SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

30    C

बाइबिल म्यूजियम में ट्रंप परिवार की बाइबिल प्रदर्शित कराएंगे ट्रंप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप परिवार की बाइबिल को म्यूजियम ऑफ द बाइबिल में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने अमेरिका की नींव के रूप में धर्म पर जोर दिया, स्कूलों में प्रार्थना के अधिकार का बचाव किया

हस्तक्षेप 8 Sep 2025 9:30 pm

स्पेनिश सरकार ने गाजा युद्ध पर इज़राइल से अपने राजदूत को बुलाया, बढ़ा तनाव

स्पेनिश सरकार ने गाजा युद्ध को लेकर इज़राइल के आरोपों को खारिज करते हुए तेल अवीव से अपने राजदूत को बुलाया है। गिदोन सार ने स्पेन को यहूदी विरोधी बताया था। स्पेन ने कहा कि उसके कदम शांति, मानवाधिकार और अंतर्राष्ट्रीय कानून के समर्थन में हैं..

हस्तक्षेप 8 Sep 2025 8:29 pm

पश्चिम बंगाल पुलिस ने जैसलमेर से किया बीएसएफ जवान को अरेस्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कृष्णानगर में पिछले माह एक लड़की की गोली मारकर की गई हत्या मामले के मुख्य आरोपी देशराज सिंह के पिता, बीएसएफ जवान राघवेंद्र प्रताप सिंह को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देशराज पर अपने बेटे को हत्या की घटना के बाद राज्य से […] The post पश्चिम बंगाल पुलिस ने जैसलमेर से किया बीएसएफ जवान को अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:53 pm

मुंबई से संचालित ऑनलाइन जुआ रैकेट का दिल्ली में भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 9 अरेस्ट

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली पुलिस ने मुंबई से संचालित ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लिंक, क्यूआर कोड और ओटीपी के ज़रिए ऑनलाइन जुए का अवैध कारोबार चला रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह कंप्यूटर सेट और 85 हज़ार रुपए […] The post मुंबई से संचालित ऑनलाइन जुआ रैकेट का दिल्ली में भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित 9 अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:49 pm

एयर इंडिया के यात्री को एवीआईएस लग्जरी कार रेंटल पर मिलेगी छूट

मुंबई। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने लग्जरी कार रेंटल कंपनी एवीआईएस इंडिया के साथ एक करार किया है जिसके तहत उसके हवाई यात्रियों को बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी। एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसके यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए देश के 17 शहरों में एवीआईएस की […] The post एयर इंडिया के यात्री को एवीआईएस लग्जरी कार रेंटल पर मिलेगी छूट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:42 pm

नेपाल में पुलिस गोलीबारी में 13 प्रदर्शनकारियों की मौत

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में भ्रष्टाचार और सरकार के सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस गोलीबारी में कम से कम 13 युवाओं की मौत हो गई। नेपाली समाचारपत्र कांतिपुर आनलाइन की खबर के अनुसार छह युवाओं ने ट्रॉमा सेंटर में, दो ने सिविल अस्पताल में, तीन […] The post नेपाल में पुलिस गोलीबारी में 13 प्रदर्शनकारियों की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:35 pm

वियतनाम की टिकट बुकिंग पर 99 प्रतिशत छूट देगी वियतजेट

नई दिल्ली। वियतनाम की विमान सेवा कंपनी वियतजेट ने सोमवार रात से मंगलवार रात तक विशेष शहरों के लिए टिकट बुक कराने पर 99 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है। एयरलाइंस ने सोमवार को बताया कि 9/9 फ्लैश सेल के तहत दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के हनोई, हो […] The post वियतनाम की टिकट बुकिंग पर 99 प्रतिशत छूट देगी वियतजेट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:24 pm

T20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका और अफग़ानिस्तान की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

नवंबर में पाकिस्तान टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए श्रीलंका और अफग़ानिस्तान की मेजबानी करेगा। 17 नवंबर को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे ख़िलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। पहले दो मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि अगले पांच मुकाबलों सहित फाइनल का आयोजन 29 नवंबर को लाहौर में होगा। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब वास्तविक रूप से एक द्विपक्षीय सीरीज टी20 त्रिकोणीय सीरीज में तब्दील हुई है। पहले अगस्त में अफग़ानिस्तान को तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी लेकिन बाद में यह सीरीज पाकिस्तान और यूएई को साथ लेकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज में तब्दील हो गई, जिसका फाइनल 7 सितंबर को अफग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इसी तरह श्रीलंका को पाकिस्तान के ख़िलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी लेकिन अब टी20 सीरीज त्रिकोणीय सीरीज में तब्दील हो गई है। ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं खेली जाएगी लेकिन वनडे सीरीज का कार्यक्रम आने वाले समय में जारी किया जा सकता है। यह पहली बार होगा जब अफग़ानिस्तान पाकिस्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ खेलेगा। हालांकि अफग़ानिस्तान इससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप 2023 में दो मुकाबले और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाकिस्तान में खेल चुका है लेकिन दोनों ही मौकों पर उनका सामना पाकिस्तान से नहीं हुआ था।यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ पाकिस्तान की सभी प्रारूपों की घरेलू सीरीज के समापन के नौ दिनों बाद शुरू होगी। अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व भी खेला जाना है और पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा ।(एजेंसी) T20I त्रिकोणीय सीरीज़ का कार्यक्रम 17 नवंबर, पाकिस्तान बनाम अफग़ानिस्तान, रावलपिंडी 19 नवंबर, श्रीलंका बनाम अफग़ानिस्तान, रावलपिंडी 22 नवंबर, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर 23 नवंबर, पाकिस्तान बनाम अफग़ानिस्तान, लाहौर 25 नवंबर, श्रीलंका बनाम अफग़ानिस्तान, लाहौर 27 नवंबर, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर 29 नवंबर, फाइनल, लाहौर

वेब दुनिया 8 Sep 2025 7:23 pm

Share Bazaar में आई तेजी, बढ़त में रहे Sensex और Nifty

Share Market Update News : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त में रहे। बीएसई सेंसेक्स 76 अंक के लाभ में रहा जबकि एनएसई निफ्टी में 32 अंक की तेजी आई। टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.97 प्रतिशत की तेजी रही जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इसके अलावा मारुति, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे। इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी आई, जिसका घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। सेंसेक्स में शुक्रवार को 7.25 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 6.70 अंक के लाभ में रहा था। कारोबार के आखिरी घंटे में निवेशकों की मुनाफावसूली के बावजूद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 76.54 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,787.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और बाद में वाहन, पेट्रोलियम और निजी बैंक शेयरों में तेजी के साथ 460.62 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 81,171.38 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में बिकवाली ने अंत में बढ़त को सीमित कर दिया। ALSO READ: Share Bazaar में लौटी तेजी, Sensex 410 अंक उछला, Nifty भी चढ़ा पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 32.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,773.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.97 प्रतिशत की तेजी रही जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.96 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इसके अलावा मारुति, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ ट्रेंट में 3.81 प्रतिशत की गिरावट आई। एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टीसीएस, पावर ग्रिड और सन फार्मा भी भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रख सका क्योंकि सत्र के आखिर में हुई बिकवाली ने ‘गिरावट पर खरीदारी, तेजी पर बिकवाली’ की प्रचलित रणनीति को प्रतिबिंबित किया। इससे निवेशक सतर्क दिखे। ALSO READ: Share Bazaar गिरावट से उबरा, Sensex 555 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी उन्होंने कहा, जीएसटी दरों में कटौती के बाद मांग में सुधार की उम्मीद में वाहन और सहायक कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी रही, जबकि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आईटी शेयर कमजोर रहे। उन्होंने कहा, अमेरिका में नौकरियों के कमजोर आंकड़ों से सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने के बाद वैश्विक स्तर पर धारणा कुछ मजबूत हुई है। बीएसई में सूचीबद्ध 2,286 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जबकि 1,940 में गिरावट दर्ज की गई। 181 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की और मिश्रित संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। उन्होंने कहा, निफ्टी 24,800 अंक के ऊपर मजबूती के साथ खुलने के बाद, दिनभर धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता रहा। हालांकि अंतिम घंटे में भारी मुनाफावसूली ने बढ़त को कम कर दिया। जीएसटी दर में कटौती के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उदार संकेतों से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। ALSO READ: Share Bazaar में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 82 हजार के पार, Nifty में भी आया उछाल एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में जारी आंकड़ों के अनुसार, गैर-कृषि क्षेत्र में केवल 22,000 नौकरियां जुड़ीं, जबकि बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई। इन कमजोर आंकड़ों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने को लेकर उम्मीद बढ़ी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,304.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,821.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.88 प्रतिशत बढ़कर 66.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शुक्रवार को 7.25 अंक की गिरावट आई थी जबकि निफ्टी 6.70 अंक के लाभ में रहा था।(इनपुट एजेंसी) Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 8 Sep 2025 7:18 pm

कासगंज में भाजपा सांसद की बहन से मारपीट करने वाले ससुरालीजन अरेस्ट

कासगंज। फर्रुखाबाद के भारतीय जनता पार्टी सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ कासगंज मे मारपीट करने वाले उसके ससुर लक्ष्मण और देवर राजेश को सहावर थाना पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य देवर की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि राजपूत की बहन रीना […] The post कासगंज में भाजपा सांसद की बहन से मारपीट करने वाले ससुरालीजन अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:16 pm

सवाई माधोपुर में विद्यालय भवन का बड़ा हिस्सा ढहा

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील में ऐचेर में सोमवार को एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बड़ा और अन्य हिस्सा भरभराकर गिर गया। विद्यालय खुलने से पहले यह घटना होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता ने बताया कि उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन को […] The post सवाई माधोपुर में विद्यालय भवन का बड़ा हिस्सा ढहा appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:10 pm

डीग में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य घायल

डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां उपखंड के डुबोकर गांव में रविवार देर रात दो मंजिला मकान के अचानक ढह जाने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतकों के पिता शमीम मेव रोज़गार के सिलसिले में हैदराबाद […] The post डीग में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत, तीन अन्य घायल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 7:05 pm

Galaxy S25 FE : कैमरा क्वालिटी में DSLR को भी देता है टक्कर

Samsung Galaxy S25 FE: जबरदस्त कैमरा, पावरफुल फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च

प्रातःकाल 8 Sep 2025 6:42 pm

यूक्रेन जंग में रूस का बड़ा बयान; अमेरिकी ताक़त नाकाम!

रूस यूक्रेन युद्ध: सुरक्षा गारंटी पर रूस का बड़ा बयान, अमेरिकी सैनिक बेबस

प्रातःकाल 8 Sep 2025 6:31 pm

रेलवे में नई तकनीक की एंट्री; भुसावल मंडल को मिला पहला कवच सेंटर!

मध्य रेल ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन की दक्षता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। भुसावल मंडल में जीएम धर्मवीर मीना ने मध्य रेल का पहला अत्याधुनिक एकीकृत कवच नियंत्रण केंद्र inaugurate किया।

प्रातःकाल 8 Sep 2025 5:33 pm

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची के लिए आधार को 12वें दस्तावेज़ के रूप में मान्यता

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की मतदाता सूची में आधार कार्ड को पहचान के 12वें दस्तावेज़ के रूप में स्वीकार करने का आदेश दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है। कपिल सिब्बल ने आधार को निवास प्रमाण के रूप में मान्यता देने की मांग की।

हस्तक्षेप 8 Sep 2025 5:23 pm

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को एयरपोर्ट पर गजरा ले जाना पड़ा महंगा, लगा लाखों का जुर्माना

साउथ एक्ट्रेस नव्या नायर बालों में लगने वाले फूलों के गजरे की वजह से मुश्किल में फंस गई हैं। गजरे की वजह से नव्या को भारी रकम चुकाना पड़ी है। दरअसल, नव्या नायर मेलबर्न एयरपोर्ट पर चमेली के फूल का गजरा लेकर पहुंची थीं, इस वजह से उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ा है। नव्या ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मलयाली समुदाय द्वारा आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने के लिए गई थीं। मेलबर्न एयरपोर्ट पर चमेली के फूलों की वजह से ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया। उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी एक छोटी सी चमेली की माला ले जाने के कारण 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपए) का भारी जुर्माना भरना पड़ा। मेलबर्न में ओणम समारोह के मंच से नव्या ने इस घटना का जिक्र किया। नव्या ने बताया कि यह माला उनके पिता ने उनके लिए कोच्चि एयरपोर्ट से खरीदी थी। उन्होंने माला को दो टुकड़ों में बांट दिया था। उन्होंने कहा, यह गजरा मेरे पिताजी ने खरीदा था और मुझे यात्रा के दौरान पहनने को दिया था। न्वया ने कहा, मैंने एक टुकड़ा कोच्चि से सिंगापुर की फ्लाइट में पहन लिया, लेकिन सिंगापुर पहुंचते-पहुंचते वह मुरझा गया था। दूसरा टुकड़ा मैंने एक प्लास्टिक कैरी बैग में रखकर अपने हैंडबैग में रख लिया, ताकि सिंगापुर एयरपोर्ट पर फिर से पहन सकूं। नव्या को इस बात की जानकारी नहीं थी कि फूलों को इस तरह ऑस्ट्रेलिया ले जाना कानून के खिलाफ है। हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने जब उनके बैग की जांच की तो चमेली के फूल देखकर उन्हें रोक लिया और तुरंत जुर्माना लगाया। नव्या ने कहा, मुझे पता है कि मुझसे गलती हुई, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं बस अपने पिता के कहने पर वह माला ले जा रही थी। उन्होंने मुझे 28 दिनों के अंदर जुर्माना भरने को कहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई के सख्त बायो सिक्योरिटी और कस्टम कानूनों के तहत, ताजे फूलों और पौधों को इम्पोर्ट करना सख्त वर्जित है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पदार्थ कीटों, बीमारियों और जैविक असंतुलन का कारण बन सकते हैं।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 5:16 pm

पिछली बार की तरह गलबाहियां नहीं, एशिया कप में दूर रहेंगे भारत पाक क्रिकेटर्स, कल दिख गया ट्रेलर

INDvsPAK रविवार शाम सात बजे के कुछ ही देर बाद, आईसीसी अकादमी में सभी की निगाहें पाकिस्तान टीम के नेट एरिया पर टिक गईं। वे रविवार को शारजाह में अफग़ानिस्तान के ख़िलाफ होने वाले त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल से पहले अपने अंतिम प्रशिक्षण सत्र के लिए पहुंचे थे। क्या भारत के साथ कोई क्रॉस-ओवर होगा, जो पहले से ही अपनी तैयारियों में व्यस्त था? क्या खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन करेंगे या दूरी बनाए रखेंगे? जो लोग इस पल को फिल्माने लायक होने की उम्मीद कर रहे थे, वे निराश हो गए क्योंकि दोनों टीमें अपनी-अपनी दिनचर्या में डटी रहीं। गौरतलब है कि पिछली बार एशिया कप में भारत पाकिस्तान के क्रिकेटर्स एक दूसरे से गलबाहियों में व्यस्त थे। हारिस राउफ को विराट कोहली ने अपना बल्ला दिया था तो जसप्रीत बुमराह को शाहीन शाह अफरीदी ने उनके पुत्र के जन्म पर तोहफा दिया था लेकिन ऑपरेशन सिंदुर के बाद बहुत कुछ बदल गया है। भारत का सत्र लगभग तीन घंटे तक चला, जिसमें उनके प्रत्येक विशेषज्ञ बल्लेबाज ने मैदान पर एक घंटे से अधिक समय बिताया, उसके बाद ऑलराउंडरों ने पैड पहनकर गेंद को सभी कोनों में मारा, जिससे यह नेट सत्र की तुलना में अधिक रेंज-हिटिंग साबित हुआ, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को टच पाने में मदद करना था। पाकिस्तान ने नेट एरिया में एक शांत कोने में किसी की नजरों से दूर बल्लेबाजी की। उन्होंने ऐसी सतहों पर तैयारी की जो टर्न और असमान उछाल दे रही थीं, शायद टीम रविवार को राशिद खान, एएम गजनफर और नूर अहमद के ख़िलाफ़ होने वाली चुनौतियों की तैयारियों में थी। नेट से दूर, शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ कैच लिए और हल्का वार्म-अप किया, जबकि हारिस रऊफ ने दौड़ लगाई। आईसीसी अकादमी में विभिन्न प्रकार की पिचें हैं, लगभग 40 पिचें जिनमें से अधिकांश एशियाई हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो वाका, गाबा जैसी उछाल वाली परिस्थितियों की तरह हैं और कुछ स्विंग और सीम प्रदान करती हैं, जिनका पिछले कुछ दिनों में 60 से अधिक खिलाड़ियों ने अच्छा उपयोग किया, जिनमें ओमान और हांगकांग के खिलाड़ी भी शामिल हैं।शनिवार को जब प्रशिक्षण समाप्त हुआ, तब आयोजकों ने राहत की सांस ली। पाकिस्तान को रविवार को एक मैच खेलना था और भारत ने विश्राम का दिन घोषित कर दिया था। शाम की शुरुआत भारत द्वारा 20, 40 और 60 मीटर की दूरी पर कोन्स के साथ ब्रोंको ड्रिल के साथ हुई। टीम पांच-पांच के तीन समूहों में बंट गई। ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स ने निर्देश दिए, सितांशु कोटक ने स्कोर बनाए रखा, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर चीयरलीडर बने। यह अभ्यास परिणामों के बारे में नहीं था, बल्कि मैच के दिन की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के बारे में था, अगर भारत हीट में पहले क्षेत्ररक्षण करता है।जैसे ही लाइटें पूरी तरह से जलीं, खिलाड़ी पूरी तरह से सेंटर विकेट नेट पर आ गए। शुक्रवार को तो सब कुछ आसान लग रहा था, लेकिन शनिवार का खेल और भी तीखा था, शायद हमें उन संयोजनों की भी झलक मिल गई जो धीरे-धीरे उभरने लगे हैं। पहले दो दिनों के प्रदर्शन को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि जितेश शर्मा भारत के पहले पसंद के विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन पर थोड़ा भारी पड़ सकते हैं। शनिवार को उन्होंने लंबे समय तक बल्लेबाजी की और गंभीर ने नेट्स के पीछे से उन पर कड़ी नज़र रखी। एक समय तो ऐसा लगा कि उन्होंने जितेश को स्कूप और पिक-अप शॉट लगाने के उनके कुछ पूर्व-नियोजित प्रयासों के बारे में सलाह दी।इस बीच, सैमसन ने शुरुआत में सिर्फ़ थ्रोडाउन लिया और दूसरे बल्लेबाजों को अपनी गति से खेलते हुए देखते रहे। हालांकि, सत्र समाप्त होने से ठीक पहले उन्होंने पैड पहने और गेंद को दूर और लंबी दूरी तक मारा। पुल, फ़्लैट-बैट और कुछ शॉट ऐसे थे जिनसे उन्हें कभी-कभी अपनी शेप खोने पर मुंह बनाना पड़ा। कुल मिलाकर, ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे लगे कि कुछ गड़बड़ थी। उनकी टाइमिंग बहुत सटीक थी और गेंद की सटीक जगह पर लगने वाली आवाज के कारण बाउंड्री और उसके पार गश्त कर रहे खिलाड़ी बार-बार दौड़कर गेंद को आईसीसी अकादमी ओवल्स के बाहरी क्षेत्र में पहुंचा रहे थे, कुछ तो पाकिस्तान के प्रशिक्षण क्षेत्र में भी पहुंच रहे थे। सैमसन के मैदान पर उतरने से बहुत पहले, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा मैदान पर उतरे, उसके बाद सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश। अगले 90 मिनट तक, उन्हें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ा। Preps in full swing The countdown to begins #TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/3SC57XILxD — BCCI (@BCCI) September 7, 2025 इसके बाद स्थानीय नेट गेंदबाज़ों की एक टोली आई, जिसमें तीन कलाई के स्पिनर और दो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शामिल थे और सभी को पूरी ताकत से गेंदबाजी करने का निर्देश दिया गया। भारत के दो थ्रोडाउन विशेषज्ञ समय-समय पर गेंदबाजी में शामिल होते रहे और जब भी सत्र में गति की जरूरत पड़ी, गति बढ़ा दी गई। भारत ने रात 9 बजे के आसपास चार घंटे का प्रशिक्षण सत्र पूरा किया।रविवार को विश्राम का दिन है, क्योंकि भारतीय टीम को 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ एशिया कप के अपने पहले मैच से पहले दो और सत्र खेलने हैं।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 5:09 pm

लाल क़िले के पास जैन समाज के समारोह से एक करोड़ रुपए के कलश की चोरी के मामले में आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। राजधानी में लाल क़िले के पास आयोजित जैन समाज के समारोह के दौरान हुयी एक करोड़ रुपये मूल्य के कलश की चोरी के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी भूषण वर्मा के रूप में हुयी है। प्राप्त […] The post लाल क़िले के पास जैन समाज के समारोह से एक करोड़ रुपए के कलश की चोरी के मामले में आरोपी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 4:53 pm

दुर्ग में थाने ले जाने की धमकी का वीडियो वायरल, झंडा लगाने पर युवक संग अभद्रता

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मचांदूर चौकी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वर्दीधारी आरक्षक व सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति मिलकर एक युवक को जबरन थाने ले जाने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। युवक बार-बार कह रहा है कि उसने कोई गलत काम नहीं किया। पीड़ित […] The post दुर्ग में थाने ले जाने की धमकी का वीडियो वायरल, झंडा लगाने पर युवक संग अभद्रता appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 4:37 pm

अलवर के मिनी सचिवालय को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी

अलवर। राजस्थान में अलवर के मिनी सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की साेमवार को धमकी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी बार ऐसा हुआ है। जिला प्रशासन के सरकारी मेल पर इसकी सूचना भेजी गई है कि दो बजे तक कार्यालय को खाली कर दें, वरना यह बम से उड़ा दिया […] The post अलवर के मिनी सचिवालय को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 4:30 pm

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, बुलाए मार्शल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष कांग्रेस विधायकों के सोमवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामें के साथ आसन की तरफ बढ़ने पर मार्शल बुलाने पड़े और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन में शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर विधायक अपनी बात रख रहे थे इस दौरान कांग्रेस […] The post राजस्थान विधानसभा में हंगामा, बुलाए मार्शल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 4:26 pm

Asia Cup 2025 में चक दे गर्ल्स ने सिंगापूर के खिलाफ दागे 1 दर्जन गोल!

नवनीत कौर और मुमताज खान की हैट्रिक की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने सोमवार को एशिया कप के पूल बी मैच में सिंगापुर को 12-0 से रौंदा।नवनीत (14वां , 18वां , 28वां मिनट) और मुमताज खान (दूसरा, 32वां और 38वां मिनट) के अलावा, नेहा (11वां मिनट, 38वां मिनट) ने दो-दो गोल किए, जबकि नेहा (11वां मिनट), लालरेम्सियामी (13वां मिनट), शर्मिला देवी (45वां मिनट) और रुतुजा पिसल (52वां मिनट) ने भी भारत के लिए गोल दागे। That's one way to wrap up the Pool stage! #HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/A2twzUoyTX — Hockey India (@TheHockeyIndia) September 8, 2025 विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारत ने अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया था, जबकि गत चैंपियन जापान के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था।सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं और दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर चार की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलेंगी।एशिया कप विजेता टीमें बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले 2026 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। (भाषा)

वेब दुनिया 8 Sep 2025 3:32 pm

Shradh Paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में घर पर ही तर्पण करने की सरल वि‍धि

Shradh Paksha 2025: पितृपक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर आश्‍विन माह की अमावस्या तक रहता है। सोलह दिनों के श्राद्ध पक्ष में तर्पण, पिंडदान, पंचबलि कर्म और ब्रह्मण भोज करते हैं। इस बार 07 सितंबर 2025 से 21 सितंबर तक 16 श्राद्ध पक्ष रहेंगे। आओ जानते हैं घर पर ही तर्पण करने की सरल विधि। किसे कहते और कैसे करते हैं तर्पण- Who is called and how to perform Tarpan: किसे कहते हैं तर्पण:- तृप्त करने की क्रिया को तर्पण कहते हैं। पितरों के लिए किए गए मुक्ति कर्म को श्राद्ध तथा तंडुल या तिल मिश्रित जल अर्पित करने की क्रिया को तर्पण कहते हैं। तर्पण के प्रकार:- तर्पण के 6 प्रकार हैं- 1. देव-तर्पण 2. ऋषि-तर्पण 3. दिव्य-मानव-तर्पण 4. दिव्य-पितृ-तर्पण 5. यम-तर्पण 6. मनुष्य-पितृ-तर्पण। सभी के के लिए तर्पण करते हैं। ALSO READ: Shradh 2025: क्या लड़कियां कर सकती हैं पितरों का तर्पण? जानिए शास्त्रों में क्या लिखा है 1. पितृ पक्ष में प्रतिदिन नियमित रूप से पवित्र नदी में स्नान करने के बाद तट पर ही पितरों के नाम का तर्पण किया जाता है। आप घर पर भी तर्पणकर सकते हैं। इसके लिए पितरों को जौ, काला तिल और एक लाल फूल डालकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खास मंत्र बोलते हुए जल अर्पित करना होता है। 2. सर्वप्रथम अपने पास शुद्ध जल, बैठने का आसन (कुशा का हो), बड़ी थाली या ताम्रण (ताम्बे की प्लेट), कच्चा दूध, गुलाब के फूल, फूल-माला, कुशा, सुपारी, जौ, काली तिल, जनेऊ आदि पास में रखे। आसन पर बैठकर तीन बार आचमन करें। ॐ केशवाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ गोविन्दाय नम: बोलें। 3. आचमन के बाद हाथ धोकर अपने ऊपर जल छिड़के अर्थात् पवित्र होवें, फिर गायत्री मंत्र से शिखा बांधकर तिलक लगाकर कुशे की पवित्री (अंगूठी बनाकर) अनामिका अंगुली में पहन कर हाथ में जल, सुपारी, सिक्का, फूल लेकर निम्न संकल्प लें। 4. अपना नाम एवं गोत्र उच्चारण करें फिर बोले अथ् श्रुतिस्मृतिपुराणोक्तफलप्राप्त्यर्थ देवर्षिमनुष्यपितृतर्पणम करिष्ये।। 5. इसके बाद थाली में जल, कच्चा दूध, गुलाब की पंखुड़ी डाले, फिर हाथ में चावल लेकर देवता एवं ऋषियों का आह्वान करें। स्वयं पूर्व मुख करके बैठें, जनेऊ को रखें। कुशा के अग्रभाग को पूर्व की ओर रखें, देवतीर्थ से अर्थात् दाएं हाथ की अंगुलियों के अग्रभाग से तर्पण दें, इसी प्रकार ऋषियों को तर्पण दें। ALSO READ: Shradh paksh 2025: श्राद्ध विधि: पिंडदान और तर्पण करने का सही तरीका और नियम 6. अब उत्तर मुख करके जनेऊ को कंठी करके (माला जैसी) पहने एवं पालकी लगाकर बैठे एवं दोनों हथेलियों के बीच से जल गिराकर दिव्य मनुष्य को तर्पण दें। अंगुलियों से देवता और अंगूठे से पितरों को जल अर्पण किया जाता है। 7. इसके बाद दक्षिण मुख बैठकर, जनेऊ को दाहिने कंधे पर रखकर बाएं हाथ के नीचे ले जाए, थाली में काली तिल छोड़े फिर काली तिल हाथ में लेकर अपने पितरों का आह्वान करें- ॐ आगच्छन्तु में पितर इमम ग्रहन्तु जलान्जलिम। फिर पितृ तीर्थ से अर्थात् अंगूठे और तर्जनी के मध्य भाग से तर्पण दें। ALSO READ: shradh paksh 2025: गयाजी के आलावा इन जगहों पर भी होता है पिंडदान, जानिए कौन से हैं ये स्थान जहां होता है तर्पण 8. तर्पण करते वक्त अपने गोत्र का नाम लेकर बोलें, गोत्रे अस्मत्पितामह (पिता का नाम) वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जलं वा तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः। इस मंत्र से पितामह और परदादा को भी 3 बार जल दें। इसी प्रकार तीन पीढ़ियों का नाम लेकर जल दें। इस मंत्र को पढ़कर जलांजलि पूर्व दिशा में 16 बार, उत्तर दिशा में 7 बार और दक्षिण दिशा में 14 बार दें। 9. जिनके नाम याद नहीं हो, तो रूद्र, विष्णु एवं ब्रह्मा जी का नाम उच्चारण कर लें। भगवान सूर्य को जल चढ़ाए। फिर कंडे पर गुड़-घी की धूप दें, धूप के बाद पांच भोग निकालें जो पंचबली कहलाती है। ALSO READ: Shradh paksha 2025: चंद्रग्रहण के दौरान श्राद्ध पक्ष में किस समय करें श्राद्ध, जानिए तर्पण, पिंडदान और पंचबलि का तरीका 10. इसके बाद हाथ में जल लेकर ॐ विष्णवे नम: ॐ विष्णवे नम: ॐ विष्णवे नम: बोलकर यह कर्म भगवान विष्णु जी के चरणों में छोड़ दें। इस कर्म से आपके पितृ बहुत प्रसन्न होंगे एवं मनोरथ पूर्ण करेंगे।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 3:22 pm

फरीदाबाद के एक फ्लैट में एसी में धमाका, तीन की मौत

फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार देर रात सूरजकुंड थाना क्षेत्र की ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में एसी फटने से आग लगने से शेयर कारोबारी सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान की मौत हो गयी। जबकि बेटा आर्यन दूसरी मंजिल से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने […] The post फरीदाबाद के एक फ्लैट में एसी में धमाका, तीन की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 2:58 pm

जापान के सत्ताधारी दल में प्रधानमंत्री पद के लिए घमासान

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के पद से इस्तीफा देते ही जापान के सत्ताधारी दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) में प्रधानमंत्री पद के लिए घमासान शुरू हो गया है। पूर्व विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने सोमवार को इस पद के लिए अपना इरादा जाहिर करते हुए कहा कि वह अपना सारा राजनीतिक अनुभव देश और […] The post जापान के सत्ताधारी दल में प्रधानमंत्री पद के लिए घमासान appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 2:46 pm

एमवाय अस्‍पताल ने छुपाई अपनी करतूत, फोटो में सामने आया चारों अंगुलिया खा गए चूहे, जयस ने लगाया बड़ा आरोप

इंदौर के अस्पताल में भर्ती नवजात बच्ची के हाथ की चारों अंगुलियां कुतर गए थे चूहे। यह बात एमवाय अस्‍पताल ने पुलिस और प्रशासन से छुपाई थी। जब अंतिम संस्कार के लिए बच्‍ची के शरीर से अस्‍पताल की पैकिंग हटाई गई तो चारों अंगुलियां गायब देखकर परिजनों के होड उड़ गए। अब ये फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एमवाय में भर्ती बच्‍ची की चारों अंगुलियां चूहों ने बुरी तरह से कुतर डाली नजर आ रही है। चूहों ने बच्‍ची को इस कदर काटा था कि यह वीभत्‍स दृश्‍य फोटो में साफ नजर आ रहा है। जनजातीय समुदाय के एक संगठन ने अस्‍पताल पर ये बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के प्रशासन पर झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जनजातीय समुदाय के एक संगठन ने सोमवार को आरोप लगाया कि अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक नवजात बच्ची के हाथ की चारों अंगुलियां चूहे कुतर गए थे। ALSO READ: एक ही कंपनी को सफाई, सुरक्षा, पेस्ट कंट्रोल का ठेका, हर महीने डेढ़ करोड़ खर्च, 20 लाख में भगाए 150 चूहे, सो रहा एमवाय बचाने को किया था एडमिट , लेकिन जान ले ली : जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा ने कहा कि धार जिले के जनजातीय समुदाय के देवराम की नवजात बेटी को जन्मजात विकृतियों के चलते एमवाईएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। चूहों के हमले के बाद उसकी मौत हो गई थी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद इसे प्लास्टिक की थैली में पैक करके शनिवार देर शाम परिजनों सौंपा गया था। उन्‍होंने बताया कि बच्‍ची को इलाज के लिए भर्ती किया था, लेकिन अस्‍पताल ने उसकी जान ही ले ली। ALSO READ: एमवाय में चूहे का शिकार हुए दूसरे नवजात की भी मौत, मानव अधिकार का नोटिस, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल अंतिम संस्‍कार में सामने आई सच्‍चाई : उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार से पहले जब शव से पैकिंग हटाई गई, तो परिजनों का शोक और आक्रोश यह देखकर बढ़ गया कि नवजात बच्ची के एक हाथ की कथित तौर पर चारों अंगुलियां चूहे कुतर चुके थे। बच्‍ची की बुरी तरह कुतरी गई अंगुलियों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल है। मुजाल्दा ने आरोप लगाया कि एमवाईएच प्रशासन ने शुरुआत में इस बच्ची के बारे में झूठ बोलकर गुमराह किया था कि चूहों के काटने से उसकी अंगुलियों में मामूली जख्म हुए हैं। नहीं तो आंदोलन करेंगे : मुजाल्‍दा ने एमवाईएच के अधीक्षक समेत शीर्ष अधिकारियों को निलंबित करके उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। सोमवार शाम तक यह मांग पूरी नहीं किए जाने पर आदिवासी समुदाय बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। ALSO READ: MY Hospital चूहाकांड : तो क्या चूहे के काटने से नहीं हुई बच्चियों की मौत, HOD बोले- ड्‍यूटी के दौरान कई बार हमें भी काट लेते हैं, नहीं होता इन्फेक्शन अस्‍पताल पर घोर लापरवाही के आरोप : इधर एमवाईएच प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों से दम तोड़ा। अगर बीमारी से मौत हुई भी है तो भी जिस तरह से बच्‍ची की अंगुलियां चूहों ने कुतर डाली है उसे लेकर एमवाय अस्‍पताल प्रशासन के खिलाफ जबरदस्‍त आलोचना हो रही है। एंजिल कंपनी दोषी , नोटिस जारी किया : एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल कंपनी एंजिल को दोषी माना है। कंपनी से पेस्ट कंट्रोल का ठेका छीन लिया गया है। इसके साथ एंजिल कंपनी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि एंजिल कंपनी का पेस्ट कंट्रोल कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है। अब एमवायएच में कई स्तर पर सुधार की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस प्रक्रिया में चूहों को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए नए प्रावधान किए जाएंगे। साथ ही, अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वर्क, सफाई, मरम्मत और अन्य सुधार कार्य भी होंगे। इन कामों के लिए आर्किटेक्ट की टीम बनाई गई है। इसके साथ कई अन्य विभागों की भी मदद ली जाएगी। घनघोरिया ने कहा कि यह टीमें कई बदलाव करेंगी। इन बदलावों का उद्देश्य मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान करना और अस्पताल के संचालन में सुधार करना है। रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

वेब दुनिया 8 Sep 2025 2:43 pm

ऑडी इंडिया ने 7.8 लाख तक घटाए वाहनों के दाम

नई दिल्ली। लग्जरी यात्री वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने सोमवार को अपनी कारों की कमीतों में 2.6 लाख से 7.8 लाख रुपए तक की कटौती की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के बाद उसका फायदों ग्राहकों को देते हुए दाम कम किए हैं। ऑडी […] The post ऑडी इंडिया ने 7.8 लाख तक घटाए वाहनों के दाम appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 2:37 pm

रूसी कैंसर वैक्सीन उपयोग के लिए तैयार

मास्को। कैंसर के इलाज के लिए रूस के वैज्ञानिकों की बनाई कैंसर वैक्सीन उपयोग के लिए तैयार हो गई है। इस दवा को अब केवल रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमोदन की प्रतीक्षा है। रशिया टुडे में कहा गया है कि यह वैक्सीन कैंसर के रोगियों के लिए आशा की नई किरण बन कर उभरी है। […] The post रूसी कैंसर वैक्सीन उपयोग के लिए तैयार appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 2:30 pm

हरभजन सिंह बाढ़ प्रभावित पंजाब में राहत कार्य में जुटे

भारत के पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित अपने गृह राज्य पंजाब के लिए राहत कार्य शुरू करते हुए नावें और एम्बुलेंस स्वीकृत की हैं। वह इसके साथ ही राहत कार्य के लिए धन इकट्ठा कर रहे हैं। उनके एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि अपने सांसद निधि कोष से हरभजन ने राहत कार्यों के लिए आठ स्टीमर नावें स्वीकृत करने के साथ अपने संसाधनों से तीन और नावें दी हैं। सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हरभजन ने कुल 11 स्टीमर नावें दान की हैं। आठ अपनी सांसद निधि से और तीन अपनी जेब से। प्रत्येक नाव की कीमत लगभग 4.5 से 5.5 लाख रुपये हैं। उन्होंने गंभीर रूप से बीमार लोगों को पास के अस्पतालों में सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस भी खरीदी हैं।’’ पंजाब पिछले कुछ हफ्तों से भारी मानसूनी बारिश और नदी के तटबंधों में दरार के कारण आई गंभीर बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हुए हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। कई जिले अभी भी जलमग्न हैं, और राज्य सरकार तथा स्वयंसेवी समूह बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने हरभजन सिंह ने भी मदद के लिए अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से संपर्क किया है। एक सूत्र के अनुसार हरभजन के अनुरोध पर एक खेल संगठन ने 30 लाख रु का दान दिया है जबकि उनके दो करीबी दोस्तों ने क्रमशः 12 लाख रु और छह लाख रु का योगदान दिया है। सूत्र ने बताया, ‘‘लगभग 50 लाख रु पहले ही इकट्ठे कर दान किए जा चुके हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों को भोजन और दवा जैसी आवश्यक वस्तुएं भी नियमित रूप से पहुंचाई जा रही हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर और भी सहायता प्रदान की जाएगी। (भाषा)

वेब दुनिया 8 Sep 2025 1:33 pm

अल्काराज़ बने अमेरिकी ओपन चैंपियन, नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की

Carlos Alcaraz US Open Carlos Alcaraz : कार्लोस अल्काराज ने यानिक सिनर (Jannik Sinner) पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए चार सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता और विश्व में नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अमेरिकी ओपन का फाइनल फ्रेंच ओपन में चैंपियनशिप का फ़ैसला करने वाले उनके मुक़ाबले जितना लंबा, रोमांचक और नाटकीय नहीं था जहां अल्काराज़ चैंपियन बने थे। यह विंबलडन के फाइनल जितना सार्थक और कथानक आधारित भी नहीं था जहां सिनर ने फ्रेंच ओपन की हार का बदला चुकता किया था। फिर भी रविवार को दूसरे नंबर के खिलाड़ी अल्काराज़ की नंबर एक सिनर पर 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत वाकई अहम रही। अल्काराज़ ने गत चैंपियन पर अपनी श्रेष्ठता फिर से स्थापित की, एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और टेनिस प्रशंसकों को उनके अगले मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार करने पर मजबूर कर दिया। CARLOS ALCARAZ IS A SIX-TIME GRAND SLAM CHAMPION! pic.twitter.com/PKOOVZTF4F — US Open Tennis (@usopen) September 7, 2025 यह दोनों खिलाड़ी टेनिस के इतिहास में एक ही सत्र में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक दूसरे का सामना करने वाले पहले दो पुरुष खिलाड़ी हैं। पुरस्कार समारोह के दौरान अल्काराज़ ने मज़ाक में कहा, ‘‘मैं आपको अपने परिवार से ज़्यादा देख रहा हूं। कोर्ट साझा करना, लॉकर रूम साझा करना, सब कुछ बहुत अच्छा लगता है।’’ उनकी इस बात पर सिनर भी मुस्कुरा उठे। अल्काराज़ ने कहा, ‘‘विंबलडन की हार के बाद ही मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने उस मैच को देखा और अपने कोच के साथ मिलकर अपनी गलतियों पर काम किया। मुझे खुशी है कि मैं यहां ट्रॉफी जीतने में सफल रहा।’’ दो घंटे 42 मिनट की इस जीत से स्पेन के 22 वर्षीय अल्काराज़ ने इटली के 24 वर्षीय सिनर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड भी और बेहतर कर दिया। इन दोनों के बीच जितने मुकाबले खेले गए हैं उनमें अल्काराज़ का रिकॉर्ड 10-5, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 6-4 और अमेरिकी ओपन में 2-1 हो गया है। अल्काराज़ का यह छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। सिनर ने कहा, ‘‘मैं उन्हें पूरा श्रेय देता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया। उन्होंने महत्वपूर्ण अवसरों पर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और जब जरूरत थी तब अंक हासिल किए।’’ मैच की शुरुआत लगभग आधे घंटे देर से हुई, जबकि हजारों प्रशंसक आर्थर ऐश स्टेडियम के बाहर फंसे रहे और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा से गुजरना पड़ा, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैच देखने के लिए प्रायोजक के सुइट में बैठे थे। अल्काराज़ ने शुरू से ही खेल पर नियंत्रण बना दिया। सिनर ने कुछ अवसरों पर वापसी की कोशिश की। अल्काराज़ ने पहला सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन सिनर ने दूसरे सेट में वापसी करके स्कोर बराबर कर दिया। What a moment pic.twitter.com/dUGpFux33G — AK (@Sudharsan_AK10) September 7, 2025 इसके बाद मैच के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अल्काराज़ ने अगले दो सेट में सिनर को कोई मौका नहीं दिया और मैच को एक तरह से एकतरफा बना दिया। सिनर ने कहा, ‘‘आपने मुझसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैंने आज अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कर सकता था।’’ अल्काराज़ ने दोगुने विनर्स (42-21) के साथ मैच समाप्त किया जिससे मैच में उनके दबदबे का पता चलता है। (भाषा)

वेब दुनिया 8 Sep 2025 1:09 pm

बिग बॉस 19 के घर में टला बड़ा हादसा, एक कंटेस्टेंट की गलती से जल सकता था पूरा सेट!

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। महज कुछ ही दिनों में कंटेस्टेंट के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। इसी बीच 'बिग बॉस' के घर में एक कंटेस्टेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक कंटेस्टेंट की लापरवाही की वजह से सभी की जान जोखिम में आ गई थी। दरअसल, एक कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी, जो पूरी रात चालू रही। इस वजह से घर में गंभीर हादसा हो सकता था, शो का पूरा सेट भी जल सकता था। गमीमत रही कि कोई भी हादसा नहीं हुआ। 'बिग बॉस खबरी' पेज के अनुसार रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड के बाद किसी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस हाउस के किचन का गैस स्टोव ऑन छोड़ दिया था। कंटेस्टेंट की लापरवाही से गैस रात भर चलती रही, जिससे पूरे घर में गैस फैल गई। खबरों के अनुसार गैस लीक होने की जानकारी मिलते ही 'बिग बॉस' के मौजूदा कैप्टन बसीर अली भड़क गए और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को खरी-खोटी सुनाई। बसीर इस लापरवाही से इतने व्यथित थे कि उन्होंने तुरंत यह मुद्दा उठाया और घरवालों को इसकी गंभीरता के बारे में बताया।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 1:03 pm

सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, चांदी भी हुई सस्‍ती, जानिए क्‍या रहे भाव...

Bullion Market Update News : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली करने से सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 606 रुपए या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। वहीं चांदी भी 1,008 रुपए लुढ़ककर 1,23,689 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 3,584.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वैश्विक राजनीतिक तनाव और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। खबरों के अनुसार, निवेशकों के मुनाफावसूली करने से घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 606 रुपए या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। वहीं चांदी भी 1,008 रुपए लुढ़ककर 1,23,689 रुपए प्रति किलो हो गई। ALSO READ: Gold Rate: सोना 900 रुपए उछलकर रिकॉर्ड स्तर के करीब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 606 रुपए या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,07,122 रुपए प्रति 10 ग्राम था। शुक्रवार को यह 1,07,807 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 612 रुपए की गिरावट के साथ 1,08,176 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विदेशी बाजारों में सोमवार को कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.68 प्रतिशत गिरकर 3,628.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले सत्र में यह 3,655.50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी डॉलर की कमजोरी, केंद्रीय बैंकों की बुलियन खरीदारी, नरम मौद्रिक नीतियां और वैश्विक अस्थिरता। एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा गिरावट सिर्फ प्रोफिट बुकिंग है और लॉन्ग टर्म में सोना मजबूत रहेगा। चांदी में भी पिछले सप्ताह नए शिखर को छूने के बाद गिरावट देखी गई। ALSO READ: gold import rules: विदेश से कितना सोना ला सकते हैं ड्यूटी-फ्री, जानिए पुरुषों और महिलाओं के लिए क्या हैं कस्टम के नियम दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 977 रुपये या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,23,720 रुपए प्रति किलोग्राम पर था। चांदी तीन सितंबर को रिकॉर्ड 1,26,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। वैश्विक राजनीतिक तनाव और अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 8 Sep 2025 1:00 pm

9 September 2025: 9 सितंबर 2025 को रहें सावधान: ज्योतिषीय योग और दुर्घटना का खतरा, यात्रा टालें

Be careful on 9 September 2025: 9 सितंबर 2025 को 9 अंक का दुर्लभ योग संयोग बन रहा है। दिनांक 9, 9वां माह, वर्ष 2025 का जोड़ भी 9 आता है। 9 अंक मंगल ग्रह का अंक माना जाता है। सबसे खास बात तो यह कि यह संयोग मंगल वार को बन रहा है। ऐसे में ज्योतिष विद्वानों का माना है कि वैसे ही राहु और मंगल का षडाष्टक योग चल रहा है ऐसे में इस दिनांक के दिन सावधान रहें। ज्योतिष के अनुसार 9 नंबर अंक का संयोग: अंक ज्योतिष के अनुसार, 9 अंक बहुत ही शक्तिशाली और उग्र होता है। जब यह अंक एक साथ तीन बार आता है यानी कि तारीख 9, महीना 9, साल 9 तो इसकी ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है। 09/09/2025 वर्ष का जोड़ भी 9 ही आएगा।... 9 नंबर मंगल का माना गया इसलिए इसे इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल और राहु कमजोर होंगे उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए 9 सितंबर 2025 के दिन कहीं भी यात्रा न करें और भीड़-भाड़ से बचें। यदि जाना जरूरी है तो राहु काल का समय अर्थात दोपहर 03:26 से 04:59 के बीच और प्रदोषकाल का समय टाल दें। 9 सितंबर 2025 की तरीख है सबसे घातक: वैसे तो शनि और मंगल का समसप्तक योग और मंगल एवं राहु का षडाष्टक योग 13 सितंबर तक रहेगा लेकिन कुछ ज्योतिष बता रहे हैं कि 9 सितंबर की तारीख पर यह योग प्रबल रहेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को मंगल ग्रह का संबंध राहु से बनने का योग है। जब मंगल और राहु का संयोग होता है तो इसे ज्योतिष में अंगारक योग कहा जाता है। इसके चलते अचानक से होने वाली घटना, दुर्घटना और हादसे बढ़ जाते हैं। षडाष्टक योग: वर्तमान में भी दुर्योग चल रहे हैं। शनि वक्री है। बृहस्पति अतिचारी हैं। 28 जुलाई 2025 से 13 सितंबर तक राहु और मंगल का षडाष्टक योग बना हुआ है जो कि घटना दुर्घटना, युद्ध, आगजनी और हादसों को अंजाम देने वाला योग है। इस दौरान संभलकर रहने की जरूरत है। षठाष्टक योग अर्थात जब कोई ग्रह एक दूसरे से छठे या आठवें भाव में विराजमान हो तो उसे षडाष्टक योग कहते हैं। समसप्तक योग: मीन में विराजमान शनि ग्रह के साथ मंगल का समसप्तक योग भी बना है जो 13 सितंबर तक रहेगा। इसके चलते लोगों में अनावश्‍यक असंतोष और क्रोध बढ़ गया है। वाहन दुर्घटना और युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इसके चलते अप्रत्याशित घटनाओं का खतरा बना रहेगा।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 12:58 pm

नर्मदापुरम् में दादाजी दरबार में होगा ऐतिहासिक देवी अनुष्ठान एवं अखंड हवन

भोपाल की राजधानी से 75 किमी दूर नर्मदा तट पर स्थित नर्मदापुरम् में श्रीधूनीवाले दादाजी दरबार में शारदीय नवरात्रि में ऐतिहासिक देवी अनुष्ठान अन्तर्गत अखंड दुर्गासप्तशती पाठ एवं हवन होने जा रहा है। यह अनुष्ठान श्री धूनीवाले दादाजी के कृपापात्र शिष्य श्री शिवानन्द महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम के अन्तर्गत होगा। श्री शिवानन्द महारज जी ने इससे पूर्व गुरु पूर्णिमा से अनवरत 51 दिवसीय जनकल्याणार्थ महायज्ञ सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है। इसी चातुर्मास कार्यक्रम की श्रृंखला में वे अब ऐतिहासिक देवी अनुष्ठान करने जा रहे हैं। इस देवी अनुष्ठान में प्रतिदिन 151 वैदिक ब्राह्मण दुर्गासप्तशती का अखंड पाठ करेंगे। देवी अनुष्ठान में प्रतिदिन शताधिक विभिन्न दुर्लभ जड़ी-बूटियों एवं लगभग 5 टन हवन सामग्री एवं घी से नित्य हवन होगा। आयोजन से जुड़े ज्योतिषाचार्य पं हेमन्त रिछारिया ने बताया कि देवी अनुष्ठान में प्रतिदिन 108 लीटर गौदुग्ध से मां नर्मदा का अभिषेक किया जाएगा एवं प्रतिदिन विशेष आहुति भी हवन में प्रदान की जावेगी। इस पुण्य आयोजन में श्रद्धालुगण स्वयं भी हवन में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित कर सकते हैं। गौरतलब बात यह है श्रीधूनी वाले दादाजी के कृपा पात्र शिष्य अखंड परिक्रमावासी श्री शिवानन्द दादाजी द्वारा किए जा रहे चातुर्मास के अन्तर्गत सम्पन्न हुआ स्वर्ण आहुतियों से हुआ महायज्ञ नमर्दापुरम् एवं इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अभी तक श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। धूनी के हवन से उठी उत्तुंग यज्ञाग्नि की भान्ति इस चातुर्मास की ख्याति दूर-दूर फैल रही है। भारी मात्रा में श्रद्धालुगण दादाजी दरबार एवं श्री शिवानन्द महाराज जी के दर्शन हेतु अपने-अपने नगरों व गांवों से नर्मदापुरम् पहुंच रहे हैं। नवरात्रि में होने जा रहे इस देवी अनुष्ठान में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था अपराह्न 11 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी। इस ऐतिहासिक देवी अनुष्ठान में अष्टमी को महानिशा पूजा होगी, जिसमें जगज्जननी मां अम्बे का विशेष श्रृंगार, विभिन्न फलों एवं 1008 साड़ियों से अर्चन किया जाएगा। आयोजन के बारे में नगर की अधिकांश जनता का कहना है कि हमने ऐसा अद्भुत आयोजन अपने जीवन में पहली बार देखा है जिसमें किसी भी समीति का गठन किए बिना बगैर चन्दे के लाखों-करोडों का आयोजन सम्पन्न हो रहा है। दादाजी दरबार में भारी संख्या में उपस्थित जनता श्री शिवानन्द महाराज के दर्शन पा कर स्वयं को धन्य समझते हुए प्रतिदिन पुण्यलाभ अर्जित कर रही है।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 11:36 am

हकदार होकर भी टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, दिया बड़ा बयान

Asia Cup Shreyas Iyer : भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि अंतिम एकादश (Playing 11) में जगह पाने के हकदार खिलाड़ी को अगर टीम में नहीं चुना जाता है तो यह उसके लिए काफी निराशाजनक होता है लेकिन स्थिति चाहे जो भी हो, टीम के हित के लिए नैतिक रूप से काम करते रहना चाहिए। अय्यर ने कहा कि हर खिलाड़ी को खुद पर काम करते रहना चाहिए और अगर चुने गए खिलाड़ी टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उनका समर्थन भी करना चाहिए। एशिया कप के लिए भारत की 15-सदस्यीय टीम में नहीं चुने गए 30 वर्षीय अय्यर इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट मैचों में भारत ए की अगुवाई करेंगे। अय्यर ने ‘आईक्यूओओ पोडकास्ट’ में कहा, ‘‘यह तब निराशाजनक होता है जब आप जानते हैं कि आप टीम में, अंतिम एकादश में जगह के हकदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसके साथ ही जब आप जानते हैं कि कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है, तो आप उनका समर्थन करते हैं। आखिरकार, लक्ष्य टीम का जीतना है और जब टीम जीतती है, तो हर कोई खुश होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ईमानदारी से बात करता हूं। आपको मौका नहीं मिलता है तो आपको यह देखना होगा कि आप अपना काम नैतिक रूप से करें। ऐसा नहीं है कि आपको तभी प्रदर्शन करना है जब कोई देख रहा हो।’’ ALSO READ: टैलेंट, फॉर्म, लीडरशिप सब कुछ, फिर भी टीम इंडिया से बाहर अय्यर, गौतम पर फूटा फैंस का गुस्सा अय्यर ने कहा, ‘‘यहां तक कि जब कोई नहीं देख रहा होता है, तब भी आपको अपना काम करते रहना होगा। यही ईमानदारी है।’’ अय्यर उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने इस साल की शुरुआत में आईसीसी के पिछले टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। उन्होंने इसे क्रिकेट के मैदान पर अब तक का सबसे अच्छा एहसास बताया। दायें हाथ के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अब तक का सबसे अच्छा एहसास था।’’ भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अब तक का सबसे अच्छा एहसास था। अय्यर ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए तैयारी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लंबी अवधि में विफलता की संभावना को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपनी तैयारियों पर भरोसा करना होगा। जब आप खुद को एक खास तरीके से तैयार करते हैं, तो मैदान पर जो कुछ भी होता है वह सिर्फ इस बात का प्रतिबिंब होता है कि आप मैदान के बाहर क्या करते हैं।’’ (भाषा) ALSO READ: ASIA CUP :प्लेइंग XI में सस्पेंस बरकरार, गावस्कर ने दिया सैमसन पर इशारा, 'बाहर नहीं रख सकते'

वेब दुनिया 8 Sep 2025 11:31 am

मनमोहन सिंह को मरणोपरांत नरसिम्हा राव स्मृति सम्मान

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के नाम पर बने पीवी नरसिम्हा राव मेमोरियल फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आर्थिक क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया है। प्रतिष्ठान के महासचिव एम अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान डॉ सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को […] The post मनमोहन सिंह को मरणोपरांत नरसिम्हा राव स्मृति सम्मान appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 11:30 am

धमतरी में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, 7 माह की प्रेगनेंट

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के थाना केरेगांव क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना केरेगांव की एक पीड़िता ने पुलिस को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। पीड़िता का कहना है कि कांटा कुर्रीडीह में काम […] The post धमतरी में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, 7 माह की प्रेगनेंट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 11:25 am

Bigg Boss 19 : घर में हुई पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री, इस एक्ट्रेस के भाई को सलमान खान ने दिया मौका

'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शनिवार को जहां सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी। वहीं रविार को वीकेंड का वार एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरा रहा। शो में मुनव्वर फारुकी और शहनाज गिल बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं। वहीं 'बिग बॉस 19' में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेट की भी एंट्री हुई। शहनाज ‍गिल ने 'बिग बॉस' के मंच पर सलमान खान से रिक्वेस्ट करते हुए कहा, 'सर आपने इतनों के करियर बनाए हैं, आपने मुझे भी मौका दिया था। शहबाज का भी बना दो, वो सात साल से इंतजार कर रहा है। सर मेरा ना अकाउंट खाली हो रहा है. इतना ज्यादा फोन करता है कि शहनाज इतने पैसे डलवा दे, किराया तक मैं भरती हूं उसका।' View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) इसपर सलमान ने कहा, ये हमारी कोशिश रही है कि आपका भाई बिग बॉस के घर में जाए। इस पर शहनाज कहती हैं, 'बुला लूं क्या उसे?' सलमान कहते हैं, 'बुला लो।' इसके बाद 'बिग बॉस 19' के घर में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शबाद बदेशा की एंट्री होती है। बेघर होने से बचीं कुनिका सदानंद इस हफ्ते वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद नॉमिनेट हुई थीं। लेकिन ऐप रूम में सुरक्षा कवच के ऑप्शन की वजह से कुनिका 'बिग बॉस 19' के घर से बेघर होते-होते बच जाती हैं। इस तरह इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कोई बाहर नहीं हुआ।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 11:19 am

कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ सूचना पट्ट, एक परिवार के लोगों ने की घर वापसी

अंतागढ़/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कोयलीबेडा इलाके के ग्राम सुलंगी में धर्मांतरण के खिलाफ जन संघर्ष तेज हुआ है। बीमारियों के इलाज और आर्थिक मदद के नाम पर आदिवासी परिवारों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने की कोशिशों के खिलाफ ग्रामीणों ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने गांव में पादरी व संबंधित गतिविधियों पर […] The post कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ सूचना पट्ट, एक परिवार के लोगों ने की घर वापसी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 11:06 am

जीएसटी सुधार के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन, पिछली पंक्ति में नजर आए मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्यशाला में रविवार को ऐतिहासिक जीएसटी सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया गया जहां वह आम कार्यकर्ता की तरह कार्यशाला की आखिरी पंक्ति में सहज भाव से बैठे दिखाई दिए। भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार सुबह 11 बजे से संसद […] The post जीएसटी सुधार के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन, पिछली पंक्ति में नजर आए मोदी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 10:58 am

आमिर खान की 'रंगीला' को 30 साल पूरे, ये 5 वजहें फिल्म को बनाती है वॉचलिस्ट में मस्ट

आमिर खान की फिल्म 'रंगीला' को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं। अपनी 30वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाते हुए, रंगीला आज भी इंडियन सिनेमा की एक सबसे पसंदीदा क्लासिक फिल्म बनी हुई है। यह फिल्म आमिर खान को उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक में दिखती है, जो उनकी वर्सेटिलिटी और चार्म को हाईलाइट करती है। आमिर खान का मुन्ना का किरदार और फिल्म की बेहतरीन स्टोरीटेलिंग, एक्टिंग, और म्यूजिक ने रंगीला को सालों से दर्शकों का फेवरेट बना रखा है। चाहे आप इसे दोबारा देख रहे हों या पहली बार, यहाँ पाँच वजह हैं कि क्यों रंगीला आपकी वॉचलिस्ट में हमेशा रहने की है हकदार। आमिर खान का पसंदीदा किरदार रंगीला में आमिर खान की एक्टिंग न सिर्फ दिल को छूने वाली है, बल्कि लंबे समय तक याद रहने वाली भी है। मुन्ना के किरदार में, जो एक प्यारा और बड़े दिल वाला शख्स है, उनकी अद्भुत एक्टिंग स्किल्स सामने आती हैं और वे सच्चे इमोशंस और करिश्मे के जरिए दर्शकों से गहराई से जुड़ते हैं। इस भूमिका के बारे में एक मजेदार सच यह है कि आमिर खान ने रंगीला के लिए अपने टपोरी किरदार को निखारने के लिए मुंबई की झुग्गियों में समय बिताया था। कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण रंगीला में कॉमेडी और ड्रामा का बहुत अच्छा मिश्रण है, जिससे यह एक ऐसी फिल्म बन गई है जो देखने में मजेदार होने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करती है। मुन्ना और मिली का किरदार जिसे उर्मिला मातोंडकर ने निभाया है, के बीच में हल्के-फुल्के और मजेदार पलों से इंटेंस और इमोशनल सीन्स में हुए बदलाव दर्शकों को किरदारों और कहानी के साथ बांधे रखते हैं। आइकॉनिक परफॉर्मेंस फिल्म में पूरी कास्ट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, लेकिन आमिर खान का किरदार खास तौर पर आइकॉनिक और टाइमलेस है। मुन्ना के किरदार में ह्यूमर, चार्म और गहराई जोड़ने के इनके टेलेंट ने उनकी एक्टिंग को यादगार बना दिया है। टाइमलेस स्टोरी टेलिंग रंगीला की कहानी रिलीज़ होने के कई साल बाद भी दिलचस्प है। सपने, प्यार और मनोरंजन उद्योग में संघर्ष के इसके विषय आज भी दर्शकों से जुड़ते हैं, जो इसे एक क्लासिक फ़िल्म बनाता है। यादगार म्यूजिक रंगीला का कभी ना भूलने वाला साउंडट्रैक, जिसमें ए.आर. रहमान का म्यूजिक है, जो फिल्म की थीम से पूरी तरह मेल खाता है। जीवंत 'रंगीला रे' से लेकर भावपूर्ण 'तन्हा तन्हा' तक के आकर्षक और यादगार गाने फिल्म को और भी बेहतर बनाते हैं और क्लासिक हिट बन गए हैं।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 10:58 am

12 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं आशा भोसले, 16 साल की उम्र में रचा ली थी शादी

बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका आशा भोसले 92 वर्ष की हो गई हैं। महाराष्ट्र के सांगली गांव में 8 सितंबर 1933 को जन्मीं आशा भोसले के पिता पंडित दीनानाथ मंगेश्कर मराठी रंगमंच से जुड़े हुए थे। 9 वर्ष की छोटी उम्र में ही आशा के सिर से पिता का साया उठ गया और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी को उठाते हुए आशा और उनकी दीदी लता मंगेश्कर ने फिल्मों में अभिनय के साथ साथ गाना भी शुरू कर दिया। आशा भोसले ने अपना पहला गीत साल 1948 में 'सावन आया' फिल्म चुनरिया में गाया। 16 वर्ष की उम्र में अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाते हुए उन्होंने अपनी उम्र से काफी बड़े गणपत राव भोसले से शादी कर ली। उनकी वह शादी ज्यादा सफल नहीं रही और अंततः उन्हें मुंबई से वापस अपने घर पुणे आना पड़ा। उस समय तक गीतादत्त, शमशाद बेगम और लता मंगेश्कर फिल्मों में बतौर पार्श्वगायिका अपनी धाक जमा चुकी थीं। साल 1957 में संगीतकार ओपी नैय्यर के संगीत निर्देशन में बनी निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर' आशा भोंसले के सिने करियर का अहम पड़ाव लेकर आई। साल 1966 मे तीसरी मंजिल मे आशा भोसले ने आरडी बर्मन के संगीत में 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा' गाना को अपनी आवाज दी जिससे उन्हे काफी ख्याति मिली। साठ और सत्तर के दशक में आशा भोसले हिन्दी फिल्मों की प्रख्यात नर्तक अभिनेत्री हेलन की आवाज समझी जाती थी। आशा ने हेलन के लिए तीसरी मंजिल में 'ओ हसीना जुल्फों वाली, कारवां में 'पिया तू अब तो आजा', मेरे जीवन साथी में 'आओ ना गले लगा लो ना' और डॉन में 'ये मेरा दिल यार का दीवाना' गीत गाया। शास्त्रीय संगीत से लेकर पाश्चात्य धुनो पर गाने में महारत हासिल करने वाली आशा भोसले ने साल 1981 में प्रदर्शित फिल्म उमराव जान से अपने गाने के अंदाज में परिवर्तन किया। फिल्म उमराव जान से वह एक कैबरे सिंगर और पॉप सिंगर की छवि से बाहर निकली और लोगों को यह अहसास हुआ कि वह हर तरह के गीत गाने में सक्षम है। उमराव जान के लिए आशा ने 'दिल चीज क्या है' और 'इन आंखों की मस्ती के' जैसी गजलें गाकर आशा को खुद भी आश्चर्य हुआ कि वह इस तरह के गीत गा सकती है। इस फिल्म के लिए उन्हें अपने करियर का पहला नेशनल अवार्ड भी मिला। साल 1994 मे अपने पति आरडी बर्मन की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा और उन्होंने गायिकी से मुंह मोड़ लिया। लेकिन उनकी जादुई आवाज आखिर दुनिया से कब तक मुंह मोड़े रहती। उनकी आवाज की आवश्यकता हर संगीतकार को थी। कुछ महीनों की खामोशी के बाद इसकी पहल संगीतकार ए. आर. रहमान ने की। रहमान को अपने रंगीला फिल्म के लिये आशा की आवाज की जरूरत थी। उन्होंने 1995 में ऐतन्हा तन्हा' गीत फिल्म रंगीला के लिए गाया। आशा के सिने करियर मे यह एक बार फिर महत्वपूर्ण मोड़ आया और उसके बाद उन्होने आजकल की धूम धड़ाके से भरे संगीत की दुनिया में कदम रख दिया। आशा भोसले को बतौर गायिका आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें साल 2001 में फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व उन्हें उमराव जान और इजाजत में उनके गाए गीतों के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया। आज रिमिक्स गीतों के दौर में बनाये गये गानों पर यदि एक नजर डाले तो पायेंगे कि उनमें से अधिकांश नगमें आशा भोसले ने ही गाये थे। इन रिमिक्स गानों में पान खाये सइयां हमार, पर्दे में रहने दो, जब चली ठंडी हवा, शहरी बाबू दिल लहरी बाबू, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, काली घटा छाये मोरा जिया घबराये, लोगो न मारो इसे, कह दूं तुम्हें या चुप रहूं और मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो जैसे सुपरहिट गीत शामिल है। आशा भोसले ने हिन्दी फिल्मी गीतों के अलावा गैर फिल्मी गाने गजल, भजन और कव्वालियो को भी बखूबी गाया है। जहां एक ओर संगीतकार जयदेव के संगीत निर्देशन में जयशंकर प्रसाद और महादेवी वर्मा की कविताओं को आशा ने अपने स्वर से सजाया है वही फिराक गोरखपुरी और जिगर मुरादाबादी के रचित कुछ शेर भी गाये है। हिंदी के अलावा आशा भोसले ने मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और अन्य भाषा के भी अनेक गीत गाए हैं। वह 12 हजार से ज्यादा गाने जा चुकी हैं।

वेब दुनिया 8 Sep 2025 10:43 am

सोनिया गांधी ने ग्रेट निकोबार मेगा-प्रोजेक्ट को बताया पर्यावरण और आदिवासियों के लिए खतरा

सोनिया गांधी ने ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट को जनजातियों और पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए लाखों पेड़ों की कटाई, कानूनी अनदेखी और भूकंपीय जोखिम पर सवाल उठाए हैं...

हस्तक्षेप 8 Sep 2025 10:32 am

इटालियन ग्रां प्री: वर्स्टाप्पन की शानदार जीत के बीच मैक्लारेन के टीम ऑर्डर पर विवाद

मैक्स वर्स्टाप्पन ने इटालियन ग्रां प्री में एक और प्रभावशाली जीत हासिल की है, जो...

टीबीई 9 8 Sep 2025 9:39 am

राजस्थान बोर्डर पर भी कांग्रेस का गुजरात की तरह भाजपा का पोषण करने वाला मॉडल!

राहुल गांधी ने जो गुजरात में महसूस किया क्या उस व्याधि से राजस्थान गुजरात सीमा स्थित सिरोही जिले के कई स्थानों में काम कर रहा है? भ्रष्टाचार और फेल गवर्नेंस पर कई ब्लॉक, ग्रामीण व नगर कांग्रेस और नगर निकाय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की चुप्पी तो कुछ ऐसा ही इशारा दे रही है। The post राजस्थान बोर्डर पर भी कांग्रेस का गुजरात की तरह भाजपा का पोषण करने वाला मॉडल! appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Sep 2025 9:24 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (8 सितंबर, 2025)

मेष (Aries) करियर: नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा है। व्यापार अच्छा चलेगा। लव: प्रेम जीवन में खुशी रहेगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। धन: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: Shradh paksh 2025: श्राद्ध विधि: पिंडदान और तर्पण करने का सही तरीका और नियम वृषभ (Taurus) करियर: करियर में प्रगति के योग हैं। आपकी मेहनत और लगन से नौकरी में उन्नति मिलेगी। लव: परिवार में सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। धन: आय के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उपाय: गाय को हरी घास खिलाएं। मिथुन (Gemini) करियर: कार्यस्थल पर आपकी कुशलता की प्रशंसा होगी। व्यापारी कारोबार में सावधानी बरतें। लव: पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। धन: वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें। अनावश्यक खर्चों से बचें। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें। कर्क (Cancer) करियर: कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन आप उनका डटकर सामना करेंगे। लव: रिश्तों में मजबूती आएगी। पार्टनर के साथ मिलकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। धन: आज धन लाभ के योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव से बचें। उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें। सिंह (Leo) करियर: व्यवसायियों के लिए दिन अच्छा है। नौकरीपेशा लोगों को भी पदोन्नति मिल सकती है। लव: प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश के लिए समय अनुकूल है। स्वास्थ्य: घर-परिवार में सबकी सेहत अच्छी रहेगी। उपाय: सूर्य देव को जल चढ़ाएं। कन्या (Virgo) करियर: कार्यस्थल पर अपने काम पर ध्यान दें और अनावश्यक विवादों से बचें। लव: पारिवारिक जीवन में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। धैर्य रखें। धन: आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। धन बचत पर ध्यान दें। स्वास्थ्य: पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। उपाय: दुर्गा चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: Shradh paksha 2025: श्राद्ध पक्ष में किन रूपों में घर आते हैं पितृ, जानिए क्यों आते हैं पुरखे तुला (Libra) करियर: कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन आप उनका समाधान करने में सफल रहेंगे। लव: आपके संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। धन: धन लाभ के योग हैं, लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे। स्वास्थ्य: स्वयं के सेहत पर ध्यान दें। उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। वृश्चिक (Scorpio) करियर: आपको करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। लव: प्रेम संबंधों में कुछ तनाव आ सकता है। बातचीत से हल निकालें। धन: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। स्वास्थ्य: सिरदर्द की समस्या हो सकती है। उपाय: हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। धनु (Sagittarius) करियर: कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी। व्यापार हेतु दिन शुभ। लव: पारिवारिक जीवन में खुशी और शांति रहेगी। परेशानियों के समय लव पार्टनर साथ देगा। धन: कारोबार में अचानक धन लाभ के योग हैं। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। मकर (Capricorn) करियर: नौकरीपेशा वर्ग को काम में सफलता मिलेगी। नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। लव: पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। लव रिलेशनशिप में पॉजिटिव बने रहें। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। जॉब वालों को पदोन्नति से धनलाभ होगा। स्वास्थ्य: माता की सेहत अच्छी रहेगी। उपाय: शनिदेव को तेल चढ़ाएं। कुंभ (Aquarius) करियर: करियर में कुछ बदलाव आ सकते हैं। अत: सोच-समझकर निर्णय लें। लव: परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन हेतु समय ठीक। धन: आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव से बचें। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। मीन (Pisces) करियर: नौकरीपेशा जातकों की कार्यक्षेत्र में प्रतिभा सामने आएगी। लव: आपके प्रेम संबंधों में मिठास आएगी। धन: कारोबार तथा अन्य स्थानों से धन आने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। ALSO READ: Shradh 2025: कैसा होता है पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे का भाग्य? जानिए क्या कहता है ज्योतिष

वेब दुनिया 8 Sep 2025 7:05 am

ट्रेन में ईसाई लड़की को दिल दे बैठे सुशील मोदी:RSS ग्राउंड में शादी, अटलजी बोले- उत्तर और दक्षिण का मिलन हो गया

13 अप्रैल 1986 पटना में संघ मुख्यालय के सामने वाले मैदान में अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख, भाऊराव देवरस जैसे बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कद्दावर नेता मौजूद थे। यहां कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रसंघ के नेता सुशील कुमार मोदी का विवाह हो रहा था। जब वाजपेयी को इस शादी पर कुछ कहने के लिए बोला गया, तो उन्होंने कहा- ‘उत्तर और दक्षिण का मिलन हो गया।’ दैनिक भास्कर की इलेक्शन सीरीज ‘लव स्टोरी’ के चौथे एपिसोड में आज कहानी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और जेसी जॉर्ज की… सुशील मोदी 5 जनवरी 1952 को पटना के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे थे। स्कूली दिनों में ही वो आरएसएस से जुड़ गए। कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव लड़ा और 1973 में पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के जनरल सेक्रेटरी चुने गए। 1974 में जब जय प्रकाश नारायण ने पटना से इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया, तब सुशील मोदी पटना यूनिवर्सिटी में MSc के छात्र थे। जेपी के आह्वान पर उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी और आंदोलन में कूद पड़े। इस दौरान वे 5 बार जेल गए और कुल 19 महीने कैद में बिताए। शादी न करने का फैसला कर चुके थे सुशील, लेकिन फिर… जेपी आंदोलन के बाद 1977 के बाद से सुशील मोदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP के अलग-अलग पद पर रहे। सुशील मोदी ने फैसला कर लिया था कि वे कभी विवाह नहीं करेंगे और पूरा जीवन समाजसेवा में ही लगाएंगे, लेकिन फिर आया साल 1985… सुशील मोदी अक्सर छात्र परिषद के कामों से यात्राएं करते थे। अक्टूबर 1985 में वो ऐसी ही एक यात्रा पर मुंबई से पटना लौट रहे थे। इसी ट्रेन में उनके ऊपर वाली बर्थ पर एक लड़की यात्रा कर रही थी, जिसे जम्मू जाना था। वेषभूषा और बोलचाल से वह दक्षिण भारतीय लग रही थी। सुशील ने बातचीत शुरू की, तो अंदाजा सही निकला। लड़की का नाम जेसी जॉर्ज था। वो केरल के मलयाली परिवार से थी, लेकिन सालों से परिवार के साथ मुंबई में रह रही थी। जेसी उस समय मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थीं और बर्ड वॉचिंग के एक कार्यक्रम में जम्मू जा रही थीं। 30-35 घंटे के सफर में ही सुशील और जेसी एक-दूसरे को पसंद करने लगे। उतरते वक्त दोनों ने एक-दूसरे का पता लिया और चिट्ठियों से बातें होने लगीं। सुशील छात्रसंघ के काम से जब भी मुंबई जाते, तो जेसी से मिलते। जेसी से दिल के तार जुड़ने के बाद उनका शादी न करने का इरादा बदल गया। 10 महीनों की दोस्ती के बाद सुशील और जेसी ने शादी करने का फैसला किया। विवाह अंतर धार्मिक था, लेकिन सुशील के घरवालों को इस बात की खुशी थी कि बेटा आखिरकार शादी करने के बारे में सोच रहा है। जेसी के घरवाले भी जल्द ही शादी के लिए मान गए। संघ शाखा के मैदान में अंतर-धार्मिक और नॉर्थ-साउथ शादी सुशील मोदी की किताब, ‘बीच समर में’ के मुताबिक, सुशील मोदी और जेसी जॉर्ज की शादी 13 अप्रैल, 1986 को आर्यसमाज पद्धति से हुई थी। शादी RSS शाखा के मैदान में हुई थी, जिसमें संघ और बीजेपी के कई पदाधिकारी शामिल हुए। अटल बिहारी वाजपेयी भी पहुंचे थे। एक इंटरव्यू में सुशील मोदी ने बताया था कि उन्होंने खुद अटल बिहारी वाजपेयी को शादी में आमंत्रित करने का पत्र लिखा था- ये अंतरजातीय और अंतरधार्मिक विवाह है। अगर आप आकर आशीर्वाद दें, तो अच्छा लगेगा।’ सुशील मोदी ने बताया, ‘अटलजी उस समय सांसद नहीं थे और पूर्व सांसदों को यात्रा के कूपन नहीं मिलते थे। ऐसे में अटलजी खुद के पैसों से विमान का टिकट कराकर पटना शादी में आए। उस समय यह बड़ी बात थी।’ सुशील कुमार मोदी और जेसी का शादी समारोह 1 घंटे से भी कम चला। शादी के बाद RSS के पदाधिकारियों और अंत में वाजपेयी ने भाषण दिए थे। ‘बीच समर में’ के मुताबिक, वाजपेयी ने कहा, यह एक अनूठा प्रसंग बन गया है। उत्तर और दक्षिण का मिलन हो रहा है। वधु केरल की है। केरल के निकट ही कुंवारी कन्याएं सदियों से साधना करती रही हैं। पाटलिपुत्र हिमालय से जुड़ा है। शादी के समय ही वाजपेयी ने सुशील मोदी को बीजेपी जॉइन करने का ऑफर भी दे दिया। उन्होंने कहा था, ‘मैं एक और स्वार्थ से आया हूं। अब सुशीलजी विद्यार्थी नहीं रहे और श्रीमती मोदी, वो तो पढ़ाती हैं। अब अगर वो उपयुक्त समझें, तो राजनीतिक क्षेत्र में आकर हम लोगों का हाथ बंटाएं।’ शादी के बाद राजनीति से दूरी बनाई, फेल हुआ बिजनेस विवाह के बाद सुशील मोदी की विद्यार्थी परिषद में भागीदारी कम हो गई। अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें बीजेपी जॉइन करने का ऑफर दिया, लेकिन सक्रिय राजनीति में आने का फैसला लेने से पहले, उन्होंने थोड़ा वक्त लिया। सुशील मोदी ने करीब 70 हजार रुपए का लोन लेकर 1987 में एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोला, लेकिन दो-तीन महीने में ही बंद करना पड़ा। 1990 में बिहार विधानसभा चुनाव से मोदी सक्रिय राजनीति में आए। पहला चुनाव पटना सेंट्रल सीट से लड़ा और जीत दर्ज की। समय न देने से नाराज जेसी ने कहा- छोड़कर चली जाऊंगी सुशील मोदी एक कार्यकर्ता के तौर पर राजनीतिक गतिविधियों में बहुत व्यस्त रहा करते थे। आए दिन उनकी मीटिंग होती थी। यह बात जेसी को बहुत परेशान करती। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, 'मैं मुंबई से आई थी। हमारे यहां शनिवार-रविवार वीकेंड होता था, जिसमें कोई काम नहीं करता था, लेकिन सुशील तब भी मीटिंग के लिए गायब रहते। इस बात पर मैं उनसे खूब झगड़ा करती।' जेसी बताती हैं- उनके बार-बार झगड़ा करने पर एक दिन सुशील ने कह दिया कि आज बाहर नहीं जाएंगे। सुशील बाहर नहीं गए, लेकिन अपने सभी साथियों को घर पर ही मीटिंग के लिए बुला लिया। जेसी को उन सभी के चाय-नाश्ते का इंतजाम करना पड़ा और उन्हें एक पल भी बैठने की फुर्सत नहीं मिली। इसके बाद जेसी ने खुद ही कह दिया- मीटिंग बाहर ही किया करो। जेसी बताती हैं, 'एक बार मैंने गुस्से में कह दिया कि मैं तुम्हें छोड़कर चली जाऊंगी।' इस पर मोदी ने जवाब दिया- पर मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगा। तुम जहां-जहां जाओगी, तुम्हारे पीछे आऊंगा। ऐसा ही एक किस्सा याद करते हुए जेसी बताती हैं, 'मेरे घर छोड़कर जाने की बात से परेशान होकर उन्होंने भी एक दिन कह दिया, अभी निकल जाओ। तो मैंने भी कह दिया- घर तो मेरा है। कोई निकलेगा तो आप निकलेंगे। ये बात अलग है कि वह घर उनके माता-पिता का ही था।' जेसी को राजनीतिक आरोपों का सामना करना पड़ा 2015 में सुशील मोदी ने तब बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामधानी सिंह पर बेटी को पटना के IGIMS कॉलेज में लाइब्रेरियन की नौकरी लगवाने का आरोप लगाया था। जवाब में रामधानी सिंह ने सुशील की पत्नी जेसी पर नकली सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी लेने का आरोप लगाया था। जेसी उस समय पटना यूनिवर्सिटी के वुमन ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल थीं। सुशील मोदी ने रामधानी सिंह को तुरंत अपनी पत्नी से माफी मांगने को कहा और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दे डाली। बाद में जेसी ने रामधानी सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। सुशील मोदी को कैंसर हुआ तो पत्नी से कहा- हम इससे लड़ेंगे सुशील कुमार मोदी को नवंबर 2023 में कैंसर हो गया। जब परिवार को इस बात का पता चला तो उन्होंने पत्नी से कहा, ‘हम इससे लड़ाई करेंगे।’ इस बीमारी ने 13 मई, 2024 को उनकी जान ले ली। सुशील मोदी की बरसी पर उनकी पत्नी जेसी ने एक कार्यक्रम में बताया, ‘उन्होंने कभी एहसास ही नहीं होने दिया कि इस बीमारी का अंजाम क्या होगा। आखिरी समय तक मैं वह अंजाम सोच ही नहीं पाई थी। जब वे चले गए, उसके 10-15 दिन बाद मन में जब खालीपन महसूस हुआ, तब एहसास हुआ कि क्या हुआ है।’ सुशील मोदी और जेसी के दो बेटे हैं। जब सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा गया, तो जेसी ने ही राष्ट्रपति से पुरस्कार स्वीकार किया। इस समय उन्होंने सुशील मोदी के चाहने वालों के लिए पुरस्कार को उनकी मृत्यु पर मरहम की तरह बताया था। 13 मई 2025 को सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि पर पटना में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें जेसी शामिल हुईं। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे चुनाव लड़ सकती हैं? इस पर जेसी ने जवाब दिया, ‘मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन यह फैसला भारतीय जनता पार्टी को करना है। पार्टी जो तय करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगी।’ जेसी अब प्रोफेसर पद से भी रिटायर हो चुकी हैं, इसलिए बिहार चुनाव से उनके सक्रिय राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि जब तक सुशील मोदी थे, वो राजनीति से दूर ही रहीं। ------------------- दैनिक भास्कर की इलेक्शन सीरीज ‘लव स्टोरी’ के पांचवे एपिसोड में कल यानी 9 सितंबर को पढ़िए कहानी सांसद पप्पू यादव और रंजीत रंजन की… ------------------- लव स्टोरी सीरीज के ये एपिसोड्स भी पढ़िए... एपिसोड-2 जब प्यार में नीतीश कुमार ने आधी रात दौड़ाई बाइक: साथ रहने के लिए दिल्ली में पत्नी की नौकरी लगवाई, विवाद हुआ तो लालू को लिखी चिट्ठी एपिसोड-3 शादीशुदा रामविलास को 12 साल छोटी एयरहोस्टेस से प्यार:प्रेमिका की जिद पर सिगरेट-शराब छोड़ी, सदन में मजाक उड़ा- ‘पासवान को दो फल मिले’

दैनिक भास्कर 8 Sep 2025 6:38 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 8 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live

8 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 8 Sep 2025 6:00 am

नेहरू नहीं चाहते थे सगी बहन को उपराष्ट्रपति बनाना:नारायणन के विपक्षी को मिला सिर्फ एक वोट, उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और रोचक किस्से

कल यानी 9 सितंबर को देश के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है। जगदीप धनखड़ के कार्यकाल पूरा होने से पहले अचानक इस्तीफा देने से यह पद खाली हो गया था। इससे पहले भी 6 बार ऐसा हुआ है, जब कार्यकाल खत्म होने से पहले उपराष्ट्रपति ने अपना पद छोड़ दिया और दोबारा चुनाव करवाने पड़े। मंडे मेगा स्टोरी में जानिए उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े दिलचस्प किस्से और इस चुनाव की खासियत… **** ग्राफिक्स: अजीत सिंह और महेंद्र वर्मा ------ ये खबर भी पढ़िए... 80 वर्षीय डोभाल पर इतना भरोसा क्यों करते हैं मोदी:कभी आडवाणी के फेवरेट, रिटायर होते ही मोदी ने गुजरात बुलाया; ‘भारतीय जेम्स बॉन्ड' के किस्से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत पर लगातार हमलावर थे। कभी सीजफायर के मुद्दे पर, तो कभी टैरिफ पर। अचानक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात का वीडियो सामने आता है और चीजें बदलने लगती हैं। पूरी खबर पढ़िए...

दैनिक भास्कर 8 Sep 2025 5:02 am

स्पॉटलाइट -ट्रम्प की मौत की अफवाहों से बढ़ी पिज्जा बिक्री:कैसे पिज्जा और अंडर गारमेंट्स की खरीद देती है संकट का इशारा; देखें वीडियो

जब भी किसी देश में पुरुषों के अंडर गारमेंट की बिक्री अचानक कम जाती है, तो उसे युद्ध या आर्थिक संकट का पहला इशारा समझा जाता है. ऐसे ही जब अमेरिका में पेंटागन पिज्जा इंडेक्स में अचानक ज्यादा पिज्जा बिक्री दर्ज की गई है, तो उसे किसी युद्ध या बड़े संकट का संकेत समझा जा रहा है. लेकिन क्यों? आखिर कैसे पिज्जा और अंडर गारमेंट्स की सेल देती है संकट का इशारा. क्या वाकई ट्रम्प की मौत की अफवाहों के बाद अमेरिका में पिज्जा सेल बढ़ी? पूरी जानकारी के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक कर देखें वीडियो...

दैनिक भास्कर 8 Sep 2025 4:58 am

धनखड़ के पास थे 2 विकल्प- इस्तीफा या नो-कॉन्फिडेंस मोशन:करीबियों का दावा- 40 किलो जलेबी मंगाई, अगले दिन रिजाइन; सही समय पर बोलेंगे

21 जुलाई की बात है, उसी दिन संसद का मानसून सेशन शुरू हुआ था। जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा के सभापति के तौर पर दिन भर सदन की कार्यवाही चलाई। फिर उसी रात अचानक उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की खबर आ गई। पद छोड़ने के पीछे उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया। इस इस्तीफे को लेकर मीडिया में कई थ्योरीज चलने लगीं। हालांकि 48 दिन बीतने के बाद भी धनखड़ ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है। इस चुप्पी को लेकर दैनिक भास्कर ने उनके करीबियों से बात की। धनखड़ के करीबी सूत्र बताते हैं- '9 सितंबर से पहले ये चुप्पी नहीं टूटेगी। सही वक्त आने पर वे सामने आएंगे और स्थिति स्पष्ट करने के बारे में खुद फैसला लेंगे।' दरअसल, 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसमें NDA के महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से है। धनखड़ के करीबियों ने ये दावा भी किया कि धनखड़ ने खुद इस्तीफा नहीं दिया था। उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। सूत्रों के मुताबिक उनके पास दो विकल्प थे, पहला- अपनी मर्जी से इस्तीफा दे दें। दूसरा- नो कॉन्फिडेंस मोशन का सामना करें। उप राष्ट्रपति भवन के विश्वसनीय सूत्रों ने भी दैनिक भास्कर से कन्फर्म किया है कि धनखड़ को भी एक दिन पहले तक नहीं पता था कि उन्हें रिजाइन करना पड़ सकता है। धनखड़ को इस्तीफा देने का संदेश कब मिला? आखिर इस्तीफे की असल वजह क्या है? धनखड़ की पद के मुताबिक प्रोटोकॉल की मांग करने की बात में कितनी सच्चाई है? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… दावा- धनखड़ इस्तीफा न देते तो नो-कॉन्फिडेंस मोशन आताजगदीप धनखड़ के करीबी सोर्स का दावा है कि 'धनखड़ को दो लोगों के जरिए इस्तीफा देने का संदेश भेजा गया था। इसके पीछे असल वजह क्या थी, वो तो धनखड़ ही बता पाएंगे। ये बात कन्फर्म है कि धनखड़ को इस्तीफा देने के लिए 21 जुलाई को ही संदेश भेजा गया। पूर्व-उपराष्ट्रपति के पास दो विकल्प थे। पहला कि वो खुद इस्तीफा दे दें। दूसरा, वो नो-कॉन्फिडेंस मोशन का सामना करें। उन्होंने पहला विकल्प चुना क्योंकि वे दूसरा चुनकर अपना अपमान नहीं कराना चाहते थे।' इस्तीफे की असली वजह पर ये सोर्स दावा करते हैं, 'धनखड़ ने अब तक पूरी कहानी नहीं बताई है। वो फोन पर इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं। उनसे मुलाकात का संयोग अब तक बन नहीं सका। हालांकि जल्द ही उनसे मुलाकात होगी। तब पता चलेगा कि आखिर पूरा सच क्या है?' क्या वाकई पद के मुताबिक प्रोटोकॉल चाहते थे धनखड़ उपराष्ट्रपति का पद संवैधानिक रूप से राष्ट्रपति से नीचे और प्रधानमंत्री से ऊपर होता है। खबरें ऐसी भी आईं कि पूर्व उपराष्ट्रपति लगातार अपने पद के मुताबिक, प्रोटोकॉल चाहते थे। जो उन्हें सरकार से नहीं मिल रहा था। इस थ्योरी पर सोर्स ने कहा, 'इसमें गलत भी क्या था। मुझे ऐसा पता चला था कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने एक बार एक मीटिंग के दौरान गृहमंत्री के हंसने पर सख्त लहजे में आपत्ति जताई थी। ऐसे और भी किस्से हैं। हालांकि वो खुद धनखड़ जी बताएंगे तो ठीक रहेगा।' क्या धनखड़ जी का मीडिया के सामने आने का कोई प्लान है? इस पर सोर्स से कहा- 'मेरी जानकारी के मुताबिक अब तक कोई वक्त तय नहीं किया है, मुझे लगता है कभी तो जरूर आएंगे।' धनखड़ को संघ की तारीफ न करने की मिली थी हिदायतसोर्स के मुताबिक, ‘धनखड़ संघ से करीबी चाहते थे। वो संघ के कई बड़े नेताओं से मिले भी। उन्होंने संघ के खिलाफ हो रही अवहेलना और उनकी सलाह को अनदेखा किए जाने की भी शिकायत की थी। पिछले एक साल के अंदर संघ के पक्ष में उनके कई बड़े बयान भी आए। ये वही समय था जब संघ और BJP के बीच मीडिया में दरार की खबरें आ रहीं थीं।’ धनखड़ को लगा था कि संघ उनके पक्ष में खड़ा होगा। हालांकि संघ ने साफ कर दिया कि वो इस मामले में 'तटस्थ' रहेगा। सोर्स ने बताया कि संघ ने उल्टा धनखड़ से ये कहा, 'पब्लिक मंच से वे संघ की तारीफ न करें क्योंकि इससे दो संदेश जाएंगे। पहला, ये लगेगा कि संघ के इशारे पर ये सब हो रहा है। दूसरा, पार्टी और संगठन के बीच गलतफहमी पनप सकती है।' धनखड़ ने कब-कब संघ के सपोर्ट में दिए बयान... 1. संघ की आलोचना संविधान के खिलाफ31 जुलाई 2024 को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल उठाया था। दरअसल इसमें संघ का नाम आया था। इस पर धनखड़ ने कहा था- ‘RSS की आलोचना संविधान के खिलाफ है। देश को RSS पर गर्व होना चाहिए।‘ ‘RSS में ऐसे लोग हैं, जो निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संघ हमारी संस्कृति, समाज के विकास और राष्ट्रहित में काम कर रहा है। संघ एक विश्व स्तरीय थिंक टैंक की तरह है, इसके स्वयंसेवक कई कलाओं में धनी होते हैं। 2. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 2 जुलाई 2024 को राज्यसभा में बयान दिया था कि वे पिछले 25 साल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने एकलव्य से अपनी तुलना करते हुए कहा था कि उन्हें RSS से औपचारिक रूप से न जुड़ पाने का अफसोस है। धनखड़ ने कहा था, 'मैं RSS का एकलव्य बनकर रह गया। मन में एक टीस सदा रही कि मैंने प्रथम वर्ष क्यों नहीं किया, द्वितीय वर्ष क्यों नहीं किया, तृतीय वर्ष क्यों नहीं किया?' 3. संघ महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने संविधान की प्रस्तावना का मुद्दा उठाया था। इसमें सेक्युलर और समाजवादी शब्दों को हटाने की बात कही थी। धनखड़ ने 28 जून 2025 को इस पर भी अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था, ‘प्रस्तावना माता-पिता की तरह है, जिसे बदला नहीं जा सकता।‘ ये बयान RSS की मांग से अलग था। हालांकि दूसरी ही लाइन में उन्होंने आपातकाल में संविधान की प्रस्तावना में ये दो शब्द सेक्युलर और समाजवादी जोड़े जाने की आलोचना की थी। दरअसल भागवत ने अपने बयान से ये साफ कर दिया था कि ये दोनों शब्द संविधान में मूल रूप से नहीं थे। ये कांग्रेस काल में जोड़े गए थे। क्या इस्तीफे से अनजान थे धनखड़, एक दिन पहले मंगाई 40 किलो जलेबीउपराष्ट्रपति भवन के एक सोर्स के मुताबिक, 'जब कोई अपने पद से इस्तीफा देता है तो कुछ दिन पहले इस पर विचार जरूर करता है। हालांकि धनखड़ को एक दिन पहले तक ये नहीं पता था कि वो इस्तीफा देने वाले हैं। उन्होंने इस्तीफे से एक दिन पहले 40 किलो जलेबी मंगवाई थी। वो ऐसा अक्सर किया करते थे। उन्होंने इसे पूरे स्टाफ में बंटवाया था। अगर कुछ ऐसा होने का अंदेशा होता तो शायद वे ऐसा न करते।' सोर्स ने दावा किया, ‘मैं कंफर्म हूं कि धनखड़ को एक दिन पहले तक अपने इस्तीफे की खबर नहीं थी। उनकी भावभंगिमा से भी कहीं से ऐसा नहीं लगा कि वो किसी बात से परेशान हैं। सोर्स ने ये भी बताया कि कुछ खबरें जो हम तक पहुंचती थीं, उससे ये पता लगता था कि पूर्व उपराष्ट्रपति और सरकार के बीच कुछ तो चल रहा है। अभय चौटाला के फार्म हाउस में क्यों शिफ्ट हुए धनखड़? पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 2 सितंबर की रात सरकारी भवन छोड़ दिया। वो दिल्ली के छतरपुर में एक फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए हैं। ये फार्म हाउस हरियाणा के दिग्गज लीडर अभय सिंह चौटाला का है। वो यहां तब तक रह सकते हैं, जब तक उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला अलॉट नहीं कर दिया जाता, जिसके वो पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते हकदार हैं। दरअसल, धनखड़ और इनेलो प्रमुख अभय चौटाला का रिश्ता काफी पुराना है। जुलाई 2019 में भी धनखड़ ने जब बंगाल में गवर्नर का पद संभाला था, तब भी उन्होंने अभय सिंह चौटाला के दादा देवीलाल से अपना जुड़ाव बताया था। उन्होंने कहा था कि देवीलाल ने ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वो उनके मेंटॉर हैं। 1989 में जब देवीलाल उपप्रधानमंत्री बने थे, तब धनखड़ को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया था। हालांकि 1990 में ही प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने देवीलाल की सरकार को बर्खास्त कर दिया। धनखड़ देवीलाल के पक्ष में खड़े थे। उन्होंने फौरन कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जब धनखड़ छतरपुर के फॉर्म हाउस में शिफ्ट हुए, तब अभय सिंह चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, धनखड़ और उनके परिवार का रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है। इस फार्महाउस में धनखड़ जब तक चाहें रहें। ये उनका ही घर है। वैसे 4-5 महीने तक तो कम से कम इसी फार्महाउस में रहेंगे। दरअसल, पूर्व उपराष्ट्रपति के करीबी सोर्स के मुताबिक, धनखड़ ने सरकारी बंगले के लिए अप्लाई किया है, लेकिन वो मिलने में कम से कम अभी 4 से 5 महीने लगेंगे। धनखड़ के पद के मुताबिक, उन्हें टाइप-8 बंगला मिलेगा। फार्म हाउस में अब तक धनखड़ से देवीलाल के पौत्र अजय चौटाला मिल चुके हैं। इनेलो सोर्सेज ने बताया, 'अजय चौटाला और धनखड़ की आपस में खूब बनती है। वो 6 सितंबर की शाम को धनखड़ से मिलने गए थे।' क्या अब जाट राजनीति करेंगे धनखड़? चौटाला परिवार भले ही हरियाणा की सत्ता से सालों से दूर हो, लेकिन जाट राजनीति में आज भी सबसे आगे हैं। धनखड़ भी जाट हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब धनखड़ चौटाला परिवार के साथ मिलकर जाट राजनीति करेंगे? सोर्स ने बताया, ' धनखड़ और चौटाला परिवार हमेशा से करीब थे, लेकिन धनखड़ की धारा अलग हो गई थी। अब जब धनखड़ ने फार्महाउस को रहना चुना है, तो धाराएं भी मिल सकती हैं। हालांकि अभी धनखड़ या चौटाला परिवार ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।' अब देखने वाली बात ये है कि 25 सितंबर को देवीलाल का जन्मदिन है। चौटाला परिवार इस मौके पर हर साल एक बड़ा कार्यक्रम करता है। क्या धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे? इससे पहले रोहतक में अभय सिंह चौटाला एक बड़ी सभा करने वाले हैं, क्या वो इस सभा में धनखड़ का नाम लेकर BJP पर निशाना साधेंगे? .........................ये खबर भी पढ़ें... नड्डा से झगड़ा-शिवराज पर कमेंट, क्यों हुआ धनखड़ का इस्तीफा 10 जुलाई, 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में स्पीच दे रहे थे। बोले- ‘I will retire at the right time, August 2027, subject to divine intervention.’ मतलब- मैं सही समय पर रिटायर होऊंगा। और वह समय है अगस्त 2027, अगर कोई दिव्य शक्ति आ जाए तो बात अलग है।’ जगदीप धनखड़ ही जानते हैं कि वे किस दिव्य शक्ति की बात कर रहे थे, लेकिन 21 जुलाई को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 Sep 2025 4:00 am

जयपुर में 70 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने रविवार को बताया कि जयपुर प्रथम द्वारा 11 और कार्यालय जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय द्वारा 59 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने […] The post जयपुर में 70 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 10:37 pm

सचिन पायलट ने किया नशा मुक्त समाज अभियान का आगाज

चित्तौड़गढ़। कांग्रेस के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अफीम किसानों के आराध्य श्रीसांवलियाजी की धरती से युवाओं का युद्ध, ड्रग्स के विरूद्ध अभियान का आगाज किया। पायलट ने आज अपनी माता […] The post सचिन पायलट ने किया नशा मुक्त समाज अभियान का आगाज appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 10:31 pm

बिहार की वोटर अधिकार यात्रा में युवाओं की भूमिका और बिहार के गरीब और मुसहर समुदाय की समस्याएँ

यह लेख बिहार में इंडिया गठबंधन की 13 दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान लेखक के व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है।

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 9:48 pm

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा, मिश्रित टीम को रजत

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने रविवार को यहां फाइनल में फ्रांस को हराकर विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा और इस तरह से महिला टीम को मिली निराशा को दूर कर दिया जो आठ साल में पहली बार पोडियम पर जगह बनाने में नाकाम रही। व्यक्तिगत वर्ग में आठवें स्थान पर रहने वाले ऋषभ यादव ने भी मिश्रित टीम स्पर्धा में अनुभवी ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ रजत पदक जीतकर वापसी की। महिला वर्ग में निराशा हाथ लगी क्योंकि टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई और 2017 से लगातार पदक जीतने का उसका अभियान समाप्त हो गया। तेईस वर्षीय ऋषभ ने अमन सैनी और प्रथमेश फुगे के साथ मिलकर भारत को पुरुष कंपाउंड टीम के खिताबी मुकाबले में फ्रांस पर 235-233 से रोमांचक जीत दिलाई। फ्रांस ने निकोलस गिरार्ड, जीन फिलिप बौल्च और फ्रेंकोइस डुबोइस को मैदान में उतारा, लेकिन भारतीय टीम ने दबाव में भी उल्लेखनीय धैर्य दिखाया। इसका श्रेय फुगे को जाना चाहिए, जो क्वालीफायर में 19वें और भारतीय खिलाड़ियों में अंतिम स्थान पर रहे थे। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले चरण में 9-9 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार छह परफेक्ट 10 लगाए। इसमें निर्णायक अंतिम तीर भी शामिल था, जिसने भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक सुनिश्चित किया। भारत के मुख्य कंपाउंड कोच जीवनजोत सिंह तेजा ने PTI (भाषा) से कहा, ‘‘यह सिर्फ फुगे की बात नहीं है, बल्कि तीनों खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया और दबाव में आए बिना एक-दूसरे का साथ दिया। ’’ पहले चरण के बाद भारत 57-59 से पीछे था, लेकिन दूसरे चरण में उसने छह 10-10 के साथ वापसी करते हुए स्कोर 117-117 पर बराबर कर दिया। तीसरे चरण में दोनों टीमों ने 59-59 अंक बनाए, जिससे स्कोर 176-176 से बराबर रहा। अंतिम चरण में फ्रांस की टीम लड़खड़ा गई और भारत स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने में सफल रहा। भारत ने फाइनल तक के अपने सफ़र में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और तुर्की पर प्रभावशाली जीत दर्ज की थी। HISTORY MADE!! Prathamesh Fuge, Rishabh Yadav & Aman Saini bagged India’s first-ever GOLDin the Compound Men’s Team event at the World Archery Championships 2025 in Gwangju, South Korea . What a massive moment for Indian #Archery Take a bow, champions… pic.twitter.com/VnqeHezcZM — SAI Media (@Media_SAI) September 7, 2025 इससे पहले दिन में यादव और ज्योति को मिश्रित टीम फाइनल में नीदरलैंड के विश्व नंबर एक माइक श्लोएसर और साने डे लाट की जोड़ी से 155-157 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहले चरण के बाद एक अंक की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे चरण में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे 76-77 से पीछे हो गए। नीदरलैंड की जोड़ी ने इसके बाद भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और छह 10 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत का इस स्पर्धा में 2021 के बाद यह पहला पदक है। दो साल पहले बर्लिन में उसे पदक नहीं मिला था।तेजा ने कहा, ‘‘पिछली बार पदक से चूकने के बाद इस बार हम पदक जीतकर खुश हैं। प्रदर्शन तो अच्छा है, लेकिन खेल में आप हर बार नहीं जीत सकते। नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया।‘भारत को एकमात्र झटका महिला कंपाउंड टीम से लगा, जो शनिवार को प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गई थी।

वेब दुनिया 7 Sep 2025 9:08 pm

इजडराइल में भारी प्रदर्शन, भीड़ ने नेतन्याहू को 'गद्दार' कहा, उन्हें यहूदी राष्ट्र का सबसे बड़ा दुश्मन बताया

यरुशलम में हज़ारों लोग रैली में शामिल हुए और चेतावनी दी कि गाजा शहर पर कब्ज़ा करने की योजना से अपहृत लोगों को ख़तरा होगा; बंधकों के रिश्तेदारों का कहना है कि अगर उनके प्रियजन कैद में मर गए तो वे नेतन्याहू को छोड़ेंगे नहीं...

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 8:24 pm

अगले आदेश तक रात साढ़े आठ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा माउंट आबू मार्ग

सबगुरु न्यूज- माउंट आबू। आबूपर्वत-आबूरोड़ सड़क मार्ग सात घूम के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण उपखंड अधिकारी ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। पर्यटक सुरक्षा की दृष्टि से अगले आदेशों तक रोडवेज बस, ट्रेवल्स बस, डंपर जैसे बड़े वाहनो के माउंट आबू जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। फिलहाल केवल छोटी करें पर्यटको को आबूपर्वत […] The post अगले आदेश तक रात साढ़े आठ से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा माउंट आबू मार्ग appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 8:00 pm

निजी स्‍कूलों में Fee Regulation: प्रदेश में नए नियम लागू, अनियमित वृद्धि पर होगा नियंत्रण

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों द्वारा फीस में मनमानी वृद्धि रोकने के लिए नए प्रावधान लागू किए हैं। अब निजी विद्यालय बिना अनुमति फीस में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं कर सकेंगे। यह नियम अभिभावकों को आर्थिक बोझ से राहत देने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। फीस संरचना ... Read more

डेली हिंदी न्‍यूज़ 7 Sep 2025 7:42 pm

बहुती जल प्रपात का दौरा : मुख्यमंत्री यादव ने किया अवलोकन, Tourism विकास पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मऊगंज जिले के प्रसिद्ध बहुती जल प्रपात (Bahuti Falls) का भ्रमण किया। उनके दौरें को राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र को प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Destination) के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

डेली हिंदी न्‍यूज़ 7 Sep 2025 7:21 pm

उदयपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोगुन्दा तहसील के मोरवल गांव निवासी पेमाराम गमेती (35) एवं उसकी पत्नी भूरकी (30) सुबह मजदूरी करने के लिए उदयपुर जा रहे थे कि राष्ट्रीय […] The post उदयपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 7:11 pm

भीलवाड़ा में युवक की गला काटकर हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतक आजाद नगर का कमलेश सुथार (30) और एक वित्त कंपनी का कर्मचारी था। उसी का दोस्त रणवीर कमलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरी टिप्पणियां कर रहा था। […] The post भीलवाड़ा में युवक की गला काटकर हत्या appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 5:09 pm

प्रयागराज के गेस्ट हाउस में फिल्मी स्टाइल में संचालित सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने यमुनापार के नैनी इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेक्स रैकेट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था। सेट कस्टमर के मोबाइल पर नई नई लड़कियों के फोटो, वीडियो भेजकर कस्टमर बुलाए जाते थे। विदेश से पढ़ने आए […] The post प्रयागराज के गेस्ट हाउस में फिल्मी स्टाइल में संचालित सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 5:00 pm

बैतूल में गणेश विसर्जन जुलूस में डीजे पर नाचते-नाचते पूर्व पार्षद की मौत

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बैतूल बाजार नगर के पूर्व पार्षद नीलेश कामतकर (45) की डीजे की धुन पर नाचते-नाचते अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के […] The post बैतूल में गणेश विसर्जन जुलूस में डीजे पर नाचते-नाचते पूर्व पार्षद की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 4:49 pm

मदन दिलावर कोटा में आरएसएस के पथ संचलन में हुए शामिल

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष आयोजन के उपलक्ष में पूरे देश में पहली बार शाखा वार निकाले जा रहे पथ संचलन में रविवार को यहां शामिल हुए। दिलावर कोटा में संघ दृष्टि से बनाए गए विवेकानंद नगर की एकलव्य शाखा के पथ […] The post मदन दिलावर कोटा में आरएसएस के पथ संचलन में हुए शामिल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 4:45 pm

रूस के हमलों के बाद यूक्रेन की सरकारी इमारत में लगी आग

कीव। रूस के ड्रोन हमलों के कारण यूक्रेन की राजधानी कीव में एक सरकारी इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर लिखा कि वायु रक्षा द्वारा एक ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद आग लगी। प्रधानमंत्री यूलिया […] The post रूस के हमलों के बाद यूक्रेन की सरकारी इमारत में लगी आग appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Sep 2025 4:40 pm

अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ का IPO, जानिए GMP, प्राइस बैंड और लॉट साइज

Urban company IPO : भारत की सबसे बड़ी होम सर्विस देने वाली कंपनी अर्बन 10 सितंबर को अपना 1,900 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। यह 12 सितंबर तक खुला रहेगा। 17 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी। ALSO READ: GST स्लैब से चढ़ा शेयर बाजार, अगले हफ्ते कैसी रहेगी स्टॉक मार्केट की चाल क्या है प्राइस बैंड : कंपनी ने एक शेयर की कीमत 98 से 103 रुपए तय की है। इसका लॉट साइट 145 शेयरों का है। इस आईपीओ में 472 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, मौजूदा शेयरधारक 1,428 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। कैसा है GMP पर प्रदर्शन : ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, अर्बन कंपनी के आईपीओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर को सुबह तक इसका GMP 20–24.5 रुपए दर्ज किया गया। इसका मतलब है कि 103 रुपए प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 127.5 रुपए हो सकता है। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 23.79% का मुनाफा मिल सकता है। ALSO READ: शारवाया मेटल्स का आईपीओ 1.67 गुना सब्सक्राइब, प्राइस बैंड 192-196 रुपए निवेशकों की क्यों है दिलचस्पी : अर्बन कंपनी भारत में ब्यूटी, पेंटिंग, क्लिनिंग समेत कई घरेलू सेवाएं देती है। भारत के साथ ही इसकी मौजूदगी यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है। इसी वजह से वित्त जगत के बड़े प्लेयर्स की भी इस आईपीओ में दिलचस्पी है। edited by : Nrapendra Gupta

वेब दुनिया 7 Sep 2025 3:02 pm

कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टेज से लिया ब्रेक, बताया 1 साल से खराब है तबीयत

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने मनोरंजन की दुनिया में एक बड़ा नाम हासिल किया है। उनकी गिनती भारत के लोकप्रिय कॉमेडियन में होती है। हाल ही में जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्कवायर गार्डन में हिंदी में कॉमेडी कर इतिहास रचा है। दुनिया को हंसाने वाले जाकिर खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। इस वजह से अब उन्होंने स्टेज शोज से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। जाकिर खान ने इंस्टाग्राम पर 'हेल्थ अपडेट' शेयर किया है। जाकिर खान ने लिखा, मैं पिछले 10 साल से टूर कर रहा हूं। हालांकि आपका प्यार और स्नेह पाकर मैं बहुत किस्मतवाला महसूस करता हूं, लेकिन इतना ज्यादा टूर करना ना तो अच्छा है और ना ही सेहत के लिए। उन्होंने लिखा, हर मिलने वाले को संतुष्ट करने की कोशिश, दिन में 2-3 शो, रातों की नींद हराम, सुबह-सुबह की फ्लाइट और हां, खाने का कोई टाइम-टेबल नहीं। मैं एक साल से बीमार हूं, लेकिन मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि उस समय ऐसा करना जरूरी था। जाकिर ने लिखा, मुझे स्टेज पर होना पसंद है, लेकिन अब मुझे ब्रेक लेना होगा। मतलब मन तो मेरा नहीं है। वैसे देखा जाए तो एक साल से टाल ही रहा था, पर अब लग रहा है कि बात हाथ से निकल जाए, उसके पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए इस बार भारत में लिमिटेड शहरों में टूर करेंगे। मैं ज्यादा शो नहीं कर पाऊंगा। मुझे एक लंबे ब्रेक पर जाने की सलाह दी गई है। जाकिर ने बताया कि उनके इस टूर में कम शोज होंगे। इंदौर में कोई शो नहीं होगा। जिन्हें देखना है उन्हें भोपाल जाना पड़ेगा। ये 24 अक्टूबर से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 तक चलेगा। जाकिर खान के इस टूर का नाम 'पापा यार' है।

वेब दुनिया 7 Sep 2025 2:45 pm

Bigg Boss 19 : करोड़पति सिंगर अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, बोले- यहां सोने के लिए आए हो?

'बिग बॉस 19' के घर में कंटेस्टेंट्स का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट को ज्यादा कुछ नहीं कहा था। लेकिन अब दूसरे वीकेंड का वार में भाईजान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खना करोड़पति सिंगर अमाल मलिक को उनके बिहेवियर के लिए लताड़ लगा रहे हैं। सलमान उन्हें रियलिटी चेक देते हुए नजर आते हैं। होस्ट ने सिंगर से कहा, “आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया है, जो दिन में इतना सोया है। आप यहां पर किस मकसद से आए थे। क्या अमाल यहां पर सोने के लिए आए हो।” इसके बाद अमाल ने कहा कि नहीं भाई। बिग बॉस को धमकी देने और हर वक्त सोने को लेकर सलमान ने अमाल की जमकर क क्लास लगाई। . @AmaalMallik ke sone ki aadat ko kiya Salman Khan ne Khali se compare! #BB19 #BiggBoss19 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/tGX6zHo66W — ColorsTV (@ColorsTV) September 6, 2025 सलमान अमाल की एक्टिंग करते हुए कहते हैं, बिग बॉस मिलो मुझसे, देख लूंगा आपको। वह आगे कहते हैं, आज तक कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट नहीं आया, जो दिन में इतना सोया है। आप यहां किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप ये बताने के लिए आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन हैं। आपने बता दिया? सलमान कहते हैं, किस बात का आप इंतजार कर रहे हो, जो आपकी बाहर इमेज थी उससे बेकार हुई जा रही है। बहुत अपेक्षा बढ़ गई थी कि अमाल यहां पर धमाल मचाएगा। एक फ्रंट फुट वाला आदमी बस एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है।

वेब दुनिया 7 Sep 2025 1:25 pm

बीएसपी की राज्य स्तरीय बैठक: संगठन विस्तार, कांशीराम पुण्यतिथि और मायावती का आह्वान

बीएसपी की बैठक में बूथ स्तर तक संगठन पर चर्चा हुई। मायावती ने विरोधियों के षड्यंत्र और कांशीराम पुण्यतिथि कार्यक्रम पर बड़ा संदेश दिया...

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 1:16 pm

लिखने से कुछ नहीं होता? पलाश विश्वास का अनुभव और लेखनी की ताक़त

पलाश विश्वास लिखते हैं— लिखने से सब बदलने वाली जादुई छड़ी मिलती है। जानें कैसे लेखन ने उन्हें पहचान, सम्मान और चैन दिया...

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 12:51 pm

Women ODI World Cup: पाकिस्तान महिला टीम नहीं आएगी भारत

पाकिस्तान 30 सितंबर को गुवाहाटी में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगा, क्योंकि टीम का कोई भी सदस्य इस आयोजन के लिए भारत नहीं जाएगा।जियो सुपर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी टीम 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है, सह-मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के डॉ. भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाली टीमों के कप्तान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और सामान्य तौर पर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी करेंगे। हालांकि, जियो सुपर ने बताया कि न तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना और न ही पाकिस्तान का कोई अन्य प्रतिनिधि उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारत आएगा। चैनल ने कहा कि आगामी आयोजन से पाकिस्तान की संभावित अनुपस्थिति फ्यूजन फॉर्मूला के कारण है, जिसके अनुसार पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से, न तो वे और न ही भारत अगले तीन वर्षों तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे का दौरा करेंगे।परिणामस्वरूप, पाकिस्तान महिला विश्व कप 2025 के अपने सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, अगर ग्रीन शर्ट्स 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 2 नवंबर को फाइनल में पहुंचती है, तो दोनों मैच भी कोलंबो में ही होंगे।रिपोर्ट में घोषणा की गई है कि पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने निर्धारित स्थल पर करेगा। (एजेंसी)

वेब दुनिया 7 Sep 2025 12:48 pm

मोदी-नीतीश का तोड़ कैसे निकालेंगे राहुल-तेजस्वी:PK का क्या होगा; बिहार चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब, दैनिक भास्कर एप पर 8 सितंबर से

बिहार चुनाव में किस बात का क्या मतलब है? अंदर खाने क्या खिचड़ी पक रही है? नेताओं के भाषण के मायने क्या हैं? किसी को क्यों टिकट मिला, तो किसी का टिकट क्यों कटा? नीतीश-बीजेपी गठजोड़ का तोड़ कैसे निकालेगी आरजेडी-कांग्रेस? प्रशांत किशोर यानी PK का क्या होगा?राजनीतिक उठापटक का पूरा हिसाब-किताब... एकदम क्लियर अंदाज में, दैनिक भास्कर के इलेक्शन एक्सप्लेनर बूझे की नाहीं में। सोमवार से शुक्रवार हर रोज सुबह 6 बजे से देखिए और सुनिए... सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर। एकदम बिहारी स्टाइल में…बूझे की नाहीं….

दैनिक भास्कर 7 Sep 2025 12:21 pm

इस वजह से मीरा राजपूत संग पहली मुलाकात में नर्वस थे शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत 7 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मीरा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहती हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी अक्सर मीडिया में छाई रहती है। मीरा राजपूत का जन्म दिल्ली में हुआ है। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में ही हुई। उनकी स्कूलिंग वसंत वैली स्कूल से हुई, जबकि श्रीराम कॉलेज से उन्होंने ग्रैजुएशन किया। शाहिद ने जब मीरा के साथ शादी की थी तब उनकी उम्र 34 साल थी और मीरा उस समय 21 साल की थीं। इन दोनों की उम्र में 13 साल के फासले को लेकर बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी। इसके बावजूद शाहिद और मीरा एक दूसरे के साथ सुखी जीवन बिता रहे है। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपनी और मीरा की शादी पर बात की थी। शाहिद ने अपनी शादी से जुड़ा अपनी नर्वसनेस किस्सा शेयर किया था। शाहिद कपूर ने कहा था कि उस वक्त मौसम काफी अच्छा था। शाम के 5 बजे हुए थे। मैंने देखा की मीरा के चेहरे पर शाम की धूप पड़ रही थी। अचानक वो मेरी तरफ पलटी और मुस्कुराते हुए मुझ से बात करने लगी। उन्होंने कहा था कि मीरा को देखने के बाद मैं मन ही मन में सोच रहा था कि ये लड़की कितनी यंग है। इसके बाद मुझे लगा कि मैं उसे लाइक कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, शुरू-शुरू में मैं काफी नर्वस था। मीरा और मेरी उम्र में काफी अंतर था। लेकिन वक्त के साथ सबकुछ ठीक हो गया। मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर मीरा कपूर के नाम से उनका चैनल है, जहां वह स्किन केयर से लेकर फिटनेस तक के टिप्स देती हैं।

वेब दुनिया 7 Sep 2025 11:01 am

जब लीक हो गया था राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो, एक्ट्रेस ने घर से निकलना कर दिया था बंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे 7 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1985 में तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। राधिका ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। राधिका आप्टे ने लस्ट स्टोरीज, घोल जैसी कई वेब सीरीज में अपने बेहतरीन अभिनय से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पहचान बनाई है। राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में भी कई बड़ी फिल्में की हैं जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया है। एक्ट्रेस ने हिंदी के अलावा मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। राधिका एक्टिंग के अलावा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। एक समय राधिका का एक न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। बाद में राधिका ने इस घटना के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने एक मैगजीन से बात करते हुए बताया था कि यह वीडियो मेरी फिल्म क्लीन शेव की शूटिंग के दौरान का था। उस वक्त मैं फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी जब मुझे इस वीडियो के बारे में पता चला। उन्होंने कहा था, मुझपर इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा था। इसके लिए मुझे खूब ट्रोल किया गया था। मुझे मीडिया के ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के ड्राइवर ने मुझे तस्वीरों में पहचान लिया था। इस वजह से मैंने घर से निकलना बंद कर दिया था। राधिका ने कहा था, मैंने 4 दिन तक खुद को घर में बंद कर लिया था। फिर बाद में मुझे लगा ऐसा करना समय की बर्बादी है, इसके लिए आप कुछ भी नहीं कर सकते। जो समझदार लोग होगें वह मेरी कॉन्ट्रोवर्शिल फोटोज देखकर ये अंदाजा लगा सकते थे कि वह मैं नहीं हूं। वहीं जब मैंने फिल्म पार्च्ड के लिए जब न्यूड सीन दिया तब मुझे यह एहसास हुआ कि अब छुपाने के लिए कुछ बचा नहीं है। वैसे तो राधिका शादीशुदा हैं। उन्होंने बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी जो कि लंदन में एक फेमस म्यूजिशियन हैं। लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी राधिका अपने पति के साथ उनके घर में नहीं रहती हैं। राधिका और उनके पति अलग-अलग रहते हैं। राधिका जहां मुंबई के अपने घर में रहती हैं तो वहीं उनके पति लंदन में रहते हैं। जब राधिका से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने इस पर जवाब दिया कि मैं और मेरे पति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। हमे इससे कोई भी शिकायत नहीं है। हम हर महीने एक दूसरे से मिलते हैं। कभी मैं लंंदन चली जाती हूं तो कभी मेरे पति मुझसे मिलने इंडिया आ जाते हैं।

वेब दुनिया 7 Sep 2025 10:51 am

गाय का ग्रह: जस्टिस मार्कंडेय कटजू का 'गौ महाकुंभ' और गाय की पूजा की राजनीति पर व्यंग्य

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ‘Planet of the Cows’ पोस्ट में गौ महाकुंभ और गोमाता की राजनीति पर व्यंग्य किया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 10:48 am

दुनिया के दरोगा अमेरिका की हवा खराब, वेनेजुएला ने औकात दिखा दी

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अमेरिकी जहाजों को खतरा बनने वाले वेनेजुएला के जेट विमानों को मार गिराया जाएगा। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका की हॉलीवुड स्टाइल स्क्रिप्ट का पर्दाफाश किया और वेनेजुएला की संप्रभुता की रक्षा का ऐलान किया...

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 10:37 am

देश दुनिया की लाइव खबरें 7 सितंबर 2025 | Aaj Tak Live

7 सितंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं..

हस्तक्षेप 7 Sep 2025 10:08 am

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (7 सितंबर, 2025)

मेष राशि (Aries) करियर: आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी। लव: प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है और बचत भी होगी। स्वास्थ्य: सेहत अच्छी रहेगी। आप ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करेंगे। उपाय: आज हनुमान चालीसा का पाठ करें। ALSO READ: 9 september 2025 prediction: 9 सितंबर को बन रहा महासंयोग, इन उपायों से खुलेगी किस्मत, बरसेगी दौलत वृषभ राशि (Taurus) करियर: नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है। आपके काम की सराहना होगी। लव: प्रेम संबंधों में कुछ तनाव हो सकता है। धन: निवेश के लिए समय उत्तम है। आर्थिक लाभ के नए रास्ते खुलेंगे। स्वास्थ्य: छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। बाहर का खाना खाने से बचें। उपाय: मां दुर्गा की पूजा करें। मिथुन राशि (Gemini) करियर: आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। लव: आप अपने पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं। धन: आय के नए स्रोत बनेंगे। खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। स्वास्थ्य: मानसिक तनाव से दूर रहें। ध्यान और योग से लाभ होगा। उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। कर्क राशि (Cancer) करियर: काम में बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आप अपनी लगन से उन्हें पार कर लेंगे। लव: प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। धन: आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। किसी को उधार देने से बचें। स्वास्थ्य: पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। सात्विक भोजन ग्रहण करें। उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। सिंह राशि (Leo) करियर: आज आप अपने काम से बॉस को प्रभावित करेंगे। व्यापार में सफलता मिलेगी। लव: प्रेम संबंधों में गहराई आएगी। आज लव साथी को भाग्य का साथ मिलेगा। धन: धन लाभ के योग हैं। निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन ज्यादा काम के कारण थकान महसूस कर सकते हैं। उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें। कन्या राशि (Virgo) करियर: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। लव: प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रैवल प्लान करेंगे। धन: आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। बचत करने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य: सेहत अच्छी रहेगी। आप मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। उपाय: गाय को हरा चारा खिलाएं। तुला राशि (Libra) करियर: कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य से काम लें और विवादों से बचें। लव: रिश्तों में गलतफहमी हो सकती है। अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। धन: खर्चों में वृद्धि हो सकती है। बजट बनाकर चलें। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य का ध्यान रखें। तनाव से बचें। उपाय: श्री सूक्त का पाठ करें। वृश्चिक राशि (Scorpio) करियर: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। काम में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। लव: प्रेम संबंधों में कुछ दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाए रखें। धन: धन लाभ के योग हैं, लेकिन कोई बड़ा निवेश करने से बचें। स्वास्थ्य: सेहत में सुधार होगा। पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है। उपाय: हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं। धनु राशि (Sagittarius) करियर: कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी। आपके काम को सराहा जाएगा। लव: प्रेम जीवन सुखद रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताएंगे। धन: आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आय में वृद्धि के संकेत हैं। स्वास्थ्य: सेहत बहुत अच्छी रहेगी। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें। मकर राशि (Capricorn) करियर: आज आपको कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी और नए अवसर मिलेंगे। लव: आप अपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करेंगे। धन: धन लाभ के योग हैं। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है। उपाय: शनिदेव को तेल अर्पित करें। कुंभ राशि (Aquarius) करियर: अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें। सहकर्मियों का सहयोग लें। लव: प्रेम जीवन में कुछ तनाव हो सकता है। धैर्य रखें। धन: आज आपको खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी। अनावश्यक खरीदारी से बचें। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ठंडी चीजों से परहेज करें। उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। मीन राशि (Pisces) करियर: आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। लव: प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। धन: आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी। धन लाभ के योग हैं। स्वास्थ्य: सेहत अच्छी रहेगी। आप परिवार का ध्यान रखेंगे। उपाय: मां त्रिपुरा सुंदरी की आराधना करें। ALSO READ: Shradh 2025: कैसा होता है पितृ पक्ष में जन्मे बच्चे का भाग्य? जानिए क्या कहता है ज्योतिष

वेब दुनिया 7 Sep 2025 7:03 am

संडे जज्बात-पति को मनोरोगी महिला से रेप करते पकड़ा:सड़क पर लावारिस लोगों के दाढ़ी, बाल बनाती हूं, नहलाती हूं- पापा पहली मोहब्बत, लगता है वो देख रहे

मेरा नाम नाजनीन शेख है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की रहने वाली हूं। बीते आठ साल से सड़क पर पड़े मानसिक रूप से बीमार और लावारिस लोगों के दाढ़ी-बाल बनाती हूं, उन्हें नहलाती हूं और उनका इलाज कराती हूं। साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिजनेस भी करती हूं। इस तरह गैर मर्दों को छूना इस्लाम में हराम कहा जाता है, लेकिन मुझे इसकी फिक्र नहीं। ऐसा करके मुझे सुकून मिलता है। लगता है मेरे पापा ये सब देख रहे हैं। पापा आज भी मेरी पहली मोहब्बत हैं। मैं हर रोज उनकी कब्र पर जाकर अपने दिल का हाल बताती हूं। एक बार पति को एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ रेप करते हुए पकड़ा था, जिस पर उन्होंने मुझे बहुत पीटा था। 14 की उम्र में मेरी उनसे शादी हुई थी, वो मुझसे 17 साल बड़े थे। मेरे भाई की शादी में चिकन-बिरयानी नहीं बनी तो पति ने हंगामा किया और मम्मी-पापा की बेइज्जती की, उस दिन कमरे में फंदे से लटक रही थी तो पापा ने बचाया था। पति का एक लड़की से चक्कर भी था, उसको गिफ्ट देने को लेकर जब मैंने उन्हें टोका, तो उन्होंने मुझे तलाक दे दिया और मेरे बच्चे भी छीन लिए। आज मैंने दो बच्चों को गोद लिया है और दूसरी शादी की है। मेरे नए पति इस काम में मेरी खूब मदद करते हैं। मेरी कहानी शुरू होती है निकाह से। मैं महज 14 साल की थी जब मेरी शादी 17 साल बड़े आदमी के साथ कर दी गई। दरअसल, मेरे नाना की जिद थी कि उनके जिंदा रहते ही मेरा निकाह हो जाना चाहिए। इतनी छोटी उम्र में मुझे न तो शादी का मतलब पता था और न ससुराल का। घर का काम भी नहीं आता था। निकाह के बाद ससुराल गई। पहला महीना अच्छा बीता, लेकिन उसके बाद मेरे पति मार-पीट करने लगे। घर में खाना बनाती तो कहा जाता कि ये ठीक से पका नहीं है। अच्छा बनाने में जब समय लगता तो बोला जाता खाना बनाने में देर हो गई। उसके बाद कोई खाता नहीं था। एक दिन खाना बनाने में देरी हुई तो पति ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। मैंने जवाब दे दिया, तो उन्होंने थप्पड़ों की बारिश कर दी थी। उनका चरित्र सही नहीं था। एक दिन किसी ने फोन कर बताया कि आपके पति की तबीयत खराब है। दरअसल, मेरे पति रात में शहर के बस स्टैंड पर चाय और स्नैक्स की दुकान चलाते थे। वहां पहुंची तो उस शख्स ने बताया- उधर मंदिर के पीछे जाकर देखिए। वहां गई तो देखा कि वो एक मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ गंदा काम कर रहे थे। मुझे बहुत बुरा लगा। तुरंत वहां से भागकर घर आ गई। घर आकर पति को फोन किया और उन्हें घर आने को कहा। वो घर आए तो मैं बहुत गुस्से में थी। उनसे कहा- आपको मैंने बस स्टैंड के पीछे गंदा काम करते देख लिया है। वहां गई थी। इस पर वो इतना नाराज हुए कि मुझे पीटने लगे और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। कहा- आखिर तुम इतनी रात बस स्टैंड पर क्या करने गई थी? तुमने जिसे देखा वो मैं नहीं था, कोई और रहा होगा। उनकी इस बात पर अफसोस में पड़ गई। लगा कहीं मैं ही तो नहीं गलत हूं, जो इनको गलत ठहरा रही हूं। लेकिन बाद में पता चला कि वो मेरे पति ही थे। उनका परिवार में ही एक लड़की के साथ चक्कर था। उन्होंने उसे गिफ्ट दिलाया था। जब बकरीद आई तो मैंने भी उनसे अपने लिए चूड़ियां दिलाने को कहा। उन्होंने कहा- हां, ठीक है, नमाज पढ़ने के बाद चलता हूं। नमाज अदा किया तो फिर कहा, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया। मुझे गुस्सा आया, मैंने कहा- उस लड़की को तो आपने गिफ्ट दिलाया है, लेकिन मुझे ईद के मौके पर चूड़ी नहीं दिला सकते? इस पर उन्होंने मुझे बुरी तरह पीटा। खूब हंगामा किया। आस-पास के लोगों को बुलाया और मुझे तीन तलाक दे दिया। उस वक्त मेरी गोद में छह महीने की बच्ची थी। वो मेरी दूसरी बेटी थी। उस दिन उन्होंने मेरी मां को भी बुलाया और उनकी भी मेरे सामने खूब बेइज्जती की। इस तलाक के बावजूद उनके साथ रह रही थी। फिर एक और वाकया हुआ, जिसने इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। मेरे छोटे भाई की शादी थी। पापा के पास पैसे ज्यादा नहीं थे, इसलिए शादी में चिकन-बिरयानी नहीं बनवाई थी। पति ने हंगामा कर दिया और मम्मी-पापा की खूब बेइज्जती की। कहा- मुझे चिकन बिरयानी ही खानी है। मुझसे उस दिन मम्मी-पापा की बेइज्जती सही नहीं गई। गुस्सा आया तो पति को खूब सुनाया। वो नाराज हो गए और शादी से चले गए। उसके बाद पापा मुझ पर ही गुस्सा हो गए। कहा- घर का दामाद खफा होकर चला गया। उन्हें तुरंत बुलाकर लाने को कहा। हम उस दिन उन्हें किसी तरह मना कर वापस लाए थे। फिर पापा ने किसी से पैसा उधार लिया और चिकन-बिरयानी मंगवाई। तब जाकर मामला शांत हुआ। उस दिन तो इतना परेशान हो गई कि खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। एक साड़ी ली और उसे पंखे से बांधकर फंदा बनाया। गले में बांधने ही जा रही थी कि पापा ने बाहर से आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाने लगे। उनकी आवाज सुनते ही आत्महत्या का ख्याल मन से चला गया और बेड से नीचे उतर आई। उन्होंने मुझे बैठाकर बहुत समझाया। उस दिन मैंने ठान लिया अब कभी ससुराल नहीं जाऊंगी। एक दिन जब अपनी बेटियों को ससुराल से लाने गई तो मेरे पति ने मेरे साथ बहुत मारपीट की। बेटियों को मुझसे छीन लिया। निराश होकर वापस मायके आ गई। इस बीच पापा को कैंसर का पता चला। वह चौथे स्टेज का था। पापा की हालत खराब होने लगी। उनका चेहरा सूज आया। उसमें पस बनने लगी और उससे कीड़े बाहर आने लगे थे। उस दौरान लोगों ने उनके पास आना बंद कर दिया। रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली। उन्हें लगा कि वे मेरे घर आएंगे तो हम उनसे पैसे मांगेंगे। इस तरह हमारे अपनों ने ही हमें छोड़ दिया। उस दौरान पापा की खूब देखभाल की। वो नहीं बचे। एक साल के अंदर ही हमें छोड़कर चले गए। उनके जाने से मेरी जिंदगी बिखर गई। लगा कि अब क्या करूंगी, कहां जाऊंगी। आज भी उनकी बहुत याद आती है। उन्होंने मेरे लिए मजदूरी की। कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। वो एक तरह से वो हमारा पहला प्यार या कह लीजिए पहली मोहब्बत थे। पापा के जाने के बाद हमेशा सोचती थी कि भला कैसे लोग उनके पास आना बंद कर दिए थे। एक दिन कहीं जा रही थी। रास्ते में एक आदमी दिखा। वो भीख मांग रहा था। उसके दोनों हाथ जले हुए थे। ऐसे लग रहे थे जैसे गल गए हों। जिसके पास भी जा रहा था, वो फटकार कर भगा रहे थे। उसके साथ इस तरह का सलूक देखकर बहुत बुरा लगा। उस दिन तो घर चली आई, लेकिन उसका चेहरा मेरी आंखों में नाचता रहा। अगले दिन वहां उसे वापस ढूंढने गई। वो एक रेड लाइट पर मिला। उसे एक सैलून पर ले गई। उसके दाढ़ी-बाल कटवाए, नहलाया और खाना खिलाया। फिर जिला अस्पताल ले गई। वहां उसकी मरहम-पट्‌टी करवाई। उस दिन मुझे बहुत सुकून मिला। लगा कि जैसे मेरे पापा ये सब देख रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा। अब ऐसे लोगों की ढूंढ-ढूंढ कर सेवा करती हूं। सड़क पर जहां भी मानसिक रूप से बीमार, लावारिस लोग मिलते हैं, उनकी साफ-सफाई में जुट जाती हूं। उन्हें नहलाती हूं और नए कपड़े पहनाती हूं। भूखे होते हैं तो खाना खिलाती हूं। जब मेरे पति को यह सब पता चला तो वो बहुत नाराज हुए। उन्होंने जमकर हंगामा किया। कहा- ‘तुम ये सब सरेआम शहर में करती हो। इस तरह गैर मर्दों को हाथ लगाना इस्लाम में हराम है।’, लेकिन उनकी बात नहीं मानी। जब उन्होंने बहुत परेशान कर दिया तो एक दिन खुद ही उनसे खुला यानी फाइनल तलाक ले लिया। आज सोचती हूं कि बेशक मेरे पति ने मेरे बच्चे छीन लिए, लेकिन उनसे खुला लेकर ठीक किया। अब मैंने दो बच्चों को गोद लिया है। एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है। हम उसे प्यार से हनी कहते हैं। बेटी का नाम है माहम है, जिसका मतलब होता है चांद जैसी खूबसूरत। दोनों बच्चे पढ़ रहे हैं। अपनी मां की मदद से दूसरी शादी भी की। मेरे दूसरे पति इस काम की काफी तारीफ करते हैं और मदद भी। हर रोज पापा की कब्र पर जाती हूं। इस दौरान जो कुछ महसूस किया होता है उनसे बताती हूं। इस काम से अब लोग मुझे जानने लगे हैं। वे भी मदद में आगे आने लगे हैं। चाहती हूं ये काम आगे भी जारी रहे। आज मुझे पुरानी जिंदगी को लेकर कोई शिकवा नहीं। उन लोगों को तो थैंक यू कहना चाहती हूं, जिनकी वजह से इस तरह का काम कर पा रही हूं। (नाजनीन शेख ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं।) --------------------------------------------------- 1- संडे जज्बात-पति ने मेरे चेहरे पर एसिड डालकर सुसाइड किया:सुंदर होने से लोग मुझे देखते थे; ब्लाउज, साड़ी फेंक पेटीकोट में भागते हुए तमाशा बनी मेरा नाम मीना सोनी है। लखनऊ के गोसाईंगंज में मायका है। कई सालों से यहीं रहती हूं। ऐसी अभागी हूं कि मेरी कोख से पैदा बच्चे मेरे ही चेहरा देखकर रोने लगते हैं। उनकी भी क्या गलती! मेरा चेहरा है ही इतना डरावना। तेजाब से पूरी तरह झुलसा हुआ। न आंखें दिखती हैं, न होंठ और न नाक। खाल भी जगह-जगह से चिपकी हुई है। मेरा यह हाल किसी और नहीं, पति ने किया है। बहुत सुंदर थी मैं और पति शकी। जब भी बाहर निकलती तो उन्हें लगता कि लोग मुझे देखते हैं। एक दिन दोपहर में सो रही थी, वो आए और मेरे चेहरे पर तेजाब उड़ेल दिया। चेहरे की खाल उधड़ गई। ब्लाउज जल गया। छाती भी झुलस गई। मैंने अधजला ब्लाउज और साड़ी को उतार फेंका। जान बचाने के लिए सिर्फ पेटीकोट में सड़क पर दौड़ रही थी। लोग तमाशा देख रहे थे। कोई बचाने नहीं आया। नंगे तन को ढंकने के लिए एक आदमी से गमछा मांगा, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। भागते हुए एक प्राइवेट अस्पताल पहुंची तो वहां डॉक्टर ने एडमिट करने से मना कर दिया। फिर वहां से भागकर सरकारी अस्पताल पहुंची थी। पूरी खबर यहां पढ़ें 2- संडे जज्बात- दाई से प्राइवेट पार्ट कटवाकर मैं औरत बनी:फिर भी शादी नहीं हुई; भाई ने पीटकर घर से निकाला; मेरे पढ़ाए बच्चे वकील, डॉक्टर्स मेरा नाम काजल मंगलमुखी है। मैं किन्नर हूं और कर्नाटक के मैसूर की रहने वाली हूं, लेकिन लंबे अरसे से चंडीगढ़ के मनीमाजरा में रह रही हूंं। नदी में मौसी की लड़की के साथ नहाते वक्त पहली बार पता चला कि मैं ना लड़का हूं और ना लड़की। मेरे मां-बाप मुझे मेकअप नहीं करने देते थे, तब मेकअप पाउडर अंडरवियर में चुराकर स्कूल ले जाती थी। मेरी प्राइवेट पार्ट कटाने की कहानी रोंगटे खड़ा कर देने वाली है। मैं एक लड़के मोहन को प्यार करती थी। उसे पाने के लिए मैंने अपने प्राइवेट पार्ट कटवा लिए। इसे आधी रात को दाई ने चाकू से काटा था। उस दिन मैं मौत से जूझी थी। सुंदर दिखने के लिए जो खून निकला था, उसे पूरे शरीर पर लीपा था, लेकिन मेरे सपनों पर तब पानी फिर गया, जब मेरी गुरू ने साफ कहा—‘तू अब भी हिजड़ा ही रहेगा, शादी-ब्याह का सपना मत देख।’ पूरी खबर यहां पढ़ें

दैनिक भास्कर 7 Sep 2025 5:42 am

‘सास-ससुर ने पेट पर लात मारी, पति ने तेजाब पिलाया’:खून की उल्टियां करते-करते गुलफिजा की मौत, पिता बोले- 10 लाख के लिए मारा

'मेरी फूल जैसी बेटी को उन जालिमों ने तेजाब पिलाकर मार डाला। 17 दिन तक वो अस्पताल में तड़पती रही, खून की उल्टियां करती थी। बहुत दर्द सहा। हॉस्पिटल में उसने मेरा हाथ पकड़ा और बोली- अम्मी, रो मत, मैं ठीक हो जाऊंगी। परवेज और उसके घरवालों को अल्लाह जरूर सजा देगा।’ अफसरीन 22 साल की बेटी गुलफिजा के आखिरी शब्दों को याद कर बार-बार रोने लगती हैं। 6 महीने पहले ही उन्होंने गुलफिजा का निकाह अमरोहा के परवेज से किया था। गुलफिजा परवेज को पहले से पसंद करती थी। दोनों परिवार शादी से खुश थे। कुछ दिन सब ठीक रहा। अफसरीन का आरोप है कि बाद में गुलफिजा के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए ताना मारने लगे। उसके कहते थे कि मायके से 10 लाख रुपए लेकर आओ। गुलफिजा ने बात नहीं मानी, तो उसे मारा-पीटा गया। 11 अगस्त को ससुराल वालों ने उसे तेजाब पिला दिया। हालत बिगड़ने पर गुलफिजा को मुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 27 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। गुलफिजा की मौत के बाद उसके अब्बू मोहम्मद फुरकान ने पति परवेज, उसके मां-बाप सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस अब तक सिर्फ परवेज को पकड़ पाई है। पांच बहनों में सबसे बड़ी थी गुलफिजामुरादाबाद शहर से 15 किमी दूर नगला बनवीर गांव में गुलफिजा का मायका है। परिवार में अब्बू मोहम्मद फुरकान, अम्मी अफसरीन और 5 भाई-बहन हैं। गुलफिजा की मौत के बाद अफसरीन घर से बाहर नहीं निकलीं। उसकी शादी की तस्वीरें देख-देखकर दिनभर रोती रहती हैं। गुलफिजा को याद करते हुए अफसरीन कहती हैं, ‘वो मेरी 5 बेटियों में सबसे बड़ी और लाडली थी। हमने उसे पढ़ाया-लिखाया और धूमधाम से शादी की। वो घर में सबका ख्याल रखती थी। हमने उसे कभी डांटा तक नहीं। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले कम दहेज को लेकर गुस्सा करने लगे।’ ‘गुलफिजा ने मर्जी से परवेज से शादी की थी। ससुरालवाले उसे मारने-पीटने लगे। उसने तीन-चार महीने तक हमसे ये बात छिपाकर रखी। परेशान होकर उसने पूरी बात बताई। हम लोगों ने उसके ससुराल वालों से बात भी की, लेकिन उन पर फर्क नहीं पड़ा।’ पिता बोले- एसिड पिलाने से पहले लात-घूंसों से मारा गयागुलफिजा के अब्बू मोहम्मद फुरकान कहते हैं, ‘11 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे गुलफिजा के ससुराल से फोन आया। उन्होंने बताया कि बेटी ने तेजाब पी लिया है। उसकी हालत ठीक नहीं है। हम लोग गुलफिजा को लेकर अस्पताल जा रहे हैं। आप लोग फौरन आ जाइए। ये बात सुनकर हम घबरा गए। मैं तुरंत उसकी अम्मी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा।' ‘वहां 3 घंटे तक इलाज चला। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मैंने गुलफिजा को मुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। वहां उसे 13 दिन तक ICU में रखा गया। फिर डिस्चार्ज कर दिया गया। हम उसे घर लेकर आ ही रहे थे, तभी गुलफिजा के ससुर असीम और उसकी ट्रीटमेंट की फाइल लेकर वहां से चले गए।’ फुरकान आगे कहते हैं, ‘गुलफिजा हमारे साथ घर आ गई, लेकिन अगले ही दिन उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी। हम लोग उसे लेकर फिर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। अगली सुबह हम गुलफिजा को लेकर दिल्ली AIIMS और सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। हमारे पास उसके इलाज के पेपर नहीं थे। इसलिए वहां उसे एडमिट नहीं किया गया।’ ‘बेटी की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। उसे एंबुलेंस में बार-बार खून की उल्टियां हो रही थीं। हम लोग किसी तरह उसे लेकर मुरादाबाद पहुंचे। हॉस्पिटल वालों से गुलफिजा को एडमिट करने की बहुत गुजारिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद हम लोग उसे दूसरे हॉस्पिटल में लेकर भटकते रहे। इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गई।’ तेजाब पिलाने की बात दबाने के लिए ट्रीटमेंट रिकॉर्ड गायब किएगुलफिजा के चाचा रिहान अली भाई फुरकान के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिल रहे हैं। भतीजी को इंसाफ दिलाने के लिए उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी मदद मांगी है। रिहान कहते हैं, ‘मैंने गुलफिजा को गोद में खिलाया है। उसकी बहुत याद आती है। वो जब भी मुझसे मिलती, यही कहती थी कि चाचा आज कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा है। बाजार ले चलो। बहुत दिन से कहीं घुमाने नहीं ले गए। हमारी बिटिया के साथ जिन लोगों ने ज्यादती की है, उन्हें पकड़कर जेल में डाल देना चाहिए।’ 'गुलफिजा के ससुराल वाले उसका ट्रीटमेंट रिकॉर्ड जानबूझकर अपने साथ ले गए, ताकि उसके तेजाब पिलाने वाली बात सामने न सके। अगर वो बेगुनाह होते तो फरार न होते। गुलफिजा के परिवार की 3 मांगें हैं… 1. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगुलफिजा के पिता फुरकान का कहना है कि परवेज और उसके घरवाले के पास बहुत पैसा है। वे केस दबाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने जिन्हें नहीं पकड़ा है, वे अमरोहा में दुकानें चला रहे हैं। घरों में ताले लगाकर छिपे हुए हैं। उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। 2. हॉस्पिटल की लापरवाही की जांच होगुलफिजा का इलाज जिस अस्पताल में हुआ, उसने तबीयत बिगड़ने पर उसे दोबारा एडमिट नहीं किया। परिवार लगातार उसे भर्ती करने की गुजारिश करता रहा, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। 3. परिवार को मुआवजा मिलेगुलफिजा के घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रिश्तेदारों से पैसे लेकर उन्होंने बेटी का इलाज करवाया। अब पैसे खत्म हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने सरकार से मांग है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए। परवेज का घर बंद, परिवार 10 दिन से फरारमुरादाबाद में गुलफिजा के घरवालों से बात करके हम अमरोहा में उसकी ससुराल पहुंचे। गुलफिजा के घर से 30 किमी दूर अमरोहा के कालाखेड़ा गांव में ससुराल वाले रहते हैं। 27 अगस्त से ही परवेज और उसका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया। फिलहाल, परवेज को छोड़कर सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। आरोपियों के घर पर कोई नहीं मिला, तो हमने उनके पड़ोसियों से की। परवेज के घर से सटा मकान मोहम्मद फैज का है। फैज बताते हैं, ‘लड़ाई-झगड़े तो घरों में होते ही रहते हैं। उनके यहां से अक्सर जोर-जोर से लड़ने की आवाजें आती थीं। कुछ महीने पहले इनकी बहू ने सास और ससुर पर मुकदमा भी दर्ज करवाया था। घर में पंचायत बैठी थी। कुछ दिन तक शांति रही, फिर ये घटना हो गई।’ क्या आपको लगता है कि लड़की को तेजाब पिलाया गया? फैज जवाब में कहते हैं, ‘ऐसा नहीं है। हमने खुद देखा है कि उस दिन लड़की किसी बात को लेकर चिल्ला रही थी। वो अचानक भागते हुए टॉयलेट के पास गई और वहां रखी एसिड की बोतल उठाकर पीने लगी। परवेज और घरवाले उसे रोकते, उसने करीब आधी शीशी पी ली थी।’ जांच अधिकारी बोले- परवेज हमारी गिरफ्त में, अभी जांच जारीअमरोहा पुलिस का कहना है कि उसने गुलफिजा की मौत के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए उसके पति परवेज को गिरफ्तार कर लिया। गुलफिजा के अब्बू ने उसके पति परवेज, ससुर असीम, सास गुलिस्ता, दो भाई मोनीस, सैफ और दो फूफा भूरा और बब्बो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं भी जोड़ दीं। अमरोहा जिले के CO सिटी शक्ति सिंह केस के जांच अधिकारी हैं। वे कहते हैं, ‘मामले पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्य आरोपी परवेज से पूछताछ कर रहे हैं। फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।’ गुलफिशा की तरह मौत के और भी मामले अगस्त 2025: निक्की भाटी केसग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी को कथित तौर पर ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया। 2016 में निक्की की शादी विपिन भाटी से हुई थी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि शादी के वक्त उन्हें स्कॉर्पियो, बाइक, सोना और नकद दहेज में दिया गया था, लेकिन बाद में वे 36 लाख रुपए मांगने लगे। निक्की की बहन कंचन ने वीडियो जारी करके बताया कि सास दया ने निक्की को आग लगवाई। ससुराल वालों का दावा है कि गैस सिलेंडर फटने से ये घटना हुई। मामले में पति विपिन, सास दया, ससुर सत्यवीर, और बहनोई रोहित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज है। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मई, 2025: सानिया दहेज उत्पीड़न मामलागोरखपुर की सानिया ने 2023 में सलाउद्दीन से शादी की थी। आरोप है कि ससुराल में उससे मारपीट की जाती थी। 26 अप्रैल को वो परेशान होकर मायके आ गई। उसी शाम सलाउद्दीन ने फोन पर उसे गालियां दी और तीन तलाक दे दिया। डिप्रेशन में आकर सानिया ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पति सलाउद्दीन और ससुराल के 8 लोगों पर FIR दर्ज की गई। अप्रैल, 2025: अर्शी मर्डर केसअलीगढ़ की रहने वाली अर्शी की संदिग्ध मौत के बाद उसके मायकेवालों ने आरोप लगाया कि उसका पति अकील लगातार दहेज की मांग कर उसे परेशान कर रहा था। जुलाई, 2023 में केस दर्ज होने के बाद अकील सऊदी अरब चला गया। इसके बाद इंटरपोल नोटिस और भारत सरकार की गुजारिश पर सऊदी के अधिकारियों ने अकील को हिरासत में लिया और अप्रैल 2025 में उसे लखनऊ पुलिस के हवाले कर दिया गया। जनवरी, 2023: रूबी बानो केससुल्तानपुर की रहने वाली 24 साल की रूबी बानो की डेडबॉडी ससुराल में मिली थी। रूबी ने अक्टूबर 2022 में मोहम्मद सैफ से निकाह किया था। उसकी फैमिली ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया कि शादी के बाद रूबी के पति और ससुराल वालों ने उनसे कार मांगी थी। मांग पूरी न होने पर उसे परेशान किया गया। आखिर में उसकी मौत हो गई। ............................ ये खबर भी पढ़ें...पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड- 6 महीने बीते, मास्टरमाइंड का पता नहीं पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की पत्नी रश्मि उनकी मौत के बारे में बताते हुए जितना दुखी हैं, उतना ही गुस्से में भी हैं। राघवेंद्र की हत्या को 5 महीने 9 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस अब भी कह रही है कि हत्या की साजिश किसने रची, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने एक थ्योरी और दी कि राघवेंद्र ने एक मंदिर के पुजारी को सेवादार से संबंध बनाते देख लिया था। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 7 Sep 2025 4:00 am

सिरोही : मातर माता मंदिर में बाढ़ में फंसे 290 श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया

सिरोही। राजस्थान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सिरोही जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण मातर माता मंदिर में फंसे करीब 290 श्रद्धालुओं को बचाया। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दर्शनार्थियों को सुरक्षित निकाल […] The post सिरोही : मातर माता मंदिर में बाढ़ में फंसे 290 श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 10:39 pm

बच्चों के सताए बुजुर्गों की मदद के लिए कांगड़ा बैंक की ऋण योजना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अप्रवासी हिमाचलियों द्वारा चलाए जा रहे कांगड़ा सहकारी बैंक ने बच्चों द्वारा परित्यक्त/प्रताड़ित बजुर्गों की मदद के लिए एक ऋण योजना शुरू की है। कांगड़ा सहकारी बैंक दिल्ली के चेयरमैन लक्ष्मी दास ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित बैंक की वार्षिक आम सभा में बताया कि महानगरों में कुछ […] The post बच्चों के सताए बुजुर्गों की मदद के लिए कांगड़ा बैंक की ऋण योजना appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 10:19 pm

रायबरेली में सगी बहन ने भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में एक युवक की उसकी सगी बहन ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की हत्या […] The post रायबरेली में सगी बहन ने भाई की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 10:11 pm

हमास की हिरासत में मौजूद 20 बंधकों की मौत की आशंका : ट्रम्प

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि हमास लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए गए 20 बंधकों में से कुछ की मौत हो गई होगी क्योंकि इजराइली सेना ने गाजा पर कब्जे के लिए अपना सैन्य अभियान शुरू करने के पहले निवासियों से शहर खाली करने का आह्वान किया है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों […] The post हमास की हिरासत में मौजूद 20 बंधकों की मौत की आशंका : ट्रम्प appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 10:06 pm

जयपुर में चार मंजिला इमारत ढहने से पिता-पुत्री की मौत

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत में एक चार मंजिला इमारत ढहने से एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि शु्क्रवार की देर रात करीब सवा दो बजे एक पुरानी हवेली भरभराकर ढह गई। इससे मलबे में कुल सात […] The post जयपुर में चार मंजिला इमारत ढहने से पिता-पुत्री की मौत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 9:58 pm

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज के वीडियों को भ्रामक बताया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस के ‘वोट चोर’ वाले वीडियो को भ्रामक और वर्तमान कानूनों से बेमेल बताते हुए उसे खारिज किया है और कहा है कि मतदान केंद्र के वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने से मतदाताओं की निजिता और मतदान की गोपनीयता प्रभावित हो सकती है। आयोग ने अपने फैक्टचेक के हवाले से सोशल […] The post चुनाव आयोग ने कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज के वीडियों को भ्रामक बताया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 9:50 pm

करौली में रेजीडेंट चिकित्सक से मारपीट से विरोध में प्रदर्शन

करौली। राजस्थान में करौली के जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में शनिवार को रेजिडेंट चिकित्सक के साथ मरीज और उसके परिजनों द्वारा मारपीट की घटना के बाद रेजिडेंट चिकित्सों और नर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार करके अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। करौली थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपती को हिरासत […] The post करौली में रेजीडेंट चिकित्सक से मारपीट से विरोध में प्रदर्शन appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 9:43 pm

पिण्डवाडा हुआ पानी-पानी, बत्तीसा ओवरफ्लो, बनास में पानी, जवाई के गेट खोले

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में शनिवार सारी ही तहसीलों में बारिश हुई। पिण्डवाडा में सुबह आठ से शाम चार बजे तक सबसे ज्यादा बारिश हुई। इस कारण यहां की सूकली नदी में कई सालों बाद पानी आया। पिण्डवाडा नगर पालिका क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस बारिश के बाद सिरोही शहर की पेयजल […] The post पिण्डवाडा हुआ पानी-पानी, बत्तीसा ओवरफ्लो, बनास में पानी, जवाई के गेट खोले appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 9:39 pm

मण्डावर में बारिश के बीच निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

राजसमंद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ के आमेट जिला अन्तर्गत दिवेर खण्ड के काछबली मण्डल का पथ संचलन मण्डावर ग्राम में निकला। पथ संचलन में पांच वर्ष से 100 वर्ष तक के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासनबद्ध पंक्तियों में भाग लिया। विशेष बात यह रही कि लगातार चल रही बरसात के बीच भी […] The post मण्डावर में बारिश के बीच निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 6 Sep 2025 8:58 pm