजा जाता था। औषधि विभाग ने बरामद सिरप के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट से पता चलेगा कि सिरप नकली हैं या टैक्स चोरी कर बाहर सप्लाई की जा रही थी। फर्माे की अब तक जांच और मौजूद स्थिति
सिंगरौली में स्कूल बस ने बाइक को टक्कर मारी:रंपा गांव के मोड़ पर हादसा; दो युवक घायल, बच्चे सुरक्षित
सिंगरौली के रंपा गांव के पास मंगलवार को एक बेकाबू स्कूल बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस से बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में सवार स्कूली बच्चों को कोई चोट नहीं आई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बस का नंबर नोट कर बच्चों को बस में रवाना कर दिया। स्थानीय सरस्वती स्कूल की बस छात्रों को छोड़कर वापस लौट रही थी। रंपा गांव के मोड़ पर बस चालक ने बेकाबू हो गई और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार लल्लूराम साकेत और बीरबल साकेत सड़क पर गिर गए। लल्लूराम को सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि बीरबल के एक पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। तेज रफ्तार के कारण हुई टक्कर माडा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बस की तेज और बेकाबू रफ्तार है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल बस चालकों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित निगरानी की मांग की है। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सरकारी ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी:पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में सरकारी ठेका दिलाने और दुकान की रजिस्ट्री के नाम पर पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय प्रताप चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेनीपुर निवासी अजय प्रताप चौधरी ने पुलिस को बताया कि धौरूखोर, लालगंज के मुकेश चौधरी और दीपक चौधरी ने उन्हें सरकारी ठेका दिलाने और चरकैला में एक दुकान की रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिया था। इस झांसे में आकर उन्होंने दोनों आरोपियों को कुल पांच लाख रुपए दिए। पीड़ित का आरोप है कि उन्हें न तो सरकारी ठेका मिला और न ही दुकान की रजिस्ट्री हुई। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से इनकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बस्ती के शिकायत प्रकोष्ठ में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
बुलंदशहर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 हजार नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। पंचायत राज विभाग को यह लक्ष्य सौंपा गया है, जिसके तहत प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार रुपए का प्रावधान है। विभाग ने जिले भर में उन वंचित परिवारों की पहचान की है, जिन्हें इन शौचालयों का लाभ मिलेगा। यह पहल उन परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है जिनके पास वर्तमान में शौचालय नहीं हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक सत्र में शौचालय निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण में जिले में 2.65 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। नवीन कुमार मिश्रा के अनुसार, नए लक्ष्य के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित किया गया है जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं। इन पात्र लाभार्थियों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी: पहली किस्त में छह हजार रुपए मिलेंगे। शौचालय का आधा निर्माण पूरा होने पर इसकी जांच की जाएगी, जिसके बाद शेष छह हजार रुपए निर्माण कार्य पूरा होने पर जारी किए जाएंगे। यह राशि सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। इससे पहले भी चार हजार वंचित परिवारों का चयन शौचालय निर्माण के लिए किया गया था और उन्हें पहली किस्त जारी की जा चुकी है।
बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में पिछले एक महीने से आतंक का पर्याय बने एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह पकड़ लिया है। तेंदुए को विकासखंड तेजवापुर के उमरी दहलो गांव के पास पिंजरा लगाकर पकड़ा गया। इस घटना से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि छह दिन पहले इसी उमरी दहलो गांव में तेंदुए के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तेंदुए का खौफ और बढ़ गया था, जिसके चलते लोग लाठी-डंडे लेकर अपने घरों की रखवाली कर रहे थे। तेंदुए के पकड़े जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों को उम्मीद है कि अब वन्यजीवों का खौफ कम होगा। महसी तहसील क्षेत्र पिछले तीन वर्षों से आदमखोर वन्यजीवों के हमलों से प्रभावित रहा है। बहराइच के डीएफओ राम सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ लिया गया है। जांच के बाद उसे निर्धारित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। सुरक्षित रेल परिचालन की बात कहते हुए सोमवार से 28 फरवरी 2026 तक टाटानगर से होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुहासे के कारण ट्रेनों की गति कम हुई है इसका असर झारखंड के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। क्योंकि यह ट्रेन झारखंड के विभिन्न शहरों से होकर गुजरती है। इसमें टाटानगर से होकर चलने वाली दो ट्रेन टाटानगर अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस और सांतरागाछी-आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस शामिल है। जबकि एक ट्रेन रांची होकर चलती है। वहीं, इसके साथ ही कुहासे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन घंटों लेट चल रही है। कुहासे के कारण ट्रेनों की गति कम हुई है। इसके कारण ऐसा हो रहा है। कौन सी ट्रेन कब से कब तक रहेगी रद्द विकास कार्यों के चलते अलग-अलग तिथियों पर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी इधर, चक्रधरपुर डिवीजन में रेलवे के विकास कार्यों के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने हटिया- झारसुगुड़ा- हटिया एक्सप्रेस और हटिया- राउरकेला- हटिया पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द करने की घोषणा की है। हटिया - झारसुगुड़ा -हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18175-18176) 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17 और 20 जनवरी को रद्द रहेगी। हटिया- राउरकेला पैसेंजर (58659) 20, 21, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं, राउरकेला- हटिया पैसेंजर (58660) 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18 और 21 जनवरी को रद्द रहेगी।
हापुड़ में SI को घोड़ी पर बैठाकर दी विदाई:40 साल की सेवा के बाद पुलिसकर्मियों ने किया सम्मान
हापुड़ के हाफिजपुर थाने से उप-निरीक्षक (SI) प्रदीप चौधरी 40 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। उन्हें रविवार को उनके साथी पुलिसकर्मियों ने एक अनोखे अंदाज में विदाई दी, जिसने सभी को भावुक कर दिया। पुलिसकर्मियों ने प्रदीप चौधरी को घोड़ी पर बैठाया और ढोल-नगाड़ों की धुन पर थाने से उनके घर तक विदाई दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग प्रभावित हुए। प्रदीप चौधरी ने वर्ष 1984 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी। लंबी और कर्तव्यनिष्ठ सेवा के बाद वह उप-निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। थाना प्रभारी हाफिजपुर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। विदाई समारोह में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अनोखी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे पुलिस विभाग में आपसी सौहार्द और सम्मान की मिसाल बता रहे हैं। प्रदीप चौधरी ने भी अपने साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है।
कोटा में शराब पी रहे युवक से मारपीट:थप्पड़ मारा, भागते समय पाइप से हमला किया, साढ़े 4 हजार छीने
कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में शराब ठेके के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो- तीन बदमाशों ने युवक से मारपीट कर रूपए छीन लिए। मारपीट में युवक जीतू राव (26) के हाथ व पीठ में चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। घटना 30 नवम्बर शाम की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। ममेरे भाई रविंद्र ने बताया कि जीतू राव आरसीसी (शटरिंग) का काम करता है। 30 नवंबर की शाम 5 बजे काम खत्म करके अपने दो तीन दोस्तों के साथ लौट रहा था। रास्ते मे दो खम्भों के यहां स्थित शराब ठेके पर शराब पीने बैठ गया। उसने जेब से कुछ रूपए निकाले। उसी दौरान वहां मौजूद दो तीन युवकों की नजर पड़ गई। उन युवकों ने जीतू को थप्पड़ मारें ओर रूपए छीनने की कोशिश की। जैसे तैसे जीतू युवकों के चंगुल से छूट कर भागा। करीब 300 मीटर तक युवकों ने जीतू का पीछा किया। जीतू के पीछे से सरिए से वार कर दिया। जीतू के पास रखे करीब 4800 रूपए लेकर भाग गए।मारपीट की घटना शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। 1 दिसंबर को कुन्हाड़ी थाने में शिकायत दी है। जीतू के हाथ व पीठ में चोट लगी है। डॉक्टर ने हाथ के ऑपरेशन की बोला है। फिलहाल जीतू एमबीएस के हड्डी वार्ड में भर्ती है। कुन्हाड़ी थाना डीओ (ASI) लटूर लाल ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कियुवक ने 500 रूपए मांगे थे। नहीं देने पर मारपीट की। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्रयागराज में रात में ठंड हवाओं का असर तेज:दिन में धूप से राहत, रात में कोहरा और ठिठुरन तेज
प्रयागराज में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह का मौसम साफ़ रहता है और दिन में हल्की तेज धूप लोगों को ठंड से थोड़ी राहत देती है, लेकिन शाम होते-होते हालात बदलने लगते हैं। धुंध की हल्की परत शहर को ढकने लगती है, जो देर रात तक घना कोहरा बनकर पूरे इलाके पर छा जाती है। रात में गिरते तापमान और कोहरे का मिला-जुला असर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में पिछले 48 घंटों में लगभग 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रात का तापमान गिर के न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया वहीं दिन का तापमान न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ रहा है। दिन में हल्की गर्माहट देने वाली धूप के बावजूद रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी, और इस बार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। ठंडी हवाओं के चलते रात में गलन और ठिठुरन दोनों बढ़ गई हैं। सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत सड़कों पर दिखाई दे रही है, जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। शहर की हवा बेहद खराब श्रेणी में सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन ढलते ही धुंध और प्रदूषण मिलकर स्मॉग का रूप ले लेते हैं। इससे न सिर्फ दृश्यता घट रही है, बल्कि हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब हो चुकी है। शहर के प्रमुख इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है: सिविल लाइंस: 355 (सबसे खराब स्थिति) झूंसी: 345 तेलियरगंज: 298 कटरा: 304 राजापुर: 310 अशोक नगर: 320 लगातार दूसरे दिन हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हवा में सांस लेना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए। शाम के बाद हवा और भारी महसूस होती है, जिससे धुंध रात में घने कोहरे में बदल जाती है।
सीकर के सदर थाना इलाके में बीती रात को फॉर्च्यूनर और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि पिकअप गाड़ी के पिछले हिस्से के कई टुकड़े हो गए। घटना में पिकअप गाड़ी के चालक की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना SHO इंद्रराज मरोड़िया के मुताबिक घटना बीती रात करीब 9:30 बजे के लगभग थाना इलाके के सिहोट छोटी से चैलासी के बीच हुई। पिकअप गाड़ी सालासर की तरफ से आ रही थी और फॉर्च्यूनर गाड़ी सीकर की तरफ से जा रही थी। इसी दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में पिकअप गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा पिकअप गाड़ी में सवार एक नाबालिग लड़की को मामूली चोट आई। वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो लोग घायल हुए और अन्य तीन को हल्की चोट आई। जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार लोग जयपुर में अपने किसी परिचित को डॉक्टर के पास दिखाने गए थे। जो वापस लौट रहे थे। घटना में मृत लड़के का नाम मामराज (20) पुत्र पेपाराम निवासी मौल्यासी है। इसके खिलाफ बीते दिनों एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। फिलहाल पुलिस एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कांकेर जिले के इच्छापुर धान खरीदी केंद्र में हमाल (मजदूर) उपलब्ध न होने के कारण 15 दिनों तक धान की खरीदी नहीं हो सकी। किसान लगातार टोकन के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन हमाल की अनुपलब्धता का हवाला देकर उन्हें टोकन देने से इनकार कर दिया गया। कई किसान ऑनलाइन टोकन लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उन्हें खुद धान तौलकर छल्ली (ढेर) करना होगा। किसानों के पास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण वे सभी शर्तों पर धान बेचने को तैयार हो गए और काम में जुट गए। व्यवस्थाओं की कमी पर उठाए सवाल खरीदी प्रभारी के निर्देश पर महिलाओं को मजदूरी के लिए बुलाया गया, जिन्होंने बोरों में भूसा भरकर स्टेक तैयार किए। इसके बाद किसानों ने धान के बोरों को उन पर छल्ली करना शुरू किया। खरीदी केंद्र पर मौजूद नाराज किसानों ने व्यवस्थाओं की कमी पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। इनमें उर्मिला सुभास, विष्णु कारजु और मिलु तेता सभी प्रभावित किसान शामिल है। हमाली भत्ता और हमाली उपलब्ध कराने की मांग धान बेच रहे किसानों ने हमाली भत्ता और हमाल उपलब्ध कराने की मांग की। उनका कहना था कि जब सरकार खरीदी केंद्रों को हमाली भत्ता भेज रही है, तो यह पैसा उन्हें भी मिलना चाहिए। टोकन लेने पहुंचे सुंदर वट्टी ने बताया कि वे बुजुर्ग और गरीब हैं, इसलिए खुद धान की छल्ली नहीं कर पाएंगे। किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र में हमाल की व्यवस्था करने की अपील की ताकि सभी किसान आसानी से धान बेच सकें। खरीदी केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव देखने को मिला। किसानों के लिए पीने के साफ पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने बताया कि धान खरीदी शुरू होने से पहले इन आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
शहडोल में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला:गिरूईबड़ी गांव में हुई घटना; एक साल पहले हुई थी शादी
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। गिरूईबड़ी गांव में हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और, इसका कारण अभी अज्ञात है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मृतक की पहचान गिरूईबड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय संजय सिंह मार्को पिता कैलाश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, संजय ने अपने घर के पास स्थित एक महुआ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर शाम तक जब संजय घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर बाद घर से कुछ मीटर की दूरी पर उसका शव महुआ के पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि शव सोमवार रात को मिला था और मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक एक साल का बेटा परिजनों के मुताबिक, संजय की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी और उसका एक साल का बच्चा भी है। उन्होंने बताया कि संजय का घर में किसी से कोई विवाद नहीं था। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा।
सीधी पुलिस ने तीन साल पुराने हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 हजार के इनामी आरोपी अतिबल कोल को महाराष्ट्र के नाशिक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को नाशिक जिले के सिन्नर क्षेत्र से पकड़ा। उसे सोमवार को सीधी लाया गया और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना रामपुर नैकिन के प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और जमीनी सूचनाओं के आधार पर आरोपी को धर दबोचा। अगस्त 2022 में अतिबल कोल ने पुरानी रंजिश के चलते अरुण कुमार पाण्डेय पर टांगी से हमला किया था। शुरुआत में यह मामला गंभीर चोट (धारा 326 IPC) के तहत दर्ज किया गया था। हालांकि, 25 मई 2024 को घायल अरुण कुमार पाण्डेय की मौत हो जाने के बाद, मामले को हत्या (धारा 302 IPC) में बदल दिया गया। हत्या की धारा जुड़ने के बाद से आरोपी अतिबल कोल लगातार फरार चल रहा था। वह पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार राज्यों की सीमाएं बदल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के नाशिक में उसकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद, स्थानीय स्तर पर निगरानी बढ़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, 'कानून की पहुंच हर सीमा से ऊपर है। सीधी पुलिस का संकल्प है कि किसी भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में देरी न हो। हमारी टीम की तकनीकी क्षमता, संयम और दृढ़ता ने इस गिरफ्तारी को संभव बनाया है।'
खंडवा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने उपभोक्ताओं के हक में दो अहम फैसले सुनाए हैं। पहले मामले में मकान का काम अधूरा छोड़ने पर ठेकेदारों को 6.25 लाख रुपए 45 दिन में लौटाने का आदेश दिया गया है। वहीं, दूसरे मामले में एक बेरोजगार युवक को नई बताकर पुरानी पत्तल-दोना मशीन थमाने वाले विक्रेता को पूरी कीमत यानी 35 हजार रुपए वापस करने होंगे। सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी पूनमचंद सांवरे और उनकी पत्नी ने कंचन नगर में अपने 800 वर्गफीट प्लॉट पर दो मंजिला मकान बनाने के लिए ठेकेदार कैलाश (पिता रूप सिंह) और कमल (पिता भगवान) से अनुबंध किया था। 1000 रुपए प्रति वर्गफीट मटेरियल के साथ कुल 18 लाख 90 हजार रुपए में यह काम 1 अप्रैल 2022 तक पूरा होना था। 17 लाख लेने के बाद भी अधूरा छोड़ा कामसांवरे ने ठेकेदारों को कुल 17 लाख 20 हजार 857 रुपए का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्होंने काम अधूरा छोड़ दिया। इसके बाद सांवरे ने अधिवक्ता देवेंद्र यादव के जरिए आयोग में अपील की। आयोग ने सिविल इंजीनियर शिवपाल मंडलोई से जांच कराई। रिपोर्ट में सामने आया कि भवन में 6 लाख 20 हजार 857 रुपए का काम अभी भी बाकी है। 45 दिन में पैसा नहीं दिया तो लगेगा 7% ब्याजआयोग ने माना कि ठेकेदारों ने सेवा में कमी की है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वे 45 दिनों के भीतर यह राशि फरियादी को लौटाएं। साथ ही 5 हजार रुपए वाद व्यय भी देना होगा। यदि 45 दिनों में राशि जमा नहीं की जाती, तो आदेश दिनांक से वसूली तक 7% वार्षिक ब्याज भी देना होगा। बेरोजगार को नई बताकर बेच दी पुरानी मशीनदूसरे मामले में मदलिखेड़ा निवासी बेरोजगार युवक सुरेश सिसोदिया ने रोजगार के लिए बालाजी इंटरप्राइजेज से 15 अक्टूबर 2021 को 35 हजार रुपए में ऑटोमेटिक डबल डाई पत्तल-दोना मशीन खरीदी थी। विक्रेता ने इसे नई बताकर बेचा था, लेकिन मशीन पुरानी और खराब निकली। दुकानदार बोला- 25 हजार ही वापस करूंगासुरेश ने शिकायत की तो विक्रेता ने मशीन बदलने या सुधारने से इनकार कर दिया। बाद में उसने मशीन के पूरे मूल्य की जगह केवल 25 हजार रुपए वापस करने की बात कही। सुरेश ने अधिवक्ता देवेंद्र यादव के माध्यम से आयोग में केस लगाया। पूरी कीमत और हर्जाना लौटाने का आदेशआयोग ने पाया कि मशीन दोषपूर्ण थी और विक्रेता ने अनुचित व्यापार व्यवहार किया है। आयोग ने विक्रेता को आदेश दिया कि वह सुरेश को मशीन की पूरी कीमत 35 हजार रुपए 45 दिनों के भीतर लौटाए। इसके अलावा उसे दो हजार रुपए का वाद व्यय भी देना होगा।
अजमेर के ब्यावर रोड चुंगी फाटक पर सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद रामगंज थाना पुलिस व जीआरपी मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रामगंज थाने के एएसआई संजय शर्मा ने बताया-कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि करीब सवा सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और बॉडी को कब्जे में लिया। बाद में उसे एम्बूलेंस की सहायता से जवाहर लाल नेहरू अस्पातल की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया। पुलिस मृतक के बारे में पता कर रही है। शिनाख्ती के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सवाई माधोपुर में इस सीजन में पड़ेगी तेज सर्दी:मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से ज्यादा शीतलहर के दिन
सवाई माधोपुर में मंगलवार सुबह लोगों को तेज सर्दी महसूस हुई। इस दौरान यहां ओस भी जमी हुई दिखाई दी। वहीं हल्की धुंध और कोहरा भी छाया रहा। सवाई माधोपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह शनिवार को सवाई माधोपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जारी किया तेज सर्दी का पूर्वानुमान सवाई माधोपुर में इस बार दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। इस दौरान शीतलहर के दिन भी सामान्य से ज्यादा रहेंगे और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इस दौरान मावठ (बारिश) थोड़ी कम होने की संभावना है, जिसके कारण दिन का तापमान औसत के आसपास रहने का अनुमान है। उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में तेज सर्दी का असर देखने को मिलेगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में सर्दी सामान्य रहने का अनुमान है। जिसका असर सवाई माधोपुर पर भी दिखाई देगा।
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में शादी समारोह से लौट रही नाबालिक बेटी के साथ उसके पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। लिफ्ट देने के बहाने उसे अपनी गाड़ी पर बैठाया और अंधेरे में ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ लगाए। किसी तरह से भाग कर नाबालिक ने पूरी घटना की जानकारी अपनी दादी को दी। इसके बाद दादी ने गोमती नगर विस्तार थाने में आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि शादी के फंक्सन में अपनी 14 वर्षीय पोती के साथ लौटने के लिए कैब बुक की थी। कैब का इंतजार लॉन के बाहर खड़े हो कर रहे थे। पड़ोसी संजय यादव उसी शादी में पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान संजय यादव ने कहा कि में आपकी बेटी को लेकर घर पहुंच रहा हूं आप पत्नी के साथ कैब से आइये। 15 मिनट बात रोती हुई आई लड़की दादी ने बताया कि जब मैं घर पहुंची तो देखा कि संजय यादव मेरी बेटी को लेकर घर नही पहुंचा था। मैं बहुत परेशान हो गई करीब 15 मिनट बाद वो भागते हुए आई और मुझसे लिपट कर रोने लगी। रोते-रोते उसने बताया कि संजय अंकल मुझे स्कूटी से ले गए। स्कूटी पर ही उन्होने मेरे साथ अश्लील हरकत की। मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया। घर के पास वाली गली में अंधेरे का फायदा उठा कर वो छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर कहा किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे। भागते हुए गिरी और मेरे घुटने पर चोट लग गई। दादी ने इस मामले में गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में उड़ान की तैयारी है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की टीम ने सुरक्षा उपकरणों की जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली, जिसे आज बकास नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंप सकता है। ऐसा होता है तो 4 दिसंबर को डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस दे सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि बकास की समिति ने दो दिनों तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरणों की जांच की थी, लेकिन कुछ खामी मिलने पर सोमवार को दोबारा से उपकरणों को परखा गया। टीम ने स्क्रीनिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-नियंत्रण पॉइंट और बाहरी सुरक्षा घेरा से लेकर आतंकी घटनाओं को रोकने वाले उपकरण जैसे एंटी हाई जैकिंग सिस्टम, बॉम्ब स्क्वायड, थ्रीडी रडार आदि को परखकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। लाइसेंस मिलने के एक सप्ताह में उद्घाटनये रिपोर्ट आज डीजीसीए को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, इसी रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस जारी करेगा, इसके लिए चार दिसंबर की तिथि तय की गई है। माना जा रहा है कि एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा एयरपोर्ट का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें रनवे, टैक्सीवे, टर्मिनल व पार्किंग समेत अन्य सुविधा शामिल हैं। बैगेज हैंडलिंग, बोर्डिंग, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और यात्री प्रबंधन से जुड़े तकनीकी परीक्षण भी पूरे हो चुके हैं, जोकि जांच में सफल भी पाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 नवंबर को एयरपोर्ट पर तैयारियों को परखा था। एयरपोर्ट पर शुरुआत में घरेलू उड़ानें और कार्गो सेवाएं शुरू होंगी और बाद में चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा।
सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के इचौल में एक नवविवाहिता 90 प्रतिशत से अधिक झुलस गई। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल मैहर से जबलपुर रेफर किया गया है। पीड़िता एक दिन पहले ही इलाज के बाद घर लौटी थी, उसने कुछ दिन पहले जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। पुलिस के अनुसार, शिवानी बंशकार (21) को 1 दिसंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल से छुट्टी मिली थी। घर पहुंचने के लगभग तीन घंटे बाद, दोपहर 4 बजे वह अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ गई। चीख-पुकार सुनकर परिवार के सदस्यों ने आग बुझाई और उसे तुरंत एंबुलेंस से सिविल अस्पताल मैहर ले गए। पानी में सिंदूर घोलकर पी लिया थाशिवानी का विवाह मई 2025 में इचौल निवासी गुलशन बंशकार से हुआ था। कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह मायके चली गई थी और अक्टूबर में दोबारा ससुराल लौटी। 30 नवंबर की शाम को किसी बात पर नाराज होकर उसने पानी में सिंदूर घोलकर पी लिया था। पति और परिजनों ने उसे तत्काल मैहर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ था। नवविवाहिता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तत्काल जबलपुर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में शिवानी के मायके पक्ष को भी सूचित कर दिया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला (IND vs SA) 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने। पहले पढ़े किन रास्तों से पहुंचे स्टेडियम रायपुर से स्टेडियम जाने वाला दर्शक रायपुर शहर से होकर क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाईवे क्र-53 होकर सेरी खेड़ी ओव्हरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर चीचा स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले दर्शकगण बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रिज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड 01 होकर पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 होकर सेरीखेड़ी ओव्हरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होकर स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेगे। महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शक महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे। पासधारी वाहनों के लिए विशेष रूट पासधारी वाहन जिन्हे पार्किंग पास A,B,C,D, E,F,G जारी हुआ है वे सेरीखेड़ी ओव्हरब्रिज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,E F G में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। भारी वाहनों का प्रवेश बंद क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपरान्ह 12 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है। पुलिस ने रूट प्लान और स्टेडियम के अंदर दर्शकों की एंट्री को लेकर नियम बनाए है और एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में प्रतिबंधित सामान की लिस्ट जारी की गई है। जारी लिस्ट का सामान यदि दर्शक के पास होगा तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी। स्टेडियम में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
दुर्ग में अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क:पुलिस ने 3 सेल्समैन को किया गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी पकड़ाए
दुर्ग जिले की नंदिनी नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के बड़े मामले का खुलासा करते हुए 1 दिसंबर को 3 और सेल्समैन की गिरफ्तारी की है। इससे पहले पुलिस 28 पेटी देशी मदिरा सहित टाटा सफारी कार और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है। 29 नवंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि पत्थर खदान, नंदिनी–खुंदिनी मार्ग के पास एक टाटा सफारी (CG 04 HD 7843) में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। घेराबंदी कर वाहन को रोकने पर उसमें 28 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई। मौके से आरोपी नरेश कुर्रे (38), लवकेश उर्फ बबलू (30), आर्यन कुमार लहरे (24), प्रभू बारले (24) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर तीन और गिरफ्तारी पुलिस ने इस अवैध परिवहन में शामिल मैनेजर हितेश सय्यान (38) और विचित्र दास मानिकपुरी (37) को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नंदिनी–खुंदिनी स्थित शासकीय देशी शराब दुकान में पदस्थ तीन सेल्समैनों की गतिविधियों की तस्दीक की। जांच में इनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई। इसके बाद नारायण जोगी (41), निवासी वार्ड 10, ग्राम बागडूमर, अमरजीत महतो (26), निवासी वार्ड 21, नेहरू चौक, चरोदा और नितेश साहू (23), निवासी ग्राम पेंड्री गोबरा, थाना धमधा को भी गिरफ्तार किया है। नेटवर्क में इन तीनों ही की थी अहम भूमिका पुलिस के अनुसार ये तीनों सेल्समैन अवैध शराब के परिवहन और आपूर्ति तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। आरोपियों का कार्य शराब को अधिकृत दुकान से बाहर अवैध रूप से निकालकर तस्करों के माध्यम से आगे सप्लाई करना था। साक्ष्य मजबूत पाए जाने पर तीनों को 1 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। नंदिनी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों में 10% से 100% तक की बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है। सक्ती जिले में भी 1 दिसंबर को कांग्रेस जिला कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष रश्मि गबेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताया है। पार्टी का कहना है कि यह बढ़ोतरी आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगी और आर्थिक मंदी को बढ़ावा देगी। वहीं, कांग्रेस ने विरोध में शहर में रैली भी निकाली और इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। भाजपा सरकार आने के बाद रेट बढ़ने का आरोप 1 दिसंबर को शासकीय विश्रामगृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि गबेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन की गाइडलाइन दर अचानक 10% से 100% कर दिया है। इससे आम जनता, किसानों और रियल एस्टेट सेक्टर पर भारी बोझ पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आने के बाद से अब तक भूमि की सरकारी दरें 40% से 500% तक बढ़ चुकी हैं, जो अनुचित है। उन्होंने आगे कहा कि गाइडलाइन बढ़ने से मकान, दुकान और फैक्ट्री बनाने की लागत दोगुनी हो जाएगी। इससे भूमि की खरीदी-बिक्री ठप हो जाएगी, जिससे बेरोजगारी और आर्थिक मंदी बढ़ेगी। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि मुंबई-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी एक बार में केवल 10-15% की बढ़ोतरी की परंपरा है, जबकि छत्तीसगढ़ में 130% से 500% तक की वृद्धि अदूरदर्शी है। रश्मि गबेल ने यह भी आरोप लगाया कि नई नीति के तहत कृषि भूमि की बिक्री पर स्टांप ड्यूटी का बोझ इतना बढ़ गया है कि 30 लाख रुपए की जमीन पर 22 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में तो जमीन की कीमत से अधिक रजिस्ट्री शुल्क देने की स्थिति बन गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग सीधे प्रभावित हो रहा है। रैली और पुतला दहन, कांग्रेस का सड़क पर प्रदर्शन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध रैली निकाली, जो अलग-अलग रास्तों से होते हुए कचहरी चौक पहुंची। यहां सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की गई, जिसे पुलिस ने हल्की झूमाझटकी के बीच रोका, लेकिन कांग्रेस ने प्रदर्शन जारी रखा। कार्यकर्ताओं ने सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए गाइडलाइन दरों को तुरंत वापस लेने की मांग की। कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि बढ़ी हुई गाइडलाइन दरें तुरंत वापस ली जाएं, नक्शा और रजिस्ट्री से जुड़े नियमों को सरल किया जाए, रियल स्टेट सेक्टर को राहत दी जाए, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम किया जाए।
फर्जी कागज बना प्लाॅट बेच दिया:15 लाख रुपए ठगने वाले को पुलिस ने अरेस्ट किया
दूसरे के प्लॉट के फर्जी कागज तैयार कर तीसरे व्यक्ति को प्लॉट बेचकर करीब 15 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी रवि जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से पुराने मामने में जेल में था। उसे वारंट पर पुलिस बाहर लेकर आया है। कई अन्य फर्जीवाड़े के मामले में भी उस पर चल रहे हैं। सदर थाने के ASI अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि जैन पुत्र रमेश जैन निवासी शालीमार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। रवि जैन ने महमूद खां और राकेश नामक व्यक्तियों को प्लॉट दिखाकर लगभग 15 लाख रुपए धोखाधड़ी से ले लिए। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना घर शालीमार के प्लॉट खुद का बचा कर बेच दिया। जिसका एग्रीमेंट भी करा दिया। जिसके एवज में 15 लाख रुपए ले लिए। खरीददारों के सामने असली मालिक आया तो धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उसे पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी पहले से अलवर जेल में बंद जांच के बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले से ही अलवर जेल में बंद है। सदर थाना और अरावली विहार थाना क्षेत्र के अन्य मामलों में सजा काट रहा था। अब पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर उसे अरेस्ट किया है। एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह भी जांच की जा रही है कि इस धोखाधड़ी में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। इसी तरह की अन्य वारदातें भी की हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।
शीतलहर से गिरा तापमान:तड़के चली सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित
जिले के मौसम में हर दिन बदलाव देखा जा रहा है। कल जहां दिनभर धुप खिली रही तो शाम को भी सर्दी का असर थोड़ा कम नजर आ रहा था। लेकिन आज फिर तड़के ठंडी हवाओं की दस्तक के साथ मौसम में बदलाव देखा गया। नागौर की सुबह आज ठिठुरन भरी रही। सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित अल सुबह तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री का अनुमान था लेकिन सर्द हवाओं की वजह से तड़के पारा तक़रीबन 5 डिग्री के आसपास रहा। शीतलहर की चेतावनी कल शाम को ही मौसम विभाग द्वारा जारी कर दी गई थी। शीतलहर की वजह से अल सुबह बाइक पर निकलने वाले कामकाजी लोगों के लिए दिन की शुरुआत मशक्कत भरी रही। लोग गर्म कपड़ो से लिपटे नज़र आये। वहीं रोजमर्रा जल्दी घर से निकलने वालों के लिए भी परेशानी भरा रहा। मौसम विभाग ने बारिश और शीतलहर की पुरे प्रदेश में के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए और ज्यादा कड़ाके की ठण्ड का अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ है। वहीं इस बार सर्दी का मौसम औसत से ज्यादा लम्बे समय तक रहने की भी सम्भावना जताई जा रही है। पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई देगा।
सोनीपत जिले में सुभाष चौक के डोमिनोज रेस्टोरेंट से कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पीछे का दरवाजा बंद रहना भूल गया था, जिसका फायदा उठाकर एक नकाबपोश व्यक्ति तड़के सुबह तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। चोर की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, मौके पर एफएसएल टीम भी बुलाई गई और साक्ष्य जुटाए गए हैं। सोनीपत के पटेल नगर, गली नं. 4, नियर डायमंड जिम के राजेश रौशन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सुभाष चौक स्थित डोमिनोज में रेस्टोरेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 1 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10:15 बजे जब वह अपनी शिफ्ट पर पहुंचे, तो तिजोरी खुली मिली और उसमें रखा लगभग 45 हजार कैश गायब था। यह तीन दिन की सेल थी। चोरी की वारदात की अलग-अलग तस्वीर देखिए... पीछे का दरवाजा खुला रह गया राजेश रौशन ने बताया कि उनकी जूनियर मैनेजर हेमलता ने 30 नवम्बर को LPG सिलेंडर रिसीव करते समय पीछे का दरवाजा खोला था। रात की ड्यूटी पर राजेश और जूनियर मैनेजर रॉकी सिंह मौजूद थे, लेकिन बैक डोर बंद करना दोनों ही भूल गए। CCTV फुटेज की जांच करने पर पता चला कि 1 दिसम्बर 2025 की सुबह करीब 5 बजे एक व्यक्ति पीछे के दरवाजे से अंदर आया और तिजोरी खोलकर कैश लेकर फरार हो गया। मास्क पहनने के कारण नहीं हुई पहचान पीड़ित की शिकायत के अनुसार, रेस्टोरेंट और आसपास लगे कैमरों की फुटेज चेक की गई, लेकिन चोर ने मास्क पहन रखा था, जिसके कारण उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने पुलिस से आरोपित को जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ASI विकास घटनास्थल पर शिकायतकर्ता के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। मुकदमा ASI नरेन्द्र की निगरानी में दर्ज कराया गया है। पुलिस CCTV फुटेज, आसपास के एरिया की मूवमेंट और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने कहा कि जिस व्यक्ति ने चोरी की है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
बीकानेर में कड़ाके की सर्दी का इंतजार:कल से शुरू हो सकती है शीत लहर, तापमान में बड़ी गिरावट संभव
बीकानेर में इन दिनों सामान्य से भी ज्यादा तापमान चल रहा है। दिसम्बर के पहले सप्ताह में पारा जहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, वहीं इस बार पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हालांकि सोमवार की रात पारा लुढककर 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ गया है। वहीं आने वाले दिनों में बीकानेर में कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद की जा रही है लेकिन फिलहाल सर्दी का असर उम्मीद से कम है। बीते चौबीस घंटे में बीकानेर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन और रात के पारे में तीन गुना अंतर होने से सर्दी-जुकाम के रोगी बढ़ रहे हैं। आमतौर पर इन दिनों में पारा नौ डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है लेकिन बीकानेर में फिलहाल उम्मीद से कम बिजली है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि तीन दिसम्बर से सात दिसम्बर तक बीकानेर में शीत लहर रहेगी, वहीं इसके बाद पारा और गिर सकता है। अगले दो दिन में बीकानेर का तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। शीत लहर जैसे हालात में बीकानेर में बन रहे हैं। एक सप्ताह तक शीत लहर का असर रहेगा। इसके बाद तापमान फिर से सामान्य होगा। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ आएंगे लेकिन बीकानेर में मावठ की उम्मीद बहुत कम है। कई बार मावठ के चलते हल्की रिमझिम बारिश हो जाती है लेकिन इस बार ऐसी संभावना कम है। दिसम्बर के अंतिम दिनों में बारिश हो सकती है। शेष पूरा महीना सामान्य रह सकता है। साल 2022 में था सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में साल 2022 में दिसम्बर महीने में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं 2016 में न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी भी पारा 9 तक ही है, एक दो दिन में पारे का स्तर गिर सकता है। पिछले दस सालों में ऐसा कोई साल नहीं आया, जब दिसम्बर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया हो।
संसद के शीतकालीन सत्र में भी एसआईआर को लेकर हंगामा जारी है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों ने नारेबाजी करते हुए पहले एसआईआर पर चर्चा कराने की मांग की। सपा के अयोध्या लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद ने तो खुलकर आरोप लगाया कि एसआईआर की आड़ में भाजपा वोट चोरी करा रही है। हालांकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस पर चर्चा कराने पर सहमति दी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित यूपी के कांग्रेस सांसद भी इस पर मुखर हैं। वहीं भाजपा के सांसद इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के खिलाफ व्यवहार बता रहे हैं। -------------------- ये खबर भी पढ़ें- संसद का पहला दिन : इमरान मसूद बोले- मोदी के पास जड़ी-बूटी:चुनावों में और मजबूत होकर उभरते हैं, अखिलेश ने कहा- BLO की मौतें क्या ड्रामा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विपक्ष के ड्रामा न करने' वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा- ड्रामा कौन कर रहा है, सब जानते हैं। ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या? भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसके पास संसाधन हैं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। यूपी में SIR पर अखिलेश ने दिल्ली में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा- इतनी हड़बड़ी क्यों है। कई जगहों पर हाल ये है कि बीएलओ को फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही हैं। उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई है। एसआईआर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए होना चाहिए, लेकिन भाजपा चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दिए जाएं। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, PM मोदी देश के लोगों पर ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी डालते हैं कि वे एंटी-इनकंबेंसी को हराकर चुनावों में और मजबूत होकर उभर रहे हैं...यह EVM और इलेक्शन कमीशन का चमत्कार है। पढ़िए पूरी खबर...
भरतपुर और डीग जिले के जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे वैसे धुंध और कोहरा भी छाने लगा है। आज डीग जिले के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। वहीं भरतपुर जिले में मौसम साफ़ दिखा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन मौसम साफ़ रहेगा। हालांकि ठंडी हवाएं चल सकती है। डीग जिले के कई इलाकों में छाया कोहरा डीग जिले के पहाड़ी इलाके में हल्की धुंध देखने को मिली। जिससे वाहनों की स्पीड थम गई। इसके अलावा ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में दुबकने को मजबूर कर दिया। कुछ लोग सर्दी के कारण अलाव सेकते हुए भी नजर आये। वहीं कुम्हेर इलाके में सुबह ही कोहरा छाया हुआ है। कोहरा होने के कारण ठंड भी बढ़ गई है। जिससे लोग घरों में दुबके हुए हैं। कामां में हल्का कोहरा छाया हुआ है। हल्की ठंडी हवा चल रही है। भरतपुर जिले में मौसम साफ़ ठंडी हवा से बढ़ी सर्दी वहीं भरतपुर जिले की बात करें तो, हलैना इलाके के आगरा जयपुर नेशनल हाइवे पर हल्का कोहरा छाया हुआ है। जिसके कारण लोग वाहनों की लाइटें जलाकर चल रहे हैं। कोहरे के कारण दुर्घटना का भी डर बना हुआ है। उच्चैन इलाके में मौसम पूरी तरह से साफ़ है सुबह से ही धूप निकली हुई है। भुसावर में हल्की धुंध के साथ धूप निकल गई है। हालांकि ठंडी हवाएं चलने के कारण मौसम में सर्दी बनी हुई है। रूपवास में भी पूरी तरह से मौसम साफ़ है।
रामपुर प्रशासन ने जनपद में शीतलहर से बचाव के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिकों को मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के मद्देनजर सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। किसी भी आपदा या सहायता की स्थिति में नियंत्रण कक्ष/हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क करने को कहा गया है। जारी एडवाइजरी में 'क्या करें' के तहत बताया गया है कि ठंड अधिक होने पर घर से बाहर निकलते समय ऊनी कपड़ों से शरीर को अच्छी तरह ढकें। सिर, कान, गला, हाथ और पैरों को गर्म कपड़ों से सुरक्षित रखें। कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर या अंगीठी का उपयोग करते समय उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें। गर्म पेय पदार्थों और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। निराश्रित और असहाय व्यक्तियों को रैन बसेरों या आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में मदद करें। 'क्या न करें' के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि अत्यधिक ठंड में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। बंद कमरे में अंगीठी या कोयले की भट्टी का उपयोग बिना वेंटिलेशन के न करें। शराब या नशीले पदार्थों का सेवन न करें, क्योंकि इससे शरीर में गर्मी का भ्रम उत्पन्न होता है और जोखिम बढ़ता है। रात में खुले स्थानों पर सोने से बचें। स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर हीटिंग व्यवस्था और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निकाय और विकास प्राधिकरणों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बॉनफायर या अग्निकुंड की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाएगी। पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को रात्रि गश्त बढ़ाने तथा निराश्रित व्यक्तियों को सुरक्षित आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर राहत सामग्री और कंबल वितरण की त्वरित व्यवस्था भी की जाएगी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि अत्यधिक ठंड की स्थिति में विद्यालयों की समय-सारणी में परिवर्तन के लिए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
बहराइच के महसी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ:गन्ना कटाई के बाद रिहायशी इलाकों में ग्रामीणों की पहरेदारी
बहराइच जिले में वन्यजीवों के हमले बढ़ गए हैं। गन्ने की कटाई के कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। सोमवार सुबह महसी तहसील क्षेत्र के मरौचा गांव में एक तेंदुआ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा, गुलाबसिंह पुरवा और लालापुरवा गांवों में तेंदुए के दिखने से अफरातफरी का माहौल है। रविवार देर शाम को भी मरौचा ग्राम सभा में तेंदुआ देखा गया था। ग्रामीणों ने शोर मचाकर और लाठी-डंडों से तेंदुए को खदेड़ा, जिसके बाद वह गन्ने के खेत में भाग गया। मरौचा के प्रधान अजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर गन्ने के खेतों में तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। पांच दिन पहले उमरी दहलों में एक महिला को तेंदुए ने मार डाला था। इस घटना के बाद उमरी दहलों और बिराहिमडीहा में तेंदुए को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं, लेकिन घनी गन्ने की फसल के कारण तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। प्रधान अजय सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम और सोमवार सुबह मरौचा, गुलाब सिंह पुरवा और लालापुरवा गांवों में तेंदुआ देखा गया। शकील खां के पास तेंदुए के पदचिह्न भी मिले हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और फखरपुर थाने को सूचना दी, जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंचीं। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया जा रहा है।
गुरुग्राम में देर रात गोल्फ कोर्स रोड पर लगे हाइट गेट में एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक फंस गया। यह घटना उस वक्त हुई जब रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी थी। घटना के समय साथ में कार निकल रही थी, लेकिन ट्रक देखकर उन्होंने पहले ही ब्रेक लगा लिए। वरना भारी लोहे का बूम गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिक्सर ट्रक का केबिन तो किसी तरह हाइटगेट के नीचे से निकल गया, लेकिन इसके पीछे लगा विशाल मिक्सर ड्रम और केबिन के बीच में गेट का मजबूत लोहे का बूम बुरी तरह फंस गया। बूम में झुकाव आ गया और वह कभी भी नीचे गिर सकता था। बड़ा हादसा होने से टला मुख्य सड़क पर लगा यह भारी भरकम लोहे का ढांचा अगर कारों या दोपहिया वाहनों पर गिरता तो नीचे से गुजरने वाले किसी भी वाहन या व्यक्ति की जान जा सकती थी। सूचना मिलते ही डीएलएफ की सिक्योरिटी टीम, मेंटेनेंस स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक डायवर्ट होने से सर्विसलेन पर लगा जाम सबसे पहले पूरे ट्रैफिक को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट किया गया। इससे गोल्फ कोर्स रोड की सर्विस लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक लोग जाम में फंसे रहे। कई लोग इवनिंग और नाइट शिफ्ट खत्म कर ऑफिस से घर जाने के लिए निकले, तो उन्हें भारी ट्रैफिक मिला। आधा घंटे से लेकर एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। अंडरपास की ऊंचाई कम होने से ट्रक प्रतिबंधित दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर ऊंचाई प्रतिबंध बहुत सख्त हैं। यहां सिर्फ कारें और दोपहिया वाहन ही आने-जाने की अनुमति है। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिर भी ड्राइवर ने शॉर्टकट लेने की कोशिश की और ट्रक को हाइट गेट के नीचे से गुजारने का प्रयास किया, जिसके बाद यह हादसा हुआ। क्रेन मंगवा कर हटाया ट्रक डीएलएफ के मेंटेनेंस इंचार्ज ने बताया कि लोहे का हाइट गेट हटवाने के लिए क्रेन मंगवाई गई। दो बड़े हाइड्रोलिक जैक और क्रेन की मदद से पहले बूम को सहारा दिया गया, फिर धीरे-धीरे ट्रक को पीछे खींचा गया। आधी रात के बाद ट्रक को पूरी तरह बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त बूम को ठीक करने का काम शुरू किया गया। ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी गई पुलिस में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में शिकायत दी गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोल्फ कोर्स रोड पर ऊंचाई की सीमा स्पष्ट रूप से लिखी हुई है, फिर भी कुछ ड्राइवर नियमों की अनदेखी करते हैं।
माघ मेला में ब्रांडिंग के लिए यूपी रोडवेज की 3800 से अधिक बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिनमें माघ मेले से संबंधित स्टीकर, पोस्टर चिपकाए जाने के साथ ही विनाइल रैपिंग भी की जाएगी।यूपी रोडवेज की बसों पर यह ब्रांडिंग महाकुंभ के समय की तर्ज पर की जाएगी। जब भारतीय रेल ने भी महाकुंभ के दौरान यूपी रोडवेज की बसों में विनाइल रैपिंग के जरिए महाकुंभ से संबंधित तस्वीरें लगाई थीं। इस बार भी इसी मॉडल को अपनाते हुए माघ मेले की ब्रांडिंग डिपो की बसों पर की जाएगी। कुल मिलाकर 20 परिक्षेत्रों के अधीन आने वाले 115 डिपो की बसों से माघ मेला का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। फिलहाल प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद में आठ-आठ डिपो, अलीगढ़, लखनऊ, आजमगढ़ में सात-सात डिपो, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, इटावा, हरदोई में छह-छह डिपो की बसों के माध्यम से यह ब्रांडिंग शुरू होगी। इसके अलावा मेरठ के पांच, बरेली, अयोध्या, चित्रकूट के चार-चार, देवीपाटन के तीन, झांसी और नोएडा रीजन के दो-दो डिपो की बसों को भी जल्द ही ब्रांडिंग के लिए तैयार किया जाएगा। यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बार माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि जल्द से जल्द बसों के माध्यम से माघ मेले की ब्रांडिंग शुरू कर दी जाए ताकि व्यापक जनसंपर्क के जरिए मेले के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े और माघ मेले के आयोजन को और भी प्रभावी बनाया जा सके। ब्रांडिंग अभियान से माघ मेले की स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण छवि बनेगी और यह धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बड़ा पोर्टल साबित होगा। बसों के माध्यम से नगर-नगर, जिले तक माघ मेले की जानकारी पहुंचाने का यह उपाय काफी कारगर माना जा रहा है। यह ब्रांडिंग न केवल माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी बल्कि पूरे प्रदेश में यूपी रोडवेज के प्रचार का नया आयाम भी स्थापित करेगी।
झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर दोहरीकरण काम:कई ट्रेनें 11 दिसंबर तक रद्द, कुछ के समय में भी बदलाव
झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर खुरहंड, डिंगवाही और बांदा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण 11 दिसंबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कई अन्य निर्धारित समय से देरी से चलेंगी या उनके समय में बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार, 11 दिसंबर को ग्वालियर-प्रयागराज, चित्रकूट-कानपुर और झांसी-बांदा ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। इसके अतिरिक्त, 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मानिकपुर-कानपुर और कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। कई ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2, 3 और 4 दिसंबर को मानिकपुर व अतर्रा के बीच 30 मिनट देरी से चलेगी। वहीं, 5, 6, 8, 9, 10 और 11 दिसंबर को यह ट्रेन एक घंटे विलंबित रहेगी। आसनसोल-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन 7 दिसंबर को 50 मिनट देर से आएगी। दुर्ग-कानपुर ट्रेन 1 और 10 दिसंबर को ओहन-अतर्रा के बीच एक घंटे रोकी जाएगी। कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन 2, 3 और 4 दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच तीन मिनट रुकेगी। लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 11 दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच 90 मिनट देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 601025 (डीयू-बीयूआई) बीना-खैरार के मध्य दो घंटे रोकी जाएगी और लोकमान्य तिलक (सूबेदारगंज मुंबई) ट्रेन भी 11 दिसंबर को भीमसेन-खैरार के बीच एक घंटे विलंबित रहेगी।
एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में हिसार की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने आरोपी दशरथ सिंह को रेगुलर बेल दे दी है। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. दया नंद भारद्वाज की अदालत ने 1 दिसंबर को सुनाया। आरोपी पर 838 ग्राम अफीम की तस्करी का आरोप था, जिसे कोर्ट ने 'इंटरमीडिएट क्वांटिटी' (मध्यम मात्रा) की श्रेणी में रखा है। आरोपी दशरथ सिंह (32 वर्ष) ग्राम बुधनापुर, जिला मंदसौर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। जीआरपी पुलिस ने 9 अक्टूबर 2025 को इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत केस दर्ज किया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दशरथ सिंह की जमानत याचिका मंजूर कर ली। कोर्ट ने कहा कि बरामद अफीम की मात्रा 838 ग्राम है, जो इंटरमीडिएट रेंज (मध्यम श्रेणी) में आती है। आरोपी 9 अक्टूबर 2025 से न्यायिक हिरासत में है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का कोई अन्य केस दर्ज नहीं है। कोर्ट ने माना कि ट्रायल में पर्याप्त लंबा समय लगेगा। कोर्ट ने मामले के मेरिट पर कोई टिप्पणी किए बिना, तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए जमानत याचिका मंजूर कर ली। आरोपी के वकील का तर्कयाचिकाकर्ता दशरथ सिंह की ओर से वकील दिनेश कुमार मशवाल ने कोर्ट में दलीलें दी कि दशरथ को झूठा फंसाया गया है और अभियोजन पक्ष का वर्जन अत्यंत अस्वाभाविक और असंभव है। कोई रिकवरी नहीं हुई है, अगर कोई रिकवरी दिखाई गई है, तो वह प्लांटेड है। एनडीपीएस एक्ट के अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोई अन्य मामला दर्ज नहीं है। सरकारी वकील ने किया विरोधवहीं पब्लिक प्रोसिक्यूटर विजय कुमार वर्मा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी को संदेह के आधार पर पकड़ा गया था। तलाशी में 838 ग्राम अफीम बरामद हुई, जो गंभीर मामला है। पूछताछ में दशरथ ने बताया कि यह हीरोइन उसे सह-आरोपी लक्ष्मण ने अमृतसर (पंजाब) में एक व्यक्ति को डिलीवर करने के लिए दिया था। जमानत मिलने पर आरोपी के फरार होने की संभावना है।
जयपुर में पेट्रोल से जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से सोमवार देर रात प्रेमी ने दम तोड़ दिया। युवक 60 फीसदी से ज्यादा झुलसा था। प्रेमिका भी हालात गंभीर बनी हुई है। घटना 3 दिन पहले शहर के नजदीक मौखमपुरा इलाके में हुई थी। एसएचओ मौखमपुरा सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बाड़ोलाव गांव के रहने वाले कैलाश गुर्जर (25) की इलाज के दौरान एसएमएस हॉस्पिटल में मौत हुई है। शुक्रवार रात को कैलाश और उसकी शादीशुदा प्रेमिका सोनी गुर्जर को महिला के रिश्तेदारों ने मचान पर बांधकर जला दिया था। करीब 45 फीसदी झुलसी थी महिला इस घटना में महिला सोनी गुर्जर करीब 45 फीसदी झुलसी थी। डॉक्टर्स का कहना है कि महिला की हालत फिलहाल गंभीर है। जिंदा जलाने के आरोप में महिला के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर (57) और जेठ गणेश गुर्जर (41) को गिरफ्तार किया गया है। परिवार और पीड़ितों के बयानों से यह सामने आया कि शुक्रवार देर रात 2 बजे सोनी गुर्जर प्रेमी से मिलने खेत पर गई थी। उसके चाचा ससुर बिरदीचंद और जेठ गणेश पीछे-पीछे गए। उन्होंने दोनों को मचान पर बांधकर आग लगा दी। एक लव मैरिज के चलते दोनों परिवारों में थी रंजिश कैलाश गुर्जर शादीशुदा है। वहीं, सोनी गुर्जर विधवा है। उसके पति की 6 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। सोनी के दो बच्चे हैं। बेटा 10 और बेटी 7 साल की है। सोनी के बेटे का बाल विवाह हो चुका है। दोनों परिवारों में रंजिश थी। एक साल पहले सोनी के जेठ के लड़के और कैलाश के भाई की लड़की ने लव मैरिज कर ली थी। इसी वजह से दोनों परिवारों में बोलचाल बंद थी। .... जिंदा जलाए प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... प्रेमी जोड़े को जेठ और चाचा-ससुर ने जिंदा जलाया था,गिरफ्तार:मचान से बांधकर लगाई थी आग, महिला के पीछे गए थे आरोपी जयपुर के पास मौखमपुरा के बाड़ोलाव गांव में प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में महिला के जेठ और चाचा ससुर को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़िए...
एटा में ट्रक ने 4 को रौंदा, तीन की मौत:एक घायल हायर सेंटर रेफर, दो बाइक से जा रहे थे
एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गंभीर रूप से घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान पुलिया गर्गी थाना कोतवाली नगर निवासी 35 वर्षीय वैभव जैन पुत्र गिरीश जैन, एम पी नगर कोतवाली नगर निवासी 43 वर्षीय अर्पेंद्र पुत्र धर्मपाल और असरौली कोतवाली देहात निवासी 28 वर्षीय संदीप पुत्र रामकिशोर के रूप में हुई है। हादसे में असरौली कोतवाली देहात निवासी 26 वर्षीय आकाश उर्फ अनिल पुत्र रामवीर कश्यप घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 11:30 बजे हुई। एक ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और एक घायल है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के कार्यक्रमों, प्रशासनिक फैसलों और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बैठक में वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग, ऊर्जा समेत अन्य प्रमुख विभागों के कई जरूरी एजेंडा पेश किए जाएंगे। योजनाओं का होगा मूल्यांकन राज्य में चल रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही, बजट में शामिल होने वाली नई नीतियों और परियोजनाओं पर भी निर्णय की प्रक्रिया तेज की जा सकती है। सरकार के विकास रोडमैप को गति देने के लिए निवेश आकर्षण, रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचा उन्नयन से जुड़े प्रस्ताव भी मेज पर आ सकते हैं। प्रशासनिक-लॉ एंड ऑर्डर मुद्दे पर होगी चर्चा बैठक में कानून-व्यवस्था, लोक सेवा प्रबंधन और प्रशासनिक सुधार को मजबूत करने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री साय की सरकार राज्य में विकास को नए आयाम देने के लक्ष्य के साथ हाल के दिनों में कई योजनाएं शुरू कर चुकी है। इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने और उनके लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की रणनीति भी बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं में शामिल होगी।
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सुमेल गांव में सोमवार देर रात एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन के एग्रीमेंट को लेकर विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने तक की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष के विजय सिंह चौधरी ने बताया कि वे अपने घर पर जमीन के एग्रीमेंट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी रिश्तेदारों के दूसरे पक्ष के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पहुंचे और आते ही लाठी, फर्शी और डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया गया। हमले में शेर सिंह, विजय सिंह, निहाल सिंह चौधरी और युवती पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले मालाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर अलवर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पीड़ितों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है, लेकिन हमला करने वालों में दारा सिंह, कविंद्र, नीतीश कुमार, देवकीनंदन, मनीष समेत कई लोग शामिल थे। जो शराब के नशे में थे और आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी तोड़ने की भी कोशिश की और रोकने पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई है। फिलहाल आरोपी पक्ष फरार है और मामले की जांच जारी है।
झज्जर जिले में आज सीजेएम विशाल बैंक मैनेजरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक का उद्देश्य आमजन को लोन सेटलमेंट में रियायत देने का है। आज होने वाली बैठक में बैंक मैनेजरों को सीजेएम की ओर से लोक अदालत में लोन सेटलमेंट करने को लेकर निर्देश दिए जाएंगे। झज्जर में 13 दिसंबर को लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम विशाल की ने आज मंगलवार को बैंक मैनेजरों के साथ बैठक कर आमजन के लिए लोक अदालत में लोन रिकवरी में छूट देने के लिए मीटिंग कर उचित प्रावधान करने के निर्देश देंगे। जिला सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलंटियर व जिला कॉ ऑर्डिनेटर ने बताया कि 13 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। बैंकों को भी होगा फायदा झज्जर जिले में लोन व बैंक रिकवरी को लेकर सेटलमेंट करने व आमजन को छूट देने के लिए आज की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे आमजन को तो छूट मिलेगी ही साथ ही बैंकों को भी फायदा होगा और उनके द्वारा दिए गए, लोन की रिकवरी भी हो पाएगी। सीजेएम विशाल ने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आमजन को पुराने मामलों, चालान से छुटकारा दिलाने का है।
लखनऊ में मारपीट के केस में बंद आरोपी के भाई गवाह को धमकी दे रहा है। वह फोन करके कहता है कि केस में गवाही से अपना हटवा लो, नहीं तो काटकर फेंक दूंगा। अगर मेरा भाई नहीं छूटा तो देख लेना तुम नया साल नहीं देख पाओगे। मामला इंदिरानगर का है। इस तरह की धमकियों से डरे युवक ने पुलिस की शरण ली है। इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत दी जिस पर FIR दर्ज कर ली गई है। शिकायत में बताया है- धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम मेरी धमकी की रिकॉर्डिंग कर लो, पुलिस को बता दो, कुछ भी कर लो लेकिन नया साल नहीं देख पाओगे। मेरा भाई तुम्हारी वजह से जेल में बंद है। अगर नहीं छूटा तो तुमको काटकर फेंक दूंगा। पूरा मामला जानिए... इंदिरानगर के विकास चौधरी ने बताया- 10 अक्टूबर को मेरे सामने आदिल सिद्दीकी, युवराज सिंह, मुस्सू, शिवम सिंह और बाबू यादव ने फरमान अली को पीटा था। साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। मार खाने के बाद फरमान अली थाने पहुंचा। उसने केस दर्ज करा दिया। मैं उस घटना का चश्मदीद था तो मुझे गवाह बनाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर पिटाई करने के आरोपियों को जेल में बंद कर दिया। उसके बाद से आरोपी युवराज के भाई सिद्धांत सिंह ने धमकी देनी शुरू कर दी। वह कहता रहता है कि गवाह बनकर तुमने अपनी जान बीच में फंसा ली है। अगर मेरा भाई जेल से न छूटा तो काटकर फेंक दूंगा। रिकॉर्डिंग इकट्ठी कर लो और मुकदमा लिखवा दो। घर के बाहर रेकी करते हैं विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है- सिद्धांत सिंह और उसके साथी लगातार पीड़ित की रेकी कर रहे हैं। घर के आसपास मंडराते हैं और डराते हैं। केस के अन्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद इंदिरानगर थाने की पुलिस धमकी के आरोपियों को ढूंढ रही है।
'सॉरी पापा, लड़की ने फीलिंग से खिलवाड़ किया':सुसाइड नोट लिखकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने फांसी लगाई
सतना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में संचालित एक फाइनेंशियल इंटरप्राइजेज कंपनी के मैनेजर शिवमोहन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है। नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की को बताया है। उसने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा सॉरी पापा लड़की ने मेरी फीलिंग के साथ खिलवाड़ किया है। उसकी वजह से मै कुछ सोच नहीं पा रहा हूं। इसके अलावा सुसाइड नोट में लड़की के लिए गाली भी लिखी है। मफलर से बनाया फंदाजानकारी के अनुसार, मूल रूप से रीवा जिले के सगरा देवतालाब निवासी 26 वर्षीय शिवमोहन सिंह सतना में एक फाइनेंस कंपनी संचालित करते थे। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वे अपने चेंबर में गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शाम लगभग 7 बजे जब कर्मचारी वहां पहुंचे, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शिवमोहन का फोन भी बंद था, जिससे कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई। कर्मचारियों ने तुरंत पास में ही रहने वाले शिवमोहन के मामा को सूचना दी। मामा के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिवमोहन मफलर से बने फंदे पर लटके मिले। सुसाइड नोट में यह लिखा मेरे अच्छे पिताजी। मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया। हमेशा से बनना चाहता था। आजतक मैंने आप सभी के लिए कुछ नहीं किया क्योंकि अकेलेपन के कारण मैंने शराब पीना शुरू कर दिया था। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। स्वाती (पत्नी) की दूसरी शादी करा देना। PLEASE गोलू की SCOOTY छुड़वा लेना मैंने उसे गिरवी रख दिया। इसके बार में लड़की से पूछ लेना वो बताएगी। I AM SO SORRY PAPA मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मगर यहां जिस पर भरोसा करो वही धोखा देता है। मेरे मरने के बाद वह सभी अंग दान कर देना जो काम आ सकते हैं। मेरी मौत की जिम्मेदार वह लड़की है। उसने मेरी फीलिंग्स के साथ बहुत खिलबाड़ किया है। लड़की कि वह से मैं कुछ सोच नहीं पा रहा हूं। सुसाइड नोट में अंग दान की भी बाततत्काल कोलगवां पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा तैयार करने के बाद उसे मर्चुरी भेजा। सुसाइड नोट में शिवमोहन ने अपने अंग दान करने की बात भी लिखी है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में निजी समस्याओं का जिक्र है। हालांकि सुसाइड नोट में लिखी बातों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुरैना के बड़ोखर ताल के पास बने नाले में रविवार को एक घोड़ा बग्घी अनियंत्रित होकर गिर गई। बग्घी में दो घोड़े जुते हुए थे और उस पर बैठा चालक भी नाले में जा गिरा। यह बग्घी दूल्हे को लेने जा रही थी, लेकिन जाम से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों और बैंड के सदस्यों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बग्घी और घोड़ों को बाहर निकाला। घटना का वीडियो भी सामने आया है। रविवार को शादियों की धूम होने के कारण अंबाह बाईपास पर भारी जाम लगा हुआ था। पुरुषोत्तम मैरिज गार्डन में मुरारी सेक्रेट्री की बेटी की शादी थी, जिसके लिए बग्घी दूल्हे को लेने जा रही थी। जाम में फंसने से बचने के लिए चालक ने नाले किनारे वाले कच्चे रास्ते से बग्घी निकालने की कोशिश की। इसी दौरान बड़ोखर बिजली सब-स्टेशन के पास बग्घी अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। बिजली घर के पास हुआ हादसा, टला बड़ा खतराखास बात यह है कि जिस नाले में बग्घी गिरी, वह बड़ोखर बिजली सब-स्टेशन से सटा हुआ है। गनीमत रही कि नाले के पानी में किसी तरह का करंट नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि बरसात के समय यहां एक बार करंट फैल चुका था। 2 घंटे चली मशक्कत, बग्घी थी खालीहादसे के वक्त बग्घी खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और बैंड के सदस्यों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब दो घंटे की काफी मुश्किलों के बाद घोड़ों और बग्घी को नाले से बाहर निकाला जा सका।
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने उदयपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में विभिन्न आवासीय योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर (EWS) आय वर्ग में आवंटित किये गए फ्लैट्स में से 96 आवंटियों का आवंटन कैंसिल कर दिया है। यूडीए ने यह कार्रवाई अब तक किश्त जमा नहीं होने पर की है। यूडीए अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण रिकॉर्ड के अनुसार फ्लैट के आवंटियों द्वारा आवंटन पत्र में दी गई किश्त राशि में से एक भी किश्त की राशि अब तक जमा नही करवाई ऐसे में यह कार्रवाई की गई है। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि विभिन्न आवासीय योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर (EWS) आय वर्ग के फ्लैट्स का समय समय पर ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को आवंटन किया गया है। जैन ने बताया कि यूडीए ने रिकॉर्ड की जांच के बाद सामने आया कि 96 फ्लैट के आवंटियों द्वारा आवंटन पत्र में दी गई किश्त राशि में से एक भी किश्त की रकम जमा नही कराई। इसके लिए यूडीए ने फ्लैट के आवंटन पत्र और योजना की शर्तों के अनुसार आवंटियों के फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया है। अब आगे क्या होगाअब यूडीए की हुडको शाखा इस योजना की आगामी लॉटरी के दौरान निरस्त किए गए 96 फ्लैट्स को शामिल किया जाएगा। इससे आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के आवेदक को इसका फायदा मिल पाएगा। तीन नई योजनाओं की लॉटरी इसी महीने निकलेगीइधर, उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी तीन आवासीय योजनाओं की स्थगित की गई ई-लॉटरी भी इसी महीने निकलेगी। तीनों योजनाओं में कुल 1109 आवासीय भूखंडों के आवंटन किया जाएगा।साउथ एक्सटेंशन, उद्यम विहार और नान्देश्वर एनक्लेव की लॉटरी की नई तारीख, समय एवं स्थान की सूचना जल्द ही प्राधिकरण की और से जारी की जाएगी। (निरस्त किए 96 फ्लैट्स की सूची यहां देखें)
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में NEET की परीक्षा में रैंकिंग सुधार के नाम पर 16.50 लाख की ठगी करने के मामले में साइबर थाना की टीम ने उड़ीसा से एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पीजी में वार्डन का काम करती है और अपना खाता ठगों को दिया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। NEET परीक्षा में रैंकिंग सुधार का झांसा साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 3 की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि साल 2024 में उसके पास एक अनजान नंबर से काल आया था। उसी समय उसकी बेटी ने (National Eligibility cum Entrance Test) NEET की परीक्षा दी थी। जिसके रिजल्ट आने का वह लोग इंतजार कर रहे थे। कॉल करने वाले ने उसकी बेटी की रैंकिंग में सुधार का दावा किया। 17 लाख रूपए की मांग महिला ने बताया कि कॉल करने वाले ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई लोगों की रैंकिंग ठीक कराई है। जिसके बाद लगातार उनकी कॉल पर बात चलती रही। ठगों ने भरोसा दिलाने के लिए कुछ नकली कागजात बनाकर महिला के पास भेज दिया। कॉल करने वाले ने उनसे 17 लाख रूपए की मांग की। महिला ने उसके द्वारा बताए गए खाते में 16.50 लाख रूपए ट्रांसफर करा दिए। राशि मिलते ही फोन उठाना बंद किया महिला ने बताया कि जब उन्होंने राशि भेज दी, तो ठगों ने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद महिला को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को कर दी। उड़ीसा से एक महिला को गिरफ्तार पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। साइबर पुलिस ने उड़ीसा के भुवनेश्वर से आरोपी महिला शांति देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि महिला 12वीं पास है और उड़ीसा में एक PG में वॉर्डन का काम करती है। जांच में सामने आया है, महिला के जिस खाते में पैसे आए थे, वो उसने ठगों को दे रखा था। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया। जहां से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
बाराबंकी में एक शासकीय अधिवक्ता के 16 वर्षीय पुत्र ने अपने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अनन्य के रूप में हुई है, जो जिला न्यायालय में सहायक शासकीय अधिवक्ता के पुत्र थे। रमेश वर्मा मूल रूप से दरियाबाद थाना क्षेत्र के जेठौती कुर्मियान के निवासी हैं। परिजनों ने अनन्य का शव घर के आंगन में लगे जाल से फंदे पर लटका हुआ देखा। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशोर द्वारा यह कदम उठाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, आत्महत्या के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी के दल की ओर से विद्युत लाइनों के रखरखाव का कार्य जारी है इसी के चलते आज शहर के अलग-अलग इलाकों में 1 से 5 घंटे तक की बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में की जाएगी बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक: देवली अरब रोड, मानसरोवर, देवली अरब, अमृत धाम, अश्विनी नगर, गणपति विहार, लक्ष्मी विहार, मैरी कॉलोनी, धनपत राय कॉलोनी, नारायण विहार 1,2,3, कनक विहार, श्रीजी विहार, शगुन विला, श्रीराम नगर टेम्पो स्टैंड एरिया, श्रीरामनगर कच्ची बस्ती, श्रीराम रेयन्स कॉलोनी, चाणक्य नगर, लक्ष्मी विहार, शुवांगन कॉलोनी, रायपुरा पेट्रोल पंप, रामप्रसाद बिस्मिल स्कूल, शिवपुरा, वक्फ बोर्ड कॉलोनी, अधर शिला, हजीरा बस्ती, हनुमान बस्ती, भीतरिया कुंड, आरएसी मुख्यालय (अमर निवास), गोदावरी धाम, श्याम नगर, पोल्ट्री एस्टेट, आरएसी क्वार्टर (सी ब्लॉक), अमर निवास कॉलोनी, वीएंडवी ग्रुप इलाकों की 5 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक: सुभाष विहार अनंतपुरा , जनकपुरी, इंद्रा कॉलोनी, रेलवे हाउसिंग सोसाइटी और आदर्श कॉलोनी माला रोड, गुरुद्वारा रोड, हाट रोड, पोस्ट आॅफिस रोड, जैन मंदिर रोड इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक: सुभाष नगर 1 व 2, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 6, विश्वकर्मा नगर, कृष्णा नगर, बालाजी नगर, रंगबाड़ी मुक्ति धाम, मधु स्मृति गार्डन एरिया, रंगबाड़ी लाल बाई का चौक, राजू बनारसी की गली इलाकों की ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक: विनोबा भावे नगर, अजय आहूजा नगर, उड़िया बस्ती इलाकों की 2 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक: राम मंदिर रोड, स्टेशन एरिया की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक: स्वामी विवेकानंद नगर सेक्टर 1-10इलाकों की 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक: दादाबाड़ी सेक्टर 2, 3, 4, दादाबाड़ी विस्तार योजना और उड़िया बस्ती दादाबाड़ी इलाकों की ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक: लक्ष्मण विहार, कृष्ण विहार और आसपास का क्षेत्र, बालाजी टाउन, आदर्श नगर, बाबू बस्ती बालिता रोड और आसपास का क्षेत्र की चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक: बजरंगपुरा, सुभाष नगर, नाका चुंगी, चूने वाले बाबा और आसपास का क्षेत्र इलाकों की ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक टैंकर चौराहा, बालापुरा, राजावत भवन, बीजासन माताजी रोड और आसपास का इलाका क्षेत्र 3 घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य स्नेहा राणा सहित अभिनेता पुनीत इस्सर, बिंदु दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर और अमित पचौरी सुबह चार बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। 2025 के महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेहा राणा प्रातःकालीन भस्म आरती में ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन का लाभ लेने पहुंचीं। स्नेहा राणा ने 6 मैचों में 7 विकेट लिए और 99 रन बनाए। उन्होंने फाइनल मैच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विश्व कप मैच के दौरान भी वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आई थीं। टीम को मिली सफलता के बाद एक बार फिर वो तड़के भस्म आरती में शामिल हुईं। मन्नत मांगकर गई थीं स्नेहा राणा ने कहा कि यहां आकर अच्छा लगा, पिछली बार आए थे, बोलकर गए थे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोबारा आऊंगी। भगवान से यही मांगा है कि वो हम पर इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें और हम हमेशा महाकाल जी के दर्शन के लिए आते रहें। दो घंटे नंदी हाल में बैठे स्नेहा राणा के साथ अभिनेता पुनीत इस्सर, बिंदु दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर एवं अमित पचौरी भी महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। सभी ने भगवान महाकाल की भस्म आरती के दौरान दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर दर्शन लाभ लिया। आरती के बाद सभी ने देहरी से दर्शन किए। मंदिर समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। बिंदु दारा सिंह ने मंदिर की व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां से जो ऊर्जा मिलती है वो कहीं नहीं मिलती।
मेरठ में 8वीं का छात्र सोमवार शाम घर के बाथरूम में बेसुध मिला। उसके गले में स्कूल आईकार्ड के रिबन का फंदा टोंटी से फंसकर लगा था। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कंकरखेड़ा के C-ब्लॉक सैनिक विहार में दीपक बालियान का परिवार रहता है। दीपक बालियान BSF में हैं। इस समय मेघायल में उनकी तैनाती है। परिजनों ने बताया- सोमवार शाम 6 बजे दीपक का 13 साल का बेटा लक्ष्य ट्यूशन से आया। इसके बाद बाथरूम में चला गया। जब काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी मां गुड़िया बाथरूम में गईं। वहां लक्ष्य बेसुध हालत में पड़ा था। पैर फिसला और आईकार्ड की डोरी टोंटी से फंस गईपरिजनों को आशंका है कि लक्ष्य बाथरूम में हाथ-पैर धुलने लगा होगा। इसी बीच पैर फिसला और आईकार्ड की डोरी बाथरूम की टोंटी में फंस गई। गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। आनन-फानन परिवार के लोग लक्ष्य को सरधना रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो से पुलिस को जानकारी हुईकंकरखेड़ा थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया- पुलिस को बच्चे की मौत की सूचना सरधना रोड स्थित लक्ष्य हेल्थ केयर सेंटर से थाने आने वाले मेमो से मिली। तत्काल पुलिस को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बच्चे की मां गुड़िया से भी पूछताछ की, जिन्होंने बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हादसा होने की बात कही है। फिलहाल मां ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। आज पुलिस फिर परिवार से बात करेगी। फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए सबूतबच्चे की मौत पर पुलिस एक्टिव हो गई। रात करीब 9 बजे फोरेंसिक टीम कंकरखेड़ा सैनिक विहार स्थित बच्चे के घर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने छानबीन की और कुछ सबूत भी मौके से जुटाए। इसके बाद टीम लौट आई। अफसरों को भी रात में ही घटना की जानकारी मिली, जबकि हादसा शाम को हो चुका था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजारएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- कंकरखेड़ा पुलिस को एक मेमो मिला था, जिसमें बच्चे की मौत होने की बात कही गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि फांसी लगने के कारण बच्चे की मौत हुई है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि बाथरूम में आई–कार्ड के रिबन से फंदा कंस गया। फिलहाल मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्लियर हो सकेगी। पिता के आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगीCO दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा- बच्चे के पिता के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता दीपक बालियान मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। ---------------------- ये खबर भी पढ़िए- 'कहीं पत्नी के सामने मैं फेल न हो जाऊं': दूल्हा बोला- डिप्रेशन में रात 12 बजे घर से भागा, मेरठ में सुहागरात पर गायब हुआ था मैं सुहागरात पर घबरा गया था। मुझे पत्नी के साथ संबंध बनाने में डर लग रहा था। मुझे लगा कि कहीं मैं पत्नी के सामने फेल साबित न हो जाऊं। इसलिए मैं तनाव में था। तभी पत्नी ने कहा कि बल्ब ले आओ। मुझे घर से निकलने का मौका मिल गया। मैं घर से निकल गया। रातभर मैं नदी किनारे बैठा रहा... ये बातें मेरठ के दूल्हे मोहसिन ने पुलिस से कहीं। मोहसिन, सुहागरात पर घर से बिना बताए गायब हो गया था। पढ़ें पूरी खबर...
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल जैसलमेर में घूमने आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को राहत देने के लिए जिला पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। SP अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन वेलकम' के तहत, पुलिस ने पर्यटकों को झूठे वादे और लालच देकर परेशान करने वाले चार लपकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में थारु खान, निवासी छोड़, कैलाश राम, निवासी राणीसर कॉलोनी, मुख्त्यार खान, निवासी सत्याया, और दिलवर खान, निवासी सतो की ढाणी म्याजलार शामिल हैं। ये सभी पर्यटक स्थलों के पास सक्रिय थे। जैसलमेर की छवि को कर रहे खराब पर्यटन सीजन में अक्सर यह शिकायतें आती थीं कि कुछ स्थानीय लोग पर्यटकों को घेर लेते हैं, उन्हें जबरन अपनी होटल या सफारी पर चलने के लिए दबाव डालते हैं और विजिटिंग कार्ड दिखाकर तंग करते हैं। इन हरकतों से जैसलमेर की छवि खराब हो रही थी। लपकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए, कोतवाली थानाधिकारी सुरजाराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने एक्शन लिया और उन लोगों की पहचान की जो पर्यटकों को रोककर असुविधा पहुंचा रहे थे। ऑपरेशन वेलकम अभियान जारी गिरफ्तार किए गए लोगों में थारु खान (निवासी छोड़), कैलाश राम (निवासी राणीसर कॉलोनी), मुख्त्यार खान (निवासी सत्याया), और दिलवर खान (निवासी सतो की ढाणी म्याजलार) शामिल हैं। ये सभी पर्यटक स्थलों के पास सक्रिय थे। जिला पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि जैसलमेर आने वाले हर पर्यटक को सुरक्षित और सुखद अनुभव मिल सके। इस कदम से पर्यटन उद्योग से जुड़े ईमानदार लोगों ने भी खुशी जाहिर की है।
नगर कस्बे का नाम बदलकर किया गया बृजनगर:राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की
नगर कस्बे का नाम अब आधिकारिक तौर पर बृजनगर होगा। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधानसभा चुनावों के दौरान नगर का नाम बदलकर बृजनगर करने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में राजस्व विभाग के शासन उप सचिव हरिसिंह मीणा की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल को नगर उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय के नाम में भी परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद कस्बे के खेड़ली रोड स्थित गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के कार्यालय पर आमजन और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर तथा मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। पिछले महीने ही नगर पंचायत समिति का नाम बदलकर बृजनगर पंचायत किया जा चुका है। गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इस कार्य के लिए सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत दौसा जिले में पशुओं का बीमा कार्य शुरू हो गया है। जिले में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 37 हजार 750 पशुओं का बीमा किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलाद मीना ने बताया कि पशुधन का निःशुल्क बीमा कर पशुपालकों को वित्तीय सुरक्षा, आर्थिक सुदृढ़ीकरण प्रदान करने के उद्देश्य से इस साल बजट में सीएम मंगला पशु बीमा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत लाभ लेने के लिये जिले के सभी जनआधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे। उन्होंने बताया- बीमा के लिए पशुओं की टैंगिंग अनिवार्य है। एक पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय, भैंस अथवा दोनों), 10 बकरी, 10 भेड़ एवं 10 उष्ट्रवंश के पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। यह बीमा एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा तथा इसके लिए पशुपालकों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार पर किया जाएगा। लेकिन किसी भी स्थिति में बीमा की अधिकतम राशि 40 हजार रुपए से अधिक नहीं होगी। गांवों में लगेंगे शिविरउन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा राजस्व ग्रामों में शिविरों का आयोजन कर पशुओं का बीमा करवाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में एक निर्धारित दिनांक को शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपने ग्राम की शिविर तिथि का पता करने के लिये पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते हैं। पशुपालक बीमा कार्य इसके लिए रजिस्ट्रेशन एप या पोर्टल पर पशुपालक स्वयं कर सकते हैं अथवा ई-मित्र से भी करवा सकते हैं।
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र से 17 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां की ओर से रामगंज थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी बिना बताए घर से चली गई। इसके बाद रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से पता किया, लेकिन उसकी किसी को जानकारी नहीं थी। मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के पास एक मोबाइल भी है। लेकिन वर्तमान में मोबाइल बंद है। लेकिन बेटी वॉट्सऐप पर बात कर रही है। मां ने आरोप लगाया कि बेटी किसी के दबाव में बात कर रही है और लोकेशन नहीं बता रही हैं। रामगंज थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने भारतीय रेलवे के लोको पायलट और रनिंग स्टाफ की लंबित मांगों को लेकर पूरे देश में 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है। यह उपवास 2 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 4 दिसंबर सुबह 10:00 बजे तक चलेगा। खास बात यह है कि कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए और ट्रेनों का संचालन करते हुए यह उपवास कर रहे हैं। नर्मदापुरम में एसोसिएशन पदाधिकारी ने बताया कि यह आंदोलन रेल प्रशासन द्वारा लंबे समय से लंबित मांगों की अनदेखी के विरोध में किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में क्रू लॉबी, रनिंग रूम और ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल हैं, जहां कर्मचारी उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। रनिंग अलाउंस में 25% वृद्धि की मांगएसोसिएशन की मुख्य मांगों में रनिंग अलाउंस (माइलेज रेट) में 1 जनवरी 2024 से 25% की वृद्धि करना और फॉर्मूले के अनुसार उसमें संशोधन करना शामिल है। इसके अलावा, रनिंग अलाउंस पर 70% आयकर छूट की भी मांग की गई है। 36 घंटे में घर वापसी और रेस्ट का नियमस्टाफ ने 16 घंटे के रेस्ट के अतिरिक्त 30 घंटे का रेस्ट देने और क्रू को 36 घंटे के भीतर वापस मुख्यालय लाने की मांग रखी है। साथ ही, लगातार नाइट ड्यूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित करने और ड्यूटी घंटों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। इंजन में एसी-शौचालय और महिलाओं के लिए सुविधाएंअन्य मांगों में लोको कैब (इंजन) में एसी और शौचालय की व्यवस्था, महिला स्टाफ के लिए जरूरी सुविधाएं, पदोन्नति, ट्रेड पुनर्गठन, लीव रिजर्व की बहाली और रनिंग रूम में भोजन की गुणवत्ता में सुधार शामिल है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आने वाले समय में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
देवरिया में एक युवक की अमानवीय पिटाई और थूक चटवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई गांव की इस घटना में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। यह घटना 21 नवंबर को हुई थी। गोबराई निवासी अभिषेक विश्वकर्मा को पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ युवकों ने रास्ते से उठा लिया था। आरोप है कि अभिषेक को गांव के बाहर ले जाकर बेल्ट, चप्पल और मुक्कों से बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने उसे चप्पल पर थूक चटवाने के लिए मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की मां फूलवंती देवी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अभय यादव, शिवम यादव, राहुल यादव और मुकेश यादव के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। कोतवाली पुलिस ने सोमवार सुबह दबिश देकर अभय यादव और मुकेश यादव को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। अभय यादव के पास से एक कट्टा (तमंचा) बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस हथियार का इस्तेमाल दबंगई दिखाने और लोगों को धमकाने में किया जाता था। शिवम यादव और राहुल यादव अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम सहित कई पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक लंबे समय से गुंडई कर रहे थे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पंचकूला में बेटी को लेकर मां गायब:11 साल पहले हुई थी शादी, ट्यूशन पर गया था बेटा, पति लगाता है फेरी
हरियाणा के पंचकूला में महिला अपने 3 साल की बेटी के साथ घर छोड़कर कहीं चली गई। महिला के पति ने पंचकूला के चंडीमंदिर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने महिला की जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के बीड घग्गर निवासी एक युवक ने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। 29 नवंबर को वह फेरी लगाकर दोपहर एक बजे अपने घर आया। उसे घर पर पत्नी व 3 साल की बेटी नहीं मिली। उस समय बेटा ट्यूशन पर गया हुआ था। जब उसने अपनी पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद आ रहा है। उसकी शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी घटना वाले दिन लाल रंग के कपड़े पहने हुए थी। उसने अपने स्तर पर काफी तलाश कर ली है लेकिन मां-बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। चल रही है तलाश : जांच अधिकारी चंडीमंदिर थाना पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत धारा 127(6) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला की तलाश चल रही है। जल्द ही मां-बेटी को ट्रेस कर लिया जाएगा। घर के आसपास एरिया में उनकी टीम CCTV फुटेज चेक कर रही है।
शव के ऊपर से कई वाहन निकले:सड़क पर फैले शव के टुकड़े, शादी से आ रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर
भरतपुर में सेवर थाना इलाके के पंछी के नगला के पास बने फ्लाईओवर एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। वाहन से टक्कर लगने के बाद व्यक्ति मौके पर ही गिर गया। जिसके बाद उसके ऊपर से कई वाहन निकलते रहे। इससे व्यक्ति के शव के टुकड़े हाइवे पर बिखर गए। रात में ही हुई शव की शिनाख्त सेवर थाने के ASI अबधेश कुमार ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि एक शव पंछी का नगला के पास स्थित ओवरब्रिज पर पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो, शव की शिनाख्त मुकेश निवासी मलाह गांव के रूप में हुई। मुकेश के परिजनों ने बताया कि वह एक शादी में गए थे। जहां से वह खाना खाकर आ रहे थे। रात में ओवरब्रिज क्रॉस करते समय उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे मुकेश वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर गया।जिसके बाद उसके ऊपर से कई वाहन एक बाद एक निकलते रहे। इससे मुकेश के शव के टुकड़े ओवरब्रिज पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और, गाड़ी को ओवरब्रिज पर शव के सामने खड़ा किया जिससे वाहन शव के ऊपर से नहीं निकल सकें। शव को देर रात ही आरबीएम अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवा दिया। आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। यहां का तापमान कभी नीचे जा रहा है तो कभी बढ़ रहा है। यही वजह है कि लोगों को सुबह-शाम ठंड का और दोपहर में हल्की गर्माहट का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। दो दिन बढ़ने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज पिछले दो दिनों में चित्तौड़गढ़ में रात का तापमान लगातार बढ़ रहा था, जिससे ठंड पहले से कम महसूस हो रही थी। लेकिन सोमवार को मौसम ने एक बार फिर पलटी मारी और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री था, वहीं सोमवार को यह कम होकर 13.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान में अचानक हुई इस गिरावट से सुबह-सुबह हल्की ठंड लौट आई। अधिकतम तापमान में बदलाव बहुत कम देखने को मिला दिन के तापमान में पिछले दो दिनों से कोई खास फर्क नहीं दिखा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के 28.6 डिग्री से लगभग बराबर ही है। यानी दिन में मौसम लगभग स्थिर बना हुआ है और दोपहर के समय हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है। हालांकि रात और सुबह की ठंड में थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक शुष्क मौसम की संभावना जताई मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है। अगले एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहेगा। बादल छाने या बारिश होने जैसी कोई स्थिति नहीं बन रही है। हालांकि तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट या बढ़ोतरी होती रहेगी। दिन के समय हल्की गर्माहट और रात को हल्की ठंड का अहसास रहेगा। लोगों को सुबह-शाम ठंड, दोपहर में हल्की गर्मी का अनुभव मौसम के इस बदलते मिजाज का असर आम लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है। सुबह और देर शाम लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है, जबकि दोपहर में मौसम थोड़ा गर्म होने के कारण सामान्य कपड़ों में भी आराम मिल रहा है। ऐसे में लोग दिनभर तापमान के हिसाब से अपने पहनावे में बदलाव कर रहे हैं। फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की उम्मीद बीते कुछ दिनों से जैसे तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है, वैसे ही आने वाले दिनों में भी हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड और गर्माहट दोनों का मिलाजुला असर बना रहेगा। दिन में हल्की गर्माहट रहेगी, लेकिन रात के समय हल्की ठंड बनी रहेगी। फिलहाल मौसम पूरी तरह स्थिर नहीं है और तापमान में हल्की उठापटक जारी रहेगी।
इंदौर के छोटा बागड़दा में सोमवार देर रात अनाज से भरे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। हादसे के समय बाइक सवार अपनी लोडिंग गाड़ी खड़ी कर घर लौट रहा था। एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार, दुर्घटना छोटा बागड़दा क्षेत्र में हुई। यहां वीरेंद्र (32) पुत्र किशोरलाल गोरे, निवासी रूकमनी नगर, अपनी लोडिंग रिक्शा कड़ीलपुरा में खड़ी कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान अनाज से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। लोगों ने ट्रक को मौके पर रोक लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। घायल वीरेंद्र को परिचितों ने एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। वीरेंद्र लोडिंग वाहन चलाने का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता, एक भाई और दो बहनें हैं। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद रात में ही ट्रक को जब्त कर लिया गया था। वह लक्ष्मीबाई नगर मंडी की ओर जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
काशी के शिवांग पांडेय ने सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित प्रतियोगी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए साढ़े बारह लाख रुपये जीते। 25 लाख रुपये के सवाल पर थोड़ी दुविधा होने के कारण उन्होंने खेल से क्विट कर लिया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका उत्तर सही था। डेढ़ मिनट में 10 प्रश्नों का दिया जवाब शिवांग सोमवार की रात हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। शो के दौरान उन्होंने सुपर संदूक राउंड में डेढ़ मिनट में सभी दस प्रश्नों के सही उत्तर देकर एक लाख रुपये का स्पेशल अवार्ड जीता। इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने आवास पर सपरिवार भोजन के लिए आमंत्रित भी किया। अमिताभ ने 40 पान खाया था इसके अलावा, प्रायोजकों की ओर से शिवांग को दो साल तक उपयोग के लिए गाय का शुद्ध घी और सोने से बने गेहूं के दाने भी भेंट किए गए। शो के दौरान शिवांग ने अमिताभ से पूछा कि डॉन फिल्म के गीत खइके पान बनारस वाला” के दौरान उन्होंने असल में बनारसी पान खाया था या नहीं। अमिताभ ने बताया कि इस गाने की शूटिंग लगभग एक सप्ताह में पूरी हुई और टेक-रीटेक को मिलाकर उन्हें 40 से अधिक पान चबाने पड़े, जिनका स्वाद उन्हें मुंह से साफ करने में एक महीने लग गए। इस दौरान शिवांग के माता-पिता भी मौजूद रहे। अब जानिए कौन हैं शिवांग काशी के घसियारी टोला, प्रहलाद घाट क्षेत्र के निवासी शिवांग पांडेय ने पूरे शहर का नाम रोशन कर दिया है। शहर के प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय के सुपौत्र और श्री करुणाकर के पुत्र शिवांग पांडेय है। KBC में चयन के बाद उत्साहित शिवांग ने कहा कि यह सब बाबा विश्वनाथ और अपने पूर्वजों की कृपा से ही संभव हुआ है। मेरे दादाजी स्व. पं. बैकुंठ नाथ पांडेय कर्मकांड के क्षेत्र में बहुत सम्मानित नाम थे। उनका और पूरे परिवार का आशीर्वाद मेरे साथ रहा। मैं सभी काशीवासियों और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि एक दिसंबर का पूरा एपिसोड देखें और अपना आशीर्वाद दें। पहले ये लोग भी बैठ चुके हैं केबीसी में इसके पहले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में काशी के देवांग अग्रवाल भी बैठ चुके हैं। गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के पुत्र देवांग बिग-बी के सामने पांच और छह सितंबर 2024 को शो के प्रसारण के दौरान दिखे थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी कर चुके देवांग अग्रवाल गोलघर के भाट की गली के निवासी हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में बनारस के छात्र अभिषेक भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 25 लाख की इनामी राशि जीती थी। इनके अलावा 2022 में बाबतपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक शानवेंद्र मिश्रा भी केबीसी में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन से सवालों के जवाब दिए थे। 2018 में गुड़िया संस्था के अजीत सिंह भी केबीसी में पहुंचे थे। उन्होंने 12.5 लाख रुपये जीते थे।
भिंड में रात का पारा 10 डिग्री पहुंचा:10 किमी की रफ्तार से चल रहीं हवाएं; ओस गिरने से बढ़ी ठिठुरन
भिंड में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी का असर तेज हो गया है। रात 10 बजे के बाद ओस गिरने और ठंडी हवाओं के चलते आज (मंगलवार) सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दोपहर का तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। लोग ठंड से बचने के लिए दिन में भी गर्म कपड़े पहन रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। शहर में उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी दिशा से 3 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही है। इन हवाओं के कारण ठंड ज्यादा महसूस हो रही है। आज सुबह आद्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 80 फीसदी दर्ज किया गया। दिन में धूप सुहानी, लोग सेंक रहे धूपसुबह निकलने वाली हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है। शहरवासी जगह-जगह धूप सेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि, दोपहर की धूप सुहानी लगने के बावजूद ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग दिन में भी जैकेट और स्वेटर पहनकर निकल रहे हैं। शादी सीजन में रात में सफर करना हुआ मुश्किलरात 10 बजे के बाद जमीन पर ओस गिरने लगती है, जिससे तापमान और नीचे चला जाता है। शादी-ब्याह के मौसम में देर रात बाइक से लौटने वाले लोगों को तेज ठंडी हवाएं काफी परेशान कर रही हैं। ठंड से बचने के लिए कई लोग दो-दो जैकेट पहनकर निकलने को मजबूर हैं। अभी और गिरेगा रात का पारामौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
सूरजपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने अग्रसेन चौक पर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। यह प्रदर्शन सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नए एफआईआर दर्ज करने सहित गांधी परिवार को निशाना बनाने के विरोध में किया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नेशनल हेराल्ड के मुद्दे को उछालकर देश का ध्यान अर्थव्यवस्था की बर्बादी, बढ़ती नफरत, बेरोजगारी और विफल विदेश नीति जैसे मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी और प्रदेशव्यापी स्तर पर गांधी परिवार के खिलाफ कथित तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच हल्की झड़प सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष शशि सिंह के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय डोसी के नेतृत्व में अग्रसेन चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर पुतला दहन किया, जिस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच हल्की झड़प भी हुई।
राजस्थान सरकार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में कार्यरत सुधा कुमारी भंवरा को सम्मानित करेगी। यह राज्य स्तरीय समारोह 3 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होगा। मूल रूप से ऋषभदेव निवासी सुधा कुमारी को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। सुधा कुमारी भंवरा जन्म से ही मूक-बधिर हैं। उनके पति प्रवीण कुमार भंवरा भी मूक-बधिर हैं। इन चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , भीलवाड़ा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए एक मिसाल कायम की है। कार्यक्षेत्र के साथ-साथ, सुधा कुमारी ने खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते हैं। सरकारी सेवा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में उनकी उपलब्धियां उन्हें अन्य दिव्यांगजनों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनाती हैं। 3 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
छिंदवाड़ा में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस आज (2 दिसंबर) ‘किसान बचाओ आंदोलन’ करने जा रही है। यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे कुसमैली कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा। इसमें अन्नदाता किसानों पर बढ़ते कर्ज के बोझ, फसल का उचित मूल्य न मिलने और सरकारी नीतियों से बढ़ती आर्थिक परेशानियों को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नीतियों ने किसानों को कर्ज, आर्थिक संकट और बेबसी की स्थिति में पहुंचा दिया है। पार्टी का कहना है कि मौसम की मार, उत्पादन लागत में वृद्धि और समर्थन मूल्य की कमजोर संरचना के कारण किसान आज सबसे अधिक परेशान हैं, लेकिन सरकार राहत देने के बजाय उनकी अनदेखी कर रही है। कमलनाथ और नकुलनाथ के नेतृत्व में आंदोलनपार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन का उद्देश्य किसानों के हक, अधिकार और सम्मान की आवाज को बुलंद करना है। इस आंदोलन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मार्गदर्शन और सांसद नकुल नाथ के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां की गई हैं। जिलाध्यक्ष बोले- यह लड़ाई स्वाभिमान की हैशहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने जिलेभर के कार्यकर्ताओं और किसानों से बड़ी संख्या में पहुंचकर आंदोलन को मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसानों के स्वाभिमान और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ी है, इसलिए हर किसान और समर्थक की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर नयागांव कलां में नाले पर बना एक पुल सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे ढह गया। इस दुर्घटना में चार लोग बाइक सहित पुल के साथ नीचे गिर गए थे जिनमें से एक युवक की भोपाल में मौत हो गई। पुल गिरने से एक यात्री बस पुल पर से गुजरी थी जबकि एक स्कूल बस गुजरने वाली थी। 5 मिनट पहले रुकी थी बस, टला बड़ा हादसापुल ढहने के समय, 40 से अधिक स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर थी। यह बस बरेली की ओर आ रही थी और दो छात्रों को बिठाने के लिए घटना से लगभग 5 मिनट पहले रुक गई थी। बाद में बस को गांव के पुराने रास्ते से निकाला गया। 2 मिनट पहले गुजरी थी 40 यात्रियों से भरी बसपुल गिरने से ठीक 2 मिनट पहले 40 यात्रियों से भरी एक अरोरा बस बरेली से पिपरिया की ओर निकली थी। बस में सवार यात्रियों को जब पता चला कि जिस पुल से वे अभी गुजरे हैं, वह ढह गया है, तो उनमें हड़कंप मच गया। बस में सवाल शिक्षिका साक्षी तिवारी ने बताया कि वह रोज की तरह बस से स्कूल जाती है सोमवार को भी वह स्कूल जा रही थी 2 मिनट पहले ही उनकी बस पुल से गुजरी थी। डंपर गुजरने के बाद ढहा पुलमौके पर मौजूद पदम सिंह ने बताया कि पुल गिरने से पहले दो ओवरलोडेड रेत से भरे डंपर गुजरे थे। इसके तुरंत बाद पुल ढह गया और पीछे आ रही दो बाइक पुल के साथ नीचे गिर गईं। उन्होंने बताया कि इस पुल से रेत के डंपर नियमित रूप से गुजरते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पुल की मरम्मत का काम पिछले 10 दिनों से चल रहा था, जिसे एमडी कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया था। मरम्मत के दौरान पुल के नीचे जैक लगाए गए थे और सेंटिंग फिक्स करने के लिए पिलर में कई जगह ड्रिल मशीन से छेद किए गए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि इन्हीं छेदों के कारण पुल कमजोर होकर ढह गया। मरम्मत का काम चल रहा थाएमपीआरडीसी के अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुल की मरम्मत का काम चल रहा था ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके। मरम्मत के दौरान पुल के नीचे करीब दस मजदूर काम कर रहे थे। उसी समय दो बाइक सवार भी पुल से गुजर रहे थे। अचानक पुल का हिस्सा टूट गया और हादसा हो गया, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि अब जल्द ही नए पुल का निर्माण कराया जाएगा। मरम्मत के दौरान ट्रैफिक भी चालू रहा ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरम्मत कार्य चलने के बावजूद पुल से ट्रैफिक को बंद नहीं किया गया था। जब ग्रामीणों ने मरम्मत करने वालों से पूछा तो उन्हें बताया गया था कि पुल में केमिकल भरा जा रहा है। ट्रैफिक न रोकने को हादसे का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। जर्जर पुलों के लिए मंजूर हुए थे 98 लाखमरम्मत के लिए मंजूर हुई थी 98 लाख की राशि एमपीआरडीसी के अधिकारियों के अनुसार सर्वे में पुल के कई हिस्सों, स्लैब में रीनफोर्समेंट जंग, एक्सपेंशन जॉइंट में कचरा, किनारों का प्रोटेक्शन वर्क खराब जैसी गंभीर कमियां सामने आई थीं। इन्हीं आधारों पर पुल की मरम्मत और पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसके लिए 98 लाख रुपए की स्वीकृति 29 मई 2025 को मिली थी। मरम्मत कार्य के दौरान शुक्रवार को अचानक बरेली साइड का एक स्पान नीचे गिर गया। ये पुल भी हैं जर्जर बरेली-पिपरिया मार्ग पर इस प्रकार के चार पुराने पुल हैं। 1. नयागांव पुल (जो सोमवार को ढह गया) 2. बाग पिपरिया का पुल 3. मां नर्मदा घाट का सांडिया पुल 4. रायसेन-भोपाल रोड पर रीछन नदी का पुल
बाड़मेर में महिला मंडल आगोर संस्थान के ऑफिस पर ईडी ने 12 घंटे तलाशी ली। बाहरी फंडिंग के इनपुट पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने डॉक्यूमेंट जब्त किए और निदेशक व सदस्यों से पूछताछ की। ED ने ऑफिस और घर पर छापेमारी बाड़मेर के महिला मंडल संस्थान ‘आगोर’ के ऑफिस और घर पर सोमवार सुबह ईडी ने रेड की। टीम सुबह से देर रात तक जांच में जुटी रही। ईडी अधिकारियों ने संस्थान के सभी डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल की, वहीं निदेशक आदिल खान और उनके साथियों से लगातार पूछताछ की गई।बताया जा रहा है कि संस्थान को करोड़ों रुपए की विदेशी फंडिंग के इनपुट के बाद यह कार्रवाई हुई, हालांकि ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। सुबह 9 बजे पहुंची टीम, मीडिया को रखा दूर सुबह करीब 9 बजे तीन गाड़ियां इंदिरा नगर कॉलोनी में स्थित एनजीओ ऑफिस पहुंचीं। ईडी के साथ 14 से ज्यादा कार्मिक और सीआरपीएफ जवान थे। जवान गेट पर तैनात रहे और मीडिया को दूर रखने की कोशिश करते रहे ताकि जांच बिना रुकावट चल सके। 12 घंटे तक चली जांच ईडी के अधिकारियों ओर कार्मिकों ने ऑफिस में करीब 12 घंटे तक एनजीओ से जुड़े डॉक्यूमेंट को खंगाले गए। इस दौरान निदेशक आदिल खान और उसके सदस्य को भी सामने बैठाकर पूछताछ की गई। एक-एक डॉक्यूमेंट की बारीकी से चैक करते नजर आए। 34 सालों से एजीओ है एक्टिव जानकारी के अनुसार ये संस्थान पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में काम करती है। 25 जनवरी 1991 से इस एनजीओ की शुरुआत बाड़मेर से हुई थी। इसके साथ ही ये एनजीओ सबसे पिछड़े समुदायों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है। सूखे से जूझ रहे गांव में बुनियादी अधिकारों के लिए लड़ने वाली महिलाओं के एक छोटे से समूह के रूप में इसकी शुरुआत हुई। इसमें मुख्य तौर पर स्किल डेवलपमेंट और लाइवलीहुड, महिला सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूह बनाना, शिक्षा और साक्षरता (खासकर ड्रॉपआउट लड़कियों के लिए), हेल्थ और न्यूट्रीशियन, पानी, सेनिटेशन और सूखे से राहत, दिव्यांगता रिहैबिलिटेशन, खेती-पशुपालन और सड़क सुरक्षा और गवर्नेंस के बारे में जागरूकता का काम ये संस्थान करती है। इससे जुड़ी खबर पढ़ें... बाड़मेर के महिला-मंडल एनजीओ के ऑफिस में ED की रेड:संस्थान को करोड़ों रुपए की बाहरी फंडिंग का अंदेशा, चार जिलों में करती है काम बाड़मेर में महिला मंडल संस्थान पर सोमवार सुबह ईडी की रेड पड़ी है। यहां डॉक्यूमेंट्स खंगाले जा रहे हैं। मामला शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित का है। यहां महिला मंडल आगोर संस्थान के ऑफिस पर रेड की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि संस्थान को करोड़ों रुपए की बाहरी फंडिंग हुई है। टीम ने एनजीओ निदेशक आदिल खान से भी पूछताछ की। (पढ़े पूरी खबर)
सागर में परिवहन विभाग ने सोमवार को यात्री और स्कूली बसों के खिलाफ सख्ती दिखाई। बहेरिया तिराहे और दमोह मार्ग पर की गई चेकिंग के दौरान एक 15 साल पुरानी यात्री बस का फिटनेस और पंजीयन निरस्त कर उसे स्क्रैप (कबाड़) करने का आदेश जारी किया गया। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 अन्य वाहनों से 39,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि जिले में यात्री बसों, स्कूल बसों और अवैध संचालित वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बहेरिया तिराहा और दमोह मार्ग पर 50 से अधिक यात्री और स्कूली वाहनों की जांच की गई। फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन यंत्र नहीं मिलेजांच के दौरान 16 वाहनों में कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं। इनमें फर्स्ट एड बॉक्स, रिफ्लेक्टर टेप, वीएलटीडी (VLTD), अग्निशमन यंत्र और एचएसआरपी (HSRP) नंबर प्लेट जैसी कमियां शामिल थीं। इन वाहनों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 39,500 रुपए का चालान काटा गया। बस क्रमांक MP 15 PA 0977 होगी स्क्रैपचेकिंग के दौरान मिली 15 वर्ष पुरानी यात्री बस (क्रमांक एमपी 15 पीए 0977) पर सख्त कार्रवाई की गई। विभाग ने इस बस का फिटनेस और पंजीयन निरस्त कर दिया है। साथ ही इसे स्क्रैप करने का आदेश भी जारी किया गया है। 5 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटमदरअसल, शासन के 14 नवंबर के आदेश के तहत 15 वर्ष पूर्ण कर चुकी 151 यात्री बसों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है। इन बसों को स्टेज कैरिज के स्थाई परमिट से रिप्लेस कराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में बस मालिकों को 5 दिसंबर तक का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में पुरानी बसों को नई बसों से रिप्लेस नहीं किया गया, तो उनके स्थायी परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे।
पहाड़ी क्षेत्र के गांव सोमका में रात को एक अस्थायी बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पहाड़ी जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक के आश्रितों के लिए 11 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमका निवासी कमल सिंह प्रजापत पहाड़ी जेवीवीएनएल विभाग में अस्थायी बिजली कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। रात को वो जीएसएस पर ड्यूटी कर रहे थे, तभी कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कमल सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण जीएसएस पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बिजली कार्यों के लिए संबंधित उपकरण उपलब्ध नहीं होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर न तो अधिकारी और न ही ठेकेदार ध्यान दे रहे हैं, जिससे हादसों में वृद्धि हो रही है। जेवीवीएनएल के ठेकेदार ने मृतक के परिवार को 6 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। विभाग द्वारा भी अन्य सहायता राशि देने की बात सामने आई है। सहमति बनने के बाद ही मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा सका। पहाड़ी एइएन धनंजय कुमार ने बताया कि कमल सिंह गलती से चालू लाइन पर चढ़ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि जेवीवीएनएल के ठेकेदार ने मृतक के परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
छिंदवाड़ा के तामिया स्थित प्रसिद्ध झिंगरिया घाट (झिंगरिया वाटरफॉल) में रविवार दोपहर हुए हादसे को 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन 32 वर्षीय मुकुल शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चला है। मुकुल अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे, तभी फोटो खींचते समय पैर फिसलने से वे तेज बहाव में गिर गए। SDERF की टीम दो दिन से तलाश में जुटी है, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली है। अंधेरा होने के कारण सोमवार शाम को ऑपरेशन रोक दिया गया, जो आज (मंगलवार) सुबह फिर शुरू होगा। दिल्ली-देलाखारी निवासी मुकुल शर्मा (32) अपनी पत्नी ऋचा शर्मा के साथ रविवार को झिंगरिया वाटरफॉल घूमने पहुंचे थे। दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच फोटो खींचते समय उनका पैर फिसल गया और वे सीधे तेज बहाव वाले झरने में गिर पड़े। यह हादसा उनकी पत्नी के सामने ही हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रविवार रात और सोमवार दिनभर चली तलाशसूचना मिलते ही देलाखारी चौकी पुलिस, तामिया थाना पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया था। रविवार रात 10:30 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार सुबह से SDERF की 10 सदस्यीय टीम ने फिर से तलाश शुरू की। गहरी दरारों में डाला गल, नहीं मिला सुरागटीम ने झरने के आसपास की गहरी दरारों और पानी के तेज बहाव वाले हिस्सों में गहराई तक गल (कांटा) डालकर सर्च किया, लेकिन पूरे दिन की मेहनत के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। लगातार पानी आने, चट्टानों की फिसलन और गहराई अधिक होने से खोज में काफी मुश्किलें आ रही हैं। परिजनों ने सांसद से मांगे गोताखोररेस्क्यू में देरी और मुकुल का पता न चलने से परेशान रिश्तेदारों ने छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू से संपर्क किया और गोताखोरों की मांग रखी। सांसद ने अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत विशेष गोताखोर टीम की मदद लेने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी बोले- आज सुबह फिर शुरू होगा रेस्क्यूथाना प्रभारी मयंक उइके ने बताया कि SDERF की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण तलाशी में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अंधेरा और लगातार पानी का बहाव रेस्क्यू में बाधा बन रहा है। मंगलवार सुबह जैसे ही रोशनी होगी, टीम दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। --------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... छिंदवाड़ा के झिगरिया वाटरफॉल में दिल्ली का युवक डूबा:पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा, रेस्क्यू के 22 घंटे बाद भी पता नहीं चला छिंदवाड़ा के तामिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध झिगरिया वाटरफॉल में रविवार को हुए हादसे के बाद 32 वर्षीय युवक मुकुंद शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। रविवार को हुए हादसे के दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी रही। रेस्क्यू के 22 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिल पाई... पूरी खबर पढ़ें
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न पचखोरा गांव में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी के साथ सेना में भर्ती के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड फौजी पिछले महीने अपने बेटे को सेना के फिजिकल में शामिल कराने लखनऊ गए थे, जहां उसका बेटा दौड़ परीक्षा में फेल हो गया। इसी दौरान उन्हें सेना की वर्दी में एक व्यक्ति मिला, जिसने खुद को कर्नल एस.एन. राव बताया और बेटे को सेना में भर्ती कराने का आश्वासन दिया। इसके बदले उसने 15 लाख रुपए की मांग रखी। पहली किस्त लखनऊ में दी पीड़ित रिटायर्ड फौजी का नाम भूपेंद्र पांडे है। वह अक्टूबर 2025 में अपने बेटे निखिल को नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए लखनऊ ले गए थे। जब बेटा चयनित नहीं हुआ, तो कर्नल बनकर मिले उस व्यक्ति ने 15 लाख में भर्ती कराने की बात कही। बेटे के भविष्य के लिए भूपेंद्र ने उसी समय लखनऊ में 7.5 लाख रुपए दे दिए। दूसरी किस्त ग्वालियर में दी 17 नवंबर को भूपेंद्र पांडे कथित कर्नल पर भरोसा कर ग्वालियर पहुंचे। मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय के बाहर उस व्यक्ति ने उन्हें एक निजी वाहन से मिलकर फिर 7.5 लाख रुपए नकद और बाद में ऑनलाइन भुगतान के रूप में ले लिए। उसने भर्ती के दस्तावेजों पर सेना की नकली सील लगाकर 4 दिसंबर को लखनऊ में ज्वाइनिंग के लिए बुलाया। परिवार के तीन सदस्यों को MES में नौकरी का झांसा कथित कर्नल ने भूपेंद्र को सिक्योरिटी इंचार्ज और उनके भाई व साले को MES (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज) में फिटर और इलेक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी देने का लालच भी दिया। इन तीनों को भी फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेज दिए गए।इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया, जो आज तक बंद है। भर्ती कार्यालय पहुंचे तो हुआ खुलासा 28 नवंबर को भूपेंद्र पांडे, उनका भाई और साला ज्वाइनिंग लेटर लेकर ग्वालियर पहुंचे। मुरार स्थित मिलिट्री ऑफिस में पता चला कि, MES में ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई थी, न ही एस.एन. राव या एस.एन. राव झा नाम का कोई कर्नल या अधिकारी वहां तैनात है। तभी उन्हें ठगी का पता चला। एसएसपी ऑफिस में की शिकायत ठगी का एहसास होने पर भूपेंद्र पांडे सभी पीड़ितों के साथ सोमवार को ग्वालियर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एएसपी अनु बेनीवाल ने सभी को मुरार थाने भेजकर मामले की जांच करने और फर्जी कर्नल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम शुरू होते ही इंडस्ट्रियल सेक्टरों में प्लॉटों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं। खासकर एचएस आईआईडीसी (HSIIDC) के सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-4बी, एमआईई पार्ट-ए और पार्ट-बी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों की रजिस्ट्रियां पिछले एक महीने से अटकी हुई हैं, जिससे प्लॉटों की खरीद-फरोख्त पर भारी असर पड़ रहा है। नए सिस्टम के कारण कई सौदे रद्द होने की कगार पर हैं, जबकि डीलरों का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्लॉट खरीदने और बेचने वाले लोग तहसील कार्यालय के लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही। प्रभावित लोगों ने मामले की शिकायत तहसीलदार सुदेश मेहरा को दी है, जिन्होंने समस्या का समाधान जल्द करवाने का आश्वासन दिया है। रजिस्ट्री में अड़चन का कारण रजिस्ट्री में अड़चन का मुख्य कारण यह है कि एचएस आईआईडीसी द्वारा जारी की जाने वाली ट्रांसफर परमिशन (TP) को नया पेपरलेस सिस्टम अपलोड नहीं कर पा रहा है। इसका रिकार्ड पोर्टल पर ठीक ढंग से शो नहीं हो रहा है। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार प्लॉट की रजिस्ट्री तभी हो सकती है, जब राजस्व विभाग का पोर्टल एचएस आईआईडीसी की टीपी को अपने सिस्टम में उठा ले, लेकिन वर्तमान में पोर्टल इस TP को ‘इन वैलिड’ या ‘एक्सपायर्ड’ बताकर आगे की प्रक्रिया रोक देता है। डीड राइटर रजिस्ट्री को अपलोड तो कर देते हैं, लेकिन रजिस्ट्री क्लर्क और तहसीलदार के पोर्टल पर टीपी दिखाई नहीं देती, जिसके कारण रजिस्ट्री को अप्रूवल नहीं मिल पाता। पीड़ितों ने बताया-ये आ रही समस्यादिल्ली के बवाना निवासी गौरव गुप्ता ने बताया कि एचएस आईआईडीसी की टीपी डालते ही सिस्टम मैसेज देता है “The TP Validity date associated with this property ID has expired. Please contact the HSIIDC Haryana department for assistance.”उनके अनुसार जैसे ही अलाटी आईडी और रिक्वेस्ट आईडी सिस्टम में डाली जाती है, पोर्टल उसे इन वैलिड दिखा देता है। इस कारण विक्रेता और खरीदार कई दिनों से तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हैं और रजिस्ट्री पूरी नहीं हो पा रही। निगम कार्यालय की ओर से सिस्टम ठीक है, लेकिन तहसील कार्यालय के पोर्टल में खामियां हैं। रजिस्ट्री अटकने से हो रहा नुकसान प्रभावित लोगों का कहना है कि जब तक राजस्व विभाग के पोर्टल में सुधार नहीं होगा, तब तक इंडस्ट्रियल क्षेत्रों की रजिस्ट्रियां अटकी रहेंगी और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।व्यापारियों और प्लॉट खरीदारों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस तकनीकी खामी को प्राथमिकता से ठीक किया जाए, ताकि इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में ठप पड़ी खरीद-फरोख्त फिर से पटरी पर लौट सके। तहसीलदार बोली-जल्द होगा समाधानबहादुरगढ़ की तहसीलदार सुदेश मेहरा ने बताया कि एचएस आईआईडीसी के प्लाटों की रजिस्ट्री में टीपी को लेकर कुछ इश्यू आ रहा है। इस समस्या को लेकर उन्होंने संबंधित तकनीकी अधिकारी को पत्र भेज दिया है। जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा और औद्योगिक प्लाटों की रजिस्ट्रियां भी शुरू हो जाएंगी।
सीकर जिले में 12 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिवार ने एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी है। 12 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र में रहती है। उनकी बेटी 23 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। परिवार ने अपने स्तर पर बेटी की काफी तलाश की लेकिन उनकी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। अब उन्हें शक है कि उनकी बेटी को दूसरे गांव का रहने वाला युवक अपने साथ ले जा सकता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है। 21 साल की युवती भी लापता सीकर जिले में 21 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। 21 साल की लड़की 1 दिसंबर की सुबह 11:30 के करीब घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। दोपहर तक तो परिवार ने सोचा,बेटी वापस आ जाएगी। लेकिन युवती वापस नहीं लौटी। जब परिवार ने उसके नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ था। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। यह खबर भी पढ़ें : 14 साल की नाबालिग लड़की लापता:मां को दुकान पर जाने की बात कहकर निकली थी, वापस नहीं लौटी सीकर में 14 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की घर के नजदीक दुकान से कोई सामान लाने के लिए निकली थी। जो अब तक नहीं लौटी है। नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।(पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा के पंचकूला में क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार शाम गश्त के दौरान एक युवक को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया था। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। सेक्टर-20 में मिली सूचना पर की गई रेडक्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-20 क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम करण कश्यप उर्फ काका बताया, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के गांव बुआंडा का रहने वाला है। फिलहाल वह मोहाली के बलटाना थाना क्षेत्र के श्यामनगर में किराए पर रह रहा था। 315 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल और कारतूस बरामदटीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर 9 एमएम की कंट्रीमेड पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सेक्टर-20 थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है कि उसने हथियार कहां से और किस उद्देश्य से लिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाईक्राइम ब्रांच की टीम में एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजिंद्र कुमार, सिपाही अमन कुमार, सिपाही विशाल कुमार और ड्राइवर मनदीप शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेवाड़ी में हथियार के बल पर युवक से मारपीट:तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद
रेवाड़ी जिला पुलिस ने गुमीना रोड स्थित एक दुकान पर युवक के साथ हथियार के बल पर मारपीट करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव पीथड़ावास के लवकेश उर्फ टोनी, गांव पुनसिका के सोनू उर्फ महाराज और मनोज के रूप में हुई है। दुकान पर अंडे लेने गया था गांव पीथड़ावास के रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे वह गुमीना रोड पर पुनसिका के सोनू उर्फ महाराज की दुकान पर अंडे लेने गया था। दुकान पर उसके गांव का लवकेश उर्फ टोनी और पुनसिका निवासी मनोज कुमार पहले से मौजूद थे। लात घूंसों से मारपीट कर फरार रवि के दुकान में घुसते ही लवकेश ने उससे कहा कि वह ज्यादा बदमाशी करता है और उसकी अकड़ निकालनी पड़ेगी। इसके बाद तीनों आरोपियों ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। लवकेश ने पिस्टल निकालकर रवि के माथे पर तान दी और फिर उसे लात-घूंसों से पीटा। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लवकेश उर्फ टोनी के खिलाफ थाना रामपुरा में पहले भी मारपीट का एक मामला दर्ज है। इसी तरह, आरोपी मनोज के खिलाफ गुरुग्राम के थाना राजेंद्रा पार्क और जीआरपी में चोरी व स्नैचिंग के दो मामले दर्ज हैं।

