डिजिटल समाचार स्रोत

पीएम श्री कॉलेज में शराबखोरी, 4 युवक हिरासत में:गार्ड से मारपीट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई,

सतना के पीएमश्री एक्सीलेंस महाविद्यालय परिसर में शराब और गांजा पीने के आरोप में कोलगवां पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर कॉलेज के गार्ड से मारपीट करने का भी आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो और गार्ड की शिकायत के बाद की। वीडियो से खुली पोलकोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ युवक कॉलेज परिसर के अंदर शराब पीते और चिलम फूंकते दिखे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में कॉलेज गार्ड ने भी आरोप लगाया कि जब उसने युवकों को अंदर घुसने से रोका तो उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिस ने दबोचे आरोपीशिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने गुरुवार शाम अलग-अलग जगहों से सूरज सेन, अंशू गुप्ता, युवराज सिंह और आदर्श सेन को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी सतना के उतैली इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद चारों ने कॉलेज प्रबंधन और छात्र-छात्राओं से माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया है।इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... सतना के पीएमश्री कॉलेज में शराब-गांजा पार्टी:वीडियो में पार्किंग में बैठे दिख रहे युवकसतना के गहरा नाला स्थित पीएमश्री एक्सिलेंस शासकीय स्वशासी डिग्री कॉलेज में शराब और गांजे के सेवन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे 15 सेकंड के वीडियो में कॉलेज की पार्किंग में कुछ युवक खुलेआम शराब और गांजे का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:43 am

सुबह से हल्की धूप खिली, आज मौसम साफ:गाजियाबाद में रात में सर्द होने लगा मौसम, रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस

गाजियाबाद में रात के समय मौसम सर्द होने लगा है। रात के तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई है। रात का औसत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। आज शुक्रवार सुबह से हल्की धूप खिली है। धूप में तेजी नहीं है। आज शुक्रवार सुबह से धूप खिली हुई है, इससे पहले रात में आसमान में बादल छाए रहे और एक दिन पहले भी शाम को आसमान में बादल छाए रहने से मौसम बदला। रात के तापमान में गिरावट आनी शुरू आज सुबह के समय न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का पूर्व अनुमान है। हवा की गति भी सामान्य यानी 6 किलोमीटर प्रति घंटा से है। रात का तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय मानसून का लास्ट दौर पश्चिमी यूपी और एनसीआर में चल रहा है। जहां उमस भरी गर्मी से दिन व रात में राहत मिलनी शुरू हो गई है, रात का तापमान भी सामान्य है। 2 मिमी तक बारिश का अनुमान रात के समय भी मौसम साफ बना हुआ है। ऐसे में मानसूनी बारिश का दौर कम होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में गाजियाबाद, एनसीआर और आसपास के जिलों में 2 मिमी तक बारिश हो सकती है। यह बहुत ही हल्की बारिश का अनुमान है। कई क्षेत्रों में बादल छाने से मौसम बदल सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार कई बार साधारण तौर पर भी सितंबर के लास्ट वीक में हल्की बारिश देखने को मिलती है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:42 am

इंदौर एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल शुरू होने से बढ़ेगी क्षमता:बिल्डिंग का रिनोवेशन काम जारी, 30% लोड होगा पुराने टर्मिनल पर शिफ्ट

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर यात्रियों और उड़ानों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में यहां प्रतिदिन 13,000 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं और करीब 95 उड़ानें संचालित हो रही हैं। यह स्थिति तब है जब रनवे सुधार कार्य के कारण प्रतिदिन 8 घंटे के लिए उड़ानों का संचालन पूरी तरह बंद रहता है। रनवे सुधार के बाद क्षमता में और इजाफा एयरपोर्ट पर चल रहे रनवे सुधार कार्य के अगले साल पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद एयरपोर्ट पूरी क्षमता के साथ संचालित होगा, जिससे उड़ानों और यात्रियों की संख्या में और बढ़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग का रिनोवेशन कार्य किया जा रहा है। इस टर्मिनल से साल के अंत तक संचालन शुरू किए जाने की योजना है। प्रति घंटे 2000 यात्रियों की क्षमता नया टर्मिनल शुरू होने के बाद एयरपोर्ट से प्रति घंटे लगभग 2000 यात्रियों के उड़ान भरने की क्षमता विकसित हो जाएगी। फिलहाल, वर्तमान टर्मिनल की प्रति घंटा यात्री क्षमता 1322 है। सालाना 40 लाख की क्षमता, यात्री संख्या पहले ही करीब इंदौर एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल की वार्षिक यात्री क्षमता 40 लाख है, जबकि बीते साल में यहां से 38.61 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी। इस साल यह संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार करने की संभावना है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए एयरपोर्ट पर 1 करोड़ यात्री वार्षिक क्षमता वाला नया टर्मिनल बनाए जाने की योजना है, लेकिन इस परियोजना की शुरुआत अभी तक नहीं हो पाई है। चूंकि इस टर्मिनल को बनने में दो साल से अधिक का समय लग सकता है, इसलिए फिलहाल पुराने टर्मिनल बिल्डिंग को रिनोवेट कर उसके उपयोग की योजना बनाई गई है। 41 करोड़ की लागत से हो रहा रिनोवेशन पुराने टर्मिनल का रिनोवेशन कार्य 41 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। अब फिनिशिंग वर्क चल रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वी.के. सेठ के अनुसार, वर्तमान टर्मिनल का लगभग 30% लोड पुराने टर्मिनल पर स्थानांतरित किया जाएगा। आवश्यकतानुसार एयरबस उड़ानों का संचालन भी पुराने टर्मिनल से किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि डायवर्जन की स्थिति में उड़ानों को पुराने टर्मिनल पर लाने की सुविधा भी होगी। सेठ ने कहा, हमारे पास जो वर्तमान में यात्री लोड है, उसमें से लगभग एक तिहाई पुराने टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे संचालन में सुविधा होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:41 am

हिसार से लापता हर्षिता सोनी एक साल बाद मिली:इंस्टाग्राम वीडियो से मिली जानकारी, दिल्ली से हुई बरामदगी, पुलिस ढूंढने में नाकाम रही

हरियाणा के हिसार के आजाद नगर से करीब एक साल पहले लापता हुई हर्षिता सोनी अपने परिवार को मिल गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद दिल्ली के एक युवक की सूचना पर पुलिस और परिवार दिल्ली पहुंचे, जहां से हर्षिता को बरामद कर हिसार लाया गया। अपनी बेटी को देखकर पिता भावुक हो गए। हर्षिता के पिता सुनील सोनी ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के लापता होने से संबंधित वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाता था। इन्हीं वीडियो में से एक को देखकर दिल्ली से उनके पास एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि यह लड़की उनके मोहल्ले में रहती है। इस सूचना के बाद परिवार तुरंत हरकत में आया और पुलिस को सूचित किया। 2024 में लापता हुई थी हर्षिता हर्षिता 29 सितंबर 2024 से घर से लापता थी। उसे तलाशने के लिए पुलिस ने पोस्टर चिपकाने के अलावा कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। पुलिस ने हर्षिता के कार्यस्थल के कर्मचारियों और परिजनों, जैसे दादी व बुआ से भी संपर्क किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। बेटी को ढूंढने की उम्मीद में सुनील सोनी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तीन बार लघु सचिवालय के बाहर धरने पर भी बैठे थे। 9 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश पर एक एसआईटी भी गठित की गई थी, जिसके बाद मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, पर तब भी कोई नतीजा नहीं निकला था। परिवार बेटी का इंतजार कर रहा दिल्ली से हर्षिता को हिसार लाने के बाद पुलिस अब कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। परिवार देर रात से ही लघु सचिवालय के बाहर इंतजार कर रहा है और बेटी को साथ लेकर ही घर जाने की बात कही है। आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंचे थे। किस दौरान परिवार को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया तो हर्षिता सोनी के पिता सुनील सोनी ने खुद के ऊपर तेल छिड़क लिया था। जिसके CM से मिलवाया गया था। इसके बाद स्टेट क्राइम को मामला दे दिया गया था। हिसार के एसपी ने भी सूचना देने वाले को ₹200000 देने की घोषणा की थी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:41 am

मां की सलाह पर अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ बने किसान:गरोठ के शख्स ने लहसुन की नई किस्म ‘धमनार क्रांति’ तैयार की, रजिस्ट्रेशन के लिए भी भेजा

मंदसौर जिले के एक अकाउंटेंट मां की सलाह पर नौकरी छोड़ किसान बन गया। मेहनत और लगन से लहसुन की नई किस्म तैयार कर डाली। इस किस्म को गांव के नाम पर ही ‘धमनार क्रांति’ नाम दिया है। किसान ने इसे कृषि विभाग के सहयोग से रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा है। दैनिक भास्कर की स्मार्ट किसान सीरीज में आपको गरोठ में धमनार गांव के रहने वाले बद्रीलाल धाकड़ (46) से मिलवाते हैं। इन्होंने लहसुन की खेती में ऐसा सफल प्रयोग किया है, जो अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गया। इसकी खासियत ये है कि यह सालभर तक खराब नहीं होती। बीज के लिए बार-बार खर्च नहीं करना पड़ता। उत्पादन भी पारंपरिक लहसुन की खेती से दोगुना होता है। इसकी गांठें 300 ग्राम तक भारी, सफेद और चमकदार होती हैं। बद्रीलाल ने यह नई किस्म कैसे विकसित की, पूरी कहानी बद्रीलाल से ही जानते हैं… एमकॉम के बाद नौकरी, मां की सलाह पर बने किसानकिसान बद्रीलाल धाकड़ बताते हैं कि साधारण किसान परिवार में 14 मार्च 1966 को मेरा जन्म हुआ। पिता खेती करके ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मां घर के साथ-साथ खेतों में भी मदद करती थीं। गांव में ही स्कूली शिक्षा हुई। मंदसौर से एमकॉम किया। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां नौकरी करने के साथ-साथ खुद भी CA की तैयारी करने लगा। आगे भी नौकरी करना चाहता था, लेकिन मां कावेरी बाई ने गांव में रहकर खेती की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि शहर में नौकरी के लिए मत जा। गांव में ही रहकर खेती में अपना कौशल और बुद्धि दिखा। उनकी इस सलाह पर नौकरी न करके खेती करने का फैसला लिया। गांव में 40 बीघा पुश्तैनी जमीन है। दो बेटे हैं- विनोद दिल्ली में एमबीए के बाद नौकरी कर रहा है, जबकि विजय ने कृषि में पीएचडी की और अपनी पत्नी पूजा (एमए) के साथ खेती में नवाचार का रास्ता चुना। गेहूं, लहसुन, सोयाबीन से शुरुआतबद्रीलाल ने बताया कि पिता की परंपरागत खेती से इतर नए और वैज्ञानिक तौर-तरीकों के साथ जोड़ा। गेहूं, इसबगोल, लहसुन, किनोवा, अश्वगंधा, अकरकरा, सोयाबीन, चिया, धनिया और हल्दी जैसी फसलों पर ध्यान दिया। साल 2016 से जैविक खेती अपनाई। दरअसल, चार साल की उम्र से खेतों में पिता के साथ काम करते हुए अफीम और लहसुन की खेती को करीब से देखा। पिता छोटे स्तर पर लहसुन बोते थे, जिसे किराने की दुकानों पर बेचकर घरेलू जरूरतें पूरी करते थे। हिमाचल से लाए लहसुनों से विकसित की अलग किस्मबद्रीलाल बताते हैं कि लहसुन के नए बीजों का प्रयोग शुरू किया। साल 2019 में दलोदा मंडी से लाए गए 15 किलोग्राम हिमाचल लहसुन बीज को खेत में लगाया, लेकिन गर्मी में गांठें नहीं बनीं। फिर 2020 में कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में इन गांठों को फिर से लगाया। नर और मादा पौधों के संयोजन, बूंद-बूंद सिंचाई और मल्चिंग पद्धति जैसे प्रयोगों से 2022 में एक नई किस्म विकसित की। यह किस्म अन्य सभी किस्मों से अलग है। लहसुन की नई किस्म धमनार क्रांति विकसित कीबद्रीलाल कहते हैं कि धमनार क्रांति लहसुन की यह नई किस्म 12 महीने तक टिकाऊ है। इससे बार-बार बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका उत्पादन 30-35 क्विंटल प्रति बीघा है। गांठों का आकार 50-85 मिमी और वजन 100-300 ग्राम तक होता है। उन्होंने कहा कि इसमें 8-10 परतें होती हैं, जो सफेदी और भारीपन के कारण बाजार में आकर्षक है। यह स्वाद में बेहतर, काली मस्सी और थ्रिप्स जैसी बीमारियों से कम प्रभावित और मल्चिंग पद्धति से फंगस और खरपतवार से सुरक्षित है। साल 2024 में 6 क्विंटल बीज तैयार हुआ। 2025 में यह बढ़कर 50-60 क्विंटल हो गया। इस किस्म को जिला प्रशासन और कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से धमनार क्रांति नाम दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र ने पंजीकरण के लिए भेजाबद्रीलाल कहते हैं कि कृषि वैज्ञानिक निशिकांत गुप्ता, राजेश गुप्ता डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर अनीता धाकड़, जीएस चुंडावत कृषि वैज्ञानिक, कलेक्टर अदिति गर्ग ने भी इस लहसुन को देखा। इस किस्म को अब तक की सबसे बेहतरीन किस्म बताया। कृषि विज्ञान केंद्र ने इसे पंजीकरण के लिए भेजा है। एक बीघा में 20-35 क्विंटल तक हो सकता है उत्पादनबद्रीलाल ने बताया कि धमनार क्रांति की बुवाई के लिए 3-4 इंच गहरी जुताई, 1-1.5 टन गोबर खाद और 8-10 इंच की बीच दूरी जरूरी है। बीज उपचार और खाद के लिए विशेष रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। प्रति बीघा लागत करीब 1 लाख रुपए है। उत्पादन 20-35 क्विंटल तक हो सकता है। बाजार भाव के आधार पर 3-9 लाख रुपए की आय मुमकिन है। बद्रीलाल ने बताया कि साल 2020 में गेहूं में नवाचार के लिए जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, 2025 में जागरूक कृषक अवॉर्ड मिला है। मैं धमनार क्रांति को शुरुआत मानता हूं। सामान्य और धमनार क्रांति लहसुन में अंतरधमनार क्रांति लहसुन की नई किस्म 12 से 18 महीने तक टिकाऊ है, जिससे बार-बार बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। इसका उत्पादन 30-35 क्विंटल प्रति बीघा है। गांठों का आकार 50-85 मिमी और वजन 100-300 ग्राम तक होता है। इसमें 8-10 परतें होती हैं, जो सफेदी और भारीपन के कारण बाजार में आकर्षक हैं। यह स्वाद में बेहतर, काली मस्सी और थ्रिप्स जैसी बीमारियों से कम प्रभावित और मल्चिंग पद्धति से फंगस और खरपतवार से सुरक्षित है। वहीं, सामान्य लहसुन की पैदावार 15 से 25 प्रति क्विंटल तक होती है। लहसुन की गांठ छोटी होती है। कलर भी फीका होता है। भंडारण क्षमता 7 से 9 महीने तक होता है। स्वाद भी कम होता है। गांठ छोटी और आकर्षक नहीं दिखती। ये भी पढ़ें... गोबर की खाद से खेती में डेढ़ करोड़ का मुनाफा पेशे से इंजीनियर युवक ने 15 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर जैविक खेती शुरू की है। अब किसान का सालाना टर्न ओवर डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा है। उसके ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मुंबई, पुणे और नोएडा समेत दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:40 am

पीथमपुर में स्वच्छता पखवाड़ा पर जागरूकता रैली निकाली:नागरिकों को कचरा प्रबंधन के बारे में समझाया; नशामुक्ति की शपथ दिलाई

भारत सरकार की ओर से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पीथमपुर में भी इस अभियान का पालन करते हुए एक स्वच्छता रैली और जनजागरूकता अभियान चलाया गया। यह आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, नोडल अधिकारी हिमांशु सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी रूपेश कुमार सूर्या के निर्देश पर पीथमपुर की स्वच्छता सहयोगी संस्था द्वारा किया गया। यह स्वच्छता रैली वार्ड 08 के छत्रछाया व्यवसायिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आयोजित की गई। रैली के दौरान, नगर पालिका के कचरा वाहन के माध्यम से नागरिकों और दुकानदारों को स्वच्छता पखवाड़ा के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच्छता और नशामुक्ति पर जनजागरूकता बढ़ाने की पहल छत्रछाया स्थित राम मंदिर में आए श्रद्धालुओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया। उन्हें घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके कचरा वाहन में डालने, अमानक प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग न करने, बाजार जाते समय कपड़े या जूट की थैली साथ ले जाने, कचरा बाहर न फेंकने और मलजल के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया। इसके साथ ही, सार्वजनिक वृक्षारोपण और नशा मुक्ति के महत्व पर भी जोर दिया गया। सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस जनजागरूकता रैली में स्वच्छता टीम के सदस्य पंकज परिहार, आशीष द्विवेदी, सज्जन पटेल, रोहित सिंह, रवि परिहार, अंकित चौहान और पुष्पेंद्र पटेल सहित कई अन्य सदस्यों और नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि यह अभियान पीथमपुर क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। नगर पालिका ने सभी वार्डों में अभियान का विस्तार करने के निर्देश दिए उन्होंने नगर पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। आगामी दिनों में इस अभियान के तहत निकाय के जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, जनजागरूकता रैलियां, वृक्षारोपण, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिताएं और स्वच्छता लक्षित इकाई का रूपांतरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पीथमपुर शहर के सभी नागरिकों को सहभागी बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:39 am

बिल्डर बनकर ठगी करने वाले नेगी के खिलाफ नौवीं FIR:कारोबारी से बिल्डिंग में शॉप देने का झांसा देकर 27.40 लाख हड़पे, 10 और शिकायतों की चल रही जांच

कानपुर रावतपुर थाने की पुलिस ने ऑपरेशन महाकाल के तहत बिल्डर बनकर ठगी करने वाले गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ नौवीं एफआईआर दर्ज की है। मोती विहार में रहने वाले कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की है। शातिर ठग नेगी के खिलाफ करीब 10 से ज्यादा और तहरीर थाने में पहुंची है। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। उधर नेगी राहत पाने के लिए हाईकोर्ट के चक्कर काट रहा है। बिल्डिंग बनाकर शातिर नेगी ने लोगों से की करोड़ों की ठगी सर्वोदय नगर मोती विहार निवासी कारोबारी अवधेश कुमार अग्रवाल के मुताबिक गजेंद्र सिंह नेगी से केशवपुरम, आवास विकास स्थित नेगी इन्क्लेव में 270 वर्गफीट दुकान का सौदा 12 हजार रुपये प्रति वर्गफीट की दर से हुआ था। यह तय हुआ था कि 27.54 लाख एडवांस और फिर शेष राशि 4.86 लाख रुपये रजिस्ट्री के समय देना होगा। 28 जून 2016 को अवधेश कुमार और गजेंद्र सिंह नेगी के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था। इसमें तय हुआ था कि 15 माह में बिल्डर नेगी उक्त दुकान को 16 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से वापस खरीद लेगा। यह भी तय हुआ था कि किसी कारणवश उक्त दुकान का निर्माण नहीं हो सका तो 30 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के साथ धनराशि लौटानी होगी। यह समझौता 28 जून 2016 को हुआ था और उसी दौरान 27.54 लाख रुपये भी कई किश्तों में दे दिए थे। आरोप है कि नेगी इसके बाद बैनामा करने को लेकर लगातार टालमटोल करता रहा। अगस्त 2025 में नेगी अपने गेस्ट हाउस में मिला तो उन्होंने शेष राशि लेकर बैनाम करने की बात कही। इस पर नेगी ने बैनामा करने से मना कर दिया। विरोध करने पर मारपीट और गाली-गलौज भी की। 20 लाख रंगदारी मांगी, कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर पीटा कारोबारी ने बताया कि शातिर बिल्डर गजेंद्र से रुपए वापस मांगने पर धमकी देने लगा। बोला तुम्हे व्यवसाय करना है तो 20 लाख रुपये एकमुश्त दो और प्रतिमाह 50 हजार रुपये रंगदारी भी देनी होगी। इस पर अवधेश कुमार अग्रवाल ने अपने 27.54 लाख रुपये वापस मांगे तो गजेन्द्र सिंह नेगी भड़क गया और अपने साथ मौजूद 5-6 लोगों के साथ गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। असलहा तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए बोला कि यदि पैसा वापस मांगा तो तुम्हे हमेशा के लिए ऊपर भेज दूंगा। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:37 am

इंजीनियरिंग छात्र के साथ युवक ने की गंदी बात:रूम दिखाने के बहाने ले गया, गलत काम करने को कहा; मना किया तो पीटा और जान से मारने की दी धमकी

लखनऊ में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एक 19 वर्षीय छात्र के साथ एक युवक ने कमरा बंद कर गलत काम करने का दबाव बनाया। छात्र का आरोप है कि एक अजनबी ने पहले दोस्ती की, फिर रूम दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और वहां अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। विरोध करने पर गला दबाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर के आधार पर गाजीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मस्जिद में हुई थी पहली मुलाकात, मोबाइल नंबर लिया छात्र लखनऊ में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ाई करता है। छात्र के अनुसार, 29 अगस्त को वह लोहिया अस्पताल के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने गए था, जहां एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई। उस व्यक्ति ने छात्र से बातचीत करते हुए उसका मोबाइल नंबर लिया और बाद में व्हाट्सएप पर “Hi” भेजा। खुद को IIT खड़गपुर से पढ़ा हुआ बताते हुए कहा कि कोई काम हो तो बताना। रूम दिखाने के बहाने बुलाया, फिर किया हमला कुछ दिन बाद छात्र अपने गांव चला गया था और 10 सितंबर को वापस लखनऊ आया। 13 सितंबर की शाम करीब 6 बजे उस व्यक्ति ने छात्र को कॉल कर सुषमा अस्पताल के पास बुलाया और कहा कि वह उसे रूम दिखाएगा। दोनों पहले पैदल मुंशी पुलिया जामा मस्जिद गए, नमाज अदा की, और फिर सेक्टर-10 इंदिरा नगर स्थित उसके कमरे पर पहुंचे। छात्र के मुताबिक, जैसे ही वह कमरे के अंदर बैठा, आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद आरोपी ने छात्र से अश्लील हरकतें करने को कहा। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो उसे गालियां दीं, गला दबाकर पीटा और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। गूगल मैप से खोजा रास्ता, पुलिस में दी शिकायत पीड़ित छात्र ने बताया कि अगली सुबह करीब 8 बजे आरोपी उसे एक सुनसान जगह छोड़कर चला गया। छात्र ने गूगल मैप की मदद से किसी तरह अपना हॉस्टल ढूंढा और वहां पहुंचकर खुद को संभाला। इसके बाद उसने गाजीपुर थाने में जाकर घटना की लिखित शिकायत दी। छात्र ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल फोन इस्तेमाल कर अपना नंबर डिलीट कर दिया और अपना नाम भी नहीं बताया।छात्र की तहरीर पर गाजीपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:37 am

आखिरी समय भागे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी:ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा, महिला अभ्यर्थियों की बालियां उतरवाईं

उदयपुर में आज से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले शहर में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध के बीच परीक्षार्थियों को अंदर एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में अलग-अलग जिले के परीक्षार्थी यहां पहुंचे। ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी महिलाओं की बालियां उतरवाईं आज पहले दिन दो ​पारी में 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए 112 सेंटर पर जिला प्रशासन की और से पहले दिन सुबह की पारी में 35520 परीक्षार्थी के लिए व्यवस्थाएं की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया-20 सितम्बर को भी दोनों पारियों में क्रमशः 35214 एवं 35216 तथा 21 सितम्बर को क्रमशः 35215 एवं 35221 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रेश जैन ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में तीनों दिन दो-दो पारियों में परीक्षा होगी, जिसमें 2 लाख 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। उदयपुर में इन जिलों के परीक्षार्थी होंगेउदयपुर में पहले दिन उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, सलूंबर जिले के अभ्यर्थी यहां पर परीक्षा देंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:36 am

संतकबीरनगर में महिला से 50 हजार की ठगी:एसपी का करीबी बनकर ठगा, पैसा मांगने पर धमकी मिली, केस दर्ज

संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुलिस अधीक्षक का करीबी बताकर जमीनी विवाद निपटाने के नाम पर यह धोखाधड़ी की। पीड़िता झिनका देवी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी प्रेम नारायण सिंह उर्फ पीएन सिंह फरार है। चपरा पूर्वी गांव की निवासी झिनका देवी ने बताया कि छितौनी गांव के प्रेम नारायण सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि उसकी ऊपरी अधिकारियों से गहरी जान-पहचान है और वह उनका जमीनी विवाद आसानी से सुलझा देगा। इसी विश्वास में झिनका देवी ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो उनका काम हुआ और न ही रुपये वापस मिले। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी प्रेम नारायण सिंह ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने धनघटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। धनघटा थाना प्रभारी जय प्रकाश दुबे ने पुष्टि की कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला से जमीनी विवाद में पुलिस अधीक्षक का करीबी बताकर 50 हजार रुपये लिए गए थे। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी दी, जिसके आधार पर विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं जो खुद को अधिकारियों का करीबी बताकर ठगी का प्रयास करते हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:36 am

विवाहिता की संदिग्ध मौत से बजेहरा गांव में हंगामा:सीतापुर में पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम बजेहरा में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतका सोनम पत्नी नीरज निवासी सुखावां की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व बजेहरा गांव में हुई थी। गुरुवार देर रात हंगामे और बवाल के बीच पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के अनुसार, 17 सितंबर की सुबह सोनम का शव कमरे में बंद हालत में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष मौके पर पहुंचा और ससुरालीजनों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया। सूचना पाकर सदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गुरुवार को देर शाम जब शव वापस गांव लाया गया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। मायके पक्ष ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। माहौल बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा समाप्त कर देर रात शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच मीडिया से बातचीत में पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:35 am

देवरिया ओवरब्रिज मजार प्रकरण की सुनवाई फिर टली:एसडीएम की अनुपस्थिति से कार्यवाही नहीं, अगली तारीख 25 सितंबर तय

देवरिया शहर के गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे बने मजार प्रकरण की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। विनियमित क्षेत्र के नियत प्राधिकारी (एसडीएम सदर) के न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन एसडीएम की अनुपस्थिति के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को निर्धारित की गई है। यह मजार बिना मानचित्र स्वीकृति के सरकारी भूमि पर निर्मित होने का आरोप है। वर्ष 2019 से इस मजार को लेकर शिकायतें उठती रही हैं। भाजपा नेता नवीन सिंह, श्रीनिवास मणि, मारकंडेय प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन यादव और अंबिकेश पांडेय सहित कई लोगों ने तत्कालीन जिलाधिकारी से जांच और कार्रवाई की मांग की थी। शिकायतों के आधार पर, तत्कालीन जिलाधिकारी ने आरबीओ (रेगुलेटेड बिल्डिंग ऑपरेशन) के जूनियर इंजीनियर, तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरबीओ जेई ने नियत प्राधिकारी के न्यायालय में आरबीओ एक्ट की धारा 10 के तहत वाद दाखिल किया। 14 दिसंबर 2019 को विपक्षी प्रबंध समिति को नोटिस भी जारी किया गया था। तब से लेकर अब तक इस मामले की कई बार सुनवाई निर्धारित की गई है, लेकिन लगातार तारीखें बढ़ती रही हैं। गुरुवार को भी सुनवाई की तिथि तय थी, जो एसडीएम सदर की अनुपस्थिति के कारण टल गई। लगातार टल रही सुनवाई से मामले के समाधान में देरी हो रही है। पांच साल बीत जाने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। अब 25 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में इस प्रकरण पर किसी ठोस कदम की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:35 am

पीलीभीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य:सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

पीलीभीत में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वे शुक्रवार को जिले का दौरा करेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पुलिस ने उनके गुजरने वाले मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर भारी संख्या में बल तैनात किया है। उपमुख्यमंत्री मौर्य दोपहर पौने 12 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद, वे सवा 12 बजे भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1 बजे पूरनपुर क्षेत्र में एक धार्मिक गुरु से मुलाकात का कार्यक्रम है। वे कुछ समय के लिए सर्किट हाउस भी जाएंगे। दोपहर 2 बजे, उपमुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद, वे सवा 4 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा वापस प्रस्थान करेंगे।उनके आगमन के मद्देनजर गुरुवार को पूरे दिन पुलिस महकमा सुरक्षा तैयारियों में जुटा रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह सीओ, 14 थाना प्रभारी, आठ इंस्पेक्टर, 127 सब इंस्पेक्टर, आठ महिला सब इंस्पेक्टर, 392 कांस्टेबल, 70 महिला कांस्टेबल और 22 यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।पूरे कार्यक्रम स्थल को दो जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक जोन और सेक्टर में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बुधवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपमुख्यमंत्री की फ्लीट के रवाना होने तक कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ेगा। सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री की फ्लीट का डेमो भी शामिल था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:35 am

कुशीनगर में नारायणी का पानी चढ़ा:50 हजार लोग टापू में फंसे; बिहार-नेपाल होकर हो रहा आवागमन; यूपी से कटा सीधा संपर्क

कुशीनगर और महराजगंज के रेता क्षेत्र के गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरा इलाका टापू में बदल गया है। यहां करीब 50 हजार लोग रहते हैं, जिनका यूपी से सीधा संपर्क टूट गया है। अब उन्हें अपने ही गांव-घर तक पहुंचने के लिए बिहार और नेपाल के रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच वाल्मीकिनगर बैराज से छोड़े गए पानी ने हालात और बिगाड़ दिए। बृहस्पतिवार को गंडक नदी, रोहुआ नाला और अन्य पहाड़ी नदियों का जलस्तर 2 लाख क्यूसेक से ऊपर चला गया। इसका असर खड्डा क्षेत्र के गांवों पर पड़ा, जहां बाढ़ का खतरा और गहरा गया। डूब गया इकलौता कच्चा रास्ता नदी पार बसे शिवपुर, मरीचहवा, हरिहरपुर, नारायणपुर और महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के सोहगीबरवा, शिकारपुर, भोथहा जैसे गांव पहले से ही दियारा क्षेत्र में बसे हैं। इन गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र कच्चा रास्ता डूब चुका है। यही कारण है कि अब गांव के लोग 20 से 25 किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर बिहार के रास्ते से आ-जा रहे हैं। जोखिम उठाकर नाव और पैदल सफर बिहार हिस्से में पड़ने वाली 20 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क भी पानी में डूब गई है। ग्रामीण अब नाव या पैदल जान जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं। यह सड़क वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के अंदर आती है, इसलिए यहां पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाता। ग्रामीणों ने बताया कि सालों से वे अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगाते रहे, लेकिन नतीजा हर बार शून्य रहा। चंदा इकट्ठा कर बनाई थी सड़क स्थानीय लोगों ने खुद चंदा इकट्ठा कर मिट्टी डालकर कच्चा रास्ता बनाया था। लेकिन हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ का पानी आते ही रास्ता रोहुआ नाले में बह गया। ग्रामीण कहते हैं— यही उनका जीवनरेखा था, जिससे खेती-बाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और मरीजों का अस्पताल तक पहुंचना संभव होता था। नाव से नाले को पार करने को मजबूर ग्रामीण हीरामन, निजामुद्दीन, आनंद कुशवाहा और कोमल यादव बताते हैं कि नाले में पानी भरने के बाद अब लोग जान हथेली पर रखकर नाव से पार कर रहे हैं। बच्चों का स्कूल जाना, किसानों का खेत तक पहुंचना, मजदूरों का काम पर निकलना— सबकुछ ठप है। वे कहते हैं कि अगर प्रशासन ने कोई ठोस इंतजाम नहीं किया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:34 am

लालगंज में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत:ईंट पहुंचाकर लौटते वक्त डिवाइडर से टकराया , चालक घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ईंट पहुंचाकर लौट रहे मजदूर का ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लौटते समय हुआ हादसा चदी गोविंदपुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक वकील पुत्र क्षमापति बिंद अपने साथी बृजलाल (55) पुत्र ननकू निवासी दमदम के साथ ईंट लेकर शेखूपुर पहुंचे थे। ईंट पहुंचाने के बाद दोनों ट्रैक्टर से वापस भट्ठे की ओर लौट रहे थे। शेखूपुर गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और ट्राली के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकालने का प्रयास किया। एक की मौत, चालक घायल ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाले गए मजदूर बृजलाल को गंभीर सिर की चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चालक वकील को घायलावस्था में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस ने संभाला मोर्चा घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष प्रभात सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले जाया गया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:33 am

कोटा में फिर एक्टिव हुआ मानसून:शहर में बादल छाए, इटावा में बारिश हुई, गर्मी से मिली राहत

कोटा में पिछले डेढ़ सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून फिर एक्टिव हुआ है। कोटा में सुबह से बादल छाए हुए है। और हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर के कई इलाकों में सड़के गीली हो गई। इससे पहले 7 सितंबर को 11.6 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। मौजूदा मानसून सीजन में कोटा में 1289.4 एमएम बारिश हो चुकी। वहीं इटावा उपखण्ड में भी बारिश हुई। मौसम में हुए बदलाव पारे में गिरावट हुई है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इटावा उपखण्ड में गुरुवार शाम 6 बजे 1 घंटे रुक रुक कर बारिश हुई। फिर आज सुबह भी हल्की बरसात हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विभाग ने 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना जताई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:33 am

ग्रेड-फोर्थ भर्ती परीक्षा, महिला कैंडिडेट के कानों से बालियां उतरवाई​​​​​​​:देरी से पहुंचे अभ्यर्थी को नहीं मिला प्रवेश, अभ्यर्थी दौड़ते हुए पहुंचे

राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा अजमेर में भी आयोजित की जा रही है, जिसके लिए शहर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 1,02,000 उम्मीदवार भाग लेंगे, जिसमें पहले दिन 34,000 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। अजमेर में पहली पारी की परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी। उम्मीदवारों को मेटल डिटेक्टर से कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। महिला उम्मीदवारों को कानों की बालियां उतारने के बाद ही प्रवेश मिला, जबकि हाथों और गले में पहने धागों को कैंची से काटा गया। पुरुष उम्मीदवारों को फुल आस्तीन की शर्ट और टी-शर्ट पहनने पर प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके बाद कई उम्मीदवार बनियान में ही परीक्षा देने केंद्र पर पहुंचे। सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया गया। अजमेर के सावित्री कॉलेज में प्रवेश बंद होने से कुछ मिनट पहले अभ्यर्थी दौड़ते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यहाँ, नागौर का एक उम्मीदवार 1 मिनट की देरी से पहुंचने के कारण प्रवेश से वंचित रह गया। अब देखिए, ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा से जुड़ी PHOTOS...

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:32 am

भिवानी में बाप-बेटे पर रास्ता रोककर हमला:सरपंच के घर में भी मारपीट, गाली-गलौज देने से रोकने पर वारदात

भिवानी के गांव खरक कलां में बाप-बेटे पर रास्ता रोककर हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात उस समय हुई, जब दोनों सरपंच के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी सवार आरोपियों ने रास्ता रोककर मारपीट की। बचने के लिए सरपंच के घर गए तो वहां भी मारपीट की। इसके बाद घायल बाप-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी के गांव खरक कलां निवासी भंवर सिंह ने खरक कलां पुलिस चौकी में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह रात करीब साढ़े 10 बजे अपने बेटे शार्दुल के साथ सरपंच के घर खाना खाकर बाहर गली में निकले थे। उसी समय गली में दो स्कूटी पर सवार होकर 5-6 युवक आए। जो आते ही गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो उन सभी ने मिलकर दोनों बाप-बेटे के साथ मारपीट करने लगे। पीछा करके रोका रास्ता, सरपंच के घर पर मारपीटउन्होंने बताया कि दोनों बाप-बेटा आरोपियों से छुड़वाकर भागे तो उन्होंने स्कूटियां पीछे लगाकर रास्ता रोक लिया। फिर मारपीट शुरू कर दी। गांव वालों ने बीच में आकर छुड़वाया। इसके बाद वे सरपंच के घर चले गए। इसी दौरान एक आरोपी का साला वहां आया, जो हाथ में लोहे का फावड़ा लिया हुआ था। जिसने घर में घुसते ही कमर मे मारा। इसके बाद आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी सरपंच के घर आ गई। इसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सदर थाना में केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:31 am

कानपुर देहात में चलती कार पर स्टंट करना पड़ा भारी:पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर हवालात में कराया 'मुफ्त फोटोशूट', लगा भारी जुर्माना

कानपुर देहात में कानपुर-इटावा हाईवे पर चलती कार पर खतरनाक स्टंट करना छह युवकों को महंगा पड़ गया। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हवालात में उनका 'मुफ्त फोटोशूट' करवाया और 'फोटो शूट मुफ्त, चालान महंगा' स्लोगन के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सूर्या ओवरब्रिज के पास हुई थी। चलती कार पर छह युवक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष हरिओम त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने संदलपुर निवासी मुन्ना उर्फ सोहेल, तलिब, सैफ खान, अर्शी खान, मेराज अली और मोहित सिंह को गिरफ्तार किया। स्टंट में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन युवकों ने अपनी जान के साथ-साथ राहगीरों की जान भी जोखिम में डाली। उनकी इस हरकत से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता था। पुलिस ने सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है। इसके अतिरिक्त, स्टंट में इस्तेमाल हुई कार पर 40,500 रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया गया है।पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने इस घटना पर कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी तरह की खतरनाक स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, क्योंकि लापरवाही से वाहन चलाना स्वयं और दूसरों के जीवन को खतरे में डालता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:30 am

सिद्धार्थनगर में भारी बारिश से बिगड़ा हाल:डीएम ने 19 सितंबर के लिए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया

सिद्धार्थनगर में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने आदेश जारी कर 19 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि लगातार बारिश के कारण मार्गों पर फिसलन, जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे हालात में विद्यालयों का संचालन बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं होगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्रीय स्तर पर आदेश की निगरानी करें और किसी भी लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई करें। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अपील जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और घर पर ही सुरक्षित रखें। वहीं विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि यह सूचना समय पर विद्यार्थियों और अभिभावकों तक पहुंचाई जाए ताकि किसी को असुविधा न हो। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:30 am

चित्रकूट दीपोत्सव: 40 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे:कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा, ड्यूटी नहीं सेवा भाव से करें काम

सतना जिले के चित्रकूट में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी देशभर से करीब 35 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों के साथ चार घंटे तक बैठक की। उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी नहीं बल्कि सेवा भाव से करना है, ताकि श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर लौटें। बैठक में परिक्रमा की शुरुआत किस स्थान से हो, इस पर चर्चा हुई लेकिन निर्णय नहीं हो सका। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, जिला पंचायत सीईओ संजना जैन, अपर कलेक्टर विकास सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जरूरत पड़ने पर जगह खाली करेंगे बैठक के बाद कलेक्टर ने परिक्रमा पथ, गुप्ता गोदावरी और मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पांच प्रस्तावित पार्किंग स्थलों को देखा और निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर खाली जमीन का भी उपयोग किया जाए। होटल और रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र में पांच जगहों से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देशश्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नारियल और अगरबत्ती के उपयोग को सीमित करने की बात कही गई। नारियल का पानी गिरने से फिसलन और अगरबत्ती से आग लगने जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं, रामघाट में चलने वाली नावों का पंजीकरण और सवारी क्षमता तय करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:30 am

NCR ने जारी की भर्ती अधिसूचना:स्काउट्स एंड गाइड्स के आठ पदों पर भर्ती, 19 सितंबर से होंगे ऑनलाइन आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत आठ पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है। इसमें लेवल-टू के लिए दो पद (उत्तर मध्य रेलवे में) और लेवल-एक के लिए छह पद (प्रयागराज,आगरा और झांसी डिवीजन में दो-दो पद) शामिल हैं। उम्मीदवार दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन अलग-अलग शुल्क देने होंगे। लेवल-टू के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं या समकक्ष परीक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। स्काउट्स एंड गाइड्स योग्यता केतहत उम्मीदवार को प्रेसिडेंट स्काउट गाइड/ रेंजर/रोड या हिमालयन वुड बैज धारक होना चाहिए। साथ ही कम से कम पांचवर्ष तक स्काउट्स संगठन में सक्रिय सदस्यता और राष्ट्रीय/राज्य स्तर के आयोजनों में भागीदारी अनिवार्य है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:30 am

हिसार की अंतिम ने विनेश फोगाट का रिकॉर्ड तोड़ा:क्रोएशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य, स्वीडन की खिलाड़ी को 9-1 से हराया

हरियाणा में हिसार की अंतिम पंघाल ने गुरुवार रात को क्रोएशिया में 2025 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर फ्रीस्टाइल कुश्ती अभियान का समापन किया। 21 वर्षीय ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्वीडन की एम्मा माल्मग्रेन को 9-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस परिणाम के साथ, अंतिम ने भारतीय कुश्ती इतिहास में अपना नाम और दर्ज करा लिया और विनेश फोगाट के बाद दो विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला बन गईं। उन्होंने इससे पहले 2023 में कांस्य पदक जीता था। इस चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत का एकमात्र पदक है। 2018 से विश्व चैंपियनशिप में देश का पदक का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अंतिम के पिता रामनिवास ने बताया कि उसे अपनी बेटी पर गर्व है और अंतिम आगे जाकर और मेहनत करेगी और देश व हरियाणा का नाम रोशन करेगी। अंतिम ने एक तरफा मुकाबला जीताअंतिम ने मैच के दौरान एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया। अंतिम ने तीखे पलटवार किए और मजबूत रक्षात्मक नियंत्रण दिखाया। 3-0 की बढ़त के साथ ब्रेक में जाने के बाद, उसने दूसरे हाफ में अपना दबदबा बढ़ाया, दो और टेक डाउन को गोल में बदलकर मैच 7-0 से अपने नाम कर लिया। पूजा ढांडा ने की थी पदक की शुरुआतदरअसल, अंतिम पंघाल विनेश फोगाट के बाद विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई है। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए 7 साल पहले 2018 में पूजा ढांडा ने कांस्य पदक जीता था। विनेश फोगाट वाले भारवर्ग में खेलती हैं अंतिमअंतिम पंघाल दो बार की अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियन, एशियन गेम्स, एशियन चैंपियनशिप और सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की पदक विजेता हैं। अंतिम अंडर-20 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। इस खेल में उनका ये जबरदस्त प्रदर्शन इसलिए भी और अधिक खास हो जाता है क्योंकि वह ओलंपियन विनेश फोगाट के 53 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में ही कुश्ती करती हैं। तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन, दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और पूर्व एशियाई खेल और एशियाई चैंपियन विनेश अब तक की सबसे प्रतिष्ठित भारतीय पहलवानों में से एक हैं। वहीं, विनेश से 10 साल छोटी होने के बावजूद, अंतिम ने पहले ही खुद को घरेलू मुकाबलों में साबित कर दिया है कि वह किसी को भी टक्कर दे सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को विनेश के खिलाफ एक ताकतवर प्रतिद्वंद्वी के रूप में भी स्थापित किया। 4 बेटियों के बाद पिता ने नाम अंतिम रखा थाअंतिम पंघाल का जन्म 31 अगस्त 2004 को हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव में हुआ था। वह राम निवास पंघाल और कृष्णा कुमारी की पांच संतानों में से दूसरी सबसे छोटी संतान हैं। अंतिम पंघाल परिवार की सबसे छोटी लड़की हैं। सरिता, मीनू और निशा, अंतिम की बड़ी बहनें हैं, जबकि भाई अर्पित, अंतिम के दो साल बाद पैदा हुआ, जो सबसे छोटा है। चार बहनों के बाद पिता ने अंतिम नाम रखा था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:29 am

संभल में युवा कांग्रेस का 'वोट चोरी' पर मशाल जुलूस:पुलिस अलर्ट पर रही, जिलाध्यक्ष बोले- गांधीवादी तरीके से अंतिम सांस तक लड़ने का संकल्प लिया

संभल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'वोट चोरी' के आरोपों के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। राहुल गांधी के आह्वान पर निकाले गए इस जुलूस के दौरान पुलिस अलर्ट पर रही। यह कार्यक्रम नेहरू चौक पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। गुरुवार की रात जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस का आयोजन किया। जुलूस युवा कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरू होकर नेहरू चौक तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। जुलूस से पहले हुई एक बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विचारों को साझा किया गया। कार्यकर्ताओं ने 'वोट चोरी' के मुद्दे को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके लिए गांव-गांव और शहर की हर गली में जाकर बैठकें करने की रणनीति बनाई गई है। इस अवसर पर पप्पू सैफी, शादाब, अजीम, आरिफ, मजहर, बाबू, पिंटू, अवधेश, रिहान, रामगोपाल और नीरज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर 'वोट चोरी' करके आई सरकार के खिलाफ यह मशाल जुलूस निकाला गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वोट हमारा मौलिक अधिकार है, जिसका इस सरकार ने हनन किया है। मुबीन ने घोषणा की कि वे गांधीवादी तरीके से इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेंगे और संविधान के अनुरूप अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:28 am

हमीरपुर एसपी ने बिवांर एसएचओ को किया लाइनहाज़िर:लूट के आरोपियों को छोड़ने का आरोप, दो अन्य थानेदारों का भी तबादला

हमीरपुर में पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बिवांर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई है, जिसमें लूट के आरोपियों को छोड़ने और मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। दरअसल, 10 सितंबर को कोर्ट ने बिवांर एसएचओ धर्मेंद्र कुमार और कुन्हेटा चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने लूट का मुकदमा लिखने में हीलाहवाली की और आरोपियों को थाने से छोड़ दिया था। इस मामले में अखिलेश प्रसाद का पहले ही जिले से तबादला हो चुका था। कोर्ट के आदेश के आठ दिन बाद एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने देर रात आदेश जारी करते हुए धर्मेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बावजूद उनके खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन एसपी के इस कदम को सीधे कोर्ट की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही जिले में दो अन्य थानेदारों का भी तबादला किया गया है। राठ के प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज को कुरारा थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, कुरारा एसएचओ नंदराम प्रजापति को बिवांर की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइंस में तैनात निरीक्षक अमित कुमार को राठ का नया एसएचओ बनाया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:28 am

बांदा में कार पेट्रोल पंप की दीवार से टकराई:बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे कार सवार, एयरबैग खुलने से बची 4 की जान

बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के चारों एयरबैग खुल गए और उसमें सवार चार युवकों की जान बच गई। हादसे में कार सवार एक युवक को सिर में मामूली चोट आई है, जबकि बाकी तीन सुरक्षित बच निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद खतरनाक हो सकता था, लेकिन एयरबैग खुलने से बड़ा नुकसान टल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सवार युवक शराब पार्टी कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि हादसा बांदा–महोबा मार्ग पर संकटमोचन मंदिर के पास हुआ। कार में सवार चारों युवक बांदा जनपद के बबेरू क्षेत्र के निवासी हैं। वे बर्थडे पार्टी मनाने भोजन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:28 am

यूपी की बड़ी खबरें-:प्रयागराज में घर के बाहर सोते समय महिला की हत्या, सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान

प्रयागराज में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला घर के बाहर सो रही थी। सुबह उसका शव खून से लथपथ मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। घटना रात 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह पति जागा तो वह खून से लथपथ मिली। अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना अहियापुर (क़ुतुबपट्टी) गांव की है। महिला का परिवार अहियापुर गांव में रहता है। महिला का पति मजदूरी करता है। महिला गांव के एक निजी स्कूल में दाई का काम करती थी। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। बाकी दो बेटियां और बेटा घर पर ही रहते हैं। परिवार के अनुसार, मंगलवार रात सभी ने खाना खाया और अपने-अपने बिस्तर पर सो गए। महिला घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे पति की नींद खुली। उसने देखा कि पत्नी चारपाई पर खून से लथपथ पड़ी है। सिर पर गंभीर चोट थी। पूरी खबर पढ़िए कानपुर में इंस्टाग्राम में युवती बनकर दोस्ती, होटल ले जाकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाई कानपुर में इंस्टाग्राम पर युवती बनकर एक युवक ने महिला से दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपित ने उसे मिलने के बहाने होटल बुलाया। जहां आरोपित ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपित वीडियो को वायरल करने धमकी देकर पीड़िता से 1.50 लाख रुपये वसूल लिए। आरोपित की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने कलक्टर गंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। बेकनगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में उसकी इंस्टाग्राम पर 'सानिया' नाम की प्रोफाइल से दोस्ती हुई, जिसने खुद को लखनऊ निवासी बताया। अक्टूबर 2024 में ‘सानिया’ ने उसे मैसेज कर कानपुर आने की बात कही और घंटाघर क्षेत्र के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया।जब पीड़िता होटल पहुंची और फोन किया, तो कॉल एक युवक सूफियान ने उठाया। उसने खुद को 'सानिया' का भाई बताया और कहा कि वह अभी बाहर गई है। इसी बहाने वह महिला को होटल के कमरे में ले गया। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:26 am

नारनौल के आधे शहर में रात से बिजली गुल:निजामपुर को जाने वाली मुख्य लाइन के तार टूटे, परेशान हो रहे शहर के लोग

हरियाणा के नारनौल में इंडस्ट्रीयल एरिया सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बिजली फीडरों में सुबह दो बजे से बिजली गुल हो गई। जिसके कारण आधे से ज्यादा शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के इंडस्ट्रीयल एरिया में 33 केवी सब स्टेशन बना हुआ है। यहां पर पुल बाजार फीडर, इंडस्ट्रीयल एरिया फीडर, निजामपुर रोड सहित अन्य कई फीडरों में बिजली आपूर्ति होती है। इस फीडर को आने वाली मुख्य लाइन के पोल पर ही निजामपुर कस्बा में जाने वाले 33 केवी सब स्टेशन की लाइन भी है। यह लाइन सेक्टर एक के पास के अलावा अन्य दो से तीन जगहों पर फाल्ट आने की वजह से टूट गई। रात दो बजे से है बंद इस लाइन के टूटने के कारण दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इंडस्ट्रीयल एरिया के 33 केवी सब स्टेशन की मुख्य लाइन को भी रात दो बजे से बंद कर दिया। जिसके कारण शहर के अनेक मोहल्लों में बिजली सुबह दो बजे से गुल हो गई। इन मोहल्लों में नहीं आ रही लाइट शहर के मोहल्ला नई सराय, रविदास मंदिर मार्ग, श्याम कॉलोनी, मन्नू नगर, ईश्वर कॉलोनी, बाल भवन के पास, दया नगर फेज एक व दो, निजामपुर रोड, छोटा-बड़ा तालाब, मोहल्ला महल, मिश्रवाड़ा, दशमेश नगर, मोहल्ला संघी वाड़ा, काबिला संघी वाड़ा, पुल बाजार, मीरा जी, शिवाजी नगर नजदीक पुल बाजार, पुस्तक बाजार, मोहल्ला परस, सलामपुरा, बावड़ीपुर, फौजदार कॉलोनी, बड़ का कुआं सहित अनेक मोहल्लों की लाइट नहीं आ रही। क्या बोले लोग सब्जी विक्रेता सोनू सैनी ने बताया कि सुबह दो बजे से लाइट नहीं आ रही है। इनवेर्टर भी ठप हो गए हैं। रात से ही लाइट नहीं आने के कारण सही से सो भी नहीं पाए। इससे बड़ी परेशानी हो रही है। रविदास मार्ग के सन्नी कुमार ने बताया कि बिजली नहीं आने की वजह से नल की मोटर नहीं चल पाई। इसके कारण वे पानी नहीं भर पाए। उनके घर में रखी पानी की टंकियां खाली हो गई हैं। लाइन टूटने से हुई समस्या, हो जाएगा समाधान इस बारे में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि निजामपुर जाने वाली मुख्य लाइन के तीन जगह से टूटने के कारण यह समस्या हुई है। इसको कर्मचारियों द्वारा ठीक किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:26 am

सोनभद्र में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:आत्महत्या से परिवार सदमे में, पुलिस जांच में जुटी; पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सोनभद्र के सुकृत क्षेत्र में 30 वर्षीय चंद्रशेखर कोल ने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह परसहवा गांव निवासी महेंद्र कोल के पुत्र थे। इस घटना से परिवार में गहरा सदमा है। परिजनों के अनुसार, चंद्रशेखर ने अज्ञात कारणों से यह कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों ने उन्हें नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सुकृत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रशेखर सरल स्वभाव के युवक थे। उनकी अचानक मृत्यु से गांव में दुख का माहौल है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:24 am

दुपट्टा-जूते-पेन कवर-हाथ की मोली उतरवाई:जींस पर रोक, फोर्थ क्लास भर्ती परीक्षा 9 बजे गेट बंद, 10 बजे से परीक्षा शुरू, हर पारी में 12312 अभ्यर्थी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित फोर्थ क्लास सीधी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से जिले में सख्त सुरक्षा और सख्त नियमों के बीच शुरू हुई। जिले के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 73,872 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जिन्हें छह पारियों में बांटा गया है। हर पारी में 12,312 अभ्यर्थियों को बैठाया जा रहा है। सीसीटीवी और डमी अभ्यर्थियों पर खास नजर परीक्षा को लेकर इस बार बोर्ड ने बेहद सख्त इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी तुरंत पकड़ी जा सके। साथ ही डमी अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मोरारका कॉलेज के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी और सभी केंद्रों पर पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर पुलिस जाब्ता तैनात है ताकि किसी भी तरह की अनुचित घटना न हो। ड्रेस कोड पर दिखी पूरी सख्ती इस बार बोर्ड ने परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती बरती है। हर सेंटर पर पूरी सख्ती से जांच की गई। स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पुरुष परीक्षार्थी आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पेंट पहनकर आएं। वहीं महिलाओं को सलवार-सूट, चुन्नी, साड़ी या कुर्ता पहनकर आने के निर्देश दिए गए। बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाने की अनुमति दी गई। सबसे खास बात यह रही कि यदि कोई परीक्षार्थी जींस पहनकर आया तो उसे विशेष जांच से गुजरना पड़ा। इसके अलावा उसे एक वचनपत्र भरना पड़ा, जिसमें यह उल्लेख करना अनिवार्य था कि वह परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करेगा। दुपट्टा-जूते-पेन कवर-हाथ की मोली उतरवाई परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों को कई चीजें उतरवानी पड़ीं। महिला अभ्यर्थियों से दुपट्टा उतरवाया गया। सभी परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल गेट पर ही उतरवाए गए। पेन के कवर तक साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। कई जगह तो छात्रों को केवल पारदर्शी पेन लेकर ही प्रवेश दिया गया। इसके अलावा हाथ में बंधी मोली, कड़ा या कोई भी धार्मिक धागा भी उतरवाने के निर्देश रहे। सुबह 9 बजे बंद हुए गेट, बाहर रह गए कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के गेट 9 बजे ही बंद कर दिए गए। कई परीक्षार्थी ऐसे भी थे, जो देर से पहुंचे और बाहर ही रह गए। बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि निर्धारित समय के बाद किसी भी हाल में केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। झुंझुनूं शहर के कई केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों और उनके परिजनों की भीड़ देखने को मिली। तीन दिन तक चलेगी परीक्षा चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पारियों में होगी। सुबह की पारी 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की पारी 3 बजे से 5 बजे तक होगी। जिले के 36 केंद्रों पर तीन दिनों तक हर पारी में 12,312 अभ्यर्थी बैठेंगे। झुंझुनूं में पहले ही दिन भारी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा, लेकिन पुलिस ने जाम की स्थिति से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:24 am

उत्तराखंड फ्लड में बहकर यमुनानगर पहुंचे युवक की हुई पहचान:उत्तरप्रदेश का रहने वाला, 15 साथियों के साथ डूबा था आसन नदी में

उत्तराखंड के विकासनगर में सोमवार को मूसलाधार बारिश और बादल फटने से आसन नदी के उफान पर आने के बाद बहकर हरियाणा के यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज तक पहुंचे एक युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक 23 वर्षीय राजकुमार पुत्र हरचरण सिंह, निवासी मुंडिया जैन गांव, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) था। राजकुमार उत्तराखंड के परवल गांव में नदी से सफेद पत्थर निकालने का काम करता था और अपने 15 साथियों के साथ वहां गया हुआ था। सभी लोग अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर बह गए, जिसमें से केवल दो लोग ही जिंदा बच पाए, जबकि 12 शव विभिन्न स्थानों से बरामद हो चुके हैं। आज सुबह मृतक का भाई पहुंचा यमुनानगर राजकुमार का शव ही लापता रह गया था, जो आसन नदी से होता हुआ यमुना नदी के बहाव में हथिनीकुंड बैराज तक बहकर आया। आज शुक्रवार सुबह मृतक राजकुमार का छोटा भाई कृष्ण यमुनानगर पहुंचा और शव की शिनाख्त कर पुष्टि की, जिसके बाद पुलिस को विस्तृत जानकारी सौंपी। बता दें कि आसन नदी दून घाटी से होकर बहती है और आसन बैराज के पास हिमाचल प्रदेश में यमुना नदी में मिलती है। तेज बहाव के कारण शव यमुना के रास्ते यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज तक पहुंचा। जहां से गुरुवार की दोपहर बरामद किया गया। दूसरे शव की नहीं हुई शिनाख्त प्रतापनगर थाना से मामले में जांच अधिकारी नवतेज ने बताया कि शव का आज ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जबकि दूसरे शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस उत्तराखंड प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है। नवतेज ने बताया कि तीन चार दिन पहले को उत्तराखंड के परवल गांव में सुबह हुई भारी बारिश के बाद आसन नदी अचानक तूफानी हो गई। नदी पार करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 14-15 मजदूरों का समूह, जो ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभल के निवासी थे, जोरदार लहरों की चपेट में आ गया। उत्तराखंड प्रशासन से लगातार संपर्क में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी के बीच पहुंचते ही संतुलन खो बैठी और तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, एक घायल हुआ, जबकि 13 अन्य लापता हो गए थे, जिनमें राजकुमार भी शामिल था। आसन नदी उत्तराखंड के दून घाटी से होकर बहती हुई आसन बैराज से गुजरती है और हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब के पास यमुना नदी में मिल जाती है, जिसके कारण बहाव वाले शव यमुना के रास्ते हरियाणा तक पहुंच गए। पुलिस ने बैराज पर निगरानी बढ़ा दी है और दूसरे शव की पहचान के लिए उत्तराखंड से आने वाली टीम का इंतजार कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:22 am

फुल स्लीव्स कपड़ों के बाजू काटे:महिलाओं के कानों के कुण्डल और गले की चैन उतरवाई, आज दो पारियों में होगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा

भरतपुर में आज से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है। इसके लिए जिले में 52 सेंटर बनाए गए हैं। दो पारियों में चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा होगी। 3 दिन में 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में 15 हजार 2 सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। फुल स्लीव्स वाले कपड़ों के बाजू काटे गए पहली पारी के पेपर के लिए सुबह 9 बजे से ही सभी सेंटर के गेट बंद कर दिए गए। 9 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी गई। गहनता से चेकिंग के बाद भी सभी अभ्यर्थियों को सेंटर में एंट्री दी गई। महिलाओं के कानों के कुण्डल, गले की चैन उतरवाई गई। वहीं व्यक्तियों के फूल स्लीव्स वालों कपड़ों के बाजू काटे गए। जींस के बटन हाथ के धागे भी काटे गए। बायोमेट्रिक प्रजेंस के बाद ही सभी अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। 3 दिन में 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर देंगे 3 दिन के अंदर भरतपुर में लगभग 96 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 6 चरणों में पेपर देंगे। हर दिन 32 हजार अभ्यर्थी पेपर देंगे। इस दौरान ई-मित्र और साइबर कैफे पर पुलिस निगरानी रखेगी। इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जयपुर-बयाना ट्रैन भरतपुर तक आएगी पुलिस ने शहर के होटल, लॉज, धर्मशालाओं की जांच की है। जिला परिवहन अधिकारी ने प्राईवेट बस संचालकों, ऑटो संचालकों, ई-रिक्शा यूनियनों की बैठक लेकर उन्हें परीक्षार्थियों से मनमाना किराया वसूल नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया है। ट्रेनों में कोच बढ़ाये गए हैं। जयपुर बयाना ट्रैन को भरतपुर तक किया गया है। चिकित्सा विभाग की टीमें भी रहेंगी तैनात परीक्षा सेंटर के लिए चिकित्सा विभाग की दो टीमें नियुक्त की गई हैं। एक टीम कलेक्ट्रेट कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में रहेगी। दूसरी टीम मुख्य चिकित्सा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:22 am

सिवनी जिले में घने कोहरे से दृश्यता कम:वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा; मौसम विभाग ने हल्की वर्षा का अनुमान जताया

सिवनी जिले में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। वर्षा के बाद मौसम साफ होने से सुबह 8:30 बजे तक दृश्यता काफी कम हो गई थी। सुबह सात बजे तक 10 मीटर दूर भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके कारण अधिकांश वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह 8:30 बजे के बाद कोहरा छंटने पर स्थिति सामान्य हुई।शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी तेज कोहरे का असर देखा गया। सिवनी से छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नागपुर और बालाघाट जाने वाले मार्गों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 10 मीटर से भी कम हो गई थी। कम दृश्यता के कारण हैडलाइट जलाकर चले वाहन चालक वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वाले लोगों को भी दिक्कतें हुई, क्योंकि सामने से आने वाले वाहन नजदीक आने पर ही दिखाई दे रहे थे। कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। सुबह 4 बजे से 8:30 बजे तक घना कोहरा छाया रहने से सड़क पर वाहन स्पष्ट नजर नहीं आ रहे थे। कोहरे से बचने के लिए लोग घरों से कम निकले। मौसम में आए इस बदलाव के बाद लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। इसका स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। डॉक्टरों ने विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। देखिए सुबह से कोहरे की 3 तस्वीरें....

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:21 am

पलभर के फासले से 8 जिंदगियां बचीं:लखनऊ में लोग बोले- हम बच गए पर जीने के लिए कुछ नहीं; गिरा था 150 साल पुराना पेड़

कैसरबाग के मछली मंडी में 16 सितंबर को करीब 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरने से एक घर जमींदोज हो गया। उसमें रहने वाले परिवार की पूरी गृहस्थी खत्म हो गई। हादसे के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। परिवार ने पड़ोसी के घर में आश्रय लिया है। परिवार के बच्चों की कुछ कॉपी-किताबें ही बची हैं, बाकी मलबे में दब गईं। परिवार के सदस्य अब भी उस मंजर को भूल नहीं पाए हैं। भास्कर रिपोर्टर ने परिवार के सदस्यों से बातचीत की, तो उनके भीतर दहशत दिखी। उन्होंने कहा कि पलभर का फासला था, नहीं तो परिवार के 8 लोग नहीं बचते। जिंदगी तो बच गई, लेकिन न तो घर बचा, न ही उसमें रखा कोई सामान। तन पर सिर्फ कपड़ा बचा है। अब समझ में ही नहीं आ रहा है कि आगे जिंदगी कैसे चलेगी? पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पहले पढ़िए पूरा घटनाक्रम... अचानक गिरा पेड़, 1 की मौत और 4 लोग घायल मछली मंडी में गुलाब चंद्र सोनकर परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के पास करीब 150 साल पुराना पीपल का पेड़ था। 16 सितंबर की दोपहर में पेड़ गिर गया। उनके नीचे दबने से गुलाब चंद्र सोनकर का घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। पेड़ की नीचे दबने से त्रिवेणी नगर के 60 वर्षीय रामू उर्फ बंगाली की मौत हो गई। रिजवान, शोएब, अभिषेक और मोहम्मद अरमान घायल हो गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा मौके पर पहुंचे। अब पढ़िए पीड़ित परिवार ने जो बताया... अचानक दीवार गिरने लगी, हम लोग बाहर भागे गुलाब चंद्र सोनकर के परिवार की मोनी ने कहा, 'मैं अपने कमरे में थी। दीवार अचानक गिर रहने लगी। हम लोग बाहर आकर खड़े हो गए। हम लोग सबसे कहने लगे कि तुरंत हट जाओ। भाइयों ने सबको घर से बाहर निकाला। जैसी ही परिवार के सभी लोग बाहर आए। पेड़ गिरने से पूरा घर उसके नीचे दबकर जमींदोज हो गया। चाचा-चाची के परिवार के साथ हम 10 लोग घर में रहते थे। बदन पर जो कपड़ा है, सिर्फ वही बचा है। बाकी सब मलबे में दब गया।' नगर निगम सुनवाई कर लेता तो हादसा न होता सारिका ने कहा कि घर में बैठी थी। भाई भी यहीं पर था। बारिश से पूरा घर भीग गया था। थोड़ी-थोड़ी मिट्टी गिर रही थी। मां-बाप हार्ट पेशेंट हैं। नगर निगम में शिकायत कर चुके थे। पेड़ को कटवाने की मांग लेकर नगर निगम के मुख्यालय तक गए थे। कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण हम लोगों का घर गिर गया। उन्होंने कहा कि मां-बाप बुजुर्ग हैं। मां को कमर में चोट आई है। पिता बेसुध रहते हैं। डरकर उन्हें पूरी गृहस्थी तबाह होने की जानकारी नहीं दी गई है, वरना उनकी तबीयत और बिगड़ सकती है। स्कूटी से लेकर सब सामान मलबे में दबा परिवार की परी ने कहा कि हम लोग पिछले कमरे में बैठे थे। अचानक अंदर मलबा गिरने लगा, तो सब लोग बाहर की ओर भागे। शुक्र रहा कि परिवार बच गया। स्कूल जाने वाली स्कूटी से लेकर घर का पूरा सामान दब गया। घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है। सब लोग सदमे में हैं। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? फिलहाल पड़ोसी के यहां आश्रय लिया गया है। 7 सात की हिया बोली- बैग में रखीं किताबें ही बचीं परिवार की सदस्य 7 साल की हिया घटना के समय स्कूल गई थी। उसने बताया हम स्कूल गए थे। वहां से आई तब पता चला कि घर गिर गया। सामान दब गया। सभी बुक्स भी उसी में दब गईं, सिर्फ कुछ किताबें बैग में हैं। अब पढ़िए जिम्मेदारों ने जो कहा... 'नगर निगम ने पेड़ को हटाने की कोशिश की थी' नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि नगर निगम में इसको लेकर कोई शिकायत नहीं आई थी। नगर निगम की टीम ने बीते सालों में इस पेड़ को हटाने की कोशिश की थी। स्थानीय लोगों ने छाया और इसी के छाए में मंडी लगाने की बात कहते हुए पेड़ हटाने नहीं दिया था। धार्मिक कारणों से भी पीपल का पेड़ हटाने को लोग तैयार नहीं थे। जर्जर मकानों को भी नोटिस नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि शहर में जर्जर मकानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसको लेकर जोनल अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि जो जर्जर मकान हैं अगर वह नहीं हटाए जाते तो इसको लेकर नगर निगम की तरफ से खुद कार्रवाई की जाए। वहीं, रिहायशी इलाकों में पेड़ों को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने वन विभाग की बैठक बुलाकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। --------------- खबर ये है... लखनऊ में 150 साल पुराना पेड़ गिरा, 1 की मौत:4 लोग दबे, घर ढहा; गुमटियां जमींदोज, मेयर-सपा विधायक भिड़े लखनऊ में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए। घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 100 से अधिक पुलिसकर्मी, फायर बिग्रेड और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पेड़ की डालें काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:20 am

फतेहाबाद में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:ऑफिस के बाहर बनी दीवार तोड़ी, रोने लगी महिला; फुटपाथ पर लगे तंबू उखाड़े

फतेहाबाद शहर में नगर परिषद प्रशासन की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा। दूसरे दिन टीम ने सिरसा रोड पर बुलडोजर चलाया। बुलडोजर चलता हुआ देखकर एक महिला रोने लग गई। बाद में उसके परिवार के सदस्य उसे घर में ले गए। दूसरे दिन की कार्रवाई की शुरुआत लालबत्ती चौक के पास पुराने बस स्टैंड के सामने की लाइन से की गई। यहां दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण, अवैध रूप से लगाए गए झोपड़े, तंबू सब उखाड़ दिए गए। इस दौरान डीएमसी संजय बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे गुरुवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। उस दौरान करीब 200 दुकानों के आगे से शेड उतारे गए थे। हालांकि, कार्रवाई के विरोध में कल कुछ देर के लिए मोबाइल मार्केट भी बंद रखी गई। दीवार तोड़ दी गई, सामान जब्त कर लिया नगर परिषद के अधिकारियों ने सिरसा रोड पर बने निजी कंपनी के कार्यालय के बाहर अवैध रूप से बनाई गई दीवार को भी बुलडोजर से तुड़वा दिया। जो सामान बाहर रखा मिला, उसको जब्त कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान दुकानदारों ने गुहार लगाई कि निर्माण न तोड़ा जाए, लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनी। दो दिन से मची खलबली नगर परिषद प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से दो दिन से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। बाजारों में खुद ही दुकानदार शेड उतरवाने में लगे हुए हैं। दुकानदार रमेश कुमार, विनोद कुमार, सुभाष चंद्र, अशोक कुमार आदि ने कहा कि त्योहारी सीजन आने वाला है। ऐसे समय में यह कार्रवाई नगर परिषद प्रशासन का तानाशाहीपूर्ण रवैया है। शहर में पहले से ही व्यापार मंदा है। कई लोगों की रोजी-रोटी भी छीन गई सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह, प्रमोद कुमार, दीपक सिंह ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की इस कार्रवाई के कारण कई लोगों की रोजी-रोटी छीन गई है। लघु सचिवालय के सामने चाय के खोखे लगाकर जीवन यापन करवाने का काम बंद हो गया है। इसी तरह पुराने बस स्टैंड के सामने चने बेचने वालों का काम भी चौपट हो गया है। सिरसा रोड पर बनी कनफेक्शनरी भी बंद करवा दी गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:20 am

जोधपुर के 95 केंद्रों पर शुरू हुई चतुर्थ श्रेणी परीक्षा:अंतिम क्षणों में भागते हुए पहुंचे अभ्यर्थी, कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही मिला प्रवेश

राजस्थान (आरएसएमएसएसबी) की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। जिसकी पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। तीन दिनों तक प्रत्येक दिन दो-दो पारियों में ये परीक्षा चलेगी। परीक्षा में एक घंटे पहले केंद्र पर एंट्री दी गई। इस दौरान कई अभ्यर्थी अपना सेंटर तलाशते हुए अंतिम पलों में परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। जोधपुर की बात की जाए तो यहां परीक्षा के लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें प्रत्येक पारी में 29,188 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। जोधपुर में शुक्रवार को दोपहरी में होने वाले परीक्षा के लिए 58368 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 1217 कमरे होंगे। इसके अलावा प्रश्न पत्र वितरण के लिए 44 टीमें बनाई गई है। वहीं सरकारी स्कूलों में एक और निजी स्कूलों दो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। पहली से पारी सुबह 10 से दोपहर 12 और दूसरी पारी अपराह्न तीन बजे शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एंट्री दी गई। बता दे कि प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी की सबसे बड़ी भर्ती में दसवीं पास से लेकर MA. BA क्वालिफाइड भी परीक्षा दे रहे हैं। नए नियमों के तहत 19 से 21 सितंबर तक अभ्यर्थी कोचिंग सेंटर या कंटेंट क्रिएटर सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कस, शेयर या फिर सॉल्व नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:19 am

नामी ब्यूटी र्पालरों पर पकड़ी गई 72 लाख टैक्स चोरी:राज्य कर विभाग की छापामारी में सामने आया 5 करोड़ का टर्नओवर, पड़ोसी जिलों में भी कार्रवाई

शहर के 5 नामी ब्यूटी पार्लरों ने पिछले कुछ महीनों में 72 लाख रुपए की टैक्स चोरी की है। इन्होंने 6 महीने में 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया और विभाग को कमाई लाखों रुपए में बताई। टैक्स चोरी पकड़े जाने के बाद अब इन ब्यूटी पार्लरों से जुर्माना वसूले जाने की तैयारी है। राज्य कर विभाग की टीमों ने बुधवार को शहर में रामगंगा विहार, दिल्ली रोड, बुद्धि विहार समेत कुल 5 नामी ब्यूटी पार्लरों पर छापा मारा था। इसके साथ ही जीएसटी टीमों ने रामपुर में सिविल लाइंस, बरेली में रामपुर गॉर्डन और बिजनौर में भी इन ब्यूटी पार्लरों की यूनिट्स पर छापामारी की थी।अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह ने डायरियों सहित कई साक्ष्यों को जुटाकर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन ब्यूटी पार्लरों द्वारा करोड़ों रुपए के टर्नओवर को छुपाकर टैक्स चोरी की गई है। फिलहाल तक 72 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:18 am

मथुरा में बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली:25 हजार का था इनाम, तमंचा और बाइक बरामद

मथुरा के सुरीर थाना पुलिस ने देर रात यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर 25,000 रुपये के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लुटेरे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी नौहझील भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी बंटू उर्फ बलराम पुत्र जयशिव के रूप में हुई है। सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से तेहरा अंडरपास के पास लुटेरे की मौजूदगी की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त बंटू उर्फ बलराम एक कुख्यात अंतर्राज्यीय लुटेरा है। उसके खिलाफ राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। थाना नदवई, जिला भरतपुर में दर्ज एक मुकदमे में उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर भरतपुर, जयपुर और मथुरा सहित विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस लुटेरे पर वर्ष 2017 से लेकर 2025 तक चोरी, लूट और डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और इस संबंध में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है। घायल बदमाश का उपचार चल रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:14 am

कटनी में 194 करोड़ की बाईपास की स्थिति जर्जर:अंधेरे में डूबी सड़क; हाईटेंशन लाइन की अनदेखी से हादसे बढ़ने का खतरा

कटनी में 194.4 करोड़ रुपए की लागत से बने 19 किलोमीटर लंबे बाईपास पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कटनी के पीरबाबा से चाका तक निर्मित बाईपास की स्थिति जर्जर है। इस बाईपास का उद्देश्य शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना और यात्रियों को सुरक्षित व सुगम यात्रा प्रदान करना था, लेकिन अब यह परियोजना अपने मुख्य उद्देश्य में विफल होती दिख रही है। आए दिन सड़क हादसों का कारण बन रही है। बाईपास पर अंधेरा यात्रियों के लिए बन रहा खतरा बाईपास पर सबसे बड़ी समस्या चारों ओर पसरा अंधेरा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए थी, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। बाईपास से बिजली के ट्रांसफॉर्मर गायब हैं और कई बिजली के खंभों में कनेक्शन ही नहीं किए गए हैं। इस वजह से रात के समय यह बाईपास पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाता है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। भष्ट्राचार और लापरवाही से निर्माण गुणवत्ता पर सवाल स्थानीय कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने इसे ठेकेदार एजेंसी श्रीजी इन्फ्रास्ट्रक्चर और अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ भ्रष्टाचार बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाईपास की सर्विस रोड भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और खराब निर्माण सामग्री की वजह से यह सड़क छोटे-बड़े वाहनों के लिए मुसीबत बन गई है। जो निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करती है। लापरवाही का आलम यह है कि बाईपास के बीचों-बीच से 33 केवी की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। नियमानुसार, दुर्घटनाओं से बचने के लिए इस लाइन को भूमिगत किया जाना चाहिए था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस नियम की पूरी तरह से अनदेखी की है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:13 am

छिंदवाड़ा में मिश्रा कॉलोनी पार्क की जमीन पर पक्का निर्माण:नगर निगम आयुक्त की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

छिंदवाड़ा की मिश्रा कॉलोनी स्थित पार्क की जमीन पर अवैध रूप से पक्का निर्माण करने के मामले सामने आया था। इसे लेकर नगर निगम की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी मनीराम चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। निगम ने थाने में की शिकायतनगर निगम आयुक्त सीपी राय के निर्देश पर प्रकरण की जांच की गई थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पार्क के लिए छोड़ी गई भूमि पर आरोपी ने पक्की दीवार खड़ी कर दी है। निगम ने इसकी जानकारी प्रतिवेदन बनाकर कोतवाली पुलिस को भेजी थी और वैधानिक कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली निरीक्षक आशीष कोमर ने बताया कि निगम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नगर निगम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। अवैध कॉलोनाइजरों पर भी कार्रवाई की तैयारी आयुक्त सीपी राय ने बताया कि नगर निगम की ओर से अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने वालों के खिलाफ भी प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। कई कॉलोनाइजरों के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज होगा। निगम ने इस संबंध में अलग-अलग थानों को रिपोर्ट भेजी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:13 am

कासगंज के 24 गांवों में गंगा के बाढ़ का कहर:नदी किनारे बसे लोगों की बढ़ी परेशानी, नाव संचालन ठप, प्रशासन अलर्ट

कासगंज मे गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे पटियाली क्षेत्र के तटवर्ती गांवों में रहने वाले हजारों ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण गांवों के बीच आवागमन मेफिर से परेशानी खडी हो गई है। किसान और दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजमर्रा के कामकाज और आने-जाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। नदी किनारे बसे गांवों के लोग खासे परेशान हैं। क्योंकि मुजेखेडा सहित कई गांवो के आबादी क्षेत्र मे विगत दिनों पानी कम होने पर गांव के अंदर नाव संचालन संभव न हो पाने के कारण बंद है, जिसके चलते ग्रामीणो के लिए आवागमन को अब वैकल्पिक साधन भी उपलब्ध नहीं हैं। लोग आवाजाही के लिए घंटों पैदल कीचड़ और पानी से होकर जाने को विवश हैं। 6 तस्वीरों में देखें बाढ़ का कहर... ग्रामीणो के अनुसार “पांच दिन पहले जलस्तर घटने के बाद जो दो माह से डूबे गांवों के ग्रामीणों के चेहरे पर राहत की चमक आई थी, वह अब फिर चिंता की गहरी लकीरों में बदल गई है।” ग्रामीणों को आशंका है कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो परेशानी और अधिक बढ सकती है। स्थानीय किसान बताते हैं कि पहले ही बाढ़ और जलभराव से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ चुका है, और अब एक बार फिर वही संकट सामने आ खड़ा हो रहा है। पशुओं के चारे और दवा-पानी की समस्या भी गहराती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को समय रहते गांव के भीतर भी नाव संचालन फिर से शुरू करना चाहिए और राहत-बचाव कार्य के इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। इधर, एसडीएम प्रदीप विमल का कहना है कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर बंद नाव संचालन को फिर शुरु और राहत कार्य तुरंत शुरू किए जाएंगे। वही जल्द ही पुनः राहत सामग्री वितरण कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:13 am

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामला:हाथरस की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज होगी सुनवाई

हाथरस की एमपी/एमएलए कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में आज सुनवाई होगी। यह मामला चंदपा कोतवाली क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव के तीन युवकों रामकुमार, लवकुश और रवि ने दायर किया है। परिवादी के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि राहुल गांधी ने 12 दिसंबर 2024 को बूलगढ़ी गांव का दौरा किया था। आरोप है कि उन्होंने न्यायालय से दोषमुक्त हुए युवकों को सामूहिक बलात्कार का आरोपी बताया था। परिवादियों का दावा है कि राहुल गांधी ने जातिगत विद्वेष बढ़ाने के उद्देश्य से इस मुद्दे को फिर से उठाया। परिवाद में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इन युवकों के खिलाफ बयान पोस्ट किया, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। दो गवाहों के कराए थे बयान... पिछली सुनवाई में परिवादी रवि की ओर से दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। न्यायालय ने इस मामले में आज यानी शुक्रवार की तारीख सुनवाई के लिए तय की है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:12 am

टेक्नीशियन ने की आत्महत्या, पिता ने प्रेमिका पर लगाया आरोप:ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया कदम, पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रयागराज में एक टेक्नीशियन की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक आशीष सिंह के पिता रणजीत सिंह ने अपनी तहरीर में बेटे की प्रेमिका पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रेमिका की प्रताड़ना से परेशान होकर आशीष ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फूलपुर के चमरूपुर उर्फ नंदौत गांव के निवासी आशीष सिंह एक निजी कंपनी में टेक्नीशियन थे। वह करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज मुहल्ले में किराए के कमरे में रहते थे। तीन दिन पहले उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आशीष ने आत्महत्या की थी। रणजीत सिंह के अनुसार, उनके बेटे आशीष का कौशांबी निवासी सोनिया प्रजापति से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोनिया प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में नर्स है। पिता का आरोप है कि सोनिया अक्सर आशीष से पैसों और अन्य जरूरतों की मांग करती थी। मांग पूरी न होने पर वह आशीष को ब्लैकमेल करती थी और उसे फांसी लगाकर मरने की धमकी भी देती थी। रणजीत सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि सोनिया की लगातार प्रताड़ना और मानसिक दबाव के कारण ही आशीष ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया।करेली थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:12 am

पुलिस आरक्षकों को बैंड बजाने विवश ना करें:हाईकोर्ट ने कहा- भविष्य में सहमति पर ही ड्यूटी लगाएं; पुलिसकर्मी की याचिका पर कोर्ट के निर्देश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस में पदस्थ आरक्षकों को उनकी सहमति के बिना बैंड का प्रशिक्षण दिलाना या फिर बैंड की ड्यूटी देना उचित नहीं है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस बल में नियुक्त जनरल आरक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी कानून व्यवस्था बनाए रखना है, और अपराध की जांच करना है, इसलिए उन्हें संगीत दल यानी बैंड बजाने के लिए बाध्य करना उनके मूल कर्तव्यों से भटकाना है। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि भविष्य में उनकी सहमति से ही आरक्षकों को बैंड ड्यूटी पर भेजा जाए। कई पुलिसकर्मियों ने लगाई थी याचिका दरअसल, सीधी निवासी आरक्षक मुकेश कुमार रावत सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया था कि हम लोग अब पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं, और उन्हें विभाग द्वारा पुलिस बैंड का प्रशिक्षण दिया गया और विभिन्न सरकारी वा सामाजिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए भेजा गया। याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट को यह भी बताया कि आरक्षक की भर्ती मुख्यत नियमित पुलिसिंग ड्यूटी के लिए होती है, और उन्हें बैंड बजाने के लिए भेजना उनकी सेवा शर्तों और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। आरक्षकों को जबरन बैंड प्रशिक्षण दिया गया याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता नित्यानंद मिश्रा ने कोर्ट को यह भी बताया कि पुलिस अधिकारियों के द्वारा आरक्षकों पर दबाव बनाते हुए उन्हें जबरन बैंड बजाने का प्रशिक्षण दिया गया। मामले पर शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी ने तर्क रखा की पुलिस एक अनुशासित बल है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण अनिवार्य होते हैं, पुलिस बैंड विभाग की परंपरा अनुशासन और गरिमा का हिस्सा है। इससे पहले हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने एक मामले में यह माना था, कि विशेष सशस्त्र बल जैसी इकाइयों को ऐसे प्रशिक्षण देना विभागीय अधिकार है। विभागीय आवश्यकता और सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। जस्टिस विवेक जैन की कोर्ट ने कहा चूंकि याचिकाकर्ता पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, अतः भविष्य में उन्हें केवल उनकी सहमति से ही बैंड ड्यूटी पर भेजा जाए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:11 am

हरियाणा में 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी:6377 पदों के लिए जल्द जारी होंगे ज्वाइनिंग लेटर; विभागों में 3240 क्लर्क के पद भी शामिल

हरियाणा सरकार ने 103 तरह की भर्तियों की मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई रिव्यू मीटिंग में दी गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा और आगे की कार्रवाई को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की तरफ से 103 प्रकार की भर्तियों के लिए 6377 अनुमोदन और कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने की संस्तुति की है। इसमें विभिन्न विभागों में 3240 क्लर्क पद, परिवहन विभाग में चालक, टीजीटी पदों के लिए कार्यभार ग्रहण पत्र जारी करने आदि की प्रक्रिया शामिल है। साथ ही 835 टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), 112 पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर), 1820 पीआरटी (प्राइमरी टीचर) और 370 भारी वाहन चालकों के लिए कार्यभार पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। कच्चे कर्मचारियों के लिए नए नियम हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों की सेवा अवधि समाप्त होने पर विभागाध्यक्षों को समय पर स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यमुक्ति से जुड़ी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर पोर्टल पर अपडेट करनी अनिवार्य होगी। यदि विभाग तय समय में जवाब नहीं देगा तो यह माना जाएगा कि संबंधित कर्मचारी को कार्यमुक्त करने पर कोई आपत्ति नहीं है और उसे पोर्टल से स्वतः कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। सरकार ने रखीं दो नई शर्तें एचकेआरएनएल ने आदेश में दो प्रमुख शर्तें भी बताई हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट विभागों को देनी होगी। इसके संबंधित कर्मचारी हरियाणा अनुबंधित कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम-2024 के तहत कवर न करता हो।कर्मचारी से संबंधित कोई मुकदमा अदालत में लंबित न हो, जिसमें अंतरिम राहत मिली हो। यदि ये दोनों शर्तें पूरी पाई जाती हैं और विभाग 15 दिन में जवाब नहीं देता है तो कर्मचारी की कार्यमुक्ति स्वतः मान ली जाएगी। सिंचाई व बिजली विभाग में सर्वाधिक अस्थाई नियुक्तियां अस्थायी नियुक्तियों के मामले में सिंचाई विभाग और बिजली निगम सबसे आगे हैं। यहां तीन से छह माह की अवधि के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं। इसके अलावा मंडियों में फसल खरीद सीजन के दौरान भी अस्थाई कर्मचारी लगाए जाते हैं।निगम ने आदेश में कहा है कि इन सभी नियुक्तियों की समय पर सूचना और कार्यमुक्ति की स्थिति एचकेआरएनएल पोर्टल पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:09 am

बेटी ने भाभी जेवर छिपाकर रची फर्जी लूट की कहानी:पुलिस ने पिता-बेटी से बरामद किए गहने, सिलाई मशीन में छुपा कर रखी थी

गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटी ने अपनी भाभी के जेवर हड़पने के लिए फर्जी लूट की कहानी रची। पुलिस जांच में मामला सामने आने के बाद बेटी और उसके पिता के कब्जे से जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बंदरहा गांव निवासी सावित्री देवी ने अपनी भाभी वंदना के जेवरात घर की सिलाई मशीन में छिपा दिए थे। इसके बाद उसने मजदूरी कर घर लौटे अपने पिता राम लोचन को बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर जेवर लूट लिए हैं। पिता राम लोचन ने तत्काल मनकापुर कोतवाली पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई। मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि बेटी सावित्री ने ही जेवर छिपाकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी। पूछताछ में सावित्री ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते उसने अपनी भाभी के जेवरात हड़पने के लिए यह योजना बनाई थी, जबकि उसकी भाभी अपने मायके गई हुई थीं। उसने अपने पिता से भी थाने में फर्जी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सावित्री देवी और उसके पिता राम लोचन के कब्जे से वंदना के सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। सावित्री देवी ने पुलिस से लिखित माफी मांगी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि पुलिस ने फर्जी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी लेकिन जांच में यह घटना फर्जी पाई गई। मनोज रावत ने पुष्टि की कि ननद ने अपने पिता के साथ मिलकर भाभी के जेवरात हड़पने के लिए यह कहानी रची थी। अब मनकापुर कोतवाली पुलिस ने सावित्री और राम लोचन दोनों के खिलाफ विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। इस तरीके से जो भी व्यक्ति फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:07 am

युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या:संभल में पत्नी से झगड़े के बाद उठाया कदम, पुलिस कर रही जांच

संभल जिले में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक पकौड़ी विक्रेता ने जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना संभल जनपद की बहजोई कोतवाली क्षेत्र की है। मृतक की पहचान भवन गांव निवासी 26 वर्षीय विकास पुत्र राजभान सिंह के रूप में हुई है। विकास का शव जंगल में पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बहजोई इंस्पेक्टर हरीश कुमार और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव को पेड़ से उतारा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विकास शराब पीने का आदी था और बीते दिन शराब पीने के बाद उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे। विकास गांव में पकौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों और परिजनों के बयानों से पत्नी से झगड़ा होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:06 am

गैंगस्टर एक्ट में दोषी को 2 साल की कैद:मुरादाबाद में गैंगस्टर कोर्ट ने सुनाया फैसला, 5 हजार जुर्माना भी लगाया

मुरादाबाद में गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में एडीजे- पांच (स्पेशल न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट) रेशमा चौधरी की अदालत ने दोषी महीपाल को दो साल की सजा और पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। महीपाल बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना इलाके के ओरछी का निवासी है। उसके खिलाफ 1 जनवरी 2004 को मुरादाबाद के थाना मैनाठेर में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। 2 सितंबर 2004 को आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया था। तत्कालीन थाना प्रभारी ने केस दर्ज कराया था। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी महीपाल को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा और पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह फैसला एडीजे- पांच (स्पेशल न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट) रेशमा चौधरी की अदालत ने सुनाया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:05 am

सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा में:यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का लेंगे जायजा, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा का दौरा करेंगे। वे यहां यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) में लैंड करेंगे। इसके बाद वे GBU से सीधे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक वे ट्रेड शो की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।यह ट्रेड शो 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पूरे क्षेत्र को तीन लेयर की सुरक्षा में बांटा गया है ,भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:05 am

रेनूकोट में रिहंद बांध के तीन फाटक खोले गए:जलस्तर 870.4 फीट पर रुका, इस साल पांचवीं बार खुले गेट

एशिया के विशालतम बांधों में से एक रिहंद बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण गुरुवार रात इसके तीन गेट खोल दिए गए। इस वर्ष यह पांचवां अवसर है जब बांध से पानी छोड़ा गया है। सिंचाई विभाग और जल विद्युत निगम के संयुक्त प्रयासों से पानी की निकासी के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी जारी है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे एक गेट खोला गया था। इसके बाद देर रात 11:30 बजे दूसरा और 11:45 बजे तीसरा गेट भी खोलना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले से एक गेट और छह टरबाइन चलाकर पानी निकाला जा रहा था, लेकिन जलस्तर घटने की बजाय देर रात फिर से बढ़ने लगा, जिसके बाद बांध पर दबाव को देखते हुए अतिरिक्त गेट खोलने का निर्णय लिया गया। अभियंता राजेश शर्मा के अनुसार, शुक्रवार सुबह बांध का जलस्तर 870.4 फीट पर स्थिर बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि वर्तमान में छह टरबाइन चलाकर लगभग 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। विशेषज्ञों ने निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई है। हालांकि, विभाग ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं। रिहंद बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना मिलते ही निचले क्षेत्रों में बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और नदी किनारे या निचले इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाने की अपील की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:04 am

फतेहपुर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान:दरवाजा तोड़कर निकाला शव, मानसिक रूप से परेशान थी महिला

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमरजई में बीती रात पारिवारिक कलह से जूझ रही एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। घटना से परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है। उनके पुत्र पंकज ने बताया कि रात में जब वह घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार ने दरवाजा तोड़ा। अंदर प्रवेश करने पर गीता देवी का शव पंखे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मानसिक तनाव में थीं महिला परिजनों ने बताया कि गीता देवी लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। तनाव के चलते ही उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के समय घर में उनकी छोटी बेटी आंचल भी मौजूद थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:03 am

हाई राइज सोसाइटी में एक बार फिर अटकी लिफ्ट:तीन बच्चे फंसे, दरवाजा खुलने से हुई खराबी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट अटकने से तीन बच्चे उसमें फंस गए। यह घटना परिस्टिन एवेन्यू सोसायटी में हुई, जहां बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल पर जा रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट का दरवाजा खुलने के बाद वह अचानक अटक गई, जिससे बच्चे अंदर फंस गए। इस दौरान दरवाजा हल्का सा खुल गया ना तो यह दरवाजा बंद हो रहा था। और ना ही दरवाजा खुल रहा था। यह बच्चे ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे ।लिफ्ट अटकने से बच्चे काफी घबरा गए। सोसाइटी के निवासियों की मदद से बच्चों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट की खराबी को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ाती है। सोसाइटी के निवासियों ने कहा कि लिफ्ट एक्ट लागू हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:03 am

लखनऊ टुडे, 19 सितंबर - आपके काम की खबर:इकाना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का अंतिम दिन, इको गार्डन में किसानों की महापंचायत

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 19 सितंबर, दिन शुक्रवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:03 am

सिया ब्याहने जनक के द्वार पहुंचे प्रभु श्रीराम:केंद्रीय मंत्री ने की आरती,खाली पड़ी रही कुर्सियां,हजारों भक्त भगवान राम के दर्शन कर बाहर से लौटे

आगरा में गुरुवार को कमल नगर स्थित जनक महल में 9 बजे तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने रामलीला का मंचन किया। भगवान कृष्ण की झांकी ने नृत्य प्रस्तुति दी। भगवान राम और कृष्ण के भजन गाए गए। इसके बाद भगवान राम अपने भाईयों के साथ जनक महल पहुंचे। इससे पुरा जनक महल भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा। माता सीता और भगवान राम के साथ उनके भाई जनक महल के मंच पर पहुंचे। जहां पर राजा दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या, वहीं माता सीता की तरफ से उनके पिता राजा जनक और उनकी पत्नी सुनयना मंच पर रही। रात 9:37 बजे करीब केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और उनकी पत्नी मधु बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विधायक विजय शिवहरे, विधायक जीएस धर्मेश, जनकपुरी समिति के अध्यक्ष महिला अग्रवाल, राजा दशरथ और माता कौशल्या, राजा जनक और माता सुनयना, ने भगवान राम और माता सीता की आरती की। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने जनकपुरी मैं आए लोगों को संबोधित किया। जनकपुरी समिति ने जनक महल के मंच के नीचे लगभग 2000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की थी, लेकिन यह व्यवस्था केवल पास धारकों के लिए थी। लाखों की संख्या में लोग प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए पहुंचे, लेकिन पास न होने के कारण उन्हें जनक महल में एंट्री नहीं मिली। वीआईपी और सामान्य पास वाले लोग जनकपुरी में नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से जनक महल में लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली पड़ी रही। हजारों की संख्या में भगवान राम के भक्त बाहर से ही भगवान प्रभु राम के दर्शन कर लौट गए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:03 am

यूपीआई से गलत खाते में भेजी रकम:सरायलखन्सी साइबर पुलिस ने 1.36 लाख रुपये वापस दिलाए

मऊ के सरायलखन्सी साइबर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने यूपीआई के माध्यम से गलती से एक अज्ञात खाते में भेजी गई ₹1,36,417.64 की पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में की गई। पीड़ित की पहचान राम अवतार चौहान पुत्र रामलाल चौहान निवासी अमरहट, थाना सरायलखन्सी, जनपद मऊ के रूप में हुई है। उन्होंने गलती से यह बड़ी रकम यूपीआई के जरिए किसी अनजान व्यक्ति के खाते में भेज दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर सरायलखन्सी साइबर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। टीम ने अथक प्रयासों के बाद ₹1,36,417.64 की पूरी धनराशि वापस उनके खाते में सफलतापूर्वक जमा करा दी। धनराशि वापस मिलने के बाद, आवेदक राम अवतार चौहान ने उच्चाधिकारियों और थाना सरायलखन्सी के अधिकारी/कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:01 am

अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी, पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिले:श्रावस्ती में दो दिन की जाँच मे 3 केंद्र बंद, बिना मानक पूरे किये संचालन पर कार्रवाई

श्रावस्ती जनपद में मरीज इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में पहुंचते हैं।वहीं आवश्यक जांचों के लिए उन्हें अक्सर आसपास के अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों पर ज्यादातर मामलों में निर्भर रहना पड़ता है। वहीं इन सेंटरों पर पंजीकृत चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर सवाल उठते रहे हैं।इसी पड़ताल के तहत, बीते मंगलवार को इकौना के एसडीएम पीयूष जायसवाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना के अधीक्षक डॉ. अवनीश तिवारी की टीम ने इकौना मे छापेमारी की। यह कार्रवाई सीएचसी इकौना के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी केंद्रों पर की गई। जांच किए गए सेंटरों में लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर एंड पैथोलॉजी, मिश्रा पैथोलॉजी, मॉडर्न अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर, सपना डायग्नोस्टिक सेंटर और ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर शामिल थे।वहीं छापेमारी के दौरान, जांच टीम को किसी भी केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। वहीं जाँच टीम ने सभी सेंटरों को नोटिस जारी किया और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। वहीं बीते बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय कुमार राय और मल्हीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ठाकुर दास की संयुक्त टीम ने भी कार्रवाई की। वहीं जाँच टीम ने वीरगंज बाजार में संचालित विशाल डायग्नोस्टिक सेंटर, आकाश अल्ट्रासाउंड सेंटर और आयुष अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की। यहां भी जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं और प्रशिक्षित चिकित्सक अनुपस्थित मिले।इन तीनों सेंटरों को तत्काल बंद करा दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना अनुमति और पंजीकरण के किसी भी प्रकार की मरीजों की जांच नहीं की जाएगी। चेतावनी दी गई है कि यदि कोई सेंटर बिना मानक पूरे किए संचालित होता पाया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर ऐसे संचालित हो रहे हैं अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:01 am

कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में युवती की पिटाई:बनपुकरा गांव में भीड़ ने किया हमला, वीडियो आया सामने

कौशांबी जिले में बच्चा चोरी के शक में एक युवती की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। सैनी थाना क्षेत्र के बनपुकरा गांव में भीड़ ने महिला को लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह यह घटना बनपुकरा गांव में हुई। जिसका वीडियो शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहे फुटेज के अनुसार ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से बीमार महिला को बच्चा चोर समझकर घेर लिया। भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेते हुए महिला पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में दर्जनों लोग महिला को पीटते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण देश के कई हिस्सों में पहले भी निर्दोष लोगों पर हमले हुए हैं, जिनमें कुछ मामलों में जान भी जा चुकी है। यह घटना भीड़ तंत्र द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने का एक और उदाहरण है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:01 am

सास को गहने देकर दी चोरी की झूठी सूचना:महिला बोली पति से मेरी इज्जत रख लेना, पति से बातचीत के ऑडियो ने खोली पोल

गोंडा में चोरी की फर्जी सूचना देने का एक मामला सामने आया है। वजीरगंज थाना पुलिस ने एक महिला द्वारा दी गई चोरी की झूठी खबर का खुलासा किया है। महिला ने अपने गहने सास को देकर चोरी की झूठी सूचना दी थी खानपुर निवासी सुगरा बानो ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उनके घर से गहने और नकदी चोरी हो गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तत्काल क्षेत्राधिकारी तरबगंज यूपी सिंह और वजीरगंज थाना अध्यक्ष को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान, सीओ तरबगंज और वजीरगंज थाना अध्यक्ष ने महिला सुगरा बानो का मोबाइल फोन जब्त किया। कॉल रिकॉर्डिंग की जांच करने पर, पुलिस को उसके पति रमजान अली के साथ हुई बातचीत की एक रिकॉर्डिंग मिली है। इस रिकॉर्डिंग में महिला अपने पति से कह रही थी, हमने सारा सामान अम्मा को दे दिया, केवल हमको, आपको और अम्मा को पता है बस। सबको मत बताइएगा, हम बाद में बदलवा लेंगे। बाबू, हमारी इज्जत रख लेना, जान हमारी इज्जत रख लेना, किसी को मत बताइएगा ठीक है। पतला पायल और गले का तुम्हारे मम्मी को दे दिया है।इस बातचीत से स्पष्ट हुआ कि महिला ने अपने गहने बदलवाने के लिए पति के साथ मिलकर चोरी की फर्जी सूचना दी थी। सीओ तरबगंज यूपी सिंह ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर इस फर्जी सूचना का खुलासा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस को गुमराह करने वाली ऐसी झूठी सूचनाएं न दें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वजीरगंज थाने की पुलिस ने महिला के खिलाफ विधि कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:00 am

मैहर पुरानी बस्ती में बच्चों के खेलने पर बढ़ा विवाद:दोनों पक्षों में मारपीट, कई घायल; घटना का वीडियो सामने आया, एक-दूसरे पर रिपोर्ट दर्ज

मैहर की पुरानी बस्ती में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और दोनों पक्षों ने मैहर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है। दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती निवासी पल्लवी सिंह (33) ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति बच्चों को घर जाने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान पवन खटिक (पिता जौहर), प्रकाश खटिक (पिता नंदीलाल) और पवन खटिक (पिता विनोद) ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब पल्लवी सिंह, हेमा सिंह, रानी सिंह और पड़ोसी गुड्डु खान बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। महिलाओं समेत कई लोग घायल, सभी का अस्पताल में इलाज पल्लवी और हेमा सिंह को सिर और शरीर पर चोटें आई, वहीं प्रकाश खटिक ने रानी सिंह को मारा और पवन खटिक ने गुड्डु खान को भी मुक्के मारे। सभी घायलों को मैहर अस्पताल में इलाज के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दूसरी ओर, पुरानी बस्ती निवासी पवन चिकवा (25) ने भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी समय पुरुषोत्तम सिंह, शेरू खान और सैफ ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की। पवन चिकवा के अनुसार, पुरुषोत्तम ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला किया। जिससे दाहिनी आंख के ऊपर चोट आई और खून बहने लगा। पवन चिकवा ने रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पल्लवी सिंह और शेरू की बहन समा ने प्रकाश चिकवा के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की। इसके अतिरिक्त, शेरू और सैफ पर पवन खटिक को डंडे से मारकर घायल करने का आरोप भी लगाया गया है। दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट मैहर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:00 am

खंडवा में एक साथ उठी दंपती-दो बेटों की अर्थियां:इंदौर बस हादसे में गई थी जान; भोपाल में काकी की अंत्येष्टि से लौट रहा था परिवार

गुरुवार को इंदौर बस हादसे में खत्म हो चुका पूरा परिवार खंडवा के गौल सैलानी गांव का रहने वाला था। दंपती और दोनों बेटों के शव देर शाम को उनके गांव पहुंचे। यहां एंबुलेंस से शवों को उतारते ही घर की चौखट तक ले गए और अंतिम दर्शन के बाद उन्हें अर्थियों पर रखा। एक साथ चारों अर्थियां उठी तो देख हर कोई सहम गया। गांव की खामोशी चीत्कार में बदल गई। परिवार के कई लोग सदमे से उबर नहीं पाए हैं। कावेरी नदी के किनारे बने श्मशान घाट पर दोनों बेटों के शवों को माता-पिता के बीच रखकर अंतिम संस्कार हुआ। उज्जैन रोड पर हुआ था हादसा घटना बुधवार देर रात इंदौर में उज्जैन रोड पर रिंगनोदिया के पास हुई थी। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस (MP09FA6390) ने बाइक (MP09VF3495) को टक्कर मार दी थी। हादसे में महेंद्र सोलंकी (45), उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी (40), दोनों बेटे जिगर सोलंकी (16) और तेजस सोलंकी (12) की मौत हो गई थी। काकी की अंत्येष्टि में भोपाल गए थे दरअसल, महेंद्र सोलंकी के काका का परिवार भोपाल में रहता है। मंगलवार को उनकी काकी का निधन हो गया था। बुधवार को भोपाल में काकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। जिसके लिए महेंद्र पत्नी जयश्री को लेकर इंदौर में ही रहने वाले बड़े भाई बाबूसिंह के घर गए और वहां से कार लेकर भोपाल गए थे। दोनों बेटे बड़े भाई के घर रुके हुए थे। वे भोपाल से इंदौर लौटे और भाई के घर से बच्चों को लेकर अपने घर लौट रहे थे। बेटे की परीक्षा के कारण रात में ही निकले बड़े भाई बाबूसिंह ने तेज बारिश का कहते हुए महेंद्र को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन सुबह बेटे जिगर की परीक्षा होने से सभी को रात में ही रवाना होना पड़ा। करीब एक घंटे बाद भी घर पहुंचने की खबर नहीं आई तो बाबू सिंह की बेटी ने फोन लगाया। तब पता चला कि बस ने टक्कर मार दी है और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ उठी चारों अर्थियां हादसे के बाद दंपती और दोनों बेटों के शव देर शाम गौल सैलानी गांव पहुंचे। यहां एंबुलेंस से शवों को उतारते ही घर की चौखट तक ले गए और अंतिम दर्शन के बाद उन्हें अर्थियों पर रखा। कावेरी नदी के किनारे बने श्मशान घाट पर दोनों बेटों के शवों को माता-पिता के बीच रखकर अंतिम संस्कार हुआ। इंदौर में मकान बनवाया, 8 दिन पहले स्लैब डाली थी गांव से निकलकर लंबे समय से इंदौर में रहकर मजदूरी करने वाले महेंद्र कुछ सालों से चाय-नाश्ते का स्टार्टअप चला रहे थे। दो साल पहले ही उन्होंने एक प्लॉट खरीदा था और अब मकान बनाने का काम चल रहा था। 8 दिन पहले ही उस मकान पर स्लैब डली थी। परिजनों ने बताया कि महेंद्र और उनकी पत्नी प्लानिंग कर रहे थे कि घर में कौन-सी टाइल्स लगवाना है। एक-दो दिन में खरीदी करने वाले थे। लंबे समय से किराए के मकान में रह रहे महेंद्र और उनकी पत्नी जयश्री अपने नये घर के निर्माण को लेकर काफी उत्सुक थी। वे जहां भी रिश्तेदारी में जाते थे, रिश्तेदारों से कहते थे कि नये मकान के गृह प्रवेश का कार्यक्रम करेंगे, आप लोगों को आना है। परिवार में तीन भाई, महेंद्र मझला था गौल सैलानी के रहने वाले सरदार सिंह सोलंकी की तीन संतानों में मृतक महेंद्र मझले थे। 16-17 साल की उम्र में महेंद्र और उनके बड़े भाई बाबूसिंह इंदौर चले गए। वहां रहकर मजदूर करने लगे। छोटा बेटा शिवसिंह गांव में रहकर खेती संभालता है। बाबूसिंह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है। वहीं कुछ सालों से महेंद्र ने मूसाखेड़ी में चाय-नाश्ते की दुकान खोल ली थी। चाय-नाश्ता बेचकर वह परिवार का भरण-पोषण कर बच्चों काे पढ़ा रहे थे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 9:00 am

सतना में ड्राई फ्रूट्स कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई:5 फर्मों ने 44.38 लाख की टैक्स चोरी की, 3 दिन की कार्रवाई के बाद 38.85 लाख नकद जमा

सतना में ड्राई फ्रूट्स कारोबार से जुड़ी पांच फर्मों पर राज्य जीएसटी विभाग ने तीन दिन तक कार्रवाई की। जांच में 44.38 लाख रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया। इसमें से चार फर्मों ने मौके पर 38.85 लाख रुपये नकद जमा कर दिए, जबकि 1.75 लाख रुपये की रकम इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से एडजस्ट की गई। तारवानी ग्रुप सहित पांच फर्मों की जांच कीकार्रवाई शहर के तारवानी ग्रुप सहित पांच बड़ी फर्मों पर की गई। तारवानी ग्रुप की एक फर्म ने 3.75 लाख रुपये आईटीसी से एडजस्ट करने का आवेदन दिया है। विभागीय टीम ने पाया कि कारोबारी समय पर रिटर्न तो भर रहे थे, लेकिन टैक्स की रकम सीधे आईटीसी में एडजस्ट कर टैक्स चोरी कर रहे थे। कुछ फर्म खुले ड्रायफ्रूट्स मंगाकर उन्हें गिफ्ट पैक के रूप में बेच रहे थे। 3 दिन चली जांच यह कार्रवाई राज्य जीएसटी सतना के संभागीय ज्वाइंट कमिश्नर उमेश तिवारी के निर्देश पर 16 सितंबर को की गई। सतना और रीवा के 30 से ज्यादा अधिकारी इस संयुक्त अभियान में शामिल रहे। तारवानी ग्रुप की शहर में चार दुकानों पर भी जांच की गई। 3 दिन तक अफसरों ने शहर के ड्राय फ्रूट्स कारोबारियों की जांच की। अलग-अलग फर्मों से की गई वसूलीजांच में जय स्तंभ चौक की सुशील ट्रेडिंग कंपनी से 12 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी गई, जिसमें से 8.25 लाख मौके पर जमा और 3.75 लाख आईटीसी से एडजस्ट होंगे। गांधी चौक की मोहिनी स्पाइसेज से 6.05 लाख, स्टेशन रोड की संजय ड्राई फ्रूट्स से 3.75 लाख और खेरमाई रोड की संजय ड्राई फ्रूट्स एक्सक्लूसिव से 12.15 लाख रुपए वसूले गए। वहीं, ईदगाह चौक की केएमडी ट्रेडर्स से 8.68 लाख रुपए नकद जमा कराए गए।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:59 am

युवक की हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंका:सिर और माथे पर गहरे घाव, लाश के पास बीयर की कैन मिली; गांव के ही बाप-बेटे समेत तीन के खिलाफ FIR

मुरादाबाद में एक ;युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद डेडबॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया। लाश के पास से बीयर की कैन मिली हैं। जबकि, सिर और मुंह पर गहरे घाव हैं। युवक शाम के समय घर से किसी काम के लिए निकला था। लेकिन, देर रात तक घर वही पहुंचा। घर वालों ने काफी ढूंढने की कोशिश की पर उसका कोई पता नहीं चला। सुबह सवेरे गांव के पास ही सड़क किनारे शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले बाप बेटे समेत तीन पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक योगेश की बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। गुरेठा गांव निवासी जागेंद्र का पुत्र योगेश पेंट का काम करता था, कल शाम करीब पांच बजे वह साइकिल से घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज सुबह अगवानपुर बाईपास पर मोड़ा तेइय्या कब्रिस्तान जाने वाली सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला, मृतक के सिर और माथे पर गहरे घाव थे। घटनास्थल से मोबाइल, बीयर की कैनें और अस्त-व्यस्त घास बरामद हुईं जिससे अंदेशा है कि युवक ने हमलावरों से काफी देर तक मुकाबला किया होगा। सूचना पर सीओ हाईवे राजेश कुमार और थाना अध्यक्ष योगेश कुमार मावी मौके पर पहुंचे। बड़े भाई की तहरीर पर गांव के ही तीन पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मृतक पांच भाई-बहनों (उमेश, संजय, बेबी, सलोनी, शशि) में पांचवें नंबर पर था, मां उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:59 am

समय पर नहीं मिली पेंशन तो बैंक होंगे जिम्मेदार:हर महीने के अंतिम कार्य दिवस तक खाते में आ जानी चाहिए पेंशन

अब पेंशन मिलने में देरी पर बैंक जिम्मेदार ठहराए जाएंगे। केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) ने साफ कर दिया है कि मार्च को छोड़कर हर महीने की पेंशन महीने के अंतिम कार्य दिवस तक पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के खाते में पहुंचनी ही चाहिए। देरी होने पर बैंकों के सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीपीसी) को जवाब देना होगा। समय पर पेंशन न मिलने पर कार्रवाईसीपीएओ के लेखा नियंत्रक वैभव सी. घाल्मे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पेंशन समय पर न मिलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। पेंशन में देरी से बुजुर्गों और उनके आश्रितों को आर्थिक परेशानी और मानसिक चिंता का सामना करना पड़ता है। आदेश में साफ निर्देश दिए गए हैं कि हर माह पेंशन समय पर खातों में जमा हो। बैंकों को रिपोर्ट देनी होगीसीपीपीसी को यह भी आदेश दिया गया है कि वे हर महीने पेंशन भुगतान की रिपोर्ट ऑनलाइन भेजें। इसमें हर पेंशनर/फैमिली पेंशनर का नाम, पीपीओ नंबर, खाता नंबर और यह कारण दर्ज करना होगा कि किस वजह से भुगतान तय समय पर नहीं हो पाया। इसके लिए ई-पीपीओ पोर्टल पर लॉगिन करके रिपोर्ट जमा करनी होगी। पेंशनर्स ने फैसले का स्वागत कियाएजीयूपी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक हरिशंकर तिवारी ने सीपीएओ के कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे पेंशन भुगतान प्रणाली पारदर्शी बनेगी और पेंशनरों को राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:59 am

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का दोषी करार:इटावा कोर्ट ने आरोपी अंकित को सुनाई उम्रकैद, एक लाख रुपये जुर्माना

इटावा। थाना इकदिल क्षेत्र की पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। आरोपी अंकित पुत्र रामकरन को उम्रकैद की सजा और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। यह मामला 29 मई 2023 का है। पीड़िता के परिजनों ने थाना इकदिल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मासूम बेटी के साथ गांव के ही अंकित ने गलत हरकत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 376 एबी भादवि और 5एम/6 पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया। जांच की जिम्मेदारी विवेचक नागेंद्र सिंह को दी गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर बच्ची का बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई। पुलिस-प्रशासन ने रखा कड़ा फोकस एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। उनकी देखरेख में थाना इकदिल पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और सम्मन सेल ने गवाहों को समय पर अदालत में पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी अजीत तोमर ने कोर्ट में सख्त पैरवी की। कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, टीआरसी (पोक्सो) कोर्ट इटावा ने 18 सितंबर 2025 को आरोपी अंकित को दोषी करार दिया। ठोस सबूतों और गवाहों के आधार पर अदालत ने उसे उम्रकैद और एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:57 am

सहसवान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:एक आरोपी को लगी गोली, तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बेचने जा रहे थे

सहसवान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जरीफनगर पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी का सामान बेचने के लिए बागवाला से समसपुर कुबरी जाने वाले लिंक मार्ग से गुजरेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची।पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें नेमपाल पुत्र श्रीपाल निवासी रजवाना, थाना जुनाबाई, जनपद संभल के पैर में गोली लगी। पुलिस ने नेमपाल के साथ दो अन्य अभियुक्तों को भी मौके से धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों की पहचान सत्यदेव पुत्र कल्याण सिंह निवासी रजवाना, थाना जुनाबाई, जनपद संभल और जितेश पुत्र रणधीर निवासी गुरेठा, थाना उघैती, जिला बदायूं के रूप में हुई है। इन तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में इन्होंने करियावेन गांव में दूध की डेयरी और जारेठा के पंचायत भवन से चोरी की बात कबूल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चोरी का एक कैमरा, डीबीआर, इनवर्टर, बैटरी, दूध रेट वाली मशीन, एक स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:53 am

नान घोटाला...सरेंडर करने पहुंचे रिटायर्ड IAS आलोक,कोर्ट ने लौटाया:रायपुर स्पेशल कोर्ट ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ आएं,ED की कस्टडी टली नहीं

छत्तीसगढ़ नान घोटाला केस में रिटायर्ड आलोक शुक्ला रायपुर की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट ने सरेंडर कराने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अपलोड नहीं हुआ है। सरेंडर नहीं करा सकते हैं। इसके बाद आलोक शुक्ला वापस लौट गए हैं। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी दैनिक भास्कर से बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह ED कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया नहीं है, जब ऑर्डर आ जाएगा तो आप ऑर्डर के साथ आइए। सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते कस्टोडियल और ज्यूडिशियल रिमांड के आदेश दिए हैं। जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ? दरअसल, नान घोटाला केस में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। ED ने कोर्ट में बताया कि आरोपियों ने 2015 में दर्ज नान घोटाला मामले और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। हमारी जांच अभी पूरी नहीं हुई है। जस्टिस सुंदरेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने सुनवाई के बाद हाईकोर्ट से आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली अग्रिम जमानत को रद्द कर दी। कोर्ट ने ED की कस्टडी के लिए आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि पहले 2 हफ्ते ED की हिरासत और उसके बाद 2 हफ्ते न्यायिक हिरासत में रहना होगा। इसके बाद ही उन्हें जमानत मिल सकेगी। सुप्रीम कोर्ट बोला- 3 महीने में जांच पूरी करे ED इसके साथ ही जस्टिस सुंदरेश और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने ED और EOW को जांच पूरी करने के लिए तय समय सीमा दी है। बेंच ने ED को तीन महीने और EOW को 2 महीने में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि पेंडिंग मामलों का निपटारा समय पर होना चाहिए। अब जानिए क्या है नान घोटाला ? नान घोटाला फरवरी, 2015 में सामने आया था, जब ACB/EOW ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने वाली नोडल एजेंसी नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) के 25 परिसरों पर एक साथ छापे मारे थे। छापे के दौरान कुल 3.64 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए थे। छापे के दौरान एकत्र किए गए चावल और नमक के कई नमूनों की गुणवत्ता की जांच की गई थी। दावा किया गया था कि वे घटिया और मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त थे। अब जानिए कैसे खुलासा हुआ EOW ने अपनी FIR में बताया था डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए तत्कालीन महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा से असम्यक लाभ लिया। उनका मकसद था कि सतीशचंद्र वर्मा को लोक कर्तव्य को गलत तरीके से करने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि वह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए सरकारी कामकाज में गड़बड़ी कर सकें। इसके बाद, सभी मिलकर एक आपराधिक षड्यंत्र में शामिल हुए और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में काम करने वाले उच्चाधिकारियों से प्रक्रियात्मक दस्तावेज और विभागीय जानकारी में बदलाव करवाया। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य था नागरिक आपूर्ति निगम के खिलाफ दर्ज एक मामले (अप.क. 09/2015) में अपने पक्ष में जवाब तैयार करना, ताकि हाईकोर्ट में वे अपना पक्ष मजबूती से रख सकें और उन्हें अग्रिम जमानत मिल सके। इन धाराओं के तहत FIR छत्तीसगढ़ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा, सतीश चंद्र वर्मा और अन्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धाराओं 7, 7क, 8, और 13(2) और भारतीय दंड संहिता की धाराएं 182, 211, 193, 195-ए, 166-ए, और 120बी के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:50 am

खकनार स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक महिलाओं की जांच:‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत हुआ आयोजन, जांच और दवाई एक जगह मिली

बुरहानपुर। खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान' के तहत महिलाओं और किशोरियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 602 महिलाओं और 63 किशोरियों की जांच की गई। शिविर में दवाई और जांच दोनों की सुविधा मिलीशिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं और जांच के बाद उपचार भी प्रदान किया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में विभिन्न जांचें और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन कलेक्टर हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार, नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा ने शिविर की लगातार निगरानी की। यह शिविर जिले में 'सेवा पखवाड़ा अभियान' के तहत आयोजित किए जा रहे विशेष स्वास्थ्य शिविरों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुगमता से पहुंचाना है। महिलाओं और किशोरियों के अलावा, दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित 10 पुरुषों को भी इस शिविर में उपचार दिया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित हुआ।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:50 am

बीकानेर के पचपन सेंटर्स पर आज एग्जाम:तीन दिन में आएंगे 56 हजार केंडिडेट्स, कानों कें अंदर तक झांक रहे पुलिसकर्मी

बीकानेर के 55 सेंटर्स पर शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन लगातार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा होगी। इस परीक्षा में प्रत्येक पारी में 18 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिन में बीकानेर में 56 हजार से ज्यादा केंडिडेट्स पहुंचेंगे। इनके साथ अभिभावक आते हैं तो सत्तर हजार लोगों का आना जाना रविवार तक रहेगा। एग्जाम सेंटर्स के बाहर बैठे परिजन अब अपने बच्चों का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने भी भारी भीड़ देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती है। केंडिडेट्स के कानों के अंदर तक पुलिस छानबीन कर रही है कि कहीं किसी के ब्ल्यू ट्रूथ तो नहीं लगा हुआ। बीकानेर के सार्दुल स्कूल सेंटर पर केंडिडेट्स की जांच करते हुए उनके कानों के अंदर तक झांका गया। एक-एक केंडिडेट के कान तक देखे गए। इसके अलावा बालों को बिखेरकर वहां भी ब्ल्यू ट्रूथ ढूंढा गया। हालांकि किसी भी सेंटर पर अब तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बीकानेर शहर में स्थित सभी 55 सेंटर्स पर ठीक दस बजे एग्जाम शुरू हो जाएगा। इससे पहले सभी केंडिडेट्स की गहन चैकिंग की जा रही है। सेंटर्स पर बायो मेट्रिक के आधार पर एंट्री दी जा रही है। अधिकांश सेंटर्स पर सुबह सात बजे से ही केंडिडेट्स पहुंचने शुरू हो गए। बीकानेर शहर में अधिकांश आसपास के जिलों के केंडिडेट्स के एग्जाम देने पहुंच रहे हैं। बीकानेर शहर के केंडिडेट्स के भी यहां सेंटर आए हैं। सेंटर के बाहर गहन चैकिंग बीकानेर के सभी सेंटर के बाहर चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। महिला केंडिडेट्स की जांच न सिर्फ महिला पुलिसकर्मी बल्कि ड्यूटी दे रही महिला कर्मचारी भी दे रही है। कई महिलाओं के बालों में लगी क्लिप्स तक हटवाई गई है। वहीं पुरुषों की भी कड़ी चैकिंग हो रही है। अधिकांश केंडिडेट्स नियमों का पालन करते हुए पहले से कुछ भी अतिरिक्त सामान साथ नहीं लाए हैं। फोटो-वीडियो : मनीष पारीक, बीकानेर

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:48 am

नोएडा में चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों को पकड़कर पीटा:लोगों ने रस्सी से बांधा, जमकर धुनाई की; सात मोबाइल बरामद हुए

नोएडा में चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पीड़ित और आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। उनके हाथ बांधे और जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने दोनों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे पारस सक्सेना और उनकी पत्नी प्रियंका अपने बेटे को स्कूल बस तक छोड़ने आए थे। सेक्टर-11 के एल ब्लाक के मार्केट के पास पीछे की तरफ उसी समय एक बाइक पर दो लोग आए और प्रियंका के गले की चेन को छीनने का प्रयास करने लगे। पारस ने इसका विरोध किया। छीना झपटी हुई और बाइक सवार दोनों बदमाश गिर गए। इस दौरान हाथ छुड़ाकर दोनों बदमाश भागने लगे। भागते हुए चौकीदार को पत्थर से मारा शोर मचाने पर लोगों ने दोनों बदमाशों को घर लिया। इस हाथ पाई में पारस के काफी चोट आई और प्रियंका के कपड़े तक फट गए। भागते हुए बदमाश पी ब्लाक की तरफ बढ़े तो चौकीदार ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पत्थर से मारा, जिससे चौकीदार के हाथ में चोट आई। दोनों को पकड़ रस्सी से बांधा आखिर में बदमाशों को पकड़ लिया। इनकी जमकर पटाई की। दोनों बदमाशों के हाथ पैर बांध दिए। डायल-112 पर फोन किया गया। इन दोनों की तलाशी ली गई। इनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। लोगों ने बताया कि ये फोन किसी से छीने गए है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:47 am

मुलायम सिंह यादव की समधन समेत 5 पर FIR:प्रियदर्शनी-जानकीपुरम योजना में आवंटन में हेरफेर, लखनऊ विजिलेंस को सबूत मिले

राजधानी लखनऊ की चर्चित प्रियदर्शनी-जानकीपुरम योजना में भूखंड आवंटन में गड़बड़ी के मामले में आखिरकार बड़ी कार्रवाई हुई है। विजिलेंस की खुली जांच में दोषी पाए जाने के बाद पांच तत्कालीन अफसरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की सास और उस समय लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) में संपत्ति अधिकारी रहीं अम्बी बिष्ट भी शामिल हैं। आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने में हुआ खेल विजिलेंस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आवंटन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हेरफेर की गई। तत्कालीन अनुभाग अधिकारी वीरेंद्र सिंह के हस्ताक्षर से भूखंड कब्जा पत्र जारी हुए, जबकि तत्कालीन उपसचिव देवेंद्र सिंह राठौड़ ने आवंटन पत्र जारी किए। जांच में यह भी पाया गया कि अम्बी बिष्ट ने रजिस्ट्री, विक्रय विलेख और नोटिंग पर हस्ताक्षर किए। वरिष्ठ कास्ट अकाउंटेंट सुरेश विष्णु और अवर वर्ग सहायक शैलेंद्र कुमार गुप्ता पर भी फर्जी अभिलेखों के आधार पर भूखंडों का मूल्य निर्धारण करने का आरोप है। हस्ताक्षर मिलान में भी हुई पुष्टि सतर्कता अधिष्ठान की रिपोर्ट के अनुसार इन पांचों अधिकारियों ने स्वर्गीय मुक्तेश्वर नाथ ओझा के साथ मिलकर अवैध रूप से भूखंड आवंटन में परिवर्तन किए। सभी हस्ताक्षरों की पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) से हुई है। शासन ने धारा 120-बी आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। ------------------------- ये खबर भी पढ़िए... डायल-112 में काम करने वाली लड़की 22 दिन से लापता:लखनऊ पुलिस कह रही- गोमती में कूदी, मां बोली- मैं नहीं मानती लखनऊ में महानगर में पेपर मिल कॉलोनी निवासी डायल-112 की टेलीकॉलर साक्षी 29 अगस्त की रात घर से निकली और लापता हो गई। उसका मोबाइल और स्कूटी चारबाग स्टैंड पर लावारिस हालत में मिली। मां ने बेटी के दोस्त सचिन पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:47 am

CM डॉ. मोहन यादव आज आएंगे रीवा:त्योंथर में 163 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे; चाकघाट में होगी जनसभा

सीएम डॉ. मोहन यादव आज रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 163 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम चाकघाट मंडी प्रांगण में आयोजित विंध्य विकास सम्मेलन के तहत दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगे और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा। बहरी हादसे के बाद सीधी का दौरा रद्द मुख्यमंत्री के रीवा दौरे को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। लेकिन बुधवार रात सीधी जिले के बहरी में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सीएम के दौरे को रद्द करने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, बाद में रीवा का दौरा यथावत रखा गया, जबकि सीधी का दौरा स्थगित कर दिया गया। पिछली बार बारिश में छूटा था चाकघाट का कार्यक्रम बता दें कि, पिछले बार चाकघाट में सीएम का कार्यक्रम तेज बारिश और तूफान के कारण रद्द करना पड़ा था। तब सीएम को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करना पड़ा था। इस बार भी अगर दौरा रद्द होता, तो कार्यकर्ताओं में और अधिक निराशा होती। इसी को देखते हुए चाकघाट के कार्यक्रम को दोबारा बहाल किया गया है। यह रहेगा मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर दोपहर 1:10 बजे भोपाल से रवाना होगा और 2 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से 2:05 बजे रवाना होकर 2:30 बजे चाकघाट पहुंचेंगे। करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री 4:35 बजे चाकघाट से रवाना होकर 5:00 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 6:00 बजे भोपाल लौट जाएंगे। उद्योग, विकास और जनसंपर्क पर रहेगा फोकस चाकघाट मंडी प्रांगण में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री न सिर्फ विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को लाभ बांटा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने भी व्यापक तैयारियां की हैं। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:45 am

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का सर्वे अक्टूबर से:तीन महीने तक चलेगा; मुंबई जाने में 5 घंटे कम लगेंगे

इंदौर से मनमाड़ के बीच महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 309 किमी लंबी इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का 170.56 किमी हिस्सा मध्य प्रदेश में स्थित है। यह तीन जिलों से होकर गुजरेगी। अक्टूबर माह से मध्य प्रदेश में इस रेल लाइन का जमीनी सर्वे शुरू किया जाएगा, जिसमें रेल लाइन के मार्ग में आने वाले किसानों के खसरे चिह्नित किए जाएंगे। यह रेल लाइन इंदौर जिले के 18 गांवों से होकर गुजरेगी। इन गांवों में रेल लाइन के अंतर्गत आने वाली भूमि के स्वामियों के नामों की जांच की जा चुकी है, ताकि खसरे के प्रकाशन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। दिसंबर तक टारगेट पूरा होगा इंदौर जिले की महू तहसील से होकर गुजरने वाली इस रेल लाइन के लिए अक्टूबर से रेलवे द्वारा सर्वेक्षण काम शुरू होगा। यह सर्वेक्षण जमीनी स्तर पर होगा, जिसमें नपती कर निशान लगाए जाएंगे। साथ ही रेल लाइन के अंतर्गत आने वाली भूमि के खसरे नंबर और भूमि का रकबा भी दर्ज किया जाएगा। रेलवे के कोआर्डिनेटर सुशील वाडेकर ने बताया कि मध्य प्रदेश में सर्वे का कार्य दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वे के बाद ही यह तय होगा कि किस गांव की कितनी भूमि रेल लाइन में आएगी। प्रारंभिक सर्वेक्षण में निर्धारित किया जा चुका है कि रेल लाइन किन गांवों से गुजरेगी। इस रेल लाइन के निर्माण से धार, खरगोन और बड़वानी जिलों के आदिवासी अंचलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। लगभग 35 लाख जनसंख्या को रेल सेवा के आरंभ होने से आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही इंदौर से मुंबई की दूरी भी कम होगी, जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा। वर्तमान में मुंबई जाने के लिए उज्जैन, रतलाम और बड़ौदा होकर यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन इस नई रेल लाइन से यात्रा की दूरी लगभग 300 किमी कम हो जाएगी। इंदौर के यह 18 गांव है शामिल खेड़ीमुरार, कादमपुर, खुदालपुरा, कुराड़ा खेड़ी, नांदेड, जामली, बेरछा, खेड़ी, गवली पलासिया, अहिल्यापुर, चेनपुरा, आशापुर, मालेंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चौरड़िया, न्यू गुराड़िया, कैलोद और महू का शहरी क्षेत्र। मुंबई जाने में 5 घंटे कम लगेंगे इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट की कवायद वर्षों से चल रही है। 2023 में टोकन राशि 2 करोड़ रुपए मिली थी। मप्र के हिस्से में डीपीआर-सर्वे का काम किया गया। काम जारी रखने के लिए 2024 के बजट में एक हजार रुपए टोकन राशि दी थी। अब 18 हजार 36 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। अभी इंदौर से देवास, उज्जैन, रतलाम, थांदला, दाहोद, गोधरा, वडोदरा होते हुए मुंबई जाना पड़ता है। यह 828 किमी है। नई रेल लाइन से 188 किमी कम होंगे। 5 घंटे तक समय बचेगा। प्रदेश में 905 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण रेल लाइन से सबसे ज्यादा फायदा मप्र को मिलेगा। 309 किमी में 170.56 किमी का हिस्सा मप्र का है। इसमें प्रदेश की कुल 905 हेक्टेयर जमीन निजी है। मप्र में बनने वाले 18 स्टेशन में महू, कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्तायाबड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सलीकलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:45 am

अंबाला में बिना अनुमति फिल्म शूटिंग केस:DEO बंगला मालिक की पहचान करने में जुटे; आसपास के लोग बोले- शूटिंग देखने अधिकारी भी आए

अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र में बिना अनुमति पंजाबी फिल्म 'शेरा' की शूटिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन, अधिकारी अभी तक बंगला किसका है ये पता नहीं कर सके हैं। जिस कारण ही कार्रवाई अटकी हुई है। हालांकि इससे पहले कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला द्वारा 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। लेकिन, वह भी फिल्म निर्माताओं पर लगाया गया है। वहीं, इस मामले में डीईओ ने नोटिस देने की बात कही थी। लेकिन, अभी तक बंगले मालिक का पता न चल पाने के कारण कोई भी नोटिस की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। चर्चा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अंबाला के कई बड़े सरकारी अधिकारी भी फिल्म की शूटिंग देखने पहुंचे थे और पर्मिश वर्मा से मुलाकात भी की थी। बंगले मालिक पर होनी चाहिए कार्रवाई वही, इस मामले में बंगले मालिक पर कार्रवाई होनी चाहिए। डीईओ रवीन्द्र का कहना है कि हम इस मामले में नियमानुसार ही कार्रवाई करेंगे। चूंकि बंगले मालिक ने शूटिंग कराई। इसके तहत कार्रवाई उसपर ही तय होनी चाहिए। जल्द ही बंगले मालिक का नाम पता कर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी भी पहुंचे शूटिंग देखने वहीं, इस मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि जिस दौरान शूटिंग चल रही थी उस दौरान कई सरकारी गाडियां बंगले में गई थीं। इस दौरान पुलिस के बेरिकेड्स भी लगे हुए थे। जबकि अधिकारियों का कहना है कि यहां शूटिंग गुपचुप तरीके से चल रही थी। अवैध गतिविधि के आधार पर हुआ चालान कैंटोनमेंट बोर्ड अंबाला (CBA) ने अवैध गतिविधियों के आधार पर 40 हजार रुपये का चालान किया है। कैंटोनमेंट बोर्ड के CEO राहुल आनंद शर्मा ने बताया कि आर्मी अस्पताल चौक के साथ माल रोड स्थित बंगले का पंजाबी फिल्म की शूटिंग के लिए इस्तेमाल करने पर कैंटोनमेंट बोर्ड ने 10 हजार रुपए रोजाना के हिसाब से 40 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:41 am

कलेक्टर ने सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा की:बुरहानपुर में जिला कौशल समिति की बैठक, लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति तेज करने के निर्देश

बुरहानपुर में गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर हर्ष सिंह ने की। उन्होंने संबंधित विभागों को 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' के तहत वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों के अनुरूप ठोस प्रगति लाने के निर्देश दिए। योजना का मुख्य उद्देश्यकलेक्टर ने बताया कि 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' का मकसद युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक व्यावसायिक वातावरण से जोड़ना है। इस योजना से युवाओं को व्यावहारिक कौशल और कार्य अनुभव मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं का ज्ञान प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। युवाओं के लिए रोजगार के चांसयह योजना युवाओं को नियमित रोजगार के लिए योग्य बनाने में सहायक होगी। 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी युवा इसमें पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण या उससे अधिक होना अनिवार्य है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:41 am

नर्मदापुरम में शराब माफिया के घर दबिश:47 हजार रुपए की अंग्रेजी-देसी शराब जब्त; एसपी-एएसपी बदलते ही एक्शन मोड में पुलिस

नर्मदापुरम जिले में एसपी और एएसपी के तबादले के बाद देहात थाना पुलिस अब अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। गुरुवार शाम को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात शराब तस्कर श्याम ठाकुर के घर पर छापा मारा और भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। घर से मिला शराब का बड़ा जखीरा पुलिस की टीम ने गुरुवार शाम आरोपी श्याम ठाकुर के घर नर्मदा इंफ्राटेक कॉलोनी, प्लॉट नंबर 12 में दबिश दी। दबिश के दौरान घर के अंदर अलग-अलग कार्टूनों में छुपाकर रखी गई 47 हजार से अधिक की देसी और विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। इस कार्रवाई में देहात थाना एसआई मोनिका गौर और एसआई धर्मेंद्र वर्मा शामिल रहे। आरोपी श्याम ठाकुर को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले भी पकड़ा जा चुका पुलिस के अनुसार, श्याम ठाकुर नर्मदापुरम का पुराना शराब माफिया है, जो पहले भी महिला जेल के पास अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया था। हाल ही में वह अपने घर और मोहल्ले की एक दुकान से खुलेआम शराब बेच रहा था। पुलिस को लंबे समय से इस पर नजर थी। एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई इससे पहले 17 सितंबर को भी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान पकड़े गए आरोपियों में अजय जाटव, निवासी बुधवाड़ा, विशाल जाटव, निवासी आदर्श नगर, मंशाराम अहिरवार, अजय कहार, माया बाई, निवासी आवास कॉलोनी, अर्पित उर्फ भोला गोस्वामी, निवासी छोटी पहाड़िया और अजीत मेहरा, निवासी ग्राम तमचरू, माखननगर शामिल है। इन सभी पर भी अवैध शराब बेचने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई थी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:39 am

पंचकूला में हिमाचल के कैंटर ड्राईवर का सिर फोड़ा:पिंजौर मंडी लेकर आया था सेब, गाड़ी पंक्चर हुई तो दुकानदार से विवाद

हरियाणा के पंचकूला में सेब लेकर हिमाचल प्रदेश के कैंटर ड्राईवर का दुकानदार ने डंडे से सिर फोड़ दिया। ड्राईवर को चोट के कारण सिर में 12 टांके आए हैं। पीड़ित ड्राईवर की शिकायत पर कालका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शगोटी गांव निवासी जोगिंद्र ने बताया कि वह 18 सितंबर को पिंजौर सेब मंडी में सेब लेकर आया था। गाड़ी खाड़ी करने के बाद वह चलने लगाया तो मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मैंने गाड़ी को कालका मिस्त्री की दुकान पर ले जाकर खड़ा कर दिया। करीब 3 बजे नौजवान लड़का पास की ही एक रेता बजरी की दुकान से मेरे पास आया व गाड़ी वहां से हटाने को लेकर झगड़ने लगा। मैंने उसे समझाया कि मेरी गाड़ी खराब हो गई है, ठीक होने के बाद हटा लूंगा। यह कहकर मैं वहां से मिस्त्री की दुकान पर जाने लगा तो वह लड़का भड़क गया। दुकान से एक लकड़ी का डंडा लेकर आया व मेरे सिर व हाथ-पैर पर डंडे से कई वार किए। मेरे सिर से एक दम काफी खून निकला और मैं नीचे गिर गया। मैं चिल्लाने लगा तो शोर सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए। पुलिस ने मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर डाॅक्टरों ने मेरे सिर में हुए घाव पर 12 टांके लगाए। कर लिया है मामला दर्ज : जांच अधिकारी कालका थाने के जांच अधिकारी वासुदेव बिडलान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर धारा 115(2),126(2),110,351(3) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:38 am

गरबे का समय किया निर्धारित:छिंदवाड़ा में दुर्गा-गरबा उत्सव के लिए शांति समिति की बैठक,अनुमति, सुरक्षा, यातायात पर दिए दिशानिर्देश

छिंदवाड़ा: आगामी दुर्गा उत्सव एवं गरबा उत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्द्र पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ADM धीरेन्द्र सिंह, SDM सहित पुलिस अधिकारी एवं शहर के वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा, यातायात प्रभारी राकेश तिवारी, कोतवाली प्रभारी आशीष धुर्वे, कुण्डीपुरा प्रभारी महेंद्र भगत, देहात प्रभारी विजराव माहोरे, कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेंडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गरबे के समय से लेकर सुरक्षा यातायात को लेकर दिशा निर्देश जारी1. सभी गरबा आयोजनों के लिए समितियों को लिखित अनुमति लेनी होगी। इसमें आयोजक समिति के जिम्मेदार व्यक्तियों का डिटेल भी प्रशासन को देना होगा। 2.आयोजन स्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त लाइट, CCTV/वीडियो रिकॉर्डिंग, प्रवेश-निकास द्वार अलग, वॉलंटियर्स की नियुक्ति और हथियारों पर रोक रहेगी। 3. पार्किंग की उचित व्यवस्था, मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग पर रोक, आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। 4. साउंड के लिए एक समय सीमा का पालन करना होगा रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बंद रहेगा। 5. सौहार्द (Harmony): आपत्तिजनक/अश्लील गीत-नृत्य वर्जित, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले काम न हों। 7. आयोजन स्थल की साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी समिति की होगी।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:36 am

TMU में तीसरी मंजिल से कूदी नर्सिंग छात्रा, मौत:पहले एग्जाम दिया और फिर ऊपर चली गई; जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में बीएससी नर्सिंग की छात्रा तीसरी मंजिल से कूद गई। छात्रा को गंभीर हालत में टीएमयू अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की पहचान दीक्षा के रूप में हुई है। वह बीएससी नर्सिंग की स्टूडेंट थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। अब विस्तार से पूरी घटना पढ़िए SHO पाकबड़ा योगेश मावी के अनुसार- दीक्षा, संभल जिले के असमोली की रहने वाली है। वह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग के फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। वह रोज की तरह अपने गांव से कॉलेज की बस से कॉलेज आई थी। कॉलेज में अपनी क्लास अटैंड करने के बाद छात्रा 16 अन्य छात्राओं के साथ दोपहर 2:10 बजे परीक्षा देने गई थी। 2:50 पर परीक्षा खत्म हुई। बाकी छात्राएं जीने से नीचे चली गईं। लेकिन दीक्षा वहीं पर रुक गई। वह थोड़ी देर बाद वापस गैलरी में चली गई। दीक्षा ने गैलरी की विंडो से नीचे झांकना शुरू किया। उसके बाद दोपहर 3:53 बजे वह विंडो पर चढ़ी और नीचे कूद गई। पूरी घटना कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद बताई जा रही है। सुसाइड के कारणों का नहीं चल पाया पता नर्सिंग छात्रा के सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं है। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, इसकी क्या वजह है। इस बारे में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। पुलिस ने मौके पर सुसाइड नोट मिलने की बात से भी इनकार किया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से भी इसकी कोई वजह अभी तक नहीं बताई गई है। छात्रा के परिजनों को भी अभी मीडिया से दूर रखा गया है। यूनिवर्सिटी ने कहा-फैमिली को दे दी थी सूचना इस मामले में टीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. एम पी सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी करके संस्थान का पक्ष रखा है। प्रेस रिलीज के मुताबिक दीक्षा पाल संभल के असमोली की रहने वाली थी। वह बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा थी। गुरुवार को दोपहर लगभग 2:52 बजे परिसर में स्थित बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से नीचे कूद गयी थी। छात्रा को तुरंत ही टीएमयू हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती करा दिया गया, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी इलाज में जुट गई। छात्रा की क्लास कोऑर्डिनेटर ने दोपहर 3:22 बजे घटना की जानकारी देने के लिए छात्रा के पिता को फोन किया। कॉलेज के वॉइस प्रिंसिपल ने भी छात्रा के पिता जन्म सिंह और पुलिस से बात कर मामले की जानकारी दी। TMU में पहले भी कई छात्राएं-महिला प्रोफेसर कर चुकी हैं सुसाइड तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मेडिकल छात्राओं की आत्महत्याओं को लेकर चर्चा में रही है। इसे लेकर समय-समय पर धरना प्रदर्शन भी हुए हैं। कई महिला प्रोफेसर भी कैंपस में सुसाइड कर चुकी हैं। ये खबर भी पढ़ें... यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला रोहित गोदारा कौन?:दिशा पाटनी के घर फायरिंग कराई, मैकेनिक से बना फिरौती किंग बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद रोहित गोदारा बौखला गया है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:34 am

ड्राइवर की दाढ़ी खींची, पगड़ी उतारकर पत्थर से मारा:गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से पीटा; 4 आरोपी पकड़ाए

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 युवकों ने मिलकर एक ड्राइवर को उसकी पगड़ी उतारकर लात घूसों से जमकर पीटा है। कोसमपाली के दीपाली होटल में ड्राइवर राजगुरु बाग सिंह (42 साल) खाना खा रहा था। तभी वहां अन्य 2 शख्स खाना खाते गाली गलौज कर रहे थे। जब कुलजीत ने उन्हें मना किया तो वे लोग उसे ही गाली देने लगे। जिसके बाद अपने 2 साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर राजगुरु की दाढ़ी खींची, पगड़ी उतारा और गमछे में पत्थर लपेट कर पीटने लगे। मारपीट में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। जान से मारने की धमकी दी घटना 15 सितंबर सोमवार की है। भिलाई नेहरू नगर के रहने वाले कुलजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका साथी राजगुरु मुंबई से ट्रेलर को खुद चलाते हुए मशीन का ऑर्डर लेकर जिंदल सिमेंट प्लांट आया था। जहां रास्ते में रात तकरीबन 10 बजे वह कोसमपाली के दीपाली होटल में खाना खा रहा था। तभी वहां दो शख्स आपस में खाना खाते समय गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे सुनकर राजगुरु बाग ने उन्हें गाली-गलौज करने से मना किया। तब दोनों शख्स ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और अपने दो साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर राजगुरु बाग के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी ढाढ़ी को खींचा और पगड़ी उतार दिया। हाथ-मुक्के से मारने के साथ ही गमछे में पत्थर मारकर पीटने लगे और उसे गिराकर डंडे व लात घुसों से भी जमकर पीटा। मारपीट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। ऐसे में मारपीट को देखकर आसपास के लोगों ने जब बीच-बचाव किया, तो वे वहां से भाग गए। मारपीट में राजगुरु बाग के सिर, हाथ-छाती में चोट पहुंची। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। थाना में रिपोर्ट दर्ज घटना के बाद किसी तरह घायल को जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अगले दिन कुलजीत रायगढ़ पहुंचा और पूछताछ करने पर जानकारी हुआ कि दूसरी गाड़ी का ड्रायवर गुरकीरत, इंद्रपाल और अन्य 2 लोगों ने मारपीट की है। ऐसे में गुरुवार (19 सितंबर) को कुलजीत ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गाली-गलौज से मना करने की बात पर मारपीट की घटना घटित हुई थी। घटना की सूचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:32 am

रतलाम में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटा:तीन आरोपियों को 10-10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना; एक साल में कोर्ट ने सुनाया फैसला

रतलाम में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 के तहत लूट और संगठित अपराध की धाराओं में सुनाया गया। मामले की सुनवाई प्रधान सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे की अदालत में हुई। कलेक्शन के दौरान हुई थी लूट सरकारी वकील सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि फरियादी सुभाष गामड़, निवासी रतलाम, एसएमएफजी (सुमिटोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप) कंपनी में काम करते हैं और महिला समूह लोन की किश्तें जमा करने का कार्य करते हैं। 21 अक्टूबर 2024 को उन्होंने 11 महिलाओं से कुल 27,370 रुपए की राशि एकत्र की थी। इसके बाद वे सातरुंडा चौराहे की ओर कलेक्शन के लिए रवाना हुए। रास्ते में टायर फैक्ट्री के सामने रोड पर तीन अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक रोक ली। चाबी निकालकर पहले मारपीट की और फिर रुपए से भरा बैग व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। बैग में नकदी के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज भी रखे थे। पुलिस ने एक साल में किया फैसला सुनिश्चित घटना के बाद सुभाष ने तुरंत अपने साथियों और ऑफिस को सूचना दी और फिर बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS 2023 की धारा 3(5) और धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लूटे गए रुपए, बैग और बाइक को भी बरामद कर लिया गया। बाद में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 111(3) और 111(5) के अंतर्गत चालान कोर्ट में पेश किया। ये हैं दोषी आरोपी तीनों को कोर्ट ने दोषी पाते हुए 10-10 साल की कठोर सजा और 5-5 लाख रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता सुरेश कुमार वर्मा ने प्रभावी पैरवी की, जिससे एक साल के भीतर ही न्याय सुनिश्चित हो सका।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:31 am

शिशुओं को 2-डी ईको जांच के लिए निजी सेंटर भेजते:कोटा जे.के.लोन अस्पताल से शिशुओं को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सड़क पार कर ले जाते परिजन, जबकि मेडिकल कॉलेज में सुविधा है

कोटा का सबसे बड़ा मातृ व शिशु हॉस्पिटल जे के लोन अपने यहां भर्ती नवजात शिशुओं को 2-डी ईको जांच के लिए प्राइवेट सेंटर भेज रहा है। जबकि न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व एसएसबी में ये सुविधा है। हालात यह हैं कि रेजिडेंट डॉक्टर खुद परिजनों के साथ नवजातों को गोद में लेकर सड़क पार कराते हुए ट्रैफिक के बीच से निजी सेंटर तक पहुंचाते हैं। गुरुवार दोपहर भी पांच बच्चों को ऐसे ही जांच के लिए ले जाया गया। इनमें से एक बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर था, जिसे सिलेंडर के साथ सड़क पार कराते हुए निजी सेंटर तक पहुंचाया गया। यहां सवाल उठता है कि जब मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग में 2-डी ईको जांच की सुविधा पहले से मौजूद है, तो नवजातों को निजी सेंटर क्यों भेजा जा रहा है? संक्रमण के खतरे और हादसे की आशंका को देखते हुए यह मामला और भी गंभीर हो जाता है। मामले में जेके लोन अस्पताल की अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा ने कहा कि हमारे अस्पताल से नवजातों को निजी सेंटर भेजना संभव ही नहीं है। आमतौर पर बच्चों को एमबीएस या एसएसबी अस्पताल ले जाया जाता है और इसके लिए बाकायदा एंबुलेंस की व्यवस्था होती है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है और शिशु रोग विभाग के एचओडी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं शिशु रोग विभाग एचओडी डॉ.अमृतलाल बैरवा ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदार है, उसके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं 1. जब सरकारी अस्पताल में जांच सुविधा उपलब्ध है तो निजी सेंटर क्यों? 2. नवजात को सड़क पर ले जाते समय संक्रमण का खतरा कौन उठाएगा? 3. ट्रैफिक के बीच हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा? सरकार जहां करोड़ों का बजट जारी कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का दावा कर रही है, वहीं जेके लोन अस्पताल का यह मामला सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:31 am

करनाल में साइबर ठगों का कहर:दो युवकों से की लाख की ऑनलाइन ठगी, एक के पास आया RTO ऐप का लिंक

करनाल जिले में साइबर ठगी के दो बड़े मामले सामने आए हैं। पहले मामले में उत्तर प्रदेश निवासी एक ठेकेदार से करीब 2.70 लाख रुपए फर्जी RTO ऐप लिंक भेजकर हड़प लिए गए, जबकि दूसरे मामले में करनाल के बराना गांव निवासी व्यक्ति से उसके ही रिश्तेदार की फेसबुक आईडी हैक कर 2.55 लाख रुपए ठग लिए गए। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाना करनाल में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। पहला मामला: RTO ऐप लिंक से फोन हैक, खाते से उड़ाए 2.70 लाखउत्तर प्रदेश के गांव करौती निवासी प्रमोद कुमार मौजूदा समय में घरौंडा के कोहंड गांव में किराये पर रहते है और TRUE TEXOFAB फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करते हैं। प्रमोद ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 15-20 दिन पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर RTO ऐप का एक लिंक आया था। उन्होंने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद 17 सितंबर 2025 को उनके HDFC बैंक शाखा गांव कैमला (करनाल) स्थित खाते से अचानक पैसे कटने लगे। -पहली बार 31,122 रुपए -दूसरी बार 39,855 रुपए -तीसरी बार 39,922 रुपए -चौथी बार 39,955 रुपए -पांचवीं बार 39,885 रुपए-छठी बार 9,000 रुपए अगले दिन 18 सितंबर को फिर दो बार पैसे कटे-पहली बार 31,122 रुपए -दूसरी बार 39,855 रुपए कुल मिलाकर प्रमोद कुमार के खाते से 2,70,816 रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि उनका फोन हैक कर पैसे निकाले गए, जबकि उन्होंने कोई भी OTP शेयर नहीं किया। उन्होंने इस संबंध में पहले ही ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज करवाई थी और अब साइबर क्राइम थाना में FIR के जरिए आरोपियों को पकड़ने और रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरा मामला: फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार बनकर ठगे 2.55 लाखदूसरे मामले में बराना गांव निवासी संजीव कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा के बेटे राहुल की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी। हैकर ने खुद को राहुल बताकर उनसे चैटिंग की और अचानक पैसों की जरूरत बताई। उसने कहा कि वह पहले ही एक एजेंट को पैसे दे चुका है और तुरंत मदद चाहिए। भरोसा करके संजीव कुमार ने अपनी पत्नी के खाते से एक अन्य खाते में कुल 2,55,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब असलियत पता चली तो उन्हें मालूम हुआ कि यह ऑनलाइन ठगी थी। यह राशि 11 सितंबर को खाते से निकाली गई। संजीव कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से साइबर अपराध है और दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जानी चाहिए। पुलिस की कार्रवाईपहली शिकायत पर साइबर क्राइम थाना करनाल में सब इंस्पेक्टर गौरव ने FIR दर्ज की। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे मामले में सब इंस्पेक्टर मुकेश ने FIR दर्ज की। जांच अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। साइबर पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और सोशल मीडिया पर आईडी हैकिंग के मामलों में सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध लेन-देन की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय साइबर क्राइम थाने में दें।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:30 am

महराजगंज में तीन सरकारी बसों की भिड़ंत:अगया पुल पर हादसा, 40 से अधिक यात्री घायल, एम्बुलेंस देर से पहुंची

महराजगंज में शुक्रवार सुबह तीन रोडवेज बसों की टक्कर हो गई। हादसे में बसों में सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। 15 की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तीसरी बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थीं, जिसके कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 25 से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई हैं। देखिए हादसे की तस्वीरें... स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के बाद करीब आधा घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों और राहगीरों ने ही घायलों को बसों से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने पांच से ज्यादा डॉक्टरों की टीम लगाई है और इलाज के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:27 am

भिंड को मिशन कर्मयोगी में अव्वल लाने की कवायद:टॉप-10 अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत; हर लोक सेवक के लिए 2 प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

भिंड जिले में मिशन कर्मयोगी अभियान अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर सबसे अधिक और बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले टॉप-10 अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी टीएल बैठक में सम्मानित किया जाएगा। जिले के हर लोक सेवक के लिए कम से कम दो प्रशिक्षण पूर्ण करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “यह पोर्टल न सिर्फ सरकारी कामकाज की दक्षता को बढ़ाता है, बल्कि यह व्यक्तिगत विकास के लिए भी बेहद उपयोगी है। हर कर्मचारी अपनी रुचि के अनुसार अतिरिक्त कोर्स भी कर सकता है।” “सीखो सप्ताह” में दे रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण आईजीओटी पोर्टल के प्रति रुचि और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 15 से 21 सितम्बर तक “सीखो सप्ताह” मनाया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स कर रहे हैं। प्रशिक्षण को सहज और सरल बनाने के लिए ई-दक्ष केंद्र भिंड की वरिष्ठ प्रशिक्षक चेष्टा जैन ने लाइव डेमो के माध्यम से कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया। तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए 15 से 19 सितम्बर तक ई-गवर्नेंस और एनआईसी भिंड की ओर से वर्चुअल हेल्पडेस्क भी शुरू किया गया है, जिससे कर्मियों को पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत का त्वरित समाधान मिल सके। यह पूरा अभियान जिला पंचायत सीईओ और नोडल अधिकारी सुनील दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिले में इसे मिशन मोड पर लागू किया गया है। अब देखना यह है कि कौन से अधिकारी और कर्मचारी अपनी सक्रियता और लगन से टॉप-10 में जगह बनाकर आगामी टीएल बैठक में सम्मान हासिल करते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:26 am

फरीदाबाद में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने युवक को पीटा, VIDEO:बोला-पानी पीने गया था, पैरों पर डालने से हुआ विवाद; दिल्ली का रहने वाला

फरीदाबाद के नीलम-बाटा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर पानी पीते समय पैरों पर पानी डालने की मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि कर्मचारियों ने दिल्ली से आए युवक को थप्पड़ों से पीट दिया। घटना रात करीब 10 बजे की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का रहने वाले 17 वर्षीय निशान जाम अपने साथी के साथ एनआईटी फरीदाबाद आए थे। वह रात में टूल मार्केट में अपना जनरेटर ठीक करवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्यास लगी। जिससे वह नीलम-बाटा रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर रुका। वहां पानी पीते समय निशान ने अपने पैरों पर भी पानी डाल लिया। इसी बात को लेकर पंप के एक कर्मचारी ने उसे उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया। 5-6 कर्मचारियों ने मिलकर पीटा निशान ने बताया कि मामूली बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर मौजूद 5-6 कर्मचारियों ने मिलकर निशान पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद उनके साथी गौरव और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह बचाया। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें कर्मचारी युवक को लगातार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। निशान के साथी गौरव ने बताया कि वे दिल्ली से एनआईटी काम के सिलसिले में आए थे और वापस लौटते वक्त यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि निशान नाबालिग है और कर्मचारियों ने बेवजह उसे मारपीट की। अगर कोई गलती भी थी तो कर्मचारियों को समझाना चाहिए था, न कि गाली-गलौज और हाथापाई करनी चाहिए थी। मामले की जांच कर रही पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की। बाद में निशान ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के खिलाफ औपचारिक शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो भी सबूत के तौर पर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:26 am

पुलिस को देख चोर पाइप में जाकर छिपा:​​​​​​​2 घंटे की मशक्कत के बाद निकालकर जान बचाई; वीडियो आया सामने

रतलाम के सागोद रोड पर एक निर्माणाधीन मॉल में चोर घुस गया। रात में गश्ती के दौरान पुलिस की नजर चोर पर पड़ गई। पुलिस निर्माणाधीन मॉल में पहुंची। चोर पुलिस को देख भागा। चोर मॉल की चौथी मंजिल पर जाकर छिप गया। पुलिस उसे तलाश करते हुए पहुंची। लेकिन नहीं दिखा। पुलिस ने पूरे मॉल में जांच की। तभी तीसरी मंजिल पर एक पाइप में से आवाज आने लगी। पुलिस पाइप के पास पहुंची तो चोर उसमें फंसा हुआ था। 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस चोर को पाइप से निकाल पाई। पाइप में फंसे चोर का वीडियो सामने आया है। घटना चार दिन पुरानी शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। थाना प्रभारी मनीष डाबर और चीता पार्टी गश्त कर रहे थे। बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में जैन स्कूल के आगे एक निर्माणाधीन मॉल में पुलिस को कुछ हलचल नजर आई। शंका पर पर पुलिस मॉल परिसर में पहुंची। वहां चोरी की नीयत से घुसा एक युवक पुलिस को देखकर बचने के लिए उपरी मंजिल पर भाग गया। पुलिस भी पीछे दौड़ी पुलिस भी चोर के पीछे दौड़ी। वह कहीं नजर नहीं आया। पुलिस ने मॉल परिसर में घुमकर देखा तो युवक कई वायर काट चुका था। पुलिस ने पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक चोर को तलाशा। लेकिन वह नहीं मिला। तीसरी मंजिल पर पुलिस को एसी के चिलर (डक्ट) यूनिट के पाइप में फंसा हुआ दिखाई दिया। पीओपी को तोड़कर निकाला पुलिस ने छत की 30 फीट दूर पीओपी तोड़कर पाइप के चद्दर काटकर युवक को बाहर निकाल उसकी जान बचाई। चोर पुलिस से छिपने के लिए चौथी मंजिल से नीचे जा रहे चिलर युनिट के पाइप में उतर गया था। तीसरी मंजिल पर आकर फंस गया। पुलिस यदि उसे नहीं निकालती तो उसकी जान भी जा सकती थी। चोर ने यहां पर तार काट कर नुकसान किया है। निर्माणाधीन मॉल बिबड़ौद के संतोष पाटीदार का है। डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया आरोपी ने अपना नाम विजय (40) पिता रामलाल भाभर निवासी राजपुरा बताया है। मॉल संचालक ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है। शांति भंग की धारा में केस दर्ज किया है। एसडीएम कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:24 am

'ग्रीन टी पीने से कम दिखेगी उम्र, मोटापा घटेगा':लखनऊ में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में जुटे कारोबारी, सीएम योगी ने की तारीफ

'कोरोना काल में हर्बल चीजों की जरूरत बेहद ज्यादा महसूस हुई और लोगों के अंदर इम्यूनिटी की कमी भी दिखी। ऐसे दौर में CIMAP की मदद से ग्रीन टी बनाने की शुरुआत की। एंटी डिमेंशिया और एंटी एजिंग से तैयार इस ग्रीन टी से मोटापा कम होती है। उम्र भी 10 साल कम लगने लगेगा।' यह कहना है कि व्योम इंडिया ऑर्गेनिक्स स्टार्टअप शुरू करने वाले क्षितिज गुप्ता का। लखनऊ में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के 2 दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव में क्षितिज ने भी अपने प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत किए थे। इस कॉन्क्लेव में CSIR से अप्रूव्ड प्रोडक्ट्स प्रस्तुत किए गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कॉन्क्लेव का उद्घाटन और सीएम योगी आदित्यनाथ ने समापन किया था। सीएम योगी ने कॉन्क्लेव में आए उत्पादों की तारीफ की थी। दैनिक भास्कर टीम ने कॉन्क्लेव में आए क्षितिज समेत अन्य उद्यमियों और CSIR के 4 संस्थानों के निदेशकों से बातचीत की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... हमारी चाय पीने से 10 साल लगने लगती है उम्र व्योम इंडिया ऑर्गेनिक्स के नाम से स्टार्टअप शुरू करने वाले क्षितिज गुप्ता कहते हैं कि हमारे पास एक अनोखी ग्रीन टी है। इसकी खूबी ये है कि यह एंटी डिमेंशिया और एंटी एजिंग है। एंटी ओबेसिटी भी है, यानी मोटापा कम करती है। यह इम्यूनिटी भी डेवलप करती है। नेचुरल प्रोडक्ट से इसे तैयार किया गया है। ये प्योर हर्बल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। इसे रेगुलर यूज करने से उम्र 10 साल कम लगने लगती है। CIMAP से टेक्नोलॉजी हासिल कर लखनऊ के कुर्सी रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में इसे डेवलप कर रहे हैं। एनुअल इनकम के सवाल पर क्षितिज कहते हैं कि अभी आगाज किया है, फिलहाल इन्वेस्ट ही कर रहे हैं। उम्मीद है कि प्रोडक्ट्स का मार्केट में बहुत अच्छा रिस्पांस रहेगा। 14 प्रोडक्ट्स किए लॉन्च क्षितिज ने बताया कि इस स्टार्टअप का आइडिया कोरोना काल के दौरान आया। जब हर्बल चीजों की जरूरत बेहद ज्यादा महसूस हुई और लोगों के अंदर इम्यूनिटी की कमी भी दिखी। ऐसे दौर में CIMAP की मदद से इस पहल की शुरुआत की गई। मौजूदा समय कुल 14 प्रोडक्ट लॉन्च हुए हैं। आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। ग्रीन टी के अलावा शैम्पू, फेसवॉश जैसे प्रोडक्ट्स भी हाँ। सभी प्योर हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट्स हैं, तो कॉस्टिंग थोड़ी ज्यादा हो सकती है। एक साल पहले शुरू किया स्टार्टअप, मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस गुरुग्राम से लखनऊ के CSIR कॉन्क्लेव में शिरकत करने पहुंचे जगदीश कहते हैं कि 4 प्रोडक्ट्स CIMAP की सहयोग से लॉन्च किया है। इनकी खूबी ये है कि ये सभी बेहद सेफ है। इनके शैम्पू, फेसवॉश और लिप गार्ड जैसे प्रोडक्ट हैं। अभी एक साल पहले हमने ये स्टार्टअप शुरू किया है। जेरिनियम से बने इस प्रोडक्ट की मार्केट में बहुत अच्छी डिमांड है। ऐसे में उम्मीद है कि ये स्टार्टअप बेहद सक्सेसफुल होगा। 20 लाख की है सालाना आमदनी डॉक्टर मोरिंगा के नाम से इम्यूनिटी बूस्टर सहित कुल 18 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाले शैलेंद्र त्रिपाठी कहते हैं कि मोरिंगा से बने कुल डेढ़ दर्जन यानी 18 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इनकी खूबी ये है कि ये अपने आप में बेहतरीन प्रोडक्ट्स के साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए ये प्रोडक्ट्स हैं। सालाना आमदनी करीब 20 लाख तक है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेस्ट प्रोडक्ट्स के साथ बेस्ट इनकम भी है। स्टार्टअप के लिए यूपी आए तमिलनाडु के पांडियन तमिलनाडु निवासी पांडियन ने घास से बने माला, गमले, और पंखे प्रदर्शित किए। उन्होंने बताया कि कम खर्च में उनके स्टार्टअप को नई पहचान मिली है। सबसे अच्छी बात ये है कि लागत का खर्च भी कम है, जिससे प्रोडक्ट्स की कीमत बेहद कम है। इससे बाजार में सामान बेचने में आसानी होती है। परिवार की कई महिला सदस्य इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। 4 लाख की कर रहे सालाना आमदनी सीतापुर के धर्मेंद्र वर्मा कहते हैं कि मैं खस की खेती करता हूं। इस खेती से जो पैदावार होता है, उसका तेल निकालकर सुगंधित परफ्यूम बनाने के काम आता है। उन्होंने बताया कि साल 2010 से वो ये काम कर रहे है। उन्हें ये काम बहुत सूट किया है। एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से इसमें बचत है। चार एकड़ में इसकी खेती करता हूं तो करीब 4 लाख की सालाना आमदनी इससे हो जाती है। अब बात CSIR के 4 संस्थानों के प्रमुख से... 9 लाख एकड़ में जैविक खेती करा रहा NBRI NBRI के निदेशक डॉ. अजीत कुमार शासनी ने बताया कि यूपी गवर्नमेंट के कृषि डिपार्टमेंट के साथ एक MOU किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 9 लाख एकड़ की भूमि को रासायनिक फर्टिलाइजर से मुक्त करते हुए वहां पर सिर्फ जैविक फर्टिलाइजर से ही खेती की जा रही है। इस पहल का नतीजा है कि उपज में भी 20 फीसदी तक इजाफा हुआ है। इसके तहत सब्जियों के उत्पादन के अलावा धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलें भी पैदा की जा रही हैं। पानी से आर्सेनिक निकालने के लिए स्पेशल वॉटर फिल्टर IITR के निदेशक डॉ. भास्कर नारायण कहते हैं कि यूपी में गंगा के तटीय इलाकों के जल में आर्सेनिक की मात्रा बहुत ज्यादा है। ये शरीर के लिए बेहद घातक है। कैंसर जैसे रोगों का बड़ा कारक है। इसके लिए IITR एक खास तरीके का वॉटर फिल्टर तैयार कर रहा है। इसके जरिए आर्सेनिक और फ्लोराइड जैसे खतरनाक पदार्थ पानी से मुक्त कर इसे पीने योग्य बनाया जा सकेगा। हम एक खास तरीके का एयर प्योरीफायर भी तैयार कर रहे हैं। AI पर मिलकर काम करेंगे CDRI और AKTU CDRI की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने बताया कि CDRI और AKTU के बीच एक MOU हुआ है। इस MOU से AI के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च के साथ आगे बढ़ना है। बायो इंफारमेटिक्स के क्षेत्र में भी हम मिलकर काम करेंगे। मकसद किसी बीमारी के स्क्रीनिंग या डायग्नोस्टिक प्रोडक्ट पर मिलकर काम करना है। जिसमें CDRI का बायोलॉजिकल वेलिडेशन और एक्सप्लोरट्री रिसर्च कर सकेगा, जबकि AKTU इस काम में टेक्नोलॉजी से मदद कर सकेगा। दुनिया का 80% मेंथोल-मिंट यहां से CIMAP के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दुनिया भर में मेंथोल मिंट के लिए जाना जाता है। पूरे विश्व के उत्पादन का 80% उत्पादन यही से आता है। बीते 5 साल में हम लेमन ग्रास के सबसे बड़े एक्सपोर्टर भी बनकर निकले है। बड़ी संख्या में मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स की उच्च वैराइटी यहां डेवलप की गई है। जिनकी बदौलत किसानों को बहुत फायदा मिल रहा है। ------------------------- ये खबर भी पढ़िए... डायल-112 में काम करने वाली लड़की 22 दिन से लापता:लखनऊ पुलिस कह रही- गोमती में कूदी, मां बोली- मैं नहीं मानती लखनऊ में महानगर में पेपर मिल कॉलोनी निवासी डायल-112 की टेलीकॉलर साक्षी 29 अगस्त की रात घर से निकली और लापता हो गई। उसका मोबाइल और स्कूटी चारबाग स्टैंड पर लावारिस हालत में मिली। मां ने बेटी के दोस्त सचिन पर उसे साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:22 am

गरबा और दुर्गा पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे:पुलिस-प्रशासन ने दुर्गोत्सव समितियों से की चर्चा; सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

बालाघाट जिले में आगामी नवरात्रि के लिए पुलिस और प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इस वर्ष गरबा और दुर्गा पंडालों में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आयोजकों को स्वयंसेवक भी नियुक्त करने होंगे ताकि व्यवस्था बनी रहे। पुलिस सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और अफवाहों पर कड़ी नजर रखेगी। आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गोत्सव की तैयारियों को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति और दुर्गोत्सव समितियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजकों के साथ शांति, कानून व्यवस्था और धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारु संचालन पर चर्चा की। अधिकारियों ने सभी से प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करने को कहा। गरबा स्थल और पंडालों में पहली बार लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे अधिकारियों ने गरबा और दुर्गोत्सव समिति के आयोजकों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम और दर्शकों की निगरानी की जा सके। इसके अतिरिक्त, आयोजकों को कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक भी नियुक्त करने होंगे। समितियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे ऐसे स्थानों पर पंडाल न लगाएं, जिससे मार्ग बाधित हो। बैठक में आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र रखने के निर्देश भी दिए गए। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया कि दुर्गोत्सव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी भ्रामक या अफवाह जनक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। डीजे और गरबा संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगी प्रशासनिक और पुलिस टीम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने आयोजकों को आश्वस्त किया कि नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में एएसपी निहित उपाध्याय, एसडीएम गोपाल सोनी, सीएसपी वैशालीसिंह कराहलिया, कोतवाली थाना प्रभारी विजय राजपूत, यातायात थाना प्रभारी सूबेदान यीना राहंगडाले, विद्युत विभाग के अधिकारी, दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी और डीजे-गरबा संचालक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:22 am

रिश्तेदारों ने ताले तोड़ चुराए 50 लाख रुपए के जेवरात:दो गिरफ्तार, परिवार घर बंद कर गए थे बाहर, इंडो-पाक बॉर्डर के अंतिम गांव हुई वारदात

बाड़मेर जिले के धनाऊ पुलिस ने 50 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने ताले तोड़कर अलमारी व बक्से से 40 तोला सोना व 815 ग्राम चांदी के जेवरात व कैश रुपए चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने 100 फीसदी माल की बरामदगी कर ली है। चोरी पीड़ित के चचेरे भाई (नजदीकी रिश्तेदार) है। साथ में उठने-बैठते थे। फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। दरअसल, धनाऊ गंगुपुरा निवासी रूपाराम पुत्र रावताराम ने धनाऊ थाने में रिपोर्ट थी। जिसमें बताया कि 13-14 सितंबर की रात को मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। फिर कमरे में लोहे की अलमारी लोहे के बक्से के ताला तोड़कर करीब 40 तोला सोना,815 ग्राम चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपए कैश चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मौके पहुंची एमओबी,एफएसएल टीमें घटना की जानकारी के बाद तुंरत थानाधिकारी धनाऊ गोविंदराम मय टीम मौके पहुंची। बारीकी से निरीक्षण के बाद सबूत जुटाए गए। मौके पर एफएसएल,एमओबी व डॉग स्क्वायड टीमों को भेजा जाकर तथा तकनीकी व मानवीय सूचना सबूत इकट्‌किए गए। स्थानीय लोगों के आने-जाने पर जुटाई जानकारी एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया-वारदात का खुलासा करने के लिए मेरी निगरानी में एएसपी जसाराम बोस व डीएसपी मदनसिंह के सुपरविजन में चौहटन थानाधिकारी गोविंदराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने गहनता से वारदात का हर पहलू व तरीके पर जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। तकनीकी सहयोग से घटना के दिन उस इलाके मेंआने-जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई। मामले में जांच में गांव के नजदीक रिश्तेदारों की और से वारदात करना सामने आया। चाचाई भाई को किया डिटेन पुलिस टीम ने गांव के स्थानीय व्यक्तियों,घटनास्थल के संबंध में पीड़ित के नजदीकी रिश्तेदार से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्ति नरेश कुमार पुत्र भागूराम, अतुल पुत्र गेमराराम दोनों निवासी समेजों की ढाणी गंगुपुरा धनाऊ को डिटेन कर गहनता से पूछताछ करने पर वारदात को करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर चुराया गया माल शत-प्रतिशत बरामद किया गया। रिश्तेदारी का फायदा उठाकर की वारदात आरोपी नरेश व अतुल दोनों पीड़ित के नजदीकी रिश्तेदार है। पीड़ित परिवार सहित घर से बाहर जाने जानकारी होने रात में पीड़ित के बंद घर में मुख्य दरवाजा की कुंडी निकालकर अंदर घुसे। कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी लोहे की अलमारी व लोहे के बक्से के तालों को लोहे के सरिए व पेचकच से तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व कैश रुपए चुरा कर ले गए। आसपास नहीं थे सीसीटीवी, बनी चुनौती धनाऊ हल्के में बड़ी वारदात होने के साथ-साथ इंटरनेशनल बॉर्डर का आखिरी गांव गंगुपुरा है। वहां पर किसी प्रकार के कोई सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सबूत नही होने चोरों को ट्रेस आउट करना जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। टीम ने अथक प्रयासों 50 घंटों में चोरी की वारदात का खुलासा किया।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:21 am

कार सवार ने दो साल के मासूम को कुचला, मौत:घर के बाहर खेल रहा था, कार बैक लेते समय हुआ हादसा

घर के बाहर खेल रहा मासूम कार बैक लेते समय नीचे आ गया, जिससे मौत हो गई। तेज रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े। घायल अवस्था में उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा बहरोड़ थाना क्षेत्र के गुंति गांव में गुरुवार शाम को हुआ। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि गुंति निवासी अविनाश यादव का 2 साल का बेटा लविश अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक कार सवार ने गाड़ी को बैक किया और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि लविश के सिर में गंभीर चोट लग गई। पहले बहरोड़, फिर जयपुर रेफर मासूम को तुरंत उसी कार से बहरोड़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जयपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे तुरंत जयपुर ले गए, लेकिन इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम का शव वापस बहरोड़ लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को बॉडी सौंप दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इकलौते बेटे की मौत से गहरा सदमा परिजनों ने बताया कि लविश इकलौता बेटा था। उसके पिता अविनाश यादव एसएसबी में तैनात हैं और वर्तमान में असम में ड्यूटी कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वे फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर देर रात घर पहुंचे।

दैनिक भास्कर 19 Sep 2025 8:21 am