कॉलेज के पूर्व छात्रों ने कैंपस विजिट कर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं। पूर्णिमा ग्रुप की ओर से आयोजित एलुमनी मीट में एलुमनीज ने वर्तमान स्टूडेंट्स व टीचर्स के साथ इंटरेक्शन किया। कार्यक्रम में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 500 से अधिक पूर्व स्टूडेंट शामिल हुए, जो वर्तमान में कई स्टार्टअप्स के संस्थापक हैं या नामी कंपनियों में कार्यरत हैं। दिल्ली के बैंड स्पेस चिम्प्स की ओर से लाइव परफॉर्मेंस दी गई। इसके तहत बैंड मेंबर्स ने नए-पुराने बॉलीवुड गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें एलुमनीज ने वर्तमान स्टूडेंट्स के साथ एंजॉय किया। इस अवसर पर पूर्णिमा कॉलेज के प्रथम बैच के 20 वर्ष पूर्ण होने और कॉलेज की स्थापना के 25 वर्ष होने की खुशी को केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन शशिकांत सिंघी, डायरेक्टर राहल सिंघी और एलुमनी सोसायटी की एडवाइजर रेणु सिंघी ने एलुमनीज को पूर्णिमा ग्रुप का सदस्य और संस्थान का ब्रांड एम्बेसेडर बताया। इस अवसर पर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, पीसीई के डायरेक्टर डॉ. महेश एम. बुंदेले और पीआईईटी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में एलुमनीज का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। इसके बाद उनके लिए इंटरव्यू सेशन, बास्केटबॉल, म्यूजिकल चेयर, बॉक्स क्रिकेट, टग ऑफ वॉर जैसी एक्टिविटीज आयोजित की गई। एलुमनी सोसायटी का न्यूजलैटर लॉन्च किया गया और डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के जयेश शर्मा के वक्त बैंड की ओर से प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान तीनों कैंपस के लिए डिस्टिंगग्विश्ट एलुमनी अवार्ड, आइकॉनिक पूर्णिमाइट अवार्ड और इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए गए। इंटरेक्शन के तहत एलुमनीज ने वर्तमान स्टूडेंट्स के साथ अपने कॉलेज टाइम के दिलचस्प किस्से साझा किए, जिसके जरिए उन्हें अपने पुराने दिनों को फिर से जीने का अवसर मिला।
बीकानेर से जयपुर और भौपाल सहित कई बड़े स्टेशनों के लिए अब एक नई रेल गाड़ी का संचालन किया जा रहा हे। बीकानेर से काचीगुड़ा के लिए ये रेल चार जनवरी से शुरू हो रही है। रेलवे ने मंगलवार को इस रेल सेवा का कलेंडर भी जारी कर दिया है। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यात्री सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 07053/54 काचीगुड़ा-बीकानेर- काचीगुड़ा स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरूकिया जा रहा हे। यह रेल सेवा नए साल में चार जनवरी से संचालित होगी। यह साप्ताहिक रेल सेवा काचीगुडा से शनिवार को दस बजे बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर तीन बजे बीकानेर पहुंचेगी! यह गाड़ी निजामाबाद जंक्शन,नांदेड, अकोला जंक्शन, हरदा, भोपाल, नागदा ,जयपुर,सीकर, चुरू, रतनगढ़ स्टेशनों से होकर बीकानेर तक आएगी। इसी प्रकार साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07054 मंगलवार 07 जनवरी को बीकानेर से डेढ़ बजे रवाना होकर गुरुवार को 07:40 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी! यह गाड़ी वाया चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, नांदेड ,निजामाबाद जंक्शन के मार्ग से होकर चलेगी। ऐसे में बीकानेर के यात्रियों को अब सप्ताह में एक बार चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, भोपाल, इटारसी, नांदेड, निजामाबाद के लिए नई गाड़ी मिल जाएगी। बीकानेर से अब भी कई स्टेशन के लिए गाड़ियों का इंतजार हो रहा हे। बीकानेर से उदयपुर सहित अनेक मार्गों पर बीकानेर से कोई रेल सेवा नहीं है।
पन्ना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव के बेटे अजय यादव को सोमवार को 4.01 कैरेट का हीरा मिला है। युवक ने अपने पिता और मित्रों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा जमा करवा दिया है। जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल, हीरा पाने वाले युवक अजय सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का प्रयास कर रहा था। लेकिन, सफल नहीं होने पर उसने हीरा खदान में किस्मत आजमाने का मन बनाया और इसी अपने उद्देश्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवाया। फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की। जहां 10 महीने की मेहनत के बाद आज 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या के दिन 4.1 कैरेट का हीरा मिला है। जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है। हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई। इस हीरे की कीमत 15 लाख आंकी जा रही है। अजय ने कहा है कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा।
आगरा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। डीएम के आदेश पर डीआईओएस ने 31 दिसंबर को सभी राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई और मिशनरी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
विदिशा में बासौदा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 8 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए आंकी गई है। दरअसल, बासौदा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेल्वे स्टेशन बासौदा से हरदूखेड़ी फाटक की ओर पटरी के रास्ते गांजा की तस्करी करने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हरदूखेड़ी फाटक के पास घेराबंदी की। रेल्वे पटरी से आते दो संदिग्धों को देखकर घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके ठेले से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। एक आरोपी उड़ीसा का पुलिस के पूछताछ में एक आरोपी की पहचान रंजीत दिगल निवासी उड़ीसा और दूसरे आरोपी की पहचान सोनू पंथी निवासी एचदा गांव थाना नटेरन के रूप में हुई। सोनू वर्तमान में बासौदा में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कुंभ मेले 2025 के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और खानपान की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिर्जापुर में रेलवे पुलिस बल (RPF) ने अवैध वेंडरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सोमवार को प्रयागराज से मिर्जापुर के बीच चलाए गए इस अभियान के दौरान मगध एक्सप्रेस (20802) में चेकिंग करते हुए 6 अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया गया। इन पर रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार वेंडरों की पहचानगिरफ्तार वेंडरों में दिलीप कुमार (मड़िहान), प्रभात कुशवाहा (मेजा रोड, प्रयागराज), चंदन कुमार (विंध्याचल), दीपू (विंध्याचल), शिव बहादुर भारती (मेजा, प्रयागराज) और राहुल (करारी, कौशांबी) शामिल हैं। ये सभी बिना लाइसेंस के खानपान सामग्री बेचते हुए पकड़े गए। एडीजी का निरीक्षण और सुरक्षा के निर्देशरविवार को प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर एडीजी जीआरपी जोन प्रकाश डी ने मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्री सुरक्षा और खानपान की शुद्धता पर खास ध्यान दिया जाए। एडीजी ने आम जनता से अपील की कि अगर ट्रेन या स्टेशन पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत जीआरपी या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
हरियाणा के कैथल जिले में सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक्साइज विभाग की गैरहाजिरी पर डीसी ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन एक्साइज विभाग की अनुपस्थिति ने इस गंभीर विषय पर सवाल खड़े कर दिए। गैर जिम्मेदार रवैया बताया अधिकारियों ने लापरवाही मानते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर(एईटीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक संवेदनशील विषय है और सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि वे इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं। एक्साइज विभाग की अनुपस्थिति को गैर जिम्मेदार रवैया बताया गया। बैठक में उठे मुख्य मुद्दे उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों व ब्लैक स्पॉट की पहचान कर आवश्यक कदम उठाएं। साथ ही अवैध कटों को तुरंत बंद करवाया जाए। डीसी ने अवैध कटों को लेकर एडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी में आरटीए, एक्सईएन बीएंडआर एवं एनएचएआई के अधिकारी शामिल होंगे। जो जिले में वैध कटों की आवश्यकता व अवैध कटों को बंद करने संबंधी रिपोर्ट देंगे। साथ ही सभी नेशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे पर हेल्पलाइन नंबर 112 व 1033 से संबंधित बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच की जाए। कारण बताओ नोटिस जारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने एक्साइज विभाग की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया और विभागीय एईटीओ को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनसे पूछा गया है कि सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने का कारण क्या है और इस लापरवाही के लिए उनके खिलाफ क्यों ना कार्रवाई की जाए। अब देखना यह होगा कि एईटीओ से स्पष्टीकरण मिलने के बाद मामले में क्या कार्रवाई होती है और सड़क सुरक्षा के उपायों पर किस हद तक अमल किया जाता है। प्रशासन का सख्त रुख जिला उपायुक्त ने चेतावनी दी, कि भविष्य में किसी भी विभाग की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित हर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।
अगर आप रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर है और आप होटल में रूम लेने में सक्षम नहीं है तो सरकार ने बरेली में दो आलीशान आश्रय स्थलों का इंतजाम किया है। ये दोनों आश्रय स्थल किसी होटल से कम नहीं है। इन दोनों आश्रय स्थल में आपको वो सब सुविधाएं मिलेगी जो होटल में मिलती है। लेकिन होटल में आपको पैसे खर्च करने पड़ते है जबकि यहां आपको सबकुछ फ्री में मिलेगा। इतना ही नहीं यहां तक पहुंचने के लिए भी आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। जिला प्रशासन अपनी गाड़ी से आपको इन दोनों आश्रय स्थल तक पहुंचाएगा। हरुनगला में स्थित आश्रय स्थल ये आश्रय स्थल बरेली के हरुनगला में स्थित है। ये आश्रय स्थल रेलवे स्टेशन से करीब 8 किलो मीटर, रोडवेज बस स्टैंड से 6 और सेटेलाइट बस स्टैंड से 2 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। इस आश्रय स्थल में महिलाओं और पुरुष के लिए 100 बेड का इंतजाम है। सभी बेड पर रजाई गद्दे का इंतजाम है। इसके अलावा यहां पर आपको पानी की भी सुविधा मिलेगी। इस आश्रय स्थल में कई सारे टॉयलेट की व्यवस्था है। आश्रय स्थल पर साफ सफाई की भी बेहतर व्यवस्था है। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने सोमवार को जब इस आश्रय स्थल का निरीक्षण तो वो बोले वाह क्या बात है। छोटी बिहार में बना आश्रय स्थल इस आश्रय स्थल में भी करीब 100 बेड का इंतजाम है। होटल की तरह बने इस आश्रय स्थल में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग हॉल बने है जिनमें बेड का इंतजाम किया गया है। यहां पर भी गर्म पानी की भी व्यवस्था है। यहां भी आपको ठहरने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। सरकार ने आपके लिए बिल्कुल फ्री व्यवस्था की है। ये आश्रय स्थल बरेली जंक्शन से करीब 10 किलो मीटर, रोडवेज बस स्टैंड से 8 किलोमीटर और सेटेलाइट बस स्टैंड से 5 किलो मीटर दूरी पर स्थित है। डीएम ने किया निरीक्षण सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार ने दोनों आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। दोनों आश्रय स्थलों को देखकर डीएम हैरान रह गए। बोले इतने शानदार आश्रय स्थल बने हुए है। ये बिल्कुल होटल जैसे है। लेकिन यहां कोई ठहरा हुआ नहीं है। निरीक्षण के दौरान पाया कि शेल्टर होम मे व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता अधिक है लेकिन वहां पर कम लोग आ रहे हैं। जिस पर सम्बंधित को निर्देश दिये गये कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बोर्ड लगवाया जाए, जिसमें लिखवाया जाए कि रैन बसेरे में शीत ऋतु से बचाव हेतु उचित व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। जिससे आमजन को जानकारी हो सके और वह खुले आसमान में सोने के बजाय रैन बसेरे का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियो को विशेष रूप से निर्देशित किया कि इस ठंड के मौसम मे कोई भी व्यक्ति खुले मे ना सोये, इसके लिए समय समय पर निरिक्षण कराया जाये और रैन बसेरों कि जानकारी आम लोगों को दी जाये। निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे।
अयोध्या में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री राम जन्मभूमि सेवा समिति की ओर 31 दिसंबर से 02 जनवरी 25 तक श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्री रामलला का 76 वां प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष महंत और पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती और सभापति महंत धर्मदास ने कहा कि पौष तृतीया शुक्लपक्ष 22-23 दिसंबर 1949 को 'श्री रामलला विराजमान सरकार' का प्राकट्य श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के रूप में हुआ था, जिसे समिति 1949 से हर वर्ष धूमधाम से मनाती आ रही है। उन्होंने कहा आयोजन में प्रथम दिन 31 दिसंबर 24 कलश स्थापना, श्री रामाभिषेक, श्री हनुमताभिषेक, श्री रामायण का पाठ, श्रीरामचरितमानस पाठ, वेद संहिताओं का पाठ, हवन इत्यादि पूजन होना सुनिश्चित हैं। यह कार्यक्रम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान भगवान श्रीरामलला जी के सम्मुख गर्भगृह में सम्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।यह विगत प्रत्येक वर्षों की भांति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सम्पर्क मार्ग संख्या 03 से अपराहन 2 बजे से प्रारम्भ होकर रामकोट की परिक्रमा अपने पूर्व नियमित मार्गों से होकर अपने आयोजन स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न होगी। इस आयोजन में अयोध्या समेत देश एवं प्रदेश के विभिन्न पूज्यनीय संत जनों और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं प्रदेश व जनपद के विभिन्न गणमान्य जन-प्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न माध्यम से अयोध्या नगर क्षेत्र से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक लोगों को इस आयोजन से जोड़ने के लिए जन अभियान चलाकर निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है।बता दे कि लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष व 150 वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद इस सुखद परिणति तक पहुंचने का अपना इतिहास है। इस महायात्रा का सबसे महत्वपूर्ण प्रसंग 1949 में 22/23 दिसंबर की रात घटित हुआ जब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रीरामलला प्रकट हुए। श्रीरामलला का यह प्राकट्य राममंदिर आंदोलन का अहम पड़ाव रहा।इस हिंदू धाम के महंत डाक्टर राघेवश दास वेदांती. संगठन के महामंत्री अच्युत शंकर शुक्ल,महंत जयराम दास 'वेदांती संयुक्त मंत्री मौजूद रहे।
नववर्ष की शुरुआत राजस्थानवासियों के लिए मनोरंजन भरी रहने वाली है। कला प्रेमियों को रंगमंच के रंगों से रंगने के लिए 2 से 6 जनवरी,2025 तक जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) में 7वां राजरंगम् (राजस्थान रंग महोत्सव) आयोजित होने जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजरंगम् में रंगमंच और साहित्य का समागम देखने को मिलेगा। राजरंगम् निदेशक डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा ने बताया कि राजरंगम् में 150 से अधिक कलाकार अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे, महोत्सव में 5 नाटकों का मंचन किया जाएगा। 2 जनवरी को शाम 6:30 बजे रंगायन सभागार में नाटक 'कालपुरुष:क्रांतिकारी वीर सावरकर' के मंचन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा के निर्देशन में होने वाले नाटक की कहानी जयवर्धन ने लिखी है जो की क्रांतिकारी वीर सावरकर की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालती है। 3 जनवरी को योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में नाटक 'एनिमी ऑफ द पीपल' का मंचन होगा। नाटक की कहानी हेनरिक इब्सन ने लिखी है और नाट्य रुपांतरण नेमीचन्द्र जैन ने किया है। नाटक में दर्शाया गया है कि किस तरह दुनिया ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को जनशत्रु बना देती है। 4 जनवरी को गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित नाटक 'चित्रांगदा' का मंचन होगा जिसका निर्देशन संकेत जैन ने किया है। यह नाटक महाभारत युग में दर्शकों को ले जाता है, मंच पर अर्जुन और चित्रांगदा की प्रेम कहानी को दर्शाया जाता है। 5 जनवरी को सुनीता तिवारी नागपाल (एनएसडी) के निर्देशन में 'पीले स्कूटर वाला आदमी' नाटक का मंचन होगा। मानव कौल की यह कहानी आम आदमी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बड़ी संजीदगी के साथ बयां करती है। इस दिन कृष्णायन सभागार में शाम 3 बजे से 'भारत की कला, संस्कृति और आपदा प्रबन्धन' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी जिसमें नाट्य निर्देशक चर्चा करेंगे। महोत्सव का समापन धीरज भटनागर निर्देशित नाटक 'चित्रलेखा' के मंचन के साथ होगा। नाटक की कहानी पद्मभूषण भगवती चरण वर्मा ने लिखी है, पाटलीपुत्र की प्रसिद्ध नृत्यांगना चित्रलेखा इस नाटक का केन्द्र है। रंगमंच में शोध है राजरंगम् की पृष्ठभूमि गौरतलब है कि राजस्थान के आधुनिक रंगमंच में पुरस्कृत हुए पीएच.डी. ललित कला संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय से (वर्ष 2009 से 2012 में), जूनियर फैलोशिप, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से (वर्ष 2009 व 2011), राजस्थान के पर्यटन, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व महत्व पर आधारित दूरदर्शन राजस्थान की स्वगृही प्रस्तुति डेजर्ट कॉलिंग की 73 कडियों मे मुख्य अभिनेता के रूप में कार्य पूरा करने (वर्ष 2009 व 2011 में निर्मित व 2024 तक दूरदर्शन इंडिया, दूरदर्शन भारती, दूरदर्शन नेशनल तथा दूरदर्शन राजस्थान पर यह यात्रावृतान्त प्रसारित), ईटीवी राजस्थान की स्वगृही प्रस्तति लाईफ स्टाईल के साथ मिसिज भाग्यशाली व शगुन 2011 (वर्ष 2010 व 2011) में निर्देशक रहे, टैगोर नेशनल स्कॉलरशिप और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से सीनियर फैलोशिप, भातखंडे संगीत महाविद्यालय से संगीत निपुण और राजस्थान विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय से युजीसी नेट की उपाधियाँ हासिल करने वाले डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा ने सतत प्रयासों से समकालीन नाट्य समारोह राजरंगम्-राजस्थान रंग महोत्सव को आकार दिया। राजस्थान के आधुनिक रंगमंच के पांच वरिष्ठ नाट्य निर्देशकों सरताज नारायण माथुर, एस. वासुदेव, भानु भारती, साबिर खान और डॉ. अर्जुन देव चारण के रंग व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित उक्त शोध कर्यों की पृष्ठभूमी पर इस नाट्य समारोह की रूपरेखा वर्ष 2012 में बनी। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से वर्ष 2013 में स्वीकृत हुए पहले राजरंगम्-राजस्थान रंग महोत्सव नाट्य समारोह में इन्हीं निर्देशकों पर आधारित प्रमुख नाटकों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करके एक नई परम्परा प्रारम्भ हुई जो बदस्तूर जारी है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर तिराहे अज्ञात चोर इलेक्ट्रिक की दुकान का शटर उखाड़ कर नकदी और लाखों रुपए के कॉपर के वायर चोरी कर ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है और जांच में जुटी है, ताकि चोरों का सुराग लग सके। जानकारी के अनुसार, कोसली रेलवे स्टेशन रोड पर जाहिदपुर निवासी थावर सिंह ने प्रधान इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान की हुई है। हर रोज की तरह वो रविवार को दुकान को अच्छे से बंद करके गए थे। सोमवार को पड़ोसी दुकानदार ने उनकी दुकान का शटर टूटा देखा तो इसकी जानकारी थावर सिंह को दी। लाखों का सामान और नकदी चोर थावर सिंह ने बताया की उन्होंने दुकान में आकर देखा तो दुकान से लगभग दो लाख के कॉपर के वायर और दुकान में रखे क़रीब 7 हजार रुपए गायब थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। जिससे चोरों का सुराग लग सके। थाना प्रभारू रामचंद्र ने बताया की उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली थी की स्टेशन पर एक दुकान पर चोरों में शटर उखाड़ कर चोरी कर ले गए है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की की जाँच की जा रही है जिससे चोरी करने वालों का पता लग सके। जल्द ही चोरी करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली नमो ट्रेन का दिल्ली का अतिरिक्त 13 किलोमीटर का हिस्सा जल्द ही चलने के लिए तैयार हो जाएगा। 20 अक्टूबर 2023 को जब प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन किया था तो यह ट्रेन 17 किलोमीटर चला करती थी। नमो ट्रेन के अधिकारियों का दावा है कि 2025 तक यह अपना प्रोजेक्ट पूर्ण कर लेगी। इस ट्रेन में अब तक 50 लाख से ज्यादा यात्रियों ने अपनी यात्रा पूरी की है। 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले दिल्ली-मेरठ नमो ट्रेन कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। उस दौरान ट्रेन साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर चला करती थी। इसके साथ ही 6 मार्च 2024 को इस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर खंड पर भी यह ट्रेन चलने लगी। जो मोदीनगर नार्थ तक का खंड था। इसके बाद 18 अगस्त 2024 को इसका दायरा 8 किलोमीटर और बढ़ते हुए मेरठ साउथ तक विस्तार हुआ। अब आगे का 13 किलोमीटर और बढ़ जाएगा। इसके बाद 42 किलोमीटर से बढ़कर इस ट्रेन का कुल दायरा 55 किलोमीटर का हो जाएगा। जिस पर कुल 11 स्टेशन होंगे। अब तक 50 लाख से अधिक यात्री नमो ट्रेन की सेवा ले चुके हैं। न्यू अशोक नगर से सराय काले खा तक के शेष 5 किलोमीटर और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक के 23 किलोमीटर खंड पर सिविल कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही ट्रैक बिछाने और ओवरहेड इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। एनसीआरटीसी 2025 के अपने निर्धारित समय में पूरे कॉरिडोर को परिचित करने के लक्ष्य के प्रति तेजी से अग्रसर है।
एमपी पुलिस की जबलपुर एसटीएफ टीम ने फर्जी दस्तावेजों से वाहन फाइनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनियों की 25 लाख रुपये कीमत की 21 टू-व्हीलर गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपी इतने शातिर थे कि भोले-भाले लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों की फोटोकॉपी किसी न किसी बहाने से हासिल कर लेते थे। बाद में, इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शहर के अलग-अलग शोरूम में जाकर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके गाड़ियां फाइनेंस पर खरीदते और फिर दूसरे शहरों में कम दामों पर बेच देते थे। एसटीएफ ने अभी तक गैंग के सरगना प्रशांत कुशवाहा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर फाइनेंस करवाई गई गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दीं। पीड़ित का सिबिल स्कोर खराब हुआ जानकारी लगी इस गिरोह का शिकार हुई गीता कुशवाहा ने एसटीएफ में शिकायत दर्ज कराई थी। गीता ने बताया कि उनके पड़ोसी प्रशांत कुशवाहा ने कुछ दिन पहले एलआईसी के नाम पर लोन दिलाने के लिए दस्तावेज मांगे थे। गीता के अनुसार, कुछ दिन बाद जब वह मोबाइल फाइनेंस करवाने के लिए एक दुकान पर आवेदन देने गईं, तो पता चला कि उनके नाम पर हाल ही में टू-व्हीलर गाड़ी फाइनेंस करवाई गई है। किस्त न जमा करने के कारण उनका सिबिल स्कोर खराब हो चुका था। गीता ने जबलपुर एसटीएफ में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच में इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। एसटीएफ ने मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत कुशवाहा और उसके दो साथी इंद्रजीत कुशवाहा व प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया। निजी बैंकों के फाइनेंस एजेंट्स की मिलीभगत होने की आशंका एसटीएफ इंस्पेक्टर निकिता शुक्ला ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े में कई निजी बैंकों के फाइनेंस एजेंट्स की मिलीभगत होने की भी आशंका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई और बजाज फाइनेंस समेत अन्य कंपनियों से गाड़ियां फाइनेंस करवाईं। एसटीएफ उन लोगों की तलाश कर रही है, जो इन बदमाशों के कहने पर शोरूम में खड़े होकर फर्जीवाड़े में सहयोग करते थे। निकिता शुक्ला ने आगे बताया कि प्रवीण सोनी फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहन खरीदने के लिए डाउन पेमेंट करता था। साथ ही प्रशांत और इंद्रजीत को भी रकम देता था। फाइनेंस होने के बाद प्रशांत और इंद्रजीत वाहन प्रवीण को सौंप देते थे, जो सिवनी जिले के विभिन्न गांवों में गाड़ियां कम दामों पर बेच देता था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर की गई छापे की कार्यवाही में चार करोड़ रुपए और 23 करोड़ की संपत्ति जांच के दायरे में ली गई है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में की गई जांच में छह करोड़ रुपए की एफडी की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है। साथ ही फर्मों और कम्पनियों के जरिये किए गए निवेश का खुलासा हुआ है। परिवार के सदस्यों, दोस्तों के नाम पर कम्पनियां, प्रापर्टी भी खरीदी ईडी द्वारा सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पीएमएलए के अंतर्गत की गई जांच के दौरान बैंक खातों और संपत्तियों का ब्यौरा मिला है। इसके एनालिसिस से पता चला है कि सौरभ शर्मा ने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, कम्पनियों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी हैं और ये सभी उसके काम में सहयोगी रहे हैं। कार्यवाही के दौरान भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 8 परिसरों में की गई तलाशी में 6 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी की जानकारी मिली है। सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम और बैंक बैलेंस काफी अधिक पाए गए हैं। यह बैंक बैलेंस कितना है, इसका खुलासा ईडी ने नहीं किया है। ईडी के प्रेसनोट के अनुसार सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके साथ ही 23 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति और संपत्ति से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल जोनल कार्यालय द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत 27 दिसम्बर को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित अलग-अलग परिसरों में सर्चिंग की गई है। इस सर्चिंग में सौरभ शर्मा व अन्य साथियों के यहां आवासीय परिसर की जांच की गई। जिनके यहां सर्चिंग हुई हैं उनमें सौरभ के अलावा उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जयसवाल और रोहित तिवारी शामिल हैं जो अपराध की आय (पीओसी) के संदिग्ध लाभ पाने वालो में शामिल हैं या इनके कारोबार में सहयोगी हैं। लोकायुक्त पुलिस की एफआईआर पर सर्च ईडी के अनुसार यह कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस भोपाल द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है। लोकायुक्त पुलिस ने म.प्र. पीसी अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 13(1)(बी), 13(2) के अंतर्गत केस दर्ज कर सौरभ शर्मा, सेवानिवृत्त आरक्षक, परिवहन विभाग के विरुद्ध जांच की है। इसमें खुलासा हुआ है कि सौरभ शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों और संबंधित फर्मों, कंपनियों का नाम पर आय से अधिक करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। तलाशी की कार्रवाई में पता चला है कि जब वह परिवहन विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे तो भ्रष्ट आचरण के माध्यम से हासिल रकम से अवैध धनोपार्जन सौरभ शर्मा द्वारा किया गया और ऐसी संपत्तियां खरीदी गई हैं। ईडी के अनुसार इससे पहले आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 52 किलोग्राम वजनी सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे।
मऊ में एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने 15 दिनों के अंदर चार अंतर्जनपदीय एटीएम चोरों को पकड़ लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 132 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। चारों मिलकर एटीएम कार्ड चोरी करने और बदलने का काम करते थे। आपको बता दें यह पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहादतपुरा का है। यहां पर बीते 15 दिसंबर को सर्वजीत सिंह अपने एटीएम कार्ड से आजमगढ़ तिराहा स्थित एटीएम से पैसा निकालने गए थे। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पैसा नहीं निकला। वहां से वापस घर चले गए। रेलवे कॉलोनी से चारों शातिर गिरफ्तार घर पहुंचने के कुछ देर बाद जब उनको अपने साथ हुए जालसाजी का पता चला तो उन्होंने पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई। एसआई शंकर यादव ने अपनी टीम और एसओजी की मदद से मामले ने छानबीन शुरू कर दिया। बीते रविवार को नगर के रेलवे कॉलोनी से चारों शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि यह सभी एटीएम कार्ड बदलकर और चोरी कर के धोखाधड़ी करने का काम करते थे। इनके पास से पुलिस ने 132 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इसी के साथ कुछ कैश और एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आगे की पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खंडवा के एसएन कॉलेज के सामने शहीद सीताराम हॉकर्स जोन में रविवार रात 15 से ज्यादा दुकानों के ताले टूट गए। बदमाशों के हाथ सिर्फ चिल्लर आए हैं। गैराज और अन्य दुकानों का सामान नाले में फेंक दिया। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठे हैं। कोतवाली टीआई अशोकसिंह चौहान ने कहा कि दुकानों से चोरी नहीं हुई है। एक दुकान से 251 रूपए चिल्लर ले गए तो वहीं गुटखे-पाउच नाले में फेंककर गए हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, शहर में हो रही चोरियों को लेकर शहरवासियों ने रात को होने वाली पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े किए हैं। हॉकर्स जोन के दुकानदार नितिन पाराशर ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे दुकान पर पहुंचे तो यहां ताले टूटे हुए थे। दुकान में से नकदी घर ले गए थे, सामान व्यवस्थित पड़ा था, दुकान से एक मिल्टन गायब है। इस जगह को रात में नशेडियों ने बैठने का अड्डा बना लिया है। यहां बैठकर शराब पीते हैं और बोतल भी यहीं फोड़ जाते हैं। इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग ताले तोड़कर चोरी की वारदात करने लगे हैं।
ग्वालियर में एक 14 वर्षीय छात्र से पड़ोसियों ने बेरहमी से मारपीट की है। छात्र अपनी क्रिकेट बॉल उठाने गया था। इससे नाराज होकर उसे पहले मुर्गा बनाया, फिर हाथ-पैर बांधकर बेल्ट से पीटा गया। पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि बच्चा छत से लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चोरी कर ले जाता है। घटना सोमवार को झांसी रोड स्थित तांगा स्टैंड नाका चंद्रवदनी की है। पीड़ित छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत झांसी रोड थाने में की है। पुलिस ने मारपीट करने वाले पड़ोसी युवक-युवती पर मामला दर्ज कर लिया है। मुर्गा बनाया और प्लास्टिक की लेजम व बेल्ट से पीटा झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिद्धांत अस्पताल के सामने तांगा स्टैंड नाका चंद्रवदनी निवासी 14 वर्षीय बालक रहता है। वह कक्षा आठवीं का छात्र है। सोमवार को स्कूल से आने के बाद छत पर क्रिकेट खेल रहा था। उसकी बॉल पास ही रहने वाली रीना कुशवाह की छत पर चली गई। बॉल मांगने के लिए उसने काफी आवाज लगाई। जब किसी ने आवाज नहीं सुनी तो वह खुद ही छत पर चला गया। बॉल उठाकर लौटते वक्त रीना कुशवाह की नजर उस पर पड़ गई। उसने पकड़ लिया और कपड़े चोरी के आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। वह उसे घसीटते हुए नीचे ले गई और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पास ही रहने वाले यश कुशवाह को बुला लिया। यश ने भी उसे मुर्गा बनाकर प्लास्टिक की लेजम और बेल्ट से पीटा है। इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बच्चे से मारपीट नहीं करने की समझाइश दी। तब जाकर दोनों ने बच्चे को छोड़ा। घटना के समय छात्र की मां पास ही अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर थी। दोपहर में ड्यूटी से लौटी तो बेटे की हालत देखकर तत्काल झांसी रोड थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। बच्चे ने कहा- मुर्गा बनाया, लेजम से पीटा घायल छात्र ने बताया कि मेरी कोई गलती नहीं थी। मैं तो अपनी बॉल उठाने गया था। इस पर रीना दीदी और यश ने पिटाई कर दी। पहले कमरे में बंद कर मुर्गा बनाया। फिर लेजम से पीटा। पीटने से पहले मेरे हाथ-पैर बांध दिए थे। वे काफी देर तक पीटते रहे। इतना ही नहीं रीना और यश ने धमकी दी कि अगर आगे से उनकी छत पर आया तो जान से मारकर फेंक देंगे। सीएसपी हिना खान ने बताया- एक बालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सरगुजा में साथ पढ़ने वाली आदिवासी युवती को युवक ने शादी का झांसा दिया और करीब पांच सालों तक दैहिक शोषण किया। युवती के गर्भवती हो जाने पर युवक ने उसका गर्भपात भी कराया। युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के बरियों निवासी राहुल सिंह से पीड़ित युवती की जान-पहचान साथ पढ़ने के दौरान हुई थी। वर्ष 2017 में राहुल सिंह ने युवती से मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू की एवं उसे शादी का झांसा दिया। 15 अक्टूबर 2017 को राहुल सिंह युवती को अपने किराए के मकान सुभाषनगर, अंबिकापुर में ले गया एवं उसके साथ रेप किया। प्रिग्नेंट होने पर कराया एबार्सन युवती ने शिकायत में बताया है कि राहुल सिंह शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। वर्ष 2021 में युवती प्रिग्नेंट हो गई तो उसे दवा खिलाकर राहुल सिंह ने एबार्सन करा दिया। 21 अगस्त 2024 तक राहुल सिंह ने पीड़िता के साथ संबंध बनाए। फिर वह शादी करने से मुकर गया।पीड़िता ने मामले रिपोर्ट 30 अक्टूबर 2024 को गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। गांधीनगर पुलिस ने मामले में धारा 81, 88 बीएनएस एवं एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(ट) का अपराध पंजीबद्ध किया। गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार आरोपी राहुल सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।नाबालिग को भगाकर रेप का आरोपी गिरफ्तारएक अन्य मामले में उदयपुर थानाक्षेत्र से नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने एवं उससे रेप करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा 22 दिसंबर को सहेलियों के साथ उदयपुर बाजार गई थी एवं वापस नहीं लौटी। छात्रा की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई थी।उदयपुर पुलिस ने छात्रा को ग्राम जजगी निवासी युवक जलेश्वर के घर से बरामद किया। किशोरी ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी जलेश्वर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 137, 64(2)(ड) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
राज्य की भजनलाल सरकार ने तबादलों पर लगा बैन तो हटा दिया लेकिन शिक्षा विभाग को इस आदेश से अलग रखा गया है। राज्यभर में करीब 90 हजार ग्रेड थर्ड टीचर्स ट्रांसफर की कतार में पिछले छह सालों से खड़े हैं। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के एग्जाम खत्म होने के बाद ही नए सत्र में टीचर्स ट्रांसफर की उम्मीद की जा रही है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके एक जनवरी से दस जनवरी तक ट्रांसफर से रोक हटा दी है। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे। राज्य में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाले इस विभाग में ट्रांसफर नहीं होने से सबसे बड़ा झटका ग्रेड थर्ड के टीचर्स को लगा है। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने एक भी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं किया था। तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने तबादलों के ग्रेड थर्ड टीचर्स से आवेदन मांगे तब 86 हजार टीचर्स ने आवेदन किया था। इन आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षा मंत्री डोटासरा हट गए और डॉ. बी.डी. कल्ला को शिक्षा मंत्री बना दिया गया। डॉ. कल्ला के कार्यकाल में भी किसी ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर नहीं हुआ। इसके बाद सरकार ही बदल गई। भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है लेकिन ट्रांसफर फिर भी नहीं हो रहे। इस बीच शिक्षा विभाग ने ग्रेड सेकंड, लेक्चरर, प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सरकार ने ट्रांसफर किए थे। वर्तमान भाजपा सरकार ने भी कई टीचर्स के ट्रांसफर किए। दो दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारियों का भी पदस्थापन किया लेकिन ग्रेड थर्ड टीचर्स को नहीं लगाया गया। दूसरे जिलों में है टीचर दरअसल, ग्रेड थर्ड टीचर्स प्रदेशभर के जिलों में पदस्थापित है। बड़ी संख्या में टीचर्स डार्क जोन के जिलों में ही पदस्थापित हुए और अब तक वहीं टिके हुए हैं। खासकर जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जालौर, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिलों को डार्क जोन माना गया है। यहां से वैसे ही टीचर्स का ट्रांसफर मुश्किल से होता था और अब बेन लगने के बाद भी किसी टीचर को अपने गृह जिले में जाने का अवसर नहीं मिल रहा है। ट्रांसफर पॉलिसी भी नहीं बनी शिक्षा विभाग पिछले दो दशक से ट्रांसफर पॉलिसी की बात कर रहा है लेकिन अब तक ट्रांसफर पॉलिसी तैयार नहीं हुई। पिछली कांग्रेस सरकार और इससे पहले की भाजपा सरकार भी ट्रांसफर पॉलिसी की बात कर रही थी और अब वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ट्रांसफर पॉलिसी की चर्चा कर रहे हैं। दूसरे राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन भी करवाया गया लेकिन पॉलिसी बनी नहीं।
सोनभद्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और कर्मठ भाजपा नेता विनय श्रीवास्तव को रॉबर्ट्सगंज मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। संघर्षशील छवि और समर्पण का मिला इनामविनय श्रीवास्तव ने बचपन से ही जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाई है। बसपा और सपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ समय-समय पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर उन्होंने जनता की आवाज बुलंद की। उनकी बेदाग छवि और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई। संघ और भाजपा के लिए निभाए कई अहम दायित्वविनय श्रीवास्तव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विभिन्न इकाइयों में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2010 से 2013 के बीच उन्होंने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रहते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। इसके अलावा उन्होंने संघ और भाजपा के अन्य अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। जनता में खुशी, कार्यकर्ताओं में उत्साहविनय श्रीवास्तव की नियुक्ति के बाद उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी। कार्यकर्ता उनके अनुभव और संघर्षशीलता से प्रेरणा लेंगे। विनय श्रीवास्तव का संदेशअपनी नियुक्ति पर विनय श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा। मेरे लिए जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
सीधी जिले के कुसमी आदिवासी विकास विभाग सीधी के सहायक आयुक्त डी.के द्विवेदी ने सोमवार को कुसमी पहुंच गये। उन्होंने शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास कुसमी और शासकीय आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम कुसमी के साथ-साथ मुख्यालय के कई छात्रावासों मे पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। साथ ही अधीक्षकों को उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त ने छात्रों से उनके रहन-सहन और खानपान से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्हें व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती मिली। कई विषयों पर उन्होंने अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उनके साथ में कुसमी के बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी और कुसमी विद्यालय के कई शिक्षक थे। सहायक आयुक्त डॉ डीके द्विवेदी ने बताया है कि लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि छात्रावास में अधिकारी और कर्मचारी अनियमितता बरत रहे हैं। छात्रों को मैन्यू के मुताबिक भोजन नहीं दिया जाता है। ठंड से बचने के लिए कपड़े और अन्य सामग्री भी कम है। जिसको लेकर आज मैंने सीधी जिले के कुसमी आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास और अंग्रेजी माध्यम सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया है। छात्रावास में पीने के पानी की साफ व्यवस्था नहीं थी, जिसके लिए मैंने वार्डन को पत्र जारी किया है। इसके अलावा व्यवस्थाएं काफी हद तक सुधार में थी। ऐसी शिकायतों के न आने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है।
सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। अखाड़ा मुहाल के पास से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 25.85 ग्राम हेरोइन और बिक्री के ₹70,000 नकद बरामद किए। मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाईपुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मशाला चौराहे के पास एक महिला हेरोइन के साथ मौजूद है। यह जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी को सूचित किया और टीम के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को धर दबोचा। महिला ने खुद कबूला अपराधगिरफ्तार महिला ने पूछताछ में अपना नाम उमा देवी बताया। उसने स्वीकार किया कि वह अपने बेटे अंशु उर्फ गोलू गिरी और सागर सोनकर से हेरोइन लेकर इसे बेचती है। मौके से बरामद हेरोइन की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आंकी गई है। दो आरोपी अब भी फरारपुलिस ने महिला के बयान के आधार पर उसके बेटे और उसके साथी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्जपुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी चारु द्विवेदी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।
नशे में युवक ने खुद का गला काटा:पत्नी और ससुर के शराब पीने से रोका तो गले पर ब्लेड चलाया; इलाज जारी
बैतूल में एक युवक ने नशे में अपना गला काट लिया। युवक ने पत्नी और ससुर के शराब पीने से मना करने पर ये कदम उठाया। घटना के तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार टेकाबन निवासी मुकेश वरकड़े(27) फिलहाल अपने ससुराल लक्कड़जाम में रहता है। मुकेश पुताई और पीओपी का काम करता है। सोमवार को वो शराब के नशे में झगड़ा कर रहा था। इसके बाद एक तरफ बैठकर ब्लेड से अपना गला काटने लगा। मुकेश के ससुर ने उसे देखा और ब्लेड छीनकर उसे भीमपुर सामुदायिक केंद्र ले गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीन दिनों से शराब पी रहा था युवक मुकेश के ससुर संजू ने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से शराब पी रहा था। सोमवार को भी नशे में झगड़ा कर रहा था और फिर अपने गले पर ब्लेड चला लिया। स्थिति की जांच कर रहे हैं डॉक्टरफिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उसकी स्थिति की जांच कर रहे हैं और ये जानने के कि कोशिश कर रहे हैं कि घाव कहां लगा है।
कानपुर में केडीए की अधिग्रहित जमीनों पर फर्जी तरीके से बेचा और खरीदा जा रहा है। सकरापुर, सतबरी व नगंवा गांव में नियम विरुद्ध हो रही प्लाटिंग पर केडीए सख्त हो गया है। यहां अब जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगेगी। वहीं, पुराने निर्माण किस तरह हो गये उन पर भी कार्रवाई होगी। पूरी तरह से बंद की जाएगी खरीद-फरोख्त केडीए ने अपनी स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना को पूरा करने के लिये यह सख्ती की है। इसके लिये अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण पूरा कर लिया है। यहां निजी काश्तकार भूमि का क्रय-विक्रय निजी व्यक्तियों को कर रहे हैं। जो पूरी तरह से बंद होगा। केडीए ने ले-आउट पहले किया स्वीकृत स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना के लिये वर्ष 2010 से भूमि अर्जन की कार्यवाही की जा रही है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में विकास प्राधिकरण का ले-आउट पहले से ही स्वीकृत है, जिसके कुछ भू-भाग पर प्राधिकरण की योजना स्वर्ण जयन्ती विस्तार विकसित की जा चुकी है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में अर्जन एक्ट क्लाज धारा 4/17 व 6/17 लागू की जा चुकी है। अधिग्रहित होने के बाद केडीए ले चुका था कब्जा केडीए अधिकारियों ने बताया कि अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय द्वारा कानपुर विकास प्राधिकरण को कब्जा प्राप्त कराया जा चुका है। यहां भूमियों के सम्बन्ध में भूमि के सापेक्ष 80 प्रतिशत धनराशि पूर्व से ही अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति को उपलब्ध कराई जा चुकी है। नियम विरुद्ध किसान बेच रहे जमीन इसके बावजूद सम्बन्धित काश्तकार (किसान) नियम के विरूद्ध भूमि का क्रय-विक्रय निजी व्यक्तियो के पक्ष में में कर रहे हैं। कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पाण्डेय द्वारा अभियंत्रण विभाग व भूमि बैंक के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यहां नियम विरूद्ध क्रय-विक्रय और निर्माण पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी नये क्रय-विक्रय व विधि विरूद्ध कब्जे पर प्रभावी निंयत्रण किया जाये और सभी भूमियों पर कानपुर विकास प्राधिकरण शीघ्र ही कब्जा प्राप्त करे। ताकि स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना को पूरा किया जा सके।
आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में पैसे का लालच देकर और बीमारी सही होने की बात के नाम पर धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सविता देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि अभियुक्त प्रमिला सिंह जो की जौनपुर जिले के केराकत की रहने वाली है। गांव के लोगों को बीमारी से ठीक करने और पैसे देने का लालच देकर धन परिवर्तन करने का दबाव बना रही है। पीड़िता ने जब मना किया उसके बावजूद भी एक दिन पूर्व घर पर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर बाइबल पढ़ते हुए ईसाई धर्म को सबसे बड़ा बताया। इसके साथ ही हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई। और ईसाई धर्म को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपिता की तलाशी शुरू कर दी। दर्ज हुआ मुकदमा इस मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में महिला प्रमिला सिंह की तलाश की जा रही थी पुलिस को सूचना मिली कि महिला चिलुपुर मोड के पास है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही महिला के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया महिला को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
श्रावस्ती के पुलिस लाइन भिनगा में चल रही आरक्षी पुलिस भर्ती शारीरिक मानक प्रक्रिया के दौरान बीते शनिवार को एक महिला अभ्यर्थी को फर्जी रोल नंबर के साथ पकड़ा गया। महिला अभ्यर्थी का नाम रिचा सिंह है, जो बहराइच जिले के फरदा सुमेरपुर की निवासी हैं। जांच के दौरान यह पाया गया कि उसने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें दर्ज रोल नंबर किसी अन्य अभ्यर्थी का था। स्वीट स्नैप एप के जरिए दस्तावेज़ में छेड़छाड़ महिला ने स्वीट स्नैप एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर, उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। यह पता चला कि महिला पहले ही परीक्षा में फेल हो चुकी थी, फिर भी उसने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया। पुलिस की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन 75 अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जा रही है, और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। इसका उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करना है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धोखाधड़ी से बचा जा सके।
सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर आज सीकर के किशन सिंह ढ़ाका भवन में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। बैठक में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे सीकर के प्रधानजी का जाव में इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी संगठनों की सभा बुलाने का निर्णय लिया। माकपा के जिला सचिव पूर्व विधायक पेमाराम व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने साझा बयान जारी कर कहा- भाजपा की निकम्मी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार ने सीकर से संभाग व नीमकाथाना से जिले का दर्जा छीन लिया है। शेखावाटी के लोगों ने संघर्ष कर सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाया था। भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया। जिससे शेखावटी के लोगों की वर्षों पुरानी मांग व अरमानों पर पानी फिर गया। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। भाजपा का होगा तख्तापलट इसके लिए इंडिया गठबंधन ने निर्णय लिया है कि वह सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और उग्र आंदोलन करेगा। जिसके लिए इंडिया गठबंधन ने 2 जनवरी को संभाग के तीनों सांसदों, विधायकों, बार संगठनों, छात्र व युवा संगठनों, व्यापार मंडलों, कर्मचारी संगठनों, किसानों सहित सभी तबके के लोगों को इस सभा में बुलाया गया है। ताकि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जा सके। इस सभा में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी और चरणों की घोषणा की जाएगी। आगे की रणनीति बनाकर भाजपा सरकार का तख्तापलट किया जाएगा। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला, माकपा नेता एडवोकेट सूरजभान सिंह, माकपा जिला सचिव पूर्व विधायक पेमाराम, माकपा राज्य सचिव किशन पारीक, सागर खाचरिया, राम रतन बगड़िया, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गठाला, सुरेश थालोड़,सुरेंद्र आंतरी, झाबर ओला, सुरेंद्र पिलानिया, एडवोकेट बनवारी बाजिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। SFI सड़कों पर उतरेगी वहीं सीकर शहर SFI के महासचिव दाऊद खान ने बयान जारी कहा- राजस्थान सरकार विकास तो नहीं विनाश जरूर कर रही। मोदी जी नाम बदल रहें और राज्य की डबल इंजन पर्ची सरकार संभाग व जिले निरस्त करने में लगी हुई है। भजनलाल सरकार ने सीकर को संभाग निरस्त कर दो दशाक पीछे धकेल दिया है। जिसका खामियाजा इस डबल इंजन सरकार को भुगतना पड़ेगा। इसके लिए एसएफआई सड़कों पर उतरेगा।
सागर की डॉ. हरी सिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सोमवार को विधि विभाग के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। वे नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के गेट पर पहुंचे। उन्होंने कुलपति से मिलकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे नाराज होकर विद्यार्थी नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठ गए। विधि विभाग के विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधि विभाग के छात्र इन दिनों काफी परेशान हैं। क्योंकि विधि विभाग को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त नहीं है। पढ़ाई पूरी करने के बाद भी छात्रों का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है। उन्होंने प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नाम ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स बोले- पढ़ाई पूरी होने के बाद होती है समस्यास्टूडेंट्स ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई, इंटर्नशिप, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर छात्रों ने समस्या के समाधान के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया को 15 दिन में पूर्ण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा में समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो विधि विभाग के विद्यार्थी आंदोलन करेंगे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सोमवार को सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन और भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में Two-Dimensional Materials for Next-Generation Electronics Optoelectronics Technologies विषय पर लेक्चर दिया गया। मुख्य अतिथि रऑस्ट्रेलिया की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी के प्रो. सुमीत वालिया ने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को द्वि-आयामी (2डी) मैटेरियल्स और उनके इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स में उपयोग की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी। प्रो. सुमीत वालिया ने द्वि-आयामी सामग्री, जैसे MoS₂ (मॉलीब्डेनम डाइसल्फाइड) और MoO3 molebdnum tri oxide के अद्वितीय गुणों और उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों में अत्यधिक हल्कापन, उच्च यांत्रिक शक्ति, और बेहतर विद्युत व ऑप्टिकल गुण होते हैं, जो उन्हें पारंपरिक सामग्रियों से अधिक प्रभावी बनाते हैं। उन्होंने समझाया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया में पतली ओजोन परत की के कारण पराबैंगनी विकिरण (UV radiation) से बचाव के लिए 2डी सामग्री के विशेष पैच तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इमारतों की खिड़कियों और दीवारों पर 2डी सामग्री की कोटिंग करके ऊर्जा की बचत की जा सकती है। गर्मियों में यह कोटिंग घर को ठंडा रखती है और सर्दियों में गर्म, जिससे ऊर्जा खपत में कमी आती है। प्रो. वालिया ने न्यूरोमॉर्फिक कंप्यूटिंग के क्षेत्र में 2डी सामग्री के उपयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की, जिसमें अत्यधिक कुशल और ऊर्जा-संवेदनशील उपकरणों का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि ये सामग्री अगली पीढ़ी के ट्रांजिस्टर, सेंसर, फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, सोलर सेल और ऑप्टिकल उपकरणों के विकास में क्रांति ला रही है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों को आरएमआईटी यूनिवर्सिटी और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में उपलब्ध शोध अवसरों और छात्रवृत्ति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को वैश्विक स्तर पर अनुसंधान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. सुमीत वालिया को सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के अंतर्गत एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य के रूप में नामित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर संजीव कुमार, राजीव गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, इटानगर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और रैंकिंग पर आधारित एक प्रस्तुति दी। उन्होंने व्याख्यान के विषय पर चर्चा करते हुए कहा, द्वि-आयामी सामग्री जैसी उन्नत तकनीकों पर व्याख्यान छात्रों और शोधकर्ताओं को नई जानकारी और वैश्विक स्तर पर अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करते हैं। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में डॉ. योगेंद्र गौतम, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. अनिल यादव, सेंटर फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन के सदस्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा और डॉ. प्रियंका कक्कड़ सहित शिक्षक और शोधार्थी उपस्थित रहे।
फतेहपुर में दूध से भरी गाड़ी हाईवे पर पलट जाने से लाखों लीटर दूध हाईवे के सड़क पर पलट गया। स्थानीय लोगों ने जिस बर्तन में चाहा उसमें दूध भरना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क को साफ कराया। थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना के पास हाईवे पर तेज रफ्तार दूध से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी हाईवे पर पलटने से दूध सड़क पर फैल गया। दूध को बर्तन में भरने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ लग गई। ड्राइवर के सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सड़क पर फैले दूध को साफ कराया। गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा सोमवार की शाम अचानक तेज रफ्तार दूध से भरी गाड़ी जैसे ही हाईवे के सड़क पर पलटी तो उसमें भरा दूध सड़क पर फैल गया। किसी तरह चालक और क्लीनर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी चालक ने बताया कि वह दूध भरकर जा रहा था। तभी अचानक गाड़ी का टायर फटने से पलट गई। जिससे दूध सड़क पर बह गया। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि दूध से भरी गाड़ी सड़क पर पलट जाने से हाईवे पर दूध फैल गया था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर गाड़ी को अलग करते हुए सड़क से दूध को पानी डलवाया। साफ कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कराया गया है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सोमवार को रतनगढ़ के दौरे पर रहे। चूरू बस स्टैंड के पास भागीरथ सिंह के नेतृत्व में राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना किसी मापदंडों के जिलों और संभाग का गठन किया था। जिसका उद्देश्य केवल कांग्रेस वोट बैंक बढ़ाना था। कांग्रेस ने घोषणाएं कर मुफ्त में रेवड़ियां बांटने का काम किया था, लेकिन भाजपा की भजनलाल सरकार धरातल पर काम कर रही है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा है। सरकार ने वादा किया है कि आगे भी हर साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा जाएगा। पहली बार देश के निवेशकों ने सरकार की पारदर्शिता पर विश्वास कर 35 लाख करोड़ का एमओयू किया है। संकल्पों के आधार पर सरकार आई थी। सरकार ने 50 प्रतिशत संकल्प पूर कर दिए हैं। चूरू जिला मरुस्थलीय इलाका है। पहली बार यमुना समझौते से ताजेवाला हेड से पानी आए। उसके लिए 20 साल पुराने एमओयू को रिन्यू करने का काम किया है। अब कांग्रेस जनता के कंधों की तलाश कर रही है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं से राठौड़ को अवगत करवाते हुए उनके समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा और एडवोकेट बजरंग गुर्जर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिद्धार्थनगर में एसपी अभिषेक महाजन और एसएसबी 43वीं वाहिनी द्वारा 212वीं सेक्टर लेवल एलआईए समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। बैठक में आगामी त्योहारों और सुरक्षा संदर्भ में आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग और समन्वय इस बैठक में एसपी और एसएसबी 43वीं वाहिनी के अलावा जीआरपी, स्वास्थ्य विभाग, आरपीएफ, कृषि विभाग, कस्टम विभाग, एएचटीयू, एलआईयू, एफएसडीएस और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में अभिसूचना और आसूचना के त्वरित आदान-प्रदान, सुरक्षा एजेंसियों के बीच संवाद और समन्वय को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। नेपाल की सीमा सुरक्षा पर चर्चा बैठक के दौरान नेपाल में राजनीतिक परिदृश्य और सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर भी विचार किया गया। इसके अलावा, नशीले पदार्थों, हथियारों, विस्फोटकों और अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी, मानव ट्रैफिकिंग, वन विभाग से संबंधित अपराध, कट्टरपंथी गतिविधियों और अवैध कारोबार पर भी चर्चा की गई। खुफिया जानकारी साझा करने पर जोर बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और तस्करी के तरीकों पर चर्चा की गई। इस समन्वय बैठक का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को और मजबूत करना और सभी एजेंसियों को सहयोग की भावना से काम करने के लिए प्रेरित करना था।
चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित सुभाष नगर की 75 वर्षीय गायत्री देवी ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात की। बुजुर्ग महिला ने शिकायत की कि उनके मकान के दूसरे तल पर नरेंद्र मौर्य और उनके दो सहयोगी जबरन कब्जा कर जिम चला रहे हैं। जबकि उनके साथ किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं है। गायत्री देवी ने बताया कि 2017 में उनके मकान का दूसरा तल पवन यादव और सोनू यादव को किराए पर दिया गया था, जहां जिम का संचालन होता था। इस साल 30 सितंबर को एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद दोनों मकान खाली कर चले गए। इसी बीच नरेंद्र मौर्य और उसके साथी मनमानी करते हुए मकान पर कब्जा कर जिम चलाने लगे। पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां दीं। मुगलसराय कोतवाली में कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी आदित्य लांग्हे ने महिला को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस पर उठ रहे सवालइस मामले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई, जिससे दबंगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। एसपी ने निर्देश दिया है कि मामले की जांच तुरंत की जाए और बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
हरियाणा के करनाल के पुलिस लाइन स्थित सेफ हाउस में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक सेफ हाऊस में रह रही अपनी बहन से मिलने पहुंचा। उसकी बहन ने घर से भाग कर लव मैरिज की थी। युवक बहन को साथ ले जाना चाहता था। उसने बातचीत की, लेकिन बहन अपने फैसले पर अड़ी रही। गुस्साए युवक ने अपने पेट में चाकू घोंप लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, नगला मेघा गांव की रहने वाली लड़की कुछ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। लड़की ने बाद में लव मैरिज कर ली। परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए प्रेमी युगल ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके बाद लड़की को सेफ हाउस भेज दिया गया था। अब युवती के परिजनों को पता चला कि उनकी बहन सेफ हाउस में है। लड़की का भाई मनीष सोमवार को बहन से मिलने के लिए सेफ हाउस पहुंचा था। वहां उसने बहन से मुलाकात की। उसे विश्वास था कि बहन उसके साथ घर लौट आएगी। उसने बहन को काफी देर समझाया भी, लेकिन वह उसके साथ आने को राजी नहीं हुई। इसके बाद युवक गुस्सा उठा और उसने दुखी व भावनात्मक होकर खुद के पेट में ही चाकू घोंप लिया। युवक बहन की मैरिज के बाद लोगों द्वारा दिए जा रहे तानों से आहत था। पुलिस लाइन में युवक ने खुद के पेट में चाकू घोंपा तो हड़कंप मच गया। युवक लहूलुहान हो गया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे करनाल के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर चाकू बाहर निकाला और उसका इलाज शुरू किया। पुलिस का कहना है कि युवक की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में तीन दिवसीय “श्री राम उत्सव” अंतरराष्ट्रीय कला और संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री नृत्यांजलि संस्थान द्वारा आयोजित महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश के 550 से अधिक प्रतिभाएं शामिल है। तीन दिवसीय महोत्सव में प्रतिभाओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की नृत्य, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक समेत नृत्यों की विधाओं की प्रस्तुति दिया। समारोह में चार वर्ग की प्रतिभागी शामिल हुए। डॉ सुमिता दत्ता राय ने बताया “अयोध्या में श्री नृत्यांजलि संस्थान द्वारा श्री राम उत्सवम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नेपाल, वियतनाम, वर्मा, श्री लंका समेत भारत के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, असम, कोलकाता, मिजोरम, तमिलनाडु समेत अनेक राज्यों के 550 प्रतिभाएं शामिल हुई। इसमें 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुति दिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में असम के प्रतिभाओं ने बिहू, बागुरुम्बा, भोरताल, और ओजापाली नृत्य की प्रस्तुति दिया। इसके अलावा प्रतिभााओं ने भरतनाट्यम, बम्बर नृत्य, करगट्टम, कवडी आट्टम, देवराट्टम , कोलट्टम या काज़ी आट्टम, कझाई कोथु, मयिल अट्टम या मयूर नृत्य की प्रस्तुति दिया। लोक संस्कृति नृत्यों के साथ परम्परागत नृत्यों की प्रस्तुति डॉ सुमिता दत्ता ने बताया प्रतिभाओं ने लोक संस्कृति नृत्यों के साथ परम्परागत नृत्यों की प्रस्तुति और शास्त्रीय नृत्य की भी प्रस्तुति छात्रों ने दिया। मुख्य अतिथि पंकज दर्पण अग्रवाल ने बताया “ राम नगरी में ऐतिहासिक वर्ष है, ऐसे वर्ष के साक्षी बनने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, भगवान राम लला की कृपा से इस वर्ष का आयोजन राम नगरी में हो रहा है। महोत्सव में जज की भूमिका में युवराज आग और गीतांजलि रहे।
PWD में एक बड़ा मामला सामने आया है। इस बार विभाग के एक बाबू ने बिना पद के 400 क्लीनरों को पदोन्नति देकर चालक बना दिया। यानी चतुर्थ श्रेणी को तृतीय श्रेणी में पदोन्नति दे दिया। इस मामले की शिकायत मलिहाबाद की विधायक जयदेवी और आजमगढ़ के विधायक अखिलेश यादव ने प्रमुख सचिव PWD से किया है। प्रमुख सचिव के निर्देश पर विभाग में बाबू के खिलाफ जांच शुरू कराई जा रही है। जानिए क्या है मामला विधायक जयदेवी और अखिलेश यादव ने प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ में तैनात वरिष्ठ सहायक वैभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वैभव कुमार ने चतुर्थ श्रेणी के 400 क्लीनरों को पदोन्नति देते हुए तृतीय श्रेणी के चालक पद पर पदोन्नति दे दी है। जबकि इतनी बड़ी संख्या में यह चालक के पद सेक्शन ही नहीं हैं। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि गोरखपुर के थाना शाहपुर में वैभव कुमार के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पत्र में उनकी सत्यनिष्ठा पर भी सवाल उठाया गया है। कूटरचित दस्तावेज से पदोन्नति पाईमुख्य अभियंता मुख्यालय-2 लखनऊ द्वारा अप्रैल 2017 से नवंबर 2017 के बीच वैभव कुमार की सत्यनिष्ठा संदिग्ध मानते हुए किसी संवेदनशील पद पर तैनात न करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद वैभव ने कूटरचित तरीके से खुद को कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत कराकर 'ग' वर्ग में तैनाती करा ली। वर्तमान में प्रधान सहायक पद पर तैनात है। नियम विरुद्ध पदोन्नति का आरोप गहन जांच की मांगदोनों विधायकों ने गंभीर आरोपों के तहत विभागीय अधिकारियों से वैभव कुमार के व्यक्तिगत अभिलेख और सेवा पुस्तिका की गहन जांच की मांग उठाई है। जांच पूरी होने तक वैभव कुमार का स्थानांतरण कराने और दोष सिद्ध होने पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है। धूमिल हो रही विभाग की छविविधायक जयदेवी और अखिलेश यादव ने वैभव कुमार अनियमित कार्यों के जरिए विभाग की छवि धूमिल होने की बात कही है। विधायकों ने कहा है कि ऐसे बाबू के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस का पलीता लग रहा है। विधायकों ने शीघ्र जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई क मांग की है। प्रमुख सचिव ने शुरू कराई जांच मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव अजय चौहान ने इन आरोपों की जांच शुरू कराई है। उन्होंने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई होगी।
बलरामपुर जनपद के सोनपुर धुतकहवां में राप्ती नहर पर बने पुल का मुख्य अप्रोच करीब 4 माह पहले धस गया है जिसके चलते आसपास के लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो रहे है। क्षेत्र के लगभग 20000 की आबादी प्रभावित हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों में इस समस्या को लेकर काफी आक्रोश दिख रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी मामला मामला जिले के तुलसीपुर क्षेत्र के सोनपुर धुतकहवां ग्राम के बगल बह रही राप्ती नहर का है। जहां पर नहर पर बना पुल के एक तरफ का एप्रोच धंस गया है। जिसके चलते मार्ग बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गया है।जिसके चलते पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। मुख्य मार्ग होने के चलते इसी मार्ग से लोग बड़े वाहनों को लेट ले जाते थे लेकिन मार्ग बाधित हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इस पर ध्यान ना दिया गया तो आगामी बरसात में बाढ़ आने पर गांव का मार्ग बंद हो जाएगा। इमरजेंसी में नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस मामले पर स्थानीय निवासी कमलेश ,रंजीत यादव का कहना है कि पुल का अप्रोच धंसने से समस्या बढ़ गई है। मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जो हादसे को दावत दे रहा है। लोगों का कहना है कि इसमें कई बार पालतू मवेशी गिर चुके है। लोगों का कहना है यदि स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई इमरजेंसी हो तो यहां तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाता है। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कत हो रही है। लोग पैदल ही किसी तरह आ जा रहे हैं, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर बाइक से आते जाते है। लोगो का कहना है ट्रैक्टर ट्रॉली, बड़ी गाड़ी का आवागमन बंद हो गया है। आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के बाद से समस्या बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक समाधान के लिए कदम नहीं उठाए। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि पुल का एप्रोच जल्द से जल्द सही कराया जाए, अन्यथा बरसात में गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के नेवाज का पुरवा गांव स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी के पास नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नहर पटरी के पास नवजात शिशु मृत मिलने की जानकारी होने पर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। नवजात बच्ची को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना डॉयल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया नवजात शिशु (बच्ची) का शव पत्तों और झाड़ियां के बीच में पड़ा था, पास में ही एक कंबल भी पड़ा हुआ था। शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं दिख रहे थे। शव 24 घंटे के भीतर का लग रहा था। जिसे कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। प्रभारी निरीक्षक का यह भी कहना है कि आस-पास के गांवों के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस टीम में भी गठित की गई है जो अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है। जिस व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांव के ही किसी व्यक्ति ने लोक लाज की डर से बच्चों को फेंक गया होगा या बेटी को नहीं चाह रहा होगा इसके चलते फेंक दिया है।
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों के निराकरण जिनमें 500 दिवस 1 हजार दिवस से लंबित शिकायत सीपी जीआरएएमएस को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस अभियान के बारे में सभी जनपदों से जानकारी मांगी गई और काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान के तहत अलग-अलग विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। 70 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के कलेक्टर द्वारा साथ ही मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए “विशेष स्वास्थ्य शिविर” लगाने के निर्देश दिए गए। फर्टिलाइजर की उपलब्धता और उठाव के बारे में सारी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को विवाह के पंजीयन समय पर कराए जाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को लंबित शिकायतों को समय-सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी के तहत लम्बित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। इसी के साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर काम समय पर गुणवत्ता पूर्ण तरीके के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान (11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक) में संपर्क दलों और शिविरों का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए आयोजित शिविरों में से निर्माण श्रमिकों का पंजीयन (भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल), आयुष्मान भारत योजना, चालू खसरा और खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय योजना, ग्रामीण क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा पत्र योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी करना योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना, चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, जन्म प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, अविवादित नामांतरण करना योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अविवादित बंटवारा करना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्रॉप मोर क्रोपत्र अंतर्गत माइक्रोइरीगेशन और अंडर इंटरवेशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में-निम्नदाव के व्यक्तिगत स्थायी नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र प्रदान करना, जहां ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है। योजना सहित अन्य अलग-अलग सेवाओं और योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को निस्तारण किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आकार आर्ट ग्रुप अजमेर द्वारा आयोजित 32वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का समापन जवाहर कला केंद्र, जयपुर में हुआ। यह प्रदर्शनी सुकृति और सुरेख कला दीर्घा में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 दिसंबर को प्रशासनिक प्रमुख सचिव समित शर्मा ने किया था। चार दिनों तक चली इस कला प्रदर्शनी में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के लगभग 30 कलाकारों के 100 चित्र और मूर्तियां प्रदर्शित की गईं। यह आयोजन कला प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव रहा, जिसमें चित्रकला और मूर्तिकला के विविध आयामों को सराहा गया। यह प्रदर्शनी न केवल कला के प्रति समर्पण का प्रतीक रही, बल्कि इसमें भाग लेने वाले कलाकारों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव भी बनी। कलाकारों ने कैनवास पर सामाजिक मुद्दों को कैनवास पर दिखाया। प्रदर्शनी में अजमेर, जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, पंजाब, बीकानेर, मथुरा और दिल्ली के कलाकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें से प्रमुख नाम अजमेर से राम जैसवाल, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, डॉ. प्रमोद सिंह और जयपुर से विनय त्रिवेदी, रेखा अग्रवाल, अजय गर्ग रहे। वहीं, कोटा से डॉ. सुरेश प्रजापति, भीलवाड़ा से के जी कदम, पंजाब से साधना सेंगर, और दिल्ली से शिवराज कर्दम जैसे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आकार आर्ट ग्रुप के संरक्षक आर.एन. कट्टा ने इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारों और कला प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन नए और अनुभवी कलाकारों के बीच कला के आदान-प्रदान का माध्यम बना।
अनूपपुर जिले में विचरण कर रहे दो हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों ने ग्राम पंचायत औढेरा के ग्राम अकुआ पहुंचकर पूरी रात चहलकदमी की। इस दौरान बैगा समाज के चार ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर अनाज खा गए। इसके बाद एक किराना दुकान में तोड़फोड़ की। इसके पहले शनिवार और रविवार की रात ग्रामीण अंचलों में जंगलों से निकलकर आए दोनों हाथियों को ग्रामीणों ने बस्ती में घुसने से रोकने का प्रयास किया गया। जिसमें केकरपानी, दुधमनिया, बांका, बैहार के दुखवाटोला आदि गांव के लोग सफल रहे। लेकिन रविवार की रात दोनों हाथी अकुआ गांव में यादव मोहल्ला से बैगान मोहल्ला में पूरी रात बीच बस्ती में घुसकर तांडव मचाते रहे। इस बीच ग्रामीणों के साथ वनविभाग की टीम हाथियों को बीच बस्ती से भगाने की कोशिश में लग रहे। सुबह होने तक दोनों हाथी अकुआ गांव में तोड़फोड़ की और सुबह होने पर जंगल की ओर चले गए। अकुआ गांव जो बैगा बाहुल्य है। बीच बस्ती में विचरण करने से दहशत में आए ग्रामीणों में वृद्धजन, महिलाएं और बच्चे पूरी रात प्रधानमंत्री आवास से मिले आवासों की छतों में चढ़कर बिताई।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में सोमवार को एसपी मयंक गुप्ता ने पदभार संभाला। रेवाड़ी पहुंचने पर उनका डीएसपी रविंद्र कुमार ने गुलदस्ता देखकर स्वागत किया। 2019 के बैच के आईपीएस अधिकारी है। सबसे पहले कहा कि बढ़ते साइबर अपराध ऒर अपराधियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए और कैसे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, ऐसा प्रयास रहेगा। शहर की जनता से मांगा सहयोग उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ जनता से भी अपील की, कि अपराधों पर अंकुश लगाना और सभी को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस प्रशासन का काम है, लेकिन इसमें जनता का भी सहयोग जरूरी है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बेवजह हुडदंग करने वालों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि नव वर्ष का स्वागत जरूर करें, लेकिन किसी के लिए परेशानी का सबब न बने, ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जागरूकता से कम होंगे साइबर अपराध डॉ. मयंक जॉइन के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। डॉ.मयंक गुप्ता ने बढ़ते साइबर अपराधों पर कहा कि 99 फीसदी साइबर अपराध ऐसे हैं, जिन्हें जागरूकता से कम किया जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी कहा कि वह जनता की हर शिकायत को प्राथमिकता से सुने और सुलझाएं। पुलिस कर्मियों की जानी समस्याएं पुलिस कर्मियों पर बढ़ते काम के दबाव और तनाव को कम करने के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया कि अगर किसी पुलिस कर्मी को कोई शिकायत है, तो वह बताएं, समाधान किया जाएगा और शरीर व मन की स्वस्थ रखने के लिए मेडिटेशन और योगा जरूर करें। साथ ही एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी की भी बैठक भी ली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
मैनपुरी में ज्वेलर्स से झासा देकर लूटे जेवर:2 लाख के आभूषण लेकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी में कैद
मैनपुरी के भोगांव में एक ज्वेलर्स की दुकान पर सोने के आभूषण खरीदने आए युवक ने दुकानदार की जरा सी निगाह चूकने पर लाखों रुपए की कीमत के पांच सोने के पेंडल लेकर भाग गया। दुकानदार जब तक दुकान से कुछ समझा और निकल पाया तब तक चोर नजरों से ओझल हो गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई कर उसे सोना वापस पाने के लिए गुहार लगाई है। विस्तार से जानते हैं पूरा मामला... मामला मोहन ज्वेलर्स से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घंटा घर चौराहे पर मोहन ज्वेलर्स के नाम से मोहनलाल ज्वेलर्स की दुकान संचालित करते हैं। मोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे उनकी दुकान पर एक युवक आया और उसने सोने की मंगलसूत्र की खरीदारी के लिए मंगलसूत्र दिखाने के लिए। कहा उन्होंने उसके सामने पांच पेंडल रख दिए और उसको पसंद करने के लिए कहा वह सोने के मंगलसूत्र को पसंद करता रहा और किसी से फोन पर बात करता रहा और उनकी डिजाइन के बारे में बताता रहा। इसी दौरान दुकानदार की जरा निगाह चूक गयी। तभी चोर युवक ने सोने के आभूषण दिखाने वाली ट्रे से पांचो पेंडलो को उठाकर भाग गया। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि दुकानदार के होश उड़ गए दुकानदार कुछ समझ ही नहीं पाया जब तक दुकानदार समझ कर बाहर आया तब तक कर युवक आभूषण लेकर फरार हो गया। दो दिनों से कर रहा था रेकी दुकानदार ने बताया की चोरी करने वाला युवक बीते 28 तारीख को भी उसकी दुकान पर आया था और रुपए न होने की बात कहकर अगले किसी दिन आभूषण खरीदने की बात कह कर चला गया था। दुकानदार के अनुसार वह दुकान की रेकी कर रहा था। हालांकि चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस को सीसीटीवी दिखाकर चोर को पकड़वाकर सोना आभूषण वापस कराए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस शिकायत के बाद और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।एसपी बोले जल्द चोर गिरफ्तार किया जाएगामामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया भोगांव थाना क्षेत्र में घंटाघर चौराहे पर मोहन ज्वेलर्स नाम की दुकान पर सोने की चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जिसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाएगा
जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते दो परिजनों के बीच जमकर लाठी डंडे चले थे। जिसमें कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि सरोखनपुर वार्ड नंबर 14 निवासी सभासद दिलीप शर्मा का पड़ोस की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लगभग दो महीने पूर्व सभासद ने पड़ोस की युवती तन्नू शर्मा से मंदिर में शादी रचा लिया। जिसके चलते दोनों के परिजनों के बीच रंजिश चल रही थी। उक्त रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। वहीं मारपीट की घटना में कुल 16 लोग घायल हुए थे। पुलिस केस दर्ज करते हुए घटना के 24 घण्टे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से दो लाठी डण्डा बरामद करते हुए अभियुक्त दिलीप शर्मा और जयप्रकाश शर्मा पुत्रगण स्व0 दयाराम शर्मा निवासी वार्ड नंबर 14 सरोखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर का चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।
आगरा में होटल अमर विलास के पास से आठ साल का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया। बच्चा रो रहा था। तभी एक दरोगा ने उसे देखा। दरोगा ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसकी भाषा नहीं समझ पाए। उसे मोबाइल दिया, तो उसने +4 डायल किया। दरोगा समझ गए ये बच्चा किसी विदेशी मेहमान का है, जिसके बाद सर्च करते हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलाया। अमेरिका के कैलिफोर्निया से ताजमहल देखने आए पर्यटक नीरज कुमार का परिवार होटल अमर विलास में ठहरा था। पर्यटक परिवार का आठ वर्षीय बच्चा अर्जुन होटल से बाहर आकर बिछड़ गया। वो रोता हुआ अमर विलास बैरियर के प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार को मिला। वो हिंदी में बात नहीं कर पा रहा था और ना हीं परिजनों का मोबाइल नंबर बता पा रहा था। बच्चा घबराया हुआ था। उसको मोबाइल में अपने मम्मी या पापा का फोन नंबर डायल करने के लिए कहा गया तो उसने +4 डायल किया और आगे का नंबर नहीं बता पा रहा था। +4 डायल करने से यह पता चल सका कि यह बच्चा अमेरिका से है। उप निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा विदेशी बच्चे के बिछड़ने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा द्वारा सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट से प्रसारण कराया गया। क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को भी खोज में लगाया गया। जिसके बाद 10 से 15 मिनट के अंदर बच्चे के परिजनों को खोज कर सकुशल बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया। बिछड़े हुए बच्चे के मिल जाने पर परिजनों ने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया।
श्री श्याम बिहारी जी कृपा मंडल की ओर से 31 दिसंबर को लाजपत भवन मैदान में भव्य श्री खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। खाटू नरेश का श्रंगार कोलकाता के कारीगर करेंगें, साथ ही बैंगलौर, दिल्ली व कोलकाता के फूलों से उनका दरबार सजाएंगें। वहीं अजहर अली खाटू श्याम के भजनों कर रसधार बहाएंगे। मनमोहक झांकियां सजेंगी कृपा मंडल के महामंत्री राज अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी समिति की ओर से नए वर्ष की शुरुआत खाटू श्याम के भजनों से की जाएगी। बाबा के चरणों में विविध प्रकार के फूल, आभूषण अर्पित किए जाएंगे। महोत्सव में अखंड ज्योति व छप्पन भोग अर्पित कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम में भक्तों द्वारा भव्य पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ, और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक राज पारीक, खाटू श्याम से अजहर अली व कानपुर से कुमार श्रवण व अभिषेक शुक्ला संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव में शामिल होने की अपील समिति के संस्थापक अमर मोदी ने शहरवासियों से श्याम महोत्सव में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर अरुण कुमार मोदी, यश अग्रवाल, रवींद्र वैश्य, प्रतीक गुप्ता, अर्पित वर्मा, गौरव सिंह, रजत जैन, शिवेंद्र गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ नागवंशी मौजूद रहे।
राज्य शासन ने सोमवार को आईएएस अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। एक जनवरी 2025 से प्रभावी होने वाली लिस्ट के चलते अब सीएम सचिवालय में तीन सचिव हो गए हैं। भरत यादव पहले से सीएमओ में सचिव हैं। सूची में अविनाश लवानिया और इलैया राजा टी भी पदोन्नत होकर सचिव बन गए हैं। यह दोनों अभी सीएम सचिवालय में अपर सचिव हैं। इसके अलावा दो आईएएस अफसर नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि को पदोन्नत कर प्रमुख सचिव बनाया गया है। 16 अपर सचिव को सचिव पद पर प्रमोशन दिया गया है। 29 आईएएस को अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। एक अन्य आदेश में उपसचिव स्तर के 26 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है। ये बने प्रमुख सचिव राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में सचिव पद पर कार्यरत जिन दो अफसरों को प्रमोट कर प्रमुख सचिव बनाया गया है, उनमें नवनीत मोहन कोठारी और पी. नरहरि के नाम शामिल हैं। अभी कोठारी को पुराने विभाग पर्यावरण में ही प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं नरहरि भी सचिव पीएचई से प्रमुख सचिव पीएचई बनाए गए हैं। इन्हें पदोन्नत कर बनाया गया सचिव कई अन्य आईएएस का भी प्रमोशन, नियुक्ति यथावत उज्जैन समेत 13 जिलों के कलेक्टर और 15 अन्य आईएएस बने अपर सचिव जीएडी द्वारा जारी आदेश में जिन अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड (अपर सचिव) पर पदोन्नत किया गया है उसमें उपसचिव नवीन व नवकरणीय ऊर्जा वीरेंद्र कुमार, कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह, एमडी भवन विकास निगम डॉ पंकज जैन, एमडी मत्स्य महासंघ निधि निवेदिता, उप सचिव वित्त विभाग, स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सीधी, प्रवीण सिंह अढायच, कलेक्टर सीहोर, अनुराग वर्मा, कलेक्टर सतना, प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा शामिल हैं। डॉ. फटिंग राहुल हरिदास, कलेक्टर बड़वानी, राजीव रंजन मीणा, संचालक संस्थागत वित्त, दीपक आर्य, सीईओ एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, हर्षिका सिंह, संचालक कौशल विकास तथा आयुक्त तकनीकी शिक्षा, आशीष भार्गव (पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत), अवधेश शर्मा, कलेक्टर टीकमगढ़, कुमार पुरुषोत्तम, एमडी कृषि विपणन बोर्ड, सुभाष कुमार द्विवेदी, कलेक्टर अशोक नगर, रत्नाकर झा, उप सचिव श्रम विभाग शामिल हैं। इनके अलावा कलेक्टर उमरिया, धरणेंद्र कुमार जैन, केडी त्रिपाठी, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अरविंद कुमार दुबे, कलेक्टर रायसेन, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर बैतूल, केदार सिंह, कलेक्टर शहडोल, राजेश बाथम, कलेक्टर रतलाम, दिनेश कुमार मौर्य, ओएसडी सह कंट्रोलर खाद्य और औषधि प्रशासन, विवेक श्रोत्रिय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राजेश कुमार ओगरे, सचिव राज्य सूचना आयोग, अरुण कुमार परमार, उपसचिव मुख्यमंत्री तथा भारती जाटव, उपसचिव खनिज साधन विभाग को भी अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।
फरीदाबाद में दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक दरार आ गई। जिससे काम कर रहे 5 मजदूर ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर नीचे उतारा। घटना सेक्टर-82 बिहारी मार्केट की है। बिल्डिंग के पहली मंजिल की छत अचानक से झुक गई। जिससे मजदूर को निकालने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बिल्डिंग के ऊपर फंसे मजदूरों नीचे उतारा। बिल्डिंग में नहीं बने कॉलम मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में कॉलम नहीं बनाया गया। जिससे छत अचानक झुकना गई। हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। समय रहते मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया है। चश्मदीद ने बताया कि वह सामने की दुकान से गद्दा खरीदने के लिए आया था। तभी एक ईंट नीचे रखे जनरेटर पर गिरने की आवाज आई। उसने ईंट को गिरते हुए देखा भी था। ईंट के गिरने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बिल्डिंग की बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बने दुकानों से ग्राहक और दुकानदार भागने लगे बिल्डिंग के ऊपर काम चल रहा था। एसीपी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा एसीपी विनोद कुमार ने बताया की घटना की जानकारी जैसे ही थाना खेड़ी के एसएचओ को मिली। वह तुरंत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद एसीपी विनोद कुमार खुद भी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद क्रेन की मदद से बिल्डिंग के ऊपर फैंस पांच मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
सुल्तानपुर पुलिस ने फरार युवक को किया गिरफ्तार:चार माह पूर्व किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोप
सुल्तानपुर के अखंडनगर पुलिस ने जौनपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस पर चार माह पूर्व अपहरण का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना के दौरान पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर आरोपी बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना शुरु किया। इस दौरान जांच में पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई। नगर बाजार तिराहे के पास से गिरफ्तारी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की टीम को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी थानाक्षेत्र के मुडिला रोड राहुल नगर बाजार तिराहे के पास से भागने के फिराक में है। जिस पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान शुभम शर्मा पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम महदा थाना सिंगरामऊ जौनपुर के रूप में हुई है। एसएचओ ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की जलने से हुई मौत मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थाना के प्रभारी सोमवार को जांच करने के लिए पहुंचे। इस दौरान आवास के अंदर दो लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं जिस जगह घटना घटी है उस जगह जांच की गई। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने झील परिसर स्थित सरकारी आवास पर जांच किया। इस प्रकरण में अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हजारीबाग पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे आसपास लगाए गए हैं, वह खराब बताए गए हैं। शुक्रवार की रात तोड़ा था दम हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी ने शुक्रवार देर रात रांची के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। गुरुवार सुबह 7 बजे वे 65% से ज्यादा जल गई थीं। परिजनों ने एसडीओ, उनके पिता, छोटे भाई और भाई की पत्नी पर हत्या की नीयत से तारपीन का तेल डालकर जलाने का आरोप लगाया था।
मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गए 1 लाख के इनामी सोनू मटका के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेयिल जांच शुरू हो गई है। अपर नगर मजिस्ट्रेट (ब्रहमपुरी) मेरठ ने बताया कि जांच के संबंध में अगर व्यक्ति अपना मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य देना चाहते हैं तो उनके कार्यालय में 10 जनवरी 2025 तक अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। मेरठ में यूपी STF ने एनकाउंटर में 14 दिसंबर की सुबह दिल्ली के वांटेड गैंगस्टर अनिल उर्फ सोनू मटका को ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी साथ थी। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शॉर्प शूटर था। सोनू मटका 31 अक्टूबर यानी दिवाली की रात दिल्ली के शहादरा इलाके में कारोबारी परिवार के चाचा-भतीजे की हत्या में वांटेड था। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोनू मटका पर 1 लाख का इनाम था। 13 दिसंबर की रात उसकी लोकेशन मेरठ में मिलने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन प्लान किया था। दोनों की जॉइंट टीम सुबह 7 बजे टीपीनगर के वेदव्यासपुरी पहुंची तो सोनू मटका बाइक पर किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। 5 से 6 बार पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू मटका मारा गया। एनकाउंटर के दौरान करीब 12-15 राउंड फायरिंग हुई। सोनू मटका के पास से एक पिस्टल 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, 10 जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई थी। दिल्ली में दिवाली की रात किया था डबल मर्डर दिल्ली के शहादरा इलाके में दिवाली की रात आकाश शर्मा (40) और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में उनका 10 साल का बेटा भी घायल हुआ था। इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें नजर आ रहा है कि एक लड़का स्कूटी से शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा। उसने पहले आकाश का पैर छुआ फिर दिवाली की बधाई दी। इसके बाद लड़के के साथ आए शूटर ने आकाश पर ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों आरोपी स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में लड़के को पकड़ लिया था, लेकिन शूटर सोनू मटका फरार चल रहा था। पुलिस का दावा है कि सोनू मटका ने सुपारी लेकर वारदात को अंजाम दिया था। डबल मर्डर के बाद से दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश कर रही थी। 29 नवंबर को भी दिल्ली पुलिस सोनू की तलाश में मेरठ पहुंची थी। पता चला था कि वह अपेक्स सिटी में दीपक जाट के नाम से रह रहा था। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया था। पेरोल पर बाहर आया और भाग गया 2014 में सोनू दिल्ली के शकरपुर इलाके में हुई हत्या के मामले में जेल में बंद था। 2021 में पत्नी के ऑपरेशन के नाम पर वह पेरोल लेकर बाहर आया। जून 2021 में जेल में सरेंडर करना था, लेकिन वह फरार हो गया। शकरपुर में हुई हत्या में गाजियाबाद जिले के लोनी स्थित राजीव गार्डन का रहने वाला अजय उर्फ विजय भी आरोपी था। सोनू मटका ने 8वीं तक की पढ़ाई की। दिल्ली में रहकर कार मैकेनिक का काम करता था। 2014 में दर्ज हुआ हत्या का पहला मुकदमा सोनू मटका बागपत छपरौली के शेरपुर लुहारा का रहने वाला था। काफी समय से वह दिल्ली की हरिजन बस्ती गोकुलपुरी में रहता था। उसके खिलाफ सबसे पहला मुकदमा 2014 में गाजियाबाद के लोनी में दर्ज किया गया। रमेश नाम के ज्वैलरी कारोबारी की हत्या और डकैती के इस मुकदमे में वह पहली बार जेल गया। इसके बाद 17 जून 2021 को जेल से बाहर आया। सोनू ने साथियों के साथ 26 मई 2022 को दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में सोनू पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया। 7 अक्टूबर को उसने दिल्ली के करोल बाग इलाके में साथियों के साथ डकैती की वारदात की। डबल मर्डर के बाद उस पर इनाम की रकम बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई थी।
छतरपुर में सोमवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ बिजली कंपनी पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता अमर श्रीवास्तव को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों ने 15 दिनों के अंदर मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शिवसेना के दिए गए ज्ञापन में ट्रांसफॉर्मर, स्मार्ट मीटर, बिजली सप्लाई और बिजली बिलों के जुड़ी शिकायतें है। इस पर जल्द सुधार किया जाएगा। वहीं, शिवसेना के मुन्ना तिवारी ने बताया कि जिले में नागरिक बिजली से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर परेशान है। इन्हीं शिकायतों को लेकर अभियंता अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। अभियंता अधिकारी ने इन शिकायतों का तीन दिनों के अंदर समाधान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन शिवसेना की तरफ से उनको 15 दिन का समय दिया गया है। ज्ञापन में रखी 6 मांगे - 1. बिजली कंपनी ने जिन गावों के ट्रांसफॉर्मर उठा लिए हैं, उन्हें पांच दिनों के अंदर वापस रखवाया जाए। वहीं, जो ट्रांसफॉर्मर खराब पड़े है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवा जाए। 2. किसानों को समय अनुसार लाइट उपलब्ध कराने का समय तत्काल तय हो, ताकि किसानों को देर रात तक जाकर सिंचाई न करनी पड़े। 3. जिन गांवों में किसानों के लिए 12 घंटे वाली लाइट नहीं है, वहां 12 घंटे वाली लाइट उपलब्ध कराई जाए या 24 घंटे वाली लाइट से सिंचित करने वाले किसानों को परेशान ना किया जाए। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। 4. बिजली कंपनी ने पुराने मीटर की जगह नए मीटर लगाए हैं। स्मार्ट मीटर इतनी तेज गति से चलता है कि जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले ₹150 से ₹200 आता था। वह आज ₹1000 से ₹1500 का बिल आ रहा है। 5. बिजली कंपनी कर्मचारी गरीब व्यक्तियों पर जांच करने की आड़ में या अपने बड़े अधिकारियों को खुश करने के लिए फर्जी बिजली चोरी की केस बनाए जा रहे हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 6. बिजली कंपनी में यदि कोई गरीब व्यक्ति शिकायत करने आता है तो उसे जबलपुर शिकायत का बोलकर भगा दिया जाता है। इसकी शिकायत सुनने और निराकरण के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए।
कानपुर के मॉल रोड स्थित जेएस टावर में आईसीआईसीआई बैंक के सामने सुप्रीम कोर्ट के एक वकील धरने पर बैठ गए। सोमवार को सुबह वकील अपने अन्य साथियों के साथ बैंक गेट के बाहर पहुंचे और अमरण अनशन करने के लिए सड़क पर खड़े हो गए। वकील अपने साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लाए थे। जिसके जरिए वो चिल्लाकर बैंक द्वारा की गई धांधली के बारे में जानकारी दे रहे थे। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एडवोकेट से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर वहां से हटाया। पुलिस के मुताबिक जो तहरीर प्राप्त हुई है उसपर जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। आरएस पुरम सर्वोदय नगर निवासी अजय टंडन सुप्रीम कोर्ट में वकील है। इसके अलावा वो ईमानदार भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एटीसीएआई सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ भी है। एडवोकेट अजय टंडन के मुताबिक उन्होंने देश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिये एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिसर्च एवं डेवलमेंट सेंटर की स्थापना दिल्ली व कानपुर में की है। जिसके द्वारा भारत के संविधान व देश के सभी कानूनों, नियमों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में रूपांतरित करने। पुलिस थाने, निचली अदालतें, हाई कोर्ट एवं सर्वोच्च न्यायलय तक न्याय, निर्णयों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से दिलाने का उद्देश्य अनुशंधान केन्द्र की स्थापना की गई है।जिसके लिए दिल्ली एनसीआर नोएडा में कुछ सम्पत्ति क्रय की गई। जिसके लिए आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिए गए। लोन चुकता होने के बाद भी 57.53 लाख की देनदारी एडवोकेट के मुताबिक उन पर आईसीआईसीआई बैंक का कोई ओवरड्यू नहीं हुआ। उन्होंने सभी ईएमआई निर्धारित समय पर अदा की। उसके बावजूद बैंक ने उनपर अवैध रूप से 57.53 लाख रुपए की देनदारी दिखा दी गई। जबकि जो ट्रांजेक्शन हुए हैं उसके अनुसार एक भी पैसा बकाया नहीं है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा अमरण अनशन करूंगा एडवोकेट अजय टंडन के सोमवार को सुबह अपने कुछ साथियों के साथ जेएस टावर माल रोड पहुंचे। उनके हाथों में तफ्तियां थी। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर वो बैंक द्वारा की गई धांधली के बारे में जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान फोर्स मौके पर पहुंची। फोर्स ने एडवोकेट को भी समझाया और बैंक में भी बात की। इधर एडवोकेट ने कहा कि बैंक के खिलाफ उन्होंने तहरीर भी दी मगर पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआऱ दर्ज नहीं की।
पतंग उड़ाते छत से नीचे गिरा 6 साल का बच्चा:सिर में लगी चोट, एमबीएस अस्पताल में करवाया भर्ती
शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी कोलोनी में मकान की छत पर पतंग उड़ाते समय छत से नीचे गिरा 6 साल का बच्चा परिजनों ने घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पिता शिवराज बैरवा ने बताया कि कनिष्क (6) रोज की तरह मकान की छत पर पतंग उड़ाता था। घर पर परिवार के सभी लोग ध्यान भी रखते थे। कनिष्क आज सुबह पतंग उड़ा रहा था। छत पर उसकी मां सुनीता भी वहीं बैठी हुई थी उसका भी ध्यान भटक गया। इस दौरान मकान की छत से एक मंजिल (11 फिट) नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट आई तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर भर्ती करके सीटी स्कैन और एक्स-रे करवाया है। डॉ. एस एन गौतम ने बताया कि बच्चों का सीटी स्कैन और एक्सरे करवाया है। सिर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं है। छोटी सी इंजरी हुई है रिकवर हो जाएगा। पतंग उड़ाने का सीजन शुरू हो गया है। हर साल इस तरह की घटनाएं होती रहती है। बाजारों में चाइनीस मांझा आने लगा है और हमें खुद को सख्त होना पड़ेगा। हम चाइनीस मांझा नहीं खरीदे। प्रशासन चाहे कितना भी सख्त कारवाई करे। दुकानदार प्रशासन के आते ही छुपा देता है फिर वापस बेचने लग जाता है। दुकानदार को भी इससे मुनाफा होता है। दुकानदार को भी ध्यान रखना चाहिए कि वह चाइनीज मांझा नहीं बेचे। मां-बाप भी अपने बच्चों को मना करें चाइनीस मांझा लेने से यह बेहद ही खतरनाक है। चाइनीज मंझा अगर बिजली के तारों में टच हो जाए तो उसमें करंट आ जाता है। कल भी एक घटना हुई है इसलिए चाइनीज मांझा ना खरीदें।
किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रखा। किसान हाईवे और रेलवे ट्रैक पर बैठे। बंद की वजह से रेलवे ने वंदे भारत समेत 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर का दावा है कि 270 जगह प्रदर्शन हुए। बस और ट्रेन के लिए यात्री भटकते दिखाई दिए। दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को ट्रेन कैंसिल होने पर होटलों में रुकना पड़ा। बंद के कारण गैस और पेट्रोल पंप के अलावा बाजार भी बंद किए गए थे। हालांकि, लुधियाना का सबसे मशहूर चौड़ा बाजार खुला रहा। लुधियाना और जालंधर में किसानों की लोगों और पुलिस के साथ बहस भी हुई। जालंधर में बंद के दौरान एक दूल्हे की गाड़ी भी किसानों ने रोक ली। दूल्हे ने किसान संगठन का झंडा उठाकर किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगाए तो उसे जाने दिया गया। 4 बजे किसानों ने रास्ते खोल दिए। अब 17 तस्वीरों में पंजाब बंद का माहौल देखिए.... तस्वीर 1... बंद के आह्वान के चलते पुलिस अलर्ट तस्वीर 2... किसानों ने हाईवे जाम किया तस्वीर 3...रेलवे ट्रैक पर बैठ किसानों ने ट्रेन रोकी तस्वीर 4...जालंधर में पेट्रोल पंप बंद तस्वीर 5... अमृतसर के बाजार में पसरा सन्नाटा तस्वीर 6... ठंड के बावजूद सड़क पर बैठे किसान तस्वीर 7...163 ट्रेन रद्द होने के कारण ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेनें तस्वीर 8... रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते यात्री तस्वीर 9...रेलवे स्टेशन से लौटे यात्री तस्वीर 10... महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन तस्वीर 11... यहां नहीं दिखा बंद का असर तस्वीर 12... दूल्हे ने उठाया किसान यूनियन का झंडा तस्वीर 13... झेलम एक्सप्रेस को रोका गया तस्वीर 14...जाम में BSF की गाड़ियां फंसी तस्वीर 15... किसानों और पुलिस के बीच बहस तस्वीर 16... गोल्डन गेट के बाहर नारेबाजी तस्वीर 17... किसानों ने जाम खोला मैट उठाई
नरसिंहपुर में पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि:कांग्रेस ने मनमोहन की आर्थिक नीतियों को बताया क्रांतिकारी
नरसिंहपुर जिले के इंदिरा स्मारक स्थल पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके योगदान को याद किया और उन्हें भारतीय राजनीति का एक सशक्त और सादगीपूर्ण चेहरा बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार अजय तुलसी ने डॉ. सिंह की आर्थिक नीतियों को क्रांतिकारी करार दिया। वहीं, जनपद उपाध्यक्ष कंछेदी पटेल ने कहा कि भारतीय संसद में उनके जैसा नेता अब शायद ही कभी देखने को मिलेगा। पार्षद अब्दुल हकीम खान ने बताया कि डॉ. मनमोहन सिंह हमेशा सांसदों से संवाद कर संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करते थे। कांग्रेसी अजय दुबे ने उन्हें भारतीय राजनीति में योग्यता और सरलता की मिसाल बताया। पूर्व पार्षद सुधीर लुनावत ने उनके व्यक्तित्व की एक घटना साझा की, जब विपक्ष ने संसद सत्र के दौरान उनके पुत्र को लेकर आरोप लगाए। इस पर डॉ. सिंह ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, मेरी सिर्फ तीन बेटियां हैं। यह सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे। युवा कांग्रेस नेता मनीष कौरव ने कहा कि विषम परिस्थितियों में डॉ. सिंह को प्रधानमंत्री चुना जाना उनके प्रति विश्वास का प्रतीक था। पूर्व विधायक सुनील जायसवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे डॉ. सिंह से एनटीपीसी के मुद्दे पर मिले थे, तब उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महामंत्री अजय मालवीय ने किया। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वीरेंद्र पाठक, नवाब उस्मानी, विजय उमरे, अतुल चौरसिया, अनवर भाई, सुनील पाली, रफीक खान, एडवोकेट संजय राजपूत, एडवोकेट सुनील श्रीवास्तव, विशाल राय, रितेश नामदेव, ऋषि जाट, सौरव रिछारिया, और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
सेक्टर-30 स्थित कारोबारी के घर में परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों के मदद करने वाले सात आरोपियों को सोमवार को सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। गिरफ्त में आए सभी आरोपी बदमाश अनस और एजाज के परिवार वाले ही हैं। इनके पास से एक लाख 45 हजार रुपए की नकदी, आधार और पेन कार्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। रविवार को वारदात करने वाले चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। परिवार के सदस्यों को लूट की थी जानकारीडीसीपी रामबदन सिंह ने बताया चारों बदमाशों से पुलिस की टीम ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लूट की रकम उन्होंने परिवार के कुछ सदस्यों को खर्च करने के लिए दी है। परिवार के सदस्यों को योजना की पूरी जानकारी थी। सभी ने बदमाशों को छिपने में मदद की। गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान तबरेज, दानिश, सहरीन, सना, हीना, शबनम और रवीना के रूप में हुई है। तबरेज और दानिश वारदात करने वाले अनस के भाई हैं। सहरीन उर्फ किंचा, सना और हीना अनस की बहन हैं। शबनम अनस की मां है। वहीं रवीना अनस के साथी एजाज की बहन है। इस तरह बरामद हुए बचे 1.45 लाखतबरेज के पास से 30 हजार , दानिश के पास से 35, सहरीन और सना के पास से 18-18 हजार, शबनम और रवीना के पास से 30-30 हजार जबकि हीना के पास से 12 हजार रुपए बरामद हुए हैं। सातों मददगार का नाम घायल बदमाशों ने ही बताया था। वारदात करने के पहले और बाद में बदमाश सातों के संपर्क में थे। सभी आरोपी महज तीसरी और पांचवी पास हैं। सातों का पुलिस आपराधिक इतिहास पता कर रही है। नए साल पर पार्टी करने के लिए बदमाशों ने लूट की पूरी पटकथा लिखी थी।
चौरासी विधायक अनिल कटारा ने सोमवार को सीमलवाड़ा सीएचसी और निर्माणाधीन लैब भवन का निरीक्षण किया। लैब भवन के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर नाराजगी जताई। वहीं, काम रुकवाते हुए जांच के निर्देश दिए। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान चौरासी विधायक अनिल कटारा आज सीमलवाड़ा सीएचसी पहुंचे। इस दौरान विधायक ने सीएचसी में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, मरीज और उनके परिजनों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य और चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा। विधायक ने सीएचसी में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक अनिल कटारा ने सीएचसी के सामने निर्माणाधीन लैब भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान भवन के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर नाराजगी जताई और काम रुकवा दिया। वहीं, घटिया कार्य की जांच करवाने के निर्देश भी दिए।
पाली में मॉनिटर लिजर्ड, हाथी दांत से बने आइटम जब्त:बाजार में लाखों की कीमत, 3 गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पाली में वन विभाग पाली और वाइड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीव मॉनिटर लिजर्ड और हाथी दांत से बने कई आइटम जब्त करने की कार्रवाई। जिनकी बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग पाली के डीएफओ बालामुर्गन ने बताया कि वन विभाग पाली और वाइफ लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने संयुक्त रूप से शिवगंज और सुमेरपुर में कार्रवाई की। टीम को सुमेरपुर में मॉनिटर लिजेर्ड के सात जोड़ी नाखून मिले है। वही शिवगंज मार्केट में हाथी दांत से बने कई बैंगल्स आदि आइटम मिले है। जिसे जब्त करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। शिवगंज में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों को पिंडवाड़ा कोर्ट में और सुमेरपुर में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी को पाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही यह लोग वन्यजीवों के आइटम कहां से लेकर आए और कहां सप्लाई करने जा रहे थे इसको लेकर पूछताछ की जाएंगी।
नववर्ष से पहले चिड़ियाघर में तैयारी शुरू हो गई हैं। कानपुर प्रणाली उद्यान में 1 जनवरी के दिन हजारों दर्शक पहुंचते हैं। सुरक्षा के लिए FTI से अतिरिक्त लोगों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन चिड़ियाघर में लोगों को पैदल ही घूमना होगा। गोल्फ कार की सुविधा भी एक दिन के लिए बंद रहेगी। कानपुर चिड़ियाघर के उपनिदेशक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि नववर्ष के दिन दर्शकों की भीड़ अधिक होती है। बीते साल कानपुर प्राणी उद्यान में 31 दिसंबर को 5000 से अधिक और एक जनवरी को 8,800 दर्शक आए थे। इस साल उम्मीद लगाई जा रही है, कि यह संख्या 10,000 के पार होगी। इसलिए चिड़ियाघर प्रशासन के द्वारा सभी तरह के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सबसे पहले सुरक्षा की दृष्टि से फॉरेस्ट्री ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से तकरीबन 40 लोगों की ड्यूटी एक जनवरी 2025 के दिन जू में लगाई जाएगी। इसके साथ ही जू में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की विशेष निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। नए साल के दिन दर्शक आते हैं, इसलिए यह फैसला भी किया गया है कि उस दिन चिड़ियाघर में गोल्फकार बंद रहेगी। इसलिए चिड़ियाघर में उस दिन आने वाले दर्शक केवल पैदल ही घूमकर वन्य जीवों को देख सकेंगे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने टीम ने 25 लाख रुपए के 115 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। ये वो फोन हैं, जिन्हें बदमाश छीनकर कर ले गए, चोरी हो गए या गुम गए थे। इनकी शिकायत लोगों ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर की थी। इन मोबाइलों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से बरामद किया गया। किश्तों पर खरीदा फोन, ई-रिक्शा से निकाल ले गए दीपक भूरिया ने बताया- मैं ई-रिक्शा चलाता हूं। एक महीने पहले छत्रीपुरा इलाके में रिक्शा चलाने के दौरान किसी ने उन्हें रोका और बात करने लगे। इस बीच बदमाश उनकी रिक्शा से मोबाइल फोन चुरा ले गया था। दीपक ने बताया- मैंने 12 हजार रुपए का ये मोबाइल किश्तों पर लिया था। किश्त पूरी होते ही मोबाइल भी चोरी हो गया था। इसके बाद दूसरा फोन खरीदना पड़ा था। बेटी ने मोबाइल गुम होने की ऑनलाइन शिकायत की थी। आज उन्हें मोबाइल फोन वापस मिल गया। वे काफी खुश है। रास्ते से छिनकर ले गए थे स्टूडेंट खुशबू सोनी ने बताया कि नवंबर माह में वह विजय नगर क्षेत्र में रोड से जा रही थी। मोबाइल फोन हाथ में था। बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और मोबाइल छिनकर भाग निकले थे। घटना की शिकायत विजय नगर थाने पर ऑनलाइन की थी। 22 हजार रुपए का मोबाइल फोन केश में लिया था। उम्मीद थी कि मुझे मेरा मोबाइल वापस मिल जाएगा और आज मिल भी गया। दुकान में से ले गया था मोबाइल जूनी इंदौर क्षेत्र में रहने वाले सतीश गुप्ता ने बताया वे ऑर्डर पर खाना बनाने का काम करते है। खाने बनाने के लिए गए हुए थे। दुकान पर बेटी थी, तभी एक व्यक्ति अंदर तक आ गया। बेटी ने टोका तो बोला आधा किलो मिक्चर तोल कर रखो मैं आता हूं। इस दौरान वह मोबाइल लेकर चला गया था। उस वक्त नहीं लगा था कि मोबाइल फोन मिल पाएगा। काफी खुशी है कि मोबाइल फोन मिल गया। सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर मिली शिकायतों को लेकर डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी और एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हमारी टीमें लगातार काम कर रही है। गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे मोबाइल फोन को बरामद किया। 115 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिसमें हजारों रुपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया- 115 मोबाइल को आवेदकों को लौटाया है। कई मोबाइल फोन गुम हो गए थे, चोरी हो गए थे या छीन लिया गया था। इनकी शिकायत उन्होंने लोकल थाने के साथ सिटीजन कॉप एप्लिकेशन पर की थी। इन मोबाइल को सर्च कर टेक्निकल डेटा के आधार पर उन्हें बरामद किया गया। ऐसे कर सकते हैं सिटीजन कॉप पर शिकायत
पलवल में 6 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें:चौपाल के पास खेल रही थी, बहका कर घर ले गया लड़का
हरियाणा के पलवल जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची को चौपाल के पास खेलते समय बहला-फुसला कर अपने घर ले जाकर अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बल्ला दिलाने का दिया झांसा हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि 29 दिसंबर को देर शाम करीब पांच बजे उसकी छह वर्षीय बेटी गांव में घर के निकट स्थित चौपाल के पास चौक में खेल रही थी। उसी दौरान गांव का ही निवासी एक लड़का उसकी छह वर्षीय बेटी को बल्ला दिलाने के नाम पर बहका कर अपने घर ले गया। बच्ची ने मां को बताई सारी बात आरोप है कि उसके दादा घर पर अकेले थे, लेकिन उसके दादा को ना तो कुछ दिखाई देता है और न ही सुनता है। जिसके चलते आरोपी लड़के ने उसकी बेटी के सामने अपने कपड़े उतार दिए और उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उल्हाना देने पर महिला से गाली-गलौज उसी दौरान परिजनों के आने पर उसकी बच्ची को घर लाया गया, तो बच्ची ने अपनी मां को पूरी बात बताई, तो उल्हाना देने गई। जिस पर आरोपी ने उसकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज की। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके एक युवक ने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया।बताया जा रहा है कि युवक का किसी लड़की से विवाद चल रहा था। लड़की ने इसका परिवाद पुलिस को दे रखा था। तब से युवक तनाव में था। आज परिजनों के साथ लड़की के घर पर बातचीत के लिए गया। वहां से घर लौटकर फांसी लगा ली। युवक तुषार शाक्यवाल (24) श्रीपुरा जोगी पाड़ा का रहने वाला था। प्राइवेट बैंक में जॉब करता था। युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है 'मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा। जयंती ने फसाया है और मुझे FIR करने की धमकी दी है। फिर FIR करा दी।उसके बाद जयंती उसकी मां मधु और राजू शाक्यवाल और उसके दादा ने मिलकर फंसाया है। और FIR वापस लेने के बदले 10 लाख की डिमांड रखी है या फिर सुसाइड कर ले। अब मेरे पास पैसे तो नहीं और सुसाइड के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। जब भी बात करें शादी की बोलते हैं और पीछे से 10 लाख की डिमांड करी।शादी भी कर लूं तो दहेज का झूठा केस लगाने की धमकी दी है राजू के जरिए। मैं अपनी मां बाप और घरवालों से नहीं कर सकता। मां-बाप को परेशान नहीं कर जाए औ रितु के घर वालों के भी हाथ जोड़कर माफी मांग लें'। ममेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि तुषार तीन भाइयो में दूसरे नम्बर का था। अगले साल फरवरी में बड़े भाई के साथ उसकी भी शादी होनी थी। तुषार कुछ दिनों ने तनाव में था। उसके खिलाफ किसी लड़की ने पुलिस में परिवाद दे रखा था। परिवाद जांच के लिए विज्ञान नगर थाने पहुंचा। पुलिस वालों ने 2 जनवरी को उसे थाने बुलाया था। आज तुषार अपनी मां व परिवार को साथ लेकर लड़की के घर बातचीत के लिए गया था। वहां से दोपहर 3 बजे करीब वापस लौटा। तुषार ने सबसे पहले घर पहुंचकर फांसी लगा ली।बाद में परिजन घर पहुंचे तो तुषार फंदे पर लटका मिला। जिसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल लाए। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। पिता रामस्वरूप ने बताया एक जयंती नाम की लड़की ने उसे फंसा रखा था। लकड़ी व उसका मौसा राजू शाक्यवाल मिलकर तुषार को परेशान कर रहे थे। उससे 5 लाख की डिमांड कर रहे थे। 10-12 दिन से तुषार को मारने की कोशिश कर रहे थे। तुषार कभी घर आता था कभी नहीं आता था। तुषार रोता रहता था सोता भी नहीं था। इस बीच उन्होंने तुषार के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। वो जयंती के साथ शादी का दबाव डाल रहे थे। तुषार काफी तनाव में था। तुषार प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम करता था। आज लड़की ने तुषार को मिलने बुलाया था। तुषार अपनी मम्मी के साथ गया। फिर वापस आ गया। बाद में फिर अकेला लड़की के घर गया। उसने मुझे गाड़ी की चाबी दी थी। जिसके बाद मैं उसकी मम्मी को लेकर घर पहुंचा तो तुषार नीचे पड़ा था। तुषार ने सुसाइड नोट में दो तीन जनों पर परेशान करने के आरोप लगाए है। दो महीने बाद उसकी शादी होनी थी। उसकी मौत से सारी खुशियां चली गई। हमारी मांग है कि तुषार को सुसाइड के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कैथूनीपोल थाना हेड कॉस्टेबल रामेश्वर ने बताया कि एमबीएस हॉस्पिटल से युवक की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद मोर्चरी आए। परिजनों ने सुसाइड की बात बताई है। अभी शिकायत नहीं दी।
धौलपुर के सरमथुरा उपखंड में छतरी का पुरा तहसील के पास कुशवाहा समाज की आम बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से मृत्यु भोज को बंद करने का फैसला लिया। समाज के पंच पटेलों ने लव कुश भगवान के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। समाज के सोशल मीडिया प्रभारी रामदिनेश कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा समाज के शंकर लाल कुशवाहा की अध्यक्षता में बसेड़ी विधायक संजय जाटव से मिलकर कुशवाहा समाज की धर्मशाला की बाउंड्री वॉल करवाने का आग्रह किया गया। जिस आग्रह पर विधायक संजय जाटव ने बजट मिलने पर तुरंत कार्य करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में जगदीश कुशवाहा ने समाज बंधुओ को संबोधित कर कहा कि समाज में मृत्युभोज को पूर्णत: बंद करने का फैसला लिया गया हैं। बैठक के दौरान शिक्षक राकेश कुशवाहा ने बालिका शिक्षा व हर बेटी हर घर शिक्षा पर जोर देने के साथ हर वर्ष नए कर्मचारी और प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर विचार विमर्श किया। कुशवाहा समाज की बैठक का संचालन रामनाथ कुशवाहा ने किया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति उपाध्यक्ष राजाराम कुशवाह, सरवन, भामाशाह जगदीश कुशवाहा, रामवीर कुशवाह, गुड्डू मिस्त्री, राधेलाल कुशवाहा, मानसिंह ददरोनी, रमेश सरमथुरा, राजू छतरीपुरा, राजकुमार भीम नगर, महेश कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, सुदामा बिलोनी, सियाराम, दशरथ कुशवाहा, जीतू कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, रामदास, गणेश अध्यापक एवं राम खिलाड़ी सहित समाज के लोग मौजूद रहे। कंटेंट:- नाहर सिंह चौहान, सरमथुरा
रायपुर में नए साल में बवाल रोकने के लिए बदमाशों की परेड कराई गई है। पुलिस ने करीब 50 बदमाशों को मुर्गा बनाकर पट्टे से पीटा है। इसके अलावा एडिशनल एसपी क्राइम ने बदमाशों को हथियार लेकर गुंडागर्दी करने को लेकर भी चेतावनी दी है। इस दौरान बदमाश कान पकड़े पुलिस के सामने खड़े नजर आए। दरअसल, सोमवार को क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाके के करीब 50 बदमाशों को थाने तलब किया। जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन भी लाया गया। ये वो बदमाश हैं, जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के लिए बदनाम हैं। करीब 50 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। फिर पुलिस ने इन्हें मुर्गा बनवाया। चिल्लाते और उछलते रहे बदमाश शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवाते हुए पट्टे से पीटा। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए, माफी मांगते दिखे। मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात कही। इसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें सही से जीवन जीने की हिदायत दी। 7 दिन पहले भी हुई थी बदमाशों की परेड 7 दिन के अंदर करीब 200 बदमाशों की परेड लग चुकी है। रायपुर पुलिस ने इससे पहले ऐसा ही एक्शन लिया था। गंज थाना परिसर में 150 बदमाशों को बुलाया गया था उन्हें भी SSP ने ही फटकार लगाई थी।
रोहतक के सोनीपत स्टैंड पर सोमवार को किन्नरों के दो गुटों में झड़प हो गई। रोहतक की रहने वाली किन्नर परी और किन्नर रुखसाना गुट के बीच में एक-दूसरे के इलाके में बधाई मांगने को लेकर लड़ाई चल रही है। जिसमें दोनों गुटों में झगड़ा हो गया था और उसके बाद मामला कोर्ट के अधीन चल रहा है। सोमवार को दोनों एक-बार फिर भिड़ गए। हंगामा होते देख आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई। सोनीपत स्टैंड चौक पर खड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी डायल 112 पुलिस पहुंची और उन्हें आर्य नगर थाना में ले जाया गया। रोहतक के विजयनगर की रहने वाली किन्नर परी ने बताया कि उसके गुरु ने बधाई मांगने के लिए उसे इलाका दिया हुआ है। वह उसी इलाके में बधाई मांगने जाती है। तभी लिंग परिवर्तन करवाकर किन्नर बनी रुखसाना बधाई मांगने के लिए आ जाती है। जब उसे रोका जाता है तो वह कुछ बदमाश युवकों को ले आती है और उनके साथ मारपीट करती है। इसी को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत भी दी हुई है। जिस मामले में सोमवार को कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को बुलाया हुआ था, लेकिन इस बीच दोनों गुट लड़ाई करते हुए सोनीपत स्टैंड पर पहुंच गए। दो दिन पहले मिली थी धमकीसोनीपत स्टैंड पर दोनों गुटों में जमकर हंगामा हुआ है। किन्नर परी ने बताया कि झगड़े के बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया, तभी पुलिस पहुंची। उन्हें आर्य नगर थाने में ले जाया गया। किन्नर परी का आरोप है कि दो दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसी के चलते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन कुछ युवक अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके साथ फिर कोई मारपीट ना हो जाए। इसीलिए वह आर्य नगर थाना में पहुंची है।
हरियाणा के सिरसा के खंड डबवाली में शहर और गांवों में फेरी लगाकर सर्दियों में ड्राई-फ्रूट और अन्य सामान बेचने वाले कश्मीर के दो युवक लाखों ड्राई फ्रूट दिनदहाड़े चोरी कर फरार हो गए। चोरी करते दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरी की सूचना पाकर डीएसपी सिटी और शहर थाना पुलिस ने मौके पर निरीक्षण किया। गांव में ड्राई फ्रूट बेचने निकले थे इरशाद अहमद निवासी बांडी जालन तहसील हाजीपुर कश्मीर ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी 29 नवंबर से डबवाली के वार्ड नंबर 15 में स्थित खटीक धर्मशाला में ठहरे हुए हैं। 26 दिसंबर को सुबह वह और उसके अन्य साथी शहर की गलियों और गांव में हर रोज की तरह कपड़े, ड्राई फ्रूट बेचने के लिए निकले थे। सीसीटीवी में घटना कैद इसी दौरान पीछे से दो युवक धर्मशाला में घुसे और उनके कमरों के ताले तोड़कर उनके बैग में पड़े करीब 3 लाख की राशि 8 किलो अखरोट, 2 किलो बादाम, आधा किलो किशमिश व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए। चोर सुबह 8:55 के बाद आए और करीब बीस मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आते-जाते समय चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। बिखरा मिला सामान शाम को करीब 4:45 बजे इरशाद के पिता उबदल मिनी कुटी कमरे में आए, तो देखा कि ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उसने अपने अन्य साथियों को दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की। युवकों ने धर्मशाला की ऊपरी मंजिल पर बने चार कमरों में से तीन के ताले और कब्जे तोड़ डाले और उनका सारा सामान बिखेर दिया। लुधियाना से लेकर आते थे कपड़े युवक इरशाद अहमद के बैग में पड़े 3.50 लाख रुपए और अन्य कमरों से ड्राई फ्रूट चोरी कर फरार हो गए। इरशाद के अनुसार वह ड्राई फ्रूट व कपड़ा कश्मीर से लाते हैं और कुछ कपड़ा लुधियाना से लाते हैं, वे 9 लोग हैं, जो इकट्ठे रहते हैं और सारे पैसे इकट्ठे कर एक आदमी सारा सामान लाता है। शुक्रवार को उसने लुधियाना जाकर कपड़े लेकर आने थे, लेकिन उससे पहले ही चोरों ने उसके पैसे चोरी कर लिए।
भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को कला शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनूठे तरीके से प्रदर्शन किया गया। कला के क्षेत्र से जुड़े कलाकार व युवा हारमोनियम, ढोल, मंजीरा लेकर पहुंचे और गाते बजाते हुए उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगीतकार सचिन ने बताया- सन 1992 से कला शिक्षा तो निरंतर है, लेकिन अब तक कला शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इसी नियुक्ति को लेकर भीलवाड़ा के सभी कला बेरोजगार शिक्षकों ने आज गाते- बजाते हुए शांतिपूर्वक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है। जिससे राजस्थान सरकार तक हमारी बात पहुंचे और कला के क्षेत्र से जुड़े युवाओं को कला शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिल सके। राजस्थान कला के क्षेत्र में पूरे देश और दुनिया में एक अनोखी छवि रखता है, लेकिन अब राजस्थान एक अधूरे कलाकार को जन्म दे रहा है। हम आने वाली पीढ़ी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को कला के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मिल सके। हम सभी युवा ढोल, हारमोनियम और मंजीरा के साथ गाते हुए इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सरकार को हमारी प्रतिभा के बारे में पता चले और उन्हें महसूस हो कि हमारे पास प्रतिभा है और हम इसकी नियुक्ति के काबिल है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिलेभर में 800 से 1000 के करीब कला के क्षेत्र से जुड़े ऐसे युवा है, जो बेरोजगार है। हम मांग करते हैं कि राजस्थान सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा कर कला शिक्षक के रूप में नियुक्ति करे।इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग फील्ड से जुड़े कलाकारों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर म्यूजिकल प्रदर्शन किया और अपनी बात प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाई।
शंकराचार्य मठ इंदौर में प्रवचन:नई ऋतु, नई फसल के साथ चैत्र में आता है सनातनियों का नववर्ष
सनातनी परंपरा के अनुसार सनातनी धर्मावलंबियों का नया वर्ष चैत्र मास में आता है। सनातन- सनातन करने वालों को यह समझ ही नहीं आता और वे 31 दिसंबर को रात 12 बजे और उसके बाद 1 जनवरी को अंग्रेजी परंपरा का नया वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। लोगों को बधाइयां देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं, भावी पीढ़ी इसे ही नया वर्ष मानती है। कई को तो सनातनी परंपरा के मासों का नाम तक मालूम नहीं होता। इसे दुर्भाग्य कहें या सौभाग्य। बालकों, युवाओं, किशोरों को किस तरह सनातनी परंपरा से परिचय कराएंगे? क्या इसी तरह थर्टी फर्स्ट मनाकर? जो कि सनातनियों का है ही नहीं। एरोड्रम क्षेत्र में दिलीप नगर नैनोद स्थित शंकराचार्य मठ इंदौर के अधिष्ठाता ब्रह्मचारी डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने अपने नित्य प्रवचन में सोमवार को यह बात कही। विदेशी कल्चर छोड़े, भारतीय संस्कृति अपनाएं महाराजश्री ने कहा कि सनातनी परंपरा के दिखावे के प्रचार को करने वाले दिखावे के लिए ही चैत्र मास में नया वर्ष मनाने का प्रयास करें। लोगों को भी बताएं विदेशी परंपरा से दूर रहें। तभी आपकी दिखावे की परंपरा सत्य में परिवर्तित हो सकेगी। चैत्र मास में दो ऋतुओं का संधिकाल होता है, नई ऋतु आती है, नई फसल आती है... लगता है कि हां, नया वर्ष आया है। नए वर्ष को मनाने के लिए ही चैत्र मास में आने वाला वर्ष के शुभत्व को लेकर जगत जननी मां दुर्गा की उपासना 9 दिन कर आशीर्वाद लिाया जाता है। पटाखे फोड़कर, पार्टियां मनाकर, विदेशी कल्चर को अपनाकर नया वर्ष मनाने वाले सनातनी नहीं हो सकते।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक 28 साल की शादीशुदा महिला के साथ उसके दोस्त ने रेप किया। पीड़ित महिला ने सोमवार को खिलचीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका साथी अब भी फरार है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पिछले 7 साल से अपने पति से अलग होकर मायके में रह रही थी। करीब 6 साल पहले उसकी मुलाकात पानखेड़ी गांव के रहने वाले राधेश्याम सौंधिया से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई। राधेश्याम ने शादी का वादा कर उसका विश्वास जीता। खेत दिखाने का बहाने फार्महाउस पर ले गया महिला पिछले 6 महीने से खिलचीपुर में किराए के मकान में रह रही है। इस दौरान शनिवार को राधेश्याम ने महिला को साड़ी दिलाने के बहाने खिलचीपुर बस स्टैंड पर बुलाया। वहां राधेश्याम अपने साथी नारायण सिंह के साथ बाइक पर इंतजार कर रहा था। दोनों ने महिला को खेत दिखाने के बहाने बाइक पर बिठाया और एक खेत पर ले गए। महिला का आरोप है कि यहां नारायण सिंह ने बुरी नियत से महिला की साड़ी खींच कर, छेड़खानी की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो राधेश्याम उसे पानखेड़ी स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया, जहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया। मुख्य आरोपी गिरफ्तार, छेड़छाड़ का आरोपी फरार पुलिस ने महिला के दोस्त मुख्य आरोपी राधेश्याम सौंधिया को गिरफ्तार कर लिया। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 87, 74 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, छेड़छाड़ के आरोपी नारायण सिंह अभी फरार है। पुलिस ने फरार आरोपी नारायण सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नारायण सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोया तेल में ऊंचे भावों पर ग्राहकी अटकी:बढ़ते दामों में रुकावट; सोयाबीन रिफाइंड 1245-1250 रुपए बिका
इंदौर बाजार में सोमवार को सोया तेल में ऊंचे दामों पर ग्राहकी कुछ अटकने के कारण बढ़ते दामों में रुकावट आ रही है। सोयाबीन तेल रिफाइंड 1245-1250 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। क्रिसमस की छुट्टियों और बायो-डीजल क्षेत्र के लिए ट्रम्प के पॉलिसी के बारे में चल रही अनिश्चिता के कारण निवेशक दूर रहने के कारण सीबॉट में पिछले हफ्ते 0.30 फीसदी बढ़त दर्ज हुई है। मंडी में सोयाबीन 4300 रुपए और सरसों निमाड़ी 5900-5950, एवरेज सरसों 5500 से 5600 रुपए क्विंटल बिकी। लूज तेल मूंगफली तेल इंदौर 1460-1480, मुंबई मूंगफली तेल 1490 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1245-1250 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1180-1185 इंदौर पाम 1400 मुंबई सोया रिफाइंड 1280, मुंबई पाम तेल 1370, राजकोट तेलिया 2320, गुजरात लूज 1425, कपास्या तेल इंदौर 1230 रुपए प्रति दस किलो। प्लांट सोयाबीन भाव इंदौर: अवि उज्जैन 4425 बैतूल ऑयल सतना 4425 बैतूल ऑयल 4525 धानुका सोया नीमच 4440, धीरेंद्र सोया नीमच 4440, दिव्य ज्योति पचोर 4400 गुजरात अंबुजा मंदसौर 4380 आइडिया लक्ष्मी देवास 4435, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4400, खंडवा ऑयल 4380, मित्तल सोया देवास 4425, एमएस साल्वेंक्स नीमच 4400 नीमच प्रोटीन 4425, पतंजलि फूड 4380, प्रकाश पीथमपुर 4410, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4400, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4410, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4410 आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4400, सांवरिया इटारसी 4400, सोनिका बायोकेम, मंडीदीप 4400 सालासर हरदा 4455 सूर्या फूड मंदसौर 4400, वर्धमान सॉल्वेंट अंबिका, कालापीपल 4350, विप्पी सोया देवास 4420 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। कपास्या खली: (60 किलो भरती) इंदौर 1800 देवास 1800 उज्जैन 1800 खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2700 रुपए।
पेंशनर्स समाज वह आधारशिला है, जो वर्षों के अनुभव, मेहनत और निष्ठा को संरक्षित रखता है। यह समाज उन व्यक्तियों का समूह है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे वर्ष देश और समाज की सेवा में समर्पित किए। जब देश में संसाधनों का अभाव था, तब भी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए आपने राष्ट्र और प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दिया। आपका योगदान हर पीढ़ी के लिए एक अमूल्य धरोहर है। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरियाली रिसोर्ट में आयोजित पेंशनर्स समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में कही। बिरला ने कहा कि आज जब भारत विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में पेंशनर्स समाज का योगदान और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी राजकीय सेवा में रहे, सार्वजनिक जीवन की लम्बी यात्रा में मुझ मेरे पिताजी के साथ पूरे पेंशनर्स समाज का आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है। वरिष्ठजनों का सम्मान मेरे लिए हमेशा गौरव का क्षण रहा है। पेंशनर्स के लिए भवन बनेगाबिरला ने कहा कि बून्दी में पेंशनर्स के लिए एक मॉडर्न भवन बनाया जाएगा, जल्द ही इसके लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पेंशनर्स का लम्बा विभागीय अनुभव है और उनकी योजना है कि पेंशन भवन के साथ-साथ इसमें सेवा केंद्र भी स्थापित किए जाएं। इन केंद्रों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक होने पर पेंशनर्स भवन में ई-मित्र की भी व्यवस्था की जाएगी। खेल संकुल में प्रवेश पर नहीं लगेगा शुल्कएकदिवसीय प्रवास पर बून्दी आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने करीब दो घंटे तक जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिरला को खेल संकुल में प्रवेश के लिए लगाए गए शुल्क के विषय पर जानकारी दी। इस पर बिरला ने जिला कलेक्टर को खेल संकुल में आमजन के प्रवेश को नि:शुल्क करने के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस और इकोनॉमिक कॉरिडोर का लाभ बूंदी की एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री को मिलेगा। राइजिंग राजस्थान में बूंदी को लेकर जो एमओयू हुए हैं, उसे धरातल पर लाने के प्रयास होंगे। रामगढ़ विषधारी में बाघो की संख्या में निरन्तर वृद्धि होगी ताकि हैरिटेज के साथ इको टूरिज्म में भी वृद्धि हो। पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीबिरला कार्यक्रम से पूर्व कोटा से सीधे बूंदी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व विधायक अशोक डोगरा से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान, बिरला ने चिकित्सकों व परिजनों से डोगरा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में अन्य पिछड़ा वर्ग ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में चक्काजाम किया। चक्काजाम से यात्री बसों समेत सभी वाहनों के पहिए थमे रहे। एम्बुलेंस के अलावा परीक्षार्थियों को आवागमन के लिए रास्ता दिया गया। इसके अलावा VIP वाहनों के साथ विवाद होता रहा। अन्य पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों अनुसार नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले पार्षदों का आरक्षण तय किया जा चुका है। आरक्षण तय होने के दौरान नगर पालिका कांकेर से 1 सीट, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर से 2 सीट की कटौती हुई और नगर पंचायत अंतागढ़ में अन्य पिछड़ा वर्ग को एक भी सीट नहीं मिल पाई। इसके विरोध में OBC वर्ग ने बस्तर बंद का आह्वान किया था। चक्काजाम में होता रहा विवाद, कार का कांच टूटा चक्काजाम में आपातकालीन वाहनों को छूट देने के दौरान VIP वाहनों को भी आगे बढ़ाए जाने से लगातार विवाद होता नजर आया, जिसमें कई बार कार्यकर्ता अपने नेता से ही विवाद में उलझे नजर आए। 1 घंटे में खुल गई दुकान, बंद बेअसर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूरे शहर में घूमकर नेताओं ने एक-एक दुकानों को बंद करवाया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया। बावजूद इसके 1 घंटे बाद दोपहर 12 बजे शहर की सारी दुकानें खुल गई और बस्तर बंद बेअसर नजर आया।
जैसलमेर के शारदा पाड़ा में 10 लाख की चोरी:सोने के गहने और 40 हजार रुपए हुए पार, घर लौटे तो उड़े होश
जैसलमेर के शारदा पाड़ा में एक घर के ताले तोड़ चोर अलमारी में रखे करीब 40 हजार रुपए और 9.60 लाख की कीमत के सोने के गहने ले उड़े। मालिक जब घर लौटे तो उनके होश उड़ गए। इसके साथ पास ही एक मकान के भी ताले तोड़े मगर एक ताला नहीं टूटने पर चोर फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस में चोरी की शिकायत देकर एसपी को ज्ञापन भी दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात पीड़ित मदनलाल शारदा ने बताया कि शारदा पाड़ा में चोरों ने दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। उस दौरान वो और उनकी पत्नी बाजार गए थे। घर के बाहर ताला लगाया। 2 घंटे बाद जब वापस लौटे तो घर के बाहर के ताले टूटे मिले। घर में गए तो अंदर अलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे सोने के गहने और 40 हजार रुपए कैश चोर ले गए। एसपी को सौंपा ज्ञापनशहर स्थित शारदा पाड़ा में हुई चोरी को लेकर पीड़ित और पड़ोस के लोग सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को लेकर जल्द से जल्द एक्शन लें और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर माल बरामद करें। पीड़ित मदनलाल शारदा ने बताया कि वो और उसकी पत्नी चश्मा सही करवाने और घर का सामान लेने के लिए घर से निकले। घर के बाहर ताला लगाया और जब 2 घंटे बाद वापस लौटे तो ताला टूटा हुआ मिला और अलमारी खुली थी और सामान बिखरा था। ये सब देखकर उनके होश उड़ गए। घर में शोर मच गया। आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। शहर में इस तरह हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है।
ईरान में इस बार पिस्ते का उत्पादन जोरदार हुआ है। इसका असर इंदौर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को पिस्ते में करीब 20-25 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। पिस्ता कंधारी घटकर 2400-2450 पिस्ता पिशोरी 2600-2700 नमकीन पिस्ता 875 से 950 रुपए प्रति किलो रह गया। इंदौर में खोपरा गोला ऊपर में जो 220 रुपए था वो घटकर 215 रुपए बोला गया। हालांकि नीचे वालों दामों में पूछताछ आने की संभावना है। शकर नीचे में 3725 ऊपर में 3800 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली गई। आवक 5 गाड़ी की रही। शकर शकर मीडियम क्वालिटी की 3725-3730 बेस्ट क्वालिटी 3790-3800, गुड़ भेली 3600-3700, कटोरा 3800-3900, लड्डू 4200-4700, बरफी 5300 और गिलास 4700-5000 रुपए क्विंटल । नारियल नारियल 120 भरती 2325-2375, 160 भरती 2575-2625, 200 भरती 2775-2825, 250 भरती 3075-3150 रुपए प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 180-215, कट्टे में 165-170 रुपए प्रति किलो बोला गया। खोपरा बूरा 3600-5800 रुपए प्रति (15 किलो)। सूखे मेवे- काजू डब्ल्यू (240)975, काजू डब्ल्यू (320) 875 से 900, काजू एस डब्ल्यू (300) 865-885 काजू जेएच 825-840, टुकड़ी 820-840 बादाम 775 मीडियम 825-840 बेस्ट 900-925, खसखस 900-1050 बेस्ट 1100-1225, खारक 95-115 मीडियम 125 से 165 बेस्ट 200 से 250 किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 550, इंडियन 185 से 195 बेस्ट 210 से 240, चारोली 1950 से 2025, बेस्ट 2150-2225 मुनक्का 350 से 550 बेस्ट 850 से 875, ए. बेस्ट 910-925 अंजीर 850 से 1150 बेस्ट 1250 से 1550 मखाना 1050 से 1150, मीडियम 1250 से 1350 बेस्ट 1575-1625 पिस्ता कंधारी 2400-2450 पिस्ता पिशोरी 2600-2700 नमकीन पिस्ता 875 से 950 अखरोट पैकिंग 510-550 बेस्ट अखरोट 600 से 625, अखरोट गिरी 1050-1225 जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 550-600 तरबूज मगज 440-465 केसर ब्रांडेड 188 से 191 अन्य 155-165 रुपए।मसालेहल्दी निजामाबाद 265, हल्दी लालगाय 275-190, कालीमिर्च गारबल 650-655 एटम 665-675, मटरदाना 685-725, जीरा ऊंझा 280 से 285, मीडियम 290 से 295 बेस्ट 315-325 सौंफ मोटी 95 से 125, मीडियम 140 से 285, बेस्ट 300 से 315, बारीक 280-325, लौंग मीडियम 750 से 770, बेस्ट 800-811 दालचीनी 255-265, जायफल 725-790, जावत्री 1675-1750, बेस्ट 1850-1890 बड़ी इलायची 1675 से 1775 बेस्ट 1875 से 1975 ए.बेस्ट 2050-2100 पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 485, बाद्यान फूल 425 से 465, बेस्ट 525-550, शाहजीरा खर 385-400 ग्रीन 875-890, तेजपान 90-95, नागकेसर 940, सौंठ 370 से 395, धोली मूसली 2175 से 2250, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3350, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3150, पावडर 850-950, हरी इलायची 2800-2875 मीडियम बोल्ड 2800 से 2875 बोल्ड 2950-3150 एक्सट्रा बेस्ट 3250-3500 सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपए। फलाहारीसाबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 5880, सच्चासाबू एगमार्क (500 ग्राम) 6200 साबूदाना चक्र एगमार्क 6080, गोपाल लूज (25 किलो) 5460, कुकरीजाकी मोरधन (500 ग्राम) 10100, अल्पाहार उज्जैनी पोहा (1 किलो) 6400 प्रति क्विंटल। रायलरतन साबूदाना (1 किलो) 5950, रायलरतन (500 ग्राम) 6010 व लूज 5375, सच्चामोती (1 किलो) 5800 व (500 ग्राम) 5860, सच्चामोती लूज 5275 सच्चामोती पोहा एक किलो 5800 व 35 किलो पैकिंग में 4800, रायलरतन मोरधन 10500 व सच्चामोती मोरधन 9500, सिंघाड़ा छोटा 100-115 बड़ा 120-130 रुपए। पूजन सामग्री देशी कपूर 700 से 710, ब्रांडेड कपूर 750, पूजा बादाम 115-125, बेस्ट 230, पूजा सुपारी 425-440, चिकनी सुपारी 625 अरीठा 180, सिंदूर (25 किलो) 7450 रुपए।
सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर श्रीवनी फिल्टर प्लांट के पास वाहनों का आवागमन 5 घंटे तक बाधित करने के मामले में 300 लोगों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। दरअसल, 26 दिसंबर को पेंच परियोजना की नहर में पानी की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने धरना दिया था। इस दौरान एनएच पर चक्काजाम किए जाने के कारण आमजनों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा था। पुलिस अब मामले की जांच में करने में जुट गई है। बंडोल थाना प्रभारी श्रीचंद मरावी ने बताया कि 5 लोगों पर नामजद, जबकि अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा- बीते गुरुवार को पेंच परियोजना की नहर में पानी की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने धरना दिया था। इस आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने कुछ घंटे तक हाईवे में चक्काजाम कर दिया था। इस वजह से हजारों वाहनों में सवार यात्रियों और चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। किसानों ने बंडोल पुलिस थाना में दी गई सूचना में धरना प्रदर्शन की सूचना दी थी, जिसमें चक्काजाम को लेकर बात नहीं कही गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 में चक्काजाम किए जाने के कारण आमजनों को कई घंटों तक परेशान होना पड़ा था। वाहनों के पहिए रुकने से राष्ट्रीय राजमार्ग में लंबा जाम लग गया था। जिसमें फंसे सैकड़ों वाहन कई घंटों बाद अपने गंतव्य पर पहुंच सके थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियो रिकार्डिंग का फुटेज खंगाल कर पुलिस उपद्रवी तत्वों की पहचान कर रही है। पेंच नहर शाखा डी-4 में कार्य पूर्ण कर बंडोल के कलारबांकी क्षेत्र में पानी देने की मांग पर आक्रोशित किया था।किसानों व क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में श्रीवनी फिल्टर प्लांट के पास चकाजाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद लोग हाईवे से हटने तैयार नहीं हुए थे। इससे आवाजाही पूरी तरह बाधित रहा। महिलाएं भी हाथों में अलग-अलग स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथों में रखकर हाईवे पर बैठ गई। कई घंटे तक नारेबाजी और धरना प्रदर्शन के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन खत्म कर दिया था।
कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र के वालाजी धाम वार्ड में प्लॉट विवाद के दौरान पुलिस पर हुए हमले में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। प्लॉट विवाद से बढ़ा तनाव यह विवाद चपरघटा निवासी छोटेलाल और सूरजपुर निवासी कैलाश के बीच एक प्लॉट को लेकर था। शनिवार को छोटेलाल अपने साथियों के साथ प्लॉट पर पक्का निर्माण कर रहे थे। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही संघर्ष में बदल गई। पुलिस पर पथराव, चार कर्मी घायल डायल-112 पर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह, एसआई नंदलाल, सिपाही गोविंद, और महिला सिपाही आरती सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव में चार महिलाएं भी घायल हुईं। छह आरोपियों को गिरफ्तार थाना प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप, रामजी, चंद्रपाल, राम जानकी, और रमा देवी शामिल हैं। एक नाबालिग को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया। शेष पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं। पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पर हमला करने और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
राज्य सरकार ने तबादलों पर लगा बैन हटा दिया है। एक जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया गया है। शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी रहेगा। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे। इसके अलावा वोटर लिस्ट के अपडेशन में लगे अफसर कर्मचारियों के तबादलों पर 7 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। इन कर्मचारियों के तबादले 8 तारीख से होंगे, ऐसे में इनके लिए बैन केवल 3 दिन ही खुला रहेगा। सरकार ने तबादलों पर 10 दिन के लिए बैन हटाया है। इससे पहले 2024 में ही 10 से 20 फरवरी तक के लिए रोक हटी थी। 20 फरवरी से रोक लगी हुई थी। तबादला हटाने को लेकर राज्य सरकार का आदेश... सत्ताधारी विधायकों और नेताओं की सिफारिश चलेगीराजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद दूसरी बार तबादलों से बैन हटाया गया है। बीजेपी के विधायक और नेता लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की फीडबैक बैठकों में भी तबादलों से जल्दी बन हटाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी। तबादलों में पिछली सरकारों की तरह इस बार भी सत्ताधारी बीजेपी पार्टी के नेताओं और विधायकों की डिजायर चलेगी। विधायकों के अलावा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की भी डिजायर चलेगी। मेडिकल-ऊर्जा सहित 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगेसरकारी विभागों में मोटे अनुमान के मुताबिक करीब 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे। मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस, PHED में सबसे ज्यादा तबादले होने के आसार हैं। तबादला नीति फाइनल नहीं होने के कारण शिक्षक तबादलों से बैन नहीं हटाशिक्षक तबादलों से बैन नहीं हटने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। शिक्षक तबादलों के लिए नई पॉलिसी का फाइनल नहीं होने को भी बैन नहीं हटने का कारण बताया जा रहा है। शिक्षक तबादलों में पहले कई विवाद हुए हैं, कई तरह के आरोप लगते रहे हैं, इसलिए विवाद टालने के लिए भी बैन बरकरार रखा गया है। बीच सत्र तबादले होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने का भी खतरा था। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले पिछले राज में भी नहीं हुए थेग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर लंबे समय से पाबंदी है। पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त भी ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। शिक्षक संगठन तबादलों से बैन हटाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव खंरीडवा के मौजूदा सरपंच पवन कुमार को डीसी नेहा सिंह के आदेशों के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में उनका दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है। गांव के ही संजीव कुमार और प्रेम कुमार ने इसको लेकर कुरुक्षेत्र के डीसी को शिकायत दी गई थी। कुरुक्षेत्र डीसी नेहा सिंह ने शाहाबाद बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को तुरंत प्रभाव से ग्राम पंचायत का कार्यभार पूर्ण बहुमत वाले पंच को सौंपने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पवन कुमार का इस मुद्दे पर कोई बयान सामने नही आया है। जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नही रिसीव किया गया। शाहबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरपंच पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरपंच ने चुनाव के समय खुद को 10वीं पास बताते हुए सर्टिफिकेट जमा करवाया था। प्रशासन ने शिकायत के बाद इसकी जांच कराई गई तो वह जाली मिला। कार्यवाहक सरपंच चुनने के लिए 1 जनवरी को समय दिया गया है। 16 में से 9 पंचों की सहमति पर किसी एक को कार्यवाहक सरपंच बनाया जाएगा।
सेन शक्ति महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन के निर्देशन में दर्शन सेन को दोबारा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रति उनके समर्पण और निष्ठा को ध्यान में रखकर की गई है, जो समाज के उत्थान और विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर महासंगठन के प्रदेश महासचिव प्रदीप श्रीवास सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अनुशंसा पर दर्शन सेन को पुनः पद पर मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति को संगठन की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। दर्शन सेन के नेतृत्व में संगठन की नीतियां और कार्य और भी बढ़ेंगे।
लातेहार पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य 18 लाख के ईनामी नक्सली छोटू खरवार की हत्या में शामिल एक माओवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार माओवादी चंद्रदेव सिंह मनिका (लातेहार) का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से दो एक-47 राइफल, चार मैगजीन, 91 गोली, राइफल सफाई करने वाला तेल, तीन डायरी, एक काला रंग का पाउच, प्लास्टिक व गमछा बरामद किया है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी मनिका थाना क्षेत्र के चौकिया के पास सुकरी नदी से की है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के सक्रिय माओवादी अपना पहचान छिपाकर मनिका थाना के दुंदु चौकिया गांव के आस पास क्षेत्र का रेकी कर रहा है। वो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना का सत्यापन के बाद बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। घेराबंदी कर की गई गिरफ्तारी गठित टीम जैसे ही दुंदु चौकिया के पास घेराबंदी कर छापेमारी की, चंद्रदेव सिंह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चौकिया के सुकरी नदी के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ कुल 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 17 सीएलए व आर्म्स एक्ट शामिल है। भाकपा माओवादी संगठन में लगभग 10 सदस्य ही बचे हैं।
जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर जयपुर में भांकरोटा पर बन रहा फ्लाईओवर का काम अगले साल अप्रैल तक पूरा होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस काम को पूरा करने के लिए अगले सप्ताह से ट्रैफिक का डायवर्जन करने का प्लान बनाया है। इसके तहत हाईवे पर चलने वाले हैवी ट्रैफिक को सर्विस-लेन पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, भांकरोटा का लोकल ट्रैफिक के लिए सर्विस-लेन के कई एंट्री-एग्जिट पोइंट को बंद किया जाएगा। NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया- हम जेडीए से पिछले कुछ समय से ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाने की मांग रहे थे। ताकि सर्विस लेन पर आने वाले लोकल ट्रैफिक को रोककर उस पर हाईवे का हैवी ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके। हाल ही में जेडीए से अनुमति मिलने के बाद अब हम दो-तीन दिन में हैवी ट्रैफिक को दोनों तरफ से सर्विस-लेन पर डायवर्ट करेंगे। अप्रैल तक काम पूरा होगा NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया- हमारा लक्ष्य इस फ्लाइओवर को अप्रैल तक पूरा करने का है। इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद यहां ट्रैफिक जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले यहां ट्रैफिक सिग्नल होने के कारण लोगों को 15 से 20 मिनट या कभी-कभी उससे भी ज्यादा देर तक जंक्शन को पार करने में समय लगता था। देश सबसे व्यस्त हाइवे में से एक है जयपुर-किशनगढ़ एनएचएआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है। करीब 90 कि.मी. लम्बाई के इस हाईवे पर 1 लाख पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) ट्रैफिक का मूवमेंट है। इस कारण इस हाईवे पर जहां भी बड़े जंक्शन (चौराहे या तिराहे या ऐसे कट जहां से ट्रेफिक क्रॉस होता है) हैं, उन सभी जगहों पर फ्लाइओवर बनाए गए हैं। पिछले 4 साल में इस हाईवे पर 9 फ्लाईओवर (हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए जा चुके हैं।
सिरसा के डबवाली के गोरीवाला के मैन बस स्टैंड पर रामपुरा बिश्नोईयां मार्ग पर बारिश का पानी भरा है। जिसकी निकासी नहीं होने, दुकानों के बेसमेंट में भर रहा है। जिसके चलते दुकानदारों में रोष बना हुआ है। दुकानदार मनप्रीत सिंह, भरत लाल, मदनलाल, प्रेम कुमार, राहुल, गुरलाल सिंह ने बताया कि दुकान किराए पर ले रखी है। पहले तो काफी समय तक सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक रहा। सड़क के निर्माण कार्य को लेकर राजनीतिक हस्तक्षेप भी अहम रहे। लेट लतीफी में हुए सड़क के कार्य को ठेकेदार द्वारा बिना लेवल किए बना दिया गया। निर्माण कार्य के बाद पहली बरसात ने ही सड़क के निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। ठेकेदार ने जल्दबाजी में बिना कोई लेवल किए निर्माण कर दिया। जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। तीन फीट तक सड़क पर भरा पानी उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से हुई बरसात से सड़क का आलम यह बन गया कि दुकानों के आगे करीब तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। जिससे कई दुकानों के नीचे बने बेसमेंट में पानी घुस गया। दुकानदारों ने जैसे-तैसे कर दुकानों को बचाने का प्रयास तो किया,लेकिन सड़क पर से गुजर रहे वाहनों से उनकी दुकानों में पानी पूरी तरह से घुस जाता है। जल्द होगा समस्या का समाधान- सरपंच उधर, गोरीवाला गांव की सरपंच सोनिया ने बताया कि बारिश के कारण दुकानदारों को जलभराव की समस्या आ रही है। इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इंदिरा गांधी भवन में पूर्व प्रधानमंत्री के डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पूर्व पीएम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा- पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक सुधारों में भारत की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी थी। उनका जीवन सादगी, नम्रता और धैर्य की प्रेरणा देता है जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। उन्होंने मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार ओर आधार कार्ड जैसी योजना लागू कर देश को एक नई रोशनी एवं दिशा प्रदान की। सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की लचर अर्थव्यवस्था में अनेक परिवर्तन करते हुए विश्व की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था में शुमार किया। पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हमारे देश के लिए भारी क्षति है। विधायक ने पूर्व पीएम के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
नर्मदा में डूबा 8 साल का बच्चा, मौत:बड़वानी में सोमवती अमावस्या पर परिवार के साथ स्नान करने आया था
बड़वानी जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है। हादसा सोमवार दोपहर ढाई बजे हुआ। बालक परिजन के साथ सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए पानसेमल से आया था। बालक कार्तिक पिता सेमा बैकवाटर के समीप स्नान कर रहा था। तभी वह गहराई में जाकर डूब गया। बालक को डूबते देख चीख पुकार मच गई। लोगों ने देखा तो बचाने के लिए पानी में कूद गए। बालक को पानी से बाहर निकालकर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक को मृत हालत में देख माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं अन्य लोगों की आंखे भी नम हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुजारी बोले- प्रशासन की लापरवाही, पुलिस तैनात नहीं थी दत्त मंदिर पुजारी सचिन शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। आज प्रशासन यहां पुलिस जवान तैनात कर रखता तो ये घटना घटित नहीं होती। बैकवाटर के कारण जलस्तर उतर रहा है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अंदाजा नहीं रहता कि कहा कितना पानी है। या गड्ढा है। प्रशासन ने ध्यान देना चाहिए।
अलीराजपुर में कॉलेज चलो अभियान शुरू:प्राध्यापकों के दलों का किया गठन; स्कूल में करेंगे प्रचार
अलीराजपुर में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा की ओर से सोंडवा तहसील के विद्यालयों में कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस अभियान के सफल संचालन के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजलि वर्मा, नोडल अधिकारी नीलम पाटीदार तथा सहायक नोडल अधिकारी प्रो. राजेश बारिया मौजूद रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों के दलों का गठन कर उन्हें कई स्कूल में भ्रमण कर सत्र 2025-26 में कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने का दायित्व सौंपा गया। सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश अजनार और सायसिंग अवास्या द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण कर विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जैसे चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, बहुविषयक दृष्टिकोण, बहु आगमन और निर्गमन व्यवस्था, व्यावसायिक शिक्षा की जानकारी दी।
महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे प्रयागराज मंडल ने श्रद्धालुओं की एंट्री और एग्जिट को लेकर प्लानिंग की है। प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर यात्रियों प्रवेश अलग रास्तों से होगा जबकि उन्हें दूसरे रास्तों से ही निकाला जाएगा। ऐसा मुख्य स्नान पर्वों जैसे मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा पर किया जाएगा। यह व्यवस्था स्नान पर्व के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक लागू रहेगी। स्टेशन परिसर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की अफरातफरी और समस्याओं से बचाने के लिए एंट्री और एग्जिट के अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। अनुमान है कि महाकुंभ में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं में से लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु ट्रेन से प्रयागराज आएंगे। अलग-अलग एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था मुख्य स्नान पर्वों पर प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर एंट्री और एक्जिट प्लान के बारे में जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह का कहना है कि प्रयागराज जंक्शन में एंट्री या प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफोर्म नंबर-1 की ओर से दिया जाएगा और एक्जिट सिविल लाइंस साइड की ओर से ही होगा। अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार उनके गन्तव्य स्टेशन के हिसाब से यात्री आश्रय स्थलों के माध्यम से सही ट्रेन और उसके प्लेटफॉर्म की ओर ले जाया जाएगा। आरक्षित या पहले से रिजर्वेशन कराए हुए यात्रियों को प्रयाराज जंक्शन के सिटी साइड से गेट नंबर 5 से अलग से प्रवेश कराया जाएगा। इसी तरह नैनी जंक्शन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा और निकास केवल मालगोदाम की ओर दूसरे प्रवेश द्वार से होगा। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से तो निकास केवल जीईसी नैनी रोड की ओर से कराया जाएगा। सूबेदारगंज, रामबाग और प्रयाग संगम स्टेशन रहेंगे इंतजाम इसी तरह सूबेदारगंज स्टेशन में स्नान पर्वों के दिन प्रवेश केवल झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से और एक्जिट केवल जी.टी. रोड की ओर ही होगा। प्रयाग जंक्शन में एंट्री केवल चैथम लाइन, प्लेटफोर्म नं.-1 की ओर से तो एक्जिट रामप्रिया रोड, प्लेटफॉर्म नं.- 4 की ओर से होगी। लेकिन आरक्षित या रिजर्व्ड यात्रियों को सहसों मार्ग से द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर से ही प्रवेश दिया जायेगा। तो वहीं फाफामऊ स्टेशन में प्रवेश केवल द्वितीय प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म नं.-4 की ओर और निकास केवल फाफामऊ बाजार की ओर से होगा और प्रयागराज रामबाग स्टेशन में यात्रियों को प्रवेश केवल हनुमान मन्दिर चौराहा की ओर से मुख्य प्रवेश द्वार से दिया जाएगा और निकास केवल लाउदर रोड की ओर से होगा। इसके अलावा प्रयागराज संगम स्टेशन, दारागंज लगभग मेला क्षेत्र में ही होने के कारण मुख्य स्नान पर्वों के दिन बंद रहेगा। गंतव्य स्टेशन की दिशा के मुताबिक आश्रय स्थल से होगी निकासी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर 3000 से 4000 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था के आश्रय स्थल बनाए गए हैं। इन यात्री स्थलों में श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन क मुताबिक अलग-अलग कलर कोड के आश्रय स्थलों में रुकवाया जाएगा। अनरिजर्वड या अनारक्षित टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रय स्थलों में बने टिकट काउंटर, ए.टी.वी.एम या मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी। तो वही रिजर्वड या आरक्षित यात्रियों को उनकी ट्रेन आने के 30 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रयागराज रेल मण्डल भीड़ के अतिरिक्त दबाव को सही ढंग से मैनेज करने के सभी उपाय कर रहा है ताकि मेले मे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रीवा के तराई अंचल यूपी-एमपी बॉर्डर पर तेंदुए ने 48 घंटे से दहशत फैला रखी है। उसे पकड़ने की लिए वन विभाग लगातार कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। उधर तेंदुए को अब तक ना पकड़ पाने से नाराज भाजपा पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता हाथ में मच्छरदानी लेकर निकल पड़े। बताया गया कि जाल ना मिल पाने पर भी पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी का उत्साह कम नहीं हुआ और वे मच्छरदानी लेकर ग्रामीणों के साथ तेंदुए को खोजने निकल पड़े। उनका कहना है कि वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में फेल हो चुका है। इसलिए अब हम सब खुद मोर्चा संभालेंगे। शुक्रवार को चार ग्रामीणों पर किया था हमलाबताया गया कि शुक्रवार को रोज की तरह यूपी से सटे जनेह थाना क्षेत्र के खदिलवाल गांव में ग्रामीण खेत में जा रहे थे। इसी दौरान खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर चार ग्रामीणों को घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के नजदीक शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां रीवा के तराई अंचल में तेंदुए ने (शुक्रवार) दोपहर जमकर दहशत फैलाई। रोज की तरह ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान खेत में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर चार ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों को इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के नजदीक शंकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। 48 घंटे से रेसक्यू ऑपरेशन चला रहा वन विभागवहीं अब हमले के बाद छिपे बैठे तेंदुए को खोजने पुलिस और वन विभाग 48 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि तेंदुआ सरसों के एक खेत में घात लगाकर बैठा था। हमले में चार लोग घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में रामसागर कोल (55), भैरव प्रसाद कोल (50), सूरज कोल (16), बृजलाल कोल (57) शामिल हैं। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि वन विभाग और पुलिस की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है। घटनास्थल और आसपास के गांव में लोगों को सतर्क रहने की सूचना दे दी गई है। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। पूर्व विधायक बोले- मुझसे देखा नहीं गयापूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा कि मेरा इन लोगों से बहुत पुराना नाता है। इसमें अधिकांश कोल आदिवासी समाज के लोग हैं। लेकिन जिस तरह से ये अपना जीवन डर में बिता रहे हैं। मुझसे देखा नहीं गया, जिस वजह से आज मैं खुद जाल लेकर तेंदुए को पकड़ने पहुंचा हूं। चार दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुए ने घायल कर दिया था, घायलों की तस्वीर...
हरियाणा के करनाल में शेखपुरा के नजदीक डंपिंग यार्ड में कचरा बीनने वाले कर्मचारी धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी नहीं मिली है। कर्मचारियों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला कर्मचारी ने पति के इलाज के लिए ठेकेदार से पैसे मांगे, तो उसे बोल दिया कि पति को जहर का इंजेक्शन दे दो। गाड़ियों को एंट्री पाइंट पर रोका कर्मचारियों में रोष है और काम बंद करके धरने पर बैठ गए और कचरा लेकर पहुंचने वाली गाड़ियों को भी एंट्री पाइंट पर रोक लिया गया है। पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, वे काम शुरू नहीं करेंगे। पैसे देने के नाम पर ठेकेदार भाग गया है। जिससे कर्मचारियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। लेबर कोर्ट में दी थी शिकायत कर्मचारी सुधीर ने बताया कि ठेकेदार को लाखों रुपए का ठेका दिया है, हम करीब 11-12 कर्मचारी है, जो डंपिंग यार्ड में कचरा बीनने का काम करते है। करनाल और घरौंडा से डंपिंग यार्ड में टिप्पर के मार्फत कचरा लाया जाता है, उनको अंदर नहीं जाने देंगे। तीन माह से सैलरी नहीं मिल रही है, कर्मचारी परेशान है। ठेकेदार के खिलाफ लेबर कोर्ट में शिकायत की गई थी। लेबर इंस्पेक्टर ने ठेकेदार को 18 दिसंबर को बुलाया था, लेकिन इससे पहले ही ठेकेदार भाग गया। पति को जहर देने के लिए बोला है एक महिला कर्मचारी के पति का पैर टूट गया, उसके इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं। महिला ने ठेकेदार से पैसे मांगे, तो उसने ऐसा जवाब दिया कि महिला उसका मुंह देखती रह गई। महिला ने कहा कि ठेकेदार मेरे पैसे नहीं दे रहा। मैने कहा मेरे पति का पैर टूटा हुआ है, पैसे दे दो। ठेकेदार रिहान ने कहा पति को जहर का इंजेक्शन लगा दो, मर जाएगा। पहले तो आश्वासन दिया जा रहा था, अब ठेकेदार ही भाग गया। घर के तीनों काम करने वालों का वेतन अटका महिला कर्मचारी सुमन ने बताया कि हमारे घर में तीन लोग कमाने वाले है और तीनों ही यही पर काम करते है, लेकिन किसी की भी सैलरी नहीं मिली। मकान का किराया नहीं दे पा रहे, राशन वाले के पैसे नहीं दे पा रहे, राशन वाले ने सामान देना बंद कर दिया, लोगों से उधार मांग कर काम चला रहे थे, लेकिन अब उधार देना भी लोगों ने बंद कर दिया। न शासन और न ही प्रशासन कोई सुनवाई कर रहा है। इसलिए आज धरने पर बैठना पड़ रहा है।
धार में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले एक आरोपी को 4 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी नाबालिग को स्कूल के बाद घुमाने का बोलकर अपहरण कर अपने घर लेकर गया था। मामला करीब डेढ़ साल पुराना है, जिसमें कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया है। सरकारी वकील शरद कुमार पुरोहित ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले 17 सितंबर 2022 को 13 वर्षीय नाबालिग अपने घर से सुबह 7:30 बजे स्कूल बस में बैठकर निकली थी। कुछ देर बाद स्कूल की क्लास टीचर ने परिजनों को सूचना दी कि किशोरी स्कूल नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे, जहां बस चालक से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने किशोरी को एक लड़के की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा था। आरोपी के घर पर मिली नाबालिग जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजन खोजबीन करते हुए महालक्ष्मी नगर कॉलोनी धार पहुंचे। महालक्ष्मी नगर कॉलोनी में रहने वाले आरोपी पीयूष के घर पीड़िता मिली। परिजनों के पहुंचने पर आरोपी पीयूष विवाद करने लगा। ऐसे में परिजन थाने पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और जांच के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि जब वह बस से स्कूल गेट के पास उतरी तभी आरोपी पीयूष जो उसके घर के पड़ोस में रहता है, उसे बाइक पर घुमा कर आने का बोलकर मांडू की तरफ ले गया।