डिजिटल समाचार स्रोत

इंदौर में जाम, खराब सड़कों से परेशान रहवासियों का प्रदर्शन:बोले-सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन; कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

इंदौर के तलावली चंदा, सिंगापुर टाउनशिप और आसपास की कॉलोनियों के रहवासी रोजाना जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। रहवासी हाथों में तख्तियां लिए थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शन के बाद उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। रहवासियों का कहना है कि वे एक साल से ज्यादा समय से वे इन समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तलावली क्षेत्र की कॉलोनियों के लोग रोज इस परेशानी से गुजरते हैं। सबसे बड़ी समस्या खराब रोड और रोज पंचवटी से सिंगापुर टॉउन शिप तक लगने वाला जाम है। यहां से गुजरने में एक से डेढ़ घंटा निकल ही जाता है। अगर किसी को इमरजेंसी में हॉस्पिटल जाना हो या ऑफिस, तो पहुंचना मुश्किल हो जाता है। दोनों तरफ ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भी आया था, अगर वह बन जाता तो आधी समस्या खत्म हो जाती। अभी तक कोई काम हुआ और न कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर आया। रहवासी धर्मेंद्र पांडे, संजय सोनवने, मनीष व अन्य बताया कि ये समस्याएं आसपास के गांवों की भी है। मांगलिया रोड जब से प्रस्तावित हुआ तब से वह अस्थाई रूप से बंद पड़ा है। उसका सारा ट्रैफिक अब इंदौर से सांवेर रोड पर आ गया है, जो पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है। रहवासियों द्वारा पिछले काफी समय से संकरे मार्ग को 60 फीट चौड़ा करने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक किसी ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की लेकिन उन्होंने उनकी बात को सुना अनसुना कर दिया। संकरा मार्ग होने के चलते स्कूली बच्चों को भी परेशान होना पड़ रहा है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:42 pm

ITI संस्थानों में पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट जारी:8 जुलाई तक लेना होगा दाखिला, ऑनलाइन जमा करनी होगी फीस

यूपी के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में दाखिले के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को एसएमएस से सूचना जारी कर दी गई है। यूपी के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में सत्र 2025 (6 महीने) और सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) और सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए पहले राउंड काउंसिलिंग का परिणाम घोषित कर दिया गया है। युवाओं को स्किल मंत्री कपिल अग्रवाल ने बताया कि पहले राउंड के लिए प्रवेश लेने की अवधि 2 से 8 जुलाई तक (अवकाश सहित) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी अपने चयन की स्थिति की जानकारी http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद तकनीकी शिक्षा को अधिकाधिक युवाओं तक पहुंचाना और उन्हें कौशलयुक्त बनाकर रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा अभिषेक सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चयन की स्थिति में बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर संस्थान में प्रवेश लिया जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भी सूचना दी जा रही है। चयन न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को उसकी रैंक दिखाई जाएगी और वह अगले चरण की प्रतीक्षा कर सकेगा। लाना होगा ये डॉक्यूमेंट चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय बुलावा पत्र की प्रति, समस्त मूल प्रमाण-पत्र, उनकी एक-एक सत्यापित प्रति, आवेदन पत्र की प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बुलावा पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों को FREEZE (स्थिर) या FLOAT (विकल्प खुला रखने) में से एक विकल्प का चयन कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी, ताकि आगे की अपग्रेडेशन प्रक्रिया में भी भाग ले सकें। बनाई गई हेल्प डेस्क अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क 0522-4150500, 7897992063, 0522-2336115, व्हाट्सएप 9628372929, अथवा ईमेल help@admissionscvtup.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:42 pm

रामपुर में चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोग गिरफ्तार:महिलाएं भीख मांगकर करतीं रेकी, रात में गैंग करता था चोरी

रामपुर पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल महिलाएं दिन में भीख मांगने के बहाने दुकानों और घरों की रेकी करती थीं। रात में गैंग के सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने 20 मई की रात धमोरा में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की थी। इसके बाद 9 जून को चमरौआ क्षेत्र में एक टेलर की दुकान का शटर तोड़कर सामान चुरा लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुठिया गांव के पास से संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास से तमंचा, चाकू और लोहे की राड बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह की महिलाएं दिन में भीख मांगने के बहाने लक्ष्य की रेकी करती थीं। इसी जानकारी के आधार पर गैंग चोरी करता था। आरोपियों ने अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई चोरियां की हैं। पकड़े गए आरोपियों में शाहजहांपुर के राकेश उर्फ बाबू उर्फ मुकेश, नमकीन कुमार, बिजेंद्र, बाबू और दो महिलाएं जामवती व सुनीता शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:42 pm

सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन:कुशीनगर में कार्यकर्ताओं ने किया भंडारे का आयोजन

कुशीनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पडरौना में सपा जिला कार्यालय से तिलक चौक तक निःशुल्क भंडारे का आयोजन हुआ। पूर्व विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी विजेंद्र पाल (बब्लू यादव) ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। पूर्व एमएलसी राम अवध यादव और वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष ने भी सहयोग दिया। समाजवादी पार्टी मुख्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे, झंडे और पोस्टरों से सजाया गया। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यक्रम में पूजा-पाठ, हवन और केक कटिंग समारोह आयोजित किए गए। कप्तानगंज में सपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। कुछ कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम में फल वितरण किया। बच्चों को कपड़े और किताबें भी बांटी गईं। समारोह में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, रूपेंद्र यादव, राम लखन यादव, निकेश यादव, संदीप यादव, लवकुश यादव, मोहम्मद आजम, कृष्ण मोहन उर्फ खदेरु जायसवाल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:40 pm

जनसुनवाई में अब नए आपराधिक कानून की जानकारी भी:एसपी ने अपने अधिकारियों की ली क्लास; एएसपी ने E-FIR, गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी दी

रतलाम एसपी कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अब शिकायतकर्ताओं को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। इसकी शुरुआत 2 जुलाई से हो गई है। एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने खुद इस नई व्यवस्था की निगरानी की। मंगलवार को एसपी अमित कुमार ने पुलिस अधिकारियों से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की अहम धाराओं के बारे में सवाल पूछकर क्लास ली। वहीं, जनसुनवाई में आए आवेदकों को एएसपी राकेश खाखा ने नए कानून की प्रमुख बातें बताईं। मोबाइल से E-FIR की सुविधाएएसपी ने बताया कि अब आमजन MP Police Website, MP COP App या Citizen Portal के जरिए मोबाइल से ही E-FIR दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस परीक्षण कर एफआईआर दर्ज करती है। ये प्रावधान भी बताए गए पुलिस और जनता दोनों को किया जा रहा है जागरूकएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले लोगों को नए कानूनों की जानकारी दी जा रही है ताकि वे अपने अधिकारों और प्रक्रिया को समझ सकें। यह पहल अब हर मंगलवार को जारी रहेगी। एएसपी राकेश खाखा ने इसे डिजिटल युग में पुलिस व न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण का हिस्सा बताया।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:40 pm

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर कल से ट्रैफिक का ट्रायल रन:फिलहाल टोल नहीं लगेगा, उद्धघाटन की भी अधिकृत जानकारी नहीं

लंबे इंतजार के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर अब और सुगम हो जाएगा। इसके लिए बनाए गए 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर बुधवार से ट्रैफिक का ट्रायल रन शुरू होगा। हालांकि एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बुधवार सुबह से नवनिर्मित एक्सप्रेसवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान फिलहाल वाहनों का टोल भी नहीं लगेगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लिंक किए गए जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर उतार-चढ़ाव के लिए दौसा जिले में भेड़ोली और खुरी कलां गांव में इंटरचेंज बनाए गए हैं। जहां से जयपुर, दिल्ली, सवाई माधोपुर और कोटा की तरफ वाहनों की आवाजाही की जा सकेगी। ऐसे में लिंक एक्सप्रेसवे की शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी और जयपुर से दिल्ली का सफर करीब 3 घंटे में किया जा सकेगा। 1368 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था। दौसा-जयपुर के बीच कम होगा ट्रैफिक दबाव अभी जयपुर से दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज से एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ता है। इससे जयपुर-भांडारेज के बीच 65 किमी में ट्रैफिक का दबाव हाेने से आने-जाने में ज्यादा टाइम लगता है। जबकि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दौसा-जयपुर के बीच एनएच 21 पर ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:40 pm

सचिव और प्रधान ने कागजों में महिला को दिखाया मृत:सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग ने संपत्ति हड़पने की साजिश करने का लगाया आरोप

सिद्धार्थनगर के विकास खंड मेंहदावल की ग्राम पंचायत थरौली में एक बुजुर्ग महिला को परिवार रजिस्टर में मृत दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़िता सोनमती ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए संपत्ति हड़पने की साजिश रचने की बात कही है। पीड़िता ने एडीओ पंचायत अभिनव रवि वत्स को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह स्व. सोमई की दूसरी पत्नी हैं। उनके तीन पुत्र—बृजराज, धर्मराज व उदयराज हैं। जबकि सोमई की पहली पत्नी से एक पुत्र राजकिशोर है। सोमई की मृत्यु 2007 में हो चुकी है। रजिस्टर में 2024 तक जिंदा दर्ज, फिर मृत घोषित परिवार रजिस्टर की भाग संख्या 1 में 29 अप्रैल 2024 तक सोनमती को जीवित दर्ज किया गया था। लेकिन 30 अगस्त 2024 को अचानक उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोप है कि यह कार्रवाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपनारायण शर्मा, राजकिशोर और सचिव नेहा सिंह की मिलीभगत से की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीओ पंचायत अभिनव रवि वत्स मंगलवार को जांच के लिए ग्राम पंचायत पहुंचे। लेकिन खुली बैठक में कोरम पूरा न होने के कारण जांच प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी। एडीओ पंचायत ने बताया कि प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर प्रथम दृष्टया सोनमती जीवित हैं। लेकिन अंतिम निर्णय विस्तृत जांच के बाद ही लिया जाएगा। पीड़िता के बेटे की मांग- दर्ज हो मुकदमा पीड़िता के बेटे उदयराज ने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश न किया गया, तो उनके परिवार की संपत्ति हड़प ली जाएगी। एसडीएम संजीव राय ने बताया कि यह बेहद गंभीर मामला है। यदि जांच में किसी की लापरवाही सामने आती है तो मैं स्वयं अपने स्तर से भी कार्रवाई करूंगा। किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत की सचिव नेहा सिंह ने बताया कि जल्द ही खुली बैठक में इस मामले की जांच पूरी की जाएगी। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपनारायण शर्मा से संपर्क नहीं हो सका।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:37 pm

देवरिया में पार्टी के लिए बुलाकर दोस्त ने मारी गोली:पंक्चर बनवाने गए दोस्तों ने कार में रखी पिस्टल, आरोपी गिरफ्तार

देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी। घटना रविवार की रात की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मझरटिया गांव के संतोष मद्धेशिया रविवार रात दोस्तों के साथ कार में पार्टी मनाने जा रहे थे। देवरिया-कसया मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर के पास उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। विशाल यादव और पंकज यादव मिस्त्री की तलाश में गए। जाते समय उन्होंने मन्नू यादव और अजय मद्धेशिया को कार में रखी पिस्टल निकालने को कहा। मन्नू यादव ने पिस्टल निकाली और पुरानी रंजिश में अजय को गोली मार दी। शुरू में परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन से पता चला कि घटना के समय मन्नू यादव मौके पर था। पुलिस ने मन्नू यादव को हिरासत में लिया। पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घायल अजय का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:36 pm

अयोध्या में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की मौत:दो पक्षों के बीच मारपीट, दो लोग घायल; पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा

अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। मंगलवार शाम करीब 5 बजे मवई गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 70 वर्षीय जगजीवन कसौधन की मौत हो गई। इस घटना में जगजीवन के दो पुत्र राहुल कसौधन और शिवम कसौधन भी घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मवई थाना प्रभारी सुरेश पटेल के अनुसार, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:35 pm

भोपाल-राजगढ़ को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद:इसी साल धंस गया था 49 साल पुराना पुल; वैकल्पिक पानी में बह जाएगा

भोपाल और राजगढ़ बॉर्डर पर पार्वती नदी के स्टॉप डैम के पास बना वैकल्पिक रास्ता भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पांच महीने पहले 49 साल पुराना ब्रिज धंस गया था। तभी से वह बंद है। अब वैकल्पिक रास्ते को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है। इसे लेकर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा समेत अन्य अफसरों की बैठक भी हो चुकी है। इसके बाद मंगलवार को एसडीएम शर्मा ने आदेश जारी कर दिया। जिसमें वैकल्पिक रास्ता भी बंद करने की बात कही गई। 49 साल पुराने ब्रिज को इसलिए बंद कर दिया गया था... ब्रिज किनारे ही अफसरों ने की बैठकमानसून में वैकल्पिक रास्ते के बहने का डर है। इसे रेत, बोल्डर आदि का उपयोग करके बनाया गया था। मानसून के चलते कुछ दिन पहले एसडीएम समेत पीडब्लूडी ईई (सेतु) की बैठक हुई थी। जिसमें मौखिक रूप से जानकारी दी गई कि पार्वती नदी पर स्थित पुराबरायठा पुल कभी भी अपने आप ढह सकता है। स्थानीय सरपंच एवं लोगों ने बताया कि पार्वती नदी की सहायक नदियों और नालों में पर्याप्त रूप से पानी भरा हुआ है। किसी भी रोज तेज बरसात होने पर नदी में अत्याधिक मात्रा में पानी आ जाएगा। ऐसी स्थिति में इस नदी में से होकर तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग जान-माल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कई बार आसपास के इलाकों में बारिश भी नहीं होती है, इसके बाद भी नदी उफान पर आ जाती है, क्योंकि सीहोर जिले में बरसात होती है तो नदी में पानी बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में मौके पर निर्णय लिया गया कि पार्वती नदी पर बरायठा पुल के वैल्पिक मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। इस रास्ते से गुजर सकेंगे वाहनबैरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर मेगरा-नवीन जोड़ तक सहज रूप से दिखने वाले स्थलों पर साइन बोर्ड लगाकर भोपाल-बैरसिया मार्ग बंद के होने की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही वैकल्पिक मार्ग सेमलापार, सीलखेड़ा, लखनवास, संवासी दूधियादीवान से नरसिंहगढ़ तक जाया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:33 pm

पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया का निधन:राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव खेरा में हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र ने दी मुखाग्नि

भिंड जिले के अटेर विधानसभा से पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया का सोमवार रात निधन हुआ। मंगलवार को उनके पैतृक गांव खेरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र आशीष समाधिया ने दी। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाधिया संघ और हिंदूवादी विचारधारा से जुड़े थे। आपातकाल के समय मीसाबंदी में जेल गए थे। 1977 में जनसंघ से अटेर विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने। वे वीरेंद्र सखलेचा सरकार में शामिल रहे। ढाई साल में कराए कई विकास कार्यअपने ढाई साल के कार्यकाल में उन्होंने चंबल पुल, क्वारी नदी पर पुल, कनेरा सिंचाई परियोजना, फूप कृषि मंडी, नगर परिषद, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों की शुरुआत कराई थी। राजनीति की विरासत में परिवार का योगदानउनके पुत्र आशीष समाधिया ने बताया कि उनके पिता ने राजनीति अपने दादा बाबूराम समाधिया से सीखी थी। बाबूराम समाधिया 1952 में देश के पहले विधानसभा चुनाव में विधायक बने थे। पूर्व विधायक के निधन से भाजपा नेताओं, संघ पदाधिकारियों और क्षेत्रीय लोगों में गहरा दुख है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:33 pm

हाईकोर्ट ने कुपोषण पर लिया स्वप्रेरित प्रसंज्ञान:कहा-भावी पीढ़ि का स्वास्थ्य और कल्याण दांव पर लगा, कोर्ट आंखे बंद नहीं कर सकता

राजस्थान हाईकोर्ट ने कुपोषण पर स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया हैं। जस्टिस अनूप ढंड की अदालत ने प्रसंज्ञान लेते हुए कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि बच्चों और महिलाओं सहित अन्य लोगों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम को उनकी वास्तविक भावना से लागू नहीं किया गया है। अधिकारी अपने कर्तव्यों का उचित तरीके से निर्वहन करने में भी असफल रहे हैं। इसी कारण आज मिल रहा अस्वास्थ्यकर भोजन कुपोषण और मोटापे का कारण है, जो बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। अदालत ने कहा कि जब भावी पीढ़ी का स्वास्थ्य और कल्याण दांव पर लगा हो तो कोर्ट अपनी आंखें बंद कर सकता। जंक फूड और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स विकास रोक रहेअदालत ने अपने आदेश में महात्मा गांधी के कथन को रेखांकित करते हुए कहा कि भूखे पेट भगवान को भी याद करना कठिन है और भूख संस्कृति को नष्ट कर देती है। इसके साथ ही वैदिक ग्रंथों में भोजन को ईश्वरीय आशीर्वाद बताया गया है। अदालत ने कहा कि जंक फूड और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में बच्चों और नौजवानों को पारम्परिक और मौसमी खाद्य पदार्थों के लिए प्रोत्साहित कर अच्छे स्वास्थ्य का निर्माण किया जा सकता है। बच्चों को दादी-नानी की रसोई और घर के बने खाने के लाभ के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। लेकिन अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अपने कान बंद कर आंखें मूंद ली हैं। देश के भविष्य बच्चों के हितों की रक्षा करने के अपने कर्तव्यों को पूरा करने में वे विफल रहे हैं। सरकार और एफएसएसएआई की जिम्मेदारी है कि वे खाद्य मानकों को पूरा करने और स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में जंक फूड की बिक्री रोके। 30 जुलाई तक मांगी रिपोर्टअदालत ने मामले में गृह मंत्रालय, खाद्य मंत्रालय, बाल विकास मंत्रालय, एफएसएसएआई, शिक्षा मंत्रालय के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव, एसीएस बाल विकास, एसीएस खाद्य, एसीएस शिक्षा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार के अफसरों से तीस जुलाई तक रिपोर्ट पेश कर बताने को कहा है कि मामले में उनकी ओर से क्या कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:32 pm

बलिया में खेत की हरियाली में लिखा 'HBD अखिलेश जी':सपा अध्यक्ष के जन्मदिन पर अनोखी बधाई, बोले- जनसंकल्प दिवस के रूप में मनाया

बलिया | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र में एक अनोखी और रचनात्मक पहल देखने को मिली। ग्राम सभा उसकर गाजियापुर में स्थानीय किसानों ने खेत में हरी-हरी धान की फसल से HBD अखिलेश जी लिखकर शुभकामना संदेश दिया। रवि प्रकाश ने किया आयोजन का नेतृत्व इस आयोजन का नेतृत्व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रवि प्रकाश यादव ने किया। खेत के बीचों-बीच उगाई गई धान की फसल के माध्यम से तैयार किए गए इस संदेश ने न सिर्फ ग्रामीणों का ध्यान खींचा, बल्कि सपा समर्थकों में भी उत्साह भर दिया। गांव में बांटी गई मिठाई और समोसे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच मिठाई और समोसे बांटे गए। इस अवसर को सपा समर्थकों ने एक जनसंकल्प दिवस के रूप में मनाया। रवि प्रकाश यादव ने कहा, यह सिर्फ जन्मदिन नहीं, बल्कि ग्रामीणों के संकल्प का प्रतीक है। हम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर जनहित की लड़ाई को और मजबूती देंगे। सैकड़ों समर्थक रहे मौजूद इस कार्यक्रम में गोलू यादव, रवि यादव बागी, दीपक यादव, राकेश चौधरी, संदीप, राजाराम, सौरभ, अभय, शिवम्, रामनाथ, हरिकेश, नवीन, अनुराग, राममनोहर सहित बड़ी संख्या में समर्थक और ग्रामीण शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:32 pm

फरीदाबाद में टेंपो ट्रैवलर ने 4 वर्षीय बच्चे की कुचला:मां गंभीर घायल, सड़क पार करते समय हादसा; नशे में था ड्राइवर

फरीदाबाद में आज तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने 4 वर्षीय बच्चे की कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर है। हादसा फरीदाबाद-बल्लभगढ़ शहर के सेक्टर-3 स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस हादसे में 4 वर्षीय मासूम बच्चे मरीन की मौत हो गई, जबकि उसकी मां तान्या गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक बच्चा नाहर सिंह कॉलोनी निवासी राजेश का बेटा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश की पत्नी तान्या अपने बेटे मरीन के साथ सेक्टर-3 स्थित जाट भवन के सामने खड़ी थी। वह किसी जरूरी काम घर से बाहर निकली थी। वापस घर लौटते समय जब वह अपने बेटे के साथ जाट भवन के पास सड़क पार कर रही थीं, उसी समय तिगांव रोड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टेंपो ट्रैवलर बस ने मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मदद के लिए तेजी से दौड़े राहगीरटक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर सीधे बच्चे के ऊपर से गुजर गई। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को राहगीरों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पेट्रोल पंप के सामने लगे ग्रिल से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। टेंपो ट्रैवलर को कब्जे में लियास्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सेक्टर-3 पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी है और उसकी मां घायल है। आरोपी ड्राइवर और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:31 pm

सिंगरौली में चेकपोस्ट पर रॉयल्टी वाले वाहनों से अवैध वसूली:वन विभाग कर्मचारी का वीडियो सामने आया, एसडीओ बोले- जांच कराएंगे

सिंगरौली जिले के बैढ़न वन परिक्षेत्र के झांझी चेकपोस्ट पर एक वन रक्षक का अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। वन रक्षक राम सजीवन पटेल खनिज रॉयल्टी वाले वाहनों से भी अतिरिक्त पैसे वसूल रहे थे। एक ट्रैक्टर चालक ने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चालक के अनुसार, रॉयल्टी होने के बावजूद 200 से 300 रुपए की वसूली की जाती है। बड़े वाहनों से 100 से 200 रुपए लिए जाते हैं। वन विभाग ने जांच शुरू की वीडियो वायरल होने के बाद बैढ़न रेंज के एसडीओ एन के त्रिपाठी ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि वीडियो नया है या पुराना। दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से मूल वीडियो की मांग की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अगर वीडियो में छेड़छाड़ की गई है या निजी स्वार्थ के लिए बनाया गया है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:29 pm

रीवा में 4 निगम कर्मचारियों पर फेंका था तेजाब:न्यायालय ने सुनाई 10 वर्ष की सजा; नवंबर 2023 का है मामला

रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मलियान टोला में दो साल पहले हुए तेजाबकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कृष्णा मुरारी सोनी उर्फ कृष्णा सोनी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त लोक अभियोजन डीएन मिश्रा ने बताया कि 14 नवंबर 2023 को आरोपी कृष्णा सोनी ने पड़ोसी अंशु सिंह बघेल से विवाद के बाद नगर निगम के कर्मचारी शाहिद बाल्मीकि, निशांत बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि और समीर बाल्मीकि पर तेजाब फेंक दिया था। इस घटना में चारों युवक गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय ने गवाहों और सबूतों के आधार पर इसे गंभीर अपराध मानते हुए कृष्णा सोनी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। ऐसे हुआ था हमलातेजाबकांड की यह घटना तरहटी मोहल्ले के मलियान टोला की है। आरोपी कृष्णा सोनी का पड़ोसी अंशु सिंह से मामूली विवाद हुआ था। विवाद शांत कराने आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी अपने घर गया और तेजाब से भरी बोतल लाकर भीड़ पर फेंक दी। इसमें 4 लोग झुलस गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:26 pm

यूरिया की किल्लत से किसानों में मारामारी:लखीमपुर में सुबह 5 बजे से लाइन, पुलिस बुलाकर 300 किसानों को बांटे टोकन

लखीमपुर खीरी में यूरिया की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। महेवागंज स्थित कृषक भारती सेवा केंद्र पर 840 बोरी यूरिया की खेप पहुंचने की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह 5 बजे से ही किसानों की भीड़ जमा होने लगी। सेंटर सुबह 10 बजे खुला। किसानों ने सेंटर प्रभारी को घेर लिया। प्रभारी ने लाइन में खड़े होकर खाद लेने को कहा, जिस पर किसान भड़क गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा। चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को संभाला। सेंटर प्रभारी की मदद से 300 किसानों को टोकन बांटे गए। पहले 100 टोकन वाले किसानों को मंगलवार को खाद दी गई। 101 से 200 नंबर वालों को बुधवार को और 201 से 300 नंबर वालों को गुरुवार को खाद मिलेगी। सेंटर प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। किसान जल्दबाजी में खाद लेने के लिए हंगामा कर रहे थे। महेवागंज समिति और इफको सेंटर पर यूरिया की कमी से क्षेत्र के किसान परेशान हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:24 pm

आशा कार्यकर्ता ने युवक को शादी का झांसा दिया:ढाई लाख और जेवर का लालच देकर 20 हजार ठगे, कमरे में करवाई जबरन शादी

शिवपुरी में एक आशा कार्यकर्ता और उसके साथी पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक कपिल चिडार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दी है। कपिल का आरोप है कि आरोपी कल्पना नामदेव, वीरमखेड़ी की रहने वाली है और आंगनबाड़ी में आशा कार्यकर्ता है। उसका साथी संदीप धाकड़ कपिल को पहले से जानता था। दोनों ने कपिल को दूसरी जाति की लड़की से शादी कराने का प्रस्ताव दिया और साढ़े दो लाख रुपए, सोने-चांदी के जेवर और घरेलू सामान देने का वादा किया। इसके एवज में पहले 20 हजार रुपए की मांग की गई। कपिल का कहना है कि कल्पना को उसके प्रेम संबंधों की जानकारी थी, इसलिए भावनात्मक दबाव डालकर पैसे ले लिए। सुनसान जगह ले जाकर जबरन शादी कराईकुछ दिनों बाद कल्पना और संदीप कपिल को एक सुनसान जगह ले गए और कमरे में उसकी जबरन शादी करा दी। कपिल के मुताबिक न तो उसे वादा किया गया सामान मिला और न ही पैसे। अब दोनों आरोपी उसका फोन नहीं उठाते और बात होने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। गैंग होने का आरोप, FIR की मांगकपिल ने दावा किया कि यह कोई एक मामला नहीं है। आरोपी एक गिरोह के रूप में काम करते हैं और युवाओं को इसी तरह फंसाकर ठगते हैं। उसने प्रशासन से कल्पना नामदेव और संदीप धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:24 pm

गोरखपुर में डीसीएम की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:चालक गिरफ्तार, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। अहिरौली गांव के पास डीसीएम की टक्कर से 60 वर्षीय कोतिल की मौत हो गई। कोतिल ककरही का रहने वाला था। घटना के समय कोतिल अपनी बहन केसरी देवी के घर अहिरौली जा रहा था। इसी दौरान गोला की तरफ से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में कोतिल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीसीएम और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:23 pm

छात्र की हत्या वाले स्कूल को लेकर की शिकायत:हाथरस में मृतक के परिजन बोले स्कूल का हो रहा संचालन, बीएसए ने दी चेतावनी

हाथरस जिले के सहपऊ स्थित डीएल पब्लिक स्कूल को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले वर्ष स्कूल के हॉस्टल में 11 वर्षीय छात्र कृतार्थ कुशवाहा की हत्या के बाद बंद हुआ यह स्कूल अब दोबारा संचालन की तैयारी में था। जैसे ही इसकी जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को हुई, उन्होंने प्रशासन से शिकायत करते हुए स्कूल भवन को गिराने तक की मांग कर डाली। बता दें कि यह मामला सितंबर 2023 में सामने आया था, जब कक्षा 8 के एक छात्र ने छुट्टी करवाने के इरादे से कक्षा 5 के छात्र कृतार्थ कुशवाहा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि विवेचना में उन्हें हत्या का दोषी नहीं माना गया और बाद में सभी को न्यायालय से जमानत मिल गई। स्कूल दोबारा खुलने की सूचना पर परिजन भड़के स्कूल के पुनः संचालन की सूचना मिलते ही मृतक कृतार्थ के परिजन अधिकारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ स्कूल को दोबारा न खोलने की मांग की, बल्कि स्कूल भवन को ध्वस्त करने की भी अपील की। परिजनों का कहना है कि जिस स्थान पर उनके बेटे की जान गई, वहां दोबारा बच्चों की पढ़ाई कराना नैतिक रूप से गलत है। बीएसए ने दिया तत्काल निर्देश मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्वाति भारती ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल का संचालन न किया जाए। बीएसए ने चेतावनी दी कि यदि आदेश का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीएसए स्वाति भारती ने कहा, घटना बेहद संवेदनशील रही है। पीड़ित परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्कूल को दोबारा संचालन की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:23 pm

पाली में 500 महिलाओं को बनाया हुनरमंद:किश्तों पर दी सिलाई और कुल्हड़ बनाने की मशीनें

पाली शहर के रोटरी क्लब में मंगलवार को सिलाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स और मेहंदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संगठन महामंत्री लघु उद्योग भारती के प्रकाशचंद गुप्ता, समाजसेवी पंकज शाह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सिलाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी का प्रशिक्षण लेने वाली करीब 500 युवतियों और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल 50 महिलाओं को किश्तों पर सिलाई मशीन और 3 महिलाओं को माटी के कुल्हड़ बनाने की मशीन दी गई। इस दौरान अतिथियों ने संबोधित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इसके लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी लगाने आदि का हुनर सीखकर उसके जरिए आमदनी अर्जित करने को कहा। बता दे कि सेवा समिति वृद्धाश्रम, रोटरी क्लब पाली और दुर्गा वाहिनी की ओर से प्रशिक्षण शिविर चलाया गया था। जिसमें 500 महिलाओं को मेहंदी लगाने, सिलाई करने और ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया गया था।कार्यक्रम में पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, रोटरी क्लब के राजकुमार मेड़तिया, वर्धमान भंडारी, ताराप्रकाश खंडेलवाल, प्रमोद जैथलिया,दिनेश मेहता, विकास बुबकिया, अशोक बाफना, नरेश मेहता सहित बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:20 pm

फतेहाबाद में खुलेआम डॉक्टर को दी धमकी:बोला-गगन अस्पताल में गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे; अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनूंगा

फतेहाबाद के मॉडल टाउन स्थित गगन मेमोरियल अस्पताल पर गोलों की तरह कारतूस बरसाने की खुलेआम धमकी दी गई है। धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। धमकी भरे वीडियो में आरोपी ने कहा है कि गगन मेमोरियल अस्पताल में कोई मत आईयो, यहां गोलों की तरह कारतूस बरसेंगे। क्योंकि इसने मेरे पर बरसाए थे, अब मैं बरसाऊंगा। किसी और का नुकसान न हो जाए। मैं एक शरीफ था, लेकिन शराफत की दुनिया में मैं दो कोड़ी का नहीं रहा। अब मैं अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह बनूंगा। अस्पताल संचालक डॉ.दलीप तंवर ने एसपी के नाम शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी पर कार्रवाई करने और खुद को सुरक्षा देने की मांग की है। धमकी देने का आरोप अस्पताल संचालक की बिल्डिंग के पूर्व किराएदार पर लगा है। अब इस मामले में बुधवार को आईएमए पदाधिकारियों के साथ अस्पताल संचालक एसपी सिद्धांत जैन से मुलाकात करेंगे। 11 महीने के लिए दी थी बिल्डिंग किराए पर एसपी के नाम दी शिकायत में गगन अस्पताल के संचालक डॉ.दलीप तंवर ने बताया कि गांव ढाणी माजरा निवासी एक व्यक्ति को उन्होंने अपनी बिल्डिंग 11 महीने के लिए किराए पर दी थी। जिसका इकरारनामा 11 जून 2025 को खत्म हो गया। 23 जून को शहर थाना प्रभारी और बस स्टैंड चौकी पुलिस के कर्मचारी की मौजूदगी में बिल्डिंग खाली करवा ली गई थी। मगर 29 जून की रात को आरोपी पूर्व किराएदार दोबारा अपने साथियों के साथ बिल्डिंग में घुस आया। उसने अस्पताल के मुख्य द्वार और सामने की दीवार पर लिखा अस्पताल का नाम रंग करके मिटा दिया। 5 बार पहले भी दे चुके शिकायत अस्पताल संचालक डॉ.दलीप तंवर ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 15 अप्रैल, 28 अप्रैल, 10 जून, 21 जून और 22 जून को सीताराम के खिलाफ उन्होंने शिकायतें दी थीं। कई बार राजीनामा हुआ, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अब आरोपी सीताराम ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया है। उसने धमकी भरे वीडियो बनाकर वायरल किए हैं, जिनमें वह उन्हें जान से मारने और अस्पताल को बदनाम करने की धमकी दे रहा है। कार्यवाहक एसएचओ बोले- मामले की जांच करवाएंगे इस संबंध में कार्यवाहक सिटी एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को अस्पताल संचालक शिकायत लेकर आए हैं। बस स्टैंड चौकी को शिकायत मार्क करके जांच करवाई जाएगी। जांच में जो दोषी मिलेगा, उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:18 pm

कांस्टेबल को बजरी डम्पर से कुचलने का मामला:पुलिस ने पांच हजार के इनामी को पकड़ा, पुलिस को देखकर भगा ले गया था जेसीबी

जोधपुर की लूणी थाना पुलिस ने रोकने का इशारा करने पर पुलिसकर्मी पर डम्पर चढ़ाकर फरार होने के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने बताया कि लूणी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोसिम खां उर्फ कालुखां पुत्र चांदखा शेख मुसलमान निवासी लायंस नगर खेजड़ली कला को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में एक मामला दर्ज है। गौरतलब है कि 26 मई को खेजड़ली नाके पर ड्यूटी दे रही पुलिसकर्मियों की टीम अवैध बजरी खनन कर परिवहन की सूचना पर कार्रवाई के लिए खेजड़ली पहुंची थी। यहां पर दो जेसीबी और एक बजरी से भरा डम्पर खड़ा था। पुलिस की चेतक जीप को देखकर चालक ने डम्पर भगा दिया। इस दौरान पुलिस ने डम्पर का पीछा करना शुरू किया। जिस पर चालक ने बजरी सड़क पर ही बिखेर दी। इस दौरान पुलिस ने डम्पर रूकवा दिया तो चालक ने कांस्टेबल सुनील के उपर से डम्पर निकाल दिया और डम्पर को भगा ले गया। इस मामले में घायल कांस्टेबल की इलाज के दौरान जोधपुर के मथुरादास माथुर हाॅस्पीटल में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में आरोपी हापुराम विश्नोई निवासी खेजड़ली कला, रविंद्र विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, सागर सैन को चित्तौड़गढ़ से पकड़ा था। वहीं एक अन्य फरार आरोपी सुमेर विश्नोई निवासी भगतासनी बाबलों की ढाणी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में आरोपियों के कब्जे से एक जेसीबी, दो डम्पर व एक कार जब्त की गई थी। जबकि मामले में आरोपी मोसिम खां फरार चल रहा था। जो मौके पर हापुराम की जेसीबी चला रहा था। पुलिस के आने पर आरोपी जेसीबी लेकर फरार हो गया था।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:08 pm

लखनऊ में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ी भीड़:निधिवन की रासलीला और रुक्मणी विवाह प्रसंग की कथा सुनाई

लखनऊ के रामलीला मैदान सेक्टर-C, महानगर में श्रीमद् भागवत कथा का छठा दिवस श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने जनसमूह का स्वागत किया। डॉ. प्रमोद कुमार पांडे ने पूजन कराया। राष्ट्रीय कथावाचक पंडित अंकित शास्त्री महाराज ने निधिवन की रासलीला का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ शरद पूर्णिमा की रात आत्मा-परमात्मा के मिलन का नृत्य किया। वृंदावन के निधिवन में आज भी रात में कोई नहीं रुकता। मान्यता है कि श्रीकृष्ण और राधारानी वहां अब भी रास रचाते हैं। गोपियों ने कहा कि उन्हें ज्ञान नहीं कथा में श्रीकृष्ण और बलराम के मथुरा आगमन का प्रसंग सुनाया गया। कंस ने उन्हें मल्ल युद्ध के लिए बुलाया। श्रीकृष्ण ने चाणूर और बलराम ने मुष्टिक का वध किया। कंस वध के बाद श्रीकृष्ण मथुरा में रह गए। गोपियां, यशोदा और नंद व्याकुल हो गए। श्रीकृष्ण ने उद्धव को ज्ञान देने भेजा। गोपियों ने कहा कि उन्हें ज्ञान नहीं, केवल श्याम चाहिए। समापन 3 जुलाई को हवन और भंडारे के साथ होगा रुक्मणी विवाह प्रसंग में बताया गया कि रुक्मणी ने श्रीकृष्ण को पत्र लिखा। श्रीकृष्ण ने विदर्भ जाकर मंदिर से रुक्मणी का हरण कर विवाह किया। श्रद्धालुओं ने इस प्रसंग को नृत्य-गान के साथ मनाया। कार्यक्रम में समिति के महासचिव हेम पंत, दीपक पांडे, आनंद सिंह, संजय पांडे, भारती पांडे, हेमा जोशी और नीरज लोहानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि कथा का समापन 3 जुलाई को हवन और भंडारे के साथ होगा।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:07 pm

सपाइयों ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन:केक काटा, की पौधारोपण कर दीर्घायु की कामना

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने धूमधाम से बनाया। बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम के नेतृत्व में केक काटा गया तो युवा नेताओं ने पौधारोपण कर अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना की।जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना है। इसके लिए हम सभी सपा कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं। यह काम पीडीए को मजबूत कर किया जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने संचालन किया।एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाईसपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई व केक खिलाकर अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2027 के चुनाव में जान लगा देंगे। हर हाल में सपा को जीत दिलाई जाएगी। इस दौरान जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, डा. मोहसिन खान, अवधेश यादव, रजनीश यादव, विनय शंकर तिवारी, विजय बहादुर यादव, डा. संजय कुमार, रूपावती बेलदार, जफर अमीन डक्कू, अमरेंद्र निषाद, अभिमन्यु यादव, मुन्नीलाल यादव, मिर्जा कदीर बेग आदि उपस्थित रहे। युवा नेताओं ने लगाया पौधासपा के युवा नेताओं ने गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पौधा लगाया। गवीश दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। पौधा लगाकर उन्होंने अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की। गवीश दूबे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता मिलकर सपा की सरकार बनाएंगे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:05 pm

गोरखपुर से दिल्ली जाना हुआ आसान:स्पेशल ट्रेनों की सर्विस जुलाई तक बढ़ाई गई, एक्स्ट्रा कोचों की संख्या भी बढ़ी

यात्रियों की बढ़ती डिमांड और भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सहरसा और आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों की अवधि जुलाई तक बढ़ा दी है। अब ये ट्रेनें जुलाई महीने में भी तय दिनों पर चलेंगी। रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग पहले की तरह ही रहेगा। - 13 फेरे तक एक्सटेंड हुई वीकली ट्रेन ट्रेन नंबर 05577 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस वीकली स्पेशल अब 1 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक 13 ट्रिप्स के लिए चलाई जाएगी। रिटर्न में ट्रेन नंबर 05578 आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा स्पेशल 2 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक 13 ट्रिप्स के लिए चलेगी। इन ट्रेनों में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 2 जनरेटर कम लगेज कोच और 16 AC थर्ड टियर कोच शामिल होंगे। - 9 फेरे तक एक्सटेंड हुई द्वि-वीकली ट्रेन ट्रेन नंबर 05579 सहरसा–आनंद विहार टर्मिनस द्वि-वीकली स्पेशल का संचालन 2 जुलाई से 30 जुलाई तक 9 ट्रिप्स के लिए बढ़ाया गया है। वहीं रिटर्न में ट्रेन नंबर 05580 आनंद विहार टर्मिनस–सहरसा स्पेशल 4 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक 9 ट्रिप्स के लिए चलेगी। इन ट्रेनों में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 2 जनरेटर सह लगेज कोच और 18 AC थर्ड इकोनॉमी क्लास के कोच होंगे। रूट और टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं रेलवे की ओर से बताया गया है कि सभी ट्रेनों का रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग पहले जैसा ही रहेगा। सिर्फ ऑपरेशन की अवधि को जुलाई तक बढ़ाया गया है। पैसेंजर्स से रिक्वेस्ट की गई है कि वे सफर से पहले कन्फर्म शेड्यूल जरूर चेक कर लें।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:04 pm

मोहर्रम जुलूस की तैयारियों का पुलिस ने लिया जायजा:डीसीपी पश्चिम ने किया रूट का निरीक्षण,सुरक्षा को लेकर जारी किए निर्देश

कानपुर में मोहर्रम जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने 1 जुलाई को रावतपुर क्षेत्र में कर्बला से निकलने वाले जुलूस के रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने जुलूस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ताजियादारों और आयोजकों से मुलाकात के दौरान उन्होंने झंडों की ऊंचाई निर्धारित सीमा में रखने की अपील की। यह बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है। डीसीपी ने आयोजकों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा। पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और ड्रोन कैमरों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा गया। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:04 pm

राजस्थान में बनेगी देश की पहली बाल निगम सभा:15 अगस्त को होगा आयोजन, स्वच्छता अभियान पर फोकस; CM ने किया पोस्टर विमोचन

जयपुर में देश की पहली बाल निगम सभा का आयोजन 15 अगस्त को होने जा रहा है। यह आयोजन नगर निगम हेरिटेज, फ्यूचर सोसाइटी और डिजिटल बाल मेला के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने निवास पर इस सभा के पोस्टर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कौन बनेगा बाल पार्षद' राजस्थान का एक अनूठा नवाचार है। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ भारत के सच्चे बालदूत बताया। यह अभियान प्रदेश की सभी नगर निगमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करेगा। डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया- निगम की बाल सभा में हेरिटेज निगम के चयनित बच्चे बाल पार्षद बनेंगे। ये बाल पार्षद शहर की स्वच्छता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। यह आयोजन स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा देने का प्रयास है। 'कौन बनेगा बाल पार्षद' अभियान की शुरुआत 26 नवंबर 2022 को हुई थी। इस दौरान हेरिटेज निगम के वार्डों में स्कूल, पार्क और ऐतिहासिक स्मारकों पर बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां कीं। बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन और सफाई गतिविधियों के जरिए लोगों को ठोस कचरा प्रबंधन की जानकारी दी। साथ ही प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण के बारे में भी बताया। हजारों प्रतिभागियों में से चयनित बच्चों को बाल पार्षद बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:04 pm

पत्नी की विदाई को लेकर विवाद, लाइव आकर बनाया VIDEO:जहर खाकर दी जान, पत्नी समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा

इटावा में पत्नी की बिदाई को लेकर ससुराल पहुंचे युवक ने विवाद के बाद ज़हर खाकर जान दे दी। सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर पत्नी और ससुरालियों के बीच कहासुनी का वीडियो भी बनाया। मामला सोमवार का है। वीडियो मंगलवार को सामने आया। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र का है। 30 साल का राहुल पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम भतोरा, थाना जसवंतनगर का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार, राहुल और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था। पत्नी की ओर से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज था, जबकि राहुल ने पत्नी की विदाई के लिए न्यायालय की शरण ली थी। सोमवार को राहुल अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल बसरेहर पहुंचा था। यहां कहासुनी के बीच उसने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि वह पत्नी को लेकर ही जाएगा। वीडियो में देखा गया कि पत्नी द्वारा मना किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। हंगामा बढ़ता देख मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए और उसे समझाकर शांत किया गया। कुछ ही देर बाद राहुल ने गली में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पहले उसे बसरेहर सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोमवार देर रात राहुल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। मृतक के पिता जबर सिंह ने बेटे की आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके परिवार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए बसरेहर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी समेत छह ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:04 pm

मैनपुरी में गांजा तस्करों से पुलिस मुठभेड़:एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे ने किया सरेंडर; 10 किलो गांजा बरामद

मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम को गांजा तस्करों से मुठभेड़ में सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की कार में सवार दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे ने सरेंडर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है। औछा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम सकीट रोड पर नगला कन्ही गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार आई। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया और लखौरा की ओर भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने कार रोककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरे बदमाश ने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में बबलू पुत्र जीवन सिंह फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धीरेन्द्र पुत्र वीरबल कासगंज के थाना गंजडुडवारा का निवासी है। दोनों के पास से 10 किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश बबलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:03 pm

अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मनाया:लखनऊ में 52 किलो बूंदी का केक काटा, कार्यकर्ताओं को साइकिल भेंट की

लखनऊ के लाजपत राय भवन स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में 52 किलो बूंदी का केक काटा गया। साथ ही भंडारे का आयोजन कर कार्यकर्ताओं और आमजन को प्रसाद वितरित किया गया। जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त' की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव और सांसद आर.के चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उत्सव का माहौल बनाया जिला कार्यालय को इस अवसर पर सजाया गया था। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उत्सव का माहौल बनाया। वक्ताओं ने समाजवादी नीतियों और अखिलेश यादव के कार्यों की चर्चा की।इस अवसर पर पार्टी के आठ सक्रिय कार्यकर्ताओं को साइकिल भेंट की गई। इनमें प्यारेलाल गौतम, भाई लाल रावत, दरगाही अली, रामकिशन यादव और हरिकृष्ण कश्यप शामिल थे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर और पूर्व मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी भी उपस्थित थे। विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, प्रदेश सचिव रंजीत यादव समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:02 pm

केदारनाथ-बद्रीनाथ दर्शन से लौट रहे दो युवक हादसे का शिकार:सिधौली चौराहे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत

बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिठोरा मणिनाथ के रहने वाले 24 वर्षीय राहुल चौधरी और उनके दोस्त अनुराग केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन करके घर लौट रहे थे। मीरगंज के पास सिधौली चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे बैठे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन और जेब में मिले कागजों से हुई। राहुल स्नातक का छात्र था और एक निजी कंपनी में काम करता था। वह अपने परिवार में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। राहुल की मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:01 pm

डीपीआर नहीं देने पर कंसल्टेंट को नोटिस देने के निर्देश:प्रमुख शासन सचिव बोले- मामले में RTDC कार्रवाई करें, ADMA की समीक्षा बैठक ली

प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण(ADMA) से जुड़ी बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें प्राधिकरण को सासकी योजना में कार्यों की डीपीआर 30 जून तक प्रस्तुत नहीं करने वाले कंसल्टेंट्स को आरटीडीसी के द्वारा नोटिस देने के निर्देश दिए। राजेश यादव ने एडीएमए अभियंताओं को निर्देश दिए की वें अपने अधीन सभी मॉनूमेंट्स पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि वहां वर्षा के कारण कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा है। वहां यदि कोई टूट फूट या दरार आदि उसे तुरंत ठीक करावें। अभियन्ता मॉनूमेंट्स के निरीक्षण की रिपोर्ट 5 दिन में प्रमुख शासन सचिव को प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के कार्य निर्धारित समय सीमा (31 मार्च) तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। प्रमुख शासन सचिव ने मॉनूमेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्दर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मॉनूमेंट्स पर सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मॉनूमेंट्स पर पुरुष-महिला दोनों के लिए सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। मॉनूमेंट्स की रंगाई पुताई का कार्य समय पर करवाया जाए। साथ ही जहां आवश्यक वहां प्रतिवर्ष करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित बजट का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो और किया जहां आवश्यकता हो, वहां बजट की और मांग भी की जा सकती हैं। आमेर में पार्किंग क्षमता बढ़ाने के निर्देशसमीक्षा बैठक में आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की एसीईओ डॉ. प्रतिभा डोटासरा, कार्यकारी निदेशक (वित्त) सूरज प्रकाश मीणा एवं कार्यकारी निदेशक (कार्य) जय किशोर दुबे और अभियन्ता योगेश माथुर एवं उमेश वर्मा उपस्थित रहे। विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ा जाएप्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति राजेश यादव की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में मंगलवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण की बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विकसित पैनोरमा को पर्यटन से जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्राधिकरण के पैनोरमा पर पर्यटकों का फुटफॉल बढ़े इसके लिए कार्य किया जाए। विभिन्न परियोजनाओं पर हुई चर्चाप्रमुख शासन सचिव को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने प्राधिकरण की संरचना से और प्राधिकरण के कर्मचारियों की स्ट्रेंथ की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रमुख शासन सचिव ने बजट घोषणा 2023-24 और 2024-25 के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन तथा परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पूछड़ी का लोटा और मलासरी पर परियोजना पर चर्चा की गई। पूछड़ी का लोटा के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। बैठक में कार्यकारी निदेशक राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के सीईओ रामरतन, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:01 pm

आजमगढ़ में डिलेवरी के दौरान नवजात की मौत:परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा, जांच को पहुंचे एडिशनल सीएमओ

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मृत नवजात के परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश झा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग की है। प्रसव पीड़ा होने पर कराया गया था भर्ती आजमगढ जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ही गांव निवासी वंदना पत्नी सबरजीत निषाद को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा आशा कार्यकर्ता की मदद से मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर लाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद करीब दो घंटे बीत गए। लेकिन डिलीवरी नहीं कराई गई। जब परिजनों ने प्रसूता को अन्यत्र ले जाने की बात कही तो ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स उषा ने रेफर करने से इनकार कर दिया और कहा कि ले जाना है तो बिलरिया स्थित निजी अस्पताल ले जाइए। शाम को प्रसूता ने बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुए ऑक्सीजन पर रखने की बात कही गई। परिजन जब नवजात को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर के गेट पर बैठ गए, स्टाफ नर्स के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुराम के अधीक्षक डॉक्टर शकील अहमद मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही इस मामले पर उन्होंने कोई बात की। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने संवेदनहीन हो चुके हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:01 pm

मथुरा के पींगरी गांव में शमशान घाट की दुर्दशा:बारिश में त्रिपाल लगाकर करना पड़ा कैंसर पीड़िता का अंतिम संस्कार

मथुरा की फरह विकास खंड के पांच हजार की आबादी वाले गांव में विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी ग्राम पंचायत पीँगरी में शमशान घाट खुले आसमा के नीचे बना हुआ है जिस पर टीनसैट तक नहीं है टीनसैट ना होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पींगरी निवासी भूरी देवी नाम की महिला सालों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी जिसकी मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई थी सुबह से तेज वर्षा होने के चलते परिजनों के सामने महिला का अंतिम संस्कार करने की मुसीबत आकर खड़ी हो गई वहीं परिजनों ने शमशान घाट में त्रिपाल लगा कर किया महिला का अंतिम संस्कार किया हैं । जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से ग्रामीण अपने हाथों में डंडा लेकर त्रिपाल ताने हुए हैं और ऊपर से झमाझम बारिश पड़ रही है बारिश के बीच ही महिला का अंतिम संस्कार किया गया जिससे ग्रामीण खासे परेशान दिखाई दिए। स्थानीय लोगों का कहना था की ट्रिपल लगाने के बावजूद भी बारिश तेज होने के चलते चिता पर पानी जा रहा था जिसकी वजह से चिता जलने में काफी समय लग गया। जब इस मामले में फरह ब्लॉक के एडीओ पंचायत थान सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी कुछ दिन पहले ही चार्ज मिला हैं। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं हैं । अगर ऐसा हुआ है तो ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी कर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। और जल्द ही गांव में शमशान स्थल पर टीनशेड का निर्माण होगा

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:01 pm

कानपुर में विश्व शांति के लिए ऊर्जा संकीर्तन कार्यक्रम:क्लब एंजल्स ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, रेकी हीलर ने की विश्व कल्याण की प्रार्थना

एस.एल. पैलेस – द एसल ग्रैंड, कानपुर में क्लब एंजल्स द्वारा 1 जुलाई 2025 को ऊर्जा संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में क्लब की प्रेसिडेंट कंचन गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कंचन गुप्ता ने कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि 2025 में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाएं और वैश्विक अशांति से प्रेरित होकर यह विचार आया। सामूहिक आध्यात्मिक ऊर्जा को विश्व कल्याण के लिए प्रयोग करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में यूथ विलर्स टीम ने सहयोग प्रदान किया। पंडित तरुणेश जी ने विधिवत पूजा-अर्चना की। सभी श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का सात बार सामूहिक पाठ किया। रेकी हीलर श्रीमती निशा चौहान ने इस ऊर्जा को विश्व शांति के लिए चैनलाइज किया। कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती के साथ हुआ। नितिन गुप्ता और पूजा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कंचन गुप्ता ने भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:01 pm

मथुरा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:पत्नी पर पति की हत्या का आरोप

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोवर्धन रोड के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान अलीगढ़ के अतरौली निवासी पंकज के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया। पंकज पिछले कई वर्षों से पलवल की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार को पोस्टमार्टम गृह पहुंची मृतक की मां ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी कारण पंकज की पत्नी अपने ससुराल में रहती थी। औऱ उसकी ननिहाल मथुरा थी । मां का आरोप है कि बहू ने बेटे को बहला-फुसलाकर मथुरा बुलाया और उसकी हत्या करवा दी। परिजनों ने इस बात पर भी संदेह जताया कि घटना की सूचना के बाद भी न तो पत्नी और न ही ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 9:00 pm

डॉक्टर्स डे पर रूंगटा हॉस्पिटल में विशेष कार्यक्रम:मरीजों और परिजनों को स्वस्थ जीवन के टिप्स दिए, कॉमेडी शो का भी आयोजन

जयपुर के मालवीय नगर स्थित रूंगटा हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने मरीजों और उनके परिजनों को स्वस्थ जीवन जीने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में मरीजों ने पुष्प भेंट कर चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं। आयोजन को मनोरंजक बनाने के लिए जॉनी एंड जोजो का कॉमेडी प्रोग्राम भी रखा गया। चिकित्सकों ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हॉस्पिटल के एमडी रास बिहारी रूंगटा की उपस्थिति रही। इसके अलावा डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. मिनी भार्गव, डॉ. अजय शर्मा सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:59 pm

मैनपाट में 30 फीट गहरी खाई में गिरी कार:तेज रफ्तार में ब्रेक लगाते ही फिसली कार, 4 युवक घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

सरगुजा के मैनपाट के मेहता प्वाइंट में मंगलवार दोपहर युवकों की कार बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चार युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। इनमें से दो को ज्यादा चोटें आई हैं। घायलों को अंबिकापुर ले जाया गया है। कार नहीं निकाली जा सकी है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर निवासी युवक विश्वजीत सिंह (23) और गौरव (24) अपने दो साथियों के साथ मारुती कार में सवार होकर मैनपाट पहुंचे थे। वे दोपहर में मेहता प्वाइंट गए। मेहता प्वाइंट में सरकारी गेस्ट हाउस के आगे खुले में बने प्वाइंट के पास कार सवार तेज रफ्तार में पहुंचे। कार के ड्राइवर ने कार रोकने के लिए ब्रेक लगाया, लेकिन लगातार बारिश के कारण गीली हो चुकी मिट्टी में कार के पहिए फिसल गए। कार फिसलते हुए सीधे खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर युवकों की कार एक पेड़ की डाल को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मैनपाट घूमने गए अन्य लोगों ने कार को गिरते देखा तो शोर मचाया। कार सवार युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। चारों को नर्मदापुर हॉस्पिटल ले जाया गया। विश्वजीत सिंह और गौरव को अधिक चोटें आई हैं। दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विश्वजीत और गौरव भी इलाज के लिए अंबिकापुर आ गए हैं। बारिश में हादसे की आशंका मैनपाट में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी पूरी तरह से गीली हो गई है। इसके कारण पक्की सड़क से नीचे उतरने पर गाड़ियों के फिसलने का भय बना रहता है। जहां हादसा हुआ, वहां कोई बेरिकेडिंग नहीं है, लेकिन मेहता प्वाइंट की खूबसूरती देखने यहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:58 pm

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा:श्रावस्ती कोर्ट ने 80 हजार का लगाया जुर्माना

श्रावस्ती में पॉक्सो एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण फैसला सामने आया है। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी मनोज कुमार को 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह मामला थाना कोतवाली भिनगा का है, जहां 2019 में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। दोषी मनोज कुमार रेहली विशुनपुर का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इस मामले की पैरवी की गई। मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक और कोर्ट पैरोकारों के प्रयासों से यह सफलता मिली। दरअसल यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसकी निगरानी अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन और पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:57 pm

संभल में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की जमानत अर्जी खारिज:जहरीला इंजेक्शन देकर की थी हत्या, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री की हत्या का मामला

संभल में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव की जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने खारिज कर दी है। चंदौसी स्थित जिला न्यायालय में मंगलवार को जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल दीक्षित ने साक्ष्यों के आधार पर बहस की। अभियुक्त के अधिवक्ता ललित शंकर ने जमानत अर्जी दी थी। जनपद न्यायाधीश दुर्गा नारायण सिंह ने सुनवाई के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी। घटना थाना जुनावई क्षेत्र के गांव दबथरा हिमंचल की है। 10 मार्च को भाजपा नेता की पेट में जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उसके पिता समेत चार आरोपियों को जेल भेजा था। दो अन्य आरोपी, जिन पर एक-एक लाख का इनाम था, बदायूं की कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं। जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि मृतक गुलफाम सिंह यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सामने में विधानसभा चुनाव लड़ा था। मृतक का बेटा दिव्यप्रकाश यादव ब्लॉक प्रमुख था और दूसरे चुनाव में रवि यादव से हार गया था। अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी के कारण हत्या की गई। आरोपी रवि यादव पर हत्या और जमीन पर अवैध कब्जा करने के कई मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:56 pm

असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 साल के बेटे ने लगाई फांसी:झांसी के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के घर के बाथरूम में लटका मिला शव

झांसी में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता जब घर लौटे तो बाथरूम अंदर से बंद था, दरवाजा तोड़ा तो बेटा शावर के पाइप से फांसी के फंदे पर लटका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महा विद्यालय के एग्रोनोमी डिपार्टमेंट में डॉ. एमके सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर में टीचर हैं। डॉ. एमके सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें 13 साल का बड़ा बेटा आकर्ष पिता के पास रहता है। वहीं, ढाई साल का छोटा बेटा मां के पास बलरामपुर में रहता है। डॉ. एमके सिंह के सहयोगियों ने बताया कि सुबह वह कॉलेज के लिए निकले थे और आकर्ष घर में अकेला था। पिता ने कैम्पस में ही बने घर के बाथरूम के नल को ठीक करने के लिए पिलम्बर से घर पहुंचने के लिए कहा था। पिलम्बर दोपहर को जब प्रोफेसर के घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला था और बाथरूम का गेट अंदर से बंद था। पिलम्बर ने गेट खोलने की कोशिश की तो गेट नहीं खुला। इसके बाद उसने प्रोफेसर को इसकी सूचना देकर बुलाया। किसी तरह गेट खोला गया तो अंदर शावर के पाइप से फंदा लहाकर आकर्ष फांसी पर झूल रहा था। उसे नीचे उतारा गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। साथ ही फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:55 pm

हांसी में कार पर ब्लैक फिल्म लगाने पर जुर्माना:टोल प्लाजा पर रोकी गाड़ी, 20 हजार का चालान कर हटवाई

हिसार जिले के हांसी ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाते हुए रामायण टोल प्लाजा पर एक बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया। जिसके शीशों पर अवैध रूप से ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार का 20 हजार रुपए का चालान किया गया और मौके पर ही ब्लैक फिल्म हटवा दी गई। ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन प्रतिबंधित पुलिस का कहना है कि वाहन पर ब्लैक फिल्म लगाना कानूनन प्रतिबंधित है, क्योंकि इसका इस्तेमाल कई बार आपराधिक गतिविधियों को छिपाने के लिए किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हांसी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस, थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी संयुक्त रूप से शहर में ऐसे वाहनों पर नजर बनाए हुए हैं, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई पुलिस ने साफ किया है कि यदि कोई वाहन चालक ब्लैक फिल्म का प्रयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की अवैध ब्लैक फिल्म या काले शीशे का प्रयोग न करें, ताकि शहर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनी रह सके।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:54 pm

10वीं पास बना फर्जी सिपाही, रौब दिखाकर बनाईं 20 गर्लफ्रेंड:10 महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध, दोस्त की यूनीफॉर्म का किया इस्तेमाल

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक फर्जी सिपाह को गिरफ्तार किया है। युवक 3 सालों से खुद को कांस्टेबल बताकर महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा रहा था। उसका नौशाद है, लेकिन खुद को राहुल बताता था। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अब तक करीब 20 महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाया। इनमें से 10 के साथ उसने शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोपी नौशाद चरथावल कस्बा का रहने वाला है। वह 10वीं पास है। वह लड़कियों को बदल-बदलकर नाम बताता था। मुस्लिम महिलाओं को नौशाद या अब्दुल और हिंदू महिलाओं को राहुल नाम बताता था। तीनों नाम की उसके पास नेम प्लेट थी। पुलिस की वर्दी पहनकर महिलाओं को भरोसे में लेता और फिर प्रेम संबंध बनाकर उनका शारीरिक शोषण करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह असम, मेघालय, दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल और मुजफ्फरनगर सहित कई जगहों पर ऐसी महिलाओं को निशाना बना चुका है, जो या तो विधवा थीं या पति से अलग रह रही थीं। अब जानिए पूरा मामला... महिला की शिकायत पर पुलिस ने सीओ से कराई जांच एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया- इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब एक पीड़ित महिला ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी सीओ सिटी राजू कुमार साव को सौंपी। जांच में आरोपी की पुष्टि होते ही पुलिस ने नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। अपने सिपाही दोस्त की वर्दी कर रहा था इस्तेमाल आरोपी ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता था जो या तो अकेली रहती थीं या जिनके पति की मृत्यु हो चुकी थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कुछ समय पहले वह संभल में एक सिपाही मित्र के साथ रह रहा था। वह मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी वर्दी उसके बैग में रह गई थी। उसी वर्दी का उपयोग कर उसने फर्जी कांस्टेबल बनकर ठगी करने की योजना बनाई। वर्दी को पहनकर उसने खुद को कांस्टेबल बताना शुरू कर दिया। महिलाओं को फंसाने लगा। 10 महिलाओं से बनाए शारीरिक संबंध आरोपी ने कई बार असली पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर खानपान भी करता था, लेकिन खुद को कभी असली कांस्टेबल के रूप में पेश नहीं करता था। केस दर्ज, भेजा गया जेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। उसके पास से पुलिस वर्दी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी के बिना उस पर भरोसा न करें। खासकर जब वह वर्दी पहने हो। वर्दीधारियों की पहचान के लिए उनसे संबंधित विभागीय आईडी देखना जरूरी है। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... योगी ने सुबह-सुबह अखिलेश को जन्मदिन की बधाई दी:सपा प्रमुख ने थैंक्यू कहा; राहुल ने लिखा- PDA की बुलंद आवाज अखिलेश यादव का आज 52वां जन्मदिन है। सपा प्रमुख को हजारों लोग बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन चर्चा सिर्फ सीएम योगी की पोस्ट की है। वजह यह है कि योगी ने उन्हें सुबह 5:53 बजे ही बधाई दी, जबकि अखिलेश ने 5 जून को सीएम को रात 10 बजे जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:51 pm

गोंडा जिले के 388 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी:बायोगैस प्लांट और कंपोस्ट पिट पर डीएम सख्त, अधिकारियों से लगाई फटकार

गोंडा कलेक्ट्रेट सभागार में देर शाम जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करना एवं भावी कार्ययोजना तैयार करना था। बैठक की शुरुआत में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की 388 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जानी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इसकी तैयारियाँ की जा रही हैं और जल्द ही सभी पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। बायोगैस प्लांट न चलने पर डीएम ने लगाई फटकार जिले के कई गौ आश्रय केंद्रों में बायोगैस प्लांट तो लगाए गए हैं, लेकिन उनका संचालन नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खर्च किया गया बजट व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। सभी संबंधित अधिकारी तत्काल बायोगैस प्लांट को चालू कराएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पंचायत स्तर पर कूड़ा प्रबंधन के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्थलों को स्वच्छता के आदर्श स्थल के रूप में विकसित करने पर बल दिया। विशेष अभियान से सुधरेगी स्वच्छता रैंकिंग बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। डीएम ने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला जनआंदोलन है। प्रत्येक नागरिक की इसमें सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।” स्वच्छता के अन्य बिंदुओं पर भी हुई समीक्षा बैठक में पीएमएस के माध्यम से हो रहे भुगतान, स्वच्छ सर्वेक्षण, बायोगैस प्लांट की स्थिति, डेस्कटॉप सत्यापन, प्लास्टिक कचरे के निपटान, ग्रे जल प्रबंधन, नालियों के प्रभावी निर्वहन तथा गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण की प्रगति की भी समीक्षा की गई। डीएम ने दिए मॉनिटरिंग के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गोंडा का सपना तभी साकार होगा जब सभी विभाग मिलकर काम करें और जनता को सहभागी बनाया जाए। बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभय प्रताप सिंह रमन उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:50 pm

17 साल पुराने हत्याकांड में दो भाईयों को उम्रकैद:एटा कोर्ट ने 30-30 हजार का लगाया जुर्माना, पैसों के विवाद में की थी मामा के बेटे की हत्या

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस में न्यायालय ने 17 साल बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश मनीषा की अदालत ने सोमवार को आरोपी रिंकू उर्फ शीलेंद्र और पिंटू उर्फ शैलेन्द्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोनों सगे भाई हैं और मृतक के फुफेरे भाई निकले। कोर्ट ने दोनों पर 30-30 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। इस मामले में शासकीय अधिवक्ता निशांत पाठक ने पीड़ित पक्ष की ओर से पक्ष रखते हुए आरोपियों को सजा दिलवाई। पैसों के लेनदेन में की थी हत्या हत्या का शिकार हुआ 21 वर्षीय लोकेंद्र उर्फ सोनू, अपने मामा के गांव नगला सुखदेव, थाना जलेसर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। नवंबर 2008 में शादी के बाद वह घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों की तलाश के दौरान उसका शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। हत्या के पीछे की वजह पैसों का विवाद था। दोनों फुफेरे भाइयों ने लोकेंद्र की हत्या कर उसका शव पुलिया के नीचे फेंक दिया और चालाकी से तीन निर्दोष व्यक्तियों - देवराज सिंह, सतीश पाल, और कुबेर सिंह के नाम एफआईआर में दर्ज करवा दिए। हत्या कर, गवाह भी बने आरोपी जांच में सामने आया कि एफआईआर लिखवाने वाले और गवाह खुद हत्यारे ही थे। पुलिस ने जब विवेचना की, तो सच्चाई सामने आई और वर्ष 2010 में असली हत्यारों को नामजद किया गया। जबकि निर्दोष व्यक्तियों के नाम मुकदमे से हटा दिए गए। साजिश का पर्दाफाश और चार्जशीट हत्या के मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने 2019 में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। इसके बाद मामले की सुनवाई चली और आखिरकार, साक्ष्यों और बहसों के आधार पर अदालत ने रिंकू उर्फ शीलेंद्र और पिंटू उर्फ शैलेन्द्र को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही पीड़ित पक्ष को बतौर मुआवजा 50,000 की राशि देने का आदेश दिया गया।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:49 pm

लखनऊ में कंटेनर-ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में 1 की मौत:परिजनों ने हंगामा किया, किसान पथ पर 3 किमी लंबा जाम लगा

लखनऊ में तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर पलट गया और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे रोड पर 3 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए। घटना मंगलवार शाम सैरपुर थाना क्षेत्र में किसान पथ पर हुई। मृतक की पहचान बीरमपुर निवासी 35 साल के श्रीपाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया- श्रीपाल गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर काम से सैरपुर जा रहा था। कंटेनर के नीचे दबा शव उन्होंने बताया- किसान पथ पर बीरमपुर गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। कंटेनर पलटने से श्रीपाल उसकी चपेट में आ गया। राहगीरों ने घटना की सूचना सैरपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाकर मृतक का शव बाहर निकाला गया। आउटर रिंग रोड पर जाम लगाया घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आउटर रिंग रोड पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। स्थिति को देखते हुए बीकेटी और इटौंजा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। कंटेनर चालक फरार कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। .................................... ये खबर भी पढ़िए... यश दयाल के कई लड़कियों से संबंध : गाजियाबाद की पीड़िता बोली- मैं 15 दिन उनके घर पर रही यश दयाल का कई लड़कियों से संबंध है। यह शक मुझे पहले से था, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। अचानक से 17 अप्रैल को यश से बात करने वाली एक लड़की ने मुझे फोन किया। उसने यश के धोखेबाज होने और अन्य लड़कियों से बात करने के प्रूफ दिए। ये कहना है क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली गाजियाबाद की युवती का। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:48 pm

रायपुर में कंपनी के पार्टनर ने की धोखाधड़ी:45 लाख रुपए बैंक अकाउंट से निकाले, कोर्ट ने भेजा जेल

रायपुर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के पार्टनर ने धोखाधड़ी की है। उसने अपनी कंपनी के पार्टनर को धोखा देते हुए बैंक से 45 लाख रुपए अपने बैंक में ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा हैं। पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का हैं। हेमंत भारद्वाज निवासी बोरियाकला ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्नेहा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजिस्टिक एल.एल.पी फर्म मे तीन पार्टनरों की बराबर की हिस्सेदारी थी। 9 फरवरी को कंपनी के कंस्ट्रक्शन और लाजिस्टिक काम के लिए एक निजी बैंक में खाता खोला गया। जहां कंपनी के एक पार्टनर नीरज केडिया ने बैंक को धोखे में रखकर दो किस्त में करीब 45 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी नीरज केडिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। इसके बाद कोर्ट के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:47 pm

हिसार के राजली में खेतों के ऊपर लटकी बिजली लाइन:किसान जुगाड़ से बचा रहे जान, बोले-ट्रैक्टर से छू जाती हैं तारें

हिसार जिले के बरवाला उपमंडल के अंतर्गत आने वाले राजली गांव के किसान इन दिनों खेतों के ऊपर से गुजर रही खतरनाक बिजली लाइनों से परेशान हैं। किसान अजय बूरा ने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से एपी लाइन की तारें बहुत नीचे लटकी हुई हैं। जिससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। जानमाल को भारी नुकसान किसान ने बताया कि जब वह खेत में ट्रैक्टर लेकर कार्य करते हैं, तो कई बार ट्रैक्टर की छतरी उन तारों को छू जाती है, जिससे बड़ी अनहोनी की आशंका रहती है। ऐसे में जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। अजय ने बताया कि बिजली निगम ने यह लाइन खेतों के अंदर से खंभे लगाकर निकाली है, जबकि इसे खेत की मेड़ या किनारे से निकाला जाना चाहिए था। जुगाड़ से बचा रहे हादसे अजय बूरा ने बताया कि फिलहाल वे खुद ही अस्थायी इंतजाम के तौर पर लकड़ी की बलियों के सहारे तारों को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लाइन से ट्रैक्टर या अन्य कृषि उपकरण न टकराएं। लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं है और खतरा लगातार बना हुआ है। किसान की प्रशासन से अपील किसान ने बिजली निगम व प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते तारों को ऊंचा नहीं किया गया या लाइन को खेत के किनारे शिफ्ट नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। खेतों में काम करना उनकी रोजी-रोटी ग्रामीणों ने भी मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। किसानों का कहना है कि खेतों में काम करना उनकी रोजी-रोटी है और ऐसी जानलेवा व्यवस्था से उनका जीवन संकट में पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:47 pm

पूर्व CM के करीबी 'KK' श्रीवास्तव की बढ़ी रिमांड:कारोबारी से ठगे थे 15 करोड़, अगले 5 दिन पुलिस करेगी पूछताछ

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी के.के. श्रीवास्तव को सोमवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी श्रीवास्तव को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब तेलीबांधा पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी रखेगी। के.के. श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी और नवा रायपुर प्रोजेक्ट में 500 करोड़ का काम दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी की थी। श्रीवास्तव काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तारी हुई है। EOW को भेजा गया पत्र रायपुर पुलिस ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को पत्र लिखकर मामले में औपचारिक जांच शुरू करने की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार, EOW जल्द ही के.के. श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अपनी रिमांड पर भी ले सकती है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, कांग्रेस की सरकार में श्रीवास्तव का खासा दबदबा था। उसका सीएम हाउस में बे रोक टोक आना-जाना था। स्मार्ट सिटी और एनआरडीए में 500 करोड़ का काम दिलाने के लिए उसने दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ लिए थे। अशोक को जब ठेका नहीं मिला तो उसने पैसे वापस मांगे। श्रीवास्तव ने 17 सितंबर 2023 तक पैसे लौटाने का वादा किया। तय समय गुजरने के बाद पैसा नहीं दिया। रावत ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने बेटे कंचन के खातों से 3.40 करोड़ लौटा दिए। इसके अलावा तीन-तीन करोड़ के तीन चेक दिए। कारोबारी के परिवार को जान से मारने की धमकी कारोबारी के मुताबिक चेक देने के बाद केके ने स्टॉप श्रेणी में डाल दिया। इस वजह से चेक क्लियर नहीं हुआ। इसके बाद कारोबारी ने श्रीवास्तव को फोन लगाया तो उसने नक्सली और राजनैतिक रसूखदारों से पहचान होने की बात कहकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रावत ने बाप-बेटे के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। दोनों की जिला से सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। तेलीबांधा थाने से लेकर ED ने दर्ज किया है केस उत्तरप्रदेश के रावत एसोसिएट के एडमिन मैनेजर अजय कुमार ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अजय के मुताबिक केके श्रीवास्तव ने दिल्ली के रहने वाले उनके मालिक अर्जुन रावत को 500 करोड़ का काम दिलाने का आश्वासन दिया और फिर फर्जी दस्तावेज भेजकर ठगी की। श्रीवास्तव के साथ उसके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। FIR में यह दर्ज किया गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े नेता भगोड़े ठग केके श्रीवास्तव से तांत्रिक पूजा करवाते थे। ये नेता भाजपा के हैं या कांग्रेस के, ये नहीं लिखा गया है, लेकिन ठग पर आरोप है कि वो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सबसे बड़े नेताओं के करीबी थे। खाते में 300 करोड़ का लेन-देन भी ठग केके श्रीवास्तव के खातों की जांच में 300 करोड़ का लेन-देन मिला है। ये खाते EWS मकानों में रहने वालों के नाम पर हैं। पुलिस ने इसकी जांच आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस थाने में शिकायत के बाद ईडी केके भी श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी थी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:46 pm

डीआईजी अजय साहनी ने दोनों भाइयों पर घोषित किया इनाम:अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के दोनों निदेशकों के खिलाफ 50-50 हजार का इनाम घोषित

भाजपा से निकाले गए सूर्यकांत मौर्य और उनके भाई शशिकांत मौर्य के खिलाफ 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। ये दोनों भाई अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। दोनों भाइयों ने बरेली और बदायूं के हजारों लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी की है। ये दोनों भाई लंबे समय से फरार चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले इनके बरेली के कटरा चांद खां स्थित आवास पर निवेशकों ने धावा बोल दिया था और जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों के परिवार को भीड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था और तभी से दोनों भाई परिवार सहित फरार हैं। एसआईटी कर रही है पूरे मामले की जांच बरेली के रहने वाले अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य और उनके भाई सूर्यकांत मौर्य पर डीआईजी अजय साहनी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में बदायूं की सदर कोतवाली में दोनों भाइयों के खिलाफ अब तक 4 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बदायूं के एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 100 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप, 20 हजार लोगों से ठगी बरेली निवासी शशिकांत मौर्य और उनके भाई सूर्यकांत मौर्य ने कई साल पहले अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली थी। दोनों भाइयों ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए। लोगों को जल्द अमीर बनने, बढ़िया घर, बड़ी कार, विदेश यात्रा के सपने दिखाए। दो साल में रकम दोगुनी करने का वादा किया। जिसके बाद लोग लगातार जुड़ते गए। क्योंकि सूर्यकांत मौर्य भारतीय जनता पार्टी में महानगर मंत्री था, इसलिए लोग उस पर आंख बंद करके विश्वास कर रहे थे। यही वजह है कि बरेली और बदायूं के करीब 20 हजार लोगों ने इस कंपनी में करीब 100 करोड़ रुपये निवेश किया। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद भाजपा ने सूर्यकांत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। गहने और जमीन गिरवी रखकर लोगों ने किया इन्वेस्ट कई लोगों ने तो लालच में फंसकर अपने गहने गिरवी रखकर इस कंपनी में पैसा लगाया। अपने नाते-रिश्तेदारों का भी रुपया इन्वेस्ट करवाया। लेकिन अब वे सभी परेशान हैं। किसी को अपनी बेटी की शादी करनी है, तो किसी को कर्ज अदा करना है। लेकिन अब उन सबका पैसा डूब चुका है। लोग थाने से लेकर अफसरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आरोपी फरार हैं। पुलिस को दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है। प्रॉपर्टी की होगी कुर्की पुलिस अब इन ठग भाइयों की प्रॉपर्टी चिन्हित कर रही है। पुलिस इन दोनों भाइयों की प्रॉपर्टी की कुर्की की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस को बरेली, बदायूं के अलावा नोएडा में भी इनकी प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है। पुलिस ने इनके बैंक खातों में जमा रकम को फ्रीज करवा दिया है। दोनों भाइयों पर 4 मुकदमे हैं दर्ज डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ बदायूं जनपद में 4 मुकदमे दर्ज हैं। इन पर लोगों के रुपये हड़पने का आरोप है। दोनों भाई शशिकांत मौर्य और सूर्यकांत मौर्य के खिलाफ 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:46 pm

50-50 हजार के इनामी दो शराब तस्कर गिरफ्तार:बांदा पुलिस ने रिंकू राठी और बिल्लू को भेजा जेल

बांदा में एसटीएफ नोएडा और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रिंकू राठी और बिल्लू उर्फ बीर सिंह हैं। दोनों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था। मुखबिर की सूचना पर 1 जुलाई 2025 को कोर्रम मोड पुलिया के पास से दोनों को पकड़ा गया। 45 वर्षीय रिंकू राठी की आपराधिक गतिविधियां 2018 से शुरू हुईं। दिल्ली पुलिस ने उसे नशीले पदार्थों के मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह हरियाणा के शराब तस्करों से जुड़ गया। राठी हरियाणा और चंडीगढ़ की अवैध शराब को गुजरात, बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पहुंचाता था। उस पर 2021 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में और 2022 में बिहार में अवैध शराब की तस्करी के मामले दर्ज हैं। 2023 में झांसी के थाना चिरगांव में भी इसी आरोप में मामला दर्ज हुआ। इसके अलावा धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले भी हैं। 48 वर्षीय बिल्लू उर्फ बीर सिंह ने बताया कि गरीबी के कारण वह कम उम्र से ट्रक चलाता था। रिंकू राठी से उसकी दोस्ती ट्रक चलाने के दौरान हुई। 2012 में वह गाजियाबाद के भोजपुर थाने से जेल गया था। दोनों आरोपी थाना बबेरू, बांदा में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित थे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:46 pm

लुधियाना के युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत:आरोपी गिरफ्तार, परिजन बोले- तबीयत बिगड़ने पर देरी से अस्पताल पहुंचाया

लुधियाना के रहने वाले युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने केंद्र प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पिता राजीव चौपड़ा ने बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पढ़ कर नशे का आदी हो गया था। उन्होंने 22 जून को बेटे प्रथम चौपड़ा को बाबा दीप सिंह स्कूल हरगोबिंद नगर मिन्नी छपार स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 30 जून की सुबह करीब 11 बजे परिजनों को फोन आया कि प्रथम की तबीयत खराब है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि युवक की हालत सुबह 10 बजे ही बिगड़ गई थी। केंद्र प्रभारी ने एक घंटे की देरी के बाद परिजनों को सूचना दी। चौकी छपार के इंचार्ज गुरदीप सिंह के अनुसार, जब युवक को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि शव से बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केंद्र संचालक हरविंदर सिंह के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। परिजनों का कहना है कि समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:45 pm

उज्जैन शहर को मिली बड़ी सौगात:मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों को मिलेगी सकेगी रेडियो थेरेपी, एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड ने दी स्वीकृति

उज्जैन में 592 करोड़ रुपए में बन रही मेडिसिटी ( मेडिकल कॉलेज) के बन जाने के बाद कैंसर के मरीजों को लिए रेडियो थेरेपी भी हो सकेगी। यहां के मरीजों को अब इंदौर या अहमदाबाद नहीं जाना होगा। इसके लिए AERB द्वारा मेडिकल एक्सीलेरेटर इंस्टॉलेशन के लिए साइट एवं लेआउट स्वीकृति मिल गयी है। मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी उज्जैन में बन रही है। इसमें मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, अनुसंधान सुविधा के अतिरिक्त डॉक्टर, अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवास उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अब इसमें नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (AERB) द्वारा मेडिकल एक्सीलेरेटर की स्थापना के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज स्वीकृति मिल गई है। उज्जैन में इस थेरपी के लिए साइट एवं ले आउट फाइनल हो चुका है। अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज के साथ कैंसर मरीजों के यहां बड़ी राहत मिल सकेगी। शहर को बड़ी सौगात उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि शहर को बड़ी सौगात मिली है। यहां पर कैंसर मरीजों को अब रेडियो थेरेपी ( सिकाई) के लिए अन्य बड़ो शहरों में चक्कर नहीं लगाने होंगे। कॉलेज में बाद में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कॉलेज 592 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया की ये बड़ी खबर है शहर के लिए कैंसर के मरीजों के लिए पहले से थेरेपी की सुविधा तो थी लेकिन अब रेडियो थैरेपी की सुविधा मिलने लगेगी जिससे मरीजों को दूर दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना होगा। इन शर्तों का पालन करना होगा- AERB ने जो स्वीकृति पत्र भेजा है उस निर्माण कार्य में एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की तकनीकी शर्तों के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए है जिसमें रोगियों और स्टाफ की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की AERB ने रेडिएशन सुरक्षा के सभी मानकों जैसे कि RCC निर्माण, CCTV मॉनिटरिंग, सुरक्षा चेतावनी लाइट्स, इलेक्ट्रिकल इंटरलॉक, एसी डक्टिंग, और आवश्यक सील्डिंग मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:45 pm

छत्तीसगढ़ में जनगणना के लिए IAS पिंगुआ नोडल अधिकारी नियुक्त:केंद्र सरकार 2027 में कराएगी 16वीं जाति जनगणना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ के अपर प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को राज्य में जनगणना गतिविधियों के समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत की 16वीं जनगणना जाति गणना के साथ 2027 में की जाएगी। जारी आदेश में कहा गया है कि, जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत केंद्र सरकार 2027 में जनगणना कर रही है। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव अंशिका ऋषि पांडे ने आदेश जारी किया है। 2027 में होगी जनगणना बता दें कि, जाति गणना के साथ भारत की 16वीं जनगणना 2027 में की जाएगी। जनगणना लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2026 को और 2027 को देश के बाकी हिस्सों में होगी। जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण यानी हाउस-लिस्टिंग ऑपरेशन में हर घर की आवासीय स्थिति, संपत्ति और सुविधाओं की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। केंद्र सरकार ने सभी विभागों को 31 दिसंबर 2025 से पहले नगर निगमों, राजस्व गांवों, तहसीलों, उप-विभागों या जिलों की सीमाओं में कोई भी प्रस्तावित बदलाव करने का निर्देश जारी किया गया है। यह अब तक की 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं जनगणना है। यह जनगणना 16 साल बाद की जाएगी, क्योंकि पिछली जनगणना 2011 में की गई थी। भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहा कि, 1 अप्रैल 2026 से मकानों की लिस्टिंग, सुपरवाइजर्स और गणना कर्मचारियों की नियुक्ति, काम का बंटवारा किया जाएगा। 1 फरवरी 2027 को जनसंख्या की जनगणना शुरू होगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:40 pm

डॉक्टरों ने की शिव सेवा की प्रतिज्ञा:जयपुर के एसआरके अस्पताल में डॉक्टर्स डे समारोह मनाया; मरीजों ने फूल देकर जताया आभार

जयपुर के लालकोठी स्थित एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व मरीजों ने फूल भेंट कर डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी चिकित्सकों से मरीजों की सेवा को शिव सेवा मानकर करने का आह्वान किया। समारोह में डॉ. अनुभूति शर्मा, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. दानिश कुरैशी, डॉ. रघुराज स्वामी, डॉ. राहुल कानखेडिया और डॉ. विकास गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने मरीजों के जीवन में चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:39 pm

10 दिन में 10 बार धंस चुकी ‘महल रोड’:ग्वालियर में सिंधिया महल तक जाती है यह सड़क; एक महीने पहले ही बनी थी

ग्वालियर में पहली बारिश में ही नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई सड़कों में सुरंग नजर आने लगी हैं। सोमवार-मंगलवार रात की रिमझिम बारिश के बाद मंगलवार सुबह जीवाजी क्लब के पास स्थित महल रोड धंसी हुई मिली। न सिर्फ सड़क धंसी थी, बल्कि उसके नीचे सुरंग जैसी गहराई भी नजर आ रही थी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक जाने वाली यह वीआईपी और महंगी 'महल रोड' पिछले 10 दिनों में 10 बार धंस चुकी है। यह सड़क महज एक महीने पहले ही बनाई गई थी। निर्माण के दौरान 6 महीने तक स्थानीय लोगों को वन-वे ट्रैफिक की परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भी उन्हें धंसी हुई सड़क मिली है। शहरवासियों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। वहीं, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 19 करोड़ के वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत बनी थी रोडबता दें कि एक महीने पहले 19 करोड़ के वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत माधव नगर से चेतकपुरी के बीच लगभग 4.30 करोड़ रुपए की लागत में यह सड़क बनाई गई थी, जिसे महल रोड भी कहा जाता है। यह सिंधिया के महल की बाउंड्री के साइड में अचलेश्वर तक जाती है। निर्माण में लापरवाही यहां तक हुई कि यह सड़क मानसून आने से पहले ही 10 दिन में अलग-अलग जगह 10 बार धंसक चुकी है। मंगलवार सुबह जब महल रोड धंसी तो उसमें एक ट्रक फंस गया। इसके बाद कई अन्य वाहन भी उसमें फंसते चले गए। जैसे ही सड़क धंसने की सूचना मिली, अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया और हिटैची और रोलर के जरिए गड्ढों में गिट्‌टी भर दी गई। छह महीने तक किया था इस रोड का इंतजारइस रोड पर कुछ महीनों पहले 19 करोड़ रुपए की वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डाली गई थी। इस दौरान 6 महीने तक रोड बाधित भी रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी। अब तो सड़क बार-बार धंस रही है। दो सदस्यीय जांच कमेटी 5 दिन में रिपोर्ट देगीशहर की यह अकेली सड़क नहीं बल्कि कई ऐसी सड़कें हैं जो जर्जर हैं या फिर बारिश में पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। इस मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं। सड़क के बार-बार धंसने की शिकायत के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है- AAPआम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडेय ने कहा- सुबह जब मैं यहां से निकला तो कुछ देर के लिए लगा कि यह सड़क नहीं, बल्कि दूर तक सुरंग नजर आ रही थी। सड़क का बार-बार धंसना, वह भी निर्माण के महज एक महीने के भीतर, ये बताता है कि इसमें कैसा भ्रष्टाचार किया गया होगा। स्थानीय लोग बोले- सड़क नहीं सुरंग लग रही थीस्थानीय निवासी अर्जुन शर्मा का कहना है कि जब हम यहां से निकल रहे थे तो एक बार भी नहीं लगा कि यह सड़क है, यहां लंबी सुरंग नजर आ रही थी। ग्वालियर में अब यही दिख रहा है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:37 pm

यमुनानगर पुलिस ने सरकारी स्कूल के चौकीदार को किया गिरफ्तार:ननद-भाभी ने कपड़े फाड़ने और बच्चे का गला घोटने का लगाया आरोप

यमुनानगर के व्यासपुर में दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और बच्चे का गला घोंटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत एक सरकारी स्कूल के चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर के रूप में हुई है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। व्यासपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला ने सोमवार को एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रविवार को अपनी भाभी, मां और लड़के के साथ सरकारी स्कूल ढलौर में घूमने फिरने के लिए गई थी। हाथापाई कर फाड़े कपड़े स्कूल में एक चौकीदार था, जोकि उन्हें यहां पर घूमने से रोकने लगा। जब उससे बात करी तो वह बहस करने लगा और गालीगलौज पर उतर आया। इतना ही नहीं उसने मेरे व मेरी भारी के साथ हाथापाई कर कपड़े भी फाड़ दिए। वहीं मेरे लड़के का गला घोटने की कोशिश की। हमने वहां से किसी प्रकार वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई मनीष कुमार, महिला मुख्य सिपाही हरप्रीत कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव ढलौर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सिंदर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:36 pm

प्राचार्य ने बच्चों को भगाया और कर दी छुट्‌टी:बिलासपुर में गैरहाजिर शिक्षकों का रजिस्टर में चढ़ाया सीएल, प्रिंसिपल समेत 9 टीचर को नोटिस

बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के खोंगसरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में ज्यादातर टीचर गायब मिले। वहीं, 200 से अधिक दर्ज संख्या वाले स्कूल में महज दर्जन भर बच्चे मौजूद रहे। प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें स्कूल से भगा दिया और छुट्‌टी कर दी। इसी दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) स्कूल पहुंच गए। जांच में पता चला कि जो शिक्षक गायब हैं, उनका बिना आवेदन के उपस्थिति पंजी में सीएल चढ़ा दिया गया है। इस अनुशासनहीनता को लेकर डीईओ ने प्राचार्य सहित 9 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, बीते 15 जून से स्कूल खुल गए हैं और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अफसरों को स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने का फरमान जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी लगातार स्कूलों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कोटा ब्लॉक के खोंगसरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में प्राचार्य की लापरवाही आई सामने इस स्कूल के निरीक्षण में भारी अव्यवस्था पाई गई। करीब 200 दर्ज संख्या वाले स्कूल में केवल 10-12 बच्चे उपस्थित मिले। प्राचार्य ने इन बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनकी छुट्टी कर दी और उन्हें घर जाने को कह दिया। तभी जिला शिक्षा अधिकारी तिवारी पहुंच गए। पूछताछ करने पर प्राचार्य गोलमोल जवाब देते रहे। जांच में पता चला कि प्राचार्य ने बिना आवेदन पत्र के गैरहाजिर 4 शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में सीएल चढ़ा दिया था। आवेदन पत्र मांगने पर बगलें झांकने लगे। वहीं, बाकी के टीचर भी गप्पे हांकते मिले, जिस पर डीईओ तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताई। अनुशासनहीनता पर प्राचार्य समेत 9 टीचर को नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने पर प्राचार्य सहित 9 शिक्षक और कर्मचारी को शो काज नोटिस जारी किया है। वहीं, बिना आवेदन पत्र के गैरहाजिर शिक्षकों में लेक्चरर एम मीणा, सविता गांगुली, व्यायाम निदेशक डॉ. किरण सरावगी और एक कर्मचारी डीके चतुर्वेदी शामिल हैं। स्कूल में अभी तक न तो टाइम टेबल जारी किया गया है और न ही पाठ्यक्रम पंजी बनाई गई है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:36 pm

करनाल में बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौत:सड़क क्रॉस करते समय हादसा, मंदिर में सेवा कर लौट रहे थे

करनाल जिले के उचाना गांव के पास एनएच-44 पर मंगलवार शाम एक बुजुर्ग बाबा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाबा करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और घर लौटते समय हाईवे क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को शवगृह भेजा गया है और आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मंदिर से सेवा कर घर लौट रहे थे बुजुर्ग बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय राम अवतार के रूप में हुई है। वह करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और मूल रूप से उचाना गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की शाम वह मंदिर से अपनी ड्यूटी पूरी करके पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह हाईवे पर सड़क पार कर रहे थे, तो सामने से तेज रफ्तार से आई एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। सिर और शरीर पर लगी गंभीर चोटें चश्मदीदों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी। राम अवतार सड़क पार कर ही रहा था कि अचानक गाड़ी आ गई और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से राम अवतार दूर जा गिरे और उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे और बहू का रो-रोकर बुरा हाल सूचना मिलते ही राम अवतार का बेटा दिनेश सिंह और बहू भी मौके पर पहुंचे। मृतक के बेटे दिनेश ने बताया कि उनके पिता करनाल के एक मंदिर में सेवा करते थे और हर रोज शाम को घर लौटते थे। मंगलवार की शाम भी वह मंदिर से निकलकर पैदल ही घर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। कार का नंबर मिला, ड्राइवर फरार पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया है, लेकिन गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। बुजुर्ग का शव शवगृह करनाल में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस का कहना है कि कार ड्राइवर की पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:36 pm

पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के घर के बाहर नपती:बेटे ने मांगा आदेश तो नोकझोंक हुई; शासकीय जमीन चिह्नित

अशोकनगर जिले की चंदेरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान के घर के बाहर मंगलवार शाम राजस्व विभाग की टीम ने नपती की। तहसीलदार दिलीप दरोगा और राजस्व अमला जैसे ही नपती शुरू करने पहुंचे, पूर्व विधायक के बेटे मनु राजा वहां आ गए और नपती का आदेश मांगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासकीय जमीन की नपती के लिए अलग से आदेश की आवश्यकता नहीं होती। इस पर मनु राजा और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। बाद में मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक के बेटे को वहां से हटाया। कब्जे वाली जगह को बताया शासकीय भूमिनपती के दौरान पूर्व विधायक के घर और उसके आसपास की कुछ जगहों को शासकीय भूमि के रूप में चिह्नित किया गया। कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई। राजनीतिक माहौल गरम, कांग्रेस करेगी प्रदर्शनयह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जिले में मल खिलाने की घटना को लेकर कांग्रेस और प्रशासन आमने-सामने हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद बुधवार को कांग्रेस प्रदर्शन करने वाली है। इस बीच हुई कार्रवाई से राजनीतिक माहौल और गरमा सकता है। देखिए कार्रवाई के दौरान की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:35 pm

राजस्थान में मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान शुरू:90 दिन तक चलेगा; वैवाहिक, दुर्घटना, घरेलू हिंसा सहित अन्य विवाद मध्यस्थता से सुलझाए जाएंगे

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आज से पूरे देश में मीडिएशन फॉर द नेशन अभियान की शुरुआत हुई हैं। प्रदेश में भी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत अदालतों में लंबित वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, विभाजन मामले, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले एवं अन्य उपयुक्त सिविल मामलों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से किया जाएगा। अभियान के तहत अगले 30 दिन प्रदेश, जिला और तालुका स्तर की अदालतों में इस तरह के मामलों को चिह्नित किया जाएगा। वहीं अगले 60 दिन इन मामलों को आपसी मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। रालसा के सदस्य सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत कोई भी पक्षकार अपने मामले को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए संबंधित न्यायालय में संपर्क कर सकता हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:33 pm

संतकबीरनगर में प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट:रात में मिलने गया था, ब्लेड से किया हमला; मां ने कहा- लड़की मेरे बेटे के पीछे पड़ी

संतकबीर नगर में युवक सोमवार रात 10 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। युवक रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रेमिका के साथ रहा। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रेमिका ने ब्लेड निकालकर युवक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। घायल युवक किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। इमरजेंसी में युवक का इलाज किया। रक्तस्राव रोकने में तीन घंटे लगे और कई बोतल खून चढ़ाया गया। घटना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गांव मुसहरा की है। अब जानिए पूरा मामला...कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गांव मुसहरा का रहने वाला युवक सोमवार की रात में 10 बजे के करीब अपने गांव की ही एक युवती से मिलने के लिए उसके घर गया था। रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वह अपनी प्रेमिका के साथ ही रहा। इसी दौरान अचानक दोनों के बीच क्या विवाद हुआ कि प्रेमिका ने ब्लेड निकाला और उसके प्राइवेट पार्ट पर मार दिया। दोनों के बीच 6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रक्त का रिसाव बंद होने में तीन घंटे लगेइसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट से तेजी से खून बहने लगा। छटपटाता हुआ प्रेमी किसी तरह से अपने घर पहुंचा। वहां पर खून को रोकने के लिए तकरीबन पांच घंटे तक प्रयास किया गया। लेकिन जब उनको सफलता नहीं मिली तो परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर इमरजेंसी में तैनात सर्जन डॉ सेराज अहमद ने तुरन्त ही उसका इलाज किया। रक्त का रिसाव बंद होने में तीन घंटे लग गए। रक्तस्राव रुकने के बाद परिजन उसे बिना किसी को बताए ही लेकर अपने घर चले गए। युवक की मां ने कहा- लड़की मेरे लड़के के पीछे पड़ी जिला अस्पताल में पहुंची उसकी मां ने कहा कि उनका बेटा बहुत ही अच्छा है। वही लड़की उसके पीछे पड़ी है। बार-बार उसको फोन करती है। रात में 10 बजे फोन करके उसने मेरे बेटे को बुलाया। इसके बाद सुबह उसने उसके गुप्तांग पर धारदार ह​थियार से प्रहार कर दिया। इससे मेरे बेटे के जीवन पर संकट आ गया है। उसको इलाज के लिए लाया गया है। प्राइवेट पार्ट चाकू या ब्लेड से काटा गया थासर्जन डॉ सेराज अहमद ने बताया- 30 तारीख को सुबह 4 बजे एक युवक घायल अवस्था में आया था। उसका प्राइवेट पार्ट चाकू या ब्लेड से काटा गया था। ऐसा घायल की मां ने बताया है, मरीज को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राइवेट पार्ट के निचले हिस्से पर स्किन कटी थी, खून निकल रहा था। लगभग 150 एमएल खून निकल गया है। मरीज अब कंट्रोल में हैं। ------------------- ये खबर भी पढ़ें... संभल में डीजे पर नाचने को लेकर बवाल, दूल्हा भागा:पुलिस ने घराती-बराती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दो दरोगा के सिर फूटे संभल में सोमवार रात शादी में डीजे पर नाचने को लेकर घरातियों और बारातियों मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो घरातियों ने पथराव कर दिया। दो दरोगा के सिर फट गए और दो सिपाही भी घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:32 pm

ऊना में नाबालिग लड़की लापता:पिता बोले- हरियाणा का टिप्पर ड्राइवर भगाकर ले गया, यूपी से आया परिवार काम करने

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से आए एक प्रवासी मजदूर की 17 वर्षीय बेटी है। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक टिप्पर ड्राइवर पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के निवासी 27 वर्षीय रामबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि आरोपी रामबीर ने ही किशोरी को अपने साथ ले जाया है। पुलिस टीमें नाबालिग लड़की की तलाश में जुटी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:32 pm

मृत गाय को कचरा वाहन से उल्टा बांधकर 2KM घसीटा;VIDEO:नगर परिषद की लापरवाही पर भड़के लोग, CMO बोले- कार्रवाई की जाएगी

राजगढ़ जिले के माचलपुर नगर परिषद की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक मृत गाय को रस्सियों से उल्टा बांधकर कचरा वाहन के पीछे लटकाया गया और इसी हालत में उसे करीब 2 किलोमीटर दूर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक घसीटते हुए ले जाया गया। इस दौरान गाय का सिर सड़क पर रगड़ खाता रहा। यह वीडियो माचलपुर के ही एक निवासी सुरेन्द्र चाड़ ने बनाया। वे खेत की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने यह दृश्य देखा। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और लिखा कि क्या हमारी नगर परिषद का यही संवेदनशील तरीका है मृत गौवंश को अंतिम विदाई देने का? नगर परिषद के रवैये पर उठे सवाल नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवंतसिंह गुर्जर ने वीडियो सामने आने के बाद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर परिषद की लापरवाही और असंवेदनशीलता सामने आ गई है। यह सीधा-सीधा गौमाता का अपमान है। मैं खुद सीएमओ से बात करूंगा और जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा। CMO बोले- कार्रवाई की जाएगी माचलपुर नगर परिषद के सीएमओ देवेन्द्र वत्स ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिली है, मैं तत्काल मामले की जांच कराता हूं। नगर परिषद की नीति है कि मृत पशुओं को सम्मानपूर्वक दफनाया जाता है। यदि किसी कर्मचारी ने नियमों का उल्लंघन किया है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:31 pm

दैनिक भास्कर का मेधावी छात्र सम्मान समारोह:विधानसभा-अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव के टॉपर्स को किया सम्मानित, बोले-भास्कर हमेशा प्रतिभाओं को देता है प्रोत्साहन

राजनांदगांव में दैनिक भास्कर और कृष्णाय की तरफ से आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महापौर मधुसूदन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में साल 2024-25 की सीजी और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दैनिक भास्कर देश का अग्रणी समाचार पत्र है, जो हमेशा से छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। आस्था मूक बधिर स्कूल के छात्रों ने दी आकर्षक प्रस्तुति इस कार्यक्रम में आस्था मूक बधिर विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। जेएलएम गायत्री विद्यापीठ के बच्चों की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी मोहित गर्ग, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल और भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास का संचार कर भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना था।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:30 pm

पूर्व पार्षद सांखला ने नगर परिषद प्रशासक पर लगाए आरोप:बोले- 22 पट्टों पर फर्जी हस्ताक्षर मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं, नियमों को ताक पर रख दिए पट्टे

नगर परिषद के पूर्व पार्षद व यूथ कांग्रेस नेता लक्ष्मणसिंह सांखला ने मंगलवार को राजीव गांधी भवन में प्रेस वार्ता कर जालोर एडीएम व नगर परिषद के प्रशासक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आईएएस के फर्जी साइन करने का आरोप सांखला ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों नगर परिषद में पांच कर्मचारियों की नियुक्ति एक आईएएस अधिकारी के कथित फर्जी साइन से होने की जानकारी सामने आई तो उसमें अब तक डीडीआर कहां है कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के फर्जी साइन का लेटर कर्मचारियों को जॉइन का जारी हो जाता है और उसमें अब तक एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। 25 जून 2025 को भर्ती हुई लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह तो गनीमत रही कि नियुक्ति नहीं हो पाई नहीं तो इनका रिकॉर्ड सर्विस बुक में दर्ज हो जाता और फिर मामला कोर्ट में जाता। 5 साल में जारी पट्टों की जांच की मांग सांखला ने आरोप लगाया कि 22 पट्टे जो जारी हुए है उनमें पांच को छोड़कर 17 पट्टे आपने तहसीलदार के माध्यम से लिए, क्या आपके पास कार्यालय की प्रति नहीं थी, आपने पट्टा धारक की प्रतियों को मंगवाया जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि फर्जी पट्टों की जांच करवानी है तो नगर परिषद में करवाए और नगर परिषद के किसी कर्मचारी व कृषि शाखा के किसी तकनीकी कर्मचारी को शामिल किया जाए। सांखला ने पिछले पांच साल में जारी हुए सभी पट्टों की जांच की मांग रखी। ये भी लगाए आरोप सांखला ने आरोप लगाया कि एक दलित कर्मचारी को अकारण 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर निलंबन की कार्रवाई करना इतिश्री है। सांखला ने शेरू खान नाम के व्यक्ति के नाम का पट्टे को नियम विरुद्ध जारी करने का आरोप लगाया। साथ ही नहर क्षेत्र में दस पट्टे नियम विरुद्ध जारी करने, एक ऑटोमोबाइल कम्पनी शो रूम का वाणिज्यिक कन्वर्जन किए बिना उपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एडीएम पट्टों की ही जांच क्यों करते हैं। शहर में सड़कों की हालात खराब है फिर उन ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती, गलत तरीके से जारी पट्टों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती जबकि हमने कई बार व्यक्तिगत रूप प्रशासक को दो बार अवगत करा चुके हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता बंशीलाल माली, पूर्व मनोनीत पार्षद सुरेश मेघवाल मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:28 pm

स्मैक समेत दो तस्कर गिरफ्तार:पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह की कार्रवाई, 3 लाख का मादक पदार्थ बरामद

दौसा की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से करीब 3 लाख रुपए कीमत का स्मैक बरामद किया है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत एसपी सागर राणा और डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई की है। थाना इंचार्ज सुधीर उपाध्याय के नेतृत्व में जिला विशेष टीम का गठना किया गया था। 7.26 ग्राम स्मैक बरामद पुलिस ने बताया कि रेलवे पुलिया के पास नई मंडी रोड पर कार्रवाई करते हुए संदीप सिंह उर्फ टिल्लू बन्ना को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 10.12 ग्राम स्मैक व बिक्री की रकम 54 हजार 340 रुपए बरामद किए हैं। इसी प्रकार स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे कालूराम रेगर निवासी खटीकान मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। अवैध मादक पदार्थ बिक्री की मिली थी शिकायत पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि वह अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किसे सप्लाई करने वाले थे। दौसा सिटी में हो रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर कई बार पुलिस को शिकायत की गई थी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:27 pm

नूंह में मारुति वैन में लगी आग:वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से पेट्रोल टंकी में भड़की, फायर ब्रिगेड ने बुझाई

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में दिल्ली-अलवर रोड पर मारुति वैन में उस समय आग लग गई, जब गाड़ी में मिस्त्री वेल्डिंग का काम कर रहा था। आग लगते ही मौके पर अफरा मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह जलकर खात हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी जल गई थी। मल्लाहाका गांव के रहने वाले जमशेद अपनी मारुति वैन को मंगलवार को फिरोजपुर झिरका लेकर आया था। वह दुकान पर पेट्रोल टंकी में वेल्डिंग का काम करा रहा था। बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से पेट्रोल टंकी में आग भड़क उठी। चंद मिनटों में जल गई गाड़ी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि समय रहते दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रबंधक जगबीर सिंह का कहना है कि दिल्ली अलवर रोड पर वेल्डिंग करते समय गाड़ी में आग लग गई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। जिसके बाद आग बुझाई गई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:23 pm

कैबिनेट मंत्री बोले-ABVP राष्ट्र के लिए युवा तैयार करता हैं:आरोहण- व्यक्ता वर्कशॉप के समापन समारोह में हुए शामिल

जयपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में आरोहण और व्यक्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका समापन समारोह मंगलवार को जयपुर के पोद्दार इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य वक्ता थे। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश का ऐसा संगठन है, जो छात्र शक्ति से राष्ट्र शक्ति बनाने का कार्य न केवल कहता है, बल्कि वास्तविकता में धरातल पर उतारकर दिखाता है। राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद परिसर में राष्ट्र के लिए जीने वाले विद्यार्थी तैयार करता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत का मान बढ़ाया है। जिससे भारत की ख्याति पूरे विश्व में हुई हैं। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है, जो वीर सावरकर, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, रानी अबक्का, अहिल्या बाई के विचारों को परिसरों में लेकर जाता हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्र शक्ति के हित तक सीमित संगठन नहीं है। बल्कि, यह हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में युवाओं के व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी सोच के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय महारानी महाविद्यालय में 20 दिवसीय आरोहण कार्यशाला और 15 दिवसीय व्यक्त कार्यशाला आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं में युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल जैसे गायन, वादन, तबला, सितार वादन, चित्र निर्माण, लेखन कला और फ्री अंग्रेजी की शिक्षा दी गई। जो भविष्य में युवाओं के चौमुखी विकास में कारगर साबित होगी। बता दें कि यह कार्यशाला विद्यार्थी परिषद और राजस्थान संगीत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई थी। इस दौरान पोद्दार इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अनुराग शर्मा, जयपुर महानगर अध्यक्ष रोहित जैन, महानगर मंत्री सुशील शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री पूरन सिंह जी शाहपुरा, अखिल भारतीय प्रतियोगी छात्र कार्य प्रमुख रोहित चतुर्वेदी, महानगर सह मंत्री केशव शर्मा, अभिषेक मीणा, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य भारत भूषण यादव, राजस्थान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विष्णु मीणा, इकाई मंत्री धर्मेंद्र शर्मा भाग संयोजक कार्तिकेय सिंह, कुणाल सारसर, नवीन ओला समेत राजस्थान विश्वविद्यालय और महारानी कॉलेज की छात्राएं और एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:23 pm

बजरी भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दंपती को कुचला, मौके पर मौत:ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया; आश्वासन के बाद माने; ड्राइवर मौके से फरार

बाइक सवार दंपती को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी के शव के चीथड़े उड़ गए। ड्राइवर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने शवों को चादर से ढक दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। मामला नागौर जिले के पादू कलां थाना इलाके के रियांबड़ी उपखंड क्षेत्र के बड़ायली गांव का मंगलवार सुबह 10 बजे का है। अवैध बजरी परिवहन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। बाद में प्रशासन का आश्वासन मिलने पर सहमति बन गई। पति-पत्नी की हुई मौत पादूकलां थानाधिकारी भारमल चौधरी ने बताया हादसा बड़ायली से मेड़ता जाने वाले मार्ग पर हुआ। जहां बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भंवर सिंह परिहार और उनकी पत्नी पुष्पा कंवर, निवासी भैंसड़ा कलां की मौत हो गई। मौके पर ही तोड़ा दम टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला पुष्पा कंवर का शव सड़क पर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आश्वासन के बाद माने एक्सीडेंट होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग रखी और दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेश केएम ने अवैध बजरी खनन पर रोकथाम लगाने और मृतक को सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:22 pm

पुलिस जवानों को जन्मदिन पर मिलेगी छुट्टी:सूरजपुर डीआईजी का फैसला, थाना और चौकी स्तर पर भी मनाया जाएगा बर्थडे

सूरजपुर के डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस कर्मियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब पुलिस जवानों को उनके जन्मदिन पर छुट्टी मिलेगी। इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2025 को थाना सूरजपुर में पदस्थ एएसआई नंदलाल सिंह और विवेकानंद सिंह के जन्मदिन से की गई। डीआईजी ठाकुर ने कहा कि, पुलिस कर्मी 24 घंटे काम करते हैं। कई बार वे अपना जन्मदिन भी नहीं मना पाते। कुछ जवान ड्यूटी के कारण अपने परिवार से दूर रहते हैं। इसलिए उन्हें जन्मदिन पर छुट्टी या परमिशन दी जाएगी। पुलिसकर्मियों को उनके खास दिन पर राहत इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को उनके खास दिन पर राहत देना है। इससे वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे। थाना-चौकी प्रभारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग में यह पहल पुलिस परिवार की भावना को मजबूत करेगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:18 pm

रेवाड़ी सिविल अस्पताल में बाल आयोग सदस्य का निरीक्षण:शिशु वार्ड में मिली गंदगी और जलभराव, पीएमओ को व्यवस्था सुधारने के निर्देश

हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने मंगलवार को रेवाड़ी जिले के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड और शिशु वार्ड में कई कमियां सामने आई। महिला वार्ड में गंदे पानी का जमाव और अस्वच्छता मिली। शिशु वार्ड में सीवर ओवरफ्लो और बारिश के पानी का जमाव देखा गया। बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है सुमन राणा ने कहा कि मानसून में जलभराव से मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ता है। इससे बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। आयोग सदस्य ने पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को मानसून से पहले जल निकासी और स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। माताओं को पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह वहीं जच्चा-बच्चा वार्ड में नवजात बेटियों को आशीर्वाद देते हुए माताओं को पोषणयुक्त आहार और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. सुरेन्द्र महलावत, जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:18 pm

उज्जैन संभाग के आईजी और कमिश्नर का शाजापुर दौरा:त्योहारों को लेकर अधिकारियों को दिए सुरक्षा के निर्देश, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता और पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शाजापुर में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। संभागायुक्त गुप्ता ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों को आपसी संप्रेषण मजबूत करने और फील्ड में सक्रिय रहने को कहा गया। समाज के प्रतिष्ठित लोगों से निरंतर संपर्क और आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया। त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तारों की मरम्मत के निर्देश दिए गए। वर्षा ऋतु को देखते हुए पुल-पुलियों पर बैरिकेटिंग और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा गया। आईजी जोगा ने जुलूसों और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ऋजु बाफना ने बताया कि सभी तहसीलों और थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं। एसपी यशपाल सिंह राजपूत के अनुसार मोहल्ला समितियां बनाई गई हैं और 1000 से अधिक वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में मंदिरों की डायरेक्टरी का भी जिक्र हुआ। मंदिरों की जानकारी ऑनलाइन की जा रही है। मंदिर परिसरों में क्यूआर कोड लगाने और मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीआईजी नवनीत भसीन, एडीएम बीएस सोलंकी, एएसपी टीएस बघेल और एसडीएम मनीषा वास्कले सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मोहर्रम पर्व में निकलने वाले जुलूस मार्ग का शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत और शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। वही आम लोगों को शांति से त्योहार बनाने की अपील की गई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:17 pm

रायपुर में युवक-युवती गांजा बेचते गिरफ्तार:पुलिस ने भनक लगते ही मारी रेड, नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन

रायपुर में पुलिस ने गांजा बेचते युवक-युवती को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया गया है। पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र का हैं। दरअसल, 30 जून को गोलबाजार पुलिस को सूचना मिली कि डीकेएस अस्पताल के पार्किंग के पीछे एक व्यक्ति और एक महिला ने मादक पदार्थ गांजा रखा है। जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी उर्फ गुड़िया निवासी मोतीबाग चैक यूनियन क्लब रायपुर और दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम मो. निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू निवासी मोतीबाग चैक यूनियम क्लब रायपुर का होना बताया। पुलिस ने आरोपी अफसाना बी उर्फ गुड़िया और मोह.निजामुद्दीन उर्फ ईम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से कुल 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका मूल्य लगभग 50,000 रुपए जब्त कर लिया हैं। इसके पहले भी दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स और आबकारी में एक्शन हो चुका हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:17 pm

श्रीसांवलिया जी मंदिर में 21.76 करोड़ की गिनती हुई:बुधवार को पांचवें राउंड की होगी काउंटिंग, 24 जून को खुला था भंडार

चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार की गिनती चल रही है। हर महीने की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए दान का हिसाब लगाया जा रहा है। मंगलवार को गिनती के चौथे राउंड में कुल 5 करोड़ 16 लाख रुपए की गिनती की गई। इससे पहले तीन चरणों में जो गिनती हुई उसे मिलाकर अब तक कुल 21 करोड़ 76 लाख रुपए की काउंटिंग हो चुकी है। 24 जून को खोला गया था भंडार 24 जून को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन भंडार खोला गया था। भंडार खोलने के साथ ही उसी दिन गिनती का काम भी शुरू किया गया। पहले ही दिन श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए 10 करोड़ 25 लाख रुपए की गिनती हुई थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण अमावस्या के दिन नहीं हुई गिनती 25 जून को अमावस्या के कारण उस दिन गिनती नहीं की गई। मंदिर में विशेष पूजा और श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण यह फैसला लिया गया था। इसके बाद 26 जून को दोबारा गिनती शुरू हुई और उस दिन 1 करोड़ 80 लाख रुपए गिने गए। 27 जून को फिर हुई गिनती, जबकि उसके बाद 3 दिन स्थगित रहा प्रोसेस 27 जून को तीसरे चरण की गिनती हुई, जिसमें 4 करोड़ 55 लाख रुपए की काउंटिंग की गई। लेकिन इसके बाद 28 और 29 जून को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद थे। इसलिए उन दो दिनों में गिनती का काम नहीं हो सका। 30 को मंदिर मंडल की बोर्ड मीटिंग थी, जिसमें कई प्रशासनिक निर्णय लिए गए। इस कारण गिनती की प्रक्रिया को उस दिन भी स्थगित करना पड़ा। मंगलवार को राजभोग आरती के बाद शुरू हुई काउंटिंग 1 जुलाई मंगलवार को गिनती का चौथा राउंड शुरू हुआ। सुबह की राजभोग आरती के बाद मंदिर परिसर में गिनती शुरू की गई जो देर शाम तक चली। इस दौरान 5 करोड़ 16 लाख रुपए गिने गए। मंदिर प्रशासन ने बताया कि गिनती का अगला चरण बुधवार, 3 जुलाई को किया जाएगा। अनुमान है कि कुल राशि में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस बार दान किया है। बड़ी संख्या में उमड़ते हैं श्रद्धालु श्री सांवलिया सेठ मंदिर को मेवाड़ का कृष्ण धाम कहा जाता है। यहां हर महीने अमावस्या और पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दान-पुण्य करते हैं। भक्त अपनी मन्नतें पूरी होने पर यहां नकद राशि, सोना, चांदी और अन्य सामग्रियां चढ़ाते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:16 pm

धमतरी में जुआ अड्डे पर छापेमारी:ओवरब्रिज के नीचे 5 जुआरी पकड़े गए, 2.24 लाख का माल जब्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की है। मगरलोड थाना क्षेत्र के केवडराडीह में सिक्स लाइन ओवरब्रिज के नीचे जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जुआरी जगह बदल-बदलकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी में 33,500 रुपए कैश, 52 पत्ती ताश, 4 मोबाइल, 3 बाइक और एक वैगनआर कार जब्त किया है। कुल जब्त सामान की कीमत 2 लाख 24 हजार 500 रुपए है। ये आरोपी हुए गिरफ्तार गिरफ्तार जुआरियों में मगरलोड के राजाडेरा निवासी राजूराम ध्रुव (50), राजिम के नयापारा निवासी दिनेश साहू (30), कुरूद के कोकड़ी निवासी राकेश नवरंगे (21), कुरूद के कोकड़ी निवासी भोला साहू (31) और मगरलोड के बोरसी निवासी महेश सिन्हा (22) शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ मगरलोड थाने में जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही प्रतिबंधक धारा 170, 126(B) और 135(3) के तहत भी कार्रवाई की गई है। कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:15 pm

स्वयंसिद्धा मेला महिलाओं के लिए अवसरों का नया द्वार:डिप्टी सीएम बैरवा बोले- विकसित भारत की संकल्पना मातृ शक्ति के स्वावलम्बी होने से है

डिप्टी एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को जिले के दौरे पर रहे | डॉ बैरवा ने जिले के अग्रवाल भवन में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्वयंसिद्धा 2025 मेले का अवलोकन किया एवं सभी महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद नगर निगम सभागार में लघु उद्योग भारती द्वारा महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित सेमिनार में पहुंचे। महिला उद्यमियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा समारोह में सभा को संबोधित करते हुए डॉ बैरवा ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना मातृ शक्ति के स्वावलंबी होने से है। उन्होंने कहा की लघु उद्योग भारती महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे एक विशेष एवं महती भूमिका मे है। स्वयंसिद्धा जैसे आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को अपने उत्पादों को बाजार दिलाने का कार्य कर रही है, यह महिला उद्यमियों के आत्मविश्वास को भी पुष्ट करेगा। उन्होंने इस अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की। दृढ़ संकल्प के साथ बड़े मुकाम हासिल करने हैं कार्यक्रम में भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (डी आर डी ओ) की वैज्ञानिक डॉ मीना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के लिए बहुत संभावना है उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ बड़े मक़ाम हासिल करने है । निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी टीम को बहुत बार ऐसे चैलेंज मिले है जिसके बारे में हमारे पास कुछ भी जानकारी नहीं होते हुए भी हमने पूरा किया है,सेमी कंडक्टर चीप तैयार करना इस चैलेंज का एक उदाहरण है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती आज उद्यमी और सरकार के मध्य सेतु का काम कर रहा है। भारत सरकार आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला स्वावलंबन को बल देने हेतु कार्य कर रही है। मेले प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने का काम करते कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्वयंसिद्धा आयाम की प्रमुख अंजू सिंह ने बताया कि लघु उद्योग भारती के मेले प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने का काम करता है। इसके अलावा हम उद्योग व्यवसाय के लिए लोन की सरकारी एवं बैंक स्कीम लोगो तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते है। महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म इस दौरान भीलवाड़ा जिले की इकाई अध्यक्ष।पल्लवी लड्ढा ने बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वयंसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है। सेमिनार में अनेक महिला सी ए एवं डॉक्टर का सम्मान भी किया गया साथ ही समाज में महिलाओं द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी अनेक महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम के दौरान जिले के विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंदा मूंदड़ा , सरिता अग्रवाल,रेखा इनानी,आशा सोमानी,आशा अग्रवाल,शोभा डाड, सुमित्रा हुरकुट, रीटा गोयल,रक्षा जैन आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच संचालन रीना डाड एवं शिखा भदादा ने किया। इसके पूर्व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू एवं एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने स्वयंसिद्धा 2025 मेले का शुभारंभ किया। मेले में लोकल फोर वोकल पर जोर लघु उद्योग भारती की सचिव एवं कन्वीनर नीता बंसल ने बताया कि प्रदर्शनी में भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर, जयपुर, ब्यावर, अलवर, कोटा, राजसमंद, किशनगढ़ से हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, होम डेकोर, हैंडलूम, राखी, पोशाक, गिफ्ट आइटम, गृह निर्मित चॉकलेट आदि की 70 स्टॉल है। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट फूड स्टॉल है। प्रदर्शनी में वोकल फोर लोकल पर जोर है।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:14 pm

रोहतक में मनरेगा मजदूरों से भरी ट्राली पलटी:16 घायल, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप, यूनियन ने आंदोलन की दी चेतावनी

रोहतक के घड़ौठी गांव से भराण गांव के पास माइनर पर काम के लिए जा रही मजदूरों से भरी ट्राली अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त ट्राली में करीब 50 से 60 मनरेगा मजदूर सवार थे। ट्राली पलटने से 15-16 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें लाखनमाजरा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। अन्य मजदूरों को भी हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर माइनर की मरम्मत जैसे काम के लिए रोजाना भराण गांव जाते थे। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मजदूरों और स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरी नाराजगी जताई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग की है। प्रशासन का टालमटोल का रहा रवैयामनरेगा मजदूरों के साथ हुए हादसे के बाद प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन प्रशासन का रवैया मामले को टालने का रहा। घायलों को इलाज के लिए भी भर्ती नहीं करवाया जा रहा था। सीआईटीयू के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर दबाव बनाया तो उन्हें लाखनमाजरा सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया। मजदूरों के लिए यूनियन करेगी आंदोलन मजदूर यूनियन के नेता विनोद देशवाल ने बताया कि मनरेगा मजदूरों के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन प्रशासन इस मामले में गंभीर दिखाई नहीं दे रहा। मजदूरों को 5 किलोमीटर से दूर काम करने जाना पड़े तो उन्हें 10 प्रतिशत अलग से भुगतान करना होता है, लेकिन मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं किया जाता। ऐसे में मनरेगा मजदूर एक साथ ट्राली में जाने को विवश है, जिसके कारण ट्राली बेकाबू होकर पलट गई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:10 pm

रेवाड़ी में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाना अनिवार्य:कन्या भ्रूण की सुरक्षा के लिए पहल, डीसी बोले-आंगनवाड़ी वर्कर्स रखेगी निगरानी

रेवाड़ी जिले में कन्या भ्रूण की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीसी अभिषेक मीणा ने आंगनबाड़ी वर्करों को सभी गर्भवती महिलाओं का अनिवार्य पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रसव के बाद यह सुनिश्चित करने को कहा कि महिला का पंजीकरण हुआ था या नहीं। डीसी का दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर लघु सचिवालय सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीसी ने दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया। पहला कार्यक्षेत्र की हर गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी सेंटर में पंजीकरण। दूसरा कमजोर स्वास्थ्य वाले बच्चों का विशेष रिकॉर्ड रखना। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं और 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर बल दिया। जिले में 1099 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने जिले के आंकड़े प्रस्तुत किए। जिले में 1099 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं। इनमें 3-6 वर्ष के 8,446 बच्चे और 6 माह से 3 वर्ष के 13 हजार बच्चे पौष्टिक आहार प्राप्त कर रहे हैं। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना और हरिहर स्कीम जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एडीसी राहुल मोदी, नगराधीश प्रीति रावत, सीडीपीओ राधा यादव के साथ आंगनबाड़ी सुपरवाइजर और बाल विकास अधिकारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:08 pm

कोटा की महक एशिया कप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व:75KG वेट कैटेगरी में खेलेगी, चीन में 2 से 7 जुलाई तक होगी वूशु प्रतियोगिता

कोटा के पास के बूंदी जिले के छोटे से गांव सीन्ता से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा को पहचान दिलाने वाली महक शर्मा अब एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 2 जुलाई से 7 जुलाई तक चीन में आयोजित होगी। महक शर्मा, किसान अशोक शर्मा और सरिता शर्मा की बेटी हैं, जिन्होंने पिछले वर्ष चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। इनमें खेलो इंडिया वूमेंस लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, महक ने भारतीय टीम के चयन ट्रायल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे वह इंडिया कैंप और अंतरराष्ट्रीय कैंप के लिए चुनी गईं। कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव और महक के कोच अशोक गौतम ने बताया कि पिछले महीने 1 जून से 1 जुलाई के बीच चीन में एक अंतरराष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान से तीन खिलाड़ी जयपुर की जानवी मेहरा, गंगानगर की निकिता बंसल और कोटा की महक शर्मा का चयन हुआ। कैंप के बाद, महक 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। महक के नेतृत्व में कोटा महाबली स्पोर्ट एकेडमी से अब तक छह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें चार बालिकाएं याशिता कुमावत, दिव्यांशी और महक शर्मा और दो बालक महिपाल सिंह गुर्जर और तौसिफ हसन शामिल हैं। महिपाल सिंह ने 2013 में पहली बार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिलाया था।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:08 pm

​​​​​​​हरदा में मंदिर से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:माइक सेट और गैस सिलेंडर की हुई थी चोरी, दोनों आरोपी नशे के आदी

हरदा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नहाड़िया गांव स्थित हनुमान मंदिर में 30 जून की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदिर से माइक सेट, गैस सिलेंडर, चूल्हा और बिजली के तार चोरी हुए थे। चोरी गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। मंदिर के पुजारी भगीरथ मालवीय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में थाना प्रभारी संतोष सिंह की टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर कायागांव से दो आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों ने कबूला जुर्मपुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय साबल उर्फ साबरी उर्फ रोहित काजले और 32 वर्षीय राकेश मोरे शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने मंदिर से चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया है। टीआई चौहान के अनुसार, दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इनकी रही अहम भूमिका इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में एसआई सीताराम पटेल,गंगाराम सल्लाम,मनोज दुबे,हेड कांस्टेबल प्रवीण रघुवंशी,ब्रजेश यादव,करण साहू,दुर्गेश सेंगर,विमलेश अहिरवार,आरक्षक प्रदीप मालवीय,उमेश पवार, आर.सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:06 pm

जरिता लैतफलांग बोली- छत्तीसगढ़ के किसान सबसे ज्यादा त्रस्त:रायगढ़ में कांग्रेस की प्रेसवार्ता, किसान-जवान और संविधान बचाओ जनसभा की दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस ने 7 जुलाई को रायपुर में होने वाले किसान, जवान और संविधान बचाओ जनसभा की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में किसान, जवान और संविधान जनसभा होगी। जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता भाग लेंगे। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी जरीता लैतफलांग ने कहा कि, रायपुर में किसान, जवान और संविधान जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही हमारे कई वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं। वे जनता की बात सुनेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। महिलाएं सुरक्षित नहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के किसान आज सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। जवान बेरोजगार हो रहे हैं और संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है। अत्याचार बढ़ रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। न्याय और प्रशासन ठप पड़ चुकी है। विकास दूर-दूर तक नहीं है, सड़कों की हालत ऐसी है कि जगह-जगह बड़े-बडे़ गड्ढे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार ने 10 हजार 400 के ऊपर स्कूल बंद कर दिए, लेकिन 1400 से ज्यादा मधुशाला खोल दी गई है। सुशासन की बात जुमला बनकर रह गई पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि, भाजपा की सुशासन की बात अब सिर्फ जुमला बनकर रह गई है। पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में आदिवासी, किसान और मजदूर वर्ग सबसे अधिक पीड़ित हुए हैं। किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास शिक्षा विभाग है, लेकिन सरकार 50 हजार शिक्षकों के पद खत्म कर रही है। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। साथ ही आउटसोर्सिंग भर्ती के माध्यम से राज्य के युवाओं को ठगा जा रहा है। ये रहे मौजूद इस पत्रकारवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी, शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, निगम नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, अरुण गुप्ता, दीपक पांडेय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल, प्रवक्ता रिंकी पांडेय, विकास शर्मा, वसीम खान, दयाराम धुर्वे समेत काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:06 pm

नागौर की सुमन बाला बनीं असिस्टेंट गाइड लीडर ट्रेनर:पंचमढ़ी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर के कैंप में लिया हिस्सा, बेटियों को करेंगी तैयार

नागौर जिले की गाइडर सुमन बाला अब असिस्टेंट गाइड लीडर ट्रेनर बन गईं हैं। भारत स्काउट गाइड के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी में आयोजित कैंप में हिस्सा लिया था। पंचमढ़ी के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में सहायक लीडर ट्रेनर शिविर आयोजित हुआ था। सुमन बाला नागौर जिले के जोधियासी स्थित सेठ मेहताबचंद फुसराज लूनावत गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीटीआई हैं। बेटियों को स्काउट-गाइड से जोड़ेंगी नागौर सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि सुमन बाला इससे पहले गाइडर की उच्च योग्यता हिमालय वुड बैच भी प्राप्त कर चुकी हैं। अब सुमन ने यूनिट लीडर्स को ट्रेनिंग देने के लिए सहायक लीडर ट्रेनर का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। सुमन बाला अब जिले की बेटियों को स्काउट-गाइड से जोड़ने का काम करेंगी। स्काउट-गाइड नागौर संघ के जिलाध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि नागौर के विद्यालयों में गाइड की मजबूत इकाई बनाने के लिए सुमन बाला को निर्देश दिए गए हैं। सुमन बाला पहले भी कर चुकीं नेतृत्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम लाल खराड़ी ने प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड को नियमित करने और स्टूडेंट्स को जोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। नागौर सीओ स्काउट एम अशफाक पंवार ने बताया कि गाइडर सुमन बाला के नेतृत्व में पहले भी जिले की बेटियों ने स्टेट लेवल और नेशनल लेवल पर गाइडिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया है। सीबीईओ नागौर अनिता बागड़ी, जोधियासी स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमावत, स्थानीय स्काउट-गाइड संघ सचिव राजेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, काउंसलर परमेश्वर राम ने असिस्टेंट ट्रेनर सुमन बाला की उपलब्धि पर खुशी जताई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:05 pm

महेंद्रगढ़ में रात के समय खेत में चोरी:चोर 700 फीट केबल, जनरेटर का ट्रांसफार्मर व अन्य सामान चोरी कर ले गए,

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रात के समय एक खेत से चोरों ने केबल, जनरेटर का ट्रांसफार्मर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। शिकायत के आधार पर सदर थाना नारनौल की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।गांव कोरियावास निवासी संजय कुमार ने पुलिस में शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि, उसने अपने खेत में कमरा बना रखे हैं। उन कमरों में समान रखा हुआ था। जब वह अपने खेत पर गया तब उसने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए हैं।जब उसने कमरों में सामान को चेक किया तब उसे पता चला कि कमरे रखीं बोर की लगभग 700 फीट केबल, लोहे की डाई इंटरलॉकिंग टाइल बनाने की डाई 8 नग व जनरेटर का ट्रांसफार्मर रात के समय चोरी हो गए। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी की चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसका सामान बरामद करवायाजाए।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:05 pm

10 साल की बच्ची से रेप करने वाले को उम्रकैद:श्योपुर कोर्ट ने पीड़िता को 5 लाख का मुआवजा देने दिया आदेश

श्योपुर में मंगलवार को 10 साल बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। फैसला पॉस्को एक्ट विशेष न्यायाधीश बबीता होरा शर्मा की अदालत ने सुनाया। यह मामला विजयपुर थाना क्षेत्र का है। 24 नवंबर 2023 को एक अनुसूचित जनजाति की बच्ची अपनी सहेलियों के साथ बेर खा रही थी। आरोपी संतोष रावत, जो वहां बर्फ बेच रहा था। उसने बच्ची को पुआ खिलाने के बहाने झाड़ियों के पीछे ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। कोर्ट ने आरोपी को धारा 363, एससीएसटी एक्ट और पॉस्को एक्ट में दोषी पाया। दोषी पर 10,500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश विशेष लोक अभियोजक पॉस्को एक्ट रिचा शर्मा के अनुसार, न्यायालय ने पीड़िता की आयु 12 साल से कम होने के कारण उसे होने वाले मानसिक और शारीरिक नुकसान को देखते हुए 5 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने का आदेश दिया है। इस मामले में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक रिचा शर्मा और एडीपीओ हरिओम शर्मा ने की।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:04 pm

पेंड्रा में खाद-बीज और बिजली कटौती पर कांग्रेस का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट जाने पर पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता, बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश, जमकर हुई धक्का-मुक्की

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कांग्रेस ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सेमरा तिराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सेमरा तिराहे पर जमा हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचने की कोशिश में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने आधे प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। ये थी इनकी मांगें कांग्रेस की प्रमुख मांगों में पेंड्रा बाईपास का निर्माण शामिल था। खाद-बीज की समस्या का समाधान और अघोषित बिजली कटौती पर रोक की मांग की गई। जिला अस्पताल में सुधार और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण भी मांगों में शामिल था। कार्यकर्ताओं ने 67 नई शराब दुकानों के खुलने का विरोध किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:03 pm

साहिबगंज भोगनाडीह उपद्रव मामले में बड़ी कार्रवाई:गोड्‌डा से दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार और साड़ी-धोती बरामद

साहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस के दौरान हुए उपद्रव मामले में गोड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जमशेदपुर निवासी सुधीर कुमार और ओडिशा के रहने वाले गणेश मंडल के रूप में हुई है। साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह को मिली जानकारी के अनुसार, 30 जून को इन आरोपियों समेत 8-10 लोगों ने बरहेट और बोरियो क्षेत्र में साड़ी, धोती, हथियार और पैसा बांटा था। इनका उद्देश्य भोगनाडीह में होने वाले सरकारी कार्यक्रम को बाधित करना था। एक मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया गोड्डा एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि एक मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी 20 जून से बरहेट, बोरियो और साहिबगंज में सक्रिय थे। एसपी ने बताया कि सुधीर कुमार भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर है। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही पूर्व सीएम चंपाई सोरेन से उनके कनेक्शन को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया था घटना सोमवार को हूल दिवस पर हुई थी। भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हु पार्क में पूजा को लेकर शहीद के वंशज और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। आदिवासियों ने तीर-धनुष से हमला किया था। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया था। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ करेगी।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:02 pm

रतलाम की 'मदर टेरेसा' पद्मश्री डॉ. जोशी भोपाल में सम्मानित:​​​​​बोलीं-​ ​'ऑनलाइन ज्ञान' लेकर आए मरीजों का इलाज कठिन; प्रदेश के 8 चिकित्सकों का हुआ सम्मान

नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर गांधी मेडिकल कॉलेज में आयोजित चिकित्सक सम्मान कार्यक्रम में रतलाम की 'मदर टेरेसा' के नाम से विख्यात पद्मश्री डॉ. लीला जोशी का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने चिकित्सकों को 'विकसित भारत' के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सकों की जन-कल्याण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। कोविड काल में चिकित्सकों की समर्पित सेवा को करीब से देखा गया है। उन्होंने कहा, किसान अन्नदाता हैं, तो डॉक्टर्स जीवनदाता हैं। मध्यप्रदेश में एमबीबीएस और पीजी सीटों में वृद्धि की जा रही है, आगामी वर्षों में 5 हजार एमबीबीएस और 2500 पीजी सीटों की वृद्धि का लक्ष्य है। उन्होंने चिकित्सा छात्रों से शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर जोर दिया और समाज के सुधार तथा मानव सेवा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। पद्मश्री डॉ. जोशी ने कहा- 'ऑनलाइन ज्ञान' लेकर आने वाले मरीजों के इलाज कठिन दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने चिकित्सकों के कर्तव्य पर जोर देते हुए कहा कि डॉक्टरों का काम सेवा करना है। उन्होंने मरीजों के परिजनों से संयम रखने की अपील की, क्योंकि अस्पतालों में हंगामा डॉक्टरों और स्टाफ के मनोबल को तोड़ता है और अन्य मरीजों को भी प्रभावित करता है। डॉ. जोशी ने 'ऑनलाइन ज्ञान' लेकर आने वाले मरीजों के इलाज को मौजूदा समय की सबसे बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि आधी-अधूरी जानकारी खतरनाक होती है और इससे इलाज प्रभावित होता है। उन्होंने मरीजों को डॉक्टर पर पूरा भरोसा रखने की सलाह दी, क्योंकि हर चिकित्सक का इलाज का तरीका उनके लंबे अनुभव पर आधारित होता है। उन्होंने शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रदेश में चल रहे अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की लगातार निगरानी से जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे। बच्चों की ओवर-केयर पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि न्यूक्लियर फैमिली और बच्चों के बाहर न खेलने से उनमें मोटापा बढ़ रहा है, जो कई बीमारियों का कारण बन रहा है। उन्होंने बच्चों में सब्र की कमी और छोटे-छोटे मुद्दों पर आत्महत्या के मामलों को समाज के पुनर्गठन की आवश्यकता का संकेत बताया। डॉ. लीला जोशी के बारे में: रतलाम की मदर टेरेसा के नाम से प्रसिद्ध पद्म श्री डॉ. लीला जोशी रतलाम जिले में एनीमिया से पीड़ित आदिवासी महिलाओं और किशोर लड़कियों के कल्याण के लिए अपने असाधारण कार्यों के लिए जानी जाती हैं। 2020 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 1997 से आदिवासी क्षेत्रों में एनीमिया के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है और महिलाओं व किशोर लड़कियों का मुफ्त इलाज किया है। प्रदेश के 8 चिकित्सकों का हुआ सम्मान उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली कई हस्तियों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से रतलाम की पद्मश्री डॉ. लीला जोशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिहर त्रिवेदी, डॉ. एम.के. जैन, डॉ. बी.पी. दुबे, डॉ. संजीव गौर, न्यूरो सर्जन प्रो. डॉ. वाय आर यादव, डॉ. कात्यायन मिश्रा और डॉ. मनोहर भंडारी (जिन्होंने एमडी फिजियोलॉजी का शोध पत्र हिंदी में प्रस्तुत किया है) शामिल थे। चिकित्सकों को आत्ममंथन करने की दी सलाहप्रमुख सचिव संदीप यादव ने चिकित्सकों को भगवान का दर्जा मिलने की बात कही और इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया। उन्होंने चिकित्सकों से आत्ममंथन करने को भी कहा। साथ ही पूर्ण समर्पण से सेवा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए पीएमटीए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीया ने प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार के लिए एसोसिएशन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर डीन जीएमसी भोपाल डॉ. कविता सिंह और चिकित्सा शिक्षा संघ से डॉ. अविनाश ठाकुर, डॉ. जीवन सिंह मीणा, डॉ. पराग शर्मा, डॉ. राजेश टिक्कस और जूडा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:02 pm

पलामू में वज्रपात से इंटर के छात्र की मौत:बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे गया था, मौके पर ही जान गई

पलामू में मानसून की दस्तक के बाद से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार शाम तरहसी थाना क्षेत्र के धूमा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। इंटर का छात्र राकेश कुमार (17) खेत की तरफ जा रहा था। इस दौरान बारिश शुरू हो गई। राकेश बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे जा रहा था। इसी दौरान वज्रपात हुआ और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक धूमा गांव निवासी हुलास सिंह का पुत्र था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद से परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jul 2025 8:01 pm