उज्जैन में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म, हूटर और अवैध नंबर प्लेट को लेकर अभियान चलाया है। कई गाड़ियों में लगी फिल्म हूटर को स्पॉट पर निकलवाकर चालानी कार्रवाई की है। उज्जैन में रोजाना करीब 5 से 6 हजार चार पहिया वाहन बाहर से और इतने ही वाहन शहर में सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इनमें से कई वाहनों में अवैध रूप से लगे हूटर ब्लैक फिल्म और अमानक नंबर प्लेट की गाड़ियों को हरी फाटक ब्रिज के पास रोककर चेकिंग कर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। इस दौरान एडिशनल एसपी आलोक शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप सिंह परिहार सहित यातायात विभाग का अमले ने कई गाड़ियों से ब्लैक फिल्म हूटर और अमानक नंबर प्लेट भी निकला दी। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को पिछले साल भी इस तरह की 29 हजार वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। इस बार नववर्ष शुरू होने के बाद सोमवार से इसकी शुरुआत कर 45 ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहन, 14 वाहन अवैध हूटर लगे वाहनों पर एक- एक हजार की कार्यवाही चालानी, 35 अमानक नंबर प्लेट लगे वाहनों पर 500 रुपए प्रति वाहन की चालानी कार्रवाई की है।
अलवर यातायात पुलिस थाने में सोमवार शाम को न्यायालय के आदेशानुसार जब्त एवं अनुपयोगी (स्क्रैप) वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न हुई। नीलामी की यह कार्रवाई पारदर्शी तरीके से गठित समिति की मौजूदगी में की गई, जिसमें संबंधित अधिकारी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। नीलामी को लेकर सुबह से ही थाना परिसर में गतिविधियां तेज रहीं और बड़ी संख्या में वाहन खरीदने के इच्छुक लोग मौके पर पहुंचे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण गोपीनाथ कांबले ने बताया कि कुल 38 वाहनों की नीलामी की जा रही है। नीलामी को दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में 10 वाहनों की बोली लगाई गई, जिसमें सबसे अधिक बोली 35 हजार रुपए तक पहुंची जो मनोज कुमार की फर्म की हुई। उन्होंने बताया कि पहले चरण की नीलामी में 20 से अधिक बोलीदाता शामिल हुए, जिससे प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बना रहा और वाहनों की उचित कीमत प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले ने बताया कि दूसरे चरण में शेष 28 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यह सभी वाहन लंबे समय से जब्त अवस्था में खड़े थे और तकनीकी रूप से अनुपयोगी घोषित किए जा चुके थे। न्यायालय के आदेश के बाद इन वाहनों को स्क्रैप श्रेणी में रखते हुए नीलामी के माध्यम से निस्तारित किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की नीलामी से जहां एक ओर पुलिस थाना परिसरों में वर्षों से खड़े अनुपयोगी वाहनों से निजात मिलती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होती है। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई।
धार में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों के चयन को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में देशभक्ति और जिले की सांस्कृतिक झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए। मैदान की साफ-सफाई पर जोर किला मैदान में होने वाले समारोह को लेकर मैदान की साफ-सफाई, मंच व्यवस्था और बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 26 जनवरी की शाम को आयोजित होने वाले भारत पर्व को लेकर भी कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम को आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पेयजल व्यवस्था को लेकर सख्ती बैठक में कलेक्टर ने जिले में साफ, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पेयजल से जुड़ी किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लेने की बात कही। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पेयजल स्रोतों, पानी की टंकियों और पाइपलाइनों का नियमित निरीक्षण किया जाए और पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराई जाए। उल्टी-दस्त मामलों की तुरंत रिपोर्टिंग उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उल्टी-दस्त जैसे मामलों की तुरंत रिपोर्टिंग की जाए, ताकि समय रहते आवश्यक स्वास्थ्य कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवनों, स्कूलों और छात्रावासों में पेयजल की गुणवत्ता की अनिवार्य जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। उन्होंने पब्लिक न्यूसेंस से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में PVTG समुदाय को योजनाओं का लाभ दिलाने, आयुष्मान कार्ड निर्माण, वन अधिकार दावों की पुनरीक्षा, गीता भवन हेतु भूमि आवंटन, गोशाला संचालन और डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर में सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान नाली के बाहर रखा सामान जब्त किया गया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत पालिका कर्मियों ने मेज, कुर्सी, स्टैंड और कैरेट जैसे सामानों को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादा। इस कार्रवाई में यातायात विभाग और नगर पालिका का दस्ता शामिल था। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अचानक शहर में पहुंचने से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई व्यापारी आहट मिलते ही अपना सामान दुकानों के अंदर रखने लगे, जबकि कुछ सामान लेकर भागते हुए दिखाई दिए। गुड़ मंडी क्षेत्र में इस दौरान हल्की नोंकझोंक भी हुई। यह अभियान गभड़िया, सब्जी मंडी, चौक, गल्लामंडी, बस स्टेशन और गोलाघाट जैसे प्रमुख इलाकों में चलाया गया। शहर में अक्सर जाम की स्थिति इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों का चालान काटा गया और उनके सामान जब्त किए गए। अभियान में सहायक अभियंता संतोष कुमार विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक अधुलिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता नीलम और ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम निरंजन सहित नगर पालिका के दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि दिसंबर माह में भी नगर पालिका द्वारा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। हालांकि, अभियान समाप्त होते ही व्यापारी फिर से फुटपाथों पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। शहर में पार्किंग की ठोस व्यवस्था न होने की समस्या भी बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। दीवानी के पास एक पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ था, लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हो सका है।
अयाना थाना क्षेत्र के भौंतापुर गांव में रविवार को एक मकान का लेंटर शटरिंग खोलते ही ढह गया। यह लेंटर करीब 15 दिन पहले डाला गया था। मकान मालिक रजनीकांत कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने मुरादगंज स्थित कासिम की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से सीमेंट, मोरंग और अन्य सामग्री खरीदी थी। उन्होंने दुकानदार पर नकली सीमेंट देने का आरोप लगाया है, जिसके कारण लेंटर ढह गया। कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने एक-एक रुपया जोड़कर यह छत बनवाई थी, जो इस्तेमाल से पहले ही गिर गई। वहीं, दुकानदार मोहम्मद कासिम ने आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि युवक उनकी दुकान से सात बोरी सीमेंट ले गया था। कासिम के अनुसार, सीमेंट पूरी तरह सही है। संबंधित कंपनी के इंजीनियर ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
बलरामपुर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग सेखूईकला के चौराहों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे और चौराहों पर बने अस्थायी कब्जों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दो दिन पहले भी इसी स्थान पर अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बावजूद अवैध कब्जे फिर से स्थापित हो गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने दोबारा अभियान चलाकर इन ढांचों को ध्वस्त किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान केवल अस्थायी अतिक्रमण तक सीमित नहीं रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित चौड़ीकरण को देखते हुए अब स्थायी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान कोतवाली देहात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस की मौजूदगी के कारण किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
चूरू में डॉ. शशांक चौधरी को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (डीआरसीएचओ) नियुक्त किया गया है। यह पद डॉ. राजेश गुप्ता के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था। डॉ. चौधरी ने सोमवार को डीआरसीएचओ कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मनोज शर्मा ने डॉ. चौधरी को मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. चौधरी इससे पहले सहनाली पीएचसी में अनुभवी डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं, जहां उनके कार्यकाल में सराहनीय कार्य हुए थे। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश भाटी, डॉ. मनजीत सिंह गुर्जर, लैब टेक्नीशियन राजेश सिनसिनवार, हेमराज शर्मा और मधुसूदन स्वामी सहित अन्य अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों ने डॉ. चौधरी को माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। ब्लॉक और डीआरसीएचओ कार्यालय का स्टाफ भी इस मौके पर मौजूद था।
रतलाम पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना रिंगनोद की चौकी ढोढर चौकी पुलिस ने 200 ग्राम MD ड्रग्स के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। पकड़ी गई एमडी की कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। एसपी अमित कुमार ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दे रखे है। मुखबिर की सूचना पर जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के नेतृत्व टीम बनाई गई। चौकी प्रभारी ढोढर रघुवीर जोशी टीम के साथ सूचना के आधार पर कलालिया फंटा, ढोढर क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की। आरोपी शिवलाल (35) पिता रामलाल मालवीय निवासी परवलिया को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई। समद खान ने दी ड्रग्स पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसे ने MDMA ड्रग्स समद खान पठान, निवासी परवलिया द्वारा दो से तीन दिन पूर्व दी थी। जिसे वह किसी दूसरे व्यक्ति को देने आया था। पुलिस ने शिवलाल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। समद खान के खिलाफ भी केस दर्ज कर इसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
सहारनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम मनीष बंसल से गांव में बारात घर बनवाने की मांग की है। यह मांग भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला सचिव नलनीश गौतम के नेतृत्व में सोमवार को थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम सलारपुरा के दलित समाज के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक शिकायती पत्र सौंपकर की । ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में लगभग 100 वर्षों से एक खाली भूमि पड़ी है। इस भूमि का उपयोग अनुसूचित जाति के लोग कूड़ा डालने के लिए करते आ रहे थे। हाल ही में प्रशासन ने इस भूमि को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे समाज के लोगों में असमंजस और रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सलारपुरा में अनुसूचित जाति समाज के लिए कोई बारात घर या सामुदायिक भवन उपलब्ध नहीं है। इस कारण शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्हें अन्य गांवों या समाज के लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह की परेशानियां होती हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मांग की है कि जिस खाली पड़ी भूमि को अब प्रशासन द्वारा साफ कराया जा रहा है, उसी भूमि पर अनुसूचित जाति समाज के लिए एक बारात घर बनाने की अनुमति दी जाए। ग्रामीणों ने तर्क दिया कि इस भूमि पर बारात घर के निर्माण से न केवल सामाजिक कार्यक्रमों में सुविधा होगी, बल्कि समाज के लोगों को एक सम्मानजनक स्थान भी मिलेगा। उनका मानना है कि इससे गांव में आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उनकी सामाजिक आवश्यकताओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बारात घर निर्माण की अनुमति प्रदान की जाए। इस संबंध में प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद कर रहे हैं।
टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब बना चैंपियन:लखनऊ फाल्कंस को 2-0 से हराया, उत्कर्ष और आदित्य ने दागा गोल
लखनऊ में खेले गए आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब बना है। लखनऊ फॉल्कंस फुटबाल क्लब को 2-0 से हराकर टीम ने फाइनल मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच में खेले गए मैच में लखनऊ फॉल्कंस फुटबाल क्लब की टीम ने वापसी करने की कोशिश की,लेकिन पूरे मैच के दौरान शानदार डिफेंस के दम पर टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने कोई गोल नहीं होने दिया। मैच के चौथे मिनट में गोल फाइनल मैच शुरू होते ही चौथे मिनट में उत्कर्ष ने गोल मारकर ट्रेक्ट्रो फुटबाल क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के 9 वें मिनट में आदित्य ने भी गोल कर दिया। इससे टेक्ट्रो फुटबाल क्लब को 2-0 की बढ़त मिली है। मैच के पहले हाफ में टेक्ट्रो फुटबाल क्लब ने बढ़त बनाए रखा। दूसरा हाफ शुरू होते ही दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए, लेकिन सफलता किसी भी टीम को नहीं मिली और इस प्रकार आठवां हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन टेक्ट्रो फुटबाल क्लब बना। अभिषेक रावत बने बेस्ट गोल कीपर टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड अभिषेक रावत दिया गया। वह टेक्ट्रो फुटबाल क्लब टीम से हैं। बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड लखनऊ फॉल्कंस टीम के मोहम्मद तारीक को मिला। बेस्ट हाफ का पुरस्कार लखनऊ फॉल्कंस टीम को दिया गया। बेस्ट फॉरवर्ड का अवार्ड अमन को दिया गया। वह लखनऊ फॉल्कंस के प्लेयर हैं। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट उत्कर्ष शुक्ला टेक्ट्रो फुटबाल क्लब को दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया है।
सागर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक युवक सब्जी लेकर पहुंच गया। उसने परिसर में तिरपाल बिछाकर विरोध में सब्जी की दुकान लगा ली। युवक ने कहा कि उसका सब्जी का हाथठेला छीनकर ले गए है। पुलिस थाने में शिकायत की। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। मामले में पुलिस ने युवक को मामले की जांचकर हाथठेला वापस दिलाने का आश्वासन दिया है। एसपी ऑफिस पहुंचे कौशल राठौर निवासी गुबाल कॉलोनी ने बताया कि 2 जुलाई को 6 हजार रुपए में अशोक यादव से हाथठेला खरीदा था। हमने मौखिक रूप से सौदा तय किया था। इसके बाद रुपए देकर हाथठेला लिया। सब्जी बेचने का काम शुरू किया। कुछ दिन बाद 16 दिसंबर को अशोक अपने साथियों के साथ आया। उन्होंने हाथठेले से सब्जी नीचे फेंक दी। गालीगलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो मारपीट की। हाथठेला उठाकर अपने साथ ले गए। मामले में गोपालगंज थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। हाथठेले पुलिस देखकर आई है। मगर वापस नहीं दिला रही। इसी मामले को लेकर आज एसपी कार्यालय में सब्जी लेकर आया हूं। सुनवाई नहीं होने तक यहीं बैठा रहूंगा। युवक को देख अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
झालावाड़ जिले में शीतलहर और बारिश की संभावना के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 से 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश 6 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को यथावत अपने कार्य पर उपस्थित रहना होगा। यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बस्ती जिला जज समसुल हक ने कहा कि एक काबिल अधिवक्ता बनने के लिए पुस्तकों के अध्ययन के साथ गुरु का सानिध्य भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जो चीजें हम पढ़कर सीखते हैं, उन्हें गुरु का अनुसरण कर आसानी से सीखा जा सकता है। वह सिविल बार एसोसिएशन हॉल में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन एसोसिएशन के पुस्तकालय के सौंदर्यीकरण के बाद उसके शुभारंभ और नववर्ष मिलन समारोह के अवसर पर किया गया था। जिला जज ने विशेष रूप से जूनियर अधिवक्ताओं को गुरुओं का सानिध्य प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन का अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा बोले जाने वाले कानून को लिख लिया करते थे, जो उनके जीवन में बहुत काम आया। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल के युग में सब कुछ नेट पर उपलब्ध है, परंतु विशुद्धता के लिए पुस्तकों का पढ़ना अभी भी जरूरी है। अपर जिला जज शिवचंद ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता को अपनी सफलता के लिए जीवन पर्यंत पढ़ते रहना चाहिए। इसके लिए एक सुसज्जित पुस्तकालय का होना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में, अपर जिला जज जेबा ने भी एक सुयोग्य अधिवक्ता बनने के लिए सुदृढ़ पुस्तकालय की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बिना पुस्तकों के सफल अधिवक्ता बन पाना काफी मुश्किल काम है। न्यायाधीश रामकरण यादव ने अधिवक्ताओं को अदालतों में पूरी तैयारी के साथ जाने की सलाह दी, जबकि न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि ने सफलता के लिए पुस्तकालय में समय देने को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम को न्यायाधीश विनोद कुमार, आशीष कुमार राय, आरिफ मोहम्मद, अभिषेक जायसवाल, यशी पांडे, सत्यभामा कौशिक, आकाश तथा अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा, रमाशंकर पांडे, वीरेंद्र नाथ पांडे और परमात्मा प्रसाद चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चिंतामणि पांडे ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत संबोधन किया, जबकि महामंत्री मारुत कुमार शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समाजसेवी अधिवक्ता राम कृपाल चौधरी ने न्यायाधीशों और विद्वानों को अंग वस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर न्यायाधीश सबीहा खातून, देवेंद्र कुमार, राजू, सोनाली मिश्रा, पीयूष कुमार, स्नेहा पाल, आभा रानी, अंकित स्नेहिल श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद श्रीवास्तव, रामशरण चौबे, प्रेमचंद श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद पांडे, जवाहरलाल मिश्र, जंग बहादुर सिंह, बदीउज्जमा सिद्दीकी, सूर्य देव यादव, अजय द्विवेदी, अखंड प्रताप सिंह, देवव्रत उपाध्याय और गोपेंद्र अग्रहरि भी उपस्थित रहे।
जांजगीर-चांपा जिले के केरा रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे पार्षद पति नारायण सोनवान को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। कार ने एक ऑटो को भी टक्कर मारी। पुलिस ने नशे में धुत कार चालक अमन गोयल को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे भाटापारा केरा रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने हुई। ब्रेजा कार क्रमांक CG-29-F-3765 का चालक तेज रफ्तार और शराब के नशे में वाहन चला रहा था। चालक ने पहले सड़क पर पैदल चल रहे नारायण सोनवान को टक्कर मारी। इसके बाद, कुछ दूरी पर उसी दिशा में जा रहे एक ऑटो को भी जोरदार ठोकर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान पार्षद पति की मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल नारायण सोनवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ऑटो चालक को भी चोटें आईं, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके से आरोपी कार चालक अमन गोयल को पकड़ लिया। डॉक्टरी मुलाहिजा में वह अत्यधिक शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में गैर इरादतन हत्या (धारा 304ए) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल कार जब्त पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल कार, कार में रखी शराब की बोतलें और अन्य सामग्री जब्त की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के नशे में जानबूझकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बिलासपुर नगर निगम के सकरी में 50 करोड़ के विकास कार्य और भूमिपूजन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ ही शहर विधायक अमर अग्रवाल का नाम नहीं था। सोमवार दोपहर आयोजित यह कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया। इसके चलते आयोजन स्थल पर सारी तैयारियां धरी-की धरी रह गई। कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी की बारूद बिछ चुकी है। बस माचिस की जरूरत है, जिस दिन माचिस जलेगी, उस दिन विस्फोट होगा। दरअसल, नगर निगम के जोन क्रमांक एक सकरी के बचन बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में जिला प्रशासन ने एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 45 करोड़ 47 लाख 55 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि होने वाले थे। जबकि, विधायक धर्मजीत सिंह को अध्यक्षता करनी थी। इसके साथ ही बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, मेयर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, बंधु मौर्य और जोन अध्यक्ष दिलीप कोरी की मौजूदगी भी तय थी। केंद्रीय राज्यमंत्री और नगर विधायक का नाम नहीं शासन-प्रशासन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ ही शहर विधायक अमर अग्रवाल का नाम नहीं था। आमंत्रण पत्र में भी उनका कोई उल्लेख नहीं था। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बाद भी अपनी ही पार्टी के नेताओं का नाम नहीं होने से तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। मीडिया में विज्ञापन के साथ ही आयोजन स्थल पर टेंट-माइक, कुर्सी और मंच बनाने सहित सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। लेकिन, अचानक जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम स्थगित, कुछ नए कार्य जोड़कर करेंगे आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना दी गई, जिसमें बताया गया कि आज सकरी में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कुछ नए कामों की भी स्वीकृति मिली है, जो उक्त कार्यक्रम में नहीं जुड़ पाया था। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि स्वीकृत हुए नए कार्यों को भी जोड़कर एक साथ बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र ही दूसरी तिथि निर्धारित की जाएगी। MLA अटल श्रीवास्तव ने कहा- भाजपा में बिछ चुकी है गुटबाजी की बारूद सकरी में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम अचानक स्थगित होने पर कांग्रेस नेता और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शासन का काम था, बहुत सारे विकास काम थे, शासकीय काम में विपक्ष के विधायकों को नहीं बुलाया जाता है। लेकिन, सत्ता पक्ष के वरिष्ठ और अनुभवी लोग हैं, जिन्होंने बिलासपुर को संवारा हैं, उनकी भी उपेक्षा की गई, सांसद और केंद्रीय मंत्री को नहीं बुलाया, यह समझ से परे है, प्रोटोकॉल में त्रुटि है, उसमें सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्घाटन-भूमिपूजन में देरी हो रही है कब काम होगा और कब पूरा होगा, जनता को फायदा कब मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर गुटबाजी की बारूद बिछ चुकी है, बस माचिस की जरूरत है, जिस दिन माचिस मिलेगी उस दिन विस्फोट होगा।
राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों के हरियाणा में MP फंड से विकास काम करवाने की सिफारिश पर विवाद हो गया है। झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, चूरू सांसद राहुल कस्वां और भरतपुर सांसद संजना जाटव ने एमपी फंड से हरियाणा के कैथल क्षेत्र में विकास कामों की सिफारिश की। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इसे राजस्थान की जनता के साथ धोखा बताते हुए तल्ख कमेंट किए हैं। अमित मालवीय ने एमपी फंड से विकास कामों की सिफारिश से जुड़े आंकड़े और ब्योरा शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- कांग्रेस से बड़ी कोई धोखेबाज पार्टी नहीं हो सकती। इस बार राजस्थान के लोग निशाने पर हैं। राजस्थान के करदाताओं के पैसे का खुला दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के तीन सांसद- संजना जाटव (भरतपुर), राहुल कसवां (चूरू) और बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनूं) ने अपने एमपीएलएडी फंड हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में खर्च करने की सिफारिश की है, जो कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे का निर्वाचन क्षेत्र है। यह सब केवल पिछले 3-4 महीनों में हुआ है। रणदीप सुरजेवाला के बेटे के विधानसभा क्षेत्र में सांसद फंड से विकास कामों की सिफारिश, तीन सासंदों ने 1 करोड़ से ज्यादा के विकास कामों की सिफारिश कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। इस इलाके में राजस्थान के सांसदों के सांसद फंड( एमपीलैड) से विकास कामों की सिफारिश की गई है। राहुल कस्वां ने 50 लाख के 7 कामों की सिफारिश की है। बृजेंद्र ओला ने 24.71 लाख के 4 कामों की और संजना जाटव ने 45.55 लाख के 6 कामों की सिफारिश की है। लोकसभा सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर साल में एक बार देश में कहीं भी 25 लाख तक के काम की सिफारिश कर सकते हैं एमपीलैड की गाइडलाइन के अनुसार लोकसभा सांसद देश के किसी भी इलाके में साल में एक बार 25 लाख तक के विकास कामों की सिफारिश कर सकता है। एमपीलैड के तहत अभी 5 करोड़ रुपए सालाना के विकास काम करवाए जा सकते हैं। एमपीलैड की गाइडलाइन के हिसाब से ही पैसा रिलीज होता है। गाइडलाइन के खिलाफ होने पर सांसद की सिफारिश रद्द भी हो सकती है। अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर लोकसभा सांसद सालाना 25 लाख के काम करवाने की सिफारिश कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद के लिए कोई सीमा नहीं है, वे देश भर में कहीं भी विकास कामों की सिफारिश कर सकते हैं।
अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 7 बिना नंबरी मोटरसाइकिलें जब्त की गईं और एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक (वृत्त अरनोद) चंद्रशेखर पालीवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना और लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधियों को पकड़ना है। दबिश के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए नाकाबंदी भी की और वाहनों की सघन जांच की। कार्रवाई में अशोक (31), पुत्र जियाराम, निवासी नादिया प्रभावती, थाना भोपालगढ़, जिला जोधपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कुल 18 वांछित अपराधी फरार चल रहे पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अरनोद थाना सहित अन्य थानों में एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास और फायरिंग जैसे गंभीर मामलों में कुल 18 वांछित अपराधी फरार चल रहे हैं। इन पर 15 हजार से 50 हजार रुपये तक के इनाम घोषित हैं। फरार वांछितों में याकूब, साहिल, शेरदिल उर्फ ददु, दशरथ, आसिफ, वाहिद खां, परवेज, शाहरुख, ईरान, शेर खान, जमशेद उर्फ सेठ लाल, आलम उर्फ सरफराज, अरबाज, शाहरुख उर्फ सरफराज खां, जावेद खां, कृष्ण उर्फ कारेश्वर डांगी और गुड्डा मीणा शामिल हैं। पुलिस ने सभी वांछित अपराधियों के परिजनों को उन्हें पुलिस के समक्ष पेश करने के लिए पाबंद किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वांछितों की गिरफ्तारी तक दबिश और तलाश की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वांछित अपराधियों या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इनाम घोषित मामलों में निर्धारित इनाम के अतिरिक्त अन्य मामलों में भी उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
धर्म परिवर्तन के आरोप में फरार आरोपी गिरफ्तार:धन की लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश
मिर्जापुर के राजगढ़ थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन से जुड़े एक मामले में फरार चल रहे आरोपी राजनाथ प्रजापति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनभद्र जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के बट झोरिया का निवासी है। यह गिरफ्तारी 7 नवंबर 2025 को राजगढ़ थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर हुई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि नामजद आरोपी ने उसे धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया था। इस तहरीर के बाद राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इस मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में राजगढ़ थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया। निर्देशों के क्रम में, 5 जनवरी 2026 को प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में राजगढ़ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। टीम ने आरोपी राजनाथ प्रजापति को राजगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना अभी जारी है और अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है। यदि इस प्रकरण में किसी अन्य आरोपी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रीवा नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति सामने आई है। महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ ने खुद स्वीकार किया है कि शहर के कई हिस्सों में अब भी दूषित पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरा बना हुआ है। हाल के दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से गंधयुक्त और दूषित पानी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद रीवा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में सतर्कता बढ़ी है। पहले भी मिलती रहीं शिकायतें, लापरवाही आई सामनेशहर के कई वार्डों से पहले भी पेयजल में गंदगी, बदबू और रंग बदलने की शिकायतें सामने आई थीं। शुरुआती जांच में जलप्रदाय व्यवस्था में लापरवाही के संकेत मिले थे। इसके बावजूद कई संवेदनशील क्षेत्रों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सकी, जिसे लेकर अब नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आयुक्त की समीक्षा बैठक, विभागों को सख्त निर्देशस्थिति को गंभीर मानते हुए नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने स्वास्थ्य, जलप्रदाय, स्वच्छता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त बोले– स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकताआयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि उन्होंने स्पष्ट किया कि दूषित पानी की शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। स्वच्छता व्यवस्था पर भी सख्तीआयुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी कड़े निर्देश दिए। नालियों की नियमित सफाई, कचरा उठान में किसी भी तरह की ढिलाई न होने देने और कचरा प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फील्ड टीमें तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। महापौर का समर्थन, कार्रवाई की चेतावनीमहापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ ने कहा कि नगर निगम द्वारा उठाए जा रहे कदम शहरवासियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। उन्होंने साफ किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। आयुक्त ने चेतावनी दी है कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीमें लगातार फील्ड में रहकर हालात की निगरानी करेंगी और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। निगम का उद्देश्य समय रहते ठोस कदम उठाकर रीवा को किसी भी अप्रिय स्थिति से सुरक्षित रखना है।
हरिद्वार की हर की पौड़ी से ‘हिंदू राष्ट्र’ के संकल्प के साथ निकली ‘हिंदू जन जागृति पदयात्रा’ अलीगढ़ के वाष्र्णेय मंदिर पहुंची। इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहीं हिंदुत्ववादी गायिका कवि सिंह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने सेकुलरिज्म के नाम पर देश को धर्मशाला बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को अब अपनी प्राचीन पहचान वापस लेनी होगी। राजनीतिक दल ने देश का स्वरूप बिगाड़ा कवि सिंह ने इतिहास और राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत प्राचीन काल से ही हिंदू राष्ट्र रहा है। यहां तक कि जब 1947 में धर्म के आधार पर विभाजन हुआ और पाकिस्तान बना, तब भी शेष भारत हिंदू राष्ट्र ही था। लेकिन एक विशेष राजनीतिक दल की नीतियों ने इसे ‘सेकुलर’ बना दिया। सेकुलर के नाम पर इसे एक ‘धर्मशाला’ में तब्दील कर दिया गया है। उनका कहना था कि यहां अपनों के सिवाय सबकी सुनी जाती है। बोलीं–हमें धर्मशाला नहीं, अपना सनातनी गौरव वापस चाहिए। तीर्थ स्थलों के लिए लगाने पड़ रहे कोर्ट के चक्कर गायिका ने मथुरा और अयोध्या का हवाला देते हुए कहा कि यह राम और कृष्ण की भूमि है। अपनी ही जमीन पर मंदिर बनाने के लिए हमें दशकों तक अदालतों में केस लड़ने पड़ते हैं। जब यह जमीन हमारी है तो जहां मन करेगा वहां मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जब हम राम लला के दर्शन करें तो राम लला के दर्शन होने चाहिए, दीवारों और मजारों के नहीं। हिंदू राष्ट्र के लिए बनाया तीन सूत्रीय रोडमैप कवि सिंह ने पदयात्रा के माध्यम से अपनी मांगों को जनता के सामने रखा। उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों के लिए पदयात्रा निकाली है। पहली मांग गौ संरक्षण की है। इसमें गाय को केवल पशु नहीं, बल्कि संवैधानिक रूप से राष्ट्रमाता घोषित करने की है। दूसरी में हिंदी को औपचारिकता से निकालकर वास्तविक राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलने की है। वहीं तीसरी मांग हिंदू तीर्थ स्थलों का प्रबंधन पूरी तरह सनातनी समाज के हाथ में हो और उनका स्वरूप प्राचीन वैभव जैसा हो। ‘बांग्लादेश जैसे हाे जाएंगे हालात’ सोमवार को अलीगढ़ से हाथरस से निकाली यात्रा में कवि सिंह ने कहा कि आज जो लोग चुप बैठे हैं, वे बांग्लादेश के हालात देख लें। वहां हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, अगर आज भारत के सनातनी नहीं जागे और संगठित होकर हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं की, तो कल यहां भी वैसे ही हालात होंगे। पाकिस्तान अगर गर्व से मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है, तो हमें अपनी पहचान बताने में शर्म नहीं होनी चाहिए। 16 दिसंबर से जारी है पदयात्रा का कारवां यह पदयात्रा 16 दिसंबर 2025 को उत्तराखंड के हरिद्वार से शुरू हुई थी। सैकड़ों युवाओं और सनातनी समर्थकों के साथ कवि सिंह हर की पौड़ी से पैदल चलकर मथुरा जा रही हैं। अलीगढ़ में जगह-जगह फूल-मालाओं से पदयात्रियों का स्वागत किया गया। पदयात्रा का समापन मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन के साथ होगा।
जिले के पूंछरी के लौठा में गैस सिलेंडरों में लगी आग के दौरान अदम्य साहस दिखाने वाले कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह को सोमवार को एसपी ओम प्रकाश मीना ने प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह घटना 3 जनवरी 2026 को पूंछरी के लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर के सामने एक गेस्ट हाउस में हुई थी। भंडारे की तैयारी के दौरान रसोई गैस के दो सिलेंडरों में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो गए। इसी दौरान पुलिस चौकी पूंछरी का लौठा, थाना सदर डीग पर तैनात कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने जलते हुए दोनों गैस सिलेंडरों को कमरे से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका और एक बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया गया। स्थानीय लोगों ने कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह के इस साहसिक कदम की सराहना की है। उनका मानना है कि यदि समय रहते यह कार्रवाई नहीं की जाती, तो आग विकराल रूप ले सकती थी और जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह की बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीना ने कहा कि ऐसे जांबाज पुलिसकर्मी विभाग की शान हैं और उनका यह कार्य अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
शिवपुरी में बिजली के करंट से 10 भेड़ों की मौत:5 घायल, पशुपालक को 2 लाख का नुकसान; मामला दर्ज
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम माढा गणेशखेड़ा में बिजली के करंट से 10 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे से पशुपालक को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, ग्राम अटलपुर निवासी घाशीराम पुत्र सोमा पाल (50) 5 जनवरी की रविवार देर रात करीब 2 बजे अपनी टपरिया में झाड़ू लगा रहे थे। उनकी भेड़ें टपरिया के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक भेड़ों के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि टपरिया के पास लगे बिजली के खंभे पर गिल्टोरा पाइप लाइन का इंसुलेटर बस्ट हो गया था, जिससे जमीन पर करंट फैल गया। करंट फैलने के कारण 10 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के समय देवी सिंह जाटव और राज्नु आदिवासी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बिजली का करंट बंद करवाने में मदद की। पीड़ित की सूचना पर रन्नौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई दशरथ सिंह राजपूत को सौंपी गई है।
मथुरा में पहली बार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन:8 से 10 जनवरी तक जुटेंगे हजारों शिक्षक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, मथुरा ने 58वें प्रांतीय सम्मेलन और शैक्षिक संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मेलन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की। संगठन की स्थापना वर्ष 1956 के बाद यह पहला अवसर है जब माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय सम्मेलन मथुरा जनपद में आयोजित किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन 8, 9 और 10 जनवरी 2026 को किशोरी रमण इंटर कॉलेज, मथुरा में संपन्न होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, मथुरा सांसद हेमा मालिनी और उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान कन्या विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, झंडा गीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। आयोजकों के अनुसार, प्रदेश के सभी 75 जनपदों से लगभग 7 से 8 हजार शिक्षक, शिक्षिकाएं और प्रधानाचार्य इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन में शामिल होने वाले शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को शिक्षा निदेशक द्वारा विशेष अवकाश भी अनुमन्य किया गया है। बाहर से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था के लिए शहर के 12 विद्यालयों में आवासीय प्रबंध किए गए हैं। 9 जनवरी को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चौधरी तेजवीर सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि यह सम्मेलन शिक्षकों की समस्याओं, शैक्षिक गुणवत्ता और नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
बस्ती में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप:कोर्ट के आदेश पर 1 नामजद समेत 3 पर केस दर्ज
बस्ती के थाना सोनहा क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और आगजनी का गंभीर मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना 8 जून 2025 की रात करीब आठ बजे हुई। वह अपने घर में अकेली खाना बना रही थी, तभी गांव का एक युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आया। आरोप है कि सभी ने उसे जबरदस्ती कमरे में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना के कुछ दिन बाद, 12 जून 2025 को आरोपियों ने उसके कमरे में आग लगा दी। इस कृत्य से उसे मानसिक और सामाजिक रूप से काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी। चूंकि मामले में पहले सुनवाई नहीं हुई, इसलिए पीड़िता ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना सोनहा में मुकदमा अपराध संख्या 004/2026 के तहत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपी देवराज थाना सोनहा क्षेत्र का निवासी है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी अज्ञात बताए जा रहे हैं। मुकदमे में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
डीडवाना में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन कार्यालय ने जागरूकता अभियान चलाया। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया के निर्देश पर यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान परिवहन निरीक्षक देवेंद्र अकोदिया ने डीडवाना-सीकर और डीडवाना-नागौर मार्ग पर स्थित बस स्टैंडों पर वाहन ड्राइवरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। परिवहन निरीक्षक ने वाहन ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सतर्कता से वाहन चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि ऐसा करने से सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होती है। अकोदिया ने तेज गति, लापरवाही से वाहन चलाने और नियमों की अनदेखी के दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख सड़क सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इनमें राह वीर स्कीम, सड़क सुरक्षा मित्र कार्यक्रम, जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम और केशलैस ट्रीटमेंट योजना-2025 प्रमुख थीं। इन योजनाओं का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता, नागरिक सहभागिता और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कार्यक्रम के अंत में वाहन ड्राइवरों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
ललितपुर जिले के मड़ावरा विकासखंड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कारीटोरन में श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। क्षेत्रीय जैन समाज ने सोमवार को व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। यह महोत्सव आध्यात्मयोगी आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद और मुनि श्री समत्व सागर एवं शीलसागर महाराज के सानिध्य में आयोजित होगा। महोत्सव के प्रमुख पात्रों का चयन 25 जनवरी को मुनिसंघ की उपस्थिति में किया जाएगा। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री समत्व सागर महाराज ने पंचकल्याणक की महिमा को अद्वितीय बताया। उन्होंने कहा कि प्राचीन क्षेत्रों का संरक्षण आवश्यक है, तभी हमारी संस्कृति सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने कारीटोरन क्षेत्र की प्राचीनता का उल्लेख करते हुए समाज से इन धरोहरों के संरक्षण का आह्वान किया। मुनि शीलसागर महाराज ने प्रभु भक्ति चिंतन के साथ धर्मसभा का मंगलाचरण किया। प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुन्नालाल जैन सैदपुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्य सलाहकार इंजीनियर अनिल जैन अंचल भी उपस्थित रहे। महोत्सव के निर्देशक पंडित महेश जैन डीमापुर ने बताया कि यह महामहोत्सव 7 मार्च से 13 मार्च 2020 तक आयोजित होगा। इस दौरान अतिशय क्षेत्र पर 11 फुट की खड़गासन चौबीसी की भव्य प्रतिष्ठा की जाएगी। मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित कमल कुमार कमलांकुर भोपाल होंगे। महोत्सव के सौभाग्यशाली पात्रों को लेकर क्षेत्रीय जैन समाज में भारी उत्साह है। स्वयंसेवी संस्थाएं भी आयोजन को भव्य बनाने के लिए एकजुट होकर काम कर रही हैं। महोत्सव के महामंत्री शिखरचंद जैन भेलसी ने बताया कि इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित जैन धर्मावलंबियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त, शासन-प्रशासन के कई राजनेताओं के भी पहुंचने की संभावना है।
बाउंड्री विवाद में चली गोली, एक घायल:पूर्व फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में प्लांट की बाउंड्री को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं। यह घटना थाना हाईवे क्षेत्र की कृष्ण धाम कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार, नटवर नगर धौली प्याऊ निवासी 60 वर्षीय प्रीतम सिंह अपने प्लांट की बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। उनके बराबर में जनार्दन फौजी का प्लांट स्थित है। जनार्दन का आरोप है कि प्रीतम सिंह उनकी जमीन पर करीब पांच फीट आगे बढ़कर बाउंड्री बना रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गोलीबारी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर रिटायर्ड फौजी जनार्दन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। गोली प्रीतम सिंह के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना हाईवे पुलिस और सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी जनार्दन (लगभग 65 वर्ष) एक रिटायर्ड फौजी हैं और थाना कोतवाली क्षेत्र की राधिका विहार फेस-2 कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल और बंदूक बरामद की है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन हथियारों का लाइसेंस जम्मू से जारी हुआ था। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिल्डर से 2.44 करोड़ की ठगी:जमीन लीज के नाम पर ठगा, पांच आरोपी नामजद
इंदिरापुरम में एक बिल्डर से 2.44 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ ग्रींस निवासी बिल्डर मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। मनोज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में कुछ लोग उनसे प्रॉपर्टी डीलर बनकर मिले थे। उन्होंने खुद को जमीन का विशेषज्ञ बताते हुए मोहन नगर कर्मचारी आवास समिति लिमिटेड, वैशाली की जमीन लीज पर दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने कुछ दस्तावेज भी दिखाए, जिससे बिल्डर को उन पर भरोसा हो गया। आरोपियों ने मनोज कुमार सिंह को छह महीने के भीतर जमीन की लीज पूरी कराने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर बिल्डर ने 2020 से 2022 के बीच विभिन्न किस्तों में कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपये उन्हें दिए। तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी जमीन की लीज नहीं कराई गई। जब मनोज कुमार सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पहले टालमटोल की और बाद में जमीन देने या रुपये लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद मनोज कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला एंटी फ्रॉड सेल को सौंपा गया, जहां जांच में आरोप सही पाए गए। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने सतीश शर्मा, भूषण त्यागी, योगेंद्र मुगराई, संजीव सोनी और साजिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।
बरेली में शिक्षक समायोजन पर उठे सवाल:प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रक्रिया की पारदर्शिता का मुद्दा उठाया
बरेली में बेसिक शिक्षकों के हालिया समायोजन को लेकर असंतोष बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस प्रक्रिया की प्रशासनिक पारदर्शिता और नियमों के पालन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। संघ का आरोप है कि समायोजन न तो समान रूप से लागू किया गया और न ही शिक्षकों की व्यावहारिक समस्याओं पर ध्यान दिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष शिव स्वरूप शर्मा और जिला मंत्री रोहित सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का आरोप है कि महिला शिक्षकों को उनके ही विकास खंड में समायोजन में प्राथमिकता नहीं दी गई। इसके कारण उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे उनकी व्यक्तिगत समस्याएं बढ़ गई हैं और शैक्षिक कार्य भी प्रभावित हो सकता है। शिक्षक संघ ने यह भी बताया कि कुछ विद्यालयों में हाल ही में पद भरे जाने के बावजूद शिक्षकों को हटा दिया गया। वहीं, अन्य विद्यालयों में विषय अध्यापकों का संतुलन बिगड़ गया है। कई जूनियर विद्यालयों में एक ही विषय के एक से अधिक शिक्षक तैनात हो गए हैं, जबकि कुछ स्कूलों में आवश्यक विषय विशेषज्ञों की कमी हो गई है। संघ ने आरोप लगाया कि समायोजन से पहले शिक्षकों से विद्यालय विकल्प नहीं लिए गए, जबकि यह प्रक्रिया पहले अपनाई जाती रही है। इसके अतिरिक्त, अन्य जनपदों में कनिष्ठ शिक्षकों का समायोजन किया गया, जबकि बरेली में वरिष्ठ शिक्षकों को स्थानांतरित कर दिया गया। इससे शिक्षकों में असंतोष और बढ़ गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि समायोजन प्रक्रिया की दोबारा समीक्षा की जाए और शासनादेशों के अनुरूप निष्पक्ष तरीके से इसे लागू किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शिव स्वरूप शर्मा, रोहित सिंह, अजरार हुसैन सहित कई शिक्षक शामिल थे। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
पानीपत जिले में सामाजिक संस्था फेला उजियारा फाउंडेशन ने सोमवार को गांव काकोदा में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सर्दी से जूझ रहे प्रवासी श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए।कड़ाके की ठंड के बीच कंबल पाकर श्रमिकों को राहत मिली। स्थानीय लोगों ने भी संस्था के इस कार्य की सराहना की। फाउंडेशन की अध्यक्ष कुमारी रंजीता कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब हम एक-दूसरे की पीड़ा को महसूस करें। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य केवल सहायता करना नहीं, बल्कि लोगों के भीतर संवेदना, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। लोगों से की जरूरतमंदों की मदद की अपील कुमारी कौशिक ने कहा कि सर्दी में एक कंबल केवल वस्त्र नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और अपनापन होता है। उन्होंने कहा कि यदि समाज का हर सक्षम व्यक्ति जरूरतमंद के साथ खड़ा हो जाए तो कोई भी मजबूरी अभिशाप नहीं बन सकती। भारी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद कुमारी कौशिक यह भी बताया कि संस्था सेवा को दान नहीं, बल्कि अपना कर्तव्य मानती है और भविष्य में भी मानवता के उजाले को फैलाने का प्रयास करती रहेगी।संस्था द्वारा किए गए इस कार्य को समाज के विभिन्न वर्गों ने सराहनीय और प्रेरणादायक बताया है। इस कार्यक्रम में गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर भी उपस्थित रहे।
जिले की सभी तहसीलों में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह दिवस होना था, लेकिन एडीएम दोपहर करीब 1:20 बजे पहुंचीं। इससे पहले उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार और नायब तहसीलदार फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। समाधान दिवस में सर्वाधिक मामले राजस्व से संबंधित रहे। हालांकि, सरकार के निर्देश पर इन दिवसों का आयोजन हो रहा है, लेकिन समस्याओं का प्रभावी निदान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। घुरेहटा ग्राम पंचायत निवासी दलित राममिलन ने समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने लगभग 100 बार शिकायतें की हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया है। इस बार भी एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल को मामले की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। सेवरा माली का पुरवा गांव निवासी शकिल अहमद ने शिकायत की कि कुछ लोगों द्वारा शमशान भूमि (गाटा संख्या 141) पर कब्जा किया जा रहा है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। परसवां गांव निवासी कालू ने बताया कि उनकी विवादित भूमि का मामला न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन सदर फैजाबाद में विचाराधीन है, फिर भी कुछ लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम ने थानाध्यक्ष इनायत नगर और राजस्व निरीक्षक को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश दिया। कुमारगंज नगर पंचायत के पिंगला गांव निवासी सुधाकर ने शिकायत की कि गाटा संख्या 623, जो रास्ते के मद में दर्ज है और जिसका कुछ हिस्सा एनएचआईए 330ए सड़क के लिए अधिग्रहित हो चुका है, उस पर जग प्रसाद जबरन कब्जा किए हुए हैं। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। रामपुर गौहनिया गांव निवासी कल्लव ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी भूमि 84 कोसी परिक्रमा के लिए ली गई थी, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इस पर एसडीएम ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सलूंबर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सलूंबर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत चीफ ऑफिसर (मुख्य अधिकारी) पद हेतु महेश कुमार जोशी तथा असिस्टेंट पद हेतु मुकेश कुमार मेहता, फाल्गुनी शर्मा एवं संचित सुहलका का चयन किया गया। चयन उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय सलूंबर में नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए। बार एसोसिएशन ने किया सम्मान नियुक्ति के पश्चात जिला बार एसोसिएशन सलूंबर की ओर से चयनित अधिवक्ताओं के सम्मान में बार सभागार में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महेश जोशी एवं मुकेश मेहता सहित सभी चयनित अधिवक्ताओं का पगड़ी एवं उपरना पहनाकर सम्मान किया गया। बार एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नियुक्त अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को त्वरित व प्रभावी न्यायिक सहायता मिलेगी। न्याय प्रणाली को मिलेगी मजबूती कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल की स्थापना से जिले में निशुल्क विधिक सहायता प्रणाली को मजबूती मिलेगी और न्याय तक आमजन की पहुंच और अधिक सशक्त होगी। इस अवसर पर संख्या में वकील,समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं समस्त बार एसोसिएशन के सदस्य एवं विधिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कवर्धा जिले के चिल्फी क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बनी मस्जिद के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मस्जिद को ढहा दिया गया है। यह मस्जिद 2019 में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय पारित एक प्रस्ताव के आधार पर बनाई गई थी। ग्रामीणों ने इसे अवैध बताया और गृह मंत्री से शिकायत की थी। शिकायत के बाद प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ। एसडीएम मौके पर मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की। बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग ग्रामीणों का कहना है कि चिल्फी घाटी की खूबसूरती और आदिवासी संस्कृति को देखते हुए यहां आदिवासी समाज के आराध्य भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाए। मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष प्रकाश धारवैया ने कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद अब इसी स्थान पर भगवान बिरसा मुंडा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।
अयोध्या में 7 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएँ:150 पर्यवेक्षक तैनात, CCTV कैमरे की निगरानी में होंगी
अयोध्या में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएँ आगामी 7 से 16 जनवरी तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएँगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं के लिए 150 पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। इन प्री बोर्ड परीक्षाओं को यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षाओं की रिहर्सल माना जा रहा है। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएँ आंतरिक परीक्षण के तहत ही संपन्न कराई जाएँगी। निर्देशों के अनुसार, केंद्रों को परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा और प्रतिदिन की परीक्षा रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजनी होगी। इसके अतिरिक्त, 16 जनवरी तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएँ पूरी शुचिता और नकल विहीन तरीके से कराई जाएँगी। परीक्षा अवधि (7 से 16 जनवरी) के दौरान विभाग के पर्यवेक्षक लगातार कॉलेजों का भ्रमण करते रहेंगे। इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है: 7 जनवरी को अंग्रेजी, 8 जनवरी को सामान्य हिंदी/साहित्यिक हिंदी, 9 जनवरी को गणित/जीव विज्ञान/इतिहास, 10 जनवरी को भौतिक विज्ञान/समाजशास्त्र, 12 जनवरी को रसायन विज्ञान/भूगोल, 13 जनवरी को अर्थशास्त्र, 15 जनवरी को नागरिक शास्त्र और 16 जनवरी को संस्कृत की परीक्षा होगी। वहीं, हाई स्कूल प्री बोर्ड परीक्षा के लिए कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है: 7 जनवरी को अंग्रेजी, 8 जनवरी को हिंदी, 9 जनवरी को गणित/गृह विज्ञान, 10 जनवरी को विज्ञान, 12 जनवरी को सामाजिक विज्ञान, 13 जनवरी को चित्रकला, 15 जनवरी को संस्कृत और 16 जनवरी को कंप्यूटर की परीक्षा ली जाएगी। सभी प्री बोर्ड परीक्षाओं का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 लेपटॉप, 46 मोबाइल, 42 सिम कार्ड, 36 एटीएम, 9 चेकबुक और 16 बैंक पासबुक जब्त की है। सुखरे थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि आरोपी विशाल यादव पिता जितेन्द्र सिंह निवासी पटेल नगर, भीलवाडा, विजयसिंह पिता गोपालसिंह निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाडा, मोहम्मद परवेज खान पिता बाबू खान निवासी प्रतापनगर भीलवाड़ा, मनीष राठौड पिता दिनेश निवासी महावीर नगर कोटा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है। दो आरोपी मास्टर माइंड सौरभ उपाध्याय और सुमित चंदेल फरार है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। कमीशन पर खरीदते थे लोगों के खाते थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विशाल यादव, विजयसिंह, मोहम्मद परवेज और मनीष राठौड अपने साथी सौरभ उपाध्याय और सुमित चंदेल के साथ मिलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते थे। ये अलग-अलग लोगों से कमीशन पर खाते खरीदते थे। फिर अलग-अलग लोगों को झांसा देकर धोखे में रखते हुए ऑनलाइन गेम की राशि इन खातों में ट्रांसफर करा देते थे। इसी तरह ये अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचते और बैंक खाते खदीदने बेचने का संगठित गिरोह बनाकर काम करते थे।
शाजापुर जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने आदेश जारी कर 60 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों में निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। इन्हें जिले के विभिन्न थानों, चौकियों, पुलिस लाइन, महिला थाना, यातायात शाखा और विशेष शाखाओं में नई पदस्थापना दी गई है। इन तबादलों में थाना प्रभारी स्तर से लेकर आरक्षक स्तर तक के कर्मी प्रभावित हुए हैं। कई अधिकारियों को नई थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कुछ को पुलिस लाइन, यातायात थाना, महिला सुरक्षा शाखा और डीसीबी में पदस्थ किया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। ये तबादले आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे। देखें पूरी लिस्ट
राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित प्रकरणों, अनुपस्थिति और निर्धारित प्रक्रियाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन कार्यालय के लेखापाल को ई-ऑफिस में लॉगिन न करने के कारण निलंबित कर दिया गया। ई-ऑफिस में फाइल डिस्पोजल में खराब प्रदर्शन के लिए सहायक संचालक रेशम का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 8 आवेदन समय सीमा से बाहर निपटाने पर सीईओ जनपद खिलचीपुर गोविंद सिंह सोलंकी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। मंडी सचिव पर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजासीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का संतोषजनक समाधान न करने पर मंडी सचिव अशोक कुमार राठौर के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त को भेजने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, ईई मोहनपुरा-कुंडालिया को 163 लंबित कार्यालयीन प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने का आदेश दिया गया। ईई डब्ल्यूआरडी सुठालिया को फाइल डिस्पोजल में खराब प्रदर्शन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सार्थक ऐप पर जॉब अटेंडेंस न लगाने वाले कर्मचारियों के वेतन भी रोके गए। बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीबैठक में अनुकंपा नियुक्तियों के लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने और रोजगार मेले की तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य सभी व्यवस्थाओं में सुधार, समयबद्ध निराकरण और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि लंबित प्रकरण, अनुपस्थिति या समय सीमा उल्लंघन पर वेतन रोकने, निलंबन और जुर्माना जैसी सख्त कार्रवाई तत्काल की जाएगी। बैठक के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में जवाबदेही का माहौल बन गया है। कलेक्टर ने साफ संदेश दिया कि हर स्तर पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
बुलंदशहर में OLX पर कार बेचने वाले से ठगी:टेस्ट ड्राइव के बहाने शातिर ठग कार लेकर फरार
बुलंदशहर में OLX पर कार बेचना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। एक शातिर ठग टेस्ट ड्राइव के बहाने उसकी स्विफ्ट कार लेकर फरार हो गया। यह घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की नई मंडी के पास हुई है। जानकारी के अनुसार, कार मालिक ने अपनी स्विफ्ट कार बेचने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखकर एक युवक ने फोन पर खुद को खरीदार बताया और खुर्जा में मिलने का स्थान तय किया। तय स्थान पर पहुंचने के बाद आरोपी ने कार की टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। जैसे ही कार मालिक आरोपी के साथ बैठकर कार दिखाने लगा, आरोपी मौका पाकर टेस्ट ड्राइव के नाम पर कार लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार के बाद जब आरोपी वापस नहीं लौटा, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी कार लेकर फरार होता दिख रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद-फरोख्त के दौरान पूरी सतर्कता बरतने और टेस्ट ड्राइव या लेन-देन के समय आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।
सुल्तानपुर नगर पालिका परिषद और मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (MTI) ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत 'गार्बेज फ्री सिटी' विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुल्तानपुर को कचरा मुक्त बनाने की रणनीति पर चर्चा करना और सहयोग बढ़ाना था। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता प्रांजल शुक्ला, नृतिका अनन्या श्रीवास्तव और समाजसेवी डॉ. अनूप मिश्रा को 'गार्बेज फ्री सिटी' के लिए सुल्तानपुर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, शहर के प्रसिद्ध यूट्यूबर सलीम इदरीसी, मेहंदी हसन, अभिषेक, अखिलेश यादव, सचिन पुजारी, पवन नन्दा, शिव श्रीवास्तव और मोहसिन खान को संस्था द्वारा लोकल इन्फ्लुएंसर नामित किया गया। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों को शॉल, डायरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त तहसीलदार अब्दुल हई ने किया। मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सरवर रहमान, अध्यक्ष जावेद अहमद, प्रबंधक नजीब अहमद सहित विजय विद्रोही, संदीप सिंह, राजन सिंह, आयुष डिरोलिया, मोहम्मद कमर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जहीन, हमजा जावेद, गुलफाम अहमद, शाने अली, जीशान अहमद, राकेश विद्यार्थी, रमेश सिंह टिन्नू, अनिल कुमार, अब्दुल मोमिन, शिल्पा और जरीना जैसे सहयोगी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बस्ती में सुभासपा की मासिक बैठक संपन्न:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श
बस्ती में सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की मासिक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष मनोज राजभर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वृजभूषण मिश्र ने विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर बूथों के गठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामललित चौधरी ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को लेकर पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। जिलाध्यक्ष मनोज राजभर ने बताया कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गंभीरता से ले रही है और मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुभासपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। बैठक का संचालन राजेश राजभर ने किया। मासिक बैठक में मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर, एम.एस.सी. प्रतिनिधि उमेश राजभर, चतुर्भुजी पाण्डेय, मनोज शुक्ल, वीरेन्द्र मिश्र, लक्ष्मी देवी राजभर, प्रभावती देवी, निशा देवी, सत्येन्द्र शुक्ल, अजय, विजय, उमेश यादव, टिम्मल राजभर, अर्जुन राजभर, अनुराग सिंघानिया, राजन राजभर, धर्मराज, राजमन, जीतेन्द्र, महेन्द्र राजभर, दीनानाथ चौधरी, परशुराम चौधरी, अश्वनी राजभर, बाल गोविन्द ओझा, जगराम राजभर, राम सुरेश राजभर, पुष्पा देवी, माया देवी और इशरावती सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में 72वीं वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे। यहां उन्होंने सर्विसेज और पंजाब की टीम से परिचय प्राप्त किया और मैच का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान नार्थ ईस्ट दिल्ली के सासंद मनोज तिवारी ने बनारस और सिगरा स्टेडियम को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा प्रधानमंत्री ने बनारस के रस को ठीक तरह से तैयार किया है। जिसका फायदा यहां के लोगों को हो रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत में टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच न खेलने का ऐलान करने के सवाल पर उन्होंने उसे टाल दिया और कहा आज सिर्फ वॉलीबाल की बात कीजिए। प्रधानमंत्री ने बनारस के रस को ठीक से तैयार किया सिगरा स्टेडियम के सवाल पर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा - बनारस में सारा रस था लेकिन उसे ठीक से तैयार करने की जरूरत थी। यह बनारस का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे तैयार किया। यही सिगरा स्टेडियम है जब हम यहां आते थे तो ऐसा लगता था किसी बियाबान में आ गए हैं। सूखा-सूखा सा हर तरफ दिखाई देता था। आज प्रधानमंत्री के विजन से यहां का स्वरुप ऐसा हो गया है कि गर्व होना आवश्यक है। हम उनका धन्यवाद देते हैं। इसके अलावा यूपी सरकार ने उनकी सोच को साकार किया। आतंकियों के लिए कानून हमारा पर्याप्त है मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आतंकी उमर खालिद की जमानत अर्जी खारिज करने पर मनोज तिवारी ने कहा - दिल्ली में जो हुआ वो मेरे ही लोकसभा क्षेत्र में साल 2020 में हुआ था। आतंकियों और अपराधियों के लिए हमारी सरकार में कानून पर्याप्त हैं। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलेगी मेरा ऐसा विश्वास है और ऐसे लोगो जिनकी वजह से बेकसूरों की जानें गईं हो कानून उन्हें कैसे छोड़ देगा। खिलाड़ियों से किया परिचय मनोज तिवारी ने इसके पहले - सिगरा स्टेडियम के इनडोर स्टेडियम में सर्विसेज और पंजाब की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने मैच के पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया। इसके बाद काफी देर तक मैच देखा और तालियां बजाते रहे। बता दें कि आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश ने अपना मैच जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में लगातार 3 सेटों में उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को हराकर पूरा अंक प्राप्त किया।
राष्ट्र सेविका समिति बाड़मेर का 7 दिवसीय प्रथम शिक्षा वर्ग का समापन सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर लंगेरा में सम्पन्न हुआ। कड़कड़ाती ठंड में सुबह साढ़े पांच बजे से रात 10 बजे तक कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन कर प्रशिक्षण लिया। इसमें 3 जिलों के 14 खंडों से 88 शिक्षार्थी, शिक्षिका, प्रबंधिता अधिकारी समेत 199 की सेविकाएं शामिल हुई। प्रांत कार्यवाहिका सुमन रावलोत ने कार्य कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते है। दरअसल, राष्ट्र सेविका समिति बाड़मेर की तरफ से 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक 7 दिवसीय प्रारंभिक वर्ग आदर्श विद्या मंदिर लंगेरा में लगाया गया। इसमें बाड़मेर विभाग के 3 जिलों में 14 खंडों से 88 शिक्षार्थी, शिक्षिका, प्रबंधिका, अधिकारी सहित 119 सेविकाएं शामिल हुई। यह प्रशिक्षण सुबह साढ़े पांच बजे से रात 10 बजे तक कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन किया गया। इन दिनों में चिंतन सूत्र, योगासन, प्रात शाखा, लेखन कार्य, बौद्धिक व बिंदु संकलन, आचार पद्धति, चर्चा, कार्यशाला, भजन-गीत अभ्यास, आनंद वेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया। समापन प्रोग्राम में अध्यक्ष प्रेम लता वासु, मुख्य अतिथि सरोज कंवर, वर्गाधिकारी पंकज चौधरी, विभाग कार्यवाहिका भावना चौधरी, पालक विस्तारिका तृप्ति शर्मा, वर्ग कार्यवाहिका जमना पुरोहित,और बाड़मेर जिला कार्यवाहिका दुर्गा के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ । कार्यक्रम में जोधपुर प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका सुमन रावलोत ने बौद्धिक वक्ता की भूमिका में सद्गुण निर्मिति का केंद्र शाखा विषय पर उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है। इस संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है। कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते है। इस प्रारम्भिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में विभाग कार्यवाहिका भावना चौधरी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिले की रुदौली तहसील स्थित सिद्ध पीठ माँ कामाख्या धाम में आयोजित नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत 5 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित इस प्राचीन धाम में 28 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ था। नौ दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचन पंडित माताफेर तिवारी (निर्मोही सुल्तानपुरी) द्वारा किया गया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। 4 जनवरी को विधि-विधान से हवन की पूर्णाहुति संपन्न हुई। इसके बाद 5 जनवरी को आयोजित विशाल भंडारा सुबह 4 बजे से देर रात तक चलता रहा। आयोजकों के अनुसार, जब तक अंतिम श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण नहीं कर लिया, तब तक भंडारा निरंतर चलता रहा। कार्यक्रम के आयोजक एवं माँ कामाख्या धाम के मुख्य पुजारी बृज किशोर मिश्र ने बताया कि यह आयोजन माँ भगवती की कृपा और भक्तों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वहीं आचार्य मनोज मिश्र ने कहा कि माँ कामाख्या सच्चे मन से की गई कामनाओं को पूर्ण करती हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर, अखंड ज्योति से जुड़े श्रद्धालु, संत-महात्मा एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार:बारादरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बरेली पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना बारादरी पुलिस ने शाहदाना रेलवे ग्राउंड क्षेत्र से एक आदतन अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान देवचरा, थाना भमोरा निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी उर्फ राजा/जलाल/चायनीज (लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना बारादरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ बरेली जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियार अपने पास रखने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी अपराध नियंत्रण अभियान की दिशा में एक सख्त संदेश है। आदतन अपराधियों पर निगरानी बढ़ाई गई है और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना बारादरी की टीम शामिल रही, जिसमें प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सौरभ डेढ़ा, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार और कांस्टेबल निखिल तोमर शामिल थे।
श्रावस्ती। ग्रामीण स्तर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने तहसील जमुनहा परिसर में ग्राम प्रहरियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों से सीधे बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। ग्राम प्रहरियों द्वारा उठाए गए मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही, ग्राम प्रहरियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रहरियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम और समय पर सूचनाएं उपलब्ध कराने में ग्राम प्रहरी प्रशासन की एक सशक्त कड़ी हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रहरियों से अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सजगता के साथ करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस और समाज के बीच एक मजबूत सेतु का काम करते हैं। उनकी सतर्कता और समय पर दी गई सूचनाएं कई बार गंभीर अपराधों को घटित होने से पहले ही रोकने में सहायक होती हैं। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही, विवाद अथवा असामान्य घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि निष्पक्षता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ किए गए कार्यों से ही ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
विवाहिता को गर्म पानी से जलाया, हालत गंभीर:देवरिया में दहेज के लिए ससुरालवालों पर आरोप
देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के खोराराम गांव में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को गर्म पानी डालकर जलाने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना में विवाहिता बुरी तरह झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की पहचान आशा विश्वकर्मा (22) के रूप में हुई है, जो दीपक विश्वकर्मा की पत्नी और खोराराम गांव की निवासी है। उसका मायका पिपरा चंद्रभान गांव में है। आशा की शादी चार साल पहले हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं – एक तीन माह का बेटा पतरू और एक करीब दो साल का बेटा लड्डू। उसके पति बाहर रहते हैं। मायके पक्ष का आरोप है कि आशा को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। इसी कारण वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी। 12 दिसंबर को ससुराल के लोग उसे विदा कराकर वापस ले गए थे, जिसके बाद से दहेज को लेकर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर उस पर गर्म पानी डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद ससुराल वालों ने मामले को छिपाने का प्रयास करते हुए उसे एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए। सोमवार को किसी माध्यम से मायके वालों को घटना की जानकारी मिली। वे तुरंत खोराराम पहुंचे और फिर सदर कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की गई। मायके पक्ष ने अपनी शिकायत में सास, जेठानी और ननद पर मिलकर आशा को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
सीधी के सेमरिया में हनुमानगढ़ तिराहे पर स्थित एक कियोस्क बैंक में संचालक पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। हॉकी और डंडों से लैस हमलावरों ने बैंक संचालक विनोद कुमार साकेत को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं संचालक का इलाज किया जा रहा है। अचानक बैंक में घुसे, हॉकी-डंडों से मारा स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से आए 3 हमलावरों ने सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा किया और अचानक बैंक में घुस गए। दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने संचालक विनोद कुमार साकेत पर हमला किया और बैंक में रखे लैपटॉप, प्रिंटर और नोट गिनने की मशीन को तोड़ दिया। इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों की आक्रामकता देखकर ग्राहकों में भगदड़ मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया इसके बाद सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घायल संचालक विनोद कुमार साकेत को प्राथमिक उपचार के बाद सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संचालक ने सुरक्षा की मांग की विनोद कुमार साकेत ने बताया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी और यह हमला सुनियोजित प्रतीत होता है। उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी सेमरिया केदार परौहा ने बताया आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। मामले की गहनता से जांच कर रहे है, ताकि हमले के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
सिद्धार्थनगर जिले में गोवंश संरक्षण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौशालाओं में किसी भी स्तर पर अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को जिलाधिकारी ने नगर पंचायत डुमरियागंज स्थित कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में 105 गोवंश संरक्षित पाए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर और डॉक्टर व अधिकारी निरीक्षण रजिस्टर की गहन जांच की। दस्तावेजों की समीक्षा में सामने आया कि गोवंश का चिकित्सकीय निरीक्षण संतोषजनक नहीं हो रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्वयं गोवंश को गुड़ और केला खिलाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डॉक्टरों द्वारा गोवंश की नियमित स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जाए। इसके अतिरिक्त, हरा चारा, भूसा और पोषाहार की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ठंड के मौसम को देखते हुए गोवंश को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने पर भी विशेष जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 जनवरी को विकासखंड जोगिया के ग्राम खेतवल मिश्र स्थित गौशाला में गायों की अर्धमृत अवस्था से संबंधित खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने से पूर्व जब दैनिक भास्कर ने जिलाधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया। जनवरी की शाम को ही संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजकर गौवंश का उपचार कराया गया और चारे की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
सहारनपुर में उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। यह प्रदर्शन शारदा नगर स्थित कोयला गेट पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुईं। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, प्रदेश अध्यक्ष भारती त्यागी और जिला अध्यक्ष श्वेता सैनी ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दो, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो और दोषियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए, जिससे उनका आक्रोश स्पष्ट दिखा। वक्ताओं ने कहा कि देहरादून निवासी अंकिता भंडारी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह मामला केवल उत्तराखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि देशभर की महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर सवाल बन चुका है। उन्होंने जोर दिया कि जब उत्तराखंड में महिलाएं सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रही हैं, तो उत्तर प्रदेश की महिलाएं भी इस संघर्ष में उनके साथ खड़ी हैं। महिला कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच नहीं होगी, तब तक पीड़िता और उसके परिवार को न्याय नहीं मिल सकता। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, जो बेहद शर्मनाक है। प्रदर्शन के दौरान यह भी चेतावनी दी गई कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं। महिला कांग्रेस ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए और अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह लड़ाई सिर्फ अंकिता भंडारी के लिए नहीं, बल्कि देश की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान के लिए है, और न्याय मिलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
भीलवाड़ा में प्लांट लवर सोसायटी द्वारा 10 जनवरी से 14 जनवरी तक पांच दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है। 10 जनवरी को इस प्रदर्शनी की शुरुआत संत महात्माओं के द्वारा की जाएगी। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 से रात 10 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी और बच्चों के लिए दोपहर 1 बजे तक विशेष टाइमिंग रखी गई है।आयोजन को लेकर प्लांट लवर सोसायटी द्वारा आज एक प्राईवेट कॉलोनी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। 5 दिन तक चलेगी प्रदर्शनी आयोजन की जानकारी साझा करते हुए समिति के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा में तीसरी बार पांच दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है।5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में प्लांट्स की विभिन्न वैरायटी अवलोकन और सेल के लिए रखी गई है।इस दौरान विशेष प्रजातियाँ बोन्साई उद्यान ,सक्युलेंट उद्यान औषधीय उद्यान,मौसमी फूलों के पौधे, इसमें नासिक, पुणे एवं अन्य कई स्थानों से पौधे मंगवाकर यहां तैयार किए गए हैं।अलग-अलग पौधों को घर पर रखकर विशेष रूप से तैयार किया गया है। स्कूली स्टूडेंट्स की रहेगी सहभागिता लगभग 500 स्कूलों में इस कार्यक्रम की सूचना दी गई है तथा 50 से अधिक स्कूलों से संपर्क किया गया है।8 स्कूलों के बच्चे यहाँ आकर पुष्प प्रदर्शनी लगाएंगे विभिन्न प्रकार की फूलों से बनी स्टैच्यू यहाँ प्रदर्शित की जाएँगी।इसमें जीएसएलवी एमके-III (LVM-3) प्रमुख आकर्षण रहेगा जो भारत में निर्मित भारी भार उठाने वाला प्रक्षेपण रॉकेट है। प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन फ्लावर शो के दौरान फूलों की रंगोली , कंटेनर गार्डनिंग, पुष्प सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।मुख्य आकर्षण के रूप में 10 जनवरी को ड्रीम्स रॉकस्टार बैंड, जयपुर द्वारा म्यूज़िकल शो का कार्यक्रम रहेगा।अंतिम दिन संगीतमय योगासन का आयोजन किया जाएगा।विवेकानंद केंद्र के द्वारा विभिन्न स्कूलों की 500 बालिकाओं के द्वारा सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन एवं 11 बालिकाओं द्वारा वन्देमातरम का गायन किया जाएगा।
हाथरस के मां रामवती महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलनों की आह्वान बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद और जिला कार्यवाह रामकिशन ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विभाग प्रचारक गोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हिंदू समाज के संरक्षण, संगठन, जागरण और धर्म रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू समाज की शक्ति के कारण ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष उत्साह के साथ मना रहा है। उन्होंने कहा कि हर तरफ भगवा ध्वज लहराने चाहिए, विजय पताकाएं जोश भरनी चाहिए, और शंखनाद की गूंज के साथ 'हर हर महादेव' और 'जय जय श्रीराम' का जयघोष होना चाहिए। उन्होंने प्रत्येक हिंदू परिवार से इन उत्सवों में शामिल होकर गर्व महसूस करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि इन हिन्दू सम्मेलनों में सभी ग्राम पंचायतों और बस्तियों के समस्त हिन्दुओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहा है। विजयदशमी से शुरू हुई इन उत्सवों की श्रृंखला में घर-घर संपर्क अभियान पूरा हो चुका है। अब 15 जनवरी से 15 फरवरी तक हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। बैठक का संचालन सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी ने किया। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद... इस अवसर पर जिला प्रचारक जय किशोर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राना, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, विभाग योग प्रमुख अमरवीर सिंह, विभाग योग प्रमुख हजारी लाल, मुख्य मार्ग प्रमुख रवि, जिला कार्यवाह रामकिशन, सह जिला कार्यवाह आलोक पचौरी, जिला बौद्धिक प्रमुख पवन शर्मा, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजीव पुंढीर, जिला संपर्क प्रमुख अरविंद सिसौदिया, जिला सह संपर्क प्रमुख मुकेश बंसल, जिला सेवा प्रमुख योगेश बागड़ी, जिला सह सेवा प्रमुख अर्जुन सिंह, जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर, जिला अभिलेखागार प्रमुख सागर शर्मा और जिला सह विद्यार्थी प्रमुख हर्षित गुप्ता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
भाकियू लोकशक्ति का मथुरा में प्रदर्शन:किसानों की समस्याओं पर डीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
मथुरा में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं, जिससे किसानों में नाराजगी है। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मथुरा के बाढ़ पीड़ित किसान, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसान और सोनभद्र के भैरसावर गांव में चकबंदी से प्रभावित किसान लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर संगठन ने एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरने का आह्वान किया था। इसके तहत जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। जिलाध्यक्ष ने बिजली से जुड़ी समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि किसानों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, बिजली के निजीकरण की तैयारी हो रही है और दिन में बार-बार बिजली कटौती की जा रही है। भाकियू लोकशक्ति ने इन फैसलों का विरोध करते हुए कहा कि वे किसानों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ने देंगे। उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना और अन्य भूमि अधिग्रहण मामलों में लंबित मुआवजे का मुद्दा भी उठाया। संगठन ने मांग की कि जिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें वर्तमान दर से भुगतान किया जाए। साथ ही, प्रभावित परिवारों को आवासीय प्लॉट और विकसित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
चंडीगढ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में फिर से गठजोड़ होने जा रहा है। गठजोड़ का अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। मगर कांग्रेस ने आप की सहायता करने का फैसला लिया है। चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मुनीष तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की की तरफ से पार्षदों के साथ बैठक की गई है। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का नाम दिए बिना कहा है कि कांग्रेस पार्टी ऐसे किसी भी राजनीतिक संगठन या गठबंधन को समर्थन देगी, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने में सक्षम हो। पार्टी नेताओं का मानना है कि यह निर्णय चंडीगढ़ और शहरवासियों के व्यापक हित में लिया गया है। बैठक के दौरान भाजपा के कार्यकाल को लेकर गंभीर चिंता भी जताई गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के लगातार मेयर और उनके फैसले सुशासन और विकास देने में नाकाम रहे हैं। उनके अनुसार, भाजपा शासन में चंडीगढ़ की छवि को नुकसान पहुंचा है, कई घोटाले सामने आए हैं और विकास कार्य पिछड़ गए हैं। कांग्रेस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि चंडीगढ़ की राष्ट्रीय रैंकिंग में गिरावट आई है और 247 जलापूर्ति जैसी बहुचर्चित योजनाएं पूरी तरह असफल साबित हुई हैं, जिससे आम लोग निराश हैं। शहर के समग्र विकास, कल्याण और बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह संकल्प दोहराया कि आगामी नगर निगम और मेयर चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए वह हर उस राजनीतिक ताकत का समर्थन करेगी, जो भाजपा को पराजित करने में सक्षम हो।
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस दबिश के दौरान सोमवार को एक मदरसा संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक पर एसआईटी द्वारा मुकदमा दर्ज था। यह घटना सोमवार को हुई। घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगभग आधा दर्जन थानों का पुलिस बल बुलाया गया। मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने के उप निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के पुत्र आमिश अहमद ने बताया कि उनके पिता कलामुद्दीन 'इस्लामिया मिफत्ताहुल उलूम' नाम से मदरसा चलाते थे। इस मदरसे पर प्रशासन की ओर से एसआईटी का मुकदमा दर्ज था, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार कर रहे थे। आमिश के अनुसार, सोमवार को उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार चार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उनके नए मकान, आराजी देवारा नैनीजोर नई बस्ती, थाना रौनापार, आजमगढ़ पर पहुंचे थे। मृतक के पुत्र ने यह भी बताया कि उनके पिता कलामुद्दीन हृदय रोग और टीबी के मरीज थे। उन्होंने उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पर एक से दो लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आमिश के अनुसार, पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती थी। वहीं, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम निर्दोष है और सभी आरोप गलत लगाए जा रहे हैं। सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे एसपी सिटी चिराग जैन ने इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खरगोन में सोमवार को भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय मासिक बैठक आयोजित हुई। इसमें अखिल भारतीय जैविक अधिकारी पद्मश्री हुकुम पाटीदार के 16 जनवरी के जिले में प्रस्तावित दौरे और जिले की अधूरी सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सदाशिव पाटीदार ने किसानों से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जिले की सिंचाई परियोजनाओं और भारतीय कपास निगम (CCI) की कपास खरीदी से संबंधित कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। बैठक में मालवा प्रांत सह संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने संगठन विस्तार और कार्यालय निर्माण को लेकर चर्चा की। जिला पदाधिकारियों ने जिले में चल रही सिंचाई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार और लेटलतीफी पर चिंता व्यक्त की। इस बैठक में रेवाराम भाईडिया (मालवा प्रांत उपाध्यक्ष), श्यामसिंह पवार (मालवा प्रांत युवा वाहिनी संयोजक), जबरसिंह पवार (जिला कोषाध्यक्ष), सीताराम पाटीदार (कार्यालय मंत्री), वासुदेव चौधरी (जिला मंत्री), मुकेश पटेल, राजेंद्रसिंह सोलंकी, नितेश सिंह मौर्य सहित सभी तहसील अध्यक्ष और मंत्री उपस्थित थे। शाम 5 बजे जिला पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर भव्य मित्तल से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को जिले में सिंचाई परियोजनाओं और सीसीआई की कपास खरीदी में बेहतर कपास के कम मूल्य पर मूल्यांकन की शिकायत की। कलेक्टर ने किसान प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं के गंभीरता से निराकरण का आश्वासन दिया।
मैनपुरी में सोमवार की सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अपने शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। घिरोर क्षेत्र के ठाकुरपुर स्थित विद्यालय के छात्रों ने जिलाधिकारी अंजलि कुमार सिंह से शिक्षक मनीष कुमार का तबादला रोकने की अपील की। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत शिक्षक मनीष कुमार का तबादला किया गया था। बच्चे इस फैसले से इतने प्रभावित थे कि वे कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया और हाथ जोड़कर अपने शिक्षक का स्थानांतरण रोकने की गुहार लगाई। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि स्थानांतरण पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों ने जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसका कोई हल निकालने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने बच्चों की इस अपील पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।
सूरजगढ़ थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर 10,000 रुपये के इनामी बदमाश और हिस्ट्रीशीटर पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से आर्म्स एक्ट के दो मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में सूरजगढ़ थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर DST टीम और सूरजगढ़ पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार किया गया आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान (36 वर्ष)निवासी दोबड़ा एक शातिर अपराधी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 15 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आकाश उर्फ शूटर और राहुल पंघाल को एक देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्हें यह अवैध हथियार पुरुषोत्तम उर्फ पहलवान ने उपलब्ध करवाए थे। वह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था, जिसके चलते उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि पुलिस अब पहलवान से यह पूछताछ कर रही है कि वह अवैध हथियार कहाँ से लाता था और उसके गैंग में और कौन-कौन शामिल है।
वाराणसी में ऑटो से अस्पताल जा रही महिला पर मोहल्ले के दबंगों ने हमला कर दिया। ऑटो को रोककर पहले पति को पीटा, बीच बचाव करने पहुंची गर्भवती पत्नी पर भी जमकर लात घूसे बरसाए। हमलावर गली से ऑटो निकलने का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद अस्पताल पहुंची महिला ने दम तोड़ दिया। दबंगों की पिटाई से घायल पति ने लालपुर थाने से पुलिस बुलाई, लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले। महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा काटा। लालपुर पुलिस पर लापरवाही और दबंगों की मदद का आरोप लगाया। मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। पति और परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुकुलगंज–कुलगंज खजूरी की है। 3 तस्वीरें देखिए... अब पढ़िए पूरा मामलालालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुकुलगंज–कुलगंज खजूरी निवासी दशमी पटेल सरकारी अफसरों के आवास पर फालोवर है और प्रशासनिक अफसरों का खाना बनाता है। रविवार को एक अधिकारी के आवास पर खाना बनाते समय पत्नी ने तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। उसने अफसर को बताया- पत्नी सनोली पटेल (35) गर्भवती थी और डिलीवरी के लिए समय नजदीक है और उसे अस्पताल लेकर जाना है। घर पहुंचकर पत्नी की प्रसव पीड़ा को देखकर दशमी पटेल ने बाहर पेट्रोल पंप से एक ऑटो लेकर गली में पहुंचा। पत्नी को उस पर लेकर जाने के लिए बाहर बुलाया। पत्नी को आने में असमर्थ देखकर अंदर गली में ऑटो लेकर जाने लगा तो दुकानदारों ने विरोध कर दिया। युवक ने दुकानदारों से सड़क का सामान हटाने की गुहार लगाई। किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। अचानक एक दुकान पर बैठे युवक ने दशमी पटेल पर हमला बोल दिया। साथियों को बुलाकर मिलकर मारपीट शुरू कर दी। उधर, शोर सुनकर बाहर पहुंची उसकी मां को भी हमलावरों ने धक्का दे दिया। पति को बचाने पहुंची पत्नी को भी पीटागर्भवती महिला के पति के साथ मारपीट की गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। पति को पिटता देखकर पत्नी सलोनी पटेल भी बीच बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने उसे भी नहीं छोड़ा। लात-घूसों से जमकर पीटते हुए धक्का दे दिया। उसके रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद पति ने पुलिस को फोन किया। पुलिस को बताया कि पत्नी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तभी कुछ मनबढ़ युवकों ने रास्ता रोक लिया। लगभग चार घंटे तक उन्हें जबरन रोके रखा है। हालांकि पुलिस ने आकर मामला शांत कराया, लेकिन हमलावरों ने टैंपो नहीं जाने दिया। विवाद के बाद महिला अस्पताल नहीं गई और घर पहुंच गई। लंबे समय तक रक्तस्राव होने और तनाव के कारण महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। सोमवार को फिर उसकी हालत बिगड़ी तो किसी तरह उसे अस्पताल ले जाया गया, तो उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि भ्रूण में गहरी चोटें लगने के चलते शिशु की अंदर मृत्यु हो गई, जिसके इन्फेक्शन में महिला की मौत हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा सही ढंग से कार्रवाई नहीं की गई। महिला की मौत के बाद नाराज़ होकर परिजन और स्थानीय लोग आज शाम करीब 4:30 बजे धरने पर बैठ गए। इसके बाद पहुंचे थानेदार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कार्रवाई पर अड़े हैं। मौके पर फोर्स और अफसर पहुंचे हैं जो मानने का प्रयास कर रहे हैं।
मथुरा में बार एसोसिएशन मथुरा के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 17 अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हुई है और यह 6 तथा 7 जनवरी तक जारी रहेगी। कुल 6 पदों पर चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है। पहले दिन नामांकन प्रक्रिया अपराह्न 4:00 बजे तक चली। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एडवोकेट ने उम्मीदवार अधिवक्ताओं से नामांकन पत्र प्राप्त किए। बार परिसर में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अध्यक्ष पद के लिए प्रहलाद सिंह तरकर एडवोकेट और राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद के लिए बल्लभ वर्मा एडवोकेट ने पर्चा भरा। सचिव पद के लिए गोपाल प्रसाद शर्मा, शैलेष दुबे, अरविन्द कुमार ‘बिट्टू’, अमित कुमार शर्मा, सुरेश चंद पाठक, मनमोहन शर्मा ‘बंटी’ तथा डॉ. रमाकान्त भारद्वाज एडवोकेट ने नामांकन किए। संयुक्त सचिव पद के लिए कमल शर्मा, के.के. पचौरी, किशोरी देवी खण्डेलवाल एडवोकेट तथा छत्तर सिंह एडवोकेट मैदान में हैं। ऑडीटर पद के लिए देवकी नन्दन शर्मा एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा एडवोकेट और विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार लवानियाँ एडवोकेट ने बताया कि 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 9 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 15 जनवरी को जनरल हाउस आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्याशियों का परिचय और पूरे कार्यकाल का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। मतदान 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शुरू होगी और परिणाम आने तक जारी रहेगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बी.पी. गौतम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा, ऑडीटर यशववंत सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गोला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह बना हुआ है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो.जेपी सैनी सोमवार को लखनऊ पहुंचे। राजभवन में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। उन्होंने बहुत जल्द लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करने की बात कही है। इससे पहले 3 जनवरी को राजभवन की तरफ से आदेश जारी कर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी सैनी को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। IIT कानपुर से किया था एमटेक कुलपति प्रो. जेपी सैनी को एकेडेमिक और प्रशासनिक क्षेत्र की एक्सपर्टाइज की बदौलत MMTU को पहली बार NIRF रैंकिंग में जगह दिलाई। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति बनने से पहले वह दो संस्थानों में इस दायित्व को संभाल चुके हैं। प्रो. सैनी 1987 में केएन आइटी सुल्तानपुर से इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद 1996 में IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया। इसके बाद 2001 में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। इन सबके बीच डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड, कानपुर के निदेशक दो बार बने। जुलाई 2017 से सितंबर 2018 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली के निदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इस बीच इसी इंस्टीट्यूट को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया। इसके बाद वहां के पहले कुलपति बने। नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के दौरान ही MMTU के कुलपति की जिम्मेदारी 26 सितंबर 2023 को सौंपी गई। 200 से ज्यादा जर्नल हुए पब्लिश इसके बाद से MMTU को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है। MMTU को जब विवि का दर्जा नहीं मिला था तो प्रो. सैनी यहां के प्राचार्य के तौर पर जिम्मेदारी संभाल चुके थे। कुलपति रहते MMTU को 2025 की NIRF रैंकिंग में विश्वविद्यालय को ओवरआल श्रेणी में 99वी, इंजीनियरिंग श्रेणी में 60वीं, विश्वविद्यालय श्रेणी में 68वीं, मैनेजमेंट श्रेणी में 83वीं और राज्य विश्वविद्यालय श्रेणी में 23वीं रैंक हासिल कराई। इसके अलावा प्रो. सैनी के 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
सहारनपुर कलेक्ट्रेट में सोमवार को एक पीड़ित परिवार ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिवार का आरोप है कि चाइनीज मांझे के कारण उनके घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की जान चली गई,लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। शारदा नगर निवासी निशा पत्नी मनोज ने बताया कि उनके बेटे अतुल शर्मा की 14 फरवरी 2024 को चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई थी। अतुल शर्मा अपने परिवार के एकमात्र आय अर्जित करने वाले सदस्य थे। उनके निधन के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। अतुल की छह वर्षीय बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार का कहना है कि इस हादसे के बाद से उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी कठिनाई हो रही है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण होने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है। सरकारी अस्पतालों की रिपोर्ट और मीडिया में बीते वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए या अपनी जान गंवा बैठे। प्रतिबंध के बावजूद शहर और ग्रामीण इलाकों में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री जारी है। कलेक्ट्रेट पहुंचे परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उन्हें कोई सरकारी राहत नहीं मिली है। परिवार ने तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि बेटी के भविष्य और परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था हो सके। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए विशेष अभियान चलाकर दुकानों और बाजारों में सघन चेकिंग की जाए और प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवार ने अपील की कि वे नहीं चाहते कि चाइनीज मांझे के कारण किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी झेलनी पड़े।
फलोदी पुलिस ने 4.48 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ी:तीन तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा कार भी जब्त की गई
फलोदी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला विशेष टीम फलोदी और भोजासर पुलिस थाना प्रभारी जमील खां के नेतृत्व में टीम ने 4.48 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल की गई एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई 4 जनवरी को जैसला सरहद में नोखड़ा भाटियान से मानेवड़ा जाने वाली सड़क पर गश्त और नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने क्रेटा कार में ले जाई जा रही अवैध एमडी ड्रग्स को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र गिरधारीराम बिश्नोई निवासी मानेवड़ा, राधेश्याम पुत्र हीराराम बिश्नोई निवासी जैसला और सुरेश पुत्र शिवलाल बिश्नोई निवासी मानेवड़ा के रूप में हुई है। ये सभी भोजासर पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ भोजासर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस एमडी ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के संबंध में आगे की जांच कर रही है।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई ने विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग की है। महासभा ने इस संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड़ के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में जांगिड़-सुथार समाज की बड़ी आबादी निवास करती है। भगवान विश्वकर्मा केवल जांगिड़ समाज के ही नहीं, बल्कि स्वर्णकार, लुहार, पांचाल, कुमावत, ठठेरा और मूर्तिकार सहित अनेक शिल्पकार जातियों के भी आराध्य देव हैं। जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड़ ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार ने विश्वकर्मा जयंती को केवल ऐच्छिक छुट्टी की श्रेणी में रखा है। समाज लंबे समय से इसे सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग कर रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि जब अन्य समाजों के आराध्य देवों की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित किए जाते हैं, तो विश्वकर्मा समाज की इस मांग की उपेक्षा करना न्यायसंगत नहीं है। महासभा ने इस उपेक्षापूर्ण रवैये पर समाज में गहरा आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रदेश के सरकारी और निजी कारखानों में कार्यरत मजदूर, मिस्त्री और इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद ही अपना कार्य प्रारंभ करते हैं, जो इस जयंती के महत्व को दर्शाता है। समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आशा व्यक्त की है कि वे इस उचित मांग पर सकारात्मक विचार करेंगे। महासभा ने माघ शुक्ला त्रयोदशी को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर समाज को अनुग्रहित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक और महासभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा में दिशा की बैठक से कांग्रेस के तीनों विधायक (अर्जुन बामणिया, रमिला खड़िया और नानालाल निनामा) गायब रहे। वे मीटिंग हॉल के गेट तक आए लेकिन मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इस पर बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार कमजोर है। मीटिंग में आकर क्या करते? मीटिंग में शामिल न होने को लेकर कांग्रेस विधायक अर्जुन बामणिया ने कहा कि आज पंचायत पुनर्गठन की आपत्तियां देने की आखिरी तारीख थी, ऐसे में यह काम ज्यादा जरूरी था। हमने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। बता दें कि जिला मुख्यालय के TAD भवन में सोमवार को सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई थी। कांग्रेस-BAP एक सिक्के के दो पहलू कांग्रेस विधायकों की गैरमौजूदगी पर विधायक कैलाश मीणा ने मीटिंग के बाद कहा- बांसवाड़ा डूंगरपुर में लहर के वक्त ये तीनों जीत गए। लेकिन अब कांग्रेस का मामला गड़बड़ हो गया है। अब A पार्टी बीएपी हो गई है और B पार्टी कांग्रेस बन गई है। कांग्रेस ने अपने हाथों से मामला गड़बड़ किया है। कांग्रेस ने बीएपी का समर्थन कर दिया। कांग्रेस विधायकों को पता है कि उनका यहां जनाधार कमजोर है। इसलिए वे मीटिंग में आकर क्या करते। उनके पास जनता की समस्याओं के समाधान के ऐजेंडे नहीं है। उन्हें विकास की चिंता नहीं बल्कि खुद की चिंता है। वे आते तो प्रस्ताव दे सकते थे। सुझाव दे सकते थे। लेकिन वे टीएसपी क्षेत्र की चिंता नहीं करते। कांग्रेस विधायक बोले- पंचायत पुनर्गठन की आपत्तियां ज्यादा जरूरी बैठक से दूरी के सवाल पर कांग्रेस विधायक अर्जुन बामणिया ने कहा- पंचायती राज में पंचायत समितियों और जिला परिषद के वार्डों का पुनर्गठन जिला प्रशासन ने किया है। इसमें कुछ कमियां रही हैं। हमने कमियां दूर करने के लिए कलेक्टर ज्ञापन दिया है। कुछ पंचायतें जंप कर वार्ड बनाए गए हैं। कुशलगढ़ में कुछ ज्यादा कमियां थीं। ऐसे में हम तीनों विधायक साथ में आए और ज्ञापन दिया। कलेक्टर से कहा है कि कमियों को दिखाएं और ठीक करें। आपत्तियां दर्ज कराने की आज आखिरी तारीख थी। इसलिए दिशा की बैठक में नहीं गए। पुनर्गठन के सभी कागजात पूरे करने की तैयारी के कारण नहीं जा पाए। बैठक से ज्यादा जरूरी यह काम था। बैठक में बीजेपी विधायक ने अफसरों को लताड़ा बैठक में गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की कछुआ चाल को लेकर अधिकारियों को जमकर लताड़ा। विधायक मीणा ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की मांग की। उन्होंने कहा- जो ठेकेदार पहले से विवादित रहे हैं, उन्हें ही दोबारा मरम्मत और पैच वर्क के काम दिए जा रहे हैं। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर रोड और अटल पथ पर नालियां खोदकर छोड़ दी गई हैं। श्रद्धालु कीचड़ में चलने को मजबूर हैं। ऐसे ठेकेदारों को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए। कैनाल प्रोजेक्ट के काम की धीमी गति विधायक कैलाश मीणा ने अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि अब तक केवल कुछ प्रतिशत काम ही क्यों हुआ? उन्होंने जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट की विशेष मॉनिटरिंग की जाए ताकि नवंबर 2026 की डेडलाइन मिस न हो। बैठक में सांसद राजकुमार रोत, विधायक जयकृष्ण पटेल, विधायक कैलाश मीणा और जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के विरोध में सोमवार शाम रायसेन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से पानी डालकर बुझा दिया। यह घटना सागर रोड पर शाम 4 बजे हुई। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर जलता हुआ पुतला लेकर कामधेनु परिसर से सागर तिराहे तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जलता पुतला देखकर रायसेन थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल सहित अन्य पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने के लिए झपटे। इस दौरान एक कार्यकर्ता सड़क पर गिर गया। इसके बाद, पुलिस ने फायर ब्रिगेड से पुतले और कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की, जिससे पुतला बुझ गया और कार्यकर्ता गीले हो गए। पुलिस ने बाद में आधा जला पुतला कार्यकर्ताओं से छीन लिया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकार से पूछे गए सवाल पर 'घंटा' शब्द के इस्तेमाल का भी विरोध किया। उन्होंने घंटा बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदौर में दूषित पानी से हुई 17 मौतों के बाद युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने लगातार प्रदर्शन जारी रखने की बात कही और बताया कि आने वाले दिनों में भोपाल में भी युवा कांग्रेस द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
कोलारस में तेज रफ्तार कार पलटी:पुलिया से नीचे खेत में गिरी, 7 घायल, दो की हालत गंभीर
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़ौता रोड पर सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार करीब 10 लोगों में से 7-8 लोग घायल हो गए। हादसे में नीतू (28) और नंदलाल आदिवासी (50) को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, चालक किशन (30) और सुरजीत (10) सहित 2-3 अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान मौके से गुजर रहे समाजसेवी कल्याण सिंह दांगी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। कल्याण सिंह दांगी ने तत्काल एक वाहन रुकवाकर सभी घायलों को कोलारस अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने स्वयं साथ रहकर घायलों का इलाज शुरू करवाया। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का उपचार जारी है।
सांसद सावित्री ठाकुर ने धार में सुनीं समस्याएं:जनसंवाद कार्यक्रम में समाधान के दिए निर्देश
धार लोकसभा क्षेत्र की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने सोमवार को धार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें आम नागरिक, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती और भाजपा नेता डॉ. शरद विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भाजपा जिला कार्यालय में हुआ, जहां आमजन की समस्याओं, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। दूसरा सत्र दोपहर 2 से 4 बजे तक सांसद जनसंवाद केंद्र, रोटरी क्लब के सामने स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ। इसमें स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आगजनी, आंगनवाड़ी भवन, किसानों और बच्चों की बीमारियों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि ग्राम केसरपुरा तेली के रालामंडल से नालावाड़ा तक सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने की मांग पर तत्काल कार्रवाई की गई और सड़क को स्वीकृति मिल गई। सांसद सावित्री ठाकुर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने दोहराया कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी प्राथमिकता है।
मेरठ में सोमवार को गंगानगर एक्सटेंशन क्षेत्र के किसानों ने कमिश्नरी पर पहुंच कर मेरठ विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीड़ित किसानों को साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) पर किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया गया। वैकल्पिक व्यवस्था करे मेड़ा- गाैरव काजीपुरसपा नेता गौरव काजीपुर ने कहा कि मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा ने जिन किसानों की जमीन ली जा रही है, उन्हें अब तक न तो मुआवजा दिया गया है और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इस मामले में किसान मनोहर की मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा उसके परिवार से किया गया वादा अब तक पूरा नहीं किया गया। किसानों के साथ है समाजवादीसमाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि MDA ने किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करना जारी रखा, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ पीड़ित किसान परिवारों के साथ खड़ी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गौरव गुर्जर, विजय पाल कश्यप, ओमप्रकाश खटीक, रविन्द्र प्रेमी, मज़हर भाई, कादिर प्रधान, हरप्रीत आहूजा, विशाल ठाकुर, अशोक कुमार, आशु सलमानी सहित बड़ी संख्या में पीड़ित किसान और महिला किसान मौजूद रहीं।
सालमगढ़ पुलिस ने 5000 लीटर अवैध वॉश नष्ट की:एक आरोपी को आबकारी अधिनियम में किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले की सालमगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5000 लीटर अवैध देसी महुवा की वॉश नष्ट की और एक आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल के निर्देश व मार्गदर्शन में की गई। थानाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में सालमगढ़ पुलिस टीम ने कस्बे के रायपुर, उठेल, कानगढ़, अचलपुरा, ठिकरिया और चौकली पीपली क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान, चौकली पीपली के जंगल में एक संदिग्ध स्थान पर दबिश दी गई। वहां एक ड्रम में लगभग 5000 लीटर देसी महुवा की वॉश भरी हुई पाई गई। पुलिस ने मौके पर ही इस अवैध वॉश को नष्ट कर दिया। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त की पहचान हुकमचंद पुत्र वागा मीणा (55), निवासी ठिकरिया, थाना सालमगढ़ के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
फतेहाबाद जिले के गांव पीली-मंदोरी में कोठड़ी में नरमे (कपास) की ढेरी में दो बच्चों को छिपाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने अब बच्चे के पिता के बयान पर एक और एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर बच्चों के दो चाचा के खिलाफ दर्ज हुई है। अब पुलिस इस मामले में दोनों चाचा को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि, इस मामले में आरोपी चाची के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया। जानिए पूरा मामला बता दें कि 28 दिसंबर की शाम को गांव पीली-मंदोरी में 14 साल के दो किशोर एकाएक गायब हो गए। रातभर उनको ढूंढने का प्रयास चलता रहा। अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से उन्हें विनोद और सुनीता के घर से ढूंढ निकाला। ये दोनों किशोरों के चाचा चाची हैं। किशोरों ने आरोप लगाया कि चाची ने उन्हें घर में छुपा कर रखा था। दोनों किशोरों को घर में बने कमरे में रखी नरमे की ढेरी से बाहर निकाला गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश कर बयान दिलवाए। 1 जनवरी को पंचायत भी हुई इस मामले में गांव पीली-मंदोरी में ही 1 जनवरी को पंचायत भी हुई। इस पंचायत में दोनों किशोरों ने लोगों के सामने पूरा मामला रखा। साथ ही चाचा विनोद कुमार, नरेश कुमार व चाची सुनीता पर आरोप लगाए। पंचायत में दोनों किशोरों ने बताया था कि रिश्ते में चाची ने उन्हें डरा धमका कर अपने घर में रखा। उन्हें देखने के लिए चाचा नरेश व विनोद भी आए थे। हालांकि, चाचा नरेश ने पंचायत में कहा था कि उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। उसने इन किशोरों को गांव में ही छोड़ा था ताकि वे घर चले जाएं। एसएचओ बोले-गिरफ्तार होंगे दो आरोपी भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम चावलिया ने बताया कि इस मामले में किशोरों के चाचा विनोद और नरेश कुमार के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। उन दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
नगर निगम चंडीगढ़ (एमसीसी) ने शहर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नागरिक सुविधाएं बेहतर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम की ओर से सभी अधिसूचित वेडिंग जोनों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें और वे स्वच्छ व सुरक्षित माहौल में काम कर सकें।एमसीसी के इंजीनियरिंग विंग (बी एंड आर) ने शहर में 9 ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां मोबाइल शौचालयों की तत्काल जरूरत है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इन सभी स्थानों पर जल्द ही मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जाएंगे। इससे खासकर सुबह से देर शाम तक काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स और आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।इसके साथ ही 27 वेडिंग साइट्स ऐसी चिह्नित की गई हैं, जहां पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इन जगहों पर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर लगाए जाने की योजना बनाई गई है। निगम प्रशासन का कहना है कि टैंकरों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है और निकट भविष्य में यहां पानी की नियमित सप्लाई शुरू हो जाएगी। इन वेडिंग जोनों में पहले से उपलब्ध हैं सभी जरूरी सुविधाएंनगर निगम के अनुसार शहर के कई वेडिंग जोन पहले से ही मूलभूत नागरिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें सेक्टर 7-सी (साइट-सी), 10-डी, 19-सी, 21-सी, 22-डी, 28-सी (साइट-बी), 29-सी, 33-डी, 49-डी, 50-सी, 53-बी, मलोया-1, रिहैब कॉलोनी मलोया-ए, आईटी पार्क और मनीमाजरा (MHC) शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था पहले से मौजूद है।निगम का कहना है कि इन सुविधाओं से न केवल स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा मिल रहा है, बल्कि आम जनता के लिए भी स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित हो रहा है। समावेशी शहरी विकास पर फोकसMCC अधिकारियों के मुताबिक यह पहल समावेशी शहरी विकास, सार्वजनिक सेहत और स्वच्छता को ध्यान में रखकर की जा रही है। निगम का उद्देश्य है कि स्ट्रीट वेडिंग को पूरी तरह से नियोजित और संगठित किया जाए, ताकि शहर की सुंदरता और व्यवस्था बनी रहे और वेंडर्स को भी सम्मानजनक आजीविका मिल सके।
चूरू में शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक मोहर सिंह राठौड़ को मरणोपरांत स्वामी गोपालदास पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें वरिष्ठ लेखक-पत्रकार त्रिभुवन मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे। समिति के संयोजक दलीप सरावग ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी हनुमानमल कोठारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने यह फैसला किया है। समिति ने वर्ष 2026 के लिए यह पुरस्कार मोहर सिंह राठौड़ को देने का निर्णय लिया, जिन्होंने स्वामी गोपालदास द्वारा प्रज्ज्वलित शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा और गौ सेवा की लौ को आगे बढ़ाया। सरावग ने बताया कि यह कार्यक्रम शुक्रवार, 9 जनवरी को स्वामी गोपालदास की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा। सुबह सवा 11 बजे गोपालदास चौक स्थित सर्वहितकारिणी भवन के सामने स्वामी गोपालदास की मूर्ति परिसर में श्रद्धांजलि सभा होगी। इसमें राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन मुख्य वक्ता होंगे। स्वामी गोपालदास संस्थान, चूरू के सौजन्य से यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें इक्कीस हजार रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति-पत्र शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि यह वार्षिक पुरस्कार इससे पहले भी कई गणमान्य व्यक्तियों को दिया जा चुका है। वर्ष 2019 में इतिहासकार गोविंद अग्रवाल, 2020 में सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वतंत्रता सेनानी चंदनमल बहड़, 2021 में शिक्षाविद् डॉ. घासीराम वर्मा, 2022 में वंचितों के सामाजिक उत्थान के लिए रावतराम आर्य, 2023 में स्वतंत्रता सेनानी हनुमान सिंह बुढानिया, 2024 में शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सेठ कन्हैयालाल लोहिया और 2025 में भामाशाह बनवारी लाल सोती को यह सम्मान प्रदान किया गया था।
राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिन से घना कोहरा छा रहा है। सोमवार सुबह 6 से 8 बजे के बाद विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर तक रही। यानी, कोहरा इतना घना था कि 20 मीटर दूर देखना भी मुश्किल रहा। इसी कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच से नन्हें बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। ऐसे में हादसे का डर बना रहा, क्योंकि स्कूल वैन या बसें सुबह 7.30 बजे ही बच्चों को लेने घर पहुंच गईं। इस दौरान घना कोहरा था। बता दें कि कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 20 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है, लेकिन भोपाल ऐसा जिला है, जहां छोटे बच्चों की कक्षाओं की सिर्फ टाइमिंग बढ़ाई गई है। पहले सुबह 8.30 बजे से स्कूल शुरू हो रहे थे, जबकि अब टाइमिंग 9.30 बजे कर दी है। चूंकि, सोमवार सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया और सर्द हवाएं चलती रही। ऐसे में बच्चों को ठिठुरते हुए ही स्कूल जाना पड़ा। दिनभर आदेश का इंतजार, लेकिन नहीं आयाकड़ाके की ठंड का अलर्ट होने से परिजनों का उम्मीद थी कि छुट्टी का आदेश आ जाएगा। सोमवार को दिनभर वे इंतजार भी करते रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 8वीं तक के बच्चों के स्कूल भी सुबह 9.30 बजे के बाद खुलेंगेएक दिन पहले रविवार को भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार ने आदेश जारी किया था। जिसमें नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल सुबह 9.30 बजे के बाद खुलने की बात कही गई। ऐसे में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच ही स्कूल जाना पड़ा। अभिभावक मयंक लिमये ने कहा कि पूरे प्रदेश में तेज सर्दी पड़ रही है। घना कोहरा भी छा रहा है। इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में जब स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई हैं तो भोपाल जिला प्रशासन भेदभाव क्यों कर रहा है। कोहरे की वजह से हादसे का डरसुबह के समय घना कोहरा रहता है। इसी दौरान बच्चों को वैन या बसें घर से स्कूल लेकर जाती हैं। अभिभावकों का डर है कि कोहरे की वजह से हादसा हो सकता है। इसलिए कोहरे का असर खत्म होने तक स्कूलों की छुट्टी की जाना चाहिए। अब तक इन 20 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित
सीहोर जिले के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में आगामी 17 फरवरी को भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होगा। वे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ एक ही मंच पर उपस्थित रहेंगे। विट्ठलेश सेवा समिति के अनुसार, यह महोत्सव महादेव की भक्ति और आध्यात्मिक चेतना को समर्पित रहेगा। महोत्सव के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में लाखों श्रद्धालु सामूहिक रूप से भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करेंगे। इस महोत्सव में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। 80 हजार वर्ग फीट में विशाल पंडाल बन रहारुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों को लेकर विट्ठलेश सेवा समिति के पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की। इस दौरान महोत्सव में कुबेरेश्वर धाम आने के लिए आमंत्रित किया, जिसे पंडित शास्त्री ने स्वीकार कर लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक लाख 80 हजार वर्ग फीट में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। इसके अलावा लगभग 10 एकड़ भूमि पर भोजनशाला का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रुद्राक्ष से शिवलिंग का निर्माण किया जाएगामहोत्सव के दौरान शिव तत्व और सनातन धर्म की महिमा पर विशेष सत्संग सत्र आयोजित किए जाएंगे। मंदिर परिसर में लाखों रुद्राक्ष से एक भव्य शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसका श्रद्धालुओं के बीच नियमित अभिषेक किया जाएगा। विट्ठलेश सेवा समिति के जनसंपर्क प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि 17 फरवरी का दिन कुबेरेश्वर धाम के इतिहास में विशेष महत्व रखेगा, जब दोनों प्रमुख कथावाचक एक मंच पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा और पूरा आयोजन महादेव की आराधना तथा संतों के सानिध्य पर केंद्रित रहेगा।
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं और सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिवस से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने और जिले में पेयजल लाइनों के लीकेज को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर ने 9 से 15 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होने वाले आर्मी परेड के प्रदर्शन को देखने के लिए जिले से स्कूल, कॉलेज विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिकों सहित अन्य समूहों को भेजने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में विभिन्न स्थानों से गुजरने वाली आचार्य महाश्रमण की यात्रा को लेकर आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. खड़गावत ने जिले में चाइनीज मांझा से होने वाली दुर्घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बड़वानी में जागृत हिंदू मंच सहित अन्य हिंदू संगठनों के नाम पर कुछ व्यक्तियों के चंदा मांगने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े से नाराज संगठनों के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह को एक शिकायती पत्र सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग जागृत हिंदू मंच और अन्य हिंदू संगठनों का हवाला देकर आम जनता से अवैध रूप से चंदा वसूल रहे हैं। संगठनों के पास इन संदिग्ध व्यक्तियों के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतों से सामाजिक संगठनों की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने मांग की है कि वीडियो के आधार पर इन लोगों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। लाउड स्पीकर और मांस की दुकानों पर कार्रवाई की मांग इस दौरान संगठनों ने पूर्व में दिए गए ज्ञापनों का भी जिक्र किया। कृष्ण गोले सहित अन्य सदस्यों ने पुलिस को याद दिलाया कि शासन के आदेश के बावजूद धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग और खुले में अंडा, मांस और मछली की दुकानों का संचालन जारी है। उन्होंने इन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग दोहराई और कहा कि सरकारी नियमों का पालन तय किया जाना चाहिए। पुलिस ने दिया जांच और कार्रवाई का भरोसा थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने सभी की बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि फर्जी चंदा वसूली की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और नियमानुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर कृष्णा गोले, राजेश राठौड़, दीपक जेमन, भगवती प्रसाद सोनी और राहुल चौहान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
छोटे भाई ने की बड़े भाई के घर चोरी:90 हजार के गहनों पर किया था हाथ साफ, टूटा मिला था पेटी का ताला
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में घर में चोरी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए फरियादी के छोटे भाई को ही आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया है। फरियादी रवि गुप्ता ने पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को वे रिश्तेदारी में गए थे और 1 जनवरी को घर लौटे। वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर में रखी पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी हुए जेवरात की कीमत लगभग 90,000 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। रवि गुप्ता की साइकिल की दुकान के संचालक हैं। और पीयूष गुप्ता घूमता रहता है। रवि गुप्ता का पीयूष गुप्ता छोटा भाई है। पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि गहन जांच के बाद यह सामने आया कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि फरियादी के छोटे भाई पीयूष गुप्ता ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी पीयूष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पीयूष गुप्ता के आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोमवार को जयपुर पहुंचे। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 के दूसरे दिन अपने क्रिकेट और एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़े किस्से बताए। उन्होंने कहा- मैच के दौरान एंपयार बॉस होते हैं। सहवाग ने कहा कि “बॉस बॉस होता है, लेकिन कठिन समय में यदि आप अपने बॉस का साथ देते हैं, तो समय आने पर वह भी आपकी मदद करता है। मुख्य हॉल में आयोजित फायरसाइड चैट के दौरान ‘नो फियर, नो लिमिट्स: लेसन्स फ्रॉम द वर्ल्ड्स मोस्ट एग्रेसिव ओपनर’ विषय पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान सहवाग ने क्रिकेट के साथ-साथ स्टार्ट-अप, निवेश, नेतृत्व, टीमवर्क और जोखिम प्रबंधन से जुड़ी कई बातें शेयर की। बातचीत की शुरुआत आईपीएल के प्रभाव और क्रिकेट की बदलती संस्कृति से हुई। आईपीएल के बाद बदला विदेशी खिलाड़ियों का नजरियाआईपीएल को लेकर सहवाग ने बताया कि इस लीग के बाद विदेशी खिलाड़ियों के नजरिये में बड़ा बदलाव आया है। पहले जहां स्लेजिंग जैसी चीजें ज्यादा देखने को मिलती थीं, अब उनमें कमी आई है। उन्होंने बताया कि भारत का समय आ चुका है, हालांकि टेस्ट और वनडे क्रिकेट हमेशा मजबूत आधार बने रहेंगे। भविष्य को लेकर उन्होंने संभावना जताई कि टी-20 के बाद टी-10 क्रिकेट का दौर भी देखने को मिल सकता है।जोखिम के बिना न खेल में आगे बढ़ा जा सकता है, न बिजनेस मेंस्टार्ट-अप और निवेश पर बोलते हुए सहवाग ने बताया कि जोखिम लिए बिना प्रगति संभव नहीं है, लेकिन यह जोखिम नपा-तुला और समझदारी से लिया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि स्मार्ट बनें, सही निवेशक चुनें और सही घोड़े पर दांव लगाएं। उनके मुताबिक स्टार्ट-अप संस्कृति युवाओं को जोखिम लेना और नवाचार करना सिखाती है। टीमवर्क और नेतृत्व ही सफलता की असली कुंजीटाई ग्लोबल के कन्वीनर महावीर प्रताप शर्मा से बातचीत में सहवाग ने बताया कि किसी भी टीम या संगठन की सफलता का आधार आपसी भरोसा, सहयोग और सकारात्मक नेतृत्व होता है। हर कंपनी को अपने कर्मचारियों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आलोचना से घबराने के बजाय अपने प्रदर्शन से जवाब देना ज्यादा जरूरी है।‘मैच में बॉस एंपायर होता है’-क्रिकेट से कार्यस्थल तक का सबकअपने क्रिकेट करियर के किस्से साझा करते हुए सहवाग ने बताया कि मैच के दौरान एंपायर बॉस होता है। अगर मुश्किल समय में आप अपने बॉस का साथ देते हैं, तो जरूरत पड़ने पर वही बॉस आपकी मदद भी करता है। उन्होंने समझाया कि छोटी-छोटी रणनीतियों और सही व्यवहार से बड़ी चुनौतियों को भी जीता जा सकता है। सहवाग ने कहा कि “बॉस बॉस होता है, लेकिन कठिन समय में यदि आप अपने बॉस का साथ देते हैं, तो समय आने पर वह भी आपकी मदद करता है।” साथ ही कई क्रिकेट मैच के उदाहरण भी दिए और बताया कि मैच के बॉस यानी एंपायर से यदि व्यवहार अच्छा होता है तो उसके कितने फायदे होते हैं। अन्य खेलों को भी चाहिए आर्थिक सुरक्षासहवाग ने बताया कि क्रिकेट के अलावा हॉकी सहित कई अन्य खेलों में खिलाड़ियों को पर्याप्त आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल पाती। हर खेल में निवेशकों का आना जरूरी है, ताकि खिलाड़ियों को वित्तीय स्थिरता मिल सके। उन्होंने बताया कि अच्छा प्रदर्शन सराहा जाता है और खराब प्रदर्शन पर आलोचना स्वाभाविक है, लेकिन हर दिन एक जैसा नहीं होता। टीम-साथियों के अच्छे प्रदर्शन की भी कामना करनी चाहिए।ओलंपिक में ज्यादा पदक जीत सकता है भारतउन्होंने बताया कि अगर देशभर में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सही संसाधन और मंच दिए जाएं, तो भारत ओलंपिक में ज्यादा पदक हासिल कर सकता है। भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
सिवनी जिले के घंसौर स्थित पायली पर्यटन केंद्र में बर्ड वाचिंग के दौरान विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ पक्षी एशियन ब्लैक-बेलीड टर्न देखा गया है। यह प्रजाति इससे पहले प्रदेश में केवल मुरैना जिले में ही दर्ज की गई थी। एशियन वाटर बर्ड सेंसस के दौरान हुई पहचान उत्तर वनमंडल अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह उइके ने बताया कि पायली क्षेत्र में बरगी बांध के बैकवाटर इलाके में विशेषज्ञों के साथ एशियन वाटर बर्ड सेंसस किया गया। इस दौरान करीब 70 से अधिक पक्षी प्रजातियों की पहचान की गई। इसी सेंसस के दौरान आईयूसीएन की रेड लिस्ट में शामिल एशियन ब्लैक-बेलीड टर्न की दुर्लभ साइटिंग हुई। पैरा ग्रीन फाल्कन भी आया नजर विशेषज्ञों ने 4 जनवरी को नर्मदा नदी की वादियों में एक और दुर्लभ पक्षी पैरा ग्रीन फाल्कन को भी देखा। यह भी कम संख्या में पाए जाने वाले पक्षियों में शामिल है। इसके अलावा पेंच टाइगर रिजर्व में सर्दियों के मौसम में पेंच नदी और आसपास के क्षेत्रों में कई दुर्लभ पक्षियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञ बोले- यह स्वस्थ पर्यावरण का संकेत पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि इन दुर्लभ प्रजातियों की मौजूदगी पायली क्षेत्र के स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण का संकेत है। उनका मानना है कि आने वाले समय में पायली क्षेत्र बर्ड वाचिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र बन सकता है। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ईको-टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर खास महत्व गौरतलब है कि हर वर्ष 5 जनवरी को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवास और उन्हें होने वाले खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वर्तमान समय में पक्षी आवासों के नष्ट होने, रासायनिक दवाओं के अधिक उपयोग, भोजन और पानी की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। खेतों और गांवों में पेस्टीसाइड के अधिक छिड़काव का भी उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। पायली क्षेत्र में दुर्लभ पक्षियों की मौजूदगी जिले के लिए एक बड़ी जैव-विविधता उपलब्धि मानी जा रही है। देखें तस्वीरें...
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ने सोमवार को खैरथल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। महासभा ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में जांगिड़ सुथार समाज बहुतायत में निवास करता है और भगवान विश्वकर्मा उनके आराध्य देव हैं। जांगिड़ सुथार समाज के अलावा सुरंकार, लोहार, पांचाल सहित कई अन्य शिल्पी जातियां भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा करती हैं। इसके अतिरिक्त, समस्त सरकारी व अन्य प्रतिष्ठानों, कारखानों और व्यक्तिगत कार्यों में मजदूर, मिस्त्री व इंजीनियर भी किसी भी कार्य का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा करके ही करते हैं। वर्तमान में राज्य सरकार ने विश्वकर्मा जयंती (माघ शुक्ला त्रयोदशी) पर ऐच्छिक अवकाश घोषित किया हुआ है। हालांकि, काफी समय से इस जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठ रही है। महासभा ने सरकार से इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर समाज को अनुग्रहित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर कैलाश चंद शर्मा, राजेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र जांगिड़, देशराज जांगिड़, फूलसिंह जांगिड़, गुरुदत्त, योगेश कुमार, सतीश कुमार जांगिड़, राम अवतार, सतीश जांगिड़, मुकेश कुमार जांगिड़, हेमराज जांगिड़ और रमेश जांगिड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास 1. इंदौर में जहरीला पानी: 17वीं मौत, एपिडेमिक की जांच कर रही एम्स-ICMR की टीमें इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। सरकार ने क्षेत्र को एपिडेमिक प्रभावित माना है। कलेक्टर के अनुसार एम्स भोपाल और आईसीएमआर की टीमें संक्रमण फैलने की जांच कर रही हैं। अब तक 398 मरीज भर्ती हुए, 142 का इलाज जारी है। सरकार कल हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी। पढ़ें पूरी खबर 2. बाइक से कट मारा, साइकिल गिरी: जूता व्यापारी से मारपीट; CCTV में वारदात कैदरतलाम के शहर सराय इलाके में बाइक से कट मारने पर हुए विवाद में तीन लोगों ने जूता व्यवसायी से मारपीट कर दी। दुकान के सामने खड़ी साइकिल गिरने पर टोके जाने से झगड़ा शुरू हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आरोपी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। पढ़ें पूरी खबर 3. पचमढ़ी में जमी बर्फ, नौगांव 1 डिग्री: कोहरे से हादसे, 20 जिलों में स्कूल बंद मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया है। पचमढ़ी में गाड़ियों की सीटों पर बर्फ जमी, जबकि नौगांव में तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। कई जिलों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही। बड़वानी में कोहरे के कारण दूध टैंकर पलटने से एक की मौत हो गई। ठंड को देखते हुए 20 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। पढ़ें पूरी खबर 4. उज्जैन में चाइनीज मांझे से पुजारी की गर्दन कटी, 2 घंटे ऑपरेशन के बाद जान बचीउज्जैन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक से जाते समय मांझा गर्दन में उलझ गया, जिससे गहरा कट लग गया। चरक अस्पताल में दो घंटे चले ऑपरेशन में गले से मांझे के टुकड़े निकाले गए और 10 टांके लगाए गए। समय पर इलाज से जान बची। 15 दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है। पढ़ें पूरी खबर 5. छेड़छाड़ का विरोध बना वजह: जबलपुर में महिला कारोबारी के घर बमबाजी, बेटी घायल जबलपुर के चुंगी चौकी इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला टेंट कारोबारी के घर पर बम फेंके। दो महीने में यह दूसरा हमला है। पथराव और सूअर मारने वाले बम से एक बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट आई। आरोपी पहले भी आगजनी कर चुके थे। पीड़िता ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर 6. भोपाल AIIMS प्रोफेसर रश्मि वर्मा का निधन: 24 दिन वेंटिलेटर पर रहींभोपाल एम्स के ट्रॉमा व इमरजेंसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा का सोमवार को निधन हो गया। आत्महत्या के प्रयास के बाद वे 24 दिन से आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। डॉक्टरों के अनुसार, हाई डोज एनेस्थीसिया लेने से उनकी हालत बिगड़ी थी। हार्ट अरेस्ट के दौरान लंबे समय तक ऑक्सीजन न मिलने से ब्रेन को गंभीर क्षति पहुंची। पढ़ें पूरी खबर 7. अशोकनगर में तेंदुए का हमला: झोपड़ी में घुसा, रेस्क्यू के दौरान खिड़की से भागाअशोकनगर के चंदेरी स्थित विक्रमपुर गांव में तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर तेंदुआ पास की झोपड़ी में छिप गया। वन विभाग ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू चलाया, लेकिन जाल लगने के बावजूद वह दीवार की खिड़कीनुमा जगह से भाग निकला। हमले में ग्रामीण के हाथ में मामूली चोट आई है। घटना के बाद गांव में दहशत है। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8. 8 साल की बहन बनी ढाल: कुत्ते से 3 मिनट भिड़ी, टी-शर्ट से भाई का खून रोका राजगढ़ में 8 साल की बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आवारा कुत्ते के हमले से अपने 5 साल के भाई की जान बचाई। कुत्ते के सिर पर हमले के दौरान वह करीब तीन मिनट तक उससे लड़ती रही। हमलावर भागा तो बच्ची ने अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर बांध दी और खून रोका। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके9.भोपाल में धोती-कुर्ता पहनकर संस्कृत में क्रिकेट की अनोखी कॉमेंट्रीभोपाल के शिवाजी नगर के अंकुर मैदान पर महर्षि मैत्री मैच शृंखला-6 के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। खिलाड़ी जर्सी नहीं, बल्कि धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरे। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश की 24 टीमें भाग ले रही हैं। हिंदी या अंग्रेजी के बजाय क्रिकेट की कमेंट्री संस्कृत में हो रही है। आयोजन 5 से 9 जनवरी तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट10.नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल इंदौर के भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलेंगेनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोकना निंदनीय है। इस संकट की घड़ी में, मैं और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता व नेता भागीरथपुरा के नागरिकों के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें हर संभव समर्थन और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जाखौली में आपसी रंजिश या पुराने विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोपियों ने 22 वर्षीय युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसे मरा हुआ समझकर गांव के चौक पर फेंक दिया। फिलहाल वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने गांव के ही एक युवक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाखौली गांव के रहने वाले तेजपाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा हिमांशु (22) शनिवार रात (3 जनवरी) करीब 10 बजे घर पर खाना खा रहा था। उसी समय उसके फोन पर किसी की कॉल आई। हिमांशु घर वालों से ₹20 लेकर मूंगफली लाने की बात कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वह नीचे बैठक में सो गया होगा। मोबाइल और जूते गायब मिले अगली सुबह करीब 4:30 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि हिमांशु गांव के चौक पर लहूलुहान और बेहोश हालत में पड़ा है। उसके सिर और शरीर पर गहरे घाव थे, कपड़े भीगे हुए थे और उसके जूते व मोबाइल गायब थे। CCTV फुटेज से खुला राज घटना की जांच के दौरान पुलिस और परिजनों ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में रात करीब 2:00 बजे एक UP16 नंबर की Kwid गाड़ी (काली छत वाली) दिखाई दी। वीडियो में देखा गया कि गाड़ी से एक लड़का उतरा, उसने सिर पर परना बांधा और डिग्गी खोलकर हिमांशु को सड़क पर फेंक दिया। परिजनों ने आरोपी की पहचान पड़ोसी सतीश उर्फ कलवा के रूप में की है। आरोप है कि सतीश और उसके दोस्तों ने हिमांशु को पहले नहर में डुबाकर मारने की कोशिश की और फिर डंडों से बुरी तरह पीटकर उसे चौक पर फेंक कर फरार हो गए। अस्पताल में जिंदगी की जंग हिमांशु की गंभीर हालत को देखते हुए सोनीपत के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे PGI रोहतक रेफर किया था, लेकिन परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। फिलहाल हिमांशु बयान देने की स्थिति में नहीं है, लेकिन होश में आने पर उसने अपने भाई को आपबीती सुनाई, जिसकी वीडियो भी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिसिया कार्रवाई राई थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सतीश उर्फ कलवा और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, MLR में युवक के शरीर पर 8 गंभीर चोटें पाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं को प्रारंभिक स्वीकृति मिल गई है। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 51 करोड़ 58 लाख 04 हजार रुपए है। इनके पूरा होने से कुल 2033 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। विधायक मंजू दादू ने इन परियोजनाओं की प्रथम साध्यता जारी होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का आभार व्यक्त किया। इन परियोजनाओं के तहत नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में एक तालाब और दो बैराज का निर्माण किया जाएगा। इनमें फूल धावड़ी डेम अम्बा तालाब (38.58 करोड़ रुपए), कालमाटी बैराज (9.40 करोड़ रुपए) और रेतघाट महल गुराडा बैराज (3.60 करोड़ रुपए) शामिल हैं। 40 गांवों को विशेष लाभ मिलेगाइन सिंचाई सुविधाओं से धूलकोट क्षेत्र के लगभग 35 से 40 गांवों को विशेष लाभ मिलेगा, जहां पहले जलस्तर गिरने और पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। परियोजनाओं से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा, भूमिगत जलस्तर में सुधार होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। विधायक मंजू दादू ने इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से मुलाकात और पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिंचाई सुविधाओं का विस्तार ही प्रदेश के समग्र विकास का आधार है और उनकी सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनजातीय बहुल नेपानगर विधानसभा में सिंचाई सुविधाओं का यह विस्तार प्रदेश के समग्र विकास का आधार बनेगा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटकर ले जाने का वीडियो सामने आया है। इसी हालत में उसे करीब 2 किलोमीटर दूर घसीटते हुए ले जाया गया। इस दौरान गाय का पूरा शरीर सड़क पर रगड़ खाता रहा। यह वीडियो किसी बाइक सवार युवक ने बनाया था, जिसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस घटना के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। वीडियो वायरल होने पर बजरंग दल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। बजरंग दल ने कहा- पुलिस अधीक्षक (SP) और कलेक्टर से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा। यह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव का है। जानिए पूरा मामला जानकारी के अनुसार, शनिवार को कोरबा की यारी इंस्टाग्राम आईडी पर मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटकर ले जाने का वीडियो अपलोड हुआ। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मृत गाय को ट्रैक्टर के पीछे बांधा गया है और उसे सड़क पर घसीटा जा रहा है। वीडियो में ट्रैक्टर पर दो युवक सवार हैं, जिसमें एक चला रहा है और दूसरा बगल में बैठा है। बताया जा रहा है कि मृत गाय को करीब 2 किलोमीटर दूर घसीटते हुए ले जाया गया। बाइक सवार ने बनाया वीडियो यह वीडियो वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने बनाया था, जिसने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। बजरंग दल ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग बजरंग दल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गोमाता का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा। बजरंग दल के संयोजक राणा मुखर्जी ने बताया कि यह वीडियो गोढ़ी क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) और कलेक्टर से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अधिकांश यूजर्स ने इसे पशु क्रूरता बताते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। .......................................... इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें काटने का बदला लेने कुत्ते को बेरहमी से पीटा VIDEO:डंडे से 15 वार किए, कहा- मुझे और मेरे बेटे को काटा था; आरोपी गिरफ्तार दुर्ग शहर में एक स्ट्रीट डॉग को पीटने का मामला सामने आया है। एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने लाइफ केयर में सो रहे एक स्ट्रीट डॉग पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया। उसके मुंह और नांक से खून निकलने लगा। घटना का वीडियो CCTV में देखा जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के पटी बजरिया में एक महिला के सिर पर शराब की बोतल से हमला किया गया। महिला को गाली-गलौज करने से रोकने पर यह घटना हुई। घायल महिला को डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती घायल अनिता यादव (40 वर्ष), पति बृजेन्द्र, निवासी पटी बजरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका देवरानी का लड़का शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। जब अनिता ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो शराब के नशे में धुत भतीजे ने उस पर शराब की बोतल फेंक दी। विवाद बढ़ने पर युवक के घर से चार से पांच अन्य सदस्य भी आ गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। अनिता यादव का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके पति और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
यमुनानगर में तांत्रिक सिद्धी के लिए जीजा व बहन ने पांच साल के मासूम की बलि ले ली। बच्चे को पहले किडनैप कर घर में रखा और फिर रात को श्मशानघाट में ले जाकर तंत्र मंत्र के बाद उसका गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने के डर से शव रात को ही पास के गांव में ट्यूबवेल के पास नाले में फेंक दिया। वारदात जुलाई 2025 की है। इस मामले में करीब पांच माह बाद दंपती को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ सोनी निवासी जोगिंद्र नगर व उसकी पत्नी भारती के रूप में हुई है। वारदात में दो नाबालिग भी शामिल थे, जोकि अभी गिरफ्त से बाहर हैं। पोस्टमॉर्टम में हुई गला दबाकर मौत की पुष्टि डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि 30 जुलाई 2025 की शाम को पांच वर्षीय प्रिंस पुत्र रविंद्र निवासी कामी माजरा घर से अचानक लापता हो गया था, जिसका अगले दिन घर से दो किलोमीटर दूर पांसरा गांव के ट्यूबवेल के पास नाले में शव मिला था। शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो बच्चे की गला दबाकर मौत की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। लगातार जांच करते हुए वारदात के करीब पांच माह बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जय मिनेश आदिवासी यूनिवर्सिटी, रानपुर कोटा के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह अनुशंसा यूनिवर्सिटी के निर्माण और बूंदी विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के अध्ययन के लिए की गई है। विधायक शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति, कोटा के पदाधिकारियों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने जय मिनेश यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए विधायक कोष से सहयोग का अनुरोध किया था। शर्मा ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि विशेष रूप से बूंदी विधानसभा क्षेत्र के होनहार छात्रों के लिए है, ताकि वे कॉलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। समिति के निदेशक आरडी मीणा ने विधायक हरिमोहन शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने उनके छोटे से अनुरोध पर तुरंत राशि स्वीकृत की, जिसके लिए समिति और समाज के सभी लोग उनके आभारी हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी गिरिराज मीणा, बंशी लाल मीणा, रामजीवन मीणा, रामनारायण मीणा, पूर्व जिला प्रमुख कोटा कमला मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, जोधराज मीणा और पन्नालाल मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मैहर सफारी में मादा तेंदुए की मौत:विभाग पर खबर दबाने का आरोप, सोशल मीडिया से खुलासा
मैहर स्थित महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू मुकुन्दपुर में एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है। आरोप है कि वन विभाग ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया, लेकिन सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद इसका खुलासा हुआ। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मृत मादा तेंदुए की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और उसकी मृत्यु वृद्धावस्था के कारण हुई। इस मादा तेंदुए को 12 दिसंबर 2020 को वनमंडल दक्षिण पन्ना के परिक्षेत्र मोहन्द्रा के बीट जमुन्हा से रेस्क्यू कर मुकुन्दपुर लाया गया था। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली ने 4 मार्च 2025 को एक पत्र के माध्यम से इस मादा तेंदुए को मुकुन्दपुर जू में रखने की अनुमति दी थी। पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी, जिसके बाद मुकुन्दपुर जू के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता की निगरानी में उसका लगातार उपचार किया जा रहा था। वन विभाग के अनुसार, उपचार के दौरान 2 जनवरी 2026 को सुबह 6:48 बजे मादा तेंदुए की मृत्यु हो गई। इसके बाद चिकित्सकीय दल ने शव परीक्षण किया, जिसमें मृत्यु का प्रारंभिक कारण वृद्धावस्था बताया गया। विस्तृत जांच के लिए तेंदुए के आंतरिक अवयवों के नमूने स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद मुख्य वन संरक्षक, वनवृत्त रीवा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार शवदाह की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि, घटना की जानकारी समय पर सार्वजनिक न किए जाने को लेकर विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद ही मामले की आधिकारिक पुष्टि होने से इस पर चर्चा जारी है।
हरियाणा के नारनौल में जिला बार एसोसिएशन, नारनौल की ओर से बार रूम में पूर्व मंत्री एवं नारनौल विधायक ओमप्रकाश यादव के सम्मान में कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह यादव ने की, जबकि मंच संचालन सचिव प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिला बार एसोसिएशन की ओर से वकीलों से जुड़ी तीन प्रमुख मांगें विधायक के समक्ष रखी गईं। इनमें जिला न्यायालय, नारनौल में लेबर कोर्ट की स्थापना, बार लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपए का अनुदान तथा लाइब्रेरी में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम की स्थापना शामिल रही। विधायक के सामने रखी मांगें प्रधान संतोख सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ये मांगें केवल सुविधाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वकीलों के बेहतर कार्य परिवेश और न्यायिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है और शासन-प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा रखती है। सभी मांगों को माना मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश यादव ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि वह इन मांगों को पूरा करवाने के लिए शीघ्र ही हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नारनौल बार एसोसिएशन प्रदेश की एक अनुशासित, सशक्त और सक्रिय संस्था है तथा इसके विकास में उनका पूरा सहयोग रहेगा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के अनेक सदस्य एवं वरिष्ठ वकील उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप प्रधान विकास सांगवान, सह सचिव चंद्र देव यादव, कोषाध्यक्ष सुगन सिंह, लेखा परीक्षक कार्तिक यादव, पुस्तकालयाध्यक्ष परमिंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे और अपने विचार साझा किए।
राजगढ़ जिले के ब्लॉक खिलचीपुर क्षेत्र में कुंडालिया पेयजल परियोजना की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्रशासन और जल निगम ने सख्त रुख अपनाया है। सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था से छेड़छाड़ को गंभीर अपराध मानते हुए दोषी व्यक्ति पर करीब 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम कुंडीबे निवासी नारायण सिंह ने अपने क्षेत्र से होकर गुजर रही कुंडालिया पेयजल योजना की पाइपलाइन को तोड़ दिया था। इस घटना के चलते ग्राम बरूखेड़ी सहित आसपास के कई गांवों में पेयजल की दैनिक आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश जल निगम, राजगढ़ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध चालानी प्रकरण बनाया और उस पर 19 हजार 368 रुपए का जुर्माना आरोपित किया। जेल की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने मौके पर ही 10 हजार रुपए की राशि शासन के खाते में जमा कराई। इसके साथ ही जल निगम की टीम ने क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर ग्राम बरूखेड़ी सहित प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी। बाधा पहुंचाने वाले पर होगी कार्रवाईउल्लेखनीय है कि कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि कोई व्यक्ति पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचाकर सार्वजनिक जल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसमें भारी जुर्माना, कानूनी प्रकरण दर्ज कर आवश्यकता पड़ने पर जेल भेजने की कार्यवाही भी शामिल है। जल निगम राजगढ़ ने स्पष्ट किया है कि कुंडालिया पेयजल योजना ही नहीं, बल्कि जिले की सभी पांच समूह जल प्रदाय योजनाएं आमजन की जीवनरेखा हैं। इन योजनाओं को नुकसान पहुंचाना सीधे तौर पर जनहित से खिलवाड़ है। ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या नरमी नहीं बरती जाएगी। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सार्वजनिक पेयजल संरचनाओं की सुरक्षा में सहयोग करें और यदि कहीं भी पाइपलाइन या अन्य जल संरचना को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या जल निगम को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर जल आपूर्ति को सुरक्षित रखा जा सके।

