कन्नौज में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद की सफाई कर रहे सभासद की गरकर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह छत पर दरी और चटाई बिछा रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ गया और दूसरी मंजिल से गली में गिर गए। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मोहल्ला ऊंचा बिरतिया के रहने वाले राजू (40) वार्ड 23 चंद्रशेखर नगर से सभासद थे। जुमे की नमाज से पहले वह मोहल्ले की नूरी मस्जिद में सफाई कर रहे थे। सुबह करीब 11.15 बजे जब वह छत पर दरी बिछा रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे आ गिरे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। राजू कांशीराम कॉलोनी के पास फुटवियर की दुकान चलाते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर चेयरमैन मनोज दुबे और ईओ सुनील कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते हैं। शाम को जब शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रुखसाना और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके 5 बच्चे हैं। उनकी एक बेटी की शादी 25 अप्रैल को गुरसहायगंज में होनी थी। वह शादी की तैयारियों में व्यस्त थे।
प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या:खिड़की से गोली मारकर भागे बदमाश, एयरफोर्स कॉलोनी की घटना
इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज से आ रही है। यहां इंडियन एयरफोर्स के इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में तैनात चीफ वर्क इंजीनियर एसएन मिश्रा को गोली मारी गई है। घर में सोते समय देर रात गोली मारी गई। बाहर खिड़की से गोली चला कर अज्ञात हमलावर भागे हैं। घटना पुरामुफ्ती थाना के बमरौली इलाके में एयरफोर्स कॉलोनी की है। मौके पर पुलिस, फोरेंसिक और एयरफोर्स की टीम पहुंची है।खबर अपडेट की जा रही है…
कानपुर के बिठूर में वैन चालक पर बच्ची से बैड टच का आरोप लगाने वाली मां और मौसी का झूठ कोर्ट में सामने आ गया। बच्ची ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने के दौरान बताया कि वैन वाले अंकल ने उसके साथ कोई बैड टच या गंदीबात नहीं की है। मां और मौसी का झगड़ा होने के बाद ऐसा आरोप लगाया गया था। इसके बाद से पूरा मामला ही पलट गया। उधर जेल भेजे गए आरोपी को पुलिस अब जल्द से जल्द जेल से बाहर लाएगी। मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची ने सच बोला तो वैन चालक की बेगुनाही आई सामने ड्राइवर आरिफ अंकल के घर पर देरी से पहुंचने पर मौसी से उनकी बहस हो गई थी। मुझे अकेले नहीं, और बच्चों के साथ लाए थे, लेकिन सबसे लास्ट में मुझे घर छोड़ा था। मेरे साथ अंकल ने कोई गंदीबात नहीं की है। इस बात को लेकर पापा और मम्मी में झगड़ा भी हुआ था…। मौसी से ड्राइवर अंकल की बहस होने के बाद ही उन्होंने किसी को कॉल किया था। मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची के इस बयान ने बिठूर में वैन चालक के खिलाफ दर्ज बैड टच के मामले को ही पूरा पलट दिया। बच्ची के सच बोलने के बाद मां और मौसी की ओर से वैन चालक को फंसाने के लिए रची गई झूठी कहानी का पर्दाफास हो गया। बच्ची के बयान दर्ज होने के बाद अब आरिफ को जेल से छुड़ाने के लिए अपनी रिपोर्ट भेजेगी। इससे कि निर्दोष जेल भेजे गए आरिफ जेल से बाहर आ सके। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मां की शिकायत पर बिठूर के नामी स्कूल के ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही मां बच्ची का बयान दर्ज कराने और मेडिकल कराने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर पहले ही पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था। इस वजह से परिवार पर दबाव बनाकर बच्ची का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया और मां-मौसी की ओर से रची गई साजिश का पर्दाफास हाे गया। ड्राइवर आरिफ को शांतिभंग में जेल भेजा गया था। रिपोर्ट दर्ज कराने वाली मां और मौसी को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है। अब आपको बताते हैं पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बीते बुधवार को बिठूर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनकी 5 साल की बेटी इलाके के एक नामी स्कूल में LKG की छात्रा है। बुधवार दोपहर को जब वह घर लौटी तो बहुत डरी थी। पूछने पर रोने लगी।बच्ची ने बताया कि स्कूल में छुट्टी हुई तो ड्राइवर आरिफ अंकल ने मुझे वैन में नहीं बैठाया। मुझे अकेले स्कूल में छोड़ दिया। सब बच्चों को घर छोड़ने के बाद वापस आए और अकेले मुझे वैन में बैठाया। इसके बाद अंकल ने सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी। मेरे साथ गंदी बात की। इस पर पुलिस ने फौरन रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी और आरोपी को भी दबोचकर जेल भेज दिया। अब बच्ची का बयान दर्ज होने के बाद सच्चाई सामने आ गई।
शाहजहांपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चौक कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ईद की खरीदारी के दौरान लापता हो गई। युवती 24 मार्च को परिवार से 5 हजार रुपये लेकर बाजार गई थी। वह इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास तलाश की। जानकारी जुटाने पर पता चला कि रहमान नाम का युवक अपने दो साथियों आसिफ और अरशिल की मदद से युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। पीड़िता के परिवार ने जब आरोपी के घर जाकर युवती के बारे में पूछताछ की तो उन्हें धमकी दी गई। आरोपी के परिवार ने गाली-गलौज की। उन्होंने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस युवती की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। प्रदेश की 650 से अधिक शराब दुकानों में नए रेट लागू होंगे। आबकारी विभाग से मिली रेट लिस्ट की पड़ताल करने पर पता चला है कि प्रीमियम व्हिस्की की कुछ बोतलें 3 हजार रुपए तक सस्ती हो रही है। हालांकि ये राहत सबसे महंगे दाम की शराब पर लागू होगी। आबकारी विभाग के मुताबिक रीटेल वाइन शॉप में अधिक बिकने वाली बोतलों में 20, 40, 150, 200 और 300 रुपए तक की कमी आई है। बार में भी शराब के दाम घटेंगे। हालांकि वहां मिलने वाले रेस्तरां सर्विस की वजह से कीमत में कोई खास फर्क महसूस होने के आसार कम ही हैं। नई दरें लागू होने से सबसे सस्ती व्हिस्की प्रदेश में 480 रुपए से शुरू हो जाएगी। वहीं कुछ फैक्ट्स की बात करें तो प्रदेश में 8 हजार करोड़ से ज्यादा की शराब लोग पी रहे हैं, जिसमें 35.9 पुरुष और 2.8 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं। इस रिपोर्ट में जानिए शराब के दाम घटने का असर और छत्तीसगढ़ में शराब से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स। छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ती शराब कौन सी ? छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के मुताबिक नई रेट लिस्ट अगर जस की तस जारी होती है तो प्रदेश में बीयर, व्हिस्की, रम की कीमतें घटने के बाद सस्ते दामों पर शराब उपलब्ध होगी। हालांकि पीने वालों की चुनौती उन ब्रांड को हासिल करना होगा, जिनके रेट सबसे कम हैं। अक्सर दुकानों में वो प्रोडक्ट न मिलकर महंगे प्रोडक्ट ही मिलते हैं। छत्तीसगढ़ में नए और पुराने रेट में फर्क समझने के लिए इस ग्राफिक्स से गुजर जाइए रेट कम करने के पीछे सरकार का लॉजिक शराब सस्ती करने का फैसला 3 मार्च को हुई छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया था, तब सरकार ने कहा था कि विदेशी मदिरा पर लगने वाला अतिरिक्त आबकारी शुल्क, जो की छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के मदिरा क्रय के दर पर 9.5% राशि के बराबर होता है, इसे समाप्त किया गया है। इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और हाई रेंज की शराब का रीटेल दाम कम होगा, जिससे दूसरे प्रांतों से शराब की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आएगी। कालाबाजारी पर रोक लगाने दाम घटाया गया विभागीय सूत्रों के अनुसार, जो शराब प्रदेश में 280 रुपए में मिलती थी, उसे एमपी से अवैध रूप से लाकर यहां 200 रुपए में बेचा जा रहा था। अब सरकार ने उन बोतलों की कीमत घटाकर 280 रुपए कर दी है, जो 200 रुपए में मिलती थीं। ऐसे में प्रदेश में कालाबाजारी कर शराब बेचने वालों का धंधा मंदा पड़ने की संभावना है। शराब से सरकार की कमाई कितनी 2019-2024 तक की ताजा स्थिति के अनुसार आबकारी विभाग ने इन वर्षों में शराब से कुल करीब 29 हजार 911 करोड़ की कमाई की है। अगर 5 वर्षों का औसत माना जाए तो पीने वालों ने 5 हजार 982 करोड़ की शराब पी ली। आबकारी विभाग ने ताजा रिपोर्ट में अपना राजस्व 8 हजार करोड़ से अधिक बताया है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में 4 से 6 हजार करोड़ की शराब बिक्री बताई गई है। हालांकि इसी बीच 2161 करोड़ के शराब घोटाले का विवाद सामने आया। इसकी जांच ED और EOW कर रही है। पिछली कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जेल में हैं, जिस समय आबकारी विभाग ने 2023-24 में 8 हजार करोड़ से अधिक की आय बताई है। प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले ही अस्तित्व में आ चुकी थी। छत्तीसगढ़ में कितने पीने वालों की जानकारी सोर्स- आबकारी विभाग की वेबसाइट शराब से काली कमाई का मोह नहीं छोड़ पा रही सरकार- कांग्रेस कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने शराब की दुकानों की संख्या कम करने का कोई निर्णय नहीं लिया है। इस साल भी प्रदेश में 674 दुकानों से शराब बेची जाएगी। सरकार ने विदेशी शराब पर 9.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कर कम किया, ताकि अधिक बिक्री हो सके। सरकार शराब से काली कमाई का मोह नहीं छोड़ पा रही है। 2018 में कांग्रेस सरकार के पहले छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में गोवा के बाद पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार के 5 साल में छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में 18वें नंबर पर आ गया था। कांग्रेस राज में शराब की खपत को हतोत्साहित करने अनेक कदम उठाये गये थे। भाजपा सरकार शराबबंदी पर अपना स्टैंड क्लियर करें। रायपुर के घड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ी महिला संघ की अध्यक्ष मालती परगनिया ने अन्य महिलाओं के साथ हाल ही में रायपुर के घड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सड़क पर शराब की बोतलें फोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो छत्तीसगढ़ी महिला संघ का यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। भविष्य में आंदोलन और भी उग्र तरीके से किया जाएगा। महिला संघ की योगेश्वरी ने कहा कि समाज में शराब के सबसे बुरे प्रभाव महिलाएं झेलने को मजबूर हैं। शराब के कारण घरेलू हिंसा, बलात्कार, लूट, आर्थिक तंगी जैसे जघन्य अपराधों की मुख्य शिकार महिलाएं ही होती हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद के सारन थाना इलाके में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस कर्मचारी सहित चार लोग आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस सभी को इलाज के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर आ गई। सिलेंडर ठीक करते समय लगी आग सारन थाना इलाके में रहने वाले परिवार के मुखिया जबका ने बताया कि कुछ दिन पहले राज गैस एजेंसी से वो नया सिलेंडर लेकर आए थे। शुक्रवार की शाम को उन्होंने नया गैस सिलेंडर लगाया रसोई में लगाया था। लेकिन वह काम नही कर रहा था। जिसको ठीक करने के लिए एजेंसी की तरफ से कर्मचारी निर्मल आया था। कर्मचारी ने सिलेंडर की जांच के दौरान रसोई में माचिस से जला दी,जिससे रसोई में आग भड़क गई। परिवार के तीन लोग चपेट में आए एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से गैस कर्मचारी सहित चार लोग इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। आग से झुलसने वालों में परिवार का मुखिया जबका, उसकी बेटी पायल, बेटा सचिन और गैस एजेंसी कर्मचारी निर्मल शामिल है। आग लगने के बाद आस पास के लोगों ने मदद करके सभी को घर से बाहर निकाला। कर्मचारी बोला किचन से नही निकला प्रेशर परिवार की शिकायत पर राज गैस एजेंसी की तरफ से सिलेंडर ठीक करने के लिए पहुंचे कर्मचारी निर्मल ने बताया कि, घर का किचन काफी छोटा था। जब उन्होंने सिलेंडर को चैक करने के लिए पेचकस की मदद से गैस सिलेंडर को खोला तो गैर का प्रैशर बाहर नही निकाल पाया। इसके बाद चूल्हा जलाने के लिए उन्होंने माचिस जलाई तो रसोई में फैली एलपीजी गैस ने आग पकड़ ली। चारों को दिल्ली रेफर किया मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस आग में झुलसे चारों को बीके सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेकर आई। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस कर्मचारी श्याम सुंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भदोही में ईद-उल-फितर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कल्लन शाह तकिया स्थित जामा मस्जिद में रुअते हेलाल कमेटी की बैठक में नमाज का समय निर्धारित किया गया। कमेटी के प्रमुख हाफिज हाजी परवेज (अच्छे मियां) ने बताया कि रविवार को चांद दिखने पर सोमवार को, अन्यथा मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर नमाज की व्यवस्था की गई है। अजीमुल्लाह चौराहा ईदगाह में सुबह 6:45 और 7:30 बजे दो जमाअतें होंगी। रेलवे स्टेशन रोड, सिविल लाइन, चौरी रोड, आलमपुर, घमहापुर समेत कुल 14 स्थानों पर सुबह 6:45 से 8:30 बजे के बीच नमाज अदा की जाएगी। कमेटी ने सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सड़कों पर नमाज की अनुमति नहीं होगी। नमाजियों से अनुरोध किया गया है कि यदि एक जमाअत में जगह न मिले, तो दूसरी जमाअत में शामिल हों। बैठक में हाफिज अशफाक रब्बानी, मौलाना एवं हाफिज अरफात हुसैन अशर्फी, हाफिज गुलाम मुस्तफा हबीबी, हाफिज आबिद हुसैन, हाफिज अली रजा, हाफिज असहाब, हाजी एहतेशाम सिद्दिकी, दानिश सिद्दिकी, हसीब खां व डॉ.रियाज अहमद दल्लू सहित कई धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अयोध्या के वन रेंज कुमारगंज क्षेत्र में एक मादा बंदर को डॉक्टरों की टीम ने नई जिंदगी दी। अघियारी पूरे पराग पाण्डेय गांव में एक हैंडपंप पर बैठी मादा बंदर बच्चे को जन्म देने की कोशिश कर रही थी। बच्चा उल्टा होने के कारण फंस गया और बंदर अचेत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कुमारगंज रेंज के बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम ने बंदर को स्थानीय पशु चिकित्सक के पास ले जाया। हालत गंभीर देखते हुए उसे आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु-चिकित्सक महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ. सोनू जायसवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जटिल प्रसव कराया। टीम में डॉ. सौरभ, डॉ. सुदर्शन, डॉ. अभिनव, डॉ. अंकुर, डॉ. विपिन, डॉ. स्वप्नल और डॉ. अभय शामिल थे। बंदर ने मृत बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार समय पर इलाज न मिलने से मां की जान भी जा सकती थी। वर्तमान में बंदर की हालत स्थिर है। उसे ग्लूकोज दिया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले 5 दिनों तक उसका इलाज चलेगा। मंदिर अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी प्राणियों की देखभाल करना मानव का धर्म है। जंगल के जानवर भी बीमार होने पर मनुष्यों पर ही भरोसा करते हैं।
बरेली से चंदौसी रेलवे लाइन पर स्थित आंवला-अलीगंज मार्ग का रेलवे फाटक दो दिनों तक बंद रहेगा। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने शनिवार सुबह साढ़े सात बजे यह जानकारी दी। फाटक संख्या 10बी शनिवार सुबह 8:00 बजे से रविवार शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। रेल पथ की मरम्मत के कारण यह कदम उठाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वाहन चालक दो किलोमीटर दूर स्थित रेलवे फाटक संख्या 9 का उपयोग कर सकते हैं। सभी प्रकार के वाहनों को इसी मार्ग से गुजरने की सलाह दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य के बाद फाटक को यातायात के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।
भिलाई नगर निगम भिलाई में शुक्रवार को बजट पास होने के बाद सामान्य सभा आयोजित की गई थी। इस सामान्य सभा को सभापति की गलती से संक्षेपिका ना मिलने से स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान सत्ता और विपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा कर दिया। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने अधिकारियों को भ्रष्ट तक कह डाला, इससे सभी अधिकारी संघ ने हड़ताल कर डाला और काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारी कर्मचारी संघ ने निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय से इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद राजीव पाण्डेय ने निगम सभागार में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने वार्ड 44 के भाजपा पार्षद और उप नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसकी शिकायत संभागायुक्त से भी करने की बात कही है। आपको बता दें कि भिलाई निगम के सभागार में सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर सामान्य सभा की बैठक शुरू हुई थी। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने सदन में आरोप लगाया कि सामान्य सभा की बैठक से 7 दिन पहले उन्हें संक्षेपिका और पारित होने वाले प्रस्तावों की डिटेल देनी चाहिए। उसको ना देने से वो प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कर पाएंगे। सभापति बंटी गिरवर साहू ने अपनी गलती मानी और सामान्य सभा को स्थगित कर दिया। इस दौरान सत्ता और विपक्ष के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दया सिंह ने कहा इसमें अधिकारियों की गलती है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल तक भेजने की बात कह डाली। इसके बाद इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख सभापति ने राष्ट्रगान गाना शुरू करा दिया और सभा को 7 दिन के लिए स्थगित कर दिया। नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष सदन के अंदर भिड़े निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा भड़क गए। उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर उप नेता प्रतिपक्ष भी आवेश में आ गए। दोनों ने सदन के अंदर ही झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद जैसे ही सामान्य सभा स्थगित हुई दोनों पार्षद फिर भिड़ गए और उनके बीच झूमा झटकी तक की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में वहां मौजूद पार्षद, महेश वर्मा, विनोद सिंह, पीयुष मिश्रा व अन्य ने बीच बचाव कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने कहा पार्षद ने अभद्र भाषा का किया उपयोग संघ के नेता और नगर निगम के अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि वार्ड 44 के पार्षद द्वारा बार-बार निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को भ्रष्ट कहा जा रहा है। उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। ये पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए प्रमाणिक दस्तावेजों की जरूरत होती है, केवल बयानबाजी से किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। पार्षद ने सदन के अंदर अर्यादित शब्दों का उपयोग किया है। इसकी शिकायत निगम आयुक्त और सभागायुक्त से की जाएगी। निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी इसके विरोध में काली पट्टी लगाकर निगम मुख्यालय विरोध किया है। दया ने कहा जो कहा सही कहा, नहीं मांगे माफी अपने बयान को लेकर माफी मांगने के सवाल पर वार्ड 44 के पार्षद और उप नेता प्रतिपक्ष भिलाई निगम दया सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। पार्षद ने कहा, प्रदेश में सरकार द्वारा 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है और जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। मैंने सदन में केवल यही कहा है, यह गलत कैसे हो सकता है? यदि कोई अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं है। पूर्व सभापति ने कहा सभापति ने कराया निगम का बड़ा नुकसान भिलाई निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा वैशाली नगर विधायक के प्रतिनिधि के रूप में सामान्य सभा में बैठे थे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्षदों की संख्या कम थी। इसलिए मनमाने तरीके से प्रस्ताव पास नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि सभापति ने जानबूझ कर ऐसी गलती की है कि उन्हें सामान्य सभा को स्थगित करना पड़ा। उनके इस निर्णय से नगर निगम को 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा सभापति ने किया गलत निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि सामान्य सभा स्थगति करने का अधिकार सभापति को है, लेकिन ये सामान्य सभा जो भंग हुआ है वो सभापति की गलती से हुई है। उन्हें यह पता करना था कि सभा के सात दिन के अंदर सभी पार्षदों को प्रस्तावों का एजेंडा मिला या नहीं, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे सदन को भंग करना पड़ा। उप नेता प्रतिपक्ष से झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। निगम में कई बार किसी मुद्दे को लेकर तेज आवाज में बोलना पड़ता है। झगड़े वाली बात पूरी तरह से गलत है।
अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करने के इच्छुक युवा प्रोफेशनल्स को बीजेपी दो दिन तक पार्टी की विचारधारा और रीति नीति की जानकारी देगी। इसके लिए भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार व रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री युवाओं को संबोधित करेंगे। इसमें युवाओं को भाजपा नेताओं, नीति विशेषज्ञों और युवा सांसदों की भागीदारी के साथ भाजपा की नेतृत्व संरचना से जुड़ने और देश के लिए काम करने को उत्प्रेरित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ने के विजन के अनुरूप “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप भाजपा के ’सदस्यता अभियान“ का विस्तार है। सदस्यता अभियान के माध्यम से अब तक मध्यप्रदेश से ही 3000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाजपा परिवार से जुड़ चुके हैं और यह बूट कैंप इस अभियान को अगले स्तर पर ले जाने का प्रयास है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सुबह 9 बजे दो दिवसीय “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप का शुभारंभ होगा। यह कैंप मध्यप्रदेश के चुनिंदा 100 प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को राजनीति और शासन के क्षेत्र में प्रवेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। पार्टी की अगली पीढ़ी के निर्माण की पहल प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करके, मार्गदर्शन और उनका मूल्यांकन करके, मध्यप्रदेश भाजपा नेताओं की अगली पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। भाजपा नेताओं, नीति विशेषज्ञों और युवा सांसदों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन व्यवसायिक प्रतिभाओं को भाजपा की नेतृत्व संरचना से जुड़ने के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। शर्मा ने बताया कि “यह बूट कैंप उन युवा प्रोफेशनल्स के लिए है जो अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करना चाहते हैं। ’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ हमारे सदस्यता अभियान का अगला कदम है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास“ के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 29 मार्च को यह होंगे कार्यक्रम सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रतिभागियों को भाजपा कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा। दोपहर में 1 से शाम 5 बजे तक प्रतिभागी विधानसभा का दौरा करेंगे, जहां प्रदेश शासन के शहरी विकास एवं संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय “लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करने में विधानसभा की भूमिका“ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे। शाम 5 बजे से 7ः30 बजे तक प्रतिभागी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का दौरा करेंगे, जहां पूर्व सांसद और भाजपा के सुशासन प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे सुशासन, नीति निर्माण और नए भारत के लिए भाजपा का दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान देंगे। 30 मार्च को होने वाले कार्यक्रम
चैत्र माह की अमावस्या (शनिचरी अमावस्या) के अवसर पर आज शनिवार को जीवनदायिनी मां नर्मदा में हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। तड़के सुबह 5 बजे से ही ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। प्राचीन सेठानी, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, पोस्टऑफिस घाट, पर्यटन घाट, कोरी घाट, बांद्राभान घाट समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। स्नान के साथ ही श्रद्धालु घाट पर पूजन, पाठ, दान कर रहे हैं। चैत्र अमावस्या को कुछ क्षेत्रों में भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है। शनिवार को अमावस्या होने से स्नान का महत्व और बढ़ गया। तंत्र साधक भी पूजन करने आए हैं। इटारसी, हरदा, बैतूल, भोपाल, विदिशा, बीना और आसपास के शहरों से लोग स्नान के लिए नर्मदापुरम आए हैं। कल (30 मार्च, रविवार) से हिंदू नववर्ष, नए विक्रम संवत, नवरात्रि की शुरुआत होगी। अनाज, बर्तन, कपड़े दान करने का महत्वचैत्र अमावस्या के दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। ब्राह्मण और गरीबों को अनाज, बर्तन, कपड़े दान कर भोजन कराया जाता है। नववर्ष, नवरात्रि और घट स्थापना से पहले श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। सुरक्षा के लिए राजस्व, पुलिस, होमगार्ड जवान तैनातअमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान से प्रशासन ने राजस्व, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई है। सुबह 5 बजे से ही सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट, बांद्राभान समेत सभी घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात हैं। इसके अलावा सांडिया, आंवलीघाट, बाबरी, सूरजकुंड घाट समेत जिले भर के सभी घाटों पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा है। बोट से गश्त कर नजर भी रखी जा रही है। देखिए, नर्मदापुरम के घाट की तस्वीरें...
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। मुठभेड़ में 10-15 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। DRG और CRPF के जवानों ने नक्सलियों के कोर इलाके में नक्सलियों को घेर को रखा है। मामला केरलापाल थाना क्षेत्र का है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है....
श्रावस्ती में बढ़ती गर्मी और हीटवेव की संभावना को देखते हुए आपदा मित्र जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वे गांव के स्कूलों में बच्चों और ग्रामीणों को हीटवेव से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के पोस्टर लगा रहे हैं। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष हीटवेव की अधिक संभावना है। प्रशासन इससे निपटने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने हीटवेव के लक्षणों की जानकारी दी। इनमें शरीर का तापमान बढ़ना और पसीना न आना प्रमुख हैं। अन्य लक्षणों में सिरदर्द, त्वचा का सूखा और लाल होना, उल्टी-दस्त, बेहोशी और मांसपेशियों में ऐंठन शामिल हैं। हीटवेव से प्रभावित व्यक्ति को तुरंत छायादार स्थान पर ले जाना चाहिए। एंबुलेंस के लिए 108 पर कॉल करें। इस बीच मरीज को पैर ऊपर करके लिटाएं। यदि वह बीमार नहीं है तो ठंडा पानी पिलाएं। अतिरिक्त कपड़े उतार दें। शरीर पर पानी का छिड़काव करें। गीले कपड़े या स्पंज से शरीर पोंछें और पंखे से हवा करें। जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता लें। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से हीटवेव से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की है।
चित्तौड़गढ़ के बोराव रेंज के रेंजर राजेंद्र चौधरी ने परिवादी ठेकेदार द्वारा करवाए गए काम को अधूरा बताकर रिश्वत की डिमांड की। परिवादी के व्हाट्सएप करवाए गए पूरे कार्य का नाप नहीं डाला। बल्कि काम को अधूरा बताया। फिर काम पूरा बताकर पूरा बिल बनाने की एवज में सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा के जरिए 21 लाख के बिल की एवज में 20 प्रतिशत हिस्सा रिश्वत के तौर पर मांगा। दरअसल परिवादी ठेकेदार की फर्म ने दिसंबर 2024 में बोराव रेंज की तीन साइड उमरचा, काना का खाल व उंडाखाल पर ट्रेंच व गड्ढे खोदने का टेंडर लिया। टेंडर 30 लाख का होना था। फर्म ने 29.99 प्रतिशत बिलो रेट पर टेंडर डाला। फर्म के नाम 21 लाख में टेंडर खुला और कार्यादेश जारी हुए। फर्म ने तय तिथि से 2-3 दिन पहले की काम पूरा कर दिया। 19 मार्च को बोराव रेंजर राजेंद्र चौधरी ने ठेकेदार के व्हाट्सएप पर करवाए गए पूरे कार्य का नाप नहीं डाला। काम को अधूरा बताया गया। काम पूरा बताकर पूरा बिल बनाने की एवज में सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा के जरिए 21 लाख में से 20 प्रतिशत हिस्सा रिश्वत के तौर पर मांगा। रेंजर ने बुलाने पर परिवादी जाकर मिला तो उसने सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा से मिलने को कहा। परिवादी जब राजेंद्र मीणा से मिला तो राजेंद्र मीणा ने कहा- 'तुम्हारा पहले बहुत खर्चा चुका है। रेंजर साहब को जो पैसे दोगे उन्हें में से मेरा हिस्सा ले लूंगा'। 22 मार्च को फिर रेंजर ने परिवादी के फोन किया। परिवादी से कहा- 'तेरे बिल बनवा रहा हूं,तू रेंज बोराव आकर बात कर लें। कल ही 50 हजार भी साथ लेकर आना बाकी सारी बातें तेरे रेंज बोराव पर आने पर कर लेंगे'। जिसके बाद परिवादी खुद की गाड़ी से बोराव रेंज पहुंचा। वहां सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा और पुष्पा राणावत मिले। जिससे बिल के सम्बन्ध बात की। फिर रेंजर राजेंद्र चौधरी से मिला। रेंजर से रिश्वत की रकम के बारे में बात हुई। परिवादी ने रेंजर से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि आप वाले हिस्से से 20 प्रतिशत में से उनको दो-दो प्रतिशत हो जाएगा तो मेरे भी लोड कम पड़ जाएगा। रेंजर ने कहा कि 'तेरी जो भी इच्छा हो वह कर देना'। जैसे ही परिवादी इशारे में 50 हजार की रिश्वत देने लगा तो रेंजर ने सहायक वनपाल पुष्पा को फोन कर कहा कि ठेकेदार कुछ तो कैश देंगे और कुछ चेक देंगे।आप राजेंद्र जी को बता देना। इसके बाद परिवारी वापस पुष्पा और राजेंद्र के पास गया पुष्पा की मौजूदगी में राजेंद्र मीणा ने 50 हजार नगद ले लिए और 50 हजार नगद व 1.20 लाख का चेक सोमवार को लाने को कहा। सोमवार को परिवादी ने रेंजर राजेंद्र चौधरी के फोन किया तो रेंजर ने कहा- 'मैं तो एसीएफ साहब को लेकर चित्तौड़ रवाना हो रहा हूं। दोनों साइड इंचार्ज (राजेंद्र व पुष्पा) को साथ लेकर तुम चित्तौड़ आ जाना व अधिकारी को विश्वास दिला देना'। थोड़ी देर बाद परिवादी के मोबाइल पर सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा का कॉल आया राजेंद्र मीणा ने कहा- 'मैं रेंजर राजेंद्र चौधरी के साथ चित्तौड़ के लिए रवाना हो गया हूं। तुम सीधे ही चित्तौड़गढ़ उपवन संरक्षक कार्यालय में आकर मिल लेना'। इसके बाद परिवादी चित्तौड़ पहुंचा। चित्तौड़ पहुंचकर राजेंद्र मीणा को फोन लगाया तो राजेंद्र मीणा ने कहा कि 'हम डिवीजन ऑफिस में ही बैठे हैं आप यही आ जाओ'। परिवादी उपवन संरक्षक कार्यालय के गेट के सामने शहीद पार्क के पास खड़ा हो गया। परिवादी की कार में आकर थोड़ी देर बाद सहायक वनपाल नाका लोटियानी राजेंद्र मीणा (वर्दी में आया) ने परिवादी के पास आया और उसकी कार में बैठ गया। उसने परिवादी से 78 हजार नगद व 1.20 लाख का चेक लिया। कार से कुछ दूरी पर रेंजर राजेंद्र चौधरी (वर्दी में) खड़ा रहा। रिश्वत की रकम लेकर राजेंद्र मीणा, रेंजर चौधरी के पास गया। फिर वहां से दोनों पैदल पैदल सहायक उपवन संरक्षक कार्यालय की और जाने लगे। इधर इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। जैसे हो एसीबी की टीम ने दबोचा दोनों घबरागए और पसीना पसीना हो गए।
लाइनमैन ने ऑफिस में जहर खाकर किया सुसाइड:AEN पर परेशान करने का आरोप; जोधपुर में इलाज के दौरान मौत
ब्यावर जिले के जैतारण डिस्कॉम ऑफिस में कार्यरत एक लाइनमैन ने ऑफिस में जहर खा लिया। उसे इलाज के लिए जोधपुर ले जाया गया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाइनमैन के मामा ने एईएन पर परेशान करने का आरोप लगाया। थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। ब्यावर जिले के जैतारण थाने की SHO मंजू मूलेवा ने बताया- घटना को लेकर थाना इलाके के गांव निमाज (जैतारण) के रहने वाले हल्लााराम पुत्र भणाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे डिस्कॉम के कर्मचारी का कॉल आया। बताया कि आपके भांजे राजेंद्र पुत्र हीरालाल ने निमाज के जेईएन ऑफिस में जहर खा लिया है। उसे निमाज हॉस्पिटल से एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। रिपोर्ट में राजेंद्र के मामा हल्लाराम ने बताया- सूचना मिलने के बाद मैं भी जोधपुर पहुंचा। हॉस्पिटल में भर्ती भांजे ने बताया कि सहायक अभियंता मुकेश कुमार पिछले कई दिनों से पद के खिलाफ काम करने को लेकर तंग कर रहा है। मुझ पर गैर कानूनी दबाव डाला जा रहा है। इसलिए बहुत ज्यादा तनाव में था। रिपोर्ट में बताया- शुक्रवार सुबह AEN ने कॉल कर राजेंद्र को कुछ कहा था। इसके बाद वह और ज्यादा परेशान हो गया था। निमाज जेईएन ऑफिस में ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर उसे साथी उपचार के लिए निमाज हॉस्पिटल ले गए। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गयाा। जहां शुक्रवार देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के मामा की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की। राजेंद्र जैतारण के निमाज गांव में न्यू कॉलोनी में रह रहा था।
भारतीय सांस्कृति और इतिहास से कराया रूबरू:एसएन से पीजी कॉलेज में युग-युगीन पर हुआ मंथन
एसएन सेन बीवीपीजी कॉलेज कानपुर के इतिहास विभाग की ओर से शुक्रवार को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विषय 'कानपुर थ्रू दि एजेज अनवेलिंग द लेयर्स ऑफ हिस्ट्री'न(युग -युगीन कानपुर) था। दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, सचिव प्रोबीर कुमार सेन, प्राचार्य प्रो. सुमन, संयुक्त सचिव शुभ्रो सेन तथा कोषाध्यक्ष दीपाश्री सेन तथा संगोष्ठी की संयोजिका डॉ. मनीषा दीवान ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से कर किया। सभी अतिथियों का भाषण से स्वागत किया प्रो. सुमन ने अपने स्वागत उद्बोधन के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. मनीषा दीवान ने विषय प्रवर्तन के द्वारा कानपुर के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। कानपुर के इतिहास को बताया राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम तथा द्वितीय तकनीकी सत्र में देश के विभिन्न भागों से आए हुए इतिहास के लगभग 80 अध्येताओं व शोधार्थियों द्वारा कानपुर के परंपरागत इतिहास की पुर्नव्याख्या करते हुए ऐतिहासिक कानपुर की विशिष्ट उपलब्धियों, चुनौतियों, समस्याओं आदि विषयों का मंथन किया। शिक्षा शास्त्र विभागध्यक्षा प्रो. चित्रा सिंह तोमर ने मंच संचालन की महती भूमिका का निर्वाह करते हुए संगोष्ठी को दिशा प्रदान की। प्रथम तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. प्रीति सिंह तथा द्वितीय तकनीकी सत्र का संचालन प्रो. मीनाक्षी व्यास ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. निशी प्रकाश के निर्देशन में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने नेपा लिमिटेड के नए सीएमडी की नियुक्ति कर दी है। मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी मुन्ना प्रसाद ने शुक्रवार को नौसेना के पूर्व कमोडोर अरविंद वढ़ेरा के नियुक्ति आदेश जारी किए। वढ़ेरा वर्तमान सीएमडी राकेश कुमार चोखानी की जगह लेंगे। गौरतलब है कि 2023 में भी वढ़ेरा का इसी पद के लिए चयन हुआ था। हालांकि, तब उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला था। नई नियुक्ति से मिल के विकास की उम्मीदें बढ़ी हैं। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कुछ महीने पहले केंद्र सरकार से मिल के लिए 150 करोड़ रुपए का पैकेज मांगा है। नेहरू ने 26 अप्रैल 1956 को देश को मिली मिलनेपा लिमिटेड एशिया की पहली अखबारी कागज मिल है। इसे 26 अप्रैल 1956 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्र को समर्पित किया था। मिल ने 1995 में गुलाबी समाचार पत्र बाजार में पेश किया था। 2015-16 में उत्पादन बंद कर मिल का नवीनीकरण शुरू किया गया। 469 करोड़ रुपए की लागत से हुआ रिनोवेशन23 अगस्त 2022 को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने रिनोवेशन पूरा होने पर लोकार्पण किया था। करीब 469 करोड़ रुपए की लागत से मिल को पुनर्जीवित किया गया था। पहले यहां वनोपज से कागज बनता था। बाद में वेस्ट पेपर से लुगदी बनाकर निर्माण शुरू हुआ। सात साल के अंतराल के बाद मिल ने फिर से वाणिज्यिक उत्पादन 2023 में दोबारा शुरू हुआ। अब नए सीएमडी से कई उम्मीदें है।
उत्तरी हवाओं के चलते 7 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान:सुबह-रात को ठंडक का एहसास,हल्के बादल भी छाए
प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से एक बार फिर ठंडक का असर हो चुका है । आज सीकर में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सीकर में सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम हो चुका है। सुबह आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही है। फिलहाल आज भी इन उत्तरी हवाओं का प्रभाव रह सकता है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर में बीती शाम से ही ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले 4 से 5 दिन मौसम ड्राई रहने वाला है। हालांकि 48 घंटे के दौरान राजस्थान में उत्तरी हवाएं चल सकती है। उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक 1 अप्रैल तक सीकर में मौसम ड्राई रहने वाला है। इस दौरान यहां पर मौसम को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं है। हालांकि आज और कल उत्तरी हवाओं के चलने से ठंडक का एहसास होगा।
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक विनीत बागरे के अनुसार, हरदा, खिरकिया और टिमरनी ब्लॉक में यह अभियान चलाया गया। तीनों ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बिल वसूली के लिए भेजी गईं। पिछले एक सप्ताह में की गई कार्रवाईकंपनी की टीमें बकायादारों के पास बिल वसूली के लिए पहुंचीं। लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा बिल भुगतान नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की गई। पिछले एक सप्ताह में कर्मचारियों ने 212 बिजली ट्रांसफार्मरों से जुड़े सिंचाई पंप और घरेलू लाइन के 3713 कनेक्शन काट दिए।
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और ग्रुप के एमडी राजेश अडाणी शुक्रवार की शाम रांची पहुंचे। वे रांची एयरपोर्ट से सीधे सीएम हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों के बीच लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक मीटिंग चली। बिना किसी पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीधा सीएम हेमंत से हुई उनकी मुलाकात को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। हांलाकि इस मीटिंग को राज्य में ग्रुप की ओर से किए गए निवेश आदि को लेकर की गई चर्चा के रूप में देखा जा रहा है। सीएम हेमंत सोरेन के साथ मीटिंग के दौरान सरकार के मुख्य सचिव अलका तिवारी और सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार शामिल थे। राज्य में अडाणी ग्रुप के गोड्डा पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट सहित हजारीबाग में कोल ब्लॉक जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं। प्रोजेक्ट में आ रही अड़चनें, दूर कराने का अनुरोध सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान हजारीबाग के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक प्रोजेक्ट के शुरू होने में आ रही परेशानी को दूर कराने का अनुरोध किया गया है। झारखंड में अडाणी ग्रुप की ओर से किए गए बड़े निवेश में गोंदलपुरा कोल ब्लॉक प्रोजेक्ट एक है। इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए 513.18 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। कुल चिह्नित जमीन में ये 200 हेक्टेयर से अधिक जमीन फॉरेस्ट लैंड है। इसकी क्षतिपूर्ति के अलावा कई दूसरी अड़चनें इस प्रोजेक्ट को लेकर है, जिसे दूर कराने को लेकर दोनों के बीच बातचीत होने की बात कही जा रही है। अडाणी को केंद्र सरकार द्वारा राज्य में 41 कोयला ब्लॉकों की नीलामी के बाद अडाणी समूह को नवंबर 2020 में गोंदलपुरा कोयला ब्लॉक मिला था। जिसमें अनुमानित तौर पर 17.6 करोड़ टन कोयले का भंडार बताया गया है। दूसरे प्लांट से बिजली देने को तैयार कंपनी राज्य में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट गोड्डा में लगा पावर प्लांट है। यहां से 16 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन होता है। यहां की बनी बिजली बांग्लादेश भेजी जाती है। यहां से बनी बिजली में राज्य की हिस्सेदारी भी है। जिसका फायदा अभी तक राज्य को नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि 16 सौ मेगावाट बिजली के एवज में 400 मेगावाट बिजली राज्य को मिलना है। इसे लेकर भी बैठक में बात हुई है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि झारखंड के हिस्से की बिजली वह अपने किसी भी प्लांट से देने को तैयार है। राज्य सरकार की ओर से इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही गोड्डा में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को लेकर भी बात हुई है।
परम तपस्वी अमरकंटक के तपोनिष्ठा संत कायाकल्पी बर्फानी दादा महाराज के आदेश से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर श्री राम मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं और शीघ्र मंदिर निर्माण संकल्प के साथ 2010 में प्रारंभ श्रीराम महायज्ञ,अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री राम नाम संकीर्तन एवं श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ का 15 वां महायज्ञ महोत्सव 30 मार्च से होगा। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा होगा अखिल भारतीय पंच तेरह भाई त्यागी खालसा ख़ाक चौक और सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास के संयोजन में और हनुमान जी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम होंगे। हनुमान किला, धर्मपथ, अयोध्या धाम में 30 मार्च से प्रारंभ होगा। यह 7 अप्रैल को संतों-भक्तों के भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। 15 वें वर्ष में श्रीराम महायज्ञ के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की भी अमृत वर्षा होगी। राम राज्य की स्थापना के उद्देश्य से चल रहा यह अनुष्ठानश्रीराम महायज्ञ के संयोजक महंत परशुराम दास ने बताया कि 2019 के पहले मंदिर-निर्माण संतों का आंदोलन चल रहा था और मंदिर निर्माण के लिए श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जो मंदिर निर्माण के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है, कोरोना कल में भी परिसर के अंदर अनुष्ठान किया गया था। मंदिर निर्माण बाद पूरे विश्व में राम राज्य स्थित हो यह संकल्प बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि रामराज्य का मतलब विश्व में शांति, एक देश के नागरिक दूसरे देश के नागरिक के साथ प्रेम व्यवहार करें और सभी लोग शाश्वत सनातन धर्म का पालन करें इसी उद्देश्य से भगवान के जन्मोत्सव पर श्रीराम महायज्ञ अखंड दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री राम नाम संकीर्तन और श्री रामचरितमानस का पाठ किया जाता हैं। इस वर्ष यज्ञ के साथ श्रीमद्भागवत कथा भी होगी, जिसका शुभांरभ 30 मार्च को वैदिक विद्वानों द्वारा किया जाएगा, 6 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी। 7 अप्रैल को वृहद भंडारे के साथ समापन होगा और प्रत्येक दिन शाम को संतों का समागम होगा। राम जी भाई पाल मुंबई, अमर सिंह अयोध्या, राजमणि सिंह अयोध्या, डॉ एमपी यादव के साथ सैकड़ों शिष्य परिवार श्री राम महायज्ञ में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।
अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में व्यापक सुधार किया जाएगा। पॉवर कॉर्पोरेशन ने एक माह पहले 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस योजना के तहत पुराने ओवरलोड ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदला जाएगा। साथ ही अधिक उपभोक्ताओं वाले क्षेत्रों में मिनी उप केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2025-26 में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे जिले के 11 ब्लॉकों के दो लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। वर्तमान में जिले में लगे बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर और तार काफी पुराने हो चुके हैं। इनकी वजह से हादसों का खतरा बना रहता है। बढ़ती उपभोक्ता संख्या के कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ता है। इससे ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाते हैं। जर्जर लाइनों और खंभों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रस्ताव के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक बिजली लाइनों को बदला जाएगा। साथ ही 100 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे या पुराने बदले जाएंगे। अधीक्षण अभियंता रामकुमार के अनुसार, इन सुधारों से लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग और बिजली कटौती की समस्याओं से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही टेंडर निकालकर काम शुरू कर दिया जाएगा। लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते ट्रांसफार्मर की क्षमता न बढ़ने के चलती भी समस्याएं आ रही हैं।
मुरैना में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर कई जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अंबाह के जालौनी गांव निवासी धीर सिंह तोमर, जो ट्रेन हादसे में अपना पैर गंवा चुके थे, उन्हें शिविर में कृत्रिम पैर लगाया गया। इससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह पहले भी कृत्रिम पैर लगवा चुके थे, लेकिन उसके लिए कोटा, राजस्थान तक जाना पड़ा था। अब शिविर में ही यह सुविधा मिलने से वे बेहद खुश हैं। इसी तरह मुरैना के गलेथा गांव के बृजेन्द्र सिंह सिकरवार, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर थे, एक दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुके थे। इसके बाद उनका ट्रक चलाना बंद हो गया और वे बैसाखियों के सहारे जीवन बिता रहे थे। जब उन्हें शिविर में कृत्रिम पैर मिलने की जानकारी मिली, तो वे बिना देर किए वहां पहुंचे, उन्हें यहां से लाभ मिला। गैंगरीन से दोनों पैर गंवाने वाले को भी राहतभैंसरोली गांव के उमेश सिंह सिकवार को गैंगरीन की वजह से दोनों पैर गंवाने पड़े थे। उनका जीवन कठिनाइयों से भर गया था, लेकिन इस शिविर में उन्हें दोनों कृत्रिम पैर मिल गए। उन्होंने कहा, अब मैं अपने पैरों पर खड़ा होकर खुद का और अपने परिवार का सहारा बन सकूंगा। शिविर में उमड़ रही भीड़, बढ़ रही उम्मीदेंशिविर में हर दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं। यहां ब्लड शुगर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों के टेस्ट किए जा रहे हैं, साथ ही डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। कई लोग लंबी लाइनों में लगे हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उन्हें उचित इलाज और मार्गदर्शन मिलेगा। कृत्रिम पैर लगाने की प्रक्रिया में भी लोग धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक नया जीवन मिलने की उम्मीद है। यह शिविर जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जहां कई लोग अपने पैरों पर फिर से खड़े होने का सपना पूरा कर रहे हैं।
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर खतरनाक स्थिति:जलभराव और गड्ढों से परेशान लोग, अंगूर से भरा ट्रक पलटा
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर हाईवे पर नगला माकरोल के पास स्थिति गंभीर बनी हुई है। जलभराव और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यह मार्ग वाहन चालकों के लिए खतरनाक बन गया है। शनिवार की रात को एक बड़ा हादसा हुआ। नासिक से आगरा मंडी में अंगूर ला रहे भाई अमित और मानसिंह का ट्रक गड्ढे में फंसकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने खिड़की तोड़कर दोनों चालकों को बाहर निकाला। हादसे के कारण हाईवे की एक तरफ यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इससे पहले शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी गड्ढे में फंस गया था। सौभाग्य से वह पलटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गुरुवार को एक बस और बुधवार को श्रद्धालुओं से भरा टेंपो भी गड्ढों में फंस गए थे। स्थानीय निवासी गौतम प्रकाश ने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रमाकांत, ऋषि कुमार, चक्खन सिंह समेत कई ग्रामीणों ने सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि नाला निर्माण के बिना जलभराव की समस्या बनी रहेगी। ग्रामीणों को किसी बड़े हादसे की आशंका है।
प्रयागराज में गर्मी का प्रकोप अभी से दिखने लगा है। हालत यह है कि सुबह ही सूर्य देव की तपिश लोगों को परेशान करने लगी है। दोपहर में गर्म हवाओं का असर भी साफ दिखाई देता है। लोगों का अभी से गर्मी के कारण् दिन में गला सूखने लगता है। आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का तेवर और अधिक परेशानी देने वाला होगा। जम्मू की बारिश ने कम किया तापमानइलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के प्रो. डॉ.शैलेन्द्र राय बताते हैं कि पिछले तीन दिनों से प्रयागराज पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर रहा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहरों में प्रयागराज दूसरे नंबर पर रहा,लेकिन शनिवार को तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाने की पूरी संभावना है। यही कारण था कि शनिवार की सुबह तापमान काफी कम रहा और लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। इसके पीछे बड़ा कारण जम्मू और कश्मीर में हुई बारिश थी। हालांकि अभी मौसम में कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन उसका असर पहाड़ी इलाकों तक ही रहेगा। मैदानी इलाकों में गर्मी का असर लगातार बढ़ने की संभावना बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ इस बार पिछले सालों के मुकाबले अधिक गर्मी लोगों को झेलनी पड़ेगी। प्रयागराज में शुक्रवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और रात का तापमान 20.8 डिग्री रहा। वहीं शनिवार को तापमान 38 से 39 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
ट्रक ड्राइवर ने तोड़ दिया दुर्ग का प्रवेश द्वार:झपकी आने से साइंस कॉलेज के पास हुई दुर्घटना
दुर्ग में साइंस कॉलेज के सामने वाय सेप ब्रिज के पास बने प्रवेश द्वार को एक ट्रक चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। ट्रक इतने स्पीड में था कि उसने पहले सड़क किनारे रखे बड़े बोलडर में टक्कर मारी। इसके बाद लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए प्रवेश द्वार को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना रात करीब 1 बजे की है। एक ट्रक भिलाई से दुर्ग की तरफ माल लोड करके आ रहा था। वो वाय सेप ब्रिज से दुर्ग के लिए नीचे उतरा। उसकी स्पीड काफी अधिक थी। अचानक ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और उसने ट्रक को सीधे प्रवेश द्वार से टक्करा दिया। टक्कर इतनी तेज थी की काफी बड़ा बनाया गया लोहे का प्रवेश द्वार ट्रक के साथ ही सिमट गया। इसके बाद ट्रक ने ब्रिज के किनारे लगी रेलिंग को तोड़ा और फिर एक बड़े सीमेंट के बोल्डर से टकराकर रुका। टक्कर इतनी तेज थी की आवास सुनकर साइंस कॉलेज के लड़के और अन्य लोग पहुंच गए। इसके बाद उन लोगों ने पद्मनाभपुर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा गया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। क्रेन बुलाकर हटवाया गया मलबा प्रवेश द्वार टूटने से एक तरफ का पूरा रोड जाम हो गया था। गाड़ियों को दूसरी तरफ से निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने तुरंत एक क्रेन को बुलाया और इसके बाद वहां से मलबे को हटाकर सड़क को खाली कराया गया। ड्राइवर को आई थी झपकी इस दुर्घटना में ट्रक चालक को चोट आई है, हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। उसने बताया कि अचानक गाड़ी चलाते चलाते उसे झपकी आ गई और ये दुर्घटना हो गई है।
जयपुर विरासत फाउंडेशन ने किशन बाग सैंड ड्यून पार्क के सहयोग से 'रोई रा मारगिया' एक संगीतमय शाम का आयोजन किया, जिसमें रेगिस्तान के परिप्रेक्ष्य में प्रकृति और लोक परंपराओं को एक साथ लाया गया। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और लेखक प्रदीप कृष्ण द्वारा एक ज्ञानवर्धक नेचर वॉक से शुरू हुआ, जिसके बाद मांगणियार कलाकारों द्वारा मनमोहक लोक संगीत प्रस्तुति का आयोजन हुआ। किशन बाग, एक अनोखा 'इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट' है, जो एक पहाड़ी के तल पर बने रेत के टीलों का समूह है। इस पहल का उद्देश्य प्रामाणिक 'रोई' आवास को पुनः निर्मित करना है, जो जैसलमेर के पास थार रेगिस्तान में पाया जाने वाला एक विशिष्ट झाड़ीदार पारिस्थितिकी तंत्र है। इस पुनर्स्थापना के पीछे दूरदर्शी, प्रदीप कृष्ण ने थार रेगिस्तान पर चर्चा करते समय ‘रोई’ शब्द को मुख्यधारा में शामिल करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह देशी झाड़ीदार जंगल काफी हद तक अनदेखा और कम सराहा गया है। हालांकि, इस शाम के दौरान एक भावुक पल भी आया, जब कृष्ण ने घोषणा की कि यह आखिरी बार होगा जब उनकी टीम, मेहरानगढ़ ट्रस्ट, किशन बाग का प्रबंधन करेगी। पार्क का प्रबंधन आधिकारिक तौर पर जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को वापस सौंपा जा रहा है। नेचर वॉक के बाद, उपस्थित लोगों ने संदीप रत्नू द्वारा क्यूरेटेड एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली मांगणियार लोक संगीत प्रस्तुति का आनंद लिया। जिसमें मुल्तान खान मांगणियार और सवाई खान मांगणियार द्वारा गायन, रोशन खान मांगणियार ने कमायचा और लतीफ खान मांगणियार ने ढोल पर प्रस्तुति दी। यह शाम राजस्थान की समृद्ध पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि थी, पर्यावरण जागरूकता को रेगिस्तान की दिल को छूने वाली ध्वनियों के साथ प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में जयपुर के प्रमुख कला और संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया, जिसमें फेथ सिंह, राम प्रताप सिंह डिग्गी, ज्योतिका डिग्गी, रक्षत हूजा, तरुण बंसल सहित अन्य लोग शामिल थे।
विधानसभा में बजट पर चर्चा चल रही थी। इस दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच हल्की नोक झोंक हुई। विरोधी दल के एक विधायक ने सरकार पर हमला बोला। उसके कुछ देर बाद सत्ता पक्ष की ओर से विरोधी दल के विधायक के काम काज को लेकर भी टिप्पणी हो गई। हालांकि टिप्पणी के वक्त विधायक सदन में नहीं थे। वे जैसे ही वापस हाउस में लौटे उनके साथियों ने कमेंट के बारे में बताया तो उन्होंने खड़े होकर सरकार को चुनौती दे डाली कि तुम्हारी हिम्मत हो तो टोल बंद कराकर दिखाओ। मुझे पता है, क्या कैसे चलता है और कैसे बंद होता है। विधायक जी के तेवर देखकर सब सन्न रह गए। कार्यकर्ता के कांड, चर्चा में लीडरसत्ताधारी दल की यूथ विंग के चीफ के इलाके से पार्टी के ही पदाधिकारी बडे़ कांड में घिर रहे हैं। पिछले साल पार्टी के जिला मुखिया पर दलित युवती से रेप के आरोप लगे थे। जिसके बाद आनन-फानन में अध्यक्ष साहब की पद से विदाई की गई थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई प्रदर्शन भी हुए। वो मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि एक और युवा नेता का ऑडियो सामने आ गया। जिस प्रकार के आरोपों में लीडर के जिले के वर्कर घिरे हैं उनको लेकर पार्टी बड़ी गंभीर नजर आती है। महिला और गोरक्षा के लिए संकल्पित रहने का दावा करने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ऐसे आरोपों से लीडर को लेकर पार्टी के अंदर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। शादी में बंद कराए मेहमानों के मोबाइलबीते दिनों राजधानी में एक भव्य आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। यहां एक पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था के नाम पर रौब दिखाते नजर आए। दरअसल, समारोह में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। जो मंच पर वर-वधु को आशीर्वाद दे रहीं थीं। उसी दौरान कुछ मेहमान इन पलों को अपने मोबाइल में कैद करना चाहते थे। लेकिन, उस एरिया के बडे़ पुलिस अधिकारी लोगों के मोबाइल बंद करा रहे थे। वे वीआईपी प्रोटेक्ट का हवाला देकर मेहमानों से जबरदस्ती उनके मोबाइल बंद कराते दिखे। शादी में साहब की दादागिरी की चर्चा अब घर में हो रही है। साहब को कौन समझाए कि शादी समारोह में लोग वीआईपी की फोटो कैद न करेंगे तो क्या करेंगे। मोबाइल और सोशल मीडिया का जमाना जो ठहरा। घोटाले में पकड़े गए साहब करीबी डॉक्टर बात मरीजों की शिफ्टिंग के स्कैम से जुड़ी है। पिछले शनिवार को एमपी की इकोनॉमिक कैपिटल के मेडिकल कॉलेज में नए चीफ ने मीटिंग रखी। इसमें सुपरिटेंडेंट साहब ने बडे़ जोर शोर से ये मुद्दा उठाया कि सरकारी अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों की शिफ्टिंग हो रही है। लेकिन, एक स्टिंग ऑपरेशन में वो डॉक्टर कैमरे में कैद हो गए जो मरीजों की शिफ्टिंग के खेल में शामिल हैं। डॉक्टर साहब की पोस्टिंग का ऑर्डर भी उन्हीं साहब ने किया था जो मीटिंग में बोल रहे थे कि मरीजों की शिफ्टिंग हो रही है। अब मातहत पूछ रहे हैं कि वो अंदर की बातें क्या दिखावा थीं? जो इस खेल में पकड़े गए वो क्या साहब के ही करीबी थे। काम कर गई बिल्डर की सेटिंग !पूर्व मुख्य सचिव के करीबी बिल्डर और डेवलपर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 18 दिसंबर 2024 को छापेमारी की थी। इस मामले में आयकर विभाग के अफसरों पर बनाया गया प्रेशर काम कर गया है। यही वजह है कि इस हाई प्रोफाइल मामले में आयकर विभाग के अफसर जांच पूरी होने और इसकी अप्रेजल रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी इसकी कोई जानकारी नहीं देना चाहते हैं। आयकर विभाग आमतौर पर छापेमारी की कार्रवाई करने के बाद सीबीडीटी की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना भी जारी करता है कि कितने की टैक्स चोरी सामने आई है, लेकिन इस बिल्डर के मामले में ऐसा नहीं हुआ। आयकर अफसरों के बीच चर्चा है कि बिल्डर के पूर्व मुख्य सचिव और राजनीतिक संबंधों ने असर दिखाया है। इसी कारण अधिकारी कुछ नहीं बताना चाह रहे हैं और मीडिया से पूरे मामले में चर्चा नहीं करने की बात कहते हैं। जल्द मिलेगा एक आईएएस को प्रमोशनब्यूरोक्रेसी में ईमानदार और क्विक एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले एक आईएएस अधिकारी को सरकार जल्द ही प्रमोट कर सकती है। इस अफसर को वैसे तो प्रमोशन के लिए दो माह का और इंतजार करना था, लेकिन पुराने सरकार के करीबी रहे एक आईएएस ने अचानक वीआरएस ले लिया। सरकार ने भी फटाफट वीआरएस मंजूर कर दिया है, इसलिए इनका पद रिक्त हो गया है। अब सरकार जल्दी ही सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर प्रमोशन आदेश जारी करेगी। यह आदेश एक दो दिनों में जारी हो सकते हैं। इन आईएएस के प्रमोट होने से मई में रिक्त होने वाले पद के बदले दूसरे आईएएस एक जून से प्रमोट हो जाएंगे। ये भी पढ़ें... विधायक ने दी टोल बंद कराने की चुनौती: नेताजी का अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, डॉक्टर के आभार के लिए अखबार में विज्ञापन विधानसभा में विन्ध्य क्षेत्र से आने वाले विरोधी दल के एक विधायक ने खुद और बेटे पर दर्ज एफआईआर का मामला उठाया। वे भावुक दिखे। उन्होंने अपनी बात इस तरह से रखी कि इस मामले में जवाब देने के दौरान मंत्री फफक कर रो पड़े। मंत्री ने विधायक की मांग पर सदन में ही संबंधित थाने के टीआई को निलंबित करने का ऐलान कर दिया। अब मंत्री के सदन में रोने को लेकर विधायकों में चर्चा हो रही है कि उन पर भी वैसी ही बीत चुकी है, जैसी विधायक ने अपनी कहानी सदन में सुनाई। पढ़ें पूरी खबर... विधायक बोले- हेमा मालिनी के साथ क्यों नाच रहे थे: छोटे 'सरकार' ने दी कर्ज की नई परिभाषा; अफसर को हटाने मंत्री ने लिखी नोटशीट कभी-कभी अफसर भी ‘सरकार’ को ऐसी जानकारी या सलाह ब्रीफ कर देते हैं कि फिर बैकफुट पर आना पड़ता है। हुआ यूं कि महिलाओं से जुड़े एक कार्यक्रम में बहुत बड़ा ऐलान हो गया। ऐलान भी ऐसा कि नेशनल न्यूज बन गई। भोपाल से दिल्ली तक इस इसकी चर्चा होने लगी। जानकारों ने बताया कि जो घोषणा की गई, उसके मुताबिक कानून बनाना असंभव सा है। अफसरों को अपनी गलती का एहसास हुआ। भूल सुधार करते हुए कार्यक्रम के आधिकारिक वीडियो से उस खास घोषणा वाला हिस्सा डिलीट कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में बैनर-होर्डिंग से लेकर डिजिटल मीडिया तक में आक्रामक प्रचार का दौर है। बजट के बाद हर सरकार में प्रचार का काम तेज होता है। मौजूदा सरकार भी प्रचार के आजमाए मॉडल पर चल रही है। जगह जगह योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है। सरकारी प्रचार में प्रदेश के मुखिया के फोटो हर दौर में लगते रहे हैं। पिछले दिनों सरकारी प्रचार सामग्री में जगह नहीं मिलने को लेकर छवि चमकाने वाले विभाग में मंत्री ने शिकायत की। अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन का हवाला देकर उन्हें समझा दिया कि प्रचार तो जैसा चल रहा है वैसा ही चलेगा। छवि चमकाने वाले महकमे के जवाब के बाद भी सुना है बड़े नेताजी ने हार नहीं मानी है। सत्ताधारी नेताजी को किसने गेट पर रोका? पिछले दिनों प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी रेजिडेंस पर बैठक कम मिलन समारोह चल रहे थे। राजधानी के नए नए पदाधिकारी बने एक सत्ताधारी नेता भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। नेताजी को समर्थकों सहित ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। नेताजी ने काफी जिद की और पद का रुतबा दिखाया। उन्हें साफ-साफ बता दिया गया कि लिस्ट में नाम नहीं है तो कोई नहीं जा पाएगा। नेताजी ने कुछ फोन भी घुमाए, लेकिन उनके साथ ऊंट पहाड़ के नीचे आने वाली कहावत चरितार्थ हो गई। सता वाली पार्टी के पदाधिकारी के मुखिया के यहां नंबर ठीक नहीं हैं। अब शहर की सियासत में ऐसे कैसे चल सकता है? इन दिनों यह बात गलियारों में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। अल्पसंख्यक युवा नेता को बड़ा पद देने की सिफारिश विपक्षी पार्टी में अल्पसंख्यकों की सियासत में जगह बना पाना आसान काम नहीं है। यहां कॉम्पीटिशन भी ज्यादा है। पिछले दिनों विपक्षी पार्टी के युवा नेता ने इफ्तार पार्टी रखी। इसमें संगठन मुखिया से लेकर विधायकों के मुखिया और कई विधायक भी शामिल हुए। संगठन मुखिया ने युवा नेता को बड़ा पद देने की सिफारिश कर दी। इस आयोजन के दौरान ही संगठन मुखिया ने फोन पर सिफारिश कर दी लेकिन सियासी डिस्कलेमर भी दे दिया कि उन्होंने तो अपना काम कर दिया है। अब फल देना अगले के हाथ है। अल्पसंख्यक युवा नेता पार्टी के छात्र संगठन में भी बड़े पद पर रहे हैं। अब अल्पसंख्यक विंग के प्रमुख का पद मिलता है या नहीं इस पर सबकी निगाहें हैं। आईएएस और आरएएस के बीच ठनी, लंबी छुट्टी पर गए आरएएस जनता से जुड़ा एक चर्चित महकमा इन दिनों अफसरों के बीच कॉल्ड वॉर का सेंटर बना हुआ है। पहले तो दो आईएएस के बीच तनातनी चल रही थी। अब महकमे से जुड़े कॉर्पोरेशन में आईएएस और आरएएस अफसर के बीच ठनी हुई है। आरएएस अफसर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। आरएएस अफसर पहले मंत्रियों के यहां रह चुके हैं इसलिए रसूख का अंदाजा उन्हें भली-भांति है। शायद टकराव की वजह भी रसूख नहीं मानना हो सकता है। फिलहाल तो आरएएस अफसर के छुट्टियों से लौटने का इंतजार है। उधर कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल रखा है। आखिर कुछ न कुछ तो गड़बड़ जरूर है। गलियारों में जनता से जुड़ा यह महकमा और इसका कॉर्पोरेशन चर्चा का हॉट टॉपिक बना हुआ है। दिल्ली दौरों पर रसूखदार अफसर को पड़ी टॉप लेवल से डांट देश की राजधानी में राज्य से जुड़े मुद्दों को लेकर खूब काम होते हैं। बड़े अफसरों को भी वहां चक्कर लगाने होते हैं। पावरफुल महकमे के एक तेजतर्रार अफसर के पिछले लंबे समय से खूब दिल्ली दौरे हो रहे थे। अफसर का रसूख और कनेक्शन ऐसे हैं कि मंत्री तक कुछ बोल नहीं सकते। बैठकों में भी उनका ही पलड़ा भारी रहता। अब समय एक जैसा नहीं रहता। कभी न कभी तो ऊंट पहाड़ के नीचे आता ही है। अफसर के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक दिन टॉप लेवल की बैठक में अफसर को टॉप लेवल से ही पूछ लिया गया कि देश की राजधानी में बार-बार चक्कर लगाने का स्टेट को तो कोई फायदा हुआ नहीं, फिर क्यों जाते हो? इस सवाल की कतई उम्मीद नहीं थी तो जवाब भी दमदार नहीं दे सके। तेजतर्रार अफसर के टॉप लेवल की बैठक में लंबे समय बाद तेज विहीन होते देखा।
जैसलमेर में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव ने तापमान में भारी गिरावट कर दी है। पिछले 4 दिनों में अधिकतम तापमान 10 डिग्री गिर चुका है। वहीं 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री लुढ़क गया। जिले में शुक्रवार को मौसम साफ रहा। साथ ही हल्की हवाएं भी चली। हालांकि दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। शुक्रवार को दिन के पारे में 3 व रात के पारे में 4 डिग्री की गिरावट हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार सुबह मौसम में अचानक बदलाव आते हुए बादलों की आवक हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 1-2 अप्रैल से हवा की दिशा बदलकर उत्तर से पश्चिमी हो जाएगी, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तरी हवाओं का असर रहने और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट होने की संभावना जताई है। तापमान में आई गिरावट गौरतलब है कि चार दिन पूर्व अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के पार पहुंच गया था। जिससे एकाएक गर्मी का असर तेज हो गया था। लोग गर्मी से काफी बेहाल नजर आ रहे थे। लेकिन अब तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिल चुकी है। उत्तर भारत से चली ठंडी हवा ने राजस्थान के शहरों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा दिया है। जैसलमेर में भी तापमान में 2 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई, जिसके कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिरकर 30 डिग्री तक दर्ज हुआ। अब बढ़ेगा पारा, गर्मी होगी तेज आगामी दिनों में गर्मी का असर तेज होगा। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक जिले में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। आगामी दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इससे दिन व रात में गर्मी का असर फिर से तेज हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में तेज हवाएं चलने व बादल छाने की संभावना नहीं है।
लखनऊ के मोहन रोड स्थित निर्वाण आश्रय केंद्र में रह रहे बच्चों की तबीयत बिगड़ने के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है। 90 से ज्यादा बच्चों की जांच कराई गई, जिसमें टीबी, हेपेटाइटिस, किडनी और आंतों की बीमारियों से पीड़ित बच्चे मिले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों की नियमित हेल्थ चेकअप नहीं हुई थी, जिससे उनकी सेहत बिगड़ती चली गई। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चे अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को बच्चों की खून, एक्स-रे और सीटी स्कैन जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली रही। 9 बच्चे गंभीर एनीमिया, 2 किडनी रोग, 4 सेप्सिस और 1 बच्चे में त्वचा रोग मिला। इसके अलावा, 16 साल के एक किशोर में टीबी, हेपेटाइटिस और एनीमिया जैसे कई रोगों की पुष्टि हुई है। रसोई में बना खाना संदेह के घेरे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या दूषित भोजन ही इन बीमारियों की वजह है? एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) ने आश्रय केंद्र की रसोई से दर्जनभर खाद्य पदार्थों के नमूने भरे थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आ सकती है। बिना लाइसेंस चल रहा था मेस एफएसडीए टीम को किचन संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं मिला। टीम में शामिल अधिकारी देवेश सिंह और रत्नाकर पांडेय ने बताया कि खड़ा गरम मसाला, सरसों का तेल, सोयाबीन तेल, दलिया, नूडल्स, चिकन मीट, अंडे, देशी घी, आटा और पनीर जैसे सामानों के सैंपल लिए गए। जलकल विभाग ने यहां के पानी की भी जांच कराई है। डीएम की सख्ती, जांच शुरू बच्चों की मौत के मामलों की जांच अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को जांच के तहत आश्रय केंद्र के सभी दस्तावेज और रिपोर्ट तलब की गई हैं। जिलाधिकारी विशाख जी ने लैब अधिकारियों से रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं।
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र में नगरा बुजुर्ग गांव में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। जहां जगदंबा प्रसाद की आबादी की जमीन पर कब्जा करने के लिए शंकर पांडे अपने तीन साथियों के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे। दबंगों ने जेसीबी से आबादी में रखे सामान को हटाना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर जगदंबा प्रसाद के परिवार की महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गईं। महिलाओं के विरोध से नाराज दबंगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना में एक महिला घायल हो गई थी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज करके डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीड़ित जगदंबा प्रसाद ने छपिया थाने में पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस दबंगों को थाने ले गई। पीड़ित की शिकायत पर राम शंकर पांडे, कुलदीप पांडे, शशांक पांडे और लल्लू पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कल देर शाम की बताई जा रही है जिसका वीडियो आज वायरल हुआ है। थाना अध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घायल महिला का मेडिकल कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पंजाब के लुधियाना में आज सुबह 3 बजे बस स्टेंड नजदीक पुल पर कार्बन डाई आक्साईड गैस (CO2) से भरा टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर किन हालातों में पलटा यह अभी जांच का विषय है। पता चला है कि ड्राइवर से स्टेयरिंग का संतुलन बिगड़ गया जिस कारण अचानक से टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर चला रहे ड्राइवर ने छलांग लगाकर जान बचाई। ड्राइवर की भी अभी पहचान नहीं पो पाई। टैंकर गिरने के कारण अचानक से गैस रिसाव होने लगा। बस स्टेंड नजदीक काफी इलाके को पुलिस ने अभी बंद किया हुआ है। घटना स्थल पर इलाका पुलिस भी पहुंची। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है...
उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी को 15 साल की सजा और 16 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना न भरने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। मामला सौरिख थाना क्षेत्र का है। 12 मार्च 2018 को बीएससी प्रथम वर्ष की 17 वर्षीय छात्रा कॉलेज जाते समय लापता हो गई थी। छात्रा के पिता ने 23 मार्च को फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के खुदागंज निवासी विनीत उर्फ रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा को दिल्ली से बरामद किया। कोर्ट में बयान के दौरान पीड़िता ने विनीत पर बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म का आरोप लगाया। पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश अलका यादव ने सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर यह फैसला सुनाया। शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार दोहरे के अनुसार, फैसले के बाद आरोपी को सीधे जेल भेज दिया गया है।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में जैन मंदिर के पास एक घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना शाम करीब 8 बजे की है। हनुमान मूर्ति के पास स्थित घर के बाहर अज्ञात बाइक सवारों ने अचानक हवाई फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर के दरवाजे पर गोली के निशान मिले। जांच में कारतूसों के खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कानपुर के रेलबाजार शांतिनगर की एक महिला कोटेदार ने 652 परिवारों का राशन बेच दिया और एक भी परिवार को राशन नहीं बांटा। शिकायत पर जांच की गई और आपूर्ति विभाग ने राशन घोटाला पकड़ लिया। इसके बाद कोटेदार के खिलाफ रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोटेदार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घर से फरार है। जल्द ही पुलिस उसे अरेस्ट करके जेल भेजेगी। शांतीनगर में उर्मिला देवी की सरकारी राशन की दुकान है। महिला कोटेदार को मार्च माह का राश वितरण 11 मार्च से करना था लेकिन 15 मार्च तक कोटेदार द्वारा राशन वितरित नहीं किया गया। जिसकी जानकारी पर पूर्ति निरीक्षक अशफाक आलम फारुकी ने कोटेदार के यहां जांच करने पहुंची। इस पर कोटेदर ने उन्हें पहले तो टाल दिया कि एक सप्ताह में राशन वितरण हो जाएगा, लेकिन 7 दिन बाद भी राशन वितरण शुरू नहीं किया। टीम ने इस संबंध में कोटेदार के यहां नोटिस भी चस्पा किया। इसके बाद राशन वितरण नहीं होने पर आपूर्ति विभाग ने कोटेदार के यहां छापेमारी करके जांच की तो दुकान में राशन का एक भी दाना नहीं था। कोटेदार से इस संबंध में पूछताछ की गई आखिर एक भी व्यक्ति को राशन नहीं बांटा और वितरण के लिए दिया गया 67.48 कुंटल गेहूं, 34.16 कुंटल चावल और 63.56 कुंटल ज्वार कहां चला गया। कोटेदार इसका जवाब नहीं दे सकीं और भाग निकलीं। जांच में पता चला कि कोटेदार ने गरीबों का पूरा राशन ब्लैक कर दिया यानी बाजार में बेच डाला है। जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने रेलबाजार थाने में कोटेदार के खिलाफ राशन की कालाबाजारी करने के मामले में तहरीर दी। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि कोटेदार उर्मिला देवी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन और सात के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हो सकती गिरफ्तार, गैरजमानतीय अपराध पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि महिला कोटेदार का बेटा दुकान में खाद्यान्न का वितरण करता है। हालांकि राशन वितरण और उसकी पूरी जिम्मेदारी महिला कोटेदार उर्मिला देवी की है। पुलिस के मुताबिक आवश्यक खाद्य एवं वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की जा सकती है। यह अपराध अजमानतीय है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही महिला कोटेदार को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। वह अपना घर छोड़कर फरार है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने वाला है। इसलिए सागर नगर निगम ने नागरिकों को अपने संपत्तिकर, जलकर, दुकानों का किराया, कचड़ा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क आदि कर जमा करने के लिए अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया है। ताकि शहरवासियों को करों की राशि जमा करने के लिए परेशान न होना पड़े। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने राजस्व अधिकारी ब्रजेश तिवारी को निर्देश दिए हैं कि आज यानी 29 मार्च शनिवार और 30 मार्च रविवार को करों की राशि जमा करने के लिए नगर निगम के कैश काउंटर खोले जाएं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्त होने के लिए दो दिन ही शेष हैं। 31 मार्च के बाद नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क का बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को पेनल्टी राशि के साथ अपना कचरा गाड़ी का बिल जमा करना होगा। 31 मार्च तक संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने पर शासन नियमानुसार संपत्ति कर की दोगुनी राशि जमा करना होगी। इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं दी जाएगी। निगम आयुक्त खत्री ने कहा कि सभी बकायादार वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले 31 मार्च तक संपत्तिकर, कचरा गाड़ी उपभोक्ता प्रभार शुल्क, जलकर, दुकानों का किराया समेत अन्य करों की राशि जमा कराएं। उपभोक्ता संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराया और अन्य करों के ऑनलाइन भुगतान के लिए एमपी ई नगर पालिका ऑनलाइन पोर्टल की इस लिंक का उपयोग करें और घर बैठे अपने करों का भुगतान कर सकते हैं।
इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 10:30 बजे दहीनाला गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए। घटना उस समय हुई जब एक ट्रक खंडवा से बुरहानपुर की ओर आ रहा था। दूसरा ट्रक बुरहानपुर से खंडवा की तरफ जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के ईएमटी पवन और पायलट सैयद अली मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। निंबोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों में रंजित (पिता बलदेव), गुरूतियां (पिता अजब सिंह) और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजसमंद में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 85 परिवारों को नोटिस जारी किए गए। रसद विभाग ने गिव अप अभियान के तहत जांच के बाद 85 परिवारों को अपात्र मानते हुए नोटिस जारी किए। जिला रसद अधिकारी विजय सिंह ने बताया- राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए 27 सितम्बर 2018 को अधिसूचना जारी कर निर्धारित मापदंड तय किए थे। इस अधिसूचना के तहत कुछ श्रेणियों को खाद्य सुरक्षा योजना से निष्कासित किया गया है। ऐसे परिवार जिसमें कोई सदस्य आयकर दाता हो, परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी, या स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी या अधिकारी हो, परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक हो, परिवार में किसी सदस्य के पास ट्रैक्टर और एक वाणिज्यिक वाहन (जो जीविकोपार्जन में प्रयोग आता हो) को छोड़कर चार पहिया वाहन हो उन्हें अपात्र माना गया है। राजसमंद जिले में अब तक 2376 परिवारों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से गिव अप अभियान के तहत आवेदन किया है, इन परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से निष्कासित किया जा चुका है।वही गिव-अप अभियान में आवेदन न करने वाले 85 अपात्र परिवारों के खिलाफ जिला रसद अधिकारी, राजसमंद द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, वसूली एवं विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
घटना 25 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे की है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इंग्लिश डिपार्टमेंट के HOD प्रोफेसर एसके शर्मा पर उनके ही विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर कुमार पराग ने हमला कर दिया। उनके चेंबर में उन्हें बेरहमी से पीटा और प्रो. शर्मा बेहाेश होकर गिर पड़े। हॉस्पिटल से अब प्रो. शर्मा अपने घर पर आ चुके हैं। दैनिक भास्कर घटना की हकीकत जानने उनके घर पहुंचा। वहां विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसर, उनके छात्र, उनका हालचाल लेने घर पर पहुंचे थे। दैनिक भास्कर से प्रोफेसर शर्मा ने पूरी बात बताई। कहा “जिस तरह से कुमार पराग ने मेरे साथ किया उससे यह तो तय है कि वह सुनियोजित तरीके से मेरे उपर हमला करने आए थे। दरअसल, वह एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर बनने के लिए फार्म अप्लाई किए थे विश्वविद्यालय में। उसमें पूरे पेपर अपलोड किए जाते हैं। विभागाध्यक्ष होने के नाते ये मेरी ड्यूटी थी कि मैं सारे कागजों काे वेरीफाई करता। जो जर्नल उन्होंने लगाया था उसे वेरीफाई करना था। वेरीफाई करने पर पता चला कि जो जर्नल उनके छपे हुए हैं वह लोकल हैं, जिसे वो इंटरनेशनल बता रहे थे। मैंने जब डाक्यूमेंट का लिंक मांगा तो वह बुरा मान गए और बहुत भद्दी-भद्दी गालियां दी। यह बात चार माह पुरानी है। तब से वह लगातार बतमीजी करते गए। क्लॉस की टाइमिंग खुद चेंज करते रहे डॉ. एसके शर्मा ने कहा, चार-पांच महीने से लगातार वह उग्र हो गए थे। रजिस्टर फेंकना, अपने हिसाब से क्लॉस की टाइमिंग चेंज कर देते थे, अपने हिसाब से क्लॉस से लेते थे। कहने पर विवाद करते थे। 25 मार्च को भी वही हुआ। वह ड्यूटी लीव के लिए एप्लीकेशन देकर गए थे कि उन्हें काम से देहरादून जाना है। उस फार्म में एक जगह लिखा हुआ है कि क्या आपने कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था की है अपनी। इसमें कुमार पराग ने लिखा था कि हां हमने व्यवस्था कर दी है लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था। मैंने जाते समय कहा था कि वहां से आते समय अटेंडेंस सर्टिफिकेट लेकर आइएगा। लौटने पर वही सर्टिफिकेट हमने मांगा तो वह भड़क गए। इसी बात पर वह गाली गलौच करने लगे। मेरा गला पकड़कर उन्होंने ऊपर उठा लिया और किसी चीज से मेरे चेहरे पर हमला किया। यह निशान अभी भी है। मैं बेहोश होकर गिर गया, उसके बाद वह वहां से भाग निकले। जब मैं होश में आया तो मैं खुद को अस्पताल में “ मेरे जीवन में पदों की लालसा नहीं है : प्रो. शर्मा दरअसल, प्रो. शर्मा को ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने एचओडी के पद से हटा दिया है। इस सवाल पर प्रो. शर्मा कहते हैं “मेरे जीवन में पदाें की कोई लालसा नहीं है। मैं पद के लिए काम नहीं करता। मैं अपना देहदान कर चुका है। मेरे पास पढ़ने लिखने का बहुत काम है। इस घटना से मैं बहुत आहत हूं। बाकी जांच चल रही है, उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी।
विद्युत विभाग ने बिजली कटौती की सूचना जारी की है। कटौती आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। यह कटौती 33 केवी और 33/11 केवी फीडर्स के मेंटेनेंस और एमडीपी कंपनी के प्रोजेक्ट कार्य के लिए की जाएगी। 33 केवी डगरई, उदगवां और नयाखेडा फीडर प्रभावित होंगे। इसके अलावा कई 11 केवी फीडर भी बंद रहेंगे। जुझारपुर, थैली, गुजर्रा, पिपरआ कला, सरसई, गोराघाट और बेहरुका के अबादी फीडर प्रभावित होंगे। बडोनकला, सीतापुर, गढी पचोखरा, बडोनी और कुरथरा के पंप फीडर बंद रहेंगे। घुगसी, हिडोरा और लमकना क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। डगरई, बीकर, उदगवां, बगेदरी और नयाखेडा, बसई सबस्टेशन के सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे। बिलहरी पंप, उरीना, रिछारी, बरगयं, बसई, ठाकुरपुरा और लहरा क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त बरधुआ, कुर्रा पंप, सिलोरी और भादोना अबादी फीडर से जुड़े क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग मांगा है।
टोंक में कलेक्टर, एस पी शुक्रवार शाम को अचानक मय जाप्ते के जिला कारागृह पहुंचे। जहां उनकी मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इसमें बंदियों की कड़ी चेकिंग की। उनके बैरक में जाकर एक-एक सामानों को चेक किया। करीब एक घंटा चली इस कार्रवाई में किसी बंदी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। इस दौरान जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज आदि मौजूद थे। शुक्रवार शाम को कलेक्टर सौम्या झा के नेतृत्व में SP विकास सांगवान, ASP विजेन्द्र भाटी, टोंक DSP राजेन्द्र विद्यार्थी, टोंक कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव, पीपलू थाना प्रभारी उदयवीर सिंह, SP कार्यालय के अनुसंधान सहायक कप्तान सिंह, झिराना थाना प्रभारी राजेन्द्र टाडा मय 45 पुलिस जाप्ता कारागृह पर पहुंचे। जहां जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज की मौजूदगी में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान में सभी बंदियों, बैरकों, बिस्तरों, महिला बैरकों, लंगर, शौचालय इत्यादि की तलाशी उपकरणों की सहायता से गहनता से ली गई। तलाशी में कारागृह में किसी प्रकार की कोई निषिद्ध सामग्री बरामद नहीं मिली। करीब एक घंटा चले तलाशी अभियान के बाद कलेक्टर, SP मय टीम के वापस लौट गए।
बीकानेर में न सिर्फ बादाम बल्कि पिस्ता भी नकली मिल रहे हैं। बीकानेर रसद विभाग ने नकली और मिलावटी बादाम-पिस्ता और अन्य फूड आइटम रखने वालों के सैंपल लिए थे, ये सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। मिलावटी काम करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए प्रशासन ने अधिकतम पेनल्टी लगाते हुए करीब 13 लाख 20 हजार रुपए जमा कराने के आदेश दिए हैं। एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने बताया- खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली फर्मों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बादाम, पिस्ता और दही के सैंपल निम्न मानक ( सब स्टैंडर्ड) पाए जाने और सरसों का तेल मिस ब्रांड पाए जाने पर एडीएम प्रशासन कोर्ट ने संबंधित फर्मों पर कुल 13 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया है। खास बात ये कि एडीएम प्रशासन कोर्ट ने बादाम और पिस्ता के सैंपल सब स्टैंडर्ड मिलने पर पहली बार अधिकतम जुर्माना लगाया है। किस पर कितना जुर्माना?
हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित HERO कंपनी की पुरानी वर्कशॉप में रात करीब 12 बजे आग लग गई। आग लगने के कारण वर्कशॉप की छत गिर गई। दमकल टीमों ने रात करीब 3 बजे आग पर काबू पाया। घटना के दौरान 1 कर्मचारी के मिसिंग होने की सूचना है। रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्थित HERO कंपनी की पुरानी वर्कशॉप में आग लग गई। इस वर्कशॉप को आजकल कर्मचारी खाली समय में रेस्ट करने के लिए यूज करते थे। जहां पर आग लगने के कारण कंपनी में भगदड़ मच गई। आग पर दमकल को सूचित किया गया और रेस्ट एरिया से कर्मचारियों को निकाला गया। आग से गिरी वर्कशॉप की छत दमकल की टीमों ने आगे पर काबू पाने का प्रयास किया इसी दौरान वर्कशॉप की छत गिर गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसी दौरान एक कर्मी के मिसिंग होने की सूचना है, जिसकी तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है। 7 टीमें चला रही सर्च अभियान दमकल विभाग की 7 टीमें कंपनी में टीन शैड को हटाकर सर्च अभियान चला रही हैं। रेवाड़ी से 3, बावल से 2 व धारूहेड़ा की 2 टीम इस कार्य में जुटी हुई हैं। आग पर काबू पाने के तुरंत टीमें इस कार्य में जुट गई थी। वहीं कंपनी के द्वारा मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी को भी कंपनी के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
पुलिस को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब एक स्थानीय अदालत ने एक रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें पुलिस ने चोरी के एक मामले में एक आरोपी को ‘निर्दोष’ घोषित किया था और पुलिस को एक वकील के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे 2022 में अदालत द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था। अदालत ने अपने आदेशों में यह कहा अदालत ने अपने आदेशों में उल्लेख किया कि अच्छी तरह से स्थापित कानून के अनुसार, एक मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा की गई घटिया जांच पर आंखें नहीं मूंद सकता है और निश्चित रूप से उसे जांच की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त शक्तियां प्राप्त हैं कि यह निष्पक्ष, निष्पक्ष और उचित तरीके से किया जाए। अदालत के आदेश के बाद डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने वकील हरदयाल इंदर सिंह ग्रेवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए (उद्घोषणा के जवाब में गैर-हाजिर) के तहत एफआईआर दर्ज की, जिसे अदालत ने 14 जुलाई, 2022 को भगोड़ा घोषित किया था। 20 जुलाई, 2022 को जारी आदेश में अदालत ने पुलिस को वकील के खिलाफ भगोड़े के लिए एक नई एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, हालांकि कार्रवाई में देरी हुई क्योंकि वकील पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय चले गए थे। 27 फरवरी 2022 का है मामलायह मामला 27 फरवरी, 2022 को नए कोर्ट परिसर में अहलमद (एक कोर्ट कर्मचारी) कार्यालय से एक कंप्यूटर स्क्रीन और एक केस फाइल चोरी होने से शुरू हुआ था। डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस ने एक आरोपी चेतन कुमार का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चेतन ने खुलासा किया कि रिकॉर्ड चोर दीपक डोगरा ने उसे ताला काटने के लिए पैसे और आरी ब्लेड दिए थे। उन्होंने केस फाइल और कंप्यूटर स्क्रीन डोगरा को सौंप दी थी। जबकि कंप्यूटर स्क्रीन डोगरा से बरामद की गई थी, उन्होंने दावा किया कि केस फाइल वकील हरदयाल इंदर सिंह ग्रेवाल को सौंप दी गई थी, जिन्होंने आगे फाइल पक्खोवाल रोड स्थित एक सैलून मालिक को भेज दी थी। बाद में वकील को मामले में नामजद कर लिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने सैलून से केस फाइल बरामद की। पुलिस ने 29 अप्रैल, 2022 को चेतन और दीपक डोगरा के खिलाफ अदालत में चार्ज शीट पेश किया था। इस बीच, वकील ने जांच की मांग करते हुए पुलिस कमिश्नर को एक आवेदन दिया। जांच DCP को चिह्नित (मार्क) की गई थी। पुलिस ने 19 मई, 2022 को वकील को निर्दोष घोषित करते हुए उसके पक्ष में एक रिपोर्ट पेश की। हालांकि, अदालत ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया और उसे घोषित अपराधी घोषित करने का आदेश पारित किया। इस बीच, वकील पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और फिर सर्वोच्च न्यायालय चले गए। पुलिस ने जिला अटॉर्नी (कानूनी) से कानूनी राय लेने के बाद एफआईआर दर्ज की, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया कि स्थानीय अदालत के आदेशों के संचालन को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई विशेष आदेश नहीं दिया गया है, जिसमें आईपीसी की धारा 174-ए के तहत कार्यवाही शुरू करने के निर्देश जारी किए गए थे। डिवीजन नंबर 5 पुलिस के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने कहा कि अदालत के आदेशों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। यहां बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्टा में उनकी जनसभा होगी, जिसकी तैयारी अंतिम दौर पर है। एसपीजी की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभास्थल और आसपास के इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक सभास्थल के पीछे VVIP लांज के साथ ही पीएम सचिवालय भी बनाया गया है। वहीं, सभास्थल और मंच को भगवा रंग से सजाया गया है। शुक्रवार को मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक प्लान, पावर बैकअप, साउंड सिस्टम के साथ ही मंच को लेकर निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक प्लान के बारे में जवानों को भी जानकारी होनी चाहिए। भीषण गर्मी में होगी सभा बता दें कि पीएम मोदी यहां एक घंटा रहेंगे। उनकी सभा भीषण गर्मी में दोपहर 2 बजे होगी। सभा में पहुंचने वालों की जांच की जाएगी। लिहाजा, लोगों को सभास्थल पर तीन घंटा पहले पहुंचना होगा। पिछले 15 दिन से सभास्थल पर तैयारियां चल रही है। लगातार जिला प्रशासन के साथ ही राज्य शासन के अफसर सभास्थल पर दौरा कर रहे हैं। वहीं, अब पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी के अफसरों ने कमान संभाल लिया है। हिंदू नववर्ष का शुभारंभ, इसलिए चुना भगवा रंग जिस दिन पीएम मोदी की बिलासपुर में जनसभा होगी, उस दिन नवरात्र पर्व का पहला दिन है। साथ ही हिंदू नववर्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। यही वजह है कि पीएम मोदी के मंच को भगवा रंग से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही सभास्थल और आसपास भगवा रंग का पंडाल बनाया गया है। CS और DGP पहुंचे बिलासपुर, सभास्थल का किया निरीक्षण प्रधानमंत्री मोदी बिल्हा के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्य सचिव जैन और डीजीपी गौतम कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने मुख्य मंच, हेलिपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच व हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्युत विभाग को पावर बैकअप की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने ईएंडएम विभाग को साउंड और कनेक्शन की व्यवस्था को पहले से ही चेक करने के निर्देश दिए ताकि मुख्य कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को मंच व बैरिकेड्स की व्यवस्था का भी मानक के अनुसार परीक्षण करने और सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीजीपी गौतम ने सुरक्षा, पार्किंग, बैठक व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की और उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी सतर्कता व तत्परता से कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में लोग पहुचेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक प्लान को बेहतर रखें। कलेक्टर ने अफसरों को बताया ट्रैफिक प्लान इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्य सचिव और डीजीपी को ट्रैफिक प्लान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभास्थल पर सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें यह भी ध्यान रखा गया है कि गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशान न हो और ज्यादा दूर पैदल न चलना पड़े। डीजीपी अरूण देव ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात जवानों को ट्रैफिक प्लान की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के सुरक्षा, सुविधा तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कार्य करने कहा। कलेक्टर अवनीश शरण ने सीएम की मंशा के मुताबिक सभी तैयारी किए जाने की बात कही। निरीक्षण के मौके पर एसीएस व कार्यक्रम प्रभारी मनोज पिंगुआ, एडीजीपी प्रदीप गुप्ता, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, एसपी रजनेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे। 33 हजार 700 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 540 किमी की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट का भी आधारशिला रखेंगे। वहीं, 29 जिलों में 130 हाईटेक पीएमश्री स्कूल बनाने की घोषणा करेंगे। पीएमश्री स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक लैब और लाइब्रेरी से अपग्रेड होंगे। पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा, जिन्हें PM मोदी चाबियां भी सौंपेंगे। इस दौरान अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए योजनाएं भी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल के विकास को नई दिशा देंगे।
गाजियाबाद और NCR में पिछले 24 घंटे से चलीं तेज हवाओं से तापमान गिरा है। दिन में जहां कल तेज हवाएं रहीं। वहीं रात में सर्द हवाएं चलीं। इससे तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। आज शनिवार को भी तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार को मौसम साफ है, दोपहर बाद बादल छाए रहने का अनुमान है। रात में हवा की गति सामान्य से भी 3 गुना अधिक रही। रात में तापमान 14 डिग्री पहुंचा शनिवार सुबह तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान है। रात में भी तापमान कम रहा, रात के तापमान में एक साथ 3 डिग्री की गिरावट आई है।रात में भी तेज हवाओं से मौसम सर्द रहा। दोपहर बाद हवा की गति तेज रहेगी। बीच बीच में धूल भरी आंधी जैसे झोकों का भी सामना करना पड़ेगा। तेज हवाओं से हवा कुछ साफ हुई है। लोनी की हवा ज्यादा खराब हवा की गति सामान्य होते ही इंदिरापुरम व लोनी इलाके की हवा खराब हुई है। जिसके चलते एक्यूआई भी गाजियाबाद में बढ़ा है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी और इंदिरापुरम इलाके की हवा खराब थी। लेकिन 24 घंटे में मौसम में नमी और तेज हवाओं के कारण एक्यूआई नीचे आया है। तेज हवाओं के चलने के साथ AQI कम होने लगता है। आज सुबह एक्यूआई कम रहा। लोनी का AQI 400 से घटकर 300 आ पहुंचा है। NCR में आज का AQI
लखनऊ में तेज हवा से बिजली का पोल गिर गया। इससे शहीद पथ पर 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। करीब 45 मिनट कत ट्रैफिक रुका रहा। जो पोल गिरा है उसमें LSG का झंडे लगे हैं। राहगीरों ने आशंका जताई की इन्हीं झंडों को लगाने के चलते पोल की नींव डैमेज हुई होगी, इसलिए यह गिर गया। अच्छा हुआ कोई पोल की चपेट में नहीं आया। हालांकि जानकारी के बाद नगर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बिजली सप्लाई काटी गई और पोल को सही करने का प्रयास किया। मौसम विभाग की मानें तो सुबह से हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे है। दोपहर तक यह स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक हो जाएगी। सुबह 6 बजे ठंडी हवाएं चली। इसके बाद 8 बजे तक तेज धूप निकल आई। पहले घटना की देखें तस्वीरें....तस्वीर- 1. शहीद पथ पर समिट बिल्डिंग के पास तेज हवा से पोल गिरा। तस्वीर- 2. पोल गिरने के बाद शहीद पथ पर लगभग 2KM गाड़ियों की लाइन लगी रही। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी हवा की स्पीडअचानक ठंड और फिर गर्मी बढ़ने की वजह यूपी से गुजरा पश्चिमी विक्षोभ है। हालांकि पछुआ हवा ने गर्मी की रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे ही बनी रहेगी। इस वजह से गर्मी ज्यादा नहीं बढ़ेगी। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए जाने का अनुमान है। दो डिग्री गिरा पाराइससे पहले शुक्रवार से हवा की स्पीड बढ़ने के चलते दिन का तापमान 39 डिग्री से गिरकर 37 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि, यह अब भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है, लेकिन बुधवार और गुरुवार के मुकाबले तपिश में हल्की राहत महसूस की जा रही है। हवा थमने पर फिर बढ़ेगा पारामौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है- हवा की रफ्तार थमने पर फिर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होगा। आज 3 डिग्री तक पारा बढ़ेगा। जबकि अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है। गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसममौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे तक हवा की स्पीड बनी रहेगी, जिससे गर्मी ज्यादा नहीं बढ़ेगी। हालांकि, अप्रैल की शुरुआत में तापमान फिर बढ़ सकता है। इस बीच, तेज धूप से बचने और हाइड्रेट रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि गर्मी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, बस थोड़ी राहत मिली है। रातें गर्म, दिन में हवा से राहतगर्मी से राहत सिर्फ दिन के वक्त मिल रही है, क्योंकि रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को भी पछुवा हवा की रफ्तार बनी रहेगी और तापमान इसी लेवल पर रहने की संभावना है। गुरुवार था सीजन का सबसे गर्म दिनइससे पहले, गुरुवार को लखनऊ का तापमान 39.7 डिग्री पर पहुंच गया था, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। लेकिन शुक्रवार से पछुवा हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पहाड़ों से टकराकर मैदानों में आने वाली यह हवा कुछ नमी लेकर आई, जिससे तापमान में दो डिग्री की कमी आई है। गोमती नगर की हवा खराब लखनऊ में सुबह के समय 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। सबसे खराब स्थिति गोमती नगर की है। वहीं शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक रहा। रात के समय वर्म नाइट की स्थिति बनी रही। तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक के साथ 22 डिग्री दर्ज किया गया।
हरदोई में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका सत्यवती उर्फ लीलावती की मौत को परिजनों ने बीमारी से होना बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। कोतवाली शहर पुलिस को 23 मार्च को रद्देपुरवा निवासी सत्यवती की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को संदेह होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अब मृतका के पति की दूसरी पत्नी रामकुमारी और संदीप को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस मृतका के सौतेले बेटे अनुज और कुलदीप को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपी रद्देपुरवा के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
शाहजहांपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के नौसिया गांव निवासी वेदराम की पत्नी विनीता देवी का शव कहेलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। विनीता देवी गुरुवार को आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर घर से निकली थीं। जब वह देर तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों को चिंता हुई। कहेलिया गांव के लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव देखा। उन्होंने विनीता की पहचान कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शव की जांच में विनीता के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है। परिजनों के अनुसार, विनीता 26 मार्च को अपने मायके गई थीं। वहां से लौटने के बाद वह बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर:उन्नाव के मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट शुरू, कल से शुरू होगा पर्व
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से पहले उन्नाव के मंदिरों में तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में साफ-सफाई और सजावट का काम चल रहा है। राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में इस बार विशेष सजावट की जा रही है। पहले दिन कलश स्थापना और ध्वजारोहण होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य सिंह साधू ने बताया कि नवरात्रि में रामचरितमानस पाठ, पंचांग पूजन, राज्याभिषेक और कन्या पूजन होंगे। शहर के प्रमुख मंदिरों में बालूघाट स्थित गायत्री मंदिर, कंचन नगर स्थित कंचना माई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धदात्री मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रंग-रोगन का काम चल रहा है। मंदिरों को आकर्षक लाइटिंग और फूलों से सजाया जा रहा है। नवरात्रि के दौरान मंदिरों में सुबह-शाम भजन-कीर्तन, हवन-पूजन और संध्या आरती होगी। नवमी पर कन्या पूजन और श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रशासन भक्तों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं कर रहा है। मंदिर परिसरों के आसपास चुनरी, प्रसाद, श्रृंगार सामग्री और पूजन सामग्री की दुकानें सज रही हैं। व्यापारियों को नवरात्रि के दौरान अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
नर्मदापुरम शहर के नर्मदा सिटी मॉल सेंट्रल बैंक के सामने शुक्रवार देर रात एक सैलून संचालक को बदमाशों ने बेहरमी से पीटा। दुकान से खींचकर संचालक को अर्धनग्न से लात घुसों से पीटा गया। बदमाशों ने बीच सड़क पर करीब 15 मिनट तक मारपीट कर गदर की। आसपास लोग ने तमाशा देखते रहे। लेकिन बदमाशों के डर से कोई भी बचाव करने नहीं पहुंचा। कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। दुकान से बाहर निकालकर और अर्धनग्न कर मारपीट करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए। देर रात करीब 1 बजे पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया। पहले एक पक्ष ने मारा, फिर दूसरा पक्ष हुआ हावीपुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया। एक पक्ष के बीटीआई निवासी शिवम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे वो नर्मदा सिटी मॉल के पास स्थित सैलून दुकान के पास खड़े होकर मोबाइल पर बातें कर रहा था, जो मोबाइल पर परिचित से बातचीत में गाली गलौज कर रहा था। सैलून संचालक विजय सराठे ने कहा कि तुम यहां अपशब्द मत बोलो। मेरी दुकान पर ग्राहक बैठे हैं। शिवम ने कहा कि मैं तुम्हे गाली नहीं दे रहा, अपने परिचित को मोबाइल पर दे रहा। बस इतनी सी बात पर विजय सराठे, बिक्कू सराठे और उसके दोस्तों ने मिलकर शिवम की थप्पड़ मुक्के लात घूसों से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। फिर मामला शांत हो गए। कुछ देर बाद शिवम शर्मा और उसके भाई अंकित, सचिन, हेमंत शर्मा और सुनील पंडित आया। विजय सराठे को दुकान से बाल खींचकर बाहर निकाला और लात-घूसों से पीटने लगे। बिक्कू सराठे और सत्यम तिवारी ने बचाव किया तो आरोपियों ने सत्यम से भी मारपीट की। थाने में लगी भीड़, झूमा-झटकी की बनी स्थितिमारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष शिकायत करने थाने पहुंचे। मारपीट के दौरान बचाव करने आए एनएसयूआई के सत्यम तिवारी को भी आरोपियों ने मारा। जिससे मामला हाई-प्रोफाइल हो गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थाना परिसर और थाने के बाहर रास्ते पर लग गई। थाना परिसर में भी दोनों पक्षों के कुछ लोगों के बीच झूमाझटकी मारपीट की स्थिति बनी। हालांकि पुलिस ने मामला शांत कराया। बाद में लोगों की भीड़ को भी थाने से बाहर किया। जो लोग रास्ते पर रात 11.30 बजे भीड़ लगाकर खड़े हो गए। रास्ते से भी पुलिस ने सभी को भगाया। दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्जमामले में रात 1 बजे दोनों पक्ष की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया शिवम शर्मा की ओर से विजय सराठे, बिक्कू सराठे और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष सैलून संचालक विजय सराठे की ओर से शिवम शर्मा, सुनील पंडित और उसके तीन भाइ के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं। उसकी जांच कर ओर आरोपियों की पहचान भी की जाएगी। नर्मदापुरम शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्थानर्मदापुरम शहर में खुलेआम मारपीट और गदर करने की तीन दिन में तीसरी घटना है। बदमाश और युवा इसी तरह से सड़क पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। 25 मार्च गुरुवार रात 11.30 बजे भी कोतवाली थाने से 100 मीटर की दूरी पर पहलवान ढाबे के सामने भी गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े में बदमाशों ने तलवार और हथियार लहरा दिए थे। अफरा तफरी के वीडियो भी वायरल हुए थे। जिसके बाद तलाशी में पहलवान ढाबे से पुलिस ने एक तलवार जब्त की थी। ढाबा संचालक मुकेश बाथरे के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के केस भी दर्ज किया था। दूसरी घटना गुरुवार रात को भी एसएनजी ग्राउंड पर कुछ नशेड़ी शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद युवकों ने उनके साथ बैठकर शराब पी रहे एक युवक को मारने लगे। बेहरमी से मारपीट के बाद सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। शुक्रवार रात को तीसरी घटना सराफा चौक के पास नर्मदा सिटी मॉल के सामने हुई। जिसमें बदमाशों ने सैलून दुकान संचालक को अर्धनग्न कर लात घूसों से पीटा। लगातार हो रही घटनाएं शहर की कानून व्यवस्था और खाकी वर्दी का खौफ पर सवाल खड़े कर रही है? बदमाश इतने क्यों बेखौफ, जिन्हें कानून का डर तक नहीं?
ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज को 'अटल ई-गवर्नेंस स्टेट अवॉर्ड 2022-23 और 2023-24' से जयपुर में सम्मानित किया गया। राजस्थान सरकार की और से यह सम्मान शुक्रवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित राजस्थान आईटी डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और आई.टी. सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर को यह पुरस्कार प्रदान किया। यह अवॉर्ड आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा विकसित क्यूआर कोड-आधारित वेब एप के लिए प्रदान किया गया, जिसने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ‘मा’ योजना के तहत उपचार पैकेजों की जानकारी को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाया है। अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि यह ऐप केवल एक तकनीकी समाधान नहीं, बल्कि चिकित्सा सेवाओं की पारदर्शिता, दक्षता और सुलभता का एक नया आयाम है। इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है। इससे ई-गवर्नेंस और डिजिटल हेल्थकेयर में राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह पहल राज्य के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है। डिजिटल हेल्थकेयर के अनूठे नवाचार ने दिलाया अवॉर्ड
मोबाइल जर्नलिज्म का बदलता स्वरूप:डिजिटल क्रांति से पत्रकारिता को मिला नया आयाम, एआई युग में प्रवेश
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मोबाइल जर्नलिज्म पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला का आयोजन जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग और पंजाब नेशनल बैंक ने किया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने पत्रकारिता के छात्रों को सत्य और निष्पक्षता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। यह सत्ता और समाज के बीच सेतु का काम करती है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राघवेंद्र मिश्रा ने मीडिया की बदलती तस्वीर पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मोबाइल टेक्नोलॉजी ने पत्रकारिता को नए सिरे से परिभाषित किया है। प्रो. मिश्रा ने कहा कि आधुनिक तकनीक ने हर व्यक्ति को पत्रकार बनने का अवसर दिया है। पहले समाचार सिर्फ प्रिंट, रेडियो और टीवी तक सीमित थे। अब सोशल मीडिया ने खबरों की गेटकीपिंग व्यवस्था को भी बदल दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य की पत्रकारिता डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया।
बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से प्रारंभ होगा। प्रशासन ने मेले की तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को दो जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। एमडीएम तुलसीपुर अभय सिंह को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी स्वयं मेला तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। मेले में एक अपर पुलिस अधीक्षक और चार सीओ के नेतृत्व में 1800 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र में 12 अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए 60 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। आग से बचाव के लिए 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी। सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ये पार्किंग मंदिर के पास, जुगलीपुर के पास, मुंडन स्थल के सामने, सीरिया नाले के बगल और मंडी समिति में स्थित होंगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई है। हरैय्या और जरवा जाने वाले वाहनों का मार्ग 14 किलोमीटर पहले से ही बदल दिया जाएगा। बलरामपुर से पचपेड़वा बढ़नी से हरैय्या जाने वाले वाहनों को कौवापुर से पिपरहवा चौराहा होते हुए भेजा जाएगा। जरवा जाने वाले वाहनों को गैसड़ी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
चित्रकूट में 15 साल पहले हुए एक हत्याकांड में अपर जिला जज प्रथम ने अहम फैसला सुनाया है। आरोपी को उम्रकैद की सजा और 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। मामला राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव का है। 28 अगस्त 2008 को अनुरुद्ध प्रसाद द्विवेदी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी भोदू उर्फ राधाकृष्ण ने उनके बेटे मधुकर को गोली मार दी। परिजन मधुकर को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की। आरोपी भोदू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। अभियोजन अधिकारी अजय कुमार के अनुसार, शुक्रवार को अपर जिला जज प्रथम अनुराग कुरील ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी पाया गया। न्यायालय ने भोदू उर्फ राधाकृष्ण को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। फैसला आते ही आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया।
बलरामपुर में एक नाबालिग से छेड़खानी के मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। विशुनपुर खैरहनिया के रहने वाले अजय चौहान को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 3 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 5,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। यह मामला 4 जुलाई 2019 का है। पीड़िता की मां की शिकायत पर थाना तुलसीपुर में पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 और धारा 354A के तहत मामला दर्ज किया गया था। उप निरीक्षक वीर बहादुर यादव ने मामले की जांच की और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चल रहे 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत इस मामले की पैरवी की गई। मॉनिटरिंग सेल के नोडल प्रभारी और अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में विशेष लोक अभियोजक पवन कुमार शुक्ला और प्रभारी मॉनिटरिंग सेल ओम प्रकाश चौहान ने मामले की प्रभावी पैरवी की। ASJ/स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को दोषी पाया। कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत यह फैसला सुनाया है।
बालोतरा जिले की स्पेशल और सिणधरी पुलिस टीम ने मेगा हाईवे पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध ज्वलनशील केमिकल बरामद किया। वहीं, पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 157 लीटर चोरी का ज्वलनशील केमिकल, 14 ड्रम डामर बरामद किया है। साथ ही खाली ड्रम सहित अन्य सामान को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से केमिकल की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर चल रही अवैध एक्टिविटी की रोकथाम के लिए एजीटीएफ, सीआईडी सीबी की सूचना मिली थी। इस पर बालोतरा डीएसटी टीम के प्रभारी और सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण मय पुलिस टीम ने गांव भूंका भगतसिंह मेगा हाईवे के किनारे स्थित शिवम होटल के पीछे अचानक दबिश दी गई। होटल के पीछे झाड़ियों के बीच 5 व्यक्ति प्लास्टिक के खाली ड्रमों, पाइप, ढोलकी, इलेक्ट्रिक कांटा सहित अन्य उपकरणों की मदद से एक टैंकर में से केमिकल निकाला जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस टीम ने घेरकर डिटेन किया। उसके कब्जे से दो ड्रमों में निकाले गए। इसमें 157 किलोग्राम चोरी के केमिकल मिला। मौके पर टैंकर में से केमिकल चोरी करते के सबूत मिल। चोरी में उपयोग में लिए गए प्लास्टिक के 25 खाली ड्रम, पाइप, ढोलकी, इलेक्ट्रिक कांटा, ढक्कन जब्त किए गए। 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने केमिकल चोरी के आरोप में रतनसिंह पुत्र जोरसिंह निवासी देमों की ढाणी कल्याणपुर, नारायणसिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी मेहरेरी सांगड जैसलमेर, खुशालसिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी खनोड़ा पचपदरा, जालाराम उर्फ पपुराम पुत्र उमाराम निवासी खारिया खुर्द आरजीटी बाड़मेर, हुकमसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी नवातला पचपदरा को गिरफ्तार किया है। इनके केमिकल की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में दलित तबके की नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने का विरोध उसके परिजनों को भारी पड़ गया। आरोपी पक्ष ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। हमले में पीड़ित पक्ष गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न, पाक्सो, मारपीट व छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूरा मामला उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। होली वाले दिन यानी 14 मार्च को इस गांव में रहने वाली दलित किशोर खेतिहर इलाके में पशुओं का गोबर डालने गई थी। रास्ते में उसे गांव के ही वीरबहादुर व महेंद्र ने बदनीयती से दबोच लिया और रंग लगाने के बहाने उसके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही बुरी नीयत से दबोच लिया। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपीगण वहां से भाग निकले। जबकि इसी दिन शाम चार बजे आरोपियों ने अपने परिजनों की मदद से पीड़िता के घर पर धावा बोल दिया। साथ ही पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इसमें पीड़िता के चाचा विनोद पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसके अलावा परिवार के ही अमित को भी चोट आई। इनके अलावा पीड़िता की बहन, मां व पिता आदि को भी पीटा गया। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया। जबकि इसके बाद मामले की तहरीर पुलिस की दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वीर बहादुर उर्फ बादल पुत्र महेंद्र, मोहित पुत्र राम शंकर, पंकज पुत्र शीशपाल, मीना पत्नी प्रमोद, प्रमोद पुत्र चंद्रपाल और लालाराम पुत्र रघुवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अम्बेडकरनगर में मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है। जिले में अब मेडिकल कॉलेज और 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर लगभग 600 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां और सर्जिकल सामान उपलब्ध होंगे। ये सभी सामान बाजार के मुकाबले काफी कम कीमत पर मिलेंगे। अभी तक यह सुविधा केवल जिला अस्पताल में उपलब्ध थी। नए केंद्र टांडा, जलालपुर, भीटी, भियाव, जहांगीरगंज, रामनगर, अकबरपुर और कटेहरी सीएचसी में खोले जाएंगे। सभी चिकित्सा अधिकारियों ने इन केंद्रों के लिए अपने यहां कमरे आवंटित कर दिए हैं। पहले मेडिकल कॉलेज में भी जन औषधि केंद्र था, लेकिन संबंधित एजेंसी ने कुछ ही दिनों में इसे बंद कर दिया था। अब इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। नोडल अधिकारी आशुतोष सिंह के अनुसार, सभी सीएचसी पर जगह मिल गई है और जल्द ही इन केंद्रों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह कदम सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी की स्थिति में मरीजों को राहत देगा। वे आसानी से सस्ती दवाएं खरीद सकेंगे।
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हुए विवाद के बाद टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच बचाव में आए पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार चौरसियावास रोड ईदगाह निवासी साजन काठात टैक्सी चालक था। शुक्रवार रात टैक्सी लेकर घर पहुंचा। पड़ोसी सांवरा काठात ने पहले से रास्ते में वाहन खड़ा कर रखा था। साजन ने उसे हटाने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया। कहासुनी में सांवरा के परिजन ने साजन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए साजन के बेटे सिकंदर के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। परिवार के अनुसार हमलावरों ने सिर में लकड़ी के फंटे,सरिए और पत्थर से हमला किया। जिससे साजन मौके पर ही अचेत हो गया। जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार आरोपियों ने घेराबंदी कर हमला किया था। सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना भी किया गया। दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया-पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। हमले में घायल साजन की मृत्यु हो गई। मामले में सुबह मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल बेटे को भी इलाज कर छुट्टी दे दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। नक्सल समर्थक अशोक कुमार वल्को (28) व संतोष कुमार धुर्वे (28) को गिरफ्तार किया गया है। 10 मार्च 2025 को बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दावा किया था। दो दिन बाद मृतक की पहचान हीरन सिंह परते (42) के रूप में हुई। बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुठभेड़ को फर्जी बताया। कांग्रेस का कहना था कि मुठभेड़ में निर्दोष आदिवासी मारा गया है। विधानसभा में भी मुद्दा उठाया। हकीकत जानने दैनिक भास्कर की टीम जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खटिया नारंगी ग्राम पंचायत के लसरे टोला गांव पहुंची। यहां हीरन की पत्नी और पिता से बात की। अब पत्नी के सामने पांच बच्चों के पालन-पोषण का संकट है। आईजी ने बताया– क्या हुआ था उस दिनबालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह ने खटिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया- 8 मार्च से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को नक्सलियों के लिए राशन सप्लाई की सूचना मिली थी। 9 मार्च को हॉक फोर्स ने जंगल में घात लगाई, जहां 18-20 नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। नक्सलियों ने 125 राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने 80 राउंड दागे। इस दौरान एक नक्सली मारा गया। मौके से 315 बोर का हथियार बरामद किया गया। दो नक्सल समर्थक, अशोक कुमार वल्को (28) और संतोष कुमार धुर्वे (28) भी गिरफ्तार किए गए। गांव में सन्नाटा पसरा, परिवार सदमे में छोटा सा आदिवासी गांव कच्ची सड़क से जुड़ा है, लेकिन अंदर सीसी रोड बनी है। यहां 15 से 20 घर हैं। गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव के आखिरी छोर पर हीरन सिंह का घर है। घर का एक हिस्सा कच्चा खपरैल वाला और दूसरा अधूरा पक्का निर्माण है। यहां बैगा आदिवासी हीरन पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था। हीरन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। घर के बाहर उसके बुजुर्ग पिता बुध सिंह और भाई गणेश से मुलाकात हुई। बुध सिंह ने बताया- हीरन रार और गाद लेने जंगल गया था। उसके पास सिर्फ कुल्हाड़ी, पानी और एक थैला था। उसे मार दिया गया। वह मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस उसे नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा बताती है। उसका कोई कसूर नहीं था। पता नहीं क्यों मार डाला। पत्नी बोली- पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी हीरन सिंह की पत्नी विरसो बाई ने रोते हुए बताया- मजदूरी करके घर चला रहे थे। घर में पति ही कमाने वाला था। 9 मार्च की सुबह 10 बजे पति जंगल गए थे। वह घर से कुल्हाड़ी और पानी की बोतल लेकर निकले थे। उस वक्त मैं घर पर नहीं थी। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह कोई नक्सली नहीं था। जब वह दो दिन तक नहीं आए, तो 12 मार्च को थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। 13 मार्च को उसे बम्हनी अस्पताल ले जाया गया। पति का शव देखकर मेरे होश उड़ गए। उनकी मौत कैसे हुई, पता नहीं। सिर्फ इतना बताया कि पुलिस और नक्सलियों की गोलीबारी के बीच आ गया था। अफसरों से शिकायत की, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। सिर्फ इतना बोला कि वह बीच में आ गया था। 20 साल पहले शादी हुई थी। मेरे पांच बच्चे निशा (19), ईशा (16), आशा (14), दो बेटे ओम कुमार (11) और शिवा (10) हैं। अब बच्चों को कैसे पालूंगी। सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए।’ सरकार ने कहा था- नक्सली कनेक्शन नहीं तो 1 करोड़ देंगेविधानसभा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मंडला एनकाउंटर में अगर नक्सली कनेक्शन नहीं मिला, तो सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए देगी। जो दोषी अधिकारी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। विधानसभा में भी उठाया था फर्जी एनकाउंटर का मुद्दा17 मार्च को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस ने एनकाउंटर की जांच का मामला उठाया। इसे लेकर सदन से वॉकआउट भी किया था। मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा- सरकार एनकाउंटर की जांच नहीं करा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी मांग को अस्वीकार कर दिया। इस तानाशाही रवैये के विरोध में हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है। टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने कहा- प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह मंत्री या विधायक क्यों न हो। वहां के कलेक्टर और एसपी पर केस दर्ज होना चाहिए। ये शर्मिंदगी का विषय है कि पहले आदिवासी को नक्सली समझकर मार दिया जाता है। बाद में कहा जाता है कि वह नक्सली नहीं है। वहीं, बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा- स्पीकर ने साफ तौर पर कहा है कि प्रतिवेदन आ जाएगा, तो चर्चा कराएंगे। इसके बाद सरकार जवाब देगी। कांग्रेस मीडिया में छाने के लिए जबरदस्ती नाटक कर रही है। सांसद का आरोप- सरकारी फायदे के लिए फर्जी एनकाउंटरबालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आरोप लगाया कि पुलिस आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और सरकारी फायदे के लिए निर्दोष ग्रामीणों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। पूर्व सांसद ने सरकार से सवाल किया कि यदि वह सच में नक्सली था, तो उसके गांव से महज दो किमी दूर स्थित खटिया पुलिस थाने को इसकी पहले से जानकारी क्यों नहीं थी?
नए कलर और नए लुक में तैयार की गई मेमू ट्रेन रायपुर से अभनपुर के बीच चलेगी। मात्र 10 रुपए के टिकट पर यह लोगों को रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर आधे घंटे में पहुंचा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। PM मोदी 30 मार्च की दोपहर रायपुर आएंगे। इसके बाद बिलासपुर के मोहभाठा में सभा लेंगे। इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के लिए 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और भूमिपूजन करेंगे। रायपुर से नवा रायपुर 32 मिनट में ट्रेन से रायपुर रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर के CBD रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को 32 मिनट लगेगा। आगे ये ट्रेन आगे केंद्री और अभनपुर स्टेशन भी जाएगी। नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच ये मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इसमें रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। ऐसा है नवा रायपुर का रेलवे स्टेशन 75 करोड़ रुपए की लागत से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट एरिया (CBD) रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। यह छत्तीसगढ़ का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यानी स्टेशन के ऊपरी हिस्से में बाजार सजेगा और नीचे पटरियों पर ट्रेन दौड़ेगी। स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर चुके हैं। इसे नवा रायपुर में CBD के अलावा नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) 4 रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रहा है। स्टेशन के आसपास ये सुविधाएं इस स्टेशन के आस-पास 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सड़क, दूसरे इन्फ्रास्ट्रक्चर 35.25 करोड़ की लागत से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा 100 बस, 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ की लागत से डेवलप की गई है। वर्चुअली उद्घाटन करेंगे PM मोदी बिलासपुर से प्रधानमंत्री वर्चुअली रायपुर के रेलवे प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। जानकारी के मुताबिक करीब 3.30 बजे PM मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां PM 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 2,690 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे। कलेक्टर SSP इंस्पेक्शन ट्रेन में हुए सवार शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और SSP लाल उमेद सिंह ने रेलवे के सीनियर अधिकारियों के साथ अभनपुर से रायपुर तक इंस्पेक्शन वैन से यात्रा की। अफसरों ने स्टेशन पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (रायपुर) दयानंद ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नई रेल सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। ऐसा होगा ट्रेन का शेड्यूल 30 मार्च को गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर - रायपुर इनोग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 कोच के साथ अभनपुर से 15:30 बजे रवाना होगी। केंद्री, 15:38 बजे, सीबीडी 15:52 बजे, मंदिर हसौद 16:10 बजे, रायपुर 16.55 बजे पहुंचेगी। 31 मार्च से रायपुर अभनपुर रायपुर के बीच सुबह और शाम को 2 मेमो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। (1) 68760/ 68761 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजरगाड़ी संख्या 68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसोद 9:32 बजे सीबीडी 9:50 बजे केंद्री 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी।यह गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10:28 बजे सीबीडी, 10:42 बजे मंदिर हसौद 11:00 बजे रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी।(2) 68762/68763 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजरगाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 16:38 बजे मंदिर हसौद,16.52 बजे सीबीडी, 17:10 बजे केंद्री, 17:30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18:32 बजे सीबीडी, 18:45 बजे मंदिर हसौद, 19:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।अभनपुर से 75 रुपए में नागपुर .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह होगी फैसिलिटी:16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट,10 टिकट विंडो की सुविधा, टर्मिनल को हाईटेक बनाने बढ़ी काम की रफ्तार रायपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर आने वाले दिनों में पूरी तरह बदलने वाली है। 16 एस्केलेटर, 42 लिफ्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 300 किलोवाट का सोलर प्लांट, बेहतर पार्किंग व्यवस्था, 10 टिकट बुकिंग विंडो, 74 मॉडर्न टॉयलेट्स समेत कई बड़े बदलाव होंगे। एयरपोर्ट की तरह फैसिलिटी होगी। पढ़ें पूरी खबर...
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को सरयू नदी का भ्रमण किया, इस दौरान उन्होंने सरयू नदी की सुंदरता को देखा, और अधिकारियों के साथ मिलकर डिजाइन तैयार की। अब बहुत जल्द ही नर्मदा नदी के घाट भी लोक निर्माण विभाग के जरिए सरयू घाट की तरह नजर आएगें। सरयू नदी के दौरे के दौरान मंत्री राकेश सिंह के साथ सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव, विभागीय सलाहकार समिति के सदस्य प्रशांत पोल, विशेष सहायक राहुल सिंह राजपूत, मुख्य अभियंता गोपाल सिंह और अन्य अधिकारी व डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अध्ययन दल ने सरयू नदी पर नवनिर्मित घाटों की स्थापत्य कला, रामपथ, राम की पैड़ी, पार्किंग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, म्यूरल वर्क और पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में UPPCL से मुख्य अभियंता राजेश कुमार, सरयू नहर डिवीजन के कार्यपालन यांत्रिक पारस नाथ एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसपी भारती भी पूरे समय राकेश सिंह के साथ सरयू नदी के तट पर मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान मंत्री राकेश सिंह और अधिकारियों ने सरयू तट पर पर्यटकों के लिए विकसित सुविधाओं, श्रद्धालुओं के लिए निर्मित व्यवस्थाओं, भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को सचित्र रूप से दिखाने के लिए निर्मित म्यूरल वाल्स पर विस्तार से जानकारी भी ली। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सड़क विकास निगम के अधिकारियों एवं डीपीआर बनाने वाली एजेंसी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे बनने वाले घाट धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक सुविधाओं के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों के निर्माण में माँ नर्मदा की गरिमा, श्रद्धालुओं की आस्था और पर्यावरणीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाए। बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे सरयू की तर्ज पर घाटों के निर्माण की घोषणा की थी। मंत्री राकेश सिंह ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की डीपीआर तैयार करने हेतु मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को दायित्व सौंपा है। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे जबलपुर के प्रमुख घाटों के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर एक व्यापक योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के तहत घाटों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। प्रस्तावित योजना के तहत तिलवारा घाट और कालीधाम घाट पर नाव टर्मिनल स्थापित करने की योजना है, जिससे जल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साईं तीर्थम, खारीघाट, ग्वारीघाट और जिल्हेरीघाट पर फ्लोटिंग डेक बनाए जाएंगे। सभी प्रमुख घाटों के पास संगठित पार्किंग क्षेत्र बनाए जाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीएचडी की 250 सीटों पर प्रवेश के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। 20 विभागों में 111 फुल टाइम यानी नियमित और 15 पार्ट टाइम यानी (अंशकालिक) के अलावा 124 सीटों पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रो.यशवंत वीरोदय ने बताया कि आवेदन के लिए UGC के गाइड लाइन के अनुसार ही पात्र अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकेंगे। इसमें जेआरएफ, नेट व क्वालीफाई फॉर पीएचडी तीनों तरह के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके विश्वविद्यालय में साक्षात्कार होगा और फाइनल मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी प्रवेश पा सकेंगे। ये होगा आवेदन शुल्क अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 1000 और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 500 रुपये होगा। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।
जोधपुर में नव वर्ष महोत्सव समिति की ओर से चैत्र शुक्ल प्रथमा को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्नेह मिलन समारोह रखा गया, जिसमें विभिन्न देवी देवताओं से लेकर सांस्कृतिक झांकियों ने मन मोह लिया। इस मौके पर सनातन संस्कृति पर आधारित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें सही उत्तर देने वाले को पुरस्कार भी दिया गया। नव वर्ष महोत्सव समिति अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया- सांस्कृतिक समारोह में मनोज रिया ग्रुप की ओर से जीवंत झांकियां की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही भगवान गणेश, प्रभु श्री राम और शिवजी की भस्म आरती की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। नव वर्ष महोत्सव समिति के महासचिव वरुण धनाडिया ने बताया- भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम 4 बजे से घंटाघर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा जलजोग सर्किल पर भारत माता की आरती और आतिशबाजी की जाएगी। नव वर्ष के दिन उन्होंने शहर वासियों से अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाने और संध्या के समय घर-घर दीपक प्रज्ज्वलित करने का आह्वान भी किया है।
जमीनी मामले में दिव्यांग बुजुर्ग पर FIR और उसको जेल भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने शुक्रवार को एडीजीपी, अनुसूचित जाति कल्याण भोपाल को पत्र लिखकर कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मामला 2024 वर्ष का है। जुलाई महीने में कैंट थाने में फ्रॉड की एक FIR दर्ज की गई थी। सीताराम कॉलोनी के रहने वाले शिशुपाल रघुवंशी ने 27 जुलाई 2024 को कैंट थाने में शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अंशुल सहगल पुत्र सुभाष सहगल निवासी आदर्श कालोनी, भानुप्रताप सिसोदिया पुत्र स्व मुरली सिंह सिसोदिया निवासी भगतसिंह कालोनी, दीपक श्रीवास्तव पुत्र कोमल श्रीवास्तव निवासी वंदना स्कूल के पीछे गुना के सभी लोग मिलकर पाटनरी में जमीन खरीदने व बिक्री का काम करते हैं। 18 जनवरी 2022 के कुछ दिन पहले वह और उसके भागीदार अंशुल सहगल, भानुप्रताप सिसोदिया, दीपक श्रीवास्तव की बैठक रामवीर जाटव, लक्ष्मण जाटव, जितेन्द्र जाटव तीनों ने बलवीर आदिवासी, लक्ष्मण सेहरिया, लखन सेहरिया, लीला बाई सहरिया से करवाई थी। इस बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में जगनपुर में स्थित एक जमीन का सौदा 1.07 करोड़ में हुआ था। इसके लिए रामवीर जाटव, लक्ष्मण जाटव, जितेन्द्र जाटव,बलवीर आदिवासी, लक्ष्मण सेहरिया, लखन सेहरिया, लीला बाई सेहरिया ने शिशुपपाल रघुवंशी और उनके पार्टनर भानु सिसोदिया, अंशुल सेंगल, दीपक श्रीवास्तव से 46.50 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए चेक के जरिए ले लिए थे। इस दौरान एक एग्रीमेंट हो गया था। शिशुपाल ने बताया कि एग्रीमेंट में यह तय हुआ था कि जमीन की विक्रय अनुमति कराने के बाद रजिस्ट्री करा दी जाएगी और बाकी के पैसे रजिस्ट्री के समय दे दिए जाएंगे। शिशुपाल ने कई बार इन सब से रजिस्ट्री कराने को कहा, लेकिन इन्होंने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में शिशुपाल को पता चला कि इन्होंने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर किसी दूसरे व्यक्ति से भी एग्रीमेंट कर लिया है। शिशुपाल की शिकायत पर कैंट थाने में सभी के खिलाफ फ्रॉड, दस्तावेजों की कूटरचना सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई। लक्ष्मण अहिरवार को हुई जेलमामले में आरोपी लक्ष्मण अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनके बेटे राजेंद्र ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने उसके पिता जेल में रहे। जेल से निकलने के बाद वह बुरी तरह टूट गए और उन्हें लकवा मार गया। उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया है। कई महीनों से उज्जैन के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बेड पर लिटाकर चौराहे पर रखा22 फरवरी को लक्ष्मण अहिरवार के परिवार और समाज वालों ने प्रदर्शन किया था। वह जयस्तंभ चौराहे से रैली के रूप में हनुमान चौराहे पहुंचे। यहां उन्होंने चक्काजाम कर दिया। एक गाड़ी में बेड पर लिटाकर लक्ष्मण अहिरवार को भी वहां लाया गया। उनके बेड को चौराहे पर रख दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं चौराहे पर बैठ गईं। चक्काजाम से दोनों तरफ दो किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई थीं। इससे पहले 11 फरवरी को परिवार वाले लक्ष्मण अहिरवार को अस्पताल के बेड पर लिटाकर जनसुनवाई में भी पहुंचे थे। अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञानमामले में 15 मार्च को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से शिकायत की गई थी। आयोग ने इसे संज्ञान में लेते हुए छानबीन करने का निर्णय लिया है। आयोग के डायरेक्टर जी सुनील कुमार बाबू ने मध्यप्रदेश के एडीजीपी अनुसूचित जाति कल्याण को पत्र लिखकर कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जारी है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार, अब तक 74,697 किसानों से 5 लाख 80 हजार 711 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। सरकार किसानों को समय पर भुगतान कर रही है। अब तक 757 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। गेहूं की खरीदी 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें 2425 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य और 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस शामिल है। जिलेवार खरीदी में उज्जैन सबसे आगे है। यहां 1.19 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई है। सीहोर में 83,735 टन और देवास में 60,456 टन गेहूं खरीदा गया है। शाजापुर में 60,282 टन और इंदौर में 42,765 टन की खरीदी हुई है। इस साल गेहूं बेचने के लिए 13 लाख 98 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। भोपाल, राजगढ़, मंदसौर समेत अन्य जिलों में भी खरीदी जारी है। सबसे कम खरीदी अलीराजपुर में 4 मीट्रिक टन की हुई है।
हिंदू नव वर्ष को लेकर भीलवाड़ा नवरात्र नव वर्ष महोत्सव समिति की ओर से विशाल केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और केसरिया झंडे लेकर बाइक, एक्टिवा आदि टू व्हीलर पर रैली निकाली। इस दौरान लोगों ने जमकर भारत माता के जयकारे लगाए । नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में साप्ताहिक आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज रपट के बालाजी तेजाजी चौक से विशाल केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत रात 8 बजे बजे हिंदू संगठन के महिला-पुरुष और युवा तेजाजी चौक में इकट्ठा हुए। यहां से वाहन रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गों की ओर निकले बड़ा मंदिर,भीमगंज थाना गोल प्याऊ, आजाद चौक,हरी सेवा,नेहरू रोड,सांगानेरी गेट दुधाधारी गोपाल मंदिर वाहन रैली का समापन किया गया।इस दौरान लोगों ने जमकर भारत माता के जयकारे लगाए केसरिया झंडे हाथों में लिए भारतीय नववर्ष को उत्साह का माहौल नजर आया। नव वर्ष पर होंगे कई आयोजन 30 मार्च रविवार को दिव्य नववर्ष महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें उज्जैन के कलाकारों द्वारा शिवजी की बारात,पंजाब के कलाकारों द्वारा निहंग अखाड़ा प्रदर्शन, चांदरास के कलाकारों द्वारा गैर नृत्य, चंग महोत्सव,रामलीला झांकी, भजन कीर्तन, नुक्कड़ नाटक एवं नौटंकी, रामलीला ,हरे रामा हरे कृष्णा गायन कीर्तन,नौ देवी झांकी,आदि योगी एवं महाकाल आरती,बहरूपिया कला, कथक नृत्य महापुरुषों की फिल्म एवं झांकी,रासलीला,गौरी नृत्य ढोल एवं वादन कला का प्रदर्शन, लोक एवं स्थानीय इंस्ट्रूमेंट की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन को लेकर भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लसूड़िया पुलिस ने एनएचएआई कर्मचारी के सुसाइड मामले में पत्नी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। 26 सिंतबर की रात में अनुराग धारसिया ने शादी का सूट पहनकर सुसाइड कर लिया था। जान देने के पहले उसने प्रोफेसर पत्नी तामश्री को काॅल किया था। पत्नी के दाेस्त ने अनुराग की बहन को जानकारी दी थी। मामले में अनुराग के परिवार के लोगों ने आरोप लगाए थे। पुलिस अब जल्द सभी की गिरफ्तारी करेगी। लसूड़िया पुलिस ने अनुराग पुत्र बद्रीलाल धारसिया निवासी डी स्लाईस स्कीम नंबर 78 के मौत के मामले में ससुर लीलाधर सोनारतिया निवासी महेश विहार नानाखेड़ा, साला कच्छू उर्फ आंनद और पत्नी तमोश्री को आरोपी बनाया है। सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनुराग की मौत के बाद उसका मोबाइल चेक किया। जिसमें उसने एक वीडियो रिकार्ड किया था। इस वीडियो में पत्नी और ससुराल वालो पर प्रताड़ित करने को लेकर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में छह माह से ज्यादा समय तक जांच की। सभी के बयान के बाद उन्हें आरोपी बनाया गया था। उज्जैन महिला थाने बुलाकर किया प्रताड़ितअनुराग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में कर्मचारी के पद पर था। घटना के दिन वह अपने ससुराल उज्जैन गया। यहां से वापस आया। सीधे अपने कमरे में चले गया। इसके बाद पत्नी तामश्री को कॉल किया। उसने बताया कि वह गलत कदम उठाने जा रहा है। पत्नी ने घबराहट में जानकारी अपनी दोस्त को दी। फ्रेंड ने अनुराग की बहन को कॉल किया। इस दौरान बहन ने अनुराग के बड़े भाई को बात बताई। अजय जब तक कमरे में पहुंचा तो अनुराग फंदे पर लटका हुआ था। प्रोफेसर थी अनुराग की पत्नीअनुराग की शादी 21 जून 2021 में हुई। पत्नी तामश्री एमटेक तक पढ़ी थी। इसके बाद उसने एलएनसीटी कॉलेज में जॉब की। दो साल बाद मार्च 2023 में वह अनुराग के साथ केदारनाथ गई। यहां से आने के बाद वह उज्जैन चली गई। लेकिन इसके बाद इंदौर नही आई। बाद में उसने 25 सितंबर को कोर्ट का नोटिस अनुराग को भेजा। वहीं महिला थाने में इसकी शिकायत कर दी। 26 सितंबर को महिला थाने में अनुराग को तलब किया गया था। इस मामले में उज्जैन महिला थाने की तत्कालीन टीआई मधुबाला राठौर ने भी तामश्री द्वारा पति अनुराग की शिकायत की पुष्टि की थी।
गुरुग्राम के बसई चौक के पास बसी झुग्गियों में आज सुबह छह बजे भीषण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 200 झुग्गियों में आग पहुंच गई। इन झुग्गियों में रहने वाले अधिकतर लोगों ने अंदर ही छोटी छोटी कपड़े की दुकानें कर रखी थी, जो आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं। भीषण आग को देखते हुए अलग अलग फायर स्टेशनों से करीब दस गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमों के साथ फायर ब्रिगेड कर्मी सर्च अभियान चला रहे हैं। पांच फायर ब्रिगेड स्टेशन से पहुंची टीमें फायर अधिकारी जयनारायण ने बताया कि सुबह करीब छह बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पहले सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी निकाली गई। यहां पर आग ज्यादा भड़क चुकी थी तो उद्योग विहार, भीमनगर, सेक्टर 29 समेत पांच स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई और तीन तरफ आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची वहीं आग में कोई व्यक्ति या जानकार के फंसे होने की संभावना को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच चुकी है। इससे पहले पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल सभी टीमें ज्वाइंट रूप से रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। अभी वजह पता नहीं चली फायर अधिकारी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी टीम की प्राथमिकता पहले आग पर काबू पाना है। कितना नुकसान हुआ है यह बाद में आकलन किया जाएगा।
भिंड के मेहगांव के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने चिटफंड कंपनी खोलकर बीमा के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले एक आरोपी का दोषी करा दिया। आरोपी को न्यायालय ने शुक्रवार को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। कुल ₹1 लाख 30 हजार का जुर्माना भी लगाया। थाना गोरमी में 11 सितंबर 2017 को फरियादी आदिराम, अमर सिंह, राकेश सिंह और बीरबल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी पदम सिंह निवासी ग्राम नुन्हासड ने जीएम डेयरी इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम से बीमा योजना चलाई थी। इसमें उसके सहयोगी रेखा नरवरिया, ब्रजराज उर्फ पप्पू नरवरिया और दिनेश सिंह नरवरिया भी शामिल थे। इन लोगों ने मिलकर बीमा खोलने के बहाने ग्रामीणों से लाखों रुपए जमा करवा लिए और बाद में मुकर गए। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने आदिराम से करीब ₹6 लाख, अमर सिंह से ₹1.5 लाख, बीरबल से ₹45 लाख और राकेश से ₹1.5 लाख की ठगी की। जब फरियादियों ने अपनी जमा राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। अदालत ने सुनाई सजाथाना गोरमी पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पदम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। अदालत में अपर लोक अभियोजक देवेश शुक्ला ने मामले की पैरवी की। अभियोजन पक्ष के तर्कों से सहमत होकर अदालत ने आरोपी पदम सिंह को विभिन्न धाराओं के तहत सजा सुनाई-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की फामेश्वरी यादव ने प्रदेश की पहली महिला अग्निवीर बनकर इतिहास रचा है। फिंगेश्वर ब्लॉक के छोटे से गांव परसदा जोशी की रहने वाली फार्मेश्वरी (21) की मां को कभी पड़ोस के लोग ताने दिया करते थे, लेकिन आज जब वह अग्निवीर बनी तो हर किसी ने उनका स्वागत किया। परिवार वाले बताते है कि जब उनकी लड़की ने सेना में जाने की इच्छा जताई तो आसपास के लोग कान भरते थे, कहते थे दो बड़े बेटों के रहते घर की छोटी बेटी को नौकरी के लिए बाहर भेज रहे है। ऐसी नौकरी जिसमें औरतों का कम जाना होता है, ऐसा कहते थे। लेकिन हमने उन सब बातों को अनसुना किया और बेटी को देश सेवा के लिए छोड़ दिया। फामेश्वरी Bsc सेकेंड ईयर की छात्रा है। घर में हाथ बटाने के साथ ही वह पढ़ाई भी करती थी और सेना में जाने की तैयारी भी करती थी। उसकी सफलता में परिवार का पूरा सहयोग रहा। पिता और भाई रोजाना 2 घंटे फिटनेस की ट्रेनिंग देते थे। गांव की सड़कों में सुबह 4 बजे वे लोग दौड़ लगाने निकल जाते थे और फिर वार्मअप करते थे। वर्दी देखकर कर उठा जुनून फामेश्वरी के पिता हीरालाल मजदूर है, उनके दो बेटे भी है, बेटी सबसे छोटी है, राजीव लोचन कॉलेज में उसकी पढ़ाई चल रही है। कॉलेज में NCC ज्वाइन किया हुआ है। बुआ के बेटे और गांव में एक युवक अग्निवीर में भर्ती हुए है। वर्दी देखकर कर जुनून उठा और बेटी ने अग्निवीर बनने की ठान लिया। 5-6 माह की ट्रेनिंग के बाद उनका सिलेक्शन हो गया। ट्रेनिंग के बाद मजदूरी पर जाते थे पिता मजदूर पिता के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि उसे कोचिंग करा सके। वो अपनी बेटी को ट्रेनिंग देने के बाद मजदूरी पर निकल जाते थे। इस तरह से उनकी की मेहनत रंग लाई और 24 मार्च 2025 को अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस (WMP) भर्ती का परिणाम घोषित होने पर फामेश्वरी का चयन हुआ। बेटी की जिद में साथ थे - मां मां खेमीन बाई ने बताया कि बेटी के लिए बहुत ताने सहने पड़े। जब उसने अग्निवीर में जाने की ठान लिया तो गांव-पड़ोस के लोग उलाहना दिया करते थे। लेकिन बेटी की जिद थी और इस जिद में हम सब उसके साथ थे। कहने वाले की परवाह किए बगैर हमने बेटी के सपनों के उड़ान को पंख लगा दिया। मां ने कहा कि उनकी और भी बेटियां होती तो उन्हें भी देश सेवा में भेज देती। फामेश्वरी को मिला सम्मान रायपुर के सेना भर्ती कार्यालय ने फामेश्वरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल और एसपी निखिल राखेचा ने भी उनकी इस उपलब्धि की सराहना की है। जिला प्रशासन जल्द ही इस बहादुर बेटी का विशेष सम्मान करेगा। फामेश्वरी की ट्रेनिंग 1 मई, 2025 से बेंगलुरु के सेना मिलिट्री पुलिस सेंटर में शुरू होगी। उनकी इस सफलता से प्रेरणा लेकर राज्य की अन्य महिलाएं भी भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा में अपना योगदान दे सकेंगी।
सहकारिता विभाग ने 60 साल पुरानी उषा नगर में प्लाट संबंधी गड़बड़ियां पाए जाने पर संस्था के संचालक मंडल को भंग कर छह साल के लिए अपात्र घोषित कर दिया है। अब यहां रिसीवर की नियुक्ति की गई है। खास बात यह कि मामले में संस्था सदस्य ने छह साल पहले शिकायत की थी। इसके बाद विभाग से संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष सहित संचालक मंडल को तलब किया लेकिन वे जवाब के लिए उपस्थित नहीं हुए। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। संस्था के संचालक मंडल में उज्ज्वला खंडेराव बारगल (अध्यक्ष) निवासी पलसीकर चौराहा, शरयू भालचंद्र वाघमारे (उपाध्यक्ष) निवासी प्रेमनगर, चन्द्रसेन बालकृष्ण सोनोने (उपाध्यक्ष) निवासी उषा नगर, रवीन्द्र रामचन्द्रराव सोमवंशी निवासी उषा नगर, शंकरराव सखाराम जाधव निवासी उषा नगर, अशोक तुकाराम आमणापुरकर निवासी मराठी मोहल्ला, भालचंद्र बालकृष्ण होलकर निवासी मोती तबेला, विनोद प्रभाकर गावडे निवासी कोयला बाखल, रविन्द्र मुकुन्दराव लांभाते निवासी उषा नगर, पुरुषोत्तम रामचन्द्रराव वाघमारे निवासी छत्रीबाग, सुनंदा सुरेश भांड निवासी उषा नगर (सभी संचाालक) हैं। ये सभी संचालक मंडल में थे। संस्था के सदस्य किशोर धायगुडे द्वारा सितंबर 2019 में संस्था के विरुद्ध की गई शिकायत की जांच तत्कालीन ऑडिटर जीएस परिहार से कराई गई थी। इस पर 12 सितंबर 2019 को संस्था को म. प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 61 के अंतर्गत पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। संस्था द्वारा 22 नवंबर 2019 प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें पालन प्रतिवेदन, जांच प्रतिवेदन का निराकरण के अनुरुप नहीं होने से तत्कालीन संस्था अध्यक्ष रवीन्द्र रामचंन्द्रराव सोमवंशी को म. प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 53-बी/ख (1) के अंतर्गत धारित अध्यक्ष पद से छह साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की गई थी। मामले में संचालक मंडल द्वारा ठोस कार्यवाही न करते हुए 6 फरवरी 2020 जवाब पेश किया गया। इसके बाद संस्था संचालकों को कई बार नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए। इस दौरान संस्था द्वारा 28 फरवरी 2024 को जवाब के लिए समय मांगा गया। इसके बाद कई बार नोटिस दिए गए लेकिन वे किसी भी सुनवाई में पेश नहीं हुए। 5 फरवरी 2025 को अंतिम सुनवाई में भी वे अनुपस्थित रहे। इस पर दस्तावेजों के आधार पर एक पक्षीय कार्यवाही की गई। संस्था संचालक मंडल पर ये हैं आरोप- फरियादी किशोर धायगुडे के मुताबिक संस्था के संचालक मंडल ने कई गैर सदस्यों को प्लॉट आवंटित कर दिए। शिकायत के बाद भी इनकी रजिस्ट्री कैंसिल नहीं करवाई। इनमें गैर सदस्य शिवशंकर एन मल्हारे के भूखण्ड क्र. 301, वेदपाल बाधवा के भूखण्ड क्र. 511, निर्मला पवन कुमार छाबडा के भूखण्ड क्र. 733, रामकृष्ण गोपीकृष्ण के भूखण्ड क्र. 494 और कालूराम देवडा के भूखण्ड क्र. 558 की रजिस्ट्री कैंसिल कराने की कार्यवाही नहीं की गई। - भूखण्ड 492 को शंकरराव नानाजी के संदेहास्पद आवेदन माना जाकर उसका पंजीयन गैर सदस्य सदाशिव चोरमारे को किया गया है।- एक ही परिवार के कई सदस्यों को प्रावधानों के विपरीत संस्था सदस्य बनाया जाकर मूखण्डों की रजिस्ट्री करा दी गई। इन्हें निरस्त कराने की कार्यवाही नहीं की गई है।एम.एल गजभिये (डिप्टी रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग) ने बताया कि इन मामलों में कई बार नोटिस जारी करने के बाद संचालक मंडल द्वारा कार्यवाही नहीं की गई। इसके चलते संचालक मंडल को भंग कर छह साल के लिए अपात्र घोषित किया गया है। साथ ही संस्था के लिए रिसीवर नियुक्त कर दिया गया है।
जबलपुर में एक पटेल परिवार ने पहले तो शासकीय जमीन पर कब्जा किया। उसके बाद दबंगता दिखाते हुए उस पर खेती करना भी शुरू कर दिया। जबकि उस जमीन पर सालों से ग्रामीण मुक्तिधाम ना होने के कारण अंतिम संस्कार किया करते थे। बुधवार को गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद अहिरवार समाज के लोग जब अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे तो पटेल परिवार के लोगों ने उस जमीन पर यह कहते हुए अंतिम संस्कार नहीं करने दिया कि उस जमीन पर हमारा कब्जा है। यहां पर दाह संस्कार करने से उनकी गेहूं की खड़ी फसल जल जाएगी। अहिरवार समाज के लोगों ने पाटन तहसीलदार और थाना प्रभारी को सूचना दे दी। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे उस स्थान से दूर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाने के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को मामले की जानकारी दी। कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि जिस जमीन पर पटेल परिवार के लोगों को कब्जा है, उसे मुक्त करवाया जाए और वहां पर मुक्तिधाम बनवाया जाए। सालों तक होता रहा अंतिम संस्कार जबलपुर से करीब 37 किलोमीटर दूर पाटन तहसील के ग्राम पंचायत पौड़ी में एक टोला है। जिसका नाम चपोद है। इस टोला में करीब 200 परिवार की आबादी है। मुक्तिधाम ना होने के कारण सालों से गांव के बाहर ग्रामीण अंतिम संस्कार किया करते थे। करीब 5 साल पहले गांव के पटेल परिवार के लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा करने के बाद खेती करना शुरू कर दिया। शुरुआत में किसी ने आपत्ति नहीं उठाई। कुछ दिन बाद जब गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई और परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए उसे लेकर गांव के बाहर पहुंचे तो परिवार ने आपत्ति जताते हुए दाह संस्कार करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उस जमीन से दूर अंतिम संस्कार कर दिया। पटेल परिवार की दबंगता को लेकर गांव के कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत पौड़ी के सरपंच से बात की पर नतीजा कुछ नहीं निकला। 25 तारीख को बुजुर्ग को हुई थी मौत 70 वर्षीय शिवप्रसाद की लंबी बीमारी के बाद 25 मार्च को मौत हो गई। चपोद गांव में जिस जगह अंतिम संस्कार किया जाता है, वह शासकीय जमीन है। लेकिन, कुछ साल पहले गांव के ही शिवकुमार पटेल,पप्पू पटेल ने कब्जा करते हुए वहां पर खेती करना शुरू कर दिया। मंगलवार को अहिरवार समाज के कुछ लोगों ने शिवकुमार के परिवार वालों से बात की। लेकिन, पटेल परिवार ने यह कहते हुए वहां पर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया कि उसकी फसल खड़ी है, आग लगाने से फसल जल जाएगी। जैसे-तैसे मंगलवार का दिन बीता। अगले दिन बुधवार को अहिरवार समाज के लोग शव लेकर जब उस जमीन पर पहुंचे तो पटेल परिवार के लोगों ने पानी का नोजल लगा दिया। इसके बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। जानकारी मिलते ही तहसीलदार दिलीप हलवत और थाना प्रभारी नवल आर्य मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करवाया। शासन की जमीन पर हो गया कब्जा शिवप्रसाद के छोटे भाई दौलत अहिरवार ने बताया कि बीते 30 सालों से यह देखते आ रहे हैं कि जब भी किसी की मौत होती है तो गांव के बाहर इसी स्थान पर अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन, बीते कुछ सालों से शिवकुमार पटेल, पप्पू पटेल और सुदेश पटेल के परिवार वालों ने अंतिम संस्कार करने वाली जमीन पर कब्जा कर लिया। धीरे-धीरे करीब पौन एकड़ पर कब्जा करने के बाद पटेल परिवार उसमें खेती करने लगा। दौलत अहिरवार ने बताया- कुछ माह पहले गांव के दो आदिवासी लड़कों की मौत हो गई थी, परिवार वाले शव लेकर पहुंचे तो पटेल परिवार ने विवाद करना शुरू कर दिया, जिसके बाद बीच रास्ते में तालाब किनारे शवों का अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार गांव पहुंचे ग्राम पौड़ी में हुई घटना की जानकारी शुक्रवार को जब कलेक्टर को लगी तो उन्होंने तहसीलदार , पटवारी को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर जमीन का नाप करवाए। इसके साथ ही मुक्तिधाम के लिए इस्टीमेट तैयार करवाए और जल्द से जल्द से उसे तैयार करवाएं। तहसीलदार दिलीप हलवत का कहना है कि वह चपोद गांव पहुंचे। ग्रामीणों से बात की थी, बीते दिनों अंतिम संस्कार को लेकर कुछ विवाद की स्थिति बन रही थी, जो कि बाद में सब शांति से हो गई थी। जिस जमीन पर अहिरवार समाज के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है, खसरा नंबर 100 पर है, जहां पर कि ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही मुक्तिधाम बनाया जाएगा। अनुसूचित जाति के लोग मिले कलेक्टर से पाटन तहसील के ग्राम चपोद में अंतिम संस्कार करने से रोकने पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति संगठन के लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख होता है कि आजादी के 78 साल बाद भी ग्राम चपोद के लोग मुक्तिधाम को तरस रहे है। 25 मार्च को शिवप्रसाद चौधरी की मौत के बाद परिजन खुली जमीन पर अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे, पर गांव के कुछ दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए उन्हें अंतिम संस्कार से रोका। मांग की जा रही है कि वो लोग जिन्होंने अंतिम संस्कार करने से रोका था, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर बोले जल्द बनेगा मुक्तिधाम कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि ग्राम चपोद में जहां लोग अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे, वह शासन की है, पर कुछ साल पहले उस जमीन पर पटेल परिवार के लोगों ने कब्जा करते हुए फसल लगा ली थी। आज संज्ञान में आया है। 25 तारीख को अंतिम संस्कार करवा दिया गया था। आज तहसीलदार को भेजकर पटेल परिवार का कब्जा हटवा दिया गया है, जल्द ही मुक्तिधाम बनेगा, जिसके लिए निर्देश दे दिए गए है। ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत मिलकर मुक्तिधाम बनवा रहे है, जिसके बाद सभी समाज के लोग उसका उपयोग कर सकते है। कुछ समाज के लोग आज मुलाकात करने आए थे, जिन्हें कि कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) की थाना भार्गव कैंप में एसएचओ के साथ गहमा गहमी हो गई। इस दौरान विधायक की अधिकारी के साथ जमकर बहस हुई। इस बारे में जब बीजेपी नेताओं को पता चला तो जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (अब बीजेपी में) सहित कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और उन्होंने एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। पूर्व सांसद बोले- पार्टी नेताओं से SHO ने गलत बरताव किया पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बहुत ही निंदा योग्य था। हमारी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के लिए नहीं खड़ी होगी और पंजाब पुलिस की मुहिम का भी हम साथ देंगे। मगर पंजाब पुलिस उक्त मुहिम में काम ढंग से करे। मुहिम की आंड़ में पार्टी बाजी न की जाए। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- पार्टी के जालंधर प्रधान और पूर्व विधायक अंगुराल जब थाने पहुंचे से एसएचओ भार्गव कैंप ने बुरा बरताव किया। जिसके चलते नेताओं की एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी हुई। हमारी पार्टी का अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं खड़ी होगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग अपने इंसाफ के लिए तड़फ रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे। पूर्व विधायक बोले- नशे पर एक्शन की आंड़ में धक्का कर रहे आप नेता पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारे कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया गया था। मगर उनके गलत बरताव की वजह से हमारी पार्टी के नेताओं को इकट्ठा किया गया था। पंजाब का नशे के खिलाफ एक्शन सराहनीय है। मगर कुछ नेता उक्त एक्शन की आंड़ में पार्टी के नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भोपाल के जेपी अस्पताल में हंगामा:मरीज की मौत के बाद उग्र भीड़ ने किया बवाल, डॉक्टरों पर लगाए आरोप
भोपाल के जेपी अस्पताल में गुरुवार शाम को उस वक्त तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। करीब 60 से 70 लोगों की भीड़ ने अस्पताल परिसर में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मौके पर हालात को काबू करने के लिए चार थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। मरीज की बिगड़ती हालत और मौतगुरुवार शाम 6:30 बजे करोंद निवासी 50 वर्षीय मंजूर को दो लोग जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। मरीज को सांस लेने में तकलीफ, खांसी, हाई ब्लड प्रेशर, चक्कर और तेज शरीर दर्द की शिकायत थी। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट दिया, लेकिन मरीज बार-बार मास्क हटा रहे थे। इसीजी जांच कराने से भी वे इनकार कर रहे थे। डॉक्टरों ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की और उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर करने की तैयारी चल रही थी। हालांकि, करीब 7 बजे मरीज की तबीयत अचानक और बिगड़ गई। पल्स ड्रॉप होने लगी और कुछ ही देर में उनकी धड़कन रुक गई। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद मरीज को नहीं बचाया जा सका। अस्पताल में बवाल, महिला स्टाफ को छुपना पड़ामौत की खबर सुनते ही परिजन भड़क उठे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को घेर लिया। हालात बिगड़ने पर अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारियों को आईसीयू में छिपकर जान बचानी पड़ी। एक नर्स ने बताया कि मरीज के साथ आईं महिलाओं ने महिला डॉक्टरों और स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया, जिससे वे काफी डर गईं। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर चार थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पोस्टमॉर्टम से इनकारमरीज के परिजनों ने लिखित रूप में बयान दिया कि वे पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते। इसी कारण मृतक का पीएम नहीं किया गया। जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज को जब परिजन लेकर आए थे तब उन्हें बहुत सारी दिक्कतें थीं, किडनी आदि ने भी काम करना बंद कर दिया था, हमने परिजनों को समझाया और अस्पताल से रवाना किया।
प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए CBI ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम दोनों अफसरों के आवास समेत कई ठिकानों को खंगाल रही है। सीबीआई इस मामले में शामिल कुछ अन्य अफसरों को भी तलाश रही है। गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार ने मैनपावर सप्लाई का काम देने की मंजूरी का पत्र देने के बदले दिल्ली की फर्म से 2.88 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेस ने रेलवे में मैनपावर सप्लाई का काम लेने के लिए टेंडर डाला था। टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद फर्म संचालक ने इंजीनियर रवि सिंह से संपर्क किया। इस पर उन्होंने अपने असिस्टेंट विमल कुमार से संपर्क करने को कहा। जब संचालक ने विमल कुमार से बात की तो उसने रिश्वत मांगी। संचालक ने रिश्वत देने से मना किया तो उसने मंजूरी पत्र नहीं दिया। इसके बाद फर्म संचालक ने सीबीआई में दोनों की शिकायत की। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में मैक्स पलटी, दो की मौत; 11 घायल:अंतिम संस्कार से लौट रहे थे सभी अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मैक्स बेकाबू होकर पलट गई। भीकनपुर बूढ़ा गांव के रास्ते पर खुलावली मोड़ के पास यह हादसा हुआ, जिसके कारण उसमें सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कलियान सिंह और मुरारी की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर रामपुर में मस्जिद में दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग:लाठी-डंडे और तमंचों से हमला, 3 महिलाओं समेत 12 लोग घायल रामपुर में मस्जिद में हुई मामूली कहासुनी ने भयंकर रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों और फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना मगरिब की नमाज के दौरान शुरू हुई। पुरानी रंजिश को लेकर सखावत अली और हिफ्जे अली के बीच विवाद हो गया। नमाजियों ने उस समय दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। कुछ देर बाद सखावत हुसैन जब मस्जिद से घर लौट रहे थे, तब उन पर हमला हुआ। पढ़िए पूरी खबर मुरादाबाद में बर्खास्त सिपाही समेत 5 पर FIR;15 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप मुरादाबाद में एक बर्खास्त सिपाही समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट करने और ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में ये FIR कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई है। इसमें बर्खास्त सिपाही महेंद्रपाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट और 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप हैं। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में महिला श्रद्धालु का पर्स लेकर भागे चोर; गोदौलिया चौराहे पर दिया घटना को अंजाम वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने आई कोलकाता की महिला श्रद्धालु से गोदौलिया चौराहे पर पर्स चोरी हो गया। इसमें 40 हजार कैश और सोने के कंगन थे। महिला ने चोरी की FIR कराई है। यह एफआईआर एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के आदेश पर हुई है। महिला का आरोप है कि पहले वह थाने गई थी पर वहां से उसे बार-बार लौटाया गया। जिसपर सहायक पुलिस आयुक्त से शिकायत किया। फिलहाल पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि महिला का आरोप है कि उसे धक्का उसके पर्स को लेकर भाग गए। पढ़िए पूरी खबर
सिवनी के घंसौर में दो बाइक की टक्कर:तीन लोग घायल, दो को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
सिवनी जिले के घंसौर विकास खंड में केवलारी गांव के पास रात को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब एक बाइक पर दो लोग घंसौर से केवलारी की तरफ जा रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति घंसौर की तरफ आ रहा था। केवलारी गांव के पास दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और घंसौर पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे में घायल हुए लोगों में कृष्ण कुमार धुर्वे (पिता भददू लाल), उमेश मसराम (पिता बिसन लाल) और अन्नू यादव (पिता माहू लाल यादव) शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। लेकिन लापरवाही के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।
हरियाणा के नूंह जिला के भाजपा के जिला परिषद चेयरमैन जान मोहम्मद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने जान मोहम्मद को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 17 मार्च को अयोग्य घोषित करने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने नूंह डीसी विश्राम कुमार मीणा को इस मामले में आगामी 13 मई तक निर्णय लेने की बात कही है। नूंह जिले के वार्ड 19 से जिला पार्षद जान मोहम्मद पर पंचायती भूमि पर अवैध कब्जे करने का आरोप था।जिसका मामला काफी समय से कोर्ट में चला हुआ था। जिसमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 17 मार्च को अपने फैसले में नूंह के जिला प्रमुख जान मोहम्मद को अयोग्य घोषित कर उन्हें पद से हटाने का आदेश दिया था। पंचायती जमीन पर कब्जा करने के आरोप में हुए थे पदमुक्त पुन्हाना उपमंडल के गांव अकबरपुर के रहने वाले जान मोहम्मद जिला पार्षद के वार्ड 19 से चुनाव जीतकर जिला पार्षद बनने के साथ ही जिला पार्षदों के समर्थन व भाजपा के सहयोग से जिला प्रमुख बने। लेकिन जिला पार्षद बनने के साथ ही उन पर पंचायत भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगने लगे। इसी को लेकर जिला पार्षद के वार्ड 4 से पार्षद यहूदा मोहम्मद ने हाईकोर्ट में याचिका डालकर जान मोहम्मद पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद 17 मार्च को हाई कोर्ट ने 17 को मामले में सुनवाई करते हुए जान मोहम्मद को पदमुक्त कर दिया गया था। इससे पहले भी जान मोहम्मद ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस हाईकोर्ट भेजते हुए नए सिरे से निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके तहत, 20 फरवरी 2025 को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे 17 मार्च 2025 को सुनाया गया था। उस फैसले में कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जान मोहम्मद कानूनी रूप से इस पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जिला प्रमुख जान मोहम्मद को बड़ी राहत देते हुए इस पद पर बने रहने के साथ नूंह डीसी को आदेश दिए हैं कि 13 मई से पहले इस मामले में जांच कर अपना निर्णय लें। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि सच्चाई को परेशान किया जा सकता है, लेकिन हराया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा था। 9 अप्रैल 2024 को किया गया था आरोग्य करार शिकायतकर्ता यहूदा द्वारा इससे पहले भी याचिका डालने के बाद मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई। जिसके बाद हरियाणा ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने हाईकोर्ट के आदेश पर संज्ञान लेते हुए 9 अप्रैल 2024 को जिला पार्षद पद से अयोग्य करार कर दिया गया था। जिसके बाद जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी। बाद में उन्हें बाहल कर दिया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने फिर से एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली और 17 मार्च को फैसला शिकायतकर्ता के पक्ष में आया है। लेकिन इस फैसले को चुनौती देते हुए जान मोहम्मद ने एक बार फिर अपनी कुर्सी बचा ली है।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में हुए निकाय चुनाव में मिली जीत की खुशी मना रहे नवनिर्वाचित पार्षद का मोबाइल गिर गया। मोबाइल मिलने के बाद किसी ने बैंकिंग एप के जरिए 1,28,001 रुपए तीन खातों में ट्रांसफर कर लिए। इस तरह नए पार्षद को 1,28,001 रुपए की चपत लगा दी गई है। पार्षद की शिकायत पर अब 16 दिन बाद जाखल पुलिस ने केस दर्ज किया है। 12 मार्च को हुए थे जाखल में नगरपालिका चुनाव पुलिस को दी शिकायत में जाखल नगरपालिका के पार्षद कुलवंत सिंह ने बताया कि 12 मार्च को जाखल मंडी में नगरपालिका चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद जब वह बाहर पब्लिक में आए तो उनका मोबाइल गिर गया। उसके बाद उन्होंने 14 मार्च को मोबाइल की गुमशुदगी के बारे में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई थी। उस दौरान अपने मोबाइल में डाले हुए दोनों सिम बंद करवा कर नए सिम निकलवाए। उनका एक मोबाइल नंबर बैंकिंग खाते से जुड़ा हुआ है। नया मोबाइल खरीद चलाई एप तो फ्राड का पता लगा कुलवंत सिंह ने बताया कि नया मोबाइल खरीद कर उसमें सिम डालकर अपनी मोबाइल बैंकिंग एप में बैंकों के खाते चेक किए तो पता चला कि किसी ने धोखाधड़ी करके उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 12 मार्च को ही पहले एक रुपए यस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए। उसके बाद इसी खाते से 13 मार्च को एक लाख रुपए एसबीआई बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। फिर 14 मार्च को 28 हजार रुपए बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर किए गए। जिसके हाथ उसका मोबाइल लगा है, उस व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से ऑनलाइन 1,28,001 रुपए का फ्राड किया है। पुलिस ने पार्षद कुलवंत सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
ग्वालियर में गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही अब शहर के मंदिरों में भगवान के भोजन, वस्त्र और आरती के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। गर्मी के इन दिनों शहर का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में गर्म हवाएं चल रही है। ऐसे में भगवान को गर्मी से बचाने के लिए मंदिरों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मंशापूर्ण हनुमान, अचलनाथ जहां कूलर में विराजमान हैं वहीं खेड़ापति वाले हनुमान और सांई बाबा के लिए राहत देने के लिए AC लग गए हैं। इसके साथ ही भगवान के भोजन और वस्त्रों में भी बदलाव किए गए हैं। जहां गर्मी में भगवान के खानपान में लिक्विड की मात्रा बढ़ा दी गई है। उन्हें शीतल खाद्य पदार्थ ही दिए जा रहे हैं। ठंडाई का सेवन भी भगवान कर रहे हैं। भक्तों के लिए भगवान की दर्शन और आरती के समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। गर्मी से बचने श्रीकृष्ण ले रहे कूलर की ठंडी हवा सनातन धर्म मंदिर में इस भीषण गर्मी में मंदिर में आरती और पट खुलने के समय में बदलाव हो गया है। मंदिर के पट सुबह 6:00 बजे के स्थान पर 5:30 बजे खुल रहे हैं। सुबह की आरती 8:30 बजे के स्थान पर 7.30 बजे हाे रही है। शाम की आरती 6:30 बजे के स्थान पे 7:00 बजे होगी। रात्रि 8:00 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। समय के साथ-साथ ऋतु के अनुसार प्रभु के भोजन में भी परिवर्तन किया गया है। जिसमें भगवान को मठा, लस्सी, मौसमी सब्जी, रोटी के साथ नाश्ते में पोहा, खिचड़ी का भोग लगाया जा रहा है। वहीं गर्मी से राहत के लिए कूलर भी शुरू कर दिए गए हैं। AC में सांई बाबा, भोजन का मैन्यू अब बदला साईं बाबा मंदिर में बाबा के कक्ष में पांच-पांच AC लगा दिए गए हैं। जिससे इस भीषण गर्मी में बाबा को गर्मी न लगे। भोग प्रसादी और आरती के समय में परिवर्तन किया गया है। अब बाबा के भोजन की थाली में दाल, रोटी, कढ़ी चावल, पापड़ और लस्सी रायते कैरी का पना सहित मौसम के सभी फल शामिल किए जा रहे हैं। वहीं काकड़ आरती 6:00 की जगह 5:40 बजे एवं मंगला आरती 6:40 की जगह 6:30 पर व शयन आरती 9:00 की जगह 9:30 बजे होगी। गुरुवार को होने वाली आरती का समय 9:30 बजे रहेगा। अचलनाथ का दूध व गन्ने के रस से हो रहा प्रति दिन अभिषेक अचलेश्वर मंदिर पर भगवान अचलनाथ के भोग की थाली और आरती के समय में बदलाव हो चुके हैं। जिसमें सुबह की आरती 7:30 बजे के स्थान पर 7:00 बजे व शाम की आरती 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे हो रही है। वहीं अचलनाथ का अभिषेक दूध व गन्ने के रस से किया जा रहा है। भोग की थाली में ऋतु से संबंधित सारे व्यंजन प्रतिदिन बदलते रहेंगे। एसी में खेड़ापति हनुमान खेड़ापति मंदिर के पुजारी माखनलाल शर्मा का कहना है कि खेड़ापति मंदिर में भी खेड़ापति महाराज के लिए गर्मी से राहत देने के लिए Ac लगाया गया है वही राम मंदिर और राधा कृष्ण के मंदिर में भी एक एक Ac लगाया है साथी मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के लिए भी गर्मी के लिए कूलर लगाए गए हैं खेड़ापति महाराज के भोग में भी बदलाव किया गया है चना इलायची का प्रसाद हटाकर मिठाई का भोग लगाया जाएगा।
लखनऊ में 18 मार्च की रात बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो से ड्राइवर ने महिला को किडनैप कर उसका मर्डर कर दिया था। वारदात के 10 दिन बीत गए, लेकिन लखनऊ में बिना नंबर प्लेट के ऑटो और ई-रिक्शा बेलगाम दौड़ रहे हैं। पुलिस ने सीएम योगी के आदेश को भी दरकिनार कर दिया है। अब तक न कोई चौकसी बढ़ी, न ही कोई चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मलिहाबाद की घटना के बाद दैनिक भास्कर की टीम ने लखनऊ में ग्राउंड रिपोर्ट की। टीम को कई ऑटो और ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट के दिखे। इसके अलावा, ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों से बात की कि वे रात में कैसे यात्रा करवा रहे हैं। साथ ही महिलाओं से पूछा कि वह खुद को कितना सेफ महसूस करती हैं। किसी ने बताया रात में ऑटो वाले हमें रेड लाइट की लड़की समझ लेते हैं, अपने साथ चलने के लिए ऑफर करते हैं। किसी ने कहा- शीशे से हमें गलत नजरों से घूरते हैं। वहीं, ऑटो ड्राइवरों ने कहा- सभी ऑटो-ई रिक्शा वाले खराब नहीं होते। पुलिस उनका वेरिफिकेशन करे तो सब साफ हो जाएगा। जो गलत होगा पकड़ा जाएगा। ये बातें दैनिक भास्कर को महिला यात्रियों और ऑटो-ई रिक्शा ने बताईं। पहले ये तस्वीरें देखिए। ये बताती हैं कि सीएम योगी के आदेश का पालन कितना हो रहा है... तस्वीर-1. यह तस्वीर पॉलिटेक्निक चौराहे के पास की है। ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं है। तस्वीर-2. यह तस्वीर मलिहाबाद के खुशहालपुर में जा रहे ऑटो की है। इसमें नंबर प्लेट नहीं है। तस्वीर-3. महानगर एरिया में ई-रिक्शा बिना नंबर प्लेट का दिखा। तस्वीर-4. इस तस्वीर में ई-रिक्शा ओवरलोड होकर जा रहा है। तस्वीर कुर्सी रोड की है। तस्वीर-5. यह तस्वीर रहीमाबाद इलाके की है। इसमें ई-रिक्शा की नंबर प्लेट घिसी है। अब पढ़िए ऑटो और ई-रिक्शा चलाने वाले क्या कह रहे हैं... महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शाकिर बताते हैं- 10-12 साल से ऑटो चला रहे हैं। आज तक किसी महिला सवारी से अभद्रता नहीं की। हम लोग उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। मलिहाबाद की घटना के आरोपी को सजा मिल चुकी है। अब सड़क पर सभी ऑटो चालकों को परेशान न किया जाए। हमारी भी बहन-बेटियां हैं। वैसे ही सड़क पर चलने वाली महिलाएं भी बहन-बेटियां हैं। गलत करने वाले को सजा मिलेगी। सभी चालकों को एक नजर से देखा जा रहा ई-रिक्शा अनूप कुमार रावत बताते हैं- ऑटो चलाते हुए चार साल हो गए। इस घटना की जानकारी हुई तो बहुत दुख हुआ। शहर के अंदर ऐसी घटना पहली बार सुनी थी। लेकिन पुलिस का तुरंत फैसला सराहनीय है। महिला सवारी का सम्मान करना चाहिए। वह जैसा बोलती हैं उसे सुनना चाहिए। महिलाएं सवारी ही नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी हैं। कई बार सुनाई भी दिया कि ऑटो चालक ऐसे ही होते हैं। इससे बुरा लगता है। गाड़ी का हैंडल नहीं, परिवार संभाल रहे हैं सुगामऊ के रहने वाले राजू ने बताया- हमें यह सोचना होता है कि गाड़ी का हैंडल नहीं बल्कि एक परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले 10 साल से पॉलिटेक्निक से तकरोही तक ऑटो चला रहे हैं। दिन के उजाले में ही ऑटो चलाया। अपने परिवार के साथ भी रहना होता है। मलिहाबाद की घटना के बाद रोज चेकिंग में समय बर्बाद हो रहा है। ठीक है, इससे गलत और अपराधी ऑटो चालक पकड़े जाएंगे। लड़कियां गलत करें तो बचकर निकलना पड़ता है तकरोही के रहने वाले अभिषेक बताते हैं- परिवार के खर्चे के लिए तीन साल पहले ऑटो चलाना शुरू किया। दिन और रात जितना हो सके चलाता हूं। रात में अगर महिला सवारी मिली तो जिम्मेदारी से उसे पहुंचाया। कई बार ऐसा भी हुआ कि गलत लड़कियां मिलीं तो ऐसे में अपने को बचाकर निकल लिया। किसी विवाद में पड़ने से अच्छा है कि महिला को सुरक्षित छोड़ो, आगे बढ़ो। उस घटना में पुलिस की कार्रवाई एकदम सही है। अब पढ़िए ऑटो से यात्रा करने वाली महिलाएं-लड़कियां क्या कह रही हैं... बुक की हुई कैब से जाने में भी डर लगता है सौम्या शुक्ला बताती हैं कि वह जानवरों का रेस्क्यू करती हैं। अक्सर देर रात कॉल आते हैं। जाने के लिए ऑटो ही करना पड़ता है, क्योंकि कैब ड्राइवर जानवरों को बैठाते नहीं है। कॉल के बाद घर से निकलने पर काफी डर रहता है। चालक अलग ही नजरों से देखते हैं। कई बार तो रेड लाइट वाली लड़कियां समझकर ऑफर भी दिया। एक-दो बार गलत रास्ते में ले जाने की कोशिश भी की। हां, जानवर के रेस्क्यू के बाद जरूर थोड़ा आराम हो जाता है, क्योंकि जानवर साथ होता है। ऐसे में लगता है कि इंसान से लाख गुना अच्छे जानवर हैं। अश्लील गाने बजाते हैं ऑटो वाले शीशे से पीछे बैठी सवारी को घूरते हैं अब पिछले हफ्ते की गई वारदात को रिमाइंड करें पिछले हफ्ते एक ऑटो ड्राइवर ने महिला को आलमबाग बस अड्डे से किडनैप कर रेप-मर्डर किया। उसके ऑटो पर नंबर प्लेट नहीं थी। उसने रात में कम पैसे में ले जाने का झांसा दिया। उसके बाद कमता की ओर ले जाने के बजाय मलिहाबाद ले गया। वहां अपने भाई को बुलाकर महिला के साथ लूटपाट की। उसकी हत्या भी कर दी। हालांकि, पुलिस ने वारदात के दो दिन बाद उसे एनकाउंटर में मार दिया। मलिहाबाद की घटना के बाद सीएम ने क्राइम मीटिंग में लखनऊ पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिया कि लखनऊ ही नहीं, पूरे प्रदेश में ऑटो ड्राइवरों का वेरिफिकेशन किया जाए। जो भी बिना कागज, नंबर प्लेट, कम उम्र, आपराधिक रिकॉर्ड वाले ऑटो चलाते पकड़े जाएं उन पर कार्रवाई की जाए। पुलिस का दावा- सीएम के आदेश का पालन हो रहा पुलिस ने दावा किया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन किया जा रहा है। सड़कों पर पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। ऑटो-ई रिक्शा चालकों के वेरिफिकेशन किए जा रहे हैं। लेकिन, आंकड़े बताते हैं कि चेकिंग केवल मुख्यमंत्री के आदेश के दूसरे दिन ही चली। 25 मार्च को कुल 1654 वाहन चेक किए गए। इस दौरान 120 ऑटो-ई रिक्शा के चालान किए गए। वहीं, 20 को सीज कर दिया गया।
उज्जैन में शनिवार को शनिचरी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी में डुबकी लगाने पहुंचे। खास बात ये है की शनिवार से ही चैत्र माह की नवरात्री का भी आरम्भ हुआ। उज्जैन में अमावस्या को देखते हुए श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला 28 मार्च यानि शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया था। रात 12 बजे से श्री शनि नवग्रह मंदिर, त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए लोग पहुंचने लगे। त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने देर रात से स्नान शुरू कर दिया था। जो शनिवार दोपहर तक चलेगा। श्रद्धालु स्नान के बाद शनि देव एवं नवग्रह का पूजन करने पहुंचे। अनुमान है कि इस बार करीब तीन से साढ़े तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शनि मंदिर त्रिवेणी घाट सहित शिप्रा तट पर स्नान एवं सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी ने कहा इस बार शनि देव का राशि परिवर्तन भी शनिवार को होगा। अभी तक शनि देव कुम्भ राशि में विराजित थे। अब कुम्भ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मकर राशि की साडे साती शनिवार को खत्म हो जायेगी। कर्क और मकर राशि पर ढय्या चल रही थी वो भी खत्म हो जाएगी। अब शनिवार से मेष राशि वालो पर साडे साती शुरू होगी। त्रिवेणी घाट पर फव्वारे से स्नान देर रात से ही त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर में दर्शन से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इंदौर रोड स्थित नवग्रह शनि मंदिर में शनिचरी अमावस्या पर बड़ी संख्या में देशभर के ग्रामीण व शहरी श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए पहुंचें। लिहाजा प्रशासन ने सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। त्रिवेणी घाट पर फव्वारे से स्नान की व्यवस्था के लिए महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है। साथ ही महिलाओं को के लिए चेंजिंग रुम और वहीं पुराने वस्त्र और जूते छोड़ने के लिए अलग स्थान तय किया है। श्रद्धालुओं को नदी में जाने से रोकने के लिए वे बेरिकेड्स लगाए है। मुख्य सड़क से मंदिर परिसर में 2 स्तर पर बैरिकेडिंग की गई है। जिसमें एक ओर से श्रद्धालु घाट पर स्नान के लिए जाएंगे और दर्शन के बाद बाहर आएंगे। इसी तरह दूसरे बेरिकेड्स से वे श्रद्धालु जाएंगे जो केवल शनिदेव के दर्शन करने के लिए आएंगे। शनि महाराज का तेल अभिषेक और शनि संबंधी वस्तुओं का दान से फल इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण, पूजन, शनि महाराज का तेलाभिषेक एवं शनि संबंधी वस्तुओं का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जिन जातकों को शनि की साढ़ेसाती अथवा ढय्या का प्रभाव है, उन्हें इस दिन शनि उपासना अवश्य करनी चाहिए। इससे उनके कार्यों में आ रही बाधाओं की निवृत्ति होगी और सफलता प्राप्त होगी।
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के चार बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया गया। इसके बाद पण्डें-पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया। हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान के मस्तक भगवान महाकाल को चन्दन का त्रिपुण्ड भांग और कमल के फूल की माला अर्पित कर राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई। भस्म अर्पित करने के पश्चात, भगवान महाकाल को ड्रायफ्रूट के साथ भोग अर्पित कर कर्पूर आरती की गई। शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की। मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प धारण किए भगवान महाकाल ने। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।
कैथल में कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत:मोटरसाइकिल पर गया बेटे को लेने, मजदूरी करके घर आते समय हादसा
कैथल के गांव मटकालिया में एक कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल पर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। वह मजदूरी करने गया और और अपने बेटे को लेने के लिए जा रहा था। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पिता-पुत्र गए थे मजदूरी करने गुहला निवासी खुशहाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 मार्च को वह और उसके पिता बलबीर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए गांव मटकालिया व अगौंध गए थे। वह खुद मटकालिया और उसका पिता अगौंध में काम के लिए गए थे। जब शाम को अपने घर वापस आने के लिए उसका पिता उसे मटकालिया गांव लेने के लिए आ रहा था और गांव के बस अड्डे पर पहुंचा तो अज्ञात कार ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। चंडीगढ़ किया रेफर टक्कर लगने से उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। वे उसे इलाज के लिए कैथल अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहां चोटें ज्यादा होने के कारण इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और वापस भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके पिता की मौत कार ड्राइवर की लापरवाही से हुई है। गुहला थाना के जांच अधिकारी अमित ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी के एक मकान में चोरों ने हाथ साफ किया। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया, जब परिवार घर में ही सो रहा था। मेन गेट से भीतर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों समेत कैश चुरा लिया। यहां तक चोरों ने मकान की रजिस्ट्री के कागजात तक चुरा लिए। सुबह जब परिवार उठा, तो उन्हें चोरी होने का पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों ने परिवार के लोगों को चोरी होने का पता भी नहीं लगने दियाचांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में चरणपाल ने बताया कि वह सनौली रोड, विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है। 27 मार्च की रात करीब 2 बजे से 4 बजे के बीच उसके घर चोरी हो गई। चोर घर से 20 हजार कैश के अलावा सोने-चांदी के आभूषण, 11 धातु की मूर्ति चुरा ले गए। इनके अलावा चोरों ने घर की रजिस्ट्री के भी दस्तावेज चुरा लिए। आभूषणों में चोरों ने सोने की बाली, पायजेब, हुक्का चुराया है। चरणपाल ने बताया कि वे घर के भीतर ही सोए हुए थे। बेखौफ चोरों ने इस तरह से चोरी की है कि किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार उठा, तो चोरी होने का पता लगा।
गाजियाबाद पुलिस ने आज तड़के 3 बजे मुठभेड़ में 2 लुटेरों को दौड़ाकर गोली मारी। यह गैंग बनाकर लगातार महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वहीं भाग रहे दो अन्य युवकों को भी अरेस्ट किया है। एक सप्ताह पहले ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में इस गैंग ने महिलाओं से अलग अलग स्थानों पर मोबाइल लूट की घटना की थी। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जिनके पैर में गोली मारी गई है। शाम होते ही करते थे लूटगाजियाबाद पुलिस द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी से मोबाइल लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश शिवम उर्व शुभम उर्फ कसीनो निवासी निशांत कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, परवेज खान निवासी दौलत नगर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों घायलों से पूछताछ में पता चला कि वह शाम होते ही ट्रॉनिका सिटी व दूसरे क्षेत्रों में बाइक से चलते थे। पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो जा जाते थे। पुलिस ने तीसरे लुटेरे शानू अंसारी निवासी सिल्वर सिटी थाना ट्रोनिका सिटी, सनी उर्फ निवासी सिल्वर सिटी थाना टॉनिका सिटी अरेस्ट किया है। इनके पास से लूटे हुए 10 मोबाइल, 2 तमंचे और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं। दो माह पहले भी हिंडन रोड पर एक महिला से लूटपाट की थी।
अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान शनिवार को कई क्षेत्रों में साढ़े 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। टाटा पावर अजमेर की ओर से वित्तीय वर्ष 2025 के अंतिम दो दिवसों को सार्वजनिक अवकाश (रविवार, 30 मार्च और 31 मार्च) को छुट्टी के दिन भी वैशाली नगर, हाथीभाटा, हजारीबाग और परबतपुरा कार्यालय के केश काउंटर खुले रहेंगे। जन सम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक भी अपने बिजली के बिल का बकाया भुगतान नहीं करवाया है, वो इन दिनों बकाया बिलों को जमा कर सकेंगे। बिजली कटौती से ये इलाके रहेंगे प्रभावित अजमेर में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट अजमेर के इन जोन के लिए ये कॉन्टैक्ट नम्बर