डिजिटल समाचार स्रोत

ग्वालियर में सालियों ने की जीजा की पिटाई:पत्नी से कहासुनी के बाद पहुंचे मायके वाले, बचाने आए भाई की उंगली तोड़ी, भांजे का कान काटा

ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में घरेलू विवाद मारपीट में बदल गया। झगड़े के बाद महिला ने अपने पिता और बहनों को बुला लिया, जो ससुराल पहुंचकर पति से भिड़ गए। इस दौरान सालियों ने अपने जीजा की जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए जीजा के भांजे और भाई को भी पीटा गया, जिसमें भांजे का कान कट गया और भाई की उंगली टूट गई। यह घटना शुक्रवार को विनयनगर स्थित मोहिते गार्डन इलाके में हुई। घायल युवक के कान में सात टांके लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित दिनेश नौगइया का पत्नी शशि से घरेलू विवाद हुआ था। बताया गया कि गुस्से में दिनेश ने पत्नी को दो चांटे मार दिए। इसके बाद शशि ने अपने पिता और बहनों को बुला लिया। पिता जसवंत, बहनें प्रभा और पूजा, और पिता का दोस्त भीमा गुर्जर शुक्रवार को बंशी विहार स्थित दिनेश के घर पहुंचे और विवाद शुरू कर दिया। वहीं मौजूद दिनेश का भांजा हर्ष (निवासी मोहिते गार्डन) और छोटा भाई रविंद्र जब उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। मारपीट में रविंद्र की उंगली टूट गई और हर्ष का कान कट गया। पीड़ित दिनेश का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। पहले भी भीमा गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की थी, लेकिन तब उसने कोई शिकायत नहीं की थी। बहोड़ापुर थाना पुलिस के अनुसार, दंपती के घरेलू विवाद में महिला के परिजन कूद पड़े और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:42 am

अयोध्या में मौसम साफ, तेज धूप से बढ़ा पारा:शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

अयोध्या में आज सुबह से ही मौसम साफ है। शुक्रवार को तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी। कुछ क्षेत्रों में रात में बादलों की आवाजाही भी रही। जिले के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्रा ने मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़े को दैनिक भास्कर से साझा किए है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा है। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 83 प्रतिशत और न्यूनतम 54 प्रतिशत रही। 11.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं हवाएंदक्षिणी-पूर्वी दिशा से 11.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। क्षेत्र में 6.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। तीन दिनों तक हुई बारिश से साग भाजी की खेती करने वाले किसानों की फसल खराब हो रही थी। बारिश बंद होने के बाद से किसान खेतों में भरे पानी की निकासी कर दे रहे हैं ताकि फैसले खराब ना हो। तीन दिन तक हुई बारिश से कुछ किसानों को फायदा हुआ है लेकिन सब्जी की खेती करने वाले किसानों का नुकसान हो रहा था।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:39 am

यूपी की बड़ी खबरें:बागपत में स्कूल प्रिंसिपल ने कुत्ते को मारी गोली, खाली प्लाट में फेंका; एडवोकेट ने कराई शिकायत

बागपत के गेटवे कॉलोनी में एक स्कूल प्रिंसिपल पर कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंसिपल अमित चौहान अपनी गाड़ी से उतरे और कुत्ते को गोली मार दी। इसके बाद कुत्ते के शव को एक खाली प्लॉट में फेंकवा दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता सोनिया चौधरी ने ट्विटर पर और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में दबंगई में गोली चलाने वाले का एनकाउंटर; पैर में लगी गोली, 3 साथी भी गिरफ्तार, 5 कारतूस और कार बरामद मथुरा दबंगई में गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया वहीं उसके 3 अन्य साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए।​​​​​​​ गुरुवार की रात को चौमुंहा निवासी 24 वर्षीय विक्रम किसी काम से GLA यूनिवर्सिटी के पास गया था। यहां उसका लाखन,लाल सिंह,गोपाल निवासी चौमुंहा व रुस्तम निवासी छठीकरा से विवाद हो गया। इसी दौरान रुस्तम ने उसके गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद विक्रम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटी; 28 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर, चालक को आई नींद की झपकी मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह 4 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही बस चालक को नींद आने के कारण पलट गई। बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 151 के पास यह हादसा हुआ। बस में करीब 60-65 यात्री सवार थे। हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 8 की स्थिति गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे कर्मचारी और बलदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों को सीएससी बलदेव और आगरा रेफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर बरेली में 20 दरोगा के ट्रांसफर, एक चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कवायद​​​​​​​ बरेली जिले की कानून-व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। शहर और देहात के कई थानों में तैनात 20 दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कुछ प्रमुख चौकियों के प्रभारियों को हटाकर नई तैनाती दी गई है, वहीं लापरवाही बरतने पर एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।​​​​​​​ पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में अमन यादव हत्याकांड में 4 अभियुक्तों को उम्रकैद; 2022 में बोलेरो टकराकर मारी थी गोलियां​​​​​​​ वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शुक्रवार को तीन साल पुराने हत्याकांड में फैसला सुनाया। जज मनोज कुमार की अदालत ने बहुचर्चित अमन यादव हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट, गवाहों के बयान और साक्ष्य पर फैसला दिया। केस में नामजद किए गए आरोपियों को कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोषी माना। जज ने केराकत, जौनपुर निवासी चार अभियुक्तों बबलू यादव उर्फ अजय, सदानंद यादव उर्फ झग्गड़, उमेश यादव उर्फ जुगेश और विकास यादव उर्फ विशाल को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषियों पर 35-35 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया है। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:39 am

फरीदाबाद में नौकरी के नाम ठगी करने वाले तीन पकड़े:QUIKR JOBS से लेते डॉटा , जॉब की तलाश करने वालों को बनाते निशाना

हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर थाना पुलिस बल्लभगढ़ ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भांडा-फोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 1 लैपटाप, 2 मोबाइल, 2 सिम कार्ड बरामद की है। फरीदाबाद के सेक्टर 7-सी की रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाली युवती ने कह कि वह Spice Jet Company से बोल रही है। काल करने वाली युवती ने पीड़िता को बोला कि उसका रिज्युम QUIKR JOBS एप से लिया या है। जिसके बाद पीड़िता का एक कॉल पर इंटरव्यू लिया और मेल करके बताया गया कि उसका इंटरव्यू क्लियर हो गया है। जिसके बाद पीड़िता से इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन अमाउंट के नाम पर 1100 रूपए मांगे गए। जिसके बाद पीड़िता ने ठगों के खाते में पैसे भेज दिए। उसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहाने से पीड़िता से 1 लाख रूपए ठग लिए। पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया साइबर थाना पुलिस बल्लभगढ़ ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए बिहार के जिला नालंदा के गांव भैरीबीधा निवासी निवासी धनराज (30), यूपी के जिला गोंडा के गांव धरमपुर निवासी आकाश (30), बिहार के जिला पटना के गांव रानीबाघ निवासी रोशन कुमार (27) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धनराज और आकाश को नई दिल्ली के अशोक नगर के पकड़ा है,जबकि रोशन कुमार को यूपी के गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। QUIKR JOBS से लेते डॉटा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह को धनराज चला रहा था। आकाश और रोशन कुमार को कॉल करने के लिए रखा हुआ था। आरोपी QUIKR JOBS से डाॅटा लेकर काम की तलाश कर रहे लोगो के पास कॉल करते और उन्हें नौकरी का लालच देकर अपना शिकार बनाते। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लैपटाप, 2 मोबाइल, 2 सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:37 am

हापुड़ में पशु चोरों से पुलिस मुठभेड़:2 बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली; चोरी की भैंस बरामद

हापुड़ में कोतवाली देहात पुलिस ने पशु चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। जबकि उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे। तभी मंसूरपुर कट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मिनी ट्रक वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन न रुकने पर पुलिस ने पीछा किया। गोंदी कट पर घिरने के बाद आरोपी खेतों की तरफ भागने लगे। एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मोहसिन के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे सीएससी हापुड़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से जुबैर को भी गिरफ्तार किया है। अमन, चमन, कैफ और सहवेज नाम के चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर, एक मिनी ट्रक वाहन और चोरी की एक भैंस बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:35 am

54 किलो चांदी से बना कांवर लेकर पहुंचे बाबाधाम:54 फीट लंबे कांवर में पूरा शिव परिवार, 54 घंटे में पूरी करते हैं 105 किमी की यात्रा

सावन की भक्ति में डूबे कांवरियों की श्रद्धा इस बार नई ऊंचाइयों पर नजर आई। पटना सिटी के मारूफगंज से 400 शिवभक्तों का विशाल जत्था 54 किलो चांदी से बना 54 फीट लंबा कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचा। कांवर में बाबा भोलेनाथ का पूरा परिवार, बैद्यनाथ मंदिर, मां दुर्गा, मां काली, राधा-कृष्ण, मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि ये सभी प्रतिमाएं चांदी से तैयार की गई हैं। कांवर की कुल लागत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। 2008 से लगातार कर रहे हैं यात्रा कांवर लेकर चल रहे शिवभक्त विनोद बाबा ने बताया कि वे वर्ष 2008 से हर सावन में कांवर यात्रा कर रहे हैं। इस विशेष कांवर यात्रा की शुरुआत सुल्तानगंज से होती है, जहां से गंगाजल लेकर 54 घंटे की पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचते हैं। इस बार कांवर को और अधिक भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए चांदी के साथ अन्य धार्मिक प्रतीकों और साज-सज्जा का इस्तेमाल किया गया है। भक्ति से ओतप्रोत यह कांवर यात्रा कांवरिया पथ में हर किसी का ध्यान खींच रही है। रास्ते में जहां भी यह कांवर रुकता है, वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोग सेल्फी लेने और कांवर को निहारने के लिए उमड़ रहे हैं। कई श्रद्धालु तो दूर-दूर से केवल इस अद्भुत कांवर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। देवघर में जल चढ़ा बासुकीनाथ हुए रवाना बाबा धाम पहुंचकर सभी कांवरियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और बाबा से अपने परिवार व समाज की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद जत्था बासुकीनाथ के लिए रवाना हो गया।कांवर यात्रा की यह भव्य झलक न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह दिखाता है कि आस्था के रंग में रंगे लोग भक्ति को किस ऊंचाई तक ले जा सकते हैं। सावन की शिवभक्ति में यह कांवर सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंड कर रहा है। -------------------------------------------------- इसे भी पढ़ें.... नेत्रहीन मनोज की आस्था की अनूठी मिसाल:UP के आजमगढ़ से पहुंचे सुल्तानगंज, फिर 108 किलोमीटर पैदल की पूरी, देवघर में चढ़ाया जल सावन के पावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर कोई अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा पर जल चढ़ाने पहुंच रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से आए एक नेत्रहीन कांवरिया की आस्था की कहानी सबके लिए प्रेरणा बन गई है। आजमगढ़ निवासी मनोज ने नेत्रहीन होने के बावजूद कांवर यात्रा पूरी कर यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची आस्था किसी शारीरिक सीमा की मोहताज नहीं होती। एक सड़क दुर्घटना में अपनी दोनों आंखें गंवाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। सावन के पहले सोमवार को उन्होंने सुल्तानगंज से गंगाजल उठाया और 108 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर पांचवें दिन बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:35 am

कोटा में नाबालिग ने घर पर फंदा लगाकर सुसाइड किया:मां-छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था, जांच में जुटी पुलिस

कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में एक मकान के अंदर नाबालिग छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने छात्र को पंखे से उतार कर एमबीएस अस्पताल लेकर आए जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। सुसाइड की सूचना पुलिस थाने में दी पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट करवाया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बोरखेड़ा थाना एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर में एक मकान में किराए पर रहने वाले नवीन सक्सेना के बेटे नाबालिग अथर्व सक्सेना ने देर रात पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। अर्थव 12वीं कक्षा में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं थी। सुसाइड के कारण अभी क्लियर नहीं हुए हैं परिजनों से बात की जाएगी छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सुरेश कुमार ने बताया कि कोटा में मकान में किराए पर रहते हैं यहां अथर्व की मां और एक छोटा बेटा रहता है। उनके पिता नवीन सक्सेना बूंदी में दुकान लगाते हैं। 5-7 दिन में एक बार घर पर आ जाते हैं। कल रात पिता नहीं थे आज सुबह आए हैं परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:33 am

गंगा घाट पर अश्लील रील बनाने का VIDEO:भिटौरा ओम घाट पर युवकों ने किया डांस, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा ओम घाट पर कुछ युवकों द्वारा अश्लील रील बनाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो युवक गंगा नदी में और घाट पर भोजपुरी गानों पर डांस करते दिख रहे हैं। एक युवक साड़ी पहने हुए है। भिटौरा क्षेत्र भृगु ऋषि की तपोभूमि है और इसी कारण से इस स्थान का नाम भिटौरा पड़ा। सावन के महीने में यहां हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। हिंदू संगठन के आनंद तिवारी ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और यह भृगु ऋषि की तपोभूमि है। ऐसे पवित्र स्थल पर इस तरह की हरकत करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। तिवारी ने यह भी बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद ऐसी गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:32 am

25 हजार का ईनामी गौतस्कर मुठभेड़ में धराया:पैर में गोली लगी, तमंचा और कारतूस बरामद; बैल चोरी कर मांस बेचा था

कौशांबी में शनिवार की भोर में पुलिस ने एक गौतस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मंझनपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ससुर खदेरी नदी के पास एक वांछित अपराधी मौजूद है। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी की पहचान काशीराम कालोनी समदा निवासी अवसाब पुत्र मंसूर उर्फ मुत्तन के रूप में हुई। तलाशी में आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। सीओ सदर शिवांक सिंह के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि करीब 4 माह पहले अपने साथियों के साथ सोनारन के पुरवा से बैल चोरी किया था। बैल को काटकर मांस बेच दिया था। उस वक्त उसके तीन साथी पकड़े गए थे, लेकिन वह फरार हो गया था। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:31 am

महराजगंज में ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलटी:चालक सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं

महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस्का मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। वह पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली किसी काम से जा रही थी। इसी दौरान अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को बाहर निकाला। ट्रॉली में चालक के अलावा कोई अन्य सवारी नहीं था। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:30 am

सवाई माधोपुर में 24 घंटे में बरसा 2.70 इंच पानी:जिले में अच्छी बारिश तर हुए लोग, सर्वाधिक बारिश भाड़ौती में

सवाई माधोपुर जिले के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सवाई माधोपुर के नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। सवाई माधोपुर में शुक्रवार पूरे दिन बारिश का दौर चला। इसके बाद यहां शाम से लेकर रात करीब 12:00 तक बारिश होती रही, यहां 12:00 बजे बाद बारिश पर ब्रेक लग गया। शनिवार सुबह तक सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में मौसम साफ दिखाई दिया। वहीं सवाई माधोपुर जिले में अच्छी बारिश होने लोगों में खुशी की लहर है। अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि तेज बारिश से कई जगह नुकसान भी हुआ। यहां बौंली के लाखनपुर गांव पंचायत की ओर बनाया गया मिट्टी का बांध टूट गया। जिससे यहां पानी ही पानी हो गया। यह पानी घरों में घुसकर गया। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 24 घंटे में बरसा 2.70 MM पानी 24 घंटे में बरसा 2.70 इंच पानी जिले में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखी गई। यहां शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार 8 बजे तक औसत 68.45 MM करीब 2.70 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई। यहां सभी 20 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश भाड़ौती में 126 MM पिछले 24 घंटे में सवाई माधोपुर के सभी रेनगेज सेंटर पर बारिश दर्ज हुई। यहां 20 में से 20 रेनगेज सेंटर पर बारिश हुई। सवाई माधोपुर के ढील बांध पर 29MM मानसरोवर पर 48 MM, देवपुरा में 42 MM, पांचोलास में 40 MM, खंडार कस्बे में 75 MM,मोरासागर में 33 MM, भाड़ौती में 126 MM, सवाई माधोपुर मानटाउन में 80 MM, सवाई माधोपुर तहसील में 84 MM, खंडार तहसील 87 MM, चौथ का बरवाड़ा तहसील में 72 MM, बामनवास तहसील 87 MM, मलारना डूंगर तहसील में 100 MM, बौंली तहसील में 55 MM, मित्रपुरा तहसील में 84 MM, गंगापुर सिटी तहसील 75 MM, वजीरपुर तहसील में 33 MM, तलावड़ा तहसील में 90 MM, बरनाला तहसील में 86 MM, भांवरा तहसील में 43 MM बारिश दर्ज की गई।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:30 am

अग्निवीर फिजिकल टेस्ट को लेकर तैयारी जल्द जारी होगा शेड्यूल:लखनऊ जोन के 9 भर्ती कार्यालयों में बारी-बारी से होंगे टेस्ट

अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अब अगला चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट जल्द शुरू होने वाला है। 30 जून से 10 जुलाई के बीच संपन्न हुई सामान्य प्रवेश लिखित परीक्षा के बाद अब सेना भर्ती मुख्यालय (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) ने रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। फिजिकल टेस्ट का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी होने की संभावना है। राज्य सरकार से संपर्क में सेना भर्ती अधिकारी इस संबंध में मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय, लखनऊ के जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान राज्य में होने वाली आगामी सेना भर्ती रैलियों की तैयारी, प्रशासनिक समन्वय और लॉजिस्टिक्स पर चर्चा की गई। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने इस मुलाकात की जानकारी साझा की। दौड़, बीम, कूद और दस्तावेज़ों की जांच होगी लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और बीम जैसे परीक्षणों के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच भी शामिल रहेगी। इसके लिए हर भर्ती कार्यालय के अनुसार तिथिवार रैली कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। 9 भर्ती कार्यालयों में बारी-बारी से होंगे टेस्ट मुख्यालय क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (लखनऊ) के अंतर्गत कुल 9 भर्ती कार्यालय कार्य करते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में 6 – लखनऊ, अमेठी, बरेली, आगरा, मेरठ और वाराणसी, जबकि उत्तराखंड में 3 – अल्मोड़ा, लैंसडाउन और पिथौरागढ़ शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर भर्ती रैलियां अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएंगी। फिजिकल टेस्ट की तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है, जिससे अभ्यर्थी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:30 am

कोटा बैराज के तीन गेट खुले:आज बारिश का अलर्ट,स्कूलों में छुट्टी, नदी नालों व पुलियाओं पर पुलिस जाप्ता लगाया

मौसम विभाग ने कोटा सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने आज सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि इस अवधि में होने वाली परीक्षाएं यथावत होगी। यह अवकाश केवल विद्यार्थी के लागू होगा। शेष स्टाफ (शैक्षणिक/ गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेंगे। शहर में आज सुबह मौसम साफ है। बादल छाए हुए है। जिले में हो रही अतिवृष्टि से नदी नाले में पानी का फ्लो बढ़ रहा है। इस कारण पुलिस प्रशासन ने नदी नालों व पुलियाओं के रास्तों पर पुलिस जाप्ता तैनात किया है। ग्रामीण एसपी ने इटावा, खातौली, अयाना, पिलिया खाल (कोटा-झालावाड़ रोड़ कस्बा सुकेत), पाटली नाला (सुकेत से जुल्मी रोड़), एनएच 52 पर दरा,अबली मीणी टेक पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। कोटा बैराज के 3 गेट खोलेकैचमेंट एरिया में बारिश होने से चंबल के बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। इसके चलते बैराज के गेट 3 खोले गए है। नितेश कुमार वर्मा सहायक अभियंता कोटा बैराज में बताया सुबह 3 गेट सात-सात फीट खोलकर 25 हजार 383 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।कोटा बैराज की भराव क्षमता 854 फीट है। वर्तमान में जलस्तर 852.40 फीट है। कलेक्टर ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया देर शाम कलेक्टर पीयूष समारिया ने कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर बारिश व बांधों में जल की आवक की स्थिति जानी। साथ ही नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:25 am

बुद्धसेन स्वीट्स और कानपुर विश्वविद्यालय के बीच MOU:CSJMU के छात्र पारंपरिक भारतीय मिठाई को देंगे बढ़ावा

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट एवं कानपुर के प्रतिष्ठित बुद्धसेन स्वीट्स के बीच एक एमओयू साइन हुआ। इसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय मिठाइयों के अध्ययन, प्रशिक्षण और नवाचार को बढ़ावा देना है। छात्रों को उद्योगों से जोड़ने का काम किया जा रहा यह समझौता छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उद्योग से जोड़ने का कार्य करेगा। साथ ही, स्थानीय व्यंजन शिल्प को संरक्षित कर उसे व्यावसायिक अवसरों में बदलने में सहायता करेगा। यह साझेदारी अकादमिक ज्ञान और व्यावसायिक दक्षता के बीच सेतु का कार्य करेगी। 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया इसके साथ ही स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के द्वारा बुद्धसेन स्वीट्स के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल पर 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन स्वीट्स का प्रोग्राम भी लॉन्च किया गया। इसमें प्रवेश इच्छुक अभ्यर्थी होटल मैनेजमेंट एवं बुद्धसेन स्वीट्स के साथ मिलकर भारतीय पारंपरिक मिठाईयां बनाना सीखेंगे। शुरुआत में इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 20 सीट्स का प्रावधान रखा गया है। सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10+2 रखी गई है, लेकिन जो छात्र हाई स्कूल उत्तीर्ण भी है वह भी इस प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। विभाग द्वारा उन्हें पार्टिसिपेशन का लेटर प्रदान किया जाएगाI 2000 रुपए होगी फीस सर्टिफिकेट प्रोग्राम जिसमें न्यूनतम योग्यता 10+2 रखी गई है। उस प्रोग्राम की फीस मात्र 2000 रुपए है। वो छात्र जो सिर्फ हाईस्कूल उत्तीर्ण है, जिनको विभाग द्वारा पार्टिसिपेशन का लेटर दिया जाएगा उनके लिए इस प्रोग्राम की फीस मात्र 1000 रुपए है। ऑनलाइन भरे जाएंगे फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपस्थित लिंक के माध्यम से इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, अन्यथा विभाग में उपस्थित होकर भी उनका प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।यह प्रोग्राम 1 वर्षीय होगा, जिसमें 3 माह का क्लासरूम प्रशिक्षण स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा एवं उसके बाद 9 माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण बुद्धसेन स्वीट्स के द्वारा दिया जाएगा। ये लोग रहे मौजूद कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुल सचिव राकेश कुमार, डीन अकादमिक प्रोफेसर ब्रिष्टी मित्रा, डायरेक्टर महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर आरके द्विवेदी, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर पत्रकारिता एवं जनसंचार विशाल शर्मा, होटल मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर सौरभ त्रिपाठी, सहायक आचार्य सिद्धार्थ सिंह, शिवांशु सचान, अरविंद चौहान, ऐश्वर्या आर्य, अंकित कुमार, डॉ. रोबिन वर्मा उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:22 am

सपा कार्यकर्ता पर सौहार्द बिगाड़ने का आरोप:भगवा झंडा और पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक बयान, वीडियो वायरल, शिकायत दर्ज; जांच शुरू

बरेली में एक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पर धार्मिक प्रतीकों और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी राजवीर कश्यप ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, कालीबाड़ी निवासी रोहित राजपूत ने एक सभा में कथित तौर पर भगवा झंडे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वह अपने घर पर भगवा झंडा नहीं लगाते और उन्हें इससे चिढ़ है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां कीं। शिकायतकर्ता राजवीर कश्यप का कहना है कि इस तरह की टिप्पणियां साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हैं। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सामने आई है। राजवीर ने पुलिस से वीडियो की जांच कर उचित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है। बारादरी थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस वीडियो की सत्यता और आरोपी की पहचान की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:19 am

मऊ रेलवे स्टेशन पर पुलिस की कार्रवाई:ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

मऊ रेलवे स्टेशन पर देर शाम कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाल ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियों की समस्या को देखते हुए कोतवाल ने ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऑटो केवल निर्धारित स्टैंड पर ही खड़े किए जाएं। कोतवाल ने ऑटो चालकों से हाथ उठवाकर शपथ भी दिलवाई। चालकों ने शपथ ली कि वे अपनी गाड़ियां केवल ऑटो स्टैंड में ही खड़ी करेंगे। स्टेशन की सुंदरता को बनाए रखेंगे। साथ ही नियम तोड़ने वालों की सूचना पुलिस को देंगे। इस कार्रवाई से पहले स्टेशन परिसर में बिना हेलमेट वाहन चलाने और अव्यवस्थित पार्किंग करने वाले वाहनों का चालान भी काटा गया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि समस्या देखी जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:19 am

बच्चों ने ड्राइंग से सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया:जिद एक्सीडेंट से आजादी की अभियान, रेड लाइट पर गाड़ी रोकने, जेब्रा क्रॉसिंग से आगे नहीं जाने के लिए करेंगे प्रेरित

उदयपुर शहर में ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन हुआ। यह आयोजन दैनिक भास्कर के अभियान ‘जिद एक्सीडेंट से आजादी की’ के तहत हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। बच्चों ने अपनी ड्राइंग से आमजन को सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। हर साल कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपना जीवन गंवा देते हैं इस स्थिति को बदलने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को संकल्प दिलाया कि वे लोगों को रेड लाइट पर गाड़ी रोकने, जेब्रा क्रॉसिंग से आगे नहीं जाने के लिए प्रेरित करने का और आगे जाकर जब वे गाड़ी चलाएंगे तब इन नियमों का पालन करेंगे इसका संकल्प दिलाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम रिद्धि सनाढ्य, द्वितीय हिमानिया राठौड़ एवं जीविका औदीच्य, तृतीय स्थान पर विदुषी औदिच्य रही। इस अवसर पर आलोक स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, प्राचार्य शशांक टांक मौजूद रहे। आमजन से अपील है कि हम सब जागरूक होकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी और एक्सीडेंट से आजादी लेकर रहेंगे, इसके लिए यातायात के नियमों का पालन करेंगे और हर समय सुरक्षित यात्रा हो इसका ख्याल रखेंगे। इसी को लेकर दैनिक भास्कर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं हिंदुस्तान जिंक के साझे में महा अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में लाइव शो, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। ये सब है सेफ्टी पार्टनर्स: अभियान के सेफ्टी पार्टनर्स में नीलकंठ आईवीएफ, सीपीएस रॉकवुड स्कूल, जय दृष्टि आई हॉस्पिटल, अपेक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज, रॉयल इंस्टीट्यूट, सेंट मीरा लॉ कॉलेज एवं सेंट मीरा स्कूल नाथद्वारा, आरआर डेंटल, राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, डॉक्टर चौधरी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर प्राइवेट, लिमिटेड द सक्सेस पॉइंट भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:13 am

हाथरस में DM-SP ने लिया कांवड़ियों का हाल-चाल:कई मार्गों पर रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद, अधिकारियों ने लिया जायजा​​​​​​​

श्रावण मास के दूसरे सप्ताह में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। कल रात से कावड़ रूट पर मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध सोमवार दोपहर तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने कावड़ रूट का दौरा किया। उन्होंने हतीसा बाई पास से लेकर नगला जलाल अलीगढ़-एटा हाईवे तक का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कांवड़ियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने शिविरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने निर्धारित स्थल पर मौजूद रहें। अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ शिविरों में बिजली, पानी, भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात.. पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। कांवड़ यात्रा मार्ग पर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:13 am

प्रशासन ने जारी किया दूसरा रूट डायवर्जन प्लान:द्वितीय सोमवार के लिए रूट डायवर्जन होगा लागू

श्रावण मास में काँवड़ यात्रा के मद्देनजर यातायात विभाग ने व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेंगे। इस अवधि में बड़ी बसें एवं कमर्शियल वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान यातायात सुगम और सुरक्षित बना रहे। प्रमुख मार्गों पर ऑरेंज और ब्लू लाइन का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से वाराणसी मार्ग पर भीटी प्रयागराज सीमा तक बांए लेन पर सभी भारी एवं कमर्शियल वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विशेष रूप से 21 जुलाई 2025 को द्वितीय सोमवार के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा, जो 19 जुलाई शनिवार रात 10 बजे से शुरू होकर 22 जुलाई रात 10 बजे तक चलेगा। अन्तर्जनपदीय मार्गों पर भी विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। कानपुर से वाराणसी जाने वाले वाहन रामादेवी, जार्जमऊ, शहीद चंद्रशेखर आजाद मार्ग से होकर जायेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से होगी। कौशाम्बी के वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट के रास्ते भुपिया मऊ, मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर होते हुए वाराणसी पहुंचेंगे। लखनऊ से आने वाले वाहनों का मार्ग रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ़, जौनपुर से होकर वाराणसी पहुंचेगा, और वापसी भी यही दिशा होगी। इसी तरह, प्रतापगढ़, रीवां, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, और कोखराज जैसे मार्गों पर भी विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। शहर के अंदर लोड एवं अनलोड वाहनों का प्रवेश धूमनगंज व फाफामऊ मार्ग से ही होगा, जबकि शास्त्री ब्रिज का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी एवं जौनपुर से आने वाली रोडवेज बसें भी संबंधित मार्गों से प्रयागराज प्रवेश करेंगी। सभी यातायात संचालकों एवं यात्रीगण से अनुरोध है कि इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी भारी एवं कमर्शियल वाहनों का प्रवेश इस अवधि में प्रतिबंधित रहेगा। इससे काँवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके, इस हेतु सभी संबंधित विभाग सक्रिय हैं। यह दिशा-निर्देश यात्रा के सुगम संचालन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यातायात नियमों का कठोर पालन कर यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:12 am

कन्नौज में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:एक इंस्पेक्टर, 10 उपनिरीक्षक और 6 सिपाहियों की नई तैनाती

कन्नौज के एसपी विनोद कुमार ने देर रात पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले किए। इस फेरबदल में एक इंस्पेक्टर, 10 उपनिरीक्षक और 6 सिपाहियों को नई तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को साइबर थाने में स्थानांतरित किया गया है। मकरन्द नगर चौकी के इंचार्ज मनुज कुमार को हटाकर छिबरामऊ कोतवाली भेजा गया। एसआई शेखर सैनी को मकरंदनगर चौकी का नया प्रभार दिया गया है। विशुनगढ़ की कैरदा चौकी प्रभारी आलोक कुमार को मानीमऊ चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई। अश्वनी कुमार को कैरदा चौकी का प्रभार दिया गया है। रमाकांत सिंह को उमर्दा चौकी भेजा गया है। धर्मेंद्र मिश्रा को एडिशनल एसपी के पेशी कार्यालय में तैनात किया गया है। रुद्र भानू तिवारी को सीआरयू का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रायम विलास और सत्यपाल सिंह को न्यायालय की सुरक्षा में तैनाती मिली है। एसआई सूरज किशोर को छिबरामऊ थाने में भेजा गया है। मुख्य आरक्षी जगनेश कुमार सहित 6 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एसपी विनोद कुमार आने वाले समय में कुछ और अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:10 am

दो ट्रकों में टक्कर एक चालक की मौत:फतेहपुर में हुआ हादसा, घंटों केबिन में फंसा रहा, हाथरस का रहने वाला था

फतेहपुर में लखनऊ बाईपास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कानपुर से प्रयागराज जा रहे दो ट्रकों में से एक ट्रक ने दूसरे को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक नंबर UP86AT 7023 के चालक धर्मेंद्र (32) केबिन में बुरी तरह फंस गए। धर्मेंद्र हाथरस जिले के सिकंदराओ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने उन्हें केबिन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि यह हादसा रात करीब एक बजे हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई जारी है। हादसे में शामिल दूसरा ट्रक RJ 14GG 6575 भी कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:10 am

भोलेनाथ बने महालक्ष्मी:श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में विशेष झांकी, भजन-कीर्तन से गूंजा वातावरण

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शुक्रवार रात श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव को विशेष रूप से महालक्ष्मी के रूप में सजाया गया। इस खास झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ के इस अनोखे रूप के दर्शन किए। पूरे कार्यक्रम का आयोजन महंत श्री चंद्र भारती महाराज के सान्निध्य में हुआ। श्रावण मास में मंदिर में रोज़ाना धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसमें महामृत्युंजय जाप, रुद्राभिषेक, सहस्त्र अर्चन, सहस्त्रधारा अभिषेक और विभिन्न औषधियों से अभिषेक शामिल हैं। इस मौके पर आचार्य श्रवण सामवेदी शास्त्री ने बताया कि शुक्रवार को भगवान भोलेनाथ को महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कोल्हापुर की श्री करवीर निवासिनी महालक्ष्मी के रूप में सजाया गया। यह झांकी भक्तों को बहुत ही आकर्षक और भक्तिमय अनुभव देने वाली रही। भोलेनाथ को इस रूप में सजाने के लिए उन्हें खास कोल्हापुरी साड़ी पहनाई गई और गहनों से सुंदर रूप में सजाया गया। उनके चारों ओर फूलों से भव्य सजावट की गई थी। इस सजावट को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर रात तक मंदिर में लगी रही। मंदिर में सजाई गई इस झांकी को तैयार करने में कई श्रद्धालुओं और ब्राह्मणों का सहयोग रहा। जिनमें शिवम फ्लावर शिवमाली, विष्णु शर्मा, पवन शर्मा, शिव शंकर, मनीष, अरुण शर्मा, जुगल किशोर और मुकेश जोशी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस खास अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संगीतमय माहौल और भगवान के अनोखे रूप ने लोगों को भक्ति में डुबो दिया। श्रावण मास में हर दिन हजारेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा और अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। भक्त बड़ी श्रद्धा और उत्साह से इसमें भाग ले रहे हैं। मंदिर की आभा और श्रद्धा का माहौल हर किसी के मन को शांति और भक्ति से भर दे रहा है। इस तरह भोलेनाथ का महालक्ष्मी रूप सभी के लिए एक खास अनुभव रहा और भक्तों के लिए यह रात भक्ति, दर्शन और श्रद्धा से भरपूर रही।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:09 am

गैस सिलेंडर फटने से छप्पर नुमा मकान में आग:अम्बेडकरनगर में हादसा, गृहस्थी का सामान-राशन जलकर राख, प्रशासन से मदद की गुहार

अम्बेडकरनगर के जलालपुर तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जगदीशपुर कपिलेश्वरी पिपरी में देर रात गैस सिलेंडर फटने से जिलाजीत निषाद का छप्पर नुमा मकान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था। पीड़ित जिलाजीत निषाद ने बताया कि आग में उनके घर का राशन और गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। अब उनके परिवार के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:07 am

BSF हेडकॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत:ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, बॉर्डर पर थे तैनात

भारत-पाक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के एक हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल अमृत सिंह (56) की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर सीमा सुरक्षा बल के जवान उसे जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक हैडकांस्टेबल अमृत सिंह का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। BSF ने मृतक के परिजनों को पंजाब में सूचना देकर बुलाया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बॉर्डर की रोहतास पोस्ट पर तैनात था अमृत सिंह मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 122 बटालियन ईको कंपनी की पोस्ट रोहतास पर अमृत सिंह (56) हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात था। शुक्रवार देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद वो बाथरूम में नहाने गया। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जवानों को जानकारी मिलने पर सभी उसे लेकर इलाज के लिए जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जहां पर डॉक्टर ने चेकअप करके अमृत सिंह को मृत घोषित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों ने मृतक अमृत सिंह की बॉडी को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रूम में रखवाया और परिजनों को जानकारी देकर जैसलमेर बुलाया है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:07 am

अफसर ने क्यों रोकी मंत्री की तबादला लिस्ट?:कलेक्टर ने मंत्री-विधायकों के फोन उठाने बंद किए, किसे डिलीट करनी पड़ी सोशल मीडिया रील

अफसरशाही हावी होने के आरोप लगना नई बात नहीं है, लेकिन पहली बार बने एक मंत्री को पिछले दिनों इसका कई बार अहसास हुआ। मंत्री ने महकमे में कुछ जरूरी तबादलों की फाइल चलाई, लेकिन सीनियर अफसर ने उसे रोक दिया। इसी बीच बड़े अफसर ट्रेनिंग पर चले गए तो पीछे से मंत्री ने फिर फाइल चलाई, लेकिन बड़े अफसर का चार्ज जिन्हें दिया उस अफसर ने भी फाइल को अटका दिया। सुना है, बड़े अफसर ने ही अड़ंगा लगाने को कहा था। तबादला लिस्ट में कई दागियों को मंत्री हटाना चाहते थे, लेकिन बड़े अफसर ने चलने ही नहीं दी। पिछले दिनों मंत्री ने टॉप लेवल तक भी बात पहुंचाई, लेकिन अफसर के आगे पार पड़ती दिख नहीं रही। अब जानवरों का महकमा संभालना हर किसी के बस की बात थोड़े ही है। कलेक्टर ने क्यों मंत्री-विधायकों के फोन उठाने बंद किए? मंत्री और विधायकों के बारे में यह धारणा रहती है कि सत्ता के बल पर वे कुछ भी करवा सकते हैं लेकिन यह सब कुछ अफसरों पर निर्भर रहता है। अफसर अपनी पर आ जाए तो सब धरा ही रह जाता है। पश्चिमी जिले में हथियार लाइसेंस के दो अप्लीकेशन का मामला राजधानी के गलियारों तक चर्चा में आ गया है। दरअसल सत्ताधारी नेताओं ने एक रसूखदार को बंदूक लाइसेंस दिलाने के लिए खूब सिफारिशें कीं। प्रभारी मंत्री से लेकर जिले के मंत्री, सासंद, पूर्व मंत्री और विधायक से भी बात नहीं बनी तो गृह राज्य मंत्री तक से फोन करवा दिया। लेकिन रसूखदार का हथियार लाइसेंस नहीं बन पाया। सुना है रसूखदार की रिपोर्ट ठीक नहीं थी और एक बार सरकारी कागज बिगड़ जाए तो सुधरना मुश्किल है। अब कलेक्टर ने इस मामले में सिफारिश करने वाले मंत्री-विधायकों के फोन उठाने ही बंद कर दिए। दूसरे मामले में जिले के एक मंत्री ने एक महंत को पिस्टल का लाइसेंस दिलाने के लिए कलेक्टर से सिफारिश की। इस मामले में महंत के पास बंदूक पहले से थी। उन्हें पिस्टल और चाहिए थी। मंत्री के सिफारिशी फोन के बाद महंत की अप्लीकेशन रिजेक्ट हो चुकी है। पड़ोसी राज्य के पूर्व मुखिया के नाम ने कैसे बनाया विपक्षी पार्टी के नेताओं का काम ? विपक्षी पार्टी में अंदरूनी सियासत की हर राज्य की अपनी अलग कहानी है। राजस्थान के संगठन और हाईकमान के बीच सेतु की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताजी की अपने राज्य के कई नेताओं से नहीं बनती। पड़ोसी राज्य के पूर्व मुखिया रहे नेताजी से उनका छत्तीस का आंकड़ा है। नाम लेते ही कई नेताओं के सामने ही अलंकारिक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। अब विपक्षी पार्टी के कई घुटे-रमे नेताओं ने प्रभारीजी की यह वाली बात पकड़ ली। अब कोई फेवर लेना हो या संगठन से जुड़ी नियुक्ति में कुछ करवाना हो तो फार्मूला निकल गया है। कुछ नेताओं ने हाल ही पड़ोसी राज्य के पूर्व मुखिया के नाम का हवाला देकर फार्मूला आजमाया जिसकी चर्चा हो रही है। बड़े अफसर ने क्यों डिलीट की स्टाइलिस्ट रील? सरकारी पदों पर बैठे लोगों के रहन, सहन, आचार-विचार पर जनता की निगाह रहती है, इसीलिए पदों वाले लोगों के लिए डेकॉरम नाम का शब्द बना है। अब यह पदधारी पर निर्भर करता है कि वो इसे कैसे बनाकर रखें। मॉडर्न दुनिया में अफसरों से लेकर नेताओं तक का स्टाइल बदला है, लेकिन बुनियादी रहन सहन का स्टाइल वही है। स्टाइल पसंद कुछ अफसर शायद इन कायदों को नहीं मानते। पिछले दिनों एक स्टाइल पसंद अफसर ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की। अफसर की कटिंग स्टाइल पर जनता की निगाहें टेढ़ी हो गईं। यूजर्स ने अफसर की जिन शब्दों में खबर ली उसे कई दिनों तक याद रखेंगे, बाद में इस रील को डिलीट करना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर लोगों को आप रोक थोड़े ही सकते हैं। सयाने लोग इसीलिए कह गए हैं, अपनी इज्जत अपने हाथ। सियासी-चाणक्य और सुपरकॉप में क्या बात हुई? देश की सत्ताधारी पार्टी में चाणक्य के नाम से मशहूर वरिष्ठ नेता का राजधानी दौरा कई वजहों से सियासी और प्रशासनिक गलियारों में अलग अलग कारणों से चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के मुखिया से उनकी ट्यूनिंग और सहजता को भी कइयों ने नोट किया। चर्चा इसकी नहीं चर्चा एक मुलाकात की है। पुलिस में सुपरकॉप के नाम से जाने वाले सीनियर अफसर से सियासी चाणक्य ने काफी देर अकेले में चर्चा की। इसी के मायने निकाले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुलाकात डिकोड होने के आसार है। उधर सियासी रूप से भी चाणक्य ने कई संकेत दिए बताए, जिन्हें जानकारों ने डिकोड कर लिया है। मुखिया के फीता काटे कॉलेज का दोबारा लोकार्पण की तैयारी सरकारी भवनों के उद्घाटनों की भी गजब लीला है। फीता किसने काटा, शिलालेख पर नाम किसका लिखा जाएगा इस पर तो आर पार की राजनीति हो जाती है। एक सीमावर्ती जिले में भामाशाह की सहायता से तैयार एक कॉलेज सियासी गलियारों में चर्चित हो रहा है। छह महीने पहले प्रदेश के मुखिया के हाथों फीता कट चुका। अब सत्ताधारी पार्टी में जिला संगठन मुखिया ने भामाशाह की मदद से बने कॉलेज का उद्घाटन करवाने के लिए पड़ोसी राज्य के संवैधानिक प्रमुख को न्योता भिजवाया है। फिलहाल संवैधानिक प्रमुख की तरफ से जवाब आना बाकी है, लेकिन प्रदेश के मुखिया ने जिसका उद्घाटन कर दिया उसका फिर से लोकार्पण करवाने की तैयारी के कुछ तो मायने होंगे। जिला संगठन मुखिया के हाथ लंबे हैं, अन्यथा इस तरह की हिम्मत कौन करेगा? सुनी-सुनाई में पिछले सप्ताह भी थे कई किस्से, पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें सत्ताधारी बाबा के ऊपर किसने बनाया रैप-सॉन्ग:महिला नेता को दिल्ली में पड़ी फटकार; संगठन मुखिया से क्या गलती हुई?

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:07 am

नूंह में CET परीक्षार्थी बस के लिए करें आवेदन:डीसी बोले परिवहन विभाग के लिंक से करें सीट बुक,1600 बच्चे देंगे परीक्षा

हरियाणा सरकार ने 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सी.ई.टी. परीक्षा के अभ्यर्थियों को सुगमता से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नूंह में भी सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक जाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://d3k2a3bjun47s4.cloudfront.net/index.html पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा सी.ई.टी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी है। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक सदस्य निशुल्क जाएगा डीसी ने कहा कि यह सुविधा उम्मीदवार के लिए नि:शुल्क होगी और महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 व 27 जुलाई को परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में प्रातः: 10 बजे से 11.45 बजे तथा सायं कालीन सत्र में 15 बजे से 16.45 बजे होगी, जिसके लिए राज्य परिवहन द्वारा प्रात:कालीन सत्र के लिए प्रातः: 7.30 बजे तक व सायं कालीन सत्र के लिए दोपहर 12.30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बिंदुओं तक नि:शुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए जिला में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, मारिया मंजिल स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीसे स्कूल-एक व दो, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तथा शहीद किरण सिंह शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में करीब एक हजार 600 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के दिव्यांग परीक्षार्थियों के सेंटर जिला नूंह में ही आएंगे तथा इन दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:05 am

NCERT किताबों में मुगल काल को क्रूर बताने का मामला:संभल में सपा विधायक बोले- इतिहास के नाम पर बच्चों में जहर घोल रही सरकार

NCERT की आठवीं की किताबों में मुगल काल को क्रूर बताने वाली बातों को लेकर सपा विधायक ने नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने गड़े मुर्दे क्यों उखाड़े जा रहे हैं? ऐसा करके सरकार बच्चों के दिमाग में जहर घोल रही है उन्होंने कहा कि इतिहास के नाम पर नफ़रत परोसी जा रही है। उन्होंने CM योगी को लेकर कहा कि प्रदेश में अपराध, महंगाई, बलात्कार चरम पर है CM को सब पता है मगर फिर भी वह चुप हैं! संभल के समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद ने अपने आवास मियां सराय पर बयान देते हुए कहा कि कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासन काल के विवरण पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि 500 साल पुरानी बातों को उठाकर बच्चों के दिमाग में नकारात्मक विचार भरे जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि बच्चों को देश के निर्माण में योगदान देने वाले नेताओं के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए। जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर, सरदार पटेल, राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की शिक्षाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार पर वर्तमान समस्याओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसी ज्वलंत समस्याएं हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध न होने का दावा कर रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और है। उनका मानना है कि शिक्षा का उद्देश्य भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना होना चाहिए। बच्चों को अच्छी शिक्षा और योग्य शिक्षक मिलें, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:04 am

अजमेर के पुष्कर में 50 साल बाद बाढ़-जैसे हालात, VIDEO:लोग घर छोड़ पलायन को मजबूर; टूरिस्ट को होटलों से किया रेस्क्यू

अजमेर के पुष्कर में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश का दौर जारी है। यहां कई इलाकों में 4 से 6 फीट तक पानी भर गया। शहर के लगभग 1000 घरों में पानी घुस चुका है। लोगों को डूब क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए सिविल डिफेंस टीमें मशक्कत कर रही है। अरावली की पहाड़ियों से तेज़ी से बारिश का पानी कस्बे की ओर बह रहा है। पुष्कर सरोवर में 27 फीट से अधिक पानी भर चुका है। यदि क्षेत्र में और बारिश हुई तो नाले के डूब क्षेत्र में भारी बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। पिछले 24 घंटे से दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम तेज बारिश के बीच ग्राउंड पर मौजूद रही। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ था और कई जगहों पर लोग मजबूरी में अपने घर खाली करते नजर आए। देखें ये 3 तस्वीरें... वराह घाटी में चारों तरफ पानी हमारी टीम शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वराह घाट पहुंची। चारों ओर पानी ही पानी था। खड़े लोगों के घुटनों तक पानी भरा हुआ था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि महज तीन घंटे में कितनी तेज़ बारिश हुई। पुष्कर सरोवर उफान पर था और पानी 10 फीट से ज्यादा ऊपर तक पहुंच चुका था। घाट की सीढ़ियां तक डूब चुकी थीं। नरसिंह घाट, पुराना गंजी मंदिर, माली मोहल्ला, मिश्रा मोहल्ला और गुरुद्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। हर जगह हालात एक जैसे थे। सड़कें पानी में डूबी हुईं, घरों के अंदर घुटनों तक पानी, लोग छतों या ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए। बिजली लाइनें पूरी तरह बंद थीं और मोबाइल नेटवर्क भी बाधित था। एक हजार घरों में घुसा पानी, 5 होटल खाली कराए सुबह 9 बजे हमारी टीम पुष्कर बड़ी पुलिया के पीछे नाला इलाका में पहुंची। यहां करीब 100 होटल और 1000 रिहायशी घर हैं। यहां 4-6 फीट पानी जमा था। कई होटलों और घरों में पानी घुस गया था। होटल में फंसे गेस्ट को रेस्क्यू करने के लिए सिविल डिफेंस की टीम के लिए बुलाया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 5 होटलों को खाली करवाया और गेस्ट को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। नाला इलाके में फंसे दंंपती डॉग्स को निकाला सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर सिविल डिफेंस प्रभारी को फोन पर सूचना मिली कि नाला इलाके में ही एक घर में करीब 6-7 फीट पानी भर गया। इस घर में 40-45 साल के एक दंपती और उनके 2 डॉग फंस गए। सूचना पर वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। होकरा गांव का बूढ़ा पुष्कर से संपर्क कटा दोपहर 12 बजे होकरा गांव और बूढ़ा पुष्कर का कस्बे से संपर्क कट गया। वहां रास्ते पर पानी भर गया। लोगों को रास्ता पार करने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। कुछ लोग जो पानी में फंसे थे, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया। लोगों ने बताईं अपनी परेशानियां कस्बे के सावित्री मार्ग पर एक दुकानदार ने बताया- दुकान में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। रोजाना 20–30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। पास ही अमन तंवर का होटल है, जहां बेसमेंट तक पानी घुसा। पर्यटकों को ऊपरी मंजिल के कमरों से बाहर निकालना पड़ा। स्थानीय निवासी विनोद पाराशर ने बताया- हर बारिश में यही स्थिति बनती है। जहां पहले पानी जमा होता था, वहां अब निर्माण हो चुका है। इस वजह से सारा दबाव सावित्री मार्ग पर आ जाता है। कलेक्टर ने किया निरीक्षण दोपहर में अजमेर कलेक्टर लोकबंधु पुष्कर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 100 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गई हैं और प्रभावित होटलों व मकानों को खाली कराया जा रहा है। 50 साल पहले भी आए थे ऐसे हालात पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया- 50 साल पहले, 18 जुलाई 1975 को पुष्कर और अजमेर में बाढ़ आई थी। आज भी लगभग वही हालात देखने को मिले हैं। लगातार बारिश के चलते पुष्कर सरोवर का जलस्तर 26 फीट पार कर चुका है। पाराशर ने बताया कि 1975 में भी भारी बारिश के कारण सरोवर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अजमेर के एक आर्टिस्ट राकेश भटनागर ने एक चित्र के माध्यम से 50 साल पहले की बाढ़ की स्थिति को जीवंत किया। इस तस्वीर में उन्होंने पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली और आसपास की तबाही को दर्शाया है। उस समय विश्राम स्थली पर देशभर से आए यात्रियों की बसें खड़ी थीं। पानी बढ़ने के साथ ही वे बसें और अन्य सामान पानी में डूब गए थे। भटनागर उस समय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र थे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:04 am

बिछिया घाट में रील बनाते वक्त युवक बहा:SDRF की टीम तलाश में जुटी; DSP के ड्राइवर का बेटा है लापता

रीवा के बिछिया घाट में शुक्रवार को रील बनाते वक्त 24 वर्षीय युवक नदी में बह गया। युवक की पहचान आर्यन खान के रूप में हुई है, जो रीवा डीएसपी हिमाली पाठक के सरकारी वाहन चालक का बेटा है। घटना के बाद से SDRF की टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा। पुलिस के अनुसार, आर्यन दोपहर को बिछिया घाट गया था। वह रील बनाने का शौकीन था। घाट पर मोबाइल से वीडियो शूट करते समय पैर फिसलने या तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियानबिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि युवक संभवतः पानी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया है। SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार रात सर्च रोक दिया गया, जो शनिवार सुबह फिर शुरू किया जाएगा। पहले ही दी गई थी चेतावनीप्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को घाट, नदियों और वॉटरफॉल से दूर रहने की हिदायत दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग रील और फोटो खिंचवाने के लिए जोखिम उठा रहे हैं। रील बनाने की लत बन रही जानलेवारीवा समेत प्रदेश के कई इलाकों में हाल के दिनों में रील बनाने के दौरान हादसे सामने आए हैं। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लोग मनोरंजन के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। अधिकारियों का कहना है कि SDRF की टीम पूरी सतर्कता से युवक की तलाश में जुटी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:02 am

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का मंत्री धर्मपाल ने लिया जायजा:कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर दिए निर्देश, सुरक्षा-व्यवस्था होगी फुल प्रूफ

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में कांवड़ यात्रा और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए अधिकारियों को मौके पर रहने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य, लोक निर्माण, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सिंचाई और पुलिस विभाग शामिल हैं। मंत्री ने पुलिस लाइन में स्थापित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी का जायजा लिया। मंत्री ने अधिकारियों को एक्शन मोड में काम करने का निर्देश दियाविकास कार्यों की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि मेरठ में उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में योगदान की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों को एक्शन मोड में काम करने का निर्देश दिया। दिसंबर तक सभी विभागों को अपने बजट का 80 प्रतिशत खर्च करना अनिवार्य किया गया है। मंत्री ने विकसित जिला-विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने औद्योगिक पार्क, पीपीपी मॉडल और शहरी-ग्रामीण विकास पर ध्यान देने को कहा। साथ ही वर्षा के मौसम में संचारी रोग नियंत्रण और गौशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद रहे सांसद अरूण गोविल सांसद अरूण चन्द्र प्रकाश गोविल, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, जिलाध्यक्ष सुरेश राणा, जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 9:01 am

लीडर को मैसेज- आपकी मर्जी नहीं चलेगी, दखल न दें:दीदी भड़की, कहा- पार्टी ने अहसान नहीं किया; विदेश नहीं जा सके सीनियर अफसर

मध्यप्रदेश में जल्द ही विरोधी दल के जिला अध्यक्षों की घोषणा होने वाली है। इसे लेकर एक बड़े जिम्मेदार पद पर बैठे नेता के अपनों की जमावट के अरमानों पर पानी फिर सकता है। अंदर की खबर है कि इस दिग्गज नेता को साफ मैसेज मिल गया है कि अपनी पसंद के अधिकतम 5 से 6 जिले बता दो, वहां पैनल में आए नामों में आपके सुझाए नाम मैच हुए तो उन्हें कंसीडर कर लिया जाएगा। ये तक कह दिया गया कि आप पूरे प्रदेश में इंटरफेयर करने की मत सोचना। इससे पहले जब पड़ोसी राज्य गुजरात में विरोधी दल के जिला अध्यक्षों की सूची आई तो वहां के प्रदेश अध्यक्ष नाराज हो गए थे। अब एमपी में देखना दिलचस्प होगा कि लिस्ट जारी होने पर यहां कौन नाराज होता है। नए मुखिया को अपने वाहन पर ही भरोसासत्ताधारी दल में प्रदेश संगठन की कमान संभालने के बाद से ही नए मुखिया लगातार इधर-उधर के दौरे कर रहे हैं। बिना किसी शोरगुल और तामझाम के पार्टी के सीनियर लीडर्स के घर जा रहे हैं। उनसे एकांत में बातें-मुलाकातें कर रहे हैं। एक ओर पुराने मुखिया पार्टी के वाहनों से ही सफर करते रहे हैं। वहीं नए अध्यक्ष अपने निजी वाहन से ही ज्यादातर सफर कर रहे हैं। नए मुखिया के पास जो वाहन है वो सुविधा के लिहाज से तो ठीक है ही, सुरक्षा मानकों पर भी कई गुना बेहतर है। उनके करीबी बताते हैं कि मुखिया जी को अपने वाहन पर ज्यादा भरोसा है। लिहाजा वे अपने वाहन और सारथी के सहारे चल रहे हैं। 'सरदार' बदले तो जगी वापसी की आससत्ताधारी दल में 'सरदार' बदल गए हैं तो वनवास झेल रहे कई दिग्गजों को राजनीतिक पुनर्वास की आस जगी है। लंबे समय बाद कई ऐसे नेता पार्टी कार्यालय में सक्रिय देखे जा रहे हैं जो पिछले कुछ सालों से नजर नहीं आ रहे थे। एक दिग्गज नेता जो पहले मंत्री और सांसद रह चुके हैं, वे भी लंबे समय बाद पार्टी कार्यालय में दिखे। नेता जी ये कहते सुने गए कि जब तक हम हैं अपनी दादागिरी बरकरार रहेगी। ये भी कहा कि लोगों के लिए हम पहले भी दादागिरी करते थे और आगे भी जरूरत पडे़गी तो करेंगे। एक महीने की बात और है उसके बाद आपको तेवर और तरीका दोनों बदला हुआ दिखेगा। भतीजे को चुनाव लड़ाकर एहसान नहीं कियासत्ताधारी दल में फायरब्रांड कही जाने वाली लीडर ने एक बार फिर तेवर दिखाए हैं। दीदी का कहना है कि मैंने और मेरे परिवार ने बहुत कष्ट उठाए हैं। आज की राजनीति में पार्टी में बडे़ पद पर बैठे किसी नेता ने शायद ही इतने कष्ट उठाए हों। दीदी ने कहा- सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या भाजपा की, मेरी वजह से उनकी खूब प्रताड़ना हुई। लूट, डकैती जैसे झूठे आरोप लगे और कोर्ट में हमेशा वह पूरी तरह से निर्दोष साबित हुए। मेरे भाइयों और उनके बच्चों को राजनीति में जो मिलना चाहिए था वो मेरे कारण नहीं मिल पाया। पार्टी ने मेरे भतीजे को चुनाव लड़ाकर कोई एहसान नहीं किया। पार्टी अगर मुझे चुनाव न लड़ाती तो मेरे भाई या भतीजे बहुत पहले विधायक, सांसद बन गए होते। अब दीदी का निशाना किसकी तरफ है इसको लेकर पार्टी के भीतर अंदाजा लगाया जा रहा है। विदेश नहीं जा सके सीनियर अफसर'सरकार' के साथ दुबई और स्पेन दौरे पर कई अधिकारी भी साथ रहे। इनमें उद्योग और निवेश से ताल्लुक रखने वाले विभागों के अलावा सीएम सचिवालय के भी अफसर शामिल हैं। सीएम के ही कार्यालय में टॉप लेवल पर रहे एक बड़े अफसर जो पिछले एक साल से 'सरकार' के हर दौरे में उनके साथ जाते थे, इस बार विदेश दौरे पर नहीं गए। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि 'सरकार' इन अफसर को दौरे पर ले नहीं जाना चाह रहे थे, इसलिए उनकी विदेश जाने की फार्मेलिटी नहीं कराई गई। इधर, 'सरकार' के कार्यालय में टॉप लेवल पर आए नए अधिकारी भी विदेश नहीं जा सके। हालांकि इन्हें विदेश ले जाने के लिए दौरे के ठीक पहले प्रयास किए गए, लेकिन विदेश जाने की फार्मेलिटी पूरी नहीं हो पाने के चलते मामला अटक गया। कहां से लाएं चापलूसी वाली चम्मचसवा साल पहले जाइंट कलेक्टर से अपर कलेक्टर बने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पीड़ा अब बढ़ती जा रही है। इसकी वजह प्रमोशन के सवा साल बाद भी इनका जाइंट कलेक्टर ही बने रहना है। दरअसल, सरकार ने इन्हें पदोन्नति तो दे दी, लेकिन नए पद पर पदस्थापना नहीं दे रही है। मंत्रालय और फील्ड में पदस्थ इस कैडर के कुछ अधिकारी सरकार के बर्ताव से दुखी हैं। इनका कहना है कि आखिर वे चापलूसी वाली चम्मच कहां से लाएं, जिसमें सरकार खुश हो जाए और उन्हें पद के मुताबिक जिम्मेदारी सौंपी जाए। इन अफसरों का कहना है कि प्रमोशन के बाद भी पुराना कार्य करते रहने से उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित हो रही है। और अंत में.. डायरेक्टर को चाहिए सीएस की तरह एक्सटेंशनमंत्री और विभाग के आला अफसरों को सेट कर स्कूल शिक्षा विभाग में तीन अलग-अलग स्थानों पर डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे एक अफसर इसी महीने रिटायर होने वाले हैं। 62 साल की उम्र में रिटायर हो रहे इस अधिकारी की इच्छा है कि मुख्य सचिव को मिलने वाले एक्सटेंशन की तरह सरकार दो साल की संविदा या एक्सटेंशन नियुक्ति उन्हें भी दे दे। इसके लिए जोर आजमाईश जारी है। वहीं उनके धुर विरोधी भी सक्रिय हैं। एक्सटेंशन की उम्मीद लेकर अगले महीने रिटायर होने वाले इस अफसर के बैच के एक अधिकारी भी अपनी ओर से पैरवी कर रहे हैं ताकि इन्हें मिले तो वे भी अपने लिए अतिरिक्त सेवाकाल हासिल करने का प्रयास करते रहें। ये भी पढ़ें..विधायक ने भरी बारिश में दौड़ा दी बस, विपक्षी दल में छोटा राजन और दाऊद की चर्चा विरोधी दल में नेताओं की छोटा राजन, बड़ा राजन और दाऊद से तुलना हो रही है। दरअसल, महाकौशल क्षेत्र में विरोधी दल की एक बैठक हुई। जिसमें एक सीनियर लीडर ने नेताओं से कहा- आप लोग हमारी सुनकर अमल में ला पाएंगे क्या? यहां तो ‘छोटा राजन’ और ‘बड़ा राजन’ की ही चलती है। पूरी खबर पढ़ें..

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:59 am

पुल की रेलिंग से टकराई कार, 4 युवक जिंदा जले...VIDEO:कांकेर में NH-30 पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा; पुल निर्माण के चलते डायवर्ट थी सड़क

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है सभी मूरवैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है। नशे में होने की आशंका बताया जा रहा है, युवक नशे में थे और कार कांकेर शांति नगर के प्रशांत सिन्हा की थी। जिसे युवराज शोरी बगैर बताए ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों के नाम घायलों में ये शामिल 4 युवक कार में फंस गए थे 2 युवक किसी तरह कार से बाहर निकल गए। 4 युवक कार में फंस गए और आग में जलकर उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायलों का इलाज जारी एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। ....................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... कोरबा में जिंदा जला ड्राइवर:तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई, शॉर्ट सर्किट से लगी आग; चालक की जलकर मौत छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कार चालक जिंदा जल गया। पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर कारीमाठी मोड़ के पास हादसा हुआ। जहां बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमें बैठा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और बुरी तरह झुलस गया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:58 am

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बस पलटी:28 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर, चालक को आ गई थी झपकी

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह 4 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से मध्य प्रदेश के भिंड जा रही बस चालक को नींद आने के कारण पलट गई। बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 131 के पास यह हादसा हुआ। बस में करीब 60-65 यात्री सवार थे। हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 8 की स्थिति गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे कर्मचारी और बलदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया है। कुछ घायलों को सीएससी बलदेव और आगरा रेफर किया गया है। सीओ महावन संजीव कुमार राय ने घटना की पुष्टि की है। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी और एसपी ने घायलों का हाल जाना। उन्होंने परिजनों से संपर्क कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। घायलों का हाल-चाल लेने के लिए मथुरा के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से बातचीत कर उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया है साथ ही सभी के परिजनों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में मोनू रावत, प्रीतम लाल, रूबी, धनियत श्री चंद, दीपक, मनीष और पुष्पेंद्र शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:57 am

ओवरटेक करने पर बाइक सवार ने मारी थी गोली:सोनभद्र में एक आरोपी गिरफ्तार, अपाचे बाइक बरामद

सोनभद्र में 3 जुलाई को हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में मशान बाबा के पास हुई इस घटना में विनय यादव को हिरासत में लिया गया है। विनय यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी अमित यादव के साथ व्हाइट कलर की अपाचे बाइक से रॉबर्ट्सगंज मार्केट से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें ओवरटेक कर दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने यंगरी पुल से पहले उस व्यक्ति को रोका और गोली मार दी। बाद में पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम अमितेश है, जो गौरी का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनय यादव 24 वर्षीय है और उदितपुर सुर्रा-नौगढ़, चंदौली का रहने वाला है। वह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ नौगढ़ और रॉबर्ट्सगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। गिरफ्तारी में थाना राबर्ट्सगंज के उप-निरीक्षक सुशांत राय, हेड कांस्टेबल भगवान दास यादव और संदीप यादव की टीम शामिल थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:57 am

जनपद सीईओ बोले- चौका-चूल्हा करो, यही तुम्हारा काम है:अटेर जनपद की बैठक में महिला सदस्यों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप, थाने पहुंचीं जनप्रतिनिधि

भिंड जिले के अटेर जनपद पंचायत की सामान्य सभा बैठक शुक्रवार को विवाद का कारण बन गई। बैठक के दौरान जनपद पंचायत सीईओ राजधर पटेल ने महिला सदस्यों के साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि उन्होंने महिलाओं को बैठक से निकालने तक की बात कह दी। इसके बाद सभी महिला सदस्य बैठक छोड़कर थाने पहुंचीं और सीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बैठक विकास कार्यों की योजना पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। जनपद अध्यक्ष कमला श्रीनारायण शर्मा और अन्य महिला सदस्यों ने जब अपने सुझाव रखने की कोशिश की, तो सीईओ राजधर पटेल भड़क उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सीईओ ने महिला सदस्यों को झिड़कते हुए कहा, “तुम लोग क्यों ज्ञान दे रही हो? चौका-चूल्हा करो, यही तुम्हारा काम है।” जब अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताई तो सीईओ ने प्रोसीडिंग की फाइल फेंकते हुए कहा, “निकालो इन्हें बाहर, बिना तुम्हारे भी सब हो जाएगा।” थाने में दी गई शिकायतइस व्यवहार से आहत होकर जनपद अध्यक्ष समेत सभी महिला सदस्य और कुछ अन्य जनप्रतिनिधि अटेर थाना पहुंचे और सीईओ के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।शिकायत करने वालों में शामिल हैं, कमला श्रीनारायण शर्मा- अध्यक्ष, जनपद पंचायत अटेर, मीरा शिवकुमार राजौरिया, नीलम भूपेंद्र गुर्जर, नीलम महेश, राकेश जाटव, कौशल बघेल, मेघ सिंह, सोनू धर्मेंद्र जाटव क्या जनप्रतिनिधियों की कोई गरिमा नहीं बची?कमला शर्मा ने कहा, “सीईओ का व्यवहार न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि महिलाओं का सीधा अपमान है। क्या जनप्रतिनिधियों की कोई गरिमा नहीं बची है?” पुलिस कर रही जांचअटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने पुष्टि की कि महिला सदस्यों की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच करेगी। करने दीजिए शिकायत- सीईओजब दैनिक भास्कर ने इस विवाद को लेकर सीईओ राजधर पटेल से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, “करने दीजिए शिकायत। जांच में सब सामने आ जाएगा, जो होगा देखा जाएगा।”

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:56 am

बुलंदशहर जिला अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों में मारपीट, VIDEO:नशे में धुत चालक-परिचालक ने एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे

बुलंदशहर के बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल में निजी एंबुलेंस सेवा के दो कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों कर्मचारी नशे की हालत में थे। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, झगड़ा करने वाले दोनों व्यक्ति निजी एंबुलेंस सेवा के चालक और परिचालक हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:55 am

मुजफ्फरनगर में RAF की गाड़ी डिवाइडर से टकराई:कांवड़ ड्यूटी से लौट रहीं 12 महिला जवान और ड्राइवर घायल, नींद की झपकी बनी वजह

मुजफ्फरनगर में कांवड़ ड्यूटी से लौट रही रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की गाड़ी का जानसठ रोड पर हादसा हो गया। नींद की झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में सवार 12 महिला जवान घायल हो गईं। गाड़ी चला रहे हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल के पैर की हड्डी टूट गई। घायल महिला जवानों में सीमा, सुशीला, मोनी, संगीता, अनिता, निधि, संतोष, रेखा, कृष्णा, पुष्पा, रेशा और ऊषा शामिल हैं। घटना रात करीब तीन बजे की है। जवान शिवचौक पर ड्यूटी करने के बाद लौट रहे थे। महिला जवानों को जानसठ रोड स्थित डीडीपीएस स्कूल में रुकना था। पीछे चल रही दूसरी गाड़ी में सवार RAF के जवानों ने घायलों को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बैगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। महिला जवानों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल का इलाज जारी है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने हादसे की पुष्टि की है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:55 am

सीतापुर में मवेशी से टकराई बाइक:नेशनल हाइवे 30 पर हादसे में पिता-पुत्र की मौत, परिवार में शोक की लहर

सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुरपुर के पास शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही बाइक अचानक सड़क पर आए एक आवारा जानवर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान भारत प्रसाद और उनके पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम शंकरपुर थाना रामकोट के रूप में हुई है। दोनों किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकले थे और नेशनल हाइवे 30 से होकर गुजर रहे थे। अचानक सामने आए जानवर से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के कारण जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार सड़क पर दूर जा गिरे। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सेवा और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से मृतकों के गांव शंकरपुर और परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की मानें तो हाईवे पर आवारा जानवरों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और आवारा जानवरों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:54 am

उन्नाव में पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल:34 दरोगाओं का तबादला, 3 साल से एक ही थाने पर तैनात हटे, कई को शहर के थानों में तैनाती मिली

उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रशासनिक कदम उठाया है। उन्होंने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 34 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह स्थानांतरण उन दरोगाओं का किया गया है जो पिछले तीन वर्षों से एक ही थाने पर कार्यरत थे। कुछ अधिकारियों को शिकायतों के आधार पर हटाया गया है। थाना कोतवाली से करुणा शंकर और शिव प्रकाश पांडे को अचलगंज भेजा गया है। गंगाघाट कोतवाली से अनिल कुमार पांडे और अंजनी कुमार सिंह को भी अचलगंज स्थानांतरित किया गया है। श्याम शंकर मिश्र को थाना बिहार, रामकुमार को थाना सागर और रामप्रताप सिंह को थाना बीघापुर की जिम्मेदारी दी गई है। अचलगंज थाना से ओमप्रकाश सिंह और हरिओम सिंह को गंगाघाट थाना भेजा गया है। किशोरी लाल को बीघापुर और अंसार अहमद खान को बारासगवर से हसनगंज स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह अन्य स्थानांतरण में अशोक कुमार को सफीपुर से सोहरामऊ, रविंद्र नारायण को चौबेपुर से गंगाघाट, दिनेश कुमार सिंह को फतेहपुर चौरासी से गंगाघाट भेजा गया है। समीम खान को थाना पूर्व, कोमल सिंह यादव को पारस अकबर और शिवपाल सिंह को थाना पूर्व से दही थाना भेजा गया है। दही थाना में तैनात दरोगा मोहम्मद मुनीस को वहीं बनाए रखा गया है। राघवेंद्र अग्निहोत्री को बांगरमऊ, अशोक विनय कुमार यादव को मोरवा और प्रेम नारायण पांडे को औरास से बिहार भेजा गया है। एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट किया कि यह फेरबदल कार्यक्षमता में सुधार, जवाबदेही बढ़ाने और स्थानीय प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से किया गया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनाती से पुलिसकर्मियों की निष्पक्षता पर प्रश्न उठते हैं, ऐसे में समय-समय पर बदलाव जरूरी होता है।एसपी ने यह भी कहा कि सभी स्थानांतरित दरोगाओं को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र अपने नवीन थानों पर कार्यभार ग्रहण करें और जनता की सेवा व कानून-व्यवस्था के संचालन में कोई लापरवाही न बरतें।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:53 am

पीलीभीत में तेज रफ्तार रोडवेज बस तालाब में पलटी:चार घायल, चालक फरार; लापरवाह व्यवस्था पर उठे सवाल

पीलीभीत जिले के चुर्रा सकतपुर कस्बे में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बीसलपुर से बरेली जा रही यात्री बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर चुर्रा चौकी के पास पलट गई और सीधे सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी।हादसा इतना भीषण था कि बस का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें अनोखलाल पुत्र लखन (गांव बेनी) के पैर में गंभीर चोट आई।​​​​​​​ विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा (दुबे मोहल्ला, चीनी मिल के पास) भी बुरी तरह घायल हुए।​​​​​​​ राजू पुत्र गिरधारी और मान्य पुत्र मुकेश (निवासी रिछोला सबल) को भी चोटें आईं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कराया राहत-बचाव, यातायात भी बाधित घटना की जानकारी मिलते ही चुर्रा चौकी इंचार्ज अंकित यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को बीसलपुर सरकारी अस्पताल भेजवाया।हादसे के चलते कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर पुनः चालू कराया। पहले भी हो चुके हादसे, नहीं लगे सुरक्षा संकेतक स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हादसों के लिए कुख्यात है। पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं इसी जगह पर हो चुकी हैं।प्रशासन से कई बार अनुरोध के बावजूद मोड़ पर न तो स्पीड ब्रेकर लगाया गया, न संकेतक।इस हादसे ने एक बार फिर परिवहन विभाग और प्रशासन की लापरवाहियों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग रोडवेज की लचर व्यवस्था और चालकों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:53 am

एमजेपीआरयू और बैंक ऑफ बड़ौदा में शैक्षिक सहयोग:विश्वविद्यालय को मिले 118 दुर्लभ विदेशी फलदार पौधे, छात्रों के लिए स्वास्थ्य बीमा की मांग

बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय और बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। बैंक के 118वें स्थापना दिवस पर यह समझौता शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में सहयोग के लिए किया गया। कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने बैंक से छात्रों के लिए नि:शुल्क या कम प्रीमियम वाली स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग की। बैंक ने विश्वविद्यालय को 118 दुर्लभ विदेशी फलदार पौधे भेंट किए। इनमें जापानी आम, थाई अमरूद और काले अमरूद के पौधे शामिल हैं। स्वास्थ्य केंद्र के सामने पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गयाकार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के सामने पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. अतुल कटियार और डॉ. अजय यादव ने इस अभियान का संयोजन किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल हेड श्री प्रतीक अग्निहोत्री ने शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजीव कुमार सिंह, वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार, बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विशभर दत्त, श्री संतोष, मनोज कुशवाहा सहित अन्य शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:52 am

अमृत भारत ट्रेन का गोंडा स्टेशन पर स्वागत:प्रधानमंत्री ने दरभंगा से किया था शुभारंभ, बिहार-दिल्ली आने-जाने वालों को मिलेगी राहत

गोंडा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा से किया था। अमृत भारत ट्रेन का गोंडा से संचालन होने पर लाखों यात्रियों को गोंडा से बिहार और दिल्ली जाने में अब किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। वही बिहार और दिल्ली में रहने वाले यात्रियों को अब गोंडा आने में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। यह अमृत भारत ट्रेन मनकापुर और गोंडा होते हुए दिल्ली के आनंद विहार तक जाएगी यह ट्रेन बिहार के बापू धाम मोतिहारी से आनंद बिहार तक का सफर 22 घंटे में पूरा करेगी। हफ्ते में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन में मोबाइल चार्जर, मॉडर्न टॉयलेट और एनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं। 3 तस्वीरें देखिए... वंदे भारत की तरह सुविधाएं होने के बावजूद इसका किराया कम रखा गया है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश के अनुसार, ट्रेन में एसी कोच नहीं हैं। सभी डिब्बे स्लीपर और जनरल श्रेणी के हैं। यह ट्रेन आम लोगों, मजदूरों और सामान्य यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है। ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर रेलवे परामर्शदाता पंकज श्रीवास्तव, एईएन आलोक कुमार और स्वास्थ्य निरीक्षक केएल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में अच्छी सुविधाएं हैं और वीआईपी ट्रेनों की तुलना में किराया भी कम है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:52 am

राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज के विरोध में हरदा बंद:व्यापारियों का समर्थन, पुलिस बल तैनात; दोपहर में निकलेगी न्याय यात्रा

राजपूत परिषद के आह्वान पर आज (शनिवार) हरदा बंद रखा गया है। यह बंद 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में किया गया है। बंद को लेकर नगर के व्यापारियों ने स्वेच्छा से समर्थन दिया है। शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से सहयोग की अपील की, जिसे व्यापक समर्थन मिला। आज सुबह से ही अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। पुलिस बल तैनात, दोपहर में निकलेगी न्याय यात्राबंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निर्दोष छात्रों और युवाओं पर बल प्रयोग किया, जो पूरी तरह गलत था। राजपूत समाज की मांग है कि लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। विरोध स्वरूप आज दोपहर में ‘न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:52 am

पीलीभीत के गांवों में चोरों का खौफ:रातभर छतों पर पहरा, ड्रोन से रेकी और संदिग्ध गतिविधियों से ग्रामीण परेशान

गजरौला थाना क्षेत्र के चुड़ैला बंजरिया, पचपेड़ा, उगनपुर, सुहास, पिपरिया भजा, घियोना समेत कई गांवों में इन दिनों चोरी की आशंका ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीते तीन-चार दिनों से ग्रामीण रात भर जागकर घरों की निगरानी कर रहे हैं।छतों पर बैठकर पहरा देने का सिलसिला शुरू हो गया है और गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का दावा है कि कई बार रात के अंधेरे में ड्रोन कैमरे उड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उन्हें शक है कि चोर गिरोह ड्रोन के जरिए गांवों की रेकी कर रहा है।जैसे ही ड्रोन नजर आता है, ग्रामीण मिलकर शोर मचाते हैं, जिससे कुछ ही देर में ड्रोन गायब हो जाता है। यह सिलसिला लगातार कई रातों से देखने को मिल रहा है। खेतों में दिखे संदिग्ध, बाग से भागे बदमाश चुड़ैला बंजरिया गांव के पास स्थित एक बाग में करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों ने देखा। आहट मिलते ही वे भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके।इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोग गांवों की रेकी कर रहे हैं। हलचल होते ही वे फरार हो जाते हैं। महिलाएं-बुजुर्ग डरे, पुलिस ने कहा- संयम रखें इन घटनाओं के चलते बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा भयभीत हैं। लोग रात में बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे।हालांकि गजरौला थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक का कहना है कि सूचना पर पुलिस टीम भेजी गई थी, लेकिन कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला।फिलहाल पुलिस सतर्कता बरत रही है और ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:51 am

दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में मैहर बैंड की प्रस्तुति:सौरभ चौरसिया ने नलतरंग से लेकर सारंगी तक की धुनों पर झूमे लोग

मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में शुक्रवार को विश्वविख्यात मैहर बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। मध्य प्रदेश की आवासीय आयुक्त रश्मि अरुण शमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। मैहर बैंड की ओर से सौरभ कुमार चौरसिया ने नलतरंग पर मुख्य वादन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गोकर्ण प्रसाद पांडे ने वायलिन, गौतम भारती ने हारमोनियम और बृजेश कुमार द्विवेदी ने सरोद वादन किया। डॉ. अशोक कुमार बाड़ोलिया ने तबला और मोहम्मद अहमद खान ने सारंगी वादन से समां बांधा। कलाकारों ने शास्त्रीय रागों और लोकधुनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मैहर स्थित आर्ट ईचौल की संस्थापक अंबिका बैरी ने अपनी संस्था का परिचय दिया। उन्होंने सिरेमिक, लकड़ी, धातु और पत्थर पर आधारित शिल्पकला प्रशिक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम में सतना जिले के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत टमाटर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। गीताजंली इंटरनेशनल के ब्रांड डेलास ने सॉस, कैचअप, प्युरी और चटनी का विक्रय किया। मृगनयनी हैंडी क्राफ्ट्स और विंध्य हर्बल्स के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट उपलब्ध थी। दिल्ली में निवासरत मध्यप्रदेश मूल के नागरिकों और राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। यह आयोजन मध्यप्रदेश की कला-संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब रहा। सौरभ चौरसिया नल तरंग मुख्य वादन ने बताया कि हम सभी कलाकारों ने मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में कार्यक्रम की प्रस्तुति दे कर अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे है। इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सहित पूरे देश के लोगों ने मैहर बैंड और बाबा उस्ताद अलाउद्दीन खा साहब के नल तरंग को सुना, इसी के माध्यम से हम कलाकारों का सम्मान हुआ। मैहर बैंड और नल तरंग मध्यप्रदेश की पहचान बनता जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:49 am

प्रसव के तीन दिन बाद महिला की मौत:बिजनौर में निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने लगाया जाम

बिजनौर के नजीबाबाद में एक निजी अस्पताल में प्रसव के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान ग्राम रजपुरा नगीना देहात निवासी मोहित की पत्नी शीतल के रूप में हुई है। शीतल को तीन दिन पहले आरसीपुरम कालोनी स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से शीतल की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। 4 तस्वीरें देखिए... अस्पताल प्रबंधन ने बिना परिजनों को सूचित किए एम्बुलेंस से मृतका को गांव भेज दिया। इसके बाद गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया। शिकायत पर एसीएमओ ने मौके का निरीक्षण किया है।हंगामे के दौरान अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। नवजात बच्ची की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। नजीबाबाद में यह पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले हरिद्वार मार्ग स्थित ईवा हॉस्पिटल में भी एक मां और बच्चे की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई के बाद भी कुछ समय में ये फिर से संचालित होने लगते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:49 am

स्वच्छता सर्वेक्षण में उन्नाव की नगर पालिकाओं का शानदार प्रदर्शन:गंगाघाट 529वें से 94वें स्थान पर पहुंची, उन्नाव और बांगरमऊ की रैंकिंग में भी सुधार, एडीएम बोले जो कमियां है बेहतर किया जाएगा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की नगर पालिकाओं ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। गंगाघाट नगर पालिका ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 529वें से 94वें स्थान तक की छलांग लगाई है। उन्नाव नगर पालिका की रैंकिंग 286वें से सुधरकर 204वें स्थान पर पहुंची है। बांगरमऊ नगर पालिका ने भी प्रगति करते हुए 1298वें से 1064वें स्थान तक का सफर तय किया है। गंगाघाट में नियमित साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया। सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार किया गया। सड़क किनारे कूड़ा डालने पर जुर्माना लगाया गया और कई स्थानों पर कंपोस्टिंग यूनिट स्थापित की गईं। उन्नाव नगर पालिका ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी। स्वच्छता ऐप के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निपटारा किया गया। स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं ने स्वच्छता रैलियां और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। यह सफलता स्थानीय प्रशासन, सफाई कर्मचारियों और जागरूक नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। अधिकारियों का कहना है कि जहां कमियां हैं, उन्हें और बेहतर किया जाएगा। बांगरमऊ नगर पालिका ने इस बार स्वच्छता को लेकर गंभीरता दिखाई और मोहल्लों में कूड़ेदान स्थापित कर, नियमित सफाई व्यवस्था लागू की। साथ ही, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता आयोजित कर जनता को सफाई में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।उन्नाव के अपर जिलाधिकारी और नगर पालिका से जुड़े अधिकारियों ने नगर पालिका कर्मचारियों, अधिकारियों और जनता को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अगला लक्ष्य स्वच्छता रैंकिंग में और ऊपर आना है और 'ओडीएफ प्लस-प्लस' की श्रेणी में सभी नगर पालिकाओं को लाना है। इस स्वच्छता अभियान की सफलता में आम नागरिकों की भूमिका भी कम नहीं रही। लोग अब घरों का कचरा निर्धारित समय पर सौंप रहे हैं, कूड़ा अलग-अलग करके देने लगे हैं और अपने घर के आस-पास की सफाई का ध्यान रखने लगे हैं। यह बदलाव समाज में सफाई के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का प्रतीक है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:48 am

11 साल से फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार:श्रद्धालुओं की कार, नकदी व जेवरात लूट लिए थे, गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित था

दौसा की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 4 फरवरी 2014 को पीड़ित बृजगोपाल शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी वह परिजनों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान कर वापस जयपुर लौट रहा था। इस दौरान बदमाशों ने नेशनल हाईवे 21 पर खेड़ा पहाड़पुर गांव के पास स्कॉर्पियो गाड़ी, सोने-चांदी के जेवरात और रुपए लूटकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा चुकी है। जबकि एक आरोपी 11 साल से फरार जा रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश इमरान उर्फ कन्जा मेव निवासी शांति का नगला जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया है। जिससे खिलाफ जुरहरा पुलिस थाने में भी अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में बालाजी थाना इंचार्ज गौरव प्रधान और जिला विशेष टीम के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, लोकेश कुमार की टीम को सफलता मिली। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। चोरी का आरोपी गिरफ्तारवहीं सैंथल थाना पुलिस ने बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बैटरी और इनवर्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को हाईवे निर्माण कंपनी की बैटरी-इनवर्टर चोरी होने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच करते हुए इनपुट जुटाकर आरोपी लोकेश कुमार मीणा निवासी जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:47 am

प्री-मानसून मेंटेनेंस के कारण आज बिजली कटौती:सरसई, उनाव समेत कई क्षेत्रों में 4 घंटे तक रहेगी बिजली बंद

दतिया में आज शनिवार को 33 केवी और 33/11 केवी लाइनों के प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33 केवी सरसई फीडर और सरसई, उनाव सबस्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडर्स की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। ये क्षेत्र भी होंगे प्रभावितइसके अलावा चिरूला, गुजर्रा, पिपरौआकला, बेहरूका, भदौना, बड़ौनी, घूघसी, लहरा, वरधुआ और कमरारी आबादी फीडर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। उद्गंवा फीडर के साथ-साथ गंधारी, सहिडा और सोनागिर पंप फीडर की बिजली भी इसी समय अवधि में बंद रहेगी। यह कटौती सुरक्षा कारणों से की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:46 am

बिहार में शराब तस्करी का प्रयास नाकाम:प्रयागराज स्टेशन से 4 तस्कर गिरफ्तार, 1 लाख की शराब जब्त

प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम विंग, आबकारी विभाग और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लेटफॉर्म नंबर-3 के एफओबी-01 के नीचे रैम्प के पास पैसेंजर बेंच पर बैठे मिले। सभी आरोपी बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं। इनमें चन्दन कुमार, प्रवीन कुमार, संकित कुमार और भूलेंकन कुमार शामिल हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। शराब की कीमत 1,05,900 रुपए आंकी गईतस्करों के पास से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई है। इसमें 24 किंगफिशर बीयर, 36 बडवाइजर बीयर, 65 ब्लेंडर प्राइड, 36 रॉयल स्टैग और 79 आफ्टर डार्क ब्लू की बोतलें शामिल हैं। बरामद शराब की कुल कीमत 1,05,900 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस शराब को बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे, जहां शराबबंदी लागू है। सभी आरोपियों को आबकारी विभाग के सेक्टर-4 प्रयागराज को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:46 am

बागपत में ट्रैक्टर से खेत जोतते समय निकला शिवलिंग:खुद बंद होकर दोबारा जल उठी ज्योति, ग्रामीण बोले— सावन के बाद बनेगा मंदिर

बागपत जिले के पलड़ी गांव में शुक्रवार को खेत की जुताई के दौरान शिवलिंग निकलने से ग्रामीणों में आस्था की लहर दौड़ गई। गांव के किसान अमित कुमार अपने बेटे सागर के साथ ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे, तभी ट्रैक्टर अचानक रुक गया।जब दोनों ने नीचे देखा तो मिट्टी में कोई पत्थरनुमा चीज फंसी थी। मिट्टी हटाकर देखा तो वह शिवलिंग निकला, जिसे बाहर निकालकर एक तरफ रख दिया गया। शिवलिंग मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते खेत में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मंत्रोच्चार और जलाभिषेक शुरू हुआ।ग्रामीणों के अनुसार, जब वहां ज्योति प्रज्वलित की गई तो वह कुछ देर बाद अपने आप बुझ गई, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर खुद-ब-खुद जल उठी। इस घटना को ग्रामीण आस्था और चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं। सावन में होता है कांवड़ियों का पड़ाव किसान अमित कुमार ने बताया कि जहां शिवलिंग मिला है, वहां हर सावन में कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है। यह स्थान दाहा-बरनावा कांवड़ मार्ग पर पड़ता है, जिससे इसकी धार्मिक महत्ता और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 25 जुलाई के बाद इस स्थान पर मंदिर निर्माण कर शिव परिवार को विधिवत विराजमान किया जाएगा। श्रावण मास के दौरान चमत्कारी शिवलिंग मिलने से गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:46 am

बहराइच में बस में मिला विशालकाय अजगर:बस के चेसिस में छिपा था, संपतपुरवा से बहराइच रूट पर 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बहराइच में एक अनोखी घटना सामने आई। संपतपुरवा से बहराइच जाने वाली बस में एक विशालकाय अजगर मिला। अजगर बस के चेसिस में छिपा हुआ था। जंगलगुलरिहा प्रधान के घर के पास खड़ी बस में अजगर की मौजूदगी का पता चलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद रात 11 बजे अजगर को सुरक्षित निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना से कुछ समय के लिए बस सेवा प्रभावित रही। वन विभाग के अन्य अधिकारी जवाहर सिंह विजय सिंह ध्रुव सिंह और ओमप्रकाश मौके पर रहे। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में सांप और अजगर जैसे सरीसृप आबादी वाले क्षेत्रों में आ सकते हैं। उसे सुरक्षित पड़कर दूर जंगल में ले जाकर रेस्क्यू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:46 am

लखनऊ में 22 दिन तक बुजुर्ग महिला डिजिटल अरेस्ट रही:साइबर ठगों ने 73 साल की महिला से 70 लाख ठगे, CBI अफसर बनकर धमकाते रहे

22 दिन तक लगा जैसे घर में कोई साया है। वीडियो कॉल के जरिए नजर रखी जाती थी। बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। डर के मारे किसी से कुछ कह नहीं पाई। ये दर्द भरे शब्द ऐशबाग निवासी 73 वर्षीय रीता भसीन के हैं। वो 22 दिन तक साइबर ठगों के जाल में फंसी रहीं। खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर जालसाजों ने उनको 22 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। 70 लाख रुपए ठग लिए रीता भसीन के मुताबिक, 20 जून को उन्हें एक महिला सुनीता का फोन आया, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने कहा कि उनके बैंक खातों में मौजूद रकम और जेवरात अवैध कमाई हैं। उन पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। उसके बाद विक्रम सिंह नाम के व्यक्ति से बात कराई गई, जिसने कहा कि 10 साल की जेल और 10 लाख जुर्माना तय है। डर के कारण रीता ने उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 56 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने कहा कि जांच जारी रहेगी, इसलिए वह कहीं नहीं जाएं और लगातार फोन कॉल पर रहें। वीडियो कॉल के जरिए नजर रखी जाने लगी। जब पैसा खत्म हो गया तो उनसे कहा गया कि जेवर गिरवी रखकर रकम भेजो। डर के मारे उन्होंने अपना सोना गिरवी रखकर 14 लाख रुपए और भेज दिए। डिजिटल कैद में कटे 22 दिन, न बाहर जाने की इजाजत, न किसी से बात करने की रीता भसीन ने बताया कि ठगों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि फोन काटा या किसी से बात की तो सीधे जेल भेज दी जाओगी। उन्हें कई बार मौका मिला कि वो बैंक मैनेजर से या परिवार वालों से बात कर सकें, लेकिन मानसिक दबाव में उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया। जब रकम खत्म हो गई तो जालसाजों ने कहा कि किसी परिजन से बात कराओ ताकि बाकी रकम का इंतजाम हो सके। तब रीता ने अपने देवर से बात कराई और पूरा मामला सामने आया। रीता का कहना है कि ठगों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सारी रकम जांच के बाद लौटा दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ठगों ने उनसे पासबुक, आधार, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स और सोने की जानकारी भी ले ली। इसके बाद वे साइबर थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। CBI अधिकारी बनकर की धमकी, फोन नहीं उठाने पर दी जेल भेजने की चेतावनी एडीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि मामला गंभीर है। पीड़िता से लगातार वीडियो कॉल पर संपर्क रखा गया और डिजिटल माध्यम से मानसिक रूप से दबाव बनाकर ठगी की गई। 70 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन डिटेल बैंकों को भेजी गई है। ठगों के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट निकाली जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:45 am

अमेठी के यात्री शेड से गायब हुईं अखिलेश-गायत्री की तस्वीरें:विधायक महाराजी प्रजापति की फोटो अकेली बची, 2027 चुनाव से जोड़कर हो रही चर्चा

अमेठी विधानसभा क्षेत्र में एक रहस्यमय घटना सामने आई है। यहां के यात्री वेटिंग टिन-शेड से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की तस्वीरें अचानक हटा दी गईं। शेड में अब केवल सपा विधायक महाराजी प्रजापति की तस्वीर बची है। कुछ महीने पहले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए इन शेड में तीनों नेताओं की तस्वीरें लगाई गई थीं। स्थानीय निवासी प्रेमचंद अग्रहरि के अनुसार, एक मैजिक गाड़ी में आए लोगों ने तस्वीरें उतारीं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई विधायक के आदेश पर की गई। 2027 का विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे महाराजी प्रजापति के समाजवादी पार्टी से दूर होने के संकेत के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:44 am

नागद्वारी यात्रा शुरू, 10 दिन तक चलेगा मेला:गुफा में विराजित नागदेवता के दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु; टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आयोजन

पचमढ़ी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित प्राचीन नागद्वारी मंदिर के दर्शन के लिए 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा शुक्रवार 19 जुलाई से शुरू हो गई है। यह यात्रा 29 जुलाई तक चलेगी। नागपंचमी से पूर्व हर साल सावन महीने में लगने वाले इस मेले में नागपुर, वर्धा, छिंदवाड़ा, पांढुरना और विदर्भ क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु पद्मशेष महाराज के दर्शन करने पहुंचते हैं। नागद्वारी मंदिर सतपुड़ा के घने जंगलों और ऊंचे-नीचे पहाड़ी रास्तों के बीच स्थित है। यह मंदिर कोर फॉरेस्ट क्षेत्र में होने के कारण साल में सिर्फ 10 दिन के लिए दर्शन के लिए खोला जाता है। श्रद्धालु नागफनी से यात्रा शुरू कर काजरी होते हुए नागद्वार तक पहुंचते हैं। कठिन पैदल यात्रा के बावजूद हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। 25 स्थानों पर भंडारे, दो दिन पहले से लग गए पंडालकाजरी से नागद्वार मंदिर तक करीब 25 स्थानों पर छोटे-बड़े भंडारे लगाए गए हैं। पंडाल दो दिन पहले से ही लगने शुरू हो गए थे। नागफनी से लेकर काजरी तक भी जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। 700 से ज्यादा जवान तैनात, प्रशासन मुस्तैदयात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले के दौरान 590 पुलिसकर्मी, 130 होमगार्ड, 50 आपदा मित्र और 12 SDRF के जवान तैनात किए गए हैं। इनके साथ SDM, SDOP, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, RI और पटवारी स्तर के अधिकारी लगातार मौजूद रहेंगे। गुफा में विराजते हैं पद्मशेष महाराजनागद्वार स्वामी सेवा ट्रस्ट नागपुर के अध्यक्ष और मंदिर के पुजारी उमाकांत झाड़े ने बताया, करीब 50 साल से मैं इस यात्रा से जुड़ा हूं। नागद्वार गुफा जिस पहाड़ पर है, वह शेषनाग के आकार का है। गुफा फन की ओर खुलती है, जिसमें पद्मशेष महाराज की मूर्ति स्थापित है। तेज बारिश में गुफा के अंदर से जलधारा भी निकलती है। गुफा के पीछे 'दादाजी धूनीवाले' का स्थान भी है। झाड़े ने बताया कि, यह मेला पूरी तरह चमत्कारी और सुरक्षित होता है। इतनी कठिन यात्रा होने के बावजूद कभी कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होती। महादेव को दामाद मानते हैं श्रद्धालुपचमढ़ी के चौरागढ़ महादेव, बड़े महादेव और नागद्वार स्वामी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव इस क्षेत्र में दामाद के रूप में पूजे जाते हैं। पुजारी झाड़े ने बताया, शिवजी ने जब सती की आहुति के बाद वन-वन भटकना शुरू किया, तब वे इस क्षेत्र (पचमढ़ी) में पहुंचे। चौरागढ़ में त्रिशूल, जटाशंकर में जटा, नंदीगढ़ में नंदी, निशानगढ़ में निशान और नागद्वार में नाग छोड़कर महादेव मंदिर में विराजमान हो गए। बाद में माता पार्वती ने गिरजा नाम से आदिवासी भील समाज में जन्म लिया और उनका विवाह शिव से हुआ। तभी से यहां उन्हें दामाद मानकर पूजा जाता है। श्रद्धालु यात्रा के दौरान “भोला भगत”, “सेवा भगत”, “हर हर महादेव”, “गिरजा पार्वती” और “छोरा छत्रपति” जैसे जयकारे लगाते हैं। प्रशासन की अपील- नियमों का पालन करेंजिला प्रशासन और महादेव मेला समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और जंगल क्षेत्र में कचरा न फैलाएं। यात्रा की पूरी निगरानी प्रशासन कर रहा है ताकि सभी को सुरक्षित और शांतिपूर्ण दर्शन का अनुभव मिल सके। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:41 am

जाने शहर के किन इलाकों में होगी बिजली कटौती:विद्युत लाइनों के मेंटेनेंस के चलते तीन से साढ़े तीन घंटे का पावर कट शेड्यूल जारी

कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज शहर के अलग अलग इलाको में तीन से साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। आज यहां बिजली बंद रहेगी सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक मर्डिया बस्ती, रामचन्द्र पुरा, बालिता रोड, वर्धमान नगर व आसपास के इलाकों की ढाई घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक बड़गांव ग्राम आवासीय क्षेत्र, राजकीय विद्यालय बड़गांव इलाकों की साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चन्द्रेसल मैन रोड, पानी की टंकी काला तालाब, कालाजी की टापरी, पार्वती पुरम, रामसरोवर कॉलोनी, भारत विहार, देवनारायण मंदिर के पास, अब्दुल कलाम आवास योजना, चंद्रसेल पुलिया, डिफेंस कॉलोनी, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, विकास नगर, सुखदेव रेजीडेंसी, पार्वतीपुरम एक्सटेंशन के आसपास, शगुन वाटिका, संतोष नगर, काला तालाब व मानपुरा कृषि क्षेत्र, नेता की बगीची, केसर एन्क्लेव, गुलाब विहार, विकास नगर, सुभाष रेजीडेंसी इलाके की 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:35 am

फरीदाबाद में पुजारी ने भिखारी को पीटा VIDEO:मंदिर में घुसकर मांगा था लड्‌डू, माफी मांग मामला निपटाया

हरियाणा में फरीदाबाद के गांव तिलपत के मंदिर में भिखारी को अंदर घुसकर पुजारी से लड्‌डू मांगना भारी पड़ गया। मंदिर के पुजारी ने डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर डाली । भिखारी की पिटाई का ये विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हांलाकि इस मामले में पुलिस को शिकायत नही दी गई है। मंदिर के पुजारी ने भिखारी से माफी मांग ली जिसके बाद मामले को शांत किया गया। भिखारी की पिटाई का ये विडियो मंगलवार की सुबह 10 बजे का है। मंगलवार को भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी हुई थी। इसी बीच मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना पेट भरने वाला लंबू मंदिर की सीढी पर बैठा हुआ था। मंदिर के अंदर कुछ भक्त लडडू बांट रहे थे। लंबू लड्‌डू लेने के लिए मंदिर के अन्दर चला गया और मंदिर के अंदर भिखारी ने पुजारी रवि लड्‌डू मांग लिया। पुजारी उस समय भक्तों के साथ बैठे हुए थे। जिसके बाद पुजारी को भिखारी की बात पर गुस्सा आ गया और दोनों के बीच मंदिर के अंदर ही कहासुनी होने लगी। भिखारी इस दौरान मंदिर के बाहर गेट पर आ गया, भिखारी का पीछा करते हुए पुजारी रवि भी हाथ में डंडा लेकर आ गया। मंदिर के बाहर गेट पर पुजारी ने भिखारी पर डंडों की बरसात करनी शुरू कर दी। भिखारी को पुजारी की पिटाई से बचाने के लिए कुछ लोगों ने उसको रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुजारी बिना रोके भिखारी पर डंडे बरसाते रहे। लगातार पड़ रहे डंडों की चोट से भिखारी को कई जगह चोट लग गई और वह नीचे बैठ गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुजारी की शांत किया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष बृजगोपाल ने बताया कि भिखारी वह नशा करके मंदिर में आया था। उनके बार-बार मना करने पर भी पुजारी पास आकर लड्‌डू मांग रहा था। पुजारी ने उसको मना किया था लेकिन उसके बाद भी वह नही माना और पुजारी को गालियां देने लगा। जिसके बाद पुजारी ने उसकी पिटाई कर दी। भिखारी की पिटाई की सूचना किसी ने पुलिस को फोन करके दे दी । मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन कमेटी के लोगों ने पुजारी और भिखारी का राजीनामा करा दिया। पुजारी ने भिखारी लंबू से हाथ जोड़कर माफी मांग ली । जिसके बाद मामला शांत हो गया। लेकिन किसी ने भिखारी की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तिलपत गांव बना श्री ठाकुर श्री किशोरी वल्लभ लाल जी मंदिर काफी पुराना है। यहां पर रवि पुजारी पिछले 8 साल से पूजा-पाठ कर रहा है। मूल रूप से रवि मध्यप्रदेश का रहने वाला है। जबकि भिखारी आस-पास के इलाके का ही बताया जा रहा है। जिसके सभी लंबू कहकर बुलाते थे। इस घटना के बाद लंबू को तलाश करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई पता नही चला है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:35 am

कालिका मंदिर के पुजारी की सांप काटने से मौत:रात 1 बजे जहरीले सांप ने काटा, मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तोड़ा दम

पाली क्षेत्र कालका मंदिर जाल्हेपार के कालिका मंदिर में 30 वर्षों से पूजा-पाठ कर रहे 65 वर्षीय पुजारी नंद लाल यादव की सांप काटने से मृत्यु हो गई। उनके पुत्र कमलेश यादव ने बताया कि रात करीब 1 बजे उनके पिता को कुटी में सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंद लाल यादव के दो पुत्र हैं, जिनमें से एक कालिका प्रसाद यादव हैं। पुजारी की मृत्यु की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। मौके पर ग्राम प्रधान राम सिंह, विशाल यादव, सोमनाथ सिंह, ओम प्रकाश और राम धुन चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:34 am

सिकन्दरपुर का सरकारी स्कूल जहां बच्चों की उपस्थिति 90% है:1115 छात्रों का नामांकन, 41 शिक्षकों की टीम से मिली सफलता

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। नवानगर शिक्षा क्षेत्र के इस विद्यालय में 1115 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्कूल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां प्रतिदिन 90% से अधिक छात्र उपस्थित रहते हैं। विद्यालय में 41 शिक्षकों की टीम कार्यरत है। इनमें 8 महिला और 33 पुरुष शिक्षक शामिल हैं। मध्यान्ह भोजन योजना के लिए 8 रसोइया भी नियुक्त हैं। विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां 22 कक्षा-कक्ष हैं। विज्ञान प्रयोगशाला, एशोसो लैब और एलजीबी वर्कशॉप है। छात्रों के लिए लाइब्रेरी और बड़ा खेल मैदान भी है। विद्यालय में दो आरओ प्लांट लगे हैं। एक पूर्व विधायक संजय यादव और दूसरा ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी के सहयोग से स्थापित किया गया। इनमें से एक प्लांट खराब है। प्रधानाध्यापक ने इसकी मरम्मत या बदलने की मांग की है। सरकार और मंत्रियों से मिला सम्मान विद्यालय की प्रगति और अनुकरणीय कार्यों के लिए 27 जून 2025 को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित करते हुए प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्रा को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, बलिया के गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित एक समारोह में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा भी विद्यालय को सर्वाधिक नामांकन के लिए प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान किया गया। प्रधानाध्यापक ने रखी मांगें प्रधानाध्यापक अभिलाष चन्द मिश्रा ने सरकार से अपील की है कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय में और अधिक फर्नीचर, नए कक्षों का निर्माण और स्मार्ट क्लास रूम जैसी सुविधाओं की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा की हमारे बच्चे मेहनती हैं, अध्यापक समर्पित हैं, लेकिन संसाधनों की कमी आज भी विकास की राह में बाधा बन रही है। यदि हमें सरकार का और सहयोग मिले, तो हम इस विद्यालय को मॉडल स्कूल बना सकते हैं।” जब प्रदेश के सैकड़ों स्कूल पेयरिंग की कतार में हैं. प्रदेश सरकार इस समय ऐसे विद्यालयों की पहचान कर रही है जहाँ नामांकन 50 से कम है। इन स्कूलों को पास के बड़े विद्यालयों से पेयरिंग कर बंद करने की योजना पर कार्य हो रहा है। ऐसे समय में नवानगर का यह विद्यालय सरकारी शिक्षा प्रणाली में उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। यह साबित करता है कि अगर नेतृत्व ईमानदार हो, शिक्षक सक्रिय हों और समुदाय जागरूक हो, तो सरकारी स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल से पीछे नहीं रहते।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:33 am

बलिया में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:कृषक एक्सप्रेस के आगे लगाई छलांग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बलिया के बिल्थरारोड में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मेवाराणसी-भटनी रेलखंड पर कुशहा भाड़ के पास शुक्रवार शाम लगभग 8 बजे एक युवक ने कृषक एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव मृतक की पहचान बेल्थरा रोड के वार्ड नंबर 10 के पन्नालाल कटरा मुहल्ले निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। 28 वर्षीय पंकज भगवती प्रसाद के पुत्र थे। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। कुशहा भाड़ के ग्राम प्रधान रामाधार राजभर भी घटनास्थल पर आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस वाराणसी से लखनऊ जा रही कृषक एक्सप्रेस के सामने युवक ने जानबूझकर छलांग लगाई। हालांकि आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से परिजनों की हालत बेहद खराब है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:32 am

बोरे-बासी दिवस...5 घंटे के कार्यक्रम में 8 करोड़ खर्चे:कांग्रेस कार्यकाल में सरकारी खर्च की जांच होगी; सरकार ने विधानसभा में ऐलान किया

छत्तीसगढ़ सरकार अब 'बोरे-बासी दिवस' के कार्यक्रम की गड़बड़ियों की जांच करेगी। शुक्रवार को इसका ऐलान छत्तीसगढ़ विधानसभा में किया गया। विधायकों की एक समिति इसकी जांच करेगी। दरअसल, कांग्रेस शासन काल के समय 1 मई मजदूर दिवस के दिन 'बोरे-बासी दिवस' मनाया गया था। 5 घंटे के कार्यक्रम में बोरी-बासी खाने के नाम पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया। इसके बाद ये मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा। अब इसे लेकर जांच समिति बनाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को सदन का अंतिम दिन था। भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने अपनी ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए इस आयोजन में 8 करोड़ रुपए खर्च करने का मुद्दा उठाया। इसके बाद श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस शासन काल में श्रम दिवस पर बोरे-बासी दिवस के आयोजन की जांच की घोषणा की। भाजपा विधायक ने किया ये दावासूचना के अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों के अनुसार, मूणत ने कहा कि सिर्फ रायपुर में बोरे-बासी खिलाने पर 8 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई थी। वह भी बिना किसी सरकारी निविदा के खर्च की गई। साल 2020 में बैगर निविदा के 3 करोड़ का कार्य मेसर्स शुभम किराया भंडार से कराया गया। वहीं वर्ष 2023 में बगैर निविदा के 8 करोड़ 32 लाख का कार्य मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेज से कराया गया। यह सिलसिला वर्ष 2024 में भी जारी रहा, जब बगैर निविदा के लगभग 3 करोड़ का कार्य मेसर्स व्यापक इंटरप्राइजेज से कराया गया। 5 घंटे के कार्यक्रम में 8 करोड़ खर्चदैनिक भास्कर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि, 1 मई 2023 को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में बड़ा सरकारी जलसा हुआ। महज 5 घंटे का कार्यक्रम हुआ। इस पर 8.14 करोड़ रुपए खर्च हुए। 50 हजार मजदूर जुटे। 35 हजार कुर्सियां लगीं। 1.10 करोड़ रुपए खर्च कर 6 विशाल डोम बने। मजदूरों ने 75 लाख रुपए का खाना खाया। 27 लाख का पानी पिया गया। 80 लाख की टोपी पहनी गई। जबकि हकीकत इससे अलग है। मजदूर महज 15 हजार आए थे। 5 रुपए बोतल वाला पानी 18 रुपए में खरीदा गया। 6 की जगह सिर्फ 4 डोम बने थे। 150 अतिथियों को 10-10 हजार रुपए का मोमेंटो दिया गया, जिसकी कीमत 4 हजार रुपए है। कुर्सियां भी 10-12 हजार ही लगी थी। सूचना के अधिकार से इस कार्यक्रम के दस्तावेज निकाले गए तो सारी सच्चाई सामने आ गई। क्या था बोरे बासी दिवस ? पके हुए चावल को पानी में डूबो कर बोरे खाया जाता है। चावलों को एक रात पानी में भिगोकर छोड़ने को बासी कहते हैं, जिसे अगले दिन खाया जाता है। यह प्रदेश के श्रमिकों का, स्थानीय लोगों का प्रिय भोजन है। जब 2018 के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो 1 मई मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी दिवस मनाया गया। सरकार के मंत्री आईएएस, आईपीएस अधिकारी सभी पंगत में बैठकर इसे खाते हुए दिखाई देते थे। हर साल यह दिवस मनाया जाता था। कांग्रेस की सरकार बदलने के बाद यह आयोजन नहीं हुआ। ............................................. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें बोरे-बासी खाने के लिए 8 करोड़ खर्च:राधिका बोलीं- वाह कका कुछ तो छोड़ देते, भूपेश बोले- हर सरकारी कार्यक्रम की जांच करवा लें कांग्रेस की पिछली सरकार में बोरे-बासी दिवस मनाया जाता रहा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि, इस सरकारी आयोजन में बासी भात खाने के नाम पर 8 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की गई। अब इस मामले में कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए भूपेश बघेल पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:31 am

लखनऊ टुडे 19 जुलाई: आपके काम की खबर:गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत समारोह, अधिशासी अभियंता कार्यालय में बिजली शिविर

नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 19 जुलाई दिन शुक्रवार है... हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं। पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें... शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर- हमसे संपर्क कीजिए यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:31 am

सहायक आबकारी आयुक्त ने जिसे पीटा, उसने सुनाई आपबीती,VIDEO:कहा-जूते से मारा, सीने पर पैर रखकर कहा मालिक को बोलना बात करें

जबलपुर में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे द्वारा बरेला की शराब दुकान पर कर्मचारी से मारपीट के मामले की जांच करने आज (शनिवार) भोपाल से जांच दल जबलपुर पहुंचेगा। अपर आयुक्त दल के मुखिया हैं, वे डीसी ऑफिस में दुबे, शिकायतकर्ता और ठेकेदारों के बयान लेकर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। उधर, विभाग के रिकॉर्ड में फरार चल रहे उपेंद्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने संजीव दुबे पर जूते से मारने और सीने पर पैर रखकर धमकी देने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं। सहायक आबकारी आयुक्त दुबे का एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया था, जिसमें वे शराब दुकान के कर्मचारी उपेंद्र मिश्रा से मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दुबे ने अपने सिपाही से भी उपेंद्र को पिटवाया और घटना के 20 घंटे बाद उपेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए प्रेसनोट जारी कर दिया। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर ने अपर आयुक्त मुकेश नेमा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया है। वीडियो में उपेंद्र ने सुनाई आपबीती उपेंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम को सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की गाड़ी दुकान के सामने आकर रुकी। हम उन्हें नहीं जानते थे। गाड़ी का ड्राइवर आया और पूछा कि व्हिसकी की बोतल कितने की है, हमने 800 रुपए बताए। वह शराब लिए बगैर चला गया और कुछ देर बाद चार लोग आए, इसमें से कुछ सिविल ड्रेस में थे। सीधे दुकान में घुसे और पूरे दस्तावेज जब्त कर लिए। फिर दुकान के इंचार्ज का पूछा, मैंने कहा कि मैं हूं, तो दुबे ने थप्पड़ मार दिया। कुछ देर बाद एक ग्राहक आया, उसने रम का क्वार्टर मांगा, तो हमने 200 रुपए का बताया। ग्राहक ने 180 रुपए देने को कहा, हमने मना कर दिया। इतना सुनते ही दुबे नाराज हो गए और बोलने लगे कि तू शासन के नियमों के खिलाफ शराब बेच रहा है। इसके बाद उन्होंने मुझे बहुत मारा और फिर उनके गनमैन हर्ष ठाकुर ने भी मारा। दुबे ने कहा-इसके खिलाफ 34(2) का मामला दर्ज करो उपेंद्र ने बताया कि मारपीट के बाद दुबे ने मेरे खिलाफ 34(2) के तहत मामला दर्ज करने को कहा। तभी आबकारी विभाग की टीम पहुंच गई। पहले उन्होंने दुकान मालिक को फोन लगाया, पर जब फोन नहीं उठा, तो रुपयों की डिमांड करने लगे। मैंने कहा कि रुपयों का लेन-देन मालिक करते हैं, तो मालिक को फोन लगाने को कहा। फिर भी मालिक से बात नहीं हुई तो जूते से मारने के बाद सीने पर पैर रखकर धमकी दी और फिर सभी चले गए। बरेला के बाद पहुंचे धनपुरी संजीव दुबे पर आरोप हैं कि वे बरेला के बाद धनपुरी की दुकान पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूछा कि तुम्हारा मालिक कहां है, इस पर कर्मचारी ने बताया कि हमें नहीं पता, इतन सुनते ही, संजीव दुबे ने मारना शुरू कर दिया। इसके बाद दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी निकालकर ले गए। कर्मचारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक दुबे ने मारपीट की और फिर यह कहते हुए धमकी देते हुए चले गए कि अपने मालिक से बोलना कि मुझसे से बात करे। 20 घंटे बाद पीड़ित पर हो गई एफआईआर सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे का शुक्रवार को जैसे ही शराब कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया तो आनन-फानन में आबकारी विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर दिया, जिसमें पीड़ित उपेंद्र को शराब तस्कर बताते हुए उसके कब्जे से 5 लाख की शराब सहित तीन लग्जरी कार की जब्ती बताई। उपेंद्र का कहना है कि कार किसकी है, यह उसे नहीं पता। आबकारी विभाग ने फर्जी 5 लाख की शराब जब्ती की कार्रवाई की है। विवादों में रहे हैं संजीव दुबे जबलपुर सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे का विवादों से गहरा नाता है। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर इंदौर और भोपाल में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया था। आबकारी राजस्व में करीब 40 करोड़ से ज्यादा का घोटाला करने के मामले में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इंदौर में पदस्थ रहते हुए संजीव दुबे सहित सात अधिकारियों को सस्पेंड किया था। इतना सब होने के बाद भी आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल से जब दैनिक भास्कर की टीम ने फोन पर बात की, तो उनका कहना था कि यह मामला पुलिस का है, जांच और कार्रवाई उनको करना है, इस सबसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। इस खबर को भी पढ़िए... आबकारी अफसर ने शराब दुकान कर्मचारियों को लात-घूंसे मारे जबलपुर में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे ने 4 शराब दुकानों में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की। आरोप है कि संजीव दुबे अवैध वसूली के लिए दबाव बना रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने लात-घूंसे मारे। कहा- मालिक से कहना दुकान सरेंडर कर दे, वरना बर्बाद कर दूंगा। पिटाई के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जहां संजीव दुबे ने मारपीट की, वो चारों शराब दुकान ठेकेदार अजय सिंह बघेल की हैं। गुरुवार शाम को ठेकेदार नरसिंहपुर में थे। जानकारी के अनुसार, शाम को संजीव दुबे कुछ कर्मचारियों के साथ ठेकेदार की दुकानों पर गए। यहां करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। एक दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी निकालकर ले गए। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:30 am

लखनऊ में 4 साल की बच्ची से वैन में रेप:स्कूल से लौटते समय ड्राइवर ने की दरिंदगी, महिला अटेंडेंट नहीं थी; प्रबंधक पर भी FIR

राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके मेa चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल वैन के अंदर रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह घिनौनी हरकत स्कूल से घर लौटते समय चलती वैन में अंजाम दी गई है। मामले में स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। वैन अंकल ने गंदी हरकत की...रोते हुए बच्ची ने बताई आपबीती बच्ची जब स्कूल से घर पहुंची तो सहमी हुई थी और अचानक रोने लगी। मां ने जब उसे प्यार से समझाया और पूछा कि क्या हुआ, तो रोते-रोते बताया कि वैन अंकल ने गंदी हरकत की। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर इंदिरा नगर थाने पहुंचे, जहां से उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, स्कूल प्रबंधक पर भी FIR डीसीपी पूर्वी जोन ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वैन में महिला अटेंडेंट न होने और ड्राइवर का वेरिफिकेशन न कराने के कारण स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पाई गई है। इस वजह से प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। ---------------------- यह खबर भी पढ़िए... लखनऊ मेट्रो में नशेड़ी ने छात्राओं को गंदे इशारे किए:सीट पर बैठकर चिल्लाता रहा, गालियां देता रहा; सुरक्षा पर गंभीर सवाल लखनऊ मेट्रो में शुक्रवार को एक शर्मनाक घटना हुई। नशे में धुत व्यक्ति ने चलती मेट्रो में चीखते-चिल्लाते हुए हंगामा किया। उसने छात्राओं को अश्लील इशारे किए। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे उसी डिब्बे में बैठे...पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:29 am

शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाई:लिखा- 2 टीचर मेरी मौत के जिम्मेदार, टॉर्चर किया; सॉरी…अब नहीं जी सकती

ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शुक्रवार रात BDS की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। 21 साल की ज्योति शर्मा ने इंग्लिश में सुसाइड नोट में लिखा– अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शार्ग मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे जेल जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मुझे अपमानित किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती। पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों को अरेस्ट किया। खबर अपडेट की जा रही...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:29 am

गोमती नगर स्टेशन पहुंचीं दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस:ड्राइवर, गार्ड और यात्रियों का हुआ स्वागत, बच्चों ने ट्रेन के साथ खिंचवाई फोटो

गोमती नगर से दरभंगा और मलदा टाउन के लिए चलने वालीं दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस आज सुबह स्टेशन पर पहुंचीं। दोनों ट्रेनों का यहां पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने ट्रेन के साथ फोटो खिंचवाई। नई ट्रेन के साथ यात्रियों ने भी जमकर सेल्फी ली। पीएम मोदी ने कल यानी 18 जुलाई को बिहार से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें से एक ट्रेन बंगाल के मालदा टाउन और दूसरी बिहार के दरभंगा तक चलेगी। इनके अलावा मोदी ने एक और अमृत भारत को हरी झंडी दिखाई, जो बिहार के बापूधाम मोतीहारी से लखनऊ होते हुए दिल्ली आनंद विहार के लिए जाएगी। अभी ये तीनों ट्रेनें वीकली रहेंगी। बाद में इन्हें रेगुलर किया जाएगा। इनकी रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा रहेगी। मॉडर्न कोच वाली ट्रेन में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा होगी। ट्रेन में सामान्य और स्लीपर क्लास की 22 बोगियां होंगी, ताकि आम यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। रेलवे बोर्ड ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। सुबह-सुबह पहुंचीं ट्रेनें, यात्रियों में दिखा उत्साह स्टेशन पर पहले से मौजूद विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान और रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रेनों के लोको पायलट और गार्ड का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टेशन परिसर को खास तौर पर सजाया गया था, जहां फूल-मालाओं से सजी ट्रेनों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यात्रियों का गुलाब से स्वागत दोनों ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचीं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारियों और स्कूली छात्राओं ने लोको पायलट, गार्ड और यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोमती नगर की छात्राओं ने पारंपरिक अंदाज में स्वागत कर माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। यात्रियों ने ट्रेन के अंदर-बाहर घूमकर तस्वीरें लीं और इस खास अनुभव को कैमरे में कैद किया। अब तस्वीरों में देखिए स्वागत की तस्वीरें... मालदा टाउन से गोमतीनगर: हफ्ते में एक दिन चलेगी ट्रेन मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलेगी और शनिवार को शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी की कुल 22 बोगियां होंगी। यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, गया, वाराणसी, अयोध्या कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। दरभंगा-गोमतीनगर ट्रेन भी हफ्ते में एक दिन चलेगी 15561 नंबर की दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार दोपहर 3 बजे दरभंगा से चलेगी और रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में 15562 नंबर की ट्रेन हर रविवार सुबह 8:15 बजे गोमतीनगर से रवाना होकर उसी रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम समेत 15 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी। मोतिहारी से आनंद विहार के लिए भी नई ट्रेन बिहार के मोतिहारी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक और अमृत भारत ट्रेन शुरू की जा रही है, जो लखनऊ से होकर जाएगी। यह ट्रेन विशेष सेवा के तौर पर 18 जुलाई को मोतिहारी से दोपहर 11:45 बजे रवाना होगी, रात 11:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। फिर अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी 22 कोच होंगे, जिसे आगे नियमित सेवा में बदला जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:27 am

अब दो दिन बिल्कुल साफ रहेगा मौसम:कानपुर के लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का करना पड़ेगा सामना

कानपुर में लगातार पिछले कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण मौसम थोड़ा ठंडा था, लेकिन अब शनिवार और रविवार को काले बादल आसमान पर दिखाई नहीं देंगे। मौसम पूरी तरह से खुल गया है, जिसके कारण चटक धूप लोगों को उमस भरी गर्मी से बेहाल कर देगी। अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस था जो की -3.3 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस था। यह भी -1.9 डिग्री दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकतम आद्रता 95% और न्यूनतम आर्द्रता 68% दर्ज हुई है। दक्षिण से पूर्व की ओर हवा 16.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली है, लेकिन ये हवा का रुख आज थोड़ा कम होगा। इसके कारण लोगों को उमस काफी सताएगी। आसमान पर बादलों की आवाज आई रहेगी प्रोफेसर पांडेय की माने तो 19 और 20 जुलाई को कानपुर मण्डल सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग इन सब इलाकों में आसमान बिलकुल साफ रहेगा। चमकदार धूप निकलेगी। बारिश की गतिविधियां होने की संभावना बिल्कुल नहीं है, लेकिन बीच-बीच में लेकिन बीच-बीच में बादलों आवाजाही लगी रहेगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:26 am

गल्ला व्यापारी से लूट के बाद पुलिस मुठभेड़:कौशांबी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, 20 हजार रुपए और चोरी की बाइक बरामद

कौशांबी के महेवाघाट क्षेत्र में गल्ला व्यापारी लालचंद केशरवानी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने 20 हजार रुपए लूटे थे। घटना 18 जुलाई की रात की है। व्यापारी ने तुरंत महेवाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 19 जुलाई की सुबह 3 से 4 बजे के बीच थाना पिपरी पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि लूट के आरोपी पिपरी की तरफ भागे हैं। थानाध्यक्ष महेवाघाट और पिपरी पुलिस टीम ने लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर चेकिंग शुरू की। एक संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। वे हलधर मऊ की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फिर गोलीबारी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पहचान धनराज के रूप में हुई। वह करारी थाना क्षेत्र के अगियौना का रहने वाला है। बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूट का माल और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में धनराज ने बताया कि उसने अपने मामा के लड़के के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाइक कोर्रई से चोरी की थी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:26 am

पंचायत राज विभाग से जुड़ा वसूली का ऑडियो आया सामने:बलरामपुर में ब्लॉक सफाई कर्मी अध्यक्ष वेतन निकासी के लिए 2000 रुपये मांगते सुनाई दिए

बलरामपुर जनपद में पंचायत राज विभाग से जुड़ा एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सफाईकर्मियों से हर माह अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। इस वायरल ऑडियो में ब्लॉक स्तरीय सफाई कर्मचारी अध्यक्ष दिनेश प्रताप को ग्राम पंचायत के एक सफाईकर्मी से दो हजार रुपये की रिश्वत मांगते हुए सुना जा सकता है। 1 मिनट 21 सेकंड के इस ऑडियो में दो लोगों के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें वेतन निकलवाने और उ वाला देने जैसे शब्दों में अवैध लेन-देन की चर्चा होती सुनाई देती है। बातचीत कुछ इस प्रकार हैं- उ वाला लायो होय तो दे दो...\उ वाला तो भैया आज नई है...\कल देख लेना, कल ब्लॉक पर 10 से 11 तक आ जइहें...\दो तक कर दीजिएगा... दो हजार... इस बातचीत से साफ़ संकेत मिलते हैं कि वेतन निकासी के बदले में पैसे की मांग की जा रही है और यह प्रक्रिया नियमित तौर पर पैरोल के नाम पर की जाती है। लंबे समय से चल रहा है खेल सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में जो पहला व्यक्ति सुनाई दे रहा है वह दिनेश प्रताप है, जो कि ब्लॉक स्तर पर सफाई कर्मचारी अध्यक्ष के पद पर तैनात है। दूसरा व्यक्ति किसी ग्राम पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी बताया जा रहा है, जो अपने वेतन के लिए संपर्क में था।बातचीत के संदर्भों से यह भी स्पष्ट होता है कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह वसूली लंबे समय से की जा रही है। ऑडियो के बाद विभाग पर उठे सवाल ऑडियो सामने आने के बाद पूरे पंचायत राज विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह आरोप सही हैं, तो यह पूरे सिस्टम की पारदर्शिता पर सवालिया निशान खड़ा करता है। प्रशासन चुप, कर्मचारी संगठन मांग रहे जांच अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, जनपद में कई कर्मचारी संगठन इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह पंचायत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक और बड़ा उदाहरण माना जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:25 am

जैसलमेर में मानसून फिर एक्टिव- आज भारी बारिश का अलर्ट:पोकरण में 1 घंटे में 2 इंच बरसा पानी, तापमान में चार डिग्री की आई गिरावट

जैसलमेर जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मानसून सक्रिय होने से शुक्रवार को जैसलमेर शहर में हलकी रिमझिम बारिश हुई। वहीं पोकरण शहर समेत आस-पास के गांवों में मूसलाधार बारिश हुई। सावन में दूसरी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। जिले के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को बढ़िया बरसात होने से सबके चेहरों पर मुस्कराहट आ गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि शनिवार व रविवार को जिले में मेघगर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना है। उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने सावन में ही औसत बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना जताई है। पोकरण में 1 घंटे में 2 इंच बरसा पानी पोकरण शहर में शुक्रवार दोपहर दो बजे अचानक मौसम बदला और कुछ ही देर में तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ करीब एक घंटे तक बारिश लगातार जारी रही। शहर की सड़कों पर जगह-जगह जल भराव हो गया। कई इलाकों में एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। नाले ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। बच्चों ने बारिश में नहाने का आनंद लिया। ग्रामीण इलाकों में बढ़िया बरसात पोकरण शहर में एक घंटे में दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। फलसूंड में 25 एमएम नाचना में 15 और भणियाणा में 9 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई थी। शहर के मानपुरा, खेड़ा, मंगलपुर, भवानीपुरा, छंगाणियों की गली और केशर बाई स्कूल के पास जलभराव हो गया। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नाचना कस्बे व आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। दोपहर 1 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब सवा घंटे तक जारी रहा। शुक्रवार को आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं अचानक तेज हवाएं चलने लगी। उसके बाद एकाएक झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद कस्बे की सड़कों पर कीचड़ फैल गया। मानसून फिर से हुआ एक्टिव पश्चिमी जिले जैसलमेर में कई दिनों बाद मानसून फिर मेहरबान हुआ। शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में तेज से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पोकरण व जैसलमेर शहर के आसपास के कई गांवों में भी बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। मानसून की बारिश के साथ ही किसानों के चेहरे खिल गए है। किसानों भी लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को ही बारिश के बाद अब खरीफ फसलों की बुवाई भी रफ्तार पकड़ेगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया। सावन में बारिश का औसत कोटा पूरा होने की संभावना मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि शनिवार व रविवार को जिले में मेघगर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना है। उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि बादल छाए रहेंगे। वहीं तापमान में भी आगामी दिनों में गिरावट दर्ज की जाएगी। सावन में ही औसत बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:25 am

प्री डीएलएड 2025, दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू:23 जमा करा सकते है आवेदन, 27 को होगा आवंटन, 4 अगस्त तक करनी होगी रिपोर्टिंग

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा द्वारा आयोजित प्री डीएलएड परीक्षा के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।समन्वयक डॉ.रवि गुप्ता ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था। वे तीन हजार रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करवा कर केवल अद्यतित शिक्षक संस्थानों हेतु द्वितीय राउंड में शामिल हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम काउंसलिंग में आवेदन शुल्क अदा कर दिया है उन्हें पुनः इस राशि को जमा कराने की आवश्यकता नहीं है,वे पहले भरे विकल्पों में अद्यतित कॉलेजों को शामिल कर सकते है। ऑनलाइन प्रभारी प्रो. राकेश शर्मा ने बताया जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रथम काउंसलिंग में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट नहीं कर पाए थे। उन्हें भी इसमें सम्मिलित होने का मौका दिया जा रहा हैं। सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि द्वितीय राउंड का परिणाम 27 जुलाई को आएगा।अभ्यर्थी काउंसलिंग गाइडलाइन, समय सारणी व लिंक के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखें। संस्था आवंटन होने पर अभ्यर्थी को 4 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा कराकर कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:21 am

खाद-बीज की दुकान पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग:दुकान में बैठे नौकर को मारी गोली, हथेली में लगी

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित एक खाद-बीज की दुकान पर तीन बाइक सवार युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली दुकान में बैठे व्यापारी के नौकर के हाथ में लगकर निकल गई।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हमलावर फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदोपुर निवासी भूपेंद्र की आदर्शनगर में खाद-बीज भंडार की दुकान है। शुक्रवार देर शाम वह अपने नौकर हरदीप के साथ दुकान पर बैठा था।इसी दौरान तीन युवक बाइक से पहुंचे और हरदीप को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली हरदीप की हथेली में लगी। घायल हालत में उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फायरिंग कर भाग निकले हमलावर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक हमलावर बाइक से फरार हो चुके थे।मौके पर शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस टीम के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। शहर कोतवाल का कहना है कि फिलहाल पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:21 am

बाइक स्पीड ब्रेकर पर पलटी, दो की मौत:साली के बर्थडे से लौट रहे थे जीजा और दोस्त, एक की हालत नाजुक

प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और तेज रफ्तार बाइक धरौली पुल के पास स्पीड ब्रेकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक चला रहे राहुल गौतम (22 वर्ष) पुत्र अमर जीत गौतम निवासी त्रिलोचन सराय, बदलापुर, जौनपुर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पीछे बैठे दोस्त विशाल गौतम और अखिलेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां इलाज के दौरान अखिलेश की भी मौत हो गई। घायल विशाल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। साली के बर्थडे में शामिल होने आए थे ससुराल राहुल अपने ससुराल (आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र) शुक्रवार शाम को अपनी साली के जन्मदिन में शामिल होने आया था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे। रात करीब 12 बजे पार्टी खत्म होने के बाद तीनों युवक एक ही बाइक से जौनपुर स्थित गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए आसपुर देवसरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों और परिजनों में इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:19 am

कांकेर-कोंडागांव समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:नारायणपुर में बिजली गिरेगी, बस्तर संभाग में 5 दिन बरसात, सेंट्रल-नॉर्थ पार्ट के कुछ हिस्से भीगेंगे

छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन बस्तर संभाग के जिलों में बरसात होगी। मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ ही स्थानों पर बारिश की एक्टिविटी दिखेगी। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी पांच संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो शुक्रवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया। बारिश की तस्वीरें देखिए- बलरामपुर में अब तक 709 मिमी बरसा पानी मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 जून से 18 जुलाई 2025 तक 424.4 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। जो औसत से 4 फीसदी ज्यादा है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 709.1 मिमी पानी बरसा है। बारिश के बाद झरनों की सुंदरता तस्वीरों में देखिए लंबा रह सकता है मानसून मानसून के केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है। इस साल 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही केरल पहुंच गया था। मानसून के लौटने की सामान्य तारीख 15 अक्टूबर है। अगर इस साल अपने नियमित समय पर ही लौटता है तो मानसून की अवधि 145 दिन रहेगी। इस बीच मानसून ब्रेक की स्थिति ना हो तो जल्दी आने का फायदा मिलता सकता है। जानिए इसलिए गिरती है बिजली दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाशीय बिजली से जुड़े कुछ तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी आकाशीय बिजली से जुड़े मिथ

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:18 am

उदयपुर में आज सुबह 10 से 5 बंद रहेगी बिजली:सहेलीनगर, फतहपुरा, पोलोग्राउंड, खारोल कॉलोनी सहित कई इलाके प्रभावित होंगे

उदयपुर में शनिवार (19 जुलाई) को रख-रखाव कार्यों के चलते सहेलीनगर-फतहपुरा क्षेत्र के आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पावर कट रहेगा। ये इलाके होंगे प्रभावित

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:18 am

गोंडा में 10 से ज्यादा बिना मान्यता वाले मदरसे बंद:DM के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्रवाई, नोटिस के बावजूद जारी था संचालन

गोंडा जिले में बिना मान्यता चल रहे मदरसों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। DM नेहा शर्मा के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने पुलिस के सहयोग से लगातार कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक मदरसों को बंद कराया है।यह कार्रवाई जिले के विभिन्न इलाकों में जांच के बाद की गई है। साथ ही मदरसा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा बिना मान्यता के मदरसा संचालन किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस जारी कर संचालकों को मान्यता लेने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियमों को दरकिनार कर खुलेआम मदरसों का संचालन कर रहे थे।DM ने इसे बच्चों की शिक्षा और भविष्य के साथ खिलवाड़ मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बभनजोत में सबसे ज्यादा कार्रवाई सबसे बड़ी कार्रवाई बभनजोत शिक्षा क्षेत्र में हुई है, जहां एक के बाद एक मदरसे बंद कराए जा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और नियम विरुद्ध चल रहे मदरसों को तत्काल प्रभाव से सील कर बंद करा दिया। बच्चों को कराया जा रहा शिफ्ट बंद किए गए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी परिषदीय और निजी विद्यालयों में दाखिला दिलवाया जा रहा है, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। प्रशासन का कहना है कि बच्चों को बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक माहौल देना उनकी प्राथमिकता है। बिना मान्यता चलने वाले प्राइवेट स्कूल भी रडार पर गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ मदरसों तक सीमित नहीं है। बिना मान्यता चल रहे अन्य प्राइवेट स्कूलों को भी चिन्हित कर बंद कराया जा रहा है।उन्होंने दो टूक कहा कि “बच्चों की जिंदगी के साथ किसी भी हाल में खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोबारा अगर कोई संस्था बिना मान्यता के संचालन करती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:17 am

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग:सभी पैसेंजर्स को बाहर निकाला, अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोका

राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस (12216) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा (ब्यावर) रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट को इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं दिखाई दिया था। इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे के 6 घंटे बीतने के बाद भी अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर संचालन बंद है। तकनीकी खराबी की आशंका प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग संभवतः तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया- किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की। फिलहाल रेलवे प्रशासन इंजन को हटाकर ट्रैक को साफ कराने और यातायात को सामान्य करने की कोशिश में जुटा है। अधिकारियों के अनुसार- ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने में कुछ घंटे लग सकते हैं। मुंबई-दिल्ली के बीच चलती है गरीब रथ ये गरीब रथ मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच चलती है। रात करीब 11.30 बजे आबू रोड से रवाना होने के बाद सीधा सुबह 3.45 बजे अजमेर पहुंचती है। इस बीच ट्रेन को कोई ऑफिशियल स्टॉप नहीं है। सेंदड़ा स्टेशन से गुजरने के दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। इसलिए लोको पायलट ने जल्दी ही ट्रेन को रोक दिया। हादसे के दौरान ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। गनीमत रही कि आग इंजन से डिब्बों की ओर नहीं पहुंची।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:15 am

बोलेरो सवारों को बाहर निकलने का नहीं मिला मौका:खा-पीकर आने की बात कहकर निकले थे चारों, सिरसा में गाड़ी के नहर में गिरने का मामला

सिरसा में राजस्थान को जाने वाली राज कैनाल से शुक्रवार को 4 लोगों की डेडबॉडी मिलने और चारों मृतकों का पोस्टमॉर्टम के बाद शक की गुंजाइश लगभग खत्म हो गई। पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि चारों की पानी में डूबने से मौत हुई। चारों को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि गाड़ी लॉक थी। हालांकि, पहले हत्या की आशंका जताई जा रही थी। परंतु यह तथ्य अभी सामने नहीं आया है। बाकी बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार, चारों व्यक्ति घर से जाते समय बाहर कुछ खा-पीकर जल्द आने की बात कहकर निकले थे। चारों व्यक्ति बोलेरो गाड़ी लेकर राज कनाल की नहरी पटरी के रास्ते होते हुए राजस्थान की ओर जा रहे थे। तभी डबवाली के कालातीतर-कालुआना पुल के बीच रास्ते में गाड़ी बेकाबू होकर पटरी से टकराकर राज कनाल में जा गिरी। नहर में गाड़ी गिरते ही सीधा नीचे जमीन तल से टकराई और ड्राइवर व कंडक्टर सीट पर बैठे विनोद और रविंद्र उछलकर आगे के शीशे से टकरा गए। पीछे की सीट पर बैठे बलबीर और रायसिंह भी उछलकर आगे आ गिरे। गाड़ी लॉक थी, जिस कारण किसी को बाहर आने का मौका तक नहीं मिला। नहर में पानी ज्यादा था और गहराई भी अधिक थी, जिस कारण गाड़ी में पानी में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जब गोताखोर और पुलिस ने हाइड्रा मशीन से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला तो इसी स्थिति में चारों की डेडबॉडी पाई गई यह बड़ा कारण, जो कई बार हादसे का बना चुका सबब दरअसल, यह राज कनाल सिरसा के डबवाली से होते हुए राजस्थान में जाती है। इस नहर की गहराई 30 से 35 फुट तक बताई जाती है। नहर के दोनों तरफ पटरी पर कोई दीवार नहीं बनी है। न ही पटरी को ऊंचा किया हुआ। जमीनी लेवल के बराबर ही है। इस कारण कई बार हादसे की आशंका बनी रहती है। रास्ते से गुजरने वाले वाहन हादसे के बाद सीधा नहर में गिरते हैं। पटरी से टकराने के बाद नहर में गिरी गाड़ी डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि चारों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए। नहर की पटरी से टकराने के बाद गाड़ी नहर में जा गिरी, जहां पर पानी में चारों की मौत हो गई। बाकी विसरा जांच के लिए भिजवाया जाएगा। यह जानें पूरा मामला पुलिस के अनुसार, राजस्थान के गणेशगढ़ से बलबीर डबवाली के कालुआना गांव में आया हुआ था। बलबीर मृतक विनोद का रिश्तेदार है और कालुवाना में किसी की डेथ पर आया हुआ था। यहीं से चारों रविंद्र की बोलेरो गाड़ी लेकर निकले थे। चारों के मोबाइल बंद आने के बाद पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल और गाड़ी की लोकेशन से तलाश शुरू की। इसमें पहले मम्मड़ गांव, फिर मम्मड़ से नथौर और कालुआना पहुंचने का पता चला। कालुआना के शराब ठेके पर शराब लेने की बात भी सामने आई। इसी के बाद राजस्थान के गणेशगढ़ की ओर जाने की बात पता चलने पर पुलिस ने उस रोड के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। गाड़ी की आखिरी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नहर में सर्च अभियान चलाया तो उनकी बोलेरो गाड़ी नहर में डूबी हुई मिली। चारों के शव गाड़ी में थे। गोताखोरों ने किसी तरह गाड़ी को हिलाया तो ड्राइवर सीट से एक डेडबॉडी ऊपर निकल आई। 5-6 घंटों के बाद गाड़ी से तीन डेडबॉडी और मिल गई। चारों मृतकों में रविंद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) निवासी कालुआना गांव, डबवाली, हरियाणा और बलबीर (55) राजस्थान के गणेशगढ़ का रहने वाला था। चारों शादी के रिश्ते कराते थे। इनमें से एक विनोद की पत्नी गर्भवती है और वह फाइनेंस का काम करता था। बाकी तीनों खेतीबाड़ी करते थे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:12 am

हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस:HSSC सचिव को लेकर अवमानना याचिका, सुनवाई 22 को; सरकार बोली-1 मई को ही हो चुकी नियुक्ति

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के सचिव पद पर नई नियुक्ति न होने को लेकर दायर अवमानना याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता का कहना है कि विनय कुमार हाईकोर्ट के फैसले के दिन सचिव पद पर कार्यरत थे, जबकि सरकार का दावा है कि वह उस समय सचिव नहीं थे। जस्टिस हरकेश मनुजा की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 जुलाई, 2025 की तारीख तय की है। याचिकाकर्ता के वकील अंकुर सिधार ने बताया कि हाईकोर्ट ने 31 मई, 2024 को दिए अपने फैसले के पैरा 79 की क्लॉज डी में कुछ स्पष्ट निर्देश दिए थे, जिनका पालन नहीं हुआ। इसी के आधार पर यह अवमानना याचिका दायर की गई है। क्लाज डी का नहीं किया पालन अंकुर सिधार ने कहा कि इस पैराग्राफ की क्लाज डी में लिखा था, 'आयोग द्वारा सीईटी के परिणाम को अंतिम रूप से घोषित किए बिना परीक्षा आयोजित करने से संबंधित हमारे निष्कर्षों को ध्यान में रखते हुए, हम किसी भी राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक की तरह हरियाणा कर्मचारी चयन के सचिव के रूप में परीक्षा आयोजित करने का अनुभव रखने वाले एक उपयुक्त उम्मीदवार को नियुक्त करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव को कदम उठाने का निर्देश देते हैं। सरकार ने यह दी दलील खंडपीठ के अंतरिम आदेश में लिखा है, 'प्रतिवादियों के वकील का कहना है कि विनय कुमार को 1 फरवरी 2024 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सचिव नियुक्त किया गया था और इस प्रकार, 31 मई 2024 के निर्देश का अनुपालन किया गया है। वह यह भी बताते हैं कि प्रासंगिक समय पर जब सीडब्ल्यूपी-1563-2024 से संबंधित चयन का विषय था, तब विनय कुमार एचएसएससी के सचिव नहीं थे और इस प्रकार, आगे अनुपालन की आवश्यकता नहीं थी। 22 जुलाई को होगी सुनवाई खंडपीठ के अंतरिम आदेश में लिखा है, 'याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि 31 मई 2024 के आदेश के पैराग्राफ 79 के खंड-डी में इस न्यायालय द्वारा एचएसएससी के सचिव के रूप में एक उपयुक्त उम्मीदवार की नियुक्ति के लिए निर्देश जारी किया गया था, तब अदालत इस तथ्य से अवगत थी कि विनय कुमार एचएसएससी सचिव के तौर पर कार्यरत थे क्योंकि उन्होंने रिट कोर्ट के समक्ष अपना हलफनामा दायर कर अपना प्रतिनिधित्व भी किया था। इस प्रकार, रिट कोर्ट इस तथ्य से अवगत थी कि विनय कुमार एचएसएससी के सचिव थे, फिर भी राज्य को नई नियुक्ति के लिए निर्देश जारी किए गए थे। इसका सामना करते हुए राज्य वकील ने दो दिन का समय मांगा, जिसे स्वीकार कर लिय गया। अब सुनवाई 22 जुलाई, 2025 को होगी।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 8:03 am

'ऑपरेशन मानसून'...अबूझमाड़ में 6 नक्सलियों का एनकाउंटर:फोर्स ने घेर कर मारा, सभी के शव समेत AK-47, SLR राइफल बरामद; सर्चिंग जारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। 18 जुलाई को मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली। जहां अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया है। बता दें कि बारिश के मौसम में भी माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है। इस दौरान पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ और उधर से फायरिंग शुरू हो गई। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। अभी मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। इसके साथ-साथ विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिली हैं। नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प मजबूत हुआ- CM साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- 'नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर मिली है। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। जवानों के पराक्रम से 'नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़' का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त कराने के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।' अबूझमाड़ में ही 26 जून को हुई थी मुठभेड़ इससे पहले 5 जुलाई को बीजापुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया था। जवानों ने 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में ही 26 जून को जवानों ने 2 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया था। दोनों के शव बरामद कर किए गए। साथ ही 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए थे। मारे गए नक्सलियों में एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी मेंबर सीमा के रूप में की गई। इस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। वहीं लिंगे उर्फ़ रांझू पर 1 लाख का इनाम था। रांझू पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS थी। शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे ............................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का LIVE वीडियो:2 साल का राशन स्टॉक कर रखा था, स्नाइपर जैसे हथियार मिले; 25 तस्वीरों में देखिए 'ऑपरेशन कर्रेगुट्टा' छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सरहद पर स्थित कर्रेगुट्टा हिल्स पर मारे गए 31 नक्सलियों के एनकाउंटर का लाइव वीडियो सामने आया है। जवान नक्सलियों पर भारी गोलीबारी करते हुए दिख रहे हैं। अलग-अलग दिनों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने ACM (एरिया कमेटी मेंबर) , DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) रैंक के नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:57 am

पांच अधिकारियों ने दिलाई प्रयागराज को सफलता:गंगा टाउन सिटी कैटेगरी में प्रयागराज रहा देश में सबसे ऊपर

गंगा टाउन सिटी कैटेगरी में प्रयागराज को देश में सबसे पहला स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को पीछे छोड़ते हुए प्रयागराज ने यह मुकाम हासिल किया है। इसमें बड़ा रोल नगर निगम के कई अधिकारियों का रहा है। जिन्होंने इस सफलता को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से महापौर गणेश केसरवानी और नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पुरस्कृत किया।घाटों की सफाई में लगे थे 140 कर्मचारीप्रयागराज में गंगा के किनारे घाटों आदि की सफाई के लिए नगर निगम की तरफ से 140 सफाई मित्र लगाए गए थे। जो पूरे साल घाटों की नियमित सफाई में जुटे रहे। नगर निगम जोन चार के तत्कालीन जोनल अधिकारी संजय ममगई बताते हैं कि महाकुंभ के समय शहर के साथ ही मेला क्षेत्र में तीन चरण में सफाई का कार्य कराया जा रहा था। जिससे शहर में आने वाले कहीं पर भी गंदगी दिखाई ना दें। इसके साथ ही शहर के प्रत्येक इलाके में मैनुअल के साथ ही मशीनों से भी लगातार सफाई करायी जा रही थी। 3000 अतिरिक्त सफाई कर्मी थे तैनात संगम नगरी में महाकुंभ के समय करीब साढ़े चार हजार सफाई कर्मियों के साथ ही तीन हजार अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। इस बारे में अपर नगर आयुक्त अरविंद राय बताते हैं कि उस समय कई चरणों में सफाई करायी जा रही थी। इस कार्य में महापौर गणेश केसरवानी व तत्कालीन नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग के नेतृत्व में निगम के सभी अधिकारी इस कार्य को सफलता पूर्वक करने में जुटे रहे। खासबात यह रही कि महाकुंभ के दौरान किसी भी कर्मचारी ने एक दिन की छुट्टी नहीं ली। हालांकि मेला खत्म होने के बाद सभी की छुट्टी को एडजेंस्ट किया गया। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव की रही खास भूमिका गंगा टाउन सिटी में प्रथम स्थान हासिल कराने में अहम भूमिका अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव की भी रही। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय बताते हैं कि महाकुंभ के समय घाटों की सफाई आदि की व्यवस्था अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को सौंपी गई थी। वहीं अरैल की तरफ साफ-सफाई की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी की रही। जिन्होंने लगातार कार्य करके इस सफलता को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:55 am

दैनिक भास्कर का एक पेड़-एक जिंदगी अभियान:शहरवासियों ने अपने घरों में लगाए पौधे; पौधारोपण का संकल्प लिया

दैनिक भास्कर की ओर से पर्यावरण सरंक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए 18 जुलाई से एक पेड़-एक जिंदगी पहल की शुरुआत की गई। दैनिक भास्कर में शुक्रवार को अंक में धरती को फिर से हरा भरा बनाने के लिए तुलसी का बीज भी पाठकों तक पहुंचाया गया। दैनिक भास्कर की इस पहल का पाठकों के साथ आम लोगों ने भी सराहना करते हुए अभियान से जुड़ने की शपथ ली। सामाजिक सरोकार की पहल सराहनीय कलेक्टरजिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि दैनिक भास्कर की एक पेड़-एक जिंदगी थीम पर सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए अनूठी पहल सराहनीय है। मैं पाली जिले के लोगों से अपील करता हूं कि हर व्यक्ति को इस मुहिम से प्रेरित होकर पौधा लगा उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चहिए। एक पेड़ से जितनी ऑक्सीजन जनरेट होती है, उससे कितने लोगों को जीवन मिलता है। इसकी गंभीरता को समझना चाहिए और पौधे लगाने की मुहिम से जुड़ना चाहिए। भास्कर की अभिनव पहल से पालीवासी जुड़ेंः एसपीएसपी चूनाराम जाट ने कहा कि दैनिक भास्कर की ओर से एक पेड़-एक जिंदगी की अभिनव पहल की है। इस पहल से सभी लोगों को जुड़ना चाहिए। परिवार में एक बच्चा होने पर पीढ़ी बढ़ती है तो एक पेड़ लगाने से प्रकृति में बढ़ोतरी होगी पर्यावरण संतुलन बना रहेगा। मैं सभी पाली वासियों से अपील करता हूं कि भास्कर की इस पहल में महती भागीदारी निभाएं। मैंने भी अपने आवास पर पौधरोपण किया है। प्रकृति के संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है। यह अभियान पर्यावरण सरंक्षण की पहल विधायकपाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि दैनिक भास्कर की ओर से एक पेड़-एक जिंदगी अभियान वाकई में पर्यावरण सरंक्षण के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे पाली जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में पर्यावरण के सरंक्षण के लिए लोगों में जागरूकता आएगी। मैंने भी अपने आवास पर दैनिक भास्कर में आज के अंक में आया तुलसी के बीज से पौधा रोपा है। साथ ही इसका सरंक्षण करने की शपथ ली है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:52 am

बनास नदी में 17 ग्रामीण फंसे, अजमेर में लोग बहे:राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी, जयपुर में रातभर बरसात, कोटा बैराज के 3 गेट खोले

बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज (शनिवार) सुबह भी जारी है। मौसम को देखते हुए शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है। नागौर के प्राइवेट स्कूलों में छुट्‌टी है। कोटा बैराज के तीन गेट सात-सात फीट तक खोले गए हैं। टोंक के बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। शुक्रवार को बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। कल (18 जुलाई) रात करीब डेढ़ बजे टोंक के टोडारायसिंह इलाके के गोलेड़ा गांव में 17 लोग बनास नदी में फंस गए थे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला जा सका। सबसे पहले देखिए- राजसमंद के कुंभलगढ़ में पानी में फंसे बच्चों की तस्वीरें... राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 109 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजसमंद में तालाब फूटने (बांध टूटने) से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई। सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान में बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में राजस्थान में 23 लोगों की जान गई है। राजस्थान के बांध ओवरफ्लो... राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:51 am

अजमेर में रातभर बरसे बदरा, 64 एमएम बरसात:आनासागर व वरूण सागर की चादर चली, जलभराव के हालात, प्रशासन अलर्ट

अजमेर में रातभर बरसात हुई। गुरुवार रात व शुक्रवार रात हुई तेज बरसात से जलभराव के हालात है। मुख्य मार्ग व गली मोहल्लों में पानी भरा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कलेक्टर सहित अफसर रात भर दौरे पर रहे और हालात को जाना। आनासागर झील की भराव क्षमता 13 फीट है और वर्तमान में सुबह सात बजे तक जलस्तर 15 फीट 11 इंच है। पानी की लगातार आवक हो रही है। अजमेर की वरूण सागर झील की चादर भी चलने लगी है। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक 64 एमएम बरसात दर्ज की गई है। मूसलधार बारिश के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार रात्रि स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शहर में सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है।कलेक्टर ने जलभराव वाले क्षेत्रों में नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए तुरंत प्रभाव से पंप लगाकर पानी हटाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:48 am

नेहरू स्टेडियम में 1 माह से खेल गतिविधियां बंद:इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के बाद हालात हुई खराब; मैदान में मुर्रम, खेल संगठनों ने जताई नाराजगी

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में 27 जून को हुए इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के बाद से मैदान की हालत बेहद खराब है। स्टेडियम में डाली गई मुर्रम अब तक नहीं हटाई गई है। इससे खिलाड़ी मैदान में अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। पिछले एक महीने से सभी खेल गतिविधियां बंद हैं। इसको लेकर खेल संगठनों में नाराजगी है। स्टेडियम की दशा सुधारने और भविष्य में इसे खेल के अलावा किसी अन्य आयोजन के लिए उपयोग न करने की मांग को लेकर जिला खेल संघ ने नगर निगम के प्रभारी आयुक्त अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा।जिलाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा, स्वतंत्रता के बाद से अब तक स्टेडियम की यह सबसे खराब स्थिति है। अगले माह शालेय खेल प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, लेकिन मैदान अनुपयोगी होने से तैयारी नहीं हो पा रही है। सीएम ने की थी ₹5 करोड़ की घोषणाइंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्टेडियम की दशा सुधारने के लिए ₹5 करोड़ की घोषणा की थी। खेल संगठनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू किया जाए। प्रभारी आयुक्त ने दिया आश्वासननगर निगम प्रभारी आयुक्त अनिल भाना ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मैदान के दुरुस्तीरकण का कार्य जारी है। इसे और गति दी जाएगी ताकि जल्द ही स्टेडियम खेलने योग्य हो सके। खिलाड़ियों और खेल संगठनों की मांग है कि स्टेडियम को केवल खेल गतिविधियों के लिए ही आरक्षित रखा जाए। यह रहे मौजूद जिला कबड्डी संघ के आरसी तिवारी, तैराकी संघ के अनुज शर्मा, राजा राठौड़, वालीवॉल संघ के देवराज यादव, टेबल टेनिस संघ के अखिलेश गुप्ता, बास्केटबॉल संघ के देवेंद्र वाधवा, जिला खो-खो संघ के हार्दिक कुरुवारा, कमलनयन व्यास, आशुतोष क्लब के राहुल श्रीवास्तव, भूपेंद्रसिंह राठौर, नितिन राठौड़, मॉर्निंग स्टार के जुली शर्मा, जयपाल सिंह, हॉकी संघ के कृष्णगोपाल, एथेलेटिक्स संघ के प्रकाश पंवार उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:45 am

BJP विधायक राजेन्द्र मेश्राम की बढ़ी मुश्किल:आमसभा में परिवादी को कहा था चोर,MP-MLA कोर्ट ने दर्ज किया मानहानि का केस; 4 अगस्त को पेशी

मध्यप्रदेश के सिंगरौली के देवसर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मानहानि का केस रजिस्टर कर लिया है। कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मामला सार्वजनिक सभा में सिंगरौली के जिला भूमि अर्जन समिति के सदस्य देवेंद्र पाठक उर्फ दरोगा पाठक को चोर कहने का है। मेश्राम ने उन्हें मंच से चोर कहा था। पीड़ित ने इसे अपनी मानहानि बताकर एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसी परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है और ना सिर्फ भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है बल्कि बयान के लिए उन्हें कोर्ट में भी तलब कर लिया है। लोगों को भड़काने और कमीशन के लगाए थे आरोप आरोप है कि विधायक राजेंद्र मेश्राम ने सभा में उपस्थित लोगों के बीच देवेन्द्र कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कंपनी के खिलाफ लोगों को भड़काता है, कमीशन मांगता है और 'चोर' कहते हुए अपमानित किया। विधायक ने यहां तक कह दिया कि उसके दादा ने उसका नाम गलत रख दिया, इसे 'चोर पाठक' होना चाहिए, और ऐसा व्यक्ति इस क्षेत्र को लूट रहा है। इसे जीने का अधिकार नहीं है। विधायक की इस टिप्पणी से सभा में मौजूद लोगों को काफी आपत्ति हुई। बाद में सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:44 am

योगी बोले- मुंह से निकला अल्लाह, सुनाई कहानी:कांवड़ियों को आतंकी कहने पर भड़के; VIDEO में देखिए CM ने किसे बताया लातों के भूत?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को काशी में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कांवड़ियों को उपद्रवी/आतंकी कहे जाने पर नाराजगी जताई। कहा, जब मुहर्रम के दौरान हंगामा होता है तो चुप्पी साध ली जाती है। योगी ने केसरिया पहने युवक की कहानी सुनाई। VIDEO में देखिए योगी ने किसे लातों का भूत कहा और कब-कब तीखे बयान दिए?

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:41 am

छिंदवाड़ा में अब तक केवल 17.35 इंच बारिश:तेज बारिश की उम्मीदों को झटका, 24 घंटे में सिर्फ 0.06 इंच बरसात; उमस से बेहाल रहे लोग

छिंदवाड़ा जिले में मॉनसून की चाल अब भी धीमी बनी हुई है। औसतन 41.7 इंच (1059 मिमी) बारिश के मुकाबले अब तक केवल 17.35 इंच (440.7 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जिले में सिर्फ 0.06 इंच (1.6 मिमी) बारिश हुई, जिससे तेज बारिश की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी। बीते 24 घंटे में यहां इतनी हुई बारिशअधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले की प्रमुख केंद्रों में इस प्रकार वर्षा दर्ज की गई... 1 जून से अब तक कितनी बारिश हुई (औसतन) जिले की विभिन्न तहसीलों में मॉनसून शुरू होने के बाद अब तक हुई औसत बारिश... उमस से लोग बेहाल, तापमान 33.4Cबारिश की सुस्ती के कारण शुक्रवार को पूरे जिले में उमस भरा मौसम रहा। दिनभर बादल छाए रहे लेकिन धूप और हवा में नमी के कारण गर्मी ज्यादा महसूस हुई। अधिकतम तापमान 33.4C और न्यूनतम तापमान 24.1C दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 85% तक बना रहा। अभी तेज बारिश की उम्मीद कममौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है। हल्की से मध्यम बारिश और बदली बना रह सकता है, लेकिन किसानों और आम लोगों को तेज बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:40 am

फरीदाबाद में उधार मांगने पर स्टोर संचालक की पिटाई VIDEO:सर में पांच टांके आए, निजी अस्पताल में भर्ती, 25 हजार की राशि

हरियाणा के फरीदाबाद में 25 हजार रूपए की उधार मांगना एक मेडिकल स्टोर संचालक को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टोर संचालक की जमकर पीटाई की। जिसमें पीड़ित सर में 5 टांके आए है और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 25 हजार की उधार मांगी सेक्टर 29 के रहने वाले नरेन्द्र ने बताया कि वह परिवार के साथ यहां पर रहते है। उनका छोटा भाई जीतू सेक्टर की मार्कित में पिछले 9 साल से मेडिकल स्टोर चला रहा है। वीरवार की रात को करीब 10 बजे गड्ढा कालोनी के सुनील भाटी कुछ सामान लेने के मेडिकल स्टोर पर आया था। जीतू ने इस दौरान सुनील भाटी से अपनी उधार की 25 हजार रूपए की राशि को मांग लिया। जिस पर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। जिसके बाद सुनील ने कॉल कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। जिन्होंने मेडकिल स्टोर संचालक की डंडों से जमकर पीटाई की। 7 साल से स्टोर पर आ रहा है आरोपी जीतू के बड़े भाई नरेन्द्र ने बताया कि सुनील भाटी जीतू के पास से पिछले 7 साल से दवाई लेने के आ रहा है। जिसके कारण जीतू और उसके बीच जान-पहचान थी। इसी के कारण जीतू उसको उधार में दवाई दे देता था। लेकिन जब उधार का पैसा ज्यादा हो गया तो जीतू ने उससे पैसे का तगादा कर दिया। जिसके बाद सुनील भड़क गया और कॉल करके अपने साथियों को बुलाकर उसके भाई के साथ मेडिकल स्टोर में घुसकर मारपीट की। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मेडिकल स्टोर पर लोगों की भीड़ बढ़ते देख सुनील अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उनको सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो जीतू घायल हालात में था। जिसके बाद उन्होंने जीतू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मथुरा का रहने वाला परिवार नरेन्द्र ने बताया कि मूल रूप से वह यूपी में मथुरा जिला छाता में गांव नवा के रहने वाले है। और पिछले काफी लंबे समय से उनका परिवार सेक्टर 29 में रहता है। जीतू शादी-शुदा है और उसके 3 बच्चे भी है। फाइनेंस का काम करता है आरोपी जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील भाटी लोगों को ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। नरेन्द्र ने बताया कि आरोपी पहले 307 के एक मामले में शामिल रह चुका है। उनके पुरे परिवार मे डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस कर रही है जांच खेड़ी पुलिस थाना पुलिस ने बताया कि पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:39 am

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिता, दो बेटों समेत 6 की मौत:पत्नी-बेटी गंभीर; ट्रक में घुसी कार, दो सगे भाइयों की भी जान गई

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार इको कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में पिता, दो बेटों समेत 6 की मौत हो गई। जबकि पत्नी, बेटी गंभीर हैं। कार सवार दिल्ली से आगरा जा थे। हादसा बलदेव थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के 3 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पिचक गया। काफी देर तक घायल कार में ही फंसे रहे, फिर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकला। हादसे के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें लाशें और घायल सड़क पर पड़े हैं। घायल तड़प रहे हैं। एक युवक शव आगे की सीट पर फंसा दिख रहा। उसके दोनों हाथ बोनट पर हैं। मृतकों में दो परिवारों के लोग हैं। जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हुई। एक परिवार आगरा जबकि दूसरा परिवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है। आगरा के हरलालपुरा निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन की मौत हो गई। जबकि धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल की हालत गंभीर है। मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैन गांव के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर की भी जान गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे की 3 तस्वीरें- SSP बोले- झपकी आने से हुआ हादसामथुरा SSP श्लोक कुमार ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि इको कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों और घायलों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी। कार में 9 लोग सवार थे। 6 की मौत हो गई। घायल को आगरा रेफर किया गया है। कार किसकी थी, इसका पता किया जा रहा है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज कराने को कहा है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 19 Jul 2025 7:38 am