डिजिटल समाचार स्रोत

देवरिया में कोहरे के कारण 6 ट्रेनें निरस्त:25 दिसंबर से 1 फरवरी तक रहेंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

पूर्वांचल में घने कोहरे के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। देवरिया, भटनी और सलेमपुर से गुजरने वाली छह पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 25 दिसंबर से 1 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। रेल प्रशासन के मुताबिक, गोरखपुर–वाराणसी, गोरखपुर–छपरा और गोरखपुर–सिवान रेलखंड पर घने कोहरे के कारण ट्रेनों का सुरक्षित संचालन मुश्किल हो गया है। इसी वजह से इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15129 गोरखपुर–वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 26 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक शामिल है। इसी तरह, गाड़ी संख्या 15130 वाराणसी सिटी–गोरखपुर एक्सप्रेस 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी। पैसेंजर ट्रेनों में गाड़ी संख्या 55041 सिवान–गोरखपुर कैंट 26 दिसंबर 2025 से 1 फरवरी 2026 तक और गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर कैंट–सिवान 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर–छपरा पैसेंजर और गाड़ी संख्या 55055 छपरा–गोरखपुर पैसेंजर भी 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रद्द रहेंगी। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे की स्थिति में सुधार होने पर ट्रेनों के संचालन पर पुनर्विचार किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:41 pm

मुरादाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर मिला। मृतका की पहचान नाजरीन के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के टीचर कालोनी की घटना है।मृतका नाजरीन के मायके वालों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए उसके पति और उसके परिवारवालों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतका नाजरीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसका पति शरीफ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों का कहना है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी पति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मझोला थाना पुलिस के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। मृतका नाजरीन की मौत के बाद पति और अन्य ससुरालवाले मौके से भाग गए हैं। फिलहाल, परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:41 pm

दुर्ग में हिट एंड रन, सुरक्षा गार्ड की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सुरक्षा गार्ड को कुचला, ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा

दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन की घटना में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। 22 दिसंबर की रात ड्यूटी से घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान विकास टोप्पो (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल रायपुर में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। वह दुर्गा नगर स्थित अपने घर लौट रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 9:15 बजे खुडमुड़ा रोड पर होटल परी के पास हुआ। सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए विकास की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG07 BL 9430) को सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, दोनों हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल विकास को तत्काल सीएचसी अस्पताल पाटन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विशाल टोप्पो की रिपोर्ट पर अमलेश्वर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 LKS एवं 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ कर आरोपी वाहन की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:40 pm

अधिवक्ता ने सदर कोतवाल को धमकी पर खेद जताया:पूर्व बयान पर माफी मांगी, वीडियो सामने आने के बाद हुआ था विवाद

देवरिया में सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह को धमकी देने के मामले में नया मोड़ आया है। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी ने अपने पूर्व बयान पर खेद व्यक्त किया है। उनका यह खेद व्यक्त करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला 19 दिसंबर को वायरल हुए एक वीडियो से जुड़ा है। उस वीडियो में अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी ने सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य मुकदमे गलत तरीके से दर्ज किए हैं और उन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। तिवारी ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। इसी दौरान उन्होंने सदर कोतवाल को जूते से मारने की आपत्तिजनक धमकी भी दी थी, जिससे यह प्रकरण काफी गरमा गया था। इस बयान के बाद पुलिस और अधिवक्ता समुदाय दोनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। मामला गरमाने के पांच दिन बाद बुधवार को अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी का एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में उन्होंने अपने पूर्व बयान पर खेद प्रकट किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि भावावेश में आकर उनसे यह गलती हुई थी और ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था। अधिवक्ता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह का कोई बयान या आचरण नहीं दोहराया जाएगा। अधिवक्ता का यह खेद प्रकट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर चर्चा बनी हुई है और प्रशासन इस मामले पर लगातार नजर रख रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:40 pm

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ आजमगढ़ महोत्सव:ग़ज़ल संध्या के साथ अंजुमन रहबर ने दी गजल पर सराहनीय प्रस्तुति

आजमगढ़ में पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम से हो गया है। आजमगढ़ महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विवेक डीआईजी सुनील कुमार सिंह जिले के डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडलायुक्त ने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव एक महोत्सव नहीं बल्कि लोगों क़ो जोड़ने का एक माध्यम है। यह धरती वीर महापुरुषों और अनेक ऋषि मुनियो की धरती है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ संघर्ष और सृजनशीलता की भूमि हैं। यहाँ की मिट्टी में मेहनत की खुशबू और लोकगीतों में जीवन की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव नई पीढ़ी को संदेश देता है कि अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़कर ही आधुनिकता की यात्रा सफल हो सकती है। यह आयोजन विकास के साथ संवेदना, व्यवस्था के साथ संस्कार और प्रगति के साथ परंपरा को जोड़ने का एक माध्यम है। डीएम बोले मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की दी जाएगी जानकारी जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। वहां जाकर उसके बारे मे जानकारी ले। उसका लाभ उठाये वाहन प्रदर्शनी भी लगायी गई है। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों के भी स्टाल एवं बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी कलाकार यहां पर प्रतिभा कर रहे हैं। महोत्सव में जनपद स्तर के स्थानीय कलाकारों क़ो एक बड़ा मंच मिले। इसके लिए स्थानीय कलाकारों को विशेष अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस 5 दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव मे प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन सरकारी पैसे से किया जा रहा है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन मे लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों क़ो धन्यवाद दिया एवं कहा कि बिना किसी अडचन के महोत्सव क़ो सकुशल संपन्न कराया जायेगा। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत आज प्रथम दिन स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक गायन, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही गजल संध्या के अंतर्गत अंजुमन रहबर, गुस्ताख़ अहमद बक्श और अन्य द्वारा गजल की प्रस्तुति दी गई, जो काफ़ी सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिले के सीडीओ परीक्षित खटाना सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:40 pm

हाथरस में छात्रा पर शादी का दबाव:ब्लैकमेल कर तेजाब से जलाने की धमकी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शादी के लिए ब्लैकमेल करने और तेजाब से जलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अलीगढ़ रोड स्थित एक स्कूल से ई-रिक्शा द्वारा घर लौट रही थी। इसी दौरान रजत निवासी कोटा थाना मुरसान और उसके दो अन्य साथी बाइक से उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए। आरोप है कि तीनों ने छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि वह रजत से शादी कर ले, अन्यथा उसे तेजाब से जला दिया जाएगा और वह समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी। छात्रा ने घर पहुंचकर यह पूरी घटना अपनी मां को बताई। जब परिजनों ने बाहर जाकर देखा तो तीनों आरोपी घर के गेट पर खड़े थे। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने रजत को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। पीड़ित छात्रा का कराया डाक्टरी परीक्षण पुलिस ने पीड़ित छात्रा का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि रजत पूर्व में भी उनकी नाबालिग बेटी को धमकाता रहा है और लगातार शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:39 pm

देवरिया में नए एडीएम, सीआरओ की तैनाती:प्रेम नारायण सिंह एडीएम प्रशासन, विजय कुमार सिंह सीआरओ नियुक्त

देवरिया जिले में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। वर्तमान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह और मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी की आगामी सेवानिवृत्ति को देखते हुए, शासन ने नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। अयोध्या में तैनात पीसीएस अधिकारी प्रेम नारायण सिंह को देवरिया का नया अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में अयोध्या वृत्त विकास परिषद में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में, अलीगढ़ में तैनात विजय कुमार सिंह को देवरिया का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। विजय कुमार सिंह वर्तमान में अलीगढ़ मंडल में अपर आयुक्त और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कुल सचिव के पद पर कार्यरत हैं। राजस्व और प्रशासनिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें देवरिया की राजस्व व्यवस्था की कमान दी गई है। ये दोनों अधिकारी वर्तमान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह और मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद देवरिया में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। शासन के इस निर्णय से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों अधिकारियों के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि निर्धारित की जाएगी। जिले में नए अधिकारियों की तैनाती को लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:37 pm

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 29 लोग हिरासत में:प्रतापगढ़ पुलिस ने 'मिशन कार-ओ-बार' के तहत की कार्रवाई

प्रतापगढ़ में 'मिशन कार-ओ-बार' अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 29 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी को नगर कोतवाली लाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया। इसका लक्ष्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने या वाहन खड़े कर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करना है। सीओ सिटी प्रशांत राज और नगर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान इन 29 व्यक्तियों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सामाजिक शांति, यातायात व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को प्रभावित करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतापगढ़ पुलिस ने आमजन से कानून का पालन करने तथा सार्वजनिक शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:36 pm

वीआईपी मूवमेंट से लखनऊ बेहाल:बुधवार शाम से रात तक जाम, वीआईपी मूवमेंट से पुराने शहर से गंज तक ठप रहा यातायात

राजधानी लखनऊ में बुधवार की शाम से देर रात तक वीआईपी मूवमेंट ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी। अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रधानमंत्री की जयंती की पूर्व संध्या के कार्यक्रम के चलते शहर के प्रमुख चौराहों पर ऐसा भीषण जाम लगा कि पुराने लखनऊ से लेकर हजरतगंज तक यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई जगहों पर एंबुलेंस तक जाम में फंसी रहीं। शाम से ही सड़कों पर रेंगता रहा ट्रैफिक बुधवार की शाम करीब पांच बजे से ही वीआईपी चौराहे से लेकर पुराने लखनऊ तक जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई। अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर चौक के आसपास आयोजित कार्यक्रम के कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात ऐसे रहे कि लोग दो से ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। हजरतगंज से चौक की ओर जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर गाड़ियां थमी रहीं और वैकल्पिक मार्ग भी जल्द ही भर गए। एंबुलेंस भी फंसी, मरीजों को हुई परेशानी जाम की सबसे गंभीर तस्वीर उस वक्त सामने आई जब केजीएमयू और चौक की ओर जाने वाली कई एंबुलेंस अलग-अलग चौराहों पर फंसी रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस लंबे समय तक जाम में खड़ी रहीं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी और बढ़ गई। हजरतगंज से चौक तक रास्ते रहे बंद शहर के कई अहम चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात जरूर थे, लेकिन लगातार वीवीआईपी मूवमेंट के चलते कई चौराहों को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया। हजरतगंज चौराहे से परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु, आईटी चौराहा और चौक की ओर जाने वाला शहीद स्मारक रोड पूरी तरह जाम की चपेट में रहा।चौक की ओर जाने वाले हर रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और देर रात तक स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। कार्यक्रम के चलते किया गया ट्रैफिक डायवर्जन अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कवि कुमार विश्वास शामिल हुए। करीब शाम पांच बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम को देखते हुए आधे घंटे पहले ही शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया था। हालांकि, डायवर्जन के बावजूद वाहनों की संख्या अधिक होने से एकतरफा जाम की स्थिति बन गई और हजरतगंज से चौक तक यातायात प्रभावित रहा। अखिलेश यादव का सरकार पर तंज जाम की स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शासन-प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि लखनऊ में जाम के कारण यातायात ठप होने की खबरों का संज्ञान लिया जाना चाहिए।अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जब इतने बड़े लोग शहर में आ ही रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को ‘सिरप कांड’ की प्रगति की जानकारी भी उन्हें देनी चाहिए और उस भोज के बारे में भी अवगत कराना चाहिए, जो उनके खिलाफ विधायकों द्वारा आयोजित किया गया था।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:34 pm

ग्रेटर नोएडा में बीटेक छात्र ने किया सुसाइड:कमरे से मिला सुसाइड नोट, लिखा- मम्मी-पापा, मैं आपके पैसे बर्बाद नहीं करना चाहता

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है, जो बिहार के गया जिले का रहने वाला था। वह नॉलेज पार्क स्थित डीटीसी (दिल्ली टेक्निकल कैंपस) कॉलेज में बीटेक सीएस प्रथम वर्ष का छात्र था और एसएनएच रेजीडेंसी हॉस्टल में रह रहा था। मंगलवार को आकाशदीप ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसका रूममेट कॉलेज से वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां आकाशदीप फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने पढ़ाई के दबाव का जिक्र किया है। नोट में लिखा है, “मम्मी-पापा, मैं आपके पैसे बर्बाद नहीं करना चाहता। पढ़ाई के तनाव में आकर यह कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।” पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:33 pm

रेस्टोरेंट में कुत्ते को टॉयलेट कराने से रोका तो बवाल:युवती ने की महिला स्टाफ से मारपीट, बाल नोचकर पीटा

लखनऊ के गोमतीनगर के विजय खंड स्थित कालिका हट रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात हंगामा हो गया। युवती अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में पहुंची। उसके साथ एक कुत्ता भी था। जिसे अंदर ही पेशाब कराने लगी। जिसका मैनेजर ने विरोध किया तो बवाल करने लगी। विपुलखंड निवासी काशान सिद्दीकी कालिक हट रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे अंशिका तिवारी रेस्टोरेंट परिसर में अपने कुत्ते को बाथरूम के बाहर टॉयलेट कराने लगी। इस पर महिला स्टाफ नाजिया ने आपत्ति जताई। बस इसी बात पर अंशिका तिवारी उग्र हो गई और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उसने महिला स्टाफ के बाल नोच लिए और रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। स्टाफ ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन अंशिका तिवारी और उसके साथ मौजूद दोनों युवक लगातार चिल्लाते रहे और कर्मचारियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते रहे। आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। हंगामे के चलते रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहक भी परेशान हो गए और अशांति का माहौल देखकर कई ग्राहक बिना खाना खाए ही बाहर चले गए। होटल मैनेजर ने महिला के व उसके साथियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:32 pm

'यदुवंशियों का नाश किया' कहने वाले कथावाचक ने माफी मांगी:वृंदावन में इंद्रेश उपाध्याय ने कहा- सभी यादव मेरे अपने

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादव समाज वाले बयान पर माफी मांग ली है। इंद्रेश उपाध्याय ने कहा- यदि मेरी किसी बात से यादव समाज या किसी भी भक्त के हृदय को पीड़ा पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य केवल कथा के संदर्भ में बात रखना था, न कि किसी की गरिमा को कम करना। विवाद में पड़ना तो हमारा उद्देश्य कभी रहा ही नहीं। हम सब हमारे है। पूरा भारत हमारा है। मेरे तो बहुत सारे यादव मित्र है। पहले पढ़िए वह बयान जिस पर विवाद खड़ा हुआ 'बंधुवर, यादव और यदुवंश अलग हैं। यादव समाज के लोग...ये अलग वर्ग है और जो यदुवंशी, जिसमें भगवान का अवतरण हुआ वो अलग है। कई जगह ऐसा यादव सोचते हैं कि वे भगवान के वंशज हैं। नहीं...यदुवंशी एक तो बचे नहीं भगवान के जाने के बाद।' 'भगवान समस्त यदुवंश का नाश करके गए। और दो-चार यदि बचे भी होंगे, तो उनके भी वंशज जो जादौन होते हैं, वे यदुवंशियों से ही निकले हुए हैं। उनको मान सकते हैं कि वे यदुवंश में हैं। वही परंपरा है यदुवंश की।' अब पढ़िए वह बयान जो विवाद के बाद दिया...इंद्रेश उपाध्याय ने आज वीडियो जारी करते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो हमारे समस्त यादव समाज, भाई-बंधुओं को बहुत-बहुत क्षमा प्रार्थी हूं। आप सब लोग एक विषय से बहुत आहत हो गए। होना भी चाहिए। चार-पांच साल पहले की एक कथा में, जहां किसी राजघराने के व्यक्ति ने आकर के हमें कुछ भाव बताए और वो हमने कह दिए। उस समय भी किसी ने हमको समझाया, तो आगामी तीन-चार साल की कथाओं में उसको स्पष्ट कर दिया गया कि ऐसा नहीं है। वो संज्ञान में आपके नहीं आ पाया। हम तो आज भी अपनी कथा में कहते हैं यादव पति यादव राय, यादव पति जगत राय, संतन सदा सहाय, जाके गुण गावें स्वामी परमानंद, जय जय राधे कृष्ण राधे कृष्ण राधे गोविन्द। हे कृष्ण, हे यादव, हे सखते। यदि मेरी किसी बात से यादव समाज या किसी भी भक्त के हृदय को पीड़ा पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य केवल कथा के संदर्भ में बात रखना था, न कि किसी की गरिमा को कम करना। कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने भावुक अपील करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के वंशज और भारत का समस्त यादव समाज उनका अपना है। हम सब एक ही संस्कृति और एक ही ईष्ट के अनुयायी हैं। यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और उनके प्रति मेरे मन में सदैव सम्मान है। विवाद में पड़ना तो हमारा उद्देश्य कभी रहा ही नहीं। हम सब हमारे है। पूरा भारत हमारा है। मेरे तो बहुत सारे यादव मित्र है। बहुत से मेरे यादव समाज के जानकार लोग है। बयान देने के बाद यादव समाज में आक्रोश थायादव समाज के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा- कथावाचक इंद्रेश अपने बयान पर समाज के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो यादव समाज लोकतांत्रिक व कानूनी तरीके से उनके खिलाफ आंदोलन करेगा। यादव बोले- ये बयान समाज को विभाजित करने वालासोशल मीडिया पर इंद्रेश महाराज का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने मथुरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। महासभा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं यदुवंश में अवतरित हुए। यह तथ्य न केवल पुराणों, महाभारत, भागवत एवं अन्य शास्त्रों में स्पष्ट रूप से वर्णित है, बल्कि भारतीय संस्कृति और जनमानस में भी सर्वविदित है। ऐसे में किसी भी कथावाचक की ओर से यादव समाज की ऐतिहासिक व धार्मिक पहचान पर प्रश्नचिह्न लगाना अत्यंत निंदनीय और समाज को विभाजित करने वाला है। इंद्रेश महाराज को प्रमाण देने की चुनौतीसंजय यादव ने कहा कि अगर इंद्रेश महाराज के दावे में सत्यता है तो वे सार्वजनिक रूप से शास्त्रीय प्रमाण प्रस्तुत करें। क्योंकि, बिना प्रमाण ऐसे बयान देना धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यादव समाज ने सभी धर्माचार्यों, कथावाचकों से अपील करते हुए कहा कि वे मंच से बोलते समय शास्त्र, इतिहास और सामाजिक समरसता का ध्यान रखें। जिससे, समाज में आपसी सौहार्द बना रहे। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे में यादव समाज के लोगों ने जानकारी नहीं दी। अनिरुद्धाचार्य ने कहा था- यादव श्रीकृष्णजी के ही वंशजकथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी यदुवंशियों को लेकर अपनी कथा में विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि जब भगवान श्रीकृष्ण धरती से जाने लगे, तब 56 करोड़ यदुवंशी खुद उनके साथ चले गए। लेकिन इसके बाद भी वज्रनाभ बचे। यानी जितने भी यादव धरती पर हैं, वह सब उसी बज्रनाभ की संतान हैं। यानी वे भी भगवान श्रीकृष्ण के ही वंशज हैं। ------------------- ये खबर भी पढ़ें... पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड संग कारोबारी पति के टुकड़े किए:सोते वक्त ग्राइंडर से हाथ-पैर काटे; संभल में मुस्कान जैसी वारदात की संभल में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कारोबारी पति की हत्या कर दी। तीनों ने पहले लोहे की रॉड, जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से उसके सिर पर वार किए। फिर मौत होने के बाद ग्राइंडर से शव के कई टुकड़े कर दिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:30 pm

दमोह में अटलजी की प्रतिमा का अनावरण:मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- रहवासियों का संकल्प पूरा, वाजपेयी मेरी शक्ति और प्रेरणा के आधार

दमोह के बेलाताल पार्क में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अटल जी की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प उन्होंने स्वयं लिया था, जिसे नर्मदा सेवा संस्थान ने मूर्त रूप दिया है। उन्होंने इसे अपनी और पूरे दमोह वासियों की एक पुरानी इच्छा की पूर्ति बताया। इस अवसर पर जिले के विकास के लिए 36.62 करोड़ रुपए की लागत वाले 105 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। प्रहलाद पटेल ने अटल जी को बताया प्रेरणा स्रोत पंचायत मंत्री ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी शक्ति और प्रेरणा का आधार बताया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन के संस्कार और संसद के भीतर व बाहर व्यवहार करने की जो भी कला उन्होंने सीखी है, वह सब अटल जी के सानिध्य की ही देन है। उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि एक हिस्सेदार के रूप में शामिल हुए हैं। मंत्रियों ने किया अटल जी के कार्यों का स्मरण पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा कि आज देश में जब भी 'प्रधानमंत्री सड़क' का जिक्र होता है, तो सबसे पहले अटल जी का चेहरा सामने आता है। वहीं, संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि अटल जी के विराट व्यक्तित्व के बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है। उनकी स्मृतियां हमेशा राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी। कार्यक्रम में शामिल रहे ये नेता कार्यक्रम में दमोह के वरिष्ठ विधायक जयंत मलैया, विधायक उमा देवी और सांसद राहुल सिंह लोधी सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। प्रतिमा अनावरण के साथ ही बेलाताल क्षेत्र की दिव्यता और बढ़ गई है, जिसे अब अटल जी की स्मृतियों से जोड़ा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:28 pm

सिद्धार्थनगर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत:सड़क हादसे की आशंका, पुलिस पहचान कराने में जुटी

सिद्धार्थनगर के भीमापार मोहल्ले में बुधवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक को चोटें कैसे आईं और किन परिस्थितियों में उसकी मृत्यु हुई, इसका फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। घटना स्थल से भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है और मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर सीओ सदर विश्वजीत सौरयान और एसएचओ सदर दुर्गा प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक का नाम और पता अभी अज्ञात है। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक को चोटें कैसे लगीं, इस संबंध में सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और विस्तृत जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान तथा घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:28 pm

संसद परिसर में स्मार्ट गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक:लोकसभा सचिवालय ने निर्देश जारी किए, कहा- ये प्राइवेसी के लिए खतरा हैं

लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को सांसदों से संसद परिसर में स्मार्ट चश्मा, पेन कैमरा और स्मार्ट वॉच जैसे डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल न करने की अपील की है। सचिवालय ने कहा कि इन उपकरणों से सांसदों की गोपनीयता को खतरा हो सकता है और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन भी संभव है। लोकसभा बुलेटिन में बताया गया है कि देश में ऐसे डिजिटल उपकरण अब आसानी से उपलब्ध हैं जिनसे गोपनीयता को खतरा हो सकता है। निर्देश में कहा गया कि इनमें से कुछ का दुरुपयोग गोपनीय जानकारी रिकॉर्ड करने या साझा करने के लिए किया जा सकता है। सांसदों को निर्देश दिए गए कि संसद परिसर के किसी भी हिस्से में इनका उपयोग न करें। मोबाइल और अन्य अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के नियम पहले से लागू यह निर्देश संसद की सुरक्षा व्यवस्था और सांसदों के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से जारी किया गया है। पहले भी संसद परिसर में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर नियम लागू रहे हैं। स्मार्ट गैजेट्स के बढ़ते चलन को देखते हुए यह चेतावनी दोबारा जारी की गई है। लोकसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उपकरणों से संसदीय कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। TMC सांसद के ई सिगरेट पीने पर हुआ था विवाद संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन 11 दिसंबर को लोकसभा सदन में TMC सांसद के ई-सिगरेट पीने पर विवाद हुआ था। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- केंद्रीय मंत्री की बात छोड़िए, हम सदन परिसर में ई-सिगरेट पी सकते हैं। बिल्डिंग के अंदर सिगरेट नहीं पी सकते, लेकिन बाहर पी सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें... --------------- ये खबर भी पढ़ें... संसद के शीतकालीन सत्र में 8 बिल पास:कांग्रेस का आरोप- शुरुआत टैगोर के और अंत महात्मा गांधी के अपमान से हुआ संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को खत्म हुआ। 1 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र 19 दिसंबर तक चला। केंद्र सरकार ने 14 बिल लाने की बात कही थी। विपक्ष का आरोप है कि 12 बिल ही पेश किए गए। दोनों सदनों से 8 बिल पास किए गए। 2 बिल कमेटी को भेजे गए। सरकार ने कुछ बिल पेश ही नहीं किए। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:24 pm

एएमयू कैंपस में शिक्षक को बाइक सवारों ने मारी गोली:लाइब्रेरी कैंटीन हुई वारदात, फायरिंग कर पहले दहशत फैलाई; सिर लगी गोली

एएमयू कैंपस में बुधवार रात शिक्षक राओ दानिश (43) को बाइक सवारों ने गोली मार दी। शिक्षक रोज की तरह टहलने के लिए कैनेडी हॉल पहुंचे थे। यहां से दो लोगों के साथ मौलाना आजाद लाइब्रेरी की कैंटीन पर करीब रात 9:30 पहुंचे। यहां पर पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक चेहरे पर ढाटा लगाकर आए बदमाशों ने पहले वहां दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। गोली चलने पर कैंटीन पर मौजूद छात्र वहां से भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी। गोली शिक्षक के सिर में लगी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यूनियन कॉलेज में है शिक्षक राओ दानिश एएमयू के ही पूर्व छात्र हैं और वर्तमान में वह एएमयू के यूनियन कॉलेज में शिक्षक हैं। शिक्षक पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी नीरज कुमार जादौन और काफी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंंच गए। पुलिस कैंपस में लगे सीसीटीवी भी तलाशने में जुट गई है। वहीं, कुछ दिन पहले कुछ छात्रों ने बाहरी लोगों की एएमयू में एंट्री की जानकारी भी एएमयू प्रशासन और पुलिस को दी थी। पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है। खबर अपडेट की जा रही है......

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:22 pm

बीपीएल राशन कार्ड धारकों को नोटिस जारी, मांगा जवाब:6 लाख से अधिक टर्नओवर वाले 650 हितग्राहियों के कार्ड निरस्त होने की आशंका

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) राशन कार्ड धारकों के लिए खाद्य विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने जिले के 650 ऐसे हितग्राहियों की पहचान की है जिनके बैंक खातों में 6 लाख रुपये से अधिक का वार्षिक टर्नओवर पाया गया है। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी वीएन शुक्ला ने जानकारी दी कि यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए है। विभाग को ऐसे हितग्राहियों की जानकारी मिली है जिनकी आय 6 लाख रुपये से अधिक है, जो बीपीएल राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते। हितग्राहियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा शासन को आधार कार्ड और पैन कार्ड के बैंक खातों से लिंक होने के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। जिले में ऐसे 650 हितग्राही हैं, जिनकी आय पात्रता मानदंड से अधिक है, फिर भी वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसलिए विभाग ने इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि प्राप्त जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं होता है, तो ऐसे राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। नोटिस जारी होने के बाद दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं कार्ड धारक नोटिस जारी होने के बाद कई बीपीएल राशन कार्ड धारक खाद्य विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ हितग्राहियों ने बताया कि जानकारी के अभाव में उन्होंने अपने बैंक खातों में परिचितों से पैसे मंगवा लिए थे, जिसके कारण खाते में टर्नओवर अधिक हो गया।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:22 pm

मऊगंज की बच्ची को एयर एंबुलेंस से भोपाल भेजा:रीवा में लिवर फेलियर के बाद डॉक्टर्स ने किया रेफर

मऊगंज जिले की एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची को गंभीर लिवर फेलियर के बाद प्रधानमंत्री एयर एंबुलेंस के जरिए रीवा से भोपाल शिफ्ट किया गया है। मऊगंज निवासी रोहित दुबे की 5 वर्षीय बेटी को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण पांच दिन पहले रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती जांच और डॉक्टरों के परीक्षण में पता चला कि बच्ची का लिवर पूरी तरह फेल हो चुका है। डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल भोपाल ले जाने की सलाह दी। उपमुख्यमंत्री ने की एयर एंबुलेंस की व्यवस्था बच्ची की गंभीर स्थिति की जानकारी जब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला तक पहुंची, तो उन्होंने शासन स्तर पर समन्वय कर प्रधानमंत्री एयर एंबुलेंस सेवा को सक्रिय किया, ताकि बिना समय गंवाए बच्ची को सुरक्षित भोपाल पहुंचाया जा सके। बुधवार, 24 दिसंबर को दोपहर लगभग 3 बजे बच्ची को रीवा हवाई पट्टी से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट किया गया। भोपाल पहुंचने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। समय पर मिली इस सुविधा ने बच्ची के बचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। परिजन ने जताया आभार बच्ची के पिता रोहित दुबे ने मुश्किल वक्त में मिली इस बड़ी मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विशेषकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का आभार माना है। उन्होंने कहा कि समय पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने से उनकी बेटी को नया जीवन मिलने की आस जगी है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:21 pm

सिद्धार्थनगर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित:कृषि मंत्री बोले- खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर में खाद की कालाबाजारी, ओवररेटिंग, टैगिंग और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण न रख पाने के आरोप में जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को विधानसभा में दी। कृषि मंत्री ने बताया कि सिद्धार्थनगर में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद बीते कुछ समय से खाद की कालाबाजारी, निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री, टैगिंग तथा सीमावर्ती क्षेत्रों से तस्करी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। यह स्थिति जिला स्तर पर निगरानी और नियंत्रण में गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। किसानों की फसल और आजीविका प्रभावित कृषि मंत्री ने कहा कि खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को इसके लिए भटकना पड़ा, जिसे सरकार ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। किसानों के हितों की अनदेखी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। खाद जैसी आवश्यक कृषि सामग्री में गड़बड़ी से सीधे किसानों की फसल और आजीविका प्रभावित होती है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक न लगा पाना और शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई न करना प्रशासनिक विफलता माना गया। इसी आधार पर मोहम्मद मुजम्मिल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई केवल एक अधिकारी तक सीमित नहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक अधिकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सख्त संदेश है। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि विभाग के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में उर्वरकों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करें और कालाबाजारी या तस्करी की शिकायत मिलने पर तत्काल कठोर कार्रवाई करें। मंत्री ने दोहराया कि किसानों को खाद की उपलब्धता में बाधा डालने वाले किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या व्यापारी को बख्शा नहीं जाएगा। खाद सही समय पर, सही दाम पर और सही किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:19 pm

गोरखपुर में एमपी क्लब ने वैलेंटाइन एफसी को हराया:टाई ब्रेकर में 6- 4 से हराया, सेंट एंड्रयूज कॉलेज मैदान पर खेला गया रोमांचक मुकाबला

गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के खेल मैदान पर गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में चल रही गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एमपी फुटबॉल क्लब ने वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब को टाई ब्रेकर में 6-4 से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना ली। मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने तेज और आक्रामक खेल दिखाया। खेल के 24वें मिनट में वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब के कृष्णा ने शानदार मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले हाफ में वैलेंटाइन का दबदबा देखने को मिला। दूसरे हाफ में एमपी क्लब की जोरदार वापसी दूसरे हाफ में एमपी फुटबॉल क्लब ने खेल की गति बढ़ाई। 52वें मिनट में विपिन ने सटीक गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों को कई मौके मिले, लेकिन कोई भी निर्णायक गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद टाई ब्रेकर रूल लागू किया गया। टाई ब्रेकर में एमपी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और सटीकता दिखाई और मुकाबला 6-4 से अपने नाम कर लिया। मैच के निर्णायक अमरनाथ, सौरभ कुमार, फखरुद्दीन और आमिर खान रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी सूरज छेत्री मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों की अच्छी मौजूदगी रही। इस मौके पर गौतम सरकार, एनपी गौड़, उत्तम क्षेत्री, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद हारून, संजय साहनी, विकास कुमार, आमिर खान और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। 25 दिसंबर के मुकाबले तय गोरखपुर नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत 25 दिसंबर 2025 को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर एक बजे गौतम स्पोर्टिंग और सेंट जूटस स्कूल के बीच मैच होगा, जबकि ढाई बजे चरगावा फुटबॉल क्लब और सरदार नगर फुटबॉल क्लब आमने-सामने होंगे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:18 pm

रिलांयस के पॉवर प्रोजेक्ट से हो रही जमीन बंजर:डैम से हो रहा है रिसाव, हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश; 45 दिन में मांगी रिपोर्ट

रिलांयस के सासन पाॅवर प्रोजेक्ट से ना सिर्फ किसानों की जमीन बंजर हो रही है, बल्कि आसपास के गांव का पानी दूषित हो रहा है, जिसके ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो परेशान किसानों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए सिंगरौली कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए और 45 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। डैम से हो रहा है जहरीला रिसावसिंगरौली जिले के ग्राम हर्रहवा गांव के पास 2010 में रिलायंस का सासन पाॅवर प्रोजेक्ट लगा, जिससे रोजाना 1800 मैगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। इसी प्रोजेक्ट के ऐश डैम से लगातार जहरीले पानी का रिसाव हो रहा है। यह 16 एकड़ से अधिक किसानों की जमीन पर सीधे जा रहा है। रिसाव से जमीने बंजर होने लगी। लोग पानी पीने से बीमार होने लगे। ग्रामीणों ने 2015 में सिंगरौली जिले के कलेक्टर को लिखित में शिकायत दी, तो उन्होंने तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी। इसमें भी पाया गया कि रिलायंस के प्रोजेक्ट से जमीन और फसल दोनों बर्बाद हो रही है। सिंगरौली के तत्कालीन कलेक्टर ने शिकायत के आधार पर निर्दश दिए कि पीड़ित किसानों को फसल खराब होने का मुआवजा 25-25 हजार रुपए का दिया जाए। इसे ग्रामीणों ने बहुत कम बताया। 2017 में किसानों ने एनजीटी में शिकायत की, जिसके बाद प्रदूषण बोर्ड को जांच के आदेश दिए गए। जांच में पाया गया कि रिलायंस कंपनी से निकल रही राख और पानी से जमीन बंजर हो रही है। 2020 में एनजीटी ने डिटेल ऑर्डर दिया, जिसमें कहा कि किसानों को नुकसान हुआ है, जहां नुकसानी राशि 48 लाख रुपए किसानों को मिला। एनजीटी ने यह भी आदेश दिए कि डैम से हो रहे लीकेज को रोका जाए। हाईकोर्ट में दायर की गई याचिकाएनजीटी के द्बारा दिए गए निर्देशों के बाद भी रिलायंस के सासन पावर प्रोजेक्ट के ऐश डैम में हो रहा रिसाव जब नहीं रुका तो 2022 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें सुनवाई के दौरान सिंगरौली कलेक्टर सहित अन्य को नोटिस जारी किया गया।दिसंबर 2025 को हाईकोर्ट जस्टिस विवेक मिश्रा और जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने फाइनल ऑर्डर देते हुए कहा कि 2020 का एनजीटी ऑर्डर के अनुरूप ही नुकसानी राशि को दिया जाए जो 2020 से नहीं दी गई है। हाईकोर्ट ने सिंगरौली कलेक्टर को निर्देश दिए है कि जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, ग्राम पंचायत और सचिव सहित याचिकाकर्ता और ग्रामीणों की उपास्थिति में मौके पर जाकर स्पाॅट निरीक्षण किया जाए, और रिपोर्ट को 45 दिनों में कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की जाए। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सिंगरौली जिले के हर्रहवा गांव में रहने वाले किसान कृष्णदास शाह, तुलसीदास शाह, सुनील प्रभाकर और रामकृपाल शाह की और से दायर की गई याचिका में अधिवक्ता महेश प्रशाद शुक्ला ने कोर्ट के समक्ष पक्ष रखा। जबकि राज्य सरकार की और से उप महाधिवक्ता श्वेता यादव, रिलायंस कंपनी की और से अधिवक्ता हिमांशु शुक्ला और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की और से अधिवक्ता सिद्धार्थ सेठ हाजिर हुए। सुनवाई के दौरान कंपनी की और से कहा कि गया कि यादि ऐस डैम से किसी भी तरह का लीकेज हो रहा है तो उसे फौरन सुधारा जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:18 pm

सीओ, कोतवाल समेत 13 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश:संभल पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में फंसाया, जब लूट हुई तब बदायूं जेल में था आरोपी

उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच संभल पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। बहजोई थाना पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर दो युवकों—धीरेंद्र और अवमेश—को एक लाख रुपये की लूट और 19 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में फंसाने का आरोप है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक आरोपी धीरेंद्र कथित घटना के समय जिला कारागार बदायूं में बंद था। 25 अप्रैल 2022 की लूट का मामला मामला 25 अप्रैल 2022 का है। अर्जुनपुर जूना गांव निवासी दुर्वेश पुत्र वीरपाल बहजोई से दूध का भुगतान लेकर अपने गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब 1:10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे एक लाख रुपये लूट लिए। उसी दिन दोपहर 2:40 बजे बहजोई थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा संख्या 185/2022 दर्ज किया गया। विवेचना में षड्यंत्र का आरोप इस मुकदमे की विवेचना तत्कालीन एसएचओ पंकज लवानिया ने उपनिरीक्षक प्रबोध कुमार को सौंपी थी, जिसे बाद में तत्कालीन निरीक्षक अपराध राहुल चौहान को स्थानांतरित कर दिया गया। आरोप है कि विवेचना के दौरान तत्कालीन सीओ बहजोई गोपाल सिंह, तत्कालीन एसएचओ पंकज लवानिया, तत्कालीन उपनिरीक्षक प्रबोध कुमार और तत्कालीन निरीक्षक अपराध राहुल चौहान ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत धीरेंद्र पुत्र कुंवरपाल और अवमेश पुत्र ऋषिपाल को झूठे मामले में फंसा दिया। फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गिरफ्तारी आरोप है कि 7 जुलाई 2022 को पुलिस ने एक फर्जी मुठभेड़ दिखाकर धीरेंद्र और अवमेश को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें 19 मोटरसाइकिल लूट की बरामदगी से जोड़ते हुए 25 अप्रैल 2022 की लूट की घटना में शामिल बताया गया और चालान कर जेल भेज दिया गया। जेल में बंद था आरोपी धीरेंद्र रिकॉर्ड के अनुसार, धीरेंद्र 11 अप्रैल 2022 से 12 मई 2022 तक जिला कारागार बदायूं में निरुद्ध था। उसकी जमानत 26 अप्रैल 2022 को मंजूर हुई थी और वह 12 मई 2022 को जेल से रिहा हुआ। ऐसे में, जिस दिन लूट की घटना बताई गई, उस दिन धीरेंद्र का उसमें शामिल होना संभव नहीं था। इसके बावजूद 12 जुलाई 2022 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया। उच्चाधिकारियों से शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई पीड़ित ओमवीर पुत्र भगवान दास ने आरोप लगाया कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए झूठी बरामदगी दिखाकर दोनों युवकों को जेल भेज दिया। ओमवीर का कहना है कि उसने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय की टिप्पणी: गंभीर संज्ञेय अपराध के संकेत न्यायालय ने पत्रावली, शपथ पत्र, जमानत आदेश, रिमांड सीट, एफआईआर की प्रतियां तथा थाना बहजोई से प्राप्त आख्या का सम्यक रूप से अवलोकन किया। रिकॉर्ड से यह तथ्य सामने आया कि जिस दिन लूट की घटना दर्शाई गई, उस दिन आवेदक अन्य मुकदमे में जिला कारागार बदायूं में बंद था। अदालत ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा षड्यंत्र, अवैध विवेचना, दस्तावेजों की कूटरचना और पद के दुरुपयोग जैसे संज्ञेय अपराध किए जाने के संकेत मिलते हैं। सीओ को राहत, अन्य पुलिसकर्मियों पर विवेचना के आदेश हालांकि, न्यायालय ने तत्कालीन सीओ बहजोई गोपाल सिंह के विरुद्ध प्रथम दृष्टया कोई अवैध या अविधिक कृत्य सिद्ध न होने पर उन्हें आदेश से पृथक रखा, लेकिन अन्य विपक्षी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विवेचना कराए जाने को आवश्यक माना। एफआईआर दर्ज करने के निर्देश अदालत ने उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के पूर्व निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि लोकसेवकों को गैरकानूनी कृत्यों के लिए संरक्षण प्राप्त नहीं है। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर विवेचना कराना आवश्यक है। न्यायालय ने थाना बहजोई के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्र में वर्णित घटना के संबंध में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विवेचना सुनिश्चित की जाए तथा एफआईआर पंजीकरण की सूचना तीन दिनों के भीतर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:16 pm

कासगंज में आगामी त्योहारों को लेकर धारा 144 लागू:डीएम ने जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

कासगंज में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 (पूर्व धारा-144) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। ये आदेश क्रिसमस, हजरत अली का जन्मदिन, गणतंत्र दिवस और महाशिवरात्रि जैसे विशेष पर्वों को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं। प्रशासन ने आशंका व्यक्त की है कि इन संवेदनशील अवधियों में असामाजिक तत्व धार्मिक उन्माद और अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक शांति भंग करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। जिले की सांप्रदायिक संवेदनशीलता और पिछले अनुभवों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, पांच या पांच से अधिक व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे और न ही एक साथ चलेंगे। इसके अतिरिक्त, कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा और न ही किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी पर जाने से रोकेगा। मौखिक या लिखित रूप से (पोस्टर, पम्पलेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की नारेबाजी या भ्रामक प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जिससे किसी वर्ग विशेष या जाति संबंधी तनाव उत्पन्न होने की संभावना हो। बिना लिखित अनुमति के किसी भी स्थान पर कोई आमसभा, जुलूस या प्रदर्शन आयोजित नहीं किया जाएगा। इस अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति या समूह अपने आवास के भीतर या बाहर सार्वजनिक स्थान पर ईंट के टुकड़े, सोडावाटर की बोतलें या ऐसी कोई भी सामग्री एकत्र या प्रयोग नहीं करेगा, जिसका उपयोग किसी प्रकार के आक्रमण के लिए किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:12 pm

सीतापुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:घटनास्थल पर पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम, मौजूद लोगों से की पूछताछ

सीतापुर जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामपुर कला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान बसावनपुर निवासी प्रमोद (30) पुत्र श्रीधर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी पीयूष सिंह भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या सहित सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:11 pm

रायबरेली में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश:डीह रजबहा माइनर में उतराया शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रायबरेली में डीह रजबहा माइनर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बहता हुआ मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना मिल एरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह रजबहा माइनर की है। मखदुमपुर पुलिया के पास ग्रामीणों ने पानी में बहते हुए शव को देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों के अनुसार, शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करीब तीन से चार दिन पहले हुई होगी। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मिल एरिया थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कराने के लिए मीडिया और सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:10 pm

पति ने पत्नी-बेटे को गला घोंटकर मार-डाला,नदी-तालाब में फेंका शव:गर्लफ्रेंड के दबाव और भरण-पोषण से बचने आरोपी ने रची हत्या की साजिश, 7 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी पति रोहित सेठिया समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, अवैध प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और भरण-पोषण की रकम से बचने के लिए यह साजिश रची गई थी। मृतक महिला की पहचान भागवती सेठिया और उसके 3 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है, जो पहले लापता बताए गए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रोहित सेठिया ने अपने परिजनों और कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले महिला की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके 3 वर्षीय बेटे की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के उद्देश्य से शवों को नदी और तालाब में फेंक दिया गया था। यह मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की पुलिस की जांच के अनुसार, आरोपी रोहित सेठिया ने भागवती सेठिया को विशाखापट्टनम घुमाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया। रास्ते में ओडिशा के जयपुर रोड के पास एक सुनसान इलाके में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद, शव को पहचान छिपाने के लिए पत्थरों से बांधकर इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया। पत्नी को मारने के बाद बच्चे की भी ले ली जान महिला की हत्या के बाद, आरोपी उसके 3 वर्षीय बेटे को ओडिशा के सिंगारसाड़ी क्षेत्र के जंगल में स्थित एक सरकारी तालाब के पास ले गए। वहां बच्चे की भी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया। आरोपी से दूसरी युवती से था अफेयर पुलिस ने बताया कि रोहित सेठिया की शादी वर्ष 2020 में भागवती सेठिया से हुई थी और उनका एक 3 वर्षीय बेटा था। शादी के बाद से ही भागवती को रोहित के परिवार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इस दौरान रोहित का बसंती सेठिया नाम की दूसरी युवती के साथ अफेयर हो गया। दोहरे हत्याकांड की साजिश पुलिस के अनुसार, रोहित ने परिवार और गर्लफ्रेंड के दबाव के साथ-साथ तलाक के विवाद और कोर्ट द्वारा निर्धारित 5000 रुपये प्रति माह की भरण-पोषण राशि से बचने के लिए दोहरे हत्याकांड की साजिश रची। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपी तक पहुंची पुलिस महिला और बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दिसंबर 2023 में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। इस हत्याकांड में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित सेठिया के साथ उसकी गर्लफ्रेंड बसंती सेठिया, माता उर्मिला सेठिया और पिता रमेशचंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। इनके अतिरिक्त, तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे कुल गिरफ्तारियों की संख्या 7 हो गई है। ............................................. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बिहार के युवक ने रायपुर में पत्नी को मार डाला:फिर ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या, 5 साल पहले की थी लव मैरिज रायपुर में मंगलवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। मर्डर के बाद पति ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी का शव घर के सोफे पर मिला, जबकि पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर....

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:09 pm

हनी ट्रैप में फंसाकर महिला ने 50 लाख मांगे:अश्लील फोटो वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेल, पहले भी कॉलोनाइजर को फंसा चुकी

देवास नाहर दरवाजा पुलिस ने बुधवार को एक महिला को हनी ट्रैप के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। महिला पर राजोदा निवासी एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये और जमीन में आधा हिस्सा मांगने की धमकी देने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद महिला को रात में मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, राजोदा निवासी भावेश ठाकुर ने हाल ही में एक आवेदन दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि परिधि उर्फ अंकिता नामक महिला उन्हें परेशान कर रही है और 50 लाख रुपये के साथ-साथ भोपाल रोड स्थित उनकी भूमि में आधा हिस्सा मांग रही है। अश्लील फोटो वीडियो से कर रही थी ब्लैकमेलफरियादी द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने परिधि के खिलाफ ब्लैकमेल सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि भावेश ठाकुर ने शिकायत में कहा था कि महिला ने पहले उन्हें प्रेमजाल में फंसाया और फिर अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला एबी रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला से पूछताछ जारी है। पहले भी कॉलोनाइजर को फंसा चुकीयह महिला पहले भी शहर के एक कॉलोनाइजर को अपने चंगुल में फंसा चुकी है। पिछले वर्ष भी इसी थाने में उसके खिलाफ शोषण का एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 और 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:09 pm

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में ABVP, गर्ल्स कॉलेज में NSUI का विरोध-प्रदर्शन:एग्जाम रिजल्ट में लापरवाही का आरोप, NSP की स्काॅलरशिप वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की मांग

सीकर‌ की शेखावाटी यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन ABVP ने एग्जाम रिजल्ट्स में लापरवाही का विरोध जताया। वहीं, गर्ल्स कॉलेज में छात्र संगठन NSUI की छात्राओं ने एग्जाम रिजल्ट में देरी के चलते सैकंड इयर की छात्राओं के लिए स्काॅलरशिप वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी में परीक्षा परिणामों में लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ABVP कार्यकर्त्ताओं ने स्टूडेंट्स के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया यूनिवर्सिटी ने पहले व दूसरे सेमेस्टर में माइनर पेपर नहीं हुए, जिन्हें अब तीसरे व चौथे सेमेस्टर के साथ जोड़ा गया है। 'ड्यू' पेपर दिखाने के कारण हजारों मेधावी छात्र इंस्पायर अवार्ड, NSP और अन्य सरकारी छात्रवृत्तियों से वंचित हो रहे हैं। यह अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सेमेस्टर परीक्षा में एक वर्ष का अंतराल होने पर विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं। साथ ही, पीजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट के फॉर्म भरने में भी समस्या आ रही है। सेमेस्टर परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन फॉर्म नहीं भरवाए जा रहे हैंं। ABVP राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उत्तम चौधरी ने बताया कि शेखावाटी यूनिवर्सिटी केवल फीस वसूली का केंद्र बनकर रह गया है। परीक्षा परिणामों और पोर्टल की खामियों के कारण स्टूडेंट्स को मानसिक तनाव दे रहा है। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समय रहते इन विसंगतियों को दूर अपडेट नहीं किया, तो ABVP उग्र आंदोलन करेगी। आज के विरोध प्रदर्शन में सतेंद्र योगी, नवीन झाझड़िया, अंकित चाहर, सतवीर मीणा, रितेश चौधरी, राजाराम घील, राजवीर सिंह समेत काफी स्टूडेंट्स शामिल थे। वहीं, गर्ल्स कॉलेज में NSUI की छात्राओं ने NSP छात्रवृत्ति की वेरिफिकेशन डेट बढ़ाने की मांग की है। छात्रा प्रतिनिधि अभिलाषा रोहिला ने बताया कि छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर थी लेकिन समय पर परिणाम नहीं आने के कारण बहुत सी छात्राएं दस्तावेज जमा नहीं करवा पाईं। इसलिए स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए डेट बढ़वाने की मांग को‌ लेकर ज्ञापन दिया है। NSUI इकाई अध्यक्ष ममता गुर्जर ने कहा कि गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के हाॅस्टल में सरकारी प्रशासन के कार्यालय काबिज हैं। गर्ल्स हाॅस्टल का कैंपस खाली करने के आदेश के बावजूद अभी तक ये हॉस्टल खाली नहीं किया गया है। इसलिए आज गर्ल्स हॉस्टल खाली करवाने के साथ ही NCC ओर लाइब्रेरी शुरु करवाने के लिए हायर एजुकेशन कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में NSUI इकाई उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, अनामिका सैनी, मैना कटारिया, सारिका, इंदु, पिंकु चौधरी, आशा शर्मा, प्रियंका, भूमि शर्मा आदि छात्राएं मौजूद थीं।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:05 pm

मेरठ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन:लालकुर्ती पंचमुखी हनुमान मंदिर में 25 दिसंबर से शुभारंभ

मेरठ के लालकुर्ती स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 25 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा 31 दिसंबर तक चलेगी। भगवान श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कथा में श्रद्धालु सात दिनों तक भक्ति और ज्ञान का लाभ उठा सकेंगे। कथा का शुभारंभ 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। यह कलश यात्रा लालकुर्ती क्षेत्र से होते हुए मंदिर परिसर में समाप्त होगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। कथा का वाचन प्रसिद्ध भागवताचार्य आचार्य दुर्गेश शास्त्री करेंगे। वे अपने प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण करने का आग्रह किया है। कथा के बाद प्रतिदिन प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर समिति और क्षेत्रीय कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:04 pm

जमीनी विवाद में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा:धार जिला कोर्ट ने 20 माह में किया फैसला, खेत के किराये को लेकर हुआ विवाद

घटना ग्राम सलकनपुर में हुई थी। फरियादी नानूराम जाट ने बताया कि उन्होंने अपना खेत भाई प्रहलाद के पुत्र दिनेश जाट को किराये पर दिया था। किराया न मिलने के कारण विवाद बढ़ गया। इसी दौरान दिनेश ने अपने चचेरे भाई सुरेश जाट पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के अगले दिन ही पुलिस ने आरोपी दिनेश जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर केवल 60 दिनों में चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया। 20 माह में सजाधार न्यायालय ने बुधवार को आरोपी को दोषी मानते हुए उम्रकैद और 5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस की तेजी और सटीक जांच के कारण यह गंभीर मामला महज 20 माह में निपट गया। सुनवाई के दौरान सभी समन और वारंट समय पर लागू कराए गए, जिससे कोई देरी नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी ने पूरे मामले में पुलिस टीम की सराहना की। विशेष रूप से तत्कालीन थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, वर्तमान थाना प्रभारी कैलाश बारिया और अन्य टीम सदस्य धर्मेश रायकवार, दीपक, नरेंद्र और वीरेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:04 pm

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू 28 को अयोध्या आएंगे:राममंदिर ट्रस्ट ने किया आमंत्रित, 3 घंटे तक रहेंगे; मन्दिर निर्माण शैली निहारेंगे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रण पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 28 दिसंबर को श्रीरामलला के दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या धाम पहुंचेंगे। चम्पत राय के अनुसार मुख्यमंत्री नायडू इस दिन प्रातः करीब 10 बजे अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रहेंगे। इस दौरान वे श्रीरामलला के दर्शन-पूजन के साथ-साथ मंदिर की निर्माण शैली और परिसर में स्थित अन्य देवस्थानों का भी अवलोकन करेंगे। चम्पत राय ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का यह पहला अयोध्या दौरा होगा। उन्होंने मंदिर निर्माण की वास्तुकला और शैली को देखने को लेकर विशेष उत्सुकता व्यक्त की है। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय ने बुधवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से दी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 10:01 pm

देरी से अस्पताल आने वाले डॉक्टर्स को नोटिस:रायसेन में सीएमएचओ ने कहा- सुबह 9 बजे हॉस्पिटल पहुंचना जरूरी

रायसेन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) हरिनारायण मंड्रे ने बुधवार को जिला अस्पताल और सांची ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलामतपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ियाखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई डॉक्टर और अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमएचओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान, जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे तीन डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इस मामले में सीएमएचओ ने प्रभारी सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि डॉक्टरों को अपने निर्धारित ड्यूटी समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य है। सीएमएचओ मंड्रे ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि यदि कोई डॉक्टर नौकरी करना चाहता है, तो उसे सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में उपस्थित होना होगा। निरीक्षण के बाद, उन्होंने सभी डॉक्टरों की एक बैठक भी ली, जिसमें उपस्थिति के साथ-साथ मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़ियाखेड़ा में भी एक डॉक्टर अनुपस्थित मिले। उन्हें भी सीएमएचओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी इन सभी नोटिसों में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा अधिकारियों और अन्य स्टाफ सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:59 pm

सहारनपुर में तालाब में डूबी किशोरी:लहसुन की फसल में पानी देते समय फिसला पैर, घंटों रेस्क्यू के बाद भी सुराग नहीं

सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव हरडेकी में बुधवार को एक किशोरी तालाब में डूब गई। लहसुन की फसल में पानी देते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में गिर गई। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद देर शाम तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार, हरडेकी निवासी रिजवान की 16 वर्षीय पुत्री सना अपनी बहन आसिया के साथ लहसुन की फसल में पानी दे रही थी। इसी दौरान वह पास के तालाब से तसले में पानी भरने गई। ग्रामीणों के मुताबिक, तालाब के किनारे फिसलन होने के कारण सना का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गई। घटना के बाद आसिया ने घबराकर परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब पर एकत्र हो गए और अपने स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन गहराई और गंदगी के कारण सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी राधेश्याम यादव, तहसीलदार जितेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार संजीव चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। हालांकि, किशोरी का पता नहीं चल सका। गोताखोरों ने प्रशासन को बताया कि तालाब में अत्यधिक गंदगी और जलकुंभी फैली होने के कारण तलाश में भारी दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक जलकुंभी नहीं हटाई जाएगी, तब तक प्रभावी तलाश संभव नहीं है। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। प्रशासन तालाब की सफाई कराकर रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। घटना के बाद से गांव में गम का माहौल है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:57 pm

तस्कर से डील करने वाले 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त:जांच के बाद पाली एसपी ने दिए आदेश; 2 लाख लेकर डोडा-पोस्ट से भरी गाड़ी छोड़ी थी

पाली में 118 किलो डोडा-पोस्त से भरी कार लेकर जा रहे तस्कर को पकड़ने के बाद 2 लाख रुपए में डील कर उसे छोड़ने के चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी आदर्श सिधु की ओर से बुधवार को आदेश जारी किए गए। एसपी का कहना है कि अपराधियों से मिलीभगत करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। चारों पुलिसकर्मी राजकार्य से पाली आए थे, बीच में गाड़ी रुकवाई18 दिसम्बर को देसूरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल (691), कॉन्स्टेबल बंशीलाल (470) सादड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकेश (912) और कॉन्स्टेबल नच्छुराम (152) राजकार्य से पाली आए थे, उसी दिन वापस जाते समय बूसी- सोमेसर के बीच उन्होंने डोडा- पोस्त से भरी कार को रूकवाया। लेकिन कार्रवाई करने और उच्चाधिकारियों को बताने की बजाय 2 लाख रुपए की डील कर तस्कर को छोड़ दिया। हालांकि नाकाबंदी के दौरान कुछ देर बाद सदर थाना पुलिस ने पाली के पणिहारी चौराहे पर डोडा-पोस्त से भरी गाड़ी को पकड़ लिया था। तीसरे थाने की पुलिस ने पकड़ा तो तस्कर बोला- अभी तो डील हुई हैपकड़े गए तस्कर जोधपुर निवासी धीरेन्द्र ने सदर थानाप्रभारी को बताया कि कुछ देर पहले ही उसने पुलिसकर्मियों से 2 लाख की डील की है, इसके बाद उसे छोड़ा गया है। यह जानकारी सदर थाना पुलिस ने एसपी आदर्श सिधु को दी। इसके बाद मामले में एसपी की ओर से जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच के बाद सस्पेंड, फिर सेवा से बर्खास्त कियाएसपी ने जांच के बाद चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया। अब चारों पुलिसकर्मियों को राजकीय सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। आदेश के बाद देसूरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल (691), कॉन्स्टेबल बंशीलाल (470) सादड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकेश (912) और कॉन्स्टेबल नच्छुराम (152) को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। पाली में डील हुई, जोधपुर में परिचित को दिलवाई रकमकार में पकड़े गए ड्राइवर धीरेंद्र के मोबाइल से पुलिसकर्मियों ने तस्कर भंवर खिलेरी से संपर्क किया। बातचीत में 2 लाख रुपए में मामला निपटाने की डील तय हुई। भंवर ने पैसे जुटाने के लिए समय मांगा तो पुलिसकर्मियों ने जोधपुर में ही रुपए दिलाने को कहा। इसके बाद भदवासिया पुलिया के पास श्रीराम हॉस्पिटल के नजदीक एक बेयरिंग की दुकान पर पुलिसकर्मियों के परिचित को 2 लाख रुपए दिलवाए गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तस्कर को छोड़ दिया। संबंधित ये खबरें भी पढ़ें ... पाली में चार पुलिसकर्मी निलंबित: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने जारी किए आदेश; तस्कर को फायदा पहुंचाने का आरोप पाली में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार: कार में छुपाकर ले जा रहा था, 118 किलो डोडा पोस्त जब्त

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:56 pm

यमुना प्राधिकरण ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन रद्द किया:नोएडा में उद्योग स्थापित न होने पर प्राधिकरण ने लिया फैसला

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया है। ये भूखंड प्राधिकरण के सेक्टर 29, 32 और 33 में विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित किए गए थे, लेकिन आवंटियों ने उन पर उद्योग स्थापित नहीं किए। अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया था। प्राधिकरण ने 366 ऐसे आवंटियों को अंतिम अवसर दिया था, जिन्हें पूर्व में चेकलिस्ट जारी की जा चुकी थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित समय में लीज डीड निष्पादित नहीं कराई थी। इन सभी आवंटियों को एक अंतिम अवसर देते हुए सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में क्यूआर कोड सहित प्रकाशित की गई थी और प्राधिकरण की वेबसाइट पर इसी वर्ष 24 नवंबर को अपलोड की गई थी। प्राधिकरण वर्ष 2020 से औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को लगातार चेकलिस्ट जारी कर रहा है। नियमानुसार, चेकलिस्ट जारी होने के 60 दिनों के भीतर आवंटी को भूखंड का पट्टा विलेख निष्पादित कराना होता है। इसके बाद कब्जा प्राप्त कर मानचित्र स्वीकृत कराकर चार वर्षों के भीतर इकाई स्थापित कर उत्पादन शुरू करना अनिवार्य है। कई आवंटियों ने चेकलिस्ट जारी होने के बाद भी लंबे समय तक पट्टा विलेख निष्पादित नहीं कराया। प्राधिकरण ने उन्हें चेकलिस्ट भेजने के साथ-साथ तीन नोटिस पत्र भी जारी किए थे, जिसमें लीज डीड निष्पादित करने का अनुरोध किया गया था। हालांकि, कुछ आवंटियों ने लीज डीड निष्पादन में कोई रुचि नहीं दिखाई और न ही नोटिस पत्रों का उचित जवाब दिया। इसी के मद्देनजर 39 भूखंडों का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया गया। यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक भूखंड आवंटित होने के बावजूद उन पर उद्योग विकसित नहीं किए गए, जिसके बाद नोटिस जारी कर 39 भूखंडों का आवंटन रद्द किया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:56 pm

जगराओं में तहसील कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन:बोले- यूरिया की कालाबाजारी हो रही, तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र

जगराओं में भारतीय किसान यूनियन एकता डाकौंदा, ब्लॉक सिधवां बेट के प्रतिनिधि मंडल ने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष जगजीत सिंह कलेर के नेतृत्व में किसानों ने तहसीलदार वरिंदर भाटिया को एक लिखित मांग पत्र सौंपा। उन्होंने स्थानीय एसडीएम का तीन-चार घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनके कार्यालय न पहुंचने पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि मौजूदा सीजन में बाजारों और सहकारी समितियों में यूरिया खाद की भारी किल्लत है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन पर इस समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। किसान बोले- यूरिया की हो रही खुलेआम कालाबाजारी मांग पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बाजार में यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। व्यापारी किसानों को यूरिया खाद के साथ अन्य कृषि उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। किसानों ने प्रशासन पर इस 'लूट' पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल ने पिछली बाढ़ से किसानों और खेत मजदूरों को हुए भारी नुकसान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की सुस्ती और लालफीताशाही के कारण बाढ़ पीड़ितों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। किसान नेताओं ने व्यंग्य करते हुए कहा कि आपदा के समय जनता ने एक-दूसरे की मदद की, लेकिन सरकार अभी तक नुकसान की सूची भी पूरी नहीं कर पाई है। एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी किसान नेताओं ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि यदि गेहूं की फसल के लिए यूरिया संकट का तुरंत समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक सचिव कुलवंत सिंह कांता गालिब, सहायक सचिव जसविंदर सिंह भामल, हरजिंदर सिंह शेरपुरा, बलवंत सिंह शेरपुरा, जिंदर सिंह भामल और केवल सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:55 pm

JNVU कुलगुरु से मारपीट मामले में पेंशनर्स को जमानत:प्रदर्शन के दौरान हुआ था हंगामा, पेंशन योजना लागू करने की थी मांग

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 23 दिसंबर को कुलगुरु पवनकुमार शर्मा के साथ हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार चारों पेंशनर्स को कोर्ट से बुधवार को राहत मिल गई। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई प्रकरण) जोधपुर महानगर ने जेएनवीयू से रिटायर्ड अशोक व्यास, दुर्गासिंह राठौड़, रामदत्त हर्ष और रामनिवास शर्मा को जमानत दी है। उल्लेखनीय है कि जेएनवीयू के पूर्व कर्मचारी पारंपरिक पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। आरोप है कि 23 दिसंबर को जब कुलगुरु शर्मा शांति वार्ता के लिए आंदोलनकारियों के पास पहुंचे, तो आंदोलनकारियों की भीड़ ने उनके साथ हाथापाई की और उन्हें नीचे गिराकर चोटें पहुंचाईं। कुलपति को घटना के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके हाथ और मुंह में लगी चोटों का उपचार किया गया। एसीपी छवि शर्मा और थाना अधिकारी राजीव भादू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था और कुलपति के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई थी। ​चार वरिष्ठ नागरिकों को किया था गिरफ्तारपुलिस ने इस मामले में कुलगुरु की रिपोर्ट पर दर्ज केस में चार पेंशनर्स को गिरफ्तार किया था। उनके वकील नीलकमल बोहरा, रणजीत जोशी, नीलेश बोहरा, गोकुलेश बोहरा, आरिफ मलकानी और सुधीर सारस्वत ने पेंशनर्स का पक्ष रखा। इन्होंने कोर्ट में तर्क दिया कि सभी आरोपी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी स्थिति को देखते हुए जमानत दी जानी चाहिए। वकील ने यह भी कहा कि अभियुक्तों ने किसी प्रकार की हिंसा में भाग नहीं लिया और वे केवल शांतिपूर्ण आंदोलन में शामिल थे। पारंपरिक पेंशन योजना की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान कुलपति स्वयं असंतुलित होकर गिर गए थे। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों ने किसी भी प्रकार का उपद्रव या हिंसा नहीं की। कोर्ट ने शर्तों के साथ दी जमानतअतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जमानत आवेदन स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि प्रत्येक आरोपी को 20 हजार रुपए का व्यक्तिगत बंधपत्र और इतनी ही राशि की एक प्रतिभूति प्रस्तुत करे। कोर्ट ने यह भी शर्त लगाई कि यदि आरोपी किसी अन्य प्रकरण में आवश्यक नहीं हैं, तो उन्हें इस प्रकरण में जमानत पर रिहा किया जा सकता है। ----- ये खबर भी पढ़ें... JNVU के कुलगुरु के साथ हुई धक्का मुक्की:हाथ-पैर में हुआ फ्रैक्चर, पेंशनर सोसायटी के दो पदाधिकारी डिटेन

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:53 pm

जालौन में मिलावटी दूध बेचने पर दूधिया को सजा:कोर्ट ने 6 माह का कारावास और 1 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 24 साल पुराने मिलावटी दूध बेचने के एक मामले में अहम फैसला सुनाया है। न्यायालय ने दूध विक्रेता को दोषी करार देते हुए छह माह के साधारण कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यह मामला 14 मई 2001 का है। उस समय जालौन कोतवाली क्षेत्र के औरेखी गांव निवासी अनवर साइकिल से बंगरा रोड की ओर दूध बेचने जा रहा था। छिरिया में तैनात खाद निरीक्षक राजीव मिश्रा ने उसे रोका और उसके पास मौजूद अलग-अलग केनों से कुल 60 लीटर दूध के नमूने लिए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। 2001 में ही लखनऊ स्थित प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में दूध के नमूनों को मिलावटी घोषित किया गया था। इसके बाद आरोपी दूधिया अनवर के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दाखिल किया गया। यह मामला लंबे समय तक न्यायालय में विचाराधीन रहा। कोर्ट में चले ट्रायल के दौरान खाद निरीक्षक सहित अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए गए। अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किए। अंततः मंगलवार को 24 साल पुराने इस मुकदमे की सुनवाई पूरी हुई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे ने सभी गवाहों के बयान, दस्तावेजी साक्ष्य और प्रयोगशाला रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अनवर को मिलावटी दूध बेचने का दोषी पाया। न्यायालय ने आरोपी को छह माह की सजा के साथ एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस फैसले को खाद्य सुरक्षा कानूनों के तहत मिलावट के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह निर्णय यह संदेश देता है कि कानून से बचना संभव नहीं है, भले ही मामले में कितना भी समय क्यों न बीत जाए।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:53 pm

चलती ट्रेन में यात्री पर हमला,वेंडर को 4 साल कैद:कर्नाटक एक्सप्रेस में सीट पर पैर रखने का विवाद; छुरी से किया था घायल

बुरहानपुर सत्र न्यायाधीश ने चलती ट्रेन में यात्री पर चाकू से हमला करने के मामले में एक वेंडर को चार साल कैद और 2500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपी शेख जावीद, निवासी वार्ड नंबर 10, नया मोहल्ला, बुरहानपुर को यह सजा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118-2 के तहत दी गई। यह घटना 11 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 12 बजे 12628 अप कर्नाटक एक्सप्रेस के पीछे जनरल कोच में हुई थी। नेपानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने से लगभग 10 मिनट पहले, आरोपी वेंडर ने यात्री रामप्रकाश से विवाद शुरू किया था। फरियादी रामप्रकाश कुश्वाह अपने दोस्तों राजू और मिथुन के साथ आगरा से बेंगलुरु मजदूरी के लिए जा रहे थे। ट्रेन में चने बेचने वाला वेंडर शेख जावीद रामप्रकाश की सीट पर आया और उसने अपना पैर रख दिया। जब यात्री ने उसे पैर हटाने को कहा, तो वेंडर ने टोकरी में रखी छुरी से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में रामप्रकाश की आंख के पास, गाल, होंठ और सीने पर घाव हो गए, जिससे खून बहने लगा। आरोपी ने कथित तौर पर कहा, जावीद बुरहानपुरी कहते हैं, जो करना है कर लेना। घायल यात्री को शासकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115-2, 118-1, 109 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय रिपोर्ट में चेहरे पर चोट की पुष्टि होने के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118-2 का भी इजाफा किया। इसके बाद न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया। सुनवाई के बाद, न्यायालय ने आरोपी शेख जावीद को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118-2 के तहत चार साल के सश्रम कारावास और 2500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। लोक अभियोजक श्याम देशमुख ने अभियोजन पक्ष की पैरवी की।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:51 pm

रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट:एटा में विवाद में पांच लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला राजा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से सरिता देवी (30), कांता देवी (50), महिपाल सिंह (45) और सत्यपाल सिंह (48) शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से बबीता (30) घायल हुई हैं। घायल बबीता ने बताया कि वह अपने खेत पर पानी भरने जा रही थीं, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिससे वह घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें विवाद के वास्तविक कारण की पूरी जानकारी नहीं है। वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन्होंने यह प्लॉट खरीदा है, लेकिन दूसरा पक्ष उस पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। उनका कहना है कि जब वे प्लॉट पर काम करने गए, तभी उन पर हमला कर मारपीट की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया। अवागढ़ थाना प्रभारी अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। घायलों का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:50 pm

मिर्जापुर में शीतलहर को लेकर कंबल वितरण:गरीबों को घर-घर जाकर जज-डीएम ने जरूरतमंदों कंबल वितरित किए

मिर्जापुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बुधवार रात न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने सिटी विकास खंड के ग्राम अघौली स्थित मुहसर बस्ती और अर्जुनपुर नट बस्ती का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्वयं घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए। अधिकारियों ने बस्ती में रहने वाले वृद्धों, महिलाओं और बच्चों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं को जानने के साथ ही ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। इसके लिए नियमित रूप से बस्तियों का निरीक्षण कर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह और विकास खंड अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि जनपद में रैन बसेरों, अलाव की व्यवस्था और कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है, ताकि लोगों को ठंड के प्रकोप से सुरक्षित रखा जा सके। कंबल मिलने पर जरूरतमंदों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शीतलहर के मद्देनजर आगे भी इस तरह की राहत गतिविधियां जारी रहेंगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:49 pm

अलीगढ़ में अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की पैतृक हवेली पर विवाद:कोर्ट पहुंचा मामला, चाची पर कब्जे का आरोप; विदेशी युवक की हुई एंट्री

अलीगढ़ के बॉलीवुड अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह का पारिवारिक और संपत्ति से जुड़ा मामला अब न्यायालय तक पहुंच गया है। थाना रोरावर क्षेत्र के अशरफपुर जलाल स्थित उनकी ऐतिहासिक और पैतृक हवेली ‘कल्याण भवन’ को लेकर कानूनी विवाद खड़ा हो गया है। अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह और उनके भाई अभिमन्यु बलदेव सिंह ने अपनी विधवा चाची और एक युवक पर अवैध कब्जा करने और फर्जी दावे पेश करने का आरोप लगाते हुए सिविल जज की अदालत में वाद दाखिल किया है। 140 साल पुरानी है विरासतअशरफपुर जलाल में स्थित विशाल दो मंजिला हवेली और उससे जुड़ी बेशकीमती भूमि चंद्रचूड़ सिंह के परिवार की पैतृक संपत्ति है, जिस पर पीढ़ियों से उनका स्वामित्व चला आ रहा है। यह हवेली वर्ष 1885 की बताई जा रही है, जिसे अभिनेता के परदादा ठाकुर कल्याण सिंह को अतरौली के राजा द्वारा भेंट किया गया था। अदालत में दायर याचिका के अनुसार, इस संपत्ति का प्रबंधन और कब्जा दशकों से चंद्रचूड़ सिंह के परिवार के पास रहा है। विदेशी नागरिक और तलाकशुदा चाची पर आरोपकोर्ट में दाखिल वाद-पत्र में दो लोगों को मुख्य प्रतिवादी बनाया गया है। इनमें रॉबिन आकेसन नामक एक विदेशी नागरिक शामिल है, जिस पर आरोप है कि वह स्वीडन का रहने वाला है और खुद को दिवंगत चाचा गंगा सिंह का बेटा बताकर संपत्ति पर दावा कर रहा है। वादी पक्ष का कहना है कि रॉबिन के पास उत्तराधिकार सिद्ध करने के लिए किसी भी भारतीय न्यायालय की वैध डिक्री या डीएनए से जुड़ा कोई प्रमाण मौजूद नहीं है। गंगा सिंह के एक बेटा और एक बेटीवादी पक्ष के अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि चंद्रचूड़ सिंह के चाचा गंगा सिंह की शादी वर्ष 1988 में गायत्री देवी से हुई थी। इस दंपती से एक बेटा जय सिंह और एक बेटी अंजनि का जन्म हुआ। शादी के करीब 15 साल बाद गंगा सिंह और गायत्री देवी के वैवाहिक संबंधों में तनाव आ गया, जिसके बाद गायत्री देवी अहमदाबाद स्थित अपने मायके चली गईं। 2011 में हो चुका था तलाकगंगा सिंह ने पत्नी के लंबे समय तक घर न लौटने पर अलीगढ़ न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर किया था। अदालत में करीब दो साल तक मामला चला, जिसके बाद वर्ष 2011 में तलाक का आदेश पारित कर दिया गया। इसके तहत 2 फरवरी 2011 को विधिवत तलाक की डिक्री भी जारी हुई। चंद्रचूड़ सिंह और उनके भाई अभिमन्यु बलदेव सिंह ने इसी तलाक आदेश के आधार पर चाची गायत्री देवी के संपत्ति पर किसी भी अधिकार को गैरकानूनी बताया है। बीमार पति की देखभाल के लिए लौटी थीं गायत्री देवीकुछ समय बाद गंगा सिंह की तबीयत खराब रहने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर गायत्री देवी उनकी देखभाल के लिए अलीगढ़ आईं। गंगा सिंह ने मानवीय आधार पर उन्हें हवेली में रहने की अनुमति दे दी थी। इसी दौरान 31 अक्टूबर को गंगा सिंह का निधन हो गया। चंद्रचूड़ सिंह का आरोप है कि चाचा की मृत्यु के बाद ही गायत्री देवी ने हवेली पर कब्जा जमाने की कोशिश शुरू कर दी। गंगा सिंह के बेटे जय सिंह का संपत्ति में अधिकारगंगा सिंह का बेटा जय सिंह अपनी मां के साथ ही रहता था और बाद में स्वीडन की एक कंपनी में नौकरी करने लगा। इसके चलते गायत्री देवी भी स्वीडन में ही उसके साथ रहने लगी थीं। वादी पक्ष के अधिवक्ता के अनुसार, जय सिंह गंगा सिंह का वैध पुत्र है, इसलिए पारिवारिक वसीयत और उत्तराधिकार कानून के तहत संपत्ति में उसका अधिकार बनता है। प्रशासन से राहत न मिलने पर कोर्ट की शरणचंद्रचूड़ सिंह ने अपनी मां कृष्णा कुमारी देवी के साथ पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और जिलाधिकारी (DM) से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने मामले में भू-माफियाओं की भूमिका की आशंका भी जताई थी। जब प्रशासन स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने संपत्ति पर कब्जा रोकने के लिए स्थायी निषेधाज्ञा और पुलिस संरक्षण की मांग करते हुए सिविल कोर्ट में वाद दाखिल किया। राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला परिवारचंद्रचूड़ सिंह के पिता कैप्टन बलदेव सिंह खैर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। उनका परिवार अलीगढ़ के प्रतिष्ठित राजघरानों और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवारों में गिना जाता है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:49 pm

चरखी दादरी में एक्सीडेंट में 2 दोस्तों की मौत:ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक ब्रेक लगाने से टकराई बाइक; दोनों ट्रक ड्राइवर थे

चरखी दादरी जिले में नेशनल हाईवे 334बी पर बाढड़ा-लोहारू रोड पर गांव भांडवा के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक की टक्कर में गांव लाड निवासी दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम बुधवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार दोनों दोस्त थे ट्रक चालक मृतकों की पहचान गांव लाड निवासी करीब 31 वर्षीय नरेंद्र और 29 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। दोनों ही पेशे से ट्रक चालक थे। मंगलवार देर शाम वे बाइक पर सवार होकर बाढड़ा की ओर से अपने गांव लाड लौट रहे थे। अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा गांव भांडवा के समीप उनकी बाइक के आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बाइक ट्राली से जा टकराई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तुरंत दादरी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर बाढड़ा थाना पुलिस में तैनात जांच अधिकारी एएसआई चंद्रभान ने बताया कि मृतक नरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:49 pm

अभ्युदय समिट-2025 की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा:बोले-2 लाख करोड़ से अधिक के निवेशों का भूमिपूजन और शिलान्यास होने जा रहा है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में होने वाली अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मेला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का निवेश से रोजगार का संकल्प साकार होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह समिट औद्योगिक क्षेत्र और निवेश के मामले में एक नया इतिहास रचेगी। यह समिट भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती और प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। अमित शाह बुधवार रात ग्वालियर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अटल जी की जीवन यात्रा पर तैयार की गई प्रदर्शनी के साथ ही मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास और महत्वपूर्ण औद्योगिक मॉडल के डिस्प्ले को भी देखा। मुख्यमंत्री ने मुख्य सभा मंच की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। हजारों लोग बनेंगे ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी, अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलिमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल महाराजा सिंधिया के जमाने से ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक आदर्श स्थान रहा है। उन्होंने बताया कि अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर यह पूरा वर्ष उद्योग और रोजगार का वर्ष मनाया गया है, जिसके तहत इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और रोड शो आयोजित किए गए। डॉ. यादव ने आगे कहा कि निवेशकों ने मध्य प्रदेश के प्रति अपना विश्वास मजबूती से व्यक्त किया है, जो अब साकार हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि देश में पहली बार 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेशों का भूमि पूजन और शिलान्यास इस आयोजन में होने जा रहा है। हजारों की संख्या में लाभार्थी और अन्य लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे, जो अटल जी को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। टेलीकॉम सहित कई सेक्टरों में विकास को मिलेगी रफ्तार ग्वालियर–चंबल को टेलीकॉम सहित अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। हमारा मंत्रिमंडल मिलकर युवा, महिला, गरीब सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। गृहमंत्री जी को हमने आमंत्रित इसलिए किया है, क्योंकि पिछले वर्ष उन्होंने जीआईएस के समापन अवसर पर हमें आशीर्वाद दिया था। हमने भी उम्मीद जताई थी कि उनकी भावना के अनुरूप भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, और वह हम करने जा रहे हैं। देश-दुनिया के सामने भारत, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, विश्व की एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश भी उनके इन प्रयासों में मजबूती से योगदान देने जा रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:47 pm

सीधी में ट्रक की टक्कर से मां-बेटी की मौत:स्कूटी चला रही पड़ोसी महिला भी घायल, तीनों घर मड़वास जा रही थीं

सीधी जिले में मड़वास थाना क्षेत्र के बैरिहा तिराहे के पास बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत हो गई। धान से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को मड़वास अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। हादसे में झंझराटोला निवासी सुशीला सेन (35 वर्ष) और उनकी 4 वर्षीय बेटी दुर्गा सेन की जान गई है। ये दोनों अपनी पड़ोसी प्रेमवती सिंह के साथ स्कूटी से मड़वास बाजार से लौट रही थीं। शाम करीब 5:30 बजे बैरिहा तिराहे पर ट्रक (एमपी-53-एच-1690) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुशीला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक और चालक पुलिस हिरासत में घटना के बाद भाग रहे ट्रक को मड़वास पुलिस ने नदहा पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि ट्रक रिंकू गुप्ता का है, जो टिकरी खरीदी केंद्र पर धान की सप्लाई के लिए जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। घायल महिला का इलाज जारी स्कूटी पर सवार तीसरी महिला प्रेमवती सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को मां-बेटी के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाइश देकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:46 pm

ट्रेन में नवजात को छोड़कर महिला फरार:नर्मदा एक्सप्रेस में शौच के बहाने दूसरी महिला को थमाकर भागी, जांच शुरू

नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही एक युवती के साथ हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भोपाल आ रही नर्मदा एक्सप्रेस में एक अज्ञात महिला ने अपना करीब 15 दिन का नवजात बच्चा युवती को सौंप दिया और बाथरूम जाने का बहाना बनाकर लापता हो गई। कांति पनिका, जो मूलतः अनूपपुर की रहने वाली है और वर्तमान में भोपाल के एक होटल में कार्यरत है। बुधवार को नर्मदापुरम से भोपाल के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई थी। दोपहर करीब 4 बजे, ट्रेन में सवार एक अज्ञात महिला (उम्र लगभग 30 वर्ष) ने कांति को अपना नवजात बच्चा थमाते हुए कहा कि वह बाथरूम होकर आती है। काफी देर तक महिला के वापस न लौटने पर कांति ने आसपास तलाश की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतर गई और बच्चे को लेकर सीधे अपने होटल पहुंची, जहां से होटल स्टाफ ने कोलार थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि संभवतः अज्ञात महिला ने किसी उद्देश्य से जानबूझकर बच्चा छोड़ दिया या ट्रेन में ही किसी तरह की साजिश के तहत यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस रेलवे स्टेशन और ट्रेन से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है तथा अज्ञात महिला की पहचान और तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:44 pm

कलेक्टर ने विकास कार्यों के लिए स्थल देखे:मीठा तालाब सौंदर्यीकरण, स्लॉटर हाउस और चाट-चौपाटी के लिए जमीन देखी

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारियों के साथ नजूल भूमि का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने मीठा तालाब के सौंदर्यीकरण, स्लॉटर हाउस के लिए भूमि और आगामी त्योहारों के मद्देनजर चाट-चौपाटी सहित अन्य कार्यों के लिए स्थल चयन संबंधी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठान कुआं, रेवा बाग, नुसरत नगर और मीठा तालाब सहित कई स्थानों पर शासकीय भूमि का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय नगर निगम कमिश्नर दलीप कुमार, एसडीएम देवास आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा और तहसीलदार सपना शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि राजस्व टीम के साथ नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर नजूल की भूमि को चिह्नित किया गया है। नगर निगम द्वारा लगातार कई कार्यों के लिए भूमि आवंटन की मांग की जा रही थी, जिसके संबंध में स्लॉटर हाउस के लिए उपयुक्त भूमि देखी गई है। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि मीठा तालाब के आसपास भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:41 pm

करनाल में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर दवाई लेने निकला था, प्राइवेट कंपनी में करता था काम

करनाल जिले के नीलोखेड़ी क्षेत्र में जीटी रोड से सटी सर्विस रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर से करनाल दवाई लेने के लिए निकला था। रास्ते में पधाना के पास उसकी बाइक बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर बाद घर से निकला था युवक हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान गांव संधीर निवासी गुरमीत पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार गुरमीत बुधवार को दोपहर बाद अपने घर से बाइक पर सवार होकर करनाल दवाई लेने के लिए निकला था। उसे किसी जरूरी दवा की जरूरत थी, जिसके लिए वह अकेला ही बाइक पर रवाना हुआ था। साढ़े तीन बजे के करीब मिली हादसे की सूचना परिजनों कर्मबीर, बलराम, सुरेश कुमार व अन्य ने बताया कि साढ़े तीन बजे के आसपास उन्हें गुरमीत के एक्सीडेंट की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके की ओर रवाना हुए। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो बाइक सड़क के किनारे टूटी हुई हालत में पड़ी थी। गुरमीत के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उसकी हालत बेहद नाजुक थी। मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात का जायजा लिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिससे वे अंतिम संस्कार कर सकें। शिकायत के आधार पर जांच शुरू बुटाना थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि एक्सीडेंट में गांव संधीर निवासी गुरमीत की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है। आसपास से गुजरने वाले वाहनों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:40 pm

पलवल में रक्तदान शिविर का आयोजन:पूर्व सरपंच ने पिता की पुण्यतिथि पर किया आयोजन, 45 लोगों ने रक्तदान किया

पलवल के जौहरखेड़ा में पूर्व सरपंच बिजेंद्र डागर ने अपने पिता स्वर्गीय पदम सिंह डागर की छठी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया।यह शिविर सांई फ्लेक्स और डोनर्स क्लब के देखरेख में आयोजित किया गया था। डागर परिवार के सदस्य संजीव, राजीव, लायन विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने शिविर का संयोजन किया। जजपा नेता प्रवीण डूडी ने मुख्य अतिथि के रूप में और पार्षद डॉ. जितेंद्र जाखड़ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिविर का उद्घाटन किया। शिविर संयोजक ने रक्तदाताओं का जताया आभार शिविर संयोजक बिजेंद्र डागर और संजीव डागर ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और सभी को राष्ट्र हित में रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने विशेष दिनों पर पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाने और रक्तदान कर किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने का प्रयास करने का भी आग्रह किया। 45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान राजीव डागर और विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में लगभग 50 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 45 रक्तदाताओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कई लोगों ने दिया सहयोग इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में राजन तोमर, गीता तोमर, रतनवती डागर, तनवी डागर, सतपाल डागर, जगत सिंह डागर, भारत डागर, रितिषा, विराज, कुणाल तोमर, नरेश बघेल, रोहताश, रुपेंद्र, इन्नुस, रोहित, डॉ. नरेश डागर, नेपाल सिंह, संजीव, भूषण, मनोज, रुद्र नारायण और विकल्प सहित कई लोगों ने विशेष सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:39 pm

मऊगंज में गोशाला में गायों की जगह बंधा मिला गधा:वावनगढ़ और मालैगवा की गोशाला में चारा-भूसा और पानी नहीं मिला

मऊगंज जिले की जनपद पंचायत नईगढ़ी के ग्राम पंचायत कोट में गोशाला में गायों की जगह खूंटे में एक गधा बंधा पाया गया। इधर, जिले की वावनगढ़ और मालैगवा जैसी कई गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान एक भी गाय मौजूद नहीं मिली। इन गोशालाओं में न तो पशुओं के लिए चारा मिला, न भूसा और न ही पानी या देखरेख की कोई व्यवस्था पाई गई। ब्लॉक स्तर पर पशु चिकित्सा अधिकारियों ने गोवंश की संख्या 'शून्य' दर्ज की, वहीं जिला स्तर पर इन आंकड़ों को बढ़ाकर 250 तक दिखाया गया। इन्हीं फर्जी आंकड़ों के आधार भुगतान किया जाता है। गोसेवक योगराज पांडे ने बताया कि वास्तविकता में कोट की गोशाला में मुश्किल से 30-40 गायें ही रहती हैं, लेकिन निगरानी न होने के कारण यहां ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ वाली स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं, लेकिन शासन से उन्हें आज तक एक रुपए की मदद नहीं मिली, जबकि भ्रष्ट लोग गोमाता के नाम का पैसा ले रहे हैं। ब्लॉक वेटरिनरी ऑफिसर के.के. गुप्ता का कहना है कि बिना सत्यापन के हुए भुगतानों की जानकारी केवल वरिष्ठ कार्यालय ही दे सकता है। हालांकि, उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर ऐसे संदिग्ध भुगतानों पर रोक लगाने और पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। विधायक प्रदीप पटेल के विधानसभा में सवाल उठाए जाने के बावजूद अब तक प्रशासन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:39 pm

टोहाना में नकली डीजल से भरी पिकअप पकड़ी:ट्रक चालकों को बेचता था वर्कशॉप संचालक, पहले भी पकड़ा जा चुका

फतेहाबाद के भुना में पुलिस ने नकली डीजल की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उकलाना रोड पर एक पिकअप गाड़ी से 11 ड्रम नकली डीजल जब्त किया गया। भुना थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक आशीष कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। पिकअप चालक की पहचान शहर के वार्ड नंबर-2 निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में मुकेश नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है। वर्कशॉप चलाता है आरोपी जानकारी के अनुसार, वार्ड दो निवासी मनोज कुमार उकलाना-भुना रोड पर प्रीति मैरिज पैलेस के पास वर्कशॉप चलाता है। खाद्य आपूर्ति विभाग और भुना एसएचओ की टीम ने उसकी वर्कशॉप पर ही यह कार्रवाई की। आरोपी आसपास के क्षेत्र से बायो-डीजल लाकर ट्रक चालकों को बेचता था। आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ पहले भी नकली बायो-डीजल बेचने का मामला दर्ज है। इससे पहले भी उससे दस बैरल बायो-डीजल पकड़ा गया था।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:37 pm

झाबुआ में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन:हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बजरंग दल और सनातनी युवाओं ने जलाया पुतला

झाबुआ शहर में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय सनातनी युवाओं ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना कड़ा विरोध जताया। दोनों स्थानों पर बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। बजरंग दल ने किया प्रदर्शन शाम के समय, बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहर के प्रमुख स्थल बस स्टैंड छतरी चौक पर एकत्रित हुए। हाथों में भगवा ध्वज थामे कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो और बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करो जैसे नारे लगाए। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारी राहुल डामोर, जितेंद्र बामनिया, बंटी बामनिया और पान सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा, उत्पीड़न और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना असहनीय है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि विश्व समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए। संगठन ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद, देर शाम राजबाड़ा क्षेत्र में सनातनी युवाओं ने भी विरोध जताया। युवाओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर वहां की सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए। दिव्यराज सिंह राठौड़, दिलीप भाबोर, तोलिया मेड़ा और अन्नू जादौन ने कहा कि सनातन धर्म पर हो रहे प्रहार अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस रही सतर्क शहर में बढ़ते तनाव और प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:35 pm

जींद में दुष्कर्मी को 20 साल की कैद:घर में घुस कर 13 वर्षीय लड़की से किया रेप; 30 हजार रुपए जुर्माना किया

जींद की फास्ट ट्रैक अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी युवक को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने टिप्पणी की कि ऐसे अपराध समाज के लिए गंभीर खतरा हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। घटना की रात घर में घुसा आरोपी शहर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 फरवरी, 2024 की रात उसका परिवार खाना खाकर सो गया था। रात करीब एक बजे बाबूराम वाली गली निवासी मानव उनके मकान में घुस आया। उसने मकान में सो रही उसकी 13 वर्षीय बेटी को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी देकर फरार हुआ आरोपी शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने वारदात के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। अगले दिन सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तो बच्ची की तबीयत खराब थी। पूछने पर उसने बताया कि रात को मानव नामक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने दर्ज किया मामला और की जांच शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार किया और अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने सुनाई सजा बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक) डॉ. चंद्रहास की अदालत ने आरोपी मानव को दोषी करार देते हुए 20 साल कठोर कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि नाबालिगों के साथ ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि समाज में भय और न्याय दोनों की भावना बनी रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:33 pm

लखनऊ में खुलेगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल:PM मोदी करेंगे लोकार्पण; सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

लखनऊ की जनता को गुरुवार एक नया ऐतिहासिक स्मारक मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसंत कुंज में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। PM मोदी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे। यहां वे पहले राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनसे जुड़े विचारों और जीवन प्रसंगों पर आधारित संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। ओरिएंटेशन रूम में वीडियो प्रेजेंटेशन भी दिखाया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। कमल की आकृति में बना है पूरा परिसर वसंत कुंज में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल कमल के आकार में विकसित किया गया है। यहां स्थापित तीनों कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार और मंटू राम आर्ट क्रिएशंस ने किया है। प्रतिमाओं को फसाड लाइटिंग और प्रोजेक्शन मैपिंग से सजाया गया है। संग्रहालय में दिखेगी राष्ट्रवाद की यात्रा परिसर में बने संग्रहालय की इंटरप्रिटेशन वॉल पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों की यात्रा को म्यूरल आर्ट के जरिए दर्शाया गया है। कोर्टयार्ड में भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। अलग-अलग गैलरियों में तीनों राष्ट्र नायकों के जीवन, विचारधारा और संघर्ष को प्रदर्शित किया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:33 pm

CBI ने वाराणसी केनरा-बैंक मैनेजर शालिनी को किया गिरफ्तार:दिल्ली में 85 लाख की बैंक साइबर ठगी केस, अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

वाराणसी में बुधवार दोपहर सीबीआई टीम पहुंचने के बाद बैंकों में हड़कंप मच गया। दिल्ली में साइबर ठगी के मामले में म्यूल अकाउंट की छानबीन के क्रम में सीबीआई ने चितईपुर स्थित केनरा बैंक की शाखा की प्रबंधक शालिनी सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने देर शाम शालिनी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रवींद्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड बनवाई गई। कोर्ट से 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक के लिए रिमांड मंजूर की गई। तय समय के अंदर बैंक प्रबंधक को दिल्ली की संबंधित कोर्ट में पेश करना होगा। पहले जानिए पूरा मामला सीबीआई नई दिल्ली ने 15 अप्रैल 2025 को साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया था। जांच में पाया कि साइबर अपराधी डिजिटल माध्यमों से विज्ञापन देकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। जांच में कई सरकारी एवं निजी बैंकों के कर्मचारियों की भूमिका सामने आई। चितईपुर केनरा बैंक की शाखा प्रबंधक शालिनी सिंह की भूमिका भी मिली। इस पर सीबीआई टीम बुधवार को बैंक पहुंची और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया। विशेष अभियोजन अधिकारी श्याम सरोज दुबे ने रिमांड के पक्ष में तर्क रखे। 85 लाख रुपए के फर्जी खाते खोले गए सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल प्रपत्र में बताया है कि साइबर ठगी के मुकदमे की जांच के क्रम में पता चला कि देश भर में फैले विभिन्न सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की कुल 743 शाखाएं हैं, जिनमें लगभग 85 लाख रुपए के फर्जी खाते खोले गए हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बैंक खाता खोलते समय ग्राहक की उचित जांच नहीं की गई। संदिग्ध खाता से लेनदेन के आधार पर कुछ खातों की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान बैंक अधिकारियों की ओर से कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी धोखाधड़ी की रकम को स्थानांतरित करने के लिए फर्जी खाते खोलने और संचालित करने में साइबर जालसाजों की मदद कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति के खाते से पैसे निकालकर इन फर्जी खातों में ट्रांसफर करने में मदद की। बिचौलियों ने फर्जी खाते खोलने और उन्हें संचालित करने के लिए बैंकिंग प्रतिनिधियों और बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत की।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:30 pm

जोधपुर में गोवंश का कटा सिर मिला,धरने पर बैठे गोभक्त:पुलिस पहुंची मौके पर, कार्रवाई का लिखित आश्वासन मांग रहे धरनार्थी

जोधपुर में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने पर गो भक्तों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गो भक्तों को समझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल, सांगरिया फाटा पाल पशु मेला रोड पर आज शाम एक गोवंश का सिर कटा हुआ पड़ा था, जिसकी जानकारी गो भक्तों को लगी तो बड़ी संख्या में वे वहां पर इकट्ठे हो गए। इसके बाद गो भक्तों ने वहीं रोड पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। गो भक्तों ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर गोवंश की हत्या की है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। सूचना मिलने पर बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित, विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे और गो भक्तों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। धरने का नेतृत्व रामचंद्र जायवाल कर रहे हैं। बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस धरने पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। मामले को लेकर पुलिस को एक शिकायत भी दी गई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:27 pm

नारनौंद पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन:स्निफर डॉग के साथ संवेदनशील इलाकों में काँबिंग, संदिग्धों से पूछताछ, मकानों की तलाशी ली

हांसी पुलिस ने जिले में अपराध और नशे पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के नेतृत्व में नारनौंद थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में हॉटस्पॉट डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत विशेष सर्चिंग और कांबिंग की गई। इस अभियान में हांसी पुलिस की विभिन्न टीमों ने स्निफर डॉग टीम के साथ मिलकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें नशा करने वाले, जुआरी, सटोरिए, असामाजिक तत्व और आवारागर्द लोगों के संभावित अड्डे शामिल थे। पुलिस ने संदिग्ध रास्तों, खाली प्लॉटों, खंडहरनुमा इमारतों और सुनसान जगहों पर गहन तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा तस्करी, जुआ-सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। तलाशी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके रिकॉर्ड की जांच भी की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। गैरकानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं : एसपी पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की नशा, जुआ या गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अभियानों का लक्ष्य अपराधियों में भय पैदा करना और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि हॉटस्पॉट डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत भविष्य में भी ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी नशा, जुआ या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। क्षेत्र के लोगों ने हांसी पुलिस की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियानों से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। यहां देखें सर्च ऑपरेशन के फोटो...

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:27 pm

केंद्र से लौटे सिद्धार्थ महाजन होंगे नए जेडीए कमिश्नर:5 IAS अफसरों के तबादले, 1 का रद्द; आनंदी को को-ऑपरेटिव रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी

राजस्थान सरकार ने 5 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है। जयपुर विकास प्राधिकरण कमिश्नर (JDC) आनंदी का तबादला सहकारिता रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। कृषि, सहकारिता की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के पास अब सहकारिता विभाग नहीं रहेगा। मंजू राजपाल को अब कृषि, उद्यानिकी के प्रमुख सचिव और बीज निगम अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है। ओपी बैरवा का तबादला रद्द, कॉलेज शिक्षा आयुक्त के पद पर रहेंगेओमप्रकाश बैरवा का कॉलेज शिक्षा आयुक्त से राज्य विद्युत नियामक आयोग में सचिव के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है। बैरवा कॉलेज शिक्षा आयुक्त ही रहेंगे। सिद्धार्थ महाजन को प्राइम पोस्टिंग, 2021 से केंद्रीय डेपुटेशन पर थेजेडीसी आनंदी के तबादले को लेकर प्रशासनिक हलकों में पहले से चर्चाएं थीं। केंद्र से लौटे सिद्धार्थ महाजन को प्राइम पोस्टिंग मिलना तय माना जा रहा था। महाजन 2021 से केंद्रीय डेपुटेशन पर थे। वे लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव रहे। केंद्र में जाने से पहले वे वित्त बजट विभाग के सचिव थे। महाजन जयपुर के कलेक्टर रहने के साथ राज्य सरकार में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। ये खबर भी पढ़िए अरावली रेंज में नए खनन पट्टे जारी करने पर रोक:केंद्र के सभी राज्यों को निर्देश; राजस्थान के 15 जिलों में फैली है पहाड़ी केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पूरी अरावली रेंज में नई माइनिंग लीज जारी करने पर रोक लगा दी है। केंद्र ने राज्य सरकारों को अरावली में किसी भी प्रकार के नए खनन पट्टे देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यह प्रतिबंध पूरे अरावली पर समान रूप से लागू होंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:26 pm

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शासकीय पैरवी के लिए नई नियुक्ति:इनमें अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता शामिल, पुराने अधिवक्ताओं की सेवाएं खत्म

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शासकीय पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति की गई है। वहीं पूर्व में 15 जनवरी 2024 को राज्य शासन की तरफ से नियुक्त सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उनके स्थान पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। यहां दे​खिए लिस्ट

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:20 pm

मोर को मारने वाले कांग्रेस नेता सहित 3 को जेल:हिस्ट्रीशीटर के साथ अपने खेत पर कर रहे थे पार्टी, 2 दिन रिमांड खत्म होने बाद जेल भेजा

उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले कांग्रेस नेता सहित तीनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। ऋषभदेव थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और उनकी निशानदेही पर जंगल से मोर के पैर और पंख बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इससे पहले मोर का शिकार नहीं किया था, बल्कि यह पहली बार किया था। हालांकि, पुलिस को उनकी बात पर संदेह है। थानाधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद जंगल और आसपास के जंगली इलाकों में पुलिस पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है। खेत में चल रही थी नॉनवेज पार्टी की तैयारीमामला 21 दिसंबर को ऋषभदेव के बीलख गांव का है। जब कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल के खेत पर मोर के शिकार को पकाकर खाने की तैयारी हो रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोर का शिकार कर पार्टी की जा रही है। रूपलाल के खेत में एक कमरा बना है। इसी कमरे में तीनों लोग नॉनवेज पार्टी कर रहे थे। रूपलाल के साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन मीणा और उसका दोस्त राकेश मीणा भी था। पुलिस ने मौके से ही रूपलाल, अर्जुन और राकेश को गिरफ्तार किया था। अर्जुन के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं और 16 से अधिक मामले राजस्थान में दर्ज हैं। वन विभाग की टीम ने की थी पुष्टि थानाधिकारी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने शव देखकर मोर का शिकार करने के पुष्टि की थी। मौके से सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने नॉनवेज पार्टी के इरादे से खेत पर मोर का शिकार किया था। उसके मांस को पकाकर वहीं खाने की तैयारी कर रहे थे। ----- मोर के शिकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... कांग्रेस नेता ने मोर का शिकार किया, मांस पकाते गिरफ्तार:हिस्ट्रीशीटर के साथ अपने खेत पर कर रहा था पार्टी, दो साथियों को भी पकड़ा उदयपुर में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस नेता अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त के साथ मिलकर नॉनवेज पार्टी कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर का शिकार पकाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:14 pm

फूड सेफ्टी टीम का छापा, शटर बंदकर भागा दुकानदार:भिंड में चार सदस्यीयों की टीम में से दो अफसर ही पहुंचे, सैंपल जांच के लिए भेजे

भिंड जिले में मिलावटखोरी रोकने के लिए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को शहर में व्यापक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मिठाई दुकानों और डेयरियों से घी, पनीर, छेना, दूध, पेड़ा और नमकीन के सैंपल लिए गए। पूरी टीम चार सदस्यीय थी, लेकिन मौके पर केवल दो अधिकारी ही उपस्थित रहे। टीम में शामिल रवि शिवहरे ने दूरी बनाए रखी, जबकि सतीश शर्मा केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते ग्वालियर में ड्यूटी पर थे। इसके चलते चार सदस्यीय टीम के बजाय दो अधिकारियों ने ही कार्रवाई की। कई दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेसंभागीय टीम ने शहर के पुस्तक बाजार में पंडित रामबाबू समेत तीन मिठाई दुकानों से घी और पनीर के सैंपल लिए। इसके बाद गोल मार्केट और द्वारिका पेड़ा हाउस सहित अन्य प्रतिष्ठानों से पेड़ा, नमकीन और चॉकलेट बर्फी के सैंपल लिए गए। आईटीआई क्षेत्र में अरविंद छेना भंडार, मुन्नेश छेना भंडार और रघुवेंद्र डेयरी से भी सैंपल भरे गए। कुछ चिलर प्लांट संचालक मौके पर नहीं पाए गए और प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। विभाग ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, टीम के आधे अधिकारी ही मौके पर उपस्थित होने के कारण पारदर्शिता और कार्रवाई की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। इस कार्रवाई से मिलावटखोरी रोकने की कोशिशें जारी हैं।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:13 pm

आगर मालवा कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण:मरीजों के लिए बैठने और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश; सफाई और उपस्थिति पर सख्ती

आगर मालवा कलेक्टर प्रीति यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर बोलीं- मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही नहीं चलेगी कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठने, पेयजल और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी चिकित्सकों को समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए गए। सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। इस पर कलेक्टर ने सफाई सुपरवाइजर को फटकार लगाई और पूरे अस्पताल में प्रतिदिन फिनाइल से सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी सफाई में कमी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। रोजाना निरीक्षण के निर्देश कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सुबह जिला अस्पताल का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान साफ-सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति और मरीजों के उपचार व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए। इसकी दैनिक रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा गया है। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उपस्थिति रजिस्टर में निकली गड़बड़ी कलेक्टर ने चिकित्सकों और स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। रजिस्टर में अनियमितताएं और कई कर्मचारियों के हस्ताक्षर न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। एक ही समय पर तीन चिकित्सकों को लंबा अवकाश स्वीकृत करने पर सिविल सर्जन को भी चेतावनी दी गई। ओपीडी और वार्डों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण केंद्र और भर्ती वार्डों का दौरा किया। उन्होंने मरीजों से सीधे बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया। साथ ही कलेक्टर ने अस्पताल के सभी स्टाफ के आईडी कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:06 pm

अयोध्या में 27 को प्रदेश भर के महापौरों का जमावड़ा:नगर आयुक्त बोले- अब व्हाट्सएप से टैक्स का पेमेंट कर सकेंगे

निरंतर नवाचार की दिशा में आगे बढ़ते हुए अयोध्या नगर निगम ने अब व्हाट्सएप के माध्यम से उपभोक्ताओं को गृह कर, जल कर और सीवर कर का बिल भेजने तथा उसका भुगतान करने की सुविधा शुरू की है। इस सेवा का शुभारंभ तिलक हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने पार्षदों की मौजूदगी में लैपटॉप पर बटन दबाकर किया। नगर आयुक्त ने बताया कि यह सेवा बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से शुरू की गई है, जिसके तहत उपभोक्ता अब सभी प्रकार के संपत्ति कर का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे। भुगतान के बाद उसकी रसीद भी उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी। महापौर ने बताया कि यह सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शुरू की गई है, जिसके माध्यम से सभी प्रकार के संपत्ति कर जमा किए जा सकेंगे। भुगतान के तुरंत बाद कर की रसीद भी व्हाट्सएप पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इससे कर वसूली में पारदर्शिता आएगी और किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता की आशंका लगभग समाप्त हो जाएगी। साथ ही नगर निगम के मानव संसाधनों की भी बचत होगी। महापौर ने बताया कि आगामी 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश भर के सभी 17 महापौर अयोध्या पहुंचेंगे। वे पंचशील होटल में आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान महापौरों को अयोध्या में किए जा रहे पार्किंग प्रबंधन, पार्कों के सुंदरीकरण, स्वच्छता, पेयजल सहित विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अन्य नगरों के महापौर भी अपने-अपने नवाचारों से अयोध्या के पार्षदों और अधिकारियों को अवगत कराएंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू की गई कर वसूली की यह सुविधा आम नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी और नगर निगम में मानव संसाधनों की भी बचत होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए निजी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ और भारत भार्गव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार, पूर्व उपसभापति जयनारायण सिंह रिंकू सहित पार्षद अनुज दास, अनिल सिंह, बृजेंद्र सिंह, दीप गुप्ता, चंदन सिंह, संतोष सिंह, विकास पाल, धर्मेंद्र मिश्र और सूर्यकुमार तिवारी ‘सूर्या’ मौजूद रहे। महापौर सम्मेलन के लिए 12 सदस्यीय कमेटी का गठनआगामी 27 दिसंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय महापौर सम्मेलन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें 12 पार्षद शामिल हैं। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि सदस्यों में पार्षद अनुज दास, विशाल पाल, संतोष सिंह, अनिल सिंह, विश्वजीत, विनय जायसवाल, मनीष यादव निखिल, राजकरन, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन यादव, सलमान हैदर, बृजेंद्र सिंह शामिल हैं। सलमान हैदर को मीडिया की जिम्मेदारी सौंप गई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:03 pm

तेजगढ़ के जंगल में मिला तेंदुए का शव:पोस्टमार्टम में आंतें पूरी खाली मिली, भूख या बीमारी से मौत की आशंका

दमोह जिले के तेजगढ़ वन परिक्षेत्र में बुधवार दोपहर बंशीपुर बीट के जंगल में एक तेंदुए का शव मिला। नाले के पास तेंदुए को मृत अवस्था में पड़ा देख एक चरवाहे ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही डीएफओ ईश्वर जरांडे, एसडीओ प्रतीक दुबे और रेंजर नीरज पांडे सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में तेंदुए के शरीर पर बाहरी चोट या शिकार के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे शिकार की आशंका को खारिज किया गया है। आशंका- भूख या बीमारी से गई जान वन विभाग की मौजूदगी में तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया गया। डॉक्टरों को जांच के दौरान तेंदुए की आंतें पूरी तरह खाली मिलीं। इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की मौत भूख, अत्यधिक कमजोरी या किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई हो सकती है। विसरा लैब भेजा गया तेंदुए की मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए उसका विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला (लैब) भेज दिया गया है। रेंजर नीरज पांडे का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस वजह से हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद नियमानुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 9:01 pm

बैंक-डकैती के लिए खोदी थी सुरंग:4 आरोपी 2 साल बाद बरी, कोर्ट ने कहा- जांच अधिकारी ने कमियां छोड़ी, डीजीपी करें कार्रवाई

जयपुर शहर में करीब दो साल पहले बैंक और ज्वैलर्स शॉप में डकैती डालने की योजना बनाने वाले चार आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया। जयपुर महानगर द्वितीय की बम ब्लास्ट केसेज की विशेष अदालत ने कहा कि जांच के दौरान जांच अधिकारी द्वारा छोड़ी गई विभिन्न कमियों के कारण पुलिस की कहानी को प्रमाणित नहीं माना जा सकता है। अदालत ने कहा- यह कमियां गंभीर प्रकृति की हैं। इसके कारण केस पर संदेह पैदा होता है। इसलिए जांच अधिकारी द्वारा छोड़ी गई कमियों के संबंध में विभागीय कार्रवाई के लिए डीजीपी को लिखा जाना न्यायोचित है। जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में 23 जनवरी 2024 को एक बड़ा गड्ढा मिला था। इस पर देखा गया तो सुरंग मिली थी। ट्रक धंसने से हुआ था घटना का खुलासाअधिवक्ता विजय कुमार मालावत ने कहा- पुलिस के अनुसार 23 जनवरी 2024 को अंबाबाड़ी सब्जी मंडी के पास एक ट्रक धंसने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर वहां बड़ा गड्ढा हो गया था। गड्ढे में नीचे उतरकर देखा तो वहां सुरंग दिखाई दी। इसी दौरान पास में खड़ा एक व्यक्ति अमन खान पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने बताया- मोहम्मद रिजवान खान उर्फ गुड्डू अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक और ज्वैलरी शॉप में डकैती के लिए सुरंग खोद रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस उस दुकान तक भी पहुंची, जिसमें से सुरंग खोदने का काम किया जा रहा था। यह दुकान भी रिजवान ने फर्जी नाम से मनोज बनकर किराए पर ली थी। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपी पप्पू उर्फ शरीफ और राशिद हुसैन अबरार को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी ने ये कमियां छोड़ीजज अजीत कुमार हिंगर ने अपने आदेश में कहा- किरायानामा बनाने वाला मनोज ही सोनू उर्फ रिजवान उर्फ गुड्डू है। इस संबंध में कोई साक्ष्य संकलित नहीं की। उसके दोनों प्रकार के हस्ताक्षर की एफएसएल जांच नहीं करवाई। मामले में मुख्य गवाहों से आरोपियों की पहचान परेड आयोजित नहीं करवाई गई। यह अभियोजन पक्ष की गंभीर कमी रही। घटना में आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल और सिमकार्ड जब्त नहीं किए गए। न ही घटना वाले दिन और उससे पहले की उनकी लोकेशन निकलवाई गई। सुरंग खोदने के काम आने वाले सामान तुरंत जब्त नहीं करके घटना का खुलासा होने के 24 दिन बाद 15 फरवरी को क्यों जब्त किया गया। इसका कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब पुलिस नहीं दे सकी। ये खबर भी पढ़ें... दो बैंक और ज्वेलरी शॉप लूटने के लिए बनाई सुरंग:जमीन के नीचे 100मीटर लंबी टनल मिली, 4 लोगों ने 6 महीने पहले किराए पर ली थी दुकान जयपुर में SBI बैंक, सेंट्रल बैंक और ज्वेलरी शॉप में डकैती की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अंबाबाड़ी स्थित बैंकों और ज्वेलरी शॉप में डकैती के लिए सब्जी मंडी की एक दुकान से सुरंग खोदी गई थी। विद्याधर नगर थाना पुलिस की सजगता के चलते डकैती होने से टल गई। पुलिस ने FSL टीम और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए है। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में सुरंग बनाकर 2 बैंकों में होनी थी डकैती:बीच में दीवार आई तो प्लान बदला, एक साल तक की प्लानिंग जयपुर में सुरंग बनाकर दो बैंक और एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के लिए बदमाशों ने जमीन के नीचे 8 फीट गहरी और 350 फीट लंबी सुरंग खोद दी थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि डकैती डालने का प्लान एक साल पहले बनाया गया था। आरोपियों को आसपास दुकान नहीं मिली, वरना पहले ही डकैती कर फरार हो जाते। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:58 pm

सर्विस-सेंटर में युवक को बेल्ट से पीटा...VIDEO, आरक्षक लाइन अटैच:गाड़ी बनवाने पहुंचा तो कर्मचारी बोला- थोड़ी देर रुको, गुस्से में दोस्त ने थप्पड़ मारे

बिलासपुर के तखतपुर में एक गाड़ी के सर्विस सेंटर में मामूली बात पर मारपीट हो गई। गाड़ी की सर्विसिंग के लिए थोड़ी देर रुकने को कहने पर आरक्षक के साथ आए उसके दोस्त ने गुस्से में आकर वहां काम कर रहे युवक को पहले थप्पड़ मारे फिर उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया। यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। पहले देखिए तस्वीरें अब जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, नमन देवांगन ने तखतपुर थाने में शिकायत की। शिकायत में बताया कि तखतपुर नगर में जेएमपी कॉलेज के सामने उनका सर्विस सेंटर है। तखतपुर थाने में पदस्थ डायल 112 के आरक्षक रवि श्रीवास 20 दिसंबर को अपनी सरकारी गाड़ी की सर्विसिंग कराने सेंटर पहुंचा था। इंतजार करने के लिए कहने पर कर्मचारी को पीटा नमन देवांगन ने बताया कि उस समय एक अन्य गाड़ी की सर्विसिंग चल रही थी, इसलिए आरक्षक से कुछ देर इंतजार करने को कहा गया। इसी बात पर आरक्षक के साथ मौजूद उनके दोस्त राजेश यादव, निवासी पथरिया, गुस्से में आ गया और बेल्ट निकालकर सर्विसिंग कर रहे युवक के साथ आरक्षक के सामने ही मारपीट करने लगा। सर्विस सेंटर के संचालक को दी मारपीट की धमकी जब नमन देवांगन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे भी मारपीट की धमकी दी। घटना की जानकारी नमन देवांगन ने अपने पिता और भाजपा के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि काशी देवांगन को दी। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल युवक को लेकर तखतपुर थाना पहुंचे। पुलिस को दी घटना की सीसीटीवी थाने में घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई और सर्विसिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए। इसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक रवि श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं मारपीट के मुख्य आरोपी राजेश यादव की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:56 pm

चाइनीज मांझे पर सीटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई:खुद जाकर 3 दुकानों से जब्त किए 71 बंडल, दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए और चालान काटे

नर्मदापुरम शहर के बाजारों में बिक रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ बुधवार शाम प्रशासन ने कार्रवाई की। सीटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह और अतिरिक्त तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्वालटोली और जयस्तंभ चौक क्षेत्र की पतंग व मांझे की दुकानों पर सघन सर्चिंग की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानों से 71 बंडल संदिग्ध चाइनीज मांझा जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किया गया मांझा बिक्री के लिए रखा गया था, जो नियमों के खिलाफ पाया गया। मजिस्ट्रेट खुद सड़क पर उतरेसर्चिंग के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि केवल काटन के धागे से बने मांझे की ही बिक्री करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में चाइनीज या संदिग्ध मांझा मिला तो संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार की गई। जयस्तंभ चौक, अमर चौक, ग्वालटोली और सिवनी मालवा नाके पर स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला भी मौके पर मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:55 pm

हिसार में हाईवे पर रोडवेज बस-कार की टक्कर:कंडक्टर बोला-महिला चला रही थी कार, अचानक लगाए ब्रेक, दूसरी बस से भेजे यात्री

हिसार जिले में हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एयरपोर्ट के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे खड़ी हो गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज विभाग की ओर से दूसरी बस मंगवाई गई, जिसके बाद सभी सवारियों को सुरक्षित हांसी की ओर रवाना किया गया। महिला ने अचानक लगाए कार के ब्रेक- कंडक्टर बस कंडक्टर ने बताया कि कार को एक महिला चला रही थी। कार के आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था और अचानक कार चला रही महिला ने ब्रेक लगा दिए, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। बास ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे उतार दिया, लेकिन इसी दौरान कार से टक्कर हो गई। कार मालिक ने बस ड्राइवर पर लगाए आरोप वहीं कार मालिक महेंद्र ने आरोप लगाया कि रोडवेज बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी है। उन्होंने बताया कि कार में महिलाएं सवार थीं और वे बाजार से खरीदारी कर एयरपोर्ट के पास बरवाला की धांसू रोड की ओर मुड़ रही थीं। महेंद्र का कहना है कि यदि बस ड्राइवर सतर्क होता तो हादसा टल सकता था। उन्होंने रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ शिकायत देने की बात कही है। फिलहाल सदर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:52 pm

गन्नौर MLA ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास:66 लाख रुपए के स्वास्थ्य और पेयजल प्रोजेक्ट शुरू; ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं पर जोर

सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान ने बुधवार को ग्रामीण विकास से जुड़े करीब 66 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से हेल्थ सेवाओं और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। विधायक ने गांव बली कुतुबपुर में बनने वाले सब हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस परियोजना पर लगभग 53.69 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके निर्माण से गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक हेल्थ सुविधाएं अपने गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी। इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा विधायक ने कहा कि, सब हेल्थ सेंटर के बनने से ग्रामीणों को छोटे-बड़े इलाज के लिए दूर स्थित अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी, वहीं हेल्थ सेवाओं की पहुंच भी बेहतर होगी। इसके बाद विधायक कादियान ने गांव पुरखास में राजकीय स्कूल के पास करीब 12 लाख रुपए की लागत से लगाए गए नए पानी के ट्यूबवेल का बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस ट्यूबवेल से लगभग एक हजार घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।ट्यूबवेल के साथ गांव में नई पाइपलाइन भी बिछाई गई है, जिससे जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू होगी। लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को ट्यूबवेल के चालू होने से बड़ी राहत मिली है। हेल्थ, शिक्षा और पेयजल प्राथमिकताविधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ, शिक्षा और पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति को बनाए रखा जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारकर आमजन तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने विधायक कादियान का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर बली कुतुबपुर के सरपंच देवेंद्र सरोहा, प्रेम सिंह, मंजीत, हवा सिंह, काला, जयपाल, संदीप, राजेंद्र, पुरखास के सरपंच बहादुर, जिला पार्षद सीता, संदीप, राजेश, उमेद, पूर्व सरपंच बाबा, नरेश, धर्मपाल, दिलावर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:52 pm

3 महीनों में 13.25 लाख वसूले,6 बसों के फिटनेस रद्द:विदिशा में परिवहन विभाग की कार्रवाई; 217 चालान बनाए

विदिशा जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहा है। पिछले तीन महीनों में, विभाग ने जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जिला परिवहन अधिकारी गिरीश वर्मा ने बताया कि 1 अक्टूबर से अब तक की गई वाहन चेकिंग में 100 वाहनों पर चालान कार्रवाई की गई। इससे ₹13,25,304 का राजस्व वसूला गया। इनमें 40 यात्री वाहन शामिल थे, जिनसे ₹4,51,400 का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, संचालन के लिए अनुपयुक्त पाई गईं 6 यात्री बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र भी निरस्त किए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1 अप्रैल 2025 से अब तक परिवहन विभाग ने कुल 217 चालान बनाए हैं। इन चालानों से शासन को ₹24,08,513 का राजस्व प्राप्त हुआ है। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्रवाई मोटरयान अधिनियम और नियमों के उल्लंघन पर की गई है। इसमें नियमानुसार शमन शुल्क और मोटरयान कर की वसूली शामिल है। कंडम वाहन पाए जाने पर उनके फिटनेस प्रमाण पत्र भी निरस्त किए गए। यह अभियान जिला परिवहन अधिकारी और चार लिपिक कर्मचारियों के दल द्वारा चलाया गया।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:52 pm

दौसा में 30 बाल वाहिनियों के चालान, 14 सीज:ADM ने शिविर का निरीक्षण; सुशासन दिवस पर कल अधिकारी लेंगे शपथ

राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग ने बुधवार को 30 बाल वाहिनियों के चालान बनाकर 14 बाल वाहिनियों को सीज करने की कार्यवाही की। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि दौसा शहर में संचालित बाल वाहिनियों की विभागीय उड़नदस्तों के द्वारा जांच की गई। इस दौरान बिना परमिट, परमिट शर्तों का उल्लंघन, बिना फिटनेस, बिना कैमरा, बिना पैनिक बटन, जीपों एवं निजी वाहनों यथा वैन इत्यादि वाहनों में अवैध रूप से छात्रों को ले जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई। विभाग ने 30 बाल वाहिनियों के चालान बनाकर 14 बाल वाहिनियों को सीज करने की कार्यवाही की। एडीएम ने किया समस्या समाधान शिविर का निरीक्षण दौसा एडीएम एवं प्रशासक अरविंद शर्मा ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर का निरीक्षण किया। एडीएम ने शिविर के दौरान प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अन्तर्गत पट्टे पत्रावली, नाम हस्तान्तरण आदि के लम्बित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। जिसमें सचिव लोकेश कुमार आमेरिया, राजस्व अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना, सहायक नगर नियोजक नरेश कुमार मीना, सहायक अभियंता रघुवीर प्रसाद शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जयप्रकाश शर्मा एव अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। कल दिलवाई जाएगी सुशासन शपथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस गुरुवार, 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर सुबह 9.30 बजे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सुशासन शपथ दिलवाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:49 pm

पाली विधायक ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण:सफाई व्यवस्था से लेकर हॉस्पिटल में बेड उपलब्धा भी देखी

पाली विधायक भीमराज भाटी ने बुधवार को बांगड़ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में बेड और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में पीएमओ डॉ कैलाश परिहार से जानकारी ली। इसके साथ ही हॉस्पिटल की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। साथ ही वार्ड में बने लेट-बॉथ की सफाई व्यवस्था भी बेहतर करवाने के निर्देश दिए।इस दौरान विधायक भाटी ने अकाउंट ऑफिसर विनोद चौहान के बारे में मिल रही शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर को फोन कर अवगत करवाया। विधायक ने कहा कि अकाउंट ऑफिसर के खिलाफ स्टाफ को तंग करने और कार्य में अनियमितता बरतने जैसी शिकायतें मिली है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान विधायक भाटी वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी मिले। विधायक के साथ पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई, मेहबूब टी, ताहिर खान सहित कई जने मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:48 pm

स्वामी ध्यानगिरी महाराज के 34वें बरसी उत्सव की तैयारियां शुरू:खैरथल में विशाल मेले और रक्तदान शिविर की रणनीति बनी

खैरथल में स्वामी ध्यानगिरी महाराज के 34वें बरसी उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में स्वामी गोविंदगिरी महाराज के सानिध्य में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए। पूज्य सिंधी पंचायत अलवर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि 13 और 14 जनवरी को दो दिवसीय विशाल मेला आयोजित होगा। मेले से पहले, 11 जनवरी रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन सभी आयोजनों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेवादारों को सौंपी गई है। रक्तदान शिविर 11 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 13 जनवरी मंगलवार को सुबह 5:15 बजे आश्रम से आनंद नगर कॉलोनी के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 11:15 बजे ध्वजारोहण और शाम 6 बजे आरती होगी। 14 जनवरी बुधवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, सुबह 11 बजे कन्या भोज और दोपहर 12 बजे विशाल आम भंडारा आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे बहराणा साहिब होगा। दोपहर में बीकानेर, राजकोट, जोधपुर, दिल्ली और जयपुर के सेवादारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें कई सूफी सौगातें भी शामिल होंगी। शाम 6 बजे महाआरती और शाम 7 बजे पल्लव पाकर बरसी महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, प्रदेश मंत्री गिरधारी लाल ज्ञानानी, गोपाल दास पेशवानी, मुखी अशोक महलवानी, मुखी दिनेश आर्य, सेवक लालवानी, नत्थूमल रामनानी, विजय बच्चानी, अर्जुन असरानी, दीपचंद लोढ़ा, जाजन मुलानी, मुरलीधर तीर्थनी, घनश्याम दास भारती, महेश आडतानी, राजकुमार दादवानी, विष्णुमल गनवानी, पूरण केवलानी, कन्हैयालाल निरंकारी, प्रेम प्रदनानी, मुरलीधर मनवानी, लक्ष्मण कटारिया, तुलसीदास भूरानी, पीकू लालवानी, राजू भगत, विक्की कटारिया, आकाश चेतवानी, बबन गुरनानी, लेखराज प्रदनानी, राजू गनवानी, नानकराम मंघवानी और हरीश भगतानी सहित कई सेवादार मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:44 pm

बिग-बॉस फेम तान्या मित्तल हाथ में 'रिवॉल्वर' लिए आईं नजर:बोलीं- यह चंबल है और यहां यही शान; वीडियो आया सामने

बिग बॉस फेम और ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार हाथ में रिवॉल्वर घुमाते हुए तान्या मित्तल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चंबल का जिक्र कर रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रिवॉल्वर उनके किसी रिश्तेदार की है, लेकिन तान्या ने उसे हाथ में लेकर वीडियो शूट कराया है। इससे पहले वह बिग बॉस में रहते हुए दीपावली के समय कार्बाइड (पोटाश) गन चलाने पर विवादों में घिरी थीं, लेकिन अब वह हाथ में रिवॉल्वर लेकर उसे घुमाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह इंटरव्यू भी दे रही हैं। जिसमें वह कह रही हैं कि यह चंबल है और यहां यही शान है। रिश्तेदार की बताई जा रही है रिवॉल्वर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि तान्या मित्तल के नाम पर कोई भी आर्म्स लाइसेंस नहीं है और सोशल मीडिया पर इस तरह पिस्टल के साथ वीडियो डालने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह रिवॉल्वर तान्या मित्तल के किसी रिश्तेदार की बताई जा रही है, जो मौके पर मौजूद थे। हालांकि कानून के जानकारों का कहना है कि किसी अन्य की पिस्टल या गन को इस तरह हवा में लहराना और सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करना कानूनन अपराध है। उनका कहना है कि पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले प्रतिबंधित कार्बाइड गन के साथ हुई थीं वायरल इससे पहले प्रतिबंधित कार्बाइड गन के साथ भी तान्या मित्तल का वीडियो वायरल हुआ था। दीपावली के मौके पर मध्य प्रदेश में कार्बाइड (पोटाश) गन चलाते हुए उनका वीडियो सामने आया था। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया गया था, क्योंकि दीपावली के समय वह बिग बॉस के घर में थीं। इसके बाद पुलिस ने जांच की थी कि वीडियो कितना पुराना है। बाद में तान्या की सोशल मीडिया आईडी से यह वीडियो हटा दिया गया था। ये खबर भी पढ़ें... एमपी की बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट के दावों की पड़ताल बिग बॉस में एंट्री करते समय तान्या ने ग्वालियर स्थित अपने घर को महल और स्वर्ग जैसा बताया था। उन्होंने दावा किया था कि उनके घर के आगे 7 स्टार होटल भी फीके हैं। तान्या के इस दावे को ग्वालियर के इन्फ्लूएंसर ने भी ट्रोल किया। पढ़िए पूरी खबर।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:43 pm

जयपुर के पद्मनाभ सिंह अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित:भारतीय पोलो टीम के कप्तान रह चुके, पोलो के जरिए देश को दिलाई वैश्विक पहचान

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025 के अंतर्गत अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है। 26 साल के पद्मनाभ सिंह भारतीय पोलो टीम के कप्तान रह चुके हैं। पद्मनाभ सिंह उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह का बेटा हैं। पद्मनाभ ने मेयो कॉलेज, अजमेर और इंग्लैंड के मिडफील्ड स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। पद्मनाभ सिंह ने बचपन से ही पोलो खेलना शुरू कर दिया था। पद्मनाभ ने अपना पोलो करियर 2015 में इंग्लैंड में ही शुरू किया था। वहां वे विंडसर में गाड्‌र्स पोलो क्लब के सदस्य बने थे। उन्होंने 2017 में हर्लिंगम पार्क की ऐतिहासिक यात्रा में भारतीय नेशनल टीम की कमान संभाली थी, जो 70 से ज्यादा साल में वहां जाने वाली पहली भारतीय टीम थी। इससे पहले उनके दादा कमान संभाल चुके थे। ग्लोबल ब्रांड के एंबेसडर हैं पद्मनाभ सिंहपोलो में शानदार प्रदर्शन के चलते पद्मनाभ सिंह को 2018 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की सूची में शामिल किया गया। अमेरिकी ग्लोबल ब्रांड यूएस पोलो ने उन्हें अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है। भारत में पोलो का भविष्य है सुनहराराजस्थान पोलो क्लब के सदस्य और टीम के कप्तान पद्मनाभ सिंह का कहना है कि भारत में पोलो का भविष्य सुनहरा है। वे युवाओं को इस खेल से जोड़ने के लिए पोलो स्कूल की स्थापना, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। पोलो स्कूल को अपने 2 बेहतरीन घोड़े दान किए हैं, ताकि युवा खिलाड़ी उच्च स्तर का अनुभव प्राप्त कर सकें। वे राजस्थान के स्वदेशी मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण और उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 2011 में सवाई भवानी सिंह के निधन के बाद पद्मनाभ को 12 साल की उम्र में अनौपचारिक रूप से जयपुर के महाराजा का ताज पहनाया गया था। पद्मनाभ सिंह जयपुर के शाही परिवार के 303वें वंशज हैं। देश के कई नामचीन खिलाड़ी हुए नामितराष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2025 के लिए अर्जुन पुरस्कार सूची में देश के कई शीर्ष खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिनमें एथलेटिक्स, शूटिंग, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शतरंज और पैरा स्पोर्ट्स के खिलाड़ी शामिल हैं। ------------ अर्जुन अवॉर्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... हॉकी प्लेयर हार्दिक सिंह को खेल रत्न मिलेगा:चेस वर्ल्ड चैंपियन दिव्या समेत 24 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिश; लिस्ट में कोई क्रिकेटर नहीं भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह को 2025 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा। हार्दिक इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम के लिए चयन समिति ने सिफारिश की है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:41 pm

डबवाली में कल लगेगा किसान मेला:स्वस्थ भूमि-समृद्ध किसान-विकसित भारत का संदेश देगा, फसलों की दी जाएगी जानकारी

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और वैज्ञानिक सलाह से जोड़ने के उद्देश्य से कल 25 दिसंबर को डबवाली की नई अनाज मंडी (बी-ब्लॉक) में पहला किसान मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र सिरसा एवं कृषि विभाग सिरसा के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय सुबह 9:30 बजे निर्धारित है। मेले के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज होंगे। आयोजन का उद्देश्य किसानों को स्वस्थ भूमि, समृद्ध खेती और विकसित भारत की दिशा में जागरूक करना है। मेले के मुख्य आकर्षण प्रगतिशील किसान और किसान रत्न से सम्मानित आशीष मेहता ने बताया कि इस मेले में कृषि प्रदर्शनी, रबी एवं बागवानी फसलों की उन्नत जानकारी दी जाएगी। मिट्टी और पानी की जांच सुविधा, कृषि संबंधी सवाल-जवाब सत्र,डेयरी फार्मिंग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन, सरकार की चल रही योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी दी जाएगी। रोगग्रस्त पौधों की जांच और निदान के बारे में जानकारी दी जाएगी। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी किसानों से इस विशाल किसान मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी लेने की अपील की है। यह मेला किसानों के लिए ज्ञान, नवाचार और सरकारी लाभों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:41 pm

धार मंडी में बुधवार को फसलों को जोरदार आवक:सोयाबीन ₹5025 तो डॉलर चना ₹8655 प्रति क्विंटल तक बिका

धार जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों की अच्छी आवक देखने को मिली। दिनभर सोयाबीन, गेहूं, मक्का और डॉलर चने सहित विभिन्न फसलों की नीलामी प्रक्रिया चली, जिसमें किसानों को फसलों के संतोषजनक दाम मिले। इन दरों पर बिकी फसलेंमंडी में सोयाबीन की सर्वाधिक 5139 बोरियों की आवक दर्ज की गई। नीलामी के दौरान सोयाबीन का न्यूनतम भाव 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि अधिकतम भाव 5025 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। इसके अलावा गेहूं की 1054 बोरियां मंडी में पहुंचीं। गेहूं का न्यूनतम भाव 2276 रुपये प्रति क्विंटल और उच्चतम भाव 2854 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। मक्का की भी अच्छी आवक रही। मंडी में मक्का की 656 बोरियां आईं, जिसकी नीलामी में न्यूनतम भाव 1472 रुपये और अधिकतम भाव 1800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। दलहन वर्ग में डॉलर चने की 113 बोरियों की आवक हुई। डॉलर चने ने इस दौरान सबसे ऊंचा भाव दर्ज किया, जिसमें न्यूनतम भाव 2800 रुपये और अधिकतम भाव 8655 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंडी प्रशासन के अनुसार सभी फसलों की तौल, नीलामी और भुगतान की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई। इस दौरान मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों की अच्छी उपस्थिति रही और नीलामी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:41 pm

जमीनी विवाद में हवाई फायरिंग करने वालों का जुलूस निकाला:शिवपुरी में चार गिरफ्तार कर जेल भेजे; देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाई थी

शिवपुरी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नोहरी इलाके में हुए इस विवाद के दौरान एक पक्ष ने पथराव किया, जबकि दूसरे पक्ष के आरोपी ने देशी कट्टे से हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। पुलिस के अनुसार, नोहरी इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मिंटू बघेल पिता अजय प्रताप बघेल ने देसी कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से पथराव भी किया गया। कट्टा और कारतूस बरामदघटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक बघेल और मिंटू बघेल, दोनों निवासी नोहरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक शातिर चोर मुन्ना शर्मा और छेड़छाड़ के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने निकाला जुलूस, दिया सख्त संदेशपुलिस ने सभी आरोपियों का सार्वजनिक रूप से जुलूस निकालकर यह संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, आदित्य सिंह राजावत, हवलदार संतोष वैश्य सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का स्पष्ट संदेशपुलिस ने स्पष्ट किया है कि शिवपुरी में शांति व्यवस्था भंग करने, हथियारों का प्रदर्शन करने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:40 pm

क्रिसमस के लिए लाइटों से सजाया चर्च:हरदा में यीशु मसीह की झांकी देखने पहुंचे लोग; प्रभु की आराधना की

हरदा में क्रिसमस के आगमन को लेकर शहर के चर्च घर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे हैं। जैसे ही शाम ढलती है, चर्च परिसरों में सजी लाइटों का मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है। चारों ओर फैली रंगीन झालरें, चमकते सितारे और आकर्षक क्रिसमस ट्री पूरे क्षेत्र को उत्सव के रंग में रंग रहे हैं। शहर के विभिन्न चर्चों के बाहर से लेकर भीतर तक विशेष सजावट की गई है। रोशनी से सजे चर्च दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। क्रिसमस के साथ-साथ नववर्ष के स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर हैं। शहर के नारायण टॉकीज के पास स्थित ईसीएस चर्च में क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिदिन विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। चर्च परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है, वहीं प्रभु यीशु मसीह के जन्म को दर्शाती सुंदर झांकी भी सजाई गई है। ज्योति आराधना में उमड़ा मसीही समाजबुधवार शाम को मसीही समाज के लोगों ने चर्च पहुंचकर ज्योति की आराधना की। इस दौरान बाइबल के वचनों का पाठ किया गया और सैकड़ों कैंडल जलाकर प्रभु यीशु की आराधना की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फादर अजय त्योफिल बोले—क्रिसमस प्रेम और शांति का संदेशचर्च के फादर अजय त्योफिल ने बताया कि बुधवार शाम ज्योति की आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।उन्होंने कहा कि“क्रिसमस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने का अवसर है। प्रभु यीशु का जन्म मानवता, करुणा और सेवा का प्रतीक है।” भजन-कीर्तन और प्रार्थनाओं से भक्तिमय हुआ माहौलक्रिसमस की खुशी में मसीही समाज के लोग चर्च पहुंचकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मना रहे हैं। भजन-कीर्तन और सामूहिक प्रार्थनाओं से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:36 pm

हिंदू संगठन क्रिश्चियन कम्युनिटी के साथ कर रहे मारपीट:प्रार्थनाएं नहीं होने देते, कांग्रेस ने एसपी को सौंपा ज्ञापन; कहा- जिम्मेदारी पुलिस की होगी

क्रिश्चियन कम्युनिटी के धार्मिक आयोजनों में हो रहे व्यवधान के विरोध में जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महिला कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त तौर पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जबलपुर के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि जबलपुर में मसीह समाज द्वारा आयोजित प्रार्थना सभाओं एवं धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान हो रही हमलों, मारपीट, धमकियों एवं व्यवधान की घटनाओं पर हमने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। हिंदूवादी संगठन और भाजपा कार्यकर्ता धमका और पीठ रहे शर्मा ने आगे कहा कि जबलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मसीह समाज के नागरिकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जा रही प्रार्थना सभाओं एवं धार्मिक आयोजनों में कुछ हिंदूवादी संगठनों तथा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से अनावश्यक हस्तक्षेप, दबाव, धमकी, मारपीट, शोर-शराबा एवं व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इन घटनाओं के कारण क्रिश्चियन कम्युनिटी के लोगों में भय एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है, साथ ही शहर का सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा भी प्रभावित हो रहा है। ये लोकतांत्रिक देश, सबको अपनी पूजा अर्चना के अधिकार सौरभ ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने, धार्मिक विश्वासों के अनुसार पूजा-अर्चना करने तथा शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक आयोजन करने का मौलिक अधिकार प्राप्त है। किसी भी समुदाय के धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न करना न केवल कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या है, बल्कि संविधान की मूल भावना पर सीधा आघात भी है। आगामी 25 दिसंबर 2025 को मसीह समाज का प्रमुख एवं पवित्र पर्व क्रिसमस मनाया जाना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्चों एवं प्रार्थना स्थलों पर एकत्रित होते हैं। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा पर्याप्त एवं प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई, तो असामाजिक एवं अराजक तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन में यह मांगें रखीं भाजपा नेत्री पर हो कार्रवाई इसके अलावा शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी की नेत्री अंजू भार्गव द्वारा एक नेत्रहीन बालिका के साथ की गई कथित मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस घटना को अमानवीय, शर्मनाक एवं कानून के विरुद्ध बताते हुए संबंधित प्रकरण में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की। शहर जिला कांग्रेस कमेटी, जबलपुर ने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस अधीक्षक इस गंभीर विषय को संवेदनशीलता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था, धार्मिक सौहार्द एवं सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:36 pm

वेटरनरी कॉलेज नवानिया में खेलकूद सप्ताह का समापन:विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए

वेटरनरी कॉलेज नवानिया, उदयपुर में आयोजित खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सप्ताह-2025 का रंगारंग समापन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि 2 राज आर एंड वी रेजिमेंट एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रकाश कुमार एन. थे। अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग खिलाड़ी सिद्धि आर. अरोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. शिव शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ. शिव शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया और कॉलेज की शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने स्टूडेंट्स से पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिदिन खेलों में भाग लेने का आग्रह किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। डॉ. अनीता राठौर और डॉ. हाकिम मंजर आलम ने सप्ताह भर चली खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कर्नल प्रकाश कुमार एन. ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां स्टूडेंट्स को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाती हैं। विशिष्ट अतिथि सिद्धि आर. अरोड़ा ने स्टूडेंट्स को आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के महत्व पर जोर दिया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में थर्ड ईयर बी.वी.एससी. एंड ए.एच. की टीम विजेता रही, जबकि सैकंड ईयर की टीम उपविजेता बनी। पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, वाद-विवाद, एलोक्यूशन, रंगोली, कार्टून मेकिंग, मेहंदी और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ओवरऑल विजेता का खिताब फोर्थ ईयर बी.वी.एससी. एंड ए.एच. (न्यू) ने अपने नाम किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक गौरव ने किया और सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. हेमंत जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:34 pm

सोनीपत में CM फ्लाइंग- खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड:फैक्ट्री में बिना टमाटर के केमिकल से बनाई चटनी; मौके पर नष्ट कराई

सोनीपत जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। CM फ्लाइंग टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने खरखौदा के औद्योगिक क्षेत्र फिरोजपुर बांगर में एक चटनी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री नष्ट कराई है। बुधवार को CM फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) बिरेंद्र सिंह के साथ मिलकर खरखौदा के औद्योगिक क्षेत्र फिरोजपुर बांगर में स्थित चटनी बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री की गतिविधियों की जांच की और चटनी के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे। सोनीपत में CM फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त रेड़ की तस्वीर देखिए... 600 किलो चटनी और आरारोट मौके पर किया नष्ट जांच के दौरान फैक्ट्री परिसर से करीब 600 किलो चटनी और अरारोट बरामद हुआ। टीम ने मशीन मंगवाकर गड्ढा खुदवाया और बरामद सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवा दिया। बगैर लाइसेंस चल रही थी यूनिट टीम ने फैक्ट्री मालिक से यूनिट संचालन से संबंधित लाइसेंस मांगा, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर टीम ने फैक्ट्री मालिक को नोटिस थमाते हुए बिना लाइसेंस के यूनिट चलाने को लेकर जवाब तलब किया। कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि ग्रेप-4 लागू होने के बावजूद फैक्ट्री में बायलर चलाया जा रहा था। इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए टीम ने इस मामले में भी फैक्ट्री मालिक से स्पष्टीकरण मांगा है। पहले भी हो चुकी थी प्रदूषण को लेकर कार्रवाई बता दें कि 18 दिसंबर को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने एसडीएम डॉ. निर्मल नागर की अगुवाई में इसी औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई की थी। उस दौरान कई प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को नोटिस दिए गए थे और कुछ को बंद भी कराया गया था। इसी जांच के दौरान यह चटनी फैक्ट्री भी प्रशासन के संज्ञान में आई थी। बिना टमाटर के तैयार की जा रही थी चटनी जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में टमाटर के बिना ही अन्य सामग्रियों को मिलाकर चटनी तैयार की जा रही थी। इस पर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके तहत बुधवार को यह छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में CM फ्लाइंग के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के अलावा राजेश और जितेंद्र भी टीम का हिस्सा रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मिलावटखोरी और नियमों के उल्लंघन के मामलों में आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:33 pm

करनाल पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह:बोले-अरावली की अनदेखी पर्यावरण के लिए खतरनाक, बूथ स्तर तक मजबूत होगा कांग्रेस संगठन

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बुधवार शाम करनाल पहुंचे। यहां जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राव नरेंद्र सिंह ने संगठन विस्तार, अरावली पर्वत श्रृंखला, अलग विधानसभा और राजधानी के मुद्दे, कांग्रेस में गुटबाजी और भाजपा सरकार के कार्यकाल को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए लगातार काम चल रहा है और आने वाले समय में इसका असर साफ दिखाई देगा। वहीं उन्होंने अरावली को लाइफलाइन बताया। प्रदेश में कांग्रेस संगठन के विस्तार के सवाल पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन का काम तेजी से प्रगति पर है। केवल ब्लॉक स्तर ही नहीं, बल्कि बूथ लेवल तक कमेटियों का गठन किया जाएगा। इससे पार्टी की जड़ें मजबूत होंगी और आम कार्यकर्ता को संगठन से सीधा जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की स्टेट बॉडी को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। अरावली हमारे लिए लाइफलाइन अरावली पर्वत श्रृंखला के मुद्दे पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि अरावली हम सभी के लिए बेहद जरूरी है। सर्दियों में ठंड से और गर्मियों में लू से बचाने में अरावली अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रैस के माध्यम से माननीय न्यायालय और भाजपा सरकार दोनों से अपील की है कि अरावली का विशेष ध्यान रखा जाए। 100 मीटर से जुड़े फैसले को उन्होंने सही नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अरावली की सुरक्षा हम सबका फर्ज है और वहां ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर इसे मजबूत किया जाना चाहिए। यह किसी एक राज्य का नहीं, बल्कि पूरे देश के पर्यावरण का मुद्दा है। अलग विधानसभा और राजधानी पर भाजपा पर सवाल हरियाणा विधानसभा के लिए अलग विधानसभा और राजधानी के सवाल पर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग इस मामले में सही ढंग से काम नहीं कर पाए। अगर वे मजबूती से बात रखते और ऊपर तक दबाव बनाते तो हरियाणा को उसका हक मिलना चाहिए था। कमजोर पैरवी की वजह से यह नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर हरियाणा का हिस्सा शुरू से है और भविष्य में अगर राजधानी की बात आएगी तो सभी बैठकर विस्तार से चर्चा करेंगे। कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी गुटबाजी के सवाल पर राव नरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि आज कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। सभी नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं और अनुशासन के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है। भाजपा सरकार पर तीखा हमला सरकार के कार्यकाल को लेकर राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं, युवाओं और आम जनता से जो वायदे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। भाजपा के जनप्रतिनिधि खुद नाराज और निराश हैं, क्योंकि उनके काम नहीं हो पा रहे। उन्होंने कहा कि इस सरकार की ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिस पर इसे नंबर दिए जा सकें। अगर नंबर देने की बात हो तो जीरो से कम तो दिया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो कांग्रेस उसका सहयोग करने से पीछे नहीं हटेगी।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:31 pm

पलवल में हिमाचल का चरस तस्कर अरेस्ट:कार के बोनट में छिपाकर रखी, मथुरा में सप्लाई करने जा रहा, 16 लाख कीमत

पलवल में सीआईए हथीन टीम ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला कट के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब चार किलो चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है। हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात सीआईए हथीन की टीम को पीएसआई दीपक गुलिया के नेतृत्व में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि एक तस्कर डस्टर कार में हिमाचल प्रदेश से मथुरा (यूपी) की ओर चरस की सप्लाई के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते गुरुग्राम से गुजरेगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मिंडकोला कट के पास नाकाबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर उसमें सवार आरोपी को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। मोबाइल, जरुरी दस्तावेज और नकदी बरामद डीएसपी महेंद्र वर्मा की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई। इस दौरान डस्टर कार के बोनट के नीचे बनी एक गुप्त जगह से चरस के चार बंडल बरामद हुए। वजन करने पर चरस की कुल मात्रा 3 किलो 94 ग्राम पाई गई। मौके से एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, कुछ दस्तावेज और 2840 रुपए भी बरामद किए गए। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार पहले भी नशा तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ शहर थाना पलवल में चरस तस्करी से संबंधित एक मामला पहले से दर्ज है, जिसमें उसकी गिरफ्तारी लंबित थी। पुलिस आरोपी के अन्य जिलों में भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्रोत और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:30 pm

बनास महोत्सव में चतुर्भुज तालाब पर हुआ दीपदान:टोंक स्थापना दिवस पर रंगोली बनाई, प्रगति-खुशहाली की कामना की

जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को जिला मुख्यालय पर बनास महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत चतुर्भुज तालाब पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों आदि ने दीपदान कर नववर्ष-2026 में टोंक जिले की प्रगति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य कार्मिकों द्वारा रंगोली बनाकर तालाब की पाल पर दीपक जलाए। इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी, हुक्मीचंद रोहलानिया, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन, पीआरओ अपूर्व शर्मा, आईसीडीएस की उप निदेशक सरोज मीना, महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक शकील खान, पवन कुमार शर्मा समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे। 24 दिसंबर को टोंक स्थापना दिवस है। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। शाम को दीपदान किया गया तो रात को कवि सम्मेलन का आयोजन है। इसमें देश भर से कई बड़े कवि शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:30 pm

जोधपुर में 5वीं भारत स्काउट एंड गाइड स्टेट रैली शुरू:रेलवे स्टेडियम में 500 से ज्यादा स्काउट-गाइड दिखाएंगे हुनर

जोधपुर के रेलवे स्टेडियम में उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की 5वीं स्टेट रैली का शुभारंभ जोधपुर डीआरएम एवं स्काउट जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी ने समारोहपूर्वक किया। 24 से 28 दिसंबर तक चलने वाली इस पांच दिवसीय रैली में उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न जोनों और मंडलों से आए स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर, कब और बुलबुल हिस्सा ले रहे हैं। स्काउट के मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि रैली में लगभग 500 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनका लक्ष्य स्काउटिंग के मूल सिद्धांतों-अनुशासन, सेवा, नेतृत्व और भाईचारा-को और मजबूत करना है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन युवाओं में टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ाते हैं। डीआरएम ने समझाया स्काउटिंग का मूल भाव उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट-गाइड की गतिविधियां समाज में अनुशासन, सेवा भाव और नैतिकता को बढ़ावा देती हैं। उनके अनुसार स्काउटिंग ऐसा आंदोलन है जो बच्चों से लेकर युवाओं तक में उच्च कोटि की नैतिकता, नेतृत्व क्षमता और योग्यता का विकास करता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के माध्यम से जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। यह कार्यक्रम व्यक्ति में छिपी क्षमताओं को निखारने वाला बहुआयामी मंच है, जो युवाओं को सकारात्मक दिशा देता है। “शांति के साथ प्रगति” थीम पर जोर डीआरएम ने प्रतिभागियों से आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ रैली की थीम “शांति के साथ प्रगति” को सार्थक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी यहां सीखे गए अनुशासन और नेतृत्व को अपने दैनिक जीवन में भी लागू करें। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों से आए स्काउट-गाइड को आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैलियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। डीआरएम ने बताया कि रैली के दौरान कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, फर्स्ट एड, मार्च पास्ट, वैश्विक ग्रामीण विकास की अवधारणा और लोक नृत्य जैसी कौशल विकास गतिविधियों में प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे। विविध प्रतियोगिताएं और कौशल गतिविधियां रैली के दौरान स्काउट-गाइड और रोवर-रेंजर के लिए मार्च पास्ट, क्विज प्रतियोगिता, फिजिकल डिस्प्ले और कैंप क्राफ्ट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पिजन शो, पायनियरिंग, रिंग प्रोजेक्ट, गेट मेकिंग, बैंड डिस्प्ले और रंगोली प्रतियोगिता भी होंगी। कब-बुलबुल के लिए विशेष खेल, विभिन्न प्रशिक्षण सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रैली का हिस्सा रहेंगे। आयोजकों के अनुसार इन गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को नेतृत्व, अनुशासन, समय प्रबंधन और टीम भावना जैसे गुणों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष रहीं विशिष्ट अतिथि उद्घाटन समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष निष्ठा त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड संगठन के पदाधिकारी और रेलवे अधिकारियों ने भी भाग लिया। रेलवे स्टेडियम में आयोजित इस रैली के दौरान बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड, प्रशिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से स्काउटिंग की परंपरा और मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:29 pm

सीएम मोहन यादव ने रावतपुरा धाम पर की पूजा-अर्चना:श्रीराम कथा में शामिल होकर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भिण्ड जिले के लहार विकासखंड स्थित रावतपुरा धाम पहुंचे। महामना पं. मदनमोहन मालवीय जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीराम कथा में उन्होंने सहभागिता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रावतपुरा सरकार हनुमान जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कथा श्रवण से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज और रावतपुरा धाम के संत रविशंकर महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि रावतपुरा धाम का प्रत्येक कण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण है और यहां ईश्वर की अनुभूति प्रत्यक्ष होती है। मुख्यमंत्री ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्चा गुरु ही अज्ञान से ज्ञान की ओर मार्गदर्शन करता है। महामना मालवीय के विचार आज भी प्रेरणास्रोत मुख्यमंत्री ने महामना पंडित मदनमोहन मालवीय को स्वतंत्रता सेनानी, महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ को जन-जन तक पहुंचाया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रखी। डॉ. यादव ने कहा कि महामना के विचार आज भी राष्ट्र चेतना और सांस्कृतिक साधना के लिए प्रेरणा हैं। विरासत से विकास का संकल्प दोहराया मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही है। “विरासत से विकास की ओर” हमारा स्पष्ट संकल्प है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां भगवान राम और श्रीकृष्ण के चरण पड़े, वहां तीर्थ स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री सहित अतिथियों का रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:28 pm

किशनगढ़बास रैन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं की कमी:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया औचक निरीक्षण

किशनगढ़बास कस्बे में संचालित एक रैन बसेरे में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया है। यह खुलासा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर किए गए औचक निरीक्षण के दौरान हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खैरथल-तिजारा के सचिव रनवीर सिंह के निर्देशानुसार पीलवी सूरजभान कछवाहा ने किशनगढ़बास के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इसके साथ ही खैरथल में पुरानी अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास संचालित रैन बसेरे का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान, किशनगढ़बास के रैन बसेरे में ठहरने वाले यात्रियों के लिए पीने के पानी, शौचालय और स्नानागार में मौसमानुसार पानी की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट और विशेष योग्यजनों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष सुविधाओं का अभाव पाया गया। वहीं, खैरथल में अनाज मंडी स्थित रैन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। हालांकि, इस रैन बसेरे के आसपास न्यूनतम दरों पर भोजन की व्यवस्था देखने को नहीं मिली।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:28 pm

लखनऊ में PM के आगमन का रिहर्सल, सड़कें चोक:15 मिनट का रास्ता 2 घंटे में किया तय, अखिलेश ने लिखा- जाम का संज्ञान ले प्रशासन

लखनऊ में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने लखनऊ पहुंचेंगे। जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। पीएम किस रास्ते से आएंगे उसे लेकर रिहर्सल की जा रही है। बुधवार को हुए रिहर्सल में लखनऊ की सड़कें बुरी तरह चोक हो गईं। 15 मिनट का सफर लोगों ने 2 घंटे में तय किया। बुधवार को शाम करीब 4 कुड़िया घाट से कैसरबाग चौराहे तक गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। इस दौरान दो बार वीआईपी मूमेंट हुआ जो गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम का रिहर्सल था। जिसके चलते गाड़ियों को रोक दिया गया। 3 तस्वीरें देखिए... जाम के हालत को लेकर सपा प्रमुख यादव ने तंज कसा- उन्होंने फेसबुक पर लिखा- छुट्टी मना रहे शासन-प्रशासन के सूचनार्थ : लखनऊ में जाम की वजह से यातायात ठप होने के समाचार का संज्ञान लिया जाए। जब बड़े लोग आ ही रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी ‘सिरप’ कांड की प्रगति से उन्हें अवगत भी करा दें और उस भोज से भी जो उनके ख़िलाफ हो रहे हैं। सीएम का काफिला भी फंसा कुड़िया घाट से लालपुर की तरफ बढ़ने के दौरान जाम के चलते एंबुलेंस फंस गई। करीब 45 मिनट तक जाम में फंसी रही। इसके बाद मरीज ट्रॉमा सेंटर पहुंच सका। बताया जा रहा है कि सीएम योगी का काफिला भी जाम में फंस गया। कई रास्तों पर बैरिकेडिंग कई रास्तों को बलिया लगाकर बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोग शॉर्टकट अपनाने के लिए उलटी दिशा में चलते दिखाई दिए। इसके अलावा पुल निर्माण और सौंदरीकरण को लेकर काम चल रहा है। जिसके चलते कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:28 pm

खैरथल में नाजायज संबंधों के शक में युवक का मर्डर:सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार

खैरथल पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की गला घोंटकर मर्डर किया था और फिर शव को सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 22 दिसंबर 2025 की रात की है। खैरथल कस्बे में रेलवे फाटक संख्या 92 के पास एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान खैरथल के सकर कुई मोहल्ला निवासी रामू पुत्र सीताराम के रूप में हुई। खैरथल-तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जया सिंह और किशनगढ़बास डीएसपी लालसिंह के मार्गदर्शन में थाना अधिकारी रामकिशन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचनाएं जुटाईं। गहन पूछताछ के बाद, आरोपी रोहित कुमार और किशन सैनी ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक रामू, किशन सैनी के कोमल नामक युवती के साथ कथित नाजायज संबंधों का विरोध करता था। इसी रंजिश के चलते आरोपी रोहित कुमार और किशन सैनी ने मिलकर रामू की गला घोंटकर हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार (19 वर्ष), पुत्र सुरेश जाटव, निवासी वार्ड नं. 02, खैरथल, और किशन सैनी (25 वर्ष), पुत्र बाबूलाल सैनी, निवासी बुर्जा, थाना सदर अलवर के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी रामकिशन, एएसआई करण सिंह, हेड कांस्टेबल रमेशचंद, बृजमोहन, कांस्टेबल विजय सिंह और संतोष कुमार शामिल थे। कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

दैनिक भास्कर 24 Dec 2025 8:26 pm