रोडवेज को होली से बंधी थी आस, हाथ लगी निराशा

धौलपुर. दीवाली पर धौलपुर रोडवेज डिपो की बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाकर विभाग के खजाने में लाखों रुपए की धनराशि जमा कराई थी। लेकिन उसके बाद भी लक्ष्य के अनुसार कमाई डिपो को नहीं हो पाई थी। अब होली अच्छी कमाई होने का प्रयास किया था। लेकिन सफल नहीं हो सका। चालक और परिचालकों ने भी लक्ष्य प्राप्ति को दम भरा, लेकिन यात्रियों के कम निकलने से त्योहार के दो दिन कुछ ज्यादा अच्छे नहीं रहे। उम्मीद के अनुसार आय नहीं मिली। होली पर राजस्थान राज्य सडक़ परिवहन निगम(आरएसआरसीटी) की ओर से त्योहार पर अच्छी आय निगम के खजाने में जाने की उम्मीद बनी थी। लेकिन इसमें निगम ने एक दिन तो लक्ष्य पूरा कर लिया। फिर दूसरे दिन काफी पिछड़ गए। जिससे निगम को प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य भी पूरा नहीं दे सके। धौलपुर डिपो के चालक-परिचालकों को अतिरिक्त संचालन की जिम्मेदारी देते हुए बसों के फेरे बढ़ाए गए। होली को देखते हुए दूसरे राज्यों और जिलों में रहने वाले लोगों ने 24 मार्च को सर्वाधिक यात्रा की। डिपो की ओर से संचालित 48 बसों की मदद से 13548 यात्रियों ने यात्रा की। इनसे विभाग को 10.10 लाख रुपए की आय हुई। 25 मार्च को होली वाले दिन भी बसों का संचालन कराया। लेकिन यात्री घरों से कम निकले। 17639 यात्रियों ने यात्रा की। जिनसे 2.60 लाख रुपए की आय डिपो को हुई। वहीं 26 मार्च को 13641 यात्रियों ने बसों में यात्रा की। जिनसे निगम को 3.65 लाख रुपए की आय हुई। यह आय निर्धारित दैनिक लक्ष्य 9.66 लाख से कम रही। दौड़ी रोडवेज बसें, लक्ष्य नहीं मिला पूरा- बुधवार और गुरुवार को अधिकांश लोग होली मनाने के बाद अपने-अपने काम पर लौट चले। दो दिन में विभाग को योजनानुसार आय तो नहीं हुई। लेकिन विभाग को उम्मीद है कि एक अप्रैल तक वह निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। पर्याप्त यात्री नहीं मिलने बसों को दूसरे डिपो पर नहीं खड़ा रखा गया। लेकिन अभी भी रोडवेज विभाग को पूरा लक्ष्य होने की उम्मीद बनी हुई है। होली पर रोडवेज डिपो से बसों का संचालन किया गया था। डिपो की ओर से लक्ष्य के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। रंग खेलने वाले दिन बसें हुड़दंग की वजह से कम चली थी। प्रतिदिन लक्ष्य के लिए अच्छा प्रयास करेंगे। - राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक रोडवेज डिपो

पत्रिका 29 Mar 2024 7:19 pm

'कोई आंख का ऑपरेशन करा रहा है, कोई कान का', केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके बड़े नेता गायब क्यों हैं?

Arvind Kejriwal Arrested in Delhi Liquor Policy Scam Case: भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप सांसदों के विदेश में होने का मुद्दा उठाते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले केस में जेल में है, लेकिन उनकी पार्टी के सभी बड़े नेता आज भागे हुए हैं। सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के जो नौ सांसद बाहर हैं उनमें से कोई आंख का ऑपरेशन करा रहा है, कोई कान का ऑपरेशन करा रहा है तो कोई टांग का ऑपरेशन करा रहा है। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा विदेश में है, वह भी कह रहे हैं कि उनका ऑपरेशन हो रहा है और अब पता लगा है कि स्वाति मालीवाल भी विदेश चली गई हैं, वह भी कह रही हैं कि उन्हें विदेश में काम है और बाकी राज्यसभा सांसद भी गायब है। अरविंद केजरीवाल के साथ कोई खड़ा नहीं हो रहा है भाजपा राष्ट्रीय सचिव सिरसा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता आबकारी घोटाला करने वाले अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा नहीं हो रहा है और इससे यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने घोटाला किया है और अब इस डूबते जहाज में कोई भी सवारी नहीं करना चाहता। उन्होंने आरोप लगाया कि जब शराब घोटाला हुआ तो सबने उसमें से कुछ न कुछ हासिल किया और अब सब लोग इस डर से बाहर भाग रहे हैं कि उनकी भी बारी आ जाएगी, पुख्ता सबूत भी निकल कर सामने आ जाएंगे। जो पार्टी कल तक कह रही थी कि सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे, उस पार्टी के सारे बड़े नेता छुप कर बैठे हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:18 pm

मुख्तार अंसारी: प्रतिष्ठित परिवार का लाड़ला कैसे बना माफिया? भाई, पत्नी, दो पुत्र का पुलिस रिकॉर्ड खराब

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के साथ आतंक का अध्याय भी खत्म हो गया। जब पिता से मिली साफ सुथरी राजनीति की विरासत आतंक का पर्याय बना दिया पिछले 19 साल से जेल में बंद मुख्तार अंसारी के पिता सुभानल्लाह अंसारी की गाजीपुर में सम्मान की दृष्टिकोण से देखा जाता था। जिनके दादा डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी ने महात्मा गांधी के साथ देश की आजादी की लड़ाई में भाग लिया। सन 1947 की लड़ाई में मुख्तार अंसारी के नाना ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जिसके लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: केरल निवासी हाजी के साथ सपा समर्थकों ने निकाला जुलूस, 110 पर मुकदमा लेकिन मुख्तार अंसारी के जीवन का अपराधीकरण कॉलेज के दौरान नहीं हो गया था। जब वह साधू सिंह के गैंग में का सदस्य बन गया। देखते देखते अपराध जगत का बेताज बादशाह बन गया। 14 अक्टूबर 1997 को मुख्तार अंसारी के गिरोह को रजिस्टर्ड किया गया था। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की 29 नवंबर 2005 में हत्या कर दी गई। इसके बाद से मुख्तार अंसारी की उल्टी गिनती चालू हो गई। क्रिकेट का शौकीन था मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी को क्रिकेट खेलने का शौक था। लेकिन समय के साथ अपराध की दुनिया में कदम बढ़ते चले गए। उनके नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की शहादत को लोग याद करते हैं। जब 1947 की लड़ाई में शहीद हुए। जिसके लिए उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।‌ पिता सुभानअल्लाह अंसारी की छवि साफ सुथरी राजनेता की थी। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, मुख्तार अंसारी के चाचा है। परिवार के सदस्यों के नाम भी पुलिस रिकॉर्ड में मुख्तार अंसारी ही नहीं परिवार के सदस्यों का संबंध भी अपराध जगत से हो गया। पत्नी अफसा अंसारी, भाई सिबगतुल्लाह, भाई अफजाल अंसारी, पुत्र अब्बास, पुत्र उमर की पहचान भी अपराध जगत से हो रही है। पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज है। जिसमें गैंगस्टर का भी मामला शामिल है। परिवार के सदस्यों पर भी मुकदमा मुख्तार अंसारी का बड़ा भाई सिबगतुल्लाह पर भी तीन मुकदमे दर्ज है। भाई अफजाल अंसारी के ऊपर हत्या सहित अन्य धाराओं में सात मुकदमे दर्ज थे। पुत्र अब्बास अंसारी के खिलाफ भी आठ मुकदमे दर्ज हैं।‌ जिसकी पत्नी निखत को चित्रकूट पुलिस ने उसे समय पकड़ा था। जब वह जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से गैरकानूनी रुप में मिलने गई थी। ‌इसी प्रकार पुत्र उमर अंसारी के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के छह मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्तार अंसारी ने अपने परिवार का अपराधीकरण कर दिया है।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:16 pm

गर्मी में बिजली कट से बचने लगाने होंगे ट्रांसफार्मर

भिवाड़ी. गर्मी आते ही बिजली का संकट न हो इसके लिए विद्युत वितरण निगम ने प्रसारण निगम को जीएसएस की क्षमता बढ़ाने के लिए सचेत किया है। अगर प्रसारण निगम समय पर संसाधनों को मजबूत कर लेगा तो आने वाली गर्मियों में फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी। अभी तक प्रसारण निगम के नौ ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) ऐसे हैं जिनकी क्षमता कम है। इन जीएसएस पर औद्योगिक क्षेत्र का भार अत्यधिक चल रहा है। इन जीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पूर्व में भी दोनों निगम के बीच बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक बैठक में तय हुए एजेंडे के अनुसार काम नहीं हुआ है, जबकि मार्च खत्म होने से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है। बिजली की खपत बढऩे से सिस्टम पर भार भी बढऩे लगा है। ---- इन जीएसएस पर बढ़ानी होगी क्षमता 220 केवी जीएसएस खुशखेड़ा एवं 132 केवी जीएसएस बाबा मोहनराम एवं 132 केवी जीएसएस भिवाड़ी पर 20/25 एमवीए की क्षमता को बढ़ाकर 40/50 एमवीए करना होगा। 132 केवी जीएसएस कारोली में 40/50 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाना होगा। 220 केवी खुशखेड़ा एवं 132 केवी चौपानकी में 33 केवी बेए की जरूरत है। 220 केवी जीएसएस भिवाड़ी में 20/25 एमवीए एवं 100 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की जरूरत है। इसके साथ ही 220 केवी जीएसएस भिवाड़ी को 400 केवी जीएसएस और 132 केवी जीएसएस चौपानकी को 220 केवी में उन्नत (अपग्रेड) करने के लिए प्रसारण निगम को पत्र लिखा है। ---- बढ़ती है ट्रिपिंग समस्या निगम के कई जीएसएस पर औद्योगिक क्षेत्र का भार अधिक है। इन पर भार अधिक होने से सिस्टम को भी खतरा हो जाता है। इस खतरे से बचने के लिए कई बार तकनीकि फॉल्ट और ट्रिपिंग आ जाती है वहीं कई बार मानवीय रूप से भी बिजली आपूर्ति बाधित करनी पड़ती है। बार-बार बिजली बाधित होने से उद्यमियों का उत्पादन प्रभावित होता है। ---- बिजली का भार बढ़ते ही वितरण निगम ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए हमें पत्र लिखते हैं। आठ पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हैं, आचार संहिता हटते ही लगा दिए जाएंगे। केएल गजराज, अधीक्षण अभियंता, प्रसारण निगम ---- कई जीएसएस पर बिजली का भार अत्यधिक है, इसे पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर दूर किया जा सकता है, इसके लिए प्रसारण निगम को सूचित किया है। मनोज गंगावत, अधीक्षण अभियंता, वितरण निगम

पत्रिका 29 Mar 2024 7:14 pm

सुविधाएं होने के बाद भी ७० फीसदी स्कूलों में नहीं है बिजली

टीकमगढ़. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले प्राथमिक, माध्यमिक स्कूलों में गर्मी के बचाव के लिए बिजली नहीं है और ना ही छात्रों को प्यास बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था। जबकि शासन द्वारा प्रत्येक स्कूल में बिजली कनेक्शन और जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के साथ पानी की टंकियां और हैंडपंप के लिए बौर खनन किए गए है। उसके बाद भी ७० फीसदी स्कूलों में बिजली और ५० फीसदी स्कूलों में पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। अप्रेल से नया शैक्षणिक सत्र अप्रेल से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत होगी। उसमें आने वाले लोगों को छात्रों के लिए बाल्टियों से पानी लाना पड़ेगा। टीकमगढ़ में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल १६४५ और निवाड़ी में ६२० स्कूल है। इन सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने का भले ही सरकार लाख दावा कर रही हो। लेकिन हकीकत में जिले के 70 फ ीसदी सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं ह, जिससे उनमें बिजली के बल्ब और पंखे नहीं चल रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चे अंधेरे और गरमी के बीच पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके अलावा ५० प्रतिशत स्कूलों में पानी नहीं है। जिसके कारण छात्रों और शिक्षकों को पेयजल की व्यवस्था गांव के हैंडपंप और कुओं से पानी की व्यवस्था करनी पड़ेगी। शासन द्वारा जिला प्रशासन को स्कूलों में विभिन्न योजनाओं का दिया गया, लेकिन उनके मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। ३९ और ४० फीसदी तापमान वर्तमान में तापमान का पारा ३९ से 40 डिग्री पहुंच रहा है। इस गर्मी से जनजीवन झुलसने लगा है। ऐसे में अप्रेल में नए सत्र के दौरान विशेषकर ग्रामीण अंचल के छात्रों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण जिले के स्कूलों में बिजली का अभाव है। वहीं स्कूलों में पेयजल तक की सुविधा नहीं है। प्रत्येक विद्यालयों में यह हुई थी व्यवस्था टीकमगढ़ के १६४५ प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय और निवाड़ी के ६२० प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा पेयजल योजना के तहत पानी की टंकी, बोर खनन, हैंडपंप खनन और पाइप लाइन को बिछवाया गया था। विभाग अनुसार दोनों जिलों के ५० विद्यालयों में पेयजल सुविधाएं नहीं है। जल जीवव मिशन के तहत पहुंची पाइप लाइन, बनी शो पीस जिले के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में जल जीवन मिशन के तहत बोर खनन करके लोहे की पाइप लाइन बिछाई गई। स्कूल भवन के ऊपर पानी की टंकी रखी गई है, लेकिन वह आज शो पीस बनी है। फैक्ट फाइल ७० फीसदी दोनों जिलों के स्कूलों में नहीं पहुंची बिजली ५० फीसदी दोनों जिलों के स्कूलों में नहीं है पेयजल सुविधा १६४५- टीकमगढ़ जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय १२११- जिले में प्राथमिक विद्यालय ४३४- जिले माध्यमिक विद्यालय ६२०- निवाड़ी जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय ४६४- जिले में प्राथमिक विद्यालय १६६- जिले माध्यमिक विद्यालय इनका कहना गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। दोनों जिलों के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में ५० फीसदी पानी नहीं है। गर्मी के सीजन में और अधिक परेशानियां सामने आएगी। वहीं ७० फीसदी बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे स्कूलों में बिजली और पेयजल व्यवस्था बनाने का कार्य जल्द ही किया जाएगा। राजेंद्र समाधिया, सहायक उपयंत्री, सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़/ निवाड़ी।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:13 pm

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। मुरादाबाद में भी जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया और शहर की मस्जिदों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गई। पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद मुरादाबाद जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने गुरुवार रात प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट पर रही। जुमे की नमाज के दौरान इलाके में पुलिस अलर्ट रही। मस्जिदों के बाहर पुलिस बल मौजूद रहा। संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च हुआ। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। यह भी पढ़ें: मेरे दिल और रगों में किसान, सरकार ने रखा मेरा मान, तो मैं क्यों ना करूं उनका सम्मान माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अलर्ट घोषित कर पुलिस को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है। माहौल शांतिपूर्ण है। केवल सतर्कता के लिहाज से फोर्स का मूवमेंट बढ़ाया है। सोशल मीडिया सेल को भी निगरानी का निर्देश दिया गया है।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:06 pm

बीकानेर मंडल की 7 रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

रेलवे की ओर से स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार के बाद अब बीकानेर मंडल की सात ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसके तहत गाड़ी संख्या 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 30 अप्रेल तक तथा दिल्ली सराय से 2 अप्रेल से 1 मई तक 1 सैकेंड एसी, 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा में हिसार से 3 से 24 अप्रेल तक तथा कोयम्बटूर से 6 से 27 अप्रेल तक 1 सैकेंड एसी श्रेणी, संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 30 अप्रेल तक एवं दादर से 2 अप्रेल से 1 मई तक 1 सैकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 12495/12496 बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा में बीकानेर से 4 से 25 अप्रेल तक एवं कोलकाता से 5 से 26 अप्रेल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इन ट्रेनों में भी डिब्बों की बढ़ोतरी रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी रेलसेवा में बीकानेर से 7 से 28 अप्रेल तक एवं पुरी से 10 अप्रेल से 1 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 22473/22474 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 29 अप्रेल तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 2 से 30 अप्रेल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं गाड़ी संख्या 12482/12481 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 1 से 30 अप्रेल तक एवं दिल्ली से 2 अप्रेल से 1 मई तक 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:05 pm

वनभूमि पर अवैध खनन मामले में दो ट्रेक्टर-कम्प्रेशर मशीनें जब्त

dholpur, सरमथुरा. प्रतिबन्धित वनभूमि पर अवैध खनन के इरादे से खुदाई करते हुए सरमथुरा पुलिस ने दो ट्रेक्टर व कंप्रेसर मशीनों को जब्त किया है। वहीं, टे्रक्टर की टूल (पेटी) से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने ट्रेक्टर चालकों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नारायनपुरा बंधकापुरा ताल के पास से वनभूमि पर अवैध खनन के लिए ट्रेक्टर कंप्रेसर मशीनों के माध्यम से सूराक कर विस्फोट करते हुए 2 ट्रेक्टर कंप्रेसर मय ड्रिल मशीन के जब्त की गई है। पुलिस ने ट्रेक्टर की टूल से 95 मीटर लालबत्ती, 35 गुल्ला (जिलेटिन छड़) व एक डिब्बी में 10 डेटोनेटर (टोपी) रखी मिली है जिन्हें बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी लालसिह पुत्र गिल्लोराम निवासी बसन्तपुरा थाना सरमथुरा और हरिकेश पुत्र रामफूल निवासी डौमई थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को सुरारी कलां मैगजीन में रखवाया गया है तथा जब्तशुदा वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर मे खड़ा कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में एएसआई रामवीर सिंह, सुरेश, नरसीराम आदि शामिल थे।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:05 pm

बिलासपुर तहसील कार्यालय में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, खुद पर पेट्रोल डालकर दी आत्महत्या की धमकी...मचा बवाल

CG Crime News: बिलासपुर तहसील कार्यालय में दोपहर को सुनवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पेट्रोल लेकर कार्यालय के अंदर दाखिल हो गया। युवक राजस्व के मामले में सुनवाई के लिए पहुंचा था। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार तहसीलदार के न्यायालय में दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक युवक राजस्व प्रकरण में सुनवाई के लिए पहुंचा। युवक के हाथ में पेट्रोल से भरी शीशी थी, वह अचानक उत्तेजित होकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगने की धमकी देने लगा। युवक की धमकी सुन कर तहसीलदार सहित अन्य लोगों में हड़कंप मचा गया। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी भी दहशत में आ गए। तहसीदार अतुल वैष्णव ने तत्काल सिविल लाइन पुलिस को घटना की सूचना दी। यह भी पढ़े: बेटा वॉट्सऐप पर गुमशुदा पिता को तलाशता रहा, इधर जंगल में मिली लाश...परिवार में पसरा मातम सूचना के बाद हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम शाही रिजवान पिता नूर अहमद कुरैशी (35) होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। शाही रिजवान नामक एक युवक अचानक कार्यालय पहुंचा और चल रही सुनवाई के दौरान एक पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव बनाने लगा। प्रकरण में उसकी भूमिका को लेकर जब पूछा गया तो वह ठीक से बता नहीं पाया। दबाव बनाने के लिए पेट्रोल दिखा कर फैसला पक्ष में न देने पर वारदात करने की चेतावानी दे रहा था। - अतुल वैष्णव, तहसीलदार बिलासपुर Bilaspur Crime News: तहसीलदार कार्यालय में एक युवक पेट्रोल के साथ पकड़ा गया है। वह किसी मामले को लेकर दबाव बनाने के लिए तहसीलदार पर दबाव बना रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। - ठाकुर गौरव सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी जमीन दलाल है युवक, हर मामले में करता है हस्तक्षेप... पुलिस को तहसीलदार ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कार्यालय में पहुंचा व एक मामले में सुनवाई के दौरान फैसले को लेकर दबाव बना रहा था। आरोपी जमीन दलाली का काम करता है और हर मामले में किसी न किसी तरह की बाधा पहुंचाने के लिए ऐसी हरकत करता है। यह भी पढ़े: शराबी दादा की करतूत से तंग आकर नाबालिग ने की हत्या, पहले जमकर पीटा फिर...पुलिस ने ओड़िसा से दबोचा

पत्रिका 29 Mar 2024 7:02 pm

Air India Case: ‘बहुत हल्ला मचाया था, अब मनमोहन सिंह से मांगो माफी’, बीजेपी पर भड़के संजय राउत

सीबीआई ने एयर इंडिया से जुड़े 840 करोड़ के कथित घोटाला मामले की जांच को बंद कर दिया है और क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस मामले में एनसीपी (अजित पवार) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल भी आरोपी थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद भ्रष्टाचार के इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी को इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए। यूपीए सरकार के दौरान जब यह मामला सामने आया था तो प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय नागर विमानन मंत्री थे। पटेल अब अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में हैं, उन्हें हाल ही में राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। अजित दादा की एनसीपी बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। यह भी पढ़े- एक्टर समेत 600 लोगों को चूना लगाने वाला CA अंबर दलाल गिरफ्तार, जानें कैसे ठगे 380 करोड़ रुपये? सीबीआई ने कांग्रेस नीत यूपीए के शासन काल में एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स के विलय से बनी कंपनी एनएसीआईएल द्वारा विमानों को लीज पर लेने में कथित अनियमितताओं की जांच पर क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. कई वर्षों की जांच में गड़बड़ी होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, बीजेपी ने मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर बहुत हल्ला मचाया था। अब जब जांच रिपोर्ट में सब साफ हो गया है तो बीजेपी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए। एअर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स के विलय के बाद ‘नेशनल एविएशन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (एनएसीआईएल) कंपनी बनाई गई थी। सीबीआई का आरोप था कि फैसला बेइमानी से किया गया था और अधिग्रहण की प्रक्रिया चालू रहते हुए भी विमान लीज पर लिए गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मई 2017 में सीबीआई ने एयर इंडिया के लिए विमान लीज पर लेने में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और एयर इंडिया के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया था। तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर एयर इंडिया के लिए बड़ी संख्या में विमान लीज पर लेने के लिए एमओसीए, एयर इंडिया और निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर कथित भ्रष्टाचार की साजिश रचने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। इससे 2007-09 के दौरान 840 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ और पांच बोइंग 777 और पांच बोइंग 737 बेकार खड़े रहे।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:02 pm

सरसों की फसल की आवक के साथ ही सूने पड़े पिड़ों पर लौटी रौनक, कारोबारी प्रसन्न

आकाश अरोड़ा सादुलशहर. धान मण्डी में कृषि जिनसों की आवक के साथ रौनक लौटनी शुरू हो गई है। सरसों की आवक धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। गत एक सप्ताह से करीब एक हजार क्विंटल सरसों की आवक प्रतिदिन हो रही है। सरसों की अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं होने के कारण किसानों को कम भाव पर सरसों बेचनी पड़ रही है। सरसों 4600 रुपए से 5000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही है। धान मण्डी में लौटी रौनक सरसों की फसल की आवक के साथ ही सूने पड़े पिड़ों पर रौनक लौट आई है। सरसों की आवक के चलते पिड़ भरे नजर आ रहे हैं। कृषि उपज मण्डी समिति के सहायक सचिव बलदेव ङ्क्षसह राठौड़ ने पत्रिका को बताया कि धान मण्डी में गत करीब एक पखवाड़े से नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है। सरसों की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों धान मण्डी में सरसों की आवक प्रतिदिन एक हजार से 1300 क्विंटल है। आने वाले दिनों में यह आवक और जोर पकड़ेगी। धान मण्डी में कृषि जिनसों की आवक के साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों के साथ-साथ अन्य दुकानों पर भी कारोबार बढ़ा है व मंदे की मार झेल रहे दुकानदारों को मंदे से कुछ निजात मिली है। सरसों व चना सरकारी खरीद 1 अप्रेल से सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. के लेखाकार कुलदीप हुड्डा ने पत्रिका को बताया कि सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद का कार्य 1 अप्रेल से प्रारम्भ होगा। इस बार समर्थन मूल्य पर सरसों का भाव 5650 रुपए व चना का भाव 5440 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है, जबकि सरसों व चना के लिए ऑनलाइन पंजीयन कार्य 20 मार्च से शुरू हो चुका है। इसके तहत एक जन आधार पर एक ही पंजीयन मान्य है। क्रय केन्द्र पर फसल बेचान के लिए आने वाले कृषक से आधार पर आधारित अभिप्रमाणन के बाद ही जिनस की खरीद की जाएगी। सरसों व चना के लिए करीब 200 किसानों ने अभी तक पंजीयन करवाया है। खरीद के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण खरीद केन्द्र प्रभारी व क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. के लेखाकार कुलदीप हुड्डा ने पत्रिका को बताया कि सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद राजफेड व नैफेड के लिए सादुलशहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. की ओर से खरीद केन्द्र टिण्डा मण्डी में की जाएगी।खरीद केन्द्र पर समस्त आवश्यक तैयारियां व समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं तथा 14 हजार थैले बारदाना समिति को उपलब्ध हो चुका है। हुड्डा ने बताया कि खरीद केन्द्र पर प्रति किसान 25 क्विंटल तक सरसों की खरीद की जाएगी, जिसमें सरसों प्रति हैक्टेयर 17.49 क्विंटल व चना 10.95 क्विंटल प्रति हैक्टेयर खरीद की जाएगी। तेलीय म‘छरों का भी प्रकोप बढ़ा खेत खलिहानों में सरसों की फसल की कटाई के साथ तेलीय म‘छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिस कारण दुपहिया वाहनों चालकों का वाहन चलाते समय सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंखों में म‘छर पड़ जाने के कारण दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। क्षेत्र में चहुं ओर सरसों की फसल के इन तेलीय म‘छरों का पैदल चलने वाले नागरिकों को भी झेलना पड़ रहा है।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:02 pm

सपनों का आशियाना बनाने नियमों का आ रहा अडंगा

बालाघाट/लांजी। केन्द्र सरकार की जनमन योजना से पक्के आवास का सपना संजोए आदिवासियों के सपने चकनाचूर होते नजर आ रहे हैं। योजना के तहत बैगा आदिवासियों के आवास स्वीकृत किए गए। उनके खातों में राशि भी डलवा दी गई है। लेकिन अब पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें मकान निर्माण करने नहीं दिया जा रहा है। मामला लांजी जनपद क्षेत्र के वनांचल ग्राम उलटनाला का सामने आया है। बताया गया कि इस ग्राम के करीब 15 आदिवासी परिवारों के आवास स्वीकृत कर जनवरी माह में खातों में राशि भी डलवा दी गई है। इन्होंने आवास निर्माण शुरू किया तो वन विभाग ने वनभूमि का पट्टा नहीं होने की बात कहते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। गुरूवार को सभी परिवार के सदस्य वनविभाग के कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने मकान बनाने अनुमति प्रदान करने की मांग की। आज तक नहीं मिला पट्टा परेशान ग्रामीणों ने बताया की उन्होंने पंचायत सचिव को पट्टा दिलाने दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध करा दी थी। लेकिन उन्हें आज तक पट्टा नहीं दिया गया है। उनके सामने भीषण गर्मी में सिर छुपाने जगह नहीं है। आवास निर्माण करने पर वन विभाग रोक लगा रहा है। वहीं जनपद के अधिकारी शीघ्र आवास निर्माण करने दवाब बना रहे हैं। दोनों तरफ से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने किया हंगामा दोनों विभागों के नियमों से परेशान ग्रामीण आक्रोशित होकर वन विभाग के कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने अपनी परेशानी रेंजर के समक्ष रखी। वन अमले के अनुसार जनपद जनमन आवास योजना के तहत सभी बैगा आदिवासियों को आवास योजना का लाभ दिया जाना है। लेकिन पंचायत और जनपद के जिम्मेदारों ने ऐसे ग्रामीणों के भी आवास स्वीकृत करवा दिए गए हैं, जिनके पास उनकी भूमि के पट्टे ही नहीं हैं। ऐसे में वन विभाग उन्हें वन भूमि पर भवन निर्माण करने की अनुमति प्रदान नहीं कर पा रहा है। रेंजर की समझाईश के बाद ग्रामीणों को बैरंग लौटा दिया गया। इस तरह मिलेगा पट्टा इस पूरे प्रकरण रेंजर अभिषेक जाट के अनुसार बैगा परिवार बिना पट्टे के आवास का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्हें वन अधिकार पत्र के लिए सर्वप्रथम अपना आवेदन ग्राम वन समिति में लगाना होगा, जो इनका आवेदन स्वीकृत कर ब्लॉक स्तर पर भेजेंगे। वहां जांच के बाद जिला स्तर पर इनका आवेदन जाएगा और जिला स्तरीय समिति यह तय करेगी कि किसे पट्टा दिया जाए और किसे नहीं। उसके बाद यह मकान निर्माण कर सकते हैं। वर्सन उलटनाला में जो बैगा निवास कर रहे हैं, उनके जनमन योजना से आवास स्वीकृत हुए हैं। उनके पास वन अधिकार पत्र नहीं है। इस वजह से हम मकान बनाने की अनुमति नहीं दे सकते। उन्हें पहले पट्टा बनवाना होगा। अभिषेक जाट, परिक्षेत्र अधिकारी पूर्व लांजी

पत्रिका 29 Mar 2024 7:01 pm

ये सीन करते समय बेकाबू हो गई थी एक्ट्रेस रेखा, एक्टर का हुआ बुरा हाल, टूट गई थी…

Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहलाती हैं रेखा। इन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक फिल्म ऐसी भी थी जिसकी शूटिंग के वक्त वो बेकाबू हो गई थीं और फिर हो गई थी बहुत बड़ी गड़बड़। शूट हुआ था लव सीन इस फिल्म में उन्होंने एक बहुत बड़े स्टार के साथ काम किया था। फिल्म में वो पति और पत्नी के रोल में थे। दोनों का एक लव सीन था। इसे फिल्माया गया था एक कुर्सी पर। इस सीन को शूट करते समय रेखा (Rekha) और वो एक्टर दोनों को होश ही न रहा कि वो शूटिंग कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Crew के लिए करीना कपूर ने वसूल की तब्बू से ज्यादा फीस, जानिए बाकी स्टार्स को मिला कितने का चेक वैसे तो एक्ट्रेस रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए मगर मूवी को आज भी लोग याद करते हैं। ये फिल्म थी ‘आस्था’ (Aastha)। 1997 में आई इस मूवी में ओमपुरी (Om Puri) और रेखा लीड रोल में थे। एक्टर नवीन निश्चल भी अहम किरदार में थे। यह भी पढ़ें: Video: ‘ईशान की मां’ ने फेल कर दी उर्फी जावेद, ड्रेस देख लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट सीन में खो गए थे कलाकार इसी फिल्म के एक सीन को कुर्सी पर फिल्माया जाना था। ये सीन करते समय एक्टर और एक्ट्रेस यानी रेखा और और ओमपुरी इतने खो गए थे कि दोनों को होश ही नहीं रहा कि कब कुर्सी टूट गई। ये देख क्रू मेंबर्स भी हैरान रह गए थे। फिल्म को बासु भट्टाचार्या ने डायरेक्ट किया था। बोल्ड सीन की वजह से ये सुर्खियों में आ गई थी। फिल्म में रेखा और ओमपुरी ने पति-पत्नी का रोल प्ले किया था। फिल्म में ऐसी महिला की कहानी है जो पैसों के लालच में गलत राह पर चल देती है। इस मूवी को काफी पसंद किया गया था।

पत्रिका 29 Mar 2024 7:00 pm

कॉलेज, कोचिंग तक पहुंच गया ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क, कमीशन के लालच में बुकी फैला रहे जाल

ग्वालियर. ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने वालों ने ट्रेंड बदला है। अब उनका नेटवर्क कोचिंग, कॉलेज और स्कूली छात्रों तक फैल रहा है। इसमें ब्याज पर पैसे देने वाले भी सटटा कारोबारियों के गुप्त पार्टनर बन रहे है। खास बात यह है कि सटोरियों का जाल लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस इससे बेखबर है। आइपीएल शुरू होने के साथ ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले पुलिस के रडार पर हैं। लेकिन पकड़े सिर्फ वही जा रहे हैं जिनकी पहचान सटटे के धंधे से जुड़ी है। उन लोगों से पुलिस बेखबर है, जो इस धंधे में प्लानिंग के साथ उतारे गए हैं। इस कारोबार की जानकारी रखने वाले बताते हैं कि पिछले साल पुलिस ने आइपीएल शुरू होने के साथ ही सटटेबाजों की उठाई धराई की थी। इसलिए इस बार सटोरियों ने ट्रेंड बदल दिया है। मोटे कमीशन का ऑफर देकर उन युवकों को बुकी बनाया है, जिनका नाम पता पुलिस रिकॉर्ड में नहीं है। यह बुकी कॉलेज और कोचिंग के छात्र हैं। कमीशन के लालच में अपने सहपाठियों और दोस्तो को मोटा पैसा कमाने के लालच में दांव लगवा रहे हैं। सूदखोरों से टाइअप सटोरियों ने नए बुकी के साथ सूदखोरों की टीम भी शामिल की है। सट्टेबाजी में पैसा गंवाने वालों को सूदखोर को 30 से 40 प्रतिशत ब्याज पर रकम उधार दे रहे हैं। शिकायतें सामने आई नेटवर्क की तलाश सटटेबाजों ने पुराने ठिकाने की जगहों पर लक्जरी फ्लैट और टाउनशिप में अपने ठिकाने बनाए हैं, यह तो सामने आया था। इसके अलावा नए बुकी और सूदखोरों के साथ टाइअप की बातें भी अब सामने आ रही हैं। इस नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। कुछ संदेहियों के नाम भी सामने आए हैं। उनकी तस्दीक की जा रही है। षियाज केएम, क्राइम ब्रांच एएसपी

पत्रिका 29 Mar 2024 7:00 pm

UP Rain: यूपी में आज रात से पलटेगा मौसम, भीषण आंधी तूफान के साथ बारिश IMD Alert

weather update : यूपी में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। चिलचिलाती धूप बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मार्च महीने की विदाई से पहले पूरब से लेकर पश्चिम तक आंधी तूफान के साथ बारिश होने का आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर गरज- चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल प्रचंड गर्मी पड़ने के आसार हैं। ठंड की तरह गर्मी भी अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस समय दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल के शुरू होते ही तापमान अधिक बढ़ने की उम्मीद है। वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि 30 मार्च को तेज हवाओं के बारिश और कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की उम्मीद है। यूपी में शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया। यूपी का आगरा सबसे गर्म शहर रहा है। मौसम विभाग ने यूपी में आज रात से मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत दिए हैं। पूरब से लेकर पश्चिम तक मौसम विभाग ने 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। IMD rain alert: इन जिलों में को बन रहे बारिश के आसार बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बारा ml lबोंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ ,गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलोंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके में मेघ गर्जन आंधी तूफान और कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:57 pm

Mahakal मंदिर प्रशासक soni को एक महीने में दूसरी बार पद से हटाया... आखिर क्यों जानिए वजह

उज्जैन. होली के दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान लगी आग की मजिस्ट्रियल जांच की अंतरिम रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। रिपोर्ट में मंदिर प्रशासक, सहायक अधिकारी से लेकर कर्मचारियों और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही का खुलासा हुआ है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार शाम एक-दो दिन में सीधे कार्रवाई की बात कही, लेकिन गुरुवार रात ही मंदिर प्रशासक संदीप सोनी को हटाकर कड़ा संदेश दिया। महाशिवरात्रि के बाद अब होली पर्व भी महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी पर भारी पड़ गया। शिवरात्रि पर्व के अगले ही दिन उनका स्थानांतरण निवाड़ी हो गया था, लेकिन महज 5 दिन बाद उन्हें वापस बुलाया गया था। अब होली पर्व पर महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के बाद उन्हें एक ही महीने में दूसरी बार हटाया गया है। सोनी की जगह जिला पंचायत के सीईओ मृणाल मीना को महाकाल मंदिर प्रशासक का पदभार सौंपा है। 25 मार्च को होली पर्व पर हुए अग्निकांड में 14 लोग जलकर घायल हो गए थे। इस घटना की भनक केंद्र सरकार तक पहुंची। सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ली थी। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने संज्ञान लिया था। घटना की मजिस्ट्रियल जांच की गई। तीन दिन बाद गुरुवार को जांच रिपोर्ट आई तो पहली कार्रवाई के रूप में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी को हटाते हुए मृणाल मीना को प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। बता दें कि महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना के लिए गठित जांच समिति ने गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट दी है। जांच समिति द्वारा प्राथमिक तौर पर होली के त्योहार पर निर्धारित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए मंदिर के अधिकारी कर्मचारी के साथ सुरक्षा एजेंसी सहित अन्य जिम्मेदारों को दोषी ठहराया गया है।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:56 pm

Lok sabha election 2024 - बीजेपी में आ रहे दलबदलुओं को केंद्रीय मंत्री ने बताया कचरा, कांग्रेस का भी जोरदार हमला

Lok sabha election 2024 - Prahlad Patel KK Mishra X War- एमपी में कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती जा रही है। रोज दर्जनों नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। शुक्रवार को भी कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चलता रहा। प्रदेशभर से सैंकड़ों कांग्रेसी बीजेपी में आ गए। यहां तक कि कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। ऐसे कांग्रेसियों की बीजेपी में ज्यादा इज्जत नहीं कांग्रेस नेताओं के थोक में बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी आलाकमान चिंतित जरूर है पर इसका दूसरा पहलू देख—सुनकर उन्हें कुछ सुकून भी मिल रहा है। दरअसल ऐसे कांग्रेसियों की बीजेपी में ज्यादा इज्जत नहीं हो रही, बल्कि कुछ बड़े नेता तो उनपर सार्वजनिक रूप में अपमानजनक कमेंट भी कर रहे हैं। बीजेपी में आ रहे कांग्रेेसियों पर कुछ ऐसा ही कमेंट राज्य के केबिनेट मंत्री प्रहलादसिंह पटेल ने भी किया। प्रहलाद पटेल के इस कमेंट को कांग्रेस भी खूब भुना रही है। पटेल के दलबदलू कांग्रेसियों पर किए कमेंट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार ने तंज करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दलबदलुओं को बताया कचरा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल ने दलबदलू कांग्रेसियों को कचरा करार दिया। उन्होंने कहा— मोदी सरकार ने कचरे के लिए अलग अलग डिब्बे रखे हैं। गीला, सूखा कचरा और मेडिकल वेस्ट के लिए दो, तीन डिब्बे रखे गए हैं। मान लिया बीजेपी डस्टबिन है केंद्रीय मंत्री पटेल के दलबदलू कांग्रेसियों को कचरा बताने पर कांग्रेस नेता खुशी जताते हुए तंज भी कस रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने फौरन अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट डाल दी। उन्होंने लिखा— आखिरकार स्वीकार कर लिया कि बीजेपी डस्टबिन है और कांग्रेस के स्वार्थी दलबदलू कचरा हैं। यह भी पढ़ें—'झांसी की रानी' के पक्ष में सिंधिया, कांग्रेस पर भड़के, किया जोरदार कमेंट

पत्रिका 29 Mar 2024 6:54 pm

गर्मी की दस्तक के साथ पानी का संकट: हाथों में खाली बर्तन लहराकर किया प्रदर्शन

दौसा. लवाण नगरपालिका मुख्यालय पर प्रजापति, जागा और बैरवा सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्लो में दस दिन से नलों में पीने का पानी के नहीं आ रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हाथों में खाली बर्तन लहराकर जलदाय विभाग व नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण पूजा देवी, ललिता देवी, आशादेवी, निक्की, कालुराम,फैलीराम प्रजापति, रामवतार, कैलाश और विजय ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन ने पानी की कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है। दस दिन में नलों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। जो आता है, वह भी खारा, जो कि पीने योग्य नहीं है। महिलाओं ने बताया कि जलस्तर गहराने से हैंडपंपों से तो पानी के बजाय मात्र हवा ही निकल रही है। पहले दो दिन में एक बार नलों में पीने का पानी आ रहा था, लेकिन अब दस दिन गुजर जाने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है। कस्बे में जलदाय विभाग ने आठ बोरवेल खुदवा रखे हैं। जिनसे वाटर बाक्स पर बनी टंकियों में पानी भरा जाता है, लेकिन बोरवेल में मोटर खराब होने के कारण भी नलों में पानी नहीं आ रहा है। कर्मचारियों ने बताया बोरवेलों में पानी कम हो गया है। इससे टंकी में पानी नहीं भर पा रहा है। सांसद के आदेशों की नहीं की हुई पालना ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले कस्बे में श्रवण के कुएं पर दौसा सांसद जसकौर मीणा ने जनसुनवाई की थी। जिसमें ग्रामीणों ने पेयजल का मुद्दा उठाया था। इस पर सांसद ने दौसा जलदाय विभाग को फोन करके तालाब में होकर जा रही बीसलपुर की लाइन से टंकी में पानी भरने के लिए कहा था, लेकिन एक माह निकल जाने के बाद भी पानी नहीं भरा गया है। इससे परेशानी हो रही है। कस्बे में रोजाना साढ़े चार लाख लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन डेढ़ लाख लीटर पानी भी पीने का नहीं मिल रहा है। टैंकरों की हो वाटर बाक्स पर व्यवस्था ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल जलदाय विभाग ने टैंकर लगाए थे। जो दूर से दिन भर पानी लाकर जमीन स्तर पर बनी टंकी में पानी भरते थे। उसके बाद उस टंकी से पम्प हाउस के द्वारा पानी को उच्च जलाशय की टंकी में पानी भरा जाता था और उससे नलों में छोड़ा जाता था। इससे लोगों को पीने का पानी मिल जाता था। बोरवेलों में पानी कम हुआ बोरवेलों में पानी कम होने से व्यवस्था जलापूर्ति गड़बड़ाई है। उच्चाधिकारियों से बात करके टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। नगरपालिका को भी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। हरिओम मीणा,सहायक अभियंता जलदाय विभाग दौसा।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:54 pm

विभिन्न समाज और संगठनों ने मनाया फागोत्सव

खंडेलवाल वैश्य सेवा संघ शास्त्री नगर की महिला प्रकोष्ठ की ओर से जनोपयोगी भवन शास्त्री नगर में फागोत्सव का आयोजन हुआ। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका भावना खंडेलवाल में बताया कि खंडेलवाल समाज की लगभग 200 से 250 महिलाओं ने आंनद लिया। कार्यक्रम में सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश मामोडिया, मंत्री व राजेश कुमार तांम्बी व कोषाध्यक्ष मनीष खंडेलवाल ने आने वाली सभी महिलाओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सह सयोजिका रीतु मामोडिया व अर्चना तांम्बी ने सभी को 31 मार्च को राजस्थान ब्राह्मण महासभा विद्याधर नगर में होने वाले रक्तदान शिवर व मेडिकल कैंप का आह्वान किया। मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में मुरलीपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि कृष्ण और राधा की मनोहर झाकियां सजाई गई नृत्य और संगीत की अद्भुत कला प्रस्तुत की गई डफ और चंग पर सभी महिलाओं ने फागोत्सव आनंद उठाया। संस्था की महामंत्री पिंकी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद दीपमाला शर्मा, पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, चौमूं नगरपालिका की चेयरमैन प्रतिभा शर्मा को दुपट्टा और माला पहनकर स्वागत किया गया। संस्था की मालती शर्मा, निशा कानूनगो, सविता खंडेलवाल ,ममता यादव ,अनीता सोनी, मानसी गुप्ता, किरण पांडे स्नेहलता शर्मा, बिंदु सेन ,सुरभि वर्मा, प्रेमलता प्रजापत, अंजलि भारद्वाज पिंकी बंसल ,अंजू भारद्वाज सभी उपस्थित रही अंत में सुनीता भारद्वाज ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:14 pm

सावधान! बचपन में ज्यादा बैठने से धमनियों को हो सकता है बड़ा नुकसान

एक नए अध्ययन के मुताबिक, बचपन से ही ज्यादा समय बैठे रहने का संबंध धमनियों के सख्त होने से है। धमनियों का सख्त होना शरीर में खून के संचार को धीमा कर देता है, जो आगे चलकर दिल की बीमारी का कारण बन सकता है। हालांकि, हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधि इस खतरे को कम करने में मदद कर सकती है। धमनियों का सख्त होना अकाल मृत्यु का खतरा बढ़ाता है अध्ययन में पाया गया कि 11 से 24 साल की उम्र के बीच बच्चों में बैठने का समय 6 से 9 घंटे प्रतिदिन तक बढ़ गया। इससे मोटापा, असामान्य वसा का जमाव, शरीर में सूजन और दिल का बढ़ना जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययनकर्ताओं ने धमनियों के सख्त होने को बचपन और किशोरावस्था के मोटापे, इंसुलिन प्रतिरोध, हाई ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक सिंड्रोम और दिल की बीमारियों के लिए एक नए खतरे के रूप में पहचाना है। उम्र बढ़ने के साथ धमनियां भी (स्वाभाविक) रूप से सख्त हो जाती हैं। वयस्कों पर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि ज्यादा धमनियों का सख्त होना, प्राकृतिक रूप से होने वाले सख्तपन से ज्यादा खतरनाक होता है और इससे अकाल मृत्यु का खतरा 47% तक बढ़ जाता है। कम से कम 3 घंटे हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधि धमनियों के सख्त होने की समस्या को कम कर सकती है अध्ययन में यह भी पाया गया कि दिन में कम से कम 3 घंटे हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधि, बचपन में बैठने के कारण धमनियों के सख्त होने की समस्या को कम कर सकती है। हालांकि, अभी व्यायाम संबंधी सरकारी नियमों में हल्की फुल्की गतिविधियों को शामिल नहीं किया गया है। अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि बच्चों को रोजाना कम से कम 3-4 घंटे हल्की फुल्की शारीरिक गतिविधि, जैसे तेज चलना या घर के काम करना, करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:14 pm

BSEB: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तारीख

BSEB 12th Compartment Exams: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे विद्यार्थी जो एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी प्रक्रिया भी शुरू (BSEB Scrutiny) ऐसे छात्र जिन्हें अपनी कॉपी री-चेक करानी है, वो स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ ही बोर्ड ने स्क्रूटनी की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों को जितने विषय के लिए स्क्रूटनी करानी है, सभी के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन जमा कराने की तारीख 4 अप्रैल 2024 है। यह भी पढ़ें- रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो करा सकते हैं स्क्रूटनी, यहां देखें प्रक्रिया 4 अप्रैल तक करें आवेदन बीएसईबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, 4 अप्रैल 2024 तक 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे छात्र जिनके दो या दो से अधिक विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आए हैं, वो कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह भी पढ़ें- कौन होते हैं बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने वाले शिक्षक? 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने किया टॉप (BSEB Results) बता दें कि बिहार बोर्ड ने 23 मार्च 2024 को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए थे। परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत छात्र पास हुए। वहीं तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार पूरे बिहार में टॉपर हैं। मृत्युंजय को 481 नंबर मिले हैं। उनका कुल प्रतिशत 96.2 रहा है। वहीं, आर्ट्स में तुषार कुमार ने 96.4 प्रतिशत हासिल करके टॉप किया। उन्हें 482 अंक मिले हैं। कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। प्रिया को 478 अंक मिले हैं और उनका कुल 95.61 प्रतिशत रहा।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:13 pm

बिग्रेडियर उस्मान का नाती था मुख्तार अंसारी, पाकिस्तान ने रख दिया था 50 हजार का ईनाम

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी। 6 फीट 3 इंच के इस कुख्यात अपराधी राजनीतिज्ञ ने पूर्वांचल को पहले ही हिला रखा था लेकिन पूरा उत्तरप्रदेश उस दिन हिल गया जब यह बात सामने आई थी तत्कालीन भाजपा विधायक की हत्या के लिए भारतीय सेना के एक भगोड़े से एलएमजी खरीदने की कोशिश कर रहा है। भगोड़े पकड़े गए उन्होंने इसे कबूला।कृष्णानंद राय बुलेट प्रुफ गाड़ी में चलते थे ऐसे में उन्हें मारने के लिए 60 सेकेंड में 800 गोली दगाने वाली एलएमजी की जरूरत अंसारी को थी। इसका खुलासा होते ही पहली बार अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। यहीं से वह गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी हो गया। भारतीय सेना के साथ मुख्तार का नाम आपराधिक गतिविधि में आया लेकिन मुख्तार के परिवार का भारतीय सेना के साथ एक जुड़ाव ऐसा भी है जिस पर संपूर्ण राष्ट्र गर्व करता है। बात कर रहे हैं मुख्तार के नाना, नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान की। आज जम्मू कश्मीर का राजौरी जिला बिग्रेडियर उस्मान के अदम्य साहस की देन है। ब्रिगेडियर उस्मान के नेतृत्व में छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तान के 1000 कबाइलियों को मारकर नौशेरा को दोबारा अपने कब्जे में लिया था। पाकिस्तानियों का कर दिया था सफाया आजादी के बाद पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया। भारतीय सेना ने ब्रिगेडियर उस्मान को पुंछ और झांगर को पाकिस्तानियों से मुक्त कराने का जिम्मा दिया। इसके बाद ब्रिगेडियर उस्मान ने शपथ ली कि जब तक इलाका पाकिस्तानियों से मुक्त नहीं होता वह जमीन पर सोएंगे। लड़ाई अब इतिहास है। उस समय उन्होंने कहा था “पूरी दुनिया की नज़र हम पर है…देर-सबेर मौत आनी तय है. लेकिन युद्ध के मैदान में मरने से बेहतर और क्या हो सकता है.” पाकिस्तान ने दिया था सेना प्रमुख बनने का प्रस्ताव भारत पाकिस्तान बंटवारे के दौरान ब्रिगेडियर उस्मान को मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान का सेना प्रमुख बनने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने नकार दिया। राजौरी में पाकिस्तानियों के साथ हुई मुठभेड़ में उन्होंने ऐसा बुरा हाल किया कि पाकिस्तानियों ने उन पर 50 हजार का ईनाम रख दिया। 3 जुलाई 1948 की शाम को ब्रिगेडियर उस्मान ब्रिगेड मुख्यालय में टहल रहे थे। इसी दौरान एक गोला ब्रिगेडियर उस्मान के करीब गिरा और भारत का सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर युद्ध के मैदान में शहीद हो गया। उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया। जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापक थे अंसारी मुख्तार के दादा डॉ. एमए अंसारी के कद का अंदाजा इससे पता लगता है कि पुरानी दिल्ली के दरियागंज में उनके नाम पर अंसारी रोड है और जहां एम्स है उसका नाम भी अंसारी नगर है। वह जामिया मिलिया इस्लामिकया के ना केवल संस्थापक सदस्य थे बल्कि इस संस्थान के चांसलर भी बने। 1924 में हिंदू मुस्लिम एकता को बनाने में उन्होंने बहुत मदद की।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:13 pm

Hitesh Kumar Meena : IIT में पहले प्रयास में दाखिला लेकिन UPSC में 2 बार फेल हुए, फिर जिद ने बनाया IAS

आज की सफलता की कहानी हितेश कुमार मीना की है, जो किसान परिवार में पैदा हुए, सीमित संसाधनों में पढ़ाई की, दो बार सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में असफल हुए, सफलता के लिए अगला प्रयास किया। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और सिविल सर्विसेस की तीनों परीक्षाओं में सफलतापूर्वक पास हुए। हितेश IAS बने। जिसका सपना उन्होंने बचपन में देखा था। कहा जाता है जहां आकांक्षाएं सीमित अवसरों से टकराती हैं, वहां दृढ़ संकल्प और विजय की कहानी सामने आती है। हितेश कुमार मीना गांव की गलियों से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के प्रतिष्ठित स्तर तक की उल्लेखनीय यात्रा कम नहीं है। वर्तमान में एडीसी गुरुग्राम के रूप में तैनात, हितेश कुमार मीना ने उन सभी चुनौतियों का सामना किया, जिनसे अक्सर घबराने वालों का रास्ता खत्म हो जाता है। गांव की गलियों से IIT और फिर IAS तक का सफर राजस्थान के करौली जिला के गाधौली गांव के किसान परिवार में जन्मे हितेश ने प्रारंभिक पढ़ाई गांव से की। 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वह आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा चले गए।उन्होंने प्रवेश परीक्षा पास की, IIT-BHU (वाराणसी) में उनका दाखिला हुआ, जहां उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा किया। चुनौतियों से घबराए बिना, उनकी शैक्षणिक यात्रा जारी रही और उन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में एम.टेक के लिए IIT-Delhi में प्रवेश प्राप्त कर लिया। यह भी पढ़ें : Nagaur : राजस्थान के इस गांव के पहले आर्मी अफसर बने सिद्धांत राठौड़, 10 अटेम्प्ट के बाद हुआ चयन दादा-दादी के अथक संघर्षों ने हितेश को किया प्रेरित हितेश का इंजीनियरिंग से सिविल सेवाओं में आने का फैसला अचानक नहीं था। वह बचपन से ही समाज में जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने की इच्छा रखते थे। उन्हें ज्ञात था कि साधारण परिवार से आने वाले व्यक्ति के लिए सिविल सर्विसेस की परीक्षाओं में सफलता हासिल किए बिना यह कर पाना मुश्किल है। उन्होंने अपने दादा-दादी के अथक संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए इसकी तैयारी शुरू की। हितेश कहते हैं, मैं हमेशा मानता था कि शिक्षा एक ऐसा टूल है जिसके माध्यम से मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं। सिविल सेवाओं में करियर का विचार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का एक आदर्श माध्यम बन गया। उनके दादा-दादी, किसान थे जिन्होंने अदम्य साहस के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना किया, उनकी प्रेरणा का आधार बने। हालांकि, UPSC CSE के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में सफलता की राह चुनौतियों से रहित नहीं थी। तीन प्रयास, दो साक्षात्कार और अनगिनत घंटों की तैयारी के बाद हितेश का एक मात्र लक्ष्य इसमे सफलता पाना था। आख़िरकार अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने वर्ष 2018 में AIR 417 के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। हितेश की UPSC अभ्यर्थियों के लिए मैसेज हितेश बताते हैं कि उनकी तैयारी में टेस्ट सीरीज़ का अहम योगदान रहा। बह कहते हैं कि जितनी अधिक टेस्ट सीरीज़ देंगे, पिछले साल के जितने अधिक प्रश्न हल करेंगे, सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होगी। टेस्ट सीरीज़ ने न केवल उनकी ताकत को निखारा, बल्कि उनकी कमजोरियों को भी उजागर किया और उन्हें सुधारा, जिससे उनकी सफलता की संभावनाएं बढ़ती गई। हितेश ने अभ्यर्थियों के लिए सोशल मीडिया के कम उपयोग पर भी जोर दिया है। IAS अधिकारी हितेश मीना की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प के साथ, सबसे साधारण जड़ें भी बड़ी सफलताओं को जन्म दे सकती हैं। उनकी कहानी सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है; यह गुमनामी से महानता की ओर रास्ता बनाने की चाहत रखने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। यह भी पढ़ें : Success Story: कौन हैं अनुकृति शर्मा ; जो NASA का ऑफर ठुकरा देश लौटी और फिर हासिल की यह उपलब्धि

पत्रिका 29 Mar 2024 6:07 pm

OTT Web Series: पंचायत से भी ज्यादा दिलचस्प है छोटे शहर पर बनी ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट

OTT Web Series: आजकल लोगों को वेब सीरीज खूब पसंद आता है। वीकेंड आने से पहले ही लोग अपने वॉचलिस्ट में वेब सीरीज सेव करने लगते हैं। पर इस वीकेंड हम आपके लिए कुछ ऐसे वेब सीरीज लेकर आएं हैं जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आजकल वेब सीरीज में इतने बोल्ड सीन्स होते हैं कि आप अपने परिवार के साथ देखने में लोग बहुत कतराते हैं। आज हम आपको ऐसे वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं जो आप जिसे आप एक साथ बैठ कर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में ये मेरी फैमिली से लेकर पंचायत जैसे सीरीज के नाम शामिल हैं। ये मेरी फैमिली (Ye Meri Family) ये एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपको अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी। वीडियो गेम्स, कॉमिक्स, दोस्ती, गर्मी की छुट्टियां, आउटडोर गेम्स... सबकुछ ऐसे दिखाया गया है, जैसे ये आपके बचपन की कहानी हो। ये वेब सीरीज आप द प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। पंचायत (Panchayat) ये एक ऐसी वेब सीरीज है जो शहर की आपा-धापी में उलझे लोगों को गांव जाने पर मजबूर कर देती है। ये लोगों को गांव के जीवन और वहां के मुश्किलों को बेहद पास से दिखाती है। इस वेब सीरीज के दो सीजन पहले आ चुके हैं, अब लोगों को तीसरे सीजन का इंतजार है। ये वेब सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Shaitaan OTT Release: थिएटर में धूम मचाने के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ‘शैतान’ गुल्लक (Gullak) ये एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे हर इंसान अपने आपको इससे रिलेट कर पाएगा। शादी में मुंह फुलाने से लेकर मीडिल क्लास के घरों में हो रही परेशानी को इस वेब सीरीज में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज के हर पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। ये वेब सीरीज आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। एस्पिरेंट्स (Aspirants) सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे एडल्ट्स की कहानी दिखाई गई है, जो दिल छू लेगी। ये वेब सीरीज देखने के बाद आपको अपने स्ट्रगल के दिनों की याद आ जाएगी। ये सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। जामताड़ा (Jamtara) ये वेब सीरीज झारखंड (Jharkhand) के एक छोटे से गांव पर बनी है। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इसकी कहानी आपके दिल को छू लेगी।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:06 pm

Lok Sabha Election: मुंबई की 6 में से 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उद्धव की शिवसेना, शिंदे के गढ़ से इस नेता का नाम तय

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने बुधवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। जिसमें मुंबई की छह में से चार सीटें भी शामिल थी। इसके चलते विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (एमवीए) में विवाद शुरू हो गया। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) की सहयोगी पार्टी एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उद्धव गुट ने उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां पेंच फंसा है। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मुंबई की एक और लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। यह भी पढ़े- शिवसेना ठाकरे गुट ने जारी की 17 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, मुंबई से 4 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, मुंबई में हमारे पास 5 सीटें हैं। हम जल्द ही उत्तरी मुंबई सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। हम ठाणे के लिए पार्टी के वर्तमान सांसद राजन विचारे को टिकट देंगे। जबकि कल्याण, उत्तर मुंबई, पालघर और जलगांव सीटों के लिए नामों की घोषणा जल्द करेंगे। राउत की यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच चल रही अनबन के बीच आई है। हालांकि इसके बारे में संजय राउत से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। विपक्षी गठबंधन एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘3 अप्रैल को शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय शिवालय पर एमवीए नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी। उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण तथा बालासाहेब थोराट इसमें शामिल होंगे।’’ गौरतलब हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने मुंबई की सभी छह सीटों पर जीत हासिल की थी। दोनों पार्टियों को 3-3 सीटें मिलीं। लेकिन इसके बाद बीजेपी और शिवसेना अलग हो गई। फिर शिवसेना में फूट पड़ गई। तीन में से दो सांसद शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के साथ चले गए। जबकि दक्षिण मुंबई से सांसद अरविंद सावंत उद्धव ठाकरे के साथ डटे हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:04 pm

MP Tourism: एमपी में पर्यटन को बढ़ाने के लिए 12 जगह पर खुलेंगे रिसॉर्ट और एडवेंचर पार्क

अब एमपी में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग प्रदेश के 12 जगहों पर नए प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट इंदौर, भोपाल, ओंकारेश्वर, ग्वालियर, पचमढ़ी तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य शहरों तक भी जाएगा। कोशिश की जा रही है कि इसमें देवास, जबलपुर, खंडवा, छतरपुर, रायसेन, निवाड़ी को भी तवज्जो मिले। इन सभी जगहों पर रिसॉर्ट, एडवेंचर पार्क शुरुआत होगी। जिसमें प्रदेश के निवेशकों को मौका मिलेगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा और वहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद भी मिलेगी। फिलहाल निवेश के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन 12 स्थानों पर निवेश के अवसर यह टेंडर भोपाल एयरपोर्ट के समीप स्थित पीपलनेर, बुरहानपुर के हथनूर, खंडवा के इंदिरा सागर जलाशय पर बने इमलानी आइलैंड, लछोरामाल आइलैंड, नजरपुरा आइलैंड, कसरावद आइलैंड, जबलपुर में भेड़ाघाट के पास स्थित बिलखिरूआ, खजुराहो के निकट स्थित दतला पहाड़, सांची के पास स्थित नीनोद, ओरछा के पास स्थित सावंत नगर, देवास के पास शंकरगढ़ ओर उज्जैन के नजदीक स्थित ब्रिजराजखेड़ी के लिए जारी हुए हैं। यहां इन्वेस्टर को न्यूनतम 100 करोड़ राशि निवेश करना होगी। इन स्थानों पर पर्यटक कैसे ज्यादा संख्या में आएं इसकी योजना बनाने की आजादी भी इन्वेस्टर को दी जा रही है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां पर विकास वह अपने हिसाब से कर सकते हैं। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे इन जगहों पर होटल, रिसार्ट, एडवेंचर पार्क, कन्वेंशन सेंटर, गोल्फ कोर्ट, वेलनेस सेंटर बनाया जा सकता है। निर्माण कार्य और उससे जुड़ी योजना फिलहाल इन्वेस्टर को ही दी गई हैं। ताकि वे अपने हिसाब से काम कर सकें। जिसका फायदा यह भी होगा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। एक साथ 12 जगहों पर होने वाले विकास कार्य से हर क्षेत्र में पर्यटन बढ़ेगा। प्रयास नए जगहों को डेवलप करने का एमपी पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला के अनुसार कुछ सालों में शहर में पर्यटन के अवसर बढ़े हैं। ऐसे में जरूरी है कि नए जगहों को भी डेवेलप किया जाए। पर्यटन और हास्पिटलिटी को बेहतर बनाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। फिलहाल 12 जगहों को ही चिह्नित किए गए हैं। आने वाले समय में और भी स्थानों पर इसी तरह विकास किया जाएगा।

पत्रिका 29 Mar 2024 6:03 pm

Mental Health : गहरी सांस लो, खुश रहो: प्रकृति के साथ रहने के फायदे

The Mental Health Benefits of Living with Nature : प्रकृति के साथ रहने से तनाव कम होता है, खुशी बढ़ती है और आपका overall well-being अच्छा रहता है. आइए जानें कैसे प्रकृति आपकी मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद है. प्रकृति में वक्त बिताने से Emotional well-being, खुशी और जिंदगी से संतुष्टि मिलती है. इसे Ecotherapy (इकोथेरेपी) भी कहते हैं. इसमें अच्छी मानसिक सेहत के लिए प्रकृति में वक्त बिताने पर ज़ोर दिया जाता है. अब हम देखें कि प्रकृति रहने से मानसिक सेहत कैसे अच्छी होती है. Sunlight helps in good sleep : सूर्य की रोशनी नींद अच्छी आने में मदद करती है. ज्यादा समय घर के अंदर बंद रहने से Seasonal depression (सीजनल डिप्रेशन) हो सकता है. इसलिए धूप में वक्त बिताना फायदेमंद होता है. एक्स्पर्ट्स का कहना है कि प्रकृति में घूमने से मानसिक सेहत अच्छी रहती है. इससे तनाव, घबराहट और डिप्रेशन कम होता है. अपने घर को डिज़ाइन करते समय प्रकृति का ध्यान रखें. बड़ी खिड़कियाँ या हरियाली वाला गार्डन हो तो अच्छा रहता है. इससे आप आसानी से प्रकृति के संपर्क में रह सकते हैं. प्राकृतिक चीज़ों की तस्वीरें या डिज़ाइन का इस्तेमाल Use of natural images or designs घर की सजावट में भी प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करें. इससे घर में शांति का माहौल बनता है. आप प्राकृतिक चीज़ों की तस्वीरें या डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. मानसिक सेहत के लिए प्रकृति से जुड़ाव ज़रूरी है. आप ट्रैकिंग कर सकते हैं, गार्डनिंग कर सकते हैं या पार्क में घूम सकते हैं. प्रकृति में ध्यान लगाने से भी मन शांत होता है. अब हम जानते हैं कि प्रकृति के साथ रहने से क्या फायदे होते हैं: What are the benefits of living with nature? - प्रकृति में रहने से डिप्रेशन का खतरा कम होता है और दिमाग़ तेज होता है. - बाहर घूमने से दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा वक्त गुज़रता है. - रोज़ाना बाहर निकलने से नींद अच्छी आती है.

पत्रिका 29 Mar 2024 6:01 pm

कवासी लखमा बोले-BJP के गागड़ा-दिनेश का मुझे आर्शीवाद मिलेगा:उनके प्रत्याशी को कोई नहीं जानता, मेरे साथ महेश कश्यप की नहीं बल्कि मोदी की टक्कर

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का कहना है कि, मेरी टक्कर भाजपा प्रत्याशी से नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी से है। BJP संगठन से है। भाजपा प्रत्याशी को कोई नहीं जानता है। चुनाव में मुझे पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री केदार कश्यप , MLA लता उसेंडी समेत भाजपा के लोगों का समर्थन मिल रहा है। दरअसल, कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता ली। यहां कवासी लखमा ने कहा कि, महेश कश्यप को इनकी पार्टी के लोग ही नहीं जिताएंगे, क्योंकि इसने आज तक भाजपा का झंडा नहीं उठाया। इनके नेताओं को पता है कि अगर ये जीत गया तो इसके लिए दरी बिछानी पड़ेगी। महेश गागड़ा और कश्यप परिवार का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। अब गटबाजी नहीं जब लखमा से पूछा गया कि, विधानसभा में गुटबाजी देखने को मिली थी जिसका परिणाम हार मिला। तो क्या अब इस चुनाव में भी गुटबाजी है? जिसका जवाब देते हुए लखमा ने कहा कि, मैं मानता हूं सत्ता जब रहती है तो गुटबाजी होती है। लेकिन, आभि सिर्फ एक ही चेहरा है राहुल गांधी, भूपेश बघेल और दीपक बैज। गुटबाजी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बेटा के लिए डउकी मांगने गया था, मुझे बहु सौंप दिए 27 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में सभा को संबोधित किया। टिकट मिलने पर चटपटे अंदाज में कहा था कि, मैं तो बेटे के लिए डउकी मांगने दिल्ली गया था, लेकिन बहु तो मुझे ही सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि, चाहे टिकट दीपक बैज को देते या फिर मेरे बेटे हरीश को हम सब के लिए काम करते। लेकिन पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:55 pm

फिंगरप्रिंट से मोस्ट वांटेड तक पहुंच सकते हैं जांच अधिकारी:एक्सपर्ट ने बताई फिंगरप्रिंट की बारीकियां, वर्कशॉप में 120 से अधिक ट्रेनी हुए शामिल

दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में दुर्ग पुलिस लाइन के सभागार में रेंज स्तरीय फिंगरप्रिंट ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ राकेश नरवरे रायपुर-दुर्ग संभाग ने अपराध विवेचना में नए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के रूप में घटित अपराध में फिंगर प्रिंट की महत्व को समझाया। आईजी राम गोपाल गर्ग ने कार्यशाला में सम्मिलित पुलिस कर्मचारियों से कहा कि वैज्ञानिक युग में ज्यादा से ज्यादा साइंस का इस्तेमाल क्राइम इन्वेस्टिगेशन में किया जाए। इसके काफी फायदे हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि जांच में पारदर्शिता आती है और संदेह की कोई संभावना नहीं रहती है। फिंगरप्रिंट से अपराधी तक पहुंच सकते हैं जांच अधिकारी फिंगर प्रिंट पहचान से जांच अधिकारी को किसी भी अपराध में मोस्ट वांटेड तक कैसे पहुंच सकते हैं। उनके रिकॉर्ड की पड़ताल और पहचान के उद्देश्य भी बताए। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट लेते समय बरती जाने वाली सावधानियों और उसके रख-रखाव के तरीकों को बारीकी से समझाया। नेफिस में लिए गये फिंगर प्रिंटों को अपलोड करने संबंधी प्रणाली को भी समझाया गया। 120 से अधिक ट्रेनी हुए शामिल रेंज अंतर्गत विभिन्न थानों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर/एमओबी/कोलेटर आरक्षक (जिला बालोद से 30 ट्रेनी, जिला बेमेतरा से 12 ट्रेनी और जिला दुर्ग से 76 ट्रेनी ) कुल मिलाकर 120 से अधिक ट्रेनी कार्यशाला में शामिल हुए। इस कार्यशाला में एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी चिराग जैन, डीएसपी एलेक्जेंडर कीरो, चंद्रप्रकाश तिवारी, आरआई नीलकंठ वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:55 pm

बीवी और बॉयफ्रेंड से तंग था बिजनेसमैन, दोनों की देख ली थीं अश्लील तस्वीरें

इंदौर में करीब एक महीने पहले बिजनेसमैन के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। बिजनेसमैन के सुसाइड की वजह और उसकी पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड थे। पुलिस के मुताबिक बीवी और बॉयफ्रेंड मिलकर बिजनेसमैन को परेशान कर रहे थे उसे धमकाते थे। इतना ही नहीं आरोपी ने बिजनेसमैन की बीवी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे जिन्हें देखने के बाद ही बिजनेसमैन ने आहत होकर सुसाइड का कदम उठाया था। बिजनेसमैन के सुसाइड की मिस्ट्री सुलझी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि करीब एक महीने पहले राऊ थाना इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक के मोबाइल व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पता चला है कि बिजनेसमैन की पत्नी का प्रेस प्रसंग चल रहा है और वो प्रेमी के साथ मिलकर लगातार पति को परेशान कर रही थी। प्रेमी बिजनेसमैन को फोन कर धमकी देता था और बीवी भी तरह तरह से प्रताड़ित करती थी। आरोपी युवक ने उसके और मृतक की पत्नी की अश्लील तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे। इससे आहत होकर कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी। यह भी पढ़ें- घर के अंदर बक्से में मिली दादा की लाश, पड़ोसी की छत पर इस हाल में मिली 16 साल की नातिन पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश पुलिस ने तमाम सबूतों के आधार पर बिजनेसमैन की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। देखें वीडियो- लेडी SI को कारोबारी ने हड़काया, कहा 'न हूटर हटाऊंगा न चालान कटवाऊंगा, एसपी को बता दो गाड़ी का नंबर'

पत्रिका 29 Mar 2024 5:54 pm

जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन कल:राजस्थान दिवस पर प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल करेंगे प्रवीण बड्या का सम्मान

राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च को जयपुर शहर में जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त को वैश्विक स्तर पर नैतिक समर्थन पर प्रथम उप-राष्ट्रपति नेपाल परमानन्द झा द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक संस्कारित क्षेत्र में साध्वी प्रवीण बड़या, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेश नगर मंडल जयपुर राजस्थान समरसता रतन अवॉर्ड, अभिनन्दन पत्र, मेडल, साफा, शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जायेगा। मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म काठमांडो नेपाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एंव राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर शहर में राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जी-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन शनिवार को होने जा रहा है। समारोह में विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। समारोह शुभारम्भ से पूर्व समरसता कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा। समारोह में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद स्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में विटो पावर के साथ स्थायी सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान, अयोध्या में संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय हो। विवेक रामा स्वामी भारतीय उद्योगपति अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र संघ का नेतृत्व मिले। इन मुद्दों पर विचार प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:54 pm

शराबी दादा की करतूत से तंग आकर नाबालिग ने की हत्या, पहले जमकर पीटा फिर...पुलिस ने ओड़िसा से दबोचा

CG Crime News: कोरबा जिले में बुजुर्ग की हत्या के लगभग सात माह पुराने मामले में पुलिस ने नाबालिग पोता को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। घटना दीपका थानांतर्गत ग्राम केराकछार के लोटानपारा की है। पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त 2023 की रात गांव में रहने वाले समारू बुधवरा सिंह धनुहार (65 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। घटना को लेकर आसपास के लोगों के साथ-साथ परिवार के लोगों से भी जानकारी जुटा रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि घटना में समारू का नाबालिग पोता शामिल है। तब से पुलिस उसकी पतासाजी कर रही थी। यह भी पढ़े: Video: ससुराल आए युवक की जंगल में पेड़ पर 50 फीट ऊपर लटकी मिली लाश पोता के ओड़िसा में रहने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि 21 अगस्त को समारू ने शराब पी थी और नशे में अपने बहू और पोता के साथ मारपीट कर रहा था। इस घटना से नाराज होकर पोता ने दादा के साथ मारपीट किया था। धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया था। गला दबाकर हत्या कर दिया था। घटना के बाद नाबालिग फरार हो गया था। उस पर दादा की हत्या का केस दीपका थाना में दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े: नहीं सह सका पत्नी की जुदाई, गुस्से में आकर बाप को उतारा मौत के घाट, फिर मां को बोला- कमरे में...कांप उठी रूह

पत्रिका 29 Mar 2024 5:54 pm

गांडेय उपचुनाव के लिए भाजपा ने उतारा उम्मीदवार:दिलीप कुमार वर्मा होंगे प्रत्याशी, JMM की प्रबल दावेदार कल्पना सोरेन ने भी संभाला मोर्चा

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से जेएमएम कल्पना सोरेन को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने हाल ही में गांडेय विधानसभा का दौरा भी किया था। उन्होंने दो दिनों तक क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की थी। दूसरी तरफ दिलीप कुमार वर्मा ने भी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैंपेन तेज कर दिया था। पिछले विधानसभा चुनाव में दिलीप कुमार वर्मा गांडेय से चुनाव लड़े थे। उस वक्त बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोरचा ने इन्हें टिकट दिया था। चुनाव परिणाम आने के बाद वो छठे नंबर पर रहे थे। इन्हें 8,952 वोट मिले थे। वहीं, जय प्रकाश वर्मा पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। उस वक्त उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 16 नवंबर 2022 को उन्होंने भाजपा का साथ छोड़कर JMM का दामन थाम लिया। 2005 में गांडेय विधानसभा से बीजेपी के विधायक थे। बन रही है चुनावी रणनीति झारखंड में गठबंधन की किस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला अबतक नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा तेज है कि इस सीट से कल्पना मुर्मू सोरेन ही दावेदार होंगी। हेमंत सोरेन भले ही जेल में हैं, लेकिन पार्टी के रणनीतिक फैसले उनकी सहमति के बगैर नहीं लिए जा रहे हैं। कल्पना सोरेन के गांडेय से चुनाव लड़ने पर लगभग सहमति बन गई है। रणनीति के तहत छोड़ी गई थी गांडेय सीट रणनीति के तहत इस सीट से इस्तीफा देने वाले पूर्व विधायक और मौजूदा राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद ने कहा कि गांडेय में आदिवासी और मुस्लिम वोट झामुमो के साथ एकजुट है। इस एकजुटता में दरार डालने की ताकत भाजपा में नहीं है। बाबूलाल मरांडी में यदि हिम्मत है तो वह गांडेय विधानसभा क्षेत्र के किसी आदिवासी गांव में भाजपा की बैठक करके दिखा दें। हेमंत सोरेन के साथ भाजपा ने जो किया है, उसका जवाब गांडेय की जनता चुनाव में देगी। 2014 में गांडेय विधानसभा चुनाव का परिणाम प्रो. जयप्रकाश वर्मा (भाजपा ) : 48,838सालखन सोरेन (झामुमो ) : 38,559सरफराज अहमद (कांग्रेस ) : 35,727राजेश यादव (भाकपा माले) : 18,497 2019 में गांडेय विधानसभा चुनाव का परिणामसरफराज अहमद (कांग्रेस) : 65,023प्रो. जयप्रकाश वर्मा (भाजपा) : 56,168अर्जुन बैठा (आजसू) : 15,361

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:54 pm

जिले में 37391 स्टूडेंट्स देंगे 9वीं-11वीं की परीक्षा:शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा, 2 पारी में होगी संपन्न

करौली जिला समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत जिले में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया। वार्षिक परीक्षाएं 27 अप्रैल तक चलेंगी। जिला समान परीक्षा संयोजक महेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला समान परीक्षा योजना के तहत कक्षा 9 और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होंगी। 27 अप्रैल तक दो पारियों में सम्पन्न होंगी। जिसमें पहली पारी का समय सुबह साढ़े 7 बजे से 10 बजकर 45 मिनट तक और द्वितीय पारी का समय सुबह पौने 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आठवीं की परीक्षा शुरूजिले में गुरुवार से आठवीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई हैं। आठवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 28 हजार 727 परीक्षार्थी हैं, जिनके लिए 134 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि इनमें गंगापुर जिले के दो ब्लॉक नादौती और टोडाभीम के परीक्षार्थी भी शामिल हैं। परीक्षा में 560 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आठवीं बोर्ड के जिला प्रभारी अधिकारी चन्द्रकेश और जिला प्रभारी अधिकारी सदस्य विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि आठवीं बोर्ड परीक्षा के कुल 28 हजार 724 परीक्षार्थियों में करौली जिले के 22 हजार 249 परीक्षार्थी शामिल हैं, जबकि नवगठित गंगापुर जिले के नादौती और टोडाभीम ब्लॉक के 6 हजार 475 परीक्षार्थी हैं। करौली जिले के सभी ब्लॉक में कुल 105 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जबकि नादौती और टोडाभीम में 30 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जिला समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत इन दोनों कक्षाओं में जिले के राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के कुल 37 हजार 391 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें कक्षा 9वीं के 22 हजार 313 और कक्षा 11वीं के 15 हजार 78 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिला समान परीक्षा प्रभारी पुरुषोत्तम लाल गुप्ता ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 5 अप्रैल से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वितरण केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल करौली और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हिण्डौन से किया जाएगा। इस दौरान करौली केन्द्र से करौली, मासलपुर, सपोटरा और मण्डरायल ब्लॉक के स्कूलों और वितरण केन्द्र हिण्डौन से हिण्डौन, श्रीमहावीरजी ब्लॉक के स्कूलों को प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:53 pm

वर्ल्ड-वे इंटरनेशनल विद्यालय भोपाल में 'आत्मविश्वास' पर सत्र का आयोजन:आत्मविश्वास कठिन क्षणों में मुश्किलों और परेशानियों से जूझना सिखाता है : गौरी चतुर्वेदी

वर्ल्ड-वे इंटरनेशनल विद्यालय भोपाल में विद्यार्थियों के लिए 'आत्मविश्वास' पर लघु सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मनोविज्ञान विशेषज्ञ गौरी चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों से कहा कि आत्मविश्वास मनुष्य को कठिन क्षणों में मुश्किलों और परेशानियों से जूझना सिखाता है। आत्मविश्वास मनुष्य के भीतर छिपी उस अपार शक्ति को बाहर निकालने में सहायक होता है जिसके बारे में व्यक्ति स्वयं नहीं जानता। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हमें दूसरों से अपनी तुलना नहीं करना, सकारात्मक रहते हुए पॉजिटिव सेल्फ टॉक की प्रैक्टिस करना, हमेशा दूसरों से आंखों से आंखें मिलाकर बात करना, गलती करने से न डरना आदि बातों का ध्यान रखना चाहिए। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को उनके आत्मविश्वास को परखने के लिए छोटी-छोटी गतिविधियां भी कराई गईं। विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:53 pm

Indore News: वृद्धा की संदिग्ध परस्थिति में मौत, शव के पास फंदा और टूटी चूड़ियां मिली, हत्या का आरोप

Indore News: स्वजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप।

दैनिक जागरण 29 Mar 2024 5:53 pm

झांसी जेल में मुख्तार ने काटी थी 11 रातें:2007 में जिला जेल में रहा था माफिया, मौत के बाद अलर्ट पर पुलिस

बांदा जेल में बंद माफिया और कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। उसका झांसी से लंबा तो नहीं, लेकिन ताल्लुक रहा है। उसने झांसी की जिला जेल में 11 रातें काटी थी। इसके बाद वह गाजीपुर चला गया था। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद झांसी में पुलिस अलर्ट पर है। जुमे की नामाज को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पुलिस अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं। झांसी से गाजीपुर ले जाया गया था झांसी जिला जेल के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बंदी मुख्तार अंसारी को 29 अप्रैल 2007 को झांसी जेल में लाया गया था। यहां वो 9 मई 2007 तक रहा। इसके बाद उसे पुलिस कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर ले गई थी। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी पर अलग-अलग 59 केस दर्ज थे। वह 19 सालों से जेल में बंद था। फिलहाल बांदा जेल में बंद था। जहां उसकी गुरुवार रात को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट होने के बाद झांसी जनपद की मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स और क्यूआरटी को लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस गश्त भी कर रही है। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए मस्जिदों के बाहर फोर्स और क्यूआरटी को लगाया गया। मुस्तैद फोर्स हर गतिविधि पर नजर रखे हुए।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:52 pm

कांग्रेस उम्मीदवार पर तथ्य छिपाने का आरोप:थाने में हिस्ट्रीशीट की जानकारी नहीं दी; भाजपा ने की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल ने तथ्य छिपाते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। गोविंदराममेघवाल की हिस्ट्रीशीट जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में खुली हुई है और उन पर पहले से कई मामले चल रहे थे। भाजपा नेता अशोक प्रजापत ये आरोप लगाए हैं। प्रजापत ने कहा कि लोकसभा बीकानेर के कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने अपने नामांकन पत्र में शपथ पत्र और आपराधिक मामलों के कॉलम में शून्य लिखा है। शपथ पत्र में भी किसी प्रकार का आपराधिक मामला लंबित होना नहीं बताया है जबकि ई कोर्ट सर्विस के पोर्टल में देखे तो कई मामले ऐसे हैं जिनकी तारीख पड़ रही है। ये मामले पेंडिंग हैa, इसीलिए आगे तारीख बता रहे हैं। प्रजापत ने एक हिस्ट्रीशीटर लिस्ट भी सार्वजनिक तौर पर बताई जिसमें गोविन्द चौहान का नाम है। इसकी जानकारी भी शपथ पत्र में नहीं दी गई है। प्रजापत ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य निर्वाचन अधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी को गलत तथ्य प्रस्तुत करने व आपराधिक मामलों के तथ्य छिपाने की एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। 195 सीआरपीसी और 340 सीआरपीसी के में यह प्रावधान है कि अगर कोई व्यक्ति गलत तथ्य प्रस्तुत करें उसकी जानकारी सक्षम अधिकारी या न्यायालय को हो तो वें स्वयं प्रसंज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:52 pm

शिल्पा शेट्टी ने रणथम्भौर विजिट को बताया यादगार:फैमिली के साथ सफारी का वीडियो किया शेयर; बोली- यहां का सूर्योदय भी शानदार

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 3 दिन की रणथम्भौर की निजी यात्रा के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने रणथम्भौर के 3 दिन की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रोमांचकारी रहा टूरशिप्पा शेट्टी कुंद्रा ने रणथम्भौर का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि इन सभी जंगली जानवरों को देखना कितना अविश्वसनीय अनुभव था... सबसे बढ़कर बाघिन रिद्धी और उसके शावकों को उनके प्राकृतिक आवास में दुर्लभ रूप से देखना सीखने का एक ऐसा चरण था और बहुत रोमांचकारी था। यह न केवल बच्चों के लिए, बल्कि हमारे लिए भी बहुत रोमांचकारी था। यहां का सूर्योदय का सीन बहुत ही शानदार था। राजस्थानी अंदाज में खम्मा-घणी भी कीशिल्पा शेट्टी ने रणथम्भौर को 10 में से 10 नंबर दिए है। इसी के साथ ही इस खूबसूरत यात्रा को संभव और इतना यादगार बनाने के लिए पूर्व वन मंत्री बीना काक, रणथम्भौर के CCF अनूप के आर और DFO रामानंद भाकर को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में सभी को ठेठ राजस्थानी अंदाज में खम्मा-घणी भी की। ​​​​​​​​​​​​​​1 मिनट की वीडियो समरी में यादगार पलों को किया शेयरआपको बता दे कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी 3 दिन की रणथम्भौर यात्रा के दौरान रणथम्भौर के जोन नम्बर 3 में बाघिन रिद्धी और उसके शावकों के दीदार किए थे। जिसे उन्होंने बहुत यादगार लम्हा बताया है। इसी के साथ ही उन्होंने यहां जोन नम्बर 6 में भी सफारी की थी। सोशल मीडिया पर एक मिनट की वीडियो समरी में उन्होंने इन सब यादगार पलों को शेयर किया है, जिसमें मगरमच्छ, सांभर और बाघिन रिद्धी को शामिल किया है। शिल्पा शेट्टी यहां ताज ग्रुप की होटल सवाई विलास ने रूकी थी। इस दौरान उन्होंने यहां होली फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया था।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:48 pm

जांच के दौरान दो लाख 97 हजार रुपए जब्त:आचार संहिता में कोतवाली थाना पुलिस की जांच के दौरान कार्रवाई

कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन चौक में शुक्रवार को जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक से करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं। कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मिशन चौक में जांच के दौरान कार सवार एक युवक का रोका गया। कार की तलाशी के दौरान बैग से दो लाख 97 हजार रुपए मिले। कार सवार युवक से रुपए के संबंध में दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज नहीं दिखाने पर रुपए को जब्त कर लिया गया। कुछ देर बाद कार सवार युवक ने थाने आकर रुपए से संबंधित दस्तावेज दिखाए। इसके बाद रुपए को वापस कर दिया गया। कार सवार युवक माधवनगर निवासी पूरन बजाज होजरी कपड़े का व्यवसायी है। जांच कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस और एफएसटी टीम मौजूद रही।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:47 pm

शिक्षिका से 3 लाख रुपये छिनतई मामले की जांच शुरू

किशनगंज, 29 मार्च (हि.स.)। शहर के करबला चौक के पास महिला शिक्षिका से तीन लाख रुपये छीन लिए जाने के मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। मामले में पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। जिस बैंक से रुपये निकाले गए हैं पुलिस ने वहां का भी सीसीटीवी फुटेज …

न्यूज़ इंडिया लाइव 29 Mar 2024 5:46 pm

टाटा कमिंस आज से 5 दिन रहेगी बंद

टाटा कमिंस के जमशेदपुर प्लांट में चालू कैलेंडर ईयर में पहली बार चार दिन का ब्लॉक क्लोजर शुक्रवार से लिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को प्लांट हेड...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

टिनप्लेट यूनियन ने अब्दुल बारी को दी श्रद्धांजलि

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन ने मजदूर नेता अब्दुल बारी की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

टाटा वर्कर्स यूनियन में प्रार्थना सभा

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अब्दुल बारी की स्मृति में गुरुवार को यूनियन परिसर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा में...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

सिंहभूम चैंबर ने इंडिया वन एयर की नई बैगेज नीति का किया विरोध

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने एयरलाइंस कंपनी इंडिया वन एयर की नई बैगेज नीति पर आपत्ति जताते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशक को पत्र लिखकर...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

डोमिसाइल के चक्कर में टीएसडीपीएल के ठेकाकर्मियों का स्थायीकरण लटका

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) के ठेकाकर्मियों का स्थायीकरण का मामला लटक गया है। लोकसभा चुनाव के बाद अब ठेकाकर्मियों के...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

असुरक्षित बूथों की पहचान कर दो दिनों में रिपोर्ट सौंपें : उपायुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मतदान केन्द्रों के असुरक्षा आकलन (वल्नरेबल मैपिंग) को लेकर दो दिनों में रिपोर्ट मांगी...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:45 pm

Lok Sabha Election 2024 : चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ की जनता से भावुक अपील, कहा- आखिरी दम तक मेरा साथ दीजिए

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से भावुक अपील की है। परासिया के बीजगोरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ ने कहा एमपी में 20 साल से बीजेपी की सरकार है। ये बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन छिंदावाड़ा की जनता का काम तो मैं ही करता हूं। आगे उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे।सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं। पूर्व सीएम कमलनाथ की भावुक अपील पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखिरी दम तक मेरा साथ देना। छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कमलनाथ ने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। कमलनाथ छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। ये भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, सोशल मीडिया से हटाया पार्टी का नाम 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान पहले चरण का मतदान छिंदवाड़ा,मंडला, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट में 19 अप्रैल को होगा। छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने विवेक साहू बंटी को मैदान में उतारा है।

पत्रिका 29 Mar 2024 5:45 pm

रायपुर कोर्ट परिसर से महाराष्ट्र का कैदी फरार:नशे के मामलें में हुआ था गिरफ्तार, SSP ने लापरवाही बरतने वाले 2 कॉन्स्टेबलों को किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में पुलिस की चंगुल से एक कैदी फरार हो गया है। पुलिस जब कैदी को कोर्ट के लॉकअप से कोर्ट रूम ले जा रही थी इस दौरान कैदी को भागने का मौका मिल गया। इस मामले में अब रायपुर एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 2 महीने पहले रायपुर पुलिस ने अहमदनगर महाराष्ट् के रहने वाले प्रदीप आदिनाथ को पुलिस ने नशे के कारोबार के मामलें में अरेस्ट किया था। जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया था। पेशी में आया था आरोपी गुरूवार को विचाराधीन कैदी प्रदीप आदिनाथ को रायपुर कोर्ट में पेशी में लाया गया था। जहां कोर्ट परिसर स्थित लाॅकअप में उसे बंद कर दिया गया था। आरोपी का जब पेशी का नंबर आया तो ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबल डागेश्वर गायकवाड़ और सतपाल साहू उसे कोर्ट रूम लेकर जा रहे थे। चकमा देकर फरार इसी दौरान शातिर बंदी ने दोनों पुलिस जवानों को चकमा दे दिया। फिर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस थाने में दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने फरार बंदी के खिलाफ अपराध दर्ज कर दिया है। कोर्ट परिसर से विचाराधीन बंदी के फरार होने के मामले में एसएसपी संतोष सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 कॉन्स्टेबलों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:45 pm

लेखक निर्देशक अशोक राही प्रतिष्ठित हीपा अवाॅर्ड से सम्मानित:वर्ल्ड थिएटर डे पर हरियाणा में दिया गया बेस्ट थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड

प्रदेश के जाने-माने नाट्य लेखक निर्देशक अशोक राही को विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर बेस्ट थिएटर प्रमोटर अवार्ड से हरियाणा में सम्मानित किया गया। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक और हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के संयुक्त आयोजन में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजवीर सिंह ने एक समारोह में अशोक राही को शॉल, स्मृति चिन्ह और 11000 रुपए की राशि देकर देवेंद्र तिरखा अवार्ड से सम्मानित किया। अशोक राही के अलावा रंगकर्मी रजत सिंह , इदरीस मलिक, सुनील चौहान, महेश वशिष्ठ और रविंद्रजीत सिंह चन्नी , बलवंत ठाकुर और जतिंदर बराड़ को भी अपने-अपने प्रदेशों में रंगमंच के उत्थान के लिए सम्मानित किया गया।इस मौके पर दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि रंगमंच से में सभी कलाएं समाहित है और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रंगमंच बहुत जरूरी है । इस अवार्ड समारोह में रोहतक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार, छात्र कल्याण निदेशक डॉक्टर जगबीर राठी और हीपा अवार्ड के सूत्रधार और देश के जाने-माने रंगकर्मी विश्व दीपक तिरखा सहित अनेक विद्वान मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि अशोक राही पिछले 45 वर्ष से निरंतर रंगकर्म से जुड़े हैं। इन्हें पिछले ही वर्ष राजस्थान संगीत नाटक का अकादमी अवार्ड, राजस्थान साहित्य अकादमी एवार्ड सवाई माधो सिंह कला अवार्ड सहित अनेक पुरस्कार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। अशोक राही के लिखे नाटक खेजड़ी की बेटी, रंगीली भागमती, चंपाकली का राम रुपया, विष्णु गुप्त चाणक्य के पूरे देश में सैकड़ो प्रदर्शन हो चुके हैं । अशोक राही ने कहा कि हीपा अवार्ड से मिली राशि को वे रंगमंच के उत्थान में ही लगाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:45 pm

Chaitra Navratri: नवरात्रि का यह व्रत नहीं रखते तो किसी व्रत का नहीं मिलेगा पुण्य, मृत्यु के बाद मिलता है नर्क, जानिए क्या कहता है ब्रह्म पुराण

राम नवमी व्रत का महत्व (Ram Navami Vrat Importance) धार्मिक ग्रंथों के अनुसार त्रेता युग में चैत्र शुक्ल नवमी यानी चैत्र नवरात्रि के नवें दिन भगवान श्री राम ने धरती पर अयोध्या में अवतार लिया था। इसी खुशी में राम नवमी व्रत रखा जाता है। राम नवमी पर आठ प्रहर उपवास करने का नियम है यानी इस दिन सूर्योदय से शुरू कर अगले सूर्योदय तक व्रत का पालन करना जरूरी है। ब्रह्मपुराण के अनुसार रामनवमी व्रत के प्रभाव से व्रती ब्रह्महत्या जैसे महापाप से भी मुक्त हो जाता है, उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। ब्रह्म पुराण के अनुसार रामनवमी के दिन जो मनुष्य मोह के कारण भोजन करते हैं अर्थात व्रत नहीं करते वह कुम्भीपाक आदि भयंकर नरक में पीड़ा पाते हैं। साथ ही जो व्यक्ति व्रतों में उत्तम रामनवमी व्रत नहीं करते वो अन्य किसी भी व्रत के फल का भागी नहीं होते अर्थात उनको अन्य व्रतों का फल भी प्राप्त नहीं होता। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से भगवान राम की कृपा मिलती है, सभी मनोकामना पूरी होती है और मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है। ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2024: अपने भवन में पहली बार भगवान मनाएंगे बर्थडे, जानें कब है रामनवमी, कितने घंटे का है पूजा मुहूर्त कब है राम नवमी (Kab Hai Ram Navami) चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी की शुरुआतः 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01:23 बजे से नवमी तिथि का समापनः बुधवार 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03:14 बजे तक (नोटः उदयातिथि में चैत्र शुक्ल नवमी 17 अप्रैल को होने से इसी दिन नवमी मनाई जाएगी।) रामनवमी पूजा का मुहूर्तः सुबह 11.04 बजे से दोपहर 1.36 बजे तक (नोटः भगवान राम का जन्म दोपहर में ही मनाया जाता है, इस दिन पूजा की अवधि 2 घंटे 33 मिनट की है।)

पत्रिका 29 Mar 2024 5:45 pm

दिल में जुनून और संस्कृति से रूबरू होने की जिद्द.. फिर क्या पैदल नाप डाला पूरा

बोकारो के जैना मोड़ के चंदन आर्या गुप्ता ने संपूर्ण झारखंड राज्य की यात्रा 15 महीने में 5600 किलोमीटर का सफर पैदल यात्रा कर मिसाल पेश किया है. बता दें कि चंदन ने झारखंड संस्कृति के प्रति समर्पण और जागरूकता को लिए 18 दिसंबर 2022 को जैनामोड़ से पैदल यात्रा शुरू की थी.जिसके बाद वो 24 जिलों की यात्रा कर 15 मार्च शुक्रवार को बोकारो देर शाम घर वापस लौटे हैं.

न्यूज़18 29 Mar 2024 5:44 pm

अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:दोनों से 144 पव्वे जब्त, पूछताछ कर रही पुलिस

झालावाड़ के डग थाना पुलिस ने एमपी-राजस्थान की सीमा पर नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार दोपहर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस बरामद शराब के बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस थाना डग की टीम एमपी बॉर्डर नाका दुधालिया पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान दो आरोपी डग की ओर आते हुए नजर आए। इस पर पुलिस टीम ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो एक कार्टन में रखे अवैध देशी शराब के 53 पव्वे और 3 कार्टन में रखे अवैध देशी शराब के 144 पव्वे जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने सूरज केवट (22) पुत्र गोपाललाल केवट निवासी पठारी मोहल्ला डग के कब्जे से अवैध देशी शराब के 53 पव्वे और आरोपी उमराव सिंह (35) पुत्र कालू सिंह सोधिया निवासी गुनाई थाना डग जिला झालावाड़ के कब्जे से अवैध देशी शराब के 144 पव्वे जब्त किए। डग थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार, इरशाद, कपिल कुमार ने सहयोग किया।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:43 pm

हिसार में 77 वर्षीय व्यक्ति ने किया सुसाइड:20 लाख की उधारी फंसने से था परेशान; पूर्व सरपंच समेत 5 पर FIR

हरियाणा के हिसार में बांडा खेड़ी गांव में 77 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बुजुर्ग की जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दो व्यक्तियों पर उधार दिए हुए पैसे वापस न लौटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बांडा हेडी निवासी 41 वर्षीय जगजीत सिंह ने बताया कि उसकी बालसमंद में लीलू बीज भण्डार के नाम से दुकान है। उसके पिता सरजीत सिहं ने वर्ष 2017 व 2018 मे बांडाहेडी के तत्कालीन सरपंच हवा सिंह को लगभग 17 लाख रुपए दिए थे। सरपंच ने कहा था कि पंचायत की ग्रांट आने पर ये रुपए वापस कर देंगे। इसी प्रकार वर्ष 2018 मे ही बालसमंद निवासी सुनील लोरा ने भी उसके पिता से 4 लाख रुपए लिए थे। उसने भी बार-बार मांगने पर रुपए वापस नही दिये थे। लेन देन के दोनों विवादों को लेकर गांव में कई बार पंचायतें हुई। करीब एक साल पहले वह व उसके पिता पंचायत लेकर हवा सिंह के घर पर गए थे। हवा सिंह ने पंचायत के सामने 13 लाख रुपए देने की हामी भरी थी। जगजीत का कहना है कि कुछ समय बाद वह अपने पिता के साथ हवा सिंह सरपंच के घर पैसे लेने गए, तो हवा सिंह, उसकी पत्नी व अन्य लोग घर पर मिले। पैसे मांगने पर उन दोनों को धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। रुपए देने से इन लोगों ने मना कर दिया। उसने बताया कि इसी प्रकार सुनील लोरा के घर पैसे लेने गए तो उसने भी पैसे देने से मना करके उसके पिता को घर से निकाल दिया और बेइज्जत किया। उसके पिता सरजीत सिंह इनको लेकर परेशान रहने लगे। अब उसके पिता ने घर में बने कमरे में फन्दा लगाकर जीवन लीला समाप्त की है। बालसमंद चौकी पुलिस ने मृतक सरजीत के बेटे जगजीत के बयान पर धारा 306 सहित अन्य धाराओं के तहत हवा सिंह व सुनील लोरा सहित 5 पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:43 pm

2 पिस्तौल 5 जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार:नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार को रुकवाया , तकाशी मिले हथियार

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में अवैध हथियारों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं । इसी के तहत हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए दो देशी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक जप्त करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार एक व्यक्ति चित्तौड़ से भीलवाड़ा की ओर आ रहा है और इसके पास अवैध हथियार होने की पूरी संभावना है । इस पर पुलिस ने हमीरगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी कर बाइक सवार बंटी पिता विष्णु मीणा ( 23 ) निवासी गुना मध्य प्रदेश को रुकवाया और तलाशी ली । युवक के पास दो देशी पिस्तौल व 8 एमएम के 5 जिंदा कारतूस पाए गए । पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए पिस्तौल , जिंदा कारतूस और बाइक को जप्त किया । पुलिस आरोपी से पिस्तौल और कारतूस लाने और उसे बेचने संबंधित पूछताछ में लगी है ।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:42 pm

रेप के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार:युवती ने एसपी से की थी शिकायत, महिला थाना पुलिस ने की कार्रवाई

महिला थाना पुलिस ने शुकवार को जल संसाधन विभाग के ईएन डम (लघु मशीनरी संचालन एवं संधारण) शहपुरा डिवीजन में पदस्थ इंजीनियर को युवती की शिकायत पर 376 का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शादी का झांसा देकर कर रहा था शारीरिक शोषण महिला थाना प्रभारी शिव चरण तेकाम ने बताया कि युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी कि ईएन डम विभाग शहपुरा में पदस्थ इंजीनियर दीपक बरकड़े डिंडोरी सूबखार वार्ड में रहता है। शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। जब मैंने शादी के लिए बोला तो वो मारपीट भी करने लगा। मैंने यह घटना अपने परिजनों को भी बताई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दीपक बरकड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। सहेली के सलाह पर इंजीनियर से हुई दोस्ती युवती ने शिकायत में पुलिस को बताया कि मैं डिंडोरी में नर्सिंग का कोर्स करती हूं। मेरी सहेली ने बताया कि दीपक बरकड़े इंजीनियर है, तुम्हारे समाज का है, तो दोस्ती कर लो बाद में शादी भी हो जाएगी। इसके बाद हम दोनों मिलने लगे और 19 जुलाई 2022 को दीपक अपना कमरा दिखाने ले गया है और वहां मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। दोनों के परिवार के बीच शादी की बात चलने लगी। इसके बाद इंजीनियर ने शादी से मना कर दिया । मेरा रिश्ता एक बार पहले भी टूट चुका है। जब मैंने दीपक से मिलने गई तो वो मारपीट करने लगा। परेशान होकर मैंने पहले सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद एसपी कार्यालय में शिकायत दी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:41 pm

ताजमहल पर हुई मॉक ड्रिल:बम की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ पहुंची, दो संदिग्ध पर्यटकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर बम की अफवाह फैली। पर्यटकों में भगदड़ मच गई। पुलिस के साथ सीआईएसएफ ने मोर्चा संभाला। दो पर्यटक अपने साथ बम जैसे उपकऱण लेकर पहुंचे थे। शुक्रवार को यह सब ताजमहल के पूर्वी गेट पर मॉक ड्रिल हुआ। 40 मिनट की मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ (क्यूआरटी, बीडीडीएस और अन्य सीआईएसएफ कर्मी), राज्य पुलिस, राज्य बीडीडीएस, राज्य अग्निशमन सेवा, राज्य स्वास्थ्य सेवा, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और एएसआई कर्मचारियों ने भाग लिया। एडीएम (वित्त व राजस्व) शुभांगी शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आपदा विशेषज्ञ शिवम कुमार मिश्रा द्वारा शुक्रवार को भगदड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के साथ संयुक्त मॉकड्रिल ताज महल के पूर्वी गेट पर आयोजित की गई। यह मॉकड्रिल करीब 40 मिनट तक चली। मॉक ड्रिल में जहां दो पर्यटक अपने बम जैसे उपकरण के साथ पूर्वी गेट के होल्ड एरिया के तलाशी बूथ पर पहुंचे। उन्होंने बम की अफवाह फैला दी। बम की सूचना मिलते ही पूर्वी गेट पर एकत्र अन्य पर्यटक ताज महल से बाहर निकलने के लिए भागने लगे। ऐसे में ताज महल के पूर्वी गेट पर भगदड़ मच गई। चलाया संयुक्त अभियानसूचना मिलते ही क्यूआरटी सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। भगदड़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस, एएसआई और अन्य एजेंसियों की मदद से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया गया। घायल पर्यटकों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया। बम की अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध पर्यटकों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया। मॉक ड्रिल प्रतिभागियों की डीब्रीफिंग के साथ समाप्त हुई।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:38 pm

चंदौली पुलिस ने तीन शातिर-तस्करों पर किया गैंगस्टर की कार्रवाई:शराब और गौवंश की तस्करी के आरोप में दर्ज हैं एफआईआर

चंदौली के चकरघट्टा थाने की पुलिस टीम ने तीन शातिर तस्करों को चिह्नित किया हैं। जाे गिरोह बनाकर शराब और गौवंश की तस्करी करने के कार्य में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। ऐसे में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया हैं। साथ उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। वहीं पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई के बाद आरोपियों के परिजनों में खलबली मच गई हैं। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के तहत आने वाला पूरा क्षेत्र पहाड़ी इलाके वाला हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में तस्करों के द्वारा बड़ी आसानी से शराब और पशु तस्करी जैसे कार्यो को अंजाम दिया जाता हैं।परन्तु लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस तस्करों और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई हैं। इसी अभियान के क्रम में चकरघट्टा थाने की पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को चिह्नित करके उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया हैं। आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई इसमें अमाव गांव के संजय कुमार, औरवटांड़ गांव के महेंद्र खरवार और पड़रिया गांव के कमला यादव शामिल हैं। इस सभी के खिलाफ गौवध और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा हैं। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि आपराधिक और तस्करी जैसे कार्य को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल चकरघट्टा थाने की पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की हैं।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:37 pm

चित्रकूट के रास्ते गाजीपुर जाएगा मुख्तार का शव:छोटा बेटा पढ़ेगा फातिहा, पत्नी चल रही है फरार

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को रात बांदा के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्रवाई में लगा हुआ है। मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इस कब्रिस्तान में मुख्तार के माता-पिता को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया है। साथ ही इस पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। ताकि हर पहलू की जांच की जा सके। माफिया को चित्रकूट के रास्ते होते हुए गाजीपुर ले जाया जाएगा। जिसके काफिले में 26 गाड़ियां रहेंगी। उसके परिवार वालों की गाड़ियां भी काफिले के अंदर रहेगी। दफनाया जाएगा माफिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को परिवार को सौंपा जाएगा। इसके बाद पैतृक निवास गाजीपुर लाया जाएगा। यहीं पर माफिया मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा। उमर पढ़ेगा मौत का फातिहा मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है। इसलिए छोटा बेटा उमर अंसारी अंतिम संस्कार के सारे काम करेगा। वहीं बताते चलें कि मुख्तार की बीवी भी फरार है। इसलिए उसके आने के कोई आसार भी नहीं नजर आ रहे हैं। अब्बास अंसारी के पैरोल के लिए कोर्ट से मांग की गई है। जिससे पिता को मिट्टी दे सकें।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:36 pm

इंदौर में रंगपंचमी के पहले व्यापारियों ने खेली होली:सराफा बाजार में उड़ा मस्ती का रंग-गुलाल, एक-दूसरे को खूब लगाया रंग

इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को व्यापारियों पर होली का रंग चढ़ा। रंगपंचमी के एक दिन पूर्व सराफा व्यापारियों ने बाजार में खूब होली खेली। मस्ती का रंग-गुलाल यहां उड़ा और हर कोई यहां रंगा नजर आया। यहां व्यापारियों ने रंगों का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया। सराफा बाजार में इंदौर चांदी सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन द्वारा यहां व्यापारियों के लिए ठंडाई और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। व्यापारियों ने बताया कि शुक्रवार को सराफा बाजार में होली के पर्व का आनंद व्यापारियों व उनके यहां के स्टाफ ने उठाया। व्यापारियों ने रंगपंचमी के एक दिन पूर्व बाजार में होली खेली। यहां व्यापारी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते नजर आए। इस दौरान कई व्यापारियों ने खूब होली खेली और सभी को बधाई दी। व्यापारियों ने बताया कि इंदौर चांदी सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन द्वारा व्यापारियों के लिए 500 ग्लास ठंडाई, पोहे-आलू बड़े की व्यवस्था की गई थी। इस उत्सव में सराफा बाजार के दीपक सोनी, नितिन बड़जात्या, पवन संचेती, दिलीप नीमा, ईश्वर जैन, भावेश सोनी, दिनेश सोनी, अशोक शर्मा, सुशील गुप्ता, अभिषेक वर्मा, प्रवीण सोनी, नारायण सोनी आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:36 pm

नर्मदापुरम के बदला मौसम:दोपहर में बादल छाएं रहने 2 डिग्री तापमान गिरा, तीखी धूप से राहत, बारिश की संभावना

नर्मदापुरम में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदला हुआ। दोपहर 1 बजे के बाद हल्के बादल छा गए। जिससे धूप कम पड़ी। सुबह से खुला मौसम रहने से तीखी धूप पड़ी तेज धूप पड़ी। मौसम में आएं बदलाव से गर्मी और तापमान दोनों पर असर हुआ है। 24 घंटे में तापमान करीब 2 डिग्री लुढ़ गया है। गर्मी कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने दो दिन बारिश और आंधी-तुफान की संभावना जताई है। जिले में पिछले 15 दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखा रही थी। तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। 24 घंटे पहले गुरुवार को नर्मदापुरम में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लेकिन शुक्रवार को मौसम से बदलाव में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई। तापमान 39.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं रातें भी गर्म हो रही है। शुक्रवार को नर्मदापुरम में 25.8 डिग्री सेल्सियस और पचमढ़ी में 20 डिग्री रात का तापमान रहा।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:36 pm

राजस्थान : झूठे केस में फंसाने के आरोप में एसआई ने मांगी रिश्वत, ACB ने 20 हजार रुपए लेते दबोचा

ACB Arrests Police SI For Taking Bribe : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में सोडाला थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मीणा को शुक्रवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अनुसार परिवादी ने ब्यूरो की जयपुर शहर प्रथम में शिकायत की कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में उसके निर्दोष होते हुए भी जबरन आरोपी बनाने की धमकी देकर पुलिस उपनिरीक्षक 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime News : 5वीं पास सरगना चला रहा था ठग गैंग, तरीका जानकार पुलिस तक के उड़े होश इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मीणा को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। यह भी पढ़ें : बैग में रख 71.80 लाख रुपए ले जा रहा था युवक, पुलिस ने टोल नाके पर धर लिया

पत्रिका 29 Mar 2024 5:36 pm

फिर से खुल गया पटना का जू और पार्क, होली पर किया गया था बंद, जान लें नया समय

होली के त्यौहार के कारण ही पटना के जू में दर्शकों की संख्या घटी है, क्योंकि आम दिनों में एक दिन में पांच से छह हजार लोग यहां आ जाते हैं. होली को लेकर सभी पार्क को भी बंद रखा गया था.

न्यूज़18 29 Mar 2024 5:35 pm

BSEB 10th Result: रिजल्ट जारी होने से पहले होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस डेट का है सभी को इंतजार

BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम का इंतजार छात्रों को बेसब्री से है। बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। बता दें, इससे पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के परिणाम की घोषणा की थी। इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से कुल छात्रों की संख्या 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं थीं। आपको बता दें कि रिजल्ट जिस दिन जारी होगा उस दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीएसईबी कई सारी जानकारी साझा करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य मंत्री शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या डिटेल्स शेयर किए जाएंगे प्री-परीक्षा और पोस्ट परीक्षा डिटेल्स जारी किए जाएंगे (जैसे कुल रजिस्ट्रेशन, परीक्षा केंद्र, छात्रों की संख्या) परीक्षा के लिए कुल कितने छात्रों ने रजिस्टर किया, कुल कितने छात्र उपस्थित हुए और असफल छात्रों की संख्या टॉपर्स के नाम जेंडर वाइज रिजल्ट री-चेकिंग और कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में यह भी पढ़ें- रिजल्ट की चिंता नहीं, इस बात से परेशान हैं छात्र कैसे चेक करें रिजल्ट? (Bihar Board Result 2024 Download) बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा (BSEB 10th Results 2024) का परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्श को फॉलो करें- रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अपना रोल नंबर और कोड डालें इसके बाद कैप्चा कोड डालें इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा रिजल्ट को डाउनलोड कर लें

पत्रिका 29 Mar 2024 5:34 pm

'हमें आर्थिक तौर पर पंगु किया जा रहा...', आयकर विभाग की नोटिस पर बोली कांग्रेस, उठाए कई सवाल

Congress Alligation on BJP: कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा किया है। उन्होंने कहा, बीजेपी ने ये चंदा इकट्ठा करने के लिए चार रास्ते अपनाए हैं, इसमें चंदा दो-धंधा लो, ठेका लो, चंदा दो, हफ्ता वसूली, शेल कंपनियों से चंदा लो शामिल है। जयराम रमेश ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के खिलाफ बताया है और बीजेपी सरकार अलग-अलग तरीके से लगातार विपक्षी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। 135 करोड़ रुपए हमसे छीन कर ले गए, यह सरासर अन्याय है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने 2017-18 में आए 42 करोड़ रुपए के चंदे के बारे में कोई भी डिटेल नहीं दी है। लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे पर आंखें मूंद ली हैं और हमारे 14 लाख रुपए के मामले में 135 करोड़ रुपए हमसे छीन कर ले गए, यह सरासर अन्याय है। इसके बाद हमने लगातार पीछे पिछले दो सालों का बीजेपी का डेटा खंगाल तो पता चला कि 253 लोगों के नाम ही नहीं हैं चंदे की लिस्ट में। 2.5 करोड़ रुपए की ऐसी राशि है जिनका कोई पता नहीं है। 1.05 करोड़ देने वालों के नाम नहीं है। उन्होंने आगे कहा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और हमारी इलेक्शन कमीशन बीजेपी की इन सब कर्मियों पर आंख बंद कर बैठी हुई है। पिछले 7 सालों का हमने जो एनालिसिस किया है, उसके हिसाब से 4600 करोड़ रुपए बीजेपी के ऊपर पेनाल्टी लगनी चाहिए। कांग्रेस के ऊपर जो डिमांड आया है वह 1993-94 का डिमांड आया है। सीताराम केसरी के समय का यह डिमांड अब कांग्रेस के पास आया है। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष ने आगे कहा, कांग्रेस के ऊपर 1823 करोडड रुपए का डिमांड बनाया गया है। अगर ऐसे ही जांच बीजेपी की हो तो उनके ऊपर 4600 करोड़ का डिमांड बनेगा। जब पीछे के सारे मामले खोले जा रहे हैं तो बीजेपी के येदिउरप्पा डायरी का मामला, बंगारू लक्ष्मण का मामला क्यों नहीं खोला जा रहा है।

पत्रिका 29 Mar 2024 5:34 pm

इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा पहुंचा 33 हज़ार, 79,000 से ज़्यादा लोग घायल

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को जो युद्ध शुरू हुआ था वो अभी भी चल रहा है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से युद्ध शुरू करते हुए करीब 1,200 इजरायलियों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। हमास के खिलाफ इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। इस वजह से अब तक इज़रायल के 225 से ज़्यादा सैनिक भी मारे जा चुके है पर इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनों की संख्या में इजाफा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या पहुंची 33 हज़ार इज़रायली हमलों की वजह से अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 33,006 पार पहुंच गई है। मरने वाले फिलिस्तीनियों में 32,552 फिलिस्तीनी गाज़ा से हैं और 454 फिलिस्तीनी वेस्ट बैंक (West Bank) से। 79,000 से ज़्यादा घायल इस युद्ध की वजह से अब तक गाज़ा में 74,980 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 4,750 लोग घायल हो चुके हैं। यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में महिलाओं को सब के सामने उतारा जाएगा मौत के घाट अगर किया यह जुर्म..

पत्रिका 29 Mar 2024 5:34 pm

30 की बजाय 1 अप्रैल को नोएडा आएंगे सीएम:मेरठ में PM की जनसभा बनी कारण, यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित

लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों से भाजपा के नोएडा सीट से प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए CM योगी 1 अप्रैल को नोएडा आएंगे। इससे पहले CM योगी का नोएडा की जनता से वोट मांगने का कार्यक्रम 30 मार्च को था। इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कर्मवीर आर्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मार्च को ग्रेटर नोएडा में आने वाले थे। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मार्च की बजाय 1 अप्रैल को आएंगे। कार्यक्रम में बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मार्च को मेरठ में होने वाली जनसभा के कारण किया गया है। आर्या ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में सीएम योगी भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में समाज के हर वर्ग, शिक्षक, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर तथा पत्रकार भाग लेंगे। इस प्रबुद्ध सम्मेलन में सीएम योगी भाजपा की नीतियों के बारे में बताएंगे और बातचीत करेंगे। सीएम योगी के इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रबुद्ध सम्मेलन में ग्रेटर नोएडा के साथ ही साथ पूरे गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों को बुलाया गया है। बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की केवल तारीख बदली गई है। बाकी कार्यक्रम वहीं रहेगा।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:34 pm

अमरोहा पहुंचे सीएम योगी:कहा- कांग्रेस, बसपा और सपा सरकार में कावड़ यात्रा नहीं निकलती थी, आज डीजे की धुन पर निकलती है

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे। जहां उन्होंने नेशनल हाइवे 9 के किनारे स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रांगण में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रबुद्ध सम्मेलन में डॉक्टर , इंजीनियर, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा की छात्राएं समेत तमाम भाजपा नेता, पढ़धिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज देश में दंगा नही होता। पहले की सरकारें कावड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी। लेकिन आज डीजे की धुन पर कांवड़ यात्रा निकलती है। देश में मोदी की गारंटी है। सभी वर्गो के लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 2014 से पहले देश की सीमाएं असुरक्षित थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी : सीएम योगीसीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आपको एक वोट की कीमत समझनी है, तो 2014 के पहले और आज का भारत देखिए। उन्होंने कहा-एक वोट आपके लिए कैसे पहचान का संकट खड़ा कर सकता है? कैसे आपकी किस्मत बदल सकता है? इसके लिए 2014 के पहले का भारत देखिए और 2014 के बाद का भारत देखिए। 2014 से पहले देश की सीमाएं असुरक्षित थी, भ्रष्टाचार था, अराजकता थी। लेकिन अब 2014 के बाद देश का विकास हुआ। एक्सप्रेस-वे बने। सीमाएं सुरक्षित हुईं। हाई-वे हो, रेलवे हो, एयर कनेक्टिविटी हो। सब उपलब्ध है। पिछले चुनाव में जो सांसद यहां से चुन कर गया उसे भारत माता की जय बोलने में संकोच होता है : योगीहाईटेक यूनिवर्सिटी बनी है। 2019 में यहां का सांसद भारत माता की जय-जयकार करने में संकोच करता था। यही होती है एक वोट की कीमत। आप उस समय वोट देने से चूक गए थे। लेकिन आपके एक वोट की वजह से आज 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में राम मंदिर बना। साथ ही आगे कहा कि यह मोदी कि गारंटी है। आज देश के हर गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड से हर गरीब का मुफ्त इलाज हो रहा है। इस मौके पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर समेत तमाम भाजपाई और आरएलडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:34 pm

मुख्तार, शहाबुद्दीन, अतीक.... कभी सरकार भी जिनके दरवाजे नत मस्तक रहती थी, अंतिम समय परिवार भी नही रहा साथ

एक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के साथ ही माफिया सरगनाओं की उस तिकड़ी का अंत हो गया, जिनको एक वक्त में उत्तर प्रदेश और बिहार में खौफ का दूसरा नाम माना जाता था।मुख्तार अंसरी और अतीक अहमद की एक साल के भीतर मौत हुई, जबकि मोहम्मद शहाबुद्दीन ने महज 53 साल की उम्र में 1 मई 2021 को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया था।बताया जा रहा है कि 63 साल के मुख्तार अंसारी की मौत कॉर्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है। वहीं अतीक अहमद की प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में पुलिस हिरासत में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त उसकी उम्र करीब 60 साल थी। इस तरह देखा जाए तो यूपी और बिहार में आतंक मचाने वाली इस तिकड़ी का अंजाम भी वैसे हुआ जैसे हर अपराधी का होता है। इन तीनों माफिया सरगनाओं की मौत विवादास्पद हालातों में अस्पताल परिसरों में ही हुई। जहां एक ओर मुख्तार अंसारी और मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बीमारी के कारण दम तोड़ा तो वहीं अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक तरह से यह उत्तर प्रदेश और बिहार में बड़े डॉन या 'बाहुबलियों' के एक युग का अंत है। बहरहाल दर्जनों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले मुख्तार अंसारी के परिवार का आरोप है कि उन्हें जेल के अंदर स्लो पॉयजनदेकर मार डाला गया।जबकि दशकों तक राजनीतिक संरक्षण के तहत अतीक अहमद, मुख्तारी अंसारी और शहाबुद्दीन ने उत्तर प्रदेश से बिहार तक अपराध जगह को अपनी निजी जागीर तक चलाया और उन पर बड़ी हत्याओं का आरोप लगाया गया। पूरा राज्य उन्हें माफिया के रूप में जानता था, जो जमीन पर कब्जा करते थे, भाड़े पर हत्याएं करते थे, अपहरण और जबरन वसूली उनके गुर्गों से जुड़ा एक कुटीर उद्योग था। यही नहीं, अतीक को डी कंपनी के करीब लाने में भी मुख्तार ने ही बड़ी भूमिका निभाई थी।डॉन मुख्तार अंसारी की मदद से ही अतीक अहमद का दाऊद इब्राहिम गैंग से कॉन्टेक्ट हुआ था।इसके बाद अतीक गैंग ने डी कंपनी की मदद से पाकिस्तान से हथियार भी मंगवाए थे। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अतीत में राजनीतिक लाभ के लिए अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी पर भरोसा किया, वहीं बिहार में यही काम राष्ट्रीय जनता दल ने शहाबुद्दीन के लिए किया। मगर गाजीपुर में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय और प्रयागराज में बसपा के विधायक राजू पाल की जिस तरह सरेआम दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या की गई, उसके बाद अतीक और मुख्तार का राजनीतिक संरक्षण करीब-करीब खत्म हो गया। इन दोनों के दुर्दिन की शुरुआत उसी वक्त से हो गई थी।मगर योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ही इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकी गई।वहीं शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली।जिसके बाद उसे बिहार से तिहाड़ जेल भेज दिया गया और फिर वह जिंदा वापस नहीं लौट सका।

पत्रिका 29 Mar 2024 5:33 pm

भाजपा ने सरोज पांडेय के साथ न्याय नहीं किया:नेता प्रतिपक्ष मंहत बोले-सुरक्षित सीट से लड़ाना था चुनाव, देवेंद्र को उपर से मिला टिकट

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि भाजपा ने सरोज पांडेय के साथ न्याय नहीं किया। उन्हें सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना था। महंत ने कहा कि वे बिलासपुर लोकसभा से स्थानीय प्रत्याशी के पक्ष में थे। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद असंतोष को लेकर महंत ने कहा कि देवेंद्र यादव को टिकट उपर से मिला है। भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा बड़े नेता हैं, जिन्हें मैदान में उतारा गया है। लोकसभा चुनाव के पूर्व कोरिया एवं एमसीबी जिलों के प्रवास पर पहुंचे चरणदास महंत ने मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बैठक भी ली। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे जहां-जहां कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, उसे देखने-जानने आया हूं कि नाराजगी क्यों है। उनके दर्द को समझने आया हूं। महत्वपूर्ण हैं तो यहां क्यों आईं सरोज पांडेय को कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि वे राज्यसभा की सदस्य थीं, उन्हें राज्यसभा में भेजना था। उनके नजदीक रायपुर है, वहां नहीं जा पाए। इस बात को हमें समझना है एवं समझाना है महंत ने कहा कि या तो उन्हें (सरोज पांडेय) यहां इसलिए भेज दिया गया कि आपके लायक कोई सीट नहीं है, आप वहां जाइए। यदि वे अपने दल में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो उन्हें सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाना था। भाजपा ने उनके साथ न्याय नहीं किया। टिकट बांटने में गड़बड़ी नहींटिकट बंटने के बाद कांग्रेस में असंतोष को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने बहुत काम किया है। जिला भी बनाया है। लोगों की इच्छा है कि भूपेश बघेल लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें। महंत ने कहा कि सरगुजा लोकसभा में पिछले चार चुनाव से हम हार रहे हैं। वहां कोई कैंडिडेट नहीं था। इसे देखते हुए शशि सिंह के रूप में नया उम्मीदवार दिया है। बिलासपुर में लोकल प्रत्याशी की मांग से मैं सहमत था, पर देवेंद्र को ऊपर से टिकट मिल गया। महंत ने कहा कि ताम्रध्वज साहू पांच साल महासमुंद के प्रभारी मंत्री रहे। उनके कद का उम्मीदवार वहां कोई नहीं था। बस्तर में कवासी लखमा से बड़ा कोई नेता नहीं है। बिना पढ़े लिखे होने के बाद भी पांच साल मंत्री पद संभाला। पार्टी ने जिसको टिकट दिया अब वो हमारा कैंडिडेट है। राज्यसभा में जाने की इच्छा चरण दास महंत ने कहा कि राज्यसभा में जाने को लेकर कायम हूॅं। विधानसभा व लोकसभा में बहुत काम किया। राज्यसभा में जाना चाहता हूं। वहां देश की बात होती है। मैंने अपनी बात से नेतृत्व को अवगत करा दिया है। कोरिया व एमसीबी में कार्यकर्ताओं से मिले महंतविधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत गुरुवार को कोरिया जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने बैकुंठपुर स्थित राजीव भवन में कोरिया जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और जीत का मंत्र दिया। कोरिया में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं केवल कोरबा लोकसभा क्षेत्र नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र की चिंता कर रहा हूं। इस बार पूरा विश्वास है कि हम पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे और बेहतर रिजल्ट आएगा। शुक्रवार को वे मनेंद्रगढ़ के दौरे पर हैं।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:33 pm

चुनाव के दौरान शस्त्र लाइसेन्स जमा न कराया जाए:लखनऊ व्यापार मंडल ने संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर से लगाई गुहार, व्यापारियों को दी जाए राहत

लोकसभा चुनाव के दौरान व्यापारियों ने शस्त्र लाइसेंस जमा न कराया जाए। लखनऊ व्यापार मंडल ने इसको लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त, लॉ एंड ऑर्डर से गुहार लगाई गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने शुक्रवार को इसको लेकर ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के पास जो शस्त्र लाइसेंस है। वह अपने सुरक्षा के साथ-साथ व्यापार की सुरक्षा के लिए है। अगर कोई कारोबारी आपराधिक प्रवृति का न हो तो उसके शास्त्र लाइसेंस न जमा कराए जाए। चुनाव में पुलिस भी कम रहती है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस की उपलब्धता कम हो जाती है। ऐसे में आपराधिक प्रवृत्ति जैसे चोर लुटेरे आदि सक्रिय हो जाते है। व्यापारी दिन भर माल बेच रात्रि में दुकान बंद कर अपने साथ नगदी घर ले जाते है। जिसकी सुरक्षा के लिए उनके पास शस्त्र लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस न जमा करने की छूट प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी व्यवस्था रही है। उस दौरान एक निर्धारित फार्म पर आवेदन किया जाता था और उस पर पुलिस की आख्या के अनुसार छूट प्रदान की जाती रही है। अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन पर विचार करने को कहा है। इसमें उनकी तरफ से कहा गया कि अनुज्ञापी आपना आवेदन करता है और पुलिस आख्या के हिसाब से हमारी कमेटी विचार करके छूट प्रदान करेगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:31 pm

फर्रुखाबाद में कन्नौज के युवक की हत्या:निर्माणाधीन भवन से शव हुआ बरामद, गांव के दोस्त ने विवाद के बाद की हत्या

फर्रुखाबाद में कन्नौज से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दी। पहले आरोपी दोस्त पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने घटना कबूल ली। आरोपित ने बताया कि उसने युवक का शव संकिसा नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन में दबा दिया है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन के अंदर गड्ढे से खोदकर बाहर निकाल लिया। दोस्त ने बजरंगी को जान से मारने की धमकी दी थी कन्नौज की कोतवाली छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम पूंजेपुर निवासी आटा चक्की मालिक नरेश चंद्र तिवारी व गांव सब सुख नगला निवासी आरोपित युवक को लेकर पुलिस मेंरापुर थाने पहुंची। थाने में नरेश चंद्र ने बताया कि गांव सबसुख नगला निवासी 20 वर्षीय युवक अंकुश उर्फ बजरंगी शाक्य उनकी चक्की पर कर्मचारी हैं। उसका गांव के ही दोस्त से विवाद चल रहा है। दोस्त ने बजरंगी को जान से मारने की धमकी दी थी। चालक ने भी रुपए देने से मना कर दिया था होली के दूसरे दिन उसका दोस्त बजरंगी को लेकर उसकी चक्की पर पहुंचा और तीन सौ रुपये (300) मांगे। उन्होंने यह कहकर रुपए देने से मना कर दिया था कि बजरंगी अभी नशे में है उसे दूसरे दिन रुपए दे देंगे। इसके बाद दोस्त बजरंगी को लेकर उसके चालक जितेंद्र कुमार जाटव के घर गया। चालक से भी रुपए मांगे थे लेकिन चालक ने भी रुपए देने से मना कर दिया था। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है इसके बाद दोस्त बजरंगी को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चला गया था। जबकि बजरंगी उसके साथ जाना नहीं चाहता था। गुरुवार को बजरंगी दुकान पर नहीं आया तो उन्होंने उसके भाई आनंद से पूछा। आनंद ने बताया कि बजरंगी घर से गायब है। मामले पर एसपी विकास कुमार ने बताया ने संकिसा में निर्माणाधीन भवन से युवक का शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 5:31 pm

तोपचांची जमीन विवाद में हुए मारपीट में घायल युवक की मौत

गोमो, प्रतिनिधि। दस दिन पहले तोपचांची लेदाटांड़ स्थित हिंदुस्तान ढाबे की जमीन को...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

तोपचांची कांडेडीह जीटी रोड पर मवेशी लदे वैन ने कंटेनर में मारी टक्कर, खलासी समेत चार मवेशी की मौत

गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची थाना क्षेत्र के कांडेडीह स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार अहल सुबह...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटेगा विभाग

झरिया।झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के झरिया विद्युत प्रमंडल ने राजस्व वसूली को लेकर...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

कपुरिया के बांधडीह में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

महुदा(कतरास)प्रतिनिधि कपुरिया ओपी अंतर्गत बांधडीह बस्ती निवासी अशोक बाउरी की नाबालिक पुत्री गुरूवार...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

पत्नी को विदा नहीं किया तो ससुराल में ही दामाद ने लगा ली फांसी

चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनुडीह बस्ती निवासी रामकिशोर साव के 30 वर्षीय...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

वाहन में काला शीशा लगाकर चलने वालों पर लगा जुर्माना

लोकसभा चुनाव को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर चलाया गया ट्रैफिक जांच अभियान। विशेषकर काले शीशे के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

पूर्व व्यावसायिक शिक्षा व बस्ता रहित दिवस पर कार्यशाला

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय पूर्व व्यावसायिक शिक्षा...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

बर्मामाइंस चूना भट्ठा में जुस्को देगा पानी कनेक्शन

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय की अनुसंशा के बाद टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) ने कई बस्तियों में पानी...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

60 वनकर्मियों की टीम 12 दिन में भी नहीं पकड़ पाई तेंदुआ

वन विभाग की 60 कर्मचारियों की टीम 12 दिन में एक तेंदुआ नहीं पकड़ पाई। तेंदुए को पकड़ने के लिए बेतला रिजर्व टाइगर और पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से 10...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

रेलकर्मियों की 30 समस्याओं पर 3 को होगा निर्णय

टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के 24 हजार रेलकर्मियों की 30 समस्याओं पर तीन और चार अप्रैल को निर्णय होगा, क्योंकि रेल अधिकारियों एवं मेंस यूनियन के...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

जुगसलाई के व्यक्ति की स्टेशन पर मौत

जुगसलाई स्टेशन रोड निवासी धीरज अग्रवाल (45) की बुधवार रात टाटानगर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मौत हो...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

वकीलों ने लिफ्ट सहित तीन मामलों पर रजिस्ट्रार को मांग पत्र सौंपा

जिला व्यवहार न्यायालय भवन की लिफ्ट ठीक करने सहित तीन मामलों को लेकर जिला रजिस्ट्रार को मांग पत्र वकीलों ने सामूहिक रूप से दिया और इसकी प्रति झारखंड...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

मानगो डिमना बस्ती में 15 दिन से पानी के लिए हाहाकार

मानगो की डिमना बस्ती में 15 दिन से पानी के लिए हाहाकार है। यहां रहने वाले 100 परिवारों के लोग बस्ती से पांच किलोमीटर दूर डिमना झील से पानी ढो रहे...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

गुड फ्राइडे आज, मसीही समुदाय ने मनाया होली थर्सडे

मसीही समाज ने गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर गुरुवार को चर्च में जुटकर और होली थर्स डे मनाया। गोलमुरी संत जोसेफ, बिष्टूपुर सेंट मेरीज, बेल्डीह चर्च,...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

शिव मंदिर सभागार में भक्तों ने शंकराचार्य का पूजन किया

जुगसलाई राजस्थान शिव मंदिर में गुरुवार को दूसरे दिन भी राजस्थान शिव मंदिर में द्वारका पीठ के शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा गुरुदीक्षा...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

जुगसलाई में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का पादुका पूजन

द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के जमशेदपुर आगमन के दूसरे दिन गुरुवार को जुगसलाई में समाजसेवी अशोक चौधरी के आवास पर...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

साकची बंगाल क्लब में जीण माता का महोत्सव 2 को

साकची बंगाल क्लब में 2 अप्रैल को जीण माता का 18वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm

सिख विजडम का नया सत्र 20 अप्रैल से

सीजीपीसी की ओर से संचालित सिख विजडम कोल्हान के सिख छात्र-छात्राओं के लिए नया शैक्षणिक कोचिंग सत्र अगले माह 20 अप्रैल से शुरू होगा। कक्षा आठ से दस तक...

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 5:30 pm