डिजिटल समाचार स्रोत

जैसलमेर हादसे के बाद बसों पर सख्ती:देर रात से आरटीओ की कार्रवाई, डेढ़ सौ से ज्यादा बसों की जांच

जैसलमेर हादसे के बाद देर रात से ही आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर बसों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया। डीटीओ आदर्श राघव के निर्देशन में बनी पांच टीमों ने पूरी रात सड़कों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब डेढ़ सौ से अधिक बसों की जांच की गई। जांच के दौरान लगेज और क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाली बसों के साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स के संचालित बसों पर भी कार्रवाई की गई। आरटीओ टीमों ने अब तक 30 से अधिक बसों के चालान बनाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान कई बस ऑपरेटर्स अतिरिक्त लगेज और सवारियां लेकर बसें चला रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- यह अभियान दिवाली तक लगातार जारी रहेगा ताकि बिना अनुमति या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली बसों पर अंकुश लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:43 am

समालखा में खेल मैदान से ट्यूबवेल से मोटर-तार चोरी:खिलाड़ियों को परेशानी, साइन बोर्ड और लोहे के बेंच भी गायब

पानीपत जिले के समालखा के मनाना गांव में खो-खो खेल मैदान और खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व तार चोरी हो गए। घटना से खिलाड़ियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोरों ने खेल मैदान से साइन बोर्ड और लोहे के बेंच भी चुरा लिए हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से नियमित गश्त करने की मांग की है। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 पुलिस खो-खो कोच रविंद्र ने बताया कि सुबह 5:30 बजे जब बच्चे मैदान में खेलने पहुंचे, तो ट्यूबवेल की पाइप बाहर पड़ी थी और मोटर व तार गायब थे। इसकी सूचना तुरंत सरपंच पति प्रवीण को दी गई और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। किसान के खेत से भी तार चोरी सरपंच पति प्रवीण के अनुसार, खेल मैदान से लगभग 12 से 15 साइन बोर्ड और करीब 6 लोहे के बेंच भी चोरी हुए हैं। किसान अजीत के खेत से भी तार चोरी होने की सूचना है। ट्यूबवेल सिंचाई का प्रमुख साधन होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और फसल की सिंचाई में बाधा आ रही है। चोरी रोकने के लिए कई उपाय सुझाए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेल की मोटर और तारों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इसके पीछे गश्त की कमी, सुनसान इलाके, मोटर और तांबे के तारों की बढ़ती कीमतें तथा स्थानीय गिरोहों की सक्रियता जैसे कारण बताए जा रहे हैं। इन चोरियों को रोकने के लिए कई उपाय सुझाए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाना, स्थानीय ग्रामीण निगरानी समितियां बनाना और पुलिस गश्त बढ़ाना शामिल है। स्थानीय प्रशासन से नियमित गश्त की मांग की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:41 am

वागड़ में पहली बार जनता की पसंद पर अवॉर्ड शो:बादल महल मैदान में दीपावली फेस्टिवल पूरे परवान पर, झूले और लाइव शो बने आकर्षण का केंद्र

डूंगरपुर शहर के बादल महल मैदान में चल रहा दीपावली फेस्टिवल इन दिनों पूरे परवान पर है। यह मेला दैनिक भास्कर की मीडिया पार्टनरशिप, रिगुजविंग्स कंपनी और वी वागड़ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। तीन दिन पहले शुरू हुए इस मेले में रोजाना उमड़ रही भीड़ इसे जिले का सबसे बड़ा आकर्षण बना रही है। जनता के वोट से चुने गए विजेता मंगलवार रात मेले में वागड़ क्षेत्र का पहला अवॉर्ड शो आयोजित किया गया, जो पूरी तरह जनता की पसंद पर आधारित रहा। विजेताओं का चयन लोगों के ऑनलाइन और ऑफलाइन वोटों के जरिए किया गया। सबसे अधिक वोट पाने वाले प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया। मेला आयोजक सतपाल सिंह ने बताया कि यह अवॉर्ड शो वागड़ की प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें सम्मानित करने की दिशा में एक नई पहल है। वागड़ की प्रतिभाएं एक मंच पर इस अवसर पर वी वागड़ एसोसिएशन के डायरेक्टर पंकज जोशी पीजे, दिव्या उपाध्याय, रोशनी बारोट, लोकेश खींची वागड़ और के.डी. खींची सहित वागड़ की कई प्रसिद्ध प्रतिभाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम में डूंगरपुर ब्यूरो दीपक शर्मा, मार्केटिंग हेड मनोज पुरोहित सहित कई अतिथि भी उपस्थित रहे। महिलाओं ने की जमकर खरीदारी दीपावली से पहले बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने विभिन्न झूलों और आकर्षणों का खूब आनंद लिया। मेला आयोजक सतपाल सिंह ने बताया कि इस बार लोगों के मनोरंजन के लिए जिले के इतिहास में पहली बार इंडोनेशिया और ताइवान सहित अन्य देशों की जल परियों का लाइव शो आयोजित किया गया है। 200 फीट जर्मन डोम और 101 फीट ऊंचा झूला बना आकर्षण मेले में 200 फीट ऊंचा जर्मन डोम, 101 फीट हाइट का झूला, रेंजर, टोरा टोरा, ब्रेकडांस, ड्रैगन, मारुति सर्कस, मिकी माउस, जंपिंग कार, और पिलर झूला बच्चों और युवाओं के बीच खास आकर्षण बने हुए हैं। आने वाले दिनों में होंगे डांस, म्यूजिक और कवि सम्मेलन मेले को और रोमांचक बनाने के लिए अगले दिनों में दिल्ली और मुंबई के कलाकारों के साथ डांस शो, पंजाबी एंड बॉलीवुड नाइट, गौरव राजस्थानी ग्रुप जयपुर की प्रस्तुति, गरबा नाइट, विराट कवि सम्मेलन और डीजे साजी का लाइव परफॉर्मेंस भी होगा। इसके अलावा, लाइव म्यूजिक बैंड भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:41 am

सिवनी हवाला कांड में दायर हुई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका:जालना की महिला ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार,आरोप-बिना रिमांड पुलिस कस्टडी में रखा; आज होगी सुनवाई

हवाला कारोबारी से 2.96 करोड़ रुपए की लूट के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। जालना निवासी गंगाबाई परमार ने अपने पति सोहनलाल परमार की रिहाई को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति को पुलिस ने कई दिनों तक गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखा है। मामले की सुनवाई आज मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की खंडपीठ में होगी। याचिका में गंगाबाई ने बताया कि उनके पति को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 12 अक्टूबर को छोड़ा गया, लेकिन इसके बाद जालना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर सिवनी पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रांजिट रिमांड नहीं ली, मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान न तो ट्रांजिट रिमांड ली गई और न ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिससे गिरफ्तारी की वैधानिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में शामिल एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम सहित 9 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो पुलिसकर्मी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। इस सनसनीखेज मामले में सिवनी पुलिस ने अपने ही साथियों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया है। यह था पूरा मामला सिवनी पुलिस ने नागपुर के शख्स सोहन परमार से करीब 2.96 करोड़ रुपए जब्त किए थे। पुलिस पर आरोप है कि रिपोर्ट में जब्ती सिर्फ एक करोड़ 45 लाख रुपए की दिखाई। इतना ही नहीं, आरोपी को भी बिना कार्रवाई छोड़ दिया। इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को भी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। 9 अक्टूबर को सीएसपी पूजा पांडे और एसआई अर्पित भैरम ने यह 1.45 करोड़ रुपए की रकम जमा कराई थी। मामला सामने आने के बाद 9 अक्टूबर की रात को आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद 10 अक्टूबर को डीजीपी कैलाश मकवाना ने एसडीओपी पूजा पाण्डेय को भी सस्पेंड कर दिया था।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:40 am

दिवाली तक फ्लैट लेने पर 2 लाख तक की छूट:लखनऊ विकास प्राधिकरण के 1200 फ्लैट खाली, पहले आओ-पहले पाओ की स्कीम

लखनऊ विकास प्राधिकरण दीपावली के मौके पर घर खरीदने वालों को विशेष छूट दे रहा है। एलडीए में पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत फ्लैट बुकिंग पर 1 से 2 लाख रुपए तक की छूट दे रहा है। यह फेस्टिव ऑफर 22 अक्टूबर तक ही है। यानी अब इस खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 7 दिन बाकी है। एलडीए की विभिन्न हाउसिंग स्कीम में फिलहाल 1200 से ज्यादा फ्लैट खाली हैं, जो सीधे पब्लिक को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ये फ्लैट 500 वर्गफुट से लेकर 1900 वर्गफुट तक के हैं। इनमें 1BHK, 2BHK, और 3BHK विकल्प शामिल हैं। इनकी कीमतें ₹22 लाख से शुरू होकर ₹1.08 करोड़ तक है। शहर की हर लोकेशन पर फ्लैट लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के अलग अलग हिस्सों में अपनी योजनाओं में खाली पड़े फ्लैट्स को बेच रहा है। इसमें गोमती नगर योजना, जानकीपुरम योजना प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज योजना, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा योजना और शारदा नगर योजना शामिल है। सिर्फ 25-35% देकर मिलेगा कब्जा सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कुल कीमत का 25%, जबकि सामान्य नागरिकों को 35% भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा। बाकी रकम किश्तों में चुकाने की सुविधा भी दी जा रही है। बैंक लोन मिलने में भी नहीं होगी दिक्कत एलडीए की योजनाओं में फ्लैट खरीदने पर बैंक लोन आसानी से मिल जाता है, जबकि प्राइवेट बिल्डर्स खासकर छोटे डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स में लोन अप्रूवल में कई बार अड़चनें आती हैं। ऐसे में एलडीए की स्कीम आम आदमी के लिए ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित साबित होती है। एक से अधिक फ्लैट खरीदने की भी छूट इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति या परिवार, एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है, बशर्ते वो मल्टीस्टोरी स्कीम (EWS और सुलभ आवास को छोड़कर) में हों। 22 अक्टूबर के बाद यह फेस्टिव ऑफर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में जो लोग लखनऊ में अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है। ज्यादा छूट, आसान पेमेंट, भरोसेमंद डेवलपर और बढ़िया लोकेशन्स, सब कुछ एक साथ मिल रहा है। कैसे करें आवेदन? एलडीए की वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए ldaofficial.org पर विजिट कर सकते हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपार्टमेंटों की स्थिति जानिए... रश्मि लोक अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 1BHK - 4241761- 92.45 - 16 2BHK - 4952628- 107.4 - 58 रतन लोक अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 3928049- 81.32 - 98 3BHK - 5331157- 110.39 - 6 अनुभूति अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 2287804- 48.5 - 14 फाल्गुनी अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 4332485- 94.2 - 7 सनराइज अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 4115015- 93.7 - 51 सोपान एन्क्लेव फेज 2 प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 3788649- 84.28 - 14 मघा अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 5155835- 109.89 - 18 भरनी अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 5155835- 109.89 - 3 3BHK - 5732907- 122.2 - 1 अश्लीष अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 4904006- 104.52 - 91 श्रवण अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 3BHK - 5462454- 105.89 - 61 स्मृति अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 1BHK - 2825689- 63.3 - 25 2BHK - 4932819- 110.52 - 23 सृष्टि अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 1BHK - 2823725- 64.5 - 3 2BHK - 4633938- 105.85 - 9 2BHK-2 - 4784293- 109.3 - 3 2BHK-2 - 5615750- 128.28 - 2 पूर्वा अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 1BHK - 3317000- 62.09 - 2 पारिजात अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 3BHK-B1- 9484751- 151.38 - 2 3BHK-STUDY- 10255481- 163.68 - 5 2BHK-STUDY- 7507554- 106.68 - 3 पंचशील अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK-STUDY- 7507554- 106.62 - 3 2BHK- 6239204- 106.68 - 3 कबीर नगर पाता अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली MIG 3 BHK - 3172676 -90.8- 585 फाल्गुनी अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK - 4332485 -94.2- 1 आर्द्रा अपार्टमेंट प्रॉपर्टी टाइप - रेट - एरिया - खाली 2BHK-STUDY- 5129363- 113 - 7 2BHK - 3852620- 85 - 7 नोट: रेट लाखों में है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:39 am

वन विभाग ने अवैध पत्थर ले जा रहे ट्रैक्टर पकड़े:कैलारस में एक ड्राइवर गिरफ्तार, दूसरा भागा; दोनों वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के निकले

मुरैना जिले के कैलारस वन विभाग ने आज (बुधवार) सुबह अवैध पत्थर परिवहन कर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ लिया। एक ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया है, दूसरा ड्राइवर भागने में सफल हो गया। वन विभाग अब इन ट्रैक्टरों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गया है। कैलारस वन विभाग की टीम रात्रि गश्त कर रही थी तभी पहाड़गढ़ रोड पर पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली वन विभाग की टीम को वन क्षेत्र से कैलारस की तरफ आते दिखे। वन विभाग ने दोनों ट्रैक्टरों का पीछा किया और ड्राइवरों से रोकने को कहा तो दोनों ने ट्रैक्टर भगाना शुरू कर दिया। पत्थरों से भरे दिनों ट्रैक्टर ड्राइवरों वन विभाग की टीम को देख ट्रैक्टर भगाने लगे। वन विभाग की टीम ट्रैक्टरों का पीछा करती रही। मुश्किल से वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक सहित पकड़ लिया तो दूसरा चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ भाग गया। बिना रजिस्ट्रेशन के मिले ट्रैक्टरकैलारस सबलगढ़ रेंज की रेंजर हिना खान के अनुसार, दोनों ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के हैं। अब ट्रैक्टर के इंजन नंबर और चेसिस नम्बर से कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए ट्रैक्टरों में नीला फार्मेट्रेक कंपनी का तो एक सिल्वर कलर का पावर ट्रैक ट्रेक्टर है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:38 am

ललितपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी:चार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला, 49 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग

ललितपुर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। शहर के 49 मतदान केंद्रों और 136 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के चलते स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। सुबह से ही केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस बल के साथ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। चार प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर इस उपचुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं - -भाजपा: सोनाली विवेक जैन -सपा-कांग्रेस गठबंधन: नीलम चौबे -निर्दलीय: नाजरीन बानो -निर्दलीय: मीना राजा सभी प्रत्याशियों की किस्मत शाम 5 बजे मतदान पेटियों में बंद हो जाएगी। यह उपचुनाव वर्ष 2023 में विजयी रही भाजपा की सरला जैन के निधन के कारण कराया जा रहा है। उनका 24 जून 2025 को बीमारी से निधन हो गया था। पार्टी ने इस बार उनकी बहू सोनाली जैन पर दांव लगाया है। 1.30 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी अमनदीप डुली के अनुसार, नगर क्षेत्र के 1,30,908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 68,177 पुरुष और 62,731 महिला मतदाता शामिल हैं। शहर को 2 जोन और 10 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से मतदान प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है। कुल 136 पोलिंग पार्टियां मतदान करा रही हैं, जबकि 14 रिजर्व में रखी गई हैं। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं। पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:37 am

पुलिस की 3 टीमों ने आरोपियों की तलाश में दबिश:पानीपत के सिवाह में 8 बीघा जमीन विवाद, बदमाशों ने मारी थी गोली

पानीपत के गांव सिवाह में 8 बीघा जमीन के विवाद में गोली लगने से घायल सुमित कादियान का इलाज ​प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई है। सीआईए वन, टू और थ्री की टीमें ने मंगलवार रात 8 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। अभी तक पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। सिवाह गांव के गुरदेव कादियान ने थाने में जितेंद्र और नरेंद्र के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गुरदेव ने बताया कि उन्होंने एक 8 बीघा खेत खरीदा था जिसपर नरेंद्र अपने साथियों के साथ मिलकर कब्जा करना चाह रहा था। गुरदेव ने बताया कि उनके बेटे सुमित के फोन पर दबंग 35 से अधिक बार फोन करके धमकी दे चुके थे। इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी पुलिस थाने में दे रखी है। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। जेल से बाहर आने के बाद फिर ये जमीन पर कब्जा करने की फिराक में थे। सुमित का एक ऑपरेशन हुआ, गोली नही निकली बाहर गुरदेव ने बताया कि सुमित का इलाज पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने अभी एक ऑपरेशन किया है। गोली गर्दन में फंसी होने के चलते अभी बाहर नहीं निकली है। डॉक्टरों की टीम बुधवार शाम को दूसरा ऑपरेशन करेंगी। गर्दन में गोली हड्डी के पास फंसी है। ​डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में लगी है। पुलिस अस्पताल में पहुंच रही हाल जानने गोली लगने से घायल सुमित का इलाज प्राइवेट अस्पताल में सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। अस्पताल में परिजन की सुरक्षा व घायल की निगरानी के लिए पुलिस निगरानी कर रही है। मंगलवार रात और बुधवार सुबह हर तीन घंटे में टीम अस्पताल पहुंचकर परिजन से मिल रही है। पुलिस जल्द पहुंचेगी आरोपियों तक सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की सूचना ​मिलने वाले स्थानों पर दबिश दे रही है। मुकदमा में नामजद आरोपी को जल्द ही टीम पकड़ृेगी। इसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:37 am

IPS व ASI सुसाइड पर बोले ओलिंपियन:बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा- हरियाणा में हर रोज पुलिस वाले सुसाइड कर रहे हैं, बात क्या है?

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार व रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार द्वारा सुसाइड करने के बाद ओलिंपियन विजेंदर ने सवाल उठाया है। 2 पुलिस वालों द्वारा सुसाइड करने के बाद ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा हरियाणा में हर रोज सरकारी आदमी (पुलिस वाले) सुसाइड कर रहे हैं। बात क्या है? बता दें कि हरियाणा के सीनियर आाईपीएस वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें तंग करने वाले कई पुलिस अधिकारियों के नाम थे। उसके बाद रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने भी सुसाइड नोट छोड़ा और आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया। राहुल गांधी व डोनाल्ड ट्रंप पर कस चुके तंजइससे पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी तंज कस चुके हैं। 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर कटाक्ष किया। विजेंदर सिंह ने लिखा कि मैं बोल्या ताऊ त :- ताऊ तनै के लाग्या वोट चोरी होई है? ताऊ बोल्या:- नाच न जाने आंगन टेढ़ा। वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए बॉक्सर विजेंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा-मैं बोल्या ताऊ त :- ताऊ , #Trump बात नही मान रहया। ताऊ बोल्या- गाम न्यूए बसदे रहया करे ,अर ये सरपंच चार-पांच साल म बदलते रह हैं। रही बात #Trump की, इस तरह आले तावले सस्पेंड होंदे रह है। पिछली योजना में बाल-बाल बच गया था।(महाभियोग)

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:36 am

फर्जीवाड़ा रोकने के लिए परिवहन विभाग का 'मास्टरस्ट्रोक:अब वाहन पंजीकरण और DL के लिए केवल 'पंजीकृत किरायानामा' ही मान्य

परिवहन विभाग ने वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के दौरान होने वाले फर्जीवाड़े और गलत निवास प्रमाण पत्र के उपयोग पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। अब झुंझुनूं में परिवहन विभाग की सेवाओं—वाहन पंजीयन, लाइसेंस और ट्रांसफर—के लिए केवल पंजीकृत (Registered) किरायानामा को ही निवास प्रमाण पत्र के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। अपंजीकृत या साधारण किरायानामा अब किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होगा। यह व्यवस्था न केवल विभागीय पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि उन हजारों मामलों पर भी रोक लगाएगी जहां अब तक फर्जी पते या साधारण दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से लाइसेंस और वाहन पंजीकरण करवाए जाते रहे हैं। फर्जीवाड़ा रोकने की दिशा में अहम कानूनी बदलाव परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के नए आदेश 'पंजीयन अधिनियम, 1908' में हाल ही में हुए संशोधन के बाद जारी किए गए हैं, जिसके तहत किरायानामा का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रांसफर, परमिट अथवा अन्य परिवहन सेवाओं के लिए केवल पंजीकृत किरायानामा की फोटोकॉपी ही स्वीकार की जाएगी। झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी (DTO) मोनू मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से जारी इन निर्देशों की जानकारी सभी वाहन डीलरों, एजेंटों और परिवहन कार्यालय कर्मियों को दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया, किसी भी आवेदन में अपंजीकृत किरायानामा मिलने पर अब वह तुरंत रिजेक्ट किया जाएगा। इससे विभागीय फर्जीवाड़े और गलत पते पर बने लाइसेंस जैसे गंभीर मामलों पर स्थायी रोक लगेगी। सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होगी मकान मालिक-किरायेदार की विस्तृत जानकारी पुरानी व्यवस्था में आवेदक किराए के मकान का साधारण किरायानामा, बिजली बिल या बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज लगाते थे, जिनकी वास्तविकता की जांच करना मुश्किल था। विभागीय जांचों में यह बार-बार सामने आया कि झुंझुनूं समेत कई जिलों में वाहन ऐसे पते पर रजिस्टर्ड थे, जो असल में मौजूद ही नहीं थे। नई व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ यह है कि रजिस्टर्ड किरायानामा के जरिए मकान मालिक और किराएदार दोनों की विस्तृत जानकारी आधिकारिक सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगी। इससे न केवल फर्जीवाड़ा रुकेगा, बल्कि किसी भी कानूनी विवाद, दुर्घटना या अपराध की स्थिति में संबंधित व्यक्ति का सही पता (Trace) करना भी बेहद आसान हो जाएगा। वाहन डीलरों और एजेंटों पर भी तय हुई कठोर जवाबदेही विभाग ने अब वाहन डीलरों की जवाबदेही भी तय कर दी है। सभी डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर पर पंजीकरण की प्रक्रिया में दस्तावेजों की शुद्धता की पूरी तरह से जांच करें। जिला परिवहन अधिकारी मोनू मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि किसी भी स्तर पर अपंजीकृत किरायानामा या फर्जी पता देकर वाहन पंजीकृत पाया गया, तो संबंधित डीलर पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि किरायानामा का पंजीकरण अब सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि अनिवार्य कानूनी दस्तावेज होगा। आवेदकों को करनी होगी 'अतिरिक्त तैयारी' झुंझुनूं जिले में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो किराए के मकानों में रहते हैं (आरटीओ आंकड़ों के अनुसार करीब 40% आवेदक किराएदार होते हैं)। अब इन सभी को वाहन पंजीकरण या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपने किरायानामे को पंजीकृत करवाना होगा। क्या करना होगा: आवेदकों को अपने मकान मालिक के साथ उप-पंजीयक (Sub-Registrar) कार्यालय जाना होगा। उन्हें स्टांप पेपर पर विधिवत किरायानामा तैयार करवा कर उसका पंजीकरण (Registration) कराना होगा। पंजीकृत किरायानामा मिलने के बाद ही इसे परिवहन विभाग में निवास प्रमाण पत्र के रूप में मान्य किया जाएगा। डिजिटल ट्रैकिंग और पुराने मामलों की जांच झुंझुनूं परिवहन विभाग के मुताबिक, रजिस्टर्ड किरायानामा का रिकॉर्ड ऑनलाइन ई-पंजीयन सिस्टम में भी दर्ज रहेगा। इससे किसी भी पते की सत्यता की डिजिटल जांच आसानी से की जा सकेगी, और कोई भी व्यक्ति एक ही किरायानामा को कई बार उपयोग करने या फर्जी दस्तावेज पेश करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम उसे तुरंत पकड़ लेगा। झुंझुनूं में विभाग पहले चरण में पिछले दो वर्षों में बने ऐसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करेगा, जहां पते की पुष्टि संदिग्ध है या किरायानामा पंजीकृत नहीं है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:36 am

रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस:परिवार का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार, भाजपा मंत्रियों के पहुंचने की संभावना

रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर द्वारा सुसाइड करने के मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जिसके कारण परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया है। देर रात तक एएसपी प्रतीक अग्रवाल परिजनों को मनाने में लगे हुए थे, लेकिन परिजन नहीं माने। आज भाजपा मंत्रियों के पहुंचने की संभावना भी जताई जा रही है। ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत से धामड़ रोड़ पर अपने मामा के खेतों में बने कोटड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस लेकर जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोगों ने शव को सरकारी गाड़ी में डालने की बजाय ट्रैक्टर ट्राली में रखवाया और मामा के घर ले गए। परिजनों ने कहा कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, पोस्टमॉर्टम नहीं करने देंगे। सीएम सहित भाजपा के कुछ मंत्रियों के आने की संभावना ASI संदीप लाठर का शव अभी गांव लाढोत में उसके मामा के घर में रखा हुआ है, जहां सीएम नायब सिंह सैनी के आने की संभावना है। क्योंकि सीएम नायब सैनी आज रोहतक में आ रहे है। वहीं, उनके साथ कुछ मंत्री भी पहुंच सकते है। वहीं स्थानीय कुछ नेता लगातार मामले में नजर बनाए हुए है। सुसाइड के बाद सबसे पहले नौकर ने देखा शव ASI संदीप लाठर द्वारा खेत में बने कोटड़े में सुसाइड करने के बाद सबसे पहले वहां काम करने वाले नौकर जैलदार ने देखा। जैलदार ने बताया कि जब संदीप लाठर खेत में आया तो वह पास की नहर पर चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस कोटड़े के पास आया तो अचानक गोली की आवाज सुनी। गोली की आवाज सुनकर वह ऊपर गया तो देखा कि संदीप लहु लूहान हालत में पड़ा था। जैलदार ने बताया कि उसने हादसे की सूचना खेत के मालिक संजय को दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद संजय व परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बाद में पुलिस मौके पर आई। IPS नरेंद्र बिजारणिया के विश्वासपात्र रहे संदीप ASI संदीप लाठर को तत्कालीन एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया का विश्वासपात्र माना जाता रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी मर्डर केस समेत कई बड़ी वारदात को सुलझाने में ASI संदीप की भूमिका रही। कई ईनामी बदमाशों को भी संदीप लाठर ने पकड़ा था। जिले में जब भी आत्महत्या से पहले बनाई गई वीडियो और सुसाइड नोट छोड़े गए, तब कोई वारदात होती है। ऐसे में गुत्थी को सुलझाने में सुसाइड नोट की अहम भूमिका होती है। एसपी नरेंद्र बिजारणिया को हटाने के बाद संदीप काफी भावुक थे। ट्रेन से पैर फिसलने के बाद हुई थी संदीप के पिता की मौत ASI संदीप लाठर के पिता दयानंद की करीब 20 साल पहले छोटी दिवाली पर ट्रेन से पैर फिसलने के बाद मौत हो गई थी, जबकि संदीप की मां उसके साथ ही रहती है। इसे संयोग कहेंगे कि संदीप ने भी छोटी दिवाली से 4 दिन पहले सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। साथ ही वीडियो व सुसाइड नोट की भी जांच करवाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:33 am

पलवल में पार्षद पर गाली देने और मारपीट का आरोप:महिला के शोर मचाने पर पहुंची लोगों की भीड़, अस्पताल भेजा

पलवल जिले के लेन पुरा मोहल्ले की एक महिला ने नगर परिषद के पार्षद पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, लेन पुरा मोहल्ले की कमलेश ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 अक्टूबर को जब वह दुकड़िया मोहल्ला जा रही थी, तभी पार्षद अनिल नागर ने उसे रास्ते में रोका। महिला का आरोप है कि पार्षद ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन कुछ नहीं बिगाड़ सकता कमलेश ने आरोप लगाया कि पार्षद ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। पीड़िता ने बताया कि पार्षद बार-बार कहता था कि वह पार्षद है और पुलिस प्रशासन उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद पीड़िता ने अस्पताल में अपना उपचार कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर वार्ड नंबर 29 के पार्षद अनिल नागर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:32 am

सवाई माधोपुर में रात को पड़ने लगी सर्दी:न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, दीपावली के बाद बढ़ेगी सर्दी

सवाई माधोपुर जिले में अब मौसम धीरे धीरे बदलने लगा है। यहां दिन और रात के तापमान में अंतर महसूस हो रहा है। सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र मंगलवार को दिनभर तेज धूप रही, जिससे लोगों ने गर्मी का एहसास किया, लेकिन जैसे ही सूरज ढलने लगा, ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग शहर की सड़कों पर ऊनी कपड़ों में नजर आने लगे हैं। यहां सुबह हल्की स्वेटर, जैकेट और शॉल का इस्तेमाल बढ़ने लगा है। वहीं दिन में लोगों को गर्मी सता रही है। दीपावली बाद‌ सर्दी दिखाएंगी अपने तेवर सवाई माधोपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि यहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। आगामी समय में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह और देर रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं दिन में धूप तेज होने से गर्मी का अहसास बना रहता है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार दीपावली के बाद सर्दी अपने तीखे तेवर दिखाने लगेगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:31 am

50 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार:लूट और चोरी की घटना में फरार चल रहा था, 5 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

गोंडा जिले में परसपुर पुलिस और यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गैंगस्टर रामसेवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी लूट और चोरी की कई घटनाओं में वांछित था। रामसेवक पर एक साल पहले परसपुर थाना क्षेत्र के नए पुरवा गांव में एक महिला के गले से लॉकेट लूटने का आरोप है। उसने दुरौनी गांव में घर से चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था और पसका बाजार से एक मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। जब वह पकड़ में नहीं आया, तो आईजी देवी पाटन रेंज अमित पाठक ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के बाद यूपी एसटीएफ को भी इस मामले में लगाया गया। यूपी एसटीएफ और परसपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर देर रात रामसेवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ गोंडा के परसपुर थाने में पांच और जिले के अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। परसपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से परसपुर थाने में दर्ज तीन मुकदमों का खुलासा हुआ है। इसी वर्ष उसके खिलाफ परसपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:31 am

बदायूं में हाईटेंशन लाइन से ट्रक में लगी आग:कूलर पार्ट्स से लदा वाहन जलकर राख, चालक ने कूदकर बचाई जान

बदायूं में हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से कूलर पार्ट्स से लदा एक ट्रक धू-धू कर जल उठा। यह घटना दातागंज बाईपास पर हुई, जिसमें ट्रक में रखे सभी कूलर पार्ट्स जलकर राख हो गए। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, ट्रक बदायूं की ओर से किसी स्थान पर जा रहा था। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दातागंज बाईपास पर चालक ने नाश्ता करने के लिए एक होटल के किनारे ट्रक रोका और खुद होटल चला गया। इसी दौरान, ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक ट्रक से टकरा गया, जिससे वाहन में आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक तुरंत मौके पर पहुंचा और आग को फैलने से रोकने के लिए ट्रक को होटल से हटाकर कुछ दूर सुनसान स्थान पर ले गया। हालांकि, तब तक आग इतनी भीषण हो चुकी थी कि ट्रक के दोनों टायर तेज धमाके के साथ फट गए। स्थिति बेकाबू होते देख चालक ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक में भरे सभी कूलर पार्ट्स पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रक कहां से चला था और कहां जा रहा था।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:28 am

इंदौर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा:गोल्ड और कैश बरामद होने की सूचना, कार्रवाई जारी

इंदौर में आज लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई उनके ओल्ड पलासिया स्थित फ्लैट पर की गई। सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त की टीम को छापे के दौरान गोल्ड और नकदी (कैश) बरामद हुआ है। टीम द्वारा संपत्ति और दस्तावेजों की जांच जारी है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:28 am

शहडोल हाईवे पर सड़क पार करते दिखा हाथियों का झुंड:यातायात बाधित; वन विभाग ने लोगों से दूर रहने और फोटो-वीडियो न लेने की अपील की

शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में मंगलवार देर रात रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग पर हाथियों का झुंड देखा गया। देवझड़ समधिन नदी के पास 15 से अधिक हाथी सड़क पर आ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। हाथियों को सड़क पर देखकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई वाहन रुक गए। हाथियों का यह झुंड देर रात जंगल से निकलकर सीधे सड़क पर पहुंचा। इस दौरान एक कार और दो बाइक सवार लोग बाल-बाल बचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, झुंड में छोटे हाथी भी शामिल थे, जो सड़क पर कुछ देर तक रुके रहे। लगभग आधे घंटे तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, जिसके बाद हाथी धीरे-धीरे नदी किनारे जंगल की ओर चले गए। वन विभाग की टीम ने लोगों से झुंड के करीब न जाने की अपील की घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वाहन चालकों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी और हाथियों को जंगल की ओर मोड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से हाथियों का यह झुंड देवझड़, समधिन, सरई और बुढ़ार के जंगलों और आसपास के गांवों में देखा जा रहा है। हाथियों की लगातार आवाजाही से किसानों में फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका को लेकर दहशत है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के झुंड के करीब न जाएं और उनकी तस्वीरें या वीडियो लेने से बचें। विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से किसी भी हाथी गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को देने का आग्रह किया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:27 am

CM के सामने भूपति समेत 61 नक्सली करेंगे सरेंडर:साथ में हथियार लेकर पहुंचे; 5 राज्यों में मोस्ट वांटेड नक्सली है भूपति

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मोजुल्ला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 61 नक्सली मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने हथियार डालेंगे। कुछ ही देर में उनका आधिकारिक तौर पर सरेंडर होगा। ये नक्सली अपने साथ 50 हथियार भी लेकर आए हैं जिसे सरकार और पुलिस को सौंपेंगे। दरअसल, भूपति नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो मेंबर है। यह तेलंगाना के करीब नगर का रहने वाला है। 80 के दशक से माओवाद संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहा था। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश ओडिशा, समेत अन्य राज्यों में यह मोस्ट वांटेड था। बढ़ते दबाव की वजह से हथियार डालने का फैसला वहीं नक्सल संगठन पर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से इसने अपने अन्य साथ साथियों के साथ हथियार डालने का फैसला लिया और गढ़चिरौली पुलिस के पास पहुंच गया। वहीं आज 15 अक्टूबर को ये सभी नक्सली आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस के सामने सरेंडर करेंगे। करीब 10 बजे मुख्यमंत्री गढ़चिरौली पहुंचेंगे। CG सरकार ने अकेले भूपति पर ही करीब 1 से डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम रखा है। अन्य राज्यों को मिलाकर ये 6 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनामी है। 20 दिन पहले 71 नक्सलियों का सरेंडर वहीं इससे 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 71 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। इनमें 21 महिला और 50 पुरुष नक्सली शामिल थे। 30 नक्सलियों पर 64 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में डिवीजन कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) रैंक के नक्सली हैं। कई नक्सली ऐसे हैं जो बड़ी मुठभेड़ों में भी शामिल रहे हैं। इससे अलावा सुरक्षाबलों ने 23 सितंबर को नारायणपुर जिले में सेंट्रल कमेटी के दो माओवादी लीडर राजू दादा और कोसा दादा को मार गिराया था। इनपर 1.8-1.8 करोड़ का इनाम था। दोनों नक्सली महराबेड़ा में 27 CRPF जवानों की हत्या, बुकिनतोर ब्लास्ट में 4 जवानों की शहादत में शामिल थे। इसके साथ ही जोनागुडेम और टेकलगुड़ा में 22-22 जवानों की हत्या में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में 16, आंध्रप्रदेश में 2, तेलंगाना में 4 और महाराष्ट्र में 5, कुल 27 गंभीर मामले दर्ज हैं। ......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... 6 करोड़ का इनामी नक्सली भूपति ने हथियार डाले:छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में मोस्ट-वांटेड था; महाराष्ट्र में 60 नक्सलियों का सरेंडर,7 AK-47 भी सौंपे छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पोलित ब्यूरो मेंबर मोजुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत 60 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है। यह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मोस्ट वांटेड है। इस पर करीब 6 डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:24 am

हरदोई में पति-पत्नी के बीच सड़क पर मारपीट का VIDEO:घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पकड़ा, दोनों ने की सुलह

हरदोई जिले में पति-पत्नी के बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। यह घटना टड़ियावां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ़कर हाथापाई में बदल गई। वायरल वीडियो में महिला अपने पति पर डंडे से हमला करती दिख रही है। उसके साथ एक अन्य युवक भी पति को पीटता नजर आ रहा है। पति भी बचाव में महिला को धक्का-मुक्की करता दिखाई दे रहा है। यह झगड़ा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा। घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे और कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया। जब एक स्थानीय युवक ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो पति-पत्नी दोनों ने उसके साथ भी हाथापाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। हरदोई पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर ली है। किसी भी पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:23 am

तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य पहुंचे अयोध्या,रामलला का दर्शन किया:बोले-रामलला को मुझे देखकर लग रहा था कि अस मन होय उठाई लेव कोरवा

तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य मंगलवार को चुपचाप अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी पर दर्शन और पूजन करराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा। 25 नवंबर को राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि यी बहुत ही हर्ष का विषय है। रामलला को मुझे देखकर लग रहा था कि अस मन होय उठाये लेव कोरवा। अर्थात ऐसा लग रहा था कि रामलला को गोद में उठा लूं। मथुरा को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया। कहा मेरी जो भूमिका अयोध्या में थी राम मंदिर को लेकर वही भूमिका रहेगी मथुरा में भी रहेगी। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य कहा उनकी हमारी है पुरानी मित्रता हम मित्रों की मुलाकात होती है आनंद की। उन्होंने कहा कि वे अब बहुत कम पहचान पाते हैं ,लेकिन मुझे पहचान लिया यह मुझे अच्छा लगा। दीपोत्सव को लेकर कहां कि बहुत ही अच्छा होगा और तीन रिकॉर्ड बनेंगे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:21 am

सीतापुर में देवर के हमले से भाभी का हाथ टूटा:लाठी-डंडों से मारपीट में महिला गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र के जरमापुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला पर उसके देवर ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका एक हाथ टूट गया। घायल महिला को परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जरमापुर गांव निवासी अनीता देवी पत्नी रामस्वरूप अपने घर पर थी। इसी दौरान उसका देवर घर पहुंचा और अनीता पर जबरन खाना बनाने का दबाव डालने लगा। जब महिला ने मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि देवर ने गुस्से में आकर लाठी-डंडों से भाभी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में अनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका दायां हाथ टूट गया और सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह बीच-बचाव कर अनीता को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है लेकिन हाथ की हड्डी टूट जाने के कारण लंबा उपचार जरूरी होगा। घटना की सूचना पाकर मिश्रिख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़िता के परिवार की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:21 am

ईट हमले में व्यक्ति की हुईं थी मौत, तीन गिरफ्तार:श्रावस्ती में सरकारी जमीन पर नाली निर्माण के दौरान हुआ था विवाद

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के महरौली में सोमवार को सरकारी जमीन पर नाली निर्माण के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। घटना में लाल बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके बेटे शिवकांत को भी चोटें आईं। लाल बहादुर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। दरअसल मृतक लाल बहादुर और उनके पड़ोसी तुलसीराम के घर के सामने तालाब की सरकारी भूमि है। पानी निकासी के लिए बनी नाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद होना बताया जा रहा था। सोमवार को लाल बहादुर का बेटा जगदंबा नाली साफ कर रहा था, जिसका पड़ोसी तुलसीराम ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, मृतक के बेटे शिवकांत सिंह ने बताया कि विपक्षी श्यामू वर्मा उर्फ राकेश वर्मा, तुलसीराम वर्मा और तुलसीराम वर्मा की पुत्री ने उनके पिता लाल बहादुर के साथ गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और फिर लाठी से मारपीट की। इस घटना में उनके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई और शिवकांत को भी चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं हत्या और मारपीट के आरोप में संलिप्त आरोपी श्यामू वर्मा उर्फ राकेश वर्मा, तुलसीराम वर्मा और तुलसीराम वर्मा की पुत्री, जो महरौली गांव के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के बेटे शिवाकांत ने बताया की गांव में पहले कच्ची नाली थी। बारिश में मिट्टी बहने से यह पट जाती थी और पानी का बहाव रुक जाता था। जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा था।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:21 am

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव, शराब पीने का आदी था युवक

अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ़ी गांव में 35 वर्षीय युवक श्याम बाबू पुत्र शंकर लाल ने आज बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने उसे पेड़ से उतारकर हाथरस के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्याम बाबू अविवाहित था और खेती-बाड़ी का काम करता था। उसे शराब पीने की लत थी, जिसके कारण अक्सर परिवार में विवाद होता रहता था। आज सुबह घर के पास एक पेड़ पर सीढ़ियां लगाकर चढ़ गया और फांसी का फंदा अपनी गले में लगा लिया। उसे फांसी के फंदे पर लटका देख ग्रामीणों ने तत्काल उसे नीचे उतारा। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया इसके बाद परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने हाथरस गेट कोतवाली को दे दी। सूचना मिलने पर हाथरस गेट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:19 am

प्रयागराज में छात्र की अपहरण कर हत्या:नहर में मिली लाश, बाइक से अगवा कर ले गए थे, झाड़ फूंक करने वाले रिश्तेदार पर शक

प्रयागराज के फूलपुर इलाके में 15 साल के छात्र को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। मंगलवार शाम 5 बजे हसनैन आलम को बाइक से अपहरण कर ले जाया गया था। पुलिस और परिवार वाले पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह गुलचपा नहर भरौरी फूलपुर में उसकी लाश उतराती पाई गई। कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। नहर के पास ही खून से सनी ईंट मिली है। हसनैन की खून से सनी सफेद टीशर्ट भी मिली है। पुलिस ने नहर से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलपुर थाने के बाबूगंज इलाके के कन्नौजा खुर्द गांव के रहने वाले परवेज आलम पुणे में प्राइवेट नौकरी करता है । कन्नौजाखुर्द गाँव में किराए के मकान में उसकी बीवी आशियाँ बेगम अपने 4 बच्चों के साथ रहती है। सबसे बड़ा बेटा हसनैन आलम जिसकी उमर करीब 15 साल है । उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और घर पर ही रहता है। वह कल शाम को करीब 5 बजे वह घर से सब्जी लेने के लिए बाजार की तरफ़ गया था। वहाँ से वह वापस घर नहीं लौटा । देर शाम को जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 5.15 बजे उसे उसके कुछ जानने वालों के साथ बाइक पर बैठ कर जाते देखा गया था । रात भर परिजनों ने उसकी तलाश की जब नहीं मिला तो आज थाने में तहरीर दी है । हसनैन की माँ आशिया ने अपने मामा के ऊपर अपहरण कराने का आरोप लगाते हुए बताया कि मलेथुआ संदलपुर गाँव के रहने वाले सईद बाबा जो रिश्ते में उसका मामा लगता है उसी का लड़का जुनैद और उसके दोस्त , हसनैन को जबरदस्ती अपने साथ ले गए है । आशिया ने आरोप लगाया कि सईद का उसके भाई के साथ झगड़ा चल रहा था जिसके रंजिशन उसने उसके लड़के हसनैन को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:19 am

सीकर में 14 डिग्री से नीचे आया न्यूनतम तापमान:48 घंटे बाद तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी,दिवाली तक साफ रहेगा मौसम

उत्तरी हवाओं के लगातार सक्रिय रहने के चलते सीकर में गुलाबी सर्दी का असर जारी है। सीकर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। हालांकि मौसम साफ है लेकिन सुबह और रात के समय लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है। अब सीकर के तापमान में जल्द ही 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर में न्यूनतम तापमान में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। यह अक्टूबर महीने का सबसे कम न्यूनतम तापमान है। मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेखावाटी एरिया में लगातार उत्तरी हवाएं सक्रिय रहने की वजह से तापमान में गिरावट रहने के साथ गुलाबी सर्दी का दौर जारी है। हालांकि अब इन उत्तरी हवाओं का प्रभाव कम होगा जिससे थोड़ी राहत मिलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी। दिवाली तक सीकर में मौसम साफ रहने के साथ ड्राई रहने की संभावना है। सीकर में 5 दिनों का न्यूनतम तापमान

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:19 am

लखीमपुर खीरी में लाखों के ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद:बिना लाइसेंस नशीली दवाओं का किया था अवैध भंडारण, 70 लाख कीमत की गोलियां जब्त; एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज

प्रदेश भर में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नशीली श्रेणी की दवाओं के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को लखीमपुर खीरी में बड़ी कार्रवाई हुई। औषधि विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी करते हुए करीब 70 लाख रुपये मूल्य की ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद की हैं। लखनऊ की औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई है। कार्रवाई औषधि निरीक्षक बबिता रानी (लखीमपुर खीरी), अनीता कुरील (सीतापुर) और स्वागतिका घोष (हरदोई) की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ की। टीम ने पहले गोला गोखरननाथ स्थित मेसर्स पियूष मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। यह फर्म थोक और फुटकर दवा विक्रय के लाइसेंस के तहत संचालित थी। जो लखनऊ से संचालित हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एजेंसी के प्रोपराइटर सरोज कुमार मिश्रा, पुत्र सोबरन लाल मिश्रा के आवास पर भी छापेमारी की। वहां मकान के भू-तल पर शटरयुक्त दुकान में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बिना किसी लाइसेंस के भंडारित पाई गईं। जांच में टीम ने ट्रामाडोल कैप्सूल की चार अलग-अलग बैचों में कुल 37 बॉक्स (6,31,629 कैप्सूल) बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग ₹69,87,960 आंकी गई है। टीम ने सभी बैचों के चार नमूने जांच और विश्लेषण के लिए संग्रहित कर लिए हैं। साथ ही, मौके से बरामद दवाओं को सील कर जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज अवैध दवाओं की बरामदगी के बाद अभियुक्त सरोज कुमार मिश्रा के खिलाफ NDPS Act की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत भी दोषियों के खिलाफ अदालत में परिवाद दाखिल किया जाएगा।प्रदेश में लगातार अभियान जारीआयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से उन गिरोहों पर लगाम लगेगी जो मेडिकल एजेंसियों के नाम पर नशे का अवैध कारोबार फैला रहे हैं। सहायक आयुक्त (औषधि), लखनऊ मण्डल, लखनऊ बृजेश यादव, ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि अवैध दवा व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:17 am

डीएम का निर्देश, रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर होगी कार्रवाई:जिले के मार्ग तीन दिन में होंगे गड्ढामुक्त

जालौन डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंगलवार शाम को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच-27 पर कालपी से आटा तक के गड्ढों को तीन दिनों के भीतर भरने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम और एआरटीओ को रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइविंग, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने और मोबाइल फोन के उपयोग पर विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि ब्लाइंड स्पॉट वाले क्षेत्रों में साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रिप, ब्लींकर लाइट और थर्मोप्लास्टिक मार्किंग लगाई जाए। इसका उद्देश्य हादसों की संभावना को कम करना है। स्कूल बसों की फिटनेस जांच, चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण और बसों में कैमरा व्यवस्था को अनिवार्य बताया गया। सीएमओ, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाएं और छात्रों के लिए यातायात नियमों पर कार्यशालाएं आयोजित करें। राठ–कालपी–मदारीपुर मार्ग सहित सभी निर्माणाधीन सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सड़कों के दोनों ओर उगी झाड़ियों की छटाई, अतिक्रमण हटाने और दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने को कहा गया। चौराहों पर रेडी-पटरी वालों को भी अपना सामान पीछे रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, सुनील कुमार और एआरटीओ राजेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:17 am

जिला जज ने किया जिला जेल का निरीक्षण:महिला बैरक, गौशाला व अस्पताल का जायजा लिया

जिला जज शिव कुमार सिंह ने लखीमपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे वीरेंद्र नाथ पांडेय और सीजेएम प्रमोद यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। जिला जज ने सबसे पहले महिला बैरक का जायजा लिया। उन्होंने यहां निरुद्ध 37 महिला बंदियों से उनके मुकदमों और सरकारी वकील की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। महिला बंदियों के साथ रह रहे तीन बच्चों को बिस्कुट भी वितरित किए गए। इसके बाद जिला जज जेल में बनी गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को फल खिलाए। उन्होंने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वहां भर्ती 11 बंदियों के इलाज के संबंध में जानकारी ली। जेल चिकित्सक डॉ. दीपान्तर रावत ने उपचार व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान, जिला जज ने जेल पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने बच्चा बैरक में निरुद्ध बंदियों से उनकी आयु और मुकदमों के बारे में पूछा। उन्होंने सजायाफ्ता बंदियों की अपील समय पर तैयार कर जेल अधीक्षक के माध्यम से उच्च न्यायालय भेजने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी बंदी को विधिक सहायता से वंचित न रखा जाए। इस अवसर पर जेल अधिवक्ता मोहम्मद सईद खान, जेल अधीक्षक पी.डी. स्लैनिया, जेलर डी.के. वर्मा, डिप्टी जेलर डीपीएस राठौर और डॉ. दीपान्तर रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:17 am

दहेज के लिए पत्नी को निकाला, दूसरी शादी की:मारुति कार या 8 लाख रुपए की मांग, एक साल पहले हुई थी शादी

सुलतानपुर के धनपतगंज बाजार निवासी पूनम जायसवाल उर्फ गोल्डी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूनम ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने दहेज में मारुति कार या आठ लाख रुपए की मांग की और बाद में दूसरी शादी भी कर ली। पूनम का विवाह 21 अप्रैल 2024 को अमेठी के चंदौकी निवासी जगन्नाथ जायसवाल से हुआ था। पूनम के अनुसार, शादी के दिन से ही पति जगन्नाथ, ससुर रामसुरेश, जेठ सतीश, जेठानी शिल्पा और देवर अमरनाथ दहेज की मांग करने लगे। पूनम के पिता ने शादी में 1 लाख 51 हजार रुपए नकद तिलक के रूप में और घरेलू सामान दिया था। 22 अप्रैल 2024 को ससुराल पहुंचने पर पति और ससुराल वालों ने उसे ताना देना शुरू कर दिया। उन्होंने पूनम को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उनसे कहा गया कि वह मायके से मारुति कार या आठ लाख रुपए लेकर आए, अन्यथा उसे घर में नहीं रहने दिया जाएगा। कुछ समय बाद, मायके से लौटने पर पूनम को फिर से गालियां दी गईं और लात-घूंसों से पीटा गया। इसके बाद, पूनम के पति उसे लखनऊ के गोमती नगर ले गए, जहां वे एक किराए के कमरे में रहने लगे। वहां पति की महिला मित्र आशू खान लगातार आती-जाती रही, और दोनों मिलकर पूनम को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 3 दिसंबर 2024 को पूनम के पति और उनकी महिला मित्र ने उसे मारपीट कर कपड़े और जेवरात छीन लिए। इसके बाद उसे कमता चौराहे से धनपतगंज आने वाली बस में बैठाकर धनपतगंज बाजार में छोड़ दिया गया। 31 दिसंबर 2024 को पूनम के पति के फोन से उसे एक मैसेज भेजा गया, जिसमें जगन्नाथ की डीपी हटाने को कहा गया। बाद में आशू खान और जगन्नाथ ने पूनम को फोन कर भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:15 am

प्रेमी से शादी के लिए पति को दिया तलाक:अब कर रहा इनकार, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी, एसपी से शिकायत

पीलीभीत में एक विवाहिता को प्रेमजाल में फंसाकर तलाक करवाने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायत पत्र देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने एसपी को बताया कि उसी कॉलोनी के एक युवक ने उसे प्रेमप्रसंग में फंसा लिया था। महिला का पहले ही अपने पति से तलाक हो चुका था और वह पिछले आठ सालों से अपने मायके में रह रही थी। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसे शादी करने के झूठे दिलासे देता रहा। वर्ष 2022 में, अरब जाने से पहले, युवक ने शादी का वादा कर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बात की जानकारी आरोपी की बहन को भी थी। आरोपी युवक 17 सितंबर 2025 को विदेश से वापस आया और उसने दोबारा महिला के साथ संबंध बनाए। हालांकि, 28 सितंबर को जब महिला उससे मिली और शादी की बात कही, तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने शिकायत करने पर महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी धमकी दी। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:11 am

दिवाली पर गोरखपुर के लिए स्पेशल बसें:बुलंदशहर से 17, 18 और 19 अक्टूबर को चलेंगी

बुलंदशहर दिवाली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने विशेष बसों का संचालन शुरू किया है। बुलंदशहर के नए बस अड्डे से 17, 18 और 19 अक्टूबर को प्रतिदिन रात में एक-एक बस लखनऊ होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना होगी। यह निर्णय दिवाली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ और आरक्षण की अनुपलब्धता को देखते हुए लिया गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के उद्देश्य से परिवहन निगम ने बुलंदशहर से अतिरिक्त बसों के फेरे बढ़ाने की योजना बनाई है। बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि ये बसें प्रतिदिन रात 9 बजे लखनऊ के रास्ते गोरखपुर के लिए चलेंगी। बसों को चिन्हित कर लिया गया है। सामान्यतः बसें सीधे लखनऊ रूट से जाएंगी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने पर इन्हें कौशांबी के रास्ते भी संचालित किया जा सकता है।एआरएम परमानंद ने यह भी जानकारी दी कि लखनऊ या गोरखपुर जाने के इच्छुक यात्री अपनी सीट पहले से बुक करा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:08 am

उकलाना में सद्भावना मंच का प्रदर्शन 16 को:सामाजिक न्याय की मांग पर चर्चा; IPS सुसाइड, CJI पर जूता फेंकने की निंदा

हिसार के उकलाना में 16 अक्टूबर को प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर सद्भावना मंच उकलाना की एक बैठक साबुद्दीन व प्रवीण गिल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मियां सिंह बिठमडा ने किया। बैठक में सामाजिक, न्यायिक और प्रशासनिक घटनाओं पर गहन चर्चा करते हुए देश में बढ़ती असहिष्णुता, अन्याय और भेदभावपूर्ण रवैये पर चिंता जताई गई। बैठक में एडीजीपी वाई. पूरन सिंह की आत्महत्या, CJI पर जूता फेंकने की घटना और बिहार में दलित हरिओम वाल्मीकि की हत्या की मंच ने कड़ी निंदा की। मंच के सदस्यों ने कहा कि एक उच्च पुलिस अधिकारी का आत्महत्या करना व्यवस्था की विफलता है। दलितों पर अत्याचार देश के सामाजिक ढांचे पर सवाल उठाते हैं। इन घटनाओं के विरोध में, मंच 16 अक्टूबर को उकलाना की पुरानी मार्केट कमेटी में विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के बाद, राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से सौंपा जाएगा, जिसमें सामाजिक न्याय, समान अधिकारों की रक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही की मांग की जाएगी। मंच ने समाज के सभी वर्गों से अन्याय के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। बैठक में इंटक जिला प्रधान जोरा सिंह पाबड़ा, केसर सिंह भेरिया, सीटू नेता रामकुमार जांगड़ा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मियां सिंह बिठमडा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया और सभी से 16 अक्टूबर के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:07 am

नवंबर के पहले सप्ताह में मिड टर्म परीक्षा:सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले कराने की तैयारी

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नवंबर के पहले सप्ताह में मिड टर्म परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले होंगी, जिनकी तैयारी अधिकांश कॉलेजों ने शुरू कर दी है। इस वर्ष स्नातक और स्नातकोत्तर के विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम) की परीक्षाएं होनी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह की तिथि प्रस्तावित की है। विश्वविद्यालय ने जौनपुर के 222 और गाजीपुर के 364 संबद्ध महाविद्यालयों को परीक्षा संबंधी पत्र जारी कर दिया है। सेमेस्टर परीक्षा की संभावित तिथि घोषित होने के बाद ही महाविद्यालयों में मिड टर्म परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां तेज हुई हैं। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 अक्तूबर के बाद शुरू होगी। फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद ही प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को रोल नंबर आवंटित किए जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा रोल नंबर जारी होने के बाद ही संभव हो पाएगी। इसका कारण यह है कि मिड टर्म परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के अंक रोल नंबर के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं। तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने पुष्टि की है कि नवंबर के पहले सप्ताह में मिड टर्म परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा उनके रोल नंबर जारी होने के बाद ही कराई जाएगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:07 am

अमेठी में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार:मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला, मुख्य आरोपी फरार

अमेठी में मामूली विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। यह घटना देर रात लाइ भूंजने के ठेले पर हुई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त अभी फरार है। देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव का है। बीती रात गौरीगंज थाना क्षेत्र निवासी राहुल यादव अपने साथी चंदन विश्वकर्मा के साथ लाइ भूंजाने के लिए एक ठेले पर गया था। यह ठेला थाने से लगभग 300 मीटर दूर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने स्थित था। इसी दौरान ठेला दुकानदार अशोक कश्यप और वहां मौजूद जियालाल से किसी बात को लेकर राहुल का विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर अशोक और जियालाल ने लाइ भूंजने वाले धारदार हथियार से राहुल पर हमला कर दिया। इस हमले में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए राहुल के साथी चंदन विश्वकर्मा भी इस हमले में घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि राहुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी जियालाल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अशोक कश्यप अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। देर रात एसपी अपर्णा रजत कौशिक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायल चंदन विश्वकर्मा से घटना के संबंध में जानकारी भी ली। अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जियालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और अशोक की तलाश की जा रही है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:06 am

मऊगंज कॉलेज में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय वेबिनार:विशेषज्ञों ने नाभिकीय प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर रखा विचार

मऊगंज के शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में मंगलवार को 'जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डी. पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय मऊगंज के प्राचार्य डॉ. महानंद द्विवेदी और शासकीय महाविद्यालय हनुमना के प्राचार्य डॉ. भजनराम मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वैश्विक नाभिकीय चिकित्सीय प्रबंधन पर चर्चा की गई वेबीनार का संयोजन डॉ. प्रकाशचंद्र पटेल ने किया, जिन्होंने विषय का संक्षिप्त परिचय दिया। प्रथम वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यावरणीय विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार थे। उन्होंने 'वैश्विक नाभिकीय चिकित्सीय प्रबंधन' पर अपने विचार प्रस्तुत किए और नाभिकीय आपदाओं के चिकित्सा संबंधी प्रबंधन पर प्रकाश डाला। द्वितीय वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के रसायन और रासायनिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रमोद कुमार ने 'जैव विविधता के संरक्षण' विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के डॉ. विवेक सिंह ने तीसरे वक्ता के रूप में 'जलवायु परिवर्तन और उसके कारण' पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के उपायों पर जोर दिया। इस वेबिनार में महाविद्यालय के IQAC प्रभारी डॉ. प्रभाकर सिंह, सह-संयोजक डॉ. विवेक सिंह और आयोजक सचिव प्रो. प्रमोद कुमार प्रजापति सहित कई प्राध्यापकों और लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर. एन. पटेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. अनवर खान की ओर किया गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:05 am

उन्नाव में डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की मौत:जिले में 60 से ज्यादा मरीज डेंगू पॉजिटिव, नहीं हो रही फॉगिंग

उन्नाव में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के चिलौला गांव निवासी रामेंद्र कुशवाहा की डेंगू से मौत हो गई है। उनका इलाज उन्नाव के उत्तम हॉस्पिटल में चल रहा था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, रामेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिवारजनों ने पहले उन्हें स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें शहर के उत्तम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच रिपोर्ट में उन्हें डेंगू की पुष्टि हुई थी। परिजनों के मुताबिक, इलाज के दौरान उनकी प्लेटलेट्स संख्या अचानक 10 हजार से नीचे पहुंच गई, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई। रामेंद्र की मौत की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में शोक छा गया। वहीं, क्षेत्र में डेंगू से हुई इस मौत के बाद ग्रामीणों में भय और नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा न तो फॉगिंग कराई जा रही है और न ही दवा का छिड़काव। कई मोहल्लों में गंदगी और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में डेंगू के मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग, दवा छिड़काव और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. सत्यप्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें ताकि मच्छरों से बचाव हो सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:04 am

लखनऊ टुडे, 15 अक्टूबर - आपके काम की खबर:विशाल खंड में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी, कैसरबाग में भाकियू का सम्मेलन

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 15 अक्टूबर, दिन बुधवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:03 am

जैसलमेर बस हादसा नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर हमला:टीकाराम जूली का सरकार पर निशाना कहा, हादसों पर आंकड़े छिपा रही है भाजपा सरकार

जैसलमेर बस हादसे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि हादसे में लापरवाही और मॉनिटरिंग की कमी साफ झलकती है। जूली ने कहा कि उन्होंने जैसलमेर कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का फोन तक नहीं उठाया गया। जूली ने आरोप लगाया कि प्रदेश में टैंकर हादसे से लेकर एसएमएस अस्पताल तक, लगातार हो रही दुर्घटनाएं सरकार की नाकामी को उजागर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर बार जिम्मेदारी तय करने के बजाय आंकड़े छिपाने और लापरवाही ढंकने में लग जाती है। जूली ने कहा कि आमजन की सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाय सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है। जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी भाजपा जूली ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत तय है, क्योंकि जनता को उनके मंत्री रहते कराए गए विकास के काम याद हैं। कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार की जनहितैषी नीतियों और योजनाओं के आधार पर वोट मांगेगी। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपना प्रत्याशी तक तय नहीं कर पा रही और जनहित की योजनाएं बंद कर चुकी है, वह जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 9:03 am

नोएडा में निवेश के नाम पर 61 लाख ठगे:1 करोड़ तक का दिखाया मुनाफा, सोशल मीडिया पर दिखा था विज्ञापन

शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कारोबारी के साथ 61 लाख रुपए की ठगी कर ली। पांच बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-143 निवासी प्रथम अग्रवाल ने बताया कि इसी साल अप्रैल माह में उन्होंने निवेश संबंधी विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा। ज्यादा जानकारी एकत्र करने के प्रयास में उन्हें एक लिंक मिला। इस पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप में कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। एक व्यक्ति यहां पर निवेश संबंधी जानकारी दे रहा था। उसके बताए अनुसार ग्रुप के सदस्य विभिन्न कंपनियों और शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे और लगातार मुनाफा कमा रहे थे। सदस्यों द्वारा मुनाफे का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जा रहा था। 10 बार में 61 लाख जमा किएयह सब देखकर प्रथम ने भी निवेश कर मुनाफा कमाने का सोचा। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति उनसे पर्सनल चैट पर बात करने लगा। विश्वास में लेने के बाद उसने प्रथम पर निवेश का दबाव बनाया। शिकायतकर्ता ने पहली बार में कम राशि निवेश की। इस पर उसे मुनाफा हुआ। मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी ठगों ने शिकायतकर्ता को दी। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में प्रथम ने ठगों के कहने पर दस से अधिक बार में 61 लाख रुपए निवेश कर दिया। पूरी प्रक्रिया के दौरान ठगों ने शिकायतकर्ता को एक ऐप भी डाउनलोड कराया। एक करोड़ तक का दिखा मुनाफामुनाफा एक करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच चुका था। ऐप पर बढ़ती रकम को देखकर शिकायतकर्ता लगातार निवेश करता रहा। अचानक से जुलाई में उसे कुछ रकम की आवश्यकता पड़ गई। उसने निवेश की रकम मुनाफे समेत निकालने का प्रयास किया। इस पर ठग विभिन्न कर का हवाला देते हुए और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। ऐसा करने से मना करने पर ठगों ने शिकायतकर्ता से कहा कि जबतक वह कर की राशि नहीं ट्रांसफर करेगा तब तक संपूर्ण रकम नहीं निकल सकेगी। ठगों ने तोड़ दिया संपर्क वह समझ गया कि वह ठगों के चंगुल में फंस गया है। जब उसने रकम वापस करने का दबाव बनाया तो ठगों ने उससे संपर्क ही तोड़ लिया। बाद में पता चला कि ग्रुप के जो सदस्य मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे वे भी ठग गिरोह के सदस्य थे। ऐसा वे प्रथम को निवेश के लिए झांसे में लेने के लिए कर रहे थे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:58 am

लखनऊ में सुबह-शाम की ठंड ने दी दस्तक:उत्तरी हवाओं ने बदला मौसम, दीपावली से पहले बढ़ा प्रदूषण

लखनऊ में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। आज मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। सुबह-शाम की ठंडी हवा ने लोगों को सतर्क कर दिया है। दिन में धूप से गर्माहट जरूर मिल रही, पर सुबह और देर शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट जारी रहेगी। दीपावली तक ठंडक का असर और बढ़ सकता है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से सुबह के समय ओस गिरने की संभावना भी जताई गई है। दीपावली तक और बिगड़ सकता है एयर क्वालिटी इंडेक्स मौसम में बदलाव के साथ ही वायु प्रदूषण ने भी शहर को अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से ही शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी मॉडरेट श्रेणी में दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि दीपावली से पहले निर्माण कार्य, वाहनों का धुआं और पराली जलाने के असर से वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। हजरतगंज, आलमबाग, अलीगंज और गोमतीनगर जैसे क्षेत्रों में शाम के समय हवा में हल्की धुंध महसूस की जा रही है। विशेषज्ञों ने लोगों को सुबह की सैर या आउटडोर एक्सरसाइज के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा। दिन में हल्की गर्मी तो रहेगी, लेकिन रात और सुबह के समय ठंडक बढ़ेगी। तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया कि दीपावली से पहले हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर होने से तापमान में गिरावट आएगी। लोगों को अक्टूबर के अंत तक ठंडक का पूरा एहसास होने लगेगा। लखनऊ अगले 5 दिनों का संभावित मौसम

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:58 am

मेरठ नगर निगम में अवर अभियंता की रिलिविंग बला चुनौती:तबादले के बाद भी संभाली है 12 वार्डों की कमान, संदीप पहल बोले रिश्वतखोरी चरम पर

मेरठ नगर निगम में तबादला आदेशों की अनदेखी और नियमों का उल्लंघन चरम पर है ये आरोप लगाया है सच संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप पहल ने। इसका कारण है कि निगम में निर्माण विभाग के अवर अभियंता पदम सिंह का तबादला शासन द्वारा तीन जुलाई 2025 को मुरादाबाद किया जा चुका है। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि उन्हें वर्तमान तैनाती से तत्काल कार्यमुक्त कर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना है। इसके बावजूद नगर निगम ने उन्हें न तो रिलीव किया और न ही स्थानांतरण आदेश का पालन किया। भ्रष्टाचार चरम पर - संदीप पहलसच संस्था के अध्यक्ष संदीप पहल ने नगर निगम अधिकारियों पर तबादला आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उल्टा नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने अवर अभियंता पदम सिंह को शहर के 12 वार्डों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी। इससे नगर निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है। संदीप पहल ने बताया कि उप सचिव के निर्देश पर तीन माह पूर्व ही तबादला किया गया था, फिर भी निगम अधिकारियों ने आदेशों को नजरअंदाज किया। जवाबदेही की मांगशहरवासियों का कहना है कि यदि सरकारी आदेशों को ही गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तो पारदर्शिता और जवाबदेही कैसे सुनिश्चित होगी? लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और अवर अभियंता को तत्काल रिलीव किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी शासन के स्पष्ट निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं तो यह न केवल कार्यप्रणाली पर सवाल है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का मामला भी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:56 am

अमरोहा में आगामी त्यौहारों को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन:SP ने पुलिस अधिकारियों संग शहर के बाजारों में पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था परखी

अमरोहा में आगामी दीपावली त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में, बीती रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। उन्होंने अमरोहा नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, सर्राफा मार्केट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। एसपी आनंद ने कहा कि सुरक्षित वातावरण में त्योहारों का उत्सव मनाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अमरोहा पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है कि नागरिक निश्चिंत होकर पर्वों का आनंद ले सकें। थाना अमरोहा नगर पुलिस ने भी बाजार क्षेत्र में सतर्क गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता और सीसीटीवी निगरानी जैसे सुरक्षा उपायों को मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना अमरोहा नगर के पुलिसकर्मियों को त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अमरोहा पुलिस ने नागरिकों से त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह और नगर कोतवाल पंकज तोमर भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:56 am

रौन, लहार में डेयरियों व मिष्ठान दुकानों से नमूने लिए:दो कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित; भिण्ड में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

भिण्ड जिले में दीपावली पर्व को देखते हुए मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम को रौन, मिहोना और लहार क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कई डेयरियों और मिष्ठान दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए गए, जबकि दो कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। आज (बुधवार) नियम तोड़ने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मंगलवार शाम को छापे की कार्रवाई की। रौन के सदर बाजार स्थित आदर्श डेयरी प्रो. शीलोत्तम गुप्ता से मावा, घी, दूध, क्रीम के नमूने लिए गए। वहीं गुप्ता डेयरी प्रो. वीरोत्तम गुप्ता से घी, पनीर, दूध और दही के नमूने लिए गए। मिहोना के रामसिया स्वीट्स गांधी तिराहा से केसरिया पेड़ा का नमूना लिया गया और स्वच्छता मानकों का पालन न करने पर दुकान संचालक को धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। लहार क्षेत्र के नसीर खान ग्राम जलालपुरा से मावा, तथा जय सिद्ध बाबा डेयरी प्रो. शिवम सोनी ग्राम ईगुई से मावा, क्रीम और दूध के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रशांत शर्मा डेयरी ग्राम बिरखड़ी गोहद और राकेश पाल डेयरी ग्राम बिरखड़ी में मिलावटी सामग्री पाए जाने पर दोनों के खाद्य लाइसेंस निलंबित कर दिए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आज कई दुकानदारों को नोटिस थमाए गए हैं और दीपावली तक यह निगरानी अभियान जारी रहेगा। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, रीना बंसल और किरन सेंगर शामिल रहीं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:56 am

पिता-पुत्र समेत तीन को सात साल की सजा:2015 किया था जानलेवा हमला, बुलंदशर कोर्ट ने सुनाया फैसला

बुलंदशहर में करीब दस साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय ने पिता-पुत्र सहित तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने तीनों को सात-सात वर्ष के कठोर कारावास और प्रत्येक पर 13,500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। यह घटना सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में खेत की जुताई के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद हुई थी। 27 जुलाई 2015 को सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मुरादाबाद निवासी सविता सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके जेठ बृजपाल सिंह अपने खेत में जुताई कर रहे थे। जुताई के दौरान ट्रैक्टर से बराबर के खेत में पानी चला गया, जिस पर पड़ोसी संजय, सुंदर और सुंदर के पुत्र सचिन ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने बृजपाल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी। गोली बृजपाल के बाजू और पेट में लगी थी। घटना के समय वादी के पति सतेंद्र और भतीजे अवनीश भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना पूरी होने के बाद फरवरी 2016 में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।यह मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) कक्ष संख्या-12 की अदालत में न्यायाधीश गोपालजी के समक्ष सुनवाई के लिए आया। अदालत ने सबूतों के आधार पर संजय, सुंदर और सचिन को मारपीट, हत्या की धमकी और जानलेवा हमले का दोषी पाया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:55 am

CGPSC भर्ती घोटाला पर हाईकोर्ट सख्त:सरकार से पूछा- अब तक जांच अधूरी क्यों है; अन्य उम्मीदवारों और अधिकारियों की भूमिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) भर्ती के मामले में राज्य सरकार की अपील पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने इस मामले में अन्य उम्मीदवारों और अधिकारियों की भूमिका पर राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएससी ने जिन लोगों को चुना, वे आज भी डेडलॉक की स्थिति में हैं। डिवीजन बेंच ने संबंधित सभी अपीलों को एक साथ सुनवाई के लिए प्रस्तुत करने को कहा है। दरअसल, CG-PSC 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने डिवीजन बेंच में अपील की है। मंगलवार (14 अक्टूबर) को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में बताया गया कि परीक्षा नियंत्रक को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। इस पर हाईकोर्ट ने पूछा कि इसके बाद भी जांच अधूरी क्यों है? हाईकोर्ट यह भी पूछा कि चयन होने के बाद भी जब 37 उम्मीदवारों को अब तक नियुक्ति आदेश क्यों जारी नहीं हुए, उन्हें अनिश्चितता में क्यों रखा गया है? परीक्षा रद्द करने पर पुनर्विचार क्यों नहीं? इसके साथ राज्य सरकार के यह बताने पर कि अंतिम समय में पेपर लीक हुआ था, हाईकोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो परीक्षा पर पुनर्विचार करना चाहिए। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक उम्मीदवारों को क्यों लटकाया जा रहा है। 17 उम्मीदवारों की जांच चल रही चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की बेंच में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से बताया गया कि 17 उम्मीदवारों की भूमिका की जांच चल रही है, जबकि अन्य आरोपियों पर अभी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है। कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रिपोर्ट में 41 नाम थे, अब 17 पर जांच और बाकी का क्या हुआ? बताने को कहा गया कि अन्य उम्मीदवारों और पीएससी अधिकारियों की भूमिका की जांच कहां तक पहुंची है। हाईकोर्ट को यह बताना होगा घोटाले में 7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार इस घोटाले में अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 18 नवंबर 2024 को CBI ने तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 जनवरी को 5 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनमें नितेश सोनवानी (तत्कालीन अध्यक्ष का भतीजा, डिप्टी कलेक्टर चयनित), ललित गणवीर (तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक, CGPSC), शशांक गोयल, भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर चयनित) और साहिल सोनवानी (डीएसपी चयनित) शामिल हैं। ये सभी फिलहाल जेल में बंद हैं। जानिए क्या है CGPSC घोटाला यह मामला 2020 से 2022 के बीच हुई भर्ती प्रक्रियाओं से जुड़ा है। आरोप है कि आयोग की परीक्षाओं और इंटरव्यू में पारदर्शिता को दरकिनार कर राजनीतिक और प्रशासनिक रसूख वाले परिवारों के उम्मीदवारों को उच्च पदों पर चयनित किया गया। इस दौरान योग्य अभ्यर्थियों की अनदेखी कर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य राजपत्रित पदों पर अपने नजदीकी लोगों को पद दिलवाने का खेल हुआ। प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी। जांच एजेंसी ने छापेमारी में कई दस्तावेज और आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं। ...................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... CGPSC भर्ती घोटाला...योग्य कैंडिडेट्स को नियुक्ति देने का आदेश:भर्ती में सिलेक्ट 60 प्रतियोगियों ने लगाई याचिका, हाईकोर्ट बोला- 2 महीने में जारी करें आदेश CGPSC 2021 की परीक्षा घोटालों के कारण विवादों में रही लेकिन इसमें चयनित योग्य और बेदाग अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि CBI जांच में अब तक जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ चार्जशीट पेश नहीं की है। उन्हें 60 दिनों के भीतर नियुक्ति दी जाए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:55 am

पिकप की टक्कर से 70 साल के बुजुर्ग की मौत:लखनऊ में हिट एंड रन का केस, लोगों ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़ा

लखनऊ के डालीगंज इलाके में मुमताज पीजी कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप ने 70 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप ड्राइवर भागने लगा। लेकिन, राहगीरों ने पीछा कर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मदयगंज निवासी 70 वर्षीय विष्णु कुमार कल शाम को घर लौट रहे थे, तभी मुमताज पीजी कॉलेज के पास पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। बेटे विवेक कश्यप को जब हादसे की खबर मिली, वह फौरन मौके पर पहुंचे और पिता को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर मृतक के बेटे ने मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। तहरीर देकर उन्होंने कहा कि ये हिट एंड रन का मामला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर हिरासत में है। जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:54 am

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बुकिंग शुरू:किसानों को ऑनलाइन आवेदन के साथ जमा करनी होगी जमानत राशि

अम्बेडकर नगर कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए कृषि यंत्रों की बुकिंग शुरू कर दी है। किसान 15 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से 29 अक्टूबर 2025 की रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह बुकिंग सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) और प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजि ड्यू (CRM) योजनाओं के तहत की जा रही है। आवेदन विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर 'किसान कॉर्नर' के अंतर्गत 'यंत्र बुकिंग प्रारंभ' लिंक पर क्लिक करके किया जा सकता है। उप कृषि निर्देशक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध है। CRM योजना के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित सभी कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा, जबकि कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए यह अनुदान अधिकतम 80 फीसदी होगा। SMAM योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमियों के लिए), कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, पावर टीलर, पावर वीडर, आलू खुदाई मशीन, आलू बोने की मशीन, चैफ कटर (मानव रहित), स्ट्रा रीपर, मिनी राइस मिल, रोटावेटर, हैरो, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर माउंटेड प्रेयर, पैडी/मल्टीक्रॉप थ्रेशर और कृषि ड्रोन जैसे यंत्र शामिल हैं। इन पर अनुसूचित जाति/जनजाति, लघु एवं सीमांत तथा महिला किसानों को प्रति यंत्र अधिकतम 50 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। अन्य किसानों के लिए यह 40 फीसदी और फार्म मशीनरी बैंक के लिए 80 फीसदी अनुदान देय है। कृषि ड्रोन के लिए कृषि स्नातक, ग्रामीण उद्यमी और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) पात्र लाभार्थी होंगे। फार्म मशीनरी बैंक के लिए केवल एफपीओ ही आवेदन कर सकते हैं। यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों के लिए पंजीकृत किसान आवेदन कर सकते हैं। कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ग्रामीण उद्यमी और एफपीओ आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करते समय किसानों को यंत्र के अनुसार निर्धारित जमानत राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। यदि कोई किसान ई-लॉटरी में चयनित नहीं होता है, तो उसकी जमानत राशि वापस कर दी जाएगी। अनुदान राशि के आधार पर जमानत धनराशि निर्धारित की गई है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:53 am

हरदोई में 4.18 लाख उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर:दीपावली से पहले वितरण शुरू, प्रशासन कर रहा निगरानी

हरदोई जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दीपावली से पहले पात्र लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल मिलने शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन की पहल पर 4,18,639 आधार सत्यापित लाभार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि अक्टूबर माह में ही पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल का लाभ दिया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) कंपनियों के माध्यम से रिफिल वितरण कार्य शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि 1,6101 गैर-आधार सत्यापित उपभोक्ताओं का सत्यापन अभियान चलाकर पूरा किया जा रहा है, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), जिला पूर्ति अधिकारी, ऊर्जा और विपणन अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल हैं। एक एलपीजी सिलेंडर की निर्धारित दर ₹894.48 है। इसमें केंद्र सरकार ₹335.40 और राज्य सरकार ₹354.00 की सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिला पूर्ति अधिकारी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि दीपावली से पूर्व सभी पात्र लाभार्थियों को रिफिल उपलब्ध करा दिए जाएं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:53 am

हरदोई में किसानों से जमा 95 हजार रुपए गायब:महालेखाकार की आपत्ति के बाद जांच शुरू

बिलग्राम तहसील में किसानों से किसान बही के लिए जमा कराए गए 95 हजार 330 रुपए का हिसाब नहीं मिल रहा है। यह मामला महालेखाकार और लोक लेखा समिति तक पहुंचने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उपजिलाधिकारी ने अभिलेखों के गायब होने की आशंका जताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। ऑडिट नोट के अनुसार, वर्ष 1996 में बिलग्राम तहसील में किसानों को 1,11,400 किसान बही वितरित की जानी थीं। इनमें से 82,600 बहियां बांटी गईं। इनके एवज में वसूले गए रुपयों में से 7,30,670 रुपए ही खजाने में जमा कराए गए। शेष 95,330 रुपए का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इस अनियमितता पर महालेखाकार ने आपत्ति दर्ज की और मामला लोक लेखा समिति को भेजा। समिति ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भी इस संबंध में जांच और धनराशि की पुष्टि के आदेश दिए गए थे, लेकिन यह मामला अब तक लंबित है। मौजूदा उपजिलाधिकारी एन. राम ने दावा किया है कि किसानों को वितरित सभी बहियों के अभिलेख तहसील में दर्ज हैं और कोई राशि बकाया नहीं है। हालांकि, उन्होंने अभिलेखों के गायब होने की संभावना को स्वीकार करते हुए जांच कराने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:52 am

सीहोर में वृद्ध दलित महिला को दबंगों ने पीटा:आरोप- गांव से भगाने की धमकी भी दे रहे; महिला बोली- मकान के पास कब्जा करना चाहते हैं

सीहोर जिले के ग्राम तकीपुर में एक वृद्ध दलित महिला को दबंगों द्वारा लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला लीलाबाई मालवीय का आरोप है कि आरोपी अब उन्हें गांव से भगाने की धमकी दे रहे हैं। महिला का कहना है कि मारपीट की घटना 8 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लीलाबाई मालवीय ने बताया कि गांव के राजमल परमार और उनके बेटे महेश परमार व कमलेश परमार ने उन्हें बेरहमी से पीटा था। उनके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी उनके मकान के पास की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसके चलते यह विवाद हुआ। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। परिवार डरा हुआ है और उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है। इस मामले में कोतवाली थाना टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और दोनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महिला को धमकी मिलने की कोई शिकायत अभी तक उनके पास नहीं आई है। वहीं, अजाक थाना टीआई अंसारउल्ला खान ने जानकारी दी कि यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है और अभी तक उनके थाने में स्थानांतरित नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:51 am

18 महीने के बच्चे को पड़ोसी ने मार डाला:स्याना में शव को संदूक में छिपाया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

स्याना के नित्यानंदपुर नंगली गांव में 18 माह के बच्चे माधव की उसके घर के पास रहने वाले युवक ने हत्या कर दी। उसका शव एक संदूक में छिपाया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। माधव, पुत्र पुष्पेंद्र, देर शाम से लापता था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिलने पर शक के आधार पर आरोपी के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बच्चे का शव एक बक्से में रजाई के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चे की हत्या करने के बाद परिजनों के साथ उसकी तलाश में शामिल होने का नाटक कर रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना थाना नरसेना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव की है। इस जघन्य वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:50 am

बहादुरगढ़ में बाइक सवार युवक की मौत:कार ने मारी टक्कर, दिवाली का सामान लेकर घर जा रहा था

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के नया गांव बाईपास के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में एक युवक की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ से दिवाली का सामान लेकर अपने गांव माजरी जा रहा था। नया गांव बाईपास पर पहुंचने पर कार की चपेट में आ गया। घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार ने सामने से मारी बाइक को टक्कर गांव माजरी के रमेश ने बताया कि वह कैंटर चलाता है और करीब 22 वर्षीय उसका भतीजा नीरज 12वीं पास करने के बाद गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। वह मंगलवार को बहादुरगढ़ दिवाली का सामान लेने आया था। शाम को बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। मैं पीछे-पीछे कैंटर लेकर आ रहा था। जब वे नया गांव बाईपास पर एलआर फॉर्म हाउस के पास पहुंचे, तभी बादली की ओर से आ रही कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर फरार टक्कर लगने से नीरज सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। रमेश ने मौके पर गाड़ी रोककर नीरज को संभाला, लेकिन कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल नीरज को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अज्ञात कार ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें उसके भतीजे की जान चली गई और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:50 am

हिसार की अमृता का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन:थर्ड एशियन गेम चैंपियनशिप में खेलेगी; बोली- ये सब उनके लिए सपने जैसा

हिसार जिले के बिठमड़ा गांव की डीसीएम स्कूल की छात्रा अमृता (मीतू) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए थर्ड एशियन गेम हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है। 19 से 30 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में एशिया के विभिन्न देशों की टीमें भाग लेंगी। अमृता के चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बिठमड़ा निवासी अमृता ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैं देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। इंडिया टीम के मुख्य कोच अरुण ने अमृता को एक मेहनती, अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उन्होंने गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित कैंप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन भारतीय टीम में हुआ। डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम ने मुख्य कोच अरुण, सचिन और कुलवीर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृता की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। स्कूल डायरेक्टर राजू डीसीएम, प्रिंसिपल सुनील शर्मा, मंजू सेहरा, गुरमेल सहित पूरे स्टाफ ने अमृता को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। हैंडबॉल कोच कपिल, सुनील, सुरेंद्र, राजेश दलाल, धर्मवीर, विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए अमृता को बधाई दी। इस उपलब्धि में सहयोग देने के लिए कोच सुखविंद्र, मुनिश, बहादुर, रमेश और पूजा की मेहनत और मार्गदर्शन की भी सभी ने सराहना की।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:50 am

इटावा में मोरंग लदे डंपर से वसूली का VIDEO:दो सिपाही निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

इटावा के भरथना क्षेत्र में मोरंग लदे डंपर से कथित वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित किया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, भरथना क्षेत्र में तैनात सिपाही अजय तोमर और विपिन मलिक ने एक मोरंग लदे डंपर को रोका था। डंपर मालिक ने आरोप लगाया कि सिपाहियों ने वाहन छोड़ने के लिए पचास हजार रुपये की मांग की। रकम देने से इनकार करने पर उसने मौके पर ही सिपाहियों का वीडियो बना लिया, जो दो दिन पहले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस की सरकारी जीप और बिना नेम प्लेट के सिपाही अजय तोमर दिख रहे हैं। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सिपाही अजय तोमर पहले भी सहसों थाने में वसूली के एक मामले में लाइन हाजिर हो चुके हैं। इस मामले में भरथना थाने के प्रभारी निरीक्षक पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट में गलत जानकारी देकर सिपाहियों को बचाने और उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने पर एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई की। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों सिपाही दोषी पाए गए हैं। मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोनों सिपाहियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सेवा से बर्खास्तगी भी शामिल हो सकती है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:50 am

सतना में नकली पिस्टल से दहशत फैला रहा आरोपी गिरफ्तार:पुलिस को भी डराने की कोशिश की, जेल भेजा

नकली पिस्टल के साथ रील बनाकर लोगों को डराने और सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के आरोप में सतना की कोलगवां पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने पुलिस टीम को भी नकली पिस्टल दिखाकर डराने का प्रयास किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल भारती (20) पिता शेषनाग भारती, निवासी महुआ बस्ती के रूप में हुई। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि विशाल पिछले कुछ समय से नकली पिस्टल लेकर दहशत फैला रहा था। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें डालकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह उसे महुआ बस्ती से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से लाइटर नुमा पिस्टल जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 28 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, दबिश के दौरान आरोपी विशाल भारती ने नकली पिस्टल दिखाकर पुलिस टीम को भी डराने की कोशिश की थी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:46 am

25 हजार के इनामी अफजल के पैर में मारी गोली:गाजियाबाद में गैंग बनाकर महिलाओं से लूट कर रहा था, बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट

गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश अफजल को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह लगातार एनसीआर में गैंग बनाकर महिलाओं से लूट की घटनाएं कर रहा था। जिस पर लोनी, इंदिरापुरम व अलग अलग थानों में केस दर्ज हैं। हर लूट की घटना में चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलता था। पुलिस पर तमंचे से फायर झोंका मंगलवार रात इंदिरापुरम SHO रविंद्र गौतम पुलिस टीम के साथ वसुंधरा टी प्वाइंट पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच हिंडन पुलिस की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद युवक ने बाइक नहीं रोकी और बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पीछा किया। जिसकी बाइक फिसलकर गिर गई। इस बीच पुलिस पर तमंचे से एक राउंड फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। घायल ने अपना नाम अफजल पुत्र अनवर निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बार्डर बताया। गैंग बनाकर महिलाओं से लूट पुलिस ने बताया कि अफजल ने एक महीने पहले अपने गैंग के साथ वसुधंरा सेक्टर आठ में लूट की थी। इसी घटना में वह फरार चल रहा था। जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके बाद वह दिल्ली फरार हो गया। जिसने इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन में भी लूट की तीन वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:46 am

नोएडा चलती कार में लगी आग:चालक ने कूदकर बचाई जान, 20 मिनट में पाया गया काबू

नोएडा के छपरौली गांव के पास एक कार में आग लग गई। मिनटों में ही आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि तब तक कार चालक उतर गया था। कार से आग की लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी। कार चालक , मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया। 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। क्रेन की मदद से कार को साइड किया गया। इस दौरान कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सीएफओ ने बताया कि ओमेंद्रा प्रधान रिया ट्रैवल कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। जिसे विजेंद्र सिंह चला रहे थे। मंगलवार रात को कार में आग लगी। आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है। आग लगते ही आग इंजन की ओर बढ़ी बताया गया कि आग डीजल टैंक तक पहुंची। जिससे तेजी से आग फैली। आग लगते ही चालक ने कार को रोका और कूद गया। जिससे उसकी जान बची। आग से कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। इस दौरान यातायात को रोका गया। आग बुझाने के बाद यातायात को सुचारु कर दिया गया। फिलहाल आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:46 am

पैसे के लेनदेन पर डॉक्टर-महिला में मारपीट, VIDEO:बिजनौर में महिला घायल, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर के मोहल्ला बुखारा में पैसे के लेनदेन को लेकर एक डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल महिला की पहचान 26 वर्षीय गुलअफ्शा पुत्री इरशाद के रूप में हुई है, जो मोहल्ला भाटान की निवासी है। उसकी शादी करीब पांच साल पहले किरतपुर निवासी इरशाद से हुई थी, जिससे उसकी एक बेटी भी है। दो माह पहले पारिवारिक विवाद के चलते उनका तलाक हो गया था, जिसके बाद पति से उसे एक लाख दस हजार रुपए मिले थे। गुलअफ्शा का आरोप है कि उसने यह रकम अपने परिचित डॉक्टर इरशाद अंसारी के पास सुरक्षित रख दी थी। मंगलवार को वह अपने पैसे लेने डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंची, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई।महिला का कहना है कि रुपए मांगने पर डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की और किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। वहीं, डॉक्टर इरशाद अंसारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला पर दवाइयों के दस हजार रुपए बकाया थे। पैसे मांगने पर महिला ने क्लिनिक में हंगामा किया और झगड़े के दौरान उनकी उंगली पर काटकर चोट पहुंचाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से जानकारी ली और पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने घायल गुलअफ्शा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:45 am

दुर्ग में दादी-पोती का मर्डर...तीसरा आरोपी पकड़ाया:लड़की ने बर्बाद करने की धमकी दी थी; आरोपी ने अफेयर छिपाने घर-घुसकर हत्या की

दुर्ग जिले में दादी पोती का मर्डर करने वाला तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। इससे पहले 2 आरोपी पकड़े गए थे। तीनों ने मिलकर धर घुसकर दादी पोती को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना 6 मार्च 2024 की है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, आरोपी का मृतक नाबालिग लड़की से अफेयर था। आरोपी की सगाई हो चुकी थी। जब यह बात नाबालिग लड़की को पता चली तो उसने अपनी सहेलियों से अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवार को बर्बाद कर देने की बात कही थी। यह बात आरोपी को पता चली तो उसने अफेयर के खुलासा होने के डर से अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी गर्ल फ्रेंड और उसकी दादी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। 18 महीने बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया। मार्च 2024 को मिली थी लाश ग्राम गनियारी में 06 मार्च 2024 को बुजुर्ग और उसकी नाबालिग पोती का शव घर में खून से लथपथ मिला था। दोनों के शरीर पर धारदार से किए गए कई वारों के निशान थे। मौके की भयावहता देखकर एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्क्वॉड और सीनियर अधिकारियों की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची थी। जांच की गंभीरता को देखते हुए SP ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था, जिसमें राजपत्रित अधिकारी और एसीसीयू के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। 62 संदिग्धों से पूछताछ के बाद मिले थे अहम सुराग टीम ने घटना स्थल पर कैंप लगाकर 62 संदिग्धों से पूछताछ की और उनके आपराधिक रिकार्ड की गहन जांच की। तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने अहमदाबाद और रायपुर में कई संदिग्धों का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी कराया। इन रिपोर्टों के आधार पर पुलिस को कई अहम सुराग मिले। कठोर पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद का वृद्धा के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध था। अवैध संबंधों के खुलासे का था डर सगाई के बाद इस रिश्ते के उजागर होने की आशंका से घबराकर उसने अपने दो साथियों पंकज निषाद और मार्शल राजपूत के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से रात में घर में घुसकर दादी और पोती पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद सबूत मिटाने की कोशिश भी की गई। इन 3 आरोपियों ने मिलकर दादी-पोती को मारा इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि हत्या का कारण पारिवारिक अवैध संबंधों के खुलासे का भय था। घटना का अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 302, 450, 201, 120 (बी) आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है। रिमांड पर भेजे गए आरोपी इस सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पुलिस की तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। वहीं तीसरा आरोपी मार्शल राजपूत फरार था, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एसएसपी दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। ........................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... दादी-पोती डबल मर्डर, 18 महीने बाद दो आरोपी गिरफ्तार: सगाई बाद आरोपी ने अफेयर छिपाने मार डाला, लड़की ने दी थी बर्बाद करने की धमकी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दादी-पोती के दोहरे हत्याकांड का 18 महीने बाद खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मृतक नाबालिग लड़की के साथ अफेयर था। आरोपी की सगाई हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:45 am

कोटपूतली उपखंड-तहसील फार्मर रजिस्ट्री में प्रदेश में अव्वल:एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

कोटपूतली उपखंड और तहसील ने फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी और तहसीलदार रामधन गुर्जर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राजस्थान सरकार के भू-प्रबंध आयुक्तालय, जयपुर की संस्थागत प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री में कोटपूतली उपखंड ने लक्ष्य से 127.65 प्रतिशत ज्यादा की उपलब्धि हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। भू-प्रबंध आयुक्तालय द्वारा जारी रैंकिंग में, 92.5 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वाले 41 जिलों में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कुल 29 तत्कालीन उपखंड अधिकारियों का चयन किया गया है। इसी प्रकार, कोटपूतली तहसील ने भी लक्ष्य के मुकाबले 127.65 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। व्यक्तिगत पुरस्कार योजना के तहत, 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त करने वाले 41 जिलों में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कुल 26 तत्कालीन तहसीलदारों का चयन किया गया है। जिलों की समग्र रैंकिंग में कोटपूतली-बहरोड़ जिले ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी और तहसीलदार रामधन गुर्जर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय जिला प्रशासन, संपूर्ण राजस्व टीम, ग्राम स्तरीय कार्मिकों और विभागीय समन्वय को दिया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:43 am

सतना में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट:ग्राहक बनकर आए दो बदमाश गहने लेकर फरार

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पोंडी बाजार में एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के गहने लूट लिए गए। ग्राहक बनकर आए दो बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, आभूषण व्यापारी राजन सोनी और उनकी पत्नी नेहा सोनी पोंडी चौराहे पर अपनी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। मंगलवार दोपहर नेहा सोनी दुकान पर मौजूद थीं, तभी दो युवक ग्राहक बनकर आए। उन्होंने छोटे बच्चे के लिए लॉकेट दिखाने को कहा। नेहा ने उन्हें कुछ लॉकेट दिखाए, जिनमें से एक को उन्होंने पसंद कर अलग रख लिया। इसके बाद वे सोने की अंगूठी देखने लगे। इसी दौरान जब नेहा का ध्यान दूसरी तरफ गया, तो दोनों बदमाशों ने काउंटर में रखा आभूषणों का डिब्बा उठाया और तुरंत दुकान से भाग निकले। बदमाश देखते ही देखते अपनी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। नेहा सोनी ने शोर मचाया और अपने पति को घटना की जानकारी दी। दुकान से पुलिस चौकी की दूरी मात्र 100 मीटर है। पीड़ितों ने तत्काल पुलिस चौकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। पुलिस अब अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर भागते हुए दिखाई दिए हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:43 am

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 1 तस्कर गिरफ्तार:200 कार्टन देशी शराब जब्त, कीमत 25 लाख रुपए, खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ जारी

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 200 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- पुलिस मुख्यालय व आईजी जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान चलया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन में धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने नेशनल हाईवे 68 पर नाकाबंदी की। आने-जाने वाले वाहनों की गहन चैकिंग की गई। इस दौरान आईसर ट्रक को रुकवाया गया। उसकी तलाशी के दौरान अवैध व बिना लाइसेंस की 200 कार्टन देशी शराब मिली। टीम ने ट्रक को जब्त किया गया। वहीं वहीं ट्रक ड्राइवर सवाई सिंह पुत्र रतनसिंह निवासी खारी धोरीमन्ना को डिटेन किया गया। इस संबंध में धोरीमन्ना थाने में आबकारी अधिनियिम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अवेध शराब गुजरात ले जाना सामने आाया है। जब्त वाहन व शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी की गई है। कार्रवाई में एएसआई रावताराम, युसूफ खान, कांस्टेबल दिनेश, ब्रजलाल और मिंटू कुमार शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:40 am

सतना में सरपंच ने युवक पर तलवार से हमला किया:पुरानी रंजिश में गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी देउरी में मंगलवार शाम एक युवक पर तलवार से हमला किया गया। आरोप है कि सरपंच संतोष साकेत और उसके साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सेमरी देउरी निवासी 35 वर्षीय गणेश उर्फ झुनका तिवारी शाम करीब 6 बजे अपने खेत की ओर जा रहे थे। गांव की नहर के पास घात लगाकर बैठे सरपंच संतोष साकेत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर तलवार से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में गणेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सतना जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सरपंच संतोष साकेत ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। हमले के बाद आरोपी सरपंच और उसके साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:36 am

IGKV पहुंचे मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉ. खादर वली:बोले-हरित क्रांति के बाद ट्रेडिशनल क्रॉप्स की उपेक्षा हुई, सिर्फ गेहूं-धान पर निर्भर नहीं रह सकते

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और कृषक कल्याण परिषद ने मिलेट को बढ़ावा देने और इसकी उपयोगिता पर बात करने के लिए विशेष सेमिनार रखा। इस सेमिनार में मिलेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पद्मश्री डॉ. खादर वली मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। डॉ वली ने बताया एक दौर था जब भारत में श्री अन्न यानी मिलेट्स का व्यापक उत्पादन और उपयोग होता था। लेकिन हरित क्रांति के बाद गेहूं और धान पर अधिक निर्भरता बढ़ी, जिससे पारंपरिक फसलों की उपेक्षा हुई और किसानों के अधिकार भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि मिलेट्स जलवायु के अनुरूप फसलें हैं, जिन्हें बहुत कम पानी और उर्वरकों में भी उगाया जा सकता है। 10 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान इनके लिए उपयुक्त है। ये C4 श्रेणी के पौधे हैं, जो कम संसाधनों में अधिक उत्पादकता देते हैं और पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव डालते हैं। ‘मिलेट्स से मजबूत होगा स्वास्थ्य’ डॉ वली ने बताया मिलेट्स में प्राकृतिक रेशे (फाइबर) की मात्रा अधिक होती है, जो पाचनतंत्र के लिए लाभकारी है। ये शुगर, मोटापा और हृदय रोग जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में मददगार हैं। अब C4 पौधों के बारे में इंफो ग्राफिक से समझिए अनुसंधान और आहार में शामिल करने की अपील डॉ. वली ने शैक्षणिक संस्थानों और विद्यार्थियों से मिलेट्स पर अनुसंधान को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा - “अगर आने वाले सालों में लोग अपने दैनिक आहार में मिलेट्स को फिर से शामिल करेंगे, तो भारत स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में उदाहरण बन सकता है। 200 से अधिक प्रतिभागी रहे मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र चंद्रवंशी, अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद (छ.ग.) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आरती गुहे (अधिष्ठाता), डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी (संचालक अनुसंधान सेवाएं) और डॉ. एस.एस. टुटेजा (निदेशक विस्तार सेवाएं) उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को ‘मिलेट न्यूट्री’ के उत्पाद जैसे ज्वार चिवड़ा, पीनट कुकीज, कोदो ग्लूटेन फ्री कुकीज, बाजरा पॉप्स और रागी पापड़ी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा बनर्जी, सहायक प्राध्यापक ने किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:35 am

सतना में अवैध असलहे के साथ युवक और सप्लायर गिरफ्तार:32 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

सतना की कोलगवां पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक और उसके सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की। कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बाइक सवार युवक हाथ में कट्टा लहराते हुए दिख रहा था। वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान रवि मंडल (19 वर्ष) पिता चंद्रशेखर मंडल के रूप में हुई, जो मेथलापुर, जिला समस्तीपुर-बिहार का निवासी है और वर्तमान में टपरिया बस्ती में रह रहा था। उसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान रवि मंडल ने बताया कि उसने यह कट्टा रवि मिस्त्री उर्फ रवि रैकवार (22) पिता रमेश रैकवार, निवासी धवारी, हाल नई बस्ती, से 2 हजार रुपए में खरीदा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रवि मिस्त्री को भी गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:34 am

कानपुर में मालगाड़ी बेपटरी, दिल्ली-हावड़ा रूट ठप:41 ट्रेनें फंसीं, 2.30 बजे शुरू हुआ संचालन, SAIL से माल उतारकर लौटते समय हादसा

कानपुर में मंगलवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। पनकी यार्ड में सेल (SAIL) से माल उतारकर लौट रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। मालगाड़ी नॉर्थ लाइन से साउथ लाइन की ओर मुड़ रही थी। जैसे ही ट्रेन कैंची प्वाइंट पर पहुंची, उसके पहिए पटरी से उतर गए। झटका लगते ही ट्रेन वहीं रुक गई। इस दुर्घटना के कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई। राजधानी, गरीब रथ, श्रमशक्ति जैसी करीब 41 ट्रेनें बीच रास्ते में फंस गईं। रात 10:05 बजे कंट्रोल को सूचना दी गई। मात्र 45 मिनट के भीतर राहत टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग पौने दो घंटे बाद रेलवे ने एक वैकल्पिक मार्ग से ट्रेनों को चलाना शुरू किया। चौथी लाइन से ट्रेनों को रवाना किया गया। सबसे पहले गरीब रथ को पास किया गया। इसके बाद तीसरी लाइन से भी संचालन शुरू किया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने बताया कि तकनीकी खराबी कैंची प्वाइंट में आई थी। रात ढाई बजे के बाद मुख्य लाइन को ठीक कर लिया गया। रेलवे ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। देखिए 2 तस्वीरें क्या था मामला? मंगलवार रात कानपुर के पनकी यार्ड में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह मालगाड़ी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) से माल उतारने के बाद वापस लौट रही थी। रात करीब 10 बजे, जब ट्रेन नॉर्थ लाइन से साउथ लाइन पर शिफ्ट हो रही थी, तभी कैंची प्वाइंट पर उसके पहिए पटरी से उतर गए। यह प्वाइंट पनकी यार्ड को मेन लाइन से जोड़ता है। जैसे ही मालगाड़ी इस प्वाइंट पर चढ़ी, उसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। प्रेशर कम होने के कारण ट्रेन वहीं रुक गई। ड्राइवर ने तुरंत कंट्रोल को सूचना दी। हादसे के तुरंत बाद रेलवे कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। रात 10:05 बजे से राहत कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गनीमत रही कि ट्रेन में खतरनाक सामग्री नहीं थी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह ठप इस हादसे के कारण दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित रहीं। लगभग पौने दो घंटे तक कोई भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। इससे राजधानी, गरीब रथ, श्रमशक्ति, पूर्वा एक्सप्रेस समेत 41 ट्रेनें प्रभावित हुईं। कुछ ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जबकि कुछ को बीच रास्ते में रोक दिया गया। रात में यात्रा कर रहे सैकड़ों यात्री फंसे रहे। कई जगहों पर प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तीसरी और चौथी लाइन से शुरू हुआ संचालन रेलवे ने हालात को संभालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। रात करीब 11:45 बजे चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। गरीब रथ एक्सप्रेस पहली ट्रेन रही जिसे रवाना किया गया। रात 12:15 बजे तीसरी लाइन से भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। हालांकि, मुख्य लाइन पर ट्रेनों को रोककर ही रखा गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रात ढाई बजे के बाद मेन अप और डाउन लाइन को शुरू कर दिया गया। इसके लिए तकनीकी टीम रातभर काम में जुटी रही। रेलवे अफसर बोले- कैंची प्वाइंट में फॉल्ट से हुआ हादसा एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मालगाड़ी नॉर्थ से साउथ लाइन में प्रवेश कर रही थी, तभी उसके एक से अधिक पहिए कैंची प्वाइंट पर पटरी से उतर गए। प्रारंभिक जांच में प्वाइंट मशीन में खराबी सामने आई है। रेलवे ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद यह तय होगा कि यह हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या मानवीय लापरवाही से। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ------------- ये खबर भी पढ़िए प्रेमानंदजी बोले- हर जन्म में मेरी किडनी खराब हो, VIDEO:धीरेंद्र शास्त्री को गले लगाकर भावुक हुए, कहा- अब मिलन हो न हो... बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। दो संतों के बीच का यह मिलन काफी भावुक था। धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद जी को दो बार दंडवत होकर प्रणाम किया। प्रेमानंद महाराज उनकी बातों पर खिलखिलाकर हंसे। जाते वक्त महाराज ने बाबा बागेश्वर से कहा- जीवन रहे न रहे। आओ गले मिल लें। सीने से लग जाओ। VIDEO में देखिए पूरी बातचीत...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:33 am

हाईकोर्ट ने देशभर में जीएम-फूड की बिक्री-आयात पर लगाई रोक:कहा- FSSAI 6 महीने में रेगुलेशन बनाए, यह सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला

राजस्थान हाईकोर्ट ने देशभर में जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फूड की बिक्री, निर्माण, वितरण और आयात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसपी शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने केन्द्र सरकार को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही अदालत ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) को निर्देश दिए हैं कि वह खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 22 के तहत जीएम फूड से संबंधित रेगुलेशन 6 महीने में बनाए। पर्यावरण मंत्रालय की जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी (GEAC) को पाबंध किया है कि जब तक रेगुलेशन जारी नहीं हो जाते हैं, वह किसी भी कंपनी को आयात की अनुमति नहीं देगी। अदालत ने यह आदेश कृतेश ओसवाल व अन्य की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। जीएम फ्री टैग के साथ ही आयात की अनुमतिअदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि देश के किसी भी बंदरगाह से जीएम फ्री टैग के बिना किसी भी खाद्य पदार्थ का आयात नहीं किया जाएगा। अदालत ने कस्टम और पोर्ट अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने जोर देकर कहा- देश में आयात होने वाले सभी खाद्य पदार्थों पर जीएम फ्री टैग अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। भोजन केवल शारीरिक पोषण नहींअदालत ने अपने आदेश में वैदिक ग्रंथों का उल्लेख करते हुए कहा कि भोजन केवल शारीरिक पोषण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और चेतनात्मक विकास का भी आधार है। अदालत ने यह भी कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सुरक्षित भोजन का अधिकार, जीवन के अधिकार का एक अभिन्न अंग है। जीएम फूड कई देशों में बैनवकील कृतेश ओसवाल ने कहा कि हमने याचिका में कोर्ट को बताया कि कई देशों में जीएम फूड को बैन किया हुआ है। जबकि कई अन्य देशों में इसके उत्पादन को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। भारत में जीएम फूड के विनियमन के लिए कोई स्पष्ट नियम नहीं हैं। इसके बावजूद, जीईएसी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर 2007 के बाद जीएम आधारित खाद्य पदार्थों को अनुमति दी। ओसवाल ने अदालत में कई रिपोर्ट भी प्रस्तुत की, जिनमें यह बताया गया कि जीएम फूड के अत्यधिक सेवन से लीवर और हार्ट फेलियर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:33 am

शादी के 10 महीने बाद VIDEO बनाकर जान दी:मेरठ में महिला बोली- पति लड़कियों से बात करता है, मरूं तो कान में राधे-राधे बोलना

'देखो मैं जहर खा रही हूं...पति और ससुर की वजह से यह कदम उठा रही हूं। कोई खुश होकर नहीं मरता। पति दूसरी लड़कियों से बात करता है। मुझे तंग कर रखा है। जब मैं मरूं तो मेरे कान में राधा...राधा नाम जपते रहना। मुझे दोबारा इस दुनिया में नहीं आना।' झकझोर कर रख देने वाले ये आखिरी शब्द मेरठ में फलावदा के कुंडा की रहने वाली आरुषि के थे। आरुषि ने ससुराल वालों से तंग आकर 10 अक्टूबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार को आरुषि का आखिरी वीडियो सामने आया। 2 मिनट 12 सेकेंड के वीडियो में वह रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है। उसके हाथ में जहर का एक पाउच भी दिख रहा है। वीडियो में आरुषि ने क्या कहा, जानिए... आरुषि ने कहा- मैं पति और ससुर की वजह से जहर खा रही हूं। उन्होंने मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए। मुझे मायके से ले नहीं जा रहे। पति शराब पीता है। दूसरी लड़कियों से बात भी करता है। आप मेरा वॉट्सऐप चेक कर लेना। मैं अच्छी बच्ची हूं। मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया। मैंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं की। कोई खुश होकर नहीं मरता। जब मैं मरूं तो मेरे कान में राधा-राधा नाम का जप करना। मुझे जीवन में दोबारा नहीं आना। बस, इतना कर देना। 28 नवंबर को पहली मैरिज एनिवर्सरी होती फलावदा के कुंडा निवासी प्रदीप कुमार ने अपनी बेटी आरुषि की शादी 28 नवंबर 2024 को वजीराबाद दिल्ली निवासी मनोज नागर के बेटे तुषार नागर से की थी। अभी शादी को सालभर भी नहीं हुए थे। आरुषि ने जहर खाकर जान दे दी। 81 लाख खर्च किए, 50 लाख की डिमांड कर रहे थेदो महीने से आरुषि अपने पिता के घर पर रह रही थी। पुलिस को दी एप्लिकेशन में आरुषि के पिता प्रदीप कुमार ने बताया, 'आरुषि की शादी में मैंने 81 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन ससुराल वाले इससे भी खुश नहीं थे। मैंने शादी में 31 लाख कैश के अलावा थार गाड़ी, जेवरात तक दिए। लेकिन, बेटी को खुशी नहीं दिला पाए। पति तुषार, देवर मयंक, ससुर मनोज और सास सुरुचि मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे। 50 लाख रुपए लाने का दबाव बनाते थे।' मेरठ की पुलिस टीम का दिल्ली में डेराआरुषि ने 10 अक्टूबर को जहर खाया, उसी दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता ने मेरठ के फलावदा थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और देवर पर केस दर्ज किया है। मेरठ पुलिस की दोनों टीमें दिल्ली में दबिश दे रही हैं। --------------------- ये खबर भी पढ़िए - कारोबारी वसीम बोले-बंदर ने नोट उड़ाए तो हनुमानजी याद आए: पूरे 1 लाख नहीं मिले, प्रयागराज में बंदर ने 500-500 के नोट लुटाए थे 13 अक्टूबर की दोपहर सोरांव तहसील परिसर... एक पेड़ से नोटों की बारिश होने लगी। वकील और नोटरी काउंटर पर बैठे लोग दौड़-दौड़कर नोट बटोरने लगे। जब लोगों ने पेड़ की ओर देखा, तो एक बंदर नजर आया। उसके हाथ में नोटों की गड्‌डी थी। इसी बीच एक शख्स चिल्लाते हुए बोले- ये मेरे रुपए हैं…भैया बचा लो, बहुत नुकसान हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:33 am

स्याना में पुलिस से मुठभेड़ के बाद वांछित बदमाश गिरफ्तार:आरोपी के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार; असलहा, कारतूस और बाइक बरामद

बुलंदशहर में बीबीनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात खैरपुर नहर के पास एक मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश इरफान के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम खैरपुर नहर पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम खरकाली की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इरफान पुत्र फय्याज के रूप में हुई है, जो ग्राम औरंगाबाद, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ का निवासी है और वर्तमान में जमना नगर, थाना लोहिया नगर, जनपद मेरठ में रह रहा था। उसे उपचार के लिए सीएचसी बीबीनगर में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (यूपी-15ई-ई 8196) बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश इरफान थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ में मुअसं-319/24 धारा 109 बीएनएस और धारा 3/27/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। बीबीनगर थाना पुलिस ने इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। फरार दूसरे बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। इस कार्रवाई में थाना बीबीनगर प्रभारी राहुल चौधरी, उपनिरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल परवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल यशवीर ढाका, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल आदेश बालियान, कांस्टेबल प्रयान्शू और कांस्टेबल रोहित सागर शामिल थे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:33 am

बांसवाड़ा में आज 6 घंटे बिजली बंद:गढ़ी इलाका रहेगा प्रभावित, नए ट्रांसफॉर्मर जम्परिंग समेत कई कार्य होंगे

बांसवाड़ा में दीपावली से पहले बिजली की लाइनों के रखरखाव, मेंटेनेंस और महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य के चलते आज गढ़ी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 6 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने परतापुर स्थित 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर नया ट्रांसफार्मर लगाने और उसकी जम्परिंग के लिए सुबह से दोपहर तक आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया है। ​विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, परतापुर 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर जरूरी मेंटेनेंस और नए ट्रांसफार्मर के जम्परिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। परतापुर, डडूका, बोरी, अरथूना और भगोरा। कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी, यानी कुल 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।​विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। यह कार्य दिवाली के दौरान बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:31 am

टोहाना में महिला का मंगलसूत्र छीना:ननद के साथ खरीददारी करने बाजार गई थी; बाइक पर आए नकाबपोशों ने झपटा

फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में रेलवे रोड स्थित मार्केट में खरीदारी करने जा रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने 15 ग्राम का मंगलसूत्र छीन लिया। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपनी ननद के साथ स्कूटी पर बाजार जा रही थी। मॉडल टाउन निवासी अनु अपनी ननद के साथ सैनी चौक से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र झपट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी रेलवे रोड की तरफ फरार हो गए। आरोपियों ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। महिला के शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार जमा हो गए। सूचना मिलने पर डीएसपी उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय दुकानदारों ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से इसे मजबूत करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:31 am

शिक्षक की बाइक की डिग्गी से 9 लाख रुपए चोरी:सतना में जमीन खरीदने बैंक से निकाले थे पैसे, अमदरी स्कूल परिसर में वारदात

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के अमदरी गांव स्थित शासकीय स्कूल परिसर से एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक की बाइक की डिग्गी से 9 लाख रुपए चोरी हो गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पतरौंधा निवासी पीड़ित शिक्षक कामता प्रसाद वर्मा सोमवार सुबह अपने घर से रुपए लेकर स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से 6 लाख रुपए बैंक से निकाले गए थे, जबकि 3 लाख रुपए घर से लाए गए थे। शिक्षक ने यह पूरी रकम अपनी बाइक की डिग्गी में रखी और रोज की तरह कक्षा में पढ़ाने चले गए। दिनभर स्कूल में पढ़ाने के बाद शाम करीब 4 बजे जब वे घर लौटने के लिए निकले और बाइक की डिग्गी खोली, तो उसमें रखी पूरी रकम गायब मिली। शिक्षक ने तत्काल इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी और फिर नागौद थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिक्षक ने पुलिस को बताया कि यह रकम उन्हें सतना में जमीन खरीदने के लिए किसी व्यक्ति को देनी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, स्कूल परिसर और उसके आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण पुलिस को प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। नागौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के गांवों और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, बैंक से रुपए निकालने और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:31 am

करनाल में खूनी संघर्ष का VIDEO:​​​​​​​दोनों पक्षों में तेजधार हथियारों से हमला, हवाई फायर भी हुआ, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

करनाल के गांव बलहेड़ा में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष का एक वीडियो सामने आया है। 3 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में दोनों पक्षों को तेजधार हथियारों के साथ भिड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक युवक के हाथ में पिस्टल भी नजर आती है, जिससे हवाई फायर होते हुए दिखाई देता है। इस दौरान गली में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं डर के मारे इधर-उधर भागती दिखाई दीं। पूरा गांव दहशत में आ गया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पहले जानिए, क्या है पूरा मामला सोमवार को बलहेड़ा गांव में मामूली गाली-गलौज से शुरू हुआ झगड़ा कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गया था। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहा-सुनी हुई और इसके बाद एक पक्ष ने बाहरी लोगों को बुला लिया। कुछ देर में ही लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला शुरू हो गया। हमले के दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई है। इस झड़प में पांच लोग घायल हुए, जबकि दो लोगों को गोलियों के छर्रे लगने की आशंका जताई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। सीसीटीवी फुटेज से खुली फायरिंग की सच्चाई वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें झगड़े की पूरी कहानी दिखाई देती है। फुटेज में एक सफेद और एक काले रंग की कार गली में आती हुई नजर आती है। सफेद कार से कुछ युवक उतरते हैं और प्लास्टिक के कट्टे से हथियार निकालते हुए दिखते हैं। सभी युवक हाथों में तेजधार हथियार लेकर गली की तरफ दौड़ते हैं। इसी दौरान कुछ बच्चे स्कूल बैग पीठ पर लादे हुए इधर-उधर भागते हुए नजर आते हैं। महिलाएं सहम जाती हैं और घरों में छिपने की कोशिश करती हैं। अचानक एक हवाई फायर की आवाज आती है और पूरे गांव में भगदड़ मच जाती है। हथियार लेकर भागे हमलावर, फिर पलटवार में भिड़े दोनों पक्ष फुटेज के अगले हिस्से में हमलावर हाथों में हथियार लेकर वहां से भागते हुए नजर आते हैं। तभी दूसरा पक्ष हाथ में लाठी लेकर सफेद कार पर हमला करता हुआ दिखता है। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो जाते हैं और बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो जाती है। लाठी-डंडे और तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला होता है। कुछ पशुपालक अपनी भैंसों को लेकर वहां से गुजरते हैं और उन्हें देखकर भीड़ में अफरा-तफरी मच जाती है। पूरे गांव में इस घटना के बाद डर का माहौल बन गया। गाली-गलौज से बढ़ा विवाद, बाहरी लोगों को बुलाने से बिगड़े हालात गांव निवासी वाजिद ने बताया कि उसके परिवार का पड़ोस में रहने वाले एक अन्य परिवार से पुराना विवाद था। सोमवार को सुबह किसी बात पर दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हो गई। बात गाली-गलौज तक सीमित थी, लेकिन कुछ देर बाद हालात बिगड़ गए। वाजिद के मुताबिक, दूसरे पक्ष ने बाहरी बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को बुला लिया, जिन्होंने पहुंचते ही हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर लाठी-डंडों, तलवारों और अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे। वारदात के बाद जब वे भागने लगे तो ग्रामीणों ने दो हमलावरों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। छह आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बलहेड़ा गांव में हुई इस हिंसक झड़प में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:30 am

हरदा-सिराली मार्ग पर आज फाटक नंबर 201 रहेगा बंद:भिरंगी-पलासनेर सेक्शन में मरम्मत कार्य, सुबह 8 से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

हरदा जिले में रेलवे विभाग आज (15 अक्टूबर) भिरंगी-पलासनेर सेक्शन के फाटक नंबर 201 पर मरम्मत कार्य करेगा। इस कारण हरदा-सिराली मार्ग पर स्थित यह फाटक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह फाटक हरदा से सिराली जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। फाटक बंद होने से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अन्य रास्तों का प्रयोग करें। यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह भी दी गई है। रेलवे विभाग ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को एक पत्र लिखकर मरम्मत कार्य के दौरान फाटक पर यातायात नियंत्रण के लिए स्टाफ तैनात करने का अनुरोध किया है। यह व्यवस्था कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:29 am

पाली में 4660 KG मिलावटी मावा पकड़ा, होगा नष्ट:बीकानेर से निजी बसों में आया पाली, सुबह पांच बजे की कार्रवाई

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार अलसुबह कार्रवाई करते हुए बीकानेर से निजी बसों में आया 4460 KG मावा पकड़ा है। मौके पर की गई प्रारंभिक जांच में मावे में स्टार्च मिला हुआ पाया गया। ऐसे में अब इस मावे को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। CMHO डॉ विकास मारवाल ने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिठाइयां बनाने का कार्य बढ़ जाता है। जिसमें मिलावटी मावे आदि का उपयोग भी किया जाता है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार अलसुबह बीकानेर से मावा बड़ी संख्या में पाली सप्लाई हो रहा है। इस पर टीम तैयार की सुबह करीब 5 बजे बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर दो निजी बसें रुकी तो उनकी जांच की। जिनमें बीकानेर से लोड किया गए मावे के 233 टीन मिले। प्रत्येक टीन में 20 KG मावा था। मिलावटी होने के शक में उसे जब्त किया गया। जांच में मिला स्टार्च सीएमएचओ ने बताया कि मौके पर ही मावे की जांच की गई और सैंपल भी लिए गए। जिसमें सामने आया कि मावे में स्टार्च की मिलावट है। जिससे मिठाइयां बनाई जाती है तो सेहत पर प्रतिकूल असर डालती है। इस 233 टीन में भरा 4660 KG मावा जब्त किया। जिसे अब नियमानुसार नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने बताया कि स्टार्च की कई कैटेगरी होती है। जिसकी मिलावटी कर इस मामले को बनाया गया है। जबकि मावा शुद्ध दूध से बनता है। ऐसा मिलावटी मावा खाने से हमारे सेहत पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है।दूध से मेदा त्यौहारी सीजन में मिलावट का खेलबता दे कि त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री अपने चरम पर होती है। बीकानेर से मिलावटी मावा पूरे प्रदेश में पहुंचता है यह बात जग जाहिर है लेकिन उसके बाद भी बीकानेर प्रशासन इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। नतीजा बीकानेर में बना मिलावटी पावा पाली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आसानी से पहुंचा रहा है। मिलावटी घी बनाकर भी उसे बाजार में पहुंचाया जा रहा है। पाली जिले के सुमेरपुर में इस गोरखधंधा खूब चलता है। बीकानेर से पावा पाली जिले में भी साल भर आता है। लेकिन चिकित्सा विभाग की टीम भी महज त्योहारी सीजन में कार्रवाई करती है। नियमित कार्रवाई की जाए तो इस मिलावटी मावे की पाली जिले में हो रही आपूर्ति को रोका जा सकता है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:27 am

वृंदावन में भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया, VIDEO:55 फीट ऊंचा पुतला दहन किया गया, रामलीला के 11वें दिन राम दरबार का पूजन हुआ

वृंदावन में चल रही रामलीला के 11वें दिन राम रावण युद्ध लीला का मंचन किया गया। रावण वध की लीला देखने के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा। लीला मंचन के बाद जब भगवान राम ने रावण की नाभि में तीर मारा वैसे ही 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला जल उठा। पूरा मैदान भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई। राम दरबार का हुआ पूजन 11 वें दिन की रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी विजय रिणवा, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के उप खंड अधिकारी संदीप वार्ष्णेय ने भगवान राम दरबार के छवि चित्र का पूजन करने के बाद दीप प्रज्वलन से किया गया। अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन करने के बाद भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान जी के स्वरूपों की आरती की गई। रावण ने कुंभकरण को जगाने को बुलाया हाथी 11 वें दिन रामलीला में रावण द्वारा भगवान राम से चल रहे युद्ध के लिए कुंभकरण को जगाने के लिए अपने दूत भेजे। लेकिन वह जब नहीं जागा तो नगाड़े बजवाए। इसके बाद भी जब कुंभकरण नहीं जागा तो हाथी को बुलवाया गया। जिसके बाद कुंभकरण जागा तो उसे युद्ध के लिए भेज दिया। जहां भगवान राम ने कुंभकरण का वध कर दिया। अहिरावण ले गया राम लक्ष्मण को पाताल में कुंभकरण और मेघनाथ का वध होने के बाद रावण ने पाताल लोक में रह रहे अपने बेटे अहिरावण को बुलाया। जिसके बाद अहिरावण छल से राम लक्ष्मण को बेहोश कर पाताल लोक ले गया। जहां उसने दोनों की देवी मां के आगे बलि देने के लिए पूजा शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही हनुमान जी को जानकारी मिली तो वह पाताल लोक पहुंच गए और अपने पुत्र मकरध्वज को परास्त कर देवी मां के स्थान पर विराज गए। यहां हनुमान जी ने अहिरावण का वध किया और राम लक्ष्मण को लेकर सेना के बीच पहुंच गए। मंच पर हुआ राम रावण युद्ध रावण द्वारा एक एक कर अपने सभी योद्धा और परिजनों को युद्ध में मरवाने के बाद अंत में वह खुद भगवान राम से युद्ध के लिए पहुंचा। जहां मंच पर भगवान राम और रावण युद्ध लीला का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल में भगवान राम के जयकारे लगने लगे। रावण और कुंभकरण का पुतला दहन मंच पर रावण वध की लीला के पश्चात भगवान राम ने मैदान में खड़े 55 फीट ऊंचे रावण के और 35 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले को जलाने के लिए अग्नि वाण चलाया। अग्नि वाण जैसे ही रावण के पुतले की नाभि में लगा वैसे ही रावण और कुंभकरण का पुतला जल उठा। पूरा मैदान भगवान राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। रंगनाथ जी के बड़े बगीचा मैदान पर भीड़ का अलम यह रहा कि पैर रखने की जगह नहीं बची। सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम वृंदावन रामलीला में मंगलवार को हुई रावण वध लीला और पुतला दहन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सीओ सदर संदीप सिंह खुद पुलिस व्यवस्था संभालते दिखे। वृंदावन थाना के अलावा आसपास के थाना और PAC के जवान भी भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:27 am

बुरहानपुर में अतिक्रमण हटा, यातायात व्यवस्था में किए सुधार:त्योहारों के मद्देनजर पुलिस-निगम की संयुक्त कार्रवाई

बुरहानपुर में त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई की। मंगलवार शाम शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। यह अभियान जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कमल चौक, शिवकुमार प्रतिमा, चौपाटी और बस स्टैंड तक चलाया गया। दुकानों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को हटाकर व्यापारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त, नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बारवाल ने अपनी टीम और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया। इसमें यातायात थाना से सहायक उपनिरीक्षक राजेश गढ़वाल, आरक्षक ध्रुव प्रताप सिंह, इफ्तिखार, अरुण तोमर और नगर निगम अधिकारी हितेश गीते सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस ने आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और सड़कों पर अतिक्रमण न करें। यातायात पुलिस, नगर पालिका अमले और स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:26 am

कोटा दशहरा मेले में जया किशोरी ने दिए जीवन मंत्र:कहा-बच्चों को धन नहीं संस्कार दीजिए, आज आएंगे पंजाबी सिंगर बी प्राक

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में मंगलवार की रात को विजयश्री रंगमंच पर आयोजित प्रेरणादायक सत्र में प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता और मोटिवेशनल गुरु जया किशोरी ने जीवन के विविध पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, पूर्व महापौर महेश विजय, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, एडीएम सिटी अनिल सिंघल, मेला अधिकारी अशोक त्यागी सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन से की। मोटिवेशनल सेशन में जया किशोरी ने कहा मंच पर आते ही जया किशोरी ने राधे-राधे के उद्घोष से सभा को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा है, लेकिन सही मार्ग दिखाना अभिभावकों का कर्तव्य है। आप केवल अपने बच्चे नहीं, समाज और आने वाले देश को गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पेरेंट्स बच्चों को धन देना जानते हैं, पर संस्कार देना भूल गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि बच्चे को होली-दीवाली का महत्व सिखाएं, नहीं तो वह केवल वैलेंटाइन डे सीखेगा। किशोरी ने कहा कि शास्त्र पढ़ने से जीवन जीने की कला आती है, लेकिन लोग इसे वृद्धावस्था में समझते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश युवा अर्जुन को दिया क्योंकि परिवर्तन वही ला सकता था। उन्होंने यह भी कहा कि भक्ति के लिए संसार से दूर होना आवश्यक नहीं, क्योंकि गीता में कहीं नहीं लिखा कि धन त्यागे बिना भक्ति नहीं हो सकती। सिंगर बी प्राक के गानों से सजेगी आज की शाम मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम को पार्श्वगायक और संगीतकार बी प्राक अपने सुमधुर गीतों से सजाएंगे। बी प्राक के नाम से प्रसिद्ध प्रतीक बच्चन पंजाबी और हिंदी गीतों में अपने स्वर दे चुके हैं। उन्हें तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिल चुका है। साथ ही, फिल्म फेयर, आइफा और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। उनका गाया साकी साकी रे का रीमिक्स भी काफी पसंद किया गया है। बी प्राक ने केसरी और गुड न्यूज़ जैसी सुपरहिट फिल्मों में स्वर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:25 am

कोटपूतली आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण किया:खराब लाइट्स को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए

दीपावली पर्व के मद्देनजर जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद ने कोटपूतली क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का रात में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, आयुक्त को कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं। इनमें केबल या ड्राइवर की कमी पाई गई। आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित संवेदक को खराब लाइट्स को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए। साथ ही, कुछ स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि परिषद क्षेत्र में रात के निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों का संचालन संतोषजनक पाया गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:24 am

बृजमोहन अग्रवाल का तंज-कांग्रेस का सृजन नहीं विध्वंस अभियान:पूर्व डिप्टी सीएम पर चुटकी ली, कहा- न कांग्रेस की सरकार बनेगी..न टीएस सिंहदेव CM बनेंगे

भाजपा के सीनियर लीडर और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर में कांग्रेस के वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले वो पूरी तरह से साफ है, जहां से उनकी यात्रा शुरू हुई है, उसी बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि यह सृजन नहीं विध्वंस अभियान है, जो कांग्रेस में दिख रहा है। दरअसल सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार (14 अक्टूबर) को बिलासपुर प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। वहीं, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के सवाल पर कहा कि न तो बंशी बजेगी और न ही राधा नाचेगी, मतलब साफ है न तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और न ही टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बनेंगे। जब उनको मौका था, तब तो वो नौ दो ग्यारह हो गए। जहां शुरू वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा, वहीं मिलेगी हार सांसद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस जितना भी हल्ला कर ले, प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव की सरकार तीन साल चलेगी। अभी चुनाव में तीन साल बाकी है। मोदी को एक साल हुआ है उनकी सरकार 4 साल चलेगी। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस साफ होने वाली है और मोदी-नीतिश के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। उमंग सिंघार का बयान सीएम का अपमान है मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सीएम पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की बातें करना ये उनका अपमान है, भारतीय जनता पार्टी का बहुमत आया है और भाजपा का मुख्यमंत्री है। कांग्रेस में तो कैसे मुख्यमंत्री बनते हैं, ढाई-ढाई साल के बनते हैं, किसी का नाम तय होता है, लोग जाकर उनका नाम बदलवा देते हैं। भाजपा में तो एक नेता हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। कांग्रेस में सोनिया कांग्रेस, राहुल कांग्रेस, प्रियंका कांग्रेस और खड़गे कांग्रेस चलता है। कांग्रेस का सृजन नहीं विध्वंस अभियान उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है। लेकिन, यह सृजन नहीं विध्वंस है, जो कांग्रेस में दिखाई दे रहा है। भाजपा के सीनियर नेताओं की उपेक्षा पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सीनियर नेताओं को आपत्ति नहीं है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। सांय-सांय चल रही है विष्णुदेव सरकार सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार अच्छी चल रही है। विष्णुदेव साय की सरकार सांय-सांय चल रही है। जनता की सेवा कर रही है, मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है। प्रदेश में किसानों को 21 क्विंटल धान की खरीदी हो रही है और 3100 रुपए मिल रहा है। महतारी वंदन योजना में महिलाओं को एक हजार रुपए महीना मिल रहा है। हर घर नल योजना पहुंच रही है। केंद्र सरकार की सोलर योजना के साथ ही राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वाधिक मकान बनाए जा रहे हैं। बरसात खत्म हो गई है और अब सड़कों का काम होगा। ....................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... सिंहदेव बोले-1 दिन का CM बनने राजी...शपथ चंद्राकर के घर:कहा- अजय इस्तीफे-मंजूरी की बात कर चुके होंगे, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सिर्फ फिल्मों में संभव छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा कि अजय चंद्राकर का आभार। मैं एक दिन का मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हूं। उन्होंने अभी सीएम बनाया तो नहीं, बनाने के लिए कहा है। मैं जाऊंगा उनके यहां। अजय चंद्राकर शपथ ग्रहण की तैयारी करें। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:23 am

48 घंटे में प्रदेशभर से विदा हो सकता है मानसून:उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ से लौटा; आज सभी जगहों पर मौसम सामान्य रहने के आसार

अगले एक या दो दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई हो सकती है। अब तक राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है, जबकि दक्षिणी इलाकों में कुछ जगहों पर अभी भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोंटा में सबसे ज्यादा 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो राजनांदगांव में अधिकतम 32.5 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, यानी राज्य के किसी भी हिस्से में मौसम के बिगड़ने की संभावना कम है। अक्टूबर में अब तक 109% ज्यादा बरसा पानी इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 8 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 28.3 मिमी वर्षा होती है और मानसून लौट चुका होता है, लेकिन इस बार अब तक 59.1 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 10-12 दिन देरी से लौटा मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को 'पोस्ट मानसून' यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है। फिलहाल देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हुई। इस बार प्रदेश में मानसून सामान्य से करीब 10-12 दिन देरी से लौट रहा है। बलरामपुर में सामान्य से 52% ज्यादा बारिश प्रदेश में अब तक 1167.4 मिमी औसत बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 524.5 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। ये आंकड़े 30 सितंबर तक के हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:23 am

जयपुर में स्कूल-बस ने मां के सामने बच्ची को रौंदा:भाई को देखकर मिलने भागी थी; मासूम के शव को छाती से लगाकर रोते रहे पिता

जयपुर में एक 7 साल की मासूम को स्कूल बस ने कुचल दिया। मासूम उसी बस से उतरकर घर की ओर दौड़ी थी, तभी ड्राइवर ने लापरवाही से बस आगे बढ़ा दी। मासूम सामने खड़ी अपनी मां और भाई के सामने ही बस के टायर के नीचे आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना हरमाड़ा थाना क्षेत्र के करणी नगर इलाके में मंगलवार दोपहर 3 बजे की है। मां-भाई चिल्लाए, लेकिन तब तक टायर चढ़ गया हरमाड़ा थाना सीआई उदय यादव ने बताया कि सुनीता (7) पुत्री राजेंद्र वर्मा निवासी सवाई माधोपुर की बस के नीचे आने से मौत हो गई। बच्ची बस से उतरकर उसकी आगे की ओर से निकल रही थी, तब उसके नीचे आ गई। बच्ची के परिवार ने बताया कि सामने खड़ी उसकी मां पूनम और भाई ने चिल्लाकर ड्राइवर को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक वो टायर के नीचे आ गई। बच्ची की दर्दनाक मौत को देख कर सुनीता की मां पूनम मौके पर बेहोश हो गई। पिता बच्ची की बॉडी से लिपटकर रोते रहे बस ड्राइवर घटना के बाद बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। वहीं, मौके पर पहुंचे बच्ची के पिता राजेंद्र वर्मा काफी समय तक बच्ची की बॉडी से लिपटकर रोते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लिया। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बस को सीज कर लिया गया है। बस के परमिट, ड्राइवर के संबंध में स्कूल प्रशासन को थाने पर बुलाया गया है, वहीं, राजेंद्र वर्मा की रिपोर्ट पर स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मासूम का अपने पिता से था खास लगाव मौके पर मौजूद विशाल ने बताया कि राजेंद्र वर्मा मां करणी नगर में पिछले 2-3 साल से किराए के मकान में रहते हैं। वह मूल रूप से सवाई माधोपुर का रहने वाले हैं। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें सुनीता दूसरे नंबर की थी। सुनीता का अपने पिता के प्रति खास लगाव था। वह घर पर हर समय पिता के साथ ही रहती थी। राजेंद्र बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए गांव छोड़ कर जयपुर आए और यहां पर मजदूरी करने लगा था। बच्ची और बेटा सुरक्षित स्कूल जाए और घर लौटें, इसके लिए बस से स्कूल भेजते थे। .... स्कूल बस हादसों से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... जिस बस से स्कूल पहुंची, उसी ने 3-छात्राओं को कुचला...VIDEO:एक की मौत, ग्रामीणों ने स्कूल में की तोड़फोड़, 2 घंटे तक किया रोड जाम करौली में एक स्कूल बस ने दो बहनों समेत 3 बच्चियों को कुचल दिया। हादसे में 5 साल की मासूम की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर घायल हैं। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:22 am

सत्यनारायण वाघ बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष:संतोष देवताले सचिव बने; उपाध्यक्ष विजय मेढ़े; 419 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए। सत्यनारायण वाघ 12 मतों से अध्यक्ष चुने गए, जबकि संतोष देवताले सचिव बने। कुल 453 मतदाताओं में से 419 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था, जिसके परिणाम रात 9 बजे घोषित किए गए। उपाध्यक्ष पद पर विजय मेढ़े ने 114 वोटों से जीत हासिल की। सह सचिव निखिल खंडेलवाल 89 मतों से विजयी रहे, वहीं लाइब्रेरियन सुरेश लोंढे ने 24 वोटों से चुनाव जीता। वरिष्ठ कार्यकारिणी पुरुष सदस्यों में शांताराम वानखेड़े, संदीप शाह, नूर अहमद और मंगेश इंगले शामिल हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी महिला सदस्य के रूप में रजनी चौहान 17 मतों से विजयी रहीं। कनिष्ठ कार्यकारिणी पुरुष सदस्यों के दो पदों पर मोईज मोटरवाला और हितेश उदासी चुने गए। मतदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। सहायक निर्वाचन अधिकारी वीपी शाह ने बताया कि चुनाव परिणाम रात 9 बजे घोषित किए गए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद रात 9 बजे जिला न्यायालय परिसर से एक विजय जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और जुलूस शहरभर में घूमा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:20 am

नवनीत चतुर्वेदी की कस्टड़ी का मामला:विधायकों के संपर्क जानने के लिए नवनीत की कस्टडी जरूरी, सीडीआर निकलवा चुकी पुलिस

पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों के समर्थन का दावा करने वाले नवनीत चतुर्वेदी की कस्टडी के लिए चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस में दिन भर ड्रामा चला है। पुलिस ने पंजाब भर में उसके खिलाफ करीबन 18 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। 6 व 10 अक्तूबर को राज्यसभा का नामांकन भरने वाला नवनीत चतुर्वेदी, चार दिन बाद अचानक से पंजाब पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया और चंडीगढ़ पुलिस उसके रक्षक के तौर पर काम करती दिखाई दी। सवाल यह पैदा हो रहा है कि अचानक से पंजाब पुलिस को इसकी कस्टडी की जरूरत क्यों आन खड़ी हुई है। जबकि पुलिस इसमें इंतजार कर सकती थी और अपनी जांच को विधानसभा कमेटी से भी शुरू कर सकती थी। मगर पुलिस की इतनी जल्दबाजी इस तरफ इशारा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपित बने नवनीत चतुर्वेदी को इंटेरोगेट कर उन विधायकों के नाम उगलवाए जा सकें जो उसके संपर्क में थे। भले पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई है मगर वह शातिर होने के कारण उसकी लिस्ट से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। प्वाइंट्स में समझिए आरोपित की कस्टडी क्यों जरूरी एसएसपी बोले- रोपड़ में दर्ज FIR के लिए चाहिए आरोपितरोपड़ के एसएसपी गुलनीत सिंह का कहना है कि नवनीत चतुर्वेदी के खिलाफ थाना सिटी रोपड़ में आपराधिक मामला दर्ज है। हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित नवनीत चतुर्वेदी चंडीगढ़ में है। हमारे एक एसपी, दो डीएसपी और एक इंसपेक्टर उसकी गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ गए थे और वहां पर चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कोई कस्टडी नहीं दी गई है। विधायक के हस्ताक्षर करने और उनकी मुहर का इस्तेमाल करना बेहद संगीन मामला है, हमें इसकी गहन जांच करनी है। जिसमें अड़चन डाली जा रही है। प्वाइंट्स में समझें क्या है पूरा मामला, अब तक क्या हुआ संजीव अरोड़ा के विधायक बनने से खाली हुई सीट पर होना है चुनाव संजीव अरोड़ा ने 1 जुलाई 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद इसी साल जून में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। इसके लिए पार्टी ने अपने राज्यसभा मेंबर संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया था। अरोड़ा ने 10637 वोटों से जीत हासिल की थी। इसके बाद पंजाब सरकार ने उन्हें उद्योग व एनआरआई मंत्री बनाया। तब से ये सीट खाली है। इसके लिए राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं, इसके लिए 24 अक्तूबर को वोटिंग होनी हैं। AAP ने रजिंदर गुप्ता ने आप की तरफ से भरा नामांकनAAP तरफ से उद्योगपति रजिंदर गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान CM भगवंत मान और राज्यसभा छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे थे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:20 am

नेपानगर एसडीएम को खाली घूमती मिलीं दो 108 एम्बुलेंस:ड्राइवर नहीं दिखा पाए दस्तावेज, कलेक्टर को भेजी जाएगी रिपोर्ट; प्रबंधन ने दी सफाई

बुरहानपुर में नेपानगर एसडीएम को मंगलवार शाम दो 108 एम्बुलेंस खाली घूमती मिलीं। खकनार रोड और डाभियाखेड़ा में मिली इन एम्बुलेंस के ड्राइवरों से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए। एसडीएम ने इस मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को भेजने की बात कही है। एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया कि पहली एम्बुलेंस खकनार रोड पर और दूसरी डाभियाखेड़ा रोड पर मिली। ड्राइवरों ने अलग-अलग रूट बताए, जैसे एक ने नावरा से सीवल जाने और दूसरे ने सीवल से खकनार जाने की बात कही। हालांकि, उनके पास कोई मरीज नहीं था और वे दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। एसडीएम ने बताया कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था और चार्ट पर डॉक्टर के हस्ताक्षर भी नहीं थे। वाहनों के खाली होने और गंतव्य की पुष्टि न होने पर एसडीएम ने संदेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेजी जाएगी। वहीं, 108 एम्बुलेंस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि एक वाहन मरीज को छोड़ने गया था और दूसरा मरीज को लेने जा रहा था। नागर ने कहा कि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है और सभी वाहनों की जीपीएस जानकारी रखी जाती है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:17 am

पिकअप से 5 लाख की 80 पेटी शराब जब्त:वाहन छोड़ भागे बदमाश; छतरपुर में चार आरोपी नामजद, मुख्य फरार

छतरपुर में मंगलवार को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक सफेद पिकअप वाहन से लगभग 5 लाख रुपए मूल्य की 80 पेटी (720 लीटर) अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई दीपावली से पहले की गई है। उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और संदिग्ध पिकअप वाहन का पीछा शुरू किया। पुलिस का पीछा देख वाहन चालक सरानी रोड की ओर भागा। उसने शराब से भरी पेटियां खेत में फेंक दीं और वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन सहित शराब जब्त कर ली। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान नीकेश राय (छतरपुर), धीरेन्द्र राय (निवारी), कल्लू मच्छर उर्फ कल्लू कुशवाहा (हमा) और बद्दू यादव (बरकौंहा) के रूप में हुई है। सीएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:14 am

फरीदाबाद में GRP ने शव का कराया अंतिम संस्कार:7 दिन बाद फोटो से युवक की पहचान, पिता का हत्या का आरोप

फरीदाबाद जिले में GRP ( राजकीय रेलवे पुलिस) ने 17 साल के युवक के शव की शिनाख्त ना होने पर उसका अंतिम संस्कार करा दिया। जिसके बाद युवक के परिजन युवक की तलाश करते हुए जीआरपी के पास पहुंचे और फोटो से शव की पहचान की। युवक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर डालने का आरोप लगाया है। 7 अक्तूबर की शाम को हुआ था गायब सेक्टर 8 थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। किशोर 7 अक्टूबर की शाम को घर से लापता हुआ था, जबकि उसका शव अगले दिन यानी 8 अक्टूबर को सुबह 6 बजे न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से मिला। पहचान न होने पर जीआरपी ने शव को अज्ञात मानते हुए 72 घंटे बाद सेवा समिति की मदद से चार दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया। तलाश पर नहीं लगा सुराग मृतक के पिता नवीन ऑटो ड्राइवर हैं, उन्होंने बताया कि उनका बेटा कृष्णा (17) 7 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे घर से वाईएमसीए चौक की ओर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों में उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 12 अक्टूबर को उन्होंने सेक्टर 7 पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फोटो से की पहचान परिवार के लोग जब 2 दिन बाद यानी मंगलवार शाम को अपने बेटे के बारे में जानकारी लेने पुलिस चौकी पहुंचे, तो उन्हें रेलवे लाइन पर एक शव मिलने की सूचना थी। सेक्टर सात पुलिस चौकी ने उन्हें जीआरपी से संपर्क करने रेलवे लाइन पर मिले शव की शिनाख्त करने के लिए सलाह दी गई। जब वे जीआरपी थाना पहुंचे, तो वहां पुलिस ने उन्हें एक फोटो दिखाया, जो रेलवे लाइन पर मृत मिला था जिसकी पहचान उन्होंने अपने बेटे कृष्णा के रूप में की। जीआरपी ने बताया कि 8 अक्टूबर को न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त न होने पर उसे बीके अस्पताल में 72 घंटे तक रखा गया। शिनाख्त न होने के कारण चार डन बाद सेवा समिति की मदद से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसके बाद परिवार वहां से रोते बिलखते निकल गए। परिवार ने लगाया हत्या का आरोप अब परिवार ने आरोप लगाया है कि कृष्णा की हत्या इंदिरा नगर में ही रहने वाले कुछ लोगों ने की है और सबूत मिटाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंका गया है। परिवार के लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हुए ओर सेक्टर सात पुलिस चौकी जाकर रोने-बिलखने लगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगें। उधर, सेक्टर 8 थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि यदि परिवार की ओर से लिखित शिकायत दी जाती है तो पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू करेगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:13 am

भारतीय महिला क्रिकेट टीम महाकाल मंदिर पहुंची:ICC वर्ल्ड कप जीतने के लिए बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार तड़के उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में शामिल हुई। सभी खिलाड़ियों ने लगभग दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की आरती में भाग लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी टीम बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची। टीम की अन्य सदस्यों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रितिका रावल, हरलीन देओल, श्री चरणी, स्नेहा राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, क्रांति गौर और राधा यादव शामिल थीं। सभी खिलाड़ियों ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महिला टीम ने भस्म आरती में शामिल होकर हाल ही में चल रहे वुमेन्स ICC वर्ल्ड कप में विजय प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और उन्हें प्रसाद स्वरूप उपहार भेंट किए गए।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:13 am

ग्रामीणों ने एक-दूसरे को डंडे से पीटा, दोनों की मौत:नवाखाई त्योहार में विवाद, मर्डर में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका; जांच जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नवाखाई त्योहार के दिन दो ग्रामीणों ने एक-दूसरे को इतना मारा कि दोनों की सांसें रुक गई। 14 अक्टूबर को तोयपारा गांव में त्योहार मनाया जा रहा था। इसी बीच दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डंडे से खूब पीटा। ग्रामीणों ने छुड़वाने की कोशिश की। फिर दोनों बेसुध होकर नीचे गिर गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल, पुलिस को आशंका है कि इस मर्डर के पीछे और भी कुछ लोगों का हाथ हो सकता है, जिसकी जांच जारी है। ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाद जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को सुकमा जिले के तोयपारा गांव में नवाखाई त्योहार का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे गांव के लोग मौजूद थे। इसी बीच ग्रामीण पोडियम देवा (45) और पोडियम पोड़िया (35) के बीच आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे को बेदम पीटने लगे। बेसुध होकर नीचे गिरे, हो गई मौत जानकारी के मुताबिक, दोनों लाठी-डंडे से एक-दूजे को मारे। वहीं फिर दोनों बेसुध होकर नीचे गिर गए। ग्रामीणों ने छुड़वाने की कोशिश की। जब गांव के ग्रामीण और परिजन इन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश किए तो देखा दोनों की सांसें रुक गई थी। इनकी मौत हो गई। वहीं 14 अक्टूबर की देर शाम को इसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस बोली- जांच कर रहे पुलिस जवान भी मौके पर पहुंचे। अब पुलिस को इस हत्या पर शक है। इसलिए गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस हत्या के पीछे और भी कुछ लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या कैसे हुई, किसने की यह स्पष्ट होगा। जांच पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:07 am

इंदौर ग्रामीण रेंज में 2 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट:धार, झाबुआ, अलीराजपुर के 102 प्रकरणों में पुलिस और प्रदूषण बोर्ड की संयुक्त कार्रवाई

इंदौर ग्रामीण रेंज के तहत धार, झाबुआ, अलीराजपुर और इंदौर ग्रामीण और एसटीएफ इकाई इंदौर की ओर से जब्त किए गए 2 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई मंगलवार, को धार जिले के मनावर स्थित ग्राम टोंकी में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में की गई। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन अनुराग के मार्गदर्शन में और पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण रेंज मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समिति ने इस नष्टीकरण किया। समिति के सदस्यों में धार एसपी मयंक अवस्थी और झाबुआ एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह भी उपस्थित रहे। कुल 102 प्रकरणों में जब्त किए गए थे मादक पदार्थ कुल 102 प्रकरणों में जब्त किए गए मादक पदार्थों में 32 क्विंटल 62 किलो 843 ग्राम गांजा, डोडाचूरा, ब्राउन शुगर, चरस, स्मैक पाउडर, हेरोइन और गांजे के पौधे शामिल थे। इन सभी की अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ 13 लाख 51 हजार 624 रुपए आंकी गई है। नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण इस प्रकार है- 87 प्रकरणों में 28 क्विंटल 19 किलो 683 ग्राम गांजा 3 प्रकरणों में 4 क्विंटल 33 किलो 450 ग्राम डोडाचूरा 8 प्रकरणों में 550.15 ग्राम ब्राउन शुगर 1 प्रकरण में 4 किलो 900 ग्राम चरस 1 प्रकरण में 1.8 मिलीग्राम स्मैक पाउडर 1 प्रकरण में 80 ग्राम हेरोइन और 1 प्रकरण में 4 किलो 180 ग्राम अफीम के पौधे। नष्टीकरण की इस कार्रवाई के दौरान समिति के सदस्यों के अलावा, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पीथमपुर के रसायनज्ञ और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 8:05 am