डिजिटल समाचार स्रोत

आईजीआरएस रैंकिंग में आजमगढ़ को पहला स्थान:सीएम डैशबोर्ड में मिला 11वां स्थान, लगातार हो रही है समीक्षा बैठक

आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समुचित समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/यथोचित कार्यवाही कराते हुए पोर्टल पर आख्या की फीडिंग की जाती है। माह दिसम्बर में जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण/यथोचित कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप निर्धारित मानकों के आधार पर प्रदान की गयी रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। इसके साथ ही आजमगढ़ के समस्त 23 थानों को भी रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिले के थानों की रैंकिंग का निर्धारण फरीयादियों द्वारा किये गये शिकायतों के निस्तारण एवं उनके द्वारा दिये गये फीडबैक के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन स्तर से किया जाता है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन व दिये गये मार्गदर्शन के फलस्वरूप आजमगढ़ पुलिस द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गयी है. तथा आम जनमानस एवं फरियादियों में आजमगढ़ पुलिस के प्रति विश्वास एवं संन्तुष्टि की भावना में वृद्धि हुयी है। इसको लेकर शासन में बैठे अधिकारियों ने आजमगढ़ पुलिस की सराहना भी की है। सीएम डैशबोर्ड में मिला 11वां स्थान सीएम डैशबोर्ड में सम्मिलित विकास और राजस्व के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में माह दिसंबर 2025 में हुई प्रगति के बारे में शासन स्तर से जारी रैंकिंग में जनपद आजमगढ़ को मण्डल मे प्रथम रैंक और प्रदेश में ग्यारहवीं रैंक प्राप्त हुई। डीएम रविंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व सतत प्रयासों से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनपद आज़मगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में 11वीं रैंक प्राप्त की है तथा आजमगढ़ मंडल में जनपद आजमगढ़ को पहली रैंक प्राप्त हुई है। डीएम ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक, राजस्व टीम एवं विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि जनपद आज़मगढ़ को विकास, राजस्व के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए निरंतर जारी रहेंगे। जिले के डीएम रविंद्र कुमार लगातार जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं यही कारण है कि जिले की प्रगति लगातार आगे बढ़ रही है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 2:43 am

भास्कर अपडेट्स:UPSC परीक्षाओं में फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी, NDA-CDS एग्जाम में पायलट टेस्टिंग, सिस्टम ने 8 से 10 सेकंड में चेहरा वैरिफाइ किया

यूपीएससी की सभी भर्ती परीक्षाओं में अब उम्मीदवारों का फेस ऑथेंटिकेशन होगा। परीक्षा केंद्र पर चेहरे को कैमरे से स्कैन कर आवेदन फॉर्म की फोटो से एआई तकनीक से मिलान किया जाएगा। पहचान मिलते ही प्रवेश मिलेगा। एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में पायलट सफल रहा, जहां 8 से 10 सेकंड में सत्यापन हुआ। आज की बाकी बड़ी खबरें... मणिपुर में बम हमले के बाद पेट्रोल पंप बंद मणिपुर की इंफाल वैली और आसपास के क्षेत्रों में ईंधन का संकट खड़ा हो गया है। सभी पेट्रोल पंप संचालक शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स फ्रेटरनिटी ने पेट्रोल पंपों पर हमलों, बम विस्फोटों और वसूली के विरोध में यह हड़ताल शुरू की है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 1:53 am

गोरखपुर में ललित कला महोत्सव:MG इंटर कॉलेज में ड्राइंग कंपटीशन में बच्चों ने उकेरे कला के रंग

गोरखपुर में नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में चल रहे ललित कला महोत्सव के दूसरे दिन भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए कुल 737 प्रतिभागियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विविध विषयों पर बच्चों ने रचनात्मकता दिखाई। प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया था, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पना को कैनवास पर उतारा। साथ ही भाषण और वादन में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न वर्गों में हुआ प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता के क्लास नर्सरी से फर्स्ट वर्ग में एपीएम एकेडमी महाराजगंज के उत्तम विश्वकर्मा ने पहला, सेंट मैरी स्कूल के शिखा इकरा द्वितीय स्थान और द पिलर्स स्कूल के हार्दिक पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लास 2 से 5 तक के वर्ग में जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल की समृद्धि चौधरी ने प्रथम, एपीएम एकेडमी महाराजगंज के दीपाली सिंह द्वितीय और सरस्वती बालिका विद्यालय की हर्षिता पांडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लास 6 से 8 तक के वर्ग में एमजी इंटर कॉलेज के राजवीर साहनी, पीबी एम पब्लिक स्कूल के आदित्य मौर्य और रामनारायण लाल कन्या इंटर कॉलेज की रिया यादव एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल पटना बिहार की श्रीजा शर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 9 से 10 तक के वर्ग में रामनारायण लाल कन्या इंटर कॉलेज की महक कसेरा ने प्रथम स्थान, एमपी बालिका इंटर कॉलेज की आकृति में द्वितीय स्थान जबकि एचपी चिल्ड्रन एकेडमी की अयाना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 11 से 12 वर्ग में आरपीएम एकेडमी के अंजल विश्वकर्मा ने प्रथम ,एमजी इंटर कॉलेज के वंश कुमार साहनी द्वितीय एवं सरस्वती शिशु मंदिर सूरजकुंड के आदर्श सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक, स्नातकोत्तर और खुला वर्ग में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वतंत्र वर्मा प्रथम स्थान,सेंटेंडयूज़ कॉलेज गोरखपुर के ऋषभ सिंह ,दूसरे स्थान पर और खुला वर्ग के प्रियांशु गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया हिंदी और इंग्लिश स्पीच में स्टूडेंट्स ने रखे अपने विचार इसके अलावा प्रकाश नारायण श्रीवास्तव की स्मृति में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें हिंदी भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पक्की बाग की आराध्य पांडे प्रथम , आरपीएम एकेडमी सिविल लाइंस के शौर्य सिंह द्वितीय और एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सहारा स्टेट के प्रखर द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के शशांक शेखर प्रथम, सार्थक मिश्रा द्वितीय और आरपीएम एकेडमी सिविल लाइंस की आकांक्षा राय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट वर्ग में निधि मिश्रा, अल्पना तिवारी, आयुष कुशवाहा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दी पिलर्स पब्लिक स्कूल की त्रिशा सिंह ने प्रथम ,आरपीएम एकेडमी की तनु शुक्ला द्वितीय और अभय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में एमपी इंटर कॉलेज के आदित्य गुप्ता ने प्रथम स्थान, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के विवेक गुप्ता द्वितीय स्थान और आर्मी पब्लिक स्कूल की उन्नति चतुर्वेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट वर्ग में मुस्कान त्रिपाठी, गौरव कुमार निगम, साक्षी पांडे ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। सरोज देवी स्मृति वादन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में श्रेयांश, सौभाग्य और कान्हा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में हृद्यान्स पांडे,रुद्रांश शुक्ला और शशांक शेखर मिश्रा ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट वर्ग में आदर्श युवराज और गौरव ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटनदीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला और संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा सिंह ने किया। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर गौरी शंकर चौहान ,डॉक्टर प्रदीप राजौरिया ,संतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद रेहान , डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला, शशि बिंदु नारायण मिश्र, स्वाति सिंह, अमरजीत शास्त्री ,रामेश्वर त्रिपाठी रहे । पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन ललित कला महोत्सव के मुख्य संयोजक संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव और संस्था प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने आये हुए अतिथियों व निर्णायकों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्वी नारायण पांडे ,डॉ अनिल सिंह,डॉक्टर अनुपमा शर्मा, श्रेयांश पांडे, डॉक्टर रामनाथ वर्मा, ओमप्रकाश सिंह ,शशि भूषण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश मिश्र, सुशील त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा ,दिलीप पांडे ,सुनील कुमार गुप्ता ,डॉक्टर अनिता कुमारी,सत्य प्रकाश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 1:22 am

गोरखपुर महोत्सव...VIDEO:दुल्हन की तरह सजा चंपा देवी पार्क, बादशाह,पवन, मैथिली के परफॉर्मेंस पर झूमेगा शहर

शहर के सबसे बड़े आयोजन 'गोरखपुर महोत्सव' का आगाज 11 जनवरी को होने जा रहा है। महोत्सव स्थल चंपा देवी पार्क को दुल्हन की तरह सजाया गया है। फूलों से महकते मुख्य मंच से लेकर नौका विहार के गेट तक, हर कोना रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहाया हुआ है। इस महोत्सव के अंदर गोरखपुर की सुंदरता दर्शाने वाली हर जगहों का विशाल चित्र भी देखने को मिल रहा है। एंट्री गेट से ही भव्यता देखते बन रही है। जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, और दर्शकों के बैठने के लिए विशाल दीर्घा भी तैयार है। बादशाह ने वीडियो जारी कर बढ़ाया उत्साह ​महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण मशहूर रैपर बादशाह और लोक गायिका मैथिली ठाकुर होने वाले हैं। बादशाह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद महोत्सव में आने की पुष्टि की है, जिसके बाद युवाओं में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। स्थानीय दर्शकों का कहना है कि अब तक जिन्हें सिर्फ टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर देखा था, उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना एक सपना सच होने जैसा है। गोरखपुर प्रशासन की बहुत अच्छा व्यवस्था है। उन्हीं की वजह से हमारे शहर में बड़ी- बड़ी हस्तियां आ रही हैं। ​कला और व्यापार का अनूठा संगम ​महोत्सव केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि कला और व्यापार का भी केंद्र बन गया है। यहां स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए टैलेंट हंट से लेकर देश के कोने-कोने से विभिन्न स्टॉल, विज्ञान प्रदर्शनी और तमाम संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। स्टॉल लगाने की तैयारी में जुटे व्यापारी कानपुर, सहारनपुर, दिल्ली, नोएडा और इंदौर जैसे शहरों से आए व्यापारियों ने अपनी स्टॉल सजानी शुरू कर दी है। यहां एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न कोनों की मशहूर चीजें उपलब्ध होंगी। खाने- पीने, घरेलु सामान से लेकर कपड़े और श्रृंगार के स्टॉल लगाएं जा रहे हैं। ​भव्य रंगोली से उकेरी बाबा गोरखनाथ की सुंदरता गोरखपुर विश्वविद्यालय के 'फाइन आर्ट' विभाग के छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर महोत्सव के 'लोगो' की एक विशाल और भव्य रंगोली बना रहे हैं। शिवम के अनुसार, करीब 15 घंटे की मेहनत के बाद यह कलाकृति सुबह तक पूरी हो जाएगी। इसमें गोरखनाथ की पहचान बाबा गोरखनाथ की सुंदर आकृति देखने को मिलेगी। ​देर रात DM और ASP ने परखा इंतजाम ​सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार रात करीब 8 बजे जिलाधिकारी दीपक मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने चंपा देवी पार्क पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्य रूप से साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा घेरे का निरीक्षण किया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि आने वाले दर्शकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम 11 जनवरी 12 जनवरी 13 जनवरी

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:38 am

पैरेंट्स को नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी:गोरखपुर में सोने का नाटक कर मां-बाप ने 8वीं में पढ़ने वाली बेटी को रंगे हाथ पकड़ा

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठवीं में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की अपने परिवार वालों के खाने में नींद की दवा मिलाकर बेहोश कर देती थी। इसके बाद रात के अंधेरे में पड़ोस में रहने वाली प्रेमी से मिलने जाती थी। 22 साल के प्रेमी ने ऐसा माइंड वॉश किया कि वह उसकी हर बात मानने लगी। घर से पूरी रात गायब रहकर प्रेमी के साथ सोती थी। शक होने पर मां-बाप ने एक दिन सोने का नाटक किया। इसके बाद रात के समय पीछा कर बेटी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पंचायत हुई, इसके बाद भी नाबालिग लड़की और युवक का मिलना जुलना जारी रहा। पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ गुलरिहा थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर शनिवार को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी। लेकिन आरोपी इससे पहले ही फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की लड़की रहती है। उसके पिता मुंबई में डेटिंग पेटिंग का काम करते हैं। घर पर मां और बुजुर्ग दादी रहती हैं। एक माह पहले मुंबई से पिता घर आए। उन्होंने बेटी के व्यवहार में काफी बदलाव देखा। हमेशा मोबाइल से बातें करना, देर तक घर से गायब रहने की आदत देख वह बेटी को डांट फटकार भी लगाए। पिता को अक्सर रात में खाना खाने के बाद से ही अजीब सा महसूस होने लगता था। इसके बाद उन्हें बहुत तेज नींद आती थी। इस बारे में उन्होंने अपनी पत्नी समेत पूरे परिवार को बताया। तब पत्नी और बुजुर्ग मां ने भी कहा कि उनके साथ भी यही होता है। लेकिन बेटी कुछ नहीं बोली। वह चुपचाप सबकी बातें सुनती रही। प्रतिदिन रात को वह खाना खिलाते समय सक्रिय हो जाती थी। पिता के समझाने पर भी वह मौजूद रहती थी। पिता ने पुलिस को बताया कि तब मुझे बेटी पर शक हुआ। अपनी पत्नी के साथ मिलकर प्लान बनाया। 3 जनवरी को रात को खाना तो आया। लेकिन मैं और मेरी पत्नी ने उसे छिपा दिया। दोनों ने ही खाना नहीं खाए। सोने का नाटक करने लगे माता-पिता पिता ने बताया कि उस रात मैं और मेरी पत्नी ने अपने कमरे में जाकर सोने का नाटक किया। रात करीब 11:30 बजे कुछ आवाज आई। चुपके से बाहर निकलकर देखा तो बेटी शॉल ओढ़कर कहीं जा रही थी। उसके पीछे-पीछे हमलोग भी निकले। करीब 200 मीटर दूर जाकर पड़ोस में रहने वाले युवक के घर के अंदर बेटी गई। बाहर से युवक अंदर लेकर गया। इस दौरान एक कमरे में बेटी को युवक के साथ मां-बाप ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक ने किया था माइंड वॉश पिता ने बताया कि इसके बाद डांटकर बेटी से पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि एक साल से अधिक समय से पड़ोसी युवक के संपर्क में है। युवक पहले मोबाइल पर बातें करता था। उसने ही खाने में नींद की दवा मिलाने का आइडिया दिया था। उसके कहने पर खाने में चुपके से दवा मिलाती थी। दवा भी मुझे वही लाकर देता था। पकड़े जाने के बाद गांव में पंचायत हुई। माफी मांगते हुए युवक ने आगे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था। लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं आया। उसके घर जाकर शिकायत करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी और घर से कहीं भाग गया। तब जाकर पिता ने गुलरिहा थाने में तहरीर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिशइस संबंध में गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी सहित पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी को मोबाइल फोन देकर बातचीत शुरू की थी और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने रात में मिलने के लिए माता-पिता को बेहोश करने की साजिश रची। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:29 am

पेंशनर खातों में करोड़ों भुगतान की जांच होगी:हाईकोर्ट ने कहा- प्रदेश की सभी ट्रेज़री से ऐसे अनधिकृत भुगतान की हो जांच

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश की ट्रेज़री से बकाया पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य लाभों का अनधिकृत खातों में भुगतान घपले की जांच कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश एक जिले में 57पेंशनरों के खाते में 42,04,22,093रूपये अनधिकृत रूप से जमा करने के खुलासे के बाद दिया है। हालांकि की धोखाधड़ी की आरोपी 85वर्षीय महिला जोगवा उर्फ जगुवा को सशर्त अंतरिम जमानत देते हुए अर्जी पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।और अगली सुनवाई की तिथि 28जनवरी नियत की है। कोर्ट ने कहा हो सकता है प्रदेश के अन्य जिलों की ट्रेज़री के जरिए अनधिकृत भुगतान किया जा रहा हो।मृत पेंशनर के वारिस फर्जी जीवन प्रमाणपत्र के जरिए पेंशन उठा रहे होंगे,इसकी जांच की जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण कुमार सिंह देशवाल ने 28,06,506रूपये की पेंशन खाते से धोखाधड़ी की आरोपी वृद्ध महिला की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अपीलार्थी की उम्र 84 साल है और वह महिला है। न्यायमूर्ति का कहना था कि 57 पेंशनर्स के खातों में 42 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी हुई है और यह संभव है कि अन्य जिलों में भी ऐसे मामले हो सकते हैं। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और दोषियों को सजा दिलाई जानी चाहिए। याची का कहना था एक अमित मिश्रा उसके पास आया बोला गलती से उसका पैसा याची के खाते में आ गया है।उसकी बेटी की शादी है।जिसपर याची ने अपने खाते में आये पैसे निकाल कर अमित मिश्रा को दे दिया। उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की है। वह 29 अक्टूबर 25से जेल में बंद हैं।रिहा होने पर हर सहयोग के लिए तैयार है। सरकार की तरफ से जमानत का विरोध किया गया।कहा गया कि याची की जानकारी मे था तभी उसने पैसे निकाल कर दिए।वह भी धोखाधड़ी मामले में लिप्त है। कोर्ट ने याची की उम्र व महिला होने के नाते अंतरिम जमानत दी है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:21 am

मांझा बरहटा में कुल लगभग 450 विस्वा भूमि कब्जा मुक्त:मांझा में हुई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

मांझा बरहटा में कुल लगभग 450 विस्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा आज प्राधिकरण सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद-अयोध्या के मांझा बरहटा में कुल लगभग 450 विश्वा भूमि पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्राधिकरण से बिना ले-आउट/मानचित्र स्वीकृत कराये किसी भी प्रकार का निर्माण/विकास न कराया जाय। प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट के भूमि का ही क्रय-विक्रय किया जाये। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत ले-आउट की सूची अयोध्या विकास प्राधिकरण की वेब साइट पर उपलब्ध है।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:07 am

सिंधिया बोले- 24 और 48 घंटे में पहुंचेंगे स्पीड पोस्ट:MP के पिछोर में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा; पहले 3 से 5 दिन में पहुंचते थे पार्सल

केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में स्पीड पोस्ट 24 और 48 की घोषणा की। पहले इस सेवा में डिलीवरी में 3–5 दिन लगते थे, लेकिन नई पहल के लागू होने पर पार्सल और दस्तावेज़ 24 या 48 घंटे में उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे। सिंधिया ने कहा, “यह पहल डाक विभाग को तेज, आधुनिक और भरोसेमंद लॉजिस्टिक नेटवर्क के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। समयबद्ध डिलीवरी आज हर व्यवसाय और नागरिक के लिए जरूरी है। स्पीड पोस्ट 24 और 48 इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू की जाएंगी।” आम नागरिक और कारोबारियों के लिए लाभसिंधिया ने बताया कि इस सेवा के लागू होने पर ई-कॉमर्स कंपनियां, व्यापारी, सरकारी विभाग और आम नागरिक सीधे लाभान्वित होंगे। छोटे व्यापारी और उद्यमी अब कम लागत में तेज डिलीवरी के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे। पहले क्या होता था? अब क्या होगा? डाकघर का नवीनीकरण और नई इमारतइस अवसर पर पिछोर उप-डाकघर के नवीनीकरण का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत लगभग 2 लाख रुपए आई है। साथ ही 1.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया गया। नई इमारत में आधुनिक काउंटर, डिजिटल लेन-देन की सुविधाएं, बेहतर प्रतीक्षालय, कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित कार्यस्थल और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल व्यवस्थाएं होंगी। इंडिया पोस्ट अब सिर्फ पत्र वितरण तक सीमित नहींसिंधिया ने कहा कि आज इंडिया पोस्ट पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बैंकिंग, बीमा, आधार, डिजिटल भुगतान, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। सरकार का उद्देश्य डाकघरों को “वन-स्टॉप सर्विस सेंटर” के रूप में विकसित करना है। यह भी पढ़ें... TMC को लेकर कहा-'सब जानते हैं गंगा UP-बिहार से होकर कहां जाती है' तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालिया घटनाक्रम के बावजूद सभी जानते हैं कि गंगा उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर कहां जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समय भी आने वाला है। पूरी खबर पढ़िए... शिवपुरी में 40 मिनट में अतिक्रमण हटा तो कलेक्टर-एसडीएम के लिए ताली बजवाई शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में सिंधिया के समक्ष खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की। सिंधिया ने कहा कि उन्हें खेल मैदान पर कब्जे की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी और कलेक्टर को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मंच पर घोषणा की कि खेल मैदान से अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है। यह सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मंच पर बुलाया और उनकी सराहना की। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:06 am

जबलपुर में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी:देर रात होने से बिलहरी इलाके में टली बड़ी घटना, नशे में था चालक; सीसीटीवी सामने आया

जबलपुर के बिलहरी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे स्थित दुकान में जा घुसी। घटना देर रात की होने से दुकान बंद थी, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मौके पर डायल-112 पहुंची, हालांकि कार चालक और दुकान मालिक के बीच आपसी समझौता होने के कारण कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। घटना का वीडियो दो दिन बाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी की रात करीब साढ़े 12 बजे बरेला से जबलपुर की ओर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। बताया जा रहा है कि कार करीब 100 की रफ्तार से सड़क पर घिसटते हुए सीधे दुकान में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि कार में दो युवक सवार थे, जो नशे की हालत में थे। इसी दौरान दुकान मालिक भी बाहर आया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई दुकान मालिक और आसपास मौजूद लोगों ने कार में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला, जो नशे की हालत में थे। इसी दौरान सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार मालिक ने दुकान के नुकसान की भरपाई करने की सहमति दे दी, जिसके चलते पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। गोराबाजार थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने बताया कि 8 जनवरी की रात हुए इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दुकान मालिक ने भी शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मौके पर ही आपसी समझौता हो गया। तीन माह पहले भी इसी इलाके में हादसा हुआ था करीब तीन माह पहले भी गोराबाजार थाना क्षेत्र के इसी बिलहरी इलाके में इसी तरह का हादसा हुआ था। मंडला से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। 14 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर कार क्रमांक MP 20 CE 7286, जिस पर Executive Magistrate (एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) लिखा हुआ था, सड़क किनारे पलट गई। कार चला रहा युवक खुद को लॉ का छात्र बता रहा था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त कार की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हादसे के समय जिस स्थान पर कार घुसी, वहां पास के घरों में लोग सो रहे थे।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:05 am

गंगा पंडाल में सजी कला संगम की सांस्कृतिक संध्या:माघ मेला सेक्टर 3 में हो रहा भव्य आयोजन, विभिन्न राज्यों के कलाकार दे रहे हैं प्रस्तुति

माघ मेला के अंतर्गत संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कला संगम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन गंगा पंडाल, सेक्टर-3 परेड ग्राउंड में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कलाकारों की शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य नाटिकाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज के प्रशांत मिश्रा व साथियों द्वारा सुंदरकांड के पाठ से हुई। इसके बाद मध्य प्रदेश के मैहर से आए उत्तम पांडेय और उनकी टीम ने नल तरंग, सितार, तबला और संतूर के माध्यम से बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खां की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राग यमन की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। दर्शकों की मांग पर मैहर बैंड ने “रघुपति राघव राजा राम” की प्रस्तुति भी दी, जिसे खूब सराहा गया। वाराणसी से आईं विख्यात शास्त्रीय गायिका सुचारिता गुप्ता ने राग खमाज ठुमरी, दादरा और गंगा महिमा से जुड़ी रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी गायकी पर श्रोता देर तक तालियां बजाते रहे। लखनऊ की प्रसिद्ध लोकगायिका रंजना रजिता मिश्रा ने अवधी और भोजपुरी लोकगीतों से माहौल को जीवंत कर दिया। सोहर गीत “गोकुल में बजेला बधइया” पर दर्शक विशेष रूप से झूम उठे। लोकनृत्य की प्रस्तुति में मथुरा के कलाकार गीत कृष्ण शर्मा ने बृज लोक पर आधारित मयूर लोक नृत्य “मोर बन आयो रसिया” प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं राम मोहन महाराज की टीम ने शिव स्तुति पर आधारित कथक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सभी नृत्य प्रस्तुतियां लखनऊ घराने की पारंपरिक तीन ताल में रहीं। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय पुरुषार्थी ने किया। अंत में सभी कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी के निदेशक शोभित नाहर, क्षेत्रीय ललित कला अकादमी के निदेशक देवेंद्र त्रिपाठी और नोडल अधिकारी गुलाम सरवर द्वारा अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:02 am

विदेशों से उधार लिए ‘नॉर्मल’ हेल्थ मानक अब बदलेंगे:ICMR महानिदेशक डॉ. राजीव बोले- भारत बना रहा अपने बच्चों और बड़ों की असली स्वास्थ्य रेंज

हम और आप जब ब्लड टेस्ट कराते हैं, तो रिपोर्ट में जो ‘नॉर्मल रेंज’ दिखती है, वह ज्यादातर पश्चिमी देशों के लोगों पर आधारित होती है। यानी यूरोप-अमेरिका के खान-पान, बॉडी और जेनेटिक्स के हिसाब से तय की गई रेंज। लेकिन भारत में रहने वाले बच्चों और बड़ों की बॉडी, जेनेटिक्स, मौसम और खान-पान पूरी तरह अलग हैं। यही वजह है कि कई रिपोर्टें बॉर्डर लाइन आती हैं और मरीज फालतू की दवाएं खा बैठते हैं। अब यह पूरी कहानी बदलने वाली है। देश में पहली बार एक राष्ट्रीय अध्ययन शुरू हुआ है, जो भारतीयों के लिए असली हेल्दी मानक तय करेगा। एम्स भोपाल में आयोजित चौथे रिसर्च डे कार्यक्रम में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि देशभर से व्यापक डेटा इकट्ठा किया जा रहा है, जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्व के लोग शामिल हैं, ताकि सही मायने में “भारतीय नॉर्मल रेंज” तय की जा सके। भारत में जेनेटिक्स, खान-पान, मौसम, संस्कृति और लाइफस्टाइल सब अलग हैं, इसलिए हमारे बच्चों और वयस्कों के लिए अलग मेडिकल पैटर्न बनते हैं। इलाज नहीं, रिसर्च आधारित समाधान ढूंढने पर फोकसकार्यक्रम में यह भी सामने आया कि भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था अब इलाज-केंद्रित नहीं रहेगी, बल्कि रिसर्च आधारित समाधान की ओर बढ़ेगी। ICMR ने देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर 12 से 15 रिसर्च प्राथमिकताएं तय की हैं। जिनमें टीबी, एनीमिया, कुपोषण, नवजात मौतें, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कैंसर शामिल हैं। इन पर पांच बड़े राष्ट्रीय रिसर्च चल रहे हैं और आने वाले समय में इनका असर सरकारी नीतियों में दिखाई देगा। अब रिसर्च सिर्फ अस्पतालों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि दूर के गांवों और कमजोर आबादी तक पहुंचेगी। इसमें टीबी की पहचान को तेज करने के लिए हैंड-हेल्ड एक्स-रे और एआई आधारित टूल बनाए जा रहे हैं। एनीमिया की समस्या को “साइलेंट संकट” बताते हुए लक्ष्य रखा गया है कि इसे 50% से घटाकर 20% किया जाए। नवजात मौतों को कम करने के लिए जन्म के शुरुआती घंटों पर फोकस किया जा रहा है। कुपोषण के खिलाफ जीवनचक्र आधारित मॉडल तैयार हो रहे हैं, जिसमें मां से लेकर बच्चे तक हर पड़ाव को सुधारने की बात है। लैब से समाज तक पहुंचे रिसर्चएम्स भोपाल में मंगलवार को चौथा रिसर्च डे आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से डॉक्टर, शोधकर्ता और वैज्ञानिक पहुंचे। कार्यक्रम का मुख्य विषय “Translating Thought to Impact” था। यानी शोध को समाज पर असर पैदा करने तक पहुंचाना। कार्यक्रम में डॉ. राजीव बहल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एडिटर-इन-चीफ डॉ. पीयूष गुप्ता भी मौजूद थे। एम्स भोपाल की तरफ से निदेशक डॉ. माधवानंद कर, डीन एकेडमिक्स डॉ. रजनीश जोशी, डीन रिसर्च डॉ. रेहान-उल-हक और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विकास गुप्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन दिखाता है कि एम्स भोपाल अब सिर्फ इलाज करने वाला संस्थान नहीं रहा, बल्कि रिसर्च और नीति निर्माण का केंद्र बनता जा रहा है। डॉ. बहल ने बताया कि देशभर में जो कुल रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनमें से लगभग एक प्रतिशत अकेले एम्स भोपाल में हो रहा है। यह संख्या देखने में छोटी लगती है, लेकिन संस्थान के आकार और उम्र को देखते हुए यह बड़ी उपलब्धि है। केवल एक प्रतिशत फंड एम्स भोपाल को मिल रहाडॉ. बहल ने कहा कि उनके पास जो कुल रिसर्च फंड है, उसमें से एम्स भोपाल फिलहाल केवल एक प्रतिशत ले पा रहा है, जबकि दिल्ली एम्स की क्षमता 12 प्रतिशत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगर भोपाल एम्स रिसर्च और बढ़ाए और अच्छे प्रोजेक्ट भेजे, तो यह अनुपात आसानी से दोगुना हो सकता है। पेटेंट और छात्र को मिल सम्मानकार्यक्रम में कई वैज्ञानिक सत्र हुए, जिनमें रिसर्च नैतिकता, युवा वैज्ञानिक निर्माण, पीएचडी रिसर्च और 3D बायो-प्रिंटिंग जैसे विषयों पर बातचीत हुई। रिसर्च शोकेस भी सजाया गया, जिसमें सबसे ज्यादा पेटेंटेड प्रोजेक्ट एम्स के डेंटल विभाग से थे। दंत रोग विशेषज्ञों ने बताया कि उनके कई इनोवेशन भारत सरकार से पेटेंट ले चुके हैं और आगे चलकर देश की जनता के लिए सस्ते विकल्प बनेंगे। कार्यक्रम में पीजी और यूजी छात्रों को उनके शोध के लिए गोल्ड मेडल और सम्मान दिया गया। ये खबर भी पढ़ें... एम्स भोपाल से उड़ान भरेगी एयर एम्बुलेंस' अब एम्स भोपाल से ही एयर एम्बुलेंस के लैंड और टेकऑफ कराने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर संस्थान में हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव सोमवार को भारत सरकारी की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी (SFC) में रखा गया है। इसके अलावा 200 बेड का कैंसर अस्पताल (ऑन्कोलॉजी सेंटर), 150 बेड का अपेक्स ट्रॉमा सेंटर, यूरोलॉजी विभाग में रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम और वर्चुअल ऑटोप्सी जैसे प्रोजेक्ट की डिटेल प्रेजेंटेशन भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने दी। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 12:02 am

बिठूर में बीटेक छात्र संदिग्ध हालत में लापता:कन्नौज का रहने वाला है, परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर के बिठूर में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। फोन ना उठने पर परिजन उसके रूम पर गए तो ताला लगा था। जिसके बाद पर परिजनो ने थाने में जाकर पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस छात्रा की तलाश में झूठी है मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला है छात्र जनपद कन्नौज के चौखटा निवासी शिवकुमार किसान है। शिव कुमार ने बताया की उनका बेटा रिशु कानपुर के बिठूर मंधना में बने महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है। पिता के अनुसार बेटे रिशु से गुरुवार को देर शाम को बात हुई थी। उसके बाद उसने सुबह कॉल करने की बात कहते हुए फोन कहा। सुबह फोन ना आने पर उन्होंने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद बताने लगा। उन्होंने सोचा कि बेटा कॉलेज गया होगा तो फोन बंद होगा। जब देर शाम को भी फोन चालू नहीं हुआ और बात नहीं हुई तो उनको चिंता होने लगी। इसके बाद वह शनिवार को मंधना बेटे के रूम पर पहुंचे तो रूम पर ताला लगा था इसके बाद वह थाने जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। बोले थाना प्रभारी बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि जहाँ छात्र रहता है। वहां पर जाकर जांच गहनता से पड़ताल की गई है। एक युवती से उसके प्रेम संबंध की बात निकल कर सामने आई है। उस युवती का भी फोन 2 दिन से बंद है। उनके परिजनों से भी बात की गई है। मामले की गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही है। पिता की तहरीर के आधार पर अभी गुमशुदगी दर्ज की जा रही है। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:56 pm

जगदगुरु रामानंदाचार्य की 776वीं जन्म जयंती मनाई गई:दिल्ली के 100 से अधिक वाल्मीकि समाज के श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन-पूजन किया

अयोध्या में जगतगुरु रामानंदाचार्य की 776वीं जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राम मंदिर परिसर स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार पर विधिवत पूजन-अर्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में दिल्ली से आए 100 से अधिक वाल्मीकि समाज के श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस आयोजन का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार और राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अनिल मिश्रा ने किया।इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए आलोक कुमार ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वहां हर चुनाव के समय हिंदू समाज को निशाना बनाया जाता है और इस बार इसके विरोध में भारत के प्रत्येक जिले के साथ-साथ विश्व की 100 से अधिक राजधानियों में प्रदर्शन किए गए हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर इस हिंसा को रोका जा सके।पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बोलते हुए आलोक कुमार ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई कानूनी है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा एजेंसियों को धमकाना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।वाल्मीकि समाज के दर्शन पर आलोक कुमार ने कहा कि जहां महर्षि वाल्मीकि हैं, वहीं भगवान राम हैं, क्योंकि गुरु के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:40 pm

लखनऊ विवि में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी का समापन:प्रवासी हिन्दी और डिजिटल युग में भाषा की भूमिका पर चर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय में 'हिन्दी का प्रवासी : प्रवासी की हिन्दी' द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शनिवार को समापन हो गया।यह संगोष्ठी प्रवासी भारतीय दिवस और विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, ग्लोबल गिरमिटिया काउंसिल वाराणसी और भारत सेवा ट्रस्ट वाराणसी के सहयोग सें आयोजित की गई थी।संगोष्ठी के दूसरे दिन भाषा, संस्कृति और डिजिटल युग में हिन्दी की भूमिका पर चर्चा हुईं। संगोष्ठी के दूसरे दिन का तीसरा तकनीकी सत्र 'प्रवासी-आप्रवासी हिन्दी लेखन' विषय पर केंद्रित रहा। इसकी अध्यक्षता भारत सरकार के प्रिंटिंग एवं प्रकाशन विभाग के पूर्व निदेशक अरुण कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि प्रवासी अपने साथ केवल शरीर ही नहीं, बल्कि भाषा और संस्कृति भी ले जाते हैं। उन्होंने गिरमिटिया हिन्दी को स्मृति, संघर्ष और संवेदना की भाषा बताया। मातृभाषा की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की सिन्हा ने बताया कि फिजी हिन्दी और सरनामी जैसी भाषाओं का विकास इसी पीड़ा और जिजीविषा से हुआ है। उन्होंने अंग्रेजी के प्रभाव में मातृभाषा की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की और जानकारी दी कि आज विश्व के 176 संस्थानों में हिन्दी पढ़ाई जा रही है।नार्वे से जुड़े सुरेश चन्द्र शुक्ल ने कहा कि हिन्दी वहाँ-वहाँ लिखी जा रही है जहाँ सूरज नहीं डूबता। उन्होंने प्रवासी लेखकों को सम्मान देने वाले भारतीय साहित्यकारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। रामचरितमानस की वैश्विक भूमिका के बारे में बताया डॉ. भावना सक्सेना ने प्रवासियों को हिन्दी का संवाहक बताते हुए गिरमिटिया साहित्य को पाठ्यक्रम में शामिल करने और शोध केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा। डॉ. संत त्रिपाठी ने रामचरितमानस की वैश्विक भूमिका के बारे में बताया।चौथा तकनीकी सत्र 'डिजिटल हिन्दी संचार : भविष्य की चुनौतियाँ' विषय पर आयोजित किया गया।इस सत्र की अध्यक्षता दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल ने की। विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इकोनॉमी में हिन्दी की संभावनाओं और चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।समापन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने हिन्दी को राष्ट्रीय अस्मिता की आत्मा बताया। उन्होंने नई पीढ़ी को हिन्दी से जोड़ने का आह्वान किया। यह संगोष्ठी हिन्दी के वैश्विक भविष्य को लेकर एक सकारात्मक संदेश के साथ संपन्न हुई।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:34 pm

शिवपुरी में स्पीड पोस्ट 24-48 की घोषणा:सिंधिया बोले- 24 से 48 घंटे में डिलीवरी से बदलेगी देशभर की डाक लॉजिस्टिक तस्वीर

शिवपुरी जिले के पिछोर में शनिवार को डाक सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया पोस्ट की दो नई और आधुनिक सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की औपचारिक घोषणा की। इन सेवाओं के लागू होने से अब प्रमुख रूटों पर भेजे जाने वाले पार्सल और दस्तावेज 24 और 48 घंटे के भीतर उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह पहल डाक विभाग को तेज, आधुनिक और भरोसेमंद लॉजिस्टिक नेटवर्क के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी दौर में समयबद्ध डिलीवरी सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है और स्पीड पोस्ट 24 व 48 इसी आवश्यकता को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं। आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगाउन्होंने बताया कि इन सेवाओं से ई-कॉमर्स कंपनियों, व्यापारियों, सरकारी विभागों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारी और उद्यमी अब कम लागत में तेज डिलीवरी के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे। इस अवसर पर पिछोर उप-डाकघर के नवीनीकरण का लोकार्पण भी किया गया, जिस पर लगभग 2 लाख रुपए की लागत आई है। साथ ही 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नई अत्याधुनिक उप-डाकघर इमारत का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया। प्रस्तावित नई इमारत में आधुनिक काउंटर, डिजिटल लेन-देन की सुविधाएं, बेहतर प्रतीक्षालय, कर्मचारियों के लिए सुव्यवस्थित कार्यस्थल और दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल व्यवस्थाएं होंगी। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर डाक सेवाओं के साथ एक आधुनिक सार्वजनिक सुविधा केंद्र उपलब्ध होगा। इंडिया पोस्ट केवल पत्र वितरण तक सीमित नहींसंबोधन में सिंधिया ने कहा कि आज इंडिया पोस्ट केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, बीमा, आधार, डिजिटल भुगतान, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण और शहरी भारत को जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। सरकार का उद्देश्य डाकघरों को “वन-स्टॉप सर्विस सेंटर” के रूप में विकसित करना है। यह भी पढ़ें... TMC को लेकर कहा-'सब जानते हैं गंगा UP-बिहार से होकर कहां जाती है' तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हालिया घटनाक्रम के बावजूद सभी जानते हैं कि गंगा उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर कहां जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका समय भी आने वाला है। पूरी खबर पढ़िए... शिवपुरी में 40 मिनट में अतिक्रमण हटा तो कलेक्टर-एसडीएम के लिए ताली बजवाई शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गोराटीला में सिंधिया के समक्ष खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण की शिकायत की। सिंधिया ने कहा कि उन्हें खेल मैदान पर कब्जे की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी और कलेक्टर को एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने मंच पर घोषणा की कि खेल मैदान से अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है। यह सुनकर केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसडीएम अनूप श्रीवास्तव को मंच पर बुलाया और उनकी सराहना की। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:31 pm

लखनऊ के स्मृति भवन में भजन संध्या:आरपी प्रोडक्शन और फोक टेल्स स्टूडियो ने किया आयोजन

लखनऊ के गोमती नगर स्थित स्मृति भवन में शनिवार को एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आरपी प्रोडक्शन द्वारा फोक टेल्स स्टूडियो के सहयोग से किया गया था।कार्यक्रम का शुभारंभ आरपी प्रोडक्शन के प्रमुख राजीव प्रधान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भक्ति संगीत आत्मा को शांति प्रदान करता है। फोक टेल्स स्टूडियो की प्रमुख राज स्मृति ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने अध्यात्म के महत्व और भजनों के गूढ़ अर्थ को सरल शब्दों में श्रोताओं तक पहुँचाया।मुख्य गायक मनुज शर्मा ने अपने गायन से श्रोताओं को भक्तिमय वातावरण में लीन कर दिया। कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण तब रहा जब मंच पर उनके साथ उनके सुपुत्र, बाल कलाकार अध्यात्म शर्मा ने प्रस्तुति दी। प्रमुख भजनों की प्रस्तुति दी पिता-पुत्र की इस युगल प्रस्तुति को श्रोताओं ने सराहा। अध्यात्म शर्मा की गायकी ने भी दर्शकों को प्रभावित किया।इस भजन संध्या में 'शिव कैलाशों के वासी', 'ओ पालनहारे', कबीर के दोहे, 'जीवन की घड़ियाँ', 'नारायण मिल जाएगा', 'मेरा आपकी कृपा से', हनुमान अष्टक और 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। समापन सामूहिक आरती के साथ किया मंच पर अलका ठाकुर ने बांसुरी, पवन चौहान ने कीबोर्ड, मोहन राव ने ऑक्टोपैड और पवन चौधरी ने तबले पर संगत दी।इस आयोजन में कबीर पीस मिशन, आईआईटीआरएए, बीओबीआरओए, जागरूक बैंकर्स, गोमती नगर जन कल्याण समिति और जनहित समिति ने सहभागिता की। भजन संध्या का समापन सामूहिक 'ॐ जय जगदीश हरे' आरती के साथ किया गया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:30 pm

लखनऊ में 'कस्तूरी फेस्टिवल 3.0' का आयोजन:संगीत नाटक अकादमी में श्रोताओं ने अनुभव की आध्यात्मिक शांति

लखनऊ स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में शनिवार शाम 'कस्तूरी फेस्टिवल 3.0 – अनहद नाद दिव्य निनाद' का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार-प्राप्त संस्था एहसास ने इस महोत्सव का आयोजन किया। श्रोताओं ने संगीत को मनोरंजन के बजाय आत्मचिंतन और सजगता का माध्यम अनुभव किया,जिससे यह आयोजन एक आध्यात्मिक अनुभूति का साक्षी बना। वर्ष 2002 से वंचित वर्गों के लिए कार्यरत एहसास संस्था ने इस महोत्सव के माध्यम से करुणा, सहानुभूति, सेवा, सत्य और आत्म-जागरूकता जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा दिया। यह 'कस्तूरी फेस्टिवल' प्रतिवर्ष फरवरी में होने वाले माह-व्यापी 'कम्पैशन इन एक्शन' उत्सव की प्रस्तावना के रूप में भी आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न कार्यशालाएं और सामुदायिक गतिविधियां शामिल होती हैं। संगीत के माध्यम से लय का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत धनंजय और नितीश के भावपूर्ण युगल गायन से हुई। उनके सुरों की कोमलता और सादगी ने श्रोताओं को ध्यान तथा आंतरिक शांति की अवस्था में पहुँचाया। संगीत के साथ सांसों और मन की लय को महसूस करने के इस अनुभव ने सभागार में गहरी एकाग्रता का माहौल बनाया।ऋषिराज कुलकर्णी ने मल्टी-परकशन और हैंडपैन के माध्यम से लय और मौन का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसने सामूहिक सजगता का भाव जगाया। संध्या का समापन ग्रैमी-नामांकित बांसुरी वादक अजय प्रसन्ना की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से हुआ। उनकी बांसुरी की स्वर लहरियों ने सभागार को शांति से भर दिया, जो कई श्रोताओं के लिए एक आत्मिक अनुभूति बन गया।पारंपरिक संगीत आयोजनों से हटकर, 'कस्तूरी फेस्टिवल 3.0' ने संगीत को ध्यान के रूप में अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:28 pm

ओडिशा यात्री से चलती ट्रेन में मोबाइल छीना:धक्का देने से गिरा, दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आए, मेडिकल कॉलेज भेजा

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक चलती पैसेंजर ट्रेन से मोबाइल छीनकर एक यात्री को धक्का दे दिया गया। इस घटना में यात्री के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कादोमेरी गांव निवासी संतू मांझी (45) के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। संतू मांझी रायपुर से टिटलागढ़ जा रही पुशपुल पैसेंजर ट्रेन में सवार थे और अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे। जब ट्रेन महासमुंद में बिठौबा टॉकीज के पीछे से गुजर रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। धक्का लगने से संतू मांझी ट्रेन से नीचे गिरे धक्का लगने से संतू मांझी ट्रेन से नीचे गिर गए और उनके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पटरी के पास रहने वाले लोगों ने उन्हें गिरते हुए देखा। स्थानीय पार्षद राहुल आंवड़े भी मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। पार्षद और अन्य स्थानीय नागरिकों की मदद से घायल को डायल 112 वाहन तक पहुंचाया गया। संतू मांझी के पैरों से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए वाहन में बिठाते ही वे बेहोश हो गए। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:26 pm

फर्रुखाबाद में सेल्फी लेते समय युवक गंगा में गिरा:50 फीट तक बहने के बाद पुलिस ने बचाई जान

फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले में शनिवार देर रात सेल्फी लेते समय एक युवक पैंटून पुल से गंगा नदी में गिर गया। वह करीब 50 फीट तक बह गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई। यह घटना कादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने पैंटून पुल पर हुई। गांव बहादुरपुर निवासी 24 वर्षीय मोईन अपने बहनोई राशिद के साथ पुल पर गया था। राशिद के अनुसार, मोईन पुल पर लगी रेलिंग के सहारे खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक गंगा में गिर गया। मोईन के गंगा में गिरने के बाद राशिद ने शोर मचाया और मेला क्षेत्र में मौजूद पैंटून पुल चौकी के सिपाहियों को सूचना दी। कानपुर देहात से आए हेड कांस्टेबल बृजेश ने बिना देरी किए गंगा में छलांग लगा दी। बृजेश ने बहते हुए मोईन को पकड़ लिया और उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से उसे गंगा से बाहर निकाला। युवक को ठंड से बचाने के लिए आग के पास बैठाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मेला क्षेत्र की कोतवाली प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचीं। बाद में युवक अपने घर चला गया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:24 pm

कांग्रेस ने ‘VB G RAM G’ योजना पर उठाए सवाल:बलौदाबाजार में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने कहा- मनरेगा जैसी काम की गारंटी नहीं

बलौदाबाजार में कांग्रेस ने केंद्र सरकार की प्रस्तावित 'VB G RAM G' योजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि यह नई योजना मनरेगा की तरह मजदूरों को काम की गारंटी नहीं देती और उनके हितों से समझौता करती है। शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर 'VB G RAM G' नामक नया कानून ला रही है। उन्होंने दावा किया कि इस योजना में मजदूरों को 100 दिन के काम की गारंटी नहीं मिलेगी, जबकि यूपीए सरकार ने मनरेगा के तहत यह गारंटी प्रदान की थी। उन्होंने योजना के कई प्रावधानों पर चिंता व्यक्त की। पूर्व मंत्री के अनुसार, नए प्रस्ताव में योजना के 40 प्रतिशत भुगतान का बोझ राज्य सरकारों पर पड़ेगा, जिससे इसके क्रियान्वयन में बाधाएं आ सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना सभी गांवों में लागू नहीं होगी और फसल कटाई के दौरान काम पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे मजदूरों की आय में अनिश्चितता आएगी। शुक्ला ने योजना के नाम में 'राम' शब्द के इस्तेमाल पर उठ रहे सवालों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी आपत्ति नाम से नहीं, बल्कि नए कानून के प्रावधानों से है, जो मजदूरों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। उन्होंने कहा, राम हमारे आराध्य हैं, हम हिंदू हैं और उनको मानते हैं। अमितेश शुक्ला ने केंद्र सरकार से मनरेगा जैसी सफल योजना को बंद करने के बजाय उसे और सशक्त करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस नई योजना के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी और संसद में इसका पुरजोर विरोध करेगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:22 pm

हिंदी को वैश्विक पहचान दिलाने पर संगोष्ठी:संयुक्त राष्ट्र में आधिकारिक भाषा बनाने पर चर्चा

डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 'हिंदी का वैश्विक परिदृश्य और संयुक्त राष्ट्र संघ' विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. यशवंत वीरोदय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदी को अभी तक ग्लैमर, फैशन और रोजगार की भाषा नहीं बनाया जा सका है, हालांकि हिंदी फिल्मों का योगदान सराहनीय रहा है। प्रो. वीरोदय ने विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से उन्होंने फ्रांस, स्विट्जरलैंड और बेल्जियम सहित चार देशों की यात्रा की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदी को वास्तविक वैश्विक पहचान दिलाने के लिए हिंदी विद्वानों और राष्ट्र के नेताओं को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे आना होगा। उनके अनुसार, मित्र देशों के सहयोग और ठोस प्रयासों से हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता मिल सकती है। हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिलना चाहिए इसी कड़ी में, स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ समता मंच के सचिव ध्रुव चंद्र मिश्रा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिलना चाहिए। मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश को यह मान्यता प्राप्त है, जबकि हिंदी बोलने वालों की संख्या अधिक होने के बावजूद इसे यह दर्जा नहीं मिल पाया है। 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की मिश्रा ने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस विषय पर समाज में व्यापक चर्चा करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ. सुधा मौर्या ने किया। डॉ.अभिषेक प्रताप सिंह ने केदारनाथ सिंह की कविता का पाठ करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय, अजय मौर्या, अखंड सहित बड़ी संख्या में छात्र और कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:22 pm

मऊ में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली:15 हजार का इनामी घायल, वाराणसी रेफर

मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश शिवानंद उर्फ शिवा यादव गोली लगने से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। यह घटना कोपागंज थाना क्षेत्र की अदरी चौकी के पास हुई। घायल बदमाश सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अलीनगर का निवासी है। पुलिस के अनुसार, शिवानंद यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि अदरी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की फायरिंग के दौरान एक बदमाश को पीठ के निचले हिस्से में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पुलिस की ओर से कोई गोली नहीं चलाई गई। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। मुठभेड़ से जुड़े सभी तथ्यों की विधिसम्मत जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:21 pm

इटावा में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म:चॉकलेट का लालच देकर पड़ोसी युवक किया गंदा काम

इटावा में बसरेहर थाना क्षेत्र में एक सात साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रशांत की तलाश शुरू की। फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है कि देर रात बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस बात की पुलिस की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीड़िता के पिता ने बताया, शनिवार दोपहर करीब दो बजे मेरी दोनों बेटियां बड़ी सात साल की और छोटी पांच साल की घर के बाहर खेल रही थीं। पड़ोस में रहने वाले प्रशांत ने चॉकलेट देने के बहाने दोनों को अपने घर ले गया। वहां उसने बड़ी बेटी के साथ गंदा काम किया। दोनों बच्चियां रोते हुए लौटीं और घटना बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य संग्रह के बाद आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया, आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस ने बताया प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला 22 वर्षीय युवक है, जो पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:18 pm

गोरखपुर में शुरू हुई बाढ़ बचाव की तैयारी:डीएम ने मांगे जरूरी कार्यों के प्रस्ताव

अभी बरसात का समय भले न आया हो लेकिन जिले में एहतियात बरतते हुए बाढ़ बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि यह तैयारी अभी धरातल पर नहीं है। अभी जरूरी कार्यों को चिह्नित करके उसके लिए प्रस्ताव बनाने पर काम शुरू हो गया है। जिससे समय से बजट मिल सके और बरसात से पहले ही बाढ़ बचाव से जुड़ी तैयारी शुरू हो सके। डीएम दीपक मीणा ने बैठक कर सिंचाई विभाग के अभियंताओं से प्रस्ताव मांगे हैं।डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि बाढ़ की स्थिति बनने से पहले ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बाढ़ के दौरान तटबंधों की कमजोरी, कटाव और जलभराव जैसी समस्याओं के कारण जन-धन की हानि होती है। यदि बचाव कार्य समय पर पूरे हों तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदियों, नालों, तटबंधों और बाढ़ संभावित इलाकों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की सूची तैयार करें। शुक्रवार की देर शाम सिंचाई विभाग और तहसील के अधिकारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर डीएम ने तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्तावों में कार्यों का विवरण, अनुमानित लागत और समय-सीमा स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए, ताकि बजट स्वीकृति में किसी प्रकार की देरी न हो। डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि बाढ़ से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि समय से प्रस्ताव तैयार कर कार्य शुरू कराने से न केवल तटबंधों की मरम्मत, कटावरोधी कार्य और जल निकासी की व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को भी सुचारु रूप से संचालित किया जा सकेगा। इस पहल से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है और संभावित आपदा के प्रभाव को न्यूनतम स्तर पर रोका जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:16 pm

कुसमुंडा खदान में केबल चोरी करते युवक की मौत:शॉर्ट सर्किट से लगा करंट, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

कोरबा जिले की कुसमुंडा कोयला खदान में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय टेकराम उर्फ लखेश्वर सतनामी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, टेकराम की मौत केबल चोरी के दौरान बिजली की चपेट में आने से हुई है। मृतक के पिता दुजाराम कुर्रे ने बताया कि बाबूलाल नामक व्यक्ति उनके बेटे लखेश्वर को पिछले शनिवार को पिकनिक के बहाने घर से ले गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने अपने बेटे का शव देखा। दुजाराम कुर्रे ने बेटे की मौत में साजिश का लगाया आरोप दुजाराम कुर्रे का आरोप है कि उसके साथियों ने लखेश्वर को केबल चोरी के लिए उकसाया और उसे केबल पर धकेल दिया। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बेटे के साथ कोई साजिश हुई है। मृतक के छोटे भाई रामेश्वर कुर्रे ने भी घटना की गहन जांच की मांग की है। पिता दुजाराम कुर्रे के अनुसार, टेकराम उर्फ लखेश्वर की मोटरसाइकिल लापता है और उसकी टीवी बाबूलाल के पास रखी हुई है। दुजाराम कुर्रे मानिकपुर के डिपरापारा में रहते हैं, जबकि लखेश्वर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ राताखार डैम के पास किराए के मकान में रहता था। इस मामले में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि कुसमुंडा खदान में केबल चोरी करने गए टेकराम की मौत बिजली की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि लगभग 10 लोग खदान में चोरी करने गए थे। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:16 pm

कानपुर के युवक की हरियाणा में हत्या:पत्नी और मामा ने सिर कूचा, हाथ की नसें काटीं; घर से 500 मीटर दूर शव फेंका

कानपुर के मीरपुर का रहने वाला युवक की हरियाणा के गुरुग्राम में हत्या कर दी गई। पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। युवक डिलीवरी बॉय था। पत्नी निजी सेक्टर में काम करती है। उसने यह वारदात अपने मामा के साथ मिलकर की। शनिवार की देर रात युवक का शव कानपुर लाया गया। युवक का शव बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 10 में क्षत-विक्षत मिला था। पुलिस ने शव की तलाशी ली, जिसमें कानपुर के पते की बैंक की पर्ची मिली। पुलिस ने पर्ची के आधार पर रेल बाजार पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद शव की पहचान मीरपुर के नवाब पार्क के पीछे रहने वाले फैसल इदरीसी के रूप में हुई। फैसल के चचेरे भाई शादाब ने बताया कि आरोपी पत्नी उज्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामू आफताब और वारदात में शामिल लोगों की तलाश जारी है। शनिवार की रात 10:30 बजे फैसल का शव घर पहुचा। वहीं मौत की सूचना पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही, जिसके बाद सुपुर्द-ए-खाक की तैयारी चलने लगी। यह 2 तस्वीर देखिए... विस्तार से जानिए पूरा मामला... कानपुर के थाना रेलबाजार के मीरपुर के नवाब पार्क के पीछे रहने वाले फरीद आलम जाजमऊ स्थित चूड़ीमील में मजदूरी करते हैं। परिवार में पत्नी चुन्नी और इकलौता बेटा फैसल इदरीसी (25) था। चचेरे भाई शादाब आलम ने बताया कि फरवरी 2023 में फैसल की शादी रिश्ते में लगनी वाली खाला की बेटी उज्मा के साथ हुई थी। शादी के 2 महीने बाद से उज्मा, उसकी मां यासमीन, भाई राजा विवाद करने लगे। जिसके बाद दोनों का विवाद कोर्ट पहुचा। दोनों ने बिना समझौता किए दोबारा साथ में किराए के मकान में रहने लगे। 8 महीने फैसल पत्नी के साथ क्षेत्र के कुम्हार मंडी में रहने लगा। बावजूद पत्नी उज्मा और उसकी मां यासमीन प्रताड़ित करने लगी। 8 महीने पहले उज्मा के दवाब बनाने पर फैसल कानपुर छोड़कर हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 10 में शिफ्ट हो गया। उज्मा प्राइवेट सेक्टर में काम लगी और फैसल डिलीवरी मैन करने लगा। सिर कूचा, हाथ की नसें काटीं, गत्ते और पत्थर से शव को छिपाया फैसल के चचेरे भाई शादाब ने बताया कि जब वह अपने भाई और फैसल के पिता फरीद के साथ मौके पर पहुचे। वहां जब पुलिस ने फोटो और वीडियो दिखाया तो उसमें फैसल के हाथ पैर बंधे थे, सिर को ईट से कूचा गया, हाथ की नशे कटी थी। इतना ही नहीं शव को छिपाने के लिए गत्ते का सहारा लिया गया। साथ ही पत्थरों से शव को छिपाया गया था। शव पूरी तरह से क्षत विक्षत था। ये हत्या योजना के तहत की गई, इसमें कई लोग शामिल है। दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने हत्या का नामजद मुक़दमा लिखा है। पत्नी पर पराए पुरुष से संबंध की आशंका शादाब आलम ने बताया कि उज्मा किसी अन्य से बात करती थी। जिसका फैसल विरोध करता था, जिसपर आए दिन विवाद होता था। उज्मा और उसके परिजन वर्ष 2023 में शादाब को सड़क पर बेरहमी से पीटा था। शादाब ने बताया कि फैसल ने 22 दिसंबर को कॉल करके बताया था कि उज्मा और उसके मामू आफ़ताब मारपीट करके भगा दिया था। फैसल ने 23 दिसम्बर की दोपहर को कॉल करके 5 हज़ार रुपए मांगे थे। शाम होते ही उसका नंबर बंद बताने लगा। इसके बाद 23 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक फैसल का हालचाल लेने के लिए कॉल किया, लेकिन मामू आफ़ताब और सास यासमीन टालमटोल करती रही। गुरुग्राम पुलिस की सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो फैसल का मोबाइल और पल्सर बाइक गायब थी। शादाब ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर और नसों से अधिक रक्त-रिसाव होने से मौत का कारण सामने आया है। शनिवार रात करीब 10:30 बजे फैसल का शव उसके घर कानपुर पहुंचा। मौत की सूचना पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद सुपुर्द-ए-खाक की तैयारियां शुरू की गईं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:06 pm

अशोकनगर में कॉलोनाइजरों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज:विवादित जमीन 18 लाख में बेचने का आरोप, कोर्ट ने विक्रय शून्य घोषित किया

अशोकनगर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो कॉलोनाइजरों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर अशोकनगर निवासी दीक्षा गुप्ता (31 वर्ष) की शिकायत पर शनिवार देर रात दर्ज की गई। दीक्षा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ग्राम फुटेरा पहाड़, तहसील ईसागढ़ लगभग तीन बीघा जमीन खरीदी थी। यह भूमि कॉलोनाइजर मुकेश साहू (निवासी सुभाषगंज, अशोकनगर) और अंकित अग्रवाल (निवासी स्टेशन रोड, अशोकनगर) से क्रय की गई थी। आरोप है कि दोनों विक्रेताओं ने इस भूमि को अपनी निर्विवाद और वैधानिक संपत्ति बताकर बेचा, जबकि यह भूमि पहले से ही न्यायालयीन विवाद में थी। आवेदिका के अनुसार, 24 अप्रैल 2023 को भारतीय स्टेट बैंक अशोकनगर शाखा के माध्यम से दो चेकों द्वारा 18 लाख रुपए का भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त, दलाल चंदमोहन शर्मा की मौजूदगी में नकद राशि भी दी गई। रजिस्ट्री 25 अप्रैल 2023 को हुई। महिला बोली- जानकारी मांगी तो गाली-गलौज कीबाद में यह सामने आया कि उक्त भूमि को लेकर अशोकनगर न्यायालय में केस लंबित था, जिसका निर्णय वर्ष 2017 में आ चुका था। इस निर्णय के विरुद्ध प्रधान जिला न्यायाधीश अशोकनगर के न्यायालय में अपील लंबित थी, जिसमें 9 फरवरी 2024 को निर्णय पारित हुआ। न्यायालय ने विक्रय को शून्य घोषित करते हुए आवेदिका को भूमि से बेदखल करने का आदेश दिया। आवेदिका का आरोप है कि विक्रेताओं को न्यायालयीन विवाद की पूरी जानकारी थी, फिर भी उन्होंने जानबूझकर तथ्यों को छिपाया और धोखाधड़ी की। जब दीक्षा गुप्ता ने रुपए वापस या भूमि का कब्जा देने की मांग की, तो आरोपियों ने इनकार करते हुए गाली-गलौज भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 294 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:06 pm

प्रयागराज में मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार:GRP ने ट्रेनों में चोरी का खुलासा किया, ढाई लाख का सामान बरामद

प्रयागराज में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष सुरक्षा अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन, नकदी और वारदात में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद किया गया है। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई रेलवे पुलिस प्रयागराज के अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी छिवकी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर हावड़ा एंड साइड में फ्लाईओवर के नीचे घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों को निशाना बना रहे थे। वे यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुराते थे। चोरी के बाद ये ट्रेन की चेन पुलिंग कर उतर जाते थे और पहले से तय स्थान पर वाहन बुलाकर फरार हो जाते थे। चोरी के मोबाइल बेचकर मिले पैसों से वे अपने खर्चे पूरे करते थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन, चोरी की नकदी, एक निजी मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई XUV-300 कार बरामद की है। इस गिरोह की गिरफ्तारी से 6 जनवरी को प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर एक टीवी अभिनेत्री का हैंडबैग चोरी होने की घटना का भी खुलासा हुआ है। रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है। इस कार्रवाई से न केवल चोरी की बड़ी घटनाओं का खुलासा हुआ है, बल्कि अपराधियों को भी यह सख्त संदेश मिला है कि रेलवे में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:05 pm

कलेक्टर ने स्कूलों का निरीक्षण किया:शिक्षकों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे ने आज गौरेला विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली, साथ ही शिक्षकों की बैठक लेकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला (टीकर कला), शासकीय हाई स्कूल हर्राटोला, शासकीय हाई स्कूल अंधियारखोह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम विद्यालय धनौली का दौरा किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों की उपस्थिति और अध्यापन के स्तर की जांच की। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को समझाया विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने, रुचि लेकर पढ़ाई करने और रटकर पढ़ने के बजाय समझकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक स्कूल में कलेक्टर ने शिक्षकों की बैठक ली। उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की संख्या, उनकी पदस्थापना तिथि और उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी प्राप्त की। पिछले बोर्ड परीक्षा परिणामों के प्रतिशत की जानकारी लेते हुए, जिन स्कूलों का परिणाम संतोषजनक नहीं रहा, उनके प्रति नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए कलेक्टर ने आगामी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे केवल अपनी ड्यूटी पूरी न करें, बल्कि अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें और समर्पण भाव से बच्चों को पढ़ाएं व उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने ब्लूप्रिंट के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराने, अतिरिक्त कक्षाएं लेने, पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद सतत अभ्यास कराने और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से संपर्क करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि प्रयासों में कमी नहीं होनी चाहिए और कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 11:04 pm

संकट मिटे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा...:की गूंज से भक्तिमय हुआ आगरा का सूरसदन, 11 बार 1100 भक्तों ने किया पाठ

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा…” की गूंज से आगरा का सूट सदन परिसर पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। श्री हनुमान कॉन्सर्ट के तहत आयोजित इस विशेष आयोजन में 11 बार 1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में मुख्य संत के रूप में आगरा की लंगड़े की चौकी मंदिर के महंत हरि शरण उपाध्याय ‘गोपी गुरु’ मौजूद रहे। उन्होंने भक्तों को हनुमान जी के जीवन, भक्ति और सेवा भाव का महत्व बताया और कहा कि श्री हनुमान युवाओं के लिए शक्ति, संस्कार और समर्पण का प्रतीक हैं। कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद के साथ हुई। इसके बाद पहली बार सभी श्रद्धालुओं ने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात सभी भक्त बैठकर सामूहिक पाठ में शामिल हुए। पाठ से पहले सभी श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा की पुस्तकें वितरित की गईं, ताकि हर कोई एक साथ पाठ कर सके। चालीसा पाठ से पहले माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए श्रीराम और श्रीहनुमान के भजन प्रस्तुत किए गए। कुछ युवाओं ने भी भक्ति गीत गाकर सनातन धर्म से युवाओं को जोड़ने का संदेश दिया। भजनों और चालीसा पाठ के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सदन गूंज उठा। इस आयोजन का संयोजन सचिन शुभ शर्मा और सृजन अग्रवाल द्वारा किया गया। आयोजक सचिन शुभ शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म के योद्धा श्री हनुमान के आदर्शों से जोड़ना है, ताकि वे धर्म, संस्कार और सेवा भाव को अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम के दौरान सूट सदन परिसर पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबा नजर आया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:59 pm

हैदरगढ़ मे डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत:नर्वदेश्वर धर्मकांटा के पास भीषण सड़क हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

बाराबंकी के दतौली चंदा गांव के पास देर रात एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को एक डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान दतौली चंदा गांव निवासी रामशंकर पुत्र पुन्नवासी (20) के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रिक का काम करता था। शनिवार रात करीब 9 बजे रामशंकर किसी काम से दतौली कस्बे जा रहा था। नर्वदेश्वर धर्मकांटा के पास सामने से आ रही डीसीएम ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक रामशंकर के पिता पुन्नवासी का निधन पहले ही हो चुका था। रामशंकर दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात डीसीएम ट्रक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:54 pm

लखनऊ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन महिला इकाई का गठन:अल्पना गुप्ता को इंदिरा नगर महिला इकाई का अध्यक्ष चुना गया

लखनऊ आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की महिला इकाई का गठन हुआ। कार्यालय पर आयोजित पहली बैठक में सर्वसम्मति से संगठन की महिला इकाई को सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा महिला व्यापारियों की भागीदारी को बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अल्पना गुप्ता मेहरोत्रा को इंदिरा नगर महिला इकाई का अध्यक्ष शशि गिरि को सचिव चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी एवं इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा दोनों पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया। संगठन के विस्तार के क्रम में महिला इकाई में नए सदस्यों के रूप में पल्लवी सिंह, कंचन गुप्ता, रंजना वाजपेई, पिंकी शर्मा, सुशीला गुप्ता, एकता, प्रियंका पांडे, रश्मि दुबे और गायत्री सिंह को शामिल किया गया। सभी नए सदस्यों का संगठन पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। आकाश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जरूरतमंद छात्राओं को नए कपड़े, खिलौने एवं किताबों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही महिला दिवस पर 551 महिलाओं को सम्मानित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में इंदिरा नगर के सचिव शरद मेहरोत्रा, विवेक सचदेवा, उप सचिव आशुतोष अवधवाल, सुगामऊ इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह थापा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत दुबे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:52 pm

सामूहिक मारपीट के 5 आरोपी गिरफ्तार:मामूली विवाद में युवक को पीटा, एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज

जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक युवक से सामूहिक मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार, जोकबहला निवासी विशाल खाखा (18 वर्ष) ने 9 जनवरी 2026 को कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 2 जनवरी 2026 की रात करीब 9:30 बजे कुनकुरी शराब भट्ठी के पास उसके क्षेत्र के एक बीडीसी का मो. अलतलम उर्फ बादल और अमित दास से विवाद हो रहा था। विशाल ने बीच-बचाव किया, जिस पर आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की थी। आरोपियों ने बातचीत के बहाने युवक को कंडोरा मैदान में बुलाया इसके बाद, 8 जनवरी 2026 को आरोपियों ने आपसी समझौते की बात कहकर विशाल को कुनकुरी बुलाया। उसी दिन विशाल अपनी मां और दीदी को बैंक छोड़ने के बाद दो दोस्तों के साथ गोल्डन ढाबा में खाना खा रहा था। तभी दो मोटरसाइकिलों पर नौशाद, मो. अलतलम उर्फ बादल, अहमद रजा, फैजान खान, अमित दास और उनका एक अन्य साथी सहित छह आरोपी वहां पहुंचे। वे विशाल को बातचीत के बहाने कंडोरा मैदान ले गए। आरोपियों ने युवक को मैदान पर बेरहमी से पीटा मैदान के पास पहुंचते ही सभी आरोपियों ने विशाल खाखा को गालियां देते हुए हाथ-मुक्कों और बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब विशाल के दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी धमकाया गया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हमले में विशाल के पीठ, सीने, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कुनकुरी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2)(3) और एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(2)(V) (क), 3(1) (द), 3(1) (ध) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:52 pm

संविदा ANM भर्ती में 21 वर्ष उम्र की शर्त अवैध:हाईकोर्ट का फैसला- अब नियमित भर्ती की तरह 18 साल के युवा भी होंगे पात्र

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की संविदा भर्ती को लेकर एक ऐतिहासिक और नजीर बनने वाला फैसला सुनाया है। कोर्ट ने 'राजस्थान सिविल पदों पर संविदा भर्ती नियम-2022' के नियम-6 को आंशिक रूप से अवैध, मनमाना और असंवैधानिक घोषित कर दिया है। जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस अनुरूप सिंघी की खंडपीठ ने अपने 52 पृष्ठ के रिपोर्टेबल जजमेंट में स्पष्ट किया कि जब एक ही पद पर नियमित नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तो उसी पद पर संविदा नियुक्ति के लिए 21 वर्ष की न्यूनतम आयु तय करना भारतीय संविधान में दिए गए समानता का अधिकार का उल्लंघन है। शोभा सहित 28 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई इस मामले में मुख्य याचिकाकर्ता जोधपुर के जाटी भांडू निवासी शोभा पुत्री बाबूराम के अलावा, दिव्या चौधरी, सीमा मेघवाल सहित कुल 28 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग रिट याचिकाएं दायर की थीं। इन सभी याचिकाओं को भी संयुक्त रूप से सुना गया। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल खिलेरी व अन्य ने पैरवी की। एडवोकेट खिलेरी ने 25 याचिकाकर्ताओं की ओर से कोर्ट को बताया कि 12वीं कक्षा पास कर एएनएम का प्रोफेशनल कोर्स पूरा कर लिया है और वे राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत हैं। उनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। वे नियमित भर्ती के लिए तो योग्य हैं, लेकिन संविदा भर्ती के नए नियमों ने उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया है। दो विज्ञापनों में विरोधाभास: नियमित में 18, संविदा में 21 कोर्ट के समक्ष यह तथ्य लाया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 19 मई 2023 को एएनएम के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें 'राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965' के नियम-10 के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई थी। इसके ठीक विपरीत, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 6 जुलाई 2023 को इन्हीं पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया। इसमें 'संविदा भर्ती नियम-2022' का हवाला देते हुए न्यूनतम आयु 21 वर्ष कर दी गई। याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि एक ही पद, समान योग्यता और समान कार्य के लिए नियुक्ति की प्रकृति (नियमित बनाम संविदा) के आधार पर आयु सीमा में अंतर करना अतार्किक और भेदभावपूर्ण है। सरकार का तर्क: संविदा के लिए 'परिपक्वता' जरूरी राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार और अन्य वकीलों ने नियम-6 का बचाव किया। उन्होंने दलील दी कि संविदा भर्ती का उद्देश्य विषय विशेषज्ञों और जानकार व्यक्तियों की सेवाएं लेना है, जिसके लिए अधिक आयु और 'परिपक्वता' जरूरी है। सरकार ने कहा कि 2-3 वर्ष का आयु अंतर तर्कसंगत है, क्योंकि इससे कार्यकुशलता सुनिश्चित होती है। हाईकोर्ट की टिप्पणी: परिपक्वता का तर्क 'हास्यास्पद' हाईकोर्ट ने सरकार के 'परिपक्वता' वाले तर्क को सिरे से खारिज कर दिया। खंडपीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि यह सुझाव देना पूरी तरह से हास्यास्पद और अस्थिर है कि संविदा पद के लिए नियमित पद की तुलना में उच्च स्तर की परिपक्वता की आवश्यकता है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि जब नियमित कर्मचारी (जो स्थायी होता है) 18 साल की उम्र में जिम्मेदारी संभाल सकता है, तो संविदा कर्मचारी (जो अस्थायी है) के लिए 21 साल की उम्र क्यों चाहिए? कोर्ट ने कहा कि नियम-6 में निर्धारित 21 वर्ष की आयु सीमा में कोई समझने योग्य अंतर नहीं है। यह वर्गीकरण तर्कसंगत नहीं है और संविधान के अनुच्छेद 14 द्वारा निषिद्ध मनमानेपन की श्रेणी में आता है। साथ ही, भारतीय संविदा अधिनियम-1872 के तहत भी 18 वर्ष का व्यक्ति अनुबंध करने के लिए कानूनी रूप से सक्षम होता है। पृथक्करणीयता का सिद्धांत लागू कोर्ट ने इस मामले में 'पृथक्करणीयता के सिद्धांत' को लागू किया। यानी, पूरे कानून को रद्द करने के बजाय केवल उस हिस्से को हटाया जाए जो असंवैधानिक है। तदनुसार, कोर्ट ने 'राजस्थान संविदा भर्ती नियम-2022' के नियम-6 को केवल उस हद तक रद्द किया है, जहां यह न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित करता है। 1000 अतिरिक्त पदों का पेंच सुनवाई के दौरान 12 जनवरी 2024 को जारी शुद्धिपत्र का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। सरकार ने इसके जरिए मूल विज्ञापन में 1000 अतिरिक्त पद जोड़ दिए थे, लेकिन आवेदन की विंडो दोबारा नहीं खोली। इससे वे अभ्यर्थी भी वंचित रह गए जो इस दौरान योग्यता पूरी कर चुके थे। याचिकाकर्ताओं ने इसे भी मनमाना बताया था। इन तीन बिंदुओं में जाने फैसले का अंतिम परिणाम कोर्ट ने अपने फैसले में निम्नलिखित निर्देश दिए: इस फैसले से उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए नौकरी के दरवाजे खुल गए हैं, जो कोर्स पूरा करने और प्रोफेशनल डिग्री रखने के बावजूद केवल 19 या 20 साल के होने के कारण संविदा भर्ती से बाहर हो गए थे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:51 pm

दुर्ग में हाईवा की चपेट में शिक्षिका की मौत:मायके जा रही थी महिला टीचर, पाटन-भखारा मार्ग पर हादसा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

दुर्ग जिले के पाटन-भखारा (कुरूद) मार्ग पर ग्राम कौही के समीप एक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका अपने मायके जा रही थी, तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मृतका की पहचान 48 वर्षीय मधुबाला चंद्राकर के रूप में हुई है, जो कुरूद की निवासी थी। वे ग्राम बगौद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मधुबाला अपने एक्टिवा वाहन क्रमांक CG05 AG 1468 से अपने मायके ग्राम आमालोरी जा रही थी। ग्राम कौही के पास एक मोड़ पर पहुंचने के दौरान, तेज गति से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षिका सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके पर रुक गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया हादसे के तुरंत बाद, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायल शिक्षिका को पाटन शासकीय अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार में दो बेटियां हैं और उनके पति किसान हैं। शिक्षिका की असामयिक मौत से परिवार और स्कूल स्टाफ में दुख का माहौल है। आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मौत का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:46 pm

गोरखपुर महोत्सव में दिखेगी विरासत और विकास की ब्रांडिंग:कल पर्यटन मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन; सीएम के हाथों होगा समापन

रविवार (11 जनवरी) से शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्सव में विरासत और विकास की ब्रांडिंग दिखेगी। योगी सरकार ने गोरखपुर की समृद्ध विरासत को संरक्षित किया है तो साथ ही आठ सालों में यहां हुआ विकास भी अभिनव मॉडल है। गोरखपुर महोत्सव विरासत और विकास का संगम तो बनेगा ही, यह स्थानीय प्रतिभाओं को प्रदर्शन का सशक्त मंच, लोगों को सार्थक मनोरंजन और उद्यमियों को व्यापार-रोजगार का अवसर भी उपलब्ध कराएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के पर्यटन नक्शे पर चमक रहे रामगढ़ताल के सामने स्थित चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। औपचारिक समापन समारोह में 13 जनवरी (मंगलवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त होगा। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के अनुसार महोत्सव 17 जनवरी तक जारी रहेगा। बीते सालों की भांति इस साल भी गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, ज्ञान, विज्ञान, मेधा, मनोरंजन और रोजगार का मंच देने के लिए तैयार है। गोरखपुर महोत्सव की खासियत यह भी है कि यह हाल के आठ सालों में गोरखपुर की विकसित पहचान को एक उत्सवी मंच दे रहा है। वर्ष 2017 से गोरखपुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रगति की नई उड़ान भरी है। कभी पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले इस जिले ने विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अभूतपूर्व औद्योगिक विकास, बेहतरीन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी, खाद कारखाना, पिपराइच चीनी मिल, एम्स, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, आयुष विश्वविद्यालय, चिड़ियाघर, जटायु संरक्षण केंद्र, सैनिक स्कूल, वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स की सौगात पाने के साथ निखरे रामगढ़ताल की अगुवाई में एक नए टूरिस्ट सेंटर के रूप में भी ख्याति बटोर रहा है। विकास और रोजगार के साथ यहां की कला, संस्कृति भी लगातार संरक्षित और समृद्ध हुई है। इन सबको समेटते हुए गोरखपुर महोत्सव एक आईना के रूप में है। गोरखपुर महोत्सव कला, संस्कृति, पर्यटन व रोजगार का भी सशक्त मंच बना है। महोत्सव के अंतर्गत एक विशेष शिल्प मेले, पुस्तक मेले, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा तथा फूड स्टाल भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजागोरखपुर महोत्सव को लेकर डीएम ने शनिवार की शाम गोरखपुर महोत्सव में तैयारियों का जायजा लिया। डीएम दीपक मीणा ने गोरखपुर महोत्सव आयोजन स्थल पर जाकर मुख्य पांडाल, वहां लगाए गए स्टालों, पुस्तक मेला, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। गोरखपुर महोत्सव में पहले दिन के मुख्य मंच के प्रमुख कार्यक्रम - पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन एवं गीतांजलि शर्मा द्वारा लोकनृत्य: अपराह्न 1 बजे से 3:30 बजे तक।- सबरंग : अपराह्न 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक।- वरुण जैन व तनिष्ठा पुरी का बॉलीवुड नाइट : शाम 7:30 बजे से।योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के कार्यक्रम- नाट्य मंचन एक, शाम 5 बजे से 6 बजे तक।- नाट्य मंचन दो, शाम 6 बजे से 7 बजे तक।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:42 pm

अखिलेश दुबे के साथी अभिषेक दुबे के घर की कुर्की:ढाई घंटे में पुलिस उखाड़ ले गए गई खिड़की-दरवाजे, कल विमल के घर चस्पा होगी नोटिस

रेप के झूठे मामलों में फंसाने और रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद चर्चित वकील अखिलेश दुबे के फरार साथी अभिषेक बाजपेई के घर पर नौबस्ता पुलिस ने शनिवार को कुर्की की। भाजपा नेता रवि सतीजा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद से आरोपी अभिषेक फरार चल रहा है। करीब ढाई घंटे की कुर्की कार्रवाई में पुलिस घर के खिड़की-दरवाजे तक ले गई। अगस्त 2025 में बर्रा में दर्ज हुआ था मुकदमा नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 में भाजपा नेता रवि सतीजा ने बर्रा थाने में अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव, अभिषेक बाजपेई, विमल यादव के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा लिखा कर रंगदारी मांगने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में अखिलेश दुबे, लवी मिश्रा, टोनू यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि अभिषेक बाजपेई और विमल यादव फरार हो गए। नोटिस के बावजूद हाजिर न होने पर कोर्ट ने अभिषेक की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया। शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे डब्ल्यू ब्लॉक उस्मानपुर निवासी अभिषेक के घर इंस्पेक्टर नौबस्ता बहादुर सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिस टीम पहुंची, सबसे पहले घर के बाहर डुगडुगी पिटवाई गई। घर के अंदर मां-पत्नी और छोटी बेटी मिली, परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि साथ में मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझा कर शांत कराया। चूंकि मकान मां के नाम पर है, इसलिए पुलिस टीम अभिषेक के कमरे और रसोई से बेड, सोफा, अलमारी, रसोई के बर्तन, गैस, सिलेंडर और कमरे के दरवाजे खिड़कियां तक उखाड़ ले गई। हाजिर न होने पर विमल के घर होगी कुर्की इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि अभिषेक के घर कुर्की के बाद फरार चल रहे विमल यादव के घर पर रविवार को नोटिस चस्पा की जाएगी। उसे कोर्ट ने हाजिर होने के लिए 30 दिन का समय दिया है। आदेश न मानने पर उसके घर की भी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:41 pm

सीतापुर में जीएसटी टीम ने 6 ट्रक खाद की जब्त:2,633 बोरी समेत गोदाम सील, कालाबाजारी की सूचना पर कार्रवाई

सीतापुर जिले में टैक्स चोरी और अवैध भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जीएसटी विभाग ने शनिवार शाम खाद व्यापारी पर बड़ी कार्रवाई की है। खैराबाद थाना क्षेत्र के जमैयतपुर में जीएसटी, राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बिना बिल के खाद की ढुलाई और अपंजीकृत गोदाम में भंडारण का खुलासा करते हुए छह ट्रकों को पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार डीएम को किसी गोपनीय व्यक्ति ने नकली खाद सप्लाई की सूचना दी। इस सूचना पर जीएसटी तीन,नायाब तहसीलदार वसुंधरा त्रिपाठी सहित पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि जमैयतपुर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में खाद का अवैध भंडारण किया गया है, और बिना किसी वैध दस्तावेज के ट्रकों के माध्यम से खाद को गोदाम से बाहर भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर गठित संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि व्यापारी सुधीर जैन की फर्म जैन इंटरप्राइजेज से संबंधित खाद बिना ई-वे बिल और टैक्स इनवॉइस के ट्रकों में लादी जा रही थी। छापेमारी के दौरान टीम ने खाद से भरे छह ट्रकों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके अलावा अपंजीकृत गोदाम की तलाशी लेने पर लगभग 2600 बोरी खाद अवैध रूप से संग्रहित पाई गई। नियमों के उल्लंघन को देखते हुए अधिकारियों ने गोदाम को तत्काल सील कर दिया। साथ ही, सभी छह ट्रकों को जीएसटी विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई के समय जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व और कृषि विभाग की टीम भी मौजूद रही। कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की गुणवत्ता और भंडारण से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की। प्राथमिक जांच में जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर प्रगति दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। व्यापारी द्वारा जानबूझकर बिना बिल जनरेट किए माल की आपूर्ति की जा रही थी, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है और नियमानुसार टैक्स, जुर्माना व अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:23 pm

लेखपाल रविंद्र कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार:फिरोजाबाद में एंटी करप्शन टीम ने गेस्ट हाउस से रंगे हाथ पकड़ा

फिरोजाबाद में थाना एका क्षेत्र में तैनात लेखपाल रविंद्र कुमार को सतर्कता अधिष्ठान (एंटी करप्शन) आगरा की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बांके बिहारी गार्डन गेस्ट हाउस में की गई। टीम ने लेखपाल रविंद्र कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह राशि कुराबंदी के एक मामले में मांगी गई थी। जानकारी के अनुसार, राजपुर निवासी सूबेदार की जमीन की कुराबंदी का मामला एसडीएम जसराना न्यायालय में लंबित था। न्यायालय के आदेश पर लेखपाल रविंद्र कुमार को कुराबंदी का नक्शा/रिपोर्ट तैयार कर दाखिल करना था। आरोप है कि इस कार्य के एवज में लेखपाल ने सूबेदार से पहले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देने का फैसला करते हुए सतर्कता अधिष्ठान आगरा में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान ने गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने एक जाल बिछाया और शनिवार को लेखपाल को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने आरोपी लेखपाल को मौके से पकड़कर वाहन में बैठाया और अपने साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि आरोपी लेखपाल अक्सर क्षेत्र में रहता था, लेकिन रिश्वत लेने के लिए उसने कस्बे के गेस्ट हाउस को अपना अड्डा बना रखा था। लोग सुबह-शाम यहीं पैसे देने आते थे। दुकानदार के अनुसार, शनिवार शाम करीब 4 बजे एक बुजुर्ग और एक अन्य व्यक्ति लेखपाल से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे थे। कुछ ही देर में दो-तीन गाड़ियों में सवार 7-8 लोग अचानक गेस्ट हाउस में घुस आए और लेखपाल को पकड़कर गाड़ी में बैठाकर ले गए। इस घटना से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:13 pm

आगरा में कॉमेडियन राजपाल यादव का हुआ सम्मान:ताज साहित्य उत्सव में पहुंचे एक्टर, बोले उत्तर प्रदेश है मेरा कुलधाम

आगरा के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव में अभिनेता राजपाल यादव को साहित्य और कला के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने इसे अपने कुलधाम उत्तर प्रदेश से जुड़ा सम्मान बताया सम्मान ग्रहण करते हुए राजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश उनका कुलधाम है, इसलिए यह अवॉर्ड उनके लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि जहां सात समंदरों की माप खत्म होती है, वहीं से कला का उद्गम होता है। जीवन के रंगमंच पर हम सभी छोटे-छोटे पात्र हैं और कला हमें सोचने, समझने और सही दिशा में आगे बढ़ने की ताकत देती है। राजपाल यादव ने कहा कि कला के माध्यम से उन्हें जीवन में सैकड़ों अनुभव जीने का अवसर मिला। अगर बार-बार मौका मिले तो हर बार कलाकार बनना ही चुनेंगे। उन्होंने कहा कि कला का आकार और उसका विज्ञान समझने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है और जब तक जीवन है, यह सेवा चलती रहेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक पवन आगरी और स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ भी मंच पर मौजूद रहे। उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी साहित्य से दूर होती जा रही है। ऐसे साहित्य उत्सव युवाओं को संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने का मजबूत मंच हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को सोशल मीडिया से संतुलित दूरी रखने और साहित्य से जोड़ने की अपील की। उत्सव के गीत-ग़ज़ल सत्र में देश के विभिन्न शहरों से आए कवियों ने वीर, श्रृंगार, करुणा और प्रेम रस की रचनाएं प्रस्तुत कीं। कविताओं में देशभक्ति, मां, घर और बुजुर्गों के सम्मान जैसे विषयों पर संदेश दिए गए। तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाह ने पूरे माहौल को भावनात्मक बना दिया। अभीसार गीता शुक्ला, मनु वैशाली, सपना, अंजु सिंह, सपना मूलचंदानी, मालविका चौधरी और दीपा सैनी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावनाओं से जोड़ दिया। संचालन इटावा के कुमार मनोज कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के बच्चों ने प्रार्थना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया। बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी, शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 10:10 pm

उज्जैन में युवती के साथ पकड़ाया भोपाल का साहिल:माथे पर लगा मिला त्रिपुंड; फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी दोस्ती

उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र स्थित मालीपुरा के होटल श्री दर्शन में शनिवार को युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए हैं। होटल संचालक और हिंदू जागरण मंच की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान भोपाल के मोमिनपुरा निवासी साहिल अहमद के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक की जबलपुर निवासी युवती से दोस्ती ऑनलाइन मोबाइल गेम 'फ्री फायर' के जरिए हुई थी। युवती अपने परिजनों को बिना बताए उज्जैन पहुंची थी। युवक हिरासत में, युवती से भी पूछताछपुलिस ने बताया कि युवक ने खुद को हिंदू दिखाने के लिए माथे पर त्रिपुंड लगाया हुआ था। होटल के कमरे से फूल और सिगरेट भी मिली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि युवती से अलग से पूछताछ की जा रही है। इस तरह के कई मामले सामने आएघटना की जानकारी मिलते ही मालीपुरा क्षेत्र के कई व्यवसायी और हिंदू जागरण मंच के सदस्य मौके पर जमा हो गए। उज्जैन में पिछले कुछ महीनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। देवासगेट थाना पुलिस ने कहा है कि मामला अभी जांच में है और सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मालीपुरा क्षेत्र के व्यवसायी और रहवासी अर्जुन भदौरिया, रितेश माहेश्वरी, दिनेश मकवाना, राहुल सिसोदिया, राकेश जैन, सौरभ तावर, प्रणव व्यास, अगम्य उपाध्याय, निशिराज चौहान और हेमंत सोनी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:59 pm

जौनपुर में मतदाता सूची का सत्यापन कल:सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे, मतदाता कर सकेंगे संपर्क

जौनपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर शनिवार देर शाम करीब 6 बजे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण शुरू हुई जो रात 8 बजे तक चली । बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। मतदाता सूची का पठन और सत्यापन किया जाएगा, साथ ही मतदाताओं के नामों का भी सत्यापन होगा। इस कार्य के लिए जिले के सभी विद्यालय खुले रहेंगे, जहां पदाभिहित अधिकारी, बीएलओ और शिक्षक उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची से संबंधित किसी भी समस्या या संशोधन के लिए संबंधित बीएलओ या पदाभिहित अधिकारी से संपर्क करें। ऐसे मतदाता जिनका नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में था, लेकिन उन्होंने गणना प्रपत्र वापस नहीं किए थे, उन्हें फॉर्म-6 के साथ घोषणा प्रपत्र अनुलग्नक-4 भरकर जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त, वे युवा मतदाता जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं और जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे भी घोषणा पत्र के साथ फॉर्म-6 भर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को अर्ह हो रहे सभी मतदाताओं से भी दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान फॉर्म-6 प्राप्त करने का निर्देश दिया है। मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन या निवास परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 और घोषणा पत्र भरकर संबंधित बीएलओ या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, एसआईआर (सिस्टेमैटिक इंटरवेंशन एंड रिमेडिएशन) प्रक्रिया के तहत ऐसे अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे जिनकी मैपिंग की जानी है। इस संबंध में रविवार शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:57 pm

ललितपुर हाईवे पर कंटेनर ने बाइक को टक्कर मारी:छात्र की कुचलकर मौत, पिता बाल-बाल बचे

ललितपुर में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 19 वर्षीय छात्र की कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे में छात्र के पिता बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली सदर अंतर्गत बिरधा पुलिस चौकी के ग्राम मगरपुर निवासी शिवांश सिंह ठाकुर (19) अपने पिता भूपेन्द्र सिंह के साथ बाइक से बिरधा गांव की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहे थे। तभी ललितपुर से सागर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवांश कंटेनर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी कुचलकर मौत हो गई। वहीं, उनके पिता भूपेन्द्र सिंह उछलकर दूर जा गिरे, जिससे वे सुरक्षित बच गए। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। शिवांश 11वीं कक्षा का छात्र था और अपने दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कंटेनर को बिरधा पुलिस चौकी ले जाया गया है। बिरधा चौकी इंचार्ज ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:57 pm

कोटा में जानवर का सिर व पैर कटे मिले:बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, एक्शन की मांग पर अड़े

कोटा शहर के नयापुरा इलाके में पशु का सिर व पैर सड़क पर पड़े मिले। सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से समझाइश की, लेकिन कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कार्यकर्ताओं ने घटना को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बताया। नयापुरा थाना SHO विनोद कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पता किया तो शुरुआती जानकारी में मरे मवेशी की गाड़ी से सिर व पैर गिरना सामने आया है। पूरी स्थिति मौके पर जाने के बाद ही पता लगेगी। कड़ाके की सर्दी के बीच दिया धरना इधर बजरंगदल कार्यकर्ता कपिल गौड़ ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे सीबी गार्डन के सामने वाली सड़क पर पशु का सिर कटा हुआ पड़ा था। पास में एक पैर व शरीर का कुछ हिस्सा पड़ा हुआ था। इस बारे में पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने ठीक से सुनवाई नहीं की। मजबूरन बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना का खुलासा नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। मुर्दा मवेशी की गाड़ी से गिरा है तो पूरी बॉडी सही सलामत होनी चाहिए थी। यहां तो गर्दन व पैर अलग-अलग पड़े मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर काटकर फेंका गया है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:55 pm

जींद में नहर में बहता मिला युवती का शव:दो दिन से थी लापता , अस्पताल जाने का बात कहकर निकली थी

जींद जिले में शनिवार शाम को नरवाना क्षेत्र के बडनपुर गांव के पास नहर में एक युवती का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कालता गांव की रहने 23 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई है। वह दो दिन पहले घर से कैथल डीएमसी (अस्पताल) जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी। बता दे कि आज बडनपुर गांव के लोगों ने शनिवार को नहर में एक शव को बहता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत सदर थाना नरवाना पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, युवती का पोस्टमॉर्टम रविवार को करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:51 pm

रैपर त्यागी का 'यूपी 12' गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड:मुजफ्फरनगर की पहचान, कॉलेज और 36 बिरादरी की एकता का रैप

मुजफ्फरनगर से जुड़े प्रसिद्ध रैपर त्यागी का गाना 'यूपी 12' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यह गाना पूरी तरह मुजफ्फरनगर शहर पर आधारित है, जिसमें शहर की पहचान और संस्कृति को दर्शाया गया है। रैपर त्यागी के अनुसार, लाखों लोगों ने इस गाने को पसंद किया है और हजारों की संख्या में इसे साझा किया है। रैपर त्यागी ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गाने में मुजफ्फरनगर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों जैसे श्रीराम कॉलेज और डीएवी कॉलेज का उल्लेख है। इसके अलावा, शहर की मशहूर जगहों, युवाओं के घूमने-फिरने के अड्डों, लोकप्रिय खाने-पीने की लोकेशन्स और कपड़ों की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध बाजारों को भी गाने में शामिल किया गया है। यह गाना 8 जनवरी को रिलीज किया गया था। रिलीज के एक दिन के भीतर ही इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और नौ हजार से अधिक लोगों ने साझा किया। त्यागी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि गाने का ट्रेंड जारी है। वर्तमान में इस गाने पर लगभग चार लाख व्यूज हो चुके हैं। रैपर त्यागी ने उम्मीद जताई है कि दर्शकों की संख्या बढ़ने के साथ यह गाना जल्द ही लाखों व्यूज हासिल करेगा और उनका लक्ष्य इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखे जाने का है। त्यागी ने बताया कि उन्होंने गाने में शहर की वास्तविक पहचान और स्थानीय संस्कृति को प्रमुखता दी है, ताकि मुजफ्फरनगर के लोग इसे देखकर अपने शहर पर गर्व महसूस करें। सोशल मीडिया पर गाने की लोकप्रियता और तेजी से बढ़ते व्यूज इस बात का संकेत हैं कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा अब बड़े मंच पर भी अपनी जगह बना रही है। उन्होंने बताया कि गाने में मुजफ्फरनगर के कई कालेजों को दर्शाते हुए 36 बिरादरी की यूनिटी को दर्शाया गया है। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वो नशे से दूर होकर अपने पंसदीदा क्षेत्र में परिवार और जिले का नाम रोशन करें। मीडिया से बातचीत में रैपर त्यागी ने युवाओं से अपील की कि वे नशा, हिंसा और नकारात्मकता से दूर रहकर अपनी प्रतिभा को सही दिशा दें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। प्रेस वार्ता में मौजूद लोगों ने रैपर त्यागी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे यूपी-12 की नई पहचान गढ़ने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया। सोशल मीडिया पर स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बना रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:49 pm

गोरखपुर में शनिवार को बिजली बंद रहेगी:रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग का होगा कार्य, उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

गोरखपुर में रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य के कारण शहर के कई इलाकों में शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार यह शटडाउन 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रस्तावित है। कई फीडरों की आपूर्ति प्रभावित होगी कार्य के चलते मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र का 11 केवी खजांची फीडर, टाउनहॉल उपकेंद्र का 11 केवी टाउनहॉल फीडर, इंडस्ट्रियल स्टेट उपकेंद्र का 11 केवी जनप्रिय विहार फीडर, बक्शीपुर उपकेंद्र के 11 केवी जटाशंकर, मानचौराहा, कोतवाली और बक्शीपुर फीडर, साथ ही सहजनवा तहसील और खजनी उपकेंद्र की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। निर्माण कार्य के लिए शटडाउन विद्युत विभाग के अनुसार यह शटडाउन सड़क निर्माण से जुड़ी तकनीकी प्रक्रिया के लिए किया जा रहा है, जिसमें लाइन शिफ्टिंग और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि निर्धारित अवधि के दौरान आवश्यक तैयारी रखकर अनावश्यक असुविधा से बचें।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:44 pm

क्रिप्टो के नाम पर 100 करोड़ की ठगी:आगरा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 2 आरोपियों को दबोचा, 1500 से ज्यादा लोग बने शिकार

कम निवेश में जल्दी ज्यादा मुनाफे का सपना दिखाकर आम लोगों की कमाई हड़पने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय क्रिप्टो फ्रॉड गिरोह का आगरा साइबर क्राइम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। फर्जी क्रिप्टो कंपनी और नकली वेबसाइट के जरिए लोगों को निवेश के लिए उकसाने वाले इस गिरोह ने करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वर्ष 2021 से एक सुनियोजित योजना के तहत लोगों को ठगना शुरू किया। इसके लिए उन्होंने ASTCOIN.BIZ नाम से एक फर्जी क्रिप्टो वेबसाइट तैयार कराई। astcoinbiz@gmail.com नाम से ई-मेल आईडी बनाई। वेबसाइट का सर्वर Liquid Web कंपनी से लिया गया, जिसका यूज़रनेम ASTSWAP था। वेबसाइट पर निवेशकों को यह दिखाया जाता था कि उनका पैसा तेजी से बढ़ रहा है। फर्जी बैलेंस, बढ़ता हुआ मुनाफा और आकर्षक ग्राफ दिखाकर निवेशकों को भरोसे में लिया गया। सेमिनार और चेन सिस्टम से फंसायाआरोपियों ने लोगों को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर होटलों में सेमिनार आयोजित किए। इनमें बताया जाता था कि सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश पर 7 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलेगा। रिफरल कोड और चेन सिस्टम से अतिरिक्त कमाई होगी। ज्यादा लोगों को जोड़ने पर बोनस और कमीशन मिलेगा। करीब 1500 से ज्यादा लोग इस जाल में फंस गए। आईडी बनाने के नाम पर 8,500 रुपए प्रति व्यक्ति भी वसूले गए। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि पैसा कभी भी निकाला जा सकता है, लेकिन यह दावा पूरी तरह झूठा निकला। जैसे ही निवेश बढ़ा, बंद कर दी गई निकासीजब निवेशकों की संख्या और रकम काफी बढ़ गई, तो आरोपियों ने वेबसाइट पर दिखने वाला मुनाफा अचानक घटा दिया। निकासी सुविधा बंद कर दी। निवेश की गई राशि को अलग-अलग खातों, क्रिप्टो वॉलेट और तीसरे पक्ष के खातों में ट्रांसफर कर दिया। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम को दुबई के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और ‘पील्ली ऑल्टिका’ नामक क्रिप्टो में भी इन्वेस्ट किया गया। ये हुए गिरफ्तारपुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल ट्रेल के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमेंविनोद कुमार पुत्र श्री ब्रजपाल सिंह निवासी— ग्राम व पोस्ट बिलौपुरा, थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत।विनय कुमार पुत्र लालबाबू ठाकुर निवासी— सैनानी बिहार रेलीबाग, थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ।मामले में चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इसमें नरेंद्र कुमार सिसोदिया,शुभम सिसोदिया, गोपाल, सचिन स्वामी हैं। मुख्य आरोपी विनोद कुमार के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट और IPC की कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह साइबर फ्रॉड के मामलों में शातिर अपराधी के रूप में चिन्हित है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:41 pm

नाबालिगों की स्कूटी कार से टकराई, एक की मौत:सरगुजा के बतौली-बगीचा मार्ग में हादसा, दूसरे छात्र की हालत गंभीर

सरगुजा जिले के बतौली-बगीचा मार्ग में तेज रफ्तार स्कूटी सामने से आ रही कार से जा टकराई। हादसे में स्कूटी सवार नाबालिग कार के नीचे घुस गए। घायलों में एक छात्र की अंबिकापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई एवं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना बतौली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार वैभव खलखो 14 वर्ष एवं नैतिक गुप्ता 12 वर्ष शनिवार दोपहर ट्यूशन पढ़ने के लिए बतौली से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। बतौली गायत्री मंदिर के पास तेज रफ्तार में स्कूटी सामने से आ रही मारुती स्विफ्ट कार से जा टकराई। दोनों नाबालिग स्कूटी सहित कार के नीचे घुस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक नाबालिग की मौत, दूसरा गंभीर हादसे की जानकारी मिलने पर बतौली के आनंद कुमार गुप्ता और मुकेश कुमार गुप्ता मौके पर पंहुचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को निकालकर अपनी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया। अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। हादसे में वैभव खलखो का बायां पैर और हाथ टूट गए थे और पेट में अंदरूनी चोटें आई थीं। वैभव को उसके परिजन अपनी कार से अंबिकापुर लेकर पहुंचे, जहां शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरे नाबालिग नैतिक गुप्ता के बाएं पैर, सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज अंबिकापुर के हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनांे नाबालिग स्कूटी सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। बतौली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क में गड्ढे बन रहे हादसे का कारण बतौली-बगीचा मार्ग जर्जर हो गई है। सड़क में गड्ढों के कारण गड्ढों से बचने की कोशिश कर रहे वाहन सवार लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं। जहां आज हादसा हुआ, वहां भी सड़क पर अनगिनत गड्ढे हैं। पीडब्लूडी द्वारा सड़क मरम्मत का प्रस्ताव दिया गया है, लेकिन अभी काम शुरू नहीं हो सका है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:34 pm

वाराणसी NER-DRM ने परखे क्लब और कम्युनिटी सेंटर के इंतजाम:पुराने भवन में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कर्मचारियों की सुविधाओं पर फोकस

वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने शनिवार को रेल रेल यात्रियों को उन्नत यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ साथ रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कल्याण के लिए बनाए गए भवनों का निरीक्षण किया। डीआरएम सबसे पहले एनईआर आफिस के पास स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल पहुंचे। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब एवं वसुन्धरा सामुदायिक भवनों का गहन निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने न्यू लोको कालोनी में स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक हाल के निरीक्षण में दौरान वर्तमान हाल पर नाराजगी जताई। लंबे समय से काम नहीं होने पर सवाल भी उठाए। अधिकारियों से हॉल के पुनरुद्धार, रख-रखाव एवं मेंटेनेंस के संबंध में वृहद जानकारी ली। डीआरएम ने हाल के पुनरुद्धार के सम्बंध में विभिन्न आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब के निरीक्षण किया और पुराने भवन क्षेत्र को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने, रख रखाव एवं साफ सफाई का समुचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के अंत मे उन्होंने जी टी रोड स्थित वसुंधरा सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया तथा रेलवे कर्मचारियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए भवन के निर्माण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय विकास कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह,मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव , सहायक मंडल नगर इंजीनियर ए.के.पाण्डेय सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक समेत तमाम कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:34 pm

मथुरा में अवैध पशु कटान मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार:अजय नगर में बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामद हुआ था मांस

मथुरा के अजय नगर स्थित मुकुंद विहार कॉलोनी में अवैध पशु कटान और प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद हुए बवाल और आगजनी के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। थाना हाईवे पुलिस ने चार पुरुष और एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन सभी पर अवैध पशु कटान का आरोप है। आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार को सामने आई, जब गौरक्षक दल को मुकुंद विहार कॉलोनी में अवैध पशु कटान और प्रतिबंधित मांस होने की सूचना मिली। सूचना पर गौरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और एक मकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इसकी जानकारी मिलते ही थाना हाईवे पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा मकान की तलाशी के दौरान जब अत्यधिक मात्रा में मांस मिला, तो वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान हंगामा बढ़ गया और पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में आग लगा दी गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग भी मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल भारी पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार पुरुष आरोपियों और एक महिला को गिरफ्तार किया। सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ अवैध पशु कटान और प्रतिबंधित मांस रखने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में इलियास पुत्र इमामी (50 वर्ष), इस्लाम पुत्र रमजानी (60 वर्ष), फैजान पुत्र शाबिर खान (19 वर्ष), शाहरूख पुत्र इस्लाम (25 वर्ष) तथा एक महिला अभियुक्ता शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्त शाहरूख की निशानदेही पर पशु कटान में प्रयुक्त 4 छुरा भी बरामद किए हैं। सभी गिरफ्तारियां अजय नगर कॉलोनी स्थित अभियुक्तों के मकानों से की गईं। हाईवे पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:28 pm

मथुरा में सांसद की जनसुनवाई के बाहर से बाइक चोरी:सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस ने जांच शुरू की

धर्मनगरी मथुरा में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी की जनसुनवाई के दौरान एक फरियादी की नई मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस घटना ने न केवल पीड़ित को झकझोर दिया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैलाश नगर कॉलोनी निवासी विमल ने बताया कि उन्होंने बीते 5 जनवरी को ही नई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदी थी। वह अपनी एक शिकायत लेकर इस जनसुनवाई में पहुंचे थे। क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी द्वारा कैलाश नगर में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विमल ने अपनी मोटरसाइकिल कार्यक्रम स्थल के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर खड़ी की थी। जनसुनवाई समाप्त होने के बाद जब विमल बाहर आए तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी देर तक आसपास खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। नई मोटरसाइकिल चोरी होने से पीड़ित विमल बेहद आहत और परेशान नजर आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कैलाश नगर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भी कई मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। लोगों का आरोप है कि नियमित गश्त और सख्त कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले और बढ़ गए हैं। सांसद की मौजूदगी और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम के दौरान हुई इस चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पीड़ित विमल ने संबंधित थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी है और बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:27 pm

मथुरा में जमीन विवाद में रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत:रास्ता रोककर लाठी-डंडों से पीटा, इलाज के दौरान दम तोड़ा

मथुरा के छाता क्षेत्र के सिहाना गांव में जमीन विवाद के चलते एक रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गई। शुक्रवार शाम बाबूलाल नामक बुजुर्ग को रास्ता रोककर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, रेलवे से सेवानिवृत्त बाबूलाल शुक्रवार शाम अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कमल पुत्र रघुवीर और तरुण पुत्र रघुवीर ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में बाबूलाल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई वीरी सिंह ने बताया कि आरोपियों से बाबूलाल का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर पहले पंचायत भी हो चुकी थी। इस मामले में सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि लगभग चार वर्षों से जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। उसी रंजिश में रिश्ते में लगने वाले नातियों द्वारा बाबूलाल के साथ मारपीट की गई, जिसमें इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें हत्या की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:23 pm

दिग्विजय सिंह ने प्रेरणा बच्चन को दी श्रद्धांजलि:बड़वानी में बोले- बाला बच्चन मेरे बेटे जैसे, इस परिवार से बचपन से नाता रहा

बड़वानी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार शाम को पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के गांव कासेल पहुंचे। वहां उन्होंने बाला बच्चन से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। दरअसल, बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन का शुक्रवार सुबह इंदौर में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। मुलाकात के दौरान दिग्विजय सिंह काफी भावुक नजर आए। उन्होंने बाला बच्चन को गले लगाकर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि बाला बच्चन उनके बेटे जैसे हैं और उनका इस परिवार से बचपन से ही गहरा नाता रहा है। दिग्विजय सिंह ने याद किया कि बाला बच्चन की शादी कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका थी और उनके ससुर सोमजी भाई उनके पुराने मित्र हैं। बेटी के निधन से परिवार में शोक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन ने बीएमएस और एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी। इंदौर के रालामंडल के पास हुए एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। इस दुखद खबर के बाद से ही कासेल में शोक का माहौल है। नेताओं का लगा जमावड़ा बेटी के जाने के दुख में शामिल होने के लिए कासेल में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के बड़े नेताओं और समर्थकों का पहुंचना लगातार जारी है। सभी ने पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:21 pm

ग्वालियर में बिजली काटने पर लाठी-डंडे और गोलियां चलीं:कट्टा लहराते दिखे आरोपी, एक कार में भी तोड़फोड़; देखें वीडियो

ग्वालियर के लाल टिपारा इलाके में शनिवार दोपहर 4 बजे बिजली लाइन काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट, फायरिंग और तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कट्टे के बट से हमला करने और गोलियां चलाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके से एक कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं। मुरार थाना पुलिस के अनुसार, लाल टिपारा गोशाला के पास रवि शर्मा, अंकुर शर्मा और दिनेश पाल आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी लाइन काटने पहुंचे। बार-बार बिजली काटे जाने को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि रवि और अंकुर ने लाइन काटने आए लोगों के साथ मारपीट की। देखिए मारपीट के विजुअल फिर दोबारा शुरू हुआ झगड़ाकुछ देर बाद बड़ागांव निवासी सुमित यादव, नितिन यादव और आशिफ खान पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कट्टे के बट से हमला किया गया और गोलियां भी चलाई गईं। बदमाशों ने एक कार में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। रवि शर्मा ने आरोप लगाया है कि नितिन यादव और सुमित यादव कुख्यात बदमाश कपिल यादव के साथी हैं। मारपीट और फायरिंग के बाद बदमाश दोबारा लौटे और रौब दिखाते हुए रवि व अंकुर के साथ फिर मारपीट की। इसके बाद वे बेखौफ अंदाज में मौके से चले गए। गौरतलब है कि कपिल यादव हाल ही में मुरार सराफा बाजार में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में चर्चा में आया था, जिसे पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। दूसरे पक्ष का दावा, पिता पर किया हमलावहीं नितिन यादव और सुमित यादव का कहना है कि रवि शर्मा, अंकुर शर्मा और दिनेश पाल ने उनके पिता पर हमला किया था। जब वे बातचीत के लिए पहुंचे तो उनके साथ कट्टे के बट से मारपीट की गई और उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। उनका आरोप है कि उन्होंने जब कट्टा छीना तो उनका वीडियो बनाया जाने लगा। सीएसपी बोले- दोनों पक्षों का मेडिकल करायासीएसपी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि लाल टिपारा में बिजली की लाइन काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कट्टे के बट से मारपीट और फायरिंग के आरोप लगाए हैं। घायलों का मेडिकल कराया गया है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:17 pm

मैनपुरी में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान:विशेष शिविर के छठे दिन संतोष शाक्य ने किया शुभारंभ

मैनपुरी। श्री गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज मैनपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय अवधनगर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन 10 जनवरी 2026 को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान थीम के साथ मनाया गया। राजकीय हाई स्कूल रोशिगपुर मैनपुरी के श्री संतोष शाक्य ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। रेखा दीक्षित और ललिता शाक्य ने मुख्य अतिथि का पुष्प और बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी मायने में कम नहीं हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आज भी बेटियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है और उन्हें बेटों की तुलना में कम शिक्षित रखा जाता है। उन्होंने कहा कि बेटा भाग्य से मिलता है, तो बेटी सौभाग्य से मिलती है। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान पर आधारित नाटक, भाषण, कविता और गीत जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता संदेश दिए। कार्यक्रम अधिकारी निशा सक्सेना ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण गुप्ता और स्वयंसेविका गोशिया ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के छठे दिन 50 स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति दर्ज की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर अंशुल भदौरिया और हरिशंकर भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:16 pm

चित्रकूट में फर्जी सिम गिरोह का सरगना गिरफ्तार:50 हजार का इनामी शिहांन शेख STF के हत्थे चढ़ा, साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे थे दर्जनों फर्जी सिम

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने चित्रकूट में फर्जी सिम कार्ड के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर अपराध और धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापगढ़ जनपद का निवासी शिहांन शेख, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और जो लंबे समय से फरार चल रहा था, आखिरकार STF के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सीधे थाना राजापुर ले गई, जहां उससे गहन पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। शिहांन शेख फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी कराने और उन्हें आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल कराने वाले नेटवर्क का मुख्य संचालक बताया जा रहा है। 2025 में दर्ज हुआ था फर्जी सिम का केस फर्जी सिम कार्ड से जुड़ा यह मामला वर्ष 2025 में थाना राजापुर में दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि गिरोह ने दर्जनों फर्जी सिम कार्ड सक्रिय कराए थे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी, फर्जी कॉलिंग और अन्य अवैध गतिविधियों में किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में यूपी एसटीएफ को शामिल किया गया। अब तक 8 आरोपी जेल भेजे जा चुके इस केस में अब तक गिरोह से जुड़े 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। हालांकि, मुख्य सरगना शिहांन शेख पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिसके चलते उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जेल भेजा गया आरोपी, नेटवर्क की और परतें खुलेंगी गिरफ्तारी के बाद शिहांन शेख को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर फर्जी सिम कार्ड नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और पूरे गिरोह की साजिश का खुलासा किया जाएगा। साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता यूपी एसटीएफ और चित्रकूट पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फर्जी सिम कार्ड और साइबर ठगी से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:15 pm

संभल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा:राजस्व टीम ने बुलडोजर चलाकर दो मकान गिराए, 180 वर्गमीटर भूमि मुक्त कराई

संभल में सरकारी खाद के गड्ढे की जमीन पर अवैध रूप से बने दो मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर चलाकर 180 वर्गमीटर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। यह कार्रवाई तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर की गई। कार्रवाई शनिवार शाम 4 बजे थाना असमोली क्षेत्र के गांव हरथला में की गई। राजस्व निरीक्षक अमीरचंद्र पांच लेखपालों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव के गाटा संख्या 488 रकवा 0.151 में से 0.018 हेक्टेयर (180 वर्गमीटर) भूमि पर उस्मान पुत्र जाकिर और आबिद पुत्र महमूद ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए थे। तहसीलदार न्यायालय संभल ने धारा 67 के तहत अवैध कब्जा हटाने के आदेश जारी किए थे। तहसीलदार संभल धीरेंद्र कुमार सिंह ने कानूनगो अमीरचंद्र के नेतृत्व में आयुष कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, दिगपाल सिंह और आशु कुमार गौतम सहित पांच लेखपालों की टीम गठित की थी। थाना असमोली प्रभारी मोहित चौधरी और प्रिंसिपल के साथ राजस्व प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर मकान खाली करने को कहा, जिसके बाद बुलडोजर से मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कानूनगो अमीरचंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई तहसीलदार न्यायालय संभल के धारा 67 के आदेश का पालन करते हुए की गई है। 180 वर्ग मीटर भूमि पर बने दोनों मकानों को हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि तहसील क्षेत्र में जहां भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाया जाएगा, उसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:12 pm

बाराबंकी में 13 साल के छात्र का अपहरण:एसआईआर फार्म के बहाने ले गए, चंगुल से निकलकर भागा, एक आरोपी हिरासत में

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक 13 वर्षीय छात्र का अपहरण कर उसे बंधक बना लिया गया। एसआईआर फार्म भरवाने के बहाने हुई इस घटना में छात्र की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी के बैसनपुरवा गांव निवासी राजेश कुमार पांडेय के 13 वर्षीय पुत्र कार्तिक कक्षा 8 का छात्र है। कार्तिक के माता-पिता दिल्ली में निजी नौकरी करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कार्तिक एसआईआर फार्म भरवाने के लिए गांव के बाहर स्थित बारात घर गया था। बारात घर पर मौजूद कुछ युवकों ने कार्तिक को बताया कि फार्म खत्म हो गए हैं और वे हैदरगढ़ में मिलेंगे। इसी बहाने वे कार्तिक को एक चार पहिया वाहन में बैठाकर बारा टोल प्लाजा के पास स्थित एक अर्धनिर्मित भवन में ले गए। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। अनहोनी की आशंका होने पर कार्तिक किसी तरह कमरे से बाहर निकला। वह छत से नीचे कूदकर पास के एक होटल पर पहुंचा और वहां मौजूद लोगों को पूरी घटना बताई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि, उसके अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। देर रात पीड़ित के परिजन भी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की गहनता से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:07 pm

गाजीपुर में माल्यार्पण और दीपदान के साथ गोष्ठी आयोजित:लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला

गाजीपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। शास्त्री नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपदान किया गया। इसके बाद पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरएस लाल के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी और उन्होंने अपना पूरा जीवन सरलता व सादगी से बिताया। श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद उनके दामन पर कोई दाग नहीं था। वे अत्यंत साहसी और बहादुर नेता थे, जिन्होंने 'जय-जवान, जय-किसान' का नारा दिया था। उन्होंने गांधीजी के आह्वान पर कम उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी बाहर से उदार और विनम्र दिखते थे, लेकिन अंदर से चट्टान की तरह दृढ़ थे। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि रेल मंत्री रहते हुए एक रेल दुर्घटना होने पर शास्त्री जी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी से उनके जीवन से सबक लेकर सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी का पालन करने का संकल्प लेने का आह्वान किया, जिसे उन्होंने शास्त्री जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। कार्यक्रम में मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव उर्फ राजन, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, लाल जी श्रीवास्तव और अमरनाथ श्रीवास्तव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अरुण सहाय ने किया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:05 pm

प्रयागराज लोहड़ी महोत्सव में महिलाओं की 'फुल ऑन मस्ती:रंग-बिरंगे परिधानों में ढोल और फिल्मी गानों की धुन पर जमकर झूमि

प्रयागराज में आज डायनिमिक डीवाज़’ क्लब की ओर से आयोजित समारोह में लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक रंग में मनाया गया। पारंपरिक लोकगीतों से लेकर बॉलीवुड के मशहूर गीतों तक, हर धुन पर महिलाओं की तालियों, ठहाकों और कदमों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं जब ढोल-ताशों की थाप पर थिरकीं, तो यह नजारा देखने लायक था। यह रंगारंग कार्यक्रम मुट्ठीगंज में निजी होटल में दिनांक 10 जनवरी को आयोजित किया गया था। क्लब द्वारा आयोजित इस लोहड़ी महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और पूरे जोश के साथ पर्व की खुशियां मनाईं। कार्यक्रम स्थल को लोहड़ी की थीम पर सजाया गया था, जहां पारंपरिक अंदाज और आधुनिक मनोरंजन का सुंदर संगम देखने को मिला। समारोह के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी और भारतीय परिधानों में ढोल की धुन पर जमकर नृत्य किया। अंताक्षरी, फिल्मी गानों पर डांस, म्यूजिकल चेयर सहित कई फन गेम्स आयोजित किए गए, जिनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की “फुल ऑन मस्ती” साफ नजर आई कभी ठहाकों की गूंज, तो कभी तालियों की आवाज माहौल को और भी जीवंत बना रही थी। क्लब की सदस्यों ने बताया कि ‘डायनिमिक डीवाज़’ क्लब की शुरुआत वर्ष 2023 में उन सात सहेलियों ने की थी, जो पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई हैं। आज इस क्लब से 100 से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं। क्लब का उद्देश्य सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय तीज-त्योहारों की परंपराओं को जीवित रखना है। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर ने बताया कि लोहड़ी एक ऐसा पर्व है, जिसकी तारीख कभी नहीं बदलती। यह त्योहार सूर्य देवता, प्रकृति और किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को घर से बाहर निकलने, आपसी मेल-जोल बढ़ाने और तनावमुक्त होकर उत्सव का आनंद लेने का अवसर मिलता है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:05 pm

ललितपुर में महिलाओं ने शराब दुकान का घेराव किया:3 घंटे प्रदर्शन के बाद सरकारी दुकान बंद, आबकारी विभाग ने दिया आश्वासन

ललितपुर जिले के ग्राम चढ़रऊ में शनिवार को सौ से अधिक महिलाओं ने सरकारी शराब की दुकान बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने करीब तीन घंटे तक दुकान का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग के हस्तक्षेप से दुकान को बंद कराया गया। यह प्रदर्शन शनिवार दोपहर करीब दो बजे शुरू हुआ। महिलाएं गांव के बीच स्थित सरकारी शराब की दुकान पर पहुंचीं और जमकर नारेबाजी करते हुए उसे बंद करने की मांग करने लगीं। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली महरौनी के प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे दुकान बंद कराने की अपनी मांग पर अड़ी रहीं। पुलिस अधिकारियों ने आबकारी विभाग और जिलाधिकारी से संपर्क किया। अधिकारियों द्वारा दुकान को गांव से बाहर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिए जाने के बाद शाम 5 बजे के करीब महिलाएं शांत हुईं और प्रदर्शन समाप्त किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव में सरकारी शराब की दुकान 24 घंटे खुली रहती है, जिससे उनके घर के पुरुष शराब पीकर मारपीट करते हैं और घर-गृहस्थी का सामान बेच देते हैं। उनका यह भी कहना था कि शराबियों द्वारा की जाने वाली गाली-गलौज का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे बच्चे भी बिगड़ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महरौनी राजा दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि गांव में देशी शराब की दुकान खुली होने के कारण महिलाओं ने उसे बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। अधिकारियों के निर्देश पर दुकान को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:03 pm

मेरठ में फरसा-कांड का वीडियो वायरल:आरोपी लाठी-डंडों, फरसे से हमला करते दिखे, गांव में दहशत

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव में देवर-भाभी पर हुए हमले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी लाठी-डंडों और फरसे के साथ खुलेआम हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी घर में घुसकर पीड़ित परिवार पर हमला कर रहे हैं। वीडियो में एक महिला, सविता, के सिर पर फरसे से वार करते हुए आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही दबंग प्रवृत्ति के हैं और अक्सर शराब पीकर हंगामा करते रहते हैं। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और कुछ संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घायल सविता को जिला अस्पताल से एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। सविता के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:03 pm

मेरठ में काशी टोल पर रोके गए सांसद चंद्रशेखर आज़ाद:पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, कहा- इंसाफ की आवाज बनने आया हूं

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में एक घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को शनिवार शाम करीब 5 बजे काशी टोल प्लाज़ा पर रोक लिया गया। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने से मना किया, लेकिन सांसद आज़ाद पीड़ित परिवार से मिलने पर अड़े रहे। टोल प्लाज़ा पर रोके जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसी दौरान चंद्रशेखर आज़ाद की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की, जिसमें धक्का-मुक्की भी हुई और सांसद को घसीटने का आरोप लगा। इस घटना पर चंद्रशेखर आज़ाद ने पुलिस कार्रवाई का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा, मेरी पहली मांग यही है कि मुझे पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाए। मैं यहां किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि इंसाफ की आवाज बनने आया हूं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की हर बहन-बेटी को सुरक्षित रहना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, अगर किसी ने किसी बेटी का अपमान किया, तो हर चौराहे पर यमराज खड़ा मिलेगा और वही यमराज उसे कहीं और पहुंचा देगा। उनके इस बयान के बाद समर्थकों में जोश भर गया। आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में टोल प्लाज़ा पर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालात काबू में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। करीब तीन घंटे तक टोल प्लाज़ा पर गहमागहमी और हंगामा चलता रहा। इस दौरान आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति बिगड़ती देख वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और चंद्रशेखर आज़ाद से बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश की।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:02 pm

काशी विद्यापीठ में मेधावियों ने सीखा आत्मनिर्भर रोजगार:FFDC कानपुर की इकाई ने कराया 45 दिवसीय प्रशिक्षण, नवाचार-बाजार की जानी बारीकियां

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से आयोजित 45 दिवसीय सुगंध उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह प्रशिक्षण हर प्रसाद गुप्त इन्कयूबेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री और सुगंध आधारित उत्पादों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया। इसका आयोजन फ्रेगरेंस एवं फ्लेवर विकास सेंटर (FFDC), कानपुर की विस्तार इकाई, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आउटरीच प्रकोष्ठ और साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के संयुक्त देखरेख में किया गया था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को केवल प्रशिक्षण देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें नवाचार, बाज़ार से जुड़ाव और आत्मनिर्भरता की पूरी प्रक्रिया से जोड़ना भी आवश्यक है। कुलपति ने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचान दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर भारत से जोड़ते हैं। प्रो. त्यागी ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है, जो कौशल विकास, नवाचार और समाज से जुड़ी शिक्षा पर विशेष बल देती है। समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों का भी अवलोकन किया गया। इस 45 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्हें उत्पाद निर्माण, गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग और उद्यमिता से संबंधित व्यावहारिक और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर हर प्रसाद गुप्त इन्कयूबेशन फाउंडेशन के निदेशक प्रो. मोहम्मद आरिफ, आउटरीच प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. संजय, FFDC कानपुर के सहायक निदेशक डॉ. भक्ति विजय शुक्ला और साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के निदेशक अजय कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:01 pm

सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर:ल्यूमिनस कंपनी के कर्मचारी की मौत, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मृतक की पहचान गुफरान पुत्र अशरफ अली (26 वर्ष) निवासी ग्राम गंगादीन पुरवा के रूप में हुई है। गुफरान लखीमपुर स्थित लुमिनस कंपनी में कार्यरत था और शनिवार को ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। बताया गया कि वह हेलमेट लगाए हुए था और सामान्य गति से बाइक चला रहा था। जब वह ग्राम गनेशपुर नेवादा स्थित पुलिया के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुफरान बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से घायल गुफरान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में अपराध निरीक्षक साबिर अली ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 9:00 pm

ऑनलाइन इंटीरियर डेकोरेशन के नाम पर ठगी, 2 गिरफ्तार:जस्ट डायल से शिकार तलाशते थे, लखनऊ पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

लखनऊ पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो शातिर युवकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम सेल और कृष्णानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी देश के कई राज्यों में इसी तरीके से ठगी कर चुके हैं। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल और सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर के नेतृत्व में टीम ने मामले का खुलासा करते हुए 9 जनवरी 2026 को दोनों अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। दोनों ऑनलाइन फेक बिजनेस फर्म बनाकर इंटीरियर डेकोरेशन का सामान सस्ते दाम पर बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। आर्टिफिशियल ग्रास बेचने के नाम पर की ठगी मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने सस्ते दाम पर आर्टिफिशियल ग्रास उपलब्ध कराने के नाम पर हुई साइबर ठगी की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई। जांच के बाद थाना कृष्णानगर में मुकदमा 66डी आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी सामान का बिल और फर्जी ट्रैवल एजेंसी का बिल भेजकर एडवांस के रूप में 1 लाख 65 हजार रुपए म्यूल खाते में जमा करवा लिए और फिर संपर्क तोड़ दिया। जस्ट डायल से तलाशते थे शिकार, वॉट्सऐप से करते थे डील पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे जस्ट डायल एप पर डेकोरेशन डीलरों की प्रोफाइल सर्च करते थे। इसके बाद फर्जी सिम से बनाए गए वॉट्सऐप अकाउंट के जरिए संपर्क कर कम दाम में सामान उपलब्ध कराने का लालच देते थे। खुद को बड़ा व्यापारी बताकर ऑनलाइन डाउनलोड किए गए सैंपल फोटो भेजते और डील फाइनल कर लेते थे। इसके बाद ट्रैवल एजेंसी के नाम से फर्जी बिल्टी और इनवाइस बनाकर एडवांस रकम मंगवाई जाती थी। फर्जी इनवाइस और म्यूल खातों का जाल आरोपियों ने GST Invoice Manager, Transport Bilty Maker और Vyapar Invoice Maker जैसे एप का इस्तेमाल कर फर्जी इनवाइस और बिल्टी तैयार की। पीड़ितों से म्यूल खातों और गेमिंग एप के वॉलेट में पैसे डलवाने के बाद आरोपी वॉट्सऐप अकाउंट बंद कर देते थे और इस्तेमाल की गई सिम तोड़कर फेंक देते थे, जिससे उनकी पहचान छुपी रहे। भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक-​​​​बैंकिंग सामान बरामद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 16 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, पांच सिम कार्ड और 600 रुपए नकद बरामद किए हैं। बरामद कार्ड और मोबाइल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है, जिससे और ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है। देशभर में 11 शिकायतें, करोड़ों की ठगी का शक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर देशभर से कुल 11 शिकायतें दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में लगभग एक करोड़ रुपए की साइबर ठगी किए जाने के संकेत मिले हैं। पुलिस संबंधित राज्यों से संपर्क कर आरोपियों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी जुटा रही है। दिल्ली के रहने वाले हैं दोनों आरोपी गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहित जोशी और गुलबीर के रूप में हुई है। मोहित जोशी उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का मूल निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में रह रहा था, जबकि गुलबीर जहांगीरपुरी दिल्ली का निवासी है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:59 pm

10 साल की बच्ची का शव फंदे पर लटका मिला:परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस सुसाइड- मर्डर के एंगल पर कर रही जांच

इटावा। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक झोपड़ी के अंदर दस वर्षीय मासूम बच्ची का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बच्ची उस समय घर में अकेली थी और उसकी मां घर से बाहर गई हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि शनिवार शाम के समय पड़ोसियों की नजर झोपड़ी के अंदर पड़ी तो बच्ची का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही आसपास के लोग सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन और स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को फंदे से उतार लिया। घटना के समय बच्ची की मां कहीं गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो बेटी को मृत अवस्था में देखकर वह बदहवास हो गई और जोर जोर से रोने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मां का कहना है कि उसकी बेटी का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उसका आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। मां के आरोप के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:58 pm

कांग्रेस ने सरकार पर मनरेगा खत्म करने का लगाया आरोप:कहा-यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए थी वरदान, कल देंगे धरना

जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आज भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा और इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना बचाओ अभियान पर जोधपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जोधपुर प्रभारी विक्रम सिंह शेखावत ने प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए बताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मनरेगा में जिस प्रकार से बदलाव किए हैं, वह आने वाले समय में इस योजना को पूरी तरीके से बंद करने के लिए पर्याप्त होंगे। केंद्र सरकार ने 60 -40 का योगदान रखकर राज्य सरकारों पर जिस प्रकार से बजट का बंटवारा किया, उससे भारत के ऐसे कई राज्य होंगे जहां पर इस महत्वाकांक्षी योजना का पूर्ण रूप से बंद होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में एक वरदान के रूप में कार्य कर रही थी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पुरुष और महिलाओं के लिए रोजगार का एक उचित अवसर था। पूर्व कांग्रेस की सरकार ने इन सब चीजों को ध्यान में रखकर इस पर कार्य किया था और यह योजना गांव में पूरी तरीके से सफलता के साथ चल रही थी लेकिन इस योजना को इसलिए बंद करने की साजिश केंद्र सरकार ने की। क्योंकि इसके साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम जुड़ा हुआ है लेकिन नाम हटाने के साथ-साथ उनकी मंशा स्पष्ट रूप से दिख रही है कि वह इस योजना को पूरी तरीके से बंद करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के रोजगार और उनके परिवार के भरण पोषण के साधन पर कुठाराघात करेंगे। आम गरीब किसान और मजदूर की परवाह नहीं करती सरकार जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंमकार वर्मा ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2022-23 में शुरू की गई थी जिसमें शहर में रहने वाले मजदूर वर्ग और गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान के रूप में कार्य कर रही थी। लेकिन इस योजना पर भी राज्य की भाजपा सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्य मंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना कर दिया लेकिन बिना आंकड़ों का अध्ययन किए हुए इस योजना को भी उन्होंने पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया। इस योजना के जो लाभार्थी थे उनसे संवाद किए बगैर इस प्रकार से इस लाभकारी योजना को भी बंद कर दिया। वर्तमान राजस्थान सरकार कि इस प्रकार की कार्यवाही से उनकी मंशा पूरी तरह से स्पष्ट होती है कि वह आम गरीब किसान और मजदूर की परवाह नहीं करती है,केवल पूंजीपतियों के बारे में ही सोचती है।आम नागरिकों की शुद्ध उस वक्त ली जाती है जब उन्हें उनके वोटो की परवाह होती है सत्ता में आने के बाद में भारतीय जनता पार्टी इन सभी वर्गों को भूल जाती है और विकास जैसे अहम मुद्दों पर मौन धारण कर लेती हैदेहात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और विधायक गीता बरवाड़ ने बताया कि इसी की कड़ी में कल जोधपुर के राजीव गांधी चौराहा नई सड़क पर शांतिपूर्वक उपवास और धरना दिया जाएगा । जिसमें बड़ी संख्या में जोधपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये रहे मौजूदके प्रवक्ता डॉक्टर संजय गौड़ ने बताया कि प्रेस वार्ता में पूर्व महापौर कुंती देवड़ा ,जोधपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरेश जोशी और सलीम खान, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व विधायक महेंद्र बिश्नोई ,सूरसागर विधायक प्रत्याशी इंजीनियर शहज्जाद खान ,बिलाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मोहनलाल कटारिया, पूर्व देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हीराराम मेघवाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्रवण पटेल, पीसीसी सदस्य उमेद सिंह राठौड़, संगठन महासचिव कुश गहलोत, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा.धनपत गुर्जर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज फेम ,देहात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल ,डॉ राकेश चौधरी, बलदेव बेनीवाल, नेमाराम बेरा ,चेतन ग्वाला, रिजवान राजा, विनोद जांगिड़, अकमुद्दीन खान ,सुरेश सागर ,मनीष आचार्य, कलीम खान आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:56 pm

हरदोई में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर:शासन की टीम को मिलीं खामियां, दवाओं का अपडेट पोर्टल की बजाय निजी रजिस्टरों में दर्ज

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हरदोई भेजी गई एक उच्च स्तरीय टीम ने जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का तीन दिवसीय सघन निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गंभीर बदहाली सामने आई, विशेषकर जिला महिला अस्पताल में जहां शनिवार को निरीक्षण के अंतिम दिन व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त मिलीं। दवाओं का लेखा-जोखा सरकारी पोर्टल के बजाय निजी रजिस्टरों में दर्ज मिला। रिसर्च ऑफिसर हरिगोविंद शुक्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने पाया कि जिला महिला अस्पताल में दवाओं का लेखा-जोखा सरकारी पोर्टल के बजाय निजी रजिस्टरों में दर्ज किया जा रहा था, जो एक गंभीर अनियमितता है। प्रसव कक्ष (लेबर रूम) में भर्ती प्रसूताओं का विवरण भी रजिस्टरों में अधूरा पाया गया। निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि मरीजों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। इन खामियों पर रिसर्च ऑफिसर हरिगोविंद शुक्ला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 'स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है' और जिम्मेदार स्टाफ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। महिला अस्पताल के निरीक्षण से पहले टीम ने संडीला, पिहानी, बिलग्राम और हरपालपुर के एफआरयू (प्रथम संदर्भ इकाई) केंद्रों का भी जायजा लिया। हरपालपुर में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक पाई गई, जहां ऑपरेशन टेबल टूटी हुई थी और आपातकालीन सेवाओं के लिए आवश्यक जनरेटर भी खराब मिला। हरपालपुर में पैथोलॉजी में तैनात एक टेक्नीशियन खून के ग्रुप का सही नाम तक नहीं बता सका। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की ट्रेनिंग और कर्मचारियों की कार्यकुशलता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को कम करने के लिए शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करना है। हालांकि, जिले के पांचों एफआरयू केंद्रों की जमीनी हकीकत इस उद्देश्य के विपरीत पाई गई। तीन घंटे से अधिक चले इस निरीक्षण के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिले की लचर स्वास्थ्य प्रणाली को देखते हुए अब कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की संभावना है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:55 pm

रीवा में 90 साल के बुजुर्ग चौथी शादी करने चले:बेटे ने किया जानलेवा हमला: संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद; रिटायर्ड पटवारी की हालत गंभीर

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में 90 साल के रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा पर शनिवार को उनके ही बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग चौथी शादी करने की तैयारी कर रहे थे, जिसका बेटा विरोध कर रहा था। हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त रामरतन वर्मा की उम्र लगभग 90 वर्ष है। इस उम्र में वे चौथी शादी करना चाहते थे। इस फैसले से परिवार, खासकर उनकी तीसरी पत्नी का बेटा नाराज था। उसका मानना था कि इतनी अधिक उम्र में शादी करना सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से उचित नहीं है। इसी बात को लेकर घर में लगातार तनाव बना हुआ था। शादी से पहले संपत्ति बांटने की शर्त विवाद की मुख्य वजह सिर्फ शादी नहीं, बल्कि संपत्ति भी थी। बेटे ने पिता के सामने शर्त रखी थी कि अगर वे शादी करना चाहते हैं, तो पहले संपत्ति का बंटवारा करें। इसी मांग को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई। गुस्से में आकर बेटे ने पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि घायल रिटायर्ड पटवारी की हालत अभी भी नाजुक है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में विवाद की वजह 90 साल की उम्र में चौथी शादी का फैसला ही सामने आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:54 pm

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने 'कहो ना प्यार है...पर दी परफॉर्मेंस:उज्जैन युवा उत्सव में ब्लैक गॉगल्स में पहुंची; छात्रों को कला का महत्व बताया

उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव-26 अभ्युदय का समापन शनिवार शाम को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने शिरकत की और फिल्म कहो ना प्यार है के लोकप्रिय गीत पर परफॉर्मेंस प्रस्तुति दी। अमीषा पटेल के मंच पर पहुंचते ही छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ब्लैक गॉगल्स, ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट और ब्लू जींस में उन्होंने युवाओं का दिल जीत लिया। अमीषा पटेल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि केवल किताबी पढ़ाई पर्याप्त नहीं होती, कला और रचनात्मकता व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जोर दिया कि पढ़ाई के दबाव में अक्सर कला को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि यही हमें पहचान दिलाती है। अमीषा पटेल बोलीं- युवाओं को रचनात्मक मंच देना चाहिए अमीषा पटेल ने बताया कि वह स्वयं एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और चार वर्षों तक इसका प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया है, लेकिन आज उन्हें जो पहचान मिली है, उसमें कला की बड़ी भूमिका रही है। अभिनेत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को युवाओं की बहुआयामी प्रतिभाओं को मंच देना चाहिए, ताकि वे अपनी रचनात्मक क्षमताओं को निखार सकें। उन्होंने विश्वविद्यालय में अपनी पहली यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। 800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में सहभागिता की विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डॉ. शर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव विक्रम संवत 2082 के माघ कृष्ण पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी (8, 9 एवं 10 जनवरी 2026) को आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने 22 विधाओं में सहभागिता की। फिल्म कहो ना प्यार है के गाने पर अभिनेत्री ने दी प्रस्तुति, पांच तस्वीरों में देखिए

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:52 pm

तेंदुए ने घर में घुसकर बकरी का शिकार किया:पीलीभीत के श्रीनगर गांव में दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया

पीलीभीत के ट्रांस शारदा क्षेत्र में वन्य जीवों का आतंक जारी है। शनिवार तड़के श्रीनगर गांव में एक तेंदुए ने आबादी के बीच एक घर में घुसकर पालतू बकरी को अपना शिकार बना लिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और ग्रामीण वन विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह हुई। गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के घर के आंगन में बकरियां बंधी हुई थीं। तेंदुआ दबे पांव घर में घुसा और एक बकरी पर हमला कर दिया। बकरी की आवाज सुनकर सुरेंद्र कुमार की नींद खुल गई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो तेंदुआ बकरी को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग रहा था। सुरेंद्र के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ और शोरगुल से घबराकर तेंदुआ गांव के बाहर एक खेत में बकरी के अधखाए शव को छोड़कर घने जंगल में ओझल हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए का आतंक बना हुआ है। पूर्व में भी तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गांव के नजदीकी इलाकों में पिंजरा लगाने, वन कर्मियों द्वारा नियमित गश्त सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को बकरी के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्णानगर रेंजर ललित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था। जांच के दौरान घटनास्थल के पास तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं, जिससे तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:50 pm

हापुड़ बार एसोसिएशन चुनाव: देवेंद्र नवादा अध्यक्ष निर्वाचित:रवि कुमार सचिव बने, देर शाम घोषित हुए परिणाम

हापुड़ बार एसोसिएशन के वर्ष 2026-27 के चुनाव परिणाम शनिवार देर शाम घोषित कर दिए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई थी। अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह नवादा ने जीत हासिल की, जबकि रवि कुमार सचिव निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र सिंह नवादा ने 607 मत प्राप्त किए और मुकेश त्यागी को 144 मतों के अंतर से हराया। मुकेश त्यागी को 463 मत मिले, जबकि पुरुषोत्तम वर्मा को 30 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर रवि कुमार ने कुलदीप तोमर को 113 मतों से पराजित किया। रवि कुमार को 604 मत मिले, जबकि कुलदीप तोमर को 491 मत प्राप्त हुए। सह सचिव प्रशासन पद पर सुर्जन सिंह सैनी (587 मत) विजयी रहे, जिन्होंने सरफराज (355 मत) और सलीम (49 मत) को पीछे छोड़ा। फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत सह सचिव पुस्तकालय पद पर आशीष शर्मा ने 672 मतों के साथ जीत दर्ज की, जबकि विमल कुमार को 349 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर रमेश लोधी ने 596 मत प्राप्त कर मुशाहिद (456 मत) को हराया। इन चुनावों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 1284 में से 1101 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे बार रूम में शुरू हुई और कुल 20 राउंड में पूरी हुई। परिणाम जानने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता बार रूम के पास जमा रहे। विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ताओं ने बधाई दी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:49 pm

गाजियाबाद में चलती कार में लगी आग:5 मिनट में जलकर खाक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; सड़क पर ही मचा हड़कंप

गाजियाबाद में शनिवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई। हालांकि, ड्राइवर ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि कुछ लोग जलती हुई कार का वीडियो बनाने लगे। ड्राइवर ने तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। यह घटना मेरठ मार्ग पर दुहाई के पास हुई। बीच सड़क पर आग का गोला बनी कारयह घटना शनिवार रात लगभग 8 बजे की है। दिल्ली- मेरठ मार्ग पर गाजियाबाद की तरफ आ रही एक कार दुहाई के पास पहुंची ही थी कि उसके अगले हिस्से से अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। कुछ ही देर में आग की लपटें फैल गईं और कार विकराल रूप में जलने लगी। आग लगते ही कार चालक ने तुरंत छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सड़क के बीचों-बीच आग में घिरी कार को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि कार में चालक समेत दो लोग सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:48 pm

पूर्व डिप्टी सीएम बोले-मनरेगा योजना नहीं, बल्कि कानून है:कहा-G-RAM-G गरीब-मजदूर वर्ग के अधिकारों पर सीधा हमला, केंद्र सरकार ने शर्तें लगाकर उनका हक छीना

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को बिलासपुर में कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का कानूनी अधिकार है, लेकिन इसे शर्तों वाली योजना G-RAM-G में बदलकर गरीबों से काम का अधिकार छीना जा रहा है। कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि मनरेगा कानून के तहत हर ग्रामीण परिवार को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करता है, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों के चलते यह व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कानून मौजूद है, तो उसके स्थान पर नई-नई शर्तों वाली योजनाएं क्यों लाई जा रही है। केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी पर उठाए सवालउन्होंने केंद्र और राज्य के बीच मनरेगा की हिस्सेदारी में बदलाव का मुद्दा भी उठाया। सिंहदेव ने कहा कि केंद्र की हिस्सेदारी कम होने से राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, जिसका सीधा असर मजदूरों को मिलने वाले काम और भुगतान पर पड़ेगा। पूर्व डिप्टी सीएम ने नए रोजगार मिशन को मनरेगा का विकल्प बताए जाने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कोई भी नई योजना मनरेगा जैसे मजबूत कानून का विकल्प नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि कानून है। इसे कमजोर करना गरीब और मजदूर वर्ग के अधिकारों पर सीधा हमला है। केंद्र सरकार शर्तों के जरिए लोगों से उनका हक छीनने का काम कर रही है। टीएस बाबा से मिलने पहुंचे मंत्री राजेश अग्रवालवहीं बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मिलने पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल पहुंचे। मंत्री राजेश अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान बेलतरा के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे। ​....................................​.............. राजनीति से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें भूपेश के बाद सिंहदेव बोले-मुगल काल में हिंदू सुरक्षित थे:कांग्रेस नेता राशिद बोले-अकबर, जहांगीर, शाहजहां की पत्नियां हिंदू थीं, BJP ने सनातन विरोधी बताया छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने भिलाई में कहा कि मुगल काल में हिंदू सुरक्षित थे। इतिहास में हिंदुओं के दमन के कोई प्रमाण नहीं मिलते। हम खुद एक राजपरिवार से आते हैं। इतिहास में कहीं नहीं मिलता कि उस दौर में धर्म के आधार पर दमन किया गया हो। मुगल काल में सरगुजा रियासत सुरक्षित रही। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:44 pm

पत्नी और बुआ पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, VIDEO:मंदसौर में पीड़िता बोली– पति ने बंदूक दिखाकर धमकाया’;दोनों गंभीर रूप से झुलसीं

मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा में शनिवार शाम करीब 6 बजे पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया। पति राजनाथ ने अपनी पत्नी ममता और उसकी बुआ कासूबाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना का VIDEO सामने आया है, जिसमें आरोपी आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और शनिवार को कोर्ट से लौटने के बाद यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि राजनाथ ने पहले पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। जब बुआ कासूबाई उन्हें बचाने आईं, तो उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार ममता का चेहरा, छाती और पेट करीब 35 फीसदी झुलस चुका है। कासूबाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। देखिए तस्वीरें... 15 साल पहले हुई थी शादीममता और राजनाथ की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे थे और उनके तीन बेटे हैं। पीड़ित परिवार ने सुवासरा पुलिस पर पहले शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नाहरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है। पीड़िता बोली– बंदूक दिखाकर धमकायापीड़िता ममता ने बताया कि पिछले एक साल से पति से विवाद चल रहा है। “मैं 9 जनवरी को बुआ के घर गई थी। पापा‑मम्मी भी साथ थे। तभी पति अचानक पीछे से आया और सामने खड़ा हो गया। उसने बंदूक निकालकर कहा कि अभी तुम्हारे पूरे घर को फोड़ दूंगा। मैंने पूछा कि मैंने ऐसा क्या बिगाड़ा है कि तुम मेरे पूरे परिवार को मार दोगे?” ममता ने बताया कि आरोपी ने उसे पास बुलाया। “मैंने मना कर दिया। उसने दोबारा बुलाया और उसी दौरान मुझ पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मैं इंसाफ चाहती हूं। मुझे डर है कि कहीं वह मेरे मम्मी‑पापा को भी नुकसान न पहुंचा दे।” पिता का आरोप– पुलिस ने नहीं सुनी चेतावनीपीड़िता के पिता रामसिंह नाथ ने बताया कि तीन महीने पहले सुवासरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। “हमने तत्कालीन थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के पास फरियाद दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। मुझे न्याय चाहिए।” वर्तमान टीआई नाहरगढ़, वरुण तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। फोन पर संपर्क करने पर सुवासरा के पूर्व टीआई कमलेश प्रजापति ने जवाब नहीं दिया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:43 pm

टोंक में 2 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार:घर में छुपाकर रखी थी; 42 हजार से ज्यादा कैश भी बरामद

टोंक में डिग्गी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने डिग्गी की एक बस्ती के एक घर में दबिश देकर एक युवक को 2 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 42 हजार रुपए से ज्यादा नगदी भी जब्त की हैं। एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीम अवैध मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी और डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने मय टीम के डिग्गी कस्बे की सांसी बस्ती के एक घर में दबिश दी गई। डिग्गी थानाधिकारी गोपाल चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी मनीष (28)पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 8.81 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। उसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने स्मैक की खरीद-फरोख्त में काम में लिए गए 42,860 रुपए भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से नशे के नेटवर्क, अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनपुट: दीपांशु पाराशर,डिग्गी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:42 pm

राज्यपाल बोले-भारतीय पत्रकारिता मूल्यों को समझने में सहायक सिद्ध होगी:'मेरी मुलाकातें' पुस्तक के विमोचन पर देवनानी ने कहा- ये अनुभवों और इतिहास का जीवंत दस्तावेज

विश्व हिंदी दिवस के मौके पर सिविल लाइंस विधायक और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा की नई पुस्तक 'मेरी मुलाकातें' का लोकार्पण शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी), झालाना,जयपुर में आयोजित समारोह में हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुस्तक का विमोचन किया। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की भूमिका राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने लिखी है। पुस्तक में डॉ. गोपाल शर्मा के लंबे पत्रकारिता जीवन के दौरान देश-प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक हस्तियों से हुई मुलाकातों और साक्षात्कारों का संग्रह है, जो पाठकों को समकालीन इतिहास के कई अहम पहलुओं से रूबरू कराता है। गोपाल शर्मा का पत्रकारिता जीवन नए पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि गोपाल शर्मा का पत्रकारिता जीवन नए पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार विद्या पत्रकारिता का महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है और शर्मा ने इसे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक लोकतंत्र, संवाद और भारतीय पत्रकारिता मूल्यों को समझने में सहायक सिद्ध होगी। विश्व हिंदी दिवस पर इस पुस्तक के लोकार्पण का विशेष महत्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो संदेश में कहा कि विश्व हिंदी दिवस पर इस पुस्तक का लोकार्पण विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा ने अपने अनुभवों को बेहद सलीके से शब्दों में पिरोया है और पुस्तक में कई विशिष्ट व्यक्तित्वों के जीवन के अनछुए पहलू सामने आए हैं, जो इसे प्रमाणिक और पठनीय बनाते हैं। अनुभवों और इतिहास का जीवंत दस्तावेज है ये पुस्तक विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि मेरी मुलाकातें केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि अनुभवों और इतिहास का जीवंत दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि गोपाल शर्मा की पत्रकारिता ने कई बार नीतियों को प्रभावित किया और आज वे विधायिका में भी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर खां मांगणियार ने सूफी भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। अमर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह विशिष्ट मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा कई पद्म सम्मानित हस्तियों, शहीदों के परिजनों, संत-महंतों, धर्माचार्यों, शिक्षाविदों, पत्रकारों और सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:32 pm

रायसेन भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक:पार्टी को सशक्त बनाने और बूथ स्तर तक योजनाओं को प्रभावी पहुंचाने पर जोर

रायसेन जिला भाजपा कार्यालय शनिवार शाम को एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संभागीय संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। संभागीय संगठन मंत्री तेज बहादुर सिंह चौहान ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने तथा बूथ स्तर तक पार्टी के कार्य को प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा की। चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह का कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया। जिले के अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:31 pm

प्राकृतिक नाले पर अवैध निर्माण:कलेक्टर ने सात दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए

प्रतापगढ़ शहर के प्राकृतिक नाले पर हुए अवैध निर्माण को लेकर कलेक्टर ने नगर परिषद को सात दिन के भीतर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर नाले को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने का निर्देश दिया है। आयुक्त नगर परिषद प्रतापगढ़ को भेजे गए पत्र में बताया कि दैनिक जनसुनवाई में मिली शिकायतों और गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह प्रमाणित हुआ है कि नाला क्षेत्र में न्यायालयों के आदेशों की अवहेलना की गई है। सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नाला भूमि पर अतिक्रमण कर उसे संकुचित किया गया है। मालीखेड़ा से देवगढ़ दरवाजा किला रोड तक लगभग 1600 मीटर लंबे इस नाले की वास्तविक चौड़ाई 9 से 19 मीटर दर्ज है। अवैध निर्माणों के कारण नाले की चौड़ाई घटकर मात्र 5.6 मीटर रह गई है। इससे प्राकृतिक जल प्रवाह बाधित हो रहा है और क्षेत्र में जल एवं वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वह विधिक प्रक्रिया के तहत नाला क्षेत्र और उसकी परिधि में किए गए सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करे। साथ ही, नाले की सफाई, स्वच्छता और संरक्षण सुनिश्चित कर उसकी पूर्व स्थिति बहाल की जाए। आदेश की अवहेलना करने पर न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई प्रस्तावित करने की चेतावनी भी दी गई है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:30 pm

पानीपत में बिजली निगम से फर्जीवाड़ा, दो गिरफ्तार:फर्जी दस्तावेज से ट्यूबवेल कनेक्शन कराया ट्रांसफर, SDO की शिकायत पर कार्रवाई, कोर्ट ने भेजा जेल

पानीपत जिले में इसराना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के जरिए ट्यूबवेल कनेक्शन ट्रांसफर कराने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव बुडशाम का रहने वाला राममेहर और गांव भादड़ का रहने वाला ​​ईश्वर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि इसराना सब-डिवीजन के एसडीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, भादड़ गांव के रहने वाले ईश्वर ने कनेक्शन बदलने के लिए एक फाइल लगाई थी। इसमें ईश्वर के नाम से एक शपथ पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जमा किया गया था, जिस पर उसके हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। फर्जी शपथ पत्र के जरिए धोखाधड़ी बिजली विभाग ने इस संबंध में ईश्वर को तीन बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उसने फर्जी शपथ पत्र का उपयोग करके कनेक्शन बदलवा लिया था। इस मामले में बिजली विभाग के साथ धोखाधड़ी की गई थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल एक अन्य मामले में, एसडीओ ने बताया कि बुडशाम गांव के रहने वाला राममेहर ने अपने पिता के नाम का कनेक्शन फर्जी दस्तावेज पेश कर अपने नाम करवा लिया था। राममेहर ने अपने भाइयों के फर्जी हस्ताक्षर कर एक समझौता दस्तावेज भी प्रस्तुत किया था।एसडीओ की शिकायत पर थाना इसराना में दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग अभियोग दर्ज किए गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:26 pm

कांग्रेस ने बैतूल में अनुशासन समिति बनाई:पार्टी विरोधी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई होगी

बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन में अनुशासन मजबूत करने के लिए शनिवार को पांच सदस्यीय जिला अनुशासन समिति का गठन किया है। यह समिति जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक निलय विनोद डागा की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में गठित की गई है। जिला अध्यक्ष निलय डागा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अनुशासन के मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। इस समिति का मुख्य उद्देश्य विवादित बयानों, बेफिजूल बयानबाजी, विरोधाभासी वक्तव्यों या पार्टी विरोधी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करना है। डागा ने कहा कि मौजूदा समय में संगठनात्मक अनुशासन में सख्ती बेहद आवश्यक है, जिससे कांग्रेस पार्टी में अनुशासन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। गठित जिला अनुशासन समिति में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अजीत पटेल (बैतूल), पूर्व निगम उपाध्यक्ष एवं मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र जैसवाल (चिचोली), वरिष्ठ नेता एवं आठनेर ब्लाक प्रभारी कमलाकर बारस्कर (गोधनी), पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान जावरे (सारनी) और वरिष्ठ नेता देवेन्द्र चंदु गोठी (बैतूल) को शामिल किया गया है। जिला कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि संगठन के हित में अनुशासन सर्वोपरि रहेगा।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:25 pm

पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर बुजुर्ग दंपती से पुलिस की बदसलूकी:40 मिनट ठंड में खड़ा रखने का आरोप, ड्राइवर से पैसे मांगे, एयरपोर्ट से लौट रहे

हरियाणा के पंचकूला निवासी बुजुर्ग पर पुलिस पर बदसलूकी करने और 40 मिनट ठंड में खड़ा रखने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग की शिकायत पर डीसीपी मनप्रीत सूदन ने जांच शुरू करवाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उस रात पुलिस ने वहां पर नाका नहीं लगाया था। पंचकूला सेक्टर-4 एमडीसी निवासी वरिष्ठ नागरिक राकेश सूद ने मनसा देवी काम्प्लैक्स थाना प्रभारी को शिकायत देकर बताया कि 6 जनवरी की रात करीब 1.15 बजे वह अपनी पत्नी के साथ टैक्सी से एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। इस दौरान वेलकम टू पंचकूला गेट के पास, सेक्टर-6 एमडीसी के निकट दो पुलिसकर्मियों ने टैक्सी रुकवाई। बिना कारण बताए उन्हें वाहन से उतरने को कहा गया। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की और टैक्सी चालक से पैसे की मांग की। चालक के अनुसार पैसे देने पर ही वाहन छोड़ने की बात कही गई। रिकार्ड में नहीं नाका शिकायत में बताया गया कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में प्रतीत हो रहे थे और उन्होंने करीब 30-40 मिनट तक कड़ाके की ठंड में दंपती को सड़क पर खड़ा रखा। बाद में मामला डीसीपी पंचकूला तक पहुंचा। डीसीपी के निर्देश पर शिकायतकर्ता ने एसएचओ एमडीसी से संपर्क किया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि एसएचओ ने जांच के बाद बताया कि उस रात किसी भी प्रकार का नाका वहां अधिकृत ही नहीं था।चल रही है जांच : SHO मनसा देवी थाना पुलिस के जांच अधिकारी मुनीष कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। उसकी जांच की जा रही है। पंचकूला पुलिस की ओर से उस दिन उस प्वाइंट पर कोई नाका नहीं लगाया गया था। उसी जगह चंडीगढ़ पुलिस की ओर से भी नाका लगाया जाता है। अब जांच यह की जा रही है कि वह पुलिसकर्मी पंचकूला पुलिस के थे या चंडीगढ़ पुलिस के। अभी तक एफाआइआर दर्ज नहीं की गई है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:20 pm

डिगाड़ी में कल भी नहीं आएगा पानी:पांच हजार से ज्यादा लोगों को होगी परेशानी, रविवार को कई इलाकों में बिजली भी बंद रहेगी

जोधपुर जलदाय विभाग के डिगाड़ी कार्यालय के तहत आने वाले बनाड़ रोड डिगाड़ी फाटा के पास में उच्च जलाशय से चल रही 350 एमएम पाइपलाइन डैमेज हो गई। लाइन के मरम्मत के चलते कल कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता ने बताया कि पाइल लाइन की मरम्मत के चलते ऐसे में कल सारण नगर, रमजानजी का हत्था, लक्ष्मण नगर ए, बी, सी,नांदड़ी फांटा, डिफेंस कॉलोनी, तिरुपति नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी। 5 हजार उपभोक्ता परेशान गौरतलब है कि पाइप लाइनों के डैमेज होने से आज भी इन इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हो पाई थी। इससे लगभग 5 हजार उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी की सप्लाई के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। आपको बता दें कि वैसे भी इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई कम दबाव से होती है। कम प्रेशर से आने से लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पाता है। इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली को जोधपुर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव एवं तकनीकी कार्यों के चलते प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तकउचियारड़ा, रूप श्री हेरिटेज, मोहनबाग, जलीली फौजदारा, जलाली चम्पावत सहित आसपास के संपूर्ण क्षेत्र मे बिजली बंद रखी जाएगी।।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:17 pm

मंदसौर के धुंधड़का में हिंदू सम्मेलन:दलौदा में कल होगा, टोलियां रामधुन करते हुए भ्रमण कर रहीं

मंदसौर जिले में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को धुंधड़का नगर में एक हिंदू सम्मेलन हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। वहीं, दलौदा में रविवार को एक और हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। धुंधड़का में आयोजित सम्मेलन की शुरुआत सुबह नगर में प्रभात फेरी के साथ हुई। इसमें शामिल लोगों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान नन्हे बालक-बालिकाओं ने धर्म-संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी को देश की संस्कृति और भारत माता के प्रति त्याग, समर्पण, सेवा और भक्ति के बारे में विस्तार से बताया। धुंधड़का मंडल के बड़वन, लसूड़ावन, भाटरेवास, गुलियाना, बाबरेचा, सिखेड़ी और निपानिया से बड़ी संख्या में युवाओं व मातृशक्ति ने इसमें भाग लिया। दलौदा में 10 गांवों के हिंदू समाजजन एकत्रित दलौदा में कल होने वाले हिंदू सम्मेलन में दलौदा, दलौदा रेल, एलची, पिपलिया मुझावर, नाइखेड़ी, टोलखेड़ी, बानीखेड़ी, निम्बाखेड़ी, फतेहगढ़ और नई फतेहगढ़ सहित 10 गांवों के हिंदू समाजजन एकत्रित होंगे। इस सम्मेलन में संतों का सान्निध्य और वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्य आशीर्वचन स्वामी देव स्वरूपानंद महाराज के रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन विभिन्न टोलियां अपने-अपने क्षेत्रों में रामधुन गाते हुए नगर भ्रमण कर रही हैं। शुक्रवार रात आठ बजे दलौदा नगर के शिवाजी मगरा, शिक्षक कॉलोनी, सांवलिया विहार, पद्मिनी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, सोनी कॉलोनी, कुम्हारवाड़ा, अंबिका नगर, गौतम नगर, गाड़िया लोहार बस्ती और द्वारका विहार की ग्यारह रामधुन टोलियों का संगम बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ। यहां से सभी टोलियां सामूहिक रूप से रामधुन गाते हुए सम्मेलन स्थल मंडी परिसर पहुंचीं और धर्म ध्वज की स्थापना की।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:17 pm

छतरपुर में बाइक-स्कूटी की भिड़ंत, 3 गंभीर घायल:हमा तिराहे पर हादसा; पुलिस अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गई

छतरपुर जिला मुख्यालय के पास हमा तिराहे पर शनिवार को बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। महोबा-कानपुर रोड पर हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना घायलों को अपने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। तेज रफ्तार वाहनों में भीषण टक्कर यह घटना शनिवार को महोबा-कानपुर रोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के बीच हुई यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर लगते ही वाहनों पर सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पुलिस ने दिखाई तत्परता घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए एम्बुलेंस का इंतजार करना उचित नहीं समझा। उन्होंने मानवीयता और तत्परता दिखाते हुए अपने ही वाहन से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:15 pm

मंडी शुल्क में छूट टाइम लिमिट बढ़ी:सीएम साय ने 1 साल तक छूट बढ़ाने का लिया फैसला, इंटरनेशनल राइस समिट में किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडी शुल्क में दी जा रही छूट की टाइम लिमिट बढ़ा दी है। राजधानी रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट में इसका ऐलान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चावल निर्यात से जुड़े फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंडी शुल्क में दी जा रही छूट की अवधि को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गया है। पहले यह छूट दिसंबर 2025 में खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इसकी समय-सीमा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है। दंतेवाड़ा जिले में ऑर्गेनिक चावल की खेती हो रही है, जिसे आगे और प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। छत्तीसगढ़ से चावल निर्यात को लेकर चर्चा मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का यह दूसरा संस्करण है। कार्यक्रम में 12 देशों के खरीदारों और 6 देशों के दूतावास प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी रही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को “धान का कटोरा” कहा जाता है और प्रदेश में हजारों किस्म की धान की प्रजातियां उगाई जाती हैं। उन्होंने सरगुजा क्षेत्र के जीराफूल और दुबराज जैसे सुगंधित चावल का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि चावल निर्यातक लंबे समय से मंडी शुल्क में छूट की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी यह छूट दी थी। 90 देशों को हो रहा चावल का निर्यात मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ से वर्तमान में करीब 90 देशों को लगभग एक लाख टन चावल का निर्यात किया जा रहा है। राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे चावल के प्रसंस्करण और निर्यात को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। पिछले वर्ष 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी और इस वर्ष इसमें वृद्धि की संभावना है। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की किसानों से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी। चावल पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चावल पर आधारित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न किस्मों के चावल, क्षेत्रवार उत्पादित प्रजातियां, उत्पादन में हो रहे नवाचार और आधुनिक तकनीकों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शासकीय स्टालों का भी अवलोकन किया और चावल के उत्पादन एवं विपणन से जुड़े प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव, छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कांति लाल, राम गर्ग सहित देशभर से आए मिलर्स, चावल व्यवसायी और अन्य स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:14 pm

सिंधी कॉलोनी, हमीदिया रोड-ओम नगर में कल बिजली कटौती:भोपाल के 25 इलाकों में असर; बैरागढ़ रोड-शांतिनगर में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में रविवार को 3 से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बैरागढ़ रोड, हमीदिया रोड, न्यू सिंधी कॉलोनी, शांति नगर, ओम नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:14 pm

कोयला कारोबारी से डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी, FIR दर्ज:रायपुर के कारोबारियों ने एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम पर लिए उधार, नहीं लौटाई रकम

सरगुजा के कोयला कारोबारी से रायपुर के व्यवसायियों ने एक करोड़ 45 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। कोयला कारोबारी को व्यवसायियों ने एग्रीकल्चर कमोडिटी की ट्रेडिंग में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। जब कोयला कारोबारी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन्होंने उधार में रुपए मांगे। डेढ़ साल बाद भी कारोबारियों ने पैसे नहीं लौटाए। मामले में कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर निवासी कोयला कारोबारी बिजेंद्र गुप्ता (63 वर्ष) ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरेजपारा के ट्रांसपोर्टर शनि गोयल के माध्यम से उनका परिचय रायपुर के थोक गल्ला कारोबारी हेमंत कुमार जैन से हुआ था। वे रायपुर में भिक्षु ट्रेडर्स के नाम से थोक में गल्ला का कारोबार करता है। वे हल्दी, चना, जीरा और सौंफ की खरीद-बिक्री का कारोबार पूरे देश में करते हैं। अच्छी कमाई का झांसा दिया, फिर उधार में लिया पैसा बिजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हेमंत कुमार जैन, उसकी पत्नी कविता जैन और साले नवदीप दलाल तीनों मिलकर भिक्षु ट्रेडर्स के नाम से कारोबार करते हैं। हेमंत जैन ने उन्हें कई बार चना, सौंफ, हल्दी, जीरा मंदी तेजी के बारे में बताकर पैसा लगाने के लिए कहते थे। हेमंत जैन की पत्नी कविता जैन और उसका साला नवदीप दलाल भी फोन करते थे। उन्होंने चना और हल्दी के खरीदी में पूंजी लगाने पर अच्छा लाभ मिलने का झांसा दिया। बिजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें एग्रीकल्चर कमोडिटी में ट्रेडिंग का ज्ञान नहीं था, इस कारण उन्होंने पैसे लगाने से साफ इनकार कर दिया तो तीनों ने फोन कर कहा कि वे पैसे उधार में दे दें। वे 6 माह बाद एक प्रतिशत मासिक ब्याज के साथ रकम लौटा देंगे। व्यापारियों के झांसे में आकर बिजेंद्र गुप्ता ने अपने और पत्नी के बैंक खाते से फर्म भिक्षु ट्रेडर्स के एचडीएफसी बैंक के खाते में 3 अप्रैल और 4 अप्रैल 2024 को कुल 1 करोड़ 45 लाख 23,000 रुपये RTGS के माध्यम से भेजा। पैसे वापस नहीं करने पर दर्ज कराई रिपोर्ट बिजेंद्र गुप्ता ने छह माह बाद पैसे वापस मांगे तो वे कुछ बहाना बनाकर तारीख आगे बढ़ाते रहे। डेढ़ साल भी जब हेमंत जैन, उसकी पत्नी और उसके साले ने रकम नहीं लौटाई। तीनों ने बिजेंद्र गुप्ता का फोन भी उठाना बंद कर दिया। बिजेंद्र गुप्ता ने रायपुर में तीनों के बारे में पता किया, तब पता चला कि वे थोक कारोबार का झांसा देकर बड़े पैमाने पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। बिजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने भिक्षु ट्रेडर्स के संचालक हेमंत जैन, उसकी पत्नी कविता जैन और उसके साले नवदीप दलाल के खिलाफ धारा 420, 34 का अपराध दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 8:14 pm