IPL 2024: 'घर में घुस कर रौंद दिया..', SRH की हार के बाद उड़ा काव्या मारन के चेहरे का रंग, रिएक्शन वायरल

आरसीबी और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 65 रनों की विशाल साझेदारी हुई।

अमर उजाला 26 Apr 2024 11:44 am

SRH vs RCB Highlights: आरसीबी ने तोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का घमंड, शानदार जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा

  क्रिकेट न्यूज डेस्क।। रजत पाटीदार के विस्फोटक अर्धशतक और विराट कोहली के संयमित अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया। लगातार चार मैच जीतने के बाद आईपीएल 2024 में हैदराबाद की यह पहली हार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने सात विकेट पर 206 रन बनाये. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे और वह निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। नौ मैचों में अपनी दूसरी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। हैदराबाद के लिए छठे नंबर पर आए शाहबाज अहमद ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए। SRH के लिए यह बहुत महंगा पड़ा सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके इन-फॉर्म विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर में उनके साथी अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए और पांचवें ओवर में स्पिनर स्वप्निल सिंह ने दूसरी गेंद पर एडेन मार्कराम और आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर पूरी टीम की कमर तोड़ दी. रजत पाटीदार जीत हीरो विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (12 गेंदों पर 25) ने हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और तेजी से रन जोड़े। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में 19 रन दिए. आरसीबी ने पहले 18 गेंदों में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए। चौथे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर तूफानी 50 रन बनाए. पाटीदार ने 11वें ओवर में मार्कंडेय पर लगातार चार छक्के लगाकर दबाव कम किया। इस तरह पाटीदार को अपना अर्धशतक पूरा करने में सिर्फ 19 गेंदें लगीं। विराट कोहली की एक और लचर पारी इस मैच में विराट कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए. वह दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ 65 रन की साझेदारी में केवल सिंगल-डबल ही बना सके। कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर था। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली ने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंदों का सामना किया। इसके बाद कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:44 am

Bismah Maroof: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, अचानक

  क्रिकेट न्यूज डेस्क।। एक चौंकाने वाले फैसले में, पाकिस्तान की लोकप्रिय महिला क्रिकेटर और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 32 वर्षीय बिस्मा ने फिटनेस कारणों से और 2021 में अपनी बेटी के जन्म के बाद 2020 में क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया। हालांकि, बिस्माह ने अभी तक क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह का खुलासा नहीं किया है। वर्ल्ड कप में अपनी बेटी को साथ ले जाना काफी सुर्खियों में रहा बिस्मा ने अपनी बेटी को न्यूजीलैंड में 2022 विश्व कप में ले जाकर सुर्खियां बटोरीं। वह वेतन के साथ 12 महीने का मातृत्व अवकाश पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज बिस्माह ने 2006 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और पाकिस्तान के लिए 276 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने अपना टी20 डेब्यू 2009 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने 33 अर्धशतकों सहित 6262 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए और लेग स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट लिए। परिवार और पीसीबी को धन्यवाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बिस्माह ने एक बयान में कहा, 'मैं उस खेल को अलविदा कह रही हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. यह कई चुनौतियों, जीत और यादगार क्षणों के साथ एक अद्भुत यात्रा रही है। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। साथ ही, मैं अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। पीसीबी का समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। बिस्माह ने अपने करियर में चार विश्व कप खेले बिस्माह ने चार 50 ओवर के विश्व कप (2009, 2013, 2017 और 2022) खेले और 2022 में टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने 2009 से 2023 के बीच टी20 क्रिकेट में आठ विश्व कप खेले और 2020 और 2023 में टीम की कप्तानी की.

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:40 am

KKR के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाएंगे शिखर धवन! जान लीजिए कब 'गब्बर' की होगी मैदान पर वापसी

Shikhar Dhawan Finess Update: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2024 के कई मुकाबले मिस कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब शिखर धवन से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर धवन काफी हद तक फिट हो चुके हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। क्या केकेआर के खिलाफ खेलेंगे मैच आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या शिखर धवन ये मैच खेल पाएंगे या नहीं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि शिखर केकेआर के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कब होगी गब्बर की वापसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें सामने आई है कि शिखर धवन 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के साथ मैदान पर वापसी कर सकते हैं। पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने शिखर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, 'शिखर फॉर्म में थे और हमें वास्तव में उनकी कमी खली। हमने उन्हें कल नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा। वह ठीक होने की राह पर है। उम्मीद है कि वह अगले मैच (सीएसके के खिलाफ) के लिए फिट हो जाएंगे।' IPL Update @SDhawan25 to miss #KKR game, likely to return against @ChennaiIPL : Joshi #KKRvDC | #IPL2024 | #ShikharDhawan pic.twitter.com/qFm9FOZ3Ct — Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 25, 2024 आईपीएल में दमदार है शिखर धवन का रिकॉर्ड आपको बता दें कि शिखर धवन एक बड़े खिलाड़ी हैं और आईपीएल में भी उन्होंने रनों का अंबार लगाया है। ये भी जान लीजिए कि शिखर इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 222 आईपीएल मैच में 2 सेंचुरी और 51 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 6769 रन बनाए हैं। Also Read: Live Score आईपीएल 2024 में भी शिखर धवन 30 की औसत से 5 इनिंग में 152 रन बना चुके हैं।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 11:34 am

पंजाब और केकेआर की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मेजबानी करेगी। मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। केकेआर पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि पंजाब 8 मैचों से केवल 2 मैच जीती और अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह। केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 11:32 am

14 गेंद, 0 रन और 7 विकेट, 17 साल की गेंदबाज ने बनाया क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास

  क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंडोनेशियाई गेंदबाज रोहमालिया रोहमालिया ने बेहतरीन गेंदबाजी से टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। 17 साल के रोहमालिया ने 3.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क के नाम था, जिन्होंने 2021 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7 की विनाशकारी गेंदबाजी की थी। रोहमालिया रोहमालिया ने उदयन क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में मंगोलिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। रोहमालिया ने 3.2-3-0-7 के शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा। रोहमालिया रोहमालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. रोहमालिया ने मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि चंद के 2.1-2-0-6 के स्पैल को पीछे छोड़ते हुए 2019 में टी20ई डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े (पुरुष और महिला) रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया महिला): मंगोलिया के खिलाफ 3.2-3-0-7, 2024 फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड महिला): फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7, 2021 एलिसन स्टोक्स (अर्जेंटीना महिला): 3.4-0-3-7 विरुद्ध पेरू, 2022 सयाजरुल इजात इद्रास (मलेशिया पुरुष): चीन के खिलाफ 4-1-8-7, 2023 इंडोनेशिया ने मैच जीत लिया मैच की बात करें तो इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए नी पुतु आयु नंदा सकरिनी ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए. मेंडबेयर अंखाजुल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट लिए। मंगोलिया 24 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां से रोहमालिया ने मोर्चा संभाला और मंगोलियाई बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया. उनके स्पैल से इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 16.2 ओवर में 24 रन पर आउट कर दिया और 127 रन से मैच जीत लिया। रोहमालिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडोनेशिया ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त भी बना ली है. रोहमालिया ने 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1.42 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए।

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:20 am

नेपाल पहुंचे WI खिलाड़ियों का ट्रक में सामान लोड करते वीडियो वायरल, देखें

नेपाल पहुंचे WI खिलाड़ियों का ट्रक में सामान लोड करते वीडियो वायरल, देखें

अमर उजाला 26 Apr 2024 11:17 am

टूटा 6 हार का सिलसिला... कप्तान डुप्लेसी बोले- आज रात हम चैन की नींद सो पाएंगे

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी टीम को लीग में अभी 5 मैच और खेलने हैं. उसे 9 में से सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. हैदराबाद के खिलाफ 35 रन की जीत के बाद आरसीबी कप्तान ने कहा कि अब वह चैन की नींद सो पाएंगे.

न्यूज़18 26 Apr 2024 11:17 am

IPL 2024: रसिख सलाम को आंख दिखाना पड़ा महंगा, लगाई गई जमकर फटकार, कप्तान भी नहीं बचा पाए

IPL 2024: रसिख सलाम को आंख दिखाना पड़ा महंगा, लगाई गई जमकर फटकार, कप्तान भी नहीं बचा पाए

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:11 am

सावधान... IPL के बीच धोनी के नाम से वायरल रो रहा फर्जी पोस्ट, लोगों से मांगा जा रहा 600 रुपए उधार

सावधान... IPL के बीच धोनी के नाम से वायरल रो रहा फर्जी पोस्ट, लोगों से मांगा जा रहा 600 रुपए उधार

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:08 am

RCB vs SRH Highlights: हेड का नहीं चला जादू.. क्लासेन भी हुए फेल, आरसीबी ने यूं लिया हैदराबाद से बदला, चौकड़ी ने किया कमाल

RCB vs SRH Highlights: हेड का नहीं चला जादू.. क्लासेन भी हुए फेल, आरसीबी ने यूं लिया हैदराबाद से बदला, चौकड़ी ने किया कमाल

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:06 am

'छोटा हाथी' में लोड करवाया सामान, खटारा बस में बैठे खिलाड़ी, ऐसे नेपाल में हुआ

'छोटा हाथी' में लोड करवाया सामान, खटारा बस में बैठे खिलाड़ी, ऐसे नेपाल में हुआ

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:04 am

आपकी कसम खाता हूं अब ...' रिंकू सिंह थे बैचेन, विराट की खानी पड़ गई थी डांट, अब जाकर पूरा हुआ मिशन

आपकी कसम खाता हूं अब ...' रिंकू सिंह थे बैचेन, विराट की खानी पड़ गई थी डांट, अब जाकर पूरा हुआ मिशन

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:01 am

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान T20 विश्व कप के मैच का प्रोमो वीडियो हुआ जारी, देखें यहां

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान T20 विश्व कप के मैच का प्रोमो वीडियो हुआ जारी, देखें यहां

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 11:00 am

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

KKR vs PBKS Pitch Report- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लाइव हिन्दुस्तान 26 Apr 2024 11:00 am

6,6,6,6.. पाटीदार ने जमकर दी कुटाई, मार्कंडेय को अपने तूफान में उड़ाया, कर दी छक्कों की बौछार

6,6,6,6.. पाटीदार ने जमकर दी कुटाई, मार्कंडेय को अपने तूफान में उड़ाया, कर दी छक्कों की बौछार

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 10:47 am

KKR vs PBKS केकेआर और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानिए कैसी होंगी दोनों टीमें

KKR vs PBKS केकेआर और पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानिए कैसी होंगी दोनों टीमें

समाचार नामा 26 Apr 2024 10:47 am

Harbhajan Singh ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक और सिराज को किया बाहर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) ने जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। हरभजन सिंह ने अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नहीं चुना है। हार्दिक नहीं, शिवम दुबे हैं हरभजन की पसंद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दो ऑलराउंडर को जगह मिलनी चाहिए। ऑलराउंडर के तौर पर वो रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को टीम में देखते हैं। मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या बेहद खराब फॉर्म में दिखे हैं जिस वजह से उन्होंने हार्दिक को टीम में नहीं चुना है। उनका मानना है कि शिवम दुबे को वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए जो कि आईपीएल 2024 में गज़ब की फॉर्म में दिख रहे हैं। केएल राहुल नहीं, ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनते हुए हरभजन सिंह ने दो विकेटकीपर टीम में शामिल किये हैं। उनकी पसंद ऋषभ पंत और संजू सैमसन हैं। उन्होंने केएल राहुल को टीम में नहीं चुना है। आपको बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की रेस में बने हुए हैं। View this post on Instagram A post shared by Star Sports India (@starsportsindia) मयंक यादव को दी जगह, मोहम्मद सिराज को किया बाहर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने जसप्रीत बुमराह के अलावा आवेश खान, अर्शदीप सिंह और अनकैप्ड पेसर मयंक यादव को टीम में चुना है। हरभजन सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम Also Read: Live Score रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 10:45 am

1 महीने बाद मिली दूसरी जीत, RCB को कैसे मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट? जानें

आरसीबी को दूसरी जीत के लिए पूरे एक महीने इंतजार करना पड़ा. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराकर इस आईपीएल में 9 मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद क्या आरसीबी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस हैं, जानिए पूरा समीकरण.

न्यूज़18 26 Apr 2024 10:44 am

राहुल द्रविड़ से लेकर अनिल कुंबले तक इन क्रिकेटर्स ने डाला वोट, देखें

राहुल द्रविड़ से लेकर अनिल कुंबले तक इन क्रिकेटर्स ने डाला वोट, देखें

अमर उजाला 26 Apr 2024 10:44 am

WATCH:शादाब खान ने डाइव मारकर हवा में पकड़ा हैरतअंगेज कैच, खतरनाक मार्क चैपमैन की पारी का किया The End

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan Catch) ने गुरुवार (25 अप्रैल) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में हैरतअंगेज कैच लपका। पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर कवर एरिया में तेज शॉट खेला। शादाब खान जो वहां फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने एक दम सही समय पर अपने बाईं तरफ डाइव मारा और हवा में रहते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा। चैपमैन 9 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के लिए चैपमैन का विकेट काफी अहम था क्योंकि उन्होंने तीसरे टी-20 में तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जिताया था। SHADAB PULLS OFF A STUNNING CATCH Iftikhar gets his first of the night as the dangerous Chapman departs #PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/uu1ixYn5Ta — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024 गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन्सन टॉप स्कोरर रहे और 36 गेदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 34 रन, टॉम ब्लंडेल ने 28 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 27 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट, मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया। इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट गवाकर 174 रन ही बना सके। मेजबान टीम के लिए फखर जमान ने 45 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इमाद वसीम ने 11 गेंदों में नाबाद 22 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। Also Read: Live Score न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट, बेन सियर्स ने 3 विकेट, माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 10:41 am

IPL 2024: 'Rishabh Pant बैटिंग कर रहे समय Animal फिल्‍म का ये गाना गा रहा था', Axar Patel ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2024: 'Rishabh Pant बैटिंग कर रहे समय Animal फिल्‍म का ये गाना गा रहा था', Axar Patel ने किया बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 10:40 am

'अगर वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो...' नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ की यह खास सलाह मान लो

'अगर वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो...' नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ की यह खास सलाह मान लो

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 10:20 am

SRH vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में निकला काव्या मारन का गुस्सा तो ऐसे MEMES हुए वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से हराकर सबको चौंका दिया। इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाली SRH की टीम 207 रन चेज नहीं कर पाई।

लाइव हिन्दुस्तान 26 Apr 2024 10:06 am

IPL 2024- दिल्ली कैपिटल्स ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को बनाया मिचेल मार्श का रिप्लेसमेंट

IPL 2024- दिल्ली कैपिटल्स ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी को बनाया मिचेल मार्श का रिप्लेसमेंट

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 10:00 am

IPL 2024 आरसीबी ने जीत के साथ जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद, जानिए कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 आरसीबी ने जीत के साथ जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद, जानिए कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल

समाचार नामा 26 Apr 2024 9:44 am

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने चौथे T20I में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Pakistan vs New Zealand 4th T20I: टिम रॉबिन्सन (Tim Robinson) के अर्धशतक और विलियम ओ'रूर्के (William Orourke) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज रॉबिन्सन टॉप स्कोरर रहे और 36 गेदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने 34 रन, टॉम ब्लंडेल ने 28 रन और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 27 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट, मोहम्मद आमिर, जमान खान, उसामा मीर और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया। Pakistan has now LOST 8 of their 10 completed T20Is against NZ. At one time, we were leading NZ 20 wins to 11 losses and now it is down to 22 wins and 19 losses from 41 completed games. #PAKvNZ — Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) April 25, 2024 इसके जवाब में पाकिस्तान 8 विकेट गवाकर 174 रन ही बना सके। मेजबान टीम के लिए फखर जमान ने 45 गेंदों में 61 रन बनाए। इसके अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इमाद वसीम ने 11 गेंदों में नाबाद 22 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट, बेन सियर्स ने 3 विकेट, माइकल ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। Also Read: Live Score सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (27 अप्रैल) को लाहौर में ही खेला जाएगा।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 9:07 am

IPL 2024 SRH vs RCB विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, अब तक नहीं हुआ ऐसा

IPL 2024 SRH vs RCB विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, अब तक नहीं हुआ ऐसा

समाचार नामा 26 Apr 2024 8:43 am

आपसे ये उम्मीद नहीं थी... विराट कोहली पर क्यों बरसे सुनील गावस्कर?

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. विराट कोहली ने इस मुकाबले में फिफ्टी लगाई. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी नीचे का रहा. विराट की धीमी पारी से गावस्कर खुश नहीं हैं.

न्यूज़18 26 Apr 2024 8:35 am

17 साल की रोहमालिया ने 0 रन देकर 7 बल्लेबाजों को किया आउट,डेब्यू पर बना दिया अनोखा World Record

इंडोनेशिया की 17 साल की स्पिनर रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने बुधवार (24 अप्रैल) को महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। रोहमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ बाली में खेले गए पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में 0 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। खास बात यह रही कि रोहमालिया ने यह कारनामा अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर किया है। रोहमालिया ने नीदरलैंड के तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिज्क जिन्होंने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन क्वालीफायर में फ्रांस के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे। ओवरडिज्क और अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स (पेरू के खिलाफ 3 रन देकर 7 विकेट) के बाद रोहमालिया महिला टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी गेंदबाज बनी है, जिसने एक मैच में 7 विकेट लिए हैं। 17 year old Rohmalia now holds the best figures in Women’s International T20 with 7 for 0 for Indonesia v Mongolia Her figures read: 3.2 - 3 - 0 - 7 Including a wicket with her first international ball. This is how it went: W00WW0 00W000 0W00W0 0W pic.twitter.com/XIm0u3oLPl — Georgie Heath (@GeorgieHeath27) April 24, 2024 Also Read: Live Score इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनिंग बल्लेबाज नी पुतु अयु नंदा सकारिनी (61) के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 151 रन बनाए। इसके जवाब में मंगोलिया 24 रन पर ऑलआउट हो गई। रोहमालिया ने अपनी पहली गेंद पर एक विकेट लिया और कुल मिलाकर, केवल 3.2 ओवर फेंके, कोई रन नहीं दिया। उन्होंने मंगोलिया की सात खिलाड़ियों को 0 पर आउट किया।

क्रिकेट न मोर 26 Apr 2024 8:26 am

बैटर जिन्‍होंने ODI में खेली 80+ रन की पारी, न कोई 4 और न 6, दो रहे थे MOM

क्रिकेट का खेल अब काफी बदल चुका है. आज के क्रिकेट में मैदान पर चौकों-छक्‍कों की ऐसी बारिश होती है कि क्रिकेटप्रेमी रोमांच से भर उठते हैं. बाउंड्री लगाने के लिए बैटर्स ने कई इनोवेटिव शॉट ईजाद किए हैं लेकिन 80 और 90 के दशक में कुछ ऐसे बैट्समैन भी रहे हैं जिन्‍होंने वनडे में 80 से ज्‍यादा रन की पारी खेली लेकिन इसमें न कोई चौका था और न छक्‍का.

न्यूज़18 26 Apr 2024 8:08 am

SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला, घर में दी पटकनी, ऑलराउंड का धमाकेदार प्रदर्शन

SRH vs RCB: आरसीबी ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला, घर में दी पटकनी, ऑलराउंड का धमाकेदार प्रदर्शन

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 8:00 am

SRH vs RCB Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद घर में हुई फेल, आरसीबी ने 35 रनों से चखा जीत का स्वाद

SRH vs RCB Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद घर में हुई फेल, आरसीबी ने 35 रनों से चखा जीत का स्वाद

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 7:30 am

DC ने किया मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अफगानी ऑलराउंडर को दी जगह

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को आईपीएल के बीच में तगड़ा झटका लगा जब टीम के मैच विनर ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए. दिल्ली ने उनकी जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है.

न्यूज़18 26 Apr 2024 7:30 am

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 468 रन बनाकर आरसीबी ने रचा इतिहास, बनी ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 में आरसीबी की दो बार एसआरएच से भिड़ंत हुई है। इन दोनों मुकाबलों में मिलाकर बेंगलुरु ने 468 रन बनाए हैं। यह लीग स्टेज में किसी टीम के खिलाफ एक सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 26 Apr 2024 7:28 am

SRH vs RCB: 250वां मैच... आरसीबी ने बनाया यादगार.. 'उड़' रहे सनराइजर्स को जमीन पर पटका

SRH vs RCB: 250वां मैच... आरसीबी ने बनाया यादगार.. 'उड़' रहे सनराइजर्स को जमीन पर पटका

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 7:00 am

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी PBKS, खूंखार टीम से मुकाबला, देखें हेड टू हेड

आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला आज 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. दोनों टीमों के संभावित इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी.

न्यूज़18 26 Apr 2024 6:55 am

SRH vs RCB Most Six: रजत पाटीदार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, टूटा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, मयंक मारकंडे को दिखाए तारे

SRH vs RCB Most Six: रजत पाटीदार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, टूटा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड, मयंक मारकंडे को दिखाए तारे

स्पोर्ट्स नामा 26 Apr 2024 6:53 am

टी20 वर्ल्ड कप चयन को लेकर क्या सोच रहे हैं शुभमन गिल? बोले- ईमानदारी से कहूं तो...

शुभमन गिल के लिए पिछले 6-8 महीने काफी उतार-चढ़ाव भरेरहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें डेंगू हुआ था, टेस्ट में उन्होंने नंबर-3 पर खेलने का फैसला किया। इसके बाद उन्हें गुजरात की कप्तानी मिली।

लाइव हिन्दुस्तान 26 Apr 2024 6:34 am

PAK vs NZ 4th T20I: सांसें थाम देने वाले मैच में पाकिस्तान पस्त, इमाद आखिरी गेंद पर फुस्स; न्यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

Pakistan vs New Zealand 4th T20I Match: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच गंवा दिया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी। इमाद वसीम आखिरी गेंद पर फुस्स हो गए।

लाइव हिन्दुस्तान 26 Apr 2024 12:13 am

'इतने पैसे तो मैंने बीती रात खर्च...', जब वीरेंद्र सहवाग ने ठुकरा दिया था BBL से मिले एक लाख डॉलर का ऑफर छोड़ा था

'इतने पैसे तो मैंने बीती रात खर्च...', जब वीरेंद्र सहवाग ने ठुकरा दिया था BBL से मिले एक लाख डॉलर का ऑफर छोड़ा था

स्पोर्ट्स नामा 25 Apr 2024 11:30 pm

250वां मैच... आरसीबी ने बनाया यादगार.. 'उड़' रहे सनराइजर्स को जमीन पर पटका

SRH vs RCB: आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 206 रन बनाए. कोहली इस आईपीएल में 400 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रजत पाटीदार ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. आरसीबी 9 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की 8 मैचों में तीसरी हार है. आरसीबी का यह 250वां आईपीएल मैच था.

न्यूज़18 25 Apr 2024 11:15 pm

RCB ने 1 महीने बाद तोड़ा हार का सिलसिला, SRH को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा ज़िंदा

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया। ये इस टूर्नामेंट में आरसीबी की दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस जीत के बाद भी आरसीबी अंक तालिका में 10वें स्थान पर ही बना हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन लगा दिए।आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्द्धशतक लगाए जबकि कैमरुन ग्रीन भी 37रन बनाकर नाबाद रहे।बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते आरसीबी नेसनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए207रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद के लिए इस मैच में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। जवाब में जब हैदराबाद की टीम 207 रनों को चेज़ करने उतरी तो शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। हैदराबाद की शुरुआत ही खराब रही औरशानदार फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड पारी के पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपना तेज़ खेलने वाला अंदाज़ जारी रखा और सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन बना दिए। हालांकि, वो यश दयाल की गेंद में फंस गए और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। Also Read: Live Score इसके बाद एडेन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन से हैदराबाद की टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस मैच में ये दोनों खिलाड़ी भी फ्लॉप रहे और स्वप्निल सिंह के पहलेही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद की टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल था और टीम सिर्फ मैच को खींचती नजर आई। हैदराबाद के लिए शाहबाज़ अहमद ने नाबाद 41 रन बनाए। जबकि पैट कमिंस ने भी आखिर में 31 रनों की पारी खेलकर उम्मीदें जिंदा रखने की कोसिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरुन ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए और अपनी टीम की जीत पक्की की। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है लेकिन उन्हें प्लेऑफ खेलने के लिएअपने इस प्रदर्शन को जारी रखना होगा और बाकी टीमों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 11:14 pm

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी पारी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- टीम को आपसे ऐसी उम्मीद नहीं है

विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन बनाए। कोहली ने अच्छी शुरुआती की थी लेकिन फिर संघर्ष करते हुए नजर आए। गावस्कर ने धीमी पारी के लिए कोहली की आलोचना की है।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 11:06 pm

किंग कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Virat Kohli Record: आईपीएल 2024 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए विराट कोहली ने टूर्नामेंट के41वें मैच में भी अर्द्धशतक जड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में विराट ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43गेंदों में 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में 21वां रन बनाते ही विराट ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। विराट इस सीजन में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और वो आईपीएल के इतिहास में 10 सीजन 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और सुरेश रैना ने 9-9 बार 400 रन बनाए थे लेकिन अब विराट आईपीएल करियर में 10 सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ीबन गए हैं। इतना ही नहीं, विराट ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेलकर ओपनर के रूप में अपने 4000रन भी पूरे कर लिए। अब विराट आईपीएल के इतिहास में 4000 रन बनाने वाले चौथे ओपनर बन गए हैं। विराट से पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। Virat Kohli's Knock Tonight! #IPL2024 #RCB #SRH #SRHvRCB pic.twitter.com/yNxrGRfblJ — CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 25, 2024 Also Read: Live Score इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए207रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्द्धशतक लगाए जबकि कैमरुन ग्रीन भी 37रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हैदराबाद के लिए इस मैच में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 10:57 pm

WATCH: मारक्रम के आउट होते ही काव्या मारन का चेहरा मुरझाया, नहीं रुकी विराट की हंसी

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए207रनों का लक्ष्य रखा और जब हैदराबाद की टीम रन चेज़ के लिए मैदान पर उतरी तो टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। लगातार विकेट गिर रहे थे और हैदराबाद के फैंस के चेहरे निराशा में डूब रहे थे। एक ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब स्वप्निल सिंह ने एडेन मारक्रम को आउट किया। मारक्रम को आउट होता देख सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन काफी निराश दिखी और उनका मुरझाया हुआ चेहरा कैमरे में कैद हो गया। इसी दौरानविराट कोहली काफी उत्साहित दिखे और उनके हंसने का वीडियो भी कैद हो गया। ये दो अलग तरह के जज्बात एक ही विकेट के गिरने पर सामने आ गए। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। pic.twitter.com/KkY1lqlnHq — Cricket Videos (@cricketvid123) April 25, 2024 इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए207रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्द्धशतक लगाए जबकि कैमरुन ग्रीन भी 37रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, हैदराबाद के लिए इस मैच में जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे। इंपैक्ट सब : ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फ़िलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज , यश दयाल Also Read: Live Score इंपैक्ट सब : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 10:37 pm

लगातार 4 छक्के... 19 गेंदों पर फिफ्टी.. पाटीदार ने स्पिनर को बनाया निशाना

रजत पाटीदार ने लगातार 4 गेंदों पर चार छक्के जड़े. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय को निशाना बनाया. 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने वाले पाटीदार ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

न्यूज़18 25 Apr 2024 9:44 pm

SRH vs RCB : विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में पूरे किए 400 रन, ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 43 गेंद में 51 रन की पारी खेली। कोहली ने इस दौरान आईपीएल 2024 में 400 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 9:39 pm

VIDEO: रजत पाटीदार ने हैदराबाद में मचाया हड़कंप, एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के

आईपीएल 2024 के 41वें मैच में भी आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। मज़े की बात ये रही कि इन 5 में से 4 छक्के तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिए। ये चार छक्के आरसीबी की पारी के 11वें ओवर में देखने को मिले। मयंक मार्कंडे के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने सिंगल लिया और इसके बाद स्ट्राइक पर आए पाटीदार ने मार्कंडे को ऐसी मार लगाई कि शायद ही वो कभी इसे भूल पाएंगे। पाटीदार ने अगली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर हैदराबाद के खेमे में हड़कंप मचा दिया। रजत पाटीदार के 4 छक्के देखने के लिए क्लिक करें मार्कंडे ने बचने के लिए वाइड डालने की कोशिश की मगर मार्कंडे ने वाइड बॉल को भी लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के लिए मार दिया। इस 11वें ओवर में पाटीदार के छक्कों की बदौलत आरसीबी ने 27 रन लूट लिए और आरसीबी की टीम इस मैच में हैदराबाद पर हावी होती नजर आई। इसके बाद पाटीदार ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे। इंपैक्ट सब : ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फ़िलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फ़र्ग्युसन, मोहम्मद सिराज , यश दयाल Also Read: Live Score इंपैक्ट सब : सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 9:39 pm

SRH vs RCB: रजत पाटीदार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, टूटा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड; मयंक मारकंडे को दिखाए तारे

Rajat Patidar in SRH vs RCB IPL 2024: आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 9:24 pm

आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कौन सी चार टीम मारेगी एंट्री, नवजोत सिंह सिद्धू ने कर दी भविष्यवाणी

नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली संभावित 4 टीमों के नाम बताए हैं। उनका मानना है कि शायद मुंबई इंडियंस की टीम लीग स्टेज के खत्म होने तक वापसी करके अंतिम-4 में पहुंच जाए।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 8:55 pm

मिचेल मार्श हुए आईपीएल से बाहर, DC ने इस खतरनाक ऑलराउंडर को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। दिल्ली नेअफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी गुलबदीन नायब को आईपीएल 2024 के शेष मैचों के लिए घायल मिशेल मार्श के स्थान पर टीम में शामिल किया है। गुलबदीन मध्यम गति के गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 82 वनडे और 62 टी-20 मैच खेले हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की है। दिल्ली कैपिटल्स नेउनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में उन्हें अपने खेमे में शामिल किया है। येपहली बार है जब उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए चुना गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर नायब को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो अपनी छाप छोड़ने में सफल हो पाते हैं या नहीं। नायब ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्रमशः इंदौर और बेंगलुरु में दो अर्धशतक लगाकर प्रभावित किया था। वोमार्श के स्थान पर आए हैं जो सीज़न के पहले चार मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने बल्ले या गेंद से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा था। वोहैमस्ट्रिंग की चोट के कारण 12 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया लौट गए और अब वोटूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। Also Read: Live Score अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तोइस सीजन में निराशाजनक शुरुआत के बाद, दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत ने पिछले कुछ हफ्तों में उलटफेर किया है और अंक तालिका में अब ऋषभ पंत की टीम ऊपर पहुंच गई है। इस समय दिल्ली की टीमनौ मैचों में चार जीत के साथ छठे स्थान पर है और अगर पंत की टीम अपनी काबिलियत के हिसाब से खेलती रही तो वो प्लेऑफ में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 8:50 pm

ICC T20 World Cup 2024 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को नहीं दी जगह

ICC T20 World Cup 2024 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को नहीं दी जगह

समाचार नामा 25 Apr 2024 8:45 pm

10 सीजन... 400 रन.. कोहली ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले बैटर

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह आईपीएल के इस सीजन 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. विराट ने 37 गेंदों पर पचासा जड़ा. कोहली 43 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए.

न्यूज़18 25 Apr 2024 8:32 pm

विराट से लेकर रोहित तक, T20 World Cup 2024 के लिए इन 8 खिलाड़ियों की जगह पक्की

विराट से लेकर रोहित तक, T20 World Cup 2024 के लिए इन 8 खिलाड़ियों की जगह पक्की

समाचार नामा 25 Apr 2024 8:04 pm

पंड्या और सिराज बाहर, गिल-राहुल भी OUT, भज्जी ने T20 WC के लिए चुनी टीम

टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूर्व खिलाड़ी इनदिनों अपनी अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनने में लगे हैं. इरफान पठान, अंबाती रायुडू और वीरेंद्र सहवाग के बाद हरभजन सिंह ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय का ऐलान किया है. भज्जी ने कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 7:55 pm

टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

आगामी टी20 विश्व कप के लिए चुने जाने वाली भारतीय टीम में ऋषभ पंत की वापसी तय है। दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए केएल राहुल ने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक की फॉर्म चिंता का विषय है।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 7:49 pm

T20 WC 2024 में IND vs PAK महामुकाबले के लिए धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, देखें VIDEO

T20 WC 2024 में IND vs PAK महामुकाबले के लिए धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज, देखें VIDEO

समाचार नामा 25 Apr 2024 7:45 pm

7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया ने रचा इतिहास, T20I में बेस्ट बॉलिंग का टूटा विश्व रिकॉर्ड

रोहमालिया रोहमालिया ने इंडोनेशिया महिला बनाम मंगोलिया महिला मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज किया। रोहमालिया ने 3.2 ओवर में सात विकेट झटके।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 6:52 pm

IPL 2024 में ध्वस्त हुए व्यूवरशिप के रिकॉर्ड, एमएस धोनी से जुड़ा ये आंकड़ा कर देगा हैरान

IPL 2024 Viewership Disney Star: आईपीएल 2024 के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक डिज्नी स्टार ने व्यूवरशिप के पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं। दिग्गज एमएस धोनी से जुड़ा एक आंकड़ा हैरान कर देगा।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 6:52 pm

डॉगी ने अपनी जान की बाजी लगाकर तेंदुए से बचाई क्रिकेटर की जान

पूर्व ऑलराउंडर गाइ व्हिटल पर तेंदुए ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि उनके पालतू कुत्ते चिकारा ने अपने मालिक की जान बचाई. व्हिटल की खून से लथपथ फोटो उनकी पत्नी ने शेयर की है. इससे पहले इस क्रिकेटर का मगरमच्छ से भी सामना हो चुका है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 6:47 pm

SRH VS RCB खूंखार बल्लेबाज फिर मारेगा दहाड़, अकेला ही आरसीबी का कर देगा काम तमाम

SRH VS RCB खूंखार बल्लेबाज फिर मारेगा दहाड़, अकेला ही आरसीबी का कर देगा काम तमाम

समाचार नामा 25 Apr 2024 6:29 pm

WATCH: रिंकू सिंह की मुराद हुई पूरी, मिल ही गया विराट कोहली का नया बैट

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह की इच्छा आखिरकार एक बार फिर पूरी हो ही गई। केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच से पहले रिंकू को विराट कोहली से नया बल्ला मांगते हुए देखा गया था। विराट कोहली ने इससे पहले रिंकू को एक बल्ला दिया था लेकिन रिंकू ने वो बल्ला तोड़ दिया था जिसके बाद वो विराट कोहली से नया बल्ला मांग रहे थे और आखिरकार उन्हेंकोहली से एक और बल्ला मिल गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ थाजिसमें रिंकू कोहली से दूसरे बल्ले की गुहार लगाते नजर आए थे। लेकिन 35 वर्षीय विराट तब रिंकू से बहुत नाखुश हुए जब रिंकू ने उन्हें बताया कि उन्होंने सीजन की शुरुआत में उन्हें उपहार में दिया गया बल्ला तोड़ दिया है। ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के बाद रिंकू को फिर से कोहली का बल्ला मांगते देखा गया लेकिन उस समय कोहली ने रिंकू के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था। मगर अबरिंकू ने आखिरकार विराट कोहली को मना लिया और विराट ने उन्हें एक और बल्ला दे दिया जिसे कोलकाता के स्टार ने एक वीडियो में दिखाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन रिंकू से पूछता है, रिंकू भाई बैट मिल गया? RINKU SINGH GETS VIRAT KOHLI'S BAT. pic.twitter.com/2qFbfSffBf — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2024 Also Read: Live Score इसके जवाब में रिंकू बैट दिखाते हुए कहते हैं कि हां मिल गया। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो केकेआर का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स से होगा। केकेआर अभी तक शानदार लय में नजर आ रही है और7 मैचों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। केकेआर ने इस साल आईपीएल सीज़न में अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की है और इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक दिख रही है।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 5:48 pm

संजय मांजरेकर ने T20 WC के लिए कुलदीप यादव को दूसरे स्पिनर के रूप में चुना, कहा- वह अपने चरम पर बुमराह या चहल की तरह हैं

संजय मांजरेकर ने टी20 विश्व कप में जडेजा के जोड़ीदार के लिए कुलदीप यादव को भारत के दूसरे स्पिनर के रूप में चुना है। संजय का मानना है कि कुलदीप अब काफी अच्छे गेंदबाज बन गए हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 5:46 pm

पंड्या की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन, पंत की जगह पक्की, सैमसन से आगे राहुल

T20 WC Squad Selection: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द हो सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फॉर्म चिंता का विषय है. केएल राहुल और संजू सैमसन में कांटे की टक्कर है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 5:46 pm

IPL 2024 SRH vs RCB के मैच में क्या होगी रनों की बरसात, जानिए कैसी मिलेगी हैदराबाद की पिच

IPL 2024 SRH vs RCB के मैच में क्या होगी रनों की बरसात, जानिए कैसी मिलेगी हैदराबाद की पिच

समाचार नामा 25 Apr 2024 5:46 pm

विल जैक्स ने नहीं मानी है हार, अभी भी है RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 का सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है।टूर्नामेंट में अब तक आठ मैच खेलने के बाद, आरसीबी केवल एक मैच जीतने में सफल रही है और इस समय फाफ डु प्लेसिस की टीमदो अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। आरसीबी को 10वें नंबर पर देखकर ज्यादातर फैंस ये मान चुके हैं कि इस सीजन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी लेकिन विल जैक्स अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत हैऔर ऑलराउंडर विल जैक्स ने किसी भी चमत्कार से इंकार नहीं किया है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि कोई नहीं जानता कि आईपीएल में क्या होगा और अगर वोकुछ मैच जीतने में कामयाब रहे, तो उनका भाग्य बदल सकता है। इंडिया टुडे ने जैक्स के हवाले से कहा, “हमने नई गेंद से विकेट लेने का सचेत प्रयास किया। आशा है, इसका फल मिलेगा। आप ये नहीं जानते कि अगर हम कुछ मैच जीतने में सफल रहते हैं और वहां से, फिर क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। इसके अलावा, विल जैक्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के आगामी मैच के बारे में बात की। गुरुवार, 25 अप्रैल को हैदराबाद में टूर्नामेंट के 41वें गेम में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। मुकाबले से पहले, जैक्स ने कहा कि SRH आत्मविश्वास से भरी हैऔर अगर आरसीबी उन्हें एक सीमितस्कोर तक रोक देती है तो आरसीबी उन्हें हरा सकती है। Also Read: Live Score जैक्स ने कहा, “SRH आत्मविश्वास से भरपूर है। उन्होंने 260 से अधिक के तीन स्कोर बनाए। सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहे हैं और अब वोघर पर खेल रहे हैं। यहां आना चुनौतीपूर्ण है। अगर हम उन्हें बराबर या उससे कम स्कोर तक सीमित रखते हैं, तो हम जीत सकते हैं। ट्रैविस हेड और अभिषेक (शर्मा) पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार करेंगे। उनकी जो भी योजना है, हम उसे गेंदबाजों पर छोड़ देते हैं।ये दोनों पूरे पावरप्ले में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है, अगर हम उन्हें जल्दी आउटकर लेते हैं और नंबर 3 जल्दी ला पाते हैं, तो हम उन्हें कम स्कोर तक सीमित कर सकते हैं।''

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 5:16 pm

IPL 2024: नंबर 10 पर बैठी RCB  अभी भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, जानें पूरा गणित

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आरबीसी को आठ मुकाबलों में से सात में हार का मुंह देखना पड़ा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम फिलाह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। 2 पॉइंट के साथ आरसीबी का नेट रनरेट -1.046 है। अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए अभी भी टॉप चार में पहुंचने का मौका है। आइए बताते हैं केसे? टॉप 4 में कैसे आ सकती है आरसीबी? आरसीबी अगर अपने बाकी बचे छह मुकाबले जीत लेती है और साथ में अपना नेट रनरेट बेहतर करती है तो उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। सभी छह मुकाबले जीतकर उसके 14 पॉइंट हो जाएंगे, ऐसे में अगर दूसरी टीमों के रिजल्ट उनके पक्ष में आते हैं तो आरसीबी के लिए यह पॉइंट शायद काफी हों। आरसीबी का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जिसमें उसे जीत हासिल करनी होगी। वहीं उम्मीद करनी होगी की टॉप 3 में काबिज राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइजर्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे मुकाबलों में से ज्यादातर जीतें। आरसीबी को अपने बाकी बचे मैच हैदराबाद, गुजरात टाइटंस (दो मैच), पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। आरसीबी टॉप 3 में कैसे पहुंच सकती है? हालांकि आरसीबी का टॉप 3 में पहुंचना असंभव सा लगता है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है। अगर टॉप 3 टीमें अपनी बाकी बचे मुकाबलों में से सिर्फ एक-दो मैच जीते और बाकी में करारी हार मिले। अगर हैदराबाद से हारी तो क्या होगा? Also Read: Live Score अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को हार भी मिलती है तो उसके पास अधिकतम 12 पॉइंट जोड़ने का मौका होगा। अगर दूसरे रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक रहे थे यह पॉइंट भी आरसीबी के लिए काफी साबित हो सकते हैं।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 5:00 pm

DC vs GT: ऋषभ पंत को लेकर ऐसी बातें हो रही थीं तो मैंने...हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खोला डगआउट का राज

Ricky Ponting on Rishabh Pant: डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर एक राज खोला है। उन्होंने बताया कि पंत जब जीटी के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे थे तो डगआउट में क्या बात हो रही थी?

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 4:42 pm

DC vs GT 2024: ऋषभ पंत भी पहले जाना चाहता था, लेकिन... अक्षर पटेल ने बताया क्यों आए वो नंबर-3 पर बैटिंग करने

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चार रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर-3 पर बैटिंग करने भेजा और इसका उन्हें फायदा भी मिला। अक्षर ने 66 रनों की पारी खेली।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 4:39 pm

विराट कोहली तोड़ सकते हैं संजू सैमसन का रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली के पास संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 4:31 pm

भारत के खिलाफ डेब्यू... वर्ल्ड कप से पहले पाक खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान

2024 आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हैरान कर दिया है. 17 साल पहले भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली बिस्माह पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला प्लेयर हैं.

न्यूज़18 25 Apr 2024 3:49 pm

NZvsPAK T20 Series में लगा पाक को झटका, मोहम्मद रिजवान हुए बाहर

चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने एक बयान में कहा है कि उन्‍हें दोनों की रेडियोलॉजी रिपोर्ट्स मिली हैं और ...

वेब दुनिया 25 Apr 2024 3:48 pm

बिस्माह मारूफ ने चौंकाया, पाकिस्तान की स्टार क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट; 12 वर्ल्ड कप में लिया हिस्सा

Bismah Maroof Retirement: पाकिस्तान की स्टार क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट ले लिया है। उनके फैसले ने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने 12 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 3:45 pm

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज को हरभजन सिंह ने किया OUT, कौन हुए IN?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है, 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। हरभजन सिंह ने अपने 15 भारतीय खिलाड़ी चुने हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 3:43 pm

'सब कुछ गलत हो रहा है', मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर एबी डिविलियर्स ने कही मन की बात, दी ये सलाह

एबी डिविलियर्स ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए सब कुछ गलत हो रहा है। उन्होंने सलाह दी है कि मुंबई इंडियंस की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी 6 में से पांच मैच जीतने होंगे।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 3:15 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्यों है तंगहाल, बीसीसीआई के सामने मांगता है पानी 

Pakistan Cricket Board: जब 1987 में भारत और पाकिस्तान ने विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी, तब दोनों देशों की आर्थिक स्थिति कमोबेश एक जैसी थी. लेकिन समय के साथ हालात बदलते गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज की तारीख में दुनिया का सबसे ज्यादा अमीर बोर्ड है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 3:10 pm

DC के बॉलर रसिख सलाम पर BCCI ने लिया एक्शन, 'जोशीला सेलिब्रेशन' पड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्सके तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार ने गुजरात के खिलाफ हुए मैच में तीन विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जिसके चलते बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना लगाया है।गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान रसिख सलाम जोश दिखाने के चक्कर में अपना होश खो बैठे और कुछ ज्यादाजोशीले अंदाज़ में उन्होंने विकेट का जश्न मनाया जिसके चलते उन परजुर्माना लगाया गया। आईपीएल ने गुरुवार को इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा, रसिख ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। इसमें ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करना शामिल है जो अपमान करते हैं या जो किसी अन्य खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं। डार ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। रसिख ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें साई सुदर्शन का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल रहा, जिन्होंने 39 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल को जीटी के पक्ष में लगभग बदल दिया था। इसके साथ ही रसिख सलाम नेशाहरुख खान और साई किशोर को भी आउट किया। आउट होने से पहले साईं किशोर ने सलाम को लगातार2 छक्के लगाए थे।रसिख जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2018 में अपने डेब्यू के बाद से केवल 2 प्रथम श्रेणी और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। Also Read: Live Score इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 88 (43)* रन कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 66 (43) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिलर ने 23 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 3:03 pm

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में अब भी सूर्यकुमार यादव है नंबर वन किंग, शाहीन अफरीदी-मार्क चैपमेन की भी हुई चांदी

ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में अब भी सूर्यकुमार यादव है नंबर वन किंग, शाहीन अफरीदी-मार्क चैपमेन की भी हुई चांदी

स्पोर्ट्स नामा 25 Apr 2024 2:40 pm

मां बनने के बाद भी खेला क्रिकेट, अब पाक महिला क्रिकेट कप्तान ने लिया संन्यास

पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।मारूफ ने अपने बयान में कहा, “मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे अधिक पसंद है।” उन्होंने कहा, “यह चुनौतियों, ...

वेब दुनिया 25 Apr 2024 2:39 pm

पीसीबी ने राष्ट्रीय महिला चयन समिति का पुनर्गठन किया

ODI WC: लाहौर, 25 अप्रैल (आईएएनएस) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय महिला चयन समिति का पुनर्गठन किया है, जिसमें वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की हार के बाद पाकिस्तान महिला टीम के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए इसे सात सदस्यों तक बढ़ा दिया गया है। नई चयन समिति में पिछले पैनल के बरकरार सदस्य अस्माविया इकबाल और मरीना इकबाल शामिल हैं। अब्दुल रज्जाक और असद शफीक (दोनों पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य) और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, बतूल फातिमा भी समिति में शामिल हैं। पीसीबी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, “पिछले पैनल के बरकरार रखे गए सदस्यों में अस्माविया इकबाल और मरीना इकबाल शामिल हैं। उनके साथ अब्दुल रज्जाक और असद शफीक (दोनों पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य) और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, बतूल फातिमा भी शामिल हैं। पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के अनुरूप, कोच और कप्तान भी राष्ट्रीय महिला चयन समिति का हिस्सा होंगे। “नई चयन समिति का तत्काल कार्य इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम का चयन करना होगा, जहां उन्हें 11 से 29 मई तक तीन टी20 और तीन आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 मैच खेलने हैं।” हाल ही में वेस्टइंडीज से 0-3 की हार के बावजूद, पाकिस्तान वर्तमान में 10-टीम आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 में पांचवें स्थान पर है। मेजबान भारत के साथ इस चैंपियनशिप की शीर्ष पांच टीमें सीधे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी। शेष टीमें गुरुवार से शुरू होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में भाग लेंगी। ग्रुप चरण के दौरान कुल 20 मैच खेले जाएंगे जिसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। दोनों फाइनलिस्ट मुख्य कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे। फाइनल 7 मई को अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 2:36 pm

EX-जिम्बाब्वे क्रिकेटर गाय व्हिटल पर तेंदुए का हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बाल-बाल बची जान

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर गाय व्हिटल पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। गाय व्हिटल की जान बचाने में उनके पालतू कुत्ते ने अहम रोल निभाया। व्हिटल की पत्नी ने पोस्ट शेयर की।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 2:34 pm

VIDEO: ट्रिस्टन स्टब्स की एक छलांग ने जिता दिया दिल्ली को मैच, ये 'Effort' नहीं देखा तो क्या देखा?

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली ने मैच जीतने के लिए गुजरात के सामने 225 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था लेकिन गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन ही बना सकी और 4 रन से ये मैच हार गई। दिल्ली की इस जीत के बाद फैंस ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की काफी तारीफ कर रहे हैं लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी था जिसने अपनी फील्डिंग सेदिल्लीको मैच जिताने में अहम भमिका निभाई। जी हां, हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स की, जिन्होंने गुजरात की पारी के 19वें ओवर में बाउंड्री पर छक्के को 1 रन में तब्दील कर दिया और अंत में उनका ये बाउंड्री सेव ही दिल्ली की जीत का कारण बना। स्टब्स का ये सुपरमैन एफर्ट उस समय देखने को मिला जब 19वें ओवर मेंराशिद खान स्ट्राइक पर थे और रसिख सलाम गेंदबाजी कर रहे थे। रसिख सलाम ने राशिद को धीमी गेंद डाली लेकिन राशिद ने इस गेंद को पढ़ लिया और सीधा हवाई शॉट मार दिया।ऐसा लग रहा था कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा लेकिन स्टब्स ने सुपरमैन स्टाइल में हवा में छलांग लगाई और इस छक्के को सिर्फ एक रन पर सीमित कर दिया। अंत में, दिल्लीने धैर्य बनाए रखा और 4 रनों से मैच जीत लिया और अगर दिल्ली की टीम पीछे मुड़कर देखेगी तोस्टब्स का ये सेव ही उनकी जीत का कारण दिखेगा। Pause Button Save Game pic.twitter.com/b6xfzRlg9V — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 24, 2024 Also Read: Live Score इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 88 (43)* रन कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 66 (43) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिलर ने 23 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 2:29 pm

हार्दिक नहीं! ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं भारत का नेतृत्व, रायुडू ने बताया नाम

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने 2 ऐसे खिलाड़ी का नाम सजेस्ट किया है तो भविष्य में भारतीय टीम को अच्छे से लीड कर सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने न ही हार्दिक पंड्या और न ही ऋषभ पंत का नाम लिया है.

न्यूज़18 25 Apr 2024 2:23 pm

ये नहीं है क्या बेस्ट कीपर... संजू सैमसन के लिए शशि थरूर ने खोला मोर्चा, क्या मिलेगी टी20 विश्व कप टीम में जगह

ये नहीं है क्या बेस्ट कीपर... संजू सैमसन के लिए शशि थरूर ने खोला मोर्चा, क्या मिलेगी टी20 विश्व कप टीम में जगह

स्पोर्ट्स नामा 25 Apr 2024 2:20 pm

DC vs GT: ऋषभ पंत ने भी मारा गुरु धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट, रॉकेट की तरह निकली गेंद, दिला दी माही की याद

DC vs GT: ऋषभ पंत ने भी मारा गुरु धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट, रॉकेट की तरह निकली गेंद, दिला दी माही की याद

स्पोर्ट्स नामा 25 Apr 2024 2:00 pm

IPL 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में कांटे की टक्कर, इन पांच में से किसे मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट टू अमेरिका?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विकेटकीपर बैटर्स के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी की नजरें टिकी हुई हैं। ऋषभ पंत, संजू सैमसन इस दौड़ में बाकी तीन से काफी ज्यादा आगे नजर आ रहे हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 1:46 pm

सड़कों पर स्कूटी पर घूमते दिखे विराट कोहली और शिखर धवन के हमशकल, वायरल हुआ वीडियो

विराट कोहली और शिखर धवन के हमशकलों का वीडिया इंटरनेट पर वायरल हुआ है। जाम के बीच बनाए गए वीडियो में कोहली का हमशकल स्कूटी की ड्राइविंग सीट पर है तो पीछे बैठे धवन के हमशकल वीडियो बना रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान 25 Apr 2024 1:45 pm

एसआरएच बनाम आरसीबी कुल मिलाकर आमने-सामने; कब और कहां देखना है

Practice Session Ahead Of IPL: हैदराबाद, 25 अप्रैल (आईएएनएस) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की मेजबानी करेगा। आरसीबी ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ कड़े मुकाबले में 1 रन से गंवा दिया, जबकि एसआरएच ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया। एसआरएच आराम से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि आरसीबी सिर्फ एक जीत के साथ सबसे नीचे है। आईपीएल में बैंगलोर और हैदराबाद 24 मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इन 24 मैचों में से बैंगलोर ने 10 जीते हैं जबकि हैदराबाद 13 मौकों पर विजयी हुआ है। 1 मैच बिना नतीजे के ख़त्म हुआ। एसआरएच बनाम आरसीबी आमने-सामने: 24 एसआरएच: 13 आरसीबी:10 एनआर: 1 एसआरएच बनाम आरसीबी मैच का समय: मैच शाम 7:30 बजे और टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा, यानी 7:00 बजे एसआरएच बनाम आरसीबी मैच स्थल: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद भारत में टेलीविजन पर एसआरएच बनाम आरसीबी मैच का सीधा प्रसारण: एसआरएच बनाम आरसीबी मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा। भारत में लाइव स्ट्रीम: एसआरएच बनाम आरसीबी की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी। संभावित एकादश: सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल/विशाख विजयकुमार

क्रिकेट न मोर 25 Apr 2024 1:38 pm

SRH vs RCB: उधर विराट कोहली इधर पैट कमिंस, दोनों ने लगाए लम्बे-लम्बे छक्के, फिर हुई मजेदार बात, देखें Video

SRH vs RCB: उधर विराट कोहली इधर पैट कमिंस, दोनों ने लगाए लम्बे-लम्बे छक्के, फिर हुई मजेदार बात, देखें Video

स्पोर्ट्स नामा 25 Apr 2024 1:25 pm