फ्रांस के रिवेरा शहर में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल ने अपने स्टाइल और भारतीयता से सबका दिल जीत लिया। जैकलीन बनीं ‘वीमेन इन सिनेमा’ की खास मेहमानजैकलीन फर्नांडिस ने भले ही ओपनिंग सेरेमनी का रेड कार्पेट मिस किया हो, लेकिन तीसरे दिन वो पूरे स्टाइल में कांस पहुंचीं। उन्होंने सफेद शर्ट, सिल्वर टच वाले पैंट और कमर तक फैले मेटैलिक चेन वाले खास लुक में एंट्री ली। बालों को स्लीक बन में बांधकर, मैचिंग इयररिंग्स और ब्लैक पंप्स के साथ जैकलीन का लुक काफी शानदार रहा। जैकलीन को ‘वीमेन इन सिनेमा’ इनिशिएटिव के तहत दुनिया भर से चुनी गई 6 खास महिलाओं में शामिल किया गया। यह पहल रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओर से शुरू की गई है। इस सम्मान के साथ जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, “@redseafilm के साथ कान्स का पहला दिन। महिला कहानीकारों को बढ़ावा देने वाली पहल ‘वुमेन इन सिनेमा’ में सम्मानित होने पर प्रसन्नता हुई।” नितांशी गोयल ने दी गोल्डन एरा को श्रद्धांजलिपहली बार कांस के रेड कार्पेट पर उतरीं नितांशी गोयल भी चर्चा में रहीं। उन्होंने दो लुक्स अपनाए, पहला एक स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन जिसमें गोल्डन डिजाइन और हल्का सा ट्यूल लगा हुआ था। वहीं दूसरा लुक पारंपरिक था। जिसमें उन्होंने मोतियों से सजी खास लहंगा साड़ी पहनी थी। इस ट्रेडिशनल लुक में नितांशी ने अपने बाल चोटी में बांधे और रेखा, मधुबाला, मीना कुमारी और नरगिस जैसी क्लासिक अभिनेत्रियों की तस्वीरों को अपने आउटफिट में शामिल किया। भारतीय सितारे छा गए कांस मेंइस साल कान्स में भारत से कई नाम शामिल हुए हैं। जैकलीन और नितांशी के अलावा, पहले दिन उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया भी रेड कार्पेट पर नजर आईं। आने वाले दिनों में ऐश्वर्या राय, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगी। ‘भारत पवेलियन’ का उद्घाटनइसी बीच गुरुवार को 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में 'भारत पवेलियन' का उद्घाटन भी हुआ। इस मौके पर अनुपम खेर और शेखर कपूर जैसे दिग्गज मौजूद थे।
नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे। यह कहानी न सिर्फ संगीत और सुरों की दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि उस संघर्ष और प्रतिस्पर्धा को भी सामने लाती है, जिससे आज की युवा पीढ़ी गुजर रही है। सीरीज में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं, जबकि सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ती थरेजा और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस दौरान वेब सीरीज की स्टार कास्ट ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। 'है जुनून' में आपके किरदार की कोई ऐसी खास बात बताइए जो आपकी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग थी और जिसे निभाना काफी मुश्किल रहा? जवाब/नील- इसमें मेरा किरदार गगन आहूजा का है, जो अपने पैशन को लेकर बेहद जुनूनी है। शायद मैं खुद को उस स्तर पर नहीं देख पाता। टीजर में एक सीन है जहां मैं गिटार तोड़ देता हूं। भले ही वो एक डमी गिटार था। लेकिन उस सीन को करने से पहले मैंने सच में हाथ जोड़े थे, क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जहां म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बहुत सम्मान और प्यार से देखा जाता है। उस वक्त मेरे मन में कई सवाल थे, खासकर यह कि मेरे दादाजी के फैंस इस सीन को देखकर क्या सोचेंगे। हालांकि, कलाकार होने के नाते हमें कई बार ऐसे सीन निभाने पड़ते हैं जो हमारी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग होते हैं। यही एक सीन था जो मेरे स्वभाव और सोच से पूरी तरह जुदा था। सिद्धार्थ, करियर के नजरिए से जुनून आपके लिए क्या मतलब रखता है? जवाब/सिद्धार्थ- मुझे लगता है कि जब से मैंने अपना करियर शुरू किया और आज जो कुछ भी कर रहा हूं, वो सब मेरे उसी जुनून की वजह से है। मेरी यह जर्नी आज भी चल रही है, क्योंकि जुनून ही वो ताकत रहा है, जिसने मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया। अगर मेरे अंदर वो जुनून नहीं होता, तो शायद जितने रिजेक्शन मैंने फेस किए हैं या जो मुश्किलें देखी हैं, उन्हें पार कर पाना इतना आसान नहीं होता। क्या कभी आपके या किसी और के साथ ऐसा हुआ कि जुनून हद से बढ़ गया हो? जवाब/सुमेध- नहीं, मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन मैंने ऐसे लोग जरूर देखे हैं जिनका जुनून सही दिशा में नहीं था। अगर वो चाहते तो अपने जुनून को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते थे। जहां तक मेरी बात है, मेरे अंदर अपने काम को लेकर इतना जुनून है कि बाकी सब चीजें पीछे छूट जाती हैं। जब हम शूट कर रहे होते हैं तो कई बार समय पर खाना नहीं खा पाते, नींद पूरी नहीं होती और घरवालों से बात तक नहीं हो पाती। मेरे ख्याल से ये सही नहीं है। कभी-कभी किसी सीन को परफेक्ट बनाने के चक्कर में हमारी निजी जिंदगी पर भी असर पड़ता है। ऐसे में लगता है कि हां, जुनून अगर हद से बढ़ जाए तो थोड़ा गलत हो सकता है। प्रियांक, जब आपको इस सीरीज और किरदार के लिए अप्रोच किया गया, तो आपका पहला रिएक्शन क्या था? जवाब/प्रियांक- साल 2021 में मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। उस वक्त यह शो थोड़ा अलग था। स्टोरी लाइन भी अलग थी और यह इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी नहीं थी। शुरुआत में सिर्फ कुछ ही लोगों को अप्रोच किया गया था। उस समय नील नितिन मुकेश और जैकलीन भी हिस्सा नहीं थे। लेकिन जैसे-जैसे ये बड़े नाम इससे जुड़े, शो की क्रेडिबिलिटी भी बढ़ गई और हमारे अंदर इसे लेकर एक अलग ही जुनून आ गया। क्या आपको कभी इस इंडस्ट्री से जुड़ा होने का कोई विशेष लाभ मिला है? जवाब/नील- नहीं, मुझे इस इंडस्ट्री से होने का कोई विशेष लाभ कभी नहीं मिला। हां, दादा मुकेश का पोता और पिता नितिन मुकेश का बेटा होने के नाते लोगों से प्यार और इज्जत जरूर मिली, लेकिन काम पाने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। अक्सर लोगों को लगता है कि अगर कोई इंडस्ट्री से है तो उसे काम आसानी से मिल जाता होगा, लेकिन सच यह है कि हमें भी उतनी ही मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। इंडस्ट्री में हर किसी को धक्के खाने पड़ते हैं, चाहे वो नया हो या किसी बड़े परिवार से आता हो। मेरे लिए भी रास्ता आसान नहीं था। मुझे लगता है कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नहीं होता। चाहे कोई भी हो, कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, हर किसी की जिंदगी में संघर्ष जरूरी होता है। यही संघर्ष आगे बढ़ने की असली ताकत देता है। आपने श्रीकृष्ण का किरदार निभाया है। कब आपको महसूस हुआ कि अब इससे आगे बढ़ना है और कुछ नया करके दिखाना है? जवाब/सुमेध- मैं शुरू से ही चाहता था कि मुझे अलग-अलग तरह के रोल निभाने को मिलें। पहले तो बस यही लगता था कि एक्टर बनना है और टीवी पर आना है। लेकिन जब इस फील्ड में कदम रखा और एक्टिंग करनी शुरू की, तब समझ में आया कि असल में एक एक्टर क्या होता है। अब तक मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं। नेगेटिव रोल भी किया है और श्रीकृष्ण का रोल भी। लेकिन मेरे मन में हमेशा यह था कि मुझे एक आम इंसान का, एक नॉर्मल कैरेक्टर भी निभाना है, जो लोगों से जुड़ा हुआ हो। इसी जुनून के चलते मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, और वो मेरे लिए एक नई शुरुआत जैसा था। क्या आप अपने 20 साल के करियर से संतुष्ट हैं? क्या कोई ऐसा ड्रीम रोल है, जिसे अब तक निभाने का मौका नहीं मिला? जवाब/नील- हां, बिल्कुल। मैं अपने करियर से बहुत संतुष्ट हूं। अब तक मुझे कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला है, जो मेरे लिए गर्व की बात है। जहां तक ड्रीम रोल की बात है, तो ऐसे कई किरदार हैं जिन्हें निभाने की ख्वाहिश है, खासकर वो जो लोगों की सोच को बदल सकें। अक्सर मेरे रंग-रूप को लेकर लोगों की अलग-अलग राय रही है, लेकिन मैं दिल और दिमाग से पूरी तरह देसी हूं। मेरा मानना है कि अगर एक कलाकार को सही मौका मिले, तो वो किसी भी किरदार में खुद को ढाल सकता है।
फेमस एक्टर-डायरेक्टर कमल हासन ने हाल ही में अपने संघर्षों से जुड़ी बातें शेयर कीं हैं। कमल हासन ने बताया उन्होंने अपनी मां को चिढ़ाने के लिए नाई का काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि मां को लगता था कि वो कुछ नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने बाल काटने का हुनर सीखा था। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में कमल हासन ने कहा, जिसने मुझसे कहा था कि मेरी सबसे अच्छी जोड़ी श्री बालचंदर जी के साथ बनेगी, वो भी मेरे एक गुरु ही थे। वो नाई थे और मुझे बाल काटना सिखाया था। मैंने एक सैलून में नाई का काम भी किया, लेकिन वो मैंने इसलिए किया ताकि अपनी मां को चिढ़ा सकूं क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूं। मैं सिर्फ किताबें पढ़ता था और सिनेमा देखता था। मां को यह सब बेकार लगता था। उनके हिसाब से मुझे कोई ढंग का काम करना चाहिए था। मेरे पास जो हुनर था, उसके हिसाब से मुझे आसानी से काम नहीं मिल रहा था। तब मैंने सोचा, ऐसा क्या करूं जिससे मां को सबसे ज्यादा बुरा लगे… और फिर मैं नाई बन गया। 'जरा सी जिंदगी' में किस्सा बना सीन कमल हासन ने ये भी बताया कि उनकी यह कहानी सुनकर मशहूर निर्देशक के. बालाचंदर काफी प्रभावित हुए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस किस्से को अपनी फिल्म 'जरा सी जिदगी' के क्लाइमेक्स में भी इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में जब एक पिता दाढ़ी बनवाने आता है, तो उसे अपना बेटा मिलता है। बेटा पढ़ा-लिखा है, डिग्री होल्डर है, डबल डिग्री होल्डर है। वो कहता है, मैं यहां नौकरी के लिए नहीं आया, मैं यहां ज्ञान लेने आया हूं और वो मुझे यहीं मिला है। बालचंदर ने डायरेक्टर बनने से रोका थाकमल ने बताया कि जब वह 19 साल के थे, तब उन्होंने बालचंदर जी से कहा था कि वह डायरेक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन बालचंदर जी ने उन्हें यह रास्ता छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा था, अगर तुम डायरेक्टर बने तो जिंदगी भर ऑटो रिक्शा में घूमते रहोगे। बल्कि उन्होंने ही सबसे पहले कहा था कि कमल हासन में एक फिल्म स्टार बनने की काबिलियत है। कमल हासन ने कहा, अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी होती तो आज मैं शायद ऑटो रिक्शा में मरा पड़ा होता। वो भी किसी को पता नहीं चलता। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कई दोस्त, जो उनसे ज्यादा टैलेंटेड थे, दुखद हालात में अपनी जान गंवा बैठे। वे सड़कों पर मर गए। कमल हासन ने बालचंदर जी को धन्यवाद देते हुए ये भी कहा, अगर उन्होंने मुझे सही सलाह न दी होती, तो मैं भी उन्हीं दोस्तों की तरह खो जाता।
मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने असीम मुनीर को बहुत ही संवेदनहीन आदमी बताया। पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर भड़कते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'मैंने उसका भाषण यूट्यूब पर देखा। बहुत ही संवेदनहीन आदमी है वो। अगर उसको हिंदुस्तानी बुरे लगते हैं तो आप हमें गाली दीजिए, कोई बात नहीं, लेकिन आप हिंदुओं को गाली क्यों दे रहे हैं? आपके देश में भी तो हिंदू रहते हैं, भले ही कम हों। क्या उनकी इज्जत नहीं करनी चाहिए?' जावेद अख्तर ने नेताओं-फौज पर लगाया भड़काने का आरोपजावेद अख्तर ने मशहूर वकील कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ये कहा, 'अगर पाकिस्तान की सरकार और फौज बुरा बर्ताव करती है, तो उसका असर सबसे पहले पाकिस्तान के आम नागरिकों पर ही पड़ता है। हमारा विरोध सिर्फ पाकिस्तान की सरकार, फौज और आतंकवादियों से है, आम लोगों से नहीं।' अख्तर ने कहा, 'कोई भी देश एक जैसा नहीं होता। हर देश में अच्छे-बुरे लोग होते हैं। पाकिस्तान के आम लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं। वे भी हमारी तरह शांति चाहते हैं, लेकिन उनके नेता और फौज उन्हें भड़काते हैं।' गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस दौरान POK और पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। चार दिन की इस सैन्य कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हुआ। हमले से कुछ दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'हमारे पूर्वजों ने माना था कि हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, रिवाज, परंपराएं, सोच और महत्वाकांक्षाएं सब अलग हैं।' यह बयान आतंकियों को उकसाने वाला माना गया। इतिहास को लेकर तंजसाथ ही जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के इतिहास पर भी सवाल उठाए। अख्तर ने कहा, 'उनकी मिसाइल का नाम अब्दाली है, जिसने मुसलमानों पर ही हमला किया था। क्या ये आपके लिए गर्व की बात है? पाकिस्तान का इतिहास और भूगोल दोनों ही उलझे हुए हैं।' कश्मीर युद्ध की याद दिलाईजावेद अख्तर ने करगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, 'जब हमारे सैनिक शहीद होते हैं तो हम उन्हें सलाम करते हैं, लेकिन करगिल में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शवों को उनकी फौज ने वापस लेने से इनकार कर दिया था। भारतीय सैनिकों ने ही उन्हें सम्मानपूर्वक दफनाया।
अभिनेता विजय राज को यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों से बरी कर दिया गया। फिल्म 'शेरनी' (जिसमें विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में थीं) की शूटिंग के दौरान एक सहकर्मी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों से बरी कर दिया गया है। न्यायालय ने मुकदमे की पूरी सुनवाई के बाद उन्हें निर्दोष करार दिया और उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से रिहा कर दिया है। उनकी वकील मशहूर अधिवक्ता सवीना बेदी सच्चर ने हमसे बातचीत में बताया कि अभिनेता विजय राज, जो नागपुर के पास 'शेरनी' की शूटिंग कर रहे थे, इस मामले के चलते न केवल फिल्म की शूटिंग अधूरी छोड़ने को मजबूर हुए, बल्कि इसके बाद उन्हें कई काम भी गंवाने पड़े। हालांकि अब जब उन्हें न्यायालय से पूरी तरह निर्दोष घोषित किया गया है, वह आशा करती हैं कि यह मामला उन लोगों के लिए एक मिसाल बनेगा जो किसी पर आरोप लगते ही उसे दोषी मान लेते हैं। यह मामला 4 नवंबर, 2020 का है जब मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक होटल में ठहरे फिल्म क्रू की एक सदस्य द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों के चलते विजय राज को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया था। दुबई में ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार इससे पहले विजय राज को साल 2005 में दुबई में ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे। 'कौवा बिरयानी' सीन के लिए हुए थे फेमस विजयराज राज बॉलीवुड फिल्म 'रन' में अपने 'कौवा बिरयानी' वाले सीन के लिए बेहद लोकप्रिय हुए थे। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल, रघु रोमियो, मुंबई एक्सप्रेस, बॉम्बे टू गोवा और मानसून वेडिंग शामिल हैं।
9 मई 2019 की बात है जब नेपाल की मशहूर मॉडल अंजना लामा के मायके कॉल कर जल्द से जल्द ससुराल आने को कहा गया। जैसे ही परिवार पहुंचा तो घर के बाहर पुलिस और पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा थी। ससुराल वाले रोते-बिलखते दरवाजे पर बैठे थे। तभी एक पुलिसवाला अंजना के पिता के पास पहुंचा और उनसे कमरे में चलने को कहा। जैसे ही अंजना के पिता कमरे में पहुंचे तो मंजर भयावह था। वो तुरंत मुंह में हाथ रख घबराए वहां से बाहर निकल आए। उस बेतरतीब कमरे में अंजना के शरीर के कई टुकड़ों में कटी लाश बिस्तर से लटक रही थी। सिर, धड़ से सिर्फ एक नस के सहारे नाम मात्र का जुड़ा था। अंजना का आधा शरीर बिस्तर पर और आधा जमीन की तरफ लटक रहा था। उसका दाहिना हाथ बीच से काटा गया था, जो लाश से चंद कदमों की दूरी पर ही कटा पड़ा था। एक टांग भी धड़ से अलग दूर पड़ी थी। कमरा-बिस्तर खून से लथपथ था और दीवारों पर भी हर तरफ छीटे थे। उसके चेहरे पर चाकू के इतने जख्म थे कि खाल नजर तक नहीं आ रही थी। अंजना नेपाल की मशहूर मॉडल थीं, जो जल्द ही पति के साथ कनाडा शिफ्ट होने वाली थीं। ऐसे में हर किसी का सवाल ये था कि आखिर उसके अपने घर और कमरे में घुसकर इतने वीभत्स हत्याकांड को किसने अंजाम दिया होगा और क्यों? इन सवालों के जवाब आज पढ़िए अनसुनी दास्तानें के इन 4 चैप्टर्स में- 26 अप्रैल 1995 को अंजना लामा का जन्म नेपाल के हेटौडा में हुआ था। तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ीं अजंना देखने में बेहद खूबसूरत थीं। अंजना 11वीं क्लास में थीं, जब एक कॉमन दोस्त के जरिए उनकी प्रज्जवल महत से मुलाकात हुई। अंजना लामा, तमंग जाति की थीं, जबकि प्रज्जवल क्षेत्री जाति के थे, जो अपर कास्ट में आते थे। उनका परिवार ललितपुर में रहता था, हालांकि वो नौकरी के सिलसिले में 100 किलोमीटर दूर हेटौडा में रहते थे। कास्ट डिफरेंस के बावजूद दोनों की दोस्ती बढ़ते हुए प्यार में बदल गई। करीब 2 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। जैसे ही ये खबर दोनों के घरवालों तक पहुंची तो खूब हंगामा हुआ। दोनों ही परिवार इस शादी के खिलाफ थे। ये शादी रोकने के लिए अंजना पर परिवार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दीं। जब दोनों ही परिवार खिलाफ हुए तो प्रज्जवल के बड़े भाई उज्जवल वो इकलौते शख्स थे जिन्होंने दोनों की मदद की। उन्होंने गुपचुप तरीके से हेटौडा आकर अंजना और प्रज्जवल की शादी करवाई और अपने घरवालों को अंजना को ललितपुर स्थित घर में साथ रखने के लिए राजी कर लिया। परिवार ने बड़े बेटे उज्जवल की बात मानते हुए अंजना को घर में जगह तो दे दी, लेकिन उन्हें अपनाया नहीं। वहीं दूसरी तरफ शादी की खबर मिलते ही अंजना के परिवार ने उनसे बातचीत पूरी तरह बंद कर दी। अंजना के ससुराल में सास-ससुर, जेठ उज्जवल, उज्जवल की पत्नी, उनका बेटा था। शुरुआत में अंजना की घरवालों से बिल्कुल नहीं बनती थी, लेकिन समय के साथ वो लोग उन्हें अपनाने लगे। इस बीच अंजना लगातार अपने पेरेंट्स को मनाने की कोशिश कर रही थी। कुछ महीनों बाद अंजना के परिवार से उनकी ठीक-ठाक बात होने लगी। इसी बीच पारिवारिक मतभेद दूर करने के लिए अंजना ने अपने छोटे भाई को बेहतर स्कूलिंग देने के लिए हेटौडा से ललितपुर बुला लिया और ससुराल में ही रखा। इससे दोनों परिवार के बीच रिश्ते सुधरने लगे थे। शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रज्जवल की भी अच्छी नौकरी लग गई। सब कुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच अंजना ने खुद का छोटा सा बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया। ये फैसला इसलिए क्योंकि घर के ज्यादातर लोग काम के सिलसिले में दिनभर घर से बाहर रहते थे। बोरियत दूर करने के लिए अंजना ने घर के पास एक छोटा सा ब्यूटी सैलून खोल लिया। कभी अंजना के खिलाफ रहे ससुरालवाले भी उनके इस काम का सपोर्ट कर रहे थे। अंजना अपने सैलून के लिए बेहद जुनूनी थी। उस समय टिकटॉक काफी ट्रेंड में था, तो अंजना भी अपने सैलून से टिकटॉक वीडियो बनाने लगीं। देखने में बेहद खूबसूरत अंजना के टिकटॉक वीडियो जल्द ही वायरल होने लगे। उनकी पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर ऐसी बढ़ी कि उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। कई बड़ी-बड़ी ब्रांड अंजना के साथ कोलेब करती थीं, वहीं वो कई मैगजीन शूट का भी हिस्सा बनीं। पहले देखिए अंजना लामा की मॉडलिंग की तस्वीरें- उन्हें नेपाल के म्यूजिक वीडियो में भी काम मिल जाया करता था। एक वीडियो में तो अंजना के जेठ उज्जवल ने साउंड डिजाइनिंग की थी। उज्जवल साउंड डिजाइनर था, हालांकि समय के साथ हियरिंग प्रॉब्लम के चलते उसे काम बंद करना पड़ा था। अंजना की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही उनके ससुराल की आर्थिक स्थिति लगातार बेहतर होती जा रही थी। उनकी सास भी सारे गिले-शिकवे भूलकर उन्हें अपना चुकी थीं। हालांकि उनकी जेठानी यानी उज्जवल की पत्नी को वो खास पसंद नहीं थीं। सभी अक्सर घूमने जाया करते थे और साथ में तस्वीरें-वीडियोज पोस्ट किया करते थे। नेपाल में मशहूर होने के बाद अंजना ने सोचा कि क्यों न यहां से निकलकर कुछ बड़ा किया जाए। अंजना ने जब ये बात पति प्रज्जवल को बताई तो वो भी इस आइडिया से खुश था। दोनों ने तय किया कि वो कनाडा शिफ्ट होंगे। जब उन्होंने ये बात परिवार के सामने रखी, तो सभी नाराज हुए। घर में फिर कलेश होने लगे और अंजना की जेठानी भी उसके खिलाफ सबके कान भरने लगीं। वहीं दूसरी तरफ अजंना और प्रज्जवल ने कनाडा जाने के लिए पैसे जमा करना शुरू कर दिया। अंजना को मॉडलिंग प्रोजेक्ट इतने मिलते थे कि उसने अपना पार्लर बंद कर दिया था। ऐसे में वो ज्यादातर समय घर पर ही बिताती थी। जब ससुराल वालों का रवैया अंजना के लिए बुरा होने लगा तो आखिरकार उसने अपने घर में इसकी शिकायत की। लेकिन घरवालों ने कहा उसकी मदद करने के बजाए ये कह दिया कि घर में छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं, उसे थोड़ा एडजस्ट करना चाहिए। इस बात को कुछ ही दिन बीते थे कि 9 मई को अचानक अंजना की सास ने उनकी मां को कॉल कर घबराते हुए उन्हें जल्द घर आने को कहा। कॉल पर उन्होंने बस इतना कहा कि घर में एक बड़ा हादसा हो गया है, वो हादसा क्या था, वो बताने को तैयार नहीं थीं। घरवालों ने घबराकर प्रज्जवल को कॉल किया, तो वो भी रोता-बिलखता रहा और कुछ बता नहीं सका। सभी फिक्रमंद होकर हेटौडा से 100 किलोमीटर दूर स्थित बेटी के ससुराल ललितपुर पहुंचे। आमतौर पर ये रास्ता 2 घंटे का होता है, लेकिन उस दिन ट्राफिक के चलते उन्हें पहुंचने में 6-8 घंटे लग गए। वो लोग पहुंचे तो घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी। कदम बढ़ाए तो देखा कि अंजना के साथ रहने वाला उनका छोटा भाई दरवाजे के पास बैठा फूट-फूटकर रो रहा था। इतने में अंदर से कुछ पुलिसवाले आए और अंजना के पिता को अंदर चलने को कहा। वो अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ कमरे में बेटी की लाश पड़ी थी। लाश की हालत देखकर पिता सिहर उठे, पीसने से भीग चुके पिता ने बाहर आते ही पुलिसवालों से कहा, ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला, उन्हें गिरफ्तार कर लो। लेकिन तभी पुलिसवालों ने कहा कि आपकी बेटी का कातिल पहले ही गुनाह कबूल कर चुका है और पुलिस गिरफ्त में है। उसने ये भी बताया है कि परिवार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। जब परिवार ने पूछा कि आखिर वो कौन है, तो जवाब मिला उज्जवल, अंजना का वही जेठ, जिसने उनकी शादी में सबसे ज्यादा मदद की थी। ये सुनकर परिवार को तेज धक्का लगा क्योंकि परिवार से बातचीत के दौरान अंजना सिर्फ उज्जवल की ही तारीफें करती थी। वो कहती थी कि परिवार में उज्जवल उनका सबसे ज्यादा ख्याल रखता है। पुलिस कस्टडी में उज्जवल ने बताया कि उसने 9 मई 2019 को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर देखा कि अंजना घर में अकेली है। उसका पति सुबह नाश्ता कर ऑफिस जा चुका था। उज्जवल बालकनी में खड़ा था, तभी उसने देखा कि अंजना घर से बाहर निकली और कुछ देर में घर लौट आई। वो नीचे आया तो देखा कि वो अपने कमरे में थी। वो आमतौर पर कमरे का दरवाजा बंद करती थी, लेकिन उस दिन कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उसने कमरे से नेपाली खुकरी (मांस काटने वाली छोटी सी चाकू) ली और अंजना के कमरे में पहुंच गया। अंजना फोन में बिजी थी। उसे लगा कि खुकरी छोटी है तो वो चुपचाप मां के कमरे में गया, वहां से बड़ी खुकरी ले आया। इस बार जब वो अंजना के कमरे में गया तो उसने पलटकर देखा। वो कुछ समझ पाती उससे पहले ही उज्जवल ने उस पर खुकरी से वार करना शुरू कर दिया। उज्जवल इतने एग्रेशन के साथ वार कर रहा था कि जब अंजना ने खुद को बचाने के लिए हाथ ऊपर किया तो उसने हाथ ही काट डाला, जो पास जाकर गिरा। चीखते-चिल्लाते जब उसने पैर से उसे मारने की कोशिश की तो उसने उनका पैर भी काट दिया। वो लगातार उन पर खुकरी से वार किए जा रहा था। शरीर लगभग छलनी हो चुका था। गर्दन पर उज्जवल ने इतनी बार चाकू मारा कि गर्दन धड़ से अलग होकर लटक सी गई थी। चेहरे पर भी कई वार किए गए थे। बिस्तर और फर्श पर खून ही खून था। वो तब तक उसे मारता जब तक उनकी सांसें नहीं थम गईं। इसके बाद वो फिर मां के कमरे में गया और पूरी कहानी बताई। मां ने तुरंत बेटे प्रज्जवल को कॉल किया और फिर सबने पुलिस को इत्तेला दी। जब पूछा गया कि आखिर कत्ल की वजह क्या थी तो उसने जो बताया वो सुनकर हर कोई हैरान था। उज्जवल ने कहा कि उसे अंजना का फ्रैंडली बिहेवियर पसंद नहीं था। वो छोटे कपड़े पहनकर मॉडलिंग करती थी और हर किसी से बात करती थी। उसकी पत्नी भी उसे पसंद नहीं करती थी। इसके अलावा उसे सबसे ज्यादा आपत्ति इस बात से थी कि अंजना, प्रज्जवल के साथ कनाडा शिफ्ट होने वाली थी। प्रज्जवल को लगा कि अंजना उन्हें भाई से अलग कर देगी, यही वजह रही कि उसने मौका पाते ही अंजना का कत्ल कर दिया। ये मामला करीब 2 सालों तक कोर्ट में रहा। आखिरकार उज्जवल को अंजना का कत्ल करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसी बीच प्रज्जवल अकेले ही कनाडा शिफ्ट हो गया और उसने परिवार से रिश्ते तोड़ लिए। उज्जवल को बचाने के लिए उसके परिवार ने ये केस री-ओपन करवाया और ये साबित करने की कोशिश की कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। हालांकि इस ट्रायल के बावजूद कोर्ट ने अपना फैसला बरकरार रखा।
ओटीटी छोड़ फिर सिनेमाघरों की तरफ चली भूल चूक माफ, इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' मुश्किलों में घिरी हुई है। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मेकर्स ने इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया ...
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की डेटिंग अफवाहों के बीच, राज की पत्नी श्यामाली डे ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, फिल्ममेकर राज और एक्ट्रेस सामंथा के बीच अफेयर की अफवाह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में सामंथा ने राज के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वो राज के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी नजर आ रही हैं। इसी बीच, राज की पत्नी श्यामली दे ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जो अब वायरल हो गया है। श्यामली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो आज मुझे सोचते हैं, देखते हैं, सुनते हैं, मेरे बारे में पढ़ते या लिखते हैं। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह पोस्ट उसी दिन आई जब सामंथा ने राज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद से यह अटकलें तेज हो गईं कि श्यामली ने यह पोस्ट इशारों में ही सही, पर मौजूदा हालात को लेकर ही किया है। बता दें कि सामंथा ने अपनी डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' के प्रमोशन के दौरान यह तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने लिखा, शुभम के साथ हमारा सफर शुरू हो चुका है। दिल, जुनून और नई कहानियों पर भरोसे के साथ। तिरुपति में साथ दिखे थे राज-सामंथाराज और सामंथा की नजदीकियों की खबरें तब से सामने आ रही हैं, जब दोनों को तिरुपति मंदिर में साथ देखा गया था। हालांकि अब तक न तो राज और न ही सामंथा ने अपने रिलेशनशिप पर कोई खुलकर बयान दिया है। 2015 में हुई थी राज-श्यामली की शादी राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली दे से शादी की थी। श्यामली पेशे से साइकॉलजी ग्रैजुएट हैं और उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा और विशाल भारद्वाज जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। वो 'रंग दे बसंती', 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर और क्रिएटिव कंसल्टेंट भी रह चुकी हैं। दोनों की एक बेटी भी है।
दादासाहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक माना जाता है। उन्होंने भारत में फिल्मों की शुरुआत की थी। उनकी याद में सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार 'दादासाहेब फाल्के पुरस्कार' रखा गया है। उनका जीवन और फिल्मों का सफर बहुत दिलचस्प रहा है। अब उनकी कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है। आमिर खान और राजकुमार हिरानी मिलकर दादा साहेब फाल्के की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। जानें कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है। आमिर खान अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' की रिलीज के तुरंत बाद इस नई फिल्म में अपने किरदार की तैयारी शुरू कर देंगे। लॉस एंजिलिस (LA) के VFX स्टूडियो ने फिल्म की कहानी के समय और माहौल को ध्यान में रखते हुए एडवांस AI डिजाइन पहले ही तैयार कर लिए हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और दो लेखक हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज पिछले चार साल से लगातार काम कर रहे हैं। दादासाहेब के पोते ने किया समर्थन दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन किया है और दादासाहेब फाल्के के जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं भी शेयर की हैं। इसके अलावा, यह फिल्म राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी का नया प्रोजेक्ट है, जिन्होंने '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी कल्ट क्लासिक्स और सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में यह प्रोजेक्ट भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है। बता दें कि अब तक हिंदी सिनेमा में किसी ने भी दादा साहेब फाल्के और भारतीय सिनेमा की शुरुआत की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है माधुरी दीक्षित का नाम, स्कूल में पढ़ते हुए ऑफर हुई थी पहली फिल्म
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित 58 वर्ष की हो गई हैं। माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हासिल की। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में ...
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने तुर्की और अजरबैजान का पूर्ण बहिष्कार करने का ऐलान किया है। AICWA का कहना है कि इन दोनों देशों का रवैया भारत के खिलाफ है। इसलिए अब उनसे जुड़ी किसी भी फिल्मी गतिविधि में भाग नहीं लिया जाएगा। इस फैसले को देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक बताया गया है। AICWA ने सरकार के हर कदम के साथ खड़े रहने की बात भी कही है। AICWA ने सरकार से इन देशों के सभी कलाकारों का वीजा रद्द करने की भी मांग की है। साथ ही भविष्य में वीजा न देने की अपील भी की है। इंडस्ट्री के लिए कड़ा संदेशAICWA ने बॉलीवुड और सभी क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी कलाकार या निर्माता तुर्की और अजरबैजान में शूटिंग के लिए न जाए। इन देशों से प्रायोजित किसी भी कार्यक्रम या इवेंट में हिस्सा न लें। तुर्की और अजरबैजान के कलाकारों या फाइनेंसर के साथ कोई भी प्रोजेक्ट न करें। सरकार से बड़ी मांगसाथ ही AICWA ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मांग करते हुए कहा है कि तुर्की और अजरबैजान के सभी कलाकारों के वीजा तुरंत रद्द किए जाएं। आगे भी इन देशों के किसी भी फिल्मी शख्स को वीजा न दिया जाए। जो तोड़ेगा नियम, होगी सख्त कार्रवाईAICWA ने साफ कहा है कि अगर कोई कलाकार या निर्माता इस बहिष्कार का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उसे इंडस्ट्री में निंदा और विरोध का सामना करना पड़ेगा। जनता से भी अपीलAICWA ने भारतीय जनता से भी इस फैसले को समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग उन कलाकारों की फिल्में, गाने या शो न देखें, जो इस बहिष्कार की अनदेखी करेंगे। तुर्की में शूट हो चुकी हैं कई बॉलीवुड फिल्मेंमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'एक था टाइगर', 'रेस 2', 'दिल धड़कने दो', 'पठान', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई फिल्में तुर्की में शूट हुई हैं। तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की मांगगौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार की मांग उठ रही है क्योंकि तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की भी निंदा की है। पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद पूरे देश में तुर्की के सामान और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है।
हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर, बोलीं- इस सम्मान के लिए शुक्रिया
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हिना खान बीते काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हालांकि इस मुश्किल समय में भी हिना का हौंसला बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। हिना इन दिनों दक्षिण कोरिया वेकेशन मनाने गई हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी ...
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो गई है। एक्ट्रेस का नाम फिल्म निर्माता राज निदिमोरू संग जुड़ रहा है, जो फेमस राज और डीके ...
एक्टर अमोल पराशर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। अमोल का नाम तलाकशुदा एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग जुड़ रहा है। अमोल और ...
एक्टर अजय देवगन बुधवार को अपने बेटे युग देवगन के साथ 'कराटे किड: लेजेंड्स' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। इस मौके पर अजय ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना और सरकार को सलाम किया। अजय ने कहा, मुझे ऐसा कहने की जरूरत ही नहीं है। कोई भी युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जब तक कोई विकल्प नहीं बचता है और कोई विकल्प नहीं बचा था। मैं हमारी सेना, प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को सलाम करता हूं। उन्हें जो करना था और उसे उन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से किया। धन्यवाद। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था। यह कार्रवाई पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर हुई थी। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया। मिस्टर हान को अजय देंगे आवाजसाथ ही अजय देवगन ने 'कराटे किड: लेजेंड्स' के बारे में भी बात की। इस फिल्म में अजय और उनका बेटा युग हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे। अजय फिल्म में जैकी चैन के किरदार मिस्टर हान को आवाज देंगे। वहीं, युग लीड रोल ली फोंग को अपनी आवाज देंगे। पहली बार इंटरनेशनल फिल्म में डबिंग कर रहे अजययह पहली बार है जब अजय किसी इंटरनेशनल फिल्म में वॉइस ओवर कर रहे हैं। वहीं युग भी इस फिल्म के जरिए अपनी डबिंग की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक युवा ली फोंग की है, जो नए स्कूल में एडजस्ट करने की कोशिश करता है और कराटे चैंपियन से भिड़ता है। जैकी चैन और डेनियल लारूसो की गाइडेंस में वह खुद को साबित करता है। 'कराटे किड: लेजेंड्स'' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'कराटे किड: लेजेंड्स' को जोनाथन एंटविसल ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी रॉब लिबर ने लिखी है। यह फिल्म 'कोबरा काई' टीवी सीरीज (2018-2025) की घटनाओं के तीन साल बाद की कहानी दिखाती है। यह 'कराटे किड' फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है, जो 2010 में आई 'कराटे किड' के बाद आ रही है। फिल्म में जैकी चैन और राल्फ मैकचियो अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। इनके साथ बेन वांग लीड रोल में दिखेंगे। इसके अलावा जॉशुआ जैक्सन, सैडी स्टेनली और मिंग-ना वेन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार है जब 'कराटे किड' सीरीज की कोई फिल्म जेरी वीनट्रॉब के बिना बनी है, जिनका निधन 2015 में हो गया था।
Madhuri Dixit की बहन को एक्ट्रेस बनना था, लेकिन माधुरी बन गईं
Madhuri Dixit Birthday: हीरोइनों की बात की जाए माधुरी दीक्षित वो अंतिम हीरोइन हैं जिन्हें ‘स्टार एक्ट्रेस’ कहा जा सकता है। उनके नाम पर टिकट बिकते थे और उस दौर में उनकी फीस सलमान खान से भी ज्यादा थी। हम आपके हैं कौन में माधुरी को सलमान से ज्यादा पैसे ...
हिमाचल की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं। इस बार वह एक इंस्टाग्राम रील को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने 4 दिन पहले शेयर की है। इसमें विवादित चीज यह है कि कंगना ने रील के बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सिंगर का गाना लगाया है। कंगना ने रील इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा- जिंदा रहने के लिए सिर्फ इक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी। अब इस रील पर कंगना ट्रोल हो रही हैं। भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी यूजर भी कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग देशद्रोही बोल रहे हैं, कुछ कंगना को पाकिस्तान प्रेमी और कुछ कह रहे हैं कि कंगना को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी सॉन्ग क्यों लगाया? कुछ यूजर पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद बनाई इस रील की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। कंगना की ओर से शेयर की गई रील के PHOTOS... एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर गई थी कंगनाकंगना रनोट एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 मई को जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस में यह रील बनाई और शेयर की। इसमें वह पाकिस्तानी सॉन्ग 'दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे...' बैक-ग्राउंड म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया गया है। इस गाने को पाकिस्तान के मशहूर म्यूजिशियन डुओ जैन-जोहेब ने गाया है। बता दें कि जैन अली और जोहेब अली दो भाई हैं, जो पाकिस्तान के दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं। 35 सेकेंड का वीडियो, मोर के साथ डांस कर रही कंगनाइंस्टाग्राम पर कंगना की ओर से शेयर की गई रील 35 सेकेंड की है। इसमें वीडियो के साथ कुछ स्टिल फोटो भी इस्तेमाल किए हैं। वीडियो में कंगना एक मोर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह पेड़ से कच्चे आम तोड़ती भी दिख रही हैं। 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, साढ़े 11 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट और 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रील को शेयर किया है। कंगना रनोट अक्सर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देती रही हैं। इस वजह से भी नेटिजन्स कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, काफी यूजर कंगना का समर्थन भी कर रहे हैं। कंगना के फिल्मी और राजनीतिक विवाद...
शहंशाह, कालिया, चमत्कार जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आ चुके सीनियर एक्टर टीनू आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में घर लौटते हुए कुत्तों के भौंकने से परेशान होकर टीनू आनंद ने कुत्तों को हॉकी स्टिक से मारने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो भी डॉक लवर्स हैं, वो आवारा कुत्तों को घर ले जाएं या फिर उनका एक्शन देंखें। सोशल मीडिया पर हाल ही में टीनू आनंद का एक मैसेज वायरल हो गया, जिसमें लिखा गया था, मैं भयानक शूटिंग के बाद घर वापस आया हूं जहां मुझ पर एक डरावना कुत्ता भौंक रहा है और मुझे नहीं पता कि वो किसे काटने वाला है। चुनौती स्वीकार करिए, उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक रखो। मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं कि उन कुत्तों को घर ले जाओ या मेरे गुस्से का सामना करो। मेरी सोसाइटी को पहले ही ये सूचित किया जा चुका है। मैसेज वायरल होने के बाद स्थानीय निवासी आंचल चड्ढा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में टीनू आनंद के खिलाफ एनिमल एक्ट की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर और एनिमल राइट एक्टिविस्ट सुधीर कुदलकर के हवाले से बताया गया है कि टीनू आनंद से लिखित माफी की मांग की गई है। टीनू आनंद बोले- बेटी का हाथ टूटा, खुद की रक्षा करने का पूरा अधिकार है इस विवाद पर टीनू आनंद ने फ्री प्रेस जरनल को दिए इंटरव्यू में कहा है, मेरा मतलब यही था, क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट चुकी है। पिछले एक महीने से इलाज चल रहा है। दो बार ऑपरेशन करवाने के चक्कर में 90 हजार खर्च करने पड़े हैं। बेटी के पालतु कुत्ते पर सोसाइटी के 3 आवारा कुत्तों ने हमला किया था, वो उसे बचाने के चक्कर में गिरी और उसकी कलाई टूट गई थी। आगे टीनू ने कहा है, डॉल लवर्स उन पर पट्टा क्यों नहीं लगाते। सोसाइटी के पास स्टोर में पूछें, उनके डिलीवरी मैन पर भी दो बार ये आवारा कुत्ते हमला कर चुके हैं। अब उन्होंने डिलीवरी करना तक छोड़ दिया है, क्योंकि वो नहीं चाहते कि कुत्ते उन पर हमला करें। मैं 80 साल का हूं, अगर कोई कुत्ता मुझ पर अटैक करता है तो मुझे अपना बचाव करने का अधिकार है। मेरा यही मतलब है। ऐसे मामले कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं बल्कि अपने बचाव के लिए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। बताते चलें कि टीनू आनंद 80 के दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। कालिया, शहंशाह, दयावान, अग्निपथ, खिलाड़ी, दामिनी, घातक, दिलजले, लज्जा, दे दना दन, दबंग, साहो जैसी फिल्मों में नजर आने के अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म कालिया, शहंशाह और मेजर साहब का निर्देशन भी किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस बार दुनिया के सबसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं। कांस के पहले दिन उर्वशी तोते वाले क्लच के चलते सुर्खियों में थीं, हालांकि अगले ही दिन एक्ट्रेस का कांस में जमकर मजाक बना। दरअसल, उर्वशी रौतेला अपनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ रिवॉल्विंग डोर में फंस गईं। उन्हें निकालने के लिए टीम को भी मशक्कत करनी पड़ी थी। रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया हुआ वीडियो कार्ल्टन होटल कहा है, जहां उर्वशी ठहरी थीं। कांस के दूसरे दिन एक्ट्रेस ऑफ व्हाइट लॉन्ग ट्रेल ड्रेस पहनकर इवेंट के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन एंट्रेंस में ही एक्ट्रेस रिवॉल्विंग ड्रेस में फंस गईं। होटल स्टाफ और टीम की मदद से उर्वशी को जैसे-तैसे निकाला गया। एक्ट्रेस करीब 25 मिनट तक डोर में फंसने से खड़ी रहीं। इस दौरान उन्हें परेशान होते भी देखा गया। रेड कार्पेट में पोज दे रही थीं उर्वशी, सिक्योरिटी टीम ने हटने को कहा कांस के पहले दिन उर्वशी रौतेला मल्टीकलर गाउन, पैरेट क्लच और मल्टीकलर क्राउन में रेड कार्पेट का हिस्सा बनी थीं। रेड कार्पेट पर उर्वशी एक जगह ठहरीं और फोटोग्राफर्स को पोज देने लगीं, तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी टीम के एक सदस्य ने उनके पास जाकर उन्हें वहां से हटने को कहा गया। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025- डे 1 हाईलाइट्स- आलिया भट्ट का कांस डेब्यू कैंसिल 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी 14 मई को आलिया भट्ट कांस के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि अब उनका डेब्यू कैंसिल हो चुका है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते ये फैसला लिया है। उन्हें इस सेंसिटिव टाइम में कांस का हिस्सा बनना ठीक नहीं लग रहा था। अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट ने कांस को शुक्रिया अदा किया और फिर डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें प्रेसिडेंट ने कहा है कि वो अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगाना चाहते हैं। उन्होंने मंच पर स्पीच देते हुए कहा- कला सच है, कला विविधता को गले लगाती है और यही वजह है कि कला दुनिया के तानाशाहों के लिए खतरा है। अमेरिका के असभ्य राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कला, ह्यूमैनिटी, एजुकेशन के लिए फंड में कटौती की है। अब उन्होंने USA के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते। पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर बीते साल ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं। कांस के पहले दिन उन्हें साथी ज्यूरी मेंबर्स के साथ देखा गया था। इस साल ज्यूरी मेंबर्स की लिस्ट में फ्रेंच एक्टर जूलिएट बिनोक, एक्टर-डायरेक्टर हाल्ले बेरी, इटालियन एक्टर अल्बा रोरवाकर, राइटल लीला स्लिमानी, डायरेक्टर होंग सैंग सू, डायरेक्टर-राइटर ड्यूडो हमादी, डायरेक्टर-राइटर कार्लोस रेगाडाज और अमेरिकन एक्टर जेरेमनी स्ट्रॉन्ग शामिल हैं। ऐश्वर्या से लेकर दीपिका तक बन चुकी हैं ज्यूरी मेंबर कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए हर साल ज्यूरी मेंबर्स सिलेक्ट किए जाते हैं। इन मेंबर्स में अलग-अलग देशों से उन लोगों को चुना जाता है जो सिनेमा से जुड़े रहे हों। अब तक भारत से 9 सेलेब्स को ज्यूरी मेंबर्स बनने का माैका मिला है। कांस 2025 में भारत की 4 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत की 4 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, इनमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' शामिल है, जिसे 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में स्क्रीन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीनों सितारे रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे। साथ ही डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। इसके अलावा तन्वी द ग्रेट, ए डोल मेड अप ऑफ क्ले और सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' शामिल हैं। ‘दो बीघा जमीन’ से लेकर ‘कैनेडी’ तक हुईं प्रीमियर कांस की अवॉर्ड सेरेमनी में ना सिर्फ भारतीय फिल्मों के ऑफिशियल सिलेक्शन हुए बल्कि कई ऐसी फिल्में भी रहीं जिनका प्रीमियर कांस में किया गया। बाते साल कांस में 8 भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई थी। 2002 में पहली बार रेड कारपेट पर उतरी थीं ऐश्वर्या कास के रेड कारपेट को फैशन वर्ल्ड में काफी अहम माना जाता है। यहां वॉक करने वाले सेलेब्स फिल्मों के प्रमोशन के साथ नए डिजाइनर्स के आउटफिट्स भी शोकेस करते हैं। इसके साथ ही फ्रांस को भी अपनी संस्कृति को पेश करने का मौका मिलता है। ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 से अब तक तकरीबन हर साल कांस में शामिल होती आई हैं। इस बार भी कांस में ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला जैसे सेलेब्स रेड कारपेट पर वॉक करेंगे। अब तक इंडिया से ऐश्वर्या, दीपिका के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और सारा अली खान समेत कई सेलेब्स ने कांस के रेड कारपेट पर वॉक की है। पढ़िए कांस फिल्म फेस्टिवल का इंडियन कनेक्शन- क्यों की गई कांस की स्थापना सेकेंड वर्ल्ड वॉर के चलते टला पहला आयोजन आखिरकार 1946 में हुई फेस्टिवल की शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। सलमान अक्सर पार्टी का आयोजन करते रहते हैं।हाल ही में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने सलमान की पार्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। दोनों डायरेक्टर्स ने बताया कि कैसे रशियन टीम सलमान की पार्टी में शामिल होकर फंस गई थी। दरअसल, हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने शेयर किया कि सलमान की पार्टी में शराब की भरमार थी। राधिका और विनय ने रशियन क्रू को पहले ही चेतावनी दी थी, 'सलमान की पार्टी में मत जाना, अगली सुबह सेट पर आ नहीं पाओगे।' लेकिन रशियन क्रू ने मस्ती में जवाब दिया, 'हम रशियन हैं, कोई हमसे ज्यादा नहीं पी सकता।' दोनों डायरेक्टर मुस्कराते हुए बोले, 'ठीक है, ट्राई कर लो। पर सलमान को हल्के में मत लेना।' अगले दिन रशियन टीम की हालत खराब हो गईराधिका और विनय ने बताया कि फिर क्या, पार्टी में वोडका की नदियां बहती रहीं। रशियन क्रू ने पूरा दम लगा दिया खुद को साबित करने में कि वही दुनिया में सबसे ज्यादा पी सकते हैं, लेकिन इस मुकाबले में जीत सलमान की हुई। अगली सुबह का हाल डायरेक्टर्स ने बताया कि कुछ लोग तो सीढ़ियों से लुड़कते हुए नीचे आए। आधे लोग सिर पकड़कर बैठे थे। कुछ तो लेट भी हो गए थे। राधिका ने कहा कि रशियन लोग बहुत डिसिप्लिन में रहते हैं, पर उस दिन उनकी हालत खराब थी। सलमान पर जरा भी असर नहीं हुआहालांकि, सबसे हैरानी की बात ये थी कि सलमान पर कोई असर नहीं हुआ। राधिका ने हंसते हुए बताया, 'रशियन टीम ने खुद माना कि उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि सलमान पर कुछ भी असर नहीं हुआ। वो भी सबके साथ पी रहे थे, लेकिन वो एक चट्टान की तरह खड़े थे। हम लोग उल्टियां कर रहे थे, गिर रहे थे, लेकिन सलमान आराम से खड़े थे।' डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने ये भी बताया कि अगले दिन शूट में सलमान तो टाइम पर सेट पर आ गए। उन्हें तो कुछ हुआ ही नहीं। वो ना लुढ़के, ना डगमगाएं। बता दें कि 'लकी: नो टाइम फॉर लव' फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। ये एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में सलमान ने आदित्य का किरदार निभाया था। फिल्म ने भले ही ज्यादा धमाल न मचाया हो, लेकिन सलमान के फैंस को ये फिल्म याद है।
भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच दिवंगत एक्टर इरफान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट एक्टर से पाकिस्तान आने को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। जवाब में इरफान कुछ ऐसा कहते हैं, जो इंटरनेट यूजर्स को खूब भा रहा है। वायरल वीडियो में पत्रकार इरफान से कहते हैं- 'हैलो इरफान भाई। मैं लाहौर से हूं। पाकिस्तान में आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। मैं चाहता हूं कि आप कभी पाकिस्तान आएं। यह बहुत खुशी की बात होगी।' पत्रकार की बात काटते हुए इरफान कहते हैं, 'मैं आ तो जाउंगा, वापस आऊंगा की नहीं?' इरफान के इतना कहते ही पाकिस्तानी पत्रकार समेत वहां मौजूद ऑडियंस भी हंसने लगती है। इरफान के जवाब पर पाकिस्तानी पत्रकार कहते हैं कि आप बिल्कुल वापस आएंगे। इरफान के हाजिर जवाब अंदाज पर फैंस कमेंट कर रहे हैं। अवतार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘गजब का जवाब, वरना अभी के हीरो के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता है।’ अनुदेश सिंह नामक के यूजर लिखते हैं- ‘इसलिए पान सिंह तोमर आज भी दिलों पर राज करते हैं।’ अमित शर्मा लिखते हैं- ‘इस वजह से मैं इस आदमी से प्यार करता हूं।’ बॉर्डर पर पतंग उड़ाना चाहते थे इरफान पिछले साल द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेता शशांक अरोड़ा ने फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' के सेट से इरफान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया। इस फिल्म में इरफान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, साथ में ईरानी अभिनेत्री गोलशिफेथ फरहानी और शशांक अरोड़ा भी थे। अरोड़ा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान उनसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'पतंग उड़ाने'के लिए साथ चलने को कहते थे। इरफान ने मजाक में कहा था कि वह देखेंगे कि क्या बॉर्डर पर कोई 'पतंग को नीचे गिराने' की कोशिश करता है। पोस्टर और गानों से हटाए गए पाकिस्तानी कलाकार इरफान का पुराना वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाया है और इंडिया में इंटरनेट से सभी पाकिस्तानी कंटेंट को हटा दिया गया है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, फवाद खान, माहिरा खान और मावरा होकेन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की फोटो भी म्यूजिक एप पर और उनके बॉलीवुड फिल्मी गानों से हटा दी गई है। स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे पॉपुलर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पहले ही 'कपूर एंड संस' के पोस्टर से फवाद खान और 'रईस' से माहिरा खान का चेहरा हटा चुके हैं। बता दें कि इरफान ने साल 2017 में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में काम किया था। इरफान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को हुआ था।
चाहे उन्हें मोहिनी कहिए या धक-धक गर्ल, निशा कहिए या चंद्रमुखी.. माधुरी दीक्षित ने हर किरदार को अपनी अदाओं से अमर बना दिया। आज वो 58 साल की हो गई हैं, लेकिन 90 के दशक का जिक्र हो और माधुरी का नाम न आए, ये हो ही नहीं सकता। उस दौर में उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थी। एक्टिंग हो या डांस, रोमांस हो या एक्शन माधुरी हर रोल में जान डाल देती थीं। माधुरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही। उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रही। उनका नाम संजय दत्त, अनिल कपूर से लेकर क्रिकेटर अजय जडेजा तक के साथ भी जोड़ा गया। माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ किस्से… अनिल कपूर संग शुरू हुई अफेयर की चर्चा, एक्टर की पत्नी पहुंच गईं सेट अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। राम लखन, परिंदा और बेटा जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री ने पर्दे पर कमाल दिखाया। इसी दौरान उनके अफेयर की खबरें भी मीडिया में आने लगीं, लेकिन जैसे ही इन खबरों के बारे में अनिल की वाइफ को पता चला तो वह सेट पर अपने बच्चों के साथ पहुंच गईं। कहा जाता है जब माधुरी ने अनिल को अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए देखा तो उन्होंने फैसला किया कि अब वह कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगी। हालांकि फिर कई साल बाद दोनों पुकार में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने 2019 की टोटल धमाल में भी काम किया था। सुभाष घई ने साइन करवाया था नो प्रेग्नेंसी क्लॉज माधुरी का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा। साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म साजन की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की नजदीकियां बढ़ने लगीं। फिल्म में रोमांस करते-करते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिल्म रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। इस हिट जोड़ी को फिर से 1993 में फिल्म खलनायक के लिए लिया गया। हालांकि फिल्म में माधुरी की जोड़ी असल में जैकी श्रॉफ के साथ थी, लेकिन फिल्म में वह ज्यादातर समय संजय दत्त के साथ ही नजर आईं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी को 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज भी साइन करना पड़ा। दरअसल, फिल्म खलनायक में सुभाष घई माधुरी के साथ काम कर रहे थे । इसी दौरान उन्हें लगा कि अगर उनकी फिल्म के बीच में ही माधुरी ने शादी कर ली या फिर वो प्रेग्नेंट हो गईं तो उनकी फिल्म बीच में ही रुक जाएगी। यही सोचकर सुभाष घई ने माधुरी से 'नो प्रेग्नेंसी' क्लॉज साइन करवाया। इसके मुताबिक इस फिल्म के शूट के दौरान अगर माधुरी प्रेग्नेंट होती हैं तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। किसी हीरोइन से इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने वाले सुभाष घई पहले डायरेक्टर थे। क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ थी प्यार की चर्चा एक्टर्स के साथ ही नहीं बल्कि माधुरी का नाम क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी जोड़ा गया था। अजय की माधुरी से पहली मुलाकात एक कॉमर्शियल फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं, लेकिन इसी बीच 1999 में अजय का नाम मैच फिक्सिंग विवाद में आया। इसके चलते न सिर्फ उनका करियर प्रभावित हुआ बल्कि माधुरी के परिवार ने इस मामले को स्वीकार नहीं किया, जिससे उनका रिश्ता खत्म हो गया। फिल्म देवदास के दौरान प्रेग्नेंट थीं माधुरी माधुरी दीक्षित की फिल्म देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। इसमें माधुरी, एश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान माधुरी प्रेग्रेंट थीं। फिल्म का गाना 'हमपे ये किसने हरा रंग डाला' भी माधुरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया था। इस फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान माधुरी डॉ. नेने के साथ पहुंची थीं, जो अब उनके पति भी हैं। सिंगर सुरेश वाडकर ने ठुकराया था शादी का प्रस्ताव माधुरी के पिता शंकर दीक्षित कम उम्र में ही उनकी शादी करवाना चाहते थे। इस सिलसिले में उन्होंने कई लड़के देखे। इनमें ही नामी सिंगर सुरेश वाडकर भी शामिल थे। माधुरी के पिता को सुरेश पसंद आए तो उन्होंने शादी के लिए बात आगे बढ़ाई। जब माधुरी की तस्वीर सुरेश को भेजी गई तो उन्होंने ये कहकर माधुरी से शादी करने से इनकार कर दिया कि लड़की बहुत दुबली-पतली है। हालांकि सुरेश माधुरी से 11 साल बड़े थे। आमिर खान ने माधुरी के हाथ पर थूका, हॉकी लेकर मारने दौड़ीं आमिर खान हमेशा से ही सेट पर मस्ती-मजाक के लिए मशहूर रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा कि वह लोगों का हाथ देखकर उनका भविष्य बताने में माहिर हैं। जब यह बात माधुरी दीक्षित को पता चली, तो वे तुरंत आमिर के पास पहुंच गईं। उस समय दोनों फिल्म 'दिल' की शूटिंग कर रहे थे। माधुरी ने मजाक में अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए कहा कि आमिर उनका हाथ देखकर भविष्य बताएं। तभी आमिर ने शरारत में उनके हाथ पर थूक दिया। यह देखकर माधुरी नाराज हो गईं और मजाक ही मजाक में हॉकी उठाकर आमिर के पीछे दौड़ पड़ीं। अब एक नजर डालिए माधुरी की जिंदगी और करियर पर... 3 साल की उम्र में सीखा डांस, स्थानीय अखबार में हुई थी खूब तारीफ बचपन से ही माधुरी पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं, लेकिन जितना लगाव उन्हें पढ़ाई से था, उतना ही प्रेम उन्हें डांस से भी था। इसी कारण जब उन्होंने मात्र तीन साल की उम्र में डांस सीखने की इच्छा जताई, तो उनके पिता ने उन्हें कथक सीखने के लिए उनका एडमिशन करा दिया। माधुरी की मेहनत और लगन रंग लाई और सिर्फ आठ साल की उम्र में उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। अगले ही दिन एक स्थानीय अखबार में उनकी तस्वीर के साथ एक प्रशंसा भरा लेख छपा, जिसमें लिखा गया था कि इस नन्ही बच्ची ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इतना ही नहीं, एक साल बाद उन्हें कथक में स्कॉलरशिप भी मिल गई। परिवार नहीं चाहता था फिल्मों में आए माधुरी माधुरी हमेशा से पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने बड़ा होकर डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जब माधुरी स्कूल में पढ़ रही थीं, तभी राजश्री प्रोडक्शन के लोग उनके घर फिल्म अबोध का ऑफर लेकर आए। पहले तो उनके परिवार ने साफ मना कर दिया और कहा कि माधुरी फिल्मों में काम नहीं करेंगी, लेकिन प्रोडक्शन हाउस के लोगों ने जैसे-तैसे उनके परिवार को ऑफिस बुलाकर समझाया और आखिरकार वे माधुरी को फिल्मों में काम करने की इजाजत देने के लिए तैयार हो गए। बस, यहीं से शुरू हुआ माधुरी का फिल्मी सफर। अबोध से किया डेब्यू, पहली ही फिल्म पिट गई 12वीं कक्षा के बाद मिली छुट्टियों के दौरान माधुरी ने अपनी पहली फिल्म अबोध की शूटिंग की। कथक की वर्षों की ट्रेनिंग ने उनके हाव-भाव और एक्सप्रेशन्स को इतना निखार दिया था कि उन्हें अभिनय में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई। यह कहना मुश्किल था कि उनकी ये डेब्यू फिल्म है, लेकिन यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। हालांकि माधुरी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इतना ही नहीं, उन्हें आगे फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। एक साथ 5 फिल्में फ्लॉप, फिर दयावान से मिली पहचान माधुरी को फिल्मों के ऑफर तो लगातार मिलते रहे। अबोध के बाद उन्होंने स्वाति, मानव हत्या, हिफाजत, उत्तर दक्षिण में काम किया, लेकिन यह सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं। फिर आया साल 1988, इस दौरान वह फिल्म दयावान में नजर आईं। इसमें उनके साथ विनोद खन्ना थे, जो उनसे 21 साल बड़े थे। फिल्म में बेहद बोल्ड सीन थे। इसके चलते यह फिल्म पहले से ही सुर्खियों में थी। जब फिल्म रिलीज हुई तो यह माधुरी के करियर की पहली हिट फिल्म भी बनी। फिल्म में किसिंग सीन ने मचाया तहलका, कट बोलने के बाद भी किस करते रहे विनोद खन्ना दरअसल, फिल्म दयावान में माधुरी ने विनोद खन्ना की पत्नी का रोल निभाया था। फिल्म में दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन थे। इसमें एक लंबा लिपलॉक भी था। ये सीन शूट करते समय एक्टर इतना बेकाबू हो गए कि जब डायरेक्टर ने कट बोला तब भी वह एक्ट्रेस को किस करते रहे और यहां तक कि उनके होंठ काट दिए थे। इसके बाद माधुरी रोने लगीं तो विनोद खन्ना को उनके पास आकर माफी मांगनी पड़ी। ऐसा भी कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित ने उस सीन को फिल्म से हटाने की रिक्वेस्ट डायरेक्टर फिरोज खान से की थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि इसके लिए उन्हें एक करोड़ रुपए दिए गए हैं। एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता था कि फिल्म में कोई इंटीमेट सीन भी है। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है कि मुझे उस किसिंग सीन के लिए मना कर देना चाहिए था। शायद उस वक्त मैं डरी हुई थी, लेकिन जब आप इंडस्ट्री में नए होते हैं, तो यह नहीं समझ पाते कि आप किसी सीन के लिए ना भी कह सकते हैं।’ तेजाब ने दिलाया स्टारडम, सिनेमाघरों में लोग लुटाते थे सिक्के साल 1988 में माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब रिलीज हुई थी, जो एक सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने माधुरी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कर दिया। खासकर फिल्म का गाना एक दो तीन इतना पॉपुलर हुआ कि जब भी यह गाना सिनेमाघरों में चलता, दर्शक खुशी से झूमने लगते और स्क्रीन पर सिक्के फेंकते थे। ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की शूटिंग से पहले डर गई थीं माधुरी, सेट पर ही रोने लगीं रंजीत 90 के दशक के पॉपुलर विलेन थे। उस दौर में उनकी निगेटिव छवि इतनी मजबूत थी कि लोग वाकई में उनसे डरते थे। इसी वजह से जब फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित को उनके साथ सीन करना था, तो वह घबरा गईं और सेट पर ही रोने लगीं। एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया, उस समय माधुरी नई थीं। मेरी छवि एक निर्दयी हत्यारे और अभद्र विलेन की बन चुकी थी। लड़के-लड़कियां भी मुझसे डरते थे। माधुरी ने भी मेरे बारे में सुन रखा था और वह काफी घबरा गई थीं। उन्होंने आगे कहा, 'हमारे बीच एक जबरदस्ती वाला सीन था, जिसे वीरू देवगन कोरियोग्राफ कर रहे थे। सीन में मुझे एक हाथगाड़ी पर माधुरी के साथ जबरदस्ती करनी थी। मुझे अपने अगले शूट के लिए जल्दी थी, इसलिए मुझे उनकी मानसिक स्थिति के बारे में पता नहीं चला। बाद में मालूम हुआ कि वह कितनी डरी हुई थीं।' ------------- बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. अदा शर्मा @33, पोर्न साइट्स पर लीक हुआ नंबर:डांस बार में बिताई रातें: लोगों ने कहा था- 'अच्छी नहीं दिखती, नाक की सर्जरी कराओ' बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखते हुए भी अपने हुनर और मेहनत के दम पर आज शीर्ष पर हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनका असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर था। पूरी खबर पढ़ें..
श्वेता तिवारी खुद पर खर्च नहीं करतीं पैसे, बेटी पलक ने गिफ्ट किया था पहला ब्रांडेड हैंडबैग
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भले ही उतार-चढ़ाव भरी रही है, लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेस रही है। श्वेता ने साल 2000 में टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर पहचान बनाई थी। वह टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में ...
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की केसरी वीर की तारीफ, बोली- सिर्फ सिनेमा नहीं, यह भारत का इतिहास है
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर' अपने रिलीज़ के करीब पहुंच रही है। फिल्म के प्रीमियर से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऐतिहासिक ड्रामा को लेकर अपने विचार साझा किए। देवेंद्र ...
एक्टर राम चरण और उनका परिवार लंदन में हैं, जहां उनका मैडम तुसाद में बनवाया गया मोम का पुतला जल्द ही सिंगापुर में प्रदर्शित होने वाला है। इस खास मौके पर राम ने अपने फैंस से मुलाकात भी की, जिनसे वह पुतला अनवीलिंग के दिन नहीं मिल पाए थे। इस आयोजन में उनके साथ एक खास मेहमान थे, जो एक बाउंसर के तौर पर आए थे। यह व्यक्ति और कोई नहीं, बल्कि ब्रिटिश हैवीवेट चैंपियन बॉक्सिंग जूलियस फ्रांसिस थे। जूलियस फ्रांसिस ने राम चरण के लिए बाउंसर का काम किया। राम की टीम ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें जूलियस अपने चैंपियनशिप बेल्ट को राम के कंधे पर रखने का अनुरोध करते दिख रहे थे। तस्वीरों में जूलियस मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि राम उनके साथ हाथ मिला रहे हैं और उनकी बेल्ट को देख रहे हैं। 60 साल के जूलियस इस खास मौके पर काले रंग के कपड़ों में थे और खुशी से वहां उपस्थित थे। जूलियस फ्रांसिस कौन हैं?हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जूलियस फ्रांसिस का बॉक्सिंग करियर 1993 से 2006 तक चला। उन्होंने 2000 में माइक टायसन के खिलाफ मुकाबला किया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जूलियस ने अपने करियर में चार ब्रिटिश हैवीवेट टाइटल्स, पांच कॉमनवेल्थ टाइटल्स और यूरोपीय टाइटल के लिए दो चैलेंज जीते। इसके अलावा, उन्होंने चार पूर्व या भविष्य के वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ भी मुकाबला किया। उनके पास लोंसडेल बेल्ट भी है। जूलियस के बॉक्सिंग करियर के बाद, उन्होंने 2007 में एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबला भी लड़ा। इसके बाद 2012 में उन्होंने लंदन में रिंग एंवी नामक स्टेज प्ले में एक्टिगं भी की। 2022 में जूलियस एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आए, जब उन्होंने एक आदमी को बॉक्सपार्क वेम्बली में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हुए नॉकआउट कर दिया था।
सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से राधिका राव और विनय सप्रु ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। हाल ही में राधिका और विनय ने सलमान की शराब पार्टियों को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। विनय और राधिका ने बताया कि उन्होंने रशियंस क्रू ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया में आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था। इस दौरान एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने जवाब भी दिया। हालांकि प्रीति उस सवाल पर भड़क गईं, जिसमें ये कहा गया था कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलते थे। ट्रोलर्स के इस बेतुके सवाल पर प्रीति जिंटा ने भड़कते हुए लिखा है, क्या आप यही सवाल किसी मेल टीम मालिकों से पूछेंगे या ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए है। क्रिकेट में आने से पहले मुझे नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में जिंदा रहना कितना मुश्किल है। मैं जानती हूं कि आपने ये सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगर आप इस सवाल को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आप क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि अगर आप वाकई समझेंगे कि आपने क्या कहा है तो आपको ये ठीक नहीं है। आगे प्रीति ने लिखा है, मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों में कड़ी मेहनत करके पहचान बनाई है। प्लीज मुझे इज्जत दें, जिसकी मैं हकदार हूं और ये लिंग पक्षपात करना बंद करें। शुक्रिया। बताते चलें कि प्रीति जिंटा की फटकार के बाद ट्रोलर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है। 6 साल बाद कमबैक करने वाली हैं प्रीति जिंटा 1998 की फिल्म दिल से में सपोर्टिंग रोल निभाकर बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं प्रीति जिंटा पिछले कुछ सालों से एक्टिंग से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2018 की फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में देखा गया था। हालांकि प्रीति जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 से एक्टिंग कमबैक करने वाली हैं। एक्टिंग से दूर प्रीति जिंटा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। वो 2023 की सीरीज द नाइट मैनेजर की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थीं।
फिल्म ‘कल हो ना हो’ प्रीति जिंटा के करियर की अहम फिल्मों में शामिल है। इसकी गिनती ऑल टाइम फेवरेट रॉमकॉम फिल्मों में भी की जाती है। हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर 'कल हो ना हो' की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए बताया कि कैसे अधिकांश एक्टर्स शूटिंग के दौरान रो रहे थे। दरअसल, प्रीति ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने फिल्म में नैना कैथरीन कपूर के रूप में प्रीति के अभिनय की सराहना की। पीबीकेएस फैंटास्टिक नाम के एक यूजर ने फिल्म में निभाए प्रीति के रोल के लिए लिखा- 'मैडम, जब भी मैं कल हो ना हो देखता हूं, मैं बच्चों की तरह रोता हूं। आपने नैना कैथरीन कपूर का किरदार बखूबी निभाया है। साथ ही एक सबक भी सीखा है कि प्यार का मतलब कभी-कभी जाने देना होता है।' यूजर ने आगे उनसे सवाल पूछा कि जब आप 20 साल की शूटिंग के बाद कल हो ना हो देखती हैं तो क्या आप भी हमारी तरह रोती हैं? प्रीति ने इसका जवाब देते हुए बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान पूरी टीम ऑफ स्क्रीन इमोशनल हो जाती थी। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उस दौरान उन्होंने अपने पहले प्यार को खो दिया था और यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला था। प्रीति रिप्लाई में कहती हैं-, 'हां, जब भी मैं इसे देखती हूं तो रोती हूं। जब हम इसे शूट कर रहे थे, मैं तब भी मैं रोई थी! मेरा पहला प्यार एक कार दुर्घटना में मर गया था, इसलिए यह फिल्म मुझे हमेशा अलग तरह से हिट करती है।' मजेदार फैक्ट- 'अधिकांश सीन्स में सभी एक्टर्स नैचुरली रो रहे थे...और अमन की मौत के सीन में सभी लोग कैमरे के सामने और पीछे भी रो रहे थे!' शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म कमर्शियली और म्यूजिकली सक्सेफुल रही थी। इसके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। प्रीति की वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' से स्क्रीन पर अपना कमबैक करेंगी। आमिर खान के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल भी हैं। बता दें कि प्रीति आखिरी बार 2018 में सनी देओल के साथ ही भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थीं।
एक्टर सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने स्नेहा उल्लाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि स्नेहा को इसलिए नहीं लिया गया था क्योंकि वह ऐश्वर्या जैसी दिखती थीं। ये सिर्फ एक इत्तेफाक था। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या स्नेहा को जानबूझकर ऐश्वर्या जैसी दिखने की वजह से लिया गया था। इस पर उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं था। राधिका-विनय ने बताया कि स्नेहा को जानबूझकर नहीं चुना गया था। दरअसल, सलमान की बहन अर्पिता खान ने एक दिन कहा कि उनके कॉलेज में एक बहुत खूबसूरत लड़की पढ़ती है। उन्होंने सलाह दी कि उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाए। फिल्म में एक स्कूल गर्ल का किरदार था, जिसके माता-पिता एम्बेसी में काम करते हैं। उसे यूरोप में पली-बढ़ी लड़की जैसा लुक चाहिए था। स्नेहा इस रोल के लिए फिट बैठी। क्या स्नेहा को ऐश्वर्या जैसी दिखने के लिए चुना गया?डायरेक्टर्स ने साफ कहा- 'ऐसा कोई प्लान नहीं था। शूटिंग के दौरान कभी-कभी स्नेहा की शक्ल ऐश्वर्या जैसी लगती थी, लेकिन ये हमें कभी बड़ा मुद्दा नहीं लगा। जब फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ और लोग बार-बार तुलना करने लगे, तभी हमें भी फर्क नजर आने लगा। वैसे किसी भी लड़की को ऐश्वर्या जैसी सुंदरता से तुलना मिलना अच्छी बात है।' स्नेहा उलाल ने क्या कहा था?स्नेहा खुद भी इस मुद्दे पर बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा था, 'मुझे अपनी पहचान पर पूरा भरोसा है। ये तुलना मीडिया और पीआर की स्ट्रैटेजी थी। वरना यह बात इतनी बड़ी ना होती।' जरीन खान का भी ऐसा ही अनुभवगौरतलब है कि सिर्फ स्नेहा ही नहीं, जरीन खान को भी सलमान खान की फिल्म 'वीर' से डेब्यू के बाद कैटरीना कैफ जैसी दिखने पर खूब ट्रोल किया गया था। जरीन ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में ये तुलना उनके लिए खुशी की बात थी, लेकिन बाद में यही बोझ बन गई। इंडस्ट्री में लोग उन्हें घमंडी समझने लगे, जबकि वो तो खुद डरी-सहमी हुई थीं।
हाउस अरेस्ट विवाद पर कंटेस्टेंट मुस्कान अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सब कुछ सहमति से हुआ
एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' अपने अश्लील कंटेंट की वजह से विवादों में घिरा हुआ है। विवाद के बाद इस शो को ULLU एप से हटा दिया गया है। वहीं शो के मेकर्स और एजाज खान पर एफआईआर भी दर्ज हुई है। वहीं अब इस शो की एक कंटेस्टेंट रहीं मुस्कान अग्रवाल ...
नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले हैं। मंगलवार को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था, जिसे म्यूजिकल नाइट नाम दिया गया है। इस प्रीमियर में फिल्म की कास्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पहुंची थीं। हालांकि ये इवेंट उस वीडियो के चलते चर्चा में आ गया, जिसमें नीत नितिन मुकेश, अनुष्का सेन को डांट लगाते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में अनुष्का सेन नील नितिन मुकेश के पास से गुजरते हुए दूसरे सेक्शन में जाती नजर आती हैं। इतने में नील उनसे कुछ कहते हैं और वो पलट जाती हैं। जैसे ही वो पलटती हैं, नील उंगली दिखाते हुए उन्हें गुस्से में कुछ कहते हुए नजर आते हैं। इसके जवाब में डरी-सहमी नजर आ रही अनुष्का ना कहते हुए दिखती हैं, हालांकि इसके बावजूद नील के हाव-भाव देखकर यही लगता है कि वो लगातार उन्हें गुस्से में कुछ कह रहे हैं। अनुष्का इस इवेंट में रेड बॉडीकॉन और हाई बन में पहुंची थीं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज अनुष्का ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। तस्वीरों में वो नील के साथ पोज करती भी नजर आई हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम भी मौजूद रहे। सीरीज है जुनून की बात करें तो 16 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज में नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं, जबकि सुमेध मुदगालकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ती थरेजा और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं।
बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद: सोनू निगम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, एफआईआर रद्द करने की लगाई गुहार
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। 25 अप्रैल को सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना... यही कारण है जो तुम कर रहो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन ...
फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस वजह से ट्रोल हो रहे आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' नजर आएंगे। यह 2007 में रिलीज फिल्म 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म ...
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने तुर्की को बॉयकॉट करने की मांग की है। उन्होंने ये मुहीम इसलिए शुरू की है, क्योंकि कुछ समय पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के बीच तुर्की ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था। रूपाली ने सभी सेलेब्स से विनती की है कि वो अब से तुर्की न जाएं। रुपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, क्या हम प्लीज तुर्की की बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। ये मेरी सभी इंडियन सेलिब्रिटीज, इनफ्लूएंसर्स और ट्रेवलर्स से अपील है। कम से कम हम इंडियन होने के नाते इतना तो कर ही सकते हैं। बॉयकॉट तुर्की। इन सेलेब्स ने भी किया तुर्की का बॉयकॉट पॉपुलर सिंगर विशाल ने भी तनाव के बीच ऐलान कर दिया है कि वो कभी पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले देश तुर्की नहीं जाएंगे। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा। न कॉन्सर्ट के लिए न छुट्टी के लिए। मेरी बात को याद रखना। कभी भी नहीं।' सिंगर ही नहीं एक्टर कुशाल टंडन ने भी बताया है कि उनकी मां जल्द ही तुर्की जाने वाली थीं, लेकिन अब उनहोंने ट्रिप कैंसिल कर दी। उन्होंने लिखा था, 'मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की ट्रिप पर जाने वाली थीं। लेकिन अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्हें एयरलाइंस और होटल्स से कोई रिफंड नहीं मिला है।' क्यों हो रही है तुर्की बॉयकॉट करने की मांग दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया, जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिए। इस तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था। यही वजह है कि कई भारतीय अब तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों को लगातार बॉयकॉट कर रहे हैं।
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को मुंबई में पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी। समय रैना को वहां स्पॉट किया गया जहां वेब सीरीज 'है जुनून' की स्क्रीनिंग थी। इससे कयास लगाए गए कि वह वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंचे हैं। हालांकि, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जिम में वर्कआउट करने आए थे। उन्होंने नीले रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी और गले में हेडफोन डाले हुए थे। फैंस के साथ उन्होंने खूब तस्वीरें खिंचवाईं और मुस्कराते हुए सबका अभिवादन किया। इवेंट के दौरान एक फोटोग्राफर ने समय से पूछा कि उनका शो (इंडियाज गॉट लेटेंट) वापस कब आ रहा है? इस पर समय ने सिर्फ हंस कर कहा, अरे और कुछ कहने ही वाले थे कि उनके दोस्त ने उन्हें वहां से खींच लिया। जाते-जाते भी उन्होंने फोटोग्राफर की तरफ देखकर मुस्कान दी। वहीं, जब एक और फोटोग्राफर ने वेब सीरीज है जुनून पर सवाल किया तो उनके दोस्त ने फिर से उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन समय ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैंने ये सीरीज देखी ही नहीं है। मैं तो जिम में वर्कआउट करने गया था, ये मेरा दोस्त है, उसी के साथ चला आया। मुझे कुछ नहीं पता आप क्या बात कर रहे हो। जाते-जाते जब समय ने वेब सीरीज का नाम पूछा और सुना कि है जुनून है, तो उन्होंने एक मजेदार सा चेहरा बनाया और आगे बढ़ गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कमबैक टूर का ऐलानकॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने करियर को दोबारा संवारने में लगे हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर हुए विवाद ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब उन्होंने कमबैक का ऐलान कर दिया है। हाल ही में समय ने अपने नए टूर की घोषणा की और एक पब्लिक इवेंट में भी नजर आए। हालांकि वहां उन्होंने शो की वापसी पर ऐसा जवाब दिया कि लोग और भी उलझन में पड़ गए। समय रैना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने कमबैक टूर की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में परफॉर्म करेंगे। यह टूर 5 जून को जर्मनी के कोलोन शहर से शुरू होगा और 20 जुलाई को सिडनी में खत्म होगा। टूर को लेकर उन्होंने लिखा था , मेरे जीवन का सबसे कठिन समय, अब सबसे मजेदार कॉमेडी बनेगा। टूर पर मिलते हैं। उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में ये भी लिखा था, आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह एकमात्र ऐसी चीज है जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। क्या था इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद?इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर समय रैना और बाकी कॉन्टेंट क्रिएटर्स पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे थे। इसमें यूट्यूबर्स अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी, रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई लोग शामिल थे। आरोप था कि शो में खुलेआम अश्लील बातें की गईं जो सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर नहीं होनी चाहिए थीं। रणवीर के बयान ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा भड़काया। मामला इतना बढ़ा कि समय रैना को गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना पड़ा।
78वे कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13-24 मई को हो रहा है। 13 मई को फेस्टिवल के पहले दिन उर्वशी रौतेला ने दुनियाभर के कई मशहूर लोगों के साथ रेड कार्पेट पर वॉक की। इस दौरान उनका पैरेट क्लच हर किसी का ध्यान खींच रहा था। वहीं इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं, जिनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने बीते साल कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म फेस्टिवल पाम डिओर जीतने वाले एक्टर रॉबर्ट डी नीरो के उस बयान से भी सुर्खियों में रहा, जिसमें उन्होंने US प्रेसिडेंट पर निशाना साधते हुए मंच पर उन्हें असभ्य प्रेसिडेंट कहा है। डाकू महाराज एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कांस के पहले दिन रेड कार्पेट पर मल्टीकलर गाउन पहनकर पहुंची थीं। डायमंड क्राउन और पैरेट क्लच से उर्वशी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उर्वशी ने जूडिथ लीबर का 5 हजार डॉलर कीमत वाला क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी किया था। फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन पहुंचकर उर्वशी फ्रेंच कॉमेडी ड्रामा पारतिर उन जोर की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन टाइटैनिक एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो पाम डिओर अवॉर्ड के प्रेजेंटर बने थे। वो रेड कार्पेट पर नहीं पहुंचे थे, हालांकि जैसे ही वो अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे, तो उन्हें स्टैंंडिग ओवेशन दी गई। उन्होंने सीनियर हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ड डी नीरो को अवॉर्ड देते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल कहा। अवॉर्ड हासिल करने के बाद रॉबर्ट ने कांस को शुक्रिया अदा किया और फिर डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें प्रेसिडेंट ने कहा है कि वो अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर टैरिफ लगाना चाहते हैं। उन्होंने मंच पर स्पीच देते हुए कहा, कला सच है, कला विविधता को गले लगाती है और यही वजह है कि कला दुनिया के तानाशाहों के लिए खतरा है। अमेरिका के असभ्य राष्ट्रपति ने खुद को अमेरिका के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कला, ह्यूमैनिटी, एजुकेशन के लिए फंड में कटौती की है। अब उन्होंने USA के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की है। आप कनेक्टिविटी पर कीमत नहीं लगा सकते। पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर बीते साल ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कांस की ज्यूरी मेंबर बनी हैं। कांस के पहले दिन उन्हें साथी ज्यूरी मेंबर्स के साथ देखा गया था। इस साल ज्यूरी मेंबर्स की लिस्ट में फ्रेंच एक्टर जूलिएट बिनोक, एक्टर-डायरेक्टर हाल्ले बेरी, इटालियन एक्टर अल्बा रोरवाकर, राइटल लीला स्लिमानी, डायरेक्टर होंग सैंग सू, डायरेक्टर-राइटर ड्यूडो हमादी, डायरेक्टर-राइटर कार्लोस रेगाडाज और अमेरिकन एक्टर जेरेमनी स्ट्रॉन्ग शामिल हैं। आलिया भट्ट करेंगी रेड कार्पेट डेब्यू आलिया भट्ट इस साल पहली बार कांस के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। वहीं, जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार इस समारोह का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार फिर से फेस्टिवल में नजर आएंगी। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने हुस्न और अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग और इंडियन टैलेंट की मौजूदगी ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को इस साल फेस्टिवल में पेश करेंगे। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीनों सितारे रेड कार्पेट पर भी नजर आएंगे। साथ ही डायरेक्टर नीरज घायवान और फिल्ममेकर करण जौहर भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। अनुपम खेर भी कर सकते हैं शिरकत दिग्गज एक्टर अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर भी होगा। ऐसे में उनकी भी फेस्टिवल में उपस्थिति की पूरी संभावना है। सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल कांस 2025 में सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। जल्द ही वह फिल्म रोमियो S3 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर ठाकुर अनूप सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। पेशे से पायलट रह चुके अनूप सिंह टीवी और फिल्मों में पहले भी काम कर चुके हैं और इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम हैं। इस फिल्म का निर्देशन गुड्डू धनोआ ने किया है। हाल ही में ठाकुर अनूप सिंह और डायरेक्टर गुड्डू धनोआ ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। फिल्म रोमियो S3 में काम करने का अनुभव आपका कैसा रहा? ठाकुर अनूप सिंह- फिल्म रोमियो S3 में काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा। हर एक्टर का सपना होता है कि उसकी लॉन्च फिल्म किसी बड़े और खास प्रोजेक्ट का हिस्सा हो और मेरे लिए यह सपना इस फिल्म के जरिए पूरा हुआ। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। खासकर इसके निर्माता जयंतीलाल गड़ा सर और निर्देशक गुड्डा धनोआ सर जैसे अनुभवी लोगों के साथ, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके साथ काम करके मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। इस फिल्म ने मुझे न सिर्फ अभिनय में, बल्कि यह भी सिखाया कि एक निर्देशक अपने किरदारों और पूरी फिल्म को किस नजरिए से देखता है। उनके विजन को नजदीक से समझना मेरे लिए काफी शानदार मौका रहा। फिल्म में आप डबल रोल निभा रहे हैं, तो इन किरदारों को निभाते वक्त किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? अनूप- फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे कोई खास दिक्कत नहीं आई, क्योंकि शूटिंग शुरू होने से तीन महीने पहले ही मैंने गुड्डा सर के साथ मिलकर इस पर तैयारी की थी। सर से इनपुट्स लेकर हमने यह समझा कि डीसीपी संग्राम सिंह शेखावत और अज्जू के किरदार कैसे होंगे, उनकी बैक स्टोरी क्या होगी। मेरे हिसाब से अगर इन पहलुओं को अच्छी तरह से जान लिया जाए, तो शूटिंग के दौरान कोई बड़ी चुनौती नहीं आती। जहां तक दो किरदारों का सवाल है, तो मेरे लिए यह काफी रोमांचक था। दोनों किरदार एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं और उन्हें स्क्रीन पर लाना मेरे लिए एक चुनौती थी। लेकिन साथ ही यह अनुभव बहुत उत्साहजनक भी था। हमारी टीम की मदद से यह सब करना काफी आसान हो गया। रोमियो S3 जैसी फिल्म बनाने के पीछे आपका क्या विजन था? गुड्डू धनोआ- यह फिल्म मेरे लिए काफी अलग है, क्योंकि अब तक मैंने जो फिल्में बनाई हैं, वे सभी फैमिली ड्रामा पर आधारित थीं। जैसे जिद्द, सलाखे, दीवाना और अन्य फिल्में, जो मुख्य रूप से परिवार से जुड़ी थीं। लेकिन रोमियो S3 एक पूरी तरह से अलग तरह की फिल्म है, जो एक ऑपरेशन से जुड़ी कहानी है। इसमें एक पुलिस ऑफिसर एक ऑपरेशन के तहत ऐसे लोगों को ढूंढता है, जो देश और गोवा के लिए खतरा बन चुके हैं। यह मेरे लिए एक नई चुनौती थी। फिल्म एक्शन और मसाले से भरपूर है और इस किरदार को अनूप ने बहुत अच्छे तरीके से निभाया है। पलक तिवारी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस फिल्म को बनाते हुए मुझे काफी मजा आया। अनूप में ऐसी कौन सी खासियत थी, जिसने आपको यह महसूस कराया कि पुलिस ऑफिसर संग्राम सिंह शेखावत का किरदार उनसे बेहतर कोई और नहीं निभा सकता? गुड्डू धनोआ- मैं यह कहना चाहूंगा कि रोमियो S3 सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक वादा है जो जयंतीलाल गड़ा जी ने ठाकुर अनूप सिंह से किया था। उन्होंने कहा था कि जब भी हिंदी फिल्मों में किसी को लॉन्च किया जाएगा, तो ठाकुर अनूप सिंह को ही लॉन्च करेंगे। इस फिल्म के लिए अनूप पहले से ही फाइनल थे। ऐसे में फिल्म का किरदार इस तरह से चुना गया कि वह अनूप के व्यक्तित्व में पूरी तरह फिट हो सके। फिर जैसा कि हर फिल्म में एक हीरोइन की जरूरत होती है, मैंने इंटरनेट पर लड़कियों को तलाश करना शुरू किया। जैसे ही पलक की फोटो आई, तो मुझे महसूस हुआ कि यही वो लड़की है, जिसकी तलाश हमें थी। भ्रष्टाचार पर पहले कई फिल्में बन चुकी हैं, तो ऐसे में रोमियो S3 में दर्शकों को क्या कुछ नया देखने को मिलेगा? गुड्डू धनोआ- इस फिल्म में ऑडियंस को नए-नए सीन्स और किरदार देखने को मिलेंगे। हालांकि, अनूप का डबल रोल नहीं है, लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि उन्होंने दो अलग-अलग किरदारों को कैसे निभाया है। फिल्म में भरपूर एक्शन और ड्रामा होगा। इसके अलावा कई दिलचस्प किरदार हैं, जिनमें सबसे बड़ा विलेन अमन धालीवाल हैं, जिन्हें हम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आए हैं। उन्होंने अपने किरदार में बहुत बेहतरीन काम किया है। अनूप- मैं भी यही कहना चाहूंगा कि इस फिल्म में दर्शकों को कई नए लोग देखने को मिलेंगे। पलक और मैं पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, विलेन हो या सपोर्टिंग कास्ट, सभी ने बेहतरीन काम किया है। सिर्फ एक एक्टर ही फिल्म को जस्टिफाई नहीं करता, बल्कि हर किरदार का योगदान महत्वपूर्ण होता है। तो दर्शकों को हमारी फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग के दौरान आप दोनों की बॉन्डिंग कैसी थी? क्या कभी ऐसा हुआ कि किसी सीन को परफेक्ट करना है, वरना डांट पड़ेगी? अनूप- ऐसा कभी नहीं हुआ कि डांट पड़ी हो, क्योंकि मैं हमेशा पहले से तैयारी करके सेट पर जाता था। जैसे ही सेट पर पहुंचता मैं तुरंत सर से कहता था कि पहले मैं आपको यह सीन करके दिखाता हूं, आप देखिए कैसे है। गुड्डा सर भी मुझे सेट पर पूरी तरह से आजादी देते थे, जो भी करना हो। फिर मेरी मूवमेंट्स को देखकर सर यह तय करते थे कि कैमरे को कैसे और कहां रखना है। इसका फायदा यह था कि हम दोनों को यह समझ में आ जाता था कि किसी भी सीन को कैसे शूट करना है। फिल्म का नाम रोमियो S3 है, इसका क्या मतलब है? गुड्डू धनोआ- रोमियो एक मिशन का नाम है। इस फिल्म में ऑफिसर का किरदार निभा रहे पात्र का पूरा नाम संग्राम सिंह शेखावत है। इसलिए पूरा नाम रोमियो एस 3 रखा गया है। आजकल बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री को लेकर बहस जारी है। इस पर आपका क्या कहना है? अनूप - देखिए, सिर्फ भाषा की बाधा है। फिल्ममेकिंग के सिद्धांत वहां भी वही हैं और यहां भी। एक समय था जब साउथ की फिल्मों के एक्शन का मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन आज वही फिल्में यहां आकर डोमिनेट कर रही हैं। सबसे बड़ी बात जो मैंने महसूस की है, वो यह कि साउथ की फिल्मों में पारिवारिक मूल्यों को जिंदा रखा जाता है, जो कि आजकल हिंदी फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है। साउथ में लोग अब भी थिएटर्स में फिल्में देखना पसंद करते हैं। उनके लिए ओटीटी कोई विकल्प नहीं है। वहीं, यहां ओटीटी का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि लोग सिनेमाघर जाने के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखकर तुरंत उसे जज कर लेते हैं कि फिल्म अच्छी है या बुरी।
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि सालों पहले जब वह फिल्म 'धन धना धन गोल' पर काम कर रहे थे, तब अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी उनके साथ जुड़े थे, लेकिन अनुराग की शराब पीने की आदतों ने शूटिंग को मुश्किल बना दिया था। डिजिटल कमेंट्री यूट्यूब चैनल में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जब हम ‘गोल’ फिल्म कर रहे थे, तब अनुराग कश्यप इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे। यह फिल्म फुटबॉल पर आधारित थी। शुरुआत में सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा को फिल्म में लेने की बात चल रही थी। सब कुछ लगभग फाइनल हो रहा था, लेकिन सैफ की पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कतें आ गईं। वो अलग रास्ते पर चले गए। इसके बाद फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को लिया गया। 'उस वक्त अनुराग कश्यप बहुत ज्यादा शराब पीते थे'विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अनुराग कश्यप उस समय बहुत ज्यादा शराब पीते थे। आजकल क्या करते हैं, मुझे नहीं पता, लेकिन उस वक्त, टाइम और काम का कोई सही हिसाब नहीं था। फिर अनुराग विक्रमादित्य मोटवानी को लेकर आया। उसने कहा, “मेरा एक नया लड़का है, वो मेरे साथ काम करता है, वो आपकी हेल्प करेगा। आप उससे मिलते रहिए।” धीरे-धीरे करते-करते अनुराग ने विक्रमादित्य को ही सारा काम दे दिया। विक्रमादित्य बहुत टैलेंटेड है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो फिल्म मैं बनाना चाहता था, जैसी सोच मेरी थी, वो इन लोगों की सोच से अलग थी। वो लोग फिल्म को कुछ और ही तरीके से बनाना चाह रहे थे। 'अनुराग को हैंडल करना चैलेंज बन गया था'विवेक अग्निहोत्री ने आगे ये भी कहा कि आखिरकार यह स्थिति आ गई कि अब क्या किया जाए, क्या नहीं किया जाए। फिर प्रोडक्शन हाउस ने भी अनुराग से इस बारे में काफी बातचीत की। बहुत कुछ हुआ उस दौरान। वैसे मेरा अनुराग से काफी पुराना संबंध रहा है। ऐसा नहीं है कि कोई दुश्मनी है। जब भी हम मिले हैं, मैंने उससे अच्छे से ही बात की है, लेकिन सच कहूं तो उसे हैंडल करना बहुत मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि शराब एक ऐसी चीज है जिसे वही समझ सकता है, जो खुद उस दौर से गुजरा हो। जो नशा करता है, वही उसकी भाषा समझ सकता है, लेकिन प्रोफेशनल लेवल पर उस स्थिति को हैंडल बहुत बड़ा चैलेंज बन गया था। यही मेरा और अनुराग का अनुभव रहा है। इसके बाद अचानक एक दिन अनुराग ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ गाली-गलौज कर दी।
मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया है। मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से बनाए इस अकाउंट में उनके साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होते ही सिंगर मासूम शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा- यह घटिया हरकत है। सरकार में उच्च पद पर बैठा बंदा ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मासूम शर्मा ने यह भी कहा कि उनके UP के मेरठ और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी कॉन्सर्ट बैन कराए गए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मासूम शर्मा के 10 गाने बैन कर दिए थे। मासूम ने लिखा- मेरे साथ गलत हो रहाइंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर मासूम शर्मा ने खुद उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें मासूम शर्मा ने लिखा- ''राम राम दोस्तों, पहले मेरे गाने बैन, फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम पेज को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। हो सकता है, जिस अकाउंट से मैं पोस्ट कर रहा हूं, ये भी सुबह तक ना मिले। मेरे साथ गलत हो रहा है। आप मेरी ताकत हो, आप मेरे साथ यूं ही खड़े रहना।'' इंस्टाग्राम पर मासूम के 2 अकाउंटइंस्टाग्राम पर सिंगर मासूम शर्मा के 2 अकाउंट हैं। उनके पर्सनल नाम से बने अकाउंट पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं गानों की वीडियो प्रमोशन के लिए उन्होंने मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से अलग अकाउंट बनाया था। इस पर उनके 7.61 लाख फॉलोअर्स हैं। जब उनकी टीम ने इसे खोलने की कोशिश की तो उसमें लिखा आया कि यह पेज उपलब्ध नहीं है। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर मासूम शर्मा की 2 अहम बातें... CM नायब सैनी ने की थी मासूम की तारीफ27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कराया गया था। जिसमें हरियाणा के CM नायब सैनी ने मासूम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि ये हमारे ऐसे हरियाणवी कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर नाचने लग जाते हैं। मासूम शर्मा के 10 गाने बैन कर चुकी सरकारइसी साल 14 मार्च को सरकार ने हरियाणा में गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई की शुरुआत की। पहले ही दिन 7 गाने यूट्यूब से हटवाए गए। इनमें 4 अकेले मासूम शर्मा के थे। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी तो मासूम के 10 मशहूर गाने बैन कर दिए गए। हालांकि मासूम शर्मा ने बिना नाम लिए हरियाणा CM के पब्लिसिटी OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया था। मगर, फोगाट ने साफ कहा था कि यह पुलिस की कार्रवाई है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है।
आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी मच अवटेड फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में आमिर का अनोखा अंदाज देखने के मिल रहा है। ट्रेलर में आमिर की कॉमिक टाइमिंग के अलावा हंसी-खुशी से भरा एक शानदार माहौल देखने को मिल रहा है। फिल्म की टैगलाइन है ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’। ट्रेलर में आमिर खान दिव्यांग बच्चों के लिए बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। 'सितारे ज़मीन पर' 3 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा बाकी स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर की शुरुआत बास्केटबॉल के खेल से होती है। फिर सजा के तौर पर आमिर को 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश दिया जाता है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। ये फिल्म 20 जून को थियेटर में रिलीज होगी। स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’ हाल ही में एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म 'चैंपियंस' की हिंदी रीमेक है। 'चैंपियंस' साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दर्शील ने ‘तारे जमीन पर’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किए हैं और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। बैकग्राउंड स्कोर राम संपत ने दिया है और स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक डिस्लेक्सिक बच्चे और उसके आर्ट टीचर के रिश्ते पर आधारित थी। ‘सितारे जमीन पर’ इसकी अगली कड़ी है, जिसकी घोषणा साल 2023 में की गई थी।
बैटलग्राउंड फिनाले: रौनक और निखिल बने इंडिया के पहले फिटनेस सुपरस्टार
अमेज़न एमएक्स प्लेयर के फिटनेस रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज़ में हुआ। अभिषेक मल्हान की टीम से रौनक गुलिया और राजत दलाल की टीम से निखिल सिंह ने खिताब जीतकर भारत के पहले फिटनेस सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया। शिखर धवन सहित सभी ...
OTT पर रिलीज़ हो चुकी वेब सीरीज़ The Royals अपने ग्लैमर और रॉयल अंदाज़ के चलते चर्चा में है। IMDb इंटरव्यू में इशान खट्टर ने बताया कि सेट पर सबसे शाही ट्रीटमेंट ज़ीनत अमान जी को मिला। सीरीज़ के सभी स्टार्स ने शूटिंग के दिलचस्प अनुभव साझा किए।
शिवांगी कहती हैं, ये बहुत ही दुखद है। क्योंकि मैं भी सोशल मीडिया की इस दौड़ का हिस्सा हूं, इसलिए समझ सकती हूं कि उन्होंने क्या महसूस किया होगा। आजकल लोग सोशल मीडिया को ही अपनी पूरी ज़िंदगी बना लेते हैं। मैं बस यही कहना चाहती हूं कि कृपया इसे अपनी ...
कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का हाल ही में निधन हो गया। राकेश ने कुछ दिनों पहले ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी। 11 मई को वो अपने करीबी की मेहंदी सेरेमनी का हिस्सा बने थे। वो फंक्शन में अपने दोस्त से बात करे थे कि तभी अचानक वो बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 साल के एक्टर राकेश पुजारा कर्नाटक के करकला में मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे थे। वो उडुपी के रहनेवाले थे। उनका अंतिम संस्कार करनाल में ही किया गया है। उन्होंने 11 मई को ही कांतारा 2 की शूटिंग खत्म की थी, जिसके बाद वो घर आ गए थे। दोस्त के घर हो रही शादी के बीच राकेश पुजारा ने कई तस्वीरें शेयर की थीं। बताते चलें कि राकेश कांतारा 1 में भी नजर आए थे। उन्होंने 2020 में कॉमेडी खिलाड़ीलू 3 जीता था, जिसके बाद से ही उन्हें पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी। इसके अलावा राकेश टीवी शो हिटलर कल्याणी में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो वो साउथ की पेटकम्मी, अम्मेर पुलिस, पम्मना द ग्रेट, उमिल और इलोकेल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कांतारा 2 एक्टर की नदी में डूबने से मौत हुई इससे पहले 6 मई को कांतारा 2 एक्टर एमएफ कपिल की लाश एक नदी में मिली थी। आर्टिस्ट एसोसिएशन के अनुसार, 6 मई को एमएफ कपिल कांतारा 2 की शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में सौपर्णिका नदी में तैरने उतरे थे। जिसके बाद तेज बहाव से वो बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और लोकल प्रशासन ने उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उसी दिन शाम को उनका शव नदी में तैरता मिला। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच जारी है। आर्टिस्ट एसोसिएशन का दावा- सेट के बीच नदी में डूबकर हुई मौत कपिल के निधन की खबर आने के बाद AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले की सख्त जांच की अपील की है। साथ ही उनकी पोस्ट में फिल्म कांतारा एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया गया था कि कपिल की मौत शूटिंग के बीच ही हुई थी। पोस्ट में लिखा गया था- ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन को 33 साल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत का गहरा दुख है। एसोसिएशन ने अपनी पोस्ट में फिल्म कांतारा के एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया है, फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि कपिल की मौत नदी में डूबने से हुई है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने इस मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार सेट पर हो रहे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। जूनियर आर्टिस्ट से भरी बस का हुआ था एक्सीडेंट यह पहली बार नहीं है जब कांतारा 2 के सेट पर हादसा हुआ हो। कुछ समय पहले ही शूटिंग लोकेशन से लौटते हुए जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी और तेज आंधी-बारिश से सेट को भी नुकसान पहुंचा था। कांतारा 2, कंतारा सीरीज का दूसरा पार्ट है। कांतारा का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कंतारा 2 इस सीरीज का प्रीक्वल है।
ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद अब आलिया भट्ट ने शहीदों और सैनिकों के लिए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उनका कहना है कि जब लोग घरों में सो रहे थे, तो कुछ बहादुर सैनिक अपनी नींद और जान के बदले हमें सुरक्षा दे रहे थे। हालांकि इस मुद्दे पर आलिया की पोस्ट इतनी देरी से आई कि लोग इसे सिर्फ कवर-अप कह रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक होकर लिखा, पिछली कुछ रातें अलग महसूस हुई हैं। जब कोई देश अपनी सांसें रोक लेता है, तो हवा में एक अलग शांति महसूस होती है। और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया। एक एंजाइटी। हर बातचीत, हर न्यूज नोटिफिकेशन और डिनर टेबल पर गूंजने वाला एक तनाव। हमने ये भार महसूस किया कि कहीं पहाड़ों पर हमारे सैनिक जागे हुए हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं। आगे आलिया ने लिखा है, जब हम अपने घरों में थे तब कुछ बहादुर महिलाएं और पुरुष अंधेरे में खड़े हमारी रक्षा कर रहे थे। अपनी नींद और जान के बदले हमारी नींद दे रहे थे। ये बहादुरी नहीं बलिदान है। हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां थी, जो खुद भी नहीं सोई थी। एक मां जो जानती थी कि उसका बच्चा लोरियों की नहीं बल्कि अनिश्चितता की, तनाव की और एक ऐसी खामोशी की रात का सामना कर रहा है, जो एक पल में टूट सकती थी। आलिया ने आगे सैनिकों की माताओं के लिए लिखा, रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। जब हम फूल बांट रहे थे और गले मिल रहे थे, तो मैं उन माताओं के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं सकी, जिन्होंने नायकों को पाला और अपनी रीढ़ में थोड़ी ज्यादा मजबूती के साथ उस गौरव को अपने अंदर समेटे रखा। हमारी उन सैनिकों को संवेदनाएं जिनकी जिंदगियां खत्म हो गई, वो सोल्जर जो कभी घर नहीं लौट सके। उनका नाम आज देश की आत्मा में जुड़ गया है। आशा है उनके परिवारों को हिम्मत मिले। अपनी पोस्ट के आखिरी पन्ने पर आलिया ने लिखा है, तो आज रात और आने वाली हर रात, हम तनाव से पैदा होने वाली शांति को कम करने और शांति से पैदा होने वाली शांति की उम्मीद करते हैं। और हर माता-पिता को प्यार और दुआएं भेजिए, जो अपने आंसू रोके हुए हैं। क्योंकि आपकी ताकत इस देश को उससे कहीं ज्यादा आगे ले जाती है, जितना आप सोच भी नहीं सकते। हम एक साथ खड़े हैं। हमारे रक्षकों के लिए, भारत के लिए। जय हिंद। लोग बोले- अब कवर अप मत करो पूरा मामला शांत हो जाने के बाद आलिया की इस पोस्ट से कुछ यूजर्स भड़क गए हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि आलिया ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं लिखा, वहीं कुछ ये कह रहे हैं कि आलिया अब इस पोस्ट से कवर-अप कर रही हैं।
टॉम क्रूज़ एक बार फिर ‘एथन हंट’ बनकर Mission: Impossible की दुनिया में लौट रहे हैं। लेकिन इस बार दांव पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा है — ये उनका अंतिम मिशन हो सकता है! फिल्म का नाम ही सब कुछ कह देता है – “The Final Reckoning” यानी अब फैसले की घड़ी आ ...
क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। नाराजगी की खबरों के बीच अब कपल ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है। वहीं दूसरी तरफ अनुष्का ने विराट के संन्यास पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है। मंगलवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन के केली कुंज आश्रम में स्पिरिचुअल गुरू प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। दोनों ने 15 मिनट तक प्रेमानंद महाराज से बात की और आश्रम में करीब ढाई घंटे रहे। विराट और अनुष्का दोनों ही प्रेमानंद महाराज के फॉलोवर्स हैं और इससे पहले 2 बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पिछली मुलाकात इसी साल 10 जनवरी को हुई थी। इससे पहले वो 4 जनवरी 2023 को भी प्रेमानंद महाराज से मिले थे। पिछली दोनों मुलाकातों में वो बच्चों वामिका और अकाय को साथ ले गए थे। अनुष्का ने विराट के संन्यास पर लिखी भावुक पोस्ट विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का ने स्टेडियम से उनके साथ की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ लिखा था, हर कोई रिकॉर्ड और माइलस्टोन की बात करता है, लेकिन मुझे वो आंसू याद हैं, जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो जंग जो किसी ने नहीं देखी और वो प्यार जो आपने इस फॉर्मेट के गेम को दिया। मैं जानती हूं कि आपने इसे कितना कुछ दिया है। हर एक टेस्ट सीरीज के बाद आप ज्यादा समझदार और विनम्र हुए और आपको यूं बदलते देखना मेरे लिए प्रिविलेज है। आगे अनुष्का ने लिखा है, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने दिल की सुनी और तो मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि लव आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है। अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद विराट से नाराज थीं अनुष्का कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की थी। इसके बाद दोनों के नाम जोड़े जाने लगे थे। चर्चा में आने के बाद विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी थी कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंट्रैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। इसके ठीक बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली को इग्नोर करती दिखीं। ऐसे में हर किसी ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कपल के बीच नाराजगी चल रही है।
रेड 2 हो गई हिट, अजय देवगन की फिल्म 150 करोड़ क्लब की ओर
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती जा रही है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और अब दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में नजर ...
अमेरिकन सिंगर मेगन रुथ को गोली मारने के आरोप में 10 साल की सजा काट रहे ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल कर चुके कनाडियन रैपर टोरी लेनेज पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है। जेल में साथ रह रहे एक शख्स ने उन पर चाकू से 14 वार किए हैं, जिससे सिंगर की हालत नाजुक है। हाल ही में उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि जानलेवा हमला होने से उनके दोनों फेफड़े डैमेज हो गए हैं। टोरी लेनेज की टीम की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया है, टोरी लेनेज को 14 बार चाकू मारा गया है, 7 वार उनकी पीठ पर, 4 वार उनके धड़ पर, 2 वार उनके सिर के पीछे की तरफ और एक वार उनके चेहरे पर किया गया है। उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। फिलहाल वो खुद सास ले पा रहे हैं। दर्द में होने के बावजूद वो सामान्य रूप से बात कर रहे हैं। वो भगवाने और दुआ कर रहे फैंस के लिए शुक्रगुजार हैं। टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, टोरी लेनेज पर सोमवार सुबह 7 बजकर कैलिफोर्निया करेक्शनल इंस्टीट्यूट में ही बंद एक शख्स हमला किया था। हमले की खबर मिलते ही तुरंत 911 पर कॉल कर मदद मांगी गई और टोरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताते चलें कि कनाडियन रैपर टोरी लेनेज ने साल 2020 में अमेरिकन सिंगर और राइटर मेगन रुथ उर्फ मेगन थी स्टैलियन को गोली मारी थी। साल 2020 में सिंगर मेगन ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि एक पार्टी के बाद टोरी ने उनके पैरों में 2 गोलियां मारी थीं। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि सिंगर ने इस बात की शिकायत न करने पर उन्हें पैसे ऑफर किए थे। इस मामले में अप्रैल 2022 में रैपर टोरी की गिरफ्तारी हुई थी। अगस्त 2023 में दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी नजर आने लगा है। कई भारतीय म्यूजिक कंपनियों ने अपने एल्बम कवर से पाकिस्तानी कलाकारों की तस्वीरें हटा दी हैं। इससे पहले भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया था। 'सनम तेरी कसम' के पोस्टर से हटी मावरा हुसैन की तस्वीरद इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म 'सनम तेरी कसम' के एल्बम कवर में बदलाव किया गया है। पहले इस पर दोनों लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की तस्वीर होती थी। अब सिर्फ हर्षवर्धन राणे की तस्वीर ही नजर आ रही है। मावरा की तस्वीर स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्म से भी हटा दी गई है। 'रईस' के पोस्टर पर भी बदलाव, माहिरा खान गायबसिर्फ सनम तेरी कसम ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान की फिल्म रईस के एल्बम कवर में भी बदलाव किया गया है। पहले इस पर शाहरुख और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दोनों की फोटो थी। अब नए कवर पर सिर्फ शाहरुख खान ही नजर आ रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड फिल्म कपूर एंड संस के एल्बम से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की तस्वीर हटा दी गई है। वहीं, फवाद खान के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया गाना बुद्धू सा मन अब भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक जैसे म्यूजिक ऐप पर गाने के पोस्टर से फवाद खान की तस्वीर हटा दी गई है। हालांकि, खूबसूरत फिल्म के कवर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उसमें अब भी सोनम कपूर और फवाद खान की तस्वीरें हैं। निर्माता बोले- 'सरकार का फैसला मानना होगा'जब HT सिटी ने इस मुद्दे पर सनम तेरी कसम के प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने कहा, ये म्यूजिक कंपनी का फैसला है। उन्होंने मुझसे नहीं पूछा। जो सरकार कहेगी, वही सबको मानना पड़ेगा। 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर हर्षवर्धन राणे-मावरा में जुबानी जंगइस घटनाक्रम से पहले सनम तेरी कसम के लीड एक्टर्स हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस हो चुकी है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर को सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं मावरा होकेन ने कायरतापूर्ण कहा था। भारत में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के भारत के लिए ऐसे बोल सुनकर उनके को-स्टार हर्षवर्धन भड़क गए थे। उन्होंने ऐलान कर दिया कि अगर मावरा के साथ सनम तेरी कसम 2 बनी तो वो इसका हिस्सा नहीं होंगे। इस पर मावरा ने ये कहा था कि हर्षवर्धन उनका नाम लेकर हैडलाइन में आने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद हर्षवर्धन ने उन्हें करारा जवाब दिया था। मावरा का पीआर स्ट्रैटजी वाला कमेंट सामने आने के बाद एक्टर ने लिखा था, ये तो पर्सनल अटैक की तरह लग रहा है। सौभाग्य से मेरे पास ऐसी कोशिशों को नजरअंदाज करने के लिए सहनशीलता है, लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरे पास जीरो टोलरेंस है। आगे हर्षवर्धन ने लिखा था, एक किसान अपनी फसल से फिजूल खपरतवार निकालता है, इसके लिए उस किसान को किसी पीआर टीम की जरुरत नहीं होती। इसे जनरल नॉलेज कहते हैं। मैंने बस पार्ट 2 (सनम तेरी कसम) से हटने की बात कही। मैं अपने देश के कार्यों को कायरतापूर्ण कहने वाले व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार रखता हूं। उनकी स्पीच में काफी नफरत और पर्सनल कमेंट्स हैं। मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उन्हें नाम से पुकारने का सहारा नहीं लिया। एक महिला के रूप में उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया। मैं उस स्टैंडर्ड को बनाए रखता हूं। जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद? पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को कायरतापूर्ण और शर्मनाक कहा था। इसके जवाब में बिना मावरा का नाम लिखे हर्षवर्धन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'मैं सभी कलाकारों और इंसानों की इज्जत करता हूं। वो चाहे इस देश, केन्या और यहां तक की मंगल ग्रह के क्यों न हों। लेकिन मेरे देश के बारे में इस तरह का अपमानजनक शब्द माफी के लायक नहीं है। मैं किसी को अपने गर्व और परवरिश को कुचलने की इजाजत नहीं दूंगा। अपने देश के लिए खड़ा होना अच्छी बात है लेकिन दूसरे देश के लिए नफरत भरी बातें, अपमानजनक कमेंट करना सही नहीं है।' दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'जैसी स्थिति है और मेरे देश पर जैसे कमेंट पढ़ने को मिले हैं, उसके बाद मैंने तय किया है कि अगर पिछली कास्ट के साथ दोबारा काम करना हुआ तो मैं सनम तेरी कसम-2 का हिस्सा नहीं बनूंगा। मैं बहुत इज्जत से इनकार कर दूंगा।' मावरा ने हर्षवर्धन की इस पोस्ट के जवाब में लिखा था, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूं, दुखद कहूं या मजाकिया... जिससे मुझे उम्मीद थी कि उसमें थोड़ी बहुत समझ होगी, वह गहरी नींद से उठा है और वो भी एक PR स्ट्रेटजी के साथ। अपने आसपास देखो, क्या हो रहा है! हम सबने धमाकों की आवाजें सुनी हैं, मेरे देश में मासूम बच्चे एक कायराना और नाजायज हमले में मारे गए, निर्दोष जानें चली गईं। हमने बार-बार शांति बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी जब हमारी सेना ने जवाब दिया तो आपकी तरफ अफरा-तफरी मच गई। जब हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं, तब तुम्हारे पास कहने को बस एक PR बयान है, सिर्फ ध्यान खींचने के लिए? कितनी शर्म की बात है' आगे मावरा ने लिखा, मैंने हमेशा जिनके साथ काम किया, उनका आदर, प्यार और शुक्रिया अदा किया है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था और मैंने हां कहा। मैं कभी भी नफरत नहीं फैलाऊंगी, जैसे तुमने अभी किया है। ऐसे नाजुक समय में इस तरह की घोषणाएं करना, यह न केवल शर्मनाक है बल्कि अजीब भी है, तुम्हारी भूख और बेताबी साफ नजर आती है। हमारे देश युद्ध की स्थिति में हैं, 2 परमाणु ताकतें आमने-सामने हैं। यह वक्त फिल्मों की चर्चा करने का नहीं है, एक-दूसरे पर तंज कसने का नहीं है, या किसी को नीचा दिखाने का नहीं है। यह सिर्फ तुम्हारी संवेदनहीनता और अज्ञानता को दिखाता है। लगता है, तुम्हारे यहां सिर्फ मीडिया ही नहीं, तुम भी होश खो बैठे हो। मावरा ने कहा था, 'अगर मेरी 9 साल पुरानी पहचान और इज्जत को मिटा कर, मेरा नाम इस्तेमाल कर के तुम्हें हेडलाइंस मिल रही हैं, तो शायद तुम गलत लोगों से घिरे हो। युद्ध जैसी गंभीर स्थिति का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए करना, यह बिलकुल गलत है। इतनी जानें गईं, ये वक्त बहुत नाजुक है। तुमने अपनी गरिमा यूं ही गंवा दी। मैं अपने देश के सैनिकों और दोनों तरफ के नागरिकों के लिए दुआ कर रही हूं, न कि इस सोच में डूबी हूं कि मेरी अगली फिल्म क्या होनी चाहिए। भगवान करें सबको समझ आए, मेरे लिए मेरा देश सबसे ऊपर है, पाकिस्तान जिंदाबाद।' बताते चलें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। हाल ही में मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी की मुलाकात मां जीनत से करवाई है। मदर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए आमिर का पूरा परिवार साथ नजर आया है। सामने आईं तस्वीरों में आमिर की मां जीनत केक कट करती नजर आई हैं। सामने आईं तस्वीरों में आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट उनकी मां जीनत के ठीक पीछे खड़ी दिख रही हैं। इस सेलिब्रेशन में आमिर की बहन निखत और भांजी के साथ नजर आए हैं। हालांकि पूरे सेलिब्रेशन से आमिर-गौरी की साथ वाली तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें- तस्वीरों से साफ है कि आमिर का परिवार गौरी और उनके रिश्ते से काफी खुश है। कुछ समय पहले ही आमिर की बहन निखत ने एक इंटरव्यू में उनकी गर्लफ्रेंड पर कहा था, हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। और हम बहुत चाहते हैं कि ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा। रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद कई बार साथ नजर आए आमिर गौरी बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के निधन के बाद आमिर-गौरी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे। दोनों काफी देर तक घर में रहे। निकलते हुए बोनी कपूर उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आए थे। इस समय आमिर ने उन्हें गले लगाया। इससे पहले आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्स वाइफ किरण राव के घर पहुंचे थे। घर से निकलते हुए आमिर की टीम ने गौरी को पूरी तरह से कवर कर रखा था, जिससे उनकी तस्वीरें न क्लिक हो सकें। हालांकि अब न्यू लव बर्ड खुलकर साथ स्पॉट हो रहे हैं। अप्रैल में आमिर और गौरी ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ डिनर किया था। 18 अप्रैल को सोफी ने इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें आमिर का बेटा जुनैद भी साथ नजर आया था। आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी। दोनों साथ पोज करते नजर आए थे। यहां आमिर खान को मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बर्थडे में की रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। हालांकि इस समय आमिर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गौरी की तस्वीर न क्लिक की जाए। आमिर ने ये भी बताया है कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है। कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती संघर्षों से लेकर शादी और निजी जिंदगी के तमाम पहलुओं पर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के खुद को इस इंडस्ट्री में स्थापित किया और किन चुनौतियों का सामना किया। मैं डॉक्टर बनना चाहती थीसिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में शाइनी दोशी ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना उनके लिए आसान नहीं था। शाइनी ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी। शाइनी ने कहा, मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक्ट्रेस बनूं। मैं चाहती थी कि मैं डॉक्टर बनूं। उन्होंने आगे कहा, मैंने छोटे-छोटे रोल्स से शुरुआत की। लोग मुझे 'सरस्वतीचंद्र' और 'जमाई राजा' जैसे शोज से पहचानने लगे। हर प्रोजेक्ट में मैंने अपने रोल के साथ न्याय करने की कोशिश की और दर्शकों का प्यार भी मिला। यही मेरी असली सफलता है। करियर के साथ-साथ शाइनी ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, आज मेरी शादी हो चुकी है। मेरे पति मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मुझे वो बहुत सिक्यर्ड फील करवाते हैं। पिता मां के साथ करते थे घरेलू हिंसाशाइनी ने बताया कि उनका बचपन बहुत खूबसूरत नहीं था. उन्होंने बताया कि उनकी पापा उनकी मां के साथ घरेलू हिंसा करते। उन्होंने कहा, 'मेरे पापा मेरी मां पर हाथ उठाते थे। मेरी मां ने लातें-घूंसे खाई हैं और मैं ये सब अपनी आंखों से देखती थी। उस वक्त बहुत डर लगता था। इसलिए मैं खुद को अपने कमरे में बंद कर लेती थी। मैं बच्ची थी, लेकिन सब देखती थी। पापा ने हमें छोड़ दिया था। मुझे अपनी स्कूल और कॉलेज की फीस खुद जुटानी पड़ी। कोई नहीं था हमें संभालने वाला। उस वक्त मुझे बेटे की तरह परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी।' फैमिली ने कहा- 'ये एक्ट्रेस नहीं, प्रॉस्टिट्यूट है'शाइनी ने बताया कि जब उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की, तो अपने ही परिवार के लोगों से ताने सुनने पड़े। उन्होंने बताया कि मेरे खुद के फैमिली मेंबर्स ने मुझे प्रॉस्टिट्यूट कहा। उन्होंने कहा कि इसकी मां इसे एक्टिंग करवा रही है, ये तो मॉडलिंग करती है, ये तो प्रॉस्टिट्यूट होगी। पर मैंने कभी जवाब नहीं दिया। मेरी सफलता ही मेरा जवाब बनी। जब सरस्वती चंद्र टीवी पर आया, तब सबके मुंह बंद हो गए। शाइनी ने यह भी खुलासा किया कि जब वह 16 साल की थीं तो उनके पिता ने उन्हें प्रॉस्टिट्यूट कहा था। उन्होंने कहा, 'मेरी प्रिंट शूटिंग अहमदाबाद में काफी देर से चलती थी - कभी कभी 2 या 3 बजे रात को पैक-अप होता था। मां हर शूट में मेरे साथ होती थी, तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और जब हम घर आए थे, तो ऐसा नहीं था कि वो पूछते, 'तुम ठीक हो? सेफ हो?' वो खराब शब्द बोलते थे - जैसे, 'रात के 3 बजे तक बेटी को ले जा रही हो?' धंधा करवाने ले जा रही हो क्या?' 'सरस्वती चंद्र' से मिली पहचान2012 में शाइनी मुंबई आईं। उनके पास बैंक अकाउंट में सिर्फ 15,000 रुपये थे। मॉडलिंग में अहमदाबाद के छोटे-छोटे ऐड से शुरुआत की थी। ₹3000 पर डे शूट के लिए काम किया। फिर संजय लीला भंसाली का शो ‘सरस्वती चंद्र’ मिला और इसी शो से उन्हें पहचान मिली।
फिल्म केसरी वीर से एक्टर सूरज पंचोली चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इसी फिल्म से आकांक्षा शर्मा भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी। फिल्म में सोमनाथ मंदिर की कहानी दिखाई जाएगी। सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में सूरज और आकांक्षा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला, यह हमारे लिए गर्व की बात है। सवाल- चार साल बाद आप फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं। इस पल को लेकर आप कैसा महसूस कर रहे हैं और आपके जज्बात क्या है? जवाब/सूरज- मैं वाकई बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। काफी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी हो रही है। फिल्म तो सही है, लेकिन जो चीज मैंने सबसे ज्यादा मिस की, वो है प्रमोशन का दौर। लोगों से मिलना, बातें करना, वो माहौल। ये सब सच में बहुत याद आता था। एक बार फिर से उसी जगह लौटकर बेहद खुशी हो रही है। आपको इस फिल्म का ऑफर कैसे मिला था और उस वक्त आपके क्या एहसास थे? जवाब/सूरज- फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान सर हमारे घर आए थे। उनके आने से कुछ दिन पहले ही मैं सोमनाथ गया था, इसलिए मुझे सोमनाथ के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी थी। जब मुझे बताया गया कि मुझे एक योद्धा का किरदार निभाना है, तो मैं बेहद खुश हुआ। यह मेरा सपना था कि मैं अपने जीवन में कभी एक योद्धा का रोल निभाऊं। इसलिए इस मौके को पाकर मैं काफी खुश हूं। फिल्म में आपने एक योद्धा का किरदार निभाया है। आपकी निजी जिंदगी भी किसी योद्धा से कम नहीं रही है। ऐसे में आपका यह कमबैक कितना चुनौतीपूर्ण या खास रहा? जवाब/सूरज- सच कहूं तो मुझे पहले भी फिल्में ऑफर हो रही थीं, लेकिन मैं सिर्फ एक सही फिल्म और सही समय का इंतजार कर रहा था। फिर वो मौका आया भी। बिल्कुल सही वक्त पर। मेरा मानना है कि हर अच्छी चीज अपने तय समय पर ही होती है। इसलिए यह कमबैक मेरे लिए बहुत खास रहा और इसके लिए मैं दिल से भगवान का धन्यवाद करता हूं। फिल्म केसरी वीर से आप बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। आपका अनुभव कैसा रहा? जवाब/आकांक्षा- यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। मेरा अनुभव बेहद अच्छा रहा। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि मुझे अपनी पहली ही फिल्म में ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जो सिर्फ लुक या डांस पर नहीं, बल्कि एक गहराई वाले रोल पर आधारित है। ऐसे में मैंने पूरी कोशिश की है कि अपने किरदार को ईमानदारी से निभा सकूं। फिल्म में आपका किरदार 'रजल' और आपकी असल जिंदगी का स्वभाव कितना मेल खाता है? मैं रियल लाइफ में काफी शर्मीली हूं। अगर समानताओं की बात करें, तो मेरे और किरदार रजल के बीच काफी समानता है, क्योंकि हर इंसान के अंदर एक वॉरियर छिपा होता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों से लड़ता है। मैंने भी अपनी जिंदगी में कई लड़ाइयां लड़ी हैं और उन्हीं एक्सपीरियंस से मुझे इस किरदार को निभाने की प्रेरणा मिली। जब आप फिल्मों से दूर थे, उस दौरान आप क्या कर रहे थे? मैं बस खाना खाता था और सोता था। इसके अलावा, मैं खुद पर ध्यान दे रहा था और खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा था। सबसे बड़ी बात, मैं फिल्मों में वापसी का इंतजार कर रहा था। आजकल बॉलीवुड में इतिहास और संस्कृति पर कई फिल्में बन रही हैं। जो हिट भी हो रही हैं। हाल ही में आई 'छावा'। आपकी फिल्म भी इतिहास पर आधारित है। क्या आपको लगता है इससे आपकी फिल्म को फायदा मिलेगा? जवाब/सूरज- स्कूलों में हमारे वीर योद्धाओं के बारे में ज्यादा पढ़ाया नहीं जाता और न ही उन पर बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं। ऐसे में यह फिल्म हमारी तरफ से केसरी वीरों को एक छोटा-सा ट्रिब्यूट है। उन वीरों को जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया और लोगों की रक्षा के लिए खड़े रहे। जवाब/आकांक्षा- यह सच में हमारी एक छोटी सी कोशिश है, एक योद्धा को सम्मान देने की। हम सभी ने इस फिल्म को पूरे दिल, मेहनत और प्यार के साथ बनाया है। हमें नहीं पता कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी और सच कहूं तो हमने इस बारे में ज्यादा सोचा भी नहीं। लेकिन हां, फिल्म से जुड़े हर शख्स ने इसमें पूरी मेहनत के साथ काम किया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब/सूरज- जो कुछ भी पहलगाम में हुआ, वह बेहद दुखद और पीड़ादायक है। लेकिन हमें इस बात का भरोसा है कि हमारी सरकार और हमारे सैनिक वहां पूरी मजबूती से मौजूद हैं और हमें सुरक्षित रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वे ही हमारे असली केसरी वीर हैं। जवाब/आकांक्षा- इस तरह की घटनाएं निश्चित रूप से दिल को दुखाने वाली होती हैं, लेकिन भारत ने कभी भी ऐसे हमलों के सामने चुप्पी नहीं ओढ़ी है। हमने जवाब दिया है और आगे भी देंगे। सुनील शेट्टी के साथ काम करके कैसा लगा? क्या आपने उनसे कुछ सीखा? जवाब/सूरज- मुझे सुनील सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा भी। सुनील सर की बेटी, आथिया, मेरी पहली को-स्टार थीं। कहते हैं ना, जिसके साथ आप पहली बार काम करते हैं, वह हमेशा खास होता है, आथिया भी मेरे लिए वैसी ही हैं। उसी दौरान मेरी मुलाकात सुनील सर से हुई थी, और तब से लेकर आज तक उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। जवाब/आकांक्षा- सुनील सर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही खास अनुभव था। ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने पापा के साथ काम कर रही हूं। वह हमेशा अपने आसपास के लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं, खासकर मेरा। हमारी फिल्म में एक सीन था जो रियल लाइफ पर आधारित था और उस वक्त मैं काफी इमोशनल हो गई थी। ऐसे में उन्होंने मुझे गाइड किया कि उस सीन को कैसे निभाना है। क्या आप अपने अगले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताना चाहेंगे? जवाब/आकांक्षा- मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने टाइगर के साथ एक गाना किया है और बदशाह के साथ भी काम किया है। अब मैं सूरज के साथ फिल्मों में डेब्यू कर रही हूं। आने वाले दिनों में मेरी फिल्म तेरा यार हूं रिलीज होगी, जिसमें अमन इंद्र कुमार भी नजर आएंगे। जवाब/सूरज- अभी मेरा पूरा फोकस फिल्म केसरी वीर पर है, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिलहाल मैं सिर्फ इसी प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहा हूं। आने वाले वक्त में देखते हैं कि क्या नया आता है।
सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को 'जोकर' कहा था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। अब कॉमेडियन सुनील पाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही राहुल को डॉक्टर के पास जाने की सलाह तक दे डाली। 'इंस्टैंट बॉलीवुड' से बातचीत के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल से राहुल वैद्य ने विराट कोहली के बारे में जो टिप्पणी की थी, उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये राहुल है और वो विराट है। समझे आप। इस तरह की टिप्पणी अगर राहुल, विराट के लिए कर रहा है तो राहुल भइया आपको वैद्य की जरूरत है।' सुनील पाल ने आगे कहा, 'वैद्य मतलब डॉक्टर के पास जाइए। फौरन इलाज कीजिए। वरना कोई आपको एक नुस्खा दे देगा कि ये नुस्खा इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसकी वजह से शायद आपको... विराट आपका इलाज हो पाएगा।' अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली को जानता हूं मैं ये राहुल कौन है भाई।', एक ने पूछा, 'सही बोला।', इसके अलावा कई और यूजर्स ने इस पर हंसी का रिएक्शन दिया है। कैसे शुरू हुआ विवाद? हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बताया था। अपने इसे विवादित पोस्ट को लेकर अब सिंगर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। दरअसल, राहुल ने विराट के टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने को लेकर तंज कसा था, जिसके बाद से ही विराट के फैंस उनको निशाना बना रहे हैं। विराट के फैंस ने राहुल की पत्नी-बहन को दी गालियां राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बताया था कि ट्रोलर्स उनकी बीवी और बहन को गालियां दे रहे हैं। राहुल ने लिखा था- ‘तुम मुझे गालियां दे रहे हो, वो ठीक है लेकिन मेरी बीवी और बहन को, उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था इसी वजह से तुम सब विराट के फैन जोकर हो। दो कौड़ी के जोकर्स।'
जब इमरान खान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे शाहरुख खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने लगा दी फटकार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो, लेकिन तनाव अभी तक कम नहीं हुआ ...
बॉयफ्रेंड संग कोजी हुईं निक्की तंबोली, सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका
निक्की तंबोली एक्टिंग से ज्यादा अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसके अलावा वह अपनी बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। निक्की बीते काफी समय से अरबाज पटेल को डेट कर रही है। दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस मराठी' के सेट पर हुई ...
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं। लेकिन इस बार भारती सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, भारती सिंह पर भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच थाइलैंड में वेकेशन मानने ...
नरसिंह जयंती पर महावतार नरसिम्हा की रिलीज डेट की हुई घोषणा, शेयर किया खास वीडियो
अश्विन कुमार की आने वाली फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों अपने जबरदस्त और दमदार पोस्टर्स की वजह से खूब चर्चा बटोर रही है। इसे हॉम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। ये फिल्म 'महावतार' सीरीज की पहली कड़ी है, जिसमें भगवान विष्णु के ...
तन्वी द ग्रेट से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे करण टैकर, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार
ओटीटी पर अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले और सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करण टैकर अब तन्वी द ग्रेट के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। करण की पहली फीचर फिल्म 'तन्वी द ग्रेट', का निर्देशन दिग्गज अनुपम खेर ने किया है। अनुपम खेर ने ...
बैटलग्राउंड सीजन 1 को मिल गया विनर, अभिषेक मल्हान की टीम ने जीती ट्रॉफी
रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' विवादों के चलते काफी सुर्खियों में रहा है। इसमें चार टीमों- हरियाणा बुल्स (रजत दलाल की टीम), मुंबई स्ट्राइकर्स (रुबीना दिलैक की टीम), दिल्ली डोमिनेटर्स (अभिषेक मल्हान की टीमं) और यूपी दबंग (नीरज गोयत की टीम) ने हिस्सा लिया ...
मां ही नहीं, बेटी भी हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस, ये हैं फेमस मां-बेटी की जोड़ियां
दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारा रिश्ता मां और बेटी का माना जाता है। यह रिश्ता सबसे अहम और करीबी माना गया हैं। वैसे एक मां अपनी बेटी के लिए की सबसे अच्छी दोस्त भी मानी गई हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां-बेटी की ऐसी कई जोड़ियां हैं जो बेहद स्टाइलिश ...
कुशा कपिला के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से मांगे जा रहे पैसे
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बन गया है। कुशा के इस फर्जी अकाउंट से लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इस बारे में कुशा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।
अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में हुई पल्लवी जोशी की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार
पल्लवी जोशी भारतीय सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकाराओं और फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उनके 50 साल के शानदार करियर में टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर रहा है, और धीरे-धीरे वो एक पावरफुल फिल्ममेकर बन चुकी हैं। अपने किरदारों और कहानी कहने की गहरी समझ ...
मीशा अग्रवाल की मौत पर सोमी अली ने जाहिर किया दुख, बोलीं- लाइक्स की दौड़ ने छीन ली पहचान
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल ने महज 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीशा ने बीते दिनों इंस्टग्राम पर घटते फॉलोअर्स से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। मीशा अपने हटके कॉमिक कंटेंट, मजेदार रील्स और बेबाक अंदाज के लिए ...
आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, पिता दे चुके हैं भारतीय सेना में सेवा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सरहद पर गोलीबारी कर रहा है और भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे ...
श्रेया घोषाल ने पोस्टपोन किया मुंबई कॉन्सर्ट, बोलीं- इस समय देश के साथ खड़ा होना जरूरी...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। बीते दिनों श्रेया ने 26 अप्रैल को सूरत में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया ...
जानिए कौन हैं मिहिर आहूजा, युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड संग दिए जमकर बोल्ड सीन
युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने हाल ही में वेब सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इस सीरीज में आरजे महवश के साथ मिहिर आहूजा भी लीड़ रोल में हैं। सीरीज में दोनों ने बेहद इंटिमेट सीन दिए हैं। 26 साल के ...
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। हर कोई भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड की हसीनाएं भी 'ऑपरेशन सिंदूर' की ...
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच स्वरा भास्कर ने कर दिया ऐसा पोस्ट, यूजर्स ने लगाई क्लास
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसी बीच अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर स्वरा भास्कर ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, ...
एशिया के हाइएस्ट पेड एक्टर बने रजनीकांत, कुली के लिए चार्ज की इतनी फीस!
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रजनीकांत की फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो जाती है। रजनीकांत को उनके फैंस भगवान की तरह भी पूजते हैं। वह जल्द ही लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' में नजर आने वाले हैं। ...
कंगना रनौट ने भरी हॉलीवुड की उड़ान, इस हॉरर मूवी में आएंगी नजर
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। अब वह हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। कंगना हॉलीवुड की एक हॉरर मूवी में नजर आएंगी। कंगना रनौट हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा ...
सोनू निगम को लगा झटका, कन्नड़ फिल्म से हटाया गया सिंगर का गाना
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन को फटकार लगाते हुए कहा था कि 'यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना... यही कारण है जो तुम कर रहो, जो अभी किया था। देखो तो सामने कौन खड़ा है।' अब ...
आमिर खान ने अपनी पहली शादी पर खर्च किए थे महज 50 रुपए, रीना दत्ता संग की थी कोर्ट मैरिज
आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दो बार तलाक के बाद आमिर इन दिनों गौरी स्प्रेट संग रिलेशनशिप में हैं। आमिर ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के पहले रीना दत्ता संग साल 1986 में शादी रचाई थी। दोनों ने घर से भागकर गुपचुप तरीके से शादी की ...
अनुपमा के सेट पर पहुंची पुलिस, ब्लैकमेलिंग के आरोप में इस एक्टर को उठा ले गई!
'अनुपमा' दर्शकों का फेवरेट टीवी सीरियल है। यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो के हमेशा ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अब 'अनुपमा' के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अनुपमा के सेट पर पहुंचकर एक एक्टर को ...
ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द हुई भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज, अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म शुक्रवार, 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन अब रिलीज के महज एक दिन पहले मेकर्स ...
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत में यह किरदार निभाना चाहते हैं आमिर खान, बोले- मैं उनसे प्रेरित हूं...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं आमिर खान लंबे समय से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में ...
लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी में पूनम पांडे का वाइल्ड अंदाज, सिजलिंग तस्वीरों से मचाया तहलका
एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए छाई रहती हैं। पूनम पांडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। इस बार पूनम ने लेपर्ड प्रिंट मोनोकिनी में अपनी कुछ सुपर बोल्ड तस्वीरें फैंस संग शेयर की है।
आईने के सामने दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, रेड बिकिनी में ढाया कहर
दिशा पाटनी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह अपनी हॉट एंड बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। दिशा का इंस्टा अकाउंट उनकी बिकिनी तस्वीरों से भरा हुआ है। इस बार दिशा ने रेड कलर की ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की है।
Met Gala में शिरकत करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बने दिलजीत दोसांझ, महाराजा लुक से जीता सभी का दिल
फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया। वह इस प्रतिष्ठित इवेंट में शामिल होने वाले पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर बने हैं। उन्होंने अपनी शानदार 'महाराजा-प्रेरित' ड्रेस से सभी का दिल जीत ...
मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी ने मेट गाला में किया शानदार डेब्यू, बेबी बंप पकड़कर किया रैंप वॉक
मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी ने मेट गाला में अपने शानदार डेब्यू से सभी का दिल जीत लिया। कियारा ने इस ग्लोबल फैशन मंच पर भारतीय सुंदरता और शिल्प का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रेग्नें कियारा आडवाणी ने अपने लुक से सभी का दिल जीच लिया। एक ऐतिहासिक पल में, ...
आमिर खान की पसंदीदा फिल्म है तारे जमीन पर, बताई ये दिलचस्प वजह
आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का नया पोस्टर हाल ही में सामने आया है, और इसने दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट भर दिया है। खुशी से भरा हुआ ये पोस्टर यह भी बता रहा है कि आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है। जब आमिर से पूछा ...
बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल ने छोड़ी एक्टिंग की दुनिया, अब करेंगी यह काम
बिग बॉस 17 फेम और एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसकी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। सोनिया का कहना है कि जिंदगी की भागदौड़ में उन्होंने खुद को कहीं खो दिया। ...
Realme Hip Hop India S2: अंडरग्राउंड टैलेंट को मिला नेशनल प्लेटफॉर्म
Amazon MX Player पर Realme Hip Hop India Season 2 लौट आया है, जहां देश के सबसे दमदार अंडरग्राउंड डांसर्स अपने हुनर का जलवा दिखा रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूज़ा की जजिंग में यह शो न सिर्फ डांस, बल्कि संघर्ष और पहचान की भी कहानी बन चुका है।
Virat Kohli Rahul Vaidya : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य अपने एक बड़े कंट्रोवर्शियल बयान के बाद क्रिकेट फैंस के घेरे में आ गए हैं। उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा है, जिसके बाद अब विराट के फैंस उन्हें बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल ...
House Arrest फेम एजाज़ खान पर रेप का आरोप, पुलिस पहुंची घर: मिला खाली
एजाज़ खान पर एक महिला ने शादी और शो में रोल देने का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस उनके घर पहुंची लेकिन वह फरार पाए गए। वहीं, उनके शो 'हाउस अरेस्ट' पर अश्लील कंटेंट के चलते अलग एफआईआर दर्ज हुई है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
बॉलीवुड चोरों की इंडस्ट्री है: नवाजुद्दीन का धमाका, खुलकर उगला गुस्सा
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को 'चोर' करार देते हुए उसकी क्रिएटिव गिरावट पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ओरिजिनल कंटेंट की जगह कॉपी-पेस्ट संस्कृति हावी हो गई है। सीक्वल्स की भरमार और चोरी की गई कहानियों से बॉलीवुड ...
अजय देवगन की रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बिना एक्शन और गानों के भी दर्शकों को किया आकर्षित
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत करते हुए चार दिनों में 73.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। पहले पार्ट की पूरे हफ्ते की कमाई को सिर्फ चार दिन में पछाड़ते हुए यह फिल्म बिना मसाले, एक्शन या गानों के भी जबरदस्त हिट साबित हो रही है।
अबीर गुलाल पर बैन से बौखलाए प्रकाश राज, बोले सरकार डराकर चुप कराना चाहती है
प्रकाश राज ने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर बैन का विरोध करते हुए इसे डर फैलाने और क्रिएटिविटी कुचलने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को यह तय करने का अधिकार है कि उन्हें क्या देखना है। फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली ...
ध्रुव विक्रम की स्पोर्ट्स ड्रामा बाइसन कालामादन इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बहुप्रतीक्षित तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा 'बाइसन कालामादन' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 17 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इस साल की सबसे बड़ी दिवाली रिलीज़ के तौर पर सामने आएगी। इस फिल्म में ध्रुव विक्रम एक दमदार और अलग अवतार ...
बिन शादी के मां बनी थीं नीना गुप्ता, मसाबा के जन्म के बाद भी था शादीशुदा विवियन रिचर्ड् संग अफेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह बिन शादी के बेटी मसाबा की मां बनी थीं। हालांकि कई लोगों ने उन्हें अबॉर्शन कराने की सलाह दी थी। उस वक्त नीना वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थीं। ...