IPL 2024: यजुवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, बनाया मेगा रिकॉर्ड

IPL 2024: यजुवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, बनाया मेगा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स नामा 8 May 2024 6:42 am

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स अभी नहीं कर पाई प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई, DC को हुआ बंपर फायदा

IPL 2024 points Table Updated List- राजस्थान रॉयल्स ने अभी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने खुद को रेस में जिंदा रखा है और एलएसजी को पीछे छोड़ दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान 8 May 2024 5:40 am

IPL 2024: आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने जेक मैकगर्क; चहल टी20 में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

यह मैकगर्क का पहला आईपीएल सीजन है और वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं। इनमें तीन अर्धशतक 20 से कम गेंदों पर आए। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली में और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में ही 15-15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

अमर उजाला 8 May 2024 2:31 am

DC vs RR: विवादित कैच को लेकर अंपायर से भिड़े सैमसन, लाइव मैच में ड्रामा, दिल्ली की टीम के मालिक भी हुए गुस्सा

सैमसन के कैच पर विवाद हुआ और यहीं से मैच पलट गया। सैमसन ने अंपायर से दिल्ली के फील्डर शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन पर छूने को लेकर बहस भी की। हालांकि, अंपायरों ने फैसला दिल्ली के पक्ष में दिया।

अमर उजाला 8 May 2024 12:47 am

आईपीएल 2024 : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स पर 20 रन की जीत

यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को कुलदीप यादव और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 20 रन की जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने विपरीत अंदाज में अर्धशतक जमाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को 221/8 तक पहुंचाया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को 201/8 पर रोकने के लिए कुलदीप और मुकेश ने क्रमशः 2-25 और 2-30 के निर्णायक स्पैल फेंके। इस जीत से डीसी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और अब 12 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बराबरी पर है। यह लगातार दूसरी बार है कि आरआर कप्तान संजू सैमसन की शानदार 86 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य का पीछा पूरा करने में विफल रही और उसे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए और अधिक इंतजार करना होगा। खलील अहमद ने अपने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल को मिड-ऑफ पर धीमी बाउंसर फेंककर आउट किया। संजू सैमसन ने पावर-प्ले में पांच चौके और तीन छक्के लगाने के लिए अपने लॉफ्ट, ड्राइव, फ्लैट-बैटेड स्मैश, पंच, फ्लिक और कवर में अंतराल को सटीक रूप से भेदने के शानदार समय के साथ आगे बढ़ाया। लेकिन आरआर ने आखिरी ओवर में जोस बटलर का विकेट खो दिया। अक्षर और कुलदीप ने साथ मिलकर 7-10 ओवरों में 25 रन देकर धीमी गति से रन बनाए, हालांकि रियान पराग को दो छक्के और एक चौका मिला। सैमसन ने 28 गेंदों में अपना पांचवां आईपीएल 2024 अर्धशतक पूरा किया और कुलदीप की गेंद पर छक्का जड़ा। उन्‍होंने रसिख की गेंद पर भी चौका और छक्का लगाया। जब 42 गेंदों पर 91 रनों की जरूरत थी, तब सैमसन ने ईशांत की गेंद पर चार रन के लिए कवर किया। इससे पहले 14वें ओवर में उन्‍होंने शुभम दुबे की गेंदों पर 17 रन लिए। खलील ने 15वें ओवर में 11 रन देकर चार वाइड दिए, जिससे आरआर की जीत के लिए 30 गेंदों पर 63 रन का समीकरण बन गया। सैमसन की बेहतरीन पारी का तब नाटकीय अंत हुआ, जब शाई होप ने मुकेश की गेंद पर बाउंड्री रोप से कुछ मिलीमीटर दूर लॉन्ग-ऑन पर जोरदार कैच लपका। हालांकि वह विरोध करने के लिए अंपायर के पास गए, लेकिन आखिरकार सैमसन को 86 रन पर आउट होना पड़ा। वहां से डीसी मैच में वापस आ गया, क्योंकि शुभम दुबे ने खलील को आउट किया। कुलदीप ने डोनोवन फरेरा को पगबाधा आउट किया और अपने अंतिम ओवर में रविचंद्रन अश्विन को लॉन्ग ऑन पर आउट किया। अंतिम ओवर में धीमी ओवर गति के बावजूद डीसी 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षकों को मैदान में उतार सकता था, मुकेश ने रोवमैन पॉवेल को आउट किया, जो डीसी को महत्वपूर्ण जीत दिलाने के लिए पर्याप्त था। संक्षिप्त स्कोर : दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 221/8 (अभिषेक पोरेल 65, जेक फ्रेजर-मैकगर्क 50; रविचंद्रन अश्विन 3-24) ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 201/8 (संजू सैमसन 86, कुलदीप यादव 2-25, मुकेश कुमार 2-30) ) 20 रन से

क्रिकेट न मोर 8 May 2024 12:38 am

IPL 2024: दिल्ली ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 20 रन से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतकों और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 20 रन हरा दिया। दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक की जगह रसिख डार सलाम को और राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की जगह जोस बटलर को खिलाया। दिल्ली की तरफ से 18वां ओवर करने आये कुलदीप ने मात्र 4 रन दिए और 2 विकेट लिए। इस मैच में संजू के कैच आउट पर विवाद मच गया था। संजू का कैच शाई होप ने पकड़ा था। संजू और राजस्थान का डगआउट बिल्कुल भी खुश नहीं था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद रसिख ने वाइड डाली थी लेकिन थर्ड अंपायर ने वाइड नहीं दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन टांगे। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 65(36) रन अभिषेक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50(20) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 60 (26) रन की साझेदारी की। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। गुलबदीन नायब ने 19(15) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक चक्का लगाया। स्टब्स और गुलबदीन ने छठे विकेट के लिए 45 (29) रन की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। युजवेंद्र, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। राजस्थान लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रियान पराग ने 22 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाये। संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 36 (31) रन की साझेदारी निभाई।बटलर ने 17 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। शुभम दुबे ने 12 गेंद में 2 चौको और 2 चक्को की मदद से 25 रन का योगदान दिया। Also Read: Live Score संजू ने बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 (33) रन की साझेदारी की। संजू ने शुभम के साथ चौथे विकेट के लिए 59 (29) रन की साझेदारी की। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद ने अपने नाम किये। अक्षर पटेल और रसिख डार को एक-एक विकेट मिला।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 11:30 pm

T20 World Cup Squad: आयरलैंड की टीम का हुआ ऐलान, अनुभवी पॉल स्टर्लिंग को को सौंपी कमान

IRELAND T20 WC Squad: आयरलैंड की टीम ने टी20 विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की कमान अनुभवी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है। पॉल स्टर्लिंग अपनी टीम के ओपनर बल्लेबाज भी हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 11:10 pm

IPL 2024 : अचानक आधी रात को वाराणसी पहुंची KKR Team, जानें क्या है पूरा मामला

IPL 2024 : अचानक आधी रात को वाराणसी पहुंची KKR Team, जानें क्या है पूरा मामला

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 10:30 pm

विश्व कप से पहले पेस स्टार बुमराह को नहीं मिलेगा आराम, मुंबई इंडियंस के खेमे से आया बयान

विश्व कप से पहले पेस स्टार बुमराह को नहीं मिलेगा आराम, मुंबई इंडियंस के खेमे से आया बयान

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 10:00 pm

4, 4, 4, 6, 4, 6, जिसे T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, उसने उड़ाया गरदा

22 साल के जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2024 में 7 मैच में 235 से अधिक स्ट्राइक रेट से 309 रन बना चुके हैं. इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है.

न्यूज़18 7 May 2024 9:46 pm

किस टीम के कप्तान को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखना चाहते हैं ? युवराज सिंह ने दिया जवाब

किस टीम के कप्तान को T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ देखना चाहते हैं ? युवराज सिंह ने दिया जवाब

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 9:45 pm

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतिहास रच दिया। वो टी20 के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने ये कारनामा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करते हुए ये कारनामा किया। चहल इससे पहले आईपीएल इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। पारी का 14वां ओवर करने आये लेग स्पिनर चहल ने 5वीं गेंद पंत को लेंथ पर और लेग स्टंप के बीच में डाली। पंत ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी। वहीं डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने कैच लपक लिया। कप्तान पंत ने 13 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। इस मैच में चहल काफी महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 48 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। Yuzi gets his th T20 wicket - Most by an Indian #TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema #YuzvendraChahal pic.twitter.com/yExNoj3ddE — JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024 Most Wickets in T20s (Indians) 350 - * 310 - Chawla 306 - Ashwin 297 - Bhuvi 285 - Mishra 278 - Bumrah 235 - Harbhajan 226 - Harshal 226 - Unadkat 224 - Jadeja 209 - Axar #DCvRR — (@Shebas_10dulkar) May 7, 2024 इस मैच से पहले चहल ने 300 मैचों में 7.68 की इकॉनमी के साथ 349 विकेट लिए थे। टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में लेग स्पिनर पीयूष चावला 310 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 306 विकेट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। भुवनेश्वर कुमार 297 विकेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। Also Read: Live Score आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से अभिषेक पोरेल ने 65(36), जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50(20) और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41(20) रन की शानदार पारियां खेली। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गए।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 9:40 pm

DC vs RR: T20 में युजवेंद्र चहल का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने एक हैरतअंगेज कारनामा कर डाला। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले युजवेंद्र चहल पहले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 9:40 pm

Uganda World Cup Squad: युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, 43 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

Uganda World Cup Squad: युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, 43 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 9:20 pm

DC vs RR: मैकगर्क के बल्ले ने फिर उगली आग, आवेश खान को कर दिया धुआं-धुआं; IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Jake Fraser-McGurk IPL Fifty Record: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आवेश खान के ओवर में 28 रन बटोरे। मैकगर्क ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 9:10 pm

T20 WC New Jersey Lunched: बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया

T20 WC New Jersey Lunched: बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 9:00 pm

धर्मशाला में देश की पहली हाईब्रिड पिच, क्रिकेट में आएगी नई क्रांति

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत की पहली 'हाइब्रिड पिच' का सोमवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में एक भव्य समारोह में अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और एसआईएस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक पॉल टेलर जैसे क्रिकेट दिग्गजों ने भाग लिया। इस पिच का इस्तेमाल आईपीएल में भी किया जाएगा. यह पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है और उन्हें यहां 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है। अरुण धूमल ने क्या कहा? धूमल ने कहा, 'इंग्लैंड में लॉर्ड्स और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर सफलता के बाद हाइब्रिड पिचों के इस्तेमाल से भारत में क्रिकेट में क्रांति आ जाएगी। प्राकृतिक टर्फ और सिंथेटिक फाइबर से बनी हाइब्रिड पिचें अधिक टिकाऊ होती हैं। इससे मैदानकर्मियों पर पिच तैयार करने का दबाव कम होता है और खेल की स्थिति के मानक को बनाए रखने में भी कोई समस्या नहीं आती है। क्या है पिच की खासियत? पिच में केवल पांच प्रतिशत सिंथेटिक फाइबर होते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि क्रिकेट के लिए आवश्यक प्राकृतिक विशेषताएं संरक्षित हैं। टेलर ने इस प्रतिष्ठित परियोजना में भागीदारी के लिए एचपीसीए को धन्यवाद दिया। हाइब्रिड पिच की स्थापना में 'यूनिवर्सल मशीन' ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसे 2017 में SISGrass द्वारा विकसित किया गया था और इसने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट मैदानों पर एक समान पिच बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। आईसीसी इन पिचों का उपयोग करने के लिए सहमत है आईसीसी ने टी20 और वनडे मैचों में हाइब्रिड पिचों के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है और इस साल से चार दिवसीय काउंटी चैंपियनशिप में भी इनका इस्तेमाल करने की योजना है। क्रिकेट के खेल में नवाचारों और प्रौद्योगिकी द्वारा लाए गए कई बदलावों के बावजूद, पिच की तैयारी पारंपरिक बनी हुई है, लेकिन अब 'हाइब्रिड पिचों' की शुरूआत ने धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से इसमें एक बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। स्तर को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती है यूके स्थित हाइब्रिड पिच निर्माता 'एसआईएसग्रास' इसमें सबसे आगे है और कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती मैचों के दौरान ऐसी पिचों पर खेल की स्थिति के स्तर को बनाए रखना होगा। हालाँकि, 'सिसग्रास' ने कार्य पूरा करने का विश्वास व्यक्त किया। भारत के सामने एक अलग तरह की चुनौती है जहां एक शहर से दूसरे शहर में मौसम और स्थितियां काफी भिन्न होती हैं। खेल स्थितियों को नियंत्रित करने में सक्षम हो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और अब एसआईएसग्रास के बिक्री निदेशक पॉल टेलर ने कहा, 'आप (हाइब्रिड पिचों पर) खेल की स्थितियों को नियंत्रित कर सकते हैं क्योंकि वे मौलिक रूप से नहीं बदलते हैं। आप पिच की नमी को नियंत्रित कर सकते हैं। यदि आप सूखी पिच पर खेलना चाहते हैं तो आप सूखी पिच पर खेल सकते हैं। यदि आप पिच पर अधिक घास छोड़ना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। ये पिचें ज्यादा उछाल देंगी भारतीय संदर्भ में हाइब्रिड पिचों के इस्तेमाल के बारे में टेलर ने कहा कि इनसे स्पिनरों को उसी तरह मदद मिलेगी जैसे परंपरागत रूप से तैयार की गई पिचें करती हैं. उन्होंने कहा, 'गेंद स्पिन होगी. हमने वास्तव में पाया है कि समय के साथ स्पिन गेंदबाजों को प्राकृतिक पिचों की तुलना में हाइब्रिड पिचों से अधिक उछाल मिलेगा। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हाइब्रिड पिच की तैयारी पर ग्राउंड स्टाफ का पूरा नियंत्रण होगा.

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 8:40 pm

IND vs PAK महामुकाबले के लिए तैयार हुआ स्टेडियम, सामने आया जबरदस्त VIDEO

IND vs PAK महामुकाबले के लिए तैयार हुआ स्टेडियम, सामने आया जबरदस्त VIDEO

समाचार नामा 7 May 2024 8:38 pm

दिल्ली में आया मैकगर्क नाम का तूफान, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ दिया। इस अर्धशतक के साथ 22 साल के मैकगर्क ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो आईपीएल में 20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल में 20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी Most IPL fifties reached in less than 20 balls 3 - Jake Fraser-McGurk 2 - KL Rahul 2 - Yashasvi Jaiswal 2 - Kieron Pollard 2 - Sunil Narine 2 - Nicholas Pooran - This comes only in his 7th match! #DCvRR pic.twitter.com/lSzFmynl66 — Kausthub Gudipati (@kaustats) May 7, 2024 3 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क 2- केएल राहुल 2- यशस्वी जायसवाल 2 - कायरन पोलार्ड 2 - सुनील नारायण 2- निकोलस पूरन मैकगर्क ने इस मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। मैकगर्क ने 20 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है और वो अपना 7वां मैच खेल रहे है। DC के लिए सबसे तेज़ आईपीएल अर्द्धशतक (गेंदों द्वारा) 15 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम SRH, दिल्ली, 2024 15 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम MI, दिल्ली, 2024 17 - क्रिस मोरिस बनाम GL, दिल्ली, 2016 18 - ऋषभ पंत बनाम MI, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2019 18 - पृथ्वी शॉ बनाम KKR, Ahmedabad, 2021 19 - ट्रिस्टन स्टब्स बनाम MI,वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2024 19 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम RR, Delhi, 2024 दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: जोस बटलर, कुलदीप सेन, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुश कोटियन, कुणाल सिंह राठौड़। Also Read: Live Score दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रसिख डार सलाम, प्रवीण दुबे, ललित यादव, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 8:36 pm

पाकिस्तान टीम के साथ आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे आमिर, क्यों वीजा मिलने में हो रही दिक्कत

पाकिस्तान टीम के साथ आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे आमिर, क्यों वीजा मिलने में हो रही दिक्कत

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 8:20 pm

IPL 2024: 22 साल के मैकगर्क ने उड़ाए आवेश के होश, ठोंक डालें 4 4 4 6 4 6, देखें Video

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के ओवर में 4 4 4 6 4 6 सहित कुल 28 रन बटोर लिए।उन्होंने इस मैच में 19 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उसके बाद स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पारी का चौथा और अपना पहला ओवर करने आये आवेश ने पहली गेंद फुल स्टंप की ओर डाली। मैकगर्क ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर चौके के लिए चली गयी। दूसरी गेंद फुल डाली और मैकगर्क ने इस गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका मार दिया। तीसरी गेंद मैकगर्क ने स्लाइस करते हुए बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया और इसी के साथ उन्होंने चौके की हैट्रिक लगा दी। Now this is how you play T20 cricket #DCvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema #JakeFraserMcGurk #IPLinHindi pic.twitter.com/wJxxvhKdLe — JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024 JAKE FRASER MCGURK MADNESS - Fifty from just 19 balls, What a knock, he smashed 4,4,4,6,4,6 in a single over of Avesh Khan. pic.twitter.com/AxyP5Slgyp — Johns. (@CricCrazyJohns) May 7, 2024 Also Read: Live Score चौथी गेंद पर मैकगर्क ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लंबा छक्का मार दिया। 5वीं गेंद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश ने लेंथ पर आउटसाइड ऑफ डाली और मैकगर्क ने इस पर कवर पर चौका जड़ दिया। ओवर की आखिरी गेंद आवेश ने फुलटॉस डाली और मैकगर्क ने इस गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इसी के साथ उन्होंने अपना 19 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आवेश के इस ओवर में 4 4 6 4 6 सहित कुल 28 रन आये। अगला ओवर करने आये अश्विन ने दूसरी गेंद फुलटॉस डाली। मैकगर्क इसे भुना नहीं पाए और कवर पर खड़े डोनोवन फरेरा ने आसान सा कैच लपक लिया। मैकगर्क 20 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 8:16 pm

T20 World Cup 2024 से पहले विराट कोहली से डरा पाकिस्तान, कप्तान बाबर आजम ने दिया ये बयान

T20 World Cup 2024 से पहले विराट कोहली से डरा पाकिस्तान, कप्तान बाबर आजम ने दिया ये बयान

समाचार नामा 7 May 2024 8:13 pm

यह IPL का सबसे इंट्रेस्टिंग फेज, पार्थिव पटेल ने कहा-लखनऊ सुपर जायंट्स को कम आंकना होगा गलत

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल से लाइव हिन्दुस्तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा था। पार्थिव ने आईपीएल में चल रहे कांपटीशन की भी तारीफ की।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 8:00 pm

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

Arun Jaitley Stadium: नई दिल्ली, 7 मई (आईएनएस) राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के 56 वें मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह विकेट चेज़ करने के लिए अच्छी लग रही है और यह अपने टीम को जांचने का भी एक अवसर है। संजू ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। जुरेल और हेटमायर दोनों चोट के चलते बाहर हैं। संजू ने कहा कि उनके लिए हर मैच ही नॉकआउट है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि विकेट में ज़्यादा बदलाव नहीं आएगा। पंत ने कहा कि उनकी टीम में इशांत शर्मा और गुलबदीन की वापसी हुई है। टीमें : दिल्ली : जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पॉरेल, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, गुलबदीन नईब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद इंपैक्ट सब : रसिख सलाम, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, ललित यादव राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, डोनोवन फेरेरा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश ख़ान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल इंपैक्ट सब : जोस बटलर, तनुष कोटियन , कुलदीप सेन, टॉम कोहलर, कुणाल राठौड़

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 7:38 pm

'मेरा वोट, मेरा अधिकार': जामनगर में जडेजा ने किया मतदान

Ravindra Jadeja: स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान यहां अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, मेरा वोट, मेरा अधिकार। रवींद्र जडेजा ने बल्ले से नाबाद 43 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स की पंजाब किंग्स पर 28 रन की जीत में निर्णायक मध्य ओवरों में 3-20 विकेट लिए और उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा भी अमेरिका जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय टी20 टीम में हैं। भारत को ग्रुप ए में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू हो रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 7:06 pm

रोहित शर्मा को लेकर आकाश चोपड़ा ने भारतीय फैंस को दी टेंशन, बोले- चिंता की बात क्योंकि इसमें जमीन-आसमान का अंतर

Akash Chopra on Rohit Sharma' Poor Form: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर भारतीय फैंस को टेंशन दी है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित का फॉर्म लौटना जरूरी है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 7:01 pm

Video: चेन्नई के बैटर के शॉट से टूटा फैन का I-PHONE, गिफ्ट देकर जीता दिल

पंजाब किंग्स के साथ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर डैरेल मिचेल प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्होंने एक तेज शॉट लगाया जो स्टेडियम में मैच का मजा उठाने पहुंचे फैन के फोन पर जा लगा. वो प्रैक्टिस के दौरान मिचेल का वीडियो बना रहे थे. चेन्नई के बैटर ने जैसे ही देखा कि शॉट फैन को जा लगी है वो उनसे मिलने पहुंचे और साथ ही उनको अपना ग्लव्स देकर अपनी तरफ से सॉरी कहा.

न्यूज़18 7 May 2024 6:57 pm

Rahmanullah Gurbaz: वापस लौटने वाला केकेआर का अफगान स्टार, घर जाने की वजह भी बताई;

Rahmanullah Gurbaz: कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज फिर से अपनी टीम से जुड़ने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरबाज ने खुद मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 6:57 pm

टीम इंडिया की T20 World Cup वाली ऑरिजनल जर्सी खरीदनी है तो चुकानी होगी कितनी कीमत? जानिए यहां

एडिडास ने सोमवार को टीम इंडिया की टी 20 वर्ल्ड कप वाली जर्सी लॉन्च की। इस जर्सी के सामने आने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं। कई फैंस ने इसे अच्छा बताया तो कई ने इसकी आलोचना की। लेकिन सभी के मन में एक और सवाल है। सवाल ये है कि वर्ल्ड कप की ऑरिजनल जर्सी की कीमत कितनी है?

जागरण 7 May 2024 6:35 pm

3rd T20I: BAN की जीत में चमके हिरदॉय, ZIM को 9 रन से हराते हुए सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

बांग्लादेश ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में तौहीद हिरदॉय (Towhid Hridoy) के शानदार अर्धशतक की मदद से ज़िम्बाब्वे को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज पर 3-0 का कब्ज़ा कर लिया। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57(38) रन तौहीद हिरदॉय के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। जेकर अली ने 34 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। तौहीद और अली ने चौथे विकेट के लिए 87 (58) रन की साझेदारी की। ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। फराज़ अकरम और कप्तान रज़ा ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। ज़िम्बाब्वे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन 34(19)* रन फराज़ ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। तदिवानाशे मारुमनी ने 26 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। जॉनाथन कैंपबेल ने 10 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन का योगदान दिया। मोहम्मद सैफुद्दीन ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट रिशाद हुसैन लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, तंजीद हसन और महमूदुल्लाह को मिला। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब। Also Read: Live Score ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), तदिवानाशे मारुमनी, क्रेग एर्विन, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), क्लाइव मैंडे, जॉनाथन कैंपबेल, फराज़ अकरम, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 6:34 pm

MS Dhoni को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, मांसपेशियां फट चुकीं, डॉक्टर की मनाही के बावजूद आईपीएल खेल रहे माही

MS Dhoni को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, मांसपेशियां फट चुकीं, डॉक्टर की मनाही के बावजूद आईपीएल खेल रहे माही

समाचार नामा 7 May 2024 6:29 pm

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारत . वेस्टइंडीज के बीच फाइनल की ख्वाहिश जताते हुए महान क्रिकेटर ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के लिये तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये।

वेब दुनिया 7 May 2024 6:28 pm

DC vs RR: दिल्ली-राजस्थान में भिड़ंत, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग XI

DC vs RR: दिल्ली-राजस्थान में भिड़ंत, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग XI

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 6:20 pm

मुंबई से हार से बिगड़ा काम, प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी सनराइजर्स

पिछले कुछ मुकाबलों में SRH के बल्लेबाजों ने निराश किया है. अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से उबरकर सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जाइंटस के खिलाफ बुधवार को आईपीएल के मैच में जीत दर्ज करके प्लेआफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी.

न्यूज़18 7 May 2024 6:15 pm

DC vs RR Pitch Report: बल्ले से होगा विस्फोटक या गेंदबाज करेंगे कमाल, दिल्ली और राजस्थान के मैच में कैसी होगी पिच

DC vs RR Pitch Report: बल्ले से होगा विस्फोटक या गेंदबाज करेंगे कमाल, दिल्ली और राजस्थान के मैच में कैसी होगी पिच

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 6:00 pm

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

अहमदाबाद में जन्में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर निसर्ग पटेल टी20 विश्व कप के दौरान 12 जून को न्यूयॉर्क में अपने अनुभवी भारतीय समकक्ष रविंद्र जडेजा और ‘रन मशीन’ विराट कोहली को चुनौती देने का इंतजार कर रहे हैं।निसर्ग ने 2003 में अमेरिका में बसने से ...

वेब दुनिया 7 May 2024 5:59 pm

IPL 2024 DC Vs RR Pitch Report: आज दिल्ली Vs राजस्थान, क्या है पिच और मौसम का हाल

IPL 2024 DC Vs RR Pitch Report: आज दिल्ली Vs राजस्थान, क्या है पिच और मौसम का हाल

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:40 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा थके हुए हैं मगर ऐसा करना मुश्किल...क्या माइकल क्लार्क की अहम सलाह मानेगी मुंबई इंडियंस?

Michael Clarke on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोहित फिलहाल थके हुए लग रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 5:39 pm

विराट या रोहित नहीं, शास्त्री ने इन दो नए खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए अहम

जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में पदार्पण करेंगे. शास्त्री ने आईसीसी से कहा ,‘‘ दोनों बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं. एक यशस्वी जायसवाल है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. वह युवा है और बेखौफ खेलता है.’’

न्यूज़18 7 May 2024 5:33 pm

सरे ने विटालिटी टी20 ब्लास्ट के लिए स्पेंसर जॉनसन को साइन किया

Narendra Modi Stadium: काउंटी टीम सरे ने विटालिटी टी20 ब्लास्ट 2024 के पहले आठ मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को अपने साथ जोड़ा है। टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद बाएं हाथ का तेज गेंदबाज रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, सैम करन और विल जैक की अनुपस्थिति में दिखाई देगा, जिन्हें इंग्लैंड टीम में नामित किया गया है। इसके अलावा, सरे को मार्च में तब झटका लगा जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एरोन हार्डी को उनके कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए तीन महीने बाद टीम से बाहर कर दिया गया। जॉनसन विदेशी विकल्प के रूप में सीन एबॉट के साथ जुड़ेंगे। जॉनसन प्रतियोगिता से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे और 30 मई को यूटिलिटा बाउल में सरे और हैम्पशायर के बीच होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका पहला घरेलू मैच 2 जून को किआ ओवल में समरसेट के खिलाफ डबल-हैडर मैच होगा। उनका अंतिम मैच 21 जून को किआ ओवल में ग्लेमोर्गन के खिलाफ होगा। जॉनसन ने कहा, मैं सरे में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं और मेरे पास पिछले साल किआ ओवल में खेलने की कुछ शानदार यादें हैं। सरे के पास एक शानदार टीम है और मैं दक्षिण लंदन में खचाखच भरी भीड़ के सामने गेंद से योगदान देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। सरे सीसीसी में पुरुष क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट ने कहा, स्पेंसर एक बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर अपना कौशल दिखाया है। वह ग्रुप चरण के पहले भाग में हमारी गेंदबाजी इकाई को ताकत देंगे, जब इंग्लैंड के साथ विश्व कप में हमारे चार खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अपने सफल 2023 अभियान में इनविंसिबल्स के लिए पांच विकेट लिए, जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ 20 गेंदों में 1 रन देकर 3 विकेट लेना शामिल है। 28 वर्षीय खिलाड़ी वर्तमान में आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 5:32 pm

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी के वीजा का पेंच फंसा, टीम के साथ आयरलैंड नहीं जा पाएंगे

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी के वीजा का पेंच फंसा, टीम के साथ आयरलैंड नहीं जा पाएंगे

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:30 pm

DC vs RR Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

DC vs RR Pitch Report: कैसी होगी दिल्ली की पिच, बल्लेबाज और गेंदबाज में कौन मारेगा बाजी

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:30 pm

डैरिल मिचेल ने प्रैक्टिस के दौरान खेला ऐसा ‘जानलेवा’ शॉट की CSK के फैन को पहुंचाई अस्पताल, आईफोन भी तोड़ा

डैरिल मिचेल ने प्रैक्टिस के दौरान खेला ऐसा ‘जानलेवा’ शॉट की CSK के फैन को पहुंचाई अस्पताल, आईफोन भी तोड़ा

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:20 pm

DC vs RR Dream11 Prediction, IPL 2024: ऋषभ पंत या संजू सैमसन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

DC vs RR Dream11 Prediction, IPL 2024: ऋषभ पंत या संजू सैमसन, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:20 pm

Daryl Mitchell ने पहले तोड़ा फैन का फोन, फिर दिया स्पेशल गिफ्ट; VIDEO हो रहा है वायरल

Daryl Mitchell: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डैरेल मिचेल का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डैरेल मिचेल की दरियादिली दिखाई दे रही है। वीडियो धर्मशाला में पंजाब-चेन्नई के मैच से पहले का है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 5:18 pm

Pat Cummins की दर्दनाक कहानी सुनकर हैरान रह गए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वानखेड़े के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 7 विकेट से मैच जीता जिसके बाद एमआई और एसआरएच के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी कटी हुई उंगली के पीछे की कहानी सुनाई जिसको सुनकर हार्दिक पांड्या पूरी तरह हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पैट कमिंस से बात करते हुए उनसे उनकी मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा कटे होने के बारे में पूछते दिखे। यहां पैट कमिंस ने हार्दिक और सूर्यकुमार को बताया कि उनके साथ ये घटना कैसे घटी जिसेसुनकर एक पल को हार्दिक पूरी तरह घबरा गए और उनके रिएक्शन से ऐसा लगा कि जैसे वो कमिंस के दर्द को महसूस भी कर रहे हो। इस दौरान पैट कमिंस हार्दिक और सूर्यकुमार यादव को करीब से अपनी कटी हुई उंगली को दिखाते हुए भी कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पैट कमिंस ने बचपन में ही अपने दाएं हाथ की मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा खो दिया था। ये घटना तब घटी थी जब उनकी उंगली दरबाजेके बीच में आ गई थी। Pat Cummins must be telling about how he lost the top of his middle finger on his dominant right hand when his sister accidentally slammed a door on it. Hardik's reaction pic.twitter.com/oinHeW99mn — (@StarkAditya_) May 7, 2024 कमिंस ने इस घटना पर कई बार खुलकर भी बात की है। कमिंस ने बताया था कि 'जब मैं तीन या चार साल का था, तब मैंने अपनी उंगली खोई थी। दरवाजे के बीच में मेरी उंगली आ गई थी और मेरी उंगली से लगभग एक सेंटीमीटर का हिस्सा कट गया था और तब से मेरी उंगली ऐसी ही है।' Also Read: Live Score आपको बता दें कि अपनी तेज गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ भरने वाले कमिंस से जब पूछा गया कि क्या कटी उंगली उनकी गेंदबाजी पर प्रभाव डालती है तब इस सवाल का भी कमिंस ने जवाब दिया। कमिंस ने कहा, 'यह वास्तव में मुझे प्रभावित नहीं करती है क्योंकि अन्य उंगली भी इसी के जितनी लंबी हैं।'

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 5:17 pm

DC vs RR Pitch Report: बैटर्स मचाएंगे धूम या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए कैसा खेलेगी दिल्ली के अरुण जेटली की पिच

DC vs RR Pitch Report: बैटर्स मचाएंगे धूम या गेंदबाज होंगे हावी? जानिए कैसा खेलेगी दिल्ली के अरुण जेटली की पिच

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 5:00 pm

क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया ? BCCI ने दिया जवाब

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 2025 की शुरुआत में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने की संभावनाओं पर बात की। पाकिस्तान 1996 वनडे विश्व कप के बाद अपने पहले ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालाँकि, दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इस आयोजन से भारत की अनुपस्थिति की अटकलें लगाई जा रही हैं। वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की पाकिस्तान यात्रा को लेकर BCCI का कदम क्या होगा, इस पर राजीव शुक्ला ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि, चैंपियन ट्रॉफी के मामले में, हम वही करेंगे जो भारत सरकार हमें करने के लिए कहेगी। हम अपनी टीम तभी भेजेंगे जब भारत सरकार हमें अनुमति देगी। इसलिए हम भारत सरकार के फैसले के अनुसार चलेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तीन स्थानों - लाहौर, कराची और रावलपिंडी का प्रस्ताव दिया है, जो अगले साल फरवरी में होने की संभावना है। इसी वेबसाइट की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार भारत के सभी खेल लाहौर में होने की संभावना है। बड़ा सवाल वही है कि क्या मेन इन ब्लू टूर्नामेंट के लिए सीमा पार यात्रा करेंगे या नहीं? 2008 में एशिया कप के बाद से कोई भी भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में नहीं खेली है। दोनों पक्षों के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में हुई थी। तब से दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी केवल आईसीसी आयोजनों और एशिया कप टूर्नामेंट में ही मिले हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल सितंबर में हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप की मेजबानी की थी। भारत ने अपने पड़ोसी देश की यात्रा नहीं की और उनके मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए। भारत बनाम पाकिस्तान की दो भिड़ंतें कैंडी और कोलंबो में हुईं और फाइनल भी बाद वाले शहर में हुआ। पाकिस्तान ने भारत में वनडे विश्व कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना जताई, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने लीग चरण में अपने सभी खेल पांच स्थानों - हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेले और फिर नॉकआउट चरण के लिए भी क्वालीफाई करने में असफल रहे। T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर क्या बोले सिक्सर किंग युवराज सिंह ? क्या T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिल गई नई जर्सी ? सामने आई तस्वीरें T20 वर्ल्ड कप पर 'इस्लामिक स्टेट' की गन्दी नज़र, दी आतंकी हमले की धमकी, वेस्टइंडीज में अलर्ट

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 May 2024 4:47 pm

IPL: उड़ान बनी KKR के लिए खौफ, चार्टर्ड विमान की नहीं हो पाई कोलकाता में लैंडिंग

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतकर वापस आ रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम बारिश के कारण फंस गई। टीम लखनऊ से कोलकाता लौट रही थी, तभी देश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश के कारण केकेआर का विमान कोलकाता में नहीं उतर सका और विमान को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया. जिसके कारण केकेआर टीम के सदस्यों को फ्लाइट में काफी समय बिताना पड़ा. टीम बारिश में फंस गई केकेआर के मुताबिक, टीम के सदस्यों ने सोमवार शाम 5:45 बजे लखनऊ से उड़ान भरी, जहां फ्लाइट को शाम 7:25 बजे उतरना था. रात 8:46 बजे उन्हें बताया गया कि कोलकाता में भारी बारिश के कारण गुवाहाटी जाने वाली उनकी चार्टर फ्लाइट को डायवर्ट किया जा रहा है। केकेआर की मीडिया टीम ने कहा, हम गुवाहाटी में उतरे और हमें बताया गया कि कोलकाता के लिए उड़ान को मंजूरी दे दी गई है और टीम सुबह 11 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। इसके बाद देर रात हमें बताया गया कि स्थिति अच्छी नहीं है और काफी कोशिशों के बावजूद फ्लाइट कोलकाता में लैंड नहीं कर सकी. इस प्रकार फ्लाइट वाराणसी में उतरी। वाराणसी के एक होटल में रात्रि विश्राम केकेआर के सदस्यों ने वाराणसी के एक होटल में रात बिताई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर टीम मंगलवार दोपहर को कोलकाता जाएगी. हालांकि, मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्जन के कारण खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह उनके लिए किसी डरावने अनुभव से कम नहीं था। केकेआर टॉप पर है पिछले मैच में कोलकाता की टीम ने लखनऊ को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। केकेआर की टीम प्लेऑफ में लगभग पहुंच चुकी है. हालांकि, टीम के लिए राहत की बात यह है कि उनका अगला मैच करीब पांच दिन दूर है। शनिवार को उन्हें अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। इसके बाद टीम 13 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और 19 मई को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 4:40 pm

मार्श टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे: मैक्डोनाल्ड्स

Third ODI Match: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड्स ने खुलासा किया कि टी20 विश्व कप के कप्तान मिचेल मार्श टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले अंतिम सप्ताह तक गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण मार्श 3 अप्रैल को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए हुए मुकाबले के बाद से एक्शन से बाहर हैं। वह अपनी रिकवरी शुरू करने के लिए भारत से पर्थ वापस घर आ गए। अगले दो हफ्तों में मार्श ब्रिस्बेन में दो तीन दिवसीय प्री-टूर्नामेंट प्रशिक्षण शिविरों में से पहला शिविर ऑस्ट्रेलियाई टीम के उन सदस्यों के साथ बिताएंगे जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, इससे पहले कि टीम 25 मई को मेगा इवेंट के लिए कैरेबियाई रवाना हो जाए। हालांकि पिछले दो दिनों में मार्श की हैमस्ट्रिंग काफी हद तक ठीक हो गई थी जिससे उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि, मैक्डोनाल्ड्स को लगता है कि उन्हें गेंदबाजी क्रीज पर लौटने में अभी भी कुछ सप्ताह का समय बाकी है क्योंकि मार्श की रिकवरी उम्मीद से थोड़ी धीमी है। क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट ने मैक्डोनाल्ड्स के हवाले से कहा, वह अच्छी प्रगति कर रहा है। शायद उम्मीद से थोड़ा धीमा। लेकिन अब हमारे पास काफी समय है क्योंकि वह आईपीएल से बाहर हो गया है। हमारा पहला मैच अब एक महीने से भी कम समय दूर है। इसलिए उसके पास तैयार होने के लिए पर्याप्त समय है।'' मैक्डोनाल्ड्स ने कहा कि पिछले दो महीनों में मार्श के लिए मैच अभ्यास की कमी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास ओमान के साथ शुरुआती मुकाबले से पहले कुछ अभ्यास मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को बारबाडोस में ओमान के खिलाफ करेगा।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 4:40 pm

IPL 2024 MI vs SRH मैच के बाद पत्नी देविशा से क्या हुई सूर्यकुमार यादव की फोन पर बात- यहां देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने स्टेडियम में मौजूद अपनी पत्नी देविशा शेट्टी से बातचीत की। वीडियो कॉल पर दोनों के बीच की बात वायरल हो गई।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 4:33 pm

मैंने उनसे कहा कि आप...सूर्यकुमार यादव के दूसरे आईपीएल शतक में तिलक वर्मा ने कैसे दिया योगदान?

Tilak Varma on Suryakumar Yadav Century: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की साझेदारी की।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 4:27 pm

VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा इंटरव्यू, 33 साल की शोभना के लिए तालियां बजाती रहीं साथी खिलाड़ी

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में33 साल की आशा शोभना ने अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही शोभनाभारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गई। अपने पहले मैच में, आशा शोभना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए औरभारत की 56 रन से जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के बाद, आशा शोभना अपनी खुशी छिपा नहीं सकीं और उन्होंने अपने संघर्षऔर अंततः अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर मिली खुशी के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के लिए खेलने केलिए उन्होंने 12-15 साल तक इंतजार किया और आखिरकार 2024 में जाकर उनका भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हो पाया। मैच के बाद जब शोभना इंटरव्यू दे रही थी तो वो काफी इमोशनल भी दिखीं लेकिन हरमनप्रीत कौर के साथ बाकी साथियों ने मिलकर उनके इस इंटरव्यू को खास बना दिया। जब शोभना इंटरव्यू दे रही थीं तोपूरी भारतीय टीम उनके पास ही खड़े हुे थेऔर उनके हर शब्द पर तालियां बजा रहे थे। इससे पहले शायद ही ऐसा कोई इंटरव्यू हुआ होगा जिसमें ऐसा नज़ारा देखने को मिला हो। आप इस घटना के वीडियो को नीचे देख सकते हैं। What an interview this was. Lovely to see the team being happy for Asha. Well done @ghosh_annesha #BANvsIND pic.twitter.com/rXWOn26XRE — Krithika (@krithika0808) May 6, 2024 Also Read: Live Score आशा ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, आरसीबी की कप्तान और भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के साथ-साथ पूरी टीम के प्रति उनके समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया।वहीं, अगर इस मैच की बात करें तोभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच मेंबांग्लादेश महिला टीमको DLS नियम के तहत 56 रन से हरा दिया। इस जीतके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण येमैच 14-14 ओवर का हो गया और भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामनेमैच जीतने के लिए DLS के तहत 123 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बांग्लादेशी टीम 7 विकेट खोकर 68 रन ही बनाए।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 4:27 pm

Daryl Mitchell से हुई गलती से मिस्टेक! मारा ऐसा शॉट तोड़ डाला FAN का iPHONE

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ 10 मई को अहमदाबाद में होने वाला है। इस मैच के लिए सीएसके (CSK) ने जमकर प्रैक्टिस करने शुरू कर दी है और इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मिचेल ने गलती से अपने ही एक फैन का फोन पूरी तरह तोड़ दिया है। दरअसल, जब ये घटना घटी तब डेरिल मिचेल बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा फैंस के बीच चली गई। यहां कई सारे फैंस मौजूद थे जो कि मिचेल को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे, इन्हीं फैंस में से एक फैन के फोन पर ये बॉल जाकर जोर से टकराई। मिचेल के शॉट से फैन का आईफोन बुरी तरह टूट गया वहीं दूसरी तरफ फैन भी थोड़ा चोटिल हुआ। यही वजह अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि जब ये घटना घटी तब मिचेल को भी बुरा लगा जिस वजह से उन्होंने फैन को अपने ग्लव्स गिफ्ट कर दिये। फैन ने मिचेल के ग्लव्स पहनकर भी वीडियो शेयर किया है। A guy got hurt and broke his iPhone during practice!!! Daz gave him his Gloves as a reward!!! pic.twitter.com/NkfAGp8Zph — AnishCSK (@TheAnishh) May 7, 2024 Also Read: Live Score बात करें अगर आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन की तो सीजन में अब तक सीएसके 11 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वो फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर है। वहीं यहां से उन्हेंटॉप-4 में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुपर किंग्स ऐसा कर पाती है या नहीं।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 4:27 pm

WC टीम में मौका नहीं मिला, युवा खिलाड़ी का छलका दर्द, कहा- मेरे लिए स्क्वॉड...

ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर ने IPL में कमाल का परफॉर्म किया है. उन्होंने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. टी20 विश्व कप की शुरुआत जून में होने वाली है. उन्हे विश्व कप टीम में मौका नहीं मिला है. इसपर फ्रेजर ने कहा है कि मेरे लिए जगह नहीं बनी होगी.

न्यूज़18 7 May 2024 3:57 pm

T20 WC India Squad: 'चार स्पिनर और चार पेसर...' Rohit Sharma यह कॉम्बिनेशन खुद चाहते थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा

T20 WC India Squad: 'चार स्पिनर और चार पेसर...' Rohit Sharma यह कॉम्बिनेशन खुद चाहते थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद किया खुलासा

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

Josh Baker: जन्मदिन से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी की मौत, 20 साल की उम्र में तोड़ा दम, स्टोक्स कर चुके हैं तारीफ

Josh Baker: जन्मदिन से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी की मौत, 20 साल की उम्र में तोड़ा दम, स्टोक्स कर चुके हैं तारीफ

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

IND-W vs BAN-W: शेफाली का शानदार अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

IND-W vs BAN-W: शेफाली का शानदार अर्धशतक, भारत ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

T20 World Cup 2024: कोहली को लेकर क्या बोले अगरकर, स्ट्राइक रेट के सवाल पर छूट गई Rohit Sharma की हंसी

T20 World Cup 2024: कोहली को लेकर क्या बोले अगरकर, स्ट्राइक रेट के सवाल पर छूट गई Rohit Sharma की हंसी

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

IPL 2024: स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli की आलोचना पर भड़का ये पूर्व दिग्गज, बोला- 'तंग आ गया सुनते...'

IPL 2024: स्लो स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli की आलोचना पर भड़का ये पूर्व दिग्गज, बोला- 'तंग आ गया सुनते...'

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

T20 WC India Squad PC : शिवम दुबे को रिंकू पर क्यों मिली तरजीह, कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

T20 WC India Squad PC : शिवम दुबे को रिंकू पर क्यों मिली तरजीह, कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

T20 WC India Squad PC: टीम चयन पर रोहित और अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें इसकी खास बातें

T20 WC India Squad PC: टीम चयन पर रोहित और अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें इसकी खास बातें

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

T20 World Cup: ऐसा नहीं होना चाहिए... इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या के टीम में चयन को लेकर दिया बड़ा बयान

T20 World Cup: ऐसा नहीं होना चाहिए... इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या के टीम में चयन को लेकर दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

जहां तक कोहली के स्ट्राइक-रेट का सवाल है तो..., चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दिया आलोचकों को जवाब

जहां तक कोहली के स्ट्राइक-रेट का सवाल है तो..., चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दिया आलोचकों को जवाब

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:47 pm

आज 1 टीम को मिल सकता है IPL Playoff का टिकट, बाकी 3 जगह के लिए टक्कर

IPL Playoff scenario इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका पर नजर डाले तो सबसे उपर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम नजर आएगी. 11 मैच खेलने के बाद 8 जीत दर्ज करते हुए टीम ने कुल 16 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके खाते में 10 मैच के बाद 8 जीत से 16 अंक हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जो 12 अंकों पर है. चौथा नंबर इतने ही अंकों पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का है.

न्यूज़18 7 May 2024 3:46 pm

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli कॉन्ट्रोवर्सी में वसीम अकरम ने दिया किसका साथ? बोले- विराट को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था...

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बीच जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, उस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 3:44 pm

जसप्रीत बुमराह को क्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिलेगा आराम? MI कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा- हम सभी यहां IPL 2024...

MI Batting Coach Kieron Pollard on Jasprit Bumrah: भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आराम दिया जाएगा? मुंबई इंडियंस के कोच पोलार्ड ने इसपर रिएक्ट किया है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 3:40 pm

क्या बुमराह को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम, पोलार्ड ने दिया सीधा जवाब

क्या बुमराह को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम, पोलार्ड ने दिया सीधा जवाब

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:40 pm

टी20 विश्व कप के लिए सूर्य कुमार यादव की चल रही सीक्रेट तैयारी, खुद बल्लेबाज ने खोल दिया राज

T20 World Cup Surya Kumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप करीब है। आईपीएल खेलते हुए भी भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इस बारे में खुद जानकारी दी है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 3:35 pm

रोहित जल्द अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर लेंगे: क्लार्क

Lucknow Super Giants: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा की फॉर्म पर अपने विचार साझा किए और कहा कि यह केवल एक पारी की बात है कि वह फिर से अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे। रोहित ने आईपीएल के इस सीजन में अच्छी शुरुआत की और अपनी पहली सात पारियों में 297 रन बनाए, लेकिन अगली पांच पारियों में केवल 34 रन ही बना सके, कुल मिलाकर 12 पारियों में उन्होंने 30 की औसत से 330 रन बनाए। भारतीय कप्तान के बल्ले से अब तक एक अच्छी पारी आई है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। हालांकि, तब भी मुंबई जीत नहीं सकी। यह आईपीएल के इतिहास में उनका दूसरा शतक था जो 12 साल से अधिक समय के बाद आया। क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, रोहित जैसे खिलाड़ी के साथ, यह केवल समय की बात है कि वह फिर से अपनी फॉर्म हासिल कर ले। आपने कितनी बार देखा है कि बिल्कुल वैसी ही गेंद छह रन के लिए जाती है? यह स्काई के साथ हुआ। बिल्कुल वही गेंद, बिल्कुल वही शॉट। अपने प्रदर्शन का बुद्धिमान निर्णायक होने के नाते रोहित निस्संदेह निराश होंगे, खासकर उनकी मजबूत शुरुआत को देखते हुए। हालांकि, क्लार्क का यह भी मानना था कि रोहित का यह खराब दौर थकान के कारण भी हो सकता है और उन्होंने ब्रेक की वकालत की। क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, मेरे विचार में, वह थोड़ी थकान भी महसूस कर रहे होंगे। तरोताजा होने के लिए एक ब्रेक उनके लिए चमत्कार कर सकता है, लेकिन भारतीय कप्तान और मुंबई इंडियंस के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में, आपको ब्रेक नहीं मिल रहा है। इसलिए वह जा रहे हैं उसे फॉर्म ढूंढ़ना होगा। ऐसा नहीं लगता कि वह अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष कर रहा है। यह सिर्फ आउट होने की बात है। क्लार्क ने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले रोहित का भी समर्थन किया और उनसे परिणाम के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 3:30 pm

स्ट्रैटजी नहीं... इस वजह से नौंवे नंबर पर बैटिंग करने आए थे एमएस धोनी, सामने आया असली सच

स्ट्रैटजी नहीं... इस वजह से नौंवे नंबर पर बैटिंग करने आए थे एमएस धोनी, सामने आया असली सच

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 3:20 pm

कोलकाता का हवाई जहाज बना पैसेंजर ट्रेन, शाम की जगह सुबह पहुंचाया जगह पर

खराब मौसम के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम का विमान सोमवार शाम कोलकाता में उतर नहीं कर सका और वह लखनऊ से गुवाहाटी, गुवाहाटी से वाराणसी घूमती रही।

वेब दुनिया 7 May 2024 2:50 pm

14 साल पहले की करतूत, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के लिए फिर बनी बड़ी परेशानी, बोर्ड की हो गई फजीहत, नहीं मिल रहा वीजा

मोहम्मद आमिर ने हाल ही में संन्यास से वापसी की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज में चार मैचों में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए थे। आमिर के जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद है लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए उन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है।

जागरण 7 May 2024 2:44 pm

PSL 2024: बाबर आजम का डर के मारे हाल बेहाल, कैमरे को देख हुई सिट्टी-पिट्टी गुम

PSL 2024: बाबर आजम का डर के मारे हाल बेहाल, कैमरे को देख हुई सिट्टी-पिट्टी गुम

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 2:20 pm

T20 वर्ल्ड कप से पहले इसी खबर का इंतजार कर रहे थे रोहित, अब पूरे हौसले से...

रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में 4 स्पिनरों को लेकर बार-बार सवाल पूछे गए थे. इन सारे सवालों के जरिये जैसे यह बताने की कोशिश हो रही थी कि 4 स्पिनर चुनकर गलती की गई है और भारत को तेज गेंदबाजों की कमी खल सकती है.

न्यूज़18 7 May 2024 2:17 pm

'मैम, धोनी पंजाब किंग्स में चाहिए', फैन के सवाल पर प्रीति ज़िंटा ने दिया जवाब

आईपीएल 2024 के 53वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को बेशक हरा दिया हो लेकिनपंजाब किंग्स की सह-मालकिनप्रीति जिंटा एमएस धोनी की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ीहै। इस मैच के बाद प्रीति नेसोशल मीडिया पर फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए और तभी एकफैन ने प्रीति से एमएस धोनी से जुड़ा सवाल पूछा जिसका प्रीति ने जवाब भी दिया। इस फैन ने एक्स पर प्रीति से सवाल पूछते हुए कहा, 'मैम हम एमएस धोनी को पंजाब किंग्स में चाहते हैं।' इस फैन के सवाल का जवाब देने में प्रीति ने भी देर नहीं लगाई और उन्होंने अपने जवाब मेंलिखा, 'हर कोई उन्हें चाहता है और हर कोई उनका फैन है, जिसमें मैं भी शामिल हूं।' कल का दिन कड़वा था।मैं चाहतीथीकि हम जीतें और वोकुछ बड़े छक्के मारे लेकिन हम हार गये और वो भी आउट हो गये। एकमात्र अच्छी बात येथी कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंततः ये पर्याप्त नहीं था।' Everyone wants him and everyone is his fan including me. Yesterday was bittersweet. I wanted us to win and him to hit some big sixes but we lost and he got out. The only bright spot was our bowlers did so well in restricting them but eventually it was not enough. https://t.co/24QcqGE93i — Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 6, 2024 इस बीच, पंजाब किंग्स कीहार ने उनकीजीत की लय को रोक दियाऔर उनकी आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ की संभावनाओं को भी झटका पहुंचा है। प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब उन्हें अपने शेष तीन आईपीएल 2024 लीग चरण मुकाबलों में से हर मैच को जोरदार अंतर से जीतना होगा। पंजाब किंग्स का मुकाबला अब 9 मई को धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ग्रुप से होगा और दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। Also Read: Live Score पंजाब के लिए बुरी खबर ये है कि उनके कप्तान शिखर धवन अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और आरसीबी के खिलाफ इस मैच में भी उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है ऐसे में पंजाब की टीम एक बार फिर उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है जो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेली थी।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 2:17 pm

SRH ने क्यों किया BLOCK? अश्विन के सवाल का जवाब देते हुए इमोशनल हो गए David Warner

साल 2016, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में पहली बार आईपीएल का टाइटल जीता था। वॉर्नर लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने साल 2014 से लेकर साल 2021 के दौरान सात साल हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। साल 2021 में सनराइजर्स की मैंनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी के पद से हटा दिया और केन विलियमसन को अपना नया कैप्टन चुना। इतना ही नहीं, आलम ये बना कि SRH की मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया और फिर अगले साल टीम से भी निकाल दिया। इसी बीच अचानक सनराइजर्स की मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर आंखों में इतने खटकने लगे कि उन्होंने वॉर्नर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ब्लॉक कर दिया। अब लंबे समय बाद डेविड वॉर्नर ने दुनिया के सामने अपना दिल खोला है और दुख प्रकट करते हुए ये खुलासा किया है कि उन्हें आज तक ये नहीं पता चला कि आखिर सनराइजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर क्यों ब्लॉक किया। David Pushparaj gets emotional while talking about SRH. Watch the full Kutti Stories episode here: https://t.co/62RdTaIfIX pic.twitter.com/kYnWDjAYei — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2024 दरअसल, आईपीएल 2024 के बीच डेविड वॉर्नर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'कुट्टी स्टोरीज' पर नज़र आए जहां उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने ये बताया कि सनराइजर्स के द्वारा सोशल मीडिया पर ब्लॉक किये जाने के बाद वो काफी दुखी हुए। हालांकि उन्हें ये नहीं पता कि SRH ने ऐसा क्यों किया। Lmao pic.twitter.com/5Dw3p7jS1H — Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 19, 2023 उन्होंने कहा, 'मुझे इससे काफी बुरा लगा, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे फैंस को भी इस बात से चोट पहुंची है। फैंस के साथ आपका रिश्ता सबसे अहम होता है। फैंस के साथ मेरा जो जुड़ाव था, वो काफी अहम था। मुझे नहीं पता कि क्यों ब्लॉक किया गया लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के साथ बातचीत की और मुझे लगा कि ये मेरा कर्तव्य है कि मैं फैंस से बात करता रहूं, ताकि वो वापस आते रहें। इसका काफी महत्व होता है। जहां तक ब्लॉक करने का सवाल है, मुझे नहीं पता कि ये क्यों हुआ। मैं 5 साल तक टीम के साथ था लेकिन ये काफी अजीब था। हालांकि मेरे फैंस जरुर मेरे पेज पर आते हैं।' Also Read: Live Score आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं जिन्होंने उन्हें 6.25 करोड़ में ऑक्शन में खरीदा था। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। हालांकि वो चोटिल होने के कारण अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए सभी मैच नहीं खेल पाए हैं।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 2:16 pm

हार्दिक पंड्या को विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे रोहित शर्मा, साथ मिलकर मनाया जोरदार जश्न

हार्दिक पंड्या को विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे रोहित शर्मा, साथ मिलकर मनाया जोरदार जश्न

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 2:00 pm

IPL: दिल्ली आज रचेगी इतिहास, बेंगलुरु-मुंबई के साथ खास लिस्ट में बनाएगी जगह

आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब ये टीम खेलने उतरेगी तो वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खास लिस्ट में जगह बना लेगी.

न्यूज़18 7 May 2024 1:58 pm

रिटायरमेंट के बाद क्या भारत में सेटल होने वाले हैं डेविड वॉर्नर? बोले- जब मैं खेलना बंद करूंगा तो...

क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्या ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर भारत में सेटल होने वाले हैं? इसको लेकर उन्होंने कहा है कि एक दिन जब मैं खेलना बंद करूंगा तो भारत में कुछ समय बिताना पसंद करूंगा।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 1:57 pm

पार्थिव पटेल ने जमकर की सूर्यकुमार यादव की तारीफ, उसको पता है कैसे बॉलर को सजा देनी है

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव को अच्छे से पता है कि किस तरह से बॉलर को सजा देनी है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 1:54 pm

T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर क्या बोले सिक्सर किंग युवराज सिंह ?

नई दिल्ली: भा रत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और आगामी ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह कप्तान रोहित शर्मा के समर्थन में सामने आए हैं और उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में खिताब दिलाने के लिए उनका समर्थन किया है। मौजूदा भारतीय कप्तान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले युवराज ने कहा कि रोहित का नेतृत्व कौशल और दबाव में शांत रहने की क्षमता उन्हें प्रभावित करेगी। यह ICC आयोजनों में भारत के लंबे समय से चले आ रहे सूखे को समाप्त करने की संभावनाओं की कुंजी होगी। युवराज ने कहा कि, रोहित की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। मुझे लगता है कि हमें वास्तव में एक अच्छे कप्तान की जरूरत है, एक समझदार कप्तान, जो दबाव में अच्छी तरह से निर्णय लेता है और वह निर्णय लेने वाला व्यक्ति है। जब हम 50 ओवर विश्व कप का फाइनल (2023 में) हारे थे, तो वह कप्तान थे। उन्होंने एक कप्तान के रूप में पांच IPL ट्रॉफी जीती हैं। मुझे लगता है कि हमें भारत की कप्तानी के लिए उनके जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत है। बता दें कि, ICC आयोजनों में भारत की ट्रॉफी का सूखा 2011 वनडे विश्व कप तक फैला है, जिसमें टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के प्रेरणादायक नेतृत्व में घरेलू मैदान पर विश्व खिताब जीता था। पिछले कुछ वर्षों में ICC आयोजनों में भारत के लिए यह बहुत करीब और अब तक का मामला रहा है, पिछले साल के एकदिवसीय विश्व कप में इसका नवीनतम उदाहरण सामने आया है। राउंड-रॉबिन और नॉकआउट चरणों में प्रतिद्वंद्वियों को हराने के बाद, रोहित और उनके साथियों को खिताबी मुकाबले में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे विश्व खिताब के लिए उनका इंतजार लंबा हो गया। चाहे वह 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार हो, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और पिछले साल का 50 ओवर का विश्व कप, भारतीय क्रिकेट को पिछले कुछ वर्षों में विश्व आयोजनों में कई दुखों का सामना करना पड़ा है। 2024 पुरुष टी20 विश्व कप में जाने के लिए, प्रशंसक रोहित और उनके लड़कों पर भरोसा कर रहे हैं कि वे जीत हासिल करेंगे। युवराज और रोहित के बीच का बंधन भारतीय सेटअप में मुंबईकर के शुरुआती दिनों से चला आ रहा है। यह कोई रहस्य नहीं है कि युवी ड्रेसिंग रूम में रोहित के सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे और अब भी हैं। जब रोहित ने देश के लिए पदार्पण किया तो युवराज भारतीय टीम के सितारों में से एक थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकेट गिरने के बाद युवा रोहित ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिदृश्य में कदम रखा और आयरलैंड के खिलाफ विलो के साथ टीम के लिए अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की। उनके क्रिकेट संबंध 2019 में पूर्ण रूप से सामने आए जब युवराज ने रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के साथ अपने अंतिम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न में भाग लिया। इसके बाद, युवराज ने जून 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।17 साल की उम्र में भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने वाले 'हिटमैन' के बारे में अपनी पहली छाप को याद करते हुए युवी ने कहा कि वह मैदान के अंदर और बाहर उनकी विनम्रता, सौहार्द और नेतृत्व गुणों से प्रभावित थे। युवी ने मजाक में कहा, बहुत खराब अंग्रेजी। बहुत मजाकिया आदमी। बोरीवली (मुंबई) की सड़कों से, हम हमेशा उसे चिढ़ाते हैं। लेकिन दिल से एक महान आदमी है। उन्हें जितनी अधिक सफलता मिली है, वह एक व्यक्ति के रूप में कभी नहीं बदले हैं। यह रोहित शर्मा की सुंदरता है। मौज-मस्ती करने वाले, हमेशा लोगों के साथ मस्ती करने वाले, पार्क में एक महान नेता और क्रिकेट से मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक। मैं वास्तव में रोहित शर्मा को विश्व कप ट्रॉफी और विश्व कप पदक के साथ देखना चाहता हूं, वह वास्तव में इसके हकदार हैं।'' टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह और मो सिराज। रिजर्व: शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान। क्या T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिल गई नई जर्सी ? सामने आई तस्वीरें T20 वर्ल्ड कप पर 'इस्लामिक स्टेट' की गन्दी नज़र, दी आतंकी हमले की धमकी, वेस्टइंडीज में अलर्ट T20 वर्ल्ड कप के पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा ? KKR के खिलाफ मैच में नहीं खेले

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 May 2024 1:47 pm

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले क्या पाकिस्तान टीम में पड़ रही फूट? बाबर आजम-इमाद वसीम आपस में भिड़े- VIDEO

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कप्तान बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच थोड़ी अनबन देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 1:41 pm

INDW vs BANW: भारत की लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को 56 रनों से रौंदा सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

INDW vs BANW: भारत की लगातार चौथी जीत, बांग्लादेश को 56 रनों से रौंदा सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 1:40 pm

बारिश के कारण पहले गुवाहाटी और फ‍िर वाराणसी पहुंची केकेआर टीम

नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस) कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़‍िलाफ़ अपना पिछला आईपीएल 2024 का मैच खेलकर वापस कोलकाता लौट रही थी लेकिन सोमवार की शाम देश के पूर्वी हिस्‍से में तेज़ बारिश के कारण उनकी फ़्लाइट लैंड नहीं हो सकी। केकेआर मीडिया टीम ने जानकारी दी कि उन्‍होंने शाम 5:45 पर लखनऊ से उड़ान भरी, जहां उन्‍होंने शाम 7.25 पर लैंड होना था। रात 8.46 पर उन्‍हें बताया गया, कोलकाता में भारी बारिश की वजह से उनकी चार्टर फ़्लाइट को गुवाहाटी भेजा जा रहा है, हम अभी यहीं उतरे हैं। फ‍िर रात 9.43 पर बताया गया, हमें वापस कोलकाता जाने के लिए अनुम‍ति मिल गई है, जहां हम रात 11 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद एक और सूचना मिली, यह देर रात 1.15 मिनट पर थी जहां बताया गया कि चीज़ें सही नहीं जा रही हैं। फ़्लाइट ने गुवाहाटी से कोलकाता को उड़ान भरी थी और इसको रात 11 बजे कोलकाता उतरना था। कई प्रयासों के बाद एक बार फ‍िर ख़राब मौसम के कारण फ़्लाइट लैंड नहीं हो सकी। अब फ़्लाइट को वाराणसी भेजा गया है और ह‍म बस उतरने वाले हैं। आख़‍िरकार सुबह के 3 बजे, टीम ने वाराणसी के ताज गंगाज होटल में रात बिताई। कोलकाता वापसी की फ़्लाइट मंगलवार दोपहर की है। फ़्लाइट के मंगलवार को दोपहर 1.15 पर वाराणसी से उड़ान भरने की उम्‍मीद है। उनके लिए खु़शकिस्‍मती यह रही कि आईपीएल में उनका अगला मैच एक सप्‍ताह के अंतराल के बाद शनिवार को है। पिछले मैच में उन्‍होंने लखनऊ को 98 रन से हराकर अंक तालिका में पहला स्‍थान अर्जित किया था। अब उनको शनिवार को अपने घर में मुंबई इंडियंस का सामना करना है। इसके बाद अहमदाबाद में 13 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को गुवाहाटी में राजस्‍थान रॉयल्‍स के ख़‍िलाफ़ मैच खेलने हैं। कोलकाता में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई, जहां पिछले कुछ दिनों और हफ्तों में रिकॉर्ड-उच्च तापमान दर्ज किया गया था, समाचार प्रसारणों और सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा था।

क्रिकेट न मोर 7 May 2024 1:38 pm

बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप से पहले रेस्ट नहीं, पोलार्ड बोले- हम पूरा आईपीएल...

T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 17 विकेट झटके हैं.

न्यूज़18 7 May 2024 1:25 pm

लोकसभा चुनाव के बीच जागा Anurag Thakur का क्रिकेट प्रेम, स्‍टेडियम पहुंचकर थामा बल्‍ला और जड़ा लंबा छक्‍का, Video हुआ सुपरहिट

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है। इस सीट पर मतदान एक जून को होना है। इस बीच अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हमीरपुर में युवा खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का लुत्फ ले रहे हैं। वीडियो में अनुराग ठाकुर जोरदार शॉट मारते नजर आ रहे हैं।

जागरण 7 May 2024 1:22 pm

IPL 2024: चोट से जूझते रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने खेली चमत्कारी पारी, ठोका आईपीएल करियर का दूसरा शतक

IPL 2024: चोट से जूझते रहे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने खेली चमत्कारी पारी, ठोका आईपीएल करियर का दूसरा शतक

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 1:20 pm

MS Dhoni पर हुआ बड़ा खुलासा, पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी खेल रहे IPL

MS Dhoni पर हुआ बड़ा खुलासा, पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी खेल रहे IPL

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 1:20 pm

DC vs RR Pitch Report: दिल्ली में गेंदबाज या बल्लेबाजों में किसकी चलेगी दबंगई, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

DC vs RR Pitch Report- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रनों की बारिश होने की पूरी संभावना है।

लाइव हिन्दुस्तान 7 May 2024 1:13 pm