डिजिटल समाचार स्रोत

मंडल अध्यक्ष का पद नहीं मिला, रोने लगा भाजपा नेता:मंत्री, विधायक पर लगाया मनमानी का आरोप; वीडियाे वायरल

छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष का पद नहीं मिलने पर एक भाजपा नेता भावुक होकर राेने लगा। उसने मंत्री, विधायक दिलीप अहिरवार पर मनमानी का आरोप लगाया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार चंदला विधानसभा क्षेत्र के गौरिहार और सरवई मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव करने के आरोप लगाए है। वहीं नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद, जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौरिहार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त कर दी है। जिससे चंदला विधानसभा क्षेत्र के पाल समाज में पार्टी के प्रति आक्रोश है। वहीं सरवई मंडल में हुई नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए केवट समाज के लोग इसका विरोध कर रहे है। गौरिहार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति निरस्त होने के बाद पूरी विधानसभा क्षेत्र के पाल समाजजन एकजुट हो गए है, वहीं सरवई मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति में गड़बड़ी होने से केवट समाज के लोग भी एकजुट हो गए है। उनका कहना है कि, अगर पार्टी जल्द ही पाल और केवट समाज के हित में फैसला नहीं लेती तो वह भाजपा के खिलाफ बगावत करने को तैयार है। दरअसल, जिला चुनाव अधिकारी योगेश कुमार सक्सेना के द्वारा जारी सूची में गौरिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करण पाल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया। वहीं कुछ घंटे बाद दूसरे पत्र जारी कर बताया गया कि, भाजपा के गौरिहा मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचिन प्रक्रिया निर्धारित मापदंड पर उचित नही पाई गई, जिससे प्रक्रिया निरस्त की जाती है। भाजपा संगठन द्वारा इस तरीके का हवाला देकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि करण पाल की निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त कर दी। इसी बात से नाराज पाल समाज ने गौरिहार मंडल परिसर में बैठक का आयोजन किया और संगठन पर नाराजगी जताते हुए रविकरण पाल को वापस मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष के चयन में गड़बड़ी के आरोप भारतीय जनता पार्टी के सरवई मंडल के लिए मंगी केवट और नाथूराम पटेल के बीच चुनाव हुआ। मंगी केवट ने बताया कि, उसे 11 वोट मिले वहीं नाथूराम पटेल को सिर्फ 9 वोट मिले। मंगी का आरोप है कि, क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के हस्तक्षेप के कारण नाथूराम पटेल को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। मंगी के मुताबिक वह पिछले 21 वर्षों से भाजपा की सेवा करता आ रहा है। पार्टी के लिए लंबे समय से काम करने के बाद भी मंडल अध्यक्ष का पद उन्हें नहीं दिया गया। पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। जिस व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है वह 2010 से पार्टी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा केवट समाज समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, मगर समाज को प्रतिनिधित्व देने में राजनीति हो रही है। वह अपना दर्द बताते हुए भावुक होकर राेने लगा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:27 pm

पेड़ काटने पर बढ़ सकती है जुर्माना राशि:सुप्रीम कोर्ट में चल रही है अवैध रूप से पेड़ काटने पर सुनवाई, आज भी होगी बहस

प्रदेश के अवैध पेड़ काटने पर जुर्माना राशि बढ़ाई जा सकती है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को बहस हुई। लगभग एक घंटे तक बहस चली। समय कम होने के कारण अब ये बहस गुरुवार को होगी।डालमिया बाग, वृंदावन और माथुर फार्म हाउस, दयालबाग समेत टीटीजेड में हरे पेड़ों को सुप्रीम कोर्ट की बिना अनुमति काटने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। डॉ. शरद गुप्ता की याचिका पर हुई सुनवाई में एक घंटे तक बहस हुई, जिसके बाद कोर्ट ने 19 दिसंबर को भी इस मामले में सुनवाई तय की है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने डॉ. शरद गुप्ता की ओर से अ​धिवक्ता अंशुल गुप्ता पेश हुए। उन्होंने टीटीजेड में अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ों पर गंभीरता जताई और सख्त प्रावधान लागू करने की मांग की। इस मामले में एक घंटे तक बहस हुई। वन विभाग और प्रदेश सरकार की ओर से भी पेड़ काटने पर जुर्माने की रकम बढ़ाने पर सहमति दर्शाई गई है।पिछले दिनों हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को सख्त आदेश दिए थे कि अनुमति के बाद भी शाम 6 से सुबह 8 बजे तक पेड़ों को न काटा जाए। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने टीटीजेड में पेड़ों की गिनती की मांग की थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि 700 जगहों पर अवैध रूप से पेड़ काटे गए हैं। जहां पेड़ों की संख्या 1-2 से लेकर 200-2500 तक थी। तब स्थानीय स्तर पर कुछ अधिकारियों ने इसे मामूली जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।एक भी पेड़ किसी भी स्थिति में न काटा जाए।याचिका में पेड़ों के अवैध कटान से टीटीजेड में वनावरण व हरित क्षेत्र कम होने की बात कही गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि वन विभाग रऔर लोक अदालत पेड़ काटने के आरोपितों को मामूली जुर्माना कर छोड़ देती है, जिससे स्थिति बिगड़ रही है।सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा 10 और 15 पर पुनर्विचार करने को कहा है। इन धाराओं में पेड़ काटने के आरोपित पर जुर्माना लगाने और सजा देने का अधिकार अधिकारियों को दिया गया है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब पेड़ काटने पर जुर्माना राशि बढ़ाई जा सकती है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:25 pm

पीएचडी चैम्‍बर ने राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर जारी किया श्‍वेतपत्र:राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था 2030 तक 400 बिलियन डॉलर के पार जाने का किया दावां

राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था 2030 तक 400 बिलियन अमरीकी डॉलर के पार पहुंच सकती है। पीएचडी चैम्‍बर ने मंगलवार को राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया। इस मौके पर पीएचडी चैम्‍बर राजस्‍थान के अध्‍यक्ष दिग्विजय ढाबरिया, वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ एसपी शर्मा, पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा, सह-अध्‍यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, युवा शाखा के संयोजक आयुष्‍मान फलोद, रीजनल डायरेक्‍टर आरके गुप्‍ता और मीडिया हैड अपराजिता मौजूद रहे। पीएचडी चैम्‍बर की रिसर्च ब्यूरो टीम ने राजस्‍थान की अर्थव्यवस्था का गहन अध्ययन किया है। इसके लिए पिछले कई दशक में हुई ग्रोथ की गति को ध्‍यान में रखते हुए भविष्‍य की संभावनाओं का आंकलन किया गया है। डॉ एसपी शर्मा ने बताया कि राजस्‍थान की जीडीपी 6 साल में 30 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगी। प्रतिव्यक्‍ति आय में भी 10 प्रतिशत का इजाफा होने का अनुमान है। निरंतर बुनियादी ढांचे में सुधार, विभिन्न सेक्‍टर में औद्योगिक विकास, उन्नत खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन के लिए बुनियादी सुविधाएं, ऊर्जावान युवा शक्ति राजस्‍थान को देश की प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के तैयार है। राजस्‍थान में खासतौर से ईआरसीपी , दिल्‍ली- बडौदा एक्‍सप्रेस वे, पेट्रोकैमिकल जोन, विभिन्‍न सेक्‍टर्स के लिए 9 नई पॉलिसी, निवेश प्रोत्‍साहन के लिए राइजिंग राजस्‍थान का आयोजन, मिनरल और सोलर सेक्‍टर राजस्‍थान के आर्थिक विकास को गति देंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 26 लाख एमएसएमई हैं, यदि एक इकाई में एक नये व्‍यक्‍ति को रोजगार मिलता है तो प्रदेश में 26 लाख लोगों को नया रोजगार मिलेगा। दिग्‍विजय ढाबरिया ने कहा कि सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काफी प्रयास किए हैं, इसके साथ यदि कॉस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस पर ध्यान दिया जाए तो राजस्‍थान देश के आर्थिक विकास का नेतृत्व कर सकता है। इसमें कॉस्‍ट ऑफ फाइनेंस, इलेक्‍ट्रिसिटी, लॉजिस्‍टिक, लेबर और कम्‍पलाइंसेज शामिल है। इस मौके पर पीएचडी चैंबर की यंग बिजनेस लीडर फोरम की वेबसाइट भी जारी की गई। आज पीएचडी हाउस में फूड प्रोसेसिंग उद्योग पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्योग मंत्री राज्‍यवर्धनसिंह राठौड़ शिरकत करेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:20 pm

गोरखपुर में ऑटो ड्राइवर ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप:बोला-मुझे पीटकर बदमाशों ने लूटा, पुलिस तहरीर बदलने का बना रही दबाव

गोरखपुर में चिलुआताल थाना क्षेत्र के देवीलाल, जो एक ऑटो चालक हैं। उनको 13 दिसंबर को अपहरण, लूट और पिटाई का शिकार होने के बाद चौरी चौरा पुलिस से मदद की उम्मीद थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और तहरीर बदलवाने का दबाव डाला। हालांकि, चार दिन बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मामले की जांच CO चौरी चौरा कर रहे हैं। पिकअप चालक की टक्कर के बाद पिटाई फिर अपहरणदरअसल, देवीलाल अपनी मां को तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन कराने ले जा रहे थे, जब पिकअप चालक ने उनके ऑटो को पीछे से टक्कर मारी। देवीलाल ने चालक को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी, लेकिन इससे नाराज होकर पिकअप में सवार 15-20 लोगों ने देवीलाल की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद, आरोपितों ने देवीलाल को अगवा कर बिहार के गोपालगंज जिले के मुसहरा छितौनी गांव में ले जाकर उन पर अत्याचार किया। देवीलाल की मां के शोर मचाने पर कुछ राहगीरों ने पिकअप का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी। आरोपितों ने लूटने के बाद देवीलाल को छोड़ दियापुलिस ने पिकअप के मालिक से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपितों ने देवीलाल से 46 हजार रुपये और अंगूठी लूट ली और फिर उसे गोरखपुर आने वाली बस में बैठाकर छोड़ दिया। देवीलाल ने आरोप लगाया कि चौरी चौरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया और अपहरण और लूट के मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। बुधवार को देवीलाल ने उच्च अधिकारियों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। SP नार्थ, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच CO चौरी चौरा कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:20 pm

चंदेरी में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ईको रिट्रीट का शुभारंभ:सांस्कृतिक गतिविधियों और लाइव बैंड ने स्थानीय निवासियों का मोहा मन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन और सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी में ‘चंदेरी ईको रिट्रीट एंड फेस्ट’ की शुरुआत बुधवार से कर दी गई। स्थानीय कलाकारों ने मालवा और बुंदेलखंड लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। जिसके बाद मुसाफिर बैंड ने बॉलीवुड के गीतों पर सबको थिरकाया। टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि, चंदेरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से ‘चंदेरी ईको रिट्रीट’ की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसका प्रतिसाद उत्साहजनक रहा। अब दूसरे संस्करण में नए अंदाज और नई गतिविधियों के साथ इसे ओर अधिक रोमांचित बनाया गया है। प्राकृतिक नजारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच लग्जरी टेंट सिटी का आनंद लेने के साथ ही स्थानीय शिल्पकला को प्रचारित किया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में टूरिज्म बोर्ड के एडवाइजर युवराज पडोले, सनसेट डेटर्स कैम्प के हितेश्वर सिंह और प्रणव राठौर भी मौजूद थे। आकर्षक गतिविधियां होंगी मुख्य आकर्षण इको रिट्रीट के अंतर्गत पर्यटन और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। अपर प्रबंध संचालक ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में क्रेकर शो, फिल्म टूरिज्म वर्कशॉप और फैशन शो शामिल हैं, जो मनोरंजन और रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे। सायक्लोथॉन में प्रतिभागी चंदेरी की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां क्षेत्रीय कला और परंपराओं को दर्शाएंगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित पेंटिंग स्पर्धा उनकी रचनात्मकता को निखारेगी। पर्यटक स्थानीय शिल्पकारों और चंदेरी बुनकरों के साथ चर्चा कर उनकी समृद्ध कला और कौशल को समझने का मौका पाएंगे, जो क्षेत्रीय पहचान को उजागर करेगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास हेतु जागरूकता कार्यशालाएं होंगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:18 pm

रायपुर में मदर टेरेसा वार्ड के लोगों को मिली सौगात:पार्षद अजीत कुकरेजा ने सवा करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद अजीत कुकरेजा ने बुधवार को 1.25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। पार्षद ने देवार पारा में 32 लाख रुपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं 62 लाख रुपए का बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा में नाली कवर्ड निर्माण कार्य, छतो में वाटर प्रोडिंग, स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण कार्य के लिए और तेलीबांधा मुख्य रोड में कवर्ड नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। पिछले 5 वर्षों में पार्षद अजीत कुकरेजा ने वार्ड में लगभग 16 करोड़ के अलग-अलग विकास कार्यों को पूर्ण किया है। इस मौके पर पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि वार्ड का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और मैं लगातार वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयासरत हूं। वार्ड का विकास कार्य लगातार किया जा रहा है और जितने भी थोड़े बहुत कम बचे हैं उसे भी मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द पूरा कर सकूं। इस अवसर पर गणमान्य नागरीकरण, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:16 pm

महानिर्वाणी पीठाधीश्वर इंदौर आएंगे:स्वामी विशोकानंद भारती 21 दिसंबर को मां गिरिजा निवास में, यहां से कुंभ में जाएंगे

महानिर्वाणी पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती प्रयागराज कुंभ मेले में जाने के पूर्व 21 दिसंबर को रतलाम से सड़क मार्ग से सांय 7 बजे इंदौर पहुचेंगे। वे यहां पारसी मोहल्ला छावनी स्थित मां गिरिजा निवास पर अपने भक्तों और मालवांचल के श्रद्धालुओं को दर्शन एवं सत्संग का लाभ प्रदान करेंगे। मां गिरिजा निवास महोत्सव समिति के संयोजक विनोद सिंघल एवं डॉ. अदिति सिंघल ने बताया कि स्वामी विशोकानंद भारती 22 दिसंबर को सुबह कोलकाता के लिए इंदौर से विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे। वे यहां मां गिरिजा निवास पर भक्तों से मुलाकात एवं सत्संग के बाद विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पहुंचकर वहां भी भक्तों को दर्शन देंगे तथा अगली सुबह अर्थात 22 दिसंबर को विमान से कोलकाता और वहां से प्रयागराज कुंभ मेले के लिए प्रस्थित होंगे। मालवांचल के भक्तों को वे करीब तीन वर्षों बाद दर्शन देने आ रहे हैं। कुंभ मेले में सबसे वरिष्ठ आचार्य होने के नाते शाही स्नान में उनका क्रम भी अग्रणी रहेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:16 pm

सोयाबीन खरीदी में लापरवाही पर किसानों का आक्रोश:पूर्व विधायक की दखल से शुरू हुई प्रक्रिया; आंदोलन की चेतावनी दी

राजगढ़ जिले में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के दौरान किसानों को लगातार अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ा का पूरा स्थित खरीदी केंद्र पर तीन दिनों से सोयाबीन की तुलाई ठप होने से नाराज किसानों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि बिजली की अनुपलब्धता और अन्य अनियमितताओं के कारण उनकी उपज तौली नहीं जा रही है, जिससे उनका कीमती समय और मेहनत बर्बाद हो रही है। जब इस समस्या की जानकारी पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और केंद्र प्रभारी से जवाब-तलब किया। केंद्र प्रभारी ने बिजली की समस्या का हवाला दिया, जिस पर पूर्व विधायक ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत जनरेटर की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया। आनन-फानन में जनरेटर की व्यवस्था कर खरीदी प्रक्रिया शुरू की गई। किसानों ने यह भी शिकायत की कि केंद्र पर उनकी उपज को मनमाने मापदंडों के आधार पर खारिज किया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर पूर्व विधायक ने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं को सुधारने और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि अव्यवस्थाएं जारी रहीं, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:15 pm

खंडवा के सभी पुलिस थानों में साइबर हेल्पडेस्क बनाई गई:एसपी ने कोतवाली से किया रियलिटी चेक; इस साल साइबर धोखाधड़ी के 512 केस दर्ज

खंडवा जिले के सभी पुलिस स्टेशन में बुधवार से साइबर हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई। एसपी मनोज राय ने कोतवाली थाने में साइबर डेस्क का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले खुद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके चेक किया। साथ ही साइबर अपराधों में किस तरह शिकायतें लिखी जाती है, वह भी परखा। एसपी राय ने बताया कि जिले के सभी 14 थानों पर साइबर हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई। मोबाइल फोन के जरिए लगातार बढ़ रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की है कि वह कंप्यूटर या मोबाइल में आने वाली किसी भी तरह की लिंक, फर्जी कॉल या अन्य तरह के प्रलोभन देने वाले मैसेज को स्वीकार नहीं करें। कोई धोखाधड़ी होने पर इसकी शिकायत साइबर डेस्क पर आकर करें। किसी भी थाने में होगी साइबर ठगी की शिकायत उन्होंने बताया कि अब पीड़ित साइबर धोखाधड़ी या ठगी की शिकायत अपने नजदीकी किसी भी थाने में जाकर कर सकतें है। इसके लिए साइबर थाना जाने की जरूरत नहीं होगी। हेल्पडेस्क की जिम्मेदारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई है। लोगों को बेवजह भटकना नहीं पड़ेगा। एक साल में ठगी के 512 मामले सामने आए एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि खंडवा में साल 2024 में 512 सायबर ठगी की शिकायत आई थी। इसमें जिन लोगों के पैसे गए थे, उसे हमने बड़ी मात्रा में होल्ड किया है। 6 लाख रुपए से ज्यादा पैसे वापस भी दिलाए है। पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:14 pm

बडोरा कृषि मंडी में देर रात हम्मालों की हड़ताल:शुल्क बढ़ाने की मांग को लेकर काम रोका; कल मंडी समिति की बैठक में होगा फैसला

बैतूल की बडोरा स्थित कृषि उपज मंडी में देर रात मंडी में कार्यरत करीब 200 हम्मालों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने नीलाम के बाद तौल बंद कर दिया। वे उन्हें दिए जाने वाले शुल्क को बढ़ाने की मांग कर रहे है। आज मंडी में देर शाम उपज की नीलामी के बाद हम्माल हड़ताल पर चले गए। उनकी मांग थी कि उन्हें वर्षों से दिया जा रहा सुविधा शुल्क बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए। इसकी मांग करते हुए मंडी में कार्यरत करीब 200 हम्मालों ने हड़ताल कर दी। उन्होंने मंडी में आने वाले उपज को तौलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रदीप तिवारी और मंडी सचिव शीला खातरकर ने उन्हें समझाइश दी। लेकिन मंडी के हमाल मानने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान मौके पर बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बैतूल बाजार का पुलिस बल भी टी आई अंजना धुर्वे के साथ मौके पर पहुंच गया। गुरुवार को मंडी समिति की बैठक में होगा फैसला हम्मालाें का कहना है कि वर्षों से वे बेहद कम शुल्क पर कर रहे हैं। अब इस दौर में उनका शुल्क बढ़ाया जाना चाहिए। मंडी सचिव शीला खातरकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि हड़ताल पर गए हम्माल अभी वापस नहीं लौटे हैं। उन्हें समझाइश दी गई है। गुरुवार को मंडी समिति की बैठक में उन्हें दिए जाने वाले शुल्क पर निर्णय लिया जाएगा। इस कमेटी में भारसाधक अधिकारी बैतूल एसडीएम समेत व्यापारी संघ के प्रतिनिधि और किसानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जो सुविधा शुल्क पर निर्णय लेंगे। अभी मिलते है प्रति क्विंटल ₹9 रु 75 पैसे बता दें कि अब तक मंडी में कार्यरत हम्मालों को ₹9 रु 75 पैसे प्रति क्विंटल की दर पर शुल्क दिया जाता रहा है। लेकिन, अब वे ₹24 रु प्रति क्विंटल प्रति कट्टी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल से मंडी में तौल रुक गया है। इस पर कल भी असर पड़ने की आशंका है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:12 pm

शमसाबाद रोड से हटाया अतिक्रमण, तोड़े पक्के रैंप:करहई मोड़ से महादेव नगर तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

आगरा नगर निगम ने बुधवार को शमसाबाद रोड पर कहरई मोड़ से महादेव नगर तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान घरों के आगे बनाये गये लगभग एक दर्जन पक्के रैंप को भी जेसीबी से तोड़ा गया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। महादेव नगर के कुछ लोगों ने संभव दिवस में शिकायत की थी कि दुकानों और मकानों के आगे पक्के रैंप बना लिए हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 पक्के रैंप, 4 खोखे जेसीबी से ध्वस्त कर दिये। इसके अलावा लावारिस हालत में रखे 3 खोंखों को जब्त कर लिया गया। इस दौरान 9 लोगों पर अतिक्रमण करने पर 10.5 हजार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्लास्टिक की चम्मच बेच रहे एक दुकानदार पर 5 हजार और प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर 2 हजार रुपये का शमनषुल्क वसूल किया गया।कचरे से खाद बनाने के तरीके बताएवार्ड 87, गोविंद पुरी में घर पर खाद बनाने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य निवासियों को गीले कचरे को पोषक तत्वों से भरपूर खाद में बदलने के बारे में शिक्षित करना था, जिससे टिकाऊ कचरा प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा मिले। इस दौरान संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी की सीनियर सुपरवाइजर नीतू चाहर ने घर पर खाद बनाने के लाभ से लोगो को अवगत कराया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:09 pm

बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही:डीजल खत्म होने के चलते मरीज को ले जा रही 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में रूकी

बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। रामानुजगंज के पुरूषोत्तमपुर गांव में सांप के काटने के बाद एक बच्चे को अस्पताल ले जा रही 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में डीजल खत्म हो गया। जिसके बाद बच्चे की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राइवेट गाड़ी कर रामानुजगंज के सिविल अस्पताल लाया गया। गनीमत रही कि बच्चे की जान बच गई। पीड़ित पिता सफीक अंसारी ने बताया कि उनके बेटे मोकद्दर को सांप ने काट लिया था। मामले की सूचना 108 को दी गई थी। लेकिन 108 का डीजल बीच रास्ते में समाप्त हो गया। जिसके चलते उनके बच्चे की जान खतरे में पड़ गई। मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एम्बुलेंस जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं का इस तरह से डीजल खत्म हो जाना विभाग की गैर जिम्मेदारी को दिखाता है। परिजनों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण मरीज की जान पर बन आई।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:09 pm

इंदौर के गीता भवन में भागवत कथा:भास्करानंदजी बोले- मृत्यु तो जीवन का शाश्वत सत्य, मृत्यु से कोई बच नहीं सकता, 19 दिसंबर को कृष्ण जन्मोत्सव

मनुष्य को संसार में सबसे बड़ा डर मृत्यु का होता है, लेकिन दूसरों की मृत्यु को देखकर भी हम कोई सीख नहीं लेते। मृत्यु तो जीवन का शाश्वत सत्य है, मृत्यु से कोई भी बच नहीं सकता। जिसकी कोई गारंटी नहीं, उसका नाम जीवन और जिसकी शत-प्रतिशत गारंटी उसका नाम मृत्यु। संसार का चक्र बड़ा अजीब है। हममें से कोई भी ऐसा नहीं होगा, जिसने कोई मृत्यु न देखी हो, लेकिन मृत्यु के प्रति हमारा वैराग्य केवल श्मशान घाट तक ही बना रहता है। विडंबना यह है कि 83 लाख 99 हजार 999 जन्मों के बाद हमें यह दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है फिर भी हम भगवान का नाम लेने में कंजूसी कर रहे हैं। मृत्यु को महोत्सव बनाने की जरूरत है। जब तक परमात्मा का प्रेम हमारे जीवन में नहीं उतरेगा, तब तक मृत्यु को महोत्सव में नहीं बदला जा सकता। साध्वी कृष्णानंद ने सुनाए भजन श्रीधाम वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने बुधवार को गीता भवन सत्संग सभागृह में गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट एवं गोयल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन उक्त प्रेरक विचार व्यक्त किए। संगीतमय कथा के दौरान साध्वी कृष्णानंद द्वारा प्रस्तुत भजन भी भक्तों को आल्हादित बनाए हुए हैं। कथा 22 दिसंबर तक प्रतिदिन अपरान्ह 4 से सायं 7 बजे तक होगी। कथा शुभारंभ के पूर्व व्यासपीठ का पूजन आयोजन समिति की ओर से प्रेमचंद –कनकलता गोयल, विजय-कृष्णा गोयल, आनंद –निधि गोयल, आशीष-नम्रता गोयल आदि ने किया। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गीता भवन आ रहे हैं। कथा के दौरान गुरूवार, 19 दिसंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर माखन-मिश्री की मटकियों और रंगीन गुब्बारों से कथा स्थल को श्रृंगारित कर पंजीरी एवं सूखे मेवे का प्रसाद वितरण किया जाएगा। बड़ा अजीब है संसार का चक्र महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने कहा कि संसार का चक्र बड़ा अजीब है। कीड़े को खाने के लिए मेंढक, मेंढक को लपकने के लिए सांप, सांप को पकड़ने के लिए मोर, मोर को झपटने के लिए शेर औऱ शेर को पकड़ने के लिए बहेलिया पीछे लगे हुए हैं। यह संसार का सत्य है। हर किसी के पीछे मौत लगी हुई है, लेकिन वह इन सबसे बेखबर होकर अपने लक्ष्य की ओर भटक रहा है। मनुष्य का जीवन उस घड़े की तरह है, जिसमें छिद्र है और श्वांस रूपी पानी भरा है। यह एक-एक बूंदकर घट रहा है अर्थात हमारी आयु कम होती जा रही है। बचपन से यौवन, यौवन से प्रौढ़ावस्था और प्रौढ़ से वृद्धावस्था में पहुंचने का समय पता ही नहीं चलता। मनुष्य को मृत्यु से डर इसलिए भी लगता है कि वह वहां अकेला जाएगा। जीते जी हमने एकांत में रहने का अभ्यास नहीं किया। एकांत मिला तो उसे मोबाइल में गंवा दिया। फिर, जितना अब तक कमाया हुआ है, वह सब यहीं छूट जाएगा, इसका भी डर और भय मनुष्य को सताता है। इस डर को दूर करने के लिए जीवन काल में दान अवश्य करना चाहिए। मृत्यु तभी महोत्सव बनेगी, जब परमात्मा का प्रेम हमारे जीवन में उतरेगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:09 pm

लखनऊ में व्यापारियों के साथ साइबर क्राइम टीम की बैठक:ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट से बचने के बताए गए उपाय

लखनऊ में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों की डीसीपी क्राइम के साथ बैठक हुई। बैठक में साइबर क्राइम को लेकर गंभीर चर्चा हुई। इस अपराध के बारे में अधिकारियों ने व्यापारियों को विस्तार से जानकारी दिया। साइबर ठगी से व्यापारी कैसे बचें,जाल साजों के चपेट में ना आए इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा लगातार लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ रही हैं।अपराध को रोकने के लिए संगठन के पदाधिकारीयों की लखनऊ कमिश्नरेट की साइबर पुलिस टीम के साथ बैठक और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस द्वारा हैकिंग में उपयोग किए जाने वाले स्क्रीन शेयर एप्लीकेशन जैसे rustdust, anydesk समेत अन्य एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दिया गया ,जिसे साइबर ठगी के लिए अपराधी इस्तेमाल करते हैं। लालच और डर को आधार बनाकर करते हैं अपराध राजेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में जानकारी दी गई की कैसे साइबर अपराधी लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। साइबर अपराधियों द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों के अंदर डर बनाकर, लालच देकर और कुछ तकनीकी जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर ठगी की जा रही है। पुलिस या अन्य कोई भी जांच एजेंसी के नाम से डर दिखा कर सिमकार्ड, बैंक पास बुक/एटीएम अन्य गोपनीय जानकारी साइबर अपराधी हासिल कर लेते हैं। उसी को आधार बनाकर घटना को अंजाम देते हैं। साइबर अपराध , डिजिटल गिरफ्तारी से बचने के उपाय अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें और लॉक रखें जब आप उनका उपयोग नहीं कर रहे हों। ऑनलाइन खातों की निगरानी करें और किसी भी अनहोनी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अगर कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो तुरंत इसकी रिपोर्ट करें और अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित करें। ऑनलाइन गतिविधियों को सीमित रखें , व्यक्तिगत जीवन को ऑनलाइन गतिविधियों से अलग रखें।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:07 pm

कार रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग:एमआई रोड जालूपुरा में लगी तीन दुकानो में आग,कई वाहन और उपकरण जल कर हुए राख

जयपुर के MI रोड स्थित जालूपुरा इलाके में कार रिपेयरिंग की तीन दुकानों में एक के बाद एक आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आ को काबू किया। दमकल कर्मचारी मुकेश ने बताया कि आग की जानकारी रात करीब 8.10 पर कंट्रोल रूम को मिली थी जिस पर घाटगेट,बनीपार्क,22 गोदाम से दमकल की गाडियों रवाना की गई। करीब 8 से अधिक गाड़ियों ने आग को कंट्रोल किया। दो घंटे से अधिक का समय आग को कंट्रोल करने में लग गया। पहले आग एक दुकान में लगी थी फिर आग धीरे-धीरे फैलती हुई अन्य दो दुकानों में लग गई। इस से दुकान में रखा सामन और वाहन जल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में कार की डैंनटिंग का काम किया जा रहा था इस दौरान बिजली के तारों में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुआ जिस से आग फैल गई। आग फैलने से लोगों ने खुद के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई जिस पर दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। आग पूरी तरह से कंट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन तीनों दुकानों में लाखों रुपए का सामन जल कर राख हो गया हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:06 pm

चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने की पक्की सड़क की मांग:कहा- आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी; तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आदिवासी विकास खंड हर्रई के ग्राम पंचायत बांका के ग्राम चौरासीढ़ाना के ग्रामीणों ने सांसद विवेक बंटी से गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बुधवार को तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया। गांव में सड़की मांग पिछले पांच साल से जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि चौरासीढाना को 2022 में राजस्व ग्राम घोषित किया गया था, लेकिन गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से भी नहीं जुड़ा गया। ग्रामीणों ने इससे पहले नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया था और फिर कुछ दिन बाद जनसुनवाई कलेक्टर के पास भी गए थे, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई। सरपंच रमसिया बाई ने बताया कि मेरे ओर से कई बार सड़क बनाने की मांग की गई है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस गांव में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। सरपंच रमसिया ने आंदोलन की चेतावनी दी और तहसीलदार को ज्ञापन देकर तत्काल सड़क बनाने की मांग की। डिलीवरी के समय प्रसूता को ले जाने में होती है परेशानी गांव में सड़क नहीं होने के कुछ समय पहले एक प्रसूता को वाहन नहीं मिल पाता था। आवाजाही के दौरान अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार भी किया था, लेकिन अधिकारियों ने समझा कर उन्हें शांत कर दिया था।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:04 pm

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही पड़ी भारी:जिले के 35 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी; सीएमएचओ ने की कार्रवाई

दतिया सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा ने आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर बुधवार शाम को जिले के 28 आशा कार्यकर्ता, 4 आशा सुपरवाइजर और 3 एएनएम की 10 दिन की वेतन राजसात करने के साथ 4 नियमित एएनएम की एक दिन की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस किया जारी है। इस सभी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि न लेना भारी पड़ा है। कलेक्टर संदीप मकीन के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा ने यह कार्रवाई की है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि, 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने है। कई बार निर्देश देने के बाद भी इन सभी लोगों कोई रुचि नहीं ली। जिस के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं एक साथ 35 कर्मचारियों पर हुई एक साथ कार्रवाई के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। उक्त कार्रवाई को लेकर सीएमएचओ डॉ. बीके वर्मा का कहना हैं कि, ऐसे कर्मचारी जो आयुष्मान कार्ड बनने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिनकी प्रोग्रेस बहुत कम हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:01 pm

इंदौर के अखंडधाम आश्रम में अ.भा. संत सम्मेलन:व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र तभी बचेंगे, जब राष्ट्र का चरित्र ऊंचा होगा- शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी

जब तक राष्ट्र का चरित्र ऊंचा नहीं उठेगा, तब तक सामाजिक और व्यक्तिगत चरित्र भी नहीं बनेंगे। राष्ट्र चरित्र को ऊंचा उठाना आज की पहली जरूरत है। व्यक्ति से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। आज वाणी का प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बन गया है। वेदांत संत सम्मेलन जैसे आयोजन समाज और राष्ट्र के लिए हर दृष्टि से प्रासंगिक हैं, क्योंकि आज देश में नैतिक मूल्यों का संकट आ खाड़ा हुआ है। धर्म और सनातन संस्कृति के संवर्धन के लिए सबको संगठित होने की जरूरत है। हमारे युवा पश्चिम की राह पर चलने लगे हैं। राष्ट्र चरित्र के मामले में हमें बहुत आगे आने की जरूरत है। व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र तभी बचेंगे, जब राष्ट्र का चरित्र ऊंचा होगा। सनातन धर्म को तो हमें आगे बढ़ाना ही है, लेकिन राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। जगदगुरू शंकराचार्य, भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी ने बुधवार को बिजासन रोड स्थित अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर चल रहे 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की धर्मसभा में मुख्य वक्ता के रूप में यह बात कही। संत सम्मेलन में आज सदगुरू अण्णा महाराज, हरिद्वार से आए स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश्वरानंद, सारंगपुर से आई साध्वी अर्चना दुबे, डाकोर से आए वेदांताचार्य स्वामी देवकीनंदन दास, रतलाम से आए महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप, अखंड परमधाम आश्रम की साध्वी चैतन्य सिंधु, चौबारा जागीर के संत नारायणानंद, संत राजानंद, मानव धर्म समिति के संत वर्धमानानंद सहित अनेक वक्ताओं अपने दिव्य विचार व्यक्त किए। सभी संतों ने वेदांत, धर्म, संस्कृति, एवं जीवन से जुड़े ज्वलंत विषयों पर अपने प्रभारी विचार व्यक्त किए। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल, समाजसेवी विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, सचिव भावेश दवे, सचिन सांखला, पार्षद निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, विजयसिंह परिहार, आदित्य सांखला आदि ने सभी अतिथि संतों का स्वागत किया। शंकराचार्यजी के आगमन पर नारायण अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, शैलेन्द्र मित्तल, राजेन्द्र सोनी, रणधीर दग्धी, आदित्य सांखला आदि ने पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की। शंकराचार्यजी ने सदगुरू अण्णा महाराज, समाजसेवी विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग की सेवाओं के लिए शाल-श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान भी किया। साइबर धोखेबाजों से बचने के लिए डीसीपी ने बताए तरीके अ.भा. अखंड संत वेदांत सम्मेलन में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात उठाने के लिए संकल्पित आयोजन समिति ने बुधवार को इंदौर पुलिस की साइबर क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया को आमंत्रित किया, जिन्होंने अपने उदबोधन में साइबर क्राइम से बचने के अनेक महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम का जाल बहुत फैला हुआ है। हमें धोखेबाजों से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम रील, वेबसाईट, एप आदि पर आने वाले विज्ञापनों पर कतई भरोसा नहीं करना चाहिए। अधिकांश विज्ञापन इनमें धोखाधड़ी के उद्देश्य से दिए जाते हैं। हम गूगल से ऑनलाइन चीजें मंगाने में भी गच्चा खा सकते हैं। साइबर क्राइम करने वालों का सुनियोजित षडयंत्र होता है। वे हमारे लोभ और भय, दोनों का दोहन कर हमें कई तरह से धोखाधड़ी का शिकार बना सकते हैं। हमें अपने मोबाइल का उपयोग अपने विवेक और सोच के आधार पर करना चाहिए। अपराधी तो हमारा शिकार करने के लिए जाल बिछाए बैठे रहते हैं, सावधानी हमें ही रखना होगी। यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो वह पूरे देश के लिए जारी 1930 और इंदौर के लिए 7049124445 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सबसे सरल सूत्र यही है कि हम अनजान नंबर, लिंक, एप और वेबसाइट आदि को नहीं खोलें। दूसरा कस्टमर केयर और गूगल से ढूंढे गए नंबरों पर विश्वास नहीं करें और उनका उपयोग करने के पहले उनकी सत्यता की पुष्टि भी कर लें और सबसे जरूरी जैसे ही धोखेबाज पैसे के लेन-देन की बात करे अथवा आपको लोभ एवं भय के जाल में फंसाने का प्रयास करे, आप समझ लीजिए कि आपको साइबर क्राइम का शिकार बनाया जा रहा है। न तो कोई डिजीटल अरेस्ट होता है और न ही हाउस अरेस्ट। यह सब आपके भय के दोहन का नतीजा होता है। अज्ञात और अनजान नंबर हो या व्यक्ति हो, कतई विश्वास नहीं करें।ये लोग इतने शातिर होते हैं कि अनेक संत, डॉक्टर, पढ़े-लिखे और कारोबारी लोग इनके शिकार बनते रहते हैं। हालांकि पुलिस ने कई लोगों को धर दबोचा है और यदि आप तत्काल अपने साथ हुई वारदात की सूचना पुलिस को दे देंगे तो बहुत राहत मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं। समाजसेवी अनिल भंडारी के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख संतों के अलावा स्कूली छात्राएं, आम श्रद्धालु और प्रबुद्धजन भी मौजूद थे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप ने दंडोतिया का सम्मान किया। समिति की ओर से हरि अग्रवाल, किशोर गोयल, अशोक गोयल, राजेन्द्र सोनी, भावेश दवे, सचिन सांखल, आदित्य सांखला आदि ने स्वागत किया। 19 दिसंबर के कार्यक्रम अखंड धाम पर चल रहे 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के पांचवे दिन 19 दिसंबर को जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद महाराज की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे से महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में वृंदावन से आए स्वामी जगदीश्वरानंद, हरिद्वार से आए महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, रतलाम से आए महामंडलेश्वर स्वामी देवस्वरूप, चौबारा जागीर के स्वामी नारायणानंद, सारंगपुर की साध्वी अर्चना दुबे, स्वामी परमानंद, संत राजानंद एवं अन्य संत विद्वानों के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। गुरुवार को स्कूली छात्रा-छात्राओं को धर्मांतरण एवं लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं से सतर्क करने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 10:00 pm

कोंडागांव में मनाई गई बाबा गुरु घासीदास की जयंती:शासकीय बालक स्कूल में युवा उत्सव का हुआ आयोजन, कलेक्टर दुदावत हुए शामिल

कोंडागांव में गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, दीपेश अरोरा और सामाजिक कार्यकर्ता लखमू टंडन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज को मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। समाज में व्याप्त विषमता को दूर करने पर जोर दिया। उनके नशा मुक्ति के संदेश के अनुरूप जिले में भी नशा मुक्ति के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को समानता का संदेश दिया। हमें गर्व है कि ऐसे महान संत का छत्तीसगढ़ की भूमि में जन्म हुआ, जिन्होंने सतनाम का रास्ता दिखाया। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । साथ ही भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने गुरु घासीदास पर आधारित भाषण भी प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:59 pm

माफिया अशरफ़ के साले सद्दाम की ज़मानत हाईकोर्ट से मंजूर:बरेली जेल में अशरफ़ को गैर क़ानूनी तरीके से मदद पहुंचाने के आरोप में जेल में बंद था सद्दाम

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की जमानत मंजूर कर ली है। सद्दाम एक वर्ष से ज्यादा समय से अशरफ को बरेली जेल में गैरकानूनी तरीके से मदद पहुंचाने के आरोप में जेल में बंद था। उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। उसकी याचिका पर न्यायमूर्ति राजवीर सिंह ने यह आदेश दिया। बरेली के बीतारी चैनपुर थाने में अशरफ ,सद्दाम , लाल गद्दी, दयाराम और अन्य कांस्टेबल शिवहरि अवस्थी और कुछ अन्य अज्ञात जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ 7 मार्च 2023 को प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। आरोप है की इन लोगों ने जेल में बंद माफिया अशरफ कि लोगों से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करवाने का अपराध किया है । यह लोग एक ही आईडी पर सात ,आठ लोगों की अशरफ से मुलाकात करवाते थे । अशरफ पर कई गंभीर मुकदमे विभिन्न अदालतों में चल रहे थे । याची के अधिवक्ता की दलील थी कि उसे इस केस में झूठा फसाया गया है ।उसके खिलाफ टेलीफोन पर हुई वार्ता के अलावा अन्य कोई साक्ष्य नहीं है । वास्तविकता यह है कि जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय वह अपनी मां के इलाज के लिए इलाहाबाद और लखनऊ में था तथा अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था ।इसके साक्ष्य उसने दिए हैं । उसे अशरफ का रिश्तेदार होने के कारण इस केस में फसाया गया है । जबकि इस मामले के अन्य अभियुक्तों की जमानत मंजूर हो चुकी है। याची 28 अगस्त 2023 से जेल में बंद है। जमानत अर्जी का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने कहा कि याची पर गंभीर आरोप है । जिसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी ।पूरी घटना में वह सक्रिय रूप से शामिल पाया गया । अशरफ़ का नजदीकी रिश्तेदार है। याची जिस मकान में बरेली में रहता था उसका किराया भी उसने नहीं दिया । मोबाइल कॉल डिटेल में आया है कि सह अभियुक्तों से उसकी सैकड़ो बार बात हुई है तथा जेल में अवैध तरीके से सुविधाएं पहुंचाने के लिए रुपयों के लेनदेन के साक्ष्य भी सामने आए हैं। कोर्ट ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद कहा कि याची के विरुद्ध सिर्फ टेलीफोन पर वार्ता करने का साक्ष्य है । इस मामले की विवेचना पूरी हो गई है और चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने सभी परिस्थितियों और साक्ष्यों के मद्दे नजर सद्दाम की जमानत मंजूर कर ली।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:57 pm

बजरंगदल ने निकाला शौर्य पथ संचलन:विहिप-बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया नगर भ्रमण; जगह-जगह हुआ स्वागत

गीता जयंती पखवाड़े के तहत बजरंगदल ने बुधवार को शौर्य दिवस मनाते हुए सतना शहर में शौर्य पथ संचलन निकाला। शहर में जयघोष करते निकले कार्यकर्ताओं का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बजरंगदल का शौर्य पथ संचलन शहर के पुराना पावर हाउस स्थित राजविला गार्डन से शुरू हुआ, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हाथ में दंड और तलवार लिए एक जैसी वेश भूषा में कार्यकर्ता जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए नगर की सड़कों पर निकले। पुराना पावर हाउस चौक से हनुमान चौक, फूलचंद चौक, कम्पनी बाग, लालता चौक होते हुए शास्त्री चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, पन्नीलाल चौक होते हुए शौर्य जागरण पथ संचालन वापस पुराना पावर हाउस पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। विहिप नेता सचिन शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वस्त होने के बाद से बजरंग दल प्रति वर्ष 6 दिसंबर को शौर्य जागरण-पथ संचलन कार्यक्रम करता रहा है। बाद में इसे गीता जयंती के अवसर पर मनाया जाने लगा। उसी तारतम्य में बुधवार को सतना में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मरघट नाथ आश्रम कोठी के महंत महाराज, क्षेत्र संयोजक बजरंग दल विश्ववर्धन भट्ट, महाकौशल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक, वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेश तिवारी, सचिन शुक्ला, अबीर द्विवेदी, शिवेंद्र शर्मा, पार्षद अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। देखें आयाेजन की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:57 pm

मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस पर हंगामा:सालों से चल रही चकबंदी पर नाराजगी, बोले- अधिकारी बार-बार बदलते हैं नियम

मुजफ्फरनगर में बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में किसान अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने आए, और चकबंदी से जुड़े मुद्दों ने हालात को और भी तूल दे दिया। जिले के 27 गांवों में कई सालों से जारी चकबंदी प्रक्रिया ने किसानों को बेहाल कर दिया है। किसानों का आरोप है कि चकबंदी विभाग के अधिकारी बार-बार नियमों में बदलाव कर रहे हैं, जिससे उनका काम रुक सा गया है और भ्रष्टाचार का साम्राज्य फैल चुका है। चकबंदी पर किसानों का आक्रोश किसानों ने बताया कि कई वर्षों से चकबंदी का काम चल रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी लगातार अपने फैसले बदलते रहते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने शासनादेश के बावजूद किसानों को ट्यूबवेल के बिल भेजे जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए अतिरिक्त बोझ बन चुका है और बार-बार समाधान की मांग के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इसके अलावा, गन्ने के भुगतान की लंबित समस्याओं पर भी चर्चा हुई। किसानों का आरोप था कि मिल संचालक लंबे समय से उनका गन्ना भुगतान नहीं कर रहे हैं और शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बिजली, सिंचाई और अन्य मुद्दे भी हुए उठाए किसान केवल चकबंदी नहीं, बल्कि बिजली, सिंचाई, खाद, बीज, प्रदूषण, ओवरलोडिंग और मिट्टी खनन के मुद्दों पर भी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक में हुई गंभीर चर्चा किसान दिवस की बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, उप कृषि अधिकारी संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, चकबंदी अधिकारी केपी सिंह समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन किसानों की नाराजगी और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए गए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:54 pm

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी:112 पर फोन करके आरोपी ने दी धमकी, पुलिसकर्मियों को भी दी धमकी

बरेली में CM योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने डायल-112 पर फोन करके कहा-'उसकी बाइक उसका दोस्त ले गया है। कई घंटे बीतने के बाद भी लेकर नहीं आया। जब दोस्त से बात हुई, तो उसने बताया कि वो लखनऊ चारबाग बाइक लेकर पहुंच गया। इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया। उसने फोन पर कहा कि वो 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को गोली मार देगा। पुलिस की कई सारी टीमें धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारमंगलवार रात 9 बजे इज्जतनगर थाना क्षेत्र के धौरेरा माफी निवासी अनिल ने दोबारा फिर से डायल 112 पर फोन करके सीएम योगी को मारने की धमकी दी। उसने मुख्यमंत्री के साथ साथ इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों को भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस रात भर आरोपी को तलाशती रही। बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की बैंक ग्राउंड खंगाल रही है। खुफिया एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की मानसिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया की एक युवक ने डायल 112 पर फोन करके मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी।उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम अनिल है और वो इज्ज़त नगर के धौरेरा माफ़ी का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:51 pm

अमरोहा की गौशाला में 10 गोवंशों की मौत पर बवाल:दो घंटे से हरिद्वार- बदायूं हाईवे पर बैठे हिंदू संगठन, पालिका ईओ से नोंकझोंक

अमरोहा के बछरायूं स्थित गौशाला में मंगलवार रात दस गोवंशों की मौत हो गई, जिसके बाद गौशाला प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि गायों के शवों को बिना किसी सम्मान के ट्राली में लादकर फेंक दिया गया, जिससे गायों का अपमान हुआ। घटना के बाद गौ रक्षा संगठन और बजरंग दल के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गौ रक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत और बजरंग दल के कई पदाधिकारी गुस्से में आकर गायों के शवों के साथ प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गायों को तालाब के पास फेंक दिया गया था, जहां कुत्ते शवों को नोच रहे थे। विरोध करने पर गौशाला कर्मियों ने अभद्रता की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर एसडीएम और सीओ के साथ भी नोकझोंक की, लेकिन मामला शांत नहीं हो सका। गुस्साए प्रदर्शनकारी गायों के शवों को लेकर धनौरा तहसील के सामने पहुंचे और बिजनौर-गजरौला मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। ASP ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू से बाहर होते दिखाई दिए। जाम की स्थिति का फायदा उठाते हुए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और शाम साढ़े छह बजे तक स्थिति जस की तस रही। प्रदर्शनकारी प्रशासन से गायों की मौत पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:50 pm

मासूम से रेप के दोषी चाचा को उम्रकैद:बदायूं कोर्ट ने सुनाया फैसला, दो लाख का जुर्माना भी लगाया, 4 साल बाद मिला न्याय

बदायूं में तीन साल की मासूम से रेप के दोषी को कोर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास समेत दो लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने इस मामले में काफी तेजी से पैरवी की तो वहीं अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं ने भी कोर्ट में मजबूती से अपनी बात और साक्ष्य पेश किए। मामले में सुनवाई स्पेशल जज पोक्सो एक्ट दीपक यादव की अदालत में चल रही थी। लोक अभियोजक अमोल जौहरी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सात दिसंबर 2020 को दर्ज हुई एफआईआर में बताया गया था कि दिन के तीन बजे उनकी तीन साल की बेटी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, अचानक बच्ची लापता हो गई। आसपास तलाश की तो पता लगा कि घर के पड़ोस में रहने वाला देवर विनोद उसे ले गया है। बच्ची की मां विनोद के ट्यूबवेल पर पहुंची तो देखा कि बच्ची के साथ रेप हुआ था। महिला को देख दरिंदा विनोद वहां से भाग निकला। कोर्ट में रखे गए ये साक्ष्य पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साक्ष्य संकलित करना शुरू कर दिए। चूंकि तीन साल की बच्ची घटनाक्रम नहीं बता सकती थी। ऐसे में उसका बयान दर्ज भी नहीं हो सका। हालांकि मां का बयान पुलिस समेत अदालत ने दर्ज किया। मेडिकल रिपोर्ट में जहां रेप की पुष्टि हुई। वहीं डीएनए रिपोर्ट में भी आरोपी द्वारा रेप की पुष्टि हुई। कुल मिलाकर पीड़िता के बयान से हटकर बाकी डिजिटली साक्ष्यों के आधार पर इस मामले को लोक अभियोजक समेत पुलिस ने कोर्ट के सामने रखा। कोर्ट ने पूरा प्रकरण सुनने के बाद दोषी को उम्रकैद समेत दो लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:48 pm

हाथरस में अविवाहित युवती ने की सुसाइड:सल्फाज की गोलियां गटकीं, अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा, कारण स्पष्ट नहीं

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवल नगर में बुधवार शाम 22 वर्षीय अविवाहित युवती मुस्कान ने सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने किसी निजी कारण के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग इस दुखद घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। इस घटना के बाद मुस्कान के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। एक भाई और एक बहन भी उसकी मौत के बाद बिलखते हुए नजर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:48 pm

रायबरेली के गौशाला में गोवंशों की मौत:किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम ने चारा-पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

रायबरेली के डलमऊ कस्बे में स्थित कान्हा गौशाला में गोवंशों की देखभाल और व्यवस्थाओं की कमी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मंगलवार देर रात किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने गौशाला के बाहर धरना दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला में चारा-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने और घायल गोवंशों का इलाज न होने के कारण प्रतिदिन कई गोवंशों की मौत हो रही है। रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गौशाला में 9 गोवंश मृत पाए गए। लेकिन प्रशासन ने केवल 5 मौतों को स्वीकार किया है। चारा-पानी और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर एसडीएम अभिषेक वर्मा और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान घायल गोवंशों का इलाज शुरू किया गया। उपजिला अधिकारी ने पशु चिकित्सा अभिलेख पंजिका की जांच की और नियमित अपडेट दर्ज करने के निर्देश दिए। चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में सीडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है, और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। गोवंश आपसी लड़ाई में घायल हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने किसान संगठन पर आरोप लगाया कि उन्होंने गौशाला में क्षमता से अधिक गोवंश जबरन भर दिए। इस कारण कुछ गोवंश आपसी लड़ाई में घायल हो गए, जिनमें से कुछ की मौत हो गई। उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उन्होंने किसान नेता के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि गोशाला में कोई बड़ी समस्या नहीं है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:48 pm

सीएम साय बोले- कंतेली में खुलेगा महाविद्यालय:मोतिमपुर का उप स्वास्थ्य होगा अपग्रेड, मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती पर मेले का आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती के अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के मोतिमपुर-अमरटापू धाम में एक दिवसीय गुरु पर्व मेला आयोजित किया गया। इस आयोजन में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए। सीएम साय ने गुरू घासीदास मंदिर में बाबा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों का अभिवादन करते हुए बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चल रही है। इस मौके पर सीए साय ने ग्राम कंतेली में नवीन महाविद्यालय खोलने और मोतिमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की घोषणा की। साथ ही मोतिमपुर-अमरटापू धाम के सौंदर्यीकरण के लिए भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी गई। धान का 2 साल का बकाया बोनस की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई। पीएससी घोटाला की सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त जातिगत विषमताओं को नकारा। उन्होंने गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जयंती हर साल 18 दिसंबर को राज्य में उत्सव के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के जीवन दर्शन और समरसता के संदेश का उल्लेख करते हुए सभी लोगों से बाबा के बताए रास्ते पर चलने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:47 pm

गाजियाबाद में इंदौर से आए युवक को जमकर पीटा:राज चौपला पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, दोनों हिरासत में

गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला पर छेड़छाड़ करने पर युवक की महिला के भाई ने जमकर धुनाई कर दी। आरोपी युवक महिला का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर से आया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रही है। बिहार के दरभंगा के एक गांव निवासी एक व्यक्ति मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित दूध की फैक्टरी में काम करते है। वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी शाम के समय मोदीनगर के राज चौपले पर किसी काम से आई थी। आरोप है कि जब महिला जा रही थी तो एक युवक ने उन पर अश्लील टिप्पणी कर दी। यह सब महिला का भाई देख रहा था। महिला के भाई ने अश्लील टिप्पणी करने वाले की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी और महिला एक ही गांव के रहने वाले हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी एक साल से परेशान कर रहा था। छह माह पहले इस महिला अपने पति के साथ मोदीनगर आ गई। आरोपी युवक इंदौर से महिला का पीछा करते हुए मोदीनगर पहुंच गया और परेशान करने लगा। एसीपी ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी मामला है। छेड़छाड़ जैसा कुछ नहीं है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:47 pm

इंदौर में महिलाओं का 'दिल तो बच्चा है जी’ कार्यक्रम:सखियों ने शिद्दत से खेले बचपन के गेम्स, मनोरंजन के साथ पुरस्कार भी जीते

महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज की करीब 120 सखियों ने बुधवार को एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट पर अपने बचपन की शरारतों, मस्तियों और खेलों को ताजा किया, बल्कि एक-दूसरे के साथ साझा भी किया। ‘दिल तो बच्चा है जी’ शीर्षक इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही था कि विवाह के 25-30 वर्षों के बाद महिलाएं एक बार फिर से अपने बचपन को जीने का लुत्फ उठाएं। ड्रीम वर्ल्ड पर सुबह 10.30 बजे से पहुंची सखियां पूरी तैयारियों के साथ आई और अपनी हम उम्र सहेलियों के साथ सितोलिया, गिल्ली-डंडा, घोड़ा बदाम छाई, खो-खो मोसम्पा भाई मोसम्पा, चेयर रेस जैसे देसी खेलों में जुट गई। रिसोर्ट के तरण पुष्कर का आकर्षण भी उनके सिर चढ़कर बोला और सभी सखियों ने तरण पुष्कर की मुंडेर पर भी अपने बचपन को बड़ी शिद्दत से याद किया, गुनगुनी धूप में तैराकी का आनंद तो लिया ही।प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि समाजसेवी अशोक मेहता के आतिथ्य में हुए इस जलसे में आयोजित स्पर्धा में सबसे पहले लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें मीना गर्ग, स्वाति पांडे और कविता डालमियां विजेता रही। इसके बाद मेंढक रेस का आयोजन हुआ, जिसमें राधिका अग्रवाल, मुर्गा रेस में सपना राठौर, चेयर रेस में दीपशिखा अग्रवाल एवं अदिति गर्ग, घोड़ा बदामछाई में राधिका और कविता तथा मोसाम्पा-भाई मोसाम्पा जैसे मनोरंजग खेल में अदिति गर्ग और सपना राठौड विजेता रहे। करीब 6 घंटे के इस मेराथन जलसे में सखियों ने अपने बचपन को तो याद किया ही, पुरानी यादों को भी ताजा और साझा करने में भी अव्वल रहीं। शारीरिक और मानसिक व्यायाम की दृष्टि से ‘दिल तो बच्चा है जी’ का यह आयोजन सबको खूब रास आया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:47 pm

घाटमपुर में शिक्षिकाओं के विवाद को बीएसए ने लिया संज्ञान:आरोपी शिक्षिका को किया निलंबित, दिए जांच के आदेश

साढ़ के बेहटा बुजुर्ग स्थित परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के लड़ाई के चलते स्कूल अखाड़ा बन गया था। यहां पर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बीएसए ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है। स्कूल में शिक्षिकाओं के विवाद में बीएसए ने की कार्रवाई आरोपी शिक्षिका निलंबित भीतरगांव ब्लॉक के बेहटा बुजुर्ग गांव किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच काफी दिन से विवाद चल रहा था। बीते एक सप्ताह पहले परिषदीय विद्यालय की एक शिक्षिका की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्जकर घटना कि जांच पड़ताल शुरू की थी। इसके बाद से विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही थी, जिससे बच्चों के भविष्य का नुकसान हो रहा था। दैनिक भास्कर ने घाटमपुर में स्कूल बना अखाड़ा: टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का आरोप, परिषदीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो कानपुर बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने खबर पर संज्ञान लेकर प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाई गई शिक्षिका आरती शुक्ला को निलंबित कर दिए है, इसके साथ ही उन्होंने बेहटा बुजुर्ग परिषदीय विद्यालय से हटाकर बीआरसी में संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है। जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी बोले - पेशबंदी में दी गई थी तहरीर जांच में कुछ नहीं मिला साढ़ थाना केपी सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षिका पर उनके परिषदीय विद्यालय की एक शिक्षिका ने एक सप्ताह पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बात की जानकारी शिक्षिका को हुई तो पेशबंदी में आरोपी शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बैड टच करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। फिलहाल जांच में ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए है। पेशबंदी में तहरीर दी गई थी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:43 pm

बीड़ी मांगने के विवाद में दबंगों ने वृद्ध को पीटा:मौत, परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

महोबा में बीड़ी मांगने के विवाद में एक वृद्ध की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अज्ञात व्यक्तियों ने मामूली बात पर वृद्ध को इस कदर लाठी डंडों से पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि हैरत में डालने वाली है। यह वारदात जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसीकला गांव की है। जहां खेत में सो रहे वृद्ध को लाठी डंडों से पीट पीटकर मार डाला गया। आरोपी मौके से फरार हो गए आपको बता दें कि सिरसीकला गांव निवासी 60 वर्षीय गोपाल दास पुत्र कामता प्रसाद गांव से बाहर अपने खेत में रखवाली के लिए रहता था। रात में वह अपने खेत पर लेटा था। तभी वहां से गुजरे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उससे बीड़ी मांगी। जिसे को न देने पर विवाद उत्पन्न हो गया। अज्ञात व्यक्तियों ने न आव देखा न ताव वृद्ध पर लाठी डंडों से टूट पड़े। उसे बेरहमी से इस कदर मारा पीटा, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध की चीख पुकार सुन जब तक आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंचे। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया। लेकिन हालत में सुधार न होता देख उसे रेफर कर दिया गया मगर इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ सीओ सिटी दीपक दुबे बताते हैं कि बीड़ी मांगने के विवाद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वृद्ध को बेरहमी से मारा पीटा। जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिस पर मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। यही नहीं कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या करने वाले व्यक्ति कौन हैं। इसको लेकर हर पहलू से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं घटना के सफल अनावरण के लिए तीन पुलिस टीमों का भी गठन कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:43 pm

गोरखपुर में कमलेश यादव-दीनानाथ ने फिर की धोखाधड़ी:सीलिंग की जमीन बेचकर हड़प लिए 42.75 लाख रुपए, SSP ने दिए कार्रवाई के आदेश

गोरखपुर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ प्रजापति का एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बिहार के गोपालगंज जिले की दो बहनों, किरन और सुमन, ने बुधवार को SSP को शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि इन दोनों ने धोखे से सीलिंग की जमीन बेचकर उनसे 43.75 लाख रुपये हड़प लिए हैं। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू करने और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। दो दिन पहले ही, सोमवार को, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर सीलिंग की जमीन बेचने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया गया था। सुमन का आरोप: जमीन की खरीदारी में धोखाधड़ीगोपालगंज के विनोद मटिहनिया निवासी सुमन देवी ने बताया कि 2019 में आवासीय जमीन की तलाश थी। इस दौरान बहरामपुर निवासी कमलेश यादव और कुसम्ही के दीनानाथ प्रजापति से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने सुमन को कुसम्ही स्थित शीतला आईटीआई के पास गाटा संख्या 624 की जमीन दिखाई, जो उन्हें पसंद आई। 1750 वर्ग फीट की इस जमीन की कीमत 43.75 लाख रुपये तय की गई। स्टांप पर 10 लाख रुपये दिखाकर हड़प ली रकमसुमन के मुताबिक, कमलेश और दीनानाथ ने टैक्स बचाने के नाम पर स्टांप पर केवल 10 लाख रुपये दिखाए और बाकी की रकम नकद ले ली। सुमन और उनकी बहन किरन ने मिलकर यह रकम आरोपियों को दी। इसके बाद दोनों ने अपनी पत्नियों से जमीन की रजिस्ट्री करवाई और कहा कि यह जमीन सीलिंग मुक्त है। रजिस्ट्री के बाद खर्च और दीवार निर्माण पर हुआ बड़ा खर्चरजिस्ट्री के बाद, आरोपियों के कहने पर जमीन पर 10 फीट तक दीवार बनवाई गई और उसमें मिट्टी भी डलवाई गई। इसके अलावा, बाहर गेट भी लगवाया गया, जिससे करीब 15 लाख रुपये का खर्च आया। सुमन ने SSP से गुहार लगाई है कि उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाए, क्योंकि कुल मिलाकर मकान बनाने में 57.87 लाख रुपये खर्च हो गए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:40 pm

कानपुर में पानी नहीं आने से लोग परेशान:खाली बाल्टी हाथों लेकर किया प्रदर्शन; 24 मोहल्ले वाले प्रभावित

कानपुर में जूही लाल कॉलोनी और हरी कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों ने जल आपूर्ति बाधित होने चलते बुधवार को गुस्सा जताया । न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में हाथों में खाली बाल्टियां लेकर सत्याग्रह करते हुए प्रशासन की संवेदनहीनता के विरुद्ध अपना आक्रोश दर्ज करवाया और तत्काल जल संकट से छुटकारा दिलवाने की मांग की है । शहर के दक्षिण क्षेत्र के लाल कॉलोनी,बर्रा 2 से 8,जूही,किदवई नगर,दादानगर,सर्वोदय नगर,काकादेव,शास्त्री नगर समेत 25 मोहल्लों में पेयजल का भारी संकट है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार जहां ट्रिलियन इकॉनमी की तरफ बढ़ने की बात कह रही है। उस वक्त आम जन पीने के पानी के लिए कानपुर में तरस रहे हैं।ज़लकल विभाग के अफसरों की संवेदनहीनता है। प्रदर्शन के दौरान अभिमन्यु गुप्ता,मो साकिफ,विवेक श्रीवास्तव,ऋषिराज अग्रवाल,काले खान,अरुण सिंह,रितेश कुमार,राजेश गुप्ता मौजूद रहे ।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:40 pm

दमोह में ट्रेन से गिरा फौजी, पैर कटा:जबलपुर रेफर, ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा

दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब 7.30 बजे निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त फौजी का पैर फिसल गया। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका पैर जख्मी हो गया है। घायल फौजी को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। हालत नाजुक होने पर फौजी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी वरडा निवासी फौजी विकास (31) पिता राकेश चंद्र में सफर कर रहा था। उसे दिल्ली पहुंचना था। बांदकपुर स्टेशन पर पानी भरने वह ट्रेन से उतरा था। अचानक ट्रेन चल पड़ी। चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया। वह प्लेटफार्म के नीचे पहुंच गया। ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। हादसे में पैर ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया। सूचना पर आरपीएफ के एएसआई रघुनाथ दुबे और सूरज ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:39 pm

AI इंजीनियर सुसाइड प्रकरण...निकिता के ताऊ बोले-ब्योम मेरे पास नहीं:कहा- बहुत दिनों से नहीं हुई मुलाकात, हमारा कोई लेना-देना ही नहीं

बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के प्रकरण में उसके बेटे ब्योम का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इस बीच खबर आई कि ब्योम, अपनी मां निकिता सिंघानिया के ताऊ सुशील सिंहानिया के पास है। पर इस मामले में सुशील ने स्पष्ट तौर पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि ब्योम कहां है। मैं निकेता का ताऊ हूं, लेकिन उनसे और उनके बेटे से मिले हुए बहुत समय हो गया है। मीडिया के लोग बार-बार मुझे इस मामले में परेशान कर रहे हैं। मेरे पास बच्चे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।' दैनिक भास्कर से बातचीत में सुशील सिंघानिया ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उनके नाम को अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। साथ ही, बेटे ब्योम की स्थिति को लेकर भी अफसर हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला... बीते 10 दिसंबर को मूलरूप से बिहार के निवासी एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। इससे पहले अतुल ने 9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक घंटे 20 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इस मामले में अतुल सुभाष ने पत्नी जौनपुर निवासी निकिता सिंहानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंहानिया, चाचा ससुर सुशील सिंहानिया और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक के खिलाफ आरोप लगाए थे। बेंगलुरु पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं वीडियो के सामने आते ही निशा सिंहानिया और अनुराग सिंघानिया जौनपुर स्थित घर को बंद कर फरार हो गए थे। बोले- बच्चे का नाम भी सोशल मीडिया से पता चलाबेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर पहुंचकर आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा की थी। इसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने निकिता, निशा और अनुराग को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान यह बात सामने आई कि अतुल का बेटा ब्योम, आरोपित चाचा ससुर सुशील सिंहानिया के पास है। पर सुशील ने साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा कि उनका निकिता और ब्योम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, बच्चे का नाम भी मुझे मीडिया से ही पता चला। मेरे पास न तो वह बच्चा है और न ही मुझे उससे कोई लेना-देना है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:38 pm

सीकर ट्रैफिक पुलिस के 7 जवान लाइन हाजिर:ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत देने वाला कांस्टेबल दीपाराम भी शामिल,सालों से ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे

सीकर ट्रैफिक पुलिस के 7 पुलिसकर्मियों को आज लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी किया है। इनमें ट्रैफिक इंचार्ज के खिलाफ एसपी को शिकायत देने वाला कांस्टेबल भी शामिल है। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल केशर सिंह,रणजीत सिंह,कांस्टेबल सुरेश कुमार,राजेंद्र सिंह,दीपाराम,ओमप्रकाश,विरेंद्र सिंह और कांस्टेबल ड्राइवर प्रकाशचंद को लाइन हाजिर किया गया है। आपको बता दें कि लाइन हाजिर होने वाले सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी है। जो कई सालों से ट्रैफिक की ड्यूटी कर रहे थे। वहीं इनमें कांस्टेबल दीपाराम भी शामिल है। जिसने हाल ही में ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंद्र सिंह पर नाजायज रूप से परेशान करने और पुलिस लाइन में रवानगी देने का आरोप लगाया था। लाइन हाजिर होने वाले कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में भी आपसी अनबन थी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:38 pm

4 दिन में 812 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई:ट्रैफिक पुलिस ने 2.80 लाख रुपए का जुर्माना वसूला, एक बाइक जब्त

नर्मदापुरम में पिछले चार दिनों से ट्रैफिक पुलिस का हेलमेट और सीटबेल्ट चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने बुधवार को देहात थाने के सामने और इटारसी में चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने बुधवार को कुल 75 वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की। इनमें से 74 वाहनों से 29,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक शराब पीकर बाइक चलाने वाले को पकड़ा गया। जिसकी बाइक जब्त की गई। पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को बाइक चलाते पकड़ा, जिनके ऊपर 2300-2300 रुपए जुर्माना किया गया। 4 दिन में 812 वाहनों पर चलानी कार्रवाई यातायात पुलिस ने शहर में पिछले 4 दिनों में 490 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जिसमें 1,59,700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीं, पूरे जिले में 812 वाहनों से 2,80,800 रुपए का जुर्माना वसूला है। यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। इसमें वाहन मालिक भी दोषी होते हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:38 pm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल छतरपुर में:सटई में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल; यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 19 दिसंबर को जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:30 बजे सटई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां पर स्टेडियम प्रांगण में आयोजित किसान सम्मेलन सह जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 3:15 बजे पन्ना के लिए रवाना होंगे। फिर शाम 5:15 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6 बजे विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे। यातायात व्यवस्था के लिए रूट चार्ट जारी सटई में मुख्यमंत्री शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात है। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थलों में पुलिस ड्यूटी पॉइंट में लगी हुई है। सटई के साथ-साथ जिले के समस्त क्षेत्र में पुलिस फिक्स पॉइंट में तैनात और भ्रमणशील है। होटल, ढाबों को चेक किया जा रहा है। क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों और ठहरने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है। छतरपुर पुलिस ने सटई में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए रूट मैप जारी किया है। अमरोनिया रोड से आने वाले बस और चार पहिया वाहन अमरोनिया पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे। छतरपुर रोड से आने वाली बस और चार पहिया वाहन सिलावट तिराहा पार्किंग पर वाहन खड़ा करेंगे। बिजावर की तरफ से आने वाली बस और चार पहिया वाहन मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल वाले मैदान में पार्क करेंगे। VIP वाहन माध्यमिक स्कूल के ग्राउंड सभा स्थल के बगल में पार्क होंगे। ऑप्शनल वाहन पार्किंग एमपीईबी ग्राउंड अमरोनिया तिराहा के पास रहेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:37 pm

खरगोन जिला सहकारी बैंक में किसानों ने जड़ा ताला:सोसाइटी में किसानों के पैसों से नैनो डीएपी के प्रचार का आरोप; एमडी बोले- वरिष्ठों के निर्देश

खरगोन जिला सहकारी बैंक के मैन गेट पर बुधवार शाम 4.30 बजे किसानों ने ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि खाद संकट के दौरान बैंक एमडी पीएस धनवाल के निर्देश पर खरगोन बड़वानी जिले की सहकारी समितियों में किसानों के पैसों का प्रचार में इस्तेमाल कर दुरुपयोग किया। खरगोन एसडीएम बीएस कलेश व टीआई बीएल मंडलोई सहित पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में किसानों ने नारेबाजी के साथ ताला लगाकर धरना दे दिया। किसानों के पैसे का दुरुपयोग करने पर पुलिस में केस दर्ज करने की मांग की, करीब 2 घंटे तक धरना चला। एसडीएम ने कलेक्टर से चर्चा कर किसान प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की जांच कमेटी बनाने के आश्वासन पर धरना खत्म किया। मामले में जिला सहकारी बैंक एमडी पीएस धनवाल ने कहा कि शासन स्तर पर खाद संकट के दौरान नैनो डीएपी का सर्वाधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा था। इस आधार पर कार्रवाई की गई है। एसडीएम की समझाइश बेअसर भारतीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले किसान दोपहर 1 बजे से 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। एसडीएम व मंडी सचिव शर्मिला निनामा के साथ बैठक की। उन्हें कमेटी बनाकर जांच का भरोसा दिया, लेकिन किसान लंबी प्रक्रिया को लेकर संतुष्ट नहीं थे। एमडी ने भ्रष्टाचार किया, पुलिस कार्रवाई हो भारतीय किसान मजदूर महासंघ मध्य प्रांत पदाधिकारी गोपाल पाटीदार ने कहा, खरगोन बड़वानी जिलों की सोसाइटियों में किसानों की राशि के 40 लाख रुपए की रकम निजी खाद कंपनी के प्रचार-प्रसार पर खर्च कर दी गई। इसमें एमडी पीएस धनवाल ने भ्रष्टाचार किया। उसे हटाकर पुलिस कार्रवाई हो। घर का खाना खाया, भजन भी गाए किसानों ने बैंक परिसर में ही धरना दे दिया। वह भजन कर रहे हैं। कुछ ने घर से लाए खाना खाया। किसानों ने धरना स्थल पर सेव परमल बुलवाकर खाए। उन्होंने बताया घर से खाना बुलाएंगे या परिसर में ही दाल बाटी बनाएंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:35 pm

अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारी:बैठक में कलेक्टर ने मांगे सुझाव, कहा- भव्यता के साथ मनेगा

अनूपपुर-अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की तैयारी के संबंध में चर्चा व सुझाव के लिए बुधवार को बैठक हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में हुई बैठक में साधु संत, नर्मदा हर सेवा न्यास, नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व पुजारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव मांगा गया। नर्मदा हर सेवा न्यास एवं नर्मदा मंदिर ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई जाए। नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी, स्थानीय कलाओं का कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित किया जाए। भजन कीर्तन के साथ 108 कन्याओं का शोभा व कन्या कलश यात्रा नर्मदा मंदिर परिसर से माई की बगिया तक, अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल व धरोहरों की प्रदर्शनी, नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन भजन कार्यक्रम, मां नर्मदा जयंती पर दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर परिसर तक आकर्षक लाइटिंग व सजावट, सायं काल की महा आरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा महोत्सव भव्यता के साथ होगा। अमरकंटक में परंपरागत रूप से महा आरती, संस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास, ट्रैकिंग, नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए संगोष्ठी, नर्मदा के किनारे बसे ग्रामों से भजन मंडली बुलाकर कीर्तन एवं भजन कार्यक्रम, नर्मदा के दोनों तटों पर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था, कन्या कलश यात्रा एवं 108 कन्याओं की शोभा यात्रा, अमरकंटक में दीनदयाल चौक से मां नर्मदा मंदिर तक बेहतर सजावट, अमरकंटक के ऐतिहासिक स्थल एवं धरोहरों की प्रदर्शनी सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:35 pm

एनटीपीसी में राज्यपाल ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक:डीएम-एसपी समेत विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोनभद्र के एनटीपीसी में डीएम एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन, और अन्य योजनाओं की गहनता से जानकारी लिया। राज्यपाल ने अधिकारियों को मृत्यु दर कम करने और आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने और लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव खत्म करने, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने, प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने, ग्राम पंचायतों में आयोजित मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जाने, सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा भी मिलती रही और इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाए। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को पोषण पोटली का अधिकतम वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए सीएसआर मद, एनजीओ और रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से मरीजों को जल्द स्वस्थ करने के लिए पूरा जोर देने को कहा। वहीं बैठक में राजपाल आनंदी वेन पटेल को बताया कि जिले के 941 आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट का वितरण किया जा चुका है। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शेष केंद्रों पर भी शीघ्र किट वितरण करवाए इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पोषण और विकास के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने को कहा। जिले में मौजूद औद्योगिक इकाइयों के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने, आजीविका मिशन के तहत सफल स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचारित किए जाने का भी निर्देश दिया। राज्यपाल ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एक साथ रहने को कहा।बैठक में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा विभाग को योजनाओं के तहत बच्चों के नामांकन और सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। वहीं राज्यपाल ने किसानों को योजनाओं से जोड़ने और फसल प्रबंधन में सहायता देने के निर्देश दिए साथ ही रोजगार सृजन और जनकल्याणकारी कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी लिया। इस दौरान समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:32 pm

सर्वेयर अपने ही खरीदी केंद्र की शिकायत लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट:वेयर हाऊस के प्रभारी पर लगाए आरोप; सामने आया VIDEO

रीवा में प्रशासन के आदेश के बाद भी कुछ धान खरीदी केंद्रों में खराब किस्म के धान की खरीदी की जा रही है। जिसके कुछ वीडियो भी निकल कर सामने आए हैं। बताया गया कि कलेक्टर के आदेश हैं कि खरीदी केंद्र पर अच्छे किस्म की साफ-सुथरी धान की खरीदी ही करनी है। लेकिन कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए अमानक धान की खरीदी की जा रही है। जो वीडियो में देखने पर साफ नजर आ रहा है। इस बीच सेमरिया स्थित वेयर हाउस के सर्वेयर ने आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी देने और खराब धान की खरीदी की शिकायत कलेक्ट्रेट पहुंचकर की है। जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला रीवा के सेमरिया थाना अंतर्गत कल्पना वेयर हाउस से निकलकर सामने आया है। जहां वेयर हाउस के ही सर्वेयर प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि खरीदी केंद्र पर कंकड़, पत्थर, मिट्टी, बदरा खराब किस्म की धान खरीदी की जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को मैंने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर समिति प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की है। मामला उजागर करने पर मुझे धमकी दी गई है। समिति प्रबंधक पर लगाए धमकी देने के आरोप प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि उसकी लगातार वेयर हाउस की समिति प्रबंधक द्वारा धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर मैं सेमरिया थाने भी गया था। जहां पर मेरी सुनवाई नहीं की गई। धान खरीदी केंद्र के कुछ वीडियो भी उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमें धान खरीदी केंद्र में खराब धान देखी जा रही है। इसकी शिकायत प्रकाश कुशवाहा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नागरिक आपूर्ति निगम में की है। कलेक्टर ने भी धान खरीदी केंद्र में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की बात कही थी। पूरे मामले में विभाग का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कुछ वीडियो भी हाथ लगे हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:31 pm

मथुरा में तेंदुआ होने से ग्रमीणों में दहशत:एक को किया घायल; वन विभाग बोला-नहीं आया था तेंदुआ

मथुरा के फरह क्षेत्र के रहीमपुर गांव में तेंदुआ के पदचिह्न मिलने और एक ग्रामीण पर हमले की खबर से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए ने गांव में एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। ग्रामीण पर किया हमला, कुत्ते को बचाने की कोशिश में घायलरहीमपुर गांव के निवासी सुरेश ने बताया कि तेंदुआ उनके पालतू कुत्ते को पकड़कर ले जाने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही सुरेश कुत्ते की आवाज सुनकर बाहर आए और उसे बचाने की कोशिश की, तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान तेंदुए ने उनके पैर पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। सुरेश ने बताया, मैंने तेंदुए को हाथों से मुक्के मारे और शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। गांव वालों के शोर से खेतों में भागा तेंदुआसुरेश की आवाज सुनकर गांव और परिवार के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की भीड़ और शोर सुनते ही तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है। वन विभाग की टीम जांच में जुटीघटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम रहीमपुर गांव पहुंची। रेंजर अतुल तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ देखे जाने और हमले की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों के बताए अनुसार पदचिह्न तलाशने की कोशिश की। हालांकि, अभी तक किसी जानवर के पदचिह्न या तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है। गांव में लगातार गश्त कर रही टीमवन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना देने की अपील की है। रेंजर तिवारी ने कहा कि गांव में गश्त बढ़ा दी गई है और तेंदुए की तलाश जारी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौलइस घटना के बाद से गांव वाले डरे हुए हैं। सुरेश की बहादुरी से कुत्ते की जान तो बच गई, लेकिन तेंदुए की मौजूदगी ने गांव के लोगों को रातों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:30 pm

वाराणसी पुलिस ने चंड़ीगढ़ से दबोचा गैंगरेप का आरोपी:ट्रांजिट रिमांड पर बनारस लाई पुलिस, रोहनिया पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के आरोपी

वाराणसी के गोमती जोन की पुलिस ने शादी का झांसा देकर कई साल से दुष्कर्म करने के आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। बनारस से चंड़ीगढ़ गई टीम ने उसे एक रिश्तेदार के घर से दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मांगी। कोर्ट ने 48 घंटे की पुलिस अभिरक्षा का आदेश देकर आरोपी को बनारस रवाना कर दिया। बुधवार को पुलिस टीम ने वारंट के साथ आरोपी को कोर्ट में पेश किया, बताया कि आरोपी आदित्य पाल ने जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया। उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और फिर शादी के समय मुकर गया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो वह अपने रिश्तेदार के घर चला गया। मामले की जानकारी के बाद पीड़िता ने तहरीर देकर भटौली (सरायकाजी) ​​​​​​ निवासी आदित्य पाल के खिलाफ दुष्कर्म और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया। ​जंसा थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने लोकेशन खंगाली तो चंड़ीगढ़ में मिला। इसके बाद आरोपी आदित्य पाल पुत्र मुन्नू पाल को 44, स्क्वाड्रन चण्डीगढ़ से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चंडीगढ़ की कोट में पेश कर वाराणसी लाए। आइसक्रीम व्यापारी की पत्नी से गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के आइसक्रीम विक्रेता की 30 वर्षीय पत्नी को बच्छांव (रोहनिया) में ले जाकर गैंगरेप करने के आरोपियों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपियों ने 14 दिसंबर की रात बच्छांव इलाके में गंगा किनारे कमरे में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए। आइसक्रीम विक्रेता बिहार का मूल निवासी है और कई वर्षों से बनारस में रहता है। थाना प्रभारी रोहनिया विवेक शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र विहार कॉलोनी निवासी राजेश तिवारी (मूल पता भखौली, अमानीगंज, अयोध्या) और चंदुआ सट्टी सिगरा के हबीबपुर का कन्हैया शामिल हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों आरोपी महिला के पूर्व परिचित थे, उसे धोखे से बच्छांव ले जाकर दुष्कर्म किया। दोनों अखरी अंडरपास से पकड़े गए। पुलिस के अनुसार पीड़िता पहले चितईपुर और मंडुवाडीह थाने गई थी। वहां से लौटाये जाने के बाद रोहनिया थाने आई।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:28 pm

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:मंडलेश्वर में नर्मदा पुल के पास हादसा; वाहन जब्त, ड्राइवर हिरासत में

खरगोन जिले के मंडलेश्वर में कसरावद रोड स्थित नर्मदा पुल के पास बुधवार काे एक भीषण हादसा हो गया। यहां मोड़ के पास बोलेरो (एमपी10T-1809) ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार ठनगांव निवासी युवक सूर्य कुशवाह (22) की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मंडलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस ने युवक के शव को 108 की मदद से मंडलेश्वर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर ड्राइवर को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। नर्मदा पुल के पास हुआ हादसा मंडलेश्वर-कसरावद रोड पर 4 बजे नर्मदा पुल के पास मोड़ के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा डेमेज हो गया। वाहन पर मध्यप्रदेश शासन लिखा हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:26 pm

अपर जिलाधिकारी ने भोगनीपुर के रैन बसेरा का किया निरीक्षण:अलाव स्थलों पर व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

कानपुर देहात में रात के समय ठंड को देखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, केशव नाथ गुप्ता ने नगर पालिका परिषद पुखरायां और तहसील भोगनीपुर के रैन बसेरा और अलाव स्थलों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने पुखरायां नगर में बनाए गए, दो रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इनमें से एक रैन बसेरा संयुक्त चिकित्सालय पुखरायां में और दूसरा संत कबीर नगर में स्थित है। दोनों स्थलों की स्थिति संतोषजनक पाई गई। अपर जिलाधिकारी ने यहां के शौचालयों और अलाव की भी जांच की और कर्मचारियों के पंजिका का अवलोकन किया। इसके बाद पुखरायां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और पटेल चौराहा जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे। अलाव का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि लकड़ी इस प्रकार रखी जाए। रातभर अलाव जलते रहें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की हिदायत दी। किसी भी प्रकार की कमी न हो। अपर जिलाधिकारी ने एसडीएम और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। वे रात में स्वयं भ्रमण करें। सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न मिले। इसके साथ ही, जरूरतमंद, असहाय और नि:शक्त व्यक्तियों को कंबल देकर उनकी सहायता करने की भी बात कही। इस निरीक्षण में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, सर्वेश सिंह, तहसीलदार भोगनीपुर, सुश्री प्रिया सिंह, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, नायब तहसीलदार सूर्यकांत, अन्य कर्मचारीगण, सभासद और नागरिक भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:26 pm

नोएडा में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़:एक के पैर में लगी गोली, दो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

नोएडा की फेस-2 पुलिस ने बुधवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की। सेक्टर-82 कट भंगेल पर चेकिंग के दौरान शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बिना नंबर प्लेट बाइक से भागने की कोशिशदरअसल, फेस-2 पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे बाइक की रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल भागने लगे। पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायलभागते समय एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान रोशन (निवासी ग्राम रेढ़वा, झारखंड) के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए। काम्बिंग के दौरान दो और गिरफ्तारपुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग कर दो अन्य बदमाशों को दबोच लिया। उनकी पहचान संतोष कुमार (निवासी आगरा) और अभिषेक शर्मा (निवासी बदायूं) के रूप में हुई है। इनके पास से दो अवैध चाकू और चोरी के दो स्मार्टफोन बरामद हुए। शातिर अपराधी हैं तीनों बदमाशडीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति अवस्थी ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं और एनसीआर क्षेत्र में चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की मोटरसाइकिल से राह चलते लोगों के मोबाइल फोन छीनना और चोरी करना इनका मुख्य काम था। पुलिस की बड़ी सफलतापुलिस ने इन बदमाशों के पास से कुल 11 मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए हैं। ये तीनों फिलहाल नोएडा में रह रहे थे और इलाके में सक्रिय थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:22 pm

बलरामपुर में चार हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा:न्यायालय ने लगाया 1 लाख 25 हजार का जुर्माना, चार साल बाद आया फैसला

बलरामपुर जिला न्यायालय ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाया है। हत्या करने वाले चारों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही प्रत्येक दोषी पर 1 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया। चारों दोषियों द्वारा 4 वर्ष पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। न्यायालय का यह फैसला 4 वर्षों बाद आया है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वादी ने 2 दिसंबर 2019 को थाना ललिया पर लिखित तहरीरी देकर बताया कि उसके भाई को मुनेश्वर पुत्र श्यामलाल, प्रभुदयाल पुत्र मुनेश्वर, राकेश पुत्र मुनेश्वर ,कल्लु उर्फ कालू उर्फ सुनील पुत्र मुनेश्वर निवासीगण अरनहवा थाना ललिया बलरामपुर के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लात मुक्का व लाठी डण्डे से मारा पीटा है। जिससे वादी के भाई को काफी चोट आई है और इलाज के दौरान उसके भाई की मृत्यु हो गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ललिया पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। जिसमें मुकदमे के दौरान दोनों पक्षों के द्वारा तमाम गवाह और तमाम सबूत पेश किए गए। दोनों पक्षों को सुनने और साक्ष्यों को देखते हुए अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 1 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:21 pm

ट्रैफिक पुलिस ने 35 वाहनों का काटा चालान:17 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

भिंड में यातायात पुलिस ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के इंदिरा गांधी चौराहा, सुभाष तिराहा और लहार रोड पर गाड़ियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन चालकों के दस्तावेज और बाइक सवारों के हेलमेट की जांच की गई। यातायात सूबेदार गौरी शंकर यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे में शुरू हुआ चेकिंग अभियान शाम तक चलता रहा। इस दौरान 35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में प्रदीप शर्मा, फिरोज खान और आरक्षक रामलाल गुर्जर भी शामिल थे। 17 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 35 चालकों से कुल 17,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जिन बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना और जिन चार पहिया वाहन चालकों के दस्तावेज अधूरे थे, उन्हें मौके पर ही जुर्माने का भुगतान करना पड़ा। पुलिस ने हेलमेट की अनिवार्यता और जरूरी कागजात साथ रखने की हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई जारी रहेगी। सड़क सुरक्षा पर जोर यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सड़कों पर अनुशासन बनाए रखने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:21 pm

नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था में घोटाला:लंबे समय से फरार दो आरोपी गिरफ्तार; दो साल पहले हुआ था 8.85 करोड़ का गबन

नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था में 2017 से 2022 के बीच 8.85 करोड़ रुपए का घोटाला उजागर हुआ था। इसमें पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में अब दो आरोपियों योगेश पिता पांडुरंग महाजन और राकेश पिता अरूण यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। योगेश पर 23 लाख और राकेश पर 4 हजार रुपए के गबन का आरोप है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि नेपानगर नागरिक साख सहकारी संस्था मर्यादित में घोटाला उजागर हुआ था। तब 29 दिसंबर 2022 को सहकारिता निरीक्षक पांडुरंग सोनवणे ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। 8 करोड़ 85 लाख रूपए के गबन मामल में आरोपी सुरेश वानखेड़े और 16 अन्य के खिलाफ धारा 420, 409, 434 के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले में पहले 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को योगेश पिता पांडुरंग महाजन निवासी शाहपुर, राकेश पिता अरूण यादव निवासी सात नंबर गेट नेपानगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय रिमांड पर भेजा जाएगा। गबन मामले के एक आरोपी सुभाष यादव की 2023 में फिरोजाबाद यूपी में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि, तत्कालीन प्रबंधक शैलेंद्र मंडले, विजय प्रकाश शर्मा अभी फरार है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। यह है पूरा मामला दरअसल, नेपानगर नागरिक सहकारी साख संस्था में कई जमाकर्ताओं का पैसा अटका हुआ था, जो वापस नहीं किया जा रहा था। इसी बीच कुछ साल पहले संस्था में बिजली बिल जमा नहीं किए जाने का मामला उजागर हुआ। तब पता चला कि संस्था में कुछ गड़बड़ है और लोग अपना पैसा वापस मांगने लगे। इसके बाद यहां आए दिन विवाद होते रहे। शिकायतें होने के बाद तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तत्कालीन एडीएम शैलेंद्र सोलंकी से जांच कराई तो 9 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ। तब सहकारिता विभाग के माध्यम से नेपा थाने में शिकायत कराई गई। 2022 में 16 आरोपियों पर दर्ज किया गया था केस इस मामले में कुल 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था। इसमें से 10 आरोपी पकड़े जा चुके है। जिन 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था, उनमें कैशियर सुरेश वानखेड़े, प्रबंधक सुभाष यादव, लेखापाल मुकेश तायड़े, तत्कालीन प्रबंधक शैलेष मांडले, उपाध्यक्ष सुभाष पाटिल, संचालक अशोक चौधरी, संचालक राजेंद्र महोदय, महिला उपाध्यक्ष सुमन बाई, संचालक सदस्य रमेश सिंह, लिपिक विजय प्रकाश शर्मा, संचालक सदस्य भीमराव वानखेड़े, संचालक वसंत पवार, संचालक संध्या सिंह, लिपिक योगेश महाजन, लिपिक राकेश जाधव और लेखापाल सुधीर महाजन शामिल थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:21 pm

घर में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव:बदबू आने पर पड़ोसियों ने जीजा को दी सूचना, टीआई बोले- दो दिन पहले हुई मौत

देवास के निमाड़ नगर उज्जैन रोड पर बुधवार को एक व्यक्ति का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अतुल सोनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा और अतुल को मृत पाया। इसके बाद उन्होंने मृतक के जीजा हेमंत सोनी को सूचना दी, जो आष्टा से देवास पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जीजा हेमंत सोनी ने बताया कि अतुल की तबीयत कोरोना के बाद से खराब थी। उनकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बहनों की शादी के बाद अतुल अपनी मां के साथ घर में अकेला रहता था। उन्होंने ये भी बताया कि अतुल की मां भी मानसिक रूप से बीमार है, जबकि उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। दो दिन पहले हो चुकी थी मौत- थाना प्रभारीसिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि अतुल सोनी की मौत एक से दो दिन पहले हो चुकी थी। वो टीवी (ट्यूबरक्लोसिस) और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित था। तीन-चार दिन से मृतक आसपास के लोगों को दिखाई नहीं दिया था, जिसके बाद पड़ोसियों को उसकी लाश घर में मिली। उन्होंने बताया की बॉडी पुरी डिकंपोज दो गई थी। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:20 pm

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बनेगी डीलक्स डॉर्मेटरी:300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में उच्च स्तरीय सुविधाएं, जल्द शुरू होगा कार्य

महाकुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए टेंट सिटी की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में, अब यूपीएसटीडीसी द्वारा टेंट बेस्ड डीलक्स अकॉमोडेशन फैसिलिटी में इजाफा करते हुए 300 बेड युक्त डॉर्मेटरी की स्थापना की जानी है। डीलक्स डॉर्मेटरी के अंतर्गत कुल 50 टेंटों की स्थापना होगी। इसमें से 4 बेड के 20 टेंट, 6 बेड के 10 टेंट तथा 8 बेड के 20 टेंट्स की स्थापना होगी। 250 से लेकर 400 स्क्वायर फीट का होगा प्रत्येक टेंट महाकुंभ मेला क्षेत्र में CM योगी की मंशा के अनुसार, जिन टेंट सिटी का निर्माण व संचालन किया जा रहा है। वह विदेशी पर्यटकों, विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों तथा आम तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, यूपीएसटीडीसी द्वारा जिस नए 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी की स्थापना व संचालन किया जाएगा उसमें प्रत्येक टेंट का व्यास 250 स्क्वायर फीट से लेकर 400 फीट स्क्वायर होगा। इन टेंट्स को अरैल में स्थापित विला व सुपर डीलक्स टेंट्स के हिसाब से ही स्थापित व संचालित किया जाएगा जिससे इन टेंट्स में ठहरने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के ग्रुप को एक साथ ठहरने की सुविधा मिलेगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:19 pm

हरदोई में महिला स्वास्थ्यकर्मी ने किया सुसाइड का प्रयास:जिला अस्पताल में पेड़ से फांसी लगाने जा रही थी, रिश्वत मांगने से खफा

हरदोई में मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में सीएमएस दफ्तर के पास खड़े पेड़ पर एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते महिला को बचा लिया। इस घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आइए जानते हैं पूरा मामला... कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी राजेश कुमार की पत्नी माधुरी, जो जिला अस्पताल के हड्डी विभाग में स्वीपर के पद पर कार्यरत हैं, ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। माधुरी ने बताया कि उन्होंने इस साल दूसरी शादी की है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है। उनके अनुसार, बच्चों की स्कूल फीस तक भरने के लिए उन्होंने जीपीएफ से 50 हजार रुपए एडवांस निकालने की लिखित अर्जी दी थी। बाबू ने पैसे निकालने से मना कर दिया और रिश्वत में 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। माधुरी का कहना है कि वह रिश्वत देने में असमर्थ हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। घटना की जानकारी मिलने पर माधुरी के पति राजेश मौके पर पहुंचे और उन्हें घर लेकर गए। माधुरी ने उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजने की बात कही है। सीएमएस पर लगाए गंभीर आरोपमाधुरी ने शिकायत सीएमएस डॉ. जे. के. वर्मा से की, जिन्होंने बाबू को पैसे निकालने के निर्देश दिए। लेकिन बाबू ने पैसे निकालने के बदले रिश्वत की मांग की। इसी से आहत होकर माधुरी ने बुधवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया। सीएमएस बोले- महिला कर रही ड्रामाइस मामले पर सीएमएस डॉ. जेके वर्मा ने कहा कि महिला अनावश्यक दबाव बनाने के लिए यह ड्रामा कर रही थी। उन्होंने महिला के चरित्र पर भी सवाल उठाए और मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। वहीं

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:16 pm

मंत्री जोगाराम बोले-धरने में कांग्रेस नेताओं ने की आपसी छींटाकशी:मदन दिलावर ने कहा- कांग्रेस शासन में एससी-एसटी-ओबीसी का शोषण हुआ, बीजेपी ने सशक्त बनाया

जयपुर में आज हुए प्रदेश कांग्रेस के धरने को लेकर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने बयान जारी करके कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक देश की जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस हमेशा से जनता के हितों के खिलाफ काम करती आई है और आरोप भाजपा पर लगा रही है। मंत्री जोगराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार और अपराधों का गढ़ रहा। अपने ही नेताओं के फोन टैपिंग, पेपर लीक, सरकारी अधिकारियों के घूसकांड जैसी घटनाएं इस बात के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि आज के धरने में भी कांग्रेस नेताओं की आपसी छींटाकशी देखने को मिली। वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के शासन में एससी-एसटी-ओबीसी का शोषण हुआ है, बीजेपी ने इन वर्गों को सशक्त करने का काम किया हैं। प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था कांग्रेस को हजम नहींजोगाराम पटेल ने कहा कि जयपुर में आयोजित हुई राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इससे राज्य में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। आज सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है, लेकिन यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। बीजेपी ने किया बाबा साहेब के सपनों को साकारशिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भाजपा हमेशा एससी, एसटी एवं ओबीसी समुदाय के अधिकारों और कल्याण के लिए काम करती रही है। कांग्रेस के शासन में एससी, एसटी एवं ओबीसी समुदायों का शोषण हुआ, जबकि भाजपा ने उन्हें सशक्त बनाया। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का डॉ. अंबेडकर और वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कार्य करने का कोई इतिहास नहीं है। भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए अभूतपूर्व काम किया है। कांग्रेस ने जयपुर में किया प्रदर्शनजयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडाणी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को सरंक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में धरना दिया। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देने के बाद कांग्रेस नेताओं ने राजभवन की ओऱ कूच किया। लेकिन पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल पर ही रोक दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की में कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश भी हो गई।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:16 pm

जिला जज और DM-SP ने किया जिला कारागार का निरीक्षण:प्रतापगढ़ में बंदियों का जाना हालचाल, ली सुविधाओं की जानकारी

प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंदियों की स्थिति और जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पंवार ने संयुक्त निरीक्षण किया। बैरकों में पहुंचकर जाना हालजनपद न्यायाधीश और डीएम ने बंदियों से बैरकों में जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बंदियों से उनके अपराध, जेल में उपलब्ध सुविधाओं और सुधारात्मक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं और भोजन की स्थिति के बारे में पूछताछ की गई। मरीजों ने बताया कि उन्हें सभी सुविधाएं समय पर मिल रही हैं। हेल्थ एटीएम और ईसीजी मशीन का उद्घाटनजेल में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश ने हेल्थ एटीएम और ईसीजी मशीन कक्ष का शुभारंभ किया। उन्होंने इन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को नियमित उपयोग और सही रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महिला बैरक और सिलाई केंद्र का निरीक्षणमहिला बैरक में बंदियों से उनकी शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। महिला बंदियों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें समय पर सभी सुविधाएं मिल रही हैं। अधिकारियों ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, जहां बंदियों द्वारा थैले सिलने का कार्य किया जा रहा था। आंवला प्रसंस्करण केंद्र को सराहानिरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आंवला प्रसंस्करण केंद्र का दौरा किया। यहां बंदियों द्वारा बनाए गए आंवला जूस, अचार और मुरब्बा का अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता की सराहना की। इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों ने सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान सामने आई छोटी-मोटी समस्याओं को तुरंत सुलझाने का निर्देश दिया गया। जनपद न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को सुधारात्मक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:15 pm

सिवनी में केदारपुर मंडल अध्यक्ष को हटाने की मांग:भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया

सिवनी जिले के घंसौर के केदारपुर मंडल के 42 बूथ अध्यक्ष जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और नियुक्त केदारपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकू मरकाम को कांग्रेस से आया बताकर विरोध शुरू कर दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई वर्षों से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को छोड़कर लोक सभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार करने वाले लोकु मरकाम को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इस नियुक्ति को निरस्त किया जाए। केदारपुर के सक्रिय कार्यकर्ता ओमकार, राजकुमार, अनिल यादव, अर्जुन सिंह, अनिल पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि रायशुमारी में जिसे पांच प्रतिशत बूथ अध्यक्षों का समर्थन नहीं मिला, जिसके पास संगठन को दायित्व नहीं है, ऐसे कांग्रेस पदाधिकारी का नाम मंडल चुनाव प्रभारी द्वारा आगे बढ़ा दिया गया। इस मामले में भाजपा जिला पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्ताओं से प्राप्त आपत्तियों को प्रदेश चुनाव प्रभारी और अपील समिति के पास भेजा जा रहा है, जिस पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:15 pm

रायगढ़ में कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला फूंका:डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर जताया विरोध, कहा- गृहमंत्री माफी मांगे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शाह के राज्यसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विरोध जताया है। बुधवार शाम 6 बजे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से गृहमंत्री शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक पर पहुंचकर केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया। कांग्रेसियों का कहना है संवैधानिक पद में बैठे व्यक्ति को संविधान निर्माता को लेकर विवादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री राष्ट्र से माफी मांगे- कांग्रेस अध्यक्षजिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर के विषय मे कोई भी ऐसी टिप्पणी करे, तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए राष्ट्र से माफी मांगे। पुतला दहन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकर, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, राकेश पांडेय, कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे। आंदोलन के लिए बनाई गई रणनीतिपूर्व विधायक प्रकाश नायक के ऊपर दर्ज किए एफआईआर को लेकर कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी में बैठक रखी। जिसमें इस कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी की दमनकारी नीति बताया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में इस बैठक में आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:12 pm

शाजापुर में लोगों को दिखे तेंदुए के शावक:वन विभाग की टीम ने की सर्चिंग, गांव वालों को सावधानी बरतने की सलाह

शाजापुर जिले के ग्राम निपानिया धाकड़ में ग्रामीणों ने तेंदुए के दो शावकों को देखा है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है। टीम ने यहां पहुंचकर सर्चिंग की। टीम ने गांव वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके पहले, 3 दिसंबर को भी ग्रामीणों ने रात में जंगली जानवर को देखा था। जब उसकी ओर रोशनी की, तो शरीर पर धारियां बनी दिखीं। इसके चलते तेंदुए की आशंका जताई जा रही थी। वहीं, मंगलवार रात खेत से लौट रहे कुछ लोगों ने तेंदुए के शावकों को देखा। सूचना पर बुधवार डीएफओ देवास व प्रभारी रेंजर पराग सेनानी के निर्देशन में डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, बीट गार्ड कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल ने पहुंचकर सर्चिंग की। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि जहां तेंदुआ दिखा है कि उन इलाकों में जाने पर सावधानी बरतें। जब भी उधर जाना हो, तो साथ मे आग रखें। 3 से 4 के ग्रुप में ही रहें। गर्मी के दिनों में भी दिखाई दिए थे शावक गर्मी के दिनों में कुछ लोगों ने जंगल में तेंदुए के बच्चों को देखा था, जिन्हें देखकर वे घबरा गए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई थी। इसके बाद बारिश में खेतों में जाना कम हो गया था, लेकिन अब गेहूं का सीजन होने से ग्रामीणों का खेत पर आना-जाना है। 2012 से जिले में आ रहे जंगली जानवरसाल 2012 से जिले में जंगली जानवराें की आमद हो रही है, लेकिन उन्होंने केवल जीवन यापन के लिए ही शिकार किया है। किसी भी जंगली जानवर द्वारा जनहानि नहीं की गई है। ग्रामीणों ने की मानें तो जंगली जानवरों की मौजूदगी उनके लिए फायदेमंद भी है, जिनके यहां होने से अन्य जंगली जानवर हिरण, नीलगाय उनके खेतों से दूरी बनाए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:11 pm

पीएम आवास कॉलोनी में तीसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत:पुलिया के पास पड़ा मिला शव, लोहे का सरिया काट रहा था

सतना शहर के उतैली क्षेत्र में स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव पुलिया के नीचे पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक युवक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कॉलोनी के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे औंधे मुंह पड़ा पाया गया। मृतक ने लाल कलर की हुडी टी शर्ट और ब्लैक कलर का जीन्स पैंट पहन रखा था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कोलगवां पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पीएम आवास कॉलोनी में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने क्वार्टर में सिल-बट्टे की टंकाई करने वाले कुछ लोग रहते हैं। मृतक भी उन्हीं परिवारों से था। वह अक्सर नशे की हालत में भी रहता था। कुछ लोगों का कहना है कि वह तीसरी मंजिल पर चढ़ कर लोहे का सरिया काटने की कोशिश कर रहा था, तभी फिसल कर नीचे आ गिरा, जबकि कुछ यह संदेह भी जता रहे हैं कि उसकी नशे की हालत का बेजा फायदा उठाते हुए उसे किसी ने धक्का दिया है। हालांकि किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है। कोलगवां पुलिस घटना की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:10 pm

उदयपुर सिटी पैलेस में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित हुई:'द इटरनल' अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में डॉ. नितिन के कृष्णा ने भाग लिया

राजस्थान सचिवालय संघ के कला व साहित्य मंत्री डॉ.नितिन के कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भाग लिया। नमस्ते इंडिया इंटरनेशनल और दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की और से सिटी पैलेस संग्रहालय उदयपुर के जनाना महल में तीन दिवसीय 'द इटरनल' नामक कला प्रदर्शनी हुई। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के प्रबंधक न्यासी डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कलाकारों से भेंट कर कलाकारों की कला की सराहना की। इस कला प्रदर्शनी में दुबई व ईरान के कलाकारों ने हिस्सा लिया । नमस्ते इंडिया संस्था के अध्यक्ष सुधीर एस.सालूके ने बताया कि संस्था कुशल कलाकारों, डिजाइनरों व कला प्रेमियों का ग्रुप है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कला प्रदर्शनियों का आयोजन करते है। दुबई इंटरनेशनल आर्ट सेंटर की अध्यक्ष दियाली भल्ला की टीम ने भाग लिया साथ ही आर्ट एक्सप्रेस की अध्यक्ष बबीता हाड़ा, व देश- विदेश के कला प्रेमियों ने हिस्सा लिया ।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:10 pm

उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण:सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने हटाया

बुधवार को जिला प्रशासन ने शहर के उज्जैन रोड़ औद्योगिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां कई छोटे बड़े उद्योग संचालकों द्वारा सड़क किनारे तक अतिक्रमण कर लिया गया था। जिनके कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। बता दें कि, पिछले माह उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल देवास पहुंचे थे। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में 9.50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया था। जिसके चलते औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले दिनों में सड़क चौड़ीकरण के साथ अन्य विकास कार्य होने है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। छोटे उद्योग संचालकों ने किया विराेध कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद छोटे उद्योग संचालकों ने बताया कि हमें 18 दिसंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन, जिला प्रशासन ने आज का समय पूरा नहीं दिया और कार्रवाई शुरू कर दी गई। हमें हमारा सामान समेटने का समय भी नहीं दिया गया। वहीं तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया- हाल ही में उपमुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूमि पूजन किया गया है। यहां पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना है। उसको लेकर आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उद्योग विभाग द्वारा जो अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे, उन्हें आज हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के पहले सभी को नोटिस दिए गए थे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:09 pm

रुक जाना नहीं सहित ओपन की परीक्षाएं शुरू:पहले दिन 4 में से 2 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल की परीक्षा में असफल हुए परीक्षार्थियों को पूरक के अलावा सफलता के लिए मध्यप्रदेश ओपन बोर्ड द्वारा शुरू की गई रुक जाना नहीं परीक्षार्थी का आगाज बुधवार से शुरू हो गया है। इसके साथ-साथ ओपन पद्धति आधारित परीक्षा व आईटीआई की भी परीक्षा बुधवार से शुरू हुई हैं। जिले के लिए इन सभी परीक्षाओं को लेकर शहर में चार परीक्षा केन्द्रों का गठन किया गया है, जिनमें उमावि सदर बाजार, उत्कृष्ट उमावि क्र.-1, उमावि क्र. 2 व कन्या उमावि कोर्ट रोड केन्द्र शामिल हैं। 6 जनवरी तक चलने वाली इन सभी परीक्षाओं के पहले दिन शहर के सदर बाजार व उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र पर परीक्षा आयोजित हुई, जहां 6 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहां, कितने परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा राज्य ओपन परंपरागत व रुक जाना नहीं परीक्षा का संकलन केन्द्र उमावि सदर बाजार स्कूल को बनाया गया है, जहां के नोडल अधिकार व प्राचार्य एनके जैन ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन राज्य ओपन परीक्षा में 10वीं कक्षा में दर्ज 2 में से सभी 2 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जिनका सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्रपत्र आयोजित हुआ। जबकि 12वीं के हिन्दी के प्रश्रपत्र में दर्ज 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, वहीं 12वीं आईटीआई परीक्षा में 2 में से 1 परीक्षार्थी हिन्दी विषय में मौजूद रहा। इधर, रुक जाना नहीं अंग्रेजी माध्यम में 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 12वीं के ही हिन्दी माध्यम में दर्ज 1 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुआ। नोडल अधिकारी जैन ने बताया कि दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। शिवपुरी बीईओ मनोज निगम सहित जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ द्वारा इस पूरी परीक्षा के विधिवत संचालन को लेकर मॉनिटरिंग का क्रम जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 9:00 pm

भिवानी में ट्रेन के आगे कूदा युवक:पुलिस बोली- मानसिक तौर पर परेशान था, आज ही घर से हुआ था लापता

भिवानी में आज बुधवार को 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। जीआरपी पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। युवक के शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। वहां पर जीआरपी पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई शुरू की। घटना भिवानी-दादरी रेल मार्ग पर हुई। पुलिस ने मृतक के पिता बयान पर कार्रवाई की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। भिवानी जीआरपी पुलिस के अनुसार, गांव कोहाड़ निवासी 25 वर्षीय राकेश खेती-बाड़ी करता था। वह 12वीं पास था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। वह आज अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों से तलाश कर रहे थे। 3 भाई थे और वह सबसे छोटा थाजीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि भिवानी बाईपास के नजदीक एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। जीआरपी पुलिस ने वहां पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस द्वारा आसपास में पूछताछ की तो मृतक की पहचान गांव कोहाड़ निवासी राकेश के रूप में हुई। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के चाचा बिजेंद्र ने बताया कि वह 3 भाई थे और वह सबसे छोटा था। जीआरपी पुलिस ने आज शाम को मृतक के चाचा बिजेंद्र के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मौत की कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:59 pm

मैहर में 14 पंचायतों को मिलेगा खुद का भवन:5.25 कराेड़ रुपए स्वीकृत, पंचायत भवन निर्माण को हरी झंडी

मैहर में भवन विहीन 14 ग्राम पंचायतों को अब खुद का नया भवन मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 5 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। आरईएस के तकनीकी प्रोजेक्ट के बाद नए पंचायत भवन निर्माण को हरी झंडी दी है। ये ग्राम पंचायतें हुई लाभान्वित मैहर ब्लाॅक की 5 ग्राम पंचायतों गुगड़ी, सोहौला, कल्याणपुर, बिहरा कला और मढ़ई में पंचायत भवन बनेगा। इसी तरह, अमरपाटन ब्लाॅक की 6 ग्राम पंचायतें ललितपुर न. 3, मगराज, ककलपुर, देऊ, ककरा और महुडर को भी नए पंचायत भवन मिलेंगे। रामनगर ब्लाॅक की भी तीन ग्राम पंचायतों गैलहरी, गुलवार गुजारा और पैपखरा में नए भवन बनेंगे। इसके लिए सभी पंचायतों को 37 लाख 49 हजार रुपए मिलेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:56 pm

परिचितों के खाते में डाले स्कॉलरशिप के 1.62 करोड़:बैतूल में 95 खातों में 3240 बार में ट्रांसफर की राशि; 3 पर केस दर्ज

बैतूल के जयवंती हक्सर कॉलेज के स्कॉलरशिप घोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। हेरफेर की राशि डेढ़ करोड़ से बढ़कर 1 करोड़ 62 लाख हो गई है। जांच में सामने आया है कि कर्मचारियों ने कॉलेज में गांव की बेटी योजना की तरह ही शहरी छात्राओं के लिए बनी प्रतिभा किरण योजना में भी सरकारी पैसे का गबन किया है। घोटालेबाजों ने प्रतिभा किरण योजना के 347 हितग्राहियों के हिस्से की 17 लाख 35 हजार की रकम अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर की है। इन्होंने उन्हीं 95 खातों में राशि भेजी है, जिसमें गांव की बेटी योजना के 2893 हितग्राहियों के 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार ट्रांसफर किए थे। करोड़ों की राशि के हेरफेर में 3240 बार पेमेंट हुआ है। प्रभात पट्टन से संचालित होते रहे खातेघोटाले की जांच कर रहे कोषालय अधिकारी अरुण वर्मा के मुताबिक जांच में सामने आया कि योजना की रकम जिन 95 खातों में भेजी गई, उनमें ज्यादातर खाते जिले के प्रभात पट्टन से संचालित होते रहे हैं। इसकी वजह यह है कि घोटाले में आरोपी बनाए गए दीपेश और एक अन्य प्रभात पट्टन के रहने वाले हैं। उन्होंने रकम को अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर किया है। उन्होंने कुल 3240 बार अलग-अलग खातों में रुपए भेजे हैं। घोटाले की जांच अभी जारी है। तय समय सीमा में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। FIR दर्ज कर पुलिस ने भी शुरू की जांचअब तक घोटाले की जांच उच्च शिक्षा विभाग और कलेक्टर की ओर से गठित जांच दल कर रहा था। मंगलवार को एफआईआर के बाद बुधवार से इसमें पुलिस की एंट्री हो गई है। बैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि एसडीओपी शालिनी परस्ते के नेतृत्व में बना जांच दल घोटाले की जांच कर रहा है। पुलिस टीम ने काॅलेज पहुंचकर खातों की जांच की है, जिसमें पता चला है कि आरोपियों ने ज्यादातर राशि अपने दोस्तों के खातों में भेजी है। आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को लगी भनकमहालेखाकार की ओर से नर्मदापुरम संभाग आयुक्त, बैतूल कलेक्टर और प्रिंसिपल जयवंती हक्सर कॉलेज को लिखे पत्र के बाद शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन को इस पूरे फर्जीवाड़े की भनक लगी थी। पत्र मिलने के बाद प्रिंसिपल ने उन 2 कमरों को सील करवा दिया, जिनमें गांव की बेटी योजना से जुड़े दस्तावेज रखे हुए हैं। सोमवार को कलेक्टर की ओर से जिला ट्रेजरी ऑफिसर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय दल को जांच के लिए कॉलेज भेजा गया। प्रिंसिपल के मुताबिक इस मामले में 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार रुपए के संदिग्ध भुगतान का मामला सामने आया है, जिसमें 95 खातों की जांच की जा रही है। इस जांच को एक सप्ताह में कमिश्नर को सौंपा जाना है। गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना शासन द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रतिमाह 500 रुपए की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। एक छात्रा को 10 महीने तक करीब 5 हजार की राशि दी जाती है। प्रतिभा किरण योजना में शहरी छात्राओं को राशि दी जाती है। आरोप है कि इस राशि में पीएमश्री जेएच कॉलेज में हेरफेर किया गया है। कॉलेज में जुलाई 2019 से सितंबर 2024 तक ऑडिट किया गया था। इस ऑडिट के दौरान गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद ऑडिटर ने उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर और महा लेखाकार को गड़बड़ी के संबंध में पत्र लिखा। महालेखाकार ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भी गड़बड़ी की जांच करने के लिए पत्र लिखा, जिस पर कलेक्टर ने ट्रेजरी अफसर अरुण वर्मा सहित पांच सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा सौंपा। एक ही खाते में कई बार राशि डाली गई​​​​​​​आरोप है कि यहां 95 संदिग्ध खातों में डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया। एक ही खाते में कई बार राशि डाली गई। ऑडिट में पकड़ी गड़बड़ी में यह सामने आया कि 2019 से लेकर 2024 तक कई संदिग्ध खातों में योजना की राशि डाली गई। ऑडिटर द्वारा इसके प्रूफ भी दिए गए। ऑपरेटर समेत 3 कर्मचारियों पर FIR दर्जबैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने दैनिक भास्कर को बताया कि गबन के इस मामले में मंगलवार रात जेएच कॉलेज की प्राचार्य विजेता चौबे की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश डहरिया, लिपिक सहायक ग्रेड-2 प्रकाश बंजारे और रिंकू पाटिल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बीऔर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि ये लोग गांव की बेटी योजना में सरकार से मिलने वाली रकम दूसरे फर्जी खातों में ट्रांसफर कर देते थे। जांच में ऐसे 95 खाते सामने आए हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वे घोटाला सामने आते ही फरार हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:54 pm

नाबालिग युवती का अपहरण करने वाला पकड़ाया:जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से किया गिरफ्तार, शादी के नाम पर बहला कर साथ ले गया था

जशपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती को भगाने वाले आरोपी को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि 17 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक ईंट भट्ठे में काम करने वाले प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 दिसंबर से उनकी बड़ी बेटी लापता है। जिसके बाद पुलिस ने युवती की खोजबीन शुरू की। इस दौरान साइबर सेल की सहायता से नाबालिग पीड़िता की मोबाइल लोकेशन पता की गई। जो बिलासपुर की थी। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम बिलासपुर के उसलापुर रवाना किया। जिसके बाद आरोपी को जशपुर पुलिस ने चलती ट्रेन से आरोपी रूप कुमार खूंटे को गिरफ्तार किया। वहीं नाबालिग को उसके कब्जे से मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर युवती को अपने साथ ले गया था।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:54 pm

गहलोत बोले-बीजेपी की चाल कांग्रेस को अडाणी-अडाणी करने दीजिए:पायलट ने कहा- अडाणी ने जिस राज्य में करप्शन किया, उसका खुलासा हो

अडाणी मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज सबको पता है, कितनी दिक्कतें हैं। बीजेपी की चाल भी है कि इनको (कांग्रेस को) अडाणी-अडाणी बोलने दें, जिससे मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं जाए। किसान आंदोलन, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं जाए। जयपुर में शहीद स्मारक पर हुए कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में गहलोत ने कहा- बीजेपी और केंद्र सरकार में बैठे लोगों का लोकतंत्र में यकीन नहीं है। इन्होंने लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है। लोकतंत्र में यकीन होता तो ये केंद्रीय एजेंसियों, चुनाव आयोग और ज्यूडिशियरी पर दबाव नहीं बनाते। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि भारत में जिस राज्य में अडाणी ने करप्शन किया है, उसका खुलासा होना चाहिए। जांच होनी चाहिए। हमारे नेताओं की बेइज्जती करते हैं मोदीगहलोत ने कहा- 16 दिसंबर को हम विजय दिवस मनाते हैं। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनवा दिया था। 1971 के युद्ध में हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों से सरेंडर करवाया था, यह छोटी बत नहीं है। मोदी को इंदिरा गांधी को श्रेय देने में शर्म आती है। मोदी गाहे-बगाहे हमारे नेताओं की बेइज्जती करते हैं। हमारी कमजोरी है हम ​बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बना पाते पूर्व सीएम ने कहा- हमारी विचारधारा शानदार है। इसे हम लोगों तक पहुंचा नहीं पा रहे। जिस तरह यह हमारी कमजोरी है, हमें मानना होगा। कई जगह हमारे बूथ लेवल एजेंट तक नहीं बनते हैं। ये तो प्रदेशाध्यक्ष ने मंडल बना दिए। प्रदेशाध्यक्ष कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन कमजोरियां तो हैं। उन्हें ठीक करना होगा। बूथ कमेटी बना लें तो हमारी ताकत बढ़ जाएगी। बीजेपी राज में भारी करप्शन है और ये कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं गहलोत ने कहा- आरएसएस-बीजेपी वाले फासिस्ट लोग हैं। इनके राज में इतना करप्शन हो रहा है और ये कांग्रेस के करप्शन की बातें कर रहे हैं। इनके इरादे नापाक हैं। लड़ाई लड़नी होगी। लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहेगहलोत ने कहा- कांग्रेस राज के दौरान आरोप लगने पर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों तक के इस्तीफे हुए हैं, इसलिए कि लोग क्या कहेंगे। बीजेपी के लोगों को इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे? लच्छेदार भाषण से पीएम काम चला रहे हैं। भाषण से पेट नहीं भरता, गरीबी नहीं मिटती, बेरोजगारी नहीं मिटती, रोजगार नहीं मिलता। पायलट बोले- अडाणी ने जिस राज्य में करप्शन किया है, उसका खुलासा होसचिन पायलट ने कहा कि भारत में जिस राज्य में अडाणी ने करप्शन किया है, उसका खुलासा होना चाहिए। जहां-जहां गौतम अडाणी के मार्फत घोटाला किया गया है, उसकी जांच हो। कांग्रेस पार्टी उद्योग और उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, न निवेश के खिलाफ है। आज जो 3 ट्रिलियन, 4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था हमारी बन रही है, उसकी नींव कांग्रेस ने रखी थी। लेकिन, देश की पूरी संपत्ति चुन-चुन कर किसी एक व्यक्ति को दे दो, यह गलत है। सरकारी बैंकों से कर्जा दिलवाकर उसे दे दो, यह गलत है। सत्ता और उद्योग के एकीकरण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी है। अमेरिका को अडाणी के खिलाफ वारंट जारी करने में मजा नहीं आ रहा पायलट ने कहा- अमेरिका का जो कानून है, उसमें साफ लिखा है कि अमेरिका में आप अगर वहां की जनता का निवेश करवाना चाहते हो, यदि किसी भी देश में आपने फर्जीवाड़ा किया हो तो आप वहां के लोगों का निवेश नहीं करवा सकते। अमेरिका को इस बात में मजा नहीं आ रहा है, उन्होंने यह स्थापित किया है और उसके बाद वारंट जारी हुआ है। यह खबर भी पढ़ें... प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की:कार्यकर्ता बेहोश, वाटर कैनन छोड़ कार्यकर्ताओं को राजभवन घेरने से रोका; डोटासरा को कंधे पर उठाया जयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता जब राजभवन घेरने निकले तो पुलिस ने उन पर वाटर कैनन छोड़ी। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धरना स्थल शहीद स्मारक पर ही रोक दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की में कांग्रेस कार्यकर्ता बेहोश हो गई। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:51 pm

उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट की बेहोशी का सीन रिक्रिएट:पेपर स्प्रे करने पर जांच टीम खांसने लगी, दम घुटने लगा; CCTV में गिरते दिखी छात्रा

जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स के बेहोश होने का सीन रिक्रिएट किया गया। नगर निगम ग्रेटर की 6 सदस्यीय जांच कमेटी बुधवार को पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। टीम ने सीवरेज पॉइंट से लेकर AC की गैस पाइप, आसपास के इलाके समेत किचन और सीसीटीवी फुटेज तक की जांच की। हालांकि क्लास रूम में घटना पॉइंट तक सीसीटीवी कैमरे की कवरेज नहीं होने से स्थिति क्लियर नहीं हो पाई। जांच के बाद नगर निगम मानसरोवर जोन उपायुक्त अपनी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजेंगे। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को भी लिखा जाएगा पेपर स्प्रे कर सीन रिक्रिएट कियाइस दौरान नगर निगम की जांच कमेटी ने स्टूडेंट के बेहोश होने का सीन भी रिक्रिएट किया। टीम ने महिलाओं के पास सेल्फ डिफेंस के लिए रहने वाला पेपर स्प्रे मंगवाया। टीम ने जब पेपर स्प्रे करके क्लास में पंखे चलाए गए तो टीम के सदस्यों को भी खांसी के साथ दम घुटने की फीलिंग हुई। कोचिंग के मैनेजमेंट का कहना है कि इसी तरह की बदबू उस दिन भी आ रही थी। सीसीटीवी में बेहोश होकर गिरते दिखी स्टूडेंटजांच अधिकारी मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया- क्लास रूम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। इसमें ब्लैकबोर्ड के पास खड़ी एक स्टूडेंट बेहोश होकर गिरते दिखाई दी। हालांकि जब स्टूडेंट्स की तबीयत खराब हुई तो उनको बचाने आए अन्य स्टूडेंट की भी तबीयत बिगड़ने लगी। कटारा ने कहा- जांच के बाद रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजेंगे। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को भी लिखा जाएगा। रिपोर्ट में बताया न सीवरेज की बदबू थी और न ब्लॉकेज मिलाइससे पहले सोमवार को भी टीम कोचिंग सेंटर में जांच के लिए पहुंची। जहां बच्चे बैठे थे, उस क्लास को भी देखा। वहां किसी भी तरह की सीवरेज की बदबू या जलने की बदबू नहीं आ रही थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने कोचिंग सेंटर के आसपास के सीवर लाइन और चैंबर की भी जांच की। जहां कोई ब्लॉकेज और भराव जैसी स्थिति नहीं मिली। जांच रिपोर्ट में मीथेन गैस (सीवर चैंबर से निकले वाली गैस) से हादसा होने की बात से इंकार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि- कोचिंग सेंटर के बाद घटना में प्रभावित हुए बच्चों के बयान लिए गए। इसमें बच्चों ने मिर्च के गंध आने की बात कही। इसके बाद ये घटना हुई थी। इन अधिकारियों की बनाई थी कमेटीग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन के स्तर से 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। इसमें अधिशाषी अभियंता संदीप माथुर, सहायक नगर नियोजक सीमा माथुर, राजस्व अधिकारी सुनील बैरवा, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश कुमार और सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक नेहा मण्डावरिया शामिल थे। प्रारंभिक रिपोर्ट टीम ने ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों को सौंप दी है। क्लास रूम में बैठे स्टूडेंट हो गए थे बेहोशदरअसल, महेश नगर (श्रीगोपाल नगर) स्थित उत्कर्ष कोचिंग में 15 दिसंबर (रविवार) शाम करीब 6.45 बजे दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी। इसी दौरान पूरे क्लासरूम में अजीब सी स्मेल आने लगी। स्टूडेंट्स जोर-जोर से खांसने लगे और एक-एक कर बेहोश होने लगे। देखते ही देखते क्लास में बैठे करीब 10 छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। स्टूडेंट के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज के प्रबंधन ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। इस दौरान अन्य छात्रों ने बेहोश छात्र-छात्राओं को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया था। 2 छात्रों की हालत गंभीर होने पर उनको सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। गोपालपुरा बाइपास और अन्य क्षेत्रों में करीब 50 कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहे हैं। जुलाई में दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में पानी भरने से छात्रों की मौत के बाद, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए 6 सदस्यीय दल का गठन किया गया था। शहरी सरकार ने कुछ संस्थानों पर कार्रवाई कर इसे समाप्त कर दिया था। ये खबर भी पढ़ें... क्या कोचिंग में मिर्ची की गंध से बेहोश हुए बच्चे?:नगर निगम को मीथेन गैस जैसा कुछ नहीं मिला, न बदबू थी-न ब्लॉकेज जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट्स सीवरेज की बदबू से बेहोश नहीं हुए थे। नगर निगम के जोनल डिप्टी कमिश्नर की रिपोर्ट में स्टूडेंट्स ने बयान दिया है कि क्लास में उस दौरान मिर्ची की गंध थी। (पूरी खबर पढ़िए)

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:51 pm

देवास पुलिस ने विकास नगर चौराहे पर कार्रवाई की:यात्रियों से बदतमीजी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने दिए थे निर्देश

देवास के विकास नगर चौराहे पर यात्रियों से बदतमीजी करने वाले चार आरोपियों को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी बस स्टॉप पर यात्रियों को परेशान करते थे। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अशांति फैलाने और लोगों को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान विकास नगर चौराहे पर असामाजिक तत्वों को गाली-गलौज और हंगामा करते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम (28) निवासी ढांचा भवन, विक्की (23) निवासी अमोना, शिवम (24) निवासी चाणक्यपुरी और अशोक (35) निवासी अमोना शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:50 pm

भिवानी में 3 बच्चों के पिता ने लगाई फांसी:पिता बोले- मानसिक रूप से था परेशान, परिजनों ने लटका देखा

भिवानी में 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने आज बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही खरक कलां पुलिस मौके पर पहुंची। उसके शव को भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर कार्रवाई की है। भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार ने आज अपने घर पर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फांसी पर लटका देखा। घटना की सूचना खरक कलां पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने वहां छानबीन की लेकिन उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के पिता महिपाल ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा था और खेती बाड़ी करता था। पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। खेती बाड़ी कर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पूरा परिवार उस पर ही आश्रित था। उसके 3 बच्चे हैं। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:47 pm

छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने का विरोध:प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

राज्य सरकार द्वारा प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने के लिए हाल ही में जारी की गई अधिसूचना का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर आज प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ की ओर से मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर अधिसूचना को रद्द करने की मांग की गई। जिला अभिभाषक संघ के सह सचिव चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने की जो अधिसूचना जारी की गई है वह पूरी तरह से विधि विरुद्ध है। सरकार इस अधिसूचना को वापस ले।इसको लेकर आज जिला अभिभाषक संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण पाटीदार के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि छोटी सादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने का कोई औचित्य नहीं है। इस क्षेत्र में वैसे भी प्रकरण काफी कम है। जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई की सरकार यह अधिसूचना वापस नहीं लेती है तो न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:43 pm

11 जनवरी को 'सनातन संगम' का आयोजन किया जायेगा:राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर 2100 आसनों पर शास्त्रीय रागों पर आधारित सामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा

राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'सनातन संगम 2025' का आयोजन जयपुर में किया जायेगा। 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सीकर रोड स्थित रामेश्वरम गार्डन में किया जायेगा । बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया। जयपुर संगीत महाविद्यालय के सचिव व कार्यक्रम के आयोजक राम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की को समर्पित है। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा एवं हिंदुत्व की एकता को सुदृढ़ करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है । जिसमें 2100 आसन पर एक साथ एक ही स्थान पर111 वाध्य यंत्रो के साथ शास्त्रीय रागों पर आधारित सामूहिक सुंदर कांड पाठ के साथ-साथ 21000 दीप यज्ञ का किया जायेगा। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों के महंत और संत कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करायेंगे। 21000 दीपकों से गायत्री देवी यज्ञ और महा-आरती की जाएगी ।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:38 pm

राजगढ़ में कार पलटने से दो लोगों की मौत:1 घायल; कामखेड़ा मंदिर से लौटते समय ब्यावरा-सुठालिया मार्ग ​​​पर हुआ हादसा​​​​

राजगढ़ जिले के ब्यावरा-सुठालिया मार्ग पर मंगलवार रात एक कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा ब्यावरा सिटी थाना क्षेत्र के जेपला के पास हुआ था। कार सवार कामखेड़ा मंदिर से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे में पिपलिया खेड़ी गांव निवासी मुकेश पिता मांगीलाल, धर्मेंद्र पिता जुझार सिंह और ईश्वर पिता बनवारी सिंह घायल हो गए थे। उन्हें ब्यावरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां धर्मेंद्र की मौत हो गई और मुकेश को भोपाल रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। ईश्वर का इलाज ब्यावरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:37 pm

आजमगढ़ में मिली अधजली लाश:डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस ने भेजा; सबसे पहले एक ग्रामीण ने देखी लाश

आजमगढ़ के तालाब में एक कंकाल मिला है। पुलिस जांच करने पहुंच गई। यह डेड बॉडी काफी पुरानी है। इसको जलाने का भी प्रयास किया गया था। पुलिस कंकाल की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। डीएनए टेस्ट के लिए लिया गया सैंपल एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि तालाब के किनारे एक डेड बॉडी बरामद की गई है। डेड बॉडी जली थी। ऐसे में किसी आपराधिक कृत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही डीएनए का सैंपल भी ले लिया गया है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:37 pm

चीनी लहसुन का विरोध, जावरा में हुई किसान पंचायत:तीन जिलों के किसान हुए शामिल; लहसुन माफियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

रतलाम के जावरा कृषि उपज मंडी बुधवार को किसान पंचायत रखी गई। जिसमें तीन जिलों के किसान एकजुट हुए। किसानों ने मंगलवार रात पकड़ी गई चायना की लहसुन का विरोध किया। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। किसानों की सभा को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मोबाइल के जरिए संबोधित किया। देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग जावरा पुलिस ने मंगलवार की रात चीनी लहसुन से भरे दो ट्रक जब्त किए थे। चीनी लहसुन के भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद भारत में आने के खिलाफ किसान पंचायत रखी गई। रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले के किसान एकत्र हुए। सभी ने चीनी लहसुन के भारत में आने का विरोध किया। सभा रख किसानों ने चीनी लहसुन का भारत में व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की बात कही। दिग्विजय सिंह से मोबाइल के जरिए संबोधित किया सभा के दौरान जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता डीपी धाकड़ के पास पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का फोन आया। उन्होंने चीनी लहसुन के बारे में सिंह को जानकारी दी। तब उन्होंने भी सभा को मोबाइल से संबोधित किया। किसान रैली निकाल दोपहर में एसडीएम को ज्ञापन देने जाने वाले थे, लेकिन अधिकारी मंडी में ही पहुंच गए। जावरा तहसीलदार को भारत के कृषि मंत्री, प्रदेश के सीएम, विदेश मंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। लहसुन माफियाओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। जीएसटी, कस्टम ने की जांच मंगलवार की रात जावरा में पंजाब पासिंग दो ट्रकों से पकड़ी गई चीनी लहसुन की शंका पर जीएसटी, कस्टम, मंडी व फूड विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी ली। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ की। बता दे कि लहसुन के कैरेट पर काबुल अफगानिस्तान के टैग लगा था। जावरा शहर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से लहसुन से भरे दोनों ट्रक थाने में खड़े करवाए थे। कस्टम, जीएसटी, मंडी के अधिकारी जांच कर रहे है। इनकी वैरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जावरा मंडी सचिव रामवीर किरार से भी इस संबंध में संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ये रहे मौजूद किसान पंचायत में डीपी धाकड़, दिलीप पाटीदार धामेड़ी, भगवती लाल पाटीदार डेलनपुर, कालू लाल धाकड़, लखन पांडिया, महेश धाकड़, हर्षित धाकड़, घनश्याम राठौर नीमच, अमृत राम पाटीदार बालागुड़ा, दिलीप पाटीदार बालागुड़ा, रिंगनोद सरपंच यूसुफ पठान जावरा, व्यापारी संघ से प्रदीप दसेडा, कमलेश, राजेश पुरोहित, लोकेंद्र धाकड़, मुकेश हरा, ईश्वर लाल रोजाना, दशरथ पाटीदार बोरखेड़ा, दिनेश शर्मा, अरविंद पाटीदार, यादव लाल पाटीदार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:36 pm

नूंह में किसान के घर NIA की रेड:7 घंटे तक चली पूछताछ, स्पेशल फोर्स तैनात रही, मोबाइल जब्त कर ले गई

नूंह में आज सुबह करीब 4 बजे एनआईए ने रेड की। एनआईए की टीम ने फिरोजपुर झिरका के शकरपुरी गांव में एक किसान के घर रेड की। यहां से टीम संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल अपने साथ लेकर गई है। करीब 7 घंटे चली इस रेड में एनआईए के साथ हरियाणा पुलिस के अलावा राजस्थान पुलिस के स्पेशल जवान साथ थे। रेड के संबंध में नूंह पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। टीम ने जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूरी पर शकरपुरी गांव में रेड की। यह गांव राजस्थान सीमा से सटा हुआ हरियाणा का अंतिम गांव है। इस गांव के ज्यादातर लोग खेती किसानी और मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते हैं। एक किसान के यहां एनआईए ने रेड कर उससे और उसके परिवार से गहनता से पड़ताल की। 7 घंटे की पूछताछ के बाद टीम मोबाइल अपने साथ लेकर गई है। टीम ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के घर के आस पास पुलिस और स्पेशल फोर्स के जवानों की तैनाती रही।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:35 pm

इंदौर में शकर की 4 गाड़ी रही आवक:मांग जोरदार और आवक कम होने के कारण भाव में तेजी;खोपरा गोले में 5 रुपए प्रति किलो की तेजी

इंदौर में मांग जोरदार रहने और आवक कम होने के कारण शकर के भाव में तेजी रही। शकर हलके माल 3710-3715 बेस्ट क्वालिटी 3790-3800 रुपए प्रति क्विंटल तक रही। आवक 4 गाड़ी की रही। खोपरा गोले की आवक मांग की तुलना में कमजोर होने के कारण भाव में करीब 5 रुपए प्रति किलो की तेजी रही। नारियल की आवक 2 गाड़ी रही। नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2550-2600, 200 भरती 2750-2800, 250 भरती 3050-3100 रुपए प्रति बोरी के रहे। खोपरा गोला बाक्स में 190-225, कट्‌टे में 180 रुपए प्रति किलो रहे। वहीं, खोपरा बूरा 3400-5700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे। शकर 3800 रु. बिकी शकर हलके माल 3710-3715 बेस्ट क्वालिटी 3790-3800 गुड करेली 3300-3400 कटोरा 3700-3800 यूपी लड्डू 3800-4000 बरफी 4900 गिलास एक किलो 4500-4800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। नारियल 3100 रु. बिका नारियल 120 भरती 2300-2350, 160 भरती 2550-2600, 200 भरती 2750-2800, 250 भरती 3050-3100 रुपए प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बाक्स में 190-225, कट्‌टे में 180 रुपए प्रति किलो रहे। वहीं खोपरा बूरा 3400-5700 रुपए प्रति (15 किलो) के भाव रहे। मसाले हल्दी निजामाबाद 265, हल्दी लालगाय 275-190, काली मिर्च गारबल 655-658 एटम 675-680, मटरदाना 715-750, जीरा ऊंझा 292 से 305, मीडियम 308 से 316 बेस्ट 323-333 सौंफ मोटी 101 से 125, मीडियम 175 से 275, बेस्ट 285 से 310, बारीक 280-325, लौंग मीडियम 760 से 775, बेस्ट 800-815 दालचीनी 245-262, जायफल 700-750, जावत्री 1750-1800, बेस्ट 1850-1900 बड़ी इलायची 1425 से 1475 बेस्ट 1550 से 1675 पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 440 से 485, बेस्ट 525-595, शाहजीरा खर 350-400 ग्रीन 860-900, तेजपान 90-95, नाग केसर 925 से 950, सौंठ 270-325, धोली मूसली 15005 से 1600, हींग 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3350, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3150, पावडर 850-950, हरी इलायची 2350-2400 मीडियम बोल्ड 2750 से 2950 बोल्ड 3050-3175 एक्स्ट्रा बेस्ट 3225-3250 पानबार 2250 और सफेद तिल्ली 178-195 बेस्ट 200-220 रुपए । सूखे मेवे-काजू डब्ल्यू 240-975-1050, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 875 से 900, काजू एस डब्ल्यू 300 840-875 काजू जेएच 860-900, टुकड़ी 820-840, बादाम इंडिपेंडेंट 710-715 अमेरिकी 740-750 ऑस्ट्रेलियन 800-850 टॉच 600-625 खसखस 825-875 बेस्ट 1050-1225, तरबूज मगज 380-390 खारक 111-125 मीडियम 145 से 165 बेस्ट 200 से 225 ए. बेस्ट 250-275 किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 475-600, इंडियन 190 से 200 बेस्ट 220 से 240, चारोली 1925 से 1975, बेस्ट 2075-2100 मुनक्का 350 से 550 बेस्ट 850 से 875, ए. बेस्ट 900-910 अंजीर 840 से 1140 बेस्ट 1240 से 1540 मखाना 1100 से 1250, मीडियम 1250 से 1350 बेस्ट 1575-1625 केसर ब्रांडेड 175 से 185 अन्य 160-170 पिस्ता कंधारी 2400-2500 पिस्ता पिशोरी 2550-2650 मीडियम 1350-1425 नमकीन पिस्ता 850 से 950 अखरोट पैकिंग 525-611 बेस्ट अखरोट 620 से 625, अखरोट गिरी 850-1150 जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 575-600 रुपए के भाव रहे। चना कांटे, तुवर दाल और काबुली चने में गिरावट चने की बोवनी में इजाफे के चलते लेवाल सुस्त बनी हुई है। जिससे भाव में गिरावट रही। इंदौर में चना कांटा 50 रुपए घटकर 6800-6825 विशाल 6500-6525 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। काबुली चने में भी कारोबार सुस्त रहने और अच्छी आवक के कारण करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल तक नरमी रही। मंडी में काबुली चना मीडियम 8155-11000 बेस्ट 11700-12800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 14200, 44/46 13900, 58/60 11300 60/62 11200 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहे। तुवर दाल में उठाव सुस्त होने और अच्छी उपलब्धता से कीमतों में 200 रुपए की गिरावट रही। दलहन-चना कांटा 6800-6825 विशाल 6500-6525 डंकी चना 6000-6200 मसूर 6050-6100 नई कर्नाटक महाराष्ट्र 7800-9000 नई निमाड़ी 7000-8300 मूंग गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300 उड़द बेस्ट 8300-8800 उड़द मीडियम 6500-7800 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल के भाव रहे। दालों के दामचना दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 मसूर दाल 7500-7600 बेस्ट 7700-78050 मूंग दाल 9100-9200 बेस्ट 9300-9500 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 8900-9000 मीडियम 10100-10200 बेस्ट 14300-14400 ए. बेस्ट 15300-15400 व्हाइटरोज तुवर दाल नई 15700 उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 10900-11000 बेस्ट 11200-11400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे। चावल के भाव-व्यापारी दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8000-9000, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3500-3700, हंसा सेला 3700-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4700-5100 रुपए क्विंटल।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:30 pm

मेरठ में गंजों को तेल लगाने वाले 3 पकड़े:लोग बोले- सिर में खुजली और जलन हो रही; पुलिस ने दिल्ली-बिजनौर में छापा मारकर पकड़ा

मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के नाम समीर, इमरान खान और सलमान है। तीनों आरोपी बिजनौर और दिल्ली के रहने वाले हैं। प्रहलाद नगर के रहने वाले शादाब राव ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। उसी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया है। तेल लगाकर बाल उगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में इन तीनों को अरेस्ट किया गया है। CO कोतवाली आशुतोष ने बताया कि तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। बाकी जांच की जा रही है। वादी के सिर में हुई थी दवा से एलर्जीशादाब राव पुत्र जलील अहमद निवासी म0न0 581 प्रहलादनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी थी। कहा कि बिजनौर के रहने वाले सलमान और उसकी टीम मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। वो लोगों को सिर में बाल उगाने के नाम पर दवा देते हैं। शादाब ने बताया कि इस दवा से उसके अपने सिर में खुजली और एलर्जी हो गई। इसलिए उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। शादाब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। ------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम-पंपलेट देख बाल उगवाने पहुंचे: मेरठ में लोग बोले- 300 रुपए की शीशी मिली, 40 रुपए में हमें गंजा करवाया लंबी लाइनों में खड़े लोग गंजे सिर पर बाल उगाने के नुस्खा की चर्चा कर रहे थे। लाइन लगातार लंबी होती जा रही थी। जल्द ही अंदर कैंप में पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की और हंगामा होने लगा। सारी जद्दोजहद सिर्फ 20 रुपए में घने काले बाल उगवाने की थी। गंजेपन से परेशान लोग सिर्फ दवा लगवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। सिर मुंडवाया, दवा लगवाई और अब बाल उगने का इंतजार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:23 pm

सीकर में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:लड़की को किडनैप कर ले गया था, सीकर-चूरू में आपराधिक मामले दर्ज

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।आरोपी नाबालिग लड़की को घर से किडनैप कर ले गया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया- 30 मार्च 2024 को नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उनकी लड़की शाम को 4 बजे घर से लापता हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश लेकिन आरोपी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने 12 दिसंबर को लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को उसके घर फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं इससे पहले पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया था और आरोपी फरार था। पकड़े गए की आरोपी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ कोज्यो (24) निवासी फतेहपुर, सीकर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सीकर व चूरू में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल मामराज, देवीलाल और मनोज सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:21 pm

सीएम नायब सैनी से मिले बालसमंद के ग्रामीण:बोले-2 कमरों में चल रहा कॉलेज, पीएचसी को सीएचसी में करवाएं अपग्रेड

हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद के ग्रामीण अपने ग्रामीण आंचल की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समाधान की मांग की। सीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बालसमंद की सभी समस्याएं जल्द दूर करवाई जाएगी। ये समस्याएं रखी सामने जानकारी देते हुए बालसमंद निवासी अंजनी गर्ग, विक्रम कासनिया, कुलदीप और मुकेश ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को रखा। जिसमें गांव में सीवर लाइन डलवाने, कॉलेज भवन बनाने, पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड करने, रैली स्थल, हाई मास्क लाइट, ग्राम सचिवालय बनाने, अनाज मंडी को सुचारु करने सहित अन्य समस्याओं को सीएम के सामने रखा। मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। 2 माह में दूसरी बार सीएम से मिले ग्रामीण बालसमंद के ग्रामीणों ने दो माह के समय में सीएम से ग्रामीण समस्याओं को दूसरी बार अवगत कराया है। इससे पहले 22 अक्टूबर को कॉलेज बिल्डिंग, अनाज मंडी, बासड़ा सब माइनर की रिमॉडलिंग, स्वच्छ पेयजल सहित अन्य समस्याओं से सीएम को अवगत कराया था। 2 कमरों में 6 साल से चल रहा कॉलेज विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र का बालसमंद कॉलेज प्राइमरी स्कूल के दो कमरों में चल रहा है। छह साल पहले बने कॉलेज में सरकार आज तक बिल्डिंग नहीं बनवा पाई है। विद्यार्थी सुविधाओं के आभाव में पढ़ाई करने को मजबूर है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:20 pm

कानपुर में शादी का झांसा देकर रेप...बैंक कर्मी अरेस्ट:कोचिंग पढ़ने वक्त किया अफेयर, फिर बनाए संबंध; नौकरी लगने के बाद छोड़ा

कानपुर में शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और फिर शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। बैंक में नौकरी लगने के बाद युवक ने छोड़ दिया। लाख मिन्नतें करने के बाद भी युवक नहीं माना। परिवार के साथ मिलकर लड़की को धमकी दी। इसके बाद युवती ने 17 दिसंबर को कल्याणपुर थाने FIR कराई। बुधवार को आरोपी उदित शुक्ला को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पिता ने भी दी धमकीडीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती ने बैंक कर्मी उदित शुक्ला और उसके परिवारीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। तहरीर के मुताबिक, वह 2021 में करियर पावर काकादेव में बैंक परीक्षा कोचिंग में पढ़ती थी। इसी कोचिंग में रतनपुर कालोनी पनकी निवासी उदित शुक्ला भी साथ में कोचिंग पढ़ता था। 2021 से अभी तक शारीरिक संबंध बनाता रहा । युवती के माता पिता ने भी कई बार उदित से शादी को लेकर बात की। तो, पूरे परिवार ने भराेसा भी दिलाया। जुलाई 2024 को उदित की नौकरी स्टेट बैंक आफ इंडिया में लग जाने के बाद अपने वादे से मुकर गया। इतना ही नहीं बात करना भी बंद कर दिया। अपना मोबाइल नंबर भी बदल दिया। परिवार के लाेगाें ने भी मुंह फेर लिया। उदित के पिता अवदेश शुक्ला से जब भी मेरे पिता फोन कर शादी के लिए कहते थे, तो इन लोगो ने कहा हम किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेंगे। तुम्हारी बेइज्जती से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:19 pm

टीएस सिंहदेव ने राम मंदिर वाले बयान पर दी सफाई:पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा-मेरा बयान पूरा सुने, भाजपा ने एक अंश ही शेयर किया

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने राम मंदिर पर दिए अपने बयान को लेकर कहा है कि उनका बयान पूरा सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा- कोई विशेष समाज वर्ग उनके बयान से आहत हुआ है तो हाथ जोड़कर माफी मांग लूंगा। सिंहदेव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने बयान के एक अंश को शेयर किया है और बिना पूरा बयान सुने ही आक्षेप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान हिंदू विरोधी बताते हुए भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टीएस सिंहदेव का पुतला दहन भी किया था। साथ ही कोतवाली थाने पहुंचकर उनके खिलाफ FIR के लिए आवेदन भी दिया गया है। किसी समाज के बारे में नहीं कहा टीएस सिंहदेव ने अपने बयान को लेकर कहा कि वे बताएं कि मैंने हिंदू समाज के बारे में क्या कहा है। मेरे बयान को पूरा सुन लें। मैंने ये कहा है कि आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने ये नहीं कहा कि जमीन किसकी थी। फैसले में यह कहा कि बाबरी मस्जिद गिराई, यह गैरकानूनी था। कोर्ट ने एक लाइन में नहीं कहा कि जमीन किस संस्था की थी। सभी बातों को दरकिनार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने देश में सौहार्द बनाने के लिए आदेश दिया, जिस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया। यह आदेश देश में सौहार्द बनाने के लिए दिया गया। भाजपा के पोस्ट के बाद विवाद टीएस सिंहदेव के इस बयान के एक अंश का वीडियो बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। जिसके बाद सरगुजा में भाजपा ने सिंहदेव का पुतला दहन किया था।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:18 pm

जामताड़ा में फंदे से लटका मिला महिला का शव:धान बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, घटना के वक्त बच्चे थे घर से बाहर

जामताड़ा पुलिस ने दो बच्चों की मां का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ बरामद किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर जुट पड़ी। मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव के रजवारडीह टोला निवासी रजाऊल अंसारी की पत्नी 26 वर्षीय साजिया खातून के रूप में की गई है। मृतक महिला 2 बच्चों की मां थी। घटना के बाद नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकते शव को उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया है। महिला का पति केरला में मजदूरी करता है। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। फंदे से लटकी महिला का पैर जमीन छू रहा है। परिजनों के अनुसार, धान बंटवारे को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर कांच की चूड़िया टूटी हुई पड़ी थी। साथ ही स्टील का ग्लास पिचका मिला है। नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से संबंधित कुछ पता चल पाएगा। अभी तक परिजनों द्वारा नारायणपुर थाना को आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:16 pm

ट्रॉली के नीचे दबा मजदूर, मौत:रेती खाली कर रहा था, ड्राइवर ने बैक लिया, 10 साल से कर रहा था काम

शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेती खाली करने के दौरान ट्रैक्टर को बैक लेते समय हादसा हुआ। मजदूर ट्रॉली की नीचे दब गया। घायल हालात में उसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत घोषित किया। मृतक भैरूलाल (52) छत्रपुरा का रहने वाला था। पिछले 10 साल ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। मौसेरे भाई महावीर पांचाल ने बताया कि भैरूलाल दोपहर में विश्वकर्मा नगर से रेती खाली करने सुभाष नगर इलाके में गया था। वहां रेती खाली करते समय ड्राइवर ने ट्रैक्टर को बैक में किया। भैरूलाल ट्रॉली के टकराकर नीचे गिर गया। ट्रॉली का टायर उसपर चढ़ गया। उसके सिर व पसलियों में चोट लगी। घायल हालात में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां उसने दम तोड़ दिया। भैरूलाल के दो बच्चे है। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से उसकी मौत हुई है।अनंतपुरा थाना सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे दबने से भैरूलाल की मौत हो गई। भैरूलाल मजूदरी करता था। शव को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:12 pm

हिसार में कांग्रेस विधायक का दौरा 20 दिसंबर से:जीत के बाद अब जाएंगे कुलदीप बिश्नोई गढ़ में, ग्रामीणों से होंगे रुबरू

हरियाणा के हिसार जिले में चुनाव में दिए सहयोग व समर्पण के लिए आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश 20 दिसंबर से धन्यवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत 20 दिसंबर को चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ा, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाकात करके उनका आभार जताएंगे। कई वरिष्ठ नेता रहेंगे साथ 21 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर व खासा ढाणी और 22 दिसंबर को गुरुकुल डोभी, गांव डोभी, काबरेल व बगला का दौरा करके ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधायक चंद्र प्रकाश के साथ रहेंगे। 56 साल का किला चंद दिनों में ढहा आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 साल से भजन लाल परिवार का गढ़ रहा है। पहली बार विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश ने 56 साल के राजनीतिक किले को चंद दिनों में फतेह कर जीत दर्ज की।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:10 pm

ड्रिंक एंड ड्राइव पर ट्रैफिक पुलिस का एक्शन:इस साल अब तक 1900 लोगों के खिलाफ कर्रवाई, ये पिछले से दोगुने

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल 16 दिसम्बर तक नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 1900 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुनी कार्रवाई की गई है। पिछले साल 2023 में 700 मामलों पर कार्रवाई की गई थी। सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नशे की हालत में गाड़ी चलाकर कुछ लोग खुद की जान से साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालने का काम करते हैं। ये लोग शहर के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करते हैं। सड़क हादसों के प्रकरणों का विश्लेषण करने पर ये सामने आया है कि अधिकांश दुर्घटना वाहन चालक के नशे की हालत में होने से हुआ है।। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस रायपुर में अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए रात 9 से 12 बजे तक शहर के अलग-अलग थाना चौक चौराहों में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। कार्रवाई के दौरान ब्रीथ एनालाईजर मशीन की मदद से नशे में वाहन चलाने वालों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई कर प्रकरण निराकरण के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया । जहां कोर्ट ने हर वाहन चालक के खिलाफ 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया । ट्रैफिक पुलिस ने की अपील रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। किसी भी स्थिति में नशे की हालत में गाड़ी ना चलाए। ये स्वयं तथा दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। नशे की हालत में गाड़ी चलाते पाए जाने पर जुर्माना और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।इसलिए किसी भी स्थिति में नशा करके गाड़ी ना चलाए। साल 2024 में नशा करके गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:07 pm

सूरजपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन:कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया जनता को धोखा देने का आरोप

सूरजपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ने सत्ता में रहकर आम लोगों को मुर्ख बनाया है। उनके अधिकारों से वंचित रखा है।जंगलों को काटा जा रहा है। भाजपा सरकार ने 3100 सौ रुपए किसानों को धान का समर्थन मूल्य एकमुस्त देने का वादा किया था, ये भी पूरा नहीं हो पाया। पंचायतों में सचिव के भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस तरह के कुल 12 पॉइंट पर पार्टी ने प्रदर्शन किया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:05 pm

पाकुड़ में पहला कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन:9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया, 2021 में हुआ था शिलान्यास

पाकुड़ विधानसभा के किसानों को कोल्ड स्टोरेज के रूप में बुधवार को एक नई सौगात मिली है। काशीला गांव में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन एमएलए निशात आलम ने किया। 5000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन विधिवत किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इसके अलावा कई लाभुकों के बीच कृषि अनुदान को लेकर डमी स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को डेमो चेक दिया गया। इस मौके पर निशात आलम ने कहा कि पूर्व मंत्री व मेरे पति आलमगीर आलम का एक ही सपना था कि यहां किस प्रकार प्रगति करें। उनके अथक प्रयास से विधानसभा में पहला कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हुआ। ताकि क्षेत्र के किस की फसल को सुरक्षित स्टोर किया जा सके। इस कोल्ड स्टोरेज भवन का शिलान्यास 14 जून 2021 को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम द्वारा किया गया था। कोल्ड स्टोरेज में फसलों के रख-रखाव की सुविधा होंगी। कोल्ड स्टोरेज में फलों और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:03 pm

नाना महाराज संस्थान में श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन:इंदौर की सड़कों पर सजी रंगोली, भजन-कीर्तन के साथ निकाली पालकी यात्रा

आध्यात्मिक संत ब्रह्मलीन श्री नाना महाराज जी के निवास स्थान स्नेहलतागंज में श्री दत्त जयंती महोत्सव का समापन 17 दिसंबर को भव्य पालकी यात्रा के साथ हुआ। इस महोत्सव में 8 से 16 दिसंबर तक हर रोज सुबह 5.30 से रात 12 बजे तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें इंदौर और देश के अनेक स्थानों से आए कलाकार, कीर्तनकार तथा भजनी मंडलों द्वारा भक्ति भावपूर्ण संगीत, भजन, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। 15 दिसंबर को श्री दत्त जन्म, 16 दिसंबर को महाप्रसाद भंडारा तथा 17 दिसंबर को श्री दत्त भगवान की पालकी निकाली गई जो विभिन्न मार्ग से होती हुए वापस निवास स्थान पर पहुंची। जगह-जगह पर रंगोली बनाकर और आरती उतारकर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात दही हांडी का आयोजन करके महोत्सव का समापन किया गया।

दैनिक भास्कर 18 Dec 2024 8:03 pm