मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने हुए 14 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण पंवार सांगानेर सदर, विजय मीणा सवाईमाधोपुर और अर्जुन पंवार सांगानेर सदर का रहने वाला हैं। आरोपियों ने 13 अप्रेल को नाइट ड्यूटी से घर जा रहे शुभम गुप्ता का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात स्थल के आस-पास लगे करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अलग अलग जगहों से छीने हुए 14 मोबाइल बरामद कर लिए। इस पूरे मामले में एसआई शेर सिंह और कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:37 pm

वेकोलि कामगारों के लिए खुशखबरी... बैठक में लिए गई निर्णय

छिंदवाड़ा/परासिया. पेंच क्षेत्र की कोयला खदानों में कार्यरत कामगारों के कल्याण के लिए एरिया वेलफेयर कमेटी की बैठक पेंच महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए लगभग 15 करोड़ रूपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कार्ययोजना प्रस्तावित की गई। इस साल से ये काम कराएं जाएंगे: बैठक में निर्णय किया गया कि कामगारों के आवास का सर्वे कराकर मरम्मत, बिजली फिटिंग सहित सभी आवश्यक कार्य एक साथ कराए जाएंगे। जीएम आफिस, बडक़ुही अस्पताल में रसोइया नही है इसकी पूर्ति के लिए अनुबंध पर रसोइया रखा जाएगा। प्रयोग सफल होने पर अन्य कार्य स्थल झुर्रे, माथनी, धनकशा कैंटीन में रसोइया की व्यवस्था की जाएगी। नेहरिया, धनकशा, माथनी खदान में दो एंबुलेंस की व्यवस्था है यहां पर एक अतिरिक्त एंबुलेंस भेजी जाएगी। सीआईएसएफ ग्राउंड में मंच निर्माण, विद्युतीकरण, शौचालय, स्नानगार निर्माण कराया जाएगा। शिवपुरी कॉलोनी में बिजली -पानी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। न्यूटन में बंद खदान का पानी ओवरफ्लो होकर पेंच नदी में मिलकर जल प्रदूषित करता है इसकी रोकथाम की जाएगी। झुर्रे इको पार्क को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा। पिछले वर्ष कराए गए कार्य पिछले वर्ष संगीतालय भवन, पेंच स्टाफ क्लब, मजदूर क्ल्ब, पंकज स्टेडियम चंादामेटा, नेहरू खेल मैदान बडक़ुही, रावनवाडा और झुर्रे मे क्लब का सौदर्यीकरण किया गया है जिसकी जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में महाप्रबंधक निर्मल कुमार, कार्मिक प्रबंधक पी सुब्रमणी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बी चंद्रा, नितिन सहारे एसओ सिविल, एसके डेहरिया श्रम कल्याण अधिकारी, बीएमएस प्रतिनिधि रोहितास वर्मा, अशोक डोंगरे, तिरूमल राव, एटक प्रतिनिधि अलीम खान, एचएमएस प्रतिनिधि मंगेश मुंदेकर, वित्त प्रबंधक अंकुश जायसवाल व रूणेश शर्मा उपस्थित रहे।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:27 pm

आर्ट ऑफ लिविंग वैदिक धर्म संस्था की ओर से नवचंडी होम आयोजित हुआ

जयपुर। नवरात्रि के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग वैदिक धर्म संस्था की ओर से 16 अप्रेल को प्रताप नगर स्थित रवि शंकर आश्रम में ब्रह्मचारी सहजानंद के सान्निध्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवचंडी होम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध गायक शंकर और अदिति ने अपने सुरीले भजन सुनाकर सभी देवी भक्तो को मनमोहित किया। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले जयपुरवासी आनंद से प्रफुलित हो उठे। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने माता के प्रति आस्था के फलस्वरूप कन्या पूजन कर माता से आशीर्वाद भी लिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर जयपुरवासियों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान ,राजस्थान की ओर से 15 से 16अप्रैल तक रविशंकर आश्रम, जयपुर में विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया है। कार्यक्रमों की श्रृंखला के अनुसार 15 अप्रैल को सांय 6 बजे महागणपति का अयोजन हुआ। 16 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से नवचंडी होम का आयोजन हुआ। तत्पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:22 pm

8 अप्रेल को लाए गेहूं, 12 तक नहीं खरीदा

छिंदवाड़ा/चौरई . समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के दौरान किसानों को परेशानी हो रही है। मामला कपुर्दा समिति के खरीदी केंद्र का है। समसवाड़ा के किसान अशोक सनोडिया ने बताया कि वे लोटस वेयर हाउस हरदूली स्थित गेहूं खरीदी केंद्र में 8 अप्रेल को करीब दो सौ क्विंटल गेहूं लेकर गए थे किंतु केंद्र प्रभारी ने कहा कि आज हमाल नहीं हैं। गेहूं कल तुलेगा । किसान ने गेंहू केंद्र पर ही छोड़ दिया, परंतु केंद्र प्रभारी और प्रबंधक की लापरवाही से 12 अप्रेल तक गेहूं नहीं तौला गया। इस दौरान मौसम खराब होने के बाद बारिश हुई जिससे करीब 25 क्विंटल गेहंू भीग गया। किसान से सिर्फ 175 क्विंटल गेंहू खरीदा गया। शेष गेहूं खरीदने से इनकार कर दिया गया। इसकी शिकायत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवि मुकासे को मिलने के बाद वे मौके पर जांच करने पहुंचे। यहां कपुर्दा समिति प्रबंधक रमेश वर्मा अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने मोबाइल भी रिसीव नहीं किया। मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया कि प्रबंधक और खरीदी केंद्र प्रभारी समय पर नहीं आते । कर्मचारियों की गेहूं खरीदी में कोई रुचि नहीं है, जिससे किसानों को उपज बेचने में परेशानी हो रही है । किसान मस्तराम साहू ने बताया कि सोमवार सुबह से परेशान होते रहे पर उनकी फसल की तुलाई नहीं की गई। शाम को उन्हें लौटा दिया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन जिला कलेक्टर और चौरई एसडीएम को कार्रवाई के लिए प्रेषित किया है । कार्रवाई का निर्णय कलेक्टर लेंगे ।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:15 pm

किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया

जयपुर। नलिनी फाउंडेशन की ओर से मालवीय नगर में किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस ट्रेनिंग के जरिए किशोरी बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के बारे में साथ ही महावारी के समय स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन उपयोग में लेने के लिए, महावारी के समय ध्यान में रखने वाली सावधानियों के लिए अवगत करवाया गया। साथ ही उन्हें सेनेटरी नैपकिन के साथ ही मेन्ट्रूअल कप्स के बारे में जानकारियां दी। सभी किशोरियों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। महावारी के दौरान शरीर से निकलने वाले इस रक्त से भी कई बीमारियां हो सकती हैं यदि बालिकाएं सावधानी का ख्याल न रखे तो। संस्था द्वारा ट्रेनिंग में सिखाया गया है कि सेनेटरी नैपकिन को किस प्रकार उसे इस्तेमाल करना चाहिए तथा इन्हें किस प्रकार बिना वातावरण को नुकसान पहुंचा डिस्कार्ड करना चाहिए। यह ट्रेनिंग संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा दी गई इस ट्रेनिंग में संस्था के शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित रहें।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:13 pm

जमीन पर बैठकर करना पड़ता है बसों का इंतजार

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना . यहां के बस स्टैंड पर आज भी यात्रियों को जमीन पर बैठकर बस का इंतजार करना मजबूरी बना हुआ है। बसें प्रतीक्षालय से 100 मीटर दूर खड़ी होती है।वर्षों से चली आ रही अव्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। हाल ही में तेज बारिश और धूप का सामना यात्रियों को करना पड़ा। उन्हें खुले में खड़े होकर बस की राह देखनी पड़ी। यात्री किसी होटल या दुकान की आड़ लेकर या फिर जमीन पर बैठकर बसों का इंतजार करते है। नागरिकों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर इस तरह की अव्यवस्था से बाहर से आने वालों लोगों के मन में गलत छवि बनती है। परासिया नगर में बीएसएनएल टावर के पीचे पेंचव्हेली स्कूल रोड पर कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा पिता उदल प्रसाद विश्वकर्मा निवासी वार्ड 17 को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उमरेठ पुलिस थाना अंर्तगत ग्राम भमाड़ा निवासी 47 वर्षीय सुनीता कुसरे ने शिकायत में बताया कि उसका पति दुर्गेश परतेती ने अपशब्द बोलते हुए उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर दुर्गेश परतेती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पत्रिका 16 Apr 2024 6:08 pm

मांस-मछली की दुकान पर चला नगर निगम का हथौड़ा:खूंथी-भैंसखाना में हटाई और ढहाई गईं दुकानें, बेजा कब्जे भी तोड़े

विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के जबरदस्त विरोध के बीच मंगलवार को सतना नगर निगम प्रशासन ने एक्शन मोड पर आते हुए मांस-मछली की अवैध दुकानों पर हथौड़ा चलाया। इस दौरान अपने राजनैतिक रसूख के बूते सिस्टम को अब तक ठेंगा दिखाते आए एक भाजपा नेता की दुकान सील भी कर दी गई। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में शहर की कलेक्ट्रेट रोड पर खूंथी में अवैध रूप से खुली मांस -मछली की 5 दुकानें हटा दी। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी आरपी परमार ने टीम के साथ पहुंच कर इन दुकानों के टीन-टपरे उखाड़ फेंके और कुछ सामान जब्त भी कर लिया। इस दौरान यहां कुछ लोगों ने विरोध जताने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस बल के साथ टीआई सिटी कोतवाली शंखधर द्विवेदी की मौजूदगी ने हालात पर काबू पा लिया। खूंथी के बाद निगम के अमले ने भैंसाखाना का रुख किया जहां खुली दुकानें शटर से बाहर सड़क तक बढ़ आई आईं। लिहाजा यहां बेजा कब्जे भी तोड़े गए और दुकानदारों को अपनी हद में रहने की हिदायत भी दी गई। भाजपा नेता की दुकान सीलभैंसखाना में नगर निगम के दस्ते ने भाजपा नेता कल्लू खान उर्फ कल्लू मुर्गा वाले की दुकान सील कर दी। दुकान का संचालन वह मीट मार्केट से बाहर अवैध रूप से कर रहा था। पिछले दिनों भी जब नगर निगम ने मीट की दुकानों पर एक्शन लिया था तब अपने राजनैतिक रसूख के बूते कल्लू बच गया था और यह कहते सुना गया था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मंगलवार को निगम के दस्ते ने उसकी दुकान सील कर दी। कार्रवाई के दौरान कल्लू नजदीक तो नहीं आया लेकिन दूर से ही खड़े हो कर भाजपा नेताओं को फोन लगाता जरूर नजर आया। पिछले दिनों पुलिस ने इसकी हूटर और काली फ़िल्म लगी गाड़ी भी पकड़ी थी। गौरतलब है कि मांस-मछली की दुकानों का विहिप-बजरंगदल लगातार विरोध कर रहे हैं। अभी पिछले दिनों निगम प्रशासन को ज्ञापन के साथ चंदा जोड़कर रुपए भी प्रदर्शनकारियों ने दिए थे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:55 pm

मंदिर के पीछे बनाए जा रहे थे हथियार:मथुरा पुलिस ने छापा मारकर बरामद किए अवैध हथियार,2 आरोपी किए गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही अवैध हथियारों का काम करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। इनका नेटवर्क मथुरा से लेकर दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है। मथुरा पुलिस ने ऐसे ही अवैध हथियारों का काम करने वालों की धर पकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने थाना जैंत क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जहां अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे थे। मंदिर के पीछे चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में बड़ी अटस गांव में स्थित चामड माता मंदिर के पीछे जंगल में बनी कोठरी में अवैध हथियार बनाने का खेल चल रहा था। सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो टीम बनाकर छापा मारा गया। जहां अवैध रूप से हथियार बनते हुए मिले। हथियार बनाते मिले 2 आरोपी मौके पर पहुंची पुलिस को जंगल में बनी झोंपड़ी में दो आरोपी मनीष उर्फ मानवेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी इगलास अलीगढ़ और कमल उर्फ गुल्ला पुत्र पप्पू निवासी जय सिंहपुरा गणेश टीला गोविंद नगर मथुरा हथियार बनाते हुए मिले। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 12 तमंचा हुए मौके से बरामद पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 10 तमंचा 315 बोर,1 तमंचा 303 बोर,1 तमंचा 312 बोर के अलावा 1 इकनाली बंदूक 12 बरामद की। इसके अलावा पुलिस को झोंपड़ी से 18 कारतूस, 1 तमंचा अधबना और हथियार बनाने का सामान मिला। जिसे जब्त कर जैंत पुलिस थाना ले आई। लोकसभा चुनाव में बेचने थे तमंचा पुलिस ने थाना ला कर जब आरोपियों से पूछताछ की तो मनीष और कमल ने बताया कि उनका एक और साथी अकरम पुत्र खिल्लू निवासी गौंदा अटास तीनों मिलकर हथियार बनाते हैं। लोकसभा चुनाव में अवैध तमंचा की मांग बढ़ गई थी इसलिए जंगल में जगह बदल बदल कर पिछले 20 दिनों से दिन रात एक कर हथियार बना रहे थे। इनको बेचकर अच्छी कमाई हो जाती लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:55 pm

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई महिला नेताओं ने कहा-:पार्टी में महिलाओं का अपमान, कांग्रेस सरकार ने जनता को ठगा था, रोजगार भी छीना

कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुईं बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव, नगरपालिका अध्यक्ष महासमुंद अनिता रावटे और जगदलपुर महापौर सफीरा साहू ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जगदलपुर में सामूहिक रूप से प्रेसवार्ता लेकर कहा कि, कांग्रेस में महिलाओं के लिए कोई लोकतंत्र नहीं है। न ही महिलाओं का सम्मान है और न ही स्थान है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को मातृशक्ति का स्थान देकर सम्मान दिया जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भाजपा ने आदिवासी वर्ग की महिला को देश के राष्ट्रपति पद पर बिठाया है। दरअसल, बस्तर प्रवास पर आईं बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं के साथ छल करके केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का काम किया है। राजनीतिक चरित्र प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में गंगा मैया की सौगंध खाकर महिलाओं से धोखा किया था। कांग्रेस में महिलाएं घुटन महसूस कर रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार में कई योजनाएं महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए संचालित की जा रही हैं। शराबबंदी न कर महिलाओं को छला कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, पर वादा पूरा नहीं हुआ। शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने उसमें दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला तक कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह भी वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना के तहत प्रति माह 500 रुपए और विधवा और वृद्ध महिलाओं को 1000 रुपए दिया जाएगा। लेकिन 5 साल में एक रुपए तक महिलाओं को नहीं दिया गया। रावटे बोलीं- कांग्रेस ने रोजगार छीना महिला आयोग की पूर्व सदस्य अनिता रावटे ने महिला स्व सहायता समूहों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने महिला स्व-सहायता समूहों का कर्ज माफ करने वादा किया था। साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों को धोखाधड़ी से बचाने एवं आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सख्त नियम बनाने भी कहा था। लेकिन कर्ज माफ करना तो दूर, रेडी टू ईट योजना का काम भी छीन कर महिला स्व सहायता समूह की बहनों को रातोंरात बेरोजगार बना दिया। सफीरा का आरोप- महिलाओं का होता है अपमान जगदलपुर महापौर सफीरा साहू ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अपमान करते हैं। जबकि भाजपा में महिलाओं को न केवल योजनाओं में बल्कि संगठन में भी सम्मानित किया है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से जब महिलाओं के अपमान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ये गलत बातें हैं। पार्टी छोड़ने के बाद उनकी अपनी विचारधारा है। कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान होता है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:55 pm

UPSC में नर्मदापुरम के एक बेटी और बेटे का चयन:कालोनाइजर की बेटी की 479 और मिस्त्री के बेटे की 916वीं रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें नर्मदापुरम जिले के एक बेटी पलक गोयल ने 479 वीं रैंक और ईशरपुर गांव के नीलेश अहिरवार ने 916वीं रैंक हासिल की। नीलेश के पिता मिस्त्री है। मां जानकी अहिरवार मजदूरी करती है। दिन-रात मेहनत कर उसने यह मुकाम हासिल किया। पलक गोयल के पिता नरेंद्र गोयल नर्मदापुरम में कॉलोनाइजर है। पलक ने चाैथी बार में यूपीएससी में इंटरव्यू क्लियर कर 479वीं रैंक हासिल की है। पलक गोयल व नीलेश अहिरवार यूपीएससी परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया। नीलेश अहिरवार ने तीसरी बार में यूपीएसी की परीक्षा क्लियर की। भोपाल व दिल्ली में रहकर तैयारी की। घर पर आर्थिंक तंगी के बावजूद पिता ने कहा तुम पढ़ाई पर ध्यान दो, अफसर बनो। मैंने पढ़ाई की और आज परीक्षा पास की। पिता को कॉल कर बताया कि मैंने परीक्षा पसा कर ली है। मेरी 916वीं रैंक लगी है। कन्या भोजन करा रही थी पलक, मां और दादा को सुनाई खुशखबरी पलक गोयल ने बताया 2020 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। तीन बार पहले दिए। पहली बार में प्री पास हुई पर मेंस रह गया। दूसरी बार में प्री पास नहीं कर पाई। तीसरी बार में प्री टेस्ट व मैंस दोनों पास की। लेकिन इंटरव्यू रह गया था। मैंने हार नहीं मानी। चाैथी बार फिर कोशिश की। जिसमें प्री, मैंस पास हो गई। पिछले महीने मार्च में इंटरव्यू हुआ था। भरोषा था कि इंटरव्यू निकल जाएगा। आज दोपहर में अष्टमी पर घर में कन्या भोजन चल रहा था, समाचार देखे कि रिजल्ट आ गया है। मैंने भी अपना रिजल्ट देखा, नाम देख खुशी से चिल्ला उठी। सबसे पहले अपने दादा केके गोयल व मां रंजना को बताया। फिर पापा नरेंद्र गोयल को। नरेंद्र गोयल रोटरी क्लब से जुड़े व कालोनाइजर है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:53 pm

आगर नगरपालिका कार्यालय में मतदान के लिए दिलाई शपथ:लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर आयोजित हो रही स्विप गतिविधियां

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह और स्वीप अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर के निर्देश पर आगर में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते मगलवार दोपहर 3.30 बजे आगर नगरपालिका कार्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा निर्वाचन 2024 के चलते नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार ने निष्पक्ष मतदान करने और शत प्रतिशत मतदान किये जाने और अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में गौरव शर्मा, बसंत डुलगज, गोपाल भावसार, के.के. श्रीवास्तव, संजय शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है ताकि जिन पोलिंग पर पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा वाहन शत प्रतिशत मतदान हो सके।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:51 pm

भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात जवान की कार जलाई:ग्वालियर में कार पर पेट्रोल छिड़का लगा दी आग, CCTV कैमरे में कैद घटना

भारत-चीन सीमा पर तैनात ग्वालियर के एक सैनिक की घर के बाहर खड़ी कार को सिरफिरे बदमाश ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 1.30 बजे महालक्ष्मीपुरम महाराजपुरा की है। आग लगाने की घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें सिरफिरा बदमाश कार पर पेट्रोल छिड़कता और आग लगाता हुआ नजर आ रहा है। CCTV फुटेज में आरोपी की पहचान बबलू खेमरिया के रूप में फौजी ने की है। देर रात जब कार से आग की लपटें दिखीं तो स्थानीय लोगों ने सूचना दी। घटना का पता चलते ही पुलिस और दमकल अमले को सूचना दी। जब तक दमकल दस्ता पहुंचा तब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था। पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू कर दी है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम निवासी अशोक शर्मा शर्मा सेना में जवान हैं। अभी भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात हैं। ग्वालियर महालक्ष्मीपुरम में उनका परिवार रहता है। सोमवार रात परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे। रात करीब डेढ़ बजे के लगभग पड़ोसियों ने बताया कि उनकी कार में आग लगी है और कार जल रही है। पता चलते ही पड़ोसियों के साथ आग बुझाने में परिजन जुट गए। साथ ही पुलिस व दमकल दस्ते को मामले की सूचना दी। जब दमकल व पुलिस पहुंची कार में आग सुलग रही थी। मौके पर पहुंची दमकल ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार आधी से ज्यादा जलकर राख हो चुकी थी।CCTV कैमरे में कैद सिरफिरा पुलिस ने आग बुझाने के बाद वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि रात में एक युवक आया और कार पर पेट्रोल डालकर फिर माचिस से आग लगाई। आग लगते ही वह वहां से भाग निकला। आग लगाने वाले की पहचान फौजी ने अपने पुराने दुश्मन बबलू खेमरिया के रूप में हुई। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।कई साल से कर रहा है परेशानजवान के परिजन का कहना है कि जिस आरोपी ने कार में आग लगाई है वह पिछले चार साल से उन्हें व उनके परिजन को परेशान कर रहा है। कई बार मामला दर्ज कराने के बाद भी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है, यहीं कारण है कि सिरफिरा उनके पीछे पड़ा हुआ है।पुलिस ने नहीं सुनी तो रक्षा मंत्रालय में करेंगे शिकायतचीन की सीमा पर तैनात आर्मी जवान अशोक शर्मा का कहना है कि हर बार शिकायत कराने के बाद भी पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि मुझे व मेरे परिवार को लगातार परेशान किया जाता है। जब परिवार परेशानी में है तो मैं कैसे देश की रक्षा कर सकता हूं। अगर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करेंगी तो वह रक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे और जरूरत पड़ी तो नौकरी छोड़कर वह अपने परिवार की रक्षा करने के लिए विवश होंगे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:51 pm

डिमांड पूरी न होने पर तोड़ी सगाई:दहेज में 5 लाख रूपए मांगे थे, पंडोखर थाने में तीन पर मामला दर्ज

पंडोखर थाना इलाके के सोजना गांव में झांसी उत्तरप्रदेश के रहने वाले दहेज लोभियों वर पक्ष ने 5 लाख रूपए की मांग पूरी न होने पर शादी की तारीख तय होने से पहले ही सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने से आहत पिड़ता ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मंगलवार को दहेज लोभी दूल्हे और उसके माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे मुरारी शर्मा ने बताया कि सोजना गांव निवासी पीड़िता की सगाई झांसी की पाल कॉलोनी निवासी अरुण गोस्वामी के साथ हुई थी। शादी में पीड़िता के परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी देने का वादा किया था। इस बावजूद आरोपी अरुण गोस्वामी, उकसे पिता अखिलेश गोस्वामी, मां संतोषी ने 5 लाख रूपए की अलग से डिमांड कर दी। डिमांड पूरी न होने के कारण आरोपियों ने सगाई तोड़ दी। शिकायत की जांच के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:50 pm

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू: कांग्रेस-भाजपा में से किसकी इज्जत दांव पर?

सिंहभूम में गीता कोड़ा पाला बदल कर भाजपा की उम्मीदवार बन गई हैं. यही वजह है कि गीता कोड़ा को हराने के लिए कांग्रेस ने अपनी ये परंपरागत सीट इस बार जेएमएम को थमा दी और जेएमएम ने दिग्गज महिला नेता जोबा मांझी पर दांव खेल दिया.

न्यूज़18 16 Apr 2024 5:48 pm

भावेश ने ताऊ की विरासत को बढ़ाया आगे:UPSC में 46वां रैंक लिया; कहा- जीवन में लक्ष्य-प्लान लेकर चलें, परिवार में 2 HCS

हरियाणा के HCS परिवार से जुड़े भावेश ख्यालिया ने लोकसेवा आयोग की परीक्षा में झंडा गाड़ा है। उसने दूसरे प्रयास में 46वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार को UPSC का फाइनल रिजल्ट आया तो परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। भावेश ख्यालिया मूल रूप से भिवानी के गांव झांवरी के रहने वाला है। फिलहाल उसका परिवार हिसार के पीएलए में रह रहा है। बेटे की कामयाबी से घर में खुशी का माहौल है। भिवानी की तहसील तोशाम के गांव झांवरी निवासी भावेश ख्यालिया ने बताया कि बिना कोचिंग लिए उन्होंने हिसार में घर पर रहते हुए 15 से 16 घंटे नियमित रूप से हर रोज पढ़ाई की। इसी मेहनत की बदौलत सफलता हासिल की है। ​​​​​​​भावेश ने हैदराबाद से 2020 में ग्रेजुएशन किया। कोरोना काल के दौरान समय का पूरा फायदा उठाते हुए घर पर ही तैयारी की। उन्होंने हरियाणा सिविल परीक्षा (HCS) भी 12वीं रैंक के साथ पास की थी। भावेश बताते हैं कि उनका सपना अच्छे रैंक के साथ UPSC क्लियर करने का था। उन्होंने पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा में 280वां रैंक हासिल किया था। अब दूसरे प्रयास में वह 46वीं रैंक पर हैं। ​​​​​​​भावेश ख्यालिया की मां सुशीला ख्यालिया शिक्षिका रही है। उन्होंने वीआरएस ले लिया था। उनके पिता राजकुमार ख्यालिया गवर्नमेंट कालेज सिवानी से प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। ताऊ की विरासत को बढ़ाया आगे भावेश ख्यालिया ने कहा कि परिवार में कामयाबी की शुरुआत उनके ताऊ डा. युद्धवीर सिंह से हुई। उन्हीं की विरासत को उन्होंने आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करते रहने से एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। भावेश ने बताया कि अधिकांश लोगों के पास उनका निर्धारित लक्ष्य या प्लान नहीं होता, जबकि यह काफी आवश्यक है। हम जीवन में जो पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए पूर्व निश्चित कर लें कि हम किस दिशा में जाना चाहते हैं। ताऊ 1983 में बने HCS भावेश के ताऊ डा. युद्धवीर सिंह ख्यालिया 1983 में एचसीएस चयनित हुए थे। उसके बाद उनके चाचा राजेश ख्यालिया भी 1999 में एचसीएस चुने गए। लगभग 24 साल बाद एक बार फिर भावेश ख्यालिया ने UPSC में 46वें रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार व गांव का परचम लहराया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:47 pm

बाइक और स्कूटी की टक्कर में व्यक्ति की मौत:एक महिला और युवक घायल, दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली रोड पर मंगलवार दोपहर बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली रोड पर मंगलवार दोपहर को स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी के लिए रवाना किया। सड़क हादसे में गंभीर घायल कान सिंह पुत्र करण सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिदास वैष्णव ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही हादसे की जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:47 pm

'पृथ्वी दिवस' समारोह 22 अप्रैल को थाइलैंड में:एमपी से बौद्ध धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो प्रमुख भिक्षुओं के साथ होंगे शामिल

विश्व के बौद् समुदाय के विराट संगठन “धम्म काय फाउंडेशन” द्वारा पथुम थानी, थाईलैंड में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस” मनाया जाएगा। इस ऐतिहासिक समारोह में मध्यप्रदेश से वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो,अध्यक्ष, दी बुद्धभूमि धम्मदूत संघ और बुद्धभुमि महाविहार मॉनेस्ट्री के प्रमुख भिक्षु बुधवार को थाईलैंड के लिए प्रस्थान करेंगे। समारोह में विश्व के विभिन्न देशों से 10 हजार बौद्घ भिक्षु शामिल होंगे। 22 अप्रैल को संयोग से इसी दिन धम्मकाय फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्य लुआंग फोर धम्मजायो (वरिष्ठ बौद्ध भिक्षु ) की जयंती भी है। जिसके तहत धम्मकाया फाउंडेशन इस दिन को बड़े पैमाने पर आयोजित करेगा। ग्लोबल वार्मिंग पर जागरुकता बढ़ाने पृथ्वी दिवस का आयोजन दुनिया भर के लोग ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के मुद्दों पर तेजी से चिंतित हैं। हमने जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी के हर कोने में कई घटनाएं और प्राकृतिक आपदा देखी हैं। इसलिए, हर साल 22 अप्रैल को समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पृथ्वी दिवस के रूप में मान्यता दी जाती है और इसलिए 22 अप्रैल 2024 पृथ्वी दिवस को मनाने के लिए धम्मकाया फाउंडेशन, थाईलैंड के 10 हजार ,विभिन्न बौद्ध विहार में महा संघदान अर्पण समारोह आयोजित किया गया है। एवं 23 अप्रैल को पृथ्वी दिवस समारोह के पावन अवसर पर वट फ्रा धम्मकाया परिसर में विश्व शांति सम्मेलन में 10,000 हजार बौद्ध भिक्षु विश्व शांति के लिए “धम्मचक्र सुत” का पाट (जाप) करेंगे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:46 pm

पंचकूला के योगेश ने छठवीं बार में हासिल किया मुकाम:UPSC में 55 वां स्थान, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर आर्मी में तैनात

पंचकूला के रहने वाले योगेश दिलोर (31 साल) ने छठवीं बार में UPSC एग्जाम में 55 वां रैंक हासिल किया है। वह अभी आर्मी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात है। उन्होंने 2021 के एग्जाम में 663 रैंक हासिल किया था। इसके बाद उन्हें यह पद दिया गया था। लेकिन वह लगातार IAS बनने की कवायद में लगे हुए थे। काम के साथ-साथ वह अपनी इस परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। रिजल्ट आने के समय वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं पर उन्हें अपने रिजल्ट के बारे में पता चला है। पिता आर्मी से रिटायर्ड योगेश के पिता रणवीर सिंह आर्मी से नायब सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं, जबकि उनकी माता अंजू देवी ग्रहणी है। उनके माता-पिता से ही उन्हें इस पद तक पहुंचने की प्रेरणा मिली है। परिवार में उनकी पत्नी श्रेयसी पांडे भी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। लेकिन पिछले साल शादी होने के कारण उन्होंने अपनी परीक्षा नहीं दी थी। वह 2024 की परीक्षा देंगी। इसके अलावा उनके परिवार में एक उनकी छोटी बहन अयोगिता है। वह अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। मूल रूप से सोनीपत के रहने वाला हैं परिवार ​​​​​​​योगेश मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं, लेकिन उनके पिता पंचकूला के सेक्टर 31 में शिफ्ट हो गए थे। इसलिए उनकी 12वीं की पढ़ाई भी चंडी मंदिर के आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है। अभी वह सोलन और शिमला स्थित आर्मी कैंटों में कार्यरत हैं। वह दोनों जगह पर तीन दिन अपनी ड्यूटी करते हैं। उनकी बेसिक पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से ही हुई है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:46 pm

कंपनी में चोरी करने वाले गिरोह में फायरिंग, बाल बाल बचा

जमशेदपुर।गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड़ के पास मंगलवार दोपहर तीन बजे संदीप सिंह नामक युवक पर फायरिंग की...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:45 pm

तीन डॉक्टर्स की टीम करेगी रिश्वत कांड की जांच:सीएस को सौपेंगी रिपोर्ट, तथ्यों के आधार पर हो सकती है कार्रवाई

बैतूल जिला अस्पताल में पिछले 8 अप्रैल को सामने आए रिश्वत कांड की जांच अब तीन प्रथम श्रेणी डॉक्टर्स की टीम करेगी। जो तीन दिन में उसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेगी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही रिश्वत लेने के मामले में आरोपी बताए जा रहे डॉक्टर प्रदीप धाकड़ के खिलाफ आरोप तय कर कार्रवाई की जा सकेगी। प्रभारी सीएस डॉक्टर जगदीश घोरे ने बताया कि इस मामले में सीएमएचओ रविंद्र उइके के निर्देश के बाद तीन डॉक्टर्स की जांच कमेटी घोषित की गई है। फिलहाल जांच कमेटी के इन डॉक्टर्स के नाम गोपनीय रखे गए हैं। उन्हें तीन दिन में जांच पूरी कर सब्मिट करने को कहा गया है। इसके बाद जांच में आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जा सकेगी। तीन दिन में सौंपेगे जांच रिपोर्टटीम द्वारा वीडियो की सच्चाई को देखा जाएंगा। साथ ही शिकायकर्ता के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। शिकायतकर्ता से भी पूछा जाएंगा कि डॉ धाकड़ ने कितने रूपए की मांग की और कितने रूपए दिए गए। अस्पताल में कौन भर्ती था और किस चीज के पैसे मांगे गए। शिकायतकर्ता के अलावा डॉक्टर के भी बयान लिए जाएंगे। दोनों बयानों और वीडियो के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार होगी। अगर डॉक्टर दोषी पाया जाता है तो सीएमएचओ द्वारा कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा जाएगा। यह था मामलाबैतूल के मासोद इलाके में रहने वाले अर्जुन की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को पेट में ट्यूमर हो गया था। जिससे वह दो साल से परेशान थी। अर्जुन ने 5 अप्रैल को लक्ष्मी को ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उसके पेट में बन गए गोले को ऑपरेट कर बाहर निकालना था। पीड़ित अर्जुन के मुताबिक पत्नी को भर्ती करने के बाद उसे एक दिन तो देखा ही नहीं गया। उसके बाद डॉक्टर प्रदीप धाकड़ ने उसे उनके घर पर बुलाया और ऑपरेशन के लिए पांच हजार रूपए की मांग की। उनके पास डॉक्टर को देने के लिए रुपए नहीं थे। ऐसे में उसने दोस्तों और रिश्तेदारों से रुपए उधार लिए। इसमें भी वह सिर्फ 1700 रूपए ही इकट्ठा कर पाया। आज दोपहर उन्हें फिर डॉक्टर धाकड़ ने अस्पताल के ट्रामा सेंटर के अंदर ऑपरेशन थिएटर में बुलाया। वह थिएटर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे थिएटर के पास एक कमरे में बुलाया जहां उसने डॉक्टर धाकड़ को 1700 रु की रिश्वत दी। इस समय उसकी डॉक्टर को बचे तीन सौ रुपए बाद में देने की बात भी हुई। यह रकम देने के बाद ही उसकी पत्नी का आपरेशन किया गया। इस मामले में अर्जुन ने 8 अप्रैल की दोपहर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मौखिक शिकायत करते हुए रिश्वत देने के दौरान बनाया गया वीडियो भी दिखाया। जिस पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सीएस डॉक्टर अशोक बारंगा को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ भी रह चुके धाकड़डॉक्टर प्रदीप धाकड़ बैतूल के सीएमएचओ के प्रभार में भी रह चुके हैं। उस समय भी उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा था। उन्हें जिला अस्पताल के सीएस का भी चार्ज दिया गया था। इस दौरान भी वे कई विवादों में उलझे रहे। उसके बाद उनका तबादला बैतूल से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वह अपना तबादला दोबारा बैतूल कराकर जिला अस्पताल में पदस्थ हो गए। बैतूल के जनप्रतिनिधि भी उनकी कार्य प्रणाली से नाराज रहे हैं। लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते डॉक्टर प्रदीप धाकड़ बार-बार बैतूल में अपनी पद स्थापना करवाते रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:45 pm

ढुल्लू महतो के पुत्र के नाम 11 और प्लॉट खरीदने का प्रमाण : सरयू राय

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार के नाम 11 और प्लॉट खरीदने के प्रमाण...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:45 pm

चंडी माता और परमेश्वरी देवी के मंदिरों से निकलेगी खप्पर:कबीरधाम में अष्टमी पर देवी मां का होगा नगर भ्रमण, 150 साल पुरानी परंपरा

कबीरधाम में चैत्र नवरात्र के अष्टमी के मौके पर आधी रात को माता रानी के दोनों चंडी माता और परमेश्वरी देवी के मंदिरों से खप्पर निकाली जाएगी। ये परंपरा 150 साल पुरानी है, जिले के लोग इस परंपरा को आज भी निभा रहे हैं। खप्पर निकाले जाने के दौरान माता का आशीर्वाद लेने भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं। मान्यता है कि कवर्धा में देवी मां का ऐसा मंदिर है, जहां मां साक्षात विराजमान हैं। नवरात्रि में अष्टमी की आधी रात को नगर के चंडी और परमेश्वरी देवी के मंदिरों से खप्पर निकाली जाती है। शारदीय और चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मध्य रात्रि को मंदिरों से देवी मां खप्पर के रूप में बाहर निकलती हैं और नगर भ्रमण करती है। खप्पर के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं लोग इस खप्पर के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा के लिए तैनात रहती है, ताकि कोई भगदड़ ना हो और श्रद्धालु शांति से खप्पर के दर्शन कर सकें। 150 वर्षों से चली आ रही परम्परा मंदिर के पुजारी बताते हैं कि कवर्धा में खप्पर निकालने की परंपरा पिछले 150 सालों से चली आ रही है। नवरात्रि के अष्टमी की रात 12:10 मिनट में मां चंडी और 12:20 मिनट में मां परमेश्वरी एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में जलता हुआ आग का खप्पर (जिसे देवी का रूप माना जाता है) लेकर पुजारी निकलते हैं। नगर भ्रमण के बाद मंदिर में जाकर देवी मां शांत हो जाती है। अड़चनों को दूर करने नगर को बांध देती है देवी मां खप्पर के निकलने वाले रास्ते पर अंधेरे में खड़े होकर लोग देवी के दर्शन करते हैं। पुजारी का कहना है कि पहले नगर में हैजा, महामारी, अकाल, भूखमरी जैसे कई मुश्किलें आती रहती थी, इन्हीं अड़चनों को दूर करने के लिए अष्टमी की रात को माता मंदिर से निकलकर पूरे नगर को बांध देती थी। मान्यता है कि इसके बाद प्रकोप से छुटकारा मिल जाता था। सुरक्षा के किए गए हैं इंतजाम सीटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया की मंदिर समितियों से बैठक कर खप्पर की रूपरेखा और अन्य चीजों के संबंध में जानकारी ली गई है। पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस जवानों की भी पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि लोग शांति से माता के दर्शन कर सकें।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:45 pm

फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं लेने पर नोटिस:जिले के 38 औद्योगिक, शैक्षणिक और पेट्रोल पंप संचालकों से जवाब तलब

फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं लेने पर जिले के 38 औद्योगिक, शैक्षणिक, पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर ई नगर पालिका पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए है। जिन संस्थानों को नोटिस दिया गया है, उनमें मेसर्स ट्रूग्रीन एग्रो बायोटेक तहसील ढीमरखेड़ा, मेसर्स श्रीनिवास पद्मावती कोल्ड स्टोरेज मझगवां तहसील कटनी, मेसर्स किड्स केयर पब्लिक स्कूल ग्राम पौड़ी तहसील कटनी, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राम चाका, ग्रेस मिशन इंग्लिश मिडियम स्कूल उमरियापान, एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत स्थापित पेट्रोल पंप में मेसर्स केसी सेल्स एंड सर्विसेज पिपरोध, मेसर्स जेके स्टोन क्रेशर विजयराघवगढ, आदित्य प्रकाश अग्रवाल कन्हवारा, पारस फिलिंग स्टेशन चनहेटी, रामकिशोर बाजपेयी ग्राम द्वार, विपिन गर्ग ग्राम गुलवारा, मनोज डुमार मुरवारी ढीमरखेड़ा, प्रीति वर्मा ग्राम तेवरी, मेसर्स महालक्ष्मी मिनरल्स माइंस कैमोर, विवेक मिश्रा ग्राम कौड़िया, मधू गुप्ता बहोरीबंद, सुरेखा मौर्य ग्राम मझगवां, शुभांशु चैधरी उमरियापान, गौरव कुशवाहा जेके पेट्रोल्यूक्स, धमेंद्र सिंह प्रोपराईटर, कृष्णा फिलिंग स्टेशन ग्राम मझगवां, कपिल गुप्ता ग्राम खितौली, दिलीप राय देवगांव, कृष्ण मोटर्स प्रो. संजय चैदहा कटनी, साधना जैन स्लीमनाबाद, मयंक गर्ग मझगवां, रंजन ग्रोवर भैंसवाही, किरण सिंह ग्राम पौनिया, सखी बाई बडागांव रीठी, भगवान सिंह गौड़ ग्राम उबरा, आदित्य दुबे ग्राम दशरमन, अभय बगडिया ग्राम झिंझरी, आतिशबाजी दुकानों के लिए शहंशाह तहसील बरही, अभिनंदन शर्मा लमतरा, घनश्याम डोडानी, मेसर्स साक्षी इंटरप्राइजेज जुहला, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद असलम बड़वारा शामिल है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:42 pm

खुदाई करते समय गैस पाइपलाइन में लगी ​भीषण आग:लोगों ने भागकर बचाई जान, दुकान सहित बाइक-स्कूटी जलकर खाक

जेसीबी से खुदाई करते समय गैस की पाइपलाइन फटने से उसमें आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि एक दुकान के साथ बाइक, स्कूटी और साइकिल जलकर खाक हो गए। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे शहर की लाइट काटनी पड़ी। हादसा मंगलवार दोपहर कांडला राजमार्ग स्थित अनादरा चौराहे पर हुआ। 25 फीट तक उठी आग की लपटेजानकारी के अनुसार अनादरा चौराहे पर सड़क किनारे खुदाई चल रही थी। इस दौरान 2 फुट गहरा गड्ढा खोदने पर उसके नीचे बिछी गैस की पाइपलाइन फट गई। जिसके बाद एक पत्थर उछलकर बाहर की तरफ आया और साथ ही तेजी से आग लग गई। 25 फीट तक उठी आग की लपटे 10 से 15 फीट के दायरे में फैल गई। जिनकी चपेट में आने से एक दुकान, उसके आगे खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिल जलकर खाक हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भाग कर जान बचाई। आधे घंटे की मशक्कत से पाया काबूहादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कांडला राजमार्ग सहित भाटकड़ा रास्ते को थोड़ी देर बंद किया गया, साथी ही सारे शहर की बिजली काटी गई। सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी और पूर्वविधायक संयम लोढ़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और दुकानदार सहित वाहनों के जलने से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ड्राइवर को कोतवाली भिजवाया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:41 pm

सपा के संस्थापक सदस्य भाजपा में शामिल:कांग्रेस के PCC सदस्य गणेश दीक्षित ने भी छोड़ी पार्टी; क्षेत्रीय अध्यक्ष व सांसद ने पार्टी कराई ज्वाइन

मुलायम सिंह के करीबी और सपा पार्टी के संस्थापक सदस्य विजय सचान ने सपा का दामन छोड़कर भाजपा का साथ पकड़ लिया। इसके साथ ही कांग्रेस में लंबे समय से जुड़े रहे और पीसीसी सदस्य गणेश दीक्षित ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। मुलायम के करीबियों ने भी पार्टी ज्वाइन की समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय सचान, मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अशोक अंसवानी, नगर निगम में कर्मचारी नेता रहे मान पांडे, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष जगमोहन यादव, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री महेश शिरोमणि, सपा नेता सोनू शंखवार, अशोक सचान, बाबू सिंह सचान, प्रधान विमल सचान ने आज सैकड़ों साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सनातन संस्कृति पर हमलों से परेशान थे सभी मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कहा कि घमंडियां गठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे नेता कार्यकर्ता इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार किए जा रहे प्रभु राम एवं सनातन पर हमले से आहत हुए हैं। यही कारण है कि आज यह सभी नेता इस देश में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार में हिस्सा लेंगे। कानपुर देहात में सपा के लिए बढ़ेंगी चुनौती घाटमपुर विधानसभा सीट में 30 वर्षों से सक्रिय राजनीति में रहे विजय सचान भी मंगलवार को भाजपा की सदस्यता कर ली। विजय सचान ने रविवार को सपा से इस्तीफा दिया था। विजय सचान के जाने के बाद माना जा रहा है कि चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को अकबरपुर लोकसभा सीट पर तगड़ा झटका लगा है। घाटमपुर विधानसभा सीट में जमीनी नेता के रूप में पहचान बनाने वाले विजय सचान पिछले 30 वर्षों से सपा से जुड़े रहे इन दिनों वह पार्टी में विशेष कार्यकारिणी सदस्य थे। इन लोगों ने ग्रहण की सदस्यता सदस्यता समारोह का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ज्वाइनिंग कमेटी के सह संयोजक अनूप अवस्थी ने किया। सदस्यता समारोह में प्रमुख रूप से रामशरण कटियार, दिनेश राय, रमाकांत त्रिपाठी, कौशल किशोर दीक्षित, क्षेत्रीय मीडिया संपर्क प्रमुख अशोक मिश्रा, लज्जाराम यादव, शैलेंद्र त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, अमित प्रजापति, संदीप त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:41 pm

पूर्व सीएम गहलोत कल आएंगे नागौर:हनुमान बेनीवाल के समर्थन में प्रचार के अंतिम दिन पहुंच रहे गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को नागौर आ रहे हैं। गहलोत यहां कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मानासर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर सभा होगी। जिला महासचिव दिलफराज खान ने बताया कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ बीकानेर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गाेविंदराम मेघवाल समेत स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सभा में पहुंचेंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत हैलिकॉप्टर से नागौर पहुंचेंगे। इससे पहले गहलोत जैसलमेर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। जैसलमेर से रवाना होकर गहलोत दाेपहर 12 बजे नागौर पहुंचेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद हैलिकॉप्टर से चौमूं के लिए रवाना होंगे। कांग्रेस व रालोपा की ओर से सभा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:41 pm

गुना के दो युवाओं का UPSC में चयन:संदीप रघुवंशी ने 277, मानव ने 634 रैंक हासिल की; संदीप के पिता चलाते हैं डेरी

मंगलवार को UPSC 2023 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। गुना से दो युवाओं का UPSC में चयन हुआ है। सेजी के रहने वाले संदीप रघुवंशी ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने 277वी रैंक हांसिल की। वहीं गुना शहर के रहने वाले मानव जैन मोदी का चयन हुआ है। उन्होंने 634वी रैंक हांसिल की। दोनों के चयन पर परिवार वालों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। संदीप रघुवंशी मूल रूप से अशोकनगर जिले के सेजी गांव के रहने वाले हैं। हालांकि, उनका परिवार गुना में ही रहता है। उनके पिता महेंद्र रघुवंशी किसान हैं और मां जानकी बाई सरकारी शिक्षक हैं। पिता शहर की भगत सिंह कॉलोनी में एक डेरी भी चलाते हैं। संदीप की स्कूली शिक्षा गुना के क्राइस्ट स्कूल से हुई। गुना में स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली से आईआईटी, आईआईएम किया। नौकरियों के अच्छे ऑफर ठुकराए और कोचिंग शुरू की। संदीप गुना में ही रघुकुल सीएस नाम से कोचिंग संचालित करते थे। संदीप की कोचिंग से मार्गदर्शन लेने वाले कई स्टूडेंट्स यूपीएससी में सिलेक्ट हो चुके हैं। वहीं शहर के रहने वाले मानव मोदी का भी चयन हुआ है। उनके पिता जितेंद्र जैन व्यापारी हैं। मानव की स्कूली पढ़ाई भी शहर के क्राइस्ट स्कूल से हुई। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया।मानव ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। उन्होंने खुद ही पढ़ाई की। कहीं भी कोचिंग नहीं ली। उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री और दोस्तों की मदद से तैयारी की। मानव ने बताया कि यह एक सपने के पूरा होने जैसा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:41 pm

इंदौर के गीता भवन में श्रीराम प्रकटोत्सव:प्रतिदिन रामरथ यात्रा, अखंडरामायण एवं दुर्गा  सप्तशती पाठ की बुधवार को  पूर्णाहुति, मध्याह्न 12  बजे राम जन्मोत्सव की विशेष आरती

मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर रामनवमी, श्रीराम प्रकटोत्सव एवं नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रतिदिन सुबह राम रथ यात्रा, अखंड रामायण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ एवं माता मंदिर में नित्य शृंगार के अनुष्ठान जारी हैं। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी एवं मनोहर बाहेती ने बताया कि रामनवमी पर 17 अप्रैल को श्रीराम दरबार में सुबह 10.30 बजे यज्ञ-हवन के साथ अखंड रामायण की पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12 बजे राम प्रकटोत्सव की विशेष आरती होगी। राम दरबार का विशेष शृंगार भी होगा। नवरात्रि में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक गीता भवन एवं आसपास के क्षेत्र में भजन-संकीर्तन करते हुए राम रथ यात्रा एवं प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभातफेरी संयोजक गोपाल खंडेलवाल, गौरीशंकर लोहिया, रामकिशोर राठी एवं कृष्ण वल्लभ मुछाल ने बताया कि यह प्रभातफेरी सुबह योग करने वाले भक्तों द्वारा घर-घर रामनवमी के निमंत्रण देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। अखंड रामायण पाठ का अनुष्ठान गीता भवन स्थित श्रीराम दरबार मंदिर में भी प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का अनुष्ठान पं. जगदीश भार्गव के निर्देशन में चल रहा है। शहर के आठ प्रमुख विद्वानों द्वारा अनुष्ठान का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह माताजी के मंदिर में पं. सच्चिदानंद के निर्देशन में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है। अब रामनवमी पर 17 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे अखंड रामायण, दुर्गा सप्तशती पाठ आदि की पूर्णाहुति के निमित्त यज्ञ-हवन होगा। दोपहर 12 बजे श्रीराम प्रकटोत्सव की विशेष आरती श्रीराम दरबार मंदिर में होगी। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राम दरबार का पुष्प शृंगार एवं विद्युत सज्जा की जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:38 pm

UPSC परीक्षा परिणाम... पूर्वांचल के युवाओं का जलवा:​​​​​​​जौनपुर की सृष्टि को 95वीं, चंदौली की कीर्ति ने 149वीं रैंक हासिल किया

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में इस वर्ष आदित्य श्रीवास्तव देशभर में टॉप किया है। पूर्वांचल के कई युवाओं ने भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसमें जौनपुर की सृष्टि, चंदौली जिले की कीर्ति त्रिपाठी, भदोही के ऋषभ भट्ट और मिर्जापुर के विपिन दुबे का नाम है। इस परीक्षा में जौनपुर की श्रृष्टि को 95वीं, चंदौली की कीर्ति त्रिपाठी को 149वीं रैंक, मिर्जापुर के विपिन दुबे को 238वीं रैंक और भदोही से ऋषभ भट्ट को 363वीं रैंक हासिल हुई है। युवाओं की सफलता पर परिवार और इलाके के लोगों में खुशी है। आईपीएस बन सृष्टि ने किया नाम रोशन जौनपुर के सुइथाकला क्षेत्र के पिपरौल निवासी व पेशे से वकील कपिल देव मिश्र की पौत्री सृष्टि मिश्रा अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 95 वीं रैंक हासिल किया है। उनकी सफलता से परिवार और इलाके के लोगों में खुशी है। सृष्टि के पिता आदर्श मिश्रा भारतीय विदेश सेवा में अवर सचिव के पद पर तैनात हैं। तीन भाई बहनों में बड़ी सृष्टि की शुरुआती पढ़ाई दक्षिण अफ्रीका के डरबन से हुई। बाद में उन्होने दिल्ली के लेडी श्री राम कालेज से अर्थशास्त्र (आनर्स) से स्नातक किया। इसी दौरान तैयारी के बीच यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 95वीं रैंक लाकर आईपीएस बनीं। उनकी इस सफलता पर चाचा अमित मिश्रा ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी प्रतिभा की धनी थी। डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं कीर्ति कीर्ति त्रिपाठी चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के उपेंद्र प्रकाश त्रिपाठी की बेटी हैं। यूपीएससी की परीक्षा में कीर्ति त्रिपाठी ने 149वीं रैंक हासिल की है। इस सफलता से घर और परिवार के लोग बेहद खुश हैं। इससे पहले 24 जनवरी को पीसीएस की परीक्षा परिणाम जारी हुआ तो उन्हे 17वां स्थान मिला था। जिसके बाद उनका चयन डिप्टी जेलर के पद पर हुआ था। कीर्ति के पिता उपेंद्र नाथ त्रिपाठी राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कीर्ति के पिता ने उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बिटिया ने कड़ी मेहनत की है। आज के परिणाम से वो बेहद खुश हैं। कीर्ति के परिवार में उनके चाचा डीपी त्रिपाठी डॉक्टर हैं, बड़े पिता श्रीशदत्त त्रिपाठी जिला जज झारखंड के पद पर हैं। मिर्जापुर के विपिन IPS से IAS बने मिर्जापुर के रहने वाले विपिन दूबे को भी यूपीएसपी की परीक्षा में सफलता मिली है। मिर्जापुर सिटी विकास खंड के ग्राम इंदी पर्वतपुर निवासी विपिन के पिता अधिवक्ता और मां गृहणी हैं। बिपिन ने पिछली बार की परीक्षा में 361 रैंक हासिल किया था और IPS बने थे। इस बार 238 रैंक प्राप्त कर IAS में चयन हुआ है। विपिन के दादा विजय शंकर दूबे बीडीओ के पद से रिटायर हैं। विपन की सफलता पर उनके अधिवक्ता पिता पंकज दूबे कहते हैं कि बेटे ने 10-12 घंटे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है। बिपिन दूबे ने हाईस्कूल व इंटर राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया था। वर्ष 2018 में उत्तरांचल में एनआइटी से डिग्री हासिल करने के बाद बीटेक की डिग्री हासिल किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में लगे थे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:37 pm

नाडी किनारे मिली लाश, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य:पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

टोंक के बनेठा थाना इलाके में घाटी के पास नाडी किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान होने के बाद परिजनों को बुलाया गया। बनेठा अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले घटनास्थल पर टोंक से एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए।मृतक सामलाती खेती करता था। बनेठा थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे टोंक रोड स्थित घाटी के पास एक नाडी है। उसके किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। उसके बाद मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास मिले आधार कार्ड, जन आधार, पेन कार्ड आदि दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान मेहंदवास थाना क्षेत्र के करेड़ा निवासी सोहन लाल बावरी (60) पुत्र सूरज मल बावरी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सोहन लाल बावरी बनेठा के पास कुंडेर ग्राम पंचायत के केरोद गांव में सामलाती खेती करता था। वह रात में भी फ़सल की रखवाली करता था। मृतक के बेटे अमर चंद बावरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद उसके पिताजी केरोद गांव में से अपने गांव करेड़ा बाइक से जा रहे थे। बनेठा घाटी में संभवत आकस्मिक गिर पड़े और अंदरूनी चोट से उनकी मौत हो गई हो। थाना प्रभारी ने बताया कि सोहन लाल के शरीर पर कही भी कोई चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस जांच में जुटी हुई है। इनपुट: संजय सेन, बनेठा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:36 pm

माथे पर बिंदी लगाकर महिला मतदाताओं को जागरुक कर रहे:पिछले चुनाव में जहां कम वोटिंग हुई, निर्वाचन आयोग का वहां ज्यादा फोकस

आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर प्रशासन के द्वारा अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को जिले के ग्राम धनवाड़ा एवं सारंगपुर में बीते चुनाव में कम वोटिंग वाले क्षेत्र में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव की महिलाओं ने वोट करने की अपील करते हुए वोट की बिंदी लगाई गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो ने एकत्रित होकर वोट डालने की शपथ भी दिलाई गई। इसी तरह जिले की कृषि मंडियों में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों की ट्रालियों में भी वोट की अपील के स्टिकर लगाए गए हैं।ताकि सभी गांवों में लोग वोट डालने के लिए जागरूक हो सकें।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:35 pm

दो दिन पहले बनी सड़क बर्फी की तरह उखड़ने लगी:कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, ठेकेदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने मंगलवार को सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। ग्राम कुहिगबाड़ी से तजपुरा तक बनने वाली सड़क पर अभिजीत ने कहा है की ठेकेदार ने सड़क बनाने में भारी भ्रष्टाचार किया है। सोशल मीडिया पर विधायक अभिजीत शाह ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने बीते छह दिनों पहले विभाग के एई राम कुमार नायक को सड़क निर्माण के दौरान होने वाली अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विषय में फोटो और वीडियो भेजकर जांच करके लिए कहा था। लेकिन जब छह दिनों बाद भी इस मामले में कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस विधायक मंगलवार को स्वयं मौके पर पहुचें और सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखी। जिसमें सड़क बनाने में घटिया सामग्री लगाने के साथ-साथ तय मापदंड को ताक पर निर्माण करना पाया गया। विधायक शाह ने कहा कि जब सड़क की गुणवत्ता देखी तो दो दिनों पहले बनी सड़क की परत किसी ट्रे में रखी बर्फी की तरह उखड़ने लगी। उनका आरोप है कि ठेकेदार ने मिट्टी के ऊपर ही डामर की लेयर डाल कर रोड़ तैयार कर दी है। सड़क में निर्धारित मापदंड से भी कम मात्रा में डामर की लेयर डाली गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से सड़क निर्माण की जांच लैब टेस्ट से करवाने के बाद खुद भी प्राइवेट लैब से जांच कराकर दोनों रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार पर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि ठेकेदार की कमियों को समेट कर उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने इस मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:34 pm

बिजनेस पार्टनर बनाकर की करोड़ों की ठगी:पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया ठगी का मामला

जामुल थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से सवा करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोरोबारी को एक अन्य फर्म के डायरेक्टर्स ने पहले अपना बिजनेस पार्टनर बनाया गया और जब उसने बड़ी रकम निवेश कर दी तो उसने उसे धोखा दे दिया। जामुल पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जामुल पुलिस के मुताबिक फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी किशनु मिश्रा मेसर्स ब्रुनो ब्रेवरेजेस नाम की कंपनी में पार्टनर है। उसने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वो मेसर्स स्कॉटमेद एल्को बेव फिल्लर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर है। उसने 7ए, स्ट्रीट नंबर 20, सेक्टर-5 अनूप सहाय व सोनिका सहाय तथा ए-27, सूर्या विहार, जुनवानी निवासी शशि आनंद की कंपनी की ओर से अधिकृत होकर ब्रोनो ब्रेवरेजेस के साथ 5 जनवरी 2018 को एक अनुबंध किया। अनुबंध के तहत उन्होंने एक पार्टनरशिफ की फर्म का करार किया। किशनु मिश्रा ने 12 फरवरी 2018 से 9 अप्रैल 2018 तक 39 लाख 78 हजार 711 रुपए अनूप सहाय के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद दोनों ने अपने अपने खाते से 99-99 हजार रुपए निवेश किया। इसके अलावा अनूप सहाय ने अतिरिक्त प्रोडक्शन कॉस्ट एवं अन्य मदों के नाम पर 27 लाख 56 हजार 570 निवेश कराया। इस तरह किशनु मिश्रा ने साथ में व्यापार करने के लिए कुल 69 लाख 33 हजार 281 रुपए का निवेश किया था। कुछ समय तक काम करने के बाद अनूप सहाय ने पुराने अनुबंध को निरस्त कर 3 जुलाई 2018 को एक नया अनुबंध किया। इसके साथ ही निवेश की राशि को कम करके 59 लाख 93 हजार 970 रुपए कर दिया। इसके बाद भी किशनु मिश्रा ने उनके साथ व्यापार करने में सहमति जताई। 31 दिसंबर 2018 को अचानक तीनों ने किशनु मिश्रा से अनुबंद निरस्त कर दिया। अनुबंध निरस्त करने के बाद इमेल के जरिए उसके द्वारा निवेश की गई राशि 59 लाख 93 हजार 970 रुपए 6 माह के भीतर वापस करने तथा इस बीच जनवरी 2019 से 1 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देने की सूचना दी। उन्होंने किशनु मिश्रा को एक एसबीआई का चेक भी दिया। कशनु मिश्रा का आरोप है कि वो अनूप सहाय व उसके साथियों की फर्म को खाली बॉटल की सप्लाई करता था। उसकी भी रकम 1 लाख 41 हजार 192 रुपए का भुगतान लेना बाकी था। अनूप सहाय, सोनिका सहाय और शशि आनंद ने मिलकर किशनु मिश्रा का 69 हजार 33 लाख 281 रुपए, व्यापार के लाभ की राशि 66 लाख 7 हजार 892 रुपए तथा खाली बॉटल की सप्लाई की राशि 1 लाख 41 रुपए 192 रुपए सहित कुल 1 करोड 36 लाख 82 हजार 365 रुपए रुपए दिया। रकम न मिलने पर दर्ज कराई एफआईआर किशनु ने बताया कि उसने अपने रुपए लेने के लिए तीनों से कई बार मेल व फोन के जरिए बात की, लेकिन वो आज कल कहकर टालते रहे। तीनों ने एक राय होकर जो चेक दिया था, उसका बैंक एकाउंट भी बंद करा दिया था। किशनु जब उनके घर गया तो उन्होंने अपनी ऊंची प्रशासनिक एवं राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:34 pm

फतेहपुर में राम नवमी पर माहौल बिगड़ने की कोशिश:धार्मिक बैनर को फाड़ते हुए युवक को लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा

फतेहपुर में राम नवमी के दिन भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जानी है। इसको लेकर आयोजन समिति तैयारी में लगी है। शहर भर में भगवान राम के बैनर पोस्टर लगाए गए, लेकिन एक युवक ने राम नवमी से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। युवक का चौराहा पर लगे बैनर को फाड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद राम नवमी आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने कोतवाली पुलिस को आज मंगलवार के दिन तहरीर दी। बताया कि राम नवमी के दिन भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली जानी है। शहर के सभी चौराहे पर भगवान राम का बैनर पोस्टर लगाया गया है। सुबह किसी युवक ने बाकरगंज पुलिस चौकी के पास लगे भगवान राम के बैनर को फाड़ दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर बैनर फाड़ने वाले युवक की जानकारी की तो युवक का नाम फैसल है। युवक के द्वारा धार्मिक पोस्टर फाड़ कर हिन्दू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राम नवमी के पहले किसी युवक ने बैनर को फाड़ दिया है। एक तहरीर मिली है। बैनर फाड़ने वाले युवक का नाम फैसल है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:34 pm

Ram Navami Holiday: बंगाल में पहली बार रामनवमी पर सरकारी छुट्टी, ममता सरकार ने अधिसूचना जारी की

Ram Navami Holiday In Bengal लोकसभा चुनाव से पहले ममता सरकार ने बंगाल में पहली बार रामनवमी की छुट्टी घोषित की है। बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं। यहां तक की छठ व कई अन्य त्योहारों पर भी सार्वजनिक अवकाश होता है लेकिन रामनवमी पर बंगाल में पहले अवकाश नहीं होता था।

जागरण 16 Apr 2024 5:33 pm

कांकेर में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 18 माओवादी ढेर, AK-47 बरामद

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ की फोर्स लगातार नक्सलियों का सफाया कर रही है. 16 अप्रैल की शाम कांकेर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने यहां सर्चिंग और तेज कर दी है.

न्यूज़18 16 Apr 2024 5:33 pm

प्राचीन हंसदास मठ पर रामनवमी पर होंगे विभिन्न अनुष्ठान:दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति, दोपहर 12 बजे होगी राम जन्मोत्सव आरती, 23 अप्रैल को मनाएंगे हनुमानजी का प्रकटोत्सव

बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चैत्र नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन सुबह 7 से 9 एवं शाम 7.30 से 9.30 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं। मठ के पं. पवनदास महाराज ने बताया कि मठ पर मंगलवार को महाअष्टमी के उपलक्ष्य में मठ स्थित मां अन्नपूर्णा, गायत्रीमाता एवं मां सरस्वती का नूतन मनोहारी श्रृंगार किया गया। बुधवार 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति बुधवार को सुबह 11 बजे होगी। इसके पूर्व सुबह 9 बजे रामजी का अभिषेक किया जाएगा। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का श्रृंगार भी पहले दिन से ही किया जा रहा है। मंदिर के आचार्यों द्वारा राम जन्मोत्सव की महाआरती बुधवार को दोपहर 12 बजे होगी। राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा। 23 अप्रैल को मनेगा हनुमान प्रकटोत्सव हंसदास मठ पर 22 और 23 अप्रैल को हनुमानजी का प्रकटोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार 22 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। मंगलवार 23 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। पूर्णाहुति हवन दोपहर 12 बजे होगा। मठ स्थित पंचमुखी चिंताहरण हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार एवं पूजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सान्निध्य में किया जाएगा। शाम 7 बजे श्रृंगार, महाआरती के पूर्व 56 भोग समर्पित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:33 pm

एमजीएम : हादसे का इंतजार कर रहा प्रबंधन, टूटी छत और छज्जों की मरम्मत नहीं

एमजीएम अस्पताल की जर्जर भवन से हादसे की आशंका बनी हुई है। हर दिन किसी न किसी विभाग में दीवार, छज्जा, सीलिंग का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है, लेकिन...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

स्टॉल संचालक से मारपीट की जांच शुरू, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

टाटानगर स्टेशन के वाटर वेंडिंग स्टॉल संचालक दिनेश साह से मारपीट कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने की जांच शुरू हो गई। अभी रेल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

बेटी पैदा होने पर घर से निकालने की पुलिस से शिकायत

बेटी पैदा होने से मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी महिला को प्रताड़ित कर उसके पति ने घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

मानगो डबल मर्डर के आरोपी की जमानत रद्द

मानगो डबल मर्डर मामले के आरोपी जेल में बंद अमजद खान की जमानत अर्जी सोमवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत ने रद्द कर दी। उसने टाइगर मोबाइल...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

जमशेदपुर में डंपर चालक की हत्या में छह गिरफ्तार, हथियार बरामद

जमशेदपुर के मानगो में एनएच-33 पर वसुंधरा एस्टेट के पास हाइवा चालक सन्नी यादव की हत्या में पुलिस ने चाकुलिया से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

1887 बीएलओ का प्रशिक्षण टाउन हॉल में

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी बूथ लेवल अफसरों (बीएलओ) का चुनाव प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा। यह दो दिनों तक...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

को-ऑपरेटिव कॉलेज में पोस्टर लगाकर मतदाताओं को किया जागरूकता

को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:30 pm

Mehbooba Mufti: 'पूरे कश्मीर को जेल में बदल दिया', अनंतनाग-राजौरी में रोड शो के दौरान बोलीं महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने मंगलवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट (Anantnag Rajouri Lok Sabha Seat) से अपना चुनावी प्रचार शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो थोपी गई चुप्पी अनगिनत गिरफ्तारियों और घाटी में व्याप्त घुटन के माहौल के खिलाफ आवाज उठाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते पूरे कश्मीर को जेल में तब्दील कर दिया गया है।

जागरण 16 Apr 2024 5:28 pm

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के NSDC सेंटर का निरीक्षण:डॉ. हिमांशी ने कहा- NEP के तहत कौशल विकास में प्राप्त कर सकते हैं निपुणता

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण एनएसडीसी केंद्र से आई डॉ. हिमांशी द्वारा मंगलवार को किया गया। डॉ. हिमांशी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से संवाद कर प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत हम अपनी पढ़ाई के साथ कौशल विकास में भी निपुणता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में परिसर के शिक्षाविभाग अध्यक्ष प्रो. नीलाभ तिवारी, प्रो. प्रदीप कुमार पांडे, प्रो. अशोक कुमार कछवाह एवं प्रभारी निदेशक प्रो. सुबोध शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालक सुमित सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ. वरुण सौरभ पोखरियाल ने शांति मंत्र पढ़ा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:25 pm

झज्जर में मिला रोहतक के किसान का शव:4 दिन पहले JLN नहर में बहा था; डूबने से हुई है मौत

हरियाणा के झज्जर के गांव अकेडी मदनपुर पंप हाउस पर रोहतक जिले के एक किसान का शव मिला है। वह 13 अप्रैल से लापता था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे और शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 58 वर्षीय दयानंद पुत्र प्रकाश निवासी धामड जिला रोहतक के रूप में हुई है l मृतक के परिजनों ने 13 अप्रैल को दयानंद की गुमशुदगी की रोहतक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी l दयानंद खेती-बाड़ी का काम करता था और उसे पांच बेटियां और एक बेटा है l परिजनों ने बताया कि दयानंद 12 अप्रैल को रोहतक से गुजरने वाली जेएलएन नहर के पास स्थित नल से पानी लेने के लिए गया था। उसी दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर गया और पानी का बहाव तेज होने के कारण उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई l झज्जर के साल्हावास थाने से आए जांच अधिकारी एचसी कुलदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अकेडी मदनपुर पंप हाउस पर पानी में डूबी हुई एक लाश मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों के बयान पर 174 की इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया है l

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:24 pm

क्रिटिकल और असुरक्षित बूथों का दोबारा दौरा करें सेक्टर मजिस्ट्रेट:चित्रकूट में डीएम ने बैठक में दिए निर्देश, कहा- मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं कराएं दुरुस्त

चित्रकूट डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने एसडीएम व सीओ से कहा कि क्षेत्र में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों से मतदान केंद्रों का दोबारा निरीक्षण अवश्य करा लें। सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश, शौचालय, रैंप, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल आदि सभी व्यवस्थाएं होना चाहिए। क्षेत्र के हल्का लेखपालों को भी इस कार्य में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसरों को भी निर्देश दें कि जो 85 प्लस के ऊपर गांव में मतदाता है उसमें जो मतदान केंद्र पर मतदान करने आना चाहते हैं उनको बूथ पर ही मतदान कराएं। असमर्थता होने पर प्रपत्र भराकर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने एडीएम व एएसपी से कहा कि जो क्रिटिकल व बल्नरेविल बूथ की सूची बनाई जाए कि किस विधानसभा क्षेत्र, थाना व तहसील में हैं। विवरण सहित उपलब्ध कराएं। एसपी ने सभी अधिकारियों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण संपन्न कराना सभी का दायित्व है। अपने क्षेत्र के अंतर्गत गांवों का भ्रमण करें। निर्वाचन को प्रभावित करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कहा कि आगामी अंबेडकर जयंती एवं रामनवमी को लेकर भी जो सभा, जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे, उसके संबंध में भी सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, सीओ नगर राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:23 pm

मुजफ्फरनगर पहुंची बुलेट-रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा:नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने की अपील की, मदुरै से शुरू की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार केंद्र में लाने के लिए उनकी फैन बाइक से 21 हजार किमी की यात्रा पर निकली हुई हैं। 18500 किमी. बाइक चलाकर बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंची और लोगों से मोदी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया। वह अपने तरीके से नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार कर रही हैं। राजलक्ष्‍मी मंडा का प्रचार करने का तरीका लोगों को खूब रास आ रहा। राजलक्ष्मी ने मदुरै, तमिलनाडु से 'वोट फार मोदी-वोट फार नेशन' के साथ बुलेट यात्रा शुरू की है। 18 अप्रैल को दिल्ली में पूरी होने वाली इस यात्रा के दौरान बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंडा 21 हजार किलोमीटर चलकर 15 राज्यों को कवर करेंगी। पीएम मोदी की फैन हैं यूपी की सड़कों पर बुलेट से पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में वोट करने की अपील कर रही राजलक्ष्मी चर्चाओं में हैं। तमिलनाडु की राजलक्ष्मी जिस जिले में पहुंचती हैं वहां के लोग उनके प्रचार करने के तरीक़े को देखते ही रह जाते हैं। ड्रेस से लेकर गाड़ी और सिर पर भगवा कलर का हेलमेट उनकी पहचान बन गया । मंगलवार को बुलेट रानी के नाम से विख्यात मां राजलक्ष्मी मंडा शिव चौक पहुंची तो उन्हें फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। राजलक्ष्मी मंडा तमाम राज्यों में जा-जाकर लोगों से मिल रही हैं और मोदी के पक्ष में वोटिंग के लिए अपील कर रही हैं। उनका कहना है कि पूरे देश की जनता पीएम मोदी के साथ है। बीजेपी का 'अबकी बार 400 पार' का नारा है उसे देश की जनता साकार करके पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। दिल्ली में होगा समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन और बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंडा ने अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वोट फार मोदी, वोट फार नेशन के साथ तमिलनाडु के मदुरै से 12 फरवरी को 22 लोगों के दल के साथ यात्रा शुरू की थी। मदुरै से नई दिल्ली तक 21 हजार किलोमीटर की यात्रा बुलेट से 65 दिन में पूरी करना हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:21 pm

महाकन्या पूजन महोत्सव संपन्न:अमृतम प्रसादम फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से 2000 कन्याओं ​​​​​​​ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया

अमृतम प्रसादम फाउंडेशन ट्रस्ट,अमृतम प्रसादम युवा फाउंडेशन और अमृतम प्रसादम नारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से भामाशाह जन के सहयोग से चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में विशाल कन्या पूजन का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 2000 कन्याओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया । सबसे पहले महा कन्या पूजन महोत्सव का की शुरुआत ओंकारेश्वर राम मंदिर गोविंद नगर पूर्व आमेर रोड जयपुर में नव देवियों की पूजा आरती की गई उसके पश्चात नव देवियो को रथ यात्रा में नगर भ्रमण करवाया गया । यात्रा का मार्ग पर नव देवियों की जगह-जगह आरती की गई व पुष्प वर्षा से स्वागत किया है। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर कन्याओं की चरण वंदना की गई,फिर इन कन्याओं को प्रसादी के रूप में हलवा,काले चने,पूड़ी सब्जी,भुजिया व रायता का प्रसाद वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज, पार्षद विमल अग्रवाल,पार्षद रजत बिश्नोई,पार्षद अनीता जैन, प्रशासनिक अधिकारी एवम भामाशाह जन की उपस्थित रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद कश्यप,कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार,मंत्री रामचरण गुप्ता,कोषाध्यक्ष, रवि ताम्बी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का दुपट्टा व माला पहनकर स्वागत किया गया तथा विधायक बालमुकुंद आचार्य को राम की तस्वीर देकर सम्मान किया गया । महाराज के द्वारा सभी बच्चियों को आशीर्वाद वचन दिया गया । रवि ताम्बी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से चेत्र एवं आसोज के नवरात्रों में इस तरह का कार्यक्रम होता है । प्रतिदिन लगभग 200 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया जाता है ।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:21 pm

पानीपत में व्यक्ति के साथ 13.63 लाख की ठगी:होटल को रेटिंग देने के नाम पर किया संपर्क; टास्क पूरा करने में लगवाई राशि

हरियाणा के पानीपत शहर में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो गई। दरअसल, व्यक्ति के पास वॉट्सऐप पर एक लिंक भेज कर होटल की रेटिंग करने को कहा था। इसके बाद उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ लिया। जहां उसे टास्क पूरा करने को कहा। यहां उससे ठगों ने अपने जाल में पूरी तरह फंसा लिया।उससे विभिन्न खातों में साढ़े 13 लाख रुपए डलवा लिए। जब पीड़ित ये रुपए निकालने लगा, तो उसका अकाउंट फीज कर दिया। जिसके बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। क्वाइन के रूप में दिखाए देने लगी भेजी हुई राशिसाइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह बिशन स्वरूप कॉलोनी में किराए पर रहता है। 7 अप्रैल को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें एक होटल को रेटिंग देने संबंधित बात लिखी थी। इसके बाद मैसेज करने वालों ने उसने गूगल पर लिंक भेज कर टेलीग्राम पर ज्वाइंन करवाया।जहां उसे एक टॉस्क पूरा करने को कहा। उनके कहने पर उसने अपने बैंक खाते से अलग-अलग बार में कुल 13 लाख 63 हजार 500 रुपए उनके खाते में भेज दिए। ठगों ने उसका एक वेबसाइट पर अकाउंट बना दिया।जहां उसके द्वारा भेजा हुआ पैसा एक क्वाइन के रूप में दिखाई देने लगा। जब उसने अपनी राशि अपने खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो उन्होंने निकासी को फीज कर दिया। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई ठगी का पता लगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:21 pm

हमीरपुर में घर पर चोरों ने बोला धावा:चोरों ने अलमारी के लॉकर से पार किए लाखों के ज़ेवर और नगदी, घर मालिक को तीसरे दिन चोरी की हुई जानकारी

हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर में धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। चोरों ने इस चोरी को बड़े ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया की घर का मालिक घर में रहते हुए भी अलमारी से हुई चोरी को भांप नहीं सका। आज जब उसने अलमारी खोली तब उसे चोरी की जानकारी हो सकी। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस सहित डॉग स्क्वैड की टीम मौके पर पहुंची हुई थी जिसने जांच पड़ताल कर जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कही है। चोरी का यह मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव का है। यहां चोरों ने रवि शंकर गुप्ता के घर को सूना देख कर धावा बोला और उसकी अलमारी का लॉकर खोलते हुए लॉकर से लगभग 15 लाख का जेवर और 95 हज़ार रुपए नगद पार कर दिए। चोरों ने घर में ही रखी अलमारी की चाबी निकाली और लॉकर से सामान निकलते हुए लॉकर को फिर लॉक कर दिया। रवि शंकर ने बताया की वह 11 अप्रैल को परिवार के साथ सुमेरपुर गया था जहां से 12 अप्रैल को वह वापस लौट भी आया था। लेकिन उसे चोरी का अंदाजा तब भी नहीं लगा। जांच पड़ताल कर जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा- पुलिस आज जब पैसे रखने के लिए जब उसने अलमारी का लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए। अलमारी में रखा सारा ज़ेवर सहित नगदी गायब थी। चोरी की सूचना मिलने पर सुमेरपुर थाना पुलिस फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंची हुई थी जिसने जांच पड़ताल कर जल्द चोरी का खुलासा किए जाने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:20 pm

भाई ने किया भाई का किडनैप:बहन को पिस्टल दिखाकर घर से उठा ले गया

श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके के गांव तीन एफबी में भाई ने भाई का किडनैप कर लिया। आरोपी और पीड़ित दोनों सगे भाई हैं। दोनों की शादी भी एक ही परिवार में सगी बहनों से हुई थी। पीड़ित की पत्नी की मौत के बाद से दोनों भाइयों में विवाद है। सोमवार को आरोपी और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर पीड़ित का किडनैप कर लिया। आरोपी बीकानेर का रहने वाला है। इस संबंध में पीड़ित की बहन ने अपने सगे भाई के खिलाफ भाई के किडनैप का मामला दर्ज करवाया है। बहन ने दर्ज कराई रिपोर्टश्रीकरणपुर थाने में दर्ज मामले में सूरतगढ़ तहसील के लडाना की रहने वाली संतोष पत्नी चंद्रपाल ने बताया कि उसके भाई बीकानेर निवासी सतपाल पुत्र रामकुमार ने सोमवार को घर में घुसकर उसके दूसरे भाई विजयपाल का किडनैप कर लिया। घटना के समय संतोष गांव तीन एफबी स्थित विजयपाल के घर पर ही थी। आरोपी सतपाल ने उसे पिस्टल दिखाई और विजयपाल को जीप में डालकर ले गए। यह है विवादजांच अधिकारी एसआई बेगराज ने बताया कि सतपाल और विजयपाल का विवाह कुछ समय पहले एक ही परिवार में हुआ था। कुछ समय पहले विजयपाल की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद विजयपाल किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा। इससे सतपाल और उसके ससुराल के लोग नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते सतपाल ने घर में घुसकर विजयपाल का अपहरण कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सतपाल की तलाश में कुछ जगह दबिश भी दी गई, लेकिन अब तक उसका पता नहीं लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:20 pm

UPSC में रायपुर की अनुषा पिल्ले का 202 रैंक:बोली IAS के लिए करूंगी तैयारी फिलहाल सर्विस ज्वाईन करने का इरादा नही

यूपीएससी में 202 रैंक हासिल करने वाली अनुषा पल्ले फिलहास सर्विस जॉइन नहीं करेंगी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें रायपुर की अनुषा पल्ले को 202 रैंक मिलने के बाद उन्हें IPS, IFS या IRS का पद मिलने की संभावना है। अनुषा का कहना है कि वे IAS के लिए वो फिर से मेहनत करेंगी। इसके लिए वो एक्सटेंशन ले सकती है। 24 साल की अनुषा ने दूसरे अटैम्पट में सफलता हासिल की है। उन्होंने साल 2021 में रायपुर NIT के मैटलर्जी डिपार्टमेंट से बीटेक की पढ़ाई की है। अनुषा के पिता रिटार्ड डीजीपी संजय पिल्ले एवं माता रेणु पिल्ले छत्तीसगढ़ की अपर मुख्य सचिव है। वही पिछले साल उनके भाई अक्षय पिल्ले ने IAS रैंक हासिल की और उड़ीसा कैड़र में है। अनुषा पिल्ले के सलेक्ट होने पर रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ,निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा समेत अधिकारियों ने घर पहुंच कर बधाई दी । दैनिक भास्कर ने अनुषा पल्ले से खास बातचीत की सवाल - आपने 202 रैंक हासिल किया है आप कैसा महसूस कर रहा है ? जवाब- मुझे खुशी हो रही है कि मैने रैंक हासिल किया है। मेरे परिवार का बैकग्राउंड मुझे UPSC की तैयारी के लिए काफी इन्फ्लुएंस किया है। बचपन से ही मैनें अपने पेरेंट्स को वर्क करते देखा है। जब मुझमें थोड़ी मैच्योरिटी आई तो मैंने समझा सिविल सर्विस में कितना पोटेंशियल है। इसके जरिए आप अच्छी चीजे कर सके। इस काम के जरिए आप सोसाइटी में पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं। एग्जाम के लिए यही मेरा में मोटिवेशन था। मेरे भाई और मैंने साथ में तैयारी की पढ़ाई की थी। और सभी के सपोर्ट से पेरेंट्स और भाई और सभी का सपोर्ट रहा है। सवाल - आपने UPSC की तैयारी कब की है ? जवाब- मैंने ने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद 2021 से UPSC की तैयारी शुरू । लेकिन 2019 से मैने बेसिक किताबें पढ़नी शुरू कर दी थी। सवाल- आपक यह कौन सा अटैम्पट रहा ? जवाब- मेरा दूसरा टाइम था पहले अटैम्पट था। 2022 में मैने पहला अटैम्पट था। लेकिन उस समय मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मेरा प्रीलिम्स नहीं निकला था। उसे दौरान मुझे अच्छा नही रहा था । एग्जाम में पहला स्टेज ही प्रीलिम्स निकालना होता है। जब मेरा फर्स्ट स्टेज क्लियर नहीं हुआ था तो मै थोड़ा लो फील कर रही थी। क्यों कि मैने एक के बाद तैयारी कर एग्जाम दिया था । मुझे उम्मीद थी कि मेरा प्रीलिम्स निकालना चाहिए था लेकिन ऐसा नही हुआ । उस दौरान फैमिली और दोस्तों ने मेरा सपोर्ट किया, मैंने अपनी गलतियों को सुधार और और अब दूसरी अटेम्प्ट में मुझे रैंक हासिल हुआ है। सवाल- आपने तैयारी बाहर जाकर की या रायपुर से ?जवाब - मैंने रायपुर से ही पढ़ाई की है । यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का ट्रेंड है लेकिन के समय में ऑनलाइन क्लासेस और बहुत से रिसोर्स अवलेबल है, इसलिए अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत ज्यादा नही होती है। मैंने घर में एनसीईआरटी की किताबों से बेसिक शुरुआत की, पॉलिटिकल और बाकी सब्जेक्ट के लिए मैंने अन्य किताबों को फॉलो किया। इकोनॉमी और जियोग्राफी की तैयारी के लिए मैने घर में ही रहकर ऑनलाइन कोचिंग की जिससे मुझे काफी मददगार मिली। सवाल- आप कितने घंटे अपनी स्टडी करती थी ? जवाब - मै नॉर्मल 8 से 10 घंटे अपने स्टडी किया करती थी। जैसे ही एग्जाम का टाईम आता था तो उस समय पढ़ाई का समय बढ़ जाता था। रोजाना मैं सुबह से पढ़ाई शुरू करती थी और रिवीजन किया करती थी। इस दौरान मैंने अपनी हॉबी को भी फॉलो किया। मुझे बैडमिंटन खेलने का शौक है इस दौरान मैंने एक्सरसाइज के लिए रोजाना बैडमिंटन खेला। सवाल- पढ़ाई के दौरान लोग सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं क्या आपने ऐसा किया ? जवाब - मैं शुरू से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं रही हूं। मैंने फेसबुक और इंस्टाग्राम कभी इस्तेमाल नही किया है। ऐसे में एग्जाम में पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाने की बात ही नही है। मैं अपने ब्रेक अपने पढ़ाई के ब्रेक टाईम में ही केवल व्हाट्सएप इस्तेमाल करती थी। सवाल- 202 रैंक में आपको कैन सी पोस्ट मिल सकती है ? जवाब - पिछले साल रैक को देखा जाए तो मुझे आईपीसी रैंक एलाट हो सकता है। सवाल- क्या आप सर्विस ज्वाईन करोगी ? जवाब - मैं कोशिश करुंगी कि मैं और बेहतर कर सकूं इसलिए मैं फिलहाल सर्विस ज्वाईन नही करुंगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:18 pm

बहलोलनगर में राम भक्तों की अनूठी पहल:दीवारों और घरों के आगे रामजी के चित्र और स्लोगन लिखे, पधारो म्हारै आंगणै रामजी

एक राजस्थानी कहावत है कि गाम राम हुवै यानी गांव में राम बसते हैं। ये कहावत हमने बुजुर्गों से खूब सुनी है। मगर इसी कहावत को चरितार्थ बहलोलनगर में किया गया है। बहलोलनगर में दीवारों और घरों के आगे भगवान राम के सुंदर चित्र बनाए हुए मिलेंगे। इसी तरह गांव में घरों के आगे राजस्थानी भाषा में जय श्री राम, राम राम जी, पधारो सा, जै सिया राम आदि स्लोगन लिखे हुए मिलेंगे। रामजी के सुंदर चित्र देखकर लोग खूब तारीफ भी करते हैं। गांव के ही पेंटर दूदराम वर्मा ने हर घर राम अभियान का संकल्प लिया था। दूदराम ने बताया कि वह खुद धार्मिक परिवार में पला-बढ़ा है। पहले घरों में राम, कृष्ण, विष्णु भगवान आदि के चित्र टंगे हुए मिलते थे परन्तु अब वह रिवाज खत्म हो गया है। गांव की दीवारें भी विज्ञापनों से भरी हुई मिलती हैं। ऐसे में उन्हें विचार आया कि क्यूं ना घरों के आगे राम नाम लिखा जाए ताकि सुबह-शाम इन पर नजर पड़े तो राम का नाम भी याद रहेगा और आने वाली पीढ़ी भी राजस्थानी संस्कृति से जुड़ेगी। पेंटर दूदराम ने बताया कि राजस्थानी माहौल को देखकर उन्होंने भी चित्रों में भगवान राम को ठेठ राजस्थानी वेशभूषा व आभूषण पहनाकर राजस्थानी रामजी की छवि बनाई है। उन्होंने हर एक चित्र को अलग-अलग अंदाज में बनाया है। राम के अलावा कृष्णजी, श्यामजी, हनुमानजी आदि के चित्र भी बनाए हैं। आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी अभियान के संयोजक हरीश हैरी ने बताया कि बहलोलनगर राजस्थानी भाषा को व्यवहार की भाषा बनाकर मान्यता देने वाला पहला मॉडल गांव है। इसलिए यहां लिखाई में भी राजस्थानी ही बरती गई है। साथ ही जै राजस्थान, जै राजस्थानी के स्लोगन भी लिखे गए हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:16 pm

रोहतक दीपेंद्र के कार्यक्रम पर रोक:हुड्‌डा बोले : दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार के इशारे पर हुआ, अनुमति के बाद तैयारियों में जुटे थे 5 छात्र संगठन

रोहतक की एमडीयू में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा पहुंचने थे, लेकिन उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी। जिसको लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सरकार पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार के इशारे पर इस तरह कार्यक्रम पर अचानक रोक लगाई गई है। दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि एमडीयू में पांच संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें महर्षि वाल्मीकि छात्र सभा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर छात्र संगठन, एकलव्य छात्र मोर्चा, NSUI व CYSS शामिल थे। कार्यक्रम को लेकर अनुमति भी ली गई थी। यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने के समय रोक लगा दी। कहीं ना कहीं चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा। पहले भी चलते कार्यक्रम में उतारे बैनरदीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि इससे पहले भी जब वे गांधी कैंप में कार्यक्रम कर रहे थे तो नगर निगम के एक कर्मचारी ने शराब के नशे में कांग्रेस के बैनर को कार्यक्रम के चलते हुए ही उतार दिया। वह कर्मचारी नशे में था। हालांकि उस दौरान हम कोई विवाद नहीं करना चाहते थे, इसलिए कुछ नहीं किया। सरकार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती हैदीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि सरकार के इशारे पर इस तरह की घटनाएं हो रही है। जो चुनाव आयोग के निष्पक्षता के व्यवहार पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी की जाएगी। लेकिन समझ सकते हैं कि सरकार किसकी है और उनकी क्या कार्यशैली रही है। सरकार सत्ता मे काबिज होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:15 pm

एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शहरवासियों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:15 pm

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती मनाई

जमशेदपुर गोलमुरी स्थित दुसाध समाज भवन प्रांगण दुसाध समाज की अध्यक्ष गौरी देवी के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती समारोह...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:15 pm

हिसार में मकान बनाने में लगे युवक की मौत:ठोडी पर मिला चोट का निशान; बह रही थी खून की धारा

हरियाणा के हिसार के बालक गांव के 38 वर्षीय युवक की काजला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम बलजीत सिंह है और वह एक माह से काजला में काम कर रहा था। उसकी ठोड़ी के नीचे चोट का निशान मिला है।उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। परिजनों काे उसकी मौत सामान्य होने पर संदेह है। बालक गांव के कृष्ण ने बताया कि उसका भाई बलजीत विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। वह भवन निर्माण मजदूर था। 1 महीने से वह काजल गांव में काम कर रहा था। दोपहर के बाद उन्हें सूचना मिली कि बलजीत की तबीयत बिगड़ गई है। उसे हिसार अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहां नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई कृष्ण ने बताया कि बलजीत की ठोडी पर चोट के निशान है। खून की धारा भी बह रही थी। स्पष्ट हो रहा है कि बलजीत की मौत सामान्य हालात में नहीं हुई है। हमें शक है कि किसी ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के जांच अधिकारी जुग लाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी जमीला देवी के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का सही पता लग पाएगा। फिलहाल धारा 174 के तहत कार्यवाही की गई है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:14 pm

विश्वनाथ धाम में रामलला के सूर्य-तिलक का होगा लाइव प्रसारण:रामनवमी पर होंगे विभिन्न अनुष्ठान, मंदिर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

काशी विश्वनाथ धाम में बुधवार को रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण होगा। इसको लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से शंकराचार्य चौक पर एलईडी लगाई जा रही है। वहीं कॉरिडोर के अंदर लगे अन्य स्क्रीन पर भी प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु रामलला के सूर्य तिलक को लाइव देख सकेंगे। काशी विश्वनाथ धाम में रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे। शंकराचार्य चौक में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। रामनवमी पर्व उत्सव की संध्या भजन-कीर्तन होंगे। वहीं, चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर काशी विश्वनाथ धाम में यज्ञ व हवन का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि रामनवमी पर भगवान राम के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके साथ ही रामनवमी पर अनुष्ठान व पूजन भी होगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:14 pm

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में मंडल संयोजक सस्पेंड:CM हेल्प लाइन की 2 हजार शिकायतें पेंडिंग

कमिश्नर दीपक सिंह ने छात्रवृत्ति योजना घोटाले की जांच गलत तरीके से करने सहित कई मामलों में लापरवाही बरतने पर अजा विकास विभाग के मंडल संयोजक को सस्पेंड कर दिया है। इस अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय विकासखंड पानसेमल जिला बड़वानी रहेगा। मामला डिविजनल डिप्टी कमिश्नर (अनुसूचित जाति विकास विभाग) में पदस्थ मंडल संयोजक रामलाल चौहान का है। कमिश्नर ने उन्हें कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास आश्रम की मॉनिटरिंग, राहत योजना, आवास सहायता योजना, सीएम हेल्पलाइन आदि योजनाओं में रुचि नहीं लेने और उदासीनता पाए जाने पर यह कार्रवाई की है। इस साल 15 अप्रैल तक सीएम हेल्प लाइन की 1975 शिकायतें पेंडिंग हैं। जांच में पाया कि पीजीडीएम छात्रवृत्ति योजना में कुछ लोगों द्वारा स्टूडेंट्स के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इसकी जांच टीम में रामलाल चौहान को सदस्य बनाया गया था। इसमें जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके परीक्षण में पाया गया कि शिकायत गंभीर प्रवृत्ति की होने के बाद भी चौहान द्वारा विभाग को गुमराह किया गया। चौहान द्वारा दायित्वों के निर्वहन में रूचि नहीं ली गई। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नौ माह के बाद भी उन्होंने जवाब पेश नहीं किया गया। चौहान ने अन्य कामों में भी उदासीनता बरती। चौहान द्वारा 2022-23 में किसी भी जिले के छात्रावास-आश्रमों के निरीक्षण संबंधी कोई भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया था।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:13 pm

आगर में नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण:123 लाख की लागत से निर्मित हो रहे सड़क निर्माण में बन रहे थे बाधक

जिला मुख्यालय के मोदीखाना रोड से गणेश दत्त मार्ग होते हुए इंदौर-कोटा मार्ग तक सड़क के चौड़ी करण और डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण के लिए 123 लाख की लागत से नगर पालिका आगर सड़क निर्माण कर रही है। सड़क के दोनों तरफ 15 से 20 फीट का अतिक्रमण होने के कारण सड़क निर्माण में परेशानी आने पर पहले सूचना पत्र देने के बाद कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन बाकी अतिक्रमण कर्ताओं ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाने पर मंगलवार को नगर पालिका की टीम ने जेसीबी के माध्यम से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इसके साथ ही सड़क निर्माण में बाधक बन रहे कुछ पेड़ भी हटाए गए हैं। नगर पालिका के सहायक यंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क के बीच डिवाइडर बनाया जा रहा है और सड़क की चौड़ाई फोरलेन जैसी रहेगी। यह सड़क इंदौर कोटा मार्ग से सीधी जुड़ी होने के कारण डिवाइडर पर पेड़ पौधे लगाने के साथ आकर्षक विद्युत व्यवस्था भी की जाएगी। गौरतलब है की नगर पालिका वर्तमान में जो भी सड़क का निर्माण कर रही है उसके निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाकर और चौड़ीकरण कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यही कारण है कि नगर पालिका इस सड़क का निर्माण भी सड़क के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण कर किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:13 pm

देवरिया में अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा पर बोला हमला:बोले- सरकार ने देश के नौजवानों को, रोजगार नहीं देकर उनके साथ धोखा किया

देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के नौजवानों, छात्रों, बेरोजगार को रोजगार न देकर धोखा देने का काम किया है। युवा वर्ग ही देश की दशा और दिशा तय करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग पूरी मजबूती के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करने और कांग्रेस के न्याय गारंटी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। कांग्रेस ने हर साल 30 लाख बेरोजगार को नौकरी देने का संकल्प लिया है। कांग्रेस ने अब तक जो कहा है वह किया है। अपने दायित्वों का निर्वहन करेंयुवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन करें और इस सरकार से देश की जनता को मुक्त कराने का काम करें। आप अपने-अपने क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक कार्य कर यहां इतिहास बनाने का काम करें। युवा कांग्रेस देवरिया लोकसभा प्रभारी मानवेन्द्र तिवारी ने कहा कि नौजवानों की लड़ाई पूरे देश में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के नेता ही लड़ रहे हैं। अपने बूथ को जिताकर ही हम कोई लड़ाई जीत सकते हैं। इन्होंने किया संबोधितइस दौरान विपिन राय, धनंजय पाण्डेय, सत्यम् पाण्डेय, हर्षित सिंह,देवेन्द्र नाथ तिवारी, अंकुर भारती, सूफी सलीम,सूरज राय, विराट यादव, अशोक कुमार, रत्नेश शुक्ला, प्रियेश पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव, सूफी सलीम, कार्तिकेय मिश्र, रोहित मिश्र,तबरेज आलम, धर्मवीर भारती, अभिषेक वर्मा, अनिल कुमार, कुशेन्द्र शुक्ल, पिंटू कुमार,राजू सिंह, निशान्त कुमार,सतीश कुमार, विकाश शुक्ल, हर्ष सिंह आदि ने संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:11 pm

आजमगढ़ में चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख बरामद:आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित FST टीम को मिली सफलता

आजमगढ़ जिले में 2024 के लोकसभा उपचुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। आजमगढ़ सदर में गठित तीन फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम लगातार गाड़ियों की चेकिंग करने के साथ-साथ छापेमारी भी कर रही है। इसी क्रम में पहली टीम के प्रभारी राम तीरथ की संयुक्त टीम ने जुनैदगंज बैरियर पर चेकिंग के दौरान सफेद कार से तीन लाख नगद बरामद किया है। टीम ने जब कार को रोककर चेकिंग करना शुरू किया तो एक बैग में रखा पैसा बरामद किया गया जिसका कोई सही जवाब कार में बैठे लोग नहीं दे पाए। इस कार में ड्राइवर दीपक सिंह और दो अन्य लोग अजय कुमार गुप्ता और करीम अहमद भी बैठे थे। कोषागार में जमा किया गया पैसा फ्लाइंग स्क्वायड टीम की पूछताछ में ड्राइवर दीपक सिंह ने बताया किया सारा पैसा मेरा है। पर जब इसको लेकर टीम ने सबूत मांगे तो कोई भी साथ दीपक सिंह प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में पूरे पैसे को जप्त किया गया है। इसके साथ ही एसडीएम सदर के निर्देश पर जिले के कोषागार में तीन लाख रुपया जमा कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में चल रही छापेमारी के दौरान यह पहली सफलता फस्ट टीम को लगी है। जिले के निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार एफएसटी की टीम सक्रिय रहेगी। और गाड़ियों की लगातार निगरानी की जा रही है

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:11 pm

कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल में रामनवमी उत्सव:बच्चों ने ग्रुप सॉन्ग, डांस और स्किट की मनमोहक प्रस्तुति से बटोरी तालियां

कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल में मंगलवार को धूमधाम से रामनवमी उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माला अर्पित की। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप सॉन्ग राम आएंगे..आएंगे ने खूब सराहना बटोरी। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने स्किट और ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य विलियम पॉल ने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:10 pm

हरदोई-कानपुर रोड पर मुख्य चौराहे का जाम बना समस्या:होमगार्डों के हवाले चौराहों का यातायात, आड़ी-तिरछी खड़ी गाड़ियों से लगता है जाम

हरदोई में कानपुर रोड पर बिलग्राम के मुख्य चौराहे पर आए दिन लंबा जाम लगता है, जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता है, लेकिन रोज होने वाली इस अव्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि बिलग्राम मुख्य चौराहे पर सड़क किनारे डग्गामार वाहनों की आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी होने की वजह जाम की समस्या आए दिन खड़ी होती है। सड़क किनारे टाटा बसें और ई-रिक्शा ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं। इसके बाद कई घंटे पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलता है। ये सिलसिला काफी दिनों से चला रहा है, जबकि नगर पालिका द्वारा स्थाई किए गए बस स्टॉप पर कोई भी बस चालक इसका पालन नहीं करता है। इसको लेकर जाम की समस्या बनी रहती है। लोगों को आने-जाने में भी बहुत दिक्कत होती है। दूसरी तरफ बिलग्राम में ही पीपल चौराहे से लेकर सदर बाजार को जाने वाले मार्ग पर भी जाम की समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण बड़ा कारणजाम की समस्या से लोग दिन भर जूझते रहते है। एक तरफ सड़क किनारे दुकानदारों का अतिक्रमण तो वहीं दूसरी तरफ भारी वाहनों का सदर बाजार में घुस जाना जाम की मेन वजह बनता है। बाजार में अतिक्रमण कर्ताओं पर पालिका की कार्रवाई सिर्फ कागजों पर हो रही है। वही जाम खुलवाने की ज़िम्मेदारी पुलिस ने होमगार्डों के सुपर्द कर रखी है। जो सुबह से शाम तक जाम खुलवाने में लगे रहते है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:10 pm

चंदौली में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन:मंदिरों में मां की विभिन्न रूपों की झांकी सजाई गई, भक्तों ने हवन कर सुख समृद्धि की कामना की

चंदौली के सकलडीहा में वासंतिक नवरात्र के अष्टमी के दिन मंगलवार को मां महागौरी का कस्बे के काली माता मंदिर और दुर्गा मंदिर सहित आसपास के मंदिर में महिलाओं ने भव्य दर्शन पूजन किया। इस मौके पर सुबह से शाम तक महिलाओं की भीड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी ने सभी महिला और भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर महिलाएं मां की भक्ति के गीत गाती गाईं। बता दें चंदौली के सकलडीहा ​​​​कस्बा के दुर्गा मंदिर और काली माता मंदिर पर मां की विभिन्न रूपों की झांकी सजायी जाती है। अष्टमी के दिन मां महागौरी की आकर्षक रूप से झांकी सजाया गया था। भक्तों का मानना है कि मां महागौरी के दर्शन से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। मंदिर के पुजारी रामजनम चौबे और दीक्षा चौबे ने बताया कि मां महागौरी सहित मां के नौ रूपों की दर्शन पूजन करने से सभी कष्टों का हरण होता है। वहीं, कस्बे के काली माता मंदिर, सम्मो माता मंदिर और नागेपुर स्थित दुर्गा मंदिर और काली मंदिर पर सुबह से ही महिलाओं का दर्शन पूजन के लिये भीड़ लगी रही। काली मंदिर के पुजारी मुरलधरी पांडे आने-जाने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण करते रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:09 pm

इंदौर के विद्याधाम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति:शतचंडी महायज्ञ में 51 हजार आहुतियां की समर्पित, 17 अप्रैल को राम जन्मोत्सव और 23 अप्रैल को मनाएंगे हनुमान जयंती महोत्सव

विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चल रहे चैत्र नवरात्रि महोत्सव में महाष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। आयोजन में दुर्गा सप्तशती पाठ से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में विशेष आहुतियां समर्पित की गई। महायज्ञ में अब तक 51 हजार आहुतियां समर्पित की जा चुकी हैं। 21 विद्वानों के मार्गदर्शन में 21 यजमानों ने विश्व शांति एवं जन कल्याण की कामना से आहुतियां समर्पित की।आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि मंगलवार को महाष्टमी पर महायज्ञ में दुर्गा सप्तशती पाठ द्वारा स्वाहाकार की मंगल ध्वनि के बीच मालपुए, खीरान, गन्ना, त्रिमधु, पान, शहद एवं मां को प्रिय व्यंजनों की आहुतियां समर्पित कर सौभाग्यवती महिलाओं और कन्याओं का पूजन भी किया गया। आज महायज्ञ की पूर्णाहुति सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति दोपहर 3 बजे होगी। आश्रम पर चल रहे चैत्र नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन भगवती का नित्य नूतन श्रृंगार भी किया जा रहा है। भगवती के श्रृंगार दर्शन हेतु भक्तों का मेला जुटा रहा। शाम 7.30 बजे से 108 दीपों से महाआरती की जा रही है। उत्सव के दौरान 17 अप्रैल को रामनवमी उत्सव मनाया जाएगा। सुबह 9 बजे श्रीराम यज्ञ होगा। दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 23 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू आश्रम पर 23 अप्रैल को हनुमान जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार एवं जन्मोत्सव के बाद आरती तथा प्रसाद वितरण के आयोजन होंगे। शाम को सुंदर कांड का पाठ भी होगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:09 pm

Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के दो आरोपी गुजरात से पकड़े, बिश्नोई गैंग से जुड़े, बिहार कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग (Firing) के मामले में दो आरोपियों को गुजरात में कच्छ से पकड़ा गया। पश्चिम कच्छ पुलिस ने सोमवार देर रात दो आरोपियों -विकी गुप्ता (24) व सागर पाल (21) को भुज के पास माताना मढ़ से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज तहसील के मसही गांव के रहने वाले हैं। दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। भुज स्थित कच्छ पुलिस मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक ए आर झनकाट ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपियों के कच्छ जिले में होने की बात की जानकारी मिली थी। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने कच्छ पुलिस को संपर्क किया था। मुंबई पुलिस ने बताया था कि दोनों आरोपी फरार हैं और इनके फिलहाल कच्छ जिले में होने की आशंका है। इसके आधार पर भुज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चिराग कोरडिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) महेन्द्र बगडि़या के निर्देश पर इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एलसीबी की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं।पश्चिम कच्छ -भुज के लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) के पुलिस निरीक्षक एस एन चुडास्मा के नेतृत्व में एक टीम नखत्राणा तहसील इलाके में गश्त पर थी। टेक्निकल सर्विलांस व ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर यह पता चला कि दोनों आरोपी माता ना मढ़ मंदिर परिसर में हैं। इस सूचना के आधार पर दोनों आरोपी- विकी गुप्ता तथा सागर पाल-वहां मिले और उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपराध की बात कबूली। दोनों आरोपियों को दयापुर थाने लाया गया जहां कानूनी कार्रवाई की गई। इसके बाद इन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। ये दोनों आरोपी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज तहसील के गोहाना थाना के मसही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक झनकाट के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मुंबई के पनवेल के होटल में रूके हुए थे और दोनों ने सलमान खान के घर की रेकी भी की थी।उल्लेखनीय है कि 14 अप्रेल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना घटी थी। तब सलमान अपने घर पर ही मौजूद थे।

पत्रिका 16 Apr 2024 5:09 pm

संभल से बसपा प्रत्याशी शौलत अली ने कराया नामांकन:बोले- बीजेपी और सपा प्रत्याशी पैसे वाले हैं, आधे वोट में मेरा कब्जा, बाकी आधे में सब लड़ेंगे

संभल से बसपा प्रत्याशी शौलत अली ने नामांकन पत्र जमा किया है। उन्होंने संभल सीट पर बीएसपी की जीत का दावा किया है। प्रत्याशी ने कहा बीजेपी और सपा प्रत्याशी पैसे वाले हैं, उनकी दौड़ में शामिल नहीं हो सकते, मगर जल्द ही वे दौड़ में दिखेंगे। संभल लोकसभा सीट से जीत का दावा करते हुए बीएसपी का आधे वोटों पर कब्जे का दावा किया और आधे में बाकी सब लड़ेंगे। बसपा प्रत्याशी शौलत अली ने कहा कि विकास, सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी एकता के बल पर चुनाव में उतरे है। पूरी तैयारी हैं और अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता जाएगा। बीजेपी और सपा दिखाई दे रही है आप कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं के सवाल पर कहा कि चुनाव शुरू हो रहा है और हम ही हम दिखेंगे, भाजपा-सपा दिखाई नहीं देगी, चार-पांच दिन के बाद आप निश्चित रहिए। दोनों प्रत्याशियों के पास दौलत है, उनकी होड़ हम पैसे से नहीं कर सकते हैं और आजकल प्रसार-प्रचार पैसे से दिखाई देता है सड़क पर भी और सोशल मीडिया पर भी, हम उस कैटेगरी में नहीं आते हैं। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हमें कार्यकर्ता पर विश्वास है। दो-चार दिन में हम दिखा देंगे माहौल हमारे पक्ष में बनेगा। वह लोग बहुत पीछे नजर आएंगे। आधे से ज्यादा से ऊपर हम होंगे और बाकी में सब होंगे। मायावती द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि बसपा का खाता नहीं खुलेगा के सवाल पर संभल से बसपा प्रत्याशी शौलत अली ने कहा कि अभी कुछ भी कहना मुनासिब नहीं होगा, किसका खाता खुलेगा किसका नहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी के बाद दूसरा नंबर किसी का होगा तो बीएसपी होगी। कितनी सीट मिलेगी इसके बारे में अभी नहीं कहा जा सकता और 4 जून को सब पता चल जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:08 pm

जूनागढ़ में सोने के बिस्किट मामले में नया खुलासा:रायसिंह ट्रस्ट ने कहा कि FIR कराने वाला संजय सिंह हमारा ट्रस्टी नहीं, दो धातू मिले थे, हमारे पास सुरक्षित

बीकानेर के जूनागढ़ की खाई में सफाई के दौरान सोने के बिस्किट्स मिलने के मामले में नया खुलासा हो गया है। राय सिंह ट्रस्ट ने कहा है कि सफाई के दौरान दो धातू मिले थे, जिसे सुरक्षित रखा गया है और आंतरिक जांच की जा रही है। वहीं आरोप लगाया है कि जिस शख्स ने एफआईआर दर्ज कराते हुए स्वयं को रायसिंह ट्रस्ट का ट्रस्टी बताया है, वो गलत है। इस घटनाक्रम को लेकर ट्रस्ट ने पुलिस महानिरीक्षक को भी एक पत्र दिया है। महाराजा राय सिंह ट्रस्ट के ट्रस्टी हनुवंत सिंह ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा है कि जूनागढ़ की खाई की दीवार की मरम्मत व सफाई काम चलता रहता है। अभी हाल ही में मरम्मत व सफाई के दौरान मजदूरों को खाई में दो पीले रंग की धातु के बिस्किटनुमा वस्तु महाराजा राय सिंहजी ट्रस्ट की खाई में मिली थी। इस संदर्भ में आंतरिक जांच चल रही है। इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक को भी एक पत्र लिखा गया है। ट्रस्टी हनुवंत सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक को लिखे पत्र में कहा है कि जब मामला ट्रस्ट की सुपरवाइजर को पता चला तो उन्होंने मजदूरों से इस संबंध में बातचीत की। तब पता चला कि तीन मजदूर इसमें लिप्प है। पूछताछ करने के बाद मजदूरों ने बताया कि धातु जैसे दो बिस्किटनुमा वस्तु मिली है। ये दोनों पीले रंग की धातु के बिस्किटनुमा सामान सुपरवाइजर के सामने कार्यवाहक फोर्ट इंचार्ज को सौंप दिए गए। इस मामले में आंतरिक जांच की गई कि खाई में कुछ और वस्तुएं तो नहीं है। अब तक की ट्रस्ट की जांच में और सामान मिलने की उम्मीद नहीं है। सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा है कि आगे क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। संजय सिंह कौन ? इस मामले में संजय सिंह नामक शख्स ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने स्वयं को रायसिंह ट्रस्ट का ट्रस्टी बताते हुए एफआईआर करवाई है। ट्रस्टी हनुवंत सिंह का दावा है कि ऐसा कोई व्यक्ति उनका ट्रस्टी नहीं है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:06 pm

अजमेर लोकसभा चुनाव को लेकर 5718 पुलिसकर्मी लगाए:168 क्रिटिकल बूथ चिह्नित, वीडियोग्राफी भी होगी; दूसरे चरण में होगा मतदान

अजमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 5718 जवानों और अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए लगाया है। इसमें से 2054 पुलिसकर्मियों को बाहर से बुलाया गया है। पुलिस व प्रशासन ने अजमेर में 168 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए हैं। जहां, सुरक्षा एजेंसियां तैनात करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होंगे। अजमेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव की वोटिंग होगी, जिसमें करीब 5718 जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें जिले के 2347 पुलिस जवान और अधिकारी शामिल है। साथ ही इनमें 1250 होमगार्ड भी शामिल किए हैं। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि इसके साथ जीआरपी, जयपुर, दोसा, चुरु और अन्य जगहों से करीब 2054 जवानों को बुलाया गया है। सभी को मिलाकर 5718 पुलिस जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है। 168 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए एसपी ने बताया कि अजमेर लोकसभा सीट पर करीब 168 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिसमें पॉलीटिकल पार्टी के द्वारा दी गई लिस्ट के भी बूथ शामिल है। वही करीब 121 संवेदनशील बूथ भी चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। पहले चरण के लिए 1399 जवानों को बाहर भेजा एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पहले चरण में चूरु, झुंझुनूं, सीकर, नागौर अन्य सीटों पर चुनाव होंगे। इसे देखते हुए करीब 1399 पुलिसकर्मियों को अजमेर से ड्यूटी के लिए भेजा है जिससे कि अन्य सीटों पर भी शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हो सकें।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:06 pm

बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक:अमेठी में शिक्षकों ने निकाली रैली, चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, शत-प्रतिशत मतदान की अपील

अमेठी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गौरीगंज में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में बाइक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बाइक रैली के माध्यम से गौरीगंज शहर में विभिन्न स्थानों में घूमकर मतदाताओं को 20 मई को मतदान केंद्र पर पहुंचकर शत-प्रतिशत वोट डालने की अपील की गई। अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट दिख रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए। उप जिला अधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में मतदान जागरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलक्ट्रेट परिसर से निकाली गई। जागरूकता रैली ने रणन्जय इंटर कॉलेज होते हुए पूरे कस्बे में भ्रमण किया। विकास भवन में समाप्त हुई रैलीइसके बाद ये रैली विकास भवन में जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान शिक्षकों ने मतदान जागरूकता के लिए तख्ती, बैनर और नारों के द्वारा जन सामान्य को आगामी 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जागरूकता रैली में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह विवेक शुक्ला, जिला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह, जय राम प्रमोद तिवारी, कमलेश मौर्य आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:06 pm

आपकी बात...भारत को विकसित राष्ट्र कैसे बनाया जा सकता है ?

आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की जरूरत वर्तमान में भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है। विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश में उद्यमिता को बढ़ावा देना चाहिए। इससे रोजगार सृजन हो सकेंगे। भारतीय उत्पाद विश्व में जगह बना सकें, इसके लिए मजबूत आधारभूत ढांचे को विकसित किया जाना चाहिए।सरकारी योजनाएं धरातल पर लागू हों। सरकार के साथ नागरिकों को भी पूरी ईमानदारी से प्रयास करने होंगे। — गजेंद्र चौहान , कसौदा, जिला डीग ........................................................ आर्थिक सुधारों पर फोकस जरूरी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को कौशल व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। श्रम नियमों को सुनिश्चित करना होगा। सामाजिक समरसता की नीति के साथ आर्थिक सुधारों पर फोकस करना होगा। — प्रकाश भगत, कुचामन सिटी, नागौर ....................................................... छोटे उद्योगों को मिले प्रोत्साहन सरकार को छोटे उद्योगों को विकसित करना चाहिए। इन उद्योगों को आसानी से कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन मिले। अलग अलग स्वीकृतियों के लिए एकल खिडकी हो। स्थानीय कामगारों को रोजगार व उचित प्रशिक्षण मिले। तभी देश विकसित बन सकता है। — चंद्रशेखर प्रजापत, सरस्वती नगर जोधपुर .............................................................. भ्रष्टाचार पर लगे लगाम हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए व्यापक रूप से कठोर नियम बने। जांच एजेंसियां सक्षम व सक्रिय हों। सरकार की हर योजनाओं में ठेकेदारों से लेकर अधिकारी वर्ग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनके गठजोड को तोडना होगा। आनलाइन व्यवस्था के साथ सिस्टम में भी पारदर्शिता हो। — हरिप्रसाद चौरसिया, देवास ,मध्यप्रदेश ........................................................... अपना काम ईमानदारी से करें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अलग से कुछ नहीं करना है। प्रत्येक के पास जो काम है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते रहना है। आप यदि शिक्षक हैं, निजी कंपनी के कर्मचारी हैं, प्लंबर हैं, डॉक्टर हैं, पत्रकार हैं, जिस भी कार्य को कार्य करते हैं उसे बेहतर से बेहतर तरह से करने की कोशिश करें। हमारा देश हम भारतवासियों से मिलकर ही बना है। हम अच्छा काम करेंगे तो देश अपने आप विकसित बनेगा। —अभिषेक तिवारी , सांगानेर, जयपुर .............................................................. आधारभूत सुविधाओं का गांवों तक विस्तार हो इसके लिए आधारभूत आवश्यकताओं को गांवों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसमें उच्च स्तर की शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था, नैतिक शिक्षा, स्वच्छता, स्वरोजगार की सुविधाएं एवं प्रशिक्षण आदि शामिल हैं। पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे। खेती को व्यावसायिक बनाया जाए। खेती में जैविक तरीकों का अधिक इस्तेमाल हो। - उमराव सिंह वर्मा, सेमरिया, बेमेतरा, छत्तीसगढ़ ............................................................ नियम, कानूनों में लचर व्यवस्था न हो सरकार के साथ ही जनता की भी दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो भारत विकसित देश बन सकता है। समय में बदलाव के साथ लोगों को उसी के अनुरूप ढल जाना चाहिए। शिक्षा व स्वास्थ्य का विस्तार हो। नए उदृयोग व कल—कारखाने लगें। पर्याप्त रोजगार की व्यवस्था हो। नियम, कानूनों का सभी पालन करें। ऐसा न करने पर कठोर दण्ड हो। लचर व्यवस्था न हो। — मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़ .......................................................... सामाजिक व मानवीय विकास भी हो विकास का अर्थ प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और गरीबी दूर करना ही नहीं है। सामाजिक और मानवीय विकास भी इसके घटक हैं। पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान, सर्व-शिक्षा अभियान, आयुष्मान भारत, आत्मनिर्भर भारत और पोषण अभियान के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। अतः आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अधिक निवेश की आवश्यकता है। साथ ही भारत को श्रम-क्षेत्र में भी कौशल की कमी को दूर करने पर फोकस करना होगा। — विभा गुप्ता, मैंगलोर ......................................................... प्राकृतिक व मानवीय संसाधनों का हो बेहतर उपयोग हमारे देश में संसाधनों की कमी नहीं है। चाहे व प्राकृतिक हों या मानवीय संसाधन। चीन में विकास धीमा होने के बाद विश्व के देश भारत की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। यहां पर्याप्त मात्रा में मानवीय संसाधन हैं, जरूरत है तो उसे कुशल बनाने की। — अमित दीवान, भोपाल

पत्रिका 16 Apr 2024 5:06 pm

युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाई:बिहार निवासी युवक सोयाबीन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था

नीमच सिटी थाना अंतर्गत भाटखेड़ा के समीप धीरेंद्र सोया फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक बिहार का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अनरजीत कुमार पिता महेन्द्रजादा उम्र 19 वर्ष निवासी शहीदपुर था।अनरजीत वर्तमान में धीरेंद्र सोया फैक्ट्री भाटखेड़ा में रहकर मजदूरी का काम करता था। मंगलवार सुबह युवक ने अज्ञात कारण के चलते अपने ही रूम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने आज काम से भी छुट्टी ले रखी थी और वह रूम पर ही रुका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के शव के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:04 pm

अलग-अलग इलाकों में आग लगने से चार मकान जले:खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी जलकर हुई खाक, लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच जिले के अलग-अलग इलाकों में आग लगने से चार मकानों के साथ खेत में खड़ी फसल भी जलकर खाक हो गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है। हरदी इलाके के रमवापुर ग्राम के रहने वाले राकेश कुमार व रामू के घर में दोपहर एक बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया। परन्तु तेज हवा चलने के कारण आग की लपटे बढ़ गई जिससे नगदी सहित दैनिक उपयोग की सामग्री आदि जलकर राख हो गए। लेखपाल देव प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है। वही पयागपुर इलाके में स्थित रघु रामपुर में किसान प्रदुम कुमार के खेत मे मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी तेज हवाओं के चलते आग ने उग्र रूप धारण करते हुए पड़ोसी शैलेन्द्र, अजय कुमार, नयनराज, निरंजन, रामरूप व बाबूलाल के खेत मे लगी फसल के साथ गोविंद और राजेन्द्र के फूस के घर को भी राख में तब्दील कर दिया। लेखपाल पवन सिंह ने अग्निकांड से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है। उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही पीड़ितों को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:04 pm

सांसद धर्मबीर बोले- हरियाणा में JJP का जनाधार खत्म:भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर राव बहादुर को उतारने पर निशाना, 2019 से बेहतर रिजल्ट का दावा

हरियाणा में भाजपा और जजपा के रिश्तों में खटास आ चुकी है और दोनों अपना गठबंधन तोड़ चुके हैं। ऐसे में भाजपा सांसद व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने अपने बयान से सियासी हलचल पैदा कर दी है जो कभी उनकी सहयोगी रही जजपा को कभी रास नहीं आएगी। चौधरी धर्मबीर ने संसदीय दौरे के दौरान गांव पातुवास में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में धर्मबीर ने बताया कि भाजपा ने कहा कि प्रदेश में जजपा का जनाधार खत्म हो चुका है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने जजपा से नाता तोड़ा है। भाजपा हरियाणा में पिछली बार से बेहतर रिजल्ट देगी सांसद ने कहा कि भाजपा देशभर में 400 सीटें जीतने का प्लान बनाया है, उसी कड़ी में हरियाणा को नया मुख्यमंत्री देते हुए जजपा से नाता तोड़ा है। जो हालात अब देश में हैं, उससे स्पष्ट है कि हरियाणा में भी भाजपा लोकसभा चुनाव में 2019 से बेहतर रिजल्ट देगी। कांग्रेस व भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के साथ अलग-अलग विचारधारा की पार्टियां जुड़ी हैं। इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में भी उनके अलग-अलग विचार बने तो कैसे आगे बढ़ पाएगा गठबंधन। इसलिए धर्मबीर के निशाने पर जजपा चौधरी धर्मबीर जजपा का इसलिए भी विरोध कर रहे हैं कि क्योंकि जजपा ने महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर सबसे पहले अपना प्रत्याशी उतारा है। जजपा ने यहां से कांग्रेस छोड़कर जजपा में आए राव बहादुर सिंह को टिकट थमाया है। राव बहादुर सिंह की अहीरवाल वोट बैंक में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वहीं धर्मबीर को जाटों और अहीरवाल दोनों वोट अच्छी संख्या में वोट मिलते हैं। इस कारण धर्मबीर अपने वोट बैंक को खिसकना नहीं देना चाहते। वह जाट और गैर जाट दोनों वोटों में पकड़ बनाए रखना चाहते हैं। त्रिकोणीय होगा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा में मुकाबला जजपा की ओर से राव बहादुर सिंह को टिकट देने से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा पर मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं। भाजपा ने इस सीट पर मौजूदा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पर दांव खेला है। चौटाला परिवार सिरसा, हिसार के बाद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा को तरजीह देता है और चौटाला परिवार से ही इस सीट पर कोई ना कोई लड़ता आया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता डा. अजय चौटाला इस सीट से सांसद चुने जा चुके हैं और वहीं उनकी माता नैना चौटाला इसी लोकसभा की बाढड़ा हलके से विधायक हैं। इस बार जजपा ने राव बहादुर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अभी इस सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं मगर किरण चौधरी या श्रुति चौधरी में से किसी एक की दावेदारी तय मानी जा रही है। ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:04 pm

नोएडा के सेक्टर-126 में चलाया अभियान:278 गाड़ियों के चालान, 16 को किया गया सीज, अवैध ढाबा और दुकानों को कराया बंद

सेक्टर-126 के आस-पास आए दिन मारपीट के वीडियो वायरल होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसके अलावा यहां अवैध ढाबा, स्नकर, अवैध हुक्का के अलावा तमाम असंवैधानिक गतिविधियों का चलन बढ़ रहा था। जिसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। जिसको देखते हुए एडसीसीपी मनीष मिश्रा और एसीपी प्रवीण सिंह की अगुआई में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। से अभियान यहां बनी एक निजी यूनिवर्सिटी के आस-पास चलाया गया। अभियान के दौरान 278 गाड़ियों के चालान व 16 गाडियों को टो किया गया। सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि वह यातायात नियमों का पालन करे। उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्र में पे ट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। एडीसीपी ने बताया कि यहां बने अवैध ढाबों को बंद कराया गया। रेहड़ी पटरी को हटाया गया। हुक्का बेचने वालों को हटाया गया। इन्ही सबकी वजह से बाहरी लोगों का यहां आना शुरू हो गया था। इस कारण ही यहां मारपीट की घटनाएं बढ़ रही थी। यहां पर कई लोगों ने किराए पर कमरा लेकर उसमें स्नूकर आदि शुरू किया था। जिसको भी बंद कराया गया। वहीं ढाबा और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियां यहां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। ताकि इस तरह की अनैतिक गतिविधियां यहां संचालित नहीं हो सके।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:03 pm

जालौन में सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर मारपीट, VIDEO:फाइल ऊपर नीचे करने को लेकर हुआ था विवाद, चैंबर में मौजूद लोगों ने कराया शांत

जालौन में मंगलवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय जंग का मैदान बन गया। यहां फाइल को ऊपर नीचे करने को लेकर कार्यालय के अंदर अधिवक्ता और एक व्यक्ति के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कार्यालय में मौजूद सब रजिस्ट्रार कल्पना अवस्थी घटना को देखती रही और उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया। मारपीट के दौरान दोनों लोगों के कपड़े तक फट गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों का शांत कराया और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना उपनिबंधक कार्यालय के अंदर की है। यहां रजिस्ट्री के बैनामा होने के दौरान पास फाइलों को हटाकर आगे करने के प्रयास में रजिस्ट्री कार्यालय में अधिवक्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह और जमीन का काम करने वाले दीपू सीरौठिया के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद उनके बीच मारपीट होने लगी। इससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने काम छोड़कर मारपीट कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास करने लगे। मगर दोनों लोग मारपीट करते रहे, इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए। मारपीट की घटना को कार्यालय में मौजूद उप निबंधक अधिकारी कल्पना अवस्थी देखती रही और उन्होंने किसी भी व्यक्ति को अलग कराने का प्रयास नहीं किया, इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट करने वाले लोगों के बारे में पता कर रही है। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की है। इस घटना के बारे में उप निबंधक अधिकारी कल्पना अवस्थी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:01 pm

इंदौर के शंकराचार्य मठ में नवरात्रि के प्रवचन:मोक्ष प्राप्ति के लिए भक्ति योग सुलभ और सरल- डॉ. गिरीशानंदजी महाराज

मोक्ष प्राप्ति के तीन साधन हैं- धर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग। इन तीनों में भक्ति योग सुलभ और सरल है। बाह्य साधनों से निरपेक्ष मन से संपादित होने और शरीर तथा चित्त आदि में बिना पीड़ा पहुंचाए सरलता से यह भक्ति होती है। मनुष्यों के गुण-भेदानुसार भक्ति तीन प्रकार की होती है- जो मनुष्य ईष्या-द्वैष-क्रोध से युक्त दंभपूर्वक दूसरों को कष्ट देने के उद्देश्य से भक्ति करता है, वह तामसी होता है। जो मन में हमेशा अपनी कामना की पूर्ति के लिए भक्ति करता है, वह राजसी भक्ति होती है और जो मनुष्य अपने पापों के नाश के लिए अपना कर्म परेश्वर को अर्पित कर देता है, वेद की आज्ञा के अनुसार प्रतिदिन भगवती की प्रसन्नता के लिए स्वयं को सेवक मानकर कर्म करता है, उस मनुष्य की भक्ति सात्विक होती है। एरोड्रम क्षेत्र में पीथमपुर बायपास रोड स्थित शंकराचार्य मठ के अधिष्ठाता डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने चैत्रीय नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को अपने प्रवचन में कही। महाराजश्री ने कहा कि सेव्य और सेवक की भेद-बुद्धि का सहारा लेकर की गई सात्विक भक्ति पराभक्ति की प्राप्ति कराने वाली सिद्ध होती है। तामसी और राजसी दोनों भक्तियां पराभक्ति की प्राप्ति का साधन नहीं मानी गई है। पराभक्ति में नियमपूर्वक, नित्य भगवती के गुणों का श्रवण, संकीर्तन करना कल्याण और गुण स्वरूप रत्नों की तरह वह भंडार है जो भगवती के चरणों में तेल की धार की तरह अपना चित्त हमेशा लगाए रहता है और किसी भी प्रकार की कोई कामना नहीं रखता। यह भक्त ही भगवती को प्रिय रहता है। कन्या भोज कराया गया, बुधवार को श्रीराम का प्रकटोत्सव मनेगा मठ में चैत्रीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में अष्टमी पर कन्या भोजन कराया गया। महानवमी पर बुधवार को मध्याह्न 12 बजे भगवान श्रीराम का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा। शाम 4 बजे हवन एवं उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:01 pm

हरियाणा में JJP के 5 उम्मीदवारों की घोषणा:हिसार में बहू का चाचा ससुर से मुकाबला; गुरुग्राम से एल्विश यादव के सिंगर दोस्त को टिकट

जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 5 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। जजपा ने हिसार लोकसभा सीट से 2 बार की विधायक नैना चौटाला को टिकट दिया है। नैना चौटाला जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की पत्नी और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां हैं। हिसार से नैना का मुकाबला चाचा ससुर रणजीत चौटाला से मुकाबला होगा। रणजीत चौटाला भाजपा की टिकट पर हिसार से उम्मीदवार हैं। भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को टिकट दी गई है। राव बहादुर कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए थे। उसी वक्त अजय चौटाला ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी। गुरूग्राम से हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को टिकट दी गई है। फाजिलपुरिया बिग बॉस विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी हैं। हालांकि एल्विश यादव से जुड़े विवाद में उनका नाम जुड़ चुका है। फरीदाबाद से जजपा के युवा नेता नलिन हुड्‌डा को टिकट दी गई है। सिरसा सीट से 3 बार के विधायक रमेश खटक को उम्मीदवार बनाया गया है। चाचा ससुर के खिलाफ दूसरी बार लड़ेंगी चुनाव, हिसार से पढ़ाई कर चुकींनैना चौटाला दूसरी बार चाचा सुसर के खिलाफ ताल ठोकेंगी। वह इससे पहले डबवाली में 2014 के विधानसभा के चुनाव में चाचा ससुर डा. केवी सिंह के खिलाफ मैदान में उतर चुकी हैं और जीत हासिल कर चुकी हैं। नैना चौटाला ने इनेलो की टिकट पर पहला चुनाव डबवाली से लड़ा था। इसके बाद जजपा की टिकट से बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़कर जीता। इस बार वह अपने चाचा ससुर चौधरी रणजीत सिंह के सामने हिसार लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगी। रणजीत चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं। नैना चौटाला का हिसार से पुराना नाता रहा है। नैना चौटाला ने पहली से सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई हिसार से की थी। इसके बाद हिसार के एफसी स्कूल और फिर एफसी कालेज ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की। हरियाणा में जजपा के कैंडिडेट्स के बारे में जानिए हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं....

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 5:01 pm

अनोखा है बिहार का ये वट वृक्ष, आंधी में भी लटके रहते हैं चमगादड़ के झुण्ड

पूर्णिया जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर फरियानी में स्थित ऐसा ही एक चमत्कारी वट वृक्ष है, जिसे देखने वाले लोग घंटों भर निहारते हैं.कई लोगों ने इस पेड़ के रहस्य के बारे में पता चला, पर कोई राज नहीं मिल पाया.

न्यूज़18 16 Apr 2024 5:00 pm

उत्थान संस्था ने स्टेशन पर आयोजित किया कन्या पूजन

जमशेदपुर। उत्थान संस्था के सदस्यों ने महाअष्टमी के मौके पर पहले मनोकामना मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की इसके बाद स्टेशन पर रह रही बच्चियों...

लाइव हिन्दुस्तान 16 Apr 2024 5:00 pm

कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़, 25 हजार कैश चोरी:कबीरधाम में विधायक ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप, CCTV में कैद वारदात

कबीरधाम में युवा कांग्रेस नेता आकाश केसरवानी के कार में तोड़फोड़ की गई है। साथ ही 25 हजार रुपए कैश भी चोरी कर लिया गया है। इस मामले में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कवर्धा सिटी कोतवाली पहुंचे, जहां तोड़फोड़ और चोरी के मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात युवा पूर्व जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केसरवानी के घर के बहार खड़ी कार में तोड़फोड़ किया गया है। जब युवा नेता ने बदमाशों को दौड़ाया तो बदमाशों ने गाली-गलौच करते हुए 'बहुत बड़ा कांग्रेस का नेता बनता है देख लेंगे' बोलते हुए भाग निकले। भूपेश बघेल के कार्यक्रम देर रात लौटे थे कांग्रेस नेता बताया जा रहा युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश केसरवानी राजनांदगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के कार्यक्रम से रात 12 बजे घर लौटे थे। अपने राम नगर स्थित मकान के सामने कार खड़ी की और अंदर सोने चले गए। इस दौरान रात 2 बजे सात-आठ की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे और कांग्रेस नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात गाड़ी की आवाज सुनकर जब कांग्रेस नेता बाहर निकले तो बदमाश वहां से भाग गए। कांग्रेस नेता आकाश केसरवानी का आरोप है कि बदमाश गाड़ी का कांच तोड़कर कार के अंदर रखे लगभग 25 हजार रुपए भी चोरी कर ले गए। वहीं तोड़फोड़ का वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये घटना राजनीतिक साजिश हैं- अटल श्रीवास्तव कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का आरोप है कि आसपास बहुत सारे कार खड़े थे। इसके बावजूद कांग्रेस नेता की कार को टारगेट किया। इससे लगता है कि यह घटना राजनीतिक साजिश हैं क्योंकि बदमाश वारदात को आंजम देने के दौरान नकाब पहने हुए थे। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार अपराध बढ़ गया है। चोरी, लूट, हत्या की वारदात बढ़ गई है। CCTV फुटेज खंगाला जा रहा- सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी टीआई लालजी सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस नेता की कार में तोड़फोड़ की शिकायत मिली है। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:59 pm

गलत जाति प्रमाण पत्र लगाकर निर्वाचन का आरोप:डीएम ने ग्राम प्रधान की शक्तियों के प्रयोग पर लगाई रोक, 3 सदस्यीय टीम करेगी जांच

देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने जाति प्रमाण पत्र के मामले में ग्राम प्रधान संतोष कुमार, ग्राम पंचायत गहिला विकास खण्ड भागलपुर के सम्बन्धित शक्तियों के प्रयोग और कृत्यों के सम्पादन को प्रतिबन्धित करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जब तक कि ग्राम प्रधान उपरोक्त आरोपों से मुक्त न हो जाएं तब तक प्रधान पद के शक्तियों के प्रयोग और कार्यों के निष्पादन का कार्य ग्राम पंचायत की निर्वाचित तीन सदस्यों की समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ आरोप की अन्तिम जांच (फार्मल जांच) के लिए जिला कार्यकम अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। नामित जांच अधिकारी ग्राम प्रधान के विरूद्ध आरोप की जांच कर अपनी जांच आख्या 15 दिनों के भीतर पूरा कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह है पूरा मामलाजिले के भागलपुर ब्लॉक के ग्राम गहिला के प्रधान संतोष कुमार द्वारा निर्वाचन में लगाए गए जाति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में शिकायत हुई है। जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत शिकायती पत्र के जांच के बाद जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र संवीक्षा समिति द्वारा ग्राम प्रधान के पक्ष में निर्गत अनुसूचित जनजाति के जाति प्रमाण-पत्र दिया गया। उ.प्र. पंचायती राज अधिनियम द्वारा जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र संवीक्षा समिति देवरिया के निर्णय अनुसार इनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के कारण प्रथम दृष्टया प्रधान पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अक्षम हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:59 pm

भक्तों ने मां को अर्पित किया अष्टमी भोग:मंदिरों में किया हवन-पूजन, कल होगा ज्योति कलशों का विसर्जन

चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरुप की पूजा की गई। नवरात्र में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस साल चैत्र नवरात्र पर एक भी तिथि का क्षय न होने के कारण नवरात्रि 9 दिनों की है। इसके कारण 16 अप्रैल को अष्टमी मनाई गई और कन्याओं को भोज कराया गया है। अष्टमी को नगर के देवी मंदिरों में हवन-पूजन किया गया और भंडारे के रूप में देवीभक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। नगर के कालीपाठ मंदिर, त्रिपुर सुंदरी मंदिर सहित अन्य मंदिरो में अष्टमी तिथि को हवन-पूजन किया गया। जबकि बुधवार को रामनवमी पर मंदिरों में रखे गए मनोकामना ज्योति कलश का विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन हो जाएगा। चैत्र नवरात्र पर मुख्यालय सहित पूरे जिले के देवी मंदिरो में नवरात्र का पर्व पूरी श्रद्वा, आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया और देवी मां के नौ रूपो की आराधना और उपासना की गई। इस दौरान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं घरों में भी रखे गए मनोकामना ज्योति कलश और ज्वारे का नौ दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद नवमी पर ज्योति कलश और ज्वारे का विसर्जन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:59 pm

501 दीपों से की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना:‘कन्या प्रसादम्’ का आयोजन, 1 हजार से ज्यादा कन्याओं को कराया भोजन

कन्याओं को मान-सम्मान देने के उद्देश्य से महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय के सोडाला कैम्पस में मंगलवार को ‘कन्या प्रसादम्’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 1000 से अधिक कन्याओं को भोजन कराकर उनका पूजन और वंदन किया गया। एम्बेसी मिलेनियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से महाअष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार व कन्याओं ने 501 दीपकों से मां दुर्गा की आरती की। माता रानी की पूजा-अर्चना के बाद भोग लगाकर बालिकाओं को मनुहार के साथ जिमाया। चेयरपर्सन और एम्बेसी मिलेनियम स्कूल के निदेशक निर्मल पंवार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की तरह ‘समाज में नारी शक्ति को सम्मान प्रदान करने और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की बहू-बेटियों को भी अपने परिवार की तरह की सम्मान और सुरक्षा देनी चाहिए। इसलिए महाअष्टमी पर इनका सम्मान और वंदन कर समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया है।’ इस अवसर पर 501 दीपों से महाआरती और माता रानी की पूजा अर्चना के बाद चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने कन्याओं का कुमकुम-मोली से वंदन और पूजन भी किया। उन्होंने कन्याओं की आरती उतारी और मनुहार के साथ जिमाकर दक्षिणा व उपहार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में एम्बेसी स्कूल और एमजेआरपी यूनिवर्सिटी की फेकल्टी मैंबर्स ने भी बेटियों का पूजन कर उनका अभिनंदन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में आई कन्याओं में भी ‘कन्या प्रसादम्’ कार्यक्रम के प्रति खासा उत्साह देखा गया और पूजा-अर्चना में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:59 pm

25 हजार का इनामी गांजा तस्कर भेजा गया जेल:रेलबाजार पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े गए गांजा तस्कर और उसकी महिला साथी को भेजा जेल

कानपुर की रेलबाजार पुलिस ने मुठभेड़ में घायल गांजा तस्कर और उसकी महिला साथी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। जांच में सामने आया है कि कानपुर से बिहार मादक पदार्थ तस्करों का बड़ा नेटवर्क काम करता है। पकड़ा गया तस्कर और उसकी महिला साथी बतौर कैरियर काम कर रहे थे। दोनों को प्रति चक्कर माल ले जाने 15 से 20 हजार रुपए मिलता था। कानपुर से बिहार गांजा तस्करों का बड़ा सिंडीकेट रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन ने बताया कि 5 अप्रैल को एक निजी बस से टाटमिल चौराहा के पास 24.9 किलो. गांजा मिला था। बस में यात्री बनकर बैठे तस्करों से कंडक्टर ने बैग चेक कराने को कहा तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ। कंडक्टर ने पुलिस को सूचना दी तो तस्कर बैग छोड़कर मौके से भाग निकले थे। दोनों तस्करों की तलाश में रेलबाजार पुलिस काम कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के दोनों गांजा तस्कर सोमवार रात को फिर से कानपुर से गांजा की बड़ी खेप लेने पहुंचे हैं। रेलबाजार पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया। गांजा तस्करों को सीओडी पुल के पास घेराबंदी की तो सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस ने पैर में गोली मारकर गांजा तस्कर को दबोच लिया। जबकि साथ में मौजूद महिला तस्कर सीओडी के जंगल में भाग निकली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिला तस्कर को भी दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पश्चिमी चंपारन भिटहा थाना क्षेत्र निवासी मतमुन मियां उर्फ राजू मिस्त्री और ऊषा यादव बताया। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ये माल हुआ बरामद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस को पूछताछ में अहम साक्ष्य भी मिले हैं। रेलबाजार एसओ ने बताया कि जल्द ही गिरोह के अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:58 pm

दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई:कलेक्टर ने कई अपराधों में लिप्त होने के चलते जारी किया आदेश

अशोकनगर में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की। दोनों के ऊपर कई मामलों में अपराध होने की वजह से आदेश जारी किया है ताकि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। जारी आदेशानुसार प्रकाश पुत्र प्‍यारा अहिरवार उम्र 46 साल निवासी ग्राम खिरका टांका थाना चंदेरी के विरूद्ध विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत 23 प्रकरण दर्ज है। जबकि संतोष पुत्र रघुवीर अहिरवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम छीपोन थाना कचनार के विरूद्ध विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत 10 प्रकरण दर्ज है। दोनों आरोपियों पर कई मामले दर्ज होने पर एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर किए गए है। जिला बदर की अवधि में अशोकनगर जिले से लगे हुए समीपवर्ती जिला गुना, शिवपुरी, विदिशा एवं सागर की भौगोलिक सीमाओं से निष्‍कासित किया है। साथ ही बिना किसी विधि संगत एवं सक्षम आदेश, अनुमति के जिले की सीमाओं के अंदर प्रवेश नही कर सकेगें।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:58 pm

पर्यावरण बचाने साइकिल पर निकले लिली-एरे:भारत से इटली की यात्रा करेंगे; एनवायरमेंट को लेकर करेंगे जागरूक

भारत से इटली तक साइकिल यात्रा पर निकले लिली और एरे उदयपुर आए हैं। उदयपुर शहर के विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित युवा पर्यावरण संवाद में उन्होंने भाग लिया। इस दौरान लिली ने कहा कि भारत जैव विविधता वाला देश है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा तथा वनस्पतियों व जीवों के प्रति प्रेम यहां की संस्कृति रही है। लेकिन विकास के नाम पर प्रकृति पर हो रहा आघात पीड़ादायक है। युवा वर्ग को प्रकृति अनुकूल जीवन शैली अपनाकर कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम करना चाहिए और पर्यावरण को समृद्ध बनाना चाहिए। पॉलिटेक्निक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, ग्रीन पीपल सोसाइटी तथा सक्षम संस्थान के साझे में आयोजित हुए संवाद में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई बातें रखी। जर्मन मूल की तथा अपनी तीन वर्ष की उम्र से तमिलनाडु में रह रही लिली तथा इटली मूल के एरे अपने देशी प्रजाति के श्वान स्नूक के साथ तेरह हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। वे लोगों को प्रकृति अनुकूल भवन निर्माण, देशी प्रजातियों को बचाने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश देते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे है। संवाद में ग्रीन पीपल सोसायटी के सुहेल मजबूर तथा डॉ ललित जोशी ने कहा कि युवा वर्ग स्वयं में प्रकृति सेवा का भाव विकसित करें । प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने उदयपुर की प्रकृति संरक्षण संस्कृति पर प्रकाश डाला। धन्यवाद विभागाध्यक्ष जेपी श्रीमाली ने ज्ञापित किया।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 4:58 pm