डिजिटल समाचार स्रोत

दो अलग अलग कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार:दो पिस्टल और 50 हजार रुपए जब्त, ऑनलाइन सट्टे का करते है काम

सदर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग कार्रवाई में दो पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी ऑनलाइन सट्टे से जुड़े हुए है। इनमें से एक आरोपी के पास 50 हजार रुपए नकद मिले। पुलिस ने दोनों पिस्टल और रुपयों को जब्त कर लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह राशि भी सट्टे से कमाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी, मिला पिस्टल सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग गाड़ियों में कुछ लोग पिस्टल लेकर जा रहे है। इस पर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के निर्देशन पर दो टीमें बनाई गई। एक टीम ने सेंती चौकी के बाहर नाकाबंदी की। चित्तौड़ शहर से एक काले रंग की गाड़ी आई हुई दिखाई थी। गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने साइड में कारी रोक दी। नाम पूछने पर ड्राइवर ने अपना सावा, शंभूपुरा निवासी प्रकाश (30) पुत्र रमेश चौधरी बताया। मुखबिर की पुख्ता जानकारी होने के कारण पुलिस ने आरोपी और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में कार के डैशबोर्ड से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 50 हजार रुपए नकद मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पिस्टल, कारतूस और रुपयों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया। पहली कार्रवाई के बाद दूसरी कार की तलाशी में मिला पिस्टल इसके कुछ देर बाद ही सूचना पर सेंती चौकी के बाहर दूसरी टीम ने नाकाबंदी की। शहर क्षेत्र की ओर से ही एक और काले रंग की गाड़ी आई हुई दिखाई दी। रो कर जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पांडोली, चंदेरिया निवासी रमेश चंद्र (24) पुत्र भगवान लाल होना बताया। उसके पास की सीट में ही बराड़ा निवासी कालू सिंह (28) पुत्र पृथ्वीसिंह रावत नाम का युवक बैठा था। कार की तलाशी में डैशबोर्ड के दिग्गी में एक पिस्टल मय एक राउंड मैगजीन लोड किया हुआ मिला। पुलिस ने उसे जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हथियार कहां से लाए इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वैसे, इनमें से एक आरोपी राजस्थान जाट महासभा का जिलाध्यक्ष है। ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा है आरोपियों का कारोबार पूछताछ के दौरान आरोपी प्रकाश ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खेलने का काम करता है और साथ ही अन्य ग्राहकों को को सट्टा आईडी भी उपलब्ध करवाता है। वहीं, रमेशचंद्र ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो और उसका साथी जोगणियां बुक से ऑनलाइन सट्टे आईडी बनाते है और ऑनलाइन सट्टा भी खेलते है। ये दोनों आरोपियों भी अन्य लोगों को ग्राहक बनाकर सट्टे की आईडी उपलब्ध करवाते है। इस दोनों कार्रवाई में ASI शंकरलाल, ददू सिंह, कांस्टेबल भगवत सिंह, भजनलाल शामिल थे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:41 pm

इंदौर में सीएम ने BRTS हटाने दिया बयान:कहा-कोर्ट के सामने रखेंगे पक्ष; लोगों को हो रही परेशानियां

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव इंदौर पहुंच गए है। जहां सिंमबायोसिस यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम में शामिल होंगे। इंदौर एयरपोर्ट से सिंबोसिस यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के लिए रवाना होते हुए सीएम ने मीडिया से बात करते हुए इंदौर के बीआरटीएस को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि इससे लोगों को परेशानी हो रही है, इसे हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के सामने भी अपना पक्ष रखेंगे। सीएम मोहन यादव की इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के नेताओं ने अगवानी की। वही मोहन यादव ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव का पूरे देश के अंदर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है। यही कारण है कि अनुमान भी है और दिख रहा है कि महाराष्ट्र में भी एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है और झारखंड में भी बीजेपी जीत रही है। वहीं सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जहां भी जाना पड़े, हम जाते हैं। डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे गुजरात हमसे कई मामलों में आगे है, कई सारी नीतियां उनकी अच्छी है। उन नीतियों को जानने के लिए हम अधिकारियों के साथ गए थे। बता दें कि सीएम आज दोपहर सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर के 6 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर में ही उज्जैन रवाना होंगे। जहां इंदौर रोड स्थित महा मृत्युंजय द्वार पर महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल। इसके बाद वह सामाजिक न्याय परिसर में मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन का भूमि पूजन करेंगे। शाम को सीएम टावर चौक फ्रीगंज पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे। इंदौर से भी हटेगा बीआरटीएस सीएम ने बीआरटीएस को लेकर कहा कि भोपाल में जैसे बीआरटीएस हटाया गया है और जिससे यातायात में सुविधा मिली है। इंदौर के लोगों से भी शिकायतें हमें बीआरटीएस को लेकर मिल रही है जो भी तरीका लगाना पड़ेगा, हटाएंगे। कोर्ट के सामने भी हम अपना पक्ष रखेंगे। सब लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। फैसला जबलपुर हाई कोर्ट से होगा निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा तक करीब 11.5 किमी लंबा बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) प्रोजेक्ट शहर हित में है या इसे तोड़ना पड़ेगा। यह फैसला अब इंदौर से नहीं बल्कि जबलपुर से होगा। हाई कोर्ट की इंदौर खंड पीठ ने बीआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर चल रही दोनों जनहित याचिका को हाई कोर्ट की मुख्य पीठ (जबलपुर) ट्रांसफर कर दिया है। मंगलवार को मुख्य न्यायाधिपति के समक्ष मामले में सुनवाई होना थी लेकिन नंबर नहीं आया। इस मामले में अब तक यह हुआ बीआरटीएस प्रोजेक्ट को चुनौती देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी ने हाई कोर्ट में दो अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर की हैं। पहली याचिका वर्ष 2013 में और दूसरी वर्ष 2015 में दायर की गई थीं। इंदौर में 23 सितंबर 2024 को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने वर्तमान परिस्थिति में बीआरटीएस की उपयोगिता और व्यावहारिकता को जांच के लिए पांच विशेषज्ञों की समिति गठित करने का आदेश दिया था। इस समिति को आठ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना थी। अगली सुनवाई 22 नवंबर को होना थी लेकिन इसके पहले ही 18 नवंबर को हाई कोर्ट की इंदौर खंड पीठ ने इन याचिका को जबलपुर ट्रांसफर कर दिया।याचिकाकर्ता कोडवानी ने बताया कि उन्हें याचिका को जबलपुर भेजे जाने की सूचना सोमवार शाम एसएमएस के जरिए मिली। ये थी कोर्ट की बनाई कमेटी हाई कोर्ट द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी में वरिष्ठ अभिभाषक अमित अग्रवाल, आईआईएम और आईआईटी के डायरेक्टर द्वारा नामित विशेषज्ञ शामिल थे। कोर्ट इसके पहले भी वर्ष 2013 में बीआरटीएस की उपयोगिता और व्यवहारिकता की जांच के लिए कमेटी गठित कर चुकी है। अभी BRTS पर 49 में से 29 बस सीएनजी, शेष डीजल इंदौर के BRTS पर अभी कुल 49 बस चल रही हैं। इनमें 29 बस सीएनजी हैं, बाकी डीजल है। डीजल की इन 20 बस को इलेक्ट्रिक बस से बदल दिया जाएगा। इसके अलावा 10 नई बस भी चलाई जाएगी। इससे बस ओवर लोडिंग की समस्या कम होगी। एआईसीटीएसएल के अधिकारियों का कहना है कि डीजल बस को रिप्लेस करने का मुख्य उद्देश्य इंदौर BRTS को ग्रीन कॉरिडोर बनाना है। नई बस आने के बाद यहां चलने वाली बस की कुल संख्या 49 से बढ़कर 59 हो जाएगी। अभी बस का राजीव गांधी डिपो के अंदर ही चार्जिंग, कैपेसिटी और कम्फर्ट सहित अन्य पॉइंट पर ट्रायल किया जा रहा है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया अब जानिए कितने लोग रोजाना करते हैं सफर बीआरटीएस कॉरिडोर शहर के बीचों बीच है, और ये लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस रूट पर कई शैक्षणिक संस्थाएं है। अस्पताल हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस है। यही वजह है कि बीआरटीएस में चलने वाली I-BUS में बड़ी संख्या में रोजाना यात्री सफर करते हैं। नौकरीपेशा वर्ग बसों का उपयोग करता है। एआईसीटीएसएल के अफसरों की माने तो औसतन 55 से 65 हजार यात्री इसमें रोजाना सफर करते हैं। बता दें इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों में बड़ा वर्ग स्टूडेंट्स का है। इंदौर प्रदेश का इकलौता शहर जहां पर बीआरटीएस इंदौर में 2013 में शुरू हुआ BRTS कॉरिडोर अब प्रदेश का इकलौता बीआरटीएस बन गया है। क्योंकि भोपाल में बना बीआरटीएस खत्म किया जा रहा है। साल 2013 में बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) की शुरुआत हुई। इंदौर में 11.5 किलोमीटर का बीआरटीएस कॉरिडोर बनाया गया है, जो निरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी चौराहा तक है। पूरे कॉरिडोर में 20 बस स्टाप आते हैं। इस बीआरटीएस पर वर्तमान में 49 बसों का संचालन हो रहा है। 300 करोड़ की लागत से बना था 11 किमी लंबा बीआरटीएस इंदौर में 300 करोड़ रुपये की लागत से 11 किलोमीटर लंबा बीआरटीएस दस साल पहले शुरू हुआ था। इसकी बस लेन में 12 स्टेशन भी बनाए गए है। इस प्रोजेक्ट के लिए जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत इंदौर को राशि मिली थी। बस के लिए विशेष लेन बनाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया था और मामला हाईकोर्ट में भी है,हालांकि इंदौर का बीआरटीएस काफी सफल साबित हुआ है। दिल्ली, पूणे के बीआरटीएस बाद में हटा दिए गए। भोपाल में भी बीआरटीएस की बस लेन को हटाने का फैसला लिया जा चुका है। इंदौर बीआरटीएस का छह किलोमीटर का हिस्सा बाॅटलनेक है। एलआईजी से व्हाईट चर्च रोड तक सड़क की चौड़ाई कम है। बीआरटीएस के कारण जंक्शन पर ब्रिज बनाने में भी परेशानी आ रही है। यही परेशानी की वजह बन रहा था। एक साल पहले भोपाल का बीआरटीएस हटाने का निर्णय हुआ राजधानी भोपाल के डेवलपमेंट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने VIP रोड के चौड़ीकरण और BRTS कॉरिडोर को भी लेकर मंत्री, विधायक समेत अफसरों से चर्चा की। मंत्री-विधायक ने BRTS कॉरिडोर पर हादसों का मुद्दा उठाया। इस कॉरिडोर को हटाने की भी बात कही। इसके बाद BRTS कॉरिडोर को हटाने की सहमति बन गई है। BRTS कॉरिडोर पर 13 साल पहले 360 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। भोपाल का BRTS कॉरिडोर हटेगा:CM की मौजूदगी में हटाने पर सहमति बनी; 13 साल पहले 360 करोड़ रु. खर्च हुए थे

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:39 pm

शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद:जुमे के नमाज के लिए दो रास्ते बंद, एक खुला; संभल में RRF और PAC तैनात

संभल में मंदिर-मस्जिद के विवाद के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। कल शुक्रवार को जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में अदा की जाएगी। शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल को तैनात किया गया है। पीएसी एवं RRF बल को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डीएम-एसपी भी भ्रमण कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीते 19 नवंबर को सिविल सीनियर डिवीजन न्यायाधीश आदित्य सिंह की कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से एक याचिका दाखिल की गई, जिसमें कहा गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार कर लिया और शाही जामा मस्जिद में फोटो एवं वीडियो ग्राफी के निर्देश दिए, इसके लिए कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर भी तय कर दिया। कोर्ट के आदेश पर कराई गई वीडियो और फोटोग्राफी हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष के साथ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण बिश्नोई शाही जामा मस्जिद पहुंचे और 19 नवंबर की शाम को ही वीडियो एवं फोटोग्राफी का सर्वे किया गया। कल शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाएगी। शाही जामा मस्जिद को जाने वाले तीन रास्ते हैं, जिसमें दो रास्तों को बल्ली एवं बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही पीएसी एवं RRF के अलावा स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं मस्जिद रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:38 pm

231 मरीजों की हुई नि:शुल्क मेंटल हेल्थ जांच:बलिया में लगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर, 17 का इलाज, गंभीर रूप से बीमार 08 रेफर

बलिया में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में संवेदनशीलता को जागरूक करने के लिए सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिनव मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकर्रम अहमद ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों और अन्य व्यक्तियों को फल का वितरण भी किया गया। शिविर में कुल 231 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें 17 मानसिक रोगियों को उपचार प्रदान किया गया। उच्च जोखिम के 8 मरीजों को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकर्रम अहमद ने बताया कि वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है। मानसिक रोगियों के साथ सहानुभूति और अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। दवा के साथ नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, “इस शिविर का उद्देश्य मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना और उचित उपचार सुनिश्चित करना है। यदि हम थोड़ी सी संवेदनशीलता दिखाएं और सही समय पर उपचार शुरू करें, तो मानसिक रोगों का इलाज संभव है। किशोरों और युवाओं में अवसाद (डिप्रेशन) एक प्रमुख कारण है, जिससे मानसिक बीमारी का खतरा बढ़ता है।” स्वास्थ्य कार्यकर्ता गौरव गिरि ने शिविर में उपस्थित लोगों को मानसिक बीमारी के लक्षण, नशे से उत्पन्न होने वाली मानसिक समस्याएं और उनके उपचार के बारे में जागरूक किया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अंकित आनंद ने मंदबुद्धि बच्चों के परीक्षण और उपचार के साथ काउंसलिंग की आवश्यकता पर जोर दिया। शिविर में बीपी, शुगर की जांच भी की गई और फार्मासिस्ट द्वारा दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. अजरा जब्बी, डॉ. जगमोहन, डॉ. कन्हैया ओझा, शबीपीएम राकेश कुमार सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार यादव, चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र नाथ सिंह, दयाशंकर त्रिपाठी, रमेश मिश्रा, दिग्विजय सिंह और रवि शर्मा सहित CHO, ANM संगिनी और आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला परामर्शदाता अनुष्का सिन्हा और अमर कुमार पाल ने फ्लोरोसिस, उसके लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:38 pm

दतिया में किसानों ने लगाया जाम:टोकन वितरण के बावजूद खाद न मिलने से नाराज थे

दतिया जिले में गुरुवार सुबह किसानों ने खाद वितरण में देरी और कमी को लेकर भांडेर चुंगी चौराहे पर जाम लगा दिया। दरअसल बुधवार सुबह सिविल थाना परिसर में कलेक्टर की उपस्थिति में किसानों को डीएपी खाद के लिए टोकन वितरित किए गए थे। देर शाम तक करीब आधे किसानों को खाद नहीं मिल पाया। इस पर किसानों ने रात में ही खाद वितरण की मांग की, लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे नाराज हो गए और गुरुवार सुबह सड़क पर उतर आए। खाद वितरण के लिए कृषि मंडी में स्थित गोदाम पर दो काउंटरों से वितरण चल रहा था। शाम तक 340 किसानों को खाद मिल चुकी थी, लेकिन बाकी किसान खाद के लिए परेशान थे। गुस्साए किसानों ने भांडेर चुंगी चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:38 pm

बरवाला में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

हिसार जिले के बरवाला के गांव बधावड़ में 28 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बधावड़ निवासी सुमेर सिंह ने बताया क 17 नवम्बर को मेरा छोटा भाई अमित घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं पर चला गया है। जिसकी हमने आस पास व पड़ोस में तथा हमारी सभी रिश्तेदारी में पता किया। लेकिन मेरे भाई अमित का कोई पता नहीं चला है। युवक मानसिक रूप से परेशान उन्होंने बताया कि मेरे भाई अमित मानसिक रूप से परेशान है। उसके पास मोबाइल है। लेकिन कॉल करने पर कोई उठा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे डर है कि कही मेरे भाई के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:37 pm

शाहपुर नपा ने नए बस स्टैंड पर स्थानांतरित किया बाजार:दुकानदार बोले- नई जगह नहीं हो रहा व्यापार, दुकानें हटाने पहुंचे सीएमओ से हुई बहस

शाहपुर में नगर परिषद ने नए बस स्टैंड पर बाजार स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि वहां व्यापार नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस बार दुकानदारों ने शाहपुर के पुराने बाजार (बड़ा बाजार) में ही दुकानें लगाई। गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे सीएमओ जेपी गुहा सहित टीम दुकानें हटाने पहुंची तो तो काफी देर तक उनके बीच बहसबाजी हुई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर समझाईश दी। बाद में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेंद्र तिवारी ने भी दुकानदारों से चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी। सीएमओ ने कहा शाम में एक बार फिर दुकानदारों से बैठक करेंगे। कोई न कोई हल निकाला जाएग। नए बाजार में 200 की भी बिक्री नहीं हो रही इधर हर सप्ताह बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों में पुराने स्थान से नए स्थान पर बाजार स्थानांतरित करने से आक्रोश है। दुकानदार भिका बाई ने कहा नया बाजार शाहपुर से करीब डेढ़ किमी दूर है। वहां ग्राहक नहीं आते हैं। बिक्री नहीं हो रही है। वहीं, एक दुकानदार सुनंदा श्यामराव ने कहा कि 150-200 रूपए का भी व्यापार नहीं हो पा रहा है। यातायात बाधित होता था इसलिए बाजार किया स्थानांतरित दरअसल, शाहपुर में बाजार गेट के पास लगता था जिस कारण यातायात बाधित होता था। इसलिए करीब पांच छह सप्ताह पहले इसे नए बस स्टैंड पर स्थानांरित किया गया है, लेकिन इससे दुकानदारों में आक्रोश है। उनका कहना है कि वहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं। वहीं, इस समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने दुकानदारों के साथ बैठकर बातचीत की। मौके पर शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा और टीम ने भी लोगों को समझाईश दी। शाम में एक बार और दुकानदारों से चर्चा की जाएगी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:34 pm

सुल्तानपुर में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता:बीएसए और डीआईओ ने की शुरुआत, बच्चों ने मार्च पास्ट किया

सुल्तानपुर में बेसिक शिक्षा परिषद की दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता एवं जिला सूचना अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। मैदान से आसमान की ओर गुब्बारे और कबूतर छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का बेसिक शिक्षा महकमे के खेल स्काउट एवं व्यायाम शिक्षकों राहुल तिवारी, ज्योति सिंह, मुनेंद्र मिश्रा ने बुके और स्मृति चिन्ह, बैच और टोपी लगाकर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों के सामने जिले के सभी विकास खंडों के बच्चों ने मार्च पास्ट करके सलामी दी और मुख्य अतिथियों के समक्ष 100 मीटर की दौड़ कराई गई। समय-समय पर होती है प्रतियोगिताकार्यक्रम की शुरुआत में मनमोहक स्वागत गीत और योग का कार्यक्रम प्रस्तुत करके प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथियों और मैदान में सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खण्डों के बच्चे प्रतिभाग किए हैं। समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। यहां से चयनित बच्चे मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:34 pm

यह फब्बारा नहीं पेयजल लाइन है:सीहोर में पार्वती सप्लाई लाइन में हुआ बड़ा लीकेज, हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बहा

नगरीय क्षेत्र सीहोर में तहसील चौराहा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन अचानक लीक हो गई। आज गुरुवार को 1 घंटे तक पानी बर्बाद बहता रहा, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लीकेज ठीक करना तो दूर सप्लाई को बंद करना भी उचित नहीं समझा, इसके कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। जानकारी के अनुसार नगर के अत्यंत व्यस्ततम मार्ग शुगर फैक्ट्री चौराहा से तहसील चौराहा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के नजदीक नगर की पेयजल सप्लाई लाइन में अचानक बड़ा लीकेज हो गया। जिसके कारण फव्वारे जैसा नजारा देखने को मिला। काफी देर तक कोई नहीं पहुंचासंबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद भी मौके पर काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। बताया गया है कि पेयजल लाइन का वाल्व खराब हो गया है, जिसके कारण इस प्रकार का बड़ा लीकेज मुख्य सप्लाई लाइन में हो गया है। उल्लेखनीय है कि एक ओर शासन और प्रशासन जल ही जीवन है का नारा बुलंद करता है। वहीं दूसरी ओर जब कहीं पर व्यर्थ पेयजल बहता है तो उसकी रोकथाम के लिए समय पर कदम नहीं उठाए जाते हैं, इसी प्रकार का नजारा सीहोर नगर में भी आज देखने को मिला है। मामले में नगर पालिका पेयजल विभाग के अधिकारी का कहना है की लीकेज की सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया है, जल्द ही इस लीकेज को ठीक कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:32 pm

सिविल डिफेंस ने लखनऊ में निकाली यातायात जागरूकता रैली:बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किए

यातायात माह 2024 के अवसर पर लखनऊ सिविल डिफेंस प्रखण्ड गोमतीनगर द्वारा जेएमडी पब्लिक स्कूल के सहयोग से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित मनोज वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जेएमडी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर, नारों के माध्यम से जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित यातायात के महत्व को समझाना और लोगों में नियमों का पालन करने की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों पर छात्रों को विस्तृत जानकारी देने के लिए हीरो मोटर कॉर्प के सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा और मारुति ट्रेनिंग स्कूल के सैय्यद एहतिशाम ने अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रखण्ड गोमतीनगर के नफीस अहमद, वारिस अली खान, आशीष कुमार, अशोक गुप्ता, संदीप कुमार, राम खेलावन वर्मा, जय सिंह, सुमित कुमार, शाजिया, मोहम्मद अलीम, सज्जन अली, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों का योगदान रहा। रैली के समापन पर जेएमडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरिओम यादव और प्रधानाचार्या रेखा यादव ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद किया। यातायात जागरूकता माह के तहत लखनऊ में इस तरह के और भी आयोजन किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:31 pm

राघौगढ़ में पटवारी ने ली ऑनलाइन रिश्वत:SDM ने किया सस्पेंड; पटवारी का जवाब- उधारी के पैसे वापस लिए थे

जिले के राघौगढ़ इलाके में पदस्थ एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने आवेदक की जमीन की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए रिश्वत मांगी। उन्होंने रिश्वत के कुछ पैसे फोन पे के माध्यम से लिए। वहीं पटवारी ने इन आरोपों को गलत बताया। राघौगढ़ SDM ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, राघौगढ़ इलाके के सुआखेड़ी गांव के रहने वाले राजू पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा ने विधायक जयवर्धन सिंह को शिकायती पत्र दिया था। आवेदन में बताया गया कि ग्राम पंचायत सावरीनाथ में पदस्थ पटवारी मेघा राजौरिया ने राजू कुशवाहा की भूमि को आनलाइन दर्शाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। शिकायती आवेदन पर कलेक्टर ने SDM को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया। 15 हजार रुपए मांगे, 5 हजार फोन-पे किए SDM ने जांच के लिए तहसीलदार राघौगढ़ को पत्र लिखा। तहसीलदार ने मामले की जांच की। उन्होंने आवेदक राजू कुशवाह के बयान दर्ज किए। इसमें राजू कुशवाहा ने बताया कि उसने वर्ष 2002 में ग्राम चांदनभेट में जमीन खरीदी थी। इसका नामांतरण भी ही गया था और हस्तलिखित खसरा में भी नाम आ गया था, लेकिन बाद में कम्प्यूटर खसरा में नाम नहीं आया। नाम चढ़ाने के लिए पटवारी मेघा राजौरिया ने 15 हजार रुपए मांगे थे, जिसमें 10 हजार रुपए नगद और 5 हजार रुपए फोन-पे किए। बाद में पटवारी ने 10 हजार और मांगे, जिससे बात बिगड़ गई। इसके बाद उसने शिकायत की थी। पटवारी का जवाब- मुझसे उधार पैसे लिए थे तहसीलदार ने पटवारी मेघा राजौरिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। पटवारी ने अपने जवाब में कहा कि राजू पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा उनके प्रभार के मजरा सूआखेडी में कोई भी शिकायत, गांव की सामान्य जानकारियां और गांव की समस्याओं को उन तक पहुंचाने के लिए वालिंटयर के हिसाब से कार्य करता रहता था। वह समय-समय पर उन्हें गांव की जानकारी देता रहता था। वह जरूरत पड़ने पर नगद राशि भी लेता रहता था। पटवारी ने बताया कि एक दिन राजू ने उनसे कहा कि उसे खाद बीज लेने के लिए 5 हजार रुपए की जरूरत है। फसल आने पर वह वापस लौटा देगा। पटवारी ने राजू को 5 हजार रुपए दे दिए। पटवारी 21 अप्रैल को ग्राम जैतपुर में कार्य कर सूआखेडी में थीं। उन्होंने राजू से पैसे वापस करने को कहा तो उसने कहा कि दो चार दिन में पैसे की व्यवस्था कर फोन-पे पर भेज देगा, इसलिए पटवारी ने भी कह दिया कि ठीक है। 25 अप्रैल को राजू ने फोन-पे पर पैसे भेज दिए। वह पैसे उनके खुद के थे ना कि रिश्वत की राशि। राजू ने जो रिश्वत की शिकायत की है, वह झूठी है। तहसीलदार ने पटवारी को किया सस्पेंड जांच के बाद तहसीलदार ने प्रतिवेदन SDM को भेजा। प्रतिवेदन में कहा कि राजू ने जमीन खरीदी थी। उसकी ऑनलाइन एंट्री नहीं हुई है। प्राथमिक तौर पर राजू की शिकायत सही है। वहीं पटवारी मेघा राजौरिया का जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं है। प्रतिवेदन के आधार पर राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद ने पटवारी मेघा राजौरिया को सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:31 pm

अमेठी में ग्राम प्रधानों ने थाने को घेरा:प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट के मुकदमे पर आक्रोश, दूसरे पक्ष पर भी FIR

अमेठी के जैनबगंज बाजार में एक दबंग प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर उसके गुर्गों ने युवक की पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य और उसके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधानों और समर्थकों ने बाजार शुकुल थाने का घेराव कर लिया। पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। आइए जानते हैं पूरा मामला... यह मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जैनबगंज बाजार से जुड़ा हुआ है। पीड़ित युवक मनोज यादव, जो कि पूरे लोहरन मरदानपुर का निवासी है, अपनी मिठाई की दुकान पर बैठा था। बुधवार सुबह, अहमदपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य मौके पर पहुंचे और उनके साथ मौजूद गुर्गों ने मनोज यादव की पिटाई शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि और उसके अन्य गुर्गों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। देखें 3 तस्वीरें... आरोप- पुलिस ने लिखा फर्जी मुकदमा मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि के समर्थन में कई ग्राम प्रधान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इन प्रधानों ने पुलिस पर दबाव डालते हुए आरोप लगाया कि उनके प्रतिनिधि के खिलाफ यह मुकदमा फर्जी है। उन्होंने कहा कि संजय मौर्य तो सिर्फ मौके पर खड़े थे, जबकि पिटाई के दौरान वह कहीं मौजूद नहीं थे। आरोपों के बाद पुलिस ने मनोज यादव समेत दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। विधायक भी समर्थन में पहुंचे घटना के बाद, देर शाम स्थानीय विधायक सुरेश पासी भी प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य के समर्थन में थाने पहुंचे थे। ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और अब जब प्रधान संघ प्रदर्शन पर उतरा है, तब ही पुलिस ने दूसरी ओर से भी मुकदमा दर्ज किया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:30 pm

हिसार में 2 बुजुर्गों के साथ मारपीट:युवक ने ट्रैक्टर अड़ाकर रास्ता रोका, हटाने को कहा तो हमला किया

हिसार के कंवारी गांव में गली में युवकों ने दो बुजुर्गों की पिटाई कर दी। कंवारी ​​​​​​​में आरोपी ने ट्रैक्टर अड़ाकर रास्ता रोक दिया और ट्रैक्टर हटाने को कहा तो दो बुजुर्गों के साथ लाठी डंडों और जेली के साथ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद हांसी सदर थाना पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के बयान दर्ज कर 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हांसी सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बलवान ने बताया कि वह ​​​​​​​कंवारी गांव का रहने वाला है और बुजुर्ग व्यक्ति है। मेरे दूसरे भाई का नाम बिरखूराम है और हम दोनों भाई इकट्ठे ही रहते हैं। 20 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे मेरा बेटा अनील मेरे बेटे मुकेश को दवाई दिलाकर हिसार से आया था। जो अपनी गाड़ी रोककर मुकेश को उतार रहा था। सामने से गली में कंवारी निवासी रामफल अपना ट्रैक्टर लेकर आया और मेरे बेटे की गाड़ी के आगे अड़ा दिया। जब मेरे बेटे अनील ने अपनी गाड़ी आगे निकालने के लिए रामफल को ट्रैक्टर पीछे करने को कहा तो रामफल ने अपना ट्रैक्टर पीछे नहीं किया। कुछ समय बाद रामफल अपना दूसरा ट्रैक्टर लेकर आया और उस ट्रैक्टर को रास्ते में खड़ा कर दिया और पहले वाला ट्रैक्टर वापिस ले गया। ट्रैक्टर को हटाने के लिए कहा तो पीटा​​​​​​​उसने ट्रैक्टर गाड़ी के आगे अडाकर गली को बंद कर दिया। मैंने ट्रैक्टर को हटाने के लिए कहा तो रामफल, आजाद, नरेश, राहुल, नन्नु, गुड्डी, शीतल के साथ सभी इकट्ठे होकर हमारे घर के पास आ गए। मैं अपने घर के आगे कुर्सी पर बैठा हुआ था। जिसके बाद राहुल ने जेली के सिंगड़ से मेरी गर्दन पर हमला किया। उसके बाद सभी ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मारपीट करने लग गए। फिर मेरा भाई बिरखुराम आया तो सभी आरोपी उसके साथ मारपीट करने लग गए। उसके बाद मेरा बेटा अनील जो भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया हुआ था वह मौके पर आया और उसने हम दोनों भाइयों को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इन सभी ने मेरे व मेरे भाई को लाठी, डंडों, जेली से बिना वजह के चोटें मारी है। यह सभी आरोपी मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। हांसी सदर थाना पुलिस ने बलवान के बयान दर्ज कर रामफल, आजाद, नरेश, राहुल, नन्नु, गुड्डी, शीतल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2), 115(2), 333, 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:29 pm

उन्नाव में खेत में मिला युवक का शव:बेटे ने हत्या का आरोप लगाया, शरीर पर गहरे घाव के निशान मिले

माखी थाना क्षेत्र के मझखोरिया गांव के धान के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी में रखवा दिया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंका गया है। रामचंद्र तिवारी के खेत में पड़ी 45 वर्षीय युवक की लाश को ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक काली टी-शर्ट और काली नेकर पहने था। शरीर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना प्रबल हो गई है। पुलिस ने जांच के दौरान युवक की जेब से एक मोबाइल बरामद किया, जिससे पहचान की कोशिश शुरू की गई। मोर्चरी में शव की शिनाख्त दरबारीखेड़ा निवासी शमशाद अली (पुत्र स्व. रहमान अली) के रूप में हुई। मृतक के बेटे आश मोहम्मद ने बताया कि शमशाद मगरवारा पुलिस चौकी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने की न्याय की मांगथाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र ने बताया कि शव की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करने के लिए जांच जारी है। हत्या की इस घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने जल्द न्याय की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:29 pm

करहल में युवती की हत्या सपा का दलित विरोधी चेहरा:भाजपा नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, कहा सपा सरकार में हमेशा दलितों पर अत्याचार हुए

उत्तर प्रदेश के करहल में उपचुनाव वाले दिन मतदान के दौरान बुधवार को युवती की हत्या हो गई। हत्या के मामले में भाजपा के फायरब्रांड नेता और सरधना के पूर्व वधिधायक संगीत सोम ने बड़ा बयान दिया है। संगीत सोम ने इस हत्या में सपाइयों का हाथ बताया। सोम ने कहा कि सपा पूरी तरह दलित विरोधी पार्टी है। ये वो पार्टी है जो जब जब सत्ता में रही तब दलितों का उत्पीड़न किया गया। क्या बोले संगीत सोम वो पढ़िए... संगीत सोम उपचुनाव के दौरान करहल में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित युवती की हत्या में सपा के लोगों का हाथ है। पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप सपा के लोगों पर लगाया है। कहा कि सपा एक दलित विरोधी पार्टी है। आरोप लगाया कि इस हत्या में सपा के लोगों का हाथ है।उन्होंने कहा कि उपचुनाव में करहल सीट पर दलित वर्ग ने सपा के खिलाफ वोट किया है। आरोप लगाया कि जब-जब सपा की सरकार रही, तब-तब गुंडागर्दी और अपराध का राज था। सपा के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे। सपा के शासन में महिलाएं असुरक्षित थीं। भाजपा सरकार के कामों का किया बखान संगीत सोम ने प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा। अब यूपी में अपराध पर काबू पा लिया गया है। हर वर्ग का समर्थन भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि उपचुनाव में प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी।ये है पूरी घटना इस लिंक पर पढ़िए... करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या:पिता बोले- सपा को वोट नहीं देने पर मारा; BJP ने कहा-लाल टोपी का कुकृत्य

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:27 pm

दौसा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:अयोध्या नगर में घूम रहा था, 315 बोर का देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद

दौसा की कोतवाली थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज हीरालाल सैनी ने बताया- सूचना मिली थी कि अयोध्या नगर हरिपुरा रोड पर संदिग्ध हालत में एक युवक घूम रहा है, जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। इस पर कोतवाली थाने के एएसआई हेतराम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अशोक कुमार उर्फ गन्नी मीणा निवासी सिर्रा की ढाणी का निवासी होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हथियार का लाइसेंस नहीं होना बताया, जिस पर पुलिस देशी कट्टा बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने में जिला विशेष टीम के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, लोकेश विजय, घनश्याम, विशंभर दयाल, बालकेश, राजेंद्र, राजूलाल, राकेश तथा कोतवाली थाने के कांस्टेबल बृजराज, सियाराम व हेमराज की टीम को सफलता मिली।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:26 pm

बिजनौर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर:बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए

बिजनौर बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों पर एक बार फिर से प्रशासन का चाबुक चला है। अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों पर तहसील की टीम ने बुल्डोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है। बिजनौर सदर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही हैं, जिसके चलते एक बार फिर से तहसील सदर की टीम ने बिजनौर के ग्राम चांदपुर फेरु, ग्राम बेगावाला, ग्राम बुहनुद्दीनपुर, ग्राम सेवरामपुर व काजीवला और शहरी क्षेत्र के धोबीघाट पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कालोनी विकसित की जा रही हैं। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईकॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। टीम ने इस दौरान कॉलोनियों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया। वहीं, इस मामले में एसडीएम सदर अवनीश कुमार ने बताया की बिना ले आउट पास कराए कालोनियां काटे जाने की शिकायत मिल रही हैं। इन कॉलोनियों में लोग प्लाट खरीद लेते हैं उन्हें बाद में काफी दिक्कत होती है। ऐसी पांच कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:23 pm

प्रयागराज में नैनी रेलवे स्टेशन की दीवार से टकराया ट्रक:मलबे में दबी महिला, शराब के नशे में था ड्राइवर

प्रयागराज के यमुना नगर स्थित नैनी रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात एक भयानक हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 4 के समीप रिफाइंड तेल से लदा एक ट्रक ने रेलवे की बाहरी दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दीवार ढह गई। इस हादसे के दौरान अंदर की तरफ नल से पानी भर रही महिला यात्री दीवार के मलबे में दब गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में महिला यात्री को बाहर निकाला गया। महिला यात्री गंभीर घायल रूप से घायल हो गई है। ये हादसा रात में 12.30 बजे के बाद का बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलता ही मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गई। ट्रक को कब्जे में लिया गया। घायल महिला यात्री सरोज देवी (24) पत्नी राम दयाल को मलबे से निकालकर रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। महाकुंभ में काम के लिए आई थी सरोज देवीमिली जानकारी के अनुसार सरोज देवी मऊ जनपद के टीकमगढ़ की रहने वाली हैं। वह अपने पति रामदयाल और अन्य 19 लोगों के साथ महाकुंभ में काम करने के सिलसिले में प्रयागराज आई थीं। बुधवार को देर रात वह नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर अपने पति व अन्य लोगों के साथ उतरी थी। उतरने के बाद सरोज देवी कैंटीन के तरफ पानी भरने चली गई थी, तभी ये हादसा हो गया। नशे में धुत था ट्रक चालक जीआरपी टीम के अनुसार हादसे का मुख्य कारण ट्रक चालक का नशे में होना बताया जा रहा है। रेलवे लोको साइडिंग से डांडी के लिए रिफाइंड तेल लेकर जा रहे ट्रक का ड्राइवर दारू के नशे में धुत था। रेलवे स्टेशन के सामने वाली रोड पर ट्रक पहुंचा तो ड्राइवर का नियंत्रण ट्रक से छूट गया, जिससे तेज रफ्तार ट्रक रेलवे की दीवार से टकरा गई। टक्कर से प्लेटफॉर्म के पास की दीवार ढह गई और सरोज देवी मलबे में दब गईं।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:22 pm

मिर्जापुर में गरीब छात्रों के लिए खुला पुस्तकालय:नि:शुल्क पढ़ने को मिलेंगी किताबें, जल्द इंटरनेट की सुविधा भी

मिर्जापुर साहित्य मानव का सच्चा मित्र होता है, इसकी संगति से जीवन में लक्ष्य को प्राप्त कर देश और समाज के विकास में नई गाथा लिखी जा सकती है। यह बातें जीडी बिन्नानी मैनेजमेंट कॉलेज की डायरेक्टर जिशान आमीर के गुरुवार को पाल्क संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहीं। पुस्तकालय सप्ताह के अवसर पर, पाल्क संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की सुविधा के लिए यह पुस्तकालय शुरू किया है। जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। नगर के गणेशगंज बाजार स्थित इस पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिशान आमीर ने कहा, यह पुस्तकालय सपनों को साकार करने में सहायक साबित होगा। उन्होंने फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। देखें 4 तस्वीरें... इस मौके पर संस्था के बच्चों ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने किताबों के महत्व को उजागर किया और जीवन में शिक्षा की भूमिका को दर्शाया। संस्था की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि यहां प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें उपलब्ध हैं और जल्द ही इंटरनेट की सुविधा भी शुरू की जाएगी। अर्चना खंडेलवाल ने आगे बताया कि संस्था का उद्देश्य जिले की उन बेटियों की मदद करना है, जो महंगी किताबों के अभाव में अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रही थीं। उनका मानना है कि पैसे के अभाव में किसी को पढ़ाई में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बैंकॉक से आई मुक्ति रैदानी का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने निःशुल्क पुस्तकालय के लिए प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका रत्ना रैदानी, नितेश केशरवानी, तुषार विश्वकर्मा, मंशा कुमारी, प्रवीण मौर्य, आर्य मोदनवाल, काजल गुप्ता समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:21 pm

रामपुर में जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग:व्यापारियों ने शहर में बाइक रैली निकालकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

रामपुर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर व्यापारियों ने मांग की। सैकड़ों व्यापारियों ने शहर में बाइक रैली निकालकर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की। बाइक रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज नहीं बन जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी की अध्यक्षता में तिलक नगर कॉलोनी में की गई। मीटिंग के बाद व्यापारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली शहर के रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज की मांग की। स्वास्थ्य लाभ ना मिल पाने से लोग परेशान इस मौके पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पिछले लगभग 70 वर्षों से रामपुर में मेडिकल कॉलेज शुरू न कराया जाने की वजह से यहां की जनता को समय से स्वास्थ्य लाभ ना मिल पाने के कारण जुल्म, ज्यादती व उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। लगातार समय से इलाज के अभाव में अब तक लाखों लोगों की जान इलाज के अभाव में जा चुकी है। इस बारे में व्यापार मंडल द्वारा भारत देश के प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय को लगातार बताया जा चुका है। जब तक रामपुर की गरीब जनता व मध्यम स्तरीय परिवारों के लिए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 100 बेड की तैयारी के साथ राजकीय जिला चिकित्सालय रामपुर में शुरू नहीं हो जाती। तब तक व्यापार मंडल अपना खून पसीना बहाकर सड़कों पर जमकर कड़ा संघर्ष करता रहेगा। व्यापार मण्डल के साथी और जनता, मेडिकल कॉलेज के संघर्ष में आर पार की जंग लड़ने को तैयार है। अब जुल्म की इंतेहा हो चुकी है। कहा कि अब जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को तैयार है। ये व्यापारी रहे शामिल इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर अध्यक्ष में महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल ,अब्दुल बासिक, फहीम अहमद , दीपक शर्मा, प्रवीण गुर्जर सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:21 pm

ग्वालियर के जनकगंज में किराना दुकान में आग:लाखों रुपए का सामान राख, दो टैंकर पानी डालकर एक घंटे में किया काबू

ग्वालियर के गोल पहाड़िया स्थित नवग्रह मंदिर के पास एक किराना की दुकान में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 2:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही मिनटों में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का माल राख हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दो टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। दुकान संचालक ने बताया कि उसकी जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित नवग्रह मंदिर के पास किराना दुकान है। बुधवार रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात करीब 2:00 बजे उसके पास पड़ोसी दुकानदार का फोन आया। उसने दुकान में आग लगने की सूचना दी। वह पहुंचा उससे पहले ही लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी थी। लेकिन आग देखते-देखते इतनी तेज हो गई की उसमें रखा लाखों रुपए का सामान राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि किराना स्टोर में आग की सूचना मिली थी। महाराज बाड़ा फायर स्टेशन से एक गाड़ी रवाना की गई थी। आग तेज होने कारण एक गाड़ी और रवाना की गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आई है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:19 pm

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हर्ष जैन को बनाया प्रदेश प्रवक्ता:कमल नाथ की टीम में भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने हर्ष जैन को प्रदेश प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वो इससे पहले पहले कमल नाथ की टीम में भी प्रदेश प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वहीं, अब जीतू पटवारी की टीम का हिस्सा बनकर पार्टी का पक्ष रखने का काम करेंगे। इस मौके पर हर्ष जैन ने कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के सभी साथियों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास करूंगा। युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की कोशिश कांग्रेस के इस फैसले को पार्टी में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने और सक्षम वक्ताओं को जिम्मेदारी देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हर्ष जैन ने अपने पूर्व कार्यकाल में पार्टी के विचारों और नीतियों को मीडिया में मजबूती से प्रस्तुत किया था। हर्ष को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर स्थानीय स्तर से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं तक, हर जगह उत्साह का माहौल है। यह नियुक्ति कांग्रेस की नई रणनीति और युवा नेतृत्व को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा संकेत है। मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए, प्रदेश प्रवक्ता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:19 pm

भिंड में सर्दी का असर शुरू:उत्तरी ठंडी हवाओं ने गिराया पारा; दिन की धूप लगने लगी सुहानी

शहर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। लगातार उत्तरी सर्द हवाएं 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। गुरुवार को भिंड में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भिंड में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से लोगों को अब सर्दी का पूरा एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 दिसंबर के बाद दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा गिरावट आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा का रुख उत्तर से हो गया है, जो कश्मीर की सर्दी को लेकर आ रही है। इससे स्थानीय मौसम में ठंडक का असर साफ दिखाई दे रहा है। सर्दी के असर से सुबह-शाम का तापमान घटने से लोग अब अपनी दिनचर्या में बदलाव महसूस कर रहे हैं। भिंड में लोग अब सुबह की धूप में घंटों बैठकर गुलाबी सर्दी का आनंद ले रहे हैं। वहीं, शाम 7 बजे के बाद हल्की ओस गिरने भी शुरू हो गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छा सकता है और हल्की धुंध भी बनी रहेगी। यह बदलाव मौसम में धीरे-धीरे होने वाला है, जिससे सर्दी का ग्राफ और बढ़ेगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:17 pm

शाजापुर में गाड़ी खड़ी करने की बात पर विवाद:मारपीट में तीन घायल; शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 4 गिरफ्तार

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थानांतर्गत ग्राम चौमा में गुरुवार सुबह 8:30 बजे करीब बाइक खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। विवाद के बाद क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। शाजापुर प्रभारी एडीओपी त्रिलोक चन्द्र पंवार ने गुरुवार 1:30 बजे बताया कि वाहन खड़े करने की बात को लेकर मुकेश मालवीय और यूनुस खान के बीच विवाद हो गया। इस दौरान मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और मामले को शांत कराया। फिलहाल क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है। चार को किया गिरफ्तार सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। विवाद में घायल मुकेश मालवीय को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस पूरे विवाद में अब तक पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

बुरहानपुर​​​​​​​ के सारोला में हो रही महापुराण कथा:कथा वाचक बोले- पुराण का पाठ करने से होता है गुणों का संचार

बुरहानपुर के ग्राम सारोला स्थित शिव मंदिर में महापुराण कथा चल रही है। कथा वाचक ब्रम्ह उदासीन महाराज ने कथा के दौरान बताया कि शिवपुराण का विधिपूर्वक पाठ करने से भक्तों के अंदर भगवान शिव के गुणों का संचार होता है, जिससे उनका चरित्र भगवान शिव की तरह बन जाता है। जो भक्त शिवपुराण का पाठ करते हैं, वे जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त कर पापों से भी मुक्त हो जाते हैं। कथा के पहले दिन गांव में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद कथा स्थल पर व्यास पीठ की स्थापना की गई और घट स्थापना की गई। 'भगवान शिव अपने भक्तों के लिए अत्यधिक दयालु'कथा वाचक ब्रम्ह उदासीन महाराज ने आगे कहा कि शिव महापुराण में भगवान शिव को वात्सल्य, दया और करुणा की मूर्ति के रूप में महिमामंडित किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव अनंत हैं और उनके बारे में विचार कर पाना असंभव है। भगवान शिव अपने भक्तों के लिए अत्यधिक दयालु हैं और वे किसी भी प्रकार के दान देने में कभी भी देरी नहीं करते, बस भक्त का श्रद्धाभाव होना चाहिए। कथा सुनने के लिए आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

स्कूल से घर लौट रहे छात्र का अपहरण:देवरिया में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े की वारदात, SP से मिले परिजन

देवरिया में स्कूल से घर लौट रहे छात्र का दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला... शिवपुरम कॉलोनी, चटनी गडही निवासी ओमप्रकाश यादव का 13 वर्षीय बेटा पीयूष यादव कक्षा आठ का छात्र है। बुधवार को पीयूष स्कूल जाने के लिए घर से साइकिल और बैग लेकर निकला था। परिजनों के अनुसार, पीयूष देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि रमानाथ देवरिया के निकट एक प्राइवेट स्कूल के सामने दो अपाची सवार बदमाशों ने उसे बाइक पर बैठाकर ले लिया था। हथियारबंद थे अपहरणकर्ता प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं के पास हथियार थे और उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर छात्र को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। घटना के बाद छात्र के परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। कोतवाल दिलीप सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी से मिले परिजन बृहस्पतिवार को पीयूष के परिजनों ने एसपी संकल्प शर्मा से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी और बेटे को सकुशल बरामद करने की अपील की। छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा बुधवार शाम से लापता है और पुलिस कार्रवाई में कोई तेजी नहीं दिखा रही। उनका यह भी आरोप है कि छात्र की साइकिल और बैग भी गायब हैं।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

आगरा में गोवंश के शव को नोंच रहे कुत्ते:कस्बा बरहन की फोटो आई सामने, दो दिन से कूड़े के ढेर पर पड़ा है गोवंश का शव

आगरा में एक ट्रस्ट की गोशाला में गोवंशों के मरने की घटना के बाद अब बरहन से एक फोटो सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो दिन से कूड़े के ढेर में एक गोवंश का शव पड़ा है। जिसे कुत्ते नोंच कर खा रहे हैं।थाना बरहन के श्री वाटिका के पास कूड़े के ढेर में गोवंश का शव पड़ा हुआ है। गांव वालों का कहना है कि दो दिन से शव कूड़े के ढेर में पड़ा है। जिसे कुत्ते नोंच कर खा रहे हैं। ग्राम प्रधान को सूचना भी दी गई है। इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कुत्तों ने गोवंश के शव को क्षत-विक्षत कर दिया है। इसे लेकर गांव वालों में गुस्सा है। गोशाला में मरे थे गोवंशआगरा की दयालबाग स्थित एसपीसीए की गोशाला में चार गोवंश दो दिन में मर गए थे। 10 से ज्यादा गोवंश गंभीर रूप से बीमार थे। इसकी खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया था। गंभीर गोवंशों का इलाज कराया गया गया। डीएम और नगरायुक्त ने गोशाला का निरीक्षण किया। नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह को जिम्मेदार मानते हुए शासन को पशु चिकित्साधिकारी के निलंबन की संस्तुति कर दी है। हालांकि उसके बाद इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

स्कूल में झाड़ू लगाते स्टूडेंट का VIDEO:मैनपुरी में अभिभावक बोले-पढ़ने के लिए भेजते हैं, BSA ने कहा-जांचकर होगी कार्रवाई

मैनपुरी के कुरावली विकासखंड के जखौआ प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में नौनिहालों को सर्द मौसम में स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो तब सामने आया, जब किसी जागरूक ग्रामीण ने इसे शूट कर अधिकारियों को अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया। ग्रामीण बोले-पढ़ाई के लिए भेजते हैं, न कि सफाई के लिए ग्रामीणों का आरोप है कि वे अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजते हैं, न कि सफाई के काम के लिए। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं के तहत स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के अच्छे अवसर मिलने चाहिए, न कि उन्हें झाड़ू लगाने के लिए भेजा जाए। इस घटना ने शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है, और अब सवाल उठ रहा है कि ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य को सवारने के बजाय उन्हें साफ-सफाई में लगा रहे हैं। बीएसए ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश बीएसए दीपिका गुप्ता ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, कुरावली को निर्देशित किया। बीएसए ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी जांच कर रहे हैं, और अगर जांच में कोई लापरवाही सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग पर दबाव यह मामला मैनपुरी जिले में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाला है। मिड डे मील जैसी योजनाओं और निशुल्क किताबें, बस्ते, ड्रेस जैसी सुविधाओं के बावजूद, यदि शिक्षक बच्चों को पढ़ाई के बजाय सफाई में लगाते हैं, तो सरकार के दावे कमजोर पड़ जाते हैं। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में कितनी प्रभावी कार्रवाई करता है, क्योंकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कार्रवाई नहीं हो पाई है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

कानपुर में 'पहल' साइंस प्रदर्शनी का आयोजन:बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, प्रदर्शनी लगा कर लोगों का मन मोह लिया

कानपुर के पूनम्स पब्लिक स्कूल में 'पहल' साइंस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए डीएनए मॉडल, अर्थ सेटेलाइट, चंद्रयान- 3, प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, प्रदूषण से हमें नुकसान, स्वचलित रोबोट, बजर गेम, हाइड्रोलिक गेम, जल संशोधन, हाइड्रोलिक पॉवर प्लांट आदि विषयों पर प्रदर्शनी लगा कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के अभिभावकों ने की प्रशंसा इस प्रदर्शनी में आए बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान नौबस्ता स्थित पूनम्स पब्लिक स्कूल की प्रबंधक पूनम श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सांइस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता लाना और उनकी प्रतिभा का सम्मान करना है। 'पहल' साइंस प्रदर्शनी की गई आयोजितबच्चों में सेजल तिवारी, आराध्या तिवारी ने एसिड रैन, श्रेया सैनी ने डीएनए रोटेटिंग मॉडल, कृतिका, अनन्या ने मानव योग्यता, लेकांशी ने प्रदूषण मॉडल, प्रानवी, आराध्या ने जल स्वच्छता, शिवांशी यादव ने जल संरक्षण की प्रदर्शनी बनाकर हिस्सा लिया। ये प्रमुख लोग रहे मौजूदइस प्रदर्शनी में विद्यालय की प्रबंधक पूनम श्रीवास्तव के अलावा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सचिव आनंद, रितू पांडेय, कंचन, प्रियंका, सुमन, मधु, अभय, नेहा, सरिता, पूजा आदि अध्यापक व अध्यापिका का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मानित गणमान्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। देखिए इस प्रदर्शनी के दौरान की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:16 pm

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार:फर्जी व कूटरचित कार्य अनुभव प्रमाण पत्र पेश करने का मामला

फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करने के मामले में जंक्शन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के भागीदार दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी एसआई गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में ध्रुव रणवां पुत्र महावीर सिंह जाट निवासी न्यू सिविल लाइन, जंक्शन ने बताया कि उसकी आरएनसी बुडकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो निर्माण आदि का कार्य संविदा पर करती है। कंपनी का हेड ऑफिस हनुमानगढ़ में है। पीडब्ल्यूडी हिसार की ओर से खेरेकां से ओटू रोड बनाने के संबंध में फर्म निर्मल सिंह कॉन्ट्रेक्टर व मैसर्स एसडीएनआर कन्स्ट्रक्शन कम्पनी (जेवी) को कार्य आवंटन किया गया था। इस कार्य को फर्म की ओर से अक्टूबर 2022 में उसकी आरएनसी बुडकॉन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को आगे सबलेट कर उक्त कार्य करने के लिए दिया। इस पर उसने भारी मात्रा में रुपए निवेश कर कार्य शुरू कर दिया। ध्रुव रणवां के अनुसार उसके साथ अनमोल कन्स्ट्रक्शन कंपनी व उसके भागीदार काफी समय से रंजिश रखते हैं। इन्होंने मिलीभगत कर आपराधिक षड्यंत्र रचकर बीआरओ मुख्य अभियंता बीकानेर के जरिए रोड निर्माण कार्य के टेण्डर जारी किए गए थे। इसमें फर्जी व कूटरचित तरीके से पीडब्ल्यूडी हिसार के अधीक्षण अभियंता के हस्ताक्षर व मोहर की कूटरचना कर उसकी ओर से जो खेरेकां से ओटू रोड का कार्य किया जा रहा था, उस कार्य को पूर्ण कर उसका अनुभव होने के संबंध में हनुमानगढ़ से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बीआरओ में प्रस्तुत किए। इसे बीआरओ की ओर से वैरिफिकेशन में भेजने पर 16 जनवरी 2023 को ई-मेल के जरिए स्पष्ट हुआ कि अनमोल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के पार्टनरों कृष्ण जाट पुत्र बनवारी लाल व सुनीता रेवाड़ पत्नी कृष्ण कुमार जाट निवासी न्यू सिविल लाइन, जंक्शन की ओर से जो कार्य अनुभव के संबंध में प्रमाण पत्र पेश किया गया था, वह पीडब्ल्यूडी ऑफिस की ओर से जारी ही नहीं किया गया। वह एक फर्जी व कूटरचित दस्तावेज है। जांच अधिकारी गजेन्द्र शर्मा के अनुसार प्रकरण में अनमोल कंस्ट्रक्शन कम्पनी के पार्टनर कृष्ण कुमार रेवाड़ (48) पुत्र बनवारी लाल निवासी सिविल लाइंस, जंक्शन को जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:15 pm

माकड़ोन में किसानों का हंगामा, चक्का जाम किया:सोयाबीन की कम कीमत मिलने से हुए नाराज; शाजापुर-आगर रोड 1 घंटे से बंद

उज्जैन के माकड़ोन कृषि मंडी के बाहर गुरुवार को किसानों ने हंगामा कर दिया। सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है की मंडी में सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य के भाव से भी कम दामों में सोयाबीन बिक रही है। किसानों के हंगामे के कारण शाजापुर आगर रोड करीब एक घंटे तक जाम रहा। दो दिन पहले तराना मंडी में किसानों ने सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने के कारण मंडी गेट पर ताला बंदी कर दी थी। गुरुवार को माकड़ोन में पुलिस चौकी के सामने कृषि मंडी में किसान जब अपनी उपज लेकर पहुंचे तो उन्हें सोयाबीन के भाव 3900 से लेकर 4200 रुपए मिलने लगे। जिससे नाराज होकर करीब 100 किसानों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डेलची रोड पर चक्का जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और तहसीलदार भी पहुंचे, लेकिन किसान नहीं माने। किसान रामचंद्र पाटीदार ने बताया की, व्यापारी कह रहे है की 4000 हजार से कम भाव लेंगे। जब सरकार ने समर्थन मूल्य तय किया है तो इतने कम भाव में क्यों बेचेंगे। क्योंकि मंडी में ही टैक्स हम्माली का 300 रुपए प्रति क्विंटल लग जाता है। ऐसे में किसान को मात्र 3700 से 3900 रुपए भाव मिल रहे है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:13 pm

फैक्ट्री श्रमिकों को अवैध गांजा सप्लाई करने का मामला:पुलिस ने आरोपी सप्लायर को पकड़ा, पूछताछ में सप्लाई नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की भगत की कोठी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई के मामले में कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी एक युवक को गंजा लाकर देता था और उसके बाद उन्हें मजदूरों को सप्लाई किया जाता था इस मामले में पूर्व में बांसी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था उससे पूछताछ में सप्लायर का नाम पता चला. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए भगत की कोठी थाना पुलिस ने सत्येंद्र (27) पुत्र महेश यादव निवासी गाव सिकंदरा पुलिस थाना सैदपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश हाल डर्बी कॉलोनी पुलिस थाना बासनी को गिरफ्तार किया। गौरतलब है की बासनी थाना पुलिस ने थानाधिकारी शफीक मोहम्मद के नेतृत्व में 7 जुलाई की रात 8 बजे के करीब सरस पशु आहार के पास कंधे पर काले रंग का पिट्ठू बैग लटकाए जा रहे युवक को पकड़ा था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल धायल (20) पुत्र पपाराम विश्नोई निवासी खेजड़ली हाल निवास भवानी नगर राजपूत का बास सांगरिया फांटा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की थैली में भरे 63 ग्राम गांजे को बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे बिहारी कॉलोनी निवासी सत्येंद्र यादव गांजा सप्लाई करके देता है। जिसे वह फुटकर ग्राहकों और फैक्ट्री एरिया के मजदूरों को बेचता है। इस पर बासनी थाने में मामला दर्ज किया गया आगे की जांच भगत की कोठी थाना पुलिस की ओर से की गई। अब इस मामले में गांजा सप्लायर को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ में कहीं अन्य खुलासे होने की भी उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:12 pm

रीवा में 11 किलो गांजा और नशीली सिरप बरामद:एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार; लंबे समय से कर रहा था अवैध कारोबार

रीवा की मनगवां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से गांजा और नशीली कफ सिरप भी बरामद की गई है। जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल अपने घर पर है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश दी गई। जहां आरोपी संदीप जायसवाल की वेन्यू कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि रघुनाथगंज लौर रोड के एक ढाबे के पास उसने गांजा और कफ सिरप छिपाई है। मौके पर पहुंचकर ढाबा से अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध नशीली कफ सिरप जब्त की गई। एनडीपीसी के तहत मामला दर्ज आरोपी संदीप उर्फ गुड्डू जायसवाल के खिलाफ थाना मनगवां में अपराध क्र. 549/24 धारा 8,20बी,21 ,22 NDPS ACT. 5/13 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप जायसवाल पिता कैलास जायसवाल उम्र 26 वर्ष मनगवां के वार्ड क्र.05 का रहने वाला है। 1 लाख 11 हजार कीमत का गांजा जब्त कब्जे से 11 किलो 316 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत एक लाख एक हजार रुपए है। 32 नग कफ सिरप,जिसकी कीमत 5760 रुपए है। बरामद की गई है। वेन्यू कार MP17CD 1559 भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। बरामद सामान की कुल कीमत 10 लाख 67 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:11 pm

हिसार में 2 लोगों ने किया युवक पर हमला:शराब पीकर आए, गालियां दी, कुल्हाड़ी दे मारी

हिसार के गांव कंवारी में एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर पर वहां मजदूरी करने वाले दो भाइयों पर हमला कर गंभीर चोट करने का आरोप लगा है। जिसके बाद हांसी सदर थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल व्यक्ति का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हांसी सदर थाना पुलिस को दिए बयान में भरत सिंह ने बताया कि वह सातरोड़ गांव का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। 18 नवंबर को शाम करीब 5 बजे मैं कंवारी गांव स्थित हरियाणा ईंट भट्ठे पर काम करता हूं। जो कंवारी गांव के रोड पर पड़ता है। इस समय मैं भट्ठे पर बने कमरे में बैठा हुआ था। उसी दौरान इसी ईंट भट्ठे पर काम करने वाले भिवानी जिले के गांव बापोड़ा निवासी सोमबीर व उसका भाई उसके पास आए और उन्होंने शराब पी हुई थी। आते ही गालियां देनी शुरू कर दी। जब मैं कमरे से बाहर निकला तो सोमबीर ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी से मेरी छाती में हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया। उसके गिरने के बाद भी दोनों भाइयों ने मेरे को लात घुसों व कुल्हाड़ी से काफी चोटें मारी। फिर मौके पर मेरा भाई सुनील आ गया जिसने उसे छुड़ाया और इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गया। जहां से डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसको हिसार रेफर कर दिया। हांसी सदर थाना पुलिस ने भारत सिंह के बयान दर्ज कर सोमबीर व उसके भाई के खिलाफ 115(2), 118(1), 3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:11 pm

हाथरस में डिलीवरी के बाद महिला की मौत:ससुरालियों पर इलाज न कराने का आरोप, एक साल पहले हुई थी शादी

हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि प्रसव के बाद महिला का इलाज नहीं कराया गया, जिसके कारण उसकी जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गंगागढ़ी निवासी कुलदीप की शादी पिछले साल एटा के मलावन कोतवाली क्षेत्र के गांव छछैना निवासी 21 वर्षीय भावना से हुई थी। 18 नवंबर को भावना ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। मृतका के भाई संदीप का आरोप है कि उसके बहनोई और अन्य ससुरालीजनों ने उसकी बहन का इलाज नहीं कराया और उनकी लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई। संदीप के मुताबिक, जब ससुरालीजन गायब हो गए, तब उन्होंने अपनी बहन को गंभीर हालत में अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक ससुरालीजनों का कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:11 pm

प्रतापगढ़ में स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर:0 से 5 वर्ष तक के 120 बच्चों को पिलाई खुराक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का होगा विकास

प्रतापगढ़ में आयुर्वेद विभाग की ओर से आज निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 0 से 5 वर्ष तक के 120 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक दी गई। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास करने के लिए आंचल प्रसूता केंद्र में निशुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर लगाया गया। जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई गई। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन की इस खुराक से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उनकी शारीरिक तथा बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है, आज 120 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की यह खुराक पिलाई गई

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:10 pm

आगरा में जनप्रतिनिधियों को दिखाई 'द साबरमती रिपोर्ट':सर्व मल्टीप्लेक्स में दिखाई गई मूवी, मंत्री और विधायक के साथ भाजपा नेता पहुंचे

गुजरात दंगों पर बनी द साबरमती रिपोर्ट' मूवी गुरुवार को आगरा के जनप्रतिनिधियों को दिखाई गई। इसके लिए प्रशासन ने सर्व मल्टीप्लेक्स में विशेष शो आयोजित कराया। मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा भजपा नेताओं ने इस मूवी को देखा। सर्व मल्टीप्लेक्स में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक चौधरी बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा. धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे आदि ने फिल्म देखी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, कई भाजपा पार्षदों के साथ-साथ जिले के अधिकतर ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद थे।लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के कई मंत्रियों ने इस फिल्म को देखा। आगरा में जिला प्रशासन की ओर से भाजपा सांसद, विधायक तथा अन्य प्रतिनिधियों के लिए शो आयोजित कराया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:10 pm

बरेली-कासगंज जेलों में लगेगा एचसीबीएस, मोबाइल पर प्रतिबंध:जेलों में कॉल ब्लॉकिंग डिवाइस से सुरक्षा बढ़ेगी, मोबाइल बातचीत पूरी तरह रुकेगी

बरेली सेंट्रल जेल में कई खूखांर आतंकी और कई बड़े क्रिमिनल बंद है। इसी जेल में अतीक और अशरफ भी बंद रह चुके है। बरेली जेल सबसे सेंसटिव जेल मानी जाती है। इसी वजह से सरकार ने इसकी सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार जेलों की और अधिक सुरक्षा बढ़ाने जा रही है। जेलों में आए दिन होने वाली घटनाओं पर रोकथाम के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। खासतौर से उत्तर प्रदेश की बरेली और कासगंज जेल में हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम डिवाइस लगाई जाएगी। जेल का सर्वे हुआ पूरा बरेली सेंट्रल जेल 2 के जेलर शैलेश कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान बताया कि यूपी सरकार प्रदेश की बरेली और कासगंज जेल में हारमोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम (HCBC) लगाने जा रही है। इसका सर्वे भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम (एचसीबीएस) ये उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से दो जेलों में अभी प्रस्तावित है। सेंट्रल जेल टू बरेली और कासगंज जेल में उसके लिए सर्वे हुआ है। कम्यूनिकेशन संचार मंत्रालय से संचार मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन वो लोग इसको डील करते हैं। जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के मेरठ रेंज से सेंट्रल जेल 2 पर सनोज कुमार वर्मा और सभी कंपनियों के सर्विस प्रोवाइडर है उनके प्रतिनिधि आये हुए थे। आइडिया, जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल समेत सभी कंपनियों के प्रतिनिधि आये हुए थे उन्होंने इसका सर्वे किया है। सर्वे की की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जेल में मोबाइल नहीं करेगा काम, कॉल लगते ही जाएगी कट ये डिवाइस अनवांटेड कॉल्स को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देती हैं। कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर बात नहीं कर सकेगा। मोबाइल से सिर्फ कॉल लगेगी लेकिन कॉल लगते ही कट जाएगी। इससे जेलो की सुरक्षा और अधिक बढ़ेगी। इतना ही नहीं जेल के अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल भी जेल में काम नहीं करेंगे। जिस जगह पर डिवाइस स्टाल होनी है इस जगह को उन्होंने देखा है। सारी कम्पनियों के लोग आए हुए थे वो अपने टावर से दूरी चेक करके सबसे मुफीद जगह होगी वहां पर वो डिवाइस लगाएंगे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:08 pm

जालोर में किसानों का महापड़ाव तीसरे दिन भी जारी:जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक और फसल बीमा मुआवजे की कर रहे मांग

जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने और जयपुर कार्यालय में पटवार मंडलों की अपील के रूप में पेंडिंग पड़ी करीब सवा सौ करोड़ रुपए की फसल बीमा की अर्जियां को पूरा कर मुआवजा समय पर किसानों देने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव तीसरे दिन भी जारी है। किसान नेता रतन सिंह कानीवाड़ा ने बताया कि जवाई बनने के बाद से जालोर का जल स्तर गिरता जा रहा है जिसको लेकर किसानों के द्वारा तीन दिन से किसानों के द्वारा भारतीय किसान संघ के बैनर तले महापड़ाव कर विरोध प्रदर्शन कर जवाई बांध के पानी पर एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग की जा रही है। किसान सुबह से जिले भर के अलग-अलग गांवों से धरना स्थल पर पहुंच रहे है। किसानों ने बताया की पानी की मांग पर जब तक लिखित आश्वासन के बाद धरना जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:07 pm

निलंबित पटवारियों का रिकॉर्ड नहीं:भू अभिलेख शाखा में लिखित जानकारी नहीं; निलंबित पटवारियों के पद रिक्त

बीते कुछ सालों में जबलपुर लोकायुक्त ने कई अधिकारी-कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था, इसमें राजस्व विभाग के पटवारी और आरआई भी शामिल हैं। निलंबित अधिकारियों की सूची भू-अभिलेख विभाग के पास होना चाहिए पर ताज्जुब की बात यह है कि उनके पास निलंबित पटवारियों का रिकार्ड ही नहीं है। जिसके चलते उसकी कोई जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है, राजस्व निरीक्षक और पटवारी की कई बार अधिकारियों को भी जानकारी नहीं होती कि वर्तमान में ये कहा पर है। भू अभिलेख अधीक्षक राजा राम कोल का कहना है कि हमारे पास जब भी शासन द्वारा कोई जानकारी मांगी जाती है तो हम जानकारी एकत्रित करके ही भेज पाते हैं क्योंकि नियोक्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होता है और उनके द्वारा ही रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को निलंबित करने की कार्यवाही की जाती है। अलबत्ता कभी-कभी यह जानकारी भू अभिलेख शाखा में भेज देते हैं तो कभी जानकारी भेजी ही नहीं जाती है। हाल ही में कुंडम तहसील में पदस्थ एक पटवारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके पूर्व में भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन भू अभिलेख शाखा में इसका कोई लिखित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। बता दें कि जबलपुर में पटवारी के कुल स्वीकृत पद 568 है। जिसमें से 520 पद ही भरे हैं, शेष 48 पद रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा निलंबित हुए पटवारी के पद भी रिक्त हैं। इसी प्रकार जबलपुर जिले में राजस्व निरीक्षकों के 51 पद स्वीकृत है जबकि उनमें से केवल 31 पद ही भरे हुए हैं, शेष 20 पदों पर अभी भी नियुक्ति का इंतजार हैं। भू अभिलेख अधीक्षक का कहना है कि कई बार रिश्वत कांड में लिप्त पटवारी और आरआई के निलंबन की जानकारी उनको खबरों के माध्यम से मिलती है लेकिन लिखित में कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं रहता है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:06 pm

लुधियाना में स्विफ्ट कार से 14 लाख चोरी:पैसे जमा करवाने आया था लिफाफा कारोबारी, पुलिस बोली-मामला संदिग्ध

पंजाब के लुधियाना में विश्वकर्मा चौक नजदीक ICICI बैंक के बाहर एक व्यक्ति ने स्विफ्ट कार पार्क की। वह बैंक के अंदर गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी कार की सीट के नीचे रखा लैपटॉप वाला बैग गायब मिला। कारोबारी मुताबिक उस बैंक में लैपटॉप, जरूरी कागजात और करीब 14 लाख रुपए थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस इस मामले को प्राथमिक जांच में अभी संदिग्ध मान कर चल रही है। पैसे जमा करवाने आया था बैंक जानकारी देते हुए लिफाफा कारोबारी यशिक सिंगला ने कहा कि वह अहमदगढ़ का रहने वाला है। आज वह स्विफ्ट कार से झंडू टावर नजदीक ICICI बैंक में लोन की किश्त जमा करवाने आया था। वह जब बैंक के अंदर लोन की किश्त जमा करवाने के बारे पूछने गए तो बैंक कर्मियों ने उन्हें दूसरे शाखा में जाने के लिए कहा। इससे पहले वह किसी अन्य बैंक में भी पैसे जमा करवा कर आ रहा था। 14 लाख रुपए हुए चोरी यशिक मुताबिक उसने जब दूसरे बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए कार की सीट के नीचे देखा तो उसका लैपटॉप वाला बैग गायब था। सिंगला ने कहा कि उसका बैग कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया। उसके बैग में लैपटॉप, कुछ कागजात और करीब 14 लाख रुपए की नगदी थी। उसे शक है कि गाड़ी का ताला खोल कर शातिर चोर बैग चुरा कर ले गया है। गाड़ी का शीशा कोई नहीं बदमाशों ने तोड़ा। उधर, दूसरी तरफ पुलिस चौकी मिल्लर गंज की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है। इलाके में लगे सीसीटीवी की फूटेज चैक करने के बाद ही चोरी की असल सच्चाई सामने आ सकेगी। कार में दो युवक बैंक आए है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:06 pm

पाली में नाले में फंसी कार, हादसा टला:लोगों की मदद से नाले में फंसा कार का पहिया निकाला

पाली के पुराना बस स्टैंड से कोतवाली थाने की तरफ जाने वाले रास्ते में जिस नाले में पूर्व सभापति कुसुम सोनी गिरी थी। उसी नाले की जाली खुली होने से गुरुवार को एक कार का पहिया उसमें फंस गया। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी। दरअसल नाले पर लोहे की जाली पहले लगी हुई थी जो पिछले कुछ दिनों से गायब है। ऐसे में नाले का यह हिस्सा जाली नहीं लगा होने से खुला ही रहता है। ऐसे में आज गुरुवार को उधर से गुजर रही एक कार का पहिया इसमें फंस गया। जो ड्राइवर की लाख कोशिश के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। बाद में आस-पास के दुकानदार एकत्रित हुए और दम लगाकर कार को उठाया तब जाकर उसका पहिया नाले से बाहर आ सके और ड्राइवर कार को वहां से ले जा सका। तब जाकर ड्राइवर ने राहत की सांस ली और मदद करने वालों का धन्यवाद देकर घर की ओर गया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:05 pm

कंटेनर से पकड़ी 2.80 लाख की महंगी शराब:2 तस्करों को किया गिरफ्तार, प्लास्टिक गमलों की आड़ में कर रहे थे तस्करी

बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से 2 लाख 80 हजार की महंगी शराब को जब्त की है। वहीं, कंटेनर ड्राइवर सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक के गमलों की आड़ में हरियाणा से शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सूचना मिली। जिस पर उदयपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया गया। ड्राइवर से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिल्ली निवासी नागिंदर राय और उसके साथ ने अपना नाम हरियाणा निवासी मुकेश सिंह बताया है। ड्राइवर से कंटेनर में सामान के बारे में जानकारी ली तो उसने कंटेनर में प्लास्टिक के गमले होना बताया। जिस पर पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में महंगे ब्रांड की शराब के कार्टन छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस ने कंटेनर से महंगी ब्रांड के सात कार्टन शराब बरामद किए। वहीं, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:01 pm

मंदसौर मौसम अपडेट:सीजन में पहली बार तापमान 13 डिग्री पहुंचा, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान

पहाड़ी क्षेत्रो में शुरू हुई बर्फबारी और जेट स्ट्रीम हवाओं के चलते उत्तरी क्षेत्र से आ रही ठंडी हवाओं ने जिले में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। अब गर्म कपड़ों की जरूरत लगने लगी है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहा। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। इसलिए बढ़ा एमपी में ठंड का असरइस समय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बर्फबारी हो रही है। वहीं, पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर है। ऐसे में उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही है, जिससे पारा लुढ़क गया है। आने वाले दिनों में पारे में और भी गिरावट हो सकती है। अभी रात के साथ दिन भी ठंडे है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 2:00 pm

बहराइच में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन:सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी, एसडीएम पर दुर्व्यवहार का आरोप

कैसरगंज तहसील के उपजिलाधिकारी के खिलाफ आज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट से प्रदर्शन शुरू करते हुए जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी। अधिवक्ताओं का कहना है कि उपजिलाधिकारी अधिवक्ताओं के साथ ही आम जनमानस से अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं। इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया जा रहा है। एसडीएम कैसरगंज आलोक कुमार के मनमाने रवैये और वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ता उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग कर रहें हैं। सभी का कहना है कि अगर उन्हें यहां से नहीं हटाया जाता है तो आगे भी हम प्रदर्शन करेंगे। एसडीएम ने आरोपों को निराधार बतायाअधिवक्ताओं की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वहीं कैसरगंज के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने अधिवक्ताओं की ओर से उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:59 pm

जिपं CEO ने ग्रामीण विकास विभाग की बैठक ली:आयुष्मान और आवास योजना के काम में लापरवाही करने वाले GRS को कारण बताओ नोटिस

जिले की मुंगावली जनपद पंचायत कार्यालय में बुधवार की देर शाम तक ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन ने ली, जिसमें जनपद कार्यालय के अधिकारी, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक मौजूद थे। सीईओ ने विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। दो पंचायतों के GRS व सचिव को कारण बताओ नोटिस ग्राम पंचायत मलावनी के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को आयुष्मान कार्ड एवं आवास समग्र ईकेवायसी में न्यूनतम प्रगति पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत मूडरा मुंगावली के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की आवास समग्र ईकेवायसी में शून्य प्रगति होने से कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, कर्मकार मंडल योजना के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बीएमओ स्वास्थ्य विभाग के अमले को इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास जनमन आवास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय अमले को आवास शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। मंगलवार से प्रारम्भ हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम सभी पंचायतें में अच्छे से आयोजित करने के निर्देश दिये व शौचालय उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत शांति धाम, चारागाह पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये गये। इसी के साथ दुग्ध संघ, सहकारिता विभाग एवं मतस्य विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:58 pm

पुष्पा-टू फिल्म को हरियाणा में बहिष्कार की चेतावनी:मां काली के अवतार में दिखे अभिनेता अल्लू अर्जुन, फिल्म से सीन हटाने की मांग

हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में दक्षिण भारत की फिल्म पुष्पा-टू के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है। इस शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही गई है। अभी पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले के जांच अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि अभी शिकायत आई है। उच्च अधिकारियों से मंत्रणा के बाद ही इस पर आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। हिसार के जुगलान निवासी कुलदीप कुमार की ओर से यह शिकायत दी गई है। कुलदीप ने कहा है कि पैसों के ख़ातिर जानबूझकर एक धर्म विशेष को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। कुलदीप ने कहा कि अगर फिल्म इसी तरह हिसार (हरियाणा) में रिलीज नहीं होने देंगे। कुलदीप की ओर से थाने में दी शिकायत... शिकायत में कुलदीप कुमार ने यह लिखा...17 नवंबर रविवार को पटना के गांधी मैदान में फिल्म पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, कार्यक्रम में एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मदाना भी पहुंची थी। मैंने देखा ट्रेलर में मां काली की तरह एक तस्वीर को दिखाया गया है। एक्टर अल्लू अर्जुन अर्धनारीश्वर अवतार में दिख रहे थे, जिससे सनातन धर्म से जुड़े लोगों और मुझे मेरे धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। मैं फिल्म के साथ-साथ तमाम कलाकारों का सम्मान करता हूं मगर कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो पैसों के लिए एक विशेष धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अगर फिल्म से यह सीन नहीं हटाया गया तो पुष्पा 2 द रूल को हिसार हरियाणा में रिलीज नहीं होने देंगे। एक्टर अल्लू अर्जुन का ई मेल आईडी और स्थाई पता शिकायत में दिया गया है। पुलिस प्रशासन से मैं है कि डायरेक्टर और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:56 pm

लखनऊ में युवक ने प्रेमिका के सामने लगाई फांसी:दोनों होटल में रुके थे, युवती ने लिया नींद की गोलियों का ओवरडोज, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ में एक होटल के कमरे में प्रेमी-प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की। इसमें प्रेमी की मौत हो गई है, जबकि प्रेमिका बच गई है। प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दी। प्रेमिका ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पूरा मामला पारा इलाके में स्थित एक होटल का है। दोनों की खोजबीन करते होटल पहुंचे दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए भिजवाया। वहीं, युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना है कि युवक की दिसंबर में शादी होनी थी। प्रेमिका की ब्लैक मेलिंग से वह परेशान हो गया था। इसी वजह से युवक ने यह कदम उठाया है। प्रेमिका के साथ पहुंचा था होटल पारा डॉक्टर खेड़ा का रहने वाला अभिषेक वर्मा (25) और उसकी महिला मित्र पुरानी डीजल टंकी के सामने होटल क्राउन इन में बुधवार दोपहर पहुंचे थे। देर रात घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने फोन किया लेकिन फोन बंद बताने लगा। खोजबीन शुरू की गई तो दोस्तों ने होटल के सामने बाइक खड़ी देखी। होटल में जाकर पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह महिला मित्र के साथ होटल में रुका है। कमरे का दरवाजा न खुलने पर मास्टर की से दरवाजा खोला गया। वहां देखा तो युवक का शव पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका था। वहीं, उसकी महिला मित्र बेसुध हालत में बेड पर पड़ी थी। खबर अपडेट की जा रही है

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:56 pm

दतिया में पुलिस चौकी के सामने मारपीट:वीडियो वायरल, बाईकों की भिड़ंत के बाद अस्पताल पहुंचकर की जमकर पिटाई

दतिया में सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में तीन से चार लोग एक युवक की जमकर मारपीट कर रहे है। वही एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में कार से डंडा निकाला और मारपीट का प्रयास किया। जिसे एक अन्य युवक ने रोक दिया। यह मारपीट की घटना जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने की है। वहीं वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात ग्वालियर झांसी हाईवे पर बाईकों की भिड़ंत हो गई थी। इस में एक पक्ष का युवक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के पक्ष से तीन से चार कार सवार लोग जिला अस्पताल पहुंचे और दूसरे पक्ष के युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले के लेकर कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि, वीडियो संज्ञान में है। जिसकी जांच कराई जा रही है। कोई भी पक्ष शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचा है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:54 pm

उन्नाव में खेत में मिला युवक का शव:बहन के घर पर रहकर करता था मजदूरी, तीन दिन से था लापता

मौरावां थाना क्षेत्र के जंगलीखेड़ा गांव में एक खेत में मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। असोहा थाना क्षेत्र के सरवारा गांव निवासी भुक्खन रैदास का 40 वर्षीय बेटा राज कुमार मौरावां के जंगलीखेड़ा गांव में अपनी बहन के घर रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। रविवार शाम से वह लापता था। बहन ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सोमवार शाम को जंगलीखेड़ा गांव के रामकुमार के खेत में उसका शव पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान नहींग्रामीणों के अनुसार, शव दो दिन पुराना लग रहा था और उस पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। मृतक राज कुमार विवाहित था, लेकिन उसकी पत्नी फूलकुमारी का निधन करीब 20 साल पहले हो चुका था। उसकी एकमात्र बेटी रामेश्वरी विवाहित हैं। राज कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस जांच जारीघटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:54 pm

सड़क की बराबर सफाई नहीं करने का आरोप:वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया- बोले - दिनभर धूल उड़ती है, रहना मुश्किल हुआ

धूल मिट्टी से परेशान झुंझुनूं शहर के पीपली चौक के स्थानीय लोगों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। सड़क की बराबर साफ सफाई नहीं करने का आरोप लगाया। स्थानीय निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि पीपली चौक चौराहे से नवजीवन अस्पताल तक की सड़क की पिछले तीन महीने से बराबर साफ सफाई नहीं हुई है। सड़क पर मिट्टी जम गई है। दिनभर वाहन गुजरते हैं। सड़क पर दिन भर धूल के गुबार ही नजर आ रहे हैं। मिट्टी उड़कर घर और दुकानों में आ रही है। रहना भी मुश्किल हो गया है। कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। दिनभर घुटन महसूस होती है। इसका नकारात्मक असर स्थानीय लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। धूल के कारण जुकाम, खांसी, एलर्जी, दमा जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने से सड़क की बराबर साफ सफाई नहीं हुई है। पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा नगरपरिषद झुझुनूं के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। फिर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सड़क की बराबर साफ सफाई करवाकर परेशानी से छुटकारा दिलाने की मांग की। इस दौरान पूर्व पार्षद इकराम भाटी, मुबारिक अली, समीर, शाहरूख, खालिद, आवेश, इरफान, योगेश झाझड़िया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:53 pm

रायबरेली में घर में घुसकर लूट:किशोरी को बंधक बनाया, गांव वालों ने 1 लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा

रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा गांव में तीन लुटेरों ने घर में घुसकर किशोरी का गला बेल्ट से दबाया और पैर बांधकर लूटपाट की। घटना के दौरान अलमारी और बॉक्स का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 70 हजार नकद लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ा भागते समय गांव के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य दो अज्ञात लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना के समय राकेश कुमार की बेटी संगीता (17) घर में अकेली थी। राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी करते हैं, घटना के वक्त काम पर थे। आरोपी गांव का ही रहने वाला युवक भुल्लू (22) और उसके दो अज्ञात साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दो लाख का सामान लूटा लुटेरों ने घर में रखे कान की झुमकी, मंगलसूत्र, हाफ पेटी, पायजेब, नाक की कील और ₹70,000 नकद लूट लिए। पीड़ित परिवार ने चोरी हुए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। किशोरी का प्राथमिक उपचार जगतपुर सीएचसी में किया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से लापता आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:52 pm

सरपंच पर FIR के बाद प्रधान आरक्षक लाइन अटैच:मंदिर में हुई चोरी से बिगड़ा था मामला; ग्रामीणों ने थाने का किया था घेराव

शिवपुरी के दिनारा थाने का पिछले रविवार देर शाम अलगी गांव के ग्रामीणों ने घेराव कर दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसके साथ खींचतान कर दी गई थी। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी रवि मांजी की शिकायत पर दिनारा पुलिस ने अलगी सरपंच और बीजेपी नेता पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ पुलिसकर्मी से अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, अब शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने प्रधान आरक्षक द्वारा किये गए बर्ताव को अनुशासनहीनता मानते हुए उसे बुधवार की शाम लाइन अटैच कर दिया है। मंदिर में हुई चोरी से बिगड़ा था मामला जानकारी के मुताबिक, 15-16 नवंबर की दरमियानी रात में अलगी गांव स्थित माता मंदिर से नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई थी। अज्ञात चोरों ने माता की पोशाक भी चोरी कर ली थी। शिकायत के बाद दिनारा थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में गांव में हुई पंचायत के बाद कुछ अहम तथ्यों के साथ ग्रामीण रविवार को फिर से दिनारा थाना शिकायत लेकर पहुंचे थे। दो वीडियो आने के बाद हुई कार्रवाई रविवार की शाम ग्रामीण काफी संख्या में थाने के बाहर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान प्रधान आरक्षक रवि मांझी ग्रामीणों के बुलाने पर ना जाते हुए थाने के भीतर सोफे पर लेटे रहे। तभी अलगी सरपंच कुछ ग्रामीणों के साथ थाने के भीतर सोफे पर लेटे प्रधान आरक्षक रवि मांझी के पास गए, लेकिन प्रधान आरक्षक रवि मांझी ने अनसुना कर दिया था। इसी बात से भड़के ग्रामीणों ने थाने के बाहर घेराव करते हुए प्रधान आरक्षक रवि मांझी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। इसी मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अनुशासनहीनता मानते हुए प्रधान आरक्षक रवि मांजी को लाइन अटैच किया हैं। इससे पहले दिनारा थाने के बाहर रविवार की रात धरना प्रदर्शन के दौरान जब प्रधान आरक्षक रवि मांझी ग्रामीणों के समक्ष अपना पक्ष रह रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक का हाथ पकड़कर खींचा और धक्कामुक्की की। इसका एक वीडियो सोमवार को सामने आया था। इसी वीडियो को आधार मान कर दिनारा पुलिस ने अलगी सरपंच पुष्पेंद्र यादव और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:51 pm

इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा की मौत:अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, महिला ने घर पर ही तोड़ा दम

पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर‎क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखंड में इलाज के अलाव में एक प्रसूता की मौत हो गई। घटना बुड़ीउली गांव की है। प्रसव पीड़ा ‎से तड़पती गर्भवती को ‎अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं‎ मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। ‎जच्चा-बच्चा की मौत से गांव का माहौल‎ गमगीन है। लक्ष्मण हासा पूर्ति की‎ गर्भवती पत्नी गासो सोय को मंगलवार‎ की देर शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उसे ‎सोनुआ अस्पताल लाने के लिए परिजन‎ वाहन खोजने लगे। लेकिन वाहन नहीं‎ मिला और करीब 10 बजे रात महिला की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की‎ मौत से परिवार और गांव में गम का ‎माहौल है। यह घटना स्वास्थ्य विभाग ‎की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।‎ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ‎के लिए वाहन नहीं मिलने से मौत होने ‎का यह पहला मामला नहीं है। इससे‎ पहले भी ऐसी हालत में कई गर्भवती ‎महिलाओं की मौत हो चुकी है। गुदड़ी‎ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी अस्पताल नहीं है ‎और पूरे प्रखंड क्षेत्र में गर्भवती‎ महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए‎ एक भी ममता वाहन नहीं है। गुदड़ी ‎प्रखंड को एक एंबुलेंस मिला है, लेकिन‎ उसे चलाने के लिए चालक नहीं है।‎ किसी मरीज को इस एंबुलेंस से‎अ स्पताल ले जाना हो तो पहले एक ‎चालक खोजना पड़ता है।‎

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:50 pm

प्रेम जाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो:ब्लैकमेल कर मांगे 20 लाख रुपए, वायरल होने पर पीड़िता ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

अनूपपुर के युवक पर शहडोल जिले में निवास करने वाली युवती ने चचाई थाने में दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान शिवम सेन निवासी ग्राम चकेठी के साथ हुई थी। दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और उनके बीच दोस्ती हो गई। पीड़ित लड़की ने बताया कि 2022 में शिवम सेन पीड़िता को अपने साथ लेकर चंदवार गांव में बड़े पिता के खेत में बने कमरे में लेकर पहुंचा। जहां उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा कि मुझे 20 लाख रुपए दो नहीं तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। उसने रुपए नहीं देने और इस घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी युवक शिवम सेन ने एक महीने पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही इसकी खबर पीड़िता को मिली उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 384, 323, 506 और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामला दर्ज होते ही आरोपी युवक फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस के कर रही है। थाना प्रभारी चचाई एसपी शुक्ला ने बताया कि यह मामला दो साल पुराना हैं। आरोपी ने एक महीने पहले लड़की का वीडियो वायरल किया था। जब पीड़िता को इसकी सूचना मिली, तो उसने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। बुधवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:47 pm

गाजीपुर में दोबारा शुरू होगी समिति:किसानों को होगी सहूलियत, 7 सालों से बंद थी, खाद-बीज और कीटनाशक मिलेंगे

गाजीपुर में सहकारिता विभाग और इफको के सहयोग से 7 सालों से बंद पड़ी ताड़ीघाट बहुउद्देशीय समिति का पुनः शुभारंभ किया गया। अब इस समिति के माध्यम से किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सरोजेश सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंसल कुमार, किसान संघ अध्यक्ष अमित सिंह और इफको लखनऊ से आए जसवीर सिंह ने किसानों को संबोधित किया। इफको के विशेषज्ञ सचिन तिवारी ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, सागरिका, लिक्विड कंसोर्टिया और अन्य जल-विलय उर्वरकों के उपयोग और लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सुझाव दिया कि रबी सीजन में गेहूं, सरसों और आलू की बुवाई के लिए इफको नैनो डीएपी का उपयोग करें। नए योजनाओं की जानकारीसहकारी बैंक के कैलाश चंद ने नई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के लिए सहकारी समितियों पर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। सहायक आयुक्त अंसल कुमार ने आश्वस्त किया कि नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और दानेदार डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी सरकार से समृद्धि योजना के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें किसानों को आधुनिक खेती के साधन और तकनीक प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:45 pm

चरखी दादरी में विधायक ने हुड्‌डा पर किया कटाक्ष:उमेद पातुवास बोले- 3 महीने लगेंगे सदमे से बाहर आने में, ईवीएम तो बहाना है

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेसियों का ईवीएम तो सिर्फ बहाना है। हार के सदमे में कांग्रेसी कुछ बोले, सब माफ कर देंगे। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हार के सदमे से निकलने में तीन महीने लगेंगे। विधानसभा में जनता ने विपक्ष की हालत भी देख ली है। भाजपा पूर्ण बहुमत में रहकर धरातल पर विकास करवाएगी। अपने पैतृक गांव पहुंचे विधायक बता दें कि बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने वीरवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान अपने पैतृक गांव पातुवास सहित ढाणी फोगाट, चिड़िया के अलावा दर्जनभर गांवों में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ जनसमस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को प्रमुख समस्याओं को तय समय में पूरा करने की बात कही। डिप्रेशन में हैं कांग्रेसी : विधायक विधायक उमेद पातुवास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेसी डिप्रेशन में होने के चलते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बौखलाकर ईवीएम से हार होने बारे सहित कुछ भी बोल सकते हैं। इनेलो का जो किलकी मार गैंग था, वह अब कांग्रेस की गैंग बन गया है। कांग्रेस को सिर्फ किलकीमार गैंग व घमंड ने हराकर विपक्ष में बैठाने का काम किया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:44 pm

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंचीं:समोरबाग पैलेस में महेंद्र सिंह मेवाड़ को पुष्पांजलि दी, भाजपा नेताओं से भी मिलीं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को उदयपुर पहुंचीं। उन्होंने समोरबाग पैलेस जाकर उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद मेवाड़ के बेटे नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, बहू राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। राजे के साथ साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर भी थे। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व देहात अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार और कन्हैयालाल मीणा भी राजे से मिले। राजे ने डबोक के पास एक रिसोर्ट में स्थानीय भाजपा नेताओं से भी मुलाकात की। भाजपा नेता मांगीलाल जोशी से करीब 15 मिनट तक अकेले में बातचीत की।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:43 pm

जुलाना में करसोला नहर में छोड़ा सीवरेज का पानी:जलघर के जरिए घरों में होती है सप्लाई; लोग बोले- कैंसर जैसी बीमारियों का डर

जुलाना के जैजैवंती गांव के पास करसोला नहर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज का गंदा पानी डाला जा रहा है। यह पानी आगे चलकर राजगढ़, देशखेड़ा, कमाच खेड़ा, मालवी, फरमाना, बेडवा आदि गांव में जलघर के जरिए घरों में पहुंचता है। जिससे लोगों को बीमार होने का डर है। यह पानी किसी भी लिहाज से पीने लायक नही होता। अगर इस पानी को प्रयोग किया जाता है तो कैंसर और चर्म रोग जैसी बीमारियां भी क्षेत्र के लोगों में बढ़ सकती हैं। कई बार ग्रामीण इसका विरोध भी कर चुके हैं। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि सीवरेज का गंदा पानी माइनर में ना डाला जाए। जिससे उन्हें स्वच्छ पेयजल मिल सके। माइनर से जलघर, खेतों और तालाबों में जाता है गंदा पानी जुलाना की करसोला माइनर का पानी जलघर के अलावा खेतों और तालाबों में भी गंदा पानी जाता है। जिससे पशुओं के साथ भी ​खिलवाड़ हो रहा है। जलघर के माध्यम से पानी घरों तक जाता है, जिससे ग्रामीणों में पेट, चर्म और कैंसर जैसी भयानक बीमारियां भी पनप रही हैं। माइनर के अलावा नहीं है पानी डालने कोई और जगह - एसडीओ ​​​​​​​ जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ नरेंद्र लाठर ने कहा कि​​​​​​​ सीवरेज के पानी को ड्रेन में डालने के लिए पाइप लाइन दबाई जा रही है। माइनर में पानी डालने के अलावा पानी को कहीं ओर डालने का रास्ता नही था, तो डाला जा रहा है। अभी माइनर में पानी नहीं आ रहा है। इस लिए जलघरों में पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। इस पानी को किसान अपने खेतों में प्रयोग कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:43 pm

सीहोर में लगातार तीसरे दिन छाया कोहरा:न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, मौसम विभाग ने कहा-अब मावठा गिरने की संभावना

सीहोर जिले में आज लगातार तीसरे दिन कोहरा छाया रहा। काफी देर बाद शहर में सूरज निकला। इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 25 से 27 नवंबर के बीच बारिश होने की संभावना हैं। जानकारी के अनुसार इस साल सीहोर जिले में भीषण गर्मी पड़ी थी और अधिकतम तापमान मई माह में 45.5 डिग्री तक पहुंच गया था इसके बाद 21 मई को मानसून ने जिले में दस्तक दे दी थी और जुलाई माह में 26 से 28 तारीख तक तीन दिन भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद सावन का महीना सूखा बीता था। उसके बाद कुछ दिन रिमझिम बारिश का दौर चलने के बाद मानसून विदा हो गया। ऐसा माना जा रहा था कि दशहरे से ठंड दस्तक दे दग, लेकिन ऐसा नही हुआ और आज से ठंड ने लोगों को एहसास करा दिया है कि अब सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है और आज अधिकतम तामपान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि अभी हवाओं की दिशा उत्तर से और उसकी गति काफी कम होकर 2 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है जिसके कारण आकाश में धुंध छा रही हैं। उन्होंने बताया कि 25 से 27 नवबंर के बीच बारिश होने की संभावना निर्मित हो रही हैं। तोमर बताया कि ऐसे संकेत मिल रहे है जिसके बाद बारिश के प्रभाव से घना कोहरा और तेज ठंड शुरू होगी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:43 pm

हिंदू स्वाभिमान यात्रा का करौली से आगाज:प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचेगी यात्रा, सनातन बोर्ड गठन की मांग

श्री विद्या उपासक परम पूज्य सनातन महाराज करौली दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में निकाली जाने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा का करौली से आगाज किया। कीर्ति राम स्नेही आदर्श विद्या मंदिर में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी में सनातन महाराज ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आगाज करते हुए यात्रा के उद्देश्य और भूमिका के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विद्या भारती प्रांत मंत्री केशर सिंह नरुका, आरएसएस जिला संघ चालक देवी सिंह बदनपुरा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष चौरजी सिंह, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय बंटू, करौली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदनमोहन पचौरी, विभाग बौद्धिक प्रमुख विपिन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। सनातन महाराज ने बताया कि स्वाभिमान यात्रा का उद्देश्य सनातन हिंदू संस्कृति की रक्षा का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से वक्फ बोर्ड भंग कर सनातन बोर्ड गठन की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी और सनातन का संदेश दिया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों द्वारा सनातन महाराज का स्वागत और सम्मान किया गया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:42 pm

सिद्धार्थनगर के छात्रों का IISF 2024 में चयन:दिखाएंगे विज्ञान का कौशल,​​​​​​​ DM बोले-यह जिले के लिए गौरव का क्षण

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जखोली और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मिठवल के शिक्षकों और छात्रों का चयन इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2024 के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम असम के गुवाहाटी स्थित आईआईटी में 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। अभिषेक कुमार देंगे नवाचार की प्रस्तुति उच्च प्राथमिक विद्यालय जखोली के शिक्षक अभिषेक कुमार अपनी यंग साइंटिस्ट कॉन्फ्रेंस में नवाचार की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने इसे अपने लिए एक सुनहरा अवसर बताते हुए कहा कि यह अनुभव उनके और छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। छात्र-छात्राएं दिखाएंगे विज्ञान का कौशल जाखौली विद्यालय के छात्र-छात्राएं रवि गौतम, सत्यम श्रीवास्तव, अनूप, लक्ष्मी, आरती और जोगिंदर कन्नौजिया और मिठवल विद्यालय की छात्राएं ललिता, काजल, प्रीति और श्वेता विज्ञान के क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। महामना मालवीय इंटर कॉलेज, बरगदवा, बांसी की छात्रा रिया ने कहा, इस महोत्सव में भाग लेना मेरे लिए नया अनुभव होगा, और मैं यहां से बहुत कुछ सीखूंगी। डीएम और बीएसए ने दी बधाई जिले के डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने इस उपलब्धि को सिद्धार्थनगर के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा, जिले के युवाओं ने एक बार फिर सिद्धार्थनगर का नाम रोशन किया है।बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के मंच छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हैं। जिले के लिए गर्व का पल यह उपलब्धि सिद्धार्थनगर के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस महोत्सव में भाग लेने वाले शिक्षक और छात्र-छात्राएं जिले के लिए मिसाल बनेंगे और विज्ञान व प्रौद्योगिकी में नए अवसरों का द्वार खोलेंगे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:41 pm

बच्चों ने नशा मुक्ति का संदेश दिया:फतेहपुर में डेंगू से बचाव की दी जानकारी, पानी बचाने की शपथ दिलाई

शहर के आबू नगर स्थित पुलिस चौकी के पास से एक इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को नशा मुक्ति, जल संरक्षण और डेंगू बुखार से बचाव के लिए जागरूक किया। रैली में बच्चों ने पानी बचाओ, जीवन बचाओ और जल है तो कल है जैसे नारे लगाकर लोगों को पानी की अहमियत समझाई। रैली का नेतृत्व कर रहे यूथ आइकॉन डॉ. अनुराग ने व्यापारियों, दुकानदारों और गृहस्वामियों से अपील की कि पीने के पानी का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में पीने योग्य पानी सिर्फ 1 प्रतिशत है, जिसमें से एक चौथाई भारत के पास है। यदि हमने जल संरक्षण नहीं किया, तो 2040 तक स्थिति गंभीर हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका पहले ही 'जीरो डे' घोषित कर चुका है। डॉ. अनुराग ने बच्चों को नशे से दूर रहने और तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्त समाज बनाने और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। डेंगू से बचाव की दवाई वितरणरैली के दौरान 665 स्कूली बच्चों को डेंगू से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होमियोपैथिक दवाई वितरित की गई। बच्चों और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी, प्रबंधक सुषमा तिवारी, संचालक कृष्ण कुमार तिवारी और शिक्षकगण शिव शंकर सिंह, दीपाली श्रीवास्तव, चेतना मिश्रा, गीता देवी, रेखा सोनी, सुरेश श्रीवास्तव और चैतन्य कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:40 pm

TI ने नायब तहसीलदार को थाने बुलाकर झापड़ मारा:दोनों हाथ जेब में डालकर देखते रहे CSP, फोन पर कहा - ईगो हर्ट हो गया, थाने में रुक

बिलासपुर के सरकंडा थाने में टीआई तोप सिंह ने नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा से मारपीट की थी। ये घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी जो अब वायरल हो रहा। दोनों के बीच विवाद का ऑडियो भी सामने आया है। 17 नवंबर की रात गश्त पर निकले पुलिस जवानों और नायब तहसीलदार के बीच गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उनके साथ पुलिस जवान ने गाली-गलौज की थी। इस दौरान उनके साथ कार में पिता और भाई भी सवार थे। विरोध करने पर पुलिस के जवान जबरन उन्हें और उनके भाई को सरकंडा थाना ले गए। यहां TI तोप सिंह ने उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की। बिना किसी कारण उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए सिम्स भेजा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर झूठी FIR कर ली गई। सुनिए फोन पर टीआई और नायब तहसीलदार के बीच क्या बातें हुईं नायब तहसीलदार- हलो, हां, टीआई साहब कैसे बुलाया है मुझे यहां पे...टीआई- आप कौननायब तहसीलदार- मैं, तहसीलदार पुष्पराज मिश्राटीआई- मैं आपकों कैसे बुलाउंगानायब तहसीलदार- अरे, आप ही के आदेश को लेकर आएं क्या मुझे यहां सेटीआई- कहां सेनायब तहसीलदार- डीएलएस कॉलेज के पासटीआई- आप क्या हैंनायब तहसीलदार- तहसीलदारटीआई- कहांनायब तहसीलदार- करपावंड मेंटीआई- यहां क्या कर रहे थेनायब तहसीलदार- घर आया था अपनेटीआई- मेरे गश्त वाले रोके क्या आपकोनायब तहसीलदार- हां- गश्त वाले रोके तो मैं कुछ आगे जाकर रुका थाटीआई- तो क्या हो गयानायब तहसीलदार- कुछ दूर आगे जाकर रुका तो इधर आ बे कहकर बात की।टीआई- तो आपको इगो हर्ट हो गया, हां, तो बात तो वही है ननायब तहसीलदार- अरे भई इगो वाली क्या हैटीआई- कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हो न, इसलिए इगो हर्ट हो गया, आ रहा हूं वहीं थाने में रुक। थाने में धक्कामुक्की और मारपीट फोन पर बातचीत के बाद जब तहसीलदार थाने पहुंचे तो तोप सिंह की फिर बहस हो गई और टीआई ने पुष्पराज मिश्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान सरकंडा CSP सिद्धार्थ बघेल भी वहां मौजूद हैं। जो जेब में हाथ डालकर सबकुछ शांति से देख रहे थे। TI ने कहा- तहसीलदार ने सिपाहियों के साथ बदतमीजी की इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर की टीम से बातचीत के दौरान TI तोप सिंह ने कहा कि, नायब तहसीलदार ने उनके सिपाहियों के साथ बदतमीजी की थी। जिसके बाद उन्हें थाना लाया गया था। यहां जब उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो वो मेडिकल नहीं कराने पर अड़ गए। जिसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की हुई थी। वहीं इस मामले पर हमने CSP सिद्धार्थ बघेल का पक्ष जानने उन्हें भी कॉल किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। डैमेज कंट्रोल करने IG ने TI को किया लाइन अटैच इस मामले में पुलिस कार्रवाई से पहले से ही प्रशासनिक सेवा संघ नाराज है। आज विरोध जताने के लिए एक दिवसीय सामूहिक अवकाश भी लिया गया है। इस बीच बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला ने सरकंडा TI तोप सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एसपी से तीन दिन के भीतर पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद अब ये विवाद बढ़ता दिख रहा है। राज्य प्रशासनिक संघ ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा दिया है। संघ की मांग है कि पूरे मामले में आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। दुर्व्यवहार की शिकायत कलेक्टर, डीजीपी, राजस्व सचिव के साथ ही विभागीय मंत्री से की गई है। एएसपी बोले- जल्द सौंप देंगे रिपोर्ट इस मामले में की जांच एएसपी उड्‌डयन बेहार और एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल संयुक्त रूप से कर रहे हैं। अफसरों ने मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी समेत शिकायत करने वाले आरक्षक का बयान भी लिया गया है। रात में थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का भी स्टेटमेंट लिया गया है। दूसरी तरफ, सरकंडा एएसपी उदयन बेहार ने तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा, उनके भाई पुष्पेंद्र मिश्रा और पिता का बयान लिया है। एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि जांच अभी चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी।संघ के अध्यक्ष बोले- लाइन अटैच नहीं, एफआईआर दर्ज कर की जाए जांच छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि दुबे का कहना है कि टीआई को लाइन अटैच करने से संघ संतुष्ट नहीं है। इस मामले में टीआई और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए। दुबे ने बताया संघ ने एक दिवसीय अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। बिलासपुर सहित प्रदेश के अधिकारी एक जगह पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रशासनिक गरिमा की रक्षा के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शन के दौरान संबोधन सत्र के बाद दोपहर साढ़े 3 बजे रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एफआईआर करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। .......................... छत्तीसगढ़ से संबंधित ये खबर भी पढ़िए... कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर पुलिस ने की कार्रवाई:महासमुंद में जुआ फड़ पर छापेमारी, युवक की हुई थी मौत; कोर्ट जाने की तैयारी में पत्नी छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 16 अक्टूबर की रात जुआ फड़ पर छापेमारी के दौरान पुलिस की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई थी। मामले में मृतक की पत्नी को सूचना के अधिकार में मिली जानकारी में कई तथ्य चौंकाने वाले हैं।पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:40 pm

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी दो लाख की रंगदारी:जान से मारने की धमकी भी दी, अज्ञात नम्बर से 40 बार आई कॉल

गाजियाबाद के मोदीनगर से एक प्रॉपर्टी डीलर से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले को जांच कर रही है। नगर की मोदीपोन कॉलोनी निवासी मोदीपोन निवासी श्याममोहन शर्मा प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने श्याम मोहन शर्मा से दो लाख रुपए देने की बात कही। उनसे कहा गया कि यदि दो लाख रुपए नहीं दिए तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। इसके बाद अज्ञात नम्बर से 40 बार फोन किया गया। डर के चलते पीड़ित घर से बाहर नहीं निकले रहे हैं। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मोदीपोन पुलिस चौकी पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे। उनका आरोप है कि सूचना पर आए दरोगा व सिपाही ने अभद्रता व धक्का मुक्की। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:39 pm

अशोकनगर में दिन में भी बढ़ने लगा ठंड का असर:सुबह-सुबह कोहरा छा रहा; अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरा

अशोकनगर में इस समय ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब दिन के समय भी हल्की-हल्की ठंड का असर बढ़ता जा रहा है जिससे धूप का असर कम होने लगा है। साथ ही दिन के टेंप्रेचर में भी गिरावट होने लगी है। कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीच चल रहा है अब 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। साथ ही दिन में सर्द हवा भी चल रही है जो ठंड का असर और भी तेज कर रही है। इसी के साथ न्यूनतम टेंप्रेचर भी सामान से काफी नीचे बना हुआ है। इस समय रात का पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है, हालांकि दो दिन पहले 13 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे पहुंच गया था। जिससे रात के समय ठंड का असर बढ़ गया है। साथ ही सुबह-सुबह कोहरा भी लगातार प्रतिदिन घना होता जा रहा है। शाम के समय भी लगभग एक से दो घंटे तक धुंध छा रही है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर महीने के आखिरी दिनों तक न्यूनतम एवं अधिकतम टेंप्रेचर में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और भी गिरावट आने का अनुमान है। जिसकी वजह से दिन के समय भी ठंड का असर तेजी से बढ़ जाएगा। हालांकि कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह से साफ रहेगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:37 pm

लखनऊ के राजेंद्र नगर में शटरिंग गिरी:3 मजदूर दबे, लोगों की मदद से पुलिस ने मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर

लखनऊ में निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा हो गया। मकान में लगाई जा रही शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना नाका थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर की है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना की तीन तस्वीरें... फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और घटना की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में शटरिंग के कमजोर निर्माण को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले में संबंधित ठेकेदार और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:36 pm

हेड कॉन्स्टेबल ने SP से की SHO-रीडर की शिकायत:कहा- प्रताड़ित करते हैं, गलत कदम उठाया तो वे जिम्मेदार होंगे

भरतपुर जिले के उच्चैन थाना SHO और रीडर के खिलाफ एक हेड कॉन्स्टेबल ने एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि दोनों प्रताड़ित कर रहे हैं। अगर मैंने गलत कदम उठाया तो मौत के लिए दोनों जिम्मेदार होंगे। इससे पहले बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने एसएचओ और रीडर के खिलाफ जबरन जमीन का एग्रीमेंट करवाने के आरोप लगाए थे। हेड कॉन्स्टेबल की ओर से दी गई शिकायत की जांच वैर एडिशनल एसपी कर रहे हैं। रीडर ने गालियां दीं, मारपीट पर हुआ उतारू हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने शिकायत में बताया- 7 अक्टूबर को मैंने उच्चैन थाना अधिकारी (SHO) प्रदीप कुमार से कहा कि मेरी बेटी की तबीयत खराब है। मुझे उसका इलाज करवाना है। आपने मुझे सिर्फ 3 दिन की छुट्टी दी है। जबकि थाने पर तैनात अन्य कॉन्स्टेबल को 6 दिन की छुट्टी दी है। इस पर थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार मुझे धमकाने लगे। दूसरे दिन 8 अक्टूबर को मैं थाने से अपने क्वार्टर पर जा रहा था। तब थाने के रीडर लखन सिंह ने मुझे थाने के बाहर रोका। रीडर लखन सिंह मुझे बेवजह गालियां देने लगा। वह मारपीट पर उतारू हो गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया। रीडर लखन सिंह ने कई मामलों में लिए पैसे इसके दो दिन बाद 10 अक्टूबर को रीडर लखन सिंह मुझे मुकदमा नंबर 175/24 में तफ्तीश पर अपने साथ ले गया। मेरे अलावा कॉन्स्टेबल दिगंबर और विश्वेंद्र भी जाब्ते के साथ थे। इस मुकदमे में हमने एक लड़की को जयपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया था। लड़की को एक लड़का अपने साथ ले गया था। हम एक होटल में गए। वहां लड़के ने लड़की को रखा था। वहां पर लखन सिंह ने होटल मालिक को धमकाकर उससे 20 हजार रुपए ले लिए। ऐसे ही दो और मुकदमे में रीडर मुझे अपने साथ ले गया था। जहां से वह पैसे लेकर आया था। जब मैंने रीडर लखन सिंह को पैसे लेने से रोका तो वह मुझे अलग-अलग तरीके से परेशान करने लगा। गलत कदम उठाया तो SHO-रीडर होंगे जिम्मेदार हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार ने आरोप लगाया- मेरे खिलाफ झूठा परिवाद दर्ज कर मुझे नोटिस दिया गया। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर मैं कोई गलत कदम उठाता हूं तो इसके लिए उच्चैन थाना SHO प्रदीप कुमार और रीडर लखन सिंह जिम्मेदार होंगे। SHO ने भी दी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया- अशोक कुमार हेड कॉन्स्टेबल के पद पर स्थापित था। जिसकी अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। इस बारे में गोपनीय शिकायत एसपी साहब को भेजी गी थी। इसके बाद अशोक कुमार का रूपवास थाने पर ट्रांसफर कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार मेरे और रीडर के खिलाफ भी उच्च अधिकारियों को गुप्त रूप से परिवाद दे चुका है। इस मामले की‌ एडिशनल एसपी वैर जांच कर रहे हैं। वैर एडिशनल एसपी कर रहे मामले की जांच वैर एडिशनल एसपी जय नारायण मीणा ने बताया- हेड कॉन्स्टेबल और SHO ने एक दूसरे के खिलाफ परिवाद दिया था। जिसकी जांच चल रही है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। हेड कॉन्स्टेबल का तबादला हुआ इसके बारे में मुझे पता नहीं है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:35 pm

इंदौर में सिलिकॉन सिटी ब्रह्माकुमारी केंद्र में कार्यक्रम:छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए 10 वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

सिलिकॉन सिटी इंदौर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय और पीथमपुर औद्योगिक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से 10 वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। माउंट आबू से आए ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव व मीडिया विंग के अध्यक्ष ब्रह्माकुमार करुणा भाई की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोठारी कॉलेज एवं इंस्टिट्यूशन की सहभागिता के दस वर्षीय इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए विभिन्न विषयों पर शिक्षा व्यवस्था, कौशल विकास व तनाव मुक्त जीवन प्रबंधन के साथ व्यक्तित्व विकास की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही योग एवं अभ्यास के माध्यम से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर दक्षता भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएगी। स्वस्थ जीवन के साथ व्यक्ति एक अच्छा जिम्मेदार नागरिक बने, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ये विशेष आयोजन किया जा रहा है। मानसिक व शारीरिक विकास के साथ रोजगार मूलक प्रशिक्षण के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वयं में परिवर्तन करेंगे तो विश्व का परिवर्तन निश्चित होगा ब्रह्माकुमार करुणा भाई ने इस अवसर पर कहा कि सिलिकॉन सिटी के इस ब्रह्माकुमारी आश्रम से जो बच्चे तैयार होंगे वह सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना में मदद करेंगे, जहां सुख, शांति और आपसी भाईचारा रहेगा। भाईजी ने कहा अगर स्वयं में परिवर्तन करेंगे तो विश्व का परिवर्तन निश्चित ही होगा। परमात्मा का आध्यात्मिक ज्ञान इस संस्था के द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी आशा कैलाश विजयवर्गीय ने प्रोजेक्ट के सूत्रधार ब्रह्माकुमार आशीष गुप्ता व गौतम कोठारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट एक मील का पत्थर साबित होगा, जो कि हमारी बेटियों के उज्जवल भविष्य कों सुनिश्चित करेगा। शोभायात्रा निकाली मंचीय कार्यक्रम के पूर्व में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड बाजे के साथ कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने आदिवासी नृत्य किया। एक विशेष बग्घी से ब्रह्माकुमार करुणा भाई को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कोठारी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुरेश कोठारी ने छात्राओं के समग्र विकास के 10 वर्षीय पायलेट प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि यह पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा, जिसमें बच्चों को उनके स्कूल और कॉलेज के आगे की शिक्षाएं और मार्गदर्शन नि:शुल्क देंगे। इंदौर की बेटी ब्रह्माकुमारी मेघना बहन जो में वर्षों से अमेरिका में धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं, उन्होंने भी इस कार्यक्रम में आकर राज़योग से दिव्य अनुभूति कराई। करुणा भाई का अभिनंदन किया कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित तरुणा मधु वर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मानसिंह परमार, राऊ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार, पार्षद पूजा पाटीदार, समाजसेवी कपिल चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने माउंट आबू से आए करुणा भाई का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने किया। मुख्य संयोजक आशीष गुप्ता ने आभार माना।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:34 pm

धनबाद में ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास:शटर तोड़ अंदर घुसे दो नकाबपोश चोर, दो आलमीरा नहीं खुलने पर चोरी होने से बचा सामान

धनबाद में बीती रात धनबाद के हीरापुर हटिया बाजार में अवस्थित दुल्हन ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में चोरी का प्रयास किया गया। प्रतिष्ठान की संचालिका ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी की यह पांचवी घटना है। इस साल धनतेरस के एक दिन पहले भी इसी तरह से चोरों ने उनके दुकान में चोरी का प्रयास किया था। प्रतिष्ठान की संचालिका गुरुवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंची तो शटर क्षतिग्रस्त देखकर हैरान रह गई। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। एक आलमीरा भी खुला था जबकि अन्य दो आलमीरा को खोलने का प्रयास किया गया था, जिसमें चोर सफल नहीं हो सके और कीमती सामान चोरी होने से बच गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस दुकान के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। फुटेज में दो नकाबपोश अपराधी साबल आदि से लैस दिख रहे हैं। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोस में ही रहनेवाले कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जबकि वहां स्थानीय व्यापारी ने इस मामले को लेकर थाना का घेराव भी किया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:33 pm

पाली में नहर में मिली बॉडी:खेत से घर जाते समय नहर में गिरने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

पाली में नहर में गिरे युवक की बॉडी जालोर जिले क्षेत्र में नहर में मिली। जिसे बाहर निकलवाकर पुलिस ने हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के जालोर की और जाने वाली 2700 माइनर नहर में शव पड़े होने की सूचना पर तखतगढ़ थाना पुलिस और जालोर जिले के उम्मेदपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया। जहां शव पड़ा मिला वह क्षेत्र जालोर जिले में आता था। ऐसे में उम्मेदपुर चौकी पुलिस ने कार्रवाई की ओर सुमेरपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेतरा गांव निवासी 40 वर्षीय के गुलाबराम मेघवाल के रूप में हुई। सूचना पर मृतक का भाई राजाराम भी मौके पर पहुंचा। जिसने बताया कि मृतक बारदान का काम करता था। जो मंगलवार शाम से गायब था। ऐसे में सुमेरपुर थाना पुलिस को भी बॉडी मिलने की सूचना दी गई। इधर नहर में शव पड़ा होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य, नायब तहसीलदार दशरथसिंह, तखतगढ़ पटवारी युद्धवीरसिंह भी मौके पर पहुंचे। इनपुट - देवाराम मीणा, तखतगढ़

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:31 pm

हरियाणा में बिना HSRP के नहीं मिलेगा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट:बढ़ते प्रदूषण के कारण फैसला; शहरों में बिगड़ रहा AQI, सांस लेने में हो रही दिक्कत

हरियाणा में जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और होलोग्राम बेस्ड कलर्ड स्टीकर नहीं होंगे, उन्हें पॉल्यूशन कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं दिए जाएंगे। हरियाणा राज्य परिवहन आयुक्त ऑफिस ने इस संबंध में सभी डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर्स, सह-सचिवों, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों (RTA) को ऑर्डर जारी किए हैं। ऑर्डर में लिखा है, आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कार्यरत सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को तत्काल निर्देश जारी करें कि वे ऐसे किसी भी वाहन को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जारी न करें, जिस पर एचएसआरपी और रंग कोडित स्टिकर नहीं लगा हो। परिवहन आयुक्त ने कहा कि डीटीओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उनके अधिकार क्षेत्र में पंजीकृत/चल रहे वाहनों के विंडस्क्रीन पर होलोग्राम आधारित रंगीन स्टिकर लगाए जाएं और इस संबंध में एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए। इस बार की सरकार में अनिल विज के पास परिवहन विभाग की जिम्मेदारी है। हरियाणा में बिगड़ रहा AQI हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण से लोगों को बुरा हाल है। हरियाणा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार जा चुका है। 500 से अधिक एक्यूआई को खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। जीरो से 50 तक के एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। 50-100 को मध्यम यानी बीच में माना जाता है। 100-200 को खराब स्तर में माना जाता है। 200-300 को अनहेल्दी माना जाता है। 300-400 को गंभीर माना जाता है। 500 से ऊपर के एक्यूआई को खतरनाक माना जाता है। अब यहां पढ़िए क्या हैं परिवहन विभाग के निर्देश हर हफ्ते मुख्यालय भेजनी है रिपोर्ट ऑर्डर के अनुसार, एचएसआरपी, रंग-कोडित स्टिकर के बिना पाए गए सभी परिवहन, गैर-परिवहन वाहनों का चालान किया जाना है और रिपोर्ट साप्ताहिक आधार पर राज्य कार्यालय के साथ साझा की जानी है। आयुक्त के नए निर्देशों के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रदूषण जांच केंद्रों के संचालकों को इन आदेशों के बारे में सूचित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे ऐसे वाहनों को प्रमाण पत्र जारी करना बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच केंद्रों को जारी होने लगे नोटिस हरियाणा राज्य परिवहन आयुक्त के निर्देशों के बाद जिलों के जांच केंद्रों को नोटिस जारी किए जाने लगे हैं। साथ ही ऑफिसर्स वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक कर डीटीओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं, कि उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में गहन जांच करके एचएसआरपी, रंग-कोडित स्टिकर के बिना कोई भी वाहन संचालित न हो, ऐसा न करने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 की धारा 14 के प्रावधानों को लागू किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:31 pm

बरवाला में डेयरी दिखाने बुलाकर शख्स को बनाया बंधक:41 हजार नगदी और 7 लाख रुपए कराए ट्रांसफर; 3 दिन बाद छोड़ा

बरवाला में एक व्यक्ति को महिला ने डेयरी दिखाने के बहाने घर बुला लिया और फिर कई लोगों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। आरोपियों ने उसके बैंक खाते से 7 लाख रुपए निकाल लिए और 41 हजार रुपए की नगदी छीन ली। तीन दिन बाद उसे छोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप निवासी गांव पाडवान जिला चरखी दादरी ने बताया कि उन्होंने गांव किराड़ा में भैंस व गाय की दूध की डेयरी की हुई है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को सुबह मेरे पास एक महिला का फोन आया, जिसे मैं जानता नहीं था। महिला ने कहा कि वह भी बरवाला में डेयरी चलाती है। डेयरी किराये पर देने के लिए बुलाया इसके बाद प्रदीप ने कहा कि मैं बरवाला में डेयरी किराये पर देख रहा हूं। जिस पर महिला बोली आपको देख कर बता देंगे। फिर मैं बरवाला काम से गया ,था तो 15 नवम्बर को महिला का फोन और बोली आप हमारे घर आ जाओ और अपने घर का पता दे दिया। इसे बाद प्रदीप महिला के घर पहुंच गया। बंधक बनाकर तीन दिन बाद उसे छोड़ा जब वह पास आने लगा तो एक लड़का अमित निवासी बरवाला व एक औरत आई। उन्होंने प्रदीप को रोक लिया व एक आदमी लीला राम व एक अन्य महिला आई और प्रदीप के साथ मारपीट कर दी और गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी से 41 हजार 800 रुपए की नगदी, बैंक की चैक बुक व अन्य कागज निकाल लिए तथा मुझे बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने तीन दिन बाद उसे छोड़ा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:30 pm

कुशीनगर में 12 दिन से धरने पर बैठा परिवार:दबंगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पीड़ित परिवार बोला-पुलिस मिली है

कुशीनगर के पडरौना तहसील क्षेत्र में 60 वर्षीय गुलाब साहनी और उनका परिवार पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठा है। यह परिवार अपने पड़ोसियों द्वारा पुलिस की मिलीभगत से उनकी जमीन पर कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। गुलाब साहनी और उनकी पत्नी मंदिर पर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई अधिकारी उनकी शिकायत सुनने नहीं पहुंचा। पुलिस और दबंगों की मिलीभगत का आरोप पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने 26 अक्टूबर से उनकी जमीन पर कब्जा शुरू किया, उनके घर का रास्ता और पानी का निकास रोक दिया, और जमीन पर दीवार खड़ी कर दी। पुलिस की मदद लेने की कोशिश में उल्टा गुलाब और उनके बेटे को चौकी ले जाया गया और विपक्षियों के साथ मिलकर उनका ही चालान कर दिया गया। धरना देने के लिए मजबूर हुआ परिवार गुलाब साहनी ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार से जमीन की पैमाइश का आदेश करवाया, लेकिन जब लेखपाल मौके पर पहुंची, तो दबंगों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद परिवार ने पहले घर पर धरना दिया, लेकिन दबाव में आकर चौराहे पर स्थित मंदिर पर आकर बैठ गए। जीवन यापन हुआ मुश्किल गुलाब का परिवार आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है। उनकी चाय की दुकान, जो परिवार का मुख्य सहारा थी, इस संघर्ष में बंद हो गई। बेटे ने पत्नी और बच्चों को ससुराल भेज दिया है। 'दबंगों ने घर का सामान भी लूटा' पीड़ित के बेटे क्याश साहनी ने बताया कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ-साथ पम्पिंग सेट, चारा काटने की मशीन, बकरी और तख्त भी उठा लिया। पुलिस के कहने पर दो सामान वापस किया गया, लेकिन बाकी अभी भी विपक्षियों के पास है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की। गुलाब ने कहा, मैंने अधिकारियों को पोस्ट द्वारा सूचना दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धरने पर बैठा परिवार न्याय की आस में गुलाब साहनी का परिवार अब मेन चौराहे पर धरने पर बैठा है और न्याय की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि उनकी जमीन वापस दिलाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:29 pm

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विवाद:दो साल में चुनाव की घोषणा के बाद हाईकोर्ट ने दिया नोटिस, अगली सुनवाई 27 को

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकीलों में विवाद हो गया है। एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव हर साल होते है। इसमें संशोधन करते हुए चुनाव दो साल में करने का फैसला किया गया है। इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की बैंच ने बार काउंसिल व एडवोकेट एसोसिएशन को नोटिस दिया है। अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी। मामले को लेकर एडवोकेट सुनील व्यास ने याचिका की थी। याचिका में कहा गया कि 24 अगस्त 2023 को गुंजन कुमार व अन्य बनाम बार काउंसिल ऑफ राजस्थान मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले (हर साल दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को चुनाव) करवाने का उल्लंघन किया है। गैर-कानूनी तरीके से कार्यकाल बढ़ाने का आरोप नियम अनुसार एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर के दूसरे शुक्रवार संपन्न करवाने का आदेश है। इस साल दिसंबर महीने का दूसरा शुक्रवार 13 तारीख को है। इस हिसाब से राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का चुनाव 13 दिसंबर को होना चाहिए। इसके बावजूद वर्तमान अध्यक्ष ने एसोसिएशन की साधारण सभा बुलाकर प्रस्ताव चुनाव दो बार कराने का संशोधन कर दिया। जबकि जनरल हाउस मीटिंग में कोरम पूरा नहीं था। एसोसिएशन में 5 हजार सदस्य है लेकिन मीटिंग में 2500 सदस्य वकील मौजूद थे। बिना कोरम के गैर-कानूनी तरीके से एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया। इस बार चुनाव की घोषणा नहीं करना और एक साल के समय को बढ़ाना कंटेप्ट ऑफ कोर्ट की श्रेणी में आता है। वर्तमान अध्यक्ष बोले- हमें नोटिस नहीं मिला राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष (जोधपुर) रतना राम ठोलिया ने बताया- हमें नोटिस नहीं मिला है। वर्तमान में एडवोकेट एसोसिएशन की 6 पदों की कार्यकारिणी ( अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव , सहसचिव, लाइब्रेरी सचिव व कोषाध्यक्ष) के चुनाव पिछले साल 8 दिसंबर को साल 2023-24 के लिए हुए थे। इसके बाद कार्यकारिणी ने 16 अप्रैल को एसोसिएशन की साधारण सभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया गया था। सभा में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव लॉयर्स एसोसिएशन की तर्ज पर दो साल में करवाए जाने पर सहमति बनी थी और अगला चुनाव 2025 दिसंबर के दूसरे शुक्रवार करवाने की घोषणा की गई थी। इसके साथ के संस्था के संविधान में संशोधन कर दिया गया। किसी को आपत्ति थी तो संशोधन होने से पहले आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए थी। जयपुर एसोसिएशन के चुनाव 13 दिसंबर को राजस्थान हाइकोर्ट जयपुर बेंच में 13 दिसंबर को वार्षिक चुनाव की घोषणा चार नवंबर को कर दी गई थी। राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी एसोसिएशन नियमा अनुसार 13 दिसंबर को चुनाव करवा रही है। अन्य बार एसोसिएशन के चुनाव भी साल 2024-25 के लिए 13 दिसंबर को ही करवाए जाएंगे। 1944 से हो रहे है चुनाव, तीन बार दो साल में हुए राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव 1944 से होते आ रहे है।1944 में पहला चुनाव हुआ था। उस समय अध्यक्ष थान चंद मेहता थे।2024 तक तीन बार दो साल में चुनाव हुए।(2016-2017 का चुनाव 2018 में हुआ। कोविड के कारण साल 2019-2020 का चुनाव 2021 फिर 2023 में हुआ)

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:29 pm

महिला की हत्या के बाद आरोपी फांसी में झूला:रानी तरई के खार में पेड़ से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग जिले के रानी तरई थाना क्षेत्र में एक हत्या के आरोपी ने खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक का शव रानी तरई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि युवक ने गमझे के सहारे पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने सभी लोगों के सामने शव को नीचे उतारा। पंचनामा कार्रवाई के दौरान मृतक की पहचान दीपचंद देवांगन निवासी चरामा के रूप में हुई। जब उसके जेब की तलाशी ली गई तो उसमें से ड्राइविंग लाइसेंस और एक बुलेट की आरसी मिली। डीएल में दीपचंद का नाम लिखा था और आरसी में किसी महेंद्र कुमार का नाम था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रानी तरई सीएचसी में भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। मृतक की पत्नी और माता पिता सीएचसी पहुंचे, जहां उनके सामने उसका पोस्टमार्टम किया गया। महिला की हत्या कर फरार था आरोपी सीएसपी पाटिल ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता चला है कि दीपचंद आदतन शराबी थी। उसने 17 नवंबर 2024 की रात चरामा क्षेत्र में एक महिला की हत्या की हत्या कर दी थी। उसके बाद वो वहां से बुलेट लेकर फरार हो गया था। आरोपी 17 नवंबर की रात पास के कुरुद क्षेत्र में अपनी ससुराल में रहा। इसके बाद अगली सुबह 18 को वहां से निकल गया और रानी तरई आया। इसके बाद यहां जमकर शराब पी। 19 की रात वो एक खेत (खार) के पास गया और पेड़ में चढ़कर फांसी लगा ली। इसके बाद 20 नवंबर की सुबह उसकी लाश को देखा गया। बाजार पारा से जब्त की गई बुलेट दीपचंद जिस बुलेट से आया था वो भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बुलेट रानी तरई में बाजार पारा क्षेत्र से जब्त की गई है। दीपचंद ने बुलेट को वहीं खड़ा किया और पैदल खार पहुंचा और फिर फांसी लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:28 pm

अमेठी में दबंगों ने युवक को पीटा, VIDEO:मोबाइल और रुपए छीने, शादी समारोह से लौट रहा था, ओवरटेक करके रोकी बाइक

अमेठी में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक को दबंगों ने पहले बेल्ट से पीटा और फिर दहशत फैलाने लिए पिटाई का रील बनाकर वीडियो वायरल कर दिया। पिटाई के दौरान युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा। घटना के पांच दिन बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने दबंगों पर मोबाइल और रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है। पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमेठी दुर्गापुर मार्ग का है, जहां रघईपुर गांव का रहने वाला सौरभ यादव शनिवार को रेवड़ा गांव आयोजित शादी समारोह में गया था। द्वारपूजा के बाद बाइक से घर लौटते समय देर रात में दुर्गापुर- अमेठी मार्ग पर फूटही स्थित सती माता मंदिर के पास बाइक सवार तीन दबंगो ने ओवरटेक कर बीच सड़क रोक लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटीसौरभ जब तक कुछ समझ पाता दबंगों ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी और चार हजार रुपए नकद और मोबाइल छीनकर भाग निकले। घटना के बाद दबंगों ने इलाके में दहशत बनाने के लिए युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के पांच दिन बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मामले की जांच करवाई जा रही है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:28 pm

गोवंश तस्करी के 4 आरोपी गिरफ्तार:तीन महीने से थे फरार; कार से कर रहे थे तस्करी

गोवंश तस्करी के मामले में तीन माह से फरार चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक ऑल्टो कार में तस्करी कर रहे थे। घेराबंदी के दौरान वे भाग खड़े हुए थे। घटना 15 जुलाई की है। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि पिछले 15 जुलाई को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की कार में गोवंश को अवैध रूप से परिवहन कर बैतूल से झाड़ेगांव जंगल की ओर ले जाया जा रहा है। जिस पर झाड़ेगांव रोड स्थित हाईवे अंडरब्रिज पर नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद एक सिल्वर कार पारधी ढाना की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी कार लेकर भाग निकले। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए झाड़ेगांव-अमडोल जंगल में कार को बरामद किया। मौके पर 4 गोवंश बंधे हुए मिले। कार के अंदर से गोबर और पीछे की सीट निकाली हुई पाई गई। तीन माह से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी प्रकरण में आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना में शामिल आरोपी आठवां मिल फोर लेन के पास देखे गए हैं। जिस पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पाढर लाया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए ये आरोपी

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:26 pm

फतेहाबाद में युवक का शव झाड़ियों में मिला:एक दिन पहले बाइक से काम पर निकला था, शरीर पर चोट के निशान नहीं

फतेहाबाद के अलीपुर बरोटा गांव से कल सुबह से लापता मजदूर का का शव आज गांव भिरडाना के पास झाड़ियों में मिला। युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उसकी मौत किस कारण हुई, अभी तक पता नहीं चला, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बरोटा निवासी 32 वर्षीय वीरू राम मजदूरी का काम करता था। वह विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि कल सुबह 9 बजे वह बाइक पर घर से मजदूरी करने के लिए निकल गया था। रात को वह घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर भिरडाना के कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में किसी युवक का शव मिलने की सूचना मिली। जब वे शव देखने पहुंचे तो शव वीरू राम का था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की। कोई चोट के निशान नहीं मिले।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:25 pm

औरैया के तिलक महाविद्यालय में रोजगार कार्यक्रम:56 अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, हर वर्ग के छात्रों ने लिया भाग

तिलक महाविद्यालय, औरैया में फ्रीडम एम्पलाईबिलिटी अकैडमी की ओर से गुरुवार को एक रोजगार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस रोजगार चयन प्रक्रिया में स्नातक, परास्नातक, बीएड., एमएड., बीपीएड. कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान लगभग 56 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. रवि कुमार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद सिंह ने किया। सह-संयोजक डॉ. राजेश कुमार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। एनजीओ के एचआर प्रदीप सिंह ने छात्र-छात्राओं को फ्रीडम एम्पलाईबिलिटी अकैडमी के कार्य, वेतन, सुविधाएं और लाभ की जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। मौके पर आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. डॉ. सियाराम, डॉ. अलकेश गुप्ता, डॉ. प्रेम प्रकाश राजपूत सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्राचार्य प्रो. डॉ. रवि कुमार ने बताया कि इससे पहले महाविद्यालय में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सहयोग से दो रोजगार मेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और महाविद्यालय के मेधावी छात्रों का चयन किया।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:24 pm

अयोध्या में कुएं में गिरे बुजुर्ग को सांप ने डसा:अस्पताल ले जाते समय मौत, अचानक पैर फिसलने से गिर गया था

अयोध्या के मिल्कीपुर में बुजुर्ग देवनाथ तिवारी की सर्प दंश से मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना उस वक्त हुई जब देवनाथ फिसल कर कुएं में गिर गए और कुएं में मौजूद सर्प ने उन्हें डस लिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के गौरन पुरवा गांव निवासी देवनाथ तिवारी अपने घर के सामने स्थित कुएं के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और कुएं में गिर गए। कुएं में मौजूद जहरीले सांप ने उनके हाथ को जकड़ लिया और कई जगह काट लिया। परिजनों के चीखने चिल्लाने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने पहुंचकर घटना की जानकार फायर कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मी और पीआरबी 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर कुएं में गिरे वृद्ध को बाहर निकल गया। किंतु जहरीले सांप ने वृद्ध के जकड़े हाथ को नहीं छोड़ा और वह भी बाहर आ गया। किसी तरह से विषैले सांप से वृद्ध का हाथ ग्रामीणों ने छुड़ाय। उधर आनन- फानन में एंबुलेंस बुलाकर बेहोश हुए वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय वन वीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को दी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी वाचर इन्द्रजीत सिंह ने अपने टीम के साथ रेस्क्यू कर विषैले सांप को पकड़वाया तब जाकर डरे सहमे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक देवनाथ तिवारी के चार बेटे थे बड़े बेटे की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। तीन बेटे घर पर रहकर पिता के साथ खेती किसानी करने के साथ ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्चा चला रहे थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:23 pm

तालाब में से 5 दिन बाद निकाला युवक का शव:दिन-रात जुटी थी एसडीआरएफ टीमें, तालाब में जलकुंभी-कचरा होने से हो रही थी दिक्कत

उदयपुर में 5 दिन पहले तालाब में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को बाहर निकाल लिया गया। जिसे सायरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवक के डूबने के बाद से एसडीआरएफ की टीमें लगातार सुबह से रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। इस दौरान तालाब में भारी मात्रा में सिंघाड़े, जलकुंभी और कचरा होने से शव को ढूंढ पाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में एक दिन पहले तालाब के पानी को खाली कराया गया। इसके लिए बुलडोजर से तालाब की पाल तोड़ी गई। इसके बाद तालाब से पानी दूसरी ओर छोड़ा गया। तालाब में से पानी कम होने के बाद टीम को शव तलाशने में सफलता मिली। पुलिस को देखकर तालाब में कूदा थासायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव मेड़ी का मथारा निवासी खुम सिंह रविवार दोपहर तालाब में कूद गया था। पहले ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया था। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया- ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि खुम सिंह नाम का युवक तलवार लेकर लोगों को डरा रहा था। राह चलती एक बकरी और व्यक्ति पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया था। इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। तब तक आरोपी युवक वहां से गायब हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम ने उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया तो वह तालाब की ओर भागता हुआ दिखा। ग्रामीण और पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन युवक अचानक तालाब में कूद गया। युवक कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:23 pm

पूर्व बीएसए के लेनदेन वाले ऑडियो की जांच शुरू:महानिदेशक के निर्देश पर जेडी अयोध्या ने जारी किया आरोपियों को नोटिस

भुगतान के बदले छह प्रतिशत कमीशन के डिमांड वाले ऑडियो की जांच महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश के बाद जेडी अयोध्या ने शुरू कर दी है। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के जेडी को जांच सौंपी थी। इसके लिए उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के माध्यम से जांच के लिए एक माह पूर्व पत्र जारी कराया था। यह जांच एक माह में पूरी होनी थी पर इधर तमाम छुटि्टयों की वजह से जांच अब शुरू पाई है। तकरीबन एक माह पूर्व दैनिक भास्कर को एक ऑडियो मिला था। यह ऑडियो चंदौली के पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच लेनदेन की बातचीत का बताया जा रहा है। हालांकि भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। इस खबर के बाद महानिदेशक कंचन वर्मा ने दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लिया। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी। यह ऑडियो बनारस मंडल के अधीन चंदौली जिले का बताया जा रहा है। ऑडियो में पूर्व बीएसए और एक ठेकेदार के बीच छह प्रतिशत कमीशन के लिए बातचीत हो रही है। ऑडियो में पूर्व बीएसए अपने साथ ही डीएम के लिए भी कमीशन मांग रहा है। पूर्व बीएसए एओ और किसी मोहसीन का भी नाम ऑडियो में ले रहा है। जेडी ने जारी किया नोटिस इस मामले में अयाेध्या के संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईके सिंह ने जांच शुरू कराई है। उन्होंने बताया कि इधर तमाम अवकाश के चलते उनतक पत्र पहुंच नहीं पाया था। अब उनके पास पत्र आ गय है। ऑडियो की पुष्टि के लिए ठेकेदार और संबंधित बीएसए को नोटिस जारी की जा रही है। उनके बयान आने के बाद महानिदेशक को रिपोर्ट समय से भेज दी जाएगी। लेकिन यह भी उठा रहे सवाल ऑडियों वायरल होने के बाद यह मामला बेसिक शिक्षा मंत्री, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, निदेशक और अन्य अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अभी तक उक्त अधिकारी को न तो उसके पद से हटाया गया न ही सस्पेंशन की कार्रवाई हुई। जबकि जांच होने तक अधिकारी को उसके पावर वाले पद से शून्य किया जाता है। आरोप के बाद अधिकारी का एक दूसरे पद पर बने रहना चर्चा का विषय बना हुआ है। ये खबर भी पढ़ें :- बीएसए 6 प्रतिशत लेने पर अड़े ...:ठेकेदार बोला, प्लीज 4 परसेंट पर मैनेज करिए शिक्षा विभाग के एक पूर्व बीएसए और ठेकेदार के बीच लेनदेन के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में वह कह रहा कि मैं तो बीएसए हूं न...। ठेकेदार, बीएसए को चार प्रतिशत कमीशन देने की बात कह रहा है जबकि बीएसए छह प्रतिशत लेने पर अड़ा हुआ है।पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:22 pm

गधे ढूंढ़ने में लगी सागवाड़ा पुलिस:चरने गए 10 गधों को गाड़ी में डालकर ले गए चोर, डेरे के साथ सामान ढोने के लिए रखते थे रेबारी

सागवाड़ा थाना पुलिस बदमाशों और चोरों को ढूंढ़ने की बजाय अब गधे ढूंढने में लगी है। जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए। बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए हैं। सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मालाराम (45) पुत्र केवजी रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी दोनों 8 महीने से भेड़ चराते हैं। सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रहते हैं। सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं। 17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए। शाम तक गढ़े नहीं लौटै तो ढूंढ़ने निकले। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे। जिस पर उसने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया है। गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुटी है। वहीं, चोरी करने वालों का भी पता करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:22 pm

सीएम बोले- 'द साबरमती रिपोर्ट' ने सच्चाई दिखाई:फिल्म करती है कारसेवकों के खिलाफ षड़यंत्र उजागर,स्क्रीनिंग पर मौजूद रहे मुख्य कलाकार

मैं पिक्चर देखता नहीं हूं लेकिन सालों बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी है। इसमें सच्चाई देखने को मिली है। इस फिल्म में घटना की सच्चाई बया की गई है। इसलिए इसे टैक्स फ्री किया है,ताकि अधिक से अधिक लोग देख सकें। यह कहना है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का। बुधवार रात 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद दैनिक भास्कर से चर्चा में उन्होंने यह बात कही। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भोपाल में मंत्रियों के साथ फिल्म देखी। ईश्वर न करे कि फिर कोई ऐसी घटना घटे। हर घटना की सच्चाई सामने आना चाहिए। फिल्म के माध्यम से और कला के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सामने आई है। संतोष है कि अच्छी कला के माध्यम से सच देखने को मिला। मृतात्माओं और पवित्र आत्माओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित करता हूं। बता दें कि अशोका लेक व्यू में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सीएम मोहन यादव के साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री राशि खन्ना, कैबिनेट के सहयोगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और सांसद-विधायक मौजूद थे। गोधरा में ट्रेन जलाने की सच्चाई बया करती है फिल्म- मंत्री लोधी पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि बेहतरीन मूवी है। यह मूवी गोधरा ट्रेन जलाने की घटना की सच्चाई को बयां करती है। मुख्यमंत्री ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। मूवी तो देखते रहते हैं लेकिन बहुत समय बाद अच्छी मूवी देखी है। कारसेवकों के साथ षड़यंत्र उजागर- एमएलए मोरे विधायक छाया मोरे ने कहा, इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार का षड़यंत्र हुआ था। मूवी अयोध्या से आने वाले कारसेवकों के साथ कैसे हादसा हुआ? कैसे ट्रेन जलाई गई। कैसे षड़यंत्र रचा गया, इसे उजागर करती है। फिल्म आने वाले समय में सतर्क रहने का संदेश भी देती है। एक अन्य विधायक ने कहा कि पहली बार ही ऐसी मूवी देखी है। बहुत अच्छी मूवी बनाई है। फिल्म देख काला दिन जीवंत हो उठा, वक्त ने जवाब भी दिया - पटेल खंडवा के बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवा दास पटेल ने कहा कि फिल्म में जो देखा वह सच भयावह था। ढाई घंटे की मूवी में सच दिखाया गया। फिल्म देखने के बाद वह काला दिन याद आ गया। महिलाओं, बच्चों को किस तरह से जलाया गया। उनके साथ हुए दर्दनाक सीन देखे। हालांकि घटना के समय भी टीवी और अखबारों में इसकी पूरी जानकारी सामने आई थी। लेकिन इस फिल्म ने सच दिखाया है। घिनौनी हरकत करने वालों को वक्त के हिसाब से जवाब भी मिला है। इसके पहले सावरकर पर बनी मूवी देखी थी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:21 pm

सीकर दौरे पर आएंगे ऊर्जा मंत्री:सब स्टेशन में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे, समस्याओं का निस्तारण करेंगे

ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर 22 नवंबर को सीकर दौरे पर रहेंगे। नागर सबलपुरा के पावर हाउस में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। अधीक्षण अभियंता, सीकर अरुण जोशी ने बताया- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे सीकर पहुंचेंगे। ऊर्जा मंत्री सबलपुरा स्थित पावर स्टेशन में संभाग स्तरीय बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी की बैठक लेंगे। बिजली से संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर करेंगे। शाम के 4 बजे ऊर्जा मंत्री जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:20 pm

गोरखपुर में 324 करोड़ की विकास योजनाओं पर फोकस:हर प्रस्ताव का होगा वेरिफिकेशन, प्रोजेक्ट के लिए GPS- फोटो अनिवार्य

गोरखपुर नगर निगम के 80 वार्डों में विकास को रफ्तार देने के लिए पार्षदों ने 324 करोड़ रुपये के सीसी सड़कों, नालियों और अन्य कार्यों के प्रस्ताव पेश किए हैं। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इन प्रस्तावों की समीक्षा और वेरिफिकेशन का जिम्मा मुख्य अभियंता संजय चौहान और निर्माण विभाग की टीम को सौंपा है। साथ ही छह वार्डों से प्रस्ताव आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। पिछली गलतियों से सीख, दोहराव को रोकने की तैयारीपिछले दिनों एक ही सड़क के लिए दो बार प्रस्ताव आने जैसी गड़बड़ियों ने नगर निगम को असुविधा में डाल दिया था। इससे सबक लेते हुए, नगर आयुक्त ने अब सभी कार्यों का वेरिफिकेशन मुख्य अभियंता स्तर पर कराने का फैसला किया है। वेरिफिकेशन के बाद ही चयनित परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। यदि कार्यों में कोई गलती या चूक पाई गई, तो सीधे मुख्य अभियंता की जिम्मेदारी तय होगी। बिना GPS और फोटो प्रस्ताव नहीं होगा मंजूरअब शासन में केवल उन्हीं प्रस्तावों को भेजा जाएगा, जो सख्त प्रक्रिया से गुजरेंगे। प्रस्तावों के साथ कार्य स्थल की GPS लोकेशन, तस्वीरें और वेरिफिकेशन रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई हैं। अधिशासी अभियंता की ओर से सत्यापित यह रिपोर्ट ही अंतिम मंजूरी के लिए स्वीकार की जाएगी। इसके अलावा, कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए सबसे जरूरी परियोजनाओं को पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कार्य योजनाओं की प्राथमिकता तयमुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया की सभी प्रस्तावों की गहनता से जांच की जा रही है। अधिशासी अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रस्तावित कार्य स्थल का GPS लोकेशन और स्थल की तस्वीर रिपोर्ट में शामिल हो। बिना फोटो और लोकेशन के प्रस्ताव शासन में भेजने का सवाल ही नहीं उठता। वेरिफिकेशन के दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन-से कार्य तुरंत पूरे होने चाहिए। प्राथमिकता सूची के आधार पर योजनाओं को अमल में लाया जाएगा, ताकि गोरखपुर में विकास कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे। हर प्रोजेक्ट पर कड़ी नजरनगर निगम अब सभी प्रस्तावों का डिजिटल और फिजिकल वेरिफिकेशन कर रहा है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए GPS लोकेशन और स्थल की लाइव तस्वीर अनिवार्य कर दी गई है। इसके बिना कोई भी प्रस्ताव मंजूर नहीं होगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:20 pm

''प्रदूषण के खिलाफ जंग जीतना जरूरी'':बुलंदशहर के चौधरी वेदराम कॉलेज में कार्यक्रम, डॉ. धर्मेंद्र बोले- आगे आएं युवा

बुलंदशहर के ​​​​​​गुलावठी स्थित चौधरी वेदराम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन डिग्री कॉलेज में प्रदूषण से बचाव को लेकर गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पारस हॉस्पिटल ग्रुप (गुडगांव) के एमडी डॉ. धर्मेंद्र नागर पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट्स और स्टाफ को प्रदूषण कम करने के प्रभावी उपायों से अवगत कराया। डॉ. नागर ने कहा, प्रदूषण मुक्त क्षेत्र होने पर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं और इसके लिए युवा वर्ग को जिम्मेदारी लेकर आगे आना होगा। डॉ. नागर ने प्रदूषण की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि इसे पूरी तरह से समाप्त तो नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके प्रभाव को कम करने के लिए कुछ कदम जरूर उठाए जा सकते हैं। दिल्ली, गुड़गांव और एनसीआर के शहरों में प्रदूषण के स्वास्थ्य पर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के प्रयासों के साथ-साथ व्यक्तिगत पहल भी बेहद अहम हैं। कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लीनिक पर सम्मानित इससे पहले, डॉ. धर्मेंद्र नागर को गुलावठी स्थित कैलाशो देवी चैरिटेबल क्लीनिक पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजीव कंसल, भारत सिंह (रिटायर्ड डिप्टी एसपी), जगत सिंह ठेकेदार, राजवीर सिंह, व्यापारी नेता प्रेम भूषण और कुलदीप सिंहल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे। सही डाइट और दिनचर्या अपनाने की सलाह डॉ. नागर ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रदूषण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है हमारी डाइट और दिनचर्या पर ध्यान देना। उन्होंने बैलेंस्ड डाइट, सही टाइमिंग और अच्छे तरीके से पकाए गए भोजन की अहमियत को बताया। साथ ही, उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी डाइट में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, फैट्स, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का संतुलित मात्रा में सेवन करने की सलाह दी। प्रदूषण से बचाव में एंटीऑक्सीडेंट्स का महत्व डॉ. नागर ने यह भी बताया कि प्रदूषण से सबसे अधिक असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है, इसलिए हमें ऐसे आहार का सेवन करना चाहिए जो हमारे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स का उत्पादन करें। विशेष रूप से, सिट्रस फ्रूट्स जैसे नारंगी, आंवला, नींबू और मौसमी का सेवन बढ़ाना चाहिए। ये फल विटामिन-सी और विटामिन-ई से भरपूर होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं। डॉ. नागर ने यह भी सुझाव दिया कि रात के समय ठंडी चीजों और फलों का सेवन न करें, क्योंकि इससे शरीर की इम्युनिटी कमजोर हो सकती है। डॉ. धर्मेंद्र नागर ने अंत में कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए हमें सिर्फ खुद से नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयासों को बढ़ावा देना होगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:19 pm

कासगंज में सड़क हादसे में 2 ड्राइवरों की मौत:ट्रक और ट्रैक्टर की हुई भिड़ंत, गोरहा नहर के समीप हुई घटना

कासगंज की कोतवाली ढोलना क्षेत्र के हजारा नहर के समीप एक ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों ने वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि घटना थाना ढोलना क्षेत्र के गोरहा नहर के समीप की है। जहां कासगंज की ओर से ट्रक ढोलना की ओर जा रहा था। ढोलना की तरफ से एक ट्रैक्टर एक लिंक रास्ते से गुजर कर सड़क पर चढ़ रहा था। दोनों की गति तेज रही और तेज आवाज के साथ भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में दोनों वाहन चालक वाहनों की सीटों में फंस गए। आसपास के लोगों ने वाहन में फंसे चालकों को निकाला आसपास के लोगों ने जब हादसा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहनों में फंसे हुए वाहन चालकों को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस दोनों के नाम पर जुटाने में लगी हुई है। ढोलना थाने के इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि हादसा हुआ है। दो चालकों की मौत हुई है। शवों की शिनाख्त की जा रही है। दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:19 pm

राम रसोई बिट्टन मार्केट का स्थापना दिवस:विशेष भोजन में परोसा पनीर, आलू मटर, हलवा, पूरी और चावल

भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव समिति के स्थापना दिवस को आज 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस मौके पर आज रसोई में मटर पनीर, हलवा, पुड़ी औऱ चावल परोसा गया। संयोजक हरिओम खटीक ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति 11 गरीब कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराएगी। उन्होंने बताया कि यहां लोग बड़ी संख्या में तुलादान भी करते हैं। समिति संयोजक हरिओम खटीक ने बताया कि 21 नवंबर 2022 को रसोई की स्थापना की गई थी, तब से आज तक यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब ये शुरू हुई थी तो लगा था कि शायद 2 महीने ही चल पाए लेकिन लोगों के प्यार और सहयोग से आज इसे 2 वर्ष पूर्ण हो गए। उन्होंने बताया की यह खुशी का विषय है, यहां हर रोज लगभग हजार, 12सौ लोग भोजन करते हैं। आज इस विशेष अवसर पर आलू मटर, पनीर, हलवा, पूड़ी और चावल बनाया गया है, समिति ने यहां बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की है। खटीक ने कहा समिति ने रसोई परिसर में तुलादान की व्यवस्था भी की है, जहां लोग अपने वजन के बराबर का अनाज,तेल, मसाला, सब्जियां सहित अन्य सामग्री दान करते हैं, जिससे यहां प्रतिदिन भोजन बनाया जाता है। राम रसोई में लोग अपना जन्मदिन, पुण्यतिथि और सालगिरह जैसे आयोजन करने आते हैं करते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रमदान और अन्न दान भी भोपाल की जनता द्वारा किया जाता है। राम रसोई का उद्देश्य निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना है।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2024 1:19 pm