डिजिटल समाचार स्रोत

डीग में कर्मचारियों का चेतावनी धरना, एनपीएस आदेशों का विरोध:अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर बुधवार को डीग जिला कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों ने चेतावनी धरना प्रदर्शन किया। यह आंदोलन के चतुर्थ चरण के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें कर्मचारी अपने 11 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन और निगम, बोर्ड तथा विश्वविद्यालयों में एनपीएस लागू करने के आदेशों के विरोध में एकजुट हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने एनपीएस आदेशों की होली जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद, उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव राजस्थान के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार कस्बा को सौंपा। कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक सुशील प्रधान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे संघर्ष के बाद राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना लागू की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे पुनः समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार पुरानी पेंशन समाप्त करती है, तो कर्मचारी वर्ग एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल ने आरजीएचएस सुविधाओं में की जा रही कटौतियों को तत्काल बहाल करने की मांग की। उन्होंने पीएफआरडीए बिल को निरस्त कर राज्य कर्मियों का 53 हजार करोड़ रुपए जीपीएफ खाते में जमा करने की भी मांग उठाई। महासंघ के संरक्षक लक्ष्मीनारायण कौरेर ने कहा कि राज्य कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार महासंघ से बातचीत कर मांगों का निपटारा नहीं करती है, तो एक व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुंतल ने केंद्र और राज्य सरकारों पर संपूर्ण तंत्र को निजीकरण की ओर ले जाने का आरोप लगाया, जिससे ट्रेड यूनियनों में असंतोष है। उन्होंने संविदा कर्मियों और स्कीम वर्करों के स्थायीकरण, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने और ठेका प्रथा बंद कर स्थायी भर्ती करने की मांग की। पटवार संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कर्मचारियों को 5 पदोन्नतियां सुनिश्चित करने या 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति के समान वेतनमान देने की मांग रखी। धरने के अंत में 9 अक्टूबर 2025 को जारी एनपीएस संबंधी आदेशों की होली जलाई गई और कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:42 pm

भारत मुक्ति मोर्चा ने की राष्ट्रव्यापी जन आक्रोश रैली:कौशांबी में संविधान, लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए सौंपा ज्ञापन

कौशांबी में बुधवार शाम को भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के तत्वावधान में एक राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। यह रैली संविधान, लोकतंत्र और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा तथा उन पर हो रहे अन्याय-अत्याचार के विरोध में आयोजित की गई थी। संगठन ने अपनी मांगों में ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने, पिछड़े वर्ग (ओबीसी) और सभी जाति समूहों की जातीय आधारित जनगणना कराने की मांग की। इसके अतिरिक्त, आदिवासियों पर हो रहे अन्याय को रोकने, मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध समुदाय के संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने तथा उनके साथ हो रहे धार्मिक भेदभाव, हिंसा, उत्पीड़न और मॉब लिंचिंग को बंद करने की बात कही गई। एससी/एसटी/ओबीसी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी। संगठन के मंडल अध्यक्ष जुगराज सिंह ने बताया कि यह आंदोलन वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारों तथा प्रशासन की मूलनिवासी बहुजन समाज विरोधी विभिन्न नीतियों के विरोध में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के ऐतिहासिक और संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा के खिलाफ सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए यह प्रदर्शन आवश्यक है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:42 pm

दीपावली पर डॉक्टरों की छुट्टी रद्द:फर्रुखाबाद में सीएमओ ने दिए निर्देश, 24 घंटे इलाज की व्यवस्था रहेगी

फर्रुखाबाद में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। जिले के लोहिया अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर 24 घंटे इलाज की व्यवस्था रहेगी। दीपावली पर पटाखे चलाने के दौरान जलने या आंखों से संबंधित चोटों का खतरा रहता है। इसके अतिरिक्त, त्योहार के दौरान अधिक पकवान खाने से फूड प्वाइजनिंग के मामले भी बढ़ जाते हैं। इन्हीं संभावित समस्याओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि लोहिया अस्पताल और सभी सीएचसी-पीएचसी पर 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने जांच के सभी उपकरण सक्रिय रखने और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। जले हुए मरीजों के उपचार के लिए बर्न वार्ड तैयार रखने, आंखों के इलाज और फूड प्वाइजनिंग के मामलों के लिए पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। त्योहार के दौरान डॉक्टरों, विशेषकर आंखों के डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को कोई अवकाश नहीं मिलेगा। उनकी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाई जाएगी। व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारियों को अस्पतालों का भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि लोहिया अस्पताल के बर्न वार्ड में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं, जबकि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो बेड की व्यवस्था की गई है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:42 pm

ऑपरेशन-सिंदूर में टेरर फंडिंग का डर दिखाकर 12 लाख ठगे:लखनऊ में 65 साल के बुजुर्ग से 5 दिन में ट्रांसफर कराए रुपए, बैंक से संपर्क करने पर खुला राज

लखनऊ में 65 साल के रिटायर्ड कर्मचारी को साइबर ठगों ने ऑपरेशन सिंदूर टेरर फंडिंग का झांसा देकर 12 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर बुजुर्ग को इतना डरा दिया कि उन्होंने पाचं दिनों में अलग-अलग एकाउंट से पूरी जमा-पूंजी ट्रांसफर कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सालेह नगर दिलकुशा बगला बाजार निवासी नरेन्द्र कुमार मौर्या (65) ने बताया कि 30 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। कॉलर ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान पाकिस्तान से आपके बैंक एकाउंट में रुपए आए हैं, जांच के लिए एकाउंट की जानकारी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान युद्ध का नाम सुनकर घबराए नरेन्द्र मौर्या ने यह बात अपनी बहू कामिनी देवी को बताई। बहू ने जब कॉलर से बात की तो उसने उसका व्हाट्सएप नंबर मांगा और प्रेम कुमार गौतम नाम के व्यक्ति के नाम से वीडियो कॉल कर धमकाने लगा। ठग ने सरकारी कार्रवाई और खाते फ्रीज होने की धमकी देकर बहू को भी काफी डरा दिया। इसके बाद बैंक डिटेल्स और जमा धनराशि की जानकारी ले ली। इसके बाद रुपयों की जांच के नाम पर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 12 लाख 5 हजार जमा करा लिए। ठग ने कार्रवाई की डर दिखाते हुए यह जानकारी किसी को न बताने की धमकी दी। कुछ दिन बाद जब बुजुर्ग ने बेटे को बताया तो बेटे ने पोस्ट ऑफिस और बैंक से संपर्क किया। तब पूरे मामले की सच्चाई सामने आई। पीड़ित का कहना है कि ठग अब भी बहू के फोन और व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं। इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके पैसे फ्रीज कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही ट्रांजेक्शन चेन भी देखी जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:42 pm

नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन की डेट बढ़ी:अब स्टूडेंट​​​​​​​​​​​​​​ 17 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई, काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष दी जानकारी

राज्य के नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 3 दिन बढ़ा दी गई है। स्टूडेंट​​​​​​​ अब 17 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई भर सकेंगे। नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने इस बारे में सूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 2025 में काउंसलिंग के जरिए B.Sc. नर्सिंग, M.Sc.. नर्सिंग, पोस्ट बेसिकB.Sc नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग कोर्ट में एडमिशन दिया जाएगा। पहले एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 अक्टूबर थी। जिसे अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है। काउंसलिंग, अलॉटमेंट और एडमिशन रिलेटेड सभी जानकारियां चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.in पर भी उपलब्ध कराई गई है। आवेदन शुल्क और त्रुटि सुधार संबंधी निर्देश चिकित्सा शिक्षा संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की गलती हो जाने पर सुधार के लिए 1 हजार रुपए फीस निर्धारित किया गया है। त्रुटि सुधार के समय पहले दिए गए ई-मेल और मोबाइल नंबर में कोई परिवर्तन नहीं हो सकेगा। आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों की अनिवार्यता ऑनलाइन आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों को संस्था का चयन करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखने होंगे। अपूर्ण आवेदन या पंजीयन फीस के बैंक गेटवे से जमा नहीं होने पर अभ्यर्थी अपात्र घोषित किए जा सकेंगे। अतः अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से 17 अक्टूबर से 24 घंटे पहले आवेदन भरने की कार्रवाई पूरी कर लेनी चाहिए। काउंसलिंग और प्रवेश की अनिवार्यता पहली काउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना और प्रात्र होना जरूरी होगा। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है। शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश नहीं लेने पर अभ्यर्थी अपात्र घोषित किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल का अवलोकन विभागीय वेबसाइट पर किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:42 pm

जसोल में ग्रामीण-मंदिर ट्रस्ट के बीच मतभेद खत्म:रास्ता-पार्किंग शुल्क पर बनी सहमति, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने की मध्यस्थता

बालोतरा के जसोल गांव में ग्रामीणों और मंदिर ट्रस्ट के बीच एक सप्ताह से चल रहा रास्ता और पार्किंग शुल्क विवाद अब समाप्त हो गया है। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने बुधवार को दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कर गतिरोध खत्म कराया। यह विवाद मंदिर परिसर के पास निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग शुल्क व्यवस्था और श्मशान घाट जाने वाले मार्ग को लेकर था। ग्रामीण इन मुद्दों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पूर्व सांसद से बातचीत के बाद बनी सहमति पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल स्वयं जसोल पहुंचे और विधायक अरुण चौधरी के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और ग्रामीणों से सीधे बातचीत की। समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी। मंदिर ट्रस्ट ने ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्मशान मार्ग को सुचारु रखने और पार्किंग शुल्क व्यवस्था पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं, ग्रामीणों ने भी मंदिर की मर्यादा और विकास कार्यों में सहयोग देने की बात कही। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कहा, जसोल हमारी आस्था और परंपरा का केंद्र है। यहां विवाद नहीं, संवाद की भावना ही हमारी पहचान है। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, पटवारी राजपाल, पूर्व प्रधान भगवतसिंह जसोल, ईश्वर सिंह जसोल, उमेश सोनी, नारायण पालीवाल सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:41 pm

13 शहरों के आर्थिक विकास के लिए बना जी-हब:मुख्य सचिव बनाए गए संचालन समिति के अध्यक्ष, आर्थिक विकास पॉलिसी का बनाएंगे रोडमैप

मेट्रोपॉलिटिन सिटी बनाए जा रहे भोपाल और इंदौर के दायरे में आने वाले जिलों के आर्थिक विकास को लेकर राज्य सरकार ने जी हब (ग्रोथ हब) बनाया है। इसके एग्जीक्यूशन के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव अनुराग जैन होंगे। यह कमेटी दोनों ही मेट्रोपॉलिटिन सिटी के शहरी क्षेत्रों के आर्थिक विकास की रणनीति और इस पर अमल के लिए रोडमैप तैयार करेगी। साथ ही दूसरे राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आर्थिक विकास के कामों की स्टडी कर इसे लागू कराने का काम भी किया जाएगा। इस कार्य में नीति आयोग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा जी हब पहल के अंतर्गत शहरी क्षेत्र को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया है। शासन द्वारा भोपाल आर्थिक क्षेत्र भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर के लिए एवं इंदौर आर्थिक क्षेत्र इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, खंडवा को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए बनाया जा रहा है। इन जिलों के इकोनॉमिक प्लान तैयार करने का प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा जा चुका है। राज्य स्तरीय संचालन समिति में ये रहेंगे शामिलसंचालन समिति में मुख्य सचिव के अलावा अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम, पर्यावरण, वन, गृह, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा सदस्य होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग को इस कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। संचालन समिति के कार्य भोपाल के लिए आयुक्त नगरीय विकास होंगे अध्यक्षजी-हब क्रियान्वयन के लिए भोपाल आर्थिक क्षेत्र मे अध्यक्ष आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को बनाया गया है। आयुक्त-भोपाल एवं नर्मदापुरम, कलेक्टर-भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम एवं सीहोर और नगर निगम आयुक्त-भोपाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी- राजगढ़, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम एवं सीहोर समिति में सदस्य होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग को सदस्य-सचिव बनाया गया हैं। इंदौर के लिए ये होंगे सदस्यजी-हब क्रियान्वयन इंदौर आर्थिक क्षेत्र मे अध्यक्ष आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास को बनाया गया है। आयुक्त इंदौर एवं उज्जैन, जिला कलेक्टर-इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर एवं खंडवा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी-धार, खरगोन एवं शाजापुर सदस्य होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग को सदस्य-सचिव बनाया गया हैं। यह काम भी करेगी कमेटी

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:40 pm

युवा कांग्रेस ने दलित उत्पीड़न पर लगाए आरोप:रायबरेली हत्या, CJI पर जूता फेंकने की घटनाओं पर उठाए सवाल

मऊ जिला कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस ने दलित समाज के उत्पीड़न को लेकर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष असरार अहमद ने विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेताओं ने रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या का मुद्दा उठाया। युवा कांग्रेस ने घोषणा की कि वे पूरे जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में हरिओम वाल्मीकि के समर्थन में लोगों से बातचीत करेंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक फॉर्म भरवाने और हस्ताक्षर अभियान चलाने का भी काम किया जाएगा। युवा कांग्रेस के गौरव राय ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) गवई पर एक वकील द्वारा जूता फेंके जाने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जूता फेंकने वाले व्यक्ति ने अपने कृत्य पर कोई अफसोस नहीं जताया। गौरव राय ने इस हमले को दलित होने के कारण किया गया हमला बताया, जो बेहद निंदनीय है। गौरव राय ने रायबरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या करने वाले लोगों ने खुद को 'योगी-वादी' बताया, न कि 'गांधी-वादी'। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार समाज को गलत दिशा में धकेलने का काम कर रही है। युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के दमोह में एक कुशवाहा समाज के व्यक्ति को ब्राह्मण जाति के व्यक्ति के पैर धुलवाकर पानी पिलाने की घटना का भी उल्लेख किया। उन्होंने दावा किया कि जहां भी भाजपा सरकारें हैं, वहां तानाशाही चल रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:39 pm

रायसेन के दशहरे मैदान में लगेगा पटाखा बाजार:राजस्व विभाग ने 90 दुकानों का लेआउट तैयार किया, 77 को लाइसेंस मिला

रायसेन शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगाया जाएगा। बुधवार को राजस्व विभाग ने दुकानों के लिए लेआउट तैयार किया। तहसीलदार भरत मंड्रे के अनुसार, लगभग 90 दुकानें तैयार की गई हैं। बुधवार तक 77 व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए जा चुके थे। गुरुवार को तहसील कार्यालय में इन दुकानों की नीलामी की जाएगी तहसीलदार भरत मंड्रे ने बताया कि पटाखा बाजार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानों में कपड़े की जगह चादर का इस्तेमाल करें। साथ ही, दुकानों में रेत से भरी बाल्टियां और अग्निशमन यंत्र रखने को भी कहा गया है। नगर पालिका को पटाखा बाजार के पास 24 घंटे फायर ब्रिगेड तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानों के बीच 50 फीट का गैपदशहरा मैदान में दुकानें दो पंक्तियों में लगाई जाएंगी, जिनके बीच 50 फीट का गैप होगा। प्रत्येक दुकान के बीच 5 फीट का अंतर रखा जाएगा। एसडीएम मनीष शर्मा और तहसीलदार भरत मंड्रे ने बुधवार शाम को पटाखा बाजार स्थल का निरीक्षण भी किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:39 pm

बलरामपुर में 2.22 लाख महिलाओं को मिली गैस सब्सिडी:उज्ज्वला योजना के तहत 1.56 करोड़ रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर

बलरामपुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास भवन सभागार में 2 लाख 22 हजार लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में कुल 1.56 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी सीधे ट्रांसफर की गई। यह कदम महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने की। मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने अपने संबोधन में कहा कि पहले गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन अब मोदी और योगी सरकार की नीतियों के कारण सिलेंडर सीधे घरों तक पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर लाभार्थी महिलाओं ने उज्ज्वला योजना से आए बदलावों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अब उन्हें धुएं वाले चूल्हे पर खाना नहीं बनाना पड़ता, जिससे उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है। महिलाओं ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, एडीएम ज्योति राय, जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु, उज्ज्वला योजना के जिला समन्वयक सूरज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि सरकार का लक्ष्य हर घर को धुएं से मुक्त करना और महिलाओं को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन प्रदान करना है। उज्ज्वला योजना इस दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को भी बेहतर बना रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:39 pm

फरीदाबाद में AVTS ने तीन बदमाश पकड़े:शराब के ठेके से की थी 1.30 लाख रूपए की चोरी, पुलिस ने जेल भेजा

फरीदाबाद सूरजकुंड इलाके में शराब के ठेके का शटर तोड़कर 1.30 लाख रूपए की चोरी करने वाले 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। शराब के ठेके से की थी चोरी पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, नई दिल्ली के रहने वाले सौरव ने सूरजकुंड पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि प्रहलादपुर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में उसका शराब का ठेका है। 6 अक्तूबर की रात को अज्ञात चोर उसके शराब के ठेके का शटर तोड़कर अंदर घुस गए और गल्ले में रखे 1.30 लाख रूपए चुराकर कर ले गए। क्राइम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने इस मामले में कार्रवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मो.अजहरदीन (24) और मो. इमरान (24), हैदर शामिल है। तीनों ही आरोपी गांव खोरी के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 40500 रूपए भी बरामद किए है। ठेके के पीछे पीते थे शराब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सभी आरोपी नशे के आदि है और सभी शराब के ठेके के पीछे ही बने खोखे पर बैठकर शराब पीते थे। ये खोखा आरोपी इमरान का था। आरोपियों ने अपने नशे की पूर्ति के लिए देर रात को शराब के ठेके का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों कोर्ट में पेश किया ,जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:38 pm

पलवल लघु सचिवालय पर एसी समाज का प्रदर्शन:वाई पूरन कुमार सुसाइड केस; प्रदर्शनकारियों ने की आरोपी अफसरों की गिरफ्तारी की मांग

पलवल में अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने बुधवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही, मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के प्रयास की कड़ी निंदा की। इस संबंध में एसडीएम ज्योति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। यह प्रदर्शन भीम आर्मी और भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। ज्ञापन में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले की निंदा करते हुए एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की थी। उन्होंने डीजीपी सहित 13 अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना और प्रशासनिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की निंदा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष नकुल ने मुख्य न्यायाधीश गवई पर जूता फेंकने की घटना को पूरे एससी समाज पर हमला बताया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता सोरोत, भीम आर्मी जिला प्रभारी नेमचंद, जिलाध्यक्ष राजगुरु, भूषण, जीतू चिरावटा, जितेन्द्र पांचाल, हेमंत दिघौट, सूरज लोहागढ, मंगल लोहागढ, सतपाल कमरावली, अनिल और संजीव छज्जूनगर सहित कई लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:38 pm

इंदौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में एक और मौत:अब तक 4 लोगों की मौत, आठ मरीज अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट

इंदौर में दो दिन पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत के बाद एक और मौत हो गई। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इनमें से आठ अभी अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हैं।घायलों में पप्पी बाई की मंगलवार रात को मौत हो गई। उधर, मंगलवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम बीबीखेड़ी पहुंचकर दुःखद हादसे में काल कवलित हुए तीनों दिवंगतों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और भारी मन से उन्हें विदाई दी तथा उनकी सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। गौरतलब है सोमवार शाम सांवेर के चन्द्रावतीगंज के ग्राम हरियाखेड़ी में हुए दर्दनाक हादसे में पहले 3 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार दिवंगतों के परिवारों के लिए राहत स्वरूप 4-4 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। मंत्री सिलावट ने घायलों के इलाज को लेकर ली बैठक इस बीच सिलावट ने मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल सांवेर में अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी घायलों के स्वास्थ्य और उपचार व्यवस्था के संबंध में चर्चा की तथा उनके लिए हर प्रकार की सुविधा एवं मदद सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत इंदौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 24 लोग घायल हो गए। ये हादसा सांवेर में चंद्रावतीगंज के पास सोमवार शाम को हुआ है। घायलों को सांवेर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटनास्थल पर एम्बुलेंस को भेजा गया है।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:37 pm

हरदोई के रानीखेड़ा गांव में भीषण आग:कई घरों की गृहस्थी जलकर राख, लाखों का नुकसान

हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में कई घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर हरपालपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे बुझाने में काफी परेशानी हुई। आग की लपटों और धुएं से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी, जिससे बच्चे और महिलाएं सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। फायर विभाग के अनुसार, आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:37 pm

देवास में अतिक्रमण विवाद के बाद युवक का हंगामा:थाने के सामने सड़क पर लेटा, दूसरे पक्ष पर धमकी का आरोप

देवास के जमनानगर में अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद बुधवार को एक युवक ने बीएनपी थाने के सामने सड़क पर लेटकर हंगामा किया। युवक का नाम विमल गोस्वामी है। उसका आरोप है कि उसे दूसरे पक्ष के लोग थाने में भी धमका रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जानकारी के अनुसार, जमनानगर के तुलजाविहार क्षेत्र में सड़क किनारे बने एक पेड़ के चबूतरे (ओटले) को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष बीएनपी थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान विमल अचानक थाने से बाहर निकलकर सड़क पर लेट गया और हंगामा करने लगा। बाद में परिजनों ने उसे समझाकर शांत कराया। धमकी देने के लगाए आरोपविमल ने बताया कि थाने में ही दूसरे पक्ष के लोग उसे गालियां दे रहे थे और धमका रहे थे, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि पेड़ के पास बने ओटले को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। हंगामा करने वाले युवक की शिकायत पहले से दर्ज है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:35 pm

बैतूल में बोले मंत्री राव उदय प्रताप सिंह:अमेरिका के टैरिफ ने साबित किया आत्मनिर्भर बनना क्यों जरूरी, PM मोदी की तारीफ की

प्रदेश के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बैतूल में बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ ने यह साबित कर दिया है कि भारत का आत्मनिर्भर बनना क्यों जरूरी है। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से इतना सशक्त हो गया है कि अब किसी बाहरी दबाव से डरने की जरूरत नहीं है। रक्षा उपकरणों के आयातक से निर्यातक बना भारतमंत्री ने बताया कि पहले भारत रक्षा उपकरणों का एक बड़ा आयातक था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हजारों करोड़ रुपए के रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जहां बजट का बड़ा हिस्सा ब्याज और रक्षा सौदों पर खर्च होता था, वहीं अब वही पैसा आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत करने में लग रहा है। ‘सुई भी नहीं बनती थी, आज दुनिया में निर्यात कर रहे’प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और स्वदेशी निर्माण के माध्यम से समृद्ध भारत की दिशा में ठोस काम किया गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय था जब देश में सुई भी नहीं बनती थी, लेकिन आज भारत में बनी वस्तुएं दुनिया भर में निर्यात हो रही हैं। ‘आत्मनिर्भर भारत अब एक जन-अभियान’राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को केवल एक नीति नहीं, बल्कि एक जन-अभियान बना दिया है। उन्होंने 2जी और 3जी घोटालों के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि देश अब उससे बहुत आगे बढ़ चुका है और आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है। इस पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:34 pm

रेल अस्पतालों में सीपीआर जागरूकता अभियान:जीवनरक्षा के लिए दी गई प्रशिक्षण की जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में 13 से 15 अक्टूबर तक मंडल के सभी चिकित्सालयों में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेलकर्मियों और आम नागरिकों को आपात स्थिति में जीवनरक्षक तकनीक सिखाना है। बादशाहनगर में सीपीआर शपथ और प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद की अध्यक्षता में बादशाहनगर स्थित मंडल चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों और रेल लाभार्थियों को सीपीआर की शपथ दिलाई गई। डॉ. रमेश चंद ने कहा कि, “सीपीआर की जानकारी हर नागरिक के लिए आवश्यक है। यह तकनीक किसी व्यक्ति का बहुमूल्य जीवन बचा सकती है।” उन्होंने बताया कि केवल चिकित्सा कर्मियों ही नहीं, बल्कि आम लोगों को भी इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए ताकि आपात स्थिति में त्वरित मदद दी जा सके। मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों ने दी हृदय रोग पर जानकारी कार्यक्रम में मेदांता लखनऊ अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश, डॉ. रोहित और डॉ. सोहेल ने हृदय रोगों से बचाव और सीपीआर के व्यावहारिक महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हृदय गति रुकने की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने के तरीकों का प्रदर्शन भी किया। मौखिक स्वास्थ्य पर ‘कैविटी फ्री फ्यूचर’ अभियान इसी क्रम में बादशाहनगर चिकित्सालय में ‘कैविटी फ्री फ्यूचर’ विषय पर ओरल डेंटल हाइजीन स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें सफाई कर्मचारियों सहित 45 रेल कर्मचारियों के दांतों और मौखिक स्वास्थ्य की जांच की गई। दंत चिकित्सकों ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा करते हुए उचित परामर्श और दवाएं भी प्रदान कीं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:32 pm

झांसी की श्रेयांशी बोल नहीं पाती, पर उसकी कला बोलती:BKD में लगे दीपावली के मेले में अद्भुत कला का प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग

झांसी के बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज (BKD) मैदान पर दो दिन तक चलने वाले दिव्यांग मेला का आयोजन हो रहा है। इसमें दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए हैंडमेड प्रोडक्ट बेचने के लिए रखे गए हैं। इसी मेले में नंदनपुरा कई रहने वाली 12 साल की श्रेयांशी भी आई है। श्रेयांशी बोल और सुन नहीं पाती लेकिन, उसकी कला उसकी प्रतिभा का परिचय दे रही है। ऐसे कई और दिव्यांग भी यहां मौजूद हैं, जिनकी बनाई हुई चीजों को देखकर लोग काफी उत्साहित हैं। दरअसल, दीपावली से पहले दिव्यांगों को आर्थिक रूप से लाभ देने के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दीपावली मेला लगाया है। बुंदेलखंड महाविद्यालय में लगाया गया ये मेला 15 से 16 अक्टूबर तक चलेगा। मेले के पहले दिन नगर विधायक रवि शर्मा और मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य भी यहां पहुंचीं। उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आपके पास जो हुनर है, उसे दुनिया पहचाने। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि यहां 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें दिव्यांगों के अलावा स्वयंसहायता समूह की महिलाओं को भी मंच दिया गया है। यहीं, एक स्टॉल सीपरी बाजार के नंदनपुरा में रहने वाली श्रेयांशी सिंह की भी है। जिसकी अद्भुत कला ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। स्कैच मेकिंग में मास्टर है श्रेयांशी 12 साल की श्रेयांशी की मां जानकी सिंह अपनी बेटी का हौंसला बढाने के लिए उसके साथ आई हैं। श्रेयांशी की मां बताती हैं कि उनकी बेटी जन्म से ही बोल और सुन नहीं पाती। बावजूद इसके उन्होंने बच्ची को कमजोर नहीं पड़ने दिया। उसे पास में ही संचालित एनजीओ बुंदेलखंड दृष्टिहीन एवं विकलांग कल्याण संस्थान में पढ़ाई के लिए भेजने लगीं। यहां पढ़ाई के दौरान ही श्रेयांशी ने अपने मन से स्कैच बनाने शुरू कर दिए। मां जानकी सिंह ने बताया कि जब उन्होंने उसकी आर्ट देखी तो लगा कि बिना सीखे श्रेयांशी इतना अच्छा स्कैच कैसे बना सकती है। इसके बाद उन्होंने बेटी का हौंसला बढ़ाया और उसे जरूरत के कलर और पेंसिल लाकार दी। इसके बाद श्रेयांशी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज जब श्रेयांशी मेले में स्टॉल लगाने आई है तो उसके हाथ से तैयार स्कैच लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। गोबर का पेंट बटोर रहा तारीफें बीते दिनों झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सरकारी भवनों में गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल करें। लेकिन, क्या आपको पता है कि ये गोबर पेंट झांसी में ही तैयार हो रहा है। दीपावली मेले में स्टॉल लगाकर इस पेंट को बेचा जा रहा है। चिरगांव ब्लॉक से आईं पुष्पा गोबर पेंट बनाती हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले उन्होंने इसकी शुरूआत की थी। वह पास की गौशाला से गोबर लाकार उसे प्रोसेस करती हैं। इसके बाद मशीन की मदद से गोबर पेंट बना रही हैं। पुष्पा ने बताया कि अभी वह सिर्फ सफेद पेंट बना रही हैं, जिसकी डिमांड लखनऊ तक है। उनका कहना है कि इस गोबर पेंट की लाइफ अंदरूनी दीवारों पर 8 साल है, जबकि बाहरी दीवारों पर इस पेंट का 5 साल तक कुछ नहीं बिगड़ता।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:32 pm

रेलवे कॉलोनी में सीआईटी की पत्नी ने फांसी लगाई:पति कानपुर में पोस्टेड, मां से फोन पर बात की, कान में लगा था ईयरफोन

फिरोजाबाद के टूंडला स्थित रेस्ट कैंप रेलवे कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक 30 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान नीतू (30) पत्नी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उनके पति धर्मेंद्र कानपुर में रेलवे विभाग में सीआईटी (क्रू/वाणिज्यिक निरीक्षक और टिकट परीक्षक) हैं। नीतू अपने दो बच्चों, एक 7 वर्षीय बेटे और साढ़े 5 वर्षीय बेटी, के साथ टूंडला की रेलवे कॉलोनी में रहती थीं। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे नीतू ने दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन जाली का गेट खुला मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। प्रारंभिक जांच में गृह कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। मृतका की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और उनका मायका आगरा जनपद में है। घटना के समय नीतू ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की थी, जिसमें उन्होंने ईयरफोन लगा रखा था। कुछ देर बाद कॉल कट जाने पर मां ने चिंता जताई और पड़ोस में फोन कर जानकारी ली, जिसके बाद घटना का पता चला। थाना टूंडला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी अंजीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:32 pm

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न:टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 पोस्टर विमोचित, कर्मचारियों की उपस्थिति पर जोर

झालावाड़ में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 'टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0' के पोस्टर विमोचन सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सा संस्थानों पर जियो टैगिंग के माध्यम से कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक की शुरुआत में जिला कलेक्टर ने भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0' के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत, स्कूल, अस्पताल और अन्य राजकीय संस्थानों को नियमानुसार तंबाकू मुक्त बनाने की कार्रवाई की जाए। इसका उद्देश्य राज्य में इस अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करना है। 'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत जिले की उपलब्धि न्यूनतम होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टीम के रूप में कार्य करते हुए बैकलॉग पूरा करने और नियमित प्रसवों का दैनिक रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को समय पर योजना का फायदा मिल सके और जिले की रैंकिंग में सुधार हो। कलेक्टर ने सभी फील्ड स्टाफ को गर्भवती महिलाओं का आवश्यक डेटा एएनसी के समय से ही संकलित करने के निर्देश भी दिए। यह सुनिश्चित करेगा कि योजना का फायदा सही समय पर और सही तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। इसके अतिरिक्त, 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना', 'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' और 'प्रधानमंत्री वय वंदन योजना' के तहत छूटे हुए लाभार्थियों की केवाईसी पूरी कर उन्हें योजना से जोड़ने पर जोर दिया गया। इसका उद्देश्य आपदा के समय परिवारों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करना है। साथ ही, आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में परिजनों को 'मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना' से लाभान्वित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:31 pm

मुंडावर में किसानों को बांटे गए मुफ्त सरसों के बीज:पहले आओ-पहले पाओ स्कीम पर कर रहा वितरण, एक हेक्टेयर पर मिलेंगे 4 किलो बीज

तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ये बीच कृषि विभाग की एनएमईओ-ओएस (National Mission on Edible Oils–Oilseeds) योजना के तरह मुफ्त में दे रही है। बुधवार को खैरथल जिले के तिजारा और मुंडावर ब्लॉक के किसानों को प्रमाणित सरसों बीज निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग ये वितरण 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर कर रही है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) विजय सिंह ने बताया- योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने मिट्टी जांच करवाई है और सरसों की बुवाई के इच्छुक हैं। तिजारा ब्लॉक के किसान टेरासन एग्रो फेड FPO से और मुंडावर ब्लॉक के किसान जाट बहरोड़ स्थित प्रोहनी FPO से बीज प्राप्त कर सकते हैं। एक हेक्टेयर के लिए मिलेगा 4 किलो बीज बीज लेने के लिए किसानों को अपनी मिट्टी जांच रिपोर्ट और जमाबंदी की प्रति प्रस्तुत करनी होगी। पात्र किसान अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्र के लिए चार किलोग्राम बीज निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। विजय सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करा रही है, बल्कि तिलहनी फसलों के उत्पादन और क्षेत्रफल बढ़ाने में भी मददगार है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:31 pm

कोलारस-मंडी में मक्का के कम दाम पर किसानों का हंगामा:चक्काजाम किया, प्रशासन की समझाइश के बाद शांत हुए किसान, दोबारा शुरू हुई खरीद

शिवपुरी जिले की कोलारस अनाज मंडी में बुधवार को मक्का के कम दाम मिलने पर किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने व्यापारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मंडी परिसर के बाहर पुरानी एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा और नायब तहसीलदार शैलेंद्र भार्गव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्या सुनी। तत्काल मंडी में मक्का की नमी जांच के लिए मॉइस्चर मशीन मंगवाई गई। रिजेक्ट फसलों का दोबारा हुआ ऑक्शनजांच के बाद जिन किसानों की फसल मानक के अनुरूप पाई गई, उनकी फसलों का दोबारा ऑक्शन शुरू कराया गया। इसके बाद ही किसान शांत हुए और उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को किसान मक्का की फसल लेकर मंडी पहुंचे थे। व्यापारियों ने मक्का का भाव 900 से 1200 रुपए प्रति क्विंटल तक लगाया, जिससे किसान नाराज थे। किसानों का कहना था कि मक्का का बाजार भाव 2000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक होना चाहिए, लेकिन व्यापारी मिलीभगत से जानबूझकर कम भाव लगा रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में दर्जनों व्यापारियों में से केवल दो व्यापारी ही बोली लगाते हैं और अपने हिसाब से दरें तय करते हैं। वहीं, व्यापारियों का कहना था कि अधिकांश किसानों की मक्का फसल में नमी अधिक है, ऐसे में उन्हें अधिक भाव देने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रशासन की दखल के बाद स्थिति सामान्य हुई और मंडी में खरीद-फरोख्त का काम दोबारा शुरू हो गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:30 pm

मेंटली डिसॉर्डर बच्चों के साथ छात्रों ने मनाई दिवाली:आश्रम में रंगोली सजाई, केक काटा, गले लगाकर बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान

गोरखपुर के सैंट पॉल स्कूल स्टूडेंट्स ने बुधवार को फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित मदर टेरेसा आश्रम का दौरा किया। इस दौरान वहां के सदस्यों को अपने हाथों से बनी फ्रूट चाट और आइस टी खिलाया। साथ ही केट काटकर उन्हें स्पेशल फील करवाया। इस आश्रम में ऐसे बच्चे अपना जीवन यापन करते हैं, जिनकी मानसिक स्थिति खराब होने पर उनके परिवार वालों ने घर से बाहर निकाल दिया। संस्था के लोग ऐसे लोगों का सहारा बन कर उनकी जिम्मेदारी लेते हैं। ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 11वी और 12वी में पढ़ने वाले साइकोलॉजी के स्टूडेंट्स ने आश्रम के बच्चों और बुजुर्गों के साथ प्री-दिवाली सेलिब्रेट किया। प्रकाश और प्रेम बांटने का दिया मैसेज उन्होंने इस उत्सव को आनंद, करुणा और एकता के साथ मनाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आश्रम के सदस्यों बीच खुशियां बांटी गई। साथ ही सबको दिवाली में प्रकाश और प्रेम बांटने का मैसेज दिया गया। परेशानियों को समझा इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने वहां के बच्चों और बुजुर्गों से बड़े उत्साह से बातचीत कर उनकी परेशानी को समझा। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उन्हें अपने साथ शामिल किया। सभी ने मिलकर एक सुंदर रंगोली बनाई, जो रोशनी और एकता के त्योहार का प्रतीक थी। विद्यार्थियों ने स्वयं स्वादिष्ट फ्रूट चाट और आइस टी तैयार की और उसे सभी निवासियों एवं स्टाफ सदस्यों को प्रेमपूर्वक परोसा। केक कटिंग से स्पेशल फील कराया उत्सव को बेहतर बनाने के लिए केक-कटिंग समारोह आयोजित किया गया। खास बात ये है कि उस केक को 11वीं की एक छात्रा ने बनाया था। इसके बाद स्टूडेंट्स ने फल और खाने पीने की चीजे बांटी। जिससे उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान और गर्मजोशी झलक उठी। दूसरो की खुशी असली सेलिब्रेशन वहां जाने वाले सभी स्टूडेंट्स का कहना था कि आज हमने सच्ची दिवाली सेलिब्रेट की है। असली सेलिब्रेशन तभी है जब आपकी वजह से किसी को खुशी मिले। हमें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा- इस सोशल वर्क के लिए प्रिंसिपल सर ने हमें परमिशन दिया। इसके लिए उन्हें थैंक्यू। उन्होंने इस काम के लिए हमें बहुत सपोर्ट किया। यह कार्यक्रम साइकोलॉजी टीचर श्वेता जॉनसन के गाइडेंस और देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:29 pm

फलोदी में कर्मचारी महासंघ ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी:NPS लागू करने समेत कुल 11 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ फलोदी ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया। ये धरना निगम, बोर्ड और विश्वविद्यालय में नई पेंशन योजना (NPS) लागू करने तथा पदोन्नति विसंगतियों को दूर न करने के विरोध में था। महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर श्वेता चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों की 11 मांग ज्ञापन में कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों पर द्विपक्षीय वार्ता कर उचित कार्रवाई और समाधान की मांग की गई है। इसमें पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने और NPS को वापस लेने पर जोर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन की चेतावनी धरने को संबोधित करते हुए जिला संयोजक नरेंद्र देवड़ा, वीडियो संघ प्रदेश प्रतिनिधि भूराराम और शिक्षक नेता रेवत लीलावत ने कहा कि सरकार ने निगम, बोर्ड और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन छीन ली है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार का अगला कदम राजस्थान से परिभाषित पेंशन योजना (OPS) को समाप्त करना हो सकता है, जिसका जोरदार विरोध किया जाएगा। वक्ताओं ने ये भी बताया- इस आंदोलन में पदोन्नति, स्थानांतरण और वेतन विसंगति जैसी कर्मचारियों की अन्य मांगों को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने आंदोलन को और तेज करने की बात कही।इस दौरान प्रेम रतन दवे, दिनेश तंवर, थिरपाल पालीवाल और अनिल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे गए मांग-पत्र की जानकारी दी। इस मौके पर महासंघ के जिला संयोजक नरेंद्र देवड़ा, शिक्षक नेता रेवत लीलावत, वीडीओ संघ प्रदेश प्रतिनिधि फलोदी भूराराम, थिरपाल पालीवाल (ब्लॉक अध्यक्ष फलोदी), अनिल बिश्नोई (ब्लॉक अध्यक्ष लोहावट), प्रेम रतन दवे, मगनलाल जोशी, दिनेश तंवर (जिला प्रतिनिधि), नंदकिशोर चौहान (ब्लॉक मंत्री), महेश पुरोहित, हरिराम, भगवत पालीवाल, आयुष हर्ष, जोगराजसिंह, राजेंद्र, हरीश खिलेरी, दिनेश बिश्नोई, ताहिर खान, लक्षमण सिंह राजपुरोहित, अर्जुनसिंह भाटी और स्वरूप चन्द जीनगर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

पुलिस ऑफिसर राजावत सागवान मूवी में सुझलाते है उलझी गुत्थी:मूवी के पोस्टर का उदयपुर में गजेंद्र सिंह और दीया कुमारी ने किया विमोचन

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सागवान' का पोस्टर विमोचन उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के हाथों किया गया। उदयपुर में हुए कार्यक्रम में सांवलिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी के पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम में नागालैंड के पर्यटन एवं उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग भी मौजूद थे। यह फिल्म न केवल दक्षिणी राजस्थान के सागवान के जंगलों की कहानी कहती है, बल्कि एक सत्य घटना से प्रेरित भी है , जिसने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों की पोल खोलने की कोशिश की।मूवी में मुख्य किरदार में उदयपुर के पुलिस ऑफिसर हिमांशु सिंह राजावत हैं, जिन्होंने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इसकी कहानी, संवाद और निर्देशन भी संभाला है। वास्तविक जीवन में भी उन्होंने ही इसी तरह के जटिल केस की गुत्थी को सुलझाया था, जिस पर यह फिल्म आधारित है। यह अनूठा संगम फिल्म को असाधारण प्रामाणिकता और गहनता प्रदान करता है। अंधविश्वास पर प्रहार करती कहानीसीआईडी सीबी में लगे राजावत ने बताया कि 'सागवान' का कथानक दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में जड़ जमा चुके अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के भयावह परिणामों पर केंद्रित है। कहानी दिखाती है कि कैसे एक तांत्रिक के प्रभाव में आकर एक युवा सिद्धि प्राप्त करने के लिए नाबालिग बच्चियों की हत्याएं करता है। फिल्म इस सामाजिक बुराई पर प्रकाश डालते हुए, पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने और न्याय स्थापित करने के संघर्ष को दर्शाती है। फिल्म में राजावत के साथ बॉलीवुड के अभिनेता सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा शामिल हैं। निर्माता प्रकाश मेनारिया, अर्जुन पालीवाल और नितिन श्रीमाली ने बताया कि यह फिल्म राजस्थान राज्य के स्तर पर पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो संपूर्ण राजस्थान में फिल्माया गया है। फिल्म में धरियावद के सागवान के जंगल तथा उस क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसे राजस्थान पुलिस, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग मिला है, इस दौरान भूपेंद्र सिंह दलावत, जगन्नाथ सिंह राव, किशन सिंह निकोर भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

डीएम ने धान की क्रॉप कटिंग देखी:43.3 वर्ग मीटर में 11.770 किलो फसल मिली, किसानों से सीधी बात की

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत रंगीलानगर में किसान राममूर्ति के खेत में धान की वैज्ञानिक क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। यह प्रक्रिया सीसीई एग्री एप के माध्यम से की गई, जिसमें 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से 11.770 किलोग्राम धान की फसल प्राप्त हुई। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने किसानों की खेती से संबंधित समस्याओं को सुना और उन्हें फसल बीमा योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने किसानों से पराली न जलाने और इसे मिट्टी सुधार के लिए खेत में मिलाने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, अपर सांख्यिकी अधिकारी हर्षित मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार और बीमा कंपनी के जिला समन्वयक आशीष अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत:दुर्घटना में सिर पर लगी गंभीर चोट, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा

उन्नाव में अजगैन-मोहान मार्ग पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में फरहदपुर निवासी ओम प्रकाश सिंह (55) की मौत हो गई। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना रात करीब दस बजे फरहदपुर गांव के पास हुई। ओम प्रकाश सिंह उन्नाव से बाइक पर अपने काम से वापस लौट रहे थे। तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मोहान की तरफ फरार हो गया। टक्कर लगने से ओम प्रकाश सिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे। हालांकि, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी विमला देवी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने शव का नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। ओम प्रकाश सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई विजय और राकेश, तथा भतीजे राजेंद्र और संतोष इस घटना से सदमे में हैं।कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

फैक्ट्री में आग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप:पीड़ित ने एसपी से शिकायत की, 5 साल से परेशान करने का दावा

छतरपुर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा एक परिवार बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा। परिवार ने शिकायत की कि दो महीने पहले उनकी फैक्ट्री में आग लगाई गई थी, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसके बजाय, पुलिस ने उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित विनोद कुशवाहा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एसपी कार्यालय के गेट के सामने बैठ गए। पुलिस के कई बार समझाने पर भी वे अपनी बात पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि आरोपी उन्हें पांच साल से धमकी दे रहा है और परेशान कर रहा है। उनकी फैक्ट्री में आग लगा दी गई, लेकिन पुलिस ने उल्टा मामला दर्ज कर दिया है। विनोद ने एफआईआर मिलने तक नहीं उठने की बात कही। कुछ देर बाद पुलिस के समझाने पर वे अंदर गए और शिकायती आवेदन दिया। फैक्ट्री में आग लगाने का आरोपविनोद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि व्यापारी संगठन के अध्यक्ष लालू लालवानी ने दो महीने पहले उनकी फैक्ट्री में आग लगाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि लालू उन्हें पांच साल से परेशान कर रहे हैं, कभी नोटिस दिलवाते हैं तो कभी फैक्ट्री पर छापा पड़वा देते हैं। विनोद के अनुसार, लालू ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। लालू का कहना है कि विनोद ने वार्ड पार्षद चुनाव में उन्हें वोट क्यों नहीं दिया। आग लगने से 5 लाख का हुआ था नुकसानयह आग 15 अगस्त की रात करीब 1 बजे बड़ी बगराजन मंदिर के पास गली नंबर एक स्थित विनोद कुशवाहा की बताशा फैक्ट्री में लगी थी। इस घटना में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ था। हालांकि, पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि आग किसने लगाई थी। इस घटना के बाद 16 अगस्त को कुशवाहा समाज और व्यापारी संगठन के लोगों ने सिटी कोतवाली में लालू लालवानी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद गांधी ने बताया कि लालू लालवानी ने फैक्ट्री में आग लगने से पहले विनोद के साथ मारपीट के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए थे। इसके दो दिन बाद विनोद की फैक्ट्री में आग लगी। विनोद ने लालू पर आग लगाने का आरोप लगाया, लेकिन वे कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा पाए।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

झज्जर में प्रदूषण कंट्रोल को लेकर निर्देश जारी:फसल अवशेष जलाने पर भी सख्ती, समीर एप पर कर सकते हैं शिकायत

झज्जर में वायु प्रदूषण को लेकर सख्ती से निपटने के लिए जिला उपायुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। सभी संबंधित विभाग पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ इससे जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन सही समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही फसल अवशेष जलाने पर भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीसी ने कहा कि एनजीटी द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप व्यवस्था लागू की गई है, इसकी पालना हर हाल में करनी होगी। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने के लिए समीर एप शुरू किया गया है। समीर एप पर दर्ज शिकायतों के निवारण की निरंतर निगरानी की जा रही है। कोई भी नागरिक ग्रेप प्रणाली की अवहेलना या अन्य गतिविधि जो पर्यावरण को दूषित कर रही हैं, उनकी शिकायत समीर एप पर की जा सकती है। फसल अवशेष जलाने पर भी रोक डीसी ने कहा कि ग्रेप के प्रथम चरण के नियमों की कड़ाई से पालना करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी सरकार की योजनाओं का किसानों से लाभ उठाने का आह्वान किया है। साथ ही अधिकारियों से फसल अवशेष जलाने वालों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों द्वारा एंटी स्मॉक गन को उपयोग में लाया जाए। डीसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी एक्शन प्लान बनाकर प्रदूषण मुक्त शहर बनाने का हर सम्भव प्रयास करें और मनमानी करने वालों के खिलाफ चालान और जरूरत पडऩे पर कूड़ा जलाने वालों पर एफआईआर भी दर्ज करवाएं। प्रदूषण नियंत्रण के लिए सीटीजन चार्टर का पालन करें नागरिकउन्होंने बताया कि नागरिक अपने वाहनों के इंजन को उचित ढंग से ट्यून रखें। अपने वाहनों में टायर का दबाव उचित बनाए रखें ताकि ईंधन की खपत कम हो। वाहनों के पीयूसी (Pollution Under Control) प्रमाणपत्र अपडेट रखें। ट्रैफिक सिग्नल यानि लाल बत्ती पर इंजन बंद कर दें। प्रदूषण कम करने के लिए हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दें। खुले स्थानों पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं और न ही जलाएं। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करे। त्योहारों को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाएं, पटाखों से बचें। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इन नियमों का पालन कर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में सहयोग दें।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

कुटी सरकार मंदिर चोरी का खुलासा, चार आरोपी पकड़े गए:60 पीतल घंटे, चांदी मुकुट, नकदी सहित चोरी में प्रयुक्त कार बरामद

टीकमगढ़ पुलिस ने खरगापुर थाना क्षेत्र के पचेर गांव स्थित कुटी सरकार मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में छतरपुर जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की है। एसडीओपी राहुल ने पुलिस कंट्रोल रूम में बताया कि 12 अक्टूबर को पचेर निवासी सोनू तिवारी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कुटी सरकार धाम मंदिर से लगभग 50-60 पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी, एम्प्लीफायर मशीन, साउंड सिस्टम, चांदी का मुकुट, तीन प्लास्टिक कुप्पे तेल और दानपेटी से 35,000 रुपये नकद चोरी हुए थे। खरगापुर थाने में धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खरगापुर और चौकी प्रभारी देरी सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए माल की बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों का पता लगाया गया। पुलिस ने राहुल अहिरवार (22, नया चंद्रपुरा, छतरपुर), पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सु मिश्रा (24, सौंरा, छतरपुर), अरशद मंसूरी (28, संकट मोचन मोहल्ला, छतरपुर) और जितेंद्र उर्फ जीतू कुशवाहा (40, बाईपास रोड, छतरपुर) को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी छतरपुर जिले के निवासी हैं। आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया लगभग 60 पीतल के घंटे, इनवर्टर, बैटरी, साउंड सिस्टम, एम्प्लीफायर मशीन, दो प्लास्टिक कुप्पे तेल, चांदी का मुकुट और 8,430 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त लाल रंग की अल्टो कार, कटर, लोहे की हथौड़ी और ग्राइंडर भी जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक अंबर सिंह सिकरवार और चौकी प्रभारी देरी उपनिरीक्षक चंदन शाक्य की भूमिका सराहनीय रही।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:28 pm

वर्ड मेनोपॉज डे पर महिलाओं को किया जागरूक:सेहत और हडि्डयों से जुड़ी चीजों को समय रहते खान-पान से करें मजबूत

वर्ड मेनोपॉज डे के अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी एवं स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नर्सिंग कॉलेज, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सहयोग से “रजोनिवृत्ति जागरूकता – समय की आवश्यकता” विषय पर संपन्न हुआ। स्वस्थ भविष्य के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ. नवीना जेएच रही।कार्यक्रम में डॉ. किरण पांडेय ने “रजोनिवृत्ति में जीवनशैली चिकित्सा: स्वस्थ भविष्य की ओर” विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि रजोनिवृत्ति केवल एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक नया जीवन चरण है जिसे सही आहार, व्यायाम और मानसिक संतुलन के साथ सहजता से जिया जा सकता है। फ्रैक्चर-मुक्त भविष्य की दिशा में की बात वहीं, डॉ. रेनू गुप्ता ने “हड्डियों का स्वास्थ्य: फ्रैक्चर-मुक्त भविष्य की दिशा में” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस आयु में कैल्शियम और विटामिन डी के सेवन, नियमित जांच और योग जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शैली अग्रवाल द्वारा किया गया। संचालन डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. पविका लाल और डॉ. बीना पीटर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नर्सिंग संकाय, छात्र-छात्राओं तथा चिकित्सा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रजोनिवृत्ति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता कार्यक्रम के समापन पर कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. किरण पांडेय, और सचिव डॉ. शैली अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और रजोनिवृत्ति से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:27 pm

श्रावस्ती में सर्पदंश न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू:मृत्यु दर कम करने की पहल पर 25 एमबीबीएस हुए प्रशिक्षित

श्रावस्ती में राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य सर्पदंश से होने वाली मौतों को कम करना है। कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में 25 एमबीबीएस चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, सर्पदंश प्रकरण के नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी.के. सिंह और कार्यक्रम संयोजक/आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया। यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन मॉड्यूल पर राहत आयुक्त कार्यालय की देखरेख में संचालित हो रहा है। राज्य समन्वयक/प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने ऑनलाइन माध्यम से इसकी निगरानी की, जबकि सर्पदंश सलाहकार काव्या शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राहत कार्यालय के माध्यम से डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सिद्धेश और डॉ. आशीष कुमार को पहले मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। ये मास्टर ट्रेनर अब जनपद के उन 50 एमबीबीएस चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे जो सर्पदंश का इलाज करते हैं। इस प्रशिक्षण से सभी चिकित्सकों को आधुनिक शोध और तकनीकों की जानकारी मिलेगी, जिससे सर्पदंश का प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा। कार्यक्रम संयोजक और आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश के 18 जनपदों को सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इन जिलों में सर्पदंश से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्राम स्तर तक प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और 'क्या करें, क्या न करें' संबंधी जागरूकता फैलाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा की जाएगी। आज के प्रशिक्षण में डॉ. अवनीश तिवारी, डॉ. प्रतिभा शुक्ला, डॉ. यूसूफ, डॉ. एहसान, डॉ. सत्यशरण, डॉ. ताहिर, डॉ. सीमा देवी यादव, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. रोहित कुमार सहित 25 चिकित्सक शामिल हुए। शेष 25 चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दिन आयोजित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:26 pm

पूर्व-विधायक पर बिजली सब-स्टेशन की जमीन पर कब्जे का आरोप:जेई ने कहा- सरकारी आवासों को तोड़ा गया, पूर्व विधायक ने आरोपों को नकारा

शाहजहांपुर में मदनापुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अवर अभियंता भोलानाथ ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि पूर्व विधायक ने उपकेंद्र की जमीन पर बने सरकारी आवासों को तोड़ा और उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। वहीं, पूर्व विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया है, उनका दावा है कि संबंधित जमीन उनकी है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। अवर अभियंता भोलानाथ के प्रार्थना पत्र के अनुसार, 14 अक्टूबर को पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेसीबी से उपकेंद्र की जमीन पर बने सरकारी आवासों को ध्वस्त कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियोग्राफी के साथ जांच की गई। इससे पहले, 4 अक्टूबर को भी जमीन की बाउंड्री वॉल पर कब्जा करने का प्रयास किया गया था, जिसे पुलिस ने तत्काल रुकवा दिया था। अवर अभियंता ने पूर्व विधायक पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है।इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधीक्षक अभियंता जागेश कुमार ने बताया कि यह प्रकरण पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है। अवर अभियंता द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। पूर्व विधायक देवेंद्र पाल सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि खतौनी में घाटा संख्या 139 उनके नाम पर दर्ज है, जिस पर विद्युत विभाग अपना दावा कर रहा है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को कोर्ट ने विद्युत विभाग के दावे को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी कब्जे की सूचना दी थी। हाल ही में लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश कराई गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी बाउंड्री बनवाई थी। पूर्व विधायक का आरोप है कि तब से विद्युत विभाग उन्हें परेशान कर रहा है और यह प्रकरण करीब दस साल पुराना है। उन्होंने विद्युत विभाग पर बेवजह प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:25 pm

उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेंगे दो निःशुल्क सिलेंडर:मिर्जापुर में 3.20 लाख से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

मिर्जापुर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर प्रदान करने के लिए बुधवार को सिटी क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर लखनऊ के लोकभवन सभागार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पूर्ति अधिकारी ने मुख्य अतिथियों के माध्यम से 10 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। जिले में कुल 3,20,834 लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित होंगे। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी के खाते में प्रतिमाह 360 रुपये की सब्सिडी डिजिटल माध्यम से भेजी जा रही है। प्रदेश सरकार ने दीपावली और होली के अवसर पर उज्ज्वला लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने की घोषणा की है। पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक सिलेंडर और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2026 तक एक अन्य सिलेंडर निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक उपभोक्ता को 556.98 रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना ने गरीब परिवारों को धुएं से होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाई है और महिलाओं को सम्मानजनक तथा स्वस्थ जीवन प्रदान किया है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, एलपीजी जिला समन्वयक अजय वर्मा, रिपुसूदन लाल आर्य, अरुण कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनीष कुमार, सभी विकास खंडों के पूर्ति निरीक्षक और गैस एजेंसियों के डीलर मौजूद रहे। लगभग 250 उज्ज्वला लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को देखा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:25 pm

दिबियापुर पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज में चलाया अभियान:मिशन शक्ति के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी

दिबियापुर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में 'मिशन शक्ति 5.0' के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान, पुलिस टीम ने बालिकाओं और महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का सावधानीपूर्वक उपयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने जनकल्याणकारी योजनाओं और बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:25 pm

सिरसा में एचएमपीएल की मॉक ड्रिल:आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा; टीमों ने बेहतरीन समन्वय-तत्परता दिखाई

सिरसा में एचपीसीएल-मित्तल पाइपलाइंस लिमिटेड (HMPL) द्वारा ऑफ-साइट डिजास्टर मैनेजमेंट मॉक ड्रिल (स्तर-II) का सफल आयोजन चेनज 943.000 किमी, ग्राम करमसाना, तहसील ऐलनाबाद में किया गया। यह मॉक ड्रिल कंपनी की परिचालन सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन तत्परता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह अभ्यास मुंद्रा-बठिंडा क्रूड ऑयल पाइपलाइन (MBPL) पर आयोजित किया गया, जो 1017 कि.मी. लंबी भूमिगत पाइपलाइन है, जो गुजरात, राजस्थान और हरियाणा राज्यों से होकर गुजरती है तथा मुंद्रा (गुजरात) से गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी (बठिंडा, पंजाब) तक कच्चा तेल पहुंचाती है। यह मॉक ड्रिल 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे आरंभ की गई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित आपदा की स्थिति में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय, संचार एवं आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की प्रभावशीलता का आकलन करना था। यह अभ्यास “Manufacture, Storage and Import of Hazardous Chemical Rules (MSIHC) – 1989 (संशोधन 1994)” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत वार्षिक ऑफ-साइट आपात योजना के अभ्यास को अनिवार्य करता है। इस दौरान संभावित आपात स्थिति का परिदृश्य तैयार कर जिला प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य सेवाओं, राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल एवं स्थानीय समुदाय के स्वयंसेवकों की तत्परता की जाँच की गई। ऐलनाबाद एएसपी फैसल खान ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट शिक्षण अनुभव रहा। इस अभ्यास से यह स्पष्ट हुआ कि वास्तविक आपात स्थिति में संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग और त्वरित कार्रवाई कितनी प्रभावी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ड्रिल के दौरान टीमों ने बेहतरीन समन्वय और तत्परता दिखाई, जिससे आपदा प्रबंधन प्रणाली पर भरोसा और बढ़ा है। एचपीसीएल-मित्तल पाइपलाइंस लिमिटेड ने पुनः अपने संकल्प को दोहराया कि कंपनी सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक कल्याण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए ऐसे अभ्यास नियमित रूप से आयोजित करती रहेगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:25 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की सजा:एक लाख अर्थदंड लगाया, सह आरोपी को भी 3 साल की जेल, पॉक्सो कोर्ट का फैसला

दौसा की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है, साथ ही सह आरोपी को भी 3 साल की सजा सुनाई। मामला 19 सितंबर 2022 को बांदीकुई क्षेत्र का है, जहां पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी घर से लापता हो गई। जिसे इधर-उधर तलाश करने पर पता चला कि पवन समेत अन्य युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गए। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की। पॉक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र सैनी द्वारा 19 गवाह, 51 दस्तावेज और डीएनए रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें पीड़िता के कपड़ों पर आरोपी के सीमन के आधार पर पॉक्सो कोर्ट की जज रेखा राठौड़ ने फैसला सुनाते हुए मुख्य आरोपी पवन कुमार को 20 साल की सजा और एक लाख रुपए का अर्थदंड लगाया। वहीं सह आरोपी रोहित को 3 साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया। मामले में साक्ष्य के अभाव में 2 आरोपियों को दोष मुक्त किया गया। विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र सैनी ने बताया कि कोर्ट द्वारा दोषियों पर लगाए गए अर्थदंड की राशि को प्रतिकर के रूप में पीड़िता को दिलाई जाएगी। वहीं कोर्ट द्वारा पीड़िता को एक लाख रुपए प्रतिकर के रूप में विधिक सहायता की अनुशंसा की गई है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:25 pm

बाराबंकी में सांप के डसने से वृद्धा की मौत:मोतिक पुरवा गांव में हुई घटना, खेत देखने गई थी

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में सर्पदंश से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला बुधवार शाम अपने खेत देखने गई थी, तभी उसे जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मोतिक पुरवा मजरे बहुता गांव की निवासी शिवनाथ, पत्नी शिवराम (60 वर्ष) बुधवार की शाम अपने घर के बाहर स्थित खेत देखने गई थीं। खेत में बैठे एक जहरीले सांप ने उनके पैरों में डस लिया। सर्पदंश की जानकारी महिला ने अपने परिवार के सदस्यों को दी, जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले गए। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक डॉ. मधेशिया ने बताया कि परिवार के सदस्य महिला को अस्पताल लाने में देरी कर चुके थे, जिसके कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:24 pm

अपर्णा यादव ने मनाया कन्या जन्मोत्सव:बहराइच मेडिकल कॉलेज में नवजात बेटियों को दिए उपहार, गोद भराई भी हुई

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बहराइच मेडिकल कॉलेज के एम.सी.एच. विंग का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सशक्त बेटियां, सशक्त बहराइच के संदेश को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान नवजात बेटियों के जन्म का उत्सव केक काटकर मनाया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में जन्मी बच्चियों को उपहार प्रदान किए गए। साथ ही, गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार किया गया और उन्हें संतुलित आहार की टोकरियां वितरित की गईं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का संदेश है। उन्होंने जोर दिया कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि अभिमान हैं। डॉ. खत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बहराइच सदैव कन्या संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पित रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संकाय सदस्य, अन्य चिकित्सक, डी.एच.आई.ओ बहराइच, मीडिया प्रभारी, हॉस्पिटल मैनेजर, नर्सिंग अधीक्षिका तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:24 pm

रामपुर में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का प्रदर्शन:छात्रों को कार्य समझाए गए, रज़ा लाइब्रेरी निदेशक हुए शामिल

रामपुर में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का एक प्रतिदर्श प्रदर्शन आयोजित किया गया। सेंट पॉल्स स्कूल में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के कार्यों और संपादन प्रक्रिया से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. पुष्कर मिश्रा, निदेशक, रामपुर रज़ा लाइब्रेरी, ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र का अर्थ है विश्व के सभी राष्ट्रों का एक मंच पर आकर वैश्विक समस्याओं का समाधान करना। उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना मानव कल्याण और सभी राष्ट्रों की सामूहिक उन्नति के लिए की गई है, जिसकी जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। डॉ. मिश्रा ने वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों का भी उल्लेख किया और भविष्य के निर्माण की दिशा पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पाठक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समाज की नीतियों की मूलभूत जानकारी देना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. सोमेंद्र सिंह और डॉ. माया भारती (सभी राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर) ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने सीबीएसई स्कूलों से आए प्रतिदर्श प्रतिनिधियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि, हाई कमेंडेशन और स्पेशल मेंशन का चयन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का पुरस्कार सेंट पॉल्स स्कूल की जिया कटारिया (इजरायल की प्रतिदर्श प्रतिनिधि) को मिला। ग्रीनवुड स्कूल के अबू हमजा (ईरान के प्रतिदर्श प्रतिनिधि) को हाई कमेंडेशन और सेंट पॉल्स स्कूल की दक्षिणा भारद्वाज (भारत की प्रतिदर्श प्रतिनिधि) को स्पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मनोज पाठक और उपप्रधानाचार्य सुधीर कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि और निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएं आयशा खान और सनमज़ेब मरगूब ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक फरहा बी अहमद, संजय भारद्वाज, शाज़ली खान, शादाब गुल, लवली सिन्हा, शालिनी चावला, अर्जुमंद बानो, प्रीति टंडन सहित सभी प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:23 pm

भाजपा प्रतिनिधियों ने अफसरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप:सांसद छोटेलाल ने कहा- 2027 में प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई तय

चंदौली के कलेक्ट्रेट में बुधवार को दिशा कमेटी की बैठक हुई। इसमें पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। विकास कार्यों के समीक्षा के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोगों ने अधिकारियों से चर्चा किया। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं। ऐसे में विपक्ष की भूमिका योगी सरकार के जनप्रतिनिधियों के द्वारा करने पर सबकुछ साफ हो चुका हैं। आपको बता दें कि दिशा कमेटी की बैठक को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान कई अफसरों के कार्यशैली पर सवाल उठाया। इसी को लेकर सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने सत्ता पक्ष और भाजपा सरकार की जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि ही अपनी सरकार की पोल खोल रहे है, ऐसे में समीक्षा बैठक के दौरान विपक्ष के जनप्रतिनिधि पूरे प्रकरण को देखते रहे। कहा कि योगी सरकार जीरो टालरेंस की बात करती हैं। लेकिन उसके विधायक और सांसद ही उसके अफसरों पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में साबित हो चुका हैं कि सरकार का दावा एकदम खोखला हो चुका हैं। राबर्टसगंज के सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि सरकार के अफसरों की पोल उनके जनप्रतिनिधि ही करने लगे हैं। ऐसे में यह साबित हो चुका है कि आगामी 2027 के चुनाव में प्रदेश से भाजपा सरकार की विदाई तय हो गई हैं। इस दौरान सांसद साधना सिंह, सांसद दर्शना सिंह, विधायक कैलाश खरवार, विधायक प्रभुनारायन सिंह यादव, विधायक सुशील सिंह, विधायक रमेश जायसवाल, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, डीएम चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ आर जगत साई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:22 pm

औरैया में युवती ने फंदा लगाकर जान दी:दिवाली पर परिवार के साथ नोएडा से घर लौटी था, प्राइवेट कंपनी में करती थी काम

औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के मानपुर में बुधवार दोपहर एक 22 वर्षीय युवती संजना ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन की। संजना मंगलवार को अपनी मां तारावती और छोटे भाई अंश के साथ नोएडा से घर लौटी थी। उसका परिवार नोएडा में रहता था। वहां वह और उसका भाई रुस्तम एक चार्जर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। संजना के पिता सर्वेश कुमार जयपुर की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दीपावली के त्योहार के चलते परिवार के सदस्य घर लौटे थे। बुधवार दोपहर को संजना की मां और छोटा भाई मुरादगंज बाजार गए थे, जबकि उसका भाई रुस्तम गांव में दोस्तों से मिलने गया था। इस दौरान संजना घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 3:30 बजे जब उसकी मां घर लौटीं, तो उन्होंने संजना का शव फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:22 pm

आनंदपाल के टॉर्चर हॉउस पर चला पीला पंजा:रुलानिया हत्याकांड के बाद प्रशासन की गेंगस्टर्स की प्रॉपर्टी पर योगी एक्शन की तैयारी

आनंदपाल के टॉर्चर हॉउस पर चला पीला पंजा, रमेश रुलानिया हत्याकांड के बाद प्रशासन की गेंगस्टर्स की प्रॉपर्टी पर योगी एक्शन की तैयारी कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन भले ही अभी तक मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुँच पाया हो लेकिन इस घटना के बाद जिले का प्रशासन भी योगी मॉडल अपनाता नज़र आ रहा है। आज लाडनूं पुलिस की अगुवाई में और प्रशासन की मौजूदगी में आनंदपाल के टॉर्चर हॉउस पर आज प्रशासन का पीला पंजा चला है। यह टॉर्चर हॉउस आंनदपाल के हालांकि आनंदपाल के किलेनुमा फ़ार्म हॉउस के पास बनाया हुआ था। प्रशासन ने उसकी फरारी के बाद इस पुरे फ़ार्म हॉउस को कुर्क कर लिया था। आनंदपाल का इस किले में आज महिला महाविद्यालय संचालित हो रहा है जबकि इसके सामने बने इस टॉर्चर हॉउस को आज प्रशासन द्वारा गिराया जा रहा है। टॉर्चर हॉउस में दी जाती थी यातनायें आनंदपाल के फार्महाउस में बने इस टॉर्चर हॉउस में एक वक्त ऐसा था जब आनंदपाल की गैंग के लोग जब किसी से वसूली के लिए उसका अपाहरण करते तो उन्हें इसी टॉर्चर हाउस में रखकर यातनायें दी जाती थी।आज उसी टॉर्चर हाउस को धाराशाही करके पुलिस और प्रशासन अपराधियों को कड़ा सन्देश देना चाहती है। रमेश रुलानिया हत्याकांड के बाद मामले के एक सहआरोपी सफीक की बिल्डिंग के चौथे माले को पुलिस प्रशासन ने पहले ही गिरवा दिया है वहीँ उसकी इलीगल प्रॉपर्टी को भी सीज किया जा चूका है। आनंदपाल एंकउंटर के बाद रोहित गोदारा और लोरेंस गैंग का हुआ मर्जर कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या की जिम्मेदारी वीरेंदर चारण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ली थी वीरेंद्र चारण रोहित गोदारा गैंग का एक शातिर बदमाश है जो कभी आनंदपाल के लिए काम करता था और अभी रोहित गोदारा के साथ गेंगलीडर है। वीरेंद्र के इशारे पर ही व्यापारी रमेश रुलानिया की फिरौती नहीं देने पर हत्या की गई थी. आनंदपाल के भाई अब अपराध कि दुनिया से दूर आनंदपाल एनकाउंटर के लम्बे अंतराल के बाद उसके दोनों छोटे भाई पहले मंजीतपाल और उसके बाद रूपेंद्रपाल अभी ज़मानत के बाद बाहर हैं और अपराध कि दुनिया से भी दूर बताये जा रहे हैं और समाजसेवा के साथ राजनीती में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश में हैं। और भी बड़े अपराधियों की सम्पतियों पर हो सकती है कार्रवाई आनंदपाल की फरारी के बाद भी तात्कालिक पुलिस अधिकारियो और प्रशासन ने आनंदपाल गैंग से जुड़े लोगों की सम्पतियाँ जब्त कर कुर्क की थी जो करोड़ों रुपये की सम्पतियाँ थी और गैंग के सदस्यों ने लोगों को डरा धमाका कर इनपर कब्ज़ा किया था। अब ऐसा लग रहा है कि वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े लोगों के साथ भी पुलिस एक बार कुछ ऐसा ही करने वाली है ताकि अपराधियों पर आर्थिक लगाम लग सके।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:22 pm

सीधी में आरएसएस ने 2 किमी निकाला पथ संचलन:शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम, 270 स्वयंसेवक शामिल हुए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सीधी जिले के हनुमानगढ़ में बुधवार को पथ संचलन निकाला गया। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित भागीदारी की, जिसने समाज में एकता और संगठन का संदेश दिया। संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देशभर में हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में यह संचलन ग्राम पंचायत हनुमानगढ़ से शुरू हुआ। यह आदिवासी बस्ती, मुख्य बाजार और विद्यालय परिसर से होते हुए वापस ग्राम केंद्र पहुंचा, जहां लगभग 2 किलोमीटर की रैली निकाली गई। इस आयोजन में 270 स्वयंसेवक शामिल हुए। स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए राष्ट्रभक्ति के गीत गाए। उनके अनुशासन और संगठन के प्रदर्शन ने ग्रामवासियों को प्रभावित किया। पूरा क्षेत्र भगवा ध्वज और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। ग्रामवासी और बच्चों ने रास्ते के किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। संगठन और समरसता का संदेश इस कार्यक्रम का नेतृत्व खंड कार्यवाह रामनिवास सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी दिनों में पूरे खंड क्षेत्र में इसी तरह के पथ संचलन आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता, संगठन और सेवा की भावना को मजबूत करना है। पथ संचलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी सेमरिया और चौकी प्रभारी खड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने पूरे मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखी, जिसके कारण यह संचलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:22 pm

सोनीपत मेंं बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर:घायल का पानीपत में चल रहा इलाज; आरोपी ड्राइवर के खिलाफ FIR

सोनीपत में एक बाइक सवार युवक का ट्रैक्टर के साथ एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद युवक को पहले स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उसके बाद गंभीर हालात के चलते पानीपत में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल के बयान और जांच के आधार पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले में जांच कर रही है। काम पर जाते समय हुआ सड़क हादसा सोनीपत के गांव पांची जाटान के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर काम के लिए पानीपत जा रहा था। जब वह गांव से निकलकर भट्ठे के पास पहुंचा, तो वहीं का एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ सोनू टक्कर लगने से सोनू सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद भट्ठे का मुंशी जयवीर ने ठेकेदार कुलदीप को बुलाया। दोनों ने सोनू को इलाज के लिए मूलचंद अस्पताल गन्नौर पहुंचाया और इलाज कराने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसे वहीं छोड़कर चले गए। बाद में सोनू के परिजनों ने उसे ऑस्कर अस्पताल पानीपत में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पहले समझौते की बातचीत, फिर पुलिस में दी शिकायत शुरुआत में घायल सोनू और ठेकेदार कुलदीप के बीच इलाज और मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी, इसलिए सोनू ने पहले पुलिस में शिकायत नहीं दी। लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो उसने 14 अक्टूबर 2025 को अपनी लिखित दरखास्त थाना गन्नौर पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने किया मामला दर्ज ASI नरेश ने अस्पताल जाकर घायल से बयान दर्ज किए। पुलिस ने धारा 281, 125-A BNS के तहत मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ASI कुलदीप की मौजूदगी में जांच प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस टीम ने पांची-पुरखास रोड पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए भट्ठे मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। पुलिस जांच से तय होगी जिम्मेदारी फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की पहचान होते ही उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:22 pm

कुत्ते के काटने के बाद अंधविश्वास से मौत:झाड़फूंक के चक्कर में गंवाई जान, नहीं लगवाया एंटी-रेबीज इंजेक्शन

पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। गांव गजरहा निवासी 39 वर्षीय मुकेश की मौत कुत्ते के काटने के दो महीने बाद मंगलवार को हुई। परिजनों ने समय पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने के बजाय झाड़-फूंक का सहारा लिया, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार, लगभग दो महीने पहले मुकेश को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अस्पताल जाकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बजाय, उन्होंने किसी स्थानीय ओझा-तांत्रिक से झाड़फूंक कराई और ठीक होने की उम्मीद में रहे। इस दौरान मुकेश सामान्य रूप से मजदूरी करते रहे। बीते सोमवार को अलीगढ़ से लौटने के बाद मुकेश ने अपनी पत्नी विमला देवी को बताया कि उन्हें शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है। रात में उनकी बेचैनी बढ़ गई और उन्होंने असामान्य हरकतें करनी शुरू कर दीं। मंगलवार सुबह उनकी हालत और बिगड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बिगड़ती हालत देख परिवारजन उन्हें झाड़फूंक कराने के लिए जहानाबाद क्षेत्र के गांव फकबहा ले जा रहे थे। रास्ते में ही मुकेश ने दम तोड़ दिया। मृतक के 12 वर्षीय बड़े बेटे अनिकेत ने बताया कि परिवार में किसी ने भी इंजेक्शन लगवाने की सलाह को गंभीरता से नहीं लिया। मुकेश के परिवार में उनकी पत्नी विमला देवी के अलावा दो पुत्र अनिकेत (12), अबी (8) और दो पुत्रियां निशा (16) व मिराशा (14) हैं। पड़ोसियों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि सही समय पर अस्पताल जाकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा लिया जाता, तो यह जान बच सकती थी। इस घटना ने ग्रामीण समाज में फैले अंधविश्वास के दुष्परिणामों को एक बार फिर उजागर किया है। बरखेड़ा पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरखेड़ा थाना अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:21 pm

हनुमंतलाल हत्याकांड, पत्नी समेत दो गिरफ्तार:पुलिस ने ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद किए, घरेलू विवाद बना वजह

बाराबंकी में हनुमंतलाल उर्फ हनोमान (35) की हत्या के मामले में घुंघटेर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। स्वाट, सर्विलांस और घुंघटेर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से 15 अक्टूबर 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मृतक की पत्नी पूजा (निवासी मंगलपुरवा ददेरा, घुंघटेर, बाराबंकी) और कमलेश पुत्र मूलचंद (निवासी गठुवन पुरवा, फतेहपुर, बाराबंकी) शामिल हैं। पुलिस पूछताछ और जांच में सामने आया कि पूजा गौतम का कोई भाई नहीं था, इसलिए उसके परिजनों ने उसे लखनऊ के डालीगंज में एक घर दिया था। पूजा अक्सर अपने पैतृक घर लखनऊ आती-जाती थी। हनुमंतलाल का अपनी पत्नी से अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। इसी दौरान पूजा का अपने परिवार के एक भतीजे से संबंध बन गया। जब हनुमंतलाल को इस संबंध का पता चला, तो उनके बीच झगड़े और बढ़ गए। इसी से तंग आकर पूजा ने अपने पति से छुटकारा पाने की योजना बनाई। पूजा ने लखनऊ में ई-रिक्शा चालक कमलेश (निवासी गठुवन पुरवा, फतेहपुर, बाराबंकी, वर्तमान पता गोइला, चिनहट, लखनऊ) से संपर्क किया। उसने कमलेश को अपने पति की हत्या के लिए एक लाख रुपए देने की पेशकश की। पैसे के लालच में कमलेश इस योजना में शामिल हो गया। हत्या को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने पुलिस और परिजनों को बताया कि हनुमंतलाल की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:20 pm

पुखरायां स्टेशन पर 4 ट्रेनों का ठहराव शुरू:कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उद्योग नगरी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात मिली है। यहां अब चार ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गाड़ी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक उद्योग नगरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पुखरायां रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने विधिवत रूप से उद्योग नगरी एक्सप्रेस को पुखरायां से आगे के लिए रवाना किया। पुखरायां स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की सुविधा मिलने से यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। सरकार और रेलवे प्रशासन के सहयोग से अब यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है, जिससे व्यापारियों और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि पुखरायां रेलवे स्टेशन जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई रेलवे क्रॉसिंगों पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, पुखरायां रेलवे स्टेशन पर मरीजों और दिव्यांगों के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने हेतु इलेक्ट्रिक लिफ्ट लगाने की मंजूरी भी मिल चुकी है। इस कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम नंदीश शुक्ला सहित कई रेलवे अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:20 pm

पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी:बाराबंकी में 24 घंटे में खुलासा, पत्नी और सहयोगी गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस ने हनुमंतलाल उर्फ हनुमान हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा गौतम और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पत्नी ने घरेलू विवाद और अवैध संबंध के चलते पति की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। स्वाट, सर्विलांस और घुंघटेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 अक्टूबर को पूजा गौतम और उसके सहयोगी कमलेश पुत्र मूलचंद्र को ददेरा ताहीरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। कमलेश गुठवनपुरवा, फतेहपुर का निवासी है और वर्तमान में लखनऊ के गोइला में रहता है। हत्या में इस्तेमाल किया गया सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को मृतक के भाई रामशंकर गौतम ने हनुमंतलाल (35) की हत्या के संबंध में थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपित पूजा गौतम ने बताया कि उसका पति से अक्सर घरेलू विवाद होता था। इसी दौरान उसका संबंध परिवार के एक युवक से हो गया था। जब पति हनुमंतलाल को इस बात की जानकारी हुई तो विवाद और बढ़ गया। पति से छुटकारा पाने के लिए पूजा ने ई-रिक्शा चालक कमलेश को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना बनाई। 13 अक्टूबर की रात पूजा अपने पति और बच्चों के साथ लखनऊ स्थित घर से लौटते समय देवा मेला घूमने गई थी। घर लौटते वक्त ताहीरपुर मोड़ के पास उसने कमलेश की मदद से पति के सिर पर सरिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों को भ्रमित करने के लिए पूजा ने सड़क हादसे की झूठी कहानी गढ़ी। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:20 pm

दिवाली से पहले वेतन न मिला तो होगा आंदोलन:कई महीने से लंबित है वेतन, कई संविदाकर्मी कर चुके अभद्रता की शिकायत

फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मचारी संघ ने राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के सभागार में एक बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न और कई महीनों से वेतन न मिलने के मुद्दे पर चर्चा करना था। बैठक की अध्यक्षता राज कर्मचारी संयुक्त परिषद फर्रुखाबाद के मंत्री पंकज शुक्ला ने की, जबकि इसका संचालन साबिर हुसैन ने किया। कर्मचारियों ने बताया कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व को भी नजरअंदाज करते हुए उनका वेतन कई महीनों से लंबित है। संघ ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव पर भी अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगा है। पूर्व में भी कई संविदा कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार की शिकायतें उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक वाजपेई ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपने अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दीपावली से पहले सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में प्रमोद दीक्षित, अटल शुक्ला, नरेंद्र मिश्रा, राजा अहमद, रेनू मिश्रा, रश्मि सिंह, अनुज पाल, प्रदीप यादव, नरेंद्र चौरसिया, भूपेंद्र यादव, इमरान, राजीव दीक्षित, विजय तिवारी, सौरभ कुमार, रत्नेश कुमार और साबिर हुसैन सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:19 pm

11 सूत्री मांगों पर 'काली दिवाली' की चेतावनी:OPS बहाली की मांग, कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डीडवाना में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे 'काली दिवाली' मनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह ज्ञापन मुख्य सचिव के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांग रखी गई है कि पीएफआरडीए अधिनियम को निरस्त किया जाए और राज्य कर्मचारियों के 53 हजार करोड़ रुपए जीपीएफ खाते में जमा किए जाएं। इसके साथ ही, पुरानी पेंशन योजना (OPS) को यथावत लागू रखने की अपील की गई है। कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू करने और न्यूनतम वेतन 26,000 रुपए प्रतिमाह निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के लंबित महंगाई भत्ते (DA) का नकद भुगतान करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को 10%ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करने तथा सभी संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित सेवा में परिवर्तित करने की भी मांग उठाई। महासंघ ने मांग की कि राज्य सरकार, बोर्ड, निगम, पंचायतीराज एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को सेवाकाल में पांच पदोन्नति के अवसर दिए जाएं और एमएसीपी (MACP) संबंधी विसंगतियों को दूर किया जाए। इसके अतिरिक्त, विभागों में रिक्त पदों को नियमित भर्ती से भरा जाए, सहायक कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे को 50% किया जाए तथा मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवालय कर्मचारियों के समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। ज्ञापन में आरजीएचएस (RGHS) योजना में की जा रही कटौती को बंद करने और योजना के तहत सभी जांच एवं दवाओं की सुविधा फिर से बहाल करने की मांग की गई। साथ ही, निजीकरण एवं पीपीपी (PPP) मॉडल पर आधारित व्यवस्थाओं को समाप्त कर सरकारी उपक्रमों को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। पुलिस सेवा एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा उनकी लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र पूर्ण करने की भी मांग की गई। महासंघ के जिला संयोजक मनोहर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इस ज्ञापन कार्यक्रम में भाग लिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राकेश मिर्धा, मोहन राम, परविंदर शर्मा सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:19 pm

2040 तक मानव को चांद पर ले जाएगा भारत:इसरो चीफ नारायणन ने बताया, 2027 में लॉन्च होगा स्वदेशी मानव स्पेस मिशन ‘गगनयान’

इसरो चीफ वी. नारायणन ने बुधवार को कहा कि भारत ने 2040 तक अपने नागरिकों को चंद्रमा पर उतारने का टारगेट तय किया है। वहीं, भारत का पहला मानव स्पेस मिशन ‘गगनयान’ 2027 में लॉन्च होना है। नारायणन ने बताया कि इसरो 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) की स्थापना और 2026 तक तीन बिना मानव वाले गगनयान मिशन लॉन्च करने पर काम कर रहा है। इनमें से पहला मिशन, जिसमें अर्ध-मानव रोबोट ‘व्योममित्रा’ शामिल होगा, दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। नारायणन रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा के 35वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। नारायणन ने कहा, PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी मानवयुक्त चंद्र मिशन के लिए 2040 की समय सीमा तय की है। इसके तहत हमें अपने नागरिकों को चंद्रमा पर उतारकर सुरक्षित वापस लाना होगा। इसके अलावा, शुक्र ग्रह (Venus) पर स्टडी के लिए ‘वीनस ऑर्बिटर मिशन (VOM)’ को भी मंजूरी मिल चुकी है। भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन 2035 तक इसरो प्रमुख ने बताया कि ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ (BAS) की स्थापना 2035 तक की जाएगी। इसके शुरुआती मॉड्यूल 2027 से ही अंतरिक्ष में स्थापित किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा, गगनयान मिशन में प्रगति हो रही हैं। क्रू मिशन से पहले तीन बिना मानव वाले मिशनों की योजना है। व्योममित्रा इस साल दिसंबर में उड़ान भरेगी, जबकि दो और मिशन अगले साल होंगे। मानवयुक्त गगनयान मिशन 2027 की पहली तिमाही तक संभव होगा। नारायणन ने बताया कि PM मोदी के स्पष्ट रोडमैप और अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों की बदौलत इसरो आत्मनिर्भर और सशक्त स्पेस ईको सिस्टम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चंद्रयान-4,मंगल मिशन, और AXOM उन्होंने कहा कि भारत की आने वाली परियोजनाओं में चंद्रयान-4, चंद्रयान-5, एक नया मंगल मिशन, और AXOM (खगोल विज्ञान वेधशाला मिशन) शामिल हैं। इसरो प्रमुख ने बताया कि ‘आदित्य-L1 मिशन’ ने अब तक 15 टेराबाइट से अधिक सौर डेटा एकत्र किया है, जिससे सौर ज्वालाओं और अंतरिक्ष मौसम पर मूल्यवान जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि भारत वैज्ञानिक और रणनीतिक प्राथमिकताओं के आधार पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए तैयार है। हम आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए भी जलवायु विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के लिए खुले हैं। स्पेस क्षेत्र में 300 से अधिक स्टार्टअप नारायणन ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रोत्साहन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) की स्थापना के बाद स्टार्टअप्स और निजी कंपनियों का एकीकरण हुआ है। “कुछ साल पहले अंतरिक्ष क्षेत्र में केवल एक-दो स्टार्टअप थे, आज 300 से अधिक स्टार्टअप उपग्रह निर्माण, लॉन्च सेवाएं और डेटा एनालिटिक्स में काम कर रही हैं। यह बदलाव भारत में खेती, डिजास्टर मैनेजमेंट, दूरसंचार, ट्रेन और वाहन निगरानी, मछली पालन जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक है। नारायणन ने बताया कि भविष्य के मानवयुक्त मिशनों के लिए भारत को अपनी लॉन्च क्षमता बढ़ाना होगा। पहले जहां हम 35 किलोग्राम तक भार ले जा सकते थे, अब हम 80 हजार किलोग्राम तक भार उठाने में सक्षम रॉकेट विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदलेगा स्पेस क्षेत्र उन्होंने बताया कि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स और बिग डेटा जैसे क्षेत्रों का स्पेस मिशन में तेजी से उपयोग हो रहा है। जैसे 35 साल पहले किसी ने कंप्यूटर क्रांति की कल्पना नहीं की थी, वैसे ही AI और रोबोटिक्स भविष्य में स्पेस में बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसरो प्रमुख ने बताया कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसका अंतरिक्ष क्षेत्र अब वैश्विक मानकों को न केवल पूरा कर रहा है, बल्कि कई मामलों में उनसे आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा, चंद्रयान-1 से चंद्रमा पर पानी की खोज और चंद्रयान-3 से दक्षिणी ध्रुव पर पहली सॉफ्ट लैंडिंग जैसी उपलब्धियों ने भारत को विश्व रिकॉर्ड दिलाए हैं। आज भारत नौ स्पेस कैटेगरी में दुनिया में नंबर 1 है। स्पेस क्षेत्र में भारत के कई कीर्तिमान नारायणन ने यह भी बताया कि भारत अब उन चार देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक डॉकिंग और अनडॉकिंग की तकनीक हासिल की है। उन्होंने बताया कि इसरो ने हाल ही में 100वां प्रक्षेपण (GSLV F15/NVS-02 मिशन) पूरा किया है और अब तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी मिल चुकी है, जिसकी अनुमानित लागत 4,000 करोड़ रुपए है और यह अगली पीढ़ी के रॉकेट (NGLV) को भी समर्थन देगा। परमाणु ऊर्जा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान में 8 प्रमुख परमाणु संयंत्रों में 23 रिएक्टर कार्यरत हैं, जिनमें तारापुर और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रमुख हैं। ध्यान देने योग्य है कि वी. नारायणन ने जनवरी 2025 में इसरो अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला, इससे पहले वे लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के निदेशक रह चुके हैं — जो इसरो की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है। गगनयान मिशन से भारत को क्या हासिल होगा ISRO ने ‘गगनयान मिशन’ की क्या-क्या तैयारी कर ली है और क्या बाकी हैगगनयान मिशन का रॉकेट तैयार है और एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग जारी है… 1. लॉन्च व्हीकल तैयार: इंसान को अंतरिक्ष में ले जाने लायक लॉन्च व्हीकल HLVM3 रॉकेट तैयार कर लिया गया है। इसकी सिक्योरिटी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। इस रॉकेट को पहले GSLV Mk III के नाम से जाना जाता था, जिसे अपग्रेड किया गया है। 2. एस्ट्रोनॉट्स सिलेक्शन और ट्रेनिंग: गगनयान मिशन के तहत 3 एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में ले जाया जाएगा। इसके लिए एयरफोर्स के 4 पायलटों को चुना गया। भारत और रूस में इनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इन्हें सिम्युलेटर के जरिए ट्रेनिंग दी गई है। स्पेस और मेडिकल से जुड़ी अन्य ट्रेनिंग दी जा रही हैं। 3. क्रू मॉड्यूल और सर्विस मॉड्यूल: एस्ट्रोनॉट्स के बैठने वाली जगह क्रू मॉड्यूल और पावर, प्रप्लशन, लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली जगह सर्विस मॉड्यूल् अपने फाइनल स्टेज में है। इसकी टेस्टिंग और इंटीग्रेशन बाकी है। 4. क्रू एस्केप सिस्टम (CES): लॉन्चिंग के दौरान किसी अनहोनी की स्थिति में क्रू मॉड्यूल को रॉकेट से तुरंत अलग करने के लिए क्रू एस्केप सिस्टम तैयार किया जा चुका है। पांच तरह के क्रू एस्केप सिस्टम सॉलिड मोटर्स बनाए गए हैं, जिनका सफल परीक्षण भी हो चुका है। 5. रिकवरी टेस्टिंग: ISRO और नेवी ने अरब सागर में स्पलैशडाउन के बाद क्रू मॉड्यूल की सुरक्षित वापसी के लिए टेस्टिंग की है। बैकअप रिकवरी के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ भी समझौता हुआ है। 6. मानव-रहित मिशन के लिए रोबोट: जनवरी 2020 में ISRO ने बताया कि गगनयान के मानव रहित मिशन के लिए एक ह्यूमोनोइड बनाया जा चुका है, जिसका नाम व्योममित्र है। व्योममित्र को माइक्रोग्रैविटी में एक्सपेरिमेंट्स करने और मॉड्यूल की टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया है। ----------------------------- यह खबर भी पढ़िए... शुभांशु शुक्ला ऐसा क्या सीख रहे, जिससे 2 साल में भारतीय अंतरिक्ष जाने लगेंगे धरती से 28 घंटे का सफर कर कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पहुंचे थे। वो एक्सियम-4 मिशन का हिस्सा रहे, जिसकी एक सीट के लिए भारत ने 548 करोड़ रुपए चुकाए। भारत ने शुभांशु पर इतनी बड़ी रकम क्यों खर्च की, उन्होंने अंतरिक्ष में 14 दिन क्या-क्या किया और ये भारत के गगनयान मिशन के लिए कितना जरूरी। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:18 pm

संभल में तीन दुकानों में भीषण आग, VIDEO:मूंगफली की भट्‌ठी से निकली चिंगारी, साढ़े चार लाख का नुकसान

संभल के असमोली थाना क्षेत्र स्थित मनौटा पुल अड्डे पर मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस घटना में फलों की एक दुकान सहित पान-मसाला और पेप्सी के दो खोखे जलकर राख हो गए। आग से लाखों रुपये का सामान और नकदी का भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों और दुकानदारों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 11 बजे मनौटा पुल अड्डे पर फराकत पुत्र नजाकत की फलों की दुकान में अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पास में ही इमरान पुत्र रईस की पेप्सी और पान मसाला की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देखकर अड्डे पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दुकानदारों को सूचना दी। सूचना मिलने पर फराकत और इमरान अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और अन्य दुकानदारों ने मिलकर बाल्टियों और अन्य उपलब्ध साधनों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद, रात करीब 2 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। फराकत ने बताया कि आग से उसकी दुकान में रखा 9800 रुपए का नकद और लगभग दो लाख रुपए का सामान जल गया। वहीं, इमरान ने अपनी दुकान में रखे 7 हजार रुपये की नकदी और डेढ़ लाख रुपये के सामान के नुकसान की जानकारी दी है। दोनों पीड़ित दुकानदारों ने असगर की मूंगफली भूनने वाली भट्टी से आग लगने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। देखें अग्निकांड की फोटो...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:18 pm

भाजपा पार्षद बोले-मैं नहीं करूंगा नौकरी,बहन को दूंगा अनुकंपा नियुक्ति:कैलाश बेहरा ने कहा- दीपक बैज च्यवनप्राश खाकर दिमाग की बत्ती जलाएं

रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद कैलाश बेहरा की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिस पर उन्होंने सफाई दी है। भाजपा पार्षद ने कहा कि वो खुद भृत्य (चपरासी) की नौकरी नहीं करेंगे, बल्कि अपनी बहन को नियुक्ति देंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, दीपक बैज च्यवनप्राश खाएं और दिमाग की बत्ती जलाएं। कैलाश बेहरा ने साफ किया कि मां के निधन के बाद 2024 में उन्होंने आवेदन किया था। 16 सितंबर 2025 को जारी आदेश में उन्हें नियुक्त किया गया, लेकिन वह इस पद पर खुद जॉइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में मां के निधन के बाद मैंने आवेदन किया, आवेदन के बाद लिस्ट में मेरा नाम है, ये मुझे तय करना है कि मैं खुद नौकरी करुंगा या किसी को दूंगा। मैं चुनाव से पहले ही साफ कर चुका हूं कि अपनी बहनों में से किसी एक को नौकरी दूंगा। दीपक बैज को सलाह दूंगा कि आप च्यवनप्राश खाइए और दिमाग की बत्ती जलाइए, मैं अपनी छोटी बहन को ही नौकरी दूंगा। कांग्रेस का सवाल- जनप्रतिनिधि को नौकरी कैसे ? इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि यह पूरी तरह नियमों का उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा था, सरकार ने भांग खाकर फैसला लिया है। किसी जनप्रतिनिधि को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। ये सीधा नियमों की अवहेलना है। बैज ने यह भी कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि रहते हुए कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में नहीं रह सकता, भले ही मामला अनुकंपा नियुक्ति का ही क्यों न हो। क्या है मामला ? कैलाश बेहरा रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद हैं। उनकी मां के निधन के बाद बेहरा ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए साल 2024 में आवेदन किया था। सरकार ने प्रक्रिया के तहत उन्हें निगम में भृत्य के पद पर नियुक्त कर दिया। लेकिन आदेश जारी होने के बाद इस पर सवाल उठने लगे कि क्या कोई जनप्रतिनिधि रहते हुए सरकारी नौकरी स्वीकार कर सकता है? कैलाश बेहरा का कहना है कि वह खुद नियुक्त नहीं होंगे और नियमों का पालन करते हुए अपनी बहन को यह नियुक्ति ट्रांसफर करेंगे। ................................. इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भाजपा पार्षद को मिली अनुकंपा नियुक्ति: कैलाश बेहरा की मां थीं निगम कर्मचारी, कांग्रेस बोली- भांग खाकर फैसले ले रही है सरकार रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद कैलाश बेहरा को अनुकंपा आधार पर भृत्य (चपरासी) के पद पर नियुक्ति दे दी गई है। उनकी मां की मौत के बाद शासन ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया है। हालांकि, इस फैसले को लेकर अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:18 pm

उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल सब्सिडी मिली:जौनपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ, मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण देखा गया

जौनपुर में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या और जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1500 करोड़ रुपये की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कुल 403934 उज्ज्वला लाभार्थी हैं उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम के बाद, अतिथिगणों ने लगभग 150 उज्ज्वला लाभार्थियों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने सरोजा देवी, शकुंतला, शांति, आरजू बानो, शाहिदा बानो और उषा सहित अन्य लाभार्थियों को सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। लाभार्थियों को बताया गया कि जिले में कुल 403934 उज्ज्वला लाभार्थी हैं। इनमें से 44087 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी 15 अक्टूबर 2025 को उनके बैंक खातों में अंतरित कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे शेष लाभार्थियों को रिफिल प्राप्त करने के बाद सब्सिडी उनके खाते में भेजी जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और उपहार देने में भी स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की अपील की। ताकि 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा मिले और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिले। उन्होंने 'विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047' हेतु समर्थ पोर्टल पर सुझाव देने का भी आग्रह किया। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:17 pm

बड़े भाई का मोबाइल चार्जर के तार से घोंटा गला:सरगुजा में खाना बनाने को लेकर दोनों भाइयों में हुआ था विवाद, हिरासत में आरोपी

सरगुजा जिले खड़ादोरना गांव में बीती रात खाना बनाने के विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई का मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंट दिया। बड़े भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक का शव रात भर घर में पड़ा रहा। घटना की सूचना सुबह पुलिस को मिली। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाड़ा दोरना में एक युवक अमोश लकड़ा (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की जानकारी बुधवार सुबह पुलिस को मिली। सूचना पर सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता रामचरण लकड़ा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके छोटे बेटे नीलेश लकड़ा ने चार्जर केबल से बड़े बेटे अमोश की गला दबाकर हत्या कर दी है। पिता द्वारा संदिग्ध बयान देने से उसपर भी हत्या में शामिल होने का शक है। फारेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे, छोटा भाई हिरासत में घटना की सूचना पर सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी भी घटना स्थल पर पहुंचे। अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फारेंसिक जांच में युवक की गर्दन पर काले धब्बे और निशान मिले हैं, जिससे उसकी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। खाना बनाने को लेकर दोनों भाईयों में हुआ विवाद थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक अमोश और उसका भाई नीलेश लकड़ा दोनों अपने पिता के साथ रहते थे। मां की पहले मौत हो चुकी थी। बीती रात दोनों भाइयों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद छोटे भाई ने मोबाइल चार्जर के तार से बड़े भाई का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नीलेश लकड़ा (19 वर्ष) को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:16 pm

बीकानेर के इन इलाकों में कल पावर कट:3 से 4 घंटे की होगी कटौती, जानें अपने इलाके का शेड्यूल

दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई के दौरान गुरुवार 16 अक्टूबर को बीकानेर शहर में अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। दीपावली को देखते हुए बीकेईएसएल रख रखाव का काम कर रहा है। प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रातः 07:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रातः 08:00 बजे से 11:30 बजे तक प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:15 pm

झालावाड़ में 'सामुदायिक नेतृत्व का उत्सव':चारागाह विकास में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

झालावाड़ में बुधवार को 'सामुदायिक नेतृत्व का उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिषद झालावाड़, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड जयपुर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी ने संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक नेतृत्व को प्रोत्साहित करना और चारागाह व सामुदायिक भूमि विकास में सक्रिय योगदान देने वाले नेताओं को सम्मानित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेंद्र निमेष ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी शामलात लीडरों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चारागाह और सामुदायिक भूमि का विकास केवल पर्यावरणीय सुधार का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीण आजीविका की सुरक्षा का आधार भी है। निमेष ने चारागाह विकास के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे ग्राम स्तरीय लीडरों के योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी द्वारा सुझाए गए वृक्षारोपण के चार स्वर्ण नियम का पालन करने की अपील की। ये नियम सही समय, सही प्रजाति, सही स्थान और सही विधि पर आधारित हैं। निमेष ने आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में सभी ग्राम पंचायतों से सामुदायिक भूमि एवं चारागाहों को परिसंपत्ति रजिस्टर में दर्ज करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे इन भूमियों की सुरक्षा और विकास कार्यों को प्राथमिकता मिल सकेगी। उन्होंने आगामी वार्षिक योजनाओं में भी चारागाह विकास कार्यों को सम्मिलित करने पर जोर दिया, ताकि सतत विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। इसके बाद ब्लॉक स्तर से चयनित शामलात लीडरों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ग्राम पंचायतों के सरपंच, चारागाह समिति सदस्य और ग्रामीण स्वयंसेवक शामिल थे। इन सभी ने अपने क्षेत्र में सामुदायिक संसाधनों के संरक्षण, चारागाह सुधार और वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ- कि जिले में सामुदायिक नेतृत्व को और सशक्त बनाया जाएगा तथा चारागाह एवं बंजर भूमि विकास के कार्यों को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोहरथाना कैलाश मीणा, अधिशाषी अभियंता झालरापाटन रमेश तथा प्रशासक खारपा ग्राम पंचायत चंद्रकांत मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:15 pm

देवरिया SP ने कई SI के ट्रांसफर किए:त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम, शांति व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी

देवरिया पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। यह कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु और शराब की तस्करी रोकने तथा दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उठाया गया है। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात आशीष राय को सदर कोतवाली का भुजौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। सुरौली थाना के वरुण सिंह को सदर कोतवाली के गरुणपार चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। सलेमपुर कोतवाली के नितिन साहू अब सदर कोतवाली के मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी होंगे। बरियारपुर थाने में तैनात कमलेश कुमार को तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़ रामपुर चौकी प्रभारी के रूप में भेजा गया है। बरहज थाने के अंकित यादव को रुद्रपुर कोतवाली का कस्बा चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। बघौचघाट थाने के सौरभ सिंह को रुद्रपुर के रामलक्ष्मण चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। तरकुलवा के गढ़ रामपुर चौकी प्रभारी सदानंद यादव का स्थानांतरण लार थाना क्षेत्र की खरबानिया चौकी में किया गया है। सुरौली थाना के पकड़ी बाजार चौकी प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को खामपार थाना के भिंगारी बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात विवेक यादव को सुरौली थाना के पकड़ी बाजार चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रपुर के रामलक्ष्मण चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य को श्रीरामपुर थाना के भवानीछापर चौकी प्रभारी बनाया गया है। मईल थाना के चकरा गोसाई चौकी प्रभारी सुमीतकांत को बरहज थाना के गौरा चौकी प्रभारी के रूप में भेजा गया है। सदर कोतवाली के मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को बरहज थाना के कपरवारघाट चौकी प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात अभिजीत कुमार को बरहज थाना के कस्बा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरहज थाना के कपरवार चौकी प्रभारी महेंद्र मोहन मिश्र को मईल थाना के भागलपुर चौकी प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। बरहज के गौरा चौकी प्रभारी रमेश कुमार सिंह को बरियारपुर थाना के करौदी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। बरहज थाना के कस्बा चौकी प्रभारी राधेश्याम चौधरी को भटनी थाना के घाटी चौकी प्रभारी बनाया गया है। लार थाना की खरबानिया चौकी पर तैनात आनंद राव को खुखुंदू थाना में नई तैनाती दी गई है। रुद्रपुर कस्बा चौकी प्रभारी संदीप सिंह को खुखुंदू थाना भेजा गया है। बरियारपुर के करौदी चौकी प्रभारी सुनील कुमार को मईल थाना के चकरा गोसाई चौकी प्रभारी बनाया गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:15 pm

सपा ने मनाई डॉ. कलाम की जयंती:हरदोई में जिलाध्यक्ष शराफत अली ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनके जीवन से प्रेरणा लें

हरदोई में समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शराफत अली ने डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में जन्मे डॉ. कलाम ने अपने ज्ञान और कर्म से भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम को पूरा देश 'मिसाइल मैन' के नाम से जानता है और उन्होंने विज्ञान तथा तकनीक के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ के सह-संयोजक राजबीर सिंह ने डॉ. कलाम के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) जैसी प्रमुख संस्थाओं में कार्य किया। उन्होंने भारत के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को मजबूत आधार प्रदान किया। राजबीर सिंह ने यह भी बताया कि डॉ. कलाम 2002 में भारत के राष्ट्रपति बने और जीवन भर युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे। इस अवसर पर अजय सिंह पाल, सईद अहमद, जोगराज हंस और राजीव यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने और उनके 'सशक्त भारत' के सपने को साकार करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:14 pm

मिर्जापुर डीएम ने रक्तदान जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी:प्राचार्य ने कहा- रैली का उद्देश्य आम जनता को रक्तदान के लिए जागरूक करना

मिर्जापुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को एक रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट परिसर से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता और रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सारिश सिंह का विशेष सहयोग मिला। यह जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर संकटमोचन, घंटाघर, पहाड़ी का चौराहा और गिरधर का चौराहा होते हुए वासलीगंज पहुंची। अंत में, रैली जिला चिकित्सालय परिसर में समाप्त हुई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने सभी सहयोगी संस्थाओं, रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स, मेडिकल कॉलेज और बिन्नानी पीजी कॉलेज के छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. दुर्गेश सिंह, संजय सिंह, संजय चंद और आनंद देवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:14 pm

यमुनानगर में लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत:ठेकेदार घायल, शटरिंग जांचने घुसे थे अंदर, डेढ़ घंटे तक दबे रहे

यमुनानगर में पंजेटो गांव में लेंटर डालने के बाद कमरे में शटरिंग जांचने घुसे दो लोगों के ऊपर मलबे व सरिये के जाल सहित लोहे की प्लेटें गिर गई, जिससे वे दोनों नीचे दब गए। हादसे को देख घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई और दोनों को बाहर निकालने के लिए जुट गए। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जब उन्हें बाहर निकाला तो उनमें से एक की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था। दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया। जहां एक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान फूल चंद निवासी सलेमपुर बांगर के रूप में हुई है, जोकि मजदूरी का काम करता था और तीन बच्चों का पिता था। वहीं घायल अमजद खान भी मृतक के गांव का ही रहने वाला है जोकि ठेकेदारी का काम करता है। मृतक के बेटे ने ठेकेदार को ठहराया जिम्मेदार सूचना मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का बेटा बलविंद्र इस मामले में ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि लेंटर डलने के बाद कमरे के अंदर जाकर चैक करने का कोई औचित्य नहीं था ठेकेदार जबरन उसके पिता को अंदर लेकर गया और फिर यह हादसा हो गया। पंजेटो निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि उनके घर पर एक कमरे का आज लेंटर डल रहा था। दोपहर करी डेढ़ बजे तकरीबन लेंटर पूरा हो चुका था। ऐसे में दिखाई दिया कि कमरे के अंदर शटरिंग से पानी टपक रहा है। ठेकेदार अमजद खान और मजदूर फूल चंद कमरे के अंदर जाकर जांच करने लगे। वह भी उनके साथ अंदर गया और दरवाजे के पास खड़ा हो गया। शटरिंग के नीचे सेंटर में लगी बल्ली धंस गई कमरे में शटरिंग की बीच वाली स्टॉप एक साइड से नीचे धंसी हुई थी। ऐसे में अचानक से पूरा लेंटर नीचे ढह गया। दरवाजे पर खड़ा होने के चलते वह एक दम से बाहर की तरफ कूद गया। वहीं ठेकेदार दीवार की तरफ खड़ा था, लेकिन फूल चंद सेंटर में खड़ा होने के चलते लोहे की प्लेटों, सिमेंट और जाल के नीचे धंस गया। एक दम से लोग वहां एकत्रित हुए और दोनों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जब फूल चंद को बाहर निकाला तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं अमजद खान गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत अस्पताल लेजाकर एडमिट कराया गया है। मलबे के नीचे डेढ़ घंटा दबा रहा फूल चंद मृतक फूल चंद के बेटे बलविंद्र ने बताया कि वह भी मजदूरी किया करता है। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर पर खाना खाने के लिए आया तो उसे कॉल आई कि उसके पिता को काम करते समय चोट लग गई है। सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर भागा। वहां जाकर देखा तो उसके पिता को चारपाई पर लेटाया हुआ था। उसने चैक किया तो वह मृत थे। आसपास के लोगों ने सारी घटना के बारे में बताया। उसे पता चला कि लेंटर गिरने के आधे घंटे के बाद नीचे दबे होने के बावजूद उसके पिता की करहाने की आवाज आ रही थी। उन्हें मलबे के नीचे से निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। इस दौरान उनकी मौत हो गई। सुबह कहकर निकला-खाना मत बनाना, बाहर ही खाऊंगा बलविंद्र ने बताया कि उसके पिता काफी सालों से मजदूरी का काम कर रहे थे। आज बुधवार की सुबह वह घर पर कहकर निकले थे कि उनके लिए दोपहर का खाना मत बनाना। पास के गांव पंजेटो में लेंटर डालना है। खाना की व्यवस्था वहीं पर की हुई है। दोपहर में उनके पास पिता के मृत्यु की खबर आई। मृतक तीन बच्चों का पिता था। तीनों ही बच्चे शादीशुदा हैं। मौके पर पहुंची छछरौली थाना पुलिस ने कहा कि वे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें किसी की भी तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल अस्पताल में उपचाराधीन है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:14 pm

अलवर में ASI-दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा:ACB टीम को देखकर भागने की कोशिश की; FR लगाने के लिए मांगे थे 1.30 लाख

अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एएसआई कन्हैयालाल और दलाल मजिलस को 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने शाम करीब 4 बजे शहर कोतवाली थाने पर छापा मारा और परिवादी से रिश्वत लेते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, एएसआई ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश भी की, लेकिन ACB की मुस्तैद टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। ACB ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मुकदमे में FR लगाने के एवज में ली रिश्वत एसीबी टीम ने बताया कि परिवादी के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के नाम पर दलाल मजलिस के जरिए 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। यह पूरी रकम लेते हुए पुलिस ने दोनों को थाने के अंदर ही पकड़ लिया। एसीबी के ट्रैप करने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:13 pm

हार्ट-अटैक, डूबने, करंट में सीपीआर देकर बचा सकते हैं जान:रेलवे अस्पताल और स्टेशन पर डॉक्टरों ने डेमो देकर तरीका सिखाया

नरसिंहपुर रेलवे अस्पताल और स्टेशन परिसर में बुधवार को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) जागरूकता सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम किया गया। इस दौरान रेलवे डॉक्टर आर.आर. कुर्रे के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों ने 'जीवन रक्षा की प्रतिज्ञा' ली और आपातकालीन स्थितियों में जान बचाने के महत्वपूर्ण कौशल को सीखा। कार्यक्रम में रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन, स्कूली बच्चे, जीआरपी, आरपीएफ के जवान और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जीवन रक्षक कौशल का प्रशिक्षण डॉ. कुर्रे ने सीपीआर की उपयोगिता और उसकी सही प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक, पानी में डूबने, बिजली के झटके या अन्य गंभीर स्थितियों में सीपीआर के माध्यम से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। सीपीआर देने की तकनीक बताते हुए डॉ. कुर्रे ने कहा कि व्यक्ति की छाती के बीच में अपनी कोहनियों को सीधा रखते हुए, अपने शरीर के वज़न को पीछे रखते हुए, अपने हाथों की एड़ी का प्रयोग कर प्रति मिनट 100 से 120 बार ज़ोर से और तेज़ी से दबाव डालना चाहिए। बच्चों और जानवरों के लिए भी सीपीआर डॉ. कुर्रे ने स्पष्ट किया कि सीपीआर केवल वयस्कों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों को भी अलग तरीके से दिया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को सीपीआर देने के तरीके का प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी कि आपातकालीन स्थितियों में जानवरों को भी सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। अंबु बैग के उपयोग की जानकारी कार्यक्रम के दौरान 'अंबु बैग' के उपयोग की जानकारी भी दी गई। यह एक छोटे वेंटिलेटर के रूप में कार्य करता है और मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक ले जाने में जीवन रक्षक सहायता प्रदान करता है। डॉ. कुर्रे ने जोर देकर कहा कि आपात स्थिति में हर पल महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने सभी से जीवन बचाने के लिए इस कौशल को सीखने और किसी भी आपात स्थिति में तैयार रहने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:13 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती, हरदा में यूनिटी मार्च:बीजेपी युवा मोर्चा ने नागपुर से गुजरात यात्रा की तैयारियों पर की चर्चा

भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हरदा स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली 'यूनिटी मार्च' यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया कि यह यूनिटी मार्च यात्रा नागपुर से शुरू होकर बैतूल, हरदा, इंदौर, झाबुआ से होते हुए गुजरात तक जाएगी। बैठक में यात्रा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न तैयारियों और जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी कपिल परमार, प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी और प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत चौहान ने विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने यात्रा के महत्व और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या सहित सभी युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:13 pm

गाजीपुर में रेप के आरोपी को 20 साल की सजा:नाबालिग से किया था दुष्कर्म, 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

गाजीपुर की पॉक्सो अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश रामअवतार प्रसाद की अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाया और दोषी पर 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अदालत ने आदेश दिया कि अर्थदंड की आधी राशि पीड़िता को दवा और इलाज के लिए दी जाएगी। अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया गया, जिसके बाद दोषी को सीधे जेल भेज दिया गया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना 4 जून 2023 की शाम करीब 7 बजे बहरियाबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी बहरियाबाद बाजार से कपड़े खरीदकर घर लौट रही थी। इसी दौरान लारपुर निवासी जयहिन्द राम ने रास्ते में लड़की को खींचकर सुनसान जगह पर चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता खून से लथपथ हालत में किसी तरह घर पहुंची, जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी जयहिन्द राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना पूरी होने के बाद 7 जुलाई 2023 को पुलिस ने न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर 31 जुलाई को आरोप तय किए गए थे। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक रविकांत पांडेय ने कुल छह गवाहों को न्यायालय में पेश किया। सभी साक्ष्यों और गवाहियों पर विचार करने के बाद न्यायालय ने बुधवार को आरोपी जयहिन्द राम को दोषी मानते हुए कठोर कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:13 pm

निषाद पार्टी एनडीए के साथ, भविष्य में भी रहेगी:संजय निषाद बोले- ओमप्रकाश राजभर हमारे भैया हैं, उन्हें क्या कहें

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने हरदोई में 'जागो मछुआरों जागो' जनजागरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिहार में बुर्का विवाद पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया को अनुचित बताया और चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन किया। निषाद ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और उसके निर्णयों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय नारी को धर्म के आधार पर बंद कमरे में रखने को अनुचित बताया। निषाद के अनुसार, बड़े नेता अपनी बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर या हीरोइन बनाते हैं, लेकिन गरीब की बेटियों को धर्म की आड़ में छिपाना गलत है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए 33% नारी आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि इससे मुस्लिम बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय निषाद ने कहा कि ओवैसी को हैदराबाद की राजनीति तक ही सीमित रहना चाहिए। उन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे नेता कभी संतुष्ट नहीं हो सकते। निषाद ने युवाओं को राजनीति में प्रयोग और सीखने का अवसर देने की बात कही, बजाय उन्हें नादान कहने के। आजम खान की सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर मंत्री निषाद ने कहा कि सुरक्षा प्रदान करना सरकार का कार्य है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सुरक्षा में कोई कमी है, तो उसे लिखित रूप में सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा को अस्वीकार करने को अनुचित बताया, क्योंकि किसी अप्रिय घटना के बाद विपक्ष सरकार पर सुरक्षा न देने का आरोप लगा सकता है। संजय निषाद ने स्पष्ट किया कि निषाद पार्टी एनडीए के साथ है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि भाजपा मछुआरा समाज को आरक्षण दिलाने की दिशा में काम कर रही है। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयानों पर उन्होंने कहा, वो हमारे भैया हैं, उन्हें क्या कहें। हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार के कथित आत्महत्या मामले पर निषाद ने कहा कि पोस्टमार्टम एक संवैधानिक प्रक्रिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:12 pm

जिला परिषद बैठक में समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने घेरा:बोले-कब खत्म होगा केवल रिपोर्ट का खेल?, फील्ड एक्शन प्लान चाहिए

करौली जिला परिषद की साधारण सभा बैठक में बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा। बैठक में जर्जर स्कूल भवनों, खराब सड़कों, पेयजल संकट और राशन वितरण में अनियमितताओं जैसे मुद्दे छाए रहे। सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछली बैठकों में उठाए गए कई गंभीर मुद्दों का अब तक समाधान नहीं हुआ है और अधिकारी केवल 'कागजों में काम' दिखा रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख शिमला देवी ने की, जबकि मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना ने पिछली बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षा विभाग पर तीखी बहस-बच्चों की जान खतरे में, निरीक्षण सिर्फ नाम के लिए शिक्षा विभाग से जुड़ी चर्चा के दौरान सदस्य सुमेर सिंह ने आरोप लगाया कि स्कूलों का निरीक्षण केवल औपचारिकता बनकर रह गया है।सदस्य रामसिंह ने कहा कि जिले के कई सरकारी स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, जबकि निजी स्कूल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं।उन्होंने बताया कि ल्हावद स्कूल का मामला तीन साल से लंबित है, और मरम्मत बजट बेहद अपर्याप्त है।कई सदस्यों ने रानीपुरा स्कूल भवन और छात्रावासों की क्षतिग्रस्त स्थिति पर चिंता जताई। सदस्य भूपेंद्र सोलंकी ने कहा कि “पहले मरम्मत, फिर पुताई” की नीति अपनाई जाए, ताकि सौंदर्यीकरण के नाम पर फिजूल खर्च न हो।वहीं विधायक दर्शनसिंह गुर्जर ने बताया कि सरकार ने क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी है। राशन वितरण में अनियमितता- एक ट्रक में दो क्विंटल गेहूं कम रसद विभाग से संबंधित चर्चा में विधायक दर्शनसिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि राशन डीलरों तक पहुंचने वाले गेहूं में कटौती की जा रही है।उन्होंने कहा कि कई बार एक ट्रक में दो क्विंटल तक गेहूं कम मिलता है, जो मिलीभगत का मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए। एक सदस्य ने बताया कि जाखोदा पंचायत के 268 परिवारों को अभी तक राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जलापूर्ति का मुद्दा गर्माया - नलकूप और ट्रांसफॉर्मर होने के बाद भी पानी बंद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी ने कहा कि महू नदी क्षेत्र में नलकूप और ट्रांसफॉर्मर लगे होने के बावजूद बरसात के मौसम में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है। रामसिंह ने चंबल परियोजना से पर्याप्त पानी न मिलने की शिकायत की और मंडरायल क्षेत्र में प्लेटफार्म निर्माण में देरी पर सवाल उठाया।बैठक में कैमला क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने के निर्देश दिए गए, जिस पर सीईओ शिवचरण मीना ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएमएचओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी चिकित्सा विभाग पर चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की अनुपस्थिति पर सदस्य भड़क गए। सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जवाब देने कोई नहीं आता। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की कमी और दवाओं के अभाव की शिकायतें भी सामने आईं। बैठक में उठा बड़ा सवाल- कब खत्म होगा केवल रिपोर्ट का खेल? कुल मिलाकर, बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी फील्ड में उतरकर काम नहीं करेंगे, तब तक जनता की समस्याएं जस की तस रहेंगी।जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों को लंबित कार्यों के शीघ्र समाधान और जमीनी सुधार के निर्देश देने की मांग की।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:12 pm

धौलपुर पुलिस की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई:दो हाईड्रा मशीनें, चार ट्रैक्टर जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर सरमथुरा वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा और आंगई थानाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो हाइड्रा मशीन, तीन ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन, एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली और अवैध ब्लॉक पत्थर से भरी एक ट्रॉली जब्त की। इस कार्रवाई में एक आरोपी मंगल सिंह मीना को भी गिरफ्तार किया गया है। आंगई थानाधिकारी संतोष कुमार और उनकी टीम ने डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह की सूचना पर एक खान से अवैध खनन करते हुए एक हाइड्रा मशीन और एक ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन जब्त की। मौके से हाइड्रा चालक मंगल सिंह पुत्र हरीसिंह (30), निवासी चिलाचौंद, थाना आंगई को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 (2), वन अधिनियम की धारा 41, 42 और एमएमआरडी की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। एक अन्य कार्रवाई में, पुलिस को अवैध ब्लॉक पत्थर चोरी कर बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध ब्लॉक पत्थर से भरी एक ट्रॉली जब्त की। इस संबंध में भी बीएनएस की धारा 303 (2), वन अधिनियम की धारा 41, 42 और एमएमआरडी की धारा 4/21 के तहत मुकदमा नंबर 153/2025 दर्ज किया गया है। अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। थानाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में राकेश कुमार एथसी और जाब्ता ने डीएसटी टीम धौलपुर की सूचना पर शंभू का माला के पास से अवैध खनन करते हुए एक हाईड्रा मशीन, दो ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन और एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त की। इस मामले में भी मुकदमा नंबर 154/2025 बीएनएस की धारा 303 (2), वन अधिनियम की धारा 41, 42 और एमएमआरडी की धारा 4/21 के तहत दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:12 pm

कौशांबी में मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म:दुर्गा मंदिर में हवन कर की घर वापसी, बदले सबके नाम

कौशांबी जिले में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया है। चायल तहसील क्षेत्र के इस परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक विधि-विधान से हवन और पूजा-अर्चना कर घर वापसी की। यह घटना चायल तहसील के पुरखास गांव में हुई। जहां परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हिंदू धर्म स्वीकार किया। धर्म परिवर्तन की यह प्रक्रिया हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान और दीक्षा संस्कार आयोजित किए गए। परिवार के मुखिया मेहदी अली राजपूत ने अपना नाम बदलकर अनुज प्रताप सिंह रखा है। उनकी पत्नी सायमा राजपूत अब सौम्या कहलाई जाएंगी। उनकी तीन साल की बेटी उर्वा का नाम उर्विजा रखा गया है। उत्तर प्रदेश धर्मांतरण कानून के अनुसार, नाबालिग का धर्म परिवर्तन कानूनी रूप से मान्य नहीं होता है। इसलिए, तीन साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन केवल प्रतीकात्मक माना जाएगा। जानकारी के अनुसार, मेहदी अली पहले हिंदू थे, जिन्होंने कुछ समय पूर्व मुस्लिम धर्म अपना लिया था। अब उन्होंने अपनी गलती का एहसास होने पर सनातन धर्म में वापसी का निर्णय लिया। परिवार ने वैदिक परंपरा के साथ सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की है। इस पूरे कार्यक्रम में हिंदू रक्षा संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:12 pm

दमोह में तालाब में मिला बुजुर्ग का शव:खेत में धान की रखवाली करने गए थे, परिजन ने हत्या की आशंका जताई

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के घाघरी गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग का शव खेत के पास बने तालाब में मिला है। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक जगत सिंह लोधी (70) है। उनकी नातिन सुनीता लोधी ने बताया कि उनके दादा खेत में धान की रखवाली करने गए थे और रात वहीं रुकते थे। सुनीता सुबह जब नाश्ता लेकर खेत पहुंचीं तो दादा वहां नहीं मिले। मौके पर उनके चाचा के बेटे सुरेंद्र झलकन और मौसी के बेटे दुर्गेश मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि दादा नहीं मिल रहे हैं। परिजन ने आसपास खोजबीन की तो खेत से कुछ दूरी पर उनके कपड़े, लाठी और टॉर्च मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोपहर में गुमशुदगी दर्ज की। शाम को एसडीआरएफ की टीम ने तालाब में खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला। अगले दिन खोजबीन के बाद बुजुर्ग का शव तालाब से बरामद हुआ। नातिन सुनीता ने आशंका जताई है कि उनके दादा की हत्या की गई है। नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच जारी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:11 pm

महोबा में गोली मारकर कारोबारी की हत्या:100 मीटर बाद लौटकर आया, रुपयों से भरा बैग लूटा, दोस्त झाड़ियों में छुप गया

महोबा में मंगलवार रात को दुकान बंद करके घर जा रहे कारोबारी को एक बदमाश ने गोली मार दी। 100 मीटर बाद बदमाश बाइक से वापस लौटा और रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए। कारोबारी के साथ उसका दोस्त भी था, वो झाड़ियों में छुप गया। बदमाश ने दोस्त से कुछ भी नहीं कहा। गोली लगने से घायल कारोबारी को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महोबा पुलिस भी परिजनों के साथ झांसी में मौजूद है। झांसी पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। वारदात चरखारी थाना क्षेत्र के नौसारा गांव के पास हुई है। दोस्त भी दुकान खोले हुए है मृतक का नाम राजकुमार (30) पुत्र हरप्रसाद अहिरवार था। वह महोबा के नौसारा गांव का रहने वाला है। मृतक के बुआ के बेटे गंगाचरण ने बताया- राजकुमार चरखारी में मोबाइल शॉप खोले था। उसके दोस्त गांव के प्रदीप राजपूत की भी 2 किलोमीटर दूर मोबाइल शॉप है। मंगलवार शाम को दोनों ने दुकान बंद की और गांव लौट रहे थे। चरखारी से ही बाइक सवार एक बदमाश पीछे लग गया। उसने रास्ते में दो से तीन बार ओवरटेक करने की कोशिश की। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले बदमाश ने बाइक के बगल में बाइक लगाकर राजकुमार के गले में गोली मार दी। इससे दोनों बाइक से गिर गए। डर के मारे प्रदीप झाड़ियों में जाकर छुप गया। वापस लौटकर आया बदमाश गंगाचरण ने आगे बताया- गोली मारने के बाद बदमाश चला गया। मगर करीब 100 मीटर दूर पहुंचने के बाद वो बाइक मोड़कर वापस आया और राजकुमार का बैग उठाकर भाग गया। राजकुमार बैग में पैसे, लैपटॉप, कागजात आदि रखता था। इसके बाद प्रदीप ने गांव में फोन किया। तब सब लोग मौके पर पहुंचे और घायल को चरखारी और फिर महोबा जिला अस्पताल ले गए। वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गोली गर्दन से होकर पीठ से निकली परिजनों ने बताया कि गोली गर्दन में लगी और फिर कंधे से होकर बाहर निकल गई। पीठ में काफी बड़ा छेद हो गया है। मेडिकल चौकी पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा रही है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:10 pm

सीजेआई पर जूता फेंकने के विरोध में प्रदर्शन:मुख्य न्यायाधीश के अपमान पर भिलाई में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने भिलाई के सुपेला स्थित घड़ी चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और तख्तियां लेकर नारेबाजी की और आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। तीन मामलों को लेकर किया प्रदर्शनभीम आर्मी ने मंगलवार को भिलाई के सुपेला चौक पर तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इनमें सबसे पहले भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ अभद्र व्यवहार, बाबा साहब पर टिप्पणी और हरियाणा कैडर के आईपीएस के आत्महत्या के मामले शामिल है। इन तीनों ही मामलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने सड़कों पर जमकर नारेबाजी की। सीजेआई के अपमान से पूरा देश स्तब्धभीम आर्मी भारत एकता मिशन के दुर्ग जिले के पदाधिकारी राहुल गौड़ ने कहा कि एक अधिवक्ता द्वारा सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। यह हमला केवल मुख्य न्यायाधीश पर नहीं, बल्कि भारतीय संविधान और न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि यह कृत्य देश की न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश है और इससे लोकतंत्र की नींव को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उठी मांगभीम आर्मी दुर्ग जिला के पूर्व महासचिव निशांत कुमार ने कहा कि आरोपी अधिवक्ता को अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है, जो उसकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अगर देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, तो भीम आर्मी व्यापक आंदोलन शुरू करेगी। सभी समाज को एकजुट होने की अपीलप्रदर्शनकारियों में शामिल स्वप्निल बंसोड़ ने कहा कि यह घटना दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज के प्रति घृणित मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने संविधान की रक्षा और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की। भीम आर्मी ने कहा कि संविधान और न्यायपालिका की गरिमा से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:10 pm

भीमपुर लैम्प्स के पूर्व-मैनेजर पर रिकॉर्ड गायब करने का आरोप:संचालक मंडल ने बुलाई किसानों की सभा, बोले- 500 से अधिक खातों में हेराफेरी हुईं

बांसवाड़ा के भीमपुर लैम्प्स में लाखों के गबन और रिकॉर्ड में हेराफेरी का मामला सामने आया है। लैम्प्स के पूर्व व्यवस्थापक(मैनेजर) मनोज शर्मा पर करीब 500 से अधिक सदस्यों के खातों से हेराफेरी कर पैसे निकालने का आरोप लगा है। कार्रवाई न होने से संचालक मंडल ने किसानों की आमसभा बुलाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया है। लंबे समय से लैम्प्स से जुड़े हुए किसान निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। आरोप है की लैम्प्स के उच्चाधिकारियों मामले को अनदेखा कर रहे हैं। खातों में गड़बड़ी और रिकॉर्ड गायब करने का आरोप​आरोप है कि पूर्व व्यवस्थापक मनोज शर्मा ने किसानों के ऋण खातों से जुड़े महत्वपूर्ण रिकॉर्ड गायब कर दिए हैं। फरवरी 2023 के चुनाव में भूपेंद्र जोशी व्यवस्थापक बने। उन्होंने पदभार संभालने के बाद रिकॉर्ड की जानकारी मांगी, तो शर्मा ने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई। ऐसे लगी गड़बड़ी की आशंका15 मार्च को हुई आम सभा में सदस्यों ने कई शिकायतें दर्ज कराई थीं। रिकॉर्ड के लिए मनोज शर्मा को तीन बार नोटिस भी दिया गया। आरोप है कि शर्मा ने लोगों के फिंगरप्रिंट लेकर उनके खातों से पैसे निकाले और करीब 500 से ज्यादा सदस्यों के खातों में हेराफेरी कर लाखों का गबन किया। ​नए चेयरमैन भूपेंद्र जोशी ने इस मामले की शिकायत विभाग के एमडी और रजिस्ट्रार से की है। निलंबन पर हाईकोर्ट का स्टेशिकायतों के बाद लैम्प्स का संचालक मंडल सक्रिय हुआ। 12 में से 8 सदस्यों ने मनोज शर्मा को हटाने के लिए प्रस्ताव दिय। 15 दिसंबर 2023 को व्यवस्थापक भूपेंद्र जोशी और सदस्यों ने उनके निलंबन का प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद 27 दिसंबर को एमडी ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया। मनोज शर्मा ने निलंबन को मनमर्जी से हटाने का आरोप लगाते हुए फरवरी 2024 में स्टे ले लिया। पूर्व व्यवस्थापक बोले- चेयरमैन ने निजी स्वार्थ के लिए मुझे हटाया​पूर्व व्यवस्थापक मनोज शर्मा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि ​चेयरमैन ने निजी स्वार्थ के कारण मुझे निलंबित किया है। बैंक ने जो भी हिसाब मांगा था, वह दे दिया गया है। विभाग की ओर से जांच भी कर ली गई है, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की है। स्टे लाने के बाद भी मुझे काम पर नहीं लगाया गया। ​वर्तमान में लैम्प्स का कार्यवाहक व्यवस्थापक का चार्ज मदन डामोर के पास है। संचालक मंडल अब मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़ा है। ग्रामीण कोदरलाल पाटीदार, मनोहर सिंह, भूरालाल, डायालाल पाटीदार, कुरी देवी, जितेंद्र सिंह, नाथू पाटीदार सहित अन्य ऋण धारक लोगों का कहना है की पिछले 3-4 वर्षों से किसानों के लोन का हिसाब भी नहीं हुआ है, जिससे उन्हें ब्याज भी लग रहा है। इस बारे में मुख्य प्रबंध निदेशक परेश पंड्या ने बताया कि इसमें पहले जांच हो चुकी हैं। लेकिन जांच में क्या सामने आया इसकी कोई जानकारी नहीं दी।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:08 pm

चंडीगढ़ में काली थार ने सगी बहनों को टक्कर मारी:एक की मौत, दूसरी अस्पताल में सीरियस; गाड़ी जब्त, आरोपी फरार

चंडीगढ़ में काले रंग की थार ने सड़क किनारे खड़ी सगी बहनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। टक्कर मारने वाली थार चंडीगढ़ नंबर की थी। हादसा दोपहर बाद करीब 3 बजे सेक्टर 46 में हुआ। बहनों के घायल होने के बाद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सेक्टर 32 स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। सोजेफ बुड़ैल की रहने वाली थी। वहीं उसकी बहन ईशा सेक्टर-32 अस्पताल में गंभीर रूप से घायल भर्ती है। वहीं पुलिस ने थार के ड्राइवर को की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच सेक्टर 34 की पुलिस कर रही है। जिस थार से एक्सीडेंट हुआ, उसे भी कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद रोड पर पड़ी दोनों बहनें... मृतका के पिता सावेद ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और एक छोटा बेटा वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। जिस बेटी की मौत हुई, वह सेक्टर-46 के देव समाज कॉलेज में पढ़ती थी। वह सेक्टर 46 में ही ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। दोनों बहनें आज सेक्टर 46 कॉलेज के बाहर वाली सड़क पर खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रहीं थी कि अचानक तेज रफ्तार की एक थार आई और उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक जिस एड्रेस पर थार रजिस्टर्ड है, वह सेक्टर 21 का है। पुलिस वहां गई थी लेकिन वह मकान उसने बेच दिया है। आरोपी अब वहां पर नहीं रहता। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:06 pm

स्मैक सप्लायर ने फांसी लगाकर सुसाइड किया:मां-भाई गए थे काम पर, पड़ोसियों ने उतार कर हॉस्पिटल पहुंचाया

अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के मंगल विहार कॉलोनी में बुधवार को एक स्मैक सप्लायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नशे करने का भी आदी था। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वासु वरुण निवासी स्कीम नंबर 5 मंगल विहार के रूप में हुई है। पड़ोसी राजवीर वर्मा ने बताया कि घर पर उस समय कोई मौजूद नहीं था। एक दोस्त से सूचना मिली कि वासु ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। इसके बाद राजवीर व कुछ अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर रही है जांच मृतक वासु दो भाइयों में छोटा था। पिता की मृत्यु करीब 10 साल पहले हो चुकी थी। मां और बड़ा भाई काम पर जाते हैं। वासु नशे का आदी था और स्मैक सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच जारी है। यह खबरें भी पढ़ें : अलवर में दिल्ली-मुबंई हाईवे के पास महिला की लाश मिली:वाटर हार्वेस्टिंग में पड़ी लाश सड़ गई, एक्सप्रेस वे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही पुलिस अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिनान रेस्ट एरिया के पास चैनल नंबर 127.4 पर मंगलवार देर रात एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव सड़ा-गला मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला का शव वाटर हार्वेस्टिंग की नाली में पड़ा हुआ मिला। (पढ़ें पूरी खबर) जिला शिक्षा अधिकारी पद-ठुकराने वाले प्रिंसिपल की एक्सीडेंट में मौत:टीचर बोले- स्कूल के सुधार कामों में लगे रहते थे; बाइक से गिरे अलवर शहर के पास राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सिरमोली के प्रिंसिपल अख्तर हुसैन (58) की मंगलवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वे मूल रूप से गोपालगढ़ के जोत गंगावती गांव के रहने वाले थे। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:06 pm

जालोर कृषि-महाविद्यालय को जोधपुर महाविद्यालय के अधीन करने की मांग:छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर और मुख्य सचेतक को ज्ञापन सौंपा

जालोर के केशवना में स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय को जोधपुर कृषि महाविद्यालय के अधीन करने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जालोर जिला कलेक्टर व मुख्य सचेतक को ज्ञापन दिया। बोले- पढ़ाई प्रभावित हो रही अभी यह उच्च शिक्षा विभाग के अधीन है। छात्राओं ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय जालोर के केशवना में शुरू हुए करीब 4 साल हो गए हैं। अभी वर्तमान में यह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा माध्यम के अधीन है और अभी सिर्फ एक फैकल्टी के ही शिक्षक ही हैं। बाकी कोई भी शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में भी परेशानी हो रही है। सभी फैकल्टी के शिक्षक लगाने की मांग। उन्होंने बताया कि अभी कुल 180 विद्यार्थी मौजूद हैं और जनवरी से 60 विद्यार्थी और आने वाले हैं। लेकिन विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे उन्होंने उस महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से हटा कर जोधपुर कृषि महाविद्यालय के अधीन करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के नवीन भवन में शिफ्ट करने की मांग की। इस दौरान श्रवणसिंह कुण्डल, अशोक सिंह समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:05 pm

कोडरमा में ऑटो-मिनी ट्रक की टक्कर, एक की मौत:ईंट भट्ठा जा रहे थे लोग, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

कोडरमा थाना क्षेत्र के चंद्रोडीह गांव के पास कोडरमा-जयनगर मुख्य मार्ग पर एक मिनी ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। इस हादसे में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। यह घटना तब हुई, जब ऑटो गोविंदपुर (बिहार) से जयनगर स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे लोगों को ले जा रही थी। चंद्रोडीह गांव के सामने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक जब्त ऑटो में सवार गोविंदपुर निवासी पिन्टू तुरिया ने बताया कि वे अपनी पत्नी 23 वर्षीय सविता देवी, पुत्र 14 वर्षीय संदेश कुमार, और रिश्तेदारों 30 वर्षीय सुरेश तुरिया तथा 40 वर्षीय जालिम तुरिया के साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान जालिम तुरिया की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक को जब्त कर पुलिस को सूचना दे दी है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:05 pm

IITBHU का 14वां दीक्षांत समारोह कल:62 मेधावी छात्रों को 123 पदकों से नवाजा जाएगा, स्वतंत्रता भवन में हुआ रिहर्सल

आईआईटी बीएचयू में 16 अक्टूबर को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा। इससे पहले सांस्कृतिक मंत्रों के बीच रिहर्सल किया गया। इस बार संस्थान के 1,979 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी, जबकि 62 मेधावी छात्रों को कुल 123 पुरस्कार और पदकों से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों में 97 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक और 24 अन्य पुरस्कार शामिल हैं। अनन्या को मिलेगा प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह में इस वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा अनन्या सिंह रहेंगी, जिन्हें इस वर्ष का प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। अनन्या ने 13 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 3 अन्य पुरस्कार समेत कुल 17 पुरस्कार अपने नाम किए हैं, जो किसी भी छात्र द्वारा प्राप्त सबसे अधिक सम्मान हैं। वहीं डायरेक्टर गोल्ड मेडल, जो छात्रों की सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है, इस वर्ष दो विद्यार्थियों को मिलेगा— मैथेमेटिकल साइंसेज़ विभाग के आई.डी.डी. छात्र आदित्य कुलकर्णी और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक. छात्र सूयश विजय को दिया जायेगा। निदेशक ने स्टूडेंट्स को दी शुभकामनाएं आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा - यह उपलब्धियाँ हमारे शैक्षणिक स्तर, नवाचार की भावना और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता का प्रतिफल हैं। हमारा प्रयास हमेशा ऐसे विद्यार्थियों को तैयार करना रहा है जो तकनीकी दक्षता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें। अब जानिए किस क्षेत्र को कितना शामिल मिलेगा इस वर्ष दीक्षांत समारोह में उपाधियाँ प्राप्त करने वाले छात्रों में लगभग 180 पीएच.डी. शोधार्थी, 282 एम.टेक./एम.फार्म.,48 एम.एससी.,363 एकीकृत द्वैध उपाधि (आई.डी.डी.),16 बी.आर्क., तथा 1,090 बी.टेक. छात्र शामिल हैं। पीएच.डी. उपाधिधारकों की संख्या दीक्षांत से पहले और बढ़ सकती है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:03 pm

बहादुरगढ़ में कपास दिवस मनाया गया:पराली न जलाने की दिलाई शपथ, SDM ने किसानों से मांगा सहयोग

बहादुरगढ़ के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को उपमंडल कार्यालय परिसर में कपास दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. सुनील कौशिक ने की, जबकि मुख्यअतिथि के रूप में SDM नसीब कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान SDM ने किसानों को फसल अवशेष (पराली) न जलाने की शपथ दिलाई और बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें। किसानों को दी कपास फसल की जानकारी इस मौके पर विषय विशेषज्ञ (पौध संरक्षण) डॉ. महावीर मलिक ने कपास फसल की देखरेख, कीट व बीमारियों से बचाव तथा खादों के संतुलित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, विषय विशेषज्ञ (शस्य) डॉ. कविता ने आगामी गेहूं की फसल की तैयारी और वैज्ञानिक तरीकों से उत्पादन बढ़ाने के उपाय बताए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फायदे बताए खंड कृषि अधिकारी डॉ. राकेश राणा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए किसानों को इसके लाभ उठाने के तरीके समझाए। कृषि विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने मृदा परीक्षण की आवश्यकता और लाभ पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुनील कौशिक ने विभिन्न गांवों से आए किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं। ये रहे मौजूद मंच संचालन कृषि विकास अधिकारी डॉ. कुसुमलता ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार (तकनीकी सहायक), डॉ. विशाल अटवाल (कृषि विकास अधिकारी, दुल्हेड़ा), विकास (बीटीएम), सुधीर, जितेन्द्र, नवीन कुमारी (एटीएम), रोहित, प्रेम, कवलजीत और पंकज सुपरवाइजर सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:03 pm

गुरुद्वारा विवाद में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग:सिख संगत के साथ मुख्य सेवादार ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ में गोलूवाला के गुरुद्वारा महताबगढ़ विवाद के बीच हरमीत कौर ने बुधवार को सिख संगत के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने गोलूवाला पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हरमीत कौर, जो गुरुद्वारा महताबगढ़ की मुख्य सेवादार हैं, ने बताया कि कुछ लोग उन्हें गुरुद्वारे से हटाने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर की रात करीब 3 बजे 50-60 हथियारबंद लोग तलवारों और बरछों के साथ गुरुद्वारा परिसर की दीवारों से कूदकर अंदर घुस गए। आरोपियों ने गुरुद्वारा परिसर में तोड़फोड़ की और सोई हुई संगत में शामिल बुजुर्गों, बच्चों तथा अन्य सेवादारों के साथ मारपीट की, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हरमीत कौर ने बताया कि हमलावर उनके निवास स्थान में भी गेट तोड़कर घुस गए, उनके साथ बदतमीजी और गाली-गलौज की, तथा जान से मारने की कोशिश की। हरमीत कौर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। घायलों को श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई व्यक्ति अभी भी उपचाराधीन हैं। हरमीत कौर ने इस घटना के संबंध में गोलूवाला पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि, उनके अनुसार, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायलों के बयान भी नहीं लिए और न ही घटनास्थल का मुआयना कर नक्शा मौका बनाया। ज्ञापन के माध्यम से हरमीत कौर ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि अनुसंधान अधिकारी को इस मामले में शीघ्र जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी निशानदेही पर उनके निवास स्थान का मौका मुआयना कर नक्शा मौका बनाया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इस अवसर पर निर्मल सिंह, प्रविन्द्र सिंह, गुरमेल सिंह, गगनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदयाल सिंह, केवल सिंह और जग्गासिंह सहित अन्य सिख संगत मौजूद रही।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:02 pm

हरदा मंडी में 6 दिन नीलामी नहीं:दीपावली त्योहार के कारण 18 से 23 अक्टूबर तक रहेगा अवकाश

दीपावली त्योहार के मद्देनजर हरदा कृषि उपज मंडी में आगामी छह दिनों तक कृषि उपज की खरीदी बंद रहेगी। मंडी में 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नीलामी कार्य नहीं होगा। त्योहारों के कारण व्यापारी नहीं रहेंगे मौजूद कृषि उपज मंडी के सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज जैसे त्योहारों के चलते इस अवधि में मंडी में उपज खरीदी में शामिल न होने का निवेदन किया था। किसानों से अपील- 18 से 23 अक्टूबर तक उपज न लाएं सचिव भिलाला ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 18 से 23 अक्टूबर तक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रय के लिए न लाएं। उन्होंने बताया कि मंडी का व्यापार 24 अक्टूबर (बुधवार) से शुभ मुहूर्त में दोबारा शुरू किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:02 pm

मोबाइल दुकानदार ने तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली:DIG ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

महोबा में मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक मोबाइल दुकानदार को गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल दुकानदार राजकुमार (30) को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। मामला चरखारी नगर क्षेत्र का है। राजकुमार अपनी दुकान बंद कर मंगलवार रात अपने साथी प्रदीप राजपूत के साथ बाइक से गांव नौसारा लौट रहा था। गांव के पास बड़ी नहर के समीप पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोकी और राजकुमार को तमंचे से गोली मार दी। हमलावर मौके से फरार हो गए। राजकुमार के साथी प्रदीप ने तुरंत ग्रामीणों को घटना की सूचना दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एएसपी वंदना सिंह, सीओ प्रदीप दुबे और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल राजकुमार को पहले सीएचसी चरखारी, फिर जिला अस्पताल महोबा और अंततः झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी चित्रकूटधाम राजेश यश भी आज घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को मामले का जल्द खुलासा करने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। राजकुमार की मौत से नौसारा गांव में मातम छा गया है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। चरखारी बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान चलाकर वह परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि भाई सुनीत और बहन पिंकी गांव में रहते हैं। घटना के बाद नौसारा गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है, जहां चरखारी पुलिस के साथ आसपास के थानों की फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस ने राजकुमार के साथी प्रदीप सहित एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 2025/109(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:01 pm

अभाविप ने लरंगसाय महाविद्यालय में किया प्रदर्शन:प्राध्यापकों की कमी सहित अन्य समस्याओं से छात्र परेशान, एबीवीपी ने जल्द समाधान की मांग की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की रामानुजगंज इकाई ने लरंगसाय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज महाविद्यालय का घेराव किया। छात्रों ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान, छात्रों ने प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी से छात्र परेशान अभाविप महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अर्चित ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय में कई संकायों में लंबे समय से प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है। इससे छात्र-छात्राएं नियमित अध्ययन से वंचित हैं और परीक्षा नजदीक होने के कारण उनका भविष्य अधर में लटका है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी प्राचार्य को ज्ञापन देकर इन समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास महतो ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रों में भारी आक्रोश है और यदि समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और तेज करेगी। इस अवसर पर अभाविप नगर मंत्री परमानंद कुशवाहा, नगर सह मंत्री सत्यम, श्रेया ठाकुर, महाविद्यालय उपाध्यक्ष प्रमोद पूरी, कपिल, चंदन, नीतू, रजनी, किंकर, निरपेन, सलोनी, मृदुला, अंकिता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। छात्रों के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन ने प्रशासन को शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी के प्रति एक बार फिर चेताया है। अभाविप ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्राध्यापकों की नियुक्ति कर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:00 pm

चित्तौड़गढ़ में दीपावली की रौनक छाई, सजे बाजार:रोशन होंगे चौक-चौराहे, दीये बेचने वालों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद

दीपोत्सव के त्योहार को अब कुछ ही दिन बाकी है। बाजारों में इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। शहर में इसकी रौनक दिखाई देने लगी है। जगह-जगह दुकानों पर सजावट शुरू हो गई है और लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। दीपावली के स्वागत की तैयारियां अब पूरे जोश में चल रही हैं। शहर के बाजारों में इन दिनों खूब हलचल दिखाई दे रही है। दुकानों के बाहर रंग-बिरंगी लाइटें, आर्टिफिशियल फूल, झूमर और सजावटी सामान की चमक देखते ही बनती है। हर तरफ लोगों के चेहरों पर उत्साह और खुशी झलक रही है। व्यापारी भी इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद में अपनी दुकानों को सजा-संवार रहे हैं। बर्तन, कपड़े, मिठाइयों और सोने-चांदी के गहनों की दुकानों में भी सजावट हो रही है। दीए विक्रेता भी नए माल के साथ है तैयार दीए बेचने वाले व्यापारी भी अब तैयार हो चुके हैं। शहर के दीया विक्रेता भैरूलाल प्रजापत ने बताया कि उन्होंने इस बार भीलवाड़ा से नया माल मंगवाया है। उन्होंने कहा, “हमने अभी दीए बेचना शुरू किया है। पहले महिलाएं घर की सफाई में व्यस्त थीं, लेकिन अब वे फुर्सत में हैं, तो दीए खरीदने आ रही हैं। बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी हैं, इसलिए अब बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।” भैरूलाल ने बताया कि वे 10 रुपए में 7 दीए बेच रहे हैं और इस बार का व्यापार पिछले साल से बेहतर रहने की संभावना है। डबल स्टोरी स्टेज, गेजेबो बनाया जा रहा है दीपावली पर शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए नगर परिषद ने भी खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर परिषद आयुक्त कृष्ण गोपाल माली ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों, सड़कों और बाजारों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि गोल प्याऊ चौराहे पर एक आकर्षक गेजेबो बनाया जा रहा है, जो लोगों के लिए फोटो खिंचवाने का केंद्र बनेगा। सुभाष चौक पर डबल स्टोरी स्टेज तैयार किया जा रहा है, जहां दीपावली से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर के गलियों और चौराहों पर भी हो रही लाइटिंग आयुक्त ने बताया कि गंभीरी नदी पर बने दोनों पुलों पर लाइटिंग की जाएगी। इसके अलावा सदर बाजार, नेहरू बाजार, राणा सांगा मार्केट सहित शहर के प्रमुख बाजारों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। कलेक्ट्री चौराहा, रेलवे स्टेशन और आचार्य श्री महाश्रमण ओवरब्रिज पर भी सजावट की जाएगी। नगर परिषद ने निर्णय लिया है कि शहर के हर डिवाइडर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा, ताकि दीपावली के दिनों में पूरा शहर जगमगाता नजर आए। बनाए जा रहे सेल्फी प्वाइंट उन्होंने बताया कि इस बार शहर में 10 से 12 सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यादगार तस्वीरें ले सकेंगे। इन सभी जगहों पर खास रोशनी और थीम आधारित सजावट की जाएगी। आयुक्त माली ने कहा कि यह लाइटिंग और सजावट पांच दिनों तक रहेगी, लेकिन अगर आदेश मिला तो दीपोत्सव की यह रौनक छह दिनों तक जारी रहेगी। शहर के बाजारों में रौनक के साथ-साथ मिठाई की दुकानों में भी तैयारी जोरों पर है। काजू कतली, बर्फी, लड्डू, मोतीचूर और चॉकलेट मिठाई की खुशबू अब गलियों में फैलने लगी है। वहीं, बच्चे भी पटाखों और रंग-बिरंगे दीयों को देखकर बेहद उत्साहित हैं। महिलाएं घरों की सफाई, रंगोली और पूजा सामग्री की खरीदारी में लगी हैं। सड़कों की मरम्मत का काम भी जोरों पर दीपावली को देखते हुए नगर परिषद की टीम सफाई और सड़क मरम्मत का काम भी कर रही है। कई वार्डों में झाड़ू और नालों की सफाई करवाई जा रही है ताकि त्योहार के दौरान किसी तरह की गंदगी न रहे। शहर के लोग भी इस बार दीपावली को खास तरीके से मनाने की तैयारी में हैं। कई संस्थाएं और सामाजिक संगठन दीपावली पर गरीबों और जरूरतमंदों को मिठाई और कपड़े बांटने की योजना बना रहे हैं।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 5:00 pm

डूंगरपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए कवायद तेज:चार ऑब्जर्वर पहुंचे, तीन दिन तक कार्यकर्ताओं से करेंगे रायशुमारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से नियुक्त चार पर्यवेक्षक बुधवार दोपहर डूंगरपुर पहुंचे। बिछीवाड़ा में स्वागत के बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। ये चारों पर्यवेक्षक तीन दिनों तक जिले में रहकर कांग्रेस संगठन के नए ढांचे और जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को भेजेंगे, जिसके आधार पर नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति संभव है। गुजरात के रास्ते पहुंचे, बिछीवाड़ा में हुआ स्वागत डूंगरपुर जिले के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक लालजी भाई देसाई, हेमसिंह शेखावत, डॉ. संजीव राजपुरोहित और हिमपाल सिंह देवल बुधवार को गुजरात के रास्ते डूंगरपुर पहुंचे।बिछीवाड़ा में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद चारों पर्यवेक्षक डूंगरपुर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। 6 नामों की सूची बनाकर भेजेंगे आलाकमान को केंद्रीय पर्यवेक्षक लालजी भाई देसाई ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ता आधारित नेतृत्व को प्राथमिकता दी जा रही है।उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में केवल कुछ लोगों के निर्णय से जिलाध्यक्ष नहीं चुना जाएगा, बल्कि कार्यकर्ताओं की राय लेकर यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हम हर ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। कोई कार्यकर्ता चाहे तो अकेले में भी अपने विचार बता सकता है। उन्होंने बताया कि रायशुमारी के बाद 6 नामों की सूची तैयार कर कांग्रेस आलाकमान को भेजी जाएगी। इन 6 नामों में से तीन को प्राथमिकता दी जाएगी, और इनमें से ही एक को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।अगर नियुक्त व्यक्ति 45 दिनों में संगठनात्मक टास्क पूरे नहीं करता है, तो उसे बदलने की प्रक्रिया भी तय की गई है। जिलाध्यक्ष को मिलेंगे पूरे पावर, उम्मीदवार चयन भी वही करेंगे देसी ने कहा कि अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष को संगठन से जुड़े सभी पावर सौंपेगी। चुनाव के समय उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी भी जिलाध्यक्ष के पास होगी।उन्होंने कहा कि यह निर्णय कांग्रेस की पुरानी केंद्रीकृत प्रणाली से अलग एक नए विकेंद्रीकृत मॉडल की ओर बढ़ने का संकेत है। लालजी भाई देसाई ने कहा- कांग्रेस अब जाति, धर्म या समुदाय नहीं देखेगी। केवल वह कार्यकर्ता आगे आएगा जो कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच को आगे बढ़ा रहा है।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:59 pm

जयपुर में लो-फ्लोर बस में लगी आग:सवारियों के बताने पर भी ड्राइवर ने नहीं रोकी बस; ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी

जयपुर में आज दोपहर सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस में आग लग गई। बस से धुआं और आग की लपटें उठते ही सवारियों ने बस रोकने को कहा। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। सवारियों के चिल्लाने पर बस को रोका। इसके बाद सवारियां उतरी। हादसा टोंक फाटक पुलिया का है। बता दें कि शहर में परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली JCTSL की लो-फ्लोर में आग से इनकी मेंटनेंस पर सवाल उठ गया है। लो-फ्लोर बस के ब्रेक डाउन का ये पहला मामला नहीं है। लो-फ्लोर बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी। टोंक फाटक पुलिया पर पहुंचते ही बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। धीरे-धीरे धुएं से पूरी बस ढक गई। बस में बैठी सवारियां डर गई। आग की चिंगारी देखकर तो अफरा-तफरी मच गई। सवारियों ने बस को रुकवाया और नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। बस में आग लगने की घटना की तस्वीरें देखिए- धुआं देखकर भी बस को नहीं रोकाबस में सवार लोगों ने बताया- धुआं उठते ही ड्राइवर को बताया। इसके बाद भी वे नहीं माने। सवारियां गेट पर इक्ट्‌ठा हो गई तब जाकर बस को रोका। इसके बाद सभी ने नीचे उतरकर जान बचाई। सवारियों ने बताया कि अचानक धुआं उठते ही डर लगने लगा था। टोंक रोड पर लगा जामपुलिया पर बस को धुएं से घिरा देखकर लोग डर गए। ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीछे से आ रहे वाहन चालकों को रोका। इससे लंबा जाम लग गया। शॉर्ट सर्किट माना जा रहा कारणबताया जा रहा है कि बस में कूलेंट के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।​​​​​​ जैसलमेर बस हादसे से जुड़ी खबरें भी पढ़िए- राजस्थान बस अग्निकांड में 21 मौतें, पहली FIR दर्ज:आज 10 साल के बच्चे ने दम तोड़ा, 4 मरीज अब भी वेंटिलेटर पर राजस्थान में स्लीपर बस अग्निकांड में हादसे के बाद मंगलवार देर रात पहली FIR दर्ज हुई। हादसे का शिकार हुए पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ जैसलमेर के सदर थाने में केस दर्ज कराया। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:59 pm

हर ग्राम पंचायत पर नर्सरी विकसित करें:कलेक्टर ने 'हरियालो राजस्थान' अभियान की सफलता के लिए दिए निर्देश

डूंगरपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत पर नर्सरी विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नरेगा और जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष आवासों को समय पर पूरा करने, उनकी जियो-ट्रैकिंग करने और फील्ड में जाकर कार्यों की सही निगरानी करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन योजना में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण और मरम्मत कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया गया। सत्र 2024-25 के अधूरे कार्यों और कृषि से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर ने 'हरियालो राजस्थान' अभियान के लिए पौधारोपण हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत पर नर्सरी विकसित करने पर जोर दिया। नरेगा के अंतर्गत ब्लॉकवार ई-केवाईसी में प्रगति लाने और जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल से जल' योजना को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में 'आदि कर्मयोगी अभियान' के अंतर्गत 'विलेज विजन प्लान 2030' की भी समीक्षा की गई। टीएडी उपायुक्त डॉ. सत्य प्रकाश कसवा ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. कसवा ने बताया कि इस अभियान के तहत 17 विभागों के 22 कार्य संपादित किए जाएंगे। इनमें आदर्श ग्राम योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर नल जल' योजना और 'हर घर सौर ऊर्जा कनेक्शन' जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिनसे आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के आमजन की आवश्यकताओं को पूरा करना और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया सहित समस्त ब्लॉक विकास अधिकारी, सहायक अभियंता और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:58 pm

हांसी पुलिस ने मुंबई से पकड़ा साइबर ठग:ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 50 हजार ठगे, पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लिया

हिसार के हांसी पुलिस जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, हांसी साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मुंबई के पंत नगर निवासी सूरज के रूप में हुई है। उसने कुछ दिन पहले गांव मसूदपुर निवासी साधूराम को ऑनलाइन गेम खिलाने के बहाने 50 हजार रुपए ठगे थे। ऑनलाइन गेमिंग से बचने की अपील थाना साइबर क्राइम हांसी में तैनात एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल हैं और उसने अब तक कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन गेमिंग, इनाम या निवेश के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसा न भेजें। साथ ही, किसी भी अनजान लिंक या ऐप पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:58 pm

झुंझुनूं में संविधान बचाओ मार्च:संवैधानिक संस्थाओं की कमजोरी और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर संकट को लेकर प्रदर्शन

देश में संवैधानिक संस्थाओं के कथित रूप से कमजोर होने, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर संकट और दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचारों के विरोध में बुधवार को झुंझुनूं में दलित-पिछड़ा-अल्पसंख्यक महासंघ ने प्रदर्शन किया। महासंघ के सदस्यों ने 'संविधान बचाओ मार्च' निकालते हुए जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें देश की संवैधानिक आत्मा की रक्षा के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। यह विरोध प्रदर्शन डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से शुरू हुआ, जहां से महासंघ के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। संवैधानिक संस्थाएं हो रही हैं कमजोर महासंघ ने राष्ट्रपति से अपील की कि वे संविधान के सर्वोच्च अभिरक्षक के रूप में आगे आएं और समाजवादी तथा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित करें। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि संविधान अपने 75वें वर्ष में होने के बावजूद पूरी तरह लागू नहीं हो सका है। संगठन ने हाल के वर्षों में संवैधानिक संस्थाओं- सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, विधि आयोग, लोक सेवा आयोग तथा अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग सहित पिछड़ा वर्ग आयोग—को कमजोर और अधिकारीविहीन बनाए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। असंवैधानिक कार्यों पर NSA/UAPA के तहत कार्रवाई की मांग महासंघ ने न्यायपालिका और लोकतंत्र दोनों के लिए शर्मनाक बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट राकेश किशोर द्वारा की गई जूता फेंकने जैसी हरकत का उल्लेख किया। उन्होंने मांग की कि ऐसे असंवैधानिक और देशद्रोही कृत्य पर एनएसए (NSA) और यूएपीए (UAPA) के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, हरियाणा में अनुसूचित जाति वर्ग के एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या को जातीय उत्पीड़न और षड्यंत्र का परिणाम बताते हुए, संबंधित पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर जेल भेजने की मांग की गई। ज्ञापन में अनुसूचित जातियों व जनजातियों को पदोन्नति में आरक्षण देने, ओबीसी की जाति जनगणना कराने तथा मंडल आयोग और सच्चर आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, रिक्त सरकारी पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाने की अपील भी की गई। पैदल मार्च में महासंघ के संयोजक बलवीर सिंह काला, रामानंद आर्य, मांगीलाल मंगल, कैप्टन मोहनलाल, महेंद्र चारावास, बजरंग लाल, मधु खन्ना, ममता गर्वा, एडवोकेट राकेश सबलानिया, धर्मपाल गांधी, डॉ. जगदीश बरवड़, कैलाश दास महाराज, यूनुस भाटी, वीरेंद्र मीणा, निरंजन आल्हा और सुभाष डिग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 4:58 pm