डिजिटल समाचार स्रोत

हरियाणा नगर निगम चुनाव की यूएलबी की तैयारी पूरी:SEC करेगा ऐलान, 13 जनवरी को कार्यकाल पूरा; 22 को रोटेशन-ड्रा ऑफ लॉट जारी होगा

हरियाणा में अंबाला, सोनीपत और पंचकूला नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसकी वजह और कुछ नहीं इन तीनों निगमों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। पंचकूला का कार्यकाल 4 जनवरी को पूरा हो चुका है। सोनीपत नगर निगम का कार्यकाल 12 जनवरी और अंबाला का कार्यकाल 13 जनवरी को पूरा हो रहा है। इसको देखते हुए अब जल्द ही इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग (SEC) को भेजने वाला है। शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग ने भी चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जल्द ही इसको लेकर विभागीय मंत्री विपुल गोयल एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहे हैं। 22 जनवरी को रोटेशन-ड्रा ऑफ लॉट निगम चुनाव को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने वार्ड बंदी का काम पूरा होने के बाद चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो 22 जनवरी को विभाग चुनाव को लेकर रोटेशन और ड्रा ऑफ लॉट जारी करने जा रहा है। सोनीपत, अंबाला और पंचकूला में वार्डबंदी के साथ ही वार्ड रिजर्वेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। कुछ जगह अभी विवाद की स्थिति है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी समस्याओं का समाधान समय रहते कर लिया जाएगा। फरवरी में चुनाव की तैयारी सूत्रों की मानें तो सरकार चुनाव के लिए तैयार है। ऐसे में फरवरी में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। क्योंकि मार्च में स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो जाती है। ऐसे में सरकार यह चुनाव पहले ही करा सकती है। तीनों ही जगह भाजपा के मेयर है। ऐसे में भाजपा अपनी सीट बचाने को जोर लगाने की तैयारी में है तो कांग्रेस भी सिंबल पर प्रत्याशी उतारकर यहां सेंध लगाने की कोशिश में रहेगी। इनके अलावा रेवाड़ी नगर परिषद, धारूहेड़ा, सांपला और उकलाना में भी वार्ड आदि आरक्षित कर दिए हैं। भाजपा शुरू कर चुकी तैयारी, कांग्रेस भी सक्रिय भाजपा में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पहले से ही शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद इन चुनावों को लेकर सक्रिय हैं। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना चुके हैं। भाजपा के पास अभी तीनों निगमों में मेयर की सीटें हैं। इसलिए वह किसी भी सूरत में यह सीटें खोना नहीं चाहेगी। वहीं कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने तीनों नगर निगमों चुनाव को लेकर अपनी एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया है। क्या बोले अधिकारी शहरी स्थानीय विभाग के डायरेक्टर अशोक मीणा ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। विभाग की ओर से जल्द ही इसकी जानकारी राज्य चुनाव आयोग को दे दी जाएगी। जिसके बाद आयोग के ऊपर निर्भर करेगा कि सूबे में इन तीनों निगमों और परिषदों, पालिकाओं में चुनाव का ऐलान किया जाए।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:41 am

लुधियाना में व्यापारी से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी:लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैरी बाक्सर पर FIR,बोला-दुकान में आकर गोली मारुंगा

पंजाब के लुधियाना में रंगदारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिविल सिटी में एक गारमेंट शॉप पर फायरिंग की घटना के बाद अब एक और व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बार, इस व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी दी है। काल करने वाले ने खुद का नाम हैरी बाक्सर बताया है। गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमका चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले मनप्रीत सिंह, जो लुधियाना में एमबीडी मॉल के पास एक गारमेंट शॉप चलाते हैं। उन्होंने सराभा नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज करवाई है। 3 जनवरी कोई धमकी भरी काल शिकायत में मनप्रीत सिंह ने कहा कि उनके बेटे, कमलप्रीत सिंह जो व्यवसाय में उनकी सहायता करते हैं। उसे 3 जनवरी को दोपहर 2 बजे के आस-पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया।कॉल करने वाले ने कथित तौर पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 'हैरी बॉक्सर' बताया। वॉट्सऐप वॉयस मैसेज भेजकर 10 करोड़ रुपए मांगे कमलप्रीत ने तुरंत कॉल काट दिया और उसके बाद बार-बार किए गए प्रयासों को अनदेखा कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर वॉट्सऐप वॉयस मैसेज भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वे दुकान पर आकर उन्हें गोली मार देंगे। धमकी भरे संदेशों में कथित तौर पर डर पैदा करने के लिए अबोहर में हुई पिछली हत्या का जिक्र किया गया था। पुलिस सुरक्षा की परिवार ने की मांग शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि परिवार लगातार डर ओर सहम में है। उन्हें अपनी जान और संपत्ति के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने वॉयस मैसेज को सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव में पुलिस को सौंप दिया और अपने परिवार के लिए तत्काल सुरक्षा मांगी। थाना सराभा नगर की पुलिस ने हैरी बॉक्सर के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2) और 62 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। डस्टी लुक के मालिक हिमांशु से मांगे गोदारा गैंग के नाम पर 50 लाख की रंगदारीसोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में तीन नकाबपोश हमलावरों ने कथित तौर पर 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग एक गारमेंट्स की दुकान चलाने वाले व्यक्ति से की। थ्रेट देने वाले मे खुद को रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बताया। सिविल सिटी में बदमाशों ने बंद दुकान के बाहर गोलियां चलाई। हैबोवाल पुलिस ने फिरोजपुर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर शुभम ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कौन है हैरी बॉक्सर, कैसे पहुंचा लॉरेंस गैंग तक, 3 पॉइंट में पूरी कहानी... 1. जयपुर में सीखता था बॉक्सिंग हैरी बॉक्सर का असली नाम हरि चंद है। उसकी उम्र करीब 36 साल है। उसके पिता गिरधारी जाट हैं, जो खेती करते हैं। हैरी बॉक्सर के दो बच्चे हैं। बेटा नौवीं और बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है। हैरी का छोटा भाई विक्की फाइनेंस का काम करता है। हैरी बॉक्सर के गांव चतरपुरा आढी गेली (राजस्थान) के लोगों ने बताया कि हैरी बॉक्सर बानसूर से साल 2022 से फरार है। उससे पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग की कोचिंग करता था। हैरी बॉक्सर ने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर में पढ़ाई की है। बानसूर कॉलेज से बीए किया है। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी कॉम्पीटिशन एग्जाम दिए, लेकिन क्लियर नहीं कर पाया। जयपुर और अलवर में रहकर भी तैयारी की थी। 2. पिता के पास 20 बीघा जमीन, सामान्य परिवार गांव के लोग बताते हैं कि हैरी के पिता के पास करीब 20 बीघा जमीन है। अच्छी खेती होती है। सामान्य परिवार है। हैरी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा था। करीब 4 से 5 साल तैयारी भी की। लेकिन, सरकारी नौकरी नहीं लग सकी। इसके बाद हैरी बॉक्सिंग करने लगा और यहीं से क्राइम की दुनिया में घुसता चला गया। 3. शरीर से बलवान, लड़ाई करने से बचते थे हैरी बॉक्सर के बारे में लोग बताते हैं कि वह शरीर से बलवान है। इस वजह से उसके यार-दोस्त भी कभी पंगा नहीं लेते थे। कोई उससे झगड़ा भी नहीं चाहता था। लेकिन वह खुद अपराध करने वालों की तरफ बढ़ता गया। जब उसका नाम कई मुकदमों में आ गया तो उसे पुलिस ने परेशान किया। कई बार उसने यही बताया कि पुलिस से परेशान होकर वह पूरी तरह अपराध की दुनिया में चला गया। साल 2022 के बाद से घर से बाहर है। करीब 2 साल पहले भी उसके बारे में पता चला था कि वह बड़े अपराधियों तक पहुंच गया है। अब उसका नाम लॉरेंस गैंग के बड़े गैंगस्टर के रूप में आया तो सब चौंक गए हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:40 am

महिला की हत्या के बाद तेज हुई दलित राजनीति:मेरठ में बेटी को अगवा करने के दौरान बीच में आई मां पर किया था हमला

मेरठ की सरधना विधानसभा के गांव कपसाड़ में राजपूत समाज के एक युवक द्वारा दलित समाज की एक बेटी को अगवा कर लिया गया इसके साथ ही अपनी बेटी को बचाने आई मां के ऊपर भी आरोपी ने हमला कर दिया जिसकी 5 घंटे इलाज के बाद मौत हो गई इसके बाद से ही सरधना में दलित राजनीति सक्रिय हो गई है तमाम पार्टियों के नेता पीड़ित परिवार के पास सांत्वना देने पहुंच रहे हैं इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर बयान बाजी कर रहे हैं । आरोपी ठाकुर इसलिए नहीं कार्रवाई- डॉ ओमप्रकाश आजाद समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सचिव डॉ ओम प्रकाश जाटव ने कहा कि जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है और आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश में अपराध का क्या स्तर है। इसके साथ-साथ इस घटना में कार्रवाई न होने का एक और बहुत बड़ा कारण है वह यह है की जो इसमें मुख्य आरोपी है वह ठाकुर समाज का है। विधानसभा क्षेत्र में एक ठाकुर नेता का संरक्षण प्राप्त है और क्योंकि प्रदेश में योगी की सरकार है और आरोपी ठाकुर है इसलिए उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।अगर किसी अन्य बिरादरी से यहां आरोपियों तक अभी तक ट्रिपल इंजन की सरकार का बाबा का बुलडोजर उसके घर पर चल गया होता। आरोपी पर NSA की कारवाई हो _ अतुल प्रधान सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि इस से ज्यादा दुख भरी घटना कुछ नहीं हो सकती कि एक मां अपनी बेटी को खेत लेकर जा रही हो और उसको कोई अगवा करने के साथ साथ मां का कत्ल कर दे। क्या व्यवस्था रही होगी और किस कदर आरोपियों के हौसले बुलंद होंगे इस बात का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। इसके साथ ही मैं ये मांग करता हु कि आरोपियों पर कम से कम रासुका की कारवाई की जाए। इसके साथ ही जिन कामों में हमारी पुलिस और सरकार माहिर है वह इस घटना के आरोपियों पर भी की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। भूमिहीन गरीब परिवार जो कर्ज लेकर अपनी बेटी की शादी करने जा रहा था अप्रैल में उनको कम से कम पचास लाख की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। दलित के साथ क्यों नहीं बाबा का बुलडोजर_ योगेश वर्मा हस्तिनापुर से पूर्व विधायक और समाजवादी नेता योगेश वर्मा ने कहा कि जो सरकार बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर है अब वह शांत क्यों है। आज एक दलित युवती को उठा के ले जाना और सरेराह इस प्रकार कत्ल कर देने वाले के घर पर बुलडोजर इसलिए नहीं पहुंच रहा है क्योंकि पीड़ित दलित है। पुलिस भी इस सरकार में लगातार हॉफ और फुल एनकाउंटर करती है तो इस प्रकार का कृत्य करने वाले की भी सामान्य गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए । आज इस घटना में ऐसा सबक आरोपी को मिलना चाहिए जो नजीर बने । हम अपने दलित समाज के साथ हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे। गिरफ्तार के साथ हो बुलडोजर एक्शन _ डॉ रवि प्रकाश भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित जाति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ रवि प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार सरेआम एक युवती को अगवा कर ले जाना, और उसकी मां का कत्ल कर देना बेहद निंदनीय घटना है। जीरो टॉलरेंस की इस सरकार में जितनी छूट पुलिस प्रशासन को मिली है इस से ज्यादा कभी नहीं मिल सकती है। पुलिस जल्द से जल्द युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करे । इसके साथ ही मेरी ये भी मांग है कि बुलडोजर कार्रवाई भी यहां आरोपियों के घर पर हो। यदि जल्द से जल्द ऐसा नहीं होता है तो हम फिर जो निर्णय हमारा समाज लेगा उसके साथ रहेंगे ।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:38 am

प्राइवेट स्कूल संचालक से 2.43 लाख की ठगी:ठग ने मोबाइल पर भेजी एपीके लिंक, क्लिक करते ही खाते से रकम उड़ाई

ग्वालियर में साइबर अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल संचालक के खाते से 2 लाख 43 हजार रुपए की ठगी की है। ठगों ने मोबाइल पर एक APK लिंक भेजकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच बिलौआ थाने को सौंप दी है। बिलौआ थाना क्षेत्र के हनुमंत पुरा निवासी प्रेम शंकर चौरसिया, जो लाल हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक हैं, एक प्राइवेट स्कूल संचालकों के मोबाइल ग्रुप से जुड़े हुए हैं। 25 दिसंबर को इस ग्रुप में अतुल सिंह जादौन नामक व्यक्ति ने एक APK लिंक भेजी थी। प्रेम शंकर चौरसिया ने गलती से इस लिंक को खोल लिया। लिंक खुलते ही प्रेम शंकर चौरसिया के खाते से पहली बार में 49 हजार रुपए, दूसरी बार में 93 हजार से अधिक और तीसरी बार में 1 लाख रुपए निकल गए। जब उनके मोबाइल पर खाते से राशि कटने के मैसेज आए, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने तुरंत जांच की तो पाया कि APK लिंक गलती से खुल गई थी। राशि कटते ही स्कूल संचालक प्रेम शंकर ने साइबर सेल से संपर्क किया। साइबर सेल ने तत्काल उनका खाता होल्ड करवा दिया ताकि और राशि न निकाली जा सके। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। चूंकि फरियादी बिलौआ क्षेत्र के निवासी हैं, इसलिए जांच के लिए विधिवत रिपोर्ट बिलौआ थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगा रही है कि ठगी गई राशि किन खातों में ट्रांसफर की गई है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:38 am

जमीन के ऊपर बसा शहर, नीचे धमाके:प्रदेश की सबसे बड़ी रेलवे टनल के भीतर पहुंचा भास्कर, चार महीने में चलने लगेगी ट्रेन

इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन परियोजना की सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण कड़ी टीही-पीथमपुर टनल अब अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। ये प्रोजेक्ट 8 साल से चल रहा है। टनल के भीतर कंक्रीट का काम पूरा हो चुका है। पटरियों की पहली खेप पहुंचना शुरू हो गई है। कुछ हिस्सों में ट्रैक बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है। पांच साल पहले कोरोना की वजह से कई दिनों तक यहां काम रुका रहा तो कभी पहाड़ से लगातार रिसते पानी और जहरीले सांपों के डर ने इस काम में मुश्किलें खड़ी कीं, लेकिन अब इन तमाम चुनौतियों को पार करते हुए रेलवे और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी अगले चार महीने में टनल का काम पूरा कर धार तक ट्रेन पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। यह सिर्फ एक सुरंग नहीं, बल्कि मालवा क्षेत्र के औद्योगिक विकास और यात्री सुविधा के लिए एक मील का पत्थर है। भास्कर टीम टनल के भीतर पहुंची और यहां काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों के संग आठ घंटे बिताए। ये जाना कि किन परिस्थितियों में ये सपना साकार हुआ है। पढ़िए रिपोर्ट टनल में कीचड़ और अंधेरा, जीप के पहिए थम गएरेलवे और प्रोजेक्ट कंपनी के चार अधिकारियों के साथ हम टनल के पोर्टल-1 (प्रवेश द्वार) पर पहुंचे। अंदर जाने से पहले हमें सेफ्टी शूज, कैप और रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनाए गए। अधिकारियों ने साफ किया कि, अंदर काम चल रहा है, बिना सुरक्षा उपकरणों के प्रवेश वर्जित है। आपकी कार अंदर नहीं जा सकती, कीचड़ में फंस जाएगी। हम कंपनी की दो जीप में सवार होकर टनल के भीतर दाखिल हुए। वाहनों की हेडलाइट जलते ही ट्यूबलाइट की हल्की रोशनी में काम करते मजदूर नजर आए। हमारी जीप मुश्किल से 200 मीटर ही आगे बढ़ी होगी कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाते हुए कहा कि सर, आगे कीचड़ बहुत ज्यादा है, जीप नहीं जा पाएगी। यहां आधुनिक मशीनों और भारी वाहनों के पहिए भी थम गए थे। हमने पैदल ही आगे बढ़ने का फैसला किया। जैसे ही वाहन से नीचे उतरे, सेफ्टी शूज का महत्व समझ आया। हमारा पैर सीधे घुटने से कुछ नीचे तक मलबे और कीचड़ में धंस गया। घुप अंधेरा, पैरों में लिपटा कीचड़ और हर कदम पर फिसलने का डर। इसी माहौल में हम आगे बढ़ते रहे। इंजीनियरिंग का कमाल: प्रदेश की पहली ‘ड्राई टनल’इसी मुश्किल भरे रास्ते पर चलते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश ने हमें टनल की सबसे बड़ी खासियत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रदेश की पहली ड्राई टनल रहने वाली है।’ उन्होंने समझाया कि पहाड़ से रिसने वाले पानी से निपटने के लिए एक हाईटेक वाटर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया गया है। कॉन्क्रीट की मोटी दीवारों और पहाड़ के बीच एक विशेष 'मेंब्रेन' (झिल्ली) लगाई गई है। पहाड़ से रिसने वाला पानी इस मेंब्रेन में इकट्ठा होकर हर 50 मीटर पर बने चैंबर में पहुंचता है, जहां से इसे बड़े पाइपों के जरिए टनल से बाहर निकाल दिया जाता है। काम में तेजी लाने वाला ‘एडिट पॉइंट’ और भविष्य की सुरक्षाअधिकारी हमें अपनी गाड़ी में टनल के ऊपर बने एक सेंट्रल पॉइंट पर लेकर गए, जिसे तकनीकी भाषा में 'एडिट पॉइंट' कहा जाता है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि टनल के निर्माण में तेजी लाने के लिए बीच में लगभग 30 मीटर गहरा और 60 मीटर लंबा एक विशाल गड्ढा खोदा गया। इसका उद्देश्य था कि टनल के दोनों छोरों के साथ-साथ केंद्र से भी खुदाई और निर्माण का काम एक साथ चलाया जा सके। ऊपर से बड़े-बड़े पाइपों के जरिए कॉन्क्रीट मिक्सर अंदर पहुंचाया जाता था, जिससे समय की भारी बचत हुई। ब्रजेश ने बताया, टनल बनने के बाद यह एडिट पॉइंट एक महत्वपूर्ण सुरक्षा केंद्र बनेगा। यहां तीन मंजिला इमरजेंसी लिफ्ट और सीढ़ियां बनाई जाएंगी। वेंटिलेशन के लिए बड़े-बड़े जेट फैन लगेंगे। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों और कर्मचारियों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा सकेगा। इसी के पास रेलवे लाइन को बिजली सप्लाई देने के लिए ग्रिड भी बनकर तैयार हो गया है। बैलेस्टलैस ट्रैक और अंतिम चरण का कामंलगभग एक किलोमीटर तक कीचड़ में चलने के बाद हम एक सूखे हिस्से में पहुंचे। यहां कीचड़ साफ कर ट्रैक बिछाने के लिए बेस तैयार कर लिया गया था। सबसे उत्साहजनक दृश्य था यहां पड़ी रेलवे की पटरियां। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का सपना यहीं से पूरा होगा। इस टनल में बैलेस्टलैस ट्रैक (गिट्टी रहित ट्रैक) बिछाया जा रहा है, जो इस क्षेत्र में पहली बार इस्तेमाल हो रहा है। इस आधुनिक तकनीक से ट्रैक का रखरखाव न्यूनतम हो जाता है और ट्रेनें अधिक गति और स्थिरता से चल सकती हैं। टनल के दोनों सिरों, जिन्हें पोर्टल-1 और पोर्टल-2 नाम दिया गया है, पर 'ओपन कट एंड कवर' का काम तेजी से चल रहा है। यह एक मजबूत कॉन्क्रीट का स्ट्रक्चर है जो टनल को बाहर से सुरक्षित रखता है। पोर्टल-2 के पास ही पीथमपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण भी आकार ले रहा है। यहां दो प्लेटफॉर्म और तीन रेलवे लाइनें होंगी। चुनौतियों का पहाड़: ब्लास्टिंग, पानी और जहरीले सांप इस 3 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कर रही एबीसीआई कंपनी के लिए यह सफर आसान नहीं था। प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती नियंत्रित ब्लास्टिंग (कंट्रोल ब्लास्टिंग) थी। टनल के ठीक ऊपर पीथमपुर शहर बसा हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना था कि ब्लास्टिंग से किसी भी घर को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके लिए हमने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया। इसके बाद पानी ने सबसे ज्यादा परेशान किया। बारिश के दौरान टनल में इतना पानी भर गया कि दो से तीन महीने तक काम पूरी तरह रोकना पड़ा। बड़े-बड़े पंप लगाकर पानी बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक पानी भरने से पहले किया गया कॉन्क्रीट का कुछ हिस्सा खराब हो गया, जिसे तोड़कर हटाना एक और बड़ी चुनौती बन गया। इन सबके बीच, मजदूरों को काम के दौरान कई बार जहरीले रसेल वाइपर सांपों का भी सामना करना पड़ा, जिन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। 2020 में कोविड महामारी ने भी प्रोजेक्ट की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:37 am

डियर पार्क में नियुक्त किए जाएंगे मेडिकल ऑफिसर:10 प्रजातियों के 132 हिरण को लाया जाएगा, इलाज और वातावरण के प्रति बनाएंगे अनुकूल

नोएडा के डियर पार्क में पहले फेज के निर्माण के लिए सीईओ ने अप्रूवल दे दिया है। पहले फेज में यहां बाड़ा , फेंसिंग और सिविल कार्य किए जाएंगे। इसके लिए करीब 8 करोड़ खर्च होगा। इसके साथ ही सलाहकार कंपनी की ओर से यहां मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। इनका काम बिमार हिरण का उपचार करना होगा। इसके अलावा उनके अनुकूल वातावरण को तैयार करना होगा। आगामी 15 दिनों में टेंडर जारी किया जाएगा। फाइनल अप्रूवल सीईओ ने दे दिया है। पहले हिरण के बाड़ा बनाने के लिए टेंडर जारी होगा। इसके बाद हॉर्टिकल्चर के काम होंगे। टेंडर कर लो कास्ट कंपनी का चयन किया जाएगा। पार्क का डिजाइन तैयार किया जा चुका है। इसमें हिरण के लिए बाड़ा,वाटर बॉडी,फेंसिंग,लाइटिंग,ग्रीन एरिया आदि को तय करते हुए बनाया गया है। बता दे 1 दिसंबर को नोएडा में जंगल ट्रेल का शुभारंभ किया गया। यहां लोहे के कबाड़ से बनाए गए जंगली जानवरों को रखा गया है। लोग यहां पहुंच रहे है और मनोरंजन कर रहे है। ऐसे में अब बायोडायवर्सिटी पार्क में डियर पार्क बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। टेंडर जारी होने और काम अवॉर्ड होने के एक साल के अंदर पार्क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मेडिकल ऑफिस का ये होगा काम सनसेट सफारी में स्पेक्ट्रम लाइट होंगी प्रयोग प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 एकड़ में मिनी जू की तर्ज पर इस डियर पार्क को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह जिले की पहली सनसेट सफरी होगी। इसमें रात करीब 10 बजे तक लोग स्पेक्ट्रम लाइट की रोशनी में हिरण व जलीय पक्षियों को देख सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्पेक्ट्रम लाइट में वहां पर मौजूद जानवरों को अंधेरा ही लगेगा। वहीं जो लोग सनसेट सफरी में पहुंचेंगे उनको स्पष्ट दिखाई देगा। अफ्रीका और प्रदेश के चिड़ियाघर से आएंगे हिरणनोएडा में 10 प्रजातियों के 132 हिरण को लाया जाएगा। इसमें तीन प्रजाति अफ्रीका से एक्सपोर्ट की जाएंगी। इसके अलावा कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ के चिड़ियाघर से यहां हिरण लाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद और आसपास में ऐसा डियर पार्क नहीं है। इसलिए यहां डियर पार्क बनाया जा रहा है। इसके लिए नियुक्त किए गए सलाहकारों से बातचीत की जा रही है। ताकि विदेश से लाए जाने वाले हिरण के लिए यहां का पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:32 am

कानपुर गैंगरेप में आरोपी दरोगा, इसलिए हल्की धाराएं लगाई:कोर्ट ने पूछा-पॉक्सो क्यों नहीं लगाया; पीड़िता कहती रही- मुझे घर जाना है

कानपुर गैंगरेप केस में पुलिस की लापरवाही पर कोर्ट भी नाराज हुआ। 5 जनवरी की रात को गैंगरेप होने के बाद 8 जनवरी को पीड़िता को कोर्ट लाया गया। यहां पहले तो 3 घंटे तक पुलिस जांच अधिकारी नहीं पहुंचे। पीड़िता रूम के बाहर बैठी रही। जब जांच अधिकारी पेश हुए, तो जज ने पूछा- लड़की 14 साल की है, मगर आपने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज ही नहीं किया है। पहले जाइए, पॉक्सो में FIR दर्ज करिए, तब पीड़िता के बयान दर्ज कराने आइएगा। कोर्ट की नाराजगी के बाद पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके। पुलिस पीड़िता को नोएडा नंबर की लाल रंग की कार में बैठाकर चली गई। पुलिस ने क्यों पॉक्सो एक्ट में मुकदमा नहीं लिखा, इसका जवाब पीड़िता के भाई ने दिया। उन्होंने कहा- आरोपी खुद विभाग में दरोगा है, इसलिए जानबूझकर केस हल्का किया गया। हमें 3 दिन से दौड़ाया जा रहा है, मगर बयान तक नहीं हो पा रहे हैं। हम पर दबाव बनाया जा रहा है, लोग घर की रैकी कर रहे हैं। वहीं, गुरुवार को जब पीड़िता को कोर्ट रूम से बाहर लाया गया, तब वह यही कहती रही कि मुझे घर जाना है…। पुलिस ने यूट्यूबर शिवबरन को जेल भेजा है, आरोपी दरोगा अमित कुमार को पुलिस ट्रेस कर सकी है। पढ़िए अब तक क्या-कुछ हुआ… पीड़िता बोली- दरोगा और यूट्यूबर ने कार में रेप किया मामले की शुरुआत 5 जनवरी की रात 10 बजे हुई। 14 साल की पीड़िता घर से निकली थी। उसने बताया कि मुझे स्कॉर्पियो में बैठे दरोगा अमित कुमार मौर्य और यूट्यूबर शिवबरन यादव ने जबरन गाड़ी के अंदर खींच लिया। फिर सचेंडी में रेलवे ट्रैक के किनारे लेकर गए। मैं चीखती चिल्लाती रही, मगर सुनने वाला कोई नहीं था। सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों ने गाड़ी के अंदर ही मुझसे गैंगरेप किया। करीब 2 घंटे बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंककर दोनों आरोपी भाग गए। रात 12 बजे पीड़ित ने पुलिस को कॉल किया और गैंगरेप के बारे में सूचना दी। पीड़िता अपने भाई के साथ चौकी पहुंची, जहां उसे डांटकर भगा दिया गया। पुलिस कमिश्नर से मिलकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अज्ञात में गैंगरेप और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस मामले में शुरू से ही आरोपी दरोगा के प्रति सहानुभूति बरत रही थी। 3 लापरवाही सामने आई... इन लापरवाहियों पर पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने DCP वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी को हटा दिया है। सचेंडी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को सस्पेंड कर दिया। आरोपी दरोगा की तलाश में 4 टीमें गठित कर दी गईं। पुलिस ने पीड़िता को संवासिनी गृह भेज दिया। कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंची थी पीड़ितारेप होने के तीसरे दिन 3 दरोगा, महिला कॉन्स्टेबल के साथ पीड़िता बयान दर्ज कराने के लिए अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम की कोर्ट में दोपहर करीब 12 बजे पहुंची। 3 घंटे तक पीड़िता कोर्ट में बैठी रही, लेकिन मामले के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र कोर्ट नहीं पहुंचे। करीब 3.30 बजे दरोगा कोर्ट पहुंचे, लेकिन मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं ही नहीं बढ़ाई गई थी। जिस पर कोर्ट ने जांच अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और धाराएं बढ़ाकर पीड़िता के बयान दर्ज कराने के आदेश दिए। मीडिया से बात नहीं करने दी, पीड़िता कहती रही- घर जाना है...इसके बाद शाम करीब 4.30 बजे पुलिस कड़ी सुरक्षा में पीड़िता को लेकर कोर्ट से निकली, जहां मीडियाकर्मियों ने उससे बात करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बात नहीं करने दी। पीड़िता सिर्फ यही कहती रही कि मुझे घर जाना है, मुझे कहीं और मत भेजिए। इसके बाद पुलिस महिला थाने के पास खड़ी लाल रंग की नोएडा नंबर की कार से पीड़िता को लेकर निकल गई। भाई बोला- दरोगा को बचा रही पुलिस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता का भाई बिफर पड़ा, पुलिस के तौर तरीको से परेशान होकर उसने कहा- पुलिस अपने डिपार्टमेंट के दरोगा को बचाने का काम कर रही है। मेरी बहन को तीन दिन से दौड़ाया जा रहा है, दो दिन से मुझे दौड़ाया जा रहा है, न उसके बयान दर्ज हो रहे और न ही उसको घर भेजा जा रहा है। धमकी मिल रही, 10 लाख लेकर मामला रफा-दफा करोपीड़िता के भाई ने आगे कहा- आरोपियों की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है कि 10 लाख रुपए ले लो और समझौता कर लो। बहन ने मुझे रोते हुए बताया कि जहां पर उसे रखा जा रहा है, वहां कोई सुरक्षा नहीं है, मुझे घर लेकर चलो। साथ ही, उसने बताया कि विवेचक दरोगा सुभाष चंद्र ने घटना के दिन भी उसकी कोई बात नहीं सुनी। भाई ने कहा- आरोपी शिवबरन मेरे घर आकर धमका रहा था कि अगर मेरा नाम आया तो चौकी में मारूंगा। मेरी बहन इस लड़के को पहचान गई है, तो कह रहा कि झूठा फंसाया जा रहा है। शिवबरन और दरोगा ने मेरी बहन के साथ गलत हरकत की है, पता नहीं क्या चल रहा है, मेरी बहन न खा रही है, न पी रही है। न पुलिस वाले घर भेज रहे, न मेरी मां है, मेरे बाप अपाहिज हैं, पता नहीं क्या चल रहा है। विवेचक आरोपी दरोगा के ही साथी हैं, शिकायत करने पर दरोगा सुभाष ने मेरा मोबाइल छीन कर भगा दिया था। घटना के वक्त 20 मिनट दरोगा मौके पर थाADCP (वेस्ट) कपिल देव सिंह ने बताया- पीड़िता का मेडिकल कल्याणपुर सीएचसी में कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट में रेप की आशंका जाहिर की गई है, विस्तृत जांच के लिए स्लाइड्स बनाकर लैब भेजी गई है। साथ ही, दरोगा की बरामद स्कॉर्पियों की भी फोरेंसिक जांच कराई गई है। जांच में यह भी सामने आया है, घटना के समय 20 मिनट तक आरोपी दरोगा मौके पर था। यूट्यूबर बोला- फंसाया जा रहा, पीड़िता को पहचानता नहींवहीं मामले में आरोपी शिवबरन यादव को आज जेल भेजा गया। जेल जाने के दौरान आरोपी ने कहा कि मैं निर्दोष हूं, अगर गलत किया हो तो मुझे फांसी दी जाए। दरोगा जी और मैने कोई रेप नहीं किया है, मैं पीड़िता को पहचानता भी नहीं हूं। इस पूरे प्रकरण में ADCP वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया- मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धाराएं नहीं बढ़ने की वजह से गुरुवार को पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हो सके। विवेचक के देरी से कोर्ट पहुंचने की बात पर उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। अगर विवेचक देरी से कोर्ट पहुंचे हैं तो कार्रवाई की जाएगी। मामले की पूरी जांच सचेंडी इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को सौंपी गई है। दरोगा की आखिरी लोकेशन बर्रा मेंADCP वेस्ट ने बताया- आरोपी शिवबरन की गिरफ्तारी होने के बाद दरोगा अमित कुमार मौर्य को आशंका हो गई होगी कि उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। उसने अपने दोनों मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए हैं। आरोपी की आखिरी लोकेशन बर्रा इलाके में मिली है। दरोगा महाराजगंज का रहने वाला है, वहीं गोरखपुर और मेरठ में उसके छिपने का अनुमान हम लगा रहे हैं, यहां पुलिस टीमें भेजी गईं हैं। कांग्रेस पीड़िता के समर्थन में उतरीपूरे प्रकरण में कांग्रेस पार्टी पीड़िता के समर्थन में उतर आई है। कांग्रेस (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला पूरे दिन पीड़िता के साथ कोर्ट रूम में मौजूद रहे और पूरे मामले की जानकारी लेते रहे। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घंटों बैठने के बाद भी बयान नहीं कराए जा सके। अधिकारियों को मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। यह संवेदनशील मामला है, इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। पुलिस की कार्यशैली का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विवेचक कोर्ट ही नहीं पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मामले को संज्ञान में लिया है। हम लोग पीड़िता को इंसाफ मिलने पर पीड़िता के साथ रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता बोले- विवेचक की घोर लापरवाही हैइस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी ने कहा- नियमानुसार पीड़िता के बयान कोर्ट में तत्काल होने चाहिए थे। कल भी पुलिस पीड़िता को कोर्ट लेकर आई थी, लेकिन उसके बयान नहीं करा सकी। बयान क्यों नहीं हुए, इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। विवेचक की घोर लापरवाही है कि पूरे दिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे। ........... ये पढ़ें - कानपुर में गैंगरेप का आरोपी पत्रकार गिड़गिड़ाया, बोला- मुझे फंसाया गया, लड़की को कभी देखा नहीं; स्कॉर्पियो में दरोगा संग की दरिंदगी साहब, मैंने रेप नहीं किया। उस लड़की को न कभी देखा, न कभी बात हुई। आप मेडिकल करा लीजिए। मैं निर्दोष हूं। अगर दोषी मिलता हूं, तो जेल भेज दीजिएगा। मुझे रंजिशन फंसाया जा रहा है। सोमवार रात अमित दरोगा का फोन आया। कहा, RPF में नए इंस्पेक्टर आए हैं। लोहा चोरी हुआ है, मिलना चाहते हैं। अपने पत्रकार साथियों से पता करो। हम बाइक से 35 नंबर सोना क्रॉसिंग पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:28 am

निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से छात्र की मौत:बलरामपुर में स्कूल परिसर में बन रही आंगनबाड़ी, पेशाब करते समय हादसा; अधिकारी बोले- कार्रवाई होगी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का छज्जा गिरने से छठवीं के छात्र की मौत हो गई। मध्यान्ह भोजन के दौरान छात्र स्कूल परिसर स्थित निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पेशाब करने गया था, तभी उस पर छज्जा गिर गया। यह घटना वाड्रफनगर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान आलोक कुमार देवांगन (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शारदापुर गांव का रहने वाला था। स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले में जनपद सीईओ निजामुद्दीन खान ने कहा कि छज्जा गिरने से बच्चे की मौत हुई है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें देखिए... जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, आलोक माध्यमिक शाला खुटहन में पढ़ता था। उसके पिता रमेश देवांगन मजदूरी करते हैं। गुरुवार को आलोक स्कूल गया था। मध्यान्ह भोजन के बाद वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र खेलते-खेलते स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे आलोक भी वहां चला गया। इसी दौरान उसे पेशाब लगी और वह छज्जे के नीचे खड़ा होकर पेशाब करने लगा। तभी अचानक निर्माणाधीन भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर आलोक दब गया। आलोक की आवाज सुनकर टीचर मौके पर पहुंचे। हादसे बाद छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया उन्होंने छज्जा हटाया और आलोक को फौरन पास के अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही वाड्रफनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल इस हादसे के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। शिक्षिका पूजा गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने आकर हमें बताया। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से छज्जा हटाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- DEO जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा जाएगा। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में एसपी वैभव बैंकर ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच एसडीओपी कर रहे हैं। लापरवाही पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ............................... यह खबर भी पढ़ें... होमवर्क नहीं करने पर स्टूडेंट को पेड़ से लटकाया...VIDEO: परिजनों का हंगामा, संचालक बोला-सिर्फ डराने के लिए सजा दी, टीचर रोते हुए बोली-गलती हो गई छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क न करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:28 am

यूपी की बड़ी खबरें:4 IAS के ट्रांसफर, राजेश कुमार-2 का एक साल में तीसरी बार तबादला

यूपी सरकार ने गुरुवार को 4 आईएएस के ट्रांसफर कर दिए। राजेश कुमार-2 महानिदेशक पर्यटन का ट्रांसफर राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर किया गया है। राजेश कुमार का एक साल में यह तीसरा ट्रांसफर है। पिछले साल 3 जनवरी को उन्हें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का आयुक्त बनाया गया था। 16 सितंबर, 2025 को जारी ट्रांसफर लिस्ट में उन्हें पर्यटन विभाग का महानिदेशक बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उनकी पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से बन रही थी। अमृत अभिजात का 1995 बैच यूपी के शासन में सबसे ताकतवर है। लिहाजा, 4 महीने से भी कम समय में उनका ट्रांसफर राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर किया है। इस पोस्टिंग को शासन में साइड लाइन वाली पोस्टिंग ही माना जाता है। वहीं, समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत का एक जनवरी को जारी 21 आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में गृह विभाग के सचिव पद पर ट्रांसफर किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, कुमार प्रशांत ने गृह विभाग में जॉइन करने में असमर्थता जताई थी। वहीं, सरकार और गृह विभाग में उच्च स्तर पर हुए मंथन में उन्हें गृह विभाग में पोस्टिंग देना उचित नहीं माना गया। इसके बाद उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया था। आज कुमार प्रशांत का ट्रांसफर राज्य सूचना आयोग के सचिव पद पर किया गया। इसको साइड लाइन पोस्टिंग माना जाता है। राज्य सूचना आयोग के सचिव डॉ. वेदपति मिश्रा का ट्रांसफर महानिदेशक पर्यटन विभाग के पद पर किया गया है। एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सचिव प्रांजल यादव से हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का चार्ज वापस लिया गया है। प्रांजल अब केवल एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव रहेंगे। यूपी के परिषदीय स्कूलों में परीक्षा की तारीख घोषित, 24 से 31 जनवरी के बीच होगी परीक्षा परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की द्वितीय सत्रीय परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच होगी। यह स्कूल बेसिक शिक्षा परिषद संचालित करता है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र बनाएंगे। प्रश्नपत्र कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर तैयार होंगे। इनमें दिसंबर, 2025 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित कक्षा अध्यापक या विषय अध्यापक करेंगे। परीक्षा और मूल्यांकन से जुड़े सभी अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा आयोजन पर होने वाला खर्च विद्यालय को मिले कंपोजिट ग्रांट से होगा। परीक्षा के बाद अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक प्रगति साझा की जाएगी। कमजोर बच्चों की पहचान कर दोबारा तैयारी कराई जाएगी। वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 5111 अभ्यर्थी सफल हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा के 709 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि रिक्त पदों के सापेक्ष 10 गुना 5111 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है। दोनों परीक्षाएं फरवरी-मार्च में हो सकती हैं। परीक्षा में अनारक्षित और ओबीसी की कटऑफ एक समान 39.50 रही। अनुसूचित जाति की कटऑफ 29.75, एसटी की 19.25 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ भी 39.50 अंक रही है। योगी सरकार का बड़ा फैसला- अब हर ग्राम पंचायत में बनेंगे आधार कार्ड, ब्लॉक-शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे यूपी में अब गांव के लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक और शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। योगी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। इन केंद्रों के माध्यम से नया आधार बनवाने से लेकर आधार अपडेट और प्रमाणीकरण तक की सुविधाएं सीधे गांव में ही मिल सकेंगी। पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया- हर ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ावा मिलेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने पंचायती राज विभाग को रजिस्ट्रार आईडी और इंपैनलमेंट एजेंसी (ईए) आईडी भी निर्गत कर दी है, जिससे आधार सेवाओं का संचालन पूरी तरह अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:26 am

पंजाब में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई यूपी में ठंड:वाराणसी में 22 वर्ष का टूटा रिकॉर्ड, महाराजगंज रहा सबसे ठंडा शहर

उत्तर प्रदेश में हो रही भीषण ठंड और कोहरे के प्रकोप से फौरी तौर पर राहत मिलने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने आज 33 जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। वही,बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर में गुनगुनी धूप खिली लेकिन गलन भरी सर्द पछुआ ने लोगों को असहज किया। 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सोनभद्र प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, बरेली और गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई। वहीं वाराणसी में पिछले 22 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा है पांचवीं बार जनवरी माह में शहर सबसे ठंडा रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया - बर्फबारी वाले पहाड़ी इलाकों से प्रदेश में आ रही ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी (पछुआ) हवाओं के साथ घने कोहरे के चलते जनवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ी। धूप देर से निकलने या कई इलाकों में न निकल पाने के कारण शीत दिवस (कोल्ड डे) जैसी स्थिति बनी रही। वर्तमान में उत्तरी पंजाब पर संकेंद्रित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इसके असर से 11 जनवरी तक कोहरे के घनत्व में क्रमशः कमी आने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम से जुड़े 2 अपडेट्स ​​​​​​मौसम की तस्वीरें- 2 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:26 am

कुत्तों को नसबंदी के बाद बिरयानी खिला रहा निगम:कांग्रेस बोली-करप्शन करने चिकन-मटन किसकी बिरयानी खिला रहे? मेयर बोले-विपक्ष को विकास हजम नहीं हो रहा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नगर निगम आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद बिरयानी खिलाई जा रही है। बीजेपी मेयर जीवर्धन चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि नसबंदी के बाद कुत्ते कमजोर न हों, इसलिए निगम ने ऐसा प्रावधान किया है, लेकिन विपक्ष को विकास हजम नहीं हो रहा है। वहीं कुत्तों को बिरयानी खिलाने को लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने बीजेपी मेयर जीवर्धन चौहान को घेरा है। उन्होंने ने कहा कि अब आवारा कुत्ते भी बिरयानी खाएंगे। कुत्तों को चिकन या मटन किसकी बिरयानी खिलाई जाएगी। इसके लिए फंड किस मद से खर्च किया जाएगा। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, रायगढ़ में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और डॉग बाइट को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी अभियान शुरू किया गया है। पिछले दिनों रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान खुद नसबंदी केंद्र पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कुत्तों की देखभाल और दिए जाने वाले भोजन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान ने कुत्तों को पौष्टिक आहार देने की बात कही। उन्होंने अपने बयान में कुत्तों को खिचड़ी, दलिया और बिरयानी का जिक्र किया। महापौर के इसी बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। चिकन या मटन की खिलाएंगे बिरयानी- कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने कहा कि, अगर आवारा कुत्तों को बिरयानी खिलाई जाएगी, तो यह स्पष्ट किया जाए कि वह चिकन की होगी या मटन की। साथ ही सवाल उठाया कि इसके लिए शासन से कोई आदेश आया है या नहीं। खर्च किस मद से किया जाएगा। भोजन की दर तय, क्या खिलाना एजेंसी पर निर्भर- महापौर वहीं, महापौर जीवर्धन चौहान ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि नसंबदी का काम विधिवत टेंडर प्रक्रिया के तहत एजेंसी को सौंपा गया है। पशु विभाग के डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। निगम ने भोजन के लिए एक तय दर निर्धारित की है। नसबंदी से घटेगी आवारा कुत्तों की संख्या मेयर का कहना है कि रायगढ़ में नसबंदी करने से डॉग की संख्या कम होगी। कांग्रेस की मानसिकता है कि काम नहीं करो और करने नहीं दो। निगम का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि, नसबंदी के बाद आवारा कुत्तों को बेहतर देखभाल और सुविधा मिले। सुप्रीम कोर्ट बोला-आवारा कुत्तों की नसबंदी-टीकाकरण कर छोड़ें सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में कहा था कि जिन कुत्तों को पकड़ा जाता है, उनकी नसबंदी और टीकाकरण कर जहां से उठाया है, वहीं वापिस छोड़ दिया जाए। हालांकि, रेबीज से संक्रमित और आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाए। कोर्ट ने आदेश दिया कि कुत्तों को पब्लिक प्लेस में खाना न दिया जाए और नगर निगम इसके लिए अलग जगह बनाए। कोर्ट ने कहा कि ये आदेश दिल्ली समेत पूरे देश में लागू होगा। साथ ही याचिका में शामिल व्यक्ति 25 हजार और NGO 2 लाख रुपए कोर्ट में जमा कराएं। पढ़ें पूरी खबर... ..................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट बोला-आवारा कुत्तों की नसबंदी-टीकाकरण कर छोड़ें: सिर्फ खूंखार-रेबीज संक्रमित कैद में रहें; सार्वजनिक जगहों पर खाना न दें सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में कहा कि जिन कुत्तों को पकड़ा जाता है, उनकी नसबंदी और टीकाकरण कर जहां से उठाया है, वहीं वापिस छोड़ दिया जाए। हालांकि, रेबीज से संक्रमित और आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखा जाए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:20 am

कोहरे-ओस ने गलन बढ़ाई, 24 घंटे में पारा 3.8° गिरा:दिन में निकली धूप से मिली राहत, वंदे भारत और तेजस ट्रेन घंटों लेट

कानपुर शहर में कोहरा और ओस बीते कई दिनों से गलन को बढ़ा रही है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी घट गई। सीएसए की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 5.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। ठंड के चलते डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों में शीत अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। धूप में हुआ ठंडक का एहसास दोपहर 12 बजे के बाद सूरज ने दर्शन दिए और धूप निकली। धूप ने ठंड से राहत देने का काम किया। शीतलहर पूरे दिन चलती रही। इस कारण से दिन में भी ठंड का एहसास होता रहा। लोगों ने घरों की छतों व पार्कों में पहुंचकर धूप से राहत महसूस की। अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4.2 डिग्री कम है। 24 से 48 घंटे पड़ेगी कड़ाके की ठंड मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाएं कानपुर मंडल समेत गंगा के मैदानी भागों में अपना असर दिखा रही हैं, जिस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के तापमान गिर रहे हैं। आने वाले दिनों में दिन में धूप के साथ हवा, सुबह-शाम व रात को कोहरा व ओस के साथ कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। हवाओं की गति तेज होगी तो दिन में कोहरा साफ रहेंगी। पश्चिमी विक्षोप आने के बाद बारिश हो सकती है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में हलचल की वजह से बादल छा सकते हैं। 39 ट्रेनें रहीं लेट कोहरे के चलते गुरुवार को 39 ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। बनारस से अगरतला जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (20175) 1.16 घंटे देरी से आई। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) तय समय से 1.10 घंटे लेट रही। बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस (02563) 25.33 घंटे देरी से आई। बनारस से इंदौर जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस (20413) तय समय से 4.47 घंटे लेट रही। इसके अलावा कई अन्य हमसफर व राजधानी भी देरी से आईं। बीते दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 01 जनवरी 5.6 19.9 02 जनवरी 7.2 14.5 03 जनवरी 10.6 16.4 04 जनवरी 3.2 17.4 05 जनवरी 5.6 17.9 06 जनवरी 4.6 16.5 07 जनवरी 9.4 16.3 08 जनवरी 5.6 15.4

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:19 am

रोका गया रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन में अपग्रेडेशन का काम:पोंगल को देखते हुए रेलवे का फैसला, अब अपने पूराने शेड्यूल पर चलेगी विशाखापत्तनम–रायपुर–विशाखापत्तनम पैसेंजर

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत रायगड़ा–विजयनगरम सेक्शन में प्रस्तावित अपग्रेडेशन कार्य के चलते कुछ कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि पोंगल पर्व को देखते हुए एलएचएस (LHS) ब्लॉक को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब विशाखापत्तनम–रायपुर–विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन और दुर्ग–विशाखापत्तनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी। ये ट्रेनें नियमित समय पर चलेंगी त्योहार के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत रेलवे के इस निर्णय से पोंगल पर्व के दौरान यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिली है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे के आधिकारिक माध्यमों से जरूर जांच लें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:16 am

भोपाल का भूजल 'जहर' जैसा, 100 गुना ज्यादा आयरन:इंदौर के भागीरथपुरा जैसे बैक्टीरिया भी मिले; बदबू इतनी कि सांस लेना भी दूभर

इंदौर के भागीरथपुरा में फीकल कॉलिफॉर्म, ई-कोलाई, विब्रियो कोलेरी और प्रोटोजोआ जैसे खतरनाक बैक्टीरिया वाले पानी की वजह से अब तक 20 जानें जा चुकी हैं। यही ई-कोलाई बैक्टीरिया भोपाल के पानी में भी मिला है। राजधानी के कई इलाकों में पेयजल इतना दूषित है कि इसे पीना तो दूर हाथ-मुंह या बर्तन धोने से भी लोग डरते हैं। नल से आ रहा पानी चंद मिनटों में ही लाल हो जाता है। बदबू इतनी होती है कि सांस लेना भी दूभर है। भोपाल के आदमपुर छावनी, हरिपुरा, पड़रिया, शांति नगर, अर्जुन नगर, कोलुआ, खानूगांव और वाजपेयी नगर के ग्राउंड वाटर में कैंसर, हैजा, टाइफाइड और हेपेटाइटिस-ए जैसी बीमारियों की वजह बनने वाला 'खतरनाक' बैक्टीरिया मिला है। यहां की आबादी 5 हजार से ज्यादा है। पीने के पानी में बैक्टीरिया की पुष्टि खुद भोपाल नगर निगम की रिपोर्ट से हुई है। इस पानी में आयरन की मात्रा 10 या 20 गुना नहीं बल्कि पूरे 100 गुना ज्यादा है। यदि भूल से भी ये पानी कोई पी ले तो हेमोक्रोमैटोसिस जैसी बीमारी होने के पूरे चांस हैं। यहां के ग्राउंड वाटर में टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स), कैल्शियम, टोटल हार्डनेस, सल्फेट, कोलीफॉर्म भी ज्यादा मात्रा में हैं। पानी के टैंकरों पर निर्भर लोगदैनिक भास्कर की टीम वाटर एक्सपर्ट राशिद नूर के साथ भोपाल के सबसे प्रदूषित इलाके में पहुंची, जो आदमपुर खंती के आसपास है। टीम ने जब ग्राउंड वाटर देखा तो कहीं भी पानी पीने क्या, बर्तन या हाथ-पैर धोने के लिए भी उपयोगी नहीं दिखा। इस वजह से लोग बाहर से आने वाले टैंकरों के पानी पर डिपेंड हैं। दूसरी ओर, यहां पर फल और सब्जियां भी उगाई जा रही हैं। जो हर रोज बड़ी मात्रा में भोपाल की मंडियों में पहुंच रही हैं। इनके उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पडरिया में एक भी हैंडपंप से स्वच्छ पानी नहींपडरिया में करीब 8 हैंडपंप हैं लेकिन एक भी ऐसा नहीं है, जो साफ पानी दे रहा है। पानी में लाल रंग के बैक्टीरिया नंगी आंखों से ही नजर आ जाते हैं। किराना दुकान चलाने वाले इरफान मियां ने बाल्टी में भरे पानी को कांच के ग्लास में दिखाया। पानी न सिर्फ लाल था, बल्कि बदबूदार भी था। इरफान ने बताया कि करीब 10 साल से हैंडपंप यही जहर उगल रहे हैं। इसका उपयोग हम पीने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि दुकान के सामने जमीन पर छिड़काव कर देते हैं। इरफान मियां की दुकान के ठीक पीछे ही एक और हैंडपंप नजर आया। पानी भर रही एक महिला ने कहा- अधिकतर हैंडपंप से लाल पानी ही आता है। हम इसे पीते नहीं हैं, बल्कि कपड़े धो लेते हैं। फसलों की सिंचाई करना मजबूरीशांति नगर के महेश उईके ने कहा- निगम टैंकर भेजता है। हम इसी का पानी पीते हैं। भूजल खराब है, इससे मजबूरी में फसलों की सिंचाई करते हैं। घोड़ापछाड़ नहर का पानी भी खराब स्थिति में ही है। 7 गांवों का भूजल खराब कर रहा कचरापर्यावरणविद् डॉ. सुभा‌ष पांडे ने कहा- जनवरी 2018 से आदमपुर छावनी में भोपाल का कचरा डंप किया जा रहा है। खंती के संबंध में रिसर्च करने के साथ मैंने एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी लगाईं। डंपिंग साइट पर फिलहाल 14 लाख टन कचरा इकट्‌ठा है। इससे निकलने वाला रसायन जिसे लिचर्ड भी कहा जाता है, 7 गांवों का भूजल खराब कर रहा है। पानी में मिले कैंसर देने वाले आयरन-क्रोमियमपर्यावरणविद् पांडे ने बताया कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB), एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (MPCB) की रिपोर्ट और मेरी रिसर्च में भी यह सच सामने आ चुका है। इंदौर में तो ई-कोलाई बैक्टीरिया ही मिला है, लेकिन यहां इससे भी ज्यादा गंभीर समस्या है। आदमपुर खंती और आसपास के गांवों में भूजल के अंदर आयरन, क्रोमियम भी मिले हैं, जिनसे कैंसर जैसी बीमारी होती है। CPCB ने अगस्त 2025 में अपनी 80 पेज की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की थी। इसमें पानी में इतना आयरन बताया गया था कि यह न सिर्फ पीने बल्कि सब्जी और फसलों के पैदावार के लिए भी ठीक नहीं है। कुल 25 पैरामीटर में से 9 ऐसे थे, जो ज्यादा खतरनाक स्थिति में मिले। डॉ. पांडे ने बताया कि निगम यहां पर टैंकरों से पानी की सप्लाई जरूर कर रहा है, लेकिन उसकी भी जांच नहीं की गई है। हर रोज आदमपुर खंती पहुंचता है 800 टन कचरासरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल से हर रोज 850 टन कचरा निकलता है। इसमें से 800 टन कचरा प्रोसेसिंग के लिए खंती पहुंचता है। इसमें 290 टन मिट्‌टी होती है, बाकी बचा 510 टन मिक्स कचरा होता है। निगम के पास जो यूनिट है, वह 420 टन क्षमता की ही है। इस वजह से कचरे का ढेर बनता जा रहा है। ये खबर भी पढ़िए... भोपाल में मिला 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया…इससे इंदौर में 20 मौतें हुईं भोपाल के खानूगांव, आदमपुर छावनी और वाजपेयी नगर का ग्राउंड वाटर दूषित निकला है। यहां से लिए गए 4 सैंपल फेल हो गए हैं। पानी में 'ई-कोलाई' बैक्टीरिया मिला है। यही बैक्टीरिया इंदौर के भागीरथपुरा में मिला था, जिसके चलते अबतक 20 जानें जा चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:15 am

भारत भवन में आज से भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल:शहर के 30 से अधिक इलाकों में बिजली गुल रहेगी; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास

आपको हम बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। काम की जरूरी लिंक्स

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:15 am

जबलपुर निगम अधिकारी का मकान-लिस्टिंग और जियो-टैगिंग घोटाला:जहां मकान वहां प्लॉट दर्ज किया, 6 साल पहले बने मकान को आधी रात लिस्ट किया

जबलपुर नगर निगम के एक राजस्व अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप सामने आए हैं, जिनसे निगम को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है। अधिकारी से जुड़े दो ऐसे मामलों के दस्तावेजी सबूत सामने आए हैं, जो न केवल चौंकाने वाले हैं बल्कि निगम की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने इन दोनों मामलों की गहराई से जांच की, संबंधित स्थानों पर जाकर तथ्यों की पुष्टि की और दस्तावेज जुटाए हैं। ये मामले स्पष्ट संकेत देते हैं कि निगम में लंबे समय से अनियमितताएं और घोटाले चल रहे हैं। हालांकि इस अधिकारी के खिलाफ पहले से ही 7 से अधिक मामलों की जांच चल रही है। जांच में सामने आया है कि उसकी अनियमित कार्यशैली के चलते नगर निगम को लगातार टैक्स का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 6 साल पहले बना मकान, शनिवार रात 12.25 पर लिस्ट किया जबलपुर के महाराणा प्रताप वार्ड में एक मकान है। कागजों में उसके मालिक शंकरलाल पिता सुकड़ काछी हैं। मकान का नंबर 1597 है। मकान का पुराना पहचान नंबर 44901560 है। जबकि नया पहचान नंबर 1000498736 है। पहले 888 वर्गफुट में पक्का और 600 वर्गफुट में कच्चा मकान निर्मित रिकॉर्ड था। इसकी जगह पर 1692 वर्गफुट में ग्राउंड फ्लोर और 859 वर्गफुट फर्स्ट फ्लोर पिछले 5-6 सालों से बना हुआ है। लेकिन नगरनिगम के रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने इस मकान को साल 2025-26 में पोर्टल पर दर्ज किया। इससे नगर निगम को हजारों रुपए का टैक्स का नुकसान हुआ। मामला सिर्फ 6 साल लेट मकान की लिस्टिंग का नहीं है। जिस समय ये लिस्टिंग की गई ये बेहद संदेहास्पद है। इस मकान की लिस्टिंग रेवेन्यू इंस्पेक्टर सौरभ बिरहा द्वारा अचानक आधी रात को शनिवार-रविवार 11 और 12 अक्टूबर 2025 की रात 12.25 बजे लिस्ट किया गया। जिस आईडी से लिस्ट किया गया वो आईडी संभाग अधिकारी की थी। दैनिक भास्कर की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मकान की स्थिति देखी। ये मकान वाकई 5-6 साल पुराना है। मकान मालिक शंकर लाल के पड़ोसियों से बात करने के बाद भी यही पुष्टि हुई कि ये मकान 5 साल से ज्यादा पुराना है। रेवेन्यू इंस्पेक्टर द्वारा ये कार्रवाई अचानक क्यों की गई। इसकी वजह पता लगाई तो पता चला कि पिता शंकर लाल की मौत होने के बाद उनके चार बेटों ने साल 2025 में नामांतरण के लिए आवेदन किया। अपने अपने हिस्से का मकान चाहा। आवेदन रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पास पहुंचे तो इसने मकान की लिस्टिंग की ताकि चारों भाइयों के बंटवारा हो सके। क्योंकि अगर मौजूदा मकान लिस्ट ही नहीं होगा तो उसका बंटवारा कैसे होगा? 5-6 साल बाद की गई इस लिस्टिंग के नगर निगम को करीब 26 हजार रुपए की राजस्व हानि हुई है। यह एक मामला है। लेकिन इस तरह के 7 से ज्यादा मामलों पर जांच चल रही है जो पकड़ में आए हैं। लिस्टिंग घोटाला सामने आने पर जांच टीम गठित प्रॉपर्टी लिस्ट होने के बाद ऑनलाइन अप्रूवल के लिए अपर आयुक्त के पास जाती है। उस समय राजस्व विभाग में अपर आयुक्त अंजू सिंह ठाकुर थीं। हमारी पड़ताल में सामने आया कि 6 नवंबर 2025 को अंजू सिंह ठाकुर ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस जारी किया। उन्हें इस गड़बड़ घोटाले की जानकारी तब लग गई थी जब प्रॉपर्टी अप्रूवल के लिए उनके पास आई। साथ ही उन्हें उसकी लिस्टिंग का समय संदेहास्पद दिखा। सबसे बड़ा संदेह तब पैदा हुआ जब ये काम छुट्टी के दिन किया गया। इससे पहले अंकिता ठाकुर ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर सौरभ बिरहा पर 17 पिन नंबरों पर हेर फेर की पुरानी शिकायतों पर 8 अगस्त को ही एक जांच कमेटी बना दी थी। जिसमें अध्यक्ष अनिका जैन (तत्कालीन संभागीय अधिकारी) और ऋषी कुसरे (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) किशोर दहिया (रेवेन्यू इंस्पेक्टर) कमेटी के सदस्य बने। एक हफ्ते में जांच होनी थी। इस मामले में जांच कमेटी रेवेन्यू इंस्पेक्टर के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तब तक ये नया मामला सामने आ गया। छुट्टी के दिन आधी रात को मकान लिस्टिंग मामले में अंजू सिंह ने सौरभ बिरहा से जवाब मांगा। पहले नोटिस पर सौरभ ने कोई जवाब नहीं दिया दूसरे नोटिस पर सौरभ ने गोलमोल जवाब दिया। सौरभ के पास अचानक ये काम करने का कोई आवेदन या सबूत मौजूद नहीं था। 6 नवंबर 2025 को तीसरा नोटिस जारी किया। जब ये नई घटना सामने आई, अपर आयुक्त ने RI को पहला नोटिस जारी किया। इसी बीच उनका विभाग बदल दिया गया। उन्हें राजस्व से जनसुनवाई और होर्डिंग्स वाले विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। नए अपर आयुक्त IAS अरविंद शाह बने। देर रात बदलाव पर संदेह दैनिक भास्कर ने इस पूरे मामले में अंजू ठाकुर से बात की। अपर आयुक्त ठाकुर ने कहा, हम हर महीने प्रॉपर्टी में जो भी चेंज होते हैं उनकी सूची निकलते हैं। उस सूची में ये चीज सामने आई थी कि सौरभ ने रात 12 बजकर 25 मिनट 45 सेकेंड में कुछ प्रकार के संशोधन किए गए थे। ये चेंज शंकर काछी की प्रॉपर्टी में किए गए थे। ये नियम संबद्ध नहीं था। ये मामला पकड़ में आने के बाद हमने सौरभ को 3 नोटिस भी जारी किए थे, जिनमें से एक में ही जवाब आया। वो जवाब संतुष्टिजनक नहीं था। उनका जवाब था कि उन्होंने जो भी किया नगर निगम के हित में किया गया। फिर हमने इसको लेकर क्वेरी की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सच्चाई जानने दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही वो डॉक्यूमेंट निकला जिसमें सौरभ बिरहा ने बने हुए मकान पर प्लॉट की जियो टैगिंग कर दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला अरुण विश्वकर्मा पिता राजनारायण विश्वकर्मा, पिंकी पति अरुण विश्वकर्मा जिनकी संपत्ति पहचान संख्या 9000090137 है। खसरा नंबर 128/2/2 है। प्लॉट नंबर 179 है। इसमें 1250 स्क्वायर फुट जमीन पर टैक्स लगाया गया है। जबकि उस जगह पर 1250 वर्गफुट में मकान बना हुआ है। दैनिक भास्कर की टीम ने अरुण विश्वकर्मा की मां से प्रॉपर्टी डीलर बनाकर बात की। उनसे पूछा कि ये मकान किसका है? तो उन्होंने अपने बेटे अरुण का नाम बताया। साथ ही ये भी बताया कि यहां उनका मकान डेढ़ साल से बना हुआ है। वो यहीं रह रहे हैं। नए अपर आयुक्त ने, नई जांच कमेटी बनाई तीन महीने तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ। एक एडवोकेट ने इस मामले को लेकर एक आरटीआई लगाई। नए अपर आयुक्त अरविंद शाह ने नई जांच टीम गठित कर दी। ये टीम 4 दिसंबर 2028 को गठित की गई थी। राजस्व अधिकारी आनंद मिश्रा और मयंक चौरसिया इसमें जांच अधिकारी बने। कमेटी को एक हफ्ते में मामले की तह तक पहुंचना था। तीन हफ्ते बीत चुके, जांच नहीं हो पाई अपर आयुक्त अरविंद शाह को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि RI सौरभ ने 29 अक्टूबर 2025 को मकान की जगह प्लॉट की जियो टैगिंग की है। इसे अरविंद शाह ने अप्रूव भी किया है। उन्होंने ऑन कैमरा जांच कमेटी के आनंद मिश्रा से बात करने के लिए कहा खुद सामने नहीं आए। जांच में अब तक नोटशीट ही मंगाई गई हैं। 8- 10 नोटशीट हैं, सारी नोटशीट नहीं आई हैं। उसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। सौरभ की दूसरी जगह ड्यूटी लगी थी, शायद इस वजह से थोड़ा टाइम लगा। मामला ये है कि RI के खिलाफ बहुत शिकायतें आई हैं। कई प्रॉपर्टी में ऐसा आया कि उन्होंने पूर्व दिनांक को छोड़ कर आज के दिनांक पर दर्ज कर दिया है। नामांतरण गलत प्रक्रिया से किया है। शिकायतें बहुत सारी हैं। उन सभी में अलग अलग जांच की जाएगी। 6 साल बाद मकान की लिस्टिंग वाले मामले में भी मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी। हमारी जांच में कुछ समय लग सकता है क्योंकि हमारी दो तीन जगह ड्यूटी लगाई गई है। SIR में भी हमारी ड्यूटी लगी है। कोशिश रहेगी कि 10 से 15 दिन में जांच पूरी कर लें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:15 am

भोपाल में आज से साहित्य और कला का महाकुंभ:भारत भवन में शुरू होगा लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल

भारत भवन में 9 जनवरी 2026, शुक्रवार से भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026 का आगाज होगा। तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन के पहले दिन साहित्य, इतिहास, तकनीक, शासन व्यवस्था और भारतीय सैन्य इतिहास जैसे विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जाएंगे। देश के प्रमुख लेखक, विचारक और विशेषज्ञ अलग-अलग मंचों पर संवाद करेंगे। फेस्टिवल के पहले दिन सुबह 11:00 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन में गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद साहित्यिक और वैचारिक सत्रों की शुरुआत होगी। तकनीक और भविष्य पर पहले सत्र सुबह 11:00 से 11:50 बजे पहले अकादमिक सत्र ‘द नेक्स्ट न्यू: द फिफ्थ इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन’ में लेखक प्रांजल शर्मा और अनिरबन सरमा भविष्य की औद्योगिक क्रांति, तकनीकी बदलाव और उसके सामाजिक प्रभावों पर चर्चा करेंगे। इसी समय ‘एल्गोरिदमिक गवर्नेंस’ सत्र में डिजिटल प्रशासन, तकनीक और नीति निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर संवाद होगा। सैन्य इतिहास पर विशेष सत्र सुबह 11:00 से 11:50 बजे एक अन्य सत्र ‘जनरल जोरावर सिंह: अनबीटन लायन ऑफ द हिमालयाज’ में भारतीय सैन्य इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय पर चर्चा होगी। यह सत्र हिमालयी क्षेत्र में भारत की सैन्य विरासत और रणनीतिक दृष्टि को सामने रखेगा। दोपहर में विदेश नीति और प्राचीन इतिहास पर चर्चा दोपहर 12:00 से 12:50 बजे ‘इंडियाज ट्रबल्ड ईस्टर्न नेबर्स’ सत्र में भारत के पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ संबंधों, कूटनीतिक चुनौतियों और क्षेत्रीय राजनीति पर चर्चा होगी। इसी समय ‘ट्राइब्स इन एंशिएंट इंडिया’ सत्र में प्राचीन भारत में जनजातीय समाज की भूमिका, संस्कृति और योगदान पर संवाद किया जाएगा। महाभारत और पौराणिक कथा पर आधारित सत्र दोपहर 12:00 से 12:50 बजे ‘द इनक्रेडिबल स्टोरी ऑफ अभिमन्यु, सन ऑफ अर्जुन’ सत्र में महाभारत के पात्र अभिमन्यु की कथा, साहस और युद्ध कौशल पर साहित्यिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से चर्चा होगी। शाम 4:00 से 4:50 बजे लेखक अश्विन सांघी ‘द अयोध्या एलायंस एंड द 7000 ईयर ओल्ड सीक्रेट’ सत्र में अपने चर्चित उपन्यास और उससे जुड़े ऐतिहासिक संकेतों, मिथकों और कथाओं पर बातचीत करेंगे। यह सत्र पहले दिन के प्रमुख आकर्षणों में शामिल रहेगा। कला और जनजातीय संस्कृति के आयोजन भी रहेंगे आकर्षण सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक पहले दिन आदिरंग ट्राइबल आर्ट कैंप, गोंड और बैगा कलाकारों की लाइव कला गतिविधियां और पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम की आधुनिक कला प्रदर्शनी दर्शकों के लिए खुली रहेंगी। जनजातीय कला और दृश्य संस्कृति फेस्टिवल का अहम हिस्सा रहेंगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:15 am

जगरगुंडा पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा:समाज प्रमुखों से मिले, गांव वालों से कहा- क्षेत्र को नक्सलमुक्त करवाएं, मोतियाबिंद के 40 मरीजों को भेजा अस्पताल

छ्त्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित जगरगुंडा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां समाज प्रमुखों गायता, सिरहा, पुजारी, बैगा और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें समाज प्रमुखों ने हिंसा के दौर में गांव तक विकास नहीं पहुंचने के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि पहले कोई भी विकास काम आता तो नक्सली उन कामों को पूरा करने नहीं देते थे। यही वजह है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का भी आभाव है। जिस पर गृहमंत्री वियय शर्मा ने कहा कि अब हिंसा नहीं बल्कि विकास सुकमा की नई पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में जहां माओवादी गतिविधियों के कारण विकास बाधित हो गया था, उनके लिए तेजी से विकास के लिए नियद नेल्लानार योजना चलाई जा रही है। जहां सुरक्षा कैंप केवल नक्सलवाद को रोकने के लिए नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने 'सुविधा केंद्र' के रूप में कार्य कर रहे हैं। कई गांव जहां सड़क, बिजली, पेयजल की समस्या थी वहां अब ये सुविधाएं पहुंच रहीं हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शासन ऐसे गांव जो अपने सभी भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाकर खुद के गांव को 'सशस्त्र नक्सल हिंसा मुक्त' घोषित करेंगे, उन्हें इलवद पंचायत योजना से 1 करोड़ रुपए की अतिरिक्त विकास राशि दी जाएगी। इसके साथ ही संबंधित जनपद सदस्य को 10 लाख और जिला पंचायत सदस्य को 15 लाख रुपए की राशि क्षेत्र के विकास के लिए दी जाएगी। 50 ग्रामीणों को दिए गए पौधे विजय शर्मा ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत समाग्री का भी वितरण किया। जिसमें उन्होंने किसानों को उन्नत किस्म के मूंग और उड़द के बीज प्रदान किए, उद्यानिकी विभाग की ओर से 50 कृषकों को टमाटर और बैंगन के उन्नत किस्म के पौधे वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त 17 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। 5 ग्राम समूहों को पावर वीडर, 5 संकुल संगठनों को 10 लाख रुपए, 76 समूहों को 11.40 लाख रुपए की रिवोल्विंग फंड, 63 समूहों को 37.80 लाख रुपए की सीआईएफ राशि दी गई। बस को दिखाई हरी झंडी नियद नेल्लानार योजना के तहत संवेदनशील गांवों को मोतियाबिंद मुक्त बनाने के लिए मिशन दृष्टी के तहत विशेष बस को विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस के माध्यम से सिलगेर, कोंडासावली, तिम्मापुरम जैसे अंदरूनी इलाकों के लगभग 40 मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:14 am

मंत्री की 'ऊर्जा' से जल गए कैमरे-वॉशिंग मशीन:टीआई के ट्रांसफर पर लोगों ने फोड़े पटाखे; भाजपा सांसद बोले- सरकार के भरोसे न रहें

मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। 'बात खरी है' मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे से दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा। कड़ाके की ठंड में मंत्री का पब्लिसिटी स्टंटमध्य प्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कड़ाके की ठंड में घर-घर दस्तक देते नजर आए। वो भी रात में। मंत्री दरवाजा खटखटाकर लोगों को नींद से जगाकर उनसे पूछ रहे हैं कि सरकार की व्यवस्था से तो खुश हो न। प्रद्युम्न सिंह शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वे शिवपुरी में रात को सड़कों पर निकले। लोगों से पूछा- बिजली ठीक से आ रही है न ? पानी ठीक मिल रहा है न ? साथ ही ये भी कह रहे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम डॉ. मोहन यादव आपकी खास चिंता कर रहे हैं। इसलिए हम यहां आए हैं। खास बात यह है कि मंत्री ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है- हमारे शहर भी आ जाओ, किसी ने कहा- थोड़ा इंदौर भी चले जाओ तो किसी ने पहले ग्वालियर की सुध लेने की नसीहत दी। मंत्री के इस पब्लिसिटी स्टंट में एक गजब संयोग भी हो गया। ऊर्जा मंत्री ने जिस घर में बिजली व्यवस्था का हाल जाना था। मंत्री के जाते ही उस घर में शॉर्ट सर्किट से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और वॉशिंग मशीन जल गई। जमीन से अचानक फूट पड़ा पानी का फव्वारा मैहर जिले के अमरपाटन में ऐसा नजारा दिखा, जैसे कोई म्यूजिकल फाउंटेन चल रहा हो। जमीन के अंदर से अचानक पानी का फव्वारा फूट पड़ा। दरअसल, नल-जल योजना के तहत बिछाई गई बाणसागर परियोजना की पाइप लाइन फूट गई। पाइप लाइन में तेज दबाव के कारण भारी मात्रा में पानी बह निकला। पानी के दबाव से सड़क करीब 4 इंच तक धंस गई। बाढ़ जैसा सीन हो गया। सरकारी छात्रावास और कॉलेज परिसर में पानी भर गया। लोग इसे लेकर तंज कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये तो विकास है, जो धरती फाड़कर बाहर आ गया। किसी ने कहा- लोगों का मुफ्त में मनोरंजन हो गया। बिना टिकट म्यूजिकल फाउंटेन देखने को मिल गया। भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अजीब सलाहइंदौर में गंदे पानी से अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं। आगे ऐसी घटना न हो, इसे लेकर खंडवा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अजीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर की घटना से हम सब को सबक लेना चाहिए। सिर्फ सरकार ही सब कुछ करे। सरकार के भरोसे हम रहें। ये ठीक नहीं। हम सब जनता की भी जिम्मेदारी बनती है। सांसद ने तो एक तरह से जनता को ही दोषी ठहरा दिया। तो क्या अपने-अपने पीने के पानी का इंतजाम खुद जनता करे। हालांकि, सांसद ने कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि पानी की टंकियों और स्त्रोत को साफ किया जाना चाहिए। टीआई के ट्रांसफर पर जश्न, आतिशबाजी की गईसिंगरौली में दिवाली जैसा नजारा दिखा। खुशियां इसलिए मनाई गईं, क्योंकि एक टीआई का ट्रांसफर हो गया है। टीआई का नाम उमेश प्रताप सिंह है। जो लंबे समय से जिले के मोरवा थाने में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि भाजपा के दो गुटों की लड़ाई में उनका भोपाल का टिकट कट गया। दरअसल, भाजपा के एक नेता ने भाजपा से ही जुड़े दूसरे नेता की पिटाई कर दी थी। इस मामले में टीआई पर एफआईआर नहीं करने के आरोप लगे थे। इसमें खूब राजनीति हुई। आखिरकार टीआई का भोपाल ट्रांसफर हो गया, जिसके बाद भाजपा के एक गुट की मन की होने पर उन्होंने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इनपुट सहयोग - कपिल मिश्रा (शिवपुरी), चंद्रप्रताप जायसवाल (मैहर), सावन राजपूत (खंडवा), राजकुमार द्विवेदी (सिंगरौली)ये भी पढ़ें - 73 साल के भाजपा विधायक ने 30 साल के महान आर्यमान सिंधिया के पैर छुए; सीएम अपने मंत्री का विभाग भूले शिवपुरी के 73 साल के भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने अपने जन्मदिन पर 30 साल के महान आर्यमान सिंधिया के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इसका वीडियो सामने आया है। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:12 am

समलैंगिक दोस्त के लिए कारोबारी ने किडनैपिंग का ड्रामा किया:यूपी में संबंध बनाने का वीडियो बनाकर फंसे, देने पड़े 1.20 लाख

मुंबई के कपड़ा कारोबारी का आगरा में किडनैप हुआ। किडनैपर कार में उसे 60Km दूर हाथरस ले गए। 1.20 लाख रुपए लेकर छोड़ा। पुलिस तक ये मामला पहुंचने के सिर्फ 7 घंटे के अंदर चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए। कारोबारी की किडनैपिंग नहीं हुई थी। वो आगरा के ‘गे ग्रुप बॉटम’ से जुड़ा हुआ था। वो अपनी मर्जी से अपने पार्टनर के साथ हाथरस गए थे। चलती कार में उन्होंने संबंध बनाए, मगर दिक्कत तब हुई, जब कारोबारी ने लड़के के साथ अपने ही वीडियो शूट किए। हाथरस पहुंचने के बाद जब उनके पार्टनर के 4 और दोस्त आए, तब उन लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया। उसमें उनके कारोबार के लाखों के ट्रांजैक्शन दिखे। अब उन लोगों ने धमकाया कि 1.20 लाख रुपए दो, तभी यहां से जा सकोगे। कारोबारी रुपए देने के बाद गुस्से में थे, सबक सिखाने के लिए वो पुलिस के पास पहुंच गए, मगर डिजिटल सबूतों में खुद ही फंसते चले गए। पहले तो CCTV फुटेज में जबरन किडनैपिंग होता नहीं दिखा। दूसरा, जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कराए गए, वो रामेश्वर का था, अरेस्टिंग के बाद उसने गे ग्रुप के जरिए मुलाकात के फैक्स सामने रख दिए। पढ़िए पूरा मामला… मुंबई का कारोबारी आगरा आया, फिर किडनैपिंग की कहानी मुंबई के रहने वाले पंकज अग्रवाल (65) ने बताया- मैं 5 साल से आगरा के कपड़ा कारोबारियों के साथ व्यापार कर रहा हूं। फेब्रीकेट्स की मेरी फर्म है। मैं 6 जनवरी को आगरा आया था। दरेसी इलाके के एक होटल में ठहरा था। 7 जनवरी को मेरे परिचित दिल्ली के कारोबारी विकास अग्रवाल ने फोन किया और मुझे मिलने के लिए रामबाग पर बुलाया। मैं ऑटो से रामबाग पहुंच गया। ऑटो से उतरकर एक दुकान के बाहर खड़े होकर मैं विकास का इंतजार करने लगा। इसी दौरान नीले रंग की कार में 2 लोग आए। उन्होंने मेरे करीब आकर कार रोक दी और जबरन मुझे कार में बैठा लिया। किसी ने मेरे मुंह पर कपड़ा रखा और फिर मुझे होश नहीं रहा। जब मुझे होश आया तो मैं एक खेत पर था। मेरे हाथ-पैर बंधे हुए थे। पास में 7-8 लोग खड़े थे। वो आपस में बात कर रहे थे, जिन्हें सुनकर मुझ समझ आया कि मैं हाथरस जिले के सदाबाद में हूं। उन लोगों ने मुझे बंधक बना लिया था। मैंने उनसे पूछा- मुझे क्यों पकड़ा है, मैं तो आगरा का रहने वाला भी नहीं हूं। इसके बाद 2 लोग मेरे नजदीक आए और मुझे लात-घूंसे से करीब 10 मिनट तक पीटते रहे। पीटा, दामाद की मदद से 1.20 लाख देकर छूटा खेत पर 3 और लोग, जो सिर्फ ये सारा तमाशा देख रहे थे। उन्होंने मुझे पीट रहे लोगों को रोका, फिर मुझे एक स्टूल पर बैठाया गया, एक आदमी ने मुझे समझाते हुए कहा कि ज्यादा कुछ नहीं, सिर्फ 1.20 लाख रुपए दो, तो तुम्हें छोड़ देंगे। अगर रुपए नहीं मिले, तो यही खेत पर गाड़ देंगे। कारोबारी कहते हैं- मैंने उन्हें बताया कि इस वक्त मेरे पास रुपए तो नहीं हैं। इसके बाद उन लोगों ने मुझे दोबारा पीटना शुरू किया। जब मुझे लगा कि मेरी जान निकल जाएगी, तब मैंने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसके बाद मैंने अपने दामाद को कॉल किया कि मुझे 1.20 लाख रुपए की जरूरत है, जल्दी भिजवा दो। मगर उस वक्त मेरे दामाद के पास भी रुपए नहीं थे। फिर मेरे दामाद ने अपने एक परिचित से बदमाशों के बताए हुए अकाउंट में 1 लाख रुपए भेजे। इसके बाद भी बदमाश नहीं माने। मैंने फिर से दामाद को कॉल किया, तब उसने 20 हजार रुपए और भेजे। रुपए लेने के बाद आरोपियों मुझे लेकर कार तक आए और पीछे की सीट पर बैठा दिया। फिर पक्की सड़क तक लेकर आए और मुझे वहीं हाथरस में ही उतार दिया। कहा कि अब तुम सीधे जाओ, पीछे मुड़कर मत देखना। कुछ देर बाद रास्ते पर आता हुआ एक व्यक्ति दिखा, उसने मेरी हालत पर तरस खाकर 50 रुपए दिए। इसके बाद मैं दरेसी बस स्टैंड पहुंचा। थाने पर इकट्ठा हुए व्यापारी, FIR लिखी, 3 टीमें जांच में लगींयहां आने के बाद मैंने आगरा के व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल से मदद मांगी। बताया कि रामबाग चौराहे से कार सवारों ने अपहरण करके 1.20 लाख रुपए फिरौती वसूल कर हाथरस में छोड़ दिया। मंटोला थाने में पुलिस को अपहरण की जानकारी दी तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस पर व्यापारी नेता सुभाष अग्रवाल को एत्माद्दौला थाने लेकर पहुंचे। इस बीच आगरा के और व्यापारी भी थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की गुजारिश की। वहां पर अपहरण और फिरौती की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 3 टीमों ने जांच शुरू की। जिस अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए, उससे हाथरस के रामेश्वर तक पुलिस पहुंचीDCP सिटी सैय्यद अली अब्बास कहते हैं- शुरुआत में लगा कि रियल बदमाशों ने ये काम किया है। व्यापारी ने जहां से अपहरण की बात बताई, वो भीड़भाड़ वाली जगह है। हमने CCTV देखने शुरू किए। DCP ने बताया- ADCP आदित्य कुमार कारोबारी को रामबाग चौराहे पर ले गए। उनके साथ घटना का सीन रीक्रेट किया। व्यापारी ने बताया कि चौराहे पर श्रीराम पूड़ी वाले के पास वो खड़े थे। वहां से उन्हें अगवा किया गया। पुलिस ने रात को ही दुकान खुलवाकर CCTV चेक किए। मगर, कोई किडनैप करते नहीं दिखा। तब कारोबारी ने बताया कि कार वालों ने इशारा करके दूसरी तरफ बुलाया था। वो गए तो उन्हें किडनैप कर लिया। डाउट होने के बाद जिस अकाउंट में व्यापारी से फिरौती की रकम ली गई, उसकी जानकारी जुटाई। बैंक अकाउंट हाथरस के रहने वाले रामेश्वर का था। पुलिस की एक टीम रात को ही हाथरस के लिए रवाना हो गई। रात में रामेश्वर और उसके 4 अन्य साथियों को उठा लिया गया। उनसे पूछताछ की गई तो पूरे मामले का यूटर्न हो गया। मुंबई के कारोबारी ने गे ग्रुप के दोस्त को बुलायाDCP सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया- किडनैपिंग का पूरा मामला अब समलैंगिक (गे) रिलेशन तक आ गया। दरअसल, कपड़ा कारोबारी पंकज अग्रवाल समलैंगिक हैं। वो अक्सर आगरा आते रहते थे, पहले से आगरा के एक ‘गे ग्रुप’ बॉटम से जुड़े थे। रामेश्वर से उसकी मुलाकात फेसबुक के एक ‘गे ग्रुप’ के जरिए हुई। दोनों की चैटिंग होने लगी थी। एक-दूसरे के फोन नंबर भी एक्सचेंज हुए। 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंकज अग्रवाल और रामेश्वर के बीच में फोन पर 10 बार बात हुई। हर कॉल 15 से 20 मिनट तक चली। रामेश्वर से पूछताछ के बाद सामने आया कि दोपहर 2 बजे सुभाष अग्रवाल रामेश्वर के साथ अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया। पंकज अग्रवाल ने ही रामेश्वर से मिलने के लिए संपर्क किया था। कार में उसके साथ दो अन्य लड़के भी थे। कार में बैठते ही पंकज ने हरकत शुरू कर दी। उसने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। इस पर युवक ने मना किया। पंकज नहीं माना। इसको लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया। युवक कपड़ा व्यापारी को लेकर हाथरस आ गए। यहां पर उन्होंने अपने दूसरे दोस्तों को भी बुला लिया। लड़कों ने कारोबारी के मोबाइल का डेटा डिलीट कियायुवकों को पता चला कि कारोबारी संपन्न है। ऐसे में उन्होंने उससे रकम वसूलने की सोची। उससे दो लाख रुपए मांगे। व्यापारी ने अपने रिश्तेदार से रुपए मंगाकर ऑनलाइन रामेश्वर के खाते में 1.20 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी का मोबाइल लेकर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने रामेश्वर के अलावा, पारस, अभिषेक चौधरी और पिंटू को भी पकड़ा है। कारोबारी और पकडे़ गए युवकों के मोबाइल जब्त किए। मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया गया है। पुलिस डेटा रिकवर करवा रही है। माना जा रहा है कि डेटा से और जानकारी मिलेगी। ------------------------------ ये भी पढ़ें - 7 बच्चों की मां की हत्याकर प्रेमी ने दफनाया, कानपुर में कब्र खोदकर शव निकाला, सिर्फ कंकाल मिला; 10 महीने राज छिपाए रहा कानपुर में 7 बच्चों की मां को उसके प्रेमी ने मारकर जमीन में दफना दिया। 10 महीने तक राज छिपाकर रखा। इसका खुलासा तब हुआ, जब महिला अपने बेटे के बुलाने पर शादी में घर नहीं पहुंची। बेटा प्रेमी के घर पहुंचा, तो मां नहीं मिली। प्रेमी से पूछा तो उसने कहा- तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी। इसके बाद बेटे ने शक के आधार पर प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:07 am

ग्वालियर में स्मैक के लिए पैसे न देने पर मारपीट:पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा; जान से मारने की धमकी दी थी

ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने स्मैक के लिए पैसे न देने पर दो युवकों के साथ मारपीट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर की। घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरियादी राहुल विश्वकर्मा, निवासी वार्ड नंबर 5 सासन, भितरवार जिला ग्वालियर, जो पेटीएम एफएससी एजेंट के रूप में काम करते हैं, ने सिरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को वह अपनी बाइक (MP07 ZS 3096) से दोस्त भगवान दास प्रजापति और एक बच्चे के साथ दुकान का सामान लेने ग्वालियर बाजार जा रहे थे। शाम लगभग 5 बजे जब वे सिरोल थाना क्षेत्र के जारगा चौराहे पर पहुंचे, तो वहां थाटीपुर के भीम नगर निवासी विजय गौड़ आदिवासी, कुंदन आदिवासी, बाबा आदिवासी और रिंकू कश्यप उर्फ छिलका अपनी अपाचे मोटरसाइकिल के साथ खड़े मिले। इन लोगों ने राहुल को हाथ देकर रोका और स्मैक पीने के लिए पैसे मांगे। राहुल विश्वकर्मा ने जब पैसे देने से इनकार किया, तो चारों बदमाश उन्हें गालियां देने लगे। राहुल द्वारा गाली देने से मना करने पर, उन्होंने राहुल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि स्मैक पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो उन्हें खत्म कर देंगे। राहुल और उनके दोस्त भगवानदास उर्फ बच्ची डर गए और चिल्लाने लगे, जिसके बाद चारों बदमाश अपनी अपाचे मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान शहर में हुई अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विजय आदिवासी पुत्र शिवचरण उम्र 33 साल, कुंदन आदिवासी पुत्र चकपाल आदिवासी उम्र 19 साल, बाबा आदिवासी पुत्र रूप सिंह उम्र 20 साल, रिंकू उर्फ छिलका निवासीगण भीमनगर थाटीपुर जिला ग्वालियर का होना बताए। थाना सिरोल पुलिस ने चारों आरोपियों को गुरुवार शाम न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:05 am

फर्जी आंकड़ों से बना राजस्व गांव 'राईकाबाग', अब अस्तित्व खत्म:हाईकोर्ट की सख्ती से खुली पोल, 387 नहीं सिर्फ 150 लोग मिले

जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने गुरुवार (8 जनवरी) को एक अहम फैसला करते हुए भोपालगढ़ क्षेत्र में बनाए गए नए राजस्व ग्राम 'राईकाबाग' की अधिसूचना को निरस्त करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने माना है कि कागजों में दिखाई गई जनसंख्या और मौके की स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर है। जांच में जनसंख्या के मानक पूरे नहीं होने के कारण तहसीलदार द्वारा संशोधित नाम 'रूपनगर' के साथ भेजा गया प्रस्ताव भी प्रभावी रूप से खारिज हो गया है। कलेक्टर ने अब राज्य सरकार (राजस्व विभाग) को पत्र भेजकर 28 मार्च 2025 की अधिसूचना को औपचारिक रूप से रद्द करने की सिफारिश कर दी है। फर्जी आंकड़ों की बुनियाद पर बना था गांव मामला भोपालगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत रड़ौद का है। राज्य सरकार ने 28 मार्च 2025 को एक अधिसूचना जारी कर मूल राजस्व ग्राम 'गोपाल नगर' से अलग करके 'राईकाबाग' को नया राजस्व ग्राम घोषित किया था। इस अधिसूचना में नए गांव की जनसंख्या 387 बताई गई थी। ग्रामीण शिवकरण ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए आरोप लगाया था कि यह गांव राजनीतिक प्रभाव में नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है और जनसंख्या के आंकड़े झूठे हैं। हाईकोर्ट: पहले एकल पीठ ने, फिर खंडपीठ ने दिए निर्देश याचिकाकर्ता के वकील श्रवण दास वैष्णव ने बताया कि हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने 23 मई 2025 को ही राईकाबाग के गठन की अधिसूचना को विधि विरुद्ध मानते हुए 'क्वैश' (रद्द) कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि सरकार चाहे तो नियमों के तहत दूसरे नाम से गांव बना सकती है। इसके बाद मामला खंडपीठ (Division Bench) में पहुंचा। 1 जुलाई 2025 को जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस संदीप शाह की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि जिला कलेक्टर ग्रामीणों की आपत्तियां सुनें और जांच कर यह तय करें कि नया गांव नियमों के तहत बन सकता है या नहीं। जांच में हुआ बड़ा खुलासा: 150 लोगों पर कैसे बनेगा गांव? हाईकोर्ट के निर्देश पर कलेक्टर ने तहसीलदार भोपालगढ़ से मौका रिपोर्ट मांगी। इस जांच में प्रशासन के दावों की पोल खुल गई: फैसला: अधिसूचना रद्द करने की सिफारिश जिला कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर माना कि जब जनसंख्या ही पर्याप्त नहीं है, तो नया राजस्व ग्राम नहीं बनाया जा सकता। कलेक्टर ने याचिकाकर्ता शिवकरण के अभ्यावेदन को स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि 28 मार्च 2025 की अधिसूचना को निरस्त किया जाए। इस संबंध में प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग को पत्र भेजकर अधिसूचना रद्द करने की सिफारिश की गई है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:03 am

गोरखपुर महोत्सव में पवन सिंह का क्रेज अधिक:चंपा देवी पार्क में तैयारियां लगभग पूरी, देखिए VIDEO

गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। चंपा देवी पार्क में महोत्सव का भव्य रूप साफ नजर आने लगा है। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। यह महोत्सव 11 जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलेगा। वहीं 11-13 जनवरी तक खास रहने वाला है। इस बार भी महोत्सव में स्थानीय उत्पादों और देश के अलग-अलग राज्यों से आए शिल्पकारों के लिए अस्थायी दुकानें तैयार कर ली गई हैं। इन दुकानों में हस्तशिल्प, टेराकोटा, हथकरघा, मिट्टी और लकड़ी से बने उत्पाद उपलब्ध होंगे। साथ ही पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।महोत्सव में इस बार बॉलीवुड, भोजपुरी और भक्ति संगीत का शानदार संगम देखने को मिलेगा। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने लोगों से बड़ी संख्या में महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार का गोरखपुर महोत्सव बेहद खास होने वाला है। चंपा देवी पार्क में दैनिक भास्कर से बात करते हुए गोरखपुर निवासी सचिन ने बताया कि वह पवन सिंह के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और इस बार का महोत्सव उनके लिए खास है। वह अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम देखने आएंगे। वहीं आर्य प्रताप ने कहा कि वह पार्क में खेलने आया था, लेकिन तैयारियां देखकर काफी उत्साहित हो गया है और पवन सिंह को देखने जरूर आएगा।महोत्सव में बाहर से आए व्यापारी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। झांसी से आए व्यापारी पंकज ने बताया कि वह पानीपुरी का स्टॉल लगा रहे हैं। उन्होंने खास ऑफर भी रखा है, जिसमें एक साथ 100 पानीपुरी खाने वाले को 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा।इस बार महोत्सव में लगभग 170 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही साइंस एग्जीबिशन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही निर्देश दिए थे कि स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार कई तरह की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम11 जनवरी 12 जनवरी 13 जनवरी

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 am

मेरठ कपसाड़ कांड के बाद सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा:यूजर्स ने उठाए सवाल “बुलडोजर कहाँ है चाचा?”

मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले ने ज़िले का माहौल गरमा दिया है। वारदात के बाद अब यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। यूजर्स सरकार और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। X (ट्विटर) पर कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि इस मामले में अब तक ‘बुलडोजर एक्शन’ क्यों नहीं हुआ? एक यूजर ने सीधे यूपी सीएम को टैग करते हुए लिखा — “बुलडोजर कहाँ है चाचा?” “जंगलराज नहीं तो क्या है?” — यूजर्स के तीखे सवाल पोस्ट में लोग लिख रहे हैं कि एक महिला की हत्या और उसकी बेटी का अपहरण जैसी गंभीर वारदात में कार्रवाई में देरी सवाल खड़े करती है। एक यूजर ने लिखा: “राजपूत युवक ने दलित युवती का अपहरण किया, माँ की हत्या कर दी… ये जंगलराज नहीं तो क्या है?” दूसरे ने लिखा: “अपराधी कोई भी हो, बुलडोजर सब पर चले — धर्म और जाति मत देखो।” कुछ यूजर्स ने फैक्ट चेक पर भी दिया जोर सोशल मीडिया पर बहस में कुछ यूजर्स ने पुलिस को समय देने की बात भी कही। एक पोस्ट में लिखा गया: “कोई दबंग नहीं, बॉयफ्रेंड है। कॉल रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स आने दो, फिर फैसला करो।” UP की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल कई यूजर्स ने यूपी की कानून व्यवस्था पर तंज कसे। एक ने लिखा: “UP महिलाओं के लिए नर्क बन चुका है… महिला अपनी सुरक्षा खुद करें।” एक अन्य ने लिखा: “योगी का रामराज मुबारक हो।” एक तीखी पोस्ट में कहा गया: “माँ मर चुकी है, समाज और सिस्टम सड़ चुका है… बुलडोजर के टायर फट गए और डीज़ल खत्म हो गया।” मामले में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से कार्रवाई की मांग की है। कुछ पोस्ट में जनता ने सवाल करते हुए लिखा की: “कब तक गूंगे-बहरे बने रहोगे? ऐसे दरिंदों पर तुरंत कार्रवाई करो।” यूजर्स आरोपी के लिए कठोर सजा की मांग करते हुए लिख रहे हैं — “मौत की सजा मौत होनी चाहिए।” पीड़ित परिवार लगातार बेटी की खोज और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि न पारस की गिरफ्तारी हुई और न ही लड़की का कोई पता चला। पुलिस अब तक यह भी स्पष्ट नहीं कर पाई कि युवती आरोपी के कब्जे में है या कहीं और। कपसाड़ और आसपास के इलाकों में पुलिस बल तैनात है। लोगों में नाराजगी और डर दोनों मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव के चलते मामला सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 am

संभल में बेटे की शादी में कराया अश्लील डांस:आयोजक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वीडियो सामने आने पर कार्रवाई

संभल में बेटे की शादी में बार-बालाओं के अश्लील नृत्य के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। यह घटना जनपद संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव मऊभूड़ में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबू पुत्र रफीदिन ने अपने बेटे राहत खान की शादी के अवसर पर डीजे पर डांसर्स से देर रात तक अश्लील नृत्य करवाया। इस कार्यक्रम के लिए कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। डीजे की तेज आवाज और नृत्य के दौरान आपत्तिजनक हरकतों से आसपास के लोगों में नाराजगी थी। समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। बबैना पुलिस चौकी क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया ग्रामीणों ने शिकायत के साथ अश्लील नृत्य का वीडियो भी उपलब्ध कराया था। जांच में सामने आया कि 26 नवंबर को राहत खान की शादी में सामाजिक नियमों का उल्लंघन किया गया। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने पुष्टि की कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान बार-बालाओं के नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 am

डीएलएड में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश तय:कुल सीटों के सापेक्ष आधे हुए हैं ऑनलाइन आवेदन, PNP सचिव की ओर जारी किया गया शिड्यूल

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड)- 2025 में प्रवेश के लिए संस्थान के विकल्प वेबसाइट- updeled.gov.in के माध्यम से भरे जाएंगे। सबसे बडी बात यह है कि डीएलएड में कुल 2.39 लाख सीट है जबकि इस बार आनलाइन 1,24,230 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है ऐसे में काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से रजिस्ट्रार ने समय सारिणी जारी कर दी गयी है। प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। आवेदन करने वाले सभी 1,24,230 अभ्यर्थी पहले चरण में स्टेट रैंक के आधार पर 12 जनवरी से संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। जानिए, किस रैंक के अभ्यर्थी कब चुनेंगे विकल्प स्टेट रैंक आठ जनवरी को वेबसाइट पर जारी कर दी गई। स्टेट रैंक एक से 20,000 तक के अभ्यर्थी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक संस्थान का विकल्प चुन सकेंगे, जिन्हें 15 जनवरी को कालेज / संस्थान आवंटित किया जाएगा। रैंक 20,001 से 70,000 तक के अभ्यर्थी 15 जनवरी शाम से 18 जनवरी तक विकल्प भरेंगे, जिन्हें संस्थान 19 को आवंटित होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवधि में रैंक 20,000 तक विकल्प ना पाने वाले व जिन्हें संस्थान आवंटित न हुआ हो, वह अभ्यर्थी भी विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद 19 जनवरी शाम से 22 तक रैंक 70,001 से 1,24,230 तक के आवेदक संस्थान चुनेंगे। इन्हें 23 को संस्थान आवंटित होगा। यह सभी 17 से 30 जनवरी शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। दूसरे चरण में पांच फरवरी शाम से आठ फरवरी तक अन्य राज्य के आवेदक अभ्यर्थी तथा आरक्षित श्रेणियों के प्रवेश न पाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी भी संस्थान का विकल्प चुन सकेंगे, जिन्हें संस्थान नौ फरवरी को आवंटित किया जाएगा। 13 फरवरी को आवंटित होगा कॉलेज सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इसी तरह 9 फरवरी शाम से 12 फरवरी तक सभी आवेदकों को अवसर देने के बाद आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर रिक्त सीटों को अनारक्षित में परिवर्तित कर 13 फरवरी को कालेज आवंटित किया जाएगा। यह अभ्यर्थी 11 से 21 फरवरी शाम पांच बजे तक प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को समस्त अभिलेखों के साथ कालेज में उपस्थित होना होगा। शुल्क सहित प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा -निर्देश पढ़ने की सलाह दी गई है, क्योंकि शुल्क वापसी नहीं की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 am

कानपुर की कल की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:मेयर CM से मिलीं, रिटायर्ड महिला दरोगा से लूट; स्कूल 10 जनवरी तक बंद

नमस्कार, कानपुर में कल (गुरुवार) की बड़ी खबर…सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ाई। 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। घर के बाहर धूप सेक रहीं सीबीसीआईडी की रिटायर्ड महिला दरोगा से लूट हुई। 7 बच्चों की मां की हत्या कर प्रेमी ने खेत में दफनाया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कब्र खोदकर कंकाल निकाला। कल्याणपुर में युवक का सिर कूंचकर मर्डर। घर से 200 मीटर दूरी पर खाली प्लॉट में शव मिला। शहर में वाटर लाइन से घरों में सीवर का पानी पहुंच रहा है। बुजुर्ग-बच्चे बीमार पड़े। लोगों ने इंदौर जैसी घटना का डर सता रहा। नाबालिग से गैंगेरप का आरोपी पत्रकार गिड़गिड़ाया। बोला मुझे फंसाया गया। लड़की को कभी देखा भी नहीं। आरोपी दरोगा फरार है। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…। अब सिलसिलेवार कल की 10 बड़ी खबरें पढ़िए– 1.) CM से मिलीं कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय: सोशल मीडिया पर लिखा- 'आज मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई, भगवान ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया' कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय और बीजेपी पार्षदों का विवाद मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंच गया। प्रभारी मंत्री की पंचायत के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। इसके बाद गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि शहर की कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई। भगवान ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है…। विवाद के बाद से महापौर ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। पढ़िए पूरी खबर 2.) कानपुर में बादलों ने 4.8 डिग्री पारा बढ़ाया: रात का तापमान बढ़ा, दिन में सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ाई; अमृत भारत 23 घंटे लेट पहुंची कानपुर में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा रहा। कोहरे के साथ ओस की बूंदें टपकती दिखीं। इन दिनों सर्दी का सितम जारी है। बीते 24 घंटे में ठंड और शीतलहर ने लोगों को कंपकंपा दिया। न्यूनतम पारा 4.8 डिग्री बढ़ गया और 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लोग सुबह-सुबह अलाव तापते देखे गए। बुधवार को दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत की उम्मीद जगी, लेकिन तेज शीतलहर के कारण धूप का असर नहीं रहा। पढ़िए पूरी खबर 3.) ठंड में 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद: कानपुर DM ने जारी किया आदेश कड़ाके की ठंड, कोहरा व शीतलहर के चलते नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में नौ व 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीत अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जनपद में संचालित कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालयों में लागू होगा। इसका अनुपालन कड़ाई से कराया जाए।पढ़िए पूरी खबर 4.) कानपुर में रिटायर्ड महिला दरोगा से चेन लूट का VIDEO: पता पूछने के बहाने रोका, धक्का देकर गिराया; पति मिर्जापुर में डिप्टी जेलर कानपुर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने मिर्जापुर के डिप्टी जेलर की रिटायर दरोगा पत्नी से सोने की चेन लूट ली। शातिर बदमाशों ने पता पूछने के बहाने डिप्टी जेलर की पत्नी को रोका और चेन खींच ली। इसके बाद उनको धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस और डीसीपी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास केशवपुर की है। पढ़िए पूरी खबर 5.) 7 बच्चों की मां की हत्याकर प्रेमी ने दफनाया: कानपुर में कब्र खोदकर शव निकाला, सिर्फ कंकाल मिला; 10 महीने राज छिपाए रहा कानपुर में 7 बच्चों की मां को उसके प्रेमी ने मारकर जमीन में दफना दिया। 10 महीने तक राज छिपाकर रखा। इसका खुलासा तब हुआ, जब महिला अपने बेटे के बुलाने पर शादी में घर नहीं पहुंची। बेटा प्रेमी के घर पहुंचा, तो मां नहीं मिली। प्रेमी से पूछा तो उसने कहा- तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी। इसके बाद बेटे ने शक के आधार पर प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पढ़िए पूरी खबर 6.) ग्राउंड रिपोर्ट: कानपुर में वाटर लाइन से सीवर का पानी आ रहा: महिलाएं बोलीं- बच्चे-बुजुर्ग बीमार, बदबू इतनी कि उल्टी हो जाए; इंदौर जैसे हालात का डर हमारे घरों में काला गंदा पानी आ रहा। रोजमर्रा के काम करने में बहुत ही दिक्कत होती है। अब तो बच्चे भी बीमार पड़ने लगे है। सुबह उठते ही हम लोग अपने घर से एक किमी दूर राखी मंडी, बारा देवी मंदिर से पानी लेने के लिए जाते हैं। उसके बाद घर का काम करते हैं। पार्षद से लेकर अधिकारी तक हमारी समस्या को कोई नहीं सुन रहा है। ये कहना है कानपुर शहर के विनोबा नगर की रहने वाली रत्ना सविता का। कानपुर शहर के जूही इलाके के विनोबा नगर में महीनों से सीवर जैसा गंदा पानी आ रहा है। पानी में इस कदर बदबू आ रही है कि पास खड़ा रहना दूभर हो जाता है। ये समस्या सालों से चली आ रही है। समाधान नहीं हुआ तो यहां भी इंदौर जैसे हालात हो सकते हैं। लोगों की जान जा सकती है। पढ़िए पूरी खबर 7.) कल्याणपुर में युवक का सिर कूंचकर मर्डर: घर से 200 मीटर दूर खाली प्लॉट में मिला शव, ACP ऑफिस में करता था काम कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने ईंट से सिर कूंचकर युवक को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया। बुधवार सुबह युवक घर से करीब 200 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में खून से लथपथ हालत में मिला। पास ही खून से सनी ईंट पड़ी थी। नानकारी, प्रधान गेट निवासी रामवीर के बेटे गांधी सोनू (30) मंगलवार शाम करीब 5 बजे यह कहकर घर से निकले थे कि थोड़ी देर में लौट आएंगे, लेकिन वह वापस नहीं आए। परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पढ़िए पूरी खबर 8.) जहां गंगा में नाला गिर रहा...कांग्रेसियों ने वहां किया प्रदर्शन: बोले- अब लोग भी बीमार, डॉल्फिन की मौत और मकरसंक्रांति स्नान से पहले प्रदर्शन कानपुर में आज कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गंगा नदी में गिर रहे नालों को लेकर गोला घाट पर एक सत्याग्रह आंदोलन किया गया। कानपुर में डॉल्फिन की मौत की बाद में भास्कर ने दिखाया था, गंगा नदी में सात नाले गिर रहे है। जहां पर नाला गिर रहे है आज वहां कांग्रेसियों का जमावड़ा हुआ। गोलाघाट स्थित नाले के किनारे कांग्रेसियों ने विरोध जताया। पढ़िए पूरी खबर 9.) बंद कमरे में सड़ता रहा रिटायर्ड जेई का शव: कानपुर में पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला; 15 दिन से मोबाइल बंद था कानपुर में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जेई का शव उनके घर में सड़ता रहा। वह पत्नी और दो बेटियों से अलग रहते थे। पिछले 15 दिनों से उनका मोबाइल फोन बंद था। गुरुवार को उनसे मिलने पहुंची बहन ने दरवाजा बंद देखा। अंदर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो बेड पर शव पड़ा मिला। डेड बॉडी पूरी तरह गल चुकी थी। देखकर लग रहा था कि उनकी मौत कई दिन पहले ही हो चुकी है। छोटे भाई और बहन ने बताया कि उनसे 15 दिन पहले आखिरी बार बात हुई। इसके बाद से मोबाइल बंद जा रहा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव और आसपास की जगह की जांच की। पुलिस ने उनकी पत्नी और बेटियों को फोन किया है। लेकिन अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है। मामला जाजमऊ स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का है। पढ़िए पूरी खबर 10.) कानपुर में गैंगरेप का आरोपी पत्रकार गिड़गिड़ाया: बोला- मुझे फंसाया गया, लड़की को कभी देखा नहीं; स्कॉर्पियो में दरोगा संग की दरिंदगी साहब, मैंने रेप नहीं किया। उस लड़की को न कभी देखा, न कभी बात हुई। आप मेडिकल करा लीजिए। मैं निर्दोष हूं। अगर दोषी मिलता हूं, तो जेल भेज दीजिएगा। मुझे रंजिशन फंसाया जा रहा है। सोमवार रात अमित दरोगा का फोन आया। कहा, RPF में नए इंस्पेक्टर आए हैं। लोहा चोरी हुआ है, मिलना चाहते हैं। अपने पत्रकार साथियों से पता करो। हम बाइक से 35 नंबर सोना क्रॉसिंग पहुंचे। वहां RPF इंस्पेक्टर मिले, साथ में अमित दरोगा थे। इसी बीच लड़के अपनी बहन को ढूंढते हुए आए। मुझे भी देख लिया, तो मेरा भी नाम लिख दिया। क्रॉसिंग के पास फिंगर का ठेला लगाने वाले लड़के से लड़की का अफेयर चल रहा है। उससे पता करा लीजिए। वह उससे मिलता रहता है। जांच करा लीजिए, पूरी सच्चाई सामने निकलकर आ जाएगी। ये बातें रो-रोकर गैंगरेप के आरोपी पत्रकार शिवबरन ने पुलिस के सामने बताईं। कानपुर के सचेंडी थाने में मंगलवार को 14 साल की लड़की ने बिठूर में तैनात दरोगा अमित मौर्या और पत्रकार शिवबरन पर गैंगरेप की FIR दर्ज कराई है। पत्रकार शिवबरन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी दरोगा अभी फरार है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 am

जालोर CMHO का घोटाला,प्रेग्नेंसी-बीपी टेस्ट किट 3 गुना महंगे खरीदे:चहेती फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार को 50 लाख रुपए का नुकसान

जालोर में सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने अजमेर की एक फर्म राज एजेंसी को फायदा पहुंचाने के लिए सारे नियम तोड़ दिए। पहले नियमों के खिलाफ जाकर चहेती फर्म को टेंडर दिया। इसके बाद सरकारी अस्पतालों में जांच के काम आने वाले उपकरण और किट 2 से 3 गुना ज्यादा कीमतों पर खरीदे। 7 रुपए का प्रेग्नेंसी टेस्ट किट 25 रुपए में खरीदा। 10 हजार रुपए के हीमोग्लोबिन मीटर के 28 हजार रुपए चुकाए। 3750 रुपए का ग्लूकोमीटर 9500 रुपए में खरीदा। इस एक टेंडर से सरकार को 50 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा। आरटीआई में सामने आए दस्तावेजों से समझिए कैसे जालोर में दूसरे जिलों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर खरीद की गई। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की डिलीवरी और निर्माण में गड़बड़ी जालोर में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट 31 मार्च 2025 को सप्लाई करना बता दिया जबकि जो आइटम सप्लाई किए गए, उनमें मैन्युफेक्चरिंग डेट ही मई 2025 है। गड़बड़ी सामने आने के बाद रजिस्टर में कांट-छांट कर सप्लाई की तारीख 10 मई 2025 कर दी गई जबकि इसका बिल मार्च में ही लगा दिया गया था। नियमों के खिलाफ टेंडर प्रक्रिया जालोर सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी ने सीमन विश्लेषण परीक्षण किट के खरीद की श्रेणी में टेंडर के लिए विभाग से अनुमति ली थी। लेकिन खरीद में आयोडीन टेस्ट किट, मलेरिया टेस्ट किट, डेंगू टेस्ट किट, एचआईवी किट सहित 45 आइटम शामिल कर लिए। जालोर CMHO ने 12 मार्च 2025 को जैम/2025/b/6052077 संख्या से एक टेंडर निकाला। 45 तरह के आइटम की खरीद के लिए अलग-अलग फर्म को टेंडर के लिए बुलाया। सारी प्रक्रिया के बाद टेंडर अजमेर की एक फर्म को दिया। नियम है कि जो आइटम जैम पोर्टल पर सामान्य श्रेणी में उपलब्ध हों, उनका टेंडर जारी नहीं कर सकते। टेंडर में शामिल अधिकतर जांच किट जैम पोर्टल पर उपलब्ध थे। सीएमएचओ जाणी ने सीमन विश्लेषण परीक्षण किट की खरीद की आड़ में विभाग को गुमराह किया। बिना प्रमाण पत्र फर्म को बना दिया पात्र इस टेंडर प्रक्रिया में OEM द्वारा अधिकृत विक्रेता ही भाग ले सकता था। अधिकृत विक्रेता का प्रमाण पत्र टेंडर के साथ लगाना था। लेकिन सीएमएचओ ने सभी आइटम में प्राधिकृत विक्रेता होने के प्रमाण पत्र को अपलोड करवाए बिना ही उक्त फर्म को योग्य घोषित कर दिया। जबकि इस निविदा में शर्त रखी गई थी कि विक्रेता को ओईएम प्राधिकरण प्रमाण पत्र, गैर-दोषसिद्ध प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। टेंडर लेने वाली कंपनी ने सिर्फ 15 आइटम के प्रमाण पत्र अपलोड किए। इसके बावजूद इस फर्म को योग्य घोषित कर कार्यादेश जारी कर दिया। टेंडर प्रक्रिया से पहले ही मांगे सैंपलजैम टेंडर की शर्त के अनुसार तकनीकी व वित्तीय मूल्यांकन होने के बाद न्यूनतम बोलीदाता फर्म से ही नमूने मांगे जा सकते हैं। निविदा के साथ या प्रक्रिया के बीच सैंपल की मांग नहीं की जा सकती। सीएमएचओ जाणी ने नियमों के खिलाफ टेंडर भरने के साथ ही सैंपल की मांग की। ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन टेंडर जालोर में 3 लाख 41 हजार 400 यूरिन स्ट्रिप सप्लाई होने थे। फर्म ने 2 लाख 27 हजार 600 ही सप्लाई किए, यानी 1 लाख 13 हजार 800 स्ट्रिप की सप्लाई कम मिली। इससे सरकार को 6 लाख 37 हजार 280 रुपए का नुकसान हुआ। इस संबंध में जब जांच की गई तो सामने आया कि सीएमएचओ ने जैम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया को पूरा नहीं कर ऑफलाइन कार्यादेश जारी किया था। इस तरह से टेंडर देना नियमों के खिलाफ है। फर्म की शिकायत पर हुई थी जांच दरअसल, इस टेंडर में भाग लेने वाली एक फर्म मै. वर्षा एजेंसी शिवगंज ने इस टेंडर में गबन की शिकायत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के वित्तीय सलाहकार से की थी। इस पर तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई थी। इसमें जोधपुर जोन के दल प्रभारी AAO प्रथम भवानीसिंह गौड़, AAO द्वितीय गोपाल सिंवर और कनिष्ठ लेखाकार जयसिंह शामिल थे। इस कमेटी ने सितंबर 2025 में अपनी जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी थी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:58 am

यूपी में पैसे लेकर डिसेबिलिटी बढ़ा रहे:दैनिक भास्कर पर पूरा खुलासा कल पढ़िए

यूपी में सरकारी बाबू और डॉक्टरों की मिलीभगत से पैसे लेकर दिव्यांगता का परसेंटेज बढ़ाया जा रहा है। राजधानी से लेकर अन्य जिलों में दलाल सक्रिय हैं। दैनिक भास्कर की इन्वेस्टिगेशन में रैकेट का पूरा खुलासा कल पढ़िए...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:58 am

पंजाब के प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को मिलेगा एडमिशन:RTE के तहत डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर होगा रजिस्ट्रेशन, गरीब बच्चों को देना होगा एडमिशन

पंजाब के प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के एडमिशन का रास्ता खुल गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंजाब शिक्षा विभाग हरकत में आया और प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को एडमिशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी। सूबे के सभी प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपल्स को आरटीई के तहत बच्चों को एडमिशन देने के लिए डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। विभाग ने साफ किया है कि प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपल्स को 12 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद डिपार्टमेंट गरीब बच्चों का उनके नजदीकी स्कूलों में एडमिशन करवाएगा। शिक्षा विभाग भेजेगा प्राइवेट स्कूलों में गरीब विद्यार्थी राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत गरीब विद्यार्थियों के सरकारी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें रिजर्व रखनी होती हैं। रिजर्व सीटों पर दाखिले के लिए बच्चे शिक्षा विभाग की तरफ से रिकमंड किए जाने हैं ताकि विभाग के पास दाखिल करवाए गए बच्चों का रिकार्ड रहे और उनको विभागीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। मार्च में दिए थे 25 प्रतिशत सीट खाली रखने के आदेश फरवरी 2025 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने मार्च 2025 में प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए थे कि वो गरीब बच्चों के एडमिशन के लिए 25 प्रतिशत सीट खाली रखें। विभाग के आदेश पर प्राइवेट स्कूलों ने सीटें खाली रखी लेकिन शिक्षा सत्र शुरू हुए 10 महीने बीत गए लेकिन शिक्षा विभाग ने एक भी गरीब बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में नहीं करवाया और प्राइवेट स्कूलों में रिजर्व रखी 25 प्रतिशत सीटें खाली रह गई। 1 लाख से ज्यादा बच्चे एडमिशन से रह गए वंचित पंजाब में 7806 गैर वित्तीय सहायता प्राप्त यानि प्राइवेट स्कूल हैं। स्कूल में एंट्री क्लास का अगर एक सेक्शन हो तो हर स्कूल में 12 बच्चों के एडमिशन के लिए सीट खाली हैं। सीबीएसई व आईसीएससी स्कूलों में एंट्री लेवल पर चार से पांच सेक्शन तक भी हैं। इस तरह पंजाब में कम से कम 1 लाख गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने से वंचित रह गए।स्कूल संघ ने किया किया स्वागतस्कूल संघ पंजाब के कोऑर्डिनेटर राजेश नागर ने कहा कि सरकार को आरटीई के तहत यह रजिस्ट्रेशन शिक्षा सत्र के शुरुआत में करवानी चाहिए थी ताकि गरीब बच्चों को इसका लाभ मिलता। वहीं स्कूल संघ पंजाब के महासचिव भुवनेश भट्ट ने कहा कि आरटीई के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों को सरकार समय पर किताबें, वर्दी व अन्य सामग्री समय पर उपलब्ध करवाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो और बाकी बच्चों के बीच में वो खुद को अलग महसूस न करें। 12 जनवरी तक स्कूल करें रजिस्ट्रेशन डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन सेकेंडरी गुरदीप सिंह सोढ़ी का कहना है कि स्कूलों को 12 जनवरी तक डिपार्टमेंट की साइट पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद गरीब बच्चों को आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्कूलों को रजिट्रेशन करते वक्त अपलोड करनी हैं ये जानकारियां

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:48 am

​​​​​​​झारखंड में 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:13 तक तेज ठंड और धुंध का रहेगा असर, 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम

झारखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। तापमान में तेज गिरावट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान हजारीबाग में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चाईबासा का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दो से तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड मौसम विभाग ने सुबह-शाम के वक्त घर से बाहर निकलने वालों को सजगता बरतने को कहा है। झारखंड में शीतलहर की स्थिति फिलहाल बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य में अगले दो से तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर जारी रहेगा। दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 13 जनवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा। अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। उत्तर पश्चिम भारत में बर्फबारी हुई है। वहां से जो ठंडी हवा आ रही है, वह लगातार जारी है। यही वजह है कि तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हो पा रही है। रांची समेत 6 जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट वहीं, मौसम विभाग ने 9 जनवरी को रांची, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया। साथ ही राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति भी बनी रही।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:45 am

UP में ब्राह्मणों पर आफत, SDM साहब चोटी काटेंगे:गाय-बछड़ों ने अस्पताल पर छापा मारा, बृजभूषण को भूले BJP के दिग्गज

ऊपर Video पर क्लिक करें और देखें... आज यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों की कौन सी बात खरी है....

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:42 am

यूपी में कोहरे की चादर में लिपटा 'तंबुओं का शहर':नजारा ऐसा कि बादल धरती पर आकर बसे, ठंड पर आस्था भारी, देखिए ड्रोन VIDEO

सोचिए... बादल जमीन पर आ जाएं तो नजारा कैसा होगा? प्रयागराज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां इस समय माघ मेला चल रहा है। लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड पर आस्था भारी है। संगम की रेती पर तंबुओं का शहर कोहरे में लिपटा नजर आया। ड्रोन VIDEO से घूमिए माघ मेला और देखिए अद्भुत नजारा...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:41 am

महाकुंभ से 60 गुना कम बजट वाला है माघ मेला:एरिया 5 गुना घटा, 4 गुना कम श्रद्धालु आएंगे; जानिए कुंभ से कितना अलग

पिछले साल प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला हुआ। संगम के तट पर हुए महाकुंभ में 100 से ज्यादा देशों से लोग आए। 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मेले को विहंगम दिखाने के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ। अरबों रुपए की कमाई हुई। अब उसी संगम के तट पर माघ मेला लगा है। 3 जनवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस ऐतिहासिक मेले में करीब 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की बात कही है। सरकार का फोकस स्वच्छ और सुरक्षित मेले के आयोजन पर है। दैनिक भास्कर की टीम ने इस पूरे आयोजन की तुलना पिछले साल आयोजित हुए महाकुंभ से की। बजट, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट, सुविधा हर स्तर पर तुलना की। आइए देखते हैं... ----------------------- ये खबर भी पढ़ें... 7 साल से एक पैर पर खड़े बाबा का VIDEO, प्रयागराज माघ मेले में पहली बार महिला जल पुलिस तैनात प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में रोजाना 10 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी संगम की रेती पर डेरा जमाए हुए हैं। तपस्या कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:40 am

विनय कटियार बोले- अयोध्या मेरी सीट:भाजपा के टिकट पर ही लड़ूंगा, राम मंदिर आंदोलन के फायर ब्रांड नेता फिर एक्टिव

राम मंदिर आंदोलन के दौरान हिंदुत्व आधारित राजनीति से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं फायर ब्रांड नेता विनय कटियार फिर चर्चा में हैं। वजह, एकाएक उनका सार्वजनिक और राजनीतिक रूप से फिर सक्रिय होना। नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की उनसे मुलाकात। फिर कटियार का चुनाव लड़ने का ऐलान कर देना। हाल ही में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेई का उनसे मिलना। प्रदेश की राजनीति में एकाएक विनय कटियार के सक्रिय होने के राजनीतिक मायने क्या हैं? क्या भाजपा को इससे फायदा मिलेगा? राजनीति के जानकार क्या कहते हैं? खबर के आखिर में पूरे घटनाक्रम पर विनय कटियार से बातचीत भी पढ़िए... पहले जानिए कटियार के एक्टिव होने के राजनीतिक मायनेराजनीतिक विश्लेषक त्रियुग नारायण तिवारी का कहना है- करीब 2 महीने पहले मैं विनय कटियार से मिला था। तब कटियार ने कहा था कि राजनीति से संन्यास लेंगे। लेकिन पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने, पंकज चौधरी से उनकी मुलाकात के बाद वह फिर से राजनीति में सक्रिय हुए हैं। ऐसा लगता है कि पंकज चौधरी और उनके बीच चुनावी राजनीति को लेकर बात हुई है। पंकज और विनय कटियार पुराने मित्र और साथी भी हैं। अब फिर से विनय कटियार अयोध्या में एक्टिव हो गए हैं। कार्यकर्ताओं की बैठक कर चाय-समोसा खिलाया। अगर विनय कटियार चुनाव लड़ते हैं, तो कुर्मी भाजपा के साथ आ जाएगा। 2024 में अयोध्या और अंबेडकर नगर में कुर्मी भाजपा से अलग हो गया था। मेरा मानना है, 2014 में विनय कटियार ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी को भावी पीएम होना चाहिए। इसी वजह से वे नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद भाजपा में साइड लाइन कर दिए गए थे। मुकाबला रोचक करेंगे, जीत तय नहींराजनीतिक विश्लेषक मानते हैं- 2027 में भाजपा अगर विनय कटियार को प्रत्याशी बनाती है, तो वह चुनाव जीत सकते हैं। लेकिन, अगर वह भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर मुकाबला भाजपा के लिए कठिन और जनता के लिए रोचक होगा। मौजूदा दौर में कटियार के लिए निर्दलीय चुनाव जीतना मुश्किल होगा। 2029 में भी अगर वे लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो निर्दलीय कोई कमाल नहीं दिखा पाएंगे। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मौजूदा दौर में भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी समाज में कटियार से बड़े चेहरे हैं। वहीं हिंदुत्व में सीएम योगी से बड़ा कोई चेहरा नहीं। लिहाजा, जाति और हिंदुत्व के मोर्चे पर कटियार के लिए अपने बूते भाजपा से मुकाबला करना मुश्किल होगा। फायर ब्रांड नेता…राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे विनय कटियार श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रज नेताओं में शामिल रहे। जानकार मानते हैं कि उस दौर में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर होने वाली रैलियां, साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती और विनय कटियार के भाषण के बिना अधूरी मानी जाती थीं। विनय कटियार अपने अग्रेसिव भाषण से हिंदुओं में चेतना जगाने का काम करते थे। बाबरी ढांचा विध्वंस सहित श्रीराम जन्मभूमि को लेकर चले आंदोलनों में उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए। भाजपा के पहले कुर्मी चेहरे विनय कटियार पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल का भी आशीर्वाद रहा है। अशोक सिंघल कानपुर में आरएसएस के विभाग प्रचारक रहे, तब से विनय कटियार उनके करीबी बने। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान विनय कटियार की न केवल कुर्मी समाज, बल्कि हिंदुओं में बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें भाजपा ने पहला कुर्मी चेहरा बनाया। 1991 में जब श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन अपने चरम पर था, उस दौरान उन्हें फैजाबाद सीट से प्रत्याशी बनाया गया। भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और विनय कटियार ने 1991 में पहली बार लोकसभा चुनाव साथ लड़ा था। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी विनय कटियार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। अचानक साइडलाइन होने लगे कटियारभाजपा से कटियार के साइडलाइन होने को लेकर पार्टी के एक नेता बताते हैं- 2004 में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने विनय कटियार से इस्तीफा मांगा। नायडू ने उन्हें सुझाव दिया कि आप खुद को बीमार बताकर स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दीजिए। कटियार ने दो टूक कहा कि ‘मैं बीमार नहीं हूं, मैं साफ कारण बताऊंगा कि पार्टी मुझसे इस्तीफा मांग रही। अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’ हालांकि, जब राजनाथ सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो 2009 के लोकसभा चुनाव में विनय कटियार को अंबेडकर नगर से प्रत्याशी बनाया गया। गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी कटियार के समर्थन में सभा करने आए। मंच से कलराज मिश्र ने कहा कि सभा को केवल कलराज और मोदी संबोधित करेंगे। विनय कटियार ने कलराज से माइक लेते हुए कहा कि पहले मैं बोलूंगा, मोदीजी मेरी बात सुनेंगे। विनय कटियार ने इतना लंबा भाषण दिया कि मोदी को फैजाबाद में लल्लू सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। मोदी-शाह युग में हाशिए पर आए वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अखिलेश बाजपेयी मानते हैं- 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने यूपी की कमान संभाली। गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से भाजपा के प्रत्याशी बने। मोदी के पीएम बनने के बाद प्रदेश में हिंदुत्व के चेहरे के रूप में किसी दूसरे नेता को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा। पिछड़े वर्ग में भी भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह जैसे नेताओं के रूप में नई लीडरशिप खड़ी करनी शुरू कर दी। विनय कटियार स्वभाव से भी किसी के आगे झुकने वाले नेताओं में नहीं रहे। न ही किसी पद की लालसा में किसी बड़े नेता या आरएसएस पदाधिकारी के यहां हाजिरी लगाने वालों में उनकी गिनती होती है। केंद्र और प्रदेश के भाजपा नेताओं की आपसी योजना के तहत कटियार धीरे-धीरे हाशिए पर आते गए। अयोध्या मंदिर की धर्म ध्वजा तक में नहीं बुलाए गएश्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रज और चेहरे रहे विनय कटियार 5 अगस्त, 2020 को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह और 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन, 25 नवंबर, 2025 को धर्म ध्वजा फहराकर शास्त्रीय पद्धति से मंदिर निर्माण पूर्ण होने के कार्यक्रम में विनय कटियार को आमंत्रित नहीं किया गया। हालांकि अब विनय कटियार का कहना है कि मकर सक्रांति के बाद वह अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि पर बने राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। अब जानिए राजनीतिक सक्रियता पर कटियार क्या बोले… कटियार की अचानक सक्रियता और आगामी योजनाओं को लेकर दैनिक भास्कर डिजिटल ने उनसे सवाल किए। कटियार ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मोदी-शाह के युग में पिछड़े वर्ग के भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया गया है। सवाल: इतने लंबे समय बाद अचानक चुनाव लड़ने की क्यों इच्छा हुई?कटियार: अब जो चुनाव सामने आएगा, वही चुनाव लड़ेंगे। सवाल: किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, क्या तैयारी है?कटियार: अरे भाई, अयोध्या से ही लड़ेंगे, विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। पहले लोकसभा चुनाव हो गया, तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। सवाल: भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो फिर क्या करेंगे?कटियार: भाजपा से ही चुनाव लड़ूंगा, पार्टी से ही चुनाव लड़ूंगाष बाकी इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं उठता। सवाल: आप कहते थे रामलला हम आएंगे, लेकिन आप मंदिर नहीं गए?कटियार: मंदिर तो बना दिया, भव्य मंदिर बना दिया। जब हमारी इच्छा होगी, तब जाएंगे। मैं राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुआ था। धर्मध्वजा के समय हमें भी बाहर जाना था। बार-बार क्या झंझट करें, देखेंगे। सवाल: पंकज चौधरी आपसे मिलने आए थे, क्या बातचीत हुई?कटियार: पंकज चौधरी से हमारे संबंध हैं, हम पहले भी मिलते रहे हैं। सवाल: क्या उनसे मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने का भाव जगा?कटियार: ऐसा नहीं हैं, हम पहले भी मिलते रहे हैं। चिंता मत कीजिए, सब ठीक हो जाएगा। सवाल: आपने 2014, 2019 और 2024 का चुनाव क्यों नहीं लड़ा?कटियार: हमारी इच्छा थी, इसलिए चुनाव नहीं लड़े। इस बार इच्छा जागृत हो गई है, तो चुनाव लड़ेंगे। सवाल: मोदी-शाह के युग में यूपी में पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाया गया, आप कैसे पीछे रह गए?कटियार: पिछड़े वर्ग को आगे नहीं बढ़ाया गया। पिछड़े वर्ग में जो भाजपा के कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहे थे, जो योग्य थे, उन्हें आगे बढ़ाया गया। जब हम प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्र्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे, तब हम भी काम करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाते थे। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... SIR- क्या UP में BJP को 63 सीटों पर नुकसान, सपा 41 पर पिछड़ सकती है SIR के बाद उत्तर प्रदेश में 2.88 करोड़ वोटरों के नाम कट गए हैं। 14 दिसंबर, 2025 को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की ताजपोशी के दौरान सीएम योगी इसे लेकर आगाह किया था। कहा था- यदि छूटे वोटरों को समय रहते नहीं जोड़ा गया, तो 10 हजार से कम मार्जिन वाली सीटों पर भाजपा को सबसे अधिक नुकसान की संभावना रहेगी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:40 am

खूनी शादी 2:मर्डर के वक्त फोन पर लाइव था, वो तड़प रही थी पति चीखें सुन रहा था; प्लान परफेक्ट था, टी-शर्ट से पकड़ा गया

27 जुलाई 2014, कानपुर। रात के करीब साढ़े बारह बजे थे। शहर गहरी नींद में डूब चुका था, तभी एक युवक बदहवास हाल में स्वरूपनगर थाने पहुंचा। उम्र करीब 26-27 साल… आंसू थम नहीं रहे थे। आवाज में हकलाहट थी। उसने बताया- कुछ बाइक सवार उसकी पत्नी को कार समेत उठा ले गए। पुलिस हरकत में आई। वायरलेस पर मैसेज दौड़ने लगे। करीब ढाई घंटे बाद सुनसान इलाके में एक कार मिली। पिछली सीट पर एक महिला की लाश थी। पहचान हुई, ज्योति श्यामदासानी। कुछ देर पहले जो थाने में रोते हुए मदद मांगने आया था, वो पीयूष श्यामदासानी था। शहर के रसूखदार कारोबारी का बेटा…। 'खूनी शादी' के दूसरे एपिसोड में पढ़िए कानपुर के पीयूष और ज्योति की कहानी। पत्नी मर रही थी और वो फोन पर उसकी चीखें सुन रहा था। फुल प्रूफ प्लान था, लेकिन एक टी-शर्ट की वजह से पकड़ा गया… 2000 के दशक का कानपुर। शहर में दो सिंधी कारोबारियों की तूती बोलती थी। बिस्किट व्यवसायी ओमप्रकाश श्यामदासानी और ‘पान मसाला किंग’ हरीश मखीजा। धंधा अलग था, लेकिन कम्युनिटी के प्रोग्राम में बात-मुलाकात होती ही रहती थी। घर का आना-जाना भी था। दोनों के बच्चे पीयूष श्यामदासानी और मनीषा मखीजा एक ही स्कूल में पढ़े, साथ खेले और बड़े हुए। वक्त के साथ दोस्ती गहरी हुई। हंसी-मजाक भरोसे में बदला और भरोसा प्यार में। पीयूष ने घर में बात की। सब ड्राइंग रूम में सब बैठे थे। मां ने कहा- “लड़की ठीक है। परिवार भी जान-पहचान का है।” ओमप्रकाश बोले- “हरीश भाईजी बहुत अच्छे आदमी हैं। बस कुंडली दिखा लेते हैं, बाकी तो सब बढ़िया है।” बस यहीं मामला अटक गया। पीयूष और मनीषा की कुंडली नहीं मिली। ओमप्रकाश ज्योतिष को बहुत मानते थे। अब ये रिश्ता उन्हें मंजूर नहीं था। रिश्ता वहीं टूट गया। दिन बीतते गए। पीयूष और मनीषा ने मिलना-जुलना बंद कर दिया। कुछ समय बाद पीयूष के लिए जबलपुर से रिश्ता आया। दिग्गज कारोबारी शंकरलाल नागदेव की बेटी ज्योति। शादी पक्की हो गई। 28 नवंबर, 2012 धूमधाम से ज्योति और पीयूष की शादी हो गई। दोनों परिवार खुश थे। ज्योति भी नई जिंदगी के सपने संजोए, नए रिश्तों और नए भरोसे के साथ आगे बढ़ रही थी। लेकिन, इस चमकती शुरुआत के पीछे एक सच्चाई छुपी थी। पीयूष अभी भी मनीषा को अपने दिल से निकाल नहीं पाया था। शादी की रस्मों के बीच उसका मन कहीं और अटका था। पीयूष और मनीषा का रिश्ता गहरा था। रोज की मुलाकातें, लंबी बातें और भविष्य के वादे। मगर जैसे ही पीयूष की शादी हुई, हालात बदल गए। परिवार का दबाव बढ़ा और दोनों ने मजबूरी में रिश्ता खत्म कर दिया। कम से कम बाहर से तो यही लगा। शादी के बाद कुछ महीने तक सब शांत रहा। न फोन, न मैसेज। ऐसा लगा, जैसे यह कहानी यहीं खत्म हो चुकी है। लेकिन, पीयूष ज्यादा दिन खुद को रोक नहीं पाया। एक दिन कमरे में अकेला बैठा पीयूष मोबाइल घुमा रहा था। अचानक उसने मनीषा को मैसेज कर दिया- “कैसी हो?”कुछ देर बाद जवाब आया। “ठीक हूं… और तुम?”पीयूष ने लिखा- “बस यूं ही याद आ गई।” मनीषा- “अब याद आई?”पीयूष- “हर दिन आती थी।” बातचीत लंबी होती चली गई। कुछ दिन बाद मनीषा का नंबर पीयूष के फोन पर चमका। नंबर अब भी सेव था। पीयूष ने एक पल को सांस रोकी और फोन उठा लिया। उधर से आवाज आई- “हैलो... कैसे हो पीयूष”पीयूष के होंठों पर हल्की मुस्कान आ गई- “आवाज सुनकर अच्छा लग रहा है।” मनीषा ने धीमे से कहा- “मुझे भी।”पीयूष बोला- “मैं समझता था सब खत्म हो गया।”मनीषा- “कुछ रिश्ते खत्म नहीं होते।” दोनों के दिल फिर से बोलने लगे थे। फोन कॉल लंबी होने लगीं और चोरी-छिपे मुलाकातें भी शुरू हो गईं। पीयूष भूल गया था कि अब वो शादीशुदा है। उधर, मनीषा के लिए भी रिश्ते आ रहे थे। एक दिन मनीषा की आवाज बुझी-बुझी-सी लग रही थी। पीयूष ने इसकी वजह पूछी। मनीषा बोली- “एक रिश्ता आया है। वो लोग आज मुझे देखने आ रहे हैं।” पीयूष चुप हो गया। मनीषा ने आगे कहा- “अगर शादी तय हो गई तो… फिर हम कभी नहीं मिल पाएंगे।” पीयूष के अंदर कुछ टूट गया। ये उसे बिल्कुल मंजूर नहीं था। मनीषा अब उसका पुराना प्यार नहीं, जुनून बन चुकी थी। उस एक फोन कॉल के बाद पीयूष पूरी तरह बदल गया। न जाने कैसे उसने मनीषा का रिश्ता पक्का नहीं होने दिया। अब उसके दिमाग में अजीब-सी बेचैनी और गुस्सा घर करने लगा। वो रात-रातभर घर से गायब रहता। इधर, ज्योति उसके इंतजार में घुलती रहती। दोनों के रिश्ते में चुप्पी बढ़ती जा रही थी, दरारें गहरी हो रही थीं। उस दिन रात के 2 बज रहे थे, जब पीयूष घर लौटा। ज्योति ने खुद को संभालते हुए पूछा- “कहां थे?”पीयूष ने जूते उतारते हुए कहा- “कुछ काम था।” ये सुनते ही ज्योति गुस्से से कांपने लग गई थी, बोली- “हर रात काम?”पीयूष चिढ़ गया- “पूछताछ मत किया करो ज्यादा।” ज्योति- “जरूर पूछूंगी, वाइफ हूं तुम्हारी…।”पीयूष ने पलटकर देखा- “तो क्या हर चीज तुम्हें बतानी होगी।”ज्योति- “तुम हमेशा से ऐसे ही थे तो शादी क्यों की?” पीयूष झुंझला गया, बोला- “लोग बदल जाते हैं।”ज्योति- “या कोई और आ जाता है?” पीयूष की आंखों में गुस्सा उतर आया- “क्या मतलब है इसका? छोटी-छोटी बात पर ड्रामा करने लगती हो।” ज्योति ने ऊंची आवाज में कहा- “ड्रामा तो मेरी जिंदगी बन गई है।” पीयूष- “प्लीज मुझे शांति से जीने दो…।”ज्योति ने थकी आवाज में कहा- “और मैं…?” पीयूष बिना कुछ कहे कमरे से बाहर चला गया। कुछ देर बाद उसने मनीषा को फोन किया और पूरी बात बताई। दोनों एक बात पर आकर टिक गए। अगर ज्योति रही तो दोनों साथ नहीं आ पाएंगे। शुरुआत में ये बातें हल्की-फुल्की थीं। कभी गुस्से में कही गई, कभी बेबसी में। “काश… वो बीच में न होती। सब कुछ कितना आसान हो जाता।” लेकिन, धीरे-धीरे ये बातें सोच में और फिर इरादे में बदलने लगीं। पीयूष के दिमाग में अब एक ही सवाल घूमता रहता था कि ज्योति को कैसे हटाया जाए? मनीषा भी इस प्लानिंग में बराबर की हिस्सेदार थी। एक दिन पीयूष से बोली- “अवधेश को जानते हो, मेरा ड्राइवर। जरूरत पड़ने पर वो कुछ भी कर सकता है।” इसके बाद से साजिश को असली शक्ल मिलनी शुरू हो गई। मनीषा ने अवधेश से बात की। पहले इशारों में, फिर सीधे शब्दों में। ये काम अकेले अवधेश के बस की बात नहीं थी। तीन लोग और शामिल किए गए… रेनू उर्फ अखिलेश, सोनू और आशीष। पैसों की बात भी फाइनल हो गई। एक बार फिर से प्लानिंग हुई। इसका मास्टरमाइंड पीयूष था। पीयूष काफी होशियार था। वो जानता था कि अगर मर्डर सीधे तरीके से हुआ तो पुलिस उस पर शक कर सकती है। वो चाहता था, सब नॉर्मल दिखे। 13 जुलाई, 2014 पीयूष मुस्कराते हुए बोला- “आज संडे है। बाहर डिनर पर चलते हैं। मौसम भी अच्छा है।” ज्योति चौंक गई- “अचानक…?”पीयूष ने हल्के अंदाज में कहा- “हां, उस दिन कुछ ज्यादा हो गया था।” ज्योति की आवाज खिल गई- “कहां चलेंगे?”पीयूष बोला- “जहां तुम कहो।” ज्योति ने हंसते हुए कहा- “बहुत दिन बाद ये सुन रही हूं।” ज्योति काफी खुश थी। बहुत दिन के बाद दोनों बाहर जा रहे थे। पीयूष के चेहरे पर उस दिन के लिए अफसोस भी झलक रहा था। शाम ढलने लगी। फिर अचानक जोरदार बारिश शुरू हो गई। पीयूष ने बाहर झांककर कहा- “ऐसे में तो भयंकर ट्रैफिक होगा।” ज्योति बोली- “थोड़ी देर देख लेते हैं। रुक लें?” इस मौसम में पीयूष का प्लान ठीक से पूरा नहीं हो पाता। वो चाहता था कि बारिश रुक जाए, लेकिन बारिश और तेज हो गई, बिजली चमकने लगी। पीयूष ठंडी आवाज में बोला- “आज नहीं जा पाएंगे।” ज्योति की मुस्कान बुझ गई- “पर तुमने तो कहा था।” पीयूष- “मौसम देखो, कानपुर का ट्रैफिक तुम जानती नहीं हो। एक बार फंसे तो घंटों की फुरसत…।” ज्योति ने धीरे से कहा- “ठीक है।” बारिश ने पीयूष के प्लान पर पानी फेर दिया। साजिश वहीं रुक गई। फिर भी कहानी खत्म नहीं हुई थी। सब कुछ फिर से तय किया गया। तारीख तय हुई 20 जुलाई यानी अगला रविवार। जगह बदली गई, टाइमिंग बदली गई। पीयूष इस बार ज्यादा सतर्क था, लेकिन इस बार भी सारी प्लानिंग धरी रह गई। ज्योति ने बाहर जाने से मना कर दिया। दो नाकाम कोशिशों से पीयूष और ज्यादा बेचैन होता जा रहा था। 27 जुलाई की रात। पीयूष मुस्कराने की कोशिश करते हुए बोला- “आज तो चलना ही है। कई रविवार से बात टल रही है।” ज्योति ने गौर से देखा- “आज कुछ अलग लग रहे हो।” पीयूष ने हंसकर कहा- “अलग क्या, बस बाहर चलने का मन है।” ज्योति ने थोड़ी देर चुप रहकर कहा- “ठीक है, चलो।” करीब 10 बजे दोनों घर से निकले। पीयूष स्टीयरिंग संभालते हुए बोला- “होटल वरांडा चलते हैं। वहां के कोफ्ते काफी बढ़िया होते हैं। ज्योति ने हल्की मुस्कान के साथ कहा- “हां, काफी वक्त हो गया वहां गए।” कार शहर की सड़कों पर बढ़ चली। ट्रैफिक काफी कम था। पीयूष ने बहुत उत्साह से बाहर चलने के लिए कहा था, लेकिन कार में काफी शांत था। ज्योति ने वजह पूछी तो बोला- “कुछ नहीं, बस यूं ही। तुम ही कुछ बात करो न…।” ज्योति ने बाहर देखते हुए कहा- “आज मौसम ठीक है।”पीयूष धीमे से बोला- “हां… इस बार कुछ नहीं बिगड़ेगा।”ज्योति ने उसकी तरफ देखा- “क्या कहा?” पीयूष- “नहीं, कुछ नहीं…। ये साड़ी अच्छी लग रही है तुम पर।” कार आगे बढ़ रही थी और पीयूष के भीतर की बेचैनी हर मोड़ पर गहरी होती जा रही थी। होटल में भी दोनों आमने-सामने बैठे। खाना ऑर्डर हो चुका था, लेकिन टेबल पर सन्नाटा पसरा था। न हंसी, न बातचीत। ज्योति ने मेज पर रखे पानी के गिलास को छूते हुए कहा- “तुम कुछ बोल क्यों नहीं रहे।” पीयूष ने हल्की मुस्कान के साथ कहा- “नहीं, बस थोड़ी थकान सी है।” ज्योति- “तो फिर डिनर का प्लान क्यों बनाया?” पीयूष- “काफी दिन से प्लान टल रहा था। थकान और स्ट्रेस तो बिजनेस में होती ही है।” फिर मोबाइल उठाते हुए कहा- “एक जरूरी मैसेज है।” ज्योति चुप हो गई। कुछ देर बाद बोली- “मुझे लगा हम बात करेंगे। सब ठीक करने की कोशिश करेंगे।” पीयूष ने गिलास उठाया- “पहले खाना खा लें।” तभी पीयूष का मोबाइल वाइब्रेट हुआ। उसने स्क्रीन देखी और उठ खड़ा हुआ। ज्योति ने चौंककर पूछा- “कहां जा रहे हो?” पीयूष- “फोन है, बात करके अभी आया।”ज्योति- “यहीं बात कर लेते।” पीयूष ने हल्की झुंझलाहट में कहा- “जरूरी है, यहां बात नहीं हो सकती।” वो होटल से बाहर गया। फोन पर फुसफुसाया- “सब तैयार है न?” दूसरी तरफ से आवाज आई- “हां... हम इंतजार कर रहे हैं।” पीयूष- “आज कोई गलती नहीं होनी चाहिए।” पीयूष लौटकर आता उससे पहले खाना आ चुका था। अब दोनों ने बातचीत बिल्कुल बंद कर दी। ज्योति मायूस होकर खाना खाने लगी, कुछ कहती भी तो पीयूष बस सिर हिला देता। असल में उसका दिमाग वहां था ही नहीं। उसकी नजर बार-बार मोबाइल पर जा रही थी। कभी मैसेज, कभी खाना छोड़कर फोन पर बात करने चले जाना। वो कोई चूक नहीं होने देना चाहता था। करीब 11:30 बजे डिनर के बाद दोनों होटल से निकले। कार घर की ओर बढ़ चली। सड़कें सुनसान थीं, रात और गहरी हो चुकी थी। कुछ देर बाद पीछे से बाइक के हॉर्न की तेज आवाजें आने लगीं। ज्योति ने घबराकर कहा- “ये बाइक इतनी तेज क्यों आ रही हैं?” पीयूष ने सामने देखते हुए बोला- “शायद आगे निकलना चाहते हैं।” अचानक तेज ब्रेक की आवाज आई। दो बाइक तेजी से आगे निकलीं और कार से सामने आकर रुक गई। कुल 4 लोग थे। पल भर में उन्होंने कार को घेर लिया। ज्योति चिल्लाई- “ये क्या कर रहे हैं?” एक आदमी ने तुरंत कार की चाबी निकाल ली और पीयूष का कॉलर पकड़कर बाहर खींच लिया। पीयूष ने घबराकर कहा- “कौन हो तुम लोग… क्या चाहिए?” दूसरा बोला- “बाहर निकल...।” ज्योति काफी घबरा गई थी। तभी एक आदमी ने ज्योति को भी बाहर खींच लिया। पीयूष चिल्लाया- “दूर रहो… मेरी पत्नी को मत छुओ।” तब तक उस आदमी ने ज्योति को जबरदस्ती पीछे की सीट पर धकेल दिया। फिर खुद बैठ गया। दो आदमी आगे बैठे और चौथे आदमी ने पीयूष को जोर से धक्का दिया। फिर वो भी पीछे की सीट पर बैठ गया। उसके बैठते ही कार तेजी से आगे बढ़ गई। पीयूष धक्के से लड़खड़ा कर गिर गया था। उठा और कार के पीछे दौड़ पड़ा, चिल्लाया- “ज्योति…।” तब तक कार काफी आगे निकल चुकी थी। पीयूष ने जेब से मोबाइल निकाला और ज्योति को कॉल करने लगा। फोन उठा। ज्योति की चीख सुनाई दे रही थी। पीयूष रोते हुए बोला- “मैं यहीं हूं, घबराओ मत मैं पुलिस के पास जा रहा हूं।” एक खुरदरी-सी आवाज आई और फोन कट गया। रात करीब 12:30 बजे पीयूष स्वरूपनगर थाने पहुंचा। चेहरे पर घबराहट थी, आवाज कांप रही थी। “सर, बदमाशों ने मेरी पत्नी को अगवा कर लिया है।” दरोगा ने पीयूष को पानी दिया। फिर बोला- “आप पहले शांत हो जाइए, फिर बताइए बात क्या है।” पीयूष ने पानी नहीं पीया और एक झटके में में पूरा वाकया सुना दिया। इंस्पेक्टर कमरे में आए, दरोगा ने कुर्सी पीछे खिसकाई- “मामला गंभीर है। तुरंत वायरलेस करो।” मुंशी ने तुरंत सभी थानों को सूचना दी। “सफेद होंडा एकॉर्ड, गाड़ी नंबर UP 78 BR 5009 चार बदमाशों ने औरत को अगवा किया है।” दरोगा ने पूछा- “चेहरा देख पाए थे?”पीयूष बोला- “नहीं देख पाया, अंधेरा था सर।”“नाकाबंदी लगाओ…।” दरोगा ने आदेश दिया। कुछ ही देर में थाने के बाहर गाड़ी रुकी। एक बुजुर्ग हड़बड़ाते हुए अंदर आए- “मेरा बेटा कहां है?” ये पीयूष के पिता थे, ओमप्रकाश श्यामदासानी। पीयूष उन्हें देखकर टूट गया। रोते हुए बोला- “पापा, ज्योति को ले गए।” ओमप्रकाश ने इंस्पेक्टर से कहा- “साब, कुछ कीजिए… मेरी बहू को ढूंढिए। मैं हाथ जोड़ता हूं।” दरोगा गंभीर आवाज में बोला- “आप चिंता मत कीजिए। पूरी फोर्स लगी है।” मामला हाईप्रोफाइल था। कानपुर पुलिस की नींद उड़ चुकी थी। शहर के नामी बिजनेसमैन के बहू सरेराह अगवा की गई थी। सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं। वायरलेस की आवाजें तेज हो गईं। पूरे शहर का माहौल अचानक भारी हो गया था। रात करीब 2 बजे खबर आई- ‘कार मिल गई है।’ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार के दरवाजे लॉक थे। दरोगा ने भीतर झांककर देखा। अंदर ज्योति की लहूलुहान लाश पड़ी थी। कार का शीशा तोड़कर लाश निकाली गई। एक सिपाही ने कहा- “शरीर पर कई वार हैं, चाकू से कई बार गोदा गया है।” लूट और अपहरण का केस अब मर्डर में बदल गया था। तभी एक गाड़ी आकर रुकी। किसी ने फुसफुसाकर कहा- “आईजी साहब आए हैं।” IG (इंस्पेक्टर जनरल), कानपुर जोन आशुतोष पांडेय ने उतरते ही पूछा- “क्या स्थिति है?” दरोगा ने कहा- “महिला मृत मिली है सर। कार भी यहीं थी।” IG पांडेय ने पूछा- “लूट के बाद मर्डर हुआ है?” दरोगा बोला- “सर, यही तो उलझन है। बॉडी पर गहने मौजूद हैं। मोबाइल भी कार में ही है। कार भी बड़े सलीके से सड़क किनारे खड़ी थी।” आईजी चौंक गए, मामला सीधा नहीं था। लूट की कहानी सवालों के घेरे में थी। उधर, पीयूष का रो-रोकर बुरा हाल था। मीडिया से बात करते हुए वो कई बार फूट-फूटकर रोने लगता था। किसी को उसे संभालना पड़ता। पोस्टमॉर्टम में पता चला, ज्योति की बॉडी पर चाकू के 17 बार निशान थे। ये किसी पेशेवर का काम नहीं था। इसके अलावा कार से तीन चाकू भी बरामद हुए थे, लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं हुआ था। केस में हर कदम पर नए सवाल खड़े हो रहे थे। पीयूष पर पुलिस का शक गहरा रहा था। मोबाइल होते हुए भी उसने पुलिस को फोन नहीं किया। एक घंटे बाद खुद पुलिस थाने पहुंचा। मामला हाई प्रोफाइल था, इसलिए बिना ठोस सबूत के हाथ डालना ठीक नहीं था। होटल की CCTV वीडियो निकलवाया गया। फुटेज में पीयूष नॉर्मल नहीं दिख रहा था। माहौल वैसा नहीं था, जैसा पीयूष ने बताया था। न हंसी, न लंबी बातचीत। ज्योति बात कर रही थी, लेकिन पीयूष का ध्यान कहीं और था। उसकी टी-शर्ट भी बदली हुई थी। वो किसी और टी-शर्ट में पुलिस स्टेशन पहुंचा था। एक ही रात में कपड़े बदलने की यह बात IG आशुतोष पांडेय को खटक गई। वो केस पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे। अब हर बयान, हर मिनट और हर हरकत को बारीकी से परखा जा रहा था। जांच आगे बढ़ी तो सड़क ने भी सवाल पूछ लिए। जिस जगह कार रोके जाने की बात कही गई थी, वहां अचानक ब्रेक लगने के निशान नहीं थे। अब लूट की कहानी कमजोर पड़ रही थी। इसी बीच मीडिया की भीड़ बढ़ती जा रही थी। टीवी कैमरे, सवालों की बौछार, ब्रेकिंग न्यूज। हर अपडेट सुर्खी बन रही थी। पुलिस पर दबाव बढ़ रहा था। पुलिस को पहला ठोस सबूत मिला कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से। एक नंबर सामने आया। पीयूष घंटों इस नंबर पर बात करता था। पता चला नंबर मनीषा का है। घटना के दिन पीयूष ने उस नंबर पर 9 मिनट में ही करीब 150 SMS किए थे। पुलिस का शक यकीन में बदल रहा था। 31 जुलाई, 2014, पुलिस ने पीयूष और मनीषा को हिरासत में ले लिया। दोनों को सामने बैठाकर पूछताछ हुई। पीयूष की गढ़ी हुई कहानी दरकने लगी। आखिरकार उसने सच कबूल कर लिया। पीयूष ने कबूला कि ज्योति को मारने के लिए उसने 4 लोगों को तैयार किया था। साजिश की तस्वीर साफ होने लगी थी। गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले मनीषा के ड्राइवर अवधेश को पकड़ा गया। उसके बाद सोनू, रेनू और आशीष भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पूछताछ में अवधेश ने पूरी साजिश को सामने रख दिया। उसने बताया- “चाकू मैंने खुद खरीदा था। पास के शॉपिंग मॉल से। ज्योति को मारने के लिए।” पुलिस ने सवाल किया- “किसने कहा था?” अवधेश ने बिना नजरें मिलाए जवाब दिया- “पीयूष ने...। उसने पैसे दिए थे और कहा था- कोई गलती नहीं होनी चाहिए।” दरोगा ने सख्ती से पूछा- “मारने के लिए 17 बार चाकू मारा?” अवधेश बोला- “उसी ने कहा था, तब तक चाकू मारना जब तक सांसें न उखड़ जाएं।” कमरे में सन्नाटा छा गया। पुलिस ने अगला सवाल किया- “मर्डर के वक्त पीयूष वहीं था? अवधेश ने जवाब दिया- “नहीं साब वो फोन पर ज्योति की चीखें सुन रहा था। सब उसी की प्लानिंग थी।” केस की एक-एक कड़ी पुलिस के सामने थी। वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। सोनू और रेनू के खून से सने कपड़े मिले। मॉल की CCTV फुटेज में रेनू और आशीष चाकू खरीदते दिखे। आखिर में हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हो गया। अब सिर्फ बयान नहीं, सबूतों की मजबूत चेन भी पुलिस के पास थी। बारी दोषियों को सजा दिलाने की थी। सवाल, बहस और सबूतों की परतें… तब कहीं 8 साल बाद इंसाफ की तारीख आई। 21 अक्टूबर, 2021 को अदालत ने फैसला सुनाया। अपर सेशन जज अजय कुमार त्रिपाठी ने सभी 6 आरोपियों यानी पीयूष, मनीषा, उसका ड्राइवर अवधेश, उसके साथी रेनू उर्फ अखिलेश कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुनाई। मामला यहां खत्म नहीं हुआ। फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हाईकोर्ट ने केस को नए सिरे से परखा। लंबी सुनवाई के बाद 8 दिसंबर, 2024 को हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने मनीषा के अलावा सभी को उम्रकैद की सजा सुनाई। मनीषा केस से बरी हो गई। कोर्ट ने कहा कि मनीषा के साजिश में शामिल होने के पुख्ता सबूत नहीं हैं। *** स्टोरी एडिट- कृष्ण गोपाल *** रेफरेंस जर्नलिस्ट- अनुराग अग्रवाल, हैदर नकवी भास्कर टीम ने सीनियर जर्नलिस्ट्स और केस से जुड़े जानकारों से बात करने के बाद सभी कड़ियों को जोड़कर ये स्टोरी लिखी है। कहानी को रोचक बनाने के लिए क्रिएटिव लिबर्टी ली गई है। ----------------------------------------------------------- सीरीज की ये स्टोरी भी पढ़ें... खूनी शादी- 1:हथौड़े से पति का सिर फोड़ा, बेटा जागा तो गला दबा दिया; मर्डर से पहले और बाद प्रेमी के साथ सोई 1 जनवरी 2016 की सुबह, गोरखपुर। एक औरत लगातार दरवाजा पीट रही थी। घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था। आवाज मजदूरों तक पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोला। औरत गुस्से में पैर पटकते हुए, बगल के कमरे में गई। दरवाजा खोलते ही उसके होश उड़ गए। बिस्तर पर पति और 4 साल के बेटे की लाशें पड़ी थीं। पूरी स्टोरी पढ़ें...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:40 am

स्कूल संचालक से साइबर ठगी:वाट्सएप ग्रुप में आई एपीके फाइल से मोबाइल हैक, खाते से 2.42 लाख पार

साइबर ठगों ने शातिर तरीके से निजी स्कूल संचालक को जाल में फंसा लिया। ठगों ने स्कूल के वाट्सएप ग्रुप पर ‘SBI आधार लिंक’ नाम से एपीके फाइल भेजी। जैसे ही संचालक ने फाइल पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 2 लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से रकम गायब होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बिलौआ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठगों की पहचान करने में जुट गई है। मोबाइल हैक कर कई ग्रुप में भेजी फाइल प्रेमशंकर चौरसिया ने बताया कि बैंक वाले समय पर मदद करते तो एक लाख रुपए बच सकते थे। अतुल सिंह जादौन का कहना है कि साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था और उनके नंबर से कई वाट्सएप ग्रुपों में एपीके फाइल भेजी गई। दूसरे निजी स्कूल संचालक ने की थी फाइल शेयर बिलौआ निवासी प्रेमशंकर चौरसिया (54) निजी स्कूल संचालक हैं। उनका स्कूल डबरा में संचालित होता है। प्रेमशंकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन डबरा नामक एक वाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं। इसी ग्रुप में 25 दिसंबर को एक अन्य निजी स्कूल संचालक अतुल सिंह जादौन के मोबाइल नंबर से एपीके फाइल ग्रुप में आई। प्रेमशंकर ने जैसे ही उस फाइल पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया। 26 दिसंबर को उनके मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। इसके बाद बैंक खाते से पहले 49 हजार 500, फिर 93 हजार 329 और अंत में 1 लाख रुपए कट गए। तीन बार में 2 लाख 42 हजार 829 रुपए खाते से निकाल गए। अनजान लिंक या किसी फाइल पर क्लिक न करें साइबर क्राइम टीआई धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि कोई एपीके फाइल व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, एसएमएस या ईमेल के जरिए भेजी गई है तो सावधान रहें। इस फाइल में ठग ऐप इंस्टॉल कर देते हैं। इसे इंस्टॉल करते ही मोबाइल हैक हो सकता है, डेटा चोरी हो सकता है या बैंक अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं। इसलिए अनजान एपीके फाइल या लिंक पर क्लिक न करें।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:38 am

जिन युवाओं ने 2025 में शिवपुरी में दिया था फिजिकल, उनके चयन की तीसरी सूची जारी

सीमा पर चौकसी के लिए जवानों की तैनाती के पोस्ट बढ़ने पर जवानों की वैकेंसी बढ़ गई है। इससे अगस्त 2025 में शिवपुरी में हुए शारीरिक परीक्षण में तैयार की गई अभ्यर्थियों की सूची में से ही 8 जनवरी को तीसरी सूची जारी की गई है। पहले सूची 19 नवंबर को जारी की गई थी। इसके बाद सेना में युवाओं की वैकेंसी आने पर अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची की मैरिट से दूसरी सूची दिसंबर में और 209 अभ्यार्थियों की नई सूची गुरुवार को जारी की गई। नई सूची के अभ्यार्थियों को 10 जनवरी को सुबह 7.30 बजे तक सेना के मुरार स्थित भर्ती कार्यालय पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं। ज्ञात रहे सेना की भर्ती ग्वालियर में 2014 के बाद से नहीं हुई है। 2014 में मेला मैदान में आयोजित भर्ती प्रक्रिया विवाद के बाद उपद्रव होने के बाद भर्ती प्रक्रिया की हिम्मत ग्वालियर प्रशासन नहीं कर पाया है। वहीं सेना में अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए के लिए भर्ती प्रक्रिया मार्च माह से शुरू की जाएगी। अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीयन के बाद जून-जुलाई 2026 में युवाओं की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके बाद भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण सितंबर 2026 के बाद किया जाएगा। सितंबर में होगा फिजिकलसेना में अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए भर्ती की प्रक्रिया मार्च 2026 से शुरू की जाएगी। शारीरिक परीक्षण सितंबर 2026 के बाद किया जाएगा। कर्नल पंकज कुमार, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:37 am

साधारण सम्मेलन:आदर्श गौशाला में गौवंश की मौत पर हंगामा भाजपा-कांग्रेस के पार्षद जांच कराने पर अड़े

आदर्श गौशाला लाल टिपारा में पिछले दिनों गौवंश की मौत का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है। नगर निगम परिषद के अंदर महिला पार्षद गौरा सिंह ने दैनिक भास्कर की प्रति दिखाकर मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि गौ मां से बढ़कर कोई नहीं है। इस घटना के लिए दोषी लोगों पर एक्शन होना चाहिए। विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष के पार्षदों ने गौशाला में उक्त मामले को उठाते हुए व्याप्त गड़बडिय़ों की जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही। सभापति मनोज सिंह तोमर ने सभी से चर्चा कराई। अंत में परिषद का साधारण सम्मेलन 12 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जल विहार स्थित निगम परिषद में तीन घंटे तक साधारण सम्मेलन चला। गुरुवार को समझा जा रहा था कि एजेंडा खत्म हो जाएगा। लेकिन पार्षदों के स्थगन पर चर्चा नहीं हो सकी। पार्षद बार-बार स्थगन पर चर्चा कराना चाह रहे थे। परिषद के अंदर चार बिंदु जेडओ आफिस 3 में आने वाले लूटपुरा का नाम इंदिरा नगर करने, विभिन्न सड़कों के नामकरण, हनुमान टॉकीज से गुढ़ा तिराहे तक की रोड का नामकरण करने सहित एक अन्य प्रस्ताव वापस कर दिया गया। सड़कें बनाने से ज्यादा नाम रखने पर राजनीति पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभात झा के नाम से सड़क का नाम: पहले ठहराव 24 जुलाई 2025 में हुआ। अब एमआईसी फिर से संकल्प कर लाई प्रस्ताव।एजेंडा का बिंदु 4 में विभिन्न मार्गों के नामकरण किए जाने का एमआईसी का संकल्प आया। तभी सचिव बृजेश श्रीवास्तव को सभापति तोमर ने पूर्व में किए ठहराव पढ़ने को कहा। उन्होंने 24 जुलाई 2025 को 27 सड़क, परिसर के नाम महापुरुषों के नाम से, चौराहे, तिराहे और पार्क में महापुरुषों की प्रतिमा रखने सूची पढ़कर बताई। इनमें मुख्य रूप से विवेकानंद नीडम रेल ओवर ब्रिज का नाम स्वामी विवेकानंद सेतु, रेसकोर्स रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम, रॉक्सी पुल से लक्कड़खाना पुल तक की रोड अधिवक्ता श्याम​ बिहारी मिश्रा, गेड़े वाली सड़क का नाम पूर्व महापौर अरुणा सैन्या, माधवगंज थाना से जय मेडिकल चौराहा तक की सड़क का नाम पूर्व उप महापोर औंकार प्रसाद मुदगल के नाम से रखने आदि शामिल हैं। विरोध में पार्षद बैठे आसंदी के पासवार्ड-62 के पार्षद मनोज सिंह यादव ने संपत्तिकर की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक मामले में प्रभारी टीसी धर्मेंद्र सोनी का मामला उठाया। ये भी कहा कि वे एसपी आफिस में मेरे खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत देकर आए है। उन्होंने इसकी जांच कराने और कर्मचारी को निलंबित करने की मांग उठाते हुए आसंदी घेरी। फिर उनके सपोर्ट में भाजपा के पार्षद भी पहुंच गए। सभापति बोले- क्या आयुक्त सहमत हैंसड़कों के नामकरण के प्रस्ताव को लेकर सभापति ने निगमायुक्त को जवाब देने को कहा। आयुक्त ने कहा कि महापौर की तरफ से फाइल संकल्प के साथ आई थी। फिर परीक्षण कर महापौर को भेजा गया था। सभापति ने पूछा कि क्या आयुक्त इससे सहमत है। तब आयुक्त ने कहा कि इसमें आयुक्त का कोई योगदान नहीं है। इसके बाद सभापति ने कहा कि निगमायुक्त उक्त प्रस्तावों की जांच कर पुनः भेजें। गौशाला: इन पार्षदों ने कहा जांच कमेटी बनाई जाए

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:35 am

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ममता बोलीं- प्रधानमंत्रीजी शाह को कंट्रोल कीजिए; भारत पर 500% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रम्प; UP में दलित लड़की को उठाया, मां की हत्या

नमस्कार, कल की बड़ी खबर TMC आईटी सेल के हेड प्रतीक जैन के घर पर ED की रेड से जुड़ी रही। इस दौरान CM ममता बनर्जी जबरन घुसकर कुछ फाइलें ले गईं। वहीं, भारत पर ट्रम्प 500% टैरिफ लगा सकते हैं। यूपी में दबंग एक दलित लड़की को उठा ले गया। उसने लड़की की मां की हत्या कर दी। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... कल की बड़ी खबरें... 1. ममता बोलीं- प्रधानमंत्री जी होम मिनिस्टर को कंट्रोल कीजिए, TMC आईटी सेल इंचार्ज के घर-ऑफिस पर पड़े थे छापे ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में TMC आई सेल के इंचार्ज प्रतीक जैन के ऑफिस और घर पर छापा मारा। कोलकाता में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान ममता बनर्जी प्रतीक के घर में जबरन घुसीं और कई जरूरी फाइलें ले गईं। फिर ऑफिस में जबरन घुसकर अहम सबूत अपने साथ ले गईं। ये आरोप जांच एजेंसी ने लगाया है। ममता बोलीं- यह घटिया कार्रवाई शाह करवा रहे: CM ममता ने कार्रवाई को BJP की साजिश बताया। उन्होंने PM मोदी से कहा कि प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने गृह मंत्री को कंट्रोल कीजिए। अगर आप (BJP) हमसे लड़ नहीं सकते, तो आप बंगाल क्यों आ रहे हैं? हमें लोकतांत्रिक तरीके से हराइए। आप हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे कागजात, हमारी रणनीति, हमारे वोटर्स, हमारे डेटा, हमारे बंगाल को लूटने के लिए कर रहे हैं। ऐसी में आपकी सीटें घटकर जीरो हो जाएंगी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा, आज सुनवाई: सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में ED ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उधर, प्रतीक जैन ने भी सर्च की वैधता को चुनौती दी है। पढ़ें पूरी खबर... 2. भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से जुड़े बिल को ट्रम्प की मंजूरी अमेरिका अब भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 'सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025' बिल को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल में रूस से तेल खरीदने वाले देशों खासकर भारत, चीन और ब्राजील पर 500% तक टैरिफ लगाने का प्रावधान है। ट्रम्प का मकसद: अमेरिका उन देशों पर दबाव बनाना चाहता है, जो यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहे हैं। अमेरिका का आरोप है कि इससे रूस को युद्ध लड़ने में मदद मिल रही है। दरअसल, अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने की वजह से भारत पर कुल 50% का लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर... 3. मेरठ में मां की हत्या करके दलित बेटी उठा ले गया दबंग, लोगों ने एम्बुलेंस तोड़ी, आरोपी का परिवार भागा यूपी के मेरठ में दबंग कंपाउंडर ने एक दलित महिला की हत्या कर दी। फिर उसकी बेटी को उठा ले गया। आरोपी राजपूत है। पुलिस परिवार को बिना बताए डेड बॉडी अस्पताल से सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस ले जा रही थी। लेकिन इसकी भनक लोगों को लग गई। उन्हें एम्बुलेंस को रोक लिया। तोड़फोड़ कर दी। आरोपी के दादा-दादी हिरासत में: आरोपी और दलित परिवार एक ही गांव के हैं। आरोपी के दादा-दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि मां-पिता और भाई फरार हो गए हैं। गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। सपा-कांग्रेस और भीम आर्मी ने सरकार पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर... 4. सुप्रीम कोर्ट बोला- कुत्ते इंसानी डर पहचानते हैं, इसलिए काटते हैं, वकील बोले- देश में सिर्फ 5 सरकारी शेल्टर सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों पर लगातार दूसरे दिन ढाई घंटे सुनवाई हुई। कोर्ट ने कुत्तों के बिहेवियर को लेकर चर्चा की। जस्टिस नाथ ने कहा कि कुत्ते इंसानों का डर पहचान लेते हैं इसलिए काटते हैं। इस पर एक वकील (कुत्तों के फेवर वाले) ने इनकार किया। फिर जस्टिस ने कहा- अपना सिर मत हिलाइए, ये बात मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं। वकील बोले- इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत: याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि देश में सिर्फ 5 सरकारी शेल्टर हैं, हमे इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। मामले में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। पिछले 7 महीनों में छह बार सुनवाई हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर... 5. तिलक वर्मा की सर्जरी हुई, 3 न्यूजीलैंड टी-20 से बाहर; BCCI ने कन्फर्म किया एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा की सर्जरी हुई है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को चैंपियन बनाने वाले तिलक वर्मा की सर्जरी हुई है। इस वजह से वे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों नहीं खेल पाएंगे। BCCI ने इसकी जानकारी दी है। सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी। एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाया था: एशिया कप फाइनल में तिलक ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 7 जनवरी को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या की वजह से उन्हें तेज दर्द हुआ था। जांच के बाद उनकी सर्जरी की गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 6. बृजभूषण को बर्थडे पर मिला लंदन का घोड़ा, कीमत ढाई करोड़, 5 लाख लोगों ने खाया खाना पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने 69वें बर्थडे पर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने ऐसा पहली बार किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें दिल खोलकर गिफ्ट दिए। लंदन से लाया गया ढाई करोड़ का घोड़ा गिफ्ट में मिला। यह घोड़ा हरियाणा के रवि सिंह चौहान और उनकी पत्नी अनीता चौहान ने गिफ्ट किया। 100 गाड़ियों का काफिला लेकर चले: बृजभूषण 100 गाड़ियों के काफिले के साथ गोंडा के नंदिनी निकेतन पहुंचे। पूरे रास्ते वह खुली कार में हाथ हिलाते रहे। 10 किमी की दूरी में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। इस दौरान बुलडोजर से फूल भी बरसाए गए। पढ़ें पूरी खबर... 7. चांदी ₹12 हजार गिरकर ₹2.36 लाख किलो पर आई; सोना ₹902 सस्ता हुआ सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली। चांदी एक दिन में 12,174 रुपए गिरकर 2,35,826 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, सोना 902 रुपए गिरकर 1,35,773 रुपए पर पहुंच गया है। सोने-चांदी में प्रॉफिट बुक कर रहे निवेशक: केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि चांदी के रेट कल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे ऐसे में कई निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। इससे आज चांदी के दाम में बढ़ी गिरावट है। वहीं सोने में भी निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। हालांकि ये गिरावट लंबी नहीं चलेगी। पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... जापान में 243 किलो की मछली ₹29 करोड़ में बिकी जापान में 243 किलो की ब्लूफिन टूना फिश 29 करोड़ रुपए में बिकी। इसे मशहूर कंपनी कियोमुरा कॉर्पोरेशन के मालिक कियोशी कियोमुरा ने खरीदा है, वो जापान में ‘टूना किंग’ के नाम से जाने जाते हैं, जो हर साल ऊंची बोली लगाने के लिए मशहूर हैं। फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास बाजार का हाल ️ मौसम का मिजाज कर्क राशि वालों के रुके हुए इनकम सोर्स दोबारा शुरू होंगे। सिंह राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:34 am

डिवीजन बेंच ने कहा-:शासन को बताना पड़ेगा, इन अफसरों को निगम में प्रतिनियुक्ति पर क्यों भेजा गया?

ग्वालियर नगर निगम में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे अधिकारियों के लिए बड़ी खबर है। 20 मई 2025 को जिन 61 अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति - तबादला आदेश को हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने निरस्त कर दिया था। सिंगल बेंच के आदेश को अब डिवीजन बेंच ने निरस्त कर दिया है। मप्र शासन, नगर निगम ग्वालियर और अधिकारियों-कर्मचारियों की अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए डिवीजन बेंच ने मामला सिंगल बेंच के पास रिमांड कर दिया। ताकि मामले की फिर से सुनवाई हो सके। डिवीजन बेंच ने कहा - इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि कुछ अधिकारियों ने किसी तरह नगर निगम में अनिश्चित काल के लिए डेपुटेशन प्राप्त कर लिया हो, यहां तक कि कुछ अधिकारियों को समय-समय पर विस्तार भी मिला हो। इन सभी पहलुओं पर विचार आवश्यक है। डिवीजन बेंच ने ये भी स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर निगम, ग्वालियर और मध्यप्रदेश शासन को प्रत्येक उम्मीदवार की उपयुक्तता और उसे नगर निगम, ग्वालियर में डेपुटेशन पर भेजने के कारणों से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। राज्य और नगर निगम, ग्वालियर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। बता दें कि डॉ. अनुराधा गुप्ता ने याचिका दायर करते हुए पशु चिकित्सक अनुज शर्मा को ग्वालियर नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्त करने के निर्णय को चुनौती दी । कोर्ट को बताया गया कि इस पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके बाद भी नियमों की अनदेखी करते हुए नियुक्ति की गई। मामले की विस्तृत सुनवाई होना जरूरी डिवीजन बेंच ने कहा कि प्रतिनियुक्ति की वैधता, पात्रता और प्रशासनिक आवश्यकता जैसे मुद्दों पर विस्तृत सुनवाई जरूरी है। अब सिंगल बेंच को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पक्षकारों से पूर्ण रिकॉर्ड और अतिरिक्त दलीलें लेकर मामले का निपटारा करें। हर अधिकारी की स्थिति का अलग-अलग परीक्षण होगा। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी वाले सप्ताह में होगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:34 am

सावधानी ही बचाव...:सर्दी बढ़ने के साथ हार्ट और ब्रेन अटैक के मरीज बढ़े, 30 से 50 साल के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित, हो रहा मल्टीपल ब्लॉकेज

शहर में एक पखवाडे से पड़ रही कडाके की सर्दी के कारण हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मरीज बढ़ गए हैं। इस बार खास बात यह है कि हार्ट अटैक के जो मरीज आ रहे हैं उनमें 30 से 50 साल के मरीज अधिक है। इतना ही नहीं युवा मरीजों में हार्ट अटैक के केस में यह देखा गया है कि मरीजों में मल्टीपल ब्लॉकेज यानी 2 या 2 से अधिक ब्लॉकेज आ रहे हैं। हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी प्रमुख वजह डायबिटीज के साथ युवाओं में धूम्रपान के साथ शराब का अधिक सेवन करना है। जेएएच में हार्ट अटैक व हृदय संबंधी परेशानी को लेकर पिछले 15 दिन में हृदय संबंधी परेशानी के करीब 308 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 16 मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह जेएएच में ब्रेन अटैक के पिछले 15 दिन में 123 मरीज आए थे जिसमें से 15 मरीजों की या तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी या अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बात मौत हो गई। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जेएएच में फ्लोर पर मरीज भर्ती करने पड़ रहे हैं। दांत, छाती और पेट के दर्द को नजरअंदाज नहीं करेंकार्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफे. डॉ. गौरव कवि भार्गव ने बताया कि सडन कार्डियक अरेस्ट से मौत युवाओं में अधिक देखने को मिल रही है। इस बार खास बात यह है कि 21 साल के युवा में 1 ब्लॉकेज शत प्रतिशत आया जो पहले नहीं आते थे। अगर दांत, छाती और पेट में दर्द हो तो इसे नजरंदाज नहीं करें। वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राम रावत का कहना है कि इस मौसम में टहलने से बचें। हार्ट पेशेंट धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलेंकार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी का कहना है कि तापमान में और गिरावट आने पर हार्ट अटैक के केस और बढ़ेंगे। इसलिए हार्ट पेंशेंट धूप निकलने के बाद 9 से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलें। ब्लड प्रेशर और हृदय रोग से पीड़ित मरीज अधिक सर्दी होने पर सुबह जल्दी टहलने न जाएं। न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश उदैनिया ने बताया कि सर्दी के मौसम में खून गाढ़ा हो जाता है। जिससे नसों में क्लॉट बन जाते हैं। इन क्लॉट के कारण ब्रेन में खून नहीं पहुंच पाता है जिसके कारण ब्रेन अटैक हो जाता है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:32 am

फतेहाबाद में देवेंद्र बोले-टोहाना विधायक हलके और परिवार पर बोझ:पब्लिक से उनको बदबू आती है; परमवीर का पलटवार-ये उनकी बौखलाहट

पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि टोहाना से कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह हलके और परिवार पर बोझ हैं। वे टोहाना में नजर ही नहीं आते। वो तो पब्लिक डीलिंग के लोग ही नहीं है। पब्लिक से तो उनको बदबू आती है। उन्होंने और उनके परिवार ने 35 साल तक टोहाना पर राज किया, तब उन्होंने क्या किया।उनमें दम नहीं था कि हमें हरा सके। हमारे अपने मजबूती से काम कर लेते तो शायद गलती नहीं होती और हम जीत जाते। देवेंद्र बबली एक सोशल मीडिया चैनल पर राजनीतिक चर्चा कर रहे थे।बता दें कि, साल 2024 में देवेंद्र बबली ने टोहाना से बीजेपी जबकि परमवीर सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा। परमवीर सिंह ने देवेंद्र बबली को 10 हजार 836 वोटों से हराया था। वहीं, उनके इस बयान पर पूर्व कृषि मंत्री एवं टोहाना विधायक परमवीर सिंह ने पलटवार करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि यह उनकी बौखलाहट है। बोले-दस साल में कभी लोगों के सुख-दुख में नहीं आए बबली ने परमवीर सिंह पर आक्रमक रुख अपनाते हुए कहा कि वह हलके में दस साल में कभी नहीं आया। दस साल मंत्री थे, कभी कोई डेवलपमेंट का काम नहीं किया। उन्हें मुख्यमंत्री के बराबर ताकत मिली हुई थी। उनको हुड्‌डा साहब बहुत इज्जत देते थे। मगर वह हलके के लिए क्या लेकर आए। सिर्फ अपनी संतोख कॉलोनी पास करवा कर लाया। 10 साल में किसी के सुख दुख में भी शामिल नहीं हुए सोशल सेवा तो उनके कर्मों में ही नहीं है। उनसे कोई उम्मीद भी नहीं लगाता। राजनीति उन्होंने सत्ता सुख के लिए की है। राजनीति में रहने का उनका मकसद यही है कि उनके पूर्वजों ने जमीन के टुकड़े के लिए जो कुकर्म किए हुए हैं, उनकी ढाल बने रहे। बोले-लोगों को अछूत मानते हैं, हाथ भी नहीं मिलाते... बबली ने परमवीर सिंह को लेकर कहा कि इनकी मानसिकता में शहर का विकास था ही नहीं। ये किसी से हाथ भी नहीं मिलाते। हाथ मिला लें तो सैनेटाइजर से हाथ होते हैं। लोगों ने तो सैनेटाइजर अब कोरोना में देखा था, लेकिन ये तो 15-20 साल से इस्तेमाल करते हैं। इतना लोगों को अछूत मानते हैं। लोगों की मानसिकता है क्योंकि हमने गुलामी बहुत लंबे समय तक देख ली। 200 साल अंग्रेजों ने राज किया, उससे पहले मुगलों का राज रहा। उस मानसिकता से टोहाना के लोगों को बाहर निकालने की मैंने कोशिश तो की थी, निकाल भी लिया था। मगर दोबारा से लोग वहां जाकर क्यों खड़े हो गए, मुझे समझ नहीं आया। कहा, परमवीर के परिवार ने टोहाना का विकास खत्म किया बबली ने कहा कि टोहाना की जनता के वोट लेकर उन्होंने टोहाना के विकास को खत्म किया। टोहाना में रेल कोच फैक्ट्री नहीं लगने दी, भूना में शुगर मिल बंद करवाई। 45 साल में कोई डेवलपमेंट करवाई हो तो बताएं। एक ओवरब्रिज बनवाया, वह भी सही नहीं बनवा सके। अप्रत्यक्ष रूप से सुभाष बराला पर भी साधा निशानाखुद की बीजेपी की ज्वाइनिंग को लेकर बबली बोले कि लोकसभा के चुनाव में राजनीति नहीं हुई। कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने हित साधने और अपनी लूट, दलाली, कमीशनखोरी की दुकान चलाने के लिए जिन नेताओं के साथ काम करते थे, उनको दबाव में लेने का काम किया। उसी का खामियाजा हमें भी भुगतना पड़ा। इससे बीजेपी पांच लोकसभा की सीटें भी हारे। जेजेपी के 7 विधायकों को भी उस समय ज्वाइन नहीं करवाया गया। उनमें से पांच-छह तो पक्के जीतकर आते। अगर लोकसभा चुनाव से पहले हमें बीजेपी ज्वाइन करवाई होती तो टोहाना में नतीजे अलग होते। तीन बार परमवीर-देवेंद्र ने खिलाफ चुनाव लड़े, दो बार बबली आगे रहेटोहाना से देवेंद्र बबली और परमवीर सिंह ने तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है। इनमें से दो बार देवेंद्र बबली आगे रहे हैं। साल 2014 में परमवीर सिंह कांग्रेस से जबकि देवेंद्र बबली निर्दलीय मैदान में उतरे। इस चुनाव में बबली तीसरे नंबर पर रहे जबकि परमवीर चौथे नंबर पर रहे। साल 2019 में परमवीर ने कांग्रेस से जबकि देवेंद्र बबली ने जेजेपी से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में देवेंद्र बबली एक लाख से ज्यादा वोट लेकर जीते। परमवीर सिंह तीसरे नंबर पर रहे। साल 2024 में कांग्रेस के परमवीर सिंह ने बीजेपी के देवेंद्र बबली को 10,836 से हराया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:30 am

पूरे हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट:7 जिलों में 5 डिग्री तक पारा गिरा, राजस्थान से सटे 7 जिलों में रहेगा कोल्ड डे

पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने हरियाणा में कंपकंपी बढ़ा दी है। दिन में रात की तरह ठंड पड़ रही है। राजस्थान से सटे और मध्य हरियाणा में कोल्ड वेव से दिन का तापमान गिर रहा है। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, आज और कल राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी हरियाणा के 17 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, गुरुग्राम, पलवल और नूंह शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान से सटे 7 जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रह सकती है। इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह जिले शामिल हैं। वहीं वीरवार की बात करें तो 8 जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। यहां अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया। इन जिलों में 12 डिग्री के आसपास या इससे नीचे तापमान दर्ज किया गया है। इन जिलों में तापमान 5 डिग्री तक गिरा हरियाणा में शीत लहर के कारण दिन का तापमान लगातार गिर रहा है। आज अंबाला और हिसार में तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह करनाल में पारा 4.8 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 5.9 और रोहतक में 4.4 डिग्री तक तापमान गिर गया। इन जिलों के अलावा सिरसा, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, पानीपत, सोनीपत में तापमान में गिरावट देखी गई है। हरियाणा सरकार मौसम को लेकर एक्टिव हुईवहीं सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार भी एक्टिव हो गई है। सरकार ने वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत गाड़ियों को 40 किमी प्रति घंटा तक रखने को कहा गया है। रोडवेज ड्राइवरों को खास हिदायत दी गई है। यदि निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं, हरियाणा सरकार ने कोल्ड वेव एक्शन प्लान लागू किया है। इसके तहत मेडिकल टीमें गर्म कपड़े लेकर एक्टिव की गई हैं। मकर संक्रांति तक ठंड से राहत नहीं वहीं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 13 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अलसुबह और देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने की भी संभावना है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:29 am

सागर में लगातार 5वें दिन तापमान सामान्य से नीचे

भास्कर संवाददाता|सागर लगातार तीन दिन से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे है। गुरुवार को दिन-रात के तापमान में हल्का उछाल आया, लेकिन पूर्वानुमान के अनुसार ठंड एक फिर बढ़ने जा रही है, उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और आसमान में दौड़ रही 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली 'जेट स्ट्रीम' हवा के कारण आने वाले 2 से 3 दिनों में सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में शीतलहर का असर दिखाई देगा। गुरुवार को हवा में नमी के उतार-चढ़ाव ने भी मौसम बदलने के संकेत दे दिए हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:27 am

हफसिली में जंगली सूअर का शिकार, अफसरों ने मांस जब्त किया

सागर| खुरई रोड पर बेरखेरी सुवंश पंचायत के हफसिली गांव में मुख्य मार्ग पर नाला के पास चल रहे ईंट भट्टों के पास जंगली सूअर मृत मिला है। इसका शिकार किया गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मांस जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा है। साथ ही ऊधम सिंह आदिवासी को शिकार के आरोप में हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ करीब 6 लोगों के होने की खबर है। मुख्य आरोपी को बचाए जाने की भी खबरें हैं। मृत सूअर अरविंद यादव की जमीन से जब्त किया गया है। जब्ती के बाद पुष्टि करने के लिए मांस का सैंपल जबलपुर लैब भेजा है। रेंजर सुभम जैन ने बताया कि सूअर के शिकार के मामले में ऊधम सिंह आदिवासी को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जहां सूअर मिला वह अरविंद यादव की जमीन है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:27 am

नीति आयोग के अफसर मंडी पहुंचे, भावांतर भुगतान योजना को लेकर किसानों से चर्चा

उज्जैन | नीति आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन भावांतर योजना का एक दिवसीय अध्ययन किया। टीम में डीएमईओ की अधिकारी मेघा कपूर, रेनू अग्रवाल और प्रियंका उदय शामिल रहीं। सुबह से शाम तक मंडी परिसर में अधिकारियों की मौजूदगी रही। अलग-अलग विभागों के साथ मैराथन बैठकें हुईं। अध्ययन दल ने किसानों, व्यापारियों और प्लांट संचालकों से अलग-अलग चर्चा की। किसानों के समूह में भारतीय किसान संघ के बहादुरसिंह आंजना, उपाध्यक्ष शिवचरण शर्मा, ईश्वर सिंह सहित 15 किसान शामिल हुए। प्लांट संचालकों में अवि एग्रो और स्काईलार्क के अधिकारी मौजूद रहे। कृषि विभाग के उपसंचालक यूएस तोमर ने उज्जैन जिले में सोयाबीन उत्पादन और भावांतर योजना की जानकारी दी। मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक एमएस मुनिया और मंडी सचिव राजेश गोयल ने भी विचार साझा किए। व्यापारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, अनिल गर्ग, हजारीलाल मालवीय, अशोक तल्लेरा, राजेंद्र राठौड़ सहित 12 व्यापारी भी बैठक में शामिल हुए। अध्ययन दल ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और मंडी के भारसाधक अधिकारी अत्येंद्र सिंह गुर्जर से भी चर्चा की। मंडी संचालन और भावांतर योजना की जानकारी ली। अधिकारियों ने मंडी नीलामी स्थल पर जाकर ट्रॉली में मौजूद किसानों से सीधी बातचीत की। योजना की जमीनी हकीकत जानी। मंडी में भावांतर भुगतान योजना सफलतापूर्वक चल रही है। नीति आयोग के अधिकारी इसके निरंतर अध्ययन से खामियों को समय पर दूर करने की बात कह रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:26 am

जयसिंहपुरा मार्ग विस्तारीकरण कार्य देखने पहुंचीं निगम अध्यक्ष यादव

उज्जैन | सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा रविशंकर नगर से होते हुए जयसिंहपुरा, लालपुल तक सड़क विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण बुधवार को निगम अध्यक्ष कलावती यादव द्वारा अपर आयुक्त पवनकुमार सिंह एवं अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विजय चौधरी के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौड़ीकरण के दौरान रहवासियों को पेयजल, सफाई एवं पथ प्रकाश व्यवस्था जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था निर्धारित की जाए।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:26 am

एसआईआर: अब तक 25971 को जारी किए नोटिस

एसआईआर में मैपिंग नहीं करवा पाए जिले के 48 हजार 35 मतदाताओं को नोटिस जारी कर सुनवाई के बाद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक और अवसर दिया जा रहा है। अब तक 25 हजार 971 मतदाताओं को नोटिस जारी कर जिले की सभी विधानसभाओं में सुनवाई भी शुरू की जा चुकी है। गुरुवार तक इनमें से 3175 मतदाता सुनवाई के ​लिए पहुंचे थे। इनमें से 3088 के दस्तावेज बीएलओ द्वारा अपलोड भी किए जा चुके हैं। सर्वाधिक 26 हजार 66 नोटिस उज्जैन दक्षिण विधानसभा में जारी होना है। जिले की सभी विधानसभाओं में 15 लाख 96 हजार 103 मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य था। इनमें से 48 हजार 35 मतदाताओं नाम किन्हीं कारणों के चलते मैपिंग नहीं हुए। लिहाजा इन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का एक और अवसर दिया जा रहा है। इन्हें निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस में दी तिथि पर मय दस्तावेज के आरओ (एसडीएम) या एईआरओ (तहसीलदार व नायब तहसीलदार) के समक्ष सुनवाई के लिए पहुंचना है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद ही नाम 21 फरवरी को आने वाली अपडेट मतदाता सूची में जुड़ पाएगा। सभी विधानसभाओं में सुनवाई शुरू हो चुकी है, जो 14 फरवरी तक चलेगी। एक दिन में 50-50 मतदाताओं को सुनवाई का अवसर दिया जा रहा है। खास बात यह कि सुनवाई और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए भी किसी भी मतदाता को अधिकतम तीन बार का समय दिया जाएगा, इसके बाद अवसर नहीं मिलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि जिले में सुनवाई शुरू हो चुकी है। बचे हुए मतदाताओं को जल्द ही नोटिस जारी होंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:25 am

दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर

उज्जैन | शहर में बीते 24 घंटों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है। रात के पारे में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दिन की धूप अब भी असर दिखा रही है। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो बुधवार को 10.5 डिग्री दर्ज किया था। मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री था, जो गुरुवार को एक डिग्री बढ़कर 27.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में करीब 17 डिग्री का भारी अंतर देखा गया। इस उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को दिन में हल्की गर्मी और रात को तेज ठंड का अहसास हो रहा है। गुरुवार सुबह हवा में आर्द्रता 88 प्रतिशत रहा, जिससे सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई रही।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:25 am

पीएम कॉलेज में महिला सुरक्षा पर कार्यशाला हुई

हरदा| प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में गुरुवार को महिला उत्पीड़न एवं संरक्षण समिति द्वारा महिला सुरक्षा के लेकर कार्यशाला आयोजित की। इसमें डीएसपी अरुणा सिंह ने कहा महिलाओं को कानूनों की जानकारी दी। अनीता शर्मा ने हेल्प लाइन नंबरों से अवगत कराया। प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने महिला उत्पीड़न व सुरक्षा पर अपने विचार रखे। प्रशासनिक अधिकारी वीके बछोतिया ने महिलाओं को आत्मनिर्भर करने एवं संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:24 am

रोजगार मेले में 5 कंपनियों में 83 युवाओं का प्राथमिक चयन

हरदा| युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने गुरुवार को सरकारी आईटीआई में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया मेले में 5 कंपनियों ने भाग लेकर 83 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किए। इस दौरान 14 आवेदकों का अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया। मेले में 110 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। मेले में स्वास्थ्य विभाग ने 31 आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। साथ ही काउंसलर्स द्वारा 30 युवक- युवतियों की काउंसलिंग भी की गई।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:24 am

पुलिस ने 22750 रु. की 350 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की

करताना| मुखबिर से अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम रुंदलाय में बजरंग मंदिर के पास ढानी रोड पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति की घेराबंदी करके 7 पेटी अवैध शराब जब्त की। इसमें 350 क्वार्टर मिले, एक क्वार्टर में 180 एमएल शराब मिली। कुल 63 लीटर शराब जब्त की गई। इसकी कीमत 65 रुपए के हिसाब से 22750 रुपए है। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह सोलंकी ने बताया टीम ने गुरुवार को आरोपी करताना चौकी क्षेत्र के जलोदा निवासी रामजीवन उर्फ जीवन (44) पिता मांगीलाल काजवे को पकड़ा। आरोपी से शराब रखने और बेचने के दस्तावेज मांगे, जिसे वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:24 am

राजस्थान में आज शीतलहर और कोहरे का अलर्ट:25 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, जैसलमेर-बाड़मेर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज

राजस्थान में कोहरा कम होने के बाद बर्फीली हवा का असर और तेज हो गया है। गुरुवार को राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई, जिससे यहां सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा ठंडा शहर सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रेगिस्तानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई। गुरुवार को जैसलमेर में तापमान पहली बार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में गुरुवार को 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 4 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट भी है। वहीं, 10 और 11 जनवरी को भी सर्दी का असर रहेगा। सर्दी के चलते 25 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान बीकानेर संभाग के अलावा भरतपुर, कोटा संभाग के एरिया में घना कोहरा रहा। हालांकि दोपहर होते-होते इन इलाकों से कोहरा छटा और हल्की धूप निकली। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान करौली में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 12.3, झुंझुनूं में 15.9, चूरू में 15.3, वनस्थली (टोंक) में 16.6, दौसा में 16.2, बीकानेर में 17.5, जैसलमेर में 17.8, अलवर में 17, जयपुर व सीकर में 19-19 और सबसे अधिक 23.3 डिग्री सेल्सियस जालोर में दर्ज हुआ। इन जिलों में सीजन की सबसे सर्द रातराज्य में कोल्ड वेव के असर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। कई शहरों में 5 डिग्री या उससे नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। गुरुवार को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, अलवर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। आज 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 9 जनवरी को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 जनवरी जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर जिलों में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:23 am

वो 3 दिन रहे सबसे खतरनाक...बदबूदार पानी पीते रहे लोग:भागीरथपुरा में इन तीन दिनों ने छीनी जिंदगियां, अब 50 मरीज भर्ती हैं, अब तक 20 मौतें

भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी ने जो तबाही मचाई, उसकी टीस अब भी लोगों के चेहरों पर साफ दिखती है। हालांकि हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों का दर्द अब भी जिंदा है। एक समय 446 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती थे, जो अब घटकर 50 रह गए हैं। इनमें से 10 मरीज आईसीयू में हैं, इनमें से 3 की वेंटिलेटर पर हैं। फिलहाल इलाके में टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है, जबकि कई परिवार मजबूरी में आरओ का पानी पी रहे हैं। रहवासियों के मुताबिक 23 से 25 दिसंबर के तीन दिन सबसे भयावह साबित हुए। इन्हीं दिनों घरों तक ऐसा पानी पहुंचा, जिसकी बदबू और स्वाद ने लोगों को सशंकित जरूर किया, लेकिन पानी देखने में साफ होने के कारण अधिकांश लोगों ने उसका उपयोग कर लिया। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अपनों को खोने का गम इन तीन दिनों की यादों को और भी कड़वा बना गया। तीन दिन में बदला सब कुछस्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी गंदा पानी आता रहा था, लेकिन 23 से 25 दिसंबर के बीच जो पानी सप्लाई हुआ, वह बिल्कुल अलग था। बाद में पता चला कि उस पानी में बेहद बारीक कीड़े मौजूद थे। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायतें तेजी से बढ़ीं और कुछ ही दिनों में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण कई परिवार 26 और 27 दिसंबर तक वही दूषित पानी पीते रहे, जिससे हालात और ज्यादा बिगड़ गए। ऐसे शुरू हुआ मौतों का सिलसिला परिजनों और रहवासियों की बातेंअशोकलाल पंवार की पत्नी शोभा ने बताया कि 23 दिसंबर को उनके पति को तेज उल्टी-दस्त शुरू हुए। 24 दिसंबर को अरविंदो अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शोभा का कहना है कि उस समय आया पानी बहुत बदबूदार और कड़वा था। उसमें बारीक कीड़े भी थे। उनके पति पहले पूरी तरह स्वस्थ थे। इलाके की रहने वाली कौशल्या ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर के बीच आए पानी का स्वाद बहुत खराब था। उन्हें भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पांच दिन तक आईसीयू में रहने के बाद वे घर लौटीं। इलाज में उन्हें 40 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने पड़े। बाद में पता चला कि पड़ोसी नंदलाल की भी इसी कारण मौत हो गई। आशा प्रजापत ने बताया कि पानी डिब्बों में भरकर रखने पर ढक्कन खोलते ही तेज और अजीब बदबू आती थी। इस बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि सरकार आंकड़ों में नहीं उलझेगी। एक भी व्यक्ति की मौत दुखद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और नगर निगम के रिकॉर्ड के आधार पर मौतों की संख्या तय होगी। जो भी संख्या सामने आएगी, सभी प्रभावित परिवारों को राहत राशि दी जाएगी। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। ये खबर भी पढ़ें... सबसे पहले 2 बच्चों में मिले थे हैजा जैसे सिम्टम्स ​​​​​​इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 17 लोगों की मौत हो गई है। आईसीयू में 15 मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 2 की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। कुल एडमिट मरीजों की संख्या 110 है, जबकि एक हफ्ते पहले एडमिट मरीजों की संख्या 398 थी। इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि समय रहते बच्चों में हैजा जैसे सिम्टम्स पता चल गए, नहीं तो स्थिति कुछ और हो सकती थी।पूरी खबर पढ़ें बोरिंग में हैजा वाला बैक्टीरिया…पार्षद का बोर भी दूषित इंदौर के भागीरथपुरा में बोरिंग के पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया मिला है। यह हैजा, टाइफॉइड और हेपेटाइटिस-ए जैसी बीमारियों की वजह बन सकता है। यहां से लिए गए पानी के 60 में से 35 सैंपल फेल हो गए हैं। वार्ड के बीजेपी पार्षद कमल वाघेला का बोरिंग भी दूषित पाया गया है।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:11 am

एमपी के 17 जिलों में घना कोहरा, दर्जनभर ट्रेनें लेट:दतिया-रीवा समेत 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, खजुराहो सबसे ठंडा: तापमान 3.2 डिग्री

मध्यप्रदेश का उत्तरी हिस्सा घने कोहरे के आगोश में है। शुक्रवार सुबह ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा है। इस वजह से दिल्ली से भोपाल, इंदौर-उज्जैन आने वाली एक दर्जन ट्रेनें लेट हैं। दूसरी ओर दतिया-रीवा समेत 7 जिलों में आज कोल्ड वेव, यानी शीतलहर का अलर्ट है। इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर-दतिया में दिन का तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा। सीजन में पहली बार हुआ, जब दिन-रात के तापमान में थोड़ा-बहुत ही अंतर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज और शहडोल में कोल्ड वेव चलेगी। शहडोल में कोल्ड डे यानी, ठंडा दिन भी रहेगा। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश में घना कोहरा और तेज ठंड का असर बरकरार रहा। अधिकांश शहरों में पारे में गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार, छतरपुर का खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा में 4.1 डिग्री, दतिया में 4.2 डिग्री, नौगांव-शिवपुरी में 5 डिग्री, उमरिया में 5.4 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री रहा। बाकी शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया। कल भी मौसम बदला रहेगामौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में शनिवार को कोहरा छाया रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा और अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। एमपी में दिन रात जैसे ठंडे...ग्वालियर में 10.4 डिग्री पारा मध्यप्रदेश में दिन, रात जैसे ठंडे हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर में एक ही दिन में पारा 7.8 डिग्री लुढ़ककर 10.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो न्यूनतम तापमान से सिर्फ 4.3 डिग्री ही ज्यादा रहा। दतिया में पारा 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, नौगांव में 14.5 डिग्री, खजुराहो में 14.7 डिग्री, श्योपुर में 17.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.5 डिग्री, रीवा में 18.5 डिग्री, सतना में 19.4 डिग्री, सीधी में 20.4 डिग्री, पचमढ़ी में 20.8 डिग्री, गुना-दमोह में 22 डिग्री, मलाजखंड में 23 डिग्री, नरसिंहपुर-सागर में 23.4 डिग्री पहुंच गया। इस बार कड़ाके की ठंड का दौरइस बार मध्यप्रदेश में नवंबर-दिसंबर की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। नवंबर में 84 साल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी तो दिसंबर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। नवंबर-दिसंबर की तरह ही जनवरी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे भोपाल में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। एक्सपर्ट की माने तो जनवरी में प्रदेश में माइनस वाली ठंड गिर चुकी है। अबकी बार भी तेज सर्दी, घना कोहरा छाने के साथ शीतलहर भी चल रही है। ठंड के लिए इसलिए खास जनवरीमौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त महत्वपूर्ण रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। इसलिए टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से जनवरी में मावठा भी गिरता है। पिछले साल कई जिलों में बारिश हुई थी। इस बार साल के पहले ही दिन बादल भी छाए रहे। MP के 5 बड़े शहरों में जनवरी में ऐसा रहा सर्दी का ट्रेंड... भोपाल में 0.6 डिग्री पहुंच चुका टेम्प्रेचरभोपाल में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। वहीं, दिन में गर्मी का एहसास और बारिश का ट्रेंड भी है। 18 जनवरी 1935 को रात का टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं, 26 जनवरी 2009 को दिन में तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश 6 जनवरी 2004 को हुई थी। वहीं, सर्वाधिक मासिक 3.8 इंच बारिश जनवरी 1948 में हुई थी। इंदौर में माइनस 1.1 डिग्री पहुंच चुका पाराइंदौर में जनवरी में सर्दी का रिकॉर्ड माइनस में पहुंच चुका है। 16 जनवरी 1935 में पारा माइनस 1.1 डिग्री दर्ज किया गया था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वहीं, 27 जनवरी 1990 को दिन का तापमान 33.9 डिग्री रहा था।24 घंटे में सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 6 जनवरी 1920 के नाम है। इस दिन 3 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। वहीं, वर्ष 1920 में सर्वाधिक मासिक बारिश 4 इंच दर्ज की गई थी। जबलपुर में 1946 में रिकॉर्ड 1.1 डिग्री रहा था पाराजबलपुर में भी जनवरी में ठंड-बारिश का ट्रेंड है। इस महीने सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है। 7 जनवरी 1946 को रात का पारा रिकॉर्ड 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। वहीं, दिन का उच्चतम तापमान 33.4 डिग्री 7 जनवरी 1973 को रहा था। इस महीने बारिश भी होती है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 24 जनवरी 1919 को 2.5 इंच हुई थी। इसी साल पूरे महीने 8 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। उत्तरी हवा आने से ग्वालियर सबसे ठंडाउत्तरी हवाओं की वजह से प्रदेश का ग्वालियर-चंबल सबसे ठंडा रहता है। जनवरी में यहां कड़ाके की ठंड का ट्रेंड है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखें तो 2018 में तापमान 1.9 डिग्री और 2019 में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 24 जनवरी 1954 को रात का तापमान माइनस 1.1 डिग्री रहा था। ग्वालियर में जनवरी में बारिश भी होती है। साल 2014 से 2024 के बीच 9 साल बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 8 जनवरी 1926 को है। इस दिन 2.1 इंच पानी गिरा था। वहीं, 1948 को कुल मासिक बारिश 3.1 इंच हुई थी। उज्जैन में जीरो डिग्री रह चुका पाराउज्जैन में भी उत्तरी हवा का असर रहता है। इस वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। 22 जनवरी 1962 को पारा 0 डिग्री सेल्सियस रहा था। पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 2 से 5.8 डिग्री सेल्सियस तक रह चुका है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश होने का रिकॉर्ड 11 जनवरी 1987 के नाम है। इस दिन सवा इंच पानी गिरा था। वहीं, सर्वाधिक कुल मासिक 2.2 इंच 1994 को हुई थी। मिनट टु मिनट अपडेट के लिए यहां से गुजर जाइए...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:05 am

यूपी के 75 जिलों में कोहरे का अलर्ट,10 फ्लाइट्स डायवर्ट:राजस्थान में बारिश, MP में 7 ट्रेनें लेट; उत्तराखंड के 3 शहरों का तापमान -21°C दर्ज

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर उत्तरी और मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आज कोहरे का अलर्ट है। गुरुवार को घने कोहरे के कारण 10 फ्लाइट्स को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। साथ ही 12 उड़ानें कैंसिल कर दी गईं। वाराणसी में इंडिगो विमान 1 घंटा 10 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। वहीं राज्य में कोहरे के कारण 7 हादसे हुए। 16 गाड़ियां टकराईं और 7 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 9 लोग घायल भी हुए। उत्तराखंड में गुरुवार को आदि कैलाश, केदारनाथ और यमुनोत्री का तापमान -21C रहा। बद्रीनाथ -16C के साथ कश्मीर की डल लेक (-8C) से दो गुना ज्यादा ठंडा है। राजस्थान में सर्दी के कारण 21 जिलों में स्कूल की छुट्टी रहेगी और 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट है। गुरुवार को डीग में हल्की बारिश हुई। वहीं घने कोहरे से विजिबिलिटी 30 मीटर से कम रही। भीलवाड़ा में इनोवा कार और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को पारा 7.8 डिग्री गिरकर 10.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं राज्य में ठंड के कारण 7 ट्रेनें 3–7 घंटे देरी से चल रही हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। छत्तीसगढ़ में 28 दिनों में ठंड से तीसरी मौत हुई। ठंड के चलते 5 जिलों में प्राइमरी स्कूल 10 जनवरी तक बंद हैं। बिहार में मधुबनी को छोड़ 37 जिलों का तापमान 10C से नीचे पहुंच गया, जिसमें 4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर सबसे ठंडा रहा। वहीं पटना समेत 10 जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं। बक्सर में कोहरे से ट्रक हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। देशभर से मौसम की 3 तस्वीरें… अगले 2 दिन मौसम का हाल... 10 जनवरी: मैदानी राज्यों में बारिश उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश का अलर्ट। पहाड़ी राज्यों में तापमान और गिर सकता है। बर्फबारी जारी रहेगी। 11 जनवरी: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की सर्दी रहेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अलर्ट।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:03 am

सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों पर आज तीसरे दिन सुनवाई:कहा था- कुत्ते इंसानी डर पहचानते हैं, इसलिए काटते हैं; देश में सिर्फ 5 सरकारी शेल्टर

सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वकीलों को 29 दिसंबर की उस रिपोर्ट देखनी चाहिए और शुक्रवार को उस पर तैयारी करके आना चाहिए। गुरुवार को करीब ढाई घंटे की सुनवाई में कोर्ट ने कुत्तों के बिहेवियर को लेकर चर्चा की। जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि कुत्ते इंसानों का डर पहचान लेते हैं इसलिए काटते हैं। इस पर एक वकील (कुत्तों के फेवर वाले) ने इनकार किया। फिर जस्टिस ने कहा- अपना सिर मत हिलाइए, ये बात मैं पर्सनल एक्सपीरियंस से बोल रहा हूं। इस मामले पर पिछले 7 महीनों में छह बार सुनवाई हो चुकी है। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि इन जानवरों को तय शेल्टर में ट्रांसफर किया जाए। कोर्ट बोला- चूहों की आबादी बढ़ेगी तो क्या बिल्लियां ले आएं? याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्यों ने जो आंकड़े दिए हैं। उनमें से किसी ने यह नहीं बताया कि नगर पालिकाओं की तरफ से कितने शेल्टर चलाए जाते हैं। देश में सिर्फ 5 सरकारी शेल्टर हैं। इनमें से हर एक में 100 कुत्ते रह सकते हैं। हमे इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। इससे पहले सुनवाई के दौरान एनिमल वेलफेयर की तरफ से दलील दे रहे एडवोकेट सीयू सिंह ने कुत्तों को हटाने या शेल्टर होम भेजने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कुत्ते हटाने से चूहों की आबादी बढ़ेगी। इस पर कोर्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा- तो क्या बिल्लियां ले आएं? सुनवाई के दौरान 6 बड़ी बातें... ---------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में 25 करोड़ में ढाई लाख कुत्तों की नसबंदी, 80% नसबंदी का दावा, फिर भी बढ़ रहे स्ट्रीट डॉग्स इंदौर में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंदौर हाई कोर्ट में 19 दिसंबर को जनहित याचिका के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें नगर निगम ने 2.39 लाख से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी का दावा कर रिपोर्ट भी पेश की थी। बताया था कि नसबंदी का काम हर दिन जारी है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:03 am

जहरीले पानी से बीमार 10 मरीज अब भी ICU में:इंदौर नगर निगम करा रहा मुनादी- पानी उबालकर, छानकर पिएं, कलेक्टर पर बरसे जीतू पटवारी

भागीरथपुरा में दूषित पानी का खौफ अभी भी बरकरार है। इस दूषित पानी के कारण 20 लोग दुनिया को छोड़कर चले गए। सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। गुरुवार को आईसीयू में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दूषित पानी को लेकर नगर निगम की गाड़ियां लगातार मुनादी कर रही है कि पानी को छानकर, उबालकर इस्तेमाल करें। वहीं कई लोगों की स्थिति को देखते हुए इलाके में राशन सामग्री बांटी गई। 29 दिसंबर को मामला सामने आने के बाद से भागीरथपुरा में डर का माहौल बना हुआ है। लोग बोरिंग, आरओ का पानी भी उबालकर और छानकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इलाके में ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा है। इसका असर यहां के व्यापार पर भी पड़ा है। अब तक अस्पतालों में कुल 446 मरीज भर्ती हो चुके हैं। 50 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सांवेर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर कलेक्टर के आरएसएस कार्यालय जाने को लेकर निशाना साधा है। सुबह से शुरू हुआ राशन बांटने का सिलसिलागुरुवार को आकाश विजयवर्गीय ने महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज, विधायक रमेश मेंदोला की उपस्थिति में भागीरथपुरा में घर-घर राशन सामग्री बांटी और जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया। गाड़ियों में राशन खकर लोगों के घरों तक इसकी किट पहुंचाई जा रही है। इसमें यह बात भी निकलकर सामने आई है कि जिन घरों में किराएदार रह रहे हैं, उन्हें भी राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जिस घर में दो परिवार यानी दो भाइयों के परिवार हैं, उन्हें भी अलग-अलग राशन किट दी जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आकाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि अग्रवाल समाज के एक बड़े व्यापारी के सहयोग से टीम ने राशन की व्यवस्था की है। इस राशन किट में आटा, दाल-चावल, मसाले, तेल आदि सामान हैं। मलेरिया विभाग की टीम मैदान में गुरुवार को मलेरिया विभाग की टीम ने भागीरथपुरा का दौरा किया। टीम ने देखा कि कहीं भी बहुत दिनों से पानी तो इकट्‌ठा नहीं है, उसमें मच्छर तो नहीं पनप रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं मिला। टीम ने रहवासियों को समझाइश दी कि वह पीने का पानी बहुत दिनों तक इकट्ठा करके नहीं रखें और उसे ढंक कर रखें। पानी में गंदगी ना हो, इसका ध्यान रखें। इधर, नगर निगम की गाड़ियों से लगातार इलाके में मुनादी कराई जा रही है। 2250 से अधिक बोरवेल की जियो ट्रैकिंगवहीं दूसरी ओर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सरकारी बोरवेल की जिओ ट्रैकिंग एवं क्लोरिनेशन कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा गया है। 2250 से अधिक सरकारी बोरवेल की जिओ ट्रैकिंग भी पूरी की गई, जिससे भविष्य में जल स्रोतों की सटीक निगरानी एवं प्रबंधन संभव हो सकेगा। इस अभियान के दौरान जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 50 से अधिक अपशिष्ट क्लोरीन (रेजिडुअल क्लोरीन) के नमूनों के सैंपल लिए गए। कलेक्टर पर बरसे जीतू पटवारीइंदौर कलेक्टर के आरएसएस कार्यालय जाने को लेकर सांवेर में जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि कलेक्टर साहब! आपसे आग्रह है कि अगर आप राजनीतिक दलों के दफ्तरों में जाकर अपनी ड्यूटी करेंगे तो याद रखना कि कांग्रेस का कार्यकर्ता आपके काम करने की शैली को ठीक करना जानता है। आप भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर कार्यालय कैसे जा सकते हैं?” पटवारी ने आगे कहा कि यदि प्रशासन को चर्चा करनी है तो उन्हें मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारियों या संबंधित मंत्रियों से मिलना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक या वैचारिक संगठन के कार्यालय में जाकर हाजिरी देनी चाहिए। अफसरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के लिए याचिकाभागीरथपुरा निवासी रामू सिंह ने दूषित पानी से मौतों के मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए नया केस लगाया गया है। उनके वकील दिलीप नागर ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि 2 साल से भागीरथपुरा के लोग गंदा पानी पी रहे हैं। 2024 में एक युवती की दूषित पानी पीने से मौत हो गई थी। इसके बाद यहां नर्मदा पाइप लाइन बदलने की नोटशीट जारी हो गई थी। टेंडर भी हो गए थे, लेकिन तत्कालीन निगमायुक्त एवं वर्तमान इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने टेंडर को दबा दिया। उनके बाद आए निगमायुक्त दिलीप यादव ने भी यह टेंडर पास नहीं किया। लगातार लोगों के बीमार और मौत होने के बाद 30 दिसंबर को यह टेंडर पास किया गया था। कोर्ट से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग की गई है। यह भी कहा गया है कि जांच होने तक सभी अधिकारियों को उनके पद से हटाया जाए। आरोप है कि सरकार ने इतने लोगों की जान लेने वाले अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है। कोर्ट ने 24 जनवरी तक पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश बाणगंगा थाना प्रभारी को दिए हैं। ...........................................................................ये खबरें भी पढ़ें... बोरिंग में हैजा वाला बैक्टीरिया…पार्षद का बोर भी दूषित इंदौर के भागीरथपुरा में बोरिंग के पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया मिला है। यह हैजा, टाइफॉइड और हेपेटाइटिस-ए जैसी बीमारियों की वजह बन सकता है। यहां से लिए गए पानी के 60 में से 35 सैंपल फेल हो गए हैं। वार्ड के बीजेपी पार्षद कमल वाघेला का बोरिंग भी दूषित पाया गया है।भागीरथपुरा में दूषित पानी से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ें क्या हकीकत छिपा रहा इंदौर प्रशासन इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों की संख्या 18 से बढ़कर 20 हो गई है। सरकार ने हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में सिर्फ चार मौतें होना माना है, जबकि 18 मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है। प्रशासन ने परिजन को मुआवजा देने के लिए बनाई गई सूची में बुधवार को दो नए नाम जोड़े हैं। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:01 am

DUSU प्रेसिडेंट से प्रेमांनद महाराज बोले- नशा न करें:अपने दोस्तों को भी नशे से दूर रखें; परिवार का हरियाणा में शराब कारोबार

दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) प्रेजिडेंट बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रेमानंद महाराज आर्यन को कह रहे हैं कि कोशिश कीजिए आपके दोस्त नशा न करें। इस वीडियो की इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि आर्यन मान के परिवार का हरियाणा में शराब का बड़ा कारोबार है। उनकी कंपनी के कई लिकर ब्रांड भी हैं। DUSUअध्यक्ष का यह वीडियो 6 जनवरी का है। वह अपने दोस्तों के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आर्यन ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया था कि युवा भक्ति मार्ग पर किस प्रकार से चल सकते हैं? महाराज ने उन्हें दोस्तों को गलत आचरण और नशे से बचाने की सलाह दी। आर्यन ने मुलाकात का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया। नशे को लेकर सलाह पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर आर्यन मान ने DUSU अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। चुनाव से पहले भी वह प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने गए थे। 2 मिनट की मुलाकात में 4 खास बातें.. मान की पोस्ट पर आ रहे कमेंटसोशल मीडिया यूजर विक्रांत चौहान ने आर्यन मान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- पिता शराब के ठेकेदार और ये यहां विचार लेने आया है। वाह, अरे मेरे युवाओं के सरदार। एक दूसरे यूजर प्रवेश वत्स ने लिखा- आर्यन मान भाई दो-तीन बार और मिलो प्रेमानंद महाराज से। महाराज अच्छी शिक्षा देंगे। सोशल मीडिया में डाल देना। बहुत अच्छी बात कही महाराज ने गंदे इंसानों से दूर रहिए, नशा करने वाले दोस्तों को समझाइए और राधे-राधे बोलिए। 4 पॉइंट में समझिए आर्यन मान और उनका परिवार एक्टर संजय दत्त ने सपोर्ट किया14 सितंबर को आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो मैसेज शेयर किया। इसमें दत्त अपना भतीजा बताते हुए DUSU इलेक्शन में आर्यन मान को वोट करने के लिए अपील करते नजर आए थे। इसमें वह आर्यन का बैलेट पेपर का नंबर और ABVP के पैनल का नंबर भी बताते हैं। इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। मशहूर एक्टर रणदीप हुडा, भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन, बिंदू दारा सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अनिल चौधरी ने वीडियो जारी कर मान को वोट करने की अपील की थी। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने तो आर्यन मान के लिए कैंपस में प्रचार शो भी किया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:00 am

नारनौल में नशे के सौदागरों में वर्चस्व की लड़ाई:बड़े गैंग हुए खत्म, लंगड़ी और शिवदयाल गैंग आमने-सामने, एक दूसरे पर कर रहे हमले

हरियाणा के नारनौल में इन दिनों नशे के व्यापार को लेकर 2 गुटों में लड़ाई चल रही है। हालांकि ये दोनों गुट अपने आप को गैंग समझते हैं और इसी के वर्चस्व को लेकर लड़ रहे हैं। मगर महेंद्रगढ़ जिले में बड़ी गैंग खत्म हो गई है। जो जमीन के लिए मर्डर या अन्य बड़ी वारदात करती थी। अब केवल लड़ाई नशे के व्यापार की रह गई। महेंद्रगढ़ जिले में मुख्य रूप से दो गैंग ज्यादा सक्रिय थे। इनमें डॉक्टर गैंग और चीकू गैंग का नाम लिया जाता था, मगर डॉक्टर गैंग के सरगना कुलदीप डॉक्टर के अपराध से दूरी बना लेने और सुरेंद्र उर्फ चीकू के जेल में चले जाने के बाद बड़ी गैंग का साम्राज्य समाप्त हो गया। हालांकि इस साम्राज्य को आगे बढ़ाने के लिए करीब 20 दिन पहले लड़ाई हुई थी, जिसमें चीकू गैंग के सुरेंद्र का करीबी विक्की डोहर गंभीर रूप से घायल है। नशे के व्यापार को लेकर जंग वहीं दूसरी ओर अब शहर के अंदर नशे का व्यापार करने वाली लंगड़ी गैंग और शिवदयाल गैंग में अपने व्यापार को लेकर जंग हो रही है। शिवदयाल गैंग के सरगना शिवदयाल पर थाना शहर नारनौल में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें एनडीपीएस के मामले ज्यादा हैं। शिवदयाल काफी वर्षों से नशीला पदार्थ बेचने का काम करता आ रहा है। दो-तीन साल पूर्व हुए सक्रिय वहीं दूसरी ओर करीब 2 से 3 साल पहले लंगड़ी नामक युवक ने कुछ युवाओं को एकत्र किया और उसने भी छोटा-मोटा नशे का काम करना शुरू किया। इसके अलावा यह गैंग अन्य आपराधिक घटनाओं में भी लिप्त रहता है। इस गैंग में अब कम उम्र के युवा ज्यादा शामिल हैं। शिवदयाल फरार नशीला पदार्थ बेचने वाला शिवदयाल एक मामले में कई दिनों से फरार है। वहीं लंगड़ी किसी मामले में जेल के अंदर बंद है। उसके पीछे से उसके सदस्यों द्वारा यह काम किया जा रहा है। वे छोटा-मोटा अन्य काम भी करते हैं। 15 दिन पहले शुरू हुई खूनी जंग दोनों गैंग के बीच करीब 15 दिन पहले खूनी जंग शुरू हुई। लंगड़ी गैंग के सदस्यों ने शिवदयाल के भाई पर पुल बाजार के पास हमला कर दिया। जिसमें उसका भाई शंकर बुरी तरह घायल है। इस बारे में शंकर की ओर से पुलिस में भी शिकायत की हुई है। बदला लेने के लिए की फायरिंग इसी का बदला लेने के लिए बीते मंगलवार को शिवदयाल ने अपने दो अन्य साथियों को साथ लेकर एमएएसडी स्कूल के पास राधा कृष्णा पार्क के नजदीक थार गाड़ी में सवार होकर लंगड़ी गैंग के सदस्यों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में जितेंद्र नामक युवक बाल-बाल बच गया। मानी जा रही वर्चस्व की लड़ाई अब यह लड़ाई वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही है। दोनों ही अपना सिक्का जमाने के लिए एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। जिसके कारण शहरवासियों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। इससे शहरवासी परेशान हैं। चीकू गैंग में भी वर्चस्व की लड़ाई दूसरी ओर सुरेंद्र उर्फ चीकू के जेल में जाने के बाद यह गैंग भी लगभग टूट गया है। इसके बाद अब इस गैंग में केवल वर्चस्व की लड़ाई बची है। इससे 20 दिन पूर्व भी सुरेंद्र चीकू के करीबी विक्रांत उर्फ विक्की डोहर पर हमला कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:00 am

CJI बनने के बाद आज पहली बार हरियाणा में सूर्यकांत:सम्मान में स्टेट डिनर देंगे मुख्यमंत्री, बैंड-बाजे के साथ हांसी और हिसार बार में स्वागत होगा

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने के बाद जस्टिस सूर्यकांत शुक्रवार को पहली बार हरियाणा आ रहे हैं। वह दो दिन हिसार व हांसी जिलों में रहेंगे। उनके सम्मान में राज्य सरकार हिसार में स्टेट डिनर भी दे रही है। इस डिनर में सेंट्रल लॉ मिनिस्टर अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री नायब सैनी, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत अन्य जज शामिल होंगे। इससे पहले वह हांसी और हिसार बार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हिसार बार में वह खुद प्रैक्टिस कर चुके हैं। 1984 में वे हिसार बार के मेंबर बने थे। उनका आत्मीय जुड़ाव बार से है। इसलिए उन्होंने अपने टूर का पहला प्रोग्राम बार में ही रखा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जस्टिस सूर्यकांत शुक्रवार दोपहर 3 बजे हिसार एयरपोर्ट से हांसी के श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल परिसर में बनाए गए हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। वहां एडीजे गगनदीप उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद रेस्ट हाउस में हाई-टी प्रोग्राम होगा। जस्टिस सूर्यकांत हांसी न्यायालय परिसर में आयोजित बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों से संवाद करेंगे। मुख्य न्यायाधीश और उनकी पत्नी हांसी कोर्ट परिसर में 'कदम्ब' के दो पौधे भी रोपेंगे। सीजेआई का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। हांसी में कांजी-वड़ा खाएंगे सीजेआईसीजेआई के कार्यक्रम के दौरान दोपहर के भोजन में हांसी के पारंपरिक देसी व्यंजन परोसे जाएंगे। मेन्यू में हांसी के प्रसिद्ध पेड़े, बूंदी-भुजिया और कांजी-वड़ा शामिल किए गए हैं, जिससे अतिथि को स्थानीय स्वाद से रूबरू कराया जाएगा।हांसी एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि सभी प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। एसपी हांसी अमित यशवर्धन ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हिसार बार में सीजेआई के कार्यक्रम में ये रहेगा खास... सीजेआई, उनकी पत्नी सहित मंच पर ये लोग होंगे इस अवसर पर मंच पर माननीय सीजेआई न्यायमूर्ति सूर्यकांत, उनकी धर्मपत्नी सविता सूर्यकांत, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागू एवं उनकी धर्मपत्नी सुदीप्ति शर्मा, न्यायमूर्ति हरसिमरन सिंह सेठी, न्यायमूर्ति अलका सरीन सहित बार एसोसिएशन हिसार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया उपस्थित रहेंगे। सीजेआई के सामने अलग हाईकोर्ट बैंच की मांग रखी जाएगीजिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने कहा की वर्षों बाद मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका आगमन बार-बैंच-जिला प्रशासन की एकता, न्यायिक स्मृतियों और परंपराओं का प्रतीक बन रहा है।प्रधान संदीप बूरा ने बताया की इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा हिसार में हाईकोर्ट की अलग बैंच, रेरा एवं अन्य न्यायिक फोरमों की स्थापना की मांग सीजेआई के समक्ष रखी जाएगी। कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए 100 अधिवक्ताओं को वॉलंटियर नियुक्त किया गया है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें जिस कॉलेज से पढ़े, वहीं चीफ गेस्ट होंगे CJI:हिसार में साथ पढ़े दोस्तों ने किस्से सुनाए; बोले- जज ने की थी सूर्यकांत की तारीफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत 9 जनवरी को हिसार आ रहे हैं। वह दो दिन हिसार व हांसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। हरियाणा सरकार उनके सम्मान में स्टेट डिनर दे रही है। CJI का सबसे खास दौरा उनके पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान का रहने वाला है। इसी कॉलेज में CJI सूर्यकांत ने ग्रेजुएशन की थी। उनके पास बीए ऑनर्स थी। CJI इसी कॉलेज में एलुमनी मीट में बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लेंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:00 am

सड़कों की बदहाली से राहगीर हो रहे परेशान

बिलासपुर | शहर की प्रमुख सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। मगरपारा चौक से भारत चौक जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह तैबा चौक से राजीव गांधी चौक तक की सड़क भी बदहाली का शिकार है। इन दोनों मार्गों से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे, उखड़ी हुई है। दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों के लिए यह रास्ता किसी जोखिम से कम नहीं है। आए दिन फिसलने और गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं ऑटो और कार चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। -पुष्पेंद्र बंबोडे, स्थानीय निवासी

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

गार्डन के पास खुला ट्रांसफार्मर से खतरा

बिलासपुर| अज्ञेय नगर के रोहिणी विहार फेस–2 स्थित गार्डन के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर लंबे समय से खुला पड़ा है, जो स्थानीय लोगों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। गार्डन के आसपास दिन भर बच्चों का खेलना, बुजुर्गों का टहलना और राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में खुले ट्रांसफार्मर से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम और बिजली विभाग से की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ट्रांसफार्मर के खुले तार और असुरक्षित ढांचा बारिश के मौसम में और भी खतरनाक हो जाता है।क्षेत्रवासियों में प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रांसफार्मर को कवर कर दिया जाए। - राशिद अली, रा​ेहिणी विहार

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए एक हजार ने दिया ट्रायल

बिलासपुर| खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स फरवरी में प्रस्तावित है। 7 खेलों के लिए बिलासपुर व रायपुर में 6 से 8 जनवरी तक ट्रायल हुए। इसमें प्रदेशभर से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बिलासपुर के राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई में तीरंदाजी और एथलेटिक्स तथा सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में तैराकी खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुए। तीन खेलों में 470 खिलाड़ियों ने राज्य की टीम में चयन के लिए दावेदारी की। इसके अलावा रायपुर में चार खेलों के चयन ट्रायल में कुल 558 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इनके प्रदर्शन के आधार पर अब चयन सूची जारी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

धरदेई में आज श्री अखण्ड नवधा रामायण, जुटेगी भीड़

बावली | धरदेई में 5 जनवरी से चल रहे श्री अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में आज मानस संत नंदकुमार साहू श्रोताओं के बीच उपस्थित होंगे। संत नंदकुमार साहू हिन्दी व्याकरण एवं रामायण के ज्ञाता हैं और छत्तीसगढ़ी भाषा में गीत एवं रामायण के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से लेकर संध्या आरती तक चलेगा। अयोध्यापुरी धरदेई के मानस प्रेमियों ने क्षेत्र के आसपास के अन्य श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का रसस्वादन करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

मातृ-शिशु स्वास्थ्य की जांच कर, दवाइयां भी बांटी

भास्कर न्यूज | मुंगेली ग्राम दाऊकापा में सांवरा जाति के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 142 लोगों ने अपना इलाज कराया। यह शिविर केवल उपचार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। सांवरा जाति परंपरागत घरेलू उपचार और ओझा-गुणिया पर निर्भर रहती है, जिससे गंभीर बीमारियों में जीवन जोखिम में पड़ जाता है। डॉ. मनीष बंजारा ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है और गंभीर स्थिति में आधुनिक चिकित्सा ही जीवन बचाने का सबसे सुरक्षित साधन है। सर्पदंश, तेज बुखार, संक्रमण, हृदयघात और ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति में समय पर अस्पताल पहुंचाना अनिवार्य है। शिविर में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उच्च रक्तचाप के 12, मोतियाबिंद के 11, दाद-खाज के 27, सर्दी-खांसी के 17, बॉडी पेन के 14, मधुमेह के 6, कमजोरी के 13, कान के संक्रमण के 6 और कुपोषण के 2 मरीज पाए गए। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई। शिविर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच, मौसमी बीमारियों और सर्पदंश से बचाव की जानकारी देकर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। परामर्श स्थानीय भाषा और संवेदनशील संवाद के माध्यम से दिया गया, जिससे लोग बिना झिझक अपनी समस्याएं साझा कर सके। कार्यक्रम के दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि हर बीमारी का इलाज केवल टोना-टोटका नहीं होता, सर्पदंश में तुरंत अस्पताल जाना जीवन बचाता है, समय पर टीकाकरण गंभीर बीमारियों को रोक सकता है और सरकारी योजनाएँ समुदाय के हित में बनाई गई हैं। शिविर का आयोजन कलेक्टर कुंदन कुमार, सीएमएचओ डॉ. शीला शाहा के निर्देश और डीपीएम गिरीश कुर्रे, बीएमओ डॉ. कमलेश खैरवार के मार्गदर्शन में किया गया। डॉ. मनीष बंजारा ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि परंपरा का सम्मान करते हुए जीवन की रक्षा के लिए आधुनिक चिकित्सा अपनाने की पहल को स्वीकार करने के लिए आभारी हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

बाबा गुरुघासीदास की 270वीं जयंती आज पथरिया में

पथरिया | सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की 270वीं जयंती के अवसर पर आज, 09 जनवरी को नगर पंचायत पथरिया में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बाबाजी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित नाटक, प्रवचन, कविता, भाषण, गायन और वादन प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति गायिका पूनम तिवारी देंगी। कार्यक्रम का आयोजन बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले की अध्यक्षता में किया जाएगा। आयोजक प्रमुख रविंद्र बघेल ने इस संबंध में जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

नया अधिनियम गांवों की तस्वीर-तकदीर बदलेगा: जैन

भास्कर न्यूज | गौरेला/पेंड्रा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह अधिनियम गांवों को विकसित बनाने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों, मजदूरों व गरीबों को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। नंदन जैन ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम, मनरेगा का उन्नत और अधिक प्रभावी स्वरूप है। जहां मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था, वहीं इस नए अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। बुवाई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोके जा सकेंगे, ताकि किसानों को पर्याप्त मजदूर मिल सकें और कृषि कार्य प्रभावित न हों। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से होने वाला पलायन भी रुकेगा और कृषि उत्पादन में स्थिरता आएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, जिला महामंत्री कुबेर सिंह सर्राटी, जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम को ग्रामीण भारत के भविष्य के लिए दूरदर्शी और जनहितकारी पहल बताया। अधिनियम के अंतर्गत विकास के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा नंदन जैन ने कहा कि मनरेगा में पहले फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के अवैध उपयोग और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आती थीं, लेकिन विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम इन सभी खामियों को दूर करेगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और वास्तविक श्रमिकों को ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह अधिनियम ग्रामीण विकास में एक नई क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा, जिनमें जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन शामिल हैं। जल संरक्षण, नदी-नालों का सुधार, मिट्टी कटाव रोकना और सिंचाई संरचनाओं का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार और स्थायी आय के नए अवसर सृजित होंगे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:42 am

बॉयफ्रेंड को पीटने पर किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास

कोरबा | मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट की हुई घटना में घर बुलाकर बॉयफ्रेंड को पीटने से विवाद बढ़ गया। बॉयफ्रेंड के दोस्तों ने किशोरी के पिता के सिर पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इधर, किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। 16 वर्षीय किशोरी बॉयफ्रेंड का मोबाइल घर लेकर आ गई। इसके बाद किशोरी के पिता ने कॉल कर बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ किशोरी के घर पर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। घर पर पत्थर भी फेंके गए। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया है। एएसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि मानिकपुर क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

खाद्य आयोग को मसान में चावल का स्टॉक कम मिला, उरगा की दुकान बंद

भास्कर न्यूज | कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने गुरुवार को राशन दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मसान में चावल का स्टॉक कम मिला। उरगा की दुकान निरीक्षण के दौरान बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। राशन दुकान को निलंबित करने की अनुशंसा की गई। 92 हजार सदस्यों का ई-केवाईसी बाकी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। आयोग के अध्यक्ष शर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार योजना, मध्याह्न भोजन योजना के साथ ही शासकीय आश्रम और छात्रावासों को बीपीएल दर पर दिए जा रहे राशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों के नियमित संचालन, स्टॉक का मिलान और संचालकों के प्रदर्शन की अनिवार्यता पर जोर दिया। पूरक पोषण आहार योजना के संबंध में पोषण ट्रैकर में दर्ज बच्चों का पुनः परीक्षण करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी अनिवार्य सूचनाओं के प्रदर्शन की जरूरत बताई। आंगनबाड़ी केंद्र भैसमा और सेमीपाली क्रमांक 2 उरगा के निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। इस पर भी अध्यक्ष ने नाराज भी जताई है। उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने कहा। इस दौरान खाद्य आयोग के सदस्य सचिव राजीव कुमार जायसवाल, जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, महिला व बाल विकास विभाग के सहायक संचालक जीडी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीके उपाध्यक्ष, जिला प्रबंधक नान प्रमोद जांगड़े उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

एसईसीएल आदर्श नगर कॉलोनी की बढ़ेगी सुरक्षा, लगाए जा रहे हैं कैमरे

भास्कर न्यूज | कोरबा सीसीटीवी कैमरा लगाने से एसईसीएल कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी की सुरक्षा मजबूत होगी। कॉलोनी के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर कैमरा लगाए जा रहे हैं। इससे असामाजिक गतिविधियों की निगरानी हो सकेगी। इसी कॉलोनी परिसर में ही डीएवी और केवी स्कूल कुसमुंडा भी संचालित है। कॉलोनी के प्रमुख स्थानों पर कैमरा लगाने से 24 घंटे निगरानी हो सकेगी। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया के आदर्श नगर व विकास नगर कॉलोनी में कर्मचारी परिवार समेत निवासरत हैं। पिछले साल कॉलोनी में रह रहे कर्मचारियों के घरों के आंगन में सुखाए जा रहे कपड़े की तो कभी घर के बाहर लगे बल्बों की चोरी की घटनाएं सामने आई। इससे कर्मचारियों को अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताने लगी थी। श्रमिक संगठनों की ओर से कॉलोनी की सुरक्षा के लिए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई, ताकि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके। एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन अब विभागीय कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल शुरू की है। आदर्श नगर कॉलोनी के चिन्हित प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। एसईसीएल कुसमुंडा में 3100 कर्मचारी काम करते हैं। इनमें से अधिकांश आदर्श नगर व विकास नगर की कॉलोनी में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ कोरबा-कुसमुंडा के महामंत्री रंजय सिंह ने कहा कि कॉलोनी परिसर की सुरक्षा के लिए बीएमएस संगठन ने एसईसीएल कुसमुंडा एरिया प्रबंधन के समक्ष सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी। इसे अमल में लाया गया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

टंगिया से वार कर पत्नी की हत्या, आरोपी पति को आजीवन कारावास

कोरबा | तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे ने सुनवाई के बाद हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 100 रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। बालको नगर थाना क्षेत्र के रजगामार ओमपुर में यह घटना फरवरी 2025 में हुई थी। प्रगति नगर दर्री निवासी सीमा पटेल के पति श्याम लाल पटेल की मृत्यु होने के बाद उसने प्रगति नगर निवासी गोमा केरकेट्‌टा से दूसरा विवाह किया था। यहां से वे ओमपुर में रहने लगे थे। सीमा के साथ उसकी बेटी मनीषा पटेल और पुत्र अवधेश पटेल भी रहते थे। 27 फरवरी 2025 को रात के समय सभी अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान गोमा केरकेट्‌टा रात 3.30 बजे सीमा पर चरित्र शंका जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। सीमा ने गोमा को गाली देने से मना किया। इसी दौरान गोमा ने घर में रखे टंगिया से सीमा के सिर पर दो बार वार किया। इससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गई। उसके दोनों बच्चे बीच-बचाव करने लगे। अवधेश के दाहिने हाथ में टंगिया से वार करने की वजह से चोट आई थी। रात में ही सीमा को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सीमा पटेल को मृत घोषित कर दिया। मामले में उसकी बेटी मनीषा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने विवेचना के बाद प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। दोषसिद्ध होने पर आरोपी गोमा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। शासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने की।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

बिना काम भुगतान किया, पुसौर नगर पंचायत के सब इंजीनियर हुए सस्पेंड

रायगढ़| पुसौर नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को नगरीय प्रशासन विभाग ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। मालाकार पर आरोप है कि जल आवर्धन पंप हाउस के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में बिना कार्य हुए राशि का भुगतान किया गया। इसके अलावा कई गड़बड़ियों के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की का पत्र जारी कर मालाकार को निलंबित किया गया और उन्हें जेडी कार्यालय बिलासपुर में अटैच किया गया है। पिछले हफ्ते ही नगर पंचायत के सब इंजीनियर मालाकार को हटाकर नगर पंचायत में हाऊसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर गजेन्द्र साहू को प्रभार देने का आदेश कलेक्टर ने दिया था।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

बीएसपी अनुविभागीय क्रिकेट 9 से 11 तक

स्पोर्ट्स रिपोर्टर| भिलाई बीएसपी के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग की ओर से अंतर अनुभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर-1 में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 10-10 ओवर की खेली जाएगी। इसका उद्घाटन 9 को दोपहर 3 बजे होगा। इसमें 6 अनुभाग की टीमें शामिल होंगी। उन्हें दो पुल में बांटा गया है। पुल ए में एसएमएस-3, वेब्रिज की संयुक्त टीम, रोलिंग मिल एवं एसपी थ्री एवं एसएमएस टू प्लेट मिल की टीम शामिल है। ग्रुप बी में कोक ओवन एफएमजी, ब्लास्ट फर्नेस ऑल टोस एवं पीबीएस लैब की टीम को रखा गया है। इसके चीफ पैट्रन बी. मधु पिल्ले, इंचार्ज गौतम कुंडू हैं। समिति में एम डैनी, आशुतोष शुक्ला, अनिल मिश्रा, राणा प्रताप सिंह॰ अश्विनी कुमार द्विवेदी॰ पीयूष मिश्रा, एएस रेड्डी, जमील अहमद, टीवीएन राव आदि शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों का विकास होता है

सिटी रिपोर्टर| भिलाई ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वार्षिकोत्सव का सभी छात्र- छात्राओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। साल भर की गतिविधियों में अपनी निपुणता साबित करने के बाद जब उन्हें इस अवसर पर सम्मान मिलता है। उन्होंने यह बातें रिसाली महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव महोत्सव उमंग में बतौर मुख्यअतिथि यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही समाज एवं युवाओं के बीच एक सकारात्मकता आती है। ऐसे कार्यक्रम समाज परिवार एवं युवाओं को नेक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पहले संस्था की प्राचार्य डॉ. अनुपमा अस्थाना ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन रखा। इसमें कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधायक का निरंतर सहयोग महाविद्यालय को मिल रहा है। इससे संस्था सतत आगे बढ़ रही है। कॉलेज में शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी विद्यार्थी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विधि यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, असम एवं दक्षिण भारतीय राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के डामन लाल साहू ने अपने हाथों से लकड़ी से बनाया कॉलेज का प्रतीक चिन्ह प्राचार्य को भेंट किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मरोदा-पुरैना राकेश राजू जंघेल, मंडल अध्यक्ष रिसाली अनुपम एकनाथ साहू, बूथ अध्यक्ष सितारा देवी आदि उपस्थित थीं। संचालन डॉ. ममता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:41 am

कुम्हारी मे जुटीं आसपास गांवों की महिलाएं, खेली लंगड़ी और कुर्सी दौड़

कुम्हारी | कुम्हारी में सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। इसमें कुम्हारी और आसपास के लगभग 10 गांव की महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर जहां एक तरफ समाज और इतिहास में महिलाओं की प्रभावशाली भूमिका को रेखांकित करने वाले उद्बोधन हुए, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने नृत्य-संगीत के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सैनिक परिवारों की महिलाओं का सम्मान किया गया। साथ ही लंगड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, पिरामिड बनाओ, कौन पहले दीप जलाए जैसी कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बता दें कि विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना से पूरे देश में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में भी कार्यक्रम हुआ। नगर की महिलाओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि गीता राय और विशिष्ट वक्ता सुनीता साहू, मुख्य वक्ता टाकेश्वरी साहू ने वक्तव्य दिया। संचालन शारदा मौर्य, जागेश्वरी देवांगन ने किया। प्राचार्य मनीषा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा सहित बड़ी संख्य में लोग उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:40 am

एआई के मानव व प्रकृति के संरक्षण में उपयोग की जरुरत है: डॉ. देशमुख

सिटी रिपोर्टर | भिलाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांसेज इन इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज 2026 की शुरुआत 8 जनवरी को हुुई। यह सम्मेलन अपने छटवें संस्मरण में है, जो तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में नई ऊंचाइयों को स्थापित करता है। इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन में मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन एवं श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के चांसलर आईपी मिश्रा, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. वूई चिन लॉन्ग (प्रोफेसर, टेक्निकल विश्वविद्यालय मलेशिया), एसएसपीयू की इंचार्ज वाईस चांसलर डॉ. स्मिता सेलट, निर्देशक डॉ. पीबी देशमुख, शंकराचार्य महाविद्यालय के निदेशक डॉ. दुर्गा राव और प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, चेयर डॉ. शिम्पी रल्हन, डॉ. समता गजभिये और डॉ सिद्धार्थ चौबे सहित विश्वविद्यालय के डीन, संस्था के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, विभिन्न स्थानों से आए शोधकर्ता, विद्यार्थी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के प्रख्यात शिक्षाविदों ने शिरकत की। पहले दिन इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटिंग और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों पर केंद्रित कई तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। संस्था के निदेशक डॉ. पीबी देशमुख उदाहरण देकर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारतीय ज्ञान परंपरा के संदर्भ मंे प्रकृति एवं मानव संरक्षण में प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। मुख्य अतिथि चेयरमैन आईपी मिश्रा ने कहा कि आईसीएईसीटी 2026 का उद्देश्य शोधकताओं को एक ऐसा वैश्विक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी नवीन खोजों को साझा कर सकें। यह सम्मेलन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि शोध द्वारा तकनीकी प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवाचार को बढ़ावा देने हम सदैव फैकल्टी एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते रहे हैं और करते रहेंगे। इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही उन्होने टेक्नोलॉजी के दुरूपयोग पर समुचित कदम उठाने पर जोर दिया। मुख्य वक्ता डॉ. वूई चिन लॉन्ग ने एआई का प्रयोग लाइटेनिंग के क्षेत्र मे होने वाली तकनीकों के भविष्य पर जोर डाला और उसे रिनिएबल एनर्जी से जोड़ा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:40 am

मुरुम डाल नाला रोका, गंदा पानी नहर में नहीं आ रहा

भास्कर न्यूज | धमतरी रुद्री नहर के माध्यम से धमतरी समेत 4 जिलों में पानी पहुंचता है। इस पानी में ग्राम पंचायत रुद्री का गंदा पानी नाला के माध्यम से नहर में मिल रहा था। इस खबर को दैनिक भास्कर ने 8 जनवरी के अंक में धमतरी समेत चार जिलों के लोग जिस नहर का पानी पी रहे, रुद्री नाले की गंदगी उसी में मिल रही' शीर्षक से प्रकाशित किया। खबर को अफसरों ने तुरंत संज्ञान में लिया। अधिकारियों ने तत्काल रास्ता बंद कराया। जेसीबी के माध्यम से मुरुम डालकर रास्ता बंद किया गया। फिलहाल अभी नाला का गंदा पानी नहर में आना तो बंद हो गया है, पर स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। रुद्री पंचायत का गंदा पानी नाला में भरने लगा है। पानी का रास्ता नहीं होने के कारण यह पानी अब प्लॉट में भरेगा। नाला के पानी की निकासी करने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिए। जिससे दूषित पानी नाला में भी न पहुंचे और गंदे पानी की निकासी हो जाए। निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि जेसीबी के माध्यम से मुरुम डालकर नाला का रास्ता बंद कर दिया गया है। गंदा पानी अब नहर में नहीं पहुंच रहा है। नाला के माध्यम से नहर में पहुंच रहे गंदे पानी के रास्ते को बंद कराने के लिए रुद्री पंचायत की सरपंच ने पहल तो की थी, पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह काम नहीं हो सका। विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण नगर निगम धमतरी के अलावा रायपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, राजिम, अभनपुर, नयापारा क्षेत्र के 10 लाख से अधिक जनसंख्या को नाला का पानी फिल्टर का सप्लाई कराते रहे। नाला के रास्ता को बंद कराने का प्रयास ही नहीं किया गया। रुद्री नहर केनाल प्रभारी कभी निरीक्षण में नहीं पहुंचे, जबकि नहर से करीब 500 मीटर दूरी पर उनका कार्यालय है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:40 am

छत्तीसगढ़ का एक-एक युवा बनेगा स्वामी विवेकानंद: पं. मोहित

धमतरी| झूरा नवागांव में श्रीराम कथा जारी है। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित इस कथा में मध्यप्रदेश सीहोर से आए संत पं. मोहितराम पाठक ने अपने विचार व्यक्त किया। कहा कि सभी सनातनी हिंदू युवा, एक प्रेरणा लेकर चलें कि भारत के बालक-बालिकाएं छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद के आदर्श चरित्र को अपनाएं। यदि ऐसा होता है तो हर युवा स्वामी विवेकानंद बन सकता है और हम भारत का फिर से नवनिर्माण कर सकते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भगवान श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण ने अपने पिता के एक वचन की खातिर वनवास स्वीकार किया। उसी प्रकार हमें भी अपने बुजुर्ग, माता-पिता और गुरुओं की आज्ञा का पालन करते हुए सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए। यही स्वामी विवेकानंद का उद्देश्य भी था। कथा के दूसरे दिन 9 जनवरी को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का महोत्सव बड़े उल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:40 am

रिंगनी-हतबंध रेलवे फाटक पर 38 करोड़ से बनेगा ओवरब्रिज

भास्कर न्यूज | तिल्दा-नेवरा मुंबई–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर भाटापारा–तिल्दा के मध्य स्थित रिंगनी-हथबन्ध समपार गेट पर छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस विषय पर बलौदाबाजार विधायक और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि लगभग 38.46 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना का टेंडर बैक बोन कंस्ट्रक्शन कम्पनी को दिया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुंबई–हावड़ा देश के प्रमुख एवं व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक है, जहां से निरंतर ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। इसके कारण रिंगनी-हथबन्ध रेलवे फाटक बार-बार बंद रहता है, जिससे यातायात बाधित होता है और आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों की इस लंबे समय से चली आ रही समस्या के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड ओवरब्रिज निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसके पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी तथा आवागमन सुगम एवं सुरक्षित होगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:38 am

ऋण पुस्तिका की अनिवार्यता से मंडी में आवक घटी, मजदूरों के रोजगार पर असर

भास्कर न्यूज | भाटापारा प्रदेश की सबसे पुरानी व सबसे बड़ी भाटापारा कृषि उपज मंडी में विभिन्न सोसायटियों में धान खरीदी के बावजूद आवक का क्रम जारी है। जबकि जगह-जगह नाकाबंदी व जांच पड़ताल होने के बावजूद क्षेत्र के किसान अपनी उपज को भाटापारा मंडी में इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि यहां पर उन्हें त्वरित भुगतान के साथ-साथ धान व उन्हारी का बहुत अच्छा भाव मिलने लगा है। इस बीच प्रशासनिक उच्च अधिकारी के मौखिक आदेश के बाद मंडी में आधार कार्ड परिचय पत्र व ऋण पुस्तिका दिखाने के परमान के बाद मंडी में आवक घट गई है। नई व्यवस्था से खासकर वे किसान जो अधिया, रेगहा कुता में धान बोने का कार्य करते है उनके पास ऋण पुस्तिका नहीं होने से धान की उपज बेचने में उन्हें भटकना पड़ रहा है क्योंकि मंडी में बिना ऋण पुस्तिका के धान खरीदी नहीं हो रही है तो विभित्र सोसायटी में लोग धान बेचने भटक रहे हैं। वहीं बाजार में व्यापारी प्रशासन की छापामारी से त्रस्त होकर धान नहीं खरीद रहे हैं। इस तरह भाटापारा क्षेत्र विशेष में किसानों की स्थिति ज्यादा खराब है और वे शासन प्रशासन के विरूद्ध आपस में चर्चा के दौरान भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच मंडी में नए मौखिक आदेश के बाद धान व उन्हारी की आवक कमजोर होने से मंडी क्षेत्र में कार्यरत तौलईया हमाल, रेजा, कुली, गाड़ीवान सहित अन्य वर्ग के लगभग 10 हजार लोगों के समक्ष जीवकोपार्जन का संकट उठ खड़ा हुआ है। इस सबंध में गत दिनों पीड़ित मजदूरो ने एसडीएम भाटापारा को ज्ञापन सौंपा था। उसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं होने से हमाल रेजा, कुली, गाड़ीवान एवं अन्य वर्ग के परेशान हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:38 am

हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 आरोपी भी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | बिलाईगढ़ हत्या के प्रयास के मामले में फरार 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 3 जनवरी को प्रार्थी पुलेश्वर वर्मा निवासी ग्राम मल्दी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मल्दी में बीते पंचायत चुनाव के समय से वर्तमान सरपंच रामस्वरूप साहू के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा था। शाम 6:00 बजे लगभग ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू से ग्राम पंचायत मालदी के सरपंच के खिलाफ निर्माण कार्य में शिकायत करते हो कहकर गाली गलौज मारपीट हुई थी। रिपोर्ट करने प्रार्थी पक्ष थाना आते समय सहेत्तर साहू, ग्राम मल्दी के अजय कुमार साहू, विजय कुमार साहू, हरीश साहू, उमेश साहू, दरस यादव, दीपक यादव, भागीरथी, यादव को बुलाकर योजना बद्ध तरीके से पुलेश्वर वर्मा, मोहित वर्मा, शोभित वर्मा को लाठी डंडा से मारपीट कर प्राण घातक हमला किया गया। दिनांक जनवरी को आरोपी भागीरथी यादव, दीपक कुमार यादव निवासी मलदी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। 8 जनवरी को फरार आरोपी विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू,चिरंजीवी उर्फ हरीश कुमार साहू, दरस कुमार यादव निवासी ग्राम मल्दी तथा ग्राम रामतला निवासी सहेत्तर साहू के कब्जे से घटना में उपयोग किया लाठी डंडा चाकू को जब्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:38 am

सड़क के बीच बिजली खंभा, शिकायत के बाद भी नहीं हटाया, हादसे का डर

महासमुंद| महासमुंद शहर के वार्ड-16, त्रिमूर्ति कॉलोनी में विभाग ने सड़क सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर बिजली के पोल को सड़क के भीतर लगभग 4 फीट आगे शिफ्ट कर दिया है। जो स्थानीय रहवासियों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार, किसी भी स्थायी अवरोध या खंभे को सड़क की सीमा से सुरक्षित दूरी पर होना अनिवार्य है। इसके बावजूद, बिजली विभाग ने पुराने पोल को हटाकर उसे सड़क के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। सड़क के भीतर खंभा होने से दोपहिया और चारपहिया वाहनों के टकराने का जोखिम बढ़ गया है। रात के समय दृश्यता कम होने के कारण यह पोल किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता है। वार्ड वासियों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि, बिजली पोल को तत्काल पुरानी और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाए। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:38 am

स्वर्ण पदक दिलाने वाली लक्ष्मी का फूलमाला से स्वागत किया

भास्कर न्यूज| महासमुंद अंतर्राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला में नेपाल को हराकर महासमुंद की बेटी लक्ष्मी चंद्राकर गुरुवार को महासमुंद पहुंची। नगर आगमन पर बस स्टैंड में नपा उपाध्यक्ष देवी चंद राठी ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला में लक्ष्मी चन्द्राकर ने नेपाल को 3-0 से हराकर मुकाबला जीता। बेमचा निवासी नरेश चंद्राकर की बेटी बाल बाल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय में भाग लेने भारत की ओर से नेपाल के विराटनगर कोच प्रभारी लाल ( नरेश ) चंद्राकर के साथ 14 दिन पूर्व गई जहां से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में गोल्ड मेडल हासिल की। देवी चंद राठी ने लक्ष्मी के गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर महासमुंद का गौरव बताया और कहा कि महासमुंद के साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम लक्ष्मी ने रोशन किया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:38 am

कुपोषण में कमी लाने नियमित डोर-टू-डोर सर्वे करें

भास्कर न्यूज| महासमुंद जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार ने गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा ली। बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुआ। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर उपस्थित रहे। जिले में कुपोषण स्तर की समीक्षा उपरांत बच्चों की वजन मापन एवं पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित गृहभेंट कर परिवार के सदस्यों को कुपोषित बच्चों के पालन पोषण, उचित देखभाल व बच्चों के पोषण आहार की आवश्यक जानकारी प्रदाय कर कुपोषण स्तर में कमी लाने, किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक टैबलेट, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को टी.एच.आर शत प्रतिशत नियमित रूप से प्रदाय किए जाने का निर्देश दिए। सीईओ नंदनवार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में अधोसंरचना की समीक्षा करते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधा यथा स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय उपलब्ध हो संबंधी निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की रिक्त पदों की शत प्रतिशत नियुक्ति शीघ्र-अतिशीघ्र किये जाने, आमंत्रित आवेदनों में तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी भवन मरम्मत व नवीन आंगनबाड़ी भवन स्वीकृति के संबंध में पत्र प्रस्तुत करने पर आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने को कहा गया। साथ ही साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा उपरांत सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने व हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:37 am

करोड़ों खर्च कर बनाया था बसंती सरोवर, बदहाली का लगा ग्रहण

भास्कर न्यूज | राउरकेला राउरकेला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर विकसित किया गया बसंती सरोवर धीरे-धीरे अपना आकर्षण खो रहा है। डीएवी तालाब के पुनरुद्धार के लिए राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप के अवसर पर शहर को सुंदर बनाने की पहल के तहत इस तालाब का सौंदर्यीकरण कर 25 मार्च 2023 को उद्घाटन किया गया और इसका नाम बदलकर बसंती सरोवर रखा गया। शुरुआती दिनों में यह स्थान शहरवासियों के लिए प्रमुख मनोरंजन केंद्र बन गया था। सरोवर परिसर में बच्चों के लिए झूले, युवाओं के लिए बैठने की व्यवस्था, रंगीन वाटर फाउंटेन और आकर्षक रोशनी लोगों को खूब लुभाती थी। 15 अगस्त 2023 से यहां बोटिंग की सुविधा शुरू होने के बाद दिनभर कॉलेज छात्रों की भीड़ रहती थी, जबकि शाम को परिवार नाव विहार का आनंद लेने आते थे। लेकिन वर्तमान स्थिति चिंताजनक है। पार्क में लगे अधिकांश उपकरण टूट-फूट का शिकार हो चुके हैं। बोटिंग के लिए बनाया गया तैरता पुल (फ्लोटिंग ब्रिज) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल में लगे हाई डेंसिटी पॉलीथीन ब्रिक्स कई जगहों से टूट या गायब हो गए हैं, जिससे बच्चों के गिरने और बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। इसी कारण अभिभावक अपने बच्चों को सरोवर ले जाने से बच रहे हैं और नाव विहार लगभग बंद हो चुका है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:37 am

रंजिश में दो गुटों में हिंसक झड़प, दो आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला | सेक्टर-21 नयाबाजार इलाके में रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। मामले में प्लांटसाइट पुलिस ने दोनों गुटों से दो युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा। घटना में झरियाबहाल क्षेत्र का सुमित घायल हुआ, वहीं टिम्बर कॉलोनी निवासी प्रदीप बिश्वाल पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और फिलहाल हाईटेक मेडिकल में उपचाराधीन है। टिम्बर कॉलोनी और नयाबाजार- झरियाबहाल बस्ती के युवकों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले हुई कहासुनी के बाद मंगलवार रात यह विवाद हिंसा में बदल गया। पहले झरियाबहाल में सूरज नायक ने सुमित से मारपीट की। इसके कुछ समय बाद सॉ-मिल चौक पर आनंद गौड़ और एक नाबालिग ने प्रदीप पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर आनंद गौड़ (26) और सूरज नायक (22) को गिरफ्तार कर लिया है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:36 am

एमसीएच लैलूंगा में बढ़ा संस्थागत प्रसव 9 महीने में हुई 574 सुरक्षित डिलीवरी

भास्कर न्यूज | रायगढ़ राज्य शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप खनन प्रभावित और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। विकासखंड लैलूंगा इसका सशक्त उदाहरण है, जहां डीएमएफ मद से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है। डीएमएफ मद से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) लैलूंगा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. उपाध्याय की पदस्थापना के बाद संस्थागत और सुरक्षित प्रसव को ठोस आधार मिला है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक एमसीएच लैलूंगा में कुल 574 सुरक्षित प्रसव कराए गए हैं। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक 105 सिजेरियन और 469 सामान्य प्रसव होना इस बात का प्रमाण है कि विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता से गर्भवती महिलाओं का भरोसा शासकीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ा है। समय पर उपचार और निगरानी से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी की दिशा में भी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। डीएमएफ मद से दंत चिकित्सक की तैनाती ने भी ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी राहत दी है। वर्ष 2025-26 में दंत विभाग में अब तक 3063 ओपीडी मरीजों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 1095 मरीजों का सफल उपचार किया गया। इससे दंत संबंधी समस्याओं के लिए लोगों को अब जिला मुख्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध हो रहा है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:36 am

गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज: मुख्य आयोजन उदितनगर मैदान में होगा

भास्कर न्यूज | राउरकेला आगामी 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर राउरकेला प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को आईटीडीए सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति की अध्यक्ष दीना दस्तगीर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में समारोह को गरिमामय और भव्य बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। 26 जनवरी का मुख्य कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह 8:30 बजे उदितनगर परेड मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और परेड की सलामी ली जाएगी। इससे पूर्व, सुबह 7:00 से 7:30 बजे के बीच सभी सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण संपन्न होगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शहर में रामधुन के प्रसारण के साथ राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत की जाएगी। परेड और सांस्कृतिक आकर्षण परेड के सुचारू संचालन के लिए 21, 22 और 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से अभ्यास आयोजित की जाएगी। इसमें पुलिस, असैनिक रक्षा बल, एनसीसी (सीनियर व जूनियर डिवीजन) और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। परेड मैदान में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। प्रतियोगिताएं और सम्मान गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली और कॉलेज स्तर पर भाषण, निबंध, देशभक्ति गीत और चित्रांकन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समारोह के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे नृत्य, संगीत और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:36 am