Suryakumar Yadav: 'क्या सूर्यकुमार का DNA टेस्ट...', विस्फोटक शतक ठोक सोशल मीडिया पर छाए सूर्या; दिग्गज भी हुए मुरीद

MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में तूफानी शतक ठोक कर सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर छा गए हैं. फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक उनकी तारीफ करते नहीं तक रहे. सूर्यकुमार ने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करे हुए नॉटआउट 102 रन की पारी खेली.

ज़ी न्यूज़ 7 May 2024 7:53 am

टेस्‍ट में 99 रन पर आउट हुए ये बैटर, करियर में फिर कभी नहीं बना पाए शतक

टेस्‍ट क्रिकेट में जहां जेसन गिलेस्‍पी, सकलैन मुश्‍ताक और हरभजन सिंह जैसे खालिस गेंदबाज शतक बना चुके हैं वहीं चेतन चौहान और माइक ब्रेयरली जैसे खाालिस बैटर के खाते में एक भी शतक नहीं है. असीम कमाल, रूसी सुरती और शेन वॉर्न जैसे कुछ खिलाड़ी टेस्‍ट में 99 रन के स्‍कोर पर आउट हुए, इसके बाद ये करियर में कभी इंटरनेशनल शतक नहीं बना सके.

न्यूज़18 7 May 2024 7:52 am

DC vs RR फैंटेसी-11:यजुवेंद्र चहल-मुकेश कुमार अपनी-अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; जोस बटलर को बना सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। DC और RR के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में राजस्थान को 12 रन से जीत मिली थी।विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और ऋषभ पंत को लिया जा सकता है। बैटरबैटर्स में रियान पराग, जैक फ्रेजर-मैगर्क और यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं। ऑलराउंडरऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को लिया जा सकता है। बॉलरबॉलर्स में मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा को ले सकते है। कप्तान किसे चुनेजोस बटलर को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं,जैक फ्रेजर-मैगर्क्र को उपकप्तान बना सकते है। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 7:42 am

सूर्यकुमार यादव का दूसरा IPL शतक:तिलक के साथ MI के लिए चौथे विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी की, किशन ने सबसे ज्यादा शिकार किए; रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने दूसरा IPL शतक जमाया। वहीं, तिलक वर्मा के साथ MI की चौथे विकेट पर 143 रन की साझेदारी भी की। मैच रिकॉर्ड्स... 1. सूर्या का दूसरा IPL शतक, रोहित की बराबरी कीसूर्यकुमार यादव ने IPL करियर का दूसरा शतक जमाया। दोनों शतक बतौर MI प्लेयर ही आए। MI के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूर्या ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। दोनों प्लेयर्स ने टीम के लिए 2 शतक लगाए जो कि सबसे ज्यादा है। रोहित ने इसी सीजन चेन्नई के खिलाफ शतक बनाने के साथ MI के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। 2. सूर्या टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीयसूर्यकुमार यादव दूसरा IPL शतक लगाने के साथ ही टी-20 क्रिकेट में 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे पहले ही 4 शतक टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से जमा चुके हैं। उनके कुल 6 शतक हो गए है। वे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए है। उनके साथ इसी लिस्ट में 6-6 शतकों के साथ ऋतुराज गायकवाड और केएल राहुल भी तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय है। उनके नाम 9 शतक है। वहीं, रोहित के नाम 8 शतक है। 3. सूर्या-तिलक ने MI के लिए चौथे विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी कीसूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने MI के लिए चौथे विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर 143 रन बनाए। इससे पहले साल 2015 में कोरी एंडरसन और रोहित शर्मा ने साथ KKR के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 131 रन की पार्टनरशिप की थी। 4. IPL रन चेज में सूर्या-तिलक की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिपIPL रन चेज में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने लीग की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी की है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने से दोनों खिलाड़ी महज 2 रन दूर रह गए। इस लिस्ट में टॉप पर गुरकिरत सिंह और शिमरोन हेटमायर है, जिन्होंने ने RCB के लिए खेलते हुए SRH के खिलाफ साल 2019 में 144 रन बनाए थे। 5. ईशान किशन ने MI के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार किएMI के मौजूदा विकेटकीपर ईशान किशन ने विकेटकीपिंग में रिकॉर्ड बनाया। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए है। उन्होंने कुल 48 शिकार किए, जिसमें 43 कैच और 5 स्टंपिंग शामिल है। उन्होंने इस मामले में क्विंटन डिकॉक को पीछे छोड़ा। डी कॉक MI के लिए बतौर विकेटकीपर 47 डिसमिसल कर चुके हैं। 6. 9वें विकेट या उससे नीचे कमिंस का दूसरा सबसे बड़ा IPL स्कोर 9वें विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस ने दूसरा सबसे बड़ा ,स्कोर बनाया। उन्होंने 35 रन बनाए और कुलदीप यादव की बराबरी की। इस सीजन कुलदीप यादव ने भी KKR के खिलाफ 35 रन बनाए थे। इस लिस्ट में टॉप पर हरभजन सिंह है।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 6:52 am

MI vs SRH: हैदराबाद पर जीत से मुंबई को फायदा, ये चैंपियन टीम पहुंची सबसे नीचे; जानें टेबल के टॉप-4

IPL Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम को पॉइंट्स टेबल में एक स्थान पर फायदा हुआ है. वहीं, मुंबई की इस जीत ने एक चैंपियन टीम को आखिरी पायदान पर पहुंचा दिया है.

ज़ी न्यूज़ 7 May 2024 6:52 am

T20 World Cup के लिए युगांडा ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 43 साल के खिलाड़ी को भी किया दल में शामिल

T20 World Cup के लिए युगांडा ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 43 साल के खिलाड़ी को भी किया दल में शामिल

स्पोर्ट्स नामा 7 May 2024 6:49 am

IPL में आज DC vs RR:दिल्ली में 9 साल से नहीं जीती रॉयल्स, आज यहीं मुकाबला; पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। DC और RR के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में राजस्थान को 12 रन से जीत मिली थी। RR का इस सीजन आज 11वां मैच रहेगा। टीम 10 में से 8 में जीत और 2 में हार के बाद 16 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर DC का सीजन में 12वां मुकाबला होगा। DC 11 में से 5 जीत और 6 हार के बाद 10 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर है। हेड टु हेड में दो मैच का फर्कराजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 28 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 13 और राजस्थान ने 15 जीते। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए। DC को 5 और RR को 3 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार 2019 में भिड़ी थीं। तब दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने यहां आखिरी मैच 2015 में जीता था। उसके बाद दो मैच खेले गए और दोनों दिल्ली ने जीते। पंत DC के टॉप स्कोरर दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स और जैक फ्रेजर-मैगर्क भी फॉर्म में हैं। तीनों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। 398 रन के साथ पंत टीम के टॉप स्कोरर हैं। बॉलिंग में मुकेश कुमार 13 लेकर टॉप पर हैं। पराग के नाम सबसे ज्यादा रनराजस्थान से नंबर-4 पर बैटिंग कर रहे रियान पराग टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं. इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके हैं। पिच रिपोर्टअरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां IPL में अब तक कुल 87 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वेदर कंडीशनमैच वाले दिन दिल्ली में तेज धूप रहेगी और मौसम भी काफी गर्म रहेगा। बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। 7 मई को यहां का तापमान 27 से 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स।इम्पैक्ट प्लेयर : मुकेश कुमार। राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।इम्पैक्ट प्लेयर : जोस बटलर।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 5:58 am

सूर्या ने मैच विनिंग सिक्स से पूरी की सेंचुरी:नो-बॉल पर बोल्ड हुए ट्रैविस हेड, किशन ने लपका फ्लाइंग कैच; मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव मुकाबले के हीरो रहे। उन्होंने मैच विनिंग सिक्स खेलने के साथ ही अपनी सेंचुरी भी पूरी की। वहीं, हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड को 2 जीवनदान मिले। ईशान किशन ने मुकाबले में शानदार कैच भी लपका। मैच मोमेंट्स.... ​​​​​​1. कंबोज ने हेड को बोल्ड किया, अंपायर ने नो-बॉल दी मुंबई इंडियंस के लिए अंशुल कंबोज ने सोमवार को डेब्यू किया। इस दौरान मैच के 5वें ओवर में उन्होंने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। मुंबई इंडियंस के सभी प्लेयर्स सेलिब्रेट करने लगे, लेकिन अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर कंबोज ने फुलर लेंथ बॉल फेंकी। इसे हेड नहीं पढ़ सके और बॉल ऑफ स्टंप में जा लगी। अंपायर ने इसे नो-बॉल दिया और हेड बच गए। अगली गेंद फ्री हिट थी, जिसे हेड ने मिड ऑन पर चौके के लिए खेला। हालांकि, यह गेंद भी नो-बॉल निकली और फिर हेड ने मिड ऑन पर दूसरा चौका लगाया। इस एक बॉल पर कुल 10 रन बने। 2. कंबोज ने अग्रवाल को बोल्ड कियाहेड के विकेट पर नो बॉल मिल जाने के बाद 8वें ओवर में आखिरकार अंशुल कंबोज को अपना पहला IPL विकेट मिला। कंबोज ने SRH मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया। ओवर की चौथी बॉल अंशुल ने फुलर लेंथ फेंकी। इसे अग्रवाल ने लेग साइड पर खेलना चाहा। हालांकि, उन्होंने शॉट मिस किया और बॉल सीछे स्टंप्स से जा लगी। अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हुए। 3. ईशान किशन ने लिया डाइविंग कैच SRH ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत की, लेकिन छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर इसे तोड़ दिया। छठे ओवर में बुमराह ने राउंड द विकेट बॉल फेंकी। बॉल अंदर की ओर आई, लेकिन टप्पा खाने के बाद बार स्विंग हो गई। बॉल अभिषेक के बैट के बाहरी किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन की ओर गई। किशन ने शानदार डाइव लगाकर अभिषेक का कैच लपक लिया। अभिषेक ने 16 बॉल पर 11 रन बनाए। 4. थुषारा ने हेड का कैच छोड़ा MI के प्लेयर नुवान थुषारा ने ट्रैविस हेड का आसान कैच छोड़ दिया। 8वें ओवर की दूसरी बॉल अंशुल कंबोज ने हेड को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। हेड ने इसे डीप थर्ड की ओर खेला। वहां फील्डिंग कर रहे नुवान थुषारा कैच लेने के लिए तैयार थे, लेकिन बॉल उनके हाथों में आकर छिटक गई और हेड को जीवनदान मिल गया। 5. चावला ने क्लासन को गूगली में फंसायामुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला ने गूगली बॉल पर हेनरिक क्लासन को बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर की पहली ही बॉल चावला ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड गूगली फेंकी। क्लासन ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बल्ले के किनारे से लगी और वह बोल्ड हो गए। 6. सुर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर शतक पूरा किया और मैच भी जितायाMI के बैटर सूर्यकुमार यादव ने सिक्स लगाकर मैच फिनिश किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। MI को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। 17वें ओवर की दूसरी बॉल टी नटराजन ने स्लोअर फेंकी। इसे सूर्या ने इसे लॉन्ग ऑफ की ओर बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 5:29 am

IPL 2024 का गणित:पिछले 4 मैचों में तीसरी हार से हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं; आज क्वालिफाई कर सकती है RR

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 55 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस नतीजे से MI 9वें नंबर पर पहुंच गई, वहीं SRH चौथे नंबर पर बरकरार है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... SRH टॉप-4 में कायम सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। आज क्वालिफाई कर सकती है राजस्थान 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। राजस्थान के 10 मैचों में 8 जीत और 2 हार से 16 पॉइंट्स हैं, टीम दिल्ली को हराकर आज क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है। हारने पर टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी। दिल्ली के पास टॉप-4 में आने का मौका दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स हैं, टीम छठे नंबर पर है। आज राजस्थान को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। 50 या उससे ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर टीम चौथे नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम छठे नंबर पर ही रहेगी। बुमराह के पास पर्पल कैप MI के जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लिया। उनके 12 मैचों में सबसे ज्यादा 18 विकेट हैं, इसलिए उनके पास पर्पल कैप है। PBKS के हर्षल पटेल 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। ऑरेंज कैप है विराट के पास RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 11 मैचों में 542 रन हैं। उनके बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 541 रन बनाए हैं। सिक्स हिटर में नरेन टॉप पर कोलकाता के सुनील नरेन ने इस सीजन सबसे ज्यादा 32 छक्के लगाए हैं। उनके बाद SRH के हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा हैं। क्लासन के नाम 31 और अभिषेक के नाम 29 सिक्स हैं। बाउंड्री मास्टर हैं गायकवाड CSK के ऋतुराज गायकवाड ने 17वें सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 57 चौके हैं। SRH के ट्रैविस हेड 10 मैचों में 53 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 5:24 am

Video: T20 World Cup के लिए खास अंदाज में युगांडा की टीम का हुआ एलान, 43 साल के इस खिलाड़ी को मिली जगह

T20 WC 2024 युगांडा के ऑफ स्पिनर फ्रैंक एनसुबुगा 43 साल की उम्र में आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनेंगे। सोमवार को युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित होने वाले मार्की इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ब्रायन मसाबा टीम की कमान संभालेंगे जबकि रियाजत अली शाह को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।

जागरण 7 May 2024 12:30 am

सूर्या की दूसरी IPL सेंचुरी से जीती मुंबई इंडियंस:सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, चावला और हार्दिक को 3-3 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चौथी जीत दर्ज की। टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। यह हैदराबाद की पिछले 4 मैचों में तीसरी हार रही। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने 48 और पैट कमिंस ने 35 रन बनाए। मुंबई से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट लिए। मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 102 रन बनाए, उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की पार्टनरशिप की। हैदराबाद से पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और मार्को यानसन ने 1-1 विकेट लिया। टर्निंग पॉइंट्स मैच रिपोर्ट... हैदराबाद को मिली अच्छी शुरुआत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक ही विकेट के नुकसान पर 56 रन बना दिए। 10 ओवर तक टीम का स्कोर 90/2 रहा, यहां पीयूष चावला ने ट्रैविस हेड को चलता किया। चावला ने फिर हेनरिक क्लासन और अब्दुल समद को भी पेवलियन भेजा। उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या का साथ मिला, जिन्होंने भी 3 विकेट लिए। सनराइजर्स का स्कोर 90/2 से 136/8 हो गया। कमिंस ने पहुंचाया 170 के पार हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में महज 17 बॉल पर 35 रन बना दिए। उनकी पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 173 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। कमिंस के साथ इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह 7 बॉल में 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुंबई से अंशुल कम्बोज और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला। मुंबई की शुरुआत रही खराब 174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 9 ही गेंदों पर 26 रन बना दिए थे। लेकिन यहां से मुंबई ने 5 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 3 विकेट पर 36 रन हो गया। छठे ओवर में फिर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कमिंस के खिलाफ 16 रन बटोरे। फिर अगले ओवर में मार्को यानसन के खिलाफ 22 रन भी बनाए और दबाव हैदराबाद पर कर दिया। 7 ओवर के बाद स्कोर 74 रन तक पहुंच गया। सूर्या की सेंचुरी, छक्का मारकर टीम को जितायासूर्यकुमार यादव ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत भी दिला दी। सूर्या 51 बॉल में 102 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ 143 रन की पार्टनरशिप भी की। तिलक ने 32 बॉल पर 37 रन बनाए। पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंची MI 16 गेंद बाकी रहते मिली जीत के चलते मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंच गई। टीम के 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार से 8 पॉइंट्स हैं। इतने ही पॉइंट्स गुजरात के भी हैं, लेकिन टीम खराब रन रेट के कारण 10वें नंबर पर खिसक गई। बेंगलुरु और पंजाब के भी 8-8 पॉइंट्स हैं लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण मुंबई से आगे हैं। दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले 4 मैचों में तीसरी हार मिली, इस दौरान टीम की एक जीत भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से रही। उनके अब 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं, टीम चौथे नंबर पर है लेकिन उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी तीनों मैच जीतने ही होंगे। दोनों टीमों की प्लेइंग-11मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान थुषारा।इम्पैक्ट: नेहल वाधेरा। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजनइम्पैक्ट: सनवीर सिंह।

दैनिक भास्कर 7 May 2024 12:15 am

IPL 2024: समंदर किनारे सूर्या की सुनामी...रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, शतक लगाकर सचिन-जयसूर्या को भी छोड़ा पीछे

Suryakumar Yadav Century:सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के 55वें मैच में शानदार जीत दिलाई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार 102 रन बनाकर नाबाद रहे.

ज़ी न्यूज़ 7 May 2024 12:01 am

MI vs SRH: 'कुछ और आतिशबाजी..' पैट कमिंस ने हार के बाद भरी हुंकार, लखनऊ को दे डाली चेतावनी

MI vs SRH: हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में चढ़ाई करने के विचार में थी. लेकिन प्लेऑफ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम पैट कमिंस एंड कंपनी के सामने दीवार बन गई. प्लेऑफ के अहम मोड़ पर मुंबई से हार झेलने के बाद पैट कमिंस ने अगले मुकाबले के लिए लखनऊ को चेतावनी दे दी है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 11:49 pm

IPL 2024: 'इससे काफी दुख हुआ...', सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर किया था ब्लॉक, अब छलका डेविड वॉर्नर का दर्द

David Warner Sunrisers Hyderabad:आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विवाद काफी बड़ा रहा है. सनराइजर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान वॉर्नर को उसी टीम ने सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था. वॉर्नर इस बात को अब तक नहीं भूले हैं और आज भी उन्हें इसका दुख है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 11:32 pm

T20 World Cup: टीम इंडिया के दो लेफ्टी, जो वर्ल्ड कप में उड़ाएंगे विरोधियों के परखच्चे, दिग्गज ने लगा दी मुहर

T20 World Cup: आईपीएल का बुखार भारत में अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप का खुमार छाया हुआ नजर आ रहा है. मेगा इवेंट में एक महीने से भी कम समय है और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऐसे दो नामों को वर्ल्ड कप में घातक बताया है जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से बड़े-बड़े गेंदबाजों की नीदें उड़ा दी हैं.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 9:44 pm

T20 World Cup: विराट कोहली से भयभीत हुआ पाकिस्तान, बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही सता रहा हार का डर

Virat Kohli vs Pakistan:टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भले ही जून महीने में होगा, लेकिन पाकिस्तानी टीम अभी से ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर खौफ है. कोहली ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए हैं.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 9:12 pm

T20 WC 2024: 3 भारतीय.. 2 पाकिस्तानी, टी20 वर्ल्ड कप में एक ही टीम में भारत-पाक के प्लेयर्स, ऐसी है युगांडा की टीम

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में 1 महीने से भी कम समय बचा है. सभी टीमें अपने-अपने खेमें को तैयार कर चुकी हैं. सभी फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक ऐसी टीम भी है जिसमें भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स एक ही साथ खेलते दिखेंगे.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 9:03 pm

घूम-घूम कर भजन गाने वाले के बेटे का भारतीय हॉकी टीम में हुआ चयन

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की नगरी झांसी के खिलाड़ी आज भी शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. झांसी के रहने वाले सौरभ आनंद का चयन भारतीय जूनियर हॉकी टीम में हुआ है.सौरभ का परिवार झांसी के खंडेराव गेट के पास रहता है. उनके पिता एक लोकगायक हैं. अलग-अलग जगहों पर जाकर वह भजन गाते हैं.

न्यूज़18 6 May 2024 8:41 pm

T20 World Cup 2024 के लिए VVIP अंदाज में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, फिर भी फैंस ने BCCI को जमकर सुनाई खरी-खोटी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की जर्सी लॉन्च हो गई है। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भारतीय टीम की जर्सी की पहली झलक दिखाई। हेलीकॉप्टर के जरिए भारत की नई जर्सी का लुक दिखाया गया। वीडियो में रोहित शर्मा कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

जागरण 6 May 2024 7:49 pm

भारतीय टीम की नई टी-20 जर्सी लॉन्च हुई:नीले के साथ ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन, कॉलर पर तिरंगे के रंग

टीम इंडिया के आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की ऑफिशियल टी-20 जर्सी का अनावरण किया। नई डिजाइन की गई जर्सी अगले महीने वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहनी जाएगी। नई टी-20 किट नीले रंग की जर्सी का अपग्रेड है जिसे खिलाड़ी एडिडास के स्पॉन्सर बनने के बाद से पहन रहे हैं। नई जर्सी में नीले के साथ ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन है। वहीं, वी-शेप्ड कॉलर पर तिरंगे के रंग हैं। जर्सी लॉन्च वीडियो धर्मशाला का एडिडास ने सोशल मीडिया पर लॉन्च का वीडियो शेयर किया। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी दिखाया गया जो कि धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में मौजूद थे। न्यूजीलैंड की जर्सी 1999 वर्ल्ड कप से इंस्पायर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट ने पिछले सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया। न्यूजीलैंड ने 1999 वर्ल्ड कप से इंसपायर होकर नीले रंग की जर्सी लॉन्च की। ऑस्ट्रेलिया ने हरे रंग की जर्सी लॉन्च कीऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए हरे रंग की जर्सी लॉन्च की, जोश हेज़लवुड ने कहा, जब आप ग्रीन और गोल्ड के बारे में सोचते हैं तो आप ऑस्ट्रेलिया के बारे में सोचते हैं।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 7:44 pm

Jasprit Bumrah ने जिसे समझा था घमंडी, उसके लिए पहले छोड़ी टीम और अब हुए इमोशनल, जानिए क्या है पूरा मामला

संजना और बुमराह की लव स्टोरी क्रिकेट के मैदान से ही शुरू हुई। लेकिन संजना और बुमराह की लव स्टोरी की शुरुआत काफी अलग थी। बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने संजना को पहली बार देखा तो वह उन्हें घमंडी लगी थीं। बाद में हालांकि जब बुमराह और संजना की मेल-मुलाकातें बढ़ीं तो बुमराह के दिल में संजना के लिए प्यार जागा।

जागरण 6 May 2024 7:26 pm

ICC T20 World Cup: नए लुक में नजर आएगी टीम इंडिया, नई जर्सी हुई लॉन्च

ICC T20 World Cup: नए लुक में नजर आएगी टीम इंडिया, नई जर्सी हुई लॉन्च

फैशन न्यूज़ एरा 6 May 2024 6:58 pm

ICC T20 World Cup: इस टीम में तीन भारतीय मूल के क्रिकेटरों को मिली जगह, 43 साल का ये खिलाड़ी भी हुआ शामिल

ICC T20 World Cup: इस टीम में तीन भारतीय मूल के क्रिकेटरों को मिली जगह, 43 साल का ये खिलाड़ी भी हुआ शामिल

फैशन न्यूज़ एरा 6 May 2024 6:41 pm

IPL 2024: फैन ने की धोनी को पंजाब किंग्स में लाने की मांग, प्रीति जिंटा ने दिया यह जवाब, रोहित को बताया पावरहाउस

Preity Zinta MS Dhoni:पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार नहीं रहा है. टीम ने 11 में से 4 मैच ही जीते हैं. उसे सात मुकाबलों में हार मिली है. पंजाब को कुछ नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 6:28 pm

बॉल-बॉय से इम्प्रेस हुए लखनऊ के असिस्टेंट कोच जोंटी रोड्स:मैच के बाद लिया इंटरव्यू; LSG और IPL ने पोस्ट किया वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम के असिस्टेंट कोच जोंटी रोड्स एक बॉल-बॉय से काफी इम्प्रेस हुए। यहां तक कि उन्होंने मैच के बाद उस बॉल बॉय का इंटरव्यू भी लिया। LSG और IPL ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कोलकाता ने लखनऊ को हराया कोलकाता ने रविवार को इस सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ को 98 रन से हराया। लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना। कोलकाता ने सीजन में छठी बार 200+ का स्कोर बनाया है। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेल ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बॉल-बॉय अथर्व ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान बल्लेबाज मार्कस स्टोयनिस ने एक शॉट खेला। जो गेंद सीधा बाउंड्री के पार गिरती दिखी। लेकिन, गेंद के बाउंड्री रोप के बाहर गिरने के दौरान वहां मौजूद बॉल-बॉय ने लपक लिया। बॉल-बॉय के उस कैच ने जोंटी रोड्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उसके बाद रोड्स ने डग आउट में खड़े होकर बॉल-बॉय तालियां बजाईं और मैच के बाद उसका इंटरव्यू भी लिया। स्टोयनिस का कैच पकड़ने वाले बॉल-बॉय का नाम अथर्व है। अथर्व ने बताया वो रोड्स का बड़ा फैन है, उनकी फील्डिंग देखकर बहुत कुछ सीखा है।अथर्व से कैचिंग स्टाइल पर रोड्स ने सवाल किया तो उनसे बताया कि वह प्रैक्टिस करता है और इसी से बेहतर हुआ है। रोड्स ने इंटरव्यू के अंत में कहा कि अथर्व बहुत आगे जाएगा।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 6:16 pm

युद्धवीर सिंह चरक ने आते ही गेंद से दिखाया कमाल!

आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान बुरी तरह चोटिल हो गए, और उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा.

आज तक 6 May 2024 6:11 pm

Watch: क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया जवाब

एशिया कप 2023 में मेजबानी को लेकर भारत-पाक के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी सवाल है कि क्या टीम इंडिया 2025 में पाकिस्तान जाएगी. इसका जवाब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष जय शाह ने दिया है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 5:24 pm

WWE: Kane या Undertaker, कमाई के मामले में कौन आगे? जानें नेटवर्थ

केन और अंडरटेकर (Kane And Undertaker) को आज कौन नहीं जानता. दोनों ही रेसलर ने अपने समय में WWE में खूब धमाल मचाया है. आज हम जानेंगे कि इन दोनों रेसलर में कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा कमाई करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार अंडरटेकर की कमाई केन से अधिक है.

न्यूज़18 6 May 2024 4:47 pm

अगले साल क्या चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, इस टूर्नामेंट को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं? इसी मामले में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी बड़ा बयान आया है।

खास खबर 6 May 2024 4:37 pm

IPL Playoff Scenarios: कोलकाता-राजस्थान की प्लेऑफ में जगह पक्की! 2 स्थानों के लिए 7 टीमें रेस में, जानें पूरा समीकरण

IPL Playoff Scenarios:लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर 98 रनों की प्रचंड जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम 16 अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 4:09 pm

यूरोप दौरे पर भारतीय जूनियर महिला टीम की कप्तान होंगी ज्योति

डिफेंडर ज्योति सिंह को 21 से 29 मई तक होने वाले यूरोप दौरे के लिये भारत की 22 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया जबकि मिडफील्डर साक्षी राणा उपकप्तान होंगी। भारतीय टीम बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड के दो क्लबों ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश और आरेंजी रूड से छह मैच खेलेगी। ज्योति ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ टीम में अच्छा तालमेल हैं। हम सभी एक दूसरे को बखूबी जानते हैं। सभी हुनरमंद और प्रतिभाशाली हैं। विदेश में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना सीखने के लिये बहुत अच्छा होगा।’’ भारतीय टीम 21 मई को ब्रेडेस हॉकी वेरेनिजिंग पुश से पहला मैच खेलेगी और 22 मई को ब्रेडा में ही बेल्जियम से खेलेगी। इसके बाद 24 मई को बेल्जियम में मेजबान से खेलना है। इसके बाद जर्मनी से 26 मई को ब्रेडा और 27 मई को जर्मनी में खेलना है। इसके बाद 29 मई को ब्रेडा में आरेंजी रूड से आखिरी मैच खेलना है। टीम : गोलकीपर : अदिति माहेश्वरी, निधि डिफेंडर : ज्योति सिंह (कप्तान), लालथांटलुआंगी, अंजलि बारवा, पूजा साहू, ममिता ओरम, निरू कुल्लू मिडफील्डर : के सोनिया देवी , रजनी केरकेटा, प्रियंका यादव, के शिलेइमा चानू, साक्षी राणा, अनिशा साहू, सुप्रिया कुजूर फॉरवर्ड : बिनिमा धन, हिना बानो, लालरिंपुइ, इशिका, संजना होरो, सोनम, कनिका सिवाच।

प्रभासाक्षी 6 May 2024 3:56 pm

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले PCB का ऐलान:टॉफी जीतने पर हर खिलाड़ी को मिलेंगे 2 करोड़ 77 लाख; भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी-20 वर्ल्डकप 2024 ट्रॉफी जीतने पर टीम के लिए प्राइस मनी का ऐलान किया है। ANI ने यह खबर जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लगाई है। जियो न्यूज के अनुसार, नकवी ने यह घोषणा रविवार को की। जियो न्यूज के अनुसार, अगर पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्डकप जीतती है तो हर खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। फिलहाल यह रकम पाकिस्तान में 2 करोड़ 77 लाख से ऊपर और भारत में 83 लाख 38 हजार रुपए के बराबर है। हालांकि PCB ने अब तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप मेंटी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 2 जून से हो रही है और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। वर्ल्डकप से पहले दो टी-20 सीरीज खेलेगी पाक टीम पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड के खिलाफ तीन और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज विपक्षी टीमों के घर में होगी। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीमबाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 2:40 pm

भारत को मिली बड़ी कामयाबी, पुरूष और महिला 4x400m रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Paris Olympics 2024:भारतीय महिला और पुरूष 4x400m रिले टीमों ने सोमवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने तीन मिनट 29.35 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में जमैका (3:28.54) के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पेरिस का टिकट कटाया.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 2:30 pm

IPL 2024: 6,6,6... सुनील नरेन की आंधी से मची खलबली, छक्कों की बारिश देख स्टोइनिस ने छिपाया मुंह

Sunil Narine: सुनील नरेन ने अपनी पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को मुंह छिपाने के लिए मजबूर कर दिया. सुनील नरेन ने मार्कस स्टोइनिस की गेंदों की भयंकर पिटाई की और उनके एक ही ओवर में 3 छक्के ठोक डाले. कुल मिलाकर सुनील नरेन ने अपने तूफान में मार्कस स्टोइनिस को उड़ाकर रख दिया.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 1:55 pm

T20 वर्ल्ड कप 2024: PCB ने टीम से पहले इनाम का किया ऐलान, टूर्नामेंट जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों

T20 वर्ल्ड कप 2024: PCB ने टीम से पहले इनाम का किया ऐलान, टूर्नामेंट जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों

स्पोर्ट्स नामा 6 May 2024 1:40 pm

टी20 विश्व कप पर आतंकी हमले का खतरा, ICC और मेजबान देश अलर्ट

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद यूएसए और वेस्टइंडीज में 1 जून से टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि, इस बीच टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया आ गया है।

खास खबर 6 May 2024 1:15 pm

T20 World Cup 2024: विश्वकप टूर्नामेंट पर छाया आतंकी साया, वेस्टइंडीज को मिला हमले का अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने जा रही हैं और कई देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने जा रहा हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच एक खबर काफी चिंताजनक है। जी हां दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है। सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, प्रो-इस्लामिक स्टेट ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान के वीडियो संदेश शामिल हैं। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री कीथ रोवले ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां विश्व कप पर खतरे से निपटने के लिए काम कर रही हैं। बारबाडोस के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी भी इस आईसीसी आयोजन पर संभावित खतरों की निगरानी कर रहे हैं। pc- navbharat

राजस्थान खबरे 6 May 2024 12:49 pm

भारतीय महिला और पुरुष 4 X 400 मीटर रिले टीमों को मिला ओलंपिक का टिकट

Paris Olympics 2024: भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

न्यूज़18 6 May 2024 12:48 pm

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी:वेस्टइंडीज को भेजा गया वीडियो; पाकिस्तान के संगठन IS खुरासान ने दी चेतावनी

टी-20 वर्ल्ड कप के मेजबान देश में से एक वेस्टइंडीज को उतरी पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान-पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएस खुरासान (IS-K) ने कई देशों में वीडियो जारी कर यह धमकी दी है। वेस्टइंडीज को भी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर धमकी मिली है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI)ने सभी टीमों और यहां आने वाले क्रिकेट फैन्स की सुरक्षा की एक बार फिर गारंटी दी है। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। टीम इंडिया के ग्रुप लीग के सभी मैच अमेरिका में होना है। भारत और पाकिस्तान टीम एक ही ग्रुप में हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगेधमकी मिलने के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने आतंकी हमले की धमकी के बीच सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मेजबान देश और विभिन्न शहरों के अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी योजना के साथ बढ़ रहे हैं और चीजों को देख रहे हैं। हम वर्ल्ड कप में आने वाले सभी देशों को आश्वत करना चाहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने कहा- सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे से निपटने में सक्षमवहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री कीथ रोव्ले ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां मैच को देखते हुए किसी भी खतरे से निपटने में सक्षम हैं।बारबाडोस की क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी ICC टी-20 वर्ल्ड कप दौरान मिली हमले की चेतावनी के बाद लगातार निगरानी रख रहे हैं। आईएस खुरासान (IS-K)अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन हैIS खुरासान अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन है। संगठन पर कई खेल कार्यक्रमों के खिलाफ वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने के आरोप लगे हुए हैं। ताजा मामले में इस संगठन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिलाफ वीडियो जारी की है और अपने समर्थकों से इसमें भाग लेने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 11:06 am

IPL 2024: CSK को लगा बहुत बड़ा झटका, जूनियर मलिंगा हुए इंजर्ड, इलाज के लिए लौटेंगे स्वदेश

IPL 2024: CSK को लगा बहुत बड़ा झटका, जूनियर मलिंगा हुए इंजर्ड, इलाज के लिए लौटेंगे स्वदेश

स्पोर्ट्स नामा 6 May 2024 10:40 am

टी20 वर्ल्ड कप पर संकट, पाकिस्तान से मिली आतंकी हमले की धमकी, टूर्नामेंट से पहले मचा बवाल

T20 World Cup 2024:वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अचानक एक खबर से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. क्रिकेट वेस्टइंडीज को जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान आतंकी हमले की धमकी मिली है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 10:18 am

इंडियन मेन-वुमन रिले टीम ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई:बहामास वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले 4x400 मीटर में दोनों टीमें दूसरे स्थान पर रहीं

भारतीय महिला और पुरुष रिले टीम ने 4x400 मीटर रिले में पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सोमवार को बहामास में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में भारतीय महिला टीम ने दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रही। वहीं पुरुष टीम ने भी अपने दूसरे हिट में दूसरे स्थान पर रह कर पेरिस के लिए क्वालिफाई कर लिया। महिलाओं की 4x400 मीटर रिले में रूपल चौधरी, एमआर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन की चौकड़ी ने 3 मिनट और 29.35 सेकंड का समय लिया और दूसरे स्थान पर रही।वहीं जमैका की टीम 3.28.54 के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं पुरुषों के 4x400 मीटर रिले में मोहम्मद अनस याहिया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की टीम ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड का समय लेकर अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहे। जबकि यूएसए की पुरुष टीम 2:59.9 समय के साथ पहले स्थान पर रही। पहले दौर में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी पुरुष और महिला टीमभारतीय महिला टीम रविवार को पहले दौर की क्वालिफाइंग हीट में 3 मिनट और 29.74 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रही थी। चहीं पुरुष टीम पहले हीट में राजेश रमेश के बीच में हटने के कारण क्वालिफाइंग नहीं कर पाई थी। तीनों हीट में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को मिलना है ओलिंपिक कोटापेरिस ओलिंपिक के लिए बहामास में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में तीन हीटों में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को ओलिंपिक का कोटा मिलना है। चूंकि भारतीय पुरुष और महिला टीम दूसरे हीट में दूसरे स्थान पर रही। इसलिए दोनों टीमें ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकी।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 9:08 am

IPL 2024: धोनी के इस फैसले पर भड़के हरभजन सिंह, CSK मैनेजमेंट को भी सुना दी खरी-खोटी

Harbhajan Singh Statement:चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में गेंदबाजों के दम पर जीत मिली. बल्लेबाजी की बात करें तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पोल खुल गई.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 9:07 am

क्या मुंबई और RCB अब भी कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई... ये है समीकरण

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किलों भरा है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी के फिलहाल 11 मैचों में आठ अंक हैं. वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के इतने ही मैचों में छह अंक हैं.

आज तक 6 May 2024 7:56 am

IPL 2024: नंबर-1 पर KKR, टॉप-4 में CSK, LSG को भारी नुकसान, Points Table में बड़ा उलटफेर

IPL 2024 Points Table:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 98 रनों से हरा दिया. बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 98 रन से जीत के बाद Points Table में बड़ा उलटफेरदेखने को मिला है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 7:50 am

LSG vs KKR: सुनील नरेन ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गज ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हुई धमाकेदार एंट्री

IPL 2024, LSG vs KKR:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 98 रनों से हरा दिया. बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 98 रन से जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 7:05 am

IPL में आज मुंबई vs हैदराबाद:MI के खिलाफ वानखेड़े में 7 में से केवल 2 मैच जीती सकी SRH; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। MI और SRH के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में हैदराबाद को 31 रन से जीत मिली थी। मुंबई का इस सीजन आज 12वां मैच रहेगा। टीम पिछले 11 मैचों में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर, हैदराबाद का सीजन का 11वां मुकाबला होगा। SRH 10 में से 6 जीत के बाद 12 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर है। हेड टु हेड में आगे मुंबईहैदराबाद और मुंबई के बीच IPL में अब तक 22 मुकाबले खेले गए। 12 में मुंबई और 10 में हैदराबाद को जीत मिली। MI और SRH के बीच वानखेड़े में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। 5 में मुंबई और 2 में हैदराबाद जीती है। तिलक वर्मा टॉप स्कोरर, बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिएMI से तिलक वर्मा फॉर्म में हैं। वह शानदार प्रदर्शन करते हुए कठिन परिस्थितियों में टीम को संभाल रहे हैं। तिलक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं और 347 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। जसप्रीत बुमराह बॉलिंग अटैक की कमान संभाले हुए हैं। वह अब तक 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रनहैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 396 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं बॉलिंग में टी नटराजन सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्टवानखेड़े की पिच आमतौर पर बैटर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। यहां अब तक IPL के 114 मैच खेले गए हैं। 53 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 61 में ही चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वेदर कंडीशनमुंबई में सोमवार को मौसम अच्छा रहेगा। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा।इम्पैक्ट प्लेयर : सूर्यकुमार यादव। सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, और टी नटराजन।इम्पैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 6:28 am

IPL 2024: शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के केएल राहुल, मैच के बाद इन्हें ठहरा दिया जिम्मेदार

LSG vs KKR:फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) पर 98 रन से जीत हासिल की. इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम 11 मैचों में 12 अंक के साथ टॉप चार से बाहर होकर पांचवें स्थान पर आ गई है.

ज़ी न्यूज़ 6 May 2024 6:10 am

सूर्या, हेड, क्लासेन... आज वानखेड़े में करेंगे रनों की बरसात, ये प्लेयर होंगे डेंजर

IPL 2024 MI Vs SRH Match Playing 11 Prediction: आईपीएल के 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 27 मार्च को हुआ था, तब हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 246 रन जड़ दिए थे.

आज तक 6 May 2024 6:00 am

MI vs SRH फैंटेसी-11:तिलक वर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर, ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 55वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11... विकेटकीपरविकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और ईशान किशन को ले सकते हैं। बैटर्सबैटर्स में रोहित शर्मा, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को लिया जा सकता है। ऑलराउंडरऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या और शाहबाज अहमद को लिया जा सकता है। बॉलर बॉलर्स में टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस को ले सकते हैं। कप्तान किसे चुने ट्रैविस हेड को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, तिलक वर्मा को उपकप्तान बना सकते हैं। नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 5:30 am

IPL 2024 का गणित:KKR टेबल टॉपर; आज SRH के पास टॉप-3 पर आने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 54 मैच खेले जा चुके हैं। रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया, जबकि दूसरे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से मात दी। इस नतीजे से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। वहीं, लीग में सबसे बड़ी हार झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें नंबर पर आ गई। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... कोलकाता टॉप पर आई, लखनऊ नंबर-5 पर पहुंचीरविवार को शाम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉप-3 पर आ सकती है हैदराबादIPL में 17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आज सनराइजर्स के पास टॉप-2 पर आने का मौका है। हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं। आज जीतने पर टीम के 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में टीम के पास टॉप-3 पर आने का मौका होगा। नौवें नंबर पर आ सकती है मुंबईमुंबई इंडियंस (MI) 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। हैदराबाद को हराकर टीम 8 अंक के साथ 7वें नंबर पर आ सकती है। हालांकि, टीम को बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात से अपना नेट रन रेन बेहतर करना होगा। बुमराह के पास है पर्पल कैप, चक्रवर्ती तीसरे पर आएMI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट हैं। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट लेकर टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। कोहली के पास ऑरेंज कैप, नरेन तीसरे पर आएRCB के विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 42 रन बनाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बन गए। कोहली के अब 11 मैचों में 542 रन हो गए। 81 रन की पारी खेलने वाले सुनील नरेन टॉप स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए। वे 11 मैचों में 461 रन बना चुके हैं, जबकि 25 रन बनाने वाले केएल राहुल (431 रन) चौथे और फिल सॉल्ट (429 रन) पांचवें नंबर पर हैं। बाउंड्री मास्टर्स में टॉप पर हैं ऋतुराजटूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। कोलकाता के फिल सॉल्ट 50 चौकों के साथ दूसरे और विराट कोहली 48 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सिक्सर किंग हैं नरेनटूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में KKR के सुनील नरेन पहले और हेनरिक क्लासन (31 सिक्स) दूसरे स्थान पर हैं। अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 5:10 am

लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना:LSG की सबसे बड़ी हार, जडेजा के पास सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच; रिकॉर्ड्स

IPL में 5 मई 2024 (रविवार) को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। वहीं, दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 98 रन से जीत हासिल की है। पहले मुकाबले में धर्मशाला मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी। दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। KKR ने लखनऊ के मैदान पर टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं, LSG को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा को बतौर CSK प्लेयर 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच मिला। मैच में बने टॉप रिकॉर्ड्स .... 1. लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना KKR ने लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आज तक इकाना के मैदान पर कोई टीम 200 रन नहीं बना सकी थी। साल 2022 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 199 रन बनाए। वहीं, इसी सीजन LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन बनाए थे। लखनऊ के इस मैदान पर इसी सीजन RR के जोस बटलर के शतक के सहारे टीम ने 194 रन का टारगेट 199 रन बनाकर हासिल किया था। 2. IPL में LSG की सबसे बड़ी हार IPL में लखनऊ को रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा टीम को KKR ने 98 रन से हराया। इससे पहले टीम को 2023 में मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में 81 रन से शिकस्त दी थी। 3. KKR की तीसरी सबसे बड़ी जीत KKR को IPL में रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत मिली। टीम को साल 2008 यानी IPL के पहले सीजन में RCB के खिलाफ 140 रन से जीत मिली थी, जो की टीम के लिए सबसे बड़ी है। 4. KKR ने LSG के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल बनायाIPL में LSG के खिलाफ KKR ने सबसे बड़ा टोटल बनाया। अब तक कोई टीम LSG के खिलाफ इतने रन नहीं बना सकी थी। टीम ने गुजरात टाइटंस का रिकॉर्ड तोड़ा। GT ने साल 2023 में अपने होमग्राउंड में LSG के खिलाफ 227 रन बनाए थे। 5. KKR के ओपनर्स ने इस सीजन में छठी बार 50+ रन की पार्टनरशिप कीKKR के ओपनर्स फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने छठी बार अर्धशतकीय साझेदारी की। यह इस सीजन किसी भी टीम के ओपनर्स द्वारा सबसे ज्यादा है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के ओपनर्स ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 4 बार फिफ्टी पार्टनरशिप की। 6. KKR ने छठी बार पावरप्ले में 70+ रन बनाए KKR ने इस IPL सीजन में छठी बार 70 से ज्यादा रन बनाए है। इसके अलावा सबसे ज्यादा बार पावरप्ले में 70+ रन SRH के बैटर्स ने बनाए हैं। 7. KKR इस सीजन 6 बार 200+ रन बना चुका, MI के 2023 सीजन की बराबरी की KKR इस सीजन 6 बार एक इनिंग में 200 से ज्यादा रन बना चुका है। टीम ने MI के रिकॉर्ड की बराबरी की। IPL के एक सीजन में अब तक 6 बार से ज्यादा कोई टीम 200+ स्कोर नहीं बना सका है। साल 2023 में MI ने कुल 6 बार 200+ का स्कोर बनाया था। पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच में बने रिकॉर्ड... 1. जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच में धोनी को पीछे छोड़ा रवींद्र जडेजा CSK की ओर से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अब तक वे 16 बार CSK में होते हुए यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। जडेजा ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी के नाम 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। इन दोनों के अलावा टीम में एक्टिव प्लेयर्स में इस सूची में ऋतुराज गायकवाड है, जिन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है। 2. जडेजा ने तीसरी बार एक मैच में 40+ रन बनाने के साथ 3 विकेट झटकेरवींद्र जडेजा ने अपने IPL करियर में तीसरी बार 40+ रन बनाने के साथ ही 3 विकेट झटके। उनके अलावा 3-3 बार यह कारनामा शेन वॉटसन और युवराज सिंह कर चुके हैं। वहीं, आंद्रे रसेल ने 2 मौको पर ऐसा किया है। 3. पांचवी बार दोनों विकेटकीपर जीरो पर आउट IPL में पांचवी बार ऐसा हुआ है, जब दोनों टीमों के विकेटकीपर जीरो पर आउट हुए। रविवार को हुए पहले मैच में CSK के विकेटकीपर एमएस धोनी और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 5:10 am

कोलकाता की लखनऊ पर सीजन में दूसरी जीत:टेबल के टॉप पर आई टीम, नरेन ने खेली 81 रन की पारी, राणा-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने रविवार को इस सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ को 98 रन से हराया। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। टीम के 16 अंक हो गए है। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज एक जीत दूर है। लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना। कोलकाता ने सीजन में छठी बार 200+ का स्कोर बनाया है। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेल ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। रोचक फैक्ट मौजूदा सीजन की पॉइंट्स टेबल प्लेयर्स परफॉर्मेंस : सुनील नरेन की फिफ्टी, राणा-चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटकेKKR से सुनील नरेन ने 39 बॉल पर 81 रन की पारी खेली, जबकि फिल सॉल्ट और अंगकृष रघुवंशी ने 32-32 रन बनाए। रमनदीप ने 6 बॉल पर नाबाद 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 23 रन जोड़े। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने 3 विकेट झटके। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और कन्कसन प्लेयर युद्धवीर सिंह को एक-एक विकेट मिला। LSG से मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 25 रन की पारी खेली। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके। आंद्रे रसेल को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला। KKR के मैच विनर... LSG की हार के कारण दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स : केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।इम्पैक्ट प्लेयर : अर्शिन कुलकर्णी। कन्कसन: युद्धवीर सिंह।

दैनिक भास्कर 6 May 2024 1:35 am

Madrid Open: स्वियातेक ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर मैड्रिड ओपन का खिताब जीता

इगा स्वियातेक ने पिछले साल के फाइनल में एरिना सबालेंका के खिलाफ हार का बदला चुकता करते हुए शनिवार को यहां मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

अमर उजाला 6 May 2024 12:55 am

Paris Olympics: पेरिस में गेम्स विलेज में नहीं होटल में ठहरेंगे गोल्फर, थकान से बचाने के लिए उठाया गया कदम

भारतीय गोल्फर गेम्स विलेज में नहीं बल्कि कोर्स के नजदीक होटल में ठहराए जाएंगे। होटल से कोर्स की दूरी आठ से 10 की मिनट की है।

अमर उजाला 6 May 2024 12:55 am

RCB: 'IPL इतिहास का सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी', पूर्व भारतीय ओपनर ने RCB स्टार की सरेआम लगाई क्लास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल पर पूर्व भारतीय ओपनर का जमकर गुस्सा फूटा है. उन्होंने इस विस्फोटक बल्लेबाजी की सरेआम क्लास लगाते हुए कहा है कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे ओवररेटेड प्लेयर हैं.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 11:54 pm

PBKS vs CSK: चेन्नई से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने बनाया अजीब बहाना, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा

PBKS vs CSK: आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पंजाब को टूर्नामेंट में सातवीं हार मिली है. 11 मैचों में उसके 8 अंक ही हैं.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 11:38 pm

KKR vs LSG: नरेन की आंधी के बाद बॉलर्स का कमाल... लखनऊ पर KKR की विशाल जीत, पॉइंट्स टेबल में किया टॉप

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में लंबे समय से टॉप पर बरकरार राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत खत्म हो गई है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 98 रनों के बड़े अंतर से मात देकर खुद को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज कर लिया है.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 11:34 pm

Video Watch: 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट...', रमनदीप सिंह ने लिया सुपर कैच, स्टार्क से लेकर केएल राहुल तक रह गए हैरान

Ramandeep Singh Video:आईपीएल के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का आमना-सामना हुआ. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 10:56 pm

KKR vs LSG: 7 छक्के और 6 चौके... लखनऊ के गढ़ में सुनील नरेन का तूफान, मचाई भयंकर तबाही

कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपन करने वाले सुनील नरेन ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. वह भले ही शतक से कुछ रन पहले आउट हो गए, लेकिन गेंदबाजों की धज्जियां उदा दीं.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 10:31 pm

CSK vs PBKS: ध्वस्त हुआ धोनी का महारिकॉर्ड... जडेजा का करिश्मा, वॉटसन-युवराज के IPL रिकॉर्ड की भी बराबरी

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बैटिंग करते हुए 43 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में तीन विकेट भी झटके. इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह और शेन वॉटसन के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. साथ ही जडेजा ने धोनी का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 8:18 pm

धोनी पहली बॉल पर बोल्ड हुए:देशपांडे ने एक ही ओवर में बेयरस्टो-रूसो को बोल्ड किया, माही ने लपका शानदार कैच; मोमेंट्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2024 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। धर्मशाला के मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी। मुकाबले में CSK के विकेटकीपर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी खाता नहीं खोल सके। वे अपनी पहली ही बॉल पर हर्षल पटेल की यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। दूसरी ओर चेन्नई ने शानदार बॉलिंग की। टीम के पेसर तुषार देशपांडे ने पंजाब की इनिंग्स के दूसरे ओवर में ही 2 ओवरसीज प्लेयर्स को बोल्ड कर दिया। भले ही धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन विकेटकीपिंग करते हुए जितेश शर्मा का शानदार कैच लपका। मैच मोमेंट्स.... 1. शशांक से छूटा शार्दूल का कैच मैच के दौरान शशांक सिंह से शार्दूल ठाकुर का कैच छूट गया। 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर सैम करन ने शार्दूल को लेग स्टंप की ओर लेंथ बॉल फेंकी। इसे शार्दूल ने डीप मिडविकेट की ओर खेला। वहां, फील्डिंग कर रहे शशांक कैच लेने के लिए तैनात थे। हालांकि गेंद उनके हाथों से छिटक गई और बॉल बाउंड्री रोप के बाहर सिक्स के लिए चली गई। तब शार्दूल 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 2. कगिसो रबाडा ने लिया डाइविंग कैच कगिसो रबाडा ने शानदार कैच लपका। दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर अर्शदीप सिंह ने अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया। इस बॉल पर रहाणे ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे कगिसो रबाडा ने शानदार क्विक डाइविंग कैच लपका। 3. हर्षल ने धोनी को पहली बॉल पर बोल्ड किया19वें ओवर की चौथी बॉल पर शार्दूल ठाकुर के विकेट के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए। अगली बॉल पर हर्षल पटेल ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। इसे धोनी पिक नहीं कर सके, उन्हें लगा कि यह फुल टॉस होगी। बॉल अंदर आई और सीधे स्टंप पर जा लगी। धोनी को बिना रन बनाए पवेलियन लौटना पड़ा। 4. राहुल चाहर ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए पंजाब के स्पिनर राहुल चाहर ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लिए। 8वें ओवर में चहर ने अपने स्पेल की शुरुआत की। स्पेल की पहली ही बॉल पर ऋतुराज गायकवाड कॉट बिहाइंड हो गए। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने उनका कैच लपका।इसके बाद ओवर की दूसरी ही बॉल पर शिवम दुबे आउट हो गए। चाहर ने उन्हें गुगली फेंकी। शिवम के बल्ले से लगकर बॉल सीधे जितेश के हाथों में आ गई। 5. देशपांडे ने एक ओवर में दो बोल्ड किएतुषार देशपांडे ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए। दोनों ही विकेट उन्होंने बोल्ड कर हासिल किए। पहला विकेट जॉनी बेयरेस्टो का आया। ओवर की तीसरी बॉल पर देशपांडे ने लेंथ बॉल फेंकी। बॉल सीधे बल्ले से लगकर पैड्स पर लगी और ऑफ स्टंप पर जा लगी। दूसरा विकेट 5वीं बॉल पर आया। लेग साइड में फेंकी लेंथ बॉल को राइली रूसो समझ नहीं सके और बॉल स्विंग होकर सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी। 6. धोनी ने लपका शानदार कैच CSK के विकेटकीपर एमएस धोनी ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका और जितेश शर्मा को पवेलियन लौटाया। 10वें ओवर में सिमरजीत ने ऑफ-स्टंप की ओर शॉर्ट बॉल फेंकी। जितेश ने बैक-फुट पर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन बॉल का बाउंस ज्यादा था, और बल्ले का बाहरी किनारा लग गया। स्टंप के पीछे खड़े धोनी ने हवा में जंप किया और बिना किसी हिचकिचाहट के गेंद को पकड़ लिया। 7. अंपायर को लगी बॉल पंजाब की इनिंग्स के 19वें ओवर में कगिसो रबाडा की बॉल सीधे अंपायर को जा लगी। ओवर की रिचर्ड ग्लीसन चौथी बॉल पर रबाडा ने सामने की ओर शॉट खेला और बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में जा लगी। हालांकि, अंपायर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 7:47 pm

CSK vs PBKS: बतौर कप्तान पहले ही सीजन ऋतुराज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, इस रेयर लिस्ट से जुड़े

आईपीएल 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और युवा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई. बतौर कप्तान पहला आईपीएल सीजन खेल रहे ऋतुराज ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 6:47 pm

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया

चेंगडू। चीन ने रविवार को यहां अपनी बादशाहत जारी रखते हुए इंडोनेशिया को हराकर 16वीं बार उबेर कप अपने नाम किया। चीन दो साल पहले बैंकॉक में दक्षिण कोरिया से फाइनल में हार गया था। उसने रविवार को इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर खिताब जीता। इंडोनेशिया 2008 के बाद पहला उबेर कप फाइनल खेल रहा था। चीन के लिए ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई ने ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग को 21-7, 21-16 से हराकर शानदार शुरूआत की। इसे भी पढ़ें: भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम इसके बाद चेन किंग चेन और जिया यि फान की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने सिटी फादिया सिल्वा रामाधंती और रिब्का सुगियार्तो को 21-11, 21-8 से हराकर बढ़त 2-0 कर दी। युवा एस्टर नुरूमी ने इंडोनेशिया के लिये कड़ी चुनौती पेश की लेकिन चीन की ही बिंग जियाओ ने उबरते हुए 10-21, 21-15, 21-17 से जीत हासिल ली। चीन ने 16वीं बार उबेर कप जीत लिया।

प्रभासाक्षी 5 May 2024 6:19 pm

Pakistan Cricket: टीम नहीं चुनी और देखने लगे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने, PCB चेयरमैन ने तो ईनाम की घोषणा भी कर दी

Pakistan Cricket:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने अजीबोगरीब फैसलों को लेकर मशहूर है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज-अमेरिका की मेजबानी में जून के महीने में होना है. इसके लिए शुरुआती टीम चुनने की अंतिम तारीख 1 मई थी, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीम नहीं चुनी है.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 6:11 pm

PBKS vs CSK: धोनी आए और क्लीन बोल्ड हो गए, जानिए सीजन में पहली बार किसने लिया थाला का विकेट?

एम एस धोनी, आईपीएल 2024 का एक ऐसा नाम जिसकी मैदान पर एंट्री से शोर थमता तक नहीं. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए सीजन के 53वें मैच में माही फैंस तब सन्न रह गए, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए तो आए लेकिन पहली ही बॉल पर गोल्डन डक का शिकार हो गए.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 5:47 pm

बजरंग पूनिया को NADA ने क्यों किया सस्पेंड? डोप सैम्पल जमा नहीं करने पर दिया यह जवाब

बजरंग पूनिया ने कहा कि उनकी पिछली शिकायत का जवाब मिलने के बाद वह अपना सैंपल देने के लिए तैयार हैं.

क़्विंट हिन्दी 5 May 2024 4:50 pm

RCB vs GT: मैच जीतने के बाद कोहली ने वाइफ अनुष्का से इशारों में कुछ यूं की बात, वायरल हुआ वीडियो

आईपीएल 2024 में पहली बार मैच देखने पहुंची अनुष्का शर्मा की तरफ पति विराट कोहली ने कुछ ऐसा इशारा किया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच हुए सीजन के 52वें मैच में ऐसा हुआ.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 4:45 pm

CSK बॉलर मथीश पथिराना श्रीलंका लौटे:हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लिया फैसला, इस सीजन 6 मैचों में 13 विकेट लिए

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार, 5 मई को घोषणा की कि उनके स्टार तेज गेंदबाज मथीश पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे। CSK ने जारी बयान में कहा, मथीश पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और आगे की रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स पथिराना के जल्द रिकवर होने की कामना करती है। पथिराना ने 6 मैचों 13 विकेट लिएमथीश पथिराना आईपीएल 2024 में 6 मैचों में 13 विकेट के साथ CSK के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 14 विकेट के साथ टॉप पर हैं। पथिराना के साथ ही मुस्ताफिजुर भी बाहरपथिराना के साथ ही मुस्तफिजुर रहमान भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं होंगे, क्योंकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज स्वदेश लौट आए हैं। 2 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे। चाहर चोटिल, देशपांडे की वापसी मुस्तफिजुर और पथिराना घर लौट आए हैं, वहीं, CSK के वरिष्ठ तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग चोट के साथ कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। दीपक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई में केवल 3 गेंदें ही फेंकी।CSK के लिए रविवार को एक अच्छी खबर आई जब तुषार देशपांडे बॉलिंग अटैक में लौट आए हैं। 2022 में चेन्नई टीम का हिस्सा बने थे पथिरानाCSK ने पथिराना को 2022 में IPL के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले पथिराना को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा के नाम से जाना जाता है। पथिराना का बॉलिंग एक्शन एकदम लसिथ मलिंगा के जैसा है। इस गेंदबाज का एक्शन भी स्लिंग है और मलिंगा की तरह ही गेंद उनके हाथ से छूटती है। इस वहज से उन्हें जूनियर मलिंगा और लिटिल मलिंगा भी कहते हैं।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 4:38 pm

IPL 2024: CSK को आईपीएल के बीच लगा बड़ा झटका, दीपक चाहर के बाद यह स्टार बॉलर भी हो गया चोटिल

IPl 2024 Chennai Super Kings:चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आईपीएल 2024 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है और चेन्नई के खिलाड़ी लगातार चोटिल हुए जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 4:37 pm

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल घोषित:6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और पाकिस्तान एक ग्रुप में; भारत-पाक मैच 6 अक्टूबर को

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस साल बांग्लादेश में 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाली विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। रविवार को ढाका में हुए एक कार्यक्रम में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल को जारी किया गया। इस अवसर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन, ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, भारतीय टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने हिस्सा लिया। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है। वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है। इस ग्रुप के सभी मैच ढाका में खेले जाएंगे। भारत-पाक के बीच मैच 6 अक्टूबर को होगी भिड़ंतभारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। वहीं 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को ही क्वालिफायर-1 टीम के खिलाफ करेगी। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल मेंसेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को सिलहट में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल ढाका में ही खेल जाएगा। क्वालिफायर-1 और 2 का फैसला 7 मई को वहीं वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 का फैसला 7 मई को ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के होने वाले फाइनल से होगा। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच ढाका में 10 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 4:11 pm

Women's T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, इन टीमों को भी मिली जगह, देखें शेड्यूल

Womens T20 World Cup Schedule:बांग्लादेश में इस साल अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 3:55 pm

Women T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी, न्यूजीलैंड से होगा भारत का पहला मैच, इस दिन होगा पाकिस्तान से सामना

Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारत 6 अक्टूबर को सिलहट में पाकिस्तान से भिड़ेगा। टूर्नामेंट में टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है।

दैनिक जागरण 5 May 2024 3:53 pm

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप

नयी दिल्ली। बजरंग पुनिया को हाल ही में राष्ट्रीय ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) इस मामले में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा उसे ‘अंधेरे में’ रखने का आरोप लगाते हुए विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से शिकायत करने की योजना बना रहा है। बजरंग को 23 अप्रैल को नाडा ने अस्थायी निलंबन सौंपा था। उन्हें आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए सात मई तक अपना जवाब भेजने को कहा गया था। बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम चुनने के लिए ट्रायल 10 मार्च को सोनीपत में आयोजित किया गया था और बजरंग अपना मुकाबला हारने के बाद मूत्र का नमूना दिए बिना ही प्रतियोगिता स्थल से चले गये थे। बजरंग ने अपने निलंबन पर कहा कि उन्होंने कभी भी नाडा अधिकारियों को अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया। उन्होंने नाडा पर ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप लगाते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को नमूना देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि वे पहले मेरा नमूना लेने के लिए जो ‘एक्सपायर किट’ लाए थे, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे वकील विदुष सिंघानिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।’’ मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को sample देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा sample लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या… pic.twitter.com/aU676ADyy3 — Bajrang Punia (@BajrangPunia) May 5, 2024 इसे भी पढ़ें: भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम बजरंग अगर तय समय में अपना जवाब देने में असफल रहते हैं तो वह पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। इस बीच डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया कि नाडा ने उन्हें बजरंग के निलंबन के बारे में सूचित नहीं किया। संजय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह वास्तव में आश्चर्यजनक है कि नाडा ने बजरंग को निलंबित करते समय हमें सूचित नहीं किया। मैंने 25 अप्रैल को नाडा महानिदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उस बैठक में यह मामला नहीं उठाया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे रहने के स्थान संबंधी शर्तों, लंबी सूची (पेरिस ओलंपिक के लिए संभावित दावेदार) आदि जैसे मामलों पर हमारे साथ संवाद करते रहते हैं। यहां तक कि हमने हाल ही में हुए फेडरेशन कप के बारे में भी चर्चा की, जहां उन्होंने विजेताओं से नमूने इकट्ठा करने के लिए अधिकारियों को भेजा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बजरंग पुनिया के निलंबन के बारे में नहीं बताया। मैंने आज सुबह नाडा अधिकारियों को फोन किया और उनके पास मेरे प्रश्न का कोई जवाब नहीं था। अब मैं नाडा को पत्र लिखने और वाडा को इस बारे में सूचित करने की योजना बना रहा हूं।’’ इससे पहले ऐसी खबरें आयी थी कि विनेश फोगाट ने भी पटियाला में महिलाओं के 50 किग्रा का ट्रायल जीतने के बाद शुरू में अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था। संजय ने कहा, ‘‘हमें किसी ने भी यह नहीं बताया कि ट्रायल (सोनीपत और पटियाला में) के बाद किसके नमूने लिए गए थे और उन नमूनों से क्या निकला। जरा कल्पना करें कि अगर बजरंग फेडरेशन कप में प्रतिस्पर्धा करने आए होते तो हमने उन्हें अनुमति दे दी होती क्योकि हमारे पास कोई जानकारी नहीं थी कि उन्हें निलंबित कर दिया गया है।’’ ओलंपिक के लिए विश्व क्वालीफायर्स का आयोजन नौ मई से तुर्किये में होगा। भारतीय पहलवानों के लिए पेरिस खेलों का कोटा हासिल करने का यह आखिरी मौका होगा। भारत की चार महिला पहलवानों ने अब तक ओलंपिक कोटा हासिल किये है। इसमें विनेश (50 किग्रा) अंतिम पंघाल (53 किग्रा) अंशु मलिक (57 किग्रा) और रितिका हुड्डा (76 किग्रा) का नाम शामिल है।

प्रभासाक्षी 5 May 2024 3:51 pm

पेरिस ओलिंपिक नहीं जा पाएंगे बजरंग पूनिया ! डोप टेस्ट से किया इंकार, तो नाडा ने किया निलंबित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है, एक ऐसा कदम जो संभावित रूप से इस साल के अंत में होने वाले पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की उनकी बोली को खतरे में डाल सकता है। पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के लिए अपने मूत्र का नमूना देने में विफल रहे, जिसके कारण नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया। 23 अप्रैल को NADA की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि, नीचे पैराग्राफ 4:1:2 के अधीन और एनएडीआर 2021 के अनुच्छेद 7.4 के अनुसार, बजरंग पुनिया को इस मामले में सुनवाई में अंतिम निर्णय से पहले किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में भाग लेने से तुरंत अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित अन्य शीर्ष पहलवानों के साथ, पुनिया ने पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष, बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोपों के आलोक में उनके निलंबन के बाद, टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से प्रतिबंधित किए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा हासिल नहीं किया है। सुजीत कलकल 9 मई को इस्तांबुल में शुरू होने वाले विश्व क्वालीफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। निलंबन नोटिस यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा मान्यता प्राप्त महासंघ के विपरीत, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की अब निष्क्रिय तदर्थ समिति को संबोधित किया गया था। पुनिया, जिन्होंने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि उन्हें एक्सपायर्ड डोप-संग्रह किटें मिली हैं, उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना करते हुए कहा कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है। डोप एकत्र करने वाले अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, पुनिया यह बताए जाने के बाद भी चले गए कि उनके इनकार के परिणामस्वरूप डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने की चेतावनी दी जाएगी। डीसीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, अपने समर्थकों से घिरे पुनिया ने लगातार अपना बयान दोहराया और डोप सैंपल देने से इनकार करते हुए तुरंत कार्यक्रम स्थल से चले गए। पुनिया को सहायक दस्तावेज और मूत्र का नमूना जमा करने से इनकार करने के लिए 7 मई तक लिखित स्पष्टीकरण पेश करने के लिए कहा गया था। पत्र में कहा गया है, यदि आप परिणामों को स्वीकार करते हैं, तो अपील के अधिकार के अधीन, मामले को आगे की अनुशासनात्मक कार्यवाही के बिना हल किया जाएगा। यदि आप असहमत हैं, तो मामले को डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल को निर्णय के लिए भेजा जाएगा। T20 वर्ल्ड कप के पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा ? KKR के खिलाफ मैच में नहीं खेले हार्दिक पांड्या के हाथों MI की कप्तानी गंवाने पर रोहित ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा ? भारतीय तीरंदाज़ ज्योति सुरेखा ने रचा इतिहास, विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान, जीता गोल्ड मेडल

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 5 May 2024 2:56 pm

कोहली के इंटरव्यू को बार-बार दिखाने पर भड़के गावस्कर:बोले- हमने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने IPL के टीवी ब्राडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर तीखा हमला बोला है। गावस्कर के इस हमले की वजह विराट कोहली थे। सुनील गावस्कर IPL के मौजूदा 17वें सीजन में बतौर एक्सपर्ट कमेंटेटर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम कर रहे हैं। IPL के टीवी ब्राडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर पिछले हफ्ते से विराट कोहली के एक इंटरव्यू को बार-बार दिखाया जा रहा है। उस इंटरव्यू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों पर निशाना साधा था। अब इसके जवाब में अब सुनील गावस्कर ने कहा, 'हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं।' कोहली ने क्या कहा था?कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद कहा था, 'कई लोग मेरे टी-20 स्ट्राइक रेट और स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी क्षमता को कम आंकते हैं। ये वही लोग हैं जो बॉक्स में बैठकर में कुछ भी बातें करते हैं लेकिन मेरे लिए टीम को जीत दिलाना ज्यादा अहम है। अगर आप 15 साल से इसी तरह खेल कर अपनी टीम को जिता रहे हो तो मुझे इसमें कोई खराबी नहीं लगती। आप चार-दिवारी में बैठकर कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि गेम को लेकर बात करने के लिए वो सही जगह है। ग्राउंड में रहकर खेलना और बॉक्स में बातें करने में बहुत ज्यादा अंतर है।' आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे- गावस्करकोहली के उस पोस्ट मैच इंटरव्यू को स्टार स्पोर्ट्स अब तक कई बार टीवी पर दिखा चुका है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैच के बाद का वह इंटरव्यू इस चैनल पर दर्जन बार दिखाया जा चुका है। मुझे उम्मीद है कि स्टार स्पोर्ट्स इस बात को समझेगा कि जब यह दिखाया जा रहा है कि आलोचक कहां हैं तो आलोचक कमेंटेटर्स हैं। आपके स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर ही हैं जिनसे सवाल पूछे जा रहे हैं।' स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगीउन्होंने आगे कहा, कमेंटेटरों ने विराट की स्ट्राइक रेट जब 118 थी तभी उस पर टिप्पणी की। अगर बल्लेबाज ने 118 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 14-15 ओवर तक उसकी स्ट्राइक रेट यही है और यदि आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अजीब है। लेकिन, स्टार स्पोर्ट्स के लिए यह दिखाना कि कोई व्यक्ति अपने ही कमेंटेटरों को नीचा दिखा रहा है, मुझे यकीन नहीं है कि यह कोई अच्छी बात है। हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं, लेकिन हम जो देखते हैं उसी के बारे में बात करते हैं। इसलिए अगर स्टार स्पोर्ट्स इसे एक बार फिर दिखाता है तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि यह हम सभी कमेंटेटरों पर सवाल उठाएगा।'

दैनिक भास्कर 5 May 2024 2:25 pm

NADA द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद आया बजरंग का रिएक्शन, कहा- मैंने कभी...

नाडा ने रविवार 5 मई को बजरंग पुनिया को डोप टेस्ट ना कराए जाने को लेकर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया. अब इसको लेकर खुद बजरंग पुनिया ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. पुनिया ने कहा है कि मैंने नाडा को सैंपल देने से इंकार नहीं किया है.

न्यूज़18 5 May 2024 2:23 pm

टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें कब-कब होंगे भारत के मैच

आईसीसी वूमेन्स टी20 विश्व कप इस साल बांग्लादेश में खेला जाना है. इसका शेड्यूल आईसीसी द्वारा जारी हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को सिलहट में खेलेगी.

आज तक 5 May 2024 2:11 pm

डोप टेस्ट नहीं देने पर रेसलर बजरंग सस्पेंड:एंटी डोप एजेंसी बोली- फैसला होने तक किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके लिए NADA ने यह एक्शन लिया है। 10 मार्च को ओलिपिंक गेम्स में हिस्सा के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग से अपना सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन, बजरंग ने सैंपल देने से इनकार कर दिया। NADA को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) को बताना था कि एक एथलीट ने अपना सैंपल क्यों नहीं दिया। इसके बाद WADA ने NADA से कहा कि वह बजरंग को नोटिस जारी कर बताए कि उसने टेस्ट से इनकार क्यों किया। 23 अप्रैल को NADA ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था। बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हारते ही बाहर चले गए पूनिया, तीसरे-चौथे मुकाबले के लिए नहीं रुकेदो महीने पहले ओलिपिंक गेम्स में भाग लेने के लिए हुए ट्रायल में बजरंग पूनिया को फ्री-स्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी में रोहित ने 9-1 से मात दी थी। सेमीफाइनल में हारने के बाद बजरंग पूनिया गुस्से में तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप सैंपल लेने की कोशिश की, लेकिन वह सैंपल नहीं दिए। बजरंग ने एशियन गेम्स बिना ट्रायल्स दिए खेला थाबजरंग पूनिया को पिछले साल चीन के हांगझोउ एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच में हार मिली थी। इतना ही नहीं, ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी बजरंग को जापानी पहलवान के. यामागुची ने 10-0 से हरा दिया था। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग भड़क उठे थे, क्योंकि एशियन गेम्स में भाग लेने से पहले उन्होंने किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था।उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी। बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थेपहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में आंदोलन हुआ। पहलवानों ने पहले जंतर-मंतर पर धरना दिया। इसके बाद उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए और दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर केस दर्ज किया।इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी दौरान WFI के चुनाव हुए तो बृजभूषण के करीबी संजय सिंह चुनाव जीत गए। जिसके बाद बजरंग के अलावा विनेश फोगाट ने भी अपने अवॉर्ड लौटा दिए। वहीं साक्षी मलिक ने कुश्ती से ही संन्यास ले लिया। कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में जीता था गोल्डबजरंग पूनिया ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। पुरुषों की फ्री स्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 से मात दी थी। बजरंग पूनिया का यह कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दूसरा गोल्ड एवं ओवरऑल तीसरा मेडल था, हालांकि उस गोल्ड मेडल जीत के बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। WFI चुनाव को लेकर लौटाया था पद्मश्री अवॉर्डरेसलर बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्‌ठी लिखकर पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया था। इस चिट्‌ठी में बजरंग ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के पद पर बृजभूषण के करीबी संजय सिंह की जीत का विरोध जताया था। 3 महीने पहले प्रधानमंत्री आवास में एंट्री नहीं मिलने पर बजरंग ने अपना अवॉर्ड सामने फुटपाथ पर रख दिया। बजरंग ने कहा, 'महिला पहलवानों के अपमान के बाद मैं ऐसी सम्मानित जिंदगी नहीं जी पाऊंगा, इसलिए अपना सम्मान लौटा रहा हूं। अब मैं इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकता।'

दैनिक भास्कर 5 May 2024 1:01 pm

Video: 4,4,6,4... डु प्लेसिस के तूफान में उड़े जोशुआ लिटिल, चौके-छक्कों की बौछार कर मचाई तबाही

Faf Du Plessis Video: फाफ डु प्लेसिस का रौद्र रूप देखने को मिला. फाफ डु प्लेसिस ने अपने तूफान में गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को उड़ाकर रख दिया. फाफ डु प्लेसिस के हाथों ये भयंकर पिटाई जोशुआ लिटिल को लंबे समय तक याद रहेगी.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 12:38 pm

रियल मैड्रिड ने 36वीं बार ला-लीगा का खिताब जीता:कैडिज को 3-0 से हराया; पॉइंट टेबल में 85 पॉइंट्स के साथ टॉप पर

रियल मैड्रिड ने शनिवार को कैडिज पर 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 36वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद मैड्रिड के बाद 87 पॉइंट्स हो गए हैं और अभी भी चार गेम बाकी है। वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज गिरोना से 13 पॉइंट्स आगे हैं। मैड्रिड के लिए ब्राहिम डियाज, जूड बेलिंगहैम और जोसेलु ने एक- एक गोल किया। 4 गेम बाकी रहते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा मैड्रिडकैडिज को हराने के साथ ही मैड्रिड 4 गेम शेष रहते टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैड्रिड के 34 मैचों में 87 पॉइंट्स हो गए हैं। वह गिरोना से 13 अंक से आगे हैं। गिरोना ने शनिवार को खेले गए मैच में बार्सिलोना को 4-2 से हराया। बार्सिलोना के 34 मैचों में 73 पॉइंट हैं। रियल मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम रियल मैड्रिड का यह 2022 के बाद ला लीगा का पहला खिताब है। 2023 में बार्सिलोना ने यह टाइटल जीता था। मैड्रिड लीग की सबसे सफल टीम है। उसने सबसे ज्यादा 36 बार टाइटल जीता है। दूसरे नंबर पर बार्सिलोना है, जिसने 27 बार ट्रॉफी जीती है। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें... IPL 2024 का गणित:RCB ने लगाई 3 स्थान की छलांग, कोहली बने टॉप स्कोरर; आज टॉप-3 में आ सकती है CSK इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 3 स्थान की छलांग लगाई और टीम 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर गुजरात 9वें नंबर पर पहुंच गई। पूरी खबर... डु प्लेसिस ने लगाई 18 बॉल पर फिफ्टी:RCB ने अपना हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया, टाइटंस पावरप्ले में 23 रन बना सकी; टॉप रिकॉर्ड्स​​​​​​​ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, वह पावरप्ले में ही 64 रन बनाकर आउट हुए। यह पावरप्ले में किसी भी RCB बैटर का बेस्ट स्कोर रहा।​​​​​​​ पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 5 May 2024 12:30 pm

भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम

नासाउ। दूसरे चरण के धावक राजेश रमेश के पैर में जकड़न के कारण बाहर होने से भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन के पहले दौर के दौरान रविवार को यहां विश्व एथलेटिक्स रिले में अपनी हीट (शुरुआती दौर की रेस) पूरी करने में विफल रही। मोहम्मद अनस याहिया, राजेश रमेश, मोहम्मद अजमल और अमोज जैकब की भारतीय चौकड़ी हीट नंबर चार में शीर्ष दो में रहकर पेरिस का टिकट पक्का करने की उम्मीद कर रही थी लेकिन रमेश ने अपना बायां पैर पकड़कर लड़खड़ाते हुए रेस बीच में ही छोड़ दी। अनस पहले चरण की दौड़ पूरी कर चुके थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। मोहम्मद अनस ने पहले चरण में 45.93 सेकेंड का समय लिया लेकिन दूसरे धावक राजेश रमेश पहले मोड़ पर पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण गिर गए।’’ रमेश ने पुरुष वर्ग में हिस्सा लेने से तीन घंटे पहले मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले में भी भाग लिया था। भारत के पास सोमवार को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर के दौरान एक और मौका होगा जहां रविवार को अपनी-अपनी हीट में शीर्ष दो से बाहर रहने वाली अन्य सभी टीमें पेरिस खेलों में क्वालीफाई करने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगी। टीमों को तीन हीट में विभाजित किए जाने की उम्मीद है और उनमें से प्रत्येक से शीर्ष दो टीम पेरिस के लिए क्वालीकाई करेंगी। भारत की इसी चौकड़ी ने 2023 बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में दो मिनट 59.05 सेकेंड का एशियाई रिकॉर्ड बनाया था। तोक्यो ओलंपिक में भारत हीट दौर से आगे निकलने में नाकाम रहा था। भारत क्वालीफिकेशन के पहले दिन महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले में भी पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने में असफल रहा। मिश्रित चार गुणा 400 मीटर और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर दोनों भारतीय टीमों को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए सोमवार को होने वाले दूसरे दौर का इंतजार करना होगा। मिश्रित चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में राजेश रमेश, रूपल चौधरी, अविनाश कृष्ण कुमार और ज्योतिका श्री दांडी की भारतीय चौकड़ी खराब प्रदर्शन करते हुए तीन मिनट 20.36 सेकेंड के समय के साथ हीट नंबर दो में छठे स्थान पर रही। बाद में विथ्या रामराज, एमआर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और सुभा वेंकटेशन की भारतीय चौकड़ी तीन मिनट और 29.74 सेकंड के समय के साथ महिला चार गुणा 400 मीटर की हीट नंबर एक में पांचवें स्थान पर रही। यहां से चार हीट में से प्रत्येक में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें 16 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। सभी हीट में शेष टीमें अन्य छह पेरिस ओलंपिक स्थानों के लिए एक और क्वालिफिकेशन दौर में सोमवार को फिर से प्रतिस्पर्धा करेंगी। यहां आयोजित होने वाली सभी पांच रिले- पुरुषों और महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर, पुरुषों और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर- के लिए प्रारूप समान है।

प्रभासाक्षी 5 May 2024 12:01 pm

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, इस गलती के लिए भुगतना पड़ा खामियाजा

Bajrang Punia Suspended:टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया को नेशनल एंट्री डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दिया था,जिसका उन्हेंखामियाजाभुगतना पड़ा है.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 11:53 am

बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, टूट सकता है पेरिस ओलंपिक का सपना

बजरंग पूनिया को राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है. नाडा की तरफ से यह फैसला लिए जाने के बाद अब उनके पेरिस ओलंपिक में जाने की उम्मीदों के जोरदार झटका लगा है. डोप सैंपल नहीं देने के लिए बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, मार्च में सोनीपत में हुए ट्रायल के बाद बजरंग ने नहीं दिया था डोप टेस्ट. अगर बैन नहीं हटा तो पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले फाइनल ट्रायल में नहीं ले पाएंगे हिस्सा.

न्यूज़18 5 May 2024 11:04 am

टी-20 वर्ल्ड कप- 5 विदेशी टीमों में 22 भारतीय प्लेयर:अमेरिकी टीम में सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ी, कप्तान मोनांक गुजरात के लिए अंडर-16 - अंडर-18 खेला

वेस्टइंडीज व अमेरिका में जून में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। इसमें 20 टीमें खेलेंगी। इनमें से 11 ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी है। अगर टीम इंडिया को छोड़ दिया जाए तो बाकी 10 टीमों में से 5 में भारतीय मूल के 22 खिलाड़ी चुने गए हैं। मेजबान अमेरिका में सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं, जिसमें कप्तान मोनांक पटेल भी हैं। वहीं कनाडा में 7 और ओमान में 4 खिलाड़ी हैं। जबकि साउथ अफ्रीका टीम एक और 2 खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम में हैं। अमेरिकी टीम के मोनांक, मिलिंद, सौरभ और कनाडा के परगट सिंह BCCI के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं। अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल , मिलिंद ,सौरभ और कनाडा टीम में शामिल परगट सिंह BCCI के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं। मोनांक गुजरात के लिए अंडर-16 व अंडर-18 क्रिकेट खेले हैं। अमेरिकी टीम के मिलिंद और सौरभ तो रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। कनाडा के परगट सिंह पंजाब से रणजी भी खेल चुके हैं।वहीं, कनाडा की वर्ल्ड कप टीम में 7 और ओमान में 4 भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान ने अभी टीम घोषित नहीं की है। 23-24 मई को करेगा। भारतीय मूल के खिलाड़ी कहां- कहांअमेरिका : 8 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मोनांक पटेल, हरमीत, जैसी, मिलिंद, निसर्ग, नीतीश, नोशतुश और सौरभ। कनाडा : 7 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इनमें दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, और श्रेयस मोव्वा शामिल हैं।ओमान:टीम में चार भारतीय मूल के खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं। जिसमें कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान और शोएब खान शामिल हैं।द. अफ्रीका : केशव महाराज।न्यूजीलैंड : रचिन रवींद्र, ईश। अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले प्लेयर32 साल के मध्यम-तेज गेंदबाज सौरभ ने रणजी में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया। 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। केएल राहुल के साथ खेले।31 वर्षीय अयान मप्र की ओर से सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेल चुके हैं। यूएस में ~75 लाख तक सैलरीअमेरिका में क्रिकेटर्स को 3 महीने से एक साल तक का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है।रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां खिलाड़ियों की न्यूनतम सैलरी 15,080 डॉलर (करीब साढ़े 12 लाख रु.) जबकि अधिकतम सैलरी 90 हजार डॉलर (करीब 75 लाख) है।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 11:02 am

Paris Olympic: बजरंग की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, नाडा ने किया निलंबित, जानें कारण

अगर बजरंग से समय रहते निलंबन नहीं हटाया गया तो वह अगले महीने होने वाले चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मालूम हो कि बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

अमर उजाला 5 May 2024 10:48 am

IPL 2024: LSG के लिए आई बुरी खबर, मयंक यादव की चोट पर कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण बचे हुए आईपीएल 2024 लीग मैचों से बाहर हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने साफ किया कि मयंक यादव अब IPL 2024 में लीग चरण के किसी भी मैच में नहीं खेल पाएंगे.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 10:40 am

8 मैच... 36 रन और 3 बार जीरो, मैक्सवेल की फ्लॉप बैटिंग पर सवाल; RCB के लिए बन गए सिरदर्द!

RCB vs GT:ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की खराब फॉर्म के कारण ही इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम सबसे ज्यादा विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की तिकड़ी पर ही निर्भर रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 11 मैचों में आठ अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.

ज़ी न्यूज़ 5 May 2024 9:57 am

RCB vs GT : बीमारी से उठकर सिराज ने बरपाया कहर, आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कहा - मैं जब सुबह उठा तो...

RCB vs GT : बीमारी से उठकर सिराज ने बरपाया कहर, आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कहा - मैं जब सुबह उठा तो...

स्पोर्ट्स नामा 5 May 2024 9:55 am

गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तानी टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की:IPL में बिजी हैं पाक टीम के नए कोच, फैन्स बोले-क्रिकेट है या मजाक

पाकिस्तानी टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने शनिवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये खिलाड़ियों से बातचीत की और वर्ल्ड कप की और उनका मार्गदर्शन किया। कर्स्टन के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये टीम को गाइड करने को लेकर पाकिस्तानी फैंस उनकी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना कर रहे हैं। PCB ने गैरी कर्स्टन को पिछले हफ्ते कोच नियुक्त किया था। दरअसल PCB ने पिछले हफ्ते 28 अप्रैल को गैरी कर्स्टन को वनडे और टी-20 के लिए पाकिस्तान टीम का चीफ कोच नियुक्त किया था। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया था। वहीं अजहर महमूद जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कोच बनाया गया था, उन्हें सभी फॉर्मेट में सहायक कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। गैरी कर्स्टन फिलहाल IPL में बिजीकर्स्टन फिलहाल 22 मार्च से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)में गुजरात टाइटंस टीम के बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में IPL को बीच में छोड़ कर पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ना मुश्किल है। PCB ने खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो शेयर कियाPCB ने गैरी कर्स्टन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, आजम खान और फखर जमां जैसे अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान खिलाड़ी और कोच एक दूसरे बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान फैन्स हुए नाराजगैरी कर्स्टन के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत से पाकिस्तानी फैन्स नाराज है। एक फैन्स PCB के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- खिलाड़ी लैपटॉप स्क्रीन के माध्यम से कोच से कैसे सीखते है़? वहीं एक अन्य पोस्ट में फैन्स ने लिखा-मिक्की लेखक की तरह वह भी ऑनलाइन कोचिंग करेगा। पीसीबी, क्या यह क्रिकेट है या यह एक मजाक है? वनडे वर्ल्ड कप के बाद आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक ने इस्तीफा दियावनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन रहा था। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक सफर तय नहीं कर पाई थी। जिसके बाद मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। अप्रैल 2023 में मिकी आर्थर को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू पुटिक अप्रैल 2023 से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच थे।

दैनिक भास्कर 5 May 2024 9:20 am