डिजिटल समाचार स्रोत

मुसलमानों को मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ देना चाहिए:ये हिंदुओं के लिए मक्का-मदीना जैसे; ASI के पूर्व अधिकारी बोले- हिंदू भी हर मस्जिद के पीछे न पड़ें

इंडिया आर्कियोलॉजिकल सर्वे (ASI) के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मुहम्मद ने कहा है कि मुसलमानों को दो और ऐतिहासिक जगहें छोड़ देनी चाहिए जो मंदिर भी हैं। पहली- मथुरा जो भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है। दूसरी- ज्ञानवापी जो भगवान शिव से जुड़ी है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केके मुहम्मद ने कहा कि ये जगहें मुसलमानों को हिंदू समुदाय को भव्य हिंदू मंदिर बनाने के लिए सौंप देनी चाहिए। मथुरा-काशी हिंदुओं के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने मक्का और मदीना मुसलमानों के लिए हैं। हालांकि उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि हिंदू समुदाय को अयोध्या, वाराणसी और मथुरा के अलावा हर मस्जिद के पीछे नहीं जाना चाहिए। दोनों समुदायों के नेतृत्व को कुछ शर्तों पर सहमत होना चाहिए। केके भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नॉर्थ जोन के रीजनल डायरेक्टर के तौर पर 2012 में रिटायर हो चुके हैं। वे 1976 में बीबी लाल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने बाबरी मस्जिद की खुदाई की थी। केके का दावा- कम्युनिस्ट इतिहासकार मुसलमानों के दिमाग में जहर भर देंगे केके ने कहा कि आपको कम्युनिस्ट इतिहासकारों से इन सब बातों पर बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि पहले के मामले में भी इरफान हबीब जैसे कम्युनिस्ट इतिहासकारों और JNU के कुछ लोगों ने ही इस मुद्दे को उलझाया था। मुस्लिम समुदाय का एक हिस्सा राम जन्मभूमि सौंपने के लिए भी तैयार था क्योंकि मैंने कई लोगों से बात की थी। इसलिए, हमें इन कम्युनिस्ट इतिहासकारों को नहीं लाना चाहिए, वे इस मुद्दे को उलझा देंगे और मुसलमानों के दिमाग में जहर भर देंगे। केके मोहम्मद को आज भी मिलती रहती हैं धमकियां 73 साल के आर्कियोलॉजिस्ट केके ने राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ता है। वे केरल के कोझिकोड में अपने घर पर ही रहते हैं। केके ने बताया था- पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बैन होने से पहले तक कोझिकोड में बहुत ज्यादा एक्टिव था। जब से केके ने बाबरी मस्जिद से मिले नतीजों के बारे में बताया है, तब से वे खतरे का जीवन जी रहे हैं। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ-साथ आर्कियोलॉजिस्ट केके मोहम्मद को भी निमंत्रण मिला था। लेकिन बीमारी के चलते वे नहीं जा सके थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 2:30 am

ग्रेजुएट पास कार सवार चुराते थे ई-रिक्शा की बैटरियां, गिरफ्तार:गैंग के पास से 18 बैटरी बरामद, एक आरोपी निजी अस्पताल का वार्ड ब्वॉय

लखनऊ में ग्रेजुएट पास युवकों का एक गैंग कई महीनों से शहर में घूम-घूमकर ई-रिक्शा की बैटरियां चुरा रहा था। एक पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई कृष्णानगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को चारों चोरों को दबोच लिया। गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने 18 बैटरियां, चोरी में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार, दो कटिंग प्लायर और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद बैटरियों की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में सर्वेश (इंदिरानगर सेक्टर-14), अभिषेक सिंह (बड्डुपुर, बाराबंकी—वार्ड ब्वॉय), विकास सिंह (घुंघटेर—ड्राइवर) और जमई निवासी बहराइच का रहने वाला एक युवक शामिल है, जो इस समय चिनहट डूडा कॉलोनी में रह रहा था। सर्वेश और अभिषेक दोनों ग्रेजुएट हैं। अभिषेक फरवरी 2025 में जेल से छूटा था। सर्वेश पर चार और अभिषेक पर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है। बाकी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। 29 नवंबर को गीता पल्ली से चोरी हुई थी बैटरी 29 नवंबर को आलमबाग गीता पल्ली निवासी पंकज के ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हुई थी। शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर कृष्णानगर पी.के. सिंह के नेतृत्व में दो टीमें लगाई गईं। जांच के दौरान पता चला कि गिरोह कई इलाकों गीतापल्ली, औरंगाबाद, आलमबाग, बिजनौर और दुबग्गा में बैटरी चोरी की वारदात कर चुका है। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक संदिग्ध कार बार-बार घटनास्थलों के पास दिखी। फुटेज में आरोपियों को रात में घरों के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरी खोलते भी देखा गया। इसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। ऐसे करते थे वारदात पूछताछ में चोरों ने बताया कि पहले दो लोग इलाके में रेकी करते थे। इसके बाद सभी चार कार से पहुंचते थे। दो आरोपी कार में ही बैठे रहते थे और दो ई-रिक्शा की बैटरी खोलकर कार में रखकर फरार हो जाते थे। एक बैटरी की बाजार कीमत करीब 30 हजार रुपये है। कृष्णानगर पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर 18 बैटरी बरामद की हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि चोरी की बैटरियां कहां बेची जाती थीं और गिरोह के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:38 am

जनगणना-2027 दो फेज में होगी, पहला चरण अप्रैल 2026 से:दूसरा चरण फरवरी 2027 में होगा, राहुल गांधी के सवाल का गृह मंत्रालय ने दिया जवाब

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जनगणना 2027 की प्रक्रिया दो स्टेज में होगी, जिसकी शुरुआत 2026 में घरों की लिस्टिंग और घरों का डेटा इकट्ठा करने से होगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक सवाल के लिखित जवाब में विवरण देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण में आवास गणना और दूसरे चरण में आबादी की गणना की जाएगी। पहला फेज अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच 30 दिन में पूरा होगा। इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टाइमलाइन तय करेंगे। दूसरा फेज जिसमें आबादी की गिनती होगी, वह फरवरी 2027 में होगा। जनगणना 2027 की टाइमलाइन पिछली जनगणनाओं में अपनाए गए तरीकों की तरह ही रखी गई है। मंत्रालय के मुताबिक 1 मार्च 2027 को रात 12 बजे पूरे देश में गिनती के लिए रेफरेंस डेट होगी। हालांकि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले इलाकों के लिए, आबादी की गिनती सितंबर 2026 में की जाएगी। 1 अक्टूबर 2026 को रेफरेंस डेट माना जाएगा। जनगणना 2027 पर नित्यानंद राय के जवाब की बड़ी बातें... जनगणना का ज्यादातर काम पेपरलेस होगा मोबाइल एप, पोर्टल और रियल टाइम डेटा ट्रांसफर से जनगणना बहुत हद तक पेपरलेस होगी। कागज पर लिखी जानकारी पढ़ने के लिए एआई आधारित इंटेलीजेंट कैरेक्टर रिकगनीशन टूल्स होंगे। जीपीएस टैगिंग और प्री-कोडेड ड्रॉपडाउन मैन्यू की व्यवस्था में गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। आम लोगों की मदद के लिए राष्ट्रव्यापी प्रचार होगा। लोकसभा में इन सवालों के जवाब भी दिए गए

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:15 am

लखनऊ एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइट रद्द, 25 से ज़्यादा लेट:दिल्ली, दुबई, शारजाह और अहमदाबाद रूट पर सबसे ज़्यादा असर, सूचना में देरी पर यात्रियों का गुस्सा फूटा

चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार का दिन यात्रियों के लिए परेशानी भरा रहा। सुबह से ही उड़ान संचालन बिगड़ा रहा। मौसम, तकनीकी और एयर ट्रैफिक देरी के चलते 8 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि दो दर्जन से अधिक फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरीं। देर से मिली सूचना और लगातार बदलते समय ने यात्रियों को बेहाल कर दिया। सबसे ज्यादा संकट सुबह 8 से 10 बजे के बीच देखने को मिला, जब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की फ्लाइट्स बैक-टू-बैक लेट होती रहीं। चेक-इन काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों ने एयरलाइन स्टाफ से झड़प भी की। दिल्ली फ्लाइट 6E-2056 से नाराज़गी फूटी—यात्री बोले: मीटिंग छूट गई लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-2056 की देरी से यात्रियों का गुस्सा उबल पड़ा। विमान का निर्धारित समय सुबह 7:45 था जिसके कारण यात्री एक घंटे पहले सुबह पहुंचे 6:45 पर पहुंचे जहां उन्हें नया समय सुबह 9:50 बताया गया। जिससे कई यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें समय पर अलर्ट नहीं मिला। दिल्ली में मीटिंग और अपॉइंटमेंट वाले यात्रियों को अपना शेड्यूल बदलना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी बड़ा असर सिर्फ घरेलू नहीं, अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी बेपटरी रही। अबूधाबी–लखनऊ (6E-1416): 3 घंटे की देरी शारजाह–लखनऊ (6E-1424): 1:20 घंटे लेट लखनऊ–दुबई (FZ-444): 20 मिनट लेट इन उड़ानों की देरी से कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। घरेलू उड़ानों की लंबी लिस्ट लेट—दिल्ली, अहमदाबाद, गोवा मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित दिनभर में लगातार उड़ानें प्रभावित होती रहीं। कई विमान एयरपोर्ट पर होल्ड पर रखे गए, जिससे रनवे पर भी दबाव बढ़ा। लेट आने/जाने वाली प्रमुख उड़ानें: 6E-608 (हैदराबाद–लखनऊ): 35 मिनट 6E-935 (अहमदाबाद–लखनऊ): 50 मिनट 6E-2159 (दिल्ली–लखनऊ): 49 मिनट 6E-7422 (इंदौर–लखनऊ): 58 मिनट 6E-6167 (हैदराबाद–लखनऊ): 1 घंटा 6E-758 (लखनऊ–दिल्ली): 2 घंटे 6E-399 (लखनऊ–गोवा): 1:35 घंटा 6E-6968 (लखनऊ–अहमदाबाद): 1:20 घंटा 6E-6615 (लखनऊ–दिल्ली): 2 घंटे 6E-7027 (लखनऊ–जयपुर): 1 घंटा दिनभर में 8 फ्लाइट्स रद्द—यात्रियों को दूसरी बुकिंग तक करनी पड़ी एयरपोर्ट प्रबंधन को संचालन बाधित होने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें ज्यादातर मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता रूट की फ्लाइट्स शामिल रहीं। रद्द उड़ानें: 6E-2441 (लखनऊ–मुंबई) 6E-2442 (मुंबई–लखनऊ) 6E-451 (बेंगलुरु–लखनऊ) 6E-856 (कोलकाता–लखनऊ) 6E-6469 (लखनऊ–कोलकाता) 6E-903 (बेंगलुरु–लखनऊ) 6E-906 (लखनऊ–बेंगलुरु) 6E-6354 (लखनऊ–बेंगलुरु) यात्री बोले—“एयरलाइन पहले बताती तो हम घर से देर में निकलते” कई यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन समय पर मैसेज या कॉल अलर्ट नहीं देती है। एक यात्री ने कहा, “साढ़े छह बजे घर से निकले और एयरपोर्ट पहुंचकर पता चला कि फ्लाइट दो घंटे लेट है, क्या फायदा ऐसी जानकारी का?” अगले कुछ दिनों में भी उड़ानों पर असर की आशंका एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि मौसम और एयर ट्रैफिक की वजह से देरी का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों को समय से सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:12 am

जयपुर में 97% से अधिक परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण:चौमूं सहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल

जयपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना कार्य तेजी से जारी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जयपुर के चौमूं विधानसभा क्षेत्र ने जिले में सबसे पहले शत प्रतिशत डिजिटलीकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है। अब तक चौमूं सहित जिले के कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में शत प्रतिशत डिजिटलीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। मीणा ने जानकारी दी कि जिले में 97 प्रतिशत से अधिक परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी लगातार इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। 2 दिसंबर 2025 की रात 8 बजे तक कुल 46 लाख 89 हजार 52 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका था, जो कुल प्रपत्रों का 97 प्रतिशत से अधिक है। डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी सभी ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) और बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल पर्यवेक्षक श्री सीताराम यादव और बस्सी निर्वाचन क्षेत्र के श्री कंचन बाबू मीणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जयपुर में 3 हजार 75 बीएलओ शत प्रतिशत परिगणना पत्रों के डिजिटलीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर चुके उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि जयपुर जिले के सभी बीएलओ भारतीय निर्वाचन आयोग की भावना के अनुरूप पूर्ण उत्साह के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं। इसी प्रतिबद्धता के कारण जिले के 3 हजार 75 बीएलओ शत प्रतिशत परिगणना पत्रों के डिजिटलीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह प्रतिबद्धता पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बीएलओ से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव, ऊर्जा और कार्यकुशलता से अन्य साथियों को प्रेरित करें और उन्हें भी लक्ष्य प्राप्ति में मार्गदर्शन दें, ताकि पूरे जिले में पुनरीक्षण अभियान की गति और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बन सके। उन्होंने बताया कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 796, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 239, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 475, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 473, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 58 हजार 37, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 906, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 2 हजार 105, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 665, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 68 हजार 940 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 89 हजार 105, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 64 हजार 943, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 49 हजार 436, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 49 हजार 933, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 92, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 387, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 49 हजार 741 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 36 हजार 779 परिगणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। अपना परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने के लिए https://voters.eci.gov.in/ पर जाए अथवा QR Code को स्कैन करें उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची में अब साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया करवाया गया है, जिससे मतदाताओं को अपना नाम खोजने और परिगणना प्रपत्र भरने में और अधिक सहजता मिलेगी। निर्वाचन विभाग द्वारा साथ ही मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है। मतदाता स्वयं अपना परिगणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अथवा प्रदान किए गए QR Code को स्कैन कर ऑनलाइन भर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने तथा अपने परिवारजनों के परिगणना प्रपत्र अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन भरकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:04 am

इंदौर की इन्फ्लुएंसर का दोस्त से प्रॉपर्टी विवाद:पारुल–गौरव मामले में वीर की एंट्री, पुलिस बनकर धमकाने के आरोप; कमिश्नर तक पहुंची शिकायत

इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारुल अहिरवार और उसके दोस्त गौरव रावल के बीच चल रहा प्रॉपर्टी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में पारुल ने गौरव पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। इसके बाद अब गौरव ने भी पुलिस कमिश्नर और डीसीपी को आवेदन देकर पारुल और उसके साथी वीर शर्मा पर पुलिसकर्मी बनकर धमकी भरा कॉल करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। पारुल और वीर के सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं, इसलिए मामला सुर्खियों में है। 800 वर्ग फीट के मकान को लेकर तनातनीपुलिस के मुताबिक, पारुल का कहना है कि वर्ष 2020 में उसने और गौरव ने 800 वर्ग फीट का मकान संयुक्त रूप से खरीदा था। इसके लिए दोनों ने चार-चार लाख रुपए जमा किए थे। गौरव ने इस मकान पर 20 लाख रुपए का बैंक लोन ले लिया था। इस लोन की आधी किस्त 9,000 रुपए पारुल साल 2020 से भरती रही है। इस संबंध में दोनों के बीच एक लिखित एग्रीमेंट भी हुआ था। पारुल का आरोप है कि गौरव ने यह एग्रीमेंट चुरा लिया। फिर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम पर करा ली। जून 2025 में पारुल को पता चला कि गौरव मकान को किसी और को बेच चुका है। उसने गौरव को कॉल किया लेकिन फोन स्विच ऑफ था। पारुल ने कई बार गौरव से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। आखिरकार पारुल ने गौरव के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करा दी। गौरव बोला- मकान मेरे और मां के नाम पर थाउधर, गौरव रावल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, पारुल और उसने मिलकर शुभांजन ओमेक्स वन सिटी में मकान लिया था। इसकी रजिस्ट्री गौरव और उसकी मां के नाम पर थी। समझौते के अनुसार, पारुल को बाद में 5 लाख रुपए देने की बात तय हुई थी। इसके ऐवज में पारुल ने केवल 4 लाख रुपए सीधे बिल्डर के बैंक खाते में जमा कराए थे। पारुल आधे हिस्से में रहने की बात कहकर करीब 18 महीने तक गौरव को मकान का किराया देती रही। गौरव का दावा है कि जब उसने मकान बेचने का मन बनाया तो पारुल ने बिना पूरी रकम दिए इसके एक हिस्से की रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव डाला। वीर पर पुलिसकर्मी बनकर कॉल करने का आरोपगौरव का आरोप है कि पारुल ने अपने साथी वीर को उसकी बहन ममता के ऑफिस में भेजकर अभद्रता कराई। जिसके बाद ममता की नौकरी चली गई। इसके बाद वीर ने खुद को लसूडिया थाने का पुलिसकर्मी बताकर ममता को कॉल किए। गौरव ने बताया कि उसे अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरी कॉल आ रही थीं। उसने इनकी दो ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को भी सौंपी हैं। वकील बोले- गौरव को कोई नोटिस नहीं मिलाइस विवाद में पारुल पहले ही गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा चुकी है। अब गौरव ने भी अपने वकील के माध्यम से पारुल और वीर के खिलाफ धमकी देने और धोखाधड़ी करने जैसे आरोपों में कार्रवाई की मांग की है। गौरव के वकील पवन राय ने कहा- मेरे मुवक्किल को किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है, न ही किसी अधिकारी ने बयान देने के लिए बुलाया है। यदि पारुल और वीर सोशल मीडिया पर गौरव की बदनामी करेंगे तो हम उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। ये भी बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद पारुल और वीर ने सोशल मीडिया पर एक्टिविटी कम कर दी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:00 am

इंदौर में पेस्टिसाइड कारोबारी के ठिकानों पर छापा:स्टेट जीएसटी ने संजना पार्क निवास सहित कंपनियों के ऑफिस में घंटों की छानबीन; बड़ी टैक्स चोरी की आशंका

इंदौर में स्टेट जीएसटी विभाग ने मंगलवार दोपहर बाद पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के निवास, कंपनियों के ऑफिस सहित अन्य ठिाकनों पर छापा मारा और घंटों तक छानबीन की। आशंका है कि इन कंपनियों द्वारा लाखों की जीएसटी चोरी की गई है। इसमें बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। दोपहर को स्टेट जीएसटी की अलग-अलग टीमों ने अग्रवाल के संजना पार्क निवास सहित पांच कंपनियों में एक साथ छापा मारकर कार्यवाही शुरू की। जिन कंपनियों में छापा मारा गया उनमें नर्मदा ट्रेडर्स, ग्रो रिच एग्रोटेक, सुशील कॉर्पोरेशन आदि हैं। विभाग की एक बड़ी टीम ने बिचौली मर्दाना स्थित अग्रवाल के निवास पर गहन छानबीन की। छापे की कार्रवाई शुरू होते ही टीम ने सबसे पहले बंगले में सभी की आवाजाही बंद की और वहां मौजूद परिवार के लोगों के मोबाइल एक स्थान पर रखवा लिए। इस दौरान दस्तावेजों, डाटा आदि को लेकर पूछताछ और जानकारी जुटाने के साथ उन्हें जांच में लिया। विभाग की अलग-अलग टीमों ने मुख्य कंपनी के अलावा एसोसिएट कंपनियों और इनके कर्ताधर्ताओं के बैंक खातों, लेन-देन आदि की जानकारी हासिल की। इसके साथ ही कंपनियां कितने प्रकार के पेस्टिसाइड और इससे जुड़े प्रॉडक्ट्स तैयार करती है, इनसे संबंधी दस्तावेज हासिल किए। इन उत्पादों का प्रॉडक्शन इंदौर सहित अन्य स्थानों पर कहां-कहां होता है, उसका पता किया। अनुमान है कि बीते समय में कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर शासन को चूना लगाया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:45 am

गौहरगंज में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम अब उबर रही:एम्स से डिस्चार्ज, 2 महीने बाद डॉक्टर करेंगे बड़ी सर्जरी

गौहरगंज क्षेत्र में 21 नवंबर की रात दुष्कर्म का शिकार हुई 6 साल की मासूम अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने उसे मंगलवार को एम्स भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया। हालांकि उसकी पूरी रिकवरी में अभी लंबा समय लगेगा। डॉक्टरों के अनुसार, मासूम को प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आई थीं। उसकी जान बचाने के लिए कोलॉस्टोमी नाम की जटिल सर्जरी करनी पड़ी। इस प्रक्रिया में कुछ समय के लिए शरीर से मल त्याग के लिए दूसरा रास्ता बनाया जाता है। 21 नवंबर की शाम 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला 23 वर्षीय सलमान उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने जंगल की ओर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म कर भाग गया। बच्ची खून से लथपथ हालत में मिली, जिसके बाद परिवार उसे अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसकी जान बचाने के लिए तुरंत जटिल सर्जरी करनी पड़ी। आरोपी की गिरफ्तारी और शॉर्ट वारदात के छह दिन बाद आरोपी सलमान को भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। गुरुवार देर रात पुलिस उसे भोपाल से गौहरगंज लेकर आ रही थी। भोजपुर क्षेत्र के कीरत नगर के पास पुलिस वाहन का टायर पंचर हो गया। दूसरी गाड़ी में बैठाते समय सलमान ने पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने उस पर फायर किया, गोली उसके पैर में लगी। आरोपी को तुरंत हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। ये खबर भी पढ़ें... गौहरगंज में मासूम से रेप-डेढ़ घंटे गुमराह करता रहा सलमान रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम से रेप का आरोपी सलमान पकड़े जाने के बाद डेढ़ घंटे तक गुमराह करता रहा। वह खुद को आष्टा का रहने वाला कहता रहा। यही नहीं उसने अपना नाम भी सही नहीं बताया। वह खुद को अंसार बताता रहा। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:34 am

अनुपूरक बजट में सबसे अधिक बजट पीएम आवास का:समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 2000 करोड़, लाड़ली बहना के लिए 1794 करोड़ का प्रावधान

मोहन सरकार ने आने वाले महीनों में सबसे अधिक फोकस प्रदेश में ग्रामीण विकास पर करेगी। इसमें पीएम आवास, लाड़ली बहना और किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी के भुगतान को प्राथमिकता में रखा गया है। इसके अलावा किसानों का आपदा राहत राशि देने के लिए भी बजट में 77.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। किसानों को भावान्तर योजना का लाभ देने के लिए भी बजट में 500 करोड़ तय किए गए हैं। अनुपूरक बजट में आगामी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण इलाकों में बनने वाले पीएम आवासों के लिए 4000 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के लिए इस बजट में सबसे अधिक राशि तय की गई है। इसको लेकर विधानसभा में चालू वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया है जिस पर गुरुवार को सदन में साढ़े तीन घंटे तक चर्चा का समय तय किया गया है। महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 1794 करोड़ का बजट तय किया गया है। इसके अलावा पंचायत विभाग के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर स्थानीय निकायों को अनुदान राशि 1633 करोड़ देने का प्रावधान बजट में किया गया है। कुल अनुपूरक बजट 13476 करोड़ 94 लाख 83 हजार 585 रुपए का है जिस पर गुरुवार को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। इन विभागों के लिए इतना बजट

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:16 am

मां के सामने बेटे को डंडों से पीटा, मौत:चकेरी में पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा सकी, रात भर तड़पता रहा युवक

चकेरी में बुजुर्ग मां के सामने बेटे को खींचकर पड़ोसी ने लाठियों से पीटा और बेदम अवस्था में छोड़कर भाग निकला। उठने-बैठने को लाचार मां चीखती रही। आरोपी के जाने पर किसी तरह सड़क से उठाकर बेटे को कमरे में लाई। पैसों के अभाव में इलाज भी नहीं करा सकी। पिटाई से युवक रातभर कराहता रहा। हाथ-पैर फूल गए। अगले दिन तड़पते हुए देर शाम को दम तोड़ दिया। किसी तरह पैदल थाने पहुंची मां ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की, सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा व जांच शुरू की है। दरवाजा खुलवाने के विरोध में पीटा मूलरूप से विहार दरभंगा के नेहरा गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी की पत्नी माधुरी व दो बेटे हैं। जिसमें एक बेटा 27 वर्षीय भरत कुमार चकेरी के टटियन झनाका मोहल्ले में किराए पर मां के साथ रहता था, जबकि दूसरा रोहित मथुरा में नौकरी करता है। बुजुर्ग माधुरी के अनुसार भरत मजदूरी करता था और वह मांगकर गुजारा करती हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे भरत बाहर से आया और दरवाजा खुलवाने के लिए उन्हें आवाज दे रहा था। कई बार उसने दरवाजा भी पीटा। आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक कमरे से निकला और उसे गालियां देने लगे। विरोध पर बेटे को खींचकर लाठी से जमकर पीटा। भरत के बेदम होने पर उसे सड़क पर छोड़कर चले गए। वह बेटे की मदद के लिए पहुंची, लेकिन उठा नहीं सकी। कुछ देर बाद खुद ही जमीन पर घिसटते हुए कमरे तक आया। रातभर उसने कराहते हुए गुजारी। सुबह अस्पताल ले जाने के लिए उनके पास सिर्फ 100 रुपये थे। पैसों के अभाव में इलाज भी नहीं हो पाया, किसी से मदद भी नहीं मिली। और दूसरे दिन शाम करीब छह बजे भरत की मौत हो गई। वृद्धा माधुरी के अनुसार उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से मारपीट की शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम भिजवाया। माधुरी ने बताया कि जानकारी पुलिस को दी है। मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी मो. रिजवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नही मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:15 am

गाजियाबाद में कुणाल रेजिडेंसी की लिफ्ट टूटकर गिरी:40 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट गिरने से 4 लोग हुए घायल

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में मंगलवार रात स्थित कुणाल रेजिडेंसी सोसायटी की लिफ्ट टूटकर चौथी मंजिल से बेसमेंट में गिरी। लिफ्ट में चार लोग थे जो घायल हो गए है। चौथी मंजिल यानी करीब 40 फीट की ऊंचाई से लिफ्ट गिरी है। फिलहाल लोगों ने इस घटना की सूचना विजयनगर पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। SHO विजयनगर धर्मपाल सिंह ने बताया कि चार लोग लिफ्ट में थे, लिफ्ट किन कारणों से गिरी है। इसकी जांच कराई जा रही है, मामूली चोट लगने पर चारों लोग घर चले गए हैं। गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गाजियाबाद में लगातार हो रहे हादसे

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:14 am

आजमगढ़ में सहायक अध्यापक परीक्षा तैयारी की समीक्षा:आठ परीक्षा केंद्रों पर 3552 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 6 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी परीक्षा की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा) परीक्षा-2025 की परीक्षा जिले में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट दिसम्बर सुबह 9 से 11 तक जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए जिले में आठ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज निशा इंटर कालेज डीएवी पीजी कॉलेज अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज और श्री दुर्गा पीजी कॉलेज चंदेश्वर प्रमुख है। 3552 अभ्यर्थी होंगे शामिल एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 3552 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-1 स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। प्रशासन ने समस्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए 4 दिसंबर तक प्रत्येक दशा मे सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होने कहा कि समस्त कक्ष निरिक्षकों की प्रॉपर ट्रेनिंग करायें। केन्द्र पर्यवेक्षक, व्यवस्थापक परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की शुचिता को बनाये रखेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार स्टाफ, कक्ष निरीक्षक व आधार भूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:14 am

जीतेंद्र शर्मा बोले- 'मेरे मिस्टर भारत भगवान राम':उनके आदर्शों को अपनाने पर दिया जोर; छात्राएं बोलीं- अपने देश से प्रेम करे, वही मिस्टर भारत

श्री भवानी निकेतन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को 'मूमल' नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत करना और उन्हें महाविद्यालय की परंपराओं एवं गतिविधियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा और ग्लैम इंडिया मिस मनीषा सिंह थीं। महाविद्यालय प्रशासन ने प्रतीक-चिन्ह भेंट कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। फ्रेशर पार्टी 'राजपूताना' के तहत छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें फैशन शो, कालबेलिया नृत्य, हरियाणवी नृत्य 'नो डांडी का बीजना', 'छेल भंवर रो कांगसियो' और राजस्थानी घूमर शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति को दर्शाया। मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा और मिस बनी ठनी मनीषा सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मिस फ्रेशर 2025 का ताज नेहा शेखावत को मिला, जबकि मनीष झांवर फर्स्ट रनर-अप और मनीषा धोबी सेकेंड रनर-अप रहीं। संवाद सत्र के दौरान छात्राओं ने मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा से पूछा कि उनके अनुसार मिस्टर भारत कौन हैं। छात्राओं ने स्वयं उत्तर दिया कि जो अपने देश से प्रेम करे, वही मिस्टर भारत है। इस पर जीतेंद्र शर्मा ने कहा, मेरे मिस्टर भारत भगवान श्री राम हैं। उन्होंने अपनी मातृभूमि अयोध्या को मस्तिष्क पर धारण किया, पिता के वचन हेतु वनवास स्वीकार किया और राज्य छोड़कर भाई भरत के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। जीतेंद्र शर्मा के इस उत्तर के बाद छात्राओं ने जय श्री राम के नारे लगाए, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा। महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह बगड़, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह जैसलान, सचिव सुदर्शन सिंह सुरपुरा, उप सचिव जालम सिंह हुडिल, शिक्षा सलाहकार अभय सिंह राठौड़ और पूर्व सचिव गुलाब सिंह मेड़तिया ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा सिंह ने सभी अतिथियों, छात्राओं और आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:12 am

भास्कर अपडेट्स:कई एयरपोर्ट्स पर चेक इन सिस्टम में गड़बड़; एक घंटे में सुधरा, एअर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट्स देरी से उड़ी

देश के कई एयरपोर्ट पर मंगलवार को एअर इंडिया और दूसरी एयरलाइंस के चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी हो गई। इसके कारण मंगलवार शाम को फ्लाइट में देरी हुई, दिक्कत 45 मिनट तक बनी रही, जिसके बाद इसे ठीक कर दिया गया। एअर इंडिया ने रात 10.49 बजे एक पोस्ट में कहा, थर्ड पार्टी सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो गया है, और सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन नॉर्मल तरीके से काम कर रहा है। हमारी सभी फ्लाइट शेड्यूल के हिसाब से चल रही हैं। आज की बाकी बड़ी खबरें... दिल्ली ब्लास्ट केस के लिए केंद्र ने सीनियर वकील माधव खुराना को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अपॉइंट किया केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सीनियर वकील माधव खुराना को 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से जुड़े केस में ट्रायल और दूसरे मामलों को चलाने के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अपॉइंट किया है। इस ब्लास्ट में 15 लोगों की जान चली गई थी। खुराना को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से NIA स्पेशल कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के सामने ट्रायल और दूसरे कानूनी मामलों को चलाने के लिए तीन साल के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) अपॉइंट किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:12 am

गोरखपुर ओरियन मॉल की तीसरी मंजिल से गिरा बच्चा:हालत गंभीर, घूमने गया था परिवार, अचानक संतुलन खो बैठा मासूम

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में मंगलवार देर रात एक आठ साल का बच्चा तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देख सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इधर, दुर्घटना के बाद मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ व दहशत का माहौल बन गया। खोराबार थानाक्षेत्र के दिव्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय बृद्ध रेवेन्यू होटल में फाइनेंस मैनेजर हैं। अनिकेत पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात उनकी पत्नी साक्षी अपने 8 साल के बेटे आद्वीक, तीन वर्षीय बेटी अदिति, अपनी बहनें स्मिता मिश्रा व जया मिश्रा के साथ ओरियन मॉल घूमने आई थीं। करीब 9 बजे सभी लोग तीसरी मंजिल पर स्थित ओपन फूड कोर्ट में बैठे हुए थे। इसी दौरान मासूम आद्वीक अचानक टेबल पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही पल में वह संतुलन खो बैठा और रेलिंग के पास से अनियंत्रित होकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा। बच्चे के गिरने की आवाज और चीख-पुकार से पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। कई लोग मदद के लिए दौड़े और सुरक्षा कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे। परिजन उसे तुरंत टीमोनियर हॉस्पिटल फिर शकुंतला अस्पताल लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता अनिकेत पांडेय भी अस्पताल पहुंचे। उन्हें बदहवास हालत में इधर-उधर घूमते देखा गया। परिजनों के मुताबिक, गिरने के बाद बच्चे को गहरी चोटें आई हैं और डॉक्टर लगातार निगरानी में इलाज कर रहे हैं। परिवार और डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर है और उसकी हर पल मॉनिटरिंग की जा रही है। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय चौकी की टीम मॉल पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना पूरी तरह दुर्घटनावश हुई है, लेकिन सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर पूछताछ की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:10 am

सिटी बस के टिकट कलेक्शन में गड़बड़ी, VIDEO:भोपाल में यात्री ने कंडक्टर से पूछा- टिकट क्यों नहीं दे रहे? जवाब- मशीन खराब है

भोपाल की सड़कों पर दौड़ने वाली सिटी बसों के टिकट कलेक्शन पर फिर सवाल खड़े हुए हैं। एक यात्री ने टिकट कलेक्शन में गड़बड़ी को उजागर करते हुए वीडियो बना लिया। यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा कि किराया ले रहे, लेकिन टिकट क्यों नहीं दे रहे? जवाब में कंडक्टर ने कहा कि मशीन खराब है। ऐसे में टिकट कलेक्शन राशि में गड़बड़ी सामने आई है। इसकी शिकायत भी निगम अधिकारियों से की गई है। यात्री और कंडक्टर के बीच बातचीत का 47 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है। सिटी बस रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कटारा की जा रही थी। तभी यात्री कंडक्टर से टिकट मांगता है, लेकिन मशीन खराब होने के बहाने टिकट नहीं दी जाती है, जबकि किराया ले लिया जाता है। इस पर सवारी ने ही वीडियो बनाया। जिसमें वो कह रहा है कि पूरी बस भरी है। कंडक्टर ने किसी को टिकट नहीं दिया है। क्यों नहीं दिया, यह सवाल है। सवाल पर कंडक्टर ने कहा कि मशीन ही काम नहीं कर रही है। इस पर यात्री ने शिकायत करने की बात कही। शाम तक निगम अफसरों तक शिकायत भी पहुंच गईं। दो तरह से गड़बड़ीमशीन के जरिए टिकट नहीं दिए जाने पर दो तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है। पहली कि कंडक्टर निर्धारित से ज्यादा यात्रियों से किराया वसूले और दूसरा संबंधित बस एजेंसी को पूरी राशि नहीं दें। ऐसे में आगे चलकर एजेंसी संचालक नुकसान का हवाला दें और नगर निगम से रियायत मांगें। इस तरह गड़बड़ी की वजह से यात्री और निगम पर आर्थिक बोझ आ रहा है। भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बुरे हालबता दें कि भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बुरे हाल है। एक समय कुल 368 बसें सड़कों पर दौड़ रही थी, लेकिन बाद में बसें बंद होने लगी और अब इनकी संख्या 60 पर आ गई। कुछ दिन पहले ही 16 नई सीएनजी बसें चलने लगी, लेकिन यह काफी नहीं है। टिकट कलेक्शन के चलते ही बंद हो चुकी हैं बसेंडेढ़ साल पहले तक भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सिटी बसों का संचालन BCLL के जरिए 4 एजेंसी कर रही थी। इनमें मां एसोसिएट्स, एपी मोटर्स, श्री दुर्गांबा और आई-मोबिलिटी एजेंसी शामिल हैं। ये एजेंसियां 25 रूट पर बसें चला रही थी। इनमें से सबसे पहले पिछले साल 4 जुलाई को मां एसोसिएट्स ने 149 बसों का संचालन बंद किया था। इसकी वजह इन बसों में टिकिट कलेक्शन करने वाली एजेंसी 'चलो एप' की ओर से प्रति​ किमी दी जाने वाली राशि घटाने की मांग है, लेकिन डेढ़ साल बाद भी बीसीएलएल और निगम के जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नहीं​ निकाल पाए। इसके बाद अन्य एजेंसियों की बसें भी बंद होने लगी और संख्या 368 से घटकर 60 पर आ गई। चलो ऐप विवाद के बाद बसें बंद कर दी गईंचलो ऐप टिकट कलेक्शन एजेंसी थी, जिसे प्रति किलोमीटर राशि 33 रुपए देना था, लेकिन आमदनी 20 से 22 रुपए आ रही थी। इस राशि को कम करने की मांग उठ रही थी। बस ऑपरेटर और चलो ऐप में इस राशि को लेकर विवाद की स्थिति बनी। इसके बाद धीरे-धीरे बसें बंद कर दी गईं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:06 am

मेरठ में बीएलओ ने खाया जहरीला पदार्थ:आईसीयू में भर्ती, यूनियन का हंगामा; अधिकारी पहुंचे अस्पताल

मेरठ में काम के अत्यधिक दबाव से परेशान एक बीएलओ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद विभागीय यूनियन ने अस्पताल में हंगामा किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुंडाली थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा गांव निवासी मोहित चौधरी सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह पल्लवपुरम में बीएलओ आईसीडी का कार्य भी संभालते हैं। परिवार के सदस्यों के अनुसार, मोहित पिछले तीन दिनों से लगातार काम के दबाव में थे। उन पर तहसील सुपरवाइजर आशीष शर्मा द्वारा अत्यधिक कार्यभार डालने का आरोप है। मंगलवार देर रात मोहित चौधरी अपने घर लौटे और तनाव के चलते उन्होंने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वे आईसीयू में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय यूनियन के लीडर आशीष शर्मा और अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। यूनियन का आरोप है कि अत्यधिक काम का दबाव और उत्पीड़न ही मोहित के इस आत्मघाती कदम की मुख्य वजह है। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए, एसीएम दीपक कथूरिया, नायब तहसीलदार आदेश सिंह और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने अस्पताल में मोहित चौधरी की हालत का जायज़ा लिया और यूनियन के सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:06 am

संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों को ₹443 करोड़ के नोटिस:विधानसभा में आया जवाब: जबलपुर कलेक्टर ने 15 दिन का टाइम दिया

विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी कंपनियों से 443 करोड़ रुपए की वसूली के मामले को लेकर विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के सवाल पर खनिज विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न क्रमांक 685 के उत्तर में जबलपुर जिले में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन और राजस्व के नुकसान के मामले पर जवाब दिया। खनिज साधन विभाग ने स्वीकार किया है कि जबलपुर जिले की चार कंपनियों द्वारा निर्धारित स्वीकृति सीमा से अधिक रेत का उत्खनन किया गया। कंपनियों के नाम खनिज विभाग ने बताया कि कलेक्टर द्वारा गठित दल एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर इन कंपनियों पर कुल ₹4,43,04,86,890 की वसूली निर्धारित की गई है। क्यों दिए नोटिस जबलपुर कलेक्टर द्वारा 10 नवंबर 2025 को जारी आदेशों (जिनकी प्रति विधायक को दी गई) में स्पष्ट है कि इन सभी आदेशों में कलेक्टर ने कंपनियों को 15 दिनों में वसूली जमा करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा भू–राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। विधानसभा में सरकार का जवाब—“कड़ी कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा विधानसभा सचिवालय को दिए गए लिखित उत्तर में कहा गया है कि जांच दल द्वारा तैयार अतिरिक्त उत्खनन रिपोर्ट को स्वीकार किया गया है। संबंधित कंपनियों को वसूली आदेश जारी किए जा चुके हैं। वसूली राशि जमा न करने पर नियम 216 (खनिज नियम 2019) तथा भू–राजस्व संहिता के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस विधायक ने कहा: ये एक हजार करोड़ का खेलविधायक ने उठाया सवाल- ‘1000 करोड़ का रेत माफिया खेल’ विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि— जिले में लंबे समय से रेत ठेकेदार कथित संरक्षण के कारण मनमानी कर रहे थे। उनके अनुमान के अनुसार वास्तविक राजस्व हानि 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। सरकार को पूरे जिले और अन्य जिलों में भी व्यापक ऑडिट कराना चाहिए। कलेक्टर के आदेशों में सभी फर्मों में ये गड़बड़ी मिली अब आगे क्या? खनिज विभाग ने कहा है कि 15 दिनों की समय-सीमा के बाद वसूली न होने पर बैंक खातों की कुर्की, मशीनरी जब्ती, और पट्टा निरस्तीकरण की प्रक्रिया लागू की जाएगी। पूरे मामले की पुनः जांच भी की जाएगी ताकि जिले में भविष्य में ऐसा न हो। किस कंपनी में क्या गड़बड़ी ये खबर भी पढ़ें... विधायक संजय पाठक बोले-अफसरों ने अनुमान से रिपोर्ट बनाई कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन फर्मों से 443 करोड़ की वसूली करने को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के सवाल पर जवाब दिया। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:05 am

गोरखपुर में उत्तर-रेलवे ने जीता वॉलीबॉल चैम्पियंसशिप का खिताब:जीएम ने किया सम्मानित, खिलाड़ियों ने दिया पूरी कोचिंग स्टाफ को श्रेय

गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में चल रही 69वीं अखिल भारतीय रेलवे वॉलीबॉल चैम्पियनशिप–2025 का फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को खेला गया। रोमांच से भरे इस फाइनल में उत्तर रेलवे नई दिल्ली ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी को 3–1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में जोरदार मुकाबला फाइनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहला सेट: उतार-चढ़ाव भरे खेल में उत्तर रेलवे ने 25-23 से जीत दर्ज की। दूसरा सेट: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने शानदार वापसी करते हुए यह सेट 25-19 से अपने नाम किया। तीसरा सेट: दोनों टीमों ने 1-1 अंक के लिए जमकर मेहनत की, लेकिन अंत में उत्तर रेलवे 25-21 से सेट जीतने में सफल रहा। चौथा सेट: यह सेट भी बेहद रोमांचक रहा। उत्तर रेलवे ने 25-21 से जीत हासिल कर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने पूर्व रेलवे को 27-25, 25-19 और 25-13 से हराया। पुरस्कार वितरण और सम्मान फाइनल मैच के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल, नरसा के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी तथा दर्शक उपस्थित रहे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उदय बोरवणकर ने कहा कि सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए नरसा अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह और उनकी टीम की सराहना की। 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में कुल 18 टीमों के 350 से अधिक खिलाड़ी, कोच, रेफरी और आधिकारिक सदस्य शामिल हुए। सभी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पूर्वांचल के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में खेल सुविधाओं का लगातार विकास हो रहा है, जिसका सकारात्मक असर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में दिख रहा है। खिलाड़ियों और रेफरियों का उम्दा प्रदर्शन उत्तर रेलवे की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार और समीर चौधरी का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। टीम के कोच कप्तान सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल मैच में रेफरी के रूप में शेषनाथ कुशवाहा और उपेंद्र बहादुर सिंह (पूर्वोत्तर रेलवे) तथा चीफ रेफरी कनक राज (दक्षिण रेलवे) का विशेष योगदान रहा। दर्शकों में उत्साह फाइनल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में वॉलीबॉल प्रेमी और खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे। पूरे मैच के दौरान दर्शकों में उत्साह और जोश बना रहा। समापन समारोह में एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस तरह रोमांचक मुकाबलों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच 69वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का सफल समापन हुआ, जिसमें उत्तर रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:05 am

रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक को जीआरपी आरक्षक ने पीटा-VIDEO:AC कोच के यात्री ने बनाया वीडियो, वायरल होने के बाद आरक्षक निलंबित

उज्जैन के पास नागदा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ। दिव्यांग युवक को पीटने वाला कोई आम आदमी नहीं जीआरपी नागदा के आरक्षक था। घटना का वीडियो एसी कोच में बैठे एक यात्री ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद जीआरपी एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। नागदा के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक दिव्यांग अपने बेग के साथ सोया हुआ था। इस दौरान जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने दिव्यांग को प्लेटफार्म पर जमकर पीटा। घटना का वीडियो एसी कोच के यात्री ने बनाकर वायरल कर दिया। जीआरपी के आरक्षक के अनुसार दिव्यांग शराब पीकर अपशब्द बोल रहा था। वायरल वीडियो में आरक्षक मानसिंह दिव्यांग युवक के साथ पहले थप्पड़ मारते हुए और फिर उसके लात मारते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान दिव्यांग रोता हुआ स्टेशन से जाता हुआ भी दिख रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनताजीआरपी एसपी ने निलंबन पत्र जारी किया वो भी वायरल हुआ जिसमें लिखा है कि डयूटी के दौरान एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की जाने का वीडियो वायरल हुआ है। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के उक्त कृत्य के कारण रेल पुलिस की छवि जनमानस एवं यात्रियों में विपरीत प्रचारित हुई है। कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित है। मानसिंह, चौकी जीआरपी नागदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:05 am

जयपुर में पुलिसकर्मी को बोनट पर लटका ट्रक दौड़ाया:नो-एंट्री में घुसने से था रोका, लोगों ने वाहन आगे लगाकर रुकवाया

जयपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर ट्रक दौड़ाने का मामला सामने आया है। नो-एंट्री में घुस ट्रक को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी बोनट पर चढ़ा था। लोगों ने अपने वाहनों को ट्रक को आगे लगाने पर ड्राइवर ने रोका। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया- भरतपुर के रूपवास निवासी रामपाल (52) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जयपुर में ट्रैफिक ब्रांच में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है। रविवार सुबह हेड कॉन्स्टेबल रामपाल की ड्यूटी गुरद्वारा मोड तिराहा स्थित पॉइंट पर थी। रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी के दौरान एक ट्रक नो-एंट्री में आता दिखाई दिया। हेड कॉन्स्टेबल रामपाल ने इशारा कर उसको रोकने का प्रयास किया। ट्रक धीमा करने के बाद भी नहीं रोकने पर रामपाल बोनट पर चढ़कर रुकवाने का प्रयास करने लगे। ड्राइवर ने ट्रक को ओवर स्पीड में चलाकर पुलिसकर्मी को नीचे गिराने का प्रयास किया। करीब आधा किलोमीटर तक बोनट पर पुलिसकर्मी को लटका कर ट्रक दौड़ा ले गया। लोगों ने अपने वाहनों को आगे लगाकर ट्रक को रुकवाया। आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक के साथ ड्राइवर को लेकर थाने लेकर आए। शराब के नशे में मिले ड्राइवर रघुवीर सिंह निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर पुलिस ने अरेस्ट किया। ट्रैफिक के हेड कॉन्स्टेबल रामपाल की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:02 am

चिनहट में मिठाई की दुकान में भीषण आग:बेसमेंट से निकलकर अन्य दुकानों में फैली, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

लखनऊ के चिनहट इलाके में मंगलवार देर रात मिठाई की दुकान में आग लग गई। तेज लपटें उठता देखा इलाके के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं। इंदिरा नगर, गोमतीनगर सहित टेलको से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। आग का विकराल रूप देखते हुए हजरतगंज से भी गाड़ी रेडी करवाई गई है। 2 तस्वीरें देखिए... मटियारी चौराहे पर स्थित नरेंद्र अवस्थी का तीन मंजिला मकान है। जिसमें अवस्थी स्वीट्स और अवस्थी जनरल स्टोर चलता है। इसी मकान में तीन भाइयों का परिवार भी रहता है, मंगलवार को सभी परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में गए थे। घर में एक लड़का और बुजुर्ग थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। तेज लपटें देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने देखा अंदर दो लोग फंसे हैं। जिन्हें तत्काल खिड़की व दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। टीम की सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि घर के दूसरे मंजिले तक आग फैल गई। जिससे घर का काफी सामान जल गया। करीब 6 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। फायरकर्मियों को धुंआ निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत आग घर के मुख्य दरवाजे पर लगी थी। जिसके चलते फायरकर्मियों का अंदर जाना मुश्किल था और पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया था। इसके चलते टीम ने सारी खिड़कियां तोड़नी शुरू की। अंदर से धुंआ बाहर निकालने के बाद टीम अंदर दाखिल हुई। जिसके बाद पंपिंग शुरू की गई। आग बीच-बीच वापस उठ रही थी। जिसके चलते कर्मियों को काफी दिक्कत हुई।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:00 am

बेटी संग घर लौटते पिता ने लगाई फांसी:थाने के बाहर शव रखकर परिजनों का हंगामा, बोले-बेटी को धमकाने वाले को पुलिस ने नहीं पकड़ा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार देर रात अपनी बेटी के साथ कार से घर लौट रहे ग्राम समिति अध्यक्ष रामनारायण टांडिया (44 वर्ष) ने बीच रास्ते कार रोककर फांसी लगा ली। अचानक हुई इस घटना के बाद उनकी बेटी लगभग 1 किलोमीटर पैदल दौड़कर घर पहुंची और बड़े पिताजी को इसकी जानकारी दी। रामनारायण ने 17 अक्टूबर को अपनी बेटी को परेशान करने वाले एक युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि युवक लगातार लड़की को धमका रहा था। इसी वजह से पिता एक महीने से रोज बेटी को दुर्ग कॉलेज छोड़ने और लाने जाते थे। परिवार युवक की धमकियों से परेशान था। कॉलेज से लौटते समय तनाव में था पिता रामनारायण के बड़े भाई लक्ष्मी नारायण टांडिया ने बताया कि सोमवार को छोटा भाई अपनी बेटी को कॉलेज से लेकर लौट रहा था। रास्ते में साल्हेटोला-धरमपुरा के बीच अचानक गाड़ी रोककर वे नीचे उतरे और पेड़ से फांसी लगा ली। परिजन रात 12 बजे मौके पर पहुंचे और फिर 3 बजे शव को जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखा गया। भाई ने गोद लेकर बच्चे की परवरिश की थी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि रामनारायण ने बचपन से बेटी गोद लेकर पाला था। उन्होंने बेटी को एमएससी तक पढ़ाया और अब दुर्ग में डीएड की पढ़ाई करवा रहे थे। परिवार का कहना है कि मानपुर क्षेत्र के युवक द्वारा परेशान किए जाने से वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थे। Ex MLA सहित ग्रामीण शव लेकर पहुंचे थाना पोस्टमार्टम के बाद दोपहर 1.30 बजे ग्रामीण और कांग्रेसी कार्यकर्ता पिकअप में शव रखकर सीधे बालोद थाना पहुंच गए। वहां पर पुलिस के खिलाफ जोरदार हंगामा किया गया। इस दौरान बालोद विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी और कई कांग्रेसी नेता शाम 4.30 बजे तक थाने के सामने बैठे रहे। शव उतारने के दौरान पुलिस-परिजनों में झूमाझटकी पूर्व विधायक और परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन एसडीओपी एक्का, टीआई शिशुपाल, और यातायात प्रभारी रविशंकर पांडेय ने शव को उतारने नहीं दिया। इसी दौरान दोनों पक्षों में झूमाझटकी की स्थिति बन गई। आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया – विधायक विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि मृतक ने पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार बेटी की सुरक्षा के लिए रोज कॉलेज तक पहरेदारी करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस को देने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे परिवार की नाराजगी बढ़ी। कई जगह दबिश, जल्द होगी गिरफ्तारी – टीआई टीआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार है। उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:50 pm

BHU में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच बवाल:जमकर हुई पत्थरबाजी, 5 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगलवार देर रात बवाल हो गया। राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी से बिड़ला हॉस्टल के छात्र को धक्का लग गया। इस घटना से नाराज छात्र ​​​​​​चीफ ​प्राक्टर ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से छात्रों की बहस हो गई। थोड़ी देर में सैकड़ों छात्र मौके पर जुट गए और वीसी आवास के बाहर विरोध करने लगे। इसी दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड और स्टूडेंट्स आमने-सामने हो गए। छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सुरक्षाकर्मियों से छात्रों को पिटवाया। पथराव का वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्र पत्थरबाजी करते और सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ते नजर आ रहे हैं। विश्वविद्यालय हॉस्टल मार्ग को पूरी तरह से बंद किया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस भी कैंपस में मौजूद है। 3 फोटो देखिए... BHU में बिड़ला हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। इसके बाद स्टूडेंट्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच झड़प हो गई। छात्रों ने पत्थरबाजी कर दी। जिससे कैंपस में कड़ी सुरक्षा हो गई। यूनिवर्सिटी में माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। 5 थानों की फोर्स मौके पर मौजूदबिड़ला हॉस्टल से लेकर रुइया हॉस्टल तक पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे हैं। जिसकी दूरी लगभग 500 मीटर है। छात्रों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। वहां लगे आस-पास लगे गमले भी तोड़ दिया। VC आवास के पास तमिल संगमम का लगा बैनर भी फाड़ दिया है। 5 थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। एसीपी गौरव सिंह ने कहा- कुछ छात्रों में बहस हुई थी, जिसके बाद विरोध हुआ। छात्रों ने पत्थर बाजी भी की गई है। अब मौके पर सब शांति है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी 112 के कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दी:आखिरी VIDEO में बोला- जब मैं मरूंगा तो हंसते हुए; जीते जी मैं रोया बहुत हूं कानपुर में मंगलवार को एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह यूपी 112 में तैनात था। उम्र 30 साल थी। साथी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से शव उतारा। कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ आवास में रहता था। 26 नवंबर को पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी। परिवार को सूचना दी गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:48 pm

ललितपुर में बाइक की टक्कर से साले की मौत:जीजा घायल, गिरी हुई बाइक से टकराई

ललितपुर के राजघाट मार्ग पर ग्राम मडवारी के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका जीजा घायल हो गया। यह घटना मंगलवार शाम को हुई जब दो बाइक आपस में टकरा गईं। कोतवाली सदर के ग्राम पटौरा कलां निवासी अजय रायकवार (23) अपनी रिश्तेदार की शादी में ग्राम पंचौरा गया था। वह अपनी बाइक से ललितपुर स्थित घर लौट रहा था। उसके पीछे दूसरी बाइक पर उसका जीजा, अशोकनगर के कुटेरा निवासी गोलू (28) भी आ रहा था। ग्राम मडवारी के पास सामने से आ रही एक बाइक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अजय सड़क पर गिर गया। इसी दौरान, पीछे से आ रहे गोलू की बाइक सड़क पर गिरी हुई अजय की बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में गोलू भी घायल हो गया। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी तीन साल पहले हुई थी। वह दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था और खेती-किसानी का काम करता था। पुलिस ने मंगलवार शाम को अजय के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:43 pm

लखीमपुर खीरी: 2023 में बनी टंकी, गाँव में पानी नहीं:हाईकोर्ट ने जल शक्ति मंत्रालय को पक्षकार बनाने का आदेश दिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने लखीमपुर खीरी के कंदरहिया गाँव में वर्ष 2023 में बनी पानी की टंकी से अब तक सप्लाई न होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। न्यायालय ने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ ने शुभम चौरसिया की जनहित याचिका पर पारित किया। याचिका में कंदरहिया गाँव में पीने के पानी की आपूर्ति न होने का मुद्दा उठाया गया है। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि टंकी के निर्माण पर पैसा खर्च किया गया, लेकिन दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह चालू नहीं हो सकी। यह भी जानकारी दी गई कि पहले भी इसी तरह टंकियों का निर्माण हुआ, लेकिन वे उपयोग के लिए चालू नहीं की जा सकीं। अधिशाषी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण), लखीमपुर खीरी की ओर से बताया गया कि जल जीवन मिशन से निधि प्राप्त न होने के कारण आगे का काम नहीं हो सका। इस पर न्यायालय ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के एमडी और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पक्षकार बनाने का आदेश देते हुए उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:41 pm

देवास में होमगार्ड सैनिक ने नशे में किया हंगामा:बोला- मुख्यमंत्री मेरा मामा, चाहे नौकरी आज जाए या कल…कोई कुछ नहीं कर सकता

देवास जिले के टोंकखुर्द थाने में मंगलवार को पदस्थ होमगार्ड सैनिक रामप्रसाद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें सैनिक शराब के नशे में देर रात एक ढाबे पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। वीडियो में सैनिक खुद को कानून से ऊपर बताते हुए कह रहा है, “मेरे नाम से पूरी देवास कांपती है… चाहे नौकरी आज जाए या कल… कोई कुछ नहीं कर सकता!” नशे में धुत सैनिक ने खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव का भाणजा बताते हुए उन्हें मामा कहकर संबोधित किया। होमगार्ड ने कहा- मुख्यमंत्री मेरा मामा है सैनिक ने धमकी भरे लहजे में कहा, “मुख्यमंत्री मेरा मामा है… पंवासा का रहने वाला हूं… जो कर सकता है कर ले!” वीडियो में वह टोंककला के गौतम सिंह राजपूत को मौके पर बुलाने की धमकी भी दे रहा था। बताया जा रहा है कि ढाबे पर मौजूद एक अन्य युवक से भी उसकी बहस हुई थी। इस घटना के बाद ढाबा संचालक और मौके पर मौजूद युवक ने सैनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस तरह नशे में वर्दी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है और मामले में सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:40 pm

इकलौते बेटे की मौत से मां बदहवास, हालत बिगड़ी:पिता भी बिलख बिलखकर रोए, देर शाम लक्ष्य का शव लेकर मुजफ्फरनगर रवाना हुए परिजन

मेरठ के कंकरखेड़ा में इकलौते बेटे लक्ष्य को खोने वाली गुड़िया बदहवास है। मंगलवार को पूरा दिन वह बेटे को याद कर रोती रही, जिससे गुड़िया की हालत बिगड़ गई। शाम को डाक्टर को बुलाना पड़ा। कुछ घंटे बाद ही लक्ष्य के पिता दीपक भी घर आ गए जो बेटे के शव से लिपटकर खूब रोये। बाद में परिजन शव लेकर मुजफ्फरनगर के गोयला गांव के लिए रवाना हो गए। पहले एक नजर डालते हैं घटना पर मूलरूप से मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर अंतर्गत स्थित ग्राम गोयला निवासी दीपक बालियान बीएसएफ में तैनात हैं। उन्होंने अपना एक घर मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित सैनिक विहार सी-ब्लॉक में बनाया हुआ है। वर्तमान में दीपक की तैनाती त्रिपुरा में चल रही है। सोमवार शाम दीपक के इकलौते 13 वर्षीय बेटे लक्ष्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्ष्य का शव बाथरूम के अंदर स्कूल आईकार्ड के रिबन के सहारे लटका मिला। बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम दीपक के ड्यूटी पर जाने के बाद घर की जिम्मेदारी गुड़िया संभालती है। परिवार में तीन बच्चे थे, जिनमें लक्ष्य दूसरे नंबर का था। बताया जाता है कि सोमवार को गुड़िया अपनी छोटी बेटी को दवा दिलाने के लिए गई हुई थी। वापस लौटी तो देखा कि लक्ष्य बेसुध पड़ा है। आस पड़ौस के लोगों की मदद से लक्ष्य को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां गुड़िया की बिगड़ी हालत सूचना मिलते ही दीपक घर के लिए रवाना हो गए। मंगलवार सुबह से गुड़िया बार बार अपने बेटे लक्ष्य को याद कर बदहवास हो रही थी। जैसे तैसे आस पड़ौस की महिलाओं ने संभालने की कोशिश की लेकिन शाम होते होते हालत बिगड़ती चली गई, जिस कारण डाक्टर को बुलाया गया। गुड़िया का ब्लड प्रेशर अप-डाउन हो रहा है। घर पर लगा रिश्तेदारों का जमावड़ा पहले परिजन लक्ष्य के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने हामी भर दी। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। माना जा रहा था कि जब तक शव मिलेगा, तब तक दीपक भी घर जाएंगे। शाम को शव घर पहुंचा तो रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। परिवार को बदहवास देख वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम दिखी। बेटे से लिपटकर खूब रोये दीपक बीएसएफ में तैनात दीपक दीपावली पर छुट्टी आए हुए थे। छुट्टी खत्म हुई तो वह वापस चले गए लेकिन पता नहीं था कि इतनी जल्दी उन्हें वापस लौटना होगा। शाम को दीपक घर पहुंचे तो वह भी फूट फूटकर रोने लगे। लक्ष्य के शव से लिपटकर खूब रोये। रिश्तेदारों ने बामुश्किल संभाला। इसके बाद परिजन लक्ष्य के शव को लेकर पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर अंतर्गत स्थित ग्राम गोयला के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम में हैंगिंग की हुई पुष्टि सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्य का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे लेकर वह गांव के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि फांसी लगने से जान गई है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:29 pm

बुलंदशहर में टीचर ने दी आत्महत्या की चेतावनी:एसआईआर कार्य के दबाव और प्रताड़ना का आरोप लगाया

बुलंदशहर के प्राथमिक विद्यालय ताजपुर की एक टीचर ने कार्य के अत्यधिक दबाव और अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। टीचर रजनी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में रजनी ने बताया है कि वह पिछले पांच वर्षों से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के रूप में निष्ठा से कार्य कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से एसआईआर (SIR) का काम शुरू हुआ है, उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। टीचर के अनुसार, उन्हें नगर की ज्ञान लोक कॉलोनी का एसआईआर कार्य ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से सौंपा गया था। उन्होंने आवंटित कार्य का 50 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया है, लेकिन अधिकारियों के निर्देशों में लगातार बदलाव किया जा रहा है। पहले सभी प्रपत्र बांटने को कहा गया, फिर उन्हें जल्दी वापस लेकर ऑनलाइन फीडिंग का दबाव बनाया गया। रजनी ने यह भी आरोप लगाया कि इतना काम करने के बावजूद उन्हें झूठी एफआईआर दर्ज कराने और निलंबन की धमकी दी जा रही है। इस मानसिक प्रताड़ना से टूटकर उन्होंने यह गंभीर कदम उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उनके जाने के बाद बचा हुआ 50 प्रतिशत काम सभी अधिकारी मिलकर पूरा कर लें। इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने शिक्षिका से बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि यह काम किसी अन्य कर्मचारी से कराया जाएगा तथा उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:26 pm

लखनऊ के 7 बड़े मॉल में छापेमारी:लुलु हाईपर मार्केट और डबरू द चाप को बंद कराया, KFC में मिली गंदगी

FSDA और शासन की 14 टीमों ने मंगलवार को लखनऊ के सात मॉल में छापा मारा। लुलु मॉल में स्थित लुलु हाईपर मार्केट और डबरू द चाप को बंद कराया। सिनेपॉलिस मॉल के केएफसी आउटलेट में गंदगी मिलने पर उसका संचालन सुधार होने तक रोक दिया गया है। टीमों ने सभी मॉल के कुल 61 प्रतिष्ठानों की जांच की जिनमें से तीन में बड़ी खामियां मिली। लुलु हाईपर मार्केट की जांच में पता चला कि खाद्य पदार्थों की मैन्युफैक्चरिंग की तारीखों में हेरफेर मिला। इन तारीखों में बदलाव किया गया। जिससे एक्सपायरी डेट आगे बढ़ जाए। वहीं प्रतिष्ठान का लाइसेंस भी मानक के रूप नहीं मिला। खामियों में सुधार होने तक मार्केट को बंद इसलिए जांच टीम ने खामियों में सुधार होने तक मार्केट को बंद कराया। मॉल में स्थित डबरू द चाप आउटलेट संचालक लाइसेंस ही नहीं दे सके। जांच में पता चला कि आउटलेट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। लिहाजा उसको तत्काल बंद कराया गया। उधर सिनेपॉलिस मॉल के केएफसी में गंदगी मिली। अफसरों ने संचालक को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द साफ-सफाई कर आउटलेट में सुधार करें। तब तक के लिए आउटलेट के संचालन पर पाबंदी लगाई गई है। इन मॉल में हुई कार्रवाई लखनऊ के प्रतिष्ठित मॉल्स लूलू, पलासियो, फीनिक्स, सिनेपोलिस, एमराल्ड, वेव और फन रिपब्लिक के फूड कोर्ट्स में रॉ मटेरियल, प्रोसेसिंग, स्टोरेज, मशीनरी, हाइजीन और सेनेटरी कंडीशन की जांच की गई। इसके साथ ही फूड हैंडलर्स की व्यक्तिगत स्वच्छता, इनग्रेडिएंट्स का मानकों के अनुरूप उपयोग और लाइसेंस/पंजीकरण की स्थिति की भी जांच की हुई। कहां-कहां मिली कमी निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में लेबलिंग, मैन्युफैक्चरिंग डेट, लाइसेंस प्रवर्ग के अनुरूप विवरण अंकन, दस्तावेजों की कमी और स्वच्छता से जुड़ी खामियां सामने आईं। इन मामलों में खाद्य नमूने एकत्र किए गए। कुछ प्रतिष्ठानों में स्थिति संतोषजनक भी पाई गई, जबकि अन्य को त्वरित सुधार के निर्देश दिए गए। सैंपल, नोटिस और निर्देश पूरे अभियान में कुल 63 निरीक्षण किए गए, 58 खाद्य नमूने एकत्रित हुए और 34 प्रतिष्ठानों को सुधार सूचनाएं जारी की गईं। इसके अलावा दो प्रतिष्ठानों को पंजीकरण श्रेणी से लाइसेंस श्रेणी में परिवर्तन के निर्देश भी दिए गए, ताकि खाद्य सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। FSDA अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:14 pm

रामलला के पुजारी ने महंत नृत्यगोपाल दास के चरण धोए:महंत बोले- रामलला आपको यश और वैभव दोनों देंगे, कृपा हमेशा रहेगी

रामलला के पुजारी संतोष तिवारी ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के चरण धोए। वे उनके आश्रम प्रभु श्रीराम कृपा सदन, विभीषण कुंड में पहली बार बेहद अनुरोध पर पहुंचे थे। महाराज को अपने यहां पाकर पुजारी बेहद भावुक हो उठे। अश्रुधारा बरबस बहने लगी। अपने शिष्य और रामलला के पुजारी संतोष दास का यह प्रेम देख महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने उन पर रामलला की कृपा हमेशा बने रहने का आशीर्वाद दिया। कहा कि रामलला आपको यश और वैभव दोनों प्रदान करेंगे। इस अवसर पर गोशाईगंज के विधायक अभय सिंह, पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू, श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास, महंत आलोक दास चित्रकूट, आचार्य रघुनाथ दास त्रिपाठी, महंत संजय दास हनुमानगढ़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने पुजारी संतोष तिवारी के नव विवाहित पुत्र अभिषेक और पुत्रवधू रोशनी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।इससे पहले पुजारी ने अतिथियों का चंदन लगाकर स्वागत किया।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:05 pm

झांसी में RSS की 600 टोलियां घर-घर पहुंचाएंगी विचारधारा:दो दिन में 5 हजार परिवारों से मिले प्रचारक, बोले- राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को संघ से जोड़ रहे

झांसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS अपनी स्थापना के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मना रहा है। जिसमें एक महीने तक कई कार्यक्रम चलेंगे। इसके आवला 1 से 31 दिसंबर तक गृह संपर्क अभियान भी संघ के प्रचारक चलाएंगे। दो दिन से चल रहे गृह संपर्क अभियान में पांच हजार परिवारों तक पहुंचे संघ के सदस्यों ने लोगों को संघ की विचारधारा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों से अवगत कराया। इसके अलावा उन्हें संघ की कार्यप्रणाली पर प्रकाशित पुस्तिका और भारत माता का चित्र भेंट किया। पहले गृह संपर्क की तस्वीरें देखें... संघ शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा 27 सितंबर 1925 में स्थापित हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस साल सौ साल पूरे कर लिए हैं। इसी उपलब्धि को संघ शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है। झांसी में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। RSS के झांसी महानगर प्रचार प्रमुख जितेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सौ वर्षों के विशेष अवसर पर विजयादशमी उत्सव, घर-घर संपर्क अभियान, प्रबुद्ध जन गोष्ठियों, हिंदू सम्मेलन, युवा कार्यक्रम और ज्यादा से ज्यादा जगहों पर शाखाओं के आयोजन जैसे कार्यक्रम कर रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण गृह संपर्क अभियान है, जिसके लिए स्वयंसेवक झांसी महानगर के छत्रसाल, वासुदेव, छावनी, दीनदयाल, माधव, सीपरी, शिवाजी, सारन्ध्रा, बबीना, विश्वकर्मा और दुर्ग क्षेत्र की सभी बस्तियों में टोलियां बनाकर सक्रिय रूप से पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बबीना खण्ड के सभी मंडलों के गांवों में भी अभियान प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। कहा कि इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर परिवारों से सम्पर्क स्थापित कर भेंटकर भारत माता का चित्र, संघ की गतिविधियों से संबंधित पत्रक और पुस्तिका प्रदान की जा रही है। साथ ही, परिवारों के साथ संवाद स्थापित कर संघ की 100 साल की यात्रा और उसके मूल सिद्धांतों, मूल्यों और उद्देश्य के बारे में बता रहे हैं। कहा वहीं, समाजहित में चल रहीं संघ की गतिविधियों की जानकारी साझा की जा रही है। हर परिवार में विकसित करेंगे RSS की विचारधारा झांसी महानगर के प्रचार प्रमुख ने कहा कि अभियान का प्रमुख लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक संगठन के राष्ट्र निर्माण संबंधी उद्देश्यों को पहुंचाने के साथ ही राष्ट्रवादी संवेदनाओं को व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से हर एक परिवार को संघ से जोड़ा जाएगा। इसके बाद उनके साथ सामाजिक समरसता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, ताकि संघ के विचारों और सेवा कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:05 pm

सीतापुर में झोपड़ी में आग, 8 बकरियों की मौत:भीषण आग से 11 बकरियां झुलसीं, परिवार को ढाई लाख का नुकसान

सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के कंटाईन मजरा अंबरपुर में मंगलवार दोपहर बाद एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हरिपाल पुत्र मोहन की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आकर उनकी 8 बकरियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 11 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं। जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों के अनुसार झुलसी बकरियों के बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हरिपाल अपने गांव से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में परिवार के साथ रहते थे। रोजमर्रा के उपयोग और मवेशियों की देखरेख के लिए उन्होंने झोपड़ी के पास ही बकरियां बांध रखी थीं। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर बंधी बकरियां बाहर न निकल पाने के कारण बुरी तरह जल गईं। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी प्रयासों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा लगभग 25 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़े तथा दैनिक उपयोग का घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख में बदल चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि राहत कार्य शुरू होने तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। पीड़ित हरिपाल ने बताया कि इस आगजनी में लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ बकरियां मर चुकी हैं और 11 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनके बचने की उम्मीद बहुत कम है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार को लेखपाल को देकर सरकारी सहायता की मांग की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वे फिर से अपने परिवार और पशुधन को संभाल सकें। पुलिस और राजस्व टीम द्वारा घटना की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:05 pm

हरित ऊर्जा कॉन्क्लेव में विशेषज्ञों का मंथन:प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा और हरित तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर

पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) की पहल पर “हरित ऊर्जा कॉन्क्लेव 2025 – मध्य प्रदेश संस्करण” का आयोजन सोमवार को होटल कोर्टयार्ड मैरियट में किया गया। मध्य प्रदेश शासन, एम.ए.डी. आइडियाज, क्लैस्प तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्वच्छ ऊर्जा से हरित ग्रिड को सशक्त बनाना” रहा। इसमें उपकरणों की ऊर्जा दक्षता पर विशेष चर्चा हुई। ऊर्जा मंत्री ने किया उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए स्वच्छ ऊर्जा, ऊर्जा–दक्ष उपकरण और नई तकनीकें आवश्यक हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव (आईएएस) ने अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वच्छ ऊर्जा को मजबूत आधार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हरित तकनीक से ही सतत विकास संभव : डॉ. चौकसे उद्घाटन सत्र में डॉ. अनुपम चौकसे, सह-अध्यक्ष, PHDCCI मध्य प्रदेश चैप्टर एवं चेयरमैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हरित ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता अपनाना अनिवार्य है। उद्योग, सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय को उन्होंने ऊर्जा परिवर्तन की अनिवार्य शर्त बताया। सत्र का संचालन अतुल के. ठाकुर, वरिष्ठ सचिव, PHDCCI, ने किया। उन्होंने ऊर्जा दक्षता, नीतिगत सुधार और नई तकनीकों के व्यावहारिक उपयोग पर चर्चा को आगे बढ़ाया। तकनीकी सत्रों में विस्तृत चर्चादिनभर चले विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने ऊर्जा, दक्ष उपकरणों, स्वच्छ ऊर्जा के नए उपायों, हरित तकनीक को बढ़ावा, जन–निजी साझेदारी मॉडल पर अपने सुझाव रखे। टाटा पावर और डिज़ास्टर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भोपाल की सहभागिता से कार्यक्रम और प्रभावी बना। कार्यक्रम के समापन पर अनिरुद्ध दुबे, सहायक आवासीय निदेशक, PHDCCI, ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव सरकार, उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच सहयोग का सशक्त मंच बनकर उभरा है और मध्य प्रदेश को स्वच्छ ऊर्जा तथा ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:02 pm

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत:पति गंभीर घायल, नानपारा से लौटते समय हुआ हादसा

बहराइच में नानपारा से लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव के पास नहर के समीप हुई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ नानपारा से कॉस्मेटिक का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक सुमन अपने पीछे दो साल की बेटी और घायल पति को छोड़ गई हैं। दिलीप कुमार गांव-गांव फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचते हैं और इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल दिलीप कुमार को जिला अस्पताल भेजा। नानपारा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 11:01 pm

लखनऊ CMO ऑफिस में जूनियर को बनाया अफसर:डिप्टी सीएम से शिकायत; जांच के आदेश, सीएमओ बोले- आरोप बेबुनियाद

लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऑफिस में नियम को ताक पर रखकर जूनियर डॉक्टर की ताजपोशी करके अफसर बनाया गया है। इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम से शिकायत हुई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ ऑफिस में लेवल 1 ग्रेड के डॉक्टर को सीएचसी से हटाकर कार्यालय में तैनाती कर दी गई है। इतना ही नहीं बिना पद सह नोडल का पद भी सृजित कर दिया गया है। जबकि सीएमओ ऑफिस में एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के पद हैं। जूनियर डॉक्टर को कमरा, गाड़ी भी आवंटित की गई है। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम से हुई है। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र में लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अपर निदेशक ऑफिस में भी कई शिकायत अपर निदेशक लखनऊ मंडल कार्यालय के यहां भी दो शिकायत लंबित पड़ी हैं। अपर निदेशक मामले में कार्रवाई की बजाय जांच अटकाएं हैं। दोनों शिकायत अवैध तरीके से तैनाती होने को लेकर हुई है। अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता के मुताबिक, मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नहीं तैनाती सीएमओ के अधीन 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 154 पीएचसी का संचालन हो रहा है। इसमें 16 केंद्र छह माह से खाली हैं। वहां पर इलाज के लिए डॉक्टर तक नहीं है। ऐसे में मरीजों को दूसरे केंद्र पर जाना पड़ रहा है। केंद्र फार्मासिस्ट व नर्स के भरोसे चल रहा है। जिनके जरिए सामान्य बीमारी की दवा देकर मरीजों को वापस किया जा रहा है। मर्ज गंभीर होने पर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:54 pm

लंदन में 500 से अधिक मध्य प्रदेशियों का सम्मेलन:FoMP UK ने कम्युनिटी के लिए खड़ी की मजबूत व्यवस्था, दी नई पहचान

लंदन में 29 नवंबर को आयोजित फ्रेंड्स ऑफ मध्य प्रदेश यूके (FoMP UK) के वार्षिक सामुदायिक कार्यक्रम में 500 से अधिक मध्य प्रदेश मूल के लोग एक मंच पर जुटे। यूके में रहने वाले 5,000 से अधिक एमपी परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाला यह संगठन अब दुनिया के सबसे संगठित और प्रभावशाली प्रवासी नेटवर्क में तेजी से उभर रहा है। कार्यक्रम को 25 एमपी मूल के कारोबारियों और परिवारों का सहयोग मिला। व्यापक सहयोग व्यवस्था और संगठित नेटवर्क की वजह से FoMP UK आज यूके में बसे मध्य प्रदेशियों का सबसे प्रभावी समर्थन मंच माना जा रहा है। तेजी से बढ़ता प्रवासी नेटवर्क FoMP UK मध्य प्रदेश और यूनाइटेड किंगडम के बीच एक सक्रिय और मजबूत सेतु की तरह काम करता है। संगठन नए प्रवासियों को मार्गदर्शन, सहायता और समुदाय से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। यूके में बसे एमपी मूल के हजारों लोगों के बीच यह एक विश्वसनीय और प्रभावशाली मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। छात्रों के लिए मजबूत समर्थन तंत्र FoMP UK का स्टूडेंट नेटवर्क इसकी सबसे बड़ी ताकत माना जाता है। यह नेटवर्क अब तक मध्य प्रदेश के 100 से अधिक विद्यार्थियों को यूनाइटेड किंगडम में बसाने में मदद कर चुका है। सामुदायिक उद्यमियों की सहायता से विद्यार्थियों को 100 से अधिक इंटर्नशिप उपलब्ध करवाई गई हैं। ब्रेक्ज़िट के बाद सख्त हुए रोजगार बाजार और कोविड के प्रभावों के बीच यह सहायता छात्रों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भूमिका संगठन का डॉक्टर्स नेटवर्क भी उतना ही मजबूत है, जिसमें 100 से अधिक एमपी मूल के डॉक्टर शामिल हैं। यह नेटवर्क जरूरतमंद लोगों को विश्वसनीय स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध कराता है और कई मामलों में हेल्पलाइन की तरह कार्य करता है। विदेश में रह रहे मध्य प्रदेशियों के लिए इस तरह की चिकित्सा सहायता अत्यंत सहायक रही है। उद्योग और रोजगार में महत्वपूर्ण सहयोग बिजनेस नेटवर्क में 1,000 से अधिक एमपी मूल के उद्यमी और उद्योगपति जुड़े हुए हैं। यह समूह नए प्रवासियों को रोजगार मार्गदर्शन, मेंटरशिप और व्यवसाय स्थापित करने में समर्थन देता है। कई परिवारों और युवाओं को इस नेटवर्क की सहायता से यूके में स्थिरता और रोजगार अवसर प्राप्त हुए हैं। तकनीकी क्षेत्र में भी FoMP UK का प्रभाव बढ़ रहा है। इसके आईटी प्रोफेशनल्स नेटवर्क में 1,000 से अधिक सदस्य हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड तकनीक से जुड़े बदलावों के बीच युवाओं को अपस्किलिंग और स्किल रिकवरी कार्यक्रमों के माध्यम से दोबारा नौकरी बाजार में स्थापित करने में मदद कर रहे हैं। 247 हेल्पलाइन बनी जीवन रेखा FoMP UK की 247 हेल्पलाइन संगठन का सबसे मजबूत स्तंभ है। यह हेल्पलाइन अब तक हजारों लोगों को वीज़ा, इमिग्रेशन, कानूनी सलाह और आपात स्थितियों में सहायता प्रदान कर चुकी है। इसकी सतत उपलब्धता ने FoMP UK को प्रवासी समुदाय के लिए अनमोल सहारा बना दिया है। मध्य प्रदेश पर्यटन को विदेश में बढ़ावा संगठन ने मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के साथ एक एमओयू भी किया है। इसके तहत पर्यटन बोर्ड FoMP कार्यक्रमों को प्रचार सामग्री उपलब्ध कराता है, जबकि संगठन अपने व्यापक नेटवर्क और आयोजनों के माध्यम से मध्य प्रदेश के पर्यटन को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है। एमपी की संस्कृति, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को यूके में प्रचारित करने में यह साझेदारी प्रभावी साबित हो रही है। सीएम से मुलाकात और निवेश रुचि इस वर्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लंदन दौरे के दौरान FoMP UK के सदस्य देशभर से उनसे मिलने पहुंचे थे। कई प्रवासी सदस्यों ने एमपी जीआईएस में भाग लेते हुए राज्य में निवेश करने की इच्छा भी जताई। इससे संगठन की आर्थिक और निवेश क्षमता का भी पता चलता है। एमपी–लंदन सीधी उड़ान की मांग FoMP UK मध्य प्रदेश और लंदन के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने की लंबे समय से मांग करता आ रहा है। यह प्रस्ताव एमपी के राज्यपाल के सामने रखा गया है और यूके के मंत्रियों व सांसदों के साथ भी इस मुद्दे पर संवाद जारी है। संगठन का मानना है कि सीधी उड़ान शुरू होने से पर्यटन, शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को नई गति मिलेगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:54 pm

विवाहिता की संदिग्ध मौत, हाथ पर चाकू के घाव:मायके वालों ने पति और ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर गली नंबर-2 में मंगलवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर शाम करीब 10 बजे महिला का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने मृतका के हाथ पर चाकू के घाव देखकर पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान बागपत जिले के टटीरी निवासी सोनिया के रूप में हुई है। उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व गौतम नगर गली नंबर-2 निवासी कपिल से हुई थी, जो शारदा रोड पर एक साड़ी की दुकान में काम करता है। सोनिया का पांच माह का एक बेटा भी है। सोनिया के परिजनों का आरोप है कि कपिल अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। डेढ़-दो साल पहले इस घरेलू विवाद को लेकर एक पंचायत भी हुई थी, जिसमें कपिल ने सोनिया को परेशान न करने का वादा किया था। सोनिया के मामा के बेटे अरविंद ने आरोप लगाया कि मंगलवार को कपिल ने फिर से सोनिया के साथ मारपीट की और चाकू से उसके हाथ पर वार किए। उनकी आशंका है कि सोनिया की मौत के बाद ससुराल वालों ने आत्महत्या दिखाने के लिए उसे पंखे से लटका दिया। वहीं, सोनिया के पति कपिल का कहना है कि सोनिया उनके मकान की बैठक में रखे दो स्पीकर हटवाने के लिए कह रही थी। कपिल ने स्पीकर निकालने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर सोनिया कमरे में गई और पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मायके पक्ष ने पति कपिल सहित सास मिथलेश, ससुर मांगेराम और देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुरी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:54 pm

बलरामपुर में अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई:वन विभाग ने यूपी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, ट्रक-लोडर भी जब्त

बलरामपुर वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन तथा उपवनमंडलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार, 2 दिसम्बर 2025 को वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के अंतर्गत सर्किल बरदर, बीट जरहाडीह में एक महिंद्रा ट्रक (क्रमांक CG 15 DF 1373) में सेमल के 13 नग लट्ठों को अवैध रूप से लोड कर परिवहन किया जा रहा था। मौके पर अवैध लोडिंग में उपयोग की जा रही एक लोडर मशीन को भी विभाग ने ट्रक सहित जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 व 52 और छत्तीसगढ़ अभिवहन (वनोपज) नियम 2001 के नियम 22 के तहत की गई है। वन विभाग ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार वन विभाग ने इस मामले में दो आरोपियों अनिल यादव (पिता सुनेश्वर यादव, निवासी बलरामपुर) तथा अफसर अली (पिता सौकत अली, निवासी मुजफ्फरनगर, उ.प्र.) को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, अन्य संबंधित आरोपियों की भी पहचान कर उनकी तलाश जारी है। जप्ती और कार्रवाई के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना सहित वनपाल अनिल कुजूर, वनरक्षक देवीलाल, राजेश राम, प्रवीण बेक, अजीत कुजूर, शिवशंकर सिंह तथा सरेन्द्र सिंह ओइके उपस्थित थे। उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम दिया। वन विभाग की इस तत्परता को क्षेत्र में अवैध वन्य संसाधन परिवहन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:39 pm

विवाद शांत कराने पहुंचे सिपाही पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर:हमीरपुर में ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, कानपुर रेफर

हमीरपुर में मंगलवार रात विवाद शांत कराने पहुंचे एक सिपाही पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ ने सिपाही को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। मामला कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव का है। दरअसल मंगलवार रात गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर हरौलीपुर चौकी में तैनात सिपाही आशीष मौर्या, चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे थे। आरोप है कि मौके पर मौजूद भीड़ ने अचानक सिपाही आशीष को घेर लिया। उसे बंधक बनाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान साथ आए चौकीदार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कुरारा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा रात में जिला अस्पताल पहुंचकर सिपाही का हालचाल जाना। साथ ही घटना की गंभीरता से जांच कर कराने के निर्देश दिए। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के विवाद के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने सिपाही पर हमला किया है। जिसमें सिपाही आशीष घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:36 pm

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कल्कि जन्मतिथि का शास्त्रीय किया उद्घोष:बैसाख शुक्ल द्वादशी को भगवान का अवतरण होगा, कथा गुणगान सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संभल के श्रीकल्कि धाम में मंगलवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भगवान श्रीकल्कि के जन्म की तिथि का शास्त्रीय उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि बैसाख शुक्ल द्वादशी को भगवान श्रीकल्कि का अवतरण होगा। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस तिथि को मान्यता देते हुए श्रीकल्कि धाम में जन्मोत्सव मनाने की घोषणा की है। यह घोषणा श्रीकल्कि कथा के दूसरे दिन की गई, जो कल्कि महोत्सव के बीच आयोजित हो रही है। दिन की शुरुआत श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा मुख्य यजमान के रूप में महायज्ञ में आहुति देने के साथ हुई। दोपहर 1 बजे परमपूज्य रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य के व्यास पीठ पर विराजमान होने के बाद श्रीकल्कि कथा का शुभारंभ हुआ। उनके आगमन पर भव्य पादुका पूजा भी संपन्न की गई। स्वामी रामभद्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान श्री कल्कि के अवतरित होते ही कलियुग का अंत हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि को भगवान श्री कल्कि का जन्म शास्त्रसम्मत है। उन्होंने वेदों, पुराणों और अन्य धर्मग्रंथों में कल्कि अवतार के उल्लेख का भी जिक्र किया। जगद्गुरु ने यह भी बताया कि शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कल्कि की माता सुमति का पीहर 'कम्बोज' नगर है, और ऐंचौड़ा कम्बोह वही शास्त्र वर्णित कम्बोज है। उन्होंने इस तथ्य को पूर्णतः प्रामाणिक बताया।कथा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने भजन भी सुनाए, जिस पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नृत्य करने लगे। इसके बाद लड्डू भोग का वितरण किया गया। कथा के समापन पर हुई आरती में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया, महंत दीनानाथ, महामंडलेश्वर कल्याण देव, महामंडलेश्वर हरमनोजदास, महामंडलेश्वर रामबालक दास त्यागी सहित कई संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने पुष्टि की कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के कथन के आधार पर अब से श्रीकल्कि धाम में भगवान श्रीकल्कि जन्मोत्सव बैसाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि को ही मनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:36 pm

835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त:जांजगीर-चांपा में छापेमारी के दौरान गोदाम से और वाहनों से बरामद किया गया

जांजगीर-चांपा में कलेक्टर जन्मेजय महोबे के सख्त निर्देश पर अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत खाद्य, राजस्व और मंडी प्रबंधन के संयुक्त जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि यह कार्रवाई बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत जर्वे स्थित यादव ब्रदर्स (प्रोप्राइटर मणिशंकर यादव) के गोदाम परिसर में की गई। छापेमारी के दौरान गोदाम में 1700 बोरी (680 क्विंटल) धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके अलावा परिवहन कर रही दो गाड़ियों को भी रोका गया। इनमें गाड़ी क्रमांक CG11 AY 6965 (महिंद्रा FURIA 14) से 170 बोरी (68 क्विंटल) धान और गाड़ी क्रमांक CG11 BH 3402 (Eicher EUTECH 6K Pro 2114XP) से 219 बोरी (87.60 क्विंटल) धान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में कुल 835.60 क्विंटल धान और दो वाहनों को अवैध भंडारण एवं परिवहन के आरोप में जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई मंडी अधिनियम और संबंधित प्रावधानों के तहत की जा रही है। कलेक्टर महोबे ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रणाली को प्रभावित करने वाले कोचियों और बिचौलियों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:34 pm

खरगोन में 300 पुलिसकर्मियों का फ्लैग मार्च:कई इलाकों में 2 घंटे पैदल भ्रमण, एसपी बोले- इससे जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी

खरगोन में आगामी 6 दिसंबर को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इसमें 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने शहर के संवेदनशील और सांप्रदायिक इलाकों में लगभग दो घंटे तक पैदल भ्रमण किया। फ्लैग मार्च की शुरुआत रात 8 बजे कोतवाली थाना से हुई। इस दौरान पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन की कार्रवाई भी की। इन मार्गों से गुजरा फ्लैग मार्च यह फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर गुरुनानक चौराहा, मोहन टॉकीज, तालाब चौक, माली मोहल्ला, शीतला माता मंदिर गौशाला मार्ग, छोटी मोहन टॉकीज, बिलाल मस्जिद संजयनगर, त्रिवेणी चौक, चार रास्ता मोतीपुरा, पहाड़सिंहपुरा श्रीराम मंदिर चौक, टवड़ी चौक, माता चौक टवड़ी मोहल्ला, कलाली कुआं, झंडा चौक, सराफा बाजार और गोल बिल्डिंग से होते हुए वापस कोतवाली पहुंचा। मार्च में एसपी भी रहे मौजूद फ्लैग मार्च में एसपी रवींद्र वर्मा, एएसपी बिट्टू सहगल, खरगोन एसडीओपी रोहित लखारे, कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई शामिल रहे। इनके साथ विभिन्न थानों का बल, पुलिस लाइन का बल, डीजीपी रिजर्व 15वीं वाहिनी, क्यूआरएएफ, 15वीं वाहिनी, 24वीं वाहिनी जावरा, जिला आलीराजपुर और झाबुआ के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। एसपी रवींद्र वर्मा ने बताया कि यह पैदल भ्रमण सांप्रदायिक और संवेदनशील इलाकों में जनता में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से किया गया।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:28 pm

गंगरेल बांध रोड पर 8 फीट का अजगर:धमतरी में सड़क पार करते देख लोगों की भीड़ जुटी, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध जाने वाली सड़क पर एक 8 फीट लंबा अजगर देखा गया। अजगर सड़क पार कर रहा था, जिसे देखने के लिए वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। यह घटना भटगांव की ओर से गंगरेल बांध जाने वाले मार्ग पर ग्राम सोरम के पास हुई। अजगर अचानक सड़क के बीच में आ गया और धीमी गति से सड़क पार करने लगा। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अजगर को देखकर अपने वाहन रोक दिए। अजगर को देखने उमड़ी भीड़ अजगर को सड़क पार करते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से अजगर का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने अजगर के सुरक्षित सड़क पार करने तक इंतजार किया। वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियों की लाइट की मदद से अजगर को देखा ताकि कोई वाहन उस पर चढ़ न जाए। अजगर के पूरी तरह सड़क पार कर लेने के बाद ही वाहनों की भीड़ हटी और आवागमन सामान्य हो सका।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:28 pm

रायपुर में महिला में गले से सोने के मंगलसूत्र चोरी:धार्मिक कथा सुनने गई, गले से जेवर पार, 1 लाख थी कीमत

राजधानी के लाखेनगर क्षेत्र में भागवत कथा सुनने गई महिला के गले से अज्ञात चोर ने सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। घटना 29 नवंबर की दोपहर सोनकरपारा स्थित मंदिर की है। द्वारिका इंदुरिया ने पुरानी बस्ती पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सरस्वती इंदुरिया दोपहर करीब 3 बजे भागवत कथा सुनने मंदिर गई थीं। कथा समाप्त होने के बाद जब वह घर लौटीं, तो गले में पहना हुआ मंगलसूत्र गायब था। महिला ने बताया कि कथा के दौरान मंदिर में काफी भीड़ थी, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले से मंगलसूत्र पार कर दिया। घटना का पता घर लौटने के बाद चला, जिसके बाद परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चोरी गए मंगलसूत्र की कीमत करीब 95 हजार रुपए बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:28 pm

अमीनाबाद में नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर मारपीट:ताबड़तोड़ चलाई बेल्ट वेंडर का सिर फूटा, वीडियो की मदद से आरोपी की तलाश

लखनऊ के अमीनाबाद में नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक हटवाना नगर निगम के वेंडर को भारी पड़ गया। कार्रवाई से नाराज अज्ञात युवक ने वेंडर पर बेल्ट से हमला कर सिर फोड़ दिया। घायल वेंडर ने सोमवार देर शाम अमीनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर निगम की ओर से शहर में नो पार्किंग वाहनों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बाराबंकी के दरियाबाद खजुरिया निवासी विकास वर्मा निगम के ट्रैक्टर चालक हैं और अमीनाबाद क्षेत्र में गलत तरीके से खड़े दोपहिया वाहनों को टो कर यार्ड भेजते हैं। विकास ने बताया मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे वह नजीराबाद स्थित एक कैफ़े के सामने नो पार्किंग में खड़ी बाइकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक मालिक उनसे भिड़ गया और गाली-गलौज करने लगा। विकास जब ट्रैक्टर पर लदी बाइकों को यार्ड ले जाने लगा तो आरोपी युवक ने बेल्ट से उन पर हमला कर दिया। बेल्ट का बक्कल सीधे सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग मौके पर जुटे और किसी तरह दोनों को अलग कराया। इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:27 pm

मेडिकल छात्रा की मौत, पिता ने हत्या का आरोप लगाया:घर में भाई की शादी की तैयारियों के बीच पहुंचा शव

बलरामपुर की रहने वाली गोंडा के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज की बीएएमएस सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा महावीस खानम की सोमवार को मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे महावीस का शव एम्बुलेंस से बलरामपुर नगर के नौशहरा मोहल्ले स्थित उसके घर लाया गया। जिस घर में कुछ दिनों बाद शहनाई बजनी थी। वहां मातम पसर गया। महावीस अपने परिवार में छह नंबर की संतान थी। सबकी दुलारी थी। परिवार में कई सदस्य डॉक्टर हैं। उनके बड़े पिता स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ रह चुके हैं। परिवार के चचेरे भाई इंजीनियर महमोदुल जमा खान की 9 दिसंबर को शादी तय थी। जिसकी तैयारियों में महावीस खुद सक्रिय थी। परिजनों के अनुसार वह पूरी तरह खुश और उत्साहित थी। छात्रा के पिता जाहिन खान ने गोंडा एसपी को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बेटी की मौत को हत्या बताया है। उनका आरोप है कि महावीस की साजिशन हत्या की गई और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पिता के मुताबिक, जब वे कॉलेज पहुंचे तो बेटी कमरे में फंदे से लटकी मिली। जाहिन खान का कहना है कि कॉलेज की तरफ से पहले उन्हें तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। लेकिन कारण पूछने पर स्टाफ ने केवल सुसाइड का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया। इससे उन्हें शक हुआ कि कॉलेज कोई तथ्य छुपाने की कोशिश कर रहा है। जाहिन खान ने कहा कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहती थी और घर-परिवार से सबकुछ सामान्य था। उनके अनुसार, अगर उसने आत्महत्या की है तो उसकी वजह बताई जाए। जिस व्यक्ति या परिस्थिति की वजह से ऐसा हुआ। उसे सजा मिलनी चाहिए। पिता का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी बेटी के शव को उतारा और कमरे में कोई ऐसा सामान नहीं मिला। जिससे आत्महत्या की स्पष्ट वजह समझ आए।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:25 pm

पॉक्सो का वांछित आरोपी शानू मुठभेड़ में गिरफ्तार:बदमाश के पैर में गोली लगी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

फिरोजाबाद में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी शानू को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को नगला पान सहाय क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नगला पान सहाय के जंगलों में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन तथा एएसपी नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित दो विशेष टीमों द्वारा की गई। आरोपी शानू पुत्र रहीश, निवासी हबीबगंज, थाना रामगढ़, जनपद फिरोजाबाद, 28 नवंबर 2025 को थाना उत्तर में दर्ज मुकदमा संख्या 667/2025 में वांछित था। यह मामला धारा 65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक बृजेश दीक्षित, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सचिन खोखर, हेड कांस्टेबल रामदयाल और कांस्टेबल अवधेश कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और इस मुठभेड़ व गिरफ्तारी को एक सराहनीय उपलब्धि बताया गया है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:23 pm

दतिया में साइबर कैफे, मेडिकल स्टोर पर पत्थरबाजी:लेनदेन विवाद में बदमाशों ने कंप्यूटर-प्रिंटर, स्कैनिंग मशीन तोड़ी, 4 लोगों पर केस

दतिया कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड बाईपास पर मंगलवार देर शाम 5 बाइक सवार बदमाशों ने ऑनलाइन दुकान और मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ की। लेनदेन के विवाद से भड़के आरोपी पहले दुकान संचालक से भिड़े, फिर देखते ही देखते दुकान में रखी वस्तुएं, मशीनें और काउंटर तक तहस-नहस कर दिया। घटना से पूरे बाजार में दहशत फैल गई। मां वैष्णों ऑनलाइन के संचालक अंशुल पिता तुलसीराम पाल, रतन रॉयल इन होटल के सामने अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी ओरीना हाल दम्मू का बाग निवासी अखिलेश पाल, आशीष पाल, रोहित पाल, अजय यादव और उनके दो साथी बाइक से पहुंचे। आते ही आरोपियों ने अंशुल से लेनदेन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनिंग मशीन तोड़ दी कुछ ही मिनटों में पूरा मामला झगड़े में बदल गया और आरोपियों ने दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनिंग मशीन सहित दुकान की अन्य मशीनें तोड़ दीं और काउंटर में रखे रुपए भी निकाल लिए। जब अंशुल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। दुकान से निकलकर उन्होंने सड़क पर खड़े होकर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे ऑनलाइन दुकान के साथ पास के मेडिकल स्टोर का सामान भी चकनाचूर हो गया। मेडिकल संचालक को भी भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इन 4 आरोपियों ंके खिलाफ केस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। अंशुल की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश, आशीष, रोहित, अजय सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और दूसरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:21 pm

जमीन कारोबारियों ने लहराया काला झंडा:धमतरी में रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में जमीन कारोबारी संघर्ष समिति का प्रदर्शन जारी है। समिति ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदर्शन के दूसरे दिन कारोबारियों ने काला झंडा लहराकर और तराजू पर 'जाम' तौलकर रजिस्ट्री शुल्क वृद्धि का विरोध किया। यह प्रदर्शन केवल धमतरी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में जमीन कारोबारी आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि जमीन रजिस्ट्री शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लेकर पुरानी दरें लागू की जाएं। धमतरी में प्रदर्शन के दूसरे दिन कारोबारियों ने काली पट्टी बांधकर और काला झंडा लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया। 'काला दिवस' मनाया जाएगा कारोबारियों ने इस वृद्धि को 'काला कानून' बताया है। उन्होंने घोषणा की है कि तीसरे दिन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा और बुधवार को 'काला दिवस' मनाया जाएगा। कारोबारियों के अनुसार, पहले रजिस्ट्री शुल्क में अधिकतम 10% की वृद्धि होती थी, लेकिन अब यह कहीं 10% तो कहीं 400% तक बढ़ गई है। व्यवसाय ठप जमीन कारोबारियों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें 'गली-गली में जाम बेचना पड़ रहा है' क्योंकि उनका व्यवसाय ठप हो गया है। उन्होंने वित्त मंत्री से 'काला कानून' और अनियमित गाइडलाइन वापस लेने की मांग की है, ताकि पहले की तरह सुचारू रूप से काम हो सके।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:20 pm

अलीगढ़ में विहिप-बजरंग दल ने किया प्रदर्शन:मौलाना मदनी के बयान पर आक्रोश, देश विरोधी संगठन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग

अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल महानगर इकाई ने मंगलवार को भोपाल में मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विहिप महानगर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। संगठन ने कहा कि यह बयान देश की एकता, अखंडता और सद्भाव के लिए चुनौती है। संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग महानगर मंत्री मयंक कुमार ने कहा कि मौलाना मदनी का बयान विवादित है। उन्होंने कहा कि मदनी को देशहित के लिए काम करना चाहिए। विवादित बयान देकर देश की एकता और अखंडता को खत्म करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्थाओं की जांच होनी चाहिए और मामला सही होने पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानून पर भरोसा करना चाहिए विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि मौलाना मदनी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी से जुड़े निर्णयों को एकतरफा और मुस्लिम विरोधी बताया है। पदाधिकारियों का कहना था कि देश संवैधानिक तरीके से चलता है, इसलिए उन्हें कानून पर भरोसा होना चाहिए। विभाग मंत्री ने आरोप लगाया कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कुछ संस्थाओं से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा है। राष्ट्रगीत पर सवाल उठाना संवैधानिक संस्थाओं पर मीडिया प्रमुख ने कहा कि वंदेमातरम को संविधान सभा ने राष्ट्रगीत का दर्जा दिया था। उन्होंने कहा कि इस पर सवाल उठाना संविधान के प्रति अविश्वास दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मदनी ने विवादित बयान देकर भावनाओं को आहत किया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आरके जिंदल, उपाध्यक्ष आलोक शिवाजी, सहमंत्री इंद्रपाल सिंह, राहुल वर्मा, बजरंग दल संयोजक दीपक राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:18 pm

हाइवे पर स्कूटी सवार गंभीर घायल:बागपत में तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

बागपत जिले के बड़ौत रोड स्थित हाइवे पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। स्थानीय निवासी अरुण ने बताया कि हाइवे के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया। बाइक ने सामने जा रहे स्कूटी सवार अक्षय को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही राहगीरों ने तुरंत घायल अक्षय को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। घायल अक्षय को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने उसका उपचार शुरू कर दिया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अक्षय को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाली बागपत प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था। त्यागी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान एकत्र कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:16 pm

कुशीनगर में बुखार से दो बच्चों की मौत:डीएम ने रोकथाम पर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम पिपरा खुर्द के टोला गुलहरिया में बुखार से दो बच्चों की मृत्यु के मामले पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बीमारी की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने और संबंधित विभागों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुलहरिया और आसपास के गांवों में स्क्रीनिंग कराने तथा चिकित्सकों की टीम द्वारा मुस्तैदी से निगरानी करने को कहा। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि गांव में बीमार व्यक्तियों और अस्पताल में भर्ती मरीजों का पता लगाया जाए। उन्होंने बताया कि 18 बच्चे चिह्नित किए गए हैं। जिन्हें समय-समय पर दवाएं दी जाएं। इन बच्चों की प्रतिदिन सुबह और शाम की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने और स्थिति पर पैनी नजर रखने के साथ चिकित्सकों को उचित मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए। डीएम ने जानकारी दी कि यह बीमारी जानवरों में पाई जाती है और मनुष्यों के बीच एक-दूसरे में नहीं फैलती। उन्होंने पशुओं को आबादी से बाहर रखने और ग्रामवासियों के बीच बैनर/पोस्टर के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने, एंटी-लार्वा का छिड़काव कराने और गांव में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। डीएम ने सोशल मीडिया पर इस बीमारी से संबंधित भ्रामक खबरों से बचने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:15 pm

रामपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से किशोर की मौत:एक घायल, परिजन ने कार्रवाई से किया इनकार

अजीमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो किशोरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 वर्षीय मोहम्मद आतिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त तबरेज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तबरेज को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा पुलिया के पास हुआ। दौकपुरी टांडा निवासी मौलवी लईक का बेटा मोहम्मद आतिफ अपने दोस्त खेड़ा टांडा निवासी तबरेज के साथ मंगलवार शाम बादली टांडा कपड़े लेने के लिए घर से निकला था। सीगनखेड़ा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में मोहम्मद आतिफ की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा तबरेज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक किशोर का शव घर पहुंचने पर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। परिजनों ने इस मामले में किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:13 pm

डंपर ने शादी की गाड़ियों को मारी टक्कर:कई लोग घायल, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित डंपर ने शादी में जा रही बोलेरो और अर्टिगा कार को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह घटना पाल अभय कचनार के पास हुई और इसे अवैध खनन से जुड़े तेज रफ्तार डंपरों के संचालन का परिणाम बताया जा रहा है। यह हादसा बुधवार रात लगभग 8:30 बजे हुआ। रामपुर मिश्रा क्षेत्र से मिट्टी लेकर मोहम्मदी आ रहा डंपर (UP30 AT 3039) बहादुरनगर मोड़ पेट्रोल पंप और गन्ना किसान महाविद्यालय के पास अनियंत्रित हो गया। डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो (UP84 N 6441) और सामने से आ रही अर्टिगा को जोरदार टक्कर मारी। बोलेरो में सवार बाराती रुखसाद पुत्र सैफुल्लाह (निवासी मिश्रीपुर), शरीफ और मगनून (निवासी कटिया रजब, शाहजहांपुर) घायल हो गए। इसी दौरान, मोहम्मदी से अपने गांव मोहम्मदपुर दीना जा रहे बाइक सवार रामलखन पुत्र रामखेलावन (42 वर्ष) भी टक्कर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। एक घायल को मोहम्मदी के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। डंपर चालक की पहचान रक्षपाल पुत्र मंगल सिंह (निवासी ग्राम नगरिया, थाना तिलहर, शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन विभाग की कथित मिलीभगत के कारण अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों का संचालन बेखौफ जारी है। इससे क्षेत्र में सड़क हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:12 pm

हवलदार श्रीकांत तिवारी का कोंडागांव में स्वागत:23 वर्ष देश सेवा के बाद लौटे अपने नगर, युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील की

भारतीय थल सेना के आर्मी एयर डिफेंस में 23 वर्षों तक देश सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हवलदार श्रीकांत तिवारी का सोमवार को कोंडागांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव, स्थानीय नागरिकों, परिवारजनों, मित्रों और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं ने उनका अभिनंदन किया। श्रीकांत तिवारी के गांधी चौक पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई, आरती उतारी गई और उन्हें पुष्पमालाएं पहनाई गईं। 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'जय जवान जय किसान' जैसे देशभक्ति नारों से गांधी चौक गूंज उठा। स्वागत जुलूस में उमड़ी भीड़ ने किया हवलदार सम्मान इसके बाद गांधी चौक से बस स्टैंड होते हुए अलबेड़ा पारा स्थित उनके निवास तक एक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में मांदरी नृत्य, देशभक्ति गीत और डीजे की धुनें शामिल थीं। रास्ते भर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। हवलदार तिवारी ने बताया कि उनका चयन 14 जुलाई 2003 को भारतीय थल सेना के आर्मी एयर डिफेंस में हुआ था। नासिक में एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उनकी पोस्टिंग गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और श्रीनगर में रही। वे 30 नवंबर 2025 को हरियाणा से सेवानिवृत्त हुए। हवलदार श्रीकांत ने की युवाओं से सेना में शामिल होने की अपील इस अवसर पर हवलदार श्रीकांत तिवारी ने कहा, 23 वर्ष देश की सेवा कर जो आनंद और गौरव मिला है, वह जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं जिले के युवा साथियों से आग्रह करता हूं कि वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा में आगे आएं। उन्होंने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, नगरवासियों और मित्रगणों द्वारा दिए गए सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अब परिषद के साथ जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान देंगे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:09 pm

डॉ. बामनिया फिर बने उदयपुर सीएमएचओ:हाईकोर्ट ने सस्पेंशन पर लगाई रोक, उदयपुर में फिर एक कुर्सी पर दो सीएमएचओ हुए

डॉ. शंकरलाल बामनिया फिर से उदयपुर सीएमएचओ बन गए हैं। ऐसे में उदयपुर में वापस एक कुर्सी पर दो सीएमएचओ हो गए हैं। दरअसल मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगा दी। ऐसे में उन्होंने कार्यभार ज्वाइन कर लिया। ज्वाइनिंग के दौरान उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इसी कुर्सी पर वर्तमान में डॉ. अशोक आदित्य बतौर सीएमएचओ कार्यरत हैं। ऐसे में वापस दोनों के बीच कुर्सी की खींचतान शुरू हो गई। पावर को लेकर विवाद की स्थितिखास बात ये है कि अब दोनों के बीच पावर को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है। इससे पहले भी करीब 8 महीने पहले एक कुर्सी पर डॉ. अशोक आदित्य और डॉ. शंकरलाल बामनिया दोनों सीएमएचओ रहे थे। विभागीय जांच लंबित होने के कारण निलंबित किया था डॉ. बामनिया को ​​​​​​17 अक्टूबर 2025 को डॉ. बामनिया को इनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित होने के कारण निलंबित किया गया था। इससे पहले करीब 8 महीने पहले भी डॉ. बामनिया का यहां से ट्रांसफर कर दिया गया था। तब भी वे हाईकोर्ट की शरण में गए थे। इसके आदेश के बाद उन्होंने सीएमएचओ पद की कमान संभाली थी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:09 pm

बेटे को जन्म देने के बाद मां की मौत:बड़े ऑपरेशन से दूसरा प्रसव, मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया

संभल में एक महिला की बड़े ऑपरेशन से बेटे को जन्म देने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना संभल जनपद के थाना असमोली क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव की है। मंगलवार देर शाम सब्बू पत्नी अमजद नामक महिला की मौत हुई। ओवरी निवासी हमीद ने चार साल पहले अपनी बेटी सब्बू की शादी अमजद पुत्र नसरुद्दीन से की थी। सब्बू को बीते गुरुवार को डिलीवरी के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बड़े ऑपरेशन से उसने अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे को जन्म दिया। सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला को घर ले जाया गया। मंगलवार दोपहर को सब्बू की तबीयत अचानक बिगड़ गई और देर शाम उसकी मौत हो गई। ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष को मौत की सूचना दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को शांत कराया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मायके पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सलमान ने बताया कि हमारी बहन ने बड़े ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था, यहां से छुट्टी करने के बाद उसे घर ले गई थी और आज उसकी मौत होने की हमें सूचना दी गई है। इस बीच यहां झगड़ा हो गया, हमारी अम्मी ने यहां से कहीं ऑल जाने के लिए मना किया था लेकिन यह लोग चालाकी से छुट्टी कराकर ले गए। लड़ाई के दौरान कह रहे थे कि घर ले जाकर जहर का इंजेक्शन लगवाएंगे। हमारी बहन ने हमसे 06 बजे तक बात की है, उसकी अचानक से मौत कैसे हो गई।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:08 pm

ग्वालियर के दाल बाजार से मिलावटी मसाले जब्त:खाद्य विभाग ने तीन पिसाई केंद्रों पर की छापामार कार्रवाई, 1.75 लाख का माल बरामद

ग्वालियर के दाल बाजार में मंगलवार दोपहर को संभागीय उड़नदस्ते ने तीन मसाला पिसाई केंद्रों पर छापा मारा। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर मिलावट पाई गई, जिसके बाद टीम ने लगभग 1 लाख 75 हजार रुपए के मिलावटी मसाले जब्त किए और उनके नमूने जांच के लिए भेजे। टीम ने सबसे पहले मंडी कमेटी वाली गली, दाल बाजार स्थित मनीष गोयल के बालाजी पिसाई केंद्र की जांच की। यहां से हल्दी और धनिया पाउडर के नमूने लिए गए।इसके बाद, जगदीश मंदिर वाली गली, दाल बाजार में दयाराम साहू के जय बालाजी पिसाई केंद्र पर कार्रवाई की गई।यहां हल्दी में चावल का चूरा मिलाया जा रहा था। टीम ने मिर्ची पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने लिए। मौके से 125 किलो हल्दी और 125 किलो मिर्ची पाउडर जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए है। माणिक साहिब का बाड़ा, दाल बाजार स्थित संतोष गुप्ता के ओंकार पिसाई केंद्र पर भी जांच की गई। यहां टीम को हरा, लाल और पीला रंग मिला। हल्दी, धनिया और मिर्ची पाउडर के साथ-साथ इन रंगों के भी नमूने लिए गए। इस केंद्र से 500 किलो मिर्ची, 60 किलो धनिया, 200 किलो बेसन और 70 किलो हल्दी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है।इस कार्रवाई में इस दल के प्रभारी अवनीष गुप्ता, गिरीश राजौरिया, सतीष शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि शामिल थे। संभागीय उड़नदस्ते के प्रभारी अविनाश गुप्ता ने बताया - मुखबिर द्वारा दाल बाजार में मिलावटी मसाले बनाने की शिकायत मिल रही थी, इसी शिकायत के आधार पर मंगलवार को दाल बाजार के तीन स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई में मौके से मसाला मिल पर मिलावटी मसाले और उन मसालों में मिलाने वाले रंग मिले हैं, मौके पर मिले मिलावटी मसाले के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:08 pm

रजिस्ट्री दरें बढ़ाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन:बिलासपुर में वित्त मंत्री की तस्वीरें जलाईं, पुलिस से झड़प

बिलासपुर में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने जमीनों की रजिस्ट्री और गाइडलाइन दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में वित्त मंत्री की तस्वीरें जलाईं। आप पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी रिश्वत लेकर काम करते हैं। उन्होंने रजिस्ट्री पर लंबे समय से लगी रोक और नई दरों के खिलाफ अपना विरोध जताया। साथ ही जमीन संबंधी नए नियमों की प्रतियां भी जलाईं। कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने छीन लिया। इसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री की तस्वीरें जलानी शुरू कीं, जिन्हें भी पुलिस ने छीनने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और विवाद हुआ।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:06 pm

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के डायरेक्टर ने की 11 लाख की धोखाधड़ी:क्लोज खाते की 6 लाख की चेक थमाई, बर्रा में FIR

बर्रा में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के निदेशक के खिलाफ जमीन का सौदा कर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। बिठूर के सूबेदार नगर पेशवानगर निवासी रवींद्र सिंह चौहान के अनुसार नानकारी आईआईटी स्थित सांई स्पर्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आलोक कुमार सविता से एक जमीन का सौदा हुआ था, जिसके एवज में दो अप्रैल 2024 को 3.21 लाख रुपये बैनामे के तौर पर दिए।इसके बाद 15 अप्रैल 2024 को पांच लाख रुपये नकद व छह लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर किए। इसके बावजूद उन्होंने जमीन उनके नाम पर नहीं की। रकम वापसी का दबाव बनाया तो रुपये हड़पने की बंद खाते की छह लाख की चेक थमा दी। जानकारी पर उन्होंने फिर वापसी की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी। जेसीपी आशुतोष कुमार के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बर्रा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:05 pm

मकान के खरीदार करते रहे इंतजार, नहीं हुई वार्ता:थापर नगर प्रकरण में फिर टली समझौता वार्ता, एका-एक तीसरे खरीदार की एंट्री के संकेत

मेरठ के थापर नगर प्रकरण में दूसरे फेज की समझौता वार्ता मंगलवार को नहीं हो सकी। खरीदार पक्ष इंतजार करता रहा लेकिन सईद अहमद पक्ष से कोई संदेश नहीं आया। मध्यस्थता करने वाले भी असमंजस की स्थिति में दिखे। इससे पहले सोमवार को हुई पहले फेज की समझौता वार्ता हंगामेदार रही, जिसमें कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। ऐसे में इस विवाद के निस्तारण की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। उधर, चर्चा है कि इस मामले में अब एक तीसरा पक्ष भी निकलकर सामने आया है जिसने विवादित मकान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। पढ़िए पूरा मामलाथापर नगर गली नंबर 6 निवासी नरेश कालरा ने 107.86 वर्ग मीटर में बना मकान मोहम्मद सईद अहमद को बेच दिया था। यह मकान उनकी पत्नी वीना कालरा व बेटे अनुभव कालरा के नाम था, जिन्होंने 26 नवंबर को रजिस्ट्री कर दी और गुरुग्राम शिफ्ट हो गए। मुस्लिम द्वारा मकान खरीदे जाने का विरोध शुरू हो गया। नाराज लोग सड़क पर उतर आए और विरोध कर दिया। उनका कहना था कि हिंदू बाहुल्य इलाके में दूसरे समुदाय के व्यक्ति को नहीं रहने देंगे। हिंदू संगठन थाने में धरने पर बैठा रात में जैसे तैसे सदर बाजार पुलिस ने मामले को शांत किया और अगले दिन दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की तसल्ली दी। अगली सुबह वार्ता भी हो गई लेकिन इसी बीच अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही थाना परिसर में दरी बिछाकर बैठ गए। वह अड़ गए कि तत्काल सईद को बुलाकर मकान का सौदा रद्द कराया जाए। तभी सईद अहमद की तबियत बिगड़ने की सूचना फैल गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। थाने में पांच से छह घंटे हंगामा हुआ। पुलिस ने तीन दिन में मकान वापस दिलाने का भरोसा दिलाकर धरना समाप्त करा दिया। धार्मिक स्थल के बाहर मांस फेंकने पर बखेड़ाअभी पुलिस मकान को लेकर शुरू हुए विवाद को खत्म कराने की ठीक से रणनीति भी तैयार नहीं कर पाई थी कि रविवार सुबह शरारती तत्वों ने विवादित मकान के पास ही बने गुरुद्वारे से थोड़ी दूरी पर मांस फेंककर माहौल फिर गरमा दिया। हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस असामाजिक तत्वों को तलाशती रही लेकिन कोई हाथ नहीं आया। आखिरकार पुलिस ने देर शाम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच चल रही है। व्यापारी नेता ने दिलाया विवाद निस्तारण का भरोसा इस मामले में मेरठ व्यापार मंडल के जीतू नागपाल ने मध्यस्थता शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वह जल्द विवाद का निस्तारण करा देंगे। सोमवार को उन्होंने पहली समझौता वार्ता का अपने यहां आयोजन किया, जिसमें दोनों पक्ष के लोग पहुंचे। करीब दो घंटे वार्ता चली जो काफी हंगामेदार रही। अंत में मामला मकान को खरीदने में खर्च हुई वास्तविक रकम पर अटक गया और वार्ता बिना नतीजे समाप्त हो गई। नहीं हुई मंगलवार को दूसरे फेज की वार्ता सोमवार को बेनतीजा रही वार्ता के बाद तय किया गया कि दोनों पक्ष 24 घंटे बाद यानि मंगलवार को दोबारा एक साथ बैठेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। मकान को खरीदने की रूचि दिखाने वाले हिंदू पक्ष के लोग इस मामले में मध्यस्थता कर रहे व्यापारी नेता जीतू नागपाल से संपर्क करते रहे लेकिन सईद अहमद पक्ष नहीं आया। इसके चलते दूसरे फेज की वार्ता नहीं हो पाई। तरह तरह की चर्चा रही। हालांकि जीतू नागपाल दावा कर रहे हैं कि वह जल्द इस विवाद का निस्तारण करा देंगे। एक प्रोपर्टी और तीसरे खरीदार की एंट्री एक समय था, जब नरेश कालरा के परिवार की प्रोपर्टी को कोई खरीदार खासकर हिंदू खरीदार नहीं मिल पा रहा था। अब जब से यह विवाद बढ़ा है, एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन खरीदार निकलकर सामने आ गए हैं। पहले व दूसरे खरीदार ने आपसी सामंजस्य बैठाकर तय कर लिया कि कौन इस मकान को खरीदेगा लेकिन जो तीसरा शख्स सामने आया है, उसकी मौजूदगी चर्चा में बन गई है। क्योंकि वह इस पूरे प्रकरण से जुड़ी तस्वीर में कहीं भी शामिल नहीं था।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:04 pm

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: नाबालिग निकला हत्या का आरोपी:शौच के लिए बैठे किशोर को सिर में मारी कुल्हाड़ी, बोला- किकेट में पिटाई का लिया बदला

ग्वालियर पुलिस ने 48 घंटे में एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। रविवार को हुई 17 वर्षीय किशोर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद और मारपीट कारण है। हत्या आरोपी भी एक नाबालिग निकला है, जो मारपीट का बदला लेने के लिए लगातार किशोर का पीछा कर रहा था। जैसे ही किशोर शौच के लिए बैठा था आरोपी ने पीछे से सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। एक के बाद एक तीन बार हमला किया और वहां से भाग गया। पुलिस को हत्या आरोपी का एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें वह झाड़ियों की तरफ कुल्हाड़ी लेकर जाता नजर आ रहा है। पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। कार्रवाई करने वाली टीम को एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने नकद इनाम दिया है। सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि वारदात के बाद से ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगी थी। हत्या का मोटिव नहीं मिल रहा था, जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राउंउ लेवल पर पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि एक 14 वर्षीय नाबालिग वारदात के बाद कुछ साथियों से कह रहा था कि उसने अपना काम कर दिया। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई और आस-पास के CCTV कैमरे खंगाले तो घटना स्थल की तरफ वह कुल्हाड़ी लेकर आता और जाता दिखा है। इसका पता चलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नाबालिग को निगरानी में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो नाबालिग ने हत्या की वारदात कुबूल करते हुए हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद करा दी है।क्रिकेट के विवाद के बाद लिया बदलापूछताछ में पता चला है कि मृतक का नाबालिग से दो से तीन बार विवाद हो चुका है। क्रिकेट मैच में झगड़ा होने के बाद मृतक ने दो से तीन बार नाबालिग हत्या आरोपी से मारपीट की थी। जिस कारण वह मन में उसके लिए रंजिश पालकर बैठा था। घटना वाले दिन उसने मृतक को अकेला शौच के लिए जाते देखा तो पीछे से कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया और पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से हमला हमला कर दिया।यह है मामलाझांसी रोड थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय नितिन पुत्र संतोष जाटव को रविवार की दोपहर शौच के लिए जंगल में गया था। उसी समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या अज्ञात बदमाश ने की थी। जब वह दोपहर तक वह वापस नहीं आया। तो उसके परिजन ने तलाश की तो वह जंगल में घायल हालत में मिला था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां पर उसको मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद मृतक के परिजन ने एक पड़ोसी श्रीकांत पर आरोप लगाया था। कुछ दिन पहले मृतक के चाचा से झगड़े में उसने धमकाया था। पर श्रीकांत से पूछताछ की तो वह घटना के समय किसी कार्यक्रम में था।एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि झांसी रोड थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा झांसी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कर लिया है। वारदात को अंजाम नाबालिग ने पूर्व की रंजिश का बदला लेने के लिए दिया था। पूरी टीम को शाबासी दी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:02 pm

गोरखपुर में पूर्वांचल पैंथर्स बनीं TBCCL सीजन-2 की चैंपियन:फाइनल में लखनऊ वोल्वोज को हराया, ट्रॉफी के साथ 16 लाख रुपये किए अपने नाम

गोरखपुर के प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड में चल रही TBCCL सीजन-2 का खिताब पूर्वांचल पैंथर्स ने अपने नाम किया। फाइनल में पैंथर्स ने लखनऊ वोल्वोज को 4 विकेट से हराया और 16 लाख रुपये की इनामी राशि के साथ ट्रॉफी अपने नाम की। उपविजेता लखनऊ वोल्वोज को ट्रॉफी और 12 लाख रुपये मिले। लखनऊ वोल्वोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर 49 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वांचल पैंथर्स ने 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 50 रन का लक्ष्य पूरा किया। रजत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 30 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। एलिमिनेटर में अयोध्या किंग्स को 17 रन से हरायाTBCCL के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्वांचल पैंथर्स ने अयोध्या किंग्स को 17 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 74 रन बनाए। जवाब में अयोध्या किंग्स 10 ओवर में 7 विकेट पर 57 रन ही बना सकी। इस मैच में मोहम्मद शान को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। क्वालिफायर-2 में राजस्थान बुल्स पर 9 रन की जीतक्वालिफायर-2 में पूर्वांचल पैंथर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 56 रन बनाए। राजस्थान बुल्स ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 47 रन बनाए। पैंथर्स ने मुकाबला 9 रन से जीत लिया। इस मैच में भी मोहम्मद शान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। TBCCL में देशभर की 12 टीमों ने लिया था हिस्साTBCCL सीजन-2 को टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था, जिसे युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। इस लीग में हिंदुस्तान के विभिन्न हिस्सों से कुल 12 टीमों ने भाग लिया। लीग को देश की सबसे बड़ी सर्किल क्रिकेट लीग माना जाता है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:01 pm

युवती से बात करने को लेकर विवाद:दोनों पक्ष ने की एक-दूसरे से मारपीट, एक पक्ष ने किया फायर, एफआईआर

इंदौर के तेजाजी नगर में सोमवार देर रात युवती से बात करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ फायरिंग तक की नौबत आ गई। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर हत्या के प्रयास और हवाई फायरिंग सहित अन्य धाराओं में चार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, ग्राम मोरोद निवासी राजीव पटेल ने शिकायत की कि श्याम मस्करा, करन मस्करा, जितेंद्र पटेल, बबलू चंदेल और उनके साथी रात में उसे और आशीष को घेरकर मारने लगे। आरोप है कि श्याम के परिवार की एक युवती राजीव से बात करती थी, इसी बात पर आरोपियों में नाराजगी थी। विवाद के दौरान श्याम ने अपनी बंदूक से राजीव को जान से मारने की नीयत से फायर भी कर दिया। हमले में राजीव और आशीष घायल हुए, जिन्हें बाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डरा धमका रहा था,चाकू छीना ओर पीठ में घोपागौरीनगर में मंगलवार रात एक अन्य घटना में रिकॉर्डधारी बदमाश छोटू उर्फ पीयूष सोनी पर तीन नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार, परदेशीपुरा के रहने वाले नाबालिग गौरीनगर क्षेत्र में घूमने आए थे। इसी दौरान पीयूष उनसे उलझ गया और कथित तौर पर उन्हें धमकाने लगा। कहासुनी बढ़ी तो नाबालिगों ने पीयूष के पास रखा चाकू छीन लिया और उसकी पीठ पर वार कर दिया। घायल अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि पीयूष के खिलाफ भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। घटना के बाद से नाबालिग आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 10:01 pm

मुख्यमंत्री जनशिकायत के एक भी आवेदन लंबित न हों:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर ने दिए निर्देश, वय वंदना कार्ड के लिए विशेष शिविर लगाएं

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इस दौरान जनसमस्याओं और जनशिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा में कलेक्टर जनदर्शन के 155, मुख्यमंत्री जनशिकायत के 33, मुख्यमंत्री निवास जनदर्शन के 26, पीएमओ पोर्टल के 16 और ई-समाधान पोर्टल का 1 आवेदन लंबित पाया गया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तत्काल आवेदनों का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जनदर्शन और मुख्यमंत्री जनशिकायत का एक भी प्रकरण निराकरण के लिए लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने को कहा। उन्होंने पेंशनर्स एसोसिएशन से संपर्क कर वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी जुटाने के भी निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश निर्माण विभागों को आवास सहित सभी कार्यों में तेजी लाने और उन्हें समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, सभी जनपद सीईओ को जीर्ण-शीर्ण अनुपयोगी भवनों को प्रक्रिया का पालन करते हुए डिसमेंटल कराने के लिए कहा गया। धान खरीदी व्यवस्था की देखरेख के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार-रविवार को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। निरीक्षण के दौरान गेट पास ऐप में फोटो के साथ किसानों की प्रवेश एंट्री, रकबा समर्पण, केंद्र में संधारित होने वाले पंजियों का निरीक्षण और अन्य व्यवस्थाओं की सतत जांच करने को कहा गया। लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि पशुधन विकास, उद्यानिकी और मछली पालन विभाग द्वारा बैंकों को भेजे गए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) प्रकरणों को बैंक अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। पात्रता होने पर उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाए, और अपात्र होने पर कारण बताते हुए प्रकरण वापस भेजे जाएं। सभी जिला अधिकारियों को ऐसे बैंक खाते बंद कराने के लिए कहा गया जिनमें 10 वर्षों से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें राशि जमा है। यह कार्य एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:59 pm

जबलपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन:जिला चिकित्सालय के सामने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की

जबलपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती संख्या और समय पर उपचार न मिलने की समस्याओं के विरोध में किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी नेता घनश्याम पटेल ने किया। घनश्याम पटेल ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग डॉक्टर बनकर इलाज कर रहे हैं जिनके पास कोई चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। उन्होंने कहा कि इन 'झोलाछाप डॉक्टरों' के पास न तो उचित योग्यता है और न सही उपचार का ज्ञान, जिससे कई मरीज गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। पटेल ने जिला चिकित्सालय के मुख्य अधिकारी संजय मिश्रा पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य और डिग्रीधारी डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विधानसभा के सामने आत्मदाह जैसा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:55 pm

कर्नाटक के राज्यपाल के पोते पर दहेज प्रताड़ना का आरोप:बहू बोली- 50 लाख मांगे, छत से धक्का दिया, बेटी भी छीनी; रतलाम एसपी से शिकायत

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के पोते देवेंद्र गेहलोत की पत्नी दिव्या गेहलोत ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने रतलाम एसपी अमित कुमार को शिकायत सौंपकर दहेज प्रताड़ना, मारपीट, छत से धक्का देकर गिराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दिव्या ने पति देवेंद्र गेहलोत, ससुर जितेंद्र गेहलोत (पूर्व विधायक आलोट), देवर विशाल गेहलोत और दादी सास अनिता गेहलोत के खिलाफ 50 लाख रुपए की दहेज मांग, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न और बेटी को जबरन अपने पास रखने की शिकायत की है। बता दें कि दिव्या का ससुराल नागदा में और मायका रतलाम में है। इसीलिए शिकायत रतलाम एसपी से की थी। इधर, आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि आरोप कोई भी लगा सकता है मैं सारे तथ्यों के साथ मीडिया के सामने आऊंगा। शादी के बाद सामने आया नशे और अवैध संबंधों का सचदिव्या ने बताया कि उनकी शादी 29 अप्रैल 2018 को रतलाम के ताल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुई थी। शादी के समय कई बातें छिपाई गईं। ससुराल पहुंचने पर पता चला कि पति शराब व अन्य नशों का आदी है और दूसरी महिलाओं से संबंध भी हैं। इसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई। ससुराल वाले ताने देते थे कि पिता ने 50 लाख देने की बात कही थी, जो नहीं दिए। इसी बात को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। कई बार खाना तक नहीं दिया गया। छत से धक्का देकर गिराने का आरोपदिव्या ने बताया कि 26 जनवरी 2025 की रात पति ने नशे में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और छत से धक्का दे दिया। वह गैलरी में जा गिरी, जिससे रीढ़, कमर और कंधे में गंभीर चोट आई। रात भर अस्पताल नहीं ले जाया गया। अगले दिन नागदा से इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज का खर्च भी पिता से वसूलने का दबाव बनाया गया। इसके बाद उन्हें सीधे मायके भेज दिया गया। बेटी से जबरन दूर रखने का आरोपदिव्या का आरोप है कि उनकी 4 साल की बेटी ससुराल में ही रखी गई है। नवंबर में जब बेटी से मिलने स्कूल गईं तो पति ने मिलने से मना करवा दिया। कहा गया कि जब तक मायके से पैसे नहीं लाओगी, बेटी से मिलने नहीं देंगे। एसपी ने उज्जैन आईजी को शिकायत करने को कहादिव्या ने बताया कि हम रतलाम एसपी अमित कुमार के पास शिकायत लेकर गए। उन्होंने मामला नागदा का होने का कहते हुए उज्जैन आईजी व उज्जैन एसपी से शिकायत करने को कहा। हालांकि उन्होंने भी शिकायत आवेदन लिया है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:54 pm

फतेहाबाद में नाबालिग लड़के ने किया सुसाइड:काम से लौटी मां तो फंदे पर लटक रहा था, माता-पिता की था इकलौती संतान

फतेहाबाद के शक्ति नगर में मंगलवार देर शाम को एक नाबालिग लड़के ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचवाया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, शक्ति नगर में अरुण अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। परिवार में पत्नी निशा और बेटा हर्ष है। बेटा नौवीं कक्षा में पढ़ता था। अरुण मजदूरी करता है और काम पर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी भी घरों में काम करती है। वह भी काम पर गई हुई थी। पीछे उनका 14 वर्षीय बेटा हर्ष रोजाना की भांति घर पर अकेला था। उसने संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी धार्मिक प्रवृत्ति का था मृतक आसपास के लोगों ने बताया कि हर्ष धार्मिक प्रवृत्ति का था। उसने कमरे में काफी देवी- देवताओं की फोटो भी लगा रखी थी और अक्सर भजन चलाए रखता था। शाम को जब उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ। जब उसकी मां घर लौटी तो उसे इस बारे में बताया। उसकी मां और लोग जब घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हर्ष कमरे में एक फंदे पर लटका हुआ था। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। सुबह परिजनों के लिए जाएंगे बयान सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। सुबह परिजनों के बयान लिए जाएंगे। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:53 pm

सीएम के दिल्ली टूर पर नेताप्रतिपक्ष-सामाजिक न्याय मंत्री का वार-पलटवार:जूली बोले- CM का एक पैर दिल्ली में, मंत्री गहलोत ने कहा- सत्ता-कुर्सी खेल में जनता को भूल गए

सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बीच एक्स पर वार-पलटवार का दौर चला। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के बार-बार दिल्ली दौरों पर पहले सवाल उठाया। इस पर मंत्री गहलोत ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय अशोक गहलोत के सीएम रहते हर सप्ताह दिल्ली जाने पर तंज कसा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा- मुख्यमंत्री का एक पैर हमेशा दिल्ली में ही रहता है। सारे फैसले चाहे राजनीतिक हों या प्रशासनिक, दिल्ली से ही होते हैं, मुख्यमंत्री को सिर्फ उनकी पालना करनी होती है। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय आपके मुख्यमंत्री हर सप्ताह दिल्ली क्यों जाते थे? सत्ता और कुर्सी का खेल ऐसा चला कि प्रदेश की जनता को तो भूल ही गए। जूली की पोस्ट- सारे फैसले चाहे राजनीतिक हों या प्रशासनिक, दिल्ली से ही होते हैंनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा- पूर्व की सरकारों के समय जब मुख्यमंत्री दिल्ली जाया करते थे तो केंद्र से राज्य के लिए योजनाएं, इंडस्ट्रीज, प्रोजेक्ट्स आदि की सौगातें लाते थे। वर्तमान मुख्यमंत्री का एक पैर हमेशा दिल्ली में ही रहता है। लगता है कि भाजपा ने राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना लिया है। सारे फैसले चाहे राजनीतिक हों या प्रशासनिक, दिल्ली से ही होते हैं, मुख्यमंत्री को सिर्फ उनकी पालना करनी होती है। अविनाश गहलोत का पलटवार- हमारे मुख्यमंत्री विकास को गति देने दिल्ली जाते हैंजूली के इस ट्वीट पर मंत्री अविनाश गहलोत ने पलटवार करते हुए लिखा- जूली साहब, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जब आप उसी मंत्रिमंडल में थे, तब आपके मुख्यमंत्री हर सप्ताह दिल्ली क्यों जाते थे? ये राजस्थान से छुपा हुआ नहीं है। सत्ता और कुर्सी का खेल ऐसा चला कि प्रदेश की जनता को तो भूल ही गए। आज हमारे मुख्यमंत्री दिल्ली राजस्थान प्रदेश के विकास को गति देने के लिए जाते हैं। गहलोत ने लिखा- प्रवासी दिवस, सरकार के दो साल पूरे होने पर विभिन्न विकास कामों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण का कार्यक्रम भी रहता है। वर्तमान राज्य सरकार के लोक कल्याण के कामों को आप और आपकी कांग्रेस पार्टी पचा नहीं पा रही है। इसलिए आप बिना ठोस आधार के आलोचना की बजाय विपक्ष का धर्म निभाओ। जूली का पलटवार- मुख्यमंत्री के 24 दिल्ली दौरे हो चुके, 24 सौगातें आप गिना दीजिएजूली ने पलटवार करते हुए लिखा- पिछले 24 महीने में कम से कम 24 विजिट तो मुख्यमंत्री के दिल्ली में हो चुकी हैं। इन 24 महीनों में दिल्ली से राजस्थान को मिली 24 सौगातें ही गिना दीजिए। कल ही राज्यसभा में दिए जवाब में केंद्र सरकार ने बताया है कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का कोई इरादा या प्रस्ताव भारत सरकार का नहीं है। यह खबर भी पढ़ें... केंद्र सरकार ने कहा- ERCP राष्ट्रीय परियोजना में शामिल नहीं:पीकेसी-ईआरसीपी की डीपीआर तैयार; राजस्थान के 17 जिलों को मिलेगा पानी केंद्र सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी), पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) लिंक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना मानने से इनकार कर दिया है। राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के सवाल के जवाब में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा- ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में शामिल करने का कोई प्रस्ताव अभी मंत्रालय में विचाराधीन नहीं है। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:52 pm

ग्वालियर में मध्याह्न भोजन में मरा मेंढक:कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश, जिलास्तरीय टीम करेगी पड़ताल

ग्वालियर के गोकुलपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में मरा हुआ मेंढक मिलने का मामला सामने आया है। घटना के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने एक जिला स्तरीय जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। घटना शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर की है, जहां छात्रों को परोसे गए मध्यान्ह भोजन में मरा हुआ मेंढक पाया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत से भी बात की थी, जिस पर उन्होंने जांच की बात कही थी। जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में दूषित मध्यान्ह भोजन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच दल गठित कर जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच रिपोर्ट में कोई भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें... ग्वालियर में बच्चों के मिड डे मील में निकला मेंढक ग्वालियर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में मेंढक जैसा बड़ा जीव निकल आया। भोजन की बाल्टी खोले जाने पर स्टाफ ने जीव को देखा और तुरंत उसका वीडियो बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेजा। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:48 pm

शादी में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट:महिलाओं से अभद्रता, बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला; एक नामजद समेत 20 अज्ञात पर FIR

जालौन के उरई में राठ रोड स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट में रविवार देर रात शादी समारोह में जमकर बवाल हो गया। डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने बारातियों और परिवार की महिलाओं पर हमला कर दिया। दूल्हे की बुआ की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और 15–20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। यह घटना 30 नवंबर की रात की है। उरई निवासी हर्ष की बारात विजय विक्रम रिसोर्ट पहुंची थी। लगभग रात 1 बजे विवाह स्थल पर डीजे चल रहा था। तभी उरई के दौलतपुरा (रगेदा) निवासी सर्वेश पाल अपने 15–20 साथियों के साथ डीजे के पास पहुंचा। आरोप है कि सर्वेश और उसके साथियों ने डीजे पर डांस कर रही बारात में आई महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक लाठी-डंडों से दूल्हे की बुआ राखी अहिरवार के बेटे, भाइयों और अन्य रिश्तेदारों पर हमला कर दिया। पीड़िता राखी अहिरवार ने बताया कि हमले में उन्हें, उनके बेटे और बेटी को गंभीर चोटें आईं। उनका भाई बुरी तरह घायल हो गया, जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ा। भागते समय हमलावर घर की बहू-बेटियों को उठा ले जाने की धमकी देकर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया गया। राखी अहिरवार की तहरीर पर उरई कोतवाली पुलिस ने सर्वेश पाल समेत 15–20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उरई कोतवाली प्रभारी हरिशंकर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:47 pm

अशोकनगर में कल 7 घंटे लाइट काटौती:सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केबल क्षमता बढ़ाने कार्य होगा

अशोकनगर में 3 दिसंबर बुधवार को बिजली कटौती होगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 33/11 केवी अशोकनगर उपकेंद्र से संबंधित फीडर पर केबल क्षमता बढ़ाने और ट्रांसफर कार्य किया जाएगा। कंपनी के सहायक प्रबंधक के अनुसार, यह कार्य केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत किया जा रहा है। इस दौरान अशोकनगर सबस्टेशन से निकलने वाले फीडरों पर विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। मुख्य रूप से मेन बाजार फीडर से जुड़े स्थानीय क्षेत्र प्रभावित होंगे। इनमें सुभाष गंज और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि लाइट बंद या चालू करने का समय कार्य की आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:47 pm

मथुरा में सड़क हादसे में महिला की मौत:रोड पार करते समय कार ने टक्कर मारी, ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया; 1 घंटे तक हंगामा किया

मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। थाना हाईवे क्षेत्र में जयगुरुदेव मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने हाईवे पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान नौगांव, थाना हाईवे की रहने वाली माया देवी (45) पत्नी रमन के रूप में हुई है। माया देवी बाजार से घर लौटते समय हाईवे पार कर रही थीं। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही मध्य प्रदेश नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर जाम लगाया हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे करीब एक घंटे तक दोनों दिशाओं में यातायात बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। नंबर के आधार पर वाहन और चालक की तलाश जारी हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी कार की मध्य प्रदेश नंबर प्लेट बरामद हुई है। नंबर के आधार पर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हाईवे जाम करने वाले 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:42 pm

सपा सांसद बर्क ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की:UMMEED पोर्टल पर वक्फ डेटा अपलोड की समय सीमा बढ़ाने की मांग

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मंगलवार को संसदीय सत्र के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। उन्होंने UMMEED पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया। सांसद बर्क ने मंत्री रिजिजू को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि अभी भी बड़ी संख्या में मस्जिदों, कब्रिस्तानों और अन्य वक्फ संपत्तियों का डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि UMMEED पोर्टल में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। इन तकनीकी दिक्कतों के कारण आम लोगों को डेटा अपलोड करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने सांसद बर्क को जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:41 pm

IAS अधिकारी पर देवरिया में मानहानि की याचिका दाखिल:मध्य प्रदेश में आरक्षण पर टिप्पणी को लेकर देशद्रोह का आरोप

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ देवरिया की अदालत में एक वाद दायर किया गया है। यह वाद आरक्षण को लेकर ब्राह्मण समाज पर की गई उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित है। अधिकारी पर मानहानि, देशद्रोह, वर्ग विद्वेष फैलाने और समाज में अशांति उत्पन्न करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह वाद शहर के सिंधी मिल कॉलोनी निवासी कौशल कुमार मिश्रा ने दायर किया है, जो उत्तर प्रदेश सरयू पारीण ब्राह्मण परिषद काशी इकाई के मंत्री हैं। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) मंजू कुमारी की अदालत में यह याचिका दाखिल की है। वादी का आरोप है कि आईएएस संतोष वर्मा ने सरकारी सेवा में रहते हुए आरक्षण पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे समाज के एक वर्ग में गहरा आक्रोश है। कौशल मिश्रा के अनुसार, संतोष वर्मा के बयान से उनकी व्यक्तिगत भावनाएं आहत हुई हैं और उनके परिचितों तथा समाज के अन्य लोगों में भी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यह आचरण न केवल सरकारी आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि समाज में एक वर्ग विशेष के प्रति वैमनस्य पैदा कर देशद्रोह की स्थिति उत्पन्न करता है। वादी ने अपने वाद में यह भी उल्लेख किया है कि कथित टिप्पणी से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और उन्हें मानसिक कष्ट हुआ है। उनका तर्क है कि किसी भी सरकारी अधिकारी को ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है, जिससे समाज में विभाजन, तनाव या अशांति का माहौल पैदा हो। कौशल मिश्रा ने अदालत से मांग की है कि अधिकारी के खिलाफ मानहानि, देशद्रोह और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। इस वाद पर अदालत में जल्द ही बयान दर्ज होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:40 pm

कलेक्टर गाइडलाइन वृद्धि...बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र:स्थगित करने की मांग, बोले- यह किसान-व्यापारी और मध्यमवर्ग पर आर्थिक बोझ डाल रही

कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 100 से 800 प्रतिशत तक की वृद्धि के विरोध में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल इस निर्णय को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना जन-परामर्श और बिना वास्तविक मूल्यांकन के की गई यह वृद्धि किसान, व्यापारी, मध्यमवर्ग सहित अलग-अलग वर्गों पर आर्थिक बोझ डाल रही है। सांसद ने अपने पत्र में लाभांडी और निमोरा जैसे गांवों में क्रमशः 725% और 888% तक बढ़ी दरों के उदाहरण देते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को बिना आवश्यक सुविधाएं विकसित किए नगरीय क्षेत्र में शामिल करना भी अनुचित है। बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि गाइडलाइन वृद्धि से भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजा मिलने की बात भ्रामक है, क्योंकि इससे केवल 1% किसानों को लाभ होगा, जबकि 99% जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने पंजीयन शुल्क 4% से घटाकर 0.8% करने की भी मांग की है। सांसद ने मुख्यमंत्री से 20 नवंबर 2025 को लागू नई गाइडलाइन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर पूर्ववत गाइडलाइन बहाल करने और स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति से वास्तविक बाजार मूल्यांकन कराने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:40 pm

गोंडा मेडिकल कॉलेज में रिटायर्ड कर्मचारी की मौत पर हंगामा:बेटा बोला- सांस लेने में हो रही थी पिता को दिक्कत, स्टाफ कर रहा था हंसी-मजाक

गोंडा मेडिकल कॉलेज में सर्वे ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी 75 वर्षीय स्वामीनाथ की इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे संतोष ने कर्मचारियों और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संतोष के अनुसार, उनके पिता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वह उन्हें इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। वार्ड में मौजूद कर्मचारियों ने ऑक्सीजन देने और वीगो लगाने के बजाय हंसी-ठिठोली शुरू कर दी। संतोष ने बताया कि उन्होंने बार-बार अनुरोध किया, फिर भी कर्मचारियों ने समय पर ध्यान नहीं दिया। काफी कहने के बाद जब ऑक्सीजन नहीं लगाया गया। इसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई। बेटी ने भी इमरजेंसी वार्ड में तैनात कर्मचारियों और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिता की मौत के बाद संतोष और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। स्वामीनाथ काफी समय से सांस के मरीज थे। परिजन गोंडा में इलाज करवा रहे थे। परिवार का कहना है कि वह दिन में बिल्कुल सामान्य थे। बैंक गए, पैसा निकाला और जूस भी पिया। लेकिन शाम को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। पीड़ित बेटे संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि डॉक्टर डीएन सिंह ने उनके पिता को देखा भी था, लेकिन इमरजेंसी में मौजूद 5–6 युवक ठीक से वीगो नहीं लगा पा रहे थे। कोई कह रहा था कि ‘नस नहीं मिल रही’, तो कोई ‘एक्सपीरिमेंट’ जैसा व्यवहार कर रहा था। जब उन्होंने आपत्ति जताई, तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। संतोष का कहना है कि उनके पिता की गंभीर हालत के बावजूद उन्हें समय पर एडमिट नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि पिता की मौत हो चुकी थी, लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें मौत के बाद इमरजेंसी वार्ड में भेजने का प्रयास किया। मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि डॉक्टर और कर्मचारियों ने पूरी कोशिश की और इलाज के दौरान ही मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यदि परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो मामले की जांच कराई जाएगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:39 pm

AAP के प्रदर्शन में पुलिस से झूमाझटकी:जमीन गाइडलाइन दर वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे, कहा- इससे आम लोग और किसान परेशान

जमीन की नई कलेक्टर गाइडलाइन और रजिस्ट्री दरों में बढ़ोतरी का आम आदमी पार्टी (AAP) विरोध किया गया। प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी रायपुर में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हो गई। रायपुर नगर निगम के पास पहाड़ी मैना चौक पर आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने किया। प्रदर्शन में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन भी किया गया। उत्तम जायसवाल ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने गरीब, किसान, मजदूर और मध्यवर्गीय परिवारों के घर बनाने के सपने को तोड़ दिया है। नई गाइडलाइन से आम लोग और किसान दोनों परेशान उन्होंने कहा कि 80% लोग 500, 1000 और 1500 वर्ग फीट की जमीन खरीदते हैं, लेकिन नई गाइडलाइन दरों के बाद अब जमीन खरीदना आम लोगों के लिए लगभग नामुमकिन हो जाएगा। किसानों की मुश्किलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई दरों की वजह से किसान न तो खेती के लिए जमीन खरीद पाएंगे और न ही जरूरत पड़ने पर जमीन बेच पाएंगे। दुर्ग में लाठीचार्ज पर आप का हमला उत्तम जायसवाल ने आरोप लगाया कि दुर्ग में पिछले सात दिनों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े लोगों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जो सरकार की “तानाशाही” का प्रमाण है। जो भी लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, सरकार उन्हें लाठी के दम पर चुप कराने की कोशिश कर रही है। आप ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार नई गाइडलाइन दरों को वापस नहीं लेती, तो पार्टी सड़क से लेकर हर मंच पर आंदोलन जारी रखेगी।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:38 pm

फरीदाबाद में 3 बंद मकानों में घुसे चोर:कैश और जेवर ले गए साथ, शादी में गए थे परिवार के लोग

फरीदाबाद जिले में चोरों ने अब उन घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जहां परिवार शादी–समारोह में शामिल होने बाहर गया होता है। ताजा मामलों में सारन क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी और गांव बड़ौली में चोरों ने दो परिवारों के 3 घरों में धावा बोलकर लाखों की नकदी और सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही परिवार शादी में गए हुए थे और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 5 लाख कैश और सोने के गहने चोरी जवाहर कॉलोनी गली नंबर 5 निवासी राजेंद्र माथुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रिंटिंग प्रेस का काम करता हैं। 30 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे परिवार सहित अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए घरौंड़ा, जिला करनाल गए थे। उन्होंने घर को ताला लगाकर बंद किया था। सोमवार को उनकी भांजी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। राजेंद्र माथुर जब घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी का दरवाजा और लॉकर भी तोड़ा हुआ था। चोर अलमारी में रखे करीब पांच लाख रुपए कैश, दो सोने की चूड़ियां, और एक सोने की अंगूठी चोरी करके ले गए। राजेंद्र ने बताया कि यह नकदी उन्होंने मकान के ऊपर कमरे बनवाने के लिए इकट्ठी की थी, लेकिन चोरों ने शादी के दौरान खाली पड़े घर का फायदा उठाकर पूरी रकम और गहने उड़ा दिए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। दो घरों में सोने के गहनों की चोरी गांव बड़ौली निवासी हंसराज ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को उनके परिवार में शादी थी। सभी लोग सूरजपुर, नोएडा बारात में गए हुए थे। रात करीब 11 बजे जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी सोने की 2 अंगूठी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनके पास ही बड़े भाई हरिराम का मकान है। चोर वहां भी घुसे और बैग में रखी सोने की 2 अंगूठी और एक जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी कर ले गए। दोनों घरों में चोरी से परिवार में दहशत का माहौल है। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों की तलाश कर रही पुलिस दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस टीम गठित कर जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:37 pm

युवा कांग्रेस का 100 दिन का संकल्प अभियान शुरू:हर घर तक पहुंचेगी युवा कांग्रेस, उठाएंगे 9 बड़े मुद्दे

चित्तौड़गढ़ में युवक कांग्रेस ने अपने 100 दिन के विशेष अभियान “युवा कांग्रेस का संकल्प, हर घर तक” की शुरुआत कर दी है। इस अभियान की शुरुआत उदयपुर संभाग के नवनियुक्त प्रभारी राहुल खान के नेतृत्व में की गई। युथ कांग्रेस के प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि अगले 100 दिनों तक जिले और संभाग में घर-घर जाकर युवाओं, किसानों और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। उनका कहना है कि यह अभियान लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याएं समझने और उन्हें सरकार के सामने मजबूती से उठाने की कोशिश है। युवक कांग्रेस के उदयपुर संभाग प्रभारी राहुल खान ने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ता हर बूथ तक पहुंचेंगे और युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी, नशे की बढ़ती समस्या और किसानों की दिक्कतों जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की आवाज बनकर उनके मुद्दों को आगे ले जाना है। 9 प्रमुख मांगों पर होगा काम चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा ने कहा कि इस 100 दिन के अभियान के जरिए युवक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के सामने कुल 9 प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें SIR प्रक्रिया के जरिए वोट को लेकर उठ रही परेशानियों का विरोध, युवाओं को नशे से बचाने के लिए ड्रग्स के खिलाफ युद्ध, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों को खाद-बीज और पेस्टीसाइड की कमी, महिला सुरक्षा, बिजली की अव्यवस्था, पानी के संकट, बढ़ती महंगाई, सड़कों और बुनियादी ढांचे की समस्याएं तथा किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दे शामिल हैं। डोर-टू-डोर पहुंचकर किया जाएगा जागरूक युवक कांग्रेस का कहना है कि आने वाले 100 दिनों में यह अभियान बूथ लेवल तक चलाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता डोर-टू-डोर पहुंचकर जनजागरण करेंगे। लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दर्ज किया जाएगा और इन मुद्दों के समाधान के लिए आवाज उठाई जाएगी। संगठन ने दावा किया कि यह अभियान सिर्फ एक राजनीतिक पहल नहीं बल्कि जनता के हितों के लिए चलाया जाने वाला एक जनसंपर्क आंदोलन है, जिसका मकसद हर घर तक पहुंचकर लोगों को जोड़ना और उनके हक की लड़ाई लड़ना है। यह अभियान आने वाले 100 दिन तक लगातार चलेगा, जिसमें बड़े स्तर पर जनसंपर्क और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह रहे मौजूद कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, प्रदेश सचिव युवराज श्रीमाली, आशाराम गाडरी, प्रदेश सचिव चक्षु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा, महेंद्र छापरवाल, रामेश्वर माली, प्रदेश सचिव रियाज खान, जिला महासचिव अकरम अली, किशन खटीक, जिला सचिव मनीष सुथार, निंबाहेड़ा विधानसभा अध्यक्ष जसवंत आंजना, कपासन विधानसभा अध्यक्ष वीपी सिंह नरधारी, बड़ी सादड़ी विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जनवा, चित्तौड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह चुंडावत, पिंटू खटीक, महासचिव राहुल शर्मा, भगवती लाल खटीक, बेगू विधानसभा उपाध्यक्ष रामेश्वर अहीर, रवि जायसवाल, भेरू लाल मेघवाल, राहुल सिंह सोलंकी, राजकुमार जायसवाल, विकास धाकड़ सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:37 pm

LDA का नीलकंठ प्रॉपर्टीज पर बुलडोजर चला:लखनऊ में 4 बीघा में अवैध प्लाटिंग तोड़ी, नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार में नीलकंठ प्रॉपर्टीज की अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला। इस दौरान अवैध रूप से विकसित की गई सड़क, नाली, बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन- 5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया- नीलकंठ प्रॉपर्टीज, शत्रुघन और अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार के ग्राम-तिवारीपुर में लगभग4 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। 2 तस्वीरें देखिए... अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गये थे। जिसके पालन में प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने स्थल पर कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया- अवैध संपत्तियों के खिलाफ प्राधिकरण कि कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। किसी भी व्यक्ति को नियमों को ताख रखकर निर्माण करने की अनुमति नहीं मिलेगी। प्लाटिंग करना हो या निर्माण इन सभी कामों के लिए प्राधिकरण के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:36 pm

चमेली देवी कॉलेज में छात्र के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत:प्रिंसिपल और प्रोफेसरों ने कलेक्टर को बताई अभद्र हरकतें, कॉलेज का कर रहा नुकसान

चमेली देवी कॉलेज में एक छात्र द्वारा लगातार किए जा रहे विवाद और अभद्र व्यवहार से कॉलेज प्रबंधन व छात्र बेहद परेशान हैं। मंगलवार को कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रोफेसर जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर शिवम वर्मा को शिकायत सौंपी। कॉलेज स्टाफ ने बताया कि छात्र न केवल विवाद करता है, बल्कि कॉलेज के सामान को भी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रबंधन ने कहा कि उसकी हरकतों से अन्य छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है। शिकायत पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। साथ ही कॉलेज प्रबंधन को भी छात्र के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रहवासी बोले- “अव्यवस्था में कैसे रहें?”जनसुनवाई में ग्राम सनावदिया स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के नीलगिरी परिसर के रहवासी भी पहुंचे। वे सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान न होने से नाराज थे। कलेक्टर उनके पास पहुंचे और समस्याएं सुनकर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। रहवासियों ने बताया कि परिसर में अव्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है। छात्रा को 50 हजार की आर्थिक मददजनसुनवाई में एक छात्रा ने पढ़ाई और AI कोर्स की फीस के लिए आर्थिक मदद मांगी। उसने बताया कि कोर्स की फीस 60 हजार रुपए है, जिसे वह आर्थिक तंगी के कारण वहन नहीं कर पा रही। कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से छात्रा को तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता दिलाई और कहा कि भविष्य में भी पढ़ाई से जुड़ी आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स ने समझी जनसुनवाई प्रक्रियामंगलवार को प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर्स का दल भी जनसुनवाई में मौजूद रहा। उन्होंने आवेदनकर्ता और अधिकारियों के बीच की बातचीत, शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा। प्रशिक्षण दल ने शहर में चल रही मेट्रो परियोजना और अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। मैदानी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये अधिकारी अलग-अलग जिलों में कार्यभार संभालेंगे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:36 pm

सरगुजा में अभियान चलाकर 32 लाख का धान जब्त:समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने के बाद कार्रवाई, मैनपाट में 52 क्विंटल धान पकड़ाया

सरगुजा में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मैनपाट ब्लॉक में 52 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। धान खरीदी शुरू होने के बाद अब तक जिले में 1335 क्विंटल धान की जब्ती की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक अमले ने मैनपाट ब्लॉक के सपनादर में गुलाब यादव के घर से 70 बोरी और कमलेश्वरपुर के श्याम यादव के घर से 60 बोरी अवैध धान जब्त किया है। कुल 52 क्विंटल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अभियान चलाकर कार्रवाई, ट्रेडिंग कंपनियों में भी छापा कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर शहर के ट्रेडिंग सेंटरों के साथ ही लोगों के घरों से बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है। अवैध धान के अंतरराज्यीय और आंतरिक परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में बनाए गए चेक पोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासनिक अमले ने संजय अग्रवाल, श्री साई ट्रेडिंग, कांतीप्रकाशपुर से 100 बोरी, अजय अग्रवाल, आदर्श ट्रेडिंग, श्रीगढ़ अम्बिकापुर से 180 बोरी, जनम कुमार अग्रवाल,जे.के. ट्रेडिंग, श्रीगढ़ से 502 बोरी, राजेश कुमार अग्रवाल, महामाया ट्रेडिंग से 200 बोरी, शशिकांत अग्रवाल, बंसल ट्रेडर्स अंबिकापुर से 1210 बोरी, दीपक अग्रवाल, कृष्णा ट्रेडिंग अंबिकापुर से 625 बोरी, मुकेश गुप्ता व सुभाष गुप्ता, खरसिया नाका से 300 बोरी धान जब्त किया गया है। इसके अलावे ग्राम बेलगांव, तहसील सीतापुर से 60 बोरी, अनिल ट्रेडर्स, ग्राम सलका, उदयपुर से 60 बोरी धान जब्त किया गया है। सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:35 pm

छतरपुर में पटवारी की कॉलर पकड़कर लात-घूंसों से पीटा:निरीक्षण के दौरान मारपीट, भाजपा मंडल अध्यक्ष और उनके 8 साथियों पर आरोप

छतरपुर में ओरछा रोड थाना क्षेत्र की महेवा ग्राम पंचायत में मंगलवार को एक पटवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि एसडीएम के निर्देश पर स्थगन आदेश का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व अमले के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश घोष और उनके आठ साथियों ने अभद्रता करते हुए पटवारी को पीटा। पटवारी अंकित तिवारी ने बताया कि वे एसडीएम के स्थगन आदेश के बाद आरआई शैलेंद्र सिंह और मलपुरा पटवारी गोविंद राम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचे थे। आवेदक संतोष पटेरिया और उनका परिवार भी स्थल पर मौजूद था, और निरीक्षण की प्रक्रिया चल रही थी। पटवारी को ट्रांसफर कराने की दी धमकी इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश घोष अपने साथियों रानू राजा और संजू के साथ मौके पर आ गए। रानू घोष ने पटवारी को धमकाते हुए कहा कि दो-चार दिन में उनका ट्रांसफर करवा दिया जाएगा और उनकी मर्जी के बिना कोई काम नहीं होगा। उन्होंने झाबुआ में ट्रांसफर करवाने की धमकी भी दी। पटवारी के अनुसार, जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया, तो रानू और संजू ने उनका कॉलर पकड़कर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ 7-8 अन्य लोग भी मौजूद थे। मुकेश घोष ने भी कहा कि उनके पूछे बिना हल्के में कोई काम नहीं किया जाएगा। पटवारी ने शिकायत दर्ज कराई देर शाम पटवारी संघ के सदस्य पटवारी के साथ ओरछा रोड थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुकेश घोष वर्तमान में महेवा के भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं। पूर्व में भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ताश खेलते हुए दिखाई दिए थे। इन दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि पटवारी की शिकायत पर शासकीय कार्य मे बाधा, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, राजू और मंगल सिंह घोष पर केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:33 pm

हाईकोर्ट बोला- धर्म बदलने पर नहीं मिलेगा SC/ST का लाभ:यह केवल हिंदुओं के लिए, धर्म परिवर्तन संविधान के साथ धोखा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि हिंदुओं को छोड़कर किसी भी धर्म के व्यक्ति को SC/ST के लाभ का अधिकार नहीं है। अगर हिंदू भी अपना धर्म बदल लेते हैं तो वे इस अधिकार से वंचित हो जाएंगे। हाईकोर्ट जस्टिस प्रवीण कुमार गिरि की एकल पीठ ने कहा- धर्म बदलने के बाद भी अनुसूचित जाति का लाभ लेना संविधान के साथ धोखा है। चार माह में जांच कर कार्रवाई का आदेशहाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि धर्म बदल चुके हिंदुओं की ओर से SC लाभ लिए जाने के मामलों की चार माह में जांच करें। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही महाराजगंज के डीएम को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि ईसाई धर्म अपना चुके व्यक्ति की ओर से खुद को हिंदू दिखाने के मामले की भी 4 माह में जांच कर कार्रवाई करें। दरअसल, महाराजगंज के रहने वाले जितेंद्र साहनी ने SC/ST एक्ट के तहत आवेदन किया था। साहनी पर हिंदू देवी-देवताओं का उपहास करने और शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप है। साहनी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और 295-ए के तहत जारी आरोप पत्र और संज्ञान आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। साहनी के वकील ने तर्क दिया कि साहनी ने केवल अपनी भूमि पर ईसा मसीह के वचनों का प्रचार करने की अनुमति मांगी थी और उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। कोर्ट ने कहा- साहनी ने अपने आवेदन के समर्थन में दायर हलफनामे में अपना धर्म 'हिंदू' बताया था। जबकि पुलिस जांच में इसके विपरीत तस्वीर सामने आई। पादरी के रूप में कार्य कर रहा था साहनीगवाह ने गवाही दी थी कि साहनी, जो मूल रूप से केवट समुदाय से थे, ने ईसाई धर्म अपना लिया था और पादरी के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गरीब लोगों को प्रलोभन देकर वह हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई बनाना चाहते हैं। हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ायागवाह ने आगे आरोप लगाया कि याची ने हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया है और ग्रामीणों को हिन्दू धर्म के खिलाफ उन्हें बरगलाया। गवाह ने आगे आरोप लगाया कि साहनी ने यह दावा करके हिंदू धर्म का उपहास किया कि इस जाति के कारण इसमें कोई सम्मान नहीं मिलता। जबकि ईसाई धर्म अपनाने से नौकरियां मिलेंगी, व्यापार में वृद्धि होगी और 'मिशनरी' से वित्तीय लाभ होगा। संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 के अनुसार, धर्मांतरित लोगों की कानूनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए , न्यायमूर्ति गिरि ने कहा- आदेश के पैराग्राफ 3 के तहत, कोई भी व्यक्ति जो हिंदू धर्म, सिख धर्म या बौद्ध धर्म से अलग धर्म को मानता है, उसे अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता है। लाभ प्राप्त करने के लिए धर्म परिवर्तन करना धोखाहाईकोर्ट ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा- शीर्ष अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि केवल लाभ प्राप्त करने के लिए से धर्म परिवर्तन करना संविधान के साथ धोखाधड़ी और आरक्षण नीतियों के मूल सिद्धांतों के विपरीत है। कोर्ट ने अक्कला रामी रेड्डी मामले का किया जिक्रहाईकोर्ट ने अक्कला रामी रेड्डी बनाम आंध्र प्रदेश राज्य मामले में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के 2025 के फैसले का भी हवाला दिया, जिसमें यह फैसला सुनाया गया था कि कोई व्यक्ति, जो ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गया है। सक्रिय रूप से उसका पालन और अभ्यास करता है, अनुसूचित जाति समुदाय का सदस्य नहीं रह सकता है। परिणामस्वरूप उसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने से रोक दिया जाता है। न्यायालय ने कैबिनेट सचिव (भारत सरकार) और मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश सरकार) को अनुसूचित जातियों के मामले और कानून के प्रावधानों पर गौर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के दर्जे के बीच के अंतर को सख्ती से लागू करने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। राज्य के सभी डीएम को चार महीने के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देशसबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि न्यायालय ने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलाधिकारियों को चार महीने के भीतर कानून के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपनी कार्रवाई की सूचना मुख्य सचिव को दें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्रों में संविधान के साथ धोखाधड़ी न हो, जैसा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है। महाराजगंज डीएम को साहनी मामले की सख्ती से जांच करने का आदेशसाहनी के संबंध में, न्यायालय ने उनके भ्रामक हलफनामे को गंभीरता से लिया और महाराजगंज के डीएम को तीन महीने के भीतर उनके धर्म की जांच करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने आदेश दिया कि यदि साहनी को जालसाजी का दोषी पाया जाता है। जिसमें उन्होंने ईसाई पादरी होते हुए भी अदालती दस्तावेजों में हिंदू होने का दावा किया है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि भविष्य में न्यायालय के समक्ष इस तरह के हलफनामे दायर न किए जा सकें। हाईकोर्ट ने साहनी की अर्जी खारिज कर दी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में आरोप मुक्ति आवेदन दायर करने का विकल्प खुला छोड़ दिया है।, जिसमें अपनी सभी शिकायतें शामिल थीं, जिनमें यह दलील भी शामिल थी कि प्राथमिकी और जांच के दौरान एकत्र की गई सामग्री में धारा 153ए और धारा 295ए के प्रावधान गायब हैं। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी 112 के कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दी:आखिरी VIDEO में बोला- जब मैं मरूंगा तो हंसते हुए; जीते जी मैं रोया बहुत हूं कानपुर में मंगलवार को एक कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह यूपी 112 में तैनात था। उम्र 30 साल थी। साथी पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से शव उतारा। कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ आवास में रहता था। 26 नवंबर को पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी। परिवार को सूचना दी गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पढे़ं पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:31 pm

अयोध्या में SIR फॉर्म में गड़बड़ी का आरोप:सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग

समाजवादी पार्टी ने SIR फॉर्म भरने में हो रही त्रुटियों और प्रक्रिया की कथित अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के पालन की मांग की। सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, या जिनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी का नाम सूची में है, उन्होंने SIR प्रपत्र पूरी तरह भरकर बीएलओ को जमा किया है। इसके बावजूद बीएलओ द्वारा उन्हें फर्स्ट और सेकेंड ऑप्शन में शामिल करने के बजाय थर्ड ऑप्शन में डाल दिया गया है, जो मताधिकार से वंचित करने की साजिश प्रतीत होती है। 50% लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंच पाया जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि SIR फॉर्म वितरण और संग्रह की प्रक्रिया पूरी तरह अव्यवस्थित है। कई क्षेत्रों में अभी तक 50% लोगों तक फॉर्म नहीं पहुंच पाया है। कई जगह भरे फॉर्म वापस नहीं लिए जा रहे। उन्होंने मांग की कि फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि कम से कम तीन महीने बढ़ाई जाए, ताकि हर नागरिक को अपने अधिकार सुरक्षित करने का अवसर मिल सके। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि यदि त्रुटियां तत्काल दूर नहीं की गईं तो सपा सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। ज्ञापन के दौरान रुदौली, बीकापुर, मिल्कीपुर सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:25 pm

हरियाणा बोर्ड से स्कूलों के संबद्धता आवेदन 3 से शुरू:अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय, ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अराजकीय अस्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संबद्धता आवेदन-पत्र भरने की तिथियों की घोषणा की है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर और सचिव मुनीश शर्मा ने संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि संबंधित विद्यालय 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस अवधि में उन्हें 8000 रुपए शुल्क जमा करना होगा। जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे 13 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क 5000 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसे आवेदन-पत्र के साथ ऑनलाइन जमा करना होगा। जीएसटी समेत करना होगा शुल्क जमा बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संबद्धता शुल्क केवल एचडीएफसी बैंक के गेटवे पेमेंट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 के बकाया जीएसटी शुल्क और सत्र 2025-26 के संबद्धता निरंतरता शुल्क व विलंब शुल्क पर कुल 18% जीएसटी अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा। संबद्धता आवेदन-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय 01664-254300 या बोर्ड कार्यालय की संबद्धता शाखा के फोन नंबर 01664-244171 से 176 (एक्सटेंशन 111) पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। सहायता के लिए asaffi@bseh.org.in पर ईमेल भी किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:24 pm

नाबालिग को भगाने वाले आरोपी को 10 साल की सजा:आजमगढ़ में बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया, 25 हजार का जुर्माना भी लगा

आजमगढ़ कोर्ट ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। यह फैसला पॉक्सो कोर्ट के जज संतोष कुमार यादव ने मंगलवार को सुनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 फरवरी 2016 की शाम सात बजे दुर्गेश यादव अपने गांव की 16 वर्षीय नाबालिग़ किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने दुर्गेश के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। लगभग 2 महीने बाद दुर्गेश यादव को गिरफ्तार किया गया जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। आठ गवाहों की हुई गवाही इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार मिश्रा ने कुल आठ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी दुर्गेश यादव को दस वर्ष के सश्रम कारावास तथा पच्चीस हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:22 pm

जींद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों ने किया यौन शोषण, 3 सस्पेंड:छात्राओं ने वॉट्सऐप चैट से खुलासा किया; CM-राज्यपाल से भी शिकायत

हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों पर छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के जरिए इस मामले का खुलासा किया है। आरोप है कि प्रोफेसर एक छात्रा पर दबाव बनाकर वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे। चैट में छात्रा की सुंदरता और कपड़ों को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। इसके बाद विभाग के 3 प्रोफेसरों के सस्पेंड कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो इन प्रोफेसरों को पूरे देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी। इस मामले में आज, मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों का पुतला भी फूंका। 3 प्रोफेसरों को किया निलंबितइस मामले में एक छात्रा ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी शिकायत दी है। छात्रों की ओर से दी गई शिकायत में साफ लिखा है कि 3 प्रोफेसर लड़कियों से गलत तरीके से बात करते हैं। इस घटना के विरोध में मंगलवार को जींद यूनिवर्सिटी में ABVP ने तीनों आरोपी प्रोफेसरों का पुतला दहन किया। ABVP के नेता रोहन सैनी ने बताया कि 27 नवंबर को इंग्लिश विभाग की 50 से अधिक छात्राएं कुलपति रामपाल सैनी से मिली थीं। इसके बाद कुलपति ने तीनों प्रोफेसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कुलपति रामपाल सैनी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे व्यक्ति को न केवल इस यूनिवर्सिटी में, बल्कि पूरे देश में कहीं भी प्रोफेसर की नौकरी न मिले। उन्होंने इस हरकत को शिक्षक समाज के लिए शर्मनाक बताया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रोफेसरों पर ये हैं आरोपशिकायत में लिखा गया है कि प्रोफेसरों ने लेक्चर के दौरान और क्लास के बाहर अशोभनीय और अश्लील टिप्पणियां की है। छात्राओं से बार-बार अनुचित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे हैं। मना करने पर इनमें से एक प्रोफेसर ने कार्रवाई की धमकी दी। वहीं. दूसरे प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं कि वह छात्राओं के पास रात को 11 बजे वॉट्सऐप वीडियो कॉल तक करता है। तीसरे प्रोफेसर पर एससी, बीसी और ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां करने के आरोप लगाए गए हैं। प्रोफेसर और छात्रा की चैट...

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:21 pm