सेंट्रल नोएडा में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना इकोटेक-3 पुलिस ने स्कूल हॉस्टल से लापता हुए चारों छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया है। इस सफल कार्रवाई के लिए डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। घटना 15 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे की है, जब गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 से चार छात्रों के गायब होने की सूचना मिली। सभी लापता छात्र 16-17 वर्ष के थे। स्कूल प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छात्रों की तलाश के लिए 6 टीमों का गठन किया। जांच में सामने आया कि स्कूल और हॉस्टल परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था और स्कूल गेट पर छात्रों के निकलने की कोई एंट्री भी रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र स्कूल की चारदीवारी फांदकर भागे। पुलिस को परिजनों से पता चला कि सभी छात्र शीतकालीन अवकाश के बाद 13 जनवरी को ही हॉस्टल लौटे थे और अपने साथ कुछ पैसे भी लाए थे। पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, दुकानों, मॉल और प्रमुख चौराहों के 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की, जिसमें एक छात्र का अकाउंट ऑनलाइन मिला, जिससे उनका पता लगाने में मदद मिली।
शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक की निर्मम तरीक़े के हत्या कर दी। घात लगाए बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला किया। फिर मौके से फरार हो गए। घटना सकतपुरा चंबल कॉलोनी इलाके में रात साढ़े 10 बजे के आसपास की है। घटना में एक अन्य युवक भी चोटिल हुआ है जिसे हॉस्पिटल में इलाज जा रही है।सूचना पर पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर गई। मृतक लोकेश राठौर (23)चंबल कॉलोनी सकतपुरा भैरू घोबी की गली का रहने वाला था। एमबीएस मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ममेरे भाई ललित राठौर ने बताया कि 20 दिनों से मोहल्ले में आपस मे झगड़ा चल रहा था। 20 दिन पहले थाने में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। देर रात को लोकेश घर पर ही था। रात 10 बजे करीब वो घर से निकला। घर से 80 मीटर दूर ही गया था। वहां पहले से गली के कुछ युवक घात लगाए बैठे थे। उन्होंने हथियार छिपाकर रख रखे थे। बदमाशों ने भैरू गली में लोकेश को घेरकर हथियारों से हमला किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। घायल लोकेश को ऑटो में डालकर एमबीएस लाए जहां उसकी मौत हो गई। लोकेश के साथ मे एक युवक फैजल भी था। उसके भी चोट लगी है। लोकेश के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में 10 से ज्यादा घाव लगे है। लोकेश 4 बहनों में इकलौता था। चारों बहनों की शादी हो चुकी। लोकेश मजदूरी करता था। वार्ड पार्षद अनूप कुमार अन्नू ने बताया मोहल्ले के लोगों में 20 दिन से झगड़ा चल रहा था। कई बार समझाइस भी की थी। समय रहते प्रशासन गम्भीरता से कार्रवाई करता तो आज ये घटना नहीं होती। इलाके में आए दिन, चोरी व चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। कुन्हाड़ी थाना सबइंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया देर रात सकतपुरा इलाके में चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। मौके गए तो घायल को हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था। घटना में लोकेश की मौत हुई है जबकि घायल फैजल निवासी साजीदेहड़ा किशोरपुरा का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। आरोपी पप्पन,असलम,डंपी नाम के तीन युवक बाइक पर आए थे। लोकेश व फैजल भी बाइक पर आगे चल रहे थे।पीछे से पप्पन असलम व डंपी ने धारदार हथियार से वार किया। इनके बीच में पुरानी रंजिश चल रही थी।
पुलिस कमिश्नरेट के सूरसागर थाने में एक महिला ने अपने पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी करने और घर से ज्वेलरी चुरा कर ले जाने को लेकर कोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ शादी के बात कुछ साल साथ रहने के बाद दुल्हन किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी करके फरार हो गई। इस तरह से उसके साथ धोखाधड़ी की गई। इसको लेकर थाने में कोर्ट से इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज हुआ। इसमें प्रार्थिया शांति पत्नी बाबूलाल ने रिपोर्ट दी। बताया कि उनके बेटे जयेश की शादी भूमिका पुत्री किशन शर्मा निवासी बेंगलुरु के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ जोधपुर आ गए। करीब 4 साल तक पत्नी उसके साथ रह रही थी। पिछले साल 20 जून को उनके बेटे की सास ने उनके बेटे को फोन कर बताया कि उनके घर के पड़ोस में शादी है इसलिए भूमिका को बेंगलुरु भेजो। जिस पर उनके बेटे ने उसे बेंगलुरु की टिकट बनाकर बेंगलुरु भेजा। इस दौरान अपने साथ सूटकेस में सारा सामान डालकर उनके घर से रवाना हो गई। कई दिनों तक वह वापस नहीं आई तो उसके संबंध में उनके बेटे ने उसके काका को फोन कर नहीं आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह कहीं पर चली गई है। बाद में पता चला कि उनकी बेटे की पत्नी भूमिका उनके घर से कीमती ज्वेलरी और 72000 नगद रुपए भी लेकर चली गई। वहीं रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला की भूमिका ने पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति से 4 सितंबर को दूसरी शादी कर दी है। इसको लेकर अब महिला की ओर से उनके बेटे की सास ससुर और रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। हालांकि पीड़ित की ओर से पूर्व में सूरसागर थाने में 7 अक्टूबर को लिखित शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने डेढ़ माह तक मामला दर्ज नहीं किया। डीसीपी ईस्ट में भी शिकायत दी गई। मामला दर्ज नहीं हुआ तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली।
रायबरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव स्थित कल्लू ढाबे पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। चार युवकों ने खाने का बिल मांगने पर ढाबा मालिक सुरेश सिंह पर कार चढ़ा दी। घटना की जानकारी के अनुसार, चार युवक कार से ढाबे पर खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब ढाबा मालिक ने बिल मांगा तो युवक विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग जमा हो गए। इस पर युवकों ने ढाबा मालिक पर कार चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद युवक भागने लगे और हाईवे पर काफी देर तक स्टंट करते रहे। ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से उनका पीछा किया और एक युवक को पकड़ लिया, जबकि तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। हरचंदपुर पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और घायल ढाबा मालिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस फरार हुए तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
भिवानी में महिला ने किया सुसाइड, परेशान थी:बेटी के साथ हुई थी कहासुनी; घर में खूंटी से लटका मिला शव
हरियाणा के भिवानी की डिफेंस कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 52 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह अपनी बेटी और दामाद के साथ रह रही थी। कुछ समय से मानसिक परेशानियों से जूझ रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की है। महिला सावित्री की अपनी बेटी के साथ मामूली अनबन हो गई थी। इसके बाद महिला ने घर में लगी एक खूंटी से फंदा लगा लिया। परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों ने तुरंत औद्योगिक थाना पुलिस को सूचित किया। एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल भेजा गया। परिजनों के अनुसार सावित्री के दो बच्चे हैं - एक बेटा और एक बेटी। दोनों की शादी हो चुकी है। उनके पति ने पुलिस को बताया कि सावित्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने पति के बयान के आधार पर 194 BNSS के तहत इत्तफाकिया मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के गावंडी बुजुर्ग में हुई गैंगस्टर रोहित उर्फ रिंकू की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी देशराज को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना बुधवार रात की है, जब सुरेश सैनी के घर एक धार्मिक आयोजन के बाद दावत चल रही थी। इसी दौरान 32 वर्षीय रोहित उर्फ रिंकू (पुत्र रोहिताश) की देशराज और उसके जीजा रमेश से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि देशराज पक्ष ने फावड़े और धारदार हथियारों से रोहित पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस हमले में रोहित का चचेरा भाई यश्मित भी घायल हो गया। मृतक के चचेरे भाई दीपक की शिकायत पर पुलिस ने गांव के बलराम, देशराज, विष्णु और बामनोली निवासी रमेश के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पहले ही बलराम और विष्णु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि घायल आरोपी रमेश का मेरठ मेडिकल कॉलेज में पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। अब मुख्य आरोपी देशराज की गिरफ्तारी के साथ पुलिस जल्द ही उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में है।
छत्तीसगढ़ में गांजे का कारोबार करने वाले जीआरपी के 3 बर्खास्त आरक्षकों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के बाद जब्त किया है। इनके नाम पर लग्जरी मकान, कार और महंगी बाइक मिले हैं। पुलिस ने इनकी संपत्ति जब्त कर केस को मुंबई सफेमा कोर्ट भेजा है। एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार की शाम बिलासागुड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरक्षकों की संपत्ति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, जीआरपी में पदस्थ लक्ष्मण गइन, संतोष राठौर, मन्नू प्रजापति और सौरभ नागवंशी गांजे का कारोबार करते थे। चारों अभी जेल में बंद है। 20 किलो मिला था गांजा दरअसल, 23 अक्टूबर को उनके साथी योगेश सोंधिया और रोहित द्विवेदी से 20 किलो गांजा जब्त किया था। दोनों के खिलाफ जीआरपी थाने में केस दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि, चारों आरक्षक अवैध कारोबार में शामिल है। वे ट्रेन में गांजा पकड़कर अपने सहयोगी योगेश उर्फ गुड्डू सोंधिया और श्यामधर उर्फ छोटू चौधरी को देते थे। दोनों ट्रेन में ही पहले से बुलाए गए लोगों को गांजे की सप्लाई करते थे। जांच के बाद उनके खिलाफ चालान एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया है। फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में उनके खिलाफ जांच के बाद जमीन, मकान और महंगी गाड़ियां मिली हैं। इसे जब्त कर सीज करने सफेमा कोर्ट मुंबई को प्रकरण भेजा गया है। कई यूपीआई अकाउंट से डायरेक्ट लेनदेन मिला एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, आरक्षकों ने सीधे खातों में पैसे लेने के साथ ही यूपीआई से भी रुपए लिए हैं। आरक्षकों ने अपने और घर परिवार वालों के नाम से कई यूपीआई अकाउंट बना रखे थे। सभी यूपीआई नंबर पर सीधे लाखों रुपए का लेनदेन करते थे। साले के खाते में जमा कराता था रुपए आरक्षक मन्नू प्रजापति अपने साले के बैंक खाते में रुपए जमा कराता था। उसके खाते में करोड़ों रुपए के ट्रांजक्शन मिले है। बाकी आरक्षकों ने कोरबा में करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी अभी जेल में बंद है। इन रूटों पर करते थे गांजे की तस्करी इन आरक्षकों की टीम नियमित रूप से दुर्ग, गोंदिया, रायपुर, चांपा, सक्ती, रायगढ़, रूट पर नियमित गश्त करती थी। उनके साथ बाहर के युवक भी रहते थे। गांजा पकड़ने के बाद उसे जब्त करने के बजाय दूसरे आरोपियों को सौंप दिया जाता था। वे छत्तीसगढ़ के कई जिलों के साथ देश के कई राज्यों के तस्करों को गांजा बेचते थे। इसके एवज में खरीदार सीधे खाते में उन्हें पैसे भेजता था। महंगी बाइक और कार का शौकीन था आरोपी अब जानिए...ऐसे सवाल जिसका जवाब देने से बच रहे पुलिस अफसर जीआरपी यानी गवर्नमेंट रेलवे पुलिस, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है। यह राज्य सरकार के तहत काम करती है। राज्य में रेलवे पुलिस का प्रशासनिक और कार्यात्मक नियंत्रण ADG (रेलवे) UP के अधीन है। सीधे तौर पर जीआरपी की टीम रेल एसपी के नेतृत्व में काम करती है। इनका काम रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम करना, रेल यात्रियों को सुरक्षा देना, चोरी, लूटपाट, हत्या या जहरखुरानी जैसे अपराधों में केस दर्ज कर जांच करना है। अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर उन्हें गिरफ़्तार करना और कोर्ट में चार्जशीट पेश करना होता है। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि जीआरपी में एंटी क्राइम यूनिट क्यों और किसने बनाया था। बिना किसी नियंत्रण के चार आरक्षकों को इस टीम की जिम्मेदारी कैसे और किसके इशारे पर दी गई थी। टीम के चार मेंबर किसके इशारे पर काम करते थे। चार आरक्षकों के गिरोह को दिशा दिखाने वाला मास्टर माइंड कौन है। ऐसे कई सवाल है, जिसका जवाब देने से पुलिस अफसर बच रहे हैं। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह उनके जांच का विषय नहीं है। पुलिस केवल आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। जिनके खातों में डाले पैसे, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं पुलिस की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में भी कई ऐसे सवाल है, जिनका जवाब अभी भी नहीं मिला है। गांजा तस्कर पुलिसकर्मी व उससे जुड़े लोग देश में कहां-कहां और किसे गांजा सप्लाई करते थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। पुलिस का दावा है कि कई बैंक अकाउंट्स में लाखों और करोड़ों रुपए जमा किया गया है। लेकिन, अब तक कुल कितने रुपयों का ट्रांजक्शन हुआ, यह भी पुलिस नहीं बता पाई है। इसके साथ ही जिन्होंने उनके खातों से रुपए डाले उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। ................................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... ट्रेन में गांजा तस्करी...GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त: 45 बैंक खातों में 15 करोड़ के लेन-देन मिले; 250 ट्रेनों में रेकी; फिर एक्शन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेनों में गांजा तस्करी के मामले में GRP के एंटी क्राइम यूनिट के चार आरक्षकों को बर्खास्त किया गया है। DGP की ATS टीम ने 250 ट्रेनों में रेकी के बाद चारों को पकड़ा था। जेल में बंद आरक्षक मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन पर पद का दुरुपयोग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। गांजा तस्करों से मिलकर ये अवैध कारोबार करने लगे थे। पढ़ें पूरी खबर...
सोनीपत कानूनगो और पटवारी करेंगे धरना प्रदर्शन:जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा होगा शुरू
हरियाणा क़े सोनीपत जिले के कानूनगो और पटवारी कर्मचारी वेतन और अन्य भत्तों को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर 20 जनवरी, 2025 से उपायुक्त कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है।लोगों को परेशानी का सामना करना पडेगा। 13 जनवरी को उपायुक्त को दिया था ज्ञापन प्रधान सन्नी ने बताया जिला कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न वेतन और बिल संबंधी मांगों को लेकर 13 जनवरी को उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दिया गया था और उपायुक्त ने एसीपी, LTC, और जनवरी फरवरी 2024 की सैलरी के संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए थे।लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया ।की। अब फैसला लिया गया है कि 20 जनवरी ,सोमवार से राज्य कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में उपायुक्त कार्यालय पर सांकेतिक धरना की शुरुआत की जाएगी। क्या हैं कर्मचारियों की मांगें? जनवरी और फरवरी 2024 का वेतन भुगतान की मांग एसीपी (अतिरिक्त वेतन वृद्धि) का लाभ दिए जाने की मांगएलटीसी (छुट्टी यात्रा भत्ता) का भुगतानपे ग्रेड लागू करने और उसका बकाया एरियर की मांग सभी मेडिकल और शिक्षा भत्तों का समाधान की मांग गोहाना तहसील के कर्मचारियों का 2 महीने से लंबित वेतन की मांग कर्मचारियों में रोष कानूनगो और पटवारी एसोसिएशन प्रधान सन्नी ने बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीनों में कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और अधिकारियों से मुलाकात की है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसीलिए उन्हें धरने का निर्णय लेना पड़ा है। क्या होगा धरने का असर? कर्मचारियों के इस धरने से जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है। अगर कर्मचारी धरना जारी रखते हैं तो इससे जिले के कामकाज बाधित हो सकते हैं।देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
बिजनौर में गुलदार का आतंक:खानपुर दुल्ली में पालतू कुत्ते का शिकार किया, वन विभाग पिंजरे लगा रहा
बिजनौर जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ समय में गुलदार के हमलों में 24 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। ताजा घटना में मंडावर थाना क्षेत्र के खानपुर दुल्ली में गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। स्थानीय निवासी साधू सिंह के अनुसार, उनके क्षेत्र में अक्सर गुलदार दिखाई देता है और रात में उनके कुत्ते को गुलदार ने शिकार बना लिया। इससे पहले शुक्रवार को अफजलगढ़ के खालसा फॉर्म के पास एक किसान का कुत्ता गुलदार के हमले में घायल हो गया था। इस घटना में एक महिला भी बाल-बाल बच गई। वन विभाग स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय है। विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए मुखौटे वितरित किए जा रहे हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर पिंजरे भी लगाए गए हैं। हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन:भक्तों को मिल रहा जीवन जीने का सार, भगवान के अवतारों की सुनाई गई गाथाएं
चित्रकूट के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐतिहासिक स्थल पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह वही पावन स्थान है जहां वनवास काल में भगवान राम ने माता सीता के साथ विश्राम किया था। कथा व्यास विकास शुक्ला द्वारा आयोजित इस कथा का तीसरा दिन विशेष रहा। कथा के तीसरे दिन श्रोताओं को भगवान के विभिन्न अवतारों की गाथाएं सुनाई गईं। इनमें समुद्र मंथन, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, कपिल चरित्र, नृसिंह अवतार और भक्त प्रह्लाद की कथाएं प्रमुख रहीं। साथ ही मनु-शतरूपा से सृष्टि की रचना का वर्णन भी किया गया। कथा वाचक ने भगवान के नाम की महिमा का विशेष वर्णन करते हुए जीवन जीने के महत्वपूर्ण सिद्धांत बताए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन भगवान की विशेष कृपा से प्राप्त होता है और उनके नाम स्मरण मात्र से भवसागर पार किया जा सकता है। उन्होंने भक्तों को निर्लिप्त भाव से भक्ति करने का संदेश दिया। कथा में विशेष रूप से बताया गया कि जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा और संग्रह जैसी बुराइयों का त्याग करना चाहिए। साथ ही विवेकपूर्ण कर्म, भगवत कीर्तन और सत्संग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कथा वाचक ने लोगों को अपना जीवन सार्थक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।
बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक महिला (33) पर तीन रिश्तेदारों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि हमला करने वालों में महिला के बुआ का बेटा, देवर और बहनोई शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला के बुआ के बेटे से अवैध संबंध थे। बाद में महिला ने किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध बना लिए, जिससे नाराज होकर तीनों ने यह हमला किया। बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद के अनुसार, शुरुआत में परिजनों ने कोई सही जानकारी नहीं दी। गहन जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के पति विदेश में काम करते हैं। घटना के बाद महिला को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा।
बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां से दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में जहरीला दूध और पनीर की सप्लाई की जा रही है। जांच में पता चला है कि मिलावटखोर एक अज्ञात एसिड का इस्तेमाल कर पनीर बना रहे हैं, जबकि दूध में पेट्रोलियम जैली मिलाई जा रही है। यह जानलेवा खाद्य पदार्थ न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, बल्कि मेरठ, हापुड़, नोएडा, गुरुग्राम और अलीगढ़ जैसे शहरों में भी पहुंच रहा है। रोजाना लाखों लीटर मिलावटी दूध और हजारों क्विंटल नकली पनीर की खपत हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के रासायनिक युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन आंतों, लीवर और किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। यह मामला खाद्य सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। इस खतरनाक खेल में शामिल मिलावटखोरों द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह सफेद जहर धीरे-धीरे लोगों के स्वास्थ्य को नष्ट कर रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। आइए जानते हैं कैसे तैयार किया जा रहा जहरीला पनीर व दूध कैसे तैयार हो रहा है पनीर को बनाने के लिए केमिकल दूध का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसे बनाने के लिए रिफाइंड पामोलियन, सोडा, हाइड्रोजन प्रोक्साइड से तैयार हो रहा था। इसके बाद एक अज्ञात केमिकल (जोकि एसिड है) से इसे फाड़कर पनीर बनाया जा रहा था। दूध बनाने के लिए भी खतरनाक केमिकल उपयोग में लाए जा रहे थे। दूध को बनाने के लिए रिफाइंड पामोलियन, सोडा, हाइड्रोजन प्रोक्साइड में पेट्रोलियम जेली मिलाकर उपयोग किया जा रहा था। पेट्रोलियम जैली बहुत खतरनाक पदार्थ होता है। इमामुद्दीन की खंगाली जा रही हिस्ट्रीशीट खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव डावर में स्थित आरके डेयरी पर इसे तैयार किया जा रहा था। डेयरी मालिक मोहम्मद इमामुद्दीन की हिस्ट्रीशीट को अब प्रशासन द्वारा खंगाला जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि डेयरी मालिक इमामुद्दीन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से दुग्ध उत्पादों में मिलावट खोरी के काम में लिप्त है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई जिलों में हो रही सप्लाई जिले में तैयार किया जा रहा सफेद जहर दिल्ली एनसीआर में खुलेआम परोसा जा रहा है। यहां केमिकल से तैयार किया जा रहा सफेद जहर को आमजन तक पहुंचाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि हर कार्रवाई पर पहले से अधिक बरामदगी की जा रही है। दिल्ली एनसीआर के अलावा मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़ आदि जनपदों में धड़ल्ले से इसकी सप्लाई की जा रही है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सफेद जहर के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन माह में 6 बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं। इसके बावजूद हर बार पहले से अधिक सफेद जहर की बरामदगी की जा रही है। गुरुवार को हजारों लीटर नकली दूध, नकली पनीर, घी के अलावा कई अन्य दुग्ध उत्पाद बनते हुए पकड़े गए। इससे पहले नगर के लाल तालाब पर हजारों क्विंटल नकली पनीर, स्याना अड्डे पर लाखों लीटर नकली दूध को तैयार करने वाला केमिकल भी पकड़ा गया था। कड़ी कार्रवाई जारी डीओ जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। दूध को पेट्रोलियम जैली से तैयार किया जा रहा था। जबकि केमिकल युक्त दूध को फाड़ने के लिए एक अज्ञात एसिड का प्रयोग किया जा रहा था। जब तक इसे पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी। किसी की भी सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आंत फाड़ सकता है एसिड से बना पनीर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हितेश कौशिक ने बताया कि दूध में पेट्रोलियम जैली और केमिकल युक्त पनीर में एसिड का उपयोग काफी खतरनाक है। यह लगातार उपयोग में लाने से आंतों को फाड़ सकता है। इसके अलावा इससे लीवर, किडनी फेल होने का भी खतरा बढ़ जाता है।
बदायूं में तालाब से मिला अज्ञात शव:पुलिस सोशल मीडिया से कर रही शिनाख्त, ग्रामीण ने देखा
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित बरखेड़ा गांव के पास एक तालाब में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। शव की हालत से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना है। स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे ही तालाब में शव को देखा, तुरंत बिनावर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। थाना अध्यक्ष अशोक कंबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। पुलिस टीम आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। मृतक की उम्र और पता-ठिकाना अभी तक अज्ञात है।
प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे द्वारा संचालित साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी और श्रीगंगानगर-बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन से दौसा जिले के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन के 3 ट्रिप रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी, 23 और 26 जनवरी 3 ट्रिप में साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी, 24 और 27 जनवरी 3 ट्रिप में बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसका बांदीकुई जंक्शन पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को 13.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन व 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन धनबाद से दिनांक 21 जनवरी को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 01.30 बजे आगमन व 01.40 बजे प्रस्थान कर 09.40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसका बांदीकुई जंक्शन पर ठहराव होगा। इसमें 2 सैकण्ड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे। श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 04719, श्रीगंगानगर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 1 ट्रिप श्रीगंगानगर से 21 जनवरी को 15.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04720, बरौनी- श्रीगंगानगर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23 जनवरी को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसका बांदीकुई जंक्शन पर ठहराव होगा। इसमें 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।
बुरहानपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अफसर खान को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर खंडवा जेल भेज दिया है। 28 वर्षीय अफसर खान राजगढ़ जिले के सारंगपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर को शाहपुर पुलिस ने एक सफेद रंग के ट्रक (आरजे 17 जीबी 0892) को पकड़ा था, जिसमें 32 गोवंश (बैल और बछड़े) भरे हुए थे। इस मामले में गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गई थी। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। शाजापुर जिले के लालघाटी और अकोदिया थाने में गोवंश परिवहन, भिंड जिले के अवसार थाने में आर्म्स एक्ट, खरगोन जिले के चैनपुर थाने में गोवंश संबंधी मामले, शाजापुर के कोतवाली थाने और सीहोर जिले की मंडी में भी मामले दर्ज हैं। इस तरह आरोपी के खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी के आदतन अपराधी होने के कारण जिला दंडाधिकारी ने 14 जनवरी को उसे तीन महीने के लिए खंडवा जेल भेजने का आदेश दिया। शाहपुर थाने के एएसआई विष्णु राठौर और प्रधान आरक्षक प्रवीण चौहान ने शुक्रवार को सारंगपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर खंडवा जेल भेज दिया।
अमेठी में कोहरे का कहर जारी है। आज सुबह से जिले में एक बार फिर घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई। इस कारण वाहनों की गति अत्यंत धीमी हो गई है और चालक फॉग लाइट का सहारा लेकर सावधानीपूर्वक वाहन चला रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम का यह क्रम जारी है, जहां एक दिन कोहरा छंटता है तो अगले दिन फिर से घना कोहरा छा जाता है। भीषण ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अधिकांश लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं और केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वे ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।
प्रयागराज कुंभ में संन्यासी बनने गई 13 साल की किशोरी अपने परिवार के साथ वापस अब गांव में लौट आई है। बेटी के साध्वी बनने के बाद उसको अखाडे़ में शामिल न करने से पूरा परिवार आहत है। नौवीं में पढ़ने वाली किशोरी का कहना है कि जूना अखाड़े में शामिल नहीं होना बहुत कष्टकारी है, लेकिन इससे मेरा मनोबल टूटने वाला नहीं है। उसका कहना है कि वो अब साध्वी वेश में भी रहेगी। गुरुकुल में पढ़ाई करूंगी और सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार करूंगी। बालिग हो जाने पर बंदिश खत्म हो जाएगी, तब संयम पथ की पताका फहराने से कोई नहीं रोक सकेगा। इस पर जूना अखाड़े ने सहमति दे दी है। बालिग होने पर साध्वी नहीं बनाया तो दे दूंगी जानसाध्वी बनी किशोरी का कहना है कि बालिग होने पर साध्वी नहीं बनाया तो गंगा में कूदकर जान दे दूंगी। परिजनों ने गुरु को सम्मान न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है। दंपति 25 दिसंबर को अपनी दो बेटियों को प्रयागराज महाकुंभ में ले गए थे। वहां उन्होंने जूना अखाड़े में 13 वर्षीय बेटी का दान किया था।जूना अखाड़े ने संत कौशल गिरि को कर दिया था निष्कासितजूना अखाड़े के संत कौशल गिरि ने शिविर प्रवेश कराते हुए नया नाम दिया था। उम्र को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अखाड़ा प्रबंधन ने शिविर प्रवेश कराने वाले संत कौशल गिरि को निष्कासित कर दिया था और किशोरी को सम्मान के साथ घर लौटा दिया था। 22 दिन बाद किशोरी परिवार के साथ गुरुवार रात घर लौट आई। संत कौशल गिरि की सम्मान के साथ अखाड़े में हो वापसीकिशोरी के पिता ने बताया कि वह चाहते हैं कि संत कौशल गिरि की सम्मान के साथ अखाड़े में वापसी हो। उनके सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। यदि गुरु को सम्मान न मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।दूसरे अखाड़ों में रह रहीं हैं कई बच्चियांकिशोरी ने अपने निर्णय पर अडिग रहने की बात कहते हुए कहा कि बचपन से ही साध्वी बनने की इच्छा प्रबल हो गई थी। भगवा पहन लिया है तो अब यह छूटने वाला नहीं है। अब बालिग होने तक इंतजार कर रही हूं। उसके नाबालिग होने पर जूना अखाड़े से लौटा दिया गया, जबकि प्रयागराज में सजे कई अखाड़ों में तीन, सात और नौ वर्ष की बच्चियां रह रहीं हैं।
1963 में जब डॉ राम मनोहर लोहिया संसद सदस्य थे, तब उन्होंने देश की महिलाओं की दुर्दशा को देखते हुए एक ऐतिहासिक भाषण दिया था। गांवों में शौचालयों की कमी से महिलाओं को होने वाली परेशानियों से व्यथित होकर वे संसद में रो पड़े थे। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार हर घर में शौचालय बनवाकर महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिला दे, तो वे कांग्रेस का विरोध करना बंद कर देंगे। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के अमरगंज बाजार में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने इस ऐतिहासिक घटना का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में आए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया का यह सपना न तो कांग्रेस और न ही समाजवादी पार्टी ने पूरा कर पाई। समाजवादी पार्टी तो डॉक्टर लोहिया को अपना गुरु मानती है लेकिन वह भी उनके सपने को साकार नहीं कर पाई। अगर उनके सपने को कोई सरकार कर पाया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाकर इस सपने को साकार किया। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने आजादी के 70 साल बाद ऐसे कई ऐतिहासिक काम किए हैं। मोदी जी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मनाकर देश के शहीदों और क्रांतिकारियों को याद किया, जो पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डॉ लोहिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुष किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि पूरे देश के होते हैं।
इटावा में शीतलहर और कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को कोहरा कम होने के बावजूद कई ट्रेनें 8 घंटे तक की देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इटावा जंक्शन पर रुकने वाली दो दर्जन से अधिक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में सबसे ज्यादा प्रभावित फफूंद-शिकोहाबाद पैसेंजर रही, जो 8 घंटे की देरी से पहुंची। अन्य प्रमुख ट्रेनों में फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे 22 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 3 घंटे और ऊंचाहार एक्सप्रेस 2 घंटे 41 मिनट की देरी से चलीं। कुछ ट्रेनों की रफ्तार में सुधार भी देखा गया। जैसे वैशाली एक्सप्रेस 18 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 20 मिनट और संगम एक्सप्रेस महज 6 मिनट की देरी से चलीं। कानपुर, लखनऊ और प्रयागराज जाने वाली डाउन ट्रेनों में भी देरी दर्ज की गई, जिनमें कोटा-पटना 3 घंटे 39 मिनट और फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे तक विलंब से चलीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मौसम में सुधार के साथ ट्रेनों के समय में भी सुधार की उम्मीद है। फिलहाल यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय देरी को ध्यान में रखने की सलाह दी जा रही है।
घाटमपुर के परास मोड के पास देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूलपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार देर रात अपनी बाइक से घाटमपुर से गांव लौट रहे थे। परास मोड़ के पास पहुंचते ही पीछे से आए एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। घाटमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से घायल को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड:9 डिग्री गिरा तापमान, सुबह से छाया रहा धुंध
मुज़फ्फरनगर। आज सुबह की शुरुआत धुंध और ठंडक के साथ हुई है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को भी मुज़फ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस ही रहा था। आज हवा 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जिससे ठंडक का अहसास और बढ़ गया है। अगर बात एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो आज जिले का AQI 66 पॉइंट बढ़कर 156 पर पहुंच गया है, जो येलो कैटेगरी में आता है और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है। जबकि कल यानी शुक्रवार को बारिश के बाद ज़िले का AQI महज़ 90 रेकॉर्ड किया गया था। एक दिन की राहत के बाद आज फिर से कोहरे का असर देखने को मिला। हवा और कोहरे ने ठंडक को बढ़ा दिया है, जिससे लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिन निकलते ही शहर में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग अलाव के पास बैठकर हाथ तापते नजर आए। इस ठंडक में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अगले तीन दिनों का मौसम जनवरी 19: न्यूनतम तापमान 11C और अधिकतम तापमान 24C जनवरी 20: न्यूनतम तापमान 13C और अधिकतम तापमान 25C जनवरी 21: न्यूनतम तापमान 14C और अधिकतम तापमान 22C मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। धुंध और कोहरे के कारण यातायात पर भी असर पड़ रहा है। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बुलंदशहर जेल के अंदर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ सिकंदराबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। दैनिक भास्कर में प्रमुखता से प्रकाशित इस खबर को संज्ञान में लेने के बाद एसएसपी के निर्देश पर जेलर जेलर अशोक कुमार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। मामले में मेरठ निवासी मोहम्मद कादिर और हापुड़ निवासी नदीम के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 223, 353(2), आईटी एक्ट की धारा 67, आपराधिक कानून की धारा 7 और कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। अब विस्तार से जानते हैं मामला... जांच में सामने आया कि भावनपुर थाना क्षेत्र बड्ढा गांव निवासी कादिर ने जेल में मिलाई के दौरान 29 सेकेंड का वीडियो बनवाया और उसे वायरल किया। कादिर, जो एक छात्र की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है, शातिर अपराधी अमित मिरिंडा के गिरोह से जुड़ा हुआ है। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि जोन के सभी जिलों से इस मामले की रिपोर्ट मांगी जा रही है। यह घटना जेलों में मोबाइल फोन के अवैध इस्तेमाल की ओर इशारा करती है, जिस पर प्रशासन गंभीर कार्रवाई करने की तैयारी में है। जेल के भीतर मोबाइल से पूरे सिस्टम को चुनौती जिस तरह से जेल के भीतर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती है। एक अपराधी जेल में आखिर मिलाई के दौरान मोबाइल भीतर ले गया और पूरे जेल प्रशासन को पता तक नहीं चला। ऐसे में साफ है कि जेलों में अपराधी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत चल रही है। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई होगी। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
बांधवगढ़ में मगधी बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म:वन विभाग ने सुरक्षा के लिए तैनात की विशेष टीम
मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। धमोखर बफर क्षेत्र में 7 वर्षीय बाघिन मगधी ने तीन शावकों को जन्म दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन शावकों की उम्र लगभग तीन महीने बताई जा रही है। मगधी बाघिन और शावकों की सुरक्षा मगधी बाघिन को कोर और धमोखर बफर क्षेत्र में सक्रिय देखा गया है। शावकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने एक विशेष गश्ती दल तैनात किया है। परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में बाघिन और शावकों के पगमार्क मिलने से उनकी उपस्थिति की पुष्टि हुई है। पर्यटकों का बढ़ता रुझान शावकों के जन्म की खबर के बाद पर्यटकों का रुझान धमोखर बफर क्षेत्र की ओर बढ़ गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जो पहले से ही अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है, इन नए शावकों के जन्म से और अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। वन विभाग ने क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है।
रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत:चचेरा भाई घायल, कपड़ा खरीदने जाते समय हुआ हादसा
चित्रकूट के रामनगर कमासिन राजापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब महेंद्र अपने चचेरे भाई भानू (17) के साथ बाइक पर राजापुर कपड़ा खरीदने जा रहा था। कमासिन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बाइक को कुछ दूर तक घसीटती ले गई। हादसे में बाइक चालक महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका चचेरा भाई भानू मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक महेंद्र पटवरिया सानी का निवासी था और तीन भाइयों में मझला था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस ने रोडवेज बस और क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के हिसार के उकलाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के नाम पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर अब वाहन ड्राइवरों के लिए मुसीबत बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग द्वारा उकलाना बस स्टैंड से सुरेवाला चौक तक केवल 4 किलोमीटर की दूरी में एक तरफ 10 स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। वहीं, आने-जाने के दौरान बसों को 8 किलोमीटर की दूरी में कुल 19 स्पीड ब्रेकरों से गुजरना पड़ता है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ स्थानों पर महज 20 फुट की दूरी में दो-दो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश पर सफेद पट्टियां नहीं लगी हैं, जो रात में दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। कई स्पीड ब्रेकर ऊंची ढलान पर बने हैं, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालक असंतुलित होकर गिरने का खतरा रहता है। उकलाना के निवासियों महेंद्र, नरेंद्र, कुलदीप और संदीप का कहना है कि अधिकांश स्पीड ब्रेकर बिना किसी मानक के बनाए गए हैं। उनकी मांग है कि केवल आवश्यक स्थानों पर ही स्पीड ब्रेकर रखे जाएं और अनावश्यक ब्रेकर हटाए जाएं। साथ ही सभी ब्रेकरों पर सफेद पट्टियां लगाई जाएं। इस मामले में पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एसडीओ रण सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही स्थिति की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अनावश्यक स्पीड ब्रेकर हटाए जाएंगे और बचे हुए सभी ब्रेकरों पर सफेद पट्टियां लगवाई जाएंगी।
जौनपुर की मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की कथित सगाई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में रिंकू सिंह प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वायरल फोटो को लेकर सांसद प्रिया सरोज के भाई धनंजय सरोज ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है। धनंजय ने यह भी स्वीकार किया कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते की बात चल रही है और इसी सिलसिले में उनके पिता रिंकू सिंह के घर भी गए थे। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने लगी और लोगों ने इसे सगाई की तस्वीर बताकर शेयर करना शुरू कर दिया। धनंजय के खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया कि यह तस्वीर वास्तविक नहीं है, बल्कि AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाई गई है।
हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। नघेटा पूर्वी में स्थित आशीष गुप्ता की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से हुई चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। कड़ी मेहनत और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी उमेश उर्फ लहरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी नघेटा पूर्वी, कोतवाली शहर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें एक टेबलेट, एक इन्वर्टर, एक बैटरी, एक प्रिंटर, दो स्पीकर और 10 पौव्वा शराब शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि यह चोरी अकेले नहीं की गई थी। पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ा है। पुलिस का दावा है कि वह अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और किसी भी कीमत पर अपराध को बढ़ने नहीं देगी। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के स्वामित्व योजना के राज्य स्तरीय हितलाभ कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 18 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सभी होटल, लॉज और ढाबों की गहन जांच की। इसके साथ ही चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। सुरक्षा को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू सुरक्षा के मद्देनजर शहर में कई यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। सुबह 7 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। रायल लॉन से बीझावाड़ा रोड, डालडा फैक्ट्री रोड और सर्किट हाउस से बाहुबली चौक तथा चवरिया रोड पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। वहीं कार्यक्रम के लिए विस्तृत पार्किंग योजना बनाई गई है। पालिटेक्निक कॉलेज मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई बरघाट और केवलारी से आने वाली बसें वायपास होकर पालिटेक्निक कॉलेज मैदान में पार्क होंगी। कुरई और सुकतरा की बसों को खैरीटेक वायपास से यह रूट दिया गया है। लखनादौन, छपारा और बंडोल की बसें महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहा से वायपास होकर पालिटेक्निक कॉलेज मैदान जाएंगी। लखनवाड़ा और कालीरात रोड के वाहनों को एनएच वायपास से नगझर का मार्ग मिलेगा। मैजिक, बुलेरो, कमांडर, कार और दोपहिया वाहनों की पार्किंग रायल लॉन और न्यू लाइफ के पास होगी।
छतरपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को 'गुड सेमेरिटन योजना' के तहत 5,000 रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। यह योजना राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 'परवाह' थीम के अंतर्गत 1 से 31 जनवरी 2025 तक चलाई जा रही है। यातायात पुलिस प्रभारी ब्रहस्पति साकेत के अनुसार, इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर उनकी जान बचाना है। इससे भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने में मदद मिलेगी। पुलिस भीड़ वाले क्षेत्रों में लगा रही सक्रीनपुलिस द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में स्क्रीन मोबाइल के माध्यम से लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वाहन चेकिंग प्वाइंट और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है। मानवीय संवेदना को बढ़ावा देना उद्देश्ययोजना के प्रचार-प्रसार के लिए इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। इस अभियान में यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक वॉलंटियर और ट्रैफिक वार्डन भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। यह पहल सड़क सुरक्षा और मानवीय संवेदना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बांदा जिले में दहेज हत्या के एक मामले में न्यायालय ने दो दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है। आरोपी पति रविकरण और सास रमदेइया को 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा के साथ 8-8 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मामला जून 2021 का है, जब हमीरपुर की रहने वाली मुन्नी देवी ने थाना जसपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी सोनी की शादी जसपुरा के खैरी मजरा गांव में हुई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया और 3 जून 2021 को उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में धारा 498ए, 304बी, 316 भादवि और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा की जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। लोक अभियोजक विजय बहादुर सिंह और उमाशंकर पाल की प्रभावी पैरवी, साथ ही कोर्ट मोहर्रिर आरक्षी देवेन्द्र सिंह और पैरोकार आरक्षी वीरप्रताप के प्रयासों से दोषियों को सजा दिलाई जा सकी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य अपराधियों को कड़ी सजा दिलाना है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।
पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर किला घाट से नावों का संचालन रोक दिया गया था। इसका नाविकों ने विरोध किया। अब 4 मुख्य स्नान बचे हैं। नाविकों के विरोध को देखते हुए मेला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। अब मौनी अमावस्या समेत 4 मुख्य स्नान पर किला घाट से संगम तक नाव का संचालन होगा। भीड़ और सुरक्षा का हवाला देकर नाव नहीं चलने दीनाविक संघ की ओर से बताया गया कि अर्धकुंभ और माघ मेला में किला घाट से श्रद्धालु नाव से संगम तक जाते थे। इस बार किला घाट से नाव संचालन पर रोक लगा दी गई। सिर्फ सरस्वती घाट या बलुआघाट से नाव चलाने की अनुमति दी गई थी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने पर सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस-प्रशासन ने पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर किला घाट से नाव नहीं चलने दी। नाविक बोले- आजीविका का संकट हो गयाप्रशासन के इस फैसले का नाविकों ने कड़ा विरोध किया था। नाव से संगम तक जाने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना पड़ा था। इसे लेकर नाविक संघ ने मेला अधिकारी से मुलाकात की। संघ के नेतृत्व में पहुंचे नाविकों ने बताया- इस व्यवस्था से हम हजारों नाविकों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। CO जल पुलिस रजनीश यादव ने बताया- मेला अधिकारी की ओर से मौखिक निर्देश मिला है कि मुख्य स्नान पर्वों पर किला घाट से नावों का संचालन होगा। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं CM योगी ने मौनी अमावस्या पर करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की संभावना जताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रेलवे से कोऑर्डिनेट करके ट्रेनों को चलाएं। मोबाइल नेटवर्क मजबूत करें। हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई बनाए रखें। घाटों की बैरिकेडिंग करें। हर जिले से बसें चलाएं। साथ ही प्रयागराज में ई-बसें, शटल बसें लगातार चलती रहें। मकर संक्राति की शाम नाव डूबने लगी, 6 लोगों को बचाया था मकर संक्रांति की शाम जल पुलिस और NDRF की तत्परता से एक बड़ा हादसा बच गया था। संगम में 6 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने लगी। घबराकर सभी लोग नदी में कूद गए। यह देख मौके पर मौजूद जवानों ने नदी में छलांग लगा दी और सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।मुट्ठीगंज के रहने वाले मिश्रीलाल केसरवानी (50) अपने परिवार की उमा केसरवानी (40), संजय केसरवानी (49), नयन, सत्यम (15) और वंदना केसरवानी (46) के साथ स्नान करने बलुआ घाट से नाव पर सवार होकर संगम पहुंचे। स्नान और पूजा करने के बाद सभी वापसी के लिए नाव पर सवार हुए थे। पढ़ें पूरी खबर...
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 18 साल पहले जमीन विवाद में हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना की अदालत ने दो भाइयों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 23 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना 3 अप्रैल 2006 की है, जब गड़ैला गांव में अभिमन्यु सिंह अपने बेटों प्रवेश सिंह, अभिषेक और शितलेश गोरख के साथ वादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे। आरोपी भाला और गड़ासा जैसे हथियारों से लैस थे। जब वादी के पिता रत्नाकर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। रत्नाकर सिंह ने आत्मरक्षा में अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया, लेकिन आरोपियों ने भाला और गड़ासे से उन पर घातक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने 26 अप्रैल 2004 को कोर्ट में केस डायरी प्रस्तुत की। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने प्रवेश और गोरख को दोषी पाया। इस मामले में दायर क्रॉस केस में कोर्ट ने राम जनम सिंह को भी हत्या के प्रयास का दोषी करार दिया है। यह फैसला जमीन विवादों में होने वाली हिंसा के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।
जौनपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 100 मीटर तक सीमित हो गई है। पिछले दो दिनों में मिली धूप की राहत अब खत्म हो गई है। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। स्थिति यह है कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 19 और 12 डिग्री सेल्सियस था। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा और ठंड में और वृद्धि की संभावना है। मौसम की मार किसानों के लिए विशेष चिंता का विषय बन गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, हल्की बारिश जहां गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है, वहीं अधिक बारिश होने पर आलू, सरसों, चना और मटर की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा बारिश के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कीचड़ की समस्या भी बढ़ गई है।
JSSC CGL परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीआईडी की एसआईटी को कई साक्ष्य मिले हैं। अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर को पहली पाली में सामान्य ज्ञान पेपर-3 की परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब का वीडियो और फोटो एसआईटी को उपलब्ध कराया है। इसमें दावा किया गया है कि अभ्यर्थियों को 21 सितंबर की रात 10:57 बजे ही मोबाइल पर सवालों के जवाब मिल गए थे। अगले दिन परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो अधिकतर प्रश्नों के उत्तर वही थे। अभ्यर्थियों ने पांच मोबाइल फोन भी एसआईटी को साक्ष्य के रूप में सौंपा है। सबूतों की हो रही फॉरेंसिक जांच इस साक्ष्य के संबंध में एसआईटी ने अभ्यर्थियों से पूछताछ की है। सीआईडी की एसआईटी सबूतों की फॉरेंसिक जांच भी करा रही है। इससे यह जानने की कोशिश हो रही है कि अभ्यर्थियों का दावा सही है या नहीं। जांच कर रही टीम रातू थाने में दर्ज एफआईआर की भी जांच कर रही है। हजारीबाग निवासी राजेश प्रसाद की शिकायत पर रातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। तीन परीक्षा केंद्रों के साक्ष्य के वीडियो और फोटो दिए विज्ञापन जारी कर मांगे थे सबूत सीआईडी ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से पेपर लीक के सबूत मांगे थे। विज्ञापन में कहा गया था कि अगर किसी के पास सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा कोई भी साक्ष्य हो तो वह सीआईडी को सौंपे। सीआईडी इन साक्ष्यों को जांच में शामिल करेगा और उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी किया गया था। अभ्यर्थियों को रटवाए गए थे उत्तर रातू थाने में दर्ज एफआईआर में आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब रटवाए गए थे। इसके लिए परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर, दिल्ली व काठमांडू भेजा गया था। परीक्षा से दो-तीन दिन पहले आसनसोल के एक विवाह भवन में भी अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर सवालों के जवाब रटवाए गए। एसआईटी इन आरोपों की भी जांच कर रहा है। रिजल्ट जारी करने पर रोक, 22 को हाईकोर्ट में सुनवाई पेपर लीक का विवाद सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा रखी है। यह रोक अगले आदेश तक के लिए लगाई गई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी रहेगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी। उधर, इस विवाद के सामने आने के बाद से हर बार जेएसएससी ने पेपर लीक के आरोप से इनकार किया है। जेएसएससी का दावा है कि परीक्षा में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।
सिरसा में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने से कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। शहरी क्षेत्रों में विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम रही, जबकि ग्रामीण इलाकों में शून्य तक पहुंच गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को घरों से निकलने में कठिनाई हुई और कामकाजी व्यक्तियों को गर्म कपड़ों की मदद लेनी पड़ी। सड़क किनारे अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से राहत पाने की कोशिश की। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कोहरे का असर देखा गया। सिविल और निजी अस्पतालों में जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई। विशेषकर बुजुर्गों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हालांकि किसानों के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि गेहूं और सरसों की फसल के लिए यह अनुकूल है। सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक इंडिकेटर का उपयोग करें और कम विजिबिलिटी वाले क्षेत्रों में वाहन रोक कर दुर्घटनाओं से बचें।
बाराबंकी में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा में 10,039 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत तैयारियां की हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। निन्दूरा, फतेहपुर, सूरतगंज, रामनगर, देवा, बंकी, हरख, मसौली, सिद्धौर, त्रिवेदीगंज, हैदरगढ़, दरियाबाद, बनीकोडर, पूरेडलाई और सिरौलीगौसपुर विकास खंड के प्रमुख विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रमुख परीक्षा केंद्रों में बाबू हरिनाथ सिंह सिसौदिया विद्यापीठ, राजकीय इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, नेशनल इंटर कॉलेज, यूनियन इंटर कॉलेज, रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज, सतगुरु इंटर कॉलेज और श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज शामिल हैं। प्रशासन ने सभी केंद्रों पर परीक्षा की पूर्ण तैयारियां कर ली हैं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
जिला अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग:दो बंद पड़े वाहन जले; पुलिस ने दमकल की मदद से पाया काबू
शनिवार सुबह जिला अस्पताल में खड़े 2 एम्बुलेंस वाहनों में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के गेट नंबर एक के पास खड़े खराब एम्बुलेंस वाहनों में अचानक आग लग गई। कोतवाली एसआई नारायण सिंह बघेल ने बताया कि अस्पताल में खड़ी दो कंडम एम्बुलेंस में आग से जलकर खाक हो गई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, घटना की जांच की जा रही है। वाहनों में नहीं थी बैटरी जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में खड़े इन कंडम वाहनों में वाहनों में बैटरी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व ने वाहन में आग लगाई होगी। अस्पताल में पिछले एक साल से चार खराब एम्बुलेंस वाहन खड़े है। विभाग इनकी नीलामी की प्रक्रिया करेगा।
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने वाले दुष्कर्मी पिता को कोर्ट ने 10 साल के कठोर करावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी के ऊपर कोर्ट ने 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है। दोषी ने अपनी ही मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था और फिर मौके से फरार हो गया था। चार्जशीट दायर होने के बाद यह मामला एडीजे पॉस्को एक्ट प्रदीप कुमार राम की अदालत में चल रहा था। सभी साक्ष्यों और चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने पिता को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। मां को बेहोश मिली थी बच्ची घटना मार्च 2019 की है। पीड़ित बच्ची की मां ने खैर थाना क्षेत्र में 23 मार्च 2019 को मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने बताया था कि वह अपने मायके में थी और उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची भी उसके साथ थी। घटना के दिन उसका पति वहां पर आया था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति बच्ची को जंगल घुमाने के बहाने लेकर गया था। जब वह घर लौटी तो उनकी बच्ची बेहोश पड़ी थी और खून से लथपथ थी। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई थी। डॉक्टर्स की गवाही के बाद हुई सजा मुकदमा दर्ज होने के बाद बच्ची का मेडिकल हुआ था और चिकित्सीय टीम के बयान दर्ज हुए थे। पुलिस ने बच्ची, बच्ची की मां और बच्ची की ताई को गवाह बनाया था। लेकिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाहों ने अपने बयान बदल दिए थे। जिसके बाद कोर्ट ने गवाहों को पक्षद्रोही घोषित कर दिया था। लेकिन बच्ची का परीक्षण करने वाली मेडिकल टीम ने कोर्ट में बयान दिए थे और मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई थी। कोर्ट ने डॉक्टर्स के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। जिसके बाद पुलिस ने दोषी को जेल भेज दिया है।
दमोह में पुलिस ने यूनीक स्पा सेंटर पर मारा छापा:3 युवक और 5 युवती गिरफ्तार, संचालक पर केस दर्ज
दमोह शहर के तीन गली चौराहे पर स्थित यूनीक स्पा सेंटर में चल रहे अवैध देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे महिला पुलिस टीम ने छापेमारी कर यहां से तीन युवकों और पांच युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई डीएसपी भावना दांगी ने जानकारी दी कि शहर में संचालित विभिन्न स्पा सेंटरों की नियमित जांच की जाती है। तीन गली स्थित इस स्पा सेंटर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। देह व्यापार और मानव दुर्व्यवहार के आरोपों में एफआईआर पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक दीपू ठाकुर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मानव दुर्व्यवहार और देह व्यापार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह स्पा सेंटर लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त था। पुलिस अन्य स्पा सेंटरों पर भी नजर रख रही है और ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
जयपुर की वैस्ट जिला पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत आज दूसरी बड़ी कार्रवाई की हैं। पुलिस की पांच टीमों ने करधनी व झोटवाडा थाना क्षेत्र चल रहे साईबर फॉड गिरोह के ठिकानों पर दबिश देकर एक कॉल सेन्टर तथा सट्टा एप के जरिये लोगों से धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने वालो को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस ने एक बालिग को भी इस दौरान निरुद्ध किया हैं। पूछताछ में बदमाशों के 80 बैंक खातों की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने सभी बैंक खातों को सीज करवा दिया हैं। इन बैंक खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन की जानकारी पुलिस टीम को मिली हैं। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि अभियान साईबर शील्ड के तहत एनसीआरबी, डिजिटल स्त्रोत से मिली जानकारी के बाद जिले की टीमों को एक्टिव कर उस पर काम करने के आदेश दिये गए। जिस पर टीमों ने अपने स्तर पर काम करना शुरू किया। झोटवाडा में की गई कार्यवाही में 15 बदमाशों और नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। जिन के पास से लेपटॉप,मोबाईल एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, राउटर, स्वीच, नोटबुक, सिम कार्ड, चार्जर को जब्त किया गया। अब तक की जांच में करोडों रूपये के फ्रॉड के साक्ष्य मिले है अभी तक कार्यवाही के दौरान कुल 80 बैंक अकाउंट के ट्राजेक्शन सीज करवा दिए गए है। जिन मे और बडी संख्या मे फ्रॉड की राशि होने की जानकारी हैं। पुलिस थाना झोटवाडा की कार्यवाही पुलिस थाना झोटवाडा क्षेत्र में एईपीएस सर्विस देने के नाम पर अलग अलग लोगो से धोखाधड़ी करने के संबध में गठित टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। दौराने कार्यवाही चैक किया गया तो आरोपियों के द्वारा पेसफर नाम से अपना ऑफिस बनाकर एक कॉल सेन्टर चला रहे थे। जिस पर आफिस में मिले रामानन्द गिठाला ने बताया राजेश कुमार जांगिड व अशोक कुमार वर्मा मिलकर मेरी फर्म एबिग्शोप इंडिया (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड ऑफिस प्लॉट नो 73 अशोक विहार निवारू रोड जयपुर राजस्थान 302012 जिसका पेसफर नाम से ट्रेडमार्का है हम अलग अलग ईमित्र वालों को पेसफर/मेट्रोमनी पर एईपीएस, रिचार्ज, अकाउण्ट ऑपनिग फार्म, बीबीपीएस, बैलेन्स इनक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, आधार अपडेट सम्बन्धी कार्य करने के लिये ईमित्रो के मालिकों से फोन पर बातचीत व वॉटसअप पर चेटिंग करवाते है एव उनको हमारी वेबसाईट पर कार्य करने के पेटे अधिक मुनाफा का लालच देते है हमारी सेवा फ्री में होने की कहकर उनको हमारे जॉल मे फंसाते है। हमारे द्वारा ऑफिस में ईमित्र वालो को कॉल करने के लिए महिलाओं को रखा जाता है। ये महिलाएं अलग अलग ईमित्र वालों को फोन करती है व जिनको फ्री सर्विस के नाम पर कॉल करवाते है व उसके बाद ग्राहकों की आधार कार्ड व पेनकार्ड से आईडी बनाते है व उसके बाद जब ग्राहक सर्विस चालू करता है तो हम ग्राहक के खाते से शुरू में 1000 काट लेते है व उसके बाद 2000 सर्विस के लिये काट लेते है जिसकी हम ग्राहक को पहले जानकारी नही देते है व ग्राहक द्वारा अपनी राशि रिफण्ड करने की कहने पर जिसका नम्बर उठाना बंद कर देते हैं। इस प्रकार तीनों आरोपी फर्जी तरीके से ग्राहकों से आने वाले रुपए को फर्जी अकाउण्टो में मंगवा कर साईबर फ्रॉड करते है। 1रामानन्द गठाला पुत्र देवीलाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी गांव पल्लु पुलिस थाना पल्लु जिला हनुमानगढ हाल मकान नम्बरजी-88 गोविन्दपुरा पुलिस थाना करधनी जयपुर 2. राजेश कुमार पुत्र श्री मदनलाल जांगिड जाति खाती उम्र 30 साल निवासी डाडर पुलिस थाना सदर जिला चुरू हाल मकान नम्बर 09 उपासना अपार्टमेंट करवनी स्कीम गोविन्दपुरा पुलिसथाना करधनी जयपुर 3. अशोक कुमार वर्मा पुत्र श्री किशनलाल वर्मा जाति कुमावत उम्र 39 साल नियासी राजपुरा मोहल्ला पिलानी पुलिस थाना पिलानी झुन्झुनु हाल मकान नम्बर सी-92 शिवा एन्क्लेव फलेट नम्बर 02 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही पुलिस थाना करधनी क्षेत्र में चल रहे आन लाईन गैगिंग के सटटे की कार्यवाही में यह सामने आया कि लोग लेपटॉप व मोबाईल महादेव बुक जुआ सट्टे को रेड्डी118 नाम से आईडी से लोगो को ऑन लाईन गैमिग, कसीनो, तीन पत्ती, व अन्य सभी गेमों अलग अलग साईट जिनमें क्रिकबेट99 जैसी कई ऑनलाइन साई टो पर ग्राहकों को ऑनलाइन खिलवाते है। जिस पर टीम ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया जिस में एक नाबालिग भी हैं। 1गणेशराम पुत्र पोखरराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन हॉल किरायेदार फ्लेट न. 817 कैडिया दा कोठी थाना करधनी जयपुर 2ग्यानाराम पुत्र देवाराम उम्र 22 साल जाति गुर्जर निवासी गांव निमास तहसील नावा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुचामन, 3. कृष्ण कुमार पुत्र वैद्यप्रकाश उम्र 27 साल जाति जाट निवासी गांव काजला का बॉस, तहसील बुहाना, जिला झुन्झुनू, 4. पंकज पुत्र चन्द्रसिंह उम्र 21 साल जाति स्वामी निवासी गांव सिरसी तहसील लोहारू, थाना चहड कला, जिला भिवानी हरियाणा 5. राजवीर पुत्र सुरेन्द्र उम्र 26 साल जाति राजपूत निवासी गांव डुंगरपुर तहसील सांगोद थाना बपायर कला जिला कोटा 6. आशीष पुत्र राजेश उम्र 24 साल जाति जाट निवासी गांव लाम्बा गोठडा तहसील चिडावा थाना बगड़ जिला झुन्झूनू 7. गौरव पुत्र रमेश उम्र 19 साल जाति सुनार निवासी गांव मतानी तहसील शिवानी थाना शिवानी जिला भिवानी हरियाणा 8. धारासिंह पुत्र रामूराम उम्र 21 साल जाति जाट निवासी गांव धावला तहसील कुचामन थाना कुचामन जिला डीडवाना कुचामन 9. दिपेश पुत्र सुरेश उम्र 25 साल जाति जाट निवासी गांव रामबास, तहसील बुहाना जिला झुन्झूनू 10. विजय उर्फ बिजुराम सैन पुत्र प्रभुराम उम्र 25 साल जाति नाई निवासी गांव रघुनाथपुरा तहसील नांवा थाना मारोठ जिला डीडवाना कुयामन, 11. अंकित कुमार सोनी पुत्र जुगलकिशोर सोनी जाति सुनार उम्र 23 साल निवासी गांव बेडी बेरी तहसील मौलासर थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामान हॉल किरायेदा फ्लेट न0 204 कैडिया दा कोठी करघनी जयपुर 12. सुनील कुमार पुत्र घासीराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गांव फोगडी थाना मौलासर जिला डीडवाना कुचामन पुलिस थाना करधनी की कार्यवाही के बाद जब्त सामान 03 लैपटॉप, 02 आईपेड एप्पल कम्पनी, 50 पुराने इस्तेमाली एण्ड्राईल मोबाईल, 11 एटीएम कार्ड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड), 31 01 डायरी व 04 नोट बुक/कॉपी जिसमें सट्टा के रुपयों हिसाब व ग्राहको को दी जाने वाली आईडीयों की लिखा पढी की मोबाईल सिमें, कुल 12 स्कैनर, 01 जीएक्स हई, अलग अलग बैंक व अलग कम्पनी का वाईफाई मशीन व 01 नोकिया अलग व्यक्तियों के नाम की 08 बैंक कम्पनी का वाईफाई मशीन, इक्सटेशन पासबुक, 15 चैक बुक, बैंक खातो की बोड, मोबाईल चार्जर, डिटेल की पर्चीयां,मुल्जिमान के कब्जे से सट्टे में उपयोग में ली जाने वाली स्पलेण्डर व एक कार स्वीफट डिजायर को भी जब्त किया गया।
नारनौल में कोहरे के साथ चली शीतलहर:सुबह दस बजे तक नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन, रात को नहीं दिखा चांद
हरियाणा के नारनौल में शनिवार को भी घना कोहरा व धुंध छाए रहा। कोहरा रात से ही छाने लगा था। जिसके कारण संकट चतुर्थी का व्रत करने वाली महिलाओं को चांद भी नहीं दिखाई दिया। जिसके चलते कई महिलाओं ने अपने रिश्तेदारों द्वारा दूर शहर से मोबाइल फोन से चांद के दर्शन किए। जिसके बाद ही महिलाओं ने व्रत खोला। शनिवार को विजिबिलिटी 30 मीटर ही रही। शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जनवरी का महीना आधे से ज्यादा बीत गया, मगर इस बार सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार जिला में कोहरा छा रहा है। जिसके कारण न केवल रात बल्कि दिन के समय भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी दिन के एक बजे तक घना कोहरा छाया रहा था। जिसके कारण अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दोपहर बाद ही सूर्य देव के दर्शन होने से सर्दी से कुछ राहत मिली थी। रात को नहीं दिखा चांद शुक्रवार को तिल कुटनी यानी संकट चौथ का व्रत था। यह व्रत महिलाएं रखती हैं। जिसमें महिलाएं अपने बच्चों के लिए पूरा दिन भूखी रहती हैं तथा रात को चांद देखकर व्रत खोलती हैं, मगर शुक्रवार रात को घने कोहरे की वजह से चांद दिखाई नहीं दिया। जिस पर महिलाओं ने अपने दूर रिश्तेदारों के यहां शहरों में फोन कर मोबाइल से आनलाइन चांद के दर्शन किए। तेज हवाओं से भी लोगों का हाल बेहाल कोहरे के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली। तेज हवाओं के कारण लोगों का सर्दी से ज्यादा हाल खराब हो गया। तेज शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे।
बीकानेर में शनिवार से मौसम में बदलाव का अहसास किया जा सकता है। आज से तीन दिन मौसम शुष्क रह सकता है और 21 जनवरी को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के सही साबित होने पर सर्दी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। फिलहाल बीती रात बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन सर्दी का अहसास इससे भी कम तापमान का रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार रात जारी पूर्वानुमान में कहा है कि 18 से 20 जनवरी तक बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम तापमान भी कुछ आगे बढ़ सकता है। फिलहाल बीकानेर में अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद भी सर्दी ज्यादा है। अहसास पांच डिग्री सेल्सियस या इससे भी कम का है। दरअसल, हवा में ठंडक और गलन ने सर्दी बढ़ा दी है। उधर, लूणकरनसर में तापमान बीकानेर से भी कम है। लूणकरनसर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सर्दी की शुरूआत से ही बीकानेर के बजाय लूणकरनसर में सर्दी ज्यादा रही है। बारिश भी बीकानेर के बजाय लूणकरनसर में ज्यादा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बीकानेर में 21 जनवरी को बारिश की उम्मीद जताई गई है। संभाग के बीकानेर और चूरू में ही बारिश होने की उम्मीद है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में 21 जनवरी से एक बार फिर सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है।
नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ CM भजनलाल शर्मा को शिकायत भेजी है। इसमें भाटी की ओर से खड़ी जा रही अड़चनों से अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 8500 करोड़ का निवेश अटकाने का आरोप है। पत्र में लिखा है- शिव विधानसभा में पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के डवलपर्स को स्थानीय विधायक के कारण समस्याएं हो रही है। कर्मचारियों को धमकी दी जा रही है। जबरन वसूली की भी कोशिश की जा रही है। विधायक ने आरोपों निराधार बताया। कहा- प्रोजेक्ट में अड़चन नहीं डाली है। मैं किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं। पत्र के अनुसार भाटी के दखल से 2 हजार मेगावाट तक की परियोजनाएं बेवजह 6 माह से अटकी है। यह व्यवहार राजस्थान में पहले कभी नहीं देखा गया। फेडरेशन ने चेतावनी दी है सिलसिला नहीं थमा तो अक्षय ऊर्जा में निवेश के लिए दूसरे राज्यों को रुख करना पड़ेगा। फेडरेशन के सीईओ सुब्रह्मण्यम पुलिपका की ओर से लिखे गए पत्र की कॉपी प्रधानमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी को भी भेजी गई है। विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- मैंने किसी प्रोजेक्ट में अड़चन नहीं डाली। मैं किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहा हूं। डीएलसी से दुगने मुआवजे के नाम पर अन्याय किया जा रहा है। किसान एकजुट है। मैं सिर्फ उनकी आवाज बन रहा हूं। शुक्रवार शाम को बनी सहमति शिव क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के किसान हाईटेंशन लाइन के लिए टावर निर्माण में उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। टावर निर्माण के लिए मात्र 50 हजार रुपये प्रति टावर मुआवजे की पेशकश से किसान असंतुष्ट थे और उन्होंने सम्मानजनक मुआवजे के लिए काम को रुकवा दिया था। विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किसानों के पक्ष में लगातार पैरवी की और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयास किए। शुक्रवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में विधायक, प्रभावित किसानों, कंपनी और प्रशासन के अधिकारियों के बीच सफल वार्ता हुई। इस वार्ता में यह सहमति बनी कि कंपनी किसानों को उनका पूरा हक देगी। यह इस इलाके के किसानों के संघर्ष की एक बड़ी जीत है।
मथुरा में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपनी भाभी से हुए झगड़े के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया। घटना कोतवाली क्षेत्र की कुसुम वाटिका कॉलोनी की है। पप्पू के पुत्र लखन और उसकी भाभी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया, लेकिन कुछ देर बाद ही गुस्से में आकर लखन ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जहर के प्रभाव से लखन की हालत बिगड़ने लगी और उसे खून की उल्टियां होने लगीं। परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे घबरा गए और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर के मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ इंगेजमेंट की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। खबर फैलते ही बधाई का दौर शुरू हो गया है। पिता तूफानी सरोज ने कहा, अभी ऐसी कोई बात नहीं है। बेटी की सगाई की बात चल रही है। अप्रैल 2024 में अलीगढ़ आईं थी प्रिया सरोजवहीं जब अलीगढ़ में रिंकू सिंह ने अपना नया घर बनवाया था। तब यानी अप्रैल 2024 में इसे देखने प्रिया सरोज पहुंची थी। उन्होंने घर के बारे जानकारी ली थी। साथ ही कुछ इंटीरियर के बारे में बदलाव करने को कहा था। साथ ही सुझाव भी दिए। तभी से सपा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह करीब आने लगे थे। उनकी एक साल से मुलाकात हो रही थी। प्रिया के पिता ने बताया कि रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में न्यायिक अधिकारी हैं, उनके पास रिश्ते को लेकर बात की। हम इस रिश्ते पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं। शादी का मामला है, इसीलिए अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा, लेकिन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है। साढ़े 3 करोड़ में खरीदा मकानरिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन गोल्डन स्टेट में साढ़े तीन करोड़ का बंगला खरीदा है। उनके बंगले में 6 बेडरूम है। घर में एक बड़ा मंदिर भी है। साथ ही क्रिकेट जर्नी से जुड़ी यादें हैं। यहां उनका बैट भी रखा गया है। जिससे उन्होंने 6 छक्के लगाए थे। उनके घर में स्विमिंग पूल भी है। बता दें रिंकू सिंह का जर्सी नंबर 35 है और उनके घर का नाम 38 है। शाहरुख खान ने कहा- शादी में आएंगे और डांस भी करेंगेअप्रैल 2023 में रिंकू सिंह के छक्कों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया। पूछा भी था कि शादी कब करेंगे। यह भी बोले- वह ज्यादा किसी शादी में नहीं जाते, मगर उनकी शादी में शामिल होंगे। डांस भी करेंगे। तभी से उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होने लगीं। अब पढ़िए कौन हैं प्रिया सरोज बीजेपी के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराया प्रिया सरोज वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के करखियांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। 18 वर्ष की उम्र पार करते ही सपा की न केवल सक्रिय सदस्यता ले ली थी, बल्कि पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। महज 25 साल की आयु में वह भाजपा के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा तक पहुंचने में सफल रहीं। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। अब बात रिंकू सिंह की... पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थेKKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया, परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे। हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते। टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था। मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगों तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे। टी-20 इंटरनेशनल में तीन फिफ्टी लगा चुके हैं रिंकूरिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को डबलिन में डेब्यू किया था। वे अब तक 3 फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। रिंकू ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46.09 के एवरेज से 507 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं।
मुज़फ्फरनगर। शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा अब पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के समर्थन में मैदान में कूद पड़े हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम विपक्ष में हैं, लेकिन इस मामले में संजीव बालियान के साथ खड़े हैं। कुछ व्यक्तियों द्वारा उत्तर प्रदेश में डॉ संजीव बालियान के खिलाफ एक गहरी साजिश की जा रही है, जैसी चुनाव में की गई थी।' बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि 'कुछ लोग संजीव बालियान की एक पटवारी से तुलना कर रहे हैं, जो बहुत गलत है। नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 2013 के दंगों के बाद क्या भूमिका निभाई थी, अनेकों मामलों में उन्होंने प्रयास कर फैसले कराए थे। डॉ संजीव बालियान की मेहनत की बदौलत पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी मजबूत हुई है, बीजेपी को ये याद रखना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा कि 'मैं मानता हूं कि खानूपुर गांव और डिस्टलरी के बीच मंदिर के विवाद को लेकर वो गत दिनों मंसूरपुर थाने में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि एक हिंदू की हैसियत से गए होंगे।' आपको बता दें कि संजीव बालियान की सुरक्षा मंसूरपुर डिस्टलरी और खानूपुर गांव के बीच मंदिर की भूमि को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप के बाद हटा दी गई थी। इस विवाद ने उस समय तूल पकड़ा था, जब संजीव बालियान गांव वालों के पक्ष में मंसूरपुर थाने पहुंचे थे और समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दावा किया गया था कि थाने से लौटने के ठीक बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद संजीव बालियान ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। इस पत्र के सामने आने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया था। हालांकि, शुक्रवार को उन्हें फिर से सुरक्षा प्रदान कर दी गई है, लेकिन इस पूरे मामले में उनकी बहुत किरकिरी हुई। राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा रही कि अब वो 'बेवजूद' हो गए हैं, उनकी ना तो कोई दरोगा सुन रहा है और ना ही कोई पटवारी सुन रहा है।ऐसे में शिवसेना उनके समर्थन में उतरीं हैं और ज़िला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने बयान ज़ारी कर उनके साथ खड़े होने का ऐलान किया है।
गाजियाबाद में पुलिस ने एनकाउंटर में गौ तस्कर को गोली मारी है। पुलिस ने मुठभेड़ में फरार चल रहे गोतस्कर को पैर में लगी गोली मारकर गिरफ्तार किया है।भोजपुर पुलिस ने बताया गौकशी के आरोप मे फरार चल रहे युवक को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस का एक जवान भी गोली लगने से बाल बाल बच गया। गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। महताब पर दर्ज हैं 8 मुकदमे मुठभेड़ में पकड़ा गया मेहताब शातिर गौ तस्कर है, जो गैंग बनाकर भोजपुर थाना क्षेत्र में लगातार गोकशी कर रहा था। एक के बाद एक मुठभेड़ कर पुलिस ने अपराध करने वालों की कमर तोड़ रही है। भोजपुर में पट्टी से तिबड़ा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस पूछताछ में गो तस्कर ने अपना नाम महताब पुत्र तौसीफ निवासी कलछीना थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया है। महताब पर गोकशी एवं गैंगस्टर समेत 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस गैंग में जो अन्य लोग हैं उनकी तलाश के लिए भी दबिश दी जा रही है, मेहताब के पास से एक तमंचा, पशु काटने का चाकू, रस्सी और अन्य सामान बरामद हुआ है।
हरियाणा के शिक्षकों को अब डिजिटल रूप से दक्ष बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत प्रदेशभर के शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता पर क्षमता विकास के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षा दे पाएं। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा द्वारा प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) व डाइट (DIET) प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। जिसके तहत सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग डिजिटल साक्षरता (आवासीय) पर शिक्षकों के क्षमता विकास पर प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है। इसके लिए सभी को क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों को नियुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 2 बैच में होगी ट्रेनिंगशिक्षकों की ट्रेनिंग 2 बैच में होगी। गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी हॉल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। जिसके तहत पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक होगी। वहीं दूसरे बैच की ट्रेनिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। जिसमें शिक्षकों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को डिजिटल पढ़ाई के लिए सक्षम बनेंगे शिक्षकरोहतक डाइट प्राचार्य विरेंद्र मलिक ने बताया कि शिक्षकों के डिजिटल साक्षरता को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसको लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें शिक्षकों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया जाएगा। ताकि डिजिटल माध्यम से भी विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाई जा सके। ट्रेनिंग में भाग लेने वाले शिक्षकों की लिस्ट...
कोहरे के कारण दो ट्रेनें रद्द:6 ट्रेनें डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट, शीतलहर से यात्री परेशान
बुंदेलखंड के जालौन में शनिवार को घने कोहरे और भीषण शीत लहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रेलवे प्रशासन को झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109) और बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) को रद्द करना पड़ा। मौसम की मार से कई प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं। सूबेदार स्पेशल फेयर कुंभ मेला एक्सप्रेस 1 घंटा 40 मिनट, मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट 1 घंटा 33 मिनट, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 44 मिनट और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से चल रही है। जनवरी में तेज हवाओं के साथ कोहरे और बादलों ने मिलकर ठंड को और बढ़ा दिया है। कोहरे का असर उरई स्टेशन से होकर गुजरने वाली झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई और ग्वालियर जाने वाली सभी ट्रेनों पर पड़ रहा है। भीषण शीत लहर से बचने के लिए लोग आग जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। आसमान से बरस रही ओस और गलन भरी सर्दी ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।
झारखंड के लातेहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार की देर शाम बालूमाथ-हेरहंज स्टेट हाइवे 10 पर ब्रह्मोरिया बस स्टैंड के पास यह हादसा हुआ। हादसे में ब्रह्मबोरिया, हेरहंज निवासी 25 वर्षीय शिवराज भगत की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हूंबू, हेरहंज के 20 वर्षीय धर्मेंद्र भगत का रिम्स रांची में इलाज जारी है। बालूमाथ की ओर जा रहे थे बाइक सवार जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से बालूमाथ की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया। शिवराज को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं थीं, जबकि धर्मेंद्र के पैर और हाथ में गंभीर चोटें हैं। हेरहंज थाना प्रभारी केपी सिंह के अनुसार, पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
गोंडा में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पंतनगर चौराहे पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर बुलडोजर चलाकर कई अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है और लोगों को राहत मिली है। नागरिक संगम कार्यक्रम के बाद आई कार्रवाई में तेजी शुक्रवार को चेतन पार्क में आयोजित नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान पंतनगर चौराहे पर अवैध अतिक्रमण की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने डीएम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। देखें अतिक्रमण अभियान की 5 तस्वीरें... क्विक रिस्पांस टीम ने संभाली कमान शनिवार सुबह प्रशासन की क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। बुलडोजर की मदद से कई अस्थाई दुकानों और अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। यातायात हुआ सुगम, नागरिकों को मिली राहत चौराहे पर अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी हो गई, जिससे यातायात सुचारु हो गया। स्थानीय निवासी प्रशासन की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए। एक निवासी ने कहा, यहां आए दिन जाम की समस्या होती थी। अब राहत मिलेगी। अतिक्रमण के खिलाफ सख्त संदेश गोंडा प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। शहर को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लोग सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
रीवा से चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में शुक्रवार रात को दो यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यात्रियों के अनुसार, दो व्यक्ति बिना टिकट ट्रेन के S4 कोच में घुस गए। दोनों जाकर एक महिला की सीट में बैठ गए। इसके बाद आपस में ही लड़ने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे की जूते से पिटाई कर दी। पूरी घटना शुक्रवार रात 8:30 बजे की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें में मारपीट करने वाला व्यक्ति चेन खींचकर ट्रेन रोकने की बात कर रहा है। रेवांचल एक्सप्रेस रात 8 बजे रीवा रेलवे स्टेशन से चलकर भोपाल के लिए रवाना हुई थी। मामले में जीआरपी टीआई आरएस ठक्कर ने बताया- घटना शुक्रवार रात की है। दो उपद्रवी लोग S4 कोच में घुस गए, दोनों के पास टिकट नहीं था। सीट पर बैठने की बात को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद एक युवक चेन खींचने की बात करने लगा। इस बीच दोनों युवक सतना स्टेशन पर उतर गए। किसी ने नहीं की शिकायत दोनों पक्षों में से किसी ने मामले की शिकायत नहीं की है। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। S4 कोच में यात्रियों से पूछताछ की गई। टीआई ने बताया कि रेलवे पुलिस लगातार कोच के भीतर गश्त करती रहती है।
अजमेर में नाबालिग लड़के से कुकर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। शिकायत करने गए पिता पर आरोपी ने डंडे से सिर पर हमला भी कर दिया। पिता की ओर से रामगंज थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसके नाबालिग पुत्र को एक युवक कबूतर उड़ाने के बहाने छत पर ले गया और उसे गलत हरकत करने की कोशिश की गई। बेटा घर पहुंचा और अपनी मां को इसकी जानकारी दी थी। पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ आरोपी के घर उसकी शिकायत करने गए तो उसके भाई और मां ने गाली गलौज की गई। बाद में आरोपी ने पीछे से सिर पर डंडे से हमला कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर में शुक्रवार को एक डम्पर चालक ने लापरवाही बरतते हुए 33 हजार केवी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे बीकेईएसएल कंपनी को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया। कंपनी ने डम्पर चालक के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करा दिया है। कंपनी में श्रमिक के रूप में काम करने वाले धर्मेद्र रुड़ला ने नयाशहर थाने में एफआईआर दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि करमीसर रोड पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में डम्पर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 33 हजार केवी लाइन के खम्भे को टक्कर मार दी। जिससे लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसे वापस सही करने में कंपनी को करीब तीन लाख रुपए खर्च करने पड़े। कोई बड़ा हादसा भी इसी कारण हो सकता था। गनीमत रही कि किसी तरह का हादसा नहीं हुआ। डम्पर के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। चालक का नाम एफआईआर में नहीं दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आमतौर पर खम्भों को चोट लगने पर बीकेईएसएल अपने स्तर पर इसे सही कर देता है लेकिन एफआईआर दर्ज कराने की नौबत नहीं आती। इस बार कड़ा रुख अपनाते हुए कंपनी ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
कोटा शहर घने कोहरे की चपेट में है। तीन दिनों से सूर्य देव के दर्शन नही हुए गए। लगातार जिले में शीत लहर का दौर जारी है। वही बादल छाए हुए है। न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री ओर अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज हुआ है। अधिकतम तापमान में गिरावट होने के बाद गलन और ठिठुरन भी बड़ी।ग्रामीण क्षेत्रो में घना कोहरा बना हुआ है। हाईवे पर घना कोहरा बना हुआ है। रोडवेज व अन्य वाहनो की रफ्तार भी धीमी हो गयी है। वही फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले बेसहारा, गरीब लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। गलन ठिठुरन वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। जिले में शीत लहर का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। विजिबिलिटी भी घट कर 500 मीटर दर्ज हुई।
सीतापुर में शनिवार को शीतलहर और घने कोहरे का डबल अटैक देखने को मिला। सुबह का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी महज 100 मीटर तक सीमित रही, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। मौसम में यह बदलाव शुक्रवार की धूप के बाद आया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। इससे पहले बुधवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई थी। देखें 3 तस्वीरें... मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जाएगा। लंबी छुट्टियों के बाद आज खुले स्कूलों में बच्चों को शीतलहर और कोहरे का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड में भी बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन मौसम की मार से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
पीलीभीत में एक तांत्रिक को दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष सत्र न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) महेशानंद झा ने आरोपी पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसका 90 प्रतिशत पीड़िता को दिया जाएगा। मामला पूरनपुर क्षेत्र का है, जहां एक अनुसूचित जाति के परिवार ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए बीसलपुर के रडेता गांव के तांत्रिक रामवीर को बुलाया था। रामवीर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की का झाड़-फूंक किया और 19 अप्रैल 2018 को उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता की शादी के लिए रखे 14 हजार रुपये और 7,200 रुपये नकद भी चुरा लिए। जब पीड़िता के पिता तांत्रिक के घर पहुंचे, तो पता चला कि दो बच्चों का पिता रामवीर घर से फरार हो चुका है। पीड़िता के परिवार को धमकियां भी दी गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को बरामद किया और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। अदालत में सभी सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर तांत्रिक को दोषी पाया गया और उसे कड़ी सजा सुनाई गई।
आगामी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर होने वाली रैतिक परेड और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की व्यवस्थाओं और अन्य तैयारियों का गहनता से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड की तैयारियों पर विशेष ध्यान पुलिस अधीक्षक ने रैतिक परेड की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों को अनुशासन और शारीरिक दक्षता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस की भूमिका बेहद अहम होती है, और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सभी को अपने-अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करना चाहिए। पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण एसपी दीपक भूकर ने पुलिस लाइन परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, वाहनों की स्थिति, शस्त्रागार और अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हों। उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं को व्यवस्थित और कार्यशील बनाए रखना अनिवार्य है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी में कोई कमी न रहे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात कर्मियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को भी समझने का प्रयास किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा- गणतंत्र दिवस संविधान के सम्मान का प्रतीक निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक भूकर ने पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में घर-घर में पर्चे फेंके गए। इन पर्चों में गांव की महिलाओं, बेटियों, बहुओं के बारे में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई थी। इसमें गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था, जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया। इसी युवक से सावधान रहने के लिए कहा गया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 79 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। ये दी गई शिकायतइसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिलाओं, बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे डाल डाले है। जिससे पूरे गांव के लोगों में काफी रोष है। इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि रात करीब 9:50 मिनट से 10 बजे तक गांव में पर्चे डाले गए। सरपंच ने पुलिस से निवदेन भी किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठावाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके।
देवघर शहर के बीचो-बीच स्थित मीना बाजार सब्जी मंडी में शुक्रवार की आधी रात एक बार फिर आग लग गई। इससे पहले 13-14 जनवरी की रात भी आग लगी थी। बीती रात आग लगने की घटना तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जा चुके थे। दुकानदारों को आग लगने की सूचना देर रात 12 बजे के आसपास मिली। आग इतनी भयंकर थी कि काफी दूर से ही लपटे साफ दिख रही थी। इस आगजनी में सब्जी मंडी मीना बाजार की 20 से 25 दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं। आग लगने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। देर रात सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि बीच में ही दोनों दमकल गाड़ियों का पानी खत्म हो गया। इसके बाद तीसरी गाड़ी बुलाई गई। एम्स देवपुर से आई इस दमकल की गाड़ी ने भी आज पर काबू नहीं पा सकी। इसके बाद दमकल की चौथी गाड़ी भी मंगाई गई। टंकी में पानी ला कर आग बुझाने का प्रयास आज की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंडी में प्रवेश करने की भी किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। आग फैलने की आशंका से डरे लोग घरों में पानी की व्यवस्था कर रहे थे। जब दमकल की गाड़ियां आग के सामने बेबस नजर आईं तो दुकानदार और स्थानीय लोग ऑटो पर टंकी रखकर पाइप से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया जा सका। धुएं का उठता रहा गुबार इस मीना बाजार में श्रृंगार के अलावा कपड़े सहित अन्य दुकानें हैं इसलिए आग तेजी से फैली। मीना बाजार मंडी से धुएं का गुबार उठ रहा था। आज से लगभग एक करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान फिलहाल लगाया गया है। सप्ताह भर में मीना बाजार सब्जी मंडी में दूसरी बार आग लगने से दुकानदारों में काफी नाराजगी है। हालांकि आग कैसे लगी इसका स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सका है। दुकानदारों के मुताबिक इस बार भी असामाजिक तत्वों द्वारा ही दुकानों में आग लगाई गई है। 13-14 जनवरी की रात भी लगी थी आग इससे पहले 14 जनवरी की देर रात में सुरेश केसरी उर्फ पप्पू केसरी और शिव प्रसाद केसरी की दुकानों में आ लगी थी। जिसमें दोनों दुकानों में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ था। उसे घटना को लेकर हनुमान टिकरी मोहल्ला निवासी सुरेश पप्पू ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ चोरी कर सच छुपाने की नीयत से दुकान में आग लगाने की प्राथमिक की नगर थाने में दर्ज कराई थी।
छतरपुर में शनिवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा, जबकि 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं। सुबह 6 बजे से छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक रही। बमीठा-खजुराहो नेशनल हाईवे 39 पर वाहन चालक को पार्किंग लाइट जलाकर निकलते दिखे। खेतों में ठंड के प्रभाव से फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। शीत लहर के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में दुबके रहे। कोहरे और ठंड के कारण लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हुआ। बचाव के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाकर राहत तलाशी।
रायसेन जिले में शीत लहर चल रही है। पिछले दो दिनों से बर्फीली हवाओं और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस मौसम में पहली बार शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री से गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे रायसेन मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा जिला बन गया है। रात के तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो 10.8 से घटकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि शनिवार की सुबह से हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। कोल्ड डे की स्थिति के कारण लोगों को दिनभर सर्दी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी पड़ रही है। तापमान में और गिरावट की आशंकामौसम विभाग के अनुसार, भोपाल संभाग के रायसेन, विदिशा और सीहोर सहित आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। धूप की कमी और लगातार कोहरे के कारण आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
भिंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में आज 18 जनवरी 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 केवी सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसके चलते करीब 25 हजार उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है। बिजली से जुड़े जरूरी काम निपटा लेंबिजली विभाग के DE विशाल उपाध्याय ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर में सुधार कार्य के लिए यह जरूरी मेंटेनेंस किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह 11 बजे से पहले बिजली से जुड़े जरूरी काम निपटा लें, ताकि कटौती के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगीमेंटेनेंस कार्य के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों उपभोक्ताओं को असुविधा होगी। इससे घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
मुज़फ्फरनगर। सदर तहसील के बघरा ब्लॉक के करवाड़ा गांव में तालाब की भूमि पर बने शमशान घाट के विरोध में ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। पिछले 5 दिनों से ग्रामीण शमशान घाट में अलाव जलाकर हाथ ताप रहे हैं और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तालाब को कब्जामुक्त नहीं किया जाएगा, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों ने श्मशान घाट में ही अलाव जलाया हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और उसके बेटे ने निजी स्वार्थ के लिए पुराने शमशान घाट को खत्म कर तालाब पर नया शमशान घाट बनाया है। ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि प्रधान पुत्र ने बंजर भूमि का रकबा भी तालाब की तरफ बढ़ाकर सरकारी पेड़ अपनी जमीन में शामिल कर कटवाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं और योजना के साढ़े तीन साल के बजट का मोटा पैसा प्रधान ने डकार लिया है। ग्रामीणों का यह अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, प्रधान पुत्र ने ग्रामीणों के तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उनका कहना है कि प्रधानी के चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष का एक गुट सक्रिय हो गया है और उन्हें बदनाम कर राजनीतिक फायदा लेने की फिराक में है। जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने हैं और उनका धरना जारी है। बीती रात भी तालाब की जमीन पर बनाए गए शमशान घाट में ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। प्रशासन को चाहिए कि वे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें ताकि ग्रामीणों का विरोध समाप्त हो सके और शांति बनी रहे।
रायबरेली के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दरोगा द्वारा सफाई कर्मी के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस चौकी के पास अलाव जलाने के दौरान चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह भदोरिया ने सफाई कर्मी तुषार को जूतों से पीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। घटना बीती रात की है, जब नगर पंचायत कर्मचारी तुषार पुलिस चौकी के पास अलाव जलाने के लिए लकड़ियां उतार रहा था। पीड़ित की मां सुनीता ने महाराजगंज कोतवाली में दरोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर नगर पंचायत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में भारी रोष है और उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। पुलिस ने सफाई कर्मी तुषार को कोतवाली में बंद कर दिया, जिसके बाद सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया। हालांकि, कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने कोई अभद्रता नहीं की, बल्कि तुषार मोटरसाइकिल के पास अलाव जला रहा था, जिसे मना किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
शाजापुर में सागवान लकड़ी तस्करी:उज्जैन ले जा रहे थे, चालक फरार; वन विभाग ने जब्त की
शाजापुर में सागवान की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात लालघाटी थाने के पास स्थित स्टेडियम ग्राउंड के निकट आयशर ट्रक में बिना परमिट के सागवान की पुरानी लकड़ी लादी जा रही थी। वन विभाग के अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि सुंगधी गली में स्थित कन्हैयालाल छबलानी के पुराने मकान से निकाली गई सागवान की लकड़ी को एक उज्जैन के व्यापारी को बेचा गया था। बिना आवश्यक अनुमति के इस कीमती लकड़ी को शहर से बाहर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शुरुआत में मामले से दूरी बनाई, लेकिन बाद में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार लकड़ी से भरे ट्रक को सुनसान स्थान पर खड़ा कर अंधेरे में भागने की योजना थी। वन विभाग की टीम के पहुंचते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद दूसरे चालक की व्यवस्था कर ट्रक को वन विभाग की हिरासत में ले लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक तरफ सरकार किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं किसानों से धान क्रय केंद्रों पर धान बेचने पर कमीशन लिया जा रहा है। यह मामला दुर्ग जिले के धमधा धान खरीदी केंद्र का है। दरअसल, किसानों ने आरोप लगाया है कि, केंद्र में धान तौलाने के एवज में हर बोरे पर 5-10 रुपए लिया जा रहा है। किसानों ने यह बात वीडियो में कहा है, लेकिन धान खरीदी केंद्र के जिम्मेदार इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। धान खरीदी केंद्र धमधा के समिति प्रभारी अजय कुमार ताम्रकार और सुपरवाइजर संजय दल्लीवार इसे मजाक में ले रहे हैं। उन्होंने यह दावा किया कि धान बेचने के एवज में किसान से कोई कमीशन नहीं लिया जा रहा है। अगर किसान अपनी खुशी से धान तौलने वाले को रुपए दे रहा है, तो वो क्या कर सकते हैं। पैसे नहीं देने पर कम तौल जबकि धान खरीदी केंद्र की जमीनी हकीकत यही है कि, वहां उसी किसान का धान सही से तौला जाता है, जो तौल करने वाले को प्रति बोरा 5-10 रुपए के एवज रुपए देता है। पैसे नहीं देने वाले किसान को या तो तौल के लिए कई घंटे या दिन इंतजार कराया जाता है या फिर उसकी तौल सही से ना करते हुए कम तौला जा रहा है। हर दिन 20-30 हजार रुपए की कमाई धमधा विकास खंड मुख्य-रूप से खेती किसानी वाला क्षेत्र है। यहां धान खरीदी केंद्र में हर दिन 3-4 हजार क्विंटल धान बेचने के लिए किसान पहुंच रहे हैं। उनसे हर बोरे के पीछे 5-10 रुपए कमीशन लिया जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो इस धान खरीदी केंद्र के लोग हर दिन किसानों से 20-30 हजार रुपए वसूल रहे हैं। धान के वजन से कम तौल धमधा धान खरीदी केंद्र कमीशन लेने के साथ-साथ वजन से कम धान की तौल भी की जाती है। समिति के लोगों का कहना है कि, शासकीय नियम के मुताबिक उन्हें प्रति बोरे के पीछे 600-700 ग्राम वजन एक बोरा धान की तौल में कम करना है, लेकिन बोरा पुराना बताकर यहां 900 ग्राम से 1 किलोग्राम तक धान कम तौला जा रहा है। तौल, भराई और सिलाई का काम करना है निशुल्क नियम के मुताबिक, हर धान खरीदी केंद्र में सरकार ने इतनी व्यवस्था की हुई है कि किसानों को पीने के पानी से लेकर बैठने आदि जैसी समस्या का सामना ना करना पड़े। इतना ही नहीं खरीदी केंद्र में धान की तौलाई से लेकर उसकी भराई और सिलाई का कार्य वहां कर्मचारियों द्वारा निशुल्क किया जाता है। इसके लिए किसान से कोई राशि नहीं ली जानी है। जल्दी तौल का नंबर आने के चलते किसान दे रहे कमीशन कुछ किसानों से बात की गई, तो उन्होंने यह भी कबूल किया वो लोग प्रति बोरा के पीछे कमीशन दे रहे हैं। वह इसलिए क्योंकि यदि वो कमीशन नहीं देंगे तो उनकी तौल काफी देर से आएगी। इसलिए जल्दी तौल कराने के चक्कर में किसान पैसे भी दे रहे हैं।
सनातन न्यास फाउंडेशन अध्यक्ष देवकी नंदन महाराज द्वारा ‘सनातन बोर्ड’ प्रारूप एवं गठन के लिये चौथी सनातन धर्म संसद का आयोजन प्रयाग महाकुंभ में किया जाएगा । धर्म संसद में 13 अखाड़ों के साधु संतो सहित जगद्गुरू शंकराचार्य, कथाकार एवं धर्माचार्य आदि शामिल होकर सनातन बोर्ड के प्रारूप का निर्णय करेंगे । धर्म संसद की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वृंदावन लौटे देवकी नंदन महाराज ने गोवर्धन में गिर्राज शिला का पूजन कर ‘सनातन बोर्ड’ के लिये प्रार्थना की। 27 जनवरी को होगी धर्म संसद सनातन बोर्ड गठन के लिये मुहिम चला रहे धर्म गुरू देवकी नंदन महाराज द्वारा 27 जनवरी को प्रयाग महाकुंभ में सनातन धर्म संसद बुलाई गयी है । इससे पूर्व प्रमुख संत-धर्माचार्यों से मिलकर सनातन बोर्ड प्रारूप पर सुझाव एवं सहयोग लिया जा रहा है। संसद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्तीकरण, तिरूपति प्रसाद में मिलावट के दोषियों को सजा सहित सनातन धर्म से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर भी चिंतन मंथन होगा। सनातन का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ देवकी नंदन महाराज ने गोवर्धन की गिर्राज तलहटी में दुग्धाभिषेक पूजन कर सनातन बोर्ड के लिये प्रार्थना की । इसके पश्चात वृंदावन के प्रियाकान्तजु मंदिर पहुंचे देवकी नंदन महाराज ने कहा कि महाकुंभ सनातन का सबसे से बड़ा आयोजन है। करोड़ों सनातनियों के प्रयाग महाकुंभ में मुख्य यजमान के रूप में नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व्यवस्थायें बना रहें हैं। उन्हें यहाँ आये संत-महंत, धर्माचार्य, ब्राहम्ण, कथा प्रवक्ता, धर्म गुरू और सनातनियों के लिये सनातन बोर्ड’ का गठन करना चाहिये, यही कुम्भ में सबसे बड़ी दक्षिणा होगी। देवकी नंदन महाराज ने कहा कि धर्म संसद में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी के साथ सभी 13 अखाड़ों, जगद्गुरु शंकराचार्य, प्रमुख संत, कथाकार, धर्माचार्यों, विद्वतजनों एवं सनातनी विचारकों के सानिध्य में सनातन बोर्ड का प्रारूप प्रस्तुत कर सनातनियों की भावना व्यक्त की जाएगी । जिससे सनातन से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए सनातन बोर्ड का गठन किया जा सके । इनको दिया निमंत्रण कुंभ क्षेत्र में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी, संत नवल किशोर दास, संत पीपा द्वाराचार्य बलराम दास महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज आदि सहित प्रमुख संतो को सनातन धर्म संसद का निमंत्रण पत्र सौंपा है। प्रियाकान्तजु मंदिर मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि देवकी नंदन महाराज द्वारा प्रयाग के सेक्टर 17, संगम लोअर मार्ग (पश्चिमी पटरी), महाकुंभ मेला में 20 जनवरी से 12 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे । इसमें प्रमुख रूप से 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से चौथी सनातन धर्म संसद आयोजित की जाएगी।
यूपी के बलिया के रहने वाले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई में सड़क हादसे में मौत हो गई। 23 साल के अमन शूटिंग करके बाइक से घर जा रहे थे, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर उन्हें कामा अस्पताल ले गए। वहां आधे घंटे बाद अमन की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर 3 बजे मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर हुआ। अमन ने टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में लीड रोल किया था। इधर, बेटे की मौत की खबर पता चलते ही मां-पिता बेहोश हो गई। अमन का अंतिम संस्कार बलिया में ही होगा। दोपहर 3 बजे फ्लाइट से वाराणसी शव लाया जाएगा। फिर बलिया के तुरतिरपार घाट पर होगा। दिवाली पर बलिया आए थे अमनअमन का घर बेल्थरा रोड के सेक्टर-5 में है। उनके पिता आशीष बिजनेसमैन हैं। प्रशांत कुमार मंटू व्यापार मंडल अध्यक्ष हैं। दिवाली पर आखिरी बार बलिया आए थे। पड़ोसियों के मुताबिक, अनम ने बचपन से एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि बेटा IAS बने। हालांकि, मां ने अमन का साथ दिया था। उनके पिता को भी समझाया। ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई खत्म करने के बाद मुंबई चले गए। टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी से मिला था फेम अमन ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी, फिर टीवी सीरियल में काम करने लगे। 2023 में अमन को टीवी सीरियल 'धरतीपुत्र नंदिनी' से फेम मिला था। इसमें वो लीड रोल में थे। उन्होंने आकाश का किरदार निभाया था। इस सीरियल को ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने प्रोड्यूसर किया था। इसके अलावा अमन ने शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में यशवंत राव फांसे का किरदार निभाया था। यह शो साल 2021 से 2023 तक टेलिकास्ट हुआ था। वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो उड़ारियां का भी हिस्सा रह चुके थे।। अमन को बाइक का शौक थापड़ोसी बताते हैं- अमन को बाइक चलाने का शौक था। वो मुंबई में भी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बाइक का भी इस्तेमाल करते थे। अमन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाइक राइड करते हुए वीडियो शेयर करते थे।
चंदौली में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया, जहां पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित को राहत मिली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एलबीएस कटरा निवासी चंद्रभान के साथ यूपीआई के जरिए 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। जालसाजों ने पीड़ित के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उनके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर थानाध्यक्ष गगन राज सिंह से संपर्क किया। साइबर टीम ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और धोखाधड़ी करने वालों की पहचान की। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए जालसाजों ने खुद ही पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस कर दी। इस सफल कार्रवाई में साइबर थानाध्यक्ष गगनराज सिंह के नेतृत्व में पवन यादव, सुनील कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, आशुतोष भारद्वाज, मनोज चौहान, राहुल यादव और मोहम्मद नौशाद की टीम शामिल रही। पीड़ित ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। यह मामला साइबर धोखाधड़ी से बचाव और पुलिस की कार्यक्षमता का एक बेहतर उदाहरण बन गया है।
मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर रविवार को हरदा में एक महत्वपूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर रोड स्थित पारस जैन मंदिर के पास सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस अधिवेशन में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष केसी पवार और समन्वय समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुनील परिहार उपस्थित रहेंगे। दोनों प्रमुख संगठनों ने मिलकर अतिथि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संयुक्त रूप से अतिथि शिक्षक महासंघ का गठन किया है। इस अधिवेशन में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। जिले के दोनों संगठनों के अध्यक्ष सादिक खान और वशिष्ट यादव ने सभी कार्यरत अतिथि शिक्षकों के साथ-साथ नए नियम या अन्य कारणों से सेवा से बाहर हो चुके शिक्षकों से भी इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में शामिल होने का आग्रह किया है। पहले भी हो चुके हैं धरना-प्रदर्शनयह अधिवेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अतिथि शिक्षक पिछले कई समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से आवाज उठाते रहे हैं। इस अधिवेशन में तैयार की जाने वाली रणनीति से अतिथि शिक्षकों के भविष्य और उनके हितों की रक्षा के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।
चौथ का बरवाड़ा के मुख्य बाजार में ग्राम पंचायत की ओर से सांस्कृतिक म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थानी एवं अन्य गीतों पर कलाकारों ने जमकर परफॉर्मेंस दी तथा पूरी रात लोगों को झूमाए रखा। यह कार्यक्रम देर रात 1:30 बजे तक चला। कार्यक्रम में भवाई एवं अन्य राजस्थानी नृत्य पर लोगों को रोमांचित कर दिया। लोगों ने कार्यक्रम में जोरदार आनंद लिया। इस दौरान यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। गणेश वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम शुभारंभ एसडीएम दामोदर सिंह, नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष राधा गोविंद माथुर, आजाद माथुर ने चौथ माता की प्रतिमा पर मालार्पण कर की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सीता सैनी की। कोरम के सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू करते हुए सबसे पहले गणेश वंदना पर सामूहिक नृत्य किया गया। इसके बाद दिनेश छैला कथा राधिका शर्मा द्वारा जोरदार कॉमेडी का कार्यक्रम पेश किया गया। इसके साथ ही भवाई नृत्य और चरी नृत्य नहीं लोगों का दिल जीत लिया। अंतरराष्ट्रीय कलाकार अशोक पहाड़िया ने जोरदार परफोर्मेंस दी। कार्यक्रम में राजस्थानी गीतों पर कलाकारों की ओर से जोरदार प्रस्तुति दी गई। कलाकार फकरू ने फिल्मी गीतों पर ज़ोरदार कॉमेडी डांस किया। उनकी ओर से दी गई परफॉर्मेंस को लोगों ने सबसे अधिक पसंद किया। लोगों ने बार-बार वंस मोर वंस मोर के लोगों ने नारे लगाए। इस दौरान कार्यक्रम के डायरेक्टर मान सिंह नरूका ने लोगों से प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की अपील की। इस दौरान पूरा पांडाल चौथ माता के जयकारों से गूंजामान रहा। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन चौथ माता की पूजा अर्चना करते हुए रात 1:30 बजे किया गया।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में चंदौली जिले के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने आवाजापुर गांव के अरविंद कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया है, जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। डॉ. अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अंबिका सुमन बौद्ध ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह नियुक्ति वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि अरविंद कुमार का पार्टी के साथ कोई पुराना जुड़ाव नहीं है और वे कभी भी संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय नहीं रहे हैं। इससे पहले शैलेश कुमार जिलाध्यक्ष के रूप में काफी सक्रिय थे और उनके नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन व कार्यक्रम चलाए जा रहे थे। शुक्रवार की देर शाम को की गई इस नई नियुक्ति ने पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष पैदा कर दिया है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि जमीनी स्तर पर काम न करने वाले व्यक्ति को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना उचित नहीं है। इस नियुक्ति से संगठन में बगावत की स्थिति बन सकती है, क्योंकि अधिकांश कार्यकर्ता नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से नाखुश हैं। वे मांग कर रहे हैं कि पार्टी हित में अरविंद कुमार का मनोनयन वापस लिया जाए और किसी अनुभवी व सक्रिय कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी जाए।
मथुरा में एसओजी और गोवर्धन पुलिस ने एक साइबर ठग को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल खान राजस्थान के डींग जिले का रहने वाला है, जो फर्जी सिम कार्ड से लोगों को फोन कर ठगी करता था। सीओ गोवर्धन आलोक सिंह के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी देवसेरस से गांठोली रोड पर टोंट बम्बा की पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर दी, जिस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस के अनुसार आरोपी की कार्यप्रणाली बेहद चालाक थी। वह ट्रूकॉलर पर नाम और पता चेक कर फर्जी सिम से लोगों को फोन करता था। खुद को परिचित बताकर विश्वास जीतता और फिर फोनपे के जरिए पैसे ऐंठ लेता था। वह अलग-अलग रकम के टेक्स्ट मैसेज भेजकर लोगों को गुमराह करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 7 फर्जी सिम कार्ड, 3 पासबुक, 2 चेकबुक, 5 एटीएम कार्ड, 1000 रुपये नकद, एक तमंचा, चार कारतूस, लगभग 2 किलो गांजा और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। पुलिस को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी।
महाकुंभ में बम की सूचना:आधी रात तक चला सर्च ऑपरेशन, सफाईकर्मी से कॉलर बोला- सेक्टर-18 में धमाका होगा
महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम की सूचना पर शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घंटों परेशान रहीं। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने महाकुंभ में जांच की, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। यह कॉल प्रॉक्सी सर्वर के जरिए की गई थी। पुलिस कॉलर को ट्रेस करने में देर रात तक लगी रही। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे करीब की है। DIG बोले- आरोपी जल्द पकड़ा जाएगासफाईकर्मी के पास कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में बम है। थोड़ी ही देर में ब्लास्ट की धमकी दी। सफाईकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया। पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने सेक्टर-18 सहित महाकुंभ के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। दोपहर 2 बजे से आधी रात तक सर्च ऑपरेशन चला। हालांकि, कहीं कुछ नहीं मिला। DIG वैभव कृष्ण ने बताया- फोन पर धमकी देने वाले को नंबर के आधार पर ट्रैस किया जा रहा है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए कोटा में 3 लड़कों ने साइकिल से कोचिंग से लौटते लड़के को पकड़ा और चाकू मार दिए। कोचिंग छात्र (17) के पैर में दो जगह जख्म हुए। उसे 7 टांके लगाने पड़े। इसके बाद आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर पंजाबी गाने के साथ हमले का वीडियो अपलोड किया। गाना लगाया- थानेदार झुक के बात करता..डीएसपी सैल्यूट करता... उद्योगनगर थाना इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया- शुक्रवार रात ही दो नाबालिग लड़कों को डिटेन कर लिया और एक बालिग आरोपी को अरेस्ट कर लिया। घटना कोटा शहर के उद्योगनगर थना इलाके के डीसीएम श्रीराम रेंस फैक्ट्री एरिया में हुई। थाना इलाके की इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाला छात्र शुक्रवार दोपहर अपने घर से साइकिल पर 3 किमी दूर स्थित कोचिंग गया था। वहां टेस्ट देने के बाद वह लौटकर घर के पास आ गया था। इससे पहले ही शाम 4 बजे फैक्ट्री के सामने मैदान में 3 लड़कों ने उसकी साइकिल रोक ली। मैदान में 3 लड़कों ने लौटा, चाकू से हमला कर वीडियो बनाया छात्र ने बताया- डीसीएम श्रीराम रेंस फैक्ट्री के सामने पावर हाउस के मैदान में रास्ते में 3 लड़के खड़े थे। उन्होंने मुझे रोका और साइकिल से नीचे गिरा दिया। उसके साथ मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया। एक लड़का वीडियो बना रहा था और दो मारपीट कर रहे थे। एक लड़के के हाथ में चाकू था। मैं उनसे छोड़ने और जाने देने की मिन्नतें करता रहा। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और पैरों पर चाकू से हमला कर दिया। बायें पैर में घुटने से ऊपर कट लगा, जिस पर 4 टांके आए हैं। घुटने से नीचे भी कट लगा है। यहां 3 टांके लगाए गए हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर गाना लगाया- डीएसपी सैल्यूट करता लकी नरवाल नाम की इंस्टाग्राम आईडी से मारपीट और हमला का यह वीडियो शुक्रवार शाम अपलोड किया गया। इसमें पंजाबी गाना लगाया- शूटर थानेदार झुक के बात करता, डीएसपी सैल्यूट करता। बाद में इसी आईडी से एक और पोस्ट शेयर की गई। इसमें लिखा था- फरार। घायल स्टूडेंट ने बताया - आरोपियों ने मेरे पास जो रुपए थे वह भी छीन लिए। जैसे-तैसे उन युवकों से छूट कर मैं चौराहे तक पहुंचा। दोबारा से उन्होंने मुझे पकड़ा। मैं चिल्लाने लगा। वहां पर भीड़ होने से उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया। इसके बाद मैं अपने घर पर पहुंचा। परिजन को पूरा घटना क्रम बताया। शुक्रवार शाम थाना उद्योग नगर में इन बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पिता बोले- पास में रहते हैं, बदमाश प्रवृति के हैं स्टूडेंट के पिता अरिदमन सिंह श्रीराम रेंस फैक्ट्री में वर्कर हैं। उन्होंने बताया- जब मुझे इस घटना की जानकारी मिली तो पहले बेटे को एमबीएस अस्पताल लेकर गया। बेटे के 7 टांके आए है। बाद में चौराहे पर गया जहां सीसीटीवी चेक करवाएं तो पता चला कि तीनों लड़के उद्योग नगर क्षेत्र के इंदिरा गांधी के ही रहने वाले हैं। इनमें दो नाबालिग और एक बालिग है। पहले भी ये लड़के लड़ाई झगड़े के केस में जेल जा चुके हैं। हमने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि इन्हें अब किसी का डर नही रहा। मारपीट चाकू बाजी का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे है ताकि फेमस हो जाएं।
नारनौल में एक युवक व उसकी मां को रास्ते में रोककर उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ की कर्मचारी कॉलोनी निवासी रानी देवी ने बताया कि उसके बेटे सुनील की शादी गांव स्याना निवासी निशा के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए उन्हें नारनौल स्थित एडीआर सेंटर में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। कल भी उन्हें नारनौल स्थित एडीआर सेंटर में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। महिला बेटे के साथ महेंद्रगढ़ जा रही थी काउंसलिंग के बाद वह अपने बेटे के साथ बाइक पर महेंद्रगढ़ वापस जा रही थी। इस दौरान गांव लहरोदा के पास उसके ससुराल वालों ने बाइक के आगे अपनी कार अड़ा दी। इसके बाद कार से उसकी पुत्रवधू निशा, उसके पिता सुनील, उसकी मां सरोज और मायके वाले सतीश भुवनेश और सुनीता उतरे। सभी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पर दी और मौके पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें नारनौल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया शिकायत में रानी ने कहा है कि जब मारपीट हुई तो वहां काफी लोग जमा हो गए थे। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया। जिसके बाद पुलिस आई। उससे पहले ही सभी लोग कार लेकर वहां से भाग गए। सोने की चेन भी छीनने का आरोप पुलिस को दी गई शिकायत में महिला रानी ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोगों ने उसकी सोने की चेन और कान के टॉप्स भी छीन लिए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी बहू के चाचा जितेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
रामपुर में एक प्रेम विवाह के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया। युवक के परिवार के विरोध के चलते दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने जहर खा लिया, जबकि युवती ने अपनी नस काट ली। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला छिपियान मोहल्ले का है, जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक युवक की मुलाकात करीब तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर काशीपुर, उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती से हुई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और युवती अपना घर छोड़कर रामपुर आ गई। छह महीने पहले दोनों ने शादी कर ली, लेकिन युवक के परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज थे। परिवार के दबाव में युवक युवती को छोड़ने के लिए हरिद्वार जा रहा था। इसी दौरान परिवार के साथ विवाद हुआ। युवती का आरोप है कि परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की और युवक को जहरीला पदार्थ पिलाया। गंज पुलिस के अनुसार, इस जोड़े के बीच पहले भी विवाद हुआ था। 12 जनवरी को युवती ने यूपी-112 पर कॉल करके पति पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो गया था। वर्तमान में दंपति शहर कोतवाली क्षेत्र में परिवार से अलग रह रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जैसलमेर के पीटीएम थाना इलाके के डिग्गा गांव के पास झाड़ियों में मिले पुराने बम का भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया। सेना के अधिकारियों ने वायर लगाकर रिमोट के द्वारा बम को तेज धमाके के साथ उड़ाया। इस दौरान तेज धमाका हुआ जो कई किलोमीटर तक सुनाई दिया। भारतीय सेना द्वारा बम का निस्तारण करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बम के निस्तारण के समय भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी व पीटीएम थाना पुलिस प्रभारी नरेंद्र पंवार टीम समेत मौजूद रहे। पीटीएम थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि नहरी इलाके के डिग्गा गांव में 5 जनवरी को एक बम मिला था। ग्रामीणों ने झाड़ियों में मिले बम की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने बम को सुरक्षित रखकर सेना और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन द्वारा भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते को जानकारी देने के बाद शुक्रवार देर शाम आई भारतीय सेना की टीम ने बम को निस्तारित किया। इस दौरान सभी को उस जगह से दूर किया गया। रिमोट से किया बम को डिस्पोज एसएचओ नरेंद्र पंवार ने बताया कि भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के अधिकारी व जवान डिग्गा गांव आए। सभी ने मिलकर बम को सुरक्षित गड्ढे में रखा और वायर के साथ रिमोट से जोड़ा। उसके बाद सभी को दूर जाने को कहा और रिमोट दबाकर बम को डिस्पोज किया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि सेना द्वारा किसी अभ्यास के दौरान ये बम कहीं छूट गया होगा। बम के निस्तारण के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर शाहवपुर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग से जुड़ी समस्याओं के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात को फास्टैग स्कैनर में आई तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे से अधिक समय तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, जिनमें फास्टैग के माध्यम से वाहनों के सुचारू संचालन की बात कही गई है, टोल प्लाजा पर लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। टोल प्लाजा के मैनेजर सचिन चौहान ने इस समस्या के दो प्रमुख कारण बताए हैं। पहला, कई वाहनों के फास्टैग ब्लैकलिस्ट में चले जाते हैं और दूसरा, कई वाहन मालिकों द्वारा फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस नहीं रखा जाता। तकनीकी खामियों के कारण यात्री परेशान मैनेजर ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने फास्टैग में हमेशा पर्याप्त बैलेंस बनाए रखें। उन्होंने आश्वासन दिया है कि यदि रिचार्ज के बाद भी जाम की स्थिति बनती है, तो इसके समाधान के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बिना किसी देरी के टोल प्लाजा से गुजरने की सुविधा प्रदान करना है, लेकिन वर्तमान में तकनीकी खामियों के कारण यात्री परेशानी झेल रहे हैं।
सीकर में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 20 मीटर:21 जनवरी को बारिश का अलर्ट,3 दिन मौसम ड्राई रहने का अनुमान
सीकर सहित प्रदेशभर में तेज सर्दी का असर जारी है। मौसम लगातार ड्राई रहने के चलते सीकर में आज भी सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। यहां पर रानोली,बावड़ी सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर के आसपास रही। फिलहाल अभी 3 दिन और ड्राई मौसम रहने का अनुमान है। ऐसे में तापमान में मामूली उतार- चढ़ाव होता रहेगा। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया था। जिले में पिछले करीब चार-पांच दिनों से रोजाना घना कोहरा छा रहा है। वहीं दोपहर के समय सीकर में सर्द हवाएं चलने से सर्दी का असर लगातार जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में 20 जनवरी तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी रहेगा। लेकिन 21 जनवरी से प्रदेश के मौसम में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसके असर से 21 जनवरी को सीकर में बारिश हो सकती है। फिलहाल अभी दो से तीन दिन कोल्ड डे रहने के साथ घना कोहरा छा सकता है। हालांकि इस जनवरी महीने में सर्दी का असर जारी रहेगा। क्योंकि न्यूनतम तापमान जनवरी महीने में ज्यादातर सिंगल डिजिट में ही रिकॉर्ड किया जाएगा।
रायपुर कोर्ट में वकीलों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी है। युवक पर एक वकील को जान से मारने की कोशिश का आरोप था। जिसके बाद पुलिस उसे अदालत लेकर पहुंची थी। जहां पर वकीलों ने झूमाझटकी करते हुए बाल खींचकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें दिख रहा है कि आरोपी को पुलिस सुरक्षा घेरे में ला रही है। इसी दौरान हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हंगामे में IPS समेत कई पुलिस वालों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की हुई है। जिसमें चोटें भी आई है। मारपीट में कोर्ट परिसर की रेलिंग भी टूट गई। क्या था पूरा मामला जानिए... मनोज कुमार सिंह ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उसने बताया कि अजय सिंह उनका साढ़ू भाई है। जिसके साथ पुराना विवाद चल रहा है। 16 जनवरी को सुबह साढ़े 7 बजे के करीब वह अपने परिचित वकील दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था। दोनों वहां महादेव के मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। तभी अजय सिंह आ पहुंचा। उसने वकील दीर्घेश से कहा कि, तुम ही मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो। इतना कहते हुए उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अजय सिंह ने वकील दीर्घेश शर्मा को थप्पड़ भी जड़ दिया। पत्थर और चाकू से किया हमला अजय ने मारपीट करते हुए पत्थर से भी हमला कर दिया। जिससे दीर्घेश शर्मा घायल हो गया और खून निकलने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ने पर अजय सिंह फिर एक बार चाकू लेकर दौड़ते हुए आया। फिर मनोज के ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। मनोज अपनी जान बचाने के लिए नीचे झुक गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर अजय को पकड़ लिया। हाफ मर्डर के मामले में FIR दर्ज इस वारदात के बाद खमतराई थाने में वकीलों ने बवाल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय सिंह को हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में केस दर्ज किया है। इसी केस के बाद पुलिस शुक्रवार को आरोपी अजय सिंह को जज के सामने पेश करने कोर्ट लेकर पहुंची थी। युवक को पीटते हुए उसकी पेंट खींची पुलिस जब आरोपी अजय को कोर्ट लेकर पहुंची तो वकील वहां पर पहले से घेरकर खड़े हुए थे। उन्होंने जैसे आरोपी को देखा भड़क गए। इस दौरान आरोपी को बाल खींचकर घसीटकर पीटा गया। पुलिस लगातार आरोपी को बचाने की कोशिश करती रही। वकीलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें रोकने में नाकाम साबित हुई। वकीलों ने युवक को पीटते हुए उसकी पैंट खींच दी। जिससे वह अर्धनग्न हो गया। पुलिस वालों को भी लगी चोट झूमाझटकी और मारपीट में कोर्ट के बाहर लगी स्टील रेलिंग भी टूट गई। इसके अलावा आरोपी की सुरक्षा में रायपुर ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर, सिविल लाइन CSP और IPS अजय कुमार, CSP कोतवाली योगेश साहू समेत करीब 5 से ज्यादा थाना प्रभारी और पुलिस बल तैनात था। इसके बावजूद भी वकीलों ने आरोपी को जमकर पीट दिया। इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं। .......................... क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... 1. युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटने का VIDEO:रायपुर में जान बचाने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा, वहां भी मारपीट, महिलाएं-बुजुर्ग डरकर अंदर भागे रायपुर में चार-पांच लड़कों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। युवक पर ईंट फेंककर भी हमला किए हैं। इस दौरान जब युवक जान बचाने नेशनल हाइवे किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। युवक से बांस के डंडे से जमकर मारपीट की। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर 2. छत्तीसगढ़ में मरीज ने डॉक्टर को पटक-पटककर पीटा...VIDEO:ट्रीटमेंट के पैसे मांगने पर मुंह पर मारा मुक्का, नशे में धुत होकर पहुंचा था प्राइवेट हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ के भिलाई में IMI अस्पताल के डॉक्टर को नशे में धुत मरीज ने जमीन पर पटक-पटककर पीटा है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पैर में चोट लगी थी, जिसका ट्रीटमेंट कराने आया था। इलाज के बाद पैसे मांगने पर आरोपी ने मारपीट की। मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर
देवरिया के सलेमपुर नगर पंचायत में शुक्रवार को एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर अतिक्रमणकारी महिलाओं ने हमला कर दिया। महिलाओं ने न केवल पथराव किया बल्कि विरोध में अपनी झोपड़ियों में भी आग लगा दी। घटना वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है, जहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पहले देखें 4 तस्वीरें... आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला... जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हटाए जाने के बाद उन्होंने डंडों में आग लगाकर राजस्व टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद पथराव किया और अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी। हमले में लेखपाल रजनीश मिश्र, संदीप कुमार, लक्कमुदीन समेत 6 राजस्व कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीओ दीपक शुक्ला के नेतृत्व में खुखुंदू, सलेमपुर और लार पुलिस की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया गया और भूखंड को कब्जा मुक्त करा लिया गया। आग से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई। तहसीलदार अलका सिंह ने बताया कि कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करने के लिए महिलाएं डंडे में आग लगाकर दौड़ा रही थीं। जिन्हें महिला पुलिस ने समय रहते काबू कर लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
देवरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाई गई राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इसमें 5 कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने विरोध में अपने झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है। यहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू पाया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पान मसाला कारोबारी के 12 से अधिक ठिकानों पर CGST की रेड; 40 से ज्यादा अफसर शामिल कानपुर में पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गगन सिंह के 6 ठिकानों पर सीजीएसटी ने छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टैक्स चोरी व तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के बड़े साक्ष्य मिलने की सूचना है। सूत्रों ने बताया- छापेमारी में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी, स्टाक में अंतर जैसी खामियां मिलीं हैं। कारोबारी व इनके यहां काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में सियार ने दो मासूमों पर किया हमला; 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, दूसरा बाल-बाल बचा हरदोई में शुक्रवार रात एक सियार ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिलापुरवा गांव में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड जेलर से वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई; ललितपुर जेल में अफसर रहे शशिकांत त्रिपाठी को राहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर जिला जेल के सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर शशिकांत त्रिपाठी से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी। साथ ही पुनरीक्षित वेतन के अनुसार याची को बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की डेट 28 फरवरी तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याची शशिकांत त्रिपाठी की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के थाने में डॉग के साथ युवती ने बनाई REEL, परतापुर थाने में डांस जमकर किया डांस, पुलिस जारी करेगी नोटिस मेरठ में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते रील बनाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो परतापुर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो कब का है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी करके उसे नोटिस जारी करेगी। पढ़िए पूरी खबर
ग्वालियर में शादी का झांसा देकर एक ठेकेदार ने महिला से दुष्कर्म किया। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह गायब हो गया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर की है। गायब ठेकेदार को तलाशने के लिए पीड़ित उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह तो पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि आंतरी निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि पांच साल पहले उनका मकान बन रहा था। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर उदय सिंह उर्फ छोटे सिंह निवासी पदमपुर खेरिया से हुई थी। निर्माण सामग्री मंगवाने के चलते उससे फोन से बात होती थी। बाद में भी उनकी बातचीत होती रही। इसके बाद युवती की शादी हो गई, लेकिन ठेकेदार ने उससे शादी का वादा कर उसका तलाक करा दिया।तीन साल लिव इन में रहे पति से तलाक कराने के बाद उदय सिंह ने उसे लिव-इन-रिलेशन में तीन साल रखा। साल 2021 से 2024 तक उसके साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह शादी का दबाव बनाती तो वह कुछ समय की कहकर उसे टरका देता था। तीन साल से ज्यादा का समय साथ रहते गुजर गया तो वह शादी पर अड़ गई तो उदय सिंह उसे छोड़कर चला गया। प्रेमी निकला तीन बच्चों का बापजब लिव-इन पार्टनर उदय काफी दिनों तक नहीं आया तो पीड़ित उसके घर उसे तलाशते हुए पहुंची। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है। इसके बाद उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया और अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी। कुछ दिन पहले आरोपी उसके किराए के कमरे पर आया। आरोपी ने फिर से सपने दिखाए, लेकिन उसने उस पर विश्वास करने से इनकार किया। जिस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। वारदात की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक दर्दनाक हादसे ने आदिवासी परिवार को तबाह कर दिया। लुधावली क्षेत्र के बायपास पर स्थित एक कच्चे मकान पर ट्रक पलट गया, जिसमें मां और उसकी बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह घटना उस परिवार के साथ हुई, जो पिछले 15 वर्षों से सरकारी आवास के लिए गुहार लगा रहा था। घटना के बाद पीड़ित परिवार की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। रातभर परिवार के सदस्य अलाव के सहारे सड़क किनारे बैठे रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह आदिवासी परिवार खतरनाक मोड़ पर खाली पड़ी जमीन पर कच्चा मकान बनाकर रह रहा था। उन्हें हर समय गुजरते वाहनों से खतरा बना रहता था, लेकिन रहने के लिए कोई दूसरी जगह न होने के कारण वे यहीं रहने को मजबूर थे। इस दुर्घटना ने एक बार फिर गरीब और आदिवासी परिवारों की आवास समस्या को उजागर किया है। पिछले कई सालों से आवास की मांग करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला और अंततः परिवार को अपनी दो सदस्यों की जान गंवानी पड़ी। इस हादसे में तीन परिवार बेघर हो गए हैं। भास्कर ने हादसे में मां हरकुंअर और छोटी बहन सरोज को खो चुकी 15 साल की काजल आदिवासी ने सिलसिलेवार पूरा हादसा बताया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... आखों के सामने दब गई मां और छोटी बहन घर के अंदर उसके जीजा शरमन और मामा विजय आदिवासी सो रहे थे। मां हरकुंअर खाना खा रही थीं। जिस वक्त घटना हुई वह भीतर वाले कमरे की देहरी पर खड़ी थी और उसकी छोटी बहन सरोज (11) घर के बाहर की देहरी पर खड़ी थी। एकाएक तेज आवाज के साथ मकान की दीवार गिर गई और ट्रक पलट गया। मैं भीतर की ओर भागी इसलिए बच गई। इसमें मां हरकुंअर (40) और छोटी बहन सरोज (11) ट्रक के नीचे समा गए। तीन परिवार हुए बेघर, खुले में बिताई रात ट्रक पलटने से तीन कच्चे मकान पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत रही कि जिस वक्त दुर्घटना घटी उस वक्त दो परिवारों के सदस्य घर पर नहीं थे, नहीं तो ओर बड़ी घटना घट सकती थी। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए उनमें गुड्डू राजक, अमर आदिवासी और उसका भाई दौजू आदिवासी के नाम शामिल हैं। घटना के वक्त गुड्डू रजक मकर संक्रांति पर अपने गांव नरसिंगपुर गया था, वहीं दौजू आदिवासी भी परिवार सहित मजदूरी के लिए गया हुआ था। दुर्घटना के समय अमर सिंह आदिवासी के घर पांच लोग थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। हरकुंअर और उसकी छोटी बेटी सरोज की मौत के बाद प्रशासन ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद जब परिवार अंतिम संस्कार कर लौटा तो उनके पास सिर छुपाने की जगह तक नहीं बची थी। परिवार रात में अलाव के सहारे सड़क किनारे बैठा था। आज सुबह भी जब मौत की सूचना मिलते ही परिजन और परिचित पहुंचे तो उन्हें भी सड़क पर ही बैठना पड़ा। ऐसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। चश्मदीद विपत सिंह बोला-शराब के नशे था ड्राइवर चश्मदीद विपत सिंह ने बताया कि करीब साढ़े 3 बजे के लगभग गुना बायपास की ओर से लहुसन से भरा एक ट्रक आया और मोड़ पर ट्रक का एक हिस्सा ऊपर उठ गए था। इसके बाद ट्रक दाहिने पहियों के बल कुछ दूर तक चला और अमर सिंह मकान के ऊपर पलट गया। ड्राइवर परजेश पास के ही गोशाला क्षेत्र का रहने वाला हैं, जिसने पहले वहां शराब पी, फिर थोड़ी देर बाद ट्रक को पलटा दिया। बेटी को पढ़ा-लिखा रहा था पिता पत्नी और बेटी की मौत से दुखी अमर सिंह ने बताया कि उसके बेटा नहीं था। बड़ी बेटी की शादी के बाद मझली बेटी को वह नहीं पढ़ा पाया था। लेकिन, जब तीसरी बेटी हुई तो उसने सबसे छोटी बेटी को पढ़ाने का मन बना लिया था। उसकी बेटी कक्षा 7 में अध्ययन कर रही थी। लेकिन, सड़क दुर्घटना ने उसकी पत्नी और बेटी को छीन लिया। 10 सालों से आवास की लगा रहे थे गुहार अमर सिंह ने बताया कि वह रन्नौद के हिनोतिया गांव का रहने वाला हैं। करीब 15 साल पहले वह अपनी पत्नी और एक बेटी को लेकर शिवपुरी रहने आ गया था। यहां वह मजदूरी कर अपना जीवन गुजर बसर करने लगा था। इसके बाद उसने स्थायी पता और राशन कार्ड, आधार कार्ड सभी शहर के बनवा लिए थे। करीब 10 से वह आवास के लिए पट्टे और आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। पट्टे के लिए किया हैं आवेदन वार्ड 17 से भाजपा पार्षद राजा यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले अमर सिंह आदिवासी सहित अन्य आदिवासियों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए पट्टे के लिए कलेक्टर के पास फाइल भेजी थी। लेकिन, पट्टे की मंजूरी अब तक नहीं मिली हैं। कलेक्टर ने किया मुआयना घटना के बाद कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने मौके का मुआयना किया। यहां उन्होंने अंधे मोड पर डिवाइडर बनवाने सहित सड़क किनारे पेड़ों को छांटने के निर्देश दिए। यह कार्य तीन दिनों के भीतर किया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने मृतक मां-बेटी के परिजनों के लिए रेडक्रॉस से 25 - 25 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। साथ 10 पीड़ित परिवार को अलग से 10 हजार के साथ 5-5 हजार की अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई है। कलेक्टर ने दुर्घटना राशि के तौर पर 30 हजार रुपए अलग से उपलब्ध कराने की भी बात कही है। संबंधित खबर पढ़ें... मकान पर पलटा ट्रक, आग ताप रही मां-बेटी की मौत:शिवपुरी में हादसे में दो लोग घायल शिवपुरी में लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। वहां ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे घर के लोग ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे लुधावली बायपास पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पूरी खबर पढ़ें
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और मोबाइल टावर चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोबाइल टावरों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं और समर गार्डन की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम नूरनगर की पुलिया पर पहुंची। वहां एक तेज रफ्तार बाइक आई, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बाइक सवारों ने न केवल रुकने से इनकार किया बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने पीछा करते हुए मदीना कॉलोनी में बदमाशों को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान शौकीन गार्डन निवासी आजाद के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपने फरार साथी का नाम लाला बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और टावर में चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG के जवानों को जमीन के अंदर बना नक्सली बंकर मिला है। इस बंकर के अंदर नक्सली बम और देसी बंदूक बनाते थे। बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर हिडमा ने अपने इलाके के घने जंगल में यह बंकर बनाया था। जिसे अब DRG के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगल में नक्सली लीडर हिड़मा और देवा अपनी पूरी बटालियन के साथ मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर नक्सलियों को घेरने तीनों जिले से करीब 1500 से 2000 जवान ऑपरेशन पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान जवानों की पड़ी नजर वहीं सुकमा DRG के जवान सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों के कोर इलाके तुमलेर और तलपेरु नदी के पास इलाके में पहुंचे। यहां सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर नक्सलियों के बंकर पर पड़ी। बंकर के अंदर जाने नक्सलियों ने जो सीढ़ी बनाई थी। उसे लकड़ी और पत्तों से ढक रखा। जिसे जवानों ने हटाया और अंदर गए। 10 फीट गहरा और 12 से 14 फीट चौड़ा नक्सलियों ने जमीन के अंदर ही करीब 10 फीट गहरा और 12 से 14 फीट चौड़ा बंकर बनाया था। ऊपर लकड़ी रखकर उसे मिट्टी और पत्तों से इस तरह ढका हुआ था कि यदि कोई ऊपर से कोई चला भी जाए तो उसे पता ही नहीं चल पाए। नक्सलियों ने इसके अंदर हथियार और बम बनाने के लिए मशीन, बारूद और तार रखे हुए थे। ये कहना कहीं गलत नहीं होगा कि यह बंकर नक्सलियों की हथियार और बम बनाने की अस्थाई फैक्ट्री थी। बताया जा रहा है कि, जवानों ने सामान बरामद करने के बाद नक्सलियों के इस बंकर को तोड़ दिया है। छिपने के लिए सबसे सुरक्षित जगह जमीन के अंदर बना नक्सलियों का यह बंकर उनके छिपने के लिए भी सबसे सुरक्षित जगह थी। मुठभेड़ या फिर कोई बड़ी घटना कर बंकर के अंदर करीब 10 से 20 नक्सली हथियार, गोला बारूद के साथ बड़ी आसानी से छिप सकते थे। दावा- हिड़मा ने बनवाया जिस इलाके में नक्सलियों का यह बंकर मिला है, वह नक्सलियों के बटालियन नंबर-1 का इलाका है। जिसका लंबे समय तक कमांडर हिड़मा था। अब इसकी जिम्मेदारी देवा बारसे पर है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह बंकर हिड़मा ने ही बनवाया था। यहीं से उसकी बटालियन के लिए बम तैयार होते थे। जिसे अब जवानों ने तोड़ दिया है। इंद्रावती नदी पार मिली थी सुरंग साल 2024 में दंतेवाड़ा जिले में इंद्रावती नदी पार इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों ने नक्सलियों की सुरंग ढूंढी थी। यह सुरंग काफी लंबी थी। इसमें एक साथ 80 से 100 लोग आसानी से छिप सकते थे। हालांकि जवानों ने इसे भी तोड़ दिया था।
जयपुर के विधायकपुरी थाना पुलिस ने मेरठ के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन बदमाशों के पास से चोरी और लूटे हुए 12 महंगे मोबाइल बरामद हुए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने जयपुर में कई मोबाइल चोरी और लूट की वारदातें करना कबूल किया है। दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जो चोरी किए मोबाइल को एल्युमिनियम फॉयल में रखते थे, जिससे नेटवर्क काम नहीं करे। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- जयपुर में ठग गैंग द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना सीआई को विशेष टीम बनाकर इलाके में नजर रखने के आदेश दिए थे। इस पर विधायकपुरी थाना पुलिस ने दो लोगों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ की तो वह दोनों मेरठ के बदमाश निकले। बदमाशों के पास से महंगे 12 मोबाइलों को रिकवर किया गया है। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया- वह मेरठ से जयपुर केवल मोबाइल,पर्स चोरी और लूट की वारदात करने आते थे। जयपुर सिटी में वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लूटा गया माल वह मेरठ लेकर अन्य राज्यों में बेचा दिया करते हैं। विधायकपुरी थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया- 16 जनवरी को ताराचंद कुमावत व कौशल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 15 जनवरी को अजमेर रोड पर ट्रैफिक जाम के दौरान दो लोगों ने उनका ध्यान भटकाकर कार के अन्दर से उनके मोबाइल फोन चुराकर ले गए। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई। जिस पर पारम्परिक रूप से दक्ष थाने के कॉन्स्टेबल राजेश, अनुज को घटना स्थल पर भेज कर मौके पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगलवाए। करीब 100 से अधिक फुटेज देखने के बाद पप्पू चांद (43) पुत्र जान मौहम्मद निवासी म.न. 165 सैयद बेगम वाली गली पुर्वा फतहेननगर देहली गेट पुलिस थाना देहली गेट जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश) और अजीम(38) पुत्र तसलीम निवासी बिल्लू भाई की बख्खल डॉक्टर खलील वाली गली मकबरा अब्बु केशरगंज मेरठ सिटी पुलिस रेल्वे रोड जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश) हाल निवास किरायेदार लियाकत वाली गली तारापुरी पुलिस थाना निसारी गेट जिला मेरठ (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। घटना को ऐसे अंजाम देते थे मेरठ उत्तरप्रदेश से आकर जयपुर में ट्रैफिक बत्ती व ट्रैफिक जाम वाले स्थानों पर ध्यान भटकाकर / वाहन चालक से झगड़ा कर कार के अन्दर से महंगे मोबाइल फोन/पर्स व अन्य महंगा सामान चुरा लेते थे। चुराये हुए मोबाइल को एल्युमिनियम फॉल में लपेट कर रखते थे। इससे मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता। वारदात के लिए किसी सस्ते होटल में रुकते हैं। 8-10 वारदातों के बाद वापिस मेरठ लौट जाते है।
दौसा जिले में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। यहां सर्दी के साथ घना कोहरा छाने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले से गुजर रहे एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। साथ ही रेल यातायात पर भी कोहरे का असर होने से ट्रेन कई घंटे की देरी से संचालित हो रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा मुश्किलें उन छोटे बच्चों की हैं, जो ठिठुरते हुए स्कूल जाने के मजबूर हैं। साथ ही बुजुर्गों व पशु-पक्षियों के लिए भी परेशानियां बनी हुई हैं। यहां शनिवार सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं दिन में मौसम साफ होने से तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आगामी दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सर्दी, कोहरा और ओस फसलों के लिए अच्छी हैं। इससे रबी की फसल अच्छी होने की संभावना है।