SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

9    C

महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP का वोट अब BJP का:ठाकरे मुंबई तक सिमटे, शिंदे के पास ठाणे, सिर्फ BJP ‘ऑल स्टेट’ पार्टी

मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, ठाणे, पिंपरी चिंचवाड और नासिक, महाराष्ट्र के ज्यादातर बड़े नगर निगम अब BJP के हैं। नगर निगम चुनाव में BJP एकतरफा जीती, लेकिन रिजल्ट के और भी मायने हैं। मराठी मानुस की राजनीति करने वाले उद्धव और राज ठाकरे मुंबई तक सिमट गए। एकनाथ शिंदे सिर्फ ठाणे जीत पाए। BJP का साथ छोड़ चाचा शरद पवार के साथ चुनाव लड़े अजित पवार सबसे बड़े लूजर बन गए। कांग्रेस लातूर और चंद्रपुर के अलावा हर जगह हार गई। अब सिर्फ BJP पूरे महाराष्ट्र की पार्टी है। रिजल्ट बताता है कि शिवसेना और NCP में टूट के बाद बंटे वोट अब BJP की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं। ऐसा कैसे हुआ, नगर निगम चुनाव के रिजल्ट के मायने क्या हैं, ये समझने के लिए हमने BJP नेताओं के अलावा महाराष्ट्र की राजनीति को समझने वाले एक्सपर्ट्स से बात की। पहला सवाल: BJP को इतनी बड़ी जीत कैसे मिली?इसका जवाब महाराष्ट्र BJP के एक सीनियर लीडर देते हैं। वे कहते हैं, ‘ये जीत भले आज मिली है, लेकिन इसकी तैयारी 6 साल पहले शुरू हो गई थी। 24 अक्टूबर 2019 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। BJP 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। सहयोगी शिवसेना को 56 सीटें मिलीं।’ ‘BJP देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने वाली थी, तभी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अड़ गए। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए गठबंधन तोड़ दिया। पहली बार कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और 28 नवंबर को मुख्यमंत्री बन गए। तभी तय हो गया था कि शिवसेना को तोड़ना है। महाराष्ट्र में BJP को अपने दम पर खड़ी पार्टी बनाना है। आज जो नतीजे आए हैं, वो इसी प्लान का हिस्सा था।’ इस पर हमने BJP में हमारे सोर्स से बात की। वे बताते हैं कि हमारा पहला टारगेट था- एकनाथ शिंदे के जरिए शिवसेना को तोड़कर कमजोर करना। इसके बाद शिंदे को भी मजबूत न होने देना। दूसरा टारगेट था- अजित पवार के जरिए शरद पवार की NCP को तोड़ना, फिर टूटी हुई पार्टी को आमने-सामने की लड़ाई में हरा देना। 6 साल तक प्लान पर काम चलता रहा और BJP ने पहले विधानसभा और अब नगर निगम चुनाव में अपनी आखिरी चाल चल दी। महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां शिवसेना और NCP एक दायरे में सिमट गईं। महाराष्ट्र के 29 नगर निगम में से 23 BJP ने जीत लिए। ये पहली बार है जब महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय के चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिली है। बाल ठाकरे की शिवसेना के गढ़ मुंबई-ठाणे, शरद पवार वाली NCP के गढ़ पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे, सोलापुर, कोल्हापुर और कांग्रेस के दबदबे वाला विदर्भ, BJP ने तीनों पार्टियों को चुनाव में चित कर दिया। अब पार्टी इस स्थिति में है कि उसे सहयोगियों की जरूरत न पड़े। दूसरा सवाल: नगर निगम चुनाव के रिजल्ट के मायने क्या हैं? इसका जवाब एक्सपर्ट्स ने दिया। इसे 8 पॉइंट्स में समझते हैं… 1. BJP महाराष्ट्र में अपने दम पर खड़ी पार्टी बनीअप्रैल-मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP को बड़ा झटका लगा। पार्टी सबसे ज्यादा 26.4% वोट लेकर भी सिर्फ 9 सीटें जीत पाई। कांग्रेस 13 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। विधानसभा चुनाव में BJP ने वापसी की और 288 में से 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। इस बार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने। अब ऐसी ही जीत नगर निगम चुनावों में मिली है। सीनियर जर्नलिस्ट संदीप सोनवलकर कहते हैं, ‘BJP ने अब एक तरह से पूरा महाराष्ट्र जीत लिया है। लोकसभा, विधानसभा और अब स्थानीय निकाय के चुनाव, तीनों जगह BJP के नेता सत्ता में हैं। हालांकि ये BJP के सहयोगियों के लिए खतरे की घंटी है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ठाणे तक सिमट गई है। अजित पवार की पार्टी NCP पूरे राज्य में एक भी जगह मेयर बना पाने की स्थिति में नहीं है।’ वहीं, BJP पॉलिटिकल एक्सपर्ट राजेंद्र साठे कहते हैं, ‘नगर निगम के चुनाव शहरी इलाकों में होते हैं। BJP को पहले से शहरों की पार्टी माना जाता है। शहरों में उसका सपोर्ट बेस रहा है। चुनाव से एक दिन पहले महिलाओं के खाते में लाडकी बहना स्कीम के 1500 रुपए भेजे गए। ये भी चुनाव में बड़ा फैक्टर रहा है।’ 2. एकनाथ शिंदे की शिवसेना सिर्फ ठाणे में सिमटीडिप्टी CM एकनाथ शिंदे शिवसेना में टूट से पहले ठाणे के बड़े लीडर माने जाते थे। शिवसेना तोड़कर शिंदे BJP के साथ आ गए और मुख्यमंत्री बने। उद्धव ठाकरे से पार्टी छीन ली। नगर निगम चुनाव ने साबित कर दिया है कि वे अब भी सिर्फ ठाणे के नेता हैं। सीनियर जर्नलिस्ट संदीप सोनवलकर कहते हैं, ‘एकनाथ शिंदे ठाणे तो जीते, लेकिन आसपास के वसई-विरार, मीरा-भायंदर, नवी मुंबई, कल्याण डोंबिवली में हार गए। उन्हें ध्यान रखना होगा कि उन्होंने जितनी तोड़फोड़ की, अब सब खत्म हो चुकी है। सबकी अपनी जगह तय हो गई है।’ 3. उद्धव ठाकरे मुंबई हारे, लेकिन शिंदे को हरायाउद्धव ठाकरे के सामने अपना गढ़ मुंबई बचाने की चुनौती थी, लेकिन वे इसे बचा नहीं पाए। मुंबई में BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) का गठबंधन जीत गया। 25 साल में पहली बार मुंबई में शिवसेना का मेयर नहीं होगा। उद्धव BJP से हार गए, लेकिन शिंदे को पटखनी दे दी। शिंदे साउथ मुंबई के कोर शिवसेना वोटर में सेंध नहीं लगा पाए। उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के बजाय चुनाव में मराठी और मुंबई का मुद्दा लेकर आए। MNS नेता और भाई राज ठाकरे से गठबंधन कर मराठी और गैर मराठी के मुद्दे को हवा दी। उन्हें वोट तो मिले, लेकिन इतने नहीं कि मेयर चुन सकें। रात 11 बजे तक उद्धव की पार्टी 66 सीटों पर जीत चुकी थी, या आगे चल रही थी। संदीप सोनवलकर कहते हैं, ‘शिवसेना (उद्धव गुट) की मुंबई के अलावा भी हर जगह हार हुई है। साफ हो गया है कि वह सिर्फ मुंबई की पार्टी रह गई है। उद्धव ठाकरे 25 साल से चली आ रही मुंबई में सत्ता गंवा बैठे। हालांकि मुंबई में 60 से ज्यादा सीटें जीतकर उन्होंने अपनी पार्टी को खत्म होने से बचा लिया। एकनाथ शिंदे को मुंबई में करीब 26 सीटें मिली हैं। मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी रहेगी, शिंदे तीसरे नंबर पर आ गए हैं।‘ 4. पवार अपना गढ़ तक नहीं बचा पाएBJP सोर्स बताते हैं कि शिवसेना टूटने के बाद अजित पवार के जरिए NCP को तोड़ा गया। ये भी ध्यान रखा गया कि अजित पवार को कंट्रोल में रखा जाए। अजित पवार कोऑपरेटिव के बड़े नेता रहे हैं। उनकी राजनीति स्थानीय निकाय के चुनाव और सहकारी समितियों से जुड़ी रही है। निकाय चुनावों में उनकी पार्टी का हारना बड़ी मात है। संदीप सोनवलकर कहते हैं कि चुनाव के सबसे बड़े लूजर अजित पवार ही हैं। इसकी तीन सबसे बड़ी वजहें हैं- 1. उनका कोई भी मेयर नहीं बन रहा।2. अजित पवार ने ऐसे बयान दिए कि BJP के नेता नाराज हो गए।3. उन्होंने चाचा शरद पवार से हाथ मिला लिया और BJP को ये पसंद नहीं आया। वहीं, राजेंद्र साठे कहते हैं, ‘शरद पवार को पसंद करने वाले बहुत लोग हैं, लेकिन उनके सारे अच्छे साथी अजित पवार के साथ चले गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में शरद पवार को झटका लगा था। उसके बाद से वे राजनीति में एक्टिव नहीं रहे। उन्होंने इस चुनाव में भी ज्यादा मेहनत नहीं की। वे अपनी राजनीति कर चुके हैं। उनकी तबीयत साथ नहीं देती।' 5. ओवैसी ने दिखाया- वे मुसलमानों के नेताअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने निकाय चुनावों में 95 सीटें जीती हैं। AIMIM को संभाजीनगर और मालेगांव में बड़ी कामयाबी मिली। ये सीटें अब तक कांग्रेस को मिलती थीं। इससे साबित हो गया कि मुस्लिम वोट AIMIM की तरफ शिफ्ट हो रहा है। मुस्लिम आबादी वाले संभाजीनगर में पार्टी को 24 सीटें मिली हैं। मुस्लिम वोटर्स के ओवैसी के पाले में जाने का नुकसान कांग्रेस को हुआ है। इसके अलावा नासिक जिले के मालेगांव नगर निगम में AIMIM 21 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही। यहां इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र (ISLAM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसने 84 में से 35 सीटें जीती हैं। शिवसेना (शिंदे गुट) को 18 सीटें मिलीं। समाजवादी पार्टी को 5 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलीं। BJP सिर्फ दो सीटें जीत पाई है। 6. लातूर-चंद्रपुर के अलावा कांग्रेस पूरे महाराष्ट्र में लगभग खत्ममहाराष्ट्र में कांग्रेस विदर्भ रीजन में BJP को चुनौती देती रही है, लेकिन यहां चंद्रपुर को छोड़कर बाकी सभी जगह कांग्रेस बुरी तरह हारी। कांग्रेस को भिवंडी-निजामपुर, कोल्हापुर, अमरावती और लातूर में बढ़त मिली। लातूर में कांग्रेस को 70 में से 43 सीटें मिली हैं। विदर्भ के अलावा बाकी रीजन में कांग्रेस ने बहुजन वंचित अघाड़ी, NCP और शिवसेना के साथ गठबंधन किया था। लातूर पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का गढ़ हुआ करता था। मुंबई में कांग्रेस को 24 सीटें मिली हैं। पॉलिटिकल एक्सपर्ट राजेंद्र साठे कहते हैं- मुंबई में कांग्रेस और शिवसेना साथ लड़ते तो BJP को कड़ी टक्कर दे सकते थे। आज भी दलित वोट कांग्रेस को मिलता है। इससे शिवसेना और कांग्रेस दोनों को फायदा हो सकता था। 7. राज-उद्धव ठाकरे साथ आए, लेकिन गठबंधन बेअसर20 साल बाद राज और उद्धव ठाकरे के साथ आने से सुर्खियां तो खूब बनीं, मराठी मानुष का मुद्दा भी बड़ा हुआ, लेकिन वोट नहीं मिले। शिवाजी पार्क मैदान में राज ठाकरे की सभा में भीड़ उमड़ी, लेकिन नासिक में वे अपनी सत्ता गंवा बैठे। मुंबई में भी कुछ खास नहीं कर पाए। राजेंद्र साठे इस पर कहते हैं, ‘राज ठाकरे अच्छे भाषणों से भीड़ जुटा लेते हैं, लेकिन वोट नहीं ला पाते। हालांकि राज ठाकरे की पार्टी अगर उद्धव की शिवसेना के साथ नहीं लड़ती, तो इतनी सीटें भी नहीं आतीं। ठाकरे बंधु मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक के अलावा कहीं चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं गए।’ 8. देवेंद्र फडणवीस BJP की विनिंग मशीननिकाय चुनाव में महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने खुद कमान संभाली थी। सीनियर जर्नलिस्ट संदीप सोनवलकर कहते हैं, ‘देवेंद्र फडणवीस ने साबित कर दिया है कि वे हर तरह का चुनाव जिता सकते हैं। अब BJP देवेंद्र फडणवीस को हटाने का रिस्क नहीं ले सकती। BJP को संगठन का भी फायदा मिला। पार्टी ने सिर्फ 14 जगहों पर गठबंधन किया और 15 जगह अकेले चुनाव लड़ा। नागपुर में गुटबाजी नहीं दिखी। यही वजह है कि पार्टी इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाई।’

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:05 am

ईरान में फंसे भारतीय स्टूडेंट, पैसे खत्म, हॉस्टल में कैद:फैमिली बोली- बच्चे चावल नहीं खरीद पा रहे, सरकार कह रही खुद टिकट खरीदो

‘ईरान में हम सब अच्छे हैं। शाम को प्रदर्शन होते हैं, लेकिन हम हॉस्टल से नहीं निकलते। आप लोग ज्यादा टेंशन मत लेना। यहां महंगाई की वजह से प्रदर्शन हो रहे हैं। 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता है। अभी हमें ईरान छोड़कर भारत लौटने को नहीं कहा गया है। ये भी नहीं पता है कि हम लौटेंगे ही, इसलिए इंतजार मत करना।‘ कश्मीर के बडगाम की रहने वाली अनीका जान ईरान में MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपनी खैरियत बताने के लिए एक वीडियो फैमिली को भेजा है। ईरान में 28 दिसंबर से महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं। इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद है। ईरान का आरोप है कि अमेरिका के दखल के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गए। अब तक 2,677 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 19,097 लोग अरेस्ट किए गए हैं। ईरान में प्रदर्शन और हिंसा के बीच अनीका की तरह भारत के करीब 3 हजार मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हैं। परिवारों का आरोप है कि तेहरान में इंडियन एंबेसी मदद नहीं कर रही है। श्रीनगर में रहने वाले अब्दुल हमीद कहते हैं कि बैंक बंद हैं और बच्चों के पास पैसे खत्म हो गए हैं। रोजमर्रा के सामान खरीदना मुश्किल है। सरकार ने कहा है कि भारतीय नागरिक किसी भी तरह ईरान से निकल जाएं। बच्चे फ्लाइट के टिकट कहां से खरीदें। सरकार को उन्हें वापस लाना चाहिए। हमने कश्मीर में कुछ परिवारों से बात कर ईरान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स का हाल जाना। स्टूडेंट्स के परिवारों से बात…हॉस्टल में कैद स्टूडेंट्स, खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा कश्मीर के अनंतनाग में रहने वाले हिलाल अहमद भट की बेटी सहर तेहरान यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। हिलाल बताते हैं, 'वहां हालात बहुत खराब हैं। बेटी रोज परेशान हो रही है। हमारे रिश्तेदार और यार-दोस्त हमें दिन में 10-10 बार फोन करके उसकी खैरियत पूछ रहे हैं। वो जानना चाहते हैं कि सहर कब और कैसे वापस आ रही है।' क्या एंबेसी से बच्चों को कोई मदद मिल रही है? इस पर हिलाल बताते हैं, 'अफसर बेटी का नाम लिखकर ले गए थे और उसका पासपोर्ट भी लिया था। 15 जनवरी की शाम सहर का फोन आया, तो उसने बताया कि उसे पासपोर्ट लौटा दिया है। आसपास के लोग बार-बार कह रहे हैं कि यहां हालात बिगड़ रहे हैं और आप लोग निकल जाइए। बेटी के कॉलेज वाले भी ईरान छोड़ने की सलाह दे रहे हैं।' बेटी ने वहां के हालात के बारे में क्या बताया? हिलाल कहते हैं, 'महंगाई आसमान छू रही है। बच्चे हॉस्टल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें खाने-पीने की बहुत दिक्कत हो रही है। 250 ग्राम की तेल की बोतल 300 से 400 रुपए में मिल रही है। एक किलो चावल की कीमत हजार रुपए पहुंच गई है। उनके लिए रोजमर्रा का सामान खरीदना मुश्किल हो गया है।' क्या महंगाई की वजह से ही हालात बिगड़े हैं? इस पर वे कहते हैं, 'नहीं, वहां पहले भी महंगाई थी, लेकिन विरोध बढ़ने के बाद से दिक्कत बढ़ गई है। अब खाने-पीने के सामान की कमी हो गई है। बच्चों ने जो सामान पहले से स्टोर करके रखा था, अब वो भी खत्म हो रहा है। हमारे बच्चे बहुत मुश्किलों में जी रहे हैं।' वहां लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही है? इस पर हिलाल बताते हैं, 'वहां रहने वाले लोग तो ये भी बता रहे हैं कि लाखों लोग जख्मी हैं, लेकिन हम ज्यादा नहीं जानते हैं। बेटी ने इतना जरूर बताया था कि प्रदर्शन के दौरान कश्मीर की एक लड़की जख्मी हुई है। वो कौन है और किस शहर की रहने वाली है, ये नहीं जानते।' हिलाल बेटी की वतन वापसी के लिए सरकार से गुजारिश करते हुए कहते हैं, 'किसी भी तरह हमारी बेटी को वहां से निकाल लाएं। सरकार जो चाहे कर सकती है। सरकार चाहे तो रोज 10 फ्लाइटें चलाकर ईरान में फंसे लोगों को निकाल सकती है। उनके लिए ये कोई काम बड़ा नहीं है। फिर कुछ करके जल्द हमारे बच्चों को भी वहां से निकाल लाइए।' एंबेसी एयरलिफ्ट नहीं कर रही, बच्चे टिकट कैसे कराएंइसके बाद हमने श्रीनगर के रहने वाले सुहेल अहमद काजी से बात की। उनके दोनों बच्चे तेहरान यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। वे बताते हैं, 'इंटरनेट बंद होने की वजह से बेटे और बेटी दोनों से ही पिछले 7-8 दिन से कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा था। 15 जनवरी को ISD कॉल पर दोनों से बात हो सकी। मुश्किल से एक से दो मिनट की बात करने के बाद कॉल कट गया।' वे कहते हैं, 'सबकी तरह हम भी अपने बच्चों की सलामती चाहते हैं। सरकार से यही गुजारिश है कि अगर वहां बच्चों को किसी तरह का खतरा है और उन्हें निकालने की जरूरत है तो निकाला जाए।' श्रीनगर की ही रहने वाली रेहाना अख्तर की बेटी एलीजा भी तेहरान यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वे बताती हैं, 'अब तक तो बच्चे गाइडलाइन फॉलो कर रहे थे। घर वापसी की उम्मीद में जैसे-तैसे हॉस्टल में रहकर ही दिन काट रहे थे। 16 जनवरी को एंबेसी ने अचानक बच्चों से कह दिया कि अपने खर्च पर ईरान से निकलो।' 'बच्चों ने रिक्वेस्ट भी की थी कि उनके पास पैसे नहीं हैं, ऐसे में टिकट कैसे कराएं। इंटरनेट बंद है, ऐसे में फैमिली भी टिकट नहीं करा सकती है। आप हमें एयरलिफ्ट करने में मदद करिए, लेकिन एंबेसी ने साफ मना कर दिया। अफसरों ने कहा कि हमने एक बार आपको एयरलिफ्ट किया, अब नहीं कर सकते हैं।' 'एंबेसी बच्चों पर ही दबाव बना रही है कि वे जल्द से जल्द यहां से निकलने की कोशिश करें। इस वक्त फ्लाइट बहुत महंगी हो गई है। बच्चों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे टिकट कराकर घर लौटे सकें।' बच्चों के पास टिकट के पैसे नहीं, मां-बाप लाचार, सरकार मदद करेश्रीनगर के रहने वाले सुलेमान अहमद का बेटा भी ईरान में पढ़ रहा है। वे जम्मू-कश्मीर सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय एंबेसी से अपील करते हुए कहते हैं, 'अधिकारियों को स्टूडेंट्स की मुश्किलों को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न हो और वे सुरक्षित रहें।' 'हम उनके पेरेंट्स हैं, लेकिन इस वक्त उनके लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि हम लाचार हैं। हमारे पास न तो इतने पैसे हैं और न ही वहां जाने का कोई साधन है। अभी बच्चों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे टिकट वगैरह करा सकें। सरकार ने ईरान-इजराइल जंग के दौरान भी स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट कराया था। इस बार भी उसी तरह कराना चाहिए। सरकार तय करे कि हमारे बच्चे घर तक सुरक्षित पहुंचें।' श्रीनगर के ही रहने वाले अब्दुल हमीद कहते हैं, 'ईरान की स्थिति बहुत खराब है। आज तक हमारी राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर एक भी बयान जारी नहीं किया कि हमें थोड़ा सुकून मिल सके। हमारी उनसे अपील है कि वे विदेश मंत्रालय के साथ बातचीत करके हमारे बच्चों को ईरान से निकालने की कोशिश करें।' 'जबसे हमने सुना है कि इंडियन एंबेसी ने स्टूडेंट्स से कहा है कि वो अपने टिकट का इंतजाम खुद करें तो हमारा तनाव बढ़ गया है क्योंकि इस वक्त ये मुमकिन नहीं है। वहां बच्चे बहुत लाचार हैं। बाजार बंद हैं, बैंक बंद हैं, उनके पास पैसे नहीं है। वो बहुत परेशान और निराश हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि सरकार ठोस और वाजिब कदम उठाए और एंबेसी की मदद से बच्चों को घर वापस लाए।' स्टूडेंट्स को उनके हाल पर छोड़ा, सरकार के एक्शन से मायूसजम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) के नेशनल कन्वीनर नासिर खुएहामी ने बताया कि ईरान में करीब 3 हजार भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। ये अलग-अलग शहरों जैसे मशहद, तेहरान और शिराज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से करीब 2 हजार स्टूडेंट्स कश्मीर घाटी के हैं। नासिर कहते हैं, ‘भारत सरकार ने एक सलाह जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों, स्टूडेंट्स और युवा पेशेवरों से ईरान छोड़ने की गुजारिश की गई है। हालांकि ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और मौजूदा हालात के बीच स्टूडेंट्स परेशान हैं कि वे कहां जाएं। उनके लिए अकेले निकलना सेफ नहीं है। स्टूडेंट्स के साथ ही उनके पेरेंट्स भी परेशान हैं कि उन्हें ईरान से कैसे निकाला जाए।‘ ‘कई पेरेंट्स ने जम्मू-कश्मीर सरकार से कॉन्टैक्ट कर गुजारिश की है कि इस मामले को भारत सरकार के साथ उठाए। हमने भी भारत सरकार से इस मामले में दखल देने और स्टूडेंट्स की वापसी का इंतजाम करने के लिए लेटर लिखा है। जैसे पिछले कई मौकों पर अभियान चलाकर भारतीयों को निकाला गया, वैसे ही इस बार भी किया जाए।‘ ‘हालांकि भारत सरकार की तरफ से अब तक ऐसा कुछ नहीं बताया गया है कि स्टूडेंट्स को निकालने के लिए कोई इंतजाम किया गया है या नहीं। उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। स्टूडेंट्स से कहा जा रहा है कि वे खुद फ्लाइट बुक कर घर लौटें। ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए हमारी भारत सरकार से अपील है कि वो स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उनके लौटने का इंतजाम करे।‘ भारतीयों को एयरलिफ्ट करने वाला ‘ऑपरेशन स्वदेश’ रुकाईरान से केंद्र सरकार ने भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन स्वदेश’ शुरू किया है। पहली स्पेशल फ्लाइट 16 जनवरी को तेहरान से नई दिल्ली पहुंचने वाली थी। हालांकि इसे स्थगित कर दिया गया है। तेहरान में इंडियन एंबेसी के अधिकारियों ने बताया कि अभियान को फिलहाल स्थगित किया गया है। दूतावास के अधिकारी स्टूडेंट्स के सीधे संपर्क में हैं और अगर उन्हें निकालने के लिए जरूरत पड़ी तो उन्हें बताया जाएगा। ईरान से कुछ भारतीय स्टूडेंट्स खुद फ्लाइट बुक करके भारत लौट रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कश्मीर के रहने वाले हैं। स्टूडेंट्स का एक ग्रुप शिराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह होते हुए नई दिल्ली पहुंच रहा है। भारतीय नागरिकों को ईरान न जाने की सलाह15 जनवरी को विदेश मंत्री एस जयशंकर की ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने ईरान के हालातों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय (MEA) ने भारतीय नागरिकों को ईरान न जाने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में लगभग 10,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं। भारत सरकार की ये एडवाइजरी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उस धमकी के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर ईरान देशभर में हो रहे प्रदर्शनों का हिंसा से जवाब देना जारी रखता है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है।....................ये खबर भी पढ़ें... क्या पाकिस्तान से आए लोगों ने ईरान में भड़काई हिंसा ईरान का हाल बता रहे अहमद अब्बास राजधानी तेहरान में रहते हैं। वे दावा करते हैं कि बढ़ती महंगाई से लोगों में बेचैनी थी। पेट्रोल की कीमत 15 से बढ़कर 25 रुपए हो गई। 10 रुपए की रोटी 15 रुपए में मिलने लगी। इसके विरोध में लोग पहली बार 28 दिसंबर 2025 को तेहरान की सड़कों पर उतरे। अहमद का दावा है कि अमेरिका और इजराइल के दखल से प्रोटेस्ट हिंसक हो गया। देश में बीते 17 दिन में 2500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 5:05 am

लंबे इंतज़ार के बाद जयपुर को मिली बड़ी सौगात: हीरापुरा बस टर्मिनल हुआ पूरी तरह शुरू, 250 बसों के संचालन की तैयारी

जयपुर| लंबे इंतज़ार के बाद अजमेर रोड पर स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल ने आज से पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया है। यह टर्मिनल राजस्थान राज्य बस अड्डा विकास प्राधिकरण (RSBTDA) द्वारा विकसित प्रदेश का पहला आधुनिक बस स्टैंड है, जहां राजस्थान रोडवेज और निजी बसों का संचालन एक ही परिसर से किया […] The post लंबे इंतज़ार के बाद जयपुर को मिली बड़ी सौगात: हीरापुरा बस टर्मिनल हुआ पूरी तरह शुरू, 250 बसों के संचालन की तैयारी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 17 Jan 2026 1:45 am

डीपीएस और वृंदावन पब्लिक स्कूल में होगी कथक नृत्य कार्यशाला

अजमेर। अजमेर कथक कला केन्द्र एवं विविधा-कला एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में कथक नृत्य की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल तबीजी एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल में 23 व 24 जनवरी को किया जाएगा। संस्था निदेशक दृष्टि राय ने बताया कि 23 जनवरी को यह कार्यशाला डीपीएस में स्कूल समय पर […] The post डीपीएस और वृंदावन पब्लिक स्कूल में होगी कथक नृत्य कार्यशाला appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 10:16 pm

दुर्ग में 1000 से अधिक युवक-युवतियों को मिलेगा निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण

दुर्ग। समाज में बढ़ती असुरक्षा, आपराधिक प्रवृत्तियां, सड़कों पर छेड़छाड़, गुंडागर्दी, साइबर उत्पीड़न जैसी घटनाओं के कारण आज युवक-युवतियों एवं महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर चुनौती बन गई है। प्रत्येक युवा आत्मविश्वासी, सक्षम और स्वावलंबी बने—इसी उद्देश्य को लेकर वैदिक गुरुकुल वेलफेयर फाउंडेशन एवं हिंदू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 18 जनवरी […] The post दुर्ग में 1000 से अधिक युवक-युवतियों को मिलेगा निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 9:59 pm

चित्तौड़गढ़ : 12 टन से अधिक अवैध खैर की लकड़ी ले जाते दो आरोपी अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 टन से अधिक अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थानाधिकारी भादसोड़ा महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नाकाबन्दी के दौरान एक आयशर ट्रक की तलाशी ली गई, […] The post चित्तौड़गढ़ : 12 टन से अधिक अवैध खैर की लकड़ी ले जाते दो आरोपी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 9:08 pm

कोटा में कड़ाके की ठंड के बीच अग्रवाल सेवा उत्थान समिति ने पेश की इंसानियत की मिसाल, फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को मिला 'सुरक्षा कवच'

कोटा में कड़ाके की ठंड के बीच अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति ने मकर संक्रांति पर 51 जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मानवता की मिसाल पेश की। नयापुरा अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा के बाद मोहनलाल अग्रवाल और कमला मित्तल के नेतृत्व में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को राहत पहुंचाई गई। इस सेवा अभियान में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:57 pm

ईडी ने अल-फलाह ग्रुप की 140 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की, आरोपपत्र दाखिल किया

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई में लगभग 140 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में दिल्ली की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपपत्र में अल-फलाह ग्रुप के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी और अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम है, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी […] The post ईडी ने अल-फलाह ग्रुप की 140 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की, आरोपपत्र दाखिल किया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 8:56 pm

कोटा में धाकड़ समाज का शक्ति प्रदर्शन: पारदर्शिता के साथ नवीन कार्यकारिणी ने संभाली कमान, पुरानी टीम ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्यौरा

कोटा महानगर में श्री धाकड़ समाज पंचायत की नवीन कार्यकारिणी का भव्य पदभार ग्रहण समारोह गुमानपुरा में संपन्न हुआ। अध्यक्ष नरेंद्र नागर एडवोकेट और उनकी टीम ने कमान संभाली, जबकि निवर्तमान टीम ने समाज की संपत्ति का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक कर पारदर्शिता की नई मिसाल पेश की। इस आयोजन में समाज के प्रबुद्ध नागरिक और पूर्व पार्षदों सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:54 pm

डूंगला: सेमलिया में एडीएम की रात्रि चौपाल, अतिक्रमण के जाल और रास्ते की रुकावटों पर प्रशासन का कड़ा प्रहार

डूंगला के सेमलिया में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल में अतिक्रमण और रास्ता अवरुद्ध करने के 25 मामलों पर कड़ी कार्रवाई हुई। एडीएम ने अधिकारियों को 24 घंटे में निस्तारण के आदेश दिए। इस जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:52 pm

कोटा की बेटी अल्फिया ने जयपुर में रचा इतिहास: ‘इंडियाज़ टॉप मॉडल’ में जीता नेशनल टाइटल, बनीं ‘मॉडल ऑफ द ईयर’

कोटा की प्रतिभाशाली बेटी अल्फिया ने जयपुर में आयोजित अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस के नेशनल टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज़ टॉप मॉडल’ में शानदार जीत हासिल की है। अल्फिया ने देशभर के मॉडल्स को पछाड़ते हुए मिस कैटेगरी में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का नेशनल टाइटल अपने नाम कर कोटा का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि और मेहनत की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:51 pm

सेवा और समर्पण की मिसाल: चित्तौड़गढ़ में प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान ने मनाया 16वां स्थापना दिवस, मरीजों और गौवंश की सेवा कर पेश की मानवता की नजीर

चित्तौड़गढ़ में प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान ने अपना 16वां स्थापना दिवस सेवा कार्यों के साथ मनाया। जिला चिकित्सालय में मरीजों को भोजन वितरण से लेकर गौशाला में चारा खिलाने और चिकित्सा उपकरणों के दान तक, संस्थान ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। विमल चन्द्र जैन सहित कई गणमान्य लोगों ने चिकित्सा सामग्री दान कर नर सेवा का संकल्प दोहराया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:50 pm

पुणे नगर निगम में भाजपा की बड़ी जीत, मुरलीधर मोहोल ने जनता को दिया धन्यवाद

पुणे। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए यहां के लोगों को धन्यवाद दिया है। मोहोल ने अपने बयान में कहा कि जिन्होंने काम नहीं किया, वे बातें करते रहे, लेकिन पुणे के लोगों ने हम पर भरोसा […] The post पुणे नगर निगम में भाजपा की बड़ी जीत, मुरलीधर मोहोल ने जनता को दिया धन्यवाद appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 8:50 pm

कोटा में जाटव समाज का महासंगम: ओम बिरला की मौजूदगी में सजेगा रिश्तों का बाजार, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

कोटा में 18 जनवरी को सर्व जाटव समाज उत्थान समिति द्वारा आयोजित होने जा रहा है भव्य स्नेह मिलन एवं परिचय सम्मेलन। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की उपस्थिति में रिश्तों का संगम सजेगा और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा। शांति धारीवाल, भजनलाल जाटव और संदीप शर्मा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी इस कार्यक्रम को यादगार बनाएगी। जानिए इस आयोजन की पूरी रूपरेखा।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:49 pm

कोटा में एलर्जी का महायुद्ध: क्या विलायती बबूल और गाजर घास बना रहे हैं आपको बीमार? 'हाड़ोती एलर्गोकॉन 2026' में होगा बड़ा खुलासा

कोटा में 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा 'हाड़ोती एलर्गोकॉन 2026' एलर्जी के खिलाफ एक बड़ी जंग का आगाज़ है। इस सम्मेलन में 350 से अधिक चिकित्सक विलायती बबूल और पराग कणों से होने वाली गंभीर एलर्जी पर चर्चा करेंगे। डॉ. वीरेंद्र सिंह और डॉ. पी.सी. कथूरिया जैसे दिग्गज विशेषज्ञ नई तकनीक और इम्यूनोथेरेपी के जरिए अस्थमा व स्किन एलर्जी के उपचार की नई दिशा तय करेंगे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:46 pm

वल्लभनगर में सियासी पारा गरमाया: मतदाता सूची पुनरीक्षण में धांधली का आरोप, कांग्रेसियों का एसडीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

वल्लभनगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर मचा बवाल! पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर 'बल्क' में फॉर्म-7 जमा करने का विरोध किया। इलेक्टोरल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। वल्लभनगर की इस बड़ी राजनीतिक हलचल की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:45 pm

उदयपुर: भटेवर के पास रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत

उदयपुर के भटेवर स्थित भूतपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध गणपत लाल मेनारिया की दर्दनाक मौत हो गई। डबोक थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस अब फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:43 pm

बकानी: 'मेरा अवगुण भरा शरीर...' जब पं. कमल किशोर नागर ने छेड़ा भजन तो झूम उठा हाड़ौती, हजारों भक्तों के सैलाब ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

बकानी के थोबड़िया खुर्द में पं. कमल किशोर नागर जी की भागवत कथा के दूसरे दिन हाड़ौती और मालवा से भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 'मेरा अवगुण भरा शरीर' भजन और बाल संत गोविंद के प्रवचनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। नागर जी ने मन को वश में करने और आचरण की शुद्धता पर जोर दिया। जानिए कथा के दूसरे दिन की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:43 pm

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नींदड़ में 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ में हुईं शामिल

जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीकर रोड़ स्थित नींदड़ में 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ और श्रीराम कथा में शामिल हुईं। इस दौरान मुर्मु ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ विश्वकल्याण के लिए हवन में पूर्णाहुति दी। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े एवं मुख्यमंत्री […] The post राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नींदड़ में 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ में हुईं शामिल appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 8:43 pm

Kota News: दूध की क्रांति के बाद अब 'सरस' बुझाएगा प्यास, कोटा-बूंदी दुग्ध संघ का बड़ा ऐलान, 14 नई समितियों के साथ बोर्ड में दो नए चेहरे शामिल

कोटा-बूंदी दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में चेयरमैन चैनसिंह राठौड़ ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जल्द ही 'सरस जल' लॉन्च करने का ऐलान किया है। बैठक में रोशन लाल जाट और रासबिहारी सैन को नया संचालक नियुक्त किया गया, जिससे बोर्ड की ताकत 12 सदस्यों की हो गई है। साथ ही 14 नई दुग्ध समितियों के गठन से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। जानिए प्रबंध निदेशक दिलखुश मीणा और अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुए 12 अहम फैसलों की पूरी जानकारी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:39 pm

कोटा मेडिकल कॉलेज में बड़ा फैसला: डॉ. अनिल दासवानी बने RDA के नए 'सारथी', निर्विरोध चयन के बाद रेज़िडेंट्स के अधिकारों के लिए खाई कसम

कोटा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में आयोजित रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) की आम सभा में बड़ा निर्णय लिया गया है। डॉ. अनिल कुमार दासवानी को सर्वसम्मति से संगठन का नया उपाध्यक्ष चुना गया है। इस दौरान डॉ. हेमंत शर्मा और डॉ. सुखवीर की मौजूदगी में डॉ. दासवानी ने रेज़िडेंट डॉक्टर्स के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। जानिए इस निर्विरोध चयन के मायने और आयोजन की पूरी जानकारी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:37 pm

चित्तौड़गढ़ में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष शंकर गौरा का ऐतिहासिक अभिनंदन: केसरिया उत्साह के साथ स्वागत की भव्य तैयारियां पूर्ण

चित्तौड़गढ़ में भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शंकर गौरा के प्रथम आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गंगरार टोल से लेकर भाजपा कार्यालय तक भव्य स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई। जिले भर के युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, जो इस दौरे को एक विशाल शक्ति प्रदर्शन में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:36 pm

जज साहब के छापे में फिर खुली नगर पालिका की पोल, रैन बसेरे के नाम पर हो रहा 'खेल', गंदगी और अव्यवस्था देख भड़के अधिकारी

वैर नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एडीजे मोहित द्विवेदी द्वारा किए गए पुनः औचक निरीक्षण में भारी खामियां मिली हैं। सचिव कन्नू जैन के अनुसार, रैन बसेरा अन्नपूर्णा रसोई में ही चलाया जा रहा है, जहां गंदगी, रोशनी की कमी और महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव मिला। न्यायाधीश ने प्रशासन को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:33 pm

चित्तौड़गढ़ में उमड़ा सेवा का सैलाब: 514 से अधिक रोगियों ने पाया नया जीवन, नाहटा परिवार की अनूठी पहल

चित्तौड़गढ़ के दिवाकर भवन में जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा स्व. जीवनलाल नाहटा की 14वीं पुण्यतिथि पर विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गीतांजली हॉस्पीटल उदयपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 514 से अधिक रोगियों की विशेषज्ञों द्वारा जांच व उपचार किया गया। विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या और पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:31 pm

Deeg News: अऊ गांव में शब्दों की आतिशबाजी से गूंज उठा आसमान, 75 वर्षीय कवि के सम्मान में झुका पूरा साहित्य जगत!

डीग के अऊ गांव में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवि हरीशचंद्र हरी के सानिध्य में अभिषेक अमर, सुरेंद्र सार्थक और राजेंद्र गुर्जर ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। इस मौके पर वरिष्ठ कवि चंद्रभान शर्मा 'चंचल' का 75वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें प्रशासक इंद्रपाल सिंह और अरविंद कौशल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:30 pm

चित्तौड़गढ़ में 'ऑपरेशन विष हरण' का महाधमाका: खाकी ने ध्वस्त किया नशे का किला, पहली बार पकड़ी गई हाईटेक एमडी फैक्ट्री

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 'ऑपरेशन विष हरण' के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईटेक एमडी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। 100 जवानों की टीम ने भारी मात्रा में नकदी, ड्रोन, 33 मोबाइल और ड्रग बनाने के केमिकल जब्त कर अंतर-जिला तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस ऐतिहासिक दबिश से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:30 pm

चित्तौड़गढ़ में मौत का तांडव: ट्रेलर से टकराकर बिजनेसमैन की कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा! आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में ट्रेलर से भिड़ी बिजनेसमैन की तेज रफ्तार कार। इस भीषण भिड़ंत में पति-पत्नी समेत परिवार के 4 सदस्यों की मौत, जबकि 6 साल का मासूम चमत्कारिक रूप से बचा। पढ़ें, कैसे एक शादी की खुशियां मातम में बदलीं और पुलिस ने इस घटना पर क्या खुलासा किया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:27 pm

Bharatpur News: तीर्थ यात्रा की खुशी में सुरेश शर्मा ने पेश की इंसानियत की मिसाल, आदर्श बाल पाठशाला में बच्चों के लिए खोला खुशियों का खजाना

भरतपुर की आदर्श बाल पाठशाला में सुरेश शर्मा और ग्रीन भरतपुर सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिसाल। तीर्थ यात्रा के उपलक्ष्य में विजयनगर कॉलोनी स्थित इस निःशुल्क पाठशाला के बच्चों को कराया गया विशेष भोजन। बच्चों का अनुशासन और फाउंडर दिगंबर सिंह के प्रयासों को देख गदगद हुए अतिथि। पढ़िए कैसे सुरेश शर्मा, मुकुल प्रधान और समिति ने दिया सामाजिक बदलाव का संदेश।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:27 pm

डीग: मकर संक्रांति पर 'मेरी सहेली' ने पेश की मानवता की मिसाल, 80 बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उठाई यह बड़ी पहल

डीग में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 'मेरी सहेली फाउंडेशन' ने मानवता की मिसाल पेश की है। 16 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में 80 जरूरतमंद बच्चों को भीषण ठंड से बचाने के लिए गर्म वस्त्र, टोपियां और मोज़े वितरित किए गए, जबकि 50 महिलाओं को कैलेंडर भेंट किए गए। पूर्व सीडीपीओ मोहन स्वरूप पाराशर और अध्यक्ष प्रीति नीरज गर्ग की उपस्थिति में हुए इस आयोजन के अंत में खिचड़ी और हलवे का वितरण कर खुशियां साझा की गईं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:23 pm

छिंदवाड़ा में ढ़ाई साल की बच्ची की हुई दर्दनाक मौत ; जानें कैसे एक माँ बन गई अपने ही संतान की दुश्मन

छिंदवाड़ा में माँ ने अपनी 2.5 साल की बेटी का गला घोंटकर हत्या की, बड़ी बेटी गंभीर; पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, गहन जांच जारी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:20 pm

गंगासागर और जगन्नाथ धाम की कठिन यात्रा कर जब भुसावर में लौटा 51 सदस्यों का दल, तो सर्वसमाज ने ऐसे किया भव्य स्वागत

भुसावर से गंगासागर, प्रयागराज और जगन्नाथ धाम की कठिन और पवित्र यात्रा पर गया 51 सदस्यों का दल सकुशल लौट आया है। कस्बे में सर्वसमाज द्वारा तीर्थयात्रियों का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने कपिल मुनि आश्रम, त्रिवेणी संगम और काली देवी के दर्शन कर बच्चों को सनातन धर्म और संस्कृति से जोड़ा। जानिए इस पवित्र यात्रा के अद्भुत अनुभव और भुसावर में उमड़े आस्था के सैलाब की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:17 pm

सवाई माधोपुर में रचा जाएगा इतिहास: देश के पहले ‘अमरूद महोत्सव’ से अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमकेगी किसानों की किस्मत

सवाई माधोपुर में देश के पहले 'अमरूद महोत्सव 2026' का ऐतिहासिक आगाज़ होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की मौजूदगी में शुरू होने वाला यह दो दिवसीय महोत्सव किसानों की आय बढ़ाने और अमरूद को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एक बड़ा मंच बनेगा। जानिए कैसे यह तकनीक और व्यापार का संगम राजस्थान की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगा।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:14 pm

सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस पर उमड़ेगा आस्था और कला का सैलाब: कैलाश खेर की सूफी लहरियों संग मनेगा बाघ महोत्सव

सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस और बाघ महोत्सव का भव्य आगाज 17 जनवरी से होने जा रहा है। जिला कलक्टर काना राम और उप निदेशक मधुसूदन सिंह के निर्देशन में आयोजित इस उत्सव में त्रिनेत्र गणेश आरती, अमरूद एक्सपो और पारंपरिक खेलों की धूम रहेगी। महोत्सव का मुख्य आकर्षण पद्मश्री कैलाश खेर की म्यूजिकल नाइट होगी। जानिए 17 से 19 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रमों का पूरा विवरण।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:13 pm

डीग में सियासी भूचाल: मनरेगा बचाने के लिए गांधी पार्क में कांग्रेस का 'हल्ला बोल', केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे दिग्गज नेता

डीग के गांधी पार्क में 16 जनवरी को कांग्रेस ने 'मनरेगा बचाओ संग्राम' के तहत भूख हड़ताल की। जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष सुगड़ सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही, निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची संशोधन बाबत ज्ञापन सौंपा गया। यह खबर डीग की राजनीति और मनरेगा मुद्दे पर केंद्रित है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:13 pm

सवाई माधोपुर: स्थापना दिवस और अमरूद महोत्सव पर सुरक्षा का अभेद्य किला तैयार, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस और अमरूद महोत्सव को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने चाक-चौबंद सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू की है। 17 से 19 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक और रूट डायवर्जन के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जानिए शहर की नई यातायात योजना और पार्किंग स्थलों का पूरा विवरण ताकि आपका उत्सव रहे सुरक्षित और सुखद।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:12 pm

Deeg News: खखावली के अखाड़े में उतरे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पहलवानों का हाथ मिलवाकर दिया ऐसा संदेश कि गूंज उठा पूरा पंडाल

डीग के खखावली गाँव में आयोजित ऐतिहासिक कुश्ती दंगल में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शिरकत की। अखाड़े में उतरकर उन्होंने पहलवानों का हाथ मिलवाया और युवाओं को नशामुक्त रहने का संदेश दिया। मंत्री ने कुश्ती को ग्रामीण संस्कृति की पहचान और चरित्र निर्माण का माध्यम बताया। इस भव्य आयोजन में उमड़े जनसैलाब के बीच उन्होंने खेल सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन भी दिया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:10 pm

सवाई माधोपुर: 'भविष्य की उड़ान' को लगे जनसहयोग के पंख, मलारना चौड़ विद्यालय में विकास की नई इबारत

सवाई माधोपुर के मलारना चौड़ में 'भविष्य की उड़ान' अभियान के तहत दाता श्री सियाराम धाम सेवा समिति ने विद्यालय विकास के लिए ₹35,000 की सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के जरिए अब विद्यालय को कुल ₹87,000 का फंड मिलेगा, जिससे फर्नीचर और भौतिक सुविधाओं का विस्तार होगा। जानिए कैसे जनसहयोग बदल रहा है सरकारी शिक्षा की तस्वीर।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:10 pm

सवाई माधोपुर: घुमन्तु समुदाय की मुख्यधारा में वापसी, सहायता शिविरों से संवर रहा है वंचितों का भविष्य

सवाई माधोपुर में घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के सशक्तिकरण के लिए विशेष सहायता शिविरों का आगाज हो गया है। आयुक्त देवेन्द्र जिन्दल की देखरेख में आयोजित इन शिविरों में जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। जानें 19 जनवरी को आपके क्षेत्र में कहाँ लगेंगे शिविर और कौन से अधिकारी संभाल रहे हैं जिम्मेदारी। वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने वाली इस बड़ी खबर की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:08 pm

सवाई माधोपुर: एसडीएम के औचक निरीक्षण से सरकारी महकमों में मचा हड़कंप, नपे 6 लापरवाह कर्मचारी

सवाई माधोपुर में एसडीएम गौरव मित्तल के औचक निरीक्षण से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। महिला अधिकारिता, सांख्यिकी और शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। स्वच्छता और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के साथ एसडीएम ने लापरवाह कार्मिकों को सख्त हिदायत दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:06 pm

गंगापुर सिटी में चोरों का तांडव: सूने मकान से लाखों के जेवरात पार, बेटी की शादी की खुशियां गम में बदलीं

गंगापुर सिटी के मीनेश नगर में चोरों ने विनोद सैन के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बेटी की शादी के गहने भी चोरी होने से परिवार सदमे में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश में जुटी है। इलाके में बढ़ती चोरियों और पुलिस गश्त की कमी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:05 pm

खमनोर में कांग्रेस का हल्ला बोल: मतदाता सूची में 'सेंधमारी' और मनरेगा के अस्तित्व पर संकट के खिलाफ सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

खमनोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची में फॉर्म 7 के माध्यम से नाम हटाने की कथित धांधली और मनरेगा को कमजोर करने के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आदित्यप्रताप सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष केसरसिंह गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंचायत और बूथ स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यह लेख खमनोर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और उनकी मांगों का विस्तृत विश्लेषण करता है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:02 pm

भीलवाड़ा में ममता का कत्ल: कैंसर के खौफ में अंधी हुई मां ने हथौड़े और सरियों से ली दो मासूमों की जान

भीलवाड़ा के मानपुरा में ममता शर्मसार! कैंसर के काल्पनिक डर में अंधी मां संजू ने अपने दो मासूम बच्चों नेहा और भेरू की हथौड़े व सरियों से बेरहमी से हत्या की। पुलिस ने आरोपित मां को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जानें भीलवाड़ा की अन्य बड़ी आपराधिक खबरें जैसे रामनारायण हत्याकांड और महिला अधिकारी से लूट में हुई गिरफ्तारियां।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 8:00 pm

भीलवाड़ा में मकर संक्रांति पर सेवा की सरिता: वी क्लब 'लाडली' और लायंस क्लब 'रूबी' ने जरूरतमंदों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान

भीलवाड़ा में मकर संक्रांति के अवसर पर वी क्लब 'लाडली' और लायंस क्लब 'रूबी' ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री वितरित की। सुधा बुलिया, मंजू पोखरण और मधु काबरा के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में 'नर सेवा ही नारायण सेवा' के संकल्प को दोहराया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:59 pm

कुंभलगढ़ में सियासी भूचाल: मतदाता सूची में 'फर्जीवाड़े' के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, उपखंड कार्यालय का घेराव कर मांगी FIR

कुंभलगढ़ विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण में धांधली के गंभीर आरोपों को लेकर कांग्रेस ने उपखंड कार्यालय का घेराव किया। पीसीसी सचिव योगेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर फर्जी फॉर्म-7 जमा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:58 pm

भीलवाड़ा में कड़ाके की ठंड के बीच लायंस क्लब ने बिखेरी मुस्कान: 62 बच्चों को मिले स्वेटर, 'आओ खुशियां बांटें' अभियान से गर्माया सेवा का जज्बा

भीलवाड़ा में भीषण शीत लहर के बीच लायंस क्लब ने 'आओ खुशियां बांटें' अभियान के तहत सुभाषनगर स्कूल के 62 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए। एडवोकेट पवन पंवार, जे.के. बागडोदिया और आरसीएम के त्रिलोकचन्द छाबड़ा की उपस्थिति में आयोजित इस 18वें चरण के कार्यक्रम ने मानवता की मिसाल पेश की। जानें कैसे भामाशाहों के सहयोग से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान और शिक्षा के प्रति जगा उत्साह।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:56 pm

भीलवाड़ा: सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गुर्जर समाज का 'शंखनाद', एसपी को सौंपा ज्ञापन, अब कानून तोड़ने वालों की खैर नहीं

भीलवाड़ा में गुर्जर समाज सुधार कमेटी ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर बाल विवाह, मृत्यु भोज और अफीम सभा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने की मांग की है। एडवोकेट नरेंद्र गुर्जर और महावीर गुर्जर की अगुवाई में समाज ने इन बुराइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की ताकि समाज की आर्थिक और शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित हो सके। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:54 pm

डूंगरपुर: NH-48 पर 'पत्थरबाजों' का आतंक, मौत को मात देकर निकला सलूंबर का वरनौती परिवार

डूंगरपुर के NH-48 पर पत्थरबाजों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिछीवाड़ा में अहमदाबाद से लौट रहे सलूंबर के प्रवीण वरनौती और उनके परिवार की चलती कार पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। हमले में कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन परिवार बाल-बाल बचा। पुलिस की सख्ती के बावजूद बढ़ती इन घटनाओं ने यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:45 pm

भारतीय रेलवे का नया अध्याय; 18 जनवरी से दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 18 जनवरी से हावड़ा-कामाख्या के बीच चलने वाली इस ट्रेन में वायरस मुक्त हवा के लिए यूवीसी तकनीक और सुरक्षा के लिए 'कवच' प्रणाली का उपयोग किया गया है। 130 किमी/घंटा की रफ्तार और नो वेटिंग लिस्ट जैसे फीचर्स के साथ जानें इस लग्जरी ट्रेन का किराया और सभी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:42 pm

12 साल तक करता रहा घिनौना काम ; सगे बाप ने उजाड़ दिया दो बेटियों का बचपन, जोधपुर पुलिस की कार्रवाई ने सबको चौंकाया

जोधपुर में पिता ने 6 साल की उम्र से दो नाबालिग बेटियों का 12 साल तक यौन शोषण किया। शिकायत के बाद आरोपी को कलेक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार किया गया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:41 pm

जयपुर में उमड़ा आस्था का सैलाब: राम कथा में संतों का महामिलन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जन्मोत्सव पर दिखा अद्भुत दृश्य

जयपुर के नींदड़ में आयोजित राम कथा के आठवें दिन जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के ७७वें जन्मोत्सव पर संतों का विराट मिलन हुआ। श्री अमरापुर स्थान के संत मोहन लाल जी और संत नवीन जी ने जगद्गुरु से आशीर्वाद लिया। इस भव्य समारोह में स्वामी कृष्णानंद जी और आचार्य रामचंद्र दास जी की गरिमामय उपस्थिति रही। पढ़िए इस आध्यात्मिक समागम की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:40 pm

सवाई माधोपुर में रचा जाएगा इतिहास: देश के पहले 'अमरूद महोत्सव' से वैश्विक पटल पर चमकेगी किसानों की किस्मत

सवाई माधोपुर में देश के पहले ऐतिहासिक 'अमरूद महोत्सव' का आयोजन 18 जनवरी से होने जा रहा है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की उपस्थिति में होने वाला यह महोत्सव किसानों की आय बढ़ाने और अमरूद को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की एक बड़ी पहल है। अत्याधुनिक कृषि तकनीक, ड्रोन और व्यापारिक संवाद के जरिए सवाई माधोपुर अब वैश्विक कृषि निर्यात का प्रमुख केंद्र बनेगा।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:39 pm

जयपुर में नगर निगम का बड़ा एक्शन: सड़कों पर कब्जा करने वालों में मचा हड़कंप, भारी मात्रा में सामान जब्त

जयपुर नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने रामबाग सर्किल, मानसरोवर और अजमेर रोड सहित प्रमुख क्षेत्रों में बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। 4 केंटर सामान जब्त कर 3 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। राजधानी की सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए निगम की इस बड़ी कार्रवाई और भविष्य की सख्त चेतावनी के बारे में विस्तार से पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:38 pm

पिंक सिटी से हटेगा 'गंदगी का दाग': जयपुर नगर निगम की सर्जिकल स्ट्राइक, 15 दिन में 33 कचरा डिपो जमींदोज

जयपुर को 'ओपन डंप फ्री' बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने छेड़ा महाभियान। 15 दिन में शहर से 33 खुले कचरा डिपो खत्म कर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी शुरू की गई है। उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ओम थानवी की देखरेख में सिविल लाइंस और मानसरोवर समेत कई इलाकों की बदली सूरत। जानें कैसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और स्वच्छता प्रहरियों के मेल से चमक रही है गुलाबी नगरी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:36 pm

जयपुर में नगर निगम का बड़ा एक्शन: हवामहल-आमेर जोन में संपत्ति मालिकों पर चला चाबुक, लाखों की वसूली

जयपुर नगर निगम का हवामहल-आमेर जोन में बकाया नगरीय विकास कर वसूली के खिलाफ बड़ा एक्शन! आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर उपायुक्त सीमा चौधरी की टीम ने 18.58 लाख की बकाया वसूली के लिए चार संपत्तियों पर की कार्रवाई। तीन ने मौके पर भरा टैक्स, जबकि एक संपत्ति को किया गया सीज। पढ़ें जयपुर प्रशासन की इस सख्त मुहिम की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:34 pm

कियारा का 'बर्थडे सरप्राइज': सिद्धार्थ के लिए गाया प्यार भरा गाना; वायरल हुआ क्यूट सेलिब्रेशन वीडियो

सिद्धार्थ मल्होत्रा के 41वें जन्मदिन पर कियारा आडवाणी ने खास अंदाज में लुटाया प्यार। वायरल वीडियो में पति के लिए गाना गाती दिखीं कियारा, वहीं नन्ही बेटी सरायाह ने 'डैडी कूल' के केक के साथ मनाया जश्न। करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ हुए इस शानदार सेलिब्रेशन और सिद्धार्थ की आने वाली फिल्मों 'मिट्टी' व 'रेस 4' की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:26 pm

भारतीय ज्ञान परम्परा, अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ

वसुधैव कुटुम्बकम् भारत का वैश्विक संदेश : देवनानी अजमेर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय ज्ञान परम्परा केन्द्र वव सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय के सभागार में भारतीय ज्ञान परम्परा, अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य शुभारम्भ हुआ। संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय ज्ञान […] The post भारतीय ज्ञान परम्परा, अतीत, वर्तमान एवं भविष्य विषय पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 7:26 pm

जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे का महाकुंभ: जोधपुर मंडल ने मारी बाजी, 54 जांबाज रेलकर्मियों के सम्मान से गूंजा उत्सव भवन

जयपुर में आयोजित 70वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के 54 उत्कृष्ट रेलकर्मियों को महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने सम्मानित किया। जोधपुर मंडल ने जीती सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, जबकि अजमेर मंडल रहा रनर अप। रेल मंत्री के '52 सप्ताह 52 सुधार' संकल्प के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2026 के लिए नई प्रगति का रोडमैप तैयार किया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:25 pm

जयपुर में आस्था और अस्तित्व का महामंथन: जेएलएफ में जगदीप सिंह की 'व्हेन गॉड्स डोंट मैटर' का भव्य विमोचन

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में जगदीप सिंह की नई पोएट्री बुक 'व्हेन गॉड्स डोंट मैटर' का भव्य विमोचन हुआ। नमिता गोखले, संजॉय के. रॉय और संदीप भूतोड़िया की उपस्थिति में आयोजित इस सत्र में स्वाति वशिष्ठ के साथ मानवीय संवेदनाओं, आस्था और अस्तित्व के सवालों पर गहरा संवाद हुआ। आधुनिक समाज में कविता की प्रासंगिकता और बदलते मूल्यों पर आधारित यह विशेष रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:23 pm

झालावाड़ में उमड़ा जनसैलाब: 'विकसित भारत' प्रदर्शनी बनी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए ज्ञान का महाकुंभ

झालावाड़ में आयोजित 'विकसित भारत' प्रदर्शनी के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने इसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया, वहीं कृषि, परिवहन और स्वास्थ्य विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वर्चुअल रियलिटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी इस प्रदर्शनी ने युवाओं और किसानों को नई राह दिखाई है। जानिए इस आयोजन की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:21 pm

हिसार से अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: रेलवे ने दी होली से पहले स्पेशल ट्रेन की सौगात

उत्तर पश्चिम रेलवे ने हिसार से अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 04753 एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, यह ट्रेन 5 मार्च 2026 को हिसार से रवाना होकर लुधियाना और जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह फैसला बेहद राहतकारी है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:19 pm

गोंडा में रेल विकास की रफ्तार: तीसरी लाइन के कार्य से थम गई ट्रेनों की गति, डिब्रूगढ़-लालगढ़ समेत कई रेलसेवाओं के रूट बदले

गोंडा-गोंडा कचहरी के बीच तीसरी रेल लाइन के कार्य से रेल यातायात प्रभावित। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने दी जानकारी। डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया और गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस के समय में हुई देरी। जानिए इस ब्लॉक का आपकी यात्रा पर क्या असर पड़ेगा और रेलवे की नई समय सारणी क्या है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:17 pm

जयपुर: कड़ाके की ठंड में गठिया के दर्द ने बढ़ाई मुसीबत, विशेषज्ञों ने बताया राहत पाने का सटीक फॉर्मूला

जयपुर के विशेषज्ञ डॉ. अखिल गोयल ने बताया कि सर्दियों में गठिया का दर्द 30% तक क्यों बढ़ जाता है। जानिए रक्त संचार, विटामिन-D की कमी और वायुदाब के प्रभाव से जुड़ी वैज्ञानिक वजहें और जोड़ों की अकड़न से बचने के प्रभावी उपाय। ठंड में घुटनों और मांसपेशियों के दर्द से राहत पाने के लिए पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:13 pm

क्या मालेगांव बन सकता है अनोखा गठबंधन ; 84 में से 35 सीटें जीतकर ISLAM पार्टी ने दर्ज की ऐतिहासिक बढ़त

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में महायुति ने राज्यभर में बड़ी बढ़त बनाई, लेकिन मालेगांव में स्थानीय राजनीति ने अलग तस्वीर पेश की। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला, सबसे बड़ा दल उभरने के बावजूद गठबंधन से ही मेयर का फैसला होगा।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:09 pm

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती; जाने कब होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू?

भारतीय वायुसेना ने 'अग्निवीरवायु 2027' भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। 12वीं पास अविवाहित युवा 1 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1.6 किमी की दौड़, लिखित परीक्षा और चिकित्सा मानकों के आधार पर होगा चयन। देश सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए पंजीकरण, पात्रता और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 7:09 pm

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल ने वर्कशॉप सहित जीती 6 रेलवे शील्ड

ओवरऑल रनर-अप शील्ड विजेता अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन में 70वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों/यूनिटों को अलग-अलग कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट […] The post उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल ने वर्कशॉप सहित जीती 6 रेलवे शील्ड appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 7:05 pm

‘विकास ही हमारा ब्रांड’; जीत के बाद शिंदे ने किया ट्रिपल इंजन सरकार का ऐलान

बीएमसी और महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में महायुति को मिली बड़ी बढ़त पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की जनता ने भावनाओं नहीं, विकास को चुना है। चुनावी रुझानों में भाजपा गठबंधन का दबदबा और महाविकास आघाड़ी की कमजोर स्थिति साफ दिख रही है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:55 pm

बेगूं में गणतंत्र दिवस की गूंज: उपखंड स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बड़ी बैठक संपन्न

बेगूं में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए एसडीएम अंकित सामरिया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बार मुख्य समारोह महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, छापरा में होगा, जहां उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्मिकों, विद्यार्थियों और भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन की पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:54 pm

बीकानेर-मेड़ता रेलखंड पर बड़ा ब्लॉक: यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, कई एक्सप्रेस ट्रेनों की थमती रफ्तार

बीकानेर-मेड़ता रोड रेलखंड पर खजवाना-मारवाड़ मुंडवा के बीच 18 जनवरी से 4 फरवरी तक बड़े तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार मिरज-बीकानेर और बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें रेगुलेट व रीशड्यूल की गई हैं। यात्रियों को यात्रा से पूर्व समय की जांच करने की सलाह दी गई है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:52 pm

रायबरेली में लूटपाट के इरादे से दिनदहाड़े महिला की हत्या

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के शहर कोतवाली इलाके में लूटपाट के इरादे से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक ने महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान स्वप्निल तिवारी के रूप में हुई है, जो पेशे से शिक्षक अभिनव […] The post रायबरेली में लूटपाट के इरादे से दिनदहाड़े महिला की हत्या appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 6:46 pm

जयपुर में गूँजा 'जय जोहार': आदिवासी युवाओं के सपनों को 'माय भारत' ने दी नई उड़ान, सांसद मंजू शर्मा ने दिया राष्ट्र निर्माण का मंत्र

जयपुर के एमिटी विश्वविद्यालय में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। सांसद मंजू शर्मा ने युवाओं को 'माय भारत' पोर्टल और सरकारी योजनाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस सात दिवसीय आयोजन में 200 आदिवासी युवा जयपुर की विरासत और आधुनिकता से रूबरू होंगे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:45 pm

ओडिशा के भद्रक में 13 साल की मासूम के साथ बर्बरता ; POCSO के तहत सलाखों के पीछे पहुँचा 55 साल का दरिंदा

ओडिशा के भद्रक ज़िले में 13 वर्षीय लड़की से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया। 55 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत जांच जारी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:42 pm

आमेट बार एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण: रावत जयवर्धन सिंह बोले— 'न्याय और सम्मान दिलाना ही अधिवक्ता का धर्म'

आमेट न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रावत जयवर्धन सिंह ने अधिवक्ताओं को आमजन को न्याय व सम्मान दिलाने का संकल्प दिलाया। न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय टांक ने अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चुंडावत व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विधायक मद से 5 लाख की घोषणा और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण रहे।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:41 pm

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित; जानें क्या है कट-ऑफ और आगे की प्रक्रिया ?

RSSB राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम और कट-ऑफ जारी। अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर साझा किए अंक, 21.17 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म। 53,749 पदों के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन की पूरी जानकारी। जानें क्या रही जनरल, SC और ST की कट-ऑफ और कैसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:40 pm

मुंबई निकाय चुनाव में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की दोनों बेटियां पराजित

मुंबई। महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड डॉन से राजनेता बने और पूर्व विधायक अरुण गवली की दोनों बेटियां गीता और योगिता मुंबई महानगरपालिका चुनाव में हार गईं। गीता और योगिता ने मुंबई के बायकुला इलाके से अरुण गवली द्वारा स्थापित अखिल भारतीय सेना (एबीएस) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। गीता, जो बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की तीन […] The post मुंबई निकाय चुनाव में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की दोनों बेटियां पराजित appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 6:39 pm

बेगूं: कड़ाके की ठंड में धारला के बच्चों को मिला वन विभाग का सुरक्षा कवच, मानवता की मिसाल पेश कर जीता सबका दिल

बेगूं के धारला विद्यालय में वन विभाग ने पेश की मानवता की मिसाल। वनपाल नारायण सिंह द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु स्कूली बच्चों को जर्सी और टोपी का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार मीणा सहित ग्रामीणों ने सराहा वन विभाग का यह सामाजिक सरोकार। पढ़ें पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के संगम की यह विशेष रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:39 pm

निम्बाहेड़ा के शैक्षणिक इतिहास में नया अध्याय: सेंट पॉल्स स्कूल के भव्य नूतन भवन का लोकार्पण, एसडीएम विकास पंचोली ने सराहा

निम्बाहेड़ा के उदयपुर रोड स्थित सेंट पॉल्स सेकेंडरी स्कूल के भव्य नूतन भवन का एसडीएम विकास पंचोली द्वारा गरिमामय उद्घाटन किया गया। CISCE से संबद्ध इस एकमात्र शिक्षण संस्थान की भविष्यगामी योजनाओं और विद्यार्थियों की साहसी कराटे प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जानिए क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होने वाले इस भव्य समारोह की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:37 pm

लातूर में कांग्रेस का प्रचंड शंखनाद: भाजपा और निलंगेकर का किला ध्वस्त, अमित देशमुख के नेतृत्व पर जनता की मुहर

मराठवाड़ा के राजनीतिक केंद्र लातूर महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस ने ४७ सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा-निलंगेकर पैनल का सूपड़ा साफ कर दिया है। विधायक अमित देशमुख के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए जनता ने भाजपा को २२ सीटों पर समेट दिया। वंचित बहुजन आघाडी के साथ कांग्रेस का गठबंधन सफल रहा, जबकि शिवसेना और अन्य दल खाता भी नहीं खोल सके। विलासराव देशमुख पर की गई टिप्पणी और स्थानीय नेतृत्व की मजबूती ने इस चुनाव को निर्णायक मोड़ दिया।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:33 pm

करौली: कल्लादह स्कूल में शिक्षा अधिकारियों की धमक, हिंदी पठन कौशल और मिड-डे मील की गुणवत्ता ने खींचा ध्यान

करौली के कल्लादह स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सीबीईओ सीमा जादौन और एसीबीईओ शिवराम गुर्जर ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बच्चों के हिंदी पठन कौशल और मिड-डे मील की गुणवत्ता को परखा। आगामी 19 से 23 जनवरी तक होने वाले हिंदी मौखिक प्रवाह आकलन को लेकर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:31 pm

राजसमंद में सनसनी: स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा की कुएं में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझी पुलिस

राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा संतु कुमारी का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। स्कूल के लिए घर से निकली छात्रा की संदिग्ध मौत ने पुलिस को हत्या और आत्महत्या के दोराहे पर खड़ा कर दिया है। थानाधिकारी डॉ. सुबोध मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पढ़ें इस सनसनीखेज घटना की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:28 pm

नीरजा मोदी स्कूल मान्यता विवाद से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर अभिभावकों की चिंता बड़ी

जयपुर | शिप्रापथ, मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल से जुड़े मान्यता विवाद के बाद विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। वर्षों से इसी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का शैक्षणिक भविष्य अचानक अनिश्चितता के दौर में पहुंच गया है, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर […] The post नीरजा मोदी स्कूल मान्यता विवाद से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की मानसिक स्थिति को लेकर अभिभावकों की चिंता बड़ी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 16 Jan 2026 6:28 pm

पंजाब स्टेट लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2026: 10 करोड़ का जैकपॉट और रातों-रात करोड़पति बनने का सुनहरा मौका, सरकार ने जारी किया 'फ्रॉड अलर्ट'

पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2026 का ड्रा 17 जनवरी को लुधियाना में होगा। प्रथम पुरस्कार 10 करोड़ रुपये है जो केवल बिके हुए टिकटों पर ही निकलेगा। पंजाब सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी ठगी और फर्जी कॉल से बचने के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। जानें पुरस्कारों की पूरी सूची, ड्रा का समय और धोखाधड़ी से बचने के उपाय।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:25 pm

भारत को पाक का मुकाबला करने में नाकाबिल बताते जीडी बक्शी का वीडियो एडिटेड है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मेजर जनरल गगनदीप बक्शी के जिस वीडियो का संदर्भ दिया गया है वह एआई के जरिए छेड़छाड़ करते हुए बनाया गया है.

बूमलाइव 16 Jan 2026 6:23 pm

मावली की बदहाली पर बरसे व्यापार मंडल अध्यक्ष: सांसद को सौंपा 8 सूत्रीय मांग पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी!

मावली व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार लोढा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन! बदहाल सड़कों, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और रेलवे विस्तार समेत 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज। अडानी पाइपलाइन और जर्जर स्टेट हाईवे पर टोल फ्री करने की मांग से मचा हड़कंप। जानें मावली के विकास को लेकर क्या है पूरा मामला।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:22 pm

अभिषेक नायर ने महिला क्रिकेट कोचिंग के बाद पकड़ा सिर, दिया यह बयान (Video)

WPL के मौजूदा सीज़न से पहले यूपी वॉरियर्ज़ (UPW) के हेड कोच का पद संभालने वाले अभिषेक नायर ने स्वीकार किया कि उनके शुरुआती कुछ दिन आसान नहीं थे। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट में उन्हें उम्मीद से ज़्यादा हैंड्स-ऑन (सीधे तौर पर शामिल) रहने की ज़रूरत पड़ी है। UPW के अभियान की शुरुआत ख़राब रही, और उन्होंने लगातार तीन मैच हारे, लेकिन गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) के ख़िलाफ़ जीत हासिल की। पहले कुछ बड़ी पुरुष टीमों जिनमें IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय टीम भी शामिल है के कोच रह चुके नायर के लिए महिला टीम के साथ यह पहला पूर्णकालिक रोल है। हालांकि वह पिछले कुछ वर्षों में UPW के कुछ ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे थे। A true team player A composed knock in the chase @imharleenDeol reflects on #UPW ’s maiden win of the season with Head Coach Abhishek Nayar - by @ameyatilak #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPW pic.twitter.com/Snc7hePliG — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 16, 2026 नायर ने कहा, मैं इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस जॉब को लेने से पहले मैंने जिन कोचों से बात की थी, उन्होंने मुझसे कहा था, 'सुनो, सीधे बात करना'। पुरुष क्रिकेट में कभी-कभी, क्योंकि आपने उनके साथ लंबे समय तक काम किया होता है, वहां एक भरोसा होता है। इसलिए आप कोई बात कहते हैं, जैसे 'सुनो, कवर के ऊपर से मारो', तो वे जानते हैं कि किस गेंद पर ऐसा करना है और कैसे करना है। महिला क्रिकेट में, मुझे लगता है कि बारीकियों पर ध्यान थोड़ा ज़्यादा देना पड़ता है। इसलिए कभी-कभी आपको बातों को कई तरह से समझाना पड़ता है और यह उतना स्पष्ट नहीं होता जितना आप सोचते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह ज़्यादा सीधे जुड़ाव वाला (हैंड्स-ऑन) काम है।

वेब दुनिया 16 Jan 2026 6:22 pm

बारां: कड़ाके की ठंड में महाकाल महिला मंडल ने बिखेरी सेवा की गर्माहट, मकर संक्रांति पर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

बारां में महाकाल महिला मंडल ने मकर संक्रांति के अवसर पर मेलखेड़ी छापर के राजकीय विद्यालय में गर्म वस्त्रों का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की। अध्यक्ष अनीता शर्मा व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह दिखाया। जानिए कैसे इस सेवा कार्य ने कड़ाके की ठंड में बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:18 pm

बारां में हाइवे के लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश: बोरवेल मशीन से डीजल चोरी कर मारपीट करने वाले दो और आरोपी दबोचे

बारां के केलवाड़ा में एनएच 27 पर बोरवेल मशीन से डीजल चोरी कर मारपीट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के नेतृत्व में केलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई कर महेन्द्र कुमार और जगरिया मोग्या को दबोचा। पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से हाइवे पर सक्रिय अपराधियों में हड़कंप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:17 pm

कोलार में ड्यूटी पर जा रही नर्स की बेरहमी से हत्या ; चश्मदीद गवाहों ने मौके पर किया पुलिस के हवाले

कोलार में बस डिपो के पास ड्यूटी जा रही 28 वर्षीय नर्स सुजाता की चाकू से 6 वार कर हत्या, आरोपी चिरंजीवी गिरफ्तार, निजी विवाद की जांच जारी।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:16 pm

बारां पुलिस का 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' सफल: अपहरण का टॉप-10 वांटेड अपराधी सिन्टू मीणा दबोचा

बारां पुलिस के 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत अटरू थाना पुलिस ने अपहरण के टॉप-10 वांछित अपराधी सिन्टू मीणा को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक अंदासु के निर्देशन में चली इस कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। जानें कैसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इस भगोड़े वारंटी को दबोचा और कौन-कौन रहे इस जांबाज टीम का हिस्सा।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:16 pm

17 January Birthday: आपको 17 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!

17 January Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 17 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: मौनी अमावस्या पर स्नान करने और दान देने के क्या हैं फायदे आपका जन्मदिन: 17 जनवरी दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 8, 17, 26 शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 शुभ वर्ष : 2042 ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। कारोबार: व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति बिन्दु नानूभाई देसाई (Bindu Nanubhai Desai): इन्हें बिन्दु के नाम से बेहतर जाना जाता है, एक पूर्व भारतीय अभिनेत्री हैं जो 1970 के दशक में लोकप्रिय थीं। जावेद अख्तर (Javed Akhtar): एक भारतीय पटकथा लेखक, गीतकार और कवि हैं। रांगेय राघव (Rangey Raghav): हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार। यादवेंद्र सिंह जीसीआईई जीबीई (Yadvendra Singh): 1938 से 1971 तक पटियाला के 9वें और अंतिम शासक महाराजा थे। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का अर्थ, आरती, पूजा विधि, चालीसा और लाभ

वेब दुनिया 16 Jan 2026 6:14 pm

बारां की बेटियों के सपनों को लगेंगे पंख: 'अमृत महोत्सव 2026' में दिखेगा नारी शक्ति का अद्भुत संगम, राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार करेंगी शंखनाद

बारां जिला प्रशासन की अभिनव पहल 'अमृत महोत्सव 2026' का 21 जनवरी से शुभारंभ होने जा रहा है। राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। 10 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजसखी मेला, सांस्कृतिक संध्या और ऋण वितरण शिविरों के माध्यम से जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 6:11 pm