'मायावती ने लखनऊ में रैली की तो भीड़ उमड़ पड़ी। ये वो भीड़ थी, जो अपने साथ रोटियां बांधकर लाई थी। सोचिए कितनी कमिटेड जनता होगी, जो सिर्फ मायावती के नाम पर इकट्ठी हुई। वरना रैलियों में लोग तब जाते हैं, जब कम से कम खाने-पीने का अच्छा इंतजाम हो। कई बार तो लोग बारात जैसा स्वागत मांगते हैं।' सीनियर जर्नलिस्ट अमिताभ अग्निहोत्री इसे सिर्फ बसपा की रैली नहीं बल्कि मायावती की सक्रिय राजनीति में वापसी मान रहे हैं। वो कहते हैं कि ये रैली मायावती का वो मजबूत वोट बैंक दिखाती है, जिसे उनके दोबारा एक्टिव होने का इंतजार है। बसपा के एक लीडर इस पर मुहर लगाते हुए कहते हैं, 'मायावती यूपी के सभी 18 मंडल समेत पश्चिम यूपी के 5-7 जिलों में नाइट कैंपिंग के लिए हां कर चुकी हैं। पिछली बार तो मायावती जी ने चुनाव के ठीक पहले ही कुछ रैलियां की थीं, लेकिन इस बार कोशिश होगी कि उनकी ज्यादा से ज्यादा रैलियां हों।' दरअसल, 2007 के बाद से मायावती की राजनीतिक सक्रियता लगातार घटती गई। इसका असर सीट के नंबर और वोटर शेयर पर भी दिखा। 2007 में 206 सीट और 30.4% वोट शेयर हासिल करने वाली बसपा 2012 में 80 सीट और 25.9% वोट शेयर पर आ गई। 2017 में 19 सीट के साथ ये वोट शेयर 22% और 2022 में 1 सीट के साथ 13% पर आ गया। 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार मायावती की चुनाव को लेकर क्या स्ट्रैटजी है, चुनाव में वो किसे अपना मुकाबला मानकर रणनीति बना रही है? क्या इस बार वो RSS की तरह घर-घर पहुंचने की तैयारी में हैं? दैनिक भास्कर ने बसपा में अपने सोर्सेज, पार्टी लीडर्स और पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स से समझने की कोशिश की। यूपी चुनाव में दिखेगी मायावती की धमकबसपा में हमारे सोर्स बताते हैं, ‘इस बार मायावती यूपी के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नहीं, बल्कि अभी से अपनी मौजूदगी दर्ज कराना शुरू कर चुकी हैं। 9 अक्टूबर को लखनऊ की रैली और उसके बाद 19 नवंबर को दिल्ली में 5 बैठकें कीं। ये तो अभी प्रोमो है, पूरी पिक्चर में मायावती मुख्य किरदार में नजर आएंगी।‘ इस बार इतनी सक्रियता क्यों? इस पर जवाब मिला, 'बसपा सुप्रीमो समझ चुकी हैं कि दलितों की पॉलिटिक्स के लिए अगर जगह छोड़ी गई तो वहां कोई और आ सकता है। कई दशकों की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी।‘ देखिए, कोई भी अपनी विरासत जीते जी किसी को ले नहीं जाने देना चाहता है। उनके करीबियों ने भी उन्हें समझाया है। ‘आप ही बताइए चंद्रशेखर आजाद जैसे छुट भैय्या नेता ने अपनी जगह सिर्फ इसीलिए बना ली क्योंकि मायावती गायब थीं। इसीलिए अब वो अपने पारंपरिक वोटर ही नहीं, मुसलमान वोटरों को भी हाथ से नहीं जाने देना चाहती हैं। इस बार मायावती दोनों को साधने का प्लान बना रही हैं।' वे आगे बताते हैं, 'अगले एक साल में मायावती लखनऊ की ही तरह कम से कम 6 रैलियां और मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ 20 बैठकें करेंगी। अभी इस पर मुहर तो नहीं लगी है, लेकिन वे अपने कुछ कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उनके घर भी पहुंच सकती हैं।' मायावती 18 मंडलों में गुजारेंगी रात, चाय-डिनर पर बनेगी रणनीतियूपी के विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की और क्या तैयारियां हैं? ये पूछने पर सीनियर जर्नलिस्ट अमिताभ अग्निहोत्री बताते हैं, 'मैं करीब 35 साल से बसपा को कवर कर रहा हूं। कुछ साल कांशीराम की राजनीति देखी। मायावती की राजनीति भी नजदीक से देख चुका हूं। यकीनन वो इस बार गहरी रणनीति बना रही हैं।' 'इस बार मायावती यूपी के 18 मंडलों में नाइट कैंप करेंगी। इससे पहले उन्होंने कांशीराम के साथ ही नाइट कैंपिंग की थी। तब वो साइकिल से गांव-गांव तक घूमी थीं, लेकिन जब से वो मायावती बनीं यानी बसपा सुप्रीमो और फिर CM, तब से कभी न नाइट कैंप हुए और न साइकिल बाहर निकली।' 'हालांकि इस बार मायावती बसपा सुप्रीमो बनकर नहीं बल्कि कांशीराम के साथ वाली मायावती बनकर कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगीं। उनकी नाइट कैंपिंग का मतलब सिर्फ बैठक लेना नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात गुजारना और उनमें पहले जैसा जोश भरना है।' बसपा के एक लीडर पहचान जाहिर नहीं करना चाहते, लेकिन इस दावे को कन्फर्म करते हैं। वे कहते हैं, 'इस बार कोशिश होगी कि उनकी रैलियां ज्यादा हों और कोई इलाका न छूटे। इसलिए 2026 में ही फरवरी-मार्च से रैलियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।' चार मकसद के साथ होगी रात की चौपाल1. सोर्स के मुताबिक, ये नाइट कैंप वैसा ही होगा, जैसा किसी परिवार में उसका मुखिया तय करता है कि आज पूरा परिवार एक साथ बैठकर खाना खाएगा और अपना दुख-दर्द बांटेगा। ये कार्यकर्ता और बसपा सुप्रीमो के बीच बने गैप को भरने का काम होगा। 2. पार्टी कार्यकर्ताओं से बसपा सुप्रीमो खुद फीडबैक लेंगी, ताकि उस पर आगे काम किया जा सके। 3. इस दौरान पार्टी का विस्तार भी किया जाएगा। हर कार्यकर्ता अपने साथ कुछ नए लोगों को लाएगा, जो पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। 4. नाइट कैंप का जोर-शोर से प्रचार किया जाएगा और संदेश देने की कोशिश होगी कि उनकी नेता मायावती लौट आई हैं। ताकि दलित वोटर आश्वस्त हो जाएं और जो वोटर मजबूरी में छिटका है, उसे वापस लाया जा सके। MY की काट DM पर काम शुरू, अखिलेश को चक्रव्यूह में फंसाने की तैयारीबसपा सुप्रीमो ने इस बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए अभी से चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है। सोर्स के मुताबिक, 'इस चुनाव में मायावती और ओवैसी एक साथ होंगे। दोनों में बातचीत हो चुकी है। सीट शेयरिंग पर बात लगभग फाइनल है।' जब बसपा लीडर और प्रवक्ता एमएच खान से इस बारे पूछा गया तो वो कहते हैं, 'मायावती कब मुसलमानों के साथ नहीं थीं। आप पिछले चुनाव का डेटा देखिए, उन्होंने हमेशा मुसलमानों को बड़ी संख्या में टिकट दिया।' हालांकि ओवैसी के साथ गठजोड़ पर वो कहते हैं, 'इस पर फैसला बसपा सुप्रीमो ही करेंगी। वो जो भी फैसला करेंगी, सबको मंजूर होगा।' वहीं इसे लेकर सीनियर जर्नलिस्ट अमिताभ का कहना है, 'पश्चिमी यूपी में चौधरी चरण सिंह की पार्टी ने जाट-मुसलमान पॉलिटिक्स की। वहां ये फॉर्मूला खूब हिट भी था। हालांकि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के बाद ये फॉर्मूला टूट गया। चौधरी चरण सिंह के वारिस अजीत सिंह भी खत्म हो गए। हालांकि ये फॉर्मूला टेस्टेड तो है ही। दलित-मुस्लिम अगर मिल गए तो करीब 23-24% वोट एक हो जाएगा। ये इतनी बड़ी संख्या है जो चुनाव को प्रभावित करेगी।' बसपा के युवा दलित कार्यकर्ता कहते हैं, 'ये DM समीकरण सबसे ज्यादा अखिलेश यादव को नुकसान पहुंचाएगा और यही दलित चाहता है। क्योंकि यूपी में दलित सबसे ज्यादा यादवों का सताया हुआ है। ब्राह्मण का तो बस नाम भर है। दलित और मुसलमान को एक साथ आने में कोई दिक्कत नहीं।’ ‘काम शुरू हो चुका है। हमारी टीमें तैयार हैं, ये टीमें शोर मचाकर नहीं, घर-घर पहुंचकर चुपचाप काम कर रही हैं, ताकि चुनाव से कम से कम 6 महीने पहले हम एक आंकड़ा तैयार कर सकें। फिर इस गठजोड़ को लेकर अपनी तैयारी और पुख्ता कर सकें।' क्या RSS की तरह चुपचाप घर-घर जाकर बैठक कर रहे हैं?वे कहते हैं, ‘RSS एक बेहतर रणनीति बनाने और उस पर काम करने वाला संगठन है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। अगर किसी से कुछ सीख मिले तो सीखने में क्या बुराई है?' पश्चिमी यूपी के ये युवा कार्यकर्ता अपनी पहचान नहीं जाहिर करना चाहते हैं। उनका कहना है कि हमें ऊपर से निर्देश है कि हमें वोटरों के बीच में ही बोलना है। मीडिया से रणनीति पर ज्यादा बात नहीं करनी है। चुनाव जब करीब होंगे तो खुद मायावती ही इस बारे में बताएंगी। मिश्रा-माया और भतीजे आकाश की तिगड़ी हुई एक्टिवबसपा में हमारे सोर्स ने बताया, 'इन दिनों मायावती और उनके मुंह बोले भाई सतीश चंद्र मिश्रा की करीबी बिल्कुल वैसे ही है जैसे- साल 2007 में थी। बैठकों का सिलसिला बढ़ गया। मायावती, उनके भतीजे आकाश और मिश्रा की तिगड़ी ही इस समय पार्टी में प्रमुख है।' सोर्स ने ये भी बताया कि आकाश के साथ मतभेद खत्म करने में भी सतीश चंद्र मिश्रा का अहम रोल रहा। मायावती इस बार रैलियों और चौपालों में कार्यकर्ताओं और वोटरों को ये भी बताएंगी कि कांशीराम के जाने के बाद जिस तरह मायावती ने दलित हितों को आगे बढ़ाया, वैसे ही उनके बाद ये काम आकाश करेंगे। क्या BJP की B-पार्टी है बसपा?बसपा प्रवक्ता एमएच खान कहते हैं, 'ये सिर्फ विपक्ष का दुष्प्रचार है। वो जानबूझकर ऐसा करता रहता है। पहले जब गठबंधन हुए थे, उस वक्त परिस्थितियां अलग थीं। अब अलग हैं। फिलहाल हम BJP के सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे, न कि उसके साथ।' हालांकि बसपा के एक सोर्स ने ये भी बताया कि पार्टी का पहला टारगेट सपा को चुनौती देना है। BJP नंबर दो पर है और राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होता। हां, सपा इस चुनाव में स्थायी दुश्मन है। इतना मैं कह सकता हूं। मायावती के पुराने साथी बोले- बहन जी को समझना नामुमकिन साहमने मायावती के साथ 36 साल राजनीति कर चुके नसीमुद्दीन सिद्दीकी से भी बात की। वे 8 साल पहले उनसे अलग हो चुके हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि मायावती की स्ट्रैटजी समझ पाना संभव नहीं है।’ वे बताते हैं, ’अचानक एक दिन बहनजी ने लखनऊ के उसी मैदान में रैली बुलाई जहां अभी रैली की है और BJP के साथ गठबंधन तोड़ दिया। इसके लिए न किसी से मशविरा लिया, न कोई बैठक की।’ आप उस वक्त सरकार में सीनियर मंत्री थे। क्या वो अपने सीनियर मंत्रियों से भी मशविरा नहीं लेती थीं? ‘नहीं, उनके अपने कुछ खास लोग थे। अब मैं उनका नाम नहीं लूंगा। मेरी उनसे भी कोई दुश्मनी नहीं है। मशविरा उन्हीं से लिया जाता था।’ क्या आपका इशारा सतीष चंद्र मिश्रा की तरफ है। ‘नहीं, मैं किसी का नाम नहीं लूंगा।’ मायावती 6 दिसंबर को नोएडा में रैली करेंगीमायावती, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस यानी 6 दिसंबर को नोएडा में विशाल रैली करने जा रही हैं। इस रैली के जरिए मायावती एक बार फिर अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करेंगी। विरोधियों को ये संदेश देने की कोशिश करेंगी कि बसपा का कैडर आज भी उनके साथ मजबूती से खड़ा है। नोएडा की रैली के जरिए मायावती नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर में अपने खोए वोटरों को साधने की तैयारी में हैं।......................ये खबर भी पढ़ें... 'चंद्रशेखर कहता था- तुम्हारे बिना मर जाऊंगा, शादी छिपाई' भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर PHD स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी सिर्फ यौन उत्पीड़न का आरोप ही नहीं लगा रहीं। उनका कहना है कि वो अब इन आरोपों को लेकर चंद्रशेखर के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी। रोहिणी अब तक पुलिस के FIR दर्ज न करने से परेशान हैं। हालांकि वकील की सलाह पर वो मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। दैनिक भास्कर ने रोहिणी घावरी से बात कर पूरा मामला समझा। पूरी खबर पढ़ें...
निर्वाचन आयोग ने साधारण जानकारी के आधार पर पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया कराया
जयपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की मतदाता सूची में अब साधारण जानकारी के आधार पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया करवाया गया है। राजस्थान में जयपुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने रविवार को बताया कि इससे मतदाताओं को अपना नाम खोजने और परिगणना प्रपत्र भरने में और […] The post निर्वाचन आयोग ने साधारण जानकारी के आधार पर पर नाम खोजने का विकल्प मुहैया कराया appeared first on Sabguru News .
भाजपा कार्यकर्ता एक गुलदस्ते की तरह एकजुट होकर कार्य करते हैं : भजनलाल शर्मा
अजमेर और बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जहां सब कार्यकर्ता गुलदस्ते के रूप में एकजुट होकर कार्य करते हैं और यहां हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर अजमेर और […] The post भाजपा कार्यकर्ता एक गुलदस्ते की तरह एकजुट होकर कार्य करते हैं : भजनलाल शर्मा appeared first on Sabguru News .
लखनऊ : शादी से इंकार पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर मे ही गला रेतकर हत्या की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके स्थित धर्मावतखेड़ा गांव में रविवार को शादी से इनकार किए जाने पर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की उसके ही घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आलोक रावत फरार हो गया। एडीसीपी दक्षिणी आर वसंत कुमार ने आरोपी की तलाश में तीन […] The post लखनऊ : शादी से इंकार पर प्रेमी ने प्रेमिका के घर मे ही गला रेतकर हत्या की appeared first on Sabguru News .
AI : शेतीचा नवा युगारंभ; आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स बनतेय शेतीची नवी परिभाषा
AI : हवामानाचा लहरीपणा असो वा पिकांवरील रोग, आता बळीराजाच्या मदतीला धावून आलंय 'एआय' (AI) तंत्रज्ञान! चला तर मग, 'टेक्नोलॉजिया'च्या या भागात उलगडूया शेती आणि कृत्रिम बुद्धिमत्तेचं हे अनोखं समीकरण .एक स्मार्ट पर्याय
भीलवाड़ा में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिला के रायला थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नीमच जिले के डीकेन थाना क्षेत्र निवासी मुकेश (53) भील अपनी पत्नी पानी देवी के साथ अपराह्न मे मोटर […] The post भीलवाड़ा में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, एक घायल appeared first on Sabguru News .
डीग में झांसा देकर महिला से रेप करने और लूटने का आरोप मौलवी अरेस्ट
डीग। राजस्थान में डीग जिला के कस्वा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गृह क्लेश दूर करने के बहाने एक विवाहिता को नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आरोपी अलवर निवासी सुबेदीन उर्फ काला दुष्कर्म के बाद पीड़िता के आभूषण भी लूट […] The post डीग में झांसा देकर महिला से रेप करने और लूटने का आरोप मौलवी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
मतदाता सूची संशोधन (Summary Revision) में ओटीपी मांगना धोखाधड़ी, सीईओ ने मतदाताओं को किया सतर्क
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने एसआईआर-2026 के दौरान ओटीपी धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी। जानें सुरक्षा उपाय और आधिकारिक प्रक्रिया।
बिग ऑयल का डिजिटल पुश: COP30 से पहले गूगल ऐड्स में 2,900% की बढ़ोतरी
A new report shows Big Oil boosting Google Ads by 2,900% in Brazil ahead of COP30, exposing a strategic digital push to influence climate narratives.
अमेरिका में आरएसएस की लॉबियिंग? पर्दे के पीछे की पूरी कहानी | राम पुनियानी का लेख
New reports reveal that RSS is hiring a US lobbying firm, with over $330,000 paid for image-building. Analysis of global criticism, human rights concerns, and political strategy.
India’s Growth Mirage: When 8% GDP Means Nothing to 800 Million People
For a decade, India has been sold a seductive story: the world’s fastest-growing major economy, soon to be the third-largest, a “Vishwaguru” rising on the strength of its 8% GDP headlines. The International Monetary Fund applauds, global investors cheer, and television anchors celebrate every upward revision as proof of an unstoppable miracle. Yet walk […]
स्मृति मंधाना के शादी के दौऱान पिता पड़ा दिल का दौरा, शादी अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल, जिनका रिश्ता 2019 में शुरू हुआ और जुलाई 2024 में सार्वजनिक हुआ, 23 नवंबर 2025 को विवाह के बंधन में बंधने वाले थे। डीवाई पाटिल स्टेडियम के यादगार प्रस्ताव के बाद सभी तैयारियां पूरी थीं, लेकिन मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत के कारण शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
24 November Birthday: आपको 24 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
24 November Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 24 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ आपका जन्मदिन: 24 नवंबर दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 6, 15, 24 शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 शुभ वर्ष : 2025, 2026 ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। परिवार: दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार: आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति मैरी कॉम (Mary Kom): भारत की महान ओलंपिक मुक्केबाज, छह बार की विश्व चैंपियन। उन्हें 'मैग्नीफ़िसेंट मैरी' के नाम से जाना जाता है। अरुंधति रॉय (Arundhati Roy): विश्व प्रसिद्ध भारतीय लेखिका, जिन्होंने अपने उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स' के लिए 1997 में बुकर पुरस्कार जीता। सलीम ख़ान (Salim Khan): प्रसिद्ध भारतीय पटकथा लेखक, निर्माता और अभिनेता (सलमान ख़ान के पिता)। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 'सलीम-जावेद' की जोड़ी बनाई। सेलिना जेटली (Celina Jaitly): भारतीय अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Baba Vanga Prediction 2026: बाबा वेंगा की वर्ष 2026 के लिए 5 प्रमुख भविष्यवाणियां
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 24 नवंबर, 2025: सोमवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! Today Shubh Muhurat 24 November 2025: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 24 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Baba Vanga Prediction 2026: बाबा वेंगा की वर्ष 2026 के लिए 5 प्रमुख भविष्यवाणियां आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 24 नवंबर, 2025, सोमवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-शुक्ल ऋतु-हेमन्त वार-सोमवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-चतुर्थी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पूर्वाषाढ़ा योग (सूर्योदयकालीन)-शूल करण (सूर्योदयकालीन)-वणिज लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक राहुकाल (अशुभ समय):प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-आग्नेय योगिनी वास-नैऋत्य गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-मकर आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ सौं सौमाय नम:। आज का उपाय-शिव मन्दिर में 11 बिल्वपत्र अर्पण करें। वनस्पति तंत्र उपाय-पलाश के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं भद्रा/वक्री गुरु गोचर यात्रा शकुन-मीठा दूध पीकर यात्रा करें। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ
बांग्लादेश लौटने वाले घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्यपाल बोस बंगाल सीमा का करेंगे दौरा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बांग्लादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ कर आए और वर्षों से राज्य में रह रहे लोगों के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान अपने देश लौटने की खबरों के बीच रविवार को कहा कि वह जल्द ही भारत-बांग्लादेश सीमा का दौरा कर स्थिति […] The post बांग्लादेश लौटने वाले घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्यपाल बोस बंगाल सीमा का करेंगे दौरा appeared first on Sabguru News .
पल्स पोलियो दिवस : राजगढ़ धाम पर बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
अजमेर। राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम पर रविवार को पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सान्निध्य तथा बाघसुरी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की सुपरवाईजर सुषमा कुमारी व फार्मासिस्ट शिल्पा बिस्वास की उपस्थिति में राजगढ मसानिया भैरव धाम पर 5 साल तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। […] The post पल्स पोलियो दिवस : राजगढ़ धाम पर बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की appeared first on Sabguru News .
हनुमानगढ़ में ट्रक से डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में भारतमाला मार्ग पर पुलिस ने शनिवार देर रात एक ट्रक से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने रविवार को बताया कि बीती रात भारतमाला मार्ग पर पुलिस दल ने मल्लडखेड़ा के पास ट्रकों की जांच के […] The post हनुमानगढ़ में ट्रक से डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद appeared first on Sabguru News .
जम्मू के वैष्णोदेवी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मामले पर मचा बवाल
Vaishnodevi Medical College Case : प्रदेश में एक और मुद्दा कई सालों के बाद बवाल मचाने लगा है। वर्ष 2008 में अमरनाथ जन्मभूमि के मुद्दे के उपरांत पहली बार पूरा जम्मू वैष्णोदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में मुस्लिम छात्रों को दिए गए प्रवेश रद्द करने की खातिर एकजुट हो चुका है। ऐसे में कमान हाथों से खिसकते देख अब भाजपा भी इस बवाल में शामिल हो गई है। इस मामले पर मुस्लिम छात्रों के दाखिले रद्द करने की मांग को तेज करते हुए जम्मू के कई प्रमुख हिंदू धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को एकत्र कर ट्रेड बाडीज और प्रभावशाली स्थानीय समूहों के साथ मिलकर ‘श्री माता वैष्णोदेवी संघर्ष समिति’ का गठन किया है। यह समिति करगिल युद्ध के वीर कर्नल सुखबीर सिंह मंकोटिया की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसकी घोषणा सनातन धर्म सभा जम्मू कश्मीर के प्रधान दादीची ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान की। समिति ने श्री माता वैष्णोदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में मुस्लिम छात्रों को दिए गए प्रवेश रद्द करने के लिए एक संगठित अभियान शुरू करने की घोषणा की है। ALSO READ: साजिश नहीं हादसा, श्रीनगर ब्लास्ट पर क्या बोले जम्मू कश्मीर के डीजीपी? समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि यह मेडिकल संस्थान हिंदू श्रद्धालुओं के योगदान से स्थापित और संचालित होता है, इसलिए इसकी सीटें केवल हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित होनी चाहिए। एक सदस्य के अनुसार, उनका तर्क है कि जब संस्थान हिंदू भक्तों के धन से बना है, तो लाभ भी हिंदू समाज को मिलना चाहिए। समिति ने जल्द ही एक कोर कमेटी बनाने की भी घोषणा की है, ताकि इस संघर्ष को आगे बढ़ाया जा सके। संघर्ष समिति द्वारा बजाए गए बिगुल के उपरांत भाजपा की जम्मू कश्मीर यूनिट ने श्री माता वैष्णोदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में मुस्लिम स्टूडेंट्स के एडमिशन पर आधिकारिक रूप से आपत्ति जताई है। दूसरे शब्दों में कहें तो वह अब इस आंदोलन में कूद चुकी है। भाजपा ने रियासी जिले में इस मुद्दे पर कई राइट-विंग ग्रुप्स के सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। ALSO READ: दिल्ली में कार बम ब्लास्ट के बाद से सहमा हुआ है जम्मू कश्मीर जम्मू कश्मीर असेंबली में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा की लीडरशिप में पार्टी का एक डेलीगेशन लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मिल चुका है और एक मेमोरेंडम सौंपा जा चुका है, जिसमें सुधारात्मक कार्रवाई और एडमिशन के नियमों की समीक्षा की मांग की गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब इंस्टीट्यूट की पहली एमबीबीएस सीट-एलोकेशन लिस्ट में 2025-26 एकेडमिक ईयर के लिए 50 के पहले बैच में 42 मुस्लिम स्टूडेंट्स दिखाए गए। कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड से फंडेड एक इंस्टीट्यूशन को हिंदू रिप्रेजेंटेशन को प्रायोरिटी देनी चाहिए और मांग की कि कम्युनिटी-बेस्ड रिजर्वेशन को इनेबल करने के लिए इसको माइनारिटी इंस्टीट्यूशन घोषित किया जाए। ALSO READ: जम्मू-कश्मीर नार्को टेरर मॉड्यूल का सरगना मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार उधमपुर से विधायक, आरएस पठानिया ने एक्स पर पोस्ट किया कि वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों की 'भक्ति और चढ़ावे' से बने इंस्टीट्यूशन में मंदिर के लोकाचार को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं की भक्ति और चढ़ावे से बने संस्थानों को मंदिर के पवित्र मूल्यों के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाकर काम करना चाहिए। श्राइन बोर्ड एक्ट और यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव अब जरूरी हैं। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में विरोध प्रदर्शन तब और बढ़ गया जब युवा राजपूत सभा, राष्ट्रीय बजरंग दल और मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी तक मार्च किया और पुलिस द्वारा रोके जाने से पहले एक गेट जबरदस्ती खुलवाया। उनके नेताओं ने दावा किया कि सिर्फ सात हिंदुओं और एक सिख को एडमिशन दिया गया। उन्होंने इस बंटवारे को मंज़ूर नहीं किया और नए एडमिशन प्रोसेस पर जोर दिया। ALSO READ: शहादत में सबसे आगे है जम्मू कश्मीर पुलिस, 1989 से अब तक 1700 से ज्यादा ने गंवाई जान इस साल श्राइन से फंडेड इस इंस्टीट्यूट को 50 एमबीबीएस सीटें मंजूर की गई थीं। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि एडमिशन मेरिट के आधार पर थे और जोर दिया कि इसको माइनारिटी का दर्जा नहीं दिया गया है और इसलिए वह किसी भी धर्म से जुड़ा रिजर्वेशन लागू नहीं कर सकता। प्रोटेस्ट करने वाले नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर श्राइन बोर्ड के चेयरमैन लेफ्टिनेंट गवर्नर सिन्हा ने तुरंत दखल नहीं दिया तो वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। Edited By : Chetan Gour
श्रीगंगानगर में करंट लगने से किसान की मौत
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूडवाली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चक 54-एलएनपी में सरदूल सिंह (53) सुबह करीब छह बजे घर से खेत के लिए निकला और वहां पहुंचने अंधेरे में उसे टूटे हुए बिजली के तार दिखाई नहीं दिए। […] The post श्रीगंगानगर में करंट लगने से किसान की मौत appeared first on Sabguru News .
लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर खत्म किया खिताब का सूखा
लक्ष्य सेन ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर अपने करियर का छठा और इस साल का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल जीता। इंडिया के टॉप रैंक वाले पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, जो 14वें नंबर पर हैं, को बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर 26 युशी तनाका पर 21-15, 21-11 से क्लीन जीत के लिए 38 मिनट लगे। यह दोनों शटलर्स के बीच पहली आमने-सामने की भिड़ंत थी। सिडनी में सेन की जीत पिछले साल दिसंबर में सैयद मोदी इंटरनेशनल के बाद उनका पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टाइटल है।उनके करियर में 2019 में दो सुपर 100 टाइटल – डच ओपन और सारलोरलक्स ओपन – के साथ-साथ 2022 में इंडिया ओपन सुपर 500 और 2023 में कनाडा ओपन सुपर 500 भी शामिल हैं। Never. In. Doubt. Lakshya Sen defeats Yushi Tanaka 21-15, 21-11 to win the Sathio Australian Open 2025 pic.twitter.com/BSMFSxcPXg — BAI Media (@BAI_Media) November 23, 2025 सेन इस साल बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर टाइटल जीतने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी बने। आयुष शेट्टी ने जून में यूएस ओपन सुपर 300 टाइटल जीता था। फाइनल में, सेन ने लगातार चार पॉइंट बनाकर शुरुआती गेम 7-3 से अपने नाम कर लिया। तनाका ने थोड़ी देर के लिए स्कोर 17-15 कर लिया, लेकिन सातवें सीड वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने चार पॉइंट की बढ़त बनाकर गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी ऐसा ही हुआ। एक सधी हुई शुरुआत के बाद, सेन ने इंटरवल तक छह पॉइंट की बढ़त बना ली और उसके बाद मजबूती से कंट्रोल में रहकर शानदार जीत हासिल की। लक्ष्य सेन ने शनिवार को चाउ टिएन चेन के खिलाफ सेमीफाइनल में तीन मैच पॉइंट बचाकर जीत हासिल की और फाइनल में अपनी लय बनाए रखी। क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष शेट्टी को हराया। इस साल की शुरुआत में, लक्ष्य हांगकांग ओपन में रनर-अप रहे और पिछले हफ्ते कुमामोटो मास्टर्स सहित दो सेमीफाइनल में भी खेले।
झुंझुनूं में दो कारों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौडजी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो कारों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राजमार्ग 37 पर लीलो की ढाणी के पास दो कारें टकरा गई। टक्कर से एक कार बेकाबू होकर […] The post झुंझुनूं में दो कारों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल appeared first on Sabguru News .
जब नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स को दी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर, मिला था यह जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नीना गुप्ता का वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर रहा था। नीना 1989 में बिना बिना शादी के ही मां बन गई थीं। नीना ने सिंगल मदर बन अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की। बीते दिनों नीना गुप्ता के एक इंटरव्यू के दौरान विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि जब उन्होंने विवियन को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी तो उनका रिएक्शन कैसा था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने बताया था, मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं थी, लेकिन मैं खुश थी, क्योंकि मैं उनसे (विवियन रिचर्ड्स) प्यार करती थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि अगर तुम्हें यह बच्चा नहीं चाहिए, तो मैं इसे नहीं रखूंगी। उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं तुम्हारे लिए यह बच्चा पैदा करना पसंद करूंगा। नीना ने कहा था, सभी ने मुझसे कहा, नहीं आप इसे अकेले कैसे कर सकती हो? क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे और मैं उनसे शादी नहीं कर सकती थी और उनके पास रहने के लिए नहीं जा सकती थी, लेकिन होता क्या है कि जब आप प्यार में होते हो, तो अंधे होते हो। किसी की नहीं सुनते। कोई भी बच्चा अपने माता-पिता की नहीं सुनता और मैंने भी वही किया था। नीना गुप्ता ने बताया था कि 'मैंने कभी भी अपनी बेटी मसाबा के पिता की पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की और स्पष्ट रूप से सब बताया है कि उनकी पारंपरिक परवरिश क्यों नहीं हुई। बच्चे को सच बताना बहुत जरुरी है, क्योंकि उन्हें यह किसी और से पता लगेगा तो बहुत गलत होगा।
भरतपुर में इको और थार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 6 से अधिक घायल
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार को इको वाहन और थार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि रात करीब 10 बजे मथुरा बाईपास पर अनोखी होटल के समीप जयपुर से गोवर्धन श्रद्धालुओं की इको वाहन […] The post भरतपुर में इको और थार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, 6 से अधिक घायल appeared first on Sabguru News .
राजकुमार जयपाल बने शहर कांग्रेस अध्यक्ष, देहात की कमान विकास चौधरी के हाथ
अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लंबे इंतजार के बाद शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक एवं मौजूदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष डा राजकुमार जयपाल तथा देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर किशनगढ विधायक विकास चौधरी को कमान सौंपी है। कांग्रेस ने अजमेर शहर में एससी और देहात में ओबीसी वर्ग को तरजीह दी है। […] The post राजकुमार जयपाल बने शहर कांग्रेस अध्यक्ष, देहात की कमान विकास चौधरी के हाथ appeared first on Sabguru News .
कपूरथला के जगतजीत पैलेस में स्मृतियों और संगमरमर के बीच एक सफ़र
कपूरथला का ऐतिहासिक जगतजीत पैलेस—महाराजा जगतजीत सिंह द्वारा निर्मित भारत का “पंजाब का पेरिस”—आज जर्जर अवस्था में भी अपनी भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए खड़ा है। यह विशेष रिपोर्ट महल के समृद्ध अतीत, यूरोपीय प्रभाव, शाही जीवन, उपेक्षा और संरक्षण की जरूरत को गहराई से उजागर करती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपनी दमदारी अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। वह इन दिनों अपनी हालिया वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' को लेकर छाई हुई हैं। हाल ही में शेफाली ने एक इंटरव्यू में 2005 में रिलीज फिल्म 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' में अपने से छह साल बड़े अक्षय कुमार की मां का रोल निभाने को लेकर बात की। एनडीटीवी संग बात करते हुए शेफाली ने बताया कि जब वह सिर्फ 28 साल की थीं, तो उन्होंने फिल्म 'वक्त' में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था, जो उनसे उम्र में छह साल बड़े हैं। शेफाली ने कहा, मैं आमतौर पर अपनी फिल्में नहीं देखती हूं, लेकिन मैंने एक-दो बार ऐसा किया होगा। हालांकि, अगर अब मुझे अपनी फिल्म 'वक्त' दोबारा देखनी पड़ी, तो मैं शर्म से मर जाऊंगी। शेफाली ने आगे कहा, मेरे अंदर तब वह मैच्योरिटी और समझ नहीं थी, जो अब सिनेमा को लेकर है। मेरे काम करने के तरीके में बदलाव तब आया जब मैंने 'दिल्ली क्राइम' की। ये सीरीज मेरे करियर के लिए सिर्फ टर्निंग प्वाइंट ही नहीं थी, बल्कि मुझे किस तरह का काम चुनना चाहिए, ये चेंज भी इस सीरीज के बाद ही मुझमें आया। शेफाली शाह ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने 'वक्त' के बाद तय कर लिया था कि वह अपने से बड़े एक्टर की मां का रोल पर्दे पर नहीं करेंगी, लेकिन जोया अख्तर ने उनके निर्णय को बदलने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा, जब जोया 'दिल धड़कने दो' की स्क्रिप्ट लेकर मुझे मिली तो सबसे पहले यही कहा कि मुझे पता है कि आप न करोगे, लेकिन मुझे एक बार ट्राय करना था। उन्होंने कहा, मैंने जोया के कहने पर स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू किया, लेकिन एक पल में सब कुछ बदल गया। मैंने एक लाइन पढ़ी, जिसमें उसने मुंह पर केक लगाया है और मैंने तुरंत उससे कहा कि मुझे ये रोल करना है, वह मोमेंट बिल्कुल अलग था। फिल्म 'वक्त' का निर्देशन उनके पति अमृतलाल शाह ने किया था। उन्होंने शेफाली को इस रोल को न करनेकी सलाह दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पति ने कहा कि इस मत लो। अमितजी ने सुझाव दिया, क्यों न शेफाली को इसके लिए चुना जाए, और फिर उन्होंने कहा कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए सूय करेगी।'
15 साल की उम्र में जेल गए थे साजिद खान, मीटू मूवमेंट में नाम आने के बाद ऐसी हो गई थी हालत
फेमस फिल्ममेकर साजिद खान 23 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साजिद एक बेहद बुरे दौर से निकलकर बाहर आए है। 2018 में जब साजिद खान 'हाउसफुल 4' बना रहे थे, तब इंडस्ट्री में चले मीटू मूवमेंट के दौरान उनपर कई गंभीर आरोप लगे थे। साजिद खान पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने उनेक करियर पर काफी असर डाला। यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद साजिद खान को 'हाउसफुल 4' से बाहर होना पड़ा था। उनके जीवन में काफी परेशानियां आई। अब एक इंटरव्यू के दौरान साजिद खान ने अपने उस बुरे दौर के बारे में बात की थी। साजिद ने बताया था कि पिछले 6 साल उनके लिए मेंटली और इमोशनली बहुत मुश्किल रहे। हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए साजिद खान ने कहा था, मैंने कई बार अपनी जान लेने का सोचा। छह साल बहुत ज्यादा खराब बीते क्योंकि मेरे पास काम नहीं था। मैं अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे घर बेचना पड़ा और किराए के घर में रहना पड़ा क्योंकि मेरी कोई कमाई नहीं थी। साजिद ने कहा था, मैं 14 साल का का था जब मैंने कमाना शुरू कर दिया था क्योंकि मेरे पिता का निधन हो गया था। काश आज मेरी मां जिंदा होती ये देखने के लिए कि मैं अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उनके लिए सिर्फ बेटा नहीं बल्कि उनका देखभाल करने वाला भी था। जिंदगी काफी मुश्किल रही है। अपने ऊपर लगे मीटू के आरोप पर साजिद ने परिवार का रिएक्शन बताते हुए कहा था, जब ये हुआ उससे 10 दिन पहले मैं जैसलमेर में शूट कर रहा था और मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। जब फिल्म छोड़नी पड़ी, मुझे डर था कि अगर उन्हें पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा। साजिद ने बताया था कि उन्होंने अपनी बहन फराह से कहा कि मां से सारे न्यूजपेपर छिपा दो। 10 दिन तक मैं ऐसे दिखाता रहा कि सब ठीक है, घर से बाहर जाना, वापस आना जैसे कि मैं सेट पर जा हूं। मैंने कभी भी किसी महिला के बारे में ना कभी बुरा कहा है और ना कहूंगा। 15 साल की उम्र में गए थे जेल साजिद खान का बचपन बहुत ही तकलीफों से भरा हुआ था। वो काफी गरीब थे। बचपन में ही उनके पिता गुजर गए थे। उस वक़्त उनकी उम्र 14-15 साल ही थी। फिर एक दिन वो अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर लौट रहे थे तो उन्होंने सोचा रेलवे पटरी की ओर से होकर घर क्यों न जाया जाए। फिर उनको और उनके दोस्त को पुलिस ने देख लिया और उन्हें पकड़कर ले जाकर जेल में बंद कर दिया था।
अमेरिका से जस्टिस काटजू की पुकार: ‘जागो मोहन प्यारे’
अमेरिका से जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने राग भैरव में ‘जागो मोहन प्यारे’ गाकर देश को जगाने का संदेश दिया। यह भारत को फिर महान बनाने का प्रतीकात्मक आह्वान है।
भारत में 21 नवंबर 2025 से लागू नई लेबर कोड्स ने ग्रेच्युटी, ओवरटाइम, अवकाश और वेतन-सुरक्षा में व्यापक सुधार किए हैं। एक वर्ष की सेवा पर ग्रेच्युटी, दोगुना ओवरटाइम भुगतान, 180 दिन में अवकाश पात्रता और सामाजिक सुरक्षा के विस्तृत दायरे के साथ अब देश के 50 करोड़ श्रमिकों को मजबूत अधिकार और सुरक्षित भविष्य मिलेगा।
मेरा नाम फिरोज कुरैशी है। यूपी के कासगंज का रहने वाला हूं। हमें रैट माइनर्स कहा जाता है, क्योंकि देश में हम बड़ी-बड़ी सुरंग बनाते हैं। यह काम चूहों के बिल बनाने जैसा होता है। जिस तरह चूहे मिट्टी खोदते हैं और बाकी मिट्टी पीछे फेंकते जाते हैं। ठीक उसी तरह। हमें देशभर में बड़े सुरंग हादसों पर बचाव कार्य के लिए बुलाया जाता है। हम कभी सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालते हैं तो कभी बोरवेल में गिरे किसी बच्चे को। इन्हें बचाते वक्त हम अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं, लेकिन हमें उसका ठीक से मेहनताना नहीं मिलता। सरकार भी कोई मदद नहीं करती। मुझे तेलंगाना सुरंग हादसे में बनारस की एक बूढ़ी औरत के पति को न खोज पाने का बहुत अफसोस है। सुरंग के बाहर उसका रोना आज भी दिल में चुभता है। उत्तराखंड सुरंग हादसे में 14 मजदूरों को बाहर निकालने पर राष्ट्रपति ने हमें बधाई सर्टिफिकेट दिया। हमें देश के जाने-माने गाने के प्रोग्राम इंडियन आइडल में बुलाया गया। सनी देओल जैसे कई फिल्म स्टार हमसे मिले। एक विदेशी प्रोडक्शन हाउस ने हम पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई, लेकिन हमारे हालात जस के तस हैं। हमारे पास इलाज तक के पैसे नहीं हैं। अभी श्रीलंका बुलाया गया है, वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं। अपने रैट माइनर्स बनने की कहानी से बात शुरू करता हूं। पढ़ा-लिखा न होने से मेरे पास कोई काम नहीं था। मुंबई में रहने वाले अपने छोटे भाई के पास गया। वह वहां जमीन के अंदर पानी, सीवर और गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करता था। उसके साथ 12 साल काम किया। जहां मैंने जमीन के अंदर पाइप बिछाने और सुरंग खुदाई का काम सीखा। जमीन के अंदर पाइपलाइन डालने का यह काम बहुत खतरनाक है। इसके लिए पहले 20 से 40 फीट गहरा गड्ढा करना पड़ता है। गड्ढा होने के बाद पाइप बिछाने का काम किया जाता है। उसके बिछने के बाद हम पाइप के अंदर जाते हैं। अंदर बैठकर हम पत्थर और लोहे की कुटाई करते हैं। उसके बाद सुरंग बनाते हुए पाइप को आगे बढ़ाते हैं। यह काम 8 से 18 घंटे तक लगातार होता है। इस काम को मशीनें आज भी बेहतर तरीके से नहीं कर पातीं। इस काम के दौरान हम मौत के मुंह में होते हैं। पाइप के अंदर सबसे बड़ी चुनौती कई बार ठीक से सांस न ले पाने की होती है। उसमें जानलेवा गैस भर जाती है तो दम घुट जाता है। इसके अलावा उसी पाइप से पानी खींचा जाता है। कई बार उसमें करंट उतर आता है। कई बार तो आंखों के सामने लोगों को मरते देखा है। आप सोच सकते हैं कि यह कितना खतरनाक होता है। यही वजह है कि कई देशों ने इस काम पर प्रतिबंध लगा रखा है। मुंबई में इस काम को लंबे समय तक किया। काम बहुत मुश्किल था, लेकिन पैसा कुछ खास नहीं मिलता था। भाई के साथ प्लान बनाया और दिल्ली आ गया। यहां दिल्ली शहर में बड़ी-बड़ी सीवर लाइनें बिछाईं। जानलेवा होने के नाते इस काम के बारे में घर वालों को नहीं बताता। उनसे कहता हूं कि हम बिल्डिंग बनाने का काम करते हैं, लेकिन उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग हादसे में हमारा नाम सबके सामने आ गया। वहां सुरंग में मजदूरों के फंसने की खबर आई। हमारी टीम को बुलाया गया। उस वक्त हमारे एक साथी की बहन की शादी थी। उसने शादी छोड़ दी। एक साथी के भाई की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन हम अपने घर वालों को बताए बगैर टीम के 6 साथी वहां पहुंचे। वहां पहुंचे तो देश-विदेश की कई बड़ी मशीनें और सरकार की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई थीं। सब फेल हो रही थीं, अंदर 41 मजदूरों की जिंदगी का कुछ पता नहीं था। सब फेल होने पर हमारी टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। हर दिन मुश्किल लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे हम अपने मिशन में सफल हो रहे थे। मजदूरों को फंसे अब तक 17 दिन हो गए थे। 17वें दिन हमारा मिशन सफल हो गया। हमने एक-एक करके सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया। मिशन सफल होते ही टीवी पर हमारी तस्वीरें आने लगीं। मेरे बेटे ने मुझे टीवी पर देखा। उसने तुरंत फोन करके पूछा- ‘अब्बू क्या आप उत्तराखंड में हैं?’। मैंने कहा कि नहीं, तुमने मेरी शक्ल के किसी और को देखा होगा। उसके बाद टीवी पर मेरे छोटे भाई की तस्वीर चली। घर वालों ने उसे देखा तो बेटे ने दोबारा फोन किया। उसने कहा- अब्बू टीवी पर चाचू भी दिखाई दे रहे हैं। आखिर तब मैंने बता दिया कि- हां हम उत्तराखंड में हैं। यहां सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाल चुके हैं। उस दिन जाकर हमारे परिवारों को पता चला कि हम सुरंग का काम करते हैं। इस तरह बड़ी-बड़ी मशीनों के फेल होने के बाद हमारी कामयाबी दुनियाभर में चर्चित हो गई। राष्ट्रपति ने हमें बधाई सर्टिफिकेट भेजा। उत्तराखंड सरकार ने 50-50 हजार रुपए दिए। मिशन सफल होने के बाद घर आया। यहां हमें रैट माइनर्स कहा जा रहा था। उस दिन पहली बार पता चला कि इस काम को करने वाले लोगों को रैट माइनर्स कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम चूहों की तरह सुरंग खोदने का काम करते हैं। मीडिया में हमारी खूब चर्चा चल रही थी। उसके बाद देश के जाने-माने गाने के प्रोग्राम इंडियन आइडल में हमें बुलाया गया। फिल्म स्टार सनी देओल जैसे एक्टर हमसे मिले, लेकिन इंडियन आइडल में जो पैसा मिलना था, उसे बिचौलिया खा गया। एक तरह से वहां नाम हुआ, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उस दौरान विदेश में भी हमारी चर्चा थी। एक विदेशी प्रोडक्शन हाउस आकर हमसे मिला। उसने हम पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई। इसके अलावा कई नेताओं ने हमें बुलाकर सम्मानित किया, लेकिन सच यही है कि हमें सिर्फ बधाइयां मिलीं। देश की नजरों में हम हीरो बने, लेकिन हमारे आर्थिक हालात जीरो हैं। उत्तराखंड सुरंग हादसे के बाद 22 फरवरी 2025 को तेलंगाना सुरंग हादसा हुआ। वह हादसा 400 मीटर ऊंचे पहाड़ पर बन रही सुरंग में हुआ था, जिसमें 8 मजदूर दब गए थे। वह सुरंग 52 किलोमीटर की बनाई जा रही थी, लेकिन 14 किलोमीटर बनने के बाद अचानक बैठ गई थी। सुरंग के अंदर पानी के साथ हजारों टन लोहा आकर जमा हो गया था। हालत ऐसे थे कि उसके अंदर कोई जाने को तैयार नहीं था। सरकार की टीमों ने हाथ खड़े कर दिए थे। हमारी टीम को बुलाया गया। वहां पहुंचने पर हमें सुरंग में एक ट्रेन से अंदर ले जाया गया। सुरंग जहां बैठी थी वहां पानी और लोहे का भारी कीचड़ था। ट्रेन को उस कीचड़ से पहले रोक दिया गया। उसके बाद हम कीचड़ में उतरे और सफाई शुरू की। वह कीचड़ 4 किलोमीटर तक था। उसे साफ करने में कई दिन लग गए। कीचड़ साफ हुआ तो पता चला कि अगले साढ़े तीन सौ मीटर तक पत्थर और लोहे का मलबा है। उसी मलबे में 8 मजदूरों के दबे होने की आशंका थी। हमने उसकी भी सफाई शुरू की। सबसे पहले हमें उसमें एक डेडबॉडी मिली, जो कि पंजाब के रहने वाले गुरमीत सिंह की थी। उसे हम बाहर निकालकर लाए। सुरंग के बाहर बनारस से एक बुजुर्ग महिला आई थीं। दबने वाले 8 मजदूरों में एक उनके पति भी थे। वह सुरंग के बाहर बैठी रोती रहतीं। सुबह जब मैं सुरंग के अंदर जाने लगता तो वह रोते हुए मुझसे पति को खोजने की मिन्नतें करतीं। लगभग 18 घंटे सुरंग के अंदर रहकर जब हम बाहर आते तो वह वहीं बैठी मिलतीं। बाहर आने पर वह अपने पति के बारे में पूछतीं, लेकिन हमारे पास कोई जवाब नहीं होता था। अब तक हम दो शव निकाल चुके थे, लेकिन उनके पति का शव अभी तक नहीं मिला था। इस दौरान जैसे-जैसे हम सुरंग में आगे बढ़े, हालात खराब होते जा रहे थे। इसी बीच सरकार का आदेश आया। कहा गया कि अब आगे कोई मजदूर नहीं जाएगा। आगे जाने पर हमारी जान जा सकती है। उसके बाद अधिकारियों ने हमें बाकी शव खोजने से मना कर दिया। हम बाहर निकल आए। मैंने सरकारी अधिकारियों से शव खोजने की मिन्नतें कीं। हमें भरोसा था कि हम खोज लेंगे, लेकिन वे नहीं माने। हमें सख्ती से रोक दिया। उधर, बाहर बैठी बनारस की उस बूढ़ी औरत को देख रहा था। वह रोए जा रही थीं। सोच रहा था कि उनके पति का शव मिल जाता तो भी संतोष मिल जाता, लेकिन हम मजबूर थे। छह शव सुरंग के अंदर रह गए। उस दिन मैं भारी मन से कासगंज लौट रहा था। उस बुजुर्ग महिला का चेहरा मेरी आंखों में नाच रहा था। आज भी उस महिला का रोते हुए चेहरा अक्सर आंखों के सामने आता है। उनके पति का शव न निकाल पाना दिल में चुभता है। इसी तरह दूसरा केस राजस्थान के कोटपूतली का है। जहां 130 फीट गहरे बोरवेल में एक तीन साल की बच्ची गिर गई थी। हमें बुलाया गया। वहां सरकारी टीम पहले से जुटी हुई थी, लेकिन वे बच्ची को नहीं बचा पा रहे थे। बच्ची के माता-पिता और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था। वे बार-बार हमारे सामने हाथ जोड़ रहे थे, लेकिन सरकारी टीम के लोग हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे। उन्होंने परिवार वालों को डरा रखा था कि हम लोग बच्ची को बचाने का ज्यादा पैसा लेते हैं। यह भी कहा था कि अगर वे बच्ची रैट माइनर्स से निकलवाएंगे और कोई गलती होगी तो सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। लेकिन उस वक्त हमने देखा कि सरकारी टीम जिस तरह से काम कर रही थी, वह बच्ची को नहीं बचा सकती थी। आखिर ऐसा करते हुए आठ दिन बीत गए और बच्ची मर गई। उसके बाद उसका शव निकाला गया। वह बच्ची भी अक्सर याद आती है। सोचता हूं, हमें बचाने दिया जाता तो शायद वह जिंदा होती। ये तो वे हादसे हैं, जिनके बारे में आप सभी को मीडिया के जरिए पता है, लेकिन हम देश में होने वाले ऐसे भी बहुत सारे हादसों में जाते हैं, जिनका मीडिया में जिक्र तक नहीं होता। सरकार उन्हें सामने ही नहीं आने देती। अभी हमें श्रीलंका बुलाया गया है। वहां जाने के लिए हम पासपोर्ट बनवा रहे हैं। आखिर में कहूंगा- हम अपने काम को पूरे जुनून से करते हैं। जान तक की परवाह नहीं करते, लेकिन हमें उसका ठीक पैसा नहीं मिलता। केवल बधाई और तारीफें मिलती हैं और तारीफों से घर नहीं चलता। हमारे हालात ऐसे हैं कि अगर आज हमारे घर से कोई अस्पताल में भर्ती हो जाए तो उसका इलाज तक नहीं करा सकते। एक तरह से हम अपनी आर्थिक मजबूरियों की सुरंग में फंसे हैं। सरकार हमारी मदद करे। (फिरोज कुरैशी ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं।) ------------------------------------------------- 1-संडे जज्बात-खरीदी गई दुल्हन हूं, लोग हमें पारो कहते हैं:पति की मौत के बाद ससुरालवाले बोले- तुम्हें बेच देते हैं, लाख रुपए मिल जाएंगे मेरा नाम उर्मिला है। मैं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में पैदा हुई। एक दलाल ने मुझे शादी के बहाने धोखा दिया। उसने हरियाणा के जींद के रहने वाले कुबूल लाठर के हाथों बेच दिया। हरियाणा में इस तरह खरीदकर लाई जाने वाली दुल्हनों को ‘पारो’ या ‘मोलकी’ कहा जाता है। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2-संडे जज्बात-मैं मुर्दा बनकर अर्थी पर भीतर-ही-भीतर मुस्कुरा रहा था:लोग ‘राम नाम सत्य है’ बोले तो सोचा- सत्य तो मैं ही हूं, थोड़ी देर में उठकर साबित करूंगा मेरा नाम मोहनलाल है। बिहार के गयाजी के गांव पोची का रहने वाला हूं। विश्व में शायद अकेला ऐसा इंसान हूं, जिसने जिंदा रहते अपनी शव यात्रा देखी। यह बात चंद करीबी लोगों को ही पता थी। मरने का यह सारा नाटक किसी खास वजह से किया गया था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
देश दुनिया की लाइव खबरें 23 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live
दिन भर की खबरें 23 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...
Land Rover Defender : लैंड रोवर डिफेंडर की 98 लाख रुपये से शुरू होने वाली कीमत को EMI पर कैसे खरीदा जाए, जानिए पूरी जानकारी। 9% ब्याज दर पर 4, 5, 6 और 7 साल के लोन में कितनी बनेगी मासिक किस्त और किन शर्तों को पढ़ना है जरूरी। डिफेंडर EMI कैलकुलेशन और लोन प्लान की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
RBI Foreign Exchange Data : फॉरेक्स में जबरदस्त बढ़त; 5.54 अरब डॉलर की लगाई छलांग
RBI Foreign Exchange Data : भारतीय रिज़र्व बैंक के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 692.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जिसमें सोने की वैल्यू में तेज बढ़त खास भूमिका निभा रही है। यह वृद्धि अर्थव्यवस्था की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मजबूती और सुरक्षित-पथ संपत्ति की मांग को दर्शाती है।
G20 summit 2025 - 26 : G20 में बड़ा ऐलान; भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा की ACITI पार्टनरशिप लॉन्च
G20 summit 2025 - 26 : G20 समिट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने मिलकर ACITI पार्टनरशिप की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य क्लीन एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स, सप्लाई-चेन सुरक्षा और AI जैसी उभरती तकनीकों में सहयोग को बढ़ाना है। तीनों देशों के नेता की मुलाकात के बाद हुई घोषणा वैश्विक तकनीकी साझेदारी को नई दिशा देती है।
हिमाचल कांग्रेस में बड़ा बदलाव; विनय कुमार नए प्रदेश अध्यक्ष
हिमाचल कांग्रेस में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व डिप्टी स्पीकर और रेणुका के विधायक विनय कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रतिभा सिंह की जगह कमान संभाली। मुख्यमंत्री सुक्खू और यूथ कांग्रेस ने उन्हें बधाई दी। यह बदलाव प्रदेश की सामाजिक और राजनीतिक संरचना में महत्वपूर्ण संकेत देता है।
G20 summit 2025 - 26 : ट्रंप पर कूटनीतिक दबाव; G-20 में साउथ अफ्रीका का तीखा रुख
G20 summit 2025 - 26 : जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के बहिष्कार और विरोध के बावजूद सदस्य देशों ने जलवायु परिवर्तन पर एक ऐतिहासिक संयुक्त घोषणापत्र पारित किया। दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिकी दबाव को खारिज करते हुए घोषणा को सम्मेलन की शुरुआत में ही मंज़ूरी दी, जिससे वैश्विक राजनीति में नया संदेश गया।
शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का समावेश आवश्यक : मदन दिलावर
सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव अजमेर। पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। इस साल समारोह की थीम बुक्स कम अलाइव रही। इसके जरिए विद्यार्थियों ने पुस्तकों की दुनिया, ज्ञान की शक्ति और […] The post शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का समावेश आवश्यक : मदन दिलावर appeared first on Sabguru News .
G20 में Modi–Meloni मुलाकात; भारत-इटली दोस्ती को बड़ा बूस्ट!
जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की गर्मजोशी भरी मुलाकात ने भारत–इटली संबंधों को नई मजबूती दी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग, सांस्कृतिक जुड़ाव और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।
अजमेर : नसीराबाद घाटी में 6 वाहन टकराए, कोई जनहानि नहीं
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को सैन्य क्षेत्र नसीराबाद घाटी के निकट एक ही स्थान पर छह वाहन टकरा गए हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे नसीराबाद से अजमेर की ओर आ रही कार विपरीत दिशा से आ रहे […] The post अजमेर : नसीराबाद घाटी में 6 वाहन टकराए, कोई जनहानि नहीं appeared first on Sabguru News .
अलवर में ज्वेलर्स की दुकान से करीब 40 लाख रुपए के आभूषण लूटकर बदमाश फरार
अलवर। राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार को टेल्को चौराहे के नजदीक दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर धावा बोलते हुए करीब 40 लाख रुपए के सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाश दुकान से करीब 350 ग्राम सोना और दो किलो चांदी […] The post अलवर में ज्वेलर्स की दुकान से करीब 40 लाख रुपए के आभूषण लूटकर बदमाश फरार appeared first on Sabguru News .
बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान मुंबई गर्ल ने की सुसाइड
मुंबई। मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 17 साल की लड़की ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के भयादोहन से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता संजय राज नाम के एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी। अगस्त महीने में वह उसके साथ चेन्नई चली गई […] The post बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान मुंबई गर्ल ने की सुसाइड appeared first on Sabguru News .
रेल कर्मचारियों का युवा सम्मेलन, 354 युवाओं ने की शिरकत
अजमेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में बिसिट रेलवे इस्टीट्यूट में युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अजमेर मण्डल की यूनियन की 19 शाखाओं से 354 युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन ने सदैव युवाओं और […] The post रेल कर्मचारियों का युवा सम्मेलन, 354 युवाओं ने की शिरकत appeared first on Sabguru News .
धोलादांता में बालाजी मंदिंर के वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
नसीराबाद। समीपवर्ती ग्राम धोलादांता (बुबानियां) के पीली खांद्या में नवनिर्मित बालाजी मंदिंर पर शनिवार को वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने बालाजी व ज्योत के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा रोट व नारियल का भोग लगाकर खुशहाली की मनौतियां मांगी। मंदिंर पर झंडे चढाने की श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। मंदिर […] The post धोलादांता में बालाजी मंदिंर के वार्षिक मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब appeared first on Sabguru News .
सलूम्बर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 14 दिसंबर को, महेश जोशी होंगे निर्वाचन अधिकारी
सलूम्बर जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 के लिए चुनाव 14 दिसंबर को होंगे। महेश जोशी निर्वाचक अधिकारी होंगे, जबकि केशव पटेल और ललित चौधरी सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। छह पदों के लिए आवेदन शुल्क और प्रक्रिया निर्धारित की गई है। चुनाव परिणाम शाम को घोषित होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण: सलूम्बर के 8 संत और विहिप के 3 पदाधिकारी शामिल होंगे
सलूम्बर के आठ संत और विहिप के तीन पदाधिकारी अयोध्या के राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने रविवार को रवाना होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा आमंत्रित इस ऐतिहासिक अवसर में संतों की उपस्थिति समारोह को और भी गरिमामय बनाएगी।
उदयपुर सांसद ने सलूम्बर के 930 जनजातीय गांवों को पीएमजीएसवाई से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा
उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने सलूम्बर जिले के 930 जनजातीय बाहुल्य गांवों को “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के तहत पीएमजीएसवाई से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम को भेजा। इस प्रस्ताव से ग्रामीण सड़क संपर्क मजबूत होगा और शिक्षा, स्वास्थ्य व प्रशासनिक सेवाओं तक पहुँच आसान होगी।
लेन ड्राइविंग सिस्टम अभियान में 89 चालान, 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया
चित्तौड़गढ़ में नेशनल हाईवे 48 पर लेन ड्राइविंग सिस्टम अभियान के दौरान पुलिस ने 89 चालान काटकर 44 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और वाहन चालकों में लेन अनुशासन बनाए रखना है।
रेलवे आरक्षण चार्ट में बड़ा बदलाव: प्रथम चार्ट अब ट्रेन प्रस्थान से 8 घंटे पहले होगा
भारतीय रेलवे ने आरक्षण प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए प्रथम आरक्षण चार्ट अब ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 8 घंटे पहले तैयार करने का नियम लागू किया है। इससे यात्रियों को समय पर बर्थ बुक करने में सुविधा मिलेगी और आरक्षण कार्यालयों पर दबाव कम होगा। द्वितीय चार्ट का समय पूर्ववत रहेगा।
बीएमसी चुनाव: कांग्रेस अकेले मैदान में, राज ठाकरे की मनसे के साथ गठबंधन से किया किनारा
मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज ठाकरे की मनसे के साथ गठबंधन से दूरी बनाए रखने की पुष्टि की। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी और कानून तोड़ने या धमकाने वाली राजनीति करने वाले दलों से गठबंधन नहीं करेगी। इस कदम से मुंबई चुनाव की रणनीति और वोट बैंक समीकरण पर असर पड़ने की संभावना है।
जी20 में बोले मोदी, वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों को बदलने की जरूरत
जोहान्सबर्ग। भारत ने जी20 देशों से वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों पर फिर से विचार करने का आह्वान करते हुए कहा है कि मौजूदा मानकों के कारण एक बड़ी आबादी संसाधनों से वंचित रह गई है और इसके लिए सभ्यतागत मूल्यों पर आधारित वैश्विक पारंपरिक ज्ञान कोष बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को […] The post जी20 में बोले मोदी, वैश्विक आर्थिक विकास के मानकों को बदलने की जरूरत appeared first on Sabguru News .
नोहर उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक शुरू न होने पर मिशन स्वास्थ्य सेवा समिति ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में स्वीकृत 11 पदों की नियुक्ति में हुई देरी और आमजन को हो रही असुविधा का उल्लेख किया गया, और शीघ्र स्टाफ नियुक्ति कर ब्लड बैंक संचालन की मांग की गई।
कोतवाली क्षेत्र में कार खरीदने के बहाने बदमाश ने टाटा टिगोर चोरी कर फरार किया
कोतवाली थाना क्षेत्र में कार खरीदने के बहाने एक चालाक बदमाश ने टाटा टिगोर को गच्चा देकर चोरी कर लिया। पप्पू दायमा के साथ आए वाहन खरीददार ने कार को इंडस्ट्री एरिया में ले जाकर फरार किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक अब वाहन की तलाश कर रहे हैं।
मावली में कांग्रेस की अहम बैठक: 'वोट चोरी रोकने' अभियान और BLA प्रशिक्षण पर चर्चा
मावली विधानसभा में कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित, SIR प्रक्रिया के तहत 'वोट चोरी रोकने' अभियान और BLA प्रशिक्षण पर चर्चा। बैठक में विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व अन्य पदाधिकारी शामिल होकर चुनावी रणनीतियों और संगठनात्मक मजबूती पर जोर देने वाले कदम उठाए।
उदयपुर में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर 26 नवंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय में
उदयपुर में 26 नवंबर 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। पेंशनर्स अपनी शिकायतें और परिवेदनाएँ लेकर उपस्थित होकर पेंशन संबंधी मुद्दों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। यह शिविर जिला पेंशनर समाज एवं जिला कोषालय ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है।
भुसावर जीवी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोमी एकता सप्ताह का भव्य आयोजन
भुसावर जीवी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कोमी एकता सप्ताह का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता और संगोष्ठी में विद्यार्थियों को देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय भावना और सामूहिक जिम्मेदारी को उजागर किया।
भुसावर के बल्लभगढ़ में परिवार नियोजन शिविर: 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया
भुसावर के बल्लभगढ़ में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार नियोजन शिविर में 11 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। समाजसेवी विशाल कुमार आर्य ने उन्हें ऊनी शॉल देकर सम्मानित किया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सम्मान की भावना बढ़ी।
भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का किया पर्दाफाश, संचालिका सहित तीन अरेस्ट
दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को दुर्ग जिला के भिलाई शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुनवानी रोड स्थित लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून पर छापा मारा और तीन लोगों […] The post भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का किया पर्दाफाश, संचालिका सहित तीन अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
भरतपुर के 40 स्काउट गाइड रवाना, 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व
भरतपुर के 40 स्काउट गाइड 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में भाग लेने लखनऊ रवाना हुए। राज्य प्रशिक्षण शिविर और स्पेशल ट्रेन यात्रा के साथ, राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ये युवा स्काउट राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कलर पार्टी, बैंड प्रदर्शन, पायनियरिंग और लोक कला प्रस्तुत करेंगे।
कोटा में रोटरी इंटरनेशनल प्रांत 3056 की नई डायरेक्टरी का अनावरण हुआ, जिसमें 90 क्लबों और लगभग 1500 सदस्यों की पद और जिम्मेदारी की जानकारी शामिल है। यह डायरेक्टरी सदस्यों के बीच संपर्क और सहयोग को सशक्त बनाएगी।
कोटा में जैन रामकथा के दूसरे दिन भक्तिभावपूर्ण संदेशों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
कोटा के अकलंक स्कूल में आयोजित श्री जैन रामकथा के दूसरे दिन धर्म चक्रवर्ती जयकीर्ति जी गुरुराज के मार्गदर्शन में रामकथा के मार्मिक प्रसंग और भक्ति–रस ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा ने जिनभक्ति, मर्यादा, त्याग और संयम के संदेशों को गहराई से प्रस्तुत किया।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हत्या के मामले में 13 को उम्रकैद
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल ने हत्या के एक मामले में 13 आरोपियों को आजीवन कारावास एवं अर्थ दंड की सजा सुनाई है। न्यायालय द्वारा कल दोपहर इस मामले में यह फैसला सुनाया गया। अभियोजन के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कछुउऔ में एक […] The post मध्यप्रदेश के शिवपुरी में हत्या के मामले में 13 को उम्रकैद appeared first on Sabguru News .
चित्तौड़गढ़ में चोरी का ट्रक खरीदने वाला आरोपी महावीर पंडित गिरफ्तार, दर्जन भर अपराध दर्ज
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दो वर्ष पुरानी ट्रक चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए चोरी का ट्रक खरीदने वाले महावीर पंडित को ब्यावर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बांसवाड़ा, फरीदाबाद और अन्य स्थानों में दर्जन भर से अधिक चोरी, धोखाधड़ी और मारपीट के मामले पंजीबद्ध हैं।
चित्तौड़गढ़ में नाकाबंदी दौरान MDMA पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया भारी कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ में मण्डफिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सराफत अली के कब्जे से 14.6 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक और एएसपी के निर्देशन में की गई कार्रवाई से जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कानून प्रवर्तन का संदेश गया।
चूरू में ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को देर रात एक ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को बताया कि रात में पुलिस दल ने भानीपुरा थाने के सामने मेगा हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब से […] The post चूरू में ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद appeared first on Sabguru News .
भीलवाड़ा में एक मजदूर की मौत से आक्रोशित मजदूरों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में शनिवार को भीलवाड़ा–चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित बीएसएल फैक्ट्री में एक कर्मचारी की अचानक मौत के बाद अन्य मजदूरों में आक्रोश फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री का द्वार बंद कर दिया और मुख्य मार्ग पर जोरदार विरोध प्रदर्शन […] The post भीलवाड़ा में एक मजदूर की मौत से आक्रोशित मजदूरों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया appeared first on Sabguru News .
चित्तौड़गढ़: ऑटो चालक ने बस परिचालक पर लोहे से किया वार, मौके पर हुई मौत
चित्तौड़गढ़ के नाहरगढ़ चौराहे पर ऑटो चालक ने बस परिचालक जगन्नाथ पर लोहे से वार कर उनकी मौत कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और प्रकरण की जांच जारी है। घटना ने इलाके में शोक और सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी की छात्रा लीना की लंबी बीमारी के बाद दुखद निधन, परिवार में मातम
चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की बीटेक छात्रा लीना (21) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हड्डियों और श्वसन रोग से पीड़ित लीना का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया गया और निंबाहेड़ा में स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से अंतिम संस्कार होगा।
नोहर में बाइक रुकने पर युवक पर कार सवारों का लाठी-डंडों से हमला, भाई गंभीर घायल
नोहर में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर रुकने वाले युवक और उसके भाई पर कार सवार तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया। भूपसिंह गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें हनुमानगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायसेन में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी पर 10000 ईनाम
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। गोहरगंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांजरा गांव में कल देर रात लगभग नौ बजे ये वारदात हुई। आरोपी सलमान घर के […] The post रायसेन में 6 साल की मासूम से रेप, आरोपी पर 10000 ईनाम appeared first on Sabguru News .
प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यक्रम वाले वीडियो पर मचा बवाल
कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी ‘सनातन संस्कृति संसद’ का आगामी 7 दिसंबर को होने वाला गीता पाठ कार्यक्रम उस समय विवाद में आ गया जब एक प्रमोशनल वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी को उसमें शामिल दिखाया गया है। बंगाल चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन […] The post प्रणब मुखर्जी के RSS कार्यक्रम वाले वीडियो पर मचा बवाल appeared first on Sabguru News .
बारां में हिंदू अखाड़ा समिति वार्ड 3 की बैठक हनुमान चालीसा के साथ संपन्न, जिसमें आगामी स्नेह मिलन समारोह और सांवरिया सेठ की धार्मिक यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई। समिति ने वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान, नए अखाड़े और व्यायामशालाओं के संचालन को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया।c
ट्रम्प की पूर्व सहयोगी ग्रीन ने राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद की कांग्रेस से इस्तीफा देनी की घोषणा
वाशिंगटन डीसी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सहयोगी मार्जोरी टेलर ग्रीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद वह अमरीकी कांग्रेस में अपनी जॉर्जिया सीट से इस्तीफा दे रही हैं। ग्रीन के इस कदम से एक स्पेशल चुनाव होगा और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के अंदर हडकंप मच सकता […] The post ट्रम्प की पूर्व सहयोगी ग्रीन ने राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद की कांग्रेस से इस्तीफा देनी की घोषणा appeared first on Sabguru News .
बारां के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रिलायंस जियो और गूगल जेमिनी प्रो पर विशेष सेमिनार आयोजित
बारां के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में रिलायंस जियो और गूगल जेमिनी प्रो पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को 18 महीने का निशुल्क जियो एआई एक्सेस प्रदान किया गया और एआई आधारित तकनीकी शिक्षा, अनुसंधान व उद्योग जगत में इसके अनुप्रयोगों की जानकारी दी गई।
उप्र में खादी महोत्सव है स्वदेशी, नवाचार और सशक्तिकरण का उत्सव
- कौशल विकास कार्यशालाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आधुनिक उपकरणों का वितरण है महोत्सव का विशेष आकर्षण - उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 160 से अधिक उद्यमी कर रहे उत्पादों का प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित कर रहे हैं खादी के उत्पाद Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के तहत स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी में आयोजित दस दिवसीय खादी उत्सव 2025 में आधुनिक संदर्भ में स्वदेशी आंदोलन को पुनर्जीवित करने, स्वदेशी शिल्पकला, स्थानीय उद्यमिता और पारंपरिक कलाओं को एक बड़े पैमाने पर सर्व समावेशी मंच के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता को प्रदर्शित कर रहे हैं खादी के उत्पाद राज्य के विभिन्न जिलों से 160 से अधिक उद्यमी इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं, जो पारंपरिक उत्पादों की विविध श्रृंखला प्रस्तुत कर रहे हैं। हाथ से काती गई खादी के वस्त्रों से लेकर टेराकोटा कला, हर्बल उत्पादों, आभूषणों और पर्यावरण-अनुकूल वस्तुओं तक यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विशिष्टता और विविधता को प्रदर्शित करती है। ALSO READ: एआई के माध्यम से कृषि क्षेत्र में बड़ी क्रांति की ओर उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव में जहां एक ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशिष्ट शिल्प को जानने व खरीदने का अवसर मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण व कुटीर के उद्यमियों को अपने उत्पाद आमजन तक पहुंचाने का मंच भी मिल रहा है। ग्रामीण उद्यमियों को किया जा रहा आधुनिक उपकरणों का वितरण इस वर्ष खादी महोत्सव 2025 का एक प्रमुख आकर्षण लाभार्थियों को आधुनिक उपकरणों का वितरण किया जाना है। जिसके तहत दोना बनाने वाली मशीनें, पॉपकॉर्न यूनिट और इलेक्ट्रिक कुम्हार चाक शामिल हैं। ALSO READ: IITF के अंतरराष्ट्रीय मंच पर सीएम योगी की युवा केंद्रित योजनाओं को मिल रही प्रशंसा यह पहल ग्रामीण व कुटीर उत्पादों की उत्पादकता बढ़ाने, महिला-नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने और ग्रामीण युवाओं के लिए सार्थक आजीविका के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। ऐसे कदम प्रदेश के परंपरागत व ग्रामीण के उद्योगों में तकनीकी उन्नयन व नवाचार को को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे न केवल उत्पादों की लागत में कमी आएगी बल्कि उनकी गुणवत्ता में भी सुधार होगा। कौशल विकास, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग और पैकेजिंग पर आधारित कार्यशालाओं का आयोजन बाजार स्थल और कौशल विकसित करने की जगह दोनों के रूप में डिजाइन किया गया यह खादी महोत्सव 2025 में कौशल विकास, ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग, पैकेजिंग और व्यवसाय प्रबंधन पर आधारित कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है। ALSO READ: UP में स्मार्ट मीटर बने उपभोक्ताओं की सुविधा का नया आधार, मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मिल रही विश्वस्तरीय सेवा इन कार्यशालाओं के माध्यम से खादी व ग्रामीण उत्पादों को स्थानीय बाजारों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक विस्तार करने एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्वदेशी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। व्यवसाय और प्रशिक्षण गतिविधियों के साथ-साथ, सांस्कृतिक प्रदर्शन, लोक संगीत और पारंपरिक कला प्रदर्शन आयोजन को जीवंतता प्रदान कर रहा है। ALSO READ: UP : CM योगी की नीतियों का असर, देश का सबसे विकसित प्रदेश बनेगा यूपी खादी महोत्सव 2025 स्वदेशी व ग्रामीण विकास के मंच के रूप में संचालित है, जहां परंपरा प्रौद्योगिकी से मिलती है और ग्रामीण क्षमता आर्थिक शक्ति के रूप में परिवर्तित होने का अवसर मिलता है। खादी महोत्सव यह संदेश देता है कि स्वदेशी उद्योग न केवल भारत की परंपरागत व ऐतिहासिक पहचान हैं, बल्कि एक स्थाई, स्थानीय रूप से सशक्त और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी भविष्य के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। Edited By : Chetan Gour
केशव महाविद्यालय अटरू ने कोटा विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल में फिर जताई विजेता परंपरा
केशव महाविद्यालय अटरू ने कोटा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता होकर अपनी परंपरा दोहराई। क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम ने लगातार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। महाविद्यालय ने खेलों में श्रेष्ठता और विश्वविद्यालय का गौरव बनाए रखा।
छोटीसादड़ी में स्व. हरीश आंजना की 16वीं पुण्य स्मृति पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मेवाड़ और मालवा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 670 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ और विभिन्न मेडिकल संस्थानों में वितरित किया गया, जिससे समाज में मानवता और सामाजिक सेवा की भावना प्रबल हुई।
ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से गाड़ी चार वाहनों से टकराई, 4 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में कल्याण के अंबरनाथ फ्लाइओवर पर एक गाड़ी का ड्राइवर दिल का दौरा पड़ने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से उसकी गाड़ी सामने से आ रही कई गाड़ियों से टकरा गयी और इससे जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो […] The post ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने से गाड़ी चार वाहनों से टकराई, 4 की मौत appeared first on Sabguru News .
डीग में मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक, राजनीतिक दलों ने दी पूर्ण सहयोग की गारंटी
डीग में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 पर राजनीतिक दलों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न। बैठक में त्रुटिरहित मतदाता सूची, अग्रिम आवेदन और बूथ लेवल एजेंट्स की भूमिका पर चर्चा हुई। राजनीतिक दलों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
23 November Birthday: आपको 23 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
23 November Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 23 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Mokshada Ekadashi Katha: मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों है इतना महत्वपूर्ण? जानें पौराणिक कथा आपका जन्मदिन: 23 नवंबर 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23 शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50 शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052 ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे। शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवार: पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। कारोबार: व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति सत्य साईं बाबा (Sathya Sai Baba): आध्यात्मिक गुरु और समाजसेवी। गीता दत्त (Geeta Dutt): भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका, जो अपनी भावपूर्ण आवाज़ के लिए जानी जाती थीं। बाबा सहगल (Baba Sehgal): भारत के पहले रैपर/ Rapper के रूप में प्रसिद्ध भारतीय गायक, रैपर और अभिनेता। साजिद ख़ान (Sajid Khan): हिंदी फिल्म निर्देशक, टीवी प्रस्तोता और अभिनेता। कृश्न चन्दर (Krishan Chander): उर्दू और हिंदी के प्रमुख कथाकार और उपन्यासकार। उन्हें साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ
सवाई माधोपुर में 23 नवम्बर को 2 लाख 33 हजार बच्चों को पोलियो की दो बूंद “जिंदगी की”
सवाई माधोपुर में 23 नवम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। जिले के 2 लाख 33 हजार नौनिहालों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान में 1568 बूथ और 187 टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर भी खुराक दी जाएगी, ताकि बच्चों को पोलियो से सुरक्षित बनाया जा सके।
मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में पारीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को संपन्न
मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में पारीक समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। तुलसी जी और सालिग्राम जी की पूजा-अर्चना के साथ 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। समारोह ने सामाजिक एकता और परंपराओं को मजबूत किया।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 23 नवंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! 23 November 2025 Today Shubh Muhurat: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 23 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Mokshada Ekadashi Katha: मोक्षदा एकादशी व्रत क्यों है इतना महत्वपूर्ण? जानें पौराणिक कथा आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 23 नवंबर, 2025, रविवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-शुक्ल ऋतु-हेमन्त वार-रविवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-तृतीया नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-मूल योग (सूर्योदयकालीन)-धृति करण (सूर्योदयकालीन)-गरज लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 राहुकाल (अशुभ समय): सायं 4:30 से 6:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-पश्चिम योगिनी वास-आग्नेय गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-मकर आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-विष्णु मन्दिर में सवाकिलो गुड़ चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं सर्वार्थसिद्धि योग/मूल समाप्त यात्रा शकुन-इलायची खाकर यात्रा प्रारम्भ करें। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: 'मालव्य' और 'लक्ष्मी नारायण' राजयोग: इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन लाभ
जनता ने विपक्ष की जहरीली भाषा और बदतमीजीपूर्ण व्यवहार को नकारा: अरविन्द सिसोदिया
भाजपा राजस्थान के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि जनता ने विपक्ष की जहरीली भाषा और बदतमीजीपूर्ण व्यवहार को नकारा है। राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के अपमानजनक और असंयमित व्यवहार को मतदाताओं ने अस्वीकार किया। जनता विश्वास, सम्मान और मर्यादा वाले नेतृत्व को महत्व देती है।
लसाडिया में कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.पी. सुरेंद्र सिंह बिना सूचना अवकाश पर चले जाने से विवाद गहरा गया है। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बीच उनकी अनुपस्थिति ने एसडीएम और कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना के आरोपों को जन्म दिया है। विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर नाराजगी बढ़ रही है।
सिरोही पुलिस विभाग में बड़ा reshuffle: 19 निरीक्षक और 7 उपनिरीक्षक के तबादले, SP ने जारी किए आदेश
सिरोही जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 निरीक्षकों और 7 उपनिरीक्षकों के तबादले किए। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। कई थानों और विशिष्ट शाखाओं में नई नियुक्तियाँ की गईं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
क्यों सिर्फ एक शादी के कारण ‘सेंसेशन’ बना उदयपुर? क्यो एक शादी आयोजन बना वैश्विक आकर्षण...
उदयपुर में अरबपति फार्मा टाइकून की बेटी नेत्रा मंटेना और Forbes 30 Under 30 में शामिल टेक उद्यमी वम्सी गडीराजू का भव्य विवाह समारोह विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 21 से 23 नवंबर तक चल रहे इस हाई-प्रोफ़ाइल आयोजन में उद्योग, टेक और अंतरराष्ट्रीय जगत के प्रतिष्ठित मेहमान शामिल हो रहे हैं।
रणवीर सिंह की धुरंधर में क्लासिक कव्वाली 'ना तो कारवां की तलाश है' की वापसी
जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर ने ऑनलाइन जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे विशाल कलाकारों की मौजूदगी तो दर्शकों का ध्यान खींच ही रही है। ट्रेलर के आख़िरी हिस्से में छिपा एक अप्रत्याशित संगीत homage लोगों को और भी उल्लासित कर रहा है। जैसे ही चार मिनट के इस ट्रेलर का तनावपूर्ण माहौल चरम पर पहुँचता है, एक परिचित कव्वाली धीरे-धीरे उभरती है, जिसने तुरंत ही सिनेमाप्रेमियों और संगीत प्रेमियों की भावनाओं को छू लिया। फिल्म की टीम ने हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक कव्वाली ना तो कारवां की तलाश है को नए रूप में पेश किया है, जो पहली बार 1960 की क्लासिक फिल्म बरसात की रात में सुनाई गई थी। ट्रेलर में इस धुन की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर nostalgia की बाढ़ ला दी। निर्देशक सुजॉय घोष उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने तुरंत ट्रेलर और इस संगीतिक स्पर्श की सराहना की। उन्होंने इसे उस दौर के अनमोल संगीत की शानदार वापसी बताया। यह सच भी है कि यह कव्वाली किसी रत्न से कम नहीं। बरसात की रात में यह गीत एक 12 मिनट लंबे प्रतिष्ठित कव्वाली सीक्वेंस का हिस्सा था, जो आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जाता है। इस रचना को मशहूर संगीतकार रोशन यानी ऋतिक रोशन के दादा ने तैयार किया था, और इसके बोल थे बेमिसाल गीतकार साहिर लुधियानवी के। मन्ना डे, आशा भोसले, सुदा मल्होत्रा, एस.डी. बटिश और मोहम्मद रफी की सुरमयी आवाज़ों ने इसे भावनात्मक और संगीतिक ऊंचाइयों तक पहुँचाया। फिल्म की रिलीज़ के बाद बरसात की रात बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी सिर्फ के. आसफ की मुग़ल-ए-आज़म के बाद। धुरंधर में इस कव्वाली का इस्तेमाल कर आदित्य धर मानो फिल्म की आत्मा और उसके टोन को स्थापित करते दिखाई देते हैं ऐसा टोन जो बीते समय से जुड़ी एक रहस्यमय बेचैनी और गूंज को फिर से जीवित करता है। माना जा रहा है कि फिल्म पाकिस्तान के ऑपरेशन लियारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है जो वहां के गैंग नेटवर्क्स के खिलाफ चलाया गया सबसे लंबा और जटिल गुप्त अभियान था और फिल्म इस संघर्ष की नैतिक जटिलताओं को गहराई से जांचती है। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
सिरोही के पोसितरा गांव में मेघवाल समाज की परिवर्तन युवा संघर्ष समिति द्वारा रविवार को तृतीय बालिका शिक्षा प्रोत्साहन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें 551 बालिकाओं को प्रोत्साहन सामग्री और 75 मेधावी छात्राओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। प्रमुख संतों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों की मौजूदगी कार्यक्रम को विशेष बनाएगी।
कोटा में टीम जीवन दाता के त्वरित प्रयासों और समाजसेवी अमित शर्मा द्वारा रात में चौथी बार ओ पॉजिटिव एसडीपी दान किए जाने से एक मरीज को नई जीवन उम्मीद मिली। देर रात आई आपात स्थिति में टीम की सक्रियता और दानदाता की तत्परता ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश की। कोटा में स्वैच्छिक रक्तदान की इस प्रेरक घटना ने सहयोग की भावना को फिर मजबूत किया।
कोटा के नयापुरा स्थित सीबी गार्डन में 23 नवम्बर को रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ और IAP कोटा द्वारा नि:शुल्क फिजियोथेरेपी एवं फिटनेस कैंप आयोजित होगा। सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक चलने वाले इस कैंप में जॉइंट पेन, बैक पेन और मांसपेशियों की समस्याओं के लिए विशेषज्ञ जांच और परामर्श उपलब्ध रहेगा। नागरिक ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

14 C
