बॉलीवुड के नामी फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने जयपुर के रामबाग पैलेस में अपने नए कलेक्शन ‘आमेर’ का लॉन्च किया है। रॉयल परिसर और राजसी माहौल में आयोजित इस फैशन शो में जयपुर की खूबसूरती और आमेर महल की भव्यता को डिजाइनों के जरिए प्रस्तुत किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। इनमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर शामिल रहीं। पुनीत बलाना और जयपुर की कारीगरी पुनीत बलाना का फैशन से गहरा जुड़ाव बचपन से ही रहा। साल 2001 से ही उन्होंने जयपुर की पारंपरिक कारीगरी और शिल्प तकनीकों को सीखने और उन्हें आधुनिक फैशन के साथ जोड़ने का काम किया। खुद से सीखे इस हुनर को उन्होंने रॉयल टच और समकालीन अंदाज देकर दुनिया के सामने पेश किया है। उनका मानना है कि 'एथिकल इज ब्यूटीफुल'। इसी सोच के साथ वे राजस्थान के कारीगरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन्स तैयार करते हैं जो भारतीय परंपरा में रचे-बसे होने के बावजूद एक कन्टेम्पररी स्टाइल स्टेटमेंट भी पेश करते हैं। ‘आमेर’ कलेक्शन की झलक ‘आमेर’ कलेक्शन में जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर, महलों की शान और बारीक जालीदार कारीगरी को फैब्रिक और डिजाइनों में उतारा गया। यह कलेक्शन पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न सिल्हूट्स का अनोखा संगम है। पुनीत बलाना इससे पहले भी कई चर्चित कलेक्शंस पेश कर चुके हैं, जिनमें जोहरी बाजार, मॉर्डन जयपुर, सांगानेर, लक्ष्मी, रॉयल बाग, गुलाबी चौक, मांडना और उत्सव 2.0 जैसे शामिल है। हर कलेक्शन में जयपुर की लोककला, वास्तुकला और शिल्पकला की झलक देखने को मिलती है। पुनीत बलाना का ‘आमेर’ फेस्टिव 2025 कलेक्शन उनके डिजाइन सफर के 10 साल पूरे होने का जश्न है। इसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी जड़ों 'जयपुर' की ओर रुख किया है। आमेर किले की भव्यता और शीश महल की बारीकियों से प्रेरित होकर इस कलेक्शन में मोटिफ़्स, मिरर वर्क और टेक्सटाइल्स के जरिए विरासत और शिल्पकला की अनोखी कहानी बयां की है।
करनाल जिले के गांव मोर माजरा के खेतों में शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक के सिर और पैरों पर रॉड जैसी भारी चीज से वार किया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या के आरोप गांव के ही पड़ोसियों पर लगे हैं। इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, उसी के कारण झगड़ा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भतीजे ने देखी वारदात, मौके से भागा आरोपीमृतक के भतीजे अमरजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार दोपहर जब वह खेतों की ओर जा रहा था, तो उसने अपने पड़ोसी विक्रम के खेत में ट्यूबवैल के कमरे के बाहर चाचा दलसिंह पुत्र नफेसिंह को आरोपी मोहित उर्फ मोलड़ पर हमला करते देखा। मोहित हाथ में रॉड लिए हुए था और दलसिंह के सिर व पैरों पर वार कर रहा था। अमरजीत ने बताया कि जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी मौके से भाग गया। वहीं विक्रम भी अचेत हालत में जमीन पर पड़ा मिला, उसके सिर पर भी चोट लगी थी। अमरजीत ने बताया कि वारदात के समय गांव का चौकीदार महिपाल भी मौजूद था और उसने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। गंभीर रूप से घायल दलसिंह को पहले गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने कोई इलाज नहीं किया। इसके बाद घायल को बल्ला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने करनाल रेफर कर दिया। करनाल अस्पताल पहुंचते ही दलसिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बच्चों के सिर से उठा पिता का सायामृतक दलसिंह के परिवार में दो बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की है। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भतीजे अमरजीत ने आरोप लगाया कि चाचा की मौत पूरी तरह से मोहित उर्फ मोलड़ द्वारा की गई हिंसक वारदात के कारण हुई है। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारीडीएसपी गोरख पाल ने बताया कि मोर माजरा गांव में दलसिंह की मौत का मामला सामने आया है। भतीजे अमरजीत की शिकायत पर आरोपी मोहित उर्फ मोलड़ के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी
झांसी में घर कुंडी लगाकर बॉयफ्रेंड के साथ घूमने निकली युवती की एक्सीडेंट में मौत हो गई। पिता ड्यूटी पर थे और मां बाजार गई थी। इसी दौरान युवती किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गई। रास्ते में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा की रहने वाली 21 साल की निकिता बाल्मीकि पुत्री पूरन बाल्मीकि की मोठ के रहने वाले अल्ताफ उर्फ छोटू से दोस्ती थी। शुक्रवार को उसकी मां ममता बाजार गई थी, पिता कैंटोमेंट में ड्यूटी पर थे और भाई स्कूल में काम पर गया था। निकिता घर में अकेली थी, जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड अल्ताफ उर्फ छोटू को फोन कर पारीछा डैम घूमने चलने को कहा। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर निकल गए। अभी दिगारा के पास पहुंचे थे कि बगल से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे निकित बाइक से गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अल्ताफ का दायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही अल्ताफ को भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। परिजन बोले-फुसला कर ले गया था युवक युवती के भाई रितिक ने युवक पर बहन को फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि घर में कोई नहीं था, इसी दौरान युवक अल्ताफ घर आया और बहन निकिता को जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर बिठाकर कर ले गया। उन लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई। जब वह स्कूल की ड्यूटी से घर आया तो पुलिस ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन का एक्सीडेंट हो गया है। वह एक लड़के के साथ बाइक पर सवार थी। छह महीने पहले मोहल्ले में रहने आया था अल्ताफ निकिता के भाई रितिक ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले कनछेदी नाम के युवक से मोठ के रहने वाले अल्ताफ की दोस्ती थी। छह महीने पहले तक अल्ताफ उसी के पास रहता था। इसके बाद यहां से चला गया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि बहन के पीछे वह कब से पड़ा था। अल्ताफ बोला-ग्रलफ्रेंड के साथ पहली बार घूमने गया था मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती युवक अल्ताफ ने बताया कि निकिता उसकी दो साल से ग्रलफ्रेंड/दोस्त थी। उसकी दोस्ती भी झांसी में रहने के दौरान हुई थी। वह छह महीने पहले अपने गांव मोठ चला गया था लेकिन, निकिता से उसकी बात होती रहती थी। शुक्रवार की शाम को भी निकिता ने उसे फोन कर घूमने जाने के लिए बुलाया था। इस पर अल्ताफ ने उसे कहा कि देखते हैं। लेकिन निकिता ज़िद करने लगी। जिसके बाद वह झांसी आया और दोनों घूमने निकल गए। बोला पहली बार ही दोनों साथ में घूमने गए थे।
गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवासिम्मी चनप्पा ने देवरिया पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और शाखा प्रभारी शामिल हुए। डीआईजी ने साइबर अपराध, महिला अपराध और गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गो-तस्करी, शराब तस्करी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। त्योहारों को देखते हुए थाना प्रभारियों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने को कहा गया। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और मरम्मत के निर्देश दिए गए। सर्राफा बाजार, कस्बा, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। बॉर्डर और बैरियर पॉइंट्स पर चेकिंग बढ़ाने के साथ रात्रि गश्त में होमगार्ड्स की तैनाती के आदेश दिए गए। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई और यातायात व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया गया। बैठक के बाद डीआईजी ने आरटीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और भोजन व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि अपराध और कानून व्यवस्था में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इंदौर के श्रीरामा हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी ऋषि नगर स्थित हॉस्पिटल द्वारा संचालन में कई प्रकार की अनियमितताएं हैं। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने इसकी जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि नियम विरुद्ध हॉस्पिटल संचालित करने पर उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है। दरअसल जिस स्थान पर हॉस्पिटल बनाया गया है, उसके लिए नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा हॉस्पिटल भवन का कोई नक्शा पास नहीं है और न ही अनुमति नहीं दी गई है। जांच में पाया कि नियम विरुद्ध हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। नियमों के तहत यह कृत्य नियमों के विपरीत तथा दंडनीय है। स्वास्थ विभाग द्वारा मरीजों के हित में चिकित्सा संस्था को बंद कर एक हफ्ते में भवन के फोटोग्राफ्स सहित अन्य जानकारी मांगी गई है।
मुजफ्फरनगर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर रवि दौराला को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम नई मंडी थाना क्षेत्र की बागोवाली चौकी के पास मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। मेरठ के दौराला का रहने वाला रवि, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सन्नी काकरान का करीबी साथी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सवा लाख का इनामी बदमाश नई मंडी क्षेत्र में किसी वारदात की योजना बना रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल होने के बाद रवि को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि रवि सन्नी काकरान के इशारे पर लूट, हत्या के प्रयास और रंगदारी की वारदातों को अंजाम देता था। 18 अप्रैल 2025 को उसने अपने साथी अरविंद के साथ नई मंडी में 11 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले में थाना नई मंडी पर मुकदमा था। इस पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। 26 फरवरी 2025 को रवि ने अपने साथियों अरविंद और सन्नी के साथ मिलकर दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर 4 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मेरठ में व्यापारी पर फायरिंग, 31 मई 2023 को सन्नी काकरान के कहने पर रवि ने कस्बा लावड़, मेरठ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से पां लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसने व्यापारी की दुकान पर जाकर फायरिंग की, जिसमें व्यापारी का बेटा अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था, जिसमें एसटीएफ ने उसे पहले भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा कंकरखेड़ा मेरठ से मार्च 2025 में बुलेट बाइक लूटना, 2015 में पुलिस कस्टडी से अपराधी को छुड़ाना और सिविल लाइन मेरठ व खतौली क्षेत्र में लूट और रंगदारी की कई घटनाओं को अंजाम देना शामिल है। लंबा है आपराधिक इतिहास रवि दौराला एक पेशेवर अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों के मेरठ, मुजफ्फरनगर और दिल्ली के विभिन्न थानों में 21 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई और सन्नी काकरान गैंग से जुड़े कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधना आश्रम गायत्री मंदिर के पास मौजूद एक मकान में 6 से 7 चोर घुस आए। एक से डेढ़ घंटे तक मकान के गार्डन एरिया में घूमते रहे लेकिन मकान के अंदर घुसने का रास्ता नहीं मिला। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के डायरेक्शन भी चेंज किए। मकान मालिक युधिष्ठिर सिंह हाडा ने बताया कि हमारे मकान के सामने रेलवे लाइन गुजर रही है। रात लगभग पौने दो बजे वहां से एक अज्ञात व्यक्ति आता है और मकान के अंदर दाखिल होता है, उसके बाद वह सभी कैमरे के डायरेक्शन बदल देता है। कुछ देर बाद वह अपने सभी साथियों को इशारा कर बुलाता है एक-एक कर 6 से 7 अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में दाखिल होते हैं और अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। लेकिन हमारे सभी खिड़की दरवाजे लॉक होने की वजह से वह सभी चोर अंदर नहीं घुस पाए। उन्होंने बताया कि बाहर रखी मेरे बच्चों की साइकिल और भी कई सामान रखे हुए थे लेकिन उन लोगों ने कुछ भी नहीं चुराया। यह सभी चोर टी-शर्ट और निकर पहनकर में आए और इन सभी के पीठ पर बैग टंगे हुए थे। इन सभी को देखने से ऐसा लगता है कच्छा बनियान गैंग सक्रिय हो चुकी है। एक से सवा घंटा यह सभी घर का एक-एक कोना चेक करते रहे और बाद में रेलवे लाइन की तरफ कूद कर चले गए। मैंने बोरखेड़ा थाने में शिकायत भी दी है और सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाए है।
गाजीपुर में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के 'ऑपरेशन कनविक्शन' अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 2045/10 में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। मामला उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)ए और भारतीय दंड संहिता की धारा 272 से जुड़ा है। इस केस में कुल 10 आरोपी थे, जिनमें से एक की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई। बाकी 9 दोषियों में सोनू यादव, पपली सिंह उर्फ सोनम सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, रामअशीष यादव, ऋषि यादव, दूसरे रामअशीष यादव, संदीप मिश्रा, बबलू सिंह उर्फ राजीव और सीताराम शामिल हैं। न्यायालय ने सभी दोषियों को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक पर 1,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह कार्रवाई मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी का परिणाम है।
आगरा में दवा मार्केट में चार दुकानों पर एक साथ ड्रग विभाग ने छापेमारी की। विभाग के साथ स्थानीय पुलिस और लखनऊ से आईं ड्रग विभाग की टीमें भी थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को दवा मार्केट में चार दुकानों पर एक साथ ड्रग विभाग ने छापेमारी की। इन दुकानों के नाम हेमा मेडिकल, बंसल, जीएलएस और नोर मेडिकोज बताए जा रहे हैं। स्थानीय ड्रग विभाग की टीम के साथ ही लखनऊ की एनफोर्समेंट टीमें भी हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी है। चारों दुकानों पर छापेमारी क्यों की गई, इसकी जानकारी विभाग द्वारा नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि मौके पर एसओजी और एसटीएफ भी पहुंची है। अभी जांच चल रही है क्या मिला है क्या नहीं मिला, इसके बारे में पता नहीं है। (खबर अपडेट की जाएगी)
फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील क्षेत्र में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। कुआं खेड़ा वजीर आलम के मजरा चौघडा की रहने वाली सीता देवी को तीन दिन पहले प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन उन्हें फर्रुखाबाद शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। सीजेरियन डिलीवरी से सीता ने दो बेटों और एक बेटी को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों बच्चे और मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्चों का वजन सामान्य है और उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी। शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार को घर जाने के लिए बाढ़ का सामना करना पड़ा। ढाई घाट रोड से कायमगंज मार्ग पर गांव बिरिया डांडा में बाढ़ के कारण नाव ही एकमात्र यातायात का साधन है। प्रसूता को अपनी सास अनीता और ननद रीना के साथ नाव का काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। पिता कुंवर पाल ने बताया कि तीन बच्चों के जन्म से पूरा परिवार खुश है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रसव पीड़ा के समय भी वह पत्नी को नाव से लेकर गए थे और फिर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे थे।
इंदौर के चंदन नगर में पार्षद फातमा रफीक खान का गलियों के नाम बदलकर बोर्ड लगाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस ने बीजेपी और महापौर पर आरोप लगाए हैं। मांग की है कि निगम अधिकारियों और निजी एजेंसी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। भाजपा के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सांप्रदायिक रंग देकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें, मामले में महापौर ने पार्षद पर FIR कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं। महापौर बिगाड़ रहे शहर का माहौलमध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि इंदौर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति के मोहरे बनकर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। चंदन नगर जैसी मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले क्षेत्र में केवल नागरिक सहूलियत के लिए पार्षद रफीक खान ने वर्ष 2024 में मार्ग संकेतक लगाने की मांग तत्कालीन इंदौर नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह से की थी। निगम अधिकारियों द्वारा 8 माह पूर्व संकेतक लगाए गए थे। जब यह मांग की गई थी तब भी इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे थे। जिन्होंने सिटी इंजीनियर को मार्ग संकेतक लगाने के विधिवत निर्देश जारी किए थे। असलियत यह है कि लगाए गए मार्ग संकेतकों पर वही पुराने और प्रचलित नाम लिखे गए हैं, जिनसे चंदन नगर और उसकी गलियां दशकों से पहचानी जाती हैं। इसमें किसी प्रकार का नाम परिवर्तन नहीं किया है। कांग्रेस बोली-महापौर की टीम निगम अधिकारियों और एजेंसी को बचाने में लगी कांग्रेस ने कहा कि वह पार्षद रफीक खान के साथ खड़ी है और इस पूरे बनावटी प्रकरण मे भाजपा व महापौर की घिनौनी राजनीति उजागर हो चुकी है। भ्रष्टाचार से घिरा इंदौर नगर निगम इस पूरे प्रकरण में दोषी अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, इंजीनियर वैभव देवलासे और ठेकेदार संजय शर्मा को बचाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद पर दोषारोपण कर रहे हैं। चंदन नगर की पार्षद के पति रफीक खान कहना है कि यह संकेतक केवल जनता की सुविधा के लिए लगाए हैं। इसमें मेरा किसी प्रकार का व्यक्तिगत दखल नहीं है। निगम अधिकारियों ने अपने स्तर पर इन्हें लगाया था। महापौर चाहें तो खुद मौके पर जाकर देख सकते हैं कि लगाए गए नाम वही हैं जो चंदन नगर की पहचान रहे हैं। मार्ग संकेतक इंदौर नगर निगम द्वारा निजी एजेंसी जिसे नगर निगम द्वारा मार्ग संकेतक लगाए जाने को लेकर अनुबंधित किया गया है उसके द्वारा ही लगाए गए है जिसमे मेरा कोई दखल नहीं है। 25 सालों में कॉलोनी को वैध तक नहीं करा पाएभाजपा और महापौर 25 वर्षों में चंदन नगर कॉलोनी को वैध नहीं करा पाए। न तो कॉलोनी की रजिस्ट्री हुई और न ही गजट में नाम सम्मिलित किया गया। लेकिन, नगर निगम टैक्स पूरे तरीके से वसूला जा रहा है। असल विकास कार्य करने में असफल भाजपा अब नाम बदलने और साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है। तत्काल ठेका निरस्त कर, कार्रवाई करेंकांग्रेस ने प्रवक्ता चौरसिया ने मांग है है कि निगम अपर उपायुक्त नरेंद्र नाथ पांडे एवं इंजीनियर वैभव देवलासे पर तत्काल FIR दर्ज की जाए। जिस निजी कंपनी को मार्ग संकेतक लगाने का ठेका दिया गया था, उसने नगर निगम के नियमों का घोर उल्लंघन किया है। ठेकेदार पर भी FIR दर्ज कर उसका ठेका तत्काल निरस्त किया जाए, उसके सभी भुगतान रोके जाएं तथा जो अरनेस्ट मनी/जमानत राशि इस एजेंसी ने निगम में जमा कराई थी उसे राजसात कर निगम को हानि से बचाया जाए। भविष्य में इस तरह की लापरवाही एवं सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली निजी एजेंसियों को किसी भी कार्य का ठेका न दिया जाए। चंदन नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के षड्यंत्रकारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
जयपुर के प्रियुष न्यूरो एंड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता ने अपने पूर्व शिक्षक की रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी की। 76 वर्षीय रामचरण शर्मा, जिन्होंने डॉ. योगेश को दसवीं कक्षा में पढ़ाया था, एक दुर्घटना में गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी डी-12 में फ्रैक्चर हो गया था। इस कारण उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी। डॉ. योगेश के बारे में जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। यहां आकर उन्हें पता चला कि सर्जन उनका पूर्व छात्र है। डॉ. योगेश ने मिनिमल इनवेसिव तकनीक (कायकोप्लास्टी) से सर्जरी की। इस प्रक्रिया में फ्रैक्चर वाले स्थान पर बैलून की मदद से सीमेंट भरा जाता है। सर्जरी टीम में शामिल डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. आदिश ने बताया कि यह तकनीक बेहद सटीक और प्रभावी है। डॉ. योगेश के लिए यह गर्व का क्षण था कि उन्हें अपने गुरु की सेवा का अवसर मिला।
राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश की सरकारी स्कूलों के जर्जर क्लासरूम में चल रही पढ़ाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जस्टिस महेंद्र गोयल की खंडपीठ ने आज सुनवाई करते हुए सरकार से कहा- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जर्जर क्लास रूम में किसी भी तरह की कक्षा नहीं लगाई जाए। कोर्ट ने कहा- सरकार इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दे। उनके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं। कोर्ट आज झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सरकार ने कहा- 86 हजार क्लासरूम जर्जर सरकार ने आज हाईकोर्ट में प्रदेश की सरकारी स्कूलों को लेकर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। इसमें सरकार ने माना कि सरकारी स्कूलों के करीब 86 हजार से ज्यादा क्लासरूम जर्जर हो चुके हैं। यह पढ़ने लायक नहीं है। सरकार ने रिपोर्ट में बताया- राज्य में पहली से 12वीं क्लास तक के कुल 63018 स्कूल है। इन स्कूलों में 5,26262 क्लासरूम हैं। हालांकि सरकार ने साफ किया कि यह सर्वे प्रारंभिक सर्वे है। इस सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट आगामी 30 दिन में तकनीकी अधिकारियों से करवाई जाएगी। बता दें कि 25 जुलाई को झालावाड़ के मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। 21 बच्चे घायल हुए थे। ये भी पढ़ें.. राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी,7 बच्चों की मौत:9 की हालत गंभीर; 5 टीचर सस्पेंड; शिक्षा मंत्री बोले- जिम्मेदार तो मैं ही हूं राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई, वहीं 9 गंभीर घायल हो गए। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की क्लास में शुक्रवार सुबह बच्चे बैठे थे, तभी कमरे की छत ढह गई। (पूरी खबर पढ़ें)
16 साल से फरार दो भाई गिरफ्तार:हत्या मामले में 40-40 हजार के इनामी बदमाश अहमदाबाद और जयपुर से पकड़े
नोएडा एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में 16 साल पुराने हत्या मामले में फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं और प्रत्येक पर 40-40 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा के अनुसार, 22 अगस्त को दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी धीरज और नीरज, दोनों रिशिपाल के पुत्र हैं। धीरज की उम्र 48 वर्ष है और वह एमए पास है। उसका छोटा भाई नीरज 43 वर्ष का है और दसवीं पास है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपना नाम बदलकर छिप रहे थे। धीरज अहमदाबाद में और नीरज जयपुर में रह रहा था। एसटीएफ ने दो टीमें भेजकर दोनों को सूरजपुर स्थित एसटीएफ कार्यालय में बुलाया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। शुक्रवार दोपहर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वजीरगंज के नगवा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मेराज की ओमान के मस्कट में हार्टअटैक से मौत हो गई। मेराज पिछले तीन साल से मस्कट में नाई का काम कर रहा था। बीते 18 अगस्त को मेराज के छोटे भाई साकिर अली ने परिवार को फोन कर घटना की जानकारी दी। मृतक के पिता शाह मोहम्मद ने बताया कि मेराज अपने चाचा और चचेरे भाइयों के साथ मस्कट में काम कर रहा था। स्थानीय प्रधान स्वामीनाथ सिंह ने ग केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह से संपर्क कर शव को स्वदेश लाने में मदद मांगी। शुक्रवार शाम 4 बजे मृतक का शव गांव पहुंचा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में स्थानीय कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया।
दिवाली पर घरों ऑफिस और अन्य जगहों पर होने वाले वॉल पेंट कई बार जाने अनजाने में गंभीर बीमारियां भी दे जाते हैं लेकिन अब जयपुर राइट्स को इसे खतरा नहीं होगा क्योंकि जयपुर में पहली बार जैविक पेंट का उपयोग किया जाएगा जो पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा । गौरतलब है कि अभी तक उपयोग होने वाले पेंट बच्चों महिलाओं और सभी को बीमारियां देते थे और उनकी वजह से पेट होने के बाद कई दिन तक स्मेल भी नहीं जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके लिए जयपुर में एक अनूठी पहल की गई है. जयपुर में पोस्टर लॉन्च किया गया, जिसमें अजीत नायर, गौरव गुर्जर, महेश धामनिया सहित पर्यावरण से जुड़े हुए कई लोगों उपस्थित रहे । यह पेंट न केवल प्लांट बेस्ड एक्ट्रेट से तैयार है बल्कि यह कमरे के तापमान को सामान्य पेंट की तुलना में लगभग 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम रखता है। ओपी कॉन्सेप्ट पेंट्स के एम.डी. अजीत नायर ने बताया कि पारम्परिक पेंट्स में उपयोग किए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स की जगह इसमें हेल्थी- सेफ एंड टॉक्सिन -फ्री केमिकल्स का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि यह उत्पाद न तो अस्थमा, एलर्जी, श्वसन व फेफड़ों की समस्याएं उत्पन्न करता है और न ही पेंट होने के बाद किसी प्रकार की जहरीली गंध छोड़ता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पेंट सामान्यतः: होने वाली काई और फफूंद को लंबे समय तक पनपने नहीं देता। रिसर्च का नतीजा है जैविक पेंट: अनुसंधान एवं विकास (RD) टीम ने लंबे समय की मेहनत से यह यूनीक उत्पाद तैयार किया है। यह न सिर्फ पारम्परिक पेंट्स से सस्ता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पूरी तरह सुरक्षित है। विओसी फ्री और टॉक्सिन फ्री: उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से वीऔसी फ्री और टॉक्सिन फ्री है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित पेंट है और पेंट करने के तुरंत बाद कमरे का उपयोग संभव है ।
बारावीरवा में सिपाही पर हमला:पीएससी जवान के सिर पर लगी ईंट, कई फल विक्रेता हिरासत में
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के बारावीरवा में शुक्रवार शाम को पुलिस गश्त के दौरान एक पीएससी जवान घायल हो गया। घटना सब्जी मंडी के पास की है। स्थानीय पुलिस और पीएससी जवान पैदल गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात फल विक्रेता ने अंधेरे का फायदा उठाकर ईंट का टुकड़ा फेंक दिया। यह ईंट 32 बटालियन पीएससी के सिपाही नीरज कुमार के सिर पर लगी। इससे उनके सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने तुरंत घायल सिपाही को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कई फुटपाथ फल विक्रेताओं को हिरासत में ले लिया। कृष्णा नगर के इंस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महराजगंज में अपनी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार कनौजिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम 5 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। कुछ दिन पहले रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर मौर्य पर हमला हुआ था। इस घटना की निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने उनके लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की। जिलाध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि महराजगंज के किसान खाद की कमी से परेशान हैं। किसान सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं। फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाती। इससे वे निराश होकर खाली हाथ घर लौट जाते हैं। पार्टी ने किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने जनहित से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी सरकार का ध्यान खींचा। इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।
विदिशा जिले के उकायदा गांव में 20 वर्षीय रोशनी कुशवाहा की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की बात मानने के बजाय परिजन शव को सिहोद गांव के एक देवस्थान पर झाड़-फूंक कराने ले गए। काफी देर तक झाड़-फूंक की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार परिजन रोशनी का शव लेकर फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए। देर शाम उसका पोस्टमार्टम किया गया। यह घटना दर्शाती है कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद ग्रामीण अंधविश्वास के जाल में फंसे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, सर्पदंश के मामलों में हर सेकंड अहम होता है। झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास में समय गंवाने से जान बचाना मुश्किल हो जाता है।
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित ज़म्बूरखाना इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ पति-पत्नी के आपसी विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले निकाह के बंधन में बंधे इस्लाम और रशीदा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। घटना में महिला रशीदा को गोली लगने की पुष्टि हुई है। गंभीर रूप से घायल रशीदा को तुरंत बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को घेर लिया गया।
लखनऊ राजेंद्र नगर स्थित शास्त्री मोंटेसरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या शशि अग्रवाल ने श्रीकृष्ण के चित्र की पूजा-अर्चना से की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजन और नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने 'श्याम बंसी बजाते हो', 'वो किसना है', 'बरसाने की छोरी' और 'मधुबन में जो कन्हैया' जैसे भजनों पर नृत्य किया। राधा-कृष्ण की वेशभूषा में अरुण शर्मा, कृतिका तिवारी, सलोनी रावत समेत कई विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं। छोटे बच्चे राधा-कृष्ण और गोप-गोपियों के वेश में नजर आए कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी विभोर कुमार और कई शिक्षक मौजूद रहे। छोटे बच्चे राधा-कृष्ण और गोप-गोपियों के वेश में नजर आए। भजनों की धुन और नृत्य से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने 'श्री कुंज बिहारी की' और 'श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की' आरती की। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रधानाचार्या ने गीता परिवार के अनुराग पांडे सहित सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी गणेश उत्सव पर विशेष कार्यक्रम की घोषणा भी की।
मड़ीखेड़ा बांध के चार गेट खोले:सिंध नदी में 830 क्यूमेक पानी छोड़ा, 20 से अधिक गांवों को अलर्ट
शिवपुरी में शुक्रवार शाम मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर बढ़ने पर चार गेट खोले गए। सिंध परियोजना संभाग मड़ीखेड़ा के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार बारिश को देखते हुए शाम 6:30 बजे से नदी में 830 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने सिंध नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया है। इनमें मड़ीखेड़ा, धमकन, पचपेड़िया, कल्याणपुर, नानकपुर और सुल्तानपुर शामिल हैं। मोहनी पिकअप वियर क्षेत्र के ख्यावदा, साबोली, सुडा, धमधौली, सीहोर, निहाबारा, पनघटा, मगरोनी और पुलाहा गांवों को भी सतर्क किया गया है। शिवपुरी-कोलारस क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। कोलारस के रिजोदा गांव का मार्ग रपटा डूबने से बंद हो गया है। ग्रामीणों को स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर से नाला पार कराना पड़ा। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक के मुताबिक, 1 जून से अब तक जिले में 1143.77 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुनी है। पिछले साल इसी अवधि में 609.63 मिमी वर्षा हुई थी। नरवर क्षेत्र में सबसे अधिक 1653 मिमी और कोलारस में सबसे कम 894 मिमी बारिश हुई है। जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी:सराड़ा थाना पुलिस ने 9 युवकों को किया गिरफ्तार
सलूंबर जिले की सराड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मारपीट सहित आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भय फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। आरोपियों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जयसमंद पाल और बस स्टेण्ड के आसपास बदमाशी, हुड़दंग और झगड़ा करते हुए सोशल मीडिया इसका वीडियो वायरल किया था। पुलिस साइबर टीम के सहयोग से आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद उन्हेंAdd Related News गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेश पिता नारायण, हरीश पिता अमरा मीणा, सुरेश पिता गोपाल मीणा, नरेन्द्र पिता शंकर मीणा, नारायण पिता धन्ना, खेमराज पिता कालुराम, डायालाल पिता भेरा मीणा, शंकर पिता नारायण मीणा, भगवतीलाल पिता उर्फ भगु पिता नरेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया है।
कलेक्टर को देख दुकानदारों ने सड़क से सामान हटाया:बैतूल में डीएम ने 3 किमी पैदल चलकर व्यवस्थाएं देखीं
बैतूल शहर में बन रही व्हाइट टॉपिंग सड़क के कारण यातायात अव्यवस्थित हो गया है। इसी स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर स्वयं सड़क पर उतरे और करीब तीन किलोमीटर पैदल भ्रमण किया। कलेक्टर ने लल्ली चौक से थाना चौक और मस्जिद चौक से टिकारी पुलिया तक पैदल घूमकर सड़क निर्माण कार्य और उसके आसपास फैले अतिक्रमण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करवाई और नगरपालिका अमले को दुकानों के सामने सड़क तक लगे शेड्स हटवाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने देखा कि लोगों ने दुकानों के सामने ही वाहन खड़े कर रखे हैं। कलेक्टर को देखते ही लोग तत्काल वाहन हटा ले गए। शाम तक जिस सड़क पर अव्यवस्था फैली थी, वहां सफाई और व्यवस्थाएं सुधर गईं। निरीक्षण के दौरान सीएमओ सतीश मटसेनिया, नगरपालिका का अमला, ट्रैफिक पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर को निर्माण में आ रही समस्या बताईंठेकेदार कपिल शर्मा ने कलेक्टर को निर्माण में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा सड़क किनारे खंभे न हटाने से लल्ली चौक से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाली सड़क का आधा हिस्सा अधूरा है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद बिजली विभाग के डीई को खंभे हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कांग्रेस कार्यालय की जमीन पर लगे शेड्स हटाने, दुकानों के सामने खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने और अतिक्रमण हटाने के भी सख्त निर्देश दिए। थाने के पास गंदगी देखकर वे नपा अमले पर भड़क भी उठे। उन्होंने नगरपालिका अमले से शनिवार को फॉलोअप रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
छतरपुर में दो पुलिसकर्मियों को वर्दी में शराब पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना शहर के चौबे तिराहे स्थित शराब ठेके के सामने की है। वीडियो में सब इंस्पेक्टर राम सिंह धुर्वे और हेड कॉन्स्टेबल रामचरण कौंदर एक हाथ ठेले पर बैठकर खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं। गुरुवार दोपहर की इस घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाया और पुलिस में शिकायत की। सीएसपी अरुण कुमार सोनी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आगम जैन ने तत्काल कार्रवाई की। दोनों पुलिसकर्मी वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ थे। उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
गाजीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने पहुंचे सुभासपा विधायक बेदी राम भड़क गए। खामियां मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र यादव को डांटने लगे। उन्हें जमकर खरी–खोटी सुनाई। सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव सुभासपा विधायक से सम्मान से बात करने की बात कहते हुए कुर्सी छोड़कर चैंबर से बाहर निकल गए। उन्होंने कहा– बहुत विधायक देखे है, मैं इस्तीफा भेज दूंगा। करीब आधे घंटे तक वहां हंगामा होता रहा। इसके बाद विधायक कार्रवाई कराने की बात कहकर चले गए। पूरा मामला जखनिया सीएचसी का है। अब जानिए पूरा मामला... शुक्रवार दोपहर 12 बजे सुभासपा विधायक बेदी राम विधायक अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। करीब एक घंटे तक उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। परिसर में साफ–सफाई देखी। मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। वार्डों में जाकर मरीजों और तीमारदारों से बात की। इस दौरान विधायक को मरीजों को दवा, सुविधा न मिलने समेत कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद सुभासपा विधायक बेदी राम अपना आपा खो बैठे। स्टाफ और सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव को डांटने लगे। सीएचसी प्रभारी पर जोर–जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ, डॉक्टर और सुभासपा नेता मौजूद रहे। करीब आधे घंटे तक सीएचसी प्रभारी डा. योगेंद्र यादव को विधायक खरी खोटी सुनाते रहे। कुछ देर बार सीएचसी प्रभारी, विधायक बेदी राम से हाथ जोड़ते हुए उठ खड़े हुए और कुर्सी छोड़कर चैंबर से बाहर निकल गए। अब पढ़िए विधायक क्यों सीएचसी प्रभारी पर हुए नाराज निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के बारे में पूछा। बताया जा रहा है इसी दौरान प्रभारी रजिस्टर में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने लगे। यह देखकर विधायक बेदीराम गुस्सा हो गए। विधायक ने कहा– जब कोई कर्मचारी ड्यूटी पर आता है, तभी उसे उपस्थिति पंजिका में अपनी हाजिरी दर्ज करनी चाहिए। गुस्से में विधायक बोले– मैं पढ़ा-लिखा, एलएलबी किया हुआ आदमी हूं। जब आप पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं पढ़ा-लिखा हूं। आप मुझे पढ़ाएंगे? आपने गवर्नमेंट रजिस्टर में समय से कर्मचारियों की उपस्थिति क्यों नहीं दर्ज कराई? ड्यूटी शुरू होने से पहले उपस्थिति क्यों नहीं लगाई गई?” विधायक ने आगे कहा– मैं विधायक हूं और मेरे सामने मुंह में पान-गुटखा भरकर बात करोगे? यही आपकी तमीज है? आपने पूरा तमाशा बना रखा है। शासन की मंशा के अनुसार काम करना है, अपनी मनमानी नहीं। इसके बाद विधायक ने स्टॉक रजिस्टर भी मंगाकर जांच की। बाहर से दवाएं लिखी गईं, डॉक्टर ने 500 रुपए लिए विधायक बेदी राम ने बताया- मैंने यह निरीक्षण बिना पूर्व सूचना के किया, क्योंकि काफी समय से मुझे जानकारी मिल रही थी कि यहां पर मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती हैं और कई तरह की अनियमितताएं हैं। जब मैं जखनिया स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा तो हालात खराब मिले। इतना ही नहीं मेरे सामने प्रभारी चिकित्सक उपस्थिति पंजिका में कर्मचारियों की हाजिरी लगाने लगे। इसी बीच एक बच्चा आया और बताया- उसे बाहर से दवा लिखी गई हैं। इस पर सवाल उठाया कि जब शासन द्वारा हर अस्पताल में दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, तो फिर बाहर से दवा क्यों लिखवाई जा रही हैं। इसके बाद कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की डॉक्टर ने अभी-अभी उससे 500 रुपये लिए हैं। विधायक ने कहा- जब वह इस विषय पर डॉक्टर से बात कर रहे थे, तो डॉक्टर ने मुंह में गुटखा भरा था। इसका छींटा उन पर पड़ रहा था। पास ही रखी एक बाल्टी में कचरा भरा था। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा अस्पताल गंदगी से भरा पड़ा है। गुस्से में प्रभारी चिकित्सक कुर्सी छोड़कर चले गए। मैंने कहा- अगर उन पर आरोप लग रहा था तो उन्हें सामने आकर जवाब देना चाहिए था, न कि बदतमीजी से पेश आना चाहिए। ----------------------------- यह खबर भी पढ़ें... बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर गलती मानी:कहा- ऐसा नहीं कहना चाहिए था, माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर टिप्पणी को लेकर अपनी गलती मान ली है। गोंडा में उन्होंने कहा-मैं मानता हूं कि जो बयान दिया, वह गलत था। मेरे मुंह से कुछ शब्द निकल गए। बाद में मुझे महसूस हुआ कि ऐसा नहीं कहना चाहिए था। पूर्व सांसद ने कहा- बचपन से मैंने एक उसूल बनाया है कि किसी शरीफ या गरीब को अपमानित नहीं करूंगा। अगर भूल से ऐसा हो जाए तो उससे माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
एसजीपीजीआई लखनऊ में पद्मश्री प्रो. डॉ. आर. के. धीमान को एम्स पटना का अध्यक्ष बनने पर सनातन महापरिषद भारत ने सम्मानित किया। परिषद ने उन्हें इस वर्ष का कर्म विभूषण अवार्ड प्रदान किया। पिछले वर्ष यह सम्मान एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस. एन खन्ना को मिला था। डॉ. धीमान ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी. एम पांडेय से चिकित्सा क्षेत्र के अनुभव साझा किए। पांडेय ने मरीजों की मदद के लिए लखनऊ, पटना और दिल्ली में हेल्प डेस्क स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इससे आपात स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। सनातन महापरिषद भारत का महासम्मेलन होगा संगठन मंत्री बबिता राय ने डॉ. धीमान को पुष्प भेंट किया। परिषद ने उन्हें संगठन का संरक्षक बनने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। बैठक में 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सनातन महापरिषद भारत का महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस नौ दिवसीय आयोजन में शिवपुराण का पाठ होगा। भवान सिंह रावत और सी.एम पांडेय ने कहा कि डॉ. धीमान के संरक्षण से संगठन को नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में आनंद सक्सेना, जयदेव और विनोद राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय और जिला ग्राम्य विकास संस्थानों के अधिकारियों को ई-ऑफिस, मानव संपदा और जेम पोर्टल की ट्रेनिंग दी जा रही है। संस्थान के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू के संरक्षण और अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र कई प्रबुद्ध वक्ताओं की उपस्थिति में हुआ। इनमें डॉ. किशन वीर सिंह शाक्य, अर्जुन देव भारती, सुशील कुमार सिंह, कार्तिकेय, शुभम कुशवाहा, वैभव पाल और सिद्धार्थ शामिल थे। बुनियादी जानकारी दी प्रशिक्षण में फाइल क्रिएशन, फाइल मूवमेंट और डिजिटल हस्ताक्षर जैसी बुनियादी जानकारी दी जा रही है। साथ ही मानव संसाधन प्रबंधन, सर्विस बुक प्रक्रिया और साइबर सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप निदेशक आर के मल्ल के नेतृत्व में संकाय सदस्य मोहित यादव और उपेन्द्र कुमार दूबे का विशेष योगदान रहा।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सत्र 2025 की स्नातक और परास्नातक की डिग्रियां बांटने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कॉलेज 25 अगस्त से डिग्रियां ले पाएंगे।परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश द्वारा जारी पत्र के अनुसार वर्ष 2025 की स्नातक और परास्नातक सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की डिग्रियां वितरित की जाएंगी। 25 अगस्त को कॉलेज कोड 001 से 300 तक, 26 अगस्त को 301 से 600 तक और 27 अगस्त को 601 से बाकी बचे सभी कॉलेज पालीवाल पार्क कैंपस से डिग्री ले सकते हैं।परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश दिए हैं कि डिग्री लेने के लिए कॉलेज अपने यहां से किसी कर्मचारी या शिक्षक को प्राधिकार कार्ड, पहचान पत्र के साथ भेजें। कॉलेजों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां कार्यक्रम आयोजित तक मार्कशीट और डिग्रियां छात्रों को दें। इस कार्यक्रम की वीडियो बनाकर परीक्षा नियंत्रक के ईमेल आईडी पर भेजी जाए। छात्र काटते हैं विश्वविद्यालय के चक्कर विश्वविद्यालय कई बार डिग्री बांटने का अभियान चला चुका है। लेकिन कई बार कॉलेज डिग्रियां लेने पहुंचते ही नहीं हैं। ऐसे में छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर काटते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसे कॉलेजों पर भी कार्यवाही की बात करता है, जो डिग्री लेने नहीं पहुंचते हैं।
शनि अमावस्या कल:खेतावास शनिधाम में 5555 किलो तेल और तिल से होगा शनिदेव का अभिषेक
पाली शहर के निकट खेतावास मार्ग पर गोल निंबडा स्थित शनि धाम शक्तिपीठ में शनिवार को शनि अमावस्या को कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। भगवान शनि की प्रस्तर प्रतिमा पर 5555 किलो तेल और काले तिल से अभिषेक किया जाएगा। शनिधाम के मनीष गादी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मंगला आरती के साथ होगी। इसके बाद भगवान शनि को रिझाने के लिए कई धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे। दोपहर में दाती मदन महाराज द्वारा सभी शनि भक्तों को लाइव प्रवचन देंगे। इसके बाद भक्तों की तरफ से अभिषेक होगा। उन्होंने बताया कि पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद होगा। यह व्यवस्था इस बार सोहन चंदेल और सवामणि रवि मोहन परिहार की तरफ से होगी। शनिदेव की प्रतिमा पर भव्य आंगी ओर श्रृंगार भी किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी में डॉक्टर मोतीलाल मेवाड़ा, राकेश गुप्ता, शिवजी सिंह जेतावत, अंबालाल वागोरिया, अनिल चंदेल, पूरण आर्य समेत कई शनिभक्त जुटे है।
रायबरेली के हरचंदपुर विकासखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बछरावां थाना क्षेत्र के टेरा बरौला ग्राम पंचायत के बद्री प्रसाद का पुरवा निवासी राम सजीवन (50) कई दिनों से लापता थे। इटौढ़ी के पास जंगल में स्थित नाले में उनका शव मिला। परिजन लंबे समय से उनकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना पर हरचंदपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल पासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। बछरावां थाना प्रभारी ने बताया कि शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कांग्रेस की टीम और ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल पासी ने परिवार के साथ मिलकर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में सहयोग किया।
जोधपुर के प्रताप नगर सदर थाना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सस्ता मकान देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे आवास का झांसा देकर पैसे ले लिए और अभी तक न तो पैसे लौटाये और न हीं मकान दिया है। गिरधर स्ट्रीट भीमजी का मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश पुत्र गिरदत्त ने प्रताप नगर सदर थाने में न्यायालय परिवाद के जरिए इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसने मैसर्स विक्रमसिंह मैसर्स नागनाराय इंफ्रा की ग्राम खोखरिया में सस्ते मकान का विज्ञापन देखा। इसके बाद पीड़ित ने संपर्क करके अपनी पत्नी रेखा के नाम से एक एलआईजी 3 बीएचके फ्लैट की बुकिंग कराई जिसकी कुल राशि 12 लाख 99 हजार रुपए निश्चित की गई। चेक के जरिए दी राशि इसके बाद पीड़ित ने विभिन्न किस्तों में 453750 चेक के माध्यम से दिए उसके बाद 19 जुलाई 2021 को लिखित में करारनामा किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी ने निश्चित समय में फ्लैट बनाकर नहीं दिया तो उनसे राशि वापस मांगी गई। इस पर आरोपी ने उन्हें राशि लौटाने का आश्वासन दिया और कहा कि यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया है। पीड़ित के नंबर किए ब्लॉक इसके बाद जब आरोपी से बार-बार संपर्क किया गया तो उसने नंबर ब्लॉक कर दिए और इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया ।इसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज करवाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाइए लगाई है।
लुधियाना में आज यानी शुक्रवार को नगर कौंसिल ने महिला के ढाबे को गिरा दिया, जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया। घटना जगराओं में स्वामी नारायण चौक की है। गुरदीप कौर, जो अगवाड लोपो की रहने वाली हैं, स्वामी नारायण चौक पर छपरी लगाकर ढाबा चलाती थीं। स्थानीय बाजार के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अवैध कब्जे की शिकायत की। इस शिकायत पर नगर कौंसिल ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उनकी छपरी को हटा दिया। इससे परेशान होकर गुरदीप कौर ने जहर निगल लिया। उन्हें पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया गया। अवैध कब्जे कर चला रही थी ढाबामहिला ने जहर खाने से पहले कुछ बाजार के लोगों का नाम लिखकर छोड़ा है। उसने लिखा कि इन लोगों की वजह से वह यह कदम उठा रही है। पीड़िता के भाई राहुल ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि शहर के स्वामी नारायण चौक के ऊपर ही कुछ लोगो ने अवैध कब्जे आदि कर अपने रोजगार चला रखे थे। इसी दौरान ढाबा चलाने वाली महिला का बस हाकर के साथ विवाद हो जाता है। जिसको लेकर बस हाकर चंडीगढ़ तक शिकायत कर देता है। जिसके बाद हरकत में आई कौंसिल ने अवैध कब्जे गिरा डाले।
शुक्रवार को नरसिंहपुर शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जबलपुर से आई स्टेट जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की टीम ने यादव कॉलोनी स्थित आरबीआर प्रोजेक्ट कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। टीम ने दोपहर से लेकर देर रात तक कंपनी के दस्तावेजों की गहन छानबीन की। जॉइंट कमिश्नर जीएस कंवर के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल ने यह कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, यह कंपनी चिनकी बैराज निर्माण कार्य का ठेका ले चुकी है और जीएसटी टीम कर चोरी से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है। एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने यह छापा मारा है। टीम ने कार्यालय में रखे सभी अहम दस्तावेजों को खंगाला। जॉइंट कमिश्नर कंवर ने बताया कि जांच प्रक्रिया अभी जारी है। कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुई थी और देर रात 8:45 बजे तक जारी रही। इस छापेमारी से नरसिंहपुर के कारोबारी जगत में हलचल मची हुई है।
रीवा पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ला वार्ड 19 में अवैध नशीली सिरप और गोलियों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो महिलाएं और एक युवक लंबे समय से सीढ़ियों के ऊपर वाले कमरे से कफ सिरप और नशीली गोलियां बेच रहे थे। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोड किनारे शटर वाले घर में नशे का धंधा हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेड की गई। पुलिस को देखते ही दो महिलाएं और एक पुरुष घर के अंदर भागने लगे, लेकिन टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी पुलिस ने महिला के घर के कमरों की तलाशी में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और कैप्सूल बरामद किए। इनमें ONEREX कफ सिरप 100 एमएल की 39 शीशियां (कीमत 7605 रुपये) , ANXILESS-0.50 की 60 पत्तियां (प्रत्येक में 10 गोली, कुल 600 गोली, कीमत 1577 रुपये) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 461/2025 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की। बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता ने परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। फेज-2 में जेएमसी की 341 परियोजनाएं हैं। इनसे 446 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। फेज-3 में कोया की 205 परियोजनाएं 345 ग्राम पंचायतों को कवर करती हैं। रिथविक की 174 परियोजनाओं से 302 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। सीडीओ ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल, ओएचटी और पंप हाउस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। कोया की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए आधा प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रगति में सुधार न होने पर ब्लैक लिस्टिंग की कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने अगले एक महीने का लक्ष्य निर्धारित किया। भूमि विवाद के मामलों में धीमी प्रगति पर डीसी डीपीएमयू को फटकार लगाई। उन्होंने ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वॉल और सड़क अनुरक्षण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। पूर्ण परियोजनाओं में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जल निगम के एक्सईएन आतिफ हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
गाजीपुर के छात्र ने रचा इतिहास:देश में सबसे कम उम्र में अंग्रेजी में यूजीसी नेट क्वालीफाई किया
गाजीपुर के पीजी कॉलेज के छात्र असितांग ने भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह देश में सबसे कम उम्र में अंग्रेजी विषय में यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाले छात्र बन गए हैं। कुर्था गांव के रहने वाले असितांग आशुतोष सिंह के बेटे हैं। वे लाल बहादुर सिंह के पौत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए जीवनोदय शिक्षा समिति गाजीपुर ने उन्हें विशेष सम्मान देने का फैसला किया है। समिति उन्हें अनिल कुमार शर्मा बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड-2025 से सम्मानित करेगी। जीवनोदय शिक्षा समिति अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करती है। समिति असितांग की शैक्षणिक उपलब्धि और विद्यार्थी व्यवहार से प्रभावित है। यह पुरस्कार उनके लिए एक प्रतिष्ठित सम्मान है। यह सम्मान उन्हें भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा देगा।
लोहारू में ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर:रील बनाते समय संतुलन बिगड़ा, 5 लोग घायल; 2 भिवानी रेफर
भिवानी जिले के लोहारू-पिलानी रोड पर शुक्रवार देर शाम दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद 2 लोगों को भिवानी के अस्पताल रेफर कर दिया। कार सवार युवक रील बना रहे थे जानकारी के अनुसार पिलानी के संजय कुमार लोहारू से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी कार में सवार लोहारू के 4 युवक घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोहारू की ओर आ रही कार सवार युवक मोबाइल पर रील बना रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। ये युवक तालाब के पास से वापस अपने घर लौट रहे थे। शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई-प्रभारी घायलों में से विजय और रामबीर को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर किया गया है। जगदीश और नरेश को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोहारू थाना प्रभारी जरनैल सिंह और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं व्यस्त रोड होने के कारण घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मथुरा शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस की कार्यवाही से स्पा सेंटरों पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों जगह से आधा दर्जन से ज्यादा युवती और युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस ने छापा मारा उस समय युवक,युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चल रहा था छापा शहर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में सबसे पहले कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर शुक्रवार की शाम को छापा मारा। पुलिस ने यहां संचालित स्पा सेंटर से आधा दर्जन लड़की और एक युवक को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि यहां स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का अड्डा संचालित किया जा रहा था। संगम कॉम्प्लेक्स का मामला शुक्रवार की शाम को मथुरा पुलिस कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित संगम कॉम्प्लेक्स में एक स्पा सेंटर पर पहुंची। जहां पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद युवक युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की कार्यवाही से मौके पर हड़कंप मच गया। शंकर बिहार में की छापेमारी संगम कॉम्प्लेक्स के बाद पुलिस की टीम शंकर बिहार इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर पर पहुंची। जहां टीम ने आपत्तिजनक हालत में युवक युवतियों को पकड़ा। पुलिस सभी को पकड़कर थाना ले गई। इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। खबर अपडेट की जा रही है
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को अपने आंदोलन के 5वें दिन एचएमएम महिला कर्मचारियों ने हाथों में अपनी मांगो को लिखकर विरोध जताया है। शुक्रवार को बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बाद भी NHM कर्मचारियों ने अपना आंदोलन जारी रखा। सभी महिला NHM कर्मचारी अपने हाथों में मांगो को लिखा और सरकार से इसे पूरा करने की मांग की। यही नहीं NHM महिला कर्मचारियों ने अपने हाथों में यह भी लिखा था कि हमें मजबूर न करे वोट बदलने में, साथ ही नियमितिकरण, संविदा प्रथा बंद करे, हमारी भूल-कमल का फूल, स्थांतरण निति लेकर रहेंगे, नियमित करे संविलियन करे कि मांगो को अपने हाथों में लिखकर विरोध जताया। NHM कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा फेडरेशन और स्वास्थ्य संयोजक ने दिया समर्थनNHM कर्मचारियों ने अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धाजंलि देकर आंदोलन की शुरूआत की। इसके बाद से लगातार उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां पाचवें दिन छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन व स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में पहुंचे और NHM कर्मचारियों की मांगो को जायज ठहराते हुए उनके आंदोलन को समर्थन दिया।
देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से 12 यानी 40 प्रतिशत मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 10 यानी 33 प्रतिशत पर हत्या की कोशिश, किडनैपिंग और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर केस हैं। तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी पर सबसे ज्यादा 89 मामले दर्ज हैं। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब सरकार तीन बिल लाई है जिनमें गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिनों के लिए गिरफ्तार किए गए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद के लिए अयोग्य मान लिया जाएगा। ADR ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मौजूदा 30 मुख्यमंत्रियों के हलफनामों का एनालिसिस करके यह रिपोर्ट तैयार की है। डेटा पिछला चुनाव लड़ने से पहले दायर हलफनामों से लिया गया है। गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आय 223% बढ़ीजुलाई, 2025 की एक रिपोर्ट में ADR ने बताया था कि देश में नाममात्र के वोट पाने वाली रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों (RUPP) की आय 2022-23 में 223% बढ़ गई। देश में 2764 RUPP पार्टियां हैं। इनमें से 73% से ज्यादा (2025) ने अपना फाइनेंशियल रिकॉर्ड सार्वजनिक ही नहीं किया है। बाकी 739 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों ने अपना रिकॉर्ड साझा किया है। रिपोर्ट में इन्हीं पार्टियों का एनालिसिस किया गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि गुजरात की ऐसी 5 पार्टियों की कुल आय ₹2316 करोड़ रही। इनमें एक साल की आमदनी ₹1158 करोड़ थी। जबकि बीते 5 सालों में हुए 3 चुनावों में इन्हें सिर्फ 22 हजार वोट मिले। इन पांचों दलों ने 2019 से 2024 के बीच दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार खड़े किए, लेकिन कोई जीत नहीं सका। इनमें से चार दल 2018 के बाद रजिस्टर्ड हुए हैं। क्या है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स... एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जो भारत में चुनावी और राजनीतिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1999 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के कुछ प्रोफेसरों और पूर्व छात्रों द्वारा की गई थी। ADR का उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जिम्मेदार बनाना है। यह खास तौर पर राजनीतिक दलों और नेताओं की पृष्ठभूमि, आय-व्यय और आपराधिक रिकॉर्ड को सार्वजनिक करने का कार्य करता है। ADR के मुख्य काम... ---------------------------------------------------- ADR की रिपोर्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राष्ट्रीय पार्टियों में BJP को सबसे ज्यादा ₹2064 करोड़ चंदा, कांग्रेस को ₹190 करोड़ का कॉरपोरेट डोनेशन ADR ने अप्रैल 2025 में बताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल पार्टियों को 20 हजार रुपए से ज्यादा के चंदों में सबसे ज्यादा BJP को मिला। रिपोर्ट के अनुसार, BJP को मिला चंदा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) और माकपा (CPI-M) को मिले कुल चंदे से 6 गुना ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें... लोकसभा चुनाव 2024- भाजपा ने ₹1494 करोड़ खर्च किए, कांग्रेस ₹620 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर भाजपा ने 2024 के लोकसभा और साथ में हुए विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया। पार्टी ने लगभग 1494 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं, कांग्रेस ने 620 करोड़ रुपए खर्च किए। ये जानकारी ADR ने अपनी रिपोर्ट में दी है। पूरी खबर पढ़ें...
आज शुक्रवार को प्रयागराज में कान्हा का छठ महोत्सव मनाया गया है। श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी कमेटी कीडगंज के द्वारा सतीशाह चौराहे पर आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव महापर्व छठ महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां कमेटी के संयोजक आयुष अग्रहरि ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया और भगवान श्री कृष्ण को 56 प्रकार के व्यंजनों का महाप्रसाद का भोग लगाया। इसमें कढ़ी चावल, माल पुआ, खीर, पंच मेवा, फल, पकौड़ी, मिठाई, राजभोग, सब्जी, कचौड़ी, पूडी, हलवा खीर, मक्खन, सेठौरा, खाजा, रायता आदि रहे। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई और भक्तों को छठी भोग का प्रसाद वितरण किया गया। सांसद व विधायक भी हुए शामिल यहां भगवान श्री कृष्ण की महा आरती की गई। सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेई, दीपक पटेल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा कविता यादव त्रिपाठी व अन्य रहे।
आगरा में सेंट जॉन्स कॉलेज में शुक्रवार को ‘अंकुरण’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मेधा संस्था द्वारा प्रशिक्षित 200 से अधिक छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर एक्सिस बैंक फाउंडेशन और मेधा के बीच एक नई साझेदारी की घोषणा भी की गई। जिसके तहत अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के 16,000 युवाओं को 21वीं सदी के कौशल, करियर काउंसलिंग, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और मेंटरशिप का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एस.पी. सिंह ने कहा, “कामकाज की दुनिया तेजी से बदल रही है, लेकिन कुछ शाश्वत मूल्य ऐसे हैं जिन्हें छात्रों में लगातार विकसित करते रहना चाहिए।” उन्होंने मेधा की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने छात्रों के लिए नए अवसरों का निर्माण किया है। एक्सिस बैंक फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सेन ने कहा, “यह साझेदारी युवाओं को न केवल तकनीकी और पेशेवर रूप से प्रशिक्षित करेगी, बल्कि उन्हें सही दिशा देने में भी मदद करेगी।” उन्होंने मेंटरिंग की भूमिका को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बताया। मेधा की वाइस प्रेसिडेंट शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि सेंट जॉन्स के साथ 2019 में शुरू हुई इस साझेदारी से अब तक 1,000 से अधिक छात्रों को लाभ मिला है। अब एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से यह प्रयास तीन राज्यों तक विस्तारित किया जाएगा। कार्यक्रम को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के डॉ. अशमत नेल्सन सिंह और मेधा की टीम ने सफलतापूर्वक संचालित किया। मौके पर एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट अरुण सिंह, प्रो. राजू वी जॉन, और मेधा के विवेक यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग ने हाटपीपल्या और बरोठा मार्ग पर सख्त कार्रवाई की। करीब 70 बसों की जांच में नियम तोड़ने पर 1 यात्री बस और 13 स्कूल बसों को जब्त किया गया, जबकि अन्य वाहनों से 1.10 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इन स्कूलों की बसों की जांच हुईटीम ने ऑक्सफोर्ड, ब्राइट फ्यूचर, मां यशोदा पब्लिक, एम्स पब्लिक, संस्कार पब्लिक और एचीवर स्कूल की बसों सहित कई यात्री बसों की जांच की। जांच के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी और रजिस्ट्रेशन की जांच की गई। साथ ही फायर कंट्रोल मशीन, इमरजेंसी खिड़की और वीएलटीडी भी भी जांच की। करीब 70 बसों की जांच में एक यात्री बस और 13 स्कूल बसें जब्त की गईं। अन्य वाहनों में फिटनेस, बीमा और ओवरलोडिंग संबंधी कमियां मिलीं। जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बारिश के मौसम में वाहन चालकों से सावधानी बरतने, रेसिंग न करने और जलभराव वाली जगहों से वाहन न ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
देवास के जिला अभिभाषक संघ ने न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। संघ ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन दिया है। मामला 14 अगस्त 2025 का है। शक्ति सिंह तोमर नाम के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आर. महादेवन और जस्टिस जे.बी. पारदीवाला के साथ सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने इस मामले की शिकायत पहले थाने और पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर अब सीजेएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वकीलों के अनुसार यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2), 224, 152, 132, 296, 351 और आईटी एक्ट की धारा 66-ए व 67 के तहत अपराध है। इस पर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। अभिभाषक संघ ने न्यायालय से आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और जांच के बाद चार्जशीट पेश करने के निर्देश देने की मांग की है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस विदेश मामलों की कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर शुक्रवार देर शाम जींद जिले के उचाना के डूमरखां कलां स्थित नेकी राम भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया। संगठन के लिए किया ईमानदारी से काम विजेंद्र डूमरखां ने बताया कि पूर्व आईएएस बृजेंद्र सिंह महात्मा गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से प्रदेश में सद्भावना पैदल यात्रा शुरू करेंगे। मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सज्जन सिंह और हरेंद्र सिंह ने कहा कि बृजेंद्र सिंह भाजपा से पहले ऐसे सांसद थे, जो कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद संगठन के लिए ईमानदारी से काम किया। राहुल गांधी की टीम में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना है कि बृजेंद्र सिंह राहुल गांधी की टीम में शामिल हो गए हैं। राहुल गांधी उन पर पूरा विश्वास करते हैं। उचाना से मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में जो मायूसी थी, वह अब नई जिम्मेदारी मिलने से उत्साह में बदल गई है। बृजेंद्र सिंह कांग्रेस को प्रदेश में मजबूत करने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सद्भावना यात्रा निकालेंगे।
अलवर भर्तृहरि तिराहे से मंदिर तक एनएसयूआई व भर्तृहरि बचाव संघर्ष समिति ने पैदल मार्च निकाला मंदिर पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। पूर्व डेयरी चेयरमेंन विश्राम गुर्जर ने कहा-हम खैरथल तिजारा जिले का नाम बदल कर भर्तृहरि नगर रखने का विरोध करते है। इनको अगर नाम बदलने का ज्यादा ही शोक है तो सरिस्का अभ्यारण का नाम भर्तृहरि अभ्यारण रख देते। कॉरिडोर निर्माण के लिए पिछली कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत 5 करोड़ का बजट अब तक जारी नहीं किया है। ना हि भर्तृहरि बाबा के नाम भूमि का नामांत्रण किया गया है।अगर इनकी भर्तृहरि बाबा में इतनी ही आस्था थी तो , कॉरिडोर बनवा देते। विश्राम ने कहा की भर्तृहरि बाबा भूपेन्द्र यादव को सद्बुद्धि दे। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल ने कहा-भाजपा सरकार ने युवाओं से वादा किया था की सत्ता में आते हि छात्र संघ चुनाव करवाएंगे लेकिन सरकार ने अपनी मंशा बदल दी। छात्रों की मांग है की छात्र संघ चुनाव करवा कर सरकार अपना वादा पुरा करे ।इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप परिहार, राजेश गुर्जर, महेश गुर्जर, नरेश फागना, संतराम पटेल, डॉ. राज गुर्जर, बनवारी बेनीवाल, विजय दायमा व कुलदीप सैन सहित लोग मौजूद रहे।
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में शुक्रवार देर शाम को एक बाघ ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया। खेत देखने गए किसान के क्षत विक्षत शव बरामद होने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय सौरभ दीक्षित पुत्र वेद प्रकाश दीक्षित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, किसान सौरभ शुक्रवार शाम अपने खेत की ओर गया था। देर तक घर वापस न लौटने पर परिजन व ग्रामीण तलाश के लिए खेतों की ओर निकले। इस दौरान खेत के पास खून और क्षत विक्षत शव देखकर होश फाख्ता हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बाघ का विचरण हो रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही और सुस्ती के चलते यह दर्दनाक घटना हुई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रशासन से बाघ को पकड़ने की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
बुरहानपुर में खराब सड़कों के विरोध में दो अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन हुआ। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सिंधी बस्ती चौराहे पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर सड़क के गड्ढे भरने का काम किया। यह विरोध 17 वर्षीय छात्रा कीर्ति गजानन सूर्यवंशी की दुर्घटना में हुई मौत के बाद किया गया। परिजनों का आरोप है कि खराब सड़क और भारी वाहनों के आवागमन के कारण यह हादसा हुआ। शुक्रवार शाम 5:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगें रखीं। जिला प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कहा कि तख्तियों पर कई सवाल लिखे गए थे। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से इस समस्या पर ध्यान देने की मांग की। इससे पहले इंदिरा कॉलोनी के रोहित वाने, डॉ. कार्तिक निंभोरे, वैभव राठौर, मुरली संन्यास, शुभम चौधरी और अमर चंदेल सहित कई युवाओं ने चंदा इकट्ठा किया। इन युवाओं ने न केवल गड्ढे भरवाए बल्कि खुद भी श्रमदान किया। युवाओं का कहना था कि उन्हें सिर्फ अच्छी सड़कें चाहिए क्योंकि खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
अमेठी में किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के निर्देश पर कृषि विभाग और उपजिलाधिकारी की टीमों ने जांच की। विकास खंड भादर में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार और एसडीएम आशीष सिंह ने टीकरमाफी और भादर समितियों का निरीक्षण किया। टीकरमाफी और भादर समितियों में 14.5 टन यूरिया की उतराई चल रही थी। ढेमा साधन सहकारी समिति में 500 बोरी यूरिया का वितरण किया जा रहा था। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह और एसडीएम तिलोई अमित सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र मंडी जायस समेत कई केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार और नायब तहसीलदार ने बाजार शुकुल में कई दुकानों की जांच की। पाली समिति में 550 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। सरस्वती एंटरप्राइजेज में यूरिया के साथ जबरन जिंक बेचने की शिकायत पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। NPK का नमूना जांच के लिए लिया गया। सभी विक्रेताओं को रेट बोर्ड लगाने और पीओएस मशीन से ही उर्वरक बेचने के निर्देश दिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने सीमावर्ती जिलों में उर्वरक बेचने पर एफआईआर की चेतावनी दी है। इस संबंध में पुलिस को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
हथिगवां थाना क्षेत्र के पुरनेमऊ गांव के 28 वर्षीय अजीत शर्मा की स्कार्पियो की टक्कर से मौत हो गई। अजीत गांव के चौराहे पर पैथोलॉजी लैब चलाते थे और घर-घर जाकर सैंपल लेते थे। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे वह शेखपुर आशिक में सैंपल लेने जा रहे थे। इस दौरान एक काले रंग की अनियंत्रित स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल अजीत को सीएचसी कुंडा पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शाम साढ़े चार बजे परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एंबुलेंस में शव लेकर कुंडा कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्होंने स्कार्पियो और चालक को पकड़ने की मांग की। ब्लाक प्रमुख पति संतोष सिंह और पुलिस कर्मियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। अपराध निरीक्षक संजय सिंह के लंबे प्रयास के बाद परिजन शांत हुए। शाम साढ़े पांच बजे वे शव लेकर घर चले गए।
सीतापुर के शहर कोतवाली इलाके में मुख्य बाजार जा रही में एक महिला चैन स्नेचिंग की शिकार हो गई। घटना शुक्रवार शाम को उस समय हुई जब महिला घर से बाजार जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी। महिला को ऑटो से उतरने के बाद वारदात की जानकारी हुई, जिसके बाद उसने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला सरला देवी निवासी खूबपुर थाना रामकोट, शुक्रवार को अपनी बेटी के साथ खरीदारी के लिए शहर के मुख्य बाजार आई थीं। महिला नवीन चौक के समीप एक ऑटो में सवार हुई और कुछ दूरी चलने पर अन्य चार महिलाएं भी साथ उसी ऑटो में सवार हो गई। इसी दौरान ऑटो में सवार कुछ महिलाओं ने मौका पाकर महिला के गले से सोने की चैन गायब कर दी। सरला देवी को घटना का अहसास तब हुआ जब वह ऑटो से उतरकर बाजार की ओर बढ़ीं। गले से चैन गायब देखकर उनके होश उड़ गए। पीड़िता के अनुसार, चोरी हुई चैन की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़िता ने बताया कि जब वह थॉमसगंज पुलिस चौकी पहुंची तो कैमरे खराब होने की जानकारी पीड़िता को दी गई। इसके बाद पीड़िता ने लालबाग चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी खंगाली। महिला ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अनूप गुप्ता का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह घटना ऑटो में सवार महिलाओं द्वारा की गई प्रतीत हो रही है। संदिग्ध महिलाओं की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को पकड़कर चोरी की गई चैन बरामद की जाएगी। इस घटना के बाद बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पालिका एक मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित करेगी। रेलवे स्टेशन और अन्य सरकारी व गैर सरकारी स्थलों पर 'मिर्जापुर' के स्थान पर 'मीरजापुर' लिखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नए नियम बनाए गए हैं। होटल, अस्पताल और बड़े दुकानदारों को पालिका द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा। दूधनाथ तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पालिका की दुकानों के आवंटन के नए नियम तय किए गए। दुकानें न तो किराए पर दी जा सकेंगी और न ही बेची जा सकेंगी। तीन माह तक किराया न जमा करने पर आवंटन रद्द होगा। पालिका एक माह के नोटिस पर दुकान खाली करा सकेगी। रेलवे को पालिका सीमा में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देना होगा। शहर में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। आगामी तीज पर्व के लिए घाटों पर विशेष सफाई और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी जी. लाल, पालिका कर्मचारी और सभासद उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश के 54 मंडलीय और जिला अस्पतालों में मूक-बधिर दिव्यांगजनों के लिए जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। इन अस्पतालों में ब्रेन-स्टेम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री (बेरा) (बेरा) जांच के लिए आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने इसके लिए 6.77 करोड़ रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रोगी प्रतिक्रिया प्रणाली (पेशेंट फीडबैक सिस्टम) के लिए 13.57 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। बेरा जांच से मिलेगी मूक-बधिरों को राहत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बेरा मशीनों के स्थापित होने से मूक-बधिर दिव्यांगजनों की जांच आसान और सटीक होगी। इससे उन्हें एक अस्पताल से दूसरे तक दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेरा जांच से नवजात शिशुओं और बच्चों में सुनने की समस्याओं का शुरुआती चरण में पता लगेगा, जिससे समय पर इलाज संभव होगा। यह जांच बच्चों की भाषा और वाणी के विकास में सहायक होगी। क्या है बेरा जांच? बेरा जांच एक सुरक्षित और गैर-आक्रामक तकनीक है, जो कान और ब्रेन स्टेम की श्रवण क्षमता का सटीक आकलन करती है। यह नवजात शिशुओं में सुनने की समस्या और न्यूरोलॉजिकल विकारों की पहचान में मददगार है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस सुविधा से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में होने वाली दिक्कतें भी कम होंगी। ऑनलाइन रोगी प्रतिक्रिया प्रणाली से सुधरेगी स्वास्थ्य सेवाएं ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑनलाइन रोगी प्रतिक्रिया प्रणाली लागू की जाएगी। इसके लिए भारत सरकार की स्वायत्त संस्था सी-डैक को ऐप विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस ऐप के जरिए मरीज दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई, चिकित्सकों, पैरा-मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार पर अपनी राय दे सकेंगे। इससे स्वास्थ्य विभाग को कमियों का पता लगेगा और शिकायतों का त्वरित समाधान हो सकेगा।
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत:छत पर काम करते समय हुआ हादसा, बिजली के खंभे से उतरा करंट
सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। संवाडांड पंचायत के पिपरा गांव में बिजली के खंभे से करंट उतरने से मुकेश गौड़ की मौत हो गई। घटना शाम 7:30 बजे की है। मुकेश की छत से पानी टपक रहा था। वे पल्ली लेकर छत पर गए। बारिश का पानी घर में न आए, इसलिए छत को ढकने का काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद वे सीढ़ी की तरफ आए। तभी घर के पास लगे बिजली के खंभे से करंट उतर गया। मुकेश करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खेसरहा थाने के थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीकर के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने सीकर जंक्शन होकर चलने वाली तिरुपति-हिसार-तिरुपति वीकली स्पेशल ट्रेन के 9 ट्रिप बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब यह ट्रेन नवंबर तक चलेगी। बता दें कि इस ट्रेन का सीकर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए ठहराव होता है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 07717/07718 तिरुपति-हिसार-तिरुपति की संचालन अवधि में तिरुपति से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर और हिसार से 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 9-9 ट्रिप की बढ़ोतरी की है। बता दें कि यह ट्रेन हर बुधवार को तिरुपति से रात 11:45 पर रवाना होती है। जो चौथे दिन शनिवार को सीकर स्टेशन पर सुबह 8:30 बजे पहुंचती है। यहां 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन 8:35 पर आगे के लिए रवाना होती है। जो दोपहर 2:05 पर हिसार पहुंचती है। हिसार से यह ट्रेन शुक्रवार को रात 11:15 पर रवाना होती है। जो शनिवार सुबह 4:20 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां 5 मिनट का ठहराव होने के बाद ट्रेन 4:25 पर रवाना होकर चौथे दिन सुबह सोमवार को सुबह 11:30 तिरुपति स्टेशन पहुंचती है।
सतना में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। नियमित ऑटो चालक की जगह आए दूसरे व्यक्ति ने 4 साल 6 महीने की बच्ची के साथ बैड डच किया। बच्ची की शिकायत पर परिवार के लोगों ने शिकायत की। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। घटना 19 अगस्त की है। आरोपी राजकुमार दाहिया (21) को ने घटना का अंजाम दिया। दरअसल पतेरी इलाके के एक स्कूल का नियमित ऑटो चालक बीमार था। उसने अपने पड़ोसी राजकुमार को एक दिन के लिए बच्चों को घर छोड़ने भेजा। आरोपी ने सभी बच्चों को छोड़ने के बाद यूकेजी वन की छात्रा को अकेले में पाकर दुराचार किया। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अगस्त की शाम को बच्ची को तकलीफ महसूस हुई। परिजनों के पूछने पर उसने घटना बताई। परिजन रात में थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 65(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल सतना भेज दिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने जब पीड़िता को आरोपी की फोटो दिखाई, तो उसने तुरंत पहचान लिया। नियमित ऑटो चालक से पूछताछ में पता चला कि उसने बीमारी के कारण राजकुमार को बच्चों को छोड़ने के लिए कहा था।
बलरामपुर के पंडो बाहुल्य बेबदी गांव में डायरिया से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर स्वास्थ्य अमले ने गांव में कैंप लगा पीड़ितों की जांच की। चार पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर एवं बलंगी में भर्ती किया गया है। मृतक एवं पीड़ित एक ही परिवार के हैं। घटना की सूचना पर बलरामपुर सीएमएचओ डा. बसंत सिंह गांव में पहुंचे। सीएमएचओ ने शनिवार से गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर ब्लॉक के बेबदी गांव में निवासरत पंडो परिवार में 15 अगस्त से डायरिया फैला हुआ है। डायरिया पीड़ित एक पंडो महिला लीलावती पति सूरजमल (35 वर्ष) की शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे मौत मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि लीलावती को उल्टी-दस्त की शुरुआत गुरुवार से हुई थी, लेकिन ज्यादा उल्टी-दस्त के कारण रात में उसके हाथ-पैर में खिंचाव होने लगा। सुबह उसने दम तोड़ दिया। चार पीड़ितों को पहुंचाया हॉस्पिटल मामले की सूचना पर स्वास्थ्य अमला गांव में पहुंचा। अमले ने डायरिया पीड़ित जुगमनिया पति रामलाल (36 वर्ष) एवं बिफिया पति रामशरण (28 वर्ष) से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में भर्ती कराया। अन्य दो पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलंगी में दाखिल किया गया है। गांव में अन्य डायरिया पीड़ितों की जानकारी ली जा रही है। CMHO पहुंचे, कल से गांव में लगेगा कैंप मामले की सूचना मिलने पर CMHO डा. बसंत सिंह बेबदी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की। मृतका के परिवार के सदस्यों ने बताया कि 15 अगस्त से परिवार के सदस्य उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे थे। CMHO डा. बसंत सिंह ने बताया कि डायरिया का प्रकोप एक ही परिवार में फैलने की बात सामने आई है। उन्होंने क्या खाया था, इसकी भी जांच की जा रही है। परिवार के सदस्यों को उबला पानी पीने की सलाह दी गई है। एहतियातन गांव में शनिवार से स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी गांव में अन्य लोगों की भी जांच करेंगे। यदि कोई उल्टी-दस्त पीड़ित मिला तो उसे स्वास्थ्य कैंप या केंद्र में उपचार के लिए दाखिल किया जाएगा। डायरिया के लिए संवेदनशील है क्षेत्र वाड्रफनगर का यह इलाका डायरिया के लिए अति संवेदनशील है। दो दशक पूर्व तक यहां हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत डायरिया के कारण होती थी। अब स्थितियां सुधरी हैं। डायरिया को लेकर लोगों में जागरूकता भी आई है एवं ढोढ़ी व नाले का पानी पीने के बजाय हैंडपंप का पानी लोग पी रहे हैं।
प्रयागराज में बाइक लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार:फर्जी नंबर प्लेट और चार देशी बम बरामद
प्रयागराज में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट की नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल, कूटरचित नंबर प्लेट और चार अवैध देशी बमों के साथ गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से न केवल चोरी बल्कि गंभीर आपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा हुआ है। शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को थाना नवाबगंज पुलिस टीम ने कानपुर–बनारस हाईवे पर रानीगंज अंडरपास के पास से युवक को दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविन्द पटेल पुत्र लालचन्द्र पटेल, निवासी ग्राम रसूलपुर चांधन थाना नवाबगंज, उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है। उसके कब्जे से चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP70 EJ 5113), एक फर्जी नंबर प्लेट और 4 अवैध देशी बम बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों को धमकाकर मोटरसाइकिल चोरी और लूट की घटनाएं करता था। चोरी की बाइक को बेचने से पहले उसकी असली नंबर प्लेट हटाकर नकली नंबर प्लेट लगाई जाती थी ताकि पकड़ में न आ सके। चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचकर जो पैसा मिलता था, उससे वह अपने खर्च और शौक पूरे करता था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इसमें दो थानों में मुकदमा दर्ज है,मुकदमा संख्या 177/24, धारा 379/411,थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज। और मुकदमा संख्या 395/2025, धारा 317(2)/317(4)/319(2)318(4)338/336(3)/340(2) व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना नवाबगंज में दर्ज है। यानी गोविन्द पटेल पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और अब उस पर विस्फोटक पदार्थ रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा (चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर), उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल वीरेन्द्रनाथ यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और अवैध बमों के नेटवर्क की भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
कानपुर के घाटमपुर में एक बुजुर्ग की मारपीट के बाद मौत हो गई। घटना कुम्हड़िया गांव की है। मृतक दया नारायण तिवारी बुधवार सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी मुनेश तिवारी वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने बुजुर्ग के साथ मारपीट की। मृतक की बेटी अनुराधा पांडे ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपी के परिजन भी मौजूद थे। वे दरवाजे पर खड़े होकर आरोपी को उकसा रहे थे। घटना की जानकारी बुजुर्ग की पत्नी ने फोन कर अनुराधा को दी। मौके पर पहुंचकर डायल 112 की मदद से घायल को सीएचसी भीतरगांव ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हो गई। साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सीहोर में धर्मांतरण के आरोपी जब्बार खान पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। नगर पालिका ने आरोपी के घर पर एक और नोटिस चिपकाया है। इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि जब्बार 15 दिनों के भीतर भवन निर्माण अनुमति और अन्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसके आवंटन को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले नपा ने एक दिन के भीतर अनुमति पत्र देने का निर्देश दिया था। क्या है पूरा मामलाधर्मांतरण के इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले ही जब्बार खान और पत्नी ताहिरा खान के खिलाफ केस दर्ज किया था। 17 अगस्त को ग्राम बिजौरी के निवासी गोविंद मसुरे ने दोनों पर जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने धारा 3/5, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला और नगर निरीक्षक अभिनंदना शर्मा के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, आरोपी की तलाश के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर मौके पर मौजूद आरक्षक विरेंद्र अहिरवार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है। अब जब्बार नगर पालिका की ओर से भेजे गए नोटिस का क्या जवाब देता है, इस पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया, तो भवन आवंटन रद्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ललितपुर में बारिश से बांधों का बढ़ा जलस्तर:4 बांधों का गेट खोलकर छोड़ा गया पानी; सड़कों पर जलभराव
ललितपुर में लगातार हो रही बारिश और मध्य प्रदेश क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राजघाट, माताटीला, जामनी और भौंरट बांध के गेट खोलकर बड़े पैमाने पर पानी छोड़ा जा रहा है। बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। सिंचाई विभाग की टीम लगातार जलस्तर की निगरानी कर रही है। जल निकासी का हाल शुक्रवार की बारिश से शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने और निचले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया और अन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बारिश के चलते बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज जिले का दौरा करेंगे। वे सबसे पहले बहुती जलप्रपात पर्यटन स्थल जाएंगे। इसके बाद देवतालाब शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। फिर देवतालाब स्टेडियम में जनसभा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। देवतालाब विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्यक्रम की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, पार्किंग, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। लोक निर्माण विभाग को बहुती और देवतालाब में हेलीपैड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सभास्थल पर बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाएं भी करनी हैं। बैठक के बाद विधायक और कलेक्टर ने देवतालाब मंदिर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
गुरुग्राम जिला पुलिस ने नीलकंठ अस्पताल के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्राइट उर्फ तोची (30) इमो स्टेट, नाइजीरिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 13 ग्राम MDMA बरामद किया है। पकड़े गए युवक से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 12 साल पहले आया था भारत जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 12 साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आया था। वह दिल्ली में रह रहा था। उसने यह MDMA दिल्ली में एक अन्य नाइजीरियाई व्यक्ति से एक लाख रुपए में खरीदा था। आरोपी इसे मुनाफे के लिए बेचने की योजना बना रहा था। नेटवर्क की तलाश में जुटी टीम थाना डीएलएफ फेज-01 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भदोही में ट्रेन के कटकर वृद्ध की मौत:सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आया, ट्रैक पार करते समय हादसा
भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई। सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से नई बाजार जाहिदपुर नूरपुर निवासी हीरालाल पाल (70) की मौत हो गई। मृतक के पुत्र देवराज पाल ने बताया कि उनके पिता कई बीमारियों से पीड़ित थे। एक सप्ताह पहले उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वे घर से निकले थे। दोपहर 1:45 बजे उनके ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हीरालाल पाल प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़े थे। सारनाथ एक्सप्रेस को आता देख वे उसके सामने कूद गए। रेलवे पुलिस यह जांच कर रही है कि यह एक दुर्घटना थी या आत्महत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देवराज ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके पिता रेलवे स्टेशन क्यों आए थे। घटना से परिवार में शोक की लहर है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी ने खरखौदा ब्लॉक का दौरा किया। उन्होंने कस्बा खरखौदा और ग्राम आड़ में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ बैठक की। भाटी ने ग्राम छतरी में किसानों के भूमि अधिग्रहण धरने को जिला कांग्रेस कमेटी का समर्थन दिया। बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिओम त्यागी और खरखौदा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन गुज्जर ने किया। अपने संबोधन में भाटी ने भाजपा पर मतदान के अधिकार को समाप्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने युवाओं से वोट चोरी के विरुद्ध राहुल गांधी का साथ देने का आह्वान किया। संगठन को मजबूत करने के लिए खरखौदा मंडल कमेटी का गठन किया गया। सुरेंद्र शर्मा को मंडल अध्यक्ष, कमलेश तोमर को उपाध्यक्ष, दर्शनी देवी को सचिव और बॉबी प्रजापति को महासचिव नियुक्त किया गया। ग्राम आड़ में तैयब मेवाती के आवास पर हसीन मेवाती, आरिफ मेवाती, वाहिद मेवाती, रिहान कुरैशी, आरिफ अल्वी समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाहा, अरुण कौशिक, रविन्द्र प्रधान, शिवा सैनी, सोनू त्यागी, एस के शाहरुख, दयाचंद जाटव, तौसीफ मुंडाल, सुनीता मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मैहर में एक महिला के साथ झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। ताला की रहने वाली महिला 19 अगस्त को अपने पति के साथ गोरा गांव में झाड़-फूंक कराने गई थी। पति के बाहर जाने पर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो देवीय प्रकोप से उसके पति और बच्चों की मृत्यु हो जाएगी। घटना के बाद आरोपी लगातार फोन कर महिला को परेशान करता रहा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पहले अपने पति को घटना बताई। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार की टीम ने 55 वर्षीय आरोपी अनिल दाहिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी गोरा गांव का रहने वाला है।
सोनीपत के थाना कुंडली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनीत निवासी गांव असावरपुर, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त 2025 को SPO सुनील कुमार ने थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस टीम प्याऊ मनियारी कुंडली पुल के नीचे वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर आता दिखा, जिसके आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। जब सुनील कुमार ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने बाइक को रोका और हेलमेट से उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने सुनील कुमार का गला भी पकड़ा और उनके साथ मारपीट की। थाना कुंडली की अनुसंधान टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सहारनपुर में फर्जी कंपनियों के झांसे में आकर एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी से 66.36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को शेयर बाजार में निवेश कराने वाली कंपनियों का प्रतिनिधि बताते हुए महिला को दोगुना लाभ का झांसा दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति ने किया इंकार, पत्नी को झांसे में लियाआरआई कंपाउंड निवासी बबीता ने थाना सदर बाजार में दी तहरीर में बताया कि उनके पति दिनेश कुमार यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। दिसंबर 2024 में शामली निवासी डॉ. विक्की और बागपत के अनिल से उनका संपर्क हुआ। इन लोगों ने राहुल और दिनेश के साथ मिलकर पहले इंस्पेक्टर को वाईएफएक्स नामक कंपनी में निवेश के लिए राजी करना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को फंसाने की योजना बनाई। फर्जी कंपनियों का जालमहिला को मेरठ स्थित विनर विजन ग्लोबल कंपनी के कार्यालय ले जाया गया, जहां शक्ति सिंह उपाध्याय से मुलाकात कराई गई। उसने खुद को कंपनी का एमडी बताते हुए दावा किया कि 22 महीने में निवेश की रकम दोगुनी होगी। इसी दौरान महिला को एक और कंपनी से भी जोड़ा गया। शुरुआत में महिला से 46,500 रुपये लेकर ट्रेडिंग आईडी बनाई गई। आरोपियों ने फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रेडिंग का खेल दिखाकर भरोसा जीत लिया। साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कंपनी की गतिविधियों की झूठी जानकारी साझा की जाती रही। 66.36 लाख रुपये हड़पे धीरे-धीरे महिला ने कभी ऑनलाइन ट्रांसफर, कभी चेक और कभी नकद के जरिए रकम दी। इस तरह आरोपियों ने कुल 66.36 लाख रुपये निवेश के नाम पर ले लिए। बाद में जब महिला ने एमसीए (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय) की वेबसाइट पर जांच की तो कंपनियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। 10 आरोपियों पर केस दर्ज महिला की शिकायत पर पुलिस ने शक्ति सिंह, राजकुमार, सविता, अनिल, मनजीत गौड़, अनिल मोटा, डॉ. विक्की, ओम सिंह, राखी और आयशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हथगाम ब्लॉक के अदलीपुर मजरे कुढ़करनई में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे दो पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में प्रमोद लोधी (पिता शिवदास) को गंभीर चोटें आईं। दूसरे पक्ष के अजय कुमार (पिता रामस्वरूप), विजय (पिता छोटेलाल) और उनके परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर प्रमोद पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में प्रमोद लोधी लहूलुहान हो गए। घायल प्रमोद को तत्काल 102 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हथगाम ले जाया गया। वर्तमान में उनका इलाज जारी है।
रायपुर में अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी बस स्टैंड के पास बाइक से थैले में भरकर शराब ले जा रहे थे। पुलिस को इस बात की भनक लग गई और उन्हें दबोच लिया गया। यह पूरा मामला गोबरा नावापारा थाना इलाके का है। गोबरा नवापारा पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड से ग्राम कुर्रा की ओर एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति अपने पास रखे लाल रंग के थैला रखें है। जिसमें अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहे है। परिवहन करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम टिकेश्वर तारक और विकास विश्वकर्मा निवासी कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाल रंग के थैला के अन्दर रखे 39 पौवा शेरा देशी शराब और हीरो डीलक्स गाड़ी जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में एक्शन लिया गया है।
खाटूश्यामजी धाम में 26 अगस्त (मंगलवार) को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा और तिलक समारोह के कारण मंदिर में आम दर्शन 25 अगस्त को रात 10 बजे से 26 अगस्त शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया- विशेष अनुष्ठानों के साथ बाबा श्याम की सेवा-पूजा और तिलक समारोह भव्य रूप से संपन्न होगा। इस समय अवधि में भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन नहीं होंगे। श्री श्याम मंदिर के पट 19 घंटे के लिए बंद रहेंगे। कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे दर्शन के लिए निर्धारित समय का पालन करें ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाबा के दर्शन 26 अगस्त को शाम 5 बजे के बाद पुनः शुरू होंगे। श्याम मंदिर एक नजर में...
सोनीपत में एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है।आरोपी को बहालगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है। क्या है पूरा मामलापीड़िता की मां ने बहालगढ़ थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी बेटी मूक-बधिर है और बोल या सुन नहीं सकती। जब उनकी बेटी गली में जा रही थी, तो इस दौरान एक युवक उसे जबरदस्ती अपने पशुओं के बाड़े में ले गया और उसके साथ रेप किया। घर वापस आने के बाद, नाबालिग लड़की ने इशारों में अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने की कार्रवाईबहालगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। महिला उप-निरीक्षक पूजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़िता के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए और महिला विशेषज्ञ व लीगल एड से काउंसलिंग भी करवाई।जांच के दौरान, पुलिस ने गांव कुमासपुर के रहने वाले आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
पानीपत जिले की मतलौड़ा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन के अनुसार, 18 मई को सीआईए-2 पुलिस टीम ने मतलौड़ा के परवेज उर्फ काला को अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। तीन राउंड कारतूस भी खरीदे थे पूछताछ में परवेज ने खुलासा किया कि उसके दोस्त शुभम के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए फायरिंग करनी थी। इसके लिए 15 मई को वह और शुभम पलवल के गांव देहलका जैदपुर के मोहन से 11 हजार रुपए में एक देसी पिस्तौल और तीन राउंड कारतूस खरीदे थे। दोनों ने आधे-आधे पैसे लगाए थे। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजे वहीं वीरवार शाम को पुलिस ने तीसरे आरोपी शुभम को मतलौड़ा गांव से गिरफ्तार किया। शुभम ने भी स्वीकार किया कि अपने जन्मदिन पर फायरिंग करने के लिए पिस्तौल खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गरियाबंद में हाइवा परिवहन कल्याण संघ ने रेत खनन माफियाओं पर मनमानी का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि माफिया हाइवा चालकों को डंप स्टॉक से सही तरीके से लोड करने का झांसा देकर बुलाते हैं, लेकिन असल में उन्हें नदी के घाट से ही रेत भरवाई जाती है। संघ ने कहा, खनन माफियाओं को कोई सजा नहीं मिलती, जबकि हाइवा चालकों पर कार्रवाई की जाती है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि राजिम के कुछ लोग हाइवा मालिकों से संपर्क कर वैध डंप से रेत लोड कराने और रॉयल्टी पर्ची देने का वादा करते हैं। लेकिन जब हाइवा पहुंचती हैं तो माफिया उन्हें बिरोड़ा घाट पर ले जाकर रेत भरवाते हैं। अधिकारी भी माफियाओं के साथ सेटिंग करते हैं। जब वाहन राजिम लौटे तो माइनिंग विभाग ने हाइवाओं पर कार्रवाई की। वाहन जब राजिम पहुंचे तो माइनिंग अधिकारियों ने हाइवा पर कार्रवाई कर दी। अग्रवाल का कहना है कि खदानें बंद होने के बावजूद बिरोड़ा में खनन जारी है। माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती, सिर्फ हाइवा चालकों को निशाना बनाया जाता है। नेताओं के करीबी चला रहे अवैध खनन, लाखों की कमाई उन्होंने कहा, पैरी और महानदी में स्थित तर्रा के कुरूस केरा घाट से रोजाना 60-70 हाइवा रेत निकाली जा रही है। इन खदानों को नेताओं के करीबी लोग चला रहे हैं। पितईबंद में पत्रकारों पर हमला करने वाला गिरोह भी इस खनन से जुड़ा है। बिरोड़ा में भी राजनीतिक रसूखदार सक्रिय हैं। प्रदेश और राजिम क्षेत्र के प्रभावशाली नेताओं की मौन स्वीकृति से चल रहे इस सिंडिकेट से रोजाना लाखों की अवैध कमाई हो रही है। खदानें बंद, फिर भी डंप की परमिशन कैसे मिली? इलाके में कई रेत घाट हैं, लेकिन किसी को भी वैध खनन की इजाजत नहीं है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, खदानें पिछले एक महीने से बंद हैं। फिर भी सवाल उठता है कि जब खदानें बंद हैं तो डंप की परमिशन कैसे दी गई? खनिज विभाग का कहना है कि सिर्फ सुरसा बांधा, पाण्डुका और लचकेरा में डंप की अनुमति है, और वहां के लिए पीट पास (रेत उठाने की परमिशन) भी जारी किया गया है। लेकिन जब खदानें वैध नहीं हैं तो इन डंप साइट्स पर रेत आखिर कहां से आई? नियम के अनुसार हर हफ्ते यह जांच होनी चाहिए कि डंप में कितनी रेत स्टॉक में है, और रॉयल्टी की पर्ची कटने के बाद कितनी बची है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा। यह सब काम माइनिंग विभाग और रसूखदार लोगों की मिलीभगत से चल रहा है। माइनिंग अधिकारी ने कहा - जांच चल रही है जिला माइनिंग अधिकारी रोहित साहू ने कहा कि अवैध खनन की जांच कर रहे हैं। फिलहाल मामला कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि केवल तीन जगहों पर डंप की अनुमति है, बाकी जगहों की अनुमति खत्म हो चुकी है। ज्यादा डिटेल मैं बाद में बता पाऊंगा।
आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने हाथरस में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के दो आरोपियों को आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को चंदपा कोतवाली क्षेत्र के नगला मोतीराम से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक शैक्षिक संस्थान के तत्कालीन प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी तत्कालीन प्रबंधक सुधा शर्मा निवासी नगला मोतीराय शामिल हैं। शैक्षणिक सत्र 2011-12 से 2012-13 के दौरान प्री-मैट्रिक स्तर के अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में गबन का मामला सामने आया था। इस घोटाले में 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों ने फर्जी छात्रों के नाम पर 24.92 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। मामले की जांच थाना मुरसान, हाथरस में दर्ज होने के बाद ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। जांच में पता चला कि तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कई संस्थानों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर यह घोटाला किया। गिरफ्तार किए गए राजेन्द्र प्रसाद और सुधा शर्मा पर अपने संस्थान मदरसा अब्दुल हमीद इस्लामिया एजुकेशन, नगला मोतीराय, अर्जुनपुर (हाथरस) के माध्यम से 38.10 लाख की छात्रवृत्ति राशि गबन करने का आरोप है। दोनों को ईओडब्लू ने अभियान शिकंजा के तहत पकड़ा। अब तक इस मामले में 81 लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। ईओडब्ल्यू पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई से कुछ अन्य कॉलेज संचालकों में खलबली मच गई है।
जबलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया
एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के कांचघर चौक पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने ईवीएम और प्रधानमंत्री के पोस्टर जलाए और वोट चोर, गद्दी छोड़ जैसे नारे लगाए। एनएसयूआई के प्रभारी अंचलनाथ ने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र और प्रजातंत्र की हत्या है और भारतीय संविधान के आर्टिकल 324 और 326 का उल्लंघन है। आम जनता अपना अधिकार समझकर मतदान करती है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कथित तौर पर वोटों की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है और शिक्षा व्यवस्था में तमाम तरह की समस्याएं हैं, वहीं केंद्र सरकार इन मुद्दों को छोड़कर अडानी और अंबानी की जेब भरने में लगी है।
अहिल्यादेवी की पुण्यतिथि पर पालकी:खरगोन में 500 लोग यात्रा में शामिल, फूल बरसाकर स्वागत
खरगोन में देवी अहिल्या की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष आयोजन हुआ। दोपहर 3:30 बजे मातोश्री की पालकी यात्रा शुरू हुई। इसमें विधायक बालकृष्ण पाटीदार और नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी ने भाग लिया। शोभायात्रा देवी अहिल्या उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई। यह तिलक पथ से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा पहुंची। फिर सराफा बाजार, गोल बिल्डिंग और झंडा चौक होते हुए किला मैदान तक गई। अंत में यात्रा कुंडा तट स्थित महाकाल मंदिर पहुंची। यहां कुलदेवता मल्हारी मार्तंड की महाआरती की गई। क्षत्रिय महाराष्ट्रीयन समाज के अध्यक्ष अनिल कोंकने के नेतृत्व में महाराष्ट्रीयन और धनगर समाज के 500 से अधिक लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया। अहिल्योत्सव समिति ने 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें चित्रकला, रंगोली और हल्दी कुमकुम जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। क्षत्रिय मराठा समाज की अध्यक्ष मंदा कराले सहित भारती कोकणे, हेमा दलवे, संगीता वाघ, मोहिनी मोरे, वर्षा मोरे, संगीता उगले, किरण चौहान, सुनिता सोनवणे और प्रीति सोनवणे समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रमों में भाग लिया।
स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की कल छुट्टी:टीचर स्कूल जाएंगे, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का कल (23 अगस्त) का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश महज विद्यार्थियों के लिए है। सरकारी, प्राइवेट और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए है। टीचर स्कूल जाएंगे, उनके लिए यह अवकाश नहीं है। कलेक्टर ने इसके आदेश शुक्रवार शाम को जारी किए है। इससे पहले भी जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 28 और 29 जुलाई का अवकाश के आदेश 27 जुलाई को जारी किया था। उसके बाद भी फिर बारिश को देखते हुए चार दिन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कलेक्टर ने अवकाश को बढ़ाया था। अब एक बार फिर शुक्रवार से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिले में आज भी अल सुबह से कई तेज तो कई हल्की, मध्यम बारिश रुक रुक कर दिन भर जारी रही। इससे कई जगह सड़कों पर एक से दो फीट पानी बह गया। यातायात से लेकर जनजीवन प्रभावित हुआ। इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। आज दिनभर रुक रुक कर हुई तेज बारिश को देखते हुए जिले की सभी सरकारी और गैर सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस अवधि में सरकारी या निजी स्कूल में कोई टीचर बच्चों को पढ़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ को कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर कलेक्टर के इस आदेश से जिले के करीब दो लाख स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से एक दिन राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि जिले समेत प्रदेश भर में फिर आज से तेज बारिश का दौर बना हुआ है। टोंक जिले में भी आज कई जगह भारी बारिश हुई। कल भी तेज बारिश की संभावना पर जर्जर भवनों में दुर्घटना की आशंका के चलते कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की और आंगनबाड़ी केंद्रों का अवकाश घोषित किया है। पीआरओ अपूर्व शर्मा ने बताया कि जिले में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इसको लेकर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव में 23 अगस्त का बच्चों का अवकाश घोषित किया है।
गाड़ी टकराने पर युवक को पीटा:आगरा के शाहगंज की घटना, सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड
आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के नरीपुरा में गाड़ी टकराने पर दर्जन भर युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नरीपुरा का है। यहां रहने वाले जाहिद खान ने बताया कि शाम छह बजे अपनी बाइक से जा रहा था। वहां मेरी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इसी बात पर विवाद हुआ। वहां खड़े लड़के जाहिद को मारने पहुंचे। जिसे देखकर मोहल्ले के बुजुर्गों ने मामला शांत कराया। जाहिद का कहना है कि वो बाहर एक दुकान पर पहुंचा, इतने में एक दर्जन से ज्यादा लड़के भागते हुए आए और मुझे गली में खींचकर मारने लगे। जाहिद का कहना है कि लड़कों के हाथ में लाठी, डंडे और पंच भी थे। लगभग दो मिनट तक मारपीट करते रहे। जाहिद की जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए गए। जाहिद के हाथ, चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। आंख सूज गई है।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। जाहिद ने थाना शाहगंज में तहरीर दी है। पुलिस मेडिकल करा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना से लड़कों को चिन्हित कर रही है। इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कुरुक्षेत्र के 70 गांव में जलभराव से 13 हजार से ज्यादा एकड़ में खड़ी धान (जीरी) व अन्य फसलें खराब होने का अनुमान है। इस रिपोर्ट को प्रशासन ने सरकार के पास भेजा गया है। हालांकि अभी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला गया है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहाबाद के 55 गांवों की 9,775 एकड़, इस्माइलाबाद में 7 गांवों की 2820 एकड़ और पिहोवा के 8 गांवों की करीब 645 एकड़ धान के अलावा अन्य फसलें के जलभराव से खराब होने का अनुमान लगाया गया है। रात को बढ़ेगा मारकंडा नदी का जलस्तर वहीं, गेज रीडर रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी मारकंडा नदी में करीब 3 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है। रात को पानी बढ़ने की आशंका है, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के काला अंब में बारिश हुई थी। इस वजह से नदी में रात तक करीब 5 हजार क्यूसेक पानी और आने की संभावना है। पिहोवा में 25 से 50 प्रतिशत फसल खराब होने के आसार पिहोवा के खंजरपुर में करीब 140 एकड़, दुनिया माजरा में 190 एकड़, अजमतपुर में 70 एकड़, गंगहेड़ी में 90 एकड़, कंथला में 40 एकड़, मेघामाजरा में 10 एकड़, अधोया में 80 एकड़, दिवाना में 10 एकड़ में 25 से 50 प्रतिशत जीरी की फसल खराब होने की संभावना है। इस्माइलाबाद में 7 गांव में जलभराव इस्माइलाबाद के जलबेहड़ा गांव में करीब 520 एकड़, नैसी में 440, रोहटी में 150, नुरपूरबुची में 40, ठसका मीरांजी में 850 एकड़, झांसा में 1500 एकड़, टबरा में 250 एकड़ में 25 से 50 परसेंट फसल खराब का अंदेशा है। इसी तरह छपरा में 130 एकड़, छपरी में 120 एकड़ जंधेड़ी में 160 एकड़, मदनपुर में 90 एकड़, किशनगढ़ में 50 एकड़ में 34 से 50 प्रतिशत धान और गन्ने की फसल प्रभावित हुई है। शाहाबाद में सबसे ज्यादा गांव प्रभावित शाहाबाद में सबसे ज्यादा फसलें फसलें खराब होने की संभावना है, क्योंकि यहां अधिकतर गांव में मारकंडा नदी के पानी से फसलें प्रभावित हुई है। जलभराव और मारकंडा नदी की वजह से करीब 55 गांव में करीब 9,775 एकड़ में खड़ी जीरी और गन्ने की फसल खराब होने की आशंका है। यहां 25 से 50 प्रतिशत फसलें जलभराव से प्रभावित हुई है।
पानीपत जिले में सब्जी विक्रेता को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 23 हजार रूपए की जबरन वसूली करने के आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास नगर के धर्मवीर के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने वीरवार को आरोपी धर्मवीर को दिल्ली नांगलोई से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नौल्था गांव के अपने साथी आरोपी सोनू, उसकी एक महिला दोस्त व अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी धर्मवीर ने बताया सोनू के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती है। आरोपियों ने ऐसे बनाई थी योजना वहीं सोनू आपराधिक मामले में करनाल जेल में बंद था, जो दिसंबर 2024 में जेल से पैरोल पर बाहर आया था। सोनू ने उसके साथ मिलकर साजिश रची कि उसकी एक महिला दोस्त सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर घर बुलाएगी। हम उन लोगों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मोटे पैसे वसूलेंगे। सोनू ने उसके मकान का आधा हिस्सा इस काम के लिए प्रयोग करने के लिए कहा। उसने कॉलोनी निवासी अपने एक साथी आरोपी को भी इसमें शामिल कर लिया और चारों ने मिलकर बीती 11 जनवरी को उक्त वारदात को अंजाम दिया। दोनों को 5 दिन के रिमांड पर लिया प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने वीरवार को आरोपी धर्मवीर को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से फरार उसके साथी आरोपी व महिला आरोपी के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी। पुलिस द्वारा गत 20 अगस्त को आरोपी सोनू व उसके एक साथी आरोपी को हनी ट्रैप के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। जानिए पूरा मामला थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में 13 जनवरी 2025 को एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सब्जी मंडी में काम करता है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई हुई है। जहां उसकी 8 जनवरी को सन्नी कादियान नाम की आईडी पर बातचीत शुरू हुई थी। आईडी पर बात कर रही महिला ने अपना नाम तन्नू बताया था। महिला ने 11 जनवरी को उसे मिलने के लिए विकास नगर में अपने घर बुलाया। वह बाइक पर सवार होकर महिला के घर गया। महिला ने उसे एक कमरे में बैठा दिया। इसी दौरान दरवाजा खट-खटाकर एक व्यक्ति अंदर आया। जिसने फोन कर अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर उसे थप्पड़ मारे और महिला को थप्पड़ मारकर अंदर कुर्सी पर बैठा दिया। रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर दोनों ने पैसों की डिमांड की। उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल जबरदस्ती उसके पेटीएम से 23 हजार रूपए अपने नंबर पर स्कैन करवा लिए। जेब से 20 हजार रूपए कैश निकाल लिए। इसके बाद धमकी देते हुए उसे और 1 लाख रूपए मंगवाने के लिए कहा। उसने भाई से 40 हजार रूपए मंगवाए। उसकी बाइक पर आरोपी उसे अनाज मंडी गेट पर ले गए, जहां उसने अपने एक दोस्त से 30 हजार रूपए कैश व 10 हजार रूपए उनके खाते में डलवाए। तीनों आरोपियों ने रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे उक्त पैसे व मोबाइल फोन छीन लिए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में युवक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
सोनीपत पुलिस ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू निवासी बवाना दिल्ली, राहुल व सुनील दोनों निवासी जिला बरेली उत्तरप्रदेश और जाहिद निवासी बेगमपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत में दर्ज शिकायत के अनुसार, 20 अगस्त 2025 को दिनेश, कनिष्ठ अभियंता हाउसिंग बोर्ड फरीदाबाद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत बड़ी (Barhi) गन्नौर में 433 नंबर मकान की साइट है। चौकीदार ने उन्हें साइट पर चोरी होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि 3 ट्रांसफॉर्मर का तेल, प्लेट व कॉपर क्वाईल चोरी हो गए हैं और तीनों ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं। रात को ड्यूटी पर उपस्थित चौकीदारों ने बताया कि रात को करीब 2.30 बजे 4-5 लोगों को चोरी करके जाते हुए देखा गया था, लेकिन वे उन्हें पकड़ने में असफल रहे। थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत की अनुसंधान टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किए गए सामान और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
मेरठ में मनाया गया वृक्षारोपण संकल्प दिवस:डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 22 अगस्त को किया पौधारोपण
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश, ने 22 अगस्त को वृक्षारोपण संकल्प दिवस मनाया गया। इस मौके पर संघ के प्रत्येक सदस्य ने कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। यह आयोजन स्वर्गीय श्री प्रमोद कुमार आचार्य, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष (गोण्डा क्षेत्र) और उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, देवीपाटन मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष की पुण्यतिथि पर किया गया। संघ के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने बताया कि स्व. आचार्य जी पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए हमेशा प्रेरित करते थे। उनके सम्मान में पिछले साल की तरह इस बार भी सभी जनपदों में वृक्षारापण किया गया। पौधे लगाने के लिए निरीक्षण भवन, संघ भवन, आवासीय परिसर, विभागीय मार्ग और कार्यस्थलों को चुना गया। उपमहासचिव (पश्चिम) इं. संदीप कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रोपे गए पौधों का रखरखाव भी सुनिश्चित करें। साथ ही, इस कार्यक्रम को स्थानीय मीडिया के जरिए समाज तक पहुंचाने की भी अपील की गई। संघ ने स्थानीय मीडिया से अनुरोध किया कि वे इस अभियान से जुड़े फोटो और समाचार प्रकाशित कर पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास को और व्यापक बनाएं। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में सौहार्द और समरसता की भावना को भी मजबूत करेगा।
इंदौर में शुक्रवार को मेट्रो के 11 किमी हिस्से का ट्रॉली ट्रायल किया गया। इंदौर मेट्रो ट्रेन के 17 किलोमीटर हिस्से का काम पूरा करने पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का फोकस है, ताकि यहां तक मेट्रो का संचालन किया जा सके। अभी जिस 6 किलोमीटर प्रायोरिटी कॉरिडोर के हिस्से में मेट्रो चल रही है, वहां ज्यादा यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। शुक्रवार को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने 11 किलोमीटर हिस्से का ट्रॉली रन कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि बारिश के दौरान भी मेट्रो के काम की गति कम नहीं होना चाहिए। छह माह के भीतर हमें मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन रेडिसन चौराहे तक करना है। ट्रॉली ट्रायल के दौरान एमडी ने निर्देश दिए कि मेट्रो स्टेशन के बचे काम भी पूरे कर लिए जाए। एमडी ने विजय नगर, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराह के स्टेशनों के काम देखे। इसके अलावा गांधी नगर डिपो का भी निरीक्षण किया। वहां ट्रेनों के रख-रखाव, तकनीकी सेटअप, कंट्रोल रूम की जानकारी ली और जरूरत के हिसाब से स्टाफ बढ़ाने के लिए भी कहा। निरीक्षण के बाद उन्होंने अफसरों और ठेकेदार एंजेसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और समय-सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए। मेट्रो प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने इस दौरान स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन के दोनों ओर एंट्री-एग्जिट, लिफ्ट, एस्कलेटर, कंट्रोल रूम, विभिन्न सिस्टम रूम, टिकट रूम का निर्माण भी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। 10.98 किमी लंबे हिस्से में बन रहे 11 स्टेशन इंदौर में मेट्रो का अगला पड़ाव सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक है। यह पूरा हिस्सा 10.98 किमी का है। इस हिस्से में 11 स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिसमें से 5 स्टेशन पर 70 प्रतिशत काम हो चुका है। बचे हुए स्टेशनों पर काम तेज गति से चल रहा है। मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, जनवरी 2026 तक इसे शुरू करने का टारगेट रखा है। हालांकि, इसके मार्च 2026 के पहले शुरू होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। इस पूरे रूट पर पहली बार मेट्रो दिसंबर में ट्रायल के लिए चलना शुरू हो जाएगी। मेट्रो के फेज 2 के हिस्से में 50 प्रतिशत तक का काम पूरा हो चुका है। बचा हुआ 50 प्रतिशत तक का काम तेज गति से पूरा हो, इसके लिए मेट्रो प्रबंधन हर हफ्ते काम का रिव्यू कर रहा है। इंदौर मेट्रो फेज-2 के ये है स्टेशन सुपर कॉरिडोर स्टेशन 2, 1, भोरासला चौराहा, एमआर 10 रोड, आईएसबीटी, चंद्रगुप्त चौराहा, हीरा नगर, बापट चौराहा, मेघदूत गार्डन, विजय नगर चौराहा और मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन होटल)।
शाजापुर के सड़क हादसे में मजदूर घायल:आगरा-मुंबई हाईवे पर हुई घटना; दोस्तों ने युवक को पहुंचा अस्पताल
शाजापुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम हुए हादसे में बाइक सवार इरफान नाम का युवक घायल हो गया। इरफान शाजापुर में मजदूरी करता है और अपने गांव सुनेरा लौट रहा था। तभी मझनिया पेट्रोल पंप के सामने यह घटना हुई। उसके दोस्तों को घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने इरफान को सड़क पर घायल अवस्था में पाया। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर एडमिट किया गया है। बयान के बाद करेंगे कार्रवाई अस्पताल पुलिस चौकी के एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा किसी वाहन की टक्कर से हुआ या अन्य कारणों से। घायल के बयान के बाद ही मामले की आगे जांच की जाएगी।
प्रतापगढ़ के दिवाला गांव में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पेपाबाई (43), कुशीबाई (40), मोहनीबाई (41), पूजा (25), निर्मला (32) और धापुड़ीबाई (55) को गिरफ्तार किया है। एसपी बी. आदित्य ने बताया-कुछ दिन पहले एक युवक की मौत हुई थी। युवक के परिजनों का कहना था कि दूसरे पक्ष की वजह से उसकी मौत हुई है। कल बारहवां था, रिश्तेदार भी आए हुए थे। इन सभी ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। 6 पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठियों, पत्थरों से हमला कर दिया, साथ ही उन पर मिर्च पाउडर भी फेंका। घायल पुलिसकर्मियों को पहले अरनोद अस्पताल ले जाया गया। जहां से दो पुलिसकर्मी हरीश और बहादुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जांच चल रही है।
छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के चपनर गांव में शुक्रवार दोपहर एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में 30 वर्षीय प्रीतम राज गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गाय को ढूंढने जंगल गया थाप्रीतम अपने खेत में रखवाली करने गए थे और जंगल के पास खोई हुई गाय को खोज रहा था। तभी झाड़ियों से अचानक भालू निकल आया और उसपर हमला कर दिया। भालू ने प्रीतम को अपने पंजों से दबोच लिया। जोर से मदद के लिए आवाज लगाई। जोर जोर से चिल्लाने पर भालू भाग गया। हाथ-पैर और नाक पर आई चोटेंघायल प्रीतम किसी तरह घर पहुंचा, परिजन घायल प्रीतम को तुरंत प्राइवेट वाहन से किशनगढ़ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रीतम के दोनों हाथ-पैर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्रीतम के भतीजे मुनीम ने बताया कि हमले के समय वहां कोई और मौजूद नहीं था।
नर्मदापुरम संभाग में हड़ताल पर गए तहसीलदार और नायब तहसीलदारों पर अब कार्रवाई की तैयारी है। संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। कमिश्नर के नोटिस के मुताबिक, 8 से 17 अगस्त तक अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल से गैरमौजूद रहे। इस दौरान शासन की योजनाएं, राजस्व प्रकरण और जनता से जुड़ी सेवाएं ठप हो गईं। कमिश्नर ने इसे अनुशासनहीनता और कदाचार की श्रेणी में बताया है। नियमों का उल्लंघन, कार्रवाई की चेतावनीनोटिस में कहा गया है कि शासकीय सेवक का हड़ताल, धरना और सामूहिक अवकाश पर जाना मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के खिलाफ है। कमिश्नर ने चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मूलभूत नियम 17-ए और मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के तहत एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कमिश्नर ने कहा कि नायब तहसीलदार और तहसीलदार की गैरहाजिरी से न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्य प्रभावित हुए, आम जनता को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसलिए 15 दिन में जवाब देना अनिवार्य होगा, अन्यथा पूरी जवाबदेही संबंधित अधिकारी की होगी। संगठन के आव्हान पर हमने आपदा को छोड़ बाकी काम नहीं किए राजस्व, कनिष्ठ प्रशासनिक संघ के जिला अध्यक्ष तहसीलदार नितिन झोड़ ने कहा जायज मांगों को लेकर संगठन के आव्हान पर आपदा को छोड़कर शासकीय कार्य में नहीं किए। बाकी हम लोग मुख्यालय पर रहे, रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बाकी 15 अगस्त और राज्यपाल दौरे के दौरान हम मौजूद रहे।
लखनऊ में पशु प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। बीते दिनों स्ट्रीट डॉग्स पर दिए गए फैसले को शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने संशोधित किया है। बड़ी संख्या में जमा हुए एनिमल लवर्स ने भांगड़े पर डांस करके, केक काटकर और मिठाइयां बांट के खुशी मनाई। इस दौरान लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहते हुए नजर आए। लोगों ने नारा लगाया 'आवारा नहीं हमारा है'। प्रदर्शन कर रही सामाजिक एनिमल लवर शिल्पी चौधरी ने कहा- यह हमारी एकता की जीत है। यह बुद्ध की धरती और गांधी का देश है। हम लगातार कह रहे थे कि हम सुप्रीम कोर्ट के विवेक पर इस चीज को छोड़ते हैं कि इसे किस तरीके से देखता है। हमने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ी एकजुट होकर पूरे देश ने आवाज उठाई और सफलता मिली। जश्न की तस्वीरें देखिए... रैबीज से ज्यादा सड़क हादसों में होती है मौत शिल्पी चौधरी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले को ना बदलता अगर इतनी बड़ी संख्या में पशु प्रेमी सड़कों पर न उतरते। जानवरों से नफरत करने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट को फर्जी डांटा दिया। उन्होंने कहा- जितनी मौतें रैबीज से होती है। उससे कहीं ज्यादा सड़क हादसों में होती हैं। तो क्या इसका यह मतलब है कि सड़क पर चलना छोड़ दें। पशुओं के हित में खड़े होने पर लोग कह रहे हैं कि आप इनकी जिम्मेदारी लीजिए। बल्कि यह जिम्मेदारी सरकार की और नगर निगम की है। पिछले फैसले से नींद हराम हो गई थी नेहा ने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक है। स्ट्रीट डॉग्स को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है। हम उसका स्वागत करते हैं, भविष्य में ये फैसला नजीर बनेगा। साथ ही फैसला भी दर्शाता है की एकता में वो शक्ति है जो किसी भी फैसले को पलट सकती है। उन्होंने कहा- हम लोग लगातार डर रहे थे कि डॉग्स को शिफ्ट कर दिया जाएगा। मगर अब हम लोग राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले फैसले को सुनने के बाद हम लोग रातों को सोए नहीं थे। सड़कों पर उतर के संघर्ष किया। आज उसका परिणाम हमें फल स्वरुप मिला है।