बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला मैं मुकेश कुशवाहा। मुझ पर 17 साल की लड़की के रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चला। वो लड़की मेरे दोस्त की प्रेमिका थी। दोस्त ने उसे प्रेग्नेंट किया था, लेकिन मुकदमा मुझ पर चला। थानेदारों ने ऐसा केस बनाया कि बेकसूर को जेल भेज दिया गया। सेशन कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई। मुकदमा लड़ने में मेरी जमीनें बिक गईं। मेरे पापा का सारा काम-धंधा बर्बाद हो गया। मुझ पर ‘रेप आरोपी’ का ठप्पा लग गया। तब मैं 20 साल का था। जवानी में जेल गया। लगा कि अब शायद बुढ़ापे में ही बाहर आ पाऊंगा। आऊंगा भी या नहीं, पता नहीं। मामला हाईकोर्ट पहुंचा। वहां एक ऑडियो ने पूरे केस को पलट दिया और 5 साल बाद मैं बाइज्जत बरी हो गया। मुकदमा लड़ते मेरी जिंदगी तबाह हो गई। मेरी पढ़ाई छूट गई। बिना किसी अपराध के मैं सालों जेल में रहा। दरअसल, बात 2020 की है। दरभंगा शहर से 55 किलोमीटर दूर मेरा गांव है- मौजमपुर। यहीं मेरे दो भाई, एक बहन और मम्मी-पापा समेत पांच लोगों का परिवार रहता था। कोरोना का समय था। एक दिन पता चला कि पड़ोस की 17 साल की लड़की 3 महीने से प्रेग्नेंट है। उस लड़की का मेरे दोस्त दिनेश से संबंध था। दिनेश मेरे बचपन का दोस्त था। हम दोनों साथ में स्कूल जाते थे। साथ खेलते-कूदते। एक ही थाली में खाने वाले जिगरी दोस्त…। दिनेश की प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने की बात आग की तरह गांव में फैल गई। लड़की के घर वालों ने दिनेश के खिलाफ पंचायत बुलाई। गांव में ही एक मैदान है, जहां राम जानकी, दुर्गा जी और हनुमान जी का मंदिर है। इसी मैदान में 400 लोगों की पंचायत बैठी। लड़की का परिवार और गांव वाले जमा हुए। उस वक्त मेरे पापा और चाचा, दोनों लुधियाना में थे। पंचायत ने लड़की से पूछा- ‘तुम्हारा किसके साथ संबंध है। तुम्हारे पेट में किसका बच्चा है?’ लड़की कांपते हुए सिर झुकाए बोली- ‘मेरे पेट में दिनेश का बच्चा है। हम दोनों का डेढ़ साल से संबंध है।’ उसके बाद पंचायत ने दिनेश से पूछा- ‘लड़की जो बोल रही है वो सच है?’ दिनेश ने भी हामी भरते हुए कहा- ‘हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं।’ ये सुनते ही पंचायत उठ कर चली गई। लड़की उस वक्त दरभंगा शहर में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी। दिनेश भी वहीं रहता था। दूसरे दिन फिर पंचायत बैठी। लड़की के घर वालों ने कहा कि दिनेश को हमारी बेटी से शादी करनी होगी। पंचायत के दबाव में दिनेश के घर वाले राजी हो गए। तभी पंचायत के गंगा और विष्णु महतो जैसे कुछ लोगों ने कहा- इन दोनों की शादी नहीं हो सकती। दोनों एक ही समाज के हैं। दिनेश के दोस्त मुकेश कुशवाहा का भी इसमें हाथ है। उसे भी बुलाओ। उसके बाद मैं भागा-भागा पंचायत में गया। मुझे देखते ही वो लड़की भरी सभा में चीख पड़ी-’मेरा संबंध दिनेश से है, मुकेश से नहीं। ये बच्चा भी दिनेश का है।’ तब गंगा, विष्णु ने कहा- ‘दिनेश और मुकेश के परिवार को लड़की के परिवार वालों को 12 लाख रुपए देने होंगे। 6 लाख दिनेश का परिवार और 6 लाख मुकेश का परिवार देगा। यह शादी नहीं हो सकती। लड़की का बच्चा गिराया जाएगा।’ ये सुनते ही मेरे पैरों चले जमीन खिसक गई। मैंने चीखते हुए पंचायत से कहा- मेरा इस लड़की से कोई लेना-देना नहीं है। लड़की भी तो कह रही है कि उसका मेरे दोस्त दिनेश से संबंध था। वही उसका प्रेमी है और उसके बच्चे का बाप भी। मैं तो दो साल बाद इस लड़की को देख रहा हूं। उस पर मुझे थप्पड़ जड़ते हुए गंगा, विष्णु महतो ने कहा- ‘होशियारी मत करो। चुपचाप 6 लाख रुपए दो और मामला खत्म करो।’ मैंने हाथ जोड़कर उन लोगों से कहा कि मेरे पास तो फूटी कौड़ी भी नहीं है, 6 लाख रुपए कहां से लाऊंगा? जब मेरी कोई गलती ही नहीं है तो मैं पैसे क्यों भरूंगा? तब वहां बैठे कुछ बुजुर्गों ने मुझे मारना शुरू कर दिया। पंचायत ने सख्त लहजे में आदेश दिया कि ‘पहले एक लाख रुपए का बॉन्ड भरो। तब हम लोग तय करेंगे कि तुम निर्दोष हो या नहीं। देखेंगे कि इस लड़की के बच्चे का क्या करना है।’ उस दिन दिनेश के परिवार ने लड़की के परिवार को 6 लाख रुपए दिए। उसके बाद पंचायत खत्म हो गई। दरअसल, गंगा, विष्णु महतो की नाराजगी की वजह कुछ और थी। दोनों के घर के पास ही एक 20 डिसमिल जमीन थी। जिसपर उनके और हमारे दोनों परिवार की दावेदारी थी। मेरे पापा-चाचा ने खेती के लिए वो जमीन खरीद ली। तभी उन लोगों ने हमें बर्बाद करने की कसम खा ली थी। कुछ दिनों बाद मेरी मां उसी खेत में भिंडी तोड़ने गई थीं। अचानक गंगा-विष्णु महतो का परिवार वहां पहुंचा गया और मां को गाली देने लगा, मारपीट करने लगा। गाली देने लगे। मां रोती-बिलखती घर आईं। मैं फौरन मां के साथ बहेड़ा थाने पहुंचा। थाना प्रभारी को पूरा मामला बताया और FIR दर्ज कराई। तकरीबन 44 दिन तक मामला थाने में रहा। बाद में थाना प्रभारी और गांव वालों की तरफ से दबाव बनाया जाने लगा कि मैं केस वापस ले लूं। 8 सितंबर 2020 की बात है। रात का समय था। बहेड़ी थाने की पुलिस मुझे घर से उठाकर ले गई। जब मैंने पूछा कि मेरा कसूर क्या है? तब थानेदार ने कहा- ‘तुमने अपने गांव की लड़की के साथ रेप किया है। वह नाबालिग तीन महीने से प्रेग्नेंट है। उसके पेट में तुम्हारा बच्चा है। तुम अब उससे शादी करने से इनकार कर रहे हो। उसके साथ मारपीट कर रहे हो। उस लड़की ने थाने में आकर यह बयान दर्ज कराया है।’ ये सुनते ही मैं जमीन पर बैठ गया। थानेदार से कहा कि ये सब झूठ है। मेरा लड़की से कोई संबंध नहीं है। उसका संबंध तो दिनेश के साथ है। उसने भरी पंचायत में ये बात कबूली भी है। मैं तो बस दिनेश का दोस्त हूं। उस बात पर थानेदार मुझ पर आग-बबूला हो गया। कहने लगा कि अब कोर्ट में अपनी कहानी सुनाना, तब तक हवालात में सड़ो। पुलिस ने चार दिन तक मुझे हवालात में रखा। फिर पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत रेप का मुकदमा दर्ज करके मुझे दरभंगा के बेनीपुर सब-जेल भेज दिया। मैं उस समय 12वीं में फेल हो गया था। दूसरी बार परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी बीच, इस केस में मुझे फंसाकर दरभंगा जेल भेज दिया गया। जब घर वालों को पता चला कि मुझ पर मुकदमा कर दिया गया है, तो मां भागती हुईं विष्णु-गंगा महतो के घर गईं। उनके पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगीं, लेकिन उन लोगों ने मां को दुत्कार कर भगा दिया। उस वक्त पापा और चाचा लुधियाना में थी। कोरोना की वजह से ट्रेन नहीं मिल रही थी। खबर मिलते ही आनन-फानन में वो लोग बस से निकले। 12,000 रुपए देकर तीन दिन बाद घर पहुंचे। तब तक मुझे दरभंगा जेल भेज दिया गया था। पहले दिन वहां बंद कैदियों ने मुझसे पूछा- ‘कितने साल के हो।’ मैंने सिर झुकाकर कहा- 20 साल। क्या किए हो? रेप केस में मुझे अंदर कर दिया गया है। वे हंसते हुए कहने लगे-’जवानी में गलती करोगे तो यही सब होगा।’ कैसे समझाता कि झूठे मुकदमे में फंसाया गया हूं। वहां के कैदी मुझे बहुत मारते थे। ये बात मेरे घर वालों को पता चली। उन्होंने कैदियों को 15 हजार रुपए दिए, तब जाकर मेरे साथ मारपीट बंद हुई। मैं जेल की कैंटीन में खाना बनाता था। कोर्ट में साढ़े तीन साल तक स्पीड ट्रायल चली। हर महीने 5 से 10 तारीखें पड़ती थीं। एक तारीख का खर्च 5 हजार रुपए होता था। यानी हर महीने 50 हजार का खर्च। पापा-चाचा 10-10 किलोमीटर पैदल चलकर कोर्ट जाते, ताकि आने-जाने का खर्च बच जाए। जब पैसे खत्म हो गए, तब घरवालों ने अनाज बेचकर मुकदमा लड़ा। उसके बाद जमीनें बेचनी शुरू कर दी। एक समय ऐसा भी आया कि घर में खाने के लिए अनाज खत्म हो गया। मेरा परिवार दिन में खाता तो रात के लिए तरसता। रात में खाता तो दिन में चूल्हा ठंडा पड़ा रहता था। पापा-मम्मी जब जेल में मुझसे मिलने आते, तो फूट-फूटकर रोते। मां कहती कि घर-दुआर सब तहस-नहस होने लगा है। मैं जेल में बैठा यही सोचता कि अब तो पूरी जिंदगी खत्म हो गई। बाहर की दुनिया देखने की उमर में जेल आ गया। मैं जेल में बमुश्किल से 2 घंटे सो पाता। नींद नहीं आती थी। उस दौरान मैंने तीन बार जमानत के लिए अर्जी लगाई। तीनों बार खारिज कर दी गई। मेरे विरोधियों ने तीन-तीन वकील लगाए थे। साल 2024 में दरभंगा सेशन कोर्ट ने मुझे पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल और धारा 376 के तहत 10 साल की जेल की सजा सुनाई। इसके बाद 10 दिन तक मैंने कुछ नहीं खाया। हर दिन जेल में अपनी उम्र गिनता था। सोचता था कि अब कभी बाहर नहीं जा पाऊंगा। दिन-रात रोता। इसी बीच, दिल्ली में मेरे चाचा के एक जानने वाले ने उन्हें बताया कि गांव में चिंटू सिंह नाम के एक समाजसेवी हैं। वो मामले में कुछ कर सकते हैं। पापा और चाचा फौरन उनके पास पहुंचे। चिंटू सिंह की कोशिशों से मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा। 2025 में कोर्ट ने पूरे मामले को फिर से जांच करने का आदेश दिया। तब जाकर मामले की सीआईडी जांच हुई। कोर्ट में पूरी बात आई, तो मामले की असलियत से पर्दा उठा। जांच में पंचायत का एक 57 मिनट का ऑडियो क्लिप भी मिली, जिसमें 12 लाख रुपए में डील करने की बात कही गई थी। लड़की के साथ रेप का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया गया था। जिसमें दावा किया गया था कि लड़की के प्राइवेट पार्ट पर मेरा सीमन मिला है। जबकि हकीकत में लड़की का अबॉर्शन करवा दिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट में ऐसी महिला डॉक्टर का नाम लिखा गया था, जो हकीकत में थी ही नहीं। मामले में लापरवाही देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने एसएचओ, एसडीपीओ और इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर को सस्पेंड करने का आदेश दिया और मुझे बाइज्जत बरी कर दिया। जब मैं जेल से निकलकर घर आया, तो पापा रोते हुए बोले- मुझे तो लगा था कि अब तुम कभी नहीं निकल पाओगे। ऐसा लग रहा था कि एक बेटे से हाथ धो लिया। आज भले ही जेल से बाहर आ गया हू्ं, लेकिन मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया है। जिस लड़का-लड़की का मामला था, उनकी तो अलग-अलग जगह शादी हो गई है और मैं बर्बाद हो गया। मेरा जेल में 5 साल बर्बाद हो गया। मेरी जमीनें बिक गईं। पापा का सब काम-धंधा चौपट हो गया। 10 लाख रुपए का कर्ज है। मेरे 5 साल कौन लौटाएगा? जिस उम्र में मैं कुछ बनता। नौकरी-चाकरी करता, उस उम्र में फर्जी मुकदमे में जेल चला गया…। मैंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। मेरा एक कमरे का मकान है। जितना पैसा मुकदमे में फूंका, उतने में तो एक घर आबाद हो जाता। अब बहन की शादी करनी है। ये सारी चीजें सोच-सोचकर आज नींद नहीं आती। खैर… भगवान ऐसी दोस्ती किसी को न दें। दिनेश की दोस्ती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मैं जिंदा होते हुए भी मरा हुआ महसूस करता हूं। अब कुछ दिनों से मां-बाप को देख पा रहा। फिर से उठ खड़ा होने की कोशिश कर रहा हूं। (मुकेश कुशवाहा ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर नीरज झा से साझा किए हैं) -------------------------------------------------- 1- संडे जज्बात-रिश्तेदार की लाश लेकर आया, मेरे गाल छूने लगा:लाशें जलाने के कारण शादी नहीं हुई- पति के बिना जी लूंगी, लाशों के बिना नहीं मैं टुम्पा दास- पश्चिम बंगाल में डोम समुदाय की पहली महिला हूं, जो पिछले कई सालों से कोलकाता के बड़िपुर गांव के श्मशान में लाशें जला रही हूं। पता नहीं भारत में कोई और महिला यह काम करती है या नहीं, पर मैंने यही रास्ता चुना… और यह रास्ता आसान नहीं था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2- संडे जज्बात-मैं मुर्दा बनकर अर्थी पर भीतर-ही-भीतर मुस्कुरा रहा था:लोग ‘राम नाम सत्य है’ बोले तो सोचा- सत्य तो मैं ही हूं, थोड़ी देर में उठकर साबित करूंगा मेरा नाम मोहनलाल है। बिहार के गयाजी के गांव पोची का रहने वाला हूं। विश्व में शायद अकेला ऐसा इंसान हूं, जिसने जिंदा रहते अपनी शव यात्रा देखी। यह बात चंद करीबी लोगों को ही पता थी। मरने का यह सारा नाटक किसी खास वजह से किया गया था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
‘मैं और मान्या एक-दूसरे से प्यार करते थे। मान्या ने मुझे बताया कि उसके घरवाले उसे पीटते हैं और वो उनके साथ नहीं रहना चाहती। वो मेरे साथ रहना चाहती थी। हमने तय किया कि शादी कर लेंगे। जून में हमने घर छोड़ दिया और शादी कर ली। शादी के बाद हम थाने गए, बयान दर्ज कराए और घर लौट आए। ये बात मान्या के घरवालों को बर्दाश्त नहीं हुई। उन्होंने उसे इसलिए मार दिया क्योंकि उसने एक दलित लड़के से शादी की थी।’ ये आपबीती सुना रहे विवेकानंद की जिंदगी 22 दिसंबर के बाद पूरी तरह बदल गई। विवेकानंद कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ जिले के इनाम वीरापुर गांव में रहते हैं। उनकी पत्नी मान्या की घर में ही हत्या कर दी गई। 20 साल की मान्या प्रेग्नेंट थीं। हत्या का आरोप मान्या के परिवार पर है। विवेकानंद और मान्या का परिवार एक ही गांव में रहते हैं। इस केस में 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हुबली पुलिस ने मान्या के पिता प्रकाशगोड्डा पाटिल और दो रिश्तेदारों इरन्ना और अरुण समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 22 दिसंबर की शाम क्या हुआमान्या और विवेकानंद के घर के बीच करीब 200 मीटर की दूरी है। विवेकानंद पिता हनुमंतप्पा डोड्डामणि और मां रीनाव्वा के साथ रहते हैं। विवेकानंद बताते हैं, ‘मान्या और मैं एक-दूसरे को पसंद करते हैं, ये बात उसके घरवालों को पता चल गई थी। मान्या मुझसे शादी करना चाहती थी। उसका परिवार इसके लिए राजी नहीं था। वे रोज उसे मारते-पीटते थे। मान्या परेशान हो गई थी। उसकी हालत देखकर हमने तय किया कि भागकर शादी करेंगे। मई में हम दोनों गांव से मेरे मामा के घर हावेरी चले गए।’ ‘मान्या प्रेग्नेंट हुई, तो मैं उसे जांच के लिए हावेरी में ही हॉस्पिटल ले जाता था। 5 महीने बाद उसे ज्यादा देखभाल की जरूरत थी। जान का खतरा था, इसलिए मैं धारवाड़ जिले के SP गुंजन आर्य सर से मिला। उन्हें बताया कि मेरी पत्नी के घरवाले हमें खोज रहे हैं। वे हम दोनों को मार डालेंगे। मेरी बात सुनकर उन्होंने भरोसा दिया कि कुछ नहीं होगा।’ ‘हमारा डर दूर करने के लिए मान्या के परिवार को धारवाड़ पुलिस स्टेशन बुलाया गया। उसके पिता ने पुलिस के सामने कहा कि मैं अपनी बेटी को मरा हुआ मान चुका हूं। अब उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।’ विवेकानंद के मुताबिक, पुलिस के समझाने पर हम 8 दिसंबर को मान्या को लेकर गांव लौट आए। मेरे घरवालों ने मान्या को खुशी-खुशी अपनाया, लेकिन उसके मायके वाले इस बात से नाराज थे। मान्या और उसकी सास को अकेला देख घर में घुसे हमलावरविवेकानंद के मुताबिक, ‘22 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे मान्या के पिता प्रकाशगोड्डा पाटिल अपने दो रिश्तेदारों इरन्ना, वीरप्पा और अरुण के साथ हमारे घर में घुस गए। उस वक्त घर में मान्या और मां मौजूद थी। हमलावरों के हाथ में कुल्हाड़ी और स्प्रिंक्लर पाइप थे। ये देख मां ने शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर पापा दौड़कर आए। वे मान्या को बचाने के लिए भागे, तो हमलावरों ने उन्हें पकड़कर रॉड से पीटा।‘ ‘इसके बाद मान्या के पिता प्रकाशगोड्डा ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी और पाइप में हमला कर दिया। इसी बीच मान्या के पापा ने उसके सिर पर रॉड मार दी। वो जमीन पर गिर गई। वे उसे मारते रहे। उन्हें यकीन हो गया कि वो मर गई है, तो सभी लोग भाग गए। मैं मान्या को अस्पताल ले गया। रात 9:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।’ मान्या की मौत की खबर मिलते ही हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार, SP गुंजन आर्य और हुबली रुरल थाने के SHO मुरुगेश चन्ननावर हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल और इनाम वीरापुर गांव में पुलिस तैनात कर दी। मान्या के सिर और पेट पर घाव, मकसद बच्चे को मारना थाहुबली पुलिस के सोर्स के मुताबिक, मान्या पाटिल को लोहे की रॉड और स्प्रिंकलर पाइप से पीटा गया। डॉक्टरों ने सिर और पेट में गहरी चोटें होने की बात कही है। डेडबॉडी पर चोट के निशानों से साबित होता है कि मान्या पर हमला सिर्फ उसकी हत्या के लिए नहीं, बल्कि उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान लेने के इरादे से किया गया। फोरेंसिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। CCTV फुटेज में कुल्हाड़ी लिए दिखा प्रकाशहुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार के आदेश पर 3 स्पेशल पुलिस यूनिट ने मामले की जांच शुरू की गई। हुबली पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर बताते हैं, ‘हमें इनपुट मिला कि मुख्य आरोपी प्रकाश और उसके दो रिश्तेदार हुबली में ही छिपे हैं। बाकी आरोपी भी उसी लोकेशन पर हो सकते हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की मदद से हमने आरोपियों को ट्रैक किया और प्रकाश समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।’ पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ और सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। हम ये भी पता लगा रहे हैं कि हत्या में शामिल धारदार हथियार और सामान कहां से खरीदे गए। कुछ हमलावर अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है। हुबली-धारवाड़ पुलिस को घटना वाले दिन का एक CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें प्रकाशगोड्डा कुल्हाड़ी और रॉड लेकर विवेकानंद के घर में घुसता दिख रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक के पास प्लास्टिक का डिब्बा मिला, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था। इससे साबित होता है कि हमलावर घटना के बाद घर को आग लगाना चाहते थे। हुबली इंस्पेक्टर बोले- हॉरर किलिंग के सबूत मिलेकर्नाटक के हुबली रूरल पुलिस स्टेशन के SHO मुरुगेश चन्ननावर इस केस की जांच कर रहे हैं। हमने उनसे फोन पर बात की। मुरुगेश कहते हैं, ‘घटना वाली रात ही हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लड़की के पति विवेकानंद की तहरीर पर उसके पिता प्रकाशगोड्डा पाटिल समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनमें से ज्यादातर अज्ञात लोग हैं, जिन्हें पीड़ित परिवार नहीं जानता है।’ 'शुरुआती जांच में ये हॉरर किलिंग का मामला लग रहा है। मान्या पाटिल लिंगायत समुदाय से थी, उसका पति विवेकानंद मदार समुदाय से है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए। दोनों ने 19 जून को हुबली के रजिस्ट्रार दफ्तर में शादी की थी। मान्या ने घरवालों को विवेकानंद से शादी न कराने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। शादी के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह कराई थी। बावजूद इसके ये घटना हो गई।’ मान्या की सास की हालत नाजुक, प्रशासन ने 5 लाख रुपए की मदद दीघटना के बाद हुबली जिला प्रशासन ने हमले में घायल मान्या के सास–ससुर को कर्नाटक मेडिकल सेंटर में भर्ती करवाया है। मान्या की सास की हालत गंभीर है। 23 दिसंबर को धारवाड़ की डिप्टी कमिश्नर दिव्या प्रभु ने विवेकानंद के पिता को मदद के तौर पर 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। कर्नाटक के सबसे बड़ा दलित संगठन 'दलित महामंडल' के सदस्यों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। समता सेना के स्टेट प्रेसिडेंट गुरुनाथ उल्लीकाशी ने कर्नाटक सरकार से 'ऑनर किलिंग कंट्रोल एक्ट' लागू करने, पीड़ित परिवार को हुबली में 10 एकड़ जमीन के अलावा विवेकानंद को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। देश में हॉरर किलिंग के सबसे ज्यादा मामले झारखंड मेंनेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में झारखंड में सबसे ज्यादा हॉरर किलिंग के 9 मामले सामने आए। इसके बाद हरियाणा का नंबर है, जहां ऐसे 6 केस हुए। ये हत्याएं परिवार का सम्मान बचाने के नाम पर की गईं। देश में दर्ज 38 मामलों में करीब 58% केस मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में सामने आए।
दुनिया का सबसे कर्जदार देश; अमीरों की अर्थव्यवस्था में छिपा 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज
2025 में दुनिया का सबसे कर्जदार देश अमेरिका है, जिसकी राष्ट्रीय कर्ज सीमा 36 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच चुकी है। अमीर देशों का कर्ज-से-जीडीपी अनुपात ऊँचा होने के बावजूद मजबूत वित्तीय संस्थाएं, स्थिर टैक्स राजस्व और निवेशकों का भरोसा इसे मैनेज करने योग्य बनाते हैं।
दिव्यांगों को हेलमेट सहित स्कूटियां मिली, मंत्री अविनाश गहलोत बोले, बेचें नहीं
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चितौड़गढ़ में चल रहे राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत ने जिले के 33 दिव्यांग लाभार्थियों को हेलमेट सहित स्कूटियों का वितरण किया। राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में स्कूटी वितरण के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने एक दिव्यांग लाभार्थी को स्वयं स्कूटी चलाते देख उसके […] The post दिव्यांगों को हेलमेट सहित स्कूटियां मिली, मंत्री अविनाश गहलोत बोले, बेचें नहीं appeared first on Sabguru News .
SIM कार्ड फ्रॉड का नया खेल; मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
SIM कार्ड फ्रॉड बढ़ते खतरे के बीच PIN लॉक सबसे सुरक्षित उपाय है। बिना लॉक की SIM से आपके बैंक अकाउंट, UPI और सोशल मीडिया अकाउंट्स खतरे में पड़ सकते हैं। Android फोन पर आसान स्टेप्स से SIM PIN एक्टिव करें और डिजिटल पहचान और पैसे की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
8वीं पेंशन और वेतन बढ़ोतरी: जानिए फिटमेंट फैक्टर की पूरी कहानी!
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को लेकर उठे सवाल पर केंद्र सरकार और कर्मचारी संघों की नजरें टिकी हैं। फैक्टर को बढ़ाया या घटाया जा सकता है, अंतिम निर्णय केंद्रीय कैबिनेट करेगी। महंगाई, आर्थिक स्थिति और वेतन रिवाइजेशन पर इस फैक्टर का सीधा असर पड़ेगा।
टीम इंडिया का बड़ा ऐलान; 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने दक्षिण अफ्रीका दौरे के कप्तान
BCCI ने अंडर-19 टीम का ऐलान किया, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने दक्षिण अफ्रीका दौरे के कप्तान। तीन वनडे मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा। आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चोटिल हैं, विश्व कप टीम के लिए चयनित रहेंगे।
धौलपुर में सूने मकान और दुकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी
धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सूने मकान और ब्यूटी पार्लर से अज्ञात चोर करीब 10 लाख नकदी और करीब 40 लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सैंपऊ रोड स्थित कॉलोनी में ब्यूटी […] The post धौलपुर में सूने मकान और दुकान से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी appeared first on Sabguru News .
डीग में अवैध खनन कर रहे लोगों ने वन वन विभाग के दल पर किया हमला
डीग। राजस्थान में डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में पसोपा वनखंड में अवैध खनन माफिया ने वन विभाग के दल पर हमला करके सरकारी जीप में तोड़फोड़ करके शीशे तोड़ दिए। हमलावर खनन माफिया के इरादों को देखकर वन विभाग के दल को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। मामले को लेकर खोह थाने […] The post डीग में अवैध खनन कर रहे लोगों ने वन वन विभाग के दल पर किया हमला appeared first on Sabguru News .
दिया कुमारी ने सांभर महोत्सव का किया शुभारंभ
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने राज्य पर्यटन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन एवं सांभर नगरपालिका के सयुंक्त तत्वावधान में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित सांभर महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ किया। दिया कुमारी ने जयपुर जिले के सांभर में आयोजित इस पांच दिवसीय महोत्सव का झपोक पर्यटन स्थल पर दोपहर […] The post दिया कुमारी ने सांभर महोत्सव का किया शुभारंभ appeared first on Sabguru News .
भीलवाड़ा के आसींद में बोलेरो और कार की टक्कर से 6 लोग घायल
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर पालड़ी गांव के पास स्थित पुलिया पर बोलेरो और कार की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों ने आसींद पुलिस को सूचना दी। सूचना […] The post भीलवाड़ा के आसींद में बोलेरो और कार की टक्कर से 6 लोग घायल appeared first on Sabguru News .
घाटी में खतरे की आहट! हिमाच्छादित क्षेत्रों में आतंकी मूवमेंट; एजेंसियों ने किया अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ के बर्फीले इलाकों में 30–35 पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद भारतीय सेना ने चिलाए कलां के दौरान सघन विंटर ऑपरेशन शुरू किया है। राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से आतंकियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
महिलाओं क्या आप एक सफल उद्योजक बनना चाहते है; तो जानिए उपलब्ध 'ये' प्रभावी ऋण योजनाएं
महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार और बैंक कई विशेष ऋण योजनाएं चला रहे हैं। मुद्रा लोन, सेंट-कल्याणी, उद्योजिका और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के जरिए महिलाएं बिना तारण या कम ब्याज पर व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। जानिए पूरी जानकारी।
उदयपुर: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक में ब्यावर महाअधिवेशन को लेकर बनी व्यापक रणनीति
उदयपुर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली और आमेट के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में ब्यावर में होने वाले महाअधिवेशन की रणनीति बनी। श्रमिक कल्याण योजनाओं, सरकार से समाधान और 3–4 जनवरी 2026 के महाअधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
महाराष्ट्र में बंधक बनाए राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले 53 मजदूरों को छुड़ाया
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के शोलापुर जिले मे बंधक बनाए गए राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी समुदाय के तेरह महिलाओं सहित 53 लोगों को छुड़ाकर लाया गया है। प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने शुक्रवार देर रात प्रतापगढ़ में मीडिया को यह जानकारी दी। आदित्य ने बताया कि गत 22 दिसंबर को […] The post महाराष्ट्र में बंधक बनाए राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले 53 मजदूरों को छुड़ाया appeared first on Sabguru News .
जयपुर में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने फील्ड में उतरकर स्वास्थ्य केन्द्रों, श्री अन्नपूर्णा रसोई और विकसित भारत–रोज़गार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) के कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर।
भद्रावती | लोकमान्य विद्यालय के हिमांशु सैताने ने 1500 मीटर दौड़ में रचा सफलता का नया अध्याय
भद्रावती के लोकमान्य विद्यालय के छात्र हिमांशु दत्तूजी सैताने ने पेंच में वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड द्वारा आयोजित क्रीड़ा स्पर्धा में 1500 मीटर दौड़ में सफलता प्राप्त कर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय, लोकसेवा मंडल और शिक्षकों ने उनकी उपलब्धि पर अभिनंदन किया।
क्या 'Pink' कलर सिर्फ लड़कियां पहन सकती हैं? अगर नहीं, तो क्या है इस रंग का इतिहास
गुलाबी रंग को लड़कियों से जोड़ने की धारणा हमेशा से नहीं थी। यह लेख बताता है कि कैसे बीसवीं सदी की शुरुआत में गुलाबी लड़कों का रंग माना जाता था, फिर बाज़ार और समाज ने इसकी पहचान बदली और आज यह रंग फिर से लैंगिक सीमाओं को चुनौती दे रहा है।
भीलवाड़ा: लीलावती इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का हल्दीघाटी एवं नाथद्वारा का शैक्षिक भ्रमण
भीलवाड़ा के लीलावती इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हल्दीघाटी और नाथद्वारा का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया, जिसमें महाराणा प्रताप के शौर्य और चेतक की स्वामिभक्ति की गाथा समझी और श्रीनाथजी मंदिर की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कौन हैं ईबो नोआ? जिसकी 2025 को लेकर हो रही है भविष्यवाणी सच ; जाने विस्तार से
घाना के स्वघोषित पैगंबर ईबो नोआ की तीन साल तक चलने वाली विनाशकारी बाढ़ की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दिसंबर से शुरू होने वाली कथित प्रलय, नाव निर्माण के दावे और धार्मिक ग्रंथों से उठे सवालों ने वैश्विक बहस को जन्म दिया है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने अब क्या फैसला सुना दिया? जानें एयर प्यूरीफायर GST पर बड़ा फैसला
दिल्ली की जहरीली हवा और बढ़ते प्रदूषण के बीच हाईकोर्ट ने एयर प्यूरीफायर पर 18% GST घटाने पर केंद्र से विचार करने को कहा है। जनहित याचिका में इसे मेडिकल डिवाइस घोषित करने की मांग की गई है, जबकि सरकार ने इसे वित्तीय प्रक्रिया से जुड़ा मामला बताया।
जम्मू में एमबीबीएस प्रवेश विवाद तेज हुआ, लोक भवन के बाहर प्रदर्शन
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में चल रहे एमबीबीएस प्रवेश विवाद के खिलाफ शनिवार को यहां बड़ी संख्या में लोगों विरोध प्रदर्शन किया और प्रवेश सूची को वापस लेने तथा हिन्दू विद्यार्थियों को आरक्षण देने की मांग की। श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की अगुवाई में यहां लोकभवन […] The post जम्मू में एमबीबीएस प्रवेश विवाद तेज हुआ, लोक भवन के बाहर प्रदर्शन appeared first on Sabguru News .
RSS में ऐतिहासिक बदलाव; 100 साल पूरे होते ही प्रांत प्रचारक प्रणाली पर बड़ा फैसला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने पर संगठनात्मक ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी में है। प्रांत प्रचारक व्यवस्था समाप्त कर संभाग और राज्य प्रचारक मॉडल लागू करने का प्रस्ताव है, जिससे क्षेत्रीय समन्वय और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
छोटीसादड़ी में नाकाबंदी के दौरान 262 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
छोटीसादड़ी में जलोदा जागीर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 262 किलो अवैध पिसा हुआ डोडाचूरा बरामद कर तीन तस्करों फारूख, विक्रम और वहीद को गिरफ्तार किया। जप्त अवैध सामग्री की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई, कार और मोटरसाइकिल भी जब्त।
मोदी की दरी पर बैठी फोटो के साथ दिग्विजय की टिप्पणी बनी चर्चा का केंद्र
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की यहां शनिवार की बैठक से ठीक पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जन संघ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करती सोशल मीडिया पर प्रेषित एक टिप्पणी चर्चा का केन्द्र बन गई। भारतीय जनता पार्टी और संघ के कटु आलोचकों में गिने जाने वाले सिंह […] The post मोदी की दरी पर बैठी फोटो के साथ दिग्विजय की टिप्पणी बनी चर्चा का केंद्र appeared first on Sabguru News .
भीलवाड़ा में विद्या प्रोफेशनल व टेक्निकल कॉलेज का भव्य एनुअल डे 2025 संपन्न
भीलवाड़ा में विद्या प्रोफेशनल व टेक्निकल कॉलेज का एनुअल डे 2025 विधायक अशोक कोठारी की मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से संपन्न हुआ। डॉ. कश्मीर भट्ट, पंकज चौहान, संजय गोदारा सहित कॉलेज टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भीलवाड़ा में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव: कृष्ण-सुदामा मित्रता का जीवंत दर्शन
भीलवाड़ा में श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का भव्य समापन, संत श्री मुमुक्षु रामजी महाराज ने कृष्ण-सुदामा मित्रता का सजीव चित्रण किया। महाआरती और भजन संध्या में भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हिस्सा लिया, जिससे मित्रता, सेवा और भगवान भक्ति का संदेश गूंजा।
कैसे की थी रतन टाटा ने सिखों की मदद ; जानिए 1984 के दंगों की त्रासदी का इतिहास
1984 के सिख विरोधी दंगों में पीड़ित परिवारों के लिए रतन टाटा की सामाजिक और आर्थिक मदद ने इतिहास के काले अध्याय से जुड़े न्याय और संवेदनशीलता के मुद्दों को उजागर किया। इस पहल ने पीड़ितों के पुनर्वास और समाज में जिम्मेदारी की भावना को बल दिया।
श्रीनगर। आब-ए-रवां ने एहसास फ़ाउंडेशन और री-रूट फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से शनिवार को बैत-उल-मीरास, आली कदल में यौम-ए-ख़्वाजा अजमेरी के अवसर पर एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में महफ़िल-ए-मुशायरा और महफ़िल-ए-समा का आयोजन किया गया, जिसमें महान सूफ़ी संत हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ (रह.) द्वारा दिए […] The post आब-ए-रवां, एहसास फ़ाउंडेशन और री-रूट फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा श्रीनगर में यौम-ए-ख़्वाजा अजमेरी का आयोजन appeared first on Sabguru News .
गंगापुर सिटी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) और इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ। प्रधानाचार्य राजकुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, और यूनिक कंप्यूटर सेंटर पर प्रशिक्षण से उन्हें व्यावहारिक अनुभव और भविष्य के रोजगार में मदद मिलेगी।
उदयपुर में राजस्थान कृषि महाविद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस, साहिबजादों की शहादत को याद किया गया
उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीन प्रो. मनोज कुमार महला और डॉ. हरि सिंह मीणा ने साहिबजादों की शहादत और वीरता पर विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम ने इतिहास और बलिदान की महत्ता को विद्यार्थियों व श्रोताओं के सामने उजागर किया।
कैसे जुड़े थे आम निवेशकों को शेयर बाजार से ; जानिए धीरुबाई अंबानी की रणनीति
1977 में धीरुबाई अंबानी ने रीलायंस को सार्वजनिक कर आम निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार से जोड़ा। राष्ट्रीयकृत बैंकों के वित्तपोषण अस्वीकार के बावजूद उन्होंने IPO के माध्यम से मध्यम वर्ग को निवेश का अवसर दिया और प्लास्टिक एवं ऊर्जा क्षेत्रों में व्यवसायिक विस्तार कर कंपनी को बहुउद्योगिक समूह बनाया।
सांगोद में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटड़ी ग्राम पंचायत के नवसृजन पर नागरिक अभिनंदन प्राप्त किया और 10.85 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। अमृतकुआं-तरकस्या सड़क पुलिया निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित की गई, जिससे ग्रामीणों के जीवन व प्रशासनिक सुविधाओं में सुधार होगा।
उदयपुर: शिल्प ग्राम मेले में बिल न देने और सुरक्षा मानकों की अवहेलना पर ग्राहक पंचायत ने दिया ज्ञापन
उदयपुर के शिल्प ग्राम मेले में दुकानदारों द्वारा बिल न देने और सुरक्षा मानकों की अवहेलना पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने ज्ञापन सौंपा। संगठन ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का पालन सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की मांग की।
उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव में बंगाल और उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं का शानदार प्रदर्शन
उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव में पश्चिम बंगाल के राय बेंसे और नटुआ नृत्य तथा उत्तर प्रदेश के ढेड़िया नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। लोक कलाओं का यह संगम शिल्पग्राम प्रांगण में दस दिवसीय उत्सव में पूरी जीवंतता के साथ प्रस्तुत हुआ।
जयपुर में चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष पद के लिए मतदान का महा आयोजन
जयपुर में चेटीचंड सिंधी मेला समिति के सत्र 2026 के अध्यक्ष पद के लिए मतदान रविवार को होगा। जगदीश बुलानी और नरेन्द्र मूलचंदानी सी.ए. इस प्रतिष्ठित चुनाव में भाग लेंगे। कुल 978 प्रतिनिधि मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो जयपुर के सिंधी समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को दिशा देंगे।
कैसा था धीरुबाई अंबानी का अद्वितीय व्यवसायिक सफर ; जानिए उनकी अमूल्य विरासत की कहानी
धीरुबाई अंबानी की जयंती 28 दिसंबर को उनके व्यवसायिक दूरदर्शिता, संघर्ष और सामाजिक योगदान को याद करने का अवसर है। छोटे गाँव से मुंबई तक का उनका सफर और रीलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना आज भी भारतीय उद्योग जगत और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
छबड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: 10 वर्ष से फरार अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
छबड़ा पुलिस ने 10 वर्षों से फरार अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरी गिरोह के सदस्य सागरसिंह को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना छबड़ा की टीम और साइबर सेल के प्रभारी शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अन्य राज्यों में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
नौगांव में विद्यार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग: मोटर व्हीकल वर्कशॉप में मिली व्यावहारिक सीख
नौगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 दिसंबर 2025 को इंजीनियर महेश गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को मोटर व्हीकल वर्कशॉप में ऑन जॉब ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस क्लेम, टैक्स, फिटनेस और सड़क सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उदयपुर सेंट्रल जेल में मां माय एंकर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित स्टोरीटेलिंग कार्यक्रम में कैदियों ने अपनी कहानियाँ साझा कीं। सुष्मिता सिंघा, सलिल भंडारी, चारुल चोयल, शिबली खान और आशुतोष पांडे की मौजूदगी में यह पहल रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामाजिक समावेशिता को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास साबित हुई।
सुमेरपुर में 'विकास रथ यात्रा' का भव्य स्वागत, मंत्री कुमावत ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी
सुमेरपुर में 'विकास रथ यात्रा' का भव्य स्वागत, मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। पंचायतों के छोटे दायरे और किसानों को 9,000 रुपए सम्मान निधि समेत 70 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने की जानकारी साझा की गई।
इस दुर्गाष्टमी कैसे पाएं माँ दुर्गा का आशीर्वाद ; जानें पूजा और व्रत की सही विधि
मासिक दुर्गाष्टमी 2025 रविवार, 28 दिसंबर को पड़ रही है। अश्टमी तिथि 27 दिसंबर दोपहर से प्रारंभ होकर 28 दिसंबर प्रातः समाप्त होगी। इस दिन भक्त मां दुर्गा के व्रत, पूजा और प्रसाद के माध्यम से शक्ति, सुरक्षा और समृद्धि प्राप्त करते हैं। वर्ष के अंतिम सप्ताह में यह अवसर विशेष धार्मिक महत्व रखता है।
भूपालसागर के शनि महाराज आली मंदिर परिसर में गुर्जर समाज चौखला की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, जिसमें आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत कर अनुमोदित किया गया। नई सराय निर्माण के लिए जमीन चयन पर चर्चा हुई, अगली विस्तृत बैठक 17 जनवरी को आयोजित होगी।
हनुमानगढ़ में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
हनुमानगढ़ में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई ने पात्र विद्यार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की। योजना में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को आवास भत्ता प्रतिमाह 2,000 रुपए डीबीटी के माध्यम से मिलेगा।
रेलमगरा के रेगर मोहल्ले में पुश्तैनी मकान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। उदयलाल पुत्र जस्साजी रेगर ने अपने भाई वेणीराम और पंचों पर धोखाधड़ी व जबरन बेदखल करने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार अब पुलिस अधीक्षक, राजसमंद के पास न्याय की गुहार लगा रहा है।
बारां में जिला कपड़ा व्यापार समिति का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह 4 जनवरी को
बारां में जिला कपड़ा व्यापार समिति का पारंपरिक नववर्ष स्नेह मिलन समारोह 4 जनवरी को श्री सोभागश्री गार्डन, कोटा रोड में आयोजित होगा। समिति अध्यक्ष प्रदीप जैन, जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार धीरज हल्दीया सहित सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी इसमें भाग लेंगे।
नाथद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर एबीवीपी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। 70 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र, स्वेटर और भगवान श्रीनाथजी का प्रसाद वितरित किए गए। जिला प्रमुख गिरिजेश पाराशर और जिला संयोजक गोपाल कुमावत ने कार्यक्रम में गुरु जी के जीवन और बलिदानों पर प्रकाश डाला।
Masik Durgashtami 2025: जानिए वर्ष के अंतिम दुर्गाष्टमी का विशेष महत्व और तिथि
मासिक दुर्गाष्टमी 2025 रविवार, 28 दिसंबर को मुख्य रूप से मनाई जाएगी। अश्टमी तिथि 27 दिसंबर दोपहर से प्रारंभ होकर 28 दिसंबर प्रातः समाप्त होगी। इस दिन भक्त मां दुर्गा की शक्ति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए उपवास और पूजा करते हैं। वर्ष के अंतिम सप्ताह में यह अवसर विशेष धार्मिक महत्व रखता है।
कोटा: रोटेदा गांव में कृष्ण प्राकट्य का दिव्य उत्सव, भागवत रस में डूबा वृंदावन सा माहौल
कोटा के रोटेदा गांव में ज्वाला माता मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। आचार्य संजीव कृष्ण जी महाराज की कथा, नंदोत्सव झांकी और भक्ति रस से सराबोर वातावरण ने पूरे क्षेत्र को वृंदावन सा बना दिया।
सवाई माधोपुर में कांग्रेस ने अरावली पर्वतमाला संरक्षण के लिए भव्य रैली निकाली। जिलाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के 100 मीटर फैसले के विरोध में हिम्मीर ब्रिज से गुलाब बाग तक रैली निकाली और अरावली बचाने की अपील की।
गंगापुर सिटी में वर्धमान हॉस्पिटल सद्भावना क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में स्कूल शिक्षा परिवार और बैंकर्स इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नरेश गोदारा और विक्रम मीणा की बेहतरीन पारियों ने दर्शकों को रोमांचित किया।
कोटा: आधी रात तालाब पर मंत्री का छापा, निर्माण में गड़बड़ी देख नागर का फूटा गुस्सा
कोटा के सांगोद क्षेत्र के कुराड़िया खुर्द में राता तलाई निर्माण में अनियमितताओं पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आधी रात निरीक्षण किया। पानी रिसाव और ठेकेदार पर अवैध खनन के आरोप सामने आए। मंत्री नागर ने एक्सईएन अनिल मीणा को फटकार लगाते हुए जांच, ब्लैकलिस्टिंग और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
कब और कैसे हुआ था गलवान बॅटल? जानिए 45 साल बाद भारत और चीन के बीच हुए टकराव का कारण
पूर्वी लद्दाख में 2020 से भारत–चीन सीमा पर जारी सैन्य तनाव, गलवान घाटी की हिंसक झड़प, पैंगोंग झील और एलएसी पर हुए टकराव, कूटनीतिक वार्ताओं और इसके रणनीतिक, राजनीतिक व आर्थिक प्रभावों की विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट।
कोटा में इटर्नल हॉस्पिटल, आईएमए कोटा और एपीए कोटा के संयुक्त आयोजन में विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा का विशेष सत्र आयोजित हुआ। रोबोटिक सर्जरी, टावी तकनीक, मिनिमल इनवेसिव बायपास और स्ट्रोक प्रबंधन जैसे आधुनिक चिकित्सा आयामों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी साझा की।
मावली में पेंशनर सम्मान समारोह: 90 पेंशनर्स को मिलेगा विशेष सम्मान
मावली, राजस्थान में पेंशनर्स के सम्मान में 29 दिसंबर को आयोजित भव्य समारोह में 90 चयनित पेंशनर्स को सम्मानित किया जाएगा। रमेश सीरवी पुनाडिया, बसंत कुमार त्रिपाठी, रमा कांत आमेटा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी और विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। तारा संस्थान की डाक्यूमेंट्री और पेंशनर समाज की उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी।
डीग: अरावली संरक्षण को लेकर कांग्रेस का जनआंदोलन, धरना-प्रदर्शन और पैदल मार्च से गूंजा शहर
डीग में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन एवं पैदल मार्च आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष राजीव और एडवोकेट स्वेता यादव की अध्यक्षता में हुए इस जनआंदोलन में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और महिला शक्ति की व्यापक भागीदारी रही।
28 December Birthday: आपको 28 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
28 December Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 28 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: जनवरी माह 2026 में कैसा रहेगा 12 राशियों का राशिफल आपका जन्मदिन: 28 दिसंबर दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 1, 10, 20, 28 शुभ अंक : 1, 10, 20, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062 ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। परिवार: पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। सेहत: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति जनरल दलबीर सिंह सुहाग (General Dalbir Singh Suhag): सेशेल्स के पूर्व भारतीय उच्चायुक्त। अरुण जेटली (Arun Jaitley): भारतीय राजनेता। रतन टाटा (Ratan Tata): भारतीय उद्योगपति (टाटा ग्रुप)। धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani): भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: सबरीमाला की दिव्य यात्रा: जानिए क्या है 41 दिनों की कठिन तपस्या और 'मंडला पूजा' का रहस्य
नववर्ष 2026 में घर और कार्यस्थल पर अपनाएं ये विशेष उपाय; लाएं खुशहाली और समृद्धि
नववर्ष 2026 में घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए विशेष उपाय, जैसे मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल, गणेश जी या बाल गोपाल की मूर्ति, श्रीयंत्र की स्थापना, पीली कौड़ी अर्पित करना और बेलपत्र का पौधा लगाना, धन और सकारात्मक ऊर्जा सुनिश्चित करते हैं।
जयपुर में अरावली पर्वतमाला संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की समीक्षा बैठक
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और अवैध खनन रोकथाम के लिए वन एवं पर्यावरण और खान विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। 250 करोड़ रुपये की हरित अरावली विकास परियोजना के तहत 32,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण होगा, राज्य सरकार ने संरक्षण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता जताई।
नए साल से पहले बढ़ता जा रहा है सोने-चांदी का दाम ; क्या है ये निवेशकों के लिए बेहतर मौका
मुंबई में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट सोना ₹14,122/ग्राम और चांदी ₹251/ग्राम पर पहुंची। नए साल से पहले निवेशकों में बढ़ी सतर्कता, बाजार विश्लेषक अनुमानित वृद्धि की संभावना।
चित्तौड़गढ़ में बेगूं थाना पुलिस और ए.एन.टी.एफ. कोटा की संयुक्त कार्रवाई में स्विफ्ट कार से 15 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोली टोल पर हुई इस कार्रवाई में मोहम्मद अली, इमरान और करीम बक्श को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।
जयपुर में सरस राजसखी राष्ट्रीय मेला 2025: भारत की लोक कला की अनुपम झलक
जयपुर में आयोजित सरस राजसखी राष्ट्रीय मेला 2025 में राजस्थान और भारत के विभिन्न राज्यों की लोक कला, नृत्य और संगीत की अनुपम झलक। मेले में चरी, घूमर, कालबेलिया, बिहू, गिद्दा-भांगड़ा और मिजोरम का चैरो नृत्य सहित फैशन शो में डेज़ी शाह की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पाली/सुमेरपुर: कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया जीपीएल का भव्य उद्घाटन, खेलों के महत्व पर जोर
पाली/सुमेरपुर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गुड़िया प्रीमियर लीग (जीपीएल) का उद्घाटन किया। खेलों के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने विजेता टीम का सम्मान किया और कोसेलाव में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की बैठक लेकर पशुपालकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया।
जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सांभर महोत्सव का भव्य उद्घाटन
जयपुर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सांभर महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया। पांच दिवसीय महोत्सव में कला, शिल्प, फोटोग्राफी, पतंगबाजी, एडवेंचर गतिविधियाँ और लोक प्रस्तुतियों का शानदार आयोजन हुआ। सांभर अब वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है।
अजमेर में 814वें ख्वाजा साहब उर्स पर मदन राठौड़ की ओर से चादर और फूलों की पेशकश
अजमेर में 814वें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्स के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ की ओर से चादर और फूल पेश किए गए। मुनव्वर खान, सैयद अफशान चिश्ती, हाजी मोहम्मद रफी और बैतुल्लाह नदीम समेत कार्यकर्ताओं ने अमन और भाईचारे की दुआ में भाग लिया।
माउंट आबू में स्वामीनारायण शिक्षा पत्री के 200 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन हुआ। स्वामीनारायण मणिनगर गादी संस्थान के स्वामी निर्माण प्रिया दास जी महाराज की उपस्थिति में सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा पत्री का वितरण किया गया। विश्वव्यापी महोत्सव के तहत स्कूलों में कार्यक्रम जारी रहेंगे।
महिला ने साझा किया ब्लिंकिट 10 मिनट सर्विस का अनुभव; यूजर्स हुए हैरान
दिल्ली में ब्लिंकिट की 10 मिनट प्रिंटआउट सर्विस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। यूजर गौरी गुप्ता ने वीज़ा इंटरव्यू से पहले अपने दस्तावेज़ 15 मिनट में प्रिंट करवाने का अनुभव साझा किया। इस घटना ने भारतीय क्विक कॉमर्स मॉडल की दक्षता और तेजी को प्रदर्शित किया।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 28 दिसंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! Today Shubh Muhurat 28 December 2025: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 28 दिसंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Guru Gobind Singh: गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के बारे में 5 दिलचस्प जानकारी आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 28 दिसंबर, 2025, रविवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-पौष पक्ष-शुक्ल ऋतु-शिशिर वार-रविवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-अष्टमी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-उत्तराभाद्रपद योग (सूर्योदयकालीन)-वरियान करण (सूर्योदयकालीन)-बव लग्न (सूर्योदयकालीन)-धनु आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 राहुकाल (अशुभ समय): सायं 4:30 से 6:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-पश्चिम योगिनी वास-ईशान गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-अस्त चन्द्र स्थिति-मीन आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं- सर्वार्थसिद्धि योग/पंचक समाप्त यात्रा शकुन-इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें। आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-विष्णु मन्दिर में केसर चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Numerology Horoscope: साप्ताहिक अंक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026: आपकी जिंदगी के अहम मोड़ पर अंक शास्त्र की भविष्यवाणी
चित्तौड़गढ़: रूद्रप्रतापसिंह राष्ट्रीय एयर राइफल प्रतियोगिता में राजस्थान का करेंगे प्रतिनिधित्व
चित्तौड़गढ़ के छात्र रूद्रप्रताप सिंह चुण्डावत का 14 वर्ष आयुवर्ग 10 मीटर एयर पीप साइट राइफल शूटिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन। परिवारजन और समाज ने खुशी व्यक्त की। रूद्रप्रताप की उपलब्धि युवाओं में खेलों के प्रति प्रेरणा का स्रोत है।
MIDC रबाले में क्रिसमस विवाद ; व्हाट्सएप स्टेटस के चलते बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला
नवी मुंबई के रबाले MIDC में बजरंग दल कार्यकर्ता सौरभ सिंह की विवादित व्हाट्सएप पोस्ट के कारण भीड़ ने हमला किया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया और पोस्ट की जांच शुरू की। घटना ने शहर में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा दिया।
माउंट आबू में आंतरिक सुरक्षा अकादमी सीआरपीएफ द्वारा गुरु शिखर के निकट उत्तरज गांव और आबू रोड के पीतारी पादर गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। दर्शन लाल गोला के निर्देशन में हुए इन शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को दवाइयाँ व स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई।
चित्तौड़गढ़ में वीर बाल दिवस पर साहस, आस्था और राष्ट्रभक्ति की प्रदर्शनी का आयोजन
चित्तौड़गढ़ में वीर बाल दिवस पर साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का आयोजन। सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने मौली बंधन खोलकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम ने युवाओं में देशभक्ति, त्याग और साहस की भावना को प्रेरित किया।
चित्तौड़गढ़ में सांसद खेल महाकुंभ और सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान खेल और संस्कृति का ऐतिहासिक संगम देखने को मिला। पारंपरिक घूमर नृत्य से बने विश्व रिकॉर्ड और 4.50 करोड़ रुपये की लागत से बने मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण ने शहर को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।
चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का समापन, महिला शक्ति को बताया स्वदेशी आंदोलन की रीढ़
चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के तहत आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन हुआ। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और सांसद सी. पी. जोशी ने स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण और श्रमिक सुरक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला।
चित्तौड़गढ़ में शीतलहर के बीच लायंस क्लब की पहल, आयुर्वेदिक काढ़े का निशुल्क वितरण
चित्तौड़गढ़ में शीतलहर के प्रकोप के बीच लायंस क्लब ने शास्त्री नगर चौराहे पर आयुर्वेदिक काढ़े का निशुल्क वितरण किया। उदयपुर के दक्ष वैद्य द्वारा 21 जड़ी-बूटियों से निर्मित काढ़े के करीब 3 हजार कप वितरित कर सर्दीजनित बीमारियों से बचाव का संदेश दिया गया।
चित्तौड़गढ़ में साल की विदाई और शीतकालीन अवकाश के दौरान ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटकों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। भारी वाहन दबाव से दुर्ग मार्ग पर घंटों जाम रहा, कई सैलानी पैदल चढ़ाई को मजबूर हुए। भीड़ से पर्यटन व्यवसाय को राहत मिली और स्थानीय अर्थव्यवस्था को संबल मिला।
भीलवाड़ा: कोमल जाट खठवाड़ा का राजस्थान टीम में चयन, राष्ट्रीय खो-खो में जिले का नाम रोशन
भीलवाड़ा की होनहार खिलाड़ी कोमल जाट खठवाड़ा का 44वीं जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है। 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक बेंगलुरु में होने वाली इस प्रतियोगिता में कोमल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गंगापुर सिटी में रेल सुरक्षा पर बड़ा मंथन, कोटा मंडल की क्रू लॉबी में विशेष सेमिनार का आयोजन
गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी में कोटा मंडल द्वारा रेल सुरक्षा को लेकर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा की अध्यक्षता में स्पाड से बचाव, कोहरा संचालन, गति प्रतिबंध और इंटर-डिविजनल समन्वय पर गहन मंथन हुआ।
हैप्पी न्यू ईयर 2026 स्पेशल: TOP 5 संदेश और तस्वीरें जो आपके अपनों के चेहरे पर ला देंगी मुस्कान
नए साल 2026 का आगमन खुशी, प्यार और सफलता के संदेशों के साथ हुआ। दिल, दोस्ती, परिवार और प्रेरणा पर आधारित शुभकामनाओं ने शहरवासियों में उमंग और उत्साह की नई लहर पैदा की, जो सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में नई ऊर्जा का प्रतीक बन गई।
पाली के सुमेरपुर स्थित कोसेलाव में प्रवासी राजस्थानी कोठारी परिवार द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्मित राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। समारोह में मूर्ति अनावरण, पौधारोपण, सम्मान और पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
जयपुर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर नगर निगम का सख्त प्रहार, एक ही दिन में ₹2 लाख का जुर्माना
जयपुर में नगर निगम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए एक ही दिन में ₹2 लाख का जुर्माना वसूला। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा की कार्रवाई में 70 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। निगम ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रखने का संदेश दिया।
उदयपुर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस, साहेबजादों के बलिदान को किया नमन
उदयपुर में भाजपा शहर जिला द्वारा वीर बाल दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया। चित्र प्रदर्शनी और पुष्पांजलि कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के साहेबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतह सिंह जी के बलिदान को स्मरण करते हुए सांसद चुन्नीलाल गरासिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें नमन किया।
पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुबेंदु अधिकारी की गाजा संदर्भित टिप्पणी ने बंग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर सियासी विवाद बढ़ा दिया। विपक्ष ने इसे घृणा भाषण कहा, जबकि समर्थकों ने केवल सीमा पार हिंसा का जिक्र बताया। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे अल्पसंख्यक सुरक्षा पर बहस तेज हुई।
उदयपुर में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 72वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस सहित 34 जिलों की टीमें और एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उदयपुर में माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में वे ब्रिज ऑटोमेशन और वाहन ट्रेकिंग सिस्टम पर तकनीकी वार्ता आयोजित हुई। इसमें खनिज परिवहन में पारदर्शिता, सुशासन और राजस्व संरक्षण को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
उदयपुर में डाइट पंचांग की मासिक बैठक टैगोर हॉल में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने की। बैठक में विभिन्न प्रभागों की गतिविधियों की समीक्षा, लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन, आईसीटी लैब, ई-फाइल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत शिक्षा मंत्रालय के प्रस्तावित विजिट की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उदयपुर में विकास रथ यात्राओं का भव्य स्वागत, ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार
उदयपुर में राज्य सरकार की दो वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ पर आयोजित विकास रथ यात्राओं का ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जोरदार स्वागत हुआ। ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक नृत्य और पुष्प वर्षा के बीच रथ यात्राओं ने गांव-गांव में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी फैलाई।
GDP 7.4% तक बढ़ सकती है; वित्तीय माहौल स्थिर रहने की संभावना
वित्त वर्ष 26 में भारत की GDP वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान है। बिजली, खनन और निर्माण गतिविधियों में तेजी, त्योहारी मांग, और स्थिर ब्याज दरों से अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी। खुदरा महंगाई लगभग 2% रहने की संभावना, निवेशकों और उद्योगों के लिए सकारात्मक संकेत।
हनुमानगढ़ में ओबीसी पिछड़ेपन पर राज्य आयोग का जनसंवाद 29 दिसंबर को
हनुमानगढ़ में 29 दिसंबर को राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री मदनलाल भाटी की उपस्थिति में नागरिक, संस्थाएं और जनप्रतिनिधि अपने सुझाव साझा कर सकेंगे।
देहरादून में जातिवाद के विरोध में छात्र की मौत ; मुख्य आरोपी नेपाल भागा
देहरादून में 24 वर्षीय त्रिपुरा छात्र अंजेल चक्रमा की नस्लीय गालियों और जातिवाद के बाद हत्या। पांच गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नेपाल भागा; मामला हत्या में अपग्रेड। घटना ने उत्तर-पूर्वी भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस तेज की।

10 C
