डिजिटल समाचार स्रोत

अनूपपुर में विश्व दिव्यांग दिवस पर छात्रों से संवाद:स्कूल में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने पर चर्चा; छात्रों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

अनूपपुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, जमुना कॉलरी में कोशिश सेवा समिति कोतमा कॉलरी ने छात्र-छात्राओं के बीच संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दिव्यांगजनों के प्रति सही आचरण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के तरीकों पर चर्चा की गई, जिससे छात्रों में संवेदनशीलता बढ़ी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा ने छात्रों को दिव्यांगजनों के लिए सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी और दिव्यांग कल्याण पेरेंट्स संघ जिला अनूपपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह ने जोर देकर कहा कि दिव्यांगों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा परोपकार है, जिसे समाज को हमेशा करना चाहिए। बच्चों के लिए चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए कोशिश सेवा समिति के सचिव जितेंद्र रजक ने बताया कि दिव्यांग जन दया के पात्र नहीं, बल्कि अवसर प्राप्त करने के अधिकारी हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार न करके सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। रजक ने यह भी बताया कि समिति द्वारा संचालित मानसिक और दिव्यांग विकास केंद्र में भी इसी दिन दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सचिन जायसवाल ने भी छात्रों को दिव्यांगों के सम्मान और सहयोग पर मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने संवाद में अपने विचार व्यक्त किए। इस आयोजन ने समाज में दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के शिक्षक महेंद्र चौधरी की ओर से किया गया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:42 pm

बाराबंकी में रोडवेज बस-डंपर की टक्कर में चार घायल:फतेहपुर-कुतलूपुर मार्ग पर एक किमी लंबा जाम लगा

बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में कुतलूपुर के पास बुधवार को रोडवेज बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बाराबंकी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। दुर्घटना के कारण करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्षेत्राधिकारी (CO) कनौजिया ने बताया कि बस में सवार चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगी थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। रोडवेज बस (UP41 BT 7862) फतेहपुर से बाराबंकी की ओर जा रही थी। कुतलूपुर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही फतेहपुर के CO और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले अर्टिगा कार और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हुई थी। हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत है और वे यहां यातायात नियंत्रण व सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:42 pm

सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने उठाए सवाल:अवैध घुसपैठियों की पहचान प्रक्रिया में निष्पक्षता की मांग

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध घुसपैठियों को चिन्हित करने के आदेश पर मछलीशहर की सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने प्रक्रिया में निष्पक्षता की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं और उन्हें अधिकारियों से मदद नहीं मिल रही है। विधायक डॉ. सोनकर ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के अप्रशिक्षित होने से उत्पन्न समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सर्वे ऑफ इनफिल्ट्रेशन एंड रेजिडेंट्स (एसआईआर) की प्रक्रिया को व्यावहारिक समझ के बिना, सीमित समय में जल्दबाजी में लागू किया गया है, जिससे जनता में चिंता और परेशानी है। डॉ. सोनकर ने जनता के बीच आवश्यक प्रमाण पत्रों की जानकारी ठीक से पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 2003 में मतदान करने वाले कई लोगों के नाम आज भी मतदाता सूची में नहीं हैं, जबकि उनके पास वोटर कार्ड और अन्य प्रमाण मौजूद हैं। इसी प्रकार, 2024 में वोट देने वालों का डेटा 2025 में उपलब्ध नहीं है। विधायक ने उन महिलाओं की समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया जो विवाह के बाद दूसरे जनपदों या प्रदेशों से आई हैं। उनके डेटा को एकत्र करने में कठिनाई आ रही है। उन्होंने सरकार से ऐसी महिलाओं की विशेष सहायता करने का आग्रह किया। डॉ. सोनकर के अनुसार, एसआईआर में कितनी महिलाओं के नाम काटे गए और कितने जोड़े गए, यह सरकार की महिला हितैषी नीतियों को दर्शाएगा। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के संदर्भ में, डॉ. सोनकर ने कहा कि सबसे पहले भारतीय नागरिकों को पुख्ता प्रमाण देने की आवश्यकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार स्वयं आधार को कभी वैध नहीं मानती, तो उन गरीब लोगों का क्या होगा जिनके पास आधार के अतिरिक्त कोई अन्य प्रमाण नहीं है? उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कहीं उन्हें भी घुसपैठिया कहकर बाहर न कर दिया जाए। उन्होंने सरकार से एक ऐसा पहचान पत्र सुनिश्चित करने की मांग की, जिसके आधार पर यह स्पष्ट हो सके कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन घुसपैठिया नहीं है। विधायक ने कहा कि सरकार आधार की वैधता तय नहीं कर पाई है, जबकि बड़े-बड़े कार्य आधार नंबर से होते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार को खुद पर भरोसा नहीं है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:42 pm

एयरफोर्स जवानों ने फाइटरजेट उड़ाने का अनुभव शेयर किया:गोंडा में विंग कमांडर मनीष ने आधुनिक एविएशन तकनीक की बारीकियां बताई

भारतीय वायुसेना (IAF) की एक विशेष टीम ने आज गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को लड़ाकू विमानों के संचालन और वायुसेना में करियर के अवसरों से परिचित कराया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करना और उन्हें भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने का सपना दिखाना था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विंग कमांडर मनीष कुमार वर्मा ने छात्रों को आधुनिक एविएशन तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे अत्याधुनिक तकनीक से फाइटर जेट उड़ान भरते हैं, हवाई करतब दिखाते हैं और विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा मिशनों को कुशलतापूर्वक अंजाम देते हैं। उन्होंने वायुसेना के गौरवशाली इतिहास और देश की सुरक्षा में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला है। इस आयोजन का सबसे रोमांचक क्षण तब आया, जब छात्रों को भारतीय वायुसेना की विशेष वैनिटी वैन में बैठने का अवसर मिला। इस वैन के अंदरूनी सेट-अप ने छात्रों को ऐसा अनुभव दिया, मानो वे सचमुच किसी फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठकर उड़ान भर रहे हों। यह अनूठा अनुभव छात्रों के लिए अविस्मरणीय रहा और इसने कई युवाओं में वायुसेना में शामिल होने की तीव्र इच्छा पैदा की। विंग कमांडर वर्मा ने छात्रों को वायुसेना में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक भर्ती प्रक्रिया, निर्धारित शैक्षणिक योग्यताओं और अनिवार्य शारीरिक मानकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और अनुशासन तथा समर्पण के महत्व पर जोर दिया। टीम में शामिल फ्लाइंग ऑफिसर हर्षित हुड्डा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट नवीन कुमार यादव ने भी उत्साहपूर्वक छात्रों के सवालों के जवाब दिए। अधिकारियों ने युवाओं को हर कदम पर प्रेरित किया और उन्हें बताया कि देश की सेवा करना कितना सम्मानजनक और गौरवशाली है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि सचिव उमेश शाह और डॉ. जितेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने वायु सेना के इस प्रयास की सराहना की, जिसने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा के लिए सीधे तौर पर प्रेरित किया है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:42 pm

जोधपुर में रजिस्ट्री के नए नियमों का विरोध, दिया धरना:पावर ऑफ अटॉर्नी नियमों पर वकीलों का हंगामा, कामकाज ठप

राज्य सरकार द्वारा रजिस्ट्री से जुड़े नए नियमों को अचानक लागू करने के विरोध में जोधपुर में वकील रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। गुरुवार 4 दिसंबर को एडवोकेट्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, एडवोकेट करणसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए सभी रजिस्ट्री कार्य बहिष्कार कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण पूरा रजिस्ट्री ऑफिस बंद रहा और कार्य पूर्णतः ठप हो गया।​ एडवोकेट रतनाराम ठोलिया ने बताया कि सरकार ने आनन-फानन में बिना सोचे-समझे आदेश पारित कर दिया कि जो आम मुख्तारनामा (Power of Attorney) से रजिस्ट्री हो रही थी, वो अब रजिस्टर्ड आम मुख्तारनामा से ही होगी। वकीलों का कहना है कि इस अचानक लागू किए गए नियम से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि कितने लोगों के दस्तावेज घर पर पड़े हुए हैं, जो अब निष्क्रिय हो गए हैं।​​ पावर ऑफ अटॉर्नी में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ठोलिया ने राज्य सरकार से निवेदन किया कि नियम बनाने से पहले कोई कट-ऑफ डेट (Cut-off date) पब्लिक को दी जाए, ताकि जनता को कुछ समय मिल सके और वे अपने काम की क्षतिपूर्ति कर सकें। नए नियमों के अनुसार पावर ऑफ अटॉर्नी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है और इसके बिना प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। गैर-रूपांतरित भूखंड की रजिस्ट्री पर रोक वकीलों ने यह भी विरोध जताया कि अब तक जो गैर-रूपांतरित भूखंड की रजिस्ट्री हो रही थी, उसे अचानक बंद करना गलत है। राजस्थान में संशोधित नियमों के प्रावधानों के अनुसार, बिना भू-रूपांतरण (Land Use Conversion) या धारा 90ए की मंजूरी के जारी किए गए सोसायटी पट्टों की रजिस्ट्री नहीं की जा सकेगी। इस कदम का उद्देश्य अवैध भूमि बिक्री को रोकना बताया जा रहा है।​ उप-पंजीयक की होगी जवाबदेही नए नियमों में प्रावधान है कि यदि बिना रूपांतरण के सोसायटी पट्टों का पंजीकरण किया जाता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित उप-पंजीयक की होगी। धारा 90ए के तहत कृषि भूमि को गैर-कृषि उपयोग के लिए परिवर्तित करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है और इसके लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है।​

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:41 pm

इटावा बार एसोसिएशन भ्रष्टाचार के विरोध में मुखर:सहायक श्रम आयुक्त की विजिलेंस जांच की मांग

इटावा डीबीए ने सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह की कार्यशैली और आचरण पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गुरुवार को एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मिलकर एक विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें अधिकारी की चल-अचल संपत्तियों और सेवा आचरण की विजिलेंस जांच कराने की मांग की गई है। राजेश कुमार त्रिपाठी और महामंत्री नितिन तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि इटावा में तैनात सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में लिप्त हैं। शिकायत पत्र में कहा गया है कि कर्मकार क्षतिपूर्ति संबंधी पत्रावलियों में आदेश पारित करने के लिए अधिवक्ताओं से कथित रूप से सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। शिकायत के अनुसार, सुविधा शुल्क देने से इनकार करने वाले अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता और अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। बार एसोसिएशन ने अपने पत्र में 3 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे की एक घटना का भी उल्लेख किया है। इस दौरान अधिवक्तागण शिकायत दर्ज कराने सहायक श्रम आयुक्त के कार्यालय पहुंचे थे, जहाँ अधिकारी ने कथित रूप से सभी अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा, जितने वकील तुम आए हो, उससे अधिक मेरा स्टाफ है, मैं किसी से नहीं डरता, वकील मेरी नज़र में कुछ भी नहीं हैं। जिले के सभी वकील मिलकर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। अधिवक्ताओं के अनुसार, इस घटना का संपूर्ण वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। शिकायत में यह भी आरोप है कि सहायक श्रम आयुक्त द्वारा अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाते और उन्हें फेंक दिया जाता है। साथ ही, पत्रावलियों में मनमाने ढंग से आदेश पारित कर वादकारियों और अधिवक्ताओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं की गरिमा और न्यायहित की रक्षा के लिए सहायक श्रम आयुक्त के आचरण, कार्यप्रणाली और संपत्तियों की विजिलेंस स्तर पर जांच आवश्यक है। यह जांच सत्य को सामने लाएगी और न्याय व्यवस्था पर जनता का विश्वास सुरक्षित रखेगी। पत्र सौंपे जाने के दौरान जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री नितिन तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी और बड़ी संख्या में अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:41 pm

ARTO कार्यालय पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:निजी ट्रेनिंग सेंटर पर भ्रष्टाचार का आरोप, मनमानी वसूली का विरोध

देवरिया में गुरुवार को जिला ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एआरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एक निजी ट्रेनिंग सेंटर पर अधिकारियों की मिलीभगत से मनमानी और वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर नारेबाजी भी की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट लेने का अधिकार आरटीओ और आरआईओ के पास है। हालांकि, विभाग ने यह अधिकार एक निजी ट्रेनिंग सेंटर को दे दिया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और टेस्ट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने स्पष्ट किया कि जब तक विभाग निजी सेंटर से टेस्ट लेने का अधिकार वापस नहीं लेता, तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने इसे वाहन चालकों के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बताया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की मिलीभगत से निजी ट्रेनिंग सेंटर फल-फूल रहा है, जबकि आम जनता नियमों की अनदेखी और शोषण का शिकार हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में अधिवक्ता यतेंद्र मणि त्रिपाठी, मो. हनीफ अंसारी, अखिलेश्वर मणि त्रिपाठी, शिवकुमार मल्ल, राजेंद्र मल्ल, डॉ. हरिश्चंद्र, पति त्रिपाठी सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:40 pm

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा:शाजापुर पॉक्सो कोर्ट ने 2000 का लगाया जुर्माना

शाजापुर मे नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने आरोपी विक्रम उर्फ विक्की मालवीय को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा गुरुवार दोपहर 2 बजे करीब सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर अर्थदंड भी लगाया है और पीड़िता के पुनर्वास के लिए प्रतिकर की अनुशंसा भी की है। आरोपी विक्रम उर्फ विक्की (22 वर्ष) जरखी, थाना सुंदरसी, जिला शाजापुर का निवासी है। उसे पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपए का अर्थदंड दिया गया। इसके अतिरिक्त, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 में 10 वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपए अर्थदंड, बीएनएस की धारा 87 में पांच वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपए अर्थदंड और बीएनएस की धारा 127(2) में 500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। जिला मीडिया सेल प्रभारी प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने 17 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार, वह अपने माता-पिता को खेत पर खाना देने जा रही थी, तभी आरोपी विक्रम सिंह वहां आया। आरोपी उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन अपने घर ले गया। घर के अंदर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। नशीला पदार्थ दिए जाने के कारण पीड़िता विरोध नहीं कर पाई थी। पुलिस ने विवेचना के दौरान पीड़िता और गवाहों के बयान दर्ज किए। संपूर्ण विवेचना के बाद पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष ने 9 गवाह और 21 दस्तावेज प्रस्तुत किए। माननीय न्यायालय ने इन साक्ष्यों पर विश्वास करते हुए आरोपी के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए और दोषसिद्धि का निर्णय सुनाया। इस मामले में शासन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर के श्री प्रदीप कुमार भटेले ने की। न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य और तर्कों से सहमत होते हुए यह फैसला दिया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:40 pm

व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात:प्रदेश व सुल्तानपुर की विद्युत समस्याओं पर सौंपा मांग पत्र

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें प्रदेश और सुल्तानपुर जनपद की विद्युत समस्याओं से संबंधित एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में रवीन्द्र त्रिपाठी ने विद्युत विभाग द्वारा देनदार उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25%और ब्याज पर 100%छूट देने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने इस राहतकारी कदम के लिए मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। त्रिपाठी ने अनुरोध किया कि यह छूट वर्तमान में केवल 2 किलोवाट तक के सिंगल-फेज कनेक्शन पर लागू है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 4 किलोवाट सिंगल-फेज उपभोक्ताओं तक करने की मांग की, क्योंकि बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ता और छोटे व्यापारी इस श्रेणी में आते हैं। सुल्तानपुर की विद्युत व्यवस्था पर ध्यान दिलाते हुए त्रिपाठी ने पयागीपुर स्थित 35 एमबीए क्षमता वाले टीपी नगर पावर हाउस को दो स्वतंत्र पावर हाउस—टीपी नगर फर्स्ट और टीपी नगर सेकंड—में विभाजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ते लोड के कारण यह आवश्यक है, जिससे कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी और विद्युत प्रबंधन सुचारु होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि विद्युत आपूर्ति में न्यूनतम बाधा आए। प्रदेश महामंत्री ने 33 केवीए लाइनों को डबल सर्किट में बदलने पर भी जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि लगभग 30 किलोमीटर लंबे फीडरों को दो भागों में (15-15 किलोमीटर) विभाजित किया जाए, जिससे ट्रिपिंग की घटनाओं में कमी आएगी। पैनलों की त्वरित मरम्मत और आवश्यकतानुसार नए पैनलों की स्थापना की मांग भी की गई। ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में उन्नाव जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, अमेठी जिलाध्यक्ष सियाराम गुप्ता, अयोध्या से शिवा सेठ तथा सुल्तानपुर जिला कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरि सम्मिलित रहे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:39 pm

सऊदी अरब में हार्ट अटैक से युवक की मौत:19 दिन बाद सुल्तानपुर लौटा पार्थिव शरीर; गांव में शोक, सुपुर्द-ए-खाक हुआ

सुल्तानपुर के कुड़वार क्षेत्र के धाराएं (अलीगंज बाजार) निवासी कफील अहमद (45) का सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के 19 दिन बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वतन लाया गया, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कफील अहमद पिछले 15 वर्षों से जेद्दा शहर में टाइल्स मिस्त्री का काम कर रहे थे। उनका निधन बीते 16 नवंबर की सुबह हुआ था। उनके परिवार में पत्नी राजिया बानो और तीन बेटियां हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 13, 8 और 5 वर्ष है। कफील अहमद आखिरी बार 17 फरवरी 2025 को सऊदी अरब गए थे। परिवार में उनके आकस्मिक निधन से गहरा दुख है। शव को वतन वापस लाने के लिए परिजनों ने लगातार प्रयास किए। बाद में, उन्होंने कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से संपर्क किया। अब्दुल हक, जिन्होंने पहले भी कई भारतीयों के शव विदेशों से भारत लाने में मदद की है, ने तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और आवश्यक दस्तावेज़ भेजे। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद कफील अहमद का शव गुरुवार को सुबह 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। शव गांव में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया और पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शोकसंतप्त परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:38 pm

सौरभ हत्याकांड में आईओ के बयानों पर हुई जिरह:मेरठ में पत्नी मुस्कान ने पति की हत्या कर नीले ड्रम में सील किया था शव

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज बृहस्पतिवार को केस के विवेचक के बयानों पर जिरह हो रही है। विवेचक इस केस में 14वें गवाह है। जिनको कोर्ट में बयानों के लिए बुलाया गया है। 2 दिसंबर को उनके बयान हुए थे। जिन पर आज जिरह हो रही है। बता दें कि सौरभ हत्याकांड का केस जिला जज की अदालत में ट्रायल पर आ चुका है। लगातार इसमें सुनवाईयां हो रही हैं। अब तक 13 गवाहों के बयान हो चुके हैं। अब 14वीं गवाही हो रही है। प्रेमी साहिल को बेटी दिखाना चाहती है मुस्कान सौरभ की हत्या में आरोपित उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल दोनों इस समय मेरठ जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। जिसका नाम उसने राधा रखा है। अब मुस्कान ने जेल प्रशासन से अपील की है कि वो अपनी बेटी का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है। जेल प्रशासन उसे यह अनुमति दे। वो अपनी बेटी राधा को अपने प्रेमी साहिल से मिलवा सके। जेल प्रशासन ने नियमों के चलते मना कर दिया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:38 pm

पूजा पाल ने केशव मौर्य का पैर छूकर आशीर्वाद लिया:सपा विधायक ने डिप्टी सीएम को बताया अभिभावक, भाजपा में एंट्री के संकेत

सपा से निकाली गईं कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शुक्रवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। बिहार चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद डिप्टी सीएम पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे, जहां पूजा पाल विशेष रूप से उनसे मिलने पहुंचीं और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान पूजा पाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उनके लिए अभिभावक समान हैं, और उन्हें परिवार जैसा स्नेह व सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पति, तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद योगी सरकार में उन्हें न्याय मिला। यही वजह रही कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में सपा लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग की थी, जिसे उन्होंने भाजपा सरकार के प्रति आभार के रूप में बताया। पूजा पाल ने स्पष्ट किया कि सपा में रहते हुए भी वह भाजपा नेताओं के संपर्क में थीं और कई कार्यक्रमों में शामिल होती रही थीं। बिहार विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था। आज की मुलाकात को उन्होंने बिहार चुनाव में भाजपा की जीत के बाद डिप्टी सीएम का सम्मान बताकर स्वाभाविक बताया। बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर पूजा पाल ने कहा- “जब होना होगा तब होगा। मैं अभी भाजपा के लिए सेवा कर रही हूं और जो आदेश मिलता है, उसके अनुसार काम करती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग समझते हैं कि वह भाजपा के साथ क्यों खड़ी हैं, और आने वाला फैसला शीर्ष नेतृत्व ही करेगा। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सीट का चयन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर निर्भर करेगा। वर्तमान में वह चायल सीट से विधायक हैं, लेकिन राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि वे अपनी पुरानी सीट प्रयागराज शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ सकती हैं। इस पर पूजा पाल ने कहा कि,मैं भाजपा में क्यों आई हूं, यह सब जानते हैं। आगे का निर्णय उच्च नेतृत्व करेगा और मैं वही स्वीकार करूंगी।”

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:38 pm

GPM में स्काउट-गाइड समीक्षा बैठक:स्काउटिंग को नई दिशा देने पर जोर, लखनऊ जंबूरी के 10 छात्रों को सम्मानित किया गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बुधवार को स्काउट-गाइड की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। परियोजना प्रशासक कार्यालय गौरेला के सभा कक्ष में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त नीरज जैन ने की। बैठक में स्काउटिंग को नई दिशा, ऊर्जा और अवसरों के साथ आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान लखनऊ जंबूरी में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डीओसी गाइड अर्चना सैमुएल मसीह ने इन विद्यार्थियों को उनके जिम्मेदार, ऊर्जावान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए। छात्रों ने जंबूरी में 20 से अधिक आयोजनों में भाग लेकर अपने कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया। जिला मुख्य आयुक्त नीरज जैन ने जिले में स्काउटिंग को और सशक्त बनाने की योजनाओं को लेकर दल प्रमुखों और प्रशिक्षकों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का प्रभाव तभी बढ़ेगा जब प्रत्येक स्कूल में नियमित और प्रभावी गतिविधियां संचालित हों। उन्होंने राज्यपाल पुरस्कार की तैयारी के लिए वारंट और चार्टर के समयबद्ध नवीनीकरण पर भी बल दिया। जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने कहा कि स्काउटिंग विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती है तथा उन्हें विभिन्न प्रशिक्षणों और अवसरों से जोड़ती है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:37 pm

दुर्ग में सड़के-हादसे में गई UP के युवक की जान:गर्म कपड़ों का दुकान लगाता था; ट्रक ने रौंदा

दुर्ग जिले में 3 दिसंबर की रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना संभाग आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने रात करीब साढ़े 11 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर लौट रहे युवक को कुचल दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामला मोहननगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान मनीष सिंह ( 30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के धुबिया गांव का रहने वाला था। मनीष मालवीय चौक के पास गर्म कपड़ों की दुकान में काम करता था। 3 दिसंबर की रात दुकान बंद करने के बाद मनीष सड़क पार कर सामने स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने नहीं रोकी गाड़ी - प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक तेज गति से गुजर रहा था। चालक ने सड़क पार कर रहे मनीष को देखकर न तो ब्रेक लगाया और न ही गति धीमी की, जिससे वह सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मनीष के साथी मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर मोहननगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक और वाहन की तलाश कर रही है। युवक शादीशुदा था, 2 बच्चे भी है मनीष सिंह शादीशुदा था और उसका परिवार उत्तर प्रदेश के गांव में रहता है। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं। बड़ा बेटा ढाई साल का है, जबकि छोटा बेटा केवल तीन महीने का है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार सदमे में है और गांव में मातम पसरा हुआ है। रोजी-रोटी के लिए घर से दूर आया मनीष इस तरह असमय मौत के मुंह में चला जाएगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस और साथियों की मदद से शव को उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर, पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:37 pm

धान से लदी ट्रॉली से गिरकर युवक की मौत:उन्नाव में स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ा, सिर से गुजरा पिछला पहिया

उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर जा रहे 35 वर्षीय विमलेश स्पीड ब्रेकर पर अचानक लगे झटके में नीचे गिर पड़े। तभी ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कछनखेड़ा निवासी विमलेश धान की ट्रॉली के ऊपर बैठकर कस्बा मियागंज की ओर जा रहे थे।जब ट्रॉली सफीपुर तिराहे के स्पीड ब्रेकर के पास पहुंची, तो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तेज झटका लगते ही विमलेश का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरे। गिरते ही ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके शरीर पर चढ़ गया। हादसा इतना गंभीर था कि स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर पाते, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रैक्टर-ट्रॉली कब्जे में घटना की सूचना मिलते ही आसीवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया। चालक का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिवार में छाया मातम 35 वर्षीय विमलेश की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक और सन्नाटा छाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की लापरवाही सहित अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:36 pm

कानपुर देहात में पेट्रोल पंप पर NIA का छापा:मैनेजर हिरासत में, हथियार तस्कर कमलकांत वर्मा के 15 ठिकानों पर रेड जारी

कानपुर देहात में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। टीम के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था। जांच के बाद NIA टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर की गई। NIA टीम औरैया पुलिस के साथ कानपुर देहात पहुंची थी। उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मैनेजर को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। टीम ने पेट्रोल पंप के एक-एक कोने की बारीकी से जांच की और हर बिंदु पर पड़ताल की। यह पेट्रोल पंप कमलकांत वर्मा का बताया जा रहा है, जिनके औरैया स्थित 15 ठिकानों पर देर रात से NIA की छापेमारी चल रही है। कमलकांत वर्मा औरैया के निवासी हैं और उनके सभी प्रतिष्ठानों पर जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह मामला हथियार तस्करी से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार, कमलकांत वर्मा एक पुराना हथियार तस्कर है और पहले पंजाब की जेल में भी सजा काट चुका है। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एक साथ कई ठिकानों पर NIA की टीम की मौजूदगी और बम निरोधक दस्ते का साथ होना इस बात का संकेत देता है कि मामला गंभीर है। फिलहाल, टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। कमलकांत वर्मा की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:36 pm

एटा में युवक पर हमला, सिर पर ईंटों से वार:मोबाइल छीनने का विरोध करने पर हमला, घटना CCTV में कैद

एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ईंटों से युवक के सिर पर प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लगभग आधा दर्जन हमलावर एक युवक पर ईंटों से लगातार वार कर रहे हैं। हमले के बाद युवक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल युवक उपेंद्र ने बताया कि वह अलीगंज रोड पर मौजूद था। तभी कुछ लड़कों ने एक अन्य युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब उपेंद्र ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उस पर ईंटों से हमला कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल ने जानकारी दी कि यह प्रकरण संज्ञान में है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:35 pm

नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दंपति की मौत:हिंडौन से दिल्ली जा रहे थे दोनों, मृतक दंपति के 4 बच्चे

हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव नोसेरा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन का ड्राइवर ने पीछे से कार सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सवार पत्नी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों हिण्डौन से दिल्ली जा रहे थे। हादसा का पता परिवार को उस समय लगा जब पिता द्वारा मृतक के फोन पर कॉल करने के दौरान फोन पुलिस कर्मचारियों ने उठाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जहां गुरुवार की सुबह दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। 10 साल से दिल्ली में ठेकेदारी करता था मृतक राजस्थान के जिला करौली तहसील हिंडौन के गांव कोटापुरियान का पुरा के रहने वाले देवी सिंह ने बताया कि उनका बेटा लक्ष्मी नारायण (42) पिछले करीब 10 साल से अपनी पत्नी कुसुमलता (40) बच्चों के साथ D 62 मांगेराम पार्क दिल्ली 85 बुद्द विहार नई दिल्ली में रहता था। उसके 4 बच्चे है। जिनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां है। लक्ष्मी नारायण दिल्ली टाइल पत्थर का काम करता था। 1 दिसंबर को वह किसी काम से अपनी पत्नी कुसुमलता के साथ हिण्डौन आया था। दूसरे दिन वह काम खत्म कर शाम करीब 7 बजे अपनी गाड़ी से वापिस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पिता ने बेटे को फोन किया तो हादसे की जानकारी मिली पिता ने बताया कि जब दोनों दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव नोसेरा के समीप पहुंचे तो उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी नहीं थी। जब दोनों सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने बुधवार की सुबह अपने बेटे के फोन पर कॉल किया। जिसके बाद फोन पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाया गया। उन्होंने इस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद वह अपने परिवार के लोगों के साथ नूंह के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां देर शाम उन्हें दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद मिले। दोनों का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह गांव में ही किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वहां ड्राइवर के खिलाफ के दर्ज कर लिया है। पुलिस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। ताकि आरोपी वाहन ड्राइवर का पता लग सके।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:34 pm

करनाल में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार को घेरा:रजत लाठर बोले-विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश, FIR में जोड़ी गई गैरजमानती धारा

करनाल में युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रजत लाठर ने प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को लेकर तीखे सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी वादों व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के नाम पर काम करने के बजाए, सरकार व प्रशासन विपक्ष की आवाज दबाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में करनाल कोर्ट में जिस मामले में फैसला आया है, उसमें यह साबित हो गया कि प्रशासन ने निष्पक्षता व ईमानदारी से काम नहीं किया। रजत लाठर ने यह टिप्पणी उन एफआईआर के खिलाफ की, जो 21 नवंबर को युवा कांग्रेस के “वोट चोर-गद्​दी छोड़ ” अभियान के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टरों पर कालिख पोतने के आरोप में दर्ज की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज दबाने और आलोचना को रोकने के लिए ऐसा किया गया। प्रशासन दबाव में काम करता है? करनाल में मीडिया से बात करते हुए सवाल किया कि, क्या हमारा प्रशासन दबाव में आकर काम करता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो उस मामले में सारी कार्रवाई वैध दस्तावेजों के आधार पर होनी चाहिए थी, लेकिन कोर्ट की जजमेंट में स्पष्ट कर दिया गया कि न तो कोई वैध दस्तावेज प्रशासन के पास था और न ही कार्रवाई नियमों के तहत हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि अगर कोई विपक्ष में आवाज उठाता है, तो उसकी आवाज को दबाने की हरसंभव कोशिश की जाती है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके द्वारा निर्मित संवैधानिक ढांचे का धन्यवाद किया कि उनके बनाए संवैधानिक अधिकारों की वजह से सरकार अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई। क्या आम नागरिक अपने प्रशासन पर भरोसा नहीं कर सकता? रजत लाठर ने तर्क दिया कि यदि सरकार, प्रशासन और कर्मचारी हमारे टैक्स से वेतन लेते हैं, तो क्या आम नागरिक अपने ही प्रशासन पर भरोसा नहीं कर सकता? क्या हमारी राय जानबूझकर नहीं सुनी जाएगी? उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, यह समझ कर कि उसकी आवाज दब जाएगी। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि हमारी आवाज दबने वाली नहीं है। FIR में गैर-जमानती धारा जोड़ना आरएसएस की सोच लाठर ने कहा कि 21 नवंबर को जब पोस्टरों पर कालिख लगाई गई थी, तब मुख्य रूप से दो धाराओं में केस दर्ज किया गया था, लेकिन 23 नवंबर को अचानक उसी एफआईआर में गैर-जमानती धाराएं जोड़ दी गईं। लाठर पूछा कि क्या यह आरएसएस की विचारधारा वाली छोटी मानसिकता का परिणाम है, कि वे अपने राजनीतिक विरोधियों को डराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि विरोध की आवाज को दबाने के लिए ये तरीके अपनाए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यूथ कांग्रेस के रहते भाजपा के नेताओं और विधायकों का बीपी हाई नहीं रखा तो हमारी यूथ कांग्रेस पर लानत है। दिल्ली मंदिर गिराने का उदाहरण देकर आरएसएस पर निशाना रजत लाठर ने हाल ही में दिल्ली के झंडेवाला इलाके में एक 1400 साल पुराने मंदिर को गिराए जाने का उदाहरण देते हुए पूछा कि अगर वह मंदिर गिराते हैं, तो क्या वहां आरएसएस का हेडक्वार्टर या पार्किंग बनानी है? उन्होंने कहा कि मंदिर की दीवार गिर रही थी, लेकिन आरएसएस के लोग क्यों चुप थे? क्या उनकी प्राथमिकता धार्मिक भावनाओं की रक्षा से ज्यादा पार्किंग या शक्ति दिखावा था? युवा कांग्रेस करेगी मुकाबला - जनता की आवाज़ सुनी जाएगी रजत लाठर ने यह कहा कि अगर प्रशासन या सरकार ने जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश की, तो कांग्रेस हर कोशिश का विरोध करेगी। उन्होंने युवा कांग्रेस से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि लोकतंत्र के अधिकारों और संवैधानिक आजादी के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक राजनीतिक विरोध नहीं है, बल्कि उस संविधान और उस लोकतंत्र के लिए है, जिसने हर नागरिक को समान अधिकार दिए हैं। हम दबेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं। जनता की आवाज को सड़कों से सदन तक पहुंचाएंगे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:34 pm

हापुड़ में युवक की संदिग्ध मौत:दरवाजा बाहर से बंद, अंदर फर्श पर पड़ा शव; पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना में बुधवार रात 29 वर्षीय अनुज का शव उनके घर के फर्श पर पड़ा मिला। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक अनुज की पत्नी नीशू दिवाली पर हुए झगड़े के बाद अपने बेटे वासु और बेटी माही के साथ मायके चली गई थीं। तब से अनुज इस मकान में अकेले रह रहे थे। उनका छोटा भाई अजय अपनी मां चंद्रवती और भाई संजू के साथ गांव के दूसरे मकान में रहता है। फर्श पर पड़ा मिला शव अनुज के छोटे भाई अजय ने बताया कि बुधवार शाम से अनुज का कोई पता नहीं चल रहा था। रात करीब 8:30 से 9:00 बजे अजय उन्हें ढूंढते हुए उनके मकान पर पहुंचा। बाहर से ताला लगा देखकर उसे घबराहट हुई। छत पर चढ़कर झरोखे से झांकने पर अनुज फर्श पर पड़े दिखाई दिए। अजय ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर ताला तोड़ा और घर में प्रवेश किया। अक्सर बाहर से लगाता था ताला ग्रामीणों के अनुसार, अनुज ने कुछ लोगों से कमेटी के पैसे लिए थे, जिन्हें वह लौटा नहीं पा रहे थे। इस कारण वह अक्सर घर में बाहर से ताला लगाकर रखते थे। उनकी गांव के ही दो-तीन युवकों से अच्छी दोस्ती थी, जिनके साथ वह अक्सर खाना-पीना और घूमना-फिरना करते थे। पुलिस इन सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें हत्या की आशंका भी शामिल है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना सहित सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। परिजन इस घटना से सदमे में हैं। छोटे भाई अजय ने कहा कि उनके भाई को कोई परेशानी नहीं थी, इसलिए यह घटना समझ से परे है। ग्रामीण भी इस बात से हैरान हैं कि घर का ताला बाहर से कैसे लगा था।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:34 pm

पानीपत में सरपंच-पति पर कार्यों में बाधा डालने का आरोप:जेई ने दी अभद्रता की शिकायत, बोले-ठेकेदारों की रोकी पेमेंट

पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव मनाना में विकास कार्य करवा रहे कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेई ने सरपंच पति पर काम में बाधा डालने और अभद्र व्यवहार करने की शिकायत उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) पंचायती राज को दी है। विकास कार्यों में लगातार रुकावट जेई ने अपनी शिकायत में कहा कि गांव मनाना के सरपंच पति विकास कार्यों में लगातार रुकावट डालते हैं। वे ठेकेदारों को परेशान करते हैं, उनकी पेमेंट रोकते हैं और तरह-तरह की अनुचित मांगें करते हैं। जेई अमन कुमार ने बताया कि गांव में विकास कार्य अभी भी जारी हैं। सरपंच पति मौके पर पहुंचकर अभद्रता से बात करते हैं। लोगों के सामने करते है गलत व्यवहार अमन कुमार के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को जब वह गांव के विकास कार्यों की जांच लोगों के सामने करवा रहे थे, तब सरपंच पति ने बीच में आकर उनके साथ गलत व्यवहार किया। घटना के बाद अमन कुमार ने मंडल अधिकारी पंचायती राज से प्रार्थना की है कि उन्हें किसी अन्य गांव में काम सौंपा जाए। समालखा के सरपंच को भेजा नोटिस उपमंडल अधिकारी पंचायती राज ने मामले का संज्ञान लेते हुए समालखा के सरपंच को नोटिस भेजा है। उन्होंने सरपंच से अधिकारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के संबंध में तत्काल जानकारी मांगी है और चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में यह भी कहा कि सरपंच पति विकास कार्यों की जांच रोककर अनुचित मांगें करते हैं और कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाते हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:33 pm

जयसिंहपुर में 6 से 12 फीट लंबे तीन अजगर दिखे:शिव मंदिर के पास ग्रामीणों ने बनाई VIDEO, भीड़ देखते ही गायब हो गए

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सागर भीटे की झाड़ियों में गुरुवार सुबह तीन अजगर देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यह घटना जयसिंहपुर कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास हुई, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। स्थानीय कस्बे में इटकौली जयसिंहपुर सड़क मार्ग के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बगल में स्थित सागर के भीटे पर ग्रामीणों ने अलग-अलग स्थानों पर विशालकाय अजगरों को देखा। ग्रामीणों के अनुसार, ये अजगर 6 से 12 फीट लंबे थे। अजगरों को देखने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन दरोगा कृष्णाकांत और फॉरेस्ट गार्ड मनोज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही अजगर लोगों की भीड़ देखकर वहां से गायब हो गए। वन दरोगा कृष्णाकांत ने बताया कि उनके पहुंचने पर अजगर भीड़ के कारण नदारद हो गए। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि अजगर दोबारा दिखाई देते हैं, तो उन्हें पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में अजगरों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:32 pm

बूंदी के चारभुजा-नाथ मंदिर में 'पोष बड़ा महोत्सव' 6 से:भगवान को भोग लगाकर पुआ, पकौड़ी और कत का प्रसाद किया जाएगा वितरित

बूंदी के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में 'पोष बड़ा महोत्सव' 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। शीत ऋतु और पौष माह के आगमन के उपलक्ष्य में आयोजित इस महोत्सव में चारभुजा नाथ को भोग लगाकर पुआ, पकौड़ी और कत का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यह आयोजन श्री चारभुजा विकास समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि यह महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आयोजित होगा। महोत्सव का शुभारंभ 6 दिसंबर शनिवार को सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ होगा। इस अवसर पर पूर्व राजपुरोहित परिवार के सदस्य रमेश शर्मा बना और राजेश शर्मा मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहेंगे। मंदिर के पुजारी पंडित गणेश शर्मा श्री चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना करेंगे। पारीक ने यह भी बताया कि पौष माह के प्रत्येक रविवार को भी यह महोत्सव जारी रहेगा। मंगला आरती के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को पुआ, पकौड़ी और कत का पारंपरिक प्रसाद वितरित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:31 pm

वकील पर जानलेवा हमले के 5 दोषियों को सजा:सतना कोर्ट ने 7-7 साल की जेल दी, 2017 में लाठी-रॉड से पीटा था

सतना के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र प्रताप सिंह की अदालत ने अधिवक्ता रावेंद्र अग्निहोत्री पर जानलेवा हमला करने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 7-7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी पर 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह मामला 2017 का है, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते वकील पर हमला किया गया था। घटना 24 अगस्त 2017 की शाम करीब 7:40 बजे की है। अधिवक्ता रावेंद्र अग्निहोत्री अपनी मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे। तभी धवारी मंगल भवन के पास आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। लाठी-रॉड से किया था प्राणघातक वारपुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक राय होकर लाठी, डंडे और रॉड से अधिवक्ता पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर चालान पेश किया था। इन 5 आरोपियों को हुई जेल 9 गवाहों के बयानों से साबित हुआ जुर्मचूंकि मामला धारा 307/34 (हत्या का प्रयास) का था, इसलिए इसकी सुनवाई सत्र न्यायालय में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक उमेश कुमार शर्मा ने पैरवी की और कुल 9 गवाह पेश किए। गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:31 pm

हमीरपुर में नीलगाय की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर घायल, इलाज जारी

हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तिलक समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को नीलगाय ने टक्कर मार दी। घायलों का इलाज जारी है। मौदहा कस्बे के इलाही तालाब निवासी 27 वर्षीय ओमबाबू, 27 वर्षीय अंकित सोनी और गहबरा निवासी 25 वर्षीय संदीप एक तिलक समारोह में शामिल होकर अंकित की बुलेट मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 34 और गहबरा के संपर्क मार्ग पर अचानक एक नीलगाय बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोटों के कारण अंकित सोनी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ओमबाबू और संदीप का इलाज अभी भी जारी है। मृतक अंकित सोनी मूलरूप से मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा का निवासी था। वह मौदहा कस्बे के इलाही तालाब के पास मकान बनाकर रह रहा था और कस्बे में एक ज्वेलरी की दुकान चलाता था। अंकित अपने परिवार में तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और अविवाहित था। इस घटना से परिजनों में गहरा शोक है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:30 pm

महिला से सरकारी नौकरी के नाम पर 2 लाख ठगी:बांदा में नगर पालिका बाबू पर लगा आरोप, डीएम को शिकायत

बांदा में एक महिला ने नगर पालिका के एक बाबू पर पति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पूजा पत्नी कुलदीप ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने अपने पति की नौकरी के लिए सदर विधायक को एक लिखित आवेदन दिया था। यह आवेदन नगर पालिका पहुंचा, जहां डाक रिसीव करने वाले बाबू ने उन्हें केदार बाबू से मिलने को कहा। केदार बाबू ने पूजा के पति को सरकारी सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त करवाने का वादा करते हुए 2 लाख रुपये की मांग की। केदार बाबू ने पूजा को नगर पालिका के बाहर रात 8 बजे बुलाया और 2 लाख रुपये देने को कहा। उन्होंने 20 दिनों के भीतर नौकरी लगने और पति को हर महीने 60,000 रुपये वेतन मिलने का आश्वासन दिया था। पूजा ने अपने सारे जेवर गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपये जुटाए और 50,000 रुपये अपनी बहन से उधार लेकर कुल 2 लाख रुपये केदार बाबू को दिए। निर्धारित 20 दिन बीत जाने के बाद जब पूजा केदार बाबू से मिलीं, तो उन्होंने बताया कि अभी नौकरी नहीं है। तीन दिन बाद जब पूजा ने अपने पैसे वापस मांगे, तो केदार बाबू ने कहा कि उन्होंने यह रकम किसी दूसरे बाबू को दे दी है और अब नौकरी आने पर ही पैसा या नौकरी मिल पाएगी। पूजा ने तीन-चार दिन पहले जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी थी। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश अपर जिलाधिकारी (एडीएम) बांदा और नगर पालिका को दिए हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि नगर पालिका केदार बाबू को बचाने का प्रयास कर रही है। पूजा ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द केदार बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके छोटे नाबालिग बच्चे हैं और यदि उन्हें पैसे वापस नहीं मिले, तो उनका पूरा परिवार संकट में आ सकता है। इस संबंध में जब नगर पालिका की ईओ से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कहा कि हर देखने वाली महिला बेचारी नहीं होती है। उसके पीछे कितना बड़ा साजिश है। जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:29 pm

मुरादाबाद में 10,055 जोड़ों का सामूहिक विवाह:नवदंपतियों ने सात फेरे लेकर की नए जीवन की शुरुआत

मुरादाबाद में 10,055 जोड़ों ने सामूहिक विवाह समारोह में सात फेरे लिए। यह आयोजन सर्किट हाउस के पीछे स्थित बड़े मैदान और बुद्धि विहार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योगपतियों और विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। विवाह स्थल को दो प्रमुख हिस्सों, सर्किट हाउस मैदान और बुद्धि विहार मैदान, में विभाजित किया गया था। आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रवेश द्वार पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त, बड़े विवाह मंडप, भोजन स्थल, उपहार वितरण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर और परामर्श व सहायता डेस्क भी स्थापित किए गए थे। समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग की टीमें और स्वयंसेवक भी घंटों तक सेवा में जुटे रहे। आयोजन स्थल पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। विवाह की रस्मों के दौरान नवदंपतियों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कई परिवारों में खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सामूहिक विवाह के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। साथ ही, ये आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहायक होते हैं और दहेज प्रथा व अनावश्यक खर्चों को रोकने में भी मदद करते हैं। नवविवाहित दंपतियों को दैनिक उपयोग के उपहार, घरेलू सामग्री और विवाह प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:25 pm

बीजापुर में विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजन:दिव्यांग बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर, सम्मानित भी किया गया

बीजापुर में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा–समावेशी शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित कन्या आदर्श गुरुकुल आवासीय विद्यालय में हुआ, जिसमें चारों विकासखंडों से दिव्यांग बच्चे, उनके शिक्षक, पालक और अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। दिव्यांग बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, ट्रायसाइकिल दौड़, मटका फोड़, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध लेखन और एकल गीत शामिल थे। बच्चों ने इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बीजापुर की अध्यक्ष गीता सोम पुजारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान और पार्षद सत्यवती परतागिरी विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने विजेता और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:24 pm

ग्वालियर में हत्या का कैदी फरार:15 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद नहीं लौटा; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

ग्वालियर की केंद्रीय जेल में हत्या के अपराध में सजा काट रहा एक कैदी प्रदीप यादव पैरोल जंप कर दो दिनों से फरार। घटना केंद्रीय जेल बहोड़ापुर की बताई जा रही है। 15 दिन पहले बंदी पैरोल पर गया था लेकिन पैरोल खत्म होने के बावजूद भी वह वापस नहीं आया तो प्रबंधन ने मामले की शिकायत बहोड़ापुर पुलिस से की। पुलिस ने जेल पहरी की शिकायत पर फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्या हैं पूरा मामला दरअसल जेल प्रहरी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से शिकायत की है कि दतिया निवासी प्रदीप यादव हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट रहा है। 17 नवंबर को उसे 50 हजार रुपए की जमानत पर 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था। उसे 2 दिसंबर को वापस आना था लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया। जब जेल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। वहीं इस मामले पर बहोड़ापुर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि पैरोल जंप कर फरार हुए बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही फरार बंदी को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:24 pm

मैनपुरी के निजी स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत:परिजनों ने 8 दिन में प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

मैनपुरी के सुदिती स्कूल में छात्र वंश कश्यप की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों और समाज में आक्रोश बढ़ रहा है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन, विशेषकर प्रबंधक लव मोहन, पर गंभीर लापरवाही और जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है। परिवार के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को स्कूल से फोन आया कि वंश को चोट लगी है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी। सैफई से आगरा ले जाते समय वंश ने दम तोड़ दिया। छात्र के पिता केशव कश्यप का आरोप है कि स्कूल की ओर से न तो घटना का सही विवरण दिया गया और न ही सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया, जिससे मामले में साजिश की आशंका बढ़ गई है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली मैनपुरी में धारा 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं, वह सीसीटीवी फुटेज भी नहीं दिया गया जिसमें कथित रूप से वंश के गिरने की घटना रिकॉर्ड होना बताई जा रही है। इस मामले में गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप पीड़ित परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रेमचंद कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों के भीतर फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया और कार्रवाई नहीं हुई, तो कश्यप समाज प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इससे पहले, पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय जाकर भी जांच की मांग कर चुका है। पूरे शहर में कैंडल मार्च निकाला जा चुका है और लोग लगातार वंश को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मामले में कब और कैसी कार्रवाई करता है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:24 pm

कोरबा में संतराम महाराज के अनुयायियों ने किया देहदान:मेडिकल कॉलेज को मिले 4 पार्थिव शरीर; गांव-समाज सभी का रहा सहयोग

कोरबा में संतराम परिवार ने एक बार फिर सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। परिवार ने अपने एक परिजन का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान में दे दिया। यह मेडिकल कॉलेज को मिलने वाला चौथा पार्थिव शरीर है, जो संतराम महाराज के अनुयायियों ने दान किया है। बनवारी प्रसाद साहू ने बताया कि उनके पिता गुहा राम साहू सक्ति जिले के सरहर निवासी थे और खेती-किसानी करते थे। गुहा राम जी ने अपनी इच्छा पहले ही व्यक्त कर दी थी कि मृत्यु के बाद उनका शरीर मेडिकल शिक्षा के लिए दान किया जाए। इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र भी पहले ही तैयार कर लिया गया था। सत्संग प्रवचनों से प्रभावित होकर फैसला परिवार ने यह निर्णय संतराम महाराज जी की प्रेरणा और उनके सत्संग प्रवचनों से प्रभावित होकर लिया। गुहा राम जी गायत्री परिवार से भी जुड़े हुए थे और उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद देहदान की बात कही थी, जिसका पालन आज किया गया। गुहा राम साहू पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद तत्काल इसकी सूचना जिला मेडिकल कॉलेज की टीम को दी गई। कॉलेज की टीम ने मौके पर पहुंचकर देहदान की आगे की प्रक्रिया पूरी की। गांव, समाज सभी ने साथ दिया इस देहदान में परिवार और गांव वालों का विशेष सहयोग रहा। अक्सर सामाजिक रीति-रिवाजों के कारण देहदान के बाद भी पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करना पड़ता है, लेकिन इस मामले में सभी ने सहयोग किया। संतराम पाल के अनुयाई ट्रस्ट के जिला संयोजक अजय कुमार खुटे ने बताया कि समाज के कल्याण के लिए यह देहदान किया गया है। उन्होंने इस कार्य के महत्व पर जोर दिया, जहां मृत्यु के बाद शरीर का उपयोग मेडिकल छात्रों की शिक्षा के लिए होता है। देहदान के महत्व को समझाया बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नीलेश महोबिया ने देहदान के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि इससे मेडिकल छात्रों को वास्तविक अनुभव मिलता है, जो उनके व्यावहारिक ज्ञान और डॉक्टर बनने की प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक है। डॉ. महोबिया ने यह भी जानकारी दी कि संत रामपाल जी के अनुयायियों द्वारा अब तक कॉलेज को कुल चार पार्थिव शरीर दान किए जा चुके हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:24 pm

कलेक्टर ने RBM अस्पताल का किया औचक निरीक्षण:बोले- पहले के मुकाबले सभी सुविधा व्यवस्थित मिली, अभी कई काम होने बाकी

भरतपुर कलेक्टर कमर चौधरी ने आज RBM अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। पहले के मुकाबले अस्पताल में हर चीज व्यवस्थित मिली। कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि कई चीजों पर काम किया जा रहा है। जिसमें मरीजों के साथ आने वाले अटेंडर के रहने के रहने की सुविधा और उनके बैठने के लिए बेंच उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता है। पहले के मुकाबले RBM की व्यवस्था में दिखा सुधार कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि आज RBM अस्पताल के औचक निरीक्षण किया। इससे पहले जब अस्पताल का निरीक्षण किया गया था तो, सफाई व्यवस्था में कई कमियां थी। आज सफाई व्यवस्था काफी ठीक मिली। आज पहले के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिला है। आज किसी को बिना बताए निरीक्षण किया गया है। दवाओं की भी पूरी तरह से उपलब्धता थी। इसके अलावा हॉस्पिटल फॉर्म के लिए लाइन काफी व्यवस्थित रूप में लगी हुई थी। अटेंडर के रुकने की व्यवस्था किया जा रहा काम पहले के मुकाबले आज चीजें काफी व्यवस्थित मिली हैं। जो कमियां मिली हैं उसमें प्रयास किया जा रहा है कि वह कैसे ठीक हो सकें। कई जगह बेंच की जरूरत है। मरीज और उनके साथ आने वाले लोगों के लिए बेंच लगाए जा सकें। बाहर आउटर में मरीजों के साथ आने वाले व्यक्तियों के लिए रुकने के लिए क्या व्यवस्था की जा सकती है। इस पर काम किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:24 pm

प्रयागराज में छात्रा की संदिग्ध मौत:पुलिस को बिना बताए परिवार कर रहा था अंतिम संस्कार

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र स्थित बहमलपुर जबर का पूरा गांव में बुधवार देर रात इंटरमीडिएट की छात्रा अनुष्का पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारजन रात करीब साढ़े 10 बजे बिना पुलिस को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार करने के लिए रसूलाबाद घाट पहुंच गए। इसी बीच, किसी ने घटना की सूचना थरवई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक दीपक कुमार अपनी टीम के साथ रात लगभग 12 बजे रसूलाबाद घाट पहुंचे। पुलिस ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रोकते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, अनुष्का ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिवार ने बताया कि देर रात जब वे कमरे में पहुंचे, तो अनुष्का बेहोश मिली। उसे तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजन सीधे अंतिम संस्कार के लिए घाट चले गए थे। थरवई पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि परिजन बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार के लिए क्यों निकल गए थे। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटनाक्रम से संबंधित जानकारी जुटा रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:23 pm

गोरखपुर में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर दिया ध्यान:रोटरी क्लब मिडटाउन ने मेधावी छात्राओं को स्टेशनरी और नैपकिन भेंट कर की मदद

गोरखपुर के रोटरी क्लब मिडटाउन ने शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए गुरुवार को शहर के दीवान बाजार स्थित रामदेई कन्या इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर उनकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए क्लब ने उन्हें मुफ्त कॉपियां, स्टेशनरी किट और सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया। जिससे उनके चेहरे खिल उठे। सदस्यों ने बढ़ाया छात्राओं का मनोबल इस दौरान छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब के कई सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सदस्यों में रो. श्याम कृष्ण अग्रवाल, रो. अशोक अग्रवाल, रो. सुधीर जैन, रो. राजकुमार बथवाल और रो. अजय चंदवासिया शामिल थे। साथ ही, नीलम अनंत, ट्रस्टी अर्चना अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, नीलम गोपाल और शोभा अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की सफलता पर, क्लब अध्यक्ष रो. अल्पना जैन और सचिव रो. शिखा जैन ने विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रिंसिपल और टीचर्स के सहयोग की सराहना की, और कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:22 pm

गाजियाबाद जेल में बंदी की संदिग्ध मौत:307 के केस में बंद था, परिवार ने लगाए साजिश के आरोप

गाजियाबाद के जिला कारागार में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत दर्ज मामले में बंद 23 वर्षीय राहुल उर्फ परी की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राहुल मई 2025 से जेल में बंद था। परिवार ने उसकी मौत पर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राहुल की मां बबिता ने बताया कि उन्हें देर रात फोन पर राहुल द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी गई। बबिता ने इस बात पर अविश्वास व्यक्त किया, क्योंकि राहुल की जमानत होने वाली थी और वह सोमवार तक घर आने वाला था। उन्होंने कहा, मेरे बेटे की बेल हो गई थी। वह जल्द घर आने वाला था। उसका वकील भी कल ही उससे मिलकर आया था और उसने बताया कि राहुल बिल्कुल ठीक है। बबिता ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। राहुल के चाचा ने भी घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर राहुल को आत्महत्या करनी होती तो वह पहले भी ऐसा कर सकता था। उन्होंने बताया कि राहुल इससे पहले भी डेढ़ साल से ज्यादा जेल में रह चुका है, लेकिन तब उसने कभी ऐसा कदम नहीं उठाया। परिवार का कहना है कि राहुल न तो मानसिक रूप से परेशान था और न ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। दूसरी ओर, जेल प्रशासन का कहना है कि राहुल कुछ समय से बीमार था, जिसके कारण उसका मानसिक संतुलन प्रभावित था। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि राहुल धारा 307 के मामले में बंद था और उसकी सामान्य बीमारी का इलाज भी चल रहा था। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। प्रशासन ने फांसी लगाने की घटना की पुष्टि नहीं की है। परिवार लगातार इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ही स्तर पर इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:21 pm

जयपुर में होने वाली थी गैंगवार, 6 बदमाश पकड़े:हथियारों से लैस होकर थे आए, वर्चस्व की जंग में लेना था बदला

जयपुर पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही कार्रवाई कर 6 बदमाशों को अरेस्ट किया है। रामनगरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस व 2 खाली मैगजीन और एक ब्लैक स्विफ्ट कार जब्त की है।गिरफ्तार बदमाश वर्चस्व की जं में बदला लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त डीसीपी (ईस्ट) आलोक सिंघल ने बताया-अवैध हथियारों के साथ बदमाश खालिद खान (24) निवासी मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा, महेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ माही गुर्जर (22) निवासी बामनवास सवाई माधोपुर, गिरधारी मिरोटा (27) निवासी लालसोट दौसा, रवि गुर्जर (20) निवासी शिश्यावास रामनगरिया, हनीफ मेव (23)निवासी नंहू हरियाणा हाल सीतापुरा सांगानेर सदर और नितिन घीया (23) निवासी माडल टाउन कॉलोनी जामडोली को अरेस्ट किया है। बदमाश महेन्द्र सिंह उर्फ माही गुर्जर दौसा के लालसोट से किडनैपिंग के मामले में वांछित है। इलाकों को लेकर वर्चस्व की लड़ाईपूछताछ में सामने आया है कि बदमाश रवि गुर्जर वीआईटी सीतापुरा में क्रिकेट ग्राउंड चलाता है। जिसकी रामनगरिया के मेंदला निवासी बाली मीणा से वर्चस्व व इलाकों को लेकर काफी समय से लड़ाई चल रही है। रामनगरिया, प्रताप नगर, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी व शिवदासपुरा इलाके को लेकर आपसी वर्चस्व को लेकर बाली मीणा गैंग से झगड़ा चल रहा है। 2 दिसम्बर को बाली मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि के दोस्त सोनू मीणा के साथ मारपीट की थी। बदला लेने के लिए गैंग मेंबर को हथियारों के साथ रामनगरिया इलाके में इकट्ठा होने के लिए बुलाया। DST के कॉन्स्टेबल राजेश और नीरज की सूचना पर घेराबंदी कर हथियारबंद छहों बदमाशों को गैंगवार से पहले पकड़ लिया गया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:21 pm

बीजेपी को झूठ से मिली सत्ता...दीपक बैज:कांग्रेस अध्यक्ष बोले सरकार ने दो साल जनता के लिए कुछ नहीं किया, जमीन गाइड लाइन वापस नहीं लेने पर दी आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैज ने प्रदेश में सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने आरोप लगाया है, कि भाजपा ने झूठे वादों के सहारे सरकार बनाई, लेकिन दो साल में जनता को कुछ नहीं मिला। “आज चुनाव हो जाए तो भाजपा का जनाधार खत्म हो जाएगा।” दीपक बैज ने सरकार द्वारा जमीन गाइड लाइन का निर्णय वापस लेने की मांग की है। निर्णय वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार ने सिर्फ धोखा दिया दीपक बैज बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दो साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिला; किसानों की जमीनों पर धोखा हुआ और वादों के विपरीत किसानों के रकबा में कटौती की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 लाख महिलाओं के नाम से चल रही ‘महतारी वंदन योजना’ अस्तित्व में नहीं है। संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नहीं हुआ है, जिसके कारण कर्मचारी आंदोलनरत हैं। सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की बिजली नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि साय मंत्रिमंडल ने केवल एक साल के लिए 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का फैसला किया, जबकि 400 यूनिट तक की रियायत पहले कांग्रेस सरकार के समय लागू थी। बैज ने मांग की कि 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने की योजना तुरंत बहाल की जाए। एसआईआर पर जताई चिंता एसआईआर को लेकर बैज ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि SIR में करीब 22 लाख मतदाताओं की जानकारी दर्ज नहीं है, संभव है कि वे सूची से बाहर हो जाएँ। उन्होंने चुनाव आयोग को 3 महीने का समय देने की मांग की। मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बढ़ाई गई जमीन की गाइड लाइन दीपक बैज कहा, कि भूमि की गाइडलाइन दर बढ़ाने को लेकर आरोप लगाया कि यह फैसला मनी लॉन्ड्रिंग के लिए है। उन्होंने पूछा कि गरीब और किसान जमीन कैसे खरीद पाएँगे? इस निर्णय को जनहित के बजाय दलगत स्वार्थ के लिए बताया। बैज ने चेताया कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेश में व्यापक आंदोलन होगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:20 pm

PM के ड्रामा बयान पर सपा विधायक का पलटवार:संभल में कमाल अख्तर बोले- दुनिया जानती है असली ड्रामा कौन करता है

मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से सपा विधायक कमाल अख्तर ने संभल दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रामा वाले बयान पर कड़ा पलटवार किया है। संभल जिले के SIR प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार की चुनावी नीतियों, गोपनीयता और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए। कमाल अख्तर ने कहा कि प्रधानमंत्री का विपक्ष को ‘ड्रामा’ कहना अनुचित है। उन्होंने कहा- यह सारी दुनिया जानती है कि ड्रामा कौन करता है। विपक्ष यदि एसआईआर, बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर बहस की मांग कर रहा है, तो यह ड्रामा नहीं, लोकतांत्रिक अधिकार है। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष को कमजोर कर चुनाव को अपने पक्ष में मोड़ना चाहती है। वन नेशन वन इलेक्शन पर भी जताई आपत्ति अख्तर ने एक बार फिर ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को सवालों के घेरे में रखा।उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था केंद्र में सत्ता के केंद्रीकरण का प्रयास है, जिससे राज्यों की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा। सपा विधायक ने केंद्र सरकार के ‘संचार साथी ऐप’ को व्यक्तिगत गोपनीयता पर हमला बताया। उन्होंने कहा- हर व्यक्ति का एक निजी जीवन होता है। न हिंदू समाज और न मुस्लिम समाज, कोई भी बिना पर्दे के नहीं रहता। लोग दरवाजे इसलिए लगाते हैं ताकि उनकी निजता बनी रहे।” कमाल अख्तर ने प्रश्न उठाया कि क्या सरकार ऐसे ऐप के जरिए नागरिकों की सारी निजी जानकारी अपने पास रखना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष सरकार की इस ‘निगरानी नीति’ का विरोध जारी रखेगा। चुनाव प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप: “जिन्होंने लैपटॉप नहीं देखा, उन्हें दे रहे डेटा फीडिंग का काम चुनावी तैयारियों पर बात करते हुए कमाल अख्तर ने चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा- डेटा फीडिंग का काम ऐसे कर्मचारियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने कभी लैपटॉप चलाया ही नहीं। कर्मचारियों को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। इससे चुनावी डेटा की सटीकता संदिग्ध हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दस्तावेज़ तैयार कराने की समय सीमा बिल्कुल अव्यवहारिक है। 15 दिन में प्रमाण पत्र? जबकि पटवारी को दो महीने लगते हैं सपा विधायक ने कहा कि नागरिकों को जरूरी दस्तावेज़ समय पर तैयार कराने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा- एक पटवारी को प्रमाण पत्र बनाने में दो महीने लगते हैं, और सरकार कह रही है कि 15 दिन में पूरा कराया जाए। यह संभव ही नहीं है। कमाल अख्तर ने कहा कि जनता से जुड़े सवाल उठाना विपक्ष का कर्तव्य है। अगर सरकार इन्हें ‘ड्रामा’ बताती है, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में विपक्ष सरकार की निजता, बेरोजगारी और चुनावी पारदर्शिता पर की गई नीतियों का मुखर विरोध करेगा। सपा विधायक के इस बयानबाजी से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:19 pm

इसराना की बंजारा कॉलोनी में जलभराव, जनता परेशान:लोग बोले- हाईवे निर्माण के दौरान बना था नाला; फिर भी नहीं निकासी

पानीपत जिले के उपमंडल इसराना स्थित थाने के सामने जीटी रोड पर वर्षों से आबाद बंजारा कॉलोनी में पानी की निकासी न होने से गंभीर समस्या बनी हुई है। उचित जल निकासी के अभाव में यह कॉलोनी निवासियों के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। कॉलोनी में चौबीसों घंटे पानी भरा रहता है लोगों ने कहा कि कॉलोनी के सामने अक्सर पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन में बाधा आती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। यह स्थिति स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। उपमंडल प्रशासन ने कई बार साफ-सफाई के प्रयास किए हैं, लेकिन नेशनल हाईवे के नीचे का नाला अवरुद्ध होने के कारण कॉलोनी में चौबीसों घंटे पानी भरा रहता है। हाईवे अथॉरिटी ने एक नाला बनाया ग्राम पंचायत इसराना के सरपंच राजेश कुमार जागलान ने बताया कि पंचायत ने समस्या के समाधान के लिए काफी प्रयास किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंजारा कॉलोनी में पानी की निकासी के लिए नाला अवैध कब्जों के कारण नहीं बन पाया है। सरपंच जागलान के अनुसार, जब नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ था, तब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने दोनों तरफ बस्ती होने के कारण जीटी रोड के पानी की निकासी के लिए एक नाला बनाया था। एसडीएम को भी दे चुके शिकायत बंजारा कॉलोनी के नाले का दुरुपयोग हो रहा हैं। कॉलोनी के लिए पानी की निकासी का कोई अलग से नाला नहीं है और मौजूदा नाले में हमेशा गंदगी भरी रहती है। पानी की निकासी पूरी तरह से अवरुद्ध है। पंचायत द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कई बार एसडीएम इसराना को भी लिखा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:18 pm

लखनऊ में तेज आवाज में गाने बजाने पर टोका तो:शराब के नशे में चार लड़कों ने घर में घुसकर पीटा; बेटी से बदसलूकी करी

लखनऊ के बीबीडी थानाक्षेत्र की स्प्रिंग गार्डन कॉलोनी में आधी रात गाना धीमी करवाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। शराब के नशे में युवकों ने पड़ोसी को घर में घुसकर मारा, बेटी के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। पीड़ित ने इस मामले में बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। स्प्रिंग गार्डन कॉलोनी निवासी मीरा प्रजापति ने बताया 1 दिसंबर की भोर में पड़ोस के चार युवक, जो LIG-208 में किराए पर रहते हैं। देर रात पार्टी कर रहे थे। शराब के नशे में तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। सुबह करीब 3:30 बजे गाने की आवाज धीमी करने को कहा गया तो चारों युवक नशे में धुत्त घर में घुस आए। जोर जोर से चिल्लाने के साथ ही पति और बेटे को मारने लगे। पति के सिर पर रॉड से हमला किया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया। इन चारों ने कुछ दिन पहले घर आई उनकी बेटी से भी बदसलूकी करने की कोशिश की थी। परिजनों ने बताया कि चारों आरोपी नशे की हालत में थे और लगातार गाली-गलौज कर रहे थे।पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले में बीबीडी थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:15 pm

बैढ़न कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:शादीशुदा युवक भतीजी को छोड़ने आता था कॉलेज, सड़क पर लड़कियों को करता था परेशान

सिंगरौली के बैढ़न स्थित सरकारी कॉलेज की दो छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सियाराम साहू (35) के रूप में हुई है, जो बगड़ी इलाके का निवासी है और शादीशुदा है। सड़क पर गुजरने वाली छात्राओं से करता है छेड़छाड़ पुलिस के अनुसार, सियाराम साहू अपनी भतीजी को कॉलेज छोड़ने के बहाने बैढ़न आता था। इसी दौरान वह सड़क पर गुजरने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करता था। आरोपी लंबे समय से छात्राओं को परेशान कर रहा था और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी करता था। छात्राओं ने पुलिस से की थी शिकायत पीड़ित छात्राओं ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। दैनिक भास्कर डिजिटल ने दो दिन पहले इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और कार्रवाई की। नगर एसपी पीएस परस्ते ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले को गंभीरता से लिया गया। जांच के दौरान आरोपी की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं और पूछताछ में सियाराम साहू ने कई छात्राओं को परेशान करने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने छात्राओं से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति उनके साथ इस तरह की हरकत करता है, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद कॉलेज छात्राओं और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:14 pm

चरखी दादरी में ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले:खड़े ट्राले में तेज रफ्तार ट्राले की टक्कर, 7 फायर टेंडर 9 घंटे से आग बुझाने में जुटे

हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर खड़े ट्राले में पीछे से तेज रफ्तार दूसरे ट्राले ने टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों वाहनों में आगी लग गई। आग इतनी विकराल थी कि ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान हिसार के राजेश और जींद के जसवंत सिंह के रूप में हुई है। आग बुझाने के लिए दादरी और भिवानी से सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन नौ घंटे बाद भी आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है। सिलसिलेवार पढ़िए, पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:14 pm

बाप की जगह बेटे को हिरासत में रखा, हाईकोर्ट सख्त:टीआई ने कहा- भाग जाता इसलिए हथकड़ी लगाई, कोर्ट ने बोला-तो बेड़ियां भी पहना देते

इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी संजय दुबे के खिलाफ दर्ज पॉक्सो एक्ट केस में उनकी बजाय उनके इंजीनियर बेटे राजा को 30 घंटे तक थाने पर बैठाने और हथकड़ी लगाने के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने तल्ख टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने कहा कि हथकड़ी तो लगाई थी, बेड़ियां भी पहना देते। कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को मामले में जिम्मेदार टीआई और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने और आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने इसकी रिपोर्ट दो हफ्ते में न्यायालय में पेश करने को कहा है। राजा की ओर से वकील नीरज सोनी ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। जिस पर जस्टिस विजय कुमार शुक्ला और जस्टिस बीके द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई। टीआई ने पेन ड्राइव में दिए फुटेज सोनी ने बताया कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चंदन नगर थाना टीआई इंद्रमणि पटेल से 30 घंटे के सीसीटीवी फुटेज पेश करने को कहा था। पहले तो टीआई ने फुटेज निकालने में दिक्कत बताई पर बाद में पेन ड्राइव उपलब्ध करा दी। टीआई ने कोर्ट को बताया कि थाना खुला था कोई घटना न घट जाए या वह भाग न जाए। इसलिए हथकड़ी लगाई थी। इस पर टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि तो फिर पैरों में बेड़ियां भी डाल देते। पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश कोर्ट ने कहा कि हमने पा लिया है कि आपके द्वारा इस लड़के को थाने में 30 घंटे (26-27 नवंबर) बैठाकर उसके मूलभूत अधिकारों का बड़ा उल्लंघन किया है। हम पुलिस कमिश्नर को डायरेक्ट करते हैं कि इनके खिलाफ विभागीय जांच संस्थित करें और आपराधिक मामला (क्रिमिनल एक्शन) दर्ज करें। जब टीआई ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेने में तकलीफ बताई तो कोर्ट ने कहा-हमारे पास आपके विरुद्ध पर्याप्त सबूत हैं। आप ये बताइए, आपने उस लड़के को होल्ड किया या नहीं। इसमें टीआई मना नहीं कर पाए। ये एडमिशन है कि उस लड़के को होल्ड किया था। उसके फुटेज हमारे पास हैं हमने देख लिए हैं। आपने उस लड़के की हैंड किपिंग भी की और 30 घंटे रोका भी। यह है मामला इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी संजय दुबे (62) पर एक नाबालिग लड़की ने शारीरिक शोषण और गर्भवती करने के आरोप लगाए हैं। चंदन नगर पुलिस ने मामले में संजय दुबे के खिलाफ 12 नवंबर को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जब संजय का पता नहीं लगा सकी। परिवार पर दबाव बनाने के लिए उसने संजय के इंजीनियर बेटे राजा (32) को 26 नवंबर को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेते वक्त पुलिसकर्मियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताया। राजा को 27 नवंबर की रात 11:30 बजे तक हिरासत में रखा। इस बीच उसे हथकड़ी भी लगाई गई और अपमानित भी किया। राजा के साले आकाश तिवारी ने एडवोकेट नीरज सोनी के माध्यम से राजा के मामले में 28 नवंबर को इंदौर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाई। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को भी लिखित शिकायत कर पूरे मामले से अवगत कराया गया। 30 घंटे तक थाने में अवैधानिक रूप से बैठाए रखा पुलिस ने राजा को करीब 30 घंटे तक थाने में अवैधानिक रूप से बैठाए रखा। उसे हथकड़ी भी लगाई गई, जो कानूनन तब तक संभव नहीं जब तक व्यक्ति गंभीर आरोपी न हो या फरार होने की आशंका न हो। कानूनी प्रावधानों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सिर्फ पूछताछ के लिए लंबी अवधि तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता। अगर वह आरोपी है तो उसे 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश करना अनिवार्य है, लेकिन चंदन नगर पुलिस ने इन नियमों का उल्लंघन किया। परिवार पहुंचा हाईकोर्ट, फोटो-वीडियो पेश किए दुबे परिवार ने युवक को थाने में बैठाए रखने और हथकड़ी लगाने के फोटो-वीडियो जुटाकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल कर दी। याचिका में पुलिस पर अवैधानिक हिरासत में रखने का आरोप लगाया। हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को आदेश दिया है कि वे उन 30 घंटों के थाने के सीसीटीवी फुटेज के साथ कोर्ट में हाजिर हों। हाईकोर्ट में सुनवाई की भनक लगते ही छोड़ दिया मामले में 28 नवंबर को डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई थी। इसमें कोर्ट ने राज्य शासन के एडवोकेट को निर्देशित किया कि वे इस केस की स्टेटस रिपोर्ट पेश करें। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने राजा को छोड़ दिया। फिर 2 दिसंबर को हुई सुनवाई में इस केस की जांचकर्ता संध्या निगम हाईकोर्ट में पेश हुईं। इस पर उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस केस में राजा से पूछताछ करनी थी इसलिए उसे थाने लाया गया था। कोर्ट ने पूछा- 30 घंटे तक कैसे पूछताछ कर सकते हैं पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि पूछताछ के लिए एक-डेढ़ घंटा हो सकता है, लेकिन 30 घंटों तक कैसे पूछताछ कर सकते हैं। इस पर जांच अधिकारी संध्या निगम ने कहा कि उस दिन मैं अवकाश पर थी इसलिए इसकी जानकारी टीआई ही दे सकते हैं। इस पर कोर्ट ने चंदन नगर टीआई इंद्रमणि पटेल को तलब किया था। साथ ही राज्य सरकार के वकील को खासतौर पर कहा था कि वह 4 दिसंबर को यह व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराएं।स ये खबर भी पढ़िए... पिता की जगह बेटे को 30 घंटे हिरासत में रखा इंदौर में चंदन नगर पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पॉक्सो एक्ट केस में पुलिस ने आरोपी की जगह उसके इंजीनियर बेटे को थाने में 30 घंटे हिरासत में रखा और उसे हथकड़ी भी पहनाई। हैरानी की बात यह है कि रियल एस्टेट कारोबारी के इंजीनियर बेटे की इस केस में न कोई भूमिका है और न ही वह आरोपी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:14 pm

गोवंश को बचाने स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस रुकी:इमरजेंसी ब्रेक लगाने से आई तकनीकी खराबी, 20 मिनट अटकी रही ट्रेन

जैसलमेर जिले के लाठी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दिल्ली से जैसलमेर जा रही स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस ट्रेन अचानक बीच रास्ते में रुक गई। ट्रेन करीब 20 मिनट तक धोलिया गांव के पास ट्रैक पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान रहे। तकनीकी खराबी को का सही करने बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में गोवंश के आने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। ब्रेक लगाने के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ट्रेन रुक गई। यात्रियों ने बताया कि हल्का झटका महसूस हुआ और अचानक ट्रेन रुकने से कुछ देर भ्रम की स्थिति बनी। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने जानकारी दी कि जानवरों की जान बचाने के लिए ट्रेन रोकी गई है, जिसके बाद यात्रियों ने इस कदम की सराहना की। 20 मिनट में तकनीकी खराबी दूर सूचना पर तुरंत रेलवे विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन की जांच शुरू की। टीम के अनुसार,इमरजेंसी ब्रेक लगाने से एयर प्रेशर लाइन प्रभावित हो गई थी, जिसे ठीक करने में लगभग 20 मिनट लगे।मरम्मत पूरी होने के बाद ट्रेन को फिर से जैसलमेर के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले भी इस रूट पर गिद्धों के झुंड के आने पर लोको पायलट ने ट्रेन रोककर उनकी जान बचाई थी, जिसके बाद उनकी खूब प्रशंसा हुई थी। हाल ही में दिखाई गई थी हरी झंडी गौरतलब है कि स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 29 नवंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5 बजे के बाद रवाना होती है और सुबह 9 बजे के बाद जैसलमेर पहुंचती है। ये खबर भी पढ़ें ... ट्रेन के लोको पायलट ने बचाई दुर्लभ गिद्धों की जान:ट्रैक के पास मृत गाय को निवाला बना रहा था झुंड; रफ्तार कम कर हॉर्न बजा कर उड़ाया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह ट्रेन उस समय धीमी पड़ गई, जब ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक के पास मृत मवेशी को अपना निवाला बना रहे दुर्लभ गिद्धों के एक बड़े झुंड को देखा। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:13 pm

महोबा में दलित परिवार पर हमला:दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, कार्रवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुंचे

महोबा जिले के सिजवाहा गांव में एक दलित परिवार पर घर में घुसकर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न होने से परेशान होकर पीड़ित गुरुवार को परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी। सिजवाहा निवासी रामचरन अहिरवार ने बताया कि गांव के कृष्णा उर्फ चुन्टा राजपूत ने कुछ दिन पहले बिना वजह गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उन्होंने श्रीनगर थाने में शिकायत दी थी। आरोप है कि इसी रंजिश में कृष्णा करीब आधा दर्जन साथियों के साथ चार पहिया वाहन से उनके घर पहुंच गया। उस समय रामचरन घर पर नहीं थे। परिवार का आरोप है कि दबंग घर में घुसते ही गाली-गलौज करने लगे और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनकी मां ऊषा और बेटी विपता को अपमानित किया। विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं। चीख-पुकार सुनकर रामचरन का बेटा विकास पहुंचा और बचाने की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हमला करने के बाद आरोपी परिवार को धमकाकर उनका मोबाइल फोन छीन ले गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को थाने ले गई। मां-बेटी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पीड़ितों का आरोप है कि नामजद तहरीर देने के बावजूद स्थानीय पुलिस गंभीर धाराओं में कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपियों को बचा रही है। लगातार मिल रही धमकियों और पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर रामचरन परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो दबंग कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं। परिवार ने सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। वहीं, इस मामले में श्रीनगर थाना प्रभारी जयचंद सिंह का कहना है कि पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। मारपीट की शिकायत मिली है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:13 pm

फल कारोबारी के घर से 2 करोड़ के जेवरात चोरी:मेरठ में पुलिस चौकी से 10 कदम दूर दिनदहाड़े वारदात

मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फल कारोबारी के घर से दिनदहाड़े करीब दो करोड़ रुपए के सोने और डायमंड के जेवरात तथा नकदी चोरी हो गई। यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। मोहल्ला जाटव गेट स्थित बनियापाड़ा चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर आढ़ती हाजी इरशाद पुत्र ननवा का मकान है। हाजी इरशाद की फल मंडी में आढ़त है। करीब 20 दिन पहले इरशाद ने अपनी बेटी तमरीन की शादी लिसाड़ी गेट के नीचा सद्दीक नगर में आढ़ती हाजी नौशाद के बेटे भूरा से की थी। इस शादी में लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इरशाद ने अपनी बेटी तमरीन को करीब 1 किलो सोने और डायमंड के जेवरात दिए थे। इरशाद ने बताया कि उनकी बेटी तमरीन कुछ दिन पहले अपनी ससुराल से उनके घर आई हुई थी। घटना वाले दिन सुबह इरशाद अपनी आढ़त पर चले गए थे। घर में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। सुबह करीब 7 बजे इरशाद का बेटा सोहेल नाश्ते का सामान लेने घर से निकला। आधे घंटे बाद जब वह घर लौटा, तो पता चला कि चोरों ने घर से सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी सहित नकदी चोरी कर ली है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जानकारी दी, जिसके बाद एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने इरशाद के मकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:13 pm

समाजवादी पार्टी ने चलाए मतदाता जागरूकता वाहन:लोगों से मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरने की अपील

बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों से गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ लोगों के फॉर्म भरवा रहे हैं, वहीं राजनीतिक दल भी शत-प्रतिशत प्रपत्र भरने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने जिले के ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता वाहन चलाए हैं। इन वाहनों का उद्देश्य लोगों को एसआईआर (मतदाता सूची में नाम शामिल करने/संशोधन) के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इन जागरूकता वाहनों पर ध्वनि यंत्र लगे हैं, जिनसे लोगों से शीघ्र ही अपना फॉर्म भरने की अपील की जा रही है। वाहनों पर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है, 'अगर वजूद बचाना है, तो सब अपना एसआईआर जरूर कराएं'। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि उनकी ओर से पांच जागरूकता वाहनों के जरिए लोगों को सचेत और जागरूक किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:10 pm

जुए में चीटिंग के लिए भेजा जा रहा था डिवाइस:ताश के खेल में सामने वाले के पत्ते बता देता है, जयपुर एयरपोर्ट पर नोटों के बीच मिला था

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर (ईस्ट) पुलिस ने हरियाणा-दिल्ली में छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा है। जुए में चीटिंग करने के मकसद से डिवाइस ले जाई जा रही थी। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बैटरी नुमा डिवाइस का उपयोग जुए में चीटिंग करने के लिए किया जाता है। मामले में पुलिस बड़े रैकेट का खुलासा जल्द करेगी। एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार देर शाम को डोमेस्टिक कार्गो में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला था। सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम ने स्कैनिंग के दौरान बैट्री नुमा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखते ही अलर्ट जारी कर कमिश्नरेट पुलिस और एटीएस को सूचना दी। बैटरी नुमा डिवाइस को नोटों के बीच छिपाकर भेजा जा रहा था हैदराबाद जांच में सामने आया कि बुकिंग में दिए गए नाम-पते पर कॉन्टैक्ट करने पर आरोपी के गायब होने का पता चला। डिवाइस को दिल्ली के पास रहने वाले व्यक्ति ने रोड रूट से जयपुर आकर डोमेस्टिक कार्गो में बुक करवाया था। नोटों के बीच छिपाकर बैटरी नुमा डिवाइस को हैदराबाद भेजा जा रहा था। ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चीटिंग के आता है यूजआलोक सिंघल ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा-दिल्ली में छापेमारी कर दो युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए दोनों युवक गैंबलिंग का काम करते है। ताशों के जरिए जुआ खिलाते है। ताश भी स्पेशल डिजाइन की है। नोटों के बीच छिपाकर भेजा गया इंस्ट्रूमेंट स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन सिस्टम है। ये इंस्ट्रूमेंट स्कैनिंग के काम आता है। जुआ खेलने के दौरान ये सामने वाले की ताश-पत्ती के बारे में बता देता है। गैंबलिंग के पीछे बड़े रैकेट के होने का अंदेशा प्रथमदृष्टया पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंबलिंग में चीटिंग का एक पूरा गिरोह बना हुआ है, जो इस बिजनेस को डील करता है। इसमें एक आरोपी ग्रुप ताश पत्ती की गड्डियां खरीदवाने का काम करता है। तो दूसरा बदमाश इन ताश पत्तियों के लिए इंस्ट्रूमेंट बनाता है। जिसके बाद इनका ही ग्रुप ताश पत्ती से जुआ खिलवाता है। गैंबलिंग में चीटिंग कर रुपए ऐंठने का काम किया जाता है। एयरपोर्ट थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। जिसकी जांच SHO (सांगानेर) लिखमाराम कर रहे हैं। मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है। --------------------- मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... जयपुर एयरपोर्ट पर नोटों के बीच मिला बैटरीनुमा-डिवाइस:हैदराबाद के लिए कार्गो में बुक हुआ था, जांच में जुटी ATS-पुलिस जयपुर एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान एक संदिग्ध पार्सल मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार को स्कैन स्क्रीन पर पार्सल में नोटों की गड्डियों के बीच बैटरीनुमा इलेक्ट्रॉनिक वस्तु दिखाई दी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पार्सल जयपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो कार्गो में बुक हुआ था। जयपुर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर चेकिंग के दौरान CISF की टीम को पार्सल में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला। इसे टीम ने जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:10 pm

पार्क में अखिलेश दुबे के कब्जे को लेकर जांच:हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, पार्क में मिला अवैध कब्जा

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे के पार्कों पर कब्जा करके स्कूल, बास्केटबॉल कोर्ट और प्लॉटिंग देखकर अफसर भी दंग रह गए। हाईकोर्ट के आदेश पर शासन की ओर से गठित कमेटी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगी और 5 दिसंबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। केडीए वीसी समेत कमेटी में शामिल अन्य अफसरों की मानें तो जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही दुबे के पार्क के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल सकता है। पार्क में अवैध कब्जे देखकर अफसर भी रह गए दंग कानपुर के ब्रम्ह नगर में रहने वाले अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने साकेत नगर के पार्क भूखंड संख्या-559 में अवैध रूप से कब्जा होने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद शासन से कमेटी गठित कर जांच का आदेश और रिपोर्ट तलब की थी। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शासन की ओर से गठित दो सदस्यीय समिति के अध्यक्ष बलकार सिंह के अलावा आवास विभाग के विशेष सचिव राजेश राय बुधवार को डॉ. बृजकिशोरी दुबे स्कूल जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान सामने आया कि पार्क की जमीन पर स्कूल का बॉस्केट बॉल कोर्ट बना था, इतना ही नहीं पार्क की जमीन पर प्लॉट भी काटकर बेच दिए गए। पार्क की जमीन पर ही इस पूरे परिसर में साम्बा अखिलेश्वर आशुतोष धाम और नि:शुल्क होम्योपैथिक क्लीनिक के नाम पर कब्जा मिला। अफसरों ने डॉ. बृजकिशोरी दुबे मेमोरियल स्कूल का भवन देखा और अधिवक्ता रोहित अवस्थी के कार्यालय और आसपास के प्लॉटों का भी जायजा लिया। ये सब अवैध रूप से पार्क की जमीन पर बने मिले। शासन की टीम के साथ केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, सचिव अभय कुमार पांडेय, चीफ इंजीनियर आरआरपी सिंह, चीफ टाउन प्लानर मनोज कुमार और प्रवर्तन जोन प्रभारी अतुल राय के अलावा केडीए के तमाम अफसर मौजूद रहे। कमेटी को सचिव ने लेआउट प्लान दिखाया। जांच में साफ हो गया कि पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर शासन की ओर से गठित कमेटी जांच करने पहुंची थी। जांच में आरोप सही पाए गए हैं। कल हाईकोर्ट में तारीख पर इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट रखी जाएगी। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी। नगर निगम ने भी साल भर के लिए दिया था पार्क अफसरों ने केडीए के साथ नगर निगम की टीम को भी मौके पर बुलाया था। क्योंकि केडीए द्वारा बताया गया था कि यह पार्क वर्ष 1978 में ही नगर निगम को रखरखाव के लिए हैंडओवर कर दिया गया था। यह भी बताया कि नगर निगम ने भी स्कूल प्रबंधन का आवंटन बढ़ाया। आवास सचिव ने बलकार सिंह ने जब नगर निगम से सवाल किया तो उन्होंने एक पत्र सौंपा। उसमें अंकित है कि केडीए ने 15 सितंबर 1998 को पार्क की जमीन 10 वर्ष के लिए गोद दी थी। उसे अपर नगर आयुक्त प्रथम आठ जून 2015 की बैठक में निरस्त कर दिया था। इसके बाद 28 अक्तूबर 2016 को इस पार्क को एक वर्ष के लिए फिर आवंटित कर दिया था। प्रभारी अधिशासी अभियंता उद्यान द्वारा दिए गए पत्र में यह भी लिखा है कि अब नगर निगम ने पार्क को अपने कब्जे में लेते हुए ताला बंद कर सुरक्षित कर लिया है। पूछने पर उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पांडेय ने बताया कि अगस्त में पार्क का कब्जा लिया गया है और बॉस्केट बॉल कोर्ट में ताला लगाया गया है। अब कमेटी हाईकोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट शासन की कमेटी अब हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी। यह रिपोर्ट दो बिंदुओं पर देनी है कि पार्क की जमीन का आवंटन डॉ. बृज किशोरी दुबे स्कूल प्रबंधन को किसने किया और इसके लिए कौन लोग दोषी हैं। केडीए की तरफ से यही रिपोर्ट दी गई है कि 1998 में तत्कालीन चीफ इंजीनियर डीपीएस त्यागी ने 10 साल के लिए आवंटन किया था। बाद में डीपीएस त्यागी की हत्या हो गई थी। अब मामले में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद इस अवैध कब्जे पर बड़ा एक्शन हो सकता है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:08 pm

मेरठ में अवैध मिनी कमेले का भंडाफोड़:आलीशान मकान से भारी मात्रा में कटे पशु, मीट बरामद

मेरठ के ऊंचा सद्दीकनगर में पुलिस ने एक आलीशान मकान में चल रहे अवैध मिनी कमेले का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान के अंदर से भारी मात्रा में कटे हुए पशु और मीट बरामद किया। आरोपी लंबे समय से इस आलीशान मकान में अवैध कटान कर रहा था। यह अवैध कमेला लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीक नगर में स्थित सोनू पुत्र हाजी छोटे उर्फ शमशाद के आलीशान मकान में चल रहा था। संकरी गली में बने इस मकान में इटालियन पत्थर लगे थे और अंदर एक होल में मिनी कमेला संचालित किया जा रहा था। बृहस्पतिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मकान की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अंदर घुसते ही हाजी छोटे और उसके परिवार के सदस्य छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में कटे हुए पशु, मीट और कुछ जिंदा पशु बरामद किए। मकान की भव्यता देखकर पुलिस भी एक बार हैरान रह गई थी कि इसमें ऐसा अवैध कार्य चल रहा होगा। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर ने नाली में खून देखकर उन्हें सूचना दी थी। हालांकि, आलीशान मकान में ऐसी गतिविधि की संभावना कम लग रही थी, जिसके बाद मकान की रेकी कराई गई और फिर छापेमारी की कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में हाजी छोटे, अब्दुल रज्जाक के पुत्र दिलशाद, नौशाद, नदीम और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:07 pm

रामानुजगंज महाविद्यालय की जमीन से कब्जा हटाने की मांग:पार्षद विकास गुप्ता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 2.91 करोड़ का निर्माण प्रभावित

रामानुजगंज के शासकीय लरंगसाय अग्रणी महाविद्यालय की जमीन पर कई सालों से हो रहे अतिक्रमण को हटाने और जमीन का दोबारा सीमांकन कराने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी को लेकर नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड नंबर 06 के पार्षद और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने जिला कलेक्टर को एक विस्तृत आवेदन दिया है। विकास गुप्ता ने आवेदन में बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 1987 में हुई थी। भूमि आवंटन की प्रक्रिया 1991 में शुरू होकर 2000 में पूरी हुई थी। तब मध्य प्रदेश शासन ने महाविद्यालय को खसरा नंबर 76/6, रकबा 2.23 हेक्टेयर (लगभग 5.50 एकड़) भूमि विधिवत आवंटित की थी। इसी भूमि पर महाविद्यालय भवन बना है और शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सीमांकन अधूरा, बाउंड्री वॉल का काम अटका आवेदन में यह भी कहा गया है कि 2014 में बाउंड्री वॉल निर्माण के दौरान सीमांकन की आवश्यकता पड़ी थी। प्राचार्य ने कलेक्टर को पत्र लिखा, जिसके बाद तहसीलदार को सीमांकन के निर्देश दिए गए। हालांकि, यह सीमांकन आज तक पूरा नहीं हो सका है। इसके चलते आवंटित भूमि के एक हिस्से पर स्थानीय लोगों का अतिक्रमण बना हुआ है, जिससे बाउंड्री वॉल का काम अधूरा रह गया है। भवन निर्माण की स्वीकृत राशि पर अतिक्रमण का खतरा पार्षद बताया कि कि उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर ने महाविद्यालय के उन्नयन और विस्तार के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 2,91,22,000 की राशि स्वीकृत की है। अतिक्रमण नहीं हटने की स्थिति में यह निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने छात्रों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक बताया। सीमांकन और अतिक्रमण हटाने की मांग उन्होंने मांग की है कि महाविद्यालय की आवंटित भूमि खसरा 76/6 का तत्काल पुनः सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इस आवेदन की प्रतियां केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई हैं। आवेदन के साथ 1991, 2000 और 2014 से संबंधित भूमि आवंटन, सीमांकन और शासनादेश की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:06 pm

श्रावस्ती की राप्ती नदी में दिखा मगरमच्छ:जमुनहा ब्लॉक में हड़कंप, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की

श्रावस्ती जनपद के मधवापुर पुल के निकट राप्ती नदी में एक मगरमच्छ देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों रामलाल निषाद, शमशेर अली और शिवम वर्मा ने सबसे पहले मगरमच्छ को नदी में तैरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। मगरमच्छ दिखने की खबर फैलते ही नदी किनारे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रमेश यादव, फातिमा खातून, मुकेश शर्मा और नन्हें खान शामिल थे, ने लोगों से नदी से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में भी मदद की। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी किनारे न जाए और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या मगरमच्छ के दोबारा दिखने की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा मगरमच्छ की तलाश और निगरानी का कार्य जारी है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:06 pm

जनूथर अस्पताल में लापरवाही, डॉक्टर-एएनएम पर गिरी गाज:डीग कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की परखी हकीकत

सुशासन और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने गुरुवार को जनूथर क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की गई। जिला कलेक्टर ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनूथर का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक कुमार और एएनएम साधना वर्मा बिना किसी पूर्व सूचना के गैरमौजूद पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीग को तत्काल प्रभाव से दोनों कार्मिकों के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 17 (सीसी) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, वार्ड, एक्स-रे रूम और लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला कलेक्टर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ,जनूथर पहुंचे। यहां उन्होंने 'प्रखर राजस्थान' कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक स्तर और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:05 pm

गोरखपुर में आज रात चमकेगा 2025 का अंतिम सुपर मून:दिसंबर में एक साथ होंगी कई खगोलीय घटनाएं, आकाश में होगा अद्भुत नजारा

गोरखपुर में खगोल विज्ञान और आकाशीय घटनाओं का रोमांच दिसंबर में अपने शीर्ष पर पहुंच गया है। गुरुवार की रात साल 2025 का आखिरी सुपर मून दिखाई देगा, जिसे देखने के लिए शहर के खगोल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। सूर्य के अस्त होते ही चंद्रमा पूर्व दिशा में उभरेगा और आधी रात के आसपास आकाश में अपनी अधिकतम ऊँचाई पर होगा। सुबह होते-होते यह पश्चिम दिशा में अस्त हो जाएगा। यह सुपर मून चार सुपर मून की श्रृंखला का तीसरा है, जबकि चौथा और अंतिम सुपर मून जनवरी 2026 में नजर आएगा। वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद अमर पाल सिंह ने बताया कि गुरुवार की पूर्णिमा साल 2025 की अंतिम पूर्णिमा है। उत्तरी गोलार्ध में यह पतझड़ की अंतिम पूर्णिमा और दक्षिणी गोलार्ध में वसंत की अंतिम पूर्णिमा मानी जाती है। इसे ‘लांग नाइट मून’ और ‘मून बिफोर यूल’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह क्रिसमस से पहले का चंद्रमा है। इस पूर्णिमा से उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों की शुरुआत और दक्षिणी गोलार्ध में गर्मियों की शुरुआत का संकेत मिलता है। धरती के करीब होगा कोल्ड सुपर मून खगोलविद अमर पाल सिंह के अनुसार इस सुपर मून को ‘कोल्ड सुपर मून’ कहा जा रहा है। नारंगी रंग का यह चंद्रमा धरती के करीब होने के कारण 10 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देगा। इसकी पृथ्वी से दूरी लगभग 3,57,000 किलोमीटर होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, इसे देखकर खगोल प्रेमियों को बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव मिलेगा। रात का संगम पेश करेगा बेहद आकर्षक दृश्य साल 2025 की आखिरी खगोलीय घटनाओं में 7 दिसंबर को चंद्रमा बृहस्पति के निकट दिखाई देगा। इसके बाद 18 दिसंबर को यह बुध के पास, 19 दिसंबर को शुक्र और 27 दिसंबर को शनि के समीप नजर आएगा। अमर पाल सिंह ने बताया कि सूर्य वर्तमान में भुजंगधारी राशि में है और 19 दिसंबर को यह धनु राशि में प्रवेश करेगा। खगोल प्रेमियों के लिए यह दिन और रात का संगम बेहद आकर्षक दृश्य पेश करेगा। खगोल प्रेमियों के लिए रहेगा यादगार अनुभव 21 दिसंबर को वर्ष की सबसे लंबी रात होगी। उत्तरी गोलार्ध में यह रात लंबी होने का मुख्य कारण पृथ्वी की धुरी का झुकाव है, जिससे सूर्य की किरणें इस क्षेत्र में कम पहुंचती हैं। इस रात लोगों को खगोल विज्ञान की वास्तविक जादुई अनुभूति होगी। इस महीने का सुपर मून और अन्य खगोलीय घटनाए बड़े और छोटे सभी के लिए देखने योग्य हैं। रात के आकाश में नारंगी रंग का चमकीला चंद्रमा, ग्रहों की निकटता और साल की सबसे लंबी रात, खगोल विज्ञान के प्रति लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा देंगे। गोरखपुर में खगोल प्रेमियों और छात्रों के लिए यह अवसर न केवल देखने का बल्कि सीखने का भी अनूठा अनुभव साबित होगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:05 pm

अयोध्या पुलिस पर 10 हजार रुपए लेने का आरोप:दुर्गेश कुमार ने सिपाही पर मारपीट और पैसे मांगने की शिकायत की

अयोध्या के कुमारगंज निवासी दुर्गेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुर्गेश ने कुमारगंज थाने में तैनात सिपाही मनीष सत्यार्थी पर 10 हजार रुपये लेने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। दुर्गेश ने एसएसपी को बताया कि वह शादी में सजावट का काम कर रहे थे, तभी सिपाही मनीष सत्यार्थी ने उन्हें फोन कर तुरंत थाने बुलाया। दुर्गेश ने सिपाही को बताया कि वह काम पर हैं और शाम तक लौटेंगे। शाम को थाने पहुंचने पर जब दुर्गेश ने सिपाही से फोन करने का कारण पूछा, तो सिपाही मनीष सत्यार्थी कथित तौर पर आग बबूला हो गए। उन्होंने दुर्गेश से इतनी देर से आने का कारण पूछा और फिर भद्दी गालियां देते हुए उनके मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा। सिपाही ने दुर्गेश से तुरंत 10 हजार रुपये का इंतजाम करने को कहा और धमकी दी कि पैसे न देने पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। जब दुर्गेश ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो सिपाही ने कथित तौर पर उन्हें खींचकर थप्पड़ मारा और पैसे की मांग जारी रखी। इसके बाद, दुर्गेश ने अपने पिता को फोन कर 10 हजार रुपये लेकर थाने पहुंचने को कहा। थोड़ी देर बाद उनके पिता पैसे लेकर थाने पहुंचे, जिसके बाद सिपाही ने दुर्गेश को घर जाने दिया। दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने पहले थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने दुर्गेश की शिकायत सुनने के बाद उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सिपाही मनीष सत्यार्थी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:03 pm

मंदिरों की व्यवस्था धर्माचार्य करें, सरकार नहीं:नरसिंहपुर में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती बोले- पूजा पाठ में शासन का हस्तक्षेप उचित नहीं

नरसिंहपुर जिले के करेली में अल्प प्रवास पर पहुंचे द्वारिका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया। सरस्वती ने कहा कि मंदिरों की व्यवस्था सरकारों के बजाय धर्माचार्यों और सनातन परंपरा का पालन करने वालों के हाथ में होनी चाहिए। पूजा पाठ में शासन का हस्तक्षेप उचित नहीं शंकराचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं में शासन का हस्तक्षेप उचित नहीं है। उन्होंने ने चेतावनी दी कि सनातन धर्म को कमजोर करने के प्रयास लगातार हो रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक हिंदू समाज धर्म का पालन नहीं करेगा, तब तक मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती। हिन्दू हितैषी सरकार होने पर भी गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा नहीं इसी कार्यक्रम के दौरान अग्नि अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी रामकृष्णानंद महाराज ने भी मंच से सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिंदू हितैषी सरकार होने के बावजूद गाय को अभी तक राष्ट्रमाता का दर्जा नहीं मिला है। स्वामी रामकृष्णानंद ने आरोप लगाया कि जब संत समाज धर्म और गाय संरक्षण जैसे मुद्दे उठाता है, तो उसे राजनीतिक रंग दे दिया जाता है। दोनों संतों ने राजनीतिक दलों पर संत समाज में मतभेद पैदा करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि धर्म की एकता ही सनातन की वास्तविक शक्ति है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:02 pm

गर्लफ्रेंड पर टिप्पणी करने को लेकर हुई राजू की हत्या:परतापुर पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर किया वारदात का खुलासा, पहले से थी रंजिश

परतापुर में 27 नवंबर को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो गर्लफ्रेंड पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर हत्या की गई थी। आरोपी ने हत्या को हादसा दिखाने की भी कोशिश की थी लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ। एक नजर डालते हैं वारदात पर परतापुर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर रेलवे ट्रैक के पास 27 नवंबर को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक की पहचान राजू पुत्र मांगेराम निवासी खजूर वाला मोहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर के रूप में हुई। भाई पप्पू की तरफ से परतापुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। कॉल डिटेल से लगी सफलता हाथ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक राजू का मोबाइल फोन घटना स्थल से नहीं मिला है। पुलिस ने उसके मोबाइल की तलाश की और राजू के नंबर को सर्विलेंस पर लगवाते हुए सीडीआर निकलवाई। एक नंबर ऐसा था जिस पर कई बार बात की गई थी। वही नंबर हनी उर्फ विनीत आनंद का था जो टीपी नगर के शिवपुरम में रह रहा था। आरोपी की लोकेशन मिली वारदात स्थल पर मोबाइल नंबर आने के बाद पुलिस ने हनी की लोकेशन को ट्रेस किया तो वह वारदात वाले स्थल पर मिली। इसके बाद पुलिस ने हनी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। थोड़ी सी सख़्ती करते ही हनी ने हत्या का राज उगल दिया। उसने पूरी घटना बयां की। साथ ही यह भी बताया कि उसी ने राजू का मोबाइल गायब किया था। गर्लफ्रेंड पर की गई टिप्पणी नहीं हुई बर्दाश्त एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हनी की मृतक राजू से लगभग डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। राजू ने हनी को पीट दिया था। तभी से हनी बदला लेने की योजना बना रहा था। हत्या से कुछ दिन पहले राजू ने शराब के नशे में हनी की गर्लफ्रेंड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह बात हनी को बर्दाश्त नहीं हुई और उसने राजू की हत्या का प्लान बना लिया। बातचीत के लिए बुलाकर कर दी हत्या हत्या वाले दिन हनी ने फोन पर राजू से बात की और उसे मिलने के लिए मोहकमपुर रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। राजू पहले से शराब पिए हुए था। हनी ने उसे बुलाकर और शराब पिलाई। इसके बाद मौका मिलते ही हनी ने पास पड़े पत्थर की मदद से राजू के सिर पर हमला किया और तब तक मारता रहा, जब तक राजू के शरीर की हरकत नहीं रुक गई। हनी ने राजू का मोबाइल भी ले लिया और उसे नाले में फेंक दिया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:01 pm

मुरादाबाद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता दिवस मनाया:जिला जज जैगम उद्दीन बोले- प्रत्येक न्यायाधीश के हृदय में एक अधिवक्ता सदैव जीवित

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद ने अधिवक्ता दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद मोहन गुप्ता ने की। इसमें जनपद न्यायाधीश, लारा कोर्ट मुरादाबाद, जैगम उद्दीन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बार के महासचिव एडवोकेट कपिल गुप्ता ने किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम से लेकर वर्तमान भारत के निर्माण तक अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। बार के महासचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जो भारत के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे, की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य अतिथि जैगम उद्दीन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक न्यायाधीश के हृदय में एक अधिवक्ता सदैव जीवित रहता है। उन्होंने बार एसोसिएशन को नए अधिवक्ताओं के लिए कानूनों की जानकारी और अदालती प्रक्रियाओं पर सेमिनार आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि वे न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दे सकें। बार अध्यक्ष एडवोकेट आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि समाज में अधिवक्ताओं की स्थिति समय के साथ बदली है। उन्होंने अधिवक्ताओं के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने को सबसे बड़ा लक्ष्य बताया। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं से अनुशासन, प्रतिभा, वाकपटुता और ज्ञान के माध्यम से जनता को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। इनमें अंजार हुसैन, अजय बंसल, पुनीत चौहान, सचिन शर्मा, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, जितेंद्र प्रताप सिंह जे.पी., रमापंत पांडेय, अनिल गुप्ता, आशीष उपाध्याय, शिवकुमार गौतम, सुरेश सिंह, कैलाश सिंह, जाबिर हुसैन, अभिनव भट्ट, पंकज शर्मा, काजल सिंह, फिरोज आलम, सचिन कुमार, सुनील कुमार सक्सेना, बार के पूर्व अध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव व अशोक कुमार सक्सेना, तथा पूर्व महासचिव राकेश जौहरी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल थे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:01 pm

कटनी-दमोह मार्ग पर नशे में पकड़ाया बस ड्राइवर:तेज रफ्तार में लहराती बस रोककर पुलिस की कार्रवाई, दूसरे वाहन से रवाना किए गए यात्री

कटनी-दमोह मुख्य मार्ग पर कटनी से पन्ना जा रही जय हो ट्रेवल्स की यात्री बस (क्रमांक MP 41 R 0747) का ड्राइवर विक्रम यादव नशे की हालत में बस चला रहा था। पुलिस ने बस रोककर ड्राइवर को पकड़ा। बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे, जिनकी जान जोखिम में थी। उन्हें दूसरे वाहन में बिठाकर रवाना किया गया। तेज गति से लहराते हुए चला रहा था बस ड्राइवर विक्रम यादव बस को तेज गति से लहराते हुए चला रहा था। उसकी यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही रीठी थाना पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने थाना के सामने ही बस को रोका और चालक की जांच की। शराब के नशे में था ड्राइवर जांच में पाया गया कि चालक अत्यधिक शराब के नशे में था और सुरक्षित वाहन चलाने में पूरी तरह अयोग्य था। रीठी पुलिस ने तत्काल बस जब्त कर चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:59 pm

ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय गिरोह दबोचा, 3 चोर गिरफ्तार:चोरी की 6 बाइकें और फर्जी नंबर प्लेट बरामद

ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त, एक अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई हैं। पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए इन तीनों आरोपियों को स्पेक्ट्रम कॉलेज के पीछे एक कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गिरोह के खिलाफ लंबे समय से चल रही जांच का हिस्सा थी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों तथा पार्किंग स्थलों से दोपहिया वाहनों को निशाना बनाता था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे या उनके पुर्जों को अलग-अलग करके बाजार में अवैध रूप से बेचते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संदीप पुत्र उपेंद्र, करीम खान उर्फ गुल्ला पुत्र सलीम खान और प्रिंस पुत्र सरवन के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि ये चोर चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमते थे, ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। इनके आपराधिक इतिहास की जांच करने पर पता चला कि गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ चोरी और अन्य अपराधों के कई गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:59 pm

सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकारी कर्मचारियों को SIR ड्यूटी निभानी होगी:BLO पर ज्यादा बोझ हो तो और स्टाफ तैनात करें; यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारों या राज्य चुनाव आयोगों की तरफ से नियुक्त कर्मचारियों को SIR की ड्यूटी निभानी होगी। अगर किसी के पास ड्यूटी से छूट मांगने का कोई खास कारण है, तो राज्य सरकार उनकी अपील पर विचार करके उनकी जगह दूसरे कर्मचारी को नियुक्त कर सकता है। भारत के चीफ जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारी SIR सहित दूसरे वैधानिक कामों को करने के लिए बाध्य हैं। राज्य सरकारों का भी कर्तव्य है कि वे के लिए चुनाव आयोग (EC) को कर्मचारी उपलब्ध कराएं। कोर्ट ने कहा कि अगर SIR काम में लगे बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) के पास काम का बोझ ज्यादा है, तो राज्यों को और स्टाफ को काम पर लगाना चाहिए। बेंच ने कहा- इससे BLO के काम के घंटे कम करने में मदद मिलेगी और पहले से ही नियमित काम के अलावा SIR कर रहे अधिकारियों पर दबाव कम होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी साउथ एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान की। TVK की याचिका में कोर्ट से EC को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि वह समय पर काम पूरा नहीं करने वाले BLO के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न करे। 2 दिसंबर: सुप्रीम कोर्ट EC से बोला- SIR के लिए डेडलाइन पर पुनर्विचार कीजिए इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 2 दिसंबर को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में वोटर्स लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी। राज्यों सरकारों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सलाह दी कि वह केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की चल रही तैयारियों को देखते हुए SIR फॉर्म जमा करने की समय सीमा को और बढ़ा दे। बेंच ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के पास भरे हुए फॉर्म अपलोड करने के लिए पर्याप्त समय होना चाहिए। चीफ जस्टिस ने कहा- इसे और आगे बढ़ाया जाए ताकि जो लोग इससे वंचित रह गए हैं, उन्हें भी मौका मिल सके। 30 नवंबर: चुनाव आयोग ने ​​​SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई थी चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को SIR की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया था। आयोग ने कहा था कि अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता जोड़ने-हटाने का एन्यूमरेशन पीरियड यानी वोटर वेरिफिकेशन अब 11 दिसंबर तक चलेगा। पहले 4 दिसंबर की समय सीमा थी। वहीं, पहले ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी होनी थी, लेकिन अब इसे 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव 9 और 11 दिसंबर को होने हैं, जबकि मतगणना 13 दिसंबर को होगी। 99.53% फॉर्म लोगों तक पहुंचे चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 51 करोड़ मतदाताओं के लिए बनाए गए गणना फॉर्म में से 99.53% फॉर्म लोगों तक पहुंचा दिए गए हैं। इनमें से लगभग 79% फॉर्म का डिजिटलीकरण भी पूरा हो चुका है। यानी यानी घर-घर से BLO जो फॉर्म भरकर लाते हैं, उनमें लिखे नाम, पते और अन्य विवरण को ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज किए जा चुके हैं। अब जानिए SIR क्या है... -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... लोकसभा में केंद्र बोला- SIR पर बहस के लिए तैयार, समय सीमा न थोपें संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्ष चर्चा के लिए अड़ा है। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा को बताया कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष से अपील कि वह इस पर कोई समय सीमा न थोपें। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:58 pm

मसूरी गांव में रास्ता विवाद का मामला:दबंगों पर आरोप, डीएम से कार्रवाई का दिया आश्वासन

बागपत के खेकड़ा तहसील के मसूरी गांव निवासी मोहनलाल ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनकी निजी भूमि पर बनी दीवार को जबरन तोड़ दिया और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। मोहनलाल के अनुसार, उन्होंने अपनी निजी भूमि में से आवागमन के लिए पहले 8 फुट चौड़ा रास्ता छोड़ा था। बाद में गांववासियों की सुविधा को देखते हुए इसे बढ़ाकर 18 फुट कर दिया गया। इतनी बड़ी जगह रास्ते के लिए छोड़ने के बाद, उन्होंने अपनी भूमि की सुरक्षा और भविष्य में भूमि विवाद से बचने के लिए एक दीवार का निर्माण कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि नूरपुर मुजबिदा गांव के संतोष पुत्र भीम, जगदीश पुत्र खजान, सतपाल पुत्र खड़का, अजब सिंह पुत्र गोर्वधन, बबलू पुत्र सुखबीर, सुभाष पुत्र बाबू, इस्सर पुत्र भूले और धर्म पुत्र गल्लड़ सहित कुछ अन्य व्यक्तियों ने लेखपाल और कानूनगो की उपस्थिति में उनकी दीवार को जबरन तुड़वा दिया। यह कार्रवाई बिना किसी कानूनी पैमाइश या नाप-जोख के की गई। इस घटना से मोहनलाल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उनके परिवार में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। मोहनलाल ने यह भी बताया कि यह रास्ता विवाद का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी विपक्षियों ने रास्ते को लेकर उन पर गोली चलाई थी, जिसका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। वर्तमान में मुख्य विपक्षी किसी अन्य मामले में जेल में बंद हैं। इसके बावजूद, उनके समर्थक लगातार मोहनलाल पर दबाव बना रहे हैं कि वे रास्ते के लिए और अधिक भूमि छोड़ें। इन धमकियों के कारण मोहनलाल और उनका परिवार लगातार मानसिक तनाव में है। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि बिना पैमाइश दीवार तोड़ने की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की धमकी या उत्पीड़न का सामना न करना पड़े। कानूनगो अनिल कुमार ने इस संबंध में बताया कि दीवार 1 फुट बाहर निकली हुई थी, जिसे हटाकर पीछे कराया गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:57 pm

'हिड़मा को प्लानिंग के तहत जंगल से बाहर निकलवाकर मरवाया':नक्सली बोले-इसमें देवजी का हाथ नहीं, सोनी सोढ़ी और मनीष कुंजाम को बताया कॉरपोरेट दलाल

नक्सल संगठन ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के नाम से 3 पन्नों का पत्र जारी किया है। इस पत्र में लिखा है कि हिड़मा को लकड़ी व्यापारी, ठेकेदार और नक्सल संगठन का एक साथी ने सरेंडर करने के बाद पुलिस के हाथों मरवा दिया है। इस पत्र में लिखा है कि देवजी और संग्राम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये झूठी अफवाह है। ये जंगल में किसी सुरक्षित जगह छिपे हैं। देवजी ने हिड़मा को मरवाया है और उसकी गिरफ्तारी हो गई है। इस तरह मनीष कुंजाम और सोनी सोढ़ी के बयान को नक्सल संगठन ने गलत बताया है। अब पढ़िए पत्र में क्या लिखा ? विकल्प के नाम से जारी पत्र में लिखा है कि, 27 अक्टूबर को हिड़मा एक लकड़ी व्यापारी के साथ इलाज के लिए विजयवाड़ा गया हुआ था। वहीं कुछ अन्य साथी भी वहां गए थे। 9 नवंबर को नक्सली साथी कोसाल संगठन से भाग गया था। उसने सीधा तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। हिड़मा के जंगल से बाहर निकलने और इलाज के लिए विजयवाड़ा जाने की जानकारी इसे थी। कोसाल के सरेंडर करने के बाद तुरंत किसी माध्यम से हिड़मा को इसकी जानकारी दी गई थी। हिड़मा को 14 नवंबर को जानकारी मिली थी और उसे जंगल आने को कहा गया था। जानकारी मिलते ही हिड़मा सुरक्षित जगह पर जाने की कोशिश कर रहा था। शंकर भी अपने साथियों के साथ बाहर था। हिड़मा और शंकर समेत 13 साथी जब जंगल आ रहे थे तब आंध्र प्रदेश पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इन्हें 18 और 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश में ही मार दिया गया। मुठभेड़ की झूठी कहानी रची गई। इनके साथ ही आंध्र प्रदेश पुलिस अन्य करीब 50 साथियों को पकड़ी थी। इन्हें विजयवाड़ा, एनटीआर, एलुर, काकीनाड़ा जिलों में लेकर गई और वहां पर उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई। नक्सली लीडर्स का कहना है कि विजयवाड़ा के लकड़ी व्यापारी, फर्नीचर व्यापारी, बिल्डर ठेकेदार और अल्लूरी सीतारामा राजू जिले के आईटीडीए का काम करने वाले ठेकेदार ने विश्वासघात किया है। अरेस्ट नहीं हुए हैं देवजी और संग्राम नक्सलियों ने कहा कि, थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी और संग्राम अरेस्ट नहीं हुए हैं। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से कोई समझौता नहीं किया है। हिड़मा, शंकर समेत अन्य बाकी साथियों की जानकारी देवजी ने पुलिस को नहीं दी है। ये झूठी अफवाह है। मनीष कुंजाम के बयान को बताया गलत नक्सलियों के पर्चे में लिखा है कि, मनीष कुंजाम ने 21 नवंबर को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि देवजी ने प्लानिंग के तहत हिड़मा समेत 50 लोगों को सरेंडर करवाने के लिए आंध्र प्रदेश लेकर गया था। हिड़मा को मरवा दिया और अन्य लोगों को अरेस्ट करवाया है। नक्सलियों के पर्चे में लिखा है कि, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश सरकार लगातार ऑपरेशन चला रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी और मनीष कुंजाम केंद्र और राज्य सरकारों को टारगेट न कर देवजी को टारगेट कर रहे हैं। यह एक षड्यंत्र का हिस्सा है। नक्सलियों ने पूर्व MLA मनीष कुंजाम को कॉरपोरेट घरानों का दलाल बताया है। नक्सलियों के पर्चे में लिखा है कि सोनी सोढ़ी हिड़मा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर मुठभेड़ को फर्जी बताई थी। साथ ही उसने देवजी को अरेस्ट होना बताया था।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:56 pm

सिरसा में केंचुआ खाद बनाने वाले किसान सम्मानित:एडीसी ने दिया सम्मान पत्र, फार्म हाउस में चला रहे वर्मी कम्पोस्ट यूनिट

सिरसा में बागवानी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान सेमिनार के दौरान केंचुआ खाद तैयार करने वाले प्रगतिशील किसान शगनजीत सिंह कुरंगावाली को सम्मानित किया गया। यह सम्मान अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) वीरेंद्र सहरावत और बागवानी अधिकारी दीन मोहम्मद ने प्रदान किया। सेमिनार 2 से 3 दिसंबर तक चला। शगनजीत सिंह कुरंगावाली ने इस सम्मान का श्रेय अपने छोटे बेटे अजय गिल को दिया। उन्होंने बताया कि, जहां आजकल युवा पीढ़ी नौकरी या अन्य सुख-सुविधाओं को प्राथमिकता देती है, वहीं अजय ने पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले चार-पांच सालों से पूरी लगन के साथ खेती-बाड़ी में इस परियोजना को संभाला है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में होता है सप्लाई यह केंचुआ खाद हरियाणा सरकार द्वारा प्रमाणित है। शगनजीत सिंह ने बताया कि कुरंगावाली गांव में केंचुआ खाद तैयार करने के लिए दो एकड़ में एक इकाई स्थापित की गई है। इस इकाई में ढाई महीने में बड़ी मात्रा में केंचुआ खाद का एक लॉट तैयार किया जाता है। यह खाद जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए सभी आवश्यक तत्वों से भरपूर है और सभी फसलों के लिए उपयोगी है। तैयार केंचुआ खाद को 50 किलोग्राम और 5 किलोग्राम के बैग में भरकर हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में आपूर्ति किया जाता है। शगनजीत सिंह और अजय सिंह गिल कालांवाली रोड़ी रोड पर स्थित अपने फार्म हाउस पर यह वर्मी कम्पोस्ट यूनिट चला रहे हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:55 pm

हाईवे पर डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार:भागते समय स्कॉर्पियो से कई वाहनों को टक्कर मारी, युवक पर चाकू से हमला

रायपुर के खरोरा थाना पुलिस ने रायपुर–बलौदाबाजार मेन रोड पर ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। यह घटना सारागांव के पास एक ढाबे में हुई, जहां आरोपी ट्रकों से डीजल चोरी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवाओं ने उन्हें रंगे हाथों देख लिया और उनका पीछा शुरू कर दिया। चोर स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे और तेज गति से भाग रहे थे, जिसके कारण उन्होंने कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक के हाथ में लगा चाकू सूचना पर खरोरा पुलिस ने मेन रोड पर नाकाबंदी की और दो ट्रेलर लगाकर चोरों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और कुछ युवाओं पर हमला भी किया। एक युवक के हाथ में चाकू लगने से उसे छह टांके आए हैं। स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त भागते समय आरोपियों की स्कॉर्पियो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन की तलाशी में डीजल से भरे 16 केन बरामद हुए। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण आरोपियों को भी चोटें आई हैं। मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:54 pm

हिसार में सैन महाराज के नाम से बनेगा चौक:जयंती की पूर्व संध्या पर मेयर प्रवीण पोपली ने की घोषणा, फिजिकल वेरिफिकेशन होगा

संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर ऋषि नगर स्थित सैन धर्मशाला में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रवीण पोपली और समाजसेवी सुरेन्द्र रजलीवाल उर्फ बेदी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता हिसार सैन सभा के अध्यक्ष नरेश सेलपाड़ और हरियाणा कोर कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद सरोहा ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम की शुरुआत रागनी गायक खरक राम के भक्ति गीतों से हुई। जिनमें संत शिरोमणि सैन महाराज की वाणी और उनकी भक्ति परंपरा का सुंदर वर्णन किया गया। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। समारोह में शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 71 प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में नवीन कुमार पार्षद, डॉ. जितेंद्र गौड़, चौधरी सुरेश मोयल, डॉ. सुरेन्द्र ढंढेरी, जितेन्द्र झिझरिया, इंस्पेक्टर भीम सिंह, कर्ण सिंह शाहपुर, बंसीलाल सीए, महेंद्र सिंह, संजय हकृवि, अशोक हरिकोट, हनुमान मोयल, विजय सैन, मनोज सैन, कुलदीप सैन, प्रवीन सैन, महेन्द्र खरबला सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेयर के संबोधन की 2 बड़ी बातें... सैन महाराज ने आत्मनिर्भरता को बढ़ाया : मेयर प्रवीन पोपली ने कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज ने जीवनभर शिक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी योग्य विद्यार्थियों की सहायता कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार, शिक्षा ही मनुष्य के भीतर विवेक, समझ और आत्मविश्वास का निर्माण करती है। इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए मेयर ने घोषणा की कि हिसार शहर में संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से एक चौक बनाया जाएगा। चौक निर्माण के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन होगा : मेयर ने कहा कि जल्द ही चौक के लिए स्थान का चयन कर उसकी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी, ताकि इस कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके। मेयर ने कहा कि संत शिरोमणि सैन महाराज निर्गुण भक्ति परंपरा के महान संत थे, जिन्होंने सहज भक्ति, सेवा, समभाव और मानवता को जीवन का आधार बनाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष नरेन्द्र दिनोदिया, सरपंच हरिओम खरबला, बलवान डोलिया, सुरेश मोयल बालसमंदिया, रामनिवास मोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:54 pm

सतना में नशेड़ी कार चालक ने बाइक सवार को उड़ाया:डिग्गी में छिपाई थी नंबर प्लेट, दरवाजों में रखी थीं शराब की बोतलें- VIDEO

सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराट नगर में नशे में धुत एक कार चालक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना बुधवार सुबह की है, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कार के अंदर शराब की बोतलें और डिग्गी में छिपी नंबर प्लेट साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में कार चालक की करतूत कैद हुई है। उसने गाड़ी की नंबर प्लेट खोलकर डिग्गी में छिपा रखी थी। इसके अलावा, कार के दोनों दरवाजों के साइड पॉकेट में शराब की बोतलें रखी हुई थीं, जो चालक के नशे में होने की तस्दीक करती हैं। महात्मा गांधी कॉलेज के पीछे हुआ हादसाघायल युवक की पहचान सूरज मिश्रा (30 वर्ष) निवासी विराट नगर (मूल निवासी भवर करसरा) के रूप में हुई है। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे सूरज अपनी बाइक (MP19MN7793) से घर जा रहे थे। वे महात्मा गांधी कॉलेज के पीछे हनुमान मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार (MP19ZQ6125) ने उन्हें टक्कर मार दी। हाथ और पैर में आईं चोटेंटक्कर इतनी तेज थी कि सूरज सड़क पर गिर पड़े। उनके बाएं हाथ के अंगूठे, दाहिने हाथ की नस के पास और घुटने में चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद राहगीरों अमित पांडेय और मयंक चतुर्वेदी ने उन्हें उठाया और प्राथमिक सहायता दी। बीएनएस की धाराओं में केस दर्जसूरज मिश्रा ने अपने दोस्त मृगेन्द्र द्विवेदी के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (रैश ड्राइविंग) और 125(ए) (जान जोखिम में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस वायरल वीडियो को साक्ष्य मानकर कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:53 pm

पाक-नागरिक के पड़ोसी महिला से लव-अफेयर,डर से घुसा भारत में:संयुक्त पूछताछ में किया खुलासा, पुश बैक के लिए गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

भारत सीमा में घुसे पाक नागरिक ने संयुक्त पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए है। पाकिस्तान में पड़ोसी महिला के साथ लव अफेयर चल रहा था। इसका पता उसके घरवालों को पता लगा तब वहां की पुलिस भी इसके पीछे लगी हुई थी। उस डर से वहां से भागकर भारत सीमा घुस गया। वहां पर पशुओं के बाड़े में छुप गया। मामला बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके जाटों की बेरी, पुलिस थाना सेड़वा बाड़मेर 26 नवंबर का है। अलग-अलग संयुक्त एजेंसियां ने लगातार पूछताछ की गई। वहीं पुलिस ने सीन रिक्रिएशन भी करवाया गया।पूछताछ में राष्ट्रविरोधी एक्टिविटी में सामने नहीं आई। दरअसल, बीएसएफ जवानों ने सेड़वा पुलिस थाना क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। पूछताछ में पाक नागरिक ने अपना नाम हिंदाल (24) पुत्र बरसा निवासी नयातला तहसील छाछरो जिला मीठी (पाकिस्तान) बताया। युवक भारतीय सीमा में कुछ मीटर अंदर घुस आया था और जेठाराम व हरचंद राम निवासी जाटों का बैरा के गायों के बाड़े में छुपकर बैठा था। बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। फिर सेड़वा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया द्ध पाक नागरिक संयुक्त पूछताछ की गई बाड़मेर जिला मुख्यालय सीआईडी ऑफिस में विभिन्न सुरक्षा एंजेसियों ने संयुक्त पूछताछ की गई। जेआईसी 28, 29 नवंबर और 1 दिसंबर को की गई। इसके बाद भारत सीमा में कैसे घुसा इसका भी सीन रिक्रिएशन करवाया गया। पड़ोसी महिला से थे अवैध संबंध पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया एक साल पहले इसकी भाभी की डेथ हो गई थी। भाभी के मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वहीं पाक नागरिक के उसके पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध थे। जब इसकी जानकारी महिला के परिजनों को चली उन्होंने पाकिस्तान पुलिस को रिपोर्ट दी। महिला के परिजनों और पुलिस के डर की वजह से वहां से भागकर भारत सीमा में घुस गया। पूछताछ में नहीं राष्ट्रविरोधी एक्टिविटी नहीं पाई गई एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- विभिन्न सुरक्षा एजेसियां ने लगातार तीन तक पूछताछ की, लेकिन उससे राष्ट्र विरोधी गतिविधि करना सामने नहीं आया है। इसको पुश बैक करने के लिए गृह मंत्रालय राजस्थान सरकार को लेटर भेजा गया है। बीएसएफ डीजीआई को चिट्ठी लिखी है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। रात के अंधेरे में भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक:बाड़मेर में तारबंदी क्रॉस कर गायों के बाड़े में छुपकर बैठा था; BSF ने पकड़ा

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:49 pm

सिंगरौली में कुएं में मिला महिला का शव:बेटी ने पिता-चाची पर लगाया हत्या का आरोप, कहा-दोनों के बीच है अवैध संबंध

सिंगरौली के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन हनुमान मंदिर इलाके में एक महिला का शव कुएं में मिला है। राजकुमारी शाह (35) का शव गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सासन चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बेटी ने पिता, चाची और दादी पर लगाया हत्या का आरोप मृतका की बेटी पूजा शाह ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पूजा ने अपने पिता भूपेश शाह, चाची सुरसती शाह और दादी कलावती शाह पर मां की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। बेटी के अनुसार, उसके पिता और चाची के बीच अवैध संबंध थे, जिसके कारण परिवार में लगातार विवाद चल रहा था। पिता-चाची के बीच अवैध संबंध का लगाया आरोप पूजा शाह ने बताया कि मृतका और आरोपियों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पारिवारिक रिश्ते बिगड़ते जा रहे थे और घर में कलह का माहौल था। इस संबंध में पहले भी कई बार पुलिस चौकी में शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने जानकारी दी कि पुलिस को सुबह एक महिला के कुएं में गिरने से मौत होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। नामदेव ने यह भी पुष्टि की कि पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायतें पहले भी दर्ज हुई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:48 pm

प्रतापगढ़ में दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत:कोई जनहानि नहीं, वुडलैंड पार्क के सामने हुआ हादसा

प्रतापगढ़ में बांसवाड़ा रोड स्थित वुडलैंड पार्क के सामने बुधवार रात करीब 9:30 बजे दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और दोनों वाहन चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर थाने में खड़ा किया गया, जिसके बाद बांसवाड़ा रोड पर आवागमन सामान्य हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा दिशा में जा रही थी। बताया गया है कि एक कार एक पुलिसकर्मी के बेटे की थी, जबकि दूसरी कार एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की थी। टक्कर में दोनों चालकों को मामूली चोटें आईं, लेकिन किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों ने घटनास्थल से कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के आधार पर मुआयना किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक कट लेने को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। दोनों वाहन चालक सुरक्षित हैं और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:47 pm

श्रीगंगानगर में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:4.50 ग्राम स्मैक, 800 नशीली गोलियां व एक कार जब्त

श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को किया है। एक आरोपी के कब्जे से स्मैक जबकि दूसरे के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व टेबलेट्स बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों से नेटवर्क और सप्लाई चैन को लेकर पूछताछ कर रही है। रीको एरिया से 4.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार घड़साना थाना पुलिस ने बुधवार रात को गश्त के दौरान रीको एरिया में संदिग्ध दिखे युवक को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि इस दौरान गोविंद उर्फ गोमा (38), निवासी धानका बस्ती श्रीगंगानगर के कब्जे से 4.50 ग्राम स्मैक और बिक्री के 3100 रुपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई रामेश्वर लाल को सौंपी गई है। 800 कैप्सूल और 200 टेबलेट्स के साथ विजयनगर में गिरफ्तारी इधर, विजयनगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए छिनुराम (27) निवासी श्रीविजयनगर को दबोचा। आरोपी के कब्जे से 800 Pregabalin Capsules और 200 Tapentadol Hydrochloride Tablets बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की है। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:45 pm

बकरी-चराने वाले ने किया नाबालिग से रेप:प्रेग्नेंट होने पर गांव छोड़कर भागा आरोपी; गोवा के रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था

जशपुर जिले में एक नाबालिग से रेप हुआ है, जब वह गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। बागबहार गांव में बकरी चराने वाले चरवाहा मिलराम तिर्की (52 साल) ने नाबालिग को डराया धमकाया और कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। जब नाबालिग मासिक धर्म से नहीं हुई तो परिवार वालों को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हो गई है। जिसके बाद नाबालिग ने रेप होने की जानकारी दी। परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी गांव छोड़कर भाग गया। वह 1 महीने से गोवा में छिपा था, वहां किसी रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस गोवा पहुंची और 3 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर जशपुर ले आई। अब जानिए पूरा मामला 6 अक्टूबर 2025 को एक 17 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक, शिकायत से 4-5 दिन पहले पीड़िता की चाची ने परिवार को बताया कि बालिका को मासिक धर्म नहीं आ रहा है। पूछताछ करने पर बालिका ने रोते हुए बताया कि गांव का ही मिलराम तिर्की उसे लंबे समय से डरा-धमकाकर जंगल में बकरी चराने के दौरान दुष्कर्म करता रहा। लोक-लाज और डर के कारण बालिका यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी। बालिका के गर्भवती होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। नाबालिग का डॉक्टरी परीक्षण भी तुरंत कराया गया। गोवा में रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था आरोपी घटना के बाद आरोपी मिलराम तिर्की अपने घर से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी लगातार स्थान बदलने के कारण पुलिस को चकमा देता रहा। जशपुर पुलिस लगातार टेक्निकल सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और नेटवर्क डायरी की सहायता से आरोपी की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोवा राज्य के थाना फातोड़ा क्षेत्र में मझगांव बस स्टैंड के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गोवा में दबिश दे पकड़ा। न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल सूचना की पुष्टि होने पर सीनियर SP जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और उसे गोवा रवाना किया गया। पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर बताए गए रेस्टोरेंट में दबिश दी तथा आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में लिया। दस्तावेजी कार्रवाई के बाद उसे जशपुर मैदान न्यायालय के लिए लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा थाना बागबहार क्षेत्र के नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिलाओं और बच्चों से संबधित अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। ऑपरेशन अंकुश अनवरत जारी है और आगे भी इसी कठोरता के साथ जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:44 pm

करौली मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड संपन्न:8 छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

करौली के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के निर्देश पर हुए इस ओलंपियाड में 8 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना तथा योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था। ओलंपियाड का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। गोविंद सहाय प्रजापत और भैसिंह मीना ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने आसन, प्राणायाम, क्रिया और बंध जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इन 8 स्टूडेंट्स का हुआ चयनअतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्वेश कुमार गुप्ता, भैसिंह मीना और पुखराज मीना ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की। कुल 8 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इनमें मॉडल स्कूल करौली से नैनसी गर्ग, कोमल बैरवा, दीपक जाटव, दुष्यंत सिंह सिकरवार तथा मॉडल स्कूल टोडाभीम से अनुष्का परेवा, साक्षी मीणा, रवि जांगिड़ और दीक्षांश मीणा शामिल हैं। मॉडल स्कूल टोडाभीम रही विजेताओलंपियाड चैंपियनशिप में मॉडल स्कूल टोडाभीम ने विजेता का खिताब जीता। व्यक्तिगत वर्ग में नैनसी गर्ग, दीपक जाटव, अनुष्का परेवा और रवि जांगिड़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेस्ट ऑफ बेस्ट चैंपियनशिप में गजेंद्र जाटव, अवना प्रजापत, नैनसी गर्ग और दीपक जाटव ने प्रथम स्थान हासिल किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दी शुभकामनाएंइस अवसर पर एडीपीसी सर्वेश गुप्ता ने विद्यार्थियों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। निर्णायक मंडल में राजेश कुमार मीना सहित कई शिक्षकों ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मीना ने किया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:44 pm

वाराणसी में 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म:आरोपी हकीम को पब्लिक ने दौड़ाकर दबोचा, घर से उठाकर पीटा फिर दरिंदगी

वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार भोर 9 वर्षीय मासूम से पड़ोसी हकीम ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रात में सोती बच्ची को बहाने से उठाकर अपने घर ले गया फिर धमकाकर दरिंदगी की। कुछ देर बाद तलाश शुरू हुई तो पड़ोसियों के घर भी खंगाले गए। मौका मिलते ही बच्ची भागकर बाहर आ गई। बदहवास हालत में हकीम महमूद खां के घर बच्ची मिलने पर लोगों ने सवाल उठाए। भीड़ जुटती देखकर हकीम महमूद भागने लगा, जिसे भीड़ ने दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद कोतवाली से पुलिस बुलाकर आरोपी को सौंप दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की बड़ी बहन की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बुधवार रात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हरतीरथ स्थित दुल्लीगढ़ही इलाके में रहने वाली दलित समुदाय की बच्ची की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। पिता और चार भाई बहनों के साथ बच्ची अपने घर में रहती है। हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी के क्षेत्र में रहने के चलते परिवार में पड़ोसियों का आना जाना लगा रहता है। बुधवार की रात मासूम बच्ची खाना खाकर बरामदे में सो गई थी, परिवार के अन्य लोग अंदर कमरों में थे। भोर में कटेहर इलाके का ही निवासी महमूद अली (65) पहुंचा और बच्ची को जगाकर बहाने से अपने साथ ले गया। अपने साथ घर लेजाकर उसने बच्ची को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे धमकाते हुए दरिंदगी की और पीटने के साथ लहूलुहान कर दिया। बच्ची की तलाश सुनकर महमूद उसे चोरी छिपे निकालना चाहता था लेकिन बच्ची ने दौड़कर खुद ही सबको बता दिया। घर से भाग कर घर आई मासूम ने अपने परिजनों को आपबीती बताई। जिसपर मासूम के परिजनों के साथ स्थानीय लोग आरोपी के घर पहुंचे और भागते समय उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद पिटाई भी कर दी और कोतवाली थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, पीड़िता से जानकारी के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता की बड़ी बहन से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के साथ उसका मौखिक और वीडियो के माध्यम से बयान दर्ज किया जायेगा। इधर, आरोपी महमूद के खिलाफ पास्को समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:42 pm

MCB में शीतकालीन सत्र में छुट्टी पर रोक:कलेक्टर ने विभागों को उत्तर तैयार करने के लिए सेल बनाने के निर्देश दिए

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आठवां शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के छुट्‌टी और मुख्यालय छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सत्र की अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को किसी भी प्रकार का छुट्‌टी नहीं दिया जाएगा। इमरजेंसी में ही कलेक्टर से अनुमति प्राप्त कर छुट्‌टी पर जाया जा सकेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों और जिला प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने और उन्हें समय पर भेजने के लिए अपने-अपने कार्यालयों में एक विशेष सेल का गठन करें। प्राप्त विधानसभा प्रश्नों के उत्तर फैक्स और ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। इसके साथ ही, की गई कार्यवाही की प्रति भी संबंधित कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश एमसीबी जिला कार्यालय में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में एक वर्चुअल समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री पोर्टल, जन शिकायतों और सरगुजा प्राधिकरण के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण और जनदर्शन में लंबित मामलों के त्वरित निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने जेम पोर्टल से खरीद को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। बड़े विभागों को अपने वेंडरों की सूची तैयार कर उसी के अनुसार खरीददारी सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी विभागों को मासिक जीएसटी रिटर्न फाइल अद्यतन करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप पाटिल को निर्देश दिए कि जिन विभागों के खातों में राशि उपलब्ध है परंतु वे सक्रिय नहीं हैं, उन्हें तुरंत चालू कराया जाए ताकि उपलब्ध निधि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके। भूमि निरीक्षण के निर्देश भूमि आवंटन की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर ने खड़गवां में नवीन उप-पंजीयक भवन, डंगौरा में उद्यानिकी विभाग के लिए नर्सरी और चिरमिरी में नए डीएवी स्कूल के प्रस्तावों की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग को भू-अर्जन के रिकॉर्ड अद्यतन करने और जिला शिक्षा अधिकारी को डाइट और नवोदय विद्यालय के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। रापा–खेरवा मार्ग प्रस्ताव पर निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को साजा–पहाड़ से चैनपुर मुआवजा प्रकरण की कार्रवाई एसडीएम स्तर पर पूरी करने और रापा–खेरवा मार्ग का प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करने को कहा गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा ने भरतपुर के फलझर और दुधासी, तथा मनेंद्रगढ़ के कछौड़ और बुंदेली में आधार केंद्र खोलने के लिए स्थान चिन्हित करने की जानकारी दी।उन्होंने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित कार्यों की वसूली सुनिश्चित करने और आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:42 pm

पलवल डीसी अवैध कॉलोनियों पर सख्त, कार्रवाई के निर्देश दिए:बोले-बिना इजाजत के किया निर्माण तोड़ा जाएगा, आमजन को भी चेताया

पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वरिष्ठ ने जिले में अवैध कॉलोनियों के विकास को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को ऐसी कॉलोनियों पर पैनी नजर रखने और विकसित होने से पहले ही कार्रवाई करने को कहा, ताकि आम जनता को धोखाधड़ी से बचाया जा सके। ये निर्देश उन्होंने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा घोषित नियंत्रित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का निर्माण, पुनर्निर्माण, सड़क बनाना, भूमि का विभाजन या हस्तांतरण संबंधित विभाग की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति के निर्माण, भूमि विभाजन या विज्ञापन देना नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा। बिना अनुमति निर्माण तोड़ा जाएगा- DC पलवल पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वरिष्ठ ने कहा कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के निर्माण करता है, तो डीटीपी (जिला नगर योजनाकार) पुलिस की सहायता से ऐसे निर्माण को ध्वस्त करवाएगा। डीसी ने आम जनता को भी आगाह किया कि वे नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग द्वारा अधिसूचित नियंत्रित क्षेत्रों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि एग्रीमेंट पर बेचे जाने वाले ऐसे प्लॉट पूरी तरह अवैध होते हैं। बैठक में उपायुक्त ने अन्य विभागों को भी निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफ फर्म्स एंड सोसायटीज को सोसायटी का पंजीकरण करने से पहले उसके उद्देश्यों की जांच करने को कहा। बिजली विभाग को अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी न करने और लीड बैंक मैनेजर को ऐसी कॉलोनियों में ऋण न देने के निर्देश दिए गए। अवैध कॉलोनियों को किया जाए ध्वस्त डीटीपी को निर्देश दिए कि जिला में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को पहचान करके उनकी सूची आठ दिसंबर तक उपलब्ध करवाएं और उन्हें नोटिस जारी करते हुए अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ध्वस्त करवाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्माण ध्वस्त करवाने की प्रक्रिया के दौरान समय पर पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:42 pm

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने शुरू की पदयात्रा:विधायक जयराम महतो ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, रांची पहुंचेगी पदयात्रा

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने राज्य के छात्रों और युवाओं के अधिकारों तथा लंबित समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को डुमरी के चिरैया मोड़ से 'छात्र अधिकार पदयात्रा' की शुरुआत हुई। सुबह से ही सैकड़ों छात्र-युवा और मोर्चा के कार्यकर्ता स्थल पर एकत्रित होने लगे थे। डुमरी विधायक जयराम महतो ने जोशपूर्ण नारों और बैनरों के बीच पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक जयराम महतो ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड के छात्र और युवा वर्षों से उपेक्षा का सामना कर रहे हैं। उनके भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि अब समय आ गया है कि संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई जाए। उन्होंने इसे केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि न्याय के लिए शुरू किया गया जन आंदोलन बताया, जिसे जरूरत पड़ने पर और तेज किया जाएगा। यह पदयात्रा डुमरी से शुरू होकर बगोदर, बिष्णुगढ़, हजारीबाग और रामगढ़ होते हुए राजधानी रांची पहुंचेगी। यात्रा का समापन विधानसभा धरनास्थल पर विभिन्न पड़ावों पर छात्र-युवा स्वागत सभाओं के माध्यम से यात्रा का समर्थन करेंगे। यात्रा का समापन 9 दिसंबर को रांची विधानसभा धरना स्थल पर एक विशाल जनसभा के साथ होगा, जिसमें राज्यभर से हजारों युवाओं के जुटने की संभावना है। मोर्चा नेताओं ने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई जाएंगी। इनमें खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को तुरंत लागू करना, राज्य के छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान, जेपीएससी, जेएसएससी और जे-टेट की लंबित परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करना शामिल है। अन्य मांगों में हर वर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी कर उसका पालन सुनिश्चित करना और राज्य के सभी विभागों में रिक्त सरकारी पदों पर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना प्रमुख हैं। मोर्चा का कहना है कि बेरोजगारी, लंबित परीक्षाएं, अव्यवस्थित भर्ती प्रणाली और छात्रवृत्ति भुगतान में देरी ने राज्य के युवाओं को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है। इसी कारण 'छात्र अधिकार पदयात्रा' को प्रदेशव्यापी आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:41 pm

लुधियाना में 2 नशा तस्कर पकड़ाए, हेरोइन बरामद:पैसों के लालच में करते थे, दोनों खुद नहीं करते नशे का सेवन

पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों से पुलिस को कुल 505 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। दोनों आरोपियों ग्यासपुरा से किसी व्यक्ति से नशा खरीदकर गली मोहल्लों में सप्लाई करते थे। पुलिस अब नशे के किंगपिन को दबोचने की तैयारी में है। दोनों आरोपियों को उस समय पुलिस ने पकड़ा जब वह हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहे थे। दोनों आरोपियों की पहचान मुनीष और राहुल के रूप में हुई है। मुनीष पर पहले झपटमारी और आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है। वह जेल से जमानत पर आया हुआ है। 505 ग्राम हेरोइन बरामद जानकारी देते हुए ADCP समीर वर्मा ने कहा कि पुलिस टीम को इंटेलिजेंस इनपुट थी। पुलिस टीम ने गणेश नगर रोड पर नाकाबंदी की थी। दोनों आरोपी नशा सप्लाई करने जा रहे थे। इन्हें चेकिंग के लिए रोका तो वो भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। तलाशी ली तो आरोपियों से 505 ग्राम हेरोइन मिली है। ADCP समीर वर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों का 5 दिन का रिमांड मिला है। इनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मुनीष पर 5 पर्चे स्नेचिंग के है। इन पर्चों में आर्म्स एक्ट का पर्चा भी दर्ज है। राहुल और मुनीष दोनों दोस्त है। मुनीष पहले हौजरी और राहुल लेबर का काम करता था। राहुल पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। दोनों आरोपियों का माइंड क्रीमनल है। पिछले 3 साल से मुनीष अपराध की दुनिया में एक्टिव हुआ है। पैसों के लालच में ये नशा तस्करी करते है। दोनों आरोपी खुद नशे का सेवन नहीं करते। आरोपियों ने बता दिया है कि वह नशा कहां से लाते है। जांच का हिस्सा है इसलिए अभी बता नहीं सकते। दोनों आरोपी बाइक पर ही नशा सप्लाई करते थे। बाइक का रिकॉर्ड भी चेक करवाया जा रहा है कि बाइक चोरी का है या इनका खुद का।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:41 pm

ग्वालियर के हॉस्पिटल में कर्मचारियों के बीच मारपीट:बच्चे का वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद, प्रबंधन ने कहा- मामले की करेंगे जांच

ग्वालियर के मुरार मेटरनिटी हॉस्पिटल में स्टाफ और एक अटेंडर के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही हैं। एक बच्चे का वीडियो बनाने को लेकर स्टाफ और अटेंडर आपस में भीड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल किया। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती एक बच्चे का अटेंडर मोबाइल से वीडियो बना रहा था। अस्पताल स्टाफ ने उसे ऐसा करने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और पुरुष एक-दूसरे के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए झाड़ू और चप्पलों से मारपीट करते दिख रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले की आंतरिक जांच करने की बात कही गई है। सिविल सर्जन डॉ. बिरथरिया ने घटना की पुष्टि की है। मामले की आंतरिक जांच कराई जाएगी। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:39 pm

रेडिएटर चेक करते समय ड्राइवर को ओमनी-कार ने मारी टक्कर:घायल चालक अस्पताल में भर्ती; उबलते पानी से बचने दौड़ा, कार ने घसीटा

उमरिया में कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरिया कालरी के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर का रेडिएटर चेक करते समय उबलते पानी से बचने के लिए सड़क पर आए ड्राइवर को एक ओमनी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर चालक मंगू कोल (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर अपने ट्रैक्टर का इंजन गर्म होने के बाद रेडिएटर का ढक्कन खोलकर पानी देख रहे थे। इसी दौरान रेडिएटर से उबलता पानी तेजी से ऊपर उछला। गर्म पानी से बचने के लिए मंगू तुरंत सड़क की ओर भागा। नेशनल हाईवे पर ओमनी कार ने ड्राइवर को मारी टक्कर तभी नेशनल हाईवे पर तेज गति से आ रही एक ओमनी कार ने ड्राइवर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर सड़क पर दूर तक घिसट गया। इससे उनके पैरों सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई।ड्राइवर पिपरिया निवासी पिता सुभानी कोल हैं। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल मंगू कोल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। पुलिस ने घायल मंगू कोल के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:38 pm

ग्वालियर पुलिस पर हमला, 15 पर केस दर्ज:आरोपी को पकड़ने मुरैना आई पुलिस पर फायरिंग की थी, आरोपियों को पकड़ने राजस्थान जाएगी पुलिस

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस पर मुरैना में बुधवार को हमला हुआ। सिविल लाइन पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की तरफ से 12 नामजद आरोपियों और तीन अज्ञात आरोपियों पर बुधवार देर रात हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, आरोपी को छुड़ाकर ले जाने और लूट की धाराओं में दर्ज किया है। गुरुवार को मुरैना पुलिस आरोपियों की खोजबीन के लिए गांव पहुंची। हालांकि गांव में सन्नाटा पसरा रहा। इसके बाद पुलिस यहां से रवाना हो गई। गांव पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि ग्वालियर के आरक्षक को गोली मारने के बाद ग्वालियर पुलिस और मुरैना पुलिस की टीम संयुक्त रूप से टीम बनाकर आरोपियों के धड़पकड़ में जुटी है। इनपुट मिला है कि आरोपी राजस्थान भाग गए हैं, दोनों टीमें राजस्थान में भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देंगी। यह है पूरा घटनाक्रम 2 नवंबर की देर रात मुरैना के करगवां गांव निवासी रनवीर सिंह गुर्जर ने ग्वालियर के महाराजपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि रात करीब 8 बजे उसके साले सतेन्द्र ने फोन किया कि विरासत होटल के पास आ जाओ। जब रनवीर सिंह वहां पहुंचा तो उसका भतीजा श्याम गुर्जर खून से लथपथ मिला था। श्याम ने रनवीर को बताया कि हद्दू गुर्जर, भूरा गुर्जर, अरविंद गुर्जर, अजीत गुर्जर और उनके साथियों ने पुरानी रंजिश पर उसके साथ मारपीट की है। हत्या के इरादे से उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। फिर हद्दू ने भारी पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा। इसी मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस बुधवार को हत्या के प्रयास के आरोपी को पकड़ने मुरैना के जनकपुर गांव पहुंची थी। यहां जैसे ही आरोपी हद्दू गुर्जर को पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, उसके साथियों ने हमला कर दिया। वे हद्दू को छुड़ा ले गए। पुलिस पार्टी पर हमला और अचानक चली गोली आरक्षक अनिल तोमर घायल हो गए, उनके पैर में गोली लगी। हमलावर आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा ले गए। पुलिस पार्टी घायल सिपाही को लेकर ग्वालियर अपोलो अस्पताल पहुंची।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:34 pm

पानीपत में ट्रक ने श्रमिक को रौंदा, मौत:बाइक पर डयूटी से कमरे पर लौट रहा था, ड्राइवर फरार

पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल श्रमिक को तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना देते हुए जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बाइक से नीचे गिरकर टायर के नीचे आया जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सत्येंद्र के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त सिकंदर (32 वर्ष, निवासी पटना बिहार) के साथ परढाना स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। 4 दिसंबर की रात ड्यूटी पूरी करने के बाद दोनों अपनी मोटरसाइकिल से इसराना स्थित अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। जैसे ही इसराना फाटक के पास बनी कॉलोनी के सामने पहुंचे, तो तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा सत्येंद्र सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, तलाश जारी वहीं ट्रक ड्राइवर ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रक रोका और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सत्येंद्र को तुरंत एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना इसराना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:34 pm

पेट्रोल पंप मैनेजर ने किया 7 लाख रुपये का गबन:धार में 16 साल से कर रहा था काम, संचालक को व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर फरार

धार जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अनारद स्थित विनायक फिलिंग स्टेशन में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर पिछले 16 साल से काम कर रहा मैनेजर करीब 7 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया। पंप संचालक ने इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मैनेजर कृष्णा पिता सुरजलाल लववंशी कई महीनों से रोज की आय में थोड़ा-थोड़ा पैसा हड़प रहा था। 2 दिसंबर को वह अचानक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और फोन भी बंद मिला। इससे संदेह होने पर संचालक ने हिसाब जांचा तो 7 लाख रुपये कम पाए गए। इसके बाद संचालक थाने पहुंचा। व्हाट्सऐप पर मैसेज करने के बाद हुआ फरार संचालक ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले 1 दिसंबर को कृष्णा ने फोन पर बताया था कि वह कर्ज में है और मानसिक तनाव में है। उसने अगले दिन बात करने की बात कही थी, लेकिन वह पंप पर नहीं लौटा। इसके बाद उसके नंबर से व्हाट्सऐप संदेश आया कि वह घर छोड़कर जा रहा है। नौगांव थाना प्रभारी हिरुसिंह रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है और पुलिस टीम जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:34 pm

रीठी में फर्जी धान पंजीयन पर कलेक्टर का एक्शन:तहसीलदार, नायब तहसीलदार और ऑपरेटर को नोटिस जारी

कटनी जिले की रीठी तहसील में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी पंजीयन में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कलेक्टर आशीष तिवारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच के उपरांत, फर्जी पंजीयन में संलिप्त कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीतम सिंह लोधी, सम्पत अग्रवाल (तिलगवां) और रंजना अग्रवाल (पत्नी संपत कुमार अग्रवाल) को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, खसरा सत्यापन में लापरवाही बरतने के आरोप में रीठी के तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार इसरार खान को भी कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। इन सभी को तीन दिन के भीतर उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। कलेक्टर तिवारी ने इस पूरे मामले की जांच रीठी के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और बिलहरी के नायब तहसीलदार के संयुक्त दल से कराई थी। जांच में यह पाया गया कि कूटरचना करके धान का फर्जी पंजीयन किया गया था। इसी मामले में, कलेक्टर तिवारी ने ग्राम तिलगवां, तहसील रीठी निवासी मीराबाई पत्नी विनोद कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि विपणन सहकारी समिति कटनी द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र में मीराबाई के नाम पर कृषक पंजीयन क्रमांक 226424000047 के तहत 19.37 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया था। इस पंजीयन में मीराबाई की सहमति के बिना अन्य व्यक्तियों के खसरे भी जोड़े गए थे। पिछले साल, मीराबाई के इसी पंजीयन क्रमांक पर 412 क्विंटल धान का विक्रय किया गया था। इसके लिए बैंक खाता नंबर 157001999804 में 9 लाख 47 हजार 599 रुपए का भुगतान भी हुआ था। इस बैंक खाते से संपत अग्रवाल की पत्नी रंजना अग्रवाल के बैंक खाता नंबर 157001971301 में 1 लाख 53 हजार रुपए अंतरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 3, 4 और 6 जनवरी 2025 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रीठी से तीनों दिनों में 2-2 लाख रुपए का नकद आहरण भी किया गया। इन सभी तथ्यों से बैंक खाते के पंजीयन, फसल विक्रय और राशि के आहरण व अंतरण में मीराबाई की संलिप्तता स्पष्ट होती है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:33 pm

दिनदहाड़े महिला से 20 हजार रुपए से भरा बैग लूटा:बाइक सवार बदमाश फरार, मऊगंज में बैंक से पैसे निकालकर वापस आ रही थी महिला

मऊगंज के नईगढ़ी में दिनदहाड़े एक महिला से बैग लूट लिया गया। बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही महिला को निशाना बनाया। बैग में 20 हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। घटना गुरुवार दोपहर 12.30 बजे की है। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। महिला ने बैंक से निकाले 20 हजार रुपए जानकारी के अनुसार, शिवराजपुर निवासी सीता साकेत (45) बुधवार को यूनियन बैंक की नईगढ़ी शाखा गई थीं। उन्होंने बैंक से करीब 20 हजार रुपए निकाले थे। जब वह पैसे लेकर घर लौट रही थीं और डीपीएस स्कूल के पास पहुंचीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया। बैग छीनकर बदमाश तेजी से बाइक पर फरार हो गए पीड़िता सीता साकेत ने शोर मचाकर राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन बदमाश तेजी से बाइक पर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। महिला को तत्काल थाने ले जाया गया, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। बैंक से ही महिला का पीछा करने की आशंका शिकायत मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। बदमाशों के फरार होने के संभावित रास्तों पर लगे थानों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बदमाश बैंक से ही महिला का पीछा कर रहे थे और सुनसान जगह देखकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदिग्ध बाइक और युवकों की पहचान के लिए तकनीकी टीम भी सक्रिय है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि महिला का बैग लूटने वाले दोनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:33 pm

करनाल में जर्मनी भेजने के नाम पर 15 लाख हड़पे:महिला बोली-बेटे को पहले दुबई, रसिया भेजा, फिर ग्रीस का फर्जी वीजा दिया

करनाल के असंध क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव मुण्ड की महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने इमिग्रेशन एजेंट बनकर उसके बेटे को जर्मनी भेजने का झांसा दिया। लाखों रुपए लेने के बाद पहले दुबई, फिर रसिया भेजा और फिर ग्रीस का नकली वीजा दिया। इतने सब के बाद भी युवक न विदेश पहुंचा और न परिवार को दिए पैसे लौटाए गए। उल्टा धमकियां दी जा रही हैं। महिला ने एसपी करनाल को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव मुण्ड की बती पत्नी अमर सिंह ने की शिकायत गांव मुण्ड निवासी बती देवी ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि गांव मुण्ड निवासी सुभाष ने असंध के सफीदों रोड स्थित अशोका सिनेमा मार्केट में ग्लोबल एजुकेशन इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से ऑफिस खोला हुआ है। सुभाष ने उनके बेटे साहिल को जर्मनी भेजने के लिए 15 लाख रुपए की डील तय की थी। इसके बाद उनके दूसरे बेटे अंकित ने पांच अगस्त 2024 को 9 लाख रुपए नगद सुभाष को दे दिए। पहले दुबई और फिर रसिया भेजा, वहां से डिपोर्ट कर दिया शिकायत के अनुसार, सुभाष ने पहले साहिल को दुबई भेजा। कुछ समय बाद दुबई से उसे रसिया भेज दिया गया, लेकिन वहां से युवक को डिपोर्ट कर दिया गया। इसके बाद सुभाष ने दोबारा ग्रीस का वीजा दिखाया और 6 लाख रुपए और ले लिए। लेकिन ग्रीस का वीजा नकली निकला और साहिल कहीं नहीं पहुंच पाया। पंचायत में 2 महीने में विदेश भेजने का वादा जब धोखाधड़ी की परतें खुलने लगीं तो परिवार ने पुलिस और एसपी कार्यालय में शिकायत दी। इस दौरान पंचायत बैठी, जिसमें सुभाष ने कहा कि साहिल की बजाय वह सतीश के बेटे सन्नी को दो महीने में जर्मनी भेज देगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सारे पैसे वापस करेगा। पंचायत में सुरेन्द्र उर्फ सिन्दर और पवन पुत्र सत्ता भी मौजूद थे, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी न सन्नी को विदेश भेजा गया और न पैसे लौटाए गए। बती के अनुसार सुभाष ने गंदी-गंदी गालियां दीं, हाथ उठाने की कोशिश की और उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी भी दी। पुलिस पर भी लगाया कार्रवाई न करने का आरोप बती ने बताया कि उन्होंने तीन अक्टूबर को असंध थाना में शिकायत दी, लेकिन वहाँ पुलिकर्मी ने कार्रवाई से मना कर दिया। एसपी को शिकायत दिए जाने के बाद मामले में एएसआई पवन द्वारा जांच की गई और एसपी करनाल से अनुमति मिलने के बाद तीन दिसंबर को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:30 pm

मंडरायल में खाद किल्लत पर किसानों ने जताया विरोध:कृषि मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, MP के किसानों को बेचने का आरोप

मंडरायल क्षेत्र में खाद की किल्लत के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुवाई के सीजन में खाद की समय पर उपलब्धता नहीं होने से परेशान किसानों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नाम मंडरायल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर 8-10 खाद-बीज की दुकानें संचालित हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश दिन के समय बंद रहती हैं। किसानों का कहना है कि कुछ दुकानदार जानबूझकर दिन में बिक्री रोक देते हैं और रात के समय दुकानें खोलकर मध्यप्रदेश के व्यापारियों को खाद की आपूर्ति करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन परिस्थितियों में केवल शंकर खाद-बीज भंडार ही दिन में खुली रहती है। इसके चलते इस दुकान पर खाद खरीदने के लिए किसानों की लंबी कतारें लग जाती हैं और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन कुछ दुकानदार निजी लाभ के लिए किसानों को समय पर खाद नहीं दे रहे हैं। वे खाद के लिए अधिक दाम वसूलने का भी प्रयास करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी खाद दुकानदारों को प्रतिदिन नियमित रूप से दुकानें खोलने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही, दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा कराई जाए, जिससे कालाबाजारी पर रोक लग सके और किसानों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय सिंह, रामवार मीणा, पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह जादौन और कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:30 pm

बांसवाड़ा में हर दो दिन में 1 मौत हो रही:सड़क सुरक्षा का अनूठा अभियान, बिना हेलमेट बाइक सवारों को मुफ्त हेलमेट बांटे

बांसवाड़ा जिले में दैनिक भास्कर और पुलिस विभाग ने मिलकर एक अनूठा सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को शहर के मोहन कॉलोनी चौराहे पर बिना हेलमेट सवार बाइक सवार समझाइश की गई। चालान काटने के बजाय फ्री हेलमेट वितरित किए गए। 30 बाइक सवारों को हेलमेट दिए इस अभियान में समाजसेवी यश पड़ियार और मयूर जैन ने सहयोग दिया। पुलिस ने जब बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को रोका, तो वे शुरुआत में चालान बनने के डर से हिचकिचाए, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट दिया जा रहा है, तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। ट्रैफिक पुलिस एएसआई जगदीशचंद्र पाटीदार ने बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर 30 बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए गए और उन्हें भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनने का संकल्प दिलवाया गया। दो दिन में एक मौत हो रही पुलिस बताया- जिले में हेलमेट नहीं पहनने से औसतन हर 2 दिन में 1 युवा की मौत हो रही है। पिछले 10 महीनों में 182 बाइक सवार सिर पर चोट के कारण जान गंवा चुके हैं। बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाना सड़क हादसों में मौतों का प्रमुख कारण बन रहा है।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:28 pm

दंपती हत्याकांड का खुलासा, बिजनेश कंपटीशन में हुआ था मर्डर:पति-पत्नी की दुकान के सामने थी आरोपी की शॉप, ग्राहक के लिए होता था विवाद

बोकारो स्थित हरला थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग दंपती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने जोशी कॉलोनी गेट नंबर-03 में एक दिसंबर को बुजुर्ग दंपती महावीर साव (70) और कौश्यला देवी (65) की ईंट से वारकर और चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों से पूछताछ में सामने आई हत्या की वजह पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल ओमप्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और उसके सहयोगी रामचन्द्र कुमार उर्फ बिद्ध को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ में हत्या के पीछे की वजह व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और आपसी मनमुटाव सामने आई। दंपती और आरोपी, दोनों ही चाय-पकौड़ी की दुकान लगाते थे एसपी ने बताया कि बुजुर्ग दंपती चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे। ठीक सामने ओमप्रकाश भी चाय-नाश्ते की दुकान लगाता था। दोनों दुकानदारों के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद होता रहता था और कभी-कभी कहासुनी भी हो जाती थी, जिससे ओमप्रकाश दंपती से रंजिश रखता था। दंपती की हत्या के वक्त दोनों आरोपी थे शराब के नशे में धुत पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि बिजनेश कंपटीशन और आपसी मनमुटाव के कारण ओमप्रकाश दंपती को पसंद नहीं करता था। घटना की रात आरोपी ओमप्रकाश और उसका साथी रामचन्द्र शराब के नशे में थे। नशे की हालत में दोनों ने मिलकर दंपती पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी। दोनों आरोपी जोशी कॉलोनी के ही निवासी हैं। दंपती का टूटा की-पैड मोबाइल फोन भी किया गया बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से खून लगा चाकू, खून से सने ईंट, घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े और मृतक दंपती का टूटा की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया है। घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:25 pm

अलवर में पुराने कुएं को तोड़ने पर हंगामा:जूली बोले-दोषी सस्पेंड हो; समाज का आरोप-पटवारी-सरपंच की मिलीभगत से तोड़ा गया

अलवर के माचड़ी गांव में एक पुराने कुएं को तोड़े जाने पर लोगों ने हंगामा किया। लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने लगी तो पुलिसकर्मियों के साथ बहसबाजी भी हुई। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पहुंचे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह घटना गुरुवार दोपहर को सर्किट हाऊस के बाहर हुई। जूली ने कहा- वो कुआं मेरा देखा हुआ है, इनके बुजुर्गों द्वारा उसका निर्माण कराया गया था। लेकिन इस प्रकार से किसी व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया जा रहा था, प्रशासन के लोगों के द्वारा मिलीभगत करके, चाहे इसमें पटवारी हो या थाने वाले हों या कोई और व्यक्ति हो, उन पर कार्यवाही हो और जांच करे। जिनकी भी मिलीभगत है, उन पर कार्यवाही हो, इसके लिए कलेक्टर से कहा है, दोषियों को सस्पेंड करें। एक बात जरूर कहना चाहूंगा, यह सरकार जब से आई है, ये दलितों के प्रति जवाबदेह नहीं है, दलितों का अपमान हो रहा है। कल ही परबतसर के अंदर बाबा साहब की मूर्ति तोड़ी गई। लगातार राजस्थान के अंदर चाहे दलितों पर अत्याचार की बात हो, उसमें कोई कमी नहीं आई है। अब देखिए, प्रदर्शन से जुड़ी PHOTOS... प्रदर्शनकारियों ने ये 2 बड़ी बातें कहीं... ना जमीन खरीद सकेंगे, ना बेच सकेंगेजूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-सीटीएच (CTH) का दायरा बढ़ाया जा रहा है, उसमें भी इन लोगों ने आपत्तियां नहीं मांगी हैं और सीधे ही उसको पारित करना चाह रहे हैं। जिसकी वजह से आने वाले समय में आम लोगों को बड़ी दिक्कत आएगी। यहां रजिस्ट्रियों पर रोक लग जाएगी, ना जमीन खरीद सकेंगे, ना बेच सकेंगे, ना मकान बना सकेंगे और कोई अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी नहीं हो सकेंगी। ना तो अभी ग्राम पंचायतों से कोई प्रस्ताव मांगा है, ना पंचायत समिति से मांगे हैं। आज कोटपूतली बहरोड़ पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्टर ले रहे हैं, उन्होंने ये एजेंडा ही नहीं रखा कि किसी को सीटीएच पर कोई आपत्ति है क्या। तो ये सब चुपके-चुपके ये काम करना चाह रहे हैं, ये गलत है। इसका आम पब्लिक में भारी विरोध है, सारे लोग इसमें पिस जाएंगे। उधर ये माइनिंग एरिया खोलना चाहते हैं और गरीबों की जमीन इसके अंदर करना चाहते हैं। ये बहुत बड़ा खेल इसके अंदर हुआ है। मैं पहले भी इस मामले को लेकर ऊपर तक गया था, अब भी हम चुप बैठने वाले नहीं हैं।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 1:24 pm