झांसी में NCRES का बड़ा कदम:रेल यूनियन ने पहले भानु का कद घटाया, अब संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया
झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज संघ (NCRES) ने भानु प्रताप सिंह चंदेल को पहले मंडल सचिव के पद से हटाकर उनका कद घटाया और अब संगठन से ही बाहर कर दिया है। NCRES ने मुख्यालय से वर्किंग कमेटी की बैठक में अधिसूचना जारी कर कहा कि भानु प्रताप संगठन के संविधान के विरुद्ध काम कर रहे थे। इसी के चलते उन्हें संगठन से निष्कासित किया गया है। इससे पहले NCRES ने उन्हें पद से हटाकर बाहर करने के संकेत दे दिए थे। अंदरखाने चल रहा था घमासान लंबे समय बाद भारतीय रेल में यूनियन की मान्यता के चुनाव हुए थे। इसमें NCRES ने मंडलाध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में जीत दर्ज की थी। इसी के बाद से संगठन में प्रतिनिधित्व को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी। एक नेता ने तो खुद को ही संगठन का सर्वेसर्वा मान लिया था। मंडल के बड़े नेता ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि संगठन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। कुछ पदाधिकारी यहां तानाशाही पर उतर आए थे। इतना ही नहीं कर्मचारी हितों के लिए काम करने वाले पदाधिकारी जाति के आधार पर काम करने लगे थे। दूसरी तरफ संगठन मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल की कार्यप्रणाली से नाखुश था। इसी के बाद उन पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया। यूनियन ने पद वापस लिया, फिर बाहर कर दिया भानु प्रताप सिंह चंदेल को NCRES से बाहर करने से पहले उनका कद घटाकर उनका मंडल सचिव का पद वापस ले लिया था लेकिन बात नहीं बनी। वह संगठन के संविधान के विरुद्ध कार्य करते रहे, जिसके चलते अब उन्हें NCRES से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ कर्मियों ने शीर्ष नेतृत्व से उनकी शिकायतें की थीं। साथ ही आरोप भी लगाए थे कि वह यूनियन की मंशा के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं। इन आरोपों को सही मानते हुए संगठन ने अपना निर्णय सुना दिया। नए मंडलाध्यक्ष पर हुआ था हमला संगठन ने जब मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल का पद वापस किया तो इसके साथ ही मंडल की मेन बॉडी में भी बदलाव किए गए। NCRES ने युवा नेता गौरव श्रीवास्तव को झांसी का मंडलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए तत्कालीन मंडलाध्यक्ष रामकुमार सिंह को भानु प्रताप के स्थान पर मंडल सचिव का पदभार सौंप दिया। इसी दौरान नए मंडलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव पर अज्ञात बदमाशों ने यूनियन कार्यालय में ही हमला बोल दिया। इस मामले में एक पदाधिकारी का नाम भी चर्चा में आया था। हालांकि बाद में ये बवाल शांत हो गया। बदमाशों के शब्दों ने गरमा दी थी राजनीति मंडल की मेन बॉडी में बदलाव के बाद जब नए मंडलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने पदभार संभाला तो उन पर हमला हो गया। लेकिन इस हमले में बदमाशों ने जो शब्द गौरव श्रीवास्तव से कहे उससे राजनीति और गरमा गई। बदमाशों ने मंडलाध्यक्ष पर हमला करते हुए उन्हें बोला था कि 'तुम इस कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं हो'। बदमाशों की इस बात से कयास लगाया जा रहा था कि संगठन के अंदर ही किसी ने यह शाजिस रची है। प्रयागराज में हुआ फैसला गुरुवार को संघ की प्रयागराज में वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें प्रस्ताव पास कर भानु प्रताप सिंह चंदेल को संघ से निष्कासित कर दिया गया। रेल कर्मियों के बीच यह पूरा मामला सुर्खियों में बना हुआ है। जानकारी मिली है कि कई कर्मियों ने भानु प्रताप सिंह चंदेल पर हुई निष्कासन की कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है। कर्मियों का संगठन है एक व्यक्ति का नहीं NCRES की झांसी मंडल शाखा के मंडलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भानु प्रताप सिंह चंदेल NCRES के संविधान के विपरीत काम कर रहे थे, जिससे उन्हें संघ से निष्कासित कर दिया गया है। यह किसी एक का फैसला नहीं है, बल्कि संघ की वर्किंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि संगठन कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए है न की एक व्यक्ति की इच्छा पूरी करने के लिए। शीर्ष नेतृत्व का निर्णय संगठन और कर्मचारी हित में ही होता है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर फिलीस्तीन का झंडा लहराने का मामला सामने आया है। अलविदा की नमाज के दौरान शुक्रवार को कुछ छात्र फिलीस्तीन का झंडा लिए नजर आए। उन्होंने फिलीस्तीन के लिए नमाज के दौरान दुआ भी मांगी। जैसे ही यह बात बात प्रॉक्टोरियल टीम को पता चली, तो टीम तुरंत एक्शन में आ गई। लेकिन तब तक यह छात्र वहां से चले गए। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और यूनिवर्सिटी के छात्र फिर से विवादों में आ गए। इस घटना के बाद प्रॉक्टोरियल टीम ने इस मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी। इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन से जुड़े थे छात्र एएमयू कैंपस में बनी मस्जिद में शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के छात्र भी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में पहुंचे थे। उनके हाथों में फिलीस्तीन का झंडा था। फिलीस्तीन का झंडा देखते ही यह मामला पूरे कैंपस के अंदर चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन इन छात्रों ने फिलीस्तीन में फैली अशांति और युद्ध को खत्म करने के अल्लाह से दुआ मांगी। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह की नारेबाजी या विवादित बयानबाजी नहीं की और चुपचाप लौट गए। किसी को आहत करना छात्रों का उद्देश्य नहीं एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. एस अली नवाज जैदी ने बताया कि स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन से जुड़े छात्रों फिलीस्तीन में शांति के लिए दुआ की थी। उनका उद्देश्य किसी को आहत करने का नहीं था। उन्होंने बताया कि फिलीस्तीन में युद्ध के कारण काफी अशांति फैली हुई है और वहां के लोग परेशान हैं। आम लोगों का जीवन काफी संकटमय हो गया है। इन्हीं लोगों के लिए छात्रों ने दुआ की थी और फिर चुपचाप वहां से चले गए। इसमें किसी तरह का विवाद नहीं था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजमगढ़ के मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को रद्द करते हुए रिक्त घोषित कर दिया है। कोर्ट ने कानून के अनुसार तत्काल चुनाव कराने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने सर्वेश कुमार की याचिका पर दिया। आजमगढ़ मार्टिनगंज ब्लॉक निवासी याची सर्वेश कुमार ने जसवंत उर्फ यशवंत के मार्टिनगंज से ब्लॉक प्रमुख चुने जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उन्होंने कोर्ट से मांग की कि ब्लॉक प्रमुख के पद को रिक्त घोषित किया जाए और पुन: मतदान कराया जाए। याची के अधिवक्ता मनोज कुमार व अनिल कुमार मेहरोत्रा ने दलील दी कि प्रतिवादी ब्लॉक प्रमुख सुरहान गांव का निवासी है। उसने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत गया। और वह ब्लॉक प्रमुख पद पर भी चयनित हो गया। इस दौरान संबंधित गांव नगर पालिका के अंतर्गत चला गया। इसके बाद भी वह उक्त पद पर बना रहा। बाद में गांव औरंगाबाद से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करते हुए ब्लॉक प्रमुख के पद का चुनाव दुबारा कराए बिना वह पद पर बना रहा। जबकि नगर पालिका में गांव के जाने से उक्त पद को रिक्ता घोषित किया जाना चाहिए था। ब्लॉक प्रमुख के लिए नए सिरे से चुनाव कराया जाना चाहिए था। वहीं प्रतिवादी अधिवक्ता की ओर से इन दलीलों को विरोध किया गया। न्यायालय ने पक्षों को सुनने के बाद ब्लॉक प्रमुख को अयोग्य पाते हुए मार्टिनगंज ब्लॉक प्रम़ुख पद को रिक्त घोषित करते हुए नियमानुसार तत्काल चुनाव कराने का निर्देश दिया।
प्रयागराज में इन दिनों डग्गामार बसों, प्राइवेट बसों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है। सवारियों से अधिक रुपये वसूल करने वाली इन प्राइवेट बसों को रास्ते मेंं रोक कर चेक करने के बार सीज किया जाने लगा है। शासन के निर्देश पर आरटीओ और रोडवेज की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में तीन दोनों में 13 बसें सीज की गईं। प्रयागराज में चल रहे अभियान के तहत 39 बसों का चालान किया गया। सिविल लाइन में आरटीओ की टीम रोडवेज बस अड्डे के आसपास सवारियों के लिए बसों को खदेड़ कर बंद किया। ऐसे में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सहायक प्रवर्तन अधिकारी अलका शुक्ला ने बताया लगातार अभियान चलाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण और हाइवे पर रफ ड्राइविंग पर कार्यवाही के लिए भी जिले में चार अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। इस अभियान में यात्री कर अधिकारी राम सागर समेत रोडवेज टीम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सिविल लाइंस जय करण सिंह, अशोक राय, अशोक शुक्ला आदि शामिल है। एआरएम सिविल लाइन ने वाहन संचालकों को चेताया है कि रोडवेज की सवारी बैठाने पर अब अवैध रूप से संचालित वाहनों के मोटर मालिकों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा होली गेट के आसपास हुए अतिक्रमण हटाने व फुटपाथ खाली कराने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने महापौर मथुरा- वृंदावन को भी नोटिस जारी की है और याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 18 अप्रैल नियत की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने मथुरा चूना कंकड़ वाली गली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चन्द्र अग्रवाल की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। याची का कहना है कि होली गेट के चारों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण आये दिन जाम लगा रहता है। याचिका में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ , जिलाधिकारी मथुरा , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा , नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा- वृन्दावन , महापौर नगर निगम मथुरा- वृन्दावन को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने कहा बिना जवाबी हलफनामे के याचिका तय नहीं की जा सकती। इसलिए विपक्षियों से जवाब मांगा जाय। याची ने प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने खुद याचिका पर अपना पक्ष रखा।
प्रयागराज में नैनी स्टेशन के पास प्राइमरी स्कूल बाजार रोड पर एक युवक की लाश मिली है। नैनी निवासी रविन्द्र शर्मा की सूचना नैनी पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि युवक की मौत के मामले में मानवीय संवेदना न नजर आने का मामला भी सामने आया है। बताते हैं कि युवक तीन दिनों से सड़क किनारे तड़प रहा था लेकिन किसी ने मदद नहीं की न ही उसे अस्पताल तक पहुंचाया गया। रविन्द्र शर्मा का कहना है कि तीन दिन से वह युवक स्कूल के पास पड़ा हुआ था। इसकी सूचना नैनी पुलिस को दी गई थी। कहा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती करा दें लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। तीन दिन के बाद युवक की मौत की सूचना पर नैनी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले युवक के मुंह से झाक निकला हुआ था। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि युवक कई दिनोंसे नैनी में ही घूमा करता था। वह कौन था, कहां से आया इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह का कहना है कि युवक की फोटो थानों में भेजकर पहचान की कोशिश की जा रही है।
सतना के आदर्श नगर नई बस्ती स्थित पोस्ट मैट्रिक एससी वर्ग छात्रावास में गंभीर अव्यवस्थाओं के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार देर रात कलेक्टर बंगले के सामने धरना दिया। छात्र इकट्ठा होकर देर रात 12 बजे बंगले के गेट पर पहुंच गए। छात्रों का कहना है कि उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिलता। कई बार खाने में कीड़े भी पाए जाते हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर छात्रावास प्रबंधन और वार्डन उन्हें धमकाते हैं। कई बार छात्रों को भूखे पेट सोना पड़ता है। खाने की गुणवत्ता सुधारने की मांग करने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। शनिवार को छात्रावास का निरीक्षण करने का आश्वासन दियामामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनीं। वार्डन विमल तिवारी को कड़ी चेतावनी दी गई। तहसीलदार ने शनिवार को छात्रावास का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भूखे पेट सोने को मजबूर छात्रछात्रों ने बताया कि कई बार वे भूखे पेट सोने को मजबूर होते हैं। अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन मांगने पर उन्हें परेशान किया जाता है और शिकायत करने पर प्रताड़ित किया जाता है। इसके अलावा, छात्रावास की अन्य व्यवस्थाएं भी बेहद खराब हैं, जिससे पढ़ाई और दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। पुलिस-प्रशासनिक वाहनों से छात्रावास भेजा गयामौके पर तहसीलदार के अलावा टीआई, पटवारी भी पहुंचे। समझाइश के बाद छात्रों को पुलिस एवं प्रशासनिक वाहनों से देर रात छात्रावास भेजा गया। उधर, तहसीलदार सौरभ मिश्रा ने बताया कि छात्रों की समस्याओं के दृष्टिगत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने मॉनिटरिंग 15 दिनों के लिए प्रशासनिक टीम के हवाले देने का निर्णय लिया है। दो तस्वीरों में देखिए कलेक्टर बंगले की रात 12 बजे की स्थिति
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की ओर से सेवन वंडर में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी और संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अतिथियों ने गणेश वंदन के बाद सभी स्टॉल पर पहुंचकर उत्पाद के बारे में जानकारी ली। वहीं इस अवसर पर सेवन वंडर में धार्मिक सांस्कृतिक रंगोली भी मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सेवन वंडर के बाहर करीब 40 व्यंजन स्वदेशी मेले में लगाए गए हैं। सेवन वंडर के अंदर 80 स्टॉल अलग-अलग स्वदेशी सामग्री की लगाई गई है। मेले में हाथों से बने उत्पाद की स्टॉल लगाई गई। मेले में पुनरूत्थान विद्यापीठ के कोटा केन्द्र द्वारा भारतीय ज्ञान सागर ग्रन्थमाला के साहित्य की प्रदर्शनी आयोजित की गई। आज पुनरूत्थान विद्यापीठ भारत की 140 करोड जनता को शिक्षित और सांस्कारित करने का कार्य कर रहा है। पुनरूत्थान विद्यापीठ द्वारा 1051 ग्रन्थों की रचना की गई है। पुनरूत्थान विद्यापीठ समाज जीवन के 31 संकायों के माध्यम से कुटुम्ब शिक्षा को आगे बढाते हुए राष्ट्र के विकास में स्वदेशी शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार में कार्य कर रहा है। हजारों की तादाद में शहरवासी यहा पहुचे। भारतीय नववर्ष का कोटा में अभी तक का सबसे भव्य आयोजन होने जा रहा हैं। चैत्रशुक्ला प्रथम तिथि को 30 मार्च को कोटा में 51 हजार महिला शक्ति के साथ यहां कलश यात्रा निकली जाएगी। नववर्ष की पूर्वसंध्या से एक दिन पहले ही रंगारंग आयोजन शुरु हो गये हैं। मेले में छोटे पहलवानों की कुश्ती भी हुई। पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने बताया कि बहुत ही अच्छा आयोजन किया जा रहा है पिछले साल की अपेक्षा इस बार का मेला काफी बड़ा भरा है। लोग भी यहां पर देखने आ रहे हैं। लेकिन इस मेले को कुछ दिन और बढ़ाना चाहिए ताकि सभी लोग देख सके। अगले साल इस मेले में और भव्यता नजर आएगी।
जवाहर कला केंद्र की ओर से राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इंडोवायरस बैंड की ओर से संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जहां एक ओर लोक गायिका भंवरी देवी और लोक कलाकार कृष्ण कुमार ने राजस्थान के पारंपरिक गीतों को गुनगुनाया तो वहीं डीनो बंजारा व रैपर एनआरएस ने इसमें फ्यूजन बीट्स का तड़का लगाते हुए शाम को खुशनुमा बना दिया। बैंड निर्माता तपेश आर. पंवार ने ‘म्हारो श्याम घर नहीं, किण संग खेरूंगी होली’ से कार्यक्रम की रूमानियत भरी शुरुआत की। इसके बाद ‘उमराव थारी बोली’, ‘हिचकी’, ‘मनवार’, ‘बीरो बंजारों’ और ‘मोबाइल को चसको’ जैसे गीतों को गुनगुनाया जिस पर कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं दूसरी ओर लोक गायिका भंवरी देवी ने ‘मीरा मीठी’, ‘चढ़-चढ़ जाना’, ‘कदी आवोनी’ और ‘सांवरियो’ जैसे राजस्थानी पारंपरिक गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान की समृद्धि पर लिखित रैप की प्रस्तुति रैपर एनआरएस (नरेश) ने राजस्थान पर लिखित विशेष रैप की प्रस्तुति दी। जिसमें पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर से लेकर उदयपुर की झीलों तक, धोरां री धरती से लेकर मीरा की कृष्ण भक्ति तक की बातों का जिक्र किया गया। राजस्थान की समृद्धि पर प्रस्तुत इस रैप ने दर्शकों में जोश भर दिया और शाम तालियों से गूंज उठी। प्रस्तुति के दौरान पियानो पर आरोहन, गिटार पर अभिषेक और शुभांक, बास गिटार पर भव, ड्रम्स और सरोद पर रोहन ने संगत की और कोरस में चित्रलेखा, सूमी, श्रेया और अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से समा बांधा।
भारत के प्रसिद्ध और खुशनुमा संगीत समारोह एनएच7 वीकेंडर ने जयपुर में अपने पहले सैटेलाइट शो की शानदार मेजबानी की। जी स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, दोस्ती और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शानदार आयोजन को हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा ने प्रस्तुत किया, जहां दर्शकों ने अपने दोस्तों के साथ संगीत के शानदार नजारों का आनंद उठाया। इस आयोजन में जयपुर के मशहूर प्रतीक कुहाड़, फ्रिजेल डिसूजा, मनन मेहता और अक्षत जैसे जाने-माने कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार रात रही, जहां हर किसी ने अपने दोस्तों के साथ झूमकर इन परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाया। कॉन्सर्ट में सिंगर फ्रिजेल डिसूजा ने कहा कि मैं जयपुर पहली बार आई हूं, ये बहुत ही खूबसूरत शहर है।साथ ही उन्होंने कई अंग्रेजी गानों की प्रस्तुति दी।वहीं, सिंगर अक्षत ने जब तू मिल गया गाना सुनाया तो ऑडियंस ने उन्हें खूब प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने तेरे मेरे प्यार की दरमियां, कैसे तू गुनगुनाये मुस्कुराए छोटी मोटी बातों पर मुंह फुलाए, याद आना रोजाना, तेरा जादू, सहारे जैसे गाना पेश कर माहौल को खास बनाया। प्रतीक ने कैसे ये दिन कैसी ये रात, तुने कहा मैंने सुन लिया, इत्तफाक, विद् यू, तेरी सांसों में ये नमी जैसे गीत गाकर ऑडियंस का दिल जीत लिया। प्रतीक के साथ ऑडियंस भी साथ में गा रही थी। गौरतलब है कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2019 में अपने फेवरिट गानों की लिस्ट जारी की थी। इसमें उन्होंने भारतीय संगीतकार प्रतीक कुहाड के गाने ‘कोल्ड मेस’ को भी शामिल किया था। कार्यक्रम का एक खास आकर्षण मैकडॉवेल्स एक्स रेंज का लॉन्च रहा। वरुण कुरिच, उपाध्यक्ष और पोर्टफोलियो प्रमुख, मार्केटिंग, डियाजियो इंडिया ने इस मौके पर कहा किएनएच7 वीकेंडर सिर्फ एक संगीत समारोह नहीं, बल्कि दोस्तों के साथ यादगार पलों को जीने का जरिया है। जैसे-जैसे यह उत्सव जयपुर, नोएडा और इंदौर में आगे बढ़ेगा, हाउस ऑफ मैकडॉवेल्स सोडा इस अनोखे सफर का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित है।
भोपाल के हबीबगंज रेलवे क्रॉसिंग पर बने मेट्रो के स्टील ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को रेत से भरी बोरियों से लदी मेट्रो ट्रेन ब्रिज के ऊपर खड़ी कर दी गई। इन बोरियों में 900 पैसेंजर जितना वजन है। एक्सपर्ट के मुताबिक, ये ब्रिज के हेल्थ चेकअप जैसा ही है। शनिवार को दिनभर मेट्रो ब्रिज के ऊपर ही खड़ी रहेगी। इस स्ट्रील ब्रिज को 600 मीट्रिक टन भार सहने लायक बनाया गया है। बीते दिनों इसकी लोड टेस्टिंग हो गई थी, जबकि दूसरी टेस्टिंग शुक्रवार से शुरू हुई। शाम को रेत से भरी बोरियों से तीन कोच की मेट्रो ट्रेन लाद दी गई। इसके बाद यह धीरे-धीरे स्टीज ब्रिज तक लाई गई। फिर इसे खड़ा कर दिया जाएगा। शनिवार को देखा जाएगा कि 65 मीटर लंबे ब्रिज पर 24 घंटे में क्या बदलाव आए? यह फाइनल टेस्टिंग है। ऐसे ब्रिज की लोड टेस्टिंगमेट्रो में 3 कोच है। एक कोच की कैपेसिटी 300 पैसेंजर की है। यानी, 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं और ढाई सौ खड़े हो सकते हैं। यदि एक पैसेंजर का वजह औसत 60 किलो भी मान लें तो 600 मीट्रिक टन भार होता है। इसका भी डेढ़ गुना यानी, 900 मीट्रिक टन रेत की बोरियां कोच में रखी गई है। ताकि, 90 किमी प्रतिघंटा की स्पीड में ट्रायल रन किया जा सके। इंजीनियर देखेंगे रिपोर्टट्रेन को ब्रिज के ऊपर खड़ा कर दिया है। इससे ब्रिज की लोड टेस्टिंग हो रही है। इंजीनियर ब्रिज की हेल्थ रिपोर्ट देखेंगे। यानी, यह देखा जाएगा कि ब्रिज ट्रेन और पैसेंजर की वजन सहने लायक है या नहीं? मार्च में ही RKMP से एम्स के बीच पहली बार दौड़ चुकी मेट्रोइसी मार्च में रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच पहली बार मेट्रो दौड़ चुकी है। पहले दिन इसकी स्पीड़ 10-20Km प्रतिघंटा की रही थी। 3 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हो गई थी। इससे पहले तक 4 किमी लंबे सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच ही मेट्रो दौड़ रही थी। इसके बाद 3 किमी के ट्रैक पर भी मेट्रो का ट्रायल हो गया है।
लखनऊ में आवास विकास परिषद के नाम पर एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धर्मराज यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजेंद्र प्रसाद नाम का व्यक्ति खुद को आवास विकास का बाबू बताकर लोगों को झांसा दे रहा था। राजेंद्र प्रसाद ने धर्मराज से मुलाकात आवास विकास परिषद, सेक्टर-9 के कार्यालय के बाहर की। उसने दावा किया कि वह पुराने कैंसिल हुए एलॉटमेंट दिला सकता है। 24 मई 2022 को वह धर्मराज और उनके भाई ओंकार को सेक्टर-12-बी, वृंदावन योजना में ले गया। वहां कई बंद मकान दिखाए। राजेंद्र ने बताया कि ओबीसी के लिए 3.83 लाख, एससी के लिए 3.52 लाख और जनरल के लिए 4.82 लाख रुपये देने होंगे। उसने कहा कि यह 2008 का पुराना एलॉटमेंट है, इसलिए सारा पैसा नकद लेगा। साथ ही उपायुक्त लक्ष्मण प्रसाद से मिलकर काम कराने की बात कही। धर्मराज ने अपने भाई ओंकार के लिए 3.83 लाख रुपये दिए। इसके अलावा उनके मित्र आकाश अग्रवाल ने 1 लाख और अभिषेक श्रीवास्तव ने 2 लाख रुपये चेक से दिए। राजेंद्र ने सभी को कांशीराम योजना, वृंदावन में अलग-अलग मकानों के फर्जी एलॉटमेंट लेटर दे दिए। इन एलॉटमेंट लेटर को देखकर कुसुमा राजपूत और रंजना वर्मा ने भी राजेंद्र को पैसे दिए। उन्हें भी फर्जी एलॉटमेंट लेटर थमा दिए गए। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे में चचेरे भाई ने डंडे से की थी हत्या:पोस्टमॉर्टम में सिर पर चोट की पुष्टि, आरोपी फरार; FIR दर्ज
निगोहा थाना क्षेत्र के पुरिया गांव में बीती बुधवार की रात एक एक घर में 35 वर्षीय किसान का शव मिलने के मामले में शुक्रवार को मृतक के भाई ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी के अनुसार, पवन कुमार (35) बुधवार सुबह से रामबली तिवारी के साथ थे। शाम 7 बजे रामबली की मां सरोज देवी ने पवन के परिवार को सूचना दी कि वह चारपाई पर पड़ा है और उठ नहीं रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस से पवन को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब शव को घर लाया गया, तब परिजनों को सिर पर चोट के निशान दिखे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार देर शाम परिजनों ने पवन का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि पवन कुमार की उनके चचेरे भाई रामबली तिवारी ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। घटना के समय दोनों नशे में थे। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और रामबली ने पवन के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस चोट से पवन की मौत हो गई। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई कौशलेंद्र तिवारी की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी रामबली तिवारी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में शुक्रवार को न्यायिक कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। वे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की संस्तुति को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत न्यायमूर्ति वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का शासनादेश जारी हो गया है। केंद्र सरकार ने उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरिदंम सिन्हा और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह को भी इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहले से ही अनिश्चितकालीन बहिष्कार चल रहा है। इन नई नियुक्तियों के बाद वकीलों का विरोध और तेज होने की संभावना है।
हत्या और मारपीट के 4 दोषी को उम्रकैद की सजा:रामपुर कोर्ट ने लगाया 40-40 हजार का जुर्माना
रामपुर में हत्या और मारपीट के एक मामले में चार दोषियों को कड़ी सजा मिली है। जिला एवं सत्र न्यायालय ने अंगन लाल, काकुल, कपिल और पप्पू को उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक पर 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामला थाना मिलक क्षेत्र का है। आरोपियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद 20 नवंबर 2023 को पुलिस ने धारा 302, 323, 307, 324, 325/34 के तहत मामला दर्ज किया था। दोषियों में अंगन लाल, उसका बेटा काकुल और कपिल ग्राम खाता चिन्तामन के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी पप्पू ग्राम किरा का निवासी है। पुलिस महानिदेशक के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत स्थानीय पुलिस और मॉनिटरिंग सेल ने इस मामले में मजबूत पैरवी की। पुलिस की प्रभावी कार्रवाई और समयबद्ध अभियोजन के चलते कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया। यह मामला ऑपरेशन कन्विक्शन की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसके तहत अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्वालियर में 3 दिन पहले जुआ खेलने की सूचना पर चेकिंग करने गई पुलिस को देखकर एक किराना संचालक शमशाद खान जंगल की तरफ भाग गया था। शुक्रवार शाम को बिजौली थाना क्षेत्र के जंगल की झाड़ियां में उसका शव मिला है। इसकी सूचना वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने दी थी, सूचना मिलते ही पुलिस बल, फोरेंसिक एक्सपर्ट,डॉग स्क्वाड और मृतक के परिजन मौके पर जा पहुंचे हैं। जहां जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है कि पुलिस ने ही उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंका है। बता दें कि युवक के जंगल में भागने के बाद से पुलिस के लगभग आधा सैकड़ा जवान तलाश के लिए 72 घंटे से ड्रोन और डॉग स्क्वाड से जंगल का चप्पा-चप्पा छान रहे थे। युवक के नहीं मिलने पर पुलिस का बल डबल करके तलाश की जा रही थी। यह है पूरा मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के काजल टॉकीज के पास स्थित कर्नल साहब की दोढ़ी निवासी 40 वर्षीय किराना दुकान संचालक शमशाद खान मंगलवार दोपहर 3 बजे 20 हजार रुपए लेकर घर से निकला था। उसने अपनी पत्नी मल्लिका से बड़ा गांव जाने का कहा था। वह बाइक (MP07 1335) से अपने एक दोस्त मोनू के साथ बिजौली थाना के जंगल में पहुंचा। वहां तीन अन्य दोस्तों के साथ जुआं खेल रहा था। तभी पुलिस ने छापेमारी कर दी। शमशाद और उसके साथ जुआ खेल रहे अन्य लोग भागने लगे थे, लेकिन पुलिस ने 2 लोगों को मौके से पकड़ लिया था। जबकि शमशाद उसका दोस्त मनु और एक अन्य लोग भाग निकले। शमशाद पुलिस से डरकर भागता हुआ जंगल में चला गया। उसकी तलाश के लिए आधा सैकड़ा पुलिस जवानों की टीम बनाकर सर्चिंग कर रही थी। साथ ही ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाकर पूरे जंगल में 2 दिन से उसकी तलाश की जा रही थी। जब वह नहीं मिला तो पुलिस टीम को दोगुना कर दिया गया। इस बीच शुक्रवार दोपहर को उसकी लाश मिल गई। सूचना मिलने पर शमशाद के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे थे। परिजनों ने शमशाद की मौत पर हंगामा करते हुए पुलिस पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्ट्म हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है। पत्नी ने लगाया पुलिस पर पति की हत्या करने का आरोपशमशाद की पत्नी मल्लिका ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उनके पति शमशाद घर से 3 बजे बड़ा गांव जाने का कहकर गए थे। वे अक्सर वहां आते-जाते थे और किराने की दुकान और गाड़ियां भी चलवाते थे। जिस दिन वह गायब हुए थे हमें सूचना मिल गई थी कि पुलिस ने जुएं के अड्डे पर छापा मारा था और उनका पति छूटकर जंगल में भाग गया है, लेकिन पुलिस वालों ने शमशाद को पकड़ लिया था और थाने पर उससे गाड़ी व पैसे भी ले लिए थे। जो शमशाद के साथ गया था वह भाग निकला था। मेरे पति ने मोनू को फोन भी लगाया था कि मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है। मैं और मेरे परिवार वाले भी जंगल में पति को ढूंढने गए थे। पुलिस का ड्रोन और पुलिस वाले भी उन्हें ढूंढ रहे थे लेकिन जहां आज उनके पति की बॉडी मिली है। कल वहां पर बॉडी नहीं थी, लेकिन आज हम वहां पर फिर से दोबारा गए तो वहां पर पति की बॉडी मिलने की सूचना गई। पत्नी का यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी प्रीति भार्गव और 2 पुलिसकर्मी कह रहे थे कि 20 हजार रुपए दे जाओ और शमशाद के साथ गाड़ी ले जाओ। जिस पर उन्होंने कहा था कि मेरा पति आएगा। वहीं, पैसे और गाड़ी लेकर जाइए। मेरे पति को पुलिस वालों ने ही मारा है इसलिए थाना प्रभारी प्रीति भार्गव और दो अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए। बता दें शमशाद की चार बेटियां और एक बेटा है। वह पूरे घर में काम करने वाला एकमात्र व्यक्ति था। पत्नी की मांगे है कि उसे एक सरकारी नौकरी दी जाए। पुलिस बोलीं- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर व्यक्ति की मौत का कारण पता चलेगा एडिशन व्यक्ति कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि मंगलवार को बिजली थाने पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर से गायब है। जिसके आधार पर बिजौली थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। जिस जगह जंगल में आखिरी बार व्यक्ति दिखा था उस जगह पर करीब 50 पुलिसकर्मियोंं ने मिलकर उसकी तलाश की थी। शाम को जंगल में उसका शव झाड़ियां में पड़ा हुआ मिला। काफी लंबा समय होने और जंगल में पड़े होने कारण उसकी बॉडी खराब हो गई है। उसकी मौत किन कारणों के चलते हुई है पोस्टमार्ट्म से पता चलेगा।
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कमीशन लेकर मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेजने की दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है। मामला सामने आने के बाद इंदौर में एमवाय हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है। साथ ही इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी करने वाली दो नर्सों को भी हटाकर दूसरे विभाग में भेज दिया है। 108 एम्बुलेंस चालक मनीष जैन को टर्मिनेट करने के साथ 108 एम्बुलेंस के जिला अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है। दरअसल, भास्कर ने एमवाय अस्पताल के डॉक्टर पुरुषोत्तम दांगी और डॉ. विश्वामित्र को सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में भेजने की डील अपने कैमरे में कैद की थी। जिसके बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन अरविंद घनघोरिया ने जांच के लिए चार डॉक्टरों की एक कमेटी का गठन किया है। जो पूरे मामले की जांच करेगी। सस्पेंशन के साथ मानसिक चिकित्सालय भेजादैनिक भास्कर ऐप पर खबर प्रसारित होने के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन अरविंद घनघोरिया ने एक पत्र जारी कर डॉ. विश्वामित्र और डॉ. पुरुषोत्तम घनघोरिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही कैजुअल्टी प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला को हटाकर उनकी जगह न्यूरो सर्जन डॉ. परेश सोंधिया को नया प्रभारी बनाया है। डीन ने एम्बुलेंस संचालक, 108 के पायलट और निजी अस्पताल के डॉक्टरों और उनके एजेंटों पर नजर रखने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) को पत्र लिखा है। पढ़िए किस तरह हुआ है भास्कर की खबर का असर... दोनों डॉक्टर कमीशन की डील करते कैमरे हुए थे कैद दैनिक भास्कर को पता चला था कि एमवाय अस्पताल के कुछ डॉक्टर कमीशन के बदले सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजने की डील करते है। भास्कर रिपोर्ट एक प्राइवेट अस्पताल का पीआरओ बनकर डॉ. पुरुषोत्तम दांगी और डॉ. विश्वामित्र से मिला था। डॉ. पुरुषोत्तम दांगी ये कहते हुए कैमरे में कैद हुए थे कि कमीशन की राशि नकद में रखेंगे क्योंकि एक सैलरी तो इनकम टैक्स में चली जाती है। साथ ही कमीशन की डील करने के लिए डॉक्टर ने अपने स्टाफ को भी कमरे से बाहर निकाल दिया था। वहीं जब भास्कर रिपोर्टर ने डॉ. विश्वामित्र से डील की तो उन्होंने कहा कि एमवाय के एम्बुलेंस वाले पहले ही मरीज को प्राइवेट अस्पताल भेज देते हैं। ऐसे में वह अपने अस्पताल की एम्बुलेंस एमवाय में ही खड़ी रखे। साथ ही ये भी कहा था कि मरीज को ये समझाकर प्राइवेट अस्पताल ले जाना कि वहां उसका अच्छा इलाज होगा।डॉ. विश्वामित्र ने बातचीत में ये भी कहा था कि आप काम स्टार्ट करो तो हमारा भी कुछ भला होगा। रिपोर्टर ने घायल बनकर 108 एबुंलेंस ड्राइवर को किया था एक्सपोज भास्कर ने 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर मनीष जैन को भी अपने कैमरे में कैद किया था। दरअसल, इसे एक्सपोज करने के लिए भास्कर की टीम ने एक झूठे एक्सीडेंट की योजना बनाई। एक रिपोर्टर ने घायल होने का नाटक किया और दूसरे ने 108 पर कॉल कर बताया कि बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। थोड़ी देर बाद 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर मनीष जैन पहुंचा। उसने मरीज को एमवाय ले जाने के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बोला- वहां इलाज मिलने में टाइम लगेगा, डॉक्टर ठीक से देखेंगे नहीं। इससे अच्छा है कि प्राइवेट अस्पताल ले चलता हूं। 108 एम्बुलेंस के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह ने बताया कि टीम ने इस मामले की जांच की और एम्बुलेंस स्टाफ और पीएमटी पायलट को टर्मिनेट कर दिया है। साथ ही जिला अधिकारी को भी सस्पेंड किया है। भास्कर की इस खबर का हुआ असर एमपी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कमीशनखोरी का खेल मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल इंदौर के कुछ डॉक्टर, एम्बुलेंस ड्राइवर और एजेंट मिलकर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेज रहे हैं। इसके बदले वे 30 प्रतिशत तक कमीशन लेते हैं। दैनिक भास्कर के इन्वेस्टिगेशन में दो डॉक्टर और 4 एम्बुलेंस ड्राइवर कैमरे पर एक्सपोज हुए हैं। उन्होंने मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की बाकायदा डील की। इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए रिपोर्टर खुद मरीज बनकर अस्पताल में भर्ती हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
लखनऊ में बिजली विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी:फर्जी नियुक्त पत्र देकर 1.88 लाख रुपए लिए, FIR
लखनऊ में नादरगंज उपकेंद्र में नियुक्ति कराने के नाम पर सगे भाइयों से 1.88 लाख रुपए ठग लिए। साथ ही भरोसा दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।बड़े भाई से आठ महीने तक एक जगह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम भी करवा लिया। छोटे भाई की ज्वाइनिंग ही नहीं कराई। पीड़ित ने पारा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। 25 हजार वेतन दिलाने का दावा किया था पारा सलेमपुर निवासी संगम के मुताबिक 2022 में नौकरी के सिलसिले में धीरज बहादुर कनौजिया से मुलाकात हुई थी। धीरज ने संविदा पर नादरगंज उपकेंद्र में नियुक्ति कराने का दावा किया। झांसा देकर संगम के साथ उसके भाई शिवम की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.88 लाख रुपए लिए। साथ ही फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिए। जिसके बाद संगम को उपकेंद्र में काम करना शुरू कर दिया। करीब आठ महीने काम कराने के बाद भी वेतन नहीं दिया। तगादा करने पर दिया चेक बाउंस हुआ पीड़ित का आरोप है कि आठ महीने तक वेतन न मिलने पर धीरज पर दबाव बनाया। जिस पर 2024 में धीरज ने एसबीआई मल्लावां ब्रांच का चेक दिया। खाते में लगाने पर चेक बाउंस होने पर ठगी की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उपकेंद्र में नौकरी कैसे कर रहा था, इसकी जांच की जा रही है।
हमीरपुर चुंगी पर बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर:नशे में धुत चालक ने गलत साइड से मारी टक्कर, 5 लोग घायल
महोबा के हमीरपुर चुंगी इलाके में एक शराबी बोलेरो चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। बोलेरो ने गलत साइड से आकर एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। गुगौरा गांव के कमलेश अनुरागी (30), आरती (25), पूजा (22), रोशनी (18) और पायल (16) शुक्रवार को महोबा में खरीदारी करके ऑटो से घर लौट रहे थे। हमीरपुर चुंगी के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अभी सभी का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने बताया कि बोलेरो चालक नशे में था। टक्कर मारने के बाद वह झगड़ने की कोशिश भी कर रहा था। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। घायलों के परिजनों में आक्रोश है।
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में बड़ी आग की घटना सामने आई है। पेड़रिया और वीरपुर कोहल के सिवान में लगी आग से लगभग 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार और स्थानीय पुलिस के साथ स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मौके से 4 थ्रेशर (भूसा बनाने वाली) मशीनें बरामद हुईं। इन्हें जब्त कर त्रिलोकपुर पुलिस को सौंप दिया गया। एसडीएम ने पीड़ित किसानों से मुलाकात की। उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। एडीएम संजीव दीक्षित के अनुसार अगले दिन सुबह एक टीम गठित की जाएगी। यह टीम फसल क्षति का सर्वे करेगी। नियमानुसार पीड़ित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा।
हरियाणा सरकार की ओर से ईद की गजटेड छुट्टी रद्द किए जाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हु्ड्डा, नूंह विधायक आफताब अहमद के बयान के बाद जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने भी भाजपा सरकार पर तंज कसा है। दिग्विजय चौटाला ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा कि भाजपा अब सरकार में आई है। यह हमारे पुर्खों की कुर्बानियों से बनाया गया प्रदेश है, न कि आप लोगों का। दिग्विजय चौटाला वीडियो में कह रहे हैं कि सभी को राम राम, सभी को सलाम, हम एक देश में रहते हैं, जहां पर बचपन व स्कूल में यह शिक्षा दी जाती है कि धर्म, संप्रदाय या समाज जाति-पाति इन सब से कहीं ऊपर उठकर सोचना चाहिए। हमारे देश के कानून में संविधान की पहली पंक्ति भी इसी से शुरू होती है कि सबको सामान अधिकार। वित्रित बात है कि बिलकुल इसके विपरित भाजपा सरकार कर रही है। प्रदेश की सरकार, जैसा कि अन्य प्रदेशों में करती आई है। वैसा ही कल्चर हमारे प्रदेश में ये लोग थौंपना चाहते हैं। चौटाला बोले कि हम इससे कोसों मील दूर इन लोगों को याद करवाना चाहते हैं कि आप तो आज सत्ता में आए है। ये प्रदेश आपका बनाया हुआ प्रदेश नहीं है। यह हमारे पूर्खों की कुर्बानियों से बनाया हुआ प्रदेश है। इस हिन्दी भाषी प्रदेश को पंजाब की उस समय की हैसियत से अलग करना, कोई आसान नहीं था। उसमें जितना योगदान किसी हिन्दू भाई का था, उतना ही मुस्लिम का था, बौद्ध का था, जैन का भी था। हरियाणा में बसने वाले 36 बिरादरी का था। बेगैरत लोग ला रहे नई रीतचौटाला बोले कि आज वित्रित लगता है कि ये बेगैरत लोग, हमारे रमजान का जो पाक पवित्र महीना चल रहा है, जिसको हम खुशी से मनाते हैं, हमारा मुस्लिम भाईचारा पाक महीना मना रहा है। उनका प्रमुख त्योहार है, जिसको हम भी होली, दीवाली, गुरुपर्व की मानते हैं, वो आने जा जा रहा है। उस पर प्रदेश की सरकार ये बहाना लेकर कि यह क्लोजिंग का लास्ट डे है और इसे वर्किंग डे घोषित कर करके एक नई रीत एक गलत रीत शुरू करना चाहती है। आज हमने नहीं सुनी तो अगला नंबर आपका हैमैं मेरी पार्टी और नौजवान होने के नाते भी प्रदेश का नागरिक होने के नाते भी इसकी निंदा करता हूं। इसी वीडियो को हर किसी ने सुनी होगी। अगर मैं मानता हूं कि नौजवान साथियों से यहीं कहूंगा कि आज हमने सुन नहीं ली तो अगला नंबर आपका है। बांटकर राज करने का कल्चर लाकर खड़ा कर देंगेआज ये हमें धर्म पर बांटेंगे, कल ये जाति पर बांटेंगे, फिर ये ओर चीज पर बांटेंगे। बांटकर राज करने का जो कल्चर जंग ए आजादी से पहले इस देश में था, वो ही कल्चर आज के युग में लाकर के खड़ा कर देंगे। जैसा कि हमें सिखाया गया है, जैसा हमारे पुर्खों ने हमें दिया, हमें संयोकर अगली पीढ़ी को देना है।इस बदनीयत को सहन नहीं करेंगेदिग्विजय बोले कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में भाई-भाई। सरकार रोल अदा करे। इस हरियाणा को आग में न झोंकें। उत्तर प्रदेश या किसी ओर प्रदेश के जैसे हालात में मत झोंकें। यह एजेंडा अपने पास न रखें। हरियाणा का भाईचारा, हरियाणा के लोग आपकी इस सोच को इस बदनीयत को सहन नहीं करेंगे। हम सब खुशी से सभी पर्व मनाएंगे।
जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में समापन के आखिरी दिन शुक्रवार को गौ आधारित प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस सम्मेलन में 5000 से अधिक किसान, विशेषज्ञ और अन्य प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर स्किल डेवलपमेंट के चेयरमैन डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि गो आधारित प्राकृतिक कृषि को पूरे राजस्थान और देश में स्थापित करना आवश्यक है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से प्राकृतिक कृषि बोर्ड के गठन की मांग की। हैनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट मिशन सोसायटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, अमेरिका से वनशर्ट इंटरनेशनल के डायरेक्टर संदीप भार्गव और लंदन से अंतरराष्ट्रीय बिजनेस गाइड कृष्ण चहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। राज्यपाल और मंत्रियों ने भी सम्मेलन में शिरकत की। सभी वक्ताओं ने गाय के उत्पादों को अपनाने और किसानों के हित में काम करने पर बल दिया। कार्यक्रम में राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन के.एल. जैन, जयपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत देशभर से आए कृषि विशेषज्ञ और किसान नेता मौजूद रहे।
मुंगेली जिले में नागरिकों की सुविधा और राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिले के सभी उप पंजीयन कार्यालय 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी खुले रहेंगे। कलेक्टर राहुल देव ने इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के तीनों उप पंजीयक कार्यालयों में पंजीयन की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलेगी। इससे नागरिकों को कोई असुविधा नहीं होगी। जिला पंजीयक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम माह में कुछ ही दिन शेष हैं। इसलिए अवकाश के दिनों में भी दस्तावेजों का पंजीयन कार्य नियमित रूप से किया जाएगा। यह निर्णय शासकीय राजस्व संग्रहण को सुचारु रखने में भी मददगार साबित होगा। अब जन्म-मृत्यु पंजीयन पर मिलेंगे डिजिटल प्रमाण पत्र जिले में जन्म-मृत्यु पंजीयन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में लागू जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन अधिनियम 2023 के तहत, पंजीयन के बाद डिजिटल प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के रूप में शासकीय अस्पतालों के प्रभारी, नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों के सचिव को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने नागरिकों से 21 दिनों के भीतर निःशुल्क पंजीयन कराने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी मुकुल सोनी से संपर्क किया जा सकता है।
झांसी में शुक्रवार रात को हिंदू संगठन के नेता अंचल अरजरिया पर हमला हो गया। वह एक मीटिंग में शामिल होकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में हमलावरों ने कार से स्कूटी को टक्कर मारी। इससे वे गिर गए। इसके बाद हमलाकर मारपीट कर उनको कार में डाल ले गए और फिर मारपीट कर अधमरा कर दिया। हमला के बाद आरोपी फरार हो गए। एक महिला ने उनको अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। जय श्रीराम के नारे लगाते हुए समर्थक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। महिला ने घायल को अस्पताल पहुंचायाशिवाजी नगर निवासी अंचल अरजरिया राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष हैं। शुक्रवार शाम को वह एक मीटिंग में शामिल होने के लिए सीपरी बाजार स्थित लहर की देवी मंदिर में गए थे। रात करीब 8 बजे मीटिंग खत्म हुई तो वे स्कूटी से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट की। इसके बाद उनको कार में डालकर सुनसान स्थान पर नहर किनारे ले गए। वहां हॉकी, लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और अधमरा कर भाग गए। थोड़ी देर बाद एक महिला निकली तो उसे घायल अंचल अरजरिया नजर आए। महिला ने मुंह पर पानी डाला। होश में आने पर वो घायल अंचल को थाने ले गई। इसके बाद पुलिस ने घायल अंचल अरजरिया को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्यापार मेले का शुभारंभ:विधायक फीटा काटकर बोले- मेला भिंड की पहचान; दूर-दूर से लोग आते हैं
भिंड व्यापार मेला का शुभारंभ शुक्रवार रात विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेले में घूमकर व्यापारियों से बात की। विधायक ने कहा कि ये मेला भिंड शहर की पहचान है। जब मैं छोटा था तब मेला घूमने आया करता था। मेला देखकर बचपन की यादें ताजा हो जाती है। उन्होंने कहा कि ये मेला 65 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है। इसमें दूर-दूर से व्यापारी आते है, उन्हें अच्छा व्यापार मिलता है। भिंड वासियों समेत आसपास के ग्रामीणों का भी मनोरंजन होता है। लोग मेले का इंतजार करते हैं। दूर-दूर से वस्तुओं को खरीदने के लिए लोग पहुंचते हैं। आज का युग मॉल संस्कृति की ओर दौड़ता है, परंतु हमारे जेहन में मेला की अलग ही सुंदर दुनियां बसी हुई है। इस दौरान वे झूला सेक्टर, खानपान सेक्टर समेत अन्य स्थानों पर घूमे। उन्होंने व्यापारियों के सुख सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मीक, उपाध्यक्ष भानुप्रताप भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमओ यशवंत वर्मा समेत कई पार्षद गण मौजूद रहे।
कोरबा में सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के कनकी मुख्य मार्ग पर जोड़ा पूल के पास एक दुर्घटना में ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 39 वर्षीय फनेश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहा था ट्रांसपोर्टर मृतक एसईसीएल मानिकपुर का निवासी था। उसके पिता पोखन लाल यादव एसईसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। फनेश्वर दो भाइयों में बड़ा था। वह ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा था और उसके पास दो ट्रक थे। लेकिन व्यवसाय ठीक न चलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। फाइनेंस कंपनी के लोगों से भी परेशान था। फनेश्वर की पत्नी और 8 साल का एक बच्चा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और दोस्त मौके पर पहुंचे। तहसीलदार को भी सूचित कर दिया गया है। प्रशासन मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देने की बात कह रहा है।
ललितपुर में जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या:परिजनों ने थाने का किया घेराव, तीन आरोपियों पर केस दर्ज
ललितपुर के नाराहट कस्बे में जमीन विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। फूलबाग के पास खेत में फसल को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय जगन्नाथ कुशवाहा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार गुरुवार शाम को जगन्नाथ की गांव के तीन लोगों - बंटी, गोकुल और रामलाल से कहासुनी हो गई। आरोपियों ने बुजुर्ग पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल जगन्नाथ को बिरधा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन शुक्रवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव लाया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सीओ सुनील कुमार भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
महोबा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:दो भाईयों की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
महोबा के खरेला थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। टिकरी गांव के 30 वर्षीय कामता कुशवाहा और 40 वर्षीय ब्रजेन्द्र कुशवाहा बाइक से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। टिकरी-पहरेथा नहर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों सड़क से उछलकर खेत में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को झांसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही कामता कुशवाहा की मौत हो गई। ब्रजेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘जवाहरलाल लोकमत पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित होकर जोधपुर लौटने पर शुक्रवार को जोधपुर प्रेस क्लब के सरदारपुरा स्थित कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित मीडियाकर्मियों और गणमान्यजनों ने भी व्यास को बधाई दी। सम्मान प्राप्त करने के बाद सुरेश व्यास ने कहा, मुझे इस पुरस्कार से जो खुशी मिली, उससे कहीं अधिक खुशी इस परिवार ने मुझे सम्मान देकर दी। उन्होंने वर्तमान पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि आजकल पत्रकारिता सिर्फ कॉपी-पेस्ट तक सीमित रह गई है, जबकि पहले पत्रकार अपनी मेहनत और गहन शोध से खबरों को तैयार करते थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राकेश गांधी ने कहा कि सुरेश व्यास पत्रकारिता के ज्ञान का भंडार हैं। जब भी हमें बड़ी खबरों के लिए मार्गदर्शन की जरूरत होती थी, वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे। इसी तरह, संगीता शर्मा ने कहा कि व्यास की लेखनी प्रभावशाली रही है और उनकी खबरें हमेशा पढ़ने योग्य होती थीं। जोधपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय अस्थाना ने कहा कि यह जोधपुर की पत्रकारिता के लिए गर्व की बात है कि हमारे वरिष्ठ पत्रकार को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यास के बताए मार्गदर्शन पर जोधपुर के पत्रकार आगे भी कार्य करेंगे। इस मौके पर दिनेश रामावत, शिव वर्मा, शरद शर्मा, मोहम्मद इकबाल, प्रवीण धींगरा, राजीव गौड़, श्रेयांश भंसाली, अचल सिंह मेड़तिया, रमेश सरस्वत, शिव प्रकाश पुरोहित, विजय कला, बाबू शर्मा, इम्तियाज खान, प्रलयंकर जोशी, राजेश शर्मा, हिमालय मुथा, भवानी सिंह गहलोत, यशपाल तंवर, नरेंद्र ओझा, मुकेश शर्मा, भूपेंद्र बिश्नोई, प्रकाश पंचारिया सहित जोधपुर प्रेस क्लब के कई सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
SDOM ने चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया:सिग्नल प्रणाली की समीक्षा की, कर्मचारियों की समस्याओं को सुना
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन और यार्ड का सुरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (SDOM) प्रसन्न कात्यायन भी मौजूद रहे। सतपथी ने निरीक्षण की शुरुआत स्टेशन पर सुरक्षा मानकों की जांच से की। उन्होंने परिचालन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी ने एकीकृत क्रू लॉबी का दौरा किया और ट्रेन मैनेजरों और लोको पायलटों से उनकी ड्यूटी के बारे में बात की। सतपथी ने सिंगनल व्यवस्था की समीक्षा की उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके काम को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।वही सतपथी ने रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और सिग्नल प्रणाली की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सुरक्षा संवाद' में भाग लिया वही सतपथी ने स्टेशन डायरेक्टर अरविंद पांडे के साथ 'परिचालन और सुरक्षा संवाद' में भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी के बारे में बात की और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने रेल परिचालन को सुरक्षित बनाने के लिए सुझाव भी साझा किए।
हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने महिला को पार्टी के बहाने बुलाया और खेत में ले जाकर गैंगरेप किया। पुलिस मामले में पूछताछ करेगी और हथियार भी बरामद करेगी। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अविवाहित है और आरोपी भविष्य का दोस्त थी। भरोसे के कारण वह उसके साथ पार्टी में शामिल होने के लिए गई थी। पार्टी के दौरान भविष्य ने अपने दो अन्य दोस्तों, विक्की और अंकित को भी बुला लिया। पार्टी के बहाने आरोपियों ने महिला को एक खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान चौथा आरोपी वजीर हथियार लेकर वहां मौजूद था और उसने पीड़िता को धमकाया, ताकि वह किसी को कुछ न बता सके। चार आरोपियों भविष्य, विक्की, वजीर और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई और जांच मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल था। प्रबिना पी0 डीसीपी ईस्ट ने जानकारी दी प्रबिना पी0 डीसीपी ईस्ट ने जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अपराध को पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया गया था या यह एक मौका पाकर किया गया अपराध था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटनास्थल पर कोई अन्य सबूत मौजूद हैं या नहीं। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मेडिकल जांच भी कराई गई है।
आई-लीग: राजस्थान यूनाइटेड का शानदार प्रदर्शन:होम सीजन के आखिरी मैच में दिल्ली एफसी को 3-1 से दी मात
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने अपने घरेलू सीजन का शानदार समापन किया। टीम ने दिल्ली एफसी को 3-1 से हराया। मैच में पहला गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में आया। बेकतुर अमांगेल्दिएव ने 45+4 मिनट पर शानदार फिनिशिंग से टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ की शुरुआत में माइकल काबरेरा ने 52वें मिनट में दूसरा गोल दागा। दिल्ली एफसी ने एक गोल करके मैच में वापसी की कोशिश की। लेकिन राजस्थान की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें और मौके नहीं दिए। मैच के अंतिम चरण में मार्तंड रैना ने 84वें मिनट में तीसरा गोल कर मैच राजस्थान के नाम कर दिया। राजस्थान यूनाइटेड की टीम ने पूरे मैच में आक्रामक फुटबॉल खेला। खिलाड़ियों ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह जीत टीम के लिए घरेलू सीजन का एक यादगार समापन साबित हुई।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख 48 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। डॉक्टर को फेसबुक पर ट्रेडिंग के कुछ लिंक मिले। इन लिंक को डाउनलोड करने के बाद उन्हें तीन-चार तरह के इन्वेस्टमेंट ऐप दिखाई दिए। डॉक्टर ने इन ऐप में पैसे लगाना शुरू किया। कुछ समय बाद ये सभी ऐप बंद हो गए। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामला में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। जालसाजों के जाल में इस तरह फंसे डॉक्टर बालोद पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत ने बताया कि उम्मीद हॉस्पिटल के डॉक्टर सूर्यकुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक लिंक मिला था, जिसे डाउनलोड करने के बाद उन्हें कई ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट ऐप्स दिखाए गए। डॉक्टर ने इनमें निवेश करना शुरू किया, लेकिन कुछ समय बाद सभी ऐप बंद हो गए। जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पहले साइबर ठगी के शिकार अशिक्षित लोग होते थे। अब पढ़े-लिखे लोग भी जल्द पैसा कमाने के लालच में ठगों के जाल में फंस रहे हैं। पुलिस लगातार साइबर जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस ने शुरू की जांच एसपी भगत ने जनता से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लें और अज्ञात लिंक, कॉल या ऐप्स से बचें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
बलरामपुर कोर्ट ने आरोपी को सुनाई जेल की सजा:7 हजार का लगाया जुर्माना, 27 साल बाद आया फैसला
बलरामपुर में 27 साल पुराने चोरी के मामले में न्यायालय ने अहम फैसला सुनाया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ऑपरेशन कनविक्शन' अभियान के तहत की गई। मामला 1997 का है। कोतवाली नगर क्षेत्र के मधवाजोत निवासी अजीजुर रहमान ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुहागिनपुरवा निवासी मनोज तिवारी के खिलाफ धारा 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में कार्रवाई चली। लोक अभियोजक जितेन्द्र भारती और मॉनिटरिंग सेल प्रभारी ओम प्रकाश चौहान ने प्रभावी पैरवी की। मामले की जांच उप-निरीक्षक शिवनाथ सिंह ने की। CJSD/ACJM बलरामपुर की अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर मनोज तिवारी को दोषी माना। कोर्ट ने आरोपी को जेल में बिताई गई अवधि के साथ 7,000 रुपए का अर्थदंड लगाया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में होली के दिन हुए ब्लाइंड मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह हत्या चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां गोपालपुर भैंसकोठा गली में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि मृतक ने आरोपी की पत्नी से छेड़खानी की थी, जिससे गुस्साए पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जानिए पूरा मामला मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को गोपालपुर भैंसकोठा गली में एक अज्ञात युवक की लाश देखी गई। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। तब शव की पहचान नहीं होने की वजह से पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ था। ऐसे में 17 मार्च को मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान साधराम निराले 42 साल के रूप में की। इसके बाद 20 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया। जिसमें पता चला कि मृतक साधराम निराले के गले और सीने पर गहरी चोटें थी और उसकी पसलियां टूटी हुई और लीवर फट गया था। पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेजऐसे में मामला हत्या का नजर आया और पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। जहां एक संदिग्ध युवक मृतक को मारता हुआ नजर आया। तब मारपीट करने वाले युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी, लेकिन उसके साथ एक महिला भी नजर आ रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों को ढूंढ निकाला। आरोपी की हुई पहचानजिन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने साधराम को घूंसे और लातों से जमकर पीटा और वहीं छोड़कर चला गया। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में मारपीट करने वाले की पहचान अंकित अग्रवाल निवासी सरला विला, संजय नगर के रूप में की। तब पुलिस ने अंकित अग्रवाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू किया। क्या है पूरा मामलातब अंकित ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सामान लेने निकला था। तभी मृतक साधराम ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ किया था। जिसके बाद अंकित ने अपनी एक्टिवा स्कूटी से साधराम का पीछा किया और उसे भैंसाकोठा गली में रोककर बेरहमी से उसकी लात-घूसों से पिटाई करने के बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया। जिससे साधराम की मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
महोबा के अतरार माफ गांव में गैस सिलेंडर से लीक होने से एक परिवार को मुसीबत में डाल दिया। मोमोज और फिंगर बनाने के दौरान अचानक आग लगने से चार लोग झुलस गए। 34 वर्षीय गणेशी कुशवाहा मोमोज और फिंगर का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। शाम को वह अपनी पत्नी भगवती के साथ अगले दिन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर से लीकेज शुरू हो गई। गैस ने आग पकड़ ली। किचन में लपटें फैल गईं। गणेशी और भगवती आग की चपेट में आ गए। पास में खेल रहे उनके 5 वर्षीय बेटे लक्ष्मी प्रसाद और 4 वर्षीय बेटी आकांक्षा भी झुलस गए। पड़ोसियों ने तुरंत मदद की और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों और परिजनों की सूझबूझ से सिलेंडर में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। अगर ऐसा न होता तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंच सकता था। एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। झुलसे हुए चारों लोगों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज जारी है।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की तेलीबाग इकाई के संगठन विस्तार एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे। तेलीबाग इकाई में 25 नए व्यापारियों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई। आनंद द्विवेदी ने कहा कि व्यापारियों के हर समस्या के समाधान के लिए सरकार हमेशा कटिबद्ध है। हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर व्यापारी वर्ग के साथ खड़े हैं। सरकार द्वारा जब नीति बनाई जाती है तो इसमें व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा जाता है। बजट में व्यापार और व्यापारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर गौर किया जाता है। व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इन्हें सुरक्षा , अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। जिसे हम लोग बखूबी निभा रहे हैं। व्यापारी हुए भय मुक्त संजय गुप्ता ने कहा कि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है। योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं जो व्यापारियों की तरफ गलत निगाह उठा कर देख ले । प्रदेश में व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं। सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण में ही अच्छा व्यापार होता है। व्यापारियों सरकार का आर्थिक सहयोग करते हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं। संगठन से जुड़े नए सदस्य संगठन विस्तार करते हुए नए सदस्यों को जोड़ा गया।संजीव मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष , नंदन यादव ,हिमांशु शुक्ला मंत्री, जगतसिंह ढपोला- मन्त्री, अपर्णा भारती तेली बाग महिला इकाई की प्रभारी, राजेश मिश्रा, संजय शर्मा और नंदलाल शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। सभी व्यापारियों ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
भारतीय लेखक अंशुमन भगत के विचार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। श्रीलंका के प्रमुख समाचार पोर्टल द आइलैंड ने हाल ही में अपने एक लेख में उनके विचारों को स्थान दिया। उनका प्रसिद्ध कथन 'खुद को इस तरह बनाओ कि भीड़ में भी तुम अलग पहचाने जाओ' दुनियाभर में सफलता का मंत्र बन गया है। ऑस्ट्रेलिया, यूके, नीदरलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में कई संस्थाएं इस विचार को अपना चुकी हैं। न्यूयॉर्क की बेटी जीन ब्राउन फाउंडेशन और मियामी की मैक्सस्कॉलर जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं भी इसे अपने प्रेरणात्मक अभियानों का हिस्सा बना चुकी हैं। भगत की आध्यात्मिक सोच भी लोकप्रिय हो रही है। उनकी पंक्ति द वर्ल्ड मोस्ट पावरफुल वर्ड इज हरे कृष्णा को लंदन और भारत में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष रूप से उद्धृत किया जाता है। केएनसीएच अस्पताल और कई धार्मिक संस्थानों में उनके विचारों को अपनाया गया है। नेपाल, मॉरीशस, दुबई, कनाडा और अमेरिका में युवा, छात्र, उद्यमी और कलाकार उनके विचारों से प्रेरणा ले रहे हैं। विभिन्न एनजीओ, शैक्षणिक संस्थान और मीडिया संगठन उनके विचारों को प्रकाशित कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि उनकी सोच अब एक वैश्विक विचारधारा का रूप ले चुकी है। अंशुमन भगत की लेखनी अब केवल साहित्य तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह व्यक्तिगत विकास, आध्यात्मिक उत्थान और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बन चुकी है। उनके विचारों का यह अंतरराष्ट्रीय प्रभाव यह दर्शाता है कि सही शब्द और विचार सीमाओं से परे जाकर लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकते हैं।
लखनऊ कैसरबाग में शुक्रवार को टायर व्यापारी नसीम अहमद के मकान में विजय कनौजिया (50) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। भाई कृष्णा ने व्यापारी के घर विजय के पहुंचने पर सवाल खड़ा किया है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। भाई कृष्णा ने बताया- विजय कालीबाड़ी रोड पर धोबी वाली गली में पत्नी ऊषा, बेटी श्वेता और बेटे सौरभ और अनुराग के साथ रहते थे। कपड़े धुलने और प्रेस का काम करने वाले विजय नसीम के घर से भी कपड़े लेने जाते थे। इधर तबीयत खराब होने पर विजय काम पर नहीं जा रहे थे। विजय कपड़े धुलने और प्रेस का काम करते थे शुक्रवार दोपहर तीन बजे नसीम ने भाई को कॉल कर घर बुलाया था। कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें भाई का शव नसीम के घर लटका होने की जानकारी दी। एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर के बोदरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एक विवादास्पद बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने 30 मार्च को बोदरी और चकरभाठा में बंद का आह्वान किया है। यह कार्रवाई सिंधी पंचायत भवन की बाउंड्री को लेकर की गई थी। आप पार्टी ने इस मामले में सीएमओ भारती साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महत्वपूर्ण है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोहभट्ठा दौरा प्रस्तावित है। चकरभाटा एयरपोर्ट, जो बोदरी नगर पालिका के अंतर्गत आता है, पीएम के दौरे के दौरान विमान और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए उपयोग किया जाएगा। सिंधी पंचायत भवन की बाउंड्री पर गलत तरीके से चलाया बुलडोजर आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला और संगठन महामंत्री जसबीर सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधी पंचायत भवन क्षेत्र में अनुचित तरीके से बुलडोजर का प्रयोग किया गया। पार्टी पदाधिकारी भानु ज्ञानेंद्र देवांगन और बीरेंद्र राय ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो जनता चकरभाठा बंद कर विरोध करेगी। आप नेतृत्व ने स्पष्ट किया है कि पार्टी जनहित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जनता की मांगें पूरी नहीं होतीं और वे बंद का समर्थन करती है, तो आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।
मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में जुमे की नमाज पढ़ी गई। स्कूल परिसर में मां सरस्वती समेत अन्य हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के सामने मुस्लिम समाज के लोग इबादत करते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद हिंदू संगठनों और बजरंग दल ने विरोध किया। हिंदू संगठनों ने इसे धर्म-परिवर्तन की साजिश करार दिया। स्कूल को बंद करने की मांग उठाई है। मामला खतौली के लाल दयाल पब्लिक स्कूल का है। यह स्कूल राजवीर सिंह उर्फ टीटू का बताया जा रहा। वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया। हिंदू संगठन और बजरंग दल का कहना है कि स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थान में धार्मिक गतिविधियों का आयोजन न केवल अनुचित है, बल्कि मूर्तियों के सामने नमाज अदा करना हिंदू धर्म का अपमान है। संगठनों ने इसे सुनियोजित तरीके से धर्म परिवर्तन की कोशिश करार देते हुए आरोप लगाया कि यह कृत्य स्थानीय हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने का प्रयास है। हिंदू संगठनों ने कहा, यह स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के लिए है, न कि धार्मिक एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
इंदौर में सफाई और विकास को मिलेगी रफ्तार:3.42 करोड़ की 11 जेसीबी मिले; हर जोन पर रहेगी उपलब्ध
नगर निगम इंदौर ने शहर में स्वच्छता और विकास कार्यों को और अधिक गति देने के लिए शुक्रवार को 3.42 करोड़ रुपए की लागत से 11 जेसीबी वाहनों की सेवा का शुभारंभ मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मेयर भार्गव ने कहा कि ये जेसीबी वाहन शहर में सफाई व्यवस्था, सड़कों के रखरखाव, नालों की सफाई और अन्य विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नगर निगम लगातार स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आधुनिक उपकरणों की संख्या बढ़ा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इन नए वाहनों की मदद से शहर के विभिन्न वार्डों और उद्यानों में कार्यों को गति मिलेगी। प्रत्येक जोन में 2-2 जेसीबी और डंपर उपलब्ध होने से नगर निगम की कार्यक्षमता और दक्षता में वृद्धि होगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को सुविधाजनक बनाने के लिए LHB कोच लगाएगा। वहीं 29 मार्च से इसका संचालन शुरू हो जाएगा। महामना एक्सप्रेस में इस बदलाव से यात्रा अधिक आरामदायक, सुरक्षित होने के साथ ही एलएचबी कोचों में सुरक्षा बढ़ेगी। स्पीड में भी इजाफा होगा। इसके अलावा, ट्रेन में कोचों की संख्या भी बढ़ाकर 22 की जा रही है, जिससे अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे। जानिए यात्रियों को क्या फायदे मिलेंगे... • एलएचबी कोच टेलिस्कोपिक टक्कर एब्जॉरप्शन तकनीक से लैस होते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में झटकों का प्रभाव कम होता है। • ये कोच 160 किमी/घंटा तक की गति से चलने में सक्षम होते हैं, जिससे यात्रा का समय कम हो जाता है। • एलएचबी कोचों में बड़ी खिड़कियां, बेहतर वेंटिलेशन, और मॉडर्न सस्पेंशन सिस्टम होता है, जिससे यात्रा अधिक सुगम होती है। • ICF कोचों की तुलना में एलएचबी कोचों में आवाज और कंपन कम होते हैं, जिससे यात्रियों को शांति से यात्रा करने का अनुभव प्राप्त होता है। • एलएचबी कोच हल्के होते हैं और अधिक यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता रखते हैं। • इन कोचों की औसत आयु ICF कोचों की तुलना में अधिक होती है, जिससे रखरखाव की लागत कम होती है। पीएम मोदी ने शुरू की थी ट्रेन महामना एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली महामना श्रेणी की ट्रेन है, जिसे 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। यह ट्रेन वाराणसी और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव आईएएस अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा कमिश्नर किरण कौशल और डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रायपुर की इंचार्ज डॉक्टर शिप्रा शर्मा को अवमानना नोटिस जारी किया है। रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रवेश शुक्ला ने अवमानना याचिका दायर की है। बता दें कि ढेबर को जिला अस्पताल से एम्स रेफर करने के मामले में डॉक्टर शुक्ला को छत्तीसगढ़ शासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था, लेकिन उनके द्वारा हाईकोर्ट में लगाई याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन के आदेश को निरस्त कर दिया था। डॉक्टर शुक्ला की सेवा समाप्त करने का आदेश हाईकोर्ट से निरस्त होने के 3 महीने बाद भी जब उन्हें न तो सैलरी मिली और न ही ज्वानिंग तो उन्होंने कोर्ट में अवमानना का केस लगाया। हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद वर्मा ने सुनवाई के बाद तीनों अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके विरूद्ध अवमानना का प्रकरण चलाया जाए। ये था पूरा मामला दरअसल, शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को इलाज कराने के लिए रायपुर सेंट्रल जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। जिला अस्पताल में लोअर इंडोस्कोपी मशीन के खराब होने के कारण डॉ प्रवेश शुक्ला ने उसे एम्स रेफर कर दिया, जिस पर सेवा में कमी और अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए राज्य शासन ने उनकी सेवा समाप्त कर दी। इस मामले में गोलबाजार थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। शासन के आदेश को चुनौती सहायक प्राध्यापक गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रवेश शुक्ला ने एडवोकेट संदीप दुबे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अस्पताल अधीक्षक और एकेडमी इंजार्च के 8 अगस्त 2024 के बर्खास्तगी आदेश को चुनौती दी। इसमें बताया गया कि याचिकाकर्ता पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मनमानेपूर्ण आदेश से उनका करियर चौपट हो जाएगा। याचिकाकर्ता डॉक्टर ने अपनी डिग्री और अनुभव के हवाले से बताया कि वह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध डॉक्टर है। शुक्ला पर आरोप है कि, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन होने के नाते ओपीडी में इलाज करते समय उन्होंने अनवर ढेबर को एम्स में रेफर कर दिया, क्योंकि जीआई एंडोस्कोपी (कोलोनोस्कोपी) उपकरण विभाग में उपलब्ध नहीं था। यदि कोलोनोस्कोपी विभाग में उपलब्ध नहीं है, तो वह इसे अन्य सरकारी अस्पताल से करवा सकते थे, जो पूर्णतः अनुशासनहीनता है। याचिकाकर्ता डॉक्टर ने बताया कि, विवाद लोअर जीआई एंडोस्कोपी (कोलोनोस्कोपी) की उपलब्धता से संबंधित है। कोलोनोस्कोपी आमतौर पर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (जो चिकित्सा पर सुपर स्पेशलिस्ट की डिग्री रखता है) के द्वारा की जाती है। उसके पास गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन की सुपर स्पेशलिस्ट डिग्री है। मेडिसिन की डिग्री उसके पास नहीं है, इसलिए वह कोलोनोस्कोपी उपकरण चलाने के लिए इस क्षेत्र के एक्सपर्ट नहीं है। याचिका के अनुसार उसने जांच समिति गठित करने और मामले की जांच करने के लिए सक्षम प्राधिकारी के समक्ष मांग भी की। लेकिन अब तक अधिकारियों ने जांच समिति गठित नहीं की और न ही मामले की जांच की। हाईकोर्ट ने शासन का आदेश निरस्त किया उल्लेखनीय है कि एडवोकेट संदीप दुबे के तर्कों को सुनने के बाद जस्टिस प्रसाद ने अपने फैसले में लिखा है कि, राज्य शासन के आदेश को देखकर लगता है कि यह एक कलंकपूर्ण आदेश है, जिसमें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन किया गया है। लिहाजा, याचिकाकर्ता को विभागीय जांच में शामिल कर उसकी सुनवाई की जानी आवश्यक है, जो वर्तमान मामले में नहीं की गई है। हाईकोर्ट ने आदेश को विवादित मानते हुए निरस्त करने का आदेश दिया है।
संभल के डिस्ट्रिक्ट सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक विवादित प्रेस विज्ञप्ति को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि जफर अली की गिरफ्तारी और प्रशासन के खिलाफ उनके नाम से जारी बयान गलत है। सिविल बार एसोसिएशन नलिन जैन ने बताया कि बार एसोसिएशन की एक मीटिंग में कुछ लोगों ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया। उनके नाम से यह कहा गया कि शासन बदतमीजी कर रहा है। जफर अली की गिरफ्तारी असंवैधानिक है। साथ ही प्रशासन का ट्रांसफर होना चाहिए, जो उन्होंने कभी नहीं कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बयान वास्तव में अब्दुल रहमान एडवोकेट का था। जिन्होंने मीटिंग में यह बात पुरजोर तरीके से कही थी। जैन ने इस गलत बयान का खंडन पत्र भी भेजा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के नियमों से बंधे हैं। वकीलों की गिरफ्तारी के मामले में उन्हें साथ देना पड़ता है। लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई पर टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह मामला अब न्यायालय में है और न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, वह मान्य होगा।
भोजपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दुर्गापुरा जोड़ के पास एक मकान में छापेमारी कर 49 हजार रुपए कीमत की 126 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से राजस्थान के डूंगरगांव निवासी रमेश तंवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास शराब का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। 14 पेटियों में रखी शराब बरामदएसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। मकान की तलाशी में 14 पेटियों में रखी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में सउनि कैलाश दांगी समेत 9 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
अशोकनगर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक किशोरी का पैर फिसलने से वो ट्रेन और प्लेटफार्म के नीचे फंस गई। सामने खड़े जीआरपी जवान ने पकड़कर उसे सूझबूझ से बाहर निकाला। किशोरी की जान बच गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। मामला शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे का है। यात्रियों और परिजनों ने आरक्षक के साहसिक कार्य की सराहना की। घटना की तीन तस्वीरें देखिए बीना-कोटा मेमो ट्रेन से बीना की 14 वर्षीय किशोरी अपनी मां और दो भाईयों के साथ बारां जा रही थी। वह खाना लेने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरी थी। ट्रेन चलने के बाद जब वह चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने लगी। मौके पर तैनात जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने तुरंत उसे पकड़ा और खींचकर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर निकाला। हादसे के बाद घबराई हुई किशोरी और उसके परिजनों को जीआरपी ने समझाया। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 10 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। जीआरपी थाना प्रभारी लखन रघुवंशी ने यात्रियों से सुरक्षित यात्रा की अपील की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें। चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
बलिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:हैदराबाद में मजदूरी करता था, 20 दिन पहले आया था घर
बलिया के गड़वार कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 27 वर्षीय युवक वीर विक्रम सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह हैदराबाद में मजदूरी करता था और 20 दिन पहले ही घर आया था। शुक्रवार की दोपहर को वीर विक्रम ने कमरे का दरवाजा बंद कर रोशनदान के छड़ में रजाई के खोल से फंदा लगा लिया। दोपहर के समय जब उनकी भाभी ने खाने के लिए आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। स्थानीय लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा तो वीर विक्रम का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था और स्वर्गीय रविंद्र सिंह का पुत्र था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कासगंज में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:युवक की मौत, साथी घायल; घर लौटते समय हुआ हादसा
कासगंज के कोतवाली ढोलना क्षेत्र में भगवंतपुर पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी संग्राम गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक कासगंज जिले की कोतवाली सोरों क्षेत्र के वीरोंची गांव के रहने वाले थे। वे नदरई कस्बे से अपने गांव वापस लौट रहे थे। पुलिस ने घायल संग्राम को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक अखिलेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। अखिलेश की मौत से उनके घर में मातम छाया हुआ है।
लखनऊ के काकोरी में 22 मार्च की रात दो दोस्तों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दस हजार के दोनों इनामी को गिरफ्तार कर लिया।इन लोगों ने लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के कहने पर उसकी पत्नी के प्रेमी और दोस्त की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल हसिया बरामद किया है। भांजा घटना के बाद से दोस्त के साथ था फरार डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 22 मार्च को पान खेड़ा निवासी रोहित और मनोज की हत्या मामले में लालखेड़ा निवासी विनीत कुमार और अनिल कुमार उर्फ टाडा को पकड़ा गया।पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार को उसकी पत्नी दीपिका और साथी विक्रांत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।घटना के बाद से सिपाही का भांजा विनीत और अपने दोस्त अनिल के साथ फरार था। जिन पर दस हजार का इनाम था। विनीत ने पूछताछ में बताया कि मामी के संबंध आईटीआई छात्र मनोज से थे। जिसे लेकर मामा महेंद्र काफी परेशान थे।मनोज को रास्ते से हटाने के लिए मामा के कहने पर अनिल को भी साथ देने के लिए तैयार किया। जिसके बाद सभी ने मिलकर हसिया से दोनों की वार कर हत्या कर दी।
गोंडा जिले के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू को विश्व कुश्ती संघ एशिया ब्यूरो का सदस्य बनाए जाने पर बयान दिया। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जैसे राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कुश्ती संघ एक संस्था होती है, वैसे ही एशिया का भी एक संगठन है। इसमें कुल छह ब्यूरो मेंबर चुने जाते हैं, जिनमें से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष होते हैं। सभी महत्वपूर्ण निर्णय इन्हीं छह सदस्यों द्वारा लिए जाते हैं। अगर भारत का कोई व्यक्ति विश्व कुश्ती संघ एशिया ब्यूरो का सदस्य बनता है, तो यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आगे कहा, इससे भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन मिलेगा, उन्हें एक मजबूत प्रतिनिधि मिलेगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आवाज उठा सकेगा। यह इस बात की भी पुष्टि करता है कि भारतीय कुश्ती संघ की बहाली का निर्णय सही था, क्योंकि 1 तारीख से एशिया के सभी संगठनों ने इसे मान्यता दी है। भारतीय कुश्ती संघ हमेशा बेहतरीन काम करता आया है और प्रदर्शन भी सबसे अच्छा रहा है। कुश्ती में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत से ही आते हैं, ऐसे में भारत को छह ब्यूरो सदस्यों में से एक स्थान मिलना गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व कुश्ती संघ एशिया ब्यूरो के सदस्य पहले भी भारत से रह चुके हैं। पहले राज सिंह इस पद पर थे। इस चुनाव में 40 से 45 देशों के बीच मतदान होता है और प्रक्रिया पूरी तरह से लोकतांत्रिक होती है। अमित शाह के घुसपैठियों पर बयान का समर्थन गृहमंत्री अमित शाह द्वारा घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, गृहमंत्री का बयान बिल्कुल सही है। आज म्यांमार, बांग्लादेश और पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ की वजह से भारत की सीमाओं का भूगोल बदल गया है। बड़ी संख्या में बाहरी लोग भारत में आ चुके हैं, और यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि कांग्रेस के शासनकाल से चली आ रही है। उन्होंने कहा, बांग्लादेश की हर सत्ताधारी पार्टी ने इस घुसपैठ को बढ़ावा दिया है। एक समय था जब ममता बनर्जी भी इसका विरोध करती थीं, लेकिन अब उन्हें घुसपैठिए नहीं दिखते। इसका असर केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश पर पड़ चुका है। बृजभूषण शरण सिंह ने चेताया कि भारत का कोई जिला, मोहल्ला या गली ऐसी नहीं बची है, जहां बांग्लादेशी और म्यांमार से आए लोग न पहुंचे हों। उन्होंने दावा किया कि यहां बाकायदा एक एजेंसी सक्रिय है, जो इन घुसपैठियों के लिए आधार कार्ड, बिजली के बिल और अन्य दस्तावेज बनवाने का काम करती है। इन्हीं घुसपैठियों के दम पर चुनाव लड़े जाते हैं, खासकर पश्चिम बंगाल में यह खेल बड़े स्तर पर चलता है। पूर्व सांसद ने कहा, भारत किसी की धर्मशाला नहीं है। इस पर सख्ती होनी चाहिए और जिलेवार घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई की जानी चाहिए। जो लोग अवैध रूप से आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज बनवा रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है। इससे देश विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से नेशनल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट यात्रा पर दो दिवसीय वर्कशॉप शुक्रवार को शुरू हुई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वी सरवन कुमार ने वर्कशॉप का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में एमएसएमई जयपुर के संयुक्त निदेशक गौरव जोशी, पीएचडी चैम्बर राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया और सह अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे। पीएमएआर के अध्यक्ष श्रवण शर्मा, पीएचडीसीसीआई एमएसएमई कमेटी के सहअध्यक्ष डीपी गोयल और राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर आरके गुप्ता भी शामिल हुए। पहले दिन पेटेंट और ट्रेड मार्क विशेषज्ञ रोहित जैन, आईपीआर विशेषज्ञ अखिलेश त्रिवेदी और एडवोकेट मनकरण सिंह ने विशेष जानकारी दी। एडवोकेट अनिला चौरडिया और मेघा खंडेलवाल ने आईपीआर रजिस्ट्रेशन, पेटेंट और डिजाइन पर प्रकाश डाला। शनिवार को जीआई टैग और आईपीआर के कानूनी प्रावधानों पर सत्र होगा। साथ ही सहायता शिविर भी लगेगा। सचिव वी सरवन कुमार ने बताया कि विभाग ने इंडस्ट्री और एकेडमी के बीच की दूरी कम करने के लिए सौ शैक्षणिक संस्थान तैयार किए हैं। इन संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के मुताबिक रिसर्च और तकनीक विकसित की जा रही है। यहां प्रोडक्ट, डिजाइन और प्लांट डिजाइन पर विशेष काम हो रहा है। एक संस्था के जरिए आसपास के अन्य संस्थानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। रीको और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगपतियों के सुझाव लेकर नई तकनीक पर काम किया जाएगा। एमएसएमई जयपुर के संयुक्त निदेशक गौरव जोशी ने कहा कि सरकार बगरू में 12 एकड़ में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी सेंटर का विकास कर रही है। इसके लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है और सेंटर के निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, यहां भी प्रदेश के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को तकनीकी रूप से ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम होगा। सरकार स्टार्टअप और छोटे उद्यमियों के लिए भी आईपी राइट प्रक्रिया पूरी करने के लिए 5 लाख रुपये तक का अनुदान भी दे रही है, ताकि युवा उद्यमी और स्टार्टअप अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को पूरी तरह संरक्षित कर सकें। पीएचडी चैम्बर राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने कहा इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट की पूरी जानकारी वक्त की आवश्यकता है, वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रदेश और प्रदेश के उद्यमियों को आईपी राइट्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए पीएचडी चैम्बर ने इस कार्यशाला का आयोजन किया है। जहां आईपीआर के साथ पेटेंट, जीआई टैग, कॉपीराइट के प्रावधानों के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
सीएम भजनलाल को फोन पर धमकी मिलने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए। मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री हैं। जेलों से मोबाइल मिलना अच्छी बात नहीं है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। आज मुख्यमंत्री को धमकी मिलती है तो आप सोचिए नीचे क्या हो रहा होगा। बहुत बुरे हालात हैं। बच्चों से रेप होना, रेप की घटनाएं बढ़ना, गुंडागर्दी होना, हत्याएं होना आम बात हो गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि सुनवाई नहीं होती है। सरकार को टॉप प्रायोरिटी से ध्यान देना चाहिए कि कैसे कानून व्यवस्था सुधरे और राजस्थान के अंदर शांति का माहौल बनें। अशोक गहलोत जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में बोल रहे ते। यहां राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी हरिदेव जोशी जी की जयंती के मौके पर किताब 'माही के मनस्वी: हरिदेव जोशी' का विमोचन किया गया। देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने कहा- हरिदेव जोशी, माणिक्यलाल वर्मा जी का युग स्वर्णिम था। उस जमाने और आज के जमाने में बहुत अंतर है। वर्तमान में कई समस्याएं है। आज देश के हालात जो बन गए हैं, देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता। किस रूप में धर्म और जाति के नाम पर राजनीति हो रही है। क्या स्वतंत्रता सेनानियों ने यह कल्पना भी की होगी कि आने वाले समय में राजनीति किस तरह धर्म के नाम पर होगी। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि नई पीढ़ी तक इतिहास पहुंचाएं। केरल के पत्रकार महान काम किया उन्होंने कहा- सनी सेबेस्टियन ने उनके बारे में यह पुस्तक लिखी। एक केरल के पत्रकार इतना महान काम किया है। मैं उम्मीद करता हूं आने वाले वक्त में यह पुस्तक हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। भजनलाल शर्मा के उनको लेकर दिए गए बयानों के सवाल पर कहा- मुख्यमंत्री मुझे याद करते हैं तो अच्छी बात है। मैं कहता हूं कि उनका मुझे याद करना बनता है और मेरा उनको जवाब देना भी।
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में शुक्रवार को ED ने 9 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान (supplementary prosecution) पेश किया है। इनमें रानू साहू के पति IAS जयप्रकाश मौर्य समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पेश किए गए चालान में बताया गया है कि आईएएस जयप्रकाश मौर्य रानू साहू के साथ मिलकर काम करते थे। निलंबित IAS रानू साहू पहले ही जेल में बंद है। इसके अलावा, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी भी इस केस में जेल में बंद हैं। चालान के मुताबिक आरोपियों की भूमिका हेमंत और वीरेंद्र अवैध कोल लेवी वसूली में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा पारिख और राहुल पर आरोप है कि दोनों कोल घोटाले मामले के किंग पिन सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर काम करते थे। इन सभी पर आरोप है कि कोयला लेवी के पैसों का कलेक्शन करते थे और उसे सिंडिकेट से जुड़े लोगों और अधिकारियों तक पहुंचाते थे। साथ ही जोगिंदर सिंह, रामगोपाल व पीयूष भाटिया की भी घोटाले में विशेष भूमिका बताई गई है। 30 जनवरी को ED ने सीज की 50 करोड़ की संपत्ति कोयला घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 30 जनवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े लोगों की संपत्ति कुर्क की थी। इनमें बैंक बैलेंस, वाहन, नगदी, जेवरात और जमीन सहित 100 से अधिक चल और अचल संपत्तियां शामिल थी। इसकी कुल कीमत 49.73 करोड़ रुपए है। ये संपत्तियां कोयला घोटाले के कथित मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी के साथ बाकी आरोपियों की भी है। ईडी की जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने पिछली सरकार में रहे नेताओं और वरिष्ठ राज्य अधिकारियों से मिलीभगत कर कोयला ट्रांसपोर्टर्स से जबरन वसूली की।
मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम बामनहेडी पुल के पास एक मुठभेड़ में तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस ऑपरेशन ने वाहन चोरी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। देर शाम बामनहेडी पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा किया, इस दौरान तेज गति और रेत के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने दोबारा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से बरामदगी गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल, तीन अवैध तमंचे, तीन कारतूस, तीन खोखे और चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक पिछले साल दिसंबर में और दूसरी पिछले सप्ताह जिला अस्पताल से चोरी की गई थी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान घायल बदमाश की पहचान इनाम पुत्र इमाम मूल निवासी पठानपुरा, थाना देवबंद, सहारनपुर, हाल पता ग्राम जड़ौदा, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई, जबकि उसके साथ पकड़े गए बदमाशों की पहचान संजय पुत्र इंद्रपाल सिंह, निवासी आर्य बाजार, तोपखाना, मेरठ कैंट, थाना लालकुर्ती, मेरठ। अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी लच्छेडा, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। आपराधिक इतिहास ● इनाम: नौ आपराधिक मामले दर्ज, जिनमें चोरी, हथियार अधिनियम और आबकारी अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं। ● संजय: तीन आपराधिक मामले दर्ज। ● अंकित: तीन आपराधिक मामले दर्ज। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने किया, जिसमें उपनिरीक्षक धर्मेंद्र श्योराण, मोहित कुमार सहित कई कांस्टेबल शामिल थे।
सतना में एक 55 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवक की जोड़ी ने पांच ज्वैलरी शॉप पर धोखाधड़ी की। आरोपियों ने नकली सोना देकर असली सोना लेकर फरार हो गए। 27 मार्च को दोपहर एक बजे यह जोड़ी सबसे पहले राजेंद्र नगर स्थित आरती ज्वैलर्स पहुंची। यहां वजनदार चेन देखी और बदले में पुराना सोना दिया। इसी तरह मां शारदा ऑर्नामेंट रीवा रोड और संस्कार ऑर्नामेंट राजेंद्र नगर समेत दो अन्य शोरूम में भी ठगी की। इन सभी के यहां से लगभग साढ़े 7 लाख कीमत की ज्वेलरी साफ की। ठगों ने चालाकी से ऐसा सोना दिया, जिसमें ऊपर असली सोने की लेयर थी और अंदर नकली माल भरा था। अगले दिन जब दुकानदारों ने सोना गलाया, तब ठगी का पता चला। पीड़ित शिवांक सोनी ने बताया कि उनकी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए की चेन ले गए। पीड़ित व्यापारियों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की निष्क्रियता के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सराफा संघ को जबलपुर में ठगों की लोकेशन मिली है। खुद को बताया रेलवे अफसर का बेटापीड़ितों ने बताया कि ठगों के द्वारा काफी लंबी-चौड़ी बातें कही जा रही थीं। युवक के द्वारा अपना नाम चिराग शर्मा पिता जगदीश शर्मा बताया। उसने व्यापारी शिवांक को बताया कि उसके पिता रेलवे के अफसर हैं और हाल ही में उनकी यहां पोस्टिंग हुई है। चूंकि अभी क्वार्टर खाली नहीं हैं, इसलिए वे सिविल लाइन में किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। अभी उन्हें और सोना लेना है इस बार कोई चेक नहीं देंगे पूरा कैश में खरीदेंगे। जबलपुर में मिल रही लोकेशनवहीं सराफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ग्रुप में इस बात का मैसेज मिला है कि बंटी-बबली की लोकेशन जबलपुर में मिली है। जबलपुर के घामापुर स्थित मयूर ज्वेलर्स एवं राजकुमार ज्वेलर्स में शुक्रवार को यह जोड़ी देखी गई है। जिसकी सीसीटीवी फोटो सतना के सराफा कारोबारियों के ग्रुप में पोस्ट की गई है। काली स्कार्पियो से देखे गएठगी के शिकार व्यापारियों के मुताबिक स्मार्ट सिटी के कैमरे में ये गिरोह काली स्कॉर्पियो क्रमांक UP 13 BH 0002 में भी नजर आया है। लिहाजा अनुमान है कि गिरोह के बंटी और बबली ज्वेलर्स की दुकान में आते हैं और गिरोह के अन्य लोग आस पास स्कॉर्पियो में रहते होंगे।
8वीं बोर्ड में इंदौर संभाग प्रदेश में अव्वल:जिलेवार टॉप 10 से बाहर; 5वीं में चौथे स्थान पर रहा
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार दोपहर 1 बजे घोषित किए गए। इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% और कक्षा 8वीं का 90.02% रहा। कक्षा 5वीं में इंदौर संभाग ने 94% परिणाम के साथ प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा 8वीं में 93.47% परिणाम के साथ प्रथम स्थान पर रहा। हालांकि, जिलेवार प्रदर्शन में इंदौर दोनों ही कक्षाओं के टॉप 10 में स्थान नहीं बना सका। शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर बटन दबाकर रिजल्ट जारी किया। प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% जबकि पिछले वर्ष यह रिजल्ट 90.97% था। वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02% रहा। पिछले वर्ष यह रिजल्ट 87.71% रहा था। इस बार 5वीं कक्षा में इंदौर संभाग 94.28% के साथ पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा। जबकि 8वीं में इंदौर संभाग 93.47% के साथ अव्वल स्थान पर रहा। हालांकि दोनों ही कक्षाओं में इंदौर प्रदेश जिला टॉप 10 से बाहर है। इस बार 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच हुई थी। इस बार इंदौर जिले में 5वीं कक्षा के 49926 छात्र जबकि 8वीं में 49456 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इंदौर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि रिजल्ट भले ही 90% के ऊपर आया है लेकिन जहां अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आए, उसे लेकर समीक्षा जरूर की जाएगी।
पूरे छत्तीसगढ़ में महुआ पाया जाता है, आदिवासी गांव के लोग इसे बिनते हैं, रस बनाते हैं, बेचते हैं। इमली बस्तर में मिलती है। इसकी कैंडी पहले फ्लाइट में एयरहोस्टेस दिया करती थीं। इस तरह से महुआ-इमली के और क्या प्रोडक्ट बनते हैं, इसे अधिकारियों को देखना चाहिए। जंगल में मिलने वाली इन चीजों से प्रदेश के आदिवासियों की आय भी बढ़ेगी। ये बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कही। दरअसल, आदिवासी समुदायों के लिए वन आधारित जीविकोपार्जन के अवसर विषय पर कार्यशाला का आयोजन रायपुर में किया गया था। मुख्यमंत्री साय इसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वर्कशॉप में नीति आयोग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अफसर मौजूद थे। केंद्र की नीतियों से स्व सहायता समूह की बहनों को हो रहा लाभ मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत जनजाति समुदाय निवासरत हैं और 44 प्रतिशत इलाका वन आच्छादित है। छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज पर्याप्त मात्रा में है। कुल 67 प्रकार के लघु वनोपजों का संग्रहण, प्रसंस्करण और विक्रय महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वनोपजों से जुड़ी प्रोत्साहक नीतियों का लाभ उठाकर स्व सहायता समूह की बहनें आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के आजीविका और उत्थान के लिए संचालित पीएम-जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर श्री साय ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनजाति समुदायों के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि नीति आयोग के सहयोग से एक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण विषय पर आज एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। वन मंत्री कश्यप ने कहा कि जनजातीय समुदाय के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन अब तेजी से हो रहा है और वनवासी क्षेत्रों में व्यवस्थाएं अब सुदृढ़ हुई है। उन्होंने पर्यावरण संतुलन के साथ वन संसाधनों के समुचित उपयोग पर जोर देने और रोजगार सृजन की बात कही।
दो बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा:लखनऊ से गांव आया था 7 साल का मासूम, नहाते समय हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। लखनऊ में ड्राइवरी करने वाले राजेश गौतम का 7 वर्षीय बेटा आदित्य गौतम तालाब में डूबने से मौत हो गई। राजेश गौतम गुरुवार की शाम अपनी पत्नी, दो बेटियों और बेटे आदित्य के साथ गांव आए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे आदित्य अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित आदर्श तालाब में नहाने गया। वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ में नहा रहे बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जाल डालकर आदित्य को तालाब से निकाला। चौकी प्रभारी अजहर खान ने बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो बहनों के बीच इकलौता भाई आदित्य की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां और बहनों की हालत बेहद खराब है। मां का कहना है कि अगर उन्हें पता होता तो वे बच्चे को गांव नहीं लाते। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिसार के हांसी में शुक्रवार को दस दिन की जेल काटने के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का जोरदार स्वागत किया गया। कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार किसानों को बातचीत के लिए बुलाकर वापसी पर गिरफ्तार किया। उन्होंने इसे असामाजिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक बताया। उन्होंने किसानों के प्रति सरकार को अपनी सोच बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो मर्जी बलिदान देना पड़े वह तैयार हैं। मगर किसने की 12 मांगे हर हाल में पूरी करवा कर रहेंगे और एमएसपी कानून लागू करवा कर ही दम लेंगे। इस अवसर पर बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे और भविष्य की रणनीति पर चर्चाकी। जेल की दीवारें आंदोलन को नहीं रोक सकतीकिसान नेता ने कहा कि जेल की दीवारें आंदोलन को नहीं रोक सकती। उन्होंने मोर्चे पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज और बुलडोजर से सामान कुचलने की घटना की निंदा की। कोहाड़ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल भगत सिंह और अंबेडकर के सपनों की बात करते हैं, लेकिन कॉरपोरेट और बड़े व्यापारियों के इशारे पर चलते हैं। किसान संगठनों ने 30 मार्च को मय्यड़ टोल प्लाजा पर होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया है। अब यह महापंचायत मई में आयोजित की जाएगी, जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के शामिल होने की संभावना है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए बड़ा कदम उठा रहा है। LDA अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खाली भूखंडों का सर्वे कराएगा। इसमें जिन भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनमें मूल आवंटी को सूचना भेजकर रजिस्ट्री करवाई जाएगी। जिसे कब्जा नहीं दिया गया है अभियान चलाकर सभी आवंटियों को कब्जा प्राप्त करवाया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए एसओपी जारी की जाएगी। यूपी एसटीएफ ने बीते गुरुवार को गोमती नगर में भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। LDA उपाध्यक्ष ने मामले का संज्ञान लिया और कई कई कड़े कदम उठाए। संदिग्ध व्यक्तियों की इंट्री पर रोक प्रथमेश कुमार ने व्यवस्था को नए सिरे से सुधारते हुए संपत्ति का ब्योरा सुरक्षित करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण कार्यालय में संदिग्ध व्यक्तियों की इंट्री पर पूरी तरह बैन लगाया जाएगा। प्रवेश गेट पर ही सभी आगंतुकों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। समय-समय पर प्राधिकरण कार्यालय में आने वाले पंजीकृत ठेकेदारों, अधिवक्ताओं और आर्किटेक्ट के लिए सम्बन्धित अनुभागाध्यक्ष द्वारा पास जारी किया जाएगा। नए पोर्टल पर डाटा सुरक्षित होगा उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया- प्राधिकरण के पुराने पोर्टल में तकनीकी खामियों के चलते डाटा सुरक्षित नहीं था। इसके लिए नया साफ्टवेयर विकसित करते हुए सारा डाटा उसमें माइग्रेट किया जा रहा है। जोकि पूरी तरह सुरक्षित होगा। इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं रहेगी। इसके अलावा नवीनतम टेक्नोलॉजी पर संचालित ईआरपी में प्लानिंग और अनुभागों के माड्यूल विकसित किए जा रहे हैं। इसमें पेमेंट गेट-वे, डिजिटल सर्टिफिकेट, डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम, आधार बेस्ड वेरिफिकेशन जैसी अन्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल, गोविंदपुरा में कार्मल ऐथलेटिकॉन 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी डॉ. विनीत कपूर और प्रसिद्ध पर्वतारोही ज्योति रात्रे मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल के चारों दलों - रुबी, टोपाज़, एमराल्ड और सफायर की परेड की सलामी ली। मशाल प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण के बाद खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई। केजी, प्राइमरी और सेकेंडरी विंग की छात्राओं ने रंगीन वेशभूषा में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेकेंडरी विंग की छात्राओं ने रोप और पोल मलखंब का प्रदर्शन किया। पंजाब का मार्शल आर्ट गतका विशेष आकर्षण का केंद्र बना। प्रोविंशियल सुपीरियर माउंट कार्मल प्रोविंस की रेव. मदर पवित्रा ने रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रिले रेस, सामान्य दौड़, बोरा दौड़ और बाधा दौड़ का आयोजन किया गया। पेरेंट-चाइल्ड रेस ने भी खूब वाहवाही बटोरी। स्कूल बैंड की प्रस्तुति को भी सराहा गया। स्कूल वाइस कैप्टन दृष्टि तिवारी ने आभार व्यक्त किया। प्राचार्या सिस्टर एन. जॉइसी के संबोधन के बाद बीटिंग रिट्रीट और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
शाजापुर में हिंदू नववर्ष के अवसर पर 30 मार्च को श्री राम शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हिंदू युवा संगठन की ओर से पिछले 9 वर्षों से निकल जा रही है। यह शोभायात्रा महूपुरा स्थित श्री राम मंदिर से शाम 5 बजे प्रारंभ होगी। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर युवाओं की टीम पिछले कई दिनों से जुटी हुई है। शहर में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं। भगवा ध्वज से पूरा शहर सजाया जा रहा है। शुक्रवार शाम 8 से 9 बजे तक स्टेशन रोड स्थित गायत्री मंदिर पर आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में युवाओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। शोभायात्रा में नासिक का ढोल और डीजे की धुन पर श्रद्धालु श्री राम का जयकारा लगाएंगे। इस यात्रा में अयोध्या में विराजित श्री राम जी की प्रतिमा के समान एक प्रतिमा शामिल की जाएगी। साथ ही हनुमान जी की विशाल प्रतिमा और भारत माता की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी। स्थानीय लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। सीहोर जिले ने कक्षा 5वीं में 97.56% का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के टॉप 10 जिलों में स्थान बनाया। प्रदेश में कक्षा 5वीं का कुल परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से करीब 2% बेहतर है। कक्षा 8वीं का परिणाम भी 90.02% रहा, जो पिछले साल के 87.71% से लगभग ढाई प्रतिशत ज्यादा है। छात्राओं ने दोनों कक्षाओं में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया। कक्षा 5वीं में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.12% रहा, जबकि बालकों का 91.38% रहा। कक्षा 8वीं में बालिकाओं ने 91.72% और बालकों ने 88.41% का प्रदर्शन किया। कक्षा 5वीं के टॉप 10 जिलों में शामिलकक्षा 5वीं के टॉप 10 जिलों में डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा शामिल हैं। संभागों में शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर ने टॉप 10 में स्थान बनाया।
राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती रोक के बावजूद चौमूं तहसील की ग्राम पंचायत हाडौता में सरकारी भूमि पर भारी चारा वाहनों की पार्किंग होने पर मुख्य सचिव, पंचायती राज आयुक्त, प्रमुख राजस्व सचिव, कलक्टर, ट्रैफिक डीसीपी, एसडीएम और स्थानीय सरपंच सहित कुल 17 लोगों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस प्रमिल कुमार माथुर की खंडपीठ ने यह आदेश रामेश्वर प्रसाद व अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। करीब चार महीने पहले लगी थी रोकअवमानना याचिका में अधिवक्ता प्रेमचंद देवंदा ने अदालत को बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के अधिकारियों से मिलीभगत कर चारागाह भूमि और आम रास्ते को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया अपनाए भारी चारा वाहनों के लिए पार्किंग का ठेका दे दिया। हाईकोर्ट ने पिछले साल 8 नवंबर को सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग करने पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा था। लेकिन इसके बावजूद सार्वजनिक रास्तों पर पार्किंग ठेकेदार से मिलीभगत कर अवैध पार्किंग कराई जा रही है। याचिका में कहा गया कि काश्तकारी अधिनियम, पंचायती राज अधिनियम और भू-राजस्व अधिनियम के तहत चारागाह भूमि और आम रास्ते की जमीन जमीन का अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग नहीं हो सकता है। इसके अलावा अदालती रोक होने के बाद भी अधिकारी जानबूझकर आदेशों की अवमानना कर रहे हैं।
आमला के पास मुवाड के जंगल में शुक्रवार को आग लग गई। करीब चार हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग के बौड़खी से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र की ओर बढ़ने से हड़कंप मच गया। कलेक्टर-एसपी को मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ, वन, पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा है। यह जंगल में लगने वाली आग है, जिसे दावानल भी कहते है। एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के मुताबिक आग कंटोनमेंट एरिया की तरफ न बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे है। आग पर काबू पाने के लिए बैतूल से एसडीईआरएफ टीम, वन विभाग का अमला, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आग को फैलने से रोकने और बुझाने के लिए बैतूल, आमला, मुल्ताई, सारणी से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई है। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि उनकी दो टीम मौके पर काम कर रही है। दो टीमों को और बुलवाया गया है। वे स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हुए है। डीएफओ विजयनंतम टी आई आर ने बताया कि यह जंगल में लगने वाली सामान्य आग है। उनका विभागीय अमला इस पर काबू पा लेगा। यह विभाग के लिए नया नहीं है। प्रतिबंधित इलाके के अधिकारियों के कारण हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शातिर ठग को पकड़ा गया है। वह खुद को श्रम आयुक्त बताकर NTPC में अपने चहेते ठेकेदार को टेंडर दिलाने पहुंचा था, लेकिन सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को NTPC में ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऋत्विक कुमार षडंगी नामक युवक का विजिटर पास जारी किया गया था। जिसे सहायक श्रम आयुक्त सेंट्रल बताया गया और कंपनी में फर्जी काॅल कर NTPC प्रबंधन के मानव संसाधन अनुभाग के प्रतिनिधि उन्हें रिसीव करने कहा गया। इसके बाद ऋत्विक कुमार षडंगी को विजिट पास मिलने के बाद वह बड़े ठाट से NTPC फैक्ट्री में पहुंचा और BHEL के ऑफिस में मौजूद अधिकारियों पर धौंस दिखाने लगा। इसके बाद अपने चहेते ठेकेदार गजेन्द्र सिंह परमार निवासी बिलासपुर निवासी को गिट्टी और रेत का ठेका देने की बात कहने लगा। इस दौरान कंपनी के BHEL के अधिकारियों को उसके हावभाव पर शक हुआ। पुलिस के हवाले कर दियातब उन्होंने श्रम विभाग से जांच पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आ गई और पता चला कि ऋत्विक कुमार षडंगी नाम का कोई भी व्यक्ति श्रम विभाग में सहायक श्रम आयुक्त नहीं था। ऐसे में सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर ने अपनी टीम को अलर्ट किया और उसे पकड़कर पुसौर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने जुर्म कबुल कियातब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि यह सब कुछ टेंडर दिलाने के लिए किया। उसने बताया कि फर्जी दस्तावेज, ID कार्ड और कॉल्स के जरिए श्रम आयुक्त होने का नाटक रचा। यही नहीं उसके पास सहायक श्रम आयुक्त केन्द्रीय बिलासपुर का फर्जी लेटर और फर्जी शील नमुना भी था। आरोपी के खिलाफ FIR दर्जजिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद CISF कंपनी कमांडर की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी ऋतिक कुमार सारंगी 27 साल निवासी चांदमारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अमित शाह 31 को अग्रोहा आएंगे:कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लागू, हथियार और जमावड़े पर रोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को हरियाणा के हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधीश ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिलाधीश सी जयाश्रद्घा ने आदेश जारी कर कार्यक्रम स्थल के 100 मीटर के दायरे में वाहन पार्किंग पर रोक लगाई है। इसी क्षेत्र में पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर हथियार, लाठी-डंडे, तलवार, चाकू या कोई भी खतरनाक वस्तु ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगेकार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह का प्रदर्शन या धरना नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। गृह मंत्री का यह दौरा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए है। इस दौरान वे महाराजा अग्रसेन की 20 फीट ऊंची और 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम में अमित शाह मेडिकल कॉलेज की नई आईसीयू यूनिट और सुपर मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का उद्घाटन भी करेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस अवसर पर उनसे कैंसर अस्पताल की मंजूरी की मांग कर सकता है। प्रशासन पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी से यह मांग कर चुका है।
मप्र मध्य क्षेत्र विवि कंपनी नर्मदापुरम क्षेत्रांतर्गत बिजली कैश काउंटर अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। 29, 30 और 31 मार्च को बिजली दफ्तरों में बिल भुगतान होगा। उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी ने यह निर्णय लिया है। नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत वितरण केंद्र नर्मदापुरम (शहर) जोन-1. नर्मदापुरम (शहर)जोन-2. नर्मदापुरम (ग्रामीण), डोलरिया, बाघवाड़ा, सिवनी मालवा (ग्रामीण), सिवनी मालवा (शहर) और शिवपुर के बिल भुगतान केंद्र सामान्य कार्य दिवस की तरह खुलेंगे। विद्युत उपभोक्ता वितरण केन्द्र कार्यालय में पीओएसएस मशीन से नगद के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं। कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगीनिम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रुपए से 1000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। उपभोक्ता एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in, नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई व अन्य पेमेंट ऐप के जरिए भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
लखनऊ में शव की नाक से सोने की कील चोरी:पोस्टमार्टम के सफाई कर्मचारी के खिलाफ FIR, जांच
लखनऊ में केजीएमयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक सफाई कर्मचारी ने महिला के शव से नाक की कील चोरी कर ली। कर्मचारियों ने संदेह होने पर सीसी फुटेज चेक किए।जिसमें उसकी संदिग्ध गतिविधियां देख संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली। फार्मासिस्ट की तहरीर पर चौक थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सफाई के दौरान शव की नाक से सोने की कील निकालीचौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम के फार्मासिस्ट अजय कृष्ण अवस्थी ने एक सफाई कर्मचारी अब्दुल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।उनके मुताबिक 21 मार्च को एक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था। सुबह करीब 8.30 बजे बीएमडब्लू फर्म का सफाई कर्मी अब्दुल आया था।सफाई करने के दौरान उसने शव से नाक की कील निकाल कर जेब में रख ली। जिसके बाद अचानक काम छोड़कर निकल गया। रजिस्टर से सामान मिलान पर हुआ खुलासा अजय ने पुलिस को बताया कि पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों के शरीर पर मौजूद चीजों को एक रजिस्टर पर नोट किया जाता है।जब पोस्टमार्टम के बाद सभी चीजों का रजिस्टर से मिलान हो रहा था तो नाक की कील गायब थी। जिसके बाद संदेह होने पर सफाई कर्मी को बुलाकर पूछताछ की गई।क्योंकि सीसीटीवी में वह जेब में कुछ रखकर निकलते दिखा था। उसने पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार कर ली।मामला गंभीर होने पर अधिकारियों को जानकारी देकर चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कार-बाइक की टक्कर में युवती की मौत, युवक गंभीर:शिवपुरी की तरफ से आ रहा था चार पहिया वाहन; मामला दर्ज
शिवपुरी जिले में एनएच-46 पर सेसई पुल के पास एक कार-बाइक की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार युवक घायल है। बताया गया कि दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। घटना उस समय हुई जब सेसई सड़क गांव निवासी निखिल अपनी परिचित हर्षिता के साथ शिवपुरी जा रहा था। तभी शिवपुरी की तरफ से आ रही कार (DL 3C CA 4995) ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार हर्षिता रजक और निखिल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। हर्षिता की रास्ते में ही मौत हो गई। निखिल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सरकार ने हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम को किया खत्म:150 वार्ड का होगा अब नगर निगम जयपुर
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने निकाय चुनाव से पहले राजधानी जयपुर के नगर निगम को एक करने का फैसला किया है। स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज को एक कर दिया है। ऐसे में भविष्य में जयपुर में सिर्फ एक नगर निगम ही अस्तित्व में होगा। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि साल 2019 नगर निगम जयपुर को दो भागों में विभाजित कर नगर निगम जयपुर हैरिटेज और नगर निगम जयपुर ग्रेटर का गठन किया गया था। राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 3, 5, 6 और 10 द्वारा मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार वर्तमान में कार्यरत दोनों नगर निगमों के क्षेत्रों को एकीकृत कर नगर निगम जयपुर को पुर्नगठित किया जाता है। जो कि नगर निगम जयपुर के नाम से जाना जाएगा। यह अधिसूचना नगर निगम जयपुर ग्रेटर और नगर निगम जयपुर हैरिटेज बोर्ड के वर्तमान कार्यकाल पूर्ण होने की तिथि से प्रभावी होगी। जयपुर नगर परिषद से जयपुर नगर निगम का गठन साल 1994 में हुआ था। तब से अब तक जो राजस्व गांव और एरिया नगर निगम में शामिल था। उसमें विस्तार नहीं किया गया। हालांकि इस बीच जनसंख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वार्डों का पुनर्गठन करके उनकी संख्या में इजाफा जरूर किया गया। 1994 में नगर निगम में 70 वार्ड बनाए गए थे। पहली बार साल 2004 में पुनर्गठन किया गया। वार्डों की संख्या 70 से बढ़ाकर 77 कर दी। साल 2014 में एक बार फिर वार्डों का पुनर्गठन करके संख्या 77 से बढ़ाकर 91 कर दी, लेकिन नगर निगम की सीमा का विस्तार नहीं किया गया। वार्डों की सीमाएं बदलेंगी जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर को एक करके यहां मौजूद 250 वार्डों का पुनर्गठन करके अब नए 150 वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्डों की सीमा का भी निर्धारण करके प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन प्रस्तावों पर आमजन से आपत्ति और सुझाव मांगने के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिस पर आमजन 17 अप्रैल तक अपनी आपत्तियां और सुझाव दे सकते हैं। बता दें कि पिछली सरकार ने 2019 में 91 वार्डों को तोड़कर 250 किए थे। अब वर्तमान सरकार नए परिसीमन के तहत 3 से 4 वार्डों काे मिलाकर एक वार्ड बना रही है। मौजूदा वार्डों की आबादी अभी 9 हजार से 13 हजार के बीच है, जो नए परिसीमन के बाद 20 हजार से 30 हजार के बीच हो जाएगी। इसके साथ ही 78 गांव नगर निगम क्षेत्र के दायरे में आ जाएंगे।
ललितपुर के थाना बार क्षेत्र में 26 मार्च को 11वीं की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सोनू प्रजापति (19) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डेढ़ साल से छात्रा से प्रेम करता था। दोनों फोन पर बात करते थे। कुछ दिन पहले छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई। 26 मार्च को जब छात्रा कोचिंग से जल्दी घर लौटी, तो आरोपी ने उसे अकेला पाकर घर में घुस गया। छात्रा के विरोध करने पर उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान हुए संघर्ष में आरोपी के हाथ में भी चोट आई। हत्याकांड के खुलासे के लिए 3 टीमें गठित पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं। सर्विलांस, बार थाने की टीम और पीआरवी के अलावा अन्य थानों की फोर्स को लगाया गया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ग्राम गढ़िया के पास भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। छात्रा के परिवार के साथ भी घूमता रहा युवक आरोपी ने बताया कि घटना के बाद शक से बचने के लिए वह छात्रा के परिवार के साथ भी घूमता रहा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी भी छात्रा के साथ कोचिंग में पढ़ता था। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि इस मामले को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिह्नित कर प्रभावी पैरवी कराकर आरोपी को न्यायालय के माध्यम से जल्द से जल्द अधिक सजा दिलाई जाएगी।
अयोध्या के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पुवारी मजरे सीताराम का पुरवा में बड़ी दुर्घटना हुई। निषाद बस्ती में दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। राम सिंगार के घर से शुरू हुई आग की लपटें तेजी से फैल गईं। आग की चपेट में 15 परिवार आ गए। इनमें रामजग निषाद, दुलारे निषाद, रामकरण निषाद, रामकुमार निषाद, राम प्रसाद निषाद, राम सिंगर निषाद, राम आशीष निषाद, अनिरुद्ध निषाद, राम प्रवेश निषाद, अनंत राम निषाद, संतराम निषाद, जैसराज निषाद, रामशरण निषाद, रामकरन निषाद और कल्ला निषाद शामिल हैं। इन सभी का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जिला पंचायत सदस्य राजमणि यादव ने तुरंत पीड़ित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की। उन्होंने प्रशासन से आवास और तत्काल सहायता की मांग की। ग्राम प्रधान रमेश निषाद ने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। एसडीएम सदर विकास दुबे और थानाध्यक्ष महाराजगंज राजेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लेखपाल देशदीपक के अनुसार, पीड़ितों की सूची बनाकर जल्द राहत सामग्री वितरण का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारी अभी भी गांव में डटे हुए हैं।
कोंडागांव नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मांझीआठगांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार बाइक एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर कोंडागांव की ओर जा रहे थे। उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। रास्ते में उन्होंने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान, सामने से एक डीजल टैंकर आ रहा था। तेज रफ्तार और ओवरटेक की वजह से बाइक सीधे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और युवकों के शव सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच में जुटी, टैंकर जब्त फरसगांव पुलिस ने डीजल टैंकर को जब्त कर लिया है। सड़क हादसे में मृतकों की पहचान हो गई। इनमें राकेश मरकाम (25), अनुराग मरकाम (23), प्रदीप कुमार नेताम (19) के रूप में पहचान हुई है। तीनों एक ही गांव छोटे राजपुर के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है। अंबिकापुर-प्रतापपुर रोड पर हादसा; दोनों बाइक के परखच्चे उड़े एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-प्रतापपुर मेन रोड पर ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। हादसा प्रतापपुर थाना इलाके का खड़गवां चौक के पास हुआ। एक बाइक पर प्रतापपुर निवासी दो दोस्त सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक युवक सवार था जो छतरपुर का रहने वाला था। इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें हाईवे पर भिड़ी 2 बाइक...2 दोस्त सहित 3 की मौत:सिर पर आई गंभीर चोट, दूर तक टक्कर की गूंज; ओवरटेक के दौरान हादसा अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
एमपी पब्लिक और एमपी किड्स स्कूल में कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यार्थियों ने स्कूल आकर अपना परिणाम देखा। परीक्षा परिणाम से छात्रों में उत्साह का माहौल है। अभिभावक भी बच्चों की इस उपलब्धि से प्रसन्न हैं। स्कूल के निदेशक दिलीप बुधनी ने सभी छात्रों को बधाई दी है। स्कूल प्रशासन ने सफल छात्रों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन और कक्षा अध्यापकों की शैक्षणिक गुणवत्ता की सराहना की है।
नर्मदापुरम समेत पूरे मप्र में आंगनबाड़ियों के समय में खोलने और बंद करने के समय में बदलाव हुआ है। नए समय अनुसार अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम ललित डेहरिया ने बताया कि संशोधित समय सारणी के अनुसार सुबह 09 बजे से आंगनवाड़ी खोलना तथा बच्चों का स्वागत करना, निर्मल समय बच्चों की साफ-सफाई देखना, आवश्यकतानुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 9:30 बजे से 10:00 तक सामूहिक गतिविधि, 10 बजे से 10:30 बजे तक बच्चों को नाश्ता, 10:30 से 11:00 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल, 11 बजे से 11:30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन, 1:30 बजे से 12:00 बजे तक भाषा एवं साक्षरता पूर्व कौशल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक रचनात्मक गतिविधियां, दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक बाहरी खेल गतिविधियां, दोपहर 01:00 बजे से 02:00 बजे तक भोजन एवं बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। ये रहेगा शेड्यूलइसी प्रकार दोपहर 2:00 बजे से 03:30 बजे तक थर्ड मील-रोजाना, पूरक पोषण आहार, पोषण परामर्श-नियत दिवस, मंगल दिवस-नियत दिवस, वृद्धि निगरानी-नियत दिवस, सबला/किशोरी बालिका योजनांतर्गत परामर्श-नियत दिवस, गृह भेंट-नियत दिवस आदि गतिविधियां होगी। उक्त संशोधित समय सारणी आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। सभी संबंधित अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है।
इटावा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शास्त्री चौराहे पर क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला जलाने का प्रयास किया। सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से क्षत्रिय समाज में रोष है। शुक्रवार शाम को क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने सांसद से माफी और बयान वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतला छीनने को लेकर नोकझोंक भी हुई। क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष विकास भदौरिया ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर सांसद रामजीलाल सुमन ने माफी नहीं मांगी तो इसका खामियाजा पूरी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, कोतवाल यशवंत सिंह और सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। देखें फोटो...
प्रयागराज नगर निगम में गुरूवार से बजट को लेकर शुरू हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई। इस दौरान कार्यकारिणी में कई प्रस्ताव पर मुहर लग गई। इसमें प्रयागराज जिले में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए निगम की तरफ से तैयार प्रस्ताव को पास कर दिया गया। यह स्टेडियम सल्लाहपुर में बनाया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से 23.35 अरब से ज्यादा का बजट पास हो गया। आय और व्यय के प्रस्तावित मदों में मामूली संशोधन किए गए हैं। इसमें 580 करोड़ रुपए से ज्यादा का पिछला अवशेष दर्शाया गया है। जबकि, इस वित्तीय वर्ष में 17. 54 अरब से अधिक रुपए की आय अनुमानित है। बैठक में आम नागरिकों को मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए फॉगिंग के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव नालों-नालियों में किया जाएगा। गृहकर की समस्या से मिलेगा समाधाननगर निगम कार्यकारिणी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य शिवसेवक सिंह ने बताया कि बैठक में लोगों के गृहकर से जुड़ी समस्याओं को उनके वार्ड में ही समाधान करने को लेकर चर्चा हुई है। इसमें लोगों को पूर्व की भांति खुद अपने भवन का असिसमेंट करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा बजट में नगर निगम ने अपने खर्चों में भी कटौती की है। इसके लिए विद्युत बिल का खर्च आधा कर दिया गया है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी बिल्डिंग के सभागार में हुई कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसमें बंद पड़े और इस्तेमाल में नहीं आने वाले सार्वजनिक शौचालयों को तोड़कर पार्क, जिम या योगा सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही बाजारों में बने सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और रेनोवेशन किया जाएगा। गृहकर की समस्या को देखते हुए अब वार्ड के जीआईएस सर्वे के दौरान ही गृहकर का निर्धारण होगा। साथ ही गृह स्वामी अपने गृहकर से जुड़ी समस्या का समाधान भी करा सकेंगे। नगर निगम द्वारा बनाए गए जिन पार्कों की साफ-सफाई और मेंटेनेंस के लिए समिति नहीं है, वहां निगम ही कार्य करेगा। वहीं वार्ड-70 में पुलिस बूथ के पास शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया। गंगा पथ पर फैलेगा प्रकाश, गंगा दशहरा तक घाटों पर मिलेगी सभी सुविधाएंमहापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि गंगा दशहरा तक रामघाट, संगम नोज सहित सभी घाटों पर समुचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए मेला प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजें। नगर निगम वहां अस्थाई शौचालय, उसकी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करे। इसके साथ ही गंगापथ पर लाइटिंग भी लगाई जाएगी। इसे लेकर 4 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया होगी। इन कार्यों पर लगी मुहर- धोबीघाट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी।- दारागंज श्मशान घाट पर साफ-सफाई के साथ पर्याप्त लाइटिंग होगी।- कालाडांडा कब्रिस्तान में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होगी।- सभी नालों की साफ-सफाई बारिश से पहले खत्म की जाएगी।- फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव होगा। जहां मशीन नहीं जा सकती वहां ड्रोन की मदद लेंगे।- भारद्वाज पार्क से आय के लिए समीक्षा की जाएगी।- जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए निगम में अलग काउंटर बनेगा।- नगर निगम के अंर्तगत संपत्तियों का होगा जीआईएस सर्वे ऐसे बढ़ेगी निगम की आय - आईस्क्रीम फैक्ट्री संचालकों का सर्वे कर पंजीकरण कराया जाएगा।- विज्ञापन शुल्क से होने वाली आय को 10 करोड़ तक करने का लक्ष्य।- लकड़ी की टाल से होने वाली आय को 3.5 लाख करने का लक्ष्य।- पीडीए से मिलने वाले मलबा शुल्क से होने वाली आय को बढ़ाने के लिए जांच होगी।- रोड कटिंग करने वाले मामलों की मॉनिटरिंग कर आय को 15 लाख तक करेंगे।- शहर में लगे यूनिपोल की जांच कराई जाएगी। विज्ञापन से आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। बजट में कार्यों पर अनुमानित खर्च- घाटों-नालों की साफ-सफाई : 10 करोड़- सफाई उपकरण, वस्तुएं, कचरा कलेक्शन : 24 करोड़ 35 लाख- शौचालयों की मरम्मत, अस्थाई निर्माण : 2 करोड़- कुत्तों के टीकाकरण, बधियाकरण : 2 करोड़- स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट : 35 करोड़ पहले दिन इन कार्यों पर लिए गए फैसले- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा- कटरा बाजार, चौक, जीरो रोड, बहादुरगंज और घंटाघर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए चौक के मीना बाजार, कटरा के लक्ष्मी टॉकीज और बहादुरगंज के मोती पार्क के पास अंदर ग्राउंड पार्किंग बनेगी- हर पार्किंग में 400 से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे। साथ ही पार्किंग स्थल पर 300 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।- सिविल लाइंस, चौक, घंटाघर, जोरी रोड, धूमनगंज, सुलेमसराय, तेलियरगंज, कटरा में पार्किंग के लिए तीन स्थानों पर मल्टीलेवल पर्किग बनाई जाएगी।
वायुसेना प्रमुख ने IIT कानपुर का किया दौरा किया:देर रात तक हिप-हॉप नाइट में झूमते रहे आईआईटीयंस
आईआईटी कानपुर में चल रहे टेककृति-25 के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ (सीएएस) एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने संस्थान का दौरा किया। उनकी उपस्थिति ने रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। युद्ध में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के एकीकरण को बताया दिन की शुरुआत आईआईटी कानपुर ऑडिटोरियम में टेककृति संगोष्ठी से हुई।इसमें फेस्टिवल चेयरमैन डॉ. अमिताभ बंद्योपाध्याय, संस्थान के निदेशक डॉ. मनिंद्र अग्रवाल ने मुख्य भाषण दिए। सीएएस ने खुद मंच संभालकर भारत की उभरती रक्षा रणनीतियों और आधुनिक युद्ध में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर विचारोत्तेजक भाषण दिया। एयरफोर्स ने किया अद्भुत प्रदर्शन संगोष्ठी के बाद टेककृति टेक एक्सपो ने एयरोस्पेस और रक्षा में प्रगति का एक विशेष प्रदर्शन किया। बाद में कानपुर की हवाई पट्टी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां एयर वॉरियर ड्रिल टीम (AWDT) सुब्रतो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उच्च ऊर्जा वाले ड्रिल प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिप-हॉप में जमकर थिरके शाम को हिप-हॉप नाइट का आयोजन किया गया। इसमें भारत की सबसे प्रसिद्ध रैप जोड़ी सीधे मौत ने भाग लिया, जिसमें कार्निवोर ने मंच पर शुरुआत की। रात ने एक एड्रेनालाईन-पंपिंग संगीत अनुभव प्रदान किया। इसमें चारों तरफ लोग झूमते नाचते नजर आ रहे थे।
विदिशा में नशा मुक्ति के लिए स्कूल-कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। छात्रों के लिए कार्यशालाएं होंगी, गंभीर मामलों में लोगों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा। सोशल मीडिया पर नशे से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पुलिस अधिकारियों के साथ डॉक्टर, शिक्षक, वकील और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। एसपी काशवानी ने नशा नियंत्रण के तीन मुख्य स्तंभ बताए। पहला- स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान। दूसरा- जन सहयोग। तीसरा- कानूनी कार्रवाई। नशे से जुड़ी सूचनाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587637810 जारी किया गया है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। नशे की चपेट में युवामेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस और जनता को साथ मिलकर काम करना होगा। नशे के शिकार लोगों को मेडिकल उपचार भी दिलाया जाता है। परिवारों की काउंसलिंग भी की जाएगी, ताकि वे अपने परिजनों को नशे से बचाने में मदद कर सकें।
जेल भिजवाने वाले की हार से खुश हूं:भाजपा विधायक ने दिया बयान, पूर्व सपा विधायक पर कसा तंज
सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवादित बयान दिया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दैनिक भास्कर के एक सर्वे में विधायक के फेल होने के बाद बुलाई गई थी। सर्वे के नतीजों पर पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष किया था। विधायक वर्मा ने बिना नाम लिए कहा कि वह एक व्यक्ति से नाराज थे, जिसने उन्हें जेल भिजवाया था। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, संतोषवा ने आपको जेल भिजवाया था, इसलिए मैं नाराज था। लेकिन आपने उसे चुनाव में हरा दिया, इसलिए अब मैं खुश हूं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक ने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों का भी जिक्र किया। मीडिया के कड़े सवालों पर वह असहज नजर आए। समाजवादी पार्टी ने विधायक के बयान की निंदा की है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा विधायक विपक्ष को बदनाम करने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। विधायक के समर्थक इसे साफगोई बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे राजनीतिक दुष्प्रचार कह रहे हैं। इस बयान का आगामी चुनावी समीकरणों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह देखना रोचक होगा।
सरगुजा जिले के पेंडरखी में महुआ बिनने के लिए नहीं उठने पर युवक की उसके ही पिता ने फावड़ा मारकर हत्या दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवक को कई बार उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं उठने पर उसने बेटे को मार डाला। घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ग्राम पेंडरखी निवासी युवक धन सिंह (19) घर में सो रहा था। उसे पिता मदन राम ने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। इससे आक्रोशित मदन राम ने फावड़ा उठाकर बेटे धनसिंह के सिर पर वार कर दिया। फावड़े के वार से धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पिता गिरफ्तारघटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर उदयपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी पिता घर में ही था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मदन राम ने बताया कि वे रोज महुआ बिनने के लिए जाते थे, लेकिन धन सिंह कई बार उठने में लापरवाही करता था और कई बार नहीं जाता था। आज सुबह भी वह नहीं उठ रहा था, जिसके बाद उसने गुस्से में बेटे के सिर पर वार कर दिया।
भगवती मानव कल्याण ने एसपी को सौंपा ज्ञापन:मऊगंज में आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
मऊगंज में शुक्रवार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में भगवती मानव कल्याण संगठन ने एसपी दिलीप सोनी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ड-4 के निवासी राजेश गुप्ता ने संगठन के मुखिया इस घटना की शिकायत मऊगंज थाने में की गई थी। लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। 28 मार्च को दोपहर 3 बजे संगठन के जिला पदाधिकारियों ने एसपी सोनी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वे इस मामले में पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आदि शक्ति के उपासक शक्तिपुत्र महाराज की छवि और माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा के फोटो का अपमान किया। आरोपी ने फोटो को पैरों से कुचला और उस पर थूका। इतना ही नहीं, उसने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। इस घटना की शिकायत मऊगंज थाने में की गई थी। लेकिन थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वे इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
राजस्थान जैन सभा जयपुर भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव की तैयारियों में जुट गई है। सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन और महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि 30 मार्च को मानव सेवार्थ 51 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविरों की तैयारी के लिए 28 मार्च को सभा के आदर्श नगर स्थित नवीन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। मुख्य संयोजक राजीव पाटनी ने आयोजकों को दिशा-निर्देश दिए और रक्तदान शिविर के लिए आवश्यक किट वितरित की गईं। मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता और मुख्य संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने जानकारी दी कि 6 अप्रैल 2025 को गोपालजी का रास्ता स्थित दिगंबर जैन मंदिर कालाडेरा में सुबह 6 बजे से भगवान महावीर की अतिशयकारी प्राचीन खड्गासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक होगा। इस कार्यक्रम में जयपुर सहित पूरे प्रदेश से श्रद्धालु शामिल होंगे। महामस्तकाभिषेक महोत्सव के लिए मुकेश सोगानी और राकेश गोधा को मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया है। समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और विभिन्न समितियों का गठन भी कर दिया गया है।
गोंडा जिले के नगर कोतवाली में कांग्रेस नेता तरुण पटेल के खिलाफ महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। तरुण पटेल ने 23 मार्च को कर्मी महाकुंभ में महाराणा सांगा के बारे में विवादास्पद बयान दिया था। क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखेश्वरी सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर तरुण पटेल द्वारा महाराणा सांगा के बारे में की गई अमर्यादित टिप्पणी से क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1), 299 और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गई है। क्षत्रिय समाज ने पटेल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी के अनुसार पुलिस साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका विष्णुकांता शर्मा को गुर्जर ब्राह्मण नगरसभा द्वारा स्थापित अखिल भारतीय महर्षि गौतम सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 30 अप्रैल को हंसदास मठ में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। महामंडलेश्वर प्रखर महाराज और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया शर्मा को यह सम्मान प्रदान करेंगे। इससे पहले शाम 4 बजे गौतम आश्रम एयरपोर्ट रोड से हंसदास मठ तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पांच सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से शर्मा को इस सम्मान के लिए चुना है। समिति में वरिष्ठ शिक्षाविद के.सी. शर्मा, पूर्व कलेक्टर के.एम. गौतम, वरिष्ठ समाजसेवी एल.के. व्यास, नगरसभा अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास और अरविंद तिवारी शामिल थे। शर्मा ने स्वर्गीय पति किशोरीलाल शर्मा के साथ युवावस्था से ही समाजसेवा शुरू की। उस समय जब महिलाएं घर से बाहर कम निकलती थीं, तब वे टेम्पो, हाथ रिक्शा और पैदल चलकर समाज के घरों तक पहुंचती थीं। उन्होंने समाज की महिलाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा। उनके नेतृत्व में पहली बार महिलाओं द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया और जनगणना का कार्य भी संपन्न हुआ। शर्मा ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सामाजिक उत्सवों के लिए 1 रुपये से 21 रुपये तक का सहयोग जुटाने का काम किया। उनके इस योगदान ने समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिया।
लखनऊ फैजुल्लागंज में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले का भी विरोध किया। इस अवसर पर ममता त्रिपाठी ने कहा कि संविधान से बड़ी कोई किताब नहीं । ममता त्रिपाठी ने कहा कि ये बेहद अफसोसनाक है कि दलित सांसद के घर हमला किया। एक चुने हुए जन प्रतिनिधि पर जातिवादी संगठन के गुंडों द्वारा हमला शर्मनाक है। जिस प्रकार से गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में कानून को ताक पर रख कर हमला किया ये बेहद शर्मनाक है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस हमले में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे गुंडो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोबारा ना हो। किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यदि कोई किसी के बोलने से आहत होता है तो उसके लिए देश में कानून है, न्याय पालिका है। दलित सांसद के आवास पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया । यह हमला उत्तर प्रदेश पुलिस सरकार और इंटेलिजेंस एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है। पुलिस की मौजूदगी में दलित सांसद के आवास पर जो घटना हुई वह पुलिस के इकबाल को कमजोर करती है। इससे अन्य अपराधियों को हौसला मिलेगा। सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने वाली ताकतों का हम पुरजोर विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में दो युवतियों ने समलैंगिक विवाह किया है। दौरिया गांव की 23 वर्षीय सोनम यादव और असम की रहने वाली मानसी वर्मन ने पुलिस की मौजूदगी में थाने के बाहर शादी की रस्में पूरी कीं। दोनों की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गईं। 21 मार्च को सोनम अचानक घर से लापता हो गई। परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें कानपुर में ट्रेस किया। कुछ दिन बाद सोनम मानसी के साथ घर लौट आई। हिंदू रीति-रिवाज से गृह प्रवेश करायाइस विवाह में सोनम को दूल्हे और मानसी को दुल्हन का दर्जा दिया गया। दोनों परिवारों ने हिंदू रीति-रिवाज से उनका गृह प्रवेश कराया। सोनम के परिवार का कहना है कि बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है। उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है। दोनों परिवारों ने दी सहमतिसोनम ने बताया कि यह शादी पूरी तरह से उनकी मर्जी से हुई है। दोनों परिवारों ने भी इसके लिए सहमति दे दी। विवाह के बाद दोनों युवतियां असम की एक फैक्ट्री में काम सीखने गई हैं। परिजनों का कहना है कि वे जल्द ही गांव लौटकर नया जीवन शुरू करेंगी। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद लड़की को ढूंढ़कर परिवार को सौंप दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। घूमने निकले हैं कुछ दिन बाद घर वापस आएंगे: सोनमसोनम यादव ने बताया कि हम लोगों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे हम लोग एक दूसरे को पसंद करने लगे, हमारे परिवार ने भी शादी के लिए हां कर दी। अभी हम लोग घूमने निकले हैं कुछ दिन बाद घर वापस आएंगे। हम लोगों के ऊपर कोई भी किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। हम लोगों ने स्वेच्छा से शादी की है वहीं नौगांव की समाजसेवी, तृप्ति कठेल का कहना है कि हम जिस देश में रह रहे हैं वह एक लोकतांत्रिक देश है यही तो हमारे देश की सुंदरता है। यहां का हर एक व्यक्ति और महिला अपने विचारधारा के लिए स्वतंत्र है जिसको जो कुछ पसंद है जिसको जिसके साथ रहना पसंद है उसी के साथ रहना चाहिए।
फर्रुखाबाद में वनरोज से बाइक की टक्कर, पति की मौत:पत्नी गंभीर घायल, रिश्तेदारी से लौट रहे थे
फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव बरौन निवासी ब्रजवीर सिंह और उनकी पत्नी श्यामा देवी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। शुक्रवार शाम करीब सात बजे की घटना है। गांव सिरमौरा बांगर के पास पुलिया पर अचानक एक वनरोज उनकी बाइक से टकरा गया। हादसे में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्रजवीर की हालत ज्यादा गंभीर थी। डॉक्टरों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय मैनपुरी जिले के थाना बेवर के पास ब्रजवीर ने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे प्रदीप सिंह ने थाना पुलिस को घटना की तहरीर दी है।