रोहित शर्मा IPL ब्रॉडकॉस्टर से नाराज:कहा- व्यूज के लिए प्लेयर्स की पर्सनल बातें लीक करना गलत; नायर-कुलकर्णी से बातचीत का वीडियो टेलीकास्ट हुआ था

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने निजी वीडियो TV में प्रसारित होने पर IPL ब्रॉडकॉस्टर्स को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने रविवार को एक सोशल पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा- व्यूज के लिए खिलाड़ियों की निजी बातें टेलीकास्ट करना गलत है। कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा की बातचीत के 2 वीडियो TV में टेलीकास्ट हुए, जिस पर रोहित नाराज हैं। रोहित की पोस्ट... क्रिकेटर्स की जिंदगी दखलंदाजी बढ़ी, हर कदम पर कैमरेभारतीय कप्तान ने लिखा- 'क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाजी वाली हो गई है कि, कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ ट्रेनिंग के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में चर्चा करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया। जो गोपनीयता का उल्लंघन है। एक्सक्लुसिव कंटेंट जानने और विचारों के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी...बेहतर समझ बनी रहे।' क्या है पूरा मामला? कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा के दो वीडियो वायरल हुए। पहला KKR और दूसरा LSG के साथ मैच का है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किसने बनाए हैं। पहले वीडियो में रोहित और अभिषेक नायर से बात कर रहे हैं। रोहित कैमरामैन से यह कहते सुने जा रहे हैं कि मेरी बातें रिकॉर्ड न की जाएं, लेकिन यह वीडियो टेलीकास्ट कर दिया गया। इस पर विवाद होने के बाद रोहित का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिस पर वे धवल कुलकर्णी के साथ खड़े हैं और कैमरामैन से वे कह रहे हैं कि पिछले वीडियो ने मेरी वाट लगा दी है। 10वें नंबर पर रही मुंबई की टीम मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में 10वें नंबर पर रही। टीम 14 में से 4 मैच ही जीत सकी और 8 अंक ही हासिल कर पाई। मुंबई लगातार दूसरे सीजन में पॉइंट्स टेबल के निचले पायदान पर रही है। रोहित, पंड्या और मुंबई के लिए विवादों से भरा रहा सीजनमौजूदा सीजन में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के लिए विवादों से भरा रहा। मिनी ऑक्शन से ठीक पहले मुंबई ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया। इस पर विवाद खड़ा हुआ। उसके बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी की खबरें आई। रोहित-हार्दिक के बीच अनबन की चर्चाएं भी तेज रहीं। रोहित शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें अगरकर बोले- विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा- विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल नहीं है। IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतर है। टीम को अनुभव की जरूरत है। कोहली के चयन से टीम में बैलेंस और पावर मिला है। अगरकर ने मुंबई में BCCI के हेड क्वार्टर में गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप टीम के चयन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर

दैनिक भास्कर 19 May 2024 5:42 pm

CSK vs RCB: हार से टूटे माही! RCB के खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ, वायरल हुआ वीडियो

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी से हारकर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो गई. इस हार की निराशा धोनी के चेहरे पर साफ दिखी. मैच के बाद एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 4:52 pm

Rohit Sharma: 'मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने..' रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर लगाए आरोप, पोस्ट कर निकाला गुस्सा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में लगातार खिलाड़ियों के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहे हैं. फिर चाहे बात प्रैक्टिस सेशन की हो या फिर मैच के बाद की. प्लेयर्स के हर रिएक्शन को रिकॉर्ड कर वायरल किया जा रहा है. इस मुद्दे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने गुस्सा जाहिर कर दिया है. हिटमैन का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है. जिसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 4:47 pm

अय्यर-किशन NCA के हाई परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग प्रोग्राम में शामिल:BCCI ने 30 खिलाड़ियों को चुना, मुशीर और मयंक का नाम भी शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एक और मौका दिया है। दोनों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) हाई परफॉर्मेस प्रोग्राम के लिए चुना गया है। दोनों खिलाड़ियों को पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलने पर अजीत अगरकर की सेलेक्‍शन कमिटी ने BCCI के सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर कर दिया था। इसके दो महीने बाद अय्यर और ईशान को स्‍पेशल टीम में शामिल किया गया है। सिलेक्‍टर्स के रडार पर श्रेयस-ईशानBCCI के सूत्र ने शनिवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, BCCI या फिर NCA को अय्यर और ईशान से कोई शिकायत नहीं हैं। अगर घरेलू क्रिकेट को लेकर वो अपने रवैये को सुधारते हैं और आने वाले घरेलू सीजन में अपनी घरेलू टीम (मुंबई और झरखंड) से खेलते हैं तो इसकी संभावना है कि वो अपना सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट फिर से हासिल कर सकते हैं। दोनों खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में भी उनकी वापसी हो सकती है। ये उनके लिए एक इशारा है कि वो सिलेक्‍टर्स के रडार पर हैं। 30 खिलाड़ियों को चुना गयाNCA हाई परफॉर्मेंस के लिए श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मुशीर खान, मयंक यादव, उमरान मलिक, आवेश खान, कुलदीप सेन, हर्षित राणा, खलील अहमद, आशुतोष, तुषार देशपांडे, रियान पराग, साई सुदर्शन, साई किशोर, देवदत्‍त पडिक्‍कल, पृथ्‍वी शॉ, तनुष कोटियन सहित 30 खिलाड़ियों को चुना गया हैं। अय्यर-किशन BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहरश्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि ये रणजी छोड़कर IPL-2024 की तैयारी कर रहे थे। यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक चलेगा। बोर्ड ने लिखा था कि एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की सिफारिशों के दौरान श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के नाम पर भी विचार किया गया, लेकिन उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई। बोर्ड ने कहा कि जब खिलाड़ी नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हो, तो घरेलू क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दें।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 4:34 pm

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन जीता:फाइनल में चीन के बो यांग और लियू यी को 21-15, 21-15 से हराया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी ने थाईलैंड ओपन अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल में चीन की जोड़ी चेन बो यांग और लियू यी की चीन की जोड़ी को हराया। भारतीय जोड़ी ने 46 मिनट तक चले इस मैच में चीनी जोड़ी को 21-15, 21-15 से मात दी। सात्विक और चिराग ने पहले ही गेम में 4-1 से बढ़त बना लिया था। हालांकि चीनी जोड़ ने वापसी की और 11-10 की लीड लेते हुए गेम को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं ब्रेक के बाद वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी ने फिर से 19-15 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्हें पहला गेम जीतने के लिए बस दो अंक की जरूरत थी और उन्होंने इसमें बिना कोई देरी करते हुए गेम को 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी बढ़त के बाद पीछे हुई भारतीय जोड़ी, फिर की वापसीदूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने शुरुआती बढ़त बना ली, पर चीनी जोड़ी ने लगातार दो गेम कर बराबरी कर ली। इसके बाद सात्विक-चिराग ने फिर से गेम में वापसी करते हुए इंटरवल तक 11-6 की बढ़त हासिल कर ली। ब्रेक के बाद जब भारतीय जोड़ी कोर्ट पर लौटी तो बढ़त को 19-15 कर लिया और फिर 2 अंक हासिल कर मैच अपने पक्ष में कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया। यह चिराग और सात्विक का इस सीजन का दूसरा खिताब था। साथ ही वह दूसरी बार थाईलैंड ओपन का भी खिताब जीता है। इससे पहले इस सीजन उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन जीता था। वहीं साल के शुरुआत में उन्हें मलेशिया ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से वर्ल्ड नंबर-1 पर पहुंच सकते हैं सात्विक-चिरागइस जीत से सात्विक-चिराग वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच सकते हैं। अभी उनकी रैंकिंग 3 है।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 3:57 pm

IPL 2024: 'पहली गेंद पर छक्का लगा तो पिछले साल की याद आ गई', यश दयाल ने बयां किया पुराना दर्द

Yash Dayal Statement: रिंकू ने पिछले सीजन में यश दयाल को लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चमत्कारिक जीत दिलाई थी. यश दयाल को शनिवार को जब आखिरी ओवर सौंपा गया तो सामने धोनी और जडेजा थे, जिन्हें बस 17 रन की जरूरत थी. दयाल ने पिछले अनुभव से सबक लेते हुए धोनी के एक छक्के के बाद धीमी गेंद डाली.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 2:02 pm

MS Dhoni: अब क्या होगा धोनी का अगला कदम? करियर को लेकर आया बड़ा अपडेट

MS Dhoni: IPL से महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास सबसे बड़े मुद्दों में से एक रहा है. अगर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें सच हैं, तो 42 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी IPL मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला और इसी के साथ उनका येलो जर्सी के साथ सफर खत्म हुआ, जिसे उन्होंने पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 1:09 pm

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता

बैंकॉक। भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया। पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की। एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा और कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है। उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था। दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे। चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘‘ बैंकॉक हमारे लिये खास है। हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरिज और फिर थॉमस कप जीता था।’’ सात्विक और चिराग आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में हार गए थे। इसके बाद सात्विक की चोट के कारण एशियाई चैम्पियनशिप नहीं खेल सके। थॉमस कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। वे एक भी गेम गंवाये बिना थाईलैंड ओपन फाइनल में पहुंचे थे। लियू और चेन ने भी फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म का उनके पास कोई जवाब नहीं था। सात्विक और चिराग ने जल्दी ही 5 . 1 की बढत बना ली। इसके बाद चेन और लियू ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की। जब स्कोर 7 . 7 था तब चीनी जोड़ी ने 39 शॉट की रेली लगाई और 10 . 7 से बढत बना ली। उन्होंने कुछ लंबी रेलियां लगाई लेकिन चिराग ने तूफानी रिटर्न के जरिये स्कोर 10 . 10 कर लिया। ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने 14 . 11 की बढत बनाई। यह बढत जल्दी ही 16 . 12 की हो गई। चीनी जोड़ी ने तीन अंक बनाये लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 8 . 3 के साथ शुरूआत की और ब्रेक तक पांच अंक की बढत बनाये रखी। चेन और लियू ने तीन अंक लगातार बनाये लेकिन सात्विक ने उनकी लय तोड़ी। जब स्कोर 15 . 11 था तब सात्विक को खेल में विलंब करने पर चेतावनी मिली और चिराग ने दो अंक गंवाये जिससे चीनी जोड़ी ने 15 . 14 की बढत बना ली। भारतीय जोड़ी ने हालांकि इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें फिर कोई मौका नहीं दिया।

प्रभासाक्षी 19 May 2024 1:05 pm

ज्ञान विहार क्रिकेट अकादमी 1 विकेट से विजयी

सिग्नेचर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सिग्नेचर वन डे कप में ज्ञान- विहार क्रिकेट अकादमी ने कल्याणी क्रिकेट अकादमी को 1 विकेट से हराया । टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए

खास खबर 19 May 2024 12:47 pm

IPL 2024: 26 साल के बॉलर ने धोनी और CSK को दिया सबसे बड़ा घाव, कभी एक ओवर में पिटवाए थे 6,6,6,6,6

RCB vs CSK:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हर हाल में 18 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने अगर इस मैच में 201 रन भी बना लिए होते तो फिर भी वह प्लेऑफ में एंट्री कर सकती थी. हालांकि RCB के 26 साल के तेज गेंदबाज यश दयाल ने ऐसा नहीं होने दिया.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 11:50 am

Watch: मॉन्स्टर शॉट.. आसमान में गेंद, और स्टेडियम के पार; धोनी ने ठोका IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का

Dhoni Longest Six: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के बावजूद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के एक छक्के की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2024 सीजन का सबसे लंबा छक्का ठोक दिया.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2024 सीजन का सबसे लंबा छक्का ठोक दिया.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 10:48 am

KKR के मजबूत पिलर पर चला 'हथौड़ा'... IPL प्लेऑफ में अब क्या रणनीति अपनाएंगे गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. मगर इससे पहले ही टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के स्टार ओपनर फिल साल्ट अपने घर इंग्लैंड लौट गए हैं. उनके जाने के बाद कोलकाता टीम के मजबूत पिलर पर हथौड़ा पड़ा है. अब IPL प्लेऑफ में टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को नई रणनीति के तहत नरेन का ओपनिंग साझेदार ढूंढना होगा.

आज तक 19 May 2024 10:11 am

IPL 2024: CSK प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, कप्तान ऋतुराज हुए आगबबूला; गिनवा दिए हार के बड़े कारण

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि IPL अनिश्चितताओं से भरी टी20 क्रिकेट लीग है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हार चुकी थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हार नहीं मानी और अपने अगले लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बना ली.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 9:32 am

चंडीगढ़ के दो शूटर्स को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट

अर्जुन सिंह चीमा 583 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वरुण तोमर (577) तीसरे, रविंदर सिंह (576) चौथे और नवीन (574) पांचवें स्थान पर रहे। वहीं पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में, नतीजों का स्टैंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ा।

खास खबर 19 May 2024 9:12 am

Video: RCB के सेलिब्रेशन ने चिन्नास्वामी में लूटी महफिल, विजय माल्या का भी रिएक्शन आया सामने

RCB vs CSK: प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के सेलिब्रेशन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में महफिल लूट ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो मैदान पर किंग कोहली दहाड़ने लगे.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 7:26 am

RCB vs CSK : IPL में बेंगलुरु की लगातार छठी जीत, प्लेऑफ में 9वीं बार मारी एंट्री, यश दयाल ने आखिरी ओवर में पलटा मैच

RCB vs CSK : IPL में बेंगलुरु की लगातार छठी जीत, प्लेऑफ में 9वीं बार मारी एंट्री, यश दयाल ने आखिरी ओवर में पलटा मैच

स्पोर्ट्स नामा 19 May 2024 6:55 am

RCB vs CSK: करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

RCB vs CSK: करो या मरो के मैच में बेंगलुरु ने मारी बाजी, चेन्नई को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

स्पोर्ट्स नामा 19 May 2024 6:53 am

RCB vs CSK Live Score: 27 रन से जीत के साथ आरसीबी ने किया प्लेऑफ के लिए मरी धमाकेदार एंट्री, आखिरी ओवर में पलटा मैच

RCB vs CSK Live Score: 27 रन से जीत के साथ आरसीबी ने किया प्लेऑफ के लिए मरी धमाकेदार एंट्री, आखिरी ओवर में पलटा मैच

स्पोर्ट्स नामा 19 May 2024 6:51 am

Bangalore Vs Chennai in IPL: RCB ने CSK को चटाई धूल, 27 रनों से हरा कर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 मई (शनिवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेला। शाम मैच 7.30 बजे शुरू हुआ।

दैनिक जागरण 19 May 2024 6:47 am

गजब: पिछले साल की TOP-4 टीम इस बार प्लेऑफ में नहीं, IPL 2024 में बना ये कैसा संयोग

RCB vs CSK:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना किसी करिश्मे से कम नहीं था, क्योंकि ये टीम अपने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हार चुकी थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने फिर भी हार नहीं मानी और अपने अगले लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बना ली.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 6:37 am

IPL में आज डबल हेडर.. दूसरा मैच RR vs KKR:राजस्थान के पास दूसरे नंबर पर फिनिश करने का मौका

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। दूसरे मैच का प्रीव्यू... आज राजस्थान के पास दूसरे नंबर पर फिनिश करने का मौका है। टीम के 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरे स्थान वाली टीम को फाइनल ​​​​​में पहुंचने के दो मौके मिलते है। तीसरे स्थान पर फिनिश करने पर टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच खेलने होंगे। हेड टु हेडकोलकाता और राजस्थान के बीच IPL में अब तक कुल 29 मैच खेले गए है। इनमें से 14-14 दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा। दोनों टीमों के बीच सीजन में दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पहले मैच में राजस्थान 2 विकेट से जीता था। राजस्थान के पास बटलर नहीं, दो मैचों में 150 का आकड़ा पार नहीं कियापिछले 2 मैचों में राजस्थान की टीम 150 रन का आकड़ा पार नहीं कर सकी है। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर नेशनल ड्यूटी के चलते वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। वहीं, टीम के टॉप तीन बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और रियान पराग के ऊपर बैटिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। संदीप शर्मा, ट्रेट बोल्ट और आवेश खान ने लगातार अच्छी बॉलिंग की है। वहीं, 13 मैचों में 17 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल ने स्पिन डिपार्टमेंट संभाला है। KKR में गुरबाज की हो सकती है वापसीKKR 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। टीम जीत का मोमेंटम जारी रखना चाहेगी। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट मुकाबले में नहीं होंगे, क्योंकि वे वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। KKR के लिए सुनील नरेन और सॉल्ट की जोड़ी ने साथ 182 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सात अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 897 रन बनाए हैं। सॉल्ट की जगह अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की वापसी हो सकती है। गुरबाज ने 2023 सीजन में 11 मैच खेले, हालांकि इस सीजन उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की फिनिशिंग जोड़ी पर होगी जो एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं, बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 18 विकेट लेकर बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभाली है। बारीश की 50 फीसदी संभावनागुवाहाटी में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है। दिन में बारिश होने की 50% संभावना है। पिच रिपोर्टबारसापारा स्टेडियम की बाउंड्री लगभग 68 से 70 मीटर की है,जिससे बाउंड्री लगाना आसान हो जाता है। पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है और गेंदबाजों को कुछ ओवर बाद थोड़ी मदद मिलेगी। पॉसिबल प्लेइंग इलेवनराजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान और युजवेंद्र चहल। कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 6:23 am

IPL में आज पहला मैच SRH vs PBKS:दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच; हैदराबाद में पंजाब 8 में से केवल 1 मैच जीती

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में 2 रन से हराया था। दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहले मैच का प्रीव्यू... हैदराबाद का सीजन में आज यह आखिरी लीग मैच रहेगा। टीम को 13 में से 7 मैच में जीत और 5 में हार मिली। टीम पॉइट्स टेबल में तीसरे पर है। SRH प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। पंजाब का सीजन का यह आखिरी मुकाबला होगा। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। PBKS 13 में से 5 मैच में जीत और 8 में हार के बाद 10 पॉइट्स के साथ 9वें नंबर पर है। हेड टु हेड में हैदराबाद आगे हैदराबाद और पंजाब के बीच IPL में कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। 15 हैदराबाद ने जीते जबकि 7 में पंजाब को जीत मिली। वहीं, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए, 7 में SRH और महज 1 में PBKS को जीत मिली। ट्रैविस हेड के नाम SRH से सबसे ज्यादा रनहैदराबाद के तीन बल्लेबाजों ने तो 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। हेड 444 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजों में टी नटराजन और कप्तान पैट कमिंस अच्छा कर रहे हैं। नटराजन 15 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। शशांक ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएपंजाब के शशांक सिंह, जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह अच्छे फॉर्म में हैं। शशांक सिंह 352 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग में हर्षल पटेल टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। टीम अपडेट पंजाब के सैम करन और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड लौट चुके हैं। जितेश शर्मा को सैम करन की जगह पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। पंजाब किंग्स ने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी। जितेश शर्मा अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। पिच रिपोर्टराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अभी तक 76 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 34 मैच पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 42 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाइएस्ट टीम स्कोर 277/3 हैं, जो हैदराबाद ने इसी साल मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशनहैदराबाद में 19 मई को बारिश की 4% आशंका है। दिन में काफी तेज धूप रहेगी। टेम्प्रेचर 35 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितिश रेड्‌डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट और विजयकांत।इम्पैक्ट प्लेयर : अभिषेक शर्मा।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 6:23 am

IPL 2024 Eliminator Match: प्लेऑफ में तो पहुंच गई RCB, अब एलिमिनेटर मैच में किससे होगा सामना? जान लीजिए नाम

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम सामने आ चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.

ज़ी न्यूज़ 19 May 2024 5:41 am

RR Vs KKR फैंटेसी इलेवन:चहल-चक्रवर्ती अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; सुनील नरेन को चुन सकते हैं कप्तान

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11... विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को ले सकते हैं। सैमसन राजस्थान के दूसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन 13 मैचों में 504 रन बनाए हैं। बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल बेहतर विकल्प हैं। ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रियान पराग और आर अश्विन को चुना जा सकता है। बॉलर्स बॉलर के तौर पर युजवेंद्र चहल , वरुण चक्रवर्ती, ट्रेंट बोल्ट और हर्षित राणा को शामिल कर सकते हैं। कप्तान किसे चुने सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते हैं। इस सीजन नरेन ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए रन बनाने के साथ ही विकेट भी लिए हैं। वहीं, अपने होमग्राउंड पर खेल रहे रियान पराग को उपकप्तान बना सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 5:30 am

SRH Vs PBKS फैंटेसी इलेवन:शशांक सिंह पंजाब के टॉप स्कोरर, ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं कप्तान

IPL 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11... विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और प्रभसिमरन सिंह को शामिल कर सकते हैं। बैटर्सबल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड, राइली रूसो और अभिषेक शर्मा को चुन सकते हैं। ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स में शशांक सिंह और नितिश कुमार रेड्‌डी को चुना जा सकता है। बॉलर्सबॉलर्स में भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और टी नटराजन को चुन सकते हैं। कप्तान किसे चुनेट्रैविस हेड को कप्तान चुन सकते है। इस सीजन टीम के टॉप स्कोरर है। वहीं, शशांक सिंह को उपकप्तान बना सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 5:30 am

धोनी ने लगाया 110 मीटर का सिक्स:डुप्लेसिस ने लिया एक हाथ से फ्लाइंग कैच, रनआउट पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मुकाबले में एमएस धोनी ने 110 मीटर का सिक्स लगाया। वहीं, फाफ डु प्लेसिस के रनआउट पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। दूसरी पारी में कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार जंपिंग कैच भी लपका। मैच मोमेंट्स... 1. कोहली ने स्टेडियम की छत पर छक्का माराविराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर सिक्स लगा दिया। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर तुषार देशपांडे ने कोहली को शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। इसपर कोहली ने फ्लिक लगाया और बॉल सिक्स के लिए डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर गई। बॉल सीधे स्टेडियम की छत पर जा गिरी। 2. बारिश ने खेल रुकाबारिश के कारण पहली पारी में खेल रोकना पड़ा। मैच शुरु होने के तीन ओवर बाद ही बारिश शुरु हो गई। तब RCB का स्कोर 31/0 था। विराट कोहली 19 रन और फाफ डु प्लेसिस 12 रन बनाकर नाबाद थे। करीब आधे घंटे बाद मैच फिर शुरू हुआ। 3. डेरिल मिचेल ने लिया जगलिंग कैच मुकाबले में डेरिल मिचेल ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच लिया। RCB की पारी के 10वें ओवर में विराट आउट हुए। इस ओवर में मिचेल सैंटनर एक तेज बॉल फेंकी जो अंदर की ओर आई। विराट ने इसे सिक्स के लिए खेला। मिचेल इस दौरान लॉन्ग ऑन पर खड़े थे। मिचेल ने बॉल पर नजरें जमाई रखी और पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंका, बाहर गए और फिर अंदर आकर शानदार कैच लपका। 4. फाफ डु प्लेसिस के रनआउट पर कॉन्ट्रोवर्सी RCB के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के रनआउट को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल सैंटनर ने फुल लेंथ गेंद फेंकी। स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार ने इसे सामने की ओर खेला। इस दौरान बॉल सैंटनर के हाथों से होकर नॉन स्टाइकर एंड के स्टंप्स पर जा लगी। नॉन स्ट्राइक एंड पर फाफ डु प्लेसिस थे। CSK की रनआउट अपील पर अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया। स्क्रीन पर देखा गया कि जब बॉल स्टंप से लगी तब डु प्लेसिस का बल्ला हवा में था। हालांकि यह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था। अंपायर ने कई रीप्ले देखने के बाद आखिरकार डु प्लेसिस को आउट दे दिया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई फैंस असहमत दिखे।उनका मानना था कि डु प्लेसिस का बल्ला जमीन पर था और वे नॉटआउट थे। 5. दयाल ने लिया लो कैच CSK की इनिंग्स की पहली ही बॉल पर RCB को विकेट मिल गया। ग्लेन मैक्सवेल पहली गेंद फेंकने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने शॉर्ट फाइन पर शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे यश दयाल आगे आए और गायकवाड का लो कैच ले लिया। 6. कार्तिक से जडेजा का कैच छूटा RCB के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने रवींद्र जडेजा को जीवनदान दे दिया। 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैमरन ग्रीन ने बाउंसर फेंकी। बॉल जडेजा के बल्ले से लगकर विकेटकीपर की ओर गई। लेकिन बॉल थोड़ी आगे की ओर रही और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक कैच नहीं लपक सके। इस कारण जडेजा को जीवनदान मिल गया। 7. फाफ डु प्लेसिस ने लिया सैंटनर का कैच CSK की इनिंग्स के 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने ऑफ-स्टंप के बाहर फुल टॉस गेंद फेंकी, फ्रंट फुट पर सेंटनर ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगी। बॉल एक्ट्रा कवर की दिशा में हवा में जा रही थी, लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने शानदार छलांग लगाई, अपना दाहिना हाथ बढ़ाया और गेंद को एक हाथ से पकड़ ली। 8. धोनी ने लगाया 110 मीटर का सिक्स CSK की इनिंग्स के आखिरी ओवर में यश दयाल ने एमएस धोनी को फुल टॉस फेंकी। इसपर धोनी ने पुल किया और पीछे की ओर फाइन लेग पर 110 मीटर का सिक्स लगा दिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स.... 1. RCB ने CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनायाRCB ने CSK के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने कुल 218 रन बनाए। इसके साथ ही टीम ने अपने 2023 के रिकॉर्ड की बराबरी की। टीम ने साल 2023 में भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में 218 रन बनाए थे। इसमें उसे हार मिली थी। हालांकि 2024 में उसे जीत हासिल हुई। 2. शार्दूल CSKके दूसरे सबसे महंगे गेंदबाजशार्दूल ठाकुल CSK के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बने। उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में कुल 61 रन दिए। इस लिस्ट में टॉप पर लुंगी एनगिडी है। एनगिडी ने साल 2021 में MI के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर 4 ओवर में 62 रन दिए थे।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 5:24 am

IPL 2024 का गणित:CSK बाहर, RCB प्लेऑफ में पहुंची, आज RR-SRH में से कोई एक टॉप-2 में करेगा फिनिश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 68 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 14 पॉइंट्स के साथ ही बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। प्लेऑफ की चारों टीम पक्की हो जाने के बावजूद लीग स्टेज मैचों का आखिरी दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि दूसरे स्थान पर फिनिश करने वाली टीम अभी भी पक्की नहीं हुई है। नंबर-2 के लिए आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को संघर्ष करना होगा। पहला मुकाबला SRH और PBKS के बीच होगा। वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में RR का सामना KKR से होगा। इन दोनों मैच का रिजल्ट कुछ भी हो KKR नंबर-1 और RCB चौथे नंबर पर ही रहेगी, यानी कोलकाता का क्वालिफायर-1 और बेंगलुरु का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना तय है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन.... RCB टॉप-4 में पहुंचा RCB ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। इस जीत से RCB ने प्लेऑफ में जगह बना ली। क्या है टॉप-2 पोजीशन के मायने टॉप-2 में पहुंचने के लिए राजस्थान और हैदराबाद अपने मैच जीतना चाहेगी। SRH को हर हाल में जीत जरूरी, पंजाब के पास बेहतर फिनिश का मौका सनराइजर्स हैदराबाद अपना आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ आज खेलेगी। टीम को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में जीतना होगा। टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत, 5 हार और 1 नो रिजल्ट मैच के साथ ही 15 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर टीम को दूसरे नंबर पर आना है तो पहले वो चाहेगी कि RR अपना मुकाबला हार जाए। इसके बाद उसे पंजाब को हराना भी होगा। तब टीम 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आएगी। पंजाब पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम अगर जीती तो बेहतर पोजीशन पर फिनिश कर पाएगी। एक बड़ी जीत टीम को 9वें से 8वें नंबर पर ले आएगी। RR जीता तो नंबर-2 पक्का, KKR हारकर भी टॉप पर ही रहेगाराजस्थान रॉयल्स का आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में KKR के खिलाफ है। टीम फिलहाल 16 मैचों में 8 जीत के साथ 16 पॉइंट्स लिए दूसरे नंबर पर ही है। अगर टीम जीती तो 18 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, अगर हारी तो नंबर-2 पर बने रहने के लिए उसे SRH की हार की दुआ करनी होगी। KKR के लिए आज का मुकाबला पॉइंट्स टेबल के लिहाज से कोई बदलाव नहीं लाएगा। टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। हारने के बावजूद टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर ही रहेगी। जीत पर टीम 21 पॉइंट्स के साथ फिनिश करेगी। हर्षल हैं टॉप विकेट टेकरपंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 22 विकेट हैं। MI के जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। विराट ही टॉप रन स्कोररRCB के विराट कोहली अब भी टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं, उनके नाम 14 मैचों में 708 रन हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। सिक्सर किंग बने कोहलीLSG के निकोलस पूरन को पीछे छोड़ विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। शनिवार को उन्होंने 4 सिक्स लगाए। अब उनके कुल 37 सिक्स हो गए है। पूरन दूसरे नंबर और SRH के अभिषेक शर्मा लिस्ट में 35 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बाउंड्री मास्टर हैं ट्रैविस हेडSRH के ट्रैविस हेड ने सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं। विराट कोहली शनिवार को 59 चौके पूरे करके ऋतुराज गायकवाड से आगे दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 5:19 am

बेंगलुरु नौवीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची:चेन्नई को 27 रन से हराया; जडेजा-धोनी आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सके

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरा दिया। टीम ने लीग स्टेज में लगातार 6 मैच जीते। इस जीत से RCB ने नौवीं बार IPL के प्लेऑफ में जगह बना ली। वहीं इस हार से चेन्नई का सफर यहीं समाप्त हो गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। CSK 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सके। फाफ डु प्लेसिस ने 39 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेऑफ में एलिमिनेटर खेलेगी RCBइस जीत से RCB ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बेहतर रनरेट के आधार पर जगह बना ली। टीम को आखिरी लीग मुकाबले में CSK के खिलाफ कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी। टीम ने 27 से जीत हासिल की। टीम प्लेऑफ में 22 मई को एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर मैच में RCB का सामना पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। मैच रिपोर्ट... डु प्लेसिस की फिफ्टी, यश को 2 विकेट बेंगलुरु के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (54) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा विराट कोहली 47 और रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए। चेन्नई की और से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला। सैंटनर ने फाफ डु प्लेसिस को रन आउट किया। जवाब में चेन्नई की ओर से रचिन रवींद्र ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 37 बॉल पर 61 रन बनाए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 42 रन बनाए। धोनी ने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से यश दयाल ने 2 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु के तरफ से दो अर्धशतकीय साझदेरी हुईटॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। टीम के ओपनर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट लिए 78 रन जोड़े. मिचेल सैंटनर ने कोहली को लांग ऑन पर डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रजत पाटीदार आए। पाटीदार और डु प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके अलावा रजत पाटीदार (41) और कैमरन ग्रीन (38*) ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को शानदार स्थिति में पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। रन चेज में चेन्नई की खराब शुरुआत219 रन का बड़ा टारगेट चेज कर रही चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पारी की पहली ही बॉल पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवा दिया। गायकवाड खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद तीसरे ही ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। चेन्नई ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए। चेन्नई की ओर से अजिंक्य रहाणे (33) और रचिन रवींद्र (61) के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। उनके अलावा एमएस धोनी (25) और रवींद्र जडेजा (42*) के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों टीमों की प्लेइंग-11रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज।इम्पैक्ट प्लेयर : स्वप्निल सिंह। चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दूल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और महीश तीक्षाना।इम्पैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे।

दैनिक भास्कर 19 May 2024 2:01 am

Boxing: एलोरडा कप में भारत के नाम 12 पदक, निकहत-मीनाक्षी ने स्वर्ण जीता

निकहत और मीनाक्षी के स्वर्ण पदकों के अलावा भारतीय मुक्केबाजों ने दो रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर पिछले सत्र से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय मुक्केबाजों ने पिछले सत्र में पांच पदक अपने नाम किए थे।

अमर उजाला 19 May 2024 1:51 am

Paris Olympics: परवीन के निलंबन के बाद ओलंपिक क्वालिफायर के 57 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी जैस्मिन

पिछले साल एशियाई खेलों में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली परवीन ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दी थी, जबकि वाडा नियमों के तहत यह जानकारी देना अनिवार्य है । यही वजह है उन पर 22 महीने का निलंबन लगाया गया है।

अमर उजाला 19 May 2024 1:39 am

विराट कोहली इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं:कहा- मैं रोहित की बात से सहमत, नियम के कारण मैच रोमांचक नहीं रहे

विराट कोहली का मानना है कि वह इम्पैक्ट प्लेयर रूल के पक्ष में नहीं हैं। उनका मानना है कि यह नियम गेम का बैलेंस बिगाड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें चिंता है कि अब बॉलिंग और बैटिंग के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलती, मैच रोमांचक नहीं होते क्योंकि गेंदबाज को पता होता है कि हर गेंद पर चौका लगेगा। वहीं, बल्लेबाजों से ज्यादा स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की जाने की अपेक्षा होती है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ बोले थे। रोहित ने कहा था कि वे इम्पैक्ट प्लेयर रूल के फैन नहीं है। इस रूल को हटा देना चाहिए। इससे शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा जैसे ऑलराउंडर्स को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाता है। मैं रोहित से सहमत - कोहलीकोहली ने जियो सिनेमा से कहा, मैं उनसे (रोहित) सहमत हूं, मैं कहता हूं कि यह कैसा है। अगर आप इस IPL में देखें, तो ठीक है, मनोरंजन एक तरफ है, लेकिन गेंदबाज महसूस कर रहे हैं कि उन्हें बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए। कोहली आगे बोले, मैंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया है जहां गेंदबाज ऐसा नहीं सोचते हों कि वे हर गेंद पर चौका या छक्का खाएंगे। यह क्रिकेट बहुत हाई लेवल का है, और मेरी राय में, इसे इतना प्रभावशाली नहीं होना चाहिए। बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की लड़ाई होना एक खूबसूरत है। हर टीम के पास बुमराह-राशिद जैसे बॉलर नहीं- कोहलीकोहली बोले, हर टीम के पास जसप्रीत बुमराह या राशिद खान जैसे मिस्ट्री गेंदबाज नहीं है। एक बल्लेबाज के रूप में, मैं कह सकता हूं कि यह नियम अच्छा है, लेकिन मैच रोमांचक होना चाहिए। क्रिकेट में केवल चौके और छक्के रोमांचक नहीं हैं। रोमांचक यह है कि आप 160 रन डिफेंड भी कर सकते हैं। फिंच ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर रोहित शर्मा का साथ दियाफिंच ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं है। इससे कप्तानों को स्ट्रैटजी बनाने में प्रॉब्लम होती है। उन्होंने कहा कि इससे खराब स्ट्रैटजी के साथ मैदान में उतरने वाली टीम की कमी उजागर नहीं होती। वहीं अच्छे से अच्छी स्ट्रैटजी बनाकर उतरने वाली टीम को फायदा नहीं मिलता। इम्पैक्ट प्लेयर रूल टेस्ट की तरह - जय शाहभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले एक मीडिया सेशन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर भी बात की था।​​​​​​ उन्होंने कहा था कि,'इम्पैक्ट प्लेयर एक टेस्ट केस की तरह है। हमने इसे धीरे-धीरे लागू किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक मैच में एक ही टीम के दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो सबसे महत्वपूर्ण है।' शाह ने कहा- 'हम खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करने के बाद सोचेंगे कि इसे आगे जारी रखे या नहीं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल आगे नहीं होगा। रोहित शर्मा और मिचेल स्टार्क खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर चिंता जाहिर की थी।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 10:33 pm

IPL 2024: CSK vs RCB मैच का क्रेज देखिए! प्लेऑफ में पहुंची टीम के खिलाड़ी ने छोड़ी प्रैक्टिस

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का क्रेज सिर्फ फैंस ही नहीं खिलाड़ियों के भी सिर चढ़कर बोला. मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो चुकी एक टीम के खिलाड़ी ने यह मैच देखने के लिए प्रैक्टिस ही छोड़ दी.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 8:42 pm

खिलाड़ियों की प्रतिभा को लगेंगे पंख, सेंट्रल ट्रेनिंग कैंप का यहां होगा आयोजन

खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए सेंट्रल स्पोर्ट्स कैंप इस बार माउंट आबू में आयोजित किया जाएगा. ये ट्रेनिंग कैंप मई-जून महीने में होंगे. इस कैंप में हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स व तीरंदाजी का प्रशिक्षण मिलेगा. खेल विभाग के तीनों शिविरों में 14 से 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे.

न्यूज़18 18 May 2024 8:18 pm

RCB vs CSK: हाई वोल्टेज मैच से पहले बारिश हॉट टॉपिक, 11 साल पहले भी हुआ था ऐसा

RCB vs CSK: हाई वोल्टेज मैच से पहले बारिश हॉट टॉपिक, 11 साल पहले भी हुआ था ऐसा

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 6:55 pm

'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद खत्म हो रहा है और इसी के साथ टीम इंडिया के नए कोच की खोज शुरू हो गई है। टीम इंडिया के कोच की रेस में दावेदार माने जा रहे जस्टिन लैंगर ने इस काम को थकाऊ बताया है। लैंगर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।

जागरण 18 May 2024 6:50 pm

Team India: भारत के अमेरिका जाने के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन T20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के अमेरिका जाने के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी, लेकिन रवानगी की तारीखों में बदलाव किया गया है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 6:48 pm

चंडीगढ़ यूथ फुटबॉल लीग : संधू फुटबॉल क्लब ने दर्ज की बड़ी जीत

चौथे मैच में सेंट स्टीफंस स्कूल ने स्ट्राबेरी फील्ड को 5-2 से हराया। सेंट जॉन्स के लिए विहान और आर्यन ने दो-दो और रेयान ने एक गोल किया। स्ट्राबेरी फील्ड के लिए कनन अरोड़ा और ध्रुव शाह ने एक-एक गोल किया।

खास खबर 18 May 2024 6:46 pm

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु में किसे होगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी

RCB vs CSK Pitch Report: बेंगलुरु में किसे होगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मारेगा बाजी

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 5:55 pm

Virat Kohli: 'किसी को बताने की जरूरत नहीं मैं कैसा प्लेयर हूं', विराट कोहली ने ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों पर जमकर बरसे हैं. मौजूदा आईपीएल के शुरुआती भाग के दौरान स्ट्राइक रेट के लिए विराट कोहली की खूब आलोचना की गई थी.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 5:44 pm

Thailand Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल ने शनिवार को यहां चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग को सुपर 500 स्तर के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को जीतने में महज 35 मिनट का समय लगा। उन्होंने 21-11 21-12 से आसान जीत दर्ज की।टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के सामने खिताबी मुकाबले में चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी की चुनौती होगी। चीन की इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के किम गी जंग और किम सा रंग की जोड़ी को21-19 21-18 से हराया।

प्रभासाक्षी 18 May 2024 4:40 pm

PBKS vs SRH: आखिरी लीग मैच से पहले पंजाब ने बदला कप्तान, धवन-करन के बाद अब इस खिलाड़ी को कमान

Punjab Kings: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स की टीम को आखिरी लीग मैच से पहले नया कप्तान मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इस मैच में सैम करन कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 4:21 pm

Shaheen Afridi: हमारे टीम के हर खिलाड़ी एक दूसरे की तुरंत बात... कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

Shaheen Afridi: हमारे टीम के हर खिलाड़ी एक दूसरे की तुरंत बात... कप्तानी से हटाने के बाद शाहीन अफरीदी का बड़ा बयान

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:40 pm

MI vs LSG: रोहित की शानदार फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं पत्नी रितिका

MI vs LSG: रोहित की शानदार फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं पत्नी रितिका

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:40 pm

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! आंख मूंदकर इस प्‍लेयर को टीम का कप्‍तान

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! आंख मूंदकर इस प्‍लेयर को टीम का कप्‍तान

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 3:30 pm

लियोनल मेसी ने ऐसा क्या किया कि 8 करोड़ में बिका नैपकिन, बार्सिलोना से कनेक्शन

अर्जेंटीना की तरह लियोनल मेसी के चाहने वाले भारत में भी बहुतायत में हैं. मेसी के पास बेहतरीन कारों से लेकर आलीशान घर, होटल और प्राइवेट जेट है. इन सब के बारे में तो फैंस अच्छे से जानते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक नैपकिन की. जिसकी कीमत ऑक्शन में करीब 8 करोड़ रुपए लगाई गई.

न्यूज़18 18 May 2024 3:29 pm

T20 world Cup से पहले साउथ अफ्रीका को मिला नया कप्तान, SA20 लीग में रन बरसाने वाले को मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जिन खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया है उनमें से अधिकतर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं हैं। इसमें मार्करम और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले आराम देने का फैसला किया गया है। कुछ खिलाड़ियों को इसलिए नहीं चुना है क्योंकि वह आईपीएल प्लेऑफ खेलने में व्यस्त रहेंगे।

जागरण 18 May 2024 3:16 pm

IPL में आज बेंगलुरु vs चेन्नई:RCB को क्वालिफिकेशन के लिए 18 रन या 18.1 ओवर में जीतना होगा मुकाबला; जानिए पॉसिबल-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला मैच ही RCB और CSK के बीच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई टीम अपने घर में 6 विकेट से जीती थी। दोनों टीम के लिए यह मैच करो या मारो वाला मुकाबला होगा। चेन्नई यह मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। लेकिन, बेंगलुरु के लिए जीतकर के भी मुश्किल होगी। अगर RCB मैच में पहले बैटिंग करती है तो उसे CSK को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं चेज करती है तो 200 रन के टारगेट को उसे 18.1 ओवर में बनाना होगा। CSK 13 मैच खेलकर 7 जीत चुकी है और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है और नेट रन रेट 0.528 है। दूसरी ओर, RCB 13 मैच खेल चुकी है और इसमें से 6 मैच जीती और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। वहीं टीम का नेट रन रेट 0.387 है। हेड टु हेड में चेन्नई आगे हेड टु हेड में चेन्नई, बेंगलुरु पर भारी है। दोनों के बीच अब तक 32 IPL मैच खेले गए हैं। इनमें से 11 मैच में बेंगलुरु और 21 चेन्नई ने जीता। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। वहीं, दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10 बार भिड़ीं हैं, जिसमें 5 मैच चेन्नई ने और 4 मैच बेंगलुरु ने जीता, एक मैच बेनतीजा रहा। कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोररRCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 661 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया है। मोहम्मद सिराज 10 मैचों में 11 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। गायकवाड CSK के टॉप स्कोररचेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 13 मैच में 583 रन बनाए हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं तुषार देशपांडे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। टीम अपडेट आज के मैच में बेंगलुरु के विल जैक्स और रीस टॉप्ली नहीं खेल सकेंगे। ये दोनों खिलाड़ी अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। पिच रिपोर्टबेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक IPL के 94 मैच खेले गए। 40 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 50 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे। वेदर कंडीशनबेंगलुरु में 18 मई को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की 78% आशंका है। इस दिन यहां का टेम्प्रेचर 31 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।इम्पैक्ट प्लेयर : अनुज रावत। चेन्नई सुपरकिंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दूल ठाकुर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह।इम्पैक्ट प्लेयर : अजिंक्य रहाणे।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 12:57 pm

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों के भाव सुनकर ही उड़ जाएंगे आपके होश

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही हैं और इसमें कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। यहां देश दुनिया की क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। इसके लिए टिकटों की बिक्री भी हो रही है। लेकिन सबसे महंगे टिकट भारत पाकिस्तान मैच के बिक रहे है। कब होगा मैच भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच का सबसे सस्ता टिकट यूएस करेंसी में 2,500 डॉलर बताया जा रहा है। इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें तो यह रकम 2 लाख रुपये से भी ऊपर चली जाती है। भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट बता दें की कुछ हफ्तों पहले एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि भारत-पाक मैच का सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ का बिक रहा है। इससे पहले भारत में खेला गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 57.15 लाख रुपये का बिका था। pc- jagran

राजस्थान खबरे 18 May 2024 12:49 pm

IPL 2024 की खोज साबित हुए ये 4 बल्लेबाज, तूफानी बैटिंग से जीता सेलेक्टर्स का भरोसा

IPL 2024: 4 अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे हैं, जो IPL 2024 में सुपरहिट साबित हुए हैं. अपने तूफानी प्रदर्शन से इन 4 अनकैप्ड बल्लेबाजों ने सेलेक्टर्स का दिल जीत लिया है. ये 4 अनकैप्ड बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में मौका पाने का दमखम रखते हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 12:45 pm

IPL 2024: रोहित ने मुंबई के लिए खेल लिया अपना आखिरी मैच? सोशल मीडिया पर फैंस ने मचाई सनसनी

IPL 2024, MI vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 14 मैचों में 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ IPL 2024 से विदाई ली है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 11:25 am

MI vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा ऐसा शानदार छक्का की स्टैंड्स में बैंठी अथिया शेट्टी भी गदगद हो उठीं, रिएक्शन वायरल

MI vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा ऐसा शानदार छक्का की स्टैंड्स में बैंठी अथिया शेट्टी भी गदगद हो उठीं, रिएक्शन वायरल

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 9:50 am

IPL 2024: हार्दिक पांड्या पर BCCI ने अचानक लगाया बैन, इस गलती की चुकानी पड़ी कीमत

Hardik Pandya:मुंबई इंडियंस (MI) की IPL 2024 से विदाई सबसे फिसड्डी टीम बनकर हुई है. शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. IPL 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) टीम के फ्लॉप शो के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी सवालों के घेरे में है. इसी बीच हार्दिक पांड्या पर BCCI नेबैन लगा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 9:47 am

IPL 2024: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की हार के साथ हुई विदाई, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

खेल डेस्क।। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की हार के साथ विदाई हुई है। इसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 67वें मुकाबले में हार का सामना करना करना पड़ा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम 196 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही मुंबई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए है। उसे आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में अपने ही शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आईपीएल के इस संस्करण में मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पांच बार की विजेता टीम को 2022 में भी 10 मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में आठ अंकों के साथ अन्तिम स्थान पर रही। उसे इस संस्करण में केवल चार मैचों में ही जीत मिली है। PC:espncricinfo अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

समाचार जगत 18 May 2024 8:42 am

Covaxin लेने वाले 3 में से 1 व्यक्ति पर एडवर्स इफेक्ट, क्या है एक्सपर्ट का कहना?

Covaxin-Covid 19 Vaccine: यह ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा अपना कोविड-19 वैक्सीन वापस लेने के कुछ दिनों बाद आया है.

क़्विंट हिन्दी 18 May 2024 8:41 am

क्या KKR को छोड़ देंगे गंभीर, शाहरुख ने 10 साल के लिए सौंपी है टीम, BCCI ने किया संपर्क

क्या KKR को छोड़ देंगे गंभीर, शाहरुख ने 10 साल के लिए सौंपी है टीम, BCCI ने किया संपर्क

स्पोर्ट्स नामा 18 May 2024 8:20 am

हार्दिक पर स्लो ओवर-रेट के लिए एक मैच का बैन:30 लाख रुपए का जुर्माना भी; अगले IPL सीजन में पहला मैच नहीं खेल पाएंगे

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिंक पंड्या पर IPL के इस सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर-रेट के लिए शुक्रवार को एक मैच का बैन लगाया गया। यह फैसला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेले गए मैच के बाद लिया गया। हालांकि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस का अब एक भी मैच नहीं बचा है। वह पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अगले सीजन के अपने पहले मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे।साथ ही इंपैक्ट प्लेयर सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत देना होगा। इनमें से जो कम होगा, उसे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को देना होगा। दरअसल, मुंबई ने 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, 30 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ और 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर किए थे। इस वजह से हार्दिक पंड्या कप्तान के तौर पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दोषी पाए गए। 3 मैचों में हार्दिक पर 3 बार जुर्मानालखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 30 लाख रुपए का जुर्माना लगा।लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 लाख रुपए का फाइन लगा।पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा। अब समझिए IPL में स्लो ओवर रेट होने पर फाइन का नियमIPL की स्लो ओवर रेट से जुड़ी आचार संहिता के तहत अगर किसी टीम का कप्तान पहली बार दोषी पाया जाता है तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए जुर्माना लगता है। पंत पर भी लग चुका है एक मैच का बैनIPL 2024 के इस सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभपंत पर भी एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। वह 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं उतरे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 7:38 am

MI vs LSG: सबसे फिसड्डी टीम बनकर IPL 2024 से बाहर हुई मुंबई, हार्दिक पांड्या ने इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

Hardik Pandya Statement:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद यह तय हो गया कि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 7:23 am

VIDEO:मिस्‍बाह, एबी, स्‍टीव और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर

Batsmen were out in bizarre manner : इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ बैटर इतने अजीब तरीके से आउट हुए हैं कि खुद बैटर और मैदान/टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे पर हैरानी और हंसी से मिले-जुले भाव आ गए. एबी डिविलियर्स, स्‍टीव वॉ, मिस्‍बाह उल हक और एंड्रयू साइमंड्स जैसे मशहूर क्रिकेटर भी इसमें शामिल हैं.

न्यूज़18 18 May 2024 6:50 am

Watch: रोहित शर्मा की फिफ्टी पर वाइफ रितिका ने दिया ऐसा रिएक्शन, जमकर वायरल हो रहा Video

IPL 2024, MI vs LSG:लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को भले ही इस मैच में हार मिली है, लेकिन रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने एक रिएक्शन से महफिल लूट ली.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 6:43 am

IPL प्लेऑफ में आई बारिश तो कौन पहुंचेगा फाइनल में... जानें न‍ियम और समीकरण

आईपीएल 2024 में बारिश का कहर भीदेखने को मिल रहाहै. अब तक दो मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा.

आज तक 18 May 2024 6:00 am

IPL 2024 Qualifier-1: क्वालीफायर-1 में किन दो टीमों के बीच जंग? एक की जगह पक्की, 3 टीमों के बीच फंसा पेंच

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो चुकी हैं. चौथी टीम 18 मई को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के नतीजे के साथ फाइनल हो जाएगी. 19 अंकों के साथ KKR क्वालीफायर-1 में जगह बना चुकी है. अब टॉप-2 की आने के लिए तीन टीमें रेस में हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 5:50 am

IPL 2024 में 38वीं बार बना 200+ स्कोर:MI दूसरी बार एक सीजन में 10 मैच हारी, पूरन ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। मुंबई ने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मुंबई दूसरी बार किसी सीजन में 10 मैच हारी। वहीं, लखनऊ ने 214 रन बनाए, यह सीजन का 38वां 200+ स्कोर रहा। निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर फिफ्टी लगाई, उन्होंने IPL में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक लगाया। MI vs LSG मैच के रिकॉर्ड्स... 1. सीजन में 38वां 200+ स्कोर बना लखनऊ सुपरजायंट्स ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए। सीजन में 38वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर पार हुआ। यह एक सीजन में 200 प्लस रन बनने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2023 के सीजन में 37 बार 200+ रन बने थे। 2. राहुल बने MI के खिलाफ टॉप स्कोरर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। इसी के साथ उनके MI के खिलाफ 950 रन हो गए। वह मुंबई के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा, धवन के नाम मुंबई के खिलाफ 901 रन हैं। 3. 20 से कम गेंदों पर पूरन की तीसरी फिफ्टी निकोलस पूरन ने अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लगातार 2 छक्के लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, पूरन ने IPL में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई। 20 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में पूरन 2 प्लेयर्स के साथ टॉप पर पहुंचे। SRH के ट्रैविस हेड और DC के जैक फ्रेजर-मैगर्क भी 3-3 बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगा चुके हैं। 4. हार्दिक ने सीजन में 10वां टॉस जीता मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उन्होंने टूर्नामेंट में 10वां टॉस जीता, जो सीजन में सबसे ज्यादा है। उनके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने सीजन में 9 टॉस जीते हैं। 5. दूसरी बार 10 मैच हारी मुंबईमुंबई इंडियंस दूसरी बार किसी सीजन में 10 मैच हारी। टीम इससे पहले साल 2022 में 10 मैच हारी थी। दोनों ही सीजन में MI ने आखिरी पोजीशन पर फिनिश किया। 7. नमन धीर नंबर-7 या उससे नीचे MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाजMI के ऑलराउंडर नमन धीर नंबर-7 या उससे नीचे MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर हरभजन सिंह है। हरभजन ने साल 2015 में पंजाब के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 बॉल में 64 रन बनाए थे।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

RCB बनाम CSK फैंटेसी-11:ऋतुराज गायकवाड चेन्नई के टॉप स्कोरर, विराट को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 68वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11.. विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को ले सकते हैं। कार्तिक ने इस सीजन 11 इनिंग्स में कुल 301 रन बनाए है, उन्होंने 194.19 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। बैटर बैटर के तौर पर विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और रजत पाटीदार को चुन सकते है। ऑलराउंडर ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा, डेरिल मिचेल और कैमरन ग्रीन को ले सकते है। बॉलर्स बॉलर्स में तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह और मोहम्मद सिराज को ले सकते है। कप्तान किसे चुनेसीजन के टॉप स्कोरर विराट कोहली को चुना जा सकता है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड को उपकप्तान बना सकते है। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

वाधेरा ने पकड़ा जम्पिंग कैच:क्रुणाल पंड्या ने सिक्स बचाया, LSG ने गंवाए 3 लगातार विकेट; मोमेंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 67वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया मुंबई ने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मैच में MI के नेहल वाधेरा ने बैकवर्ड पॉइंट पर बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। MI के क्रुणाल पंड्या ने आखिरी ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए सिक्स बचाया, वहीं लखनऊ ने 3 बॉल पर लगातार 3 विकेट गंवा दिए। MI vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स... 1. नेहल वाधेरा का जम्पिंग कैच 10वें ओवर में नेहल वाधेरा ने बेहतरीन जम्पिंग कैच पकड़ा। ओवर की तीसरी बॉल पीयूष चावला ने फुलर लेंथ फेंकी। दीपक हुड्डा ने इनसाइड आउट शॉट खेला लेकिन बॉल पॉइंट की दिशा में चली गई। यहां वाधेरा ने हवा में उछलकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। हुड्डा 9 बॉल में 11 रन बनाकर आउट हुए। 2. DRS में बचे स्टोयनिसलखनऊ से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे मार्कस स्टोयनिस DRS लेने के कारण बच गए। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल अर्जुन तेंदुलकर ने इन-स्विंगर फेंकी। बॉल स्टोयनिस के पैड्स पर लगी, MI ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। स्टोयनिस ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस करते हुए जा रही है। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और स्टोयनिस को एक रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। स्टोयनिस ने 22 बॉल पर 28 रन बनाए। 3. लखनऊ ने गंवाए 3 बॉल पर 3 विकेट लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर एक समय 178/3 था लेकिन इसी स्कोर पर टीम ने लगातार 3 विकेट गंवा दिए। 17वें ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर नुवान थुषारा ने निकोलस पूरन और अरशद खान को पवेलियन भेजा। वहीं 18वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने केएल राहुल का विकेट झटक लिया। 4. बारिश ने खेल रोकाबारिश की वजह दूसरी पारी के दौरान खेल रोकना पड़ा। रात करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई, इस दौरान मुंबई का स्कोर 3.5 ओवर में बगैर नुकसान के 33 रन था। रोहित शर्मा 20 और डेवाल्ड ब्रेविस 9 रन बनाकर खेल रहे थे। क्रुणाल पंड्या का ओवर पूरा होना बाकी था। 50 मिनट बाद खेल फिर शुरू हुआ और पंड्या ने अपना ओवर पूरा किया। 5. नमन धीर को जीवनदान, अंपायर ने नो-बॉल करार दीMI की इनिंग्स के 18वें ओवर में मुंबई के बैटर नमन धीर को जीवनदान मिला। वे नवीन-उल-हक के ओवर की दूसरी बॉल पर कैच हुए, लखनऊ के प्लेयर्स सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन अंपायर्स ने इसे नोबॉल करार दिया। ऐसे में धीर को फ्री-हिट भी मिली। 6. क्रुणाल पांड्या की शानदार फील्डिंग, 6 रन बचाएMI​​ को​ आखिरी ओवर में 34 रन की जरूरत थी। नमन धीर ने नवीन-उल-हक की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद अगली गेंद पर नमन फिर सिक्स के लिए गए। हालांकि, क्रुणाल ने लॉन्ग-ऑफ पर शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर छलांग लगाई और बॉल को फिर मैदान की ओर धकेल दिया। उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंद इतनी तेजी से फेंकी कि नमन सिर्फ एक रन ही पूरा कर सके।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 5:30 am

लखनऊ जीत के बावजूद प्लेऑफ-रेस से बाहर:छठे स्थान पर रही; मुंबई लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही; पूरन प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है। मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। LSG जीतकर भी बाहर क्यों?इस जीत से मिले 2 अंक की मदद से LSG मौजूदा सीजन के 14 मैचों में से 14 अंक ही हासिल कर सकी है। इतने ही अंक CSK और DC के भी हैं। चेन्नई का एक मैच बाकी है, जबकि दिल्ली अपने सभी मैच खेल चुकी है।अब तक लखनऊ का नेट रन रेट (-0.667) चेन्नई (0.528) और दिल्ली (-0.377) से खराब है। ऐसे में चेन्नई के बड़े अंतर से मैच हारने पर भी दिल्ली रेस में लखनऊ से आगे रहेगी। मैच जीतने और रद्द होने की स्थिति में चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। प्लेयर्स परफॉर्मेंस : राहुल-पूरन की फिफ्टी, बिश्नोई-नवीन को 2-2 विकेटLSG की ओर से निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला और नुवान थुषारा को 3-3 विकेट मिले। MI से रोहित शर्मा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि नमन धीर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले। LSG के मैच विनर्स... MI के खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुंबई की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट... लखनऊ की खराब शुरुआत, पहले ओवर में विकेट गंवायाटॉस हारकर बैटिंग कर रही लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया। यहां से केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस ने पारी संभाली। टीम ने पावरप्ले की आखिरी बॉल पर स्टोयनिस का विकेट गंवाया, तब स्कोर 49 रन था। राहुल-पूरन की शतकीय साझेदारी69 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 44 बॉल पर 109 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज में मुंबई की मजबूत शुरुआत, रोहित-ब्रेविस ने 88 रन जोड़े 215 रन का बड़ा टारगेट चेज कर रही मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं। टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बना लिए थे। रोहित और ब्रेविस की जोड़ी ने 52 बॉल पर 88 रन की ओपनिंग साझेदारी की। ईशान-धीर की फिफ्टी पार्टनरशिप120 के टीम स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद ईशान किशन ने नमन धीर के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 बॉल पर 68 रन जोड़े। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नमर धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नेहल वाधेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और अर्जुन तेंदुलकर।इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा। लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : नवीन उल-हक।

दैनिक भास्कर 18 May 2024 2:30 am

MI vs LSG: रोहित-नमन की फिफ्टी पर भारी पूरन की पारी, नवाबी अंदाज में लखनऊ ने किया IPL 2024 का अंत

MI vs LSG: आईपीएल 2024 का जीत के साथ अंत करने की उम्मीद से मुंबई की टीम होमग्राउंड पर लखनऊ को टक्कर देने के लिए उतरी. लेकिन एक झटके में केएल राहुल की टीम ने वानखेड़े में मुंबई की नवाबी को खत्म कर दिया है. 18 रन से जीत के साथ लखनऊ की टीम ने इस मैच में जीत दर्ज की.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 1:08 am

LSG vs MI: लगातार दो छक्के खाने के बाद मैदान से बाहर चले गए अर्जुन तेंदुलकर, आखिर ऐसा क्या हुआ?

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच खेला. सीजन में पहली बार अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया, लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए बीच ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए.

ज़ी न्यूज़ 18 May 2024 12:03 am

IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से पहले शुभ संदेश, रंग में लौटे रोहित शर्मा, ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी

MI vs LSG: रोहित शर्मा, जिनकी फॉर्म लेकर चिंता जताई जा रही थी. टी20 वर्ल्ड कप में लगभग 15 दिन का समय बचा हुआ है. लेकिन रोहित लगातार कम स्कोर पर आउट होते दिख रहे थे. लेकिन आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में रोहित शर्मा रंग में लौट चुके हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 11:58 pm

CSK vs RCB : अगले सीजन की तैयारी कर ले आरसीबी, महामुकाबले से पहले सीएसके कोच ने भरी हुंकार

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा लीग मैच 18 मई को है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है. इस बड़े मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ने बड़ा बयान दिया है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 11:41 pm

ITA ने टेस्ट नहीं देने पर परवीन को सस्पेंड किया:ओलिंपिक कोटा अमान्य, BFI बोला- हमारे पास एक और मौका

इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारत के लिए बॉक्सिंग में 2024 ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाली मुक्केबाज परवीन हुड्डा पर 22 महीने का सस्पेंशन लगा दिया है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने घोषणा की है कि उसने 57 KG कैटेगरी में परवीन के जीते गए कोटा को अस्वीकार कर दिया है ताकि वह एक बार फिर दूसरे वर्ल्ड ओलंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले सके। अब भारत के पास विमेंस के 57 KG कैटेगरी में ओलिंपिक क्वालिफिकेशन हासिल करने का एक और मौका होगा। परवीन ने 2022 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ 2024 ओलंपिक के लिए बॉक्सिंग में भारत को कोटा दिलाया था। ITA ने पिछले 12 महीने में तीन बार अपना ठिकाना (वेयरअबाउट) नहीं बताने के कारण परवीन को 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया है। हुड्डा क्वालिफायर नहीं खेलेगी, उनके अलावा एक ही बॉक्सर को मिलेगा मौकाहुड्डा की गेरमौजूदगी में भारत को केवल एक मुक्केबाज को मैदान में उतारने की अनुमति होगी, जिसने 11 अप्रैल, 2024 से पहले ही क्वालिफायर के लिए रिजर्व के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें भारत के दो ही बॉक्सर है। जो कि 60 KG और 66 KG वर्ग में रिजर्व के रूप में नामित है। मुकाबले अगले सप्ताह बैंकॉक में होने हैं। परवीन का सस्पेंशन अफसोसजनक- BFI अध्यक्षBFI अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, यह अफसोसजनक है कि परवीन भारत के लिए इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकेगी और सस्पेंशन झेलेंगी, लेकिन मुझे खुशी है कि हम सस्पेंशन की समय कम करने में सफल रहे। वह जल्द ही रिंग में वापस आएंगी। मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए इस वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने में योगदान दिया।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 10:51 pm

LSG vs MI: केएल राहुल ने तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा IPL रिकॉर्ड, विराट कोहली अगला टारगेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुआ अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने मौजूद आईपीएल सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए. राहुल ने इस मैच में शिखर धवन का एक बड़ा IPL रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 10:12 pm

Team India Head Coach: विदेशी नहीं! गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने दिए संकेत

टीम इंडिया को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद नया हेड कोच मिलने वाला है. राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच बनने की रेस में पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विनर सदस्य गौतम गंभीर का नाम सामने आया है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 9:28 pm

RCB का मैच देखने गया था युवक, स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर कर दी FIR

RCB का मैच देखने गया था युवक, स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर कर दी FIR

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 8:40 pm

MI vs LSG: अर्जुन तेंदुलकर को 13 मैच बाद मिला मौका, गब्बर की तरह मनाया जश्न, लेकिन मिनटो में हुआ खत्म

MI vs LSG: आईपीएल 2024 युवाओं के लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं साबित हुआ है. 17 मई को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ और मुंबई की टीमें लीग राउंड का आखिरी मुकाबला खेल रही हैं. इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया गया. उन्होंने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और विकेट के लिए भी अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी थी लेकिन कुछ ही मिनट में अर्जुन की खुशी निराशा में तब्दील हो गई.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 8:31 pm

गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच:BCCI ने इच्छा जानने के लिए संपर्क किया, 27 मई तक अप्लाई करना होगा

BCCI ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से संपर्क किया है। ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक, BCCI ने गंभीर से यह पूछने के लिए कॉन्टैक्ट किया है कि वे टीम के हेड कोच बनना चाहते है या नहीं। IPL 2024 पूरा होने के बाद आगे चर्चा होने की उम्मीद है। इस सीजन गंभीर KKR के मेंटर है। पॉइंट्स टेबल में उनकी टीम टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। राहुल द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उनका कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक अप्लाई करना होगाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने सोमवार (13 अप्रैल) देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। उम्मीदवार 27 मई की शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं42 साल के गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे। वहीं। 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन भी KKR क्वालिफाई कर चुका है। गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीतेगंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते। नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया की एकमात्र कामयाबी 2023 में एशिया कप के रूप में आई। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

दैनिक भास्कर 17 May 2024 8:15 pm

एआईएफएफ अध्यक्ष ने फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी जीतने पर ब्राजील को बधाई दी

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शुक्रवार को ब्राजील फुटबॉल एसोसिएशन (सीबीएफ) के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स से मुलाकात की और ब्राजील को फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी आवंटित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।

समाचार नामा 17 May 2024 7:41 pm

RCB vs CSK Weather Report: चेन्नई या आरसीबी.. 'महामुकाबले' पर छाए संकट के बादल, बारिश किसके लिए बनेगी वरदान?

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. प्लेऑफ से पहले महज 4 मुकाबले बचे हैं, जिसमें सभी को इंतजार आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबले का है. दोनों के बीच इस मुकाबले का रोमांच किसी फाइनल से कम नहीं है. 18 मई को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, लेकिन मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं. यदि मैच रद्द होता है तो एक टीम के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 7:10 pm

'मुझे अभी भी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने पर गर्व है': रोनाल्डो

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस) पुर्तगाल और अल-नासर के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी सेवानिवृत्ति की योजना को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा है कि वह अभी भी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धी हैं।

समाचार नामा 17 May 2024 6:53 pm

IPL 2024 से हुई बाहर दिल्ली की टीम, लेकिन ऋषभ पंत का ये वीडियो फैंस का बना देगा दिन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो चुकी है. टीम ने इस सीजन 14 मैच खेलते हुए 14 अंक हासिल किए. अब टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 6:37 pm

'मैच अधिकारी वीएआर का ठीक से उपयोग नहीं कर रहे हैं': लिवरपूल बॉस क्लॉप

लिवरपूल, 17 मई (आईएएनएस) लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप ने कहा है कि वह वर्चुअल असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) को खत्म करने के लिए वोट करेंगे क्योंकि मैच अधिकारी इसका ठीक से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।''

समाचार नामा 17 May 2024 6:35 pm

अंडर-15 आईलीग 2023-24...आरा एफसी को 5-0 से हराकर मिनर्वा बॉयज टॉप पर

56वें मिनट में बाइटे ने गोल किया और 71वें मिनट में राज ने पेनल्टी शॉट के साथ टीम की जीत पक्की कर दी। मैच के अंत तक बोर्ड पर स्कोर मिनर्वा के पक्ष में 5-0 था। उन्होंने आरा एफसी पर लगातार दबाव बनाया और वे अटैक के साथ आगे रहे। मैदान पर मिनर्वा ने अटूट दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया।

खास खबर 17 May 2024 6:33 pm

अंशु मलिक का बयान, कहा- हमें ओलंपिक से पहले मानसिक शांति की जरूरत

पेरिस ओलंपिक की कोटा विजेता महिला पहलवानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ से चयन ट्रायल आयोजित नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि अब से वे जो भी कदम उठाएंगें और जो कुछ भी करेंगे उसका असर ओलंपिक में भारत की पदक संभावनाओं पर पड़ेगा। सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान अंशु मलिक ने कहा कि खेलों की तैयारी के लिए अब उन्हें केवल ‘मानसिक शांति’ की जरूरत है। अंशु को अगर पेरिस जाने का मौका मिलता है तो यह इन खेलों में इस 22 साल की खिलाड़ी के लिए यह दूसरा मौका होगा। उन्होंने पिछले ओलंपिक में 17 साल की उम्र में महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल करके आश्चर्यचकित किया था, लेकिन बड़े स्तर के अनुभव की कमी के कारण वह पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। तोक्यो ओलंपिक के बाद हालांकि इस आक्रामक पहलवान ने अपने खेल में काफी सुधार किया। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक विश्व रजत जीतने के बाद एशियाई चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं। वह पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के दौरान लगी घुटने में चोट के कारण एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पाई थीं। अंशु को डर है कि खेलों के इतने करीब उनके शरीर पर दबाव डालने से उनकी तैयारी प्रभावित हो सकती है। तोक्यो में अभ्यास कर रही अंशु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें अपने हर छोटे से छोटे काम में बहुत, बहुत सावधान रहना होगा। हम यहां से अपने हर एक कदम में सतर्कता बरत रहे हैं। मैंने हाल ही में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, ट्रायल्स और फिर क्वालीफायर, इसलिए मुझे ट्रायल के माध्यम से फिटनेस का आकलन करने की आवश्यकता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक से पहले हमें मानसिक शांति की जरूरत है। पहले से ही दो महीने तैयारी के लिए बहुत कम समय है। इस स्तर पर, हर एक दिन मायने रखता है। हम साप्ताहिक आधार पर अपने प्रशिक्षण की योजना बनाते हैं और अगर मुझे ट्रायल के लिए भारत बुलाया जाता है, तो हमारी योजनाएं प्रभावित होंगी और इसका असर पदक की संभावनाओं पर पड़ेगा।’’ अंशु ने कहा, ‘‘मैं 10 जून से एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए यूरोप भी जाना चाहती हूं, लेकिन ट्रायल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैं इसे अंतिम रूप नहीं पा रही हूं। हमें प्रतिद्वंद्वियों के साथ मुकाबलों की रणनीति बनाने की जरूरत है, लेकिन अगर मैं ट्रायल के लिए तैयारी करती हूं तो मैं ओलंपिक की तैयारी कैसे करुंगी?’’ भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने ट्रायल मानदंड तय करने के लिए 21 मई को दिल्ली में अपनी चयन समिति की बैठक बुलाई है। निशा दहिया (68 किग्रा) और रीतिका हुडा (76 किग्रा) उन पांच महिला पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए कोटा हासिल किया है। रोहतक में सत्यवान के अखाड़े में प्रशिक्षण लेने वाली निशा ने कहा,‘‘ मैं अभी भी क्वालीफायर में वजन-कटौती से उबर रही हूं, अगर हम फिर से ट्रायल से गुजरते हैं, तो यह हमारे शरीर पर असर डालेगा। हमें दिग्गज पहलवानों से भिड़ना है और उसके लिए कारगर योजना बनाने की जरूरत है, लेकिन अगर ट्रायल के बारे में सोचते रहेंगे, तो हम आगे की रणनीति कैसे बनाएंगे।’’ निशा ने कहा, ‘‘बिश्केक में, मैं क्रॉसिंग (नॉर्डिक प्रणाली) में फंस गयी थी और मुझे पर्याप्त अंक नहीं मिले और जिस पहलवान को मैंने हराया था वह क्वालीफाई हो गयी है। मुझे पूरा यकीन था कि मैं इस्तांबुल में क्वालीफाई कर लूंगी। मैं कई वर्षों से 68 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रही हूं, इसलिए मुझे पता था कि मेरे प्रतिद्वंद्वी कौन हो सकते हैं और मैंने लगभग 20-22 प्रतिद्वंद्वियों की सूची तैयार की है जिनसे मेरी भिड़ंत होने की संभावना है और मैंने उनके मुकाबले देखना शुरू कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस्तांबुल से सीधे यहां अपने प्रशिक्षण केंद्र आयी हूं। मैं समय और एकाग्रता बर्बाद नहीं करना चाहती थी, इसलिए यहां आते ही अभ्यास करने लगी हूं। मैंने अपने माता-पिता को भी यहां आने की अनुमति नहीं दी। अब हम ओलंपिक के बाद ही मिलेंगे।’’ पहले जारी किये गये मानदंडों के अनुसार, यह कहा गया था कि अंतिम ट्रायल में शीर्ष चार में रहने वाले पहलवान एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे और इस समूह का विजेता कोटा विजेता के साथ भिड़ेगा। रीतिका का नैसर्गिक वजन 81 किग्रा है औरअंडर 23 वर्ग में देश की पहली विश्व चैम्पियन ने कहा, ‘‘हमें वजन कम करने में हमें लगभग सात दिन लगते हैं और प्रतियोगिता के बाद ठीक होने में लगभग इतना ही समय लगता है। अगर मुझे प्रक्रिया फिर से शुरू करनी है, तो यह एक बड़ी चुनौती है। हमें ट्रायल से छूट मिलनी चाहिये। रोहतक में कोच मंदीप की देखरेख में अभ्यास करने वाली इस पहलवान ने कहा, ‘‘मुझे अच्छे प्रदर्शन का पूरा भरोसा है, हालांकि अमेरिका के जिस पहलवान को मैंने अंडर-23 विश्व फाइनल में हराया था, वह भी मजबूत है। मेरा आक्रमण काफी अच्छा है और रक्षा थोड़ी कमजोर है। अगर मैं अपना आक्रामक खेल जारी रख सकी तो मैं पेरिस में पदक जीत सकती हूं।’’ विशेषज्ञों का मानना है कि कोटा विजेताओं को ट्रायल के लिए बुलाने से चोटिल होने का खतरा होगा। एक कोच ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘इस स्तर पर, जब सब कुछ दांव पर होगा, पहलवान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इससे कुछ कठिन मुकाबले हो सकते हैं और चोटें लग सकती हैं। इस स्थिति से बचना चाहिए।

प्रभासाक्षी 17 May 2024 6:29 pm

सेंट जॉन्स स्कूल की दिल्ली पब्लिक स्कूल पर रोमांचक जीत

तीसरे मैच में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 4-2 से मात दी। प्रत्यक्ष ने दो गोल किए, जबकि मारुति एफसी के लिए कुणाल और गर्व ने 1-1 गोल किया। हिमालयन एफसी के प्रिंस ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। अंडर-13 वर्ग में मारुति एफसी ने हिमालयन एफसी को 6-2 से हराया। मारुति एफसी के लिए दुरंजॉय ने चार गोल किए, जबकि सक्षम और सुखबीर ने 1-1 गोल किया।

खास खबर 17 May 2024 6:21 pm

Watch: उम्मीद है हम जल्द पाकिस्तान.. विराट कोहली वीडियो कॉल पर क्या कह गए? पाक दौरे के दिए संकेत

विराट कोहली दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली अपनी फैन फॉलोइंग के चलते भी काफी फेमस है. रिकॉर्डधारी विराट के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के हर कोने में बसे हुए हैं. उनमें से एक नाम पाकिस्तन के पर्वतारोही शररोज काशिफ के दिल में भी कोहली बसते हैं. अब काशिफ का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कोहली से वीडियो कॉल पर बातचीत करते दिख रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 5:45 pm

VIDEO : ये होती है तहजीब... गिल ने अभिषेक शर्मा की मां से मिलते ही छुए पैर, यूं मिला दुलार

शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शुभमन गिल की गुजरत टाइटंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई.

ज़ी न्यूज़ 17 May 2024 5:28 pm

IND vs PAK: फिर एकबार पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया, आंकड़ों से समझें क्या है वजह

IND vs PAK: फिर एकबार पाकिस्तान को धूल चटा सकती है टीम इंडिया, आंकड़ों से समझें क्या है वजह

स्पोर्ट्स नामा 17 May 2024 4:35 pm

पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को झटका, वाडा ने भारतीय बॉक्सर को किया सस्पेंड

भारतीय महिला बॉक्सर परवीन हुड्डा को वाडा ने सस्पेंड कर दिया है. परवीन 2024 पेरिस ओलंपिक का कोटा भी गंवा सकती हैं. उनपर 18 महीने का बैन लगा दिया गया है.

न्यूज़18 17 May 2024 4:30 pm

उदयपुर की 8 साल की चेस प्लेयर का FIDE वर्ल्ड कप में चयन, देश का बढ़ाएगी मान

9 से 21 जून, 2024 तक अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी उन्हें चुना गया है. इस टूर्नामेंट में पूरे एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी शामिल होंगे.

न्यूज़18 17 May 2024 4:03 pm

IPL 2024: माही या किंग? आईपीएल में चौथी टीम के लिए चेन्नई और बेंगलुरु में टक्कर, जानिए किसका रास्ता आसान

IPL 2024 Playoff Scenarios: सनराइजर्स बनाम टाइटंस मैच बारिश की भेट चढ़ने के बाद प्लेऑफ का समीकरण बदल गया है। केकेआर ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अब बाकी टीमों के बीच दूसरे स्थान के लिए महामुकाबला है।

दैनिक जागरण 17 May 2024 3:44 pm

IPL 2024: रोहित शर्मा के पास है आज ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका 

खेल डेस्क। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के पास आज आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी ये दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास आईपीएल में अपने छह सौ चौके पूरे करने का मौका होगा। आज लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए 11 चौके लगाने होंगे। रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल के 256 मैचों की 251 पारियों में 6560 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा इस भारतीय टूर्नामेंट में अभी तक 589 चौके लगा चुके हैं। वहीं उन्हें इस टूर्नामेंट में 277 छक्के लगाने में भी सफलता मिली है। PC:espncricinfo अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

समाचार जगत 17 May 2024 3:40 pm