एशिया की सबसे बड़ी फिल्म फेडरेशन:इससे 34 एसोसिएशन जुड़े; हाथ खींच लें तो इंडस्ट्री ठप हो जाएगी; इनके कहने पर सलमान-अमिताभ ने दिए करोड़ों रुपए

एक छोटी सी फिल्म या शो बनाने में कई लोगों की मेहनत लगती है। इसमें प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, आर्टिस्ट के अलावा कैमरामैन, टेक्नीशियंस, स्पॉटबॉय और क्रू मेंबर्स का भी बड़ा रोल होता है। ये सारे लोग किसी न किसी एसोसिएशन से जुड़े होते हैं। ये एसोसिएशंस इन सारे लोगों के हितों का ध्यान रखती है। ऐसे कुल 34 एसोसिएशन हैं, जिन्हें फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई (FWICE) मैनेज करती है। यह एशिया की सबसे बड़ी फिल्म फेडरेशन है। इससे 4 से 5 लाख मेंबर्स जुड़े हुए हैं। यह फेडरेशन एक्टर्स, डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स और जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन सहित 34 एसोसिएशन की मदर बॉडी है। कोविड के वक्त फेडरेशन के कहने पर सलमान खान ने 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की थी। अमिताभ बच्चन ने लाखों कूपन बांटे थे, एक कूपन की वैल्यू 1500 रुपए थी। आज रील टु रियल के नए एपिसोड में हम जानेंगे कि FWICE और इससे जुड़ी एसोसिएशंस काम कैसे करती हैं। इनका मेंबर कैसे बना जा सकता है। मेंबर बनने से फायदे क्या होते हैं। इनकी मांगें क्या-क्या हैं? इसके लिए हमने FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा, सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) की प्रेसिडेंट पूनम ढिल्लन, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के प्रेसिडेंट अशोक पंडित और जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक्स वाइस प्रेसिडेंट फिरोज खान से बात की है। 4 से 5 लाख मेंबर्स इस फेडरेशन से जुड़े, अगर काम रोक दें तो फिल्में बननी बंद हो जाएंगीFWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के मुताबिक, 1956 में 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई' की शुरुआत की गई। 1958 में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ। उस वक्त तक बहुत सारी एसोसिएशन हो गई थीं। इन सभी को कंट्रोल करने के लिए एक मदर बॉडी की जरूरत थी। इसी को ध्यान में रखकर FWICE का गठन हुआ। आज इसके अंडर 34 एसोसिएशन हैं। कुल मिलाकर 4 से 5 लाख मेंबर्स इस फेडरेशन से जुड़े हैं। आज की डेट में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे 90% लोग इन 34 एसोसिएशन के साथ जुड़े हुए हैं। अगर ये एसोसिएशन अपने मेंबर्स को काम करने से रोक दें तो अगले दिन से फिल्में बननी बंद हो जाएंगी। कोविड के वक्त सलमान, अमिताभ बच्चन और यशराज फिल्म्स ने मेंबर्स की दिल खोलकर मदद कीबीएन तिवारी ने कहा कि उन्हें आज तक सरकार की तरफ से एक पैसे का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘मैंने कोविड के वक्त महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेटर लिखा था, लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके अलावा एक पत्र दिल्ली भी भेजा था। वहां से भी कोई मदद नहीं मिली। फिर मैंने सोचा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ही इतने धनाढ्य लोग हैं, क्यों न उन्हीं से मदद मांगी जाए। तब मैंने सेलिब्रिटीज से हेल्प मांगनी शुरू की। खुशी की बात है कि उन्होंने दिल खोलकर हमारी मदद की।’ सारे एसोसिएशंस को एक संविधान मानना जरूरीFWICE का एक संविधान है, इस संविधान को मानने के लिए सारे 34 एसोसिएशन और इसके मेंबर्स बाध्य हैं। अगर कोई एसोसिएशन FWICE के खिलाफ जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा अगर कोई मेंबर अपने एसोसिएशन के खिलाफ किसी कार्य में लिप्त पाया गया तो FWICE उसे नॉन मेंबर घोषित कर सकती है। फेडरेशन की कार्रवाई के चलते प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला को लौटाने पड़े 3 करोड़FWICE की कार्रवाई के चलते डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला को पैसे लौटाने पड़े थे। बीएन तिवारी ने बताया कि 8 साल पहले फिरोज की एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म के बाद उन्होंने डायरेक्टर अनीस बज्मी सहित कई टेक्निकल और क्रू मेंबर्स को उनकी फीस नहीं दी। यह रकम तकरीबन 2.5 से 3 करोड़ थी। जब फिरोज ने अपनी नई फिल्म शुरू की तो फेडरेशन ने वो पैसे वसूल लिए। फेडरेशन ने मेंबर्स से कहा- फिरोज नाडियाडवाला जब तक पैसे न दें, उनके साथ काम न करेंबीएन तिवारी ने कहा, ‘फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम टू जंगल की फिल्मिंग से पहले हमने इसमें काम करने वाले सभी आर्टिस्ट और टेक्नीशियंस को एक लेटर लिखा। हमने लिखा कि आप तब तक फिरोज के साथ काम नहीं करेंगे जब तक कि वो अपना पुराना हिसाब न चुकता कर दें। वेलकम टू जंगल के लिए जो प्रोडक्शन कंपनी फिरोज को सपोर्ट कर रही थी, उसने भी कहा कि पहले फेडरेशन से NOC लेकर आइए। आखिरकार फिरोज नाडियाडवाला को वो पैसे देने पड़े। इसके बाद हमने मेंबर्स को शूटिंग की इजाजत दे दी।’ कुछ लोग इंडस्ट्री के होकर भी इंडस्ट्री के लिए काम नहीं करतेबीएन तिवारी को उन लोगों से नाराजगी है, जो इंडस्ट्री के होकर भी इंडस्ट्री के लिए काम नहीं करते। बीएन तिवारी ने कहा कि कई एक्टर्स-एक्ट्रेस विधायक और सांसद बन जाते हैं, लेकिन कभी हमारे एसोसिएशन की भलाई के लिए काम नहीं करते। वे भूल जाते हैं कि आज वे जिस स्थिति में हैं, उसके पीछे कहीं न कहीं एसोसिएशन का बहुत बड़ा रोल है। FWICE के प्रेसिडेंट का चुनाव कैसे होता है?हर एसोसिएशन से तीन आदमी जनरल काउंसिल के लिए चुने जाते हैं। उन तीनों में से एक आदमी को वोट देने का अधिकार होता है। मतलब हर एसोसिएशन से एक वोट मान्य होता है। अब मान लीजिए, 34 एसोसिएशन हैं तो हिसाब से 34 लोग मिलकर FWICE के प्रेसिडेंट को चुनते हैं। अभी 13 मई को FWICE के प्रेसिडेंट का इलेक्शन होना है। टीवी इंडस्ट्री में 90 दिनों बाद पेमेंट मिलना गलत, इसे लेकर प्रोड्यूसर्स से होती है बहसटीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले आर्टिस्ट, डायरेक्टर, क्रिएटिव डायरेक्टर, क्रू मेंबर्स, टेक्नीशियन और शो से जुड़े सारे मेंबर्स को तीन महीने बाद पेमेंट मिलती है। शुरुआती तीन महीने तक वो बिना पैसे के काम करते हैं। इसे लेकर भी बीएन तिवारी को गंभीर आपत्ति है। उन्होंने कहा, ‘इसे लेकर मेरी प्रोड्यूसर्स से कई बार बहस हो चुकी है। मैं उनसे कहता हूं कि अगर आप प्रोड्यूसर हैं तो एडवांस में इतना तो पैसा रखकर चलिए कि वर्कर्स को उनका मेहनताना मिलता रहे। जो आर्टिस्ट हैं, वो तो कैसे भी करके मैनेज कर लेते हैं, लेकिन सेट पर काम करने वाले अन्य वर्कर्स के लिए तीन महीने का वक्त काफी लंबा होता है।’ वर्कर्स बिना छुट्टी लिए महीनों काम करते हैं, फेडरेशन इसके लिए मानवाधिकार आयोग तक भी पहुंचीहर इंडस्ट्री में चार छुट्टियां अनिवार्य रूप से मिलती ही मिलती हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता। अगर शूटिंग हो रही है तो वर्कर्स को बिना छुट्टी लिए महीनों काम करना पड़ता है। उन्हें पता ही नहीं होता कि छुट्टी कब मिलेगी। इसके अलावा हर जगह 8 घंटे की जॉब होती है, लेकिन यहां 12 घंटे काम कराया जाता है। कभी-कभी तो 12 घंटे से भी ज्यादा हो जाता है। बीएन तिवारी इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग के पास भी जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब बात करते हैं प्रोड्यूसर्स एसोसिशन की। इसे इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) कहते हैं। प्रोड्यूसर्स मतलब जो फिल्म बनाते हैं या उसमें पैसे लगाते हैं। प्रोड्यूसर्स की भी कुछ समस्याएं होती हैं। वो अपनी समस्याएं लेकर इम्पा के पास जाते हैं। एक्टर आनाकानी करे तो प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन उस पर बैन लगा सकती हैइसके प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने कहा, ‘अगर कोई प्रोड्यूसर किसी एक्टर से परेशान है। अगर वो एक्टर समय पर फिल्म कम्प्लीट नहीं कर रहा है, तो हमारी एसोसिएशन उस एक्टर को लेटर जारी करती है। लेटर से भी नहीं मानता तो एसोसिएशन उस एक्टर पर बैन लगा देती है। इस दशा में एडवाइजरी जारी होती है कि कोई भी प्रोड्यूसर उस एक्टर के साथ बैन हटने तक काम नहीं करेगा। इसके अलावा हम सुनिश्चित करते हैं कि वो एक्टर भारत के किसी भी कोने में शूटिंग न कर पाए।' अब बात जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन की, लेकिन इससे पहले यह समझिए कि जूनियर आर्टिस्ट होते कौन हैं?फिल्मों में एक्टर के बैकग्राउंड में दिखने वाले, दुकान चलाने वाले, टैक्सी ड्राइवर और सब्जी बेचने वालों के किरदार में दिखने वाले लोग जूनियर आर्टिस्ट कहलाते हैं। मुमताज, जीतेंद्र और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर्स एक वक्त पर जूनियर आर्टिस्ट ही हुआ करते थे। जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन का मेंबर बनने के लिए 10,600 रुपए फीसजूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन का मेंबर बनने के लिए 10,600 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। एक बार मेंबर बनने के बाद एसोसिएशन इन्हें काम मिलने के हिसाब से बुलाती है। प्रोड्यूसर्स की तरफ से एसोसिएशन को मैसेज आएगा कि उन्हें कल के शूट के लिए चार सिपाहियों (रोल के लिए) की जरूरत है। अब एसोसिएशन चेक करेगा कि इस रोल के लिए फिट कौन बैठ रहा है। इसके बाद सिलेक्टेड लोगों को शूट के लिए भेजा जाएगा। दो कैटेगरी में बंटे होते हैं जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के मेंबर्सजूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के मेंबर्स को दो कैटेगरी में बांटा जाता है। पहला डीसेंट क्लास और दूसरा बी क्लास। डीसेंट क्लास में वे लोग होते हैं, जिन्हें बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करना होता है। मान लीजिए, सलमान खान किसी फिल्म में पुलिस ऑफिसर बने हैं, तो उनके साथ जो सिपाही के रोल में होंगे वो डीसेंट क्लास से लिए जाते हैं। वहीं किसी फिल्म में बहुत बड़ी भीड़ दिखानी है, उस भीड़ में से एकाध चेहरे जो स्क्रीन पर दिख जाते हैं, वो बी-क्लास वाले जूनियर आर्टिस्ट होते हैं। जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के एक्स वाइस प्रेसिडेंट रहे फिरोज खान उर्फ राजा के मुताबिक, अगर किसी की बेटी की शादी है, तो एसोसिएशन उसे 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद करती है। सिंटा- सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशनकिसी शख्स को सिंटा का मेंबर बनने के लिए तीन फिल्म या तीन सीरियल में काम करना जरूरी है। वो अपने काम की सीडी या पेन ड्राइव सिंटा की एक कमेटी को देते हैं, फिर कमेटी उनका इंटरव्यू लेती है। सिलेक्ट होने के बाद उन्हें मेंबरशिप मिलती है। मेंबरशिप के लिए 35 हजार रुपए भरने पड़ते हैं। इन पैसों को तीन किश्तों में भरा जा सकता है। आज इंडस्ट्री में जितने छोटे-बड़े आर्टिस्ट हैं, उन्होंने कभी न कभी सिंटा की सदस्यता जरूर ली होगी। अगर वे इसके सदस्य नहीं हैं और भविष्य में उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए सिंटा कभी खड़ी नहीं रहेगी। वहीं अगर आप इसके मेंबर हैं और आपके साथ कुछ अनुचित हो रहा है तो एसोसिएशन से इसकी शिकायत कर सकते हैं। एसोसिएशन उस आर्टिस्ट के सपोर्ट में खड़ी रहेगी। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशनइंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने बताया कि डायरेक्टर बनने के लिए एसोसिएशन का मेंबर कैसे बना जा सकता है। अशोक पंडित के मुताबिक, डायरेक्टर बनने की तैयारी 12वीं से ही शुरू कर देनी चाहिए। फिर FTII जैसे संस्थान से डायरेक्शन का कोर्स करना भी यूजफुल होता है। खुद को एक बार पूरी तरह से एजुकेट करने के बाद ही किसी भी शख्स को डायरेक्शन की फील्ड में उतरना चाहिए। अशोक पंडित ने बताया कि मौजूदा समय में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) में लगभग 11 हजार मेंबर्स हैं। जिसमें डायरेक्टर्स और असिस्टेंट डायरेक्टर्स दोनों शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 8 May 2024 5:24 am

परफॉर्म करते-करते Arijit Singh ने ऐसा क्या कर दिया जिसे देख भड़क गए यूजर्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

परफॉर्म करते-करतेArijit Singh ने ऐसा क्या कर दिया जिसे देख भड़क गए यूजर्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

समाचार नामा 7 May 2024 11:00 pm

Deepika Padukon की प्रेग्नेंसी के बीच Ranveer Singh की इस हरकत ने फैन्स को किया कन्फ्यूजन, यूजर्स ने कहा 'जॉनी सिंस के कारण...'

Deepika Padukon कीप्रेग्नेंसी के बीचRanveer Singh की इस हरकत ने फैन्स को कियाकन्फ्यूजन, यूजर्स ने कहा'जॉनी सिंस के कारण...'

समाचार नामा 7 May 2024 10:00 pm

दिलीप कुमार और निम्मी की इस फिल्म में पहली बार दिखे थे होली के रंग, हिंदी सिनेमा में हुई थी नई शुरुआत

पहली बार जिस फिल्म में होली का सीन दिखाया गया वो थी औरत। हालांकि ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में थी। इस फिल्म में होली का सीन तो दिखाया गया था लेकिन उसमें कलर नहीं था। इसके बाद 50 दशक में फिल्म आन आई थी। इस मूवी में दिलीप कुमार और निम्मी की जोड़ी थी। इनके साथ नादिरा ने भी आन में अहम किरदार निभाया था।

जागरण 7 May 2024 9:48 pm

अपने इस सुपरहिट शो के सीक्वल से कमबैक करेंगे Mohit Malik, खबर सुनते ही खुशी से झूम उठे एक्टर के फैंस

अपने इस सुपरहिट शो के सीक्वल से कमबैक करेंगे Mohit Malik, खबर सुनते हीखुशी से झूम उठे एक्टर केफैंस

समाचार नामा 7 May 2024 9:00 pm

Janhvi Kapoor ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया ऐसा फोटोशूट, किलर लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर

Janhvi Kapoor Photos बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। मिस्टर एंड मिसेज माही से जल्द एक बार फिर थिएटर्स में एंट्री लेने वालीं जाह्नवी एक बार फिर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं। ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया गया उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

जागरण 7 May 2024 9:00 pm

Kartik Aaryan: मुंबई ट्रैफिक से बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने किया मेट्रो का सफर, फैंस के साथ खिंचवाईं तस्वीरें

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर फैंस को अपना दीवाना बनाया है। यही वजह है कि फैंस भी उनकी मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं। अब एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मेट्रो का सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रहे हैं।

जागरण 7 May 2024 8:10 pm

क्लीनिक के बाहर पैपराजी पर क्यों बरस पड़े Varun Dhawan, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा एक्टर का ये एंग्री Video

क्लीनिक के बाहरपैपराजी पर क्यों बरस पड़ेVarun Dhawan, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा एक्टर का ये एंग्री Video

समाचार नामा 7 May 2024 8:00 pm

Janhvi Kapoor से लेकर राशा थडानी तक, करियर में अपनी मां के नक्शे कदमों पर चल रही हैं ये बेटियां

स्टार किड्स की बात हो तो उसमें जाह्नवी कपूर सारा अली खान का नाम सबसे पहले आता है। इन एक्ट्रेस ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग में अपना करियर बनाया। इसके साथ ही कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनकी बेटियां जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले रवीना टंडन की बेटी राशा का नाम शामिल है।

जागरण 7 May 2024 7:36 pm

सेलेब्स स्पॉटेड:योगा क्लास के बाहर दिखीं मलाइका, एयरपोर्ट पर करण जौहर स्पॉट हुए; सोनाली और शमिता भी नजर आईं

आज मलाइका अरोड़ा को योगा क्लास के बाहर देखा गया। इस दौरान मलाइका जिम वियर में नजर आईं। फिल्ममेकर करण जौहर एयरपोर्ट पर दिखे। वहीं, शमित शेट्टी और सोनाली बेंद्र को मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र भी नजर आईं। हाल में उन्हें वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज के दूसरे पार्ट में देखा गया है। सेलेब्स स्पॉटेड पर एक नजर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को योगा क्लास के बाहर जिम आउटफिट में देखा गया। फिल्ममेकर करण जौहर ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उन्होंने लुक को कम्प्लीट करने के लिए ब्लैक चश्मा भी कैरी किया। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को जुहू में स्पॉट किया गया। हाल में उन्हें वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज के दूसरे पार्ट में देखा गया है। एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी जुहू में नजर आईं। उन्हें कैजुअल आउटफिट पहने देखा गया। नेहा धूपिया मुंबई के खार में स्पॉट की गईं। इस दौरान उन्हें व्हाइट शर्ट के साथ ऑफ व्हाइट स्कर्ट पहने देखा गया।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 7:08 pm

पत्नी संग स्कूटी पर सवार हो वोट डालने पहुंचे सिंगर Arijit Singh, तारीफ की बजाय अब हो गई ट्रोलिंग

देशभर में आज तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स ने अपने-अपने इलाकों में वोट डाला। इस बीच सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर (Arijit Singh) का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह पत्नी कोयल रॉय (Arijit Singh Wife) संग स्कूटी पर सवार हो वोट डालने जाते दिख रहे हैं। इसको लेकर अब गायक की ट्रोलिंग हो रही है।

जागरण 7 May 2024 7:06 pm

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की ऐसी फ‍िटनेस देखकर होगी जलन

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की फिटनेस ने सालों से फैंस को दीवाना बनाया हुआ है. 43 साल की एक्ट्रेस ने खुद को अच्छे से मेंटेन किया हुआ है.उनकी फिटनेस को देख आपको यकीन नहीं होगा कि वो दो बच्चों की मां हैं.

आज तक 7 May 2024 6:52 pm

रणवीर सिंह ने डिलीट की दीपिका से शादी की तस्वीरें:इंस्टाग्राम हैंडल नदारद हैं वेडिंग फोटोज, सितंबर में दोनों बनने वाले हैं पेरेंट्स

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें हटा दी हैं। मंगलवार को फैंस ने नोटिस किया कि रणवीर के सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें नहीं दिखाई दे रही हैं। ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि रणवीर ने ये तस्वीरें डिलीट कर दी हैं या आर्काइव की हैं। वहीं, दीपिका के इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की सारी तस्वीरें मौजूद हैं। बेबीमून पर है कपल रणवीर के सोशल मीडिया हैंडल से अचानक शादी की तस्वीरें गायब होने पर फैंस कई कयास लगा रहे हैं। हालांकि, इससे बेफिक्र होकर रणवीर-दीपिका इन दिनों अपना बेबीमून ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक फोटो भी सामने आया है जिसमें दीपिका सीढ़ियों से उतरती हुई नजर आ रही हैं। दोनों किस जगह पर वैकेशन मना रहे हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 2018 में हुई थी दोनों की शादी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 6 साल पहले हुई थी। दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी इटली के लेक कोमो में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया। इनकी नजदीकियां बढ़ीं 2012 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के सेट पर जो इनकी साथ में पहली फिल्म थी। दीपिका और रणवीर ने साथ में 'गोलियों की रासलीलाःरामलीला' के अलावा 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और '83' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इसके अलावा दीपिका ने रणवीर की फिल्म 'सर्कस' में कैमियो भी किया है। जल्द ही दोनों फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगे। फरवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी दीपिका ने इसी साल फरवरी में एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और लिखा था- सितंबर 2024। यानी वो और रणवीर सिंह सितंबर तक पेरेंट्स बन जाएंगे। दीपिका ने पोस्ट में पति रणवीर सिंह को भी टैग किया था।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:41 pm

Aavesham OTT Release: फहद फासिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कब और कहां देखें

एक सफल नाटकीय प्रदर्शन के बाद अभिनेता फहद फ़ासिल की नवीनतम पेशकश आवेशम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। यह फिल्म 9 मई को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर आएगी और प्लेटफॉर्म के ग्राहक आवेशम देख सकते हैं, जो सिर्फ चार हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जीतू माधवन निर्देशित फिल्म को फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी ज्यादातर सकारात्मक समीक्षा मिली। यह फिल्म कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई थी, हालांकि, Sacnilk के अनुसार, भारत में इसकी कमाई 80 करोड़ रुपये से अधिक होने का दावा किया गया है। इसे भी पढ़ें: Freedom At Midnight: निखिल आडवाणी की आगामी राजनीतिक सीराज में पांच अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हुए शामिल फिल्म के बारे में जानकारी फहद के अलावा, फिल्म में मिथुन जय शंकर और रोशन शनावास भी हैं, जबकि मिधुट्टी, साजिन गोपू और मंसूर अली खान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आवेशम' 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म और अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है। यह फिल्म निर्देशक जीतू माधवन की उनकी सुपरहिट फिल्म, रोमनचैम के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है। आईएमडीबी के अनुसार, फिल्म की कहानी तीन किशोरों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए बेंगलुरु पहुंचते हैं और वरिष्ठों के साथ लड़ाई में शामिल हो जाते हैं। बदला लेने में मदद के लिए उन्हें रंगा नाम का एक स्थानीय गैंगस्टर मिलता है। इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी काम के मोर्चे पर फहद फ़ासिल 41 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में अपनी झोली में कई बड़ी परियोजनाओं में व्यस्त हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में अल्लू अर्जुन-स्टारर पुष्पा 2: द रूल शामिल है। वह टीजे ग्नानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म वेट्टैयान में भी नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा, वह रंजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओरू बिलाथिकाधा', नडेला सिद्धार्थ की 'ऑक्सीजन' और सुधीश शंकर की 'मारेसन' समेत कई अन्य फिल्मों में भी नजर आएंगे।

प्रभासाक्षी 7 May 2024 6:31 pm

350 करोड़ कमाने वाली 'पुष्पा' में विलेन बने फहाद फाजिल, बोले- फ‍िल्म से नहीं हुआ मेरा कोई भला

फहाद फाजिल जल्द ही 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आने वाले हैं और जनता अल्लू अर्जुन से उनकी भिड़ंत का इंतजार कर रही हैं. मगर अब फहाद ने कुछ ऐसा कहा है जो शायद 'पुष्पा' फिल्म के फैन्स को बहुत पसंद न आए.

आज तक 7 May 2024 6:22 pm

Freedom At Midnight: निखिल आडवाणी की आगामी राजनीतिक सीराज में पांच अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हुए शामिल

फ्रीडम एट मिडनाइट के निर्माता एक बड़ी शुरुआत के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने पांच अंतरराष्ट्रीय अभिनेताओं को इसमें शामिल किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पांच कलाकार, ल्यूक मैकगिबनी, एंड्रयू कुलम, रिचर्ड टेवरसन, एलिस्टेयर फिनले और कॉर्डेलिया बुगेजा - सोनी लिव श्रृंखला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मैकगिब्नी और बुगेजा क्रमशः भारत के अंतिम वायसराय और वाइसरीन लॉर्ड लुईस माउंटबेटन और लेडी एडविना माउंटबेटन की भूमिका निभा रहे हैं। फिनेले को माउंटबेटन से पहले भारत के कमांडर-इन-चीफ और वायसराय आर्चीबाल्ड वेवेल के रूप में चुना गया है। कल्लम ने 1945 से 1951 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री क्लेमेंट एटली का किरदार निभाया है। टेवरसन भारत के विभाजन के लिए सीमा आयोग के अध्यक्ष सिरिल रैडक्लिफ के रूप में अभिनय कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल स्टूडियोनेक्स्ट और आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट डोमिनिक लापिएरे और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब पर आधारित शो का सह-निर्माण कर रहे हैं। यह पुस्तक 1947 से 1948 तक ब्रिटिश राज के अंतिम वर्ष का विवरण प्रस्तुत करती है, जो ब्रिटिश भारत के अंतिम वायसराय के रूप में बर्मा के लॉर्ड माउंटबेटन की नियुक्ति के साथ शुरू हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि यह किताब 2017 की फिल्म वायसराय हाउस की प्रेरणाओं में से एक थी। 2000 में एक और फिल्म जिसने फ्रीडम एट मिडनाइट से प्रेरणा ली, वह थी हे राम। इसे भी पढ़ें: Bollywood Nepotism Discussion | हेमा मालिनी की चचेरी बहन होने का बॉलीवुड में मधु को मिला था काफी फायदा, एक्ट्रेस ने खुद कबूली ये बात निर्माताओं के अनुसार, फ्रीडम एट मिडनाइट एक महाकाव्य राजनीतिक थ्रिलर है जो भारत की आजादी के वर्ष की कई घटनाओं और उन महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तित्वों के बारे में परस्पर जुड़ी कहानियों को उजागर करती है जिन्होंने देश के इतिहास को लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जैसा कि हम आज जानते हैं . आडवाणी श्रृंखला के श्रोता और निर्देशक के रूप में जुड़े हुए हैं। कहानी अभिनंदन गुप्ता, अद्वितिया करेंग दास, गुंदीप कौर, दिव्य निधि शर्मा, रेवंत साराभाई और एथन टेलर द्वारा लिखी गई है। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 6:18 pm

Arti Singh Grand Welcome | ससुराल की दहलीज पर महरानी की तरह हुए एक्ट्रेस आरती सिंह का स्वागत, रोक नहीं पाईं आंसू, वीडियो वायरल

आरती सिंह की मुंबई स्थित व्यवसायी दीपक चौहान के साथ स्वप्निल शादी ने पिछले महीने सुर्खियां बटोरीं। इस जोड़े ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की। अलग-अलग समारोहों से इस प्यारे जोड़े की तस्वीरों ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, कुछ ने आरती की शानदार दुल्हन की उपस्थिति की प्रशंसा की और अन्य ने परिवार के प्यारे क्षणों पर राय व्यक्त की। अब, दीपक के आवास पर आरती के भव्य स्वागत का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। मार्मिक वीडियो में बिग बॉस फेम को अपने ससुराल वालों द्वारा प्यार मिलने पर खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है। इसे भी पढ़ें: Bollywood Nepotism Discussion | हेमा मालिनी की चचेरी बहन होने का बॉलीवुड में मधु को मिला था काफी फायदा, एक्ट्रेस ने खुद कबूली ये बात वीडियो की शुरुआत नवविवाहित जोड़े के अपनी शानदार कार में निवास पर पहुंचने से होती है। कार से बाहर निकलते ही आरती भव्य तैयारियों को देखकर पूरी तरह आश्चर्यचकित हो जाती है। टेलीविजन स्टार का अपने पति दीपक के घर पर परियों की कहानी जैसा स्वागत उसे खुशी, खुशी और भावुक कर देता है। जैसा कि क्लिप में दिखाया गया है, उसके ससुराल वालों ने घर को रोशनी और सजावट से सजाया है। आतिशबाजी द्वारा इसे और भी बढ़ाया गया, जिससे जोड़े के घर पहुंचने पर एक जादुई क्षण बन गया। दीपक के परिवार के दिल छू लेने वाले भाव की एक झलक पेश करते हुए, आरती ने लिखा, “एक लड़की के बहुत सारे सपने होते हैं लेकिन मेरे लिए, मैंने इस तरह के स्वागत का कभी सपना नहीं देखा था! मेरी आँखों में खिलखिलाहट, मुस्कान, बच्चों जैसा उत्साह आपको बताता है कि मुझे कभी नहीं पता था कि मुझे इतना प्यार किया जाएगा… .एक बड़ा परिवार और एक ऐसा परिवार जो मुझे एहसास कराता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं दीपक की आरती। आकर्षक सफेद लहंगा स्कर्ट और मैचिंग अलंकृत ब्लाउज पहने आरती ने हर फ्रेम में लालित्य और सुंदरता दिखाई। उनके पति डिपल हल्के गुलाबी रंग के कुर्ते में उनके साथ खूब जंच रहे थे, जिसे उन्होंने सफेद पतलून के साथ पहना था। इस जोड़े ने क्लिप में एक साथ खुशी और एकजुटता बिखेरी। इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी न केवल प्रशंसक बल्कि इंडस्ट्री से आरती के दोस्त भी वीडियो देखकर काफी उत्साहित दिखे। लोकप्रिय अभिनेता जय भानुशाली ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राजकुमारी। नई दुल्हन पर प्यार बरसाने के लिए उनके साथ युविका चौधरी भी शामिल हुईं, जिन्होंने तस्वीर पर दिल वाले इमोजी बनाए। इसके अलावा, दलजीत कौर, रश्मि देसाई और बिग बॉस फेम टीना दत्ता ने भी जोड़े को उनकी वैवाहिक यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया। आरती और दीपक ने अपने भाई कृष्णा अभिषेक और चाचा गोविंदा के बीच चल रहे झगड़े को भी खत्म किया। बॉलीवुड स्टार ने अपने भतीजे के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद, शादी में भाग लिया और कृष्णा के बच्चों को आशीर्वाद भी दिया। एक प्रमुख मीडिया आउटलेट के साथ एक साक्षात्कार में, कृष्णा की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने गोविंदा की उपस्थिति में शादी में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ची ची मामा का मेरे बच्चों को बिना किसी दुर्भावना के आशीर्वाद देना उनके साथ हमारे रिश्ते की एक नई शुरुआत है। वो मेरे मामा-ससुर हैं और अब मेरे बेटे भी अपने दादाजी को जान सकेंगे। मैं अब गर्व से बैठकर उन्हें उनकी सारी फिल्में और गाने दिखा सकता हूं। मेरे बच्चे आख़िरकार उनसे मिलकर बहुत खुश हुए।” View this post on Instagram A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 6:01 pm

'हीरामंडी' की स्क्रिप्ट में नहीं था इंटिमेट सीन, मनीषा बोलीं 'भंसाली वो करते हैं जो हम सोचते भी नहीं'

'हीरामंडी' देखने के बाद लोग मनीषा कोइराला के एक खास सीन की खूब चर्चा कर रहे हैं. शो में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे शेखर सुमन के साथ उनका एक इंटिमेट सीन है. मनीषा ने अब बताया है कि ये सीन पहले स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था.

आज तक 7 May 2024 6:00 pm

15 दिन बाद भी Gurucharan Singh की कोई खबर ना होने पर बौखला उठे लोग, एक्टर के फैन्स ने पुलिस पर उठाए सवाल

15 दिन बाद भीGurucharan Singh की कोई खबर ना होने पर बौखला उठे लोग, एक्टर के फैन्स ने पुलिस पर उठाए सवाल

समाचार नामा 7 May 2024 6:00 pm

बॉलीवुड अभिनेत्री Divyanka Tripathi ने भोपाल में डाला अपना वोट, एक दिन पहले पहली के साथ अपने होम टाउन पहुंची थी

टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने मंगलवार को अपने गृहनगर भोपाल, मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरी और कहा कि वह 'वोट देने के लिए रवाना' हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वोट डालने के लिए अभिनेत्री अपने पति विवेक दहिया के साथ पहुंचीं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ सेक्शन के तहत नीले चिकनकारी कुर्ता सेट पहने हुए उड़ान से एक वीडियो साझा किया। 7 मई को हुई वोटिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भी चूना भट्टी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने सभी लोगों से वोट देने की अपील की. बता दें, तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है. ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर और बैतूल की जनता पूरे जोश के साथ वोटिंग कर रही है। इसे भी पढ़ें: मंच पर गाना गाते-गाते नाखून काट रहे थे Arijit Singh, वीडियो वायरल होने पर गायक की हरकत पर भड़के लोग | Watch Video वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, वोट डालने के लिए भोपाल जा रही हूं। अपने पति को अपने साथ ले जा रही हूं, वह मेरे 'सेहत का रखवाला' हैं। जिस पर विवेक ने जवाब दिया, आपकी सेवा में, मैम। एक अन्य वीडियो में, दिव्यंका को बार्बी गुलाबी रंग की एथनिक पोशाक पहने देखा जा सकता है, जिसके बाल खुले हैं और गुलाबी बिंदी और मैचिंग लिपस्टिक लगाई हुई है। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेस से पूरा किया। इसे भी पढ़ें: Allu Arjun ने अपनी क्लासिक 'आर्या' के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया, कहा 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है' तेरी मेरी लव स्टोरीज़ की अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, वोट करने जा रही हूं। 39 वर्षीय अभिनेत्री को हाल ही में गिरने के बाद डबल फ्रैक्चर हुआ, जिसके बाद सर्जरी करनी पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। बाद में, उन्होंने अपनी स्वास्थ्य लाभ यात्रा की एक झलक के साथ एक मार्मिक नोट साझा किया। उन्होंने इस यात्रा के दौरान अपने पति को उनके दृढ़ समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि ''सर्जरी करवाने से लेकर वापस लौटने तक की अपनी यात्रा को संक्षेप में साझा कर रही हूं। जिस क्षण मैंने अपने दो बहुत पुराने पूर्ण स्नायुबंधन के फटने को ठीक कराने का निर्णय लिया, मैंने एक केंद्रित तरीके से काम करके आगामी आघात और शांति के लिए अपने शरीर को मजबूत करना शुरू कर दिया। मैंने अपने फिजियो की सावधानीपूर्वक योजना बनाई ताकि मैं समय पर वापसी कर सकूं। विवेक दहिया एक प्यारे इंसान थे, उन्होंने मेरी मुस्कान को एक पल के लिए भी कम नहीं होने दिया। मेरी समझ से, यदि आप किसी चीज़ को निम्न बिंदु के रूप में नहीं लेते हैं, तो वह नहीं होगी! उन्होंने वीडियो के साथ आगे लिखा, आप गिर सकते हैं लेकिन वापस लौटने के लिए अच्छी योजना बनाएं। काम के मोर्चे पर, वह आखिरी बार अदृश्याम में इंस्पेक्टर पार्वती सहगल के रूप में दिखाई दी थीं। इसमें एजाज खान रवि वर्मा की भूमिका में हैं। यह शो SonyLIV पर स्ट्रीम हो रहा है। View this post on Instagram A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 5:48 pm

मोना पटेल का मेट गाला में धमाकेदार डेब्यू!

भारतीय फैशन एंटरप्रेन्योर मोना पटेल ने मेट गाला 2024 में अपने धमाकेदार डेब्यू से खूब चर्चा बटोरी. इवेंट में मोना सुपर स्टनिंग 'मैकेनिकल बटरफ्लाई' ड्रेस में नजर आईं.

आज तक 7 May 2024 5:03 pm

हीरामंडी की हर तरफ चर्चा, लेकिन बनाने में भंसाली कर गए ये बड़ी गलतियां, आपने देखीं?

हीरामंडी सीरीजी को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इसे देखने के बाद जहां कई लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कुछ इसमें खामियों का पुलिंदा लेकर बैठे हैं. आइये आपको बताते हैं क्या हैं वो मिस्टेक्स जिन्होंने यूजर्स को सिर चकरा दिया है.

आज तक 7 May 2024 5:00 pm

मंच पर गाना गाते-गाते नाखून काट रहे थे Arijit Singh, वीडियो वायरल होने पर गायक की हरकत पर भड़के लोग | Watch Video

अरिजीत सिंह उस पीढ़ी के लिए एक एहसास बन गए हैं जो हंसते हैं, रोते हैं और उनका संगीत सुनने की इच्छा रखते हैं। वह गायक जो कम प्रोफ़ाइल रखता है और मीडिया की सुर्खियों से बचने की कोशिश करता है, उनका व्यक्तित्व दिलचस्प है, ठीक उसी तरह जैसे वह सहजता और उत्साह के साथ भावपूर्ण से जीवंत धुनों की ओर जाते है। अरिजीत ने अपने एक दशक लंबे करियर के दौरान हिंदी सिनेमा व्यवसाय में कई ए-लिस्टर्स के लिए अपनी आवाज का योगदान दिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके लिए उन्हें नेटिजन्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: इगोर स्टिमक ने भुवनेश्वर शिविर के लिये 15 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की अरिजीत सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद नहीं आया और नेटीजन उन्हें मंच पर और परफॉर्म करते समय ऐसा करते देख नाराज हो गए। नेटिज़न्स अपनी राय देने के लिए टिप्पणी अनुभाग में उमड़ पड़े। एक यूजर ने लिखा, घृणित। अगर आपको किसी अजीब कारण से ऐसा करना ही पड़ा तो मंच के पीछे चले जाएं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ''क्या यही अच्छा व्यवहार है?'' तीसरे यूजर ने लिखा, नेल्स काटने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। इसे भी पढ़ें: Akshay Tritya से पहले गोल्ड की कीमत हुई कम, अब एक तोला सोना खरीदने के लिए चुकानी होगी ये राशि अरिजीत 2005 में रियलिटी शो फेम गुरुकुल में दिखाई देने के बाद प्रमुखता से उभरे। उन्होंने 2011 में फिल्म मर्डर 2 के गीत फिर मोहब्बत के साथ पार्श्व गायन की शुरुआत करने से पहले विभिन्न फिल्मों के लिए एक संगीत प्रोग्रामर के रूप में काम किया। उन्होंने रिकॉर्ड किया है गाने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि बंगाली में भी। अरिजीत सिंह ने ऐसे गाने गाए हैं जो हर समय चार्टबस्टर बन गए। इन गानों में डंकी से ओ माही, हमारी अधूरी कहानी का टाइटल ट्रैक, डंकी से लुट पुट गया, जवान से चालेया, बेफिक्रे से नशे सी चढ़ गई, राब्ता से मैं तेरा बॉयफ्रेंड, तमाशा से अगर तुम साथ हो और ईके विलेन से हमदर्द शामिल हैं। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बांग्ला, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ, एफओआई ऑनलाइन अवॉर्ड्स, गाना यूजर चॉइस आइकॉन्स, ग्लोबल इंडियन म्यूजिक एकेडमी अवॉर्ड्स, गिल्ड अवॉर्ड्स, गुजराती आइकॉनिक फिल्म अवॉर्ड्स और आईफा अवॉर्ड्स समेत कई पुरस्कार हासिल किए हैं। View this post on Instagram A post shared by Believe in Arijit Singh (@believeinarijit)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 4:54 pm

Anupam Kher और Ratna Pathak के बीच इस मुद्दे को लेकर शुरू हुई कोल्ड वॉर, बोले 'क्या वे NSD को भी ऐसा कहेंगी'?

Anupam Kher और Ratna Pathak के बीच इस मुद्दे को लेकर शुरू हुई कोल्ड वॉर,बोले 'क्या वे NSD को भी ऐसा कहेंगी'?

समाचार नामा 7 May 2024 4:45 pm

Met Gala 2024 | Isha Ambani का लुक तैयार करने में डिजाइनर Rahul Mishra के लगे 10000 घंटे, हाथ से कढ़ाई की गयी साड़ी पहनकर मेट गाला में पहुंची ईशा

रिलायंस रिटेल की प्रबंध निदेशक ईशा अंबानी ने मंगलवार को मेट गाला 2024 में भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा की कस्टम-निर्मित हाथ से कढ़ाई की गई साड़ी गाउन पहनी थी। पूरा करने में लगभग 10,000 घंटे लगे। गाउन पर विस्तृत काम फरीशा, जरदोजी, नक्शी और दबका जैसी एप्लाइक और कढ़ाई तकनीकों का उपयोग करके किया गया था। डिजाइनर और ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया के मुताबिक, गाउन में कुछ हिस्सों में फ्रेंच गांठें भी थीं। इसे भी पढ़ें: Allu Arjun ने अपनी क्लासिक 'आर्या' के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया, कहा 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है' उन्होंने कहा कि एक साथ, ये सभी तत्व ग्रह की स्थिति के बारे में एक शक्तिशाली कथा रखते हैं और आशा और पुनर्जन्म का संदेश देते हैं। सैकड़ों स्थानीय शिल्पकारों और बुनकरों का समर्थन करते हुए, कई भारतीय गांवों में राहुल मिश्रा के एटेलियर में शानदार लुक को जटिल रूप से हाथ से कढ़ाई किया गया था। अपने लुक को पूरा करने के लिए, ईशा अंबानी ने वीरेन भगत द्वारा डिज़ाइन किए गए प्रकृति-प्रेरित आभूषणों को चुना, जिसमें पारंपरिक कमल के हाथ के कंगन (हाथपोचा), तोते की बालियां और फूल चोकर शामिल थे। उन्होंने नकाशी और लघु चित्रकला जैसी भारतीय कला तकनीकों का उपयोग करके स्वदेश द्वारा तैयार किया गया एक क्लच भी कैरी किया था। क्लच बैग में भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर या मयूरा की एक छोटी लेकिन अत्यधिक विस्तृत पेंटिंग है। यह पेंटिंग जयपुर के कारीगर हरि नारायण मारोतिया ने बनाई है। इसे भी पढ़ें: Met Gala 2024: कौन हैं Mindy Kaling, जिन्होंने Aishwarya Rai का कान्स लुक कॉपी किया? इस साल यह चौथी बार होगा जब ईशा अंबानी मेट गाला स्टेज की शोभा बढ़ाएंगी। उन्होंने 2017 में क्रिश्चियन डायर पहनावे के साथ मेट गाला की शुरुआत की। 2019 में, उन्होंने भारतीय डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया एक बकाइन गाउन पहना था। 2023 में, रिलायंस रिटेल एमडी ने गुरुंग द्वारा डिजाइन की गई काली रेशम साड़ी गाउन पहनी थी। उनके पहनावे में एक कंधे पर लिपटा हुआ काला रेशमी कपड़ा शामिल था, जिसमें फर्श की लंबाई वाली रेशम शिफॉन ट्रेन में क्रिस्टल और मोती जोड़े गए थे। उन्होंने अपने लुक को एम्बेलिश्ड चोकर, डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और अंगूठियों से पूरा किया। अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए उन्होंने चैनल डॉल बैग भी कैरी किया। View this post on Instagram A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 4:44 pm

परफॉर्मेंस से दौरान मंच पर Arijit Singh ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख यूजर बोले 'भाई रात को ये काम नहीं करते'

अरिजीत सिंह ( Arijit Singh) आज हर बॉलीवुड फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखरते नजर आ रहे हैं। फिर चाहे वो फिल्म शाह रुख खान की हो या सलमान खान की हो। भले भी मूवी पर्दे पर हिट न हो लेकिन गाने जरुर हिट होते हैं । सालों बाद अरिजीत भाई की फिल्म में खाते नजर आए थे ।

जागरण 7 May 2024 4:27 pm

इम्तियाज अली ने शाहिद-करीना की तारीफ की:कहा-'जब वी मेट' की शूटिंग में ब्रेकअप के बावजूद उनके चेहरे पर शिकन नहीं थी, दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं'

फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की तारीफ की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों बेहद प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स हैं और ब्रेकअप के बावजूद इन्होंने 'जब वी मेट' की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आने दी थी। बतौर कपल शाहिद-करीना की ये आखिरी फिल्म थी जो कि 2007 में रिलीज हुई थी। इम्तियाज अली ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ज्यादातर फिल्म बन चुकी थी। फिर शाहिद और करीना के ब्रेकअप के दो दिन बाद हमें शूटिंग करनी थी। दोनों ने बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से शूटिंग में हिस्सा लिया, उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, जबकि उनकी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था।' शाहिद-करीना की कास्टिंग पर भी की बात इम्तियाज ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि शाहिद और करीना फिल्म के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे। वो पहले इस फिल्म को बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के साथ बनाना चाहते थे। इम्तियाज ने कहा, 'बॉबी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं जिनके साथ मैं ये फिल्म बनाना चाहता था लेकिन फिल्म सोचा न था बनाने में पांच साल लग गए। उस वजह से बॉबी कहीं और व्यस्त हो गए तो मैंने सोचा कि मैं ये फिल्म उनके साथ नहीं बनाता हूं। इसके बाद मैंने शाहिद को 'जब वी मेट' के लिए अप्रोच किया। मुझे शुरुआत में लगा कि आदित्य के रोल में शाहिद यंग लगेंगे इसलिए उन्हें थोड़ा मैच्योर दिखाने के लिए उन्हें ग्लासेस पहनाए और उनकी ड्रेसिंग पर काम किया।' करीना की कास्टिंग पर इम्तियाज बोले, 'करीना को पहले मैंने फिल्म के लिए अप्रोच किया था लेकिन बात बन नहीं पाई थी। बाद में वो फिल्म में काम करने के लिए मान गईं। उस दौरान शाहिद और करीना करियर में कोई बहुत अच्छे दौर में नहीं थे। लेकिन मेरा मानना है कि ऐसा टाइम हर फिल्ममेकर और एक्टर की लाइफ में आता रहता है।' इम्तियाज आगे बोले, 'मैंने प्रीति जिंटा को करीना से पहले 'जब वी मेट' ऑफर की थी लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। जब मैंने प्रीति को उनके घर पर स्क्रिप्ट सुनाई तो वो खूब हंसी। मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मेरा मजाक उड़ा रही थीं लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत फनी है तो मैं उन्हें स्क्रिप्ट सुनाता गया।' 2007 में रिलीज हुई थी 'जब वी मेट' डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' (2007) को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के एरिया में की गई थी।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 4:25 pm

Allu Arjun ने अपनी क्लासिक 'आर्या' के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया, कहा 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है'

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने मंगलवार को अपनी प्रतिष्ठित क्लासिक फिल्म आर्या की 20वीं वर्षगांठ मनाई और कहा कि इसने मेरे जीवन की दिशा बदल दी। अभिनेता ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म निर्माता सुकुमार की 2004 की कल्ट क्लासिक का पोस्टर साझा किया। उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, आर्या के 20 साल। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है... यह समय का एक क्षण है जिसने मेरे जीवन की दिशा बदल दी। हमेशा के लिए आभारी हूं। इसे भी पढ़ें: Met Gala 2024: कौन हैं Mindy Kaling, जिन्होंने Aishwarya Rai का कान्स लुक कॉपी किया? रोमांटिक एक्शन कॉमेडी आर्या, जिसमें अनुराधा मेहता भी हैं, को अल्लू की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। इससे अभिनेता को अपने करियर में प्रसिद्धि पाने में मदद मिली और तेलुगु सिनेमा में सुकुमार को पहचान मिली। फिल्म का एक आध्यात्मिक सीक्वल था, जिसका नाम आर्य 2 था, जो 2009 में रिलीज़ हुई थी। आर्य, आर्य नाम के एक निवर्तमान और मुक्त-उत्साही लड़के की कहानी बताता है, जिसे गीता, एक अंतर्मुखी लड़की से प्यार हो जाता है, जो कि ढाल पर है। एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम अजय है। काम के मोर्चे पर आज भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक, अल्लू अर्जुन, वर्तमान में पुष्पा: द रूल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में सुकुमार द्वारा निर्देशित हैं। आगामी सीक्वल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसे भी पढ़ें: 'वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं', एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा फहद फासिल, सुनील, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और जगदीश भी नजर आएंगे। श्रीकांत विस्सा ने उनके साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। मालूम हो कि फिल्म के पहले पार्ट का नाम 'पुष्पा: द राइज' था और इसने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। 20 years of Arya. It’s not just a movie … it’s a moment in time that changed the course of my life . Gratitude forever . pic.twitter.com/DIYyWIP7ig — Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2024

प्रभासाक्षी 7 May 2024 4:24 pm

लोकतंत्र के पर्व में Riteish और Genelia ने किया अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग, तीसरे चरण के मतदान में डाला अपना कीमती वोट

लोकतंत्र के पर्व मेंRiteish और Genelia ने किया अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग,तीसरे चरण के मतदान में डाला अपना कीमती वोट

समाचार नामा 7 May 2024 4:15 pm

Pushpa 2 फेम फहाद फासिल ने अल्लू अर्जुन को छोड़ इस एक्टर को बताया भारत का No.1 हीरो, नाम सुन नहीं होगा यकीन!

पुष्पा द रुल दस्तक देने लगी है। रिलीज के पहले ही फिल्म का टीजर और गाने छाए हुए हैं। दर्शक पुष्पा द रुल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की दुश्मनी भी पर्दे पर देखने को मिलेगी। हालांकि पुष्पा द रुल का ये पॉपुलर विलेन खुद को कोई बड़ा स्टार नहीं समझते।

जागरण 7 May 2024 4:01 pm

Ratna Pathak Shah पर भड़के Anupam Kher, एक्टिंग स्कूल्स को दुकान कहने पर दाग दिया ये सवाल

रत्ना पाठक शाह इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने एक्टिंग स्कूल्स को दुकान बताया था। अब उनकी इस बात पर अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आ गया है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात करते हुए रत्ना पाठक शाह से एक सवाल पूछ लिया है।

जागरण 7 May 2024 3:53 pm

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के लुक को Alia Bhatt ने मेट गाला पर किया कॉपी ? वायरल हो रही है ये तस्वीर

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनकर मेट गाला 2024 के कारपेट में वॉक करती नजर आईं। बीते साल यानी 2023 में अभिनेत्री ने डेब्यू किया था। ये दूसरी बार है जब आलिया इस इवेंट में दूसरी बार शामिल हुई। मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में विदेशी धरती पर उनका देसी अवतार देखने को मिला।

जागरण 7 May 2024 3:47 pm

Aavesham OTT Release: एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने आ रहे 'पुष्पा' के Fahadh Faasil, जानें कब और कहां रिलीज होगी आवेशम

ओटीटी वर्ल्ड में अच्छे कंटेंट की कमी नहीं है। एक्शन जॉनर कॉमेडी हर तरह की फिल्में से ओटीटी की दुनिया भरी है। मई के महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं। इसी कड़ी में अब पुष्पा 2 के एक्टर फहाद फासिल की फिल्म भी ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म का नाम सामने आ गए हैं।

जागरण 7 May 2024 3:44 pm

रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान लगातार जारी है. इस दौरान आमजन के साथ राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां भी मतदान करते नजर आए. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा के साथ मदतान करने पहुंचे. देखें वीडियो.

आज तक 7 May 2024 3:42 pm

अगर बनना चाहते है अमिताभ बचचन होस्टेड शो KBC 16 का हिस्सा, तो बताए 11वें और आखिरी सवाल का जवाब, जल्दी करे कही हो ना जाए देर

अगर बनना चाहते है अमिताभ बचचन होस्टेड शोKBC 16 का हिस्सा, तो बताए 11वें और आखिरी सवाल का जवाब, जल्दी करे कही हो ना जाए देर

समाचार नामा 7 May 2024 3:00 pm

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज कराई है। आलिया ने मेट के इस साल के संस्करण के लिए मिंट ग्रीन फ्लोरल प्रिंट सब्यसाची साड़ी को चुना। आलिया का आउटफिट और स्टाइल सब लाजवाब था और उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने आउटफिट को बखूबी कैरी किया। लेकिन अपने लुक के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस से बड़ी गलती हो गई। अब लोगों को एक्टर की ये गलती नजर आने लगी है। तो आइए जानते हैं कि इस बार आलिया भट्ट से क्या गलती हो गई। इसे भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया आलिया भट्ट ने फिर ऐसा किया आलिया भट्ट ने वोग से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने आउटफिट की स्टाइलिंग और खासियतों के बारे में बात की और अपने मेट गाला 2024 लुक को तैयार करने के लिए की गई कड़ी मेहनत के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने काफी तनाव के साथ अपनी बात रखी और कहा कि वह आंकड़ों को सटीक तरीके से पेश करना चाहती थीं, लेकिन इतना कहने के बाद भी उन्होंने गलत आंकड़े पेश कर दिए। आलिया भट्ट ने बातचीत के दौरान कहा, 'ये सब हाथ से बनाया गया है। मुझे इसे सही करने दें क्योंकि शिल्प कौशल के लिए आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हैं, इस साड़ी को बनाने में 1905 मानव-घंटे लगे हैं। हालांकि, एक्टर द्वारा दिया गया ये आंकड़ा सही नहीं था। ALIA BHATT?!?? what have you done BABYYYYY!!!! screaming at 4 a.m. ❤️‍ ❤️ pic.twitter.com/bYQL3uA2vk — ₭ (@theKamraan) May 6, 2024 आलिया भट्ट और मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आलिया ने मेट गाला 2024 रेड कार्पेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने आउटफिट का श्रेय सब्यसाची को दिया और इसकी डिटेल्स बताईं। इस पोस्ट में लिखा था कि उनकी साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे। इसे 163 कारीगरों ने बनाया है और यह पूरी तरह से हस्तनिर्मित और हाथ से कढ़ाई की गई है। इसके अलावा डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने साड़ी कैसे बनाई गई इसकी प्रक्रिया साझा की और बताया कि साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे। अफसोस की बात है कि आलिया भट्ट ने पूरी प्रक्रिया से 60 घंटे काम कम कर दिया। View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt) View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 2:52 pm

रिलीज़ से पहले ही क्यों Akshay-Arshad की फिल्म Jolly LLB 3 पर मचा बवाल ? शूटिंग रुकने तक की आ गई नौबत

रिलीज़ से पहले ही क्योंAkshay-Arshad की फिल्मJolly LLB 3 पर मचा बवाल ? शूटिंग रुकने तक की आ गई नौबत

समाचार नामा 7 May 2024 2:45 pm

Met Gala 2024: सासू मां नीतू कपूर से लेकर जाह्नवी तक, बॉलीवुड स्टार्स ने की Alia Bhatt के लुक की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय अपने मेट गाला लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उन्होंने मेट गाला 2024 में फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी। उनका लुक देख कर हर कोई एक्ट्रेस का दीवाना हो गया। अब रणबीर कपूर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर बहन शाहीन भट्ट समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने उनके लुक की तारीफ की है।

जागरण 7 May 2024 2:37 pm

एक्टिंग स्कूल को नसीर और रत्ना पाठक ने कहा-दुकान:भड़क गए अनुपम खेर, कहा- 'दोनों खुद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़े हैं, उसे क्या कहेंगे?'

वेटरन एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में एक्टिंग स्कूल्स को दुकान कह दिया था। ये बात सुनकर एक्टिंग स्कूल चलाने वाले अनुपम खेर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो रत्ना की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। अनुपम खेर ने कसा तंज पिंकविला से बातचीत में अनुपम खेर बोले, 'ये उनका नजरिया है। मैंने नसीरुद्दीन शाह का इंटरव्यू देखा, उन्होंने भी रत्ना की तरह वही बातें कहीं। दोनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़े हैं, क्या वो एनएसडी को दुकान कहेंगे? कई बार कुछ लोग कड़वाहट में कुछ बातें कह देते हैं या फिर फिलॉसफिकल हो जाते हैं। मुझे ये जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं कि वो क्या सोचते हैं। अगर उन्हें लगता है कि एक्टिंग स्कूल शॉप हैं तो ये उनका पॉइंट ऑफ व्यू है। मुझे कोई दिक्कत नहीं।' रत्ना पाठक शाह के कमेंट पर अनुपम ने कहा, 'जब मैंने एक्टिंग स्कूल शुरू किया था तो मैंने सोचा था कि मैं एक्टिंग सिखाऊंगा। लोग कहते हैं कि एक्टिंग स्कूल दुकान हैं लेकिन ऐसे लोगों को अब अपना नजरिया बदलना पड़ेगा। मुझे लगता है कि इन स्कूलों में हम एक्टर्स की फ्यूचर जनरेशन बना रहे हैं। ऐसे कमेंट्स करना आसान है। जर्नलिज्म और डेंटिस्ट के भी स्कूल होते हैं। क्या रत्ना किसी ऐसे डेंटिस्ट के पास जाना पसंद करेंगी जिसने स्कूल में पढ़ाई न की हो। जो व्यक्ति एक्टिंग स्कूल चला रहा है, उसके बारे में इस तरह का जजमेंट पास करने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि रत्ना मेरे स्कूल के बारे में बात नहीं कर रही होंगी। एक्टिंग स्कूल कई लोगों ने खोले हुए हैं और वो ये जानते हैं कि ये काम कितने अहम हैं। मैं लोगों में केवल अच्छाई देखता हूं: अनुपम इंटरव्यू में जब अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या इस तरह की बयानबाजी से उनके और रत्ना-नसीर के रिश्ते खराब हो जाएंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं लोगों में केवल अच्छाई देखता हूं। सबसे बुरे इंसान में भी कोई न कोई अच्छाई छुपी होती है। मुझे याद है कि जब मैंने अपनी पहली कार खरीदी थी तो मैं उसे लेकर महबूब स्टूडियो गया था। नसीर अपनी कार में थे। उन्होंने मुझसे बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की और कहा, 'वाह अनुपम, आखिरकार तुमने कार ले ली'। भले ही वो मेरे बारे में कुछ भी कहें लेकिन उनकी ये बात हमेशा याद रहती है।' अनुपम खेर चलाते हैं एक्टिंग स्कूल अनुपम खेर 'एक्टर प्रिपेयर्स' नाम के एक्टिंग स्कूल के मालिक हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने 2005 में की थी। इस स्कूल में वो स्टूडेंट्स को एक्टिंग स्किल्स सिखाते हैं। साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव भी स्टूडेंट्स के साथ शेयर करते हैं। दीपिका पादुकोण भी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 2:36 pm

वीडियों देखें- Karan Johar, Sidharth Malhotra और Ranbir Kapoor सहित इन सितारों ने फैंस से किया लोकसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह

बॉलीवुड सितारे करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी और अन्य लोग अपने प्रशंसकों और अनुयायियों से लोकसभा चुनाव में भाग लेने का आग्रह करने के लिए एकजुट हुए हैं। बैंडबाजे में शामिल होने वाली अन्य हस्तियां बोमन ईरानी, राशी खन्ना, प्रीतम चक्रवर्ती, अहसास चन्ना, नेहा कक्कड़ और क्रिकेटर ऋषभ पंत थे। इसे भी पढ़ें: रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन करण जौहर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में सेलिब्रिटीज वोटिंग का महत्व समझा रहे हैं। वे उन प्रशंसकों और अनुयायियों की भी सराहना करते हैं जो अपने पसंदीदा सितारों के लिए वोट करने के लिए समय निकालते हैं। इसके बाद अभिनेता इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें इसके बजाय लोकसभा चुनाव में मतदान करना चाहिए क्योंकि इसका असर अगले पांच वर्षों तक देशवासियों के जीवन पर पड़ेगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, “जागो देश के जनता जागो।” रणबीर कपूर और अहसास चन्ना कहते हैं, उठो। वीडियो के अंत में सभी सेलेब्स हाथ में एक तख्ती लिए हुए हैं, जिस पर लिखा है, वोट व्हेयरइट मैटर्स। इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar की Housefull 5 में 'बंटी' की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside इस बीच, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं। तीसरे चरण का मतदान आज 7 मई को हो रहा है। महाराष्ट्र में 11 सीटों, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। शेष 28 में से 14 कर्नाटक में, सात छत्तीसगढ़ में, पांच बिहार में, चार-चार असम और पश्चिम बंगाल में और सभी दो गोवा में हैं। केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2 सीटें) और मध्य प्रदेश की नौ सीटों पर भी मतदान चल रहा है, जिसमें बैतूल भी शामिल है, जहां चुनाव टाल दिया गया था। View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

प्रभासाक्षी 7 May 2024 2:33 pm

Yodha के अवतार में धूम मचाएंगे Dhruv Vikram, 'बाइसन कालामादान' का फर्स्ट लुक पोस्टर देख कांप जाएगी रूह

Yodha के अवतार में धूम मचाएंगे Dhruv Vikram,'बाइसन कालामादान' का फर्स्ट लुक पोस्टर देख कांप जाएगी रूह

समाचार नामा 7 May 2024 2:30 pm

Met Gala तक पहुंचा Urfi Javed का फैशन, ऐश्वर्या के भी स्टाइल को कॉपी करती नजर आईं ये हसीना

मेट गाला 2024 के लुक सामने आ रहे हैं। इस बार बॉलीवुड से एक्ट्रेस आलिया भट्ट शामिल हुई। तो वहीं हॉलीवुड से कई सेलेब्स इस कारपेट पर जलवा बिखेरते नजर आए। हर साल लगभग 450 प्रतिभागियों की मेजबानी करता है जिसमें इसमें सितारें उद्योग जगत के दिग्गज अलग-अलग देशों से शामिल होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

जागरण 7 May 2024 2:22 pm

मेट गाला 2024: साड़ी पहनकर रेड कारपेट पर उतरीं आलिया:दो लुक में नजर आईं जैंडेया, ईशा अंबानी ने पहना फूल-तितलियों से सजा गाउन

आलिया भट्ट ने न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2024 के रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। दुनिया के इस सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में आलिया दूसरी बार शामिल हुईं। इस खास मौके के लिए उन्होंने द गार्डन ऑफ टाइम की थीम पर बेस्ड डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी चूज की। 163 लोगों ने 1965 घंटे में तैयार की साड़ी आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कुल 163 लोगों ने मिलकर इस साड़ी को तैयार किया है। वहीं इसे तैयार करने में तकरीबन 1965 घंटे लगे हैं। इवेंट में दो लुक में नजर आईं एक्ट्रेस ज़ैंडेया इवेंट में इस साल 'स्पाइडर मैन' फेम एक्ट्रेस जैंडेया ने दो लुक कैरी किए। वो पहले रेड कारपेट पर ब्लू गाउन में नजर आईं। उनका लुक पीकॉक-इंस्पायर्ड था। स्टाइलिंग लॉ रोच ने की थी। वहीं दूसरे लुक में जैंडेया ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहने दिखीं। इसके साथ उन्होंने फ्लोरल हैट पेयर की। फ्लोलर शिमारी गाउन में दिखीं ईशा अंबानी वहीं मेट गाला 2024 में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। ईशा फेमस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के गोल्डन शिमरी गाउन में नजर आईं। उनके लुक की स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने की।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 1:51 pm

Crew की सफलता से गदगद हुईं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- 'एक्ट्रेसेज अपने दम पर भी...'

करीना कपूर खान की फिल्म क्रू इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन और तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। अब फिल्म की सफलता के बाद बेबो ने इस पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अपने दम पर फिल्मों को हिट करवा सकती हैं। क्रू की कमाई ने भी साबित कर दिया है।

जागरण 7 May 2024 1:50 pm

क्या बचपन में क्लासमेट रहें Hrithik Roshan और जॉन अब्राहम, वायरल हुई स्कूल के दिनों की अनसीन फोटो

बॉलीवुड के दो दमदार एक्टर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें Hrithik Roshan और John Abraham का नाम जरूर शामिल होगा। सॉलिड फिटनेस और गुड लुकिंग के मामले में ये दोनों फैंस के फेवरेट माने जाते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये फोटो ऋतिक और जॉन के स्कूल के दिनों की है।

जागरण 7 May 2024 1:29 pm

'हीरामंडी' के 'जुल्फिकार अहमद' Shekhar Suman ने थामा बीजेपी का दामन, इस बार ये एक्टर्स भी राजनीति में शामिल

टीवी और बॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा दिखा चुके शेखर सुमन इन दिनों हीरामंडी के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। उनका रोल जुल्फिकार अहमद का है। पहली बार शेखर सुमन ने ऐसा कोई किरदार निभाया है। शेखर सुमन देख भाई देख पोल खोल वाह जनाब कॉमेडी सर्कस का जादू जैसे कई हिट का हिस्सा रह चुके हैं और अब वह राजनीति करने के लिए तैयार हैं।

जागरण 7 May 2024 1:13 pm

Virat Kohli के डांस की दीवानी हैं प्रीति जिंटा, तारीफ सुन कहीं अनुष्का शर्मा को हो न जाए जलन

प्रीति जिंटा (Preity Zinta ) इन दिनों पर्दे पर नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में नजर आ रही हैं । पिछसले डे़ढ महीने से आईपीएल चल रहा है । ऐसे में अभिनेत्री पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। एक बार उन्होंने पूरी टीम के लिए आलू के पराठे बनाए थे ।

जागरण 7 May 2024 1:01 pm

दूसरा सीजन आने से पहले ही लीक हो गई कपिल शर्मा शो की पूरी गेस्ट लिस्ट, Sania Mirza से लेकर एड शीरन तक का नाम

दूसरा सीजन आने से पहले ही लीक हो गईकपिल शर्मा शो की पूरी गेस्ट लिस्ट,Sania Mirza से लेकर एड शीरन तक का नाम

समाचार नामा 7 May 2024 1:00 pm

इस अरबपति बिजनेसमैन की बेटी ने परेशान होकर छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री, कई हिट गानों को दी है आवाज

अरबपति बिजनेसमैन की फैमिली की जब भी बात आती है तो लोगों का फोकस उनके बच्चों पर जरूर होता है। अनिल अंबानी मुकेश अंबानी जैसे कई बिजनेसमैन हैं जिनके साथ-साथ उनके बच्चों ने भी व्यापार की दुनिया में नाम कमाया है। इसी कड़ी में एक और बिजनेसमैन हैं जिनकी बेटी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन अब उसने इस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है।

जागरण 7 May 2024 12:58 pm

लोकतंत्र के पर्व में Riteish Deshmukh-Genelia Dsouza ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग, तीसरे चरण के मतदान में डाला वोट

Riteish Deshmukh और जिनिलिया डिसूजा बी टाउन के फेवरेट कपल माने जाते हैं। देश में जारी लोकतंत्र के पर्व यानी लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण (Phase 3 Polling) में इन दोनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। महाराष्ट्र की लातूर सीट पर मतदान के दौरान रितेश और जिनिलिया अपना कीमती वोट डाला है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

जागरण 7 May 2024 12:55 pm

मशहूर मलयालम फिल्ममेकर Harikumar की इस गंभीर रोग के कारण हुआ निधन, तीन बार जीत चुके थे नेशनल अवॉर्ड

मशहूर मलयालमफिल्ममेकरHarikumar की इस गंभीर रोग के कारण हुआ निधन, तीन बार जीत चुके थेनेशनल अवॉर्ड

समाचार नामा 7 May 2024 12:45 pm

ऐसे तैयार हुई आलिया की खूबसूरत साड़ी!

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक 'मेट गाला 2024' का आगाज हो चुका है. इवेंट के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ड्रीमी लुक से धमाल मचा दिया

आज तक 7 May 2024 12:42 pm

जान्हवी कपूर अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं अपने लेटेस्ट फोटोशूट में

janhvi kapoor hot photos: जान्हवी कपूर सोशल मीडिया क्वीन कही जाती हैं क्योंकि वे जानती हैं कि किस तरह से चर्चा में बने रहना है और फैन फॉलोइंग को बढ़ाना है, इसलिए वे लगातार ग्लैमरस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में ...

वेब दुनिया 7 May 2024 12:41 pm

मशहूर एक्ट्रेस Kanakalatha के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, आजतक रिलीज़ नहीं हुई एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म

मशहूर एक्ट्रेसKanakalatha के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, आजतक रिलीज़ नहीं हुई एक्ट्रेस की ये पहली फिल्म

समाचार नामा 7 May 2024 12:15 pm

आलिया भट्ट ने मेट गाला में पहनीं सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी,यहां देखे वायरल फोटोज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने प्रतिष्ठित मेट गाला में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइनर साड़ी पहनी, जिसे 163 वर्कस ने मिलकर 1965 घंटे में तैयार किया है।

खास खबर 7 May 2024 11:55 am

सलमान के घर फायरिंग मामले में नई गिरफ्तारी:मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से पकड़ा 5वां आरोपी, मुख्य शूटरों को रेकी करने में की थी मदद

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुए फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। इस 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम मोहम्मद रफीक चौधरी है। मुंबई लाकर किला कोर्ट में पेश करेगी पुलिस सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने इस मामले में गिरफ्तार दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे जुटाने और सलमान के घर की रेकी करने में मदद की थी। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को राजस्थान से मुंबई लेकर आ रही है। यहां आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां पुलिस 5 दिन की कस्टडी की मांग कर सकती है। यह इस मामले में क्राइम ब्रांच की तरफ से की गई पांचवी गिरफ्तारी है। 14 अप्रैल को हुई थी 4 राउंड फायरिंग14 अप्रैल को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। पुलिस कस्टडी में एक आरोपी ने की आत्महत्या इसी बीच बीते बुधवार को फायरिंग करने वालों को हथियार देने के आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। आरोपी ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाई थी। अनुज के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। दोनों कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे। इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... सलमान के घर फायरिंग केस के आरोपी ने आत्महत्या की:6 दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था, चादर से फांसी लगाई सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों को हथियार देने के आरोपी अनुज थापन ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में बुधवार को आत्महत्या कर ली। पूरी खबर यहां पढ़ें.. सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग: CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फायरिंग जिस बंदूक से की गई थी, वो 7.6 बोर की बंदूक थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली है। पुलिस ने आरोपियों की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें.. इससे पहले कब-कब मिली धमकी अगले साल ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और 'अकीरा' जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 11:23 am

Met Gala 2024 में Alia Bhatt ने साड़ी में चुरा ली साड़ी लाइम लाइट, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक्ट्रेस का लुक

Met Gala 2024 में Alia Bhatt ने साड़ी में चुरा ली साड़ी लाइम लाइट, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक्ट्रेस का लुक

समाचार नामा 7 May 2024 10:30 am

अक्षय कुमार-अरशद वारसी के खिलाफ परिवाद पर हुई सुनवाई:6 जनों को जारी किए नोटिस, जज और वकीलों की छवि खराब करने का आरोप

फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर वकीलों द्वारा पेश किए गए परिवाद पर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें जज यश बिश्नोई के द्वारा अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म प्रोड्यूसर सहित 6 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें सभी को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। मामले में मंगलवार(आज) 11:00 बजे के करीब वापस कोर्ट में सुनवाई होगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने बताया कि अजमेर उत्तर की कोर्ट के न्यायाधीश यश बिश्नोई ने नोटिस जारी किए हैं। 11:30 तक पक्षकारों को उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कोर्ट में न्यायाधीश को सारे फैक्ट्स बताए जिसमें वकीलों और न्यायपालिका के गरिमा ठेस पहुंचाया गया है। इसे लेकर ही उन्होंने इसमें दावा पेश किया था। एडवोकेट योगेंद्र ओझा ने बताया कि न्यायाधीश ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फिल्म प्रोड्यूसर, डीआरएम महाप्रबंधक, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी को नोटिस जारी हुए हैं। सभी को उपस्थित होकर जवाब कोर्ट में देना होगा। बता दे की जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने सोमवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर अजमेर में परिवाद दायर किया था। जिसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग को लेकर शिकायत दी गई थी। इसमें 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, अजमेर डीआरएम ऑफिस महाप्रबंधक राजीव धनखड़, अजमेर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित और सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटू लाल है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है.... यह खबर भी पढ़े..... अजमेर में अक्षय कुमार-अरशद वारसी के खिलाफ परिवाद दायर:बार एसोसिएशन ने कहा- फिल्म में कोर्ट की छवि खराब कर रहे; कल 101 वकील करेंगे पैरवी फिल्म जॉली LLB 3 की अजमेर में हो रही शूटिंग विवादों में आ गई है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने अजमेर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। जिसमें जज और वकीलों की छवि खराब करने, नियम विरुद्ध फिल्म की शूटिंग करने और आपत्तिजनक डायलॉग्स को लेकर शिकायत दी गई है। (पढ़े पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 7 May 2024 10:08 am

क्या Kundali Bhagya को अलविदा कहने वाले है पारस कलनावत ? एक्टर के इस बयान ने फैन्स को कर दिया दुखी

क्याKundali Bhagya को अलविदा कहने वाले हैपारस कलनावत? एक्टर के इस बयान ने फैन्स को कर दिया दुखी

समाचार नामा 7 May 2024 9:00 am

एक बार फिर Deepfake का शिकार हुई Alia Bhatt, इस बार इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ है कनेक्शन

एक बार फिर Deepfake का शिकार हुई Alia Bhatt,इस बार इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ है कनेक्शन

समाचार नामा 7 May 2024 8:30 am

Erica Fernandes Birthday Special : इतनी आलिशान जिंदगी जीती है 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा, एक्ट्रेस की Networth जान रह जाएंगे दंग

Erica Fernandes Birthday Special : इतनी आलिशान जिंदगी जीती है 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा, एक्ट्रेस की Networth जान रह जाएंगे दंग

समाचार नामा 7 May 2024 8:00 am

Amyra Dastur Birthday Special : मॉडलिंग से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का डंका बजा चुकी है अमायरा, झेल चुकी है यौन उत्पीड़न

Amyra DasturBirthday Special :मॉडलिंग से हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का डंका बजा चुकी है अमायरा, झेल चुकी हैयौन उत्पीड़न

समाचार नामा 7 May 2024 7:00 am

हाउसफुल 5 का हिस्सा बने अभिषेक बच्चन:साजिद नाडियाडवाला ने की अनाउंसमेंट, अगस्त से UK में शुरू होगी शूटिंग

हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 4 कामयाब फिल्मों के बाद इसकी पांचवी फिल्म हाउसफुल 5 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख की कास्टिंग हो चुकी थी, जिसके बाद अब अभिषेक बच्चन भी ऑनबोर्ड आ चुके हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अभिषेक बच्चन की कास्टिंग पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। उन्होंने अभिषेक की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अब अभिषेक बच्चन दोबारा हाउसफुल परिवार का हिस्सा बन चुके हैं। हम आपको पाकर बेहद खुश हैं। अगस्त से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग अगस्त से यूनाइटेड किंगडम में शुरू होने वाली है। फिल्म से जुड़ने पर अभिषेक बच्चन ने फिल्मफेयर से कहा है, हाउसफुल मेरी सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक है और इससे जुड़ना घर लौटने जैसा है। साजिद नाडियाडवाला के साथ जुड़ना एक बेहतरीन अनुभव है। मैं सेट पर अक्षय कुमार और रितेश के साथ मस्ती करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। साथ ही मैं अपने करीबी दोस्त तरुण मनसुखानी के साथ दूसरी बार काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं। बता दें कि फिल्म हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वो अभिषेक बच्चन की फिल्म दोस्ताना डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म हाउसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को 6 जून 2025 में रिलीज किए जाने की तैयारी है। भारत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइजी है हाउसफुल बताते चलें कि अब तक हाउसफुल फ्रैंचाइजी की 4 कामयाब फिल्में रिलीज हो चुकी है। इस फ्रैंजाइजी ने 800 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई की है, जिसके साथ ये भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली कॉमेडी फिल्म फ्रैंजाइजी है। साथ ही ये भारत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रैंचाइजी फिल्म भी है।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:30 am

चुनावी रैली में एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दिया बड़ा बयान:बोलीं- अमिताभ के बाद इंडस्ट्री में मुझे ही सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान मिलता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट राजनीति में कदम रख चुकी हैं। वो हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। इसी बीच एक रैली में कंगना ने भाषण देते हुए कहा कि इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद उन्हें ही सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान मिलता है। ‘जहां भी जाऊं प्यार और सम्मान मिलता है’कंगना ने स्टेज पर भाषण देते हुए कहा- ‘सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं या फिर मणिपुर चली जाऊं। ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान… मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में सम्मान और प्यार मिलता है तो वो मुझे मिलता है।' ‘इमरजेंसी’ है कंगना की अगली फिल्मवर्क फ्रंट पर कंगना की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है। यह इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। इसे कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। 5 करोड़ भी नहीं कमा पाईं पिछली दो फिल्में2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु' के बाद से कंगना ने अब तक बीते 9 साल में 10 फिल्में की हैं। इनमें से सिर्फ 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' ही एवरेज रहीं। बाकी सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। उनकी पिछली दो फिल्में 'तेजस' और 'धाकड़' तो लाइफटाइम 5 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाईं।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:30 am

धर्मेंद्र ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म 'सोल्जर' की कहानी:बॉबी देओल को काम करने से रोका था, कहा था-'पिता को मारने वाला रोल मेरा बेटा नहीं करेगा'

1998 में रिलीज हुई 'सोल्जर' बॉबी देओल के करियर के लिए एक अहम फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद बॉबी का करियर पटरी पर आ गया था क्योंकि उनकी पहली फिल्म 'बरसात' फ्लॉप हो गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म 'सोल्जर' की कहानी सुनने के बाद धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बेटे बॉबी इस फिल्म में काम करें। हाल ही में ये बात फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने एक इंटरव्यू में शेयर की है। उन्होंने बताया, 'बॉबी ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ फिल्म साइन की थी लेकिन धरम जी ने हमें घर बुलाया और कहा-मेरा बेटा न्यूकमर है इसकी केवल एक फिल्म आई है। आप लोग 'सोल्जर' डायरेक्ट कर रहे हैं पर इसकी कहानी मैं सुनूंगा।' धर्मेंद्र ने कहा-मेरा बेटा ये फिल्म नहीं करेगा अब्बास मस्तान ने आगे बताया कि धरमजी ने थोड़ी स्क्रिप्ट सुनी और बॉबी को इसे करने से मना कर दिया। दरअसल, उन्हें इस बात से आपत्ति थी कि फिल्म में बॉबी का किरदार अपने पिता की हत्या कर देता है। बाद में अब्बास-मस्तान ने धरमजी को पूरी कहानी बताई और मनाया तो वो मान गए। धर्मेंद्र को थी इस बात पर आपत्ति पूरा किस्सा आगे बताते हुए अब्बास ने कहा, 'फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न थे। जब धर्मेंद्र जी ने सुना कि बॉबी का किरदार अपने पिता को गोली मार देता है तो वो सीट से उठ खड़े हुए और कहा-मारने वाला रोल मेरा बेटा नहीं करेगा। जब हमने उन्हें कहा कि आप प्लीज पूरी कहानी सुन लीजिए, कहानी में अभी ट्विस्ट है। बाद में उन्होंने पूरी कहानी सुनी और कहा क्या बेहतरीन फिल्म बनेगी।' 'सोल्जर' 1998 में रिलीज हुई थी और ये सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म 1998 में 'कुछ कुछ होता है' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ये फिल्म बॉबी के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:02 am

Heeramandi की शर्मिन सेगल ने इस फिल्म से बॉलीवुड में रखा था कदम, संजय लीला भंसाली को भी कर चुकी हैं असिस्ट

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस सीरीज में उन्होंने आलमजेब का किरदार निभा कर कुछ लोगों से तारीफें बटोरी तो कुछ ने उनको ट्रोल कर दिया। दरअसल शर्मिन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से भी खास रिश्ता रखती हैं। हालांकि वह काफी साल पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं।

जागरण 7 May 2024 6:00 am

जहां चमकीला की हत्या हुई वहां दिलजीत का खून गिरा:इम्तियाज अली बोले-   शूटिंग के लिए पंजाब के लोगों ने खोले घर के दरवाजे

डायरेक्टर इम्तियाज अली इन दिनों फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की सक्सेस से बहुत खुश हैं। वह कहते हैं - 'मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना समझा। इस फिल्म को बनाने के पीछे सबसे बड़ा चैलेंज यही था कि पंजाबी सिंगर पर हिंदी फिल्म कैसे बनाएं। ज्यादातर लोगों को फिल्म अच्छी लगी। बहुत सारे लोग शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि मैंने इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाई। यह शुक्रिया अदा करने का जज्बा पहली बार इतने बड़े स्केल पर देखा है। जब हम लोग दिलजीत पर वहां शॉट ले रहे थे तो तुम्बी का तार उनके हाथ में चुभ गया था। उन्होंने देखा कि हाथ से खून गिर रहा था। उसी क्षण उनको ऐसी फीलिंग हुई कि यह तो वही जगह है, जहां पर अमर सिंह चमकीला का खून गिरा हुआ था।' अमर सिंह चमकीला की सफलता के बाद इम्तियाज अली ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। ‘अमर सिंह चमकीला’ के पहले और रिलीज के बाद लाइफ में क्या परिवर्तन आया ? बहुत सारे लोग मैसेज और कॉल कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों को फिल्म अच्छी लगी। बहुत सारे लोग शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि मैंने यह फिल्म बनाई है। यह शुक्रिया अदा करने का जज्बा पहली बार इतने बड़े स्केल पर देखा है। मैं उन लोगों का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना समझा। यह मेरे लिए बहुत ही अच्छी और खुशी की फीलिंग है। यह मेरे लिए बहुत अलग फिल्म थी। इसमें बहुत सारे रिस्क लिए,क्योंकि बहुत सारी चीजें पहली बार हो रही थी। लोगों को पसंद आई, इससे मुझे भी बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस मिला है। अपनी कन्विक्शन के साथ आप आगे कैसे बढ़ते हैं? हमारा काम कन्विक्शन का नहीं, बल्कि इंटरेस्ट का है। किसी भी कहानी को एक अलग तरह से पेश करने का एक नशा होता है। जैसे कि इस फिल्म में मैंने सोचा की लाइव सिंगिंग करेंगे। किसी ने नहीं किया है,लेकिन हमने किया है। इंटरेस्ट की वजह से आपके रास्ते में जितने भी प्रॉब्लम आते हैं,उन्हें आप सॉल्व कर लेते हैं। मुझे लगता है कि प्रॉब्लम की वजह से ही अच्छे आइडियाज आते हैं। चमकीला में प्रॉब्लम की वजह से एनीमेशन लेकर आए। क्योंकि छत को टूटते और सौ औरतों को गिरते हुए नहीं दिखा सकते थे। यह अपने आप में एक क्रूर इमेज होती। मैं कोशिश करता हूं कि अपनी फिल्मों में किसी को स्मोक करते ना दिखाऊं। इसलिए इसे कॉमिक बुक्स स्टाइल में दिखाया। हमें पता चला कि दिलजीत का हाथ कटने की वजह से खून निकल गया, वो भी उसी जगह पर जहां पर चमकीला को गोली मारी गई थी ? जी हां, फिल्म में एक सीन है जिसमें उनको गोली लगती है और वो सीन में गिरते हैं। वह वही जगह था जहां पर चमकीला को गोली मारी गई थी और उनका निधन हो गया था। दरअसल, जब दिलजीत पर वहां शॉट दे रहे थे तो उनके हाथ में तुम्बी थी। जब वो गोली खाकर गिरे रहे थे तो तुम्बी का तार उनके हाथ में चुभ गया और उनके हाथ से खून गिर रहा था। उसी क्षण उनको ऐसी फीलिंग हुई कि उसी जगह पर अमर सिंह चमकीला का खून गिरा हुआ था। आपके दिमाग में जो सवाल चलते हैं क्या आप अपने नायकों के जरिए उसका जवाब पाना चाहते हो? यह जरुर हो सकता है लेकिन जब मैं लिखता और डायरेक्ट करता हूं। तब मुझे इसका एहसास नहीं होता है। मैं सिर्फ कैरेक्टर को ही फॉलो करता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरा कोई भी निशान मेरी फिल्मों में नजर आए। लेकिन उस चीज को 100 परसेंट नजरअंदाज भी नहीं कर पाता हूं। आपकी हर फिल्मों में पंजाबी कल्चर और आपकी जर्नी का एक हिस्सा जरूर होता है, तो क्या आपकी कोशिश जर्नी को दर्शकों तक पहुंचाना है? नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है, मेरी तो कोशिश इसके विपरीत होती है। मैं सोचता हूं कि फिल्म में मेरा कोई टच ना हो, लेकिन वह आ ही जाता है। गरीब आदमी हो या अमीर आदमी वो ट्रैवल जरूर करता है। जब वह ट्रैवल करता है तो उसे अच्छा महसूस होता है। यात्रा मैं बहुत सारी अच्छी चीजें होती हैं, कुछ नयापन भी आता है। यह नयापन बहुत ड्रमैटिक होता है। इसमें बहुत सारी कहानियां आपके दिमाग में बनती हैं और आपके आस पास से आती हैं। वो कहानियां फिल्म में आ जाती हैं। जब वो कहानियां फिल्म में आती हैं तो उसे आप शूट करने के लिए फिर ट्रैवल करते हैं। शूटिंग के दौरान फिर नई चीजें जेहन में आने लगती हैं। मेरे साथ अक्सर ऐसा होता रहता है। शूटिंग के दौरान की ऐसी कोई बात जो अभी भी आप के दिल में हो ? पंजाब के गांव के लोगों का बहुत ही शुक्रगुजार हूं। मुझे इतने अच्छे लोग जिंदगी में कहीं भी नहीं मिले हैं। उन्होंने अपने घरों में शूटिंग करने दी और खुद घर से बाहर रहे। ताकि हमें शूटिंग करने में कोई तकलीफ ना हो। उन्हें यह भी नहीं पता था कि इस चीज का उन्हें पैसा भी मिलेगा। अपने घरों से खाना खिलाया। उनमें से कई लोगों को फिल्म में काम दिया। फिल्म में काम करने की खुशी किसी को भी हो सकती है। वहां दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार थे,लेकिन फिर भी उनको किसी ने भी डिस्टर्ब नहीं किया। किसी ने यह जाकर नहीं कहा कि उनके साथ फोटो चाहिए। दिलजीत और परिणीति की ऐसी कोई बात जो आपको सबसे खास लगी? दिलजीत प्योर इंसान हैं। बहुत ही रिजर्व रहते हैं, शर्मीले हैं। उनकी एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कि वो फील ज्यादा करते हैं और बोलते कम हैं। परिणिती की सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप उनसे बात करते हैं तब वो बहुत ही फ़्रेंडली बात करती हैं। अमर सिंह चमकीला की ऐसी कौन सी बात रही हैं जिसने आप को सबसे ज्यादा प्रभावित किया ? इतने बड़े स्टार होने के बाद भी वो स्टार नहीं, बल्कि सेवक थे। वो ऑडियन्स की सेवा करते थे। कभी भी उन्होंने ऑडियन्स को ना नहीं बोला। ऑडियन्स के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी दे दी। यह उनकी सबसे खास बात मुझे लगी, जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ था। आप को इस बात का खौफ नहीं होता है कि बाजार क्या कहेगा, फिल्म चलेगी कि नहीं, या फिर लोग क्या सोचेंगे ? यह बात तो किसी को नहीं पता होता है कि फिल्म चलेगी कि नहीं चलेगी। मेरी कुछ फिल्में चली हैं कुछ नहीं भी चली हैं। जो मुझे पसंद आ रहा है, शायद ही दूसरों को पसंद आए। मुझे भी ऑडियंस और डायरेक्टर के रूप में नया चाहिए। मैं मार्केट की इज्जत करता हूं। हर आर्ट की एक कीमत होती है। वह कीमत प्राप्त होनी चाहिए। ऑडियंस को पसंद आना चाहिए, यह भी मैं जानता हूं। मैं सोचता हूं कि हर आर्टिस्ट को थोड़ा बेशरम भी होना चाहिए। उसका कमीटमेंट बाजार से नहीं होता है। एक आर्टिस्ट का कमिटमेंट ऑडियंस से होता है। मैं रूल्स से ज्यादा ऑडियंस के सेंस को पसंद करता हूं। वो बेपरवाही कहां से लाते हैं कि अपनी भी फिल्मों की आलोचना कर सकते हैं ? जब आप इंटरव्यू दे रहे होते हैं तो वहीं एक ऐसा वक्त होता है जब आप अपनी पुरानी फिल्मों के बारे में सोचते हैं। मैं झूठ बोलकर आपको इंप्रेस कर दूंगा, लेकिन खुद को कंफ्यूज कर दूंगा। जब मैं झूठ बोलता हूं तो उस झूठ में धीरे - धीरे विश्वास करने लगता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे बेहतर फिल्में बनानी है। इसके लिए मेरी कोशिश यही रहती है कि खुद का एनालिसिस सच्चाई से करूं। चमकीला में सबसे बड़ा चैलेंज क्या था? इसमें सबसे बड़ा चैलेंज यही था कि पंजाबी सिंगर पर हिंदी फिल्म कैसे बनाएं। आपकी फिल्मों में एक अलग ही फिलॉसफी दिखाती है? ज्यादातर हिन्दुस्तानी बहुत फिलोसोफिकल होते ही हैं। मैंने तो अशिक्षित किसानों को भी गांव में बोलते हुए देखा है कि कण कण में भगवान हैं। इस तरह की बातों से भी थोड़ा प्रभावित हूं। बचपन से भगवत गीता से बहुत प्रभावित रहा हूं और उसकी बहुत सारी बातों को जीवन में फॉलो करने की कोशिश करता हूं। रोमियो जूलियत और राधा कृष्ण की लव स्टोरी आपको काफी प्रभावित करती है ? जी हां, राधा और कृष्ण की। सुना है राधा कृष्ण पर फिल्म भी बनाने वाले हैं? मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं। मेरे ऑफिस में राधा और कृष्ण का बहुत ही सुंदर फ्रेम भी है। उसमें कृष्ण का रंग जामुनी है। हमने शास्त्रों में पढ़ा है कि कृष्ण का रंग जामुनी था। दुआ कीजिए कि ऐसा कुछ हो सके कि मैं फिल्म बना सकूं। उसके लिए हमें अपने अंदर बहुत क्षमता पैदा करना पड़ेगा। इसमें आप किसको कास्ट करना चाहेंगे ? कास्ट के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है। यह अलग ही चैप्टर है। जब मैं कहानी लिखता हूं तो कास्ट के बारे में नहीं सोचता हूं। कहानी लिखने के बाद जब स्क्रीनप्ले पूरा हो जाता है तब सोचता हूं कि क्या कास्ट होगी।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:00 am

कहानी सियासी फिल्मों की:राज बब्बर की फिल्म को इंदिरा ने बैन किया, संजय गांधी को जेल जाना पड़ा; ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर रोक लगी

फिल्मों का सियासत से बहुत गहरा और पुराना नाता रहा है। सत्तर के दशक में फिल्मों ने दिल्ली की सत्ता हिला दी। सरकार को कई फिल्में बैन करनी पड़ीं। एक फिल्म के लिए तो सरकार और फिल्ममेकर्स के बीच ऐसी ठनी कि संजय गांधी को जेल तक जाना पड़ा। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज होनी थी, लेकिन विपक्ष ने विरोध जताया तो ऐन मौके पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी। 2024 लोकसभा चुनाव में भी कुछ फिल्में सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसे विपक्ष सरकार का प्रोपेगैंडा बता रहा है। आज बात उन 8 फिल्मों की, जिन पर जमकर पॉलिटिकल कंट्रोवर्सी हुई। साथ ही एक्सपर्ट के जरिए यह भी जानेंगे कि सियासत से जुड़ी फिल्मों की वजह से चुनाव के नतीजों पर कितना असर पड़ता है... 1. किस्सा कुर्सी का : इमरजेंसी के दौरान फिल्म पर बैन लगा, सभी प्रिंट जलाए गए साल 1975, एक फिल्म बनी ‘किस्सा कुर्सी का’। डायरेक्टर अमृत नाहटा की इस फिल्म में राज बब्बर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ के नारे, नसबंदी योजना और अनाज खाने वाले चूहे को मारने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान का जिक्र था। इसमें गंगाराम की पार्टी का चुनाव चिह्न कार दिखाया गया था, जो संजय गांधी की मारुति परियोजना के बारे में थी। इमरजेंसी के दौरान सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया। सेंसर बोर्ड ऑफिस से फिल्म के सभी प्रिंट उठाकर गुड़गांव (अब गुरुग्राम) की मारुति फैक्ट्री में जला दिए गए। संजय गांधी को जाना पड़ा तिहाड़ जेल 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी। इंदिरा गांधी सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री वीसी शुक्ला पर आरोप लगा कि उन्होंने फिल्म के प्रिंट मुंबई से मंगवाकर गुड़गांव में जलवाए। संजय गांधी को फिल्म के प्रिंट नष्ट करने का दोषी माना गया। इसको लेकर मुकदमा दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चला। संजय गांधी पर गवाहों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगा। सुप्रीम कोर्ट ने संजय गांधी की जमानत रद्द करते हुए उन्हें एक महीने के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया। दो बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी से सांसद रहे थे फिल्म डायरेक्टर फिल्म डायरेक्टर अमृत नाहटा दो बार कांग्रेस और एक बार जनता पार्टी से सांसद रहे। वे 1962 में कांग्रेस में शामिल हुए और 1967 में बाड़मेर सीट से लोकसभा सांसद बने। इसी सीट पर वे 1971 में फिर से सांसद चुने गए। तब उन्होंने राजस्थान के दिग्गज नेता भैरोंसिंह शेखावत को हराया था। अमृत नाहटा 1977 के चुनाव में कांग्रेस छोड़कर जनता पार्टी में आ गए। इसके बाद वे पाली से लोकसभा सांसद बने। 2. आंधी : इंदिरा गांधी और उनके पति के बीच अनबन को दिखाया साल 1975, राइटर-डायरेक्टर गुलजार की फिल्म ‘आंधी’ भी सियासी गलियारों में खूब चर्चा में रही। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज गांधी के रिश्तों पर बनी है। इस फिल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी में सुचित्रा सेन, गुपचुप तरीके से संजीव कुमार से शादी कर लेती हैं। बाद में आपसी कलह की वजह से वो पति और बच्चे को छोड़कर चली जाती हैं और एक कामयाब नेता बन जाती हैं। कई सालों के बाद उनकी मुलाकात वापस अपने पति से होती है। दोनों छुपकर मिलते हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। विपक्ष, सुचित्रा की छवि धूमिल करने की कोशिश करता है। इसके बाद वो रैली में जाकर कहती हैं- ‘देश की सेवा के लिए उन्होंने अपने पति और बच्चे को छोड़ दिया था।’ फिल्म के अंत में सुचित्रा को चुनाव जीतते हुए दिखाया जाता है। इमरजेंसी के दौरान सरकार ने फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही महीनों बाद इस पर बैन लगा दिया। हालांकि 1977 में कांग्रेस की हार के बाद जनता पार्टी की सरकार ने फिल्म पर से बैन हटा दिया था। यह फिल्म दूरदर्शन पर दिखाई गई थी। 3. राजनीति : कटरीना कैफ को सोनिया गांधी के लुक में दिखाया गया साल 2010, डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ को सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म के किरदार नेताओं के निजी जिंदगी से लिए गए थे। फिल्म में कटरीना कैफ के किरदार को सोनिया गांधी से जोड़कर देखा गया। एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर प्रकाश झा ने कहा था, ‘फिल्म को रिलीज कराने के लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़े थे। सबसे बड़ी अड़चन कांग्रेस पार्टी ने खड़ी की थी। उन्हें लगा कि कटरीना कैफ का किरदार सोनिया गांधी पर आधारित है। कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्य फिल्म की सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में आए। उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी और हमें सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। इसके बाद मैंने ट्रिब्यूनल का रुख किया, तब जाकर मुझे सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया।’ 4. पीएम नरेंद्र मोदी : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज होने वाली थी, चुनाव आयोग ने रोक लगाई साल 2019, लोकसभा चुनावों के ठीक पहले फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज होने वाली थी। इसमें नरेंद्र मोदी के राजनीति में आने से लेकर गुजरात के सीएम और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया था। ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय ने निभाया। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि वोटर्स को प्रभावित करने के लिए चुनाव से ठीक पहले फिल्म रिलीज की जा रही है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके बाद चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद 24 मई 2019 को फिल्म रिलीज हुई। 5. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में दिखाया साल 2019, एक फिल्म रिलीज हुई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित थी। मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर और संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म में मनमोहन सिंह को एक कमजोर और कठपुतली प्रधानमंत्री के रूप में दिखाया गया। वे सारे फैसले सोनिया गांधी से पूछकर लेते हैं। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। फिल्म की टाइमिंग को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया कि इसे 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र यूथ कांग्रेस ने फिल्‍म के प्रोड्यूसर को पत्र लिखकर रिलीज से पहले उन्‍हें फिल्‍म दिखाने की मांग की थी। यूथ कांग्रेस अध्‍यक्ष सत्‍यजीत तांबे ने कहा था कि फिल्‍म से विवादित सीन नहीं हटाए गए, तो यूथ कांग्रेस देश में कहीं भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी। 6. मैं अटल हूं : विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह सरकार की प्रोपेगैंडा फिल्म है साल 2024, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ रिलीज हुई। इसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले किया है। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन से लेकर उनकी कॉलेज लाइफ, आरएसएस से जुड़ाव, राजनीति में प्रवेश और प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान, जैसे पोखरण टेस्ट, लाहौर बस यात्रा, कारगिल विजय जैसी अहम घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में नेहरू का निधन, इंदिरा गांधी का प्रधानमंत्री बनना, इमरजेंसी और ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौर को भी दिखाया गया है। कुछ लोगों ने इस फिल्म को लेकर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए यह फिल्म रिलीज हुई। इस पर पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘यह फिल्म किसी प्रोपेगैंडा का हिस्सा नहीं है। यह फिल्म अटल जी के जीवन की कहानी और आजादी के बाद से भारत की यात्रा है।’ 7. आर्टिकल 370 : विपक्ष का आरोप- लोकसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने का प्रोपेगैंडा साल 2024, लोकसभा चुनावों की घोषणा से करीब एक महीने पहले एक फिल्म रिलीज हुई ‘आर्टिकल 370’। इसमें केंद्र सरकार के 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने और उसकी स्ट्रैटजी को दिखाया गया है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा की उन घटनाओं का भी जिक्र किया गया है, जो 2019 में इस आर्टिकल को खत्म करने की चर्चा के दौरान हुई थीं। विपक्ष ने इस फिल्म को भी प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया। विपक्षी पार्टियों का कहना था कि राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म को लोकसभा चुनाव के पहले रिलीज किया गया। फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर आदित्य धर ने कहा था, ‘इंडियन ऑडियंस बहुत स्मार्ट है। उन्हें पता है कि कौन सी फिल्म प्रोपेगैंडा वाली है और कौन सी नहीं। मौजूदा सरकार को चुनाव जीतने के लिए किसी फिल्म के सपोर्ट की जरूरत नहीं है। फिल्म की कहानी कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर बेस्ड है।’ 8. स्वातंत्र्य वीर सावरकर साल 2024, 22 मार्च को विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रिलीज हुई। चुनावी माहौल के बीच रिलीज हुई इस फिल्म को विपक्षी पार्टियों ने सरकार का प्रोपेगैंडा बताया। इस पर फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर रणदीप हुड्डा ने कहा था- ‘यह एंटी प्रोपेगैंडा फिल्म है, जो वीर सावरकर के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है, उसको तोड़ेगी। मैंने घर बेचकर यह फिल्म बनाई है। जिस पार्टी से लोग इस फिल्म को जोड़ रहे हैं, उसे चुनाव जीतने के लिए मेरी फिल्म की जरूरत नहीं है।’ लोकसभा चुनाव के बाद कंगना की फिल्म रिलीज होगी कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पहले पिछले साल 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बैक टु बैक बड़ी फिल्मों के रिलीज की वजह से कंगना ने इस फिल्म को 2024 में रिलीज करने का फैसला किया। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। अब यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी। हालांकि इस फिल्म को पहले रिलीज करने की चर्चा थी, पर आचार संहिता की वजह से फिल्ममेकर्स ने इसकी तारीख बढ़ा दी। फिलहाल कंगना रनोट बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। राजनीति पर बनी फिल्मों पर क्रिटिक्स की क्या राय है, आइए जानते हैं ..... मुंबइया सिनेमा को पॉलिटिकल फिल्मों की कितनी समझ है? फिल्म क्रिटिक्स अजीत राय कहते हैं- ‘पिछले सौ सालों में 2-3 से ज्यादा अच्छी फिल्में नहीं बनी हैं। पॉलिटिकल फिल्मों का दुर्भाग्य यह है कि हमारे हिंदी सिनेमा में एक सब इंस्पेक्टर, मुख्यमंत्री को पीट देता है। राजनीति की समझ ना रखने वाले लोग अमिताभ बच्चन को लेकर ‘इंकलाब’ जैसी फिल्म बनाते हैं, जो पूरी विधानसभा को गोलियों से भून देता है। शूल जैसी फिल्म में मनोज बाजपेयी विधान भवन में जाकर विधायक को मार देते हैं। ऐसा रियल जिंदगी में नहीं होता है और आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।’ फिल्म से किसी भी राजनीतिक दल को फायदा नहीं हो सकता फिल्म क्रिटिक अजीत राय कहते हैं, ‘मुझे नहीं लगता है कि किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के पास इतना समय है कि अपने लिए फिल्म बनवाए। उनके लिए सिनेमा सिर्फ नाचने-गाने और महज भीड़ इकट्ठा करने का एक साधन है। कोई फिल्म किसी को वोट दिलवा सकती है, ये सोचना भी मूर्खता होगी।’ राजनीतिक मुद्दे पर फिल्में बनाने वालों को असल में राजनीति की कितनी समझ? फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कहते हैं, ‘जहां तक मैं समझता हूं, थोड़ी बहुत जानकारी तो होती है। बिना रिसर्च के फिल्म नहीं बन सकती है, लेकिन रिसर्च कहां तक सच और कहां तक झूठ है, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।’ कंट्रोवर्सी के बाद ऐसी फिल्मों के प्रति दर्शकों का रवैया क्या होता है? फिल्मों के कंट्रोवर्सी पर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कहते हैं, ‘एक बात तो तय है कि जब कंट्रोवर्सी होती है तो वह फिल्म सुर्खियों में आ जाती है। यह देखने के लिए उत्सुकता बन जाती है कि क्या वाकई में ऐसा हुआ था या नहीं हुआ था?’ सेंसर बोर्ड में बैठे अधिकारियों को ऐसी फिल्मों की कितनी समझ होती है? तरण आदर्श कहते हैं, ‘किसी भी फिल्म को देखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पैनल बैठता है। सेंसर की कमेटी जो वहां बैठी होती है, उसे ही हम एग्जामिन कमेटी और रिवाइजिंग कमेटी भी कहते हैं। किन-किन मेंबर ने फिल्म देखी है, उनके सेंसर सर्टिफिकेट में नाम होते हैं। इसके अलावा सर्टिफिकेट पर रीजनल ऑफिसर के सिग्नेचर भी होते हैं। उन्हें फिल्म से जुड़ी पूरी जानकारी होती है। प्रोपेगैंडा फिल्मों का कितना रोल है? तरण आदर्श कहते हैं, ‘यह बात तो है कि कई फिल्में प्रोपेगैंडा के तहत आती हैं। मैं यह बात कहना चाहूंगा कि लोग बहुत ही स्मार्ट हैं। पहले से ही पोस्टर, टीजर और ट्रेलर देखकर मन बना लेते हैं कि उन्हें वो फिल्म देखनी है या नहीं देखनी है, लेकिन फिल्म की इतनी अच्छी रिपोर्ट आती है कि फिल्म देखने चले जाते हैं।’

दैनिक भास्कर 7 May 2024 5:18 am

Badshah का पुराना वीडियो देख सिंगर को पहचान भी नहीं पाएंगे आप, कुछ ही सालों में इतना बदल चुके है रैपर

Badshah का पुराना वीडियो देख सिंगर को पहचान भी नहीं पाएंगे आप, कुछ ही सालों में इतना बदल चुके है रैपर

समाचार नामा 6 May 2024 11:00 pm

15 हीरोइनों के साथ बनी थी Akshay Kumar की ये 30 करोड़ी फिल्म, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

15हीरोइनों के साथ बनी थी Akshay Kumar की ये 30 करोड़ी फिल्म, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

मनोरंजन नामा 6 May 2024 11:00 pm

आखिर तवायफों पर फिल्में बनाने में Sanjay Leela Bhansali को क्यों है इतनी दिलचस्पी, निर्देशक के बचपन से जुड़ा है किस्सा

आखिरतवायफों पर फिल्में बनाने में Sanjay Leela Bhansali को क्यों है इतनी दिलचस्पी, निर्देशक के बचपन से जुड़ा है किस्सा

समाचार नामा 6 May 2024 10:00 pm

पैर टूटा, होंठ कटा... इस फिल्म की शूटिंग में प्रीति जिंटा की हालत हो गई थी खराब, अब चाहती हैं सीक्वल बने

प्रीति जिंटा की आखिरी रिलीज फिल्म भैयाजी सुपरहिट है जिसमें वो सनी देओल के साथ थीं। प्रीति ने शाह रुख खान के साथ दिल से... फिल्म से अपनी पारी शुरू की थी और कई यादगार सफल फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। प्रीति ने अपने करियर में शाह रुख सलमान सनी और बॉबी देओल के साथ खूब काम किया है। बॉबी के साथ सोल्जर उनकी सफल फिल्म है।

जागरण 6 May 2024 9:45 pm

कोबरा कांड के बाद अब नए मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विस यादव

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोबरा कांड केस के बाद वो एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी उनके पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में जांच कर सकती है.

आज तक 6 May 2024 9:45 pm

सना सैय्य के बाद अब एक और लीड स्टार ने भी छोड़ा Kundali Bhagya का साथ, इस वजह से शो को कहा अलविदा

सना सैय्य के बाद अब एक और लीड स्टार ने भी छोड़ाKundali Bhagya का साथ, इस वजह से शो को कहा अलविदा

समाचार नामा 6 May 2024 9:00 pm

Raveena Tandon ने राशा के साथ किए भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं मां-बेटी

रवीना टंडन पिछले काफी समय से अपनी बेटी राशा के साथ 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर हैं। उन्होंने अभी तक कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं और आज 6 मई को भी उन्होंने तस्वीरें शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि वह भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंची हैं। मां-बेटी की ये जोड़ी महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रही है।

जागरण 6 May 2024 8:53 pm

Akshay Kumar को नहीं होगा इस अंदाज में, Jolly LLB 3 के सेट से एक्टर के शर्टलेस वीडियो ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक Akshay Kumar एक्टिंग के अलावा फिटनेस फ्रीक होने के लिए भी जाने जाते हैं। सिल्वर स्क्रीन हो या सोशल मीडिया एक्टर हर जगह हिट हैं। अक्षय के फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में बड़े मियां बनकर थिएटर में एंट्री लेने के बाद अक्षय जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे। सेट से उनका वीडियो सामने आया है।

जागरण 6 May 2024 8:16 pm

जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर जमेगी SRK और Preity Zinta की जोड़ी, एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ फिल्म को लेकर दे दिया बड़ा हिंट

जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर जमेगीSRK औरPreity Zinta की जोड़ी, एक्ट्रेस ने किंग खान के साथ फिल्म को लेकर दे दिया बड़ा हिंट

समाचार नामा 6 May 2024 8:00 pm

'RRR' को थिएटर्स में दोबारा देखने का सुनहरा मौका, इस दिन रिलीज हो रही एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म

ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR ने जब थिएटर्स में एंट्री ली तो बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। ये मूवी न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करती चली गई बल्कि ऑस्कर लेवल पर जलवा दिखाया। राम चरण और जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। जो इस फिल्म को दोबारा या पहली बार ही थिएटर में देखना चाहतें उनके लिए सुनहरा मौका है।

जागरण 6 May 2024 7:37 pm

Kareena Kapoor Khan ने Saif Ali Khan के बड़े बेटे इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों पर सबसे मनमोहक टिप्पणी की

इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। तब से स्टार लड़का कुछ आकर्षक तस्वीरें पोस्ट कर रहा है और अपने प्रशंसकों को विजुअल ट्रीट दे रहा है। लेकिन एक व्यक्ति जो इग्गी के लिए पूरी तरह से उत्साहित है, वह बेबो है, करीना कपूर खान इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों पर सभी प्यारे कमेंट्स कर रही हैं, और प्रशंसक इस बॉन्डिंग को पसंद कर रहे हैं। इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों ने एक बार फिर सभी का ध्यान आकर्षित किया है और इसके साथ ही बेबो उन पर प्यार बरसाने के लिए वापस आ गई है। इसे भी पढ़ें: रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन करीना कपूर खान इब्राहिम अली खान के इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी टिप्पणी से पूरी तरह भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतने हैंडसम लगो। बेबो वास्तव में सैफ अली खान के परिवार से प्यार करती हैं और इब्राहिम और सारा अली खान के साथ उनका रिश्ता प्यारा है। इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar की Housefull 5 में 'बंटी' की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside जब बेबो ने माना कि इब्राहिम अली खान ही अपने दादा टाइगर पटौदी जैसे दिखते हैं अपनी एक उपस्थिति में शर्मिला टैगोर ने करीना से कहा था कि उनका इकलौता बड़ा पोता इब्राहिम असली पटौदी जैसा दिखता है और वह खुशी से सहमत हो गईं। बेबो ने अक्सर कहा था कि उनके और सैफ के बच्चों के बीच कोई अजीबता नहीं है और वे दोस्त की तरह हैं। कॉफ़ी विद करण शो में अपनी उपस्थिति में करीना ने कहा कि कैसे उन्होंने कभी भी सारा और इब्राहिम की माँ बनने की कोशिश नहीं की क्योंकि उनके पास पहले से ही एक माँ है और अमृता सिंह एक महान माँ हैं और वह केवल उनकी दोस्त बन सकती हैं। देखिए करीना कपूर खान का वीडियो- View this post on Instagram A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi)

प्रभासाक्षी 6 May 2024 6:45 pm

एक बार फिर 'फैमिली मैन' बनकर OTT पर चमकेंगे Manoj Bajpayee, शुरू हुई सीजन 3 की शूटिंग

एक बार फिर 'फैमिली मैन' बनकर OTT पर चमकेंगेManoj Bajpayee, शुरू हुई सीजन 3 की शूटिंग

मनोरंजन नामा 6 May 2024 6:30 pm

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर अपने बेबाक पोस्ट से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। करण की नवीनतम गुप्त पोस्ट ने नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया है क्योंकि फिल्म निर्माता ने रियलिटी शो में की जा रही मिमिक्री के स्तर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। करण, शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अक्सर रियलिटी और कॉमेडी शो में नकल की जाती है। हालांकि, हर बार चुटकुले नहीं चल पाते और अक्सर भारत में की जाने वाली मिमिक्री की खराब समझ के कारण सेलेब्स को नाराज होते देखा जाता है। इसे भी पढ़ें: Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर करण जौहर दुखी हो गए करण जौहर ने हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की है. 'मैं अपनी मां के साथ बैठकर टीवी देख रहा था। मैंने एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो एक तथाकथित सम्मानित चैनल पर प्रसारित होता है। एक हास्य कलाकार मेरी बहुत ख़राब मिमिक्री कर रहा है. मैं ट्रोल्स या उन लोगों से यही उम्मीद कर सकता हूं जो अपना चेहरा या नाम छिपाकर कुछ भी कहते हैं. लेकिन जब वो लोग अपनी ही इंडस्ट्री से होते हैं तो आपका मजाक उड़ाते हैं. वो भी ऐसे शख्स का जो 25 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा है. आपका ऐसा करना दिखाता है कि हम इस समय में कैसे जी रहे हैं. अब यह मुझे गुस्सा नहीं बल्कि दुखी करता है,' करण की इंस्टाग्राम स्टोरी पढ़ें। इसे भी पढ़ें: हम दो हमारे बारह अब हमारे बारह शीर्षक से सात जून को होगी रिलीज़ करण जौहर को एकता कपूर का सपोर्ट मिला है फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर करण की कहानी पोस्ट की और लिखा, 'ऐसा कई बार हुआ। शो और यहां तक कि पुरस्कार शो में भी भद्दा हास्य। और फिर वे आपसे उपस्थित होने की अपेक्षा करते हैं। करण, कृपया उन्हें अपनी एक फिल्म या अपनी किसी क्लासिक फिल्म की नकल करने के लिए कहें।' करण जौहर का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और नेटिज़न्स यह अनुमान लगाने में व्यस्त हैं कि फिल्म निर्माता किस कॉमेडियन को निशाना बना रहे हैं।

प्रभासाक्षी 6 May 2024 6:25 pm

Kamal Haasan के खिलाफ शिकायत दर्ज, अभिनेता की Uttama Villain मूवी से कर्ज में डूबे प्रोड्यूसर

अभिनेता कमल हासन गलत कारणों से सुर्खियों में हैं। अभिनेता कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं क्योंकि उत्तम विलेन के निर्माताओं द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। निर्देशक और निर्माता लिंगुसामी ने तिरुपति ब्रदर्स के सह-निर्माता सुभाष चंद्र बोस के साथ, अनुबंध के उल्लंघन पर कमल हासन के खिलाफ निर्माता परिषद में शिकायत दर्ज की है। इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar की Housefull 5 में 'बंटी' की एंट्री, फिल्म में डबल करेंगे कॉमेडी का डोज | Deets Inside इन तीनों ने 2015 की फिल्म 'उत्तम विलेन' के लिए एक साथ काम किया था। फिल्म की असफलता के कारण तिरुपति ब्रदर्स को वित्तीय नुकसान हुआ। 'उत्तम विलेन' की असफलता के बाद, कमल हासन ने उनके साथ एक फिल्म करने का वादा किया, लेकिन नौ साल तक इस पर अमल नहीं किया। 'उत्तम विलेन' की असफलता के बाद कमल हासन ने प्रोडक्शन हाउस के लिए 30 करोड़ रुपये के बजट वाली एक और फिल्म करके इसकी भरपाई करने का वादा किया था। अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मदद मांगी है। शिकायत 3 मई को दर्ज की गई थी। इसे भी पढ़ें: Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी उत्तम विलेन के बारे में उत्तम विलेन एक सुपरस्टार मनोरंजन की कहानी है, जिसे ब्रेन ट्यूमर है। हालाँकि, आखिरी इच्छा के रूप में, वह अपने गुरु, मार्गादार्सी के साथ एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने के लिए निकल पड़ता है, जिसके साथ कई साल पहले उसका मनमुटाव हो गया था। रमेश अरविंद द्वारा निर्देशित, 2015 की फिल्म में के.बालाचंदर, एंड्रिया जेरेमिया, पूजा कुमार, के.विश्वनाथ और नासर भी शामिल थे। इस बीच, काम के मोर्चे पर, कमल हासन वर्तमान में बहुप्रतीक्षित फिल्म इंडियन 2 की तैयारी में व्यस्त हैं। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर और समुथिरकानी होंगे। इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। इंडियन 2 के अलावा हासन दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी में भी नजर आएंगे।

प्रभासाक्षी 6 May 2024 6:18 pm

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही काम पर लौटीं भारती सिंह:शो 'डांस दीवाने 4' की शूटिंग करती दिखीं, पथरी का होना है ऑपरेशन

गाल ब्लैडर में पथरी होने के चलते भारती सिंह को कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था हालांकि अब वो घर वापस लौट आई हैं। इस बात की जानकारी भारती सिंह ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में दी है। उन्होंने वीडियो में घर लौटने की खुशी जताई है और बेटे गोला से मिलने के बारे में भी बात की है। इतना ही नहीं, डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद ही उन्होंने रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। भारती को सोमवार को शो की शूटिंग करते देखा गया। सर्जरी के लिए फिर से एडमिट होंगी भारती भारती ने वीडियो में कहा, 'मैं बेहद खुश हूं कि घर वापस आ गई हूं। मैं खुश हूं कि बेटे गोला और परिवार से दोबारा मिल पाई। हालांकि, सर्जरी अभी बाकी है। गाल ब्लैडर में स्टोन के चलते इंफेक्शन है जो कि कुछ ठीक है इसलिए मैं डिस्चार्ज हो पाई हूं।' भारती कुछ टेस्ट करवाने के बाद अभी घर वापस लौट आई हैं लेकिन उन्हें सर्जरी के लिए कुछ दिनों बाद दोबारा अस्पताल में एडमिट होना पड़ेगा। अस्पताल में एडमिट होने पर इमोशनल हो गई थीं भारती भारती ने पिछले दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी हॉस्पिटल जर्नी बताई थी। इस दौरान वो अपने ढाई साल के बेटे गोला से दूर होने पर काफी इमोशनल दिखाई दी थीं। उन्होंने वीडियो में कहा था, 'कोई मां जिसका छोटा बच्चा हो, वो उससे कहीं अलग नहीं रह सकती, चाहे वो अस्पताल ही क्यों न हो। मेरा बच्चा ढाई साल का है और मैंने आज तक उसके बिना एक दिन भी नहीं गुजारा है। घर में कई लोग हैं, दादी-नानी, बुआ, चाची हैं लेकिन मैं नहीं हूं। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊं और अपने बेटे के पास वापस चली जाऊं। मुझे हर्ष (पति) ने बताया कि गोला खेलता रहता है लेकिन फिर पूछता है कि मां कहां है, सब कह देते हैं कि मां शूट पर गई है। भारती ने 2017 में की शादी, 2022 में बनीं मां भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। 2022 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। भारती, हर्ष से 7 साल बड़ी हैं। दोनों ने तकरीबन 7 साल की डेटिंग के बाद शादी की थी। हर्ष ने PM नरेंद्र मोदी बायोपिक के डायलॉग लिखे थे। इसके अलावा फिल्म 'मलंग' का टाइटल ट्रैक भी उन्होंने ही लिखा था। दूसरी तरफ भारती सिंह कॉमेडी जगत का जाना पहचाना नाम हैं।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 6:13 pm

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

पंकज त्रिपाठी और राम गोपाल बजाज अभिनीत पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म मैंगो ड्रीम्स 16 मई को ओपन थिएटर में भारतीय रिलीज के लिए तैयार है। अमेरिकी निर्देशक जॉन अपचर्च द्वारा निर्देशित, इस मार्मिक फिल्म में त्रिपाठी ने एक मुस्लिम ऑटो रिक्शा चालक की भूमिका निभाई है, जो एक हिंदू डॉक्टर (बजाज) के साथ एक अप्रत्याशित बंधन बनाता है, क्योंकि वे डॉक्टर के बचपन के घर की तलाश में पूरे भारत की यात्रा पर निकलते हैं। कलाकारों में समीर कोचर, रोहिणी हट्टंगडी, एस.एम. भी शामिल हैं। जहीर, और फराह अहसन। इसे भी पढ़ें: The Family Man 3 | 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शुरू की शूटिंग स्वतंत्र भारतीय मंच पर फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित अपचर्च का कहना है, कहानी जन्म के समय अलग हुए दो भाइयों - भारत और पाकिस्तान - के बीच संबंधों की पड़ताल करती है। तनावपूर्ण भारत-पाकिस्तान संबंध देश के कई हिस्सों में चल रहे संघर्षों के लिए एक रूपक के रूप में काम करते हैं। हालाँकि, 'मैंगो ड्रीम्स' सुलह की आशा की एक किरण पेश करती है, हालाँकि यह फिल्म भारत में सेट है, लेकिन इसकी कहानी सार्वभौमिक है, लेकिन यह फिल्म दुनिया में कहीं भी सेट की जा सकती है, जहाँ विभाजन मौजूद है ।” मैंगो ड्रीम्स में पंकज त्रिपाठी के असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें 2017 में केपटाउन इंटरनेशनल फिल्म मार्केट एंड फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया। फिल्म ने दुनिया भर में कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भी पहचान हासिल की है। इसे भी पढ़ें: 'मुन्ना भाई सीरीज खत्म होनी चाहिए...', संजय दत्त स्टारर फिल्म की तीसरी किस्त पर अरशद वारसी ने तोड़ी चुप्पी पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट पर इस बीच, काम के मोर्चे पर, पंकज त्रिपाठी को आखिरी बार मर्डर मुबारक में देखा गया था। फिल्म मर्डर मुबारक में सारा अली खान, विजय वर्मा, आदित्य रॉय कपूर, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहैल नैय्यर और कुणाल खेमू जैसे कई सितारे शामिल हैं। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, मर्डर मुबारक का प्रीमियर 15 मार्च को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ। वह अगली बार मिर्ज़ापुर 3 में नज़र आएंगे। रिलीज़ डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है।

प्रभासाक्षी 6 May 2024 6:10 pm

मौकापरस्त कहे जाने पर भड़क गई Isha Malviya, करारा जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात कि तिलमिला जाएंगे समर्थ जुरेल

मौकापरस्तकहे जाने पर भड़क गई Isha Malviya, करारा जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कह दी ऐसी बात कि तिलमिला जाएंगेसमर्थ जुरेल

समाचार नामा 6 May 2024 6:00 pm

मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन'सीजन 3 की शूटिंग की शुरू

एक्टर मनोज बाजपेयी ने राज और डीके की जोड़ी के निर्देशन में 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।

खास खबर 6 May 2024 5:39 pm

तमन्ना भाटिया की Aranmanai 4 बनी साल 2024 की पहली हिट तमिल मूवी, पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

Aranmanai 4 Box Office Collection: पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया स्टारर 'अरनमनई 4' तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार है। यह फिल्म साल की पहली बड़ी तमिल हिट बन गई है। इसने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पांच महीने से चले आ रहे डल ...

वेब दुनिया 6 May 2024 5:37 pm

कपिल के शो में सजेगी 'हीरामंडी', आलिया-कियारा के बाद अब Sonakshi Sinha भी बनेंगी दुल्हन? बोलींं- मैं तड़प रही

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने ढेर सारी मस्ती की। उनकी बातें सुन फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अब अगले एपिसोड में हीरामंडी द डायमंड बाजार की कास्ट एंट्री लेगी। कपिल अपने मेहमानों को हंसाने के साथ ही उनसे कुछ सवाल भी करते दिखेंगे। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर एक बात कहती नजर आएंगी।

जागरण 6 May 2024 5:23 pm

76 साल पहले इस शख्स ने शुरू किया था Met Gala, बॉलीवुड से पहली बार गई थीं ये दो हसीनाएं

6 मई को न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला (Met Gala 2024) का आगाज होने जा रहा है। भारत समय के अनुसार 7 मई से दोपहर 3.30 बजे देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर शो की कई फोटोज और वीडियो देखने को मिलने वाली हैं। खबर है कि आलिया भट्ट भी इस साल मेचट गाला में शामिल होंगी।

जागरण 6 May 2024 5:16 pm

चुनाव जीतीं तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी कंगना रनोट:कहा- अगर मंडी से जीत जाऊंगी, तो सिर्फ राजनीति ही करूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट लोकसभा चुनाव की टिकट मिलने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब कंगना ने खुद ये ऐलान कर दिया है कि अगर वो मंडी से चुनाव जीत जाती हैं तो फिल्मों में काम करना हमेशा के लिए बंद कर देंगी। हाल ही में कंगना रनोट एक चुनावी रैली का हिस्सा बनी थीं। रैली के बाद कंगना रनोट ने आज तक के सवाल पर कहा है, मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं और फिल्मों का निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। आइडियली मैं एक समय पर एक ही काम करना चाहूंगी। अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरुरत है तो फिर मैं उसी डायरेक्शन में जाऊंगी। मैं राजनीति ही करूंगी- कंगना आगे कंगना ने कहा, अगर मैं मंडी से चुनाव में जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी। मुझे कई फिल्ममेकर्स कहते हैं कि मुझे राजनीति में नहीं जाना चाहिए। आपको लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। मेरी पर्सनल एंबिशियन की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं तो ये अच्छा नहीं है। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है। अगर अब मुझे लोगों से जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी। मुझे लगता है सबसे पहले लोगों की आपसे जो उम्मीदें हैं आपको उसके साथ न्याय करना चाहिए। फिल्मों की एक झूठी दुनिया है- कंगना बातचीत के दौरान कंगना से पूछा गया था कि फिल्मों और राजनीति की दुनिया एकदम अलग है। क्या उन्हें ये माहौल अच्छा लग रहा है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा है कि फिल्मों की एक झूठी दुनिया है। फिल्में अलग माहौल में बनाई जाती हैं। लोगों को आकर्षित करने के लिए एक नकली दुनिया बनाई जाती है, लेकिन राजनीति एक वास्तविकता है। लोगों के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। मैं पब्लिक सर्विस में नई हूं, मुझे बहुत कुछ सीखना है। फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना रनोट की आखिरी रिलीज फिल्म तेजस है। इसके बाद कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म इमरजेंसी को लोकसभा चुनाव के बाद 14 जून को रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। ये फिल्म कंगना ने खुद प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 5:03 pm